सोलन तथा शिमला जिला की सीमा पर बसे धामी में दीपावली पर्व से अगले दिन एक रोमांचक पत्थरों के खेल वाला मेला आयोजित होता है। करीब 3:00 बजे राजपुरोहितों के साथ लोगों का एक समूह ढोल नगाड़े तथा शहनाई पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों के साथ भीमा काली के मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं और उसके बाद मेला स्थल की ओर रवाना हो जाते हैं। इस रोमांच भरे मेले में यह खेल दो समुदायों के बीच में खेला जाता है। एक समुदाय धामी रियासत के राजा के महलों की ओर से कटैड़ु तुनड़ु,दगोई जठोटी खुंद,तथा दूसरा समुदाय जमोगी खुंद के रूप में सोलन जिला के पलानिया,गलोग की ओर से इस खेल में शामिल होता है। धामी के भीमा काली मंदिर के पास आयोजित होने वाला यह मेला तब तक चलता रहता है जब तक दोनों समुदायों के लोगों में से किसी एक समुदाय के किसी व्यक्ति के पत्थर लगने से खून न निकल जाए जिस भी व्यक्ति को पत्थर की चोट लगती है व खून बहने लगता है वह स्वयं को भाग्यशाली समझता है। उसका खून भीमा काली के मंदिर में चढ़ाया जाता है। एक किंवदंती के अनुसार सदियों पहले इस मेले में भीमा काली के मंदिर में नर बलि दी जाती थी। उसे रोकने के लिए धामी रियासत के राजा की रानी इसी स्थान पर सती हुई थी। उसके बाद इस स्थान पर नरबलि के स्थान पर पत्थर मारने वाला मेला लगता है। खेल का चौरा नामक स्थान पर होने वाले इस मेले में राजपरिवार के टीका नवदीप सिंह भी शामिल होते हैं। इस बार इसी समुदाय के देवांशु कश्यप को श्रद्धा का भाजन बनना पड़ा उनके सिर से निकले रक्त से भीमा काली के मस्तक पर टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि यह लोगों की अपार श्रद्धा का मेला बन गया है। यही कारण है कि आज तक इस खेल में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई क्योंकि यह आस्था और श्रद्धा का खेल है उन्होंने यह भी कहा कि जो बाहर के दर्शक लोग आते हैं उन्हें इस में भाग नहीं लेना चाहिए। इस मेले में सोलन तथा शिमला जिला के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि वर्तमान में देश में जिस तरह के खराब हालत बने हुए हैं, उससे जनता भी खुद हताश व निराश है। जिस पार्टी को उन्होंने पूर्ण बहुमत देकर सत्ता थमाई, उसी सरकार ने उन्हें धोखा क्यों दे दिया। जनता भी अब इस सरकार की जन विरोधी नीतियों को समझकर छुटकारा पाना चाहती है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि इस सरकार ने 4 साल पहले ही टनों के हिसाब से आरबीआई का पैसा विदेशों में गिरवी रख दिया था। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक कह रहा है कि देश भर में 200 के ज्यादा कार शोरूम बंद हो चुके हैं, जिनमें लाखों कर्मचारी बेरोजगार हुए हैं। सरकारी क्षेत्र के बैंक करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे हैं। अब भी देश की जनता को अच्छे दिनों के मोहजाल में ही फंसाया जा रहा है। राणा ने कहा कि वह यह सब जुमलेबाजी नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह सब खबरें देश के प्रतिष्ठित समाचारों की सुर्खियां रही हैं। उन्होंने कहा कि ब्रांडिंग वाली इस सरकार ने देश व जनता को निचोडऩे का काम किया है जबकि अपने प्रचार-प्रसार पर ही 66 अरब रुपए खर्च कर देश की जनता को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का छलावा कर अब आवेदन शुल्क ही पिछले साढ़े 5 सालों में कई गुना बढ़ गया है। रेलवे बोर्ड में ही भर्ती करने के नाम पर अरबों रूपए बेरोजगारों से वसूले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी बैंकों में भारतीयों के जमा पैसे में 50 फीसदी बढ़ोतरी हो चुकी है जिसका असर देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार हो गई हैं। देश के बैंकों को कंगाल कर करोड़ों-अरबों रुपए का ऋण लेकर उद्योगपति विदेश भाग चुके हैं तथा जनता के अच्छे दिन अब तक नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार की दीवाली हर वर्ग के लिए फीकी रही है, क्योंकि निजी सेक्टर से लाखों कर्मचारी नौकरियों से हाथ धो बैठे हैं तो दुकानदार भी त्योहारों के सीजन में ग्राहकों का इंतजार करते रहे। व्यापारी पहले ही सरकार की नीतियों से दुखी हैं और करोड़ों बेरोजगार नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व भाजपा के नेता इन सब मुद्दों पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, ताकि जनता को भी सच्चाई का पता लगे। उन्होंने कहा कि सरकार को यह भी बताना चाहिए कि केंद्र सरकार ने देश की जो दुर्गति की है, उससे देश को कब तक उबारेंगे। अगर देश नहीं चल रहा है तो देश हित में राष्ट्रवाद दिखाते हुए सरकार सत्ता छोड़े और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
सत्य,न्याय और समृद्धि का प्रतीक सब उपमंडल दाड़लाघाट में उल्लास, उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गया। उपमंडल में सर्वत्र रोशनी की जगमग रही। घरों और प्रतिष्ठानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया। बाजारों में मिष्ठान और उपहार खरीदारी हेतु भीड़ रही। परिवार,जनमानस और राष्ट्र की मंगल कामना के लिए विधि विधान से लक्ष्मी पूजन किया गया। एक-दूसरे को मिठाई आदि भेंटकर त्योहार की खुशियां मनाई गई। घरों,प्रतिष्ठानों और औद्योगिक इकाइयों को दूधिया झालर,रोशनी आदि से आकर्षक रुप से सजाया गया। बाजार भी रोशनी से नहाए नजर आए। दाड़लाघाट चौक,पीएनबी मार्किट,चौधरी कॉम्प्लेक्स व शिव मंदिर मार्किट व स्यार मार्किट में दीपावली की जगमग रही। मिठाई,फूल,गिफ्ट की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ दिखी। मुख्य बाजारों में पैदल ही खरीदारी करनी पड़ी। हैंडलूम,रेडीमेड गारमेंट आदि की खरीदारी को दाड़ला चोक बाजार,बस स्टैंड मार्केट,शिव मंदिर मार्केट में भारी गहमागहमी रही। उधर मारुति,महिंद्रा व तपन शोरूम में भी दिवाली के पर्व पर खूब गाड़ियां बिकी। दाड़लाघाट के मंदिरों और शिवालयों में भी दीपावली पर्व पर विशेष पूजन किए गए। पुरोहितों और आचार्यों ने यजमानों को प्रसाद वितरित किया। घर परिवारों में यज्ञ,पूजा और लक्ष्मी पूजन के अनुष्ठान किए गए। शहर के मोहल्लों, कालोनियों में पूजन के बाद एक-दूसरे को मिठाईयां,गिफ्ट भेंटकर दीपावली की शुभकामनांए दी। बच्चों और महिलाओं ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।
डॉ वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी,में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह का आरंभ विश्वविद्यालय परिसर में प्रतिज्ञा समारोह के साथ शुरू हुआ। इसमें विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने सभी कर्मचारियों को ईमानदारी की शपथ दिलाई। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह 28 अक्टूबर से 2 नवंबर 2019 तक मनाया जा रहा है। इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय है ‘ईमानदारी- एक जीवनशैली'। इसे मनाने के लिए विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य कर्मचारियों और जनता के बीच जागरूकता और सतर्कता पैदा करना है ताकि भ्रष्टाचार से निपटने में सभी की भागीदारी रहे।
ग्राम पंचायत सरयांज के गांव पट्टा में छोटे बच्चों द्वारा दिवाली तक मनाई जाने वाली रामलीला का समापन गया। बड़ी दीपावली को गांव पट्टा के बच्चों द्वारा रावण दहन के साथ इस रामलीला को पूर्ण किया गया। इस अवसर पर सुंदर नगर स्टेट बैंक के वरिष्ठ सहायक शिवकुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गांव पट्टा के बच्चों द्वारा आयोजित इस रामलीला का आयोजन पिछले 10 वर्षों से किया जा रहा है तथा बच्चों की प्रतिभाओं को देखते हुए इस रामलीला को देखने वाले लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। गांव पट्टा के बच्चों द्वारा आयोजित रामलीला के अंतिम दिन बड़ी दिवाली के अवसर पर रावण का दहन किया जाता है जिसमें इस क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। शिवकुमार ने इस अवसर पर कहा कि गांव पट्टा के बच्चों द्वारा की जा रही रामलीला अपने आप में एक मिसाल है तथा इस क्षेत्र की युवाओं की प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का एक अच्छा मंच तैयार किया गया है। इस दौरान बच्चों के प्रोत्साहन के लिए मुख्य अतिथि ने अपनी ओर से 11 हजार की राशि का सहयोग किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान लेख राम,दर्शन तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
सोलन विकास खण्ड की पट्टाबराबरी पंचायत का 2 दिवसीय प्राचीन दुर्गा माता मेला ,मन्दिर परिसर में 3व 4 नवम्बर को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। मेला कमेटी के प्रधान श्रीराम कौशल व उपप्रधान ख्याली राम ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 नवम्बर को प्रातः 10 बजे माता दुर्गा जी के ध्वजारोहण द्वारा मेले का शुभारम्भ किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य व पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन इकाई पट्टाबराबरी-हरिपुर के प्रधान डी डी कश्यप होंगे। मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन होगा। प्रथम सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि रामेश्वर शर्मा डारेक्टर दूर संचार विभाग होंगे। 3नवम्बर को अंडर 19 वर्ष की कबड्डी व वालीबाल प्रतियोगिता होगी। 4 नवंबर को ओपन कबड्डी व वालीबाल की प्रतियोगिता होगी। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को नगद राशि पुरष्कार में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 4 नवम्बर को मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय ,अधिकारिता एवं सहकारिता मन्त्री डॉ राजीव सहजल शिरकत करेंगे। 4 नवम्बर को शाम 3 बजे विशाल दंगल का आयोजन भी होगा। मेले की दूसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मशहूर पहाड़ी कलाकार ए सी भारद्वाज व इंडियन आइडल फेम कृतिका तनवर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देंगे। मेला कमेटी ने सभी क्षेत्र वासियों से मेले में बढ़चढ़ कर भाग लेने व मेले के सफल आयोजन के लिए हर सम्भव सहयोग करने की अपील की है।
विधान सभा अर्की के कुनिहार से सम्बन्ध रखने वाली पूर्व जिला परिषद सदस्य तथा प्रदेश महिला मोर्चा की सदस्य सोनिया ठाकुर का रविवार को जुखाला के पास कार दुर्घटना में देहान्त हो गया। 54 वर्षीय सोनिया ठाकुर हंसमुख और बेबाक छवि के रूप में जानी जाती थी। सोनिया पिछले लगभग 30 वर्षों से भाजपा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाती रही। सोनिया ठाकुर के पति अमर सिंह ठाकुर व बेटा विषय ठाकुर भी भाजपा में काफी लंबे समय से प्रदेश स्तर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दिवाली के दिन जैसे ही कुनिहार व आसपास के लोगों को सोनिया ठाकुर की कार दुर्घटना में हुई मौत की खबर पता चली तो पूरा क्षेत्र शोक की लहर में डूब गया। उनकी अचानक हुई मृत्यु पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल,केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर,पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप,सांसद सुरेश कश्यप,मंत्री डॉ राजीव सहजल, जिला अध्यक्ष के एल ठाकुर,प्रदेश भाजपा सचिव रतन सिंह पाल, पूर्व विधायक गोविन्द राम शर्मा,मण्डल अध्यक्ष डी के शर्मा,जिला मीडिया प्रभारी इंद्रपाल शर्मा,उपाध्यक्ष राजेश महाजन,दलीप पाल,रमेश ठाकुर,हीरा लाल चन्देल,सुरेस जोशी,रूप लाल,देव राज शर्मा,राम प्रकाश,ओम प्रकाश,चेतराम,गोपाल कृष्ण शर्मा,राजेन्द्र कुमार,श्यामानंद ,योगेश गौतम , राकेश गौतम, बृज लाल,हंसराज ,राजेश शर्मा, रघुवीर कंवर ,संजीव ,जसवंत ,देवीराम तनवर,राम चन्द पाल ,अनिल गर्ग,सुरेश कुमार जोशी,यशपाल,ताराचंद,कौसल्या कंवर , सुनीता ठाकुर ,प्रतिभा कंवर,रमा तनवर,पूर्ण चन्द,प्रभा ,उर्मिल ,आशा परिहार ,विनती मुकुल सहित सैंकड़ों भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
जिला खेल अधिकारी श्याम लाल कौंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला युवा सेवाएं एवं खेल कार्यालय बिलासपुर द्वारा इस वर्ष जिला स्तर पर लम्बी व मध्यम दूरी की ईनामी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कहलूर खेल परिसर लुहणू बिलासपुर में 1 नवम्बर को प्रातः 9 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता मे 13 से 15 वर्ष तक की आयुवर्ग के लडके व लड़कियों हेतु 3 हज़ार मीटर तथा 16 से 19 वर्ष की आयुवर्ग के लडके व लड़कियों के लिए 5 हजार मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ग मे जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान हासिल करने वाले खिलाडियों को क्रमशः 6 हजार, 5 हजार, 4 हजार रूपए की राशि का नकद पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी व हर वर्ग मे प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाडियों का चयन राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को क्रमशः 15 हजार,10 हजार व 8 हजार रूपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा जो कि जिला चम्बा में 4 नवम्बर को आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 13 से 15 वर्ष तक की आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों का जन्म 1 जनवरी, 2005 के उपरान्त व 16 से 19 वर्ष आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों का जन्म 1 जनवरी, 2001 के उपरान्त होना चाहिए। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को अपने साथ आयु प्रमाण पत्र व स्पोर्टस किट साथ लाना अनिवार्य है। 13 से 15 वर्ष के खिलाडियों का आयु प्रमाण पत्र पंचायत द्वारा फाॅर्म न 5 पर जारी किया गया हो तथा 15 से 19 वर्ष के खिलाडियों को दसवीं का मौलिक/मूल प्रमाण पत्र प्रतियोगिता के दौरान प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि सभी खिलाडी सुबह 9 बजे प्रभारी खेल द्दात्रावास प्रदीप कालिया, जूनियर एैथलैक्टिस प्रषिक्षक राकेश कुमार तथा लिपिक हीरा लाल को रिर्पोट देना सुनिश्चित करेंगें।
हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा दिवाली पर्व पर घर आएंगे। नड्डा का दो दिवसीय बिलासपुर दौरा फाईनल हो गया है और वह रविवार शाम के समय बिलासपुर पहुंच जाएंगे जहां से वह सीधे विजयपुर पहुंचेंगे। यह जानकारी भाजपा के जिला सचिव स्वदेश ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि जेपी नड्डा दिवाली पर्व पर अपने घर आ रहे हैं। दिवाली पर्व की खुशियां अपने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ मनाएंगे। इस दौरान वह अपने परिवार के साथ मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करेंगे। उन्होंने बताया कि 28 अक्तूबर सोमवार को नड्डा पूरा दिन घर पर ही रहेंगे और कार्यकर्ताओं व आमजन से मिलेंगे। इस दौरान वह लोगों व कार्यकर्ताओं के साथ खुशियां मनाएंगे और मिठाईयां खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा करेंगे। स्वदेश ठाकुर ने बताया कि 29 अक्तूबर को सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद दूसरी बार नड्डा बिलासपुर आ रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा। प्रकाश दडोच ने सहारा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए गंभीर बीमारियों से पीडित पात्र व्यक्ति लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत अब सात प्रकार की गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को वित्तीय संकट से नहीं गुजरना पड़ेगा, सहारा योजना के अंतर्गत हर महीने 2 हजार रूपए उनके बैंक खाते में आएंगे।उन्होंने बताया कि जिन लोगों की वार्षिक आय चार लाख से कम होगी वो सभी लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सहारा योजना के अनुसार सात रोगों के मरीजों को कैंसर, पार्किंसन पैरालाइसिस, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया और किडनी की विफलता और पूरी तरह से अक्षम व्यक्ति है को सहारा योजना के तहत प्रति माह 2 हजार रूपए मिलेंगे। उन्होंने बताया कि सहारा योजना के लिए वही व्यक्ति पात्र होंगे जो आर्थिक रूप से कमजोर व एकल परिवार से संबंध रखते हैं।वहीं इस योजना का लाभ लेने के लिए वे लोग पात्र नहीं होंगे जो सरकारी एवं पेंशनभोगी है और जो चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ उठाते हैं।उन्होंने बताया कि निर्धारित आवेदन प्रपत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे बीमारी के दस्तावेज, फोटो पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, जीवन प्रमाण पत्र, स्थाई प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र, बैंक खाते की पूर्ण जानकारी सहित सभी दस्तावेज खंड चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर के कार्यालय में जमा होंगे। उसके उपरांत लाभार्थी को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने बिलासपुर की जनता से आग्रह किया है कि वे इस योजना का लाभ पात्र लाभार्थी तक अवश्य पहुंचाने के लिए मदद करें।
सुर्दशन के परिवार के लिए दिवाली से ठीक एक दिन पहले बूरी खबर आई है। उनका घर और घर में रखा सामान उनकी आँखों के सामने जल कर राख हो गया। उपमंडल मुख्यालय राजगढ़ के साथ लगती ग्राम पंचायत कोठिया जाजर के टिक्कर रोड पर शनिवार को सुबह सिलेंडर लीक होने से सुर्दशन के घर में आग लग गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय सुदर्शन, उसकी पत्नी , दो बेटियां , एक बेटा व् भाई की दो बेटियां सहित उनका एक भाई घर में मौजूद थे। इस दौरान साथ में रहने वाले एक लड़के ने हिम्मत का परिचय देते हुए सिलेंडर को बाहर फेंका। सोलन से अग्निशमन की गाडी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। गनीमत यह रही की इस आगजनी में किसी की जान नहीं गई लेकिन आग पर काबू पाने की कोशिश में सुदर्शन का मुंह आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और सुदर्शन के घर की रसोई व् दो कमरों के साथ साथ घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। एक अनुमान के मुताबिक लगभग 7 लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है एस डी एम राजगढ नरेश वर्मा के अनुसार घटना की सुचना मिलते ही प्रशासन की और से प्रभावित परिवार को 15 हजार रूपये की फोरी राहत प्रदान की गई है।
उपायुक्त सोलन के.सी चमन ने समस्त जिलावासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उपायुक्त ने अपने बधाई संदेश में सोलन जिला के सभी निवासियों के सुख, स्वास्थ्य एवं मंगल की कामना की है। उन्होंने कहा कि दीपावली से हम सभी को अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और सभी नागरिकों को एकजुट होकर देश, प्रदेश तथा स्वहित की दिशा में परिश्रम करना चाहिए। उन्होंने आशा जताई कि यह त्यौहार हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा। केसी चमन ने सभी जिला वासियों से आग्रह किया कि दीपावली को सुरक्षित तरीके से मनाएं और अपने परिवार सहित आसपास पड़ोस का भी ध्यान भी रखें। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि दीपावली पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 अक्तूबर, 2019 को सुबाथू में ट्रांसफाॅर्मर एवं विद्युत लाईनों का रखरखाव एवं मुरम्मत कार्य किया जाना है। यह जानकारी शनिवार को प्रदेश विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता दिनेश कौंडल ने दी। उन्होंने कहा कि इस कार्य के दृष्टिगत 31 अक्तूबर, 2019 को सुबाथू, थड़ी, रडियाणा, नया नगर, कंडा, कुठाड़, बनलगी, जगजीतनगर, नौटी, खरशी, कक्कड़हट्टी, गम्भर, देलगी, भारती खडियाणा में प्रातः 9.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने प्रदेश वासियों सहित सोलन ज़िला के निवासियों को रोशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। डाॅ. सैजल ने अपने संदेश में कहा कि ‘दीपावली’ से हमें अंधकार से प्रकाश तथा असत्य से सत्य की ओर अभिमुख होने की प्रेरणा प्राप्त होती है। उन्होंने कामना की कि दीपों का यह महापर्व प्रदेश में प्रेम और सद्भाव के साथ ही लोगों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने जिलावासियों से अपील की है कि वे दीपावली को सौहार्द, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं। डाॅ. सैजल ने गोवर्धन पूजा तथा भाई दूज की शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि ये पर्व सभी के जीवन में प्रसन्नता एवं उल्लास लाएंगे।
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा सदर युवा नेता रूप लाल ठाकुर ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि हिमाचल में उपचुनावों में मिली जीत से जहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की दूरदर्शी सोच विजयी हुई है वहीं पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की कार्यशैली का असर सीधे तौर पर दिखा है। उन्होंने कहा कि भले ही यह उपचुनाव हो लेकिन इस चुनावों में कई दिग्गजों की साख दाव पर लगी थी। बावजूद इसके इन दोनो विधानस भा के मतदाताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों पर मोहर लगाई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कम सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद भाजपा का स्ट्राईक रेट पिछले चुनावों के मुकाबले बढ़ा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में दोबारा देवेंद्र फड़नवीस की सरकार बनेगी जबकि हरियाणा में भी भाजपा की सरकार का बनना तय है। रूप लाल ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार सुशासन देने में कामयाब रही है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश उन्नति के पथ पर अग्रसर है तथा समाज के हर तबके का एक समान विकास हो रहा है। प्रदेश में हो रहे अभूतपूर्व विकास के लिए मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों सहित नेता एकजुटता से काम कर रहे हैं जिसके धरातल पर परिणाम भी दिख रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि इसके विपरीत कांग्रेस के पास न तो कोई नेता है और न ही नेतृत्व है। कांग्रेस अपनी दयनीय हालत में है।
नयनादेवी (बिलासपुर) पुलिस थाना स्वारघाट में गांव स्वाहण की एक महिला किरण शर्मा के साथ टीजीटी शिक्षक राजकुमार व उसकी पत्नी व माता द्वारा दुकान में घुसकर मारपीट करने, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पहले तो उक्त आरोपी युवक राजकुमार ने राशन डिपो में पीड़ित किरण शर्मा के साथ हाथापाई व गाली गलौच की उसके बाद शाम को राजकुमार की पत्नी व माता ने भी किरण शर्मा की दुकान में घुसकर मारपीट व जान से मारने को धमकी दी है। गांव स्वाहण निवासी एक महिला किरण शर्मा ने पुलिस थाना स्वारघाट में शिकायत दर्ज़ करवाई है कि 23 अक्तूबर के दिन सुबह 10 बजे के समय जब वह राशन डिपो की दुकान पर गई तो वहां बैठे एक युवक राजकुमार ने उससे गाली गलौच, हाथापाई व मारपीट की है। महिला किरण शर्मा ने पुलिस को दिये गए बयान में बताया कि उक्त युवक राजकुमार की पत्नी व माता ने भी शाम के समय उसकी निजी दुकान पर आकर हमला किया है। उन्होंने किरण शर्मा को जान से मार देने की धमकी भी दी है। जिस कारण पीड़ित महिला डर से बुरी तरह भयभीत है। महिला किरण शर्मा ने शिकायत में कहा है कि उक्त युवक राजकुमार जो स्वाहण स्कूल के टीजीटी शिक्षक के पद पर कार्यरत है। पीड़ित महिला किरण शर्मा का आरोप है कि उक्त आरोपी युवक अक्सर नशे में रहता है। स्कूल में भी कभी कभार ही जाता है। इससे बच्चों की पढ़ाई भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। उक्त युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत आईपीसी 451, 323,504,506,व 34 के तहत मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। "उपमंडल पुलिस अधिकारी श्री नयनादेवी संजय शर्मा ने उक्त मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पीड़िता का मैडिकल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट में कराया जा रहा है। स्वारघाट पुलिस जांच में जुटी हुई है।"
उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने स्वाईन फलू रोग के बारे में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि बदलते मौसम के कारण लोग रोगों की चपेट में शीघ्र आ जाते है और अनेकों बीमारियां होने का अंदेशा हो जाता है जिससे बचने के लिए एहतियात बरतना जरूरी है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रकाश दरोच ने विस्तृत जानकरी देते हुए बताया कि स्वाइन फ्लू एक विशेष प्रकार के इनफलूजा ए (एच1 एन1) वायरस से ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आने से हो सकता है। उन्होंने बताया कि इससे बचाव के लिए खांसते अथवा छींकते समय अपने मुंह एवं नाक को रुमाल से ढके तथा नाक आंख अथवा मुंह को छूने से पहले अथवा पश्चात अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह साफ कर लें। उन्होंने बताया कि अच्छी नींद लें शारीरिक रूप से सक्रिय रहें तथा तनाव से बचें तथा खुली हवा में सांस ले तथा योग क्रिया करें। उन्होंने बताया कि स्वच्छ तथा अधिक मात्रा में पानी पिएं तथा पोषण युक्त भोजन का सेवन करें और रोग से प्रभावित माताएं बच्चों को दूध पिलाते समय मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति से हाथ ना मिलाएं गले ना लगे अथवा अन्य संपर्क बढ़ाने वाले कार्य न करें। उन्होंने बताया कि डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवा न लें तथा अत्यधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं और खुले में न थूकें।
नशे के दुष्परिणाम से शरीर पर होने वाले विभिन्न रोगों तथा दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रदेश व्यापी विशेष नशा निवारण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने इस सम्बध में अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला में इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है जबकि एडीएम उपायुक्त कार्यालय के नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि जिला में नशा निवारण अभियान के तहत 15 नवंबर को प्रातः 6ः30 बजे उपायुक्त कार्यालय से प्रभातफेरी निकाली जाएगी जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत 7ः30 बजे योग क्रियाएं आयुर्वेद विभाग द्वारा करवाई जाएंगी तथा नशे के खिलाफ शपथ भी दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाद संवाद प्रतियोगिता, खेल गतिविधियां डीएडिक्शन द्वारा काउंसलिंग तथा नुक्कड़ नाटक इत्यादि गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिला के विभिन्न स्थानों पर काउंसलिंग तथा अन्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज को विभिन्न प्रकार के नशों से बचाने के लिए आमजन की सहभागिता तथा जागरूकता की नितांत आवश्यकता है। उन्होेने कहा कि नशे से पीड़ित व्यक्तियों की पहचान करके उन्हें नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना सभी का दायित्व है। इसके लिए उन्होंने सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं, स्वयं सेवीयों तथा आमजन से आगे आने का आग्रह किया। इस मौके पर एडीएम विनय धीमान, कंमाडैट होम गार्ड अजय सिंह बौध, सीएमओ डा0 प्रकाश दरोच, पीओ संजीत सिंह, जिला कल्याण अधिकारी के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन ने दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत आमजन की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोलन के पुराने उपायुक्त कार्यालय चौक से पुराना बस अड्डा सोलन तक वाहनों की आवाजाही के संबंध में आदेश जारी किए है। यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा-115 एवं 117 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं। जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार 26 तथा 27 अक्तूबर, 2019 को सोलन के पुराना उपायुक्त कार्यालय चौक से पुराना बस अड्डा तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश उक्त तिथियों पर प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक लागू रहेंगे। आदेश रोगी वाहन, अग्निशमन वाहन, सेना, पुलिस तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए प्रयुक्त किए जा रहे वाहनों पर लागू नहीं होंगे। जिला दंडाधिकारी ने समादेशक गृह रक्षा तथा अग्निशमन अधिकारी सोलन को निर्देश दिए हैं कि दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत पूरी तैयारी रखें। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग सोलन के अधिशाषी अभियंता तथा कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सोलन को निर्देश दिए गए है कि वे दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत अग्नि शामकों के लिए समुचित जलापूर्ति सुनिश्चित बनाएं। वाहनों की आवाजाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक सोलन, उपमंडलाधिकारी सोलन को उचित निर्देश जारी कर दिए गए है।
मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार श्रीकांत बाल्दी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों से जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की फीडबैक ली तथा सम्बन्धित अधिकारियों को विकास कार्यों में तीव्रता लाने के निर्देश दिए ताकि आमजन को प्रत्येक सुविधा मिल सके। उन्होंने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना की समीक्षा करते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में इस योजना के तहत लोक निर्माण, डीआरडीए, आईपीएच, विद्युत तथा पुलिस विभाग से सम्बन्धित अधिक शिकायतें प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर से भी इन्हीं विभागों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना के तहत लोगों से प्राप्त सभी शिकायतों का समयबद्ध निवारण करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होने अधिकारियों से इस योजना की फीडबैक ली तथा योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुझाव भी मांगें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए बेहतर योजना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत महिलाओं को 30 प्रतिशत तथा पुरूषों को 25 प्रतिशत उपदान के रूप में प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में निर्धारित लक्ष्य 250 के तहत 217 मामले बैंकों को भेजे गए जिसमें से 25 मामले बैंको द्वारा स्वीकृत किए गए। उन्होंने उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र ही बैंकों और सम्बन्धित विभागों के साथ विशेष बैठक का आयोजन करें तथा बैंक अधिकारियों को ऋण मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के उचित दिशा निर्देश दें ताकि अधिक से अधिक युवावर्ग इस योजना का लाभ लेकर अपने लिए रोजगार के साधन पैदा कर सके। गृहिणी सुविधा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने बताया कि जिला में उज्जवला योजना के तहत 14 हजार 461 तथा गृहिणी सुविधा योजना के तहत 9 हजार 451 नि:शुल्क गैस कुनैक्शन वितरित किए जा चुके है। उन्होने बताया कि इन दोनों योजनाओं में जिला में कुल 407 गैस कुनैक्शन वितरित करना शेष है। उन्होने कहा कि डीएफएससी और प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि 31 अक्तूबर तक पूर्ण जिला को इस योजना के तहत कवर किया जा सके। एम्स निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य 11 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और जनवरी 2020 तक आयुष विभाग की ओपीडी आरम्भ कर दी जाएगी। उन्होने एम्स में पर्याप्त मात्रा में विद्युत और पानी की आपूर्ति के लिए आईपीएच और विद्युत विभाग को शीघ्र डीपीआर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला में बन रहे हाईड्रो ईंजिनियरिगं काॅलेज का निर्माण कार्य 25 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, आगामी वर्ष तक इसका कार्य पूरा करना प्रस्तावित है। उन्होंने रेलवे लाईन कार्य की समीक्षा करते हुए बताया कि रेलवे लाईन में बनने वाली 17 टनलों में से 7 टनलों का निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि फोरलेन के कार्य में गरामोडा से कैंचीमोड तक के कार्य अवार्ड कर दिया गया है तथा कैंचीमोड से डैहर तक टैंडर आमंत्रित कर लिए गए है और शीघ्र ही कार्य अवार्ड कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि इस सम्बन्ध में 1 और 14 अक्तूबर को एनएचएआई. के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठकें की गई तथा लोनिवि, आईपीएच तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फोरलेन के कार्य से बाधित हुई योजनाओं के बारे में एनएचएआई. को शीघ्र अवगत करवाएं ताकि लोगों मूलभूत सुविधाएं शीघ्र मिल सके। उन्होंने बताया कि लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही हिमकेयर तथा आयुष्मान भारत योजना लाभकारी सिद्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि जिला में 11 स्वास्थ्य संस्थान सूचीबद्ध किए गए है। उन्होने बताया कि जिला में हिमकेयर योजना के तहत लगभग 19 हजार लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए है तथा लगभग 47 हजार आयुष्मान योजना के कार्ड बनाएं गए है। उन्होंने कहा कि जिला में पर्यटन की आपार सम्भावनाएं है। उन्होने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पैराग्लाईडिंग, पैरासिंलिंग गतिविधियों को विकसित करना होगा ताकि बाहरी राज्यों से पर्यटक आकर्षित हों, इसके लिए उन्होंने प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए। जिला के गोविंद सागर में जलमग्न हुए मंदिरों की भी समीक्षा की जिस पर उपायुक्त ने बताया कि जलमग्न मंदिरों को कोसरिंया में स्थानातरिंत करने के लिए ईओआई से प्राप्त दो प्रस्तावों को सरकार को प्रस्तुत कर दिया है। उन्होंने बताया कि भूमि हस्तातरणं का प्रकण राजस्व विभाग द्वारा सरकार को भेज दिया गया है। इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने श्री नैना देवी जी को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए भी मुख्य सचिव से चर्चा की। उन्होने बताया कि श्री नैना देवी जी को श्वेत नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएगें। उन्होने बताया कि श्री नैना देवी जी में श्रद्धालु पर्यटकों के लिए म्युजियम, लाईट एंड सांउड के अतिरिक्त सरकुलर रोड और एक्सलेटर जैसी सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास किए जाएगें। इस अवसर पर एडीएम विनय धीमान, एएसपी भागमल, एसडीएम नरेन्द्र कुमार, सीएमओ प्रकाश दडोच, डीएफओ. सरोज भाई पटेल के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी सोलन ने नगर परिषद सोलन के वार्ड संख्या-4 चंबाघाट-सलोगड़ा के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के अनुसार उक्त पद के लिए नामांकन प्रथम नवंबर, 2019 से 04 नवंबर, 2019 तक सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी सोलन के कार्यालय में किया जा सकेगा। नामांकन प्रातः 11.00 बजे से सांय 3.00 बजे के मध्य किया जा सकेगा। नामांकन उम्मीदवार अथवा उसके प्रस्तावक द्वारा किया जा सकेगा। नामांकन पत्र उमंडलाधिकारी सोलन के कार्यालय से उक्त दिवसों पर निर्धारित समय में प्राप्त किया जा सकता है। अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्रों की छंटनी 05 नवंबर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे से की जाएगी। नामांकन वापसी 07 नवंबर, 2019 को सांय 3.00 बजे से पूर्व की जा सकती है। नामांकन वापसी का नोटिस उम्मीदवार अथवा उसके प्रस्तावक द्वारा उपमंडलाधिकारी कार्यालय सोलन में दिया जा सकता है। उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह 07 नवंबर, 2019 को नामांकन वापसी के उपरांत प्रदान किए जाएंगे। नामांकन वापसी के उपरांत ही 07 नवंबर को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी। अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन की स्थिति में मतदान 17 नवंबर, 2019 को प्रातः 7.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक होगा। राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार भारत के संविधान के अनुच्छेद 243-जेडए तथा हिमाचल प्रदेश म्यूनिसिपल अधिनियम 1994 में निहित शक्तियों के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना के साथ ही नगर परिषद सोलन की परिधि में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
अर्की भाजपा मंडल अध्यक्ष के चुनाव के लिए तिथि घोषित होते ही नेता सक्रिय हो गए है। इस बार होने वाले मंडल अध्यक्ष चुनाव के लिए दावेदारों की फेहरिस्त लंबी हो रही है। एक ओर मंडल अध्यक्ष के लिए कई नामों की चरचाएं पहले ही चली हुई थी। अर्की भाजपा मंडल अध्यक्ष के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र कुमार शर्मा (डीके),संतोष शुक्ला, आशा परिहार, यशपाल कश्यप के नाम पहले ही चरचाओं में थे। अब आने वाले समय में नरेंद्र सिंह चौधरी, कृष्ण चंद शर्मा,योगेश गौतम,राजेश महाजन,जय चंद शर्मा, राकेश गौतम, जगदीश्वर शुक्ला, संजीव शर्मा,नरेश गौतम, जयनन्द शर्मा ने भी दावेदारी जतानी शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि अर्की भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्राह्मण, अनुसूचित जाति व राजपूत बिरादरी के रह चुके है।
इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब बिलासपुर की अध्यक्ष शालिनी शर्मा ने कहा कि क्लब केवल महिलाओं के कल्याण के लिए ही नहीं, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गो के लिए भी कार्य कर रहा है। महिला कल्याण क्लब की प्राथमिकता है। कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ महिलाओं के शोषण व उत्पीड़न की रोकथाम के लिए भी इनरव्हील अहम महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। क्लब की अध्यक्ष शालिनी शर्मा शुक्रवार को बिलासपुर के लहणु मैदान में गरीब बच्चों और उनके माता पिता को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल रोटरी क्लब की सहयोगी संस्था इंटरनेशनल इनरव्हील ने बच्चों के पालन-पोषण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। पोलियो अभियान में इनरव्हील विशेष भूमिका अदा करता है। अब आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों के पौष्टिक आहार के लिए अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब बिलासपुर की हर महीने के पहले शनिवार को बैठक होती है। इस मौके पर क्लब की सचिव नीतिका सेठी ने बताया कि बच्चों को तथा उनके माता पिता के साथ मिल कर इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब बिलासपुर ने पौष्टिक आहार लेने के बारे में जानकारी दी और सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दी और इको फ्रैंडली दीवाली का संदेश दिया। इस अवसर पर बच्चों को फुलझड़ियां वितरित की गई। इसके साथ ही उनके माता पिता को सजावट का सामान, मोमबत्तियां, दीपक और सुहागी बिंदी इत्यादि का वितरण किया गया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब बिलासपुर की आईएसओ अंजना शुक्ला, एडीटर शीला सिंह, कोषाध्यक्ष सुमन डोगरा सहित आशिमा खान व प्रीति वर्मा भी उपस्थित रहे।
मज़दूर संगठन सीटू मंडी ज़िला कमेटी की बैठक कामरेड तारा चन्द भवन मंडी में ज़िला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह आयोजित की गई। इसमें सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर औऱ राज्य महासचिव प्रेम गौतम विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इसके अलावा ज़िला महासचिव राजेश शर्मा के अलावा रविकांत, रमेश गुलेरिया, गुरदास वर्मा, राजकुमारी, सुमित्रा, हमिन्द्री शर्मा, विमला शर्मा, सुदर्शना, सरोज, नरेश कुमार, सन्तोष कुमार, नरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, दीपक कुमार, ललित कुमार, राजेन्द्र सिंह, सोहन लाल सहित 35 सदस्यों ने भाग लिया।बैठक में डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर ने बताया कि आगामी 8 जनवरी 2020 को सभी मज़दूर संगठन व यूनिय नें मिलकर केंद्र सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण के ख़िलाफ़, मज़दूर विरोधी नीतियों व श्रम कानूनों में किये जा रहे मज़दूर विरोधी बदलावों और नए मोटर वाहन एक्ट के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल की जाएगी।जिसकी तैयारी के लिए 1 नवम्बर को शिमला में सयुंक्त ट्रेड यूनियनों का राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। उसके बाद ज़िला औऱ यूनियन स्तर पर मजदूरों की मीटिंगे की जाएगी और 22 दिसंबर को मंडी में सीटू की विस्तारित बैठक की जाएगी। सीटू राज्य महासचिव प्रेम गौतम ने कहा कि मोदी सरकार राज्यों में बने श्रमिक कल्याण बोर्डों को खत्म करने जा रही है। इसके ख़िलाफ़ 5 दिसंबर को दिल्ली में देशव्यापी प्रदर्शन औऱ रैली की जाएगी। इसमें हिमाचल प्रदेश से एक हज़ार मजदूर भाग लेंगे। बैठक में आंगनवाड़ी औऱ मिड डे मील वर्करों को सरकारी कर्मचारी बनाने औऱ उन्हें न्यूनतम 18 हज़ार रुपये वेतन देने की मांग की गई। आंगनवाड़ी यूनियन की राज्य महासचिव राजकुमारी ने कहा कि एक तरफ़ विभाग ने वर्करों को आई फ़ोन देकर ऑनलाइन मॉनिटरिंग शुरू कर दी है लेकिन उन्हें न्यूनतम वेतन देने के लिए इनकार कर रही है। इसका यूनियन विरोध कर रही है और राष्ट्रीय स्तर पर इस बारे योजना बनाने के लिए आंध्रप्रदेश के सुन्दरमुंद्री ज़िला में 17-20 नवंबर से होने वाले सम्मेलन में योजना बनाएंगे। ज़िला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार आउटसोर्सिग आधर पर भर्तियां कर रही लेकिन उनके लिए नीति बनाने के लिए मुकर गयी है। इसके चलते सीटू आने वाली 24 नवंबर को मंडी में आऊटसोर्स मज़दूरों की बैठक की जाएगी और उसके बाद आंदोलन शुरु किया जाएगा। बैठक में मिड डे मील वर्करों को स्कूलों में नियुक्त किए जा रहे एम टी एस वर्कर के रूप में समायोजित करने की मांग की गई। बैठक में राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड से निर्माण और मनरेगा मजदूरों को मिलने वाली सहायता सामग्री को जल्दी वितरित करने की भी मांग की गई।
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय, रबौन सोलन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता सहायक आयुक्त भानू गुप्ता ने की। भानू गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि केंद्रीय आयुष मंत्रालय के माध्यम से विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों को प्रोत्साहित कर रही है। विश्व को आयुर्वेद भारत की देन है और आयुर्वेद के माध्यम से लगभग सभी रोगों को उपचार संभव है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद में प्रकृति के माध्यम से उपचार के विभिन्न तरीके बताए गए हैं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद व्यक्ति की तासीर के अनुरूप उपचार उपलब्ध करवाता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि आयुर्वेद द्वारा स्थापित नियमों एवं ऋतुचर्या को जीवन में अपनाएं। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस प्रतिवर्ष धनवन्तरि जयंती के अवसर पर आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान धनवन्तरि को आयुर्वेद का जनक माना जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिवस पर यह प्रयास किया जाता है कि आयुर्वेद से जन-जन को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि भगवान धनवन्तरि आरोग्य, स्वास्थ्य, आयु और तेज के आराध्य देवता हैं। भगवान धनवन्तरि से आज के दिन प्रार्थना की जाती है कि वे समस्त जगत को निरोग कर मानव समाज को दीर्घायुष्य प्रदान करें। आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. आशा मधानिया ने कहा कि शरीर और प्रकृति के अनुकूल देश, काल आदि का विचार करना, नियमित आहार-विहार, चेष्टा, व्यायाम, शौच, स्नान, शयन, जागरण आदि स्वथ जीवन के लिए उपयोगी सूत्र हैं। उन्होंने कहा कि दिनचर्या, रात्रिचर्या एवं ऋतुचर्या का पालन करना, प्रत्येक कार्य विवेकपूर्वक करना तथा आयुर्वेद द्वारा स्थापित नियमों के पालन से हम बुढ़ापे में भी निरोग रह सकते हैं। उन्होंने ऋतुचर्या के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि हमारे मनीषियों ने वर्ष को छह ऋतुओं में विभाजित किया है। आयुर्वेद में इन ऋतुओं के अनुसार खान-पान के नियम निर्धारित किए गए है। आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. लोकेश ममगई ने कहा कि शरीर की शक्ति और अशक्ति का विचार कर कोई कार्य करना, मल, मूत्र आदि के वेग को न रोकना, ईर्ष्या, द्वेष, लोभ, अहंकार आदि से बचना, समय-समय पर शरीर में संचित दोषों को निकालने के लिए वमन, विरेचन आदि के प्रयोग से शरीर की पूर्ण शुद्धि होती है। योग भारती के राष्ट्रीय संयोजक श्रीनिवास मूर्ति ने सभी से आग्रह किया कि प्रकृति के समीप रहकर प्राकृतिक वस्तुओं का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रकृति ने हमें लगभग सभी रोगों का उपचार पेड़-पौधों के माध्यम से उपलब्ध करवाया है। जड़ी-बूटियों के प्रयोग से जटिल से जटिल रोगों का सरल उपचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी को नियमित रूप से योग एवं व्यायाम करना चाहिए। इस अवसर पर औषधीय पौधों की प्रदर्शनी लगाई गई और विभाग द्वारा दीर्घायु विषय पर नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। शिविर में लगभग 180 व्यक्तियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और रोगानुसार औषधियां उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अस्पताल की प्रभारी डॉ. अनीता गौतम, डॉ. मंजेश, डॉ. अरविंद गुप्ता सहित अन्य आयुर्वेदिक चिकित्सक, गणमान्य व्यक्ति, पैरामेडिकल कर्मचारी एवं अन्य उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि विद्यालय स्तर पर प्रदान की जाने वाली शिक्षा छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उन्हें जीवन के लक्ष्य भी प्रदान करती है। डॉ. सैजल गत सांय सोलन जिला के कसौली स्थित सैंट मैरी कॉनवैंट स्कूल के 61वें वार्षिक समारोह ‘कनकोर्डिया-2019’ को सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. सैजल ने कहा कि पाठशाला स्तर पर जहां अध्यापक बच्चों को शिक्षा के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ना और संघर्ष करना सिखाते हैं वहीं उनके व्यक्तित्व को निखारते हैं। उन्होंने कहा कि अपने माता-पिता और गुरूजनों के सान्निधय में ही बच्चे देश के होनहार एवं उत्तरदायी नागरिक बनते हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापक एक कुम्हार की तरह छात्र को आकार देता है। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि छात्रों को देश के महापुरूषों की जीवनी और संघर्ष की जानकारी दें ताकि युवा अनुशासन, समर्पण एवं स्वाभिमान जैसे नैसर्गिक गुणों को आत्मसात कर सकें। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए हम सभी को अपने उत्तरदायित्व का उचित निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए प्रथम आदर्श अभिभावक तथा अध्यापक होते हैं। अभिभावकों तथा अध्यापकों को आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए ताकि युवा उनसे प्रेरणा प्राप्त कर सकें। डॉ. सैजल ने कहा कि युवा पीढ़ी को स्वच्छ एवं भयरहित वातावरण प्रदान करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि नशे से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए एकजुट प्रयास करें। उन्होंने देश तथा प्रदेश को स्वच्छ रखने का संकल्प लेने का आह्वान भी किया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि युवा पीढ़ी को देश एवं प्रदेश की समृद्ध संस्कृति का परिचय दिया जाना भी आवश्यक है। देश एवं प्रदेश के विकास के लिए इतिहास एवं संस्कृति का उचित ज्ञान छात्रों को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे संस्कारों और रीति-रिवाजोें का आधार विशुद्ध वैज्ञानिक है और इस दिशा में युवाओं का मार्गदर्शन आवश्यक है। डॉ. सैजल ने आशा जताई कि विद्यालय भविष्य में भी छात्रों को श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करता रहेगा। सहकारिता मंत्री ने कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों द्वारा वर्षभर में किए गए परिश्रम, प्रशिक्षण और प्रतिभा के प्रदर्शन का मंच होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि सभी विद्यार्थी अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर रहेंगे। उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जैसे समसामायिक विषय पर प्रस्तुत कार्यक्रम से सभी को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने स्कुल को अपनी एच्छिक निधि से 50,000 रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की। डॉ. सैजल ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया। सैंट मैरी कॉनवैंट स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर साल्वी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यालय की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। जुवेनाईल जस्टिस बोर्ड के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सिंगला, डिप्टी कमाडेंट (स्टाफ) यशदीप, तहसीलदार कसौली कपिल तोमर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, अध्यापक, छात्र तथा अभिभावक इस अवसर पर उपस्थित थे।
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट में अग्निशमन विभाग अर्की की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें किचन सेफ्टी, फायर सेफ्टी, मॉक ड्रिल इत्यादि विषयों पर विचार रखे गए व व्यवहारिक क्रिया भी करवाई गई। प्रशिक्षुओं ने भी प्रशिक्षण के समय अपनी भागीदारी दी तथा इन क्रियाओं को आत्मसात किया। गैस सिलेंडर से लीकेज होने पर या आग लगने पर उसे कैसे बुझाया जा सकता है, यह बहुत ही उपयोगी है तथा हमारे जीवन में काम आने वाले तकनीकों के बारे में भी जानकारी दी गई। आग बुझाने के संयंत्रों का इस्तेमाल कैसे करें व किन परिस्थितियों में उपयोग किया जाना चाहिए। इसके ऊपर भी जानकारी साझा की गई।संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने बताया कि इस तरह के सुरक्षा नियमों के ऊपर भविष्य में भी विभिन्न तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनांस कंपनी ने दाड़लाघाट में 350 मेघावी छात्रों को तीन-तीन हजार रुपये के वजीफे और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल मुख्यातिथि रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीटीओ से आये जय देव कौंडल ने की। इस अवसर पर कंपनी के जोनल बिजिनेस हैड प्रवीण राणा, उनके साथ कंपनी के रीजनल बिजिनेस हेड अजय रियाल, रिजिनल कुलेक्सन हेड हर्ष वर्मा, विकास धुलिया, ब्रांच मैनेजर संजय राणा, नरेश कुमार, हरेन्द्र गौतम, विवेक विशेष रूप से उपस्थित रहे। डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल ने कहा कि मेधावी छात्र अच्छी शिक्षा ग्रहण कर समाज के उत्थान के लिए प्रयास करें। प्रवीण राणा बताया कि कंपनी द्वारा प्रत्येक वर्ष मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है।इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति भावना बढ़ती है व जरूरतमंद विद्यार्थियों को सहायता मिलती रहे। इस अवसर पर स्कूलों से आये छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। हाई स्कूल हनुमान बड़ोग के छात्रों द्वारा प्रस्तुत एकांकी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को सभी ने खूब सराहा। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य दाड़लाघाट जगदीश ठाकुर,ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के पूर्व उप प्रधान राजेश गुप्ता, हरेन्द्र गौतम, विवेक, मनीष, सन्नी कुमार, निशांत गुप्ता सहित बच्चों के अभिभावक ट्रांसपोर्टर व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह में वक्तृता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के व्यापार प्रबंधन विभाग ने यूको बैंक के सहयोग से यह आयोजन करवाया। इस प्रतियोगिता का विषय 'इंटीग्रिटी-ए वे ऑफ लाइफ' था। इस अवसर पर औद्यानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ. एमएल भारद्वाज मुख्यअतिथि जबकि वानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ. कुलवंत राय शर्मा और यूको बैंक के लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर बीडी संख्यान विशिष्ट अतिथि रहे। एमबीए के प्रथम और द्वितीय वर्ष के 14 छात्रों ने विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी प्रतियोगियों ने भ्रष्टाचार से निपटने में जनता, विशेष रूप से युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में हर्ष ने पहला पुरस्कार जीता जबकि भाव्या और प्रभात दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। चौथा पुरस्कार संयुक्त रूप से सौम्या सूद और अदिति सुहासिनी को मिला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ एमएल भारद्वाज ने कहा कि कार्यक्षेत्र में ईमानदारी तभी संभव हो सकती है जब ईमानदारी को जीवन का प्रमुख तत्व बनाया जाए। बीडी संख्यान ने अपने अनुभवों और पेशेवर जीवन में ईमानदारी के महत्व को साझा किया। उन्होंने सभी छात्रों को सर्वोच्च निष्ठा के साथ जीवन व्यतीत करने पर जोर दिया। डॉ कुलवंत राय ने छात्रों के लिए अखंडता और उसके मूल्यों के बारे में बताया। समारोह का समापन करते हुए व्यापार प्रबंधन विभाग के प्रमुख डॉ कृष्ण कुमार रैना ने आयोजन के संचालन के लिए यूको बैंक को उनके सक्रिय सहयोग और वित्तीय सहायता के लिए धन्यवाद दिया। अखंडता के लिए शपथ सहायक प्रबंधक यूको बैंक दुर्गेश ने दिलाई, जबकि सीनियर प्रबंधक यूको बैंक निधि शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
युवाओं में लगातार बढ़ते जा रहे चिट्टे के प्रयोग को लेकर बिलासपुर जिला पुलिस चौकस हो गई है। पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा के नेतृत्व में वीरवार को घुमारवीं में पुलिस की एक टीम ने एक युवक से 3.5 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। युवक की पहचान ओंकार चन्द उर्फ छोटू पुत्र सोहन लाल गांव सिल्ह डाकघर लुहारवीं जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
Pinegrove School, Dharampur District Solan celebrated its 28th Annual Day which was an adorable effort at putting together the finest acts that its students had mastered during the academic year. The Chief Guest gracing the occasion in the morning was VC Pharka, the Principal Advisor (RPG) to the Govt. of HP. The glittering function commenced with Western Symphony Orchestra in which the budding musicians attempted at bringing the musical prodigies alive through their rendition of the Ninth Symphony and the New Old Symphony by Beethoven, Boney M’s ‘By the rivers of Babylon’, Fats Domino’s ‘Blueberry Hill’ and Lim Jeong Hee’s ‘Scent of a Flower’. It was followed by the Annual School Report spoken with great pride by six students from classes IV and V. They unveiled all the scholastic and co-curricular activities undertaken during the academic session and highlighted the achievements of the school. The spectators were then transported to the land of melody riding the waves of Raag Yaman. A heartwarming play, ‘The Selfish Giant’ by Oscar Wilde taught that the best feeling of happiness is when you are happy because you have made someone else happy. Western Choir presented the timeless classics such as ‘Make me a channel of your peace’, ‘La isla Bonita’ and Do-Re-Mi. A dance drama depicting the agonizing dilemma faced by Hamlet was the high point of the show which made the audience identify with the complications of human psychology. The function in the evening was graced by Mr. C Paulrasu, the Secretary, TCP and Urban Development, Govt. of HP as the Chief Guest. Live music, dance, gymnastics and martial arts unfolded with a musical show presented by the School children. The show commenced with Ganesh Sthapana while the Jazz Band played out memorable tunes to entertain the audience. A rendition of ‘Mary did you know?’ by the Western Choir held the listeners in trance. The super confident and highly skilled Karate practitioners of the school displayed kicking, striking and defensive blocking with arms and legs as they exhibited Karate skills. The School Pipe Band displayed its prowess and delivered a perfectly harmonised performance. The students also showcased their gymnastics skills in an artistic manner which was quite praiseworthy. Ganesh Visarjan Dance was the show-stealer as the dancers captivated the audience with their striking postures, mesmerizing songs and hypnotic formations.
सोलन शहर में यातायात की बढ़ती समस्या और लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन को होटल पैरागॉन से मिनी सचिवालय सोलन तक के मार्ग को एकतरफा (वन-वे) करने के संबंध में प्रस्ताव प्रेषित किया है। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने दी। रोहित राठौर ने कहा कि इस प्रस्ताव के अनुसार प्रातः 8.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक होटल पैरागॉन से मिनी सचिवालय तक का मार्ग वन-वे करने के लिए जिला दंडाधिकारी से अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को बाईपास सोलन तक पहुंचने में सुविधा होगी। इससे प्रस्ताव से वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र भी लाभान्वित होंगे। इससे सोलन शहर में यातायात दबाव भी कम होगा।
पच्छाद एवं धर्मशाला उपचुनावों में मिली जीत जनता व भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की जीत है। इसके लिए मुख्यमंत्री जयरामठाकुर ने जनता एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। पूरे प्रदेश में इस जीत के अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह व हर्ष का वातावरण है। यही हर्ष का वातावरण जिला शिमला में भी देखने को मिला। जहां शिमला स्थित प्रदेश मुख्यालय दीपकमल में मुख्यमंत्री जयरामठाकुर व नेतायों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू वितरण कर जीत का जश्न मनाया।
भाजपा के नेतृत्व में पच्छाद एवं धर्मशाला उप चुनावों में बड़ी जीत के लिए मुख्यमंत्री जयरामठाकुर ने जनता एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस जीत के अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह व हर्ष का वातावरण रहा। शिमला स्थित प्रदेश मुख्यालय दीपकमल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, नेतायों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू वितरण कर जीत का जश्न मनाया।
बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणू क्रिकेट मैदान में वीरवार को केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री व पूर्व बीसीसीआई चीफ, एचपीसीए व बीसीए के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता की अगवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में न सिर्फ अकैडमी के बच्चों ने बल्कि अंडर-16 हिमाचल और चंडीगढ़ की टीमों ने भाग लिया। इस दौरान बाकायदा केक काटा गया तथा सभी का मुंह मीठा करवाया गया। इस मौके पर बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने कहा कि यह हमारे लिए व बिलासपुर क्रिकेट संघ के लिए गौरव का विषय है कि अनुराग ठाकुर बिलासपुर क्रिकेट संघ के भी अध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने अनुराग ठाकुर के उच्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनकी दीर्घायु की भी ईश्वर से कामना की। इस अवसर पर बिलासपुर क्रिकेट संघ के पदाधिकारी विजय सोनी, महंत, शुभम गौतम सहित अन्य लोग मौजूद थे
सदर बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर ने पच्छाद और धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र उप-चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत पर इन क्षेत्रों के लोगों को हार्दिक बधाई दी है। सुभाष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में अपने अब तक के लगभग दो साल के कार्यकाल में जनता की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न विकासात्मक और रोज़गार सृजित योजनाएं आरम्भ की हैं जिससे समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के कुशल नेतृत्व में भाजपा सरकार ने देश की जनता के कल्याण और हितों की रक्षा के लिए अनेकों कार्य किए है।
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा का 13वां वार्षिक स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें भारतीय कबडडी टीम के कप्तान पदमश्री अजय ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल का सालाना समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से पहले मैदान में मास पीटी, योग, जिमनास्टिक्स में विद्यार्थियों ने खूब करतब दिखाए। इस दौरान सौ के करीब छात्रों द्वारा किया गया कराटे का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहे। कराटे के प्रदर्शन के दौरान आग के गोलों से कूदते छात्रों और उनके ऊपर से गुजरती बाइक को देखकर हर किसी ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। शारीरिक बलिष्ठता के प्रदर्शन के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर दीप प्रज्जवलन व गणपति वंदना के साथ शुरू हुआ। उसके बाद विद्यार्थियों ने समूहगान, ऑर्केस्ट्रा, हरियाणवी, राजस्थानी फोक डांस पर खूब धमाल मचाया। हिमाचली नाटी पर विद्यार्थियों द्वारा किए गए नृत्य को उपस्थति जनसमूह ने खूब सराहा। उसके बाद पंजाबी गिद्दा व भांगड़े की धूम रही। स्कूली बच्चों द्वारा कई संदेश से भरपूर एक नाटक का भी मंचन किया गया। स्कूल के हेड ब्वॉय व हेड गर्ल ने स्कूल की शैक्षणिक, खेलकूद, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों की रिपोर्ट सबके समक्ष रखी। स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर व प्रिंसिपल डॉ. संजीव मैनरा ने मुख्यातिथि अजय ठाकुर समेत अन्य मेहमानों को शॉल टोपी के साथ सम्मानित किया। मुख्यातिथि अजय ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि आज के युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए ताकि वह भविष्य में कुछ बन सके। युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। अभिभावकों को अपने बच्चों के ऊपर नियंत्रण रखना चाहिए ताकि वो गलत संगत में नही पड़े। मुख्यातिथि अजय ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं ओ सम्मानित भी किया। इस अवसर पर स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर, स्कूल प्रिंसिपल डॉ. संजीव मैनरा,राजेंद्र ठाकुर, प्रेम ठाकुर आदि दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।
जोगिन्द्रा बैंक दाड़लाघाट के सौजन्य से ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में ऋण मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रांच प्रबंधक बीआर कौशल ने की। इसमें विभिन्न प्रकार के ऋण व सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की और 10 लोगों को ऋणों के स्वीकृति पत्र भी दिए। इसमें आसपास के गांव से आए महिलाओं पुरुषों ने भाग लिया। इस अवसर पर बैंक प्रबंधक बी आर कौशल,सहायक प्रबंधक सचिन पाल, सेल्फ हेल्प ग्रुप के प्रधान, सचिव, सदस्य स्थानीय दुकानदार,ट्रांसपोर्टर व किसानों आदि ने भाग लिया।
वीरवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि रमेश चंद ने आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने की। एनएसएस स्वयंसेवियों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी तथा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान स्वयंसेवीयों ने अपने अनुभव भी सांझा किए। स्वयंसेवियों ने स्वागत गीत,एनएसएस गीत,मोनो एक्टिंग नाटक बोध कथा व लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू ने इस शिविर की साप्ताहिक रिपोर्ट रखी। इस दौरान स्वयंसेवियों को एनएसएस स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने मुख्य अतिथि सहित स्वयंसेवियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चंद बट्टू ने समस्त विद्यालय परिवार व स्थानीय जनता का धन्यवाद किया,जिन्होंने इस शिविर को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग दिया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने समस्त विद्यालय परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।
जेपी विद्या मंदिर पंचतंत्रा सराईघाटी टाउनशिप बागा द्वारा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अल्ट्रा टेक सीमेंट यूनिट बागा के यूनिट हेड नवनीत चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डीएवी बरमाणा सुनील गंगटा ने की। समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से उपस्थित अभिभावकों का खूब मन मोहा। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। समारोह के आरंभ में स्कूली शिक्षकों व छात्रों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उसके पश्चात मुख्य अतिथि को टोपी व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत पहाड़ी टोपी व स्मृति चिन्ह देकर किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर शुरू हुआ। स्कूल के नन्हे बच्चों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद बच्चों ने पहाड़ी व फिल्मी गीतों पर खूब डांस किया। कार्यक्रम के बीच स्कूल के प्रधानाचार्य सरलेवॉज ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।प्रधानाचार्य सरलेवॉज ने कहा कि इस स्कूल के बच्चों ने शिक्षा व खेलो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। वर्ष दर वर्ष इस स्कूल में बच्चों की प्रतिभा में निखार आता जा रहा है। उनके संबोधन के बाद फिर से रंगारंग कार्यक्रम का दौर शुरू हो गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत डांस को सभी ने सराहा। इसके बाद हिमांषु, दिवंशी, मुकुल व साथियों द्वारा प्रस्तुत एकांकी महिला सशक्तिकरण को सभी ने बहुत पसंद किया। स्कूली बच्चों ने फिल्मी गीत पर डांस किया। इस डांस के बाद स्कूल के नन्हे बच्चों ने फौजियों के परिधान पहनकर बार्डर फिल्म के गीत संदेशे आते है पर डांस कर सभी की तालियां बटोरी। नर्सरी और केजी के बच्चों का डांस भी दिल को छू गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने स्कूल के होनहार छात्रों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने 11वीं कक्षा के पुष्पिका व काव्याब शर्मा कक्षा दसवीं के पलक बाकलीवाल, कुश अग्रवाल, खेलों के अच्छे प्रदर्शन के लिए वरिष्ठ वर्ग के छात्र आकाश व छात्रा सिमरन व कनिष्ठ वर्ग में छात्र अनिरुद्ध बेस्ट आर्टिस्ट प्रीत चंदेल व नवदीता शर्मा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान लेडीज क्लब बागा मुकुल चौहान,एचआर हेड अल्ट्राटेक सीमेंट बागा राजेश जम्वाल, प्रधानाचार्य डीएवी बरमाणा सुनील गंगटा स्कूली बच्चों के अभिभावक व अल्ट्राटेक कम्पनी के बहुत से लोग उपस्थित रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में उप प्रधानाचार्य डॉ. बाबू राम शर्मा ने वर्दी प्रभारी अमर देव शर्मा व हरीश गुप्ता के नेतृत्व में विद्यालय के 253 छात्र-छात्राओं को मुफ्त वर्दियां वितरित की। मुख्यमंत्री वर्दी योजना के अंतर्गत जमा एक एवं जमा दो के 103 छात्रों को एवं अटल स्कूल वर्दी योजना के अंतर्गत छठी से दसवीं के 150 छात्र छात्राओं को वर्दियां वितरित की गई। इस अवसर पर डॉ. बाबूराम ने जानकारी दी कि यह योजना प्रदेश के निर्धन छात्रों के लिए वरदान सिद्ध हुई है और इससे छात्रों में असमानता एवं भेदभाव भी समाप्त हुआ है। अब अभिभावकों को वर्दी खरीदने के लिए परेशानी का सामना नही करना पड़ता है। इस अवसर पर अमरदेव शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, लेख राम ठाकुर, किरण बाला, पूजा शर्मा, रीता शर्मा, हरीश गुप्ता, योगेश गुप्ता, सरिता गुप्ता, दीप कुमार, मीनाक्षी, हेमंत गुप्ता, पंकज, मीरा, पूजा जोशी, रजनीश एवं कार्यालय अधीक्षक जितेंद्र चंदेल सहित सभी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
दाड़लाघाट में हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग जिला सोलन की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता लीग के जिला प्रधान एमएल शर्मा ने की। इस बैठक में कुनिहार, दिग्गल, अर्की, भराड़ीघाट कि सब यूनिटों ने भाग लिया। दाड़लाघाट-भराड़ीघाट लीग के प्रधान हीरालाल ने बाहर से आए सभी यूनिट कार्यकारिणी के सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनकी सब यूनिट द्वारा शुरू किए जा रहे दो जनहित कार्यक्रम है। इनके अंतर्गत क्षेत्र से युद्ध के दौरान दिव्यांग हुए सभी पूर्व सैनिकों व अन्य जरूरतमंद सैनिकों के आश्रितों हेतु नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा प्रारंभ की जा रही है, इसके अंतर्गत रोगी आश्रितों को हॉस्पिटल तक ले जाने और लाने हेतु यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त पूर्व सैनिकों के दिव्यांग व जरूरतमंद रोगी आश्रितों को यदि रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो वह भी इस यूनिट द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।हीरालाल ने यह भी कहा कि हम जिस मर्जी रैंक से पेंशन आए हों यहां हम सभी समान हैं हम एक दूसरे को उचित सम्मान दें। बैठक में कुनिहार सबयूनिट के प्रधान रणधीर सिंह, दिगल सब यूनिट के प्रधान भगतराम, अर्की सब यूनिट प्रधान पदम देव, जिला चीफ एडवाइजर रतीराम, पूर्व प्रधान बीआर भाटिया, जिला सचिव अजीत सिंह ने भी अपने-अपने क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की समस्याएं सांझा की और कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। पूर्व सैनिक एवं शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक चमनलाल अंगिरस ने भी पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।सभी ने अर्की में मोबाइल कंटीन खोलने हेतु भी सुझाव दिए। अंत में जिला प्रधान एमएल शर्मा ने दाड़लाघाट भराड़ीघाट सब यूनिट के प्रधान हीरालाल द्वारा किए जा रहे जनहित कार्य के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा यदि हमारे आपस में मतभेद उभरते हो तो उन्हें आपस में मिल बैठकर ही दूर करें।जिला प्रधान ने कहा यदि किसी सब यूनिट में लीग के चुनाव हो तो जिला से पर्यवेक्षक अवश्य बुलाएं ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला व पच्छाद उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत को पार्टी की विकासवादी नीतियों की जीत बताते हुए जनता का आभार प्रकट किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा लोकसभा चुनावों के बाद धर्मशाला व पच्छाद की ख़ाली हुई विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत पार्टी के विकासवादी नीतियों की जीत है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में कई जनकल्याणकारी योजनाएँ चल रही हैं जिसका लाभ आमजनमानस को मिला है। धर्मशाला में विशाल नैहरिया व पच्छाद में रीना कश्यप को जनसमर्थन हासिल करने पर हार्दिक बधाई।उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि दोनों ही नवनिर्वाचित विधायक पार्टी की नीतियों पर चलते हुए प्रदेश व अपनी विधानसभा के समुचित विकास में अपना पूर्ण योगदान देंगे।
बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में एनएसएस वार्षिक शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्याअतिथि के रूप में राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के प्रधानाचार्य भूपेंदर ठाकुर ने शिरकित की। उनके साथ महेंदर राठौर डीपीइ राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार वशिष्ट अतिथि रूप में मौजूद रहे। मंच का संचालन करते हुए मीरा देवी ने मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया गया। इस सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह पर सर्वप्रथम एनएसएस स्वयंसेवकों के द्वारा स्वागत गीत, एनएसएस गान और परेड प्रस्तुत की गई। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने मुख्यातिथि और विशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया और इस समापन समारोह के अवसर पर आने के लिए उनका धन्यवाद किया। जानकारी देते हुए एनएसएस प्रभारी पूनम शर्मा और पुर्शोतम लाल ने बताया की इस शिविर में 34 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया था। उन्होंने बताया की शिविर में एनएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा गोद लिए गावं हाटकोट, कुनिहार मंदिर तालाब, बस स्टैंड, पुलिस चौकी, स्लम एरिया, राजदरबार मंदिर परिसर, तथा स्कूल के आसपास की सफाई की। स्वयंसेवकों ने नाटकों व् रैलियों के माध्यम से लोगों को सामाजिक बुराइयों, नशीले पदार्थों का सेवन ना करना, स्वच्छता आदि के प्रति जागरूक किया। एनएसएस वार्षिक सात दिवसीय शिविर के दौरान दोनों प्रभारी व अन्य अध्यापक वर्ग रात दिन इन स्वयंसेवकों के साथ मौजूद रहे। इस शिविर में प्रत्येक दिन स्वयं सेवकों द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ की गई। एनएसएस स्वयंसेविका उर्वशी शर्मा ने रिपोर्ट के माध्यम से एनएसएस शिविर में की गई गतिविधियों के बारे में बताया। शिविर के समापन समारोह में मुख्यतिथि और विशिष्ठ अतिथि ने सभी स्वयसेवकों अदिति, अंतरा सिंह, आयुषी पंवर, चक्षिता, दीप्ती, दिव्यांशी चौधरी, दिव्यांशी कँवर, ईशा, इशिका, ज्योति, कृतिका शर्मा, कोमल, माधुरी, प्रिया, श्रुति, तन्वी, उर्वशी, अच्युतम,अंशुल कँवर,दीपांशु ठाकुर, ध्रुव, हितेन जोशी, कुनाल, मनीष कुमार,पुनीत, सुदर्शन, सुजय पूरी, उज्जवल, दत्ता, विनायक, विवेक, यूगल, विवेक ठाकुर को मैडल देकर एवं बेस्ट छात्रा स्वयंसेविका में शिवानी सोनी व छात्र स्वयंसेवक में कृष्णकांत को और साथ में एनएसएस प्रभारी पूनम शर्मा और पुरषोतम गुलेरिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि महेंद्र राठौर, प्रधानाचार्य पदम् नाभम, विद्यालय समन्वयक रामेश्वर ठाकुर, उप प्रधानाचार्य किरण जोशी, मुख्याधिपिका सुषमा शर्मा, व विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा भी बच्चे भी मौजूद रहे। अंत में एनएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा एनएसएस शिविर विदाई गीत भी प्रस्तुत किया गया।
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत कुनिहार को 2017 -18 में पंचायत में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए पूरे प्रदेश से राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बुधवार को नई दिल्ली के पूसा में राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र के सुब्रमण्यम हॉल में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा कुनिहार पंचायत को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार को पंचायत प्रधान अरुणा ठाकुर ने प्राप्त किया। प्रत्येक राज्य में प्रथम आई पंचायत को स्मारक चिन्ह व 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।देश के 25 राज्यो की लगभग 36हजार पंचायतों ने इस पुरस्कार के लिए आवेदन किए हुए थे। प्रत्येक राज्य की सर्व श्रेष्ठ कार्य करने वाली एक पंचायत को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत कुनिहार को यह पुरस्कार मिला है।इससे कुनिहार क्षेत्र सहित पूरे जिला सोलन में खुसी की लहर है। पंचायत प्रधान अरुणा ठाकुर ने इस उपलब्धि का श्रेय अर्की विधान सभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह, वर्तमान मुख्य मन्त्री जयराम ठाकुर सहित पंचायती राज विभाग के सभी अधिकारियों व पंचायत कुनिहार के सभी सदस्यों को दिया है।
द एसवीएन स्कूल वडोर घाटी कुनिहार मे दीपावली त्यौहार को लेकर स्कूली वच्चो द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय चेयरमैन टी. सी. गर्ग ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। बच्चों ने वॉल डेकोरेशन, दीया डेकोरेशन, रंगोली, दिवाली कार्ड, गणेश व लक्ष्मी पेंटिंग आदि जैसे विभिन्न कलाकृतियों द्वारा अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने संबोधन में सभी बच्चों को व स्कूल अध्यापकों को दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं दी, साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों में आपसी प्रेम बढ़ता है व हमारे तीज त्योहारों का भी पता लगता है, कि हमें उन्हें कैसे मनाना चाहिए। वहीं इस मौके पर स्कूल निदेशक लूपिन गर्ग स्कूल प्रधानाचार्य सुकन्या गुहा व विद्यालय स्टाफ सहित स्कूली बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में अपना पूर्ण सहयोग दिया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि भारत को अपनी विविध संस्कृति के लिए जाना जाता है और हम सभी यह नैतिक कर्तव्य है कि युवा पीढ़ी को संस्कृति, लोक परंपराओं और नैतिक मूल्यों का ज्ञान प्रदान किया जाए। डॉ. सैजल गत देर सांय सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल के बद्दी में स्माइलेक्स ग्रुप द्वारा आयोजित धार्मिक समारोह को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सैजल ने कहा कि अपनी संस्कृति का ज्ञान न केवल ज़रूरी है अपितु इसके माध्यम से व्यक्ति मानसिक एवं नैतिक रूप से सबल भी बनता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को संस्कृति का प्रथम ज्ञान अपने घर से प्राप्त होता है। इस दिशा में अभिभावकों को सजग रहना होगा। उन्होंने कहा कि संस्कृति से विमुख युवा पीढ़ी देश के पतन का कारण बन सकती है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपनी संस्कृति को जाने और सभी तक भारत की अनेकता में एकता की विविध संस्कृति की जानकारी पहुंचाएं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध हमारी युवा पीढ़ी को प्रभावित कर रही है। उनके इस झुकाव को अपनी संस्कृति की जानकारी प्रदान कर ही रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम अब भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों को अपना रहा है और हमें अपने युवाओं को भारतीय संस्कृति के मज़बूत पक्ष से अवगत करवाना होगा। उन्होंने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति पूर्ण रूप से वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर आधारित है। युवाओं को संस्कृति के तार्किक और वैज्ञानिक पक्ष से रूबरू करवाना हमारा उत्तरदायित्व है। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि युवाओं को नशे से दूर रखने में एकजुट होकर कार्य करें। दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी तथा पूर्व विधायक विनोद चंदेल ने इस अवसर पर अपने विचार रखें। स्माइलेक्स ग्रुप के अध्यक्ष मुकुल बिहारी गोयल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर सार्थक रंगमंच चंडीगढ़ के कलाकारों द्वारा विनीत शर्मा के निर्देशन में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक को सभी द्वारा सराहा गया। डॉ. राजीव सैजल की धर्मपत्नी रेनु सैजल, हिमाचल गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, भाजपा के प्रदेश सचिव डॉ. श्रीकांत शर्मा व कैप्टर डीआर चंदेल, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मेला राम चंदेल, दून भाजपा मंडल के अध्यक्ष बलबीर ठाकुर, उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय खुराना एवं अन्य सदस्य, मुक्ता गोयल, विभोर गोयल, बाल मोहन शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि युवाओं के संपूर्ण विकास के लिए आधुनिक शिक्षा पद्धति तथा नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों की जानकारी का समन्वय आवश्यक है। वीरेंद्र कंवर आज सोलन जिला के धर्मपुर स्थित पाईनग्रूव विद्यालय के 28वें वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि समाज तभी समावेशी विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है यदि युवा न केवल आधुनिक ज्ञान में पारंगत हों अपितु अपनी संस्कृति, मूल्यों एवं संस्कारों से भलीभांति परिचित हों। उन्होंने कहा कि आज का समय प्रतियोगिता का समय है। विश्व एवं राष्ट्र तथा प्रदेश स्तर पर वैश्वीकरण के इस समय में वही युवा सफल हो सकते हैं जो शिक्षा के साथ-साथ अपने राष्ट्र के हित को सर्वोपरि रखें। इसके लिए युवाओं का संस्कारित होना आवश्यक है। उन्होंने अध्यापक वर्ग का आह्वान किया कि वे छात्रों को विषयों की समग्र जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों का ज्ञान भी दे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि युवाओं को सदैव अपनी जड़ों से जुड़े रहना होगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशति मना रहा है। युवाओं को इस विशिष्ट अवसर पर अपने परिवेश, प्रदेश तथा राष्ट्र को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त रखने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल देश के उन प्रथम राज्यों में से एक है जहां सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विद्यालय स्तर पर युवाओं में व्यावसायिक दृष्टिकोण सृजित करने पर बल दिया जा रहा है। विभिन्न राजकीय विद्यालयों को स्मार्ट क्लास तकनीक से सुसज्जित किया जा रहा है। शिक्षा क्षेत्र पर इस वर्ष 7598 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि अपने लक्ष्य को अर्जुन की भांति प्राप्त करने के लिए सत्त प्रयत्नशील रहें। उन्होंने युवाओं से नशे से सदैव दूर रहने का आह्वान भी किया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में पाईनग्रूव विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए आशा जताई कि विद्यालय भविष्य में अपनी गतिविधियों का विस्तार करेगा। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में भारत की प्राचीन गुरूकुल पद्धति को आधुनिक रूप में अपनाया जा रहा है। उन्होंने आशा जताई कि विद्यालय युवाओं को देश का उत्तरदायी नागरिक बनाने की दिशा में सदैव कार्यरत रहेगा। वीरेंद्र कंवर ने इससे पूर्व विद्यालय में छात्रों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के हैडमास्टर कैप्टन एजे सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री की धर्मपत्नी मीना कंवर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल, पुलिस उपाधीक्षक परवाणू योगेश रोल्टा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजेंद्र गौतम, अन्य गणमान्य व्यक्ति, विद्यालय के प्राध्यापक, छात्र तथा अभिभावक इस अवसर पर उपस्थित थे।
Virender Kanwar, Rural Development & Panchayati Raj Minister, Govt. of HP presided over the ongoing Annual Day celebrations of Pinegrove School, Dharampur District Solan as the Chief Guest on the second day. The School Colours were trooped by NCC Cadets in perfect unison at an impressive Parade and the Chief Guest inspected the cadets and took the salute. Looking dapper in their uniforms, the students marched suavely and smartly. The platoon graced the field, the rhythm of their feet steady and strong. The School Pipe and Brass Bands struck all the right chords as it provided perfect beats for the marching feet. Thereafter the gymnasts took over to showcase their dexterous acrobatic movements before the audience. Enriching Art, Work experience and photography exhibitions were open for parents and guests. The most riveting performance of the day was the young dancers grooving to the lilting melodies from Uzbekistan. Addressing the gathering the Chief Guest, Virender Kanwar appreciated the untiring efforts put in by the School management to raise the standard of the school to this level and commended the school on providing such facilities to the students. He was all praises for the performance put in by the children for the Annual Function.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन द्वारा गत दिवस यहां सोलन जिला में क्षय रोग के सक्रिय मामलों का पता लगाने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल ने की। डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि क्षय रोग के उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूक्ष्म योजना कार्यान्वित की जाएगी। जिला में इस योजना को 16 से 30 नवंबर, 2019 तक कार्यान्वित किया जाएगा। इस सूक्ष्म योजना के कार्यान्वयन में खंड चिकित्सा अधिकारियों के सहयोग से स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य शिक्षक एवं आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर क्षय रोग के सक्रिय मामलों की पहचान की जाएगी तथा संभावित रोगियों के परीक्षण के लिए नमूने एकत्रित किए जाएंगे। कार्यशाला में डॉ. अनीता महाजन ने क्षय रोग के सक्रिय मामलों को पता लगाने के लिए निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने कहा कि जिला को क्षय रोग मुक्त करने के लिए सभी खंड चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य शिक्षकों एवं आशा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्य योजना तैया करेंगे। इस कार्य योजना के तहत स्वास्थ्य शिक्षक एवं आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को क्षय रोग के विषय में जागरूक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जागरूकता से क्षय रोगियों की शीघ्र पहचान एवं उन्हें त्वरित दवा उपलब्ध करवाने में सहायता मिलेगी। कार्यशाला में विभिन्न चिकित्सा खंडों के खंड चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं अन्य उपस्थित थे।


















































