सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि केन्द्र की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा प्रदेश सरकार की हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना ने न केवल महिलाओं के जीवन को सरल बनाया है अपितु पर्यावरण संरक्षण में भी बहुमूल्य योगदान दिया है। डाॅ. सैजल आज सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित करने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत ग्राम पंचायत गांगुड़ी, गड़खल सनावर, धर्मपुर, रौड़ी, नाहरी, चेवा, काबा कलां, कोरों कैंथड़ी, जंगेशु, प्राथा, कोट बेेजा तथा बाड़ियां के 159 पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किए। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना महिलाओं के लिए विशेष रूप से वरदान सिद्ध हुई हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से जहां महिलाओं को भोजन पकाने के लिए एक सुरक्षित उपाय प्राप्त हुआ है वहीं यह योजनाएं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कारगर सिद्ध हुई है। इन दोनों योजनाओं से महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी सहायता मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आठ करोड़ गैस कनेक्शन पात्र परिवारों को वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। 7 सितंबर 2019 तक देश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आठ करोड़ 33 लाख 9,993 गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। इस समय अवधि में हिमाचल प्रदेश में 1,36,084 परिवारों को गैस कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं। इनमें से सोलन जिला में 8200 से अधिक लाभार्थियों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। सहकारिता मंत्री ने कहा कि हर घर जिसका ऋणी है वह है गृहिणी। प्रदेश सरकार सभी महिलाओं के जीवन को सुरक्षित बनाने और उन्हें ऐसी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के लिए कार्य कर रही है जो वास्तविक अर्थों में उनके जीवन को सरल और सुखी बनाएं। उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश सरकार लाभार्थियों को गैस चूल्हा, सिलेंडर, रेगुलेटर, पाइप एवं सुरक्षा राशि प्रदान करने पर लगभग 3500 रुपए प्रति लाभार्थी खर्च कर रही है। प्रदेश में अभी तक हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत 1,10,000 से अधिक परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं। वित्त वर्ष 2019-20 में 80,000 और कनेक्शन बांटने का लक्ष्य रखा गया है। सोलन जिला में अभी तक हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत 8658 गैस कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं। कसौली विधानसभा क्षेत्र में योजना के तहत 1701 गैस कनेक्शन पात्र परिवारों को प्रदान किए जा चुके हैं। उन्होंने जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक सोलन को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित बनाया जाए कि कसौली विधानसभा क्षेत्र और सोलन जिला में सभी परिवारों के पास गैस कनेक्शन हो। डाॅ. सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों को राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के वरिष्ठ नागरिकों को राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। बुजुर्गों के लिए सामाजिक सुरक्षा पैंशन की आयु को जहां 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दिया गया है वहीं इस वर्ग के लिए सामाजिक सुरक्षा पैंशन बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह कर दी गई है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री को इस अवसर पर दुर्गा नवमी दंगल समिति सुबाथु की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत आंजी मातला के प्रधान खुशी राम, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शामिल, भाजपा तथा भाजयुमो के वरिष्ठ पदाधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
संत निरंकारी सत्संग भवन दाड़लाघाट में रविवार को सत्संग का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय सहित दूर-दराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने महात्मा के प्रवचनों का श्रवण किया। सत्संग का शुभारंभ अवतार वाणी गायन से किया गया। इसके उपरांत मंच पर विराजमान सयोजक महात्मा शंकर दास निरंकारी ने अपने विचारों में कहा कि ब्रह्म ज्ञान प्राप्त होने के पश्चात भक्त को चाहिए कि निरंतर सत्संग में आकर भगवान की महिमा का यशोगान प्रेम और श्रद्धा से सुने तथा समझे। यदि सत्संग में पहुंचकर भी संतों व भगवान से प्रेम नहीं बढ़ रहा तो समझो की गाड़ी अभी भी वहीं रुकी हुई है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बखालग में विद्यालय अवकाश के उपरांत दस दिनों तक संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के 80 विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत बोलने का अभ्यास किया गया। संस्कृत भारती प्रतिनियुक्त रितु शर्मा द्वारा सरल व रोचक प्रयासों के माध्यम से विद्यार्थियों को संस्कृत संभाषण से अवगत करवाया। विद्यालय के शिक्षक ललित शास्त्री व प्रधानाचार्य मस्तराम द्वारा संस्कृत भारती अर्की के प्रयासों की सराहना की गई तथा 10 दिनों तक संस्कृत गंगा प्रवाह के ज्ञान से विद्यार्थियों के लाभ के लिए संस्कृत भारती के प्रयासों की प्रशंसा भी की। अर्की संस्कृत भारती के अध्यक्ष मस्तराम शर्मा व किशोरी शास्त्री प्रचार प्रमुख द्वारा निरंतर संस्कृत प्रचार प्रसार का प्रयास किया जा रहा है।
माँ भगवती मेला औच्छघाट शुरू हो गया है। यह मेला 15 से 17 सितम्बर तक चलेगा। मेले में कबड्डी प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेगी। मेले का शुभारंभ बीडीसी सदस्य सोमदत्त शर्मा ने किया। कबड्डी प्रतियोगिता में 30 टीमें भाग ले रही है। मेले के समापन पर साँस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा। शगुन पैलेस के एम डी बुद्धराम ठाकुर समापन समारोह के मुख्यातिथि रहेंगे। युवा मंडल एवं मेला कमेटी की और से मेला आयोजित किया जा रहा है। प्रधान वेद प्रकाश, अनजोशी नरेंद्र वर्मा, डॉ.रणवीर चुन्नी सभी मेले को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है।
भारत में टूरिज्म के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। विदेशियों की भारत में रुचि धीरे-धीरे बढ़ रही है इसमें देश के पर्यटन क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहा है। वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की ताजा रिपोर्ट में भारत की 4 साल की रैंकिग में बड़ी उछाल दिख रही है। भारत के पर्यटन क्षेत्र में लगातार सुधार नजर आ रहा है। 2015 में भारत का स्कोर 4.0 था, जो 2019 में बढ़कर 4.4 हो गया है। आकड़ों के अनुसार भारत में स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा, टूरिस्ट सर्विसेज और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार आया है, इसका फायदा रैंकिंग में मिला है। भारत के प्राकृतिक और सांस्कृतिक संसाधन भी विदेशियों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहे है। इस इंडेक्स में कुल 140 देशों को शामिल किया गया है। डब्ल्यूईएफ के इस इंडेक्स में स्पेन टॉप पर है। फ्रांस, जर्मनी, जापान, अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, ईटली, कनाडा और स्विट्जरलैंड टॉप 10 में शामिल हैं। गौर करने वाली बात ये है कि स्पेन साल 2015 से अब तक टॉप पर ही बना हुआ है। वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की ये रिपोर्ट हर 2 साल में एक बार जारी की जाती है। दक्षिण एशिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत नें अपने व्यापार और पर्यटन क्षेत्र में जबरदस्त काम किया है। एशिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत में किफायती दाम में अच्छी जगहें विदेशियों को अपनी तरफ खींच रहीं है। वर्ल्ड बैंक के अनुसार 2017 में लगभग 1.5 करोड़ विदेशी भारत घूमने आए थे।
इन्नरव्हील क्लब कसौली ने विन्नीज़ हॉलीडे रिजॉर्ट सनावर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सीमा चोपड़ा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम से पहले इन्नरव्हील क्लब कसौली की पदाधिकारियों व सदस्यों ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन के साथ सेवा भारती डगशाई के फोस्टर होम में बनाए जा रहे हार्वेस्टर वाटर टैंक का मुआयना किया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय गढ़खल का दौरा किया, जहां पर क्लब की प्रेसिडेंट रीता टंडन ने स्कूल में किए जा रहे व किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान स्कूली बच्चों ने गर्मजोशी के साथ डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का स्वागत किया। अंत में विन्नीज़ हॉलीडे रिजॉर्ट सनावर में बैठक में क्लब के सचिव अनूप कौर विलखु ने अब तक की गई विभिन्न गतिविधियों पर एक पावर पॉइंट दिखाया। क्लब की प्रेसिडेंट रीता टंडन ने बताया कि क्लब हर तरह के समाजिक कार्यों में आगे रहता है। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सीमा चोपड़ा ने भी इन्नरव्हील क्लब द्वारा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने इन्नरव्हील क्लब कसौली की सराहना करते हुए कहा कि क्लब नए सदस्यों का स्वागत बहुत ही गर्मजोशी के साथ करता है। उन्होंने रूचिका गुप्ता और उनकी टीम को एक सफल वर्ष पूरा होने पर बधाई दी और रीता टंडन व उनकी टीम द्वारा किए जा रहे शानदार काम को भी खूब सराहा। इस दौरान नन्हीं बच्चियों द्वारा किए गए डांस को भी खूब सराहा। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सीमा चोपड़ा, वाईस डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन कांता कपूर, प्रेसिडेंट रीता टंडन, सचिव अनूप कौर विलखु, किरण जैन, रूचिका गुप्ता, शोभा रिजानी, रचना टंडन, आईएस चडडा, लेखराम शर्मा, मोहित मुंशी आदि मौजूद रहे।
स्वच्छता सेवा अभियान 11 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार ब्लॉक कुनिहार की ओर से ग्राम पंचायत घनागुघाट की महिला मंडल बपडोंन द्वारा गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। ब्लॉक कुनिहार के स्वच्छ भारत मिशन की समन्वयक हरदेई ठाकुर ने बताया कि रैली के माध्यम से लोगों को अपने घर के आसपास साफ सफाई रखने का संदेश दिया गया। वहीँ लोगों से कूड़ा कूड़ेदान में डालने का आह्वान किया गया। हरदेई ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत समय समय पर ब्लॉक कुनिहार की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाता है। इस मौके पर महिला मंडल बपडोंन कि प्रधान रीना ठाकुर, सुनीता ठाकुर, मीरा, रमा व नीलम सहित अन्य महिला मंडल की सदस्य मौजूद रही।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्रों का एचबी टेस्ट किया गया व उन्हें टीटी के इंजेक्शन भी लगाए गए। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुन्दन की टीम प्रमोद, मीरा पाठक, मीरा शर्मा ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। इसमें बच्चों में एचबी की मात्रा कम पाई गई। उन्हें टीम द्वारा एचबी बढ़ाने के लिये जानकारी भी दी गई।
कुनिहार क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर लोगों में विभाग के प्रति खासा रोष है। आये दिन गांव कोठी में पेयजल समस्या बन रही है। ग्रामीणों को बरसात होने के बावजूद भी कई बार हेंडपंप से पानी लाना पड रहा है। कुनिहार विकास सभा के प्रधान धनीराम तनवर, संतराम, देवीराम, बाबुराम तनवर, गोपाल पंवर, दिपराम ठाकुर, ज्ञान ठाकुर, राजेन्द्र कंवर, बलबीर चौधरी आदि ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग मंडल कुनिहार की कार्यप्रणाली को लेकर काफी नाराजगी ज़ाहिर की है। विकास सभा धनीराम तनवर ने कहा कि जब इस बारे में विभाग से शिकायत करनी चाही, तो उक्त मंडल के कनिष्ठ अभियंता व कर्मचारी जो टेंक से पानी छोड़ने का काम करता है, इनका फोन खराब पाया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी इस समस्या के लिए गंभीर नही है। इसके चलते कुनिहार विकास सभा द्वारा एक लिखित शिकायत पत्र मंत्री सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को भेजा जा रहा है।
Pinegrove School, Solan is hosting the All India Indian Public Schools Conference Soccer Girls U-19 Tournament 2019 from 12th to 15th September in Dharampur location. Five teams of elite public schools from across the country are participating in the U-19 tournament. Pinegrove School is the defending Champion of the U-19 title. The participating teams for U-19 tournament are from Daly College, Indore, MP; Mayo College Girls School, Ajmer, Rajasthan; The Assam Valley School, Assam; Scindia Kanya Vidyalaya, Gwalior and Pinegrove School, Solan, Himachal. The Opening Ceremony at the Pinegrove School was a glittering event with all the participating teams doing the March Past in the floodlit stadium to the tunes of the School Band in perfect coordination and harmony. The Chief Guest of the Opening Ceremony was Ms. Soumya Sambasivan, IPS, Commandant of the 3rd Indian Reserve Battalion Pandoh, Mandi. She was all praises for the warm and child-centered environment of the host school. The opening match of the tournament was played between Daly College, Indore and Pinegrove School, Dharampur. The match finished at 3-0 in favor of Pinegrove School. Sirat of the winning side was declared the ‘Player of the Match’. In the match between Scindia Kanya Vidyalaya, Gwalior and Mayo College Girls School, Ajmer, the score card read 3-1in favour of Scindia. Diki Choden Bhuti of the winning side walked away with the ‘Player of the Match’ award. In the other match between The Assam Valley School, Assam and Pinegrove School, Solan, the girls from Pinegrove continued their winning streak by beating their opponents with 3-0. Dikki Sherpa Pasang of the winning side got the ‘Player of the Match’ award.
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में हिंदी दिवस मनाया गया। हिंदी दिवस के इस अवसर पर नारा लेखन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताए सदन स्तर पर करवाई गई। मंच संचालक राकेश रघुवंशी ने हिंदी भाषा के विकास को बताते हुए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई। हिंदी प्रवक्ता संतोष बट्टू ने अपने संबोधन में बताया कि हमें देश की नींव राष्ट्रभाषा हिंदी को नहीं भूलना चाहिए। इस दौरान नारा लेखन में प्रथम स्थान कलाम सदन के सागर, द्वितीय स्थान सतलुज सदन की संजना व तृतीय स्थान बाडेश्वर व लक्ष्मीबाई सदन की छात्रा मीनाक्षी व कृतिका ने प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रवक्ता में कलाम सदन से किरण और अनीता ने प्रथम, सतलुज सदन से सपना और दीक्षांत ने द्वितीय व लक्ष्मीबाई सदन से गीतांजलि और मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने हिंदी दिवस पर विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी व अपने संबोधन में बताया कि हिंदी भाषा के बोलचाल में ज्यादा प्रयोग करें व विजयी छात्रों को बधाई दी।
शनिवार को गुरुकुल इंटरनेशनल सी. सै. स्कूल में हिंदी पखवाड़ा' तथा 'स्वच्छता सत्याग्रह पखवाड़ा' के समापन पर विभिन्न गतिविधिया करवाई गई। इसमें विद्यालय के सभी छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर भाषण तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंच का कार्यभार वंशिका शर्मा ने संभाला। कनिष्ट वर्ग में सूर्यांश रोगटा , वन्या रोगटा, निंजा ने पहला ,दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में पारखी राणा, पारुल शर्मा, सिमरन ने पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरप्रीत माथुर ने सभी विजेता बच्चों को सम्मानित किया और सभी को हिंदी दिवस की बधाई दी।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 सितंबर, 2019 को विद्युत लाइनों के रखरखाव के दृष्टिगत सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में दिन में 1.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 सितंबर, 2019 को रबौण, हाउसिंग बोर्ड, नेगी कॉलोनी, वशिष्ठ कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।
शिक्षा, संसदीय मामले एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज 15 सितंबर, 2019 को सोलन के प्रवास पर रहेंगे। सुरेश भारद्वाज 15 सितंबर, 2019 को सांय 7.00 बजे ठोडो मैदान में नशे के विरूद्ध आयोजित रैली में भाग लेंगे।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि देश व प्रदेश के साथ-साथ सोलन ज़िला को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए 27 अक्तूबर, 2019 तक तीन चरणों में व्यापक पॉलीथीन कचरा उन्मूलन कार्यक्रम कार्यान्वित किया जाएगा। केसी चमन आज सोलन ज़िला के नालागढ़ में पॉलीथीन कचरा उन्मूलन कार्यक्रम एवं जल संरक्षण के विषय में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। केसी चमन ने कहा कि सोलन ज़िला को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि नालागढ़-बद्दी-बरोटवाला क्षेत्र प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है और यहां पॉलीथीन की खपत भी अधिक है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ उपमंडल को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं, औद्योगिक इकाइयों, शिक्षण संस्थानों तथा सामाजिक संस्थाओं को आपसी समन्वय स्थापित कर पॉलीथीन व प्लास्टिक रहित वातावरण कायम करने में सहयोग देना होगा। पॉलीथीन मुक्त वातावरण के साथ-साथ स्वच्छता के विषय में सभी को जागरूक बनाना आवश्यक है ताकि जल, जंगल व जमीन का संरक्षण केवल सरकार दायित्व न रहे अपितु इस कार्य को सामूहिक भागीदारी के माध्यम से पूरा किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के संबंध में हर व्यक्ति को सजग और सचेत रहने की आवश्यकता है तभी हम भावी पीढि़यों को स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समूचे क्षेत्र में पॉलीथीन के बढ़ते उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में व्यापार मंडल सहित आम नागरिकों को शिक्षित व जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सभी को समझाया जाए कि पॉलीथीन के लाभ कम और नुकसान अधिक है तथा भविष्य में इसका प्रयोग करने वालों से नियमानुसार सख्ती से निपटा जाएगा। केसी चमन ने कहा कि घटता जल स्तर भी भविष्य के लिए एक चुनौती है। यदि समय रहते इस दिशा में आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो सभी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण तथा नगर नियोजन विभाग यह सुनिश्चित बनाएं कि कि प्रदेश में भवन निर्माण के साथ-साथ वर्षा जल संग्रहण भण्डारण निर्माण अवश्य हो। उन्होंने कहा कि वर्षा जल संग्रहण तथा पौधारोपण जैसे कार्यों के बारे में शिक्षण संस्थानों के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पारंपरिक जल स्त्रोतों, कुओं बावडि़यों तथा तालाबों की साफ-सफाई एवं रख रखाव के बारे में भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालागढ़ उपमंडल की सभी ग्राम पंचायतों में निर्मित होने वाले संभावित चेक डेमों की एक सूची तैयार की जाए ताकि निकट भविष्य में उनके निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जा सके। उपायुक्त ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को पॉलीथीन कचरा उन्मूलन की शपथ भी दिलाई। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बददी एनके शर्मा, तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, खंड विकास अधिकारी नालागढ़ राजकुमार, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी, नालागढ़ ट्रक यूनियन के अध्यक्ष विद्या रतन चौधरी, विभिन्न सामाजिक संगठनों से प्रतिनिधि, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इसमे पंचायत के बागा गांव के रहने वाले सूबेदार मेजर रमेश कुमार ठाकुर को सेना मेडल से सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि गत 30 अगस्त को सोलन ज़िला से संबंध रखने वाले रमेश ठाकुर को जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में एक ऑपरेशन के दौरान चार उग्रवादियों को मार गिराने हेतु भारतीय सेना द्वारा सेना मेडल से सम्मानित किया गया था। सूबेदार मेजर रमेश ठाकुर के गांव दाड़लाघाट (बागा) पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन समिति ने उन्हें सम्मानित करने हेतु विद्यालय में आमंत्रित किया ताकि बच्चे उनकी वीरता से प्रेरित हो सकें।
हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा आज यहां अभियंता दिवस के संबंध में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड के अधीक्षण अभियंता एसके सेन ने की। एसके सेन ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश विद्युत बोर्ड, लोक निर्माण विभाग तथा सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अधिकारी एवं फील्ड कर्मी अपनी कमर्ठता से हिमाचल के विकास में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क, पेयजल, सिंचाई जल एवं विद्युत आपूर्ति के लिए ये विभाग दिन-रात एक कर रहे हैं और प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन विभागों के कार्य निरीक्षक, टी-मेट, पलम्बर एवं अन्य क्षेत्रीय कर्मी कठिन परिस्थितियों में अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं और यह सुनिश्चित बना रहे हैं कि आमजन को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 15 सितंबर को देशभर में भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर अभियंता दिवस का आयोजन किया जाता है। एम. विश्वेश्वरैया का व्यक्तित्व अभियंता समुदाय के लिए अनुकरणीय है और वे सदैव सभी कर्मठ व्यक्तियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे। उन्होंने कहा कि एम. विश्वेश्वरैया के दिखाए रास्ते पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। अभियंता उनके रास्ते पर चलकर ही देश को आगे बढ़ाने में सफलतापूर्वक सहयोग प्रदान कर सकते हैं। अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी विवेक चंदेल ने कहा कि किसी भी कार्य की नींव अभियंता ही रखते हैं और विभिन्न विकास कार्यों को समय पर पारदर्शिता के साथ पूरा करने का कार्य भी उन्हीं का है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के विकास में विभिन्न वर्गों के अभियंताओं का सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में अभियंता लागत को कम करने के उपाय सामने लाएंगे। इससे सभी का लाभ होगा। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कैप्टन एसपी जगोता ने कहा कि देश तथा प्रदेश में सभी तक बेहतर मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों के अभियंताओं को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी जैसी आवश्यकताएं एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं और बेहतर समन्वय के साथ हम सभी प्राप्त संसाधनों का समुचित उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभियंता दिवस के अवसर पर यह प्रण लेना होगा कि हम सभी विभिन्न परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एलपी महाजन, सहायक अभियंता राजकुमार तथा कनिष्ठ अभियंताओं एवं कार्य निरिक्षिको तथा 12 बेलदारों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, भारत संचार निगम लिमिटिड सोलन के महाप्रबंधक रविंद्र कुमार, कनिष्ठ अभियंता संघ सोलन के अध्यक्ष पवन चंदेल, महासचिव जेएल कांटा, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग तथा प्रदेश विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता इस अवसर पर उपस्थित थे।
भराड़ीघाट पंचायत के अंतर्गत दसेरन गांव के महिला मंडल ने पोषण दिवस मनाया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी से संबंधित महिलाओं ने गांव-गांव में जाकर लोगों को पोषण से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी, उन्होंने एनीमिया व पोषण के बारे में लोगों को विशेष जानकारियां दी। इस कार्यक्रम में आशा वर्कर बीना शर्मा, अंबिका, हेल्थ वर्कर सखी स्नेह लता, आंगनवाड़ी वर्कर कुसुम व गांव की महिलाएं व किशोरिया शामिल रही।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में 13 सितम्बर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने हिंदी के महत्व एवं उपयोगिता पर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जमा एक की छात्रा कुसुम और शीतल ने मंच संचालन करते हुए अपनी प्रभावशाली कविताओं और शायरी द्वारा समा बांधा। इस अवसर पर भाषण, कविता, प्रश्नोत्तरी, सुलेख एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण में तरुण बाला, बंटी एवं कुसुम ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान अर्जित किया। कविता में तमन्ना, कुसुम कुमारी ने पहला और दूसरा स्थान अर्जित किया। सुलेख प्रतियोगिता में कुसुम शर्मा ने प्रथम स्थान अर्जित किया। प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रवक्ता हिंदी भीम सिंह ठाकुर ने हिंदी की उपयोगिता एवं हिंदी दिवस मनाने की आवश्यकता पर छात्रों को जानकारी दी
ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेला 18 से 20 अक्तूबर, 2019 को नालागढ़ में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने आज नालागढ़ में इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।केसी चमन ने कहा कि रेडक्रॉस समिति विश्वभर में अपने मानवीय कार्यों के लिए जानी जाती है। हिमाचल जैसे पहाड़ी प्रदेश में रेडक्रॉस समिति न केवल पीडि़त मानवता की सेवा में निरंतर जुटी हुई है अपितु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ भी मिलकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस मेले के आयोजन से एकत्रित होने वाली धनराशि सोलन ज़िला में समिति की गतिविधियों को मजबूती प्रदान करेगी। उपायुक्त ने कहा कि ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सहायता प्रदान की जाएगी और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओ को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में उद्योग विभाग एवं पशुपालन विभाग की प्रदर्शनियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। पशुपालन विभाग रेडक्रॉस मेले में अच्छी नस्ल के दुधारू पशुओं के मालिकों को पुरस्कृत भी करेगा। उन्होंने कहा कि मेले में स्थानीय विद्यालयों के छात्रों के अतिरिक्त प्रदेश के अन्य कलाकारों मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय मेले में लक्की ड्रॉ भी निकाला जाएगा। लक्की ड्रॉ के माध्यम से पांच पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मेले में जहां रक्तदान शिविर का आयोजन होगा वहीं कृत्रिम अंग भी प्रदान किए जाएंगे। केसी चमन ने निर्देश दिए कि रेडक्रॉस मेले के विषय में समूचे क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग मेले के साथ जुड़ सकें। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बददी एनके शर्मा, तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, खंड विकास अधिकारी नालागढ़ राजकुमार, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी, नालागढ़ ट्रक यूनियन के अध्यक्ष विद्या रतन चौधरी, विभिन्न सामाजिक संगठनों से प्रतिनिधि, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के निर्देशक मंडल द्वारा सोलन जिला के विकास खंड सोलन, कंडाघाट, धर्मपुर तथा कुनिहार में वर्तमान में स्थापित उचित मूल्य की चार दुकानों के स्थान पर नई दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी आज यहां जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सोलन मिलाप शांडिल ने दी। उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थानों पर नए दुकानधारक नियुक्त करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से 03 अक्तूबर, 2019 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन संबंधित निरीक्षक अथवा ज़िला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित पंचायत या ज़िला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। मिलाप शांडिल ने कहा कि नई दुकानें खोलने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह नई उचित मूल्य की दुकानें विकास खंड सोलन के कोटला नाला नगर परिषद वार्ड नंबर-15, विकास खंड कंडाघाट की ग्राम पंचायत चायल के वार्ड नंबर-3, विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत कुठाड़ के वार्ड नंबर-3 तथा विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत भूमती के वार्ड नंबर-1 में पुरानी उचित मूल्य की दुकानों के स्थान पर खोली जानी हैं। ज़िला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक ने कहा कि उपायुक्त सोलन केसी चमन ने निर्देश दिए हैं कि उचित मूल्य की दुकानें बंद करने से पूर्व सभी स्थानों पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए ताकि उपभोगताओं को कोई परेशानी न हो। उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए प्रथम प्राथमिकता सार्वजनिक संस्थान या सार्वजनिक निकाय जैसे पंचायत, स्वयं सहायता समूह, सहकारी समितियां, द्वितीय प्राथमिकता एकल नारी, विधवा जोकि बच्चों का स्वयं पालन पोषण कर रही हो, महिला मण्डल, महिला सहकारी समूह या अन्य समूह तथा दिव्यांग व्यक्ति जो उचित मूल्य की दुकान का कार्य करने मे सक्षम हो, भूतपूर्व सैनिक, शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति जिनके परिवार से कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी में न हो, को प्रदान की जाएगी। तृतीय प्राथमिकता हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए इच्छुक व्यक्ति मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम दसवीं कक्षा उतीर्ण होना चाहिए। आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अपनी दुकान अथवा किराए की दुकान संबंधी प्रमाण पत्र, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र, उचित मूल्य की दुकानधारक की मृत्यु उपरान्त उसके वारिस संबंधी आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।
डायनामिक इंडिया युवा मंडल द्वारा आयोजित आठ दिनों तक चलने वाला राज्य का सबसे बडा गैर सरकारी मेला हिमाचल उत्सव लगातार 17वें साल सोलन में धूमधाम से मनाया जा जाएगा। रविवार 15 सितम्बर से शुरू हो रहे हिमाचल उत्सव का विधिवत उदघाटन हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्धाज करेंगे, उनके साथ सोलन भाजपा के नेता राजेश कश्यप सहित ग्रीन हिल्स ग्रुप के चेयरमैन कृपाल सिंह पसरीचा संध्या के विशिष्ठ अतिथि होंगे। पहली सांस्कृतिक संध्या में टीवी शो की मशहूर गायिका सुची अरोड़ा और मास्टर लक्की के अलावा पहाड़ी गायक रघुवीर सिरमौरी और नरेश तथा ग्रीन हिल्स कॉलज के छात्र छात्राओं का कार्यक्रम होगा। इस संध्या में वेस्टर्न और ग्रुप डांस भी पेश किए जाऐगें। 22 सितम्बर को अंतिम सांस्कृतिक संध्या में गायक कार्तिक शर्मा और पहाडी गायक रामपुर के राजीव शर्मा, पूनम सरमाइक के कार्यक्रम के साथ पंजाबी गायक दविंदर दिल और सेलीब्रिटी डांस ग्रुप डी पायरेटस के शानदार डांस भी होंगे। मेले के दौरान हिमाचल के स्टार कलाकार नाटी किंग कुलदीप शर्मा, पीटीसी वायस आफ पंजाब के विजेता गौरव कोंडल, अजय चैहान, पंजाबी गायक सोनू सुरजीत व अर्जुन गोपाल, गायक डा. मदन झाल्टा व सुरेश वर्मा, दीपक चैहान, टीवी स्टार अनुशा जोशी और टवींकल, डानी राना, दीपक जनदेवा, गायक बबलू, मुकुल, मोहित गर्ग, नरेंद्र नीटू, जिया लाल, सोहन सिंह, संजय सहोता, डिम्पल ठाकुर, पूनम सरमाइक, मास्टर स्वर, राज शर्मा, सुर्दशन दिवाना, सुमन, सुनिता, इंदुबाला, अजय भरद्धाज के अलावा सेलिब्रिटी डांस ग्रुप द लास्ट किंग्स कू्र, एसजे डांसिंग जोन, नीप्पा डांस एकेडमी और डी पायरेटस के वेस्टर्न डांस आकर्षण का केंद्र होंगे। उत्सव के दौरान दो दिनों तक हिमाचल आइडल गायन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
इनरव्हील क्लब सोलन मिड्टाउन ने सोलन ज़िले में स्थित गाँव कोठी दीयोरा और उसमें स्थित गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल को एक साल के लिए गोद लेने की घोषणा की। वहीं क्लब ने गाँव और स्कूल की व्यवस्था में सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर क्लब द्वारा स्कूली बच्चों के लिए अहिंसा विषय पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भाग लेकर अपना हुनर दिखाया। विजेता बच्चों को नगद पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर स्कूल के आर्ट टीचर को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही वातावरण को स्वच्छ रखने के अभियान के अंतर्गत स्कूल में कूड़ेदान भी वितरित किए गए। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य ने क्लब के इस सहयोग के लिए आभार जताया। इनरव्हील क्लब सोलन मिड्टाउन द्वारा गोद लिए गाँव कोठी दीयोरा की आंगनबाड़ी में महिलाओं व किशोरियों के लिए मेडिकल कैंप लगवाया गया। इस कैम्प का संचालन क्लब मेम्बर और हेल्थ एजुकेटर अनु कौशल ने किया। कैम्प में महिलाओं व किशोरियों को गुप्त रोगों और उससे संबंधित समस्याओं के प्रति जागरूक किया गया और उसके समाधान भी बताए। इस दौरान उन्हें सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए। अच्छी सेहत के लिये संतुलित आहार लेना कितना ज़रूरी है, इस पर भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में क्लब प्रधान सविता भल्ला,शैल्ली पहुजा, रेणु शर्मा,रायना गुप्ता,अंजु पब्याल,उषा ठाकुर,नीलम अग्गरवाल,अंजु गर्ग,अनु कौशल,अलका औलख,अलका वर्मा और अनु मोहन प्रताप शामिल रहीं।
राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत एक जागरूकता रैली निकाली। रैली की अगुवाई विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने की, इसमे विद्यालय के सभी अध्यापक, बीएड प्रशिक्षु व छात्र छात्राएं मौजूद रहे। यह रैली सिविल हॉस्पिटल कुनिहार के पास से होते हुए मुख्य सड़क मार्ग से पुराने बस स्टैंड व कुनिहार बाज़ार से वापिस विद्यालय पहुंची। प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने विद्यार्थियों को अपने आस पास सफाई सहित पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरक जानकारियां दी।
नालागढ़ में दो स्थानों पर चूरा पोस्त और बद्दी में गांजा बरामद नशे के खिलाफ बीबीएन में पुलिस एक्शन मोड में है। वीरवार को जिला पुलिस ने सीआईडी नॉर्कोटिक्स के डॉग स्कवॉयड के साथ नालागढ़ और बद्दी में ज्वाईंट सर्च आप्रेशन चलाया। टीमों ने जगातखाना, बीड़ प्लासी, राजपुरा, शीतलपुर और वर्धमान में ज्वाईंट रेड की। पुलिस के सर्च अभियान से नशा कारोबारियों में अफरातफरी मच गई है। इस दौरान पुलिस को तीन स्थानों पर सफलता मिली है पुलिस ने आरोपी चरणदास पुत्र सदा राम निवासी गांव बीड़ प्लासी, डाकघर मझोली नालागढ़ के हवाले से 311 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। दूसरे मामले में टीम ने जीत राम पुत्र देवी राम निवासी बीड़ प्लासी नालागढ़ के रिहायशी मकान से 5.211 किलोग्राम चूरा पोस्त और 30 हजार की नकदी बरामद की। पुलिस ने बद्दी में शीलतपुर और वर्धमान में भी सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने मिट्ठू पुत्र गोला राम निवासी चंडी कोटली, डाकघर व तहसील कालका, जिला पंचकूला के हवाले से 800 ग्राम गांजा बरामद किया।
कसौली छावनी बोर्ड की एक स्पेशल बैठक गुरूवार को कसौली छावनी अध्यक्ष ब्रिगेडियर विक्रम शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नए उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए वार्ड एक के सदस्य जसप्रीत सिंह नेवार्ड छह के सदस्य नरेंद्र कुमार के नाम काे प्रोपोज किया। इस पर वार्ड तीन के सदस्य देवेंद्र गुप्ता व वार्ड चार की सदस्य कृष्णा ने समर्थन दिया। छह वार्ड सदस्यों में से चार का समर्थन मिलने पर नरेंद्र कुमार छावनी उपाध्यक्ष बन गए। उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने कहा कि छावनी उपाध्यक्ष होने के नाते वह पूरे छावनी क्षेत्र का एक समान विकास करेंगे। इस दौरान छावनी सीईओ जिज्ञासा राज, वार्ड सदस्य जसप्रीत सिंह, देवेंद्र गुप्ता, कृष्णा, राजीव भारती, साक्षी शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
कुनिहार क्षेत्र में किसान जँहा कई वर्षों से बन्दरों व पक्षियों से परेशान है तो इस वर्ष किसान बन्दरों व पक्षियों से ज्यादा सूअरों से परेशान है। सुअर इस क्षेत्र के नमोल, कोठी, पुलहाड़ा, नगर, बनियदेवी, खनोल, टुकाड् आदि गांवों के किसानों के मक्की की फसल सहित नगदी फसलों को बर्बाद कर रहे है। इन गांवों में ज्यादातर किसान खेतीबाड़ी पर निर्भर है इससे किसानों की रोजीरोटी चलती है। किसान कर्मचन्द, लेखराम, सोहनलाल, ज्ञान चन्द, तुलसीराम, कन्हैया राम, जीतराम, रमेश चंद, सहज राम आदि का कहना है कि पूरा दिन बन्दरों व पक्षियों से अपनी फसलों को बचाते है पर रात को सुअर आकर फसलों को बर्बाद कर रहे है।
आबूधाबी यूएई में सम्पन्न हुई स्पेशल ओलोम्पिक 2019 समर खेलों में कुनिहार विकास खण्ड के तहत रावमापा डुमेहर (अर्की) के राज कुमार पाल ने बास्केटबॉल टीम के साथ प्रशिक्षक के रुप मे देश की टीम का प्रतिनिधित्व कर ज़िला सोलन सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके लिए बुधवार को हॉलिडे होम होटल शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह, शॉल व टोपी पहना कर सम्मानित किया। राज कुमार पाल बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ग्रैड A की रैफरी परीक्षा पास कर हिमाचल से ग्रेड A के रैफरी है। इसके साथ ही प्रदेश के आठ खिलाड़ीयो को भी सम्मानित किया गया। बास्केटबॉल में चिराग व जतिन सूद को रजत पदक, वॉलीबाल में विनोद व अभिषेक को रजत पदक, पावर लिफ्टिंग में पूजा को तीन कांस्य पदक, एथेलेटिक में निशा को रजत व कांस्य पदक, साइकलिंग में रघुनाथ को स्वर्ण पदक व शुभम को भी स्वर्ण व कांस्य पदक पाने के लिए व हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन के लिए मुख्यमंत्री ने गोल्ड मेडल पाने वाले खिलाड़ियों को एक लाख रु, रजत पदक पाने वाले खिलाड़ियों को 75 हजार रु व कांस्य पदक पाने वाले खिलाड़ियों को 50 हजार रु की राशी के चेक दिए।
डिग्री कॉलेज सोलन के ‘हीरक जयंती’ समारोह में शिरकत करने पहुंचे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कॉलेज को कई सौगातें दी। डॉ. बिंदल ने कहा कि 60 वर्षों की यात्रा में राजकीय महाविद्यालय सोलन से अनेक ऐसे होनहार छात्र उत्तीर्ण हुए हैं जो राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी छात्रों की गौरवमयी यात्रा के लिए अध्यापकों का आशीर्वाद एवं प्रेरणा उत्तरदायी है। विधानसभा अध्यक्ष ने महाविद्यालय में 60.37 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सम्मेलन कक्ष की आधारशिला रखी। इस भवन का निर्माण कार्य 6 माह की अवधि के भीतर पूरा किया जाएगा। डॉ. बिंदल ने कहा कि महाविद्यालय के वाणिज्य खंड का निर्माण भी शीघ्र आरंभ होगा। इस खंड के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 4.95 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि महाविद्यालय में 2 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सभागार के निर्माण कार्य को शीघ्र अंतिम रूप दिया जाए। डॉ. बिंदल ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की। उन्होंने महाविद्यालय के वर्ष 1959 के प्रथम बैच के छात्रों को सम्मानित भी किया। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र का अनावरण एवं महाविद्यालय की स्मारिका का विमोचन भी किया।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 सितंबर, 2019 को 33 केवी राजगढ़ फीडर की विद्युत लाईनों का आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव कार्य किया जाना है। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता दिनेश ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत ओच्छघाट, कालाघाट, दौलांजी, नौणी, धारों की धार, जटोली, टटूल व इसके आसपास क्षेत्रों में प्रातः 9.00 से सांय 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
हिमाचल प्रदेश में सातवीं आर्थिक गणना के तहत सोलन ज़िला के लिए भी यह कार्य आरंभ हो गया है। विवेक चंदेल ने सोलन ज़िला के लिए आर्थिक गणना के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ज़िला में 30 नवंबर, 2019 तक आर्थिक गणना की जाएगी। विवेक चंदेल ने इस अवसर पर कहा कि देश में सभी आर्थिक प्रतिष्ठानों के परिचालन एवं अन्य संरचनागत पहलुओं पर सूचनाएं उपलब्ध करवाने के लिए आर्थिक गणना करवाई जाती है। यह कार्य केन्द्रीय सांख्यकी एवं कार्यक्रम मंत्रालय द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि सांख्यकी संग्रहण अधिनियम, 2008 के प्रावधानों के तहत सोलन ज़िला के सभी परिवारों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों संबंधी आंकड़ों को घर-घर जाकर सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्र किया जाएगा। विवेक चंदेल ने कहा कि प्रदेश में सातवीं आर्थिक गणना का कार्य 26 अगस्त, 2019 से कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला के लिए यह कार्य 11 सितंबर 2019 से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने ज़िला के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि सातवीं आर्थिक गणना-2019 के लिए अपने क्षेत्र में नियुक्त प्रगणकों व पर्यवेक्षकों का सहयोग करें ताकि सही जानकारी प्राप्त कर ज़िला इस कार्य को निर्धारित समय में पूरा कर सके। इस अवसर पर मुनीष करोल, जितेंद्र बिन्द्रा, विजेंद्र सिंह मेहता, लक्ष्मीकांत, निशा, सहित अन्य अधिकारी तथा प्रगणक एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राकेश गौतम की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत दाड़लाघाट का एक प्रतिनिधिमंडल युवा मोर्चा डीसी सोलन केसी चमन से मिला। इस दौरान नौणी के ग्रामीण भी मौजूद रहे। इसमें स्थानीय ग्रामीणों ने करोड़ा से नौणी तक एम्बुलेंस रोड़ के लिए धनराशि स्वीकृत करवाने के लिए सम्बंधित विभाग को आग्रह करने के लिए कहा। इस दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त सोलन से कहा कि करोड़ा से गांव नौणी तक जाने के लिए एम्बुलेंस रोड़ की हालत बहुत खस्ताहाल है, इस वजह से गांव जाने के लिए लोगों को बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अगर कभी भी किसी समय गांव का कोई व्यक्ति बीमार हो जाये तो एम्बुलेंस को इस रोड़ पर आने में बहुत कठिनाई होती है। हम सभी स्थानीय ग्रामीण आपसे निवेदन करते है कि जल्द से जल्द इस एम्बुलेंस रोड़ के लिए धनराशि की स्वीकृति प्रदान की जाए, ताकि स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान नौणी के स्थानीय ग्रामीणों ने गांव की अन्य समस्याओं व विकास कार्य भी उपायुक्त सोलन के समक्ष रखे। इस अवसर पर राकेश गौतम, हीरा सिंह, प्रेम शर्मा, जगदीश्वर शुक्ला, हरीश, नरेश कुमार गिठ्ठु शामिल रहे।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि वित्तीय संस्थानों के लिए विश्वसनीयता सबसे महत्वपूर्ण है और यह सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए कि दि बघाट अर्बन कॉपरेटिव बैंक लिमिटिड सोलन पूर्व की भांति भविष्य में भी विश्वसनीयता एवं बेहतर सुविधाओं के मामले में लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरे। डॉ. बिंदल दि बघाट अर्बन कॉपरेटिव बैंक लिमिटिड सोलन के स्वर्ण जयंती समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर बैंक के उन सभी दिवंगत संस्थापक सदस्यों, दिवंगत पूर्व अध्यक्षों एवं बैंक से जुड़े अन्य दिवंगत सदस्यों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिनकी मेहनत से आज बैंक इस मुकाम तक पहुंचा है। डॉ. बिंदल ने कहा कि वित्तीय संस्थानों में निवेश सर्वप्रथम विश्वसनीयता के आधार पर ही होता है। उन्होंने आशा जताई कि बघाट बैंक न केवल अपनी साख को सर्वोच्च अधिमान देगा अपितु यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में बैंक सहकारी क्षेत्र का श्रेष्ठ बैंक बनकर उभरे। उन्होंने बैंक के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर बघाट बैंक के संस्थापक सदस्यों, पूर्व अध्यक्षों, निदेशक मंडलों, वर्तमान निदेशक मंडल एवं सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सोलन निवासियों को बधाई दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों को सर्वोच्च स्थान पर स्थापित करने में सहकारी आंदोलन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि सहकारी आंदोलन की सफलता के लिए इसकी निरंतरता बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सफलता के साथ सहकारी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्यरत रहना चाहिए। हिमाचल प्रदेश देश में सहकारी आंदोलन का जनक है किन्तु वर्तमान में इस क्षेत्र में हमें और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल को सहकारी क्षेत्र में गुजरात से सीखना होगा। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि देश के संपूर्ण विकास के लिए वित्तीय संस्थानों की सफलता के साथ-साथ प्रत्येक स्तर पर स्वच्छता सुनिश्चित करना और जल का संरक्षण आवश्यक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अपने परिवेश, प्रदेश एवं देश को स्वच्छ रखें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का आरंभ हमें स्वयं से करना होगा और प्रत्येक व्यक्ति को इस आंदोलन में सहभागी बनाना होगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रत्येक व्यक्ति महत्वाकांक्षी जलशक्ति अभियान को समझे और जल संरक्षण को दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाए। उन्होंने कहा कि यदि हमने वर्षा जल संग्रहण के साथ-साथ अन्य माध्यमों से जल का संचयन नहीं किया तो भविष्य में भयंकर कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने इस अवसर पर बैंक के संस्थापक सदस्यों, सर्वश्री नागर मल गोयल, हेमराज गोयल, ओपी वर्मा एवं एसएन कपूर, पूर्व अध्यक्षों, वर्तमान अध्यक्ष, पूर्व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। डॉ. बिंदल ने इस अवसर पर दि बघाट अर्बन कॉपरेटिव बैंक की स्मारिका का विमोचन भी किया। प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया ने बघाट बैंक की स्वर्ण जयंती पर सभी को बधाई देते हुए आशा जताई कि शीघ्र ही बघाट बैंक प्रदेश के सभी जिलों में अपनी शाखाएं स्थापित करेगा। शिमला लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि सरकारी क्षेत्र में कार्यरत बैंक नागरिकों को विश्वसनीय वित्तीय सेवाएं देने का साधन बनकर उभरे हैं। बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि 7 सितंबर, 1970 को 21 संस्थापक सदस्यों ने 51 हजार रुपये की पूंजी के साथ इस बैंक को आरंभ किया था। बैंक की स्थापना का उद्देश्य सोलन के लोगों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना था। उन्होंने कहा कि आज बैंक की कार्य पूंजी 8 अरब रुपए से अधिक है और बैंक अपने उपभोक्ताओं को श्रेष्ठ आधुनिक सेवाएं प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया, पूर्व सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रश्मि धर सूद, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रितु सेठी, नगर परिषद सोलन की उपाध्यक्ष मीरा आनंद, जिला परिषद सदस्य शीला, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, महामंत्री मदन ठाकुर, जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजय सिंह ठाकुर, डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल, जिला भाजपा महामंत्री नरेंद्र ठाकुर, सोलन भाजपा मंडल सचिव सुनील ठाकुर, व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भरत साहनी, आढ़ती एसोसिएशन सोलन के पदम पुंडीर, ग्राम पंचायत शामती के प्रधान संजीव सूद, भाजपा मंडल के सचिव चंद्रकांत शर्मा, भाजयुमो के रोहित भारद्वाज, बघाट बैंक के पूर्व अध्यक्ष अरूण शर्मा, बघाट बैंक के संस्थापक सदस्य, पूर्व निदेशक, निदेशक मंडल के पूर्व एवं वर्तमान सदस्य, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं नीरज सूद एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। .0.
भारतीय जीवन बीमा निगम सितम्बर माह को इंश्योरेंस माह के रूप मे मना रही है। निगम उन अभिकर्ताओं को एक और मौका दे रही है जो अभिकर्ता किसी कारणवंश अपनी ऐजेंसी नहीं चला पाये। इसके लिए 15 सितम्बर 2019 रविवार को शाखा कार्यलय सोलन में इंटरव्यू के लिये उपस्थित होना होगा। एजेंट बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए और आयु 18 वर्ष व अधिकतम होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ दसवीं तथा उच्चतम शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र व पैन कार्ड की तीन - तीन फोटो स्टेट कापियां, तीन पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ, 665 रुपए नकद पंजीकरण व परीक्षा फीस लानी होगी और आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की तीन फोटो कापी साथ लानी होगी।
सरकारी नौकरी मिलने पर लोग खुश होते हैं लेकिन सोलन ज़िला के घणागुघाट डाक विभाग में कार्य करने वाले संतराम अपनी सरकारी सेवा नियमित होने पर खुश नहीं है। संतराम का कहना है कि उसे डाक विभाग में कार्य करते 38 से 39 वर्ष हो गए। समय रहते विभाग का ध्यान इस ओर नहीं गया, अब 59 वर्ष की उम्र में उन्हें नियमित किया जा रहा है और कुछ महीनों बाद उन्हें सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा। इस तरह न तो उन्हें पेंशन मिलेगी और न ही अन्य कोई लाभ दिया जाएगा। उन्होंने फिलहाल अपनी नियुक्ति का बहिष्कार पत्र विभाग को भेज दिया है।
कुरगण देवता मंडोढ़ दानोघाट के प्रांगण में पिछले सात दिनों से चल रही भागवत कथा का वीरवार को समापन हो गया। स्वर्गीय पंडित श्यामलाल पाठक के सुपुत्र आचार्य मुकेश पाठक ने हजारों भगवत प्रेमियों को अपने मुखारविंद से भागवत कथा का रसपान करवाया और समाज में फैल रही हिंदू धर्म की कुरीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर परमानंद भारद्वाज, मस्तराम वर्मा, नरयाणु राम, प्रकाश शर्मा, प्रेम शर्मा, लालचंद वर्मा, लच्छी राम वर्मा, सोमदत्त शास्त्री, गुलजारीलाल, मुंशी राम शर्मा, धनीराम शर्मा, पुरुषोत्तम वर्मा आदि उपस्थित रहे।
वीरवार को रोज़ बड्स पब्लिक स्कूल चंबाघाट में फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सभी बच्चें विभिन्न परिधानों में आकर्षित लग रहे थे। इस प्रतियोगिता में केजी और नर्सरी की वंशिका, अनविका को पहला ,उज्जवल, दिव्यांशी को दूसरा और जोशिका,आर्शिका को तीसरा स्थान मिला। शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।
-आर्थिकी के सुदृढ़ीकरण में पशुपालकों की अहम भूमिका-पुरूषोत्तम गुलेरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के मथुरा से आज किसान हित में अनेक कल्याण योजनाओं का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। इसी कड़ी में सोलन जिला के कंडाघाट उपमंडल के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र डेढ़ घराट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान कल्याण योजनाओं के शुभारंभ के लाईव प्रसारण हुआ। इस अवसर पर राज्य खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया ने उपस्थित पशु पालकों को संबोधित किया। इस अवसर पर पशुपालकों को पशुओं के खुरपका व मुंह पका रोग एवं इससे बचाव की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। पुरूषोत्तम गुलेरिया ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाएं और विभिन्न कार्यक्रम किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने पशुपालकों से आग्रह किया जब पशु रोगग्रस्त हों तो उनका विशेष ध्यान रखें। खुरपका तथा मुंह पका रोग के लिए हमेशा जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2025 तक इस रोग को नियंत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने पशुपालकों से आग्रह किया कि पशुओं का टीकाकरण समय पर करवाएं ताकि पशु स्वस्थ रहें। पुरूषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि गर्भित गाय व भैंस के लिए अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत पशु आहार योजना कार्यान्वित की जा रही है। योजना के तहत गर्भित पशु के लिए गर्भकाल के लिए अंतिम तीन माह में 3 किलोग्राम पशु आहार उपलब्ध करवाया जाता है। योजना के तहत अब तक 2250 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। यह योजना सामान्य श्रेणी के बीपीएल परिवारों के लिए भी है। इस योजना के लि 4 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि देश में प्रति वर्ष 60 हजार करोड़ रुपए पशुओं के उपचार पर खर्च होते हैं। उन्होंने कहा कि पशु पालकों को लाभान्वित करने और पशुधन को सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश स्तर पर अनेक नवीन योजनाओं का क्रियान्वयन विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में फिट इंडिया, हिट इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ किया है जिसमें युवाओं को व्यायाम नियमित दिनचर्या में अपनाने का आग्रह किया गया है ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 11 सितंबर से 2 अक्तूबर, 2019 तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस स्वच्छता पखवाड़ा में अपना योगदान सुनिश्चित बनाएं तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता से संबंधित शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नितिन ने पशुपालकों को खुरपका व मुंह पका रोग के कारण व बचाव के बारे में सारगर्भित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर दुधारू पशु सुधार सभा सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, भाजपा मंडल सोलन के महासचिव मदन ठाकुर, ग्राम पंचायत मही के प्रधान नंद किशोर, उपनिदेशक पशुपालन प्रदीप शर्मा, बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान कंडाघाट के प्रधान वैज्ञानिक डीडी शर्मा, सहित बड़ी संख्या में किसान व पशुपालक उपस्थित थे।
प्राथमिक पाठशालाओं की खंड धुंधन की खंड स्तरीय अंडर-12 छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसन्तपुर में समापन हुआ। समापन अवसर पर मुख्यतिथि सेवानिवृत्त मुख्य शिक्षक गम्भीर सिंह कंवर ने शिरकत की।इस अवसर पर स्थानीय लोगों व स्कूल प्रशासन ने जोरदार रूप से उनका स्वागत किया।मुख्यतिथि ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यतिथि ने 8 जोन से आये हुए करीब 341 प्रतिभावान खिलाड़ियों द्वारा आयोजित भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। वहीँ स्थानीय पाठशाला के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। छात्र कबड्डी में धुंधन प्रथम व बलेरा द्वितीय स्थान पर रहा, खो-खो में घडयाच प्रथम व सूरजपुर द्वितीय स्थान पर, वॉलीबॉल में नवगांव प्रथम व मांगल द्वितीय स्थान पर रहा। छात्राओं में कबड्डी में मांगल प्रथम व बलेरा द्वितीय स्थान पर रहा,खोखो में घड़याच प्रथम व नवगांव द्वितीय स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि द्वारा अन्य सभी विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।इस अवसर पर सेवानिवृत्त अध्यापक गम्भीर सिंह,पूर्व प्रधान दसेरन भूप सिंह,नरेंद्र हांडा एसएमसी प्रधान इंद्रजीत,पंचायत प्रधान आशा देवी,जिला कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता,सीताराम,सतपाल प्रकाश,कश्मीर सिंह,अध्यक्ष रक्षा गुप्ता,सचिव नंदलाल शर्मा,प्राथमिक शिक्षक संघ धुंधन के प्रधान नरेंद्र शर्मा,सचिव ज्ञानचंद,पुरुषोत्तम भारद्वाज,भजन दास,वरिष्ठ अधीक्षक कार्यालय हुकमचंद,रामलाल शर्मा,मीरा कश्यप,चंपा देवी व स्थानीय जनता शामिल रही।
हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की मासिक बैठक मुख्य संरक्षक मंडल बीएम दुरानी की अध्यक्षता में हुई। महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि इस बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा हुई। इनमें 65, 70, 75 वर्ष पूरा करने पर 5,10,15 प्रतिशत की दर से भत्ते का बेसिक पेंशन में समायोजित करना व जीआईएस का भुगतान नहीं हो पाना प्रमुख है। यूनिट के सदस्यों ने बिलासपुर डिवीजन के एक्सईएन से आग्रह किया गया कि तुरंत सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों बारे कार्यवाही की जाए।इस दौरान बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।इस अवसर पर सुखराम नड्डा,नंदलाल,प्रेम केशव, बीएम दुरानी, सीताराम,परसराम, लेखराम,श्यामलाल ठाकुर,जगन्नाथ, बद्री राम,दिलाराम,धनीराम सरदार, निक्कू राम, फुलू राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रूमीत सिंह ठाकुर को राष्ट्रीय क्षेत्रिय महासभा युवा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें इस पद से राष्ट्रीय क्षेत्रिय महासभा के संस्थापक कुंवर देवेंद्र सिंह ने मनोनीत किया है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण देश में राष्ट्रीय क्षेत्रिय महासभा लगभग 10 राज्यों में राजपूत समाज को संगठित करने के लिए सक्रिय है। इसी के चलते हिमाचल प्रदेश को सहयोग करने के लिए व अन्य राज्यों में देवभूमि क्षेत्रिय संगठन का सहयोग लेने के उद्देश्य से राजपूत समाज को संगठित करने , जातिगत आरक्षण के खिलाफ लड़ाई लड़ने, एट्रोसिटी एससी एसटी एक्ट जैसे काले कानून के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए संगठन के साथ काम करने का निर्णय लिया गया है।
जिला सोलन के कामगारों / श्रमिकों का सम्मेलन कुनिहार के एवरग्रीन होटल के सभागार मेंआयोजित किया गया।इसमें जिला के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग दर्जनों कामगारों एवं श्रमिकों ने भाग लिया ।सम्मेलन में विशेष अतिथियों में भारतीय मजदूर संघ के पूर्व राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र ठाकुर, प्रदेश के सचिव देवीदत्त तंवर ,रतन ठाकुर ,जिला अध्यक्ष नंदलाल अर्की ब्लॉक के अध्यक्ष देवीराम शर्मा ,महामंत्री सुरेश शर्मा, बलदेव ठाकुर ,चेतराम तंवर उपस्थित रहे। अधिवेशन को सुरेंद्र ठाकुर, देवी दत्त तंवर, रतन ठाकुर ,मोहनलाल, देवीरूप ने संबोधित किया तथा भारतीय मजदूर संघ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सर्व सम्मति से अर्की ब्लॉक के भवन निर्माण कामगार संघ (सम्बंधित ) भारतीय मजदूर संघ का गठन कर बलदेव ठाकुर को अध्यक्ष व संजय कुमार को महामंत्री चुना गया। जिला सोलन के भवन एवं कामगार संघ का भी गठन किया गया। इसमें मोहनलाल वर्मा को अध्यक्ष तथा सुरेश शर्मा को महामंत्री जबकि प्रीतम जॉनी को संयुक्त सचिव बनाया गया है।शेष कार्यकारणी के अन्य पदाधिकारियों औरत कार्यकारिणी के मनोनयन का अधिकार उन्हें दिया गया।बलदेव ठाकुर ने आये हुए सभी विशेष अतिथियों और लोगों का धन्यवाद किया।
हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ खंड धुंधन के 3 वर्षीय चुनाव बुधवार को करवाए गए। यह चुनाव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधन में खण्ड चुनाव अधिकारी सतीश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। इस चुनाव मे खंड के अध्यक्ष की कमान मानक चन्द शर्मा को सौंपी गई। वहीं संजय कुमार को महासचिव व तुलसी राम को वित्त सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई। इस मौके पर शिक्षकों व विद्यार्थियों से सम्बंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
हर वर्ष त्योहारों में भूषण ज्वेलर्स अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक स्कीम लेकर आता है। इस वर्ष भी भूषण ज्वेलर्स द्वारा स्वर्ण समृद्धि योजना लांच की जा रही है। इस योजना के तहत ग्राहकों के लिए खरीदारी पर लाखों के इनाम जीतने का सुनहरा मौका है। 10 सितम्बर से 14 दिसंबर तक चलने वाली इस योजना के तहत खरीदारी करने पर पहले पुरस्कार के तौर पर ढाई लाख के आभूषण जीतने का मौका होगा। जबकि दो भाग्यशाली विजेताओं को दुबई टूअर पर जाने का अवसर मिलेगा। योजना के तहत कुल 101 इनाम रखे गए है जिनमें तीन एक्टिवा स्कूटर, 5 एलईडी टीवी ( 32 इंच), 5 वाशिंग मशीन, 15 स्ट्रॉली बैग, 15 डिनर सेट, 15 इंडक्शन, 20 क्विल्ट सेट व 20 स्ट्रीम प्रेस भी शामिल है। भूषण ज्वेलर्स के मालिक विनय गुप्ता ने बताया कि भूषण ज्वेलर्स द्वारा हर वर्ष त्योहारों पर इस तरह की स्कीम लांच की जाती है, जिसे ग्राहक खूब पसंद करते है। 2018 में सौभाग्य उत्सव योजना लांच की गई थी जिसमें प्रथम पुरस्कार के तौर पर कार भेंट की गई थी। इसके अतिरक्त भी लाखों के इनाम ग्राहकों को दिए गए थे। इसी तरह 2017 में भूषण ज्वेलर्स ने धनलक्ष्मी वर्षा नामक योजना के अंतर्गत लाखों रुपए के नकद इनाम वितरित किए थे। नकद पुरस्कारों में ढाई लाख का मैगा बंपर पुरस्कार रखा गया था, जिसे ग्राहक दिवाकर त्रिपाठी ने जीता। लाजवाब है भूषण के आभूषण .... चाहे स्वर्ण आभूषण हो, हीरे के आभूषण या चांदी के आभूषण व अन्य वस्तुएं, भूषण ज्वेलर्स में बेहतरीन रेंज उचित दाम पर उपलब्ध है। इससे भी जरूरी है ग्राहकों का भरोसा, जो ग्राहक एक बार शोरूम में पहुंचता है वो भूषण परिवार का हिस्सा बन कर रह जाता है। यही कारण है कि प्रदेश के हर जिले से लोग आभूषण खरीदने के लिए भूषण ज्वेलर्स आते हैं। भूषण ज्वेलर्स के शोरूम में सोने-चांदी और डायमंड आभूषणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। इसमें एंटीक, कुंदन, टेंपल, पारंपरिक पहाड़ी ज्वैलरी की पूरी रेंज आकर्षक डिजाइनस के साथ उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त चांदी के आभूषणों में बैंकॉक की ज्वैलरी, टरकीयन, इटालियन चेन की विभिन्न किस्में भी ग्राहकों को लुभा रहें है। इसी तरह ग्राहकों की मांग को देखते हुए चांदी के बर्तन, शोपीस तथा अन्य सभी प्रकार के घरेलू सजावटी सामान भी विशेष रूप से तैयार किए जा रहें है, वो भी न्यूनतम बनवाई शुल्क पर ।
ट्रैजरी में कार्यरत एक वरिष्ठ सहायक पर करीब 21 लाख रुपए की हेराफेरी का आरोप लगा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सोलन जिला कोषाधिकारी सोलन अलिशा चौहान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोलन पुलिस को जिला कोषाधिकारी सोलन अलिशा चौहान ने एक शिकायत दी है। इसमें आरोप लगाया गया है कि इन कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक अनिल ने हेराफेरी करके अपने खाते में करीब 21 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए है। शिकायत में बताया गया है कि आरोपी कार्यालय में सभी विभागों का डिपोजिट एंड रिफंड का कार्य करता है। आरोप यह लगा है कि अनिल ने अनधिकृत रूप से 30 मई 2019 को 4,58,762 रुपए व 11 जून 2029 को 17,36,224 रुपए ( कुल 24,94,986 रुपए) वास्तविक लाभार्थी को न देने पर उपरोक्त राशि को अपने व्यक्तिगत खाता में स्थानांतरित कर लिया। कार्यालय के अभिलेख का अवलोकन करने पर पाया गया कि अनिल कुमार ने विभाग के अभिलेख में चालाकी से हेराफेरी इस रकम को स्थानांतरित किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। जिला पुलिस के मीडिया प्रभारी एवं एएसपी शिव कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
राष्ट्रीय मशरूम मेला 2019 का आयोजन 10 सितंबर, 1997 को भारतीय मशरूम सम्मेलन के दौरान हिमाचल के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सोलन को भारत की मशरूम सिटी घोषित किया था। सोलन शहर के योगदान व मशरूम रिसर्च, इसे लोकप्रिय बनाने की दिशा में डीएमआर के प्रयासों को देखते हुए सोलन को ये दर्जा मिला था। खुम्ब शहर सोलन की 22वीं वर्षगांठ के मौके पर पिछले वर्षों की भांति भाकृअप-खुम्ब अनुसंधान निदेशालय, चम्बाघाट, सोलन के द्वारा, राष्ट्रीय मशरूम मेले का आयोजन 10 सितम्बर, 2019 को किया गया। इस मेले को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को नई-नई तकनीकियों से अवगत कराना तथा इसकी खेती करने में आ रही समस्याओं का मिल-जुलकर निवारण करना होता है। जिला सोलन खुम्ब उत्पादन में हिमाचल का प्रारम्भ से ही अग्रणी जिला रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ.आनन्द कुमार सिंह, उप महानिदेशक (बागवानी विज्ञान), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली तथा डाॅ. परविंदर कौशल, कुलपति, डाॅ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विवि, नौणी, सोलन (हि0प्र0), डाॅ. मनजीत सिंह, पूर्व निदेशक, भाकृअनुप-खुम्ब अनुसंधान निदेशालय, सोलन एवं डाॅ. बी.के. पाँडे, प्रधान वैज्ञानिक, (बागवानी विज्ञान), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली विशेष अतिथि थे। 17 राज्यों के मशरूम उत्पादकों ने लिया हिस्सा इस मेले में लगभग 1200 खुम्ब उत्पादकों, किसानों आदि ने भाग लिया जो कि लगभग 17 राज्यों जिनमें पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छतीसगढ़, तमिलनाडू, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, गुजरात, चण्डीगढ़, जम्मू व कश्मीर तथा मणिपुर आदि राज्यों से थे। ई-लर्निंग पोर्टल का विमोचन इस अवसर पर ई-लर्निंग पोर्टल का भी विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि डा. आनंद कुमार सिंह द्वारा कम्पोस्ट पास्चुराईजेशन इकाई एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं वृक्षारोपण किया गया। डा. वी.पी. शर्मा द्वारा उत्पादन कक्षों एवं एससीएसपी योजना के अतंर्गत बने कम लागत मशरूम घर का भ्रमण करवाया गया। इस अवसर पर निदेशालय के वार्षिक प्रतिवेदन व खुम्ब पर अखिल भारतीय अनुसंधान समन्वित परियोजना व पाँच तकनीकी फोल्डरों जिनमें वर्ष भर के विभिन्न जलवायु में उगने वाली ढींगरी खुम्ब, बेट बबल बिमारी, कोर्डीषेपस उत्पादन एवं पश्च फसल उत्पादन का विमोचन किया गया।
प्राचीन शिवमंदिर दाड़लाघाट में चल रहे शिव महापुराण कथा के दसवें दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा।आचार्य भगत राम नड्डा ने श्रद्धालुओं को शिव महापुराण की कथा सुनाई। उन्होंने जीवों के कर्म एवं गुणों का वर्णन करते हुए कहा कि मानव स्वयं ही अपने सुख दुख का कारण है। इस महायज्ञ के अंतिम दिन 11 सितंबर को वैष्णो गिरी जी महाराज की चतुर्थी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। बाबा महन्त जयदेव गिरी महाराज ने कहा है कि बुधवार 11 सितम्बर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्थानीय भक्तों से प्रार्थना है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भंडारे का प्रसाद अवश्य ग्रहण करें।
ज़िला सोलन के पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में आई पी एस सी लड़कियों की फुटबॉल प्रतियोगिता 12 सितम्बर से 15 सितम्बर तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से कुल छह टीमें भाग लेगी। इसमें मार्डन स्कूल बारहखवां रोड़ न्यू देहली, डेली कॉलेज इंदौर, सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर, मेयो कॉलेज अजमेर, असम वैली स्कूल और मेज़बान पाइनग्रोव स्कूल शामिल है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा व खिलाड़ियों में फुटबॉल के प्रति रूचि का विकास होगा। आइ पी एस अधिकारी सौम्य सांबशिवन इस प्रतियोगिता का शुभांरभ करेंगे।
पंजाब की पहली अफफोर्डबल हाउसिंग स्कीम में ऐप्लिकेशन के लिए स्टेट बैंक की ब्रांचों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यह स्कीम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और गमाडा द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसमें 187 फ्रीहोल्ड रेसिडेंशियल प्लाट्स की अलॉटमेंट ड्रा द्वारा 22 सितम्बर को की जाएगी। इस स्कीम को उम्मीद से बढ़कर रिस्पांस मिला रहा है , पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़ एवं जम्मु के साथ साथ देश विदेश से भी लोग इसके लिए आवेदन भर रहे है। ग्रेटर मोहाली में इंटरनेशनल एयरपोर्ट व ऐरोसिटी के पास सभी प्रचलित सुविधाओं के साथ ऐसा शायद पहली बार है कि सीमित आय वर्ग को स्विमिंग पूल व जिम युक्त क्लब,प्यूरीफाइड पानी, थीम पार्क, दो टियर सुरक्षा आदि उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह स्कीम 11 सितंबर तक खुली है और अब इसमें निवेश के लिए आखिरी दो दिन ही बचे है। इसके लिए ऍप्लिकेशन फार्म स्टेट बैंक की 60 से अधिक ब्रांचों में भरे जा सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए लोग आन करे mohali.reah.in रॉयल ऐस्टेट अफफोर्डबल हाउसिंग स्कीम का हेल्पलाइन नंबर है 7527999333
श्री राम मैमोरियल वेल्फेयर सोसाइटी की ओर से 2 सितम्बर 2019 से 8 सितम्बर 2019 तक गणेश उत्सव का आयोजन किया गया। 2 सितम्बर को गणेश जी की स्थापना की गई तथा 8 सितम्बर को गिरिपुल में गणेश जी का विसर्जन बड़ी धूम धाम से किया गया। इसके दौरान शिल्ली रोड़,चौक बाज़ार,गंज बाज़ार ,मोल रोड़ से होते हुए गिरीपुल तक शोभा यात्रा निकली गई। यह कार्यक्रम सोसाइटी के सभी सदस्यों के सहयोग से संपन्न हुआ।


















































