देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है। साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 41 हजार 986 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 285 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 3071 मामले सामने आ चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4 लाख 72 हजार 169 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 83 हजार 463 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 40 हजार 485 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 44 लाख 12 हजार 740 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
भारत में ओमिक्रेन वेरिएंट के संक्रमण की वजह से पहली मौत रिपोर्ट की गई है। राजस्थान के उदयपुर में ओमिक्रोन वेरिएंट संक्रमण से 72 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। देश में ओमिक्रोन से पहली मौत को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक मृतक 15 दिसंबर को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था और तब से वो अस्पताल में ही भर्ती था। उसे डायबिटिज, ब्लड प्रेशर समेत कई और बीमारियां भी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में भर्ती के दौरान होने के दौरान उसके जांच नमूने को जीनोम सीक्वेंसिग के लिए भेजे गए थे। इस बीच उन्हें 21 दिसंबर को कोविड निगेटिव पाया गया था। जानकारी के मुताबिक उस व्यक्ति को दोनों टीके लगाए गए थे और उसका कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं था। राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने भी इसकी पुष्टि ओमिक्रोन संक्रमण से हुई मौत के रूप में की है। बताया जा रहा है कि जीनोम सीक्वेंसिग के परिणाम 25 दिसंबर को आए और उन्हें ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया। छह दिन बाद 31 दिसंबर को सुबह करीब साढ़े तीन बजे उनकी मौत हो गई।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है। साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90 हजार 928 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 325 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 2630 मामले सामने आ चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के। मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर दो लाख 85 हजार 401 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 876 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 19 हजार 206 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 43 लाख 411 हजार 9 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। बुधवार को ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 2 हजार पार हो चुकी है. देश के 24 राज्यों में अब तक कुल 2,135 मामलें दर्ज किए गए हैं। मंगलवार को यह आंकड़ा 1,892 था। वहीं, 828 लोग अब तक ओमिक्रॉन को मात देकर ठीक हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले अभी भी महाराष्ट्र में बने हुए हैं। महाराष्ट्र में कुल 653 और दूसरे नंबर पर दिल्ली में 464 मामले हैं। भारत में ओमिक्रॉन केसों का आंकड़ा 2,000 के पार, कुल 2,135 मामलों में से 828 ठीक हुए है। महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा अभी तक केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 154, तमिलनाडु में 121, तेलंगाना में 84, कर्नाटक में 77, हरियाणा में 71, ओडिशा में 37, उत्तर प्रदेश में 31, आंध्र प्रदेश में 24, पश्चिम बंगाल में 20, मध्य प्रदेश में 9, उत्तराखंड में 9, गोवा में 5, मेघालय में 5, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, अंडमान एंड निकोबार में 2, पंजाब में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 एक मामले सामने आए हैं।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है। साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58 हजार 97 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 534 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 2135 मामले सामने आ चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर दो लाख 14 हजार 4 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 551 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 15 हजार 389 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 43 लाख 21 हजार 803 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 147 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 96 लाख 43 हजार 238 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 147 करोड़ 72 लाख 8 हजार 846 डोज़ दी जा चुकी हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज जानकारी दी है वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि उनमें अभी इसके हल्के लक्षण हैं। केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, "मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं। मुझमें इसके हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है, जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपना टेस्ट करवाएं।" दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4099 नए मामले सामने आए जबकि एक की मौत हुई है। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,58,220 हो गई है। कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 6.46 प्रतिशत हो गया है, जो पिछले सात महीनों में सबसे ज्यादा है।
कोरोना संक्रमण देश में तेज रफ्तार के साथ लगातार फैलता जा रहा है। इसके बाद, ये सवाल उठ रहा है कि क्या कोविड-19 की तीसरी लहर अब देश के अंदर आ चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 37 हजार 379 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि 124 लोगों की जान चली गई। इसके बाद देश में कुल कोविड-19 के मामले बढ़कर अब 3 करोड़ 49 लाख 60 हजार 261 हो गए हैं तो वहीं इस महामारी के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 14 हो गई। कोरोना के सक्रिय मामले अब बढ़कर 1 लाख 71 हजार 830 हो गए हैं। अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 3 करोड़ 43 लाख 6 हजार 414 हो गई है। इस बीच, वैक्सीनेशन तेज रफ्तार के साथ चल रही है। अब तक 146 करोड़ वैक्सीनेशन डोज दी जा चुकी है। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़कर अब 1892 हो गए हैं। हालांकि, 766 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का कहर तेजी से फैल रहा है। इस बीच ओमिक्रोन का पता लगाने वाली पहली किट ओमिस्योर को मंजूरी मिल गई है।ओमिस्योर किट से ओमिक्रोन संक्रमण का पता लगाया जा सकता है। इसे टाटा मेडिकल ने तैयार किया है। ICMR ने ये मंजूरी दी है। भारत के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ओमिक्रोन के अबतक 1892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं। ओमिक्रोन के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं।
भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर अब 1525 हो चुके हैं। हालांकि, इनमें से 560 मरीज ठीक भी हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल देश के 23 राज्यों में ही ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 460 संक्रमण के मामले मिले हैं, जबकि 351 मरीजों के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर है। इन दोनों राज्यों के अलावा टॉप पांच राज्यों में तमिलनाडु 117 मामले, गुजरात 136 मामले और केरल 109 मामलों के साथ शामिल हैं। इनके अलावा राजस्थान में 69, तेलंगाना में 67, हरियाणा में 63, कर्नाटक में 64, आंध्र प्रदेश में 17, पश्चिम बंगाल में 20, ओडिशा में 14, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 8, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, अंडमान एवं निकोबार में 2, गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर और पंजाब में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं। साल 2022 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को देशभर में ओमिक्रॉन के कुल 1431 मामले थे जो आज बढ़कर 1525 हो गए हैं। यानी एक दिन में कुल 96 नए मामले सामने आए हैं।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27 हजार 553 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 284 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 1525 मामले सामने आ चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख 22 हजार 801 हो गई है। इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 81 हजार 770 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 9249 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 84 हजार 561 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 145 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 25 लाख 75 हजार 225 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 145 करोड़ 44 लाख 13 हजार 5 डोज़ दी जा चुकी हैं।
मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में ओमिक्रोन और कोरोना के दूसरे वेरिएंट को लेकर खतरे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र के कई मंत्री और विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने जानकारी देते हुए कहा है कि राज्य के 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मुंबई में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 50 हजार से 1 लाख तक होने की आशंका जताई जा रही है। लोगों को संक्रमण से रोकने के लिए टास्क फोर्स के साथ बैठकें हो रही हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य सचिव प्रदीप व्यास ने डिविजनल कमिश्नर और कलेक्टर को लिखे पत्र में कोरोना की तीसरी लहर को हल्के में ना लेने की सलाह दी है। स्वास्थ्य सचिव ने अपने पत्र में आगाह करते हुए कहा है कि कोविड-19 मामलों की Genomic Sequencing की जा रही है। उसमें से 70 फ़ीसदी मामलों में डेल्टा वेरिएंट होने की बात सामने आई है, जो घातक है। स्वास्थ सचिव ने कोविड-19 तीसरी वेव काफी बड़ी होने की आशंका जताई है। पत्र में उन्होंने कहा है कि अगर कोविड की तीसरी लहर में 80 लाख मामले सामने आते हैं तो 1 % मृत्यु दर को भी अनुमानित किया जाए तो करीब 80 हजार मौतें हो सकती हैं। राज्य में मंत्री और विधायकों के संक्रमित होने से सरकार की चिंता और बढ़ गई है।
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। इस बीच ओमिक्रोन के मामले भी रोज रिकॉर्ड बना रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,431 हो गई है। वहीं महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 454 और 351 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि 1,431 मरीज़ों में से 488 मरीज़ रिकवर भी हो गए हैं। राज्यों की बात करें तो देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 454 मामले सामने आए हैं। इसके बाद राजधानी दिल्ली में आज 351 मामले दर्ज किए गए। तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा ओमिक्रोन संक्रमित लोग तमिलनाडु में आए हैं। यहां ओमिक्रोन के कुल 118 मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा गुजरात में 115, केरल में 109, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, हरयाणा में 37, कर्नाटर में 34 मामले सामने आए हैं। इस बीच, केंद्र ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना की जांच में तेजी लाएं। राज्यों से कहा गया है कि वो RTPCR के अलावा रैपिड एंटीजन टेस्ट का इस्तेमाल करें। साथ ही ICMR से मंजूरी पाने वाली होम टेस्टिंग किट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका फायदा ये होगा कि कोरोना के पॉजिटिव केस की जांच समय पर हो सकेगी और वक्त रहते पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट किया जा सकेगा।
तीन जनवरी से शुरू होने वाले बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो रही है। अभी टीका 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगा। आज से करीब एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का ऐलान किया था। बच्चों के लिए फिलहाल वैक्सीन का सिर्फ एक विकल्प होगा, जो 'कोवैक्सीन' होगा। सबसे पहले gov.in वेबसाइट पर जाएं। अगर कोविन पर रजिस्टर्ड नहीं हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, यहां आपको बच्चे का नाम, उम्र जैसी कुछ जानकारियां देनी होगी। इसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद मोबाइल पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा। फिर अपने इलाके का पिन कोड डालें। इसके बाद वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी, फिर तारीख और समय के साथ अपना वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करें। ये सबकुछ करने के बाद आप वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अपने बच्चे को कोरोना का टीका लगवा सकेंगे। वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने से पहले आपको आइडेंटिटी प्रूफ और सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी, जो रजिस्ट्रेशन करने पर मिलती है। बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन सरकारी सेंटर पर होगा। साथ ही निजी अस्पताल में भी बच्चे को वैक्सीन लगवा सकते हैं। सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर बच्चों को मुफ्त वैक्सीन लगेगी। जबकि निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत चुकानी होगी। बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए तमाम राज्यों ने कमर कस ली है. इसके लिए तमाम तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। बच्चों का वैक्सीनेशन इस वक्त वक्त की मांग है और इसीलिए ये बेहद जरूरी है। देश में 15 से 18 साल की उम्र के करीब 8 करोड़ बच्चे हैं। वैक्सीनेशन का फायदा इन तमाम बच्चों को मिलेगा और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे बच्चे मजबूत होंगे।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22 हजार 775 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 406 लोगों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख 4 हजार 781 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 81 हजार 486 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 8949 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 75 हजार 312 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 145 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 58 लाख 11 हजार 487 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 145 करोड़ 16 लाख 24 हजार 150 डोज़ दी जा चुकी है।
देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से मौत का पहला मामला सामने आ गया है। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने मौत की वजह को कोरोना नहीं माना लेकिन उसकी मौत के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की जो रिपोर्ट आई उसमें पता चला है कि वो ओमिक्रोन संक्रमित था। ये शख्स हाल ही में नाइजीरिया से लौटा था। 52 साल के इस शख्स की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। पिंपरी चिंचवाड में इस शख्स का इलाज चल रहा था। म्यूनिसिपल कॉरपोर्रेशन के अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। ये शख्स करीब 13 साल से डायबिटीज से पीड़ित था। दरअसल, महाराष्ट्र में एक बार फिर हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। राज्य में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 5 हजार 368 केस सामने आए है। कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र के मंत्री बालासाहेब थोराट भी आ गए हैं। गुरुवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन के 198 नए मामले सामने आए, जिनमें से 190 मामले अकेले मुंबई में दर्ज किए गए। राज्य में सामने आए ओमिक्रोन के 198 नए मामलों में से केवल 30 ने हाल में विदेश यात्रा की थी। ठाणे शहर में ओमिक्रोन के चार मामले जबकि सतारा, नांदेड़, पुणे और पिंपरी चिंचवाड नगर निगम क्षेत्रों से एक-एक मामला सामने आया है।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16 हजार 764 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 220 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 1270 मामले सामने आ चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 91 हजार 361 है। इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 81 हजार 80 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 7585 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 66 हजार 363 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 144 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 66 लाख 65 हजार 290 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 142 करोड़ 54 लाख 16 हजार 714 डोज़ दी जा चुकी हैं।
कोरोना वायरस के मामले देश में तेजी के साथ बढ़ रहे है। भारत में एक दिन में कोरोना के मामले 65 फीसदी तक बढ़ गए हैं। देशभर में मंगलवार को कोरोना के 9195 कोरोना केस आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 13,154 नए कोरोना केस आए है। वंही 268 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई है। गौरतलब है कि कोरोना का नए वैरिएंट ओमिक्रोन देश के 22 राज्यों तक पहुंच गया है। दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 48 लाख 22 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 80 हजार 860 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 42 लाख 58 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। 5400 कोरोना एक्टिव केस बढ़कर 82,402 हो गए। ये लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में दी गई कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक की संख्या बुधवार को 143.75 करोड़ से अधिक हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को शाम सात बजे तक टीकों की 57,03,410 खुराक दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है। देशभर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था। अग्रिम मोर्चा के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था। कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के गंभीर रोगों से लोगों के लिये शुरू हुआ। देश ने एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया। सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की अनुमति दी है।
रात में उपलब्ध सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 950 के करीब पहुंच गई है। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु व तेलंगाना में इस स्वरूप के अधिकांश नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 85 और मरीजों के ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश में इस स्वरूप से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है। दिल्ली और गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के नए मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गई है जबकि पंजाब में ओमिक्रोन स्वरूप का पहला मामला सामने आया है। वहीं देशभर में वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 950 से ज्यादा हो गई है। केंद्र और राज्यों के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या एक महीने से थोड़ा अधिक समय बाद 10,000 को पार कर गई है। 26 नवंबर को कोविड-19 के कुल 10,549 मरीज मिले थे। पंजाब में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. इस महीने 36 वर्षीय एक व्यक्ति स्पेन से राज्य में आया था जिसके नमूने की जांच में वायरस के इस स्वरूप की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही वायरस के इस नए स्वरूप से प्रभावित राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या 22 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक 28 दिसंबर तक देशभर में 143 करोड़ 15 लाख 35 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज दी गई है। बीते दिन भारत में 64.61 लाख लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक करीब 67.52 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 11.67 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से कम है। बता दें कि देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.38 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.40 फीसदी है। जबकि एक्टिव केस 0.22 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 33वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
ओमिक्रोन के खतरे के बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल आया है। देश में एक दिन में नौ हजार से हजार से कोरोना केस दर्ज किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 9195 नए कोरोना केस आए और 302 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं ओमिक्रोन के कुल मामले 800 करीब हो गए हैं। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन देश के 21 राज्यों तक जा पहुंचा है। पिछले 24 घंटे के अंदर ओमिक्रोन के 128 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद देश में ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 781 हो गई है। हालांकि, ओमिक्रोन के 241 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं। बता दें कि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 48 लाख 8हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 80 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वंही अबतक 3 करोड़ 42 लाख 51 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 1 लाख से कम है। 77,002 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
ओमिक्रोन का खतरा लगातार देश में बढ़ता जा रहा है। कोरोना का यह नया वेरिएंट देश के 21 राज्यों तक जा पहुंचा है। पिछले 24 घंटे के अंदर ओमिक्रोन के 128 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद देश में ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 781 हो गई है। हालांकि,ओमिक्रोन के 241 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसके सबसे ज्यादा मामले आए हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। दिल्ली में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 238 हो गए हैं तो वहीं महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73 और केरल में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या 65 हो गई है। इस बीच कोरोना के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 143.15 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले इस वक्त 77,002 है. सक्रिय मामले कुल मामलों से 1% से भी कम हैं। वर्तमान में यह 0.22% है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देशभर में अब तक ओमिक्रॉन के 653 मामले सामने आ चुके हैं। सोमवार को यह आंकड़ा 578 पर था। पिछले 24 घंटे में 75 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ओमिक्रॉन से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र और दिल्ली हैं। महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 167 मामले जबकि दिल्ली में 165 केस रिपोर्ट हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कुल मामलों में 186 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। बता दें कि देश के 21 राज्यों में ओमिक्रॉन फैल चुका है। ओमिक्रॉन के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा 167 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, दूसरे नंबर पर 165 मामलों के साथ दिल्ली है। वहीं, केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49, राजस्थान में 46, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, मध्य प्रदेश में कुल 9, ओडिशा में 8, आंध्र प्रदेश में 6, पश्चिम बंगाल में 6, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कस्मीर में 3, उत्तर प्रदेश में 2, गोवा में 1, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 और मणिपुर में 1 मामला दर्ज किया गया है।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6 हजार 358 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 293 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 653 मामले सामने आ चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 75 हजार 456 है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 80 हजार 290 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 64501 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 43 हजार 945 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 142 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 72 लाख 87 हजार 547 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 142 करोड़ 46 लाख 81 हजार 736 डोज़ दी जा चुकी हैं।
पीएम मोदी ने क्रिसमस के मौके पर संबोधन कर देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल पीएम ने कल ऐलान किया कि 3 जनवरी, 2022 से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन का डोज देना शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही देश में अब कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज भी लगेगी। कोरोना के बढ़ते मामले और ओमिक्रोन संक्रमण के तेज रफ्तार को देखते हुए दुनियाभर के देशों में वैक्सीनेशन कार्यक्रमों का विस्तार किया जा रहा है। दुनियाभर के कई देशों ने अपने वैक्सीनेशन प्रोग्राम के अंदर छोटे बच्चों को शामिल किया है। इन देशों में अब भारत का नाम भी शामिल हो जाएगा बता दें कि इक्वाडोर ओमिक्रॉन संस्करण के आने के बाद पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टीकों को अनिवार्य बनाने वाला पहला देश बन गया है।
देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से लोगों को डराना शुरू कर दिया है। ओमिक्रोन के खतरे के बीच इसके मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि, शनिवार के मुकाबले रविवार को कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी आई है। आज कोरोना के 6 हजार 987 नए मामले सामने आए हैं जबकि 162 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की बढ़कर 76 हजार 766 हो गई है। जबकि, कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या 3 करोड़ 42 लाख 30 हजार 354 हो गई है। इस महामारी के चलते अब तक देश में 4 लाख 79 हजार 682 लोगों ने अब तक अपनी जान गंवाई है। इस बीच सरकार की तरफ वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार बरकरार है। अब तक 141 करोड़ 30 लाख वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में लश्कर को दो आतंकी ढेर हो गए हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया है कि मारे गए आतंकियों के पास से गोला बारूद भी बरामद किया गया है। ये मुठभेड़ आज सुबह चौगाम इलाके में शुरू हुई थी। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि शोपियां के चौगाम में आज जिन दो आतंकियों को ढेर किया गया, उनमें से एक ग्रेनेड फायरिंग और नागरिकों की हत्या में शामिल था। जबकि दूसरे ने हाल ही में आतंकी संगठन को ज्वाइन किया था। बता दें कि इससे पहले कल अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि वह एक पुलिस निरीक्षक और भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य की हत्या में शामिल था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के अरवानी इलाके के मुमनहाल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
भारत में अभी तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कुल 415 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 115 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या देश छोड़कर चले गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रोन के सबसे अधिक 108 मामले महाराष्ट्र में सामने आए। इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 7,189 नए मामले सामने आए हैं। ओमिक्रोन के खतरे के बीच बीते दिन के मुकाबले में आज कोरोना संक्रमितों के मामलों में बढोत्तरी दर्ज की गई है। आज से एक दिन पहले यानी कल देश में 6650 मामले सामने आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 387 लोगों की मौत हो गई जबकी 7,286 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,42,23,263 हो गई है। एक्टिव मामलों की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में अभी 77,032 एक्टिव मरीज हैं। एक तरफ जहां कोरोना के मामले में बढ़त देखी जा रही है वहीं दूसरी तरफ देश में वैक्सीनेशन अभियान के तहत टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक अबतक 141.01 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
देश में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को रिकॉर्ड 84 नए मामलों के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 300 के पार जा चुकी है। सबसे ज्यादा संक्रमित तमिलनाडु में सामने आए। यहां 33 नए मामलों की पुष्टि हुई। वहीं महाराष्ट्र में 23, कर्नाटक में 12 और दिल्ली व गुजरात में सात-सात मामले सामने आए। ओडिशा में दो नए मामले मिले। इसके बाद देश में अब कुल संक्रमित 341 हो गए हैं।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है। बड़ी बात यह है कि देश में अब ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6 हजार 650 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 374 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 358 मामले सामने आ चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 77 हजार 516 है। इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 79 हजार 133 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 7 हजार 51 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 15 हजार 977 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 140 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 57 लाख 44 हजार 652 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 140 करोड़ 31 लाख 63 हजार 63 डोज़ दी जा चुकी हैं।
ओमिक्रोन के मामले दिल्ली और मुंबई के साथ ही देश के दूसरे राज्यों में भी तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। तमिलनाडु में ओमिक्रोन के 33 नए मामले गुरुवार को सामने आए हैं। कोरोना वायरस पॉजिटिव के इन सभी लोगों को नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिसके बाद जांच में इन सभी में ओमिक्रोन के मामले पाए गए हैं। तमिलनाडु में 33 नए केस आने के बाद राज्य में ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर अब 34 हो गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने तमिलनाडु में ओमिक्रोन के इस बढ़े मामले की पुष्टि की। इसके बाद अब देश में ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर 269 हो गए हैं। बता दें कि ओमिक्रोन 16 राज्यो में फैल चुका है। 23 दिसंबर तक 269 केस सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी चेतावनी दी है कि कोरोना तीन गुना तेजी से फैलता है और इसलिए अब सावधानी रखने का वक्त आ चुका है। लेकिन इस खतरे के बाद भी देश में सावधानी नहीं दिख रही। यही वजह है कि केंद्र ने भी राज्यों को तीसरी लहर रोकने के लिए चिट्ठी लिखकर कहा है कि जिस जिले में 10 फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर हो वहां कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं. रात में कर्फ्यू लगाया जाए। शादियों और अंतिम संस्कार में लोगों की संख्या कम करने के साथ-साथ बड़ी सभाओं में सख्त नियम लागू करने की सलाह दी गई है।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है। देश में अब ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7 हजार 495 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 434 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 236 मामले सामने आ चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 78 हजार 190 है। इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 77 हजार 759 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 6 हजार 960 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 8 हजार 926 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 139 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 70 लाख 17 हजार 671 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 139 करोड़ 69 लाख 76 हजार 774 डोज़ दी जा चुकी हैं।
देश भर में जानलेवा कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के केस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। देश में इस खतरनाक और तेजी से फैलने वाले वेरिएंट के 236 मामले सामने आ चुके हैं। राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हालत खराब हैं। दिल्ली में ओमिक्रोन को देखते हुए क्रिमसस और नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं, मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू है। बता दें कि देश में ओमिक्रोन 16 राज्यो में फैल चुका है। 22 दिसंबर तक 216 केसों की बात स्वास्थ्य मंत्रालय मान चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी चेतावनी दी है कि कोरोना तीन गुना तेजी से फैलता है और इसलिए अब सावधानी रखने का वक्त आ चुका है। लेकिन इस खतरे के बाद भी देश में सावधानी नहीं दिख रही। यही वजह है कि केंद्र ने भी राज्यों को तीसरी लहर रोकने के लिए चिट्ठी लिखकर कहा है कि जिस जिले में 10 फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर हो वहां कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं। रात में कर्फ्यू लगाया जाए। शादियों और अंतिम संस्कार में लोगों की संख्या कम करने के साथ-साथ बड़ी सभाओं में सख्त नियम लागू करने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में हर रोज एक से डेढ़ लाख केस आ सकते हैं। कोरोना का खतरा सिर उठा कर खड़ा है। दिल्ली के एम्स ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर तैयारी शुरू कर दी है।
देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब तक यह कुल 12 राज्यों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 54 संक्रमित मिले हैं। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22, तेलंगाना में 20, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14, गुजरात में 9, केरल में 11, उत्तर प्रदेश में दो, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन मिला है। देश में अब ओमिक्रॉन के कुल मामले 153 हो गए हैं। वहीं, इससे पहले राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 107 केस दर्ज किए गए थे जो कि छह महीने बाद किसी भी एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले में तेजी देखी गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां रविवार को 902 मामले सामने आए थे।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है। बड़ी बात यह है कि देश में अब ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7 हजार 81 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 264 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 145 मामले सामने आ चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 83 हजार 913 है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 77 हजार 422 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 7469 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 41 लाख 78 हजार 940 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 137 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 76 लाख 54 हजार 466 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 137 करोड़ 46 लाख 13 हजार 252 डोज़ दी जा चुकी हैं।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट की आफत बढ़ती जा रही है। देश में अब तक कुल 145 केस सामने आ चुके हैं। वंही इस खतरे के बीच नवी मुंबई के घनसोली के शेतकाली विद्यालय में 18 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद सात दिन तक स्कूल बंद कर दिया गया है। इस घटना के बाद 800 छात्रों का कोरोना टेस्ट हो रहा है। नागपुर में भी एक स्कूल छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ओमिक्रोन के खतरे के बीच दिल्ली में कल से छठी से बारहवीं के स्कूल फिर खुल गए। मुंबई में बच्चों के स्कूल पहले ही खोल दिए गए हैं। महाराष्ट्र में 18 दिसंबर तक कुल 48 ओमिक्रोन के केस सामने आये है लेकिन स्कूल खोल दिए गए हैं। दिल्ली में ओमिक्रोन के 22 केस लेकिन स्कूल खुले हैं।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। आज नवी मुंबई में घनसोली के एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें स्थानीय कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती कराया गया है। नवी मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि ये आठवीं से 11वीं कक्षा तक के छात्र हैं। अधिकारी ने जानकारी दी कि इनमें से एक छात्र के पिता नौ दिसंबर को कतर से लौटे थे। वह घनसोली के गोथीवली में परिवार के साथ रहते हैं और उनकी कोविड-19 जांच नेगेटिव आई थी, लेकिन जब उनके परिजन की जांच की गई तो स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ने वाला उनका बेटा संक्रमित पाया गया।’’ बता दें कि आज यूपी के गाजियाबाद में ओमिक्रोन से संक्रमित दो मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद देश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 113 पहुंच गई है।
यूपी के गाजियाबाद में दो मरीजों की ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद देश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 113 पहुंच गई है। ग़ाज़ियाबाद में बुजुर्ग दम्पति में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। तीन दिसम्बर को मुंबई से जयपुर होते हुए यह दम्पति कार से ग़ाज़ियाबाद लौटा था। खांसी की शिकायत के बाद निजी लैब में जांच कराई गई, जांच में कोरोना की पुष्टि हुई और बाद में जीनोम सिक्वेंसिंग में कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप की पुष्टि हुई। फ़िलहाल दोनों स्वस्थ हैं। उनके सम्पर्क में आए तीन दर्जन से ज़्यादा लोगों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इसके संकमण की रफ्तार डेल्टा की तुलना में कई गुना ज्यादा है। देश में तीसरी लहर की आशंका के बीच सरकार भी अब कड़े फैसले ले रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ओमिक्रोन स्वरूप यूरोप और दुनिया के अन्य हिस्सों में तेजी से फैल रहा है और लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की जरूरत है। अधिकारी ने कहा कि सामूहिक समारोहों और नए साल के जश्न को बड़े स्तर पर आयोजित नहीं किया जाना चाहिए।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है। बड़ी बात यह है कि देश में अब ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7 हजार 145 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 289 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 113 मामले सामने आ चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 84 हजार 565 है। इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 77 हजार 158 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 8706 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 41 लाख 71 हजार 471 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 136 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 62 लाख 6 हजार 244 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 136 करोड़ 66 लाख 5 हजार 173 डोज़ दी जा चुकी हैं।
पांच राज्यों में चुनाव के बीच कोरोना के नए ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के चार नए मामले आए हैं। दिल्ली में अब ओमाइक्रोन वेरिएंट बढ़कर 10 पहुंच गए। इन 10 में से एक को छुट्टी दे दी गई है और 9 अभी भी एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि इनमें से कोई भी गंभीर मामला नहीं है। वहीं पश्चिम बंगाल भी ओमिक्रोन पहुंच गया है, केरल में चार नए केस मिले हैं, देश में ओमिक्रोन का आंकड़ा कुल 77 हो गया है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 4 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 32 हो गई। आशंका है कि ओमिक्रोन के फैलने की रफ्तार डेल्टा से भी ज्यादा है। ऐसे में जनवरी में देश पर वायरस का प्रकोप हो सकता है। 2 दिसंबर को जहां देश में सिर्फ 2 केस थे। 14 दिसंबर को केस 44 हुए और 16 दिसंबर को केस 77 पर पहुंच गए हैं यानी 14 दिन में केस 36 गुना हो गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 15 दिसंबर तक देशभर में 135 करोड़ 25 लाख 36 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 60.12 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक करीब 65.88 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 11.84 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से कम है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.37 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.38 फीसदी है। एक्टिव केस 0.25 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 27वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
भारत में अब पहले से कोरोना का कहर कम हो गया है। कोरोना के नए मामलों की रफ्तार घटकर 8 हजार से नीचे पहुंच गई है। हालांकि मौत का आंकड़ा अभी भी ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 7,974 नए कोरोना केस आए और 343 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 4006 मामले और 125 मौतें शामिल हैं। देश में 24 घंटे में 7,948 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 317 एक्टिव केस कम हो गए। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 47 लाख 18 हजार 602 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 76 हजार 478 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 41 लाख 54 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या एक लाख से कम है। कुल 87 हजार 245 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। देश में अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले अब तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। महाराष्ट्र और केरल में बीते दिन 4-4 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, तमिलनाडु में भी एक मामला सामने आया है। बता दें, देश में अब तक ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या 73 हो गई है।
देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले अब तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। महाराष्ट्र और केरल में बीते दिन 4-4 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, तमिलनाडु में भी एक मामला सामने आया है। बता दें कि देश में अब तक ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या 73 हो गई है। ओमिक्रोन वेरिएंट के अब तक दर्ज हुए 73 में से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 32 मामले दर्ज हुए हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में दर्ज 4 नए मामलों में से एक अस्मानाबाद का है तो वहीं एक बुलढाणा का है। इनमें से तीन मरीजों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। इन सभी मरीजों में किसी प्रकार का कोई लक्षण देखने को नहीं मिला है। पश्चिम बंगाल तक पहुंचा कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन ने मुर्शिदाबाद में 7 साल के बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया है। तेलंगाना में दो विदेशी नागरिक ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। बात अगर कोरोना के आंकड़ों की करें तो देश में बीते 24 घंटे में 6984 नए केस दर्ज हुए हैं। वहीं, 247 मरीजों की मौत हुई है।
देश में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खौफ के बीच अब मुंबई पुलिस ने शहर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है। जानकारी के मुताबिक आज से 31 दिसंबर तक धारा 144 मुंबई शहर में लागू रहेगी और बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर पूरी तरह पाबंदी होगी। बता दें, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीते दिन ओमिक्रोन वेरिएंट के 4 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से दो मरीज ओसमानाबाद और एक-एक मुंबई और बुलढाना के हैं। राज्य में अब तक 32 लोग ओमिक्रोन से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 25 संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में ओमिक्रोन के अलावा बुधवार को कोरोना के 921 मामलों की पुष्टि हुई और 10 मरीजों की मौत हो गई। इस समय 6467 मरीजों का राज्य में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 66,46,061 मरीज संक्रमित हुए हैं और इनमें से 64,94,617 संक्रमण से उबर चुके हैं। 1,41298 मरीजों की मौत हुई है।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा रमामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां अब तक ओमिक्रोन के 28 केस मिल चुके हैं। ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर RT-PCR की कीमतों को कम कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर पहले RT-PCR के लिए 3900 रुपए देने पड़ते थे, अब सिर्फ 1975 रुपए देने होंगे। इस मामले में राज्य सरकार की ओर से आज नोटिफिकेशन आज जारी की गई है। बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा RT-PCR के लिए पैसे लिए जाते थे। वंही तीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों मुंबई, पुणे और नागपुर पर आने वाले यात्रियों की गहन निगरानी वर्तमान में 1 दिसंबर से चल रही है। अधिकारियों ने कहा कि उच्च जोखिम वाले देशों से कुल 13,615 लोग यहां पहुंचे हैं, जिनमें से 30 की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अन्य देशों से भी 8 नागरिक प्रदेश में पहुंचे है। इन सभी की रिपोर्ट जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजी गई है ताकि यह पुष्टि हो सके कि वे ओमिक्रोन से पीड़ित हैं या नहीं।
देश में बुधवार को कोरोना के 6,984 नए मामले सामने आए है। पिछले 24 घंटे में 247 लोगों ने दम तोड़ दिया। लेकिन 8,168 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए। देश में अभी भी 87,562 एक्टिव कोविड केस हैं। अब तक देश में 3,41,46,931 लोग कोविड को मात दे चुके हैं। जबकि अब तक देश में 4,76,135 लोग कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ चुके हैं। वंही भारत में कोरोना की 1,34,61,14,483 डोज दी जा चुकी हैं।
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के चार नए मामले जबकि महाराष्ट्र में इस वेरिएंट के आठ नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 61 तक पहुंच गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में चार और लोग कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं और ये सभी हाल में विदेश यात्रा कर चुके हैं। वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट के आठ नए मामले दर्ज किए गए और इनमें से किसी भी मरीज ने हाल में विदेश यात्रा नहीं की है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नए मामलों के साथ ही सार्स-सीओवी-2 के नए वेरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या राज्य में बढ़कर 28 हो गई है। इनमें से सात मामले मुंबई में सामने आए हैं और संक्रमितों में तीन महिलाएं शामिल हैं।
यूपी में चुनावी माहौल बना हुआ है। लेकिन इस बीच मुरादाबाद से ऐसी खबर आई है जो ओमिक्रोन की दहशत बढ़ाने वाली है। चुनावी राज्य मुरादाबाद में विदेश से आए 130 लोग अब भी लापता हैं। मुरादाबाद स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दिनों मुरादाबाद में विदेश से 519 लोग आए जिसमें से 130 लापता हैं। ऐसे में डर है कहीं चुनाव के जोश में ओमिक्रोन बेकाबू न हो जाए। प्रवीण श्रीवास्तव जिला सर्विलांस अधिकारी है और जिन पर लोगों को ट्रेस करने की जिम्मेदारी है। लेकिन इन 130 लोगों के या तो पते गलत निकले या फोन नंबर गलत है। अब इन्हें संपर्क नहीं हो पा रहा है। दिक्कत ये है कि ओमिक्रोन दुनिया के 77 देशों में फैल चुका है ऐसे में कौन कहां से वायरस ले कर आ रहा है कहना मुश्किल है और यही वजह है कि चुनावी दौर में खतरा और बढ़ गया है।
करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा के बाद महीप कपूर भी कोविड -19 पॉजिटिव पाई गई हैं।महीप के साथ-साथ सोहेल खान की पत्नी सीमा खान भी कोविड पॉजिटिव हैं। बॉलीवुड में ये गर्ल गैंग पार्टी करने के लिए मशहूर हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही करीना कपूर,अमृता अरोड़ा, महीप कपूर, सीमा खान रिया कपूर और करण जौहर की पार्टी में शामिल हुई थीं। रिया की पार्टी में करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और मसाबा गुप्ता भी थीं। ऐसे में संभव है कि पार्टी में शामिल होने वाले अन्य सितारों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव हो। मुंबई बीएमसी का कहना है कि करीना कपूर और अमृता अरोड़ा ने पिछले दिनों कोविड नियमों को उल्लघंन करते हुए कई पार्टी की हैं। BMC ने करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के संपर्क में आने वाले सभी लोगों से RT-PCR टेस्ट कराने की अपील की है। रविवार को करीना का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। हालांकि, अब करीना बेहतर महसूस कर रही हैं। दोनों बच्चे भी करीना के साथ ही हैं और वे होम क्वारंटीन हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स करीना और उनके दोस्तों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।