देश में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर टीकाकरण अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए टीके की 2.50 करोड़ से ज्यादा खुराक देकर एक रिकॉर्ड बनाया है। देश में अब तक दी गई कुल खुराक मध्यरात्रि 12 बजे 79.33 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। इससे पहले दैनिक खुराक का रिकॉर्ड चीन ने बनाया था, जहां जून में 2.47 करोड़ टीके लगाए गए थे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 48 हजार 833 सैंपल टेस्ट किए गए है। जिसके बाद कल तक कुल 55 करोड़ 7 लाख 80 हजार 273 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
देश में अब बड़ी संख्या में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35 हजार 662 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 281 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 33 हजार 798 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 26 लाख 32 हजार 222 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 3 लाख 40 हजार 639 हो गए हैं।
भारत में करना संक्रमण की लहर अभी भी बरकरार है। हालंकि संक्रमण के मामलों में रोज़ाना उतार उतार चढ़ाव जारी है। वंही भारत में एक बार फिर कोर्पोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीत 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 34,403 नए मामले दर्ज किये गए है। वंही, 320 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई है।बीते दिन 37,950 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 3867 एक्टिव केस कम हो गए। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 33 लाख 81 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 44 हजार 248 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 25 लाख 98 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है। कुल 3 लाख 42 हजार 923 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.64 फीसदी है। एक्टिव केस 1.03 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
देश में कोरोना की रफ्तार कम होने लगा है। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना धीरे -धीरे अंतिम स्टेज की ओर बढ़ रहा है। विशेषज्ञों की राय है कि अगल छह महीने कोरोना के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इन छह महीनों में कोरोना खत्म होने की ओर बढ़ जाएगा। तीसरी लहर की आशंका को लेकर विशेषज्ञों ने कहा है कि , कोरोना का नया वैरिएंट अकेला पड़ रहा है और यह वैरिएंट अकेले तीसरी लहर नहीं ला सकता है। कोरोना को लेकर नेशनल सेंटर फॉर डिजीज के डायरेक्टर डॉक्टर सुजीत सिंह ने बताया कि महामारी अधिकांश भविष्यवाणियों को गलत साबित कर देता है। लेकिन अगले छह महीनों में कोरोना के वायरस अंतिम स्थिति की ओर आगे बढ़ जाएगा। उन्होंने ने बताया कि कोरोना के अंत का मतलब यह ना निकाला जाए कि यह पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। लेकिन हां इस महामारी को आसानी से संभाला जा सकता है । इस वायरस को बेहतर सुविधा और इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से कंट्रोल में किया जा सकता है। डॉक्टर सुजीत सिंह ने बताया कि केरल में कोरोना के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार कमी आ रही है।अब वहां भी हालात बेहतर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन काफी कारगर हथियार है। इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना एंडेमिक बनने लगी है। एंडेमिक का मतलब है कि एक ऐसी बीमारी, जो आसपास मौजूद रहती है हमेशा के लिए खत्म नहीं होती है।
देश में लगातार 80 दिन से कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 50 हजार से कम है। बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 27,176 नए कोरोना केस सामने आए है। वहीं पिछले 24 घंटे 284 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। 38,012 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 11,120 एक्टिव केस कम हो गए है। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 33 लाख 16 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 43 हजार 497 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 25 लाख 22 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है। कुल 3 लाख 51 हजार 087 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 14 सितंबर तक देशभर में 75 करोड़ 89 लाख 12 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 61.15 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानि आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 54.60 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 16 लाख 10 हजार कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.62 फीसदी है। एक्टिव केस 109 फीसदी हैं।
कोरोना की तीसरी लहर के बीच जहां मंगलवार को सोमवार की तुलना में 1800 से कम कोरोना के मामले सामने आए हैं , वहीं मृतकों की संख्या ने चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 25,404 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 339 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, 37,127 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए। कोरोना केस में आ रही गिरावट से हालात सामान्य हो रहे हैं। हालांकि, केरल में कोरोना का आंकड़ा अब भी चिंता का सबब बना हुआ है।सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,254 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 219 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, 37,687 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए थे। बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण कवच बनकर सामने आ रहा है। टीका लेने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका कम होती है।देश के छह राज्यों में कोरोना की पहली खुराक का वैक्सीनेशन अभियान 100 फीसदी पूरा कर लिया गया है। पिछले महीने हिमाचल प्रदेश को सबसे पहले यह कामयाबी मिली थी और अब इस सूची में पांच और राज्यों के नाम शामिल हो गए हैं। इन सभी छह राज्यों में कोरोना की पहली खुराक का 100 फीसदी टीकाकरण हो चुका है। मंगलवार को केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर 15,058 नए कोरोना के मामले सामने आए थे। इस दौरान 28,439 कोरोना के मरीज ठीक हुए थे और 99 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई थी। बताया जा रहा है की गोवा ने केरल से आने वाले यात्रियों के लिए पांच दिन का क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया है। खासकर विद्यार्थियों और केरल से काम के मकसद से राज्य आ रहे लोगों के लिए। रविवार को जारी एक अधिसूचना में, गोवा प्रशासन ने जारी राज्यव्यापी कर्फ्यू को भी 20 सितंबर तक बढ़ा दिया है और तटीय राज्य में कसीनो समेत कई गतिविधियों पर प्रतिबंधों को जारी रखा है। इस साल 24 घंटे का कर्फ्यू पहली बार 9 मई को लगाया गया था और उसके बाद से इसे लगातार बढ़ाया जा रहा है।
नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पाल ने कहा है कि मास्क अगले साल तक भी रहेगा और लोगों में कोविड के विकास को रोकने के लिए प्रभावी दवाइयों की जरूरत होगी। उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई के तौर पर प्रभावी दवा, अनुशासित सोशल व्यवहार पर जोर दिया। "मास्क पहनना दूर तक नहीं जाएगा कुछ वक्त के लिए हमें अगले साल तक भी मास्क पहनना जारी रखना होगा , मेरा नजरिया है कि ये वैक्सीन, दवा, तर्कसंगत अनुशासित व्यवहार का मिश्रण होगा । उन्होंने बीमारी को रोकने के लिए असरदार दवाइयों पर जोर दिया. भारत की कोवैक्सीन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी की स्थिति का हवाला देते हुए पाल ने विश्वास जताया कि वैश्विक संस्था सकारात्मक रिस्पॉन्स के साथ आएगी। ज्यादातर भारतीयों के बीच सबसे ज्वलंत सवाल कि क्या कोरोना की तीसरी लहर होगी ? उन्होंने कहा, "इंकार नहीं किया जा सकता ,अगले तीन से चार महीने का समय है, जब वैक्सीन हार्ड इम्यूनिटी बनाने के लिए पेश की जा रही है। हमें खुद को बचाने और प्रकोप से बचने की जरूरत है। क्या हम सभी इस लड़ाई में एक साथ हैं." उन्होंने बड़े त्यौहारो का मौसम जैसे दिवाली और दशहरा के खिलाफ भी चेताया। अगले कुछ महीनों में ये त्योहार पड़ रहे हैं। जिसे अगर ठीक से संभाला नहीं गया, तो संभावित तौर पर बीमारी का विशाल फैलाव हो सकता है। जब उनसे ऐसी हालत में लोगों पर पाबंदियों की सिफारिश पर सवाल पूछा गया, तो वरिष्ठ डॉक्टर भारत में इसके बारे में अनिश्चित थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि दवा के साथ दुनिया भाग्यशाली होगी जैसा कि वैक्सीन के साथ रही। उन्होंने कहा, "हमारे पास जोखिम भरा समय आ रहा है, वायरस को दूर करने के तरीके हैं, ऐसी स्थिति में और चरणबद्ध तरीके में पाबंदियां लगाने के लिए गाइडलाइन्स हैं ,और उसे समय पर लागू किया जाना चाहिए।
हिमाचल में अब आने वाले दिनों में वैक्सीन की कमी नहीं खलने वाली है। हिमाचल के पास अभी तक वैक्सीन की 13 लाख डोज पड़ी हुई है। ऐसे में लंबे समय तक लोगों को वैक्सीनेशन की कमी राज्य में नहीं होगी। टीकाकरण में पहला स्थान हासिल करने वाले हिमाचल ने अब तक 104 फीसदी तक लक्ष्य को हासिल कर लिया है। हालांकि इसमें बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों का आंकड़ा भी है इसलिए टारगेट बढ़ गया। सुदूर इलाकों में रहने वालों तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए इंतजाम किए गए हैं। औद्योगिक क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासियों तक के लिए विशेष व्यवस्था की गई एवं दिहाड़ीदार श्रमिकों के लिए देर रात तक टीकाकरण अभियान चलाया गया। प्रदेश में 18 साल से ऊपर के पात्र व्यक्तियों को पहली डोज के साथ वैक्सीनेट कर दिया गया है और अब सभी को दूसरी डोज लगाई जा रही है। प्रदेश सरकार का कहना है कि जल्द ही वह सभी वयस्कों को दोनों डोज़ देकर संपूर्ण वैक्सीनेशन का लक्ष्य भी हासिल कर लेगी। वंही कुछ ऐसे लोग है, जो वैक्सीन से दूर हैं जिनको सामने लाकर उनका वैक्सीनेशन करवाया जाना जरूरी है। इसलिए ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए अब राज्य में विशेष अभियान चलाया जाएगा।
भारत में कोरोना वैक्सीनेशन कि रफ़्तार काफी तेज़ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कीओर से जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार 12 सितंबर तक देशभर में 74 करोड़ 38 लाख 37 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 53.38 लाख टीके लगाए गए है। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानि आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 54.30 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 12.08 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।
कोरोना संक्रमण के नए मामलों में रविवार को गिरावट देखी गई थी। अब सोमवार को पहले से भी कम मामले सामने आए हैं। सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 27,254 नए कोरोना केस आए है। इससे एक दिन पहले 28,591 नए केस आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे 219 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। बता दें कि 37,687 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 10,652 एक्टिव केस कम हो गए। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.51 फीसदी है। एक्टिव केस 1.16 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 32 लाख 64 हजार लोग संक्रमित हुए है। इनमें से 4 लाख 42 हजार 874 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 24 लाख 47 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है। कुल 3 लाख 74 हजार 269 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
देश में अब बड़ी संख्या में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 33 हजार 376 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 308 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 32 हजार 198 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 23 लाख 74 हजार 497 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 3 लाख 91 हजार 516 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक 3 करोड़ 32 लाख 8 हजार 330 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें से अबतक 4 लाख 42 हजार 317 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की 65 लाख 27 हजार 175 डोज़ दी गईं। जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 73 करोड़ 5 लाख 89 हजार 688 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 92 हजार 135 सैंपल टेस्ट किए गए। जिसके बाद कल तक कुल 54 करोड़ 1 लाख 96 हजार 989 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
भारत में 9 सितंबर तक 72 करोड़ 37 लाख 84 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज दी जा चुकी हैं। बीते दिन 67.58 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए है। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 53.86 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 17.87 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है। गौरतलब है कि देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.48 फीसदी है। एक्टिव केस 1.19 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 6वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
भारत में कोरोना का संकट अभी थमा नहीं है। देश में हर दिन 30 से 40 हजार संक्रमण के नए मामले बढ़ रहे हैं। आज शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 34,976 नए कोरोना केस आए है। सितंबर में चौथी बार 40 हजार से कम कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे 260 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। 37,681 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 2968 एक्टिव केस कम हो गए। वंही कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 31 लाख 74 हजार लोग संक्रमित हुए है। इनमें से 4 लाख 42 हजार 9 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 23 लाख 42 हजार लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है। कुल 3 लाख 90 हजार 646 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
सुप्रीम हाई कोर्ट में अदालत ने कहा कि पूरे देश में वैक्सीनेशन सही तरीके के साथ चल रहा है, 60 फीसदी लोगों में कम से कम पहली डोज़ लगा चुके हैं। ईसिस बाबत सुप्रीम कोर्ट ने 'डोर टू डोर' कोविड वैक्सीनेशन की मांग पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। अदालत ने कहा कि वैक्सीनेशन लिए अलग से आदेश की जरूरत नहीं है। दूसरी ओर कोर्ट ने कोरोना से हुई हर मौत को मेडिकल लापरवाही मान कर परिवार को मुआवजा देने की मांग भी ठुकरा दी। कोर्ट ने कहा कि बड़ी संख्या में मौतें हुईं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि हर मौत मेडिकल लापरवाही का मामला है।
देश मे कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 70 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 10 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज सिर्फ 13 दिनों में दिए गए है। वहीं पिछले 11 दिनों में तीन दिन ऐसे थे जब एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक, देश मे मंगलवार शाम 7 बजे तक 70,63,55,796 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है जिसमें 53,96,20,217 पहली डोज और 16,67,35,579 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना टीकाकरण रफ्तार पकड़ रहा है। गौरतलब है किदेश में हर महीने कोरोना टीकाकरण में तेजी आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में प्रतिदिन 2 लाख 35 हज़ार वैक्सीन डोज दी गई है। फरवरी में ये बढ़कर 3 लाख 77 हज़ार वैक्सीन डोज प्रतिदिन हो गई। मार्च में प्रतिदिन वैक्सीन डोज की संख्या 16 लाख 39 हज़ार हो गई। वंही, अप्रैल में 29 लाख 96 हज़ार वैक्सीन डोज प्रति दिन हो तो मई के महीने में इसमें गिरावट आई और ये 19 लाख 69 हज़ार प्रति दिन हो गया। जून में प्रतिदिन 39 लाख 89 हज़ार वैक्सीन डोज प्रतिदिन हो गई। जुलाई में ये संख्या बढ़कर 43 लाख 41 हजार वैक्सीन डोज प्रतिदिन हो गई और अगस्त में ये संख्या और बढ़कर 59 लाख 29 हजार डोज प्रतिदिन हो गई।
देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ 13 लाख 53 हजार 571 डोज़ दी गईं है। जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 69 करोड़ 90 लाख 62 हजार 776 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 26 हजार 56 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 53 करोड़ 31 लाख 89 हजार 348 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
भारत में में जानलेवा कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। अभी भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हो रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31 हजार 222 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 290 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 42 हजार 942 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 22 लाख 24 हजार 937 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 3 लाख 92 हजार 864 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक 3 करोड़ 30 लाख 58 हजार 843 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें से अबतक 4 लाख 41 हजार 42 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में 5 सितंबर तक 68 करोड़ 75 लाख 41 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 25.23 लाख टीके लगाए गए है। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानि आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 53.14 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 14.10 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है। गौरतलब है कि देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.42 फीसदी है। एक्टिव केस 1.24 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अभी नहीं थमी है। देश में रोज़ाना कोरोना संक्रमण के करीब 40 हजार मामले सामने आ रहे है। आज यानि सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ा के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 38,948 नए मामले सामने आए है। बीते 24 घंटे 219 कोरोना संक्रमितों ने जान गवा दी। वंही, 43,903 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 5174 एक्टिव केस कम हो गए है। इससे पहले देश में लगातार पांच दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए थे। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 30 लाख 27 हजार लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 40 हजार 752 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 21 लाख 81 हजार लोगों ने संक्रमण से जंग जीती है। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है। कुल 4 लाख 4 हजार 874 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच एक अच्छी खबर आयी है। भारत में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर नया रिकॉर्ड बना है। भारत ने एक दिन में 1 करोड 32 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज देकर अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड दिया है। 31 अगस्त को एक एक ही दिन में 1 करोड़ 32 लाख 45 हजार 266 डोज लगाई गईं। इनमें 1 करोड़ 35 हजार 652 पहली डोज और 32 लाख 9 हजार 614 दूसरी डोज शामिल हैं, इसके साथ ही भारत ने अबतक 65 करोड़ 32 लाख डोज दे दिए है। भारत में कुल डोज का ये आंकड़ा कितना बड़ा है इसे इस तरह से समझा जा सकता है कि यह अमेरिका की कुल आबादी का दोगुना है. यानी भारत ने अकेले अब तक अमेरिका की दोगुनी आबादी के बराबर वैक्सीन डोज लगाए हैं। पिछले एक हफ्ते में भारत ने हर रोज औसतन 74 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाए हैं। हर दिन सबसे अधिक टीके लगाने के मामले में आज भारत पहले नंबर पर है। भारत के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील है। लेकिन यह भारत के 74.09 लाख हर दिन वैक्सीन लगाने के मुकाबले एक चौथाई से भी कम यानी हर रोज 17.04 लाख वैक्सीन डोज लगा रहा है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 18 साल से ऊपर के 100 प्रतिशत लोगों को पहला डोज लग गया है। इस कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 सितंबर को प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देंगे तो सीएम जयराम ठाकुर ने दुर्गम इलाकों में जाकर वैक्सीनेशन करने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों लोगों को बधाई दी है।
भारत में कोरोना संक्रमण कि दूसरी लहर अभी भी बरक़रार है। बीते दिन भारत में दुनिया भर में सबसे ज़्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए है। वंही आज 5 दिन बाद एक रहत की खबर सामने आई है। भारत में 5 दिन बाद कोरोना के 40 हज़ार से कम मामले सामने आए है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,941 नए केस सामने आए है और 350 कोरोना संक्रमितों ने जान गवा दी। वंही, 36,275 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 5684 एक्टिव केस कम हो गए है। महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक देश में कुल तीन करोड़ 27 लाख 68 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 38 हजार 560 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 19 लाख 59 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कुल 3 लाख 70 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.51 फीसदी है। एक्टिव केस 1.15 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 29 अगस्त तक देशभर में 63 करोड़ 43 लाख 41 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 31.14 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 52 करोड़ 1 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 14.19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से कम है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.53 फीसदी है। एक्टिव केस 1.13 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है। वंही कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
भारत में कोरोना संक्रमण का कहर फिर बढ़ने लगा है। बीते दिन दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले भारत में ही सामने आए हैं। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,909 नए कोरोना केस आए और 380 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 24 घंटे में 34,763 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 7766 एक्टिव केस बढ़ गए। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 27 लाख 37 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 38 हजार 210 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 19 लाख 23 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है। कुल 3 लाख 76 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
देश में कोरोना महामारी के खिलाफ तेज गति से टीकाकरण अभियान चल रहा है। शुक्रवार को पहली बार देश में एक दिन में एक करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गईं है। वहीं भारत द्वारा इस शानदार लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद प्रधानमंत्री से लेकर वैज्ञानिकों तक ने स्वास्थकर्मियों को बधाई दी। इसी क्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक डॉ.सौम्या स्वामीनाथन ने 50 फीसद वयस्क आबादी को कोरोना टीके की पहली खुराक लगाने के लिए देश को बधाई दी। सौम्या स्वामीनाथन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत में वयस्क आबादी का 50 फीसदी कवरेज यानी 50 फीसदी वयस्क को कम से कम एक खुराक लगा दी गई है। अब तक देश में 62 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। वहीं पिछले दिन एक करोड़ खुराक लगाई गईं जो कि ऐतिहासिक है। इसमें शामिल हजारों स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई। सार्वजनिक स्वास्थ्य और व्यक्तिगत निवारक उपायों के साथ टीकाकरण सभी की रक्षा करेगा।
देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की 90 लाख से ज्यादा डोज़ दी गईं है। जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 62 करोड़ 29 लाख 89 हजार 134 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17 लाख 61 हजार 110 सैंपल टेस्ट किए गए। जिसके बाद कल तक कुल 51 करोड़ 68 लाख 87 हजार 602 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
देश में अभी भी बड़ी संख्या में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46 हजार 759 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 509 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 31 हजार 374 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 18 लाख 52 हजार 802 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस बढ़कर तीन लाख 59 हजार 775 रह गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक तीन करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें से अबतक 4 लाख 37 हजार 370 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में वैक्सीनेशन अभियान जोरो पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 26 अगस्त तक देशभर में 61 करोड़ 22 लाख 8 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज लोगों को दी जा चुकी है। बीते दिन 79.48 लाख टीके लगाए गए। वंही भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 51 करोड़ 49 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 18.24 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है। वंही, देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.63 फीसदी है। एक्टिव केस 1.03 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
भारत में कोरोना संकट अब फिर से बढ़ने लगा है। लगातार दूसरे दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं। शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 44,658 नए कोरोना केस आए और 496 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। इससे पहले दिन 46,164 कोरोना मामले आए थे। वहीं 24 घंटे में 32,988 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 11,174 एक्टिव केस बढ़ गए है।
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की पनेशिया बायोटेक फार्मा कंपनी जल्द स्पूतनिक-वी कोविड वैक्सीन बाजार में उतारेगी। कंपनी वैक्सीन की वैधता जांचने के लिए लगातार सैंपल भेज रही है, जिसमें कंपनी को सफलता भी मिल चुकी है। कंपनी ने बीते दिनों वैक्सीन की वैधता जांचने के लिए सैंपल सेंट्रल ड्रग लैबोरेटरी (सीडीएल) कसौली भेजे थे। जहां पर जांच के दौरान यह सैंपल पास हो गए हैं। सीडीएल कसौली ने वेलिडेशन बैच पास कर कंपनी को भेज दिया है। इसके बाद कंपनी ने आगामी कार्य आरंभ कर दिया है। हालांकि बाजार में वैक्सीन उतारने से पहले भी कंपनी बैच जांच के लिए सीडीएल को भेजेगी। गौरतलब है कि पनेशिया बायोटेक कंपनी को रूसी कोविड वैक्सीन स्पूतनिक-वी तैयार करने के लिए दवा महानियंत्रक से बहुत पहले मान्यता मिल गई थी। इसके बाद कंपनी ने आंतरिक कार्य शुरू किया और अब जल्द कंपनी वैक्सीन बाजार में उतारेगी।
हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन सकता है जहां के सभी व्यस्क आबादी को कोविड का टीका लगाया जा चुका हो। फिलहाल हिमाचल सरकार के हर दिन राज्य में एक लाख लोगों को कोविड के टीके लगा रही है। अगर हिमाचल में टीकाकरण की रफ्तार यही बनी रही तो अक्टूबर के पहले हफ्ते तक हिमाचल में सभी व्यस्कों का टीकाकरण हो जाएगा। हिमाचल के अलावा, केरल और उत्तराखंड में भी अगर हर दिन एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाए तो वहां के भी कुल आबादी के सभी व्यस्कों का टीकाकरण इस साल के अंत तक हो जाएगा।
भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। दअसल, भारत में तेजी कोविड टीकाकरण का अभियान चलाते हुए 60 करोड़ कोविड डोज लगा चुका है। खास बात यह रही कि पिछले दस करोड़ कोविड वैक्सीन डोज भारत ने सिर्फ 19 दिन में लगाए गए हैं। इसकी जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि सबका स्वास्थ्य, सबकी सुरक्षा के मंत्र के साथ टेश कोविड टीकाकरण में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया भारत नें पहले 10 करोड़ टीके लगाने में 85 दिन, 20 करोड़ में 45 दिन, 30 करोड़ में 29 दिन, 40 करोड़ में 24 दिन, 50 करोड़ में 20 दिन और 60 करोड़ वैक्सीन तक पहुंचने में 19 दिन का समय लगा।
देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर लोग काफी डरे हुए हैं क्योंकि कोविड की दूसरी लहर पहले ही काफी तांडव मचा चुकी है। वहीं एक बार फिर कोरोना संकमण के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। पिछले पांच दिनों के आंकडे इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोरोना के 46 हजार 164 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 607 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो गई है। हालांकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 हो गई है। वहीं, देश में अब एक्टिव केस बढ़कर तीन लाख 33 हजार 725 रह गए हैं।
शिमला जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। हर रोज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वंही, जिला में सेब सीजन भी जोरो पर है ऐसे में बाहरी राज्यों से मजदूर और आढ़ती काफी तादात में हिमाचल पहुंच रहे है। इसी बाबत कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन अब मंडियों में ही कोरोना टेस्ट करने की व्यवस्था करने जा रहा है। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि सेब सीजन के दौरान कोविड-19 नियंत्रण को मद्देनजर रखते हुए सेब के कारोबार से जुड़े श्रमिक, लदानी, आढ़ती और ट्रांसपोर्टरों को 72 घंटों से कम की नकारात्मक आरटीपीसीआर रिपोर्ट, 24 घंटे से कम रैट नेगेटिव रिपोर्ट अथवा कम से कम कोविड-19 वैक्सीन की एक डोज की रिपोर्ट लाना आवश्यक है। सेब सीजन के दौरान अपने अधिकार क्षेत्र में इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए उपमण्डल दण्डाधिकारी की जिम्मेदारी होगी। यह आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू रहेंगे तथा आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। अब समारोह में 50 फीसद लोग ही शामिल हो सकेंगे। शिमला में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए समारोहों में इनडोर और आउटडोर केवल 50 फीसद लोग ही शामिल होंगे। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की ओर से जारी आदेशों में कहा गया कि आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टीका लेने के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं। इसके लिए वायरस के डेल्टा वैरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है। अब दो अलग-अलग अध्ययन सामने आए हैं जिनके अनुसार कोवाक्सिन में सभी, कोविशील्ड लेने के बाद संक्रमित हुए 80 फीसदी में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और ओडिशा स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेजके चिकित्सीय अध्ययनों में पुष्टि हुई है कि डेल्टा वैरिएंट वैक्सीन लेने वालों को भी संक्रमित कर सकता है लेकिन मौत की आशंका बेहद कम है। अस्पताल में भर्ती होने की संभावना भी कम होती है। आईएलएस का अध्ययन मेडिकल जर्नल मेडरेक्सिव में प्रकाशित हुआ है।
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद एयरलिफ्ट किए जा रहे भारतीय व अफगान नागरिकों ने भारत की समस्या बढ़ा दी है। दरअसल, जिन 78 अफगान नागरिकों को भारत लाया गया था, उसमें से 16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट सामने आते ही भारत की चिंता और बढ़ गई है, जिसके बाद सभी 78 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, जिन 16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है उनमें से किसी में भी कोविड-19 के लक्षण नहीं थे। जांच के बाद रिपोर्ट सामने आने पर कोरोना का पता चला है, जिसके बाद सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना जांच में सामने आए 16 संक्रमितों में तीन अफगानी सिख भी शामिल हैं। ये सिख अफगानिस्तान के गुरुद्वारे से गुरुग्रंथ साहिब के तीन स्वरूप लेकर भारत आए थे। इन सिखों से गुरुग्रंथ साहिब को लेने के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी एयरपोर्ट पहुंचे थे, जिस कारण वह भी कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आ गए। गृह मंत्रालय के दिशानिर्देश के अनुसार उन्हें भी 14 दिन का क्वारंटीन पूरा करना होगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 24 अगस्त तक देशभर में 59 करोड़ 55 लाख 4 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 61.90 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 51 करोड़ 11 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 17.92 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है। गौरतलब है कि देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.68 फीसदी है। एक्टिव केस 0.98 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
भारत में कोरोना संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में एक बार फिर कोरोना मामले बढ़ने लगे हैं। बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 37,593 नए कोरोना केस आए और 648 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। इससे पहले दिन 25,467 कोरोना मामले आए थे। वहीं 24 घंटे में 34,169 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2776 एक्टिव केस बढ़ गए। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 25 लाख 12 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 35 हजार 758 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 17 लाख 54 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है। कुल 3 लाख 22 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
देश में अभी भी बड़ी संख्या में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25 हजार 467 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 354 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 39 हजार 486 लोग ठीक हुए है। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 17 लाख 20 हजार 112 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस घटकर तीन लाख 19 हजार 551 रह गए हैं।
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है। छह दिन बाद 30 हजार से कम कोरोना केस सामने आए हैं। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है। मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 25,072 नए कोरोना केस आए और 389 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। इससे पहले 16 अगस्त को 25,166 मामले आए थे। वहीं 24 घंटे में 44,157 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 19474 एक्टिव केस कम हो गए है। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 24 लाख 49 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 34 हजार 756 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 16 लाख 80 हजार लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है। कुल 3 लाख 33 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
देश में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जल्द कोरोना वैक्सीन मिलने की उम्मीद जगी है। फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में वैक्सीन के ट्रायल के लिए भारत सरकार से अनुमति मांगी है। कंपनी 12 से 17 वर्ष तक के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल करेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी कहा है कि बच्चों के लिए विकसित की जा रही वैक्सीन के नतीजे अगले महीने तक आ सकते हैं। अगर, सब कुछ ठीक रहा तो बच्चों को जल्द ही कोरोना वैक्सीन मिल सकती है। एम्स निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने भी कुछ दिन पहले बयान दिया था कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के दूसरे व तीसरे चरण के परीक्षणों के नतीजे सितंबर तक सामने आ जाएंगे।
देश में अब तक दी गई कोरोना टीके की कुल खुराकों की संख्या 57.16 करोड़ को पार कर गई है, जिसमें बृहस्पतिवार को दी गई 48 लाख से ज्यादा खुराक शामिल हैं। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 साल के कुल 21,13,11,218 व्यक्तियों को उनकी पहली खुराक दी जा चुकी है और कुल 1,79,43,325 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। देशभर में अब तक कुल 57,16,71,264 खुराकें दी गई हैं।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का खतरा अभी बरकार है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36 हजार 571 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 540 लोगों की मौत हो गया है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 3 लाख 63 हजार 605 हो गई है, जो पिछले 150 दिनों में सबसे कम है। वंही, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत में कोरोना टेस्ट करने का आंकड़ा 50 करोड़ के पार हो गया है। अगस्त में औसतन 17 लाख से अधिक के रोजाना टेस्ट के साथ, भारत ने अब तक देश भर में 50 करोड़ नमूनों का टेस्ट किया है, जो पिछले 10 करोड़ टेस्ट केवल 55 दिनों में किये गये हैं। 21 जुलाई को भारत ने 45 करोड़ कोविड नमूनों का टेस्ट किया था, जिसने 18 अगस्त को 50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था।
कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए देश के कई राज्यों ने इस से निपटने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार राज्यों का फोकस बच्चों पर है। देश भर में स्कूलों के खुलने के साथ ही इन्हें कोविड की सम्भावित तीसरी लहर से सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है। कई राज्यों ने अपने अस्पतालों में बच्चों के लिए ज्यादा बेड और ऑक्सिजन का इंतजाम करना शुरू कर दिया है। देश में कई वैक्सीन निर्माता कंपनी बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन के ट्रायल फेज में हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि साल के अंत तक बच्चों के लिए भी कोविड वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। बता दें कि, देश के लगभग 11 राज्यों ने अपने यहां स्कूल खोल दिए हैं। जिसके बाद बच्चों में कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ गई है। हालांकि हेल्थ एक्स्पर्ट्स का कहना है कि, अब तक ये कहीं भी साबित नहीं हुआ है कि डेल्टा वेरिएंट बच्चों पर सबसे ज्यादा असर करता है।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की नकली खेप भारत और युगांडा में बरामद हुई है। बीते एक महीने में आईं अलग-अलग शिकायतों के आधार पर विश्व स्वास्थ्य संगठनने इसका खुलासा किया है। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से जानकारी लेने के बाद डब्ल्यूएचओ ने भारत और युगांडा दोनों ही देशों से सख्त कार्रवाई की अपील की है। जिनेवा स्थित डब्ल्यूएचओ मुख्यालय ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि भारत और युगांडा में कोविशील्ड की नकली वैक्सीन बरामद हुई हैं। इन वैक्सीन पर बैच नंबर गलत लिखा हुआ है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले फिर बढ़ने पर प्रदेश सरकार चार जिलों में सीरोलॉजिकल (सीरो) सर्वे करवाएगी। इसमें लोगों में विकसित इम्युनिटी का पता लगाया जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते यह सर्वे जिला कांगड़ा, चंबा, ऊना और मंडी में करवाया जाएगा। प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2700 पार हो गया है। इसमें 400 के करीब 18 साल से कम उम्र के युवा और बच्चे शामिल हैं। मामले बढ़ने पर सरकार ने स्कूल 22 अगस्त बंद कर दिए हैं। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन कार्य करने वाले आईसीएमआर संस्थान से सीरो सर्वे करवाने का आग्रह किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीम भेजने की हामी भरी है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि आईसीएमआर कुल्लू जिले में सीरो सर्वे कर चुका है। इसमें 62 फीसदी लोगों में इम्युनिटी विकसित होने की पुष्टि हुई थी।
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है। केरल एक मात्र राज्य है जहां कोरोना का कहर बरपा रहा है। 60 फीसदी कोरोना केस रोजाना सिर्फ केरल में ही दर्ज किए जा रहे हैं। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 36,401 नए कोरोना केस आए और 530 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। एक दिन पहले 35,178 केस दर्ज किए गए थे। वहीं 24 घंटे में 39,157 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3286 एक्टिव केस कम हो गए। वंही केरल में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 21,427 नए मामले सामने आए हैं। यानी कि 60 फीसदी केस सिर्फ केरल में ही हैं। बीते दिन यहां महामारी से 179 लोगों की मौत हो गई।
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। पांच महीनों बाद सबसे कम कोरोना केस सामने आए हैं। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 25,166 नए कोरोना केस आए और 437 संक्रमितों की जान चली गई है। इससे पहले 15 मार्च को 24,492 केस सामने आए थे। वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 36,830 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 12,101 एक्टिव केस कम हो गए। वंही, कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 22 लाख 50 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 32 हजार 79 लोगों की मौत हो चुकी है अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 14 लाख 48 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है । कुल 3 लाख 69 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
देश में कोरोना संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना करीब 40 हजार नए मामले आ रहे हैं। रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 36,083 नए कोरोना केस आए और 493 संक्रमितों की जान चली गई है। एक दिन पहले 38,667 केस सामने आए थे। वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 37,927 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2337एक्टिव केस कम हो गए। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 21 लाख 92 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 31 हजार 225 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 13 लाख 76 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अब चार लाख से कम है। कुल 3 लाख 85 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।