देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी बरकार है। देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार 348 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कल 805 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 57 हजार 191 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 13 हजार 198 लोग ठीक हुए हैं। देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 61 हजार 334 है। देश में अबतक कोरोना के 3 करोड़ 42 लाख 46 हजार 157 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अबतक 3 करोड़ 36 लाख 27 हजार 632 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 74 लाख 33 हजार 392 डोज दी गईं। जिसके बाद देश में अबतक 104 करोड़ 82 लाख 966 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12 लाख 84 हजार 552 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 60 करोड़ 57 लाख 82 हजार 957 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी बरकार है। देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 156 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कल 733 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 56 हजार 386 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 17 हजार 95 लोग ठीक हुए हैं। देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 60 हजार 989 है। देश में अबतक कोरोना के 3 करोड़ 42 लाख 31 हजार 809 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अबतक 3 करोड़ 36 लाख 14 हजार 434 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 49 लाख 9 हजार 254 डोज दी गईं। जिसके बाद देश में अबतक 104 करोड़ 4 लाख 99 हजार 873 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12 लाख 90 हजार 900 सैंपल टेस्ट किए गए है। जिसके बाद कल तक कुल 60 करोड़ 44 लाख 98 हजार 405 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के तकनीकी सलाहकार समूह ने मंगलवार को भारत के स्वदेश निर्मित कोविड रोधी टीके 'कोवैक्सीन' को आपातकालीन उपयोग की सूची में शामिल करने के लिए अंतिम 'लाभ-जोखिम मूल्यांकन' करने के वास्ते भारत बायोटेक से 'अतिरिक्त स्पष्टीकरण' मांगा। तकनीकी सलाहकार समूह अब अंतिम मूल्यांकन के लिए तीन नवंबर को बैठक करेगा। कोवैक्सीन को विकसित करने वाली हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी ने टीके को आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल करने के लिए 19 अप्रैल को डब्ल्यूएचओ को ईओआई प्रस्तुत की थी। तकनीकी सलाहकार समूह ने मंगलवार को भारत के स्वदेशी टीके को आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल करने के लिए कोवैक्सीन के आंकड़ों की समीक्षा करने के लिए बैठक की। समूह को निर्माता से यह स्पष्टीकरण इस सप्ताह के अंत तक मिलने की संभावना है जिस पर तीन नवंबर को बैठक करने का लक्ष्य है।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी बरकार है। देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13 हजार 451 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कल 585 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 55 हजार 653 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 14 हजार 21 लोग ठीक हुए हैं। देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 62 हजार 661 है। देश में अबतक कोरोना के 3 करोड़ 42 लाख 15 हजार 653 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अबतक 3 करोड़ 35 लाख 97 हजार 339 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 55 लाख 89 हजार 124 डोज दी गईं। जिसके बाद देश में अबतक 103 करोड़ 53 लाख 25 हजार 577 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज में भी नंबर वन आने के लिए प्रदेश सरकार ने लोगों को घर-घर वैक्सीन लगाने की योजना तैयार की है। सरकार ने 30 नवंबर तक हिमाचल प्रदेश के सौ फीसदी लोगों को दूसरी डोज देने का लक्ष्य रखा है। इसके चलते यह प्लान तैयार किया है। वहीं, दूसरी ओर स्कूली विद्यार्थियों में कोरोना के मामले बढ़ने पर शिक्षा विभाग ने स्कूल बंद करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग से राय मांगी है। हिमाचल में बीते एक सप्ताह से 25 से 30 छात्र कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। प्रदेश में 60 प्रतिशत आबादी को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश में 55 लाख 23 हजार पात्र लोग हैं, जिनका कोविड -19 के खिलाफ टीकाकरण किया जा रहा है। किन्नौर जिले में 100 फीसदी लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। लाहौल-स्पीति 85 फीसदी लक्ष्य हासिल कर दूसरे स्थान पर है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि 30 नवंबर तक हिमाचल में लक्षित सभी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने का भी प्लान तैयार किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 107.22 करोड़ से अधिक खुराक दी गयी हैं। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश के पास टीकों की 12.75 करोड़ से अधिक खुराक हैं, जिनका अभी इस्तेमाल नहीं किया गया है। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भारत सरकार द्वारा नि:शुल्क माध्यम के जरिए और प्रत्यक्ष राज्य खरीदारी श्रेणी के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 1,07,22,89,365 खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड रोधी टीके मुफ्त उपलब्ध कराकर उनकी सहायता कर रहा है।
सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़े जारी किये गए। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 14,306 नए कोरोना केस आए और 443 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। 18,762 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 4,899 एक्टिव केस कम हो गए। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल तीन करोड़ 41 लाख 89 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 54 हजार 712 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अब तक 3 करोड़ 45 लाख 67 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या दो लाख से कम है। कुल 1 लाख 67 हजार 695 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,538 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 49 लाख 6 हजार 125 हो गई। इसके अलावा 363 रोगियों की मौत की पुष्टि के बाद मृतकों की तादाद 28,592 तक पहुंच गई है। शनिवार से 11,366 और लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 48,08,775 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 77,363 है।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामलों में आज गिरावट देखने को मिली है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15 हजार 906 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कल 561 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 54 हजार 269 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 72 हजार 594 है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख 74 हजार 594 रह गई है। देश में अबतक कोरोना से तीन करोड़ 35 लाख 48 हजार 605 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 77 लाख 40 हजार 676 डोज दी गईं। जिसके बाद देश में अबतक 102 करोड़ 10 लाख 43 हजार 258 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत राज्य में कुल लक्षित पात्र आबादी में से 57.9 प्रतिशत आबादी को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान को प्रभावी रणनीति बना आगे बढ़ाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग 55 लाख 23 हजार पात्र लाभार्थी है, जिन्हें कोविड-19 की दूसरी खुराक लगाई जानी है। निर्धारित लक्ष्य के दृष्टिगत राज्य में अब तक 3200499 पात्र लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी हैं। प्रवक्ता ने कहा कि टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने के लिए लक्षित पात्र आबादी का टीकाकरण करने में जिला किन्नौर 103.9 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है, वहीं जिला लाहौल-स्पीति ने 82.8 प्रतिशत लक्ष्य और जिला सोलन ने कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने में 76.5 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर लिया हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के पात्र लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने में जिला बिलासपुर ने 67 प्रतिशत, जिला चंबा ने 45.2 प्रतिशत, जिला हमीरपुर ने 59.3 प्रतिशत, जिला कांगड़ा ने 52.5 प्रतिशत, जिला कुल्लू ने 56.2 प्रतिशत, जिला मंडी ने 53.8 प्रतिशत, जिला शिमला ने 62.7 प्रतिशत, जिला सिरमौर ने 48 प्रतिशत और जिला ऊना ने 64.3 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया हैं। प्रवक्ता ने पहली खुराक लगवा चुके सभी पात्र लोगों से दूसरी खुराक लगवाने के लिए निर्धारित समयावधि पूरी होते ही जल्द से जल्द कोविड-19 के खिलाफ अपनी दूसरी खुराक लगवाने का आग्रह किया हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे परस्पर दूरी बनाए रखना, साबुन से हाथ धोना या सैनिटाईजर से हाथ साफ करना और मास्क का उपयोग करना आदि नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामलों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18 हजार 454 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कल 160 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 52 हजार 811 हो गई है। बड़ी बात यह है कि आज देश ने वैक्सीन की 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर अब एक लाख 78 हजार 831 रह गई है। पिछले एक दिन में कोरोना का इलाज करा रहे 17 हजार 561 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद अबतक कोरोना से तीन करोड़ 34 लाख 95 हजार 808 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 41 लाख 27 हजार 450 मामले सामने आ चुके हैं।
देश ने आज नया इतिहास रच दिया है। भारत ने वैक्सीन की 100 करोड़ डोज़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मौके पर देश में बीजेपी जश्न मना रही है। भारत दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने इतनी तेजी से इतने बड़े आंकड़े को छुआ है। वंही भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा है, ''भारत ने आज इतिहास रचा है। हम 130 करोड़ भारतीय आज भारतीय विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं। 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार।" वंही, इस अवसर पर वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी और अन्य लोगों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही साथ वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक लाने और वापस घर छोड़ने के लिए भी पिक और ड्रॉप की सुविधा बीजेपी की ओर से दी जाएगी।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामलों में आज बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार 623 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कल 197 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 92 हजार 651 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर अब एक लाख 78 हजार 98 रह गई है। वहीं, पिछले एक दिन में कोरोना का इलाज करा रहे 19 हजार 446 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद अबतक कोरोना से तीन करोड़ 34 लाख 78 हजार 247 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 41 लाख 8 हजार 996 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कल वैक्सीन की 41 लाख 36 हजार 142 डोज़ दी गईं। जिसके बाद देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की अबतक 99 करोड़ 12 लाख 82 हजार 283 डोज़ दी जा चुकी हैं। भारत जल्द ही वैक्सीन के 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाला है।
हिमाचल : राज्य में 55 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी को लगाई जा चुकी है कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि कोविड-19 के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत राज्य में कुल लक्षित पात्र आबादी में से 55.6 प्रतिशत आबादी को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रभावी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के कारण ही राज्य सरकार प्रदेश में कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफल हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 55 लाख 23 हजार पात्र लोग है, जिनका कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के दृष्टिगत राज्य में अब तक 30,71,853 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी हैं। प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने के लिए लक्षित पात्र आबादी का टीकाकरण करने में जिला किन्नौर 102.8 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर जहां प्रदेश भर में अग्रणी बना हुआ हैं, वहीं जिला लाहौल-स्पीति 82.1 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर दूसरे जबकि जिला सोलन 73.6 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर तीसरे स्थान पर बना हुआ हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने में जिला बिलासपुर ने 64.7 प्रतिशत, जिला चंबा ने 42.5 प्रतिशत, जिला हमीरपुर ने 56.7 प्रतिशत, जिला कांगड़ा ने 51.1 प्रतिशत, जिला कुल्लू ने 53.6 प्रतिशत, जिला मंडी ने 51.8 प्रतिशत, जिला शिमला ने 60.2 प्रतिशत, जिला सिरमौर ने 44 प्रतिशत और जिला ऊना ने 61.3 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया हैं। प्रवक्ता ने पहली खुराक लगवा चुके सभी पात्र लोगों से दूसरी खुराक लगवाने के लिए निर्धारित समयावधि पूरी होते ही जल्द से जल्द कोविड-19 के खिलाफ अपनी दूसरी खुराक लगवाने का आग्रह किया हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे परस्पर दूरी बनाए रखना, साबुन से हाथ धोना या सैनिटाईजर से हाथ साफ करना और मास्क का उपयोग करना आदि नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।
भारत में मंगलवार तक कोरोना वैक्सीन की 99 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा-"हम 99 करोड़ पर हैं। इसके लिए आगे बढ़े भारत और हमारे 100 करोड़ कोविड-19 वैक्सीनेशन की दिशा में तेजी से बढ़ना जारी रखे।" भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान 16 जनवरी को शुरू की गई थी। शुरुआत में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद 2 फरवरी से वैक्सीनेशन के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स को इसके लिए योग्य माना गया। इसमें केन्द्र और राज्य के पुलिसकर्मियों, आर्म्ड फोर्स, होम गार्ड्स, सिविल डिफेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट वॉलेंटियर्स, म्यूनिसिपल वर्कर्स, जेल स्टाफ, कंटेनमेंट और सर्विलांस जोन में लगे पीआरआई स्टाफ और रिवेन्यू वर्कर्स, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और इलैक्शन स्टाफ को शामिल किया गया था।
देश में 8 महीने बाद एक दिन में कोरोना मामले 14 हजार से कम दर्ज किए गए है। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 13,596 नए कोरोना केस आए और 166 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। 19,582 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 6152 एक्टिव केस कम हो गए। नए मामले 230 दिनों में सबसे कम हैं। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 40 लाख 81 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 52 हजार 290 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 34 लाख 39 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या दो लाख से कम हो गई। कुल 1 लाख 89 हजार 694 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 17 अक्टूबर तक देशभर में 97 करोड़ 79 लाख 47 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 12.05 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक करीब 59.19 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 9.89 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से कम है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.10 फीसदी है। एक्टिव केस 0.57 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब सुधर रही है। हफ्ते भर में दूसरी बार कोरोना मामले एक दिन में 15 हजार से कम दर्ज हुए हैं। रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 14,146 नए कोरोना केस आए और 144 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। 19,788 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 5786 एक्टिव केस कम हो गए। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 40 लाख 67 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 52 हजार 124 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 34 लाख 19 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या दो लाख से कम हो गई। कुल 1 लाख 95 हजार 846 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 16 अक्टूबर तक देशभर में 97 करोड़ 65 लाख 89 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 41.20 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक करीब 59 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 9 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से कम है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.08 फीसदी है। एक्टिव केस 0.59 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
देश में एक दिन में कोविड-19 के 15 हजार 981 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 40 लाख 53 हजार 573 पर पहुंच गई है। जबकि 166 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4 लाख 51 हजार 980 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,01,632 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.60 फीसदी है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.07 फीसदी है। आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों में 2,046 की कमी दर्ज की गयी है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,33,99,961 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी दर्ज की गई। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 9,23,003 नमूनों की जांच की गयी, जिससे अब तक देश में इस महामारी का पता लगाने के लिए जांचें गए नमूनों की संख्या 58,98,35,258 हो गई है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 97.23 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
देश में कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद आज एक बार फिर उछाल देखा गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18 हजार 987 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 246 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को देश में 15 हजार 823 मामले दर्ज हुए थे और 226 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 19 हजार 808 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 6 हजार 586 हो गए हैं। देश में अबतक तीन करोड़ 33 लाख 62 हजार 709 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में अबतक कोरोना से चार लाख 51 हजार 435 लोगों की मौत हो चुकी है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 35 लाख 66 हजार 347 डोज़ दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 96 करोड़ 82 लाख 20 हजार 997 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि 13 अक्टूबर तक पूरे देश में कुल 58,76,64,525 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इनमें से कल 13,01,083 नमूनों की जांच की गई।
भारत में अब जल्द ही बच्चों को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई जाएगी। केंद्रीय औषधि प्राधिकरण ने दो साल से 18 साल तक के बच्चों और किशोरों को कुछ शर्तों के साथ आपात स्थिति में भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ वैक्सीन लगाने की अनुमति दिए जाने की सिफारिश की है। कोवैक्सीन हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने दो साल से 18 साल तक के बच्चों और किशोरों में इस्तेमाल के लिए कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन के दूसरे-तीसरे चरण का परीक्षण पूरा कर लिया है। कंपनी ने इसके सत्यापन और आपातकालीन उपयोग की मंजूरी (ईयूएस) के लिए इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को आंकड़े सौंप दिए थे। सिफारिशों को अंतिम मंजूरी के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक को भेजा गया है। बायोलॉजिकल ई वहीं, हैदराबाद की दवा कंपनी बायोलॉजिकल ई ने कोविशील्ड या कोवैक्सीन के सभी टीके ले चुके लोगों को बूस्टर खुराक के तौर पर अपने कोविड-19 रोधी टीके कॉर्बेवैक्स देने के संबंध में तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के लिएऔषधि नियामक से अनुमति मांगी है। देश में विकसित आरबीडी प्रोटीन आधारित कॉर्बेवैक्स के दूसरे-तीसरे चरण के परीक्षण में टीके की खुराक 18 साल से 80 साल के लोगों को दी जा रही है और नतीजे इसी महीने घोषित होने की संभावना है। कंपनी ने कोविशील्ड या कोवैक्सीन वैक्सीन ले चुके लोगों को एकल बूस्टर खुराक के तौर पर कॉर्बेवैक्स देने के संबंध में तीसरे चरण के परीक्षण के वास्ते भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से अनुमति के लिए आवेदन दिया है। जायडस कैडिला जायडस कैडिला तीन डोज वाली बगैर सुई की वैक्सीन है। इस वैक्सीन को अगस्त में वयस्कों और 12 साल से ज्यादा उम्रे के किशोरों पर इस्तेमाल की आपातकालीन मंजूरी दे दी गई थी। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पाल ने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जायडस कैडिला की वैक्सीन को जल्द ही पेश करने की तैयारी चल रही है। कोवावैक्स सीरम इंस्टिट्यूट 7-11 साल तक के बच्चों के लिए अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स के टीके का परीक्षण कर रही है। कंपनी ने भारत में इस वैक्सीन का नाम कोवावैक्स रखा है। भारतीय दवा नियामक ने इसी साल सितंबर में सीरम इंस्टीट्यूट को अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स की वैक्सीन का सात से 11 साल की उम्र तक के बच्चों पर परीक्षण करने की अनुमति दे दी थी। नोवावैक्स वैक्सीन को सीरम की ओर से कोवावैक्स के नाम से भारत में लाया गया है।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामलों में कल गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि आज कल के मुकाबले मामले बढ़े हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15 हजार 823 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 226 लोगों की मौत हो गई। कल देश में 14 हजार 313 मामले दर्ज हुए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 22 हजार 844 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 7 हजार 653 हो गए हैं। देश में अबतक तीन करोड़ 33 लाख 42 हजार 901 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में अबतक कोरोना से चार लाख 51 हजार 189 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 50 लाख 63 हजार 845 डोज़ दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 96 करोड़ 43 लाख 79 हजार 212 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि 11 अक्टूबर 2021 तक कोरोना वायरस के लिए 58 करोड़ 63 लाख 63 हजार 442 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से कल 13 लाख 25 हजार 399 नमूनों का परीक्षण किया गया।
बच्चों की वैक्सीन के आने इंतजार कर रहे पैरेंट्स के लिए यह राहत भरी खबर है। अब 2 से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लग पाएगी। कोवैक्सीन की दो डोज बच्चों की लगाई जाएगी। सेंट्रल ड्रग्स स्टैण्डर्ड कंट्रोल आर्गेनाईजेशन की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने 2 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन देने की ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से सिफारिश की है। जानकारी के मुताबिक, इस वैक्सीन से इम्यून सिस्टम डेवलप होगा और इसके कोई साइड इफैक्ट्स भी देखने को नहीं मिले हैं। 2 से 18 साल के बच्चों पर भारत में दूसरे और तीसर चरण का ट्रायल शुरू हुआ था। सोमवार को हुई बैठक में कोवैक्सीन को लेकर यह फैसला किया गया है। एसईसी ने अपनी सिफारिश ड्रग्स कंट्रोलर ऑफ इंडिया को उसकी सिफारिश के लिए भेजी है। गौरतलब है कि बच्चे कोरोना महामारी के चलते लंबे वक्त से स्कूल नहीं जा पा रहे है। बच्चों को ऑनलाइन क्लास करना पड़ रहा है। कई मामले आए है जब बच्चों को ऑनलाइन क्लास की वजह से आंखों पर असर पड़ रहा है।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद अब घटने लगे हैं। देश में आज लगातार दूसरी बार कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14 हजार 313 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 181 लोगों की मौत हो गई. कल देश में 18 हजार 132 मामले दर्ज हुए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 26 हजार 579 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 14 हजार 900 हो गए हैं. देश में अबतक तीन करोड़ 33 लाख 20 हजार 57 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में अबतक कोरोना से चार लाख 50 हजार 963 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 65 लाख 86 हजार 92 डोज़ दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 95 करोड़ 89 लाख 78 हजार 49 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि 11 अक्टूबर 2021 तक कोरोना वायरस के लिए 58 करोड़ 50 लाख 38 हजार 43 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से कल 11 लाख 81 हजार 766 नमूनों का परीक्षण किया गया।
भारत में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 9 अक्टूबर तक देशभर में 94 करोड़ 70 लाख 10 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 66.85 लाख टीके लगाए गए है। वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार अबतक करीब 58.25 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 12.83 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.98 फीसदी है। एक्टिव केस 0.70 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 9वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
भारत में कोरोना संक्रमण का कहर अब पहले से काफी कम हो गया है। लगातार तीसरे दिन कोरोना मामले घटे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 18,166 नए कोरोना केस आए और 214 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई।वहीं 24 घंटे में 23624 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 5672 एक्टिव केस कम हो गए। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 39 लाख 53 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 50 हजार 589 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 32 लाख 71 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब दो लाख है। कुल 2 लाख 30 हजार 971 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले घटने के बाद एक बार फिर बढ़े हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 21 हजार 257 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 271 लोगों की मौत हो गई. कल देश में 22 हजार 431 मामले दर्ज हुए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस घटकर 2 लाख 40 हजार 221 हो गए हैं, जो 205 दिनों बाद सबसे कम हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना से चार लाख 50 हजार 127 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 50 लाख 17 हजार 753 डोज़ दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 93 करोड़ 17 लाख 17 हजार 191 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13 लाख 85 हजार 706 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 58 करोड़ 43 हजार 190 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22 हजार 431 नए मामले सामने आए हैं और वहीं, 318 लोगों की मौत दर्ज की गई। जानलेवा कोरोना वायरस के मामले घटने के बाद एक बार फिर से बढ़े है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कल 24 हजार 602 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 44 हजार 198 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 38 लाख 94 हजार 312 मामले आ चुके हैं, जिनमें अब तक कोरोना से चार लाख 49 हजार 856 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देश में अब तक 3 करोड़ 32 लाख 258 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 92 करोड़ के पार हो गया है। कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 43 लाख 9 हजार 525 डोज़ दी गई। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 92 करोड़ 63 लाख 68 हजार 608 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 31 हजार 819 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 57 करोड़ 86 लाख 57 हजार 484 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12 हजार 616 नए मामले सामने आए है और वहीं, 134 लोगों की मौत हो गई।
देश में कोरोना की स्थिति में दिन पर दिन सुधार देखने को मिल रहा है। पिछले सात महीनों में बीते दिन सबसे कम मामले दर्ज हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, देश में बीते दिन 18 हजार 346 नए मामले दर्ज हुए हैं जो बीते सात महीने के आंकड़ों में सबसे कम है। वहीं, दर्ज हुए इन आंकड़ों में 8 हजार 850 मामले अकेले केरल से हैं। करीब 201 दिनों के बाद एक्टिव मामले ढाई लाख पर आ गए हैं जो कुल मामलों का 0.75 प्रतिशत है। वहीं, बीते 24 घंटे में एक्टिव मामले में 11 हजार 556 की गिरावट दर्ज हुई है। दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 263 लोगों की मौत हुई है मंत्रालय ने बताया कि, बीते 10 दिनों से नए मामले 30 हजार से नीचे थे वहीं, अब इनकी संख्या 20 हजार से नीचे हो गए हैं। बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 92.11 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। इनमें 66.78 करोड़ पहली वहीं, 25.32 करोड़ दूसरी डोज शामिल है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 91 करोड़ के पार हो गया है। कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 72 लाख 51 हजार 419 डोज़ दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 91 करोड़ 54 लाख 65 हजार 826 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11 लाख 41 हजार 642 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 57 करोड़ 53 लाख 94 हजार 42 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18 हजार 346 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 263 लोगों की मौत हो गई। बड़ी बात यह है कि देश में 209 दिनों के बाद आज सबसे कम केस दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कल 29 हजार 639 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 52 हजार 902 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 38 लाख 53 हजार 48 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 49 हजार 260 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अबतक 3 करोड़ 31 लाख 50 हजार 886 लोग ठीक हो चुके हैं।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20 हजार 799 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 180 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कल 26 हजार 718 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 64 हजार 458 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 38 लाख 10 हजार 348 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 48 हजार 997 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अबतक 3 करोड़ 31 लाख 21 हजार 247 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ के पार हो गया है।कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 23 लाख 46 हजार 176 डोज़ दी गईं है। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 90 करोड़ 79 लाख 32 हजार 861 हो गया है।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले घटने के बाद एक बार फिर बढ़े हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22 हजार 842 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 244 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस घटकर 2 लाख 70 हजार 557 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 37 लाख 89 हजार 549 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 48 हजार 817 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ के पार हो गया है। कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 73 लाख 76 हजार 846 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 90 करोड़ 51 लाख 75 हजार 348 हो गया है
देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले घटने के बाद एक बार फिर बढ़े है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24 हजार 354 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 234 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस घटकर 2 लाख 73 हजार 889 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 37 लाख 66 हजार 707 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 48 हजार 573 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 69 लाख 33 हजार 838 डोज़ दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 89 करोड़ 74 लाख 81 हजार 554 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 29 हजार 258 सैंपल टेस्ट किए गए। जिसके बाद कल तक कुल 57 करोड़ 19 लाख 94 हजार 990 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों के लिए नेताओं की रैलियों में शामिल होने वाले लोगों की रैंडम सैंपलिंग होगी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले न बढ़ें, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है। रैली स्थल के बाहर स्वास्थ्य विभाग का काउंटर स्थापित किया जाएगा। इसमें डॉक्टर, नर्स और फार्मासिस्ट तैनात होंगे और रैली में आने वाले ग्रुपों में से किसी एक व्यक्ति का कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेंगे। मंडी संसदीय क्षेत्र के साथ जुब्बल-कोटखाई, फतेहपुर और अर्की विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। अब प्रत्याशियों के नाम फाइनल होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की रैलियां होंगी। इनमें लोगों की भीड़ उमड़ना स्वाभाविक है। पार्टी प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर वोट भी मांगेंगे। ऐसे में कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है। वंही उपचुनावों की घोषणा के बाद प्रदेश के आठ जिलों में आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इन जिलों में सैंपलिंग बढ़ाने पर फोकस कर रहा है। सरकार ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि जिन-जिन क्षेत्रों से यह मामले आए हैं, वहां कांटेक्ट ट्रेसिंग करवाएं। जिले में सैंपलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले घटने के बाद एक बार फिर बढ़े हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26 हजार 727 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 277 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 28 हजार 246 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 30 लाख 43 हजार 144 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस 2 लाख 75 हजार 224 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 37 लाख 66 हजार 707 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 48 हजा र339 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 64 लाख 40 हजार 451 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 89 करोड़ 2 लाख 8 हजार 7 हो गया है।
पहली डोज में पहले स्थान पर आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश सरकार को दूसरी डोज में भी देशभर में नंबर वन आने की बात कही थी। इसी लक्ष्य को पूरा करते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का 50 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सरकार ने 53.77 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को नवंबर तक टारगेट पूरा करने के निर्देश दिया हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश सरकार ने 18 साल व इससे ज्यादा उम्र के 53.77 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था। हालांकि, इस लक्ष्य को पार करते हुए 56,58,695 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई थी। 18 साल व इससे ज्यादा उम्र वालों की जनसंख्या में यह लक्षित लोग इसलिए बढ़ गए, क्योंकि प्रदेश में दस साल में जनसंख्या भी बढ़ी और बाहरी राज्यों के मजदूर और अन्य लोग भी इनमें शामिल हैं। प्रदेश में वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना के मामले कम हुए हैं। हालांकि दूसरी डोज लगाने के बाद जो लोग पाजिटिव आए हैं, वे दूसरे से तीसरे दिन ठीक भी हो रहे हैं।
पूरे देश में युद्धस्तर पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है। देश को कोरोना से बचाने के लिए बड़ी तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। पर अब तक पूरे भारत में सिर्फ व्यस्क लोगों के लिए ही टीका लगाए जाने की अनुमति थी। जिसके कारण कई बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों को कोविड से कैसे सुरक्षित रखें इसे लेकर परेशान थे। भारत में बच्चों को कोरोना से दूर रखने के लिए अब पूरे देश में बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण का ट्रायल किया जा रहा है, सभी को पूरी उम्मीद है कि बहुत जल्द बच्चों के लिए कोविड टीके आ जाएंगे। भारत में फिर से स्कूलों को खुलता देख और बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए कई वैक्सीन निर्माता कंपनियां बच्चों के लिए वैक्सीन बनाने का काम करने में जुटी है। इसी क्रम में सीरम इंस्टिट्यूट 7-11 साल तक के बच्चों के लिए अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स के टीके का परीक्षण कर रही है। कंपनी ने भारत में इस वैक्सीन का नाम कोवावैक्स रखा है। भारतीय दवा नियामक ने सीरम इंस्टीट्यूट को अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स की वैक्सीन का सात से 11 साल की उम्र तक के बच्चों पर परीक्षण करने की अनुमति दे दी है। भारत के दवा महानिदेशक(DCGI) से सीरम इंस्टिट्यूट को पहले ही 12-17 साल के बच्चों पर कोवावैक्स के परीक्षण की अनुमति मिल चुकी है। कंपनी ने इसका परीक्षण 100 बच्चों पर किया भी और इसके सुरक्षा संबंधी डाटा भी दवा नियामक को दिए गए है। नोवावैक्स वैक्सीन जिसे सीरम द्वारा कोवावैक्स के नाम से भारत में लाया गया है इसे भारत में अभी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी गई है। देश में सिर्फ जाइडस कैडिला की वैक्सीन ही हैं जिसे 12 साल से अधिक के उम्र के बच्चों और व्यस्कों को लगाने के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली है।
कोरोना के मोर्चे पर अच्छी खबर है, दूसरी लहर के प्रकोप के बाद देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के बीस हजार से कम नए केस सामने आए हैं। इनमें से भी दक्षिण राज्य केरल से ही सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 18,870 नए कोरोना केस आए और 378 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 24 घंटे में 2,148 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 2,272 एक्टिव केस कम हो गए है। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 18 हजार 795 नए मामले सामने आए थे और 179 लोगों की मौत हुई थी। 201 दिनों बाद मंगलवार को कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही। देशभर में कोरोना संक्रमण की स्थिति कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 37 लाख 16 हजार 451 कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 29 लाख 86 हजार 180 कुल एक्टिव केस- दो लाख 82 हजार 520 कुल मौत- चार लाख 47 हजार 751 कुल टीकाकरण- 87 करोड़ 66 लाख 63 हजार 490 डोज दी गई
देश में कल एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। इसी बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने देशवासियों को बधाई दी है।उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “देश को बधाई, हमने एक करोड़ और कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना पर चोट किया। देश में 5वीं बार 1 करोड़ से ज्यादा टीकों का रिकॉर्ड हासिल किया।” बता दें कि इसी के साथ देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 86 करोड़ को पार कर गया है।
देश में अब रोजाना दर्ज होने वाले कोरोना वायरस के मामलों की संख्या कम हो रही है। अब सिर्फ दक्षिण राज्य केरल से ही सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18 हजार 795 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 179 लोगों की मौत हो गई। बड़ी बात यह है कि देश में 201 दिनों बाद कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 26 हजार 30 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 29 लाख 58 हजार 2 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 2 लाख 92 हजार 206 हो गए हैं। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 36 लाख 97 हजार 581 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 47 हजार 373 लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार 23 सितंबर तक देशभर में 85 करोड़ 60 लाख 81 हजार 527 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 68.42 लाख टीके लगाए गए है। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानि आईसीएमआरके अनुसार, अबतक करीब 56.16 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 15.92 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.78 फीसदी है. एक्टिव केस 0.90 फीसदी हैं।
भारत में कोरना के एक्टिव केस की संख्या में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 28,326 नए कोरोना केस आए और 260 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 24 घंटे में 26,032 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 2034 एक्टिव केस बढ़े हैं। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 36 लाख 52 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 46 हजार 918 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 29 लाख 2 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब तीन लाख है। कुल 3 लाख 3 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। भारत में कोरोना संक्रमण की ताज़ा स्थिति कुल मामले: 3,36,52,745 सक्रिय मामले: 3,03,476 कुल रिकवरी: 3,29,02,351 कुल मौतें: 4,46,918 कुल वैक्सीनेशन: 85,60,81,527
भारत में कोरना के एक्टिव केस की संख्या में लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 29, 616 नए कोरोना के मामले सामने आए है और 290 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 24 घंटे में 28,046 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 4,496 एक्टिव केस कम हो गए है। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 36 लाख 24 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 46 हजार 658 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 28 लाख 76 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब तीन लाख है। कुल 3 लाख 1 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.78 फीसदी है। एक्टिव केस 0.89 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर है। देशभर में कोरोना संक्रमण की स्थिति कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 36 लाख 24 हजार 419 कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 28 लाख 48 हजार 273 कुल एक्टिव केस- तीन लाख 162 कुल मौत- चार लाख 46 हजार 368 कुल टीकाकरण- 84 करोड़ 15 लाख 18 हजार डोज दी गई
देश में कोरोना के मामलों में कमी आना राहत भरी खबर है। भले ही बीच में मामलों की अचानक से वृद्धि तीसरी लहर की आहट देकर चली जाती है। स्वास्थ्य मंत्रालय अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 31,382 नए मामले सामने आए हैं, जो वीरवार को जारी आंकड़ों के मुकाबले 1.7 फीसदी कम है वहीं रिकवरी रेट में भी इज़ाफ़ा हुआ है। देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,35,94,803 हो गई हैं। वहीं एक दिन में 318 मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 4,46,368 पहुंच गई है। इसमें से केरल में सबसे अधिक 152 और महाराष्ट्र में 61 मौतें दर्ज की गई हैं एक्टिव मरीजों के आंकड़ों में 1,478 लोगों की कमी आई है, जिसके बाद देशभर में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,00,162 रह गई है, जो 188 दिन में सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5 राज्यों से 86.6 प्रतिशत नए कोविड के मामले सामने आए हैं। बता दें कि बीते एक दिन में सबसे ज्यादा 19,682 नए मामले रिकॉर्ड गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 72 हज़ार से ज़्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना के टीकों की 84करोड़(83,39,90,049) से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
भारत में अबतक 83 करोड़ लोग को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 22 सितंबर तक देशभर में 83 करोड़ 39 लाख 90 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 71.38 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक करीब 55.83 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 15.27 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।
भारत में एक बार फिर कोरोना मामले एक दिन में 30 हजार से ज्यादा सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 31,923 नए कोरोना केस आए और 282 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 24 घंटे में 31,990 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 349 एक्टिव केस कम हो गए। कुल कोरोना एक्टिव केस 187 बाद सबसे कम हुए हैं। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 35 लाख 63 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 46 हजार 50 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 28 लाख 15 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब तीन लाख है। कुल 3 लाख 1 हजार 640 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.77 फीसदी है। एक्टिव केस 0.90 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
भारत में काफी तेज़ी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। देश में अबतक 82 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 21 सितंबर तक देशभर में 82 करोड़ 65 लाख 15 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 75.57 लाख टीके लगाए गए है। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानि आईसीएमआर के अनुसार अबतक करीब 55.67 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 16 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।
कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह कोरोना के ताजा आंकड़े जारी किए गए है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 26,964 नए कोरोना केस सामने आए है। इससे एक दिन पहले 26,115 केस आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में 383 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। 34,167 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 7,586 एक्टिव केस कम हो गए है। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 35 लाख 31 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 45 हजार 768 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 27 लाख 83 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब तीन लाख है। कुल 3 लाख 1 हजार 989 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.75 फीसदी है। एक्टिव केस 0.92 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
देश में लगातार बड़ी संख्या में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे है। इस समस्या को लेकर काफी सख्तियां बरतने की तैयारियां चल रही है। वैक्सीनशन के चलते काफी लोगों को टीका लग गया है। वहीँ दूसरी और लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहें हैं। पहली खुराक न लेने वालों को सरकारी कार्यालयों, शॉपिंग माल, रेस्टोरेंट, सार्वजनिक परिवहन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर 2 अक्तूबर से आने नहीं दिया जाएगा। कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज़ करने के निर्देश दिए गए हैं। जम्मू के आधिकारिक ने ट्वीट करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर आने वाले लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक लेना अनिवार्य है।
देश में अबतक 81 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 20 सितंबर तक देशभर में 81 करोड़ 85 लाख 13 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 96.46 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक करीब 55.48 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 12 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।
कोरोना मामलों में एक बार फिर कमी देखी गई है। पांच दिनों बाद 30 हजार से कम कोरोना मामले सामने आए हैं। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 26,115 नए कोरोना केस आए और 252 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 34,469 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 8,606 एक्टिव केस कम हो गए। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 35 लाख 4 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 45 हजार 385 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 27 लाख 49 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है। कुल 3 लाख 9 हजार 575 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.72 फीसदी है। एक्टिव केस 0.95 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।