देश में कोरोना के बढ़ते मामले के कारण बहुत सारे निवेशक सतर्क हो गए हैं। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुई। जानकारी के अनुसार, देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच घरेलू निवेशकों की चौतरफा बिकवाली से दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई का सेंसेक्स 243.62 अंक लुढ़क कर 47,705.80 और एनएसई का निफ्टी 63.05 अंक का गोता लगाकर 14,296.40 अंक पर बंद हुआ। बता दें कि मंगलवार सुबह शेयर बाजार हरे निशान पर खुलता हुआ नजर आया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज 500 से ज्यादा अंकों के बढ़ोतरी के साथ 48,473 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी में करीब एक फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 150 अंकों की बढ़त के साथ 14,500 के स्तर पर खुला। केंद्र सरकार की ओर से 18 साल से ऊपर आयु के लोगों को वैक्सीन लगाने के फैसले के बाद बाजार में बढ़त देखने को मिली। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस जानकारी को उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और अपील की है कि हाल के दिनों में जो भी उनके संपर्क में आए हों, कोरोना से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के कारण ही राहुल गांधी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल की अपनी सभी सभाओं को रद्द करने का फैसला किया था। राहुल गांधी ने बंगाल में सिर्फ दो ही रैलियों को संबोधित किया था, उसके बाद अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द करने का फैसला लिया था। वंही, पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह भी बीते दिन कोरोना की चपेट में आ गए थे। मनमोहन सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया है। एम्स के डॉक्टरों की टीम उनपर निगरानी रख रही है। गौरतलब है कि इस वक्त भारत में कोरोना के कारण हाहाकार मचा है। देश में पिछले एक हफ्ते से हर रोज दो लाख से अधिक कोरोना के नए मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं। बीते तीन दिनों से ये आंकड़ा ढाई लाख को भी पार कर चुका है। दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बेड्स व ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा है।
हिमाचल में बढ़ते कॅरोना के मामलों को देखते हुए सामाजिक व विवाह सामारोह में अब केवल 50 ही लोग शामिल हो पाएंगे। सरकारी कार्यालयों में 5 डे वीक होगा, शनिवार व रविवार को छुट्टी रहेगी। बाक़ी दिनों में भी 50 फ़ीसदी कर्मचारियों के साथ दफ्तरों में कामकाज होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नवरात्रों के बाद मंदिर आम जनता के लिए बंद कर दिए जाएंगे। बस 50 फ़ीसदी सवारियों के साथ चलेंगी। 22 अप्रैल से मंदिरों को केवल पूजा के लिए ही खोला जाएगा। मुखयमंत्री ने आगामी 22 अप्रैल को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना पर अन्य महत्वपूर्ण फैसले लेने के भी संकेत दिए है। बाहर से आने वाले लोगों पर भी बंदिशे लगाने के संकेत मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दिए है। गौरतलब है कि हिमाचल में बीते 24 घंटो के दौरान 1700 मामले सामने आए है और 13 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब 10 हज़ार के करीब एक्टिव मामले हो चुके है। वंही 1202 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की कोरोना पॉजिटिव आई है। मंगलवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सुनीता केजरीवाल ने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। सीएम केजरीवाल ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया है। अरविंद केजरीवाल को पिछले साल जून में भी कोरोना से संबंधित कुछ शिकायतें हुई थीं, हालांकि उनकी रिपोर्ट तब नेगेटिव आई थी। दिल्ली की मौजूदा स्थिति के बीच अरविंद केजरीवाल लगातार एक्टिव हैं और बैठकों के साथ कई जगहों का दौरा भी कर रहे हैं। वंही, दिल्ली में रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को बीते 24 घंटे में 23,500 कोरोना के नए मामले सामने आए थे। रविवार को 24 घंटे में लगभग 25,500 मामले सामने आए थे। संक्रमण दर की रफ्तार 24 से बढ़कर 30 प्रतिशत पहुंच गई। दिल्ली में हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना के मामले आने की वजह से अस्पतालों में बेड्स की कमी हो रही है, जबकि ऑक्सीजन की भी किल्लत है। अब राज्य सरकार की ओर से तेजी से अस्थाई अस्पताल बनाए जा रहे हैं और बेड्स की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संकट के कारण ही दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है। जो 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने के लिए लगातार नए प्रयास कर रही है। सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक हफ्ते के कंपलीट लॉकडाउन के निर्देश को भले ही मानने से इनकार कर दिया, लेकिन सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-11 के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा के बाद प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन यानी शुक्रवार रात नौ बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक लॉकडाउन का फैसला लिया है। इस दौरान अतिआवश्यक सेवा जारी रहने के साथ ही शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का भी वृहद अभियान चलेगा। वंही, जिन जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव केस हैं, वहां पर नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। बता दें कि यूपी सरकार ने इससे पहले भी बीते रविवार को प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया था। इस रविवार को करीब दस जिलों में लॉकडाउन था, लेकिन अब पूरे प्रदेश में शनिवार-रविवार को लॉकडाउन होगा। यूपी सरकार ने अपने निर्देश में अपील की है कि जहां तक जरूरी हो, घर से बाहर न निकलें। पर्व और त्योहार घर पर ही मनाएं, निकलें तो मास्क जरूर लगाएं। सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ न हो। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बीच महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली से बड़े स्तर पर मजदूरों की वापसी के लिए भी निर्देश दिए हैं। मजदूरों के लिए सीमा पर ही टेस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। राज्य सरकार का कहना है कि कोरोना के ताजा हालात की वजह से लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, गोरखपुर, मेरठ जनपदों सहित प्रदेश के सभी जिलों में कोविड बेड की संख्या को दोगुना करने की आवश्यकता है। फौरी तौर पर सभी जिलों में 200-200 बेड का विस्तार किया जाए।
दिल्ली में लॉकडाउन की पहली सुबह में रेलवे स्टेशन के बाहर की सड़कों पर प्रवासी मजदूरों की काफी भीड़ है। दिल्ली में सिर्फ 6 दिन का लॉकडाउन लगा है पर मजदूरों को भरोसा नहीं है कि सब कुछ जल्दी सही हो जाएगा। बस अड्डों पर भारी संख्या में प्रवासी मजदूर घर वापस जाने के लिए उमड़ पड़े हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लॉकडाउन का ऐलान करने के बाद आनंद विहार बस अड्डे पर अपने-अपने शहरों की ओर लौटने वाले मजदूरों का जमघट लग गया और रात होते-होते मजदूर हज़ारों की संख्या में उमड़ पड़े। इस वजह से कोरोना के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में हर किसी को यह डर सताने लगा है कि यह भीड़ कोरोना के खतरे को बढ़ा सकती है क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों ने मास्क नहीं लगाया और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी। ऐसे में वायरस कैरियर होने का खतरा पहले से ज्यादा बढ़ गया है। लोग घर जाने के लिए प्राइवेट बसों के दफ्तरों के बाहर लंबी-लंबी लाइनों में लगे हैं। दिल्ली में एक बार फिर कोरोना ने अपना आतंक दिखाना शुरू कर दिया है। हर रोज़ मामलों का नया आंकड़ा सामने आ रहा है। अस्पतालों में मरीज़ों के लिए बेड्स की कमी है जिसके चलते लोगों को इलाज करवाने के लिए भटकना पड़ रहा है। ऐसे हालात में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए दिल्ली सरकार को 6 दिन का लॉकडाउन लगना पड़ा। सीएम केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन सिर्फ 6 दिनों का ही है, इसके बावजूद भी मजदूर बड़ी तदाद में पलायन कर रहे हैं। यूपी बॉर्डर पर बसों में यात्री भरे पड़े हैं। ऐसे में वायरस के फैलने का खतरा पहले से ज्यादा बढ़ गया है।
जिला हमीरपुर में एक पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के सभी मीडिया कर्मियों को भी कोरोना वैक्सीन लगेगी। सीएम ने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर्स की तरह मीडिया कर्मियों का योगदान भी इस मुश्किल समय में सराहनीय रहा है। उन्होंने बताया कि हेल्थ वर्कर आउटसोर्स पर रखे जाएंगे। जिसमें स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन और सफाई कर्मी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सभी ऑक्सीजन प्लांट का कार्य तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने कहा कि प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात को कोई और रूप देने आवश्यकता नहीं है, यह शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने कहा, जब भी हमीरपुर आता हूं तो पूर्व मुख्यमंत्री कार्यक्रम में होते हैं, लेकिन इस बार नहीं आए तो मिलने घर चला गया।
दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक में ये फैसला हुआ। सोमवार रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान बेवजह बाहर निकलने पर मनाही होगी और वीकेंड लॉकडाउन जैसे ही पाबंदियां होंगी। अस्पताल, मेडिकल स्टोर जाने वाले तथा वैक्सीन लगवाने जाने वाले लोगों को लॉकडाउन में छूट मिलेगी। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टेशन जाने वाले लोगों को भी छूट मिलती रहेगी। मेट्रो, बस सर्विस चालू रहेंगी, लेकिन 50 फीसदी यात्रियों को इजाज़त मिलेगी। बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे धार्मिक स्थलों को भी खुला रखा जाएगा, लेकिन किसी विजिटर को जाने की इजाज़त नहीं है। सभी थियेटर्स, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, स्वीमिंग पूल को बंद रखा जाएगा। पहले से तय शादी कार्यक्रम को छूट मिलेगी लेकिन सिर्फ 50 से कम लोग ही बुला सकेंगे और उसके लिए भी ई-पास लेना होगा। एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाले सार्वजनिक परिवहन जारी रहेंगे। किसी भी सार्वजनिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन पर पाबंदी रहेगी।
देश में कोरोना की नई लहर के कारण हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में नेशनल लॉकडाउन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार ने पाबंदियों को लेकर राज्य सरकारों को अधिकार दे दिए हैं। कोरोना के बढ़ते केहर के कारण कई राज्यों ने इसी वजह से मिनी लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई हैं। लेकिन जैसे हालात बन रहे हैं उसपर एक बार फिर नेशनल लॉकडाउन का खतरा मंडराने लगा है। इस मामले में केंद्र ने अब पाबंदियों को लेकर फैसला लेने की छूट राज्यों को दी है। अमित शाह ने कहा कि विगत 3 महीनों से पाबंदियां लगाने के अधिकार राज्यों को दिए गए हैं क्योंकि हर राज्य की स्थिति एक समान नहीं है। ऐसे में राज्य सरकारों को अपनी परिस्थितियों के अनुसार फैसला लेना होगा। अमित शाह ने कहा कि जब पहली बार लॉकडाउन लगा तब देश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर काफी कमज़ोर था, बेड्स-टेस्टिंग-ऑक्सीजन समेत कई तरह की सुविधाएं पहले नहीं थी। हालांकि, अब केंद्र और राज्यों की सहायता से काफी तैयारियां हो चुकी हैं। कोरोना से लड़ने के लिए हर राज्य को अपने स्थिति के हिसाब से खुद निर्णय लेने होंगे और केंद्र सरकार उनकी पूरी मदद करेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 73 हज़ार से अधिक मामले सामने आए हैं और 1619 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना महामारी की दूसरी लहर बेहद खतरनाक रूप से बढ़ रही है। पहली बार एक दिन में इतने ज़्यादा लोगों की मौत हुई है। इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 50 लाख 61 हज़ार को पार कर गया है। इनमें से 1 करोड़ 26 लाख 53 हज़ार से ज़्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। मरीजों के उबरने की दर गिरकर 86 फीसद पर आ गई है। वंही, महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हालात बेहद चिंताजनक है। इनमें महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात शामिल हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश भर में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक कुल 26 करोड़ 78 लाख 94 हज़ार 549 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। इनमें रविवार को किए गए 13 लाख 56 हज़ार 133 नमूनों की जांच भी शामिल है।
देश में कोरोना वायरस का केहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 2 लाख 61 हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं और 1501 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। वहीं देशभर में अब तक 12 करोड़ 26 लाख से ज़्यादा लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है, लगातार चौथे दिन दो लाख से ज़्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। यही नहीं महामारी शुरू होने से लेकर अब तक पहली बार एक दिन में सबसे ज़्यादा संक्रमितों की मौत हुई है। कोरोना वायरस अपना स्वरूप बदल रहा है जिसकी संक्रमण प्रसार की क्षमता पहले से ज़्यादा है। राजधानी दिल्ली के हालात भी चिंताजनक हैं, कोरोना के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। शनिवार को शहर में 24,375 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि इसी दौरान 167 संक्रमित लोगों की जान चली गई। वहीं 15,414 लोग कोरोना को हरा कर ठीक भी हुए। अब तक यहां 8.28 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें 7.46 लाख ठीक हो चुके हैं जबकि 11,960 मरीजों की जान जा चुकी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया। ये वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे शुरू होगा और सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। ये फैसला तब हुआ जब दिल्ली में पिछले दिन 17 हज़ार से अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए जो अब तक का एक रिकॉर्ड है। वीकेंड कर्फ्यू को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जरूरी सेवाओं को खुला रखा जाएगा, जिनकी शादियों की तारीख तय है उन्हें पास दिए जाएंगे। मॉल, जिम, स्पा, बाजार और अन्य चीज़ें बंद रहेंगी, सिनेमा हॉल 30 फीसदी के हिसाब से चल सकते हैं। वीकेंड में सिर्फ इलाके के हिसाब से बाजार को खोला जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि पांच दिन लोग काम करें, लेकिन वीकेंड में घरों में रहने की कोशिश करें। अगर किसी को अस्पताल, एयरपोर्ट, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन जाना है तो उन लोगों को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान छूट रहेगी लेकिन इसके लिए उन्हें पहले पास लेना होगा।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने कोविड की जांच करवाई और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और वे चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहे है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी उनके संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें। बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री के करीबी अफसरों मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल, विशेष सचिव अमित कुमार सिंह, ओएसडी अभिषेक कौशिक के अलावा एक निजी सचिव व एक निजी सहायक में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। संक्रमण के मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच जाने से शासन में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री के साथ रहने वाले तीन अफसरों के साथ निजी सचिव जयशंकर व निजी सहायक प्रताप के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर उनके सरकारी आवास तक सतर्कता बरती जा रही है। शासन व सरकार में बेहद अहम जिम्मेदारी निभाने वाले कई अन्य अफसर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि बुधवार सुबह ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना की चपेट में आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी और अब खुद को उन्होंने आइसोलेट कर लिया है। अखिलेश यादव हाल ही में कुंभ का दौरा करके भी लौटे थे।
हिमाचल प्रदेश में काेराेना बेकाबू हाे चुका है। हालांकि लाेग काेविड-19 के नियमों का पालन भी कर रहे हैं लेकिन हर रोज़ कम से कम पांच साै का आंकड़ा पार हाे रहा है। बीते साेमवार काे 1 हजार 89 केस सामने आए थे। आज दाेपहर दाे बजे तक प्रदेश में 148 लाेग पाॅजिटिव आए और चार लाेगाें की माैत भी हाे गई। ऐसे में अब शाम सात बजे की रिपोर्ट आने तक यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। प्रदेश में अभी 5840 एक्टिव केस हैं और 1115 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पिछले कल काेराेना पाॅलिटिव पाए गए और आज उन्हें इलाज के लिए माेहाली एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।
पश्चिम बंगाल में चुनाव के बीच कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। आठ चरणों में चुनाव से गुजर रहे पश्चिम बंगाल में राजनीतिक रैलियों में भीड़ के साथ ही कोरोना के केस भी बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। पश्चिम बंगाल में मृत्यु दर 1.7 प्रतिशत हो गई है, जो देश में तीसरे नंबर पर है और महाराष्ट्र के बराबर ही है। जबकि पूरे देश में यह आंकड़ा 1.3 प्रतिशत का है। इससे पता चलता है कि चुनावी राज्य में भी कोरोना जमकर पैर पसार रहा है। देश में संक्रमण दर के मामले में पश्चिम बंगाल 7वें नंबर पर है। बंगला में संक्रमण दर 6.5 प्रतिशत है, जबकि पूरे देश में यह आंकड़ा 5.2 प्रतिशत का है। वहीं पड़ोसी राज्यों बिहार, झारखंड, असम और ओडिशा से तुलना करें, तो पश्चिम बंगाल में कोरोना मरीजों की तुलना में तेज़ी से इजाफा देखने को मिला है। कुल संक्रमण दर का आंकड़ा कुल जांच संख्या में संक्रमित पाए गए लोगों के आधार पर निकाला जाता है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,61,736 नए मामले आए और 879 संक्रमितों की मौत हुई। इसके बाद महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1,36,89,453 हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 1,71,058 है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,92,07,108 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,00,122 सैंपल केवल मंगलवार को टेस्ट किए गए। देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई और अब तक यहां कुल 10,85,33,085 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। हालांकि कई राज्यों से वैक्सीन के स्टॉक की कमी बताई जा रही है। इसके मद्देनजर कोविशील्ड और कोवैक्सीन के साथ अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने स्पुतनिक-V वैक्सीन इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए भी मंजूरी दे दी है। मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण से स्वस्थ होने के दर में गिरावट आई है। आंकड़ों के मुताबिक आज दर्ज 879 नए संक्रमितों की मौत में महाराष्ट्र से 258, छत्तीसगढ़ से 132, दिल्ली से 72, उत्तर प्रदेश से 72, गुजरात से 55, कर्नाटक और पंजाब से 52-52, मध्यप्रदेश से 37, राजस्थान से 25, तमिलनाडु और झारखंड से 19-19, हरियाणा और पश्चिम बंगाल से 14-14,और आंध्र प्रदेश व केरल से 11-11 नई मौतें दर्ज हुई हैं। मंत्रालय इस बात पर जोर दे रही है कि 70 फीसद से अधिक संक्रमितों की मौत का कारण कोमोरबिड यानि अन्य गंभीर बीमारियां हैं।
पिछले 24 घंटे में सभी अर्धसैनिक बलों में 407 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए, इनमें CRPF में 46 कोरोना के केस सामने आए हैं तो वहीं BSF में सबसे अधिक 288 कोरोना संक्रमित पाए गए है। CISF में पिछले 24 घंटे में 65 जवान कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, तो SSB में कोरोना के सिर्फ 6 केस में सामने आए। ITBP और NSG में भी एक-एक जवान कोरोना संक्रमित हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक इस समय अर्धसैनिक बलों में कुल एक्टिव कोरोना केस की संख्या 1540 हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज दोपहर 12 बजे समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव शामिल होंगे। बता दें कि रविवार को दिल्ली में कोरोना के नए मामलों ने नया रिकॉर्ड बनाया,10,774 नए मामले सामने आए।