कोरोना संकट की दूसरी लहर का कहर बरकरार है। छह दिनों बाद फिर कोरोना मामले 40 हजार से ज्यादा सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,195 नए कोरोना केस आए और 490 संक्रमितों की जान चली गई है। इससे पहले 5 अगस्त को 44,643 कोरोना केस सामने आए थे। वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 39,069 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 1636 एक्टिव केस बढ़ गए। महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 20 लाख 77 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 29 हजार 669 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 12 लाख 60 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अब चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 87 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
कोरोना संकट की दूसरी लहर का असर अब कम होता दिख रहा है। करीब पांच महीनों बाद देश में सबसे कम कोरोना मामले आए हैं। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 28,208 नए कोरोना केस आए और 373 संक्रमितों की जान चली गई है। इससे पहले 15 मार्च को 24,492 कोरोना केस सामने आए थे। वंही, महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 19 लाख 98 हजार लोग संक्रमित हुए हैं । इनमें से 4 लाख 27 हजार 862 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 11 लाख 80 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अब चार लाख से कम है। कुल 3 लाख 88 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी। खास बात ये है कि यह भारत में इस्तेमाल होने वाली पहली ऐसी वैक्सीन होगी, जो कोरोना के खिलाफ सिंगल डोज में ही कारगर साबित होगी। मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, भारत ने अपनी वैक्सीन बास्केट का विस्तार कर लिया। जॉनसन एंड जॉनसन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल को मंज़ूरी मिल गई हैं। मांडविया ने कहा, कोरोना के खिलाफ हमारे देश की जंग को बढ़ावा मिलेगा।
भारत में कोरोना टीकाकरण कवरेज 50 करोड़ पार कर हो गया है। भारत को 50 करोड़ से ज्यादा डोज देने में 203 दिन लगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार शाम 7 बजे तक 50 लाख 3 लाख 48 हजार 866 डोज दी जा चुकी है। जिसमें 38 करोड़ 94 लाख 75 हजार 520 को पहली डोज दी जा चुकी जबकि 11 करोड़ 8 लाख 73 हजार 346 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है। देश में 1 करोड़ 3 लाख 28 हजार 503 हेल्थकेयर वर्करों को पहली डोज लग चुकी है। जबकि 79,51,876 हेल्थकेयर वर्करों को दोनो डोज दी जा चुकी है। 1 करोड़ 80 लाख 48 हजार 937 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 1 करोड़ 16 लाख 50 हजार 548 हेल्थकेयर वर्करों को दोनो डोज मिल चुकी है। 18 से 44 आयुवर्ग में 17 करोड़ 23 लाख 20 हजार 394 लोगों पहली डोज मिल चुकी है। वहीं 1 करोड़ 12 लाख 56 हजार 317 लोगों को दोनो डोज मिल गई है। 45 से 59 आयुवर्ग में 11,07,66,863 लोगों को पहली और 4,19,23,920 दोनो डोज मिल गई है। 60 साल से ज्यादा उम्र के 7,80,10,823 लोगों को पहली डोज और 3,80,90,685 लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 5 अगस्त तक देशभर में 49 करोड़ 53 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 57.97 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 47 करोड़ 65 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 16.40 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।
भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर अभी थमा नहीं है। अगस्त में कोरोना के नए केस लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 44,643 नए कोरोना केस आए और 464 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 41,096 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3083 एक्टिव केस बढ़ गए। इससे पहले गुरुवार को देश में 42,982 नए मामले दर्ज किए गए थे और 533 संक्रमितों की मौत हुई थी। यानी कि आज पिछले दिन से करीब चार फीसदी ज्यादा कोरोना केस आए हैं। अगस्त में कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 18 लाख 56 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 26 हजार 754 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 10 लाख 15 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अभी भी चार लाख से ज्यादा है। कुल 4 लाख 14 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
देश में कोरोना मामले एक बार फिर 40 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए है। बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,625 नए कोरोना केस आए और 562 संक्रमितों की जान चली गई है। केरल में बीते दिन सबसे ज्यादा 23,676 नए मामले सामने आए है। हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 36,668 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 5395 एक्टिव केस बढ़ गए है। महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 17 लाख 69 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 25 हजार 757 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 9 लाख 33 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अभी भी चार लाख से ज्यादा है। कुल 4 लाख 10 हजार 353 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
हिमाचल : पिछले 27 दिन में कोरोना के सामने आए 3519 पॉजिटिव मामले, 2200 लोगों ने नहीं लगवाई थी वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 टीकाकरण करवाकर ही कोरोना महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले 27 दिन यानी 5 जुलाई से 1 अगस्त तक विभिन्न कोविड पॉजिटिव मामलों पर किए गए एक अध्ययन में सामने आया है कि जिन लोगों का कोविड-19 टीकाकरण हुआ है वे कम संख्या में और जिन लोगों ने अपना टीकाकरण नहीं करवाया है, वे ज्यादा संख्या में संक्रमित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 5 जुलाई से 1 अगस्त तक राज्य में कुल 3519 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से 2200 लोगों का कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण नहीं हुआ है। कोविड पॉजिटिव पाए गए लोगों में 849 लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक और 378 लोगों ने वैक्सीन की दोनों खुराकें ली थीं। उन्होंने कहा कि 92 लोग ऐसे पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनके बारे में वैक्सिनेशन संबंधी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि इसी अवधि के दौरान जिला बिलासपुर में कुल 219 पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 86 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था जबकि 71 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक व 46 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक, जिला चंबा में कुल 817 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 560 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था जबकि 188 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक व 59 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराकली थी। हमीरपुर में कुल 163 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 70 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था जबकि 50 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक व 35 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक ली थी। जिला कांगड़ा में कुल 471 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 329 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था जबकि 101 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक व 36 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक, किन्नौर में कुल 50 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 16 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था जबकि 23 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक व 8 लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लगी थी। जिला कुल्लू में कुल 204 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 137 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था जबकि 49 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक व 18 लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लगी थी। लाहौल स्पीति में कुल 37 लोग पॉजिटिव पाए गए जिनमें 27 लोगों ने कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई थी जबकि 2 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक व 3 लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लगी थी। जिला मंडी में कुल 759 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 470 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था जबकि 197 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक व 92 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक, शिमला में कुल 459 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 348 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था जबकि 61 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक व 46 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक ली थी। सिरमौर में कुल 30 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 18 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था जबकि 10 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक, सोलन में कुल 188 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 95 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था जबकि 62 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक व 15 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक और जिला ऊना में कुल 122 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 44 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था जबकि 35 लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक व 20 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक ली थी। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 महामारी का प्रभाव कम हुआ है लेकिन यह वैश्विक महामारी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे परस्पर दूरी बनाए रखना, साबुन-पानी से हाथ धोना या सैनिटाईजर से हाथ साफ करना और मास्क का उपयोग करना आदि नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 2 अगस्त तक देशभर में 47 करोड़ 85 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 61 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक 47 करोड़ 12 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 16 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।
देश में बीते छह दिनों से लगातार 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे थे। अब नए कोरोना मामलों की संख्या घटी है। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 30,549 नए कोरोना केस आए और 422 संक्रमितों की जान चली गई है। केरल में बीते दिन सबसे ज्यादा 13,984 नए मामले सामने आए। हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 38,887 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 8760 एक्टिव केस कम हुए। महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 17 लाख 26 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 25 हजार 195 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 8 लाख 96 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है। कुल 4 लाख 4 हजार 958 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
भारत में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। केन्द्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश अबतक 46.72 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराकें दी जा चुकी हैं। कल भारत में 53 लाख 72 हजार 302 लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गईं, जिसमें 38 लाख 22 हजार 241 लोगों ने पहली खुराक ली, जबकि 15 लाख 50 हजार 61 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। गौरतलब है कि टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू होने से लेकर अभी तक देश के 27 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 18 से 44 साल आयु वर्ग के 15 करोड़ 52 लाख 16 हजार 851 लोगों को टीके की पहली खुराक और 85 लाख 77 हजार 75 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।
<p style="margin: 15px 0px; padding: 0px; box-sizing: border-box; color: rgb(0, 0, 0); font-size: 20px; text-align: justify;" noto="" sans",="" "hind="" siliguri",="" vadodara",="" "baloo="" paaji="" 2",="" sans-serif;="" text-align:="" justify;"="">देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर बरकरार है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41 हजार 831 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 541 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक इस जानलेवा बीमारी से 4 लाख 24 हजार 351 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकडों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 39 हजार 258 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 8 लाख 20 हजार 521 हो गई हैं। देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 16 लाख 55 हजार 824 मामले सामने आ चुके हैं।
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बरकरार है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 41 हजार 649 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 593 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक इस जानलेवा बीमारी से 4 लाख 23 हजार 810 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकडों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 37 हजार 291 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 7 लाख 81 हजार 263 हो गई हैं। वहीं अब देश में एक्टिव केस घटकर 4 लाख 8 हजार 920 हो गए हैं। यानि अब देश में इतने लोगों का इलाज चल रहा है। देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 16 लाख 13 हदार 993 मामले सामने आ चुके हैं।
देश में कोरोना की तीसरी लहर आने का खतरा अभी बना हुआ है। पिछले लगातार तीन दिनों से 43 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं। शुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 44,230 नए कोरोना केस आए और 555 संक्रमितों की जान चली गई है। केरल में सबसे ज्यादा 22,064 नए मामले सामने आए। हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 42,360 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 1315 एक्टिव केस बढ़ गए। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस 1.28 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 28 जुलाई तक देशभर में 45 करोड़ 7 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 43 लाख 92 हजार टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 46 करोड़ 26 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 17.28 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।
महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 15 लाख 28 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 22 हजार 662 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 7 लाख 1 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है। कुल 4 लाख 3 हजार 840 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस 1.27 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
देश में कोरोना संक्रमण अभी थमा नहीं है। लगातार दूसरे दिन 43 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 43,509 नए कोरोना केस आए और 640 संक्रमितों की जान चली गई है। केरल में सबसे ज्यादा 22,056 नए मामले सामने आए। हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 38,465 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 4404 एक्टिव केस बढ़ गए है।
देशभर में कोरोना के नए मामले घट रहे हैं लेकिन केरल में बढ़ रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कहीं ये कोरोना की तीसरी लहर की आहट तो नहीं है। देशभर में आ रहे कुल कोरोना मामलों में से 50 फीसदी केरल से है। बुधवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना का आंकड़ा 22 हजार के पार गया है। केरल में बुधवार को कोविड के 22,056 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33 लाख 27 हजार 301 हो गई। जबकि 131 लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,457 हो गई. मंगलवार को 22,129 लोग पॉजिटिव निकले थे। बीते दिन 17,761 लोग संक्रमण से ठीक हुए, जिससे अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 31 लाख 60 हजार 804 हो गई है। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 49 हजार 534 हो गई है। केरल में बुधवार को 1 लाख 96 हजार 902 सैंपल की जांच की गई और संक्रमण दर 11.2 फीसदी दर्ज की गई। हालांकि पॉजिटिविटी रेट मंगलवार को 12.35 फीसदी था. राज्यभर में अब तक 2 करोड़ 67 लाख 33 हजार 694 नमूनों की जांच हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि प्रदेश में 26 जुलाई, 2021 तक कुल 205200 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों में निरंतर कमी आई है और आज कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या केवल मात्र 858 रह गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 19 जुलाई से 25 जुलाई, 2021 के दौरान कोविड के 670 पॉजिटिव मामले और पॉजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत दर्ज की गई। प्रवक्ता ने कहा कि इसी अवधि के दौरान जिला बिलासपुर में कुल 9474 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 40 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 0.4 प्रतिशत रही। चंबा में कुल 8701 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 175 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 2.0 प्रतिशत, हमीरपुर में कुल 9044 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 28 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत, कांगड़ा में कुल 12965 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 86 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 0.7 प्रतिशत, किन्नौर में कुल 2206 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 14 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 0.6 प्रतिशत रही। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में कुल 3901 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 33 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत रही। लाहौल स्पीति में कुल 527 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 7 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत, मंडी में कुल 5836 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 153 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 2.6 प्रतिशत रही। शिमला में कुल 7610 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 92 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत रही। सिरमौर में कुल 8132 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 4 लोग पॉजिटिव पाए गए, सोलन में कुल 9148 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 13 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 0.1 प्रतिशत और जिला ऊना में कुल 7524 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 25 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत दर्ज की गई। इसी अवधि के दौरान प्रदेश में केवल 7 कोरोना मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 महामारी का प्रभाव कम हुआ है लेकिन यह महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए अभी भी इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे परस्पर दूरी बनाए रखना, साबुन-पानी से हाथ धोना या सैनिटाईजर से हाथ साफ करना और मास्क का उपयोग करना आदि नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं, उचित देखभाल व उपचार के परिणामस्वरूप कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों के जीवन को बचाने में राज्य सरकार काफी हद तक सफल रही है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि राज्य सरकार के बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन के कारण अब तक राज्य में 2,00,704 संक्रमित लोगों के बहुमूल्य जीवन को बचाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 महामारी के खिलाफ अब तक 27,53,890 लोगों के टेस्ट किए गए है, जिनमें से 25,48,778 लोग नेगेटिव पाए गए है। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 2,05,061 लोग कोविड-19 संक्रिमत पाए गए है, जिनमें से अब तक 2,00,704 लोग स्वस्थ हो चुके है और राज्य में अब कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या केवल मात्र 841 रह गई है। प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में कुल कोविड-19 सक्रिय मामलों में बिलासपुर में 49, चंबा में 221, हमीरपुर में 40, कांगड़ा में 120, किन्नौर में 15, कुल्लू में 49, लाहौल स्पीति में 7, मंडी में 157, शिमला में 126, सिरमौर में 5, सोलन में 26 और ऊना में 26 मामलें शामिल है। जबकि कोविड-19 महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों में जिला बिलापुर में 12732, चंबा में 11517, हमीरपुर में 14214, कांगड़ा में 45092, किन्नौर में 3244, कुल्लू में 8843, लाहौल स्पीति में 2722, मंडी में 27161, शिमला में 24855, सिरमौर में 15144, सोलन में 22039 और ऊना में 13141 लोग शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 महामारी का प्रभाव कम हुआ है लेकिन यह महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए अभी भी इससे सर्तक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे परस्पर दूरी बनाए रखना, साबुन-पानी से हाथ धोना और मास्क का उपयोग करना आदि नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
दिल्ली में एम्स भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे डोज का परीक्षण 2-6 वर्षीय बच्चों के लिए करेगा। बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के तौर पर भारत बायोटेक कोवैक्सीन का दूसरा डोज अगले सप्ताह 2 और 6 साल की उम्र के बच्चों को लगाने वाली है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए कोविड-19 वैक्सीन का बच्चों के लिए परीक्षण देश में जारी है। बच्चों के लिए कोविड-19 की वैक्सीन सितंबर में उपलब्ध हो सकती है। 18 साल से कम उम्र के लिए वैक्सीन का परीक्षण करनेवाले केंद्रों में से एम्स दिल्ली एक है। कोवैक्सीन का दूसरा डोज पहले ही 6 से 12 साल के बीच बच्चों को एम्स दिल्ली में लगाया जा चुका है। उसके अलावा, मानव परीक्षण के नतीजे सभी आयु समूह का परीक्षण पूरा होने के बाद एक महीने में आने की उम्मीद है। परीक्षण को बच्चों की उम्र के हिसाब से श्रेणियों में विभाजित कर तीन चरणों में किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 23 जुलाई तक देशभर में 42 करोड़ 78 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 42 लाख 67 हजार टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 45 करोड़ 45 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 16.31 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।
देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले 40 हजार से कम दर्ज हुए हैं। शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 39,097 नए कोरोना केस आए और 546 संक्रमितों की जान चली गई है। इससे पहले शुक्रवार को 35,342 नए मामले आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में 35,087 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3464 एक्टिव केस बढ़ गए। गौरतलब है कि देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
भारत में अब तक 42 करोड़ 34 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में चल रहे देशव्यापी टीकाकरण अभियान के लिए केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 43 करोड़ 87 लाख कोरोना वैक्सीन डोज दी है। जिसमें से 41 करोड़ 12 लाख से ज्यादा डोज लोगों दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों के पास 2 करोड़ 75 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज बची है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत सरकार द्वारा मुफ्त चैनल के माध्यम से और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 43,87,50,190 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। जिसमें से कुल 41,12,30,353 डोज 23 जुलाई सुबह 8 बजे तक दी गई है जिसमें मेंडिकल वेस्टेज भी शामिल है। वहीं राज्यों के पास 2,75,19,837 कोरोना वैक्सीन की डोज अभी उपलब्ध हैं जिन्हें दिया जाना है। वहीं, जल्द 71,40,000 वैक्सीन डोज पाइपलाइन में है जो राज्यों को दी जाएंगी। गौरतलब है कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था। अलग-अलग चरणों में अलग-अलग आयुवर्ग के लिए टीकाकरण शुरू किया गया। 1 मार्च से शुरू हुआ था जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है उनका टीकाकरण शुरू हुआ था। वहीं, 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को टीकाकरण शुरू किया गया था। 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था। जबकि 21 जून से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त टीकाकरण की शुरुआत शुरू हुआ था।
देश में दो दिनों बाद फिर कोरोना मामलों का आंकड़ा 40 हजार से कम दर्ज हुआ है। शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 35,342 नए कोरोना केस आए और 483 संक्रमितों की जान चली गई है। इससे पहले गुरुवार को 41383 और बुधवार को 42015 नए मामले आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में 38,740 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3881 एक्टिव केस कम हो गए। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 21 जुलाई तक देशभर में 41 करोड़ 78 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 22 लाख 77 हजार टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 45 करोड़ 9 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 17.18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।
देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 4 लाख से ज्यादा है। कुल 4 लाख 9 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन करोड़ 12 लाख 57 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 18 हजार 987 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 4 लाख 29 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। वंही देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवे स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
भारत में कोरोना महामारी का संकट बरकरार है। एक बार फिर देश में 40 हजार से ज़्यादा कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,383 नए कोरोना केस आए और 507 संक्रमितों की जान चली गई है। इससे पहले बुधवार को 42,015 नए मामले आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में 38,652 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2224 एक्टिव केस बढ़ गए।
15 जुलाई तक देशभर में 39 करोड़ 53 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 38 लाख 78 हजार टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक 44 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 19.55 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस डेढ़ फीसदी से कम हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का छठा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
देश में करीब पिछले 15 दिनों से कोरोना संक्रमण की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। हर दिन करीब 40 हजार नए केस सामने आ रहे हैं और रोजाना 500-1000 संक्रमितों की मौत हो रही है। शुक्रवार सुबह को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,949 नए कोरोना केस आए और 542 संक्रमितों की जान चली गई है। इससे पहले गुरुवार को 41,806 नए केस आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में 40,026 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 1619 एक्टिव केस कम हो गए। वर्तमान में कोरोना एक्टिव केस चार लाख से ज्यादा हैं। 4 लाख 30 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कोरोना से अब तक कुल 4 लाख 12 हजार 531 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अब तक कुल 3 करोड़ 1 लाख 83 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। महामारी की शुरुआत से अब तक कुल तीन करोड़ 10 लाख 26 हजार लोग संक्रमित हुए हैं।
देश में आज लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,806 नए मरीज मिले हैं और 581 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। वहीं 39,130 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर अपने घरों को लौट गए। सात दिन बाद नए मरीजों की संख्या ठीक होने वालों से ज्यादा रही है। इससे पहले 7 जुलाई को 45,701 मरीजों की पहचान हुई थी और 44,529 ठीक हुए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,095 मामलों की वृद्धि हुई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 1.39 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.28 प्रतिशत है।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इंग्लैंड में कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी का असर भारतीय टीम पर भी पड़ा है।जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया को 2 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी मिलने के बाद खिलाड़ी को आइसोलेट कर दिया गया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया में कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद टीम इंडिया इन दिनों तीन हफ्ते के ब्रेक पर है। इस दौरान भारत के कई खिलाड़ी ब्रिटेन की अलग-अलग जगहों पर घूमने भी गए। इसी दौरान उनके कोरोना की चपेट में आने की आशंका की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 13 जुलाई तक देशभर में 38 करोड़ 76 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 37 लाख 14 हजार टीके लगाए गए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक 43 करोड़ 59 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 19.15 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है। वंही, देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस डेढ़ फीसदी से कम हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
देश में कोरोना की दूसरी लहर थोड़ी कमजोर जरूर हुई है, लेकिन अभी खत्म नहीं हुई है। हर दिन करीब 40 हजार नए लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,792 नए कोरोना केस आए और 624 संक्रमितों की जान चली गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 41,000 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2832 एक्टिव केस कम हो गए है। वर्तमान में 4 लाख 29 हजार 946 लोग कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कोरोना से अब तक कुल 4 लाख 11 हजार 408 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अब तक कुल 3 करोड़ 1 लाख 4 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। महामारी की शुरुआत से अब तक कुल तीन करोड़ 9 लाख 46 हजार लोग संक्रमित हुए हैं।
देश में टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होने के बाद 18 से 44 साल के 11 करोड़ 41 लाख 34 हजार 915 लोगों को सोमवार तक वैक्सीन की पहली और 38 लाख 88 हजार 828 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यूपी, एमपी, राजस्थान, बिहार, तमिलनाडु, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र यानी इन आठ राज्यों में 18-44 आयु वर्ग समूह में 50 लाख से ज्यादा को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। जबकि, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18-44 आयु वर्ग समूह में 10 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। फिलहाल सबसे राहत की बात ये है कि देश में एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही है और रिकवरी रेट बढ़ा है। अब रिकवरी रेट 97.3 फीसदी हो चुका है। देश में 73 जिले ऐसे हैं जहां पर 100 से ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे हैं। जबकि 55 जिले ऐसे हैं जहां पर केस पॉजिटिविटी 10 फीसदी से ज्यादा है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने मंगलवार को चेताते हुए कहा कि दुनिया में तीसरी लहर दिखाई दे रही है और हमारे देश में न आए इसके लिए हमें जुटने है। ऐसे में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान को लगातार तेज करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन कई राज्यों में वैक्सीनेशन की कमी इसमें एक बड़ी बाधा बनी हुई है।
कोरोना के मोर्चे पर अच्छी खबर है, देश में कोरोना की रफ्तार धीरे धीरे कम हो रही है। रोज आने वाले नए मामलों और मौत की संख्या में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 32 हजार 906 नए मामले सामने आए हैं। बीते दिन कोरोना से 2020 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद अबतक कोरोना से 4 लाख 10 हजार 784 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले दिन 49 हजार 07 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इसी के साथ रिकवरी रेट 97.22% पर पहुंच गया है। बता दें कि देश में अबतक कोरोना वायरस वैक्सीन की 38 करोड़ 14 लाख 67 हजार 646 से ज्यादा डोज़ दी जा चुकी हैं। वहीं कल वैक्सीन की 40 लाख 65 हजार 862 डोज दी गई हैं। अब तक 30,66,12,781 लोगों को पहली डोज़ और 7,48,54,865 लोगों को दूसरी डोज़ दी जा चुकी हैं। देश में टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होने के बाद से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में 11,41,34,915 लोगों को पहली खुराक और 38,88,828 को दूसरी खुराक लगी है। मंत्रालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र, इन आठ राज्यों में 18 से 44 वर्ष आयु समूह में 50 लाख से अधिक लोगों को पहली खुराक दी गई है।
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी हो गई है। हालाँकि, देश में संक्रमण के मामलों व मौतों के आंकड़ों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 42,766 नए मामले सामने आए है। वंही, 1206 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। इससे एक दिन पहले 43,393 नए मरीज मिले थे और 911 लोगों की मौत हुई थी। गौरतलब है कि वर्तमान में देश में कोरोना संक्रमण के 4 लाख 55 हजार 33 एक्टिव मामले हैं और अब तक कुल 4 लाख 7 हजार 145 मौतें हुई हैं। वंही संक्रमण से अब तक कुल 2 करोड़ 99 लाख 33 हजार 538 लोग ठीक हो चुके हैं। बता दें कि महामारी की शुरुआत से अब तक कुल तीन करोड़ 7 लाख 95 हजार 716 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 25,43,840 लोगों का कोविड-19 परीक्षण किया जा चुका है, जिनमें से 2,03,245 लोग कोविड पाॅजिटिव पाए गए ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने शुक्रवार को दी उन्होंने कहा कि राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 1,98,441 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और प्रदेश में पाॅजिटिव मामलों की संख्या अब 1307 रह गई है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण राज्य में कुल 3470 मृत्यु दर्ज की गई हैं । इनमें 11 लोगों में ब्लैक फंगस पाए जाने के कारण मृत्यु हुई है। जिनमें से 5 लोगों की जिला कांगड़ा में, 3 लोगों की हमीरपुर में, 2 लोगों की जिला शिमला में और एक व्यक्ति की मृत्यु जिला सोलन में दर्ज की गई है। प्रवक्ता ने कहा कि जिला कागड़ा इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। जिला में कुल 46012 कोविड के मामले पाए गए हैं, जिनमें से 44807 स्वस्थ हो गए हैं जबकि 1033 लोगों की इस महामारी से मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि जिला मंडी दूसरा सबसे अधिक प्रभावित जिला है, जहां पर कोविड-19 के 27332 पाॅजिटिव मामले पाए गए हैं और 393 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई हैं। जिला शिमला में कोविड महामारी से 599 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न जिले जिनमें 20 हजार से अधिक कोविड के मामले पाए गए हैं, उनमें जिला शिमला में 25343 और जिला सोलन में 22290 जबकि जिला बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, सिरमौर और ऊना में कोविड-19 में 10 हजार से अधिक पाॅजिटिव मामले पाए गए हैं। इसके अतिरिक्ति, जिला किन्नौर व लाहौल स्पीति में अन्य जिलों की अपेक्षा बहुत कम मामले दर्ज किए गए है। राज्य में वर्तमान में कोविड के कुल 1307 पाॅजिटिव मामलों में जिला कागड़ा में 168, जिला शिमला में 203, मंडी में 137 और जिला चंबा में 255 सक्रिय मामले है। जबकि अन्य जिलों में 120 से भी कम मामले सक्रिय हैं। कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रभाव कम हुआ है लेकिन विश्व में यह महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब थमने का नाम ले रही है। पिछले कई दिनों से देश में कोविड के दैनिक मामले 50 हजार से कम दर्ज किए जा रहे हैं। 21 जून से देश में वैक्सीनेशन अभियान को तेजी मिल गई है, जिसके बाद से अबतक देश में 34 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार चढाव जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 43 हजार 71 नए मामले सामने आए और 955 मरीजों की मौत हो गई। नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,05,45,433 हुई। 955 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,02,005 हो गई है। 52,299 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,96,58,078 हुई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,85,350 है।
यूरोप जाने वाले भारतीयों के लिए राहत की खबर सामने आई है। कोविशील्ड का टीका लगाने के बाद भारतीय स्विटजरलैंड समेत 9 यूरोपीय देशों की यात्रा कर सकते हैं। ये 9 देश ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्लोवेनिया, ग्रीस, आइसलैंड, आयरलैंड, स्पेन, स्विट्जरलैंड और इस्टोनिया हैं। दरअसल, कोरोना के कारण यूरोपीय यूनियन ने भारत समेत गैरयूरोपीय देश के लोगों की यात्रा पर रोक लगाई थी। फाइजर, मॉडर्ना, एस्ट्राजेनेका और जॉनसन वैक्सीन लगा चुके गैर यूरोपीय देश के लोगों को ही यूरोप में आवाजाही की छूट थी। जिसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट के अदर पूनावाला ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर मांग की थी कि कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालें लोगों को यूरोपीय देशों की यात्रा की इजाजत दिलवाए। वहीं, दूसरी ओर संयुक्त अरब अमीरात ने भारत ने आने वालों पर 21 जुलाई तक पाबंदी लगा दी है। पहले 23 जून से उड़ानें शुरू होनी थी। यूएई ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि 13 दूसरे देशों से भी आने वालों पर रोक लगाई है। संयुक्त अरब अमीरात ने भारत समेत 14 देशों से आने वाली फ्लाइट्स पर 21 जुलाई रोक लगाई है।
देश में कोरोना वैक्सीन की बढ़ती मांग और वैक्सीनेशन की रफ्तार को और तेज करने के लिए सरकार ने एक और अहम कदम उठाए हैं. केंद्र सरकार ने नए नियम के तहत अब प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन की खरीद सीधे कंपनियों से नहीं कर सकते हैं. वैक्सीन खरीदने के लिए उन्हें कोविन एप का इस्तेमाल करना होगा. साथ ही केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि अब टीके की खरीद के लिए एक लिमिट तय कर दी जाएगी. सरकार की ओर से जारी नए नियम के मुताबिक कोई भी प्राइवेट अस्पताल पिछले महीने के किसी खास हफ्ते में जितनी औसत खपत की थी, अधिकतम उसका दोगुना स्टॉक खरीद सकते हैं. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि अस्पताल औसत निकालने के लिए अपनी पसंद का हफ्ता चुन सकते हैं.
यूरोप के आठ देशों ने कोविशील्ड वैक्सीन को डिजिटल सर्टिफिकेट के तौर पर मंजूरी दे दी है। यानी कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड को ग्रीन पासपोर्ट में शामिल कर लिया गया है। इन देशों में ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, सोल्वेनिया, ग्रीस, आइसलैंड, आयरलैंड और स्पेन शामिल हैं। ग्रीन पासपोर्ट के तहत उन लोगों को इन देशों की अंदर यात्रा पाबंदियों से छूट होगी जिन्होंने यूरोपीय चिकित्सा एजेंसी द्वारा अधिकृत टीके लगवाए हैं। असल में कोविशील्ड को अब तक यूरोपियन यूनियन ने मंजूरी नहीं दी थी, जिससे भारतीयों को फिलहाल यूरोप जाने के लिए ग्रीन पास नहीं था। यूरोपियन यूनियन ने एक जुलाई से ग्रीन पास सिस्टम की शुरू कर दिया है। कोविशील्ड का निर्माण भारत में दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाले सीरम संस्थान द्वारा किया जाता है। कोविशील्ड को फरवरी में आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूर किया गया था। भारत ने अब तक उपलब्ध तीन वैक्सीन में से सबसे अधिक कोविशील्ड वैक्सीन ही दी जा रही है। अब तक देश में दी गई कुल 33 वैक्सीन में से अकेले कोविशील्ड वैक्सीन ही 28 करोड़ से अधिक लोगों को दी जा चुकी है।
केंद्र से सप्लाई कम आने के कारण हिमाचल प्रदेश में वैक्सीन की कमी चल रही है। इसके चलते सरकार ने एक सप्ताह तक 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगानी बंद की है। अभी स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन की तीन लाख डोज हैं। यह सिर्फ 45 साल से अधिक आयु और विशेष श्रेणी के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रदेश में 18 से 44 साल तक के करीब 9 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा लोगों को डोज लगाने से वैक्सीन की कमी हो गई है। गौरतलब है कि प्रदेश में 21 जून से केंद्र सरकार की ओर से सभी वर्गों के लोगों को वैक्सीन लगाने को लेकर वैक्सीन मुहैया करवाई जा रही है। इसके तहत 18 से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। करीब 806 सेंटरों में वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।
देश में लगातार चौथे दिन 50 हजार से कम नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम आ रहे हैं लेकिन अभी भी संकट पूरी तरह से थमा नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 48,786 नए कोरोना केस आए और 1005 संक्रमितों की जान चली गई है। इससे पहले सोमवार को 46148, मंगलवार को 37566 और बुधवार को 45951 कोरोना केस आए थे। वहीं, पिछले 24 घंटे में 61,588 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 13,807 एक्टिव केस कम हो गए। वंही, देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.31 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 97 फीसदी है। एक्टिव केस 2 फीसदी से कम हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में अभी तक डेल्टा प्लस स्ट्रेन का कोई मामला सामने नहीं आया है, हालांकि दूसरी लहर में मृत्यु दर में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश से कोविड-19 के पाॅजिटिव मामलों के परीक्षण के लिए 1113 सैंपल राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), दिल्ली को भेजे गए थे। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 109 नमूनों में यूके स्ट्रेन की उपस्थिति देखी गई है जबकि आठ सैंपल ने कापा स्ट्रेन के लिए पाॅजिटिव और 76 सैंपल डेल्टा स्ट्रेन के लिए पाॅजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, राज्य में अभी तक डेल्टा प्लस स्ट्रेन का कोई मामला सामने नहीं आया है। प्रवक्ता ने कहा कि कोविड महामारी की दूसरी लहर में पहली लहर की तुलना में 1493 अधिक लोगों की मृत्यु हुई है। पहली लहर में मामलों की संख्या 58,403 थी, जो दूसरी लहर में 27 जून, 2021 तक 143262 हो गए। दूसरी लहर में पाॅजिटिविटी दर भी दोगुनी से अधिक हो गई। दूसरी लहर में 2475 मौतें हुई हैं, जबकि पहली लहर के दौरान केवल 982 मौतें हुई थीं। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में मृत्यु दर 1.68 से बढ़कर 1.72 हो गई, जबकि पाॅजिटिविटी दर भी पहली लहर की तुलना में दोगुनी हुई। पहली लहर में 5.48 की पाॅजिटिविटी दर देखी गई जो दूसरी लहर में बढ़कर 10.73 हो गई।
केंद्र सरकार जुलाई महीने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस वैक्सीन की 12 करोड़ डोज देगी। इसमें कोविशील्ड के 10 करोड़ शॉट्स और कोवैक्सीन के 2 करोड़ डोज वितरित होंगे। दरअसल भारत में वैक्सीनेशन के अपने सर्वश्रेष्ठ सप्ताह के रिकॉर्ड के बाद केंद्र सरकार ये फैसला लिया है। क्योंकि 21 जून से 27 जून के बीच देश में हर दिन औसतन 0.6 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई है। वही, जून में 10.6 करोड़ डोज एडमिनिस्ट्रेट की गई हैं। जिसमें से निश्चित रूप से लगभग 4.2 करोड़ डोज को इसी सप्ताह एडमिनिस्ट्रेट किया गया है। जानकारी के मुताबिक केंद्र ने राज्यों को देने वाली वैक्सीन की डोज की गणना करने के लिए एक पद्धति तैयार की है, जिसमें 18 वर्ष और उससे ज्यादा आयु वर्ग की आनुपातिक आबादी शामिल है।
कोरोना संक्रमण की रफ़्तार अब देश में धीमी पड़ने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 46,148 नए कोरोना केस आए और 979 लोगों की जान चली गयी। बता दें कि 76 दिनों बाद ऐसा हुआ है जब देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक हजार से कम है। वहीं बीते दिन 58,578 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 5,72,994 पर आ गई है। कोरना से देश में अब तक 3,96,730 की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.80% पर पहुंच गई है।
हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों सहित शिक्षकों, गैर शिक्षकों और 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रदेश में 200 विशेष केंद्र बनाए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने 28 और 29 जून को चलाए जाने वाले विशेष टीकाकरण अभियान में करीब सवा लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। विशेष टीकाकरण अभियान के तहत स्कूलों में 150 और कॉलेजों में 50 केंद्र बनाए जाएंगे। कॉलेजों के 18 हजार विद्यार्थियों सहित शिक्षकों और गैर शिक्षकों का टीकाकरण किया जाएगा। कॉलेज स्तर पर करीब 70 फीसदी ने वैक्सीन पहले ही लगवा ली है। स्कूलों में 18 वर्ष की अधिक आयु के विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी वैक्सीन लगा सकेंगे।
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि इस साल के अंत तक भारत की पूरी वयस्क आबादी के कोरोना टीकाकरण का प्रयास किया जा रहा है। 93 से 94 करोड़ की इस आबादी के लिए 186 से 188 करोड़ वैक्सीन की ज़रूरत पड़ेगी। इसके लिए भारत मे अब तक उपलब्ध टीकों के अलावा विदेशी वैक्सीन को भी मंजूरी दी जाएगी है। साथ ही 12 से 18 साल के आयु वर्ग के लिए भी जल्द ही कोविड टीका उपलब्ध होगा। ज़ाइडस कैडिला कंपनी के इस वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल पूरा हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट में 30 जून को देश मे कोरोना के इलाज के बेहतर प्रबंधन पर सुनवाई होनी है। इससे पहले कोर्ट ने केंद्र से पूछा था कि वह खुद सभी राज्यों को कोरोना वैक्सीन क्यों नहीं दे रहा। केंद्र ने बताया है कि उसने 21 जून से टीकाकरण का ज़िम्मा पूरी तरह अपने ऊपर ले लिया है। टीकाकरण अभियान को तेज़ करने के लिए उत्पादन बढ़ाया जा रहा है।
भारत में अब तक किए गए कोविड-19 टेस्ट की संख्या 40 करोड़ के पार पहुंच गई है। जबकि जून के महीने में अब तक प्रतिदिन औसतन 18 लाख से ज्यादा कोविड-19 टेस्ट किए गए है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने शनिवार को ये जानकारी दी है। ICMR के अनुसार रोजाना किए जा रहे रिकॉर्ड टेस्ट की संख्या ये बताती है कि देश में 'टेस्ट, ट्रैक, ट्रेस, ट्रीट और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल' यानी 5T की रणनीति को प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है। ICMR ने अपने बयान में बताया कि देश में शुक्रवार की शाम तक 40 करोड़ 18 लाख 11,892 कोविड टेस्ट किए जा चुके थे। जून के महीने में बेहद तेजी से टेस्ट हुए हैं। 1 जून तक देशभर में 35 करोड़ कोविड टेस्ट किए गए थे। ICMR के अनुसार देश भर में टेस्टिंग के बुनियादी ढांचे और इनकी श्रमता को तेजी से बढ़ाया गया है जिसके चलते कोविड-19 टेस्ट के मामले में इस सफलता को हासिल कर पाए हैं। ICMR इसके लिए अपनी तरफ से देशभर में हर संभव प्रयास कर रहा है।