हिमाचल के वाइल्ड लाईफ फोटोग्राफर प्रकाश बादल को कोलकाता के गगनेंद्र शिल्प प्रदर्शनालय में उनके फोटोग्राफी के योगदान के लिए मानपत्र और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हिमाचल वन विभाग में कार्यरत प्रकाश को यह सम्मान कोलकाता की प्रसिद्ध संस्था ‘बियोंड विज़न’ द्वारा फोटोग्राफी में सराहनीय योगदान के लिए दिया गया। इस अवसर पर ‘बियोंड विज़न’ के सस्थापक विभास देव ने बताया कि प्रकाश की फोटोग्राफी ने देश के अग्रणी फोटोग्राफरों में स्थान बनाया है और बियोंड विज़न उन्हें समानित करक उन्हें गर्वान्वित महसूस कर रहा है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र ठाकुर व शिवानी सोनी के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस ब्लड डोनेशन आयोजन में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला से ब्लड बैंक के डॉक्टर्स डाॅ. विक्टर असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ नवीन सूद मुख्य तकनीशियन, राजेश कश्यप वरिष्ठ तकनीशियन,प्रकाश चंद, मोख राम की टीम ने शिरकत की। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने लगभग 1 सप्ताह से लोगों को जागरूक किया तथा लोगों को इस महादान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। एसएमसी के प्रधान हेमराज तथा विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता हंसराज शर्मा ने रक्तदान वीरों को दूरभाष के माध्यम से तैयार किया। इस महादान यज्ञ में विद्यालय के प्रवक्ता हंस राज शर्मा, महेंद्र कौंडल, नरेंद्र ठाकुर, प्रधानाचार्य इंदु शर्मा, अनिल शास्त्री, मानसिंह, राजेश पटियाल, कामेश्वर, माया देवी ने भी रक्त दान किया। इस रक्तदान शिविर में समाचार लिखे जाने तक 75 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने कहा की दुनिया हर चीज का विकल्प मौजूद है लेकिन रक्त का कोई विकल्प नहीं है इसलिए ऐसे रक्तदान शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त मिल सके। डॉ. विक्टर ने बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हो,वजन 45 किलोग्राम से ज्यादा हो हीमोग्लोबिन की मात्रा 12.2 हो वह रक्तदान कर सकता है। एनएसएस के प्रभारी नरेंद्र ठाकुर व शिवानी सोनी ने रक्तदान वीरों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने कार्यक्रम में आये विद्यालय समिति के सदस्यों,स्थानीय लोगों व रक्तदान वीरों का शिविर में आने पर धन्यवाद किया। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ बच्चों के अभिभावक,पूर्व छात्रों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
डीएवी अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में अंतर सदनीय माइम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चारों सदनों के बच्चों ने अपना अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अलग-अलग विषयों पर माइम करते हुए सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें मुख्य विषय "नारी सशक्तिकरण" "अतुल्य भारत" "प्लास्टिक से करें परहेज" तथा "माँ गंगा" थे। माइम प्रतियोगिता में गांधी सदन प्रथम तथा विवेकानंद सदन दूसरे स्थान पर रहा। अंत में प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा की माइम एक कला है। इसके द्वारा किसी भी चरित्र का चित्रण मनोदशा तथा शरीर की हरकत आदि किए जाते है, और बच्चों ने विभिन्न विषयों पर इसे बखूबी निभाया। उन्होंने कहा कि बच्चों ने माइम के रूप में समाज के कई ज्वलंत मुद्दों को उठाया और समाज में एक संदेश पहुंचाने की कोशिश की। स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अनुपम अग्रवाल ने इस मौके पर विजेताओं को बधाई दी।
महिला एवं बाल विकास विभाग सोलन द्वारा 11 अक्तूबर, 2019 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान ने दी। वंदना चौहान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन केसी चमन करेंगे। यह कार्यक्रम कांगड़ा-हमीरपुर मैत्री सभा के हॉल में प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि इस विशेष कार्यक्रम में 151 कन्याओं का पूजन किया जाएगा तथा 15 कन्या शिशुओं का बेटी जन्मोत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर बेहतर कन्वर्जेंस के लिए संबद्ध विभागों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कन्याओं की स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी।
पाइनग्रोव स्कूल, धर्मपुर ज़िला सोलन हिमाचल प्रदेश में लड़को की सब जूनियर अन्तर्विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता के पहले दिन मेज़बान स्कूल पाइनग्रोव और डेली कॉलेज इंदौर के मध्य हुए मुकाबले में मेज़बान स्कूल पाइनग्रोव ने 2 - 1 से जीत दर्ज़ कर टूर्नामेंट का आगाज़ किया। पाइनग्रोव स्कूल के अर्पित शर्मा को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ दी मैच से सम्मानित किया गया। वहीं एक अन्य मैच में पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा और मेयो कॉलेज अज़मेर के मध्य खेला गया मैच बराबरी में छूटा। दोनों टीमों ने अपनी अपनी टीमों के 2 - 2 गोल किए। इस तरह पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा के प्रवण को प्लेयर ऑफ़ दी मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया। एक अन्य मैच में डेली कॉलेज इंदौर ने संधिया स्कूल ग्वालियर को 6 - 1 से पराजित किया।
क्षय रोग मुक्त हिमाचल अभियान के अंतर्गत आज सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा ने की। डॉ. राजेंद्र शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि दो सप्ताह से ज्यादा बुखार, खांसी अथवा वजन कम होने की समस्या क्षय रोग के लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी अवस्था में व्यक्ति को तुरंत समीप के चिकित्सा केंद्र में जाकर परामर्श व जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षय रोग यानि टीबी का इलाज संभव है तथा सही समय पर जांच व नियमित उपचार के साथ इस रोग से बचा जा सकता है। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित चिकित्सकों का आह्वान किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर संभावित क्षय रोगियों की लक्षण अनुसार पहचान करें तथा यह सुनिश्चित बनाएं कि इन रोगियों को जांच के उपरांत समुचित उपचार प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि क्षय रोग से बचाव का एकमात्र उपाय समय पर जांच एवं उपचार है और इस दिशा में चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर, 2019 को नालागढ़ उपमंडल के विभिन्न आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थानों के फार्मेसिस्टों को क्षय रोग के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने कहा कि सोलन जिला में क्षय रोग से पीडि़त लगभग 1500 रोगी हैं। इनमें से लगभग 500 रोगी केवल नालागढ़ उपमंडल में ही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्ष 2021 तक हिमाचल को क्षय रोग मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है तथा इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति को क्षय रोग के विषय में जागरूक किया जाए। उन्होंने क्षय रोग के विषय में उपस्थित चिकित्सकों की शंकाओं का निवारण भी किया। कार्यशाला में डॉ. राजेश शर्मा ने विश्व में बढ़ती क्षय रोगियों की संख्या के दुष्प्रभावों और क्षय रोग की विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ. कर्णेश नागल ने क्षय रोग के लक्षण व उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। डॉ. जयपाल गर्ग ने क्षय रोगी की जांच के लिए प्रयोगशालाओं की सुविधाओं तथा हिमाचल प्रदेश में रेफरल लिंक केस के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉ. आशा मधानियां ने क्षय रोग के उपचार में दवाओं की उचित मात्रा तथा उपचार की अवधि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यशाला में क्षय रोग के विषय में एक परीक्षा भी ली। कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सोलन डॉ राजेंद्र शर्मा तथा जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
विद्यार्थी कुशल बुद्धि के धनी होते है यदि उन्हें समय पर उचित मंच मिले तो वह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते है। यह बात विधायक सुभाष ठाकुर ने 62वीं राज्य स्तरीय अण्डर-19 छात्राओं की खेल-कूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर रा.व.मा.पा. छात्र के खेल मैदान में आयाजित समारोह में सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी घर तथा स्कूल से ही संस्कारों को सीखते है। उन्होंने अध्यापको से आहवान करते हुए कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों के साथ साकारात्मक व्यवहार और साकारात्मक विषयों पर चर्चा करें ताकि उनमें नाकारात्मक भावना पैदा न हों। सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा प्रीतम धौलटा ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया किखेल-कूद प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों तथा 2 स्पोर्ट्स हाॅस्टल के 622 खिलाडी छात्राएं भाग ले रहीं है। इस खेलकूद प्रतियोगिता में हैण्डबाल, बास्किटबाल, हाॅकी, बॉक्सिंग, जूडो खेल प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमरसिंह ठाकुर, स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग, जिला खेल अधिकारी श्यामलाल कौण्डल, प्रधानाचार्य रा.व.मा.पा. कन्या सुरेन्द्र चड्डा, उप प्रधानाचार्य रा.व.मा.पा. छात्र कमल शर्मा, सेवा निवृत संयुक्त निदेशक शिक्षा सुशील पुण्डीर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिलायंस जियो ने बुधवार को अपने उपभोक्ताओं से वॉयस कॉल के लिए 6 पैसा प्रति मिनट की दर से शुल्क लेने की घोषणा की है। जियो नेटवर्क से अन्य नेटवर्क पर किए जाने वाले कॉल के लिए यह शुल्क लागू होगा। जियो ने कहा है कि वह वॉयस कॉल शुल्क की भरपाई उतने ही कीमत का मुफ्त डाटा देकर करेगी।
हिमाचल प्रदेश के परिवहन, वन एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविन्द ठाकुर की पत्नी का कैश व गहनों से भरा बैग चोरी हो गया है। चोरों ने झांसा देकर उनकी गाड़ी से कैश और गहनों से भरा बैग उड़ा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवहन मंत्री की पत्नी रजनी ठाकुर चंडीगढ़ के सेक्टर-8 में शॉपिंग के लिए गई थी। जब वो शॉपिंग के उतरी तो ड्राइवर गाड़ी में ही था। इसी बीच एक व्यक्ति आया और उसने ड्राइवर को पैसे गिरने का झांसा दिया। उसने कहा आपके पैसे गिर गए है। जैसे जी ड्राइवर गाड़ी से उतरा पीछे से उक्त व्यक्ति बैग लेकर फरार हो गया। रजनी ठाकुर ने शिकायत में बताया कि वह दिवाली के लिए शॉपिंग करने चंडीगढ़ आई थी। पुलिस फ़िलहाल ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।
बुधवार को घुमारवीं के भगेड चौक के पास एचआरटीसी बस ने स्कूटर सवार पूर्व सैनिक को रौंद दिया। हादसा इतना भयानक था कि पूर्व सैनिक 50 मीटर तक बस के साथ घसीटता चला गया। बस का रूट शिमला से चढियार था। बस चालक को स्कूटी के नीचे आने का पता नहीं चला और वह करीब 50 मीटर तक उसे घसीटते हुए ले गया। मौके पर मौजूद कुछ रेहड़ी धारकों ने ड्राइवर को जोर से आवाज लगाते हुए इशारा किया, तब जाकर उसने गाड़ी की ब्रेक लगाई और नीचे फंसे स्कूटर सवार को देखा। लोगों ने स्कूटर सवार को बाहर निकाला और एबुंलेंस की मदद से उसे घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। पूर्व सैनिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल बिलासपुर ज़िले के ही ओहर क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस इस मामला दर्ज कर के छानबीन आरम्भ कर दी है।
प्रदेश सरकार ने 13 अक्तूबर, 2019 को आयोजित होने वाले जनमंच को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला का 13 अक्तूबर, 2019 को होने वाला जनमंच कसौली विधानसभा क्षेत्र के जोहड़जी में आयोजित किया जाना था। प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार अब इस जनमंच को स्थगित कर दिया गया है।
महर्षि वाल्मिकी मंदिर में वाल्मिकी प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर मंदिर परिसर में ज़िला प्रधान अशोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि जनता के सहयोग से इस बार महर्षि वाल्मिकी प्रकाश पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा इसकी तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 11 अक्तूबर को दोपहर दो बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें महर्षि वाल्मिकी रामायण से संबंधित झांकियां निकाली जाएंगी। यह शोभायात्रा भव्य ढोल नगाड़ों की अगुवाई में नगर की परिक्रमा करते हुए वापिस मंदिर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 12 अक्तूबर को रात को जागरण का आयोजन किया जाएगा जबकि 13 अक्तूबर को 11 बजे धर्म ध्वजारोहण के साथ हवन यज्ञ कार्यक्रम होगा। जबकि इसी शाम को 4 बजे से अटूट भंडारे का आयोजन किया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले इस विशाल कार्यक्रम में सभी बढ़ - चढ़ कर अपना योगदान दे। इस बैठक में महासचिव संजय कंडेरा, राष्ट्रीय सचिव अनिल किशोर, राजेंद्र किशोर, रविंद्र किशोर, अजय कंडेरा, आजाद, विजय कग्घा, किशन दादरी, विनय किशोर, अजय, राहुल, संदीप, संतोष, रजनी, ऊमा, अंजू, ज्योति व पूनम भी मौजूद थे।
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। इसमें राजेश कुमार सुपुत्र मस्तराम भाटिया गांव बरयाल डाकघर मांगू की शिकायत के आधार पर हुआ है, कि जब ये अपने दाड़लाघाट स्थित घर आया तो इसे इसकी भतीजी भारती देवी ने बताया की इसके पिता मस्तराम भाटिया को चुन्नी लाल बंसल ने लात मुक्कों से मारपीट की और धक्का दीया है, इससे की इसके पिता का सिर दीवार पर लगने के कारण चोट आई है। इस पर कार्यवाही करते हुए एफआईआर 323,506 के तहत मामला दर्ज किया है व आगमी कार्यवाही की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
सब उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। इस शिविर का आयोजन 10 अक्टूबर 2019 को किया जा रहा है। इस ब्लड डोनेशन आयोजन में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला से ब्लड बैंक के डॉक्टर्स की टीम शिरकत कर रही है। एसएमसी के प्रधान हेमराज के कर कमलों द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। विद्यालय की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने समस्त रक्तदान वीरों से आग्रह किया है कि वे 10 अक्टूबर 2019 को 10 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे सांय तक अधिक से अधिक संख्या में इस रक्तदान शिविर में रक्तदान कर,पुण्य के भागीदार बनें।
दी मांगल लैंड लूजर एफक्टेड परिवहन सभा समिति, बाड़ू बाड़ा मंदिर कमेटी एवं ट्रक यूनियन बागा के सयुंक्त तत्वावधान में दशहरा उत्सव की सांस्कृतिक संध्या सीमा शुक्ला के नाम रही। सांस्कृतिक संध्या का आगाज़ हिंदी गीत ए मेरा दिल प्यार का.... के साथ हुआ। सांस्कृतिक संध्या में समाजसेवी जुल्फी राम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यातिथि का आयोजकों की ओर से स्वागत किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकार प्रिंस शर्मा ने प्रस्तुति देते हुए दर्शकों को खूब नचाया। इससे पहले स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का खूब मनोरंजन किया। प्रिंस शर्मा ने हुस्न पहाड़ों का, कजरा मुहब्बत वाला पहाड़ी गीत गाकर दर्शक को खूब नचाया। इससे बाद मुस्कान ठाकुर ने मिले हो तुम, अच्छा चलता हूँ दुआओं में याद रखना, आदि पहाड़ी गीत गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद कलाकार दीपक जनदेवा ने कुल्लवी नाटी गाकर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। सीमा शुक्ला ने ये मेरा दिल प्यार का अफसाना, माहीमेनू छडीयो न, दमदम मस्त कलन्दर व बेहतरीन पहाड़ी प्रस्तुति देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। इस सांस्कृतिक संध्या पर शालूघाट का मैदान पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हीरालाल चौहान, पंचायत उपप्रधान श्यामलाल चौहान, ट्रक यूनियन के प्रधान बलदेव ठाकुर, धनीराम चौहान, कृष्णा चौहान, लालमन चौहान, मस्तराम चौहान, लालमन पंवर, भगतराम गर्ग ट्रक यूनियन व मंदिर कमेटी के सभी सदस्य व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ सेवानिवृत्त सब फायर अधिकारी बंशी राम के द्वारा किया गया। यह शिविर 8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र ठाकुर व शिवानी सोनी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों द्वारा विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागृत होती है तथा वे अपने घर के आत्मीय वातावरण से दूर रहकर बहुत-कुछ सीखते है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता हंसराज शर्मा, राजेंद्र वर्मा, सेवानिवृत्त अधीक्षक लोक निर्माण विभाग मनसाराम, अनमोल शास्त्री सहित बच्चे उपस्थित रहे
रामलीला क्लब चमाकड़ी पुल जो कि पिछले 25 वर्षों से रामलीला का आयोजन कर रही है के द्वारा दशहरा का आयोजन बड़े धूम धाम से आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के कार्यालय सचिव नरेंद्र हांडा रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि नरेंद्र हांडा द्वारा अपने सम्बोधन में रामलीला क्लब के सदस्यों व स्थानीय लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर रामलीला का आयोजन किया जाता है, उस स्थान पर रामलीला मंच के लिए अपनी ओर से क्लब को मंच तैयार करने का आश्वासन देता हूं। इस दौरान रामलीला क्लब के सदस्यों ने नरेंद्र हांडा, ओमप्रकाश, गंभीर सिंह का क्लब को प्रदान की राशि देने पर आभार व धन्यवाद किया। वही प्रधान जोगिंदर ठाकुर ने कहा कि अगली वर्ष स्टेज का निर्माण मुख्य अतिथि नरेंद्र हंडा द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी खर्च आएगा वह नरेंद्र हांडा द्वारा पूरा किया जाएगा। इसके लिए रामलीला क्लब द्वारा उनका धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर प्रधान जोगिंदर ठाकुर, उपप्रधान हेमंत शर्मा, सचिव रमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, हेमंत,लक्ष्मीकांत, अशोक ठाकुर, रमन, करण, अजय, मुकेश, सुनील शर्मा, करमचंद, पूर्ण चंद व नीरज शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
उपायुक्त कार्यालय सोलन में एक नकारा मारूति (800) वाहन की नीलामी के लिए 25 अक्तूबर, 2019 को खुली बोली आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल ने दी। विवेक चंदेल ने कहा कि यह बोली उपायुक्त कार्यालय के प्रांगण में 25 अक्तूबर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे आयोजित की जाएगी। इच्छुक बोलीदाता निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बोलीदाता को बोली से पूर्व 2 हजार रुपए की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। इच्छुक बोली दाता नकारा वाहन का किसी भी कार्यदिवस पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक निरीक्षण कर सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कार्यालय सोलन से प्राप्त की जा सकती है।
ग्राम पंचायत एवं दशहरा उत्सव समिति दाड़लाघाट द्वारा आयोजित रात्रि सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली, पुराने गीतों व पंजाबी गानों का खूब तड़का लगा। स्थानीय व अन्य स्थानों से आये कलाकारों ने खूब रंग जमाकर देर रात तक चली इस संध्या को यादगार पलों में तबदील कर दिया। सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि एसएचओ दाड़लाघाट मोती सिंह व विशेष अतिथि के रूप में एडीकेम के प्रधान बालक राम शर्मा रहे। ग्राम पंचायत एवं दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। अपने सम्बोधन में मोती सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में भाईचारा बढ़ता है। सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय व नामी पहाड़ी कलाकार विक्की राजटा, विजय मोदका, राहुल शर्मा, गीता ठाकुर, स्थानीय कलाकार श्रुति शर्मा, पीयूष शर्मा, किशोर भाटिया, एंकर रश्मि ठाकुर व विजय मुकटा ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। बीच बीच मे हास्य कलाकार विजय मोदका ने श्रोताओं को एक से एक चुटकले सुनाकर हंसने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान मेला कमेटी के सदस्यों ने उत्कृष्ट कार्य करने वालो में इंदर सिंह चौधरी, नरेंद्र सिंह चौधरी, करमचंद चौधरी, पुलिस विभाग में कार्यरत कमला वर्मा, दिनेश राणा, मेहर सिंह, चंद्रमोहन, सर्वश्रेष्ठ कृषक संतराम व चंद्रयान-2 को नजदीक से देखने वाले सौमिल शर्मा को सम्मानित किया। इस अवसर एडीकेएम के प्रधान बालकराम शर्मा, ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के प्रधान सुरेंद्र शुक्ला, उपप्रधान लेखराज, पंचायत समिति सदस्य दाड़लाघाट जगदीश ठाकुर, जयपाल चौधरी, मेला कमेटी के प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला, उप प्रधान मोहन सिंह ठाकुर, कमल कौंडल, विकास शर्मा, ओबीसी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, केशव वशिष्ट, इंद्र सिंह चौधरी, राकेश गौतम, जगदीश्वर शुक्ला, निशांत गुप्ता, महेश्वर शुक्ला बंटू शुक्ला,पवन शर्मा, कर्ण शुक्ला, तनुज शुक्ला, ओमप्रकाश शर्मा, कमल ठाकुर, श्याम चौधरी सहित पंचायत के सभी सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कुनिहार के दशहरा मैदान में दशहरा मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल व पंजाबी कलाकारों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। अर्जुन गोपाल व कँवर साहब ने हिंदी व पंजाबी गीतों से समा बांधा व खूब तालियां बटोरी। वहीं जब प्रदेश के सुप्रसिद्ध नाटी गायक व कॉमेडियन कलाकार दलीप सिरमौरी ने स्टेज संभाला तो उपस्थित जन समूह ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। दलीप सिरमौरी ने तेरा मेरा प्यार अडीए ,लच्छी लच्छी लोग गलांदे, आदि कई नाटियाँ गाकर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस कलाकार ने अपनी कॉमेडी से लोगों को लोटपोट किया। प्रथम सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि भूषण ज्वैलर सोलन के मालिक विनय गुप्ता रहे। रुचि गुप्ता विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रही। दशहरा कमेटी के संयोजक हंसराज ठाकुर, अध्यक्ष देवेन्द्र तनवर सहित सभी कमेटी सदस्यों ने मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इसके उपरांत कमेटी सदस्यों ने इन्हें टोपी, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । विनय गुप्ता ने मेला कमेटी को दशहरा उत्सव की बधाई दी व लोगों से प्रभुराम के बताए मार्ग पर चलने का आह्वाहन किया। उन्होंने अपनी ओर से दशहरा मेला कमेटी को अपनी ओर से 51 हजार रुपये दिए। अंत मे मेला कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र तनवर ने कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस मौके पर हाटकोट पँचायत प्रधान सुनीता ठाकुर, उप प्रधान राजेश शर्मा, हंसराज ठाकुर, देवेन्द्र तनवर, नवनीत, राधा रमन शर्मा, प्रतिभा कँवर, संतोष शर्मा, भूपेंद्र योगिराज, संदीप जोशी, लूपिन गर्ग आदि मौजूद रहे।
Braving the steep climb and extremely harsh climate conditions in the course of reaching the summit a team of eight students, including two girls, led by Cdr Navneet Singh Nagi, Head of Administration, Pinegrove School, District Solan scaled Mt. Kilimanjaro, the highest mountain peak of the African continent in Tanzania. The challenging expedition tested the courage, perseverance and endurance of the contingent. The team comprising, Harbakhshish Singh Ranu, Krishna Gulati, Uday Bajaj, Smarth Kansal, Udaynavneet Singh Nagi, Ananya Mamgain and Aastha Negi started the climb using the Machame route on 29th September and successfully hoisted the National Flag and School banner on the 5785 meter high Uhuru Peak at 7 am on 4th October. The contingent was accorded a rousing welcome at School for their exceptional effort.
कुनिहार के दशहरा मैदान में दो दिवसीय दशहरा मेले का पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ। मंगलवार सुबह से ही मेले को लेकर लोगों में काफी उत्साह था। बच्चों ने ऊंट की सवारी व झूलों का खूब आनंद उठाया। मैदान में एक से एक स्वादिष्ट व्यंजनों जलेबी, पकौड़ा, टिक्की चाट, चाउमीन, आलू छोले की दुकानें सजी हुई थी। जँहा लोगों ने इन व्यजनों का खूब लुत्फ उठाया। मेले में मटका फोड़, कब्बडी, फुटबाल आदि प्रतियोगिताएं भी हुई। मेले का मुख्य आकर्षण विशाल रावण का पुतला व राम लक्ष्मण, जामंत व हनुमान की सुंदर झांकियां रही। पूरे नगर कुनिहार में इन झांकियों को निकाला गया। इस अवसर पर मेला संयोजक हंसराज ठाकुर, अध्यक्ष देवेन्द्र तनवर, राधारमण शर्मा, नवनीत, जगदीश अत्री, सन्दीप जोशी , राम लीला व दशहरा कमेटी के सभी सदस्यों सहित सेंकडो महिला,पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।
अर्की उपमंडल में बुराई पर अच्छाई का प्रतीक, असत्य पर सत्य का प्रतीक विजयदशमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर जगह - जगह भगवान राम लक्ष्मण व सीता की शोभायात्राएं निकाली गई तथा शाम के समय रावण कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले भी फूंके गए। अर्की उपमंडल मुख्यालय में भी यह पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पांच देवताओं के रथों (देव कुरगण मांगू, कुरगण देवता कराडाघाट, कुरगण देव कोलका, लक्ष्मी नारायण देवता अर्की तथा धारावाला देव सेरीघाट) के मिलन के साथ व देव नृत्य के साथ यह पर्व आरंभ हुआ तथा रावण कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों के दहन व भरत मिलाप के साथ इस उत्सव का समापन हुआ। इस मौके पर रामलीला क्लब अर्की के सदस्यों द्वारा शहर के बीचों-बीच राम लक्ष्मण व सीता की शोभायात्रा भी निकाली गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा यह पर्व उपमंडल के विभिन्न स्थानों दाडलाघाट, कुनिहार, बातल, भूमति सहित अन्य स्थानों पर भी मनाया गया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत दाड़लाघाट व दशहरा उत्सव समिति द्वारा दो दिवसीय दशहरे के दूसरे दिन का आयोजन बड़े धूमधाम व बड़े हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक अर्की विधानसभा क्षेत्र गोविंद राम शर्मा मुख्य अतिथि रहे। विशेष अतिथि वाइन कॉन्ट्रैक्टर अशोक कुमार व जिला परिषद दाड़ला वार्ड के सदस्य रामकृष्ण शर्मा रहे। मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत दाड़ला व दशहरा उत्सव समिति द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दशहरे की बधाई दी। मुख्य अतिथि ने कहा की मेलो से आपसी मेल मिलाप होता है। उन्होंने ग्राम पंचायत दाड़लाघाट व दशहरा उत्सव समिति को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही उपस्थित जनसमूह से अपील की कि अपने आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई रखें। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। ईश्वरम्मा पब्लिक स्कूल, डीएवी अम्बुजा, सरस्वती विद्या मंदिर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, रामानुजम समलोह सहित अन्य सभी स्कूलों के छात्रों ने पहाड़ी व पंजाबी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को आनंदित किया।स्थानीय गायक नेहा शर्मा व सीमा शुक्ला द्वारा प्रस्तुत पहाड़ी व हिंदी गानों को सभी उपस्थित लोग ने खुब सराहा व आये हुए लोगों को झूमने में मजूबर कर दिया। इस अवसर पर वॉलीबॉल व कबड्डी की प्रतियोगिता करवाई गई।इसमें 20 टीमों ने भाग लिया। इसमें बॉलीबॉल प्रथम 15000 व 11000 व ट्रॉफी, कबड्डी में प्रथम 8000 व 5000 व ट्रॉफी व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय टीमों को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। धार्मिक रामलीला क्लब दाडला तथा यूथ फार्मर क्लब स्यार की ओर से आकर्षक झांकियां दशहरा मैदान में पहुंची। इस बार का मुख्य आकर्षण 60 फुट ऊंचा रावण का पुतला था, ऊंचाई वाले पुतले का दहन धार्मिक रामलीला क्लब दाड़ला व यूथ फार्मर क्लब स्यार द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा, जिला परिषद सदस्य रामकृष्ण शर्मा, बीडीसी सदस्य दाड़ला जगदीश ठाकुर, एडीकेम के प्रधान बालक राम शर्मा, ग्राम पंचायत दाड़ला के प्रधान सुरेंद्र शुक्ला, उप प्रधान लेखराज व सभी पंचायत सदस्य, मेला कमेटी के प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला, पूर्व उपप्रधान ग्राम पंचायत दाड़लाघाट राजेश गुप्ता, ओबीसी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, बंटू शुक्ला, निशांत, केशव वशिष्ठ, ओम प्रकाश शर्मा, जगदीश्वर शुक्ला, विकास, जय सिंह ठाकुर, कमल कौंडल, महेश्वर शुक्ला, धर्मा, पवन शर्मा, श्याम चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट के मेधावी छात्र एवं छात्राएं भारतीय जीवन बीमा शाखा अर्की द्वारा सम्मानित किए गए। भारतीय जीवन बीमा के शाखा के प्रबंधक द्वारा पहली से दसवीं तक के प्रथम आने वाले बच्चों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा ने भारतीय जीवन बीमा शाखा अर्की का धन्यवाद किया, साथ ही बाकी बच्चों को भी इस तरह के कार्यक्रमों से अभिप्रेरित होकर भविष्य में शानदार प्रदर्शन करने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
दी मांगल लैंड लूजर, एफक्टेड परिवहन सहकारी सभा, दी बाड़ू वाड़ा मंदिर कमेटी शालूघाट के सयुंक्त तत्वाधान में विजय दशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों व स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित सभा के सभी सदस्यों द्वारा किया। इस दौरान समाजसेवी जुल्फिराम शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। बच्चों ने गीत,कविता, लघुनाटिका व डांस करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान हीरा लाल चौहान,पंचायत उप प्रधान मांगल श्यामलाल चौहान, बलदेव चौहान,धनीराम चौहान, हरिराम पंवर,धनीराम ठाकुर,लालमन चौहान,मस्तराम चौहान,लालमन पंवर,कैप्टन भगतराम गर्ग,कृष्णा चौहान सभा के सभी सदस्य,आदर्श महिला मंडल बागा,भवानी महिला मंडल के सभी सदस्य,स्थानीय लोग व सत बाड़ू बाड़ा पब्लिक स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांगल,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग का घाट,राजकीय पाठशाला सोलधा,सरस्वती मंदिर मलोखर के बच्चे व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने नवरात्रि उत्सव के पावन अवसर पर बिलासपुर के धौलरा के प्रसिद्ध नरसिंह मंदिर में पूजा - अर्चना की। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की धर्मपत्नी मलिका नड्डा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक सुभाष ठाकुर, जीत राम कटवाल, राजिन्दर गर्ग, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जमवाल, भाजपा नेता रणधीर शर्मा उपस्थित थे।
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एम्स तय समय से पहले बन कर तैयार हो जाएगा। कहा कि एम्स का कार्य तेजी से चल रहा है। हर दस दिन बाद एक भवन को लेंटर पड़ रहा है। नड्डा ने कहा कि जून 2021 में एम्स का कार्य पूरा करने का सरकार का लक्ष्य है। लेकिन यह 2020 अंत तक बन कर तैयार हो जाएगा। कहा कि जून 2020 तक एमबीबीएम की 50 सीटें की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। नड्डा एम्स का निरीक्षण करने के बाद बिलासपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान बोल रहे थे। एम्स के निरीक्षण के दौरान राज्य के सीएम जयराम ठाकुर भी जेपी नड्डा के साथ मौके पर मौजूद रहे। नड्डा ने कहा कि एम्स में ओपीडी भवन बन कर तैयार हो चुका है। इसी वर्ष दिसंबर में एम्स में ओपीडी की सुविधा भी लोगों के लिए शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एम्स में स्टॉफ नियुक्ति के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नड्डा ने कहा कि हालांकि एम्स में एमबीबीएस की 100 सीटें है। लेकिन प्रारंभिक तौर पर जून 2020 में 50 सीटों के साथ पढ़ाई शुरू होगी। जिसके लिए टिचिंग स्टॉफ की नियुक्त भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मौके पर एम्स के लिए बिजली पानी के कनेक्शन की मंजूरी दे दी है। वहीं एम्स की के लिए पानी की आपूर्ति के लिए अलग से पानी सप्ताई के लिए प्रोजेक्ट निर्माण को कहा है। कहा कि एम्स को पांच लाख लीटर पानी प्रतिदिन की आवश्यता होगी। प्रारंभिक दौर में एम्स के लिए 2 लाख लीटर पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसके बाद एम्स के सुचारू रूप से चलते ही यहां के लिए पांच लाख लीटर पानी प्रति दिन का सप्लाई किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा, विधायक विधायक सुभाष ठाकुर, राजेंद्र गर्ग, जेआर कटवाल, सीएम के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, संयुक्त सचिव भारत सरकार स्वास्थ्य, ईडी एनबीसीसी, जिला भाजपा सचिव स्वदेश ठाकुर, मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
हरियणा राज्य में भूना के विश्वास नवशारद पब्लिक स्कूल में सी बी एस सी क्लस्टर अंडर 19 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू की अंडर 19 टीम ने ट्रॉफी पर कब्ज़ा करके टीम का परचम लहराया। सी बी एस सी क्लस्टर अंडर 19 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बीस टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के प्रथम मैच में पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू ने इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को 53 - 21 से पराजित किया। वहीँ प्रतियोगिता के दूसरे मैच में पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू और हरियाणा की आकाल अकैडमी रतिया के मध्य खेलें गए मैच में पाइनग्रोव स्कूल के विद्यार्थियों ने 29 - 05 से करारी शिकस्त दी और अपनी टीम को अगले दौर में पहुंचाया। प्रतियोगिता के सेमिफाइनल मैच में पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू ने इंदिरा गाँधी स्कूल कैथल को 31 - 14 से हराकर अपना लोहा मनवाया और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। फाइनल मुकाबला पाइनग्रोव स्कूल और टैगोर वनस्थली स्कूल के बीच खेला गया। पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू ने फाइनल मुकाबले में टैगोर वनस्थली स्कूल को 64 - 61 से पराजित करके ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा किया। वहीं पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर की अंडर 17 लड़को की टीम ने भी ट्रॉफी अपने नाम करके पाइनग्रोव स्कूल का नाम रोशन किया है। पाइनग्रोव स्कूल के कोच जय सिंह ठाकुर और विनय अत्री ने खिलाड़ियों की सरहाना की है और दोनों टीमों का स्कूल पहुंचने पर ज़ोरदार स्वागत भी किया गया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र अर्की में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया । इसमें स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान परमिंदर ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. जगदीश चन्द नेगी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत तरीके से किया गया। जानकारी देते हुए एनएसएस प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्र व समाज सेवा के लिए प्रेरित किया गया तथा कहा गया कि समाज सेवा सर्वोपरि है। ऐसे आयोजनों से छात्रों में देश भक्ति तथा आपस में मिलजुल कर रहने तथा काम करने की भावना आती है। एनएसएस प्रभारी ने इस मौके पर प्रतिदिन किए जाने वाले सुबह प्रभातफेरी से लेकर दिन का प्रोजेक्ट वर्क, शैक्षणिक कार्यक्रम , स्पोर्ट्स एक्टिविटी, कल्चरल प्रोग्राम इत्यादि कार्यक्रम से अवगत करवाया । इसके साथ प्रधानाचार्य डॉ जगदीश चंद्र नेगी ने एनएसएस की स्थापना से लेकर इसके उद्देश्य के बारे में उपस्थित लोगों तथा प्रतिभागियों को जानकारी दी । इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, एनएसएस गीत तथा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर विद्यालय का समस्त अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा मेरा हिमाचल प्रदेश से बहुत ज़्यादा लगाव है। मैं हमेशा प्रदेश को लेकर भावुक हो जाता हूँ। उन्होंने कहा कि इस समारोह के लिए जिस प्रकार से महिलाओं ने रंगोली, युवा कार्यकर्ता ने इस रैली के लिए झंडे लगाए, मैं भी एसे ही लगता था। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से सबको जानता हूँ। उन्होंने कहा मुझे इस पद की ज़िम्मेवारी देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय सांसदीय बोर्ड का धन्यवाद किया, साथ ही माँ नैना देवी के आशीर्वाद से यह पद प्राप्त हुआ।साथ ही जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र और हरियाणा में बड़ी जीत दर्ज करेगी।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब के श्री केशगढ़ साहिब गुरूद्वारे में माथा टेकने के बाद हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध श्री नैनादेवी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का श्री नैनादेवी मार्ग पर टोबा में तथा श्री नैनादेवी पहुंचने पर भाजपा के पदाधिकारियों तथा स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्री नैनादेवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल तथा श्री नैनादेवी मंदिर के वरिष्ठ पुजारियों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तथा उनकी धर्मपत्नी मल्लिका नड्डा को सम्मानित किया। केशगढ़ साहिब गुरूदारा पहुंचने पर प्रबंधन समिति द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को सम्मानित भी किया गया। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के तेग बहादुर खालसा काॅलेज मैदान श्री आनंदपुर साहिब पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल, केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश, राज्य सभा सदस्य श्वेत मलिक, नैनादेवी के पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला, पंजाब के पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल, उपायुक्त बिलासपुर, राजेश्वर गोयल, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर साक्षी वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रोपड़, स्वप्न शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त, रोपड़ दीप शिखा शर्मा, ज़िला उना भाजपा के अध्यक्ष बलबीर बग्गा, भाजपा मंडलाध्यक्ष रमेश भड़ोलिया, हरोली भाजपा के मंडलाध्यक्ष जसवीर सिंह गोगा, जिला रोपड़ भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह अठवाल सहित जिला बिलासपुर व जिला रोपड़ के अन्य भाजपा पदाधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों ने स्वागत किया।
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का बिलासपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नड्डा पहली बार हिमाचल पहुंचे। उन्होंने श्री नयनादेवी माता मंदिर में शीश नवाने के बाद लुहणू मैदान का रुख किया। इस दौरान जनसभा में जेपी नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसदीय बोर्ड और अमित शाह का आभार जताया, कि उन्होंने हिमाचल जैसे छोटे से राज्य के नेता को इतनी बड़ी ज़िम्मेवारी सौंपी। नड्डा ने कहा पीएम मोदी ने पाकिस्तान को अलग-थलग कर भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूत किया है। धारा 370 को हटाना छोटी घटना नहीं थी। काम करने की यदि किसी में इच्छा शक्ति है तो वह भाजपा प्रतिनिधिमंडल में है। नड्डा ने मंच से सीएम जयराम ठाकुर के कार्यों की सराहना की। नड्डा ने कहा अब डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। कुछ करने के लिए तो बाहर जाना ही पड़ेगा, इसीलिए कुछ करके प्रदेश में आ रहा हूं। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का बिलासपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत दाड़लाघाट व दशहरा उत्सव समिति द्वारा दो दिवसीय दशहरे का आयोजन धूमधाम से किया गया। दशहरे के प्रथम दिन अम्बुजा सीमेंट के यूनिट हेड अनुपम अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मेले एवं त्यौहार भारतीय संस्कृति के प्रतीक है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयो के बच्चों ने भाग लिया व खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी 15 टीमें पहुंची। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गीत में रामानुजम स्कूल प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट द्वितीय स्थान व ईश्वरम्मा स्कूल दाड़लाघाट तृतीय रहा। समूह गान में डीएवी अम्बुजा प्रथम, रामानुजम स्कूल द्वितीय स्थान व एसवीएम दाड़लाघाट तृतीय रहा। लोकनृत्य प्रतियोगिता में रामानुजम स्कूल प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट दूसरे व ईश्वरम्मा स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। क्विज प्रतियोगिता में एसवीएम दाड़लाघाट प्रथम, रामानुजम स्कूल द्वितीय, डीएवी दाड़लाघाट तृतीय रहा। वही कार्यक्रम के दौरान कोठी गांव की रहने वाली सीमा शुक्ला ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने में मजूबर कर दिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दाड़ला के प्रधान सुरेंद्र शुक्ला, उपप्रधान लेखराज व सभी पंचायत सदस्य, मेला कमेटी के प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला, उपाध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर, बीडीसी सदस्य दाड़ला जगदीश ठाकुर, पूर्व उपप्रधान ग्राम पंचायत दाड़लाघाट राजेश गुप्ता, ओबीसी के ज़िलाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, बंटू, निशांत, केशव वशिष्ठ, ओम प्रकाश शर्मा, जगदीश्वर, विकास, जय सिंह ठाकुर, विकास शर्मा, एसीएफ से भूपेंद्र गांधी, पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 09 अक्तूबर, 2019 को 33 केवी राजगढ़ व सराहां फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता दिनेश ठाकुर ने दी।उन्होंने कहा कि 09 अक्तूबर, 2019 को इन फीडरों के अंतर्गत विद्युत लाइनों का रखरखाव मुरम्मत व रखरखाव कार्य किया जाना है। इसके दृष्टिगत ओच्छघाट, नौणी, धारों की धार, जटोली, टटूल, दौलांजी, कालाघाट, सराहां व इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 10.00 बजे 10.30 बजे तक तथा सांय 5.00 बजे से 5.30 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने विजयदशमी की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों एवं ज़िला वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। डॉ. सैजल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। उन्होेंने कहा कि यह त्यौहार मनुष्य की सीमाओं, सोच और लक्ष्यों के विस्तार का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सकारात्मक सोच और मानव समाज की समग्र प्रगति के विचार को विस्तार देना चाहिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि विजयदशमी का त्यौहार हमें यह सीख देता है कि सत्य और धर्म के मार्ग पर चलकर बड़ी से बड़ी कठिनाइयों से पार पाया जा सकता है। उन्होंने आशा जताई कि यह त्यौहार सभी के जीवन में नवीन आशा का संचार कर देश, प्रदेश व सोलन जिला को उन्नति के पथ पर अग्रसर करेगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उपदान दरों पर राशन उपलब्ध करवाने पर इस वर्ष 230 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डॉ. सैजल आज सोलन ज़िला के बड़ोग में दि खलोगड़ा सहकारी सभा समिति की उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस दुकान के आरम्भ होने से क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ोग तथा चेवा के लगभग 1500 लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यहां उचित मूल्य की दुकान खोलने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इससे पूर्व लोगों को खाद्य सामग्री क्रय करने के लिए कुमारहट्टी जाना पड़ता था। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस अवसर पर ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपनी शिकायतों एवं समस्याओं को निर्धारित समयावधि के भीतर सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन का लाभ उठाएं। मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन पर टोल फ्री नंबर 1100 पर शिकायत एवं समस्या दर्ज की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन पर 1100 नंबर के माध्यम से आने वाली शिकायतों के निवारण के लिए शिमला में एक आधुनिक कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। कॉल सेंटर में शिकायत प्राप्त होते ही कर्मचारी शिकायत को संबंधित विभाग को प्रेषित कर रहे हैं और इनका निदान सुनिश्चित बनाया जा रहा है। डॉ. सैजल ने लोगों का आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है और ऐसे प्लास्टिक को 75 रुपये प्रतिकिलो की दर से लोगों से खरीदने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने लोगों से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे अपने आसपास के क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाएं। इस अवसर पर खलोगड़ा सहकारी सभा के अध्यक्ष यशपाल ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ सदस्य रूप लाल ठाकुर व कांति स्वरूप ठाकुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा सोलन के प्रवक्ता सुनील कश्यप, राज्य खेल एवं युवा सेवाएं बोर्ड के सदस्य संजय ठाकुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा सोलन के प्रवक्ता सुनील कश्यप, जिला के अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
डॉ. एमएल भारद्वाज ने डॉ वाईएस परमार औदयनिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के औदयानिकी महाविद्यालय के डीन का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले डॉ. भारद्वाज कांगड़ा ज़िला के जाछ में विश्वविदयाल के क्षेत्रीय औदयानिकी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र के एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहें थे। इस मौके पर डॉ. भारद्वाजने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकताएं बेहतर शैक्षणिक और अनुसंधान के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध के लिए सुविधाओं को मजबूत करना होगा ताकि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छात्र बेहतर प्रदर्शन कर सकें। उनके अनुसार कौशल विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा ताकि छात्रों को बेहतर रोजगार अवसर सुनिश्चित किए जा सकें। डॉ. भारद्वाज बिलासपुर के नागियार गाँव सेसंबंध रखतें हैं और कृषि महाविद्यालय सोलन के पूर्व छात्र हैं। अनुसंधान, शिक्षण और विस्तार के क्षेत्र में उनका 30 वर्षों से अधिक का विशिष्ट कैरियर रहा है। डॉ. भारद्वाज ने 1989 में जाछ केंद्र से वनस्पति विज्ञान के सहायक वैज्ञानिक के रूप में अपना करियर शुरू कियाथा जहां उन्होंने उपोष्णकटिबंधीय सब्जी फसलों पर काम किया और राज्य के निचले क्षेत्रों के लिए विभिन्न सब्जियों के लिए उत्पादन तकनीकों का मानकीकरण किया। फसलों के जैविक उत्पादन पर काम करने के अलावाडॉ भारद्वाज ने राज्य के निचले क्षेत्रों के लिए विभिन्न किस्मों की सब्जी पर भी शोधकार्य किया। डॉ. भारद्वाज 2001-2009 के बीच कृषि विज्ञान केंद्र चंबा के कार्यक्रम समन्वयक और 2011 से 2014 तक वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर और विभाग अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न फसलों की उच्च उपज देने वाली किस्मों के प्रजनन पर जोर दिया। डॉ. भारद्वाज सोलन रचना (गाजर), सोलन गिरिगंगा (अदरक), सोलन कृति (लेट्यूस) और सोलन श्रीजन (ककड़ी) जैसी किस्मों के विकास से भी जुड़े रहे हैं। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में 150 से अधिक प्रकाशन उनके नाम है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति,वरिष्ठ अधिकारियों और संकाय ने उन्हें बधाई दी।
देवरा पंचायत के जखौली गांव में आयोजित दो दिवसीय दुर्गाष्ठमी मेला अंतिम सांस्कृतिक संध्या के साथ संपन्न हो गया। मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में डुमैहर वार्ड की ज़िला परिषद सदस्य सुनीता गर्ग ने मुख्यतिथि व प्रवक्ता शिमला संसदीय यूथ कांग्रेस भीम सिंह ठाकुर ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की । कार्यक्रम का आगाज़ नेहरू युवक मंडल कोखडी व सुभाष युवक मण्डल जखौली के कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति के साथ हुआ । वहीँ कार्यक्रम के दौरान हिमाचली कलाकार पूनम चौहान, पंजाबी कलाकार विमल वर्मा, हिंदी कलाकार अमित गंगेश्वर व ईशात शर्मा ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देखकर सभी लोगों को झूमने में मजूबर कर दिया। मंच का संचालन रोहित पंडित ने किया। मुख्यतिथि सुनीता गर्ग ने अपने सम्बोधन में सभी लोगों को दुर्गाष्ठमी मेले व दशहरे उत्सव की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जखौली का दुर्गाष्ठमी मेला ऐतिहासिक है, इसे मनाने के पीछे लोगों की अपार श्रद्धा व विश्वास है। उन्होंने कहा कि दुर्गा मैया सभी की मनोकामना पूर्ण करे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्होंने ज़िला परिषद के बजट से जखौली-काटल सड़क मार्ग के लिए एक लाख रुपये के बजट का प्रावधान करवाया है जो जल्द ही आवंटित हो जाएगा। उन्होंने अपनी ओर से मेला कमेटी को 3100 रुपये नगद राशि दी। वहीँ भीम सिंह ठाकुर ने अपनी ओर से 1100 रुपये की राशि भेंट दी। इस मौके पर प्रधान अंजना ठाकुर, बीडीसी सदस्य राकेश कुमार, मेला कमेटी प्रधान जय सिंह ठाकुर, मदन लाल, मनोहर लाल, मोहन शर्मा, हरीश शर्मा, महेश गर्ग, रोशनी भारद्वाज, रीता भारद्वाज, सत्या शर्मा, प्रदीप शर्मा, भावना शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट एवं नम्होल यूनिट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा विभिन्न मांगों पर मंथन किया गया। सभी सदस्यों से आग्रह किया गया कि इस माह की मासिक बैठक 9 अक्टूबर को नम्होल विश्राम गृह में की जाएगी।
बलेरा पंचायत के गांवों झुण्डला में देव मंडोढ़ समिति झुँडला द्वारा मेला मंडोढ़ का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। जीतराम ठाकुर ने मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मेले में कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण कबड्डी तथा शतरंज की प्रतियोगिताएं रही। कबड्डी में सत्रह टीमों ने भाग लिया। इसमें बुल सेवन टीम विजेता रही तथा सिटी स्पोर्ट्स सोलन टीम उपविजेता रही। शतरंज में आकाश ठाकुर विजेता तथा रोबिन सोलन से उपविजेता रहा। मेले के कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पाठशालाओं के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मुख्य अतिथि जीतराम ठाकुर व उप प्रधान ग्राम पंचायत बलेरा ने सहयोग राशि के तौर पर देवता मंडोढ़ समिति के कोष में ग्यारह हजार रुपये जमा करवाएं।
डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि बाल्यावस्था में शिक्षा एवं ज्ञान प्राप्त करने के लिए मातृभाषा सर्वोत्तम है और यह प्रयास किया जाना चाहिए कि आरंभ में बालकों को मातृभाषा में ही जानकारी प्रदान की जाए। डॉ. सैजल ने यह बात सोमवार को डगशाई पब्लिक स्कूल के 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित छात्रों, अध्यापकों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कही। डॉ. सैजल ने कहा कि मनुष्य के विकास के लिए मातृभाषा अनिवार्य है। उन्होंने इस अवसर पर विद्यायल के संस्थापक स्वर्गीय सरदार जसबीर सिंह बीर को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर विद्यालय के शैक्षणिक तथा खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। इस दौरान डगशाई पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष सुरजीत बीर, राज्य खेल एवं युवा सेवाएं बोर्ड के सदस्य संजय ठाकुर, 4 असम राईफल डगशाई के कर्नल पेडी बट्ट, डगशाई कैंट बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमारी जिज्ञासा राज, विद्यालय के प्रधानाचार्य जसपाल सिंह, अमरजीत कौर, कैंट बोर्ड डगशाई के सदस्य राकेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पाइनग्रोव स्कूल, धर्मपुर ज़िला सोलन में 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2019 तक कनिष्ठ वर्ग की बाइसवीं हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। भारत के विभिन्न राज्य पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान से पांच टीमें इसमें भाग लेने आ रही है। जीत की हसरत लिए डेली कॉलेज, पंजाब पब्लिक स्कूल, इंदौर, नाभा, संधिया स्कूल, ग्वालियर, मेयो कॉलेज, अजमेर और मेज़बान पाइनग्रोव स्कूल सहित पांच टीमें इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। सभी टीमें पूरी दमखम के साथ हॉकी प्रतियोगिता में अपना ज़लवा बिखेरेगी और साथ ही राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रति अपनी रूचि भी बढ़ाएगी। वहीँ उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि नवीन महाजन, बिग्रेड कमांडर, कसौली हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। समापन अवसर पर जे पी सिंह आई पी एस, आई जी बिजिलेंस शिमला मुख्यातिथि होंगे।
श्री रामलीला कमेटी देहरा द्वारा प्रसिद्ध देहरा ग्राउंड में स्टार नाईट का आयोजन किया गया। इसमें विशेष रूप से नाटी किंग कुलदीप शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने अपने गायन से वहां बैठे दर्शक को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। देहरा निवासी स्माइल ठाकुर का कहना है कि कुलदीप शर्मा ने स्टार नाईट में चार चाँद लगा दिए।
कुनिहार में धूमधाम से मनाए जाने वाले दो दिवसीय दशहरे पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। दशहरा मेला सयोंजक हंसराज ठाकुर व अध्यक्ष देवेंद्र तनवर की अगुवाई में 8 व 9 अक्तूबर को दशहरा मेला ग्राउंड में मनाया जाएगा। इस दो दिवसीय दशहरा मेले के दौरान दिन में जंहा स्कूली बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 8 अक्तूबर को संध्या कालीन बेला में राम लक्ष्मण, हनुमान, जामवंत आदि की भव्य झांकी कुनिहार शहर की परिक्रमा करते हुए दशहरा मेला ग्राउंड पहुंचेगी व सूर्यास्त के साथ करीब 30 फीट के रावण के विशाल पुतले को जलाया जाएगा। मेले की दोनों सांस्कृतिक संध्याओं में पंजाबी गायक कंवर साहब व हिमाचल के काकू राम ठाकुर, वंदना धीमान, दलीप सिरमौरी, अर्जुन गोपाल रुद्राक्ष बेंड की धुनों के साथ अपनी आवाज का जादू बिखरेंगे। वहीँ सोलन का ख्याति अर्जित कर चुका रुद्रम डांस ग्रुप के कलाकार भी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान मॉडलिंग प्रतियोगिता भी रखी गई है। इसके अतिरिक्त दशहरा मेले के दौरान घड़ा फोड़ , शतरंज व कई अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इस दौरान मेले में बच्चे ऊंट की सवारी के साथ - साथ झूले का भी लुत्फ उठाएंगे। मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में भूषण जवेलर्ज सोलन मुख्य अतिथि होंगे, तो वहीँ दूसरी सांस्कृतिक संध्या में एसडीएम अर्की विकास शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
शिमला : प्रदेश की राजधानी शिमला सहित सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से ही बादल छाये है। इससे प्रदेश में हल्का ठंड का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग शिमला के निदेशक ने बताया कि कुल्लू व चंबा सहित कई हिस्सों में बारिश व रोहतांग में बर्फबारी हुई है। आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी व निचले हिस्सों में बारिश की संभावना है। इसके बाद लगभग 1 सप्ताह में मॉनसून अलविदा कह देगा।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र कुनिहार में 10 अक्तूबर को एनएसएस का 7 दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। विद्यालय प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि 10 से 16 अक्तूबर तक चलने वाले इस शिविर में विद्यालय के 50 एनएसएस कैडेट भाग लेंगे।
मेले व संस्कृति हमारी धरोहर है। इनका सरक्षंण करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। यह शब्द पूर्व ज़िला परिषद आशा परिहार ने मेले में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा मेले व त्यौहारों से जहाँ आपसी भाईचारा बढ़ता है वहीं एक दूसरे की संस्कृति को जानने का सुअवसर भी मिलता है। आशा परिहार ने कहा जखौली देवी पर लोगों की अपार श्रद्धा है। वहीं माता रानी भी किसी को निराश नही करती व सबकी मनोकामना पूर्ण करती है। उन्होंने कहा कि जखौली-बातल सड़क मार्ग को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा सामुदायिक भवन के कार्य में जो कमी रह गई है । उसके लिए बजट का प्रावधान करवाने का प्रयास किया जाएगा । इससे पूर्व मेला कमेटी के सदस्यों व स्थानीय पंचायत के लोगों ने मुख्यतिथि का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सभी लोगों की वाहवाही लूटी। इस मौके पर पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर, बीडीसी सदस्य राकेश कुमार, वार्ड सदस्य संतोष देवी, सीता ठाकुर, रीता भारद्वाज, प्रधानाचार्य रावमापा मंज्याट डॉ. हेतराम वर्मा, जय सिंह ठाकुर, मदनलाल ठाकुर, मनोहर शर्मा, मोहन शर्मा, राकेश गौतम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मंडी : 6 अक्तूबर श्रद्धा और आस्था से भरे जन - मन के बीच भव्य शोभायात्रा से परंपरागत टारना माता मेले का आगाज़ हुआ। रविवार को राज देवता माधो राय के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा निकाल कर नवरात्रों के दौरान मंडी में टारना माता मेला मनाने की परंपरा बरसों बाद फिर शुरू हुई। नगर परिषद मंडी ने इस प्राचीन परंपरा के परिचायक मेले को फिर से शुरू करने की पहल की है। इस मौके ब्रजेश्वरी महिला कमेटी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला, एसवीएम स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम में नगर परिषद मंडी के उपाध्यक्ष विरेन्द्र शर्मा, पार्षद अलकनंदा हांडा, सिमरनजीत कौर, नेहा कुमार, पुष्प राज कात्यायन, जितेन्द्र शर्मा, माधुरी कपूर, निर्मला शर्मा, उर्मिला शर्मा, बंसीलाल, विशल ठाकुर, हेमलता शर्मा, मोती लाल मेहता, ब्रजेश्वरी माता कमेटी की सदस्य, शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा पूर्व पार्षद व गड़ी संख्या में मंडी वासी उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश ड्रॉट्समैन एसोसिएशन आईपीएच पीडब्ल्यूडी की प्रदेश स्तरीय बैठक एनजीओ भवन बिलासपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर ने की। बैठक में एसोसिएशन को संगठनात्मक तौर पर मजबूत करने के लिए मंथन किया गया।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय आम सभा की बैठक चुनाव 24 नवंबर 2019 को उना में आयोजित की जाएगी। इसमें प्रदेश कार्यकारिणी के नए सिरे से चुनाव करवाए जाएंगे। वहीँ ज़िला कार्यकारिणी के चुनाव 15 नवंबर से पहले पूरे प्रदेश में करवाने का भी निर्णय लिया गया। इस बैठक में एसोसिएशन की समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र प्रदेश सरकार को भेजा गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर ने एसोसिएशन के सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने ज़िला में ज़िला इकाइयों के चुनाव करवाने और सदस्यता ग्रहण करवाने में एसोसिएशन का सहयोग करें। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव मदन लाल शर्मा, सह सचिव सतीश कुमार, ऊना यूनिट के प्रधान विजय कुमार, शिमला के प्रधान आत्माराम एनके शर्मा, एचडीएम सोलन सुजाता रानी घुमारवीं तथा रमेश यादव मंडी सहित एसोसिएशन के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।