दाड़लाघाट में सेवियर ऑफ द मंथ की बेहतरीन आपातकालीन सेवाओं के लिए 108 एंबुलेंस कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। डॉ. मनजीत सेन ने प्रशस्ति पत्र देकर कर्मचारियों को सम्मानित किया। इनमें एंबुलेंस के पायलट अमित कुमार को अच्छी माइलेज रखरखाव के लिए सम्मानित किया। ईएमटी तकनीशियन सुशील स्याल को क्रिटिकल प्रेग्नेंसी केस हैंडल करने के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. मनजीत सेन ने सभी कर्मचारियों को बेहतरीन कार्य करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 108 एंबुलेंस सेवा की लोगों को बेहतरीन सेवाएं मिल रही हैं।लोग भी इस सुविधा का भरपूर लाभ उठा रहे है। उन्होंने 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों की बेहतरीन सेवाओं के लिए सराहना करते हुए भविष्य में इसी तरह कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर 108 सेवा के प्रोग्राम मैनेजर रजनीश पाल व जिला प्रभारी आकाश भी उपस्थित रहे।
हिमाचल के कांगड़ा जिला के पालमपुर उपमंडल में एक बेटी ने माता-पिता को शर्मसार किया है। पहले बेटी ने अपने प्रेमी से सगाई करने की जिद की। बेटी की जिद को परिजनों ने पूरा किया और प्रेमी के साथ शादी तय कर दी। अब शादी से 15 दिन पहले किसी दूसरे युवक के साथ भाग गई। मामला उपमंडल पालमपुर के एक गांव का है। इस घटना से शर्मसार पिता ने बेटी को अपनी चल - अचल संपत्ति और परिवार से बेदखल कर दिया। उधर, डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने प्रदेश के अंदर जिस तरह से चिट्टा माफिया दिन प्रतिदिन सक्रिय होता जा रहा है उस पर खेद जताया है ओर उन्होंने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाएं हैं। प्रदेश के अंदर आये दिन चिट्टा जैसे जहरीले नशे से कई बच्चों की जान तक चली गई है। चिट्टा जैसे नशे की वजह से पता ही नही कितने परिवार खत्म होते जा रहे है। जिस तरह से इस नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है, अगर शीघ्र इसके ऊपर प्रदेश सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नही उठाये गए तो निकट भविष्य में प्रदेश का युवा खात्मे की ओर अग्रसर होता जाएगा। आशीष ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि चिट्टा माफिया को जड़ से खत्म करने के लिए प्रदेश के अंदर पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए और साथ के साथ पुलिस कर्मियों को उचित सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। आशीष ठाकुर ने मांग की है कि प्रदेश के अंदर जितने भी स्कूल, आईटीआई, महाविद्यालय है उनमें जितने भी छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है उनका निरन्तर 3 महीने के बाद मेडिकल चेकअप करवाया जाए ताकि जो बच्चे इस नशे में संलिप्त है उनका पता लगाया जा सके, जो भी बच्चा इस नशे में संलिप्त पाया जाता है उसका तुरन्त उपचार करवाया जाए साथ में सरकार प्रदेश में एक टीम का गठन करे उसमे प्रदेश के बुद्धिजीवी वर्ग और युवाओ का साथ ले जो समाज सेवा करना चाहते हो और इस नशे रूपी जहर को जड़ से खत्म करना चाहते हो,ताकि जो हमारी युवा पीढ़ी है वो अपना भविष्य सँवार सके ओर प्रदेश से इस नशे को जड़ से खत्म किया जा सके।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर कालेज इकाई ने बिलासपुर महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा । जिसमें विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर कॉलेज प्रशासन को अवगत करवाया ।इकाई अध्यक्ष प्रशांत ठाकुर ने कहा कि इकाई बिलासपुर के कार्यकर्ता पहले भी प्राचार्य को इन समस्याओं को लेकर अवगत करवा चुके हैं परंतु इन समस्याओं का समाधान ना के बराबर है। विद्यार्थी परिषद इकाई बिलासपुर ने प्राचार्य को चेताया है कि अगर इन समस्याओं का जल्द से जल्द कोई समाधान ना निकाला गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र से उग्र आंदोलन करने में पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा उठाई गई विभिन्न समस्याओं में इस कैंटीन के बढे हुए रेट कम करने, पुराने कॉलेज के शौचालयों की हालत ठीक करने, कॉलेज को चारो तरफ से बाउंडरी वाल से कवर करने,कॉलेज परिसर व कॉलेज गेट पर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, एम ए हिंदी और एम ए पॉलिटिकल साइंस की कक्षाएं अगले सत्र से शुरू करने, पानी की टंकियों की नियमित सफाई करने, बस पास काउंटर कॉलेज में स्थापित करने व महाविद्यालय मे स्वामी विवेकानन्द जी की मूर्ति स्थापित करना प्रमुख है।
जरा से शक ने हंसता खेलता परिवार ही समाप्त कर डाला। जी हां बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल में बुधवार को ऐसी हृदय विदारक घटना हुई है जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं । पुलिस के अनुसार यह मामला अवैध संबंध को लेकर शक होने पर हुई कहासुनी से आरंभ हुआ लेकिन इसका अंजाम इतना भयानक हो गया कि दंपति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। वहीं नन्हीं बेटी अस्पताल में जीवन और मृत्यु के भवर में फंसी है । यह घटना घुमारवीं उपमंडल के भदरोग गांव की है जहां के निवासी रामकिशन (43) वर्ष पुत्र जयकिशन ने इसे अंजाम दिया । पुलिस के अनुसार रामकिशन अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था । इसी के चलते उसने पहले अपनी नन्ही बेटी पर तेज हथियार से वार किया। उसे मृत समझकर पत्नी सावित्री देवी पर भी उसी हथियार से वार किया और दोनों को मरा हुआ समझकर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी। पत्नी सावित्री के जोर जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग उसके घर के निकट पहुंचे तो उसने अपने ऊपर भी मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी । लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी सहित एसडीएम शशी पाल शर्मा भी वहां मौके पर पहुंच गए थे । जब पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो देखा कि लड़की की सांसे चल रही थी ।उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जबकि दंपति की जलकर मौके पर ही मौत हो चुकी थी बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है । पुलिस मामले की जांच कर रही है । बताया जाता है कि इस वारदात को अंजाम देने वाला शख्स हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में कार्यरत था और उसने बुधवार सुबह लगभग 7:00 बजे ही इस वारदात को अंजाम दे दिया । गांव के लोगों का कहना है कि रामकिशन पहले भी अपने परिवार के साथ मारपीट करता था और अपनी पत्नी से इसका अक्सर झगड़ा होता रहता था । घुमारवीं के एसडीएम शशी पाल शर्मा ने बताया कि मामला पुलिस में दर्ज हो गया है और इस मामले की गहनता से छानबीन की जाएगी। फोटो केप्शन एसडीएम शशिपाल शर्मा मौके पर जांच करते हुए।
थोड़े अंतराल के बाद दाड़लाघाट में गाड़ी से तेल चोरी होने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। जयदेव शर्मा पुत्र विजय कुमार मनलोग बड़ोग ने पुलिस थाना दाड़लाघाट में एक शिकायत दर्ज की है जिसमें कहा गया है कि रोपड़ से क्लिंकर छोड़कर रात को 9:00 बजे उसके ड्राइवर चंद्रपाल पुत्र देवी रूप ने वेटरनरी हॉस्पिटल के पास जहां से पिपलुघाट के लिए भी सड़क जाती है गाड़ी खड़ी की थी जब वह सुबह 9:00 बजे गाड़ी उक्त स्थान पर पहुंचे तो देखा गाड़ी की डीजल की टंकी का ढक्कन टूटा हुआ था और गाड़ी से सारा डीजल निकाला हुआ था।जयदेव ने कहा कि जिस स्थान पर उसने गाड़ी खड़ी की थी वहां काफी खुला स्थान है और वहां पर बहुत सी गाड़ियां और भी खड़ी रहती है उनमें से और कई गाड़ियों का तेल भी निकाला जा चुका है,जिसमें से कुछ गाड़ियों के नंबर एचपी-11-0747 नरेश कुमार की है व एचपी-64-6940 हेमराज की है व एचपी-11-3215 अशोक कुमार व अन्य भी कई गाड़ियों का तेल व स्टेपनी चोरी हो चुकी है।जयदेव ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इन चोरियों की जांच की जाए और इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। जब इस बारे डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल से बात की तो उन्होंने बताया कि ट्रक मालिक की शिकायत आई है। गाड़ी मुख्य मार्ग से बाहर की सड़क में खड़ी थी,जहां से तेल चोरी हुआ है। इस शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी। पूर्ण चंद ठुकराल ने अन्य सभी ट्रक मालिकों को हिदायत दी है कि वह अपने ट्रक उचित स्थान पर खड़े करें ताकि ऐसी वारदातें न हो।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज में फायर ब्रिगेड (अग्निशमन विभाग) अर्की के सौजन्य से आपदा प्रबंधन पर बच्चों को पूर्वाभ्यास कार्यक्रम करवाया गया,जिसमें अग्निशमन केन्द्र अर्की के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर व उनकी टीम ने विद्यालय परिसर में पधारकर बच्चों को प्रोयोगिक जानकारी दी।कार्यक्रम के शुरुआत में कांगड़ा में 1905 में आई त्रासदी में हताहत हुए व्यक्तियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई व भविष्य में ऐसी त्रासदी होने पर हमें जानमाल को कैसे सुरक्षा करनी है पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।जिसमें आग लगने पर,भूस्खलन के समय,भूकंप आने की स्थिति में,बाढ़ आने पर,सूखे के समय इत्यादि प्राकृतिक आपदाओं पर अपने आप को अपने सगे संबंधियों,पारिवारिक सदस्यों व पड़ोसियों को कैसे बचाया है,इसका पूर्वाभ्यास करवाया गया।एक अन्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से विद्यालय में विश्व खाद्य दिवस मनाया गया।प्रार्थना सभा में बच्चों ने विश्व खाद्य दिवस पर भाषण प्रतियोगिता,कविता पाठ करवाया गया।अपने सम्बोधन में प्रधानाचार्य प्रीत लाल शर्मा ने अन्न के महत्वपूर्ण प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अन्न को व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए और अन्न के प्रत्येक दाने का आदर करना चाहिए,क्योंकि कलयुग में अन्न ही भगवान है।अर्की से आए अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों का आपदा प्रबंधन के पूर्वाभ्यास कार्यक्रम व उत्कृष्ट जानकारी देने के लिए भी उन्होंने धन्यवाद किय।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी कार्यकारणी सदस्य उपस्थित रहे।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में अंतर सदनीय मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के चारों सदनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।छात्राओं ने अपने सदन की अध्यापिकाओं को मेहंदी लगाकर आकर्षक डिजाइन की प्रस्तुति पेश की।प्रतियोगिता का मूल्यांकन मुख्य सदन समन्वयक प्रकाश चंद बट्टू,नरेश गौतम व धर्म दत्त ने किया।इस प्रतियोगिता में बाडेश्वर व लक्ष्मीबाई सदन प्रथम,कलम सदन द्वितीय व सतलुज सदन तृतीय स्थान पर रहे।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने विजेताओं सहित सभी अध्यापिकाओं को करवा चौथ की शुभकामनाएं दी।
बी.एल स्कूल सोलन में करवाचौथ के उपलक्ष पर मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। अध्यापिका रंजीता अरोरा व् संतोष ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रबंधक वीना बक्शी ने इस प्रतियोगिता की सरहाना की साथ ही स्कूल के चेरमैन अशोक शर्मा ने बच्चों के क्रायक्रम की प्रशंसा करते हुए सबको बधाई दी। स्कूल की प्रधानियाचर्य रुचिका ने कहा की इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थी अपनी संस्कृति से जुड़े रहते हैं।
रावमापा छात्र कुनिहार में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हुआ। इस दौरान विद्यालय एसएमसी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज वन्दे मातरम से हुआ ।मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके आज के कार्यक्रम का शुभारंभ किया व एनएसएस स्वयंसेवियों ने एनएसएस गीत से एकता व अनुशासन का संदेश दिया।इस शिविर में 50 छात्र एवं छात्रा स्वयंसेवी ने भाग लिया।शिविर के दौरान स्वयं सेवियों को पांच ग्रूपो में बांटा गया था व सभी ग्रूपो को चुनोतियो से भरपूर अलग अलग कार्य दिया गया था।सभी ग्रुप के लीडरो ने अपनी अपनी कार्यो की रिपोर्ट रखी। विद्यालय परिसर की साफ सफाई सहित एनएसएस विद्यालय की ओर से गोद लिए गए गांव पुलाहड़ा में प्रोजेक्ट कार्यक्रम करके गावं का सर्वे करके वंहा के लोगो की आर्थिकी,शिक्षा, व भगोलिक जानकारियां जुटा कर अपना प्रोजेक्ट कार्य पूरा किया। विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर व एनएसएस अधिकारी सीता राम ठाकुर व रीता वर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने मुख्य अतिथि का मंच से स्वागत किया व राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्य प्रणाली पर संक्षिप्त जानकारी दी। शिविर के दौरान कई विभागों के स्त्रोत वक्ताओं ने स्वयंसेवियों को विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस दौरान पुलिस विभाग से आये जगदीश अत्री ,पुलिस चौकी कुनिहार के प्रभारी कपिल ठाकुर ने स्वयं सेवियों को साइबर क्राइम,नशे से बचाव सहित कई जानकारियां दी।मेडिकल विभाग से अनिल ठाकुर ने स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां दी।भूपेंद्र कौशिक ने स्वयं सेवियों को नैतिक शिक्षा सम्बन्धी जानकारियां दी। मुख्यातिथि रणजीत ठाकुर ने स्वयंसेवियों को शिविर के दौरान सामाजिक कार्यो को एकजुटता से करने के लिए बधाई दी व शिविर के दौरान मिले अमूल्य विचारों को जीवन मे अपना कर तय लक्ष्य को प्राप्त करके विद्यालय सहित अपने गावं व प्रदेश का नाम रोशन करने की नसीहत दी।अंकित कंवर व शिवम को जंहा छात्र वर्ग में सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी के खिताब से नवाजा गया तो वन्ही छात्रा वर्ग में रितिक व अलीशा को सर्वश्रेठ स्वयंसेवी के खिताब से नवाजा गया। अंकित को बेस्ट आल राउंडर के खिताब से नवाजा गया।कार्यक्रम अधिकारी रीता वर्मा व सीता राम ठाकुर ने इस सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट मुख्य अतिथि के समक्ष रखी।इस दौरान प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर,, अरुण भारद्वाज,कमलेश ,संदीप जोशी,करतार,केशव शर्मा,मोहन लाल ठाकुर,अनिता ठाकुर,जयंती शर्मा,कविता कौशल,नरेश कुमार सहित स्वयंसेवी मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी संघ ने अपने विभाग के मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बिजली बोर्ड में एमडी पर संघ ने बोर्ड को बर्बाद करने के साथ वितीय नुकसान के भी आरोप लगाए हैं। संघ ने आरोप लगाया है कि एमडी के कार्यकाल में कर्मचारियों की विद्युत दुर्घटनाएं बढ़ी हैं और सुरक्षा मानकों की कमी के चलते मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है। दो सालों में बोर्ड के 10 से ज्यादा कर्मचारियों की काम करते हुए दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है। यूनियन ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने एमडी को जल्द नही हटाया तो बोर्ड के 10 हजार कर्मचारी 22 अक्टूबर से धरना और हड़ताल पर चले जायेंगे। कर्मचारी यूनियन का आरोप है कि तबादला कारोबार में लगे दलाल सीएम को कर्मचारियों के कार्यक्रमों में जाने से रोकने और कर्मचारियों को धमकाने का काम कर रहे हैं। पिछले दस सालों में 4 हज़ार नए कर्मचारी भर्ती हुए थे लेकिन इनके लिए किसी भी तरह का रिक्रूटमेंट नियम, नियमतिकरण के साथ किसी भी तरह के नियम नही बनाएं गए हैं जो इन कर्मचारियों के साथ सरासर अन्याय है। इसके अलावा संघ ने 2003 के बाद बोर्ड कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू की करने की मांग की है। राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी राज में तबादला उद्योग फल फूल रहा है। दलाल तबादले करवा कर कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं । सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि सरकारी संस्थाओं में किसी के साथ किसी भी तरह का भेदभाव न होने पाए।
बिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं के निकटवर्ती गांव भदरोग में एक घर में आग लगने से पति-पत्नी के जिंदा जल जाने का समाचार मिला है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घुमारवीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
10 अक्टूबर 2019 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में श्री बंधु प्रकाश पाल ,उनकी गर्भवती धर्मपत्नी व 8 वर्षीय बेटे की जधन्य तरीके से हत्या कर दी गई। इस घटना से सम्पूर्ण राष्ट्र का हिन्दू समाज आहत हुआ है। यह बात बजरंग दल प्रांत संयोजक अधिवक्ता तुषार डोगरा ने कही उन्होंने कहा कि बंगाल, वहाँ के हिन्दू समाज के लिए आतंक का पर्याय बन गया है। बंगलादेशी मुस्लिम घुसपैठियों की अत्यधिक शंख्या के कारण उनके वोटो की लालची ममता सरकार भी न केवल उनके असवैधानिक दुष्कृत्यों की अनदेखी कर रही है बल्कि उनको हिन्दू समाज पर और अधिक अत्याचार करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है। पिछले अनेक वर्षों से पश्चिम बंगाल के हिन्दू समाज को षड्यंत्र पूर्वक आतंकित व प्रताड़ित किया जा रहा है। आतंकियों को राज्य सरकार का खुला समर्थन प्राप्त है । उन्होंने कहा कि बजरंग दल देशव्यापी प्रदर्शन कर राष्ट्रपति से यह माँग करता है कि पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। श्री बंधु प्रकाश पाल व परिवार हत्याकांड की सी बी आई जाँच करवाकर हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाए। पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू किया जाये तथा बंगलादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को वापस बंग्लादेश भेजा जाए। नागरिकता बिल में संशोधन कर बंग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिन्दुओ को भारत मे नागरिकता दी जाये व उनका संरक्षण कर सुरक्षा प्रदान की जाए। पश्चिम बंगाल में रहने वाले राष्ट्रविरोधी असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन सब पर कानूनी कार्यवाही की जाऐ। कार्यक्रम में कैप्टन बीएस संख्यान, विजयपाल, महेंद्र सिंह, विमला अंगिरास, नीरज जयसवाल, नीरज वर्मा, अनिल शर्मा, मनजीत नड्डा, सौरभ व्यास, रोहित ठाकुर, गोपाल वैरागी, अश्वनी, अमरदेव, संजीव ढिल्लों व रेखा उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि काठ की हांडी अब टूटने लगी है। केंद्रीय वित्त मंत्री के पति ने भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नीतियों की सराहना करते हुए उनसे सीखने की सलाह देकर केंद्र को आइना दिखाया है। अब उससे सबक लेकर सरकार को जनहित में ऐसे सकारात्मक कदम उठाने चाहिए, जिनसे देश व जनता का भला हो। उन्होंने कहा कि खुद को सर्वेसर्वा समझकर गलतियों पर पर्दा डालना व दूसरों पर दोषारोपण करते रहना कोई समझदारी का काम नहीं है। उन्होंने कहा कि देश को अगर विकसित देशों की श्रेणी में ले जाना है तो सरकार को लच्छेदार बयानबाजी से बाहर निकलकर देश पर आए संकट से निपटने के लिए रोडमैप तैयार कर उस पर काम करना ही होगा। उन्होंने कहा कि 1991 में भी ऐसी परिस्थिति से देश गुजरा है लेकिन उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव व तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने आर्थिक चुनौतियों को संभाला भी और देश को उबारा भी था। उन्होंने कहा कि पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में हुई वित्तीय अनियमितताओं के चलते बैंक उपभोक्ताओं को उनका पैसा देने पर ही रोक लगा दी है तथा गत दिवस एक उपभोक्ता का इसी गम में हृदयगति रूकने से निधन होना सरकार के लिए शर्मनाक बात और पूरे देश के लिए चिंतनीय विषय है। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने देश को पिछड़े देशों की श्रेणी में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है तथा हर वर्ग त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा है।छोटे उद्योग बंद हो रहे है और बेरोजगार नौजवानों की बड़ी फौज खड़ी हो ग्ई है।
विधानसभा देहरा के समीप पड़ते ख़बली दोसडका में मंगलवार को कार एवम टिप्पर में टक्कर हो गयी जिसमें दो लोगो की मौत हो गयी है । मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार होकर लुधियाना से चार(4) श्रद्धालु माता बगलामुखी आरहे थे कि अचानक से बगलामुखी से करीब 9 किलोमीटर पहले ख़बली दोसडका एनएच 503 में कार ओर टिप्पर के बीच में जबरदस्त टक्कर हो गयी है । हादसे में दो(2) श्रद्धालुओं की मौत हो गयी वहीं अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए । बता दे कि हादसे में कार सवार अपूर्वा (40) पत्नी संदीप पुरी और पारस पुरी (28) पुत्र सुरिन्दर पुरी निवासी 228 सी मॉडल टाउन लुधियाना पंजाब की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं अन्य कार सवार संदीप पुरी (55) पुत्र वेद प्रकाश ओर तरुणा पुरी (28) पुत्री सुरिन्दर पुरी गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को देहरा सिविल हस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद टांडा हस्पताल रेफर कर दिया गया है । पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार लुधियाना से चार श्रद्धालु कांगड़ा के बगलामुखी माता मंदिर माथा टेकने आरहे थे कि धर्मशाला की तरफ से आरहे तेज रफ्तार टिप्पर नंबर HP36D7512 के चालक ने गलत दिशा में जाकर श्रद्धालुओं की गाड़ी नम्बर PB10CP6597 जो कि लुधियाना से बगलामुखी मंदिर (कांगड़ा)की ओर आरहे थे उन्हें टक्कर मार दी । डीएसपी देहरा रणधीर शर्मा ने बताया कि टिप्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है एवम आरोपी टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं टिप्पर को भी जब्त कर लिया गया है ।
दाड़लाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत संघोई के गांव मलावण में खेलों का आयोजन नेहरू युवक मंडल मलावण के सौजन्य से 19 व 20 अक्टूबर को किया जा रहा है। युवक मंडल के मुख्य सलाहकार सन्तराम बंसल ने बताया की इस दौरान कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता करवाई जाएगी व खेलों का शुभारंभ अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के प्रबंधक दाड़लाघाट द्वारा किया जाएगा और खेलों का समापन अर्की निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव रतनपाल द्वारा किया जाएगा। विजेता टीम को क्लब की ओर कबड्डी में प्रथम पुरस्कार दस हजार रुपये दिए जाएंगे व द्वितीय पुरस्कार पांच हजार रुपये दिया जाएगा। वॉलीबॉल में सात हजार रुपये प्रथम पुरस्कार एवं द्वितीय पुरस्कार के लिए पेंतीस सो रुपये की धनराशि दी जाएगी। कबड्डी की एंट्री फीस ग्यारह सो रुपये व वॉलीबॉल की एंट्री फीस आठ सौ रुपये ली जाएगी।क्लब के अध्यक्ष हेमराज व सचिव हरीश बंसल ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा विकास मंडल मलावण के 86798-72411 व 94185-06723 पर संपर्क कर सकते है। उन्होंने सभी से इस आयोजन में आने का आग्रह किया है।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर व लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से समर्थ-2019 के अंतर्गत आपदा प्रबंधन जागरूकता सप्ताह मनाया गया।इस कड़ी में आपदाओं से निपटने व लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में मॉक ड्रिल की गई।इस मॉक ड्रिल में एनएसएस, एनसीसी व इको क्लब इकाई के 400 विद्यार्थियों ने व समस्त अध्यापकों ने भाग लिया।आपदा रोधी टीम प्रभारी प्रवक्ता इतिहास अमर सिंह वर्मा ने बच्चों को भूकम्प के बारे में व आपदाओं से निपटने की तकनीक की पूर्ण जानकारी दी।इस दौरान झुको!,ढको!,पकड़ो! की तकनीक को अपनाया गया।भूकम्प के झटके थमने के बाद सभी कक्षाओं के विद्यार्थी लाइन बनाकर शांतिपूर्वक बाहर खुले मैदान में इकट्ठे हुए तथा अपने साथियों की गणना की और इस गणना में जो साथी काम पायें गये उनके बारे में अपने अध्यापकों को सूचित किया तथा विद्यार्थियों के बचाव दल ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।जमा एक की एनएसएस छात्रा अंजलि ने भी आपदाओं से सम्बंधित जानकारी दी।कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने बच्चों को पिछली आपदाओं से हुई क्षति से सीख लेने को कहा तथा बच्चों से भविष्य में इन आपदाओं से निपटने के लिए जागरूक व तैयार रहने को कहा।इस अवसर पर प्रवक्ता प्रकाश चन्द, पुरुषोतम शर्मा,नरेन्द्र कपिला,राकेश शर्मा,नरेन्द्र लाल,रमन,सुमन बट्टू,संतोष बट्टू,धर्म दत्त,वीना देवी,प्रवीन,सुषमा देवी,उर्मिला,गीता देवी,जाग्रति कपिल,अंजना,रंजना, जागति,संतोष कुमारी शर्मा,चमन लाल,नरेन्द्र शर्मा,सुरेन्द्र कुमार,रजनीश,सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
बिलासपुर नगर के डियारा सैक्टर में स्थित महर्षि बाल्मिकी मंदिर में रामायण के रचयिता महर्षि बाल्मिकी का प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिकरत की। अपने संबोधन में सुभाष ठाकुर ने कहा कि शिक्षित समाज ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना कर सकता है और सभी का शिक्षित होना इसीलिए आवश्यक भी है। उन्होंने कहा कि समाज में सभी को समानता का अधिकार है लेकिन यह अधिकार तभी सार्थक होगा जब महर्षि बाल्मिकि महाराज की शिक्षाओं का अनुसरण किया जाएगा। उन्होंने कहा बाल्मिकि जयंती के अवसर पर सभी अभिभावको को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह अपने बच्चों से परस्पर बातचीत बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जैसे ही संवादहीनता होती है कठिनाईयां बढ़ जाती हैं और इसके बाद बात रिश्तों के समाप्त होने पर आकर ठहर जाती है। उन्होंने नशे जैसी बीमारी से बचने के लिए भी अभिभावकों को सचेत किया। उन्होने कहा कि नशे को दूर करने का प्रण लेकर ही सभी को यहां से जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतिहास उठा कर देखा जाए तो लव कुश को पारंगत बाल्मीकि जी ने ही बनाया। उन्होंने कहा कि सभी की यह कोशिश होनी चाहिए कि समाज को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए। उन्होने यह भी कहा कि गलत करने वाले को सजा मिलनी चाहिए और सही करने वाले को इनाम और सारा कुछ बिना भेदभाव के होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि एएसपी भागमल सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस हमेशा जनता की सेवा के लिए तैयार है। उन्होंने भी नशे जैसी बुराई को दूर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नशे को रोकने के लिए पुलिस हमेशा सजग है। इस अवसर पर अधिवक्ता तुषार डोगरा ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि ने ऐसे ग्रंथ की संरचना की है वो अद्वितीय है और इसीलिए उन्हें आदि कवि भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि महर्षि बाल्मिकि की शिक्षाओं का पालन करना चाहिए उन्होंने कहा कि प्रण लें कि बच्चों को हर बुराई से दूर रखेंगे। बाल्मिकि सभा के प्रान्तीय सचिव अनिल किशोर ने अपनी समस्याएं मुख्यातिथि के समक्ष रखते हुए कहा कि उनके पूर्वज कई पीढिय़ों पहले बिलासपुर में बस गए थे लेकिन आज भी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए उनके बच्चों को प्रमाणपत्र नहीं बनाए जा रह। उन्होंने कहा कि प्रमाणपत्र न होने के कारण ही सरकार की इस वर्ग के लिए चलाई गई कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे पहले बाल्मिकि सभा बिलासपुर के प्रधान अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि का शाल और हिमाचली टोपी पहना कर स्वागत और सम्मान भी किया। इस अवसर पर पार्षद नंद लाल राही, मनोनीत पार्षद रोहित, अर्धनारेश्वर समाज सेवा समिति की अध्यक्षा बिजली महंत, डा. नीरज वर्मा, सभा के मुख्य सलाह कार राजेंद्र किशोर, विजय कुमार कग्घा, महासचिव संजय कंडेरा, रविंद्र किशोर, विनय किशोर, कृष्ण लाल शर्मा, अजय कंडेरा, मुनीर अख्तर लाली, अन्य उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) के सहयोग से धर्मपुर विकास खण्ड की डरवाड़ ग्राम पँचायत में हल्दी उत्पादन बढ़ाने और पाउडर बनाने के लिए लघु उद्योग का लोकार्पण नाबार्ड की मंडी ज़िला की विकास प्रबंधक डॉक्टर सोहन प्रेमी ने किया। लघु उद्योग नाबार्ड के आजीविका उद्यमियता विकास कार्यक्रम के तहत स्थापित किया गया है। जिनमे डरवाड़ पँचायत की 15 महिलाये स्वयं सहायता समुदाय के सदस्यों को हल्दी का उत्पादन बढ़ाने और उसका पाउडर बनाकर आजीविका कमाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नाबार्ड ने सात लाख रुपए की एक परियोजना मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति को स्वीकृत की है और उसे ग्रामीण विकास समिति डरवाड़ के सहयोग से लागू किया जा रहा है। नाबार्ड की ज़िला विकास प्रबंधक ने आज पी एच सी डरवाड़ के नज़दीक इसका लोकार्पण किया और "अपनी हल्दी" के नाम से ब्रांड की गई इस हल्दी पाउडर को बिक्री हेतु भी जारी किया उन्होंने महिला समूहों व किसान क्लबों के सदस्यों को बताया कि नाबार्ड ने मंडी ज़िला के लिए एक मात्र पायलट परियोजना स्वीकृत की है और यदि ये सफ़ल होती है तो आने वाले समय में इसे दूसरे खण्डों में भी लागू किया जाएगा।मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के महासचिव भीम सिंह ने इस समारोह में कहा कि इस परियोजना के शुरू होने से महिलाओं की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी और महिलाएं आत्मनिर्भर भी होंगी इन परियोजना के माध्य्म से डरवाड़ हल्दी का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा और फ़िर हल्दी पाउडर बनाकर उसकी मार्केटिंग करने भी सहायता की जायेगी। हिमाचल ग्रामीण बैक के क्षेत्रीय प्रवन्धक राजेन्द्र शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि बैंक कम ब्याज पर औऱ आसान शर्तों पर स्वयं सहायता समूहों को तथा किसानों को उपलब्द करवा रहे हैं। कृषि विभाग के विष्यवाद विशेषज्ञ डॉक्टर कुलदीप गुलेरिया ने बताया की हल्दी केवल मात्र खाने में प्रयोग नहीं होती है बल्कि ये एक औषधि भी है और हमें इसे उन्नत तकनीक से करना चाहिए और इसकी पैदावार बढ़ानी चाहिए। बागवानी अधिकारी डॉक्टर अभिषेक ठाकुर औऱ प्रेम सिंह ने कहा कि धर्मपुर में बागवानी की एक विशेष परियोजना चल रही है जिसका अधिक से अधिक लाभ बागवानों को उठाना चाहिए।ज़िला परिषद सदस्य व मंडी साक्षरता समिति की कार्यकारिणी के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बंदरों द्धारा फसलों को किये जा रहे नुक्सान के कारण हल्दी को को वैकल्पिक खेती का उत्पादन ज्यादा करने के लिएके लिए किसानो को प्रेरित किया गया है ताकि किसानों द्धारा ख़ाली छोड़ दी भूमि पर उत्पादन जारी रखा जा सके और उसके लिए नाबार्ड ने जो सहायता की है उसके लिए डरवाड़ पँचायत के किसानों की ओर से उनोहनें नाबार्ड का धन्यवाद किया। समारोह में ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह,डरवाड़ पँचायत की प्रधान लता ठाकुर,वार्ड सदस्यों,ग्रामीण विकास समिति के अध्य्क्ष सुरेश पठानिया पूर्व अध्यक्ष पृथी सिंह व हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष रणताज़ राणा, स्वयं सहायता समूहों औऱ किसान क्लबों के सदस्यों,स्वास्थ्य व राजस्व विभाग, पँचायत मोटीवेटर चंपा पठानिया सहित सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया।
दाड़लाघाट क्षेत्र के निवासी अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंध रखने वाले नरेंद्र चौधरी ने अर्की मंडल के अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी ठोंकने का मन बना लिया है। नरेंद्र चौधरी 80 के दशक से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं तथा तन मन धन व निस्वार्थ भाव से समाज सेवा की भावना से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। नरेंद्र चौधरी इस समय भारतीय जनता पार्टी अन्य पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष हैं और दाड़ला पंचायत के एक्टिव मेंबर भी है। नरेंद्र चौधरी के परिवार का नाम दाड़ला में दानवीरों के रूप में गिना जाता है, इस परिवार ने ईएसआई स्वास्थ्य विभाग को भवन निर्माण के लिए जमीन दान दी है। दाड़लाघाट में सुलभ शौचालयों के लिए भूमि दान दी है,यही नहीं भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय इन्हीं के मकान में कई वर्षों से निशुल्क चल रहा है,इस प्रकार कहा जा सकता है कि जनसेवा की भावना नरेंद्र चौधरी को विरासत में मिली है। नरेंद्र चौधरी के साधारण व्यक्तित्व को देखकर क्षेत्र के लोग उनकी दान वीरता तथा सेवा भावना को देखकर उन्हें अर्की मंडल के अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते हैं अभी तक उन्होंने अर्की मंडल व जिला स्तर पर निरंतर पार्टी की सेवा की है। पार्टी के बहुत से लोगों की भावनाएं उनसे जुड़ी हैं वह अन्य पिछड़ा वर्ग का जिला स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे है। लेकिन वे अर्की मंडल के अंतर्गत पार्टी के हर वर्ग की सेवा करने के इच्छुक है इसलिए उन्होंने इस बार लोगों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए मन बना लिया है कि वह अर्की मंडल के अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी अवश्य ठोकेंगे।
राजधानी शिमला में शोघी के अंतर्गत आने वाली थड़ी पंचायत के पंचायत घर से नीचे जंगल में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान जय राम उम्र करीब 50 साल निवासी बिहार के रूप में हुई है। शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार जयराम पनोग गांव के हिरालाल का किरायेदार था। इसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट 13 अक्टूबर को ही बालुगंज में दर्ज़ करवाई गई थी। वहीं इस व्यक्ति की हत्या की आशंका ज़ाहिर की जा रही है।
देहरा समीप पड़ने वाली पंचायत नलसुहा की सहकारी कृषि समिति में एक मृतक व्यक्ति के राशन कार्ड पर राशन हड़पने का मामला सामने में आया है। उक्त कारनामे की जानकारी नलसुहा के पूर्व प्रधान मैहर चन्द द्वारा आरटीआई से प्राप्त हुई है। आरटीआई से पता चला है कि महलु राम की मृत्यु 31 जनवरी 2018 को हो चुकी है बल्कि १८ अप्रैल 2018 को सहकारी सभा द्वारा महलु राम के राशन का बिल नम्बर 2018041808816717511 काटा गया है जबकि महलु राम अपने राशन कार्ड और परिवार नकल में भी घर के अकेला सदस्य था। मैहर चंद ने सहकारी सभा समिति नलसुहा पर मृत व्यक्ति के नाम का राशन हड़प करने का आरोप लगाया है उन्होंने बताया कि मृतक के राशन कार्ड के नाम पर जारी हुए राशन का बिल,परिवार नकल ओर मृत्यु प्रमाण पत्र तथ्य सहित होने के बाबजूद विभाग चुप्पी साधे बैठा है।बही मेहर चंद का आरोप है कि जुलाई माह में उन्होंने इसकी शिकायत जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति विभाग धर्मशाला को लिखित में दी थी परंतु लगभग तीन माह बीत जाने के बाद की विभाग द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है। अगर सहकारी सभा समिति नलसुहा मृतक के नाम का राशन जारी कर सकती है तो नलसुहा में कई ऐसे परिवार है जो बाहरी राज्यो में रहते है इसके चलते उनके राशन का भी दुरपयोग होने की संभावना हो सकती है।नलसुहा पंचायत पूर्व प्रधान मैहर चंद ने सरकार से इस मामले की जांच किसी दूसरी सहकारी समिति से कराने की मांग की है ताकि इस तरह सरकार के द्वारा गरीबो को दिये जाने बाले राशन में हो रही धांधलियों पर लगाम कसी जाये और इस दोषी पर कार्यवाही की जाए। इस संदर्भ में खाद्य आपुर्ति विभाग निरीक्षक लबनित डोगरा के अनुसार विभाग को उक्त मामले की रिपोर्ट दी गयी थी कुछ एक जानकारी विभाग द्वारा मांगी गई थी एक दो दिन के भीतर मामले की रिपोर्ट बनाकर जिला नियंत्रक विभाग को भेज दी जाएगी।
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश लिंगप्पा नारायण स्वामी के स्वागत में आज उच्च न्यायालय में फुल कोर्ट रेफरेंस का आयोजन किया गया। उन्होंने 6 अक्तूबर, 2019 को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में 25वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार संभाला था। कार्यवाही का संचालन रजिस्ट्रार जनरल वीरेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति एल. नारायण स्वामी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करने पर वह अत्याधिक प्रसन्न व गौरवान्वित महसूस कर हैं क्योंकि यहां के लोग ईमानदार, सरल तथा भगवान से डरने वाले हैं। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका देश के साथ-साथ प्रदेश में भी लोगों को न्याय दिलवाने तथा उनके अधिकारों की सुरक्षा में अहम् भूमिका निभाती है। इसलिए भारत के संविधान के तहत कानून और हमारी राजनीति के लोकतांत्रिक आधार को संरक्षित करने के लिए न्यायपालिका को निचले स्तर से ही मजबूत और सुव्यवस्थित किया जाना चाहिए। मुख्य न्यायाधीश ने आश्वासन दिया कि उक्त तथ्यों तथा उच्च न्यायालय के लम्बित मामलों के साथ-साथ प्रदेश में निचली न्यायपालिका को ध्यान में रखते हुए वह न्यायिक प्रणाली को मजबूत बनाने और सुव्यवस्थित करने के लिए सभी संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बार एसोसिएशन और उच्च न्यायालय के कर्मचारियों से पूर्ण सहयोग और समन्वय की अपेक्षा करते हैं ताकि अदालत में आने वाले लोग संतुष्ट होकर जाएं। न्यायमूर्ति धर्म चन्द चैधरी ने एल. नारायण स्वामी के न्यायालय में पहले दिन पर उनका स्वागत तथा अभिनंदन किया और कहा कि न्यायमूर्ति नारायण स्वामी निष्पक्ष और निडर होकर निर्णय देते हैं तथा वह न्यायाधीश के रूप में गहरा और विविध अनुभव रखते हैं। उनके दृढ़ निश्चय, गतिशील दूरदर्शिता, प्रशासनिक योग्यता, विविध अनुभव के साथ राज्य न्यायपालिका अधिक ऊंचाइयों और उपलब्धियों को प्राप्त करेगी। महा अधिवक्ता अशोक शर्मा, बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय बार एसोसिशन के अध्यक्ष एन.एस. चन्देल तथा भारत के अतिरिक्त साॅलिसिटर जनरल राजेश शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चैहान, न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर, न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर, न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल, न्यायमूर्ति संदीप शर्मा, न्यायमूर्ति चंदर भूषण बारोवालिया, न्यायमूर्ति अनूप चितकारा और न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश कुलदीप सिंह, न्यायमूर्ति डी.डी. सूद, न्यायमूर्ति वी.के. शर्मा, हिमाचल प्रदेश उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पी.एस. राणा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
सप्ताह भर चलने वाला अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा आज हर्षोल्लास के साथ समाप्त हो गया। कुल्लू ज़िला के विभिन्न भागों से आए 281 देवी-देवताओं ने इस सांस्कृतिक उत्सव में भाग लिया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने लाल चन्द प्रार्थी कलाकेन्द्र कुल्लू में समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए, कुल्लू दशहरा में भाग लेने वाले स्थानीय देवी-देवताओं के नज़राने को पांच प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने देवताओं के दूरी भत्ता को 25 प्रतिशत बढ़ाने की भी घोषणा की। उन्होंने उत्सव में भाग लेने वाले देवताओं के साथ आए बजंतरियों के पारिश्रमिक को 15 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की तथा हरिपुर व मणिकर्ण दशहरा आयोजन राशि को 75 हजार से एक लाख रुपये, वशिष्ठ दशहरा उत्सव मनाने की राशि 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपये किया है। उन्होंने कहा कि देवताओं के ‘गुर’ को अलग से एक हजार रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध है और प्रत्येक उत्सव में प्रदेश के लोग देवताओं के प्रति अपनी गहरी आस्था रखते हैं तथा देवताओं के आशीर्वाद के बिना प्रदेश के लोगों का जीवन अधूरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग यहां की समृद्ध संस्कृति और रीति-रिवाजों को संजोए रखने के लिए बधाई के पात्र हैं। वर्तमान समय में पूरा विश्व एक वैश्विक गांव में बदल गया है तथा ऐसी स्थिति में भविष्य में पुरातन संस्कृति को संजोए रखना वास्तव में प्रशंसनीय है। जय राम ठाकुर ने कहा कि दशहरा उत्सव स्थानीय लोगों को आजीविका उपलब्ध करवाने का अवसर प्रदान करता है और उन्हें अपने उत्पादों को प्रदर्शित करवाने के लिए एक मंच भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि कुल्लू दशहरा के इस सांस्कृतिक उत्सव को देखने के लिए विश्वभर से पर्यटक आते हैं तथा इससे पर्यटन को व्यापक बढ़ावा मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि कुल्लू दशहरा में कुछ नए आकर्षणों को जोड़ने के साथ-साथ इसके परम्परागत रूप को भी जीवित रखा जाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरम्भ किए गए जल जीवन अभियान के अंतर्गत कुल्लू ज़िला में 32 परियोजनाओं को स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जिस पर 160 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुल्लू क्षेत्र में किए जाने वाले सार्वजनिक कार्यों के लिए 38 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि सुन्दरनगर से मनाली के बीच बनने वाले फोरलेन के कार्य को एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि रोहतांग सुरंग को समय पर पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली महादेव और रोहतांग सुरंग तक रोपवे बनाने के प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से प्रदेश में विजय दिलाने के लिए प्रदेशवासियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा का मत प्रतिशत प्रदेश में सर्वाधिक था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद 370 को हटाकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है जो घाटी में आतंकवाद फैलने व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का मुख्य कारण था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में विकास तथा समृद्धि के नये युग का आरंभ होगा। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने दशहरा आयोजन समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया। उन्होंने राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ‘गैलेंटरी सागा-बीआरओ’ पर वृतचित्र के पोस्टर तथा कुल्लू संस्कृति विकास मंच द्वारा ‘अटल स्मृतियां’ नामक स्मारिका का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री को वास्तुकार एवं पारंपरिक कथकुनी घर निर्माता विशेषज्ञ युवा लेखक राहुल भूषण द्वारा ‘इंडिजेनियस प्रेक्टिस सिस्टम इन वैस्ट्रन हिमालयाज़’ पर तुलनात्मक अध्ययन से संबंधित पुस्तक भी भेंट की गई। वन मंत्री एवं अंतरराष्ट्रीय दशहरा कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह ठाकुर ने कुल्लू घाटी की देव संस्कृति के प्रति मुख्यमंत्री की गहरी रूचि के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कुल्लू दशहरा को एक अविस्मरणीय समारोह बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए थे। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्या के दौरान अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान किए गए।
रुकमणि कुंड को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की संभावनाएं तलाशी जा रही है। यह जानकारी विस क्षेत्र झंडूता के विधायक जीत राम कटवाल ने रुक्मणी कुंड का दौरा करने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि रूकमणि कुण्ड से लोगों की आस्थाएं जुडी हुई है और श्रद्धा और आस्था रखने वाले हजारों की संख्या में लोग यहां इस कुण्ड के दर्शनार्थ आते है। उन्होने बताया कि इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिये हरसंभव प्रयास किये जाएंगे। ताकि श्रद्धा और आस्था के प्रतीक इस स्थान पर आने वाले पर्यटकों को सभी सुविधाएं प्रदान की जा सके। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार का भी यह उद्देश्य है कि दीर्घकालिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निजि क्षेत्र को परिस्थितिकी और पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए राज्य में पर्यटन से जुड़े बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना है तथा पर्यटन की नई अवधारणाओ को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण तथा अनछुए स्थलों को विकसित करने के लिए नई राहे नई मंजिलें नामक नई योजना आरम्भ की गई है। इस अवसर एसडीएम विकास शर्मा, अधिशासी अभियंता देव राज चौहान, खंड विकास अधिकारी अनमोल, मंडल महामंत्री दिनेश चंदेल, पंचायत समिति सदस्य अमर नाथ, ग्राम पंचायत प्रधान किशोरी लाल, सुरेश कुमारी के अतिरिक्त स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट के सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का समापन बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सुरेंद्र ने की कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने "स्वच्छता है तो स्वास्थ्य है" विषय पर बेहतरीन लघु नाटिका प्रस्तुत की एनएसएस स्वयंसेवकों ने नाटी,एनएसएस गीत व अन्य राष्ट्रभक्ति गीत के रूप में बेहतरीन प्रस्तुतियां दी 7 दिनों के ऑब्जरवेशन के बाद चेतन ठाकुर को श्रेष्ठ स्वयंसेवक ब्वाॅय रेखा को श्रेष्ठ गर्ल,श्रेष्ठ गायक मनीष,श्रेष्ठ गायिका शालिनी,श्रेष्ठ नर्तक अजय,श्रेष्ठ नर्तकी स्वाति,बेस्ट योगा बाय अनुज,बेस्ट योगा गर्ल सिमरन,अनुशासित बॉय संजय,अनुशासित धर्म,हिमांशु, श्रेष्ठ फील्ड वर्क बॉय विशाल,कपिल मैस स्वयंसेवक रजत,तरुणा,मीनाक्षी, खुशबू,विनिता,कांता,विशाल को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि सुरेंद्र ने स्वच्छता को विशाल रूप देते हुए आंतरिक स्वच्छता बाह्य स्वच्छता का सही अर्थ समझाते हुए कहा कि समाज में फैल रही दुष्प्रवृत्तियों को दूर करना भी स्वच्छता का ही अंग है,उन्होंने अपनी ओर से एनएसएस इकाई को ₹2100 दिए।इस अवसर पर कार्यकारी प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा,एसएमसी प्रधान हेमरा ठाकुर,प्रवक्ता महेंद्र कौंडल,राजेंद्र वर्मा,शिवानी सोनी,सुनीता,राजेश पटियाल,भोपाल सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
प्रशासन में दक्षता लाने बारे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन भी विभागों के पास अतिरिक्त भवन हैं वे विभाग इन भवनों की सूची तथा राजस्व विभाग अतिरिक्त सरकारी भूमि की सूचना एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिन सरकारी विभागों के भवनों का निर्माण हो चुका है और भूमि अभी तक विभाग के नाम पर स्थानान्तरित नहीं हुई है उनकी सूचना भी शीघ्र भेजें ताकि भूमि को विभाग के नाम पर हस्तातंरित करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा सके। उन्होंने शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य सभी विभागों को निर्देश दिए कि असुरक्षित भवनों की सूची शीघ्र उपलब्ध करवाएं तथा शिक्षा विभाग असुरक्षित स्कूल के भवनों में विद्यार्थियों को न बिठाएं। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को भी निर्देश दिए कि असुरक्षित भवनों में चल रही आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी बच्चों को न बिठाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग के भवनों की मुरम्मत करवाने के लिए शीघ्र प्राकलन तैयार करवाएं। उन्होंने बताया कि एम्स का निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है तथा माह दिसम्बर तक आयुष ब्लाक में ओपीडी शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एम्स में बिजली, पानी के अतिरिक्त अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए संयुक्त निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की आर्थिकी में सुधार लाने तथा फसलों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए अदरक, हल्दी और मशरूम की खेती को अपनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिला में श्वेत क्रान्ति लाने के लिए तथा पशु पालकों की आर्थिकी में सुधार लाने के लिए जिला में डेयरी विकास के लिए लगभग 9 करोड़ रूपए का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया हैे। बैठक में केवी. घुमारवीं, केवी. बिलासपुर, हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज, सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट, माडल फार्म, रेलवे, काऊ सैंचुरी के अतिरिक्त अन्य विभिन्न मुददों पर चर्चा की गई।
14 अक्तूबर : सुजानपुर के विधायक श्री राजेंद्र राणा ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि वर्तमान सरकार के हाथों देश सुरक्षित नहीं रह गया है। ऐसी ताकतें देश में हावी हो गई है, जोकि देश को निचोडऩे के साथ आने वाले समय में देश को सबसे बुरे दौर में ले जाएंगी। जी.एस.टी. को लेकर सरकार को घेरते हुए उन्होंने हैरानी जताई कि मौजूदा समय में हर महीने जी.एस.टी. कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है और अब सरकार ने 12 सदस्यीय टीम को जी.एस.टी. की खामियों को लेकर समीक्षा करने के लिए गठन किया है, जबकि 2 साल से ही जी.एस.टी. को लेकर कांग्रेस सवाल उठाती आई है, तो यही लोग हंसते थे जबकि अब केंद्रीय वित्त मंत्री बोल रही हैं कि जी.एस.टी. में खामियां हो सकती है। सोमवार को जारी प्रेस ब्यान में उन्होंने आरोप लगाया कि हर नया कानून बनाने में सरकार ने हर बार हड़बड़ाहट ही दिखाई है जिसके परिणाम अब जनता को भुगतने पड़ रहे हैं। मंदी से गुजर रहे उद्योगों से लाखों कर्मचारी पलायन कर रहे हैं, उन्हें बेरोजगार बनाया जा रहा है। जी.डी.पी. दर गिरती जा रही है। ऐसे समय में भी केंद्र सरकार के मंत्रियों के सब कुछ कंट्रोल में होने के ऐसे बयान आते हैं, जिससे पता चलता है कि सरकार किस तरह दोहरे चेहरे व चरित्र के साथ जनता को अभी अपनी मीठी-मीठी बातों से लुभावने सपने दिखा रही है जबकि गरीब व मध्यमवर्गीय तबके तथा बेरोजगार युवाओं पर इस मंदी व बिगड़ी अर्थव्यवस्था की सबसे ज्यादा मार पड़ी है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है और औद्योगिक घराने मंदी के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में वो कौन से चहेते बड़े उद्योगपति हैं जिनके लिए पर्दे के पीछे से बैंक भी खुले छोड़ रखे हैं और प्रदेश के संसाधनों को भी लुटाए जाने की तैयारी है। राजेंद्र राणा ने कहा कि बैंकों में जमा जनता के पैसे को ही चहेते उद्योगपतियों को ऋण की एवज में देकर सरकारी उपक्रमों को बेचने की तैयारी भी शुरू हो गई है। ऐसे में केंद्र सरकार बताए कि देश की अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क कैसे हुआ।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में किशोरावस्था जागरूक कार्यक्रम के अंतर्गत एवं व्याख्यान स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों में विशेष रूप से डॉ कविता,स्वास्थ्य शिक्षक अश्वनी शर्मा,स्वास्थ्य परामर्श कर्ता विजय शांडिल एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता रेखा शर्मा इस व्याख्यान में उपस्थित रहे। इबता दे व्याख्यान के दौरान उपस्थित अतिथियों ने किशोरावस्था में होने वाले विभिन्न बदलाव पर गम्भीर चर्चा की ओर विभिन्न जानकारियां बच्चों के साथ सांझा की साथ ही स्वास्थ्य विभाग से आए सदस्यों ने बच्चों को उपहार भी दिए। अंत में प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्यों सहित बच्चे शामिल रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बिलासपुर इकाई का गठन किया गया। इस इकाई की घोषणा चुनाव अधिकारी नवीन शर्मा ने की। इस इकाई गठन में ज़िला संगठन मंत्री तिलक ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। सत्र 2018-19 की इकाई को भंग करने की घोषणा पूर्व इकाई अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने की। सत्र 2019-20 के लिए प्रशांत ठाकुर को इकाई अध्यक्ष और अनमोल शर्मा को इकाई सचिव मनोनीत किया गया। इकाई उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी देवांश, शिखा, अजय वर्मा, शीतल शर्मा व जैसमीन को सौंपी गयी। इकाई सह सचिव की जिम्मेदारी दमन, यामिनी, पार्थ, रीतिक व ,रोहित को दी गयी। छात्रा प्रमुख कंचना, सह प्रमुख शालिनी, तहसील संयोजक राहुल, एस एफ डी ज़िला संयोजक सौरव गौतम, एस एफ डी प्रमुख मोहित, सह प्रमुख अभिषेक तथा एस एफ एस प्रमुख नवीन शर्मा, सह प्रमुख कीर्ति कला मंच प्रमुख शुभम, सह प्रमुख खेम राज, कुसुम को नियुक्त किया गया। सोशल मीडिया प्रमुख अखिल शर्मा मीडिया प्रमुख कीर्ति तथा एन एस एस प्रमुख विनय, सह प्रमुख हिमांशु, एन सी सी प्रमुख शिवम, सह प्रमुख उर्मिला, स्पोर्ट्स प्रमुख शालिनी, स्काउट एंड गाइड प्रमुख नेहा शर्मा और विशाल राणा को बनाया गया। पुस्तकालय प्रमुख शिवानी और सह प्रमुख प्रिया, बी ए प्रमुख शालिनी, बी कॉम प्रमुख मनोज और रविंदर, बी एस सी प्रमुख मोहित तथा बी बी ए प्रमुख साहिल, सह प्रमुख मयंक, बी ए प्रमुख कृतिका, हिंदी मेजर प्रमुख मोहित, अंग्रेजी मेजर प्रमुख निखिल, परीक्षित ,आरती, विकास, बी एस सी प्रमुख महिमा, फिजिक्स मेजर प्रमुख उर्मिला और मनजीत, केमिस्टरी मेजर प्रमुख साहिल, और मोहित, गणित मेजर प्रमुख आदित्य, जूलॉजी मेजर प्रमुख अंजलि और मुस्कान बॉटनी मेजर प्रमुख श्वेता, बी कॉम प्रमुख खुशी, सह प्रमुख अभय तथा बी ए द्वितीय प्रमुख राहुल सह प्रमुख साहील संख्यान, पोलटिकल साइंस प्रमुख शिवानी व संगीता तथा बी कॉम द्वितिय सत्र प्रमुख शिवानी व सह प्रमुख प्रिया तथा बी एस सी अंतिम सत्र प्रमुख अभय बी कॉम अंतिम सत्र प्रमुख मनोज और अभिषेक, बी बी ए प्रमुख अमित, सह प्रमुख ऋषभ और निकिता को बनाया गया। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री तिलक ठाकुर ने कहा कि व्यक्ति निर्माण के माध्यम से विद्यार्थी परिषद राष्ट्र पुनरर्निर्माण के उददेश्य के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि रचनात्मक, आन्दोलनात्मक और संगठनात्मक कार्य विद्यार्थी परिषद के कार्यों का आधार है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे कार्यकारणी को और बढ़ाया जाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का दूसरा घर माने जाने वाले जिला कुल्लू में इनकी प्रतिमा बनाई जा रही है। हालांकि स्व. अटल का घर मनाली के प्रीणी में है, लेकिन प्रतिमा जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित अटल सदन के पास बनेगी। अटल के साथ कुल्लू का गहरा रिश्ता रहा है। रविवार को अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के मौके पर कुल्लू पधारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अटल सदन कुल्लू में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की आधारशिला रखी, जिस पर 22 लाख रुपए खर्च होंगे। बाकायदा मंत्रोच्चारण के साथ शिलान्यास करने की रिवायत को निभाया गया और मुख्यमंत्री ने ईंट लगाई। अब जल्द इसका निर्माण कार्य आरंभ करने के लिए प्रशासन और विभाग को निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नागुझौर-मशना-थाच सड़क का उद्घाटन किया और पीएमजीएसवाई स्टेज के तहत 6.31 करोड़ तथा इस मार्ग पर ऑनलाइन बस को हरी झंडी दिखाई। वहीं, निर्मित कुल्लू के पॉलिटेक्नीक भवन के शैक्षणिक ब्लॉक का उद्घाटन किया। कुल्लू में लगभग 83 लाख रुपए से 5.75 करोड़ और उपायुक्त कार्यालय का पुनर्निर्मित भवन का उद्घाटन किया। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के पहले दिन मुख्यमंत्री ने जिला कुल्लू को करोड़ों की सौगात दी। इस अवसर पर सांसद राम स्वरूप शर्मा, विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष एचपीएमसी राम सिंह, उपायुक्त डा. ऋ चा वर्मा, एसपी गौरव सिंह भी उपस्थित रहे। देव समाज के लोगों में उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बजंतरी वर्ग के साथ-साथ देवी-देवताओं की नजराना राशि पर भी बड़ी सौगात दे सकते हैं। देवधुन कार्यक्रम के दौरान वन, परिवहन और युवा सेवाएं तथा खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के अवसर पर खेली जाने वाली देवधुन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा सुझाई गई एक अवधारणा थी, जो देव समाज और राज्य की संस्कृति के लिए उनकी रुचि और प्रेम को दर्शाती है। कारदार संघ के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को संघ की विभिन्न मांगों से अवगत करवाया।
अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव के छठे दिन 2200 से ज्यादा बजंतरियों की एक साथ मिलाई ताल ने रचा गौरवमयी इतिहास अनूठी परंपरा से देश-दुनिया में विख्यात अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के गौरवपूर्ण इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। उत्सव के छठे दिन रविवार को यहां देवधुन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के साक्षी जहां यहां पहुंचे देश-दुनिया के लोग बने, वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी ये देवधुनें विश्व के कोने में पहुंचीं। विश्व शांति के लिए ढोल, नगाड़े, करनाल, नरसिंगे, शंख और शहनाइयों से बजंतरियों ने कुछ ऐसा समां बांधा कि लोग तो मंत्रमुग्ध हुए ही, इस देवधुन कार्यक्रम को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी स्थान मिल गया है। बता दें कि कुल्लू घाटी में पूरे माहौल को धार्मिक उत्साह और दिव्यता से भर दिया गया था, जब 2200 से अधिक बजंतरी अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के अवसर पर देवधुनें बजाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में अटल सदन स्थित रथ मैदान में एकत्रित हुए। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आागज किया। देवधुन वह ध्वनि है, जो विभिन्न पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाने के बाद गूंजती है, जब देवता अपने मंदिरों से निकलकर स्थानीय उत्सवों में शामिल होते हैं। इन देवधुनों को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में स्थान मिला है। मुख्यमंत्री को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स के प्रतिनिधियों द्वारा एक पदक और प्रमाण पत्र मौके पर ही प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सामान्य रूप से राज्य के लोगों और विशेष रूप से कुल्लू जिला के लोगों के लिए एक बड़ा सम्मान है कि देवधुन के एक आयोजन को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में प्रवेश किया। इसमें 2200 से अधिक बजंतरियों ने पूरे वातावरण को देवत्व और पारंपरिक उत्साह के साथ भरने के लिए एक स्थान पर पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाया। उन्होंने कहा कि संगीतकारों के प्रयास वास्तव में प्रशंसनीय थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि यह आयोजन न केवल एक नियमित कार्यक्रम बन जाए, बल्कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का एक अतिरिक्त आकर्षण भी बने। उन्होंने कहा कि गला काट प्रतियोगिता के वर्तमान युग में हमारी सदियों पुरानी संस्कृति और परंपराएं धीर-धीरे लुप्त हो रही हैं और सभी को इनके संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। मुख्यमंत्री ने आयोजन के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बजंतरियों को अपनी ऐच्छिक निधि से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। बता दें कि कुल्लू को परंपरा कायम रखने के लिए यह तीसरा तमगा मिला है। पहले कुल्लवी नाटी लिम्का बुक में शामिल हुई। इसके बाद कुल्लवी नाटी को गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में स्थान मिला है। अब वर्ष 2019 के अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में पहली बार आयोजित देवधुन कार्यक्रम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में शामिल हुआ है। लिहाजा, यह देवभूमि कुल्लू ही नहीं पूरे हिमाचल के लिए गौरव की बात है। क्या है देवधुन जब देवता अपने मंदिरों से निकल कर स्थानीय उत्सवों में शामिल होते हैं, तो इस दौरान बजाए जाने वाले पारंपरिक वाद्ययंत्रों से जो ध्वनि गूंजती है, उसे ही देवधुन कहा जाता है।
सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप पर अपने गिरेबान में झांकेें पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई कांग्रेस की 9 रैलियों का किराया मांगा परिवहन मजदूर संघ ने हिमाचली कांग्रेसी नेताओं को सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप पर आड़े हाथों लेते हुए परिवहन मंत्री पर की जा रही ओच्छी टिप्पणियां करने से पहले अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी है। परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर सहित संघ के वरिष्ठ नेताओं प्रताप ठाकुर, राजन वर्मा, पवन ठाकुर, सुनील कटोच, रणजीत सिंह, कपिल राणा, पवन गुलेरिया, बालक राम मोल्टा,रामकुमार ,सतीश नड्डा,राजेश ठाकुर ,सर्वजीत सिंह, संदीप शर्मा ,अजय कुमार, ईश्वर सिंह ,मनजीत सिंह, राजेंद्र ठाकुर, नंदलाल बट्टू ,कैलाश चंद, महेंद्र ठाकुर ने संयुक्त बयान में पटवार कर कांग्रेसी कुनबे को याद दिलाते हुए कहा की 24 दिसंबर 2016 को धर्मशाला में हुई राहुल गांधी की रैली के लिए एचआरटीसी की 472 बसें बिना किराए के ही भेजी गई थी । जिसके किराए का 58 लाख 82हजार 483 रुपए का भुगतान कांग्रेस पार्टी ने आज तक भी नहीं किया है । तथा जिस रैली में सत्ता के बल पर एचआरटीसी को हांकने वाले पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली को मंच तक भी फटकने नहीं दिया था ! संघ नेताओं ने कहा कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का राग अलापने वालों को यह भी तो याद रखना चाहिए कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की 9 राजनीतिक रैलियों में बिना किराया लिए ही भेजी गई हजारों बसों का लाखों रुपए किराया आज तक भी नहीं चुकाया गया है । सत्ता के दबाव में सरकारी मशीनरी की दुरुपयोग का इससे बड़ा प्रमाण और क्या हो सकता है। ठाकुर ने कहा कि इतना ही नहीं 7 अक्टूबर 2017 को मंडी में कांग्रेस पार्टी की राहुल रैली के लिए एक बार फिर 491 बसें रैली में बिना किराए के भेज दी गई। चुनाव के समय विशुद्ध रूप से कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक रैली को सरकारी रैली का नाम दिया गया । संघ नेताओं ने एक स्वर में पूछा है कि क्या यह कारनामे सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की श्रेणी में नहीं आते हैं। जिसके किराए का 72 लाख 12 हजार 617 रुपए पूरे 1 साल के बाद प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार ने एचआरटीसी को अदा किए हैं । परिवहन मजदूर संघ के नेताओं ने हिमाचल कांग्रेस के नेताओं को आगाह किया है कि परिवहन के कर्मचारी और प्रदेश की जनता पूर्व सरकार के कार्यकाल के कारनामों को लंबे समय तक याद रखेगी और प्रदेश के हर चुनाव में सत्ता के दुरुपयोग गूंज सुनाई दी जाती रहेगी जिसके परिणाम स्वरूप इस दल की पिछले दो चुनावों में जो दुर्गति हुई है वह इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी ।
करीब पांच दिन पहले समाधि से गायब हुए बाबा वापस लौट आए हैं। इस बाबा को उज्जैन से लाया गया है। वापस लौटने के बाद बाबा अंधेरे कमरे में मौन धारण कर बैठे हैं और उन्होंने अब तक कोई खुलासा नहीं किया है। बताया जाता है कि बाबा को लाने के लिए उनके साथी उज्जैन गए थे, जिनका दावा है कि बाबा उज्जैन के शमशानघाट में उन्हें तपस्या करते हुए मिले। हालांकि यहां आकर बाबा ने अब तक कुछ नहीं बोला है, जबकि बसंतपुर के महाकाल मंदिर में उनसे पूछने वालों की कतारें लगने लगी हैं। बता दें कि चार लोग बाबा को उज्जैन से लेने के लिए आठ अक्तूबर को गए थे। इस दौरान बसंतपुर के लोगों ने पंचायत प्रधान के माध्यम से पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया है। पुलिस अब इस मामले को देख रही है, जो बाबा से सारे राज उगलवाने का प्रयास करेगी। बताया जा रहा है कि पुलिस सोमवार को बाबा से पूछताछ करेगी। वहीं, बाबा की समाधि से गायब हो जाने की चर्चा सिर्फ सुन्नी क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में हो रही थी। अब बाबा के वापस आने की भी चर्चा हो रही है। लोग चाहते हैं कि इस मामले का जल्द खुलासा हो जाए। कई लोग बाबा को ढोंगी करार दे रहे हैं, मगर उनके भक्त अभी भी गफलत में हैं। जब तक इस पूरे मामले का खुलासा नहीं हो जाता कि बाबा समाधि में लीन रहते हुए गड्ढे के भीतर से कैसे गायब हो गए, तब तक यह पहेली अनसुलझी ही रहेगी। महाकाल मंदिर में दूसरे बाबाओं का कहना है कि अब तक उन्हें बाबा ने कुछ भी नहीं बताया है। उन्होंने पूछने की कोशिश की है, मगर बाबा मौन व्रत धारण किए हुए हैं। शिमला ग्रामीण के बसंतपुर में महाकाल मंदिर से बाबा कैसे गायब हुआ और कैसे उज्जैन पहुंच गया, यह रहस्य अभी बरकरार है। हालांकि बाबा राजेंद्र नाथ वापस महाकाल मंदिर बसंतपुर पहुंच गया है। शनिवार रात को वापस पहुंचे बाबा देवेंद्र नाथ मौन धारण किए हुए हैं तथा किसी से भी बातचीत नहीं कर रहे हैं। वहीं, मंदिर के अन्य बाबा भी इस प्रकरण पर कोई भी जबाब नहीं दे रहे हैं, जिससे कई सवाल अनसुलझे ही रह गए हैं। बता दें कि बसंतपुर विकास खंड कार्यालय के समीप महाकाल मंदिर में नौ दिनों से समाधि में लीन बाबा देवेंद्रनाथ निर्धारित दिन जब गड्ढे से बाहर नहीं निकला तो अन्य बाबाओं एवं भक्तों ने प्रचार कर दिया कि बाबा शरीर समेत स्वर्गलोक चले गए हैं। अन्य बाबाओं ने बताया गया कि बाबा उज्जैन में हैं, जिसके बाद मंदिर के बाबा एवं दो अन्य लोग उज्जैन चले गए। इसके बाद सभी लोग बाबा सहित शनिवार देर रात को वापस बसंतपुर लौट आए। वहीं, लोगों ने पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है। उनके अनुसार जब पीडब्ल्यूडी ने मंदिर की जमीन को लेकर को से स्टे लिया हुआ है, तो मंदिर का उपयोग कैसे हो रहा है।
हिमाचल प्रदेश में 19 अक्तूबर तक मौसम साफ बना रहेगा। इस दौरान प्रदेशवासी खिली धूप का आनंद उठा सकते हैं। रविवार को भी शिमला सहित राज्य के सभी क्षेत्रों में धूप खिली रही। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री कम रहा, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य रहा। बता दें कि प्रदेश में मौसम भले ही साफ हो गया है, लेकिन सुबह-शाम बढ़ रही ठंड से कई तरह की बीमारियां फैलने का खतरा भी सताने होने लगा है। उधर, मौसम केंद्र की मानें तो अक्तूबर में बारिश व बर्फबारी की ज्यादा संभावना नहीं है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव की दो छात्राएं संध्या एवं नीतिका का चयन राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उनका चयन जिला बिलासपुर में 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के दौरान आयोजित राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के दौरान हुआ। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की पांच छात्राओं दीक्षा,हिमानी,संध्या, नितिका एवं आरती ने जिला सोलन का प्रतिनिधित्व किया। इन छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय में आयोजित एक सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने प्रमाण पत्र और मेडल पहनाकर इन छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक दीप कुमार की मेहनत व लग्न को दिया। वहीं उन्होंने इस उपलब्धि के लिए इन छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने अन्य छात्रों से आह्वान किया कि वे इन छात्राओं से प्रेरणा लेकर किसी एक खेल में भाग ले और स्वयं को स्वस्थ्य एवं तंदुरुस्त रखे एवं राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग दें। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक डॉ बाबूराम शर्मा,भीम सिंह ठाकुर,अमरदेव शर्मा,सुरेंद्र प्रसाद,लेख राम ठाकुर,मीनाक्षी,नूतन धीमान,रीता शर्मा,योगेश गुप्ता,सरिता गुप्ता,पूजा शर्मा,ज्योति,मीरा शर्मा,रजनीश, मंजुला,दीप कुमार,कार्यालय अधीक्षक जितेंद्र चंदेल सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने कड़ा तंज कसते हुए कहा है कि इन्वैस्टर मीट को सरकार अपनी उपलब्धि बता रही है जबकि यही इन्वैस्टर मीट सरकार के गले की फांस बन गई है, जोकि न उगली जा रही है और न निगली जा रही है। उन्होंने उपचुनाव को लेकर भाजपा व प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि अपनी हार सामने देखकर प्रदेश सरकार घबराहट में है तथा उसी हड़बड़ाहट में अब सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। पच्छाद विस क्षेत्र में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की पेयजल पाइपें इसका जीवंत उदाहरण है। 2 साल तक जनता की संभाल न लेने वाली सरकार अब घर-घर जाने को मजबूर हुई है। अगर काम किए होते तो उपचुनाव में सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्रियों व भाजपा नेताओं को धूल नहीं फांकनी पड़ती। उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेताओं को भी अपने प्रत्याशियों की हार का पता चल चुका है और उसी बौखलाहट में सोशल मीडिया पर कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार कर निजी हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल के उपचुनाव में दोनों सीटों पर जबरदस्त जीत दर्ज करेगी।
प्रदेश के बेरोजगार विशेष प्रशिक्षक संघ ने सरकार से स्पेशल एजुकेटर को शिक्षा विभाग में सीधी भर्ती प्रक्रिया से रोजगार प्रदान करने की मांग की है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर और दवेंद्र शर्मा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा में जोडऩे की दिशा में यह प्रदेश के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलेगा और मांगों को रखेगा। प्रदेश में एक हजार से अधिक स्पेशल एजुकेटर बेरोजगार और इनके परिवार प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2005 से स्पेशल एजुकेटर की शिक्षा प्रदान की जा रही है। करीब 300 स्पेशल एजुकेटर प्रति वर्ष दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए ट्रेंड किए जा रहे हैं।
कुशल कर्मचारियों की कमी से विद्युत परिषद का बुनियादी ढांचा चरमरा गया है। यह बात ऊना में हिमाचल राज्य विद्युत परिषद पेंशनर कल्याण संघ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ई. बीके सूद ने कही। प्रदेश के समस्त जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। महामंत्री पीएल गुप्ता ने संघ की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सरकार को जल्द ही रिक्त चल रहे पदों को भरना चाहिए। पेंशनरों के मेडिकल बिलों का भुगतान भी समय पर नहीं हो रहा है, जिसके चलते उन्हें अपना इलाज करवाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं।
प्रदेश सरकार ने हरियाणा की तर्ज पर यहां टीचरों के ट्रांसफर के लिए पालिसी बनाने की सोची, जिसपर सॉफ्टवेयर बनाने की भी तैयारी है, लेकिन अब उत्तराखंड के मॉडल का अध्ययन भी शुरू कर दिया है। अभी तक सरकार यह तय नहीं कर पा रही है कि उसे पालिसी ही बनानी है या फिर एक्ट रखना है, क्योंकि उत्तराखंड में इसके लिए एक्ट बना है वहीं, हरियाणा में पालिसी बनी है। ऐसे में सरकार उलझ गई है। सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड में टीचर ट्रांसफर के लिए जो एक्ट है उसकी प्रति अधिकारियों को मिल चुकी है, जिसपर सचिव स्तर पर चर्चा हुई। दो दिन पूर्व अधिकारियों ने इस पर मंथन किया जो अपनी रिपोर्ट शिक्षा मंत्री को सौंपेंगे। बताया जाता है कि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ही अफसरशाही को उत्तराखंड के मॉडल को देखने को भी कहा है। एक तरफ अभी उलझन पड़ी है दूसरी तरफ यहां वित्त विभाग से सॉफ्टवेयर बनाने के लिए पैसा भी मांगा जा चुका है। 11 लाख रुपए की मांग वित्त विभाग से की है जो केंद्र सरकार की एक एजेंसी को दिए जाने हैं। उसने हरियाणा में टीचर ट्रांसफर का सॉफ्टवेयर बना रखा है, जिससे हिमाचल में भी काम करने की बात की जा रही है। इस एजेंसी से एनआईटी के जरिए बातचीत हो चुकी है, मगर अब एक्ट पर मंथन से यह लग रहा है कि कहीं प्रदेश सरकार अपना इरादा न बदल दे। यहां पालिसी की जगह पर एक्ट होगा या फिर पालिसी ही होगी अभी फैसला नहीं हो पाया है। सूत्र बताते हैं कि शिक्षा मंत्री से बात किए जाने के बाद अधिकारियों को चर्चा करने के लिए कहा गया है, जो भी सही होगा उसे लागू कर दिया जाएगा। दिसंबर महीने तक इस कसरत को पूरा करके इसे सिरे चढ़ाने के लिए ट्रायल भी होगा। इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री से अधिकारियों की चर्चा अब उपचुनाव के बाद ही हो पाएगी, क्योंकि शिक्षा मंत्री भी प्रचार में डटे हैं।
प्रदेश में पहली बार जेबीटी शिक्षकों की भर्ती टीजीटी की तर्ज पर 50-50 बैच व कमीशन के माध्यम से भरी तो जा रही है, लेकिन कमीशन का परिणाम बीते पांच महीने बाद भी घोषित नहीं हो पाया है। इससे प्रदेश के हजारों जेबीटी अभ्यर्थियों में मायूसी छाई हुई। बता दें कि जेबीटी भर्ती की लिखित परीक्षा हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा बीते 12 मई को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में ली गई थी, लेकिन कोर्ट द्वारा बीएड अभ्यर्थियों को जेबीटी भर्ती के लिए अस्थायी राहत दी गई थी, जिसके चलते बीते पांच महीनों से लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं हो पाया है। बीएड अभ्यर्थियों को अस्थायी राहत दिए जाने के विरोध में प्रदेश भर में जेबीटी प्रशिक्षित अभ्यर्थियों द्वारा विरोध जताया गया, जिसके चलते उन्होंने कोर्ट में याचिका दर्ज करवाई कि जेबीटी शिक्षक भर्ती में बीएड धारकों को शामिल न किया जाए, क्योंकि बीएड धारक जेबीटी शिक्षक बनने की पात्रता पूरी नहीं करते हैं। यहीं नहीं प्रदेश सरकार द्वारा करवाए गए जेबीटी प्रशिक्षण करने के बाद करीब 20 हजार जेबीटी अभ्यर्थी बेरोजगार बैठे हैं। इसी के साथ जेबीटी ने उच्च न्यायालय से भी गुहार की है। जेबीटी लिखित परीक्षा देने के बाद परिणाम के इंतजार में बैठे अभ्यर्थी कृष्णा सकलानी, हलकी देवी, कांता देवी, पुष्पराज, देेवेंद्र ठाकुर, रीना, राकेश कुमार व प्रवीण कुमार ने उच्च न्यायालय से गुहार लगाई है कि लंबित मामले का जल्द निपटारा कर जेबीटी अभ्यॢथयों को राहत प्रदान करे, ताकि भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि बीएड अभ्यर्थी टीजीटी पदों के लिए पात्र हैं, तो फिर उन्हें जेबीटी के पदों के लिए पात्रता देना किसी भी सूरत में न्यायोचित नहीं है। उन्हें प्रदेश उच्च न्यायालय में पूरा विश्वास है कि मामले में जल्द जेबीटी अभ्यॢथयों के पक्ष में फैसला सुनाकर राहत प्रदान की जाएगी। बीते दस अक्तूबर को केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल सैट द्वारा प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए बीएड अभ्यॢथयों की याचिका को खारिज कर दिया है।
हिमाचल के प्राइमरी शिक्षकों को स्मार्ट स्टडी के टिप्स सोमवार से दिए जाएंगे। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के निर्देशों के बाद यह प्रशिक्षण राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को दिया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने सोमवार से होने वाली इस ट्रेनिंग के लिए पूरी तैयारी कर ली है। एनसीईआरटी के विशेषज्ञ शिक्षकों को ये ट्रेनिंग देंगे। इसके लिए एनसीईआरटी की टीम शिमला पहुंच गई है। यह टीम दो फे ज में शिक्षकों को ट्रेनिंग देगी। इनमे 15 विशेषज्ञ शामिल हैं, जो एसएसए द्वारा चयनित 350 रिसोर्स पर्सन को प्रशिक्षित करेंगे। पहले फेज की ट्रेनिंग 14 से 18 अक्तूबर तक होगी। इसके बाद 19 से 21 अक्तूबर तक दूसरे फेज की ट्रेनिंग करवाई जाएगी। इसमें प्राथमिक स्कू लों के शिक्षकों को पढ़ाने के नए टिप्स दिए जाएंगे। गौर हो कि शिक्षा में सुधार व गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए एमएचआरडी निष्ठा (नेशनल इनिशियेटिव ऑन स्कूल टीचर हैड हॉलेस्टिक एडवांसमेंट) योेजना के तहत शिक्षकों को यह ट्रेनिंग करवा रहा है। सूत्रों की मानें, तो एनसीईआरटी की यह टीम देश के सभी राज्यों में शिक्षकों को इस संबंध में प्रशिक्षण दे रही है। विशेषतः प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को यह टे्रनिंग दी जा रही है, ताकि वे स्कूलों में प्री-नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा के छात्रों को नई तकनीक से पढ़ाई करवा सकें। इस दौरान टीम ने शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर 15 मॉडयूल तैयार किए हैं। इसमें मेन फोकस लर्निंग पर रहेगा। वहीं शिक्षक व गैर-शिक्षकों के लिए हिप्पा में 3 से 27 नवंबर तक ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाया जा रहा है। इस कड़ी में शिक्षा विभाग ने जिला उपनिदेशकों को इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए दो शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारियों को डिप्यूट करने के निर्देश दिए हैं। जिन कर्मचारियों ने पूर्व में इस तरह की ट्रेनिंग में भाग लिया है, उन कर्मचारियों की दोबारा ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में कर्मचारियों को आईटी इन्फार्मेशन, आरटीआई एक्ट-2005 की जानकारी, बेसिक कम्प्यूटर इन्फोरमेशन व सर्विस डिलीवरी संबंधी जानकारी दी जाएगी।
प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का अधिवेशन रविवार को शिमला में हुआ। इसमें प्रदेश भर के भारतीय मजदूर संघ से संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पहुंचीं यहां आंगनबाड़ी कार्यकताओं की मांगों को लेकर एक ज्ञापन तैयार किया गया वहीं, राज्य कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री मंगत राम नेगी की अध्यक्षता में यह सम्मेलन हुआ, जिसमें आंगनबाड़ी महासंघ की राष्ट्रीय महामंत्री अंजलि पटेल भी मौजूद रहीं। प्रदेश प्रभारी लता ठाकुर व सहप्रभारी यशपाल हेटा भी सम्मेलन में मौजूद रहे नई चुनी गई कार्यकारिणी में जयंती दुग्गल को अध्यक्ष, सुनीता ठाकुर को कार्यकारी अध्यक्ष चुना। उपाध्यक्षों में सत्या, आशा रूंगटा, नीलू, जय कुमारी, पे्रम लता व अनुपमा देवी शामिल हैं। शीतल करोल को महामंत्री बनाया गया है। कुमारी दमयंती को अतिरिक्त महामंत्री चुना गया। संगठन मंत्री रमला बिक्टा तथा कोषाध्यक्ष नीना गुप्ता को चुना गया। सचिवों में रेखा, लवी, निशिबाला, रीमा, सोमवती, शोभा के नाम हैं, विमला चौहान को पे्रस सचिव चुना गया। कार्यकारिणी सदस्यों में गीता, संतोष, रीना जयदेव, सुनीता, सरोज, मीरा, सीमा, आरती, रंजना डोगरा के नामa शामिल हैं।
केंद्र सरकार अध्यापकों के मिड-डे मील के साथ नाश्ते की जिम्मेदारी भी सौंपने जा रही है, जो उचित नहीं है। केंद्र सरकार के इस निर्णय का कई राज्यों ने विरोध किया जो सही है क्योंकि अध्यापकों के पास पहले ही काफी कार्य हैं, इन्हें मिड-डे मील से मुक्त करना चाहिए। दरिद्र नारायण कल्याण समिति के जिला महासचिव कुलदीप चंद शास्त्री ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत नाश्ते की जो व्यवस्था की जा रही है, इसे किसी और संस्था को सौंपा जाना चाहिए ताकि अध्यापक पठन-पाठन के कार्य की तरफ अधिक ध्यान दे सकें। हिमाचल सरकार के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी इस मिड-डे मील व नाश्ते की व्यवस्था को किसी दूसरी संस्था को सौंपने की बात करके सही निर्णय लिया है। उनका यह निर्णय स्वागत योग्य है। दरिद्र नारायण कल्याण समिति के प्रदेश महासचिव कुलदीप शर्मा शास्त्री ने शिक्षामंत्री के निर्णय को सही करार दिया।
पहली वर्ल्ड शोतोकान नार्थ इंडिया कराते चैंपियनशिप के दुसरे दिन हिमाचल में ओवरआल ट्रॉफी का खिताब हिमाचल ने अपने नाम किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन में मुख्यातिथि एसपी सोलन, शिव कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करके खेलों की तरफ बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में 7 वर्ष, 8 वर्ष, 9 - 12 वर्ष और 15 वर्ष से ऊपर के कुल पांच वर्गों में हुई। हार्दिक, यथार्थ, सूर्यांश, नमन, कुशल, तन्वी, ढाणी, आरती, आमिर, रुचिका, अभिषेक, रिया, गुंजन, मेहर, सिमरन, वर्तिका व अन्य खिलाड़ियों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मैडल जीते। ख़ास बात ये रही की अधिकतर मैडल हिमाचल के पलड़े में ही आ गिरे और हिमाचल को ओवरआल ट्रॉफी का खिताब मिला। दिल्ली ने दूसरा और हरियाणा ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के अंत में फेडरेशन के एशिया और अखिल भारतीय चीफ इंस्ट्रक्टर इब्राहिम छलियाथ खिलाड़ियों को नए गुर सिखाते दिखाई दिए। राज्य ध्यक्ष बृजमोहन शर्मा ने कहा की इन खेलों के माध्यम से छोटे बच्चों का भविष्य नशे से बर्बाद होने से बचाया जा सकता है। इसलिए हमारा फेडरेशन भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम करवाता रहेगा और खिलाड़ियों के लिए हमेशा कार्यरत रहेगा।
सोलन विकास खंड की पट्टा बरौरी पंचायत में प्राचीन दुर्गा माता मेले के उपलक्ष्य पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता प्रधान प्रोमिला कौशल ने की इस बैठक में पूर्व मेला कमेटी उप प्रधान शीश राम ने पिछले मेले में हुए खर्चे का ब्यौरा रखा तथा सर्वसम्मति से लेखा जोखा पारित किया गया। इस ग्राम सभा में लगभग 50 ग्रामवासियों ने भाग लिया। प्रधान प्रोमिला कौशल ने सभी लोगों की राय से प्राचीन दुर्गामाता मेले की नई कार्यकारिणी का गठन किया। इस दौरान सर्वसम्मति से श्रीराम कौशल को प्रधान, ख्याली राम को उप प्रधान, शीश राम को महा सचिव, सुखराम को कोषाध्यक्ष चुना गया इसके अतिरिक्त जगदीश, कृष्णलाल, अमर दास, अजीत कौशल, नरेश कुमार, योग राज, हरीश कुमार, हनीव, लेखराज, दिवाकर शर्मा, केशवा राम, हंस राज शर्मा, राजेंद्र, डीडी कश्यप, अनील कुमार, मदनलाल, पवन कुमार, अमर सिंह, प्रेम चंद, विक्रम सिंह, रवींद्र नाथ, देवीचंद, हेमराम, सोहन लाल, संत लाल कौशल, ओम प्रकाश सहित अन्य को सदस्य चुना गया। नव नियुक्त कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया कि इस बार दुर्गा माता मेला 2 से 4 नवंबर तक दुर्गा माता मंदिर परिसर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
कुनिहार पुलिस चौकी के तहत हाटकोट में मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है।बाबूराम पुत्र रामस्वरूप निवासी मेहता निवास नज़दीक बैटनरी अस्पताल हाटकोट तहसील अर्की जिला सोलन ने आज कुनिहार पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा है,कि मैं हाटकोट पंचायत में बतौर सफाई कर्मचारी कार्यरत हूं ।रविवार सुबह जब मै बाजार में सतीश मित्तल की दुकान के बाहर सफाई कर रहा था,तो वहां पर विनय पुत्र राम भरोसे जो कुनिहार पंचायत में सफाई कर्मचारी है आया व उसने अचानक मेरे सिर व शरीर पर डंडे से प्रहार शुरू कर दिए, जिस कारण मेरे सिर से काफी खून निकला व शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटे आई है।मैंने जब वंहा से भागने की कोशिश की तो उसने मुझे भागने नहीं दिया तथा रास्ता रोककर मेरे साथ मारपीट करता रहा व मुझे जान से मारने की धमकियां भी दी।पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 341,323 व521के तहत मुकदमा थाना पंजीकृत किया है व मामले की तफ्तीश की जा रही है।मामले की पुष्टि एसएचओ अर्की कर्म सिंह ने की है।
राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में एक सफाई कर्मचारी द्वारा तेल छिड़ककर आत्महत्या का प्रयास करने के मामले में संस्थान प्रबंधन को लपेटते हुए सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि ऐसा पहली दफा हो रहा है कि संस्थान में छोटे व गरीब तबके के कर्मचारी तंग व प्रताड़ित हो रहे हैं।संस्थान के वर्तमान निदेशक ने पूरी हिटलरशाही फैला रखी है जिसको देखते हुए संस्थान का नाम बदलकर यादव प्रोद्यौगिकी संस्थान उत्तर प्रदेश कर देना चाहिए।उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि संस्थान को जमीन से लेकर अन्य सुविधाएं हिमाचल सरकार मुहैया करवा रही है, लेकिन संस्थान में भर्तियां यूपी के लोगों की हो रही है तथा हिमाचली युवाओं को दरकिनार किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि वर्तमान निदेशक व विवादों का चोली दामन का साथ लग रहा है, क्योंकि चंद माह पहले ही सफाई कर्मचारी अपनी मांगों के लिए 10 दिन धरने पर रहे थे।स्थानीय विधायक होने के नाते लोग भी उनसे मिलकर संस्थान निदेशक की शिकायतें कर चुके हैं।अधिकतर शिकायतें कर्मचारियों को प्रताड़ित करने व 95 प्रतिशत भर्तियां यूपी के लोगों विशेषकर यादव बिरादरी से करने की मिली है।उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर हो रहे गड़बड़झाले पर प्रदेश सरकार ने भी कानों में रूई डाल रखी है और स्थानीय सांसद तो यहां पर्यटक बनकर भ्रमण करने ही आते हैं, जिन्हें यहां की समस्याओं से कोई सरोकार ही नहीं लगता।उन्होंने कहा कि जिस सरकार के नाक तले सचिवालय में ही बड़ी संख्या में बाहरी लोगों की भर्तियां हुई हों, उस सरकार से जनता खासकर बेरोजगार युवाओं को भी कोई उम्मीद नहीं रही है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार हिमाचल के संसाधनों को बेचने की तैयारी कर रही है और सरकारी नौकरियों बाहरी राज्यों के लोगों तरजीह दे रही है, उसे देखते हुए तो लगता है कि हिमाचल का अस्तित्व खतरे में पड़ने वाला है और हिमाचल के लोगों गुलामी के चंगुल में फंसाने की सोची-समझी साजिश हो रही है।
आज तक के इतिहास में यह पहली बार हुआ है सैनिक समुदाय से हटकर किसी संस्था ने वीर सैनिकों का सम्मान किया है। यह बात कर्नल जसवंत सिंह चंदेल वीएसएम ने व्यास सभागार में उपस्थित लेखकों व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कही। वह बिलासपुर लेखक संघ के 24 में वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे । उन्होंने बताया कि पिछले 24 वर्षों से लेखक संघ अपने प्रधान रोशन लाल शर्मा के नेतृत्व में अद्वितीय उपलब्धियां हासिल कर रहा है तथा आज तक असंख्य पुस्तकों का प्रकाशन लेखक संघ द्वारा किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि इस समय बिलासपुर जिला में सम्मान प्राप्त पूर्व सैनिकों की संख्या 85 है उनसे विभिन्न मेंंडलों सुसज्जित पूर्व सैनिकों को उनकी बहादुरी के लिए बिलासपुर लेखक संघ द्वारा सम्मानित किया गया है । इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस देवराज शर्मा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। लेखक संघ के प्रधान रोशन लाल शर्मा ने बताया कि 1996 में जब बिलासपुर लेखक संघ को पंजीकृत करवाया गया था तो कुछ ही गिने-चुने साहित्यकार इसमें शामिल थे। लेकिन आज इसकी सदस्य संख्या 75 से अधिक हो गई है । उन्होंने बताया कि संगठन की नियमित रूप से बैठकर जिले के विभिन्न स्थानों पर हर महीने होती हैं । उन्होंने कहा कि बिलासपुर लेखक संघ बिलासपुर के साहित्यकारों का सामूहिक मंच है जिसमें दलगत राजनीति को कोई स्थान नहीं है। उन्होंने बताया कि समारोह में दो पुस्तकों का विमोचन किया गया जिनमें कहलूर के झेड़े और लोक गाथाएं तथा द्वादश ज्योतिर्लिंग शामिल है। उन्होंने कहा कि समारोह में जिन वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया इनमें ब्रिगेडियर जगदीश सिंह वर्मा वीएसएम ,कर्नल कमल चंदेल, कर्नल बचित्तर सिंह सोंखला ,कर्नल सुरेंद्र कुमार शर्मा ,कर्नल मलकीयत सिंह रनोत ,ग्रुप कैप्टन रविंद्र सिंह राजपूत, कर्नल बंसी राम शर्मा ,कर्नल कृष्ण दत्त नड्डा, कर्नल सोहन सिंह चंदेल ,कर्नल हरिचंद, मेजर लेख राम शर्मा, मेजर जय कृष्ण , ऑनरेरी कैप्टन पविंदर कुमार , ऑनरेरी कैप्टन रूपलाल वीर चक्र, ऑनरेरी कैप्टन अनंतराम वीएसएम, सेना मेडल कैप्टन कृष्ण दयाल , ऑनरेरी कैप्टन रामनाथ शर्मा, फ्लाइंग लेफ्टिनेंट हरनाम सिंह ठाकुर, सूबेदार वीर सिंह चंदेल, ऑनरेरी कैप्टन रामकृष्ण शर्मा शामिल है। शर्मा ने बताया कि इस बार का व्यास साहित्य पुरस्कार कर्नल जसवंत सिंह चंदेल को दिया गया ।व्यास गौरव रोशन लाल शर्मा, बिलासपुर गौरव डॉ अजय कुमार शर्मा ,वरिष्ठ सदस्य द्वारिका प्रसाद ,व्यास जन सेवा सम्मान व्यास अस्पताल ,हवलदार जगन्नाथ , हरदोई समाज सेवा सम्मान बामटा पंचायत की प्रधान सीमा चंदेल, मियां प्यार सिंह शिक्षा सम्मान गोपाल धीमान , मंजूषा उत्कृष्ट सेवा सम्मान वीणा शर्मा, आशुतोष नवोदित लेखन सम्मान वीणा वर्धन, हरिदास जनेऊ सम्मान इंदर सिंह वालिया , लौंंगु राम खेल सम्मान साहिल शर्मा, स्वतंत्रता सेनानी ज्योति प्रकाश समाज सेवा सम्मान मंसाराम नडा, गणपतराम कला सम्मान हरदेव नड्डा ,सर्वाधिक उपस्थिति सम्मान जसवंत सिंह चंदेल व हेमराज शर्मा को दिया गया ।इस कार्यक्रम में मंच संचालन साहित्यकार रविंद्र कुमार शर्मा व जसवंत चंदेल ने किया।
सीटू की हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी की बैठक किसान मजदूर भवन चितकारा पार्क कैथू शिमला में राज्याध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 8 जनवरी को सीटू से सम्बंधित हज़ारों मजदूर प्रदेश भर में काम बंद करके पूर्ण हड़ताल करेंगे। इस हड़ताल की तैयारियों के लिए एक नवम्बर को सभी ट्रेड यूनियनों व फेडरेशनों के साथ मिलकर शिमला के कालीबाड़ी हॉल में राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। राज्य कमेटी ने निर्णय लिया है कि आठ जनवरी की हड़ताल से पहले प्रदेश के हर मजदूर तक पहुंच कर केन्द्र सरकार की मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियों का भंडाफोड़ किया जाएगा व जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सीटू राज्याध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार मजदूर व कर्मचारी विरोधी निर्णय ले रही है। यह सरकार पूंजीपतियों व उद्योगपतियों के इशारे पर कार्य कर रही है। इसके चलते मजदूरों के 44 श्रम कानूनों को खत्म करने की शुरुआत हो चुकी है। बीएसएनएल,बैंक,एलआईसी,पोस्टल,एजी,रेलवे,रक्षा जैसे देश के सभी केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने की साज़िश जारी है। यह सरकार पूरी तरह से मजदूरों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्य कर रही है। इस सरकार के कार्यकाल में अम्बानी,अडानी व बाबा रामदेव जैसे उद्योगपतियों की धन,दौलत व सम्पदा ढाई से पांच गुणा तक बढ़ी है जबकि दूसरी ओर मजदूरों के न्यूनतम वेतन को 18 हज़ार रुपये घोषित करने से यह सरकार आनाकानी कर रही है। वर्ष 2003 के बाद लगे कर्मचारियों के लिए नई पेंशन नीति लागू करके उनका गला पूरी तरह घोंट दिया गया है। स्थायी रोजगार की जगह ठेका प्रथा,अंशकालीन व आउटसोर्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्हें सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार समान कार्य का समान वेतन नहीं दिया जा रहा है। इस सरकार ने पूरे ट्रांसपॉर्ट सेक्टर को तबाह करने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट में भारी तब्दीलियां की हैं। आंगनबाड़ी,मिड डे मील व आशा आदि स्कीम वर्करज़ के रोजगार को खत्म करने की साज़िशें रची जा रही हैं। इस सबके खिलाफ देश के लगभग 25 करोड़ मजदूर सड़कों पर उतरकर 8 जनवरी 2020 को खुली जंग का ऐलान करेंगे। बैठक में सीटू राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर ठाकुर,राज्याध्यक्ष विजेंद्र मेहरा,महासचिव प्रेम गौतम,जगत राम,अजय दुलटा,रमाकांत मिश्रा,बिहारी सेवगी,कुलदीप डोगरा,भूपेंद्र सिंह,राजेश,सुदेश,केवल,ओमदत्त,एन डी रनौत,राजेन्द्र ठाकुर,राजकुमारी,सुमित्रा आदि ने भाग लिया।