डीएवी अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में नशा निवारण पर छात्रों तथा अध्यापकों ने प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर एडवोकेट अर्की हेमंत वर्मा ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि नशा आज की नौजवान पीढ़ी में बढ़ता जा रहा है जो कि चिंता की बात है। नशा हमारे शरीर को नुकसान तो करता ही है साथ ही हमारे आसपास रहने वालों को भी प्रभावित करता है। अतः हमें नशे के प्रति जागरूक होना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर अपने उज्जवल भविष्य हेतु कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि बच्चे स्कूल में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक होंगे तो ही वे बड़े होकर सही रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। अन्य गतिविधियों में स्कूल में हर माह की तरह इस महीने भी वैदिक मंत्रों के साथ हवन संपन्न करवाया गया। नवंबर महीने में जन्मे विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों की तरफ से संगीता, सोनी तथा प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर एवं अन्य अध्यापकों ने इस हवन में आहुतियां डाली। अंत में सभी को प्रसाद वितरित वितरित किया गया।
सुजानपुर से कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा ने वीरवार को हमीरपुर में सरकाघाट महिला क्रूरता मामले में पीड़िता से मुलाकात की है। विधायक राजेंद्र राणा ने इस मामले में हाई कोर्ट द्वारा लिए गए स्वत संज्ञान का भी स्वागत किया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की बात भी कही। विधायक राजेंद्र राणा ने पीड़िता के परिजनों दामाद और बेटी से भी बातचीत की और पूरे मामले की जानकारी भी ली। विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सरकार को इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई है कि हाई कोर्ट की निगरानी में कार्यवाही हो रही है। हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य में इस तरह की घटना पेश आना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को इस मामले में सजा मिलनी चाहिए। इस तरह की घटना अपने आप में निंदनीय है।
सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर से एक बार फिर पूछा है कि ऊना से हमीरपुर रेल कब पहुँचेगी। विधायक राजेंद्र राणा ने वीरवार को होटल हमीर में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर तथा प्रदेश सरकार पर कई सवाल दागे है। राजेंद्र राणा ने ऊना- हमीरपुर रेल लाइन, इंवेस्टर्स मीट, भ्रष्टाचार, धर्मशाला में बनने वाले हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर, होटल पवेलियन की ज़मीन को लेकर तीखे आरोप लगाए है। उन्होंने वित्त राज्यमंत्री से हिमाचल को लेकर रिपोर्ट कार्ड भी देने को कहा है। राजेंद्र राणा ने कहा है कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर जब भी चुनाव लड़ते है हमीरपुर तक रेल लाने का राग अलापते रहे। अब उनके पास ख़ज़ाना भी है और कोई बहाना भी नहीं , इसलिए हमीरपुर की जनता को स्पष्ट करें कि वह रेल लाने में समर्थ है या नहीं। राजेंद्र राणा ने कहा कि अगर केंद्रीय वित्त मंत्री असमर्थ है तो जनता से माफ़ी माँगे। उन्होंने कहा कि हमीरपुर के लोग कई वर्ष से रेल का इंतज़ार कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा रेल ख़र्च का पचास प्रतिशत ख़र्च वहन करने से इंकार करने पर अब अनुराग ठाकुर संतोषजनक जबाव नहीं दे रहे है। उन्होंने कहा कि हाल ही में धर्मशाला में आयोजित इंवेस्टर्स मीट भी भाजपा, सरकार व मंत्रियों के बीच कई ध्रुवों में बंटी रही । इस मीट को लेकर भी राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया है कि बंगलौर के एक आइस स्केटिंग रिंग बनाने वाले मालिक से अलग से मुलाक़ात कर अनुराग ठाकुर ने हिमाचल सरकार से ज़्यादा उम्मीद न रखने की बात की है। राजेंद्र राणा ने अनुराग ठाकुर से सवाल पूछा है कि जबसे इन्होंने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है, उन्होंने हिमाचल के लिए तब से लेकर अब तक क्या योगदान दिया है। राणा ने धर्मशाला में बनने वाले हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर की ज़मीन को लेकर पूछा है कि क्या इसे हिमाचल प्लेयर क्रिकेट असोसीएशन के नाम से ही बनाया जाएगा।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक नशा मुक्ति माह बड़े जोश से मनाया जा रहा है। इस दौरान विद्यालय में अनेक प्रकार की गतिविधियों छात्रों को जागरूक करने के लिए की जा रही है। इसी उपलक्ष्य में 15 नवंबर से 21 नवंबर तक प्रथम सप्ताह के दौरान शपथ, भाषण, वाद-विवाद, माता-पिता एवं अभिभावकों से नशा मुक्ति एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं भविष्य के बारे में चर्चा परिचर्चा की गई। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम, उप प्रधानाचार्य डॉ बाबूराम शर्मा, प्रवक्ता हिंदी भीम सिंह ठाकुर ने विभिन्न दिवसों पर छात्रों को नशे से दूर रहने की एवं इसके दुष्प्रभावों की जानकारी दी। सारी गतिविधियां नोडल अधिकारी शारीरिक शिक्षक दीप कुमार के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक अमरदेव शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, लेख राम, पूजा शर्मा, किरण बाला, मीनाक्षी, पूजा जोशी, ज्योति, मीरा, सत्यपाल, रीता शर्मा, योगेश गुप्ता, हरीश गुप्ता, शिल्पा, सरिता गुप्ता, दीप कुमार, हेमंत गुप्ता, रजनीश मंजुला, पंकज पाठक एवं कार्यालय अधीक्षक जितेंद्र चंदेल, वरिष्ठ सहायक कमला गौतम, हेमा, तारा सहित सभी कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
प्रदेश सरकार ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से योजना की शर्तों में संशोधन किया है। यह जानकारी जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक मिलाप शांडिल ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अब 02 अक्तूबर, 2019 तक या इससे पूर्व अस्तित्व में आए सभी परिवारों को मुफ्त गैस कनैक्शन जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी परिवारों को अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर भरकर संबंधित ग्राम पंचायत में जमा करवाने होंगे। पंचायतों द्वारा ऐसे सभी आवेदन 30 नवम्बर, 2019 तक संबंधित निरीक्षक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय में जमा करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 30 नवम्बर, 2019 के उपरांत कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। मिलाप शांडिल ने कहा कि जिन परिवारों के पास गैस कनैक्शन नहीं है वे अपनी पंचायत में इसके लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र के साथ अपने उपभोक्ता को जानो फार्म (केवाईसी), राशन कार्ड की प्रति, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छाया प्रतियां एवं बैंक खाते की पासबुक की छाया प्रति संलग्न करना आवश्यक है। उन्होंने जिला की सभी ग्राम पंचायतों से आग्रह किया है कि इस दिशा में अधूरे फार्म स्वीकार न करें ताकि कोई भी पात्र परिवार गैस कनैक्शन लेने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि पूर्व में योजना के अन्तर्गत प्रथम जनवरी, 2018 तक अस्तित्व में आए परिवारों को निःशुल्क गैस कनैक्शन जारी करने का प्रावधान था। परंतु अब योजना में संशोधन कर यह सीमा 02 अक्तूबर, 2019 तक कर दी गई है। जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक ने सभी पात्र परिवारों से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाएं और निर्धारित समय सीमा में अपनी पंचायत में प्रपत्र भरकर सौंप दें ताकि उन्हें गैस कनैक्शन प्रदान किया जा सके।
हिमाचल में बारिश और बर्फबारी जनता की दिक्कतें बढ़ा सकती है। मौसम विभाग ने राज्य में फिर से बारिश व बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के तहत 22 नवंबर को शिमला, किन्नौर, लाहुल-स्पीति, चंबा, मंडी और कुल्लू में भारी बारिश व बर्फबारी होगी। इस दौरान मैदानी इलाकों में भी कुछ जगह बारिश होगी। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तीन दिन तक मौसम खराब रहेगा। राज्य में 24 व 25 नवंबर को मौसम साफ रहेगा, जबकि 26 नवंबर को राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हिमाचल में बादलों के घिरने और शीतलहरों के प्रवाह से अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। डलहौजी के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा सुंदरनगर, कल्पा, कांगड़ा व चंबा के पारे में दो डिग्री की गिरावट आई है, जबकि शेष हिमाचल में एक डिग्री तक पारा लुढ़का है। इसके अलावा कल्पा व मनाली में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर पहले से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ऐसे में अगर बारिश व बर्फबारी होती है, तो जनता की परेशानियां और बढ़ सकती हैं।
युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से युवा सेवाएं एवं खेल विभाग इस बार भी 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक कुल्लू में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन करने जा रहा है। इस उत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, लोक वाद्य वादन, एकांकी, तबला वादन, बांसुरी वादन, सितार वादन, हारमोनियम लाईट, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, कत्थक और एलोक्यूशन एक्सटेंपोर सहित कुल 11 विधाओं के मुकाबले करवाए जाएंगे। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि लोकगीत, लोकनृत्य और लोक वाद्य वादन में केवल खंड स्तरीय युवा उत्सवों से चयनित दल और पिछले वर्ष की विजेता एवं उपविजेता टीमें ही भाग ले सकती हैं, जबकि अन्य स्पर्धाओं में जिला स्तर पर सीधी एंट्री दी जाएगी। प्रतिभागियों की आयु 15 से 29 वर्ष तक होनी चाहिए। एकांकी का लेखन एवं निर्देशन युवा द्वारा ही होना चाहिए। जिला स्तरीय उत्सव में प्रथम रहने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में कुल्लू जिला का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01902-224702 पर संपर्क किया जा सकता है।
वीरवार को फोरलेन विस्थापितों ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया और एनएच ए आई के खिलाफ नारेबाजी की। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जितेंद्र चंदेल ने किया। इसमें सभी दलों के लोग शामिल थे। अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त बिलासपुर को ज्ञापन सौंंपते हुए चंदेल ने कहा कि आज ही उपायुक्त एनएचएआई से बैठक नहीं करवाते और उन्हें नहीं बताते हैं तो नेशनल हाईवे जाम कर दिया जाएगा और चक्का जाम भी हो जाएगा। इसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। उन्होंने कड़े शब्दो में चेतावनी देते हुए कहा कि आज तक फोरलेन ठेकेदार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी कई बार मिले लेकिन उनकी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। ठेकेदारों ने कहा कि अगर इस बार समस्या हल न हुई तो आंदोलन और उग्र हो जाएगा।
मंडी : उपमंडल गोहर के बाढू गांव में एक महिला ने नशे में धुत होकर खूब हंगामा किया। उसने अपने पुरुष साथी के साथ पहले जमकर शराब पी। जब शराब का नशा सिर चढ़कर बोलने लगा तो उसने गांव में हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। महिला ने इतना हंगामा किया कि उसकी हरकत से गांव के लोग घबरा गए। ग्रामीणों को तुरंत पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। घटना बाढू गांव में दो दिन पूर्व की रात का बताई जा रही है। सुंदरनगर क्षेत्र एक महिला अपने एक पुरुष साथी के साथ बाढू गांव पहुंची थी। यहां पर किसी जान पहचान वाले के घर में डटकर शराब पी ली। शराब पीने के बाद महिला सुधबुध खो बैठी और गालीगलौज के साथ अजीब तरह की हरकतें करने लगी। अपनी महिला मित्र की हरकतों को देखकर साथी मौके पर से नौ दो ग्यारह हो गया। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर महिला को गोहर थाना पहुंचाया। महिला पुलिस की देखरेख में महिला को रातभर थाने में ही रखा गया। फिर उसके परिजनों को थाने में बुलाकर उनके हवाले किया गया। लोगों ने महिला के साथी का पीछा करते हुए उसे रोहांडा से पकड़कर पुलिस के हवाले दिया। फिलहाल महिला को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया
हिमाचल प्रदेश महिला राज्य आयोग एवं महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय बद्दी के स्कूल ऑफ लॉ एवं के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय में ‘‘महिलाओं से संबंधित विषयों पर कानूनी एवं सामान्य जागरूकता“ विषय पर एक कार्यशाला आयोाजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर ने की। डॉ. डेजी ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि कानून महिलाओं को बराबरी के अधिकार प्रदान करता है और इनकी अनुपालना सुनिश्चित बनाना आवश्यक है। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा महिला कल्याण एवं सशक्तिकरण के विषय में कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं की सहायता के लिए उपलब्ध विभिन्न कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और विद्यार्थियों को अपने परिवार व समाज में इन कानूनों के विषय जागरूक बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.के. गुप्ता ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में कानूनी जागरूकता का अभाव है। उन्होंने कहा कि प्रदेश महिला आयोग एवं अन्य सामाजिक संगठनों को ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बददी नरेश कुमार शर्मा ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा शुरू की गई विभिन्न महिला हैल्पलाईन नम्बरों की जानकारी दी। उन्होंने हुए बताया कि कैसे महिलाएं इन हैल्पलाईन नम्बरों से सहायता प्राप्त कर सकती है। विधि अधिकारी अनुज कुमार वर्मा ने हिमाचल प्रदेश महिला आयोग के गठन, उददेश्यों एवं कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार जानकारी दी। प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा कि समाज को महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित थे।
नशा निवारण अभियान के तहत सोलन जिला के कंडाघाट उपमंडल के बाहरा विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा कंडाघाट से करोल टिब्बा तक ट्रैकिंग अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने ट्रैकिंग के साथ-साथ नशा निवारण पर सारगर्भित चर्चा की। अभियान के तहत सोलन में भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा चित्रकला तथा नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया गया। जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी ने इस अवसर पर कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को कलात्मक अभिव्यक्ति के द्वारा नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। चित्रकला प्रतियोगिता में 20 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के 8वीं से 10वीं कक्षा तक के वर्ग में राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन के गणेश प्रथम, सेंट ल्यूकस स्कूल के प्रियांशु वर्मा द्वितीय तथा इसी स्कूल की प्राची शर्मा तृतीय स्थान पर रही। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन की श्वेता ठाकुर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन के अमन पहले, गुरूकुल इंटरनेशल स्कूल की वंशिका शर्मा दूसरे तथा इसी स्कूल के रॉबिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन के चंद्रशेखर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रणव थियेटर बियोन्ड थियेटर सोलन द्वारा नशाखोरी एवं शराबबंदी विषय पर संदेशात्मक नुक्कड़-नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर थियेटर के निर्देशक संजीव अरोड़ा ने बच्चों का आह्वान किया कि वे अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प के माध्यम से नशे से दूर रहें। नशा निवारण अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज सोलन जिला के विभिन्न विद्यालयों में 1102 छात्रों को नशा निवारण के विषय में जागरूक किया गया और शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुग्गाघाट में 300, आर्य समाज पब्लिक स्कूल सुबाथू में 352, पाईनग्रूव स्कूल सुबाथू में 310, वीएचएसएनसी बरोटीवाला में 20 तथा चिकित्सा खंड अर्की में 120 छात्रों को जागरूक किया गया।
गैर हिमाचलियों को सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया में कड़ी शर्त जोडऩे पर सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के पुरजोर विरोध के बाद 2 साल से सोई प्रदेश सरकार जागी तो है तथा नियमों में बदलाव भी किया है लेकिन सरकार अभी भी आधी नींद में है तथा अधिकारियों के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि हिमाचली बोनाफाइड होने के बावजूद प्रदेश के बाहर सरकारी व निजी क्षेत्र में जॉब कर रहे लोगों के बच्चों को हिमाचल में डाक्टरी की पढ़ाई में पेंच क्यों फंसा रखा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई लोग रोजी-रोटी की तलाश में बाहरी राज्यों में अपने परिवार के साथ रह रहे है। देश की सेवा में लगे हजारों सैनिक भी परिवार सहित विभिन्न राज्यों में रहकर आजीविका कमा रहे हैं लेकिन उनके बच्चों को हिमाचल में एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई करने में बाहरी माना जाता है, क्योंकि उनकी प्रांरभिक शिक्षा बाहरी राज्यों की होती है। उन्होंने कहा कि ऐसा भेदभाव व पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है जबकि ऐसे परिवारों के बच्चों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए लेकिन सरकार उन्हें बेगाना समझती है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि बाहरी राज्यों में रह रहे हिमाचली लोगों के बच्चों को डाक्टरी की पढ़ाई में प्रारंभिक शिक्षा प्रदेश से करने की बजाये बोनाफाइड हिमाचली को केवल अनिवार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी सरकार इस मुद्दे पर जागी तो लेकिन पूरी तरह से नहीं। एन.आई.टी. हमीरपुर में बाहरी राज्यों के लोगों को भर्ती करने की बात हो या फिर सचिवालय में रेवडिय़ों की तरह भर्ती करने की, ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर सरकार नहीं जागी है। उन्होंने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर भटक रही है जिसके लिए सरकारी की अफसरशाही भी जिम्मेवार है, क्योंकि 2 साल के बाद भी नईनवेली इस सरकार को तर्जुबा नहीं है तथा अपनी मनमर्जी से अधिकारी सरकार को चला रहे है। जिस कारण कांग्रेस पार्टी को विपक्ष में सजग भूमिका निभाकर सरकार को जगाना पड़ रहा है, ताकि प्रदेश की जनता के साथ कोई अन्याय न हो।
भाषा एवं संस्कृति विभाग कार्यालय बिलासपुर संस्कृति भवन के बैठक कक्ष में नशा निवारण पर कवि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भाषा विभाग के प्रतिनिधि इन्द्र सिंह चन्देल द्वारा संगोष्ठी में आए सभी साहित्यकारों का धन्यवाद किया। इसके साथ ही संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार नरैणू राम हितैषी ने की तथा मंच का संचालन साहित्यकार एवं पत्रकार ए डी रीतू द्वारा किया गया। इस संगोष्ठी में नशे से होने वाले दुष्प्रभावों पर साहित्यकारों द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। सर्वप्रथम साहित्यकारों द्वारा मां सरस्वती की ज्योति प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के आरम्भ में सभी साहित्यकारों द्वारा हाल ही में रामलाल पुण्डीर के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रधांजली अर्पित की। इसके उपरान्त सन्देश शर्मा द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। जीतराम सुमन ने ‘‘ नसेयां मुक्कवाणे गबरू म्हारे शीर्षक से रचना प्रस्तुत की। बुद्धि सिंहं चन्देल ने , छडी देवा लोको इस नशे वाले टबडे.. । कविता सिसोदिया ने तन मन हो जब धीरे -ंधीरे आने लगी आपकी। गोबिन्द घोष ने निदा फाज़ली की गज़ल सुनाई , पंक्तियां थीं सफर में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो। रामपाल डोगरा ने -यादें जो मुझे अक्सर हिजोडे जाती है। सुरेेन्द्र मिन्हास ने दपैरां तकर धुई, कम्म रोकदी मुंई, हत्थ रख काहला, आई ग्या स्याला। अमरनाथ धीमान ने पहाड़ी रचना ‘‘बन्दले रीए धारे मुईए तूने मांह इक गल गलाणी, हरी-हरी चिल्लां होर खजूरी ने भरूरी तेरिया गोद्धा ते बगदा पाणी ,। रविन्द्र चन्देल ने ‘‘ वीरों की इस पावन धरा पर, हर पग आगे हूं। नरैणु राम हितैषी ने ‘‘बैहरे बन बैठे हैं हुक्कमरान। अरूण डोगरा रीतू ने कलियुग का रावण शीर्षक से रचना प्रस्तुत की। प्रदीप गुप्ता ने - खुदा ने जो दिया लाजबाब दिया, चलो शुक्रिया उसका बार-बार करते है‘‘। रविन्द्र शर्मा ने - सुन ओ मेरी सरकार, हऊं आ इक बेरोजगार, मिन्जो नौकरी देईदे, हऊं आं बड़ा भारी लाचार, । डॉ0 अनेक राम सांख्यान ने आई गई ठण्डी-ठण्डी रूत सयाले री। सोनू देवी ने बचपन है ऐसा खजाना, आता है ना दोबारा मुशिकल है इसको भूल पाना,। सन्देश शर्मा की रचना की पंक्तियां थीं- कुछ फैसलों से फासले ब-सते गए ऐसे, महफिल में साथ-साथ थे पर मिल नहीं पाए। शिवपाल गर्ग ने - जाणे क्या ग्लाया, शीर्षक से रचना प्रस्तुत की। लश्करी राम ने - म्हाचला रे माणुआं री बखरी नुवार ऐ, ठण्डा-ठण्डा पानी कन्नें बड़ा करे प्यार ए। पूनम शर्मा ने कहा आखिर क्यूं चुप.रहता है समाज। इस अवसर पर विभागीय कर्मचारी इन्द्र सिंह चन्देल, रविन्द्र कुमार दुर्वासा, अमर सिंह भी श्रोताओं के रूप में उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम के अध्यक्ष नरैणू राम हितैषी ने सभी कवियों एवं साहित्यकारों द्वारा नशे के ऊपर तथा सम सामयिक रचनाएं संगोष्ठी में प्रस्तुत करने के लिए आभार व्यक्त किया। भाषा एवं संस्कृति विभाग कार्यालय बिलासपुर संस्कृति भवन के बैठक कक्ष में नशा निवारण पर कवि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भाषा विभाग के प्रतिनिधि इन्द्र सिंह चन्देल द्वारा संगोष्ठी में आए सभी साहित्यकारों का धन्यवाद किया। इसके साथ ही संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार नरैणू राम हितैषी ने की तथा मंच का संचालन साहित्यकार एवं पत्रकार ए डी रीतू द्वारा किया गया। इस संगोष्ठी में नशे से होने वाले दुष्प्रभावों पर साहित्यकारों द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। सर्वप्रथम साहित्यकारों द्वारा मां सरस्वती की ज्योति प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के आरम्भ में सभी साहित्यकारों द्वारा हाल ही में रामलाल पुण्डीर के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रधांजली अर्पित की। इसके उपरान्त सन्देश शर्मा द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। जीतराम सुमन ने ‘‘ नसेयां मुक्कवाणे गबरू म्हारे शीर्षक से रचना प्रस्तुत की। बुद्धि सिंहं चन्देल ने , छडी देवा लोको इस नशे वाले टबडे.. । कविता सिसोदिया ने तन मन हो जब धीरे -ंधीरे आने लगी आपकी। गोबिन्द घोष ने निदा फाज़ली की गज़ल सुनाई , पंक्तियां थीं सफर में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो। रामपाल डोगरा ने -यादें जो मुझे अक्सर हिजोडे जाती है। सुरेेन्द्र मिन्हास ने दपैरां तकर धुई, कम्म रोकदी मुंई, हत्थ रख काहला, आई ग्या स्याला। अमरनाथ धीमान ने पहाड़ी रचना ‘‘बन्दले रीए धारे मुईए तूने मांह इक गल गलाणी, हरी-हरी चिल्लां होर खजूरी ने भरूरी तेरिया गोद्धा ते बगदा पाणी ,। रविन्द्र चन्देल ने ‘‘ वीरों की इस पावन धरा पर, हर पग आगे हूं। नरैणु राम हितैषी ने ‘‘बैहरे बन बैठे हैं हुक्कमरान। अरूण डोगरा रीतू ने कलियुग का रावण शीर्षक से रचना प्रस्तुत की। प्रदीप गुप्ता ने - खुदा ने जो दिया लाजबाब दिया, चलो शुक्रिया उसका बार-बार करते है‘‘। रविन्द्र शर्मा ने - सुन ओ मेरी सरकार, हऊं आ इक बेरोजगार, मिन्जो नौकरी देईदे, हऊं आं बड़ा भारी लाचार, । डॉ0 अनेक राम सांख्यान ने आई गई ठण्डी-ठण्डी रूत सयाले री। सोनू देवी ने बचपन है ऐसा खजाना, आता है ना दोबारा मुशिकल है इसको भूल पाना,। सन्देश शर्मा की रचना की पंक्तियां थीं- कुछ फैसलों से फासले ब-सते गए ऐसे, महफिल में साथ-साथ थे पर मिल नहीं पाए। शिवपाल गर्ग ने - जाणे क्या ग्लाया, शीर्षक से रचना प्रस्तुत की। लश्करी राम ने - म्हाचला रे माणुआं री बखरी नुवार ऐ, ठण्डा-ठण्डा पानी कन्नें बड़ा करे प्यार ए। पूनम शर्मा ने कहा आखिर क्यूं चुप.रहता है समाज। इस अवसर पर विभागीय कर्मचारी इन्द्र सिंह चन्देल, रविन्द्र कुमार दुर्वासा, अमर सिंह भी श्रोताओं के रूप में उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम के अध्यक्ष नरैणू राम हितैषी ने सभी कवियों एवं साहित्यकारों द्वारा नशे के ऊपर तथा सम सामयिक रचनाएं संगोष्ठी में प्रस्तुत करने के लिए आभार व्यक्त किया।
सोलन जिला के नालागढ़ में आज मादक द्रव्यों एवं मदिरा व्यसन पर रोक के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। उपमंडल प्रशासन द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंडलू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुम्हारहट्टी, राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ तथा दून वैली पब्लिक स्कूल में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि नशे का बढ़ता प्रचलन हमारे देश के लिए बड़ी चुनौती है तथा इस चुनौती का सामना करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हालांकि हिमाचल प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन नशे के प्रति बेहद संवेदनशील है तथा नशा उन्मूलन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन सरकार का कोई भी प्रयास जन सहभागिता के बिना अधूरा है। राजकीय महाविद्यालय रामशहर में नशा निवारण के विषय में चर्चा की गई तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं को ड्रग्स फ्री हिमाचल ऐप के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रधानाचार्य हरप्रीत कौर तथा नशा निवारण अभियान समिति की संयोजक नीलम ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। इस अवसर पर छात्रों को नशा निवारण की शपथ दिलाई गई और दून वैली पब्लिक स्कूल में नशे के विरूद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। नालागढ़ विकास खंड के अंतर्गत सभी 69 ग्राम पंचायतों में स्वयं सहायता समूह तथा महिला मंडल की महिलाओं ने एकत्रित होकर नशे के बढ़ते प्रचलन तथा इसके दुष्परिणामों के बारे में चर्चा की। इन सभी कार्यक्रमों में उपमंडल की विभिन्न पंचायतों की लगभग 3000 महिलाओं ने भाग लिया। नशा निवारण अभियान के तहत नालागढ़ के हेरिटेज पार्क से विभिन्न विद्यालयों बच्चों की रैली को रवाना किया गया। इस रैली में नशे के विरुद्ध समाज को एक संदेश दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉक्टर प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि मादक पदार्थों नशीली दवा दुरुपयोग एवं शराब के विरुद्ध 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अजेश शर्मा ने की। इस अवसर पर छात्रों को जागरूक करते हुए स्वास्थ्य शिक्षक प्रवीण शर्मा तथा विजय शर्मा ने बताया की नशा एक गंभीर सामाजिक समस्या बनती जा रही है तथा इसका अवैध धंधा हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है। जिसके कारण न केवल किशोर, युवा बल्कि समाज के सभी वर्गों के लोग इसकी चपेट में आ रहे है। उन्होंने बताया कि नशे का प्रभाव गर्भवती महिलाओं के भ्रुण पर भी पड़ रहा है इसके कारण गर्भ में पल रहे बच्चे भी विकलांगता का शिकार हो रहे है। नशे को रोकने के लिए समाज के सभी वर्गों के सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों को बताया कि नशा शरीर और मन दोनों का नाश करता है यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर करता है। इस से तपेदिक, हृदय रोग, फेफड़े का कैंसर, शारीरिक विकलांगता, एचआईवी एड्स तथा डिप्रेशन इत्यादि हो सकता है। उन्होंने कहा कि नशे से छुटकारा पाने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है इससे कई प्रकार की शारीरिक तथा मानसिक बीमारियां तथा मृत्यु तक हो सकती है। उन्होंने बताया कि नशे का आदि होना आसान है लेकिन छुटकारा पाना बहुत मुश्किल है इसके सेवन से मानसिक क्रियाओं में परिवर्तन आते है जिनके प्रभाव से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है तथा शरीर कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। उन्होंने बताया कि नशे के पदार्थों में मुख्यतः गांजा, अफीम, तम्बाकू, स्मैक ब्राउन शुगर तथा शराब आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि ड्रग को लेने वाला व्यक्ति इसे मुंह द्वारा सुईयों के द्वारा तथा सूंघने से ग्रहण करता है। उन्होंने बताया कि नशे का प्रमुख कारण माता- पिता का बच्चों पर नियंत्रण ना होना। परिवार इकाई, पड़ोसी राज्यों से नशे की पूर्ति, बेरोजगारी तथा इंटरनेट का दुरुपयोग, उत्सुकता, झूठे आनंद की अनुभूति, भावनात्मक रूप से अलगाव, दोस्तों का दबाव, शौक, जिज्ञासा, माता पिता या भाई बहनों द्वारा नशे का सेवन करना इत्यादि हैं। उन्होंने बताया कि नशे से बचने के लिए नशे को न कहना सीखें, नशा करने वालों से दूर रहें, रचनात्मक कार्यों व खेलकूद में भाग ले, बच्चों के साथ पर्याप्त समय बताएं, बच्चों की भावनाओं का कद्र करें तथा घर के पास नशाखोरी करने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को अवश्य दें। उन्होंने बताया कि दृढ़ इच्छाशक्ति तथा संकल्प योग और ध्यान द्वारा नशे से पीड़ित व्यक्तियों का उपचार किया जाता है तथा क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में नशा मुक्ति के लिए केंद्रों की स्थापना की गई है, जहां नशे से पीड़ित व्यक्तियों का उपचार किया जाता है तथा नशा छोड़ने के लिए परामर्श किया जाता है। इस अभियान के अंतर्गत पूरे जिला में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी प्रतिदिन पाठशाला तथा शिक्षण संस्थानों में बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव तथा लक्ष्ण के बारे में जागरूक कर रहे है नशे से ग्रसित बच्चे की पहचान कर उनके लिए इस अभियान के दौरान क्षेत्रीय चिकित्सालय बिलासपुर में प्रत्येक रविवार को विशेष ओपीडी भी लगाई जा रही है इसमें क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में कार्यरत मनोचिकित्सक डॉक्टर नीरज भारती द्वारा उपचार एवं परामर्श दिया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि अगर कोई व्यक्ति नशीले पदार्थ छोड़ना चाहता है तो इसकी जानकारी स्वास्थ्य कर्मी को दें अधिक जानकारी के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की ड्रग फ्री ऐप व टोल फ्री नंबर से इसकी सूचना प्राप्त की जा सकती है। नशा मुक्ति के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय बिलासपुर के नशा मुक्ति केंद्र द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।
सोलन जिला के कुनिहार निवासी सैनिक मनीष की उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कृतज्ञ प्रदेशवासियों की और से शहीद सैनिक को श्रद्धाजंलि अर्पित की। 22 वर्षीय सैनिक मनीष भारतीय सेना की डोगरा रेजीमेंट में तैनात थे और सोमवार को सियाचिन में उत्तरी ग्लेशियर के समीप गश्त के समय हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे। जिला प्रशासन की ओर से उपमंडलाधिकारी रोहित राठौर ने शहीद सैनिक मनीष को श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता रणधीर शर्मा, प्रदेश भाजपा सचिव रतन सिंह पाल, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, दुधारू पशु सुधार सभा सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, भाजपा के अमर सिंह ठाकुर सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों तथा बड़ी संख्या में आमजन ने शहीद मनीष को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल में प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी नशा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पुलिस विभाग द्वारा वृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है। यह जानकारी आज पुलिस अधीक्षक बद्दी रोहित मालपानी ने दी। उन्होंने कहा कि नशा उन्मूलन जागरण कार्यक्रम के तहत राजस्व जिला बद्दी में पुलिस द्वारा लोगों को ड्रग फ्री हिमाचल ऐप की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। लोगों को बताया गया कि इस ऐप को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। लोगों को पुलिस कर्मियों द्वारा व्यवहारिक रूप से इस ऐप की जानकारी दी गई। लोगों ने पुलिस कर्मियों से ऐप की कार्यप्रणाली भी समझी। रोहित मालपानी ने कहा कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए बद्दी पुलिस द्वारा नियमित रूप से क्षेत्र में वाहनों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। पंजाब तथा हरियाणा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्रों में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान वाहन चालकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। उन्हें विभिन्न प्रकार के नशों की जानकारी भी दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि नशे के सौदागरों के संबंध में जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से नशे जैसी सामाजिक बुराई पर अंकुश लगाया जा सकता है। रोहित मालपानी ने कहा कि कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में विभिन्न स्थानों से भांग के पौधे उखाड़कर नष्ट किए जा रहे है। पुलिस थाना बद्दी के तहत शीतलपुर मार्ग तथा ग्राम पंचायत बरोटीवाला में स्थानीय निवासियों के सहयोग से भांग के पौधे उखाड़े गए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पंचायत भवन बरोटीवाला में लोगों को नशा निवारण के संबंध में शपथ भी दिलाई गई। लोगों को अवगत करवाया गया कि किसी भी प्रकार का नशा केवल हानि करता है और सभी को नशे से दूर रहना चाहिए। लोगों से आग्रह किया गया कि नशा निवारण के लिए पुलिस को सहयोग प्रदान करें और घर पर विशेष रूप से युवाओं के व्यवहार पर नजर रखें। रोहित मालपानी ने कहा कि नशा निवारण अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा विभिन्न दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान दवा की दुकानों में प्रतिबंधित दवाओं की उपलब्धता के विषय में जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस द्वारा नालागढ़ से खरूनी तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए औचक निरीक्षण किए गए। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम ने ग्राम पंचायत मानपुरा में जन प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित कर उनसे क्षेत्र में नशे की उपलब्धता एवं नशा सौदागरों के विषय में सारगर्भित चर्चा की। 1. लोगों को नशा निवारण के संबंध में जानकारी। 2. लोगों को नशा निवारण के संबंध में जानकारी। 3. नशा निवारण अभियान के तहत वाहनों का औचक निरीक्षण करते पुलिस कर्मी। 4. नशा निवारण अभियान के तहत वाहनों का औचक निरीक्षण करते पुलिस कर्मी। 5. दवा दुकानों का निरीक्षण। 6. भांग उखाडों अभियान 7. ड्रग फ्री हिमाचल ऐप की जानकारी। 8. भांग उखाडों अभियान 9. नशा उन्मूलन शपथ 10. दवा दुकानों का निरीक्षण।
राजकीय उच्च पाठशाला रौडी व उच्च विद्यालय मंगरुड में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश गृहरक्षा 11वी वाहिनी सोलन व नागरिक सुरक्षा द्वारा स्कूली छात्राओं हेतु एक आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त पीएच पवन कुमार व एचएचजी मनसाराम ने छात्राओं को आत्म सुरक्षा से जुड़ी अहम तकनीकों का प्रशिक्षण दिया, उन्होंने कहा कि महिलाओं के जीवन में कई बार ऐसे क्षण आ जाते है जब उन्हें अचानक छेड़छाड़ का सामना करना पड़ जाता है उस समय सिखाए जा रहे,आत्मरक्षा के गुर अहम साबित होते है और इनका प्रयोग करके छात्राएं बड़ी आसानी से उस समय अपना बचाव कर सकती है। रौडी विद्यालय के मुख्य अध्यापक कुलभूषण गुप्ता व मंगरुड विद्यालय के मुख्याध्यापक आरसी शर्मा ने कहा कि छात्राएं इस प्रशिक्षण शिविर में काफी दिलचस्पी ले रही है। आत्मरक्षा के गुर सीख कर उनमें नया उत्साह और उमंग भर आई है।
ग्राम पंचायत ग्याणा से सम्बंध रखने वाले शीशराम वर्मा का बुधवार सुबह निधन हो गया। शीशराम वर्मा पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की शीशराम वर्मा गांव के बहुत प्रभावशाली व्यक्ति थे और हमेशा सकारात्मक ओर विकासात्मक सोच रखते थे, वर्मा ने अपना जीवन ज्यादातर सामाजिक कार्य मे व्यतीत किया और अपना जीवन अंधविश्वास से परे हटकर बिताया। शीशराम के निधन से ग्राम पंचायत ग्याणा क्षेत्र शोक में डूबा है उनके जाने से समाज को क्षति पहुची है। शोक व्यक्त कर्ताओं में स्थानीय ग्रामीणों में ग्राम पंचायत ग्याणा के उपप्रधान मोहनलाल वर्मा, संस्था के प्रधान भुवनेश्वर, विकास कमेटी के प्रधान भगतराम, हिमाचल किसान सभा के प्रधान रूपचंद ठाकुर, चमनलाल, हेम सिंह, संतराम, मनसाराम, प्रभा द्रोपदी देवी, यशु ठाकुर, ग्याणा मंडल विकास समिति के समस्त सदस्यों व समस्त पंचायतवासियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
देश में बिलासपुर एकमात्र जिला है जहां पर जल, थल और वायु तीनों खेलें संभव है, फिश एंग्लिंग, क्रिकेट प्रतियोगिताएं और पैराग्लाइडिंग तीनों खेलों के सफल आयोजन करवाकर जिला बिलासपुर ने राष्ट्र स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यह बात विधायक सुभाष ठाकुर ने बिलासपुर के बंदला धार में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की पैराग्लाईडिंग एक्यू व एक्युरेसी प्रतियोगिता के लुहणू में आयोजित समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिला में खेलों के क्षेत्र में और अधिक विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जिला में पर्यटन की नई गतिविधियों को बढ़ावा देकर युवाओं के लिए रोजगार के लिए नए अवसर पैदा करने की आवश्यकता पर बल दिया जाएगा ताकि दूर-दूर से पर्यटक बंधला धार और झील के सौंर्दय को निहारने के लिए जिला का रूख करें। उन्होंने कहा कि आगामी बर्ष गोबिंद सागर झील में जल क्रीड़ाओं को आयोजित करवाने की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि नए वाटर वोट और स्टीमर उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार, खेल मंत्री, जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग का धन्यावाद करते हुए कहा कि इनके बहुमुल्य सहयोग से ही राष्ट्र स्तर की पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का जिला में सफल आयोजन किया गया। उन्होंने स्थानीय जनता तथा जिला टैक्सी यूनियन का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एक माह पूर्व ही पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता को आयोजित करवाने के लिए तकनीकी अनुमोदन प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान पैराग्लाइडिंग एशोसिएशन तथा पायलटों द्वारा पूरे नियमों का पालन सुनिश्चित किया गया।उन्होंने पैराग्लाईडरों से आहवान किया कि पैराग्लाईडिंग एक साहसिक और रोमांचक खेल है। पैराग्लाइडिंग करते समय पूर्ण रूप से तैयारी करें और इसके नियम और कानून की पूरी-पूरी जानकरी रखें, ताकि सुरक्षित पैराग्लाइडिंग करने में मदद मिल सके। इस अवसर पर एशोसिएशन के महासचिव अतुल खजूरिया ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा सचिव मनोज शर्मा ने तीन दिवसीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता की विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करवाईं। पूर्व महामंत्री स्वतंत्र सांख्यान तथा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों ने भी सम्बोधित किया। बिलासपुर में आयोजित इंडियन एक्रो एंड एकुरेसी चैंपियनशिप में हिमाचल समेत देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही नेपाल, टर्की व ऑस्ट्रेलिया के कुल 57 पैराग्लाइडिंग पायलटों ने जौहर दिखाए। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने बंदला टेक ऑफ प्वाइंट से 500 से अधिक उड़ानें भरकर हवा में हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए लोगों का मनोरंजन किया। वहीं, पंजाब के मुक्तसर से आए सुखचरण सिंह बराड़ उर्फ निक्का ने पावर पैराग्लाइडर के माध्यम से लुहणू मैदान से उड़ानें भरते हुए शहर के ऊपर हवा में सैर की। इसके अलावा इकलौती महिला पायलट के रूप में गुजरात की सुरभि ने भी परिंदों की तरह उड़ान भरी।प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पैराग्लाइडिंग पायलटों महाराष्ट्र के तानाजी ताकवे तथा नेपाल के एलिस थापा व सुभाष थापा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। उन्होंने हर प्रतिभागी के टेक ऑफ से लेकर एक्रो एक्टिविटी और एकुरेसी स्किल को बारीकी से परखा। एकुरेसी स्पर्धा में नेपाल के पैराग्लाइडिंग पायलटों का बोलबाला रहा। पहले तीनों स्थान नेपाल को मिले। विशाल थापा पहले, युबराज सनावर दूसरे और बिजय गौतम तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें स्मृति चिन्ह के साथ क्रमश 60 हजार, 40 हजार व 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। वहीं, एक्रो स्पर्धा में भी नेपाल के अमन थापा पहले स्थान पर रहे। इस स्पर्धा में हिमाचल के विक्की ठाकुर दूसरे, हिमाचल के ही ऋषिराज तीसरे, सिक्किम के सेन सुकरा बहादुर चैथे व हिमाचल के युद्धवीर ठाकुर पांचवें स्थान पर रहे। उन्हें स्मृति चिन्ह के साथ 60 हजार, 50 हजार, 35 हजार, 20 हजार व 15 हजार रुपये का पुरस्कार मिला। इस मौके पर एसडीएम रामेश्वर,चीफ इंजीनियर लोक निर्माण जेएस गुलेरिया, एसई लोक निर्माण अजय गुप्ता, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी श्याम लाल कौंडल,हिमाचल प्रदेश पैराग्लाइडिंग एशोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा,. वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सरीन, उपाध्यक्ष विशाल जस्सल, महामंत्री प्यारे लाल, पवन ठाकुर, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पार्षद नरेद्र पण्डित, संतोष भारद्वाज, कृष्ण लाल उपाध्याय के अतिरिक्त अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
सोलन जिला का 15वां जनमंच कसौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने दी। उन्होंने कहा कि जिला का 15वां जनमंच कार्यक्रम 24 नवम्बर, 2019 को कसौली विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल करेंगे। रोहित राठौर ने कहा जनमंच में क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जनमंच में ग्राम पंचायत काबाकलां, बोहली, अन्हेच, भोजनगर, बनासर, नेरीकलां, नारायणी, प्राथा, चम्मो, बड़ोग, कोरो कैंथड़ी तथा चेवा की शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनमंच प्रातः 10.00 बजे आरंभ होगा। जनमंच में अपनी शिकयतों के निवारण के लिए लोगों को सर्वप्रथम इनका पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपनी शिकायतें पूर्व जनमंच अवधि में अवश्य पंजीकृत करवाएं और आवेदन पत्रों पर अपना मोबाइल नंबर अवश्य अंकित करें। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, जन धन योजना, बेटी है अनमोल योजना, डिजिटल राशन कार्ड, टीकाकरण इत्यादि विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। लोगों को न केवल इन कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी अपितु पात्र व्यक्तियों तक इन योजनाओं के लाभ भी पहुंचाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि जन मंच में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद विभाग तथा पशु चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। जन मंच में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विभिन्न राजस्व प्रमाण पत्र, मृदा स्वास्थ्य कार्ड इत्यादि भी जारी किए जाएंगे। कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पैंशन, विधिक सहायता, पूर्व सैनिकों को सहायता से संबंधित कागज़ी कार्यवाही भी पूरी की जाएगी। रोहित राठौर ने इन 12 पंचायतों के निवासियों से आग्रह किया है कि वे 24 नवम्बर, 2019 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर में आयोजित होने वाले जनमंच में बड़ी संख्या में पहुंचे और अपनी समस्याओं का शीघ्र निवारण प्राप्त करें।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यालय स्तर पर युवाओं के व्यवसायिक कौशल को निखारने के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है ताकि युवा भविष्य में बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकें। डॉ. सैजल सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के दत्यार के राजकीय माध्यमिक एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इससे पूर्व परवाणू में टीटीआर से गलोई तक सम्पर्क मार्ग की आधारशिला रखी। लगभग एक किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण पर तीन लाख रुपए व्यय होंगे और क्षेत्र के 50 से अधिक निवासियों को इससे सड़क सुविधा प्राप्त होगी। डॉ. सैजल ने कहा कि छात्र जब नौवीं कक्षा से पढ़ाई आरम्भ करते है तो उन्हें धीरे-धीरे भविष्य की चुनौतियों और अपने लक्ष्यों के बारे में स्पष्ट होना शुरू होता है। यही वो समय है जब विद्यालय स्तर पर छात्रों को बताया जाना चाहिए कि वे अपने भावी जीवन के व्यवसाय के संबंध में स्पष्ट रूपरेखा निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालय स्तर पर कार्यान्वित किया जा रहा कौशल निखार कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। वर्तमान में प्रदेश के 900 से अधिक विद्यालयों में 11 व्यवसायों पर आधारित व्यवसायिक शिक्षा प्रदान की जा रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने छात्रों से आग्रह किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेल एवं व्यायाम को दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाएं। उन्होंने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए नियमित योगाभ्यास एवं व्यायाम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा शक्ति देश को भविष्य की ज्ञान शक्ति बनाएगी और इसके लिए युवाओं का स्वस्थ रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशा एक बड़ा सामाजिक अभिशाप बनकर उभरा है। बच्चों एवं युवाओं को न केवल नशे से दूर रखना जरूरी है अपितु उन्हें यह भी समझाया जाना आवश्यक है कि नशा किसी भी रूप में शरीर एवं सामाजिक ताने-बारे का नाश ही करता है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में अध्यापकों एवं अभिभावकों को सजग रहकर अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे न केवल घर पर बच्चों की दिनचर्या पर ध्यान दें अपितु विद्यालय जाकर उनके क्रियाकलापों के बारे में फीडबैक भी लेंगे। सहकारिता मंत्री ने कहा कि वार्षिक पारितोषिक कार्यक्रम किसी भी विद्यालय के छात्रों के लिए वर्ष पर्यन्त उनके द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों को आंकने का बेहतरीन मंच है तथा इस समारोह में भाग लेने से बच्चों में भविष्य में बेहतर करने की भावना प्रबल होती है। डॉ. सैजल ने अध्यापकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की देखभाल एक माली की तरह करें ताकि उन्हें समय-समय पर उचित ज्ञान एवं संस्कार प्राप्त होते रहें। उन्होंने कहा कि विद्यालय की चारदीवारी लगाने के लिए समुचित धन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को 11 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। डॉ. सैजल ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की अध्यापक अल्पना मेहता ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कसौली भाजपा मंडल अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, ग्राम पंचायत जाबली के प्रधान दुनीचंद धीमान, जोगिंद्र बैंक के निदेशक सुरेंद्र स्याल, बीडीसी सदस्य किरण प्रकाश, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य मोहिंद्र ठाकुर, भाजयुमो कसौली के अध्यक्ष लक्ष्मी दत्त अत्री, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान हरि किशन, पुलिस उपाधीक्षक परवाणू योगेश रोल्टा, अधिशाषी अभियंता विद्युत राहुल वर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाबली की प्रधानाचार्य वीना अग्रवाल, राजकीय माध्यमिक पाठशाला दत्यार के सीएचटी सेवक राम, हेड टीचर कर्मसिंह वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा अध्यापक, अभिभावक एवं छात्र उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल के सोलन के प्रवास कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि डॉ. राजीव सैजल संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 22 नवम्बर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के तहत विश्राम गृह धर्मपुर में गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को गैस कनैक्शन वितरित करेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तदोपरांत प्रातः 11.00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर के वार्षिक समारोह में भाग लेंगे। डॉ. सैजल इसी दिन सांय 3.00 बजे परवाणू के मोनाक्षी निवास, सैक्टर-1 एचआईजी-24-सी में गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को गैस कनैक्शन वितरित करेंगे। सहकारिता मंत्री 23 नवम्बर, 2019 को सांय 3.30 बजे सोलन स्थित मिनी सचिवालय में पिछले जनमंच कार्यक्रमों में प्राप्त आवेदनों पर किए गए कार्य की प्रगति एवं लंबित आवेदनों के संबंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
हिमाचल के हमीरपुर में एक बार फिर रिश्ते तार-तार हो गए। पिता ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म कर डाला। ऐसा ही एक मामला हमीरपुर के थाना बड़सर में दर्ज हुआ है। वही इस संबंध में बड़सर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और दोनों का मेडिकल करवाया जा रहा है। बड़सर थाना क्षेत्र के तहत बिजड़ी की एक 17 वर्षीय नाबालिग ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता कहा कहना है कि आठ साल पहले भी पिता ने उसके साथ यह हरकत की थी, इसके बाद अभी फिर से पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। दोनों का मेडिकल करवाया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बड़सर पुलिस ने मामले की पुष्टि की है। जाहिर है कि पिछले दो दिनों में जिला में दुष्कर्म का यह तीसरा मामला है।
पाइनग्रोव स्कूल, सुबाथू में अंतर्सदनीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में चिनार, देवदार, ओक और टीक सदनों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग सहित सभी सदनों के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में उपस्थित थे। चिनार सदन के प्रतिभागियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। अंडर 14 लड़कों के वर्ग में टीक सदन के अरमान कालरा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया जबकि अंडर 14 लड़कियों के वर्ग में चिनार सदन की अन्नया को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का ख़िताब दिया गया। अंडर 17 लड़कों के वर्ग में चिनार सदन के सूर्यांश को व अंडर 17 लड़कियों के वर्ग में टीक सदन की अनुरीत मान को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी से सम्मानित किया गया। वहीँ अंडर 19 लड़कों व लड़कियों के वर्ग में देवदार सदन के आरव गोदारा और समिता लेपचा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी से पुरुस्कृत किया गया। अंतर्सदनीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का ओवरआल ख़िताब चिनार सदन के नाम रहा। प्रतियोगिता में दूसरा स्थान देवदार सदन को जबकि तीसरा स्थान ओक सदन के नाम रहा। प्रतियोगिता में चारों सदनों की सराहना की गई। इस अवसर पर विजयी सदन के विद्यार्थियों को मंच पर पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू के हेड टीचर देवेंद्र कुमार वर्मा द्वारा पुरुस्कृत किया गया और उनकी हौसला अफजाई की।
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि प्रदेश सरकार का अपने सरकारी महकमों से भी भरोसा उठ गया है। इन्वेस्टर मीट में भी अपने बड़े नेताओं को खुश करने के लिए निजी कंपनियों को करोड़ों रुपए देकर सरकार ने अपनी व इवेन्ट की ब्रांडिंग करवाई, इससे लगता है कि लोक संपर्क विभाग पर भी सरकार की विश्वास नाम की चीज नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हरेक वर्ग से वायदा खिलाफी करने वाली सरकार ने प्रदेश के मीडिया कर्मियों को भी ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने के बाद बजट सत्र के दौरान सरकार से मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को लैपटॉप देने की घोषणा की थी जोकि अब तक पूरी नहीं हो पाई है। अब पता चला है कि सरकार ने लैपटॉप खरीद लिए हैं लेकिन अधिकारियों के कहने पर अब उन्हें भी अब तक मीडिया कर्मियों को नहीं दिया है। सरकार को इसके पीछे के वास्तविक कारणों से स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। राजेंद्र राणा ने कहा कि ट्रिब्यूनल को बंद करने के फैसला का खमियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। अब तक ट्रिब्यूनल में लंबित मामलों को अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया गया है इस कारण मामले लटके पड़े हैं। कर्मचारियों को यही समझ नहीं आ रहा है कि न्याय की आस में कहां जाएं। ट्रिब्यूनल में कार्यरत कर्मचारियों को भी अन्य किसी विभाग में मर्ज नहीं किया गया है, जोकि सरकार की असफल कार्यप्रणाली को साबित कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश तो पहले ही ऐसी सरकार में चंगुल में है, जिसका हर निर्णय जनता पर भारी पड़ा है लेकिन प्रदेश में भी उसी ढर्रे पर चलने वाली सरकार से जनता का पाला पड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता चुनावों के समय दावे करते थे कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकारें होने से डबल इंजन से विकास कार्यों को तेजी मिलेगी लेकिन डबल इंजन उसके विपरीत काम करते हुए देश व जनता की समस्याओं व उनकी दिक्कतों को बढ़ा रहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सोलन जिला के कुनिहार निवासी सैनिक मनीष की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। 22 वर्षीय सैनिक मनीष भारतीय सेना की डोगरा रेजीमेंट में तैनात थे और सोमवार को सियाचिन में उत्तरी ग्लेशियर के समीप गश्त के समय हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे। मनीष सोलन जिला के विकास खंड कुनिहार के गांव दोची के रहने वाले थे। डॉ. सैजल ने कहा कि हिमाचल के वीर सपूतों ने भारतीय सेना के माध्यम से सदैव देश की सेवा तथा सीमा की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि सैनिक मनीष की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और उनके बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद की पार्थिव देह कल तक चंडीगढ़ पहुंचने की संभावना है।
वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल की बहुमूल्य वन संपदा के वैज्ञानिक दोहन एवं इन्हें सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। गोविंद सिंह ठाकुर सोलन जिला के नौणी स्थित डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में पेड़ों से बिरोजा निकालने के लिए ‘बोर होल प्रणाली’ पर आयोजित कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य वन निगम के माध्यम से भविष्य में बिरोजा ‘बोर होल प्रणाली’ के माध्यम से निकालने की दिशा में कार्य करेगी ताकि पेड़ों को होने वाली क्षति को न्यून किया जा सके। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की बहुमूल्य वन सम्पदा राज्य की आर्थिकी के लिए महत्वपूर्ण है। प्रदेश सरकार वर्ष 2030 तक प्रदेश के वन क्षेत्र को बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने की दिशा में कार्यरत है। उन्होंने इस दिशा में सभी से सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम प्रतिवर्ष वन महोत्सव आयोजित करते है और इस दौरान बड़ी संख्या में पौधे रोपित किए जाते है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि रोपे गए पौधों की देखभाल एवं सुरक्षा सुनिश्चित बनाएं। वन मंत्री ने हिमाचल प्रदेश वन निगम एवं वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि नौणी विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे नवाचार एवं खोज का पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि वन विभाग भविष्य में पेड़ों से बिरोजा निकालने की बोर होल प्रणाली को अपनाने की दिशा में कार्य करेगा। भविष्य में कायल के पेड़ों से भी बिरोजा निकाला जाएगा क्योंकि कायल का बिरोजा उत्तम गुणवत्ता युक्त है। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि 80 के दशक में नौणी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पेड़ के तने को क्षति से बचाने के लिए बिरोजा निकालने की रिल तकनीक अपनाई थी। किन्तु सघन रूप से बिरोजा निकालने के कारण चीड़ के हजारों पेड़ सूख गए। उन्होंने कहा कि इस क्षति से बचाव के लिए बोर होल तकनीक विकसित की गई है। वन मंत्री ने वन विभाग एवं निगम से आग्रह किया कि बहुमूल्य वन सम्पदा की रक्षा करते हुए इनका वैज्ञानिक दोहन सुनिश्चित बनाएं और प्रदेश में वनों के क्षेत्र को बढ़ाने की दिशा में समाज के सहयोग से प्रयास करें। परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार आमजन की सुविधा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए गंभीर है। शिमला में पूर्ण रूप से इलैक्ट्रॉनिक वाहन चलाने के प्रयास किए जा रहे है। गोविंद सिंह ठाकुर ने विश्वविद्यालय में व्यवहारिक रूप से बोर होल प्रणाली का परीक्षण भी देखा। वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य वन विभाग की विभिन्न नीतिगत बैठकों में नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति को आमंत्रित करेगी ताकि उनके अनुभव से लाभ उठाया जा सके। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रांगण में जिन्को का पौधा भी रोपित किया। इस अवसर पर गोविंद सिंह ठाकुर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से संबंद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों ने समस्याओं को संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। नौणी विश्वविद्यालय के वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. कुलवंत राय ने बोर होल प्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से उच्च गुणवत्ता का बिरोजा प्राप्त होता है और पेड़ भी सुरक्षित रहते है। वन उत्पाद विभाग की प्रमुख डॉ. मीनू ने मुख्यातिथि का स्वागत किया जबकि इसी विभाग के डॉ. यशपाल भारद्वाज ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. परविंद्र कौशल, विश्वविद्यालय के कुलसचिव राजीव कुमार, प्रदेश वन निगम के प्रबंध निदेशक बीडी सुयाल, वन वृत सोलन के प्रधान अरण्यपाल हर्षवर्धन कथूरिया सहित वन निगम के अधिकारी, विश्वविद्यालय के प्राध्यापक तथा अन्य गण्यमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नशा निवारण कार्यक्रम के तहत आज सोलन जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 2349 छात्रों एवं अन्य को नशे के प्रकार एवं दुष्प्रभावों के विषय में जानकारी प्रदान की गई। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि नशा विरोधी सघन अभियान के तहत विभाग द्वारा राजकीय डिग्री कॉलेज सोलन में 150 छात्रों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बथालंग में 277 छात्रों, चिकित्सा खंड अर्की में 122 छात्रों एवं अन्य, चिकित्सा खंड नालागढ़ में ट्रक यूनियन एवं टेम्पो यूनियन नालागढ़ के 1475 सदस्यों तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर में 325 छात्रों को नशे से होने वाली हानियों के बारे में जागरूक किया गया। इन सभी स्थानों पर विभिन्न प्रकार के नशों एवं उनके सामाजिक-आर्थिक दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया गया। प्रवक्ता ने कहा कि विभाग द्वारा छात्रों एवं अन्य को नशे के विरूद्ध शपथ दिलाई गई। सभी से आग्रह किया गया कि नशे जैसी सामाजिक बुराई के उन्मूलन के लिए प्रदेश सरकार के हाथ मज़बूत करें। अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र सोलन द्वारा कंडाघाट के बीएल विद्यालय में नशा निवारण जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक ईरा प्रभात ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को नशा उन्मूलन के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने अभिभावकों को भी तंबाकू एवं मदिरा जैसे व्यसनों से दूर रहने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने इस अवसर पर सभी को नशे से दूर रहने के संकल्प के लिए शपथ भी दिलाई।
हिमाचल प्रदेश राज्य वन विकास निगम जल्द ही बिरोजा निकालने से चीड़ के पेड़ों को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए बोरहोल तकनीक को अपनाएगा जिससे न केवल पेड़ों को होने वाला नुकसान कम होगा बल्कि एकत्रित बिरोजा की गुणवत्ता भी उच्च स्तर ही होगी। हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री श्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने यह बात डॉ वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में आयोजित राज्य वन विकास निगम के अधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण के समापन सत्र के दौरान कही। यह तकनीक विश्वविद्यालय के वन उत्पाद विभाग के वैज्ञानिकों द्वारा लंबे शोध के बाद विकसित की गई है। इस कार्यक्रम में नौणी विवि के कुलपति डॉ परविंदर कौशल, राज्य वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक बीडी सुयाल, निदेशक (दक्षिण) केके कटैक, विश्वविद्यालय के निदेशक अनुसंधान डॉ जेएन शर्मा, वानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ कुलवंत राय सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी और वैज्ञानिक मौजूद रहे। इस प्रशिक्षण में निगम के 30 प्रभागीय प्रबंधकों और सहायक प्रबंधकों ने भाग लिया। इस आयोजन में वन मंत्री ने कहा कि विभाग आने वाले समय में इस नई तकनीक को अपनाएगा ताकि पेड़ों की अच्छी सेहत सुनिश्चित करने के साथ साथ अच्छी गुणवत्ता और पर्याप्त मात्रा में बिरोजा के दोहरे उद्देश्यों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि वन विभाग विश्वविद्यालय के साथ मिलकर काम करेगा ताकि विवि द्वारा विकसित विभिन्न तकनीकों का लाभ राज्य के विकास के लिए सर्वोत्तम उपयोग में लाया जा सके। वन मंत्री ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय और वन विभाग मिलकर विश्वविद्यालय परिसर में एक इको-टूरिज्म मॉडल की स्थापना के लिए मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में विश्वविद्यालय के कुलपति को राज्य के वन विभाग की सभी महत्वपूर्ण नीतिगत बैठकों में आमंत्रित किया जाएगा, ताकि उनकी विशेषज्ञता क लाभ उठाया जा सके। वन मंत्री ने बोरहोल तकनीक के प्रदर्शन ब्लॉक का भी दौरा किया और विश्वविद्यालय में एक पौधा भी लगाया। राज्य में वनों के विकास के लिए नई तकनीक को अपनाने में उनकी पहल के लिए वन मंत्री का धन्यवाद करते हुए डॉ परविंदर कौशल ने विश्वविद्यालय और वन विभाग के बीच निरंतर संपर्क का आह्वान किया। डॉ कौशल ने कहा कि पूरी दुनिया में वानिकी के विकास में अनुसंधान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसलिए दोनों पक्षों के बीच नियमित बैठकों का आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने विभाग के जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों कों नई तकनीक के बारे में अवगत कराने और उन्हें प्रशिक्षित करने पर भी जोर दिया। राज्य वन निगम के एमडी बीडी सुयाल ने कहा कि यह तकनीक काफी उत्साहजनक है और विधि के परिणामों का आकलन करने के लिए निगम प्रत्येक निदेशालय में 10-15,000 बोर स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में विश्वविद्यालय द्वारा ठेकेदारों और मजदूरों को भी इस तकनीक पर प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे पहले डॉ कुलवंत राय शर्मा ने वन अधिकारियों को तकनीक पर एक विस्तृत प्रस्तुति और व्यावहारिक प्रदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रौद्योगिकी जंगलों और बिरोजा उद्योग के लिए वरदान साबित हो सकती है।
सोलन जिला परिषद के कुनिहार वार्ड नंबर 4 में हुए उपचुनाव पूर्व मंत्री तथा विधायक धनीराम शांडिल बनाम मंत्री डॉ राजीव सहजल की प्रतिष्ठा के इस चुनाव में डॉ राजीव सहजल ने फ्रंटफुट पर खेलते हुए धनीराम शांडिल की कांग्रेस प्रत्याशी को बोल्ड कर दिया। यह बात एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला मीडिया प्रभारी इन्द्रपाल शर्मा ने कही है शर्मा ने कहा कि इस उपचुनाव में मंत्री राजीव सैजल के दिशा निर्देश तथा मार्गदर्शन में भाजपा समर्थित कंचनमाला ने 1462 मतों से जीत दर्ज की।शर्मा ने कहा कि इस जीत का श्रेय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,मंत्री राजीव सैजल सोलन कसौली, अर्की मंडलों के सभी प्रदेश जिला व मंडल के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं को जाता है। जिन्होंने कड़ी मेहनत से प्रत्याशी के लिए कार्य किया ।प्रत्याशी को लेकर मंत्री राजीव सहजल के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री से सचिवालय में भेंट कर उन्हें बधाई दी।इस अवसर पर पूर्व विधायक गोविंदराम शर्मा, प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल ,रविंद्र परिहार ,संजीव कश्यप, राजेश कश्यप,मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर,कपूर सिंह, डीके शर्मा ,इंद्रपाल शर्मा, अमर सिंह परिहार,श्यामानंद, राजीव शर्मा, सुरेश जोशी ,ओमप्रकाश, मोहनलाल, दिलीप पाल, राजेंद्र ,हंसराज, सुनीता ठाकुर,सीमा महंत सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश के युवाओं को परामर्श देने के संबंध में की गई घोषणा के विषय में 20 नवम्बर, 2019 को एक बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी गुमान सिंह वर्मा द्वारा दी गई गुमान सिंह वर्मा ने कहा कि बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन केसी चमन करेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक सांय 3.30 बजे मिनी सचिवालय सोलन में आयोजित की जाएगी
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 126 व हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (सामान्य) नियम 1997 के नियम 124 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सोलन जिला के विकास खंड सोलन, कंडाघाट, धर्मपुर, नालागढ़ व कुनिहार के लिए निर्वाचित हुए उप प्रधानों व सदस्यों के नामों का विवरण जन साधारण के लिए प्रकाशित करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के अनुसार विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत कोरों के वार्ड संख्या-2 कोरों-2 से सदस्य पद के लिए श्याम देई, पत्नी मनोहर लाल, गांव कोरों, डाकघर कुम्हारहट्टी, ग्राम पंचायत शामती के वार्ड संख्या-3 कावगड़ी-1 से सदस्य पद के लिए नरेंद्र कुमार पुत्र मोहन लाल, गांव कावगड़ी, डाकघर शामती, ग्राम पंचायत धरोट के वार्ड संख्या-3 गरा से सदस्य पद के लिए जय सिंह, पुत्र लेख राम, गांव व डाकघर धरोट तथा ग्राम पंचायत सपरून के वार्ड संख्या-5 सपरून-3 से सदस्य पद के लिए निर्मला देवी, पत्नी दीपक कुमार, गांव व डाकघर सपरून को निर्वाचित घोषित किया गया है। विकास खंड कंडाघाट की ग्राम पंचायत छावशा के वार्ड संख्या-7 डूमैहर-2 से सदस्य पद के लिए आनंद भारती, पुत्र परसराम, गांव व डाकघर डूमैहर को निर्वाचित घोषित किया गया है। विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत दाड़वां के वार्ड संख्या-1 शन से सदस्य पद के लिए राधा देवी, पत्नी बृजलाल, गांव शन, डाकघर दाड़वां को निर्वाचित घोषित किया गया है। विकास खंड नालागढ़ की ग्राम पंचायत खिल्लियां में उप प्रधान पद के लिए अवतार कौर, पत्नी सुरजीत सिंह, गांव व डाकघर खिल्लियां को निर्वाचित घोषित किया गया है। इसी विकास खंड की ग्राम पंचायत नंड के वार्ड संख्या-6 नंड-2 से सदस्य पद के लिए हुसन चंद, पुत्र लायम राम, गांव व डाकघर नंड, ग्राम पंचायत लूनस के वार्ड संख्या-5 लूनस-2 से सदस्य पद के लिए दुर्गा राम, पुत्र नानकू, गांव व डाकघर लूनस, ग्राम पंचायत करसौली के वार्ड संख्या-3 करसौली-1 से सदस्य पद के लिए पुष्पिंद्र कौर, पत्नी गुरनाम सिंह, गांव करसौली, डाकघर कालीबाड़ी, ग्राम पंचायत रामशहर के वार्ड संख्या-2 से सदस्य पद के लिए दुर्गादत्त, पुत्र सुंदर राम, गांव लोहाणा, डाकघर रामशहर तथा वार्ड संख्या-7 रामशहर-2 से संदीपना वर्मा, पत्नी नरेंद्र वर्मा, गांव व डाकघर रामशहर एवं ग्राम पंचायत भटोलीकलां के वार्ड संख्या-1 भटोलीकलां-1 से सदस्य पद के लिए जय सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह, गांव व डाकघर भटोलीकलां को निर्वाचित घोषित किया गया है। विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत बसंतपुर के वार्ड संख्या-2, उच्चागांव-2 से सदस्य पद के लिए मीना देवी, पत्नी मनोहर लाल, गांव चाकलू, कुनिहार तथा ग्राम पंचायत डूमैहर के वार्ड संख्या-4 से सदस्य पद के लिए नाथ कुमार, पुत्र मेलर राम, गांव व डाकघर डूमैहर को सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया है।
गरली स्थित बालिका आश्रम में देहरा एसडीएम धनवीर ठाकुर ने बच्चियों संग अपना 55वां जन्मदिन बहुत ही खुशी-खुशी मनाया। इस दौरान एसडीएम देहरा भावुक भी हो गए और अपने रुंधते गले से उन्होंने अपना दर्द की भी व्याख्या की । धनवीर ठाकुर ने कहा कि वह अपने जीवन में पहली बार अपना जन्मदिन मनाने बालिका आश्रम आए हैं वहीं बच्चों के बीच आकर उन्हें बहुत ही हर्ष एवम खुशी होती है और यह आंसू भी खुशी के ही हैं। इस मौके पर बालिका आश्रम की बच्चियों ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किये व एसडीएम धनवीर ठाकुर ने बच्चीयों को फल, चॉकलेट, सिलाई मशीन व वॉटर प्यूरीफायर भी बांटे। इस दौरान एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर ने बालिका आश्रम गरली की बच्चीयों की समस्याओं को भी सुना और यह आश्वस्त किया कि हर प्रकार की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर बालिका आश्रम गरली के स्टॉफ द्वारा भी स्वागत किया गया।
हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट का चुनाव ऑल इंडिया यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव प्रदेश प्रभारी जितेंद्र अवस्थी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सुंदरनगर में हुए चुनाव में मंडी के वरिष्ठ पत्रकार बलबीर शर्मा को प्रदेशाध्यक्ष की कमान सौंपी गई। वहीं बद्दी के वरिष्ठ पत्रकार बलबीर ठाकुर को प्रदेश उपाध्यक्ष चुना गया। सुरेंद्र शर्मा को संगठन मंत्री व बद्दी के युवा पत्रकार ओम शर्मा को स्टेट मीडिया इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई। बद्दी के विजय चंदेल को सोलन जिला का प्रभारी नियुक्त किया गया। बीबीएन के चार पत्रकारों संजीव बस्सी, जसविंद्र ठाकुर, संजीव कौशल व लवली ठाकुर को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। इसके अलावा चमन डोहरू को कांगड़ा, राम लाल पाठक को बिलासपुर, बिंदर ठाकुर को मंडी जिला का प्रभारी नियुक्त किया गया। सभी जिला प्रभारियों को अपने-अपने जिला में मंडलों में चुनाव करवाकर कार्यकारिणियों का गठन कर प्रदेश हाईकमान को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश जारी किए गए। चुनाव के उपरांत हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने का खाका तैयार किया। इसके अलावा राज्य स्तरीय सम्मेलन को लेकर भी व्यापक चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश के सभी पत्रकारों ने मीडिया कर्मी को पेश आ रही दिक्कतों और उनके हकों की आवाज को पूरी गर्मजोशी से उठाया। बैठक में तहसील स्तर पर एक्रीडेशन तथा पत्रकारों को पेंशन का मुद्दा भी जोरशोर से गूंजा। इसके अवाला इलैक्ट्रानिक मीडिया और बेब पोर्टल व चैनल के पत्रकारों के साथ हो रहे भेदभाद का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा। बैठक में हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश प्रभारी एंव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र अवस्थी, प्रदेशाध्यक्ष बलबीर शर्मा, उपाध्यक्ष बलबीर ठाकुर व संगठन मंत्री सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि कुछ तथाकथित लोग एचपीयूजे संगठन के नाम का दुरूपयोग करके प्रदेश में गतिविधियां चलाकर मीडिया कर्मियों को गुमराह कर रहे हैं। जिन लोगों द्वारा खुद को स्वंय-भू प्रदेशाध्यक्ष बताकर प्रदेश में भम्र फैलाया जा रहा है और संगठन के नाम का दुरूपयोग किया जा रहा है। उनके खिलाफ संघ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की तैयारी कर रहा है। इस बाबत नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट को रिपोर्ट भेज दी गई है। जितेंद्र अवस्थी ने कहा कि संघ जल्द ही ऐसे तथाकथित लोगों को कानूनी नोटिस भेजकर कोर्ट में घसीटेगा। एचपीयूजे के उपाध्यक्ष बलबीर ठाकुर व प्रदेश मीडिया प्रभारी ओम शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 12 जिलों के प्रभारियों की जल्द नियुक्तियां की जाएगी। जिला प्रभारियों को 12 जिलों में तहसील स्तर पर चुनाव करवाने और कार्रकारिणियों का गठन कर संगठन को रिपोर्ट करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
पुलिस थाना के अंतर्गत दाड़लाघाट में अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसा है। दाड़लाघाट पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों के कब्जे से 22 बोतलें शराब की जब्त की है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में स्यार स्थित ड्राइक्लीनर की दुकान चलाने वाले व्यक्ति रोशन लाल सुपुत्र हरिराम गांव स्यार के कब्जे से 8 बोतलें शराब बरामद की गई। वहीं दूसरे मामले में एक नेपाली मूल के व्यक्ति ढाबे की दुकान चलाने वाले रमेश कुमार पुत्र हाती राम गांव रोड़ी से अवैध शराब बरामद की है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि दो अलग-अलग स्थानों से किसी गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से शराब बेचने वाले पर शिंकजा किया है ओर दोनों व्यक्तियों के पास 22 बोतलें शराब की बरामद कर इन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व आगामी कार्रवाई की जा रही है।
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के अंतर्गत गांव बटेड,डुगली,सुल्ली, खाता,बागा,डवारू,रौड़ी,जाबलु, कुन,पछिवर के समस्त पंचायत वार्डों के ग्रामीणों ने पंचायत के गठन के लिए पूरे इत्मीनान के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के वार्ड सदस्य सुल्ली यशपाल ठाकुर द्वारा डवारू मंदिर परिसर में की गई। युवा जागृति क्लब धार के सदस्य अनूप शर्मा ने बताया की इस दौरान बैठक में ग्राम पंचायत दाड़लाघाट की दो पंचायत बनाने को लेकर एक प्रस्ताव पारित करके हिमाचल प्रदेश सरकार व उपायुक्त सोलन तथा एसडीएम अर्की को पारित करने पर विचार किया। उपरोक्त पंचायत के पक्ष में सभी ग्राम महिला मंडलों व ग्राम विकास सुधार सभाओं द्वारा अलग-अलग प्रस्ताव रखे। सभी वार्ड के लोगों ने भिन्न-भिन्न समस्याओं के चलते जिसमें स्वास्थ्य सेवाएं,कृषि,खाद वितरण आदि जैसे समस्यों से वंचित रहना पड़ता है। बैठक में सभी सदस्यों ने चर्चा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत का लम्बा दायरा होने के नाते इन वॉर्डों में विकास पर रोक लग जाती है। बैठक में धार के ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार व पंचायती राज मंत्री से आग्रह किया है कि इस विषय मे जल्द से जल्द विचार विमर्श करे। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर स्थानीय ग्रामीणों ने चर्चा की। इस अवसर पर बाबूराम शर्मा,प्रेम केशव,प्रेम ठाकुर,जगन्नाथ शर्मा,शिव राम,जगदीश शास्त्री,वीरेंद्र (बिंदु),अनु,नरेंद्र,हीरा लाल,दिनेश,चैतराम फौजी,श्यामलाल,जीत (बिट्टू),राजीव,दीपक ठाकुर,कैलाश,मेहरचंद,कर्ण,कमल,संजू,रवि शर्मा,प्रदीप,मनु शर्मा,ललित, प्यारेलाल,देवेंद्र,लोक राम,दिनेश,रामलाल,रवि ठाकुर,रति राम शर्मा सहित काफी संख्या में धार के ग्रामीणों ने भाग लिया।
सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब एवं हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (सर्वधर्म समभाव) के बैनर तले जिला मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता लाडली फाउंडेशन के जिला महासचिव पवन कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में गत दिनों राज्य स्तरीय मास्टर गेम में रेनबो स्टार क्लब के मुख्य सलाहकार निर्मला राजपूत को दो गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल मिलने पर तथा हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के ब्रांड एंबेसडर सुशील पुंडीर को सिल्वर मेडल मिलने पर सम्मानित किया गया। लाडली फाउंडेशन के जिला महासचिव पवन कुमार शर्मा तथा रेनबो स्टार क्लब के अध्यक्ष ईशान अख्तर ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्मला राजपूत और सुशील पुंडीर ने संस्था का नाम जिले में नहीं अपितु पूरे प्रदेश में रोशन किया है। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों ने निर्मला राजपूत व सुशील पुंडीर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ईशान अख्तर ने बताया कि ग्राम पंचायत नोनी के प्रधान एवं रेनबो स्टार क्लब के मुख्य सलाहकार निर्मला राजपूत 22 नवंबर से 25 नवंबर तक आंध्र प्रदेश के तिरुपति में होने जा रही जूनियर एथलेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप में बतौर मैनेजर भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रांत संयोजक इंजीनियर सत्यदेव शर्मा, तनवीर खान, नीतीश कुमार ,शीला सिंह, शालू, राजीव शर्मा, अनीता, शिवानी, प्रियंका ,शालिनी शर्मा इत्यादि संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।
आगामी माह में आयोजित किए जाने वाले रैडक्रास मेले के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने आवश्यक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला में रैडक्रास गरीब और असहाय लोगों की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों और आमजन से अधिक से अधिक संख्या में रैडक्राससोसायटी के स्थाई सदस्य बनने का आग्रह किया ताकि जरूरतमंद लोगों की रैडक्रास सोसायटी के माध्यम से सहायता की जा सके। उन्होंने कहा कि रैडक्रास एक ऐसी संस्था है जो गरीबों की मदद के हमेशा तैयार रहती है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष रैडक्रास सोसायटी द्वारा दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर व कृत्रिम अंग भी प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग लगाने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने राहुल गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट राजस्थान द्वारा संचालित निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं अनुसंधान केंद्र हनुमानगढ़ जंक्शन राजस्थान भेजने की कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला में युवाओं में बढते नशे के प्रचलन को रोकने के लिए रैडक्रास सोसायटी द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल में नशा मुक्ति केन्द्र बनाया गया है जिसमें नशे में संलिप्त युवाओं से कांउसलिंग की जाएगी तथा उन्हें नशे से मुक्ति पाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर संविधान दिवस के आयोजन को लेकर जिला के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 26 नवम्बर 1949 को भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था। उन्होंने बताया कि जिला में 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अनेकों गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि महिला एंव बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, पंचायतीराज, पर्यटन इत्यादि विभागों द्वारा ग्रामीण स्तर तक जागरूकता अभियान चलाएं जाएंगे। इसके उपरांत प्रशासन में दक्षता लाने पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने आईपीएच विभाग को निर्देश दिए कि जिला में घनी आबादी वाले क्षेत्रों में जहां फायर हाईड्रैंटस नहीं है वहां पर भी फायर हाईड्रैंटस स्थापित करने के लिए कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने जिला में वाहनों के लिए पार्किगं की उचित व्यवस्था करने के लिए कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में केवी. घुमारवीं, केवी. बिलासपुर, हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज, सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट, माॅडल फार्म, रेलवे, काऊ सैंचुरी के अतिरिक्त अन्य विभिन्न मुददों पर चर्चा की गई। इस मौके पर एडीएम विनय धीमान, एसडीएम रामेश्वर दास, शशिपाल शर्मा, विकास शर्मा, सुभाष गौतम, पीओ. डीआरडीए. संजीत सिंह के अतिरिक्त समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला परिषद सोलन के वार्ड संख्या-4 कुनिहार में 17 नवम्बर, 2019 को आयोजित उप चुनाव में कंचन माला, पत्नी दलीप, गांव आयथी, डाकघर कुनिहार, तहसील अर्की, जिला सोलन विजयी घोषित की गई हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। केसी चमन ने कहा कि कंचन माला ने अंजू, पत्नी मोहन लाल, गांव पवाबो, डाकघर सायरी, तहसील कंडाघाट, जिला सोलन को 1462 मतों से पराजित किया। उन्होंने कहा कि कंचन माला को कुल 7066 मतों में से 4214 तथा अंजू को 2752 मत प्राप्त हुए। 49 मत नोटा को डाले गए। 51 मत अस्वीकृत हुए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल 20 नवम्बर से सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं। डॉ. सैजल 20 नवम्बर, 2019 को कसौली विधानसभा क्षेत्र के दत्यार में प्रातः 11.00 बजे राजकीय माध्यमिक पाठशाला दत्यार के वार्षिक समारोह में भाग लेंगे। तदोपरांत वे दिन में 1.00 बजे ग्राम पंचायत जाबली में टिम्बर ट्रेल के समीप गलोई गांव के लिए सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण करेंगे। सहकारिता मंत्री इसी दिन सांय 3.00 बजे सोलन में जन समस्याएं सुनेंगे। डॉ. सैजल 21 नवम्बर, 2019 को धर्मपुर में धर्मपुर तथा आसपास के क्षेत्रों की जन समस्याएं सुनेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 22 नवम्बर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर के वार्षिक समारोह में भाग लेंगे।
सोलन जिला के कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत बसंतपुर में उप प्रधान पद के लिए 17 नवम्बर, 2019 को आयोजित उप चुनाव में कृष्ण चंद को विजयी घोषित किया गया। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि कृष्ण चंद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी परमानंद को 43 मतों से पराजित किया। उन्होंने कहा कि कृष्ण चंद को कुल 413 मतों में से 154 तथा परमानंद को 111 मत प्राप्त हुए। 02 मत नोटा को डाले गए। कोई भी मत अस्वीकृत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अन्य उम्मीदवारों में बलवीर सिंह को 66 तथा रोशन लाल को 80 मत प्राप्त हुए।
प्रदेश विधानसभा के 9 दिसम्बर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र पर कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा ने सवाल उठाते हुए कहा है कि 2 साल के असफल कार्यकाल का तमगा लेने वाली प्रदेश सरकार चर्चा से भाग रही है। उन्होंने कहा कि तपोवन में 9 से 14 दिसम्बर तक 6 बैठकें होगी। प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि वर्ष में बैठकें भी पूरी नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान लोकसभा चुनाव के कारण विधानसभा के बजट सत्र में 11 बैठकें ही हुई थीं, जिसके बाद मानसून सत्र के दौरान 12 बैठकें आयोजित हुई। ऐसे में इस बार सरकार को कम से कम 11 बैठकें आयोजित करनी चाहिए थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीयत में खोट लग रहा है, क्योंकि विकास में जीरो रही सरकार की इन्वेस्टर मीट से सरकार बेकफुट पर है और किसी भी मुद्दे के लिए दिमागी रूप से तैयार नहीं है। यही कारण 6 दिन में सत्र को निपटाकर सरकार चर्चा से भाग रही है। उन्होंने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर पीट चुकी है तथा सरकार से प्रदेश नहीं चलाया जा रहा है। केंद्र ने भी आर्थिक मदद देने से इंकार कर दिया है तथा सड़कों की हालत खराब हो गई है। गैर हिमाचलियों को सरकारी नौकरियां बांटी जा रही है जबकि प्रदेश के युवा सड़कों की खाक छान रहे हैं। ऐसे हालातों के लिए जिम्मेवार व जबावदेह होने की बजाये सरकार का चर्चा से भागना साबित करता है कि विपक्ष के हमलों से पहले ही सरकार ने घुटने टेक दिए हैं।
जिला अस्पताल बिलासपुर में टेढ़े मेढ़े (कलव फुट) पांव के लिए निशुल्क उपचार शुरू होने जा रहा है। इसमें बच्चों के जन्म के समय पैर टेढ़े मेढ़े के इलाज के लिए अब उन्हें बड़े शहरों तक नहीं जाना होगा। हर शुक्रवार को जिला अस्पताल में ही टेडे मेडे पाँव के लिए मरीजों की जांच के साथ इलाज भी किया जाएगा। इस स्पेशल निशुल्क ओपीडी तथा डिजिटल एक्स-रे और वेबसाइट का शुभारंभ सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने जिला अस्पताल में किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रकाश दरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल साइंस में इस तरह की बीमारी के सही कारण का पता नहीं लग पाता। इस बीमारी को लेकर विशेषज्ञों के अलग-अलग मत हैं। उन्होंने बताया कि कुछ का मानना है कि गर्भावस्था के समय गर्भस्थ शिशु की पोजीशन, गेस्चर सही नहीं होने के कारण बच्चों के पैर खराब हो जाते हैं, जबकि कुछ आधुनिक खान-पान को इस बीमारी की वजह मानते हैं। कुछ की राय है कि गर्भ में जुड़वा शिशु होने की दशा में इस बीमारी का खतरा सबसे ज्यादा रहता है । डॉक्टरों का कहना है कि गर्भ में अल्ट्रासाउंड द्वारा भी इस रोग का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि क्लब फुट क्लीनिक में 2 साल तक के बच्चों का इलाज प्लास्टर के साथ या इससे अधिक उम्र के बच्चों का इलाज ऑपरेशन से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत क्लब फुट क्लीनिक की शुरुआत की गई है इसमें मिरेकल फीट संस्था भी सहयोग कर रही है। इस संस्था की ओर से बच्चों को निशुल्क जूते भी उपलब्ध कराए जाएंगे तथा क्लीनिक और अन्य क्षेत्रों में भी भ्रमण कर लोगों की काउंसलिंग करने के लिए भी संस्था अपनी अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने बिलासपुर की जनता से ऐसे बच्चों को इस संस्था तक पहुंचाने का आग्रह किया है ताकि उनकी सहायता की जा सके। डॉ राजेश आहलूवालिया ने वेबसाइट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस वेबसाईट में अस्पताल से संबंधित समस्त जानकारी डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेगी । स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वेबसाइट में दिए गए लिंक पर कोई भी अपने आप को पंजीकृत करवा सकता है । उन्होंने बताया कि अस्पताल से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत व सुझाव को भी अस्पताल प्रशासन तक ऑनलाइन पहुंचाने की सुविधा इस वेबसाइट में प्रदान की गई है। इस अवसर पर बीएमओ डॉ सतीश शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।
नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि नशा एक धीमा जहर है जो धीरे-धीरे आमजन, परिवार व समाज व देश की उन्नति के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि नशे के समूल उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। देवेंद्र ठाकुर नगर परिषद सोलन के सभागार में ‘नशे से परिवार एवं समाज बचाओ पर चर्चा’ के तहत नगर परिषद सोलन के कर्मचारियों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन मादक द्रव्यों के सेवन एवं मदिरा व्यसन पर रोक के लिए 15 दिसंबर, 2019 तक प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम में परिवार, आवाम व समाज पर नशे के दुष्प्रभाव विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नशा उन्मूलन के लिए चलाया गया यह अभियान सराहनीय कार्य है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल ने इस अवसर पर कहा कि नशा न केवल व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से अक्षम बनाता है अपितु इस दुष्प्रवृति में संलिप्त व्यक्तियों के परिवार भी नष्ट हो जाते हैं। विवेक चंदेल ने कहा कि नशे की हानियों से परिचित होते हुए भी आज व्यक्ति नशा करता है और नशे का पूरी तरह आदी हो जाने पर पीडि़त व्यक्ति का नशे के चंगुल से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि नशे से पीडि़त व्यक्ति किसी भी प्रकार से राष्ट्र का भला नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अक्सर व्यक्ति मानसिक परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए नशा लेना आरंभ करता है और समय के साथ उसे पता ही नहीं चलता कि कब वह नशे का आदि हो गया। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अपने आस-पड़ोस में भी नशे की हानियों के बारे में लोगों को अवगत करवाएं तथा नशे के कारोबार के संबंध में जानकारी प्राप्त होते ही तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने युवाओं को नशे से बचाने के लिए अध्यापकों व अभिभावकों की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि किसी बच्चे के अभिभावक नशे के आदी हैं तो सर्वप्रथम उन्हें नशा त्यागना होगा। ऐसे अभिभावक अपना उपचार तुरंत किसी नशामुक्ति केंद्र में करवाएं। उन्होंने कहा कि अक्सर युवा किसी दबाव या देखादेखी में नशे का सेवन करते हैं और उन्हें यह पता ही नहीं चलता कि वे कब नशे के आदी बन गए हैं। उन्होंने कहा कि घर पर बच्चों के सामने किसी भी रूप में नशे का सेवन नहीं किया जाना चाहिए। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन की क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ वैशाली शर्मा ने क्षेत्रीय अस्पताल में स्थापित नशामुक्ति व परामर्श केंद्र की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल के कमरा संख्या 109 व 141 में नशा पीडि़त व्यक्ति के लिए निःशुल्क परामर्श व उपचार उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि नशे से पीडि़त व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर 104 व 1040 पर भी संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि नशा छुड़ाने के लिए अच्छा पारिवारिक माहौल भी बेहतरीन कारक है। उन्होंने एक्टिव स्मोकिंग, पेसिव स्मोकिंग तथा थर्ड हैंड स्मोकिंग के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता तथा नगर परिषद सोलन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। अभियान के तहत जिला के कंडाघाट स्थित बहारा विश्वविद्यालय में भी नशे पर चर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम में हिमाचल पुलिस सेवा की परिवीक्षाधीन अधिकारी गीतांजलि ठाकुर ने छात्रों को विभिन्न प्रकार के नशों एवं उनके दुष्प्रभावों से अवगत करवाया।
हमीरपुर : गांव की छोटी छोटी सहकारी सभाओं में अच्छा काम कर प्रधानमंत्री के सपने को साकार बनाने में अपना योगदान दें। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर के गसोता में 66वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के तहत जिला सहकारी विकास संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहकारी सभाओं से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करते हुए क्या बात कही। उन्होंने कहा कि सहकार आंदोलन ने साहुकारी प्रथा को बंद कर समाज में ईमानदारी को स्थापित किया था, सहयोग को स्थापित किया था। जब सब मिल कर आपस में सहयोग से अच्छी दिशा में आगे बढ़ेंगे, तब वह एकजुट प्रयास निश्चित रूप से भारत माँ को विश्व गुरु बनाने के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के सपने को साकार करने में सहायक सिद्ध होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सहकारी सभाएं निश्चित रूप से उचित दिशा में अच्छी सोच लेकर आगे बढ़ेंगी और साथ में जो एक बदनुमा दाग सहकार आंदोलन पर लगा है, उसको मिटाने की दिशा में काम करेंगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समूचे हिमाचल प्रदेश में सहकार आंदोलन के क्षेत्र में जिला हमीरपुर नंबर एक पर आता है। यहां की बहुत सी सहकारी सभाएं बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि गांव के मेहनती लोग अपने जीवन भर की कमाई को सहकारी सभाओं में बिल्कुल सुरक्षित महसूस करते हैं लेकिन कई बार कुछ लालची लोग गलत काम करते हैं जिससे सारी की सारी व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने हमीरपुर जिला सहकारी विकास संघ को बधाई देते हुए कहा कि हमीरपुर जिला में सहकारी आंदोलन उचित दिशा व उन्नति की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि 15 अरब 87 करोड से भी अधिक की कार्यशील पूंजी जिला भर में सरकार आंदोलन से जुड़े हुए लोगों की मेहनत का परिणाम है। इस अवसर पर जिला भर के सहकार क्षेत्र से जुड़े लोगों और सहकारी सभाओं के नुमाइंदों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को मुख्यतिथि ने स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर सहकारी विकास संघ के अध्यक्ष यशवीर पटियाल ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल का कार्यक्रम में अपना कीमती समय निकाल कर आने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया एवं उनका स्वागत अभिनंदन कर, उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला सहकारी पंजीकरण अधिकारी गौरव व सहकारी विकास संघ के उपाध्यक्ष विशाल पठानिया एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता प्यारेलाल शर्मा भाजपा जिला महामंत्री राकेश ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा सुजानपुर के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर बलदेव धीमान बीना शर्मा अनिल ठाकुर अजय रिंटू अभिषेक मनु इत्यादि सहित सहकार क्षेत्र से जुड़े कई लोग उपस्थित रहे।
जिला हमीरपुर के भोरंज में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक मूंडखर की ओर जा रहा था युवक बाइक पर सवार था और बाइक की टक्कर निजी बस के साथ हो गई। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक ने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवक की पहचान बलविंदर सिंह उम्र 30 साल पुत्र स्वर्गीय किशन चंद गांव खतरवाड के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और अब उसकी भी सड़क हादसे में मौत हो गई है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट का दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के 124 बच्चों का आयोजन प्रधानाचार्य रूपराम शर्मा के कुशल नेतृत्व में विद्यालय से आनंदपुर साहिब, साइंस सिटी कपूरथला,स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, अमृतसर दुर्गयाणी देवी से अटारी बॉर्डर तक ले जाया गया। इस दौरान बच्चों को ज्ञानवर्धक व ऐतिहासिक जानकारी से लेकर भारत व पाकिस्तान की सीमा में रिट्रीट सेरेमनी दिखाई गई। इस भ्रमण के दौरान बच्चों के साथ एस्कॉर्ट के रूप में विजय चंदेल व अन्य अध्यापक साथ रहे और इस भ्रमण को सफल बनाया। इस मौके पर शैक्षणिक भ्रमण में देवेंद्र कौंण्डल, दीनानाथ शर्मा, उमा महेश्वर, दीपक ठाकुर, ज्वाला दास, जोगिंदर, अमर सिंह, राजबाला, सुमन कौर, शांति देवी, देवी सिंह सहित बच्चों ने भाग लिया।
किसान सभा विधानसभा क्षेत्र अर्की-दाड़लाघाट की साधारण बैठक मांगू में आयोजित की गई। बैठक में पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन 5 वर्ष के लिए सर्वसहमति से किया गया। इसमें फिनू राम (मांगू) को प्रधान बनाया गया। जबकि दीनानाथ(चन्दपुर) वरिष्ठ उप प्रधान, सुरेन्द्र कुमार (सोइली) कनिष्ठ उप प्रधान, पूर्णचंद कौशल (मांगू) सचिव, सन्तराम वर्मा(मांगू), सन्तराम(जखौली) संगठन मंत्री, चरण दास(सैंज) प्रचार सचिव, मनसा राम (मांगू) कोषाध्यक्ष, गुरदास राम कौशल (संघोई) मुख्य सलाहकार,तीर्थराम व सावित्री देवी को सदस्य बनाया गया।नवनियुक्त अध्यक्ष फिनू राम ने कहा कि उन्होंने जो जिम्मेवारी दी गई है उसका वह सत्यनिष्ठा से इसका निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह किसानों की मांगों व समस्याओं को सरकार के समक्ष रखेंगे ताकि इसका समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही आगामी बैठक कर किसानों से उनके सुझाव व अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
हमीरपुर के नादौन में पुलिस ने बिना परमिशन लकड़ी ले जा रहे ट्राले को पकड़ा। बताया जा रहा है कि चंबापत्तन में वन विभाग से बिना अनुमति एक पिकअप ट्राले में ले जाई जा रही थी। इस लकड़ी की कुल मात्रा 30 क्विंटल बताई गई है। इस दौरान ट्राले के चालक के पास न तो काग़ज थे और न ही संबंधित कोई जानकारी। इसके बाद पुलिस ने ट्राले को लकड़ी सहित जब्त कर लिया गया। वन अधिकारी ने बताया कि यह जापानी तूत की लकड़ी है। यदि जांच में यह सरकारी भूमि की लकड़ी पाई गई तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यदि निजि भूमि से काटी गई होगी तो बिना अनुमति ले जाने के आरोप में जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने यह काम करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि पकड़े जाने पर विभाग द्वारा उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


















































