राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा ने की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा ने चित्रकला प्रदर्शनी प्रतियोगिता, निबंध लेखन तथा स्वच्छता पर नारा लेखन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस उपलक्ष पर स्वच्छता कमेटी की मार्गदर्शिका प्रवक्ता अर्थशास्त्र शीला देवी ने मनाए जाने वाले इस स्वच्छता पखवाड़े में की जाने वाली विभिन्न गतिविधियां जैसे स्वच्छता रैली,स्वच्छता श्रमदान, स्वच्छता ही सेवा की जानकारी प्रातःकालीन सभा में विद्यार्थियों से सांझा की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा ने बच्चों से स्वच्छता को अपने जीवन की आदत के रूप में अपनाने की अपील की। इस उपलक्ष पर वरिष्ठ प्रवक्ता प्रकाश शर्मा, विजय चंदेल तथा समस्त विद्यालय के स्टाफ की ओर से भी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रखने के लिए प्रेरित किया गया।
पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में अन्तर्यदनीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चिनार, देवदार, ओक और टीक सदनों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग के प्रतिभागगियों ने फ्री स्टायल, बैक स्ट्रोक, बेस्ट स्ट्रोक, बटरफ्लाई स्ट्रोक और रिले तैराकी में शानदार प्रदर्शन किया। लड़कियों के कनिष्ठ वर्ग में देवदार सदन की गुरलीन ने अंडर 14 वर्ग और अंडर 19 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करके सब को असमंजस में डाल दिया। लड़कियों के अंडर 17 वरिष्ठ वर्ग में देवदार सदन की वंशिका पुनिया ने अपने सदन के लिए सर्वाधिक अंक बटोरे और अंडर 17 वर्ग में बेस्ट तैराकी का खिताब भी अपने नाम किया। लड़कियों के अंडर 19 वरिष्ठ वर्ग में देवदार सदन की गुरलीन कौर ने प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान अर्जित करके अपने सदन के लिए सर्वाधिक अंक जोड़े और पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू की बेस्ट तैराकी के पुरस्कार से सम्मानित की गई। लड़कों के अंडर 14 वर्ग में देवदार सदन के शुभ ने प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने सदन के लिए सर्वाधिक अंकों का योगदान दिया। लड़कों के अंडर 17 वर्ग में चिनार सदन के ईशान कुटवानी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान अर्जित किया। लड़कों के अंडर 19 वर्ग में चिनार सदन के संगमीत मययर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और और पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू की बेस्ट तैराकी का पुरस्कार भी अपने नाम अर्जित किया। अन्तर्सदनीय तैराकी प्रतियोगिता में देवदार सदन ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर चिनार सदन जबकि तृतीय स्थान पर ओक सदन को संतुष्ट रहना पड़ा। प्रतियोगिता का ओवरऑल खिताब देवदार सदन के नाम रहा। तैराकी प्रतियोगिता के कोच मनीष कुमार की देखरेख में चारों सदनों का प्रशंसनीय प्रदर्शन रहा।प्रतियोगिता के अंत में पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू के हेड टीचर देवेंद्र कुमार वर्मा ने चारों सदनों के प्रतिभागियों की सराहना की। बाहर बैठे विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापक व॑ अध्यापिकाओं ने भी प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर विजयी सदन के विद्यार्थियों को मंच पर हेड टीचर देवेंद्र कुमार वर्मा दूवारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पाइनग्रोव स्कूल प्रबंधक रेणु शर्मा और गतिविधि प्रभारी गुरप्रीत सिंह मौजूद थे तथा अध्यापकों में पंकज शर्मा, उदय कटोच, वीरेंद्र चौहान, सोनिया कपूर, अनुपमा वर्मा, वेणी नेगी, वर्षा लेहान्तु, विभा भट्ट, नीरज शर्मा, विमला, दीपिका, सुनीता, अजेश राणा, मनीषा, मीनू बरार, ,सिमरत गर्चा, तरविंद्र कौर, गुरमीत कौर, बबरीक, विनीत ठाकुर, त्रिदिव, पंकज वर्मा, विक्रम कुमार ने मौजूद रहकर बच्चों का हौसला अफजाई की।
देशभर में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई, जबकि डीज़ल के दाम में दिल्ली में 19 पैसे और मुंबई में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। देश में फिलहाल पेट्रोल और डीज़ल के दाम सरकारी तेल विपणन कंपनियों द्वारा तय किए जाते है। इसमें इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम तथा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम शामिल है। पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बदलाव दैनिक स्तर पर किया जाता है, और हर रोज़ किए जाने वाले बदलाव देशभर के पेट्रोल पंपों पर सुबह 6 बजे से लागू किए जाते है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की सूचना के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें क्रमशः 72.71 रुपये प्रति लीटर तथा 66.01 रुपये प्रति लीटर हो गई। मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें बढ़कर क्रमशः 78.39 रुपये प्रति लीटर तथा 69.24 रुपये प्रति लीटर हो गई।
कॉग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने भारत की अर्थव्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि यह सही आकार में नहीं है। उन्होंने उस रिपोर्ट को भी शेयर किया जिसमें कहा गया है कि जून के बाद से अंतरराष्ट्रीय निवेशकों द्वारा 45 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे गए है, क्योंकि अर्थव्यवस्था में विश्वास खत्म हो गया है। राहुल ने ट्वीट करते हुए यह भी कहा, 'हाउडी इकोनॉमी कैसी चल रही है मिस्टर मोदी' ऐसा लगता है कि यह बहुत अच्छा नहीं है। बता दें कि ह्यूस्टन में 22 सितंबर को ‘हाउडी मोदी' नाम से एक कार्यक्रम होने वाला है। इसमें पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शामिल होंगे।
भारत सरकार ने ई-सिगरेट पर बैन लगाने का फैसला किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ई-सिगरेट (इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट) को बनाने और बेचने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है। बता दे कि भारत कोई पहला ऐसा देश नहीं है, जहां ई-सिगरेट को बैन किया जा रहा है। अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने वाला अमेरिका का पहला शहर बना था। ई-सिगरेट पर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। इसका सेवन करने वाले जहां इसे सुरक्षित बताते है, तो वहीं डॉक्टरों का कहना है कि अच्छी सेहत बनाए रखने के लिए व्यक्ति को इससे दूर रहना चाहिए। ई-सिगरेट के सेहत पर पड़ने वाले असर के चलते इसे कई देशों में पहले ही बैन किया जा चुका है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में 19 सितंबर से 21 सितंबर 2019 तक तीन दिवसीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में लगभग 100 माध्यमिक, उच्च तथा माध्यमिक वरिष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के विद्यार्थियों के भाग लेने की संभावना है। ये विद्यार्थी 3 दिनों तक विज्ञान प्रश्नोत्तरी,मॉडल, प्रोजेक्ट सर्वे रिसोर्सज,मैथ्स ओलंपियाड तथा वैज्ञानिक गतिविधि कोना के अंतर्गत अपनी -अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता व अर्की क्षेत्र के भूतपूर्व भाजपा विधायक गोविंदराम शर्मा तथा अंबुजा सीमेंट उद्योग के प्रमुख अनुपम अग्रवाल मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे।21 सितंबर 2019 को कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल करेंगे।
डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रसिद्ध साहित्यकार अमरदेव अंगिरस व सेवानिवृत्त अध्यापक केशव वशिष्ठ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन कर गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।इस प्रतियोगिता में चारों सदनों के प्रतिभागियों ने वर्तमान समय में एकल परिवार और संयुक्त परिवार पर पक्ष व प्रतिपक्ष में अपने अपने विचार रखें।वाद विवाद प्रतियोगिता में टैगोर सदन प्रथम तथा विवेकानंद सदन दूसरे स्थान पर रहे।प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की पलक शर्मा को सर्वश्रेष्ठ वक्ता चुना गया।मुख्य अतिथि अमर देव अंगिरस तथा केशव वशिष्ठ ने हिंदी भाषा की उपयोगिता तथा एकल और संयुक्त परिवार की प्रासंगिकता पर अपने विचार सांझा किए।अंत में मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों एवं उपविजेताओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक विडंबना ही है कि हिंदी भाषी राष्ट्र होते हुए भी हमें हिंदी दिवस मनाना पड़ रहा हैं जबकि अपनी भाषा के प्रति लोगों को स्वयं जागरूक होना चाहिए।कोई भी भाषा जहां आपस में विचारों का आदान प्रदान करती है वहीं आपसी मेलजोल बढ़ाते हुए परस्पर एकता के सूत्र में भी बांधे रखती है।
भजन को संगीत हिमाचल के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक परमजीत पम्मी ने दिया भजन के वीडियो का निर्देशन अभिषेक डोगरा ने किया श्री कृष्ण भजन "सांवरा" से श्रद्धालुओं को झूमाने के बाद अब बिलासपुर के भजन गायक अभिषेक सोनी माता के भजनों से भक्ति रस का पान करवायेंगे। नवरात्रों के अवसर पर अभिषेक सोनी के दो भजन रिलीज होने जा रहे हैं। जिनमे से एक भजन "उड़ देया पंछिया" 20 सितंबर को भैरवी स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। जिसका पोस्टर बुधवार को एडीएम बिलासपुर विनय धीमान ने सर्किट हाउस में लॉन्च किया। इस दौरान भजन गायक अभिषेक सोनी के साथ उनकी पूरी टीम मौजूद रही। एडीएम विनय धीमान ने अभिषेक सोनी को बधाई देते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस भजन को बिलासपुर की इसी लोकेशन पर शूट किया गया है, जोकि पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं। भजन के माध्यम से बिलासपुर की खुबसूरती भी देखने को मिलेगी। उन्होंने भजन गायक अभिषेक सोनी और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। इस भजन को संगीत हिमाचल के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक परमजीत पम्मी ने दिया है, जबकि पंडित परमानंद शर्मा ने इस भजन को लिखा है। भजन में विडियो निर्देशन अभिषेक डोगरा का है तथा एडिटिंग का कार्य अक्षय वर्मा ने किया है। इसके अलावा अभिषेक सोनी के साथ-साथ बिलासपुर के कई अन्य कलाकार भी इस भजन में दिखाई देंगे। बिलासपुर में स्थित माता के मन्दिरों के अलावा बड़ोली देवी मंदिर, मार्कंडेय मंदिर, बंदला और गोविंद सागर झील में भजन शूट किए गए हैं। बताते चले कि इससे पहले जन्माष्टमी पर अभिषेक सोनी का श्री कृष्ण जी को समर्पित "सांवरा" भजन आया था। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इस अवसर पर अभिषेक डोगरा, निशांत कपूर, नवीन सोनी, विक्रम ठाकुर व राम हरि आदि उपस्थित रहे। भजन गायक अभिषेक सोनी ने बताया कि "उड़ देया पंछिया" भजन 20 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है, जबकि दूसरा भजन पहले नवरात्रों में रिलीज करने की योजना है। हाल ही में रिलीज किए गए इस भजन के टीजर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। उनका कहना है कि उनकी कोशिश है कि भजनों के माध्यम से जहां उन्हें पहचान मिलेगी। वहीं, बिलासपुर को भी पर्यटन की दृष्टि से काफी फायदा मिलेगा। उनके भजनों के माध्यम से बिलासपुर की खूबसूरत वादियां व धार्मिक स्थल दिखाने की कोशिश की जा रही है। उनके पिछले भजन "सांवरा" को भी बिलासपुर में शूट किया गया था। जिसके बाद बिलासपुर में कई भजनों की शूटिंग होना शुरु हो गई है।
राजकीय पाठशाला कशलोग के बच्चों ने पिछले पंद्रह दिनों में स्वच्छता ही स्वच्छता का नारा लगाया।इस दौरान बच्चों के लिए भाषण, रैली, पेंटिंग,स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आशा वर्कर सुनीता देवी के साथ बच्चों ने स्वच्छता की प्रतिज्ञा ली। स्थानीय पाठशाला की मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने बच्चों को अपने भाषण में बताया कि स्वच्छता चाहे व्यक्तिगत हो या सामुदायिक, प्रत्येक स्थिति में अति आवश्यक है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।
आयुष्मान पखवाड़े के उपलक्ष्य पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दडोच ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के किए जाने वाले प्रबन्धों के बारे में समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें पखवाडे के दौरान किए जाने वाले आवश्यक कार्याें का मसौदा तैयार किया गया। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिला में अभी तक 43 हजार 560 लोगों ने अपने गोल्डन कार्ड बनवा लिए है, और लगभग 400 लाभार्थियों ने निशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कार्ड धारकों के परिवारों का 5 लाख का बीमा किया जाता है। जिन परिवारों ने वर्ष 2014 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के स्मार्ट कार्ड बनवाये थे, या जिन परिवारों का चयन सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के अंतर्गत हुआ था वो आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र है। उन्होंने बताया कि इन कार्डों को बनवाने की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है, फिर भी लोगों से आग्रह किया जाता है की जल्दी से जल्दी कार्ड बनवाकर इस योजना का लाभ उठाएं।
Unity in diversity was the uniqueness of our nation which was a plural society and repository of multiplicity of cultures. Sarsanghchalak (Chief) of Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) Mohan Bhagwat said this while addressing the gathering after he inaugurated the Krishna Temple on the Mall Solan today. Shri Bhagwat said that Indian civilization, stretching over five thousand years, provides the most distinctive feature in the coexistence of unity in diversity. He said that religion offer a unified vision of reality because God is one and the reality which he created must have unity and integrity. He said that region aims at uniting the humanity and the service of mankind was the service of God. He said that each one of us should work with sincerity and dedication towards the development of our society and the nation. He said that it was the ‘Karma’ that motivate us towards ‘Dharma’. Sarsanghchalak of Rashtriya Swayamsevak Sangh said that Shri Bhagwat Geeta preaches us to work with dedication for whatever duty has been assigned to us without worrying for the results and fruits of our hard work. He expressed hope that the Shri Krishna Temple constructed in Solan would emerge as a place not only for worship but also a place for pondering for the welfare of the society. Chief Minister Jai Ram Thakur while welcoming Shri Bhagwat to the State said that India was a grand synthesis of cultures, religions and language of the people belonging to different castes and communities has upheld its unity and cohesiveness despite several hardships. Jai Ram Thakur said that religion was the binding force uniting every section of the society. He said that it was important that in the modern era of cut throat competition, we all uphold our religion and culture. Only those societies progress that gives due respect to its tradition and culture, he added. Chief Minister said that no one can achieve success by abandoning our values and culture. He said that science and religion should coexist for a strong and vibrant Nation. He said that today India was fast forging ahead on the path of becoming Vishav Guru under that dynamic leadership of Prime Minister Shri Narendra Modi. He said that it was under this leadership that the Country has gained its old glory and even the most powerful countries of the world were acknowledging the power of India. Jai Ram Thakur said that Himachal Pradesh was known as the Dev Bhoomi throughout the world for its peace loving and God fearing people. He said that the Shri Krishna Temple at Solan would go a long was in quenching the religious thirst of the people of the area. Chief Minister assured the members of the Sri Krishna Vrindavan Trust of all possible help from the Government side for expansion of it activities in the State. Rajiv Kohli President Sri Krishna Vrindavan Trust welcomed Sarsanghchalak (Chief) of Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) Shri Mohan Bhagwat, Chief Minister Jai Ram Thakur and other dignitaries present on the occasion. He also detailed various activities of the Trust. State BJP President Satpal Satti, Social Justice and Empowerment Minister Dr. Rajiv Saizal, Political Advisor to the Chief Minister Trilok Jamwal, Former MP Virender Kashyap were present on the occasion among others.
मेले और तीज त्योहार प्रदेश की संस्कृति की अनमोल धरोहर है ।यह बात विधायक जीत राम कटवाल ने पीर स्थान छिंज मेला घराण की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मेलों से आपसी मेल जोल और भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता के कोटधार की लगभग 19 पंचायतों की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए लगभग 48 करोड़ रूपए की डीपीआर तैयार की गई है जिसे नाबार्ड़ से शीघ्र ही स्वीकृति मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना में गोबिंद सागर झील से पानी उठाने की अनुमति बीबीएमबी से प्राप्त हो चुकी है। जिसमें कूटवोंगड़ से 80 लाख लीटर प्रतिदिन पानी उठाया जाएगा। पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान जगदीश ने मुख्यतिथि का स्वागत किया। मेले में छिंज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, एसडीओ आईपीएच रतन देव, मंडल महामंत्री दिनेश चंदेल, एसटी मोर्चा अध्यक्ष कांशी राम, प्रधान ग्राम पंचायत पूनम, उपप्रधान राकेश चंदेल, पूर्व पंचायत प्रधान सुशील नड्डा उपस्थित रहे।
पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर ने नडडा के खिलाफ खोला मोर्चा बिलासपुर के कोठीपुरा में एम्स में चल रहे निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को काम न दिए जाने को लेकर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने संघर्ष का बिगुल बजा दिया है। बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नागार्जुन कंपनी द्वारा इस एम्स का निर्माण किया जा रहा है जिसने मजदूर से लेकर अधिकारी तक लगभग 4000 कर्मी बाहर से लाकर बिलासपुर में रखें और स्थानीय लोगों को कार्य नहीं दिया। उन्होंने भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष से प्रश्न किया है कि उन्होंने इस एम्स का शिलान्यास होने के बाद फिर से बजरी पूजन किया था, उस समय उन्होंने बिलासपुर के लगभग 16000 बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी। लेकिन हैरानी इस बात की है कि इस एम्स के निर्माण में किसी भी स्थानीय व्यक्ति को कार्य नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि हैरानी तो इस बात की है की इन कर्मचारियों और अधिकारियों को दूध सप्लाई करने वाले ग्रामीणों से भी काम छीन कर एक बड़े ठेकेदार को यह कार्य सौंप दिया गया है जिसके पास पहले ही करोड़ों के कार्य हैं और अरबों की सम्पति है। वहीं एक अन्य बड़ा ठेकेदार एक और कार्य कर रहा है। बंबर ठाकुर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा एम्स निर्माण में हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के वादे को याद दिलाते हुए केवल दो ही स्थानीय ठेकेदारों को ठेके देने और अन्य लोगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि एम्स निर्माण कार्य में चल रही ओस धांधली को बंद न किया गया तो बिलासपुर शहर में एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जिन दो बड़े गरीबों को काम दिया गया है, उनके होर्डिंग लगाए जाएंगे जिसमें नडडा का आभार प्रकट किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में ननावां के पूर्व प्रधान तथा मार्कण्ड की वर्तमान प्रधान तृप्त देवी भी उपस्थित रहे।
17वें हिमाचल उत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी गायक नरेंद्र नीटू, केके भारद्धाज, सुदर्शन दिवाना हिंदी गायक बबलू और नवोदित नंन्ही गायिका अनुशा जोशाी का जादू दर्शकों के सिर चढ़ कर बोला। टीवी रियलटी शो से लोकप्रिय हुई अनुषा जोशी ने एक मंझे हुए स्टार की तरह शानदार प्रस्तुति दी और पंजाबी गाने न गल मेरे वस दी रही, मैं गुड की डली और लैला मैं लैला जैसे हिट गीतों से दर्शकों को खूब झुमाया। इससे पहले मंच पर आए पहाड़ी गायक सुदर्शन दिवाना ने सिरमौरी नाटी और गिददे और केके भारद्धाज द्धारा शानदार सोलन जिला के लोकगीत पेश किए। दोनो की गायकों के नगमों पर युवा खूब थिरके। संध्या के दूसर भाग में बिलासपुर के गायक बबलू ने किशोर कुमार के गीत सुना माहौल को रूमानी बनाया तो सिरमौर के गायक नरेंद्र नीटू ने एक के बाद एक हिट हिंदी पहाड़ी गानों से संध्या को अपने नाम कर लिया। तीसरी सांस्कृतिक संध्या में स्कूली बच्चों की देशभक्ति थीम पर गु्रप डांस प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें जानी मानी रंगकर्मी कुमारी सुनिता और मंजू भारद्धाज ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इसमें गीता आर्दश विद्यालय, जीनियस ग्लोबल स्कूल व् सोलन पब्लिक स्कूल ने भाग लिया। इसके अलावा एसजे डांसिंग जोन, आइएम डांस, आशू डांस एकडेमी, डीडीए डांस एकेडमी और अंकिता डांस एकेडमी के नंन्हे मुन्नों ने भी बेहतरीन डांसेज पेश किए। वीरवार को राज्य स्तरीय गायन प्रतियोगिता हिमाचल आईडल का फाइनल आयोजित होगा। युवा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पंकज सूद, संस्थापक व उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा और संस्थापक महासचिव र्कीती कौशल ने तीसरी संध्या में मुख्यातिथी पधारे उद्योगपति रामलाल गर्ग और उनकी पत्नी शशी गर्ग का स्वागत किया। संध्या में जीनियस स्कूल की डायरेक्टर नीति शर्मा, प्रदीप कुमार, संतोष सूद, कमला शर्मा और स्नेहलता कौशल खास मेहमान के तौर पर शामिल हुए।
मंगलवार, 17 सितम्बर को विश्वकर्मा सेवा समिति द्वारा, पुराना डी. सी ओफिस सोलन में भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर समिति के प्रधान कामेश्वर कुमार, समिति सदस्य संजय कुमार, नील कमल ब्यास पांडे, व कृपा यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
दिव्यांग बच्चों के लिये अद्वितीय कार्य कर रही है चेतना संस्था बनवासी कल्याण आश्रम में कार्य कर रहे और कई वर्षों से अभाविप के संगठन के अलावा कई दायित्व निभा चुके व्यक्तित्व सदाशिव देवधर ने बिलासपुर में चेतना संस्था द्वारा आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस संस्था की संस्थापक डॉक्टर मल्लिका नड्डा में उन्हें भगिनी निवेदिता का प्रतिरूप दिखता है। मल्लिका ने सेवा के इस क्षेत्र को चुना जिसके लिए वे बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि चेतना संस्था ने लगातार तरक्की की है जिसके लिए संस्था के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आज समाज में व्यक्ति अंतर्मुखी बन गया है, समाज धर्मी बनाने का काम चेतना संस्था ने किया है। उन्होंने कहा कि विश्व गुरु की संकल्पना विश्व को देना भारत का प्रमुख ध्येय है, इसमें मोदी लगे हैं लेकिन यह संकल्प सबको लेना होगा। इससे पहले चेतना संस्था की संस्थापक डॉ मल्लिका ना डालें मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया और कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के पीछे जो प्रेरणा रही है वह इन्हीं की थी। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना जन्मदिन सेवा प्रकल्प के रूप में मनाए जाने की घोषणा की है और दिव्यांग बच्चों को देव स्वरूप संज्ञा दी है तो चेतना संस्था उनके इस प्रकल्प और संकल्प को आगे बढ़ाते हुए लगातार कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि स्त्री अनंत काल की माता होती है, महिलाओं को देवी बोला जाता है पुरुष को देव नहीं कहा जाता। उन्होंने कहा कि इस वक़्त हम सबने ज्ञान की उपासना छोड़ दी है और पाश्चात्य व्यवस्था अपना ली है जो भोग व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि सही धर्म वो है जिसमें सामाजिक निर्माण हो। इस कार्यक्रम में चेतना संस्था के अध्यक्ष नंद प्रकाश वोहरा के अलावा सचिव नीना कौशल, ब्रिगेडियर जे सी वर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। बाद में मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को अपने हाथों से लड्डुओं का वितरण किया तथा उनके साथ बैठकर सहभोज भी लिया। इस अवसर पर चेतना संस्था बिलासपुर और घुमारवीं के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जिसकी मुख्य अतिथि ने भरपूर प्रशंसा की। मंच संचालन भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अमरनाथ धीमान ने किया।
पूर्व मंत्री तथा नैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार के इशारों पर जिले के उच्चाधिकारी विपक्षी विधायकों द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग नहीं ले रहे। बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों को यह भय सता रहा है कि अगर वह विपक्ष के विधायक द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लेने गए तो उनका स्थानांतरण कहीं दूर पार कर दिया जाएगा। ठाकुर ने बताया कि उन्होंने नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में विकास संबंधी कार्य चलाने के लिए अधिकारियों की बैठक दूसरी बार बुलाई लेकिन लगातार दो बैठकों में यह अधिकारी अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इसे चुने गए प्रतिनिधियों की उपेक्षा कहीं जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बैठक में उच्चाधिकारियों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भेज दिया जिनके पास किसी भी संबंध में कोई भी जवाब उपलब्ध नहीं थे।ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के विधायकों के साथ ऐसा व्यवहार करके हिमाचल सरकार और उसके यह अधिकारी संबंधित विधान सभा क्षेत्रों के हजारों मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं। रामलाल ठाकुर ने कहा कि इस प्रथा पर सरकार को तुरंत अंकुश लगाना चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि विधायक चाहे किसी भी दल का हो, जब वह अपने क्षेत्र के विकास , प्रगतिके हित में ऐसी बैठकें आयोजित करे तो उच्चाधिकारियों का उन बैठकों में आना सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए, ताकि निचले स्तर के अधिकारी भेज कर खानापूर्ति किए जाने का खेल पूरी तरह से बंद हो। रामलाल ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि इस संदर्भ में सभी उच्चाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित बनाने बारे सभी विभागों को उचित आदेश नहीं दिएं, तो उनके विधानसभा क्षेत्र नयना देवी जी के हजारों ग्रामीण 15 अक्तूबर के बाद स्वार घाट और बिलासपुर नगर में ऐसे उच्चाधिकारियों का घेराव किया जाएगा। रामलाल ने कहा कि इस क्षेत्र में अभी तक भी 59 सड़कें बंद पड़ी हैं। जबकि पेयजल, सिंचाई व अधिकांश सड़कों की स्थिति दयनीय है। इस कारण क्षेत्र के हजारों लोग बुरी तरह से परेशान है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनके क्षेत्र की सड़कों के रखरखाव के लिए मात्र 80 लाख रुपए दिये जो मजाक ही है।
बिलासपुर नगर के डियारा सेक्टर में एक प्रवासी युवक द्वारा फंदा लगाकर जानक देने का समाचार है। युवक ने फंदा मंगलवार सुबह करीब 9 बजे लगाया है। युवक अपने मामा के साथ डियारा सेक्टर में रहता है। वहीं, अपने मामा के साथ वह रेहड़ी लगाकर सामान बेचा करता था। हालांकि अभी तक युवक द्वारा फंदे लगाने का मुख्य कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक की पहचान अमित कुमार उम्र 20 साल पुत्र अजय सिंह गांव नागल जिला बुलंदशहर यूपी के रूप में हुई है। पुलिस जांच के अनुसार युवक के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की पुलिस जांच कर रही है। सदर थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि सोलन जिला को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। सोलन जिला को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए 27 अक्तूबर, 2019 तक तीन चरणों में व्यापक पॉलीथीन कचरा उन्मूलन कार्यक्रम कार्यान्वित किया गया है। केसी चमन पॉलीथीन कचरा उन्मूलन कार्यक्रम विषय पर आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। केसी चमन ने कहा कि 11 सितंबर से 2 अक्तूबर, 2019 तक जिला को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं, औद्योगिक इकाइयों, शिक्षण संस्थानों तथा सामाजिक संस्थाओं को आपसी समन्वय स्थापित कर पॉलीथीन व प्लास्टिक रहित वातावरण कायम करने में निःस्वार्थ भाव से अपना सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि पॉलीथीन मुक्त वातावरण के साथ-साथ स्वच्छता के विषय में समाज के सभी वर्गों को जागरूक करना नितांत आवश्यक है ताकि जल, जंगल व जमीन का संरक्षण केवल सरकार दायित्व न रहे अपितु इस कार्य को सामूहिक भागीदारी के माध्यम से पूरा किया जा सके। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 2 अक्तूबर, 2019 को अपने-अपने कार्यालय के आसपास प्लास्टिक को एकत्रित करके संबंधित नगर परिषद, नगर पंचायत तथा ग्रामीण स्तर पर ग्राम पंचायत को एकत्रित प्लास्टिक को देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि एकत्रित प्लास्टिक को सड़क बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग या सिविल प्लांट को निपटारे के लिए सुपुर्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल की हाल ही में हुई बैठक में नॉन रिसाइकल-प्लास्टिक वेस्ट तथा विभिन्न अन्य प्रकार के सिंगल यूज प्लास्टिक वेस्ट की पुनः खरीद के लिए प्रस्तावित नीति को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की है जिसके तहत 75 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। यह दाम घरों से कूड़ा-कचरा एकत्रित करने और उसे शहरी स्थानीय निकायों के पास जमा करने की एवज में निर्धारित किया गया हैं ताकि प्रदेश में स्वच्छता बनाई रखी जा सके। उपायुक्त ने आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण के संबंध में प्रत्येक व्यक्ति को सजग रहने की आवश्यकता है तभी हम आने वाली पीढि़यों को स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को समझाया जाए कि पॉलीथीन के लाभ कम और नुकसान अधिक है तथा भविष्य में इसका प्रयोग करने वालों से नियमानुसार सख्ती से निपटा जाएगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डॉ. संजीव धीमान, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता सहित विभिन्न विभागो के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कल्याण समिति 23 सितंबर, 2019 को सोलन ज़िला के अध्ययन प्रवास पर आ रही है। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने मंगलवार को यहां इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। सभापति सुखराम की अध्यक्षता में गठित इस समिति में विधायक डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल, विनय कुमार, नंदलाल, किशोरी लाल, मोहन लाल ब्राक्टा, रीता देवी, रविंद्र कुमार, इंद्र सिंह तथा कमलेश कुमारी सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि यह समिति 23 सितंबर, 2019 को दोपहर 12.30 बजे ज़िला स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। उन्होंने कहा कि समिति अपने प्रवास के दौरान समाज के कमजोर वर्गों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेगी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभाग से संबंधित विभिन्न कार्यकलापों व योजनाओं से संबंधित जानकारी समेकित, संकलित व सूचिबद्ध करवाकर उपायुक्त कार्यालय में 20 सितंबर, 2019 को सांय 3.00 बजे तक प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभाग वित्त वर्ष 2016-17, 2017-18 व 2018-19 तथा वर्तमान वित्त वर्ष के 31 अगस्त 2019 तक के विकास कार्यों के लिए आबंटित व व्यय बजट का ब्यौरा तथा अनुसूचित जाति उप योजना के तहत विभिन्न योजनाओं की वस्तुस्थिति के बारे में सूचना देना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डॉ. संजीव धीमान, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोलन ज़िला के नालागढ़ नगर परिषद् की अध्यक्षा नीरू शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनका मगलवार को चण्डीगढ़ स्थित निजी अस्पताल में देहांत हो गया। 54 वर्षीय नीरू शर्मा पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए भगवान से दिवंग्त आत्मा की शांति की कामना की है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि हमारे देश में मेलों की प्राचीन परंपराएं हमारी समृद्ध संस्कृति की परिचायक है, और इनका संवर्द्धन सभ्यता के क्रमिक विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने पारंपरिक विधि विधान एवं पूजन के साथ सायर उत्सव का शुभारंभ किया और प्राचीन काली मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा सभी प्रदेशवासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश सायर उत्सव के साथ-साथ यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस भी मना रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुखी एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर ज़िला सायर उत्सव की स्मारिका-2019 का विमोचन भी किया। उन्होंने पोषाहार माह के अवसर पर शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न्न करवाया। अर्की के पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा ने इस अवसर पर सभी को सायर मेले की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार के गठन के बाद राज्य का संतुलित एवं समग्र विकास सुनिश्चित हुआ है। प्रदेश भाजपा सचिव रतन सिंह पाल ने कहा कि अर्की का सायर उत्सव को अपनी गरिमा एवं भव्यता के लिए जाना जाता है। उन्होंने सभी को सायर उत्सव की बधाई दी और कामना की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में देश तथा प्रदेश दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति करेगा। उन्होंने अंबेडकर भवन अर्की में अवश्य अधोसरंचना सृजित करने और मोक्ष धाम की के लिए संपर्क मार्ग निर्मित करने की मांग की। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा, प्रदेश भाजपा सचिव रतन सिंह पाल, बीडीसी कुनिहार के अध्यक्ष प्रेम चोपड़ा, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, नगर पंचायत अर्की की पार्षद एवं भाजपा मंडल अर्की की उपाध्यक्ष आशा परिहार, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य बालक राम शर्मा, अमर सिंह ठाकुर, राकेश भारद्वाज, भाजपा अर्की मंडल के वरिष्ठ महामंत्री देवेंद्र कुमार शर्मा, यशपाल कश्यप, जिला भाजपा उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर एवं राजेश महाजन, पूर्व जिला परिषद सदस्य सोनिया ठाकुर, भाजपा राज्य किसान मोर्चा के सचिव दलीप पाल, एपीएमसी सोलन के निदेशक संतोष शुक्ला, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अर्की की अध्यक्ष विनती मुकुल, भाजपा तथा भाजयुमो के वरिष्ठ पदाधिकारी, उपमंडल अधिकारी अर्की विकास शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल में फल वितरित किए और उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस उपलक्ष्य में पूरा सप्ताह सेवा सप्ताह के रूप में पूरे देश मे मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस सेवा भाव से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री देश की दिन रात सेवा कर लोगो को लाभान्वित कर रहे है। यदि वही सेवा भाव हम सभी में बना रहे तभी यह देश प्रगति की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के दृढ संकल्प के कारण ही आज कश्मीर में 370 और 35ए जैसी समस्या का समाधान हो पाया है। उनके दृढ़ संकल्प के कारण ही आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। इस अवसर पर पार्षद नरेन्द्र पंडित, पार्षद कमल गौतम, नन्द लाल चैधरी, सुरेश चैधरी, संतोष जोशी, मंजीत कौर, राम प्यारी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राकेश, युवा मोर्चा जिला प्रवक्ता विनोद, हर्ष मेहता, शहरी इकाई अध्यक्ष युवा मोर्चा सुनील, पंकज के अतिरिक्त अन्य प्रमुख कार्यकर्ता शामिल रहे।
ग्राम पंचायत नवगांव के आंगनवाड़ी केन्द्र में पोषण मेले का आयोजन किया गया। इसमें डॉ सुष्मिता भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और पोषण मेले का शुभारंभ किया। डॉ सुष्मिता भारद्वाज ने मेले मे उपस्थित लोगों को पोषण अभियान तथा कार्यक्रमों के बारे मे जानकारी दी। एफएचडब्ल्यू उमा शुक्ला ने भी मेले में उपस्थित महिलाओं को भी पोषण आहार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा देवी ने एनीमिया, पोषाहार, हैंडवाश, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की विस्तृत जानकारी दी। सीता नेगी ने पौष्टिक आहार, स्वच्छता और भोजन में मौसमी फलों व सब्जियों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ सुष्मिता भारद्वाज, एफएचडब्ल्यू उमा शुक्ला, एमएचएस कृष्ण लाल, नवगांव विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता भीम सिंह ठाकुर, पंचायत सचिव दिनेश शर्मा, सिलाई अध्यापिका वंदना गुप्ता, आशा सुरजमोनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उषा देवी, स्वास्थ्य दीदी सीता नेगी, जगदीश,सीताराम सहित गांव की महिलाएं व अन्य ग्रामीणों सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में ग्रीन फ्यूचर इको क्लब ने ओज़ोन दिवस मनाया। इको क्लब छात्रा तान्या ने बताया कि ओज़ोन एक हल्के नीले रंग की गैस होती है, जो ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं का योगिक है। यह गैस हमे सूर्य की पराबैंगनी किरणों से बचाती है। प्रशिक्षित स्नातक विज्ञान शिक्षक पंकज शर्मा ने वर्चुअल कक्षा में बताया कि ओज़ोन क्या है, आज इस कवच को जहरीली गैसों से खतरा हो गया है। क्लब छात्रों से इस विषय पर चर्चा की गई। इस गंभीर विषय पर समाधान भी पूछे गए। कार्यकारी प्रधानाचार्य राजेंद्र वर्मा ने बताया कि एरोसॉल, प्लास्टिक के कंटेनर, स्प्रे इत्यादि इसमें क्लोरोफ्लोरोकार्बन विद्यमान है, इन उत्पादों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। पर्यावरण के अनुकूल उर्वरक का प्रयोग करें व अधिक से अधिक वृक्ष लगाए ताकि ऑक्सीजन की मात्रा वायुमंडल में बनी रहे। इससे ओज़ोन अणुओं का निर्माण होता है। इको क्लब के बैनर द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई।
ज़िला पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन का 23 वां स्थापना दिवस समारोह कुठाड़ के समीप सब्जी मण्डी परिसर बनलगी में 21 सितम्बर को ज़िला अध्यक्ष के डी शर्मा की अध्यक्षता में मनाया जाएगा। प्रैस सचिव डी डी कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह के मुख्यअतिथि विधानसभा क्षेत्र दून के विधायक परमजीत सिंह होंगे। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित कर विधायक महोदय के समक्ष संगठन की समस्या व संगठन द्वारा किए जा रहे कार्य का ब्यौरा रखा जाएगा। संगठन अध्यक्ष ने ज़िला की सभी पेंशनर्ज इकाइयों के पदाधिकारियों ,सदस्यों व पेंसनरो व वरिष्ठ नागरिकों से समारोह में पहुंचने की अपील की है। यह समारोह कार्यक्रम 21 सितम्बर सुबह 11 बजे आरम्भ हो जाएगा।
दिनांक 17-09-2019 को विश्वकर्मा सेवा स्मीति द्वारा, पुराना डी. ऑफिस सोलन मे भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें स्मीति प्रधान कामेश्वर कुमार, स्मिति स्दस्य संजय कुमार, ब्यास पांडे, व किरपा यादव मौजूद रहे।
“इनर वहील क्लब सोलन मिड्टाउन “ने डिस्ट्रिक्ट दौरे पर आई डिस्ट्रिक्ट चेर्मन सीमा चोपड़ा के साथ मिलकर अपने गोद लिए गाँव में आज उत्थान का काम शुरू किया। आंगनवाड़ी के लिए पानी का टैंक दिया ,डिस्पेंसरी के लिए कुर्सियां, ग़रीब लड़की के विवाह हेतु ज़रूरत का सामान दिया, ज़रूरतमंद लड़की को सिलाई मशीन और गाँव के एक विकलांग पुरुष की आर्थिक तौर पे सहायता की। इस कार्यक्रम में क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेर्मन सीमा चोपड़ा के साथ पी डी सी संगीता त्रेहन भी शामिल रही। इसके बाद कार्यक्रम होटल पैरागॉन में इग्ज़ेक्युटिव मीटिंग के साथ जारी रहा। अतिथि गनों का स्वागत किया गया। क्लब सेक्रेटरी शैली पहुजा ने सेक्रेटेरीयल रिपोर्ट पढ़ीं और और प्रधान सविता भल्ला ने अप्कमिंग प्राजेक्ट्स के बारे में बताया। क्लब एडिटर अंजु पब्याल ने क्लब के पहले न्यूज़लेटर “आरव दिशा” के बारे में बताया और इसे सीमा चोपड़ा द्वारा लॉंच किया गया। इस न्यूज़लेटर की लगभग 200 कॉपीज़ शहर में पब्लिश की जाएँगीं। इस उपलक्ष पर क्लब की वाइस चेर्मन कानता कपूर,”ज़ेड सी सी” उषा ठाकुर भी शामिल रही। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रोशनी डे केयर के दिव्यांग बच्चों के लिए वॉटर फ़िल्टर दीया गया। एक लड़की को सिलाई कोर्स के लिए साल की पूरी फ़ीस दी गई। इसके साथ ही देलगी स्कूल के अध्यापक रामेश्वर दत्ता को सम्मानित किया गया।” इंडियन काउन्सिल ओफ सोशल वेल्फेयर “ के लिए एक पंखा भी भेंट किया गया। इस तरह दिन भर समाज सेवा का दौर चलता रहा। मुख्यातिथि सीमा चोपड़ा के जन्मदिन के उपलक्ष पर BL स्कूल के बच्चों द्वारा बनाए सुन्दर बर्थ्डे कार्ड भेंट किये गए और क्लब द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया। बर्थडे केक भी काटा गया। क्लब वाइस प्रेज़िडेंट ने मुख्य अतिथि, क्लब मेम्बर्ज़ और उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया। मुख्यातिथि सीमा चोपड़ा ने इनर वहील क्लब सोलन मिडटाउन के मेम्बर्ज़ और सामाजिक कार्यों कि सराहना की। इस कार्यक्रम में क्लब के सभी मेम्बर्ज़ शामिल रहे।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि पटवारी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थी परीक्षा विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें, ताकि उनके आवेदन अस्वीकृत न हों। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी को आवेदन पत्र पर राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित छायाचित्र लगाना होगा। अभ्यर्थी को आयु एवं शैक्षणिक योग्यता अर्हता तथा आरक्षित वर्ग या उप वर्ग संबंधी प्रमाण पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करने होंगे। उपायुक्त ने कहा कि पटवारी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उम्मीदवार की आयु प्रथम जनवरी, 2019 को 18 या 45 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा की छूट केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क में भी छूट प्रदान की गई है। केसी चमन ने कहा कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है और आवेदन के साथ औपचारिकताएं पूर्ण नहीं की हैं, वे उपायुक्त कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर इन्हें पूर्ण कर सकते हैं, अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 18 सितंबर, 2019 को सोलन के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे है। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 18 सितंबर को प्रातः 8.25 बजे परिधि गृह सोलन में जनसमस्याएं सुनेंगे। मुख्यमंत्री तदोपरांत प्रातः 10.25 बजे सोलन के मालरोड पर स्थित कृष्ण मंदिर में आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि जयराम ठाकुर तदोपरांत दोपहर 1.30 बजे डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन में एक संगोष्ठी में भाग लेंगे।
हिन्दू संस्कृति में नन्दी बैल का अहम स्थान है। भोले शंकर को प्रिय होने की उनकी अनेको कहानियां है। मंगलवार को कुनिहार बाज़ार में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला, जब शिरडी नासिक महाराष्ट्र से कुछ लोग नन्दी बैल को लेकर पहुंच गए। नन्दी महाराज के साथ समाधान नागधन गंगामई, सम्भाजी गोडे व जालिंदर कनाडो ने बातचीत में बताया कि यह नन्दी सौराष्ट्र गुजरात से लाया गया है व हज़ारो बैलो में इस तरह का नन्दी कोई एक होता है। काँग्रेज नस्ल का बड़े बड़े सींगों वाला यह नन्दी कुनिहार बाजार में लोगो के आकर्षण का केंद्र बन गया। लोग नन्दी के साथ आये महात्माओं से अपनी समस्याओं को पूछते नजर आए। समाधान बाबा ने बताया कि नन्दी महाराज की कृपा से जिन महिलाओं के संतान नही होती, उन महिलाओं को नन्दी महाराज की कृपा व आशीर्वाद से संतान सुख मिलता है। इसी तरह व्यापार व अन्य समस्याओं के बारे में समाधान सहित भविष्य के बारे में नन्दी जी महाराज बताते है। अपने भविष्य को जानने के लिए युवा वर्ग, महिलाओं व अन्य लोगो मे जिज्ञासा देखने को मिली ।
देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर संभव चेरेटिबल सोसायटी कुनिहार ने सिविल हॉस्पिटल कुनिहार में मरीजो को फल बांटे। सोसायटी अध्यक्षा कौशल्या कंवर ने मोदी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि जम्मू काश्मीर से धारा 370 हटाकर एक जबरदस्त मिशाल प्रस्तुत की है। आज घाटी में अमन चैन है व यंहा के लोग मुख्यधारा में आकर सरकार की ओर से मिलने वाली सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे है। प्रधानमंत्री के इस निर्णय से कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है, वाली कहावत अब जाकर साकार हुई है। सोसायटी के सभी सदस्यों के सहयोग से रविवार को सिविल हॉस्पिटल कुनिहार में सभी मरीजो को फल बांट कर मोदी का जन्मदिवस मनाया व उनकी लम्बी उम्र की कामना की।
सोलन में हिमाचल उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या धूम धाम से मनाई गई। कार्यक्रम में बघाट बैंक के चेयरमैन पवन गुप्ता बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। वहीं नगर परिषद के पार्षद भरत साहनी, नरेश गांधी, एस डी ओ प्रमोद कुमार बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल हुए | संस्कृति संध्या में नौहराधार की लोक गायिका रीना चौहान ने बेहतरीन पहाड़ी गीतों पर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। स्कूलों की नृत्य प्रतियोगिता में डी ए वी स्कूल, बी एल स्कूल, ग्लोबल जीनियस स्कूल, यूरो किड्स, टैगोर स्कूल, सेंट ल्यूक्स स्कूल, गीता आदर्श विद्यालय के बच्चों ने खूब मनमोहक प्रस्तुतियां दी। सुप्रसिद्ध मुख्यगायक दीपक चौहान और अजय चौहान ने एक से बढ़ कर एक हिंदी पहाड़ी और पंजाबी गीत सुनाते हुए उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर मुख्यातिथि पवन गुप्ता ने बताया कि वह पिछले काफी वर्षों से हिमाचल उत्सव से जुड़े है और लगातार इसका स्वरूप बड़ा होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि हिमाचल उत्सव में जहाँ पंजाब हरियाणा के कलाकारों को अपनी कला दिखाने का मौका मिलता है वही स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर मिलता है।
मुस्लिम पक्षकारों ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि ‘जन्मस्थान’ न्यायिक व्यक्ति नहीं हो सकता। अयोध्या विवाद की सुनवाई के 24वें दिन सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन ने कहा, यह याचिका जानबूझ कर लगाई गई जिसस इस पर न तो लॉ ऑफ लिमिटेशन लागू हो और न जबरन कब्जे का सिद्धांत लागू हो। ऐसे में जमीन से हक नहीं छीना जा सकता। धवन ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष कहा, जन्मस्थान द्वारा दाखिल याचिका का मतलब है, कि बाकी पक्षकार मामले से बाहर हो जाएं और रामलला विराजमान को अधिकार मिल जाए। अगर राम जन्मभूमि क्षेत्र को देवता बना दिया जाएगा तो पूरा इलाका अपने आप अधिकार संपन्न हो जाएगा। ऐसे में कोई मालिकाना हक का दावा नहीं कर सकता। सुनवाई मंगलवार को भी जारी रहेगी।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में आई गिरावट को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया है, कि वह मंदी की मार को लेकर अपनी ज़िम्मेदारी से बचना चाहती है। प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा कि भाजपा सरकार से बस इतना ही कहना है कि आप जो इधर-उधर की बात करके कारवां लुट जाने की ज़िम्मेदारी से बचना चाहते हो, यह मुश्किल होगा। लोग देख रहे है। उन्होंने कहा कि एक और कंपनी पर पड़ी मंदी की मार और लोग होंगे बेरोजगार।
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर पड़ी बर्फ को पिघलाने के लिए द्विपक्षीय बातचीत का रास्ता अब बेहद कठिन हो गया है। अनुच्छेद 370 पर भारत के दांव के बाद घरेलू मोर्चे पर बुरी तरह घिरे कभी बिना शर्त बातचीत के लिए दबाव डालने वाले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान बातचीत के लिए शर्त रख रहे है। जबकि भारत आतंकवाद के जारी रहते किसी सूरत में बातचीत नहीं करने के अपने पुराने स्टैंड पर मजबूती से कायम है। जाहिर है कि नई परिस्थितियों में दोनों देशों के बीच बातचीत शुरू होने की संभावनाओं पर लंबे समय के लिए ग्रहण लग गया है। पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन और भारत में लोकसभा चुनाव के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि दोनों देश देर-सवेर बातचीत की मेज पर बैठेंगे। इस दौरान पाकिस्तान के पीएम भारत के समक्ष लगातार बिना शर्त बातचीत की पेशकश ही नहीं कर रहे थे, बल्कि दुनिया से भारत की ओर से दिलचस्पी न दिखाने की शिकायत भी कर रहे थे। इसी बीच भारत के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के साथ ही राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बदलने के निर्णय के बाद स्थिति में अचानक बड़ा बदलाव आ गया। बिना शर्त बातचीत की पेशकश करने वाले पाकिस्तान ने अब बातचीत के लिए कश्मीर में पुरानी स्थिति बहाल करने की शर्त रख दी। कूटनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि निकट भविष्य में अब दोनों देशों के बीच संवाद बहाली की संभावना खत्म हो गई है। दरअसल पाकिस्तान की सरकारों और सियासी दलों ने दशकों से कश्मीर को अपने देश में बड़ा मुद्दा बना रखा है। यही कारण है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान घरेलू राजनीति में ही बुरी तरह उलझ गए हैं। कश्मीर के मोर्चे पर अंतर्राष्टरीय स्तर पर मिल रही लगातार नाकामी से वह अपने देश में विपक्ष के निशाने पर हैं। ऐसे में विपक्ष से दो दो हाथ करने के लिए उनके समक्ष भारत के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने के अलावा कोई दूसरा चारा भी नहीं है।
मामला माजरा थाने का है जहां पर 21 वर्षीय आईटीआई में पढ़ने वाले युवक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक कल शाम के समय टोका की तरफ से आ रहा था कि अचानक एक ओवरलोड रेत से भरे ट्रैक्टर ने लापरवाही से चलाते हुए युवक को कुचल दिया वही युवक के परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल पुत्र केहर सिंह उम्र 21 वर्ष आईटीआई पोंटा साहिब में पढ़ रहा था हादसे के बाद परिवार के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है युवक परिवार में सबसे बड़ा था व उसके एक भाई और दो बहने हैं जो अभी स्कूल में पढ़ रही हैं युवक के पिता दिहाडी मजदूरी का काम करता है युवक पढ़ाई के साथ साथ पार्ट टाइम कार्य कर परिवार की आमदनी का भी ध्यान रखता था व छोटा-मोटा काम करके परिवार को चलाता था। युवक के दोस्तो के अनुसार ट्रैक्टर चालक ने क्रूरता दिखाते हुए युवक को दुर्घटना के बाद खाई की तरफ फेंक दिया था स्थानीय युवकों ने ट्रैक्टर को 3:00 बजे के करीब ब्यास के जंगलों में से ढूंढ कर निकाला तब तक ट्रैक्टर चालक फरार हो चुका था इस बारे में जब हमने थाना प्रभारी सेवा सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई है तथा युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा वहीं अभी मामले की जांच चल रही है आरोप लोगों का कहना है कि पुलिस ने अपनी ड्यूटी का निर्वाहन न करते हुए युवकों को ही रात को अपने आप ट्रैक्टर को ढूंढने के लिए कहा तथा मौके पर जाने के लिए भी टालमटोल करते रहे वही रात को जब तक युवक के दोस्त पुलिस को लेने नही आये तब तक पुलिस मौके पर नही गयी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सोलन ज़िला के कुम्हारहट्टी स्थित महर्षि मार्कण्डेश्वर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नशा निवारण एवं पुनर्वास केन्द्र का शुभारंभ किया। जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति गम्भीर चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि नशे के सेवन से न केवल युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है अपितु इस सामाजिक बुराई के कारण राष्ट्र के भविष्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। प्रदेश सरकार नशे जैसी सामाजिक बुराई के समूल नाश के लिए प्रतिबद्ध है और नशे के सौदागरों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विशेष रूप से राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी नज़र रख रही है। ताकि अन्य राज्यों से प्रदेश में आने वाले मादक पदार्थों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल की पहल पर देश के उत्तरी राज्यों ने नशे के सौदागरो के विरूद्ध सूचना साझा करने तथा इनके व्यापार में संलग्न दोषियों के खिलाफ कार्रवाही करने के लिए संयुक्त नीति बनाने का निर्णय लिया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में नशे के विरूद्ध व्यापक जागरूकता अभियान भी कार्यान्वित किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि नशे के विरूद्ध अभियान में राज्य सरकार को सहयोग दें और युवाओं को इस बुराई से दूर रखने में सहायता करें। उन्होंने आग्रह किया कि प्रदेशवासी नशे के विरूद्ध अभियान में पुलिस को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने आशा जताई कि कुम्हारहट्टी स्थित महर्षि मार्कण्डेश्वर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थापित यह नशा मुक्ति केन्द्र नशे की गिरफ्त में आए युवाओं का उचित पुर्नवास करने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर शिमला में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जमवाल, उपायुक्त सोलन के.सी. चमन, पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा, के प्रधान मुखयमंंत्री निजी सचिव विनय सिंह, महर्षि मार्कण्डेश्वर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डॉ. शिव कुमार शर्मा, उपमण्डलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, उप पुलिस अधीक्षक परवाणु योगेश रोल्टा सहित अस्पताल के प्रबन्धक, चिकित्सक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कसौली के साथ लगती ग्राम पंचायत गनोल में दी चामियां कृषि सेवा सहकारी सभा द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पंचायत क्षेत्र के 40 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाई। दी चामियां कृषि सेवा सहकारी सभा के प्रधान रघुवीर सिंह ठाकुर व सचिव हेम सिंह ठाकुर ने बताया कि जीवन ज्योति क्लिनिक चामियां के चिकित्सक डॉ.साजन सेठी व डॉ. शालिनी सैनी ने स्वास्थ्य कैंप में विभिन्न रोगों की जांच की। शिविर में गनोल हाई स्कूल के 10वीं के टॉपर छात्र अमन ठाकुर व पायल शांडिल मुख्यअथिति रहे। शिविर में अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाने के लिए सन्होल गांव की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला कलावती अपने घर से पैदल स्वास्थ्य केंद्र पर अपना स्वास्थ्य जाँच करवाने पहुंची। गनोल ग्राम पंचायत प्रधान निर्मल शर्मा ने पंचायत क्षेत्र में शिविर लगाने के लिए दी चामियां कृषि सेवा सहकारी सभा के प्रधान रघुवीर सिंह, सचिव हेम सिंह ठाकुर व जीवन ज्योति क्लिनिक चामियां के चिकित्सक डॉ. साजन सेठी व डॉ.शालिनी सैनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अपने घर द्वार पर ही बेहतर स्वास्थ्य जांच का मौका मिल जाता है। इस मौके पर गनोल ग्राम पंचायत प्रधान निर्मल शर्मा, अशोक कुमार,महेंद्र दत्त शर्मा, सावित्री शर्मा, अमरदत्त शर्मा, कालीचरण, पुरषोत्तम लाल, रतिराम, बासल कृषि सेवा सहकारी सभा सचिव हितेश कुमार सहित आदि मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव स्यार में महिला मडंल व आशा वर्कर्स ने रविवार को पोषाहार दिवस का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला सोलन ओबीसी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौधरी ने की। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। आशा वर्कर्स अनिता गौतम ने पोषाहार के बारे में महिलाओं विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और खानपान के प्रति जागरूक रहना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को दूध, दही, फल और हरी सब्जियों का अपने खाने में इस्तेमाल करना चाहिये।उन्होंने कहा कि स्वस्थ माता ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है। हरी पत्तेदार सब्जियों में ही भारी मात्रा में प्रोटीन होता हैं। वहीं स्वच्छ जल इस्तेमाल करने के लिए ग्रामीणों को आग्रह किया। स्वच्छ जल के अभाव में खसरा, बीसीजी, पेंटावेलंट, पोलियों और टेटनेस जैसी बीमारियां हो सकती हैं। किशोरियों को पोषक आहार लेकर अपना विकास करना चाहिये। इस मौके पर आंगनवाड़ी सुपरवाइजर कमलेश कुमारी ने एनीमिया, पोषाहार, हैंडवाश, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की विस्तृत जानकारी दी। आशा वर्कर्स अनिता गौतम ने पौष्टिक आहार, स्वच्छता और भोजन में मौसमी फलों व सब्जियों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान गांव की किशोरियों ने स्वागत गीत, वंदे मातरम, समूह नृत्य, पोषाहार के ऊपर भाषण, राधा कृष्ण नृत्य और छोटे बच्चों ने कविताएं व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। अंत में बच्चों को उपहार भी दिए गए। इस अवसर पर ज़िला सोलन ओबीसी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौधरी, पंचायत सदस्य कोटला नुम्हाला चंपा गौतम, गांव स्यार के पंचायत सदस्य रमेश भाटिया, महिला मंडल की प्रधान कलावती शुक्ला, उपप्रधान रोशनी गौतम, लज्जा गौतम, लेख राम गौतम, वासुदेव शुक्ला और आंगनवाड़ी सुपरवाइजर कमलेश कुमारी सहित गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।
विश्व स्तरीय एंडड्यूरा मैन त्रिथलोंन प्रतियोगिता में बिलासपुर के नोआ गांव से सबंध रखने वाले मयंक वैद ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में 144 किलोमीटर दौड़, 33.8 किलोमीटर तैराकी व 289.7 किलोमीटर साइक्लिंग करके विश्व में सब से कम समय में ऐसा करने वाले ट्रायएथलिट बनने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इससे पहले भी मयंक वैद अल्ट्रा मैन आस्ट्रेनियन, व सहारा मरुस्थल, कच्छ के रण गुजरात में भी विश्व स्तरीय प्रतियोगिता जीत चुके हैं। एंडड्यूरा मैन त्रिथलोंन की इस बार की ख़ास बात यह है कि यह ट्रायएथलिट इन्होंने अकेले ही जीती है। इससे पूर्व इन्होंने इस ट्रायएथलिट को रिले दौड़, तैराकी व साइकिलिंग में एक साथी के साथ जीती थी। वैसे तो मयंक वैद एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में एक बड़े ओहदे पर प्रोफेशनल के तौर पर कार्य करते है। इनका कार्य क्षेत्र भी दक्षिणी पूर्व एशिया व पश्चिमी यूरोप है, इतनी व्यस्तता के वाबजूद भी मयंक वैद ने अंतरास्ट्रीय स्तर पर साहसिक खेलों में अपने नाम व बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के नाम का डंका बजाया है।
चार दिवसीय वाला मेलें के समापन समारोह की अध्यक्षता विधायक जीत राम कटवाल ने की। उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति, परम्परा एवं रीति-रिवाजों के परिचायक हैं। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा के सभी क्षेत्रों का एक समान विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है। तथा सभी पंचायतों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाने के लिए पर्याप्त धन राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। ताकि प्रत्येक गांव का समग्र विकास सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ 98 लाख रुपये से वाला से बैहना को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि देहलवी से वाला पुल निर्माण के लिए 60 लाख रुपये स्वीकृति करवाये गए है। उन्होंने 5 हजार रुपए मेला कमेटी को देने की घोषणा की। इस अवसर पर एस डी ओ रतन देव, पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान सुशील नड्डा, एफएसी, अध्यक्ष सत्य पाल वर्मा सहित मेला बाला कमेटी सदस्य भी उपस्थित थे ।
प्राथमिक पाठशालाओ की 25वीं घुमारवी-1 खण्ड स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राजेन्द्र गर्ग ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लें। शिक्षा के साथ-साथ खेलों से भी बच्चों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और खेलकूद एक दूसरे के पूरक है। विद्यार्थियों में किताबी ज्ञान ही काफी नहीं है, अपितु शारीरिक विकास भी जरुरी है। जो कि खेलों से ही संभव है। शिक्षा और खेलों में भाग लेने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 10 हजार रूपये देने की घोषणा की। इस मौके पर भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, प्रधानाचार्य रा.व.मा.पा. बरोटा यशपाल जस्टा, खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी जय किशन शर्मा, पी.टी.ए. अध्यक्ष रमेश शर्मा, खण्ड प्राथमिक अध्यापक संघ के अध्यक्ष होशियार सिंह ठाकुर, सहायक अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग रविंद्र रणौत, स्थानीय पंचायत प्रधान सुनीता देवी, पूर्व प्रधान विश्व दास, कर्म चन्द्र कपिल, सोमदत्त, बली राम, दुनी चंद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Defending champion team, Pinegrove School girls lifted the trophy of the All India IPSC Girls' under 19 Soccer championship by outplaying Scindia Kanya Vidyalaya, Gwalior in the much awaited final match of the tournament which was played at Pinegrove School, Dharampur, district Solan. The home team girls were under immense pressure as they had to defend the title in front of the cheering home crowd that was both exhilarating and intimidating! The host team proved that they were every bit a champion as they continued with their winning ways right from the previous year’s tournament to the current one winning 11 matches in a row without conceding a single goal!. The final scorecard read 3-0 in favour of Pinegrove. Sumedha of Pinegrove school was the star performer of the match and was awarded player of the final match prize. Nirmala, also of Pinegrove was adjudged the 'Best Goalkeeper of the Tournament'. Lhamit of Pinegrove bagged the 'Best Defender of the Tournament' award. The 'Best Mid Fielder of the Tournament' was awarded to Dikki Choden of Scindia Kanya Vidyalaya, Gwalior. Srishti of Pinegrove was adjudged the 'Highest Scorer of the Tournament'. Pasang of Pinegrove won the 'Best Player of the Tournament' award. 2nd Runners-up Trophy went to Assam Valley School, Assam, 1st Runners-up Trophy to Scindia Kanya Vidyalaya, Gwalior while Pinegrove School, Solan became the proud winners of the All India IPSC Soccer Girls Under-19, 2019 Trophy for the second time in a row. The curtains came down on the magnificent sporting event at the Closing Ceremony where the Chief Guest, K C Chaman (IAS) DC, Solan graced the event with his presence. He congratulated all the participants and winners and declared the Tournament closed.
लायंस क्लब परवाणू- कालका द्वारा 14 से 20 सितम्बर तक पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा सप्ताह का आयोजन किया ज रहा है। 14 सितम्बर को इसका शुभारम्भ पौधरोपण करके किया गया था। इसी कड़ी में सोमवार को ईएसआई हॉस्पिटल परवाणू में मरीजों को फल व जूस वितरित किया गया। इसके अलावा राजकीय प्राइमरी स्कूल पुर्ला में बच्चों की निशुल्क नेत्र जांच की है। इस दौरान अध्यक्ष समेंद्र गर्ग, नरेश शर्मा, संजय चौहान, एके मरवाह, कोषाध्यक्ष सचिन गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। विदित रहे की क्लब द्वारा हर सोमवार को मरीजों को जूस वितरित किया जाता है। इसके अतिरक्त भी लायंस क्लब कई अन्य सामजिक गतिविधियों में अग्रीण रहता है।
हिमाचल उत्सव की पहली संध्या का औपचारिक आगाज प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्धाज द्वारा किया गया। उनके साथ ग्रीन हिल्स ग्रुप के चेयरमैन कृपाल सिंह, पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप और भाजपा नेता डाण् राजेश कश्यप गेस्ट ऑफ आनर के तौर पर मौजूद रहे। संध्या में सोलन के एसडीएम रोहित राठौड़, पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देंवेंद्र ठाकुर, भाजपा नेता धर्म चंद गुलेरिया, इंद्र सिंह मेहता, नरेंद्र ठाकुर आदि भी उपस्थित रहे। 17 वें हिमाचल उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में टीवी रियलटी शो से मशहूर हुई गायिका शुचि अरोड़ा, पंजाबी गायक मास्टर लक्की, पहाड़ी गायक ठाकुर रघुवीर और नरेश के नाम रही। पहली संध्या में एसजे डासिंग जोन, इमोरटल डांस एकडेमी, आईएम डांस एकेडमी के बच्चों और नंन्ही बच्ची लावण्या ने भी शानदार डांस पेश किया।
शिक्षा, संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विभिन्न सामाजिक संगठनों, अभिभावकों तथा अध्यापकों का आह्वान किया है, कि वे युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए वृहद स्तर पर कार्य करें, ताकि देश के भविष्य को सुरक्षित रखा जा सके। सुरेश भारद्वाज सांय सोलन के ठोडो मैदान में डायनामिक इंडिया युवा मंडल सोलन द्वारा आयोजित 8 दिवसीय हिमाचल उत्सव के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है, कि युवा मंडल द्वारा हिमाचल उत्सव का आरंभ नशे जैसी सामाजिक बुराई के विरूद्ध अलख जगाने के साथ किया गया है। उन्होंने कहा कि नशा आज एक गंभीर समस्या का रूप ले चुका है और नशे के फैलाव को रोकने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने युवा मंडल से आग्रह किया कि प्रतिदिन लोगों को नशे के विरूद्ध जागरूक करें अपितु यह सुनिश्चित बनाएं, कि नशे के विरूद्ध आरंभ की गई मुहिम युवाओं को इस दिशा में प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशे के विरूद्ध व्यापक अभियान कार्यान्वित कर रही है और सभी के सहयोग से इसे सफल बनाया जाएगा। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए जहां अभिभावकों को अपना उत्तरदायित्व समझना होगा। वहीं सभी विद्यालयों के अध्यापकों को भी इस दिशा में आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखने में आया है कि पहले अभिभावक अपने बच्चों की नशे की लत को छुपाते हैं। अभिभावकों को यह जानना होगा कि नशे की बुराई को छुपाकर वे न केवल अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं अपितु नशे के सौदागरों को बढ़ावा भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों का नशे के विरूद्ध उठाया गया कदम पूरे देश के लिए रामबाण सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों पर नियमित रूप से नजर रखनी होगी। उन्होंने सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के अध्यापकों से आग्रह किया कि बच्चों को समझाएं कि नशा उन्हें नकारा कर देगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि हिमाचल प्रदेश में नशा बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है। हम सभी को नशे की बुराई को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि नशे के माध्यम से देश की युवा पीढ़ी को समाप्त कर भारत के भविष्य को अंधकारमय बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपचार पर धन एवं समय बर्बाद करने से बेहतर है कि पहले ही रोग से बचने का उपाय कर लिया जाए। यह नशे के विरूद्ध लड़ाई में सबसे कारगर उपाय है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अपनी असीम ऊर्जा को देशहित में एवं लक्ष्य साधन में लगाएं और अपने बुजुर्गों से लोकाचार, लोक संस्कृति एवं अपनी परंपराओं की जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि युवा हमारा अभिमान हैं और इन्हीं के बल पर भारत शीघ्र ही विकास के सर्वोच्च प्रतिमान स्थापित करेगा। शिक्षा मंत्री ने डायनामिक युवा मंडल सोलन को विभिन्न गतिविधियों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। सुरेश भारद्वाज ने नशे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा और एसएचओ सोलन धर्मसेन नेगी को हिमाचल रक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। इससे पूर्व सोलन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहे डॉ. राजेश कश्यप ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे जीवन में जो भी सपनें देखें उन्हें पूरा करने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि एक चिकित्सक के नाते वे जानते हैं कि नशा किस प्रकार युवाओं को खोखला बना रहा है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि नशे से स्वयं भी दूर रहें और अपने साथियों को भी दूर रखें। पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत, पूर्व सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप, सोलन से भाजपा के उम्मीदवार रहे डॉ. राजेश कश्यप, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, चायल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, आढ़ती एसोसिएशन सोलन के उपाध्यक्ष तीर्थानंद भारद्वाज, ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमेन कृपाल सिंह पसरीचा, वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्र सिंह मेहता, एपीएमसी सोलन के सदस्य किशन वर्मा, भाजपा तथा भाजयुमो के वरिष्ठ पदाधकारी, अधिवक्ता जितेंद्र पाल ठाकुर, डायनामिक इंडिया युवा मंडल सोलन के अध्यक्ष पंकज सूद, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, कीर्ति कौशल, रविंद्र पंवर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी एवं अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।
शहीद रोशन क्लब पपलोल द्वारा रोशन लाल के 20वें शहीदी दिवस पर निःशुल्क कबड्डी टूर्नामेंट करवाया गया। इस एकदिवसीय टूर्नामेंट में 23 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में कहलोग की टीम ने दभोटा नालागढ़ की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में 2 अंको से हराया। इस टूर्नामेंट में सभी टीमों के लिए प्रवेश शुल्क निःशुल्क रखा गया था। विजेता को 5100 रुपये की धनराशि और ट्रॉफी, उपविजेता को 2500 रुपये ओर ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर नीरज भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और शहीद स्मारक पर माला ओर पुष्प चढ़ा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। नीरज भारद्वाज ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करते है, और इस आयोजन के लिए शहीद रोशन क्लब पपलोल को शुभकामनाये दी। इसी के साथ नीरज भारद्वाज ने गांव के एक जरूरतबन्द परिवार की सहायता के लिए 18000 रुपये की राशि भी दान में दी। क्लब के प्रधान अरुण ठाकुर ने कहा कि नीरज भारद्वाज जैसे लोग समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत है, और उनका जरूरतबन्द परिवार के प्रति सेवाभाव देख कर सभी गांव वासी बहुत खुश है। क्लब के सदस्यों ने सभी टीमों का आभार जताया। इस आयोजन में खेमचन्द, सुनील, नीरज सहगल, विकेश, बबलू रेफ़री के रूप में शामिल रहे। साथ ही क्लब के सदस्य विनोद, मनोज, योगराज, जयप्रकाश, हरनाम, शशि, हर्ष, राहुल, रंजीत, रामलाल मुख्यरूप से मौजूद रहे।
गवर्नमेंट हाई स्कूल कनाह सोलन में अशोका इको क्लब द्वारा विश्व ओज़ोन दिवस 16 सितम्बर को आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग, निबंध लेखन व स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। स्कूल की मुख्याध्यापिका डॉ. दिशा शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया की यदि सूर्य से आने वाली सभी पराबैंगनी किरणें पृथ्वी पर पहुँच जाती है, तो पृथ्वी पर सभी प्राणी रोग से पीड़ित हो जायेंगे। उन्होंने बताया की स्कूल में 1 -15 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों व अभिभावकों को स्वच्छता, सिंगल यूज़ प्लास्टिक की हानियाँ व जल सरंक्षण के लिए भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक वर्ग में सरोप, सुमन, अनिल, रमेश, विश्वनाथ, पवन भी उपस्थित रहे।
इमरान खान ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद भारत के साथ बातचीत का सवाल नहीं है। उन्होंने भारत के साथ युद्ध की चेतावनी देते हुए कहा कि यह भारतीय उपमहाद्वीप से परे जा सकता है। खान ने कहा, इसलिए हमने संयुक्त राष्ट्र का रुख किया है, हम प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय मंच पर जा रहे है, और उन्हें इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा, निश्चित तौर पर मेरा मानना है कि भारत के साथ युद्ध एक संभावना हो सकती है। यह संभावित विध्वंस भारतीय उपमहाद्वीप से परे भी जा सकता है। इसके साथ ही खान ने ये भी कहा कि पाकिस्तान कभी युद्ध की शुरुआत नहीं करेगा। अल जजीरा से प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं अमनपसंद हूं, मैं युद्ध विरोधी हूं। मेरा मानना है कि युद्ध से समस्याओं का समाधान नहीं होता।