“गैया खाये साल में जितने का आहार उस से दस गुण मोल के देती है उपहार" धर्मशाला से सराह गौशाला में पिछले दिनों चारे को लेकर कई दिक्कतें आ रही थी। जब पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा को इन दिक्कतों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने तुरंत ही उनके संपर्क में जो समाज सेवी संस्थाएं थी उनसे चर्चा की। जिसके बाद यूनाइटेड यूथ ऑफ मॉडर्न इंडिया (UYMI) और स्वामी रामानंद ट्रस्ट संसाल (Swami Ramananda Trust Sansal) ने 100 बोरी फ़ीड सराह गौशला के लिए, 20 बोरी फ़ीड कांगडा गौशाला के लिए और 1800 किलोग्राम हरा चारा सराह गौशाला के लिए भेजने का निर्णय लिया है। इसके अलावा पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने निजी स्तर पर भी तूड़ी व हरे चारे का प्रावधान करने का निर्णय लिया है।
संगठनात्मक जिला नूरपुर के भाजपा के जिला महामंत्री रणवीर सिंह निक्का ने कोरोना राहत कोष कांगड़ा में 51 हजार रुपये दान के रूप में दिए है । रणवीर सिंह ने कहा है कि यह एक राष्ट्रीय आपदा है और हम सभी को आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए । उन्होंने लोगो से अपील की है कि इस राष्ट्रीय आपदा के समय सभी सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें और कोरोना को हराने के लिए घर पर ही रहे । उन्होंने लोगों का आहवाहन करते हुए कहा कि वे सरकार का सहयोग करें क्योंकि इस वायरस के लिए अभी तक कोई वेकसीन नही बनी है अतः लॉक डाउन का पालन करना ही इसका उपचार है।
प्रज्ञा आश्रम बाघनी के संचालक स्वामी वेद प्रकाश और नूरपुर ब्लड डोनर क्लब के प्रधान राजीव पठानियाँ की अगुवाई में वीरवार को फिर 15 रक्तदानी जरूरतमंदों के लिए फरिश्ता बनकर आए। पंजाब व हिमाचल में कर्फ्यू लगा हुआ था और फिर पठानकोट का ब्लड बैंक खाली हाथ था, लेकिन जब हौसले बुलन्ध हो और इरादों में जान हो तो रास्ते खुद ही निकल आते है। नूरपुर के एस डी एम सुरिंदर ठाकुर फिर मार्गदर्शन की मशाल लेकर सामने आए। रक्तवीरों को कर्फ्यू पास जारी किए और चल पड़े रक्तवीर अपनी मंजिल की ओर। पंजाब सीमा में प्रवेश कर सिविल अस्पताल पठानकोट पहुँचे तो जरूरतमंद मरीजों को लगा जैसे फरिश्ते खुद उनके पास आ गए है। 15 रक्तवीरों ने रक्तदान किया व अस्पताल प्रशासन ने राजीव पठानियाँ व रक्तवीरों का तहेदिल से आभार जताया जबकि मरीजों व उनके परिजनों ने ढेरों आशीष दिए।
प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में कोरोना कर्फ्यू के कारण कोई व्यक्ति भूखा न रहे, इसके लिए व्यापक प्रबंध कीए गए है। जिले में जरूरतमंद व अप्रवासी मजदूरों की किसी भी वस्तु की आवश्यकता हो तो वे तत्काल सम्बंधित अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है। जिले के 14 उपमंडल के लगभग 36 अधिकारियों को इस बाबत तैनात किया गया है। उक्त अधिकारियों में इंस्पेक्टर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त कुछ अन्य अधिकारी भी सहयोग करने को लगाए गए है। जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति ने इसके लिए व्यापक प्रवन्ध किये है और उक्त अधिकारियो की जबाबदेही सुनिश्चित की है।
जिला कांगड़ा के एस पी विमुक्त रंजन ने बताया कि जिला काँगड़ा में आज तक 32 FIR दर्ज की जा चुकी हैं, जिसमे 2 वर्ष के कारावास का प्रावधान है। याद रखें कि कर्फ्यू के उल्लंघन करने पर आपके खिलाफ F।I।R दर्ज की जाएगी। उन्होंने यह जानकारी देते हुए कहा कि पहली अप्रैल को जो लोग कोरोना वायरस या कर्फ्यू बारे झूठी अफवाह फैलाएंगे उनके खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी। ज्ञात रहे कि पहली अप्रैल को लोग प्रायः झूठ बोलकर दूसरों को अप्रैल फूल बनाते है लेकिन इस बार ऐसा करना कानूनी जुर्म माना जाएगा।
समय समय पर सरकार के खेबनहार बने नूरपुर के विधायक राकेश पठानियाँ कोरोना से लड़ने के लिए इस बार गरीवों मजलूमों के मसीहा बनकर सामने आए है। गत दिन जसूर में प्रवासी मजदूरों को राशन बांटकर और अब वह कोरोना से वचने के लिए सेनेटाइजर उपलव्ध करवाने में जुट गए है। नूरपुर में 20 हजार सेनेटाइजर की पहली खेप लाकर राकेश पठानियाँ ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई का विगुल फूंक दिया है। पुलिस प्रशासन की देखरेख में ये सेनेटाइजर लोगों में वितरित किये जायेंगे। विधायक राकेश पठानिया एसडीएम व डीएसपी को सेनेटाइजर की पेटियां सौंपते हुए निर्देश दिए है कि ये जरूरत मन्दों तक शीघ्र पहुंच जाने चाहिए। उन्होंने लोगों को शोशल डिस्टेंस बनाये रखने व कर्फ्यू का पालन करने का भी आग्रह किया। उन्होंने लोगो को यह भी आश्वसन दिया कि नूरपुर में कोई भूखा नही रहेगा और उन्हें कम से कम असुविधा होगी।
देश और दुनिया में फ़ैल रही कोरोना महामारी से मचे कोहराम के बीच हिमाचल प्रदेश के लिए राहत को खबर आई है। काँगड़ा जिले के टांडा अस्पताल में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ अब ठीक हो गया है। उसकी लेटेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बता दें की टांडा अस्पताल में 2 कोरोना मरीज़ो का इलाज चल रहा है। 21 मार्च को इन दोनों की रिपोर्ट्स पॉजिटिव आई थी जिन में से अब 32 वर्षीया युवक ठीक हो गया है। वहीं दूसरे मरीज़ का इलाज चल रहा है। इसके साथ ही 4 नए मामलो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिस से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। अभी तक हिमाचल में कोरोना से 1 मौत हो चुकी है। कोरोना के इस मरीज़ का पहला सैंपल 19 मार्च को लिया गया था, जिसकी जांच टांडा अस्पताल में हुई थी, व रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। जिसके बाद इस मरीज़ का सैंपल पुने जाँच को भेजा गया और वह कोरोना पॉजिटिव था। सात दिन बाद टांडा में दुबारा जाँच करने पर इस मरीज़ का सैंपल नेगेटिव आया है। अब इसका सैंपल पुने भेजा जाएगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी स्वस्थ विभाग ने युवक को आइसोलेशन में रखा है।
दुनिया में फ़ैल रही महामारी के बीच एक ऐसी कहानी सामने आई जिस से आपका इन्सानियत पर यकीन दुबारा बन जाएगा। पंजाब व हिमाचल में लगे कर्फ्यू के चलते कई अस्पतालों में रक्त की कमी सामने आई है। इसी बीच नूरपुर व ज्वाली के 5 मरीजों को रक्त की सख्त जरूरत थी। मरीज़ो के परिजन खासा परेशान थे, एक माँ तो फ़ोन पर बिलख बिलख कर रो रही थी। पठानकोट ब्लड बैंक ने भी हाथ खड़े कर दिए थे। उन्होंने नूरपुर ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानियाँ से सम्पर्क किया। समाज सेवा के जज्बे से ओतप्रोत राजीव पठानियाँ को फिर चैन कहाँ था। उन्होंने अपने रक्तवीरों से बात की, नूरपुर एस डी एम सुरिंदर ठाकुर से परमिशन ली व अपने 15 साथियों सहित निकले पड़े पीड़ित परिवारों के लिए फरिश्ता बन कर। कर्फ्यू में समस्याएं बहुत थी लेकिन किसी तरह वे सिविल अस्पताल पठानकोट पहुँच गए। उन्होंने 15 यूनिट रक्तदान किया। पीड़ित परिवारों ने इन फरिश्तों को ढेरों आशीष दिए व अस्पताल प्रशासन ने आभार प्रकट किया।
कांगड़ा जिले में लगभग 2500 लोगों को चिह्नित कर होम आइसोलेट करने की योजना सामने आई है। प्रशासन सभी उपमंडलों में पिछले 28 दिनों में देश व विदेश से यात्रा कर लौटे लोगों का डाटा तैयार कर रहा है। सभी उपमंडल अधिकारियों को ये डाटा प्रशासन को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन मंगलवार को यह आंकड़ा सार्वजनिक कर सकता है। इन लोगों को मंगलवार से अगले 28 दिनों तक होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी जाएगी। जो सहयोग नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। बाहर से आए लोगों का डाटा तैयार करने के निर्देश प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग और आशा कार्यकर्ता को दिए हैं। उधर, उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि बाहर से आए हर जिलावासी की सूची तैयार की जा रही है। उसके बाद उसे तीन कैटेगिरी में बांटा जाएगा। उसी के आधार पर सभी को होम आइसोलेट किया जाएगा। प्रशासन ने आह्वान किया है जिले के जो दो कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, सफर के दौरान उनके साथ आए लोग खुद को होम आइसोलेट कर लें। कांगड़ा की एक महिला मरीज दुबई से हवाई जहाज से दिल्ली 18 मार्च को सुबह 6:30 बजे पहुंची थीं। सुबह 8:30 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से गगल एयरपोर्ट पहुंचीं। हवाई जहाज में महिला के संपर्क में जो भी लोग आए हैं, उन्हें खुद को आइसोलेट करने की सलाह दी गई है। टांडा में दाखिल दूसरा पॉजिटिव मरीज 18 मार्च को सिंगापुर से हवाई जहाज से बंगलूरू से आया था। इसी दिन हवाई जहाज से शाम को दिल्ली पहुंचा। शाम 6:15 बजे वह हिमसुता एचआरटीसी की वोल्वो बस से कांगड़ा 19 मार्च को सुबह रानीताल में उतरा। उसके संपर्क में जो भी व्यक्ति आया है, वह आइसोलेशन में जाए।
कांगड़ा जिला के लॉक डाउन होने के बाद सोमवार सुबह संसारपुर टैरेस टोल बैरियर पर लंबा जाम लग गया। इस जाम में संसारपुर टैरेस उद्योगों के कर्मचारियों व बीबीएमसी के कर्मचारियों के अलावा बड़ी तादात में घर जाने वाले लोगों व उद्योगों का सामान ले जाने वाले ट्रक का जमावड़ा रहा। इस भीड़ के चलते पुलिस को लोगों को भेजने में काफी मशक्कत करनी पड़े , साथ ही धारा 144 का भी उल्लंघन होते दिखा। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को समझाया व जो उद्योग बंद थे उन्हें बैरियर से ही वापिस भेज दिया। पुलिस ने ज़्यादा भीड़ होने के कारण लोगों को वापस घर भेज और केवल फार्मा व एल्कोहल से संबंधित वाहनों व जिला कांगड़ा के निवासियो को जाने दिया। कांगड़ा लॉक डाउन के बाद पुलिस पूरी एहतियात से सभी आने जाने वालों की जांच कर रही है। जनता कर्फ्यू के बाद सड़को पर कई गाड़िया दिखी जिस से प्रशासन सतर्क हो गया है, और हर आने जाने वाले से पूछताछ हो रही है। आवश्यक वस्तु की दुकानों के अलावा सभी दुकाने बन्द पड़ी है। प्रशाशन ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सख्ती अपनानी शुरू कर दी है।
जोनल अस्पताल धर्मशाला के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना के संदिग्ध मरीज को भर्ती किया गया है। डॉ। राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा अस्पताल से उक्त संदिग्ध को जोनल अस्पताल भेजा गया है। धर्मशाला अस्पताल में संदिग्ध मरीज के सैंपल लिए जा रहे हैं, जिन्हें टांडा मैडीकल कॉलेज भेजा जाएगा तथा वहां से पुणे स्थित लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। जिला में कोरोना संदिग्ध का यह छठा मामला सामने आया है जबकि पहले सामने आए 5 संदिग्ध मरीजों की रिपोट नेगेटिव पाई गई है। मरीज जिला कांगड़ा निवासी है जोकि बुधवार सुबह सिंगापुर से बैंगलोर पहुंचा था और वहां से दिल्ली होते हुए आज सुबह कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर की गई स्क्रीनिंग के बाद उसे टांडा मैडीकल कॉलेज भेजा गया था, जहां से उसे जोनल अस्पताल भेज दिया गया।
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय ने 19 से 31 मार्च तक आयोजित की जाने वाली 10वीं तथा जमा दो कक्षाओं की विभिन्न परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए संस्थान ने यह निर्णय लिया है। इस समयावधि के दौरान उक्त दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं की आगामी तिथियां अब 31 मार्च के बाद कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए घोषित की जाएंगी।
18 मार्च- भाजपा महिला नेत्री इंदु गोस्वामी को हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद चयन जाने का हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने स्वागत किया है। राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने प्रेस सचिव संजय चौधरी के माध्यम से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा की गोस्वामी एक बेहतरीन राजनतिज्ञ, कर्मशील व जुझारू महिला नेत्री हैं व हमेशा महिला हित से जुड़े मुद्दों को उचित मंच पर उठती रही हैं। इंदू गोस्वामी को राज्यसभा हेतु नामांकित कर अवश्य ही सरकार ने दूरदर्शिता व कर्मठ नेता को आगामी छः वर्षों के लिए चुना है व संघ इस पर आभार व्यक्त करता है। वीरेंद्र चौहान के साथ उनकी पूरी कार्यकारिणी जिसमे उनकी राज्य कार्यकारिणी के अध्यापक संघ के राज्य चेयरमैन सचिन जसवाल, चीफ पैटर्न अरुण गुलेरिया, पैटर्न सरोज मेहता, प्रेस सचिव संजय चौधरी, पैटर्न मनोहर शर्मा, दिलेर जामवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव ठाकुर, अजय शर्मा, कमलराज अत्री, महासचिव शामलाल हांडा, वित्त सचिव देव राज ठाकुर, उपाध्यक्ष गोविन्दर पठानिया सहित समस्त जिला प्रधानों में चंबा के हरि प्रसाद, ऊना के डॉक्टर किशोरी लाल, हमीरपुर के सुनील शर्मा, बिलासपुर के राकेश संधू, शिमला के महावीर कैंथला, कांगड़ा के नरदेव ठाकुर, सिरमौर के राजीव ठाकुर ,कुल्लू के यशपाल शर्मा, लाहुल स्पिति से पालम शर्मा, किन्नौर से राधाकृष्ण, मंडी से तिलक नायक, मुख्य सलाहकार अरुण गुलेरिया, उपाध्यक्ष जिला कांगड़ा अध्यक्ष नरदेव ठाकुर, महासचिव सुमन चौधरी की अगुवाई में राज्य भर की समस्त राज्य, जिला व खण्ड कार्यकारिणियों की अवश्य बैठक यथाशीघ्र बुलाई जा रही है ताकि आगामी कार्ययोजना बनाई जा सके। उनकी राज्य कार्यकारिणी के अध्यापक संघ के राज्य चेयरमैन सचिन जसवाल, चीफ पैटर्न अरुण गुलेरिया, पैटर्न सरोज मेहता, प्रेस सचिव संजय चौधरी, पैटर्न मनोहर शर्मा, दिलेर जामवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव ठाकुर, अजय शर्मा, कमलराज अत्री, महासचिव शामलाल हांडा, वित्त सचिव देव राज ठाकुर, उपाध्यक्ष गोविन्दर पठानिया सहित समस्त जिला प्रधानों में चंबा के हरि प्रसाद, ऊना के डॉक्टर किशोरी लाल, हमीरपुर के सुनील शर्मा, बिलासपुर के राकेश संधू, शिमला के महावीर कैंथला, कांगड़ा के नरदेव ठाकुर, सिरमौर के राजीव ठाकुर, कुल्लू के यशपाल शर्मा, लाहुल स्पिति से पालम शर्मा, किन्नौर से राधाकृष्ण, मंडी से तिलक नायक, मुख्य सलाहकार अरुण गुलेरिया, उपाध्यक्ष जिला कांगड़ा अध्यक्ष नरदेव ठाकुर, महासचिव सुमन चौधरी की अगुवाई में राज्य भर की समस्त राज्य, जिला व खण्ड कार्यकारिणियों की ओर से हार्दिक बधाई दी है।
बीती रात पठानकोट मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर तूड़ी ले जा रहा एक ट्रक कोटला के पास खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि ट्रक में कुल पांच लोग सवार थे, जिन में से दो कि मौत हो गई और तीन घायल हो गए हैं। हादसा मंगलवार को देर रात लगभग तीन बजे के करीब हुआ। दोनों मृतक पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रक नंबर पीबी 06 ए 2066 तूड़ी लेकर गुरदासपुर से कांगड़ा की ओर जा रहा था। सामने से आ रहे वाहन कि रौशनी ट्रक चालक कि आँखों पर पड़ने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और खाई में गिर गया। हादसे के समय इस ट्रक में कुल पांच लोग सवार थे। मृतकों के नाम साबी मसीह (24) गांव कोठा व छैंटी मसीह (35) गांव कोठा जिला गुरदासपुर बताया जा रहा है। जबकि इस हादसे में ट्रक में सवार मिंटू (25), दलजीत मसीह (45) पुत्र दैहत मसीह गांव कोठा और लखविंदर सिंह (35) गांव रणजी के तलां जिला गुरदासपुर (पंजाब) घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गई। घायलों को इलाज के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, बुधवार को मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। उधर, डीएसपी जवाली औंकार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन आरंभ कर दी है।
कांगड़ा-हमीरपुर मैत्री सभा भवन में स्थापित बाबा बालक नाथ मंदिर का स्थापना दिवस दिनांक 22 मार्च 2020 को कांगड़ा-हमीरपुर मैत्री सभा के समस्त पद अधिकारी व समस्त सदस्यों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस संदर्भ में 15 मार्च 2020 को कांगड़ा हमीरपुर मैत्री सभा कार्यकारिणी की बैठक मैत्री सभा भवन सोलन में सुबह 11:00 बजे रखी गई है। मैत्री सभा के समस्त पदाधिकारियों से आग्रह किया जाता है की बैठक में पहुंचकर सभी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं ताकि सभी के सुझाव लिए जा सके ताकि बाबा बालक नाथ का स्थापना दिवस बड़े अच्छे तरीके से बनाया जा सके। स्थापना दिवस वाले दिन भंडारे का आयोजन भी मैत्री सभा द्वारा की जाएगा। 15 मार्च को हो रही बैठक में कांगड़ा हमीरपुर मैत्री सभा के अप्रैल माह में होने वाले अधिवेशन के बारे में भी चर्चा की जाएगी।
शोभली झूरी अर्थात खूबसरत गर्ल फ्रेंड पहाड़ी गाना, कांगड़ा के बैजनाथ के सुहड़ू गाँव से सम्बन्ध रखने वाले तिलक राज ठाकुर ने वीरवार को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया। प्राइवेट कंपनी में अकाउंट का काम करने वाले और हिमाचल के विभिन्न जिलों व पड़ोसी राज्यों में जागरण के जरिये ख्याति प्राप्त करने वाले तिलक राज के अब तक 10 पहाड़ी व पँजाबी गाने रिलीज हो चुके हैं । इस गाने को जिला शिमला की हसीन वादियों में फिल्माया गया है। इस गाने को मण्डी के मशहूर गीतकार दीपू हिमाचली ने लिखा है व रामपुर के मास्टर सुरेश ने संगीतवद्द किया है। इस गीत का निर्देशन भी दीपू हिमाचली ने किया है और बी हिमाचली प्रोडक्शन की टीम द्वारा गीत का फिल्मांकन किया गया है। विरासत डांस ग्रुप ने नाटी डांस किया है व शेखर, सोनिया, सारांश, तानिया ने अहम भूमिका निभाई है। यह गीत गायक तिलकराज ठाकुर के अपने यूट्यूब चैनल टी आर टी एंटरटेनमेंट पर देखा जा सकता है।
गरीबों के आंसू पोंछने वाला छोटी सी उम्र का समाजसेवी निखिल बटाला के समीप एक कार दुर्घटना में चल बसा, समूचे नूरपुर में शोक की लहर। निखिल को जब मैने पहली बार अपने गांव मे नूरपुर कपड़ा बैंक के साथ देखा तो मेरे जेहन में पहली प्रतिक्रित्या यह थी ''इस उम्र में तो लड़के खेलते है, नशे में डूब जाते है लेकिन यह क्या पुण्य के काम मे पड़ गया।'' एक बार फिर मिला तब भी वह एक समाजहित के काम मे व्यस्त था। छोटी सी उम्र में बड़ा काम कर गया निखिल। शायद वह तभी समाजसेवा में जुट गया था, इसे जल्दी जो थी जाने में! अब आपको क्या कहूँ निखिल? निशब्द
दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल ने एक बार फिर सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में बाजी मारी है। इस वर्ष भी दिल्ली कान्वेंट स्कूल ने अपने छात्रों को मिलिट्री व सैनिक स्कूल में भेजने का सिलसिला बरकरार रखा है। हाल ही में दिल्ली कान्वेंट स्कूल के छात्र सार्थक झा का मिलिट्री कॉलेज देहरादून में चयन अपने आप में ही क्षेत्र के लिए बड़े गर्व की बात है। इस सिलसिले को जारी रखते हुए इस वर्ष कक्षा पांच के चार छात्रों में क्षितिज, अर्नव ,कार्तिक, अक्षित का सैनिक स्कूल में चयन दिल्ली कान्वेंट स्कूल के सफलता अध्याय में एक नए पृष्ठ का शामिल होना हैं । स्कूल निदेशक डॉक्टर प्रवीण राजपूत ने बताया कि हर वर्ष स्कूल कक्षा पांचवीं के लिए विशेष कक्षाओं के आयोजन करता है जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को मिलिट्री स्कूल, सैनिक स्कूल व नवोदय विद्यालय के लिए छात्र तैयार करना है साथ ही साथ यह सफलता इस तरह के प्रयासों को ओर बल प्रदान करती है वहीं उन्होने बताया कि अपने छात्र सार्थक झा के लिए विद्यालय में विशेष टीम का गठन किया जिन्हें इंटरव्यू के लिए तैयार करना था। इस टीम में ढलियारा कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर कर्ण पठानिया, डीसीएस सुनहेत से डॉक्टर प्रवीण राजपूत, पूनम शर्मा, निशित शर्मा थे। इस में लगभग 20 छात्रों का साक्षात्कार करवाया गया। सार्थक झा का मिलिट्री कॉलेज देहरादून में चयन समूचे क्षेत्र के लिए महान उपलब्धि है। सभी चयनित छात्रों ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजन, स्कूल को दिया है।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा नगरोटा बगवां में जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिला कांगड़ा के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज ढलियारा के साथ कुछ कॉलेजों एवम विद्यालयों ने भाग लिया। इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सामूहिक लोकनृत्य, लोकगीत व एकल लोकगीत कम्पटीशन करवाए गए जिसमें क्रमशः ढलियारा कॉलेज के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जानकारी के अनुसार एकल लोकगीत में ढलियारा कॉलेज के छात्र मंजीत चंबियाल ने तीसरा स्थान व कॉलेज के पूर्व छात्र शुभम पुजारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता में ढलियारा कॉलेज के विद्यार्थी आकृति, ज्योति, अमित, काजल, आकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व सामूहिक नृत्य में आकृति, कुलभूषण, राहुल पुजारी, प्रिया, दिशा इत्यादि ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ढलियारा कॉलेज का नाम चमकाया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य प्रमोद पटियाल ने बच्चों को बधाई दी व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
देश में प्रदेश के युवा कौशल बनकर स्वरोजगार की राह अपनाएं और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें। यही सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रही, उन्होंने देश व प्रदेश के युवाओं को कौशल बनाकर के आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया है। यह बात मूहल में आयोजित जैविक कृषि एवं पशु चिकित्सा कौशल प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समन्वयक हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम नवीन शर्मा ने कही उन्होंने सिद्धिविनायक सामाजिक कल्याण समिति मूहल के आयोजक सुनील शर्मा का भव्य आयोजन करने पर आभार भी व्यक्त किया। मूहल गौशाला संयोजक सुनील शर्मा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के पहुंचने पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। उन्होंने सभी अतिथियों को शॉल टोपी भेंट करके सम्मानित किया व स्मृति चिन्ह भी दिए। इस कार्यक्रम में कौशल विकास निगम निदेशक मुनीष शर्मा, जिला अध्यक्ष बीजेपी संजीव शर्मा, बीडीसी नितिन कुमार, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता रमजान खान मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम में जहां रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, वहीं देश की हर संस्कृति से भी रूबरू करवाया गया। वही इस कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुतियों पर छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर के सम्मानित किया गया।
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में अधवानी गौशाला खोलने के हाईकोर्ट के आदेशों के बाद गौ रक्षा समिति अधवानी अध्यक्ष सुनील राणा ने इस निर्णय पर मां ज्वाला को हलवे का भोग लगाया और पूरे शहर में हलवा बांटा गया सुनील राणा ने बताया कि न्यायालय से ज्वालामुखी की जनता को न्याय मिला है जिसके लिए वे कई सालों से संघर्षरत रहे हैं आज जाकर के उन्हें हाई कोर्ट से न्याय मिला है जिसके लिए वे माननीय न्यायालय का आभार व्यक्त करते हैं और इस फैसले के आने के बाद खुशी व्यक्त करते हैं कि जल्द ही अब गौशाला का ताला प्रशाशन खोलेगा। और किसानों को जहां राहत मिलेगी वहीं बेसहारा गोवंश को आश्रय मिलेगा। सुनील राणा ने कहा कि बहुत समय से स्थानीय विधायक और प्रशासन ने अडियल रवैया इस गोशाला को नहीं खोलने के लिए अपनाया हुआ था अब उस पर न्यायालय के आदेशों के बाद विराम लग गया है।
देहरा। ब्लॉक परागपुर की ग्राम पंचायत बीहण में 30 वर्षों से सड़क नहीं है। अभी 02 फरवरी को देहरा के चनौर में सरकार का जनमंच कार्यक्रम भी होना है। जिसमें बीहण पंचायत को भी शामिल किया गया है। इस इलाके में रोजाना स्कूली बच्चों सहित काम पर जाने वाले लोग कीचड़ से लबरेज रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। यहां पिछले 30 वर्षों से ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे थे। लेकिन बीते कुछ दिनों से सड़क पर मिट्टी डाल दी गई जिससे हालात बदत्तर हो गए। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत बीहण के प्रधान व उपप्रधान पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं। रास्ते में फिसलन और कीचड़ की बजह से कपड़े भी खराब हो रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत हर जगह की लेकिन मुसीबत बनी हुई है। बीहण से नंगल तक बनने वाली सड़क पीडब्ल्यूडी की है और विभाग ने भी इस सड़क पर 4 ठेकेदारों को अलग अलग ठेके दे रखे हैं। लेकिन न तो काम हो रहा है और न ही कोई समाधान निकाला जा रहा है। बारिश ने भी ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है सड़क पर जगह जगह कीचड़ भरा है और आना जाना मुश्किल है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों की सुध कौन लेगा। शेर सिंह, राजकुमार, सुरेंद्र सिंह, राजीव कुमार, अंकित, कुलदीप सिंह, संजीव कुमार, बिक्रम जीत, मंजीत, मोहन लाल, कमला देवी, हेमलता, रंजना देेवी, निर्मला देवी ने कहा कि ग्रामीण 30 वर्षों से काले पानी की सजा काटने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि कई बार पंचायत प्रधान व अन्य प्रतिनिधियों को इस बारे अवगत करवाया, लेकिन हालात ज्यों के त्यों हैं। वहीं मौके पर पहुंचे बीहण के उप प्रधान तरसेम ने भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि सड़क पर मिट्टी किसने डाली है। उन्होंने कहा कि एक दिन के अंदर ही वह मिट्टी को हटा देंगे जिससे रास्ता चलने लायक हो जाए। विधायक बोले ₹40 लाख से शुरू हुए काम, जल्द होंगे पूरे देहरा के विधायक होशियार सिंह ने कहा कि बीहण से नंगल सड़क के लिए ₹40लाख का टेंडर हो गया है। उन्होंने कहा कि 30 वर्षों से समस्या थी जिसका समाधान हो गया है। उन्होंने कहा कि ₹10 लाख का काम बीहण के स्कूल के पास से शुरू हो गया है व वाकी का काम उसके बाद क्रमवद्ध तरीके से होगा। उन्होंने कहा कि एससी कंपोनेंट से ₹40 लाख स्वीकृत हुए हैं जिसके लिए वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हैं।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत देहरा उपमंडल में सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। खण्ड टॉस्क र्फोस की बैठक का संचालन करते हुए एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत 20 जनवरी से 26 जनवरी 2020 तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसमें दिनांक 20 जनवरी को प्रतिज्ञा समारोह, 21 को प्रभात फेरी एवं आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर जन जागरण, 22 जनवरीर को सरकारी और निजी पाठशालाओं में कार्यक्रम, 23 जनवरी को सामुदायिक बैठकें एवं जनजागरण, 24 जनवरी को नुक्कड़-नाटक एवं लोक मीडिया के माध्यम से जन जागरण, 25 जनवरी कन्या शिशु के बचाव हेतु ग्राम सभाओं और महिला सभाओं में कार्यक्रम एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम तथा 26 जनवरी को विभिन्न गतिविधियों द्वारा समापन किया जाएगा। इस अवसर पर डीएसपी देहरा आर.एस राणा, खंड विकास अधिकारी प्रागपुर जी.सी पाठक, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अश्वनी शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ नितिन शर्मा, रेंज ऑफिसर वन विभाग पवन कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थि रहे।
आजाद हिंद फौज के कर्नल मेहर दास के पैतृक गांव में अब उनके स्टेच्यू के जीणोद्धार का रास्ता साफ हो गया है। अभी नेहरण पुखर बाजार के एक तरफ उनका स्टेच्यू लगा है, जिसकी हालत दयनीय है। वहीं देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने नेहरन पुखर बाजार का दौरा किया। उन्होंने कहा कि यहां सड़क के दोनों तरफ रेन शेड व चौक के बीच में स्वतंत्रता सेनानी आजाद हिन्द फौज के कर्नल मेहर दास का स्टेच्यू लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब नेहरन पुखर में इस चौक का नाम कर्नल मेहर दास के नाम से जाना जाएगा। देहरा के विधायक होशियार सिंह ने कहा कि दयाल पंचायत को मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि नेहरण पुखर में जल्द ही कर्नल मेहर दास चौक बनने जा रहा है व स्वतंत्रता सेनानी का पैतृक गांव मॉडल गांव बनेगा। सड़क को जल्द चौड़ा भी किया जाएगा व पेड़ों को भी काटा जाएगा। इसके साथ ही एनएच के किनारे बनी नालियों का निरीक्षण भी किया। भरवाड़ा गांव के रास्ते में भी एनएच द्वारा डंगा लगाने की जगह का मुआयना किया। इस मौके पर एनएच 503 के एसडीओ व जेई भी मौके पर मौजूद रहे।
जय बाला म्यूजिक कंपनी द्वारा बनाए गए भजन भोले की मस्ती को लोग बेहद पसंद कर रहे है। बताते चलें इस भजन को सिंगर सौरव शर्मा द्वारा गाया गया है। सौरव शर्मा मुख्य रूप से जवालाजी क्षेत्र के रहने वाले हैं। सौरव शर्मा ने भोले की मस्ती भजन को यूट्यूब चैनल 'सौरव शर्मा जवालाजी' पर 1 जनवरी को अपलोड किया था जिसे अभी तक 366 लोगों ने काफी लाइक किया है। इस गाने से पहले भी गायक सौरव शर्मा ने कई गाने लांच किये हैं जिन्हें दर्शकों और श्रोताओं ने बेहद प्यार दिया है। जानकारी के अनुसार भजन का संचालन मुनीश ठुकराल द्वारा किया गया है। गायक सौरव शर्मा के फैन अनूप, हर्ष, यशबीर, सुरेश इत्यादि ने बताया कि यह भजन उन सब को बहुत पसंद आया है।
श्री नरसिंह मंदिर नगरोटा में श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । वहीं कथा के दूसरे दिन पंडित सुमित शास्त्री ने भागवत विस्तार की कथा सुनाते हुए कहा कि गणेश भगवान लिखते गए और महर्षि वेदव्यास बोलते गए तब जाके चार श्लोकों के अठारह हजार श्लोक बने। शास्त्री ने आगे बताया की भागवत के श्लोकों की ध्वनि मात्र से वातावरण पवित्र हो जाता है , ये कथा कल्पवृक्ष के समान मनुष्यों के मनोरथों को पूर्ण करने वाली है। पापी हो या धर्मी हो सभी का उद्धार करती है भागवत, इसका श्रवण जीवन में शांति प्रदान करता है और मन की शुद्धि का सत्संग से बढ़कर और कोई साधन नहीं। सूर्य उदय और अस्त होता हुआ हमारी आयु को क्षीण करता है,पर जिसने भगवत कथा में एक क्षण भी व्यतीत कर लिया तो उसकी आयु व्यर्थ नष्ट नहीं होती । कथा के बीच सुन्दर भजन...तेरे संग में रहेगें ओ मोहना व गुरू रखो चरणा दे कोल चरणा दी मौज बड़ी.... ने आए हुए भक्तों को भाव विभोर कर दिया। कथा में सुदर्शन कुमार, दिनेश शर्मा, पवन, मनोहर लाल, पंकज, राहुल, अम्बका,सरिता,पवना, पूजा व सलोनी ने भाग लिया।
हिमाचल के मशहूर कॉमेडियन प्रिंस गर्ग ने छोटी सी उम्र में ही कई पुरस्कारों को अपने नाम किया है। हाल ही में हुए एक अवॉर्ड शो में प्रिंस गर्ग को मोस्ट पॉपुलर अवार्ड 2019 से नवाज़ा गया। बता दें यह अवार्ड केनेडा के एम पी सुख धालीवाल ने दिया। यह अवार्ड शो सोलन में हुआ जिसे प्रमोटर ऐण्ड सोशल कल्चर हेरिटेज द्वारा आयोजित किया गया। इसमें हिमाचल के 50 हस्तियों को सम्मानित किया गया। अगर सोशल मीडिया की बात करें तो दिन प्रतिदिन प्रिंस गर्ग के फॉलोवर बढ़ते जा रहे हैं। यह पहले ऐसे हिमाचली हैं जिन्होंने सबसे छोटी उम्र में सबसे ज्यादा अवार्ड अपने नाम किए हैं। मीडिया का दिल से धन्यवाद करते हुए प्रिंस गर्ग ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और मीडिया को दिया है और उम्मीद करते हुए कहा है कि मीडिया और आप सभी का आशीर्वाद उन्हें भविष्य में भी मिलता रहेगा। इनके टीवी शो का नाम हँसाने का मुखिया था, जिसके लिए इन्हें हिमाचल में कई अवार्डो से नवाज़ा गया है। प्रिंस गर्ग इससे पहले बेस्ट कॉमेडियन ऑफ हिमाचल 2015, जम्मू हास्य प्रतियोगिता 2017 शाने भारत और यूथ फेस्टिवल में 5 बार गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं।
विधानसभा देहरा में स्थित ढलियारा पब्लिक स्कूल ने बड़ी धूम-धाम एवं हतोत्साहित तरीके से दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में ठाकुर कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर राजेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि रूप में शिरकत की। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य क्लेटन रिचर्ड डेविड ने बताया कि इस दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में लंबी कूद, ऊंची कूद,100 मी व 200 मी दौड़, गोला फेंक इत्यादि खेलों के साथ-साथ कब्बडी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल आदि खेलों का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से लड़कों में अभय ठाकुर, राहुल, नीतीश, दिव्यम, ओम शर्मा, निशांत, सक्षम तथा लड़कियों में हर्षिता, पलक, दिव्या, शगुन, सम्नवी, रिद्धिमा, मन्नत, सेजल का दबदबा बना रहा। इस दौरान मुख्यातिथि डॉक्टर राजेश ठाकुर ने बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा निवास करती है। वहीं आज के आधुनिक युग में बच्चे और युवा केवल स्मार्टफोन तक ही सीमित हो गए हैं तथा व्यायाम ओर खेल कूद पर उनका रूझान कम हो गया है। खेलों से विद्यार्थियों का चहुमुखी विकास होता है। अतः पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद भी बेहद जरूरी है। इस मौके पर मुनीश, सुजाता, दिनेश, नरेश, कंचन, दीप्ती, रंजना, रवि, संजीव, नवज्योति, नेहा, स्वाति आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
देश के प्रथम धरोहर गांव परागपुर समीप स्थित दिल्ली कान्वेंट स्कूल सुनहेत में आयोजित बुधवार को स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें ज्वालामुखी विधायक रमेश ध्वाला ने बतौर मुख्यतिथी शिरक्कत की। स्कूल पहुँचने पर प्रधानाचार्य गुंजन परमार एवं स्टाफ द्वारा मुख्यातिथी का भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम मुख्यातिथी द्वारा सरस्वती मां की तस्वीर के समक्ष पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समारोह में जहां स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ,वहीं देशभक्ति के गानों और नाटकों के माध्यम से देश के शहीदों को भी याद किया गया। स्कूल के चौथी कक्षा के बच्चों ने मेरी क्रिसमस पर अपनी प्रस्तुति देकर खूब तालियाँ बटौरी। इसके बाद पांचवीं कक्षा की छात्राओं ने डोगरी डांस एवम छात्रों ने ब्राज़ील पर नाच प्रस्तुत किया , छठी कक्षा के छात्रों ने बाला एवम फेस्टिवल्स ऑफ इंडिया गाने पर प्रस्तूति दी, दसवीं छात्रों ने नाटी व मोर नृत्य पर भव्य नाच प्रस्तूत किया। इस दौरान नाटी ने मुख्यातिथि रमेश ध्वाला जी को भी नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान जहां स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर प्रवीण राजपूत ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। तो वहीं कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यातिथी रमेश ध्वाला जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इंसान विचारों एवं संस्कारों से आगे बढ़ता है एवम बच्चे ही देश का भविष्य हैं। वहीं छात्रों को नशे से दूर रहने का आहान कियावहीं पढ़ाई , खेल एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर स्कूल के प्रबन्धक डॉक्टर प्रवीण राजपूत, सुनहेत प्रधानाचार्य गुंजन परमार, सुरानी -निशित शर्मा, जवालामुखी -सुरेश शर्मा, अम्ब -रश्मि राजपूत, प्रोफेसर डॉक्टर कर्ण पठानिया, चमन लाल, स्कूली स्टाफ मेंबर सहित क्षेत्र भर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा व चंबा में गद्दी समुदाय एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। वहीं लोक गायक सुनील राणा ने अपने गानों में गद्दी समुदाय की संस्कृति को एवं परंपरा को दर्शाया है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए हॉलीवुड फाउंडेशन गद्दी समुदाय का एक इवेंट जिसका नाम मिस्टर, मिस एंड मिसेज डायनेमिक गद्दी है। यह इवेंट १५ दिसंबर को होटल द ट्रांस में आयोजित किया जाएगा। इसमें हिमाचली लोक गायक सुनील राणा ब्रांड प्रमोटर व विशिष्ट अतिथि होंगे। मुख्य अतिथि के रूप में विशाल नेहरिया शिरकत करेंगें। इस इवेंट में गद्दी समुदाय की संस्कृति, परंपरा वेशभूषा को दर्शाया जाएगा। हीलीवुड फाउंडेशन ने बताया की इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य आने वाली युवा पीढ़ी को गद्दी समुदाय के बारे में बताना है। ताकि युवा पीढ़ी गद्दी संस्कृति से जुड़ सकें और इसके बारे में पूर्ण ज्ञान ले सकें। युवा पीढ़ी यह जान सके कि किस प्रकार गद्दी समुदाय के लोग कठिन परिस्थितियों में अपना जीवन यापन करते हैं तथा कैसे अपनी संस्कृति को संजोए हुए है। वहीं इस इवेंट को शूट करके २ एपिसोड में वेब सीरीज के ज़रिये दिखाया जाएगा और प्रमोट किया जाएगा।
देव भूमि हिम कला मंच शिमला जो उभरते हुए बच्चों के टैलेंट को उभारने का कार्य पिछले 3 सालों से कर रहा है। क़ई तरह की संगीत नृत्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित कर चुका यह मंच शार्ट फ़िल्म का निर्माण भी कर रहा है, ताकि एक्टिंग करने वाले बच्चों को आगे कुछ करने का मौका मिल सके। इससे पहले मंच आईना, बदलाव, शार्ट फ़िल्म बना चुका है। आईना 2 का शूट बहुत जल्द शिमला में होगा। इस फ़िल्म को निर्देशित करेंगे काँगड़ा के एकलव्य सेन जिन्होंने अब तक 15 से ऊपर शार्ट फ़िल्म बनाई है। अक्षिता को इस फ़िल्म में काम करने का मौका उसके हिमाचल गोट टैलेंट सीजन 2 में मॉडलिंग में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर किया गया। अक्षिता ने इस उपलब्धि को प्राप्त कर के विद्यालय व जिला कांगडा का नाम ऊंचा किया है। आदर्श विद्यालय के प्रिंसिपल गगन सूद ने बताया कि अक्षिता एक होनहार छात्रा है। वह पढाई के साथ साथ विद्यालय के हर एक कार्यक्रम में आगे होती है।
न्यू पेंशन सकीम के विरोध में और पुरानी पेंशन बहाली के लिए पीटीएफ रक्कड़ ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रक्कड़ से बीईईओ रक्कड़ तक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें शिक्षा विभाग के अलावा दूसरे विभागों के कर्मचारियों ने भी भाग लिया। शिक्षक नेताओं ने कहा कि जहां एक विधायक व सांसद महज शपथ लेते ही ताउम्र पुरानी पेंशन का अधिकारी बन जाता है, वहीँ 1/1/2004 के बाद नियमित हुई हजारों कर्मचारी 14/15 साल की नौकरी कर 500/1000 रू मासिक पेंशन पर सेवानिवृत्ति हो रहे है। जिस कर्मचारी ने 58 साल की आयु तक अपने प्रदेश व देश की सेवा की, वही कर्मचारी अपने बूढापे में आज मजदूरी करने को मजबूर है। अतः हमारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से निवेदन है कि 2003 के बाद नियमित हुए समस्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा में किया गया। इस प्रेस वार्ता में चार विषय रखे गए, इसमें प्रांत अधिवेशन की समीक्षा, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जिला देहरा के परिणाम घोषित किए गए। आगामी कार्यक्रमों के लिए स्वामी विवेकानंद भाषण प्रतियोगिता आयोजन एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर निर्माण के विषय शामिल किया गए।जिला संयोजक अंकुश धीमान ने बताया कि प्रांत अधिवेशन में 842 छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों ने भाग लिया एवं इसमें प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परिणाम घोषित किया गया। इसमें प्रथम स्थान पर तान्या ठाकुर राजकीय वरिष्ठमाध्यमिक विद्यालय थिल द्वितीय स्थान पर वशीका अमर शांति स्कूल खुंडिया तृतीय स्थान पर विशाखा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से हरिपुर रही। आगामी कार्यक्रम के लिए स्वामी विवेकानंद भाषण प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानंद मेडिकल ट्रस्ट पालमपुर तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा यह प्रतियोगिता तीन स्तरों पर होगी स्कूल और कॉलेज लेवल पर उसके पश्चात जिला स्तर पर एवं 11, 12 जनवरी को प्रांत स्तर पर पालमपुर में होगी। इस भाषण प्रतियोगिता हेतु 7 विषयों स्वामी विवेकानंद से संबंधित रहेगी प्रांत स्तर पर प्रथम पुरस्कार राशि ₹51000 एवं वित्तीय राशि ₹31000 एवं तृतीय राशि ₹21000 है जिला स्तर पर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹11000 एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 7100 ₹एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹5100 पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 144 पुरस्कार पूरे प्रदेश स्तर पर वितरित किए जाएंगे जिनकी धनराशि 1100000 रुपए है। इस पत्रकार वार्ता में देहरा एबीवीपी जिला संयोजक अंकुश धीमान केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष हेमंत ठाकुर छात्रा प्रमुख शबनम इकाई सचिव सुनील ठाकुर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं सेवार्थ विद्यार्थी के प्रांत सह संयोजक बलवीर ठुकराल सोशल मीडिया प्रमुख सीताराम विशाल राहुल बाबूराम डोलाराम आदि उपस्थित।
देश में प्याज का मूल्य दिन प्रतिदिन आसमान छू रहा है। देश की जनता प्याज के मूल्यों में लगातार हो रही इस वृद्धि से बेहद परेशान है। इसी वृद्धि को लेकर हिमाचल प्रदेश में भी लगातार प्रदर्शन जारी है। रविवार को धर्मशाला में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्याज के मूल्य की वृद्धि को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की। यह प्रदर्शन रैली धर्शाला कुनाल होटल से लेकर बीपीओ ऑफिस तक गई। इस दौरान उन्होंने प्याज की मालाएं पहनकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मोदी के शासन में प्याज की कीमतें 100 रुपये तक पहुंच गई हैं। इस बार प्याज लोगों को बहुत ज्यादा रुला रहा है। इस प्रदर्शन में लोगों ने हाल ही में हुई इंवेस्टर मीट को लेकर भी कई तरह के नारे लगाए। इस प्रदर्शन में कांग्रेसी विधायकों ने भी हिस्सा लिया और बेरोजगारी, प्याज मूल्यों में वृद्धि और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर आरोप लगाए और खूब प्रदर्शन किया।
पुलिस चौकी रानीताल के समीप देहरा-धर्मशाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर अचानक एक पेड़ गिर गया, इसकी चपेट में एक कार आ गई। गाड़ी का अगला हिस्सा पेड़ के नीचे दब गया। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार किसी को चोट नहीं लगी और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि पेड़ गिर जाने से सड़क के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना रानीताल पुलिस को दी। एएसआई किशोर चंद और हैड कांस्टेबल विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से पेड़ को काटकर नीचे दबी गाड़ी को निकाला और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल किया। स्थानीय लोगों के अनुसार ये जाम करीब 2 घंटे लगा रहा। एनएच विभाग देहरा के एसडीओ महिंद्र पाल भाटिया ने कहा कि जब सूचना मिली तब मशीनरी दूसरी साइट पर कार्य में लगी थी। पेड़ के गिरने की सूचना मिलते ही तुरंत पेड़ को हटाने के लिए मशीनरी भेज दी थी, साथ में विभाग के जेई पुष्पिंदर ठाकुर भी गए थे ताकि पेड़ को सड़क से जल्दी हटा कर यातायात को बहाल किया जा सके।
इन्वेस्टर मीट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला में करीब चार घंटे तक रुकेंगे। यह पहला मौका होगा, जब पीएम प्रदेश सरकार के किसी कार्यक्रम में इतने लंबे समय तक एक शहर में मौजूद रहेंगे। जयराम सरकार ने सात और आठ नवंबर की इन्वेस्टर मीट का शेड्यूल लगभग तय कर दिया है। सात नवंबर को मीट का शुभारंभ सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उद्घाटन सत्र लगभग सवा दो घंटे तक चलेगा। इसके बाद दोपहर का भोजन होगा। लंच तक पीएम मौजूद रह सकते है। करीब दो बजे पीएम मोदी दिल्ली लौट सकते है।
देहरा समीप स्थित प्राचीन सिद्धपीठ मां बगलामुखी में ऑल इंडिया एंटी टैररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मनिन्दर जीत सिंह बिट्टा ने शीश नवाया। बिट्टा देर रात माता बगलामुखी के दरबार पहुंचे। मंदिर में पहुंचने के उपरांत उन्होंने पूजा-अर्चना करके मां का आशीर्वाद लिया। मंदिर के मुख्य प्रबंधक महंत रजत गिरी के आदेश अनुसार बिट्टा को मां के दर्शन तथा उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करवाई गई। बता दें बिट्टा पंजाब में बेअंत सिंह की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं और तोह ओर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बिट्टा राष्ट्रवादी सामाजिक कार्यकर्ता हैं और वह अपने फ्रंट के बैनर तले सामाजिक कार्यों में जुड़े रहते हैं। वह मुख्य रूप से शहीद सैनिकों और आतंकवादी घटना में शहीद हुए लोगों के परिवार वालों लिए काम करते हैं, साथ ही वह देश से आतंकवाद के खात्मे के लिए भी तरह-तरह की मुहिम चलाते रहते हैं। इनके ऊपर कई बार जानलेवा हमला हो जाने के कारण इन्हें आजीवन जेड श्रेणी सुरक्षा मिली है।
ज्वालामुखी समीप अधे दी हट्टी में स्कूटी और कार के बीच में टक्कर हो गयी। इसमें स्कूटी चालक व उसके पीछे बैठी महिला घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों को इलाज के लिए ज्वालाजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चालक की हालत गंभीर देखते हुए टांडा हस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल व्यक्ति की पहचान प्रीतम चंद पुत्र बीरबल निवासी भाटी बोहन(सपडी) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि स्कूटी अपने आगे चल रही गाड़ी के पीछे जा टकराई जिसमें दोनों स्कूटी सवार घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और ब्यान दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस की जांच के दौरान यह पता लगा कि यह हादसा स्कूटी चालक की लापरवाही की वजह पेश आया है।
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला व पच्छाद उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत को पार्टी की विकासवादी नीतियों की जीत बताते हुए जनता का आभार प्रकट किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा लोकसभा चुनावों के बाद धर्मशाला व पच्छाद की ख़ाली हुई विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत पार्टी के विकासवादी नीतियों की जीत है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में कई जनकल्याणकारी योजनाएँ चल रही हैं जिसका लाभ आमजनमानस को मिला है। धर्मशाला में विशाल नैहरिया व पच्छाद में रीना कश्यप को जनसमर्थन हासिल करने पर हार्दिक बधाई।उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि दोनों ही नवनिर्वाचित विधायक पार्टी की नीतियों पर चलते हुए प्रदेश व अपनी विधानसभा के समुचित विकास में अपना पूर्ण योगदान देंगे।
जवालामुखी स्थित दिल्ली कान्वेंट स्कूल में शनिवार को छात्रों द्वारा कच्चे एवम पक्के मकान पर मॉडल प्रदर्शनी की। इसमें स्कूली छात्रों ने बढ़ - चढ़ कर भाग लिया। वहीं तीसरी कक्षा के छात्रों द्वारा बहुत बहुत ही सुंदर कच्चे व पक्के मकान के मॉडल बनाये गए। विद्यार्थियों द्वारा मॉडलों को बहुत अच्छे तरीके से प्रदर्शित किया। मॉडल प्रदर्शनी में तीसरी कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। बताते चलें कि आये दिन दिल्ली कान्वेंट स्कूल ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। प्रधानाचार्य पूनम राणा एवम उप-प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने बताया कि आज - कल के समय में पक्के एवम कच्चे दोनों मकानों के अपने ही महत्व है। प्रदर्शनी में छात्रों सहित अध्यापकों में रेणु चौधरी, शिल्पा, सुरेश, रितु, रिपु, शशि,रवि ,मनु, अंजू , श्वेता, ममता इत्यादि उपस्थित रहे।
देहरा समीप पड़ते नंगल चौक के शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में शुक्रवार को विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रि. जनरल सतीश कुमार ने शिरकत की। सर्वप्रथम मुख्यातिथि के आगमन पर पुष्पगुच्छ देकर संस्थान के एमडी एम एस राणा ने स्टाफ सहित भव्य स्वागत किया। रि. जनरल सतीश कुमार ने स्कूली विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक अच्छे एवं श्रेष्ठ लीडर जैसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक सामान्य परिवार में जन्मे लेकिन आज ईमानदार मेहनतकश होने का साफ प्रमाण है कि देश व प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे है। इसलिए संस्कारवान बनकर व्यवहारिक ज्ञान अर्जित कर भविष्य का निर्माण कर देशहित में सार्थक भूमिका अदा करें। इसके अलावा विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में किताबी ज्ञान से ज्यादा व्यवहारिक ज्ञान से सफल हो सकते है। उन्होंने कहा कि सेना में भी सामान्य ज्ञान में अव्वल होकर बड़े अधिकारी बनकर देशसेवा कर सकते है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी समाज में हिमाचल के शक्तिपीठों के सौंदर्यीकरण का मसला उठाया है। ताकि विश्वस्तरीय सुविधायें इस क्षेत्र में मिलें।इस कार्यशाला में बच्चों ने मुख्यातिथि से सवाल भी पूछे जिनका बड़ी सरलता से रि.जनरल सतीश ने जबाब दिया कार्यक्रम में देश प्रेम के गीतों पर बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देश मेरे रंगीला, यह मेरे इंडिया गानों पर दी। इस कार्यशाला में बच्चों को पुरस्कार भी बांटे गए।
धर्मशाला और पच्छाद में होने वाले उपुचनाव के लिए प्रचार का शोर 19 अक्तूबर को सायं पांच बजे थम जाएगा। उसके बाद प्रत्याशी 20 अक्तूबर को डोर-टू-डोर वोट मांगेंगे। प्रदेश के दोनों प्रमुख राजनीतिक दल करीब एक माह से प्रचार कर रहे हैं, ऐसे में अब अंतिम चरण के प्रचार में पूरी ताकत झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अब तक हुए प्रचार के दौरान कांग्रेस और भाजपा के दुरंधरों ने खूब पसीना बहाया। हालांकि जीत और हार का फैसला 24 अक्तूबर को सामने आएगा, लेकिन भाजपा इस उम्मीद में है कि दोनों सीटें पार्टी की झोली में ही आएंगी। विपक्षी दल कांग्रेस भी उपचुनाव पर कब्जा जमाने की आस लगाए बैठी है। पच्छाद में कांग्रेस के पास पुराने उम्मीदवार के रूप में गंगूराम मुसाफिर मैदान में हैं, जबकि भाजपा ने महिला नेता पर भरोसा जताया है। धर्मशाला सीट पर दोनों दलों ने युवाओं पर दांव खेला है। धर्मशाला और पच्छाद में होने वाले उपचुनाव में 12 प्रत्याशियों में जंग होगी। हालांकि असली लड़ाई कांग्रेस और भाजपा में है, लेकिन कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी खेल बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोडेंगे। पच्छाद में पांच उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से कुल सात उम्मीदवारों में जंग होगी।
हिमाचल के कांगड़ा जिला के पालमपुर उपमंडल में एक बेटी ने माता-पिता को शर्मसार किया है। पहले बेटी ने अपने प्रेमी से सगाई करने की जिद की। बेटी की जिद को परिजनों ने पूरा किया और प्रेमी के साथ शादी तय कर दी। अब शादी से 15 दिन पहले किसी दूसरे युवक के साथ भाग गई। मामला उपमंडल पालमपुर के एक गांव का है। इस घटना से शर्मसार पिता ने बेटी को अपनी चल - अचल संपत्ति और परिवार से बेदखल कर दिया। उधर, डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने धर्मशाला के बागली और तूंग मेला मैदान में विशाल चुनाव रैली को सम्बोधित करते हुए धर्मशाला से भाजपा के युवा व परिश्रमी उम्मीदवार विशाल नेहरिया को वोट देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में मजबूत राष्ट्र बन कर उभरा है और विश्व ने भारत को विश्व शक्ति के रूप में स्वीकारा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत से ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जैसे कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का हटाया जाना, जोकि घाटी में आतंकवाद व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का मुख्य कारण था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी अनुच्छेद 370 को लेकर विभाजित है क्योंकि उन्हें भी लगता था कि यह राज्य के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा कि इससे जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में शान्ति, प्रगति तथा समृद्धि के नए युग का आरम्भ होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास को गति मिलेगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को प्रदेश तथा केन्द्र में भाजपा के नेतृत्व में हो रहे विकास को पचा नही पा रहे है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मद्द से प्रदेश में विकास को गति मिलने से विपक्ष परेशान है और उनके पास सरकार के खिलाफ बोलने के लिए कुछ भी नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मशाला और पच्छाद उप चुनाव के लिए भाजपा ने युवा नेताओं को मैदान में उतारा है। उन्होंने जनता से दोनों सीटों के भाजपा उम्मीदवारों को सहयोग देने का आह्वान किया ताकि प्रदेश में निरंतर विकास की गति को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि धर्मशाला से भाजपा का प्रत्याशी युवा एवं ऊर्जावान है तथा क्षेेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जय राम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला के लोगों के लिए यह गर्व की बात है कि उनके क्षेत्र से एक सांसद तथा एक विधायक होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विभिन्न निर्णयों को कार्यान्वित किया है जिससे प्रदेश के लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन मंच कार्यक्रम को राजनीतिक विरोधियों द्वारा भी सराहा गया है। इसी प्रकार प्रदेश सरकार ने सत्ता सम्भालते ही अपने पहले निर्णय में वृद्धजनों की वृद्धावस्था पैंशन को बिना किसी आय सीमा के 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया है, जिससे एक लाख 30 हजार वृद्धजन लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 भी शुरू की है, जो प्रदेश के लोगों को उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान में वरदान साबित हो रही है। इस अवसर पर 21 परिवार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
ब्यास नदी पर बनी महाराणा प्रताप सागर पौंग झील के पुल पर 16 नई लाइटें लगाई गई है। दूधिया रोशनी से अब पुल पर गुजरने वाले राहगीरों को भी सहूलियत मिल रही है। अक्सर यहां रोशनी न होने की बजह से आये दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। बीते कुछ महीनों पहले हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति को जान से हाथ धोना पड़ा था। एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर ने इस संदर्भ में कहा कि मेरे ध्यान में यह बात लाई गई कि पिछले कई सालों से ब्यास नदी पर बने पुल पर लाइटें काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले को नगर परिषद के सामने रखा।
श्री रामलीला कमेटी देहरा द्वारा प्रसिद्ध देहरा ग्राउंड में स्टार नाईट का आयोजन किया गया। इसमें विशेष रूप से नाटी किंग कुलदीप शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने अपने गायन से वहां बैठे दर्शक को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। देहरा निवासी स्माइल ठाकुर का कहना है कि कुलदीप शर्मा ने स्टार नाईट में चार चाँद लगा दिए।
दुर्गा अष्टमी के अवसर पर शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में भक्तों की सुबह से ही लंबी - लंबी कतारें लग गई। वहीं बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला की पवित्र ज्योति के दर्शन कर दुर्गा अष्टमी पर हलवे का भोग मां को लगाया। साथ ही साथ कन्या पूजन कर मंगल कामना की। ज्वाला जी मंदिर के मुख्य पुजारी कपिल शर्मा ने बताया कि मां ज्वाला के नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी पर दर्शनों का मनोवांछित लाभ भक्तों को मिलता है। सुख समृद्धि की कामना करने के लिए बाहरी राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे है।
देश के प्रथम धरोहर गाँव परागपुर के बस स्टैंड पर ट्रैफिक जाम लगना बहुत ही आसान बात हो गई है। परागपुर में बसों को रूकने के लिए कोई नियमित जगह नहीं है और इस वजह से बसों को सड़क पर ही खड़ा करना पड़ता है। इसके बावजूद हैरीटेज विलेज कमेटी गरली-परागपुर और प्रशासन की तरफ से इस दिशा में आज तक कोई भी ठोस कदम नही उठाया गया। इन वाहनों की वजह से स्कूल के बच्चों व कार्यालयों में पैदल आवाजाही करने वाले कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।