कोरोना के नए स्ट्रेन की चिंता के बाद अब देश भर में बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा गया है। हरियाणा में 1लाख मुर्गिओं की मौत ने देश भर में डर का माहौल बना दिए है। 5 दिसंबर को हरियाणा के बरवाला क्षेत्र में रहस्यमय तरीके से मुर्गियों के मरने का सिलसिला शुरू हुआ,जिसके चलते यहां करीब एक लाख मुर्गी और चूजों की मौत हो चुकी है। राज्य के पशुपालन विभाग ने प्रभावित फार्मो में पाई गई मृत मुर्गियां के 80 सैम्पल इकट्ठे कर उन्हें जांच के लिए जालंधर की रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री में भेज दिए है। राजस्थान, मध्यप्रदेश के बाद हिमाचल और केरल में बर्ड फ्लू की चिंता को मध्यनज़र राज्य सरकारों ने अब अलर्ट जारी कर दिए है। पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने बताया कि 'कौओं के सैम्पल भोपाल की स्टेट डी.आई. लैब भेजे गए हैं. इंदौर और मंदसौर से भेजे गए सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के पॉन्ग डैम की झील में मरे प्रवासी पक्षिओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिसके चलते प्रशासन ने डैम के नजदीक मांस व अंडा बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने दो वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ भारत को कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहा लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है। भारत में कोरोना महामारी से निजात मिलने की उम्मीद अभी जगी ही थी की और संकट सामने आ गया है l देश में कोरोना संकट के बीच बर्ड फ्लू के नए खतरे ने दस्तक दे दी है। राजस्थान और मध्यप्रदेश के बाद अब हिमाचल में 1000 से अधिक पक्षियों की मौत हो गई है। चिंता की बात यह है कि यह अब और तेज गति से फैलने लगा है। मृत परिंदों के सैंपल लेकर मध्यप्रदेश के भोपाल की एक प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। राजस्थान के झालावाड़ जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद शनिवार को पहली बार कोटा और पाली में भी कौवों की मौत हुई। अब यह पांच जिलों में फैल चुका है। शनिवार को बारां में 19, झालावाड़ में 15 और कोटा के रामगंजमंडी में 22 और कौवों की मौत हुई। कोटा संभाग के इन्हीं तीन जिलों में अब तक 177 कौवों की मौत हो चुकी है। मध्यप्रदेश के इंदौर में भी 13 और कौवों की मौत हुई। हिमाचल प्रदेश भी इस खतरे से अछूता नहीं रहा हैं , हिमाचल के पाेंग डैम अभयारण्य में एक हफ्ते में 1,000 से अधिक प्रवासी पक्षी मृत पाए गए हैं। पाेंग डैम अभयारण्य में हर साल अक्तूबर से मार्च तक रूस, साइबेरिया, मध्य एशिया, चीन, तिब्बत आदि देशों से विभिन्न प्रजातियों के रंग-बिरंगे परिंदे लंबी उड़ान भर यहां पहुंचते हैं और पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। अब इन पक्षियों की अचानक मौत हो रही है। वन्यप्राणी विभाग ने बर्ड फ्लू की आशंका के चलते जिलाधीश कांगड़ा को अवगत करवा झील में सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगा दी है।
जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने नगर निकाय ,पंचायती राज संस्थाओं चुनाव और कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 में प्रदत्त शक्तियों के तहत आदेश जारी किए हैं कि नगर निकाय और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को कोविड टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही उनके साथ चुनाव प्रचार कार्य में लगे उनके समर्थकों का भी कोविड टेस्ट करवाया जाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक निकट के स्वास्थ्य केन्द्र से अपने कोविड टेस्ट करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ ही उनके समर्थकों को भी अपनी कोविड रिपोर्ट साथ में रखनी होगी। इसके साथ ही प्रचार के दौरान उन्हें कोविड के प्रसार को रोकने के लिये सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों का पालन करना होगा और सैनिटाईजर तथा मास्क का उपयोग करना होगा। जिला दंडाधिकारी ने कहा कि इन निर्देशों का पालन न करने पर सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्ध हिमाचल प्रदेश पुलिस एक्ट, 2007 की धारा 111 और 114 तथा भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 188, 269, 270 के तहत कारवाई अमल में लाई जायेगी।
शुक्रवार को पॉजिटिव पाए जाने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को शनिवार को टांडा शिफ्ट कर दिए गया है। उनकी पत्नी संतोष को डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में पहले से ही दाखिल किया गया था । शांता कुमार पालमपुर अस्पताल में एडमिट थे जहां उनकी तबियत बिगड़ने के बाद अब उन्हें टांडा शिफ्ट किया जा रहा है। बता दें कि पिछले कल शांता कुमार का बेटा, बहू, पोती, निजी सुरक्षाकर्मी और चालक भी पॉजिटिव आए थे । इन सबके कोरोना जांच के लिए टेस्ट लिए गए थे। साथ ही कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के सीए भी संक्रमित पाए गए थे । टांडा में पहले से शिफ्ट हुई शांता कुमार की पत्नी फिलहाल Covid वार्ड में है जबकि शांता कुमार को आइसोलेशन वार्ड के प्राइवेट कमरे में रखा गया है।
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के एनसीसी कैडेट रक्षित भड़वाल का चयन इस वर्ष आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस शिविर के लिए हुआ है। इस वर्ष हिमाचल प्रदेश से 8 एनसीसी कैडेट्स, एनसीसी निदेशालय के 34 और पूरे भारतवर्ष से 597 कैडेट्स का चयन गणतंत्र दिवस शिविर के लिए हुआ है। रक्षित भडवाल पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ एनसीसी निदेशालय का बेस्ट कैडेट और 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली ड्रिल, जिसमें गणतंत्र दिवस शिविर के चुनिंदा कैडेट्स हिस्सा बनते हैं, के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे। गणतंत्र दिवस शिविर के चुनिंदा कैडेट्स 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनेंगे और इस वर्ष के मुख्य अतिथि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को राजपथ पर सलामी देंगे। रक्षित भड़वाल की इस उपलब्धि पर शिमला ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर, कमान अधिकारी कर्नल भूपेंद्र सिंह मान, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद कुमार, महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप कौंडल, शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर दीप कुमार और लेफ्टिनेंट रेनू डोगरा ने बधाई दी और गणतंत्र दिवस शिविर के दौरान रक्षित को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।
कोविड -19 की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रदेशवासियों से अपील..
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के एनसीसी कैडेट्स ने लेफ्टिनेंट डॉक्टर दीप कुमार और लेफ्टिनेंट रेनू डोगरा की अगुवाई में 5 दिसंबर से 16 दिसंबर तक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे कि हैंड वॉश डे, व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस, अपने-अपने क्षेत्रों के नजदीक सार्वजनिक स्थानों की सफाई, पानी स्त्रोतों की सफाई के अतिरिक्त स्वच्छता पर एक वेबीनार का आयोजन और साथ में पोस्टर और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त कैडेट्स ने सर्दियों में लगाए जाने वाले पौधों का पौधारोपण भी किया। इन सभी गतिविधियों में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप कौंडल ने एनसीसी कैडेट्स और एनसीसी अधिकारियों के इस अनुकरणीय प्रयास की सराहना की।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने आज ठाकुरद्वारा (पालमपुर) चौक में लोगों को कोविड-19 से बचने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक एनएसएस शशि पाल राणा के नेतृत्व में किया। कार्यक्रम अधिकारी रजनीश अवस्थी एवं राजेश बसंत ने उपमंडलाधिकारी धर्मेश रमोत्रा का विशेष रूप से धन्यवाद किया जिन्होंने न केवल इस कार्यक्रम को करने की अनुमति प्रदान की अपितु तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री के साथ कार्यक्रम में पहुंचकर सभी का उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने आम जनमानस को मास्क बांटकर तथा दो मीटर की दूरी बनाकर रखने का संदेश बैनर और पोस्टर के माध्यम से समाज में फैलाया। प्रसिद्ध समाज सेवक रमाकांत शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी कंचन शर्मा ने स्वयंसेवियों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रसिद्ध समाज सेविका एवं जानी-मानी कवि सुरेश लता अवस्थी ने अपनी ओर से लोगों को बांटने के लिए मास्क प्रदान किये इस अवसर पर मार्शल आर्ट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरजीत एवं प्रवक्ता जीव विज्ञान अजय राणा भी उपस्थित थे।
पुरे देश में आज किसानों के समर्थन में भारत बंद का एलान है। भारत बंद का असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है, लेकिन हिमाचल की बात की जाए तो प्रदेश में भारत बंद का कोई भी असर देखने को नहीं मिला। हालाकिं कुछ जगहों पर सीटू व किसान संगठनों ने किसान समर्थन में रैली निकाली। बाजार बंद की बात की जाए तो प्रदेश में कहीं भी दुकानों के शटर बंद नहीं दिखें। सोलन व शिमला की बात की जाए तो किसानों के समर्थन में रैलियां तो की गई, लेकिन बाजार में लोगों की भीड़ पहले की तरह ही देखने को मिली। बता दें की देश में सरकार दवरा पास किए गए किसान बिल के विरोध में दिल्ली में किसान पिछले 13 दिनों में विरोध कर रहे है। किसानों ने आज पुरे भारत को बंद करने की अपील की थी। बात की जाए पंजाब व हरियाणा की तो वहां पर भारत बंद का असर देखने को मिला। पंजाब हरियाणा में किसानों द्वारा कई जगहों पर चक्का जाम किया गया। हिमाचल प्रदेश में किसानों के समर्थन में कम लोग ही देखने को मिले। प्रदेश सरकार ने पहले ही इस भारत बंद को नकार दिया था। ठियोग, शिमला, सोलन व मंडी में प्रदर्शन .... हिमाचल के कुछ ज़िलों में भारत बंद के समर्थन में रैली व प्रदर्शन किया गया। ठियोग में कुछ संगठनों ने चक्का जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में ठियोग के विधायक राकेश सिंघा भी मौजूद रहे, इसके अलावा शिमला, सोलन व मंडी में किसान संगठन व कांग्रेस ने भारत बंद का समर्थन किया व रोष प्रदर्शन किया। प्रदेश में किसानों के समर्थन में कांग्रेस का भी साथ देखने को मिला।
प्रदेश में काफी दिनों से साफ़ चल रहे मौसम के बाद अब खबर आ रही है की आगामी 7 दिसंबर को मौसम का हाल बिगड़ सकता है। मौसम विभाग द्वारा जारी एक सप्ताह के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 7 से 10 दिसंबर तक प्रदेश के अधिक ऊँचाई वाले इलाकों में बारिश और हिमपात होने की संभावना है। वहीं 7 और 8 दिसंबर को प्रदेश के माध्यम ऊँचाई वाले इलाकों में भी बारिश और बर्फ़बारी हो सकती है। इसके इलावा प्रदेश के मैदानी व कम ऊँचाई वाले इलाकों में भी 7 और 8 को बारिश की संभावना है। उधर, प्रदेश के सभी इलाकों में शीत लहर जारी है।
रवीश मृगेन्द्रा ने आल ओवर वर्ल्ड पोएट्स की एक साँझा किताब में कॉंट्रिब्यूटिंग पोएट बनकर हिमाचल प्रदेश का नाम चमका दिया है। वर्ल्ड थ्रू पोएटिक सेंसिबिलिटी ए कॉन्ग्रिगेशिन ऑफ़ ग्लोबल पोएट्स बुक में कई देशों जैसे क्रोएशिया, मैसेडोनिया, बेल्ग्रेड, तुर्की, सर्बिया, साउथ अफ्रीका, मॉन्टेंगरो, फिलीपींस, भारत आदि देशोँ के चुनिंदा साठ विद्वानों एवं कवियों की कवितायेँ शामिल की गईं हैं। बताते चले की रवीश हिमालय संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रयासरत रहे है और उन्होंने नोट्स ओंन गुलेर और सांझ पहाड़ी फीचर फिल्म में भी काम किया है। रवीश ने उनकी कलात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने का श्रेय पिता भूपेंद्र शर्मा सेवानिवृत वन अधिकारी एवं माता स्वर्गीय कादंबरी देवी निरीक्षक, हिमाचल सरकार को दिया है। रवीश के भाई एवं क्षेत्र के समाजसेवी कार्तिक शर्मा ने उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। क्लेवर फॉक्स पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित किताब के एडिटर्स राजन लाल और श्रीकांत कुलश्रेष्ठ हैं एवं किताब अमेज़न साइट में ऑनलाइन उपलब्ध है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हिमाचल प्रदेश में करोना महामारी से निपटने के लिए सरकार के सारे इंतज़ाम विफल होते जा रहे हैं। हाल ही में विधानसभा सत्र न बुलाने का निर्णय इस बात की गवाही देता है। जहाँ इस सत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं और उनसे जुड़ी समस्याओं के बारे 200 से भी ज़्यादा प्रश्न इस सत्र में उठाए जाने थे। यह सत्र इसलिए महत्वपूर्ण था कि वर्तमान परिस्थितियों में जहां कोरोना महामारी कम्यूनिटी स्प्रेड हो चुकी है और जिसके बारे में सरकार ने अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा या उससे निपटने के लिए इंतजामों के बारे में अपनी परिस्थिति स्पष्ट नहीं कि है। आज प्रदेश के अंदर हर गाँव में हर रोज़ 5 से 10 या उससे भी अधिक करोना पीड़ित केस देखने को मिल रहे है लेकिन सरकार केवल अपना पल्ला झाड़ने के अलावा और कुछ नहीं कर पा रही है। ऐसी परिस्थितियों में एक तरफ़ तो सरकार ने नगर निगमों के चुनाव स्थगित कर दिए लेकिन पंचायत चुनावों की तैयारी जोरों पर है। यह कैसे सुनिश्चित किया जाएगा कि पंचायत चुनावों में पोलिंग बूथों पर 50 से अधिक व्यक्ति नहीं होंगे और उसके लिए कितने लोगों को पंचायत चुनावों को सुचारु रूप से कराए जाने के लिए ज़िम्मेवारी दी जाएगी। सरकार की वस्तुस्थिति हास्यास्पद है। इतिहास इस बात को याद रखेगा कि वैश्विक महामारी के दौरान हिमाचल प्रदेश के अंदर ऐसी भी कोई सरकार थी जिसके अंदर न तो कोई इच्छाशक्ति थी और न ही निर्णय लेने की कोई क्षमता थी। दूरदृष्टि और पक्के इरादों ने तो शायद इस सरकार के साये को भी कभी नहीं छुआ। सरकार बताए क्या प्रदेश के अंदर कम्यूनिटी स्प्रेड हो चुका है या नहीं।
हिमाचल प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारी लगातार अपने साथ हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज़ उठा रहे है मगर इनका कहना है की सरकार सुध नहीं ले रही। वादें तो कई किये गए मगर आउटसोर्स कर्मचारियों कि स्थायी नीति की मांग आज तक पूरी नहीं की गयी। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इन कर्मचारियों ने दिनांक 30/11/2020 को कोविड-19 की जारी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के भिन्न भिन्न विभागों के सर्वसम्मति से चुने हुए प्रतिनिधियों की ऑनलाइन बैठक का गूगल-मीट प्लेटफार्म द्वारा आयोजन किया, जिसमें कि सर्वसम्मति से आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश का काँगड़ा मुख्यालय में गठन किया गया। जनरल हाउस ने ऑफिस बेअरर्स श्री शैलेंदर कुमार शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष ), अवदेश सरोच (प्रदेश महासचिव) कांगड़ा से, शिमला से राकेश कुमार (प्रदेश उपाध्यक्ष ), पवन कुमार(प्रदेश उपाध्यक्ष), अलोक राज(मुख्य सलाहकार), निहाल शर्मा (मीडिया इंचार्ज), होमकृषण (मीडिया इंचार्ज), सुरक्षा देवी (प्रदेश संयुक्त सचिव), इशू (उपाध्यक्ष), सीमा सांख्यान (कानूनी सलाहकार) आदि का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश का कहना है की कोरोना वायरस के इस दौर में भी आउटसोर्स कर्मचारी विभिन्न विभागों में निरंतर अपनी सेवाएं देते रहे है, ऐसे में कई आउटसोर्स कर्मचारी पोसिटिव भी पाए गए है लेकिन फिर भी इन्हे जीवन व्यापन के लिए न्यूनतम वेतन प्राप्त न ही इनके लिए कोई स्थायी नीति बनाई गयी है। ऐसे में आउटसोर्स कर्मचारियों की मांग है की जल्द से जल्द इनके लिए कोई स्थायी नीति बनाई जाये।
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने आज मंगलवार को तपोवन विधानसभा परिसर के सभागार में समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर धर्मशाला के तपोवन में 07 से 11 दिसम्बर तक होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर प्रबन्धों एवं तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सत्र के सफल आयोजन को लेकर अपने अपने विभागों से जुड़े कार्य समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। एडीसी ने विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंधों और विधान सभा सदस्यों के ठहरने संबंधी योजना को लेकर भी विस्तृत चर्चा की। इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त ने बिजली-पानी, साफ-सफाई, यातायात एवं पार्किंग की सही व्यवस्था एवं सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित बनाने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य, पर्यटन, स्वास्थ्य,परिवहन, सूचना एवं जन सम्पर्क तथा अग्निश्मन सहित अन्य विभागों से जुड़े तमाम प्रबंधों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। एडीसी ने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल की पूरी तरह से अनुपालना की जाए। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी विधानसभा सत्र के दौरान डियूटी पर तैनात होंगे उनको कोविड टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। उन्होंने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची 03 दिसम्बर, 2020 तक जिलाधीश कार्यालय के कमरा नम्बर 821 में उपलब्ध करवाने का आग्रह किया ताकि समय पर उनके टेस्ट करवाये जा सकें तथा किसी भी स्तर पर कोरोना का संक्रमण न फैल सके। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विस्तार से चर्चा करते हुए एएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का प्लान तैयार कर लिया गया है इसके साथ ही ट्रेफिक तथा पार्किंग को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि किसी भी स्तर पर आम जनमानस को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। इस अवसर पर एडीएम रोहित राठौर, एएसपी दिनेश कुमार, एसडीएम डॉ.हरीश गज्जू, एसी डॉ.मदन कुमार, सीएमओ डॉ.गुरदर्शन गुप्ता, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। आज कोरोना से 3 और लोगों ने जान गवाईं है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 3 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। मृतकों में नग्गर कुल्लू का 73 वर्षीय बुजुर्ग, संधोल मंडी का एक 86 वर्षीय बुजुर्ग और झंडूता बिलासपुर की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल है। इसके साथ ही प्रदेश में 642 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कुल 58 नए संक्रमित पाए गए हैं। इनमे बिलासपुर से 9 लोग, किन्नौर से 5, मंडी से 12 और शिमला से 32 लोग संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 40576 हो गई है। फिलहाल प्रदेश में 7745 कुल एक्टिव केस हैं। साथ, 32145 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय कॉलेज पालमपुर के छात्र छात्राओं ने विश्व एड्स दिवस पर आयोजित वर्चुअल इवेंट (online program) में प्राचार्य डॉ प्रदीप कौंडल, नोडल अधिकारी प्रो निवेदिता व प्रो तृप्ता की अध्यक्षता में भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ हर्ष बर्धन ने कहा कि प्रति वर्ष विश्व एड्स दिवस पूरे विश्व में 1 दिसम्बर को लोगों को एड्स के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। इस बीमारी का अब तक कोई प्रभावी ईलाज न होने से पूरी दुनिया में लाखों की संख्या में जान गंवा चुके है। इस कार्यक्रम में इम्फाल मनिपुर की एक छात्रा ने एच आई वी पॉजिटिव होने के अपने अनुभव बताए। विश्व स्वास्थ्य संगठन के भारत में प्रतिनिधि डॉ राडिरीक आफरीन व केन्द्रीय स्वास्थय सचिव आलोक सक्सेना ने भी एड्स पर अपने विचार रखे। बत्रा कालेज पालमपुर के भाग लेने वाले छात्र छात्राओं मे निशांत नरयाल, दिनेश, दीक्षा,गौतम, अभिषेक, आरती, शिवानी व विनता थे।
हिमाचल प्रदेश में 12वीं पास बच्चों के लिए राहत भरी खबर आई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों में दाखिले की तारीख को 5 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। 12वीं पास बच्चे जिन्हें कॉलेज में एडमिशन की चिंता सता रही थी उन को बड़ी राहत मिली है। कोरोना वायरस की वजह से जो बच्चे कॉलेजों में दाखिला नहीं ले पाए थे उन्हें शिक्षा निदेशालय ने एक और मौका दिया है। वहीँ स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में दसवीं कक्षा के परिणाम भी घोषित किए थे पर विद्यार्थियों को कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल रहा था। लेकिन अब तिथि बढ़ाए जाने के बाद विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है। इससे कई विद्यार्थियों का 1 साल खराब होने से बच गया है।
हिमाचल प्रदेश के 2.50 लाख आयकर दाताओं को डिपो में एपीएल उपभोक्ताओं की तर्ज पर अगले महीने से सस्ता राशन मिलना शुरू हो जाएगा। हिमाचल सरकार की ओर से सब्सिडी पर मिलने वाला राशन अब उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। उपभोक्ताओं को आटा चावल 9 और 10 रुपए प्रति किलो और दालें, तेल, नमक और चीनी बाजार रेट से 4 से 5 रुपए तक सस्ती मिलेगी। सब्सिडी पर दी जाने वाली 3 दालें, 2 लीटर तेल मार्केट रेट या इससे कुछ कम रेट पर मिलेगा। बता दें सरकार ने कोरोना काल में करदाताओं को डिपो से सस्ते राशन देने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद सरकार के निर्देशों व कैबिनेट में फैसला होने के बाद करदाताओं के राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए गए थे। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि आयकर दाताओं को डिपो में सस्ता आटा चावल देने के लिए फाइनल स्वीकृति दे दी गई है। निगम को निर्देश दिए गए हैं कि वह जल्द राशन बहाल करें। दाल और तेल भी मार्केट रेट से कुछ सस्ता मिलेगा।
हिमाचल प्रदेश के डिग्री और संस्कृत कालेजों मे दाखिले की तारीख 5 दिसम्बर तक बढ़ा दी गई है । कोरोना संकट के कारण दाखिले लेने से छूट गए विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने यह फैसला लिया है । शहीद कैप्टन बिक्रम बत्रा कालेज पालमपुर के प्राचार्य डॉ प्रदीप कौंडल ने बताया कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष मे विद्यार्थियों को अब 5 दिसम्बर तक दाखिले मिल सकेंगे। इस से पहले भी सरकार द्वारा विद्यार्थीयों के लिए 15 नवंबर तक दाखिलों की तारीख बढ़ाई गई थी। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थीयों ने अभी तक प्रवेश नही लिया है वे सभी 5 दिसम्बर कालेज मे दाखिला सुनिश्चित करे। यह कालेज मे प्रवेश का आखिरी मौका है इस के बाद दाखिला नही दिया जाएगा ।
कांगड़ा जिला में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कांगड़ा के सभी बाजार बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा जिला वासियों को केवल अति आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई भी व्यक्ति कारण घर से निकलता है तो उसके कल चालान भी काटे जाएंगे। जिला में व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए सभी थानों की टीमें सुबह से ही अपने क्षेत्रों में गश्त करेंगी। यदि आवश्यक वस्तुओं के अलावा कोई भी दुकान खुली पाई जाएगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी एवं चालान काटे जाएंगे। साथ ही यदि कोई भी व्यक्ति शादी समारोह में शरीक होने जा रहा है तो उसे साथ में शादी का कार्ड रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिला में इस दौरान निजी वाहन व ट्रक नियमित रूप से चलते रहेंगे। इसके अलावा चालकों को की सुविधा के लिए हाईवे पर ढाबे भी खुले रहेंगे।
पालमपुर। शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के एनसीसी कैडेट्स ने लेफ्टिनेंट डॉक्टर दीप कुमार और लेफ्टिनेंट रेनू डोगरा की अगुवाई में 21 नवंबर से 28 नवंबर तक एनसीसी सप्ताह मनाया। इसे एक सप्ताह के दौरान एनसीसी के 95 कैडेट्स ने अपने घरों के आसपास पांच-पांच पौधे रोपित किए और 'सविधान जागरूकता अभियान' भी चलाया जिसके तहत संविधान की प्रस्तावना, संवैधानिक मूल्य और मौलिक सिद्धांतों पर आधारित राष्ट्रीय वेबीनार में भाग लिया। इस राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन एसबीएस आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स कॉलेज विजयपुर ने किया। इस वेबीनार के मुख्य वक्ता एसपी जैन, सीनियर अधिवक्ता लीगल कंसलटेंट एंड कॉरपोरेट ट्रेनर दिल्ली, ने कैडेट्स को संविधान की प्रस्तावना, संविधानिक मूल्यों और मौलिक सिद्धांतों से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त 15 एनसीसी कैडेट्स ने पाइनग्रोव स्कूल के द्वारा आयोजित संविधान पर आधारित वेबीनार में भाग लिया। सभी कैडेट्स को इस वेबीनार में भाग लेने के लिए ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी दिए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप कौंडल ने एनसीसी कैडेट्स और एनसीसी अधिकारियों के इस प्रयास की सराहना की।
अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर शहीद हुए सिरमौर के 23 वर्षीय लाल अंचित कुमार का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव धार पंजेहरा पहुंचा। शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुँचते ही हज़ारों की संख्या में जनसैलाब उनके आखिरी दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। हर तरफ केवल "भारत माता की जय","अंचित शर्मा अमर रहे" के नारे ही सुनाई पड़ रहे थे। माँ-बाप का इकलौता लाल तिरंगे में लिपटा हुआ जब अपने घर पहुंचा तो उनकी परिवार वालों की आंसुओं से भरी आँखे उनके दर्द बयां कर रहीं थी। माँ और बहन के रो-रो कर बुरे हाल थे जबकि पिता की नम आँखे और उनका चौड़ा सीना उनके गर्व को दर्शा रहा था। दोपहर के समय अंचित शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिमसंस्कार किया गया।
हिमाचल प्रदेश के बिजली उपभोगताओं को हाई कोर्ट ने बड़ी राहत प्रदान की है। हिमाचल में अब बिजली के नये कनेक्शन पुरानी सिक्योरिटी राशि पर ही मिलेंगे। बता दें बिजली के मीटर लगाने के लिए उपभोगताओं से ली जाने वाली राशि कई गुना बढ़ा दी गई थी। पर अब हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य बिजली बोर्ड ने इस सिक्योरिटी राशि के आदेश स्थगित कर दिए हैं। एडवांस कंज्यूमर डिपॉजिट की नई दरें तय करने के लिए जल्द विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा जाएगा। आयोग द्वारा नई दरें तय करने तक प्रदेश में पुरानी सिक्योरिटी राशि पर ही नए बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। शुक्रवार को बोर्ड प्रबंधन की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सिक्योरिटी राशि की नई दरों पर स्टे दे दिया है। इससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिल गई है। बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक आरके शर्मा ने बताया कि सिक्योरिटी की नई दरें तय होने तक प्रदेश में पुरानी दरें लागू रहेंगी। बिजली बोर्ड ने घरेलू, व्यावसायिक और औद्योगिक कनेक्शनों पर एडवांस कंज्यूमर डिपॉजिट में भारी बढ़ोतरी कर दी थी। प्रदेश भर में विरोध के बाद सरकार ने बढ़ाई दरें वापस लेने का एलान किया था। शुक्रवार को बोर्ड प्रबंधन ने नई दरों के आदेश को स्थगित करते हुए पुरानी सिक्योरिटी राशि के मुताबिक ही नया बिजली कनेक्शन देने का फैसला लिया है।
शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आगामी 31 दिसम्बर 2020 तक नियमित कक्षाए नहीं लगेगी। यह जानकारी देते हुए कालेज के प्राचार्य डॉ प्रदीप कौंडल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश मे कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने 31 दिसम्बर तक केवल आनलाइन क्लासिज के माध्यम से पढ़ाई जारी रखने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध मे शिक्षा सचिव की ओर से भी निर्देश दिए गए है कि शिक्षकों को प्रिन्सिपल की ओर से केवल जरूरत के हिसाब से कालेज बुलाया जा सकेगा बाकी दिन शिक्षक अपने घर से ही आनलाइन माध्यम से अध्यापन जारी रखेंगे। प्राचार्य ने शिक्षकों व विधार्थीयो से आग्रह किया कि वे इस कोरोना काल के दौरान अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा समय समय पर जारी सभी दिशानिर्देशो का पालन करें। साथ ही उन्होंने संविधान दिवस के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का दिन होने के साथ-साथ अपने राष्ट्र के प्रति जागरूक व कर्तव्यनिष्ठा के साथ मिलकर काम करने के लिए भी प्रेरित करता है।
आज पूरे केंद्र के साथ प्रदेश की भी कई ट्रेड यूनियनें राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं। आज देश भर में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ करोड़ों लोग गरजेंगे। इस हड़ताल का असर प्रदेश में भी दिख रहा है। राजधानी शिमला समेत प्रदेश के सभी जिलों में कुछ प्राइवेट बस यूनियनें हड़ताल पर हैं। इस कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं। लोग घंटो से बसों का इंतज़ार कर रहे हैं। अगर बात की जाए राजधानी शिमला की तो शिमला में आज बसों से भरा लक्कड़ बाजार बस स्टैंड खाली नज़र आया। हालांकि वहां इक्का दुक्का सरकारी बसें नज़र आईं पर केवल 50% ऑक्यूपेंसी होने के कारण कई यात्रियों को अगली बस के लिए लम्बा इंतज़ार करना पड़ रहा है। वहीँ सीमेंट प्लांट में कार्यरत ट्रक ऑपरेटर यूनियनें भी इस हड़ताल का हिस्सा बन सकती हैं। इससे सीमेंट ढुलाई प्रभावित होगी। साथ ही कुछ टैक्सी ऑपरेटर्स भी हड़ताल पर रहेंगे। ये संगठन हड़ताल पर... हिमाचल में मजदूर संगठन सीटू, इंटक, एटक, केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति, पोस्टल कर्मचारी यूनियन, नॉर्थ जोन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स पेंशनर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन, प्रदेश प्राइवेट बस ड्राइवर कंडक्टर यूनियन, हिमाचल किसान सभा, जनवादी महिला समिति, डीवाईएफआई, एसएफआई, दलित शोषण मुक्ति मंच हड़ताल करेंगे।
बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने सुसाइड कर लिया है। अभिनेता को धर्मशाला के मैक्लोडगंज में जोनगिबाड़ा रोड पर स्थित एक कैफ़े के पास मृत पाया गया। हालांकि की अभी सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार अभिनेता आसिफ बसरा पिछले 5 सालों से मैक्लोडगंज में एक किराए के मकान में रह रहे थे। उनके साथ उनकी एक UK की मित्र भी रह रही थी। गुरुवार दोपहर वह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने निकले थे, इसके बाद उन्होंने घर आकर कुत्ते की ही रस्सी से फंदा लगा लिया। आसिफ 53 वर्ष के थे। अभिनेता के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके फैन्स में शोक की लहर दौड़ गई है। बात दें आसिफ 'Kai Po Che', 'Once Upon A Time In Mumbai', 'Parjaniya', 'Black Friday' जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाई। इतना ही नहीं आसिफ हॉलीवुड की फ़िल्म 'Outsource' में भी नज़र आए। उन्हें हिमाचली फ़िल्म 'सांझ' में भी अपने किरदार के लिए जाना जाता है।
त्योहारी सीजन के चलते हिमाचल सरकार ने पथ परिवहन निगम की 14 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है। ये बसें 11 से 13 नवंबर तक चलेंगी। प्रदेश में शिमला, धर्मशाला, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, मंडी समेत अन्य मुख्य डिपुओं से दिल्ली के लिए बसें भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं। दिवाली आने वाली है, ऐसे में बहरी प्रदेशों से वपस आने वाले लोग व प्रवासी लोग अपने घरों का रुख करते हैं, ताकि वह अपने घरों में दिवाली मना सके। इसके चलते प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त 14 बसें चलने का निर्णय लिया है। जानकरी के अनुसार परिवहन निगम जहां 40 व इससे अधिक सवारियां होंगी, वहां स्पेशल बसें भेजेगा। सवारियां फोन पर भी अतिरिक्त बसों के लिए आवेदन कर सकेंगी। दिवाली वाले दिन निगम साधारण बसें चलाएगा। ये दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला, मनाली, धर्मशाला, हमीरपुर, बैजनाथ और बद्दी से अलग-अलग रूटों पर चलेंगी।
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में 7 नवंबर को कैंसर पर विशेष जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। इस जागरूकता अभियान मे 93 एनसीसी कैडेट्स ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भाग लिया। महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर दीप कुमार ने एनसीसी कैडेट्स को समाज मको जागरूक करने पर अपना व्याख्यान दिया जिसमें यह बताया गया कि कैंसर क्या है, कैंसर कैसे होता है, कैंसर का इलाज संभव है, कैंसर एक दूसरे को छूने से नहीं फैलता है और कैंसर का इलाज करने के पश्चात आदमी अच्छे ढंग से अपनी जिंदगी व्यतीत कर सकता है और हमें कैंसर के विरुद्ध अपनी लड़ाई जारी रखनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि इस बीमारी के प्रति जो समाज में जो भ्रांतियां हैं उनके प्रति भी समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने वीडियोस और पोस्टर्स बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया। महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर दीप कुमार और महाविद्यालय एनसीसी कैडेट्स के इस प्रयास की महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रज्ञा मिश्रा ने सराहना की।
भूत पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, प्रधान मुख्य और नेपाल डॉक्टर सविता शर्मा, मुख्य अरण्य पाल प्रदीप ठाकुर, वन मंडल अधिकारी पालनपुर नितिन पाटिल, अफसरों के साथ सौरभ वन विहार का निरीक्षण किया। शांता कुमार द्वारा सौरभ कालिया की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए तथा सौरव वन विहार के पुनर्निर्माण के कार्यों जैसे प्रवेश द्वारा बच्चों का पारक मछली घर इत्यादि का निरीक्षण किया और वन विभाग द्वारा सौरव वन विहार में किए जा रहे कार्यों पर संतोष जाहिर किया। शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। वोटिंग लेक का कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका उनके द्वारा कुछ सुझाव आए और विस्तृत चर्चा हुई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् लम्बे समय से विद्यार्थी हित में मांगो को लेकर आवाज़ उठता आया है। ABVP ने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डॉक्टर एच. के. चौधरी पर आरोप लगाया है की विद्यार्थी दूर दूर से यूनिवर्सिटी पहुँच रहें हैं परंतु वह विद्यार्थीयों को गुमराह कर रहें है और उनसे ना मिलने के बहाने बना रहें हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अध्यक्ष अंकित ठाकुर का कहना है कि यूनिवर्सिटी विद्यर्थीयों से वही फ़ीस दोबारा वसूल रही है जिनका उपयोग उन्होंने पिछले समेस्टर में भी नहीं किया है, जैसे कि इलेक्ट्रिसिटी फ़ीस, मेडिकल फ़ीस, बस ट्रेवलिंग फ़ीस, लाइब्रेरी फ़ीस इत्यादि। इन सभी का अगर कुल योग किया जाए तो लगभग आठ से दस हज़ार हो जाता है और इसलिए विद्यार्थी परिषद बार बार इन सभी एक्स्ट्रा वसूल की जा रही फ़ीस के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहा है पर फिर भी कोई परिणाम नहीं निकल रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय पर विद्यार्थीयों के शोषण का आरोप लगाया है।
आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक की जाएगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कैबिनेट स्कूल पूरी तरह खोलने और कॉलेज के फर्स्ट और सेकेंड ईयर के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा अगली कक्षाओं में प्रमोट करने को लेकर भी फैसला कर सकता है। इसके अलावा उपभोक्ताओं को घर-द्वार पर सस्ता राशन मुहैया कराने के लिए 50 राशनकार्डों पर भी डिपो खोलने और प्याज की आसमान छूतीं कीमतों पर मंथन किया जाएगा। सरकार ने उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे प्याज के भाव पर नजर रखें। प्रतिदिन प्याज के दाम सरकार को भेजने के लिए कहा गया है। सरकार डिपो में भी आलू और प्याज बेचने पर विचार कर रही है। हालांकि, पूर्व में भी प्याज के दाम बढ़ने से सरकार ने डिपो में प्याज भेजा था, लेकिन सप्ताह बाद दाम गिरने से यह प्याज डिपो में ही खराब हो गया था। दसवीं और बारहवीं की बोर्ड कक्षाओं के लिए नवंबर से नियमित कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। शिक्षा विभाग ने दो विकल्पों सहित इस बारे में सरकार को प्रस्ताव भेजा है। पहले विकल्प के तहत दसवीं और बारहवीं, दूसरे विकल्प के तहत नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं को खोलने की योजना है। पहली से आठवीं तक की कक्षाओं को शुरू करने को लेकर अभी सरकार का कोई विचार नहीं है।
हिमाचल राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ के राज्य स्तरीय आवाहन पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर की प्राध्यापक संघ की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन आज कॉन्फ्रेंस हॉल में हुआ। बैठक में एन पी एस अर्थात न्यू पेंशन योजना के बारे गहन विचार विमर्श हुआ। इस संदर्भ में कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर अश्वनी पराशर के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा निदेशक और सचिव को ज्ञापन सौंपा गया। इस बैठक में डॉक्टर गगन जग्गी, डॉ धनवीर,डॉक्टर विवेक चंदेल, डॉक्टर शैलजा वासुदेवा, डॉ दीप और डॉक्टर आशु फुल्ल आदि उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश को देव भूमि के नाम से भी जाना जाता है इसलिए इसे देवताओं के घर के रूप में भी जाना जाता है। पूरे हिमाचल प्रदेश में 2000 से भी ज्यादा मंदिर है और इनमें से ज्यादातर प्रमुख आकर्षक का केन्द्र बने हुए हैं। इन मंदिरो में से एक प्रमुख मंदिर चामुण्डा देवी का मंदिर है जो कि जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित है। चामुण्डा देवी मंदिर शक्ति के 51 शक्ति पीठो में से एक है। वर्तमान मे उत्तर भारत की नौ देवियों मे चामुण्डा देवी का दुसरा दर्शन होता है वैष्णो देवी से शुरू होने वाली नौ देवी यात्रा मे माँ चामुण्डा देवी, माँ वज्रेश्वरी देवी, माँ ज्वाला देवी, माँ चिंतपुरणी देवी, माँ नैना देवी, माँ मनसा देवी, माँ कालिका देवी, माँ शाकम्भरी देवी आदि शामिल हैं यहां पर आकर श्रद्धालु अपने भावना के पुष्प मां चामुण्डा देवी के चरणों में अर्पित करते हैं। मान्यता है कि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामना पूर्ण होती है। देश के कोने-कोने से भक्त यहां पर आकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। चामुण्डा देवी का मंदिर समुद्र तल से 1000 मी की ऊंचाई पर स्थित है। यह धर्मशाला से 15 कि॰मी॰ की दूरी पर है। यहां प्रकृति ने अपनी सुंदरता भरपूर मात्रा में प्रदान कि है। चामुण्डा देवी मंदिर बंकर नदी के किनारे पर बसा हुआ है। पर्यटको के लिए यह एक पिकनिक स्पॉट भी है। यहां कि प्राकृतिक सौंदर्य लोगो को अपनी और आकर्षित करता है। चामुण्डा देवी मंदिर मुख्यता माता काली को समर्पित है। माता काली शक्ति और संहार की देवी है। जब-जब धरती पर कोई संकट आया है तब-तब माता ने दानवों का संहार किया है। असुर चण्ड-मुण्ड के संहार के कारण माता का नाम चामुण्डा पड़ गया। पुराणिक कथा के अनुसार चामुण्डा देवी मंदिर शक्ति पीठ मंदिरों में से एक है। पूरे भारतवर्ष में कुल 51 शक्तिपीठ है जिन सभी की उत्पत्ति कथा एक ही है। यह सभी मंदिर शिव और शक्ति से जुड़े हुऐ है। धार्मिक ग्रंधो के अनुसार इन सभी स्थलो पर देवी के अंग गिरे थे। शिव के ससुर राजा दक्ष ने यज्ञ का आयोजन किया जिसमे उन्होंने शिव और सती को आमंत्रित नहीं किया क्योंकि वह शिव को अपने बराबर का नहीं समझते थे। यह बात सती को काफी बुरी लगी और वह बिना बुलाए यज्ञ में पहुंच गई। यज्ञ स्थल पर शिव का काफी अपमान किया गया जिसे सती सहन न कर सकी और वह हवन कुण्ड में कुद गईं। जब भगवान शंकर को यह बात पता चली तो वह आये और सती के शरीर को हवन कुण्ड से निकाल कर तांडव करने लगे। जिस कारण सारे ब्रह्माण्ड में हाहाकार मच गया। पूरे ब्रह्माण्ड को इस संकट से बचाने के लिए भगवान विष्णु ने सती के शरीर को अपने सुदर्शन चक्र से 51 भागो में बांट दिया जो अंग जहां पर गिरा वह शक्ति पीठ बन गया। कोलकाता में केश गिरने के कारण महाकाली, नगरकोट में स्तनों का कुछ भाग गिरने से बृजेश्वरी, ज्वालामुखी में जीह्वा गिरने से ज्वाला देवी, हरियाणा के पंचकुला के पास मस्तिष्क का अग्रिम भाग गिरने के कारण मनसा देवी, कुरुक्षेत्र में टखना गिरने के कारण भद्रकाली,सहारनपुर के पास शिवालिक पर्वत पर शीश गिरने के कारण शाकम्भरी देवी, कराची के पास ब्रह्मरंध्र गिरने से माता हिंगलाज भवानी,चरणों का कुछ अंश गिरने से चिंतपुर्णी, आसाम में कोख गिरने से कामाख्या देवी, नयन गिरने से नैना देवी आदि शक्तिपीठ बन गये। मान्यता है कि चामुण्डा देवी मंदिर में माता सती के चरण गिरे थे।
हिमाचल की दूसरी राजधानी कहे जाने वाले धर्मशाला शहर में नगर निगम के रोस्टर पर बवाल मच गया है। नए रोस्टर में ओबीसी को एक भी वार्ड में आरक्षण न दिए जाने से अन्य पिछड़ा वर्ग में भारी गुस्सा है। धर्मशाला उपचुनाव में आजाद प्रत्याशी लडक़र भाजपा-कांग्रेस की नाक में दम करने वाले राकेश चौधरी ने इस रोस्टर को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने बुधवार को प्रेस वार्ता में कहा कि वह इस एक्ट के नियमों को भलि भांति समझते हैं। नियमों में ही नगर निगम में ओबीसी को आरक्षण नहीं रखा गया है। एक बड़े शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि यह नियम ओबीसी को नीचा दिखाने के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि ऐसे बेतुके नियम न बनाए जाएं, अन्यथा ओबीसी समुदाय संघर्ष पर मजबूर होगा। एक अन्य सवाल पर राकेश चौधरी ने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कैंपस को धर्मशाला में सुचारू न करवा पाना यहां के नुमांइंदों की कमी है। उन्होंने कहा कि सीयू कोई राजनीति का मसला नहीं है। यह हजारों छात्रों के भविष्य का मसला है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले मोदी सरकार के मंत्री जावडेकर जदरांगल में सीयू का नींव पत्थर रख गए थे। उस समय उन्होंने बड़ी बातें कहीं थी, लेकिन इस मसले पर कुछ न हुआ। चौधरी ने कहा कि भाजपा नेताओं को हिमाचल से सडक़ों के प्रोजेक्ट गंवाने के लिए भी जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गडकरी ने उस समय न जाने क्या क्या वादे किए थे, क्या प्रदेश सरकार के पास इन बातों का जवाब है क्या। इस दौरान उन्होने पासू में ओबीसी भवन और सब्जी मंडी का काम जानबूझ कर लटकाने के लिए प्रदेश सरकार के प्रति नाराजगी जताई। स्मार्ट सिटी में नहीं हो रहे काम राकेश चौधरी ने कहा कि स्मार्ट सिटी में लोगों के काम नहीं हो रहे हैं। नगर निगम में छोटे छोटे काम के लिए कई दिन लग रहे हैं। इसके अलावा शहर में लावारिस पशुओं की भरमार है। उन्होंने नगर निगम से पूछा कि आखिर वह क्यों इन पशुओं को गौसदन नहीं भेज पा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि धर्मशाला में चल रहे तमाम प्रोजेक्टों में तेजी लाई जाए।
पालमपुर की साथ लगती पंचायत बंदला के झंझारड गांव में कल देर शाम एक अज्ञात शव मिलने से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। यह शव किसका है अभी तक पुलिस इसका पता नहीं लगा पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि देर शाम 4:00 बजे शव मिलने के बाद पंचायत प्रधान और वार्ड पंच को इसके बारे में सूचित किया गया परंतु न तो पंचायत प्रधान और न ही वार्ड पंच ने लोगों की बातों की ओर ध्यान दिया। वहीँ जब गांव में तनाव का माहौल बनता गया तो पंचायत प्रधान को बार-बार फोन करके सूचित किया गया कि गांव वाले शव को देखकर भय में है, परंतु पंचायत प्रधान ने किसी समारोह का बहाना बनाकर गांव में आने से मना कर दिया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन की बात करें तो स्थानीय लोगों का कहना है कि शव मिलने के बाद पुलिस प्रशासन को भी सूचित किया गया था परंतु लगभग 2 घंटे के इंतजार के बाद पुलिस प्रशासन गांव में पहुंचता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सब को सबसे पहले गांव में घास काटती एक महिला ने देखा।
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार के ढाई साल पूरा होने के बाद से बहुप्रतीक्षित प्रशासनिक फेरबदल सोमवार देर रात हो गया। कार्मिक विभाग ने सात जिलों के डीसी समेत कुल 21 आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें चंबा जिले के उपायुक्त, राजधानी शिमला, ऊना, किन्नौर, बिलासपुर, लाहौल स्पीति और हमीरपुर जिले के डीसी बदल दिए गए। सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आदित्य नेगी को डीसी शिमला लगाया गया है। इसके अलावा विवेक भाटिया को हटाकर विशेष सचिव राजस्व एवं निदेशक पर्यावरण विज्ञान एवं तकनीकी दुनी चंद राणा को डीसी चंबा, विशेष सचिव ऊर्जा हेमराज बैरवा को डीसी किन्नौर, एमडी पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम राघव शर्मा को डीसी ऊना, एमडी एचपीएमसी देबश्वेता बनिक को डीसी हमीरपुर, निदेशक टीसीपी रोहित जम्वाल को डीसी बिलासपुर और नगर आयुक्त शिमला पंकज राय को डीसी लाहौल-स्पीति लगा दिया है। वहीं, डीसी शिमला रहे अमित कश्यप को श्रम आयुक्त के साथ-साथ एमडी सामान्य उद्योग निगम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसी तरह डीसी ऊना रहे संदीप कुुमार को बिजली बोर्ड के निदेशक कार्मिक, डीसी किन्नौर गोपाल चंद को विशेष सचिव ऊर्जा, डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा को निदेशक ऊर्जा, डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल को एमडी एचपीएमसी के साथ-साथ प्रोजेक्ट डायरेक्टर बागवानी विकास सोसायटी शिमला, प्रबंध निदेशक एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग इंडिया लिमिटेड और एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
पालमपुर। हिमालयन वुमन एसोसिएशन द्वारा मिसेज करवाचौथ 2020 प्रतियोगिता करवाई जा रही है जिसमें देश भर से चालीस से ज्यादा चयनित महिलाएं भाग लेंगी। गोपालपुर स्थित नेचर ब्लूम रिजॉर्ट में यह प्रतियोगिता 21 अक्तूबर को आयोजित होगी। इस बारे में जानकारी देते हुए हिमालयन वुमन एसोसिएशन की चेयरपरसन अनीता रानी ने बताया कि उनकी संस्था महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने एवं समाज में महिलाओं को उचित सम्मान देने के लिए अनेक जागरूकता कार्यक्रम चलाती है। इसी कड़ी में करवाचौथ के त्यौहार के महत्व को देखते हुए इस कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई गई है। इस प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन 150 से ज्यादा प्रविष्टियां प्राप्त हुईं थीं जिनमें से 40 प्रतिभागियों को सेमीफाइनल राउंड के लिए चयनित किया गया है। इस प्रतियोगिता में मिस करवाचौथ 2020 टाइटल के अतिरिक्त फर्स्ट व् सेकिंड रनर-अप व् दस विशेष टाइटल जैसे मिसेज ब्यूटीफुल आइज, मिसेज ब्यूटीफुल स्माइल, मिसेज ब्यूटीफुल हेयर, मिसेज बेस्ट रैम्पवॉक, मिसेज बॉडी ब्यूटीफुल, मिसेज टेलेंटेड, मिसेज एक्टिव भी दिए जाएंगे। इसके अलावा ऑनलाइन प्रविष्टियों में से फेस ऑफ़ करवा चौथ और ब्यूटीफुल कपल्स के टाइटल से नवाजा जाएगा।
धर्मशाला। मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के कमजोर, उपेक्षित तथा पिछड़े वर्गों के कल्याण के प्रति सजग है। सरकार का प्रयास है कि हर वर्ग को विकास एवं उन्नति के समान अवसर उपलब्ध हों। सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण और उन्हें विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। सामाजिक न्याय मंत्री सोमवार को शाहपुर के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जनसमस्यायें सुन रहीं थीं। सरवीन ने कहा कि समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि महिलाएं सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर स्वावलम्बी बनें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानियां बरतें ताकि इस महामारी से बचा जा सके। उन्होंने लोगों से मुंह में मास्क लगाने, खांसते एवं छींकते समय अपना मुंह व नाक ढ़ककर रखने, बुखार अथवा खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो तो डॉक्टर से सम्पर्क करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, बार-बार हैंडवॉश करने, योग का अभ्यास करने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्यायें सुनीं और अधिकांश का निपटारा मौके पर कर शेष समस्याओं के समाधान के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। इसके उपरांत उन्होंने महिला मोर्चा शाहपुर की बैठक में भाग लिया।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल शाहपुर की बैठक मंडल अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा सुरजन कुमार जी की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संपन्न हुई। प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार ने संगठन को किस तरह मजबूत किया जाए व 2022 के चुनावों में भाजपा को भारी बहुमत से जिताया जाए इसके ऊपर रणनीति बनाई और कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने संगठन की ओर से मोर्चा के लिए जो लक्ष्य रखा हुआ है कि प्रदेश में मोर्चा का एक बहुत बड़ा सम्मेलन होगा उसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना पड़ेगा इस पर भी बल दिया। प्रदेश की इस सम्मेलन मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अश्वनी गिल ने प्रदेश से आए हुए प्रवक्ता राजकुमार के दिए हुए सुझावों को धरातल पर उतारने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया। 2022 का जो लक्ष्य हमारे जिला कांगड़ा के प्रभारी हमें यह लक्ष्य दिया है वह पूर्ण करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत करें और इस बार हिमाचल में हमारे मोर्चा की तरफ से वोट प्रतिशत बढ़े पिछले चुनावों की तरह तो यह बहुत बड़े गर्व की बात होगी। मोर्चा की बैठक में मंत्री सरवीन चौधरी, जिला महामंत्री महेंद्र पाल, मंडल अध्यक्ष प्रीतम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा अश्विनी शास्त्री, उपाध्यक्ष राजेश धीमान, जिला सचिव वोवी भारद्वाज, महामंत्री मंडल सतीश, मंडल ऐसी मोर्चा की कार्यकारिणी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सात महीनों के लम्बे इंतज़ार के बाद सोमवार को प्रदेश भर में 10 वीं और 12 वीं के बच्चे स्कूल पहुंचे। शिक्षा विभाग द्वारा जारी एसओपी के मुताबिक स्कूल आ रहे बच्चों के लिए तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं। छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइज करने के बाद ही स्कूलों में एंट्री मिल रही है। अभिभावकों के सहमति पत्र के साथ स्कूल आने वाले छात्रों को शिक्षक कक्षाओं में नियमित रूप से पढ़ाएंगे। कोरोना वायरस के चलते बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई और प्रभावित न हो, इसके लिए सरकार ने शिक्षकों से गाइडेंस लेने स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को कक्षाओं में बिठाकर पढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक शिक्षक छात्रों पर स्कूल आने का दबाव नहीं डाल सकते। विद्यार्थियों की अटेंडेंस नहीं लगेगी। केंद्र की एसओपी का सख्ती से पालन किया जाएगा। अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं तो उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी।
कांगड़ा। एस पी कांगड़ा विमुक्त रंजन के दिशानिर्देशों के अनुसार क्षेत्र में नशे के खिलाफ छेड़े विशेष अभियान के तहत इंदौरा थाना की टीम ने आज सुबह मंड क्षेत्र में पड़ते गाँवो में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के घरों में दबिश देकर हज़ारों मिलीलीटर अवैध शराब को नष्ट करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस थाना इन्दौरा के प्रभारी सुरिंदर सिंह धीमान ने बताया के उन्होंने स्वयं अपनी पुलिस टीम सहित जिसमे उपनिरिक्षक रविंदर सिंह ओर पुलिस स्टाफ को साथ लेकर पुलिस चौकी ठाकुर द्वारा के अधीन पड़ते गाँव गगबाल, तेयोडा, बसंतपुर, ठाकुरद्वारा ओर बरोटा आदि में नजायज शराब का कारोबार करने वाले नशे के कारोबारियों के घरों में दबिश दी। पुलिस के पहुँचने से पहले ही कुछ शराब के तस्कर अपने घरों को ताले लगाकर घरों से भाग खड़े हुए। पुलिस ने इन गाँवो में लाखो मिलीलीटर अवैध कच्ची शराब जिसे शराब माफिया द्वारा अपने घरों में घरों घरों के आसपास झाडियो ओर गन्ने के खेतों में बड़े बड़े पॉलीथीन के बैगो में छुपाकर रखा था ओर मौके ओर ही ढूंढ निकाला व मौका पर ही नष्ट करके पानी की तरह बहा दिया।
हिमाचल प्रदेश में आए दिन कोरोना के मामलों में इज़ाफ़ा हो रहा है। आलम ये है की अब हिमाचल सरकार भी इस से अछूती नहीं रही है। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कोरोना संक्रमित पाए गए है। परमार के अलावा प्रदेश भर में 234 नए मामले आए। इन मामलो में शिमला से 46, कुल्लू से 34, मंडी से 31, सिरमौर से 27, बिलासपुर से 23, सोलन से 22, काँगड़ा से 17, हमीरपुर से 16, चम्बा 9, लाहौल 5 और ऊना में 4 केस सामने आए हैं। वहीं नेरचौक में उपचारधीन दो लोगों की मौत भी हुई है। बुधवार को परमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनसे पहले मुख्यमंत्री, बंजार के विधायक और शहरी विकास मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बंजार के विधायक सुरेंदर शौरी के साथ सरकार के नुमाइंदों में कोरोना संक्रमितों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। विधायक के प्राथमिक संपर्क में आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहले पॉजिटिव पाए गए और फिर कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। हालाँकि अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। मुख्यमंत्री से पहले शहरी विकास मंत्री सुरेश भरद्वाज भी परिवार समेत कोरोना की चपेट में आए थे। वहीं, उनसे पहले बिजली मंत्री सुखराम चौधरी, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी कोरोना संक्रमित हुए थे। हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामले 18008 पहुंच गए हैं। वहीं, अब तक सूबे में 250 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि, बीते कुछ दिन से सूबे में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी गई है। अब 200 से नीचे केस रिपोर्ट हो रहे हैं, जबकि इससे पहले 300 से 400 लोग संक्रमित प्रतिदिन आ रहे थे।
कोरोना कल के बिच महीनो से बंद पड़ी अंतर्राज्यीय बस सेवा आखिरकार बुधवार को बहाल कर दी गई। 25 रूटों पर शुरू हुई बसों में पहले ही दिन से यात्रियों का जमावड़ा देखने को मिला। पेहले ही दिन बसों में 70 से 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही। यात्रियों के is रिस्पांस को देखते हुए HRTC ने 35 और नए रुटों पर बस सेवा बहाल करने का फैसला लिया है। साथ ही इंटरस्टेट बस सेवा के लिए आज से यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी। बुधवार को ऑनलाइन पोर्टल न खोलने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई थी।
आदित्य धीमान गांव दाड़ी (धर्मशाला) ने बिना कोचिंग के उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए CLAT 2020 परीक्षा में हिमाचल प्रदेश में 13वां रैंक प्राप्त किया तथा मेरिट के हिसाब से उन्हें भारतवर्ष में टॉप तीसरे एनएलयू (नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी) भोपाल में दाखिला मिला है। उनके पिता डॉ संजय कुमार धीमान, जो क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (उड़न दस्ता) धर्मशाला में सेवाएं दे रहे हैं, ने बताया कि आदित्य धीमान बचपन से ही NLU में जाना चाहता था। इसके लिए उसने पढ़ाई के साथ-साथ CLT की तैयारी जारी रखी तथा टॉप तीसरे नंबर ले NLU भोपाल में अपना स्थान पक्का कर कांगड़ा जिला व हिमाचल का नाम रौशन किया। अब वह बीएससी एलएलबी ऑनर्स की पढ़ाई भोपाल से करेंगे। आदित्य का सपना जज बनकर लोगों को न्याय दिलाने का है। उन्होंने अपनी पढ़ाई आधुनिक पब्लिक स्कूल सिधारी से अच्छे अंको से उत्तीर्ण की है। स्कूल मैनेजर नीलम शास्त्री व स्कूल के प्रधानाचार्य अनीता वर्मा ने उनके माता-पिता को बधाई देते हुए बताया कि आदित्य बहुत ही होनहार बच्चा है। उसने पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल के अन्य गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। एक बहुत अच्छे सिंगर होने के साथ-साथ उन्होंने स्कूल पार्लियामेंट में हेड परफेक्ट के तौर भी अपना उत्कृष्ट सेवाओं के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने आदित्य को अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दी।
भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक जिला कांगड़ा की एक वर्चुअल बैठक जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण नाग की अध्यक्षता में हुई जिसमें जिला कांगड़ा के सभी चारों मंडलों के अध्यक्ष और पदाधिकारी व जिला के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में नगरोटा के विधायक अरुण मेहरा, कांगड़ा के पूर्व विधायक संजय चौधरी, प्रदेश भाजपा सचिव वीरेंद्र चौधरी, जिला महामंत्री सचिन शर्मा व रमेश बराड़, मीडिया प्रभारी नारायण ठाकुर ने भी भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण नाग ने मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयकों की सराहना की व इन्हें किसान हितेषी विधेयक बताया। नाग ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह कांग्रेस द्वारा किए जा रहे भ्रामक दुष्प्रचार को लेकर किसानों और आम लोगों को इन विधेयकों की प्राथमिकताओं और विशेषताओं को बताएं। इस बैठक को नगरोटा के विधायक अरुण मेहरा ने भी संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयकों के दूरगामी परिणाम होंगे इससे किसानों की आय दुगनी करने का लक्ष्य भी मोदी सरकार हासिल करेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण नाग को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक का निदेशक चुने जाने पर सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा मंगलवार सुबह मां चिंतपूर्णी के दरबार में शीश नवाने पहुंची हैं। उन्होंने आज माता के दर्शन किए और अपने परिवार के कुशलक्षेम के लिए मन्नत मांगी। सुनीता आहूजा ने बताया कि वह माता चिंतपूर्णी के दरबार में लंबे समय से आना चाह रही थी लेकिन देश भर में चल रहे लॉकडाउन के चलते वे यहां नहीं पहुंच पाई। अब जैसे जैसे परिस्थितियों सामान्य हो रही हैं वैसे ही उन्होंने मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंच शीश नवाया है। मंदिर के पुजारियों ने सुनीता आहूजा से मंदिर में पूजा अर्चना करवाई। वहीं उन्हें माता की चुनरी और चित्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। बता दें गोविंदा का परिवार पहले भी कई बार माता के दर्शन करने आ चूका है।
आज से हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों में 100 फीसदी शिक्षक व गैर शिक्षक लौट आएं हैं। सरकार द्वारा 12 अक्टूबर से सभी स्कूलों में नई व्यवस्था लागु कर दी है। वहीं स्कूलों को स्कूल आने वाले विद्यार्थियों की संख्या और कमरों के हिसाब से माइक्रो प्लान बना कर 17 अक्टूबर तक शिक्षा उपनिदेशकों को भेजने को खा गया है। साथ ही 15 से 17 अक्टूबर तक ई-पीटीएम कर अभिवावकों के साथ भी संवाद स्थापित करने कोख गया है। हालांकि विद्यार्थियों के स्कूलों में नियमित तौर पर बुलाने के फैसले का अभी इंतज़ार रहेगा। केंद्र सरकार द्वारा 15 अक्तूबर के बाद शिक्षण संस्थान खोलने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा गया है। हिमाचल में इसको लेकर कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया जाना था पर BJP के विधायक के पॉजिटिव आने के मुख्यमंत्री क्वारंटाइन हो गए। कारणवश कैबिनेट की बैठक स्थगित करनी पड़ी। ऐसे में शिक्षा विभाग अपने स्तर पर फैसला लेते हुए अब स्कूलों को छात्रों के लिए खोलने से फ़िलहाल इनकार किया है। केंद्र की एसओपी को लागू करते हुए शिक्षा विभाग ने फिलहाल सोमवार से सौ फीसदी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को बुलाने का फैसला लिया है। 12 से 16 अक्तूबर तक विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने का माइक्रो प्लान बनाया जाएगा।
पालमपुर, 11 अक्टूबर:- विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने रविवार को अपने निवास ननाओं में जनसमस्याएं सुनीं और अधिकतर का मौके पर ही निपटरा किया। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करें, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है और अधिकारी यह कार्य गंभीरतापूर्वक करें। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मरहूँ निवासी चलने फिरने में असमर्थ मीरा देवी को व्हीलचेयर भेंट की । इसके पश्चात परमार ने सुलाह हलके के सलोह में, सलोह स्पोर्ट्स युवा क्लब द्वारा आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह तथा थुरल में साहिब सिंह राणा मेमोरियल बैडमिंटन चौंपियनशिप प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया। विधान सभा अध्यक्ष ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्राप्त होने से आगे बढ़ने के बेहतर अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों का मानसिक तथा शारीरिक विकास तो होता ही है वहीं युवा नशे से भी दूर रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों और खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिए 1 करोड़ 25 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में सुलह हलके के हर घर को नल से जल उपलब्ध करवाने का कार्य मिशन के रूप में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सुलह के लोगों को पेयजल आने वाले समय में नलकूपों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सलोह में भी पेयजल सुधार के लिए एक नलकूप लगाया जायेगा। उन्होंने सलोह र्स्पोटस क्लब को 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की । उन्होंने रस्साकस्सी की विजेता और उपविजेता महिलाओं को 5 हजार रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में भाजपा मंडलाध्यक्ष देश राज शर्मा, सलोह पंचायत के प्रधान मदन लाल खुराना, उपप्रधान लव कुमार, सुरेंद्र गुलेरिया, बीडीसी सदस्य अरविंद समकड़िया, फरेड़ पंचायत के उपप्रधान मनोज मोनू, गुग्गा मंदिर के पुजारी वेद प्रकाश, क्लब के प्रधान नरेंद्र कुमार, सचिव अमित, चन्दर मोहन, रजनीश कुमार, राजेश कुमार, विषयवाद विशेषज्ञ शशि पॉल अत्रि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। वॉलीबाल का फाइनल जेल पुलिस और पहाड़ा क्लब के बीच खेला गया। परमार ने विजेता टीम पाहड़ा को ट्रॉफी और 11 हजार रुपये और उपविजेता जेल पुलिस को 6 हजार 100 रुपये ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। रस्साकशी में वार्ड नंबर 1 की महिला खिलाड़ी विजेता रही 1100 रुपये और उपविजेता वार्ड न0 4 की महिलाओं को 500 रुपये देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने इस अवसर पर खाद, बीज और कृषि उपकरण वितरित किये।
पालमपुर, जहां चाह है, वहीं राह है इस कहावत चरितार्थ किया देहरा उपमण्डल की पंचायत कुहना के बलजीत, राज कुमार, और जोगिन्दर सिंह ने। किसानी में उत्कृष्ठता हासिल करने वाले इन किसानों की मेहनत का रास्ता प्रशस्त हुआ है, हिमाचल प्रदेश के कृषि महकमे की महत्वकांशी परियोजना जाईका से प्राप्त सहायता से। हिमाचल प्रदेश सरकार और जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग संस्था की परियोजना से किसानों के खेतों में लहलाती नकदी फसलों से इनकी आय लगभग 4 गुणा तक वृद्धि हुई है। आर्थिक रुप में सुदृढ़ता को देख क्षेत्र के युवा और अन्य लोग प्रेरित हो रहे हैं। बलजीत, राज कुमार, और जोगिन्दर सिंह जैसे दर्जनों किसानों की तकदीर में जाईका परियोजना के आरंभ होने के बाद बड़ा बदलाव आया। परियोजना में इस क्षेत्र में 85 लाख रुपये से चमेटी कूहल का निर्माण, किसानों के खेतों तक सड़क सुविधा पर 11 लाख और किसानों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने के लिए 28 लाख रुपये से उत्पाद संग्रह केंद्र भी स्थापित किया गया है। जाईका परियोजना में उठाऊ सिंचाई योजना चमेटी से वर्षभर किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने, फार्म तक एक्सेस रोड और अन्य सुविधा मिलने से इस क्षेत्र किसानों ने अधिक मेहनत कर इस क्षेत्र को भी प्रदेश के सब्जी उत्पादन क्षेत्रों की पहचान दिलाई। पूर्णतः वर्षा पर आधारित चमेटी क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्राप्त होन से कृषि अच्छे मुनाफे का जरिया बन गया। चमेटी के बलजीत सिंह ने इस परियोजना का भरपूर लाभ उठाते हुए लगभग 12 कनाल में खेती को विस्तरित किया। खरीफ सीजन में भिन्डी, खीरा, लोकी, मीटरफली के अलावा हल्दी, जिमीकंद का उत्पादन कर अच्छीखासी कमाई का जरिया बनाया। कृषि विज्ञानिकों की राय पर पिछले दो बर्षो से मक्की की जगह स्वीट कॉर्न लगाना शुरू किया जिससें इनकी आय 25 हजार रुपये से डेढ़ लाख रुपये तक बढ़ी है। इनकी कठोर मेहनत और लगन को देखते हुए जाईका के माध्यम से पॉलीहाउस लगवाया गया है और इसमें वे बेेमोसमी सब्जी, खीरा एवं टमाटर तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न सब्जियों पौध तैयार कर बेचने से मुनाफा कमा रहे हैं। अपनी कड़ी मेहनत से इन्होंने चमेटी जैसे क्षेत्र में फूलगोभी और ब्रोकली जैसी फसलें उगाकर अपनी सालाना औसत आय अब एक से डेढ़ लाख की बृद्धि की है। प्रगतिशील किसान राज कुमार ने भी जाईका परियोजना में उपलब्ध सुविधाओं को अपनाकर हल्दी उत्पादन 4 कनाल से बढ़ाकर 27 कनाल पर कर रहे हैं। उन्नत किस्म का हल्दी का बीज बेचने से लेकर हल्दी पाउडर बनाकर यह हजारों कमा रहे हैं। किसानों की सुविधा के लिए जाईका द्वारा कलेक्शन (संग्रह) सेंटर चमेटी में हल्दी पिसाई की मशीन, सोलर ड्रॉयर, बजन करने तथा पेकिंग करने की मशीन उपलब्ध करवाई गई है। केवल हल्दी और वाशिंग पाउउर के माध्यम से ही राज कुमार ने दो वर्षो में अढ़ाई लाख रुपये की आमदनी प्राप्त की है। यहां किसानों की सुविधा के लिए जाईका के माध्यम से आधुनिक कृषि यंत्र भी मुहैया करवाए गए हैं। इस परियोजना जुड़े किसान इन यंत्रों को न्यूनतम दैनिक किराए के आधार पर उपयोग कर रहे हैं। इससे किसानों के उत्पादन शुल्क में कमी आने के साथ-साथ नई और सरल तकनीक से कृषि करने का अवसर प्राप्त होने उत्पादन में वृद्धि हो रही है। जाईका द्वारा उठाऊ सिंचाई योजना चमेटी के निर्माण और अन्य आधुनिक कृषि यंत्र एवं तकनीक उपलब्ध करवाने से इस क्षेत्र के किसानों की वार्षिक आय में साढ़े 3 गुणा वृद्धि दर्ज की गई है। इस क्षेत्र के किसानों वार्षिक आय 44462 रुपये से बढकर 3 लाख 11 हजार 117 रुपये प्रति हेक्टेयर हो गई है। जिला परियोजना प्रबंधक, डॉ0 राजेश सूद ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार और जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग संस्था के संयुक्त तत्वाधान में संचालित इस परियोजना ने किसानों के जीवन में बड़ा परिवर्तन ला दिया है। किसानों के खेतों तक पानी, आधुनिक कृषि यंत्रों पर 90ः10 के अनुपात पर अनुदान, उत्पाद संग्रहण कंेद्र, खेत तक सड़क, प्रशिक्षण एवं तकनीक उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा यहाँ के किसानों एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों तथा अन्य किसानों को जागरूक किया जा रहा है। उत्पाद संग्रह केंद्र के माध्यम से भी यहाँ अनेक गतिविधियाँ जैसे कि अपनी सब्जी बेचना, हल्दी को सुखाना तथा पिसाई करना, अपने उत्पादों की पैकिंग करना एवं वाशिंग पाउडर बनाना आदि कार्य का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पालमपुर तहसील के राजपुर गांव के मंजीत कुमार का चौधरी सरवण कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (वेटनरी एन्ड एनिमल हस्बेंडरी साइंस) के पद पर चयन हुआ है। उन्होंने चौधरी सरवण कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से बेचलर इन वेटनरी साइंस की पढ़ाई करने के बाद आईवीएआरआई से इन वेटनरी साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की है।