आंगनबाड़ी वर्करज़ व हेल्परज़ यूनियन सम्बन्धित सीटू की राज्य कमेटी आंगनबाड़ी कर्मियों की प्री प्राइमरी में नियुक्ति व अन्य मांगों को लेकर नौ मार्च को प्रदेशव्यापी हड़ताल करेगी। इस दिन हज़ारों आंगनबाड़ी कर्मी शिमला में विधानसभा के बाहर ज़ोरदार प्रदर्शन करेंगे। हड़ताल के संदर्भ में यूनियन ने निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार शिमला को हड़ताल नोटिस भेज दिया है। आंगनबाड़ी कर्मियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार को चेताया है कि अगर आंगनबाड़ी वर्करज़ को प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए नियुक्त करने के आदेश जारी न किये तो आंगनबाड़ी कर्मी नौ मार्च को प्रदेशव्यापी हड़ताल करके सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बन्द कर देंगे व इस दिन प्रदेशभर के हज़ारों आंगनबाड़ी कर्मी बजट सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2021 के आइसीडीएस बजट में की गई 30 प्रतिशत की कटौती को आंगनबाड़ी कर्मियों के रोज़गार पर बड़ा हमला करार दिया है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी वर्करज़ व हैल्परज़ के वेतन में पांच सौ व तीन सौ रुपये की बढ़ोतरी को क्रूर मज़ाक करार दिया है। उन्होंने मांग की है कि आंगनबाड़ी कर्मियों को हरियाणा की तर्ज़ पर वेतन और अन्य सुविधाएं दी जाएं। उन्होंने आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए तीन हज़ार रुपये पेंशन, दो लाख रुपये ग्रेच्युटी, मेडिकल व छुट्टियों की सुविधा लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कर्मियों की रिटायरमेंट उम्र 65 वर्ष करने, नई शिक्षा नीति 2020 को खत्म करने, मिनी आंगनबाड़ी कर्मियों को बराबर वेतन देने की मांग की है। उन्होंने आंगनबाड़ी कर्मियों को वर्ष 2013 का नेशनल रूरल हेल्थ मिशन के तहत किये गए कार्य की बकाया राशि का भुगतान तुरन्त करने की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि प्री प्राइमरी कक्षाओं व नई शिक्षा नीति के तहत छोटे बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा केवल आंगनबाड़ी वर्करज़ को दिया जाए क्योंकि वे काफी प्रशिक्षित कर्मी हैं। इस संदर्भ में उनकी नियमित नियुक्ति की जाए तथा इसकी एवज़ में उनका वेतन बढाया जाए।
जिला कांगड़ा एसएमसी अध्यापक संघ ने सरकार के बजट में 2555 एसएमसी अध्यापकों के साथ 500 रुपये मानदेय में वृद्धि करके भद्दा मज़ाक बताया है,जोकि बहुत ही निराशाजनक हैं। जिला कांगड़ा एसएमसी अध्यापक संघ के अधयक्ष विकास ठाकुर ने कहा कि एसएमसी अध्यापकों को सरकार से उम्मीद थी कि सरकार बजट में 2555 एसएमसी अध्यापकों के लिए पीटीए, पैट, पैरा और पंजाबी व उर्दू अध्यापकों की तर्ज पर स्थाई नीति बनाएगी। लेकिन सरकार ने 500 रुपये बढ़ा कर एसएमसी अध्यापकों के साथ मजाक किया हैं। अब इसको लेकर एसएमसी अध्यापक जल्दी राज्यस्तरीय बैठक करेंगें तथा सड़को पर उतरने से भी परहेज नही करेंगें। उन्होंने कहा कि एसएमसी अध्यापक पिछले 09 वर्षों से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न अति दुर्गम घाटियों के स्कूलों में कम वेतन और बिना किसी अवकाश के लगातार अपनी सेवाएं दे रहें हैं। सरकार ने जब पीटीए, पैट, पैरा और पीढ़ियड बेसिस पंजाबी व उर्दू अध्यापकों को नियमित कर दिया हैं, तो सरकार एसएमसी अध्यापकों के साथ अन्याय क्यों कर रही हैं। सरकार इनकी तर्ज पर 2555 एसएमसी अध्यापकों को भी नियमित करें जिससे एसएमसी अध्यापकों का भविष्य सुरक्षित हो सके। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्दी से सही निर्णय नहीं लिया, तो 2555 एसएमसी अध्यापक परिवार सहित सड़कों पर उतरेंगे।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हिमाचल महिला पुलिस की अलग झलक शिमला के रिज मैदान में देखने को मिलेगी। 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पूरे हिमाचल प्रदेश में ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को महिला पुलिस नियंत्रित करेगी। इसके पीछे का मकसद महिला सशक्तिकरण और महिला पुलिस को उनकी सेवाओं के प्रति सम्मान देना है। इसके अलावा हिमाचल के स्थापना दिवस के स्वर्णिम जयंती वर्ष व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला पुलिस हिमाचल प्रदेश में अपने 50 वर्ष के सफर की झलकी लोगों को दिखाएंगे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रिज मैदान में महिला पुलिस परेड, बाइक स्टंट और साहसिक कर्तव्य दिखाएगी। 1973 में हिमाचल प्रदेश में केवल 3 महिलाएं थी, लेकिन अब इनकी संख्या 2300 हो गई है। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि प्रदेश के स्थापना दिवस के स्वर्णिम जयंती वर्ष के मौके पर महिला पुलिस के योगदान व महिलाओं को सम्मान देने के मकसद से "women in hp police" कार्यक्रम किया जाएगा। जिसका शुभारंभ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे। सुमेधा द्विवेदी ने बताया कि महिला दिवस पर राजधानी शिमला में वीमेन परेड, महिला पुलिस कर्मियों द्वारा अभी तक के शौर्य को बताने वाली प्रदेशनी का आयोजन होगा। पुलिस में महिला सशक्तिकरण को लेकर कई तरह के प्रयासों को शो केस ज़रिए दिखाया जाएगा। महिला सशक्तिकरण में योगदान देेने वाले देश के बड़े अभिनेताओं और बुद्धिजीवियों के बधाई और शुभकामनाएं संदेश भी प्रदेश महिला पुलिस को मिले हैं, जिसमें हेमा मालिनी, अमीर खान, अनुपम खेर, प्रकाश झा, हंसराज हंस जैसे फिल्मी दिग्गजों ने महिला दिवस पर महिला पुलिस के इस खास कार्यक्रम के लिए संदेश के ज़रिए उत्साह वर्धन किया है।
हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। शिमला जिले के सिद्धपुर क्षेत्र में सुबह ताजा बर्फबारी हुई है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति में सुबह से बादल छाए है। शनिवार रात को लाहौल के कई इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है। रोहतांग दर्रा में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। जलोड़ी दर्रा में हुई पांच सेंटीमीटर बर्फबारी से बस सेवा बंद हो गई है। हाईवे-305 से फॉर बाई फॉर वाहन ही चल रहे हैं जिससे लोगों को पैदल सफर करना पड़ा। कुल्लू व लाहौल की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आई है। तापमान लुढ़कने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले कई दिनों से घाटी में दिन के समय गर्मी महसूस की जा रही थी। खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। वहीं किसानों व बागवानों को एक बार फिर अच्छी बारिश की उम्मीद जगी है।
शिमला। प्रदेश के तीन नए नगर निगमों के विकास के लिए राज्य सरकार ने पहले चरण में 886.87 लाख रुपए बजट का प्रावधान किया है। कांग्रेस विधायक अशीष बुटेल द्वारा पूछे गए एक लिखित सवाल के लिखित जवाब में शहरी विकास मंत्री ने यह जानकारी दी है। मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पालमपुर नगर निगम के लिए 2 कराेड़ 76 लाख 68 हजार 488, साेलन के लिए 2 करेाड़ 85 लाख 81 हजार 779 और नगर निगम मंडी के लिए 3 कराेड़ 24 लाख 36 हजार 594 रूपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। आने वाले दिनों में इन नगर निगमों के विकास के लिए राज्य सरकार और अधिक बजट का प्रावधान भी करेगी।
कृषि विश्वविद्यालय के डीजीसी नेगी पशु चिकित्सा व पशु विज्ञान महाविद्यालय के क्लिनिकल कॉम्प्लेक्स को उत्कृष्टता का केंद्र बनाया जाएगा। कृषि विश्वविद्यालय में आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कुलपति प्रो.हरीन्द्र कुमार चैधरी ने कहा कि डा.जी.सी. नेगी पशु चिकित्साव पशु विज्ञान महाविद्यालय में सुपर पशु चिकित्सा मल्टीस्पेशलिटी कॉम्प्लेक्स राज्य भर से बीमार पशुओं को विशेष और विशिष्ट मल्टीस्पेशलिटी सुविधाएं व नैदानिक सेवाएं प्रदान करने के लिए जाना जाता है। तकनीकी व अन्य सुविधाओं को और अधिक बढ़ाकर इसे उत्कृष्टता केंद्र बनाने के लिए प्रयास शुरू किए गए हैं। प्रो.चैधरी ने उन वैज्ञानिकों और छात्रों की सराहना की जो पशु प्रजनन, पशु चिकित्सा और पशु चिकित्सा सर्जरी के क्षेत्रों में किसानों को सेवाएं प्रदान कर रहे है। कोविड-19 महामारी के दौरान भी निर्बाध रूप से नैदानिक सेवाएं यहां प्रदान की गईं। उन्होंने कहा कि एक त्वरित उपचार सामान्यतः कॉलेज के क्लिनिक में प्रभावी डायग्नोस्टिक प्रयोगशाला सेवाओं से पहले कर दिया जाता है। इसके उपरान्त पशु चिकित्सा सूक्ष्म जीव विज्ञान, पशुचिकित्सा परजीवी विज्ञान और पशु चिकित्सा पैथोलॉजी विभाग द्वारा डायग्नोस्टिक सेवाएं दी जाती है प्रो.चैधरी ने बताया कि शीघ्र ही डाजीसी नेगी पशु चिकित्सा व पशु विज्ञान महाविद्यालय में रियायती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए एक बाहय पशु चिकित्सा केंद्र स्थापित किया जाएगा। किसानों को इलाज के लिए उनके पशुओं को यहां लाने के लिए भी कुछ सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी इस अवसर पर डीन डा. मनदीप शर्मा ने जानकारी दी कि बीवीएससी के तीसरे व चैथे वर्ष के स्नातक छात्र यहां क्लिीकल अभ्यास करते हैं। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान विभिन्न डायग्नोस्टिक विभागों द्वारा छोटे और बड़े जानवरों के कुल 8500 मामलों का इलाज किया गया। इन विभागों की डायग्नोस्टिक प्रयोगशालाओं में विभिन्न बीमारियों की पहचान के लिए लगभग 6000 डायग्नोस्टिक सैंपल लिए गए। विभिन्न रोगों के लिए 1000 से अधिक जानवरों का विशेषीकृत इलाज किया गया। वेटरनरी क्लिनिकल कॉम्प्लेक्स के विभागाध्यक्ष डा. पंकज सूद ने बताया कि यहां राज्य सरकार के पशुपालन विभाग और राज्य भर के किसानों से पशु चिकित्सकों के लिए नियमित रूप से प्रत्यक्ष डायग्नोस्टिक सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं।
राज्य स्तरीय होली महोत्सव पालमपुर के आयोजन को लेकर महोत्सव समिति के अध्यक्ष एसडीएम पालपुर धर्मेश रामोत्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राजसभा सांसद इंदु गोस्वामी विशेष रूप से उपस्थित रही। बैठक में कोविड -19 में होली महोत्सव के आयोजन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और महोत्सव समिति के सरकारी और गैरसरकारी सदस्यों ने अपने सुझाव दिये। राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति तथा परंपराओं का हिसा हैं। पालमपुर होली हमारी आस्था से जुड़ा पर्व है और हजारों लोगों की जनभावनाये इससे जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण में होली महोत्सव का आयोजन में पूरी सावधानी से हो इसे सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने महोत्सव समिति को आदेश दिये कि महोत्सव का आयोजन में सरकार द्वारा निर्धारित कोविड की सभी एसओपी की अनुपालना के साथ गरिमापूर्ण तरीके से लोगों की जनभावनाओं के अनुरुप किया जाए। उन्होंने प्रशासन को महोत्सव आयोजन स्थल पर बिना मास्क प्रवेश प्रतिबंधित करने, लोगों के हाथ सैनिटाइज करने के आदेश दिए। महोत्सव समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम पालमपुर, धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि होली महोत्सव का आयोजन भव्य लेकिन छोटे स्तर पर गरिमापूर्ण तरीके से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव समिति के सुझाव और कोविड महामारी के चलते मोहत्सव के आयोजन में कुछ कार्यक्रमों में कटौती की गई है। उन्होंने कहा कि खेलों में केवल स्थानीय टीमों को ही बुलाया जायेगा, महिलाओं के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन किया जायेगा। मेले में छोटे बच्चों के झूले इत्यादि नहीं होंगे ना ही दंगल का आयोजन। मेला मैदान में भी इस बार डोम नहीं लगेगी केवल स्टाल होंगे और उनकी संख्या में भी कटौती की गई है। मेले में केवल कुछ ही विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय होली महोत्सव का आयोजन 26 से 29 मार्च तक शहीद कैप्टन विक्रम बतरा मैदान पालमपुर में किया जायेगा। उहोली मेले में केवल एक ही सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 29 मार्च को किया जायेगा। इसमें स्थानीय और हिमाचली कलाकारों को मौका दिया जायेगा। सभी झांकी कमेटियों से भी कोविड संक्रमण को देखते हुए चारों दिन एक एक झांकी ही निकालने का निवेदन किया गया है। बैठक में अतिरिक्त महाधिवक्ता हिमांशु मिश्रा, प्रदेश पर्यटन प्रकोष्ठ के संयोजक विनय शर्मा, भाजपा पालमपुर मंडल के अध्यक्ष अभिमन्यु भट्ट, संजीव सोनी, सुरेंद्र ठाकुर, आयुक्त नगर निगम पंकज शर्मा , डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा, तहसीलदार पालमपुर वेद प्रकाश अग्निहोत्री सहित महोत्सव समिति के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
राज्य बिजली बोर्ड का प्रबंध निदेशक अब कौन होगा इसे लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है। बोर्ड में वर्तमान एमडी का कार्यकाल 6 मार्च को समाप्त हो जाएगा। अब देखना यह होगा की एमडी के पद पर कोई नया अधिकारी आएगा या फिर वर्तमान एमडी को ही सेवा विस्तार दिया जाएगा। इसी मामले को लेकर पावर इंजीनीर्स ने आपत्ति जताई है। पावर इंजीनीर्स व अन्य एसोसिएशन नहीं चाहती कि इस पद पर अब किसी को भी सेवाविस्तार मिले। बता दें कि इससे पहले पूर्व सरकारे सेवाविस्तार देती रही हैं, जिससे पावर इंजीनियरों को नुकसान हुआ है। वरिष्ठता के आधार पर सौंपा जाए एमडी का पद पावर इंजीनीर्स , नॉन डिप्लोमा एसोसिएशन, आईटीआई डिप्लोमा संघ , कनिष्ट अभियंता संघ का कहना है कि वरिष्ठता के आधार पर ही बोर्ड में एमडी का पद सौंपा जाए जिससे निचले स्तर पर भी प्रमोशन चैनल चलता रहे। हालाँकि राज्य सरकार ने वरिष्ठता की तर्ज दी है, लेकिन फिर भी जुगाड़तंत्र से कुछ लोग अपनी इच्छाओं को बरकरार रखना चाहते हैं। उधर हिमाचल प्रदेश स्टील उद्योग एसोसिएशन ने भी प्रदेश विद्युत बोर्ड में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विस्तार देने का विरोध किया है। एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखे पत्र में स्टील उद्योग संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि हिमाचल प्रदेश में विद्युत बिजली बोर्ड में अपनी सेवाएं दे चुके कर्मचारियों को दोबारा सेवाएं पर रखना युवा बेरोजगार के खिलाफ एक खिलवाड़ है। उन्होंने बताया जहां एक तरफ तो देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है दूसरी तरफ विद्युत बोर्ड लगातार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सीमा विस्तार देकर युवाओं के साथ धोखा कर रहा है। संघ ने बताया कि पुराने कर्मचारियों को सेवा विस्तार देने से भ्रष्टाचार के मामले बढ़ने की संभावना भी सबसे अधिक रहती हैं। विभिन्न एसोसिएशन ने कहा है कि यदि इस पद पर वर्तमान प्रबंध निदेशक को ही सेवाविस्तार दिया गया तो सरकार को विरोध का सामना करना पड़ेगा। वहीँ विभिन्न संघों का कहना है की यदि सरकार इस बार प्रबंध निदेशक को विस्तार देती है तो इसका खामियाजा सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक राकेश जमवाल ने विधानसभा सत्र में हुई अप्रिय करार देते हुए कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस नेताओं द्वारा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के साथ विधानसभा सत्र के प्रथम दिन दुर्व्यवहार किया गया, उससे हिमाचल शर्मसार हुआ है। विधानसभा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब राज्यपाल के साथ ऐसा व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने धक्का-मुक्की कर पुलिसकर्मियों, राज्यपाल की एडीसी और नेताओं का अपमान किया, इनके किए गए कृतज्ञ चल चित्रों के माध्यम से सामने आए हैं। उन्होंने कहा की कांग्रेस के नेता पूरे प्रदेश में प्रेस वार्ता एवं धरना प्रदर्शन कर अपनी गलती को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। आज कांग्रेस का असली चेहरा एक बार फिर जनता के सामने सार्वजनिक हो गया है। जिस प्रकार से उन्होंने गुंडागर्दी विधानसभा के अंदर दिखाने की कोशिश की है, वह सोच से भी परे एवं निन्दनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। केवल यही एक कारण है कि इनका अंतर्द्वंद जनता के सामने विभिन्न रूपों में बाहर निकल कर आता है। आज भी प्रत्येक नेता अपना वर्चस्व बनाने के लिए इस प्रकरण पर राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी बौखलाई हुई है, उनको पता लग गया है कि जनता ने उनको नकार दिया है। कांग्रेस पार्टी हिमाचल में ही नहीं पूरे देश भर में अपना धरातल पर स्थान खोती चली जा रही है बड़ी जल्दी कांग्रेसी एक क्षेत्रीय दल से भी नीचे की पार्टी बन जाएगी। उन्होंने कहा भाजपा का मानना है कि इस गलती के लिए जो एफ आई आर दर्ज हुई है, वह पूरी तरह से ठीक है। जिस प्रकार से इस कृतिज्ञ पर नेताओं पर कार्रवाई होगी और हो रही है वह भी बिल्कुल उचित ह। ऐसा प्रकरण फिर ना हो इसके लिए प्रदेश सरकार को कड़े से कड़े निर्णय लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के समस्त नेताओं को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए और प्रण लेना चाहिए कि ऐसा प्रकरण इतिहास में फिर ना हो।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के गांव घरोह निवासी प्रभात ठाकुर ने बेहतरीन आविष्कार किया है। उन्होंने बिना रिमोट के उड़ने वाला पहला स्वदेशी ड्रोन बनाया है। यह ड्रोन गूगल मैप की मदद से जगह को तलाश कर वहां दवाइयां और जरूरी सामान पहुंचाएगा। प्रभात ठाकुर ने 100 फीसदी आटोमेटिक फीचर वाला स्वदेशी ड्रोन तैयार किया है। यह ड्रोन पूरी तरह से ऑटोमेटिक है। यह पहाड़ी राज्यों के दुर्गम क्षेत्रों में भी दवाइयां और सामान पहुंचाने में काफी मददगार होगा। इसकी खास बात यह है कि अगर बीच रास्ते में ड्रोन की बैटरी खत्म हो जाए या सिग्नल टूट जाए तो जहां से उड़ान भरी थी, वहां यह खुद सुरक्षित पहुंच जाएगा। कोर इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के विशेषज्ञ प्रभात ठाकुर का यह स्वदेशी ड्रोन केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की स्वदेशी माइक्रो प्रोसेसर चैलेंज प्रतियोगिता में शामिल हुआ था। प्रभात ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले चरण में देश की करीब 6000 कंपनियों ने हिस्सा लिया था। अगली प्रतियोगिता टॉप 25 के लिए है। टॉप 100 में पहुंचने पर केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने उन्हें एक लाख रुपये की राशि बतौर इनाम दी। इस राशि का इस्तेमाल प्रभात टॉप 25 के लिए प्रोजेक्ट पर काम करने में खर्च करेंगे। प्रभात 3 वर्षों से इस ड्रोन पर मेहनत कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला मण्डी में लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सा महाविद्यालय नेरचैक को 7 करोड़ रुपये की लागत की 128 स्लाईस सिटी स्कैन और 1.20 करोड़ रुपये की लागत की सीलिंग माउटिड एक्स-रे मशीन समर्पित की। इस अवसर पर विद्यार्थिओं और कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिटी स्कैन मशीन, पूरे क्षेत्र में सबसे आधुनिक मशीन है। उन्होंने कहा कि यह मशीन प्रदेश के मण्डी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, बिलासपुर, हमीरपुर और चम्बा जिलों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में अह्म भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चिकित्सा महाविद्यालय ने कोविड-19 महामारी के दौरान सराहनीय सेवाएं प्रदान की है। यह महाविद्यालय लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा सुविधाएं प्रदान करने में भी इस क्षेत्र का उत्कृष्ठ महाविद्यालय बन कर उभरा है। प्रदेश और केन्द्र सरकार के सहयोग से केंसर देखभाल केन्द्र स्थापित करने के लिए 45 करोड़ रुपये की परियोजना प्रदान करने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर केंसर देखभाल सुविधाएं सुनिश्चित होगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सा संस्थान में 6.10 करोड़ रुपये की लागत से कोविड-19 मेक शिफ्ट अस्पताल स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि महामारी समाप्त होने उपरान्त सरकार ने इस मेक शिफ्ट अस्पताल का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय के दंत चिकित्सा विभाग को 94 लाख रुपये की लागत की टीएमटी, ईएचसीओ, ब्रोन्कोस्कोप चिकित्सा उपकरण और 37 लाख रुपये की लागत की सीबीसीटी तथा एक्स-रे मशीन समर्पित की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल, सतपाल सिंह सत्ती, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा, सांसद किशन कपूर, रामस्वरूप शर्मा, इंदू गोस्वामी, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर, राकेश जम्वाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रो0 राम कुमार, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुमित शर्मा सहित सभी पदाधिकारीगण, सभी मंत्रीगण, विधायकगण ने हरोली मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र जसवाल के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। वे 60 वर्ष के थे तथा पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि रविन्द्र जसवाल पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता थे। पार्टी उनके योगदान को सदैव याद रखेगी। उन्होनें कहा कि रविन्द्र जसवाल के निधन से पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य करना कठिन होगा। उन्होनें रविन्द्र जसवाल के परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवदेनाएं व्यक्त की और कहा कि इस दुख की घड़ी में पार्टी उनके साथ खड़ी है। भाजपा नेताओं ने दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
बढ़ती आबादी, शहरीकरण और अनेक विकासात्मक कार्योंं के कारण हमारे प्राकृतिक संसाधनों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। वन, जो कि एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन है वह भी इस बढ़ते दबाव से अछूते नहीं है। वास्तव में विकासात्मक कार्यों का सबसे अधिक प्रभाव वनों पर ही पड़ा है। हिमाचल प्रदेश का कुल वन क्षेत्र 37,948 वर्ग कि.मी. है। इस कुल वन क्षेत्र के 15,433.52 वर्ग कि.मी.पर ही हरित वन आवरण है। प्रदेश का लगभग 16,376 वर्ग कि.मी. वन क्षेत्र वृक्ष रेखा अथवा ट्री-लाईन से ऊपर है, जो हमेशा बर्फ से ढका रहता है। हिमाचल प्रदेश वन विभाग का उदेश्य प्रदेश के प्राकृतिक संसाधनों का भावी पीढ़ियों के लिए प्रभावी प्रबन्धन तथा वनों और वन्य जीवों के संरक्षण के साथ-साथ वनों पर निर्भर समुदायों की प्रतिदिन की आवश्यकताओं जैसे चारा, बालन, ईमारती लकड़ी, औषधीय पौधों आदि की पूर्ति व आजीविका के साधन उपलब्ध करवाना है। इसके अतिरिक्त वन विभाग का लक्ष्य वर्ष 2030 तक प्रदेश के हरित वन आवरण को 30 प्रतिशत तक बढ़ाना है। अपने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए वन विभाग को प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के सहयोग की आवश्यकता है। प्रदेश की जनता को वनों के महत्व, उनका संरक्षण और विकास के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। वनों के संरक्षण में समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा लोगों व वनों के बीच के पारम्परिक बन्धन को मजबूत करने के लिए वन विभाग प्रयासरत है। विभाग द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके माध्यम से लोगों को वन गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा वन विभाग के माध्यम से इस दिशा में विद्यार्थी वन मित्र योजना चलाई जा रही है, जिसका उदेश्य स्कूली छात्रों में वनों और पर्यावरण के महत्व को समझाना है। पौधरोपण और पौधों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करके उन्हें वनों के संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना है। इस योजना से न केवल भाग लेने वाले विद्यार्थी वन एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होंगे अपितु इस संदेश को फैलाने के लिए भी एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होंगे। विद्यार्थी वन मित्र योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में 228 स्कूलों के माध्यम से 164.30 हेक्टेयर क्षेत्र में 1,66,830 पौधे रोपे गए तथा वर्ष 2019-20 में 146 स्कूलों के माध्यम से 131.5 हेक्टेयर क्षेत्र में 86,702 पौधे रोपित किए गए है। वर्ष 2020-21 में 114 नए विद्यालयों के माध्यम से 106 हेक्टेयर क्षेत्र में 90,500 पौधे लगाए गए है। इस योजना के अन्तर्गत ऐसे स्कूलों को लाया जा रहा है जिनमें ईको क्लब गठित है और जिनके आस-पास बंजर वन भूमि उपलब्ध हो। जहां पर स्कूली बच्चें स्थानीय पौधों की प्रजातियां रोपित करके स्वयं इन पौधों की देखभाल कर सकें। योजना के तहत विद्यार्थियों में हरित प्रदेश की भावना जगाने का भी प्रयास किया जा रहा है। विद्यार्थी वन मित्र योजना में पौधरोपण के लिए भूमि चयन से लेकर पौधे रोपित करने तक के कार्यों में स्कूल प्रशासन व विद्यार्थियों की भूमिका अहम रहती है। पौधरोपण की सूक्ष्म योजना भी स्कूल प्रशासन द्वारा ही तैयार की जाती है, जिसकी स्वीकृति स्थानीय वन मण्डल अधिकारी द्वारा दी जाती है। वन विभाग योजना को तैयार करने और पौधरोपण करने के लिए केवल आवश्यक तकनीकी जानकारी उपलब्ध करवाता है। पौधरोपण क्षेत्र की फेन्सिंग, खरपतवार हटाना, पौधे को पानी देना आदि के अतिरक्त यदि कोई पौधा सूख जाए तो उसके स्थान पर दूसरा पौधा लगाने का कार्य भी विद्यार्थियों द्वारा ही किया जाता है। जिससे विद्यार्थी भावनात्मक रूप से उनके द्वारा लगाए गए पौधों से जुड़ जाते हैं। योजना के माध्यम से जहां एक ओर वन विभाग को अपने हरित आवरण को बढ़ाने के लक्ष्य में मदद मिल रही है, वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों को भी वृक्षों की जानकारी मिल रही है। विद्यार्थी वनों के महत्व को समझ रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होने के साथ-साथ वे अन्य लोगों को भी वन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिमाचल प्रदेश के प्रांत संघचालक वीर सिंह रागड़ा ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को अपनी ओर से एक लाख एक रूपए की निधि का समपर्ण की। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण समस्त हिन्दुओं के लिए सौभाग्य का अवसर है। 500 वर्षा के अभूतपूर्व संघर्ष के बाद आज हिन्दू समाज को ये दिन देखने का अवसर मिला है। वर्तमान पीढ़ी के लिए ये बड़ी सौभाग्य की बात है कि मंदिर निर्माण का अवसर उनके जीवन में आया है। युग-युगांतरों तक इसका स्मरण किया जाएगा, जिसके लिए 5 लाख से अधिक हिन्दुओं ने जीवन का बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि श्रीराम समस्त हिन्दू समाज के आराध्य हैं और निधि समर्पण अभियान श्रीराम को उनके घर यानि मंदिर में स्थापित करेगा, जिसमें समस्त हिन्दू समाज का योगदान मिल रहा है। उधर राष्ट्र सेविका समिति हिमाचल प्रांत की संचालिका राजकुमारी सूद ने भी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति के माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को मंदिर निर्माण हेतु अपने परिवार की ओर से 51 हजार रूपए की राशि का चेक भेंट किया। उनका जीवन भी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़ा रहा है। अपने जीवनकाल में अपने आराध्य प्रभु श्रीराम का मंदिर बनना साकार होता देख रही है, जिसके लिए वे काफी भाव विभूर है। इस अवसर पर अभियान समिति के सदस्य और विहिप प्रांत संगठन मंत्री नीरज दौनेरिया, अभियान प्रचार प्रमुख महीधर प्रसाद व समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
आने वाले बज़ट सत्र 2020-21 के मददे नज़र हिमाचल प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने जिला कांगडा के रैहन मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर से मिले। उन्होंने जयराम ठाकुर को आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगभग पिछले 10-15 साल से विभिन्न सरकारी विभागों, निगमों, बोर्डों, योजनाओं एवं कार्यालयों में आउटसोर्स आधार पर हजारों कर्मचारी अपनी सेवांए दे रहे है। ये कर्मचारी सरकार के दूसरे नियमित कार्यक्रमों के साथ बराबर काम करने के साथ-2 दिए गए पद के सभी कार्य सँभालते है। परन्तु बात जब वेतन एवं सुविधाओं की आती है तो हमेशा से ही हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। इस समय अधिकतर कर्मचारियों का वेतन न्यूनतम वेतन दर से भी कम है। आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ ने सभी कर्मचारियों, उनके परिवारों तथा हिमाचल को युवाओं के हित को देखते हुए मांग की है कि आउटसोर्स प्रथा को बंद किया जाये जिससे कोई भी युवा अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण साल नाम मात्र के वेतन के लिए खर्च न कर दे। उन्होंने मांग की है कि जो कर्मचारी इस समय विभाग में है उन्हें वरियता के आधार पर या आने वाली भर्तियों में कोट के माध्यम से विभाग में लिया जाए। अन्य मांगों में समय पर वेतन, नौकरी की सुरक्षा, समान काम समान वेतन इत्यादि शामिल है। जयराम ठाकुर जी ने ज्ञापन को कनसीडर करते हुए इस पर विचार करने का आश्वासन दिया। महासंघ के हारों कर्मचारियों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले बजट सत्र में मुख्यमंत्री इन मांगों को पुरा करके सभी कर्मचारियों एवं उनकेपरिवारों के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आएँगे।
हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगम में चुनावों की तैयारी शुरू, मार्च के पहले सप्ताह में बजेगा चुनावी डंका
हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों के चुनाव मार्च के पहले सप्ताह घोषित होंगे। धर्मशाला नगर निगम के चुनाव 9 अप्रैल से पहले कराए जाने हैं। ऐसे में तीन नए नगर निगमों मंडी, पालमपुर और सोलन में भी साथ चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो गई है। इन निगमों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 26 फरवरी से पहले होना है। चारों निगमों में चुनाव से पहले मतदाता सूचियों में नाम दर्ज कराने का अंतिम मौका दिया गया है। नए वोटर पचास रुपये शुल्क देकर 26 फरवरी तक नाम दर्ज करा सकेंगे। राज्य चुनाव आयोग ने निशुल्क नाम दर्ज कराने का समय 16 फरवरी तक रखा था। धर्मशाला, सोलन, मंडी और पालमपुर नगर निगम के चुनाव से पहले राज्य चुनाव आयोग ने मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य चुनाव अधिकारी संजीव महाजन ने बताया कि नगर निगमों के चुनाव घोषित होने से पहले मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन करने की तारीख 26 फरवरी निर्धारित की है। धर्मशाला, सोलन, मंडी और पालमपुर नगर निगम के चुनाव के लिए डेढ़ सौ इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने इन ईवीएम की व्यवस्था कर ली है। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार इन चारों नगर निगमों के लिए 75 मतदान केंद्र स्थापित होंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र में एक-एक ईवीएम लगेगी। इसके अलावा इतनी ही ईवीएम अतिरिक्त रखी जाएंगी।
हिमाचल प्रदेश के आयकरदाताओं को राशन डिपो में 117 रुपये लीटर खाद्य तेल, 39 रुपये किलो चीनी और 15 रुपये किलो नमक मिलेगा। खाद्य आपूर्ति विभाग ने आयकर देने वालों का राशन कोटा संबंधित क्षेत्रों के डिपो में भेज दिया है। जिन आयकरदाताओं के कार्ड बंद किए गए थे, उन कार्डों को भी खोला जा रहा है। आयकर देने वालों को राशन गरीबी रेखा से ऊपर उपभोक्ताओं से महंगा मिलेगा, लेकिन बाजार रेट के हिसाब से यह 10 से 20 रुपये तक सस्ता है। आटा और चावल केंद्र सरकार उपलब्ध कराती है। ऐसे में यह राशन आयकर दाताओं और एपीएल को एक ही रेट पर दिया जाता है। दालें, तेल, चीनी और नमक प्रदेश सरकार खुद उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर उपलब्ध कराती है। यह राशन आयकर दाताओं को बंद किया गया था। अब सरकार ने इन उपभोक्ताओं को बिना सब्सिडी बाजार से कम रेट पर राशन देने का फैसला किया है। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि आयकरदाताओं का राशन डिपो में भेज दिया है। यह बाजार मूल्य की अपेक्षा काफी सस्ता है। हिमाचल में पौने तीन लाख के करीब आयकरदाता हैं।
कांगड़ा के 12 वीं कक्षा के छात्र शान फुलझेले ने हिमाचल प्रदेश के सार्वजनिक पुनर्वास केंद्रों की सेवाओं और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आज धर्मशाला में मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 1.71 लाख रुपये का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने शान फुलझेले की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह कदम जरूरतमंदों की मदद करने के लिए दूसरों को प्रेरित करने वाला है। शान एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन हैं, उन्हें 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल पैराग्लाइडिंग लाइसेंस प्राप्त हुआ है और वे स्टेट लेवल वाल क्लाइंबर हैं। उन्होंने ‘ड्रग कल्चर’ को समाप्त कर ‘एडवेंचर स्पोर्ट्स कल्चर’ को बढ़ाने की संकल्पना की है। शान ने यह फंड किटो प्लेटफार्म और 2020 की गर्मियों के दौरान एलइएपीपी कार्यक्रम की अगुवाई कर 7-8 देशों के दानकर्ताओं से अंशदान के रूप में प्राप्त किया है। शान फुलझेले के पिता डीआईजी एवं पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र डरोह के प्रधानाचार्य अतुल फुलझेले भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने भाजपा कार्यसमिति को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया के सत्र लेते हुए कहा कि सोशल मीडिया आज के समय की सबसे बड़ी मांग है, कोई भी नेता अगर राजनीति करना चाहता है तो उसको सोशल मीडिया पर पूर्ण रूप से सक्रिय होना पड़ेगा। संजय टंडन ने भाजपा कार्यसमिति के सदस्यों को सोशल मीडिया की जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया सभी के लिए नए रास्ते खोलता है और आने वाले 2022 के चुनावों के लिए सोशल मीडिया का मिशन रिपीट में बहुत महत्वपूर्ण रोल रहने वाला है। उन्होंने कहा कि सभी भाजपा नेता गण अपना फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर खाता जल्द खोलेंगे। भाजपा के प्रभारी ने विधायकों, 2017 के प्रत्याशी, मंत्रिमंडल भाजपा प्रदेश पदाधिकारी को उनके सोशल मीडिया के बारे में जागरूक किया व अवगत करवाया और उनको बताया कि उनमें कैसे अच्छे कार्य हो सकते हैं, फॉलोवर कैसे बड़ा सकते है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया के बारे में सभी प्रदेश पदाधिकारियों को विस्तृत रूप से बताया और नमो ऐप का भी उपयोग बताया। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी सोशल मीडिया पर अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि समय-समय पर सोशल मीडिया की समीक्षा बैठकें प्रदेश में होती रहेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में 21 से 23 फरवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश मेँ शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में अंधड़ और बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में 24 और 25 फरवरी को मौसम साफ रहेगा। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 21 से 25 फरवरी तक बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 23 फरवरी को पूरे प्रदेश में अंधड़, बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। ऊना में अधिकतम तापमान 27.4, बिलासपुर में 26.0, हमीरपुर में 25.8, सुंदरनगर में 24.2, कांगड़ा-मंडी में 24.1, भुंतर में 23.2, नाहन में 23.0, सोलन-चंबा में 22.8, धर्मशाला में 18.4, मनाली में 16.0, शिमला में 15.8, कल्पा में 12.5, डलहौजी में 9.9 और केलांग में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 6.7, कल्पा में माइनस 1.4, मनाली में 2.0, सोलन में 4.0, मंडी में 4.1, भुंतर में 4.3, शिमला में 5.6, धर्मशाला में 6.0, ऊना में 7.0, हमीरपुर में 8.2, कांगड़ा में 8.4, बिलासपुर में 8.5 और नाहन में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर में बीएस-4 वाहनों के पंजीकरण फर्जीवाड़े में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस ने एक कर्मचारी समेत 111 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपी कर्मचारी आरएलए ब्रांच में तैनात था। डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने कहा बीएस-4 वाहन पंजीकरण मामले में पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज कर ली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा। बता दें कि कांगड़ा के इंदौरा में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया थ। टैक्स बचाने के लिए बीएस-4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन अप्रैल-2020 में बंद कर दिए गए थे, लेकिन बाद में जाली आधारकार्ड के आधार पर गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन किये गए। इनमें ज्यादातर रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2020 से लेकर सितम्बर 2020 के बीच किए गए। जांच में पाया गया कि ज्यादातर लोगों ने जाली आधार कार्ड पेश किए हैं, क्योंकि बाकी राज्यों की अपेक्षा हिमाचल में रजिस्ट्रेशन फीस काफी कम है।
प्रदेश के गर्म इलाकों में कृषि-बागवानी क्षेत्र को बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग की ओर से क्लस्टर तैयार किए जा रहे हैं। इसमें प्रदेश सरकार की एचपीशिवा योजना में 1688 करोड़ से फलदार पौधे लगाए जाएंगे। किसानों और बागवानों को इसी बजट से सिंचाई और फेंसिंग की सुविधा भी दी जाएगी। सस्ते दामों पर पौधे भी मुहैया करवाए जाएंगे। विभाग ने सात जिलों के 27 खंडों में 347 क्लस्टर तैयार किए गए हैं। इसमें सोलन, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और सिरमौर शामिल हैं। सोलन को छोड़कर अन्य जिलों में पौधों की रोपाई का कार्य भी शुरू हो गया है। सोलन में जून माह तक तैयार किए क्लस्टरों में रोपाई का कार्य शुरू हो जाएगा। जिला उपनिदेशक उद्यान विभाग डॉ. राजेंद्र कुमर शर्मा ने बताया कि योजना में सोलन के दो गर्म क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
राष्ट्रीय आयुष मिशन के सौजन्य से आयुष विभाग उपमंडल देहरा द्वारा 20 फरवरी 2021 को राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र अम्ब पठियार ज्वालाजी में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। उपमंडलीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी देहरा डाॅ. बृजनंदन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में अर्श भगदर रोग विशेषज्ञ, पंचकर्म विशेषज्ञ, बालरोग विशेषज्ञ, मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ व अन्य सभी प्रकार के रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों का उपचार करेंगे व निशुल्क दवाईयां भी वितरित की जाएंगी। डाॅ. शर्मा ने बताया कि राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष व ज्वालामुखी के विधायक रमेश चन्द धवाला मुख्यातिथि के रूप में इस शिविर का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक मात्रा में आकर इस शिविर का लाभ उठाएं।
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जल्द ही 584 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। टीजीटी के 584 पदों पर इसी सप्ताह बैचवाइज भर्ती का परिणाम जारी होगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने नियुक्तियों की मंजूरी को शिक्षा मंत्री के पास फाइल भेज दी है। संभावित है कि मार्च में शिक्षकों की नियुक्तियां हो जाएंगी। चयनित होने वाले टीजीटी को अनुबंध आधार पर नियुक्ति मिलेगी। इन्हें 13900 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हुए लॉकडाउन के चलते बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया अप्रैल 2020 में रुक गई थी। लॉकडाउन हटने के बाद निदेशालय ने दोबारा से प्रक्रिया शुरू की। भर्ती प्रक्रिया में सामान्य वर्ग में 1999 में बीएड करने वालों का टीजीटी आर्ट्स की भर्ती में नंबर आएगा। टीजीटी की बैचवाइज भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए नॉन मेडिकल में 1998 और मेडिकल में 2001 के बैच वालों को नौकरी मिल सकती है। सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आर्ट्स में 2001, नॉन मेडिकल में 1999 और मेडिकल में 2003, अनुसूचित जाति में आर्ट्स का 2003, नॉन मेडिकल में 2005 और मेडिकल में 2006, अनुसूचित जनजाति में आर्ट्स का 2003, नॉन मेडिकल का 2006 और मेडिकल में 2005 का बैच चल रहा है। चयनित उम्मीदवारों को पहली नियुक्ति प्रदेश के दूरदराज और जनजातीय क्षेत्रों में दी जाएगी।
भाजपा के बीच चल रही आंतरिक कलह एक बार फिर से खुलकर सामने आई है जहां प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना के सामने ही भाजपा कार्यकर्ता भिड़ गए। भिड़ंत इतनी थी की नौबत हाथापाई पर आ गई।ये मामला जिला कांगड़ा के संगठनात्मक जिला देहरा का है। जहां एक भाजपा नेता और भाजयुमो कार्यकर्ता भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश खन्ना के सामने ही भिड़ गए। जानकारी के अनुसार भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने देहरा में आए भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना से व्यक्तिगत मुलाकात करनी चाही, लेकिन उसी दौरान प्रदेश कार्यसमिति के एक सदस्य व वन विभाग की निदेशक ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पार्टी विरोधी कार्य करने के इल्जाम लगाना शुरू कर दिए। जिस पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रतिक्रिया दी तो प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ने युवा मोर्चा की कार्यकर्ताओं से बतमीज़ी करना शुरू कर दी। इसी दौरान बात हाथापाई पर पहुंच गई, जिसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और उक्त प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य के बीच में खूब नोकझोंक हुई। भाजपा प्रदेश प्रभारी के समक्ष हुई यह घटना काफी शर्मसार करने वाली थी। जो यह इंगित करती है कि अब भाजपा में अनुशासन और शिष्टाचार करीब-करीब खत्म हो चुका हूं। भाजयुमो कार्यकर्ताओं से उलझने वाला उक्त कार्यकर्ता सरकार में बैठे एक मंत्री का काफी करीबी बताया जाता है। उधर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नाम ना लेने की शर्त पर कहा कि उक्त कार्यसमिति सदस्य खुद को टिकटार्थी मानता है, और वह इससे पूर्व भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं इसी तरह से उलझ चुका है। प्रदेश प्रभारी के समक्ष हुई कार्यकर्ताओं के बीच इस झड़प की चर्चे आज राजनीतिक गलियारों में खूब हो रहे, जिससे विरोधी पार्टी को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया। बरहाल कल से धर्मशाला में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू होने जा रही है, ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच में उमड़ा यह विवाद किस करवट बैठता है, देखना दिस्प होगा।
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग कांगड़ा स्थित धर्मशाला के निर्देशन से जय परशुराम युवा मंडल घडोली ने पांच दिवसीय कार्य शिविर का शुभारंभ किया। पहले दिन में तालाब की साफ सफाई की गई, जिसकी अध्यक्षता फतेहपुर ब्लॉक कि स्वयंसेविका मीनु वाला ने की। युवाओं का ध्यान स्वच्छता की ओर आकर्षित किया गया। जिसमें तालाब और जल स्त्रोतों को साफ सुथरा रखने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि जल स्त्रोत ही हमारे जीवन की एक अमूल्य श्रृंखला क्योंकि जल ही जीवन है। जब तक हम जल स्त्रोतों को साफ सुथरा और उनका निर्माण नहीं करेंगे, तो दिन प्रतिदिन हमारे जीवन में जल की कमी आती रहेगी। जिसके लिए युवाओं को हर संभव प्रयास करने की सलाह दी। इस कार्य को करवाने के लिए जय परशुराम युवा मंडल के प्रधान रवि कुमार व सदस्य पंकज, शुभम शर्मा, सूरज शर्मा, साहिल शर्मा, रवि कुमार, बिशंबर दास, राकेश कुमार, शिवकुमार व अन्य मौजूद रहे।
विकास खण्ड फ़तेहपुर की ग्राम पंचायत गोलवां आदर्श पंचायत के रूप में जल्द ही नशा मुक्त की श्रेणी में शुमार होगी। क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब व युवाओं के नशे के प्रति बढ़ते रुझान के विरुद्द अपनी पहली बैठक में ग्राम पंचायत गोलवां ने सामूहिक रूप से फैसला लिया है की क्षेत्र में न ही अवैध शराब की बिक्री होगी और न ही किसी प्रकार का कोई मादक पदार्थ का सेवन पँचायत में करने दिया जाएगा। नवनिर्वाचित प्रधान संजीव कुमार पप्पू ने नशे के खिलाफ शुरू किए अपने अभियान को अमलीजामा पहनते हुए लिखित रूप से आदेश भी जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया की पँचायत चुनावों से पहले गांव में नशाखोरी अपने चरम पर थी। गांव व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नशे से संबंधित पदार्थ सरेआम बेचे जा रहे थे। जिससे गांव का भविष्य काफी खराब हो रहा था। वहीं क्षेत्र की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में घुसती जा रही थी। नशे के कारण वाहन दुर्घटनाएं बढ़ने व घरों में नशे के कारण हो रही अंतरकलह से कई घरों में अशांति का माहौल पैदा होने से न सिर्फ क्षेत्र के कई बुद्धिजीवी व परिवार चिंतित थे।बलिक नवनिर्वाचित पँचायत भी विशेष रूप से बेहद परेशान थी। उन्होंने कहा कि समस्त प्रतिनिधियों ने पँचायत को नशा मुक्त करने का प्रण लिया है। नशे का सेवन करने वाले या बेचने वाले व्यक्ति के खिलाफ पँचायत कड़ी कार्यवाही करेगी। इस मौके पर बीडीसी सदस्य मुनीश कालिया, उपप्रधान अरुण कुमार, बार्ड पंच नीलम कुमारी, बार्ड पंच संजीव संजू, रेणु देवी, स्वर्णा देवी, इंदू वाला, मंगल सिंह, रमना कुमारी सहित अन्य बुद्धिजीवी शामिल रहे।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी संघर्ष मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा लोगों के हक को छीनकर राजनीतिक दल खुशी न मनाएं। जनता को तंग करके कर आज तक कोई भी देश विकसित नहीं हुआ। पेंशन से वंचित लोगों से लेकर करुणामूलक आश्रित परिवारों तक आज सभी सड़क पर हैं। करुणामूलक आश्रित परिवारों को अपने पिता,अपने पति का सरकारी कर्मचारी होते हुए भी 15 वर्षों बाद करुणा का हक नहीं मिला है। करुणामूल्क आश्रित परिवारों के बच्चे बेरोजगारी की मार सहते सहते अधेड़ उम्र में पहुंच गए हैं। लेकिन सरकार की करुणा आज तक नहीं छलकी है। प्रवीण शर्मा ने कहा कि कर्मचारी सरकार की कठपुतली बन कर रह गए हैं। आशा वर्कर्स, सिलाई अध्यापिकाएं, करुणामूल्क आश्रित परिवार, आउटसोर्स, पीस मील वर्कर्स, डेली वेज, पार्ट टाइम, एसएमसी अध्यापक, अनुबंध अध्यापक, बेरोजगार, प्राइवेट कर्मचारी, पेंशन से वंचित कर्मी सब दुःखी हैं। फिर भी हमारी सरकारे डंके की चोट पर कहती है कि हमने देश का विकास कर दिया।
सीजीसी झनजेरी द्वारा पालमपुर में "प्रिंसिंपल कम टीचर मीट" का आयोजन किया गया। क्षेत्र के प्रमुख स्कूलो के शिक्षकों ने काफी संख्या में इस बैठक में भाग लिया और नई पुरानी शिक्षण पदधतीयो से परिचित हुए जिन्हें छात्रों के लिए सर्वागीण रूप से लागू किया जा सकता है, जो हमारे देश का भविष्य हैं। इस मौके पर चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ साइंस के निदेशक डॉ जीजी शास्त्री ने स्कूल के शिक्षकों को कार्यप्रणाली के बारे में बताया, जिसका उपयोग स्कूली छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने में किया जा सकता है। उन्होंने नई शिक्षा नीतियों पर चर्चा की और छात्र किस तरह इसका लाभ उठा सकते हैं, इस बारे में जानकारी साझा की। डॉ शास्त्री ने सीजीसी जोश के बारे जानकारी देते हुए बताया की मेधावी छात्र झनजेरी की ओपन स्कॉलरशिप स्कीम यानी सीजीसी जोश के माध्यम से आवेदन करके करोड़ तक की छात्रवृति प्राप्त कर सकते है। वंही उन्होंने कहा कि सीजीसी झनजेरी इस सत्र से लॉ कॉलेज शुरू करने जा रहा है।
कांग्रेस कार्यालय धर्मशाला दाडी में कांग्रेस पार्टी धर्मशाला ने नगर निगम चुनावो को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक कि अध्यक्षता अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने की। इस बैठक में वार्ड नंबर 1 से मुनीश कपूर, वार्ड नंबर 2 से वीरेंद्र चौधरी, वार्ड नंबर 3 से विक्रम सिंह, वार्ड नंबर 4 से अक्षित मैनी, वार्ड नंबर 5 से बलवंत राणा, वार्ड नंबर 6 से बादल सक्सेना, वार्ड नंबर 7 से वीरेंदर चौधरी, वार्ड नंबर 8 से सरवन थापा, वार्ड नंबर 9 से जगरूप सिंह, वार्ड नंबर 10 से बलवंत राणा, वार्ड नंबर 11 से प्रिंस मंडियाल, वार्ड नंबर 12 से अरुण डोगरा, वार्ड नंबर 13 से रजनीश पाधा, वार्ड नंबर 14 से सुशीला थापा, वार्ड नंबर 15 से राजेश चौधरी, वार्ड नंबर 16 से निशा चौधरी व वार्ड नंबर 17 से रविंदर कुमार ने भाग लिया। इस बैठक में सुधीर शर्मा ने धर्मशाला नगर निगम के चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला द्वारा नियुक्त चुनाव प्रभारी सुखविंदर सिंह सुक्खु, कुलदीप कुमार, प्रोफ़ेसर चंद्रकुमार व राजेश धर्मानी के साथ चर्चा की व एकजुट हो कर चुनाव में जीत हासिल करने की बात कही।
ज्वालामुखी उपमंड़ल का जल शक्ति विभाग अपनी कुंभकर्णी नींद से जाग उठा है। जल शक्ति विभाग की तरफ से दो दिन पहले ज्वालामुखी शहर में सीवरेज बिलों को थमाया गया है, और उसमें बिल जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है जबकि बिल जारी करने की तिथि 2019 की डाली गई है, इसे विभाग की गलती कहें या कुछ और स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। ज्वालामुखी के 12 हजार सीवरेज कनेक्शन है लेकिन 2017 के बाद किसी को भी बिल नही दिया गया। जबकि अभी दो दिन पहले जारी किए गए बिल 2017 से लेकर जनवरी 2019 के हैं , जो 1600 से 5000 तक के हैं और उजभोक्ताओं को 2021 में दिए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों को भारी भरकम बिल और भुगतान से दो दिन पहले बिल थमाना रास नही आ रहा है। सभी ने विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त किया है। उनका कहना है कि विभाग की गलती का खमियाजा वे सब क्यों भुगतें। स्थानीय निवासी ओंकार चंद सूद , रमेश चंद, नरेंद्र कुमार, पंकज, दिलीप आदि का कहना है कि जल शक्ति विभाग की लेटलतीफी उन सब पर भारी पड़ रही है। सीवरेज के भारी भरकम बिल उन्हें भुगतान तिथि से मात्र दो दिन पहले थमा दिए गए हैं, और विभाग स्टाफ की कमी का रोना रो रहा है। इस संदर्भ में ज्वालामुखी के सहायक अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग प्यारे लाल का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण बिलों को नही बांटा गया था। सरकार के निर्देशों का पालन किया गया था, इसलिए बिल अभी दिए गए हैं। अगर कोई उपभोक्ता बिल देरी से भी देता है, तो कोई पेनल्टी नही लगाई जाएगी और विभाग सभी के साथ सहयोग करेगा।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, पर्यटन नगरी मनाली, डलहौजी और धर्मशाला के नड्डी में गुरुवार को नए साल की पहली बर्फबारी हुई। हिमचाल प्रदेश में घूमने आए सैलानी जमकर झूमते व मज़े करते दिखाई दिए। सुबह 10 बजे शुरू हुई बर्फबारी के बाद दोपहर 12 बजे शिमला शहर में यातायात ठप हो गया। हिमाचल में जारी भारी बर्फबारी से तीन नेशनल हाईवे समेत करीब 650 सड़कें बंद हो गई हैं। प्रदेश भर में 472 बस रूट प्रभावित हैं और परिवहन निगम की 400 से अधिक बसें जगह-जगह फंस गई हैं। हिमाचल के आठ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ के लकदक हो गए हैं। राजधानी का अपर शिमला से संपर्क कट गया है। लाहौल, किन्नौर और पांगी घाटी भी अलग-थलग पड़ गई।
जिला परिषद कांगड़ा के अध्यक्ष पद पर पांचवीं बार भाजपा का कब्जा होना तय है। इसकी वजह यह है कि भाजपा नेता 30 जनवरी को बुलाई गई जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव बैठक में 33 सदस्यों के साथ पहुंचें थे। हालांकि कोरम पूरा न होने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था और अब पहली फरवरी को चुनाव होना है। पहली फरवरी को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव के लिए बुलाई गई दूसरी बैठक में कोरम पूरा होने के लिए 27 सदस्यों का उपस्थित होना जरूरी है, जबकि भाजपा के पास 33 सदस्य पहले से ही हैं, जिन्हें लेकर भाजपा के नेता वन मंत्री राकेश पठानिया के नेतृत्व में 30 जनवरी को जिला परिषद हॉल के परिसर में पहुंचे थे। बता दें कि वर्ष 1996 में पहली बार कांग्रेस से मनभरी देवी ने बतौर अध्यक्ष जिला परिषद कांगड़ा की कमान संभाली थी। लेकिन इसके बाद अभी तक भाजपा सदस्य ही जिला परिषद कांगड़ा के अध्यक्ष रहे हैं।
हिमाचल पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयन्ति पर प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
ज्वालामुखी। ज्वालामुखी के साथ लगते खिडके दे पुल के पास ग्राम पंचायत भाटी बोहण द्वारा शिमला मटोर नेशनल हाइवे पर कूड़े के लिए रखा डस्टबिन सरेआम स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है। वैसे तो इस कूड़ेदान को लोगों की सुविधा के लिए रखा गया है लेकिन आजकल यह कूड़ापात्र लोगों के लिए सरदर्द बन गया है। कूड़ेपात्र के बाहर सरेआम कूड़ा बिखरा हुआ नजर आ रहा है, जिससे यहां अक्सर आवारा कुत्ते व पशु इकट्ठे हो जाते हैं। इन आवारा पशुओं के कारण कोई अप्रिय दुर्घटना भी हो सकती है। पंचायत ने गांव वासियों की सुविधा के लिए कूड़ा पात्र तो रख दिया लेकिन इसकी साफ सफाई के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं आस पास के दुकानदारों का अपनी दुकानों मेँ दुरगंध के कारण बैठना मुश्किल हो गया है। वहीं कूड़ा पात्र पर स्वच्छ भारत मिशन लिखा गया है। जहाँ प्रदेश व केंद्र सरकार स्वछता मिशन को लेकर लाखों रूपये खर्च कर रहीं है, वहीं इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है की ज्वालामुखी की भाटी बोहण पंचायत स्वच्छ भारत मिशन को लेकर कितनी सजग है। कूड़ा पात्र पर लिखा स्लोगन एक कदम स्वछता की ओर कुछ और ही बयां कर रहा है। इस बारे में पंचायत के नव नियुक्त प्रधान कपिल देव का कहना है कि उन्होंने हाल ही में कार्यभार सम्भाला है और उनके ध्यानार्थ यह बात आई है। जल्द ही इस कूड़ेदान को साफ करके पूरी पंचायत में स्वच्छता की मुहीम चलाई जाएगी।
ज्वालामुखी। ज्वालामुखी पुलिस ने दिल्ली की एक कार पर अनधिकृत तरीके से लगे फ्लेग का चालान काटा। यह लोग विश्व विख्यात शक्ति पीठ ज्वालामुखी मंदिर में माथा टेकने आए थे। ज़ब यह श्रध्दालु माथा टेक क़र वापिस जाने लगे तो स्थानीय पुलिस ने गाड़ी पर अनधिकृत तरीके से फ्लेग लगा देखा। वहाँ मौजूद ट्रेफिक इंचार्ज ए एस आई रणजीत परमार व उनकी पुलिस टीम ने उनको जाँच के लिए रोका व अनधिकृत तरीके से गाड़ी पर लगाए गए फ्लेग को उतारने को कहा। इस पर गाड़ी में सवार सभी बाहर आ गए व पुलिस पर दबाव बनाने लगे, जिस पर ट्रेफिक इंचार्ज एएसआई रणजीत परमार ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी का चालान काट क़र गाड़ी पर लगा फ्लेग को कब्ज़े में ले लिया। इस बारे ट्रेफिक इंचार्ज एएसआई रणजीत परमार ने बताया की दिल्ली नं की गाड़ी ने फ्लेग रोड पर अनधिकृत तरीके से फ्लेग लगाया हुआ था, जिस पर गाड़ी चालक से पूछा गया तो वह कोई भी प्रमाण न दे सका। अतः कार्यवाही करते हुए गाड़ी का चालान क़र फ्लेग को थाना में जमा करवा दिया है।
काँगड़ा। हाल ही में हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद् व BDC के चुनाव संपन्न हुए। अधिकतम प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही पर कई जगहों पर चुनाव परिणामों को लेकर सवाल भी खड़े हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला जिला काँगड़ा के फतेहपुर से सामने आया है। जानकारी के अनुसार जिला परिषद् वार्ड 47 स्थाना से उम्मीदवार रमेश कुमार ने चुनाव परिणामों में गड़बड़ी का आरोप लगाया है और पुनः मतगणना की मांग कर रहा है। कई कार्यालयों के चक्कर काटने के बाद भी उसकी मांग पूरी न होने पर अब वह फतेहपुर ब्लॉक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गया है। उसका कहना है यदि उसकी मांग पूरी न हुई तो यह धरना आमरण अनशन में बदल जाएगा। जिला परिषद उम्मीदवार रमेश कुमार ने मतगणना में धांदली का आरोप लगाया है। रमेश कुमार का कहना है की जब मतगणना के दौरान उन्होंने कुछ पेटियों के मत दुबारा गिनवाए तो उन पेटियों में दूसरे प्रत्याशियों के बीच उनके मत निकले। उन्होंने बताया की जब उपमंडलाधिकारी से पूरी गिनती दुबारा करवाने का आग्रह किया तो उन्हें यह कहकर टाल दिया गया की इसका फैसला जिलाधीश द्वारा ही लिया जा सकता है। वहीं, जिलाधीश ने भी उन्हें निर्वाचन आयोग से संपर्क करने या उच्च न्यायलय में याचिका दायर करने की सलह दी। उम्मीदवार का कहना है की मेरी आर्थिकी इतनी सदृढ़ नहीं के में उच्च न्यायालय में जा सकूँ। उन्होंने सरकार व प्रशासन से आग्रह किया है की उनके साथ न्याय किया जाए और मत दुबारा गिने जाए।
हिमाचल प्रदेश में जनवरी के अधिकतम दिनों में साफ़ रहा मौसम फरवरी में करवट ले सकता है। फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार एक फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और दो फरवरी को प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। पांच फरवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा। ऊंचे इलाकों में बर्फ़बारी की संभावना भी जताई जा रही है। वहीं, प्रदेश में अभी तीन दिन के दौरान मौसम साफ़ रहेगा। तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड कम होने के आसार हैं। अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की वृद्धि की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी। मंगलवार को प्रदेश के अधिकतम इलाकों में मौसम साफ़ रहा। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 21.0, ऊना 23.3, भुंतर 19.4, सोलन 19.8, सुंदरनगर 20.1, कांगड़ा 19.8, नाहन 16.9, हमीरपुर 20.8, चंबा 18.2, धर्मशाला 16.8, शिमला 13.0, मनाली 11.8, कल्पा 9.6, डलहौजी 6.5 और केलांग में माइनस 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
बांस की कलाकृतियां बनाने वाले हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर निवासी करतार सिंह को केंद्र सरकार ने पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया है। नादौन की ग्राम पंचायत नौहंगी के करतार सिंह को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय से उनके नाम का चयन होने की सूचना करतार को सोमवार दोपहर बाद मिली है। एनआईटी हमीरपुर में सेवाएं देने के बाद वह मार्च 2019 को सेवानिवृत्त हुए हैं। करतार सिंह बांस पर कलाकृतियां बनाकर विलुप्त हो रही कला को संजोए रखने के प्रयास में जुटे हैं।
गणतंत्र दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश पुलिस के एडीजी सीआईडी एन वेणुगोपाल समेत पांच पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया है। एडीजी सीआईडी को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक मिला है। सराहनीय सेवाओं के लिए एसपी विजिलेंस ओमापति जम्वाल, एसपी वेलफेयर पीएचक्यू भगत सिंह ठाकुर, पीटीसी डरोह में तैनात सब इंस्पेक्टर सतपाल और एक एचपीएपी जुन्गा में तैनात एचएचसी राजेंद्र कुमार को पुलिस पदक से नवाजा गया है। वेणुगोपाल ने 25 साल के सेवाकाल के दौरान कई बड़े मामलों में अहम भूमिका अदा की। सहायक पुलिस अधीक्षक कांगड़ा रहते हुए उन्होंने फर्जी शस्त्र लाइसेंस स्कैंडल, अवैध विदेशी नकदी रैकेट जैसे मामलों की बेहतरीन जांच की, जिसकी वजह से बाद में आरोपियों को ट्रायल कोर्ट से सजा भी हुई। 1999 में किन्नौर में भीषण बाढ़ के दौरान बतौर एसपी किन्नौर वेणुगोपाल ने बचाव कार्य की कमान खुद अपने हाथों में रखी और लोगों को बचाने के लिए मुश्किल हालात में भी टीम के साथ तीन महीने तक डटे रहे।
हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों की रीढ़ तोड़ने के मकसद से कांगड़ा पुलिस अपनी पूरी कोशिश में लगी हुई है। कुछ समय पहले ही इंदौर पुलिस ने चिट्टा तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया था। ऐसी ही एक घटना डमटाल की है। डमटाल पुलिस को 377 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता मिली है। इसमें पुलिस ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, चिट्टे की तस्करी करने वालों ने बड़ी ही चालाकी से घर के आंगन में ही एक गड्ढा बनाकर चिट्टे को छुपाया हुआ था। पुलिस को गोपनीय सुचना मिली थी कि तलाशी के दौरान घर से चिट्टा बरामद हो सकता है। डमटाल थाना के अंतर्गत आने वाले तोकि गांव में पुलिस ने छानबीन की। इस दौरान घर के आंगन में गड्ढे से 377 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया, साथ ही घर से 1 लाख 74 हजार की नकदी भी बरामद की गई। इस मामले में पुलिस ने पिता सहित 2 बेटियां और एक बेटे को हिरासत में लिया गया है जबकि एक फरार बताया जा रहा है।
थाना डमटाल के तहत आती ग्राम पंचायत सूरजपुर के शिव मंदिर के पास पुलिस को एक अज्ञात वयक्ति का शव मिला है। अभी तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृत्तक के बारे में पता लगाने के लिए आसपास के सभी पुलिस स्टशनों में जानकरी दी कहीं किसी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज न हो, लेकिन अभी तक कही से कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस बारे में थाना डमटाल प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया सोमवार सुबह आठ बजे के करीब सूरजपुर पंचायत के शिव मंदिर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली। जिस पर डमटाल पुलिस के थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया और टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाकर आगामी कार्रवाई शुरू है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया अभी तक शव की पहचान नही हो पाई है। पुलिस ने डमटाल थाना में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
25 जनवरी 2021, हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा मिले पूरे 50 साल हो जाएंगे। सन 1971 को हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था। इस अवसर पर सवर्ण जयंती समारोह मनाया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। समारोह मनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पुरी कर ली हैं। अमित शाह व जेपी नड्डा की सुरक्षा के लिए भी इंतेज़ाम पुख्ता कर लिए गए हैं। हिमाचल कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाला प्रदेश है लेकिन 50 वर्षों की यात्रा महत्वपूर्ण है। इसके बारे में हर व्यक्ति जाने उसके लिए सरकार द्वारा पूरे साल 51 कार्यक्रम किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर तथा राज्यपाल रहेंगे। 11 बजे मुख्यतिथि शिमला पहुचेंगे। सभी विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल स्तर पर एलईडी से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम का डीडी के चेनलो पर भी प्रसारण होगा। इस अवसर पर किया डाक टिकट का अनावरण भी जाएगा। पंचायत चुनाव में चुने हुए सदस्यों को इन कार्यकर्मो के साथ जोड़ा जाएगा। नई पीढ़ी तक हिमाचल के इतिहास को पहुचने के लिए स्कूलों में प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इसके अलावा जिस व्यक्ति ने किसी क्षेत्र में विशेष कार्य किया है उन्हें सम्मनित किया जाएगा। अंतराष्ट्रीय मेलों में एक दिन स्वर्ण जयंती हिमाचल की प्रदर्शनियां लगाई जाएगी। MLA और MP का भी इन कार्यकर्मो के तहत सम्मान किया जाएगा। सभी विभागों के अलग अलग कार्यक्रम किए जाएंगे जिसमे हिमाचल तब ओर अब की स्थिति प्रस्तुत की जाएगी। जिसमें आने वाले 50 वर्षों की परिकल्पना के लिए लोगों के सुझाव भी लिए जाएंगे आने वाले पचास वर्षों में हिमाचल कहा होना चाहिए इसकी परिकल्पना की जाएगी। 25 जनवरी 1971 को हिमाचल को जब पूर्ण राज्य का दर्जा मिला उस समय प्रति व्यक्ति आय 651 रुपये थी और वर्तमान में 1 लाख 95 हजार दो सौ पछपन है। उस समय कृषि 911.7 हेक्टयर था वर्तमान में 959.2 हेक्टेयर है। सड़के उस वक्त 7370 किलोमीटर वर्तमान में 38470 किलोमीटर है। प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के समय साक्षरता दर 31.96 थी आज 86.60 है।
जिला काँगड़ा के फतेहपुर की 21 वर्षीय बेटी नैन्सी दधोच ने जिला परिषद के बडूखर वार्ड से जीत दर्ज की। नैन्सी ने अभी हाल ही में हुई बीएड की काऊंसलिंग में शामिल होकर गंगथ के निजी कालेज में दाखिला लिया। नैन्सी जिला कांगड़ा की सबसे कम उम्र की विजेता हैं। पूरे परिणाम आने के बाद भी हो सकता है कि वे हिमाचल की सबसे कम उम्र की जिला पार्षद हों।
काँगड़ा के नूरपुर के तीनों ज़िला परिषद वार्डों के नतीजे शुक्रवार देर रात घोषित किए गए। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना चुनाव पर्यवेक्षक दीप्ति मंढोत्रा की निगरानी में शुरू हुई। मतगणना प्रक्रिया के दौरान तहसीलदार सुरभि नेगी तथा नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर उपस्थित रहे। गौरतलब है कि नूरपुर से तीन ज़िला परिषद वार्डों के लिए 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। निर्वाचन अधिकारी डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला परिषद वार्ड लोहारपुरा-2 से अरपना देवी ने 787 मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने बताया कि इस वार्ड से अरपना देवी को 10335 जबकि बिमला देवी को 9548 मत प्राप्त हुए। इस वार्ड से 240 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया जबकि 273 मत रदद् पाए गए। पुंदर- 3 से हरदीप सिंह ने 1054 मतों से जीत हासिल की। इस वार्ड से उन्हें 8231 जबकि रविंद्र कुमार को 7177 मत मिले। इसी वार्ड से सुरजीत सिंह को 3431 और रछपाल सिंह को 670 मत प्राप्त हुए। इस वार्ड में नोटा को 317 मत पड़े जबकि 399 मत रदद् हुए। वहीँ वार्ड तलाड़ा-6 से जगदीश सिंह बग्गा 416 मतों से विजेता रहे। उन्हें 6818 वोट मिले जबकि मनीषा कुमारी ने कड़ी टक्कर देते हुए 6402 मत प्राप्त किये। इस वार्ड के प्रत्याशी बिसम्बर दास को 2887 वोट प्राप्त हुए। वहीँ सोम राज को 2950 जबकि प्रताप सिंह को 1541 मत मिले। इस वार्ड में नोटा को 184 मत पड़े जबकि 390 मत रदद् हुए।
हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद और पंचायत समिति वार्ड सदस्यों का चुनाव नतीजे देर रात को घोषित किए गए। प्रदेश भर के कुल 80 ब्लाक मुख्यालयों में सुबह आठ बजे से जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के वोटों की गिनती शुरू हो गई थी। कई जगह मतगणना शनिवार सुबह करने का फैसला लिया गया है। प्रदेश को जिप के 239 और बीडीसी के 1638 नए सदस्य मिलेंगे। जिला परिषद परिणाम कांगड़ा वार्ड विजयी 1 डमटाल राहुल पठानिया(भाजपा) 2 लोहारपुरा अपर्णा (भाजपा) 3 पुंदर वार्ड हरदीप सिंह (कांग्रेस ) 4 भली वार्ड नर्मदा ठाकुर 5 भत्तला रितिका शर्मा 6 तलाडा जगदीश सिंह 10 खोली वार्ड कुलभाष चंद बीजेपी 11 हलेडकलां वार्ड अंजना कुमारी बीजेपी 12 बाघणी रविंदर कुमार 14 कबाड़ी चंचला देवी 15 झिकला मंगला देवी (भाजपा) 17 अवैरी नीलम देवी 18 कुदैल अनिल कुमार 19 गुनेहड़ पवन देवी 22 चौबीन अंकुश ठाकुर 25 बारी ध्रुव सिंह 28 नौरा संतोष कुमार 29 सुलह रूप रेखा 30 उस्तेहड़ विनय 33 कुल्थी सुषमा देवी 34 तियारा वार्ड रमेश सिंह बराड (बीजेपी) 43 नगरोटा सुरिया बिना धीमान 47 स्थान संजीव कुमार 48 मैरा वार्ड लक्ष्य ठाकुर 49 भरमाड सुखविंदर कुमार 50 नेरना शेर सिंह 52 बडूखर नैंसी धधोच 54 इंदौरा प्रवीण कुमार फतेहपुर के मैरा वार्ड से जवाली विधायक अर्जुन ठाकुर के बेटे लक्ष्य ठाकुर ने तीन पूर्व कांग्रेसियों की तिगड़ी का खेल बिगाड़कर जीत दर्ज की है। नूरपुर विकास खंड जिला परिषद वार्ड पुंदर में कांग्रेस समर्थित हरदीप सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी रविंद्र चौधरी को 1054 मतों के अंतर से हराया है। हरदीप सिंह 8231 वोट मिले, जबकि रविंद्र चौधरी 7177 प्राप्त हुए।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के विकास खंड के टिक्करी डुहकी वार्ड से 23 वर्षीय युवा मीनाक्षी ने 31 मतों से जीत हासिल कर बीडीसी पद पर कब्जा किया है। मीनाक्षी के परिवार में आज दिन तक किसी भी सदस्य ने राजनीतिक तौर पर कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है और न ही किसी को इस क्षेत्र में रुचि है। मीनाक्षी प्रदेश के निजी विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं। गांव में लोगों की समस्याओं व उनके रहन-सहन को देखते हुए उन्होंने राजनीति में आकर लोगों के लिए कुछ करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस में जाने का कोई विचार नहीं है और यह सब भविष्य में देखा जाएगा। उन्होंने बताया कि बीडीसी की भूमिका में सफलता मिलने पर आगे की राजनीति पर वो विचार करेंगी।
हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद और पंचायत समिति वार्ड सदस्यों का चुनाव नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए। प्रदेश भर के कुल 80 ब्लाक मुख्यालयों में सुबह आठ बजे से जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के वोटों की गिनती शुरू हो गई थी। पंचायत समिति के 1638 और जिला परिषद के 239 वार्डों के परिणाम घोषित कर दिए गए है। Latest Update.... कुल्लू में जिला परिषद के लिए रेखा गुलेरिया निर्वाचित। सिरमौर में जिला परिषद के शिलांजी वार्ड से भाजपा के सतीश ठाकुर विजयी घोषित। जिला परिषद के देवठी मझगांव वार्ड से कांग्रेस के विनय भगनाल जीते। नरेश कुमार दर्जी 767 मतों से विजयी घोषित। जिला परिषद के अणु वार्ड से भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान जिला परिषद सदस्य और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य बीना कपिल 2500 मतों से चुनाव हार गई हैं। कांग्रेस ने अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष होशियार सिंह जबकि भाजपा ने पूर्व पंचायत प्रधान महेंद्र सिंह को चुनाव में उतारा था। जिला परिषद वार्ड नंबर-5 नरेश कुमार उर्फ दर्जी को 6830, महेंद्र कुमार 6063 और होशियार सिंह 2830 को मत प्राप्त हुए। नरेश कुमार दर्जी 767 मतों से विजयी घोषित। जिला परिषद के अणु वार्ड से भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान जिला परिषद सदस्य और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य बीना कपिल 2500 मतों से चुनाव हार गई हैं। कांग्रेस की आशा ठाकुर जिला परिषद चुनाव जीत गई हैं। मंडी के भराडू जिला परिषद वार्ड से माकपा के कुशाल भारद्वाज ने भाजपा के भागीरथ को 383 मतों से हराया ऊना के बसाल जिला परिषद वार्ड से कांग्रेस समर्थित उर्मिला शर्मा विजयी घोषित सिरमौर के राजगढ़ शालंजी से सतीश ठाकुर जिला परिषद निर्वाचितजिला परिषद राजगढ़ में देवठी मझगांव से विनय भगनाल जीते मंडी के धर्मपुर से जिला परिषद के ग्रेहोय वार्ड से भाजपा महिला मोर्चा हि.प्र की महामंत्री व महेंद्र सिंह की बेटी वंदना गुलेरिया विजय घोषित राजगढ़ शालंजी से सतीश ठाकुर जिला परिषद निर्वाचित जंगल रोपा वार्ड नंबर 5 से जिला परिषद नरेश कुमार दर्जी ने जीत की हासिल
हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद और पंचायत समिति वार्ड सदस्यों का चुनाव नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए। प्रदेश भर के कुल 80 ब्लाक मुख्यालयों में सुबह आठ बजे से जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के वोटों की गिनती शुरू हो गई थी। पंचायत समिति के 1638 और जिला परिषद के 239 वार्डों के परिणाम घोषित कर दिए गए है। शिमला की पंचायत समिति में ये रहे नतीजे ब्लॉक टुटू के वार्ड 1 पाहल से सरोज विजयी घोषित टुटू के वार्ड 2 धुधाहलटी से खेमावती विजयी वार्ड 3 सांगटी से निधि ठाकुर विजयी कोटखाई में वार्ड नंबर 6 थरोला-बगाहर से कमलेश विजयी घोषित कुमारसैन के करेवथी फराल वार्ड से जीवन विजय हूए सोलन की पंचायत समिति में ये रहे नतीजे विकास खंड सोलन के नतीजे जाबल झमरोट से अमर सिंह जाडली से सुशील कुमार शडियाणा से देवेंद्र शर्मा देवठी से भानू शर्मा ओच्छघाट से अनिता बीडीसी निर्वाचित सोलन शमरोड से कालीराम निर्वाचित कसौली के कृष्णगढ़ से शिवानी वार्ड 5 बसाल से कुसुमलता सलोगड़ा से नेहा कश्यप बनी बीडीसी सदस्य जौणजी से लक्ष्मी दत बीडीसी निर्वाचित विकास खंड नालागढ़ के नतीजे घोलोंवाल सुरजीत कौर बघेरी से दाता राम मस्तानपुर से रविंद्र सिंह जोघों से हरदीप कुमार कुंडलू से हंसराज जुखाड़ी से सुमन नंड से अंजना देवी विकास खंड कुनिहार के नतीजे मांगल से वनिता सेवड़ा चंडी से मनीष दानोघाट से कांता देवी कोटली से गीता पलोग से सुनीता घनागुघाट से दीपिका कोठी से देवेंद्र तनवर कुनिहार से कमल ठाकुर शहरोल से बलदेव बलदेव डुमेहर से प्रताप सिंह बने बीडीसी सदस्य विकास खंड धर्मपुर के नतीजे बढलग से अमर लाल गोयला आशा कुमारी दाड़वा से जमना देवी जाडला से सुनील ठाकुर कृष्णगढ़ से शिवानी रौडी से मनोज जगजीत नगर से कमलेश कुमारी विकास खंड कंडाघाट के नतीजे छावशा चंदू राम तुंदल से प्रवीण बीशा से विजय बांजणी से राधा चायल से सत्या देवी धंगील से आंचल हिन्नर से मनीष ठाकुर सिरिनगर् मही से पुनीत कवारग से कुंता देवी हमीरपुर पंचायत समिति में ये रहे नतीजे बीडीसी बार्ड नंबर 1 : अमरोह व हनोह पंचायत से राजेन्द्र सिंह विजयी बीडीसी बार्ड नंबर 2 : कक्कड़ व भुक्कड़ पंचायत से अंजू कुमारी विजयी बीडीसी बार्ड नंबर 3 पपलाह से अनिता शर्मा बीडीसी बार्ड नंबर 4 धमरोल से रेशमु देवी बीडीसी बार्ड नंबर 5 धिरड़ से सरिता कुमारी वार्ड नंबर 1 शेर बलोणी से सतीश कंबल वार्ड नंबर 2 ब्राहलड़ी से नीतू रानी वार्ड नंबर 3 फरनोल से अंकुश वार्ड नंबर 4 नारा से हरीश शर्मा वार्ड नंबर 5 जंगलरोपा से सुनीता देवी वार्ड नंबर 6 ददूही से संजीव कुमार वार्ड नंबर 7 बजूरी से रेखा कुमारी वार्ड नंबर 8 नेरी से मीना कुमारी वार्ड नंबर 9 मझोग सुल्तानी से मधु देवी वार्ड नंबर 10 कुठेड़ा से नीलम कुमारी वार्ड नंबर 11 ख्याह लोहखरियां से प्रकाश चंद वार्ड नंबर 12 बस्सी झनियारा से संजीव कुमार वार्ड नंबर 13 अणु से कांता देवी वार्ड नंबर 14 बल्ह से सुमन लता वार्ड नंबर 15 दरोगण पति कोट से राजीव कुमार भोरंज ब्लॉक के वार्ड नंबर-2 कक्कड़ बीडीसी प्रत्याशी अंजु कुमारी बिझडी ब्लॉक के मोरसु सुल्तानी वार्ड से मंजु कुमारी विजयी सौर वार्ड से विनोद कुमार बीडीसी चमनेड़ और पंधेहड़ से सीमा देवी जीती ऊना पंचायत समिति में ये रहे नतीजे ऊना ब्लॉक के धमांदरी से जगत सिंह बीडीसी चुने गए गगरेट ब्लॉक के जाडला कौयड़ी से प्रिंस जसवाल बीडीसी जीते हरोली ब्लॉक लोअर पंजावर से सुखविंदर कौर बीडीसी जीती बंगाणा ब्लॉक के सोहारी वार्ड से सौरभ कुमार बीडीसी चुने गए अंब ब्लॉक के नारी चिंतपूर्णी से ज्योति ठाकुर बीडीसी जीती गिन्दपुर मलौन से केवल सिंह बीडीसी जीते भटेड से निर्मला देवी बीडीसी जीते बंगाणा ब्लॉक के चौकी खास से अनीता कुमारी बीडीसी जीती टकोली से पूनम कुमारी जीती पनोह से रमेश सैनी बीडीसी जीते धमांदरी से जगत सिंह बीडीसी चुने गए बल्ह से मोनिका बीडीसी बने निशा देवी गगरेट बीडीसी जीती चलोला वार्ड से शोभित गौतम बीडीसी जीते मुबारिकपुर से सुरजीत जीते बीडीसी सोहरी से सौरभ कुमार बीडीसी जीते पंचायत समिति काजा में ये रहे नतीजे पंचायत समिति काजा से टकपा तोनयोत विजयी बीडीसी काजा वार्ड-दो से छेरिंग दिकित विजयी घोषित खुरिक वार्ड से पदमा दिकित विजयी पचायत विकास समिति मंडी के नतीज पंचायत समिति सराज के नतीजे रोड रीना देवी सिल्लीबागी लीला देवी बागाचुनोगी गुरुदेव भाटकीधार चूड़मणी तुगांधार नीलकमल सुनाह लंबाथाच ज्ञान चंद चियुणी नर्वदा थुुनाग पार्वती देवी लेहथाच डोलमा देवी बगड़ाथाच संतोष छतरी देवेंद्र कुमार ब्रियोगी बिहारी लाल नेहरा (मेहरीधार) प्रोमिला संगलवाड़ा चेतन कुमार बुंग रैलचौक लायक राम विकास खंड गोपालपुर मंडी चौरी अंजना कुमारी थौना अंजना देवी भद्रवाड विनित कुमार गैहरा रीता देवी जमनी अभिषेक कुमार गाहर गीता देवी पटडीघाट राजेश कुमार धनालग कर्मसिंह पंचायत समिति सुंदरनगर के नतीजे प्रेसी मीना कुमारी कलौहड महेश शर्मा खिलड़ा गीता देवी निहरी तेजेंद्रा कुमारी चमुखा हेम राज कपाही कुंता देवी मरहडा बदैण डैहर राज कुमार बरोटी जगतनाथ चनोल सुंदर सिंह सलवाणा धनवंत जड़ोल चंपा देवी बायला श्याम सिंह बटवाड़ा राजकुमार सलापड़ कॉलोनी विनीत ठाकुर सलापड़ शारदा देवी सेरी कोठी डिंपल देवी बंदली रूप सिंह सोझा गीता देवी मलोह अमरू राम घीड़ी नरेंद्र कुमार रोहांडा हेम चंद पौड़ा कोठी मीना देवी छातर हंसा देवी कनैड नर्वदा देवी डुगराई ताहिर हुसैन महादेव वीरेंद्र सिंह निचली बैहली माया देवी चांबी सुमन जैदेवी सुनीता कुमारी पंचायत समिति पच्छाद , पांवटा साहिब और नाहन के नतीजे पच्छाद के बजगा निर्वाचन क्षेत्र से ममता देवी पच्छाद के सुरला जनोट में भावना पच्छाद के बाग पशोग से सुरेंद्र नेहरू पच्छाद के डिलमन से सोहन लाल पांवटा साहिब के दुगना से नीता देवी विजयी रही पांवटा साहिब के कमरऊ से प्रताप सिंह पांवटा साहिब के कोडगा से प्रवेश कुमार लानाबांका से सुख चैन सिंह जीते बजगा से ममता देवी नौराधार वार्ड 1 से माधुरी बीडीसी जीती सराहां वार्ड 6 से शकुंतला देवी ने मारी बाज़ी देऊठी मजगाँव से संतोष कुमारी वार्ड नंबर 5 थाना कसोगा से जय सिंह शिलाई के ग्वाली से प्रकाश शिलाई के कोटापाब से मैदान सिंह नाहन के विक्रमबारा से सुनील कुमार जीते पंचायत समिति राजगढ़ के नतीजे कोटी पधोग से रणवीर शाया सनौरा से जितेंद्र कुमार नेहरटी बघोट से रक्षा देवी हाब्बन से सरोज शर्मा दाहन से निधिका कुमारी बोहल से टालिया प्रदीप कुमार दीदग से कमलेश शर्मा (निर्विरोध) भुईरा से अमिता देवी काथली भरण से रणजीत टिक्कर से संजीव करगाणु से सुमन शिलांजी से सत्यपाल राणाघाट से शकुंतला डिब्बर से प्रेम सिंह देवठी मझगांव से संतोष कुमारी संगड़ाह के सैंज से मेलाराम शर्मा पंचायत समिति चंबा के नतीजे घोषित भनौटा से अर्चना कुमारी सलूणी से विनोद कुमार जीते किन्नौर पंचायत समिति के नतीजे छोटा कम्बा वार्ड में सुजाता देवी विजयी कुल्लू पंचायत समिति के नतीजे पलचान से रेशमा बीडीसी जीती बंदरोंल से जीते गणेश ठाकुर वार्ड नंबर 17 कसोल पुथल से जीती ठाकरी देवी नम्होग वार्ड से आशा ठाकुर विजयी प्रीणी पंचायत समिति से किशोरी लाल बराधा में प्रवीण ठाकुर जीते भड़ेऊली वार्ड नं० 1 से पंच पद पर विजेता विनीत कुमार मौहल से जीते राजेश ठाकुर भुइँन वार्ड से जीते पंडित राजन कात्यायन वार्ड नंबर 7 मंगलौर से कमलेश ठाकुर (हैप्पी) जीते वार्ड 19 जरी बरधा से प्रवीण ठाकुर वार्ड 20 जलुग्रां से लता देवी वार्ड 30 देवगढ़ गोही से रेशमा देवी वार्ड 1 बन्दरोल पंचायत से गणेश ठाकुर वार्ड 16 वर्शेणी से सुवित्रा देवी जरड़ भुट्टी शमशी पंचायत से उषा देवी पंचायत विकास समिति बिलासपुर के नतीजे कुलदेईल से रंगी राम बीडीसी निर्वाचित बरमाणा से सीता देवी जीती स्वारघाट से वीणा देवी कुथैला वार्ड से रंगी राम जीते टाली से बबली देबी बनी BDC सदस्य ननावां से रमेश धीमान बने BDC सदस्य मेहरी काथला से बीडीसी सीट से सतीश ठाकुर जीते बरठी से धर्मु बने BDC सदस्य बैहनाजट्टा से अनिल कुमार बने BDC सदस्य मैहरी काथला से सतीश ठाकुर बने BDC सदस्य झंडूता वार्ड 1 बरठी से धर्मु जीते घुमारवीं के वार्ड 4 मेहरी काथला से सतीश कुमार विजयी रहे धार टटोह से हिरा पल 995 से जीते समोह से रीना बनी BDC सदस्य कुहमुझाड से कमला देवी बनी BDC सदस्य साईं खारसी से आत्म देव बने BDC सदस्य हरलोग से सन्तोष चंदेल बने BDC सदस्य धौण कोठी से सपना देवी बनी BDC सदस्य हरनोडा से अशोक कुमार पंजगाई से मीनाक्षी छौहारा से वार्ड 6 खशाधार से सरोज बाला सुई सुरहाड से सीता राम बने BDC सदस्य डमली से कान्ता देवी जीतीं तलयाणा से अति देबी कांगड़ा पंचायत समिति के नतीजे विकास खंड कांगड़ा पलेरा कंचना देवी नंदरूल स्नेह लता चकवन समीरपुर स्वरूप सिंह सहौडा बबली देवी दौलतपुर अनीता देवी खोली नवल किशोर मटौर विक्रम जीत अनसोली कविता देवी धुरकडी बबिता बीरता मुकेश कुमारी जोगीपुर कांता सरोच हलेडकलां ममता तकीपुर सुनीता देवी बलोल उर्मिला देवी रानीताल अनीता देवी झिकली इच्छी मीतू देवी रजियाना 53 मील देव राज सदरपुर सुशील कुमार हार जलाडी परीश कुमार बालू गलोआ सुरजीत सिंह मोरठ जसाई संजीव कुमार डडोली शेर सिंह अपपर लंज प्रीतम चंद जमानाबाद विकास चौधरी तियारा परमिंदर सिंह विकास खंड लंबागांव बरड़ाम सुषमा देवी कोटलू अमित कुमार रिट रितु देवी द्रमण कर्म सिंह आशापुरी हरवीन कौर मझेड़ा कुसुम लता टंबर मधु देवी मत्याल रिशव मल्होत्रा कूड़ंग ममता देवी मोलग संजीव कटोच संघोल विजय कुमार हलेड़ जगदीश चंद बागकुलंजा बिंता देवी कर्णघट्ट अमीश कुमार अप्पर ठेहड़ू कुलवंत राणा लंबागांव अनिता सूद तलवाड़ अनिता कुमारी सकोह कविता रानी जांगल विनय खरोटिया कूहण अश्विनी कुमार विकास खंड भवारना लमलेहड़ बृज स्वरूप नछीर तनु देवी सलोह प्रेमदा कुमारी कूलंड संजय कुमार लाहला रविंद्र कुमार राख रेखा देवी रमेहड़ महेंद्र सिंह मैंझा अनीता कुमारी फरेढ रक्षा देवी डाढ संतोष कुमारी परौर सुनीता कुमारी ठंडोल डिप्पल कुमार कोठी पाहड़ा राजेश कुमार भवारना सोनी गुप्ता घनेटा पवन कुमार दराटी विकास खंड बैजनाथ कोठी सिकंदर सिंह चोबीन अनिल कुमार महाकाल शिवानी सकडी तिलक चंद महालपटट संजय कुमार खडानाल पूजा देवी माधो नगर तिलक राज हरेड ववली अवेरी सुमना ननाहर दौलत नैण राजेंद्र कुमार मझेरणा अश्वनी कुमार दियोल चमन लाल धरेड रितू संसाल राधा देवी बीड़ स्नेह लता क्योरी राजकुमार बडा़ ग्रां कविता मुल्थान शांता कुमारी स्वाड प्रीति देवी विकास खंड नुरपूर पंजाहड़ा कृष्ण कुमार पुंदर प्रवीन कुमारी ठेहड़ राजरानी खज्जन लदोड़ी रीता देवी सदवां राकेश कुमार कोटपलाहड़ी विमला देवी लोहारपुरा संजय कुमार ममूहगुरचाल मदनलाल भड़वार बीना देवी धनेटीगारला नवीन सिंह खैरियां कमला देवी चरूड़ी पुष्पिदंर गहींलगोड़ संजीव कुमार छतरोली हरदेव सिंह कुलाहण ममता देवी वासा रछपाल खन्नीझिकली निशा कमनाला सुरेश कुमारी औंद काहन सिंह भलेटा शमशेर थोड़ा कुसुम देवी रिटउपरली सरोज बाला वरडां शकुंतला खन्नीउपरली संदीप लता
Soon after the polls for the Panchayat Samitis and Zila Parishad in Himachal Pradesh ended on Thursday, the counting of votes started early this morning. The candidates are making arguments against these elections as independents and not on party symbols. According to the State Election Commission, the election process will be completed by January 23. In the third and last stage of the panchayat elections on Thursday, nearly 81 percent turnout was recorded. The highest polling was listed to be 94 percent in Lodhi Majra panchayat of the Nalagarh development block in Solan. A total of 1,137-gram panchayats had gone to the polls in the last round of the three-phase panchayat Elections. In the first phase of the elections, a total of 1,227 panchayats had gone to the polls. In the second phase on Tuesday, the polling took place in over 1,208 panchayats. The state has 3,615-gram panchayats, of which polling was held for 3,583, except 32 in Keylong of Lahaul-Spiti district.


















































