राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान के अंतर्गत पोषण अभियान रैली का आयोजन किया गया। जिसका आरम्भ जिला कार्यक्रम अधिकारी कुल्लू के सौजन्य से मिनी सचिवालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर उपमंडलाधिकारी हेम चंद वर्मा द्वारा किया गया। रैली के माध्यम से लोगों को पोषण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और इस अवसर पर बाल विकास योजना अधिकारी कर्म चंद ठाकुर ने पोषण अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके तहत गर्भधारण से लेकर पहले 1000 दिन बच्चे की देखभाल एनीमिया, डायरिया ,संतुलित आहार और स्वच्छता इस पोषण अभियान के मूल सूत्र है। रैली के माध्यम से आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा बंजार नगर में इस रैली का आयोजन किया गय। इस के पश्चात अंबेदकर भवन बंजार में महिलाओं को जगरुक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान एसडीएम बंजार हेंम चंद वर्मा ,सीडीपीओ कर्म चंद ठाकुर ,नगर पंचायत अध्यक्ष आशा शर्मा ,बंदना शर्मा ,मोती राम ठाकुर, शशि किरन सहित आंगनवाडी कार्यकर्ता मौजूद रही
उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत पेखड़ी के दूर दराज गांव शालिंगा में गैस सिलेंडर फटने से एक आगजानी की घटना सामने आई है। पेखड़ी पंचायत के उपप्रधान वीरेन्द्र भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब सात बजे शालिंगा गांव में एक जोरदार धमाका हुआ तो सभी लोग अपने अपने घरों से बाहर की ओर भागे। धमाका इतना जोरदार था कि ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई तो देखा कि लगन चंद पुत्र बुद्धि सिंह की रसोई के परखच्चे उड़ गए है। देखते ही देखते रसोई घर से आग की लपटें उठीं और आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। जिसे देख कर गांव के साहसी युवाओं ने बड़ी शीघ्रता के साथ बचाव कार्य करते हुए इन आग की लपटों पर काबू पाया।
ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला मुख्यालय कुल्लू में स्थित जिला परिषद के बैठक हॉल में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस समीक्षा बैठक में कुल्लू जिला के सभी 5 ब्लॉकों में पंचायती राज विभाग की ओर से चलाए जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं एवं विकास कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रोजेक्ट ऑफिसर डीआरडीए सुरजीत सिंह ठाकुर ने उपायुक्त को जिला में पंचायतों के माध्यम से चल रही योजनाओं एवं कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। बैठक में प्रस्तावित मुद्दों पर जानकारी प्राप्त करने के उपरांत उपायुक्त ने इस संदर्भ में जरूरी दिशा निर्देश प्रदान किए। उपायुक्त ने इस दौरान बीडीओ आनी को डीएससी पोर्टल पर 20 तारीख तक पंजीकरण करने के दिशा निर्देश दिए तथा बीडीओ बंजार को 14वें वित्त आयोग के तहत मिली रांची के उचित प्रबंधन के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने सभी ब्लॉक विकास अधिकारियों से डीएससी में पंजीकरण के संबंध में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा इस कार्य के लिए उपयुक्त इंटरनेट स्पीड सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
खेल संघ द्वारा जिला स्तरीय वूशु खेल प्रतियोगिता का आयोजन बजौरा में गुरुवार व शुक्रवार को किया गया। इस दो दिवसीय वूशु प्रतियोगिता में लगभग 50 वूशु खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह जानकारी जिला कुल्लू वूशु खेल संघ के महासचिव लुदर चन्द ने दी। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के मुख्य अतिथि रोट पंचायत के उप प्रधान प्रीतम सिंह रहे। मुख्यातिथि को महासचिव लुदर चन्द ने कुलवी टॉफी मफलर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में 48 किलो भार वर्ग में चांद ने स्वर्ण पदक, अंकित रजत पदक, मांशय नेगी कांस्य पदक। 52 किलो भार वर्ग में छविंदर ठाकुर ने स्वर्ण पदक 58 किलो भार वर्ग में अरुन स्वर्ण पदक पंच 45 किलोग्राम भार वर्ग में जैस्मिन स्वर्ण पदक। जिसमें प्रथम स्थान पर अक्षित वूशु स्पोर्ट्स अकैडमी बजौरा रही। दूसरे स्थान पर भीम वूशु क्लब ढालपुर कुल्लू रहा और तीसरे स्थान पर वूशु क्लब बंजार रहा। जिन खिलाड़ियों का प्रथम स्थान रहा है वह बिलासपुर में होने वाली राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि एडीपीईओ कुल्लू नरेंद्र कुमार रहे।
हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते नेहरू कुंड के पास बुधवार रात हुए भारी भूस्खलन से मनाली-लेह हाईवे-3 पूरा दिन ठप रहा। मार्ग पर रात से सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंसे हुए हैं। लेह की तरफ जाने और आने वाले पेट्रोल-डीजल के टैंकरों के अलावा पर्यटक वाहन और सेब-सब्जियों से लदे ट्रक भी हाईवे बंद होने से रास्ते में फंस गए हैं। लाहौल की तरफ जाने वाली परिवहन निगम के कुल्लू डिपो की करीब 14 और केलांग डिपो की छह बसों के पहिये भी थम गए हैं। छोटे वाहन क्लब हाउस मनाली से वाया बुरूआ और शनाग होकर आर-पार हुए। हालांकि, सुबह तक नेहरू कुंड में जाम नहीं था, लेकिन दिन के समय दोनों ओर से लंबा जाम लगा रहा। लाहौल से आ रहे मटर व सब्जियों से लदे वाहन भी कुल्लू की मंडियों तक नहीं पहुंच पाए। भारी भूस्खलन और विशालकाय चट्टानें मार्ग पर आने से रात के समय बीआरओ के लिए हाईवे बहाल करना आसान नहीं था। वीरवार सुबह बीआरओ की एक टीम मशीनरी के साथ मलबा हटाने में जुटी रही, लेकिन चट्टानें होने से हाईवे बहाल करने में परेशानी हो रही है। बीआरओ के कमांडर उमा शंकर ने बताया कि चट्टानें ब्लास्ट कर तोड़ी जा रही हैं।
प्रदेश में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसमें कुल्लू जिले के नेहरू कुंड के पास भारी भूस्खलन हुआ है। बुधवार रात यहाँ भारी बारिश हुई। जिसके चलते नेशनल हाईवे तीन पर पहाड़ से भारी भरकम चट्टानें गिर गईं। अब मार्ग पिछले 15 घंटो से बाधित है। जिससे सड़क पर वाहनों में लम्बी कतारे लग गई हैं। एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि जल्द ही भूस्खलन से बंद पड़े मनाली-लेह मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा। बता दें की बीआरओ सड़क बहाल करने में जुट गई है उम्मीद है कि यह मार्ग जल्द साफ़ हो जाएगा। गौरतलब है कि मार्ग बंद होने से जनजातीय जिला किन्नौर का संपर्क शेष विश्व से कट गया है।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल का दौरा किया और मौका था पंजाब नेशनल बैंक की ओर से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू को 10 लाख के चिकित्सा उपकरण व अन्य वस्तुएं प्रदान करने का। उपायुक्त ने पंजाब नेशनल बैंक मण्डी सर्कल प्रमुख विजय मंजयाल तथा कुल्लू के अग्रणी जिला प्रबंधक पामा छेरिंग की उपस्थिति में ये उपकरण व वस्तुएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेश को सौंपे। इन उपकरणों में 1,92,399 रुपये के ऑक्सीजन मैनीफोल्ड, ऑक्सीजन पाईपलाईन तथा ऑक्सीजन पोर्टस, 2,59,600 रुपये मूल्य के चार ऑटोमेटिक बैड आईसीयू के लिए, 83300 रुपये कीमत के दो ह्यूमिडिफायर वेंटीलेटर के लिए, 1,18,350 रुपये मूल्य के तीन सिरिंज इन्फ्यूजन पंप, 1.49 लाख के दो रेडियन्ट वार्मर, 5900 रुपये के दो नियोनेटल लैरिंगोस्कोप, 2370 रुपये के छः मैक कर्वड ब्लेड के अलावा लगभग एक लाख रुपये की उपभोज्य वस्तुएं शामिल हैं जो अस्पताल को प्रदान की गई। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि बैंक का यह प्रयास काफी सराहनीय है और पीड़ित मानवता की सेवा के लिए मददगार होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते अस्पताल की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए आधुनिक सुविधाओं व ऑक्सीजन से लैस 200 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक सामाजिक दायित्व के तहत अन्य प्रतिष्ठानों को भी इस प्रकार का योगदान अस्पतालों के लिए करना चाहिए।
हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन ऍन सी सी की ढालपुर में स्तिथ शाखा के कमांडिंग अफसर एस के शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि "बीईई' और 'सीईई' प्रमाणपत्र परीक्षा-2022 में शामिल होने वाले एनसीसी कैडेटों के लिए वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (एटीसी-212 और 214) क्रमशः 20 सितंबर 2021 से 24 सितंबर 2021 (05 दिन) और 25 सितंबर 21 से 01 अक्टूबर 21 (07 दिन) के बीच जीएसएसएस हरिपुर, कुल्लू में आयोजित की जाएगी। कमांडिंग अफसर एस के शर्मा ने कहा की इस पूरे शिविर की अवधि में विभिन्न प्रशिक्षण/सामाजिक गतिविधियां जैसे प्लॉग रन, जागरूकता रैली, स्वच्छता अभियान, कोविड टीकाकरण जागरूकता आदि आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्ति शिविर के दौरान आयोजित अन्य विभिन्न गतिविधियों के बारे में इकाई द्वारा सूचित कर दिया जाएगा।
उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत खाबल के गांव शलाड के पास देर रात गहरी खाई में मालवाहक जीप के लुढकने से एक युवक की मौत व एक के आशिंक रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात करीब साढे बारह बजे के आसपास जीप संख्या एचपी 65 -5162 में सवार हो कर , तेज प्रकाश 27 पुत्र मोहर सिंह निवासी शलाड डाकघर पुजाली व तेंजेन्द्र 22 पुत्र ढाले राम चलाऊडी डाकघर चेथर बंजार से अपने घर की ओर जा रहे थे। अचानक चेथर के गांव शलाड के पास जीप अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में लुढक गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा बंजार पुलिस को दी गई। जीप में सवार तेज प्रकाश को प्राथमिक उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया ,लेकिन प्राथमिक उपचार के पश्चात युवक को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया और वहां पर तेज प्रकाश को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरे युवक तेंजेंन्द्र को आशिंक चोटे आई है। बंजार पुलिस द्वारा इस हादसे पर धारा 279/30 ए आईपी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । डीएसपी बंजार चारू शर्मा का कहना है कि हादसा हुआ है इस सदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है ।
देश-विदेश से कुल्लू-मनाली घूमने आने वाले सैलानी और स्थानीय लोग अब ब्यास की जलधारा में राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग सहित अन्य साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठा सकेंगे। इससे पहले बरसात को देखते हुए साहसिक गतिविधियों पर लगाई गई रोक बुधवार को हटा दी जाएगी। दो महीनों के बाद वीरवार से एक बार फिर ब्यास की जलधारा में राफ्टिंग का रोमांच देखने को मिलेगा। इसके साथ रायसन, फलाइन, सोलंगनाला आदि पैराग्लाइडिंग साइटों पर मानव परिंदे भी उड़ान भर सकेंगे। दो महीनों से साहसिक गतिविधियों पर रोक के चलते घाटी में पर्यटन कारोबार भी धीमा पड़ गया था। साहसिक गतिविधियों पर रोक हटते ही ,अब पर्यटन कारोबार के भी गति पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। गौर रहे कि देश से कई सैलानी सिर्फ साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठाने के लिए कुल्लू मनाली आते हैं। रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, रिवर क्रासिंग, ट्रैकिंग, क्लाइंबिंग आदि साहसिक गतिविधियां कुल्लू में आने वाले पर्यटकों को एक अलग अनुभव करवाती हैं। कुल्लू आने वाले 40 से 50 फीसदी सैलानी रिवर राफ्टिंग करना नहीं भूलते। इसके साथ ही फलाइन पैराग्लाइडिंग प्वाइंट से 50 ग्लाइडर एक साथ उड़ान भरते हैं। वहीं साहसिक गतिविधियों पर रोक हटने के बाद एक बार फिर सैकड़ों युवाओं को साहसिक गतिविधियों से घर-द्वार पर ही रोजगार मुहैया होगा। जिला पर्यटन अधिकारी राजेश भंडारी ने कहा कि 15 सितंबर के बाद साहसिक गतिविधियों पर रोक हट जाएगी। साहसिक गतिविधियां शुरू होने के बाद पर्यटन को गति मिलेगी।
हिमाचल के कुल्लू जिला में एक सड़क हादसा पेश आया है। कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार के चेत्थर में मंगलवार रात एक पिकअप सड़क से करीब 100 मीटर नीचे लुढ़क गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हुआ है। दरअसल जीप बंजार से चेत्थर की तरफ जा रही थी। इस दौरान रास्ते में गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। जिसमें दो युवक घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए बंजार लाया जहां से एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय तेज प्रकाश पुत्र मोहर सिंह निवासी बलाड बंजार के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पति पत्नी पर कातिलाना हमले के मामले में घायल पति ने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया है। घायल परस राम का 17 दिन से पीजीआई में इलाज चल रहा था। सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। मामले में अब पुलिस हत्या की धारा जोड़ेगी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी भाजपा के नेता केवल राम के अलावा, कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, कायस की पूर्व प्रधान युमा देवी तथा उसके पति परसराम पर 25 अगस्त 2021 को कुल्लू में रात को कातिलाना हमला हुआ था। घायल परसराम पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन था। जबकि उसकी पत्नी मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी। सोमवार को परस राम की मृत्यु के बाद पीजीआई से सूचना मिलने पर थाना कुल्लू से टीम भेज दी गई है। मंगलवार को पीजीआई में परस राम के शव का पोस्टमार्टम होगा।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिला के दूरदराज के ऐतिहासिक गांव मलाणा के लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम एक बार फिर से आज मलाणा गांव पहुंची है। जिला वैक्सीनेशन कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. अतुल की अगुवाई में चिकित्सा खण्ड जरी की टीम प्रातःकाल वैक्सीन लेकर मलाणा गांव पहुंची। लगभग 300 से ज्यादा लोग हैं जिन्हें पहली डोज लिए आगामी अलग-अलग तिथियों को 84 दिन की अवधि पूरी हो रही है। डॉ. अतुल ने बताया कि मंगलवार को 40 लोगों को मलाणा गांव में वैक्सीन प्रदान की गई। इस कार्य को अंजाम देने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेन्द्र, स्वास्थ्य शिक्षक बिमला, सुपरवाईजर कमला तथा नर्स कांता सभी लोग लगभग तीन घण्टे पैदल चलकर मलाणा गांव पहुंचे। अत्यधिक वर्षा के कारण मार्ग मलाणा गांव से काफी पीछे अवरूद्ध हो गया था। मलाणा की आशा वर्कर निरमा देवी ने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए चबूतरा तक लाने में सहयोग किया। उपायुक्त ने कहा कि जिला के दूरवर्ती क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को मिशन के रूप में किया जा रहा है। मलाणा तथा शाक्टी-मरोड़ जिला के ऐसे दूरदराज के क्षेत्र हैं जहां लोगों को वैक्सीन लगाना किसी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन इस कार्य को जिस तरह से 35 किलोमीटर पैदल चलकर अंजाम दिया, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सराहना का पात्र है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि इन कठिन क्षेत्रों में दूसरी डोज के लक्ष्य को घर-द्वार जाकर हासिल किया जाएगा। उन्होंने मलाणा और शाक्टी के लोगों से आग्रह किया है कि पहली डोज के 84 दिन की अवधि के उपरांत यदि वे निजी कार्य से जिला मुख्यालय अथवा स्वास्थ्य केन्द्र तक आते हैं तो दूसरी डोज अवश्य लगवाएं।आशुतोष गर्ग ने कहा कि गत माह के दौरान वह स्वयं स्वास्थ्य विभाग के दल के साथ मलाणा गांव गए थे, जहां लोगों में वैक्सीन को लेकर अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी। लोगोें को समझाकर तथा वैक्सीन के फायदों से उन्हें जागरूक करके एक ही दिन में पूरे गांव को वैक्सीन लगवाने के लिए राजी किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने इस विशेष अभियान के दौरान 18 प्लस आयु के 700 से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज घर-द्वार पर प्रदान करकेे शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया था। गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत छः अगस्त को हिमाचल में शत-प्रतिशत लोगों को पहली डोज के उपलक्ष्य में वैक्सीन पर संवाद कार्यक्रम के दौरान मलाणा गांव का विशेष उल्लेख किया था। यही नहीं, मलाणा गांव की आशा वर्कर निरमा से भी संवाद किया जिसको लेकर न केवल जिला का गौरव बढ़ा, बल्कि मलाणावासियों में भी खुशी की लहर दिखाई दी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस उपलब्धि के लिये जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की पीठ थपथपाई है, वहीं जिलावासियों को भी बधाई दी। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र ने बताया कि जिला में 1.15 लाख पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज प्रदान की जा चुकी है जबकि पहली डोज 3.43 लाख लोगों को प्रदान की जा चुकी है। इसमें प्रवासी मजदूर व जिला में बाहरी प्रदेशों से आने वाले अन्य लोग भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का पुरजोर प्रयास रहेगा की नवम्बर तक शत-प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज प्रदान कर दी जाएं। डॉ. सुशील चन्द्र ने जिलावासियों से पुनः अपील की है कि जिस भी व्यक्ति को पहली डोज लिए 84 दिन की अवधि पूरी हो जाती है, वह बिना देरी किए दूसरी डोज प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है। संक्रमण जानलेवा न बनें, इससे केवल वैक्सीन ही सुरक्षित रख सकती है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के उपरांत भी लोग मास्क का उपयोग कतई न छोड़ें, क्योंकि आपसे बच्चों को संक्रमण फैल सकता है। बच्चे भी घरों से बाहर मास्क का अच्छे से प्रयोग करें। उन्होंने कहा यदि जिला का प्रत्येक नागरिक सुरक्षा उपायों में सहयोग करें तो सम्भवतः जिला को कोरोनामुक्त बनाया जा सकता है।
आगामी अक्तूबर माह में प्रस्तावित स्वर्णिम रथ यात्रा में जिला के सभी विभाग विकास में तब और अब यानि 50 साल बाद कहां पहुंचे हैं, इसका बखूबी शो-केस करें। यह बात उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में स्वर्णिम रथ यात्रा के लिए की जाने वाली तैयारियों को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि रथ यात्रा प्रत्येक विधानसभा में की जानी प्रस्तावित है और इसके लिए विभाग विधानसभावार प्रगति का डॉकुमेन्ट बुधवार तक तैयार करें। आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला के विधानसभा क्षेत्र कुल्लू में रथ यात्रा के लिए ढालपुर मैदान को चुना गया है। मनाली विधानसभा की रथ यात्रा मनाली के रामबाग में होगी। बंजार विधानसभा क्षेत्र की बंजार के मेला मैदान में जबकि आनी विधानसभा की रथ यात्रा का समारोह मेला मैदान आनी में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग थीम निश्चित किए गए हैं जिनमें कुल्लू में रेड क्रॉस मेला, स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी, मनाली में फूड फेस्टिवल, बंजार में स्थानीय लोक संस्कृति व हस्तशिल्प तथा आनी में महिला सशक्तिकरण पर समारोह व प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50 साल की विकास यात्रा का तुलनात्मक शो-केस किया जाएगा। सभी विभाग इस बात पर फोक्स करें कि हम और हमारा जिला बीते 50 सालों में कहां से कहां तक पहुंचा है। शिक्षा विभाग इस संबंध में निबंध, चित्रांकन व स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाएगा। वन विभाग द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निर्मित की जा रही स्वर्ण वाटिकाओं को लोकार्पण के लिए विल्कुल तैयार रखें। लोक निर्माण विभाग की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अगले चरण की शुरूआत की जाएगी। कल्याण विभाग सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को सम्मानित करवाएगा। उपायुक्त ने सभी विभागों को स्वर्णिम रथ यात्रा समारोहों को सभी विधानसभा क्षेत्रों में भव्य व सफल बनाने के लिए पुरजोर मेहनत करने को कहा। समस्त विभाग आकर्षक ढंग से अपनी उपलब्धियों तथा विकास यात्रा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री द्वारा समारोहों की अध्यक्षता किए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। साथ में विभिन्न विभागों के मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति के.के. कुल्लवी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र, परियोजना अधिकारी सुरजीत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवा सप्ताह का आयोजन आगामी 17 सितम्बर से 24 सितम्बर तक किया जाएगा। सेवा सप्ताह का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना, उनके प्रति समाज में आदर सत्कार की भावना को बल प्रदान करना तथा इनकी आजीवन सेवाओं को उनके अनुभवों द्वारा समाज में प्रसारित करना है ताकि भावी पीढ़ी अपने बुजुर्गों के प्रति आदर सत्कार का भाव रख सकें और साथ ही वरिष्ठ नागरिक भी अपने आप को एक सम्मानजनक स्थिति में पा सकें। इस संबंध में आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत ईसोसा के निदेशक विवेक भाटिया ने समस्त उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके सेवा सप्ताह की गतिविधियों के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुल्लू में अतिरिक्त उपायुक्त एस.पी. सिंह वीडियो काफ्रेंसिंग से जुड़े। सेवा सप्ताह के संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला में सेवा सप्ताह का आयोजन जिला स्तर के अलावा सभी उपमण्डलों में भी किया जाएगा। 17 सितम्बर को स्वास्थ्य जागरूकता दिवस आयोजित किया जाएगा। इसमें वरिष्ठ जनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। दूसरे दिन 18 सितम्बर को बढ़ी उम्र का उल्लास पर कार्यक्रम होगा। इसमें वरिष्ठ नागरिकों का परस्पर संवाद से जुड़े कार्यक्रम किए जाएंगे। 19 सितम्बर को जिला प्रशासन वृद्धाश्रमों व डे-केयर सेंटरों का दौरा करके वहां वरिष्ठ नागरिकों के रहन-सहन व सुविधाओं को जांचेंगे तथा उनसे बात करके समस्याओं का निराकरण करेंगे। 20 सितम्बर को आशीर्वाद दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन पंचायत स्तर पर लोगों को अपने घरों में वृद्धजनों के प्रति मान-सम्मान व आदर सत्कार की भावना रखने के बारे में प्रेरित किया जाएगा। इसी प्रकार, 21 सितम्बर को वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस मनाया जाएगा। इस दिन वरिष्ठ नागरिकों को पौधरोपण जैसे कार्यों में शामिल करके उनका सम्मान किया जाएगा। 22 सितम्बर को संवाद दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। इस दिन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कम से कम 100 वरिष्ठ नागरिकों को कॉल करके उनकी कॉल को रिकार्ड करेंगे जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के आपदाओं के प्रति सुझावों व अनुभवों को शामिल किया जाएगा। 23 सितम्बर को प्रज्ञता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों को मीडिया बाईट व साक्षात्कार के माध्यम से समाज में सांझा किया जाएगा। सेवा सप्ताह के समस्त दिनों के समारोहों का संचालन जिला कल्याण अधिकारी समीर चन्द्र के माध्यम से किया जाएगा। सेवा सप्ताह में सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगें और उपरोक्त समारोहों का आयोजन भी करेंगे।
प्रदेश में चार दिनों से हो रही बारिश आम जन के लिए परेशानी बन गई है। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में नेशनल हाईवे-5 पर स्थित उरनी पुल क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में वाहनों की आवाजाही के लिए पुल को बंद कर दिया गया है। जिला में रविवार रातभर से बारिश रही है। जबकि ताजा बर्फबारी व भूस्खलन से मनाली-लेह मार्ग अवरूद्ध हो गया है। वहीं रोहतांग के साथ बारालाचा व कुंजुम दर्रा की पहाड़ियां भी बर्फ से सफेद हो गई हैं। बरसात से कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जिले में कई संपर्क सड़कें बारिश के चलते दलदल में तब्दील हो गई हैं। कई स्थानों पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। बारिश के बाद ब्यास, पार्वती सहित सहायक नदी नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। कुल्लू जिले में लगातार बारिश बागवानी के लिए भी आफत बन गई है। 11 सितंबर से बागवान सेब का तुड़ान नहीं कर पाए हैं। सेब का तुड़ान पूरी तरह से रुका होने से मंडियों में भी सन्नाटा पसर गया है। नेशनल हाईवे 505 ग्रांफू-काजा मार्ग अवरूद्ध हो गया है।
-मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला द्वारा दो और दिनों तक यलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। -कुल्लू जिलावासी वर्षा के दौरान विशेष सावधानी बरतें -इस चेतावनी के मध्यनजर उपरी या पहाड़ी भागों में जाने से परहेज रखे, जिससे आप सुरक्षित रह सके -लोग नदी नालों से दूर रहें, जिन नदी नालों और खड्ड में बाढ़ की आशंका रहती है उससे दूर रहें। -पालतू जानवरों के लिए घास चारा आदि की व्यवस्था के लिए लोग, विशेष तौर पर महिलाएं अकसर नदी नालों में जाती हैं, इन दो दिनों में नदी नालों से दूरी रखें। -भू-स्खलन वाले क्षेत्रों में बिलकुल न जाएं, भारी बारिश के कारण जान का खतरा बढ़ सकता है -चेतावनी जारी होने के बावजूद कुछ लोग इसे नजरअंदाज करते हुए जोखिम वाले स्थानों पर चले जाते हैं, ऐसा न करें -पर्यटकों को सूचित किया जाता है कि वह अधिक ऊंचाई व निम्न तापमान वाले इलाको में जाने से बचें एवं अपने स्थान पर सुरक्षित रहें -रात्रि के समय वाहनों को चलाने का परहेज करें और वाहनों को पहाड़ी की ओर पार्क ना करें -सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों ट्रेकर्स एवं जागरूक नागरिकों से भी अनुरोध है की वह इस संदेश को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाए। -प्राकृतिक आपदा/घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केन्द्र 1077 (टोल फ्री) पर सूचित करें -प्रशासन आपकी सुरक्षा और सहायता के लिए सदैव सजग एवं तत्पर सभी चेतावनी जिला उपायुक्त आशुतोष गर्ग द्वारा जारी की गई है।
थोअट्स जिस्पा जरनीज़ कैम्प व री इमेजिन ज़िंदगी संस्था के साथ आयुष्मान संस्था द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी विधिवत शुरुआत एसी टू डीसी केलांग डॉक्टर रोहित शर्मा व एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा ने की। कैंप की शुरुआत में चुनाव आयोग में कार्यरत भीम सिंह ने अपने जीवन का 41वां रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। इस रक्तदान शिविर में शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय उपलब्धि के लिए अनविषा मालवा व कोविड-19 के दौरान 5000 से अधिक कोविड सैंपल लेने वाले डॉक्टर मनोज को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। कैंप के दौरान पुलिस विभाग के जवानों और स्थानीय लोगो द्वारा शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया व 40 यूनिट खून एकत्र कर शिविर को सफल बनाया गया।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में जलोड़ी दर्रा के पास सड़क पर एक ट्रक के पलट जाने से नेशनल हाईवे 305 बाधित हो गया है। हालांकि छोटे वाहन हाईवे से गुजर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सामान से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। हाईवे प्राधिकरण कर्मचारी मार्ग को बहाल करने में जुटे हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर कवरट ली है। मनाली और लाहौल की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है। शुक्रवार रात से पहाड़ों पर बर्फ के फाहे गिरने से तापमान में गिरावट आई है। शनिवार को भी मैदानी और मध्य पर्वतीय दस जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 16 सितंबर तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।
बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हैं। घाटी के वालो पंजो में एक कार्यक्रम में शिरकत कर उपमंडल मुख्यालय बंजार लौट रहे विधायक अपने मित्र के वाहन में सवार थे कि इसी बीच सडक पर गीली मिटटी अधिक होने के कारण वाहन सड़क से नीचे लुढ़क गया। इस हादसे में विधायक सुरेंद्र शौरी को किसी भी तरह की चोटें नहीं आई है, जबकि वाहन चालक को हल्की चोटें आने की बात कही जा रही है। खबर लिखे जाने तक बंजार अस्पताल में विधायक सुरेंद्र शौरी व उनका दोस्त उपचार के लिए पहुंचे थे। उधर, बंजार अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि सड़क हादसे में विधायक व उनके मित्र को कहीं अंदरूनी चोट तो नहीं आई है इसकी जांच की जा रही है।
कुल्लू जिला के मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर दूर बदाह में तीन छोटे-छोटे नालों में मलवा आ गया। यह मलबा और पानी लोगों के घरों और दुकानों में जा घुसा है। जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है। घटना के बाद पंचायत प्रतिनिधि मौके पर मुआयना करने पहुंच गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार यह मलबा और पानी बीती रात को आया है और इस दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मलबे के कारण लोगों के घरों में रसोई के सामान सहित अन्य कमरों में रखा सामान भी खराब हो गया है।ग्राम पंचायत बलह के प्रधान देवी सिंह, उप प्रधान बेअंत सिंह ठाकुर, वार्ड पंच प्रेमचंद, रामचंद्र, छेरिंग कुंजुम आदि इस मौके पर मौजूद रहे। पंचायत के उपप्रधान बेअंत सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रशासन की ओर से मौके पर एक पटवारी को मुआयना करने भेजा गया है। जो मुआयना करने में जुट गया है। उन्होंने कहा कि यहां हर बार नाले में मलबा और पानी आता है, जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है। उनका कहना है कि यहां वह कई सालों से पुल लगाने की मांग कर रहे हैं, परंतु प्रशासन यहां पुल नहीं लगा रहा है। जिस कारण उन्हें हर साल नुकसान झेलना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस बार मलवा और पानी आने के कारण क्षेत्र के लोगों को करीब 15 लाख के आसपास के नुकसान होने का अनुमान है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नित्थर में 12 सिंतबर को आयोजित होने वाले 23वें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता अब शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे। इस बात की जानकारी उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने दी। इससे पहले जल शक्ति, राजस्व, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर इस जनमंच की अध्यक्षता करने वाले थे जिसमें अब फेरबेदल किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि जनमंच से शिकायतों के समाधान के लिए 11 सितंबर तक लोग पंचायत सचिव को लिखित शिकायत दे सकते हैं। कुठेड़, पलेही, घाटु, नित्थर, देहरा, शिल्ली और लोट सात पंचायतों के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए इस बार सरकार की ओर से जनमंच का आयोजन किया जा रहा है। आशुतोष गर्ग ने कहा कि जनमंच में समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो मौके पर लोगों की शिकायतों के संबंध में की गई कारवाई के बारे में मुख्य अतिथि को अवगत करवाएंगे अथवा की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी देंगे। उन्होंने विभागों से पूरी तैयारी के साथ जनमंच में आने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्री-जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन भी संबंधित ग्राम पंचायतों में किया गया है जिनमें अनेक शिकायतों का समाधान विभागीय अधिकारियों के सहयोग से किया गया।
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू परिसर में एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर वैक्सीनेशन सेंटर में जा घुसी। हादसे में एक प्रशिक्षु नर्स घायल हो गई है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस जिला के निजी अस्पताल से क्षेत्रीय अस्पताल के लिए मरीज लेकर आ रही थी। इस दौरान मेन गेट में अंदर आते समय एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित एंबुलेंस अस्पताल परिसर में स्थापित कोविड-19 के वैक्सीनेशन सेंटर में जा घुसी। इस घटना में ट्रेनी नर्सिंग छात्रा को चोटें पहुंची है। लेकिन गनीमत यह रही कि इस दौरान वहां पर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे अन्यथा एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। इन योजनाओं का समुचित लाभ पात्र व्यक्ति को समयबद्ध पहुंचना चाहिए। यह बात शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने देवसदन कुल्लू में जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुडे़ मामले हो या फिर आवास योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने अथवा कल्याण विभाग के माध्यम से अनेक अन्य कल्याणकारी योजनाओं की बात हो, अंतिम छोर पर बैठे अंतिम व्यक्ति तक इनका समुचित लाभ पहुंचना चाहिए। यही सरकार की मन्शा भी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आम जनता के आवेदनों पर तुरंत सकारात्मक कारवाई हो जानी चाहिए ताकि किसी भी स्तर पर गरीब व्यक्ति परेशान न हो। अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत विभागवार उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए बैठक में अवगत करवाया गया कि कृषि विभाग को योजना के तहत चालू वित वर्ष के लिए 100 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है जिसमें से बीती तिमाही 30 जून तक 12 लाख खर्च किए गए है। बागवानी विभाग को साढ़े 51 लाख का बजट अलाट हुआ है जिसमें से 6 लाख खर्च किए गए हैं। भूसंरक्षण विभाग को 168 लाख के प्राप्त बजट में से 13 लाख खर्च किए गए हैं। पशु पालन को 47 लाख, वन्य प्राण्धी 111 लाख मिला है जिसमें से अभी तक कुछ व्यय नहीं किया गया है।
जिला रैड क्रसाॅस सोसायटी कुल्लू द्वारा संचालित किए जा रहे। जिला दिव्यांगता पुनर्वास केन्द्र कुल्लू में सीनीयर प्रोसथैटिस्ट/ऑर्थोटिस्ट, सीनीयर सपीच थैरापिस्ट/ ऑडियोलाॅजिस्ट, क्लीनिकल साईकोलाॅजिस्ट, वोकेशनल काॅउंसलर एवं कंप्यूटर एसीसटैंट, फील्ड एंड पब्लिसिटी एसीसटैंट, अकाउंटैंट एवं क्लर्क एवं स्टैनोग्राफर तथा पियन एवं एटैंडैंट एवं मैसेंजर की नियुक्ति की जानी है, जिसके लिए 18 से 45 वर्ष आयु के पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र पर 11 अक्तूबर तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते है। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्राॅस सोसायटी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए पात्रता से सम्बंधित पूर्ण विवरण सहित शर्तें, चयन प्रक्रिया तथा निर्धारित आवेदन पत्र जिला प्रशासन कुल्लू की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 32 में प्रदत्ता शक्तियों का प्रयोग करते हुए विकास खंड निरमंड के तहत ग्राम पंचायत दुराह, विकास खंड बंजार की ग्राम पंचायत चकुरठा तथा विकास खंड कुल्लू की ग्राम पंचायत न्यूल, जरी, बंदरोल, मौहल,शुरड़ व तलपीणी के उप निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्रों को सर्वसाधारण के सूचनार्थ अधिसूचना जारी है। अधिसूचना के अनुसार विकास खंड निरमंड के तहत ग्राम पंचायत दुराह के वार्ड नम्बर 1- दुराह, वार्ड नम्बर-4-मालथा के लिए लिए राप्रापा दुराह में मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड नम्बर 2-कलोग के लिए राप्रापा कलोग, वार्ड नम्बर-3 डवारघ के लिए राप्रापा डवारघ तथा वार्ड नम्बर-5 शरठी के लिए राप्रापा शरठी में मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार बंजार विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचोयत चकुरठा के वार्ड नत्बर-4 चकुरठा के लिए राप्रापा चकुरठा जबकि विकास खंड कुल्लू के तहत ग्राम पंचायत न्यूल के वार्ड नम्बर-4 चकुरठा के लिए राप्रापा चकुरठा,ग्राम पंचायत न्यूल के वार्ड नम्बर1- छवारा के लिए राप्रापा छवारा, वार्ड नम्बर-3 सुजैहणी-1 के लिए राप्रापा सुजैहणी, ग्राम पंचायत जरी के वार्ड नम्बर 5 जरी-2 के लिए पंचायत घर जरी, ग्राम पंचायत बंदरोल के वार्ड नम्बर 6-ब्यास्र-1, वार्ड नम्बर-7 ब्यास्र-2 के लिए राप्रापा ब्यास्र, ग्राम पंचायत मौहल के वार्ड 6-झिड़ी के लिए पटवारखाना मौहल, ग्राम पंचायत शुरड़ के वार्ड नम्बर-1 शुरड़-1, वार्ड नम्बर-2 शुरड़-2 के लिए एचपीएमसी तेगूबेहड़ तथा ग्राम पंचायत तलपीणी के तहत वार्ड नम्बर-5 रशोली बेहड़ के लिए राप्रापा कलोन पधर को मतदान केन्द्र बनाया गया है। ये सभी वार्ड सामान्य श्रेणी में आते हैं।
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल कुल्लू विमल प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट कार्य के चलते 11 केवी फीडर ढालपुर-2 के तहत आने वाले क्षेत्रीय अस्पताल, मिनी सचिवालय तथा विद्युत ऑफिस में 11 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार 11/0.415, 100 केवी सब स्टेशन छींबा बौड़ी की एलटी विद्युत लाईनों की मुरम्मत व आवश्यक रख-रखाव कार्य के कारण अन्नपूर्णा, छींबा बौड़ी तथा गेमन पुल के आस-पास के क्षेत्रों में 12 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक या कार्य के पूर्ण होने तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मिनी सचिवालय के नजदीक निर्वाचन विभाग के भवन निर्माण हेतु 11 केवी सरवरी फीडर की तारों के शिफट करने के चलते समस्त सरवरी, सुल्तानपुर, लोरन, खोरीरोपा, फील्ड होस्टल, न्यायिक परिसर, बीएसएनएल परिसर, टैक्सी स्टैंड एरिया, शीशामाटी, चामुंडा नगर, गुगा मंदिर, शेताफाट, जीएम इंडस्ट्रियल तथा देवधार इत्यादि क्षेत्रों में आगामी 12 सितम्बर (रविवार) को प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी।
कुल्लू : उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जिला योजना समिति कुल्लू के निर्वाचित सदस्यों की सूची की अधिसूचना जारी की है। समिति में जिला परिषद कुल्लू के 13 सदस्यों में वार्ड-एक वशिष्ठ से मीना ठाकुर, लराकेलां वार्ड से अरूणा ठाकुर, बरशैणी वार्ड से रेखा देवी, ज्येष्ठा से रूकमणी देवी, धाउगी से विभा सिंह, चायल से पूरण चंद, बाडी से देविन्द्र सिंह, लझेरी से जीवन ठाकुर, कोठी चैहणी वार्ड से मान सिंह, जरड़भुट्टी कलौनी से आशा ठाकुर, मोहल से गुलाव सिंह, डुघीलग से दीपिका तथा नसोगी से वीर सिंह शामिल हैं। नगर परिषद/नगर पंचायतों से नगर पंचायत भुंतर वार्ड-एक से मीना ठाकुर, नगर पंचायत आनी वार्ड-दो से शशी मल्होत्रा तथा नगर पंचायत बंजार के वार्ड नम्बर-दो से आशा शर्मा शामिल हैं।
हिमाचल एकता मंच द्वारा ज़िला कुल्लू के सोयल में जमदग्नि ऋषि के प्रांगण में कोरोना योद्धा सेवा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा वर्कर, महिला मंडल स्वयं सहायता समूह व युवक मंडल के समाजसेवियों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी मान चंद ठाकुर मुख्य अतिथि, वीना देवी, तीर्थ राम ठाकुर को विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। हिमाचल एकता मंच के चैयरमैन दीप लाल भारद्वाज ने कहा कि मंच पूरे हिमाचल में इस तरह के कार्यक्रम कर रहा है, पिछली साल भी पूरे हिमाचल में मंच द्वारा समाजसेवी, डॉक्टर, पुलिस, पत्रकार सभी को कोरोना योद्धा सेवा सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी ये प्रयास जारी रहेगा।
कुल्लू: अवार्ड ऑफ प्रेस क्लब कुल्लू का आयोजन बुधवार दोपहर एक बजे देव सदन कुल्लू में आयोजित किया गया। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि विधायक किशोरी लाल सागर व नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। प्रेस क्लब समय-समय पर समाज की महान विभूतियों को सम्मानित करती रही है। कार्यक्रम में सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन को अवार्ड ऑफ़ प्रेस क्लब से सम्मानित किया गया। दिनेश सेन का कला व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में सराहनीय भूमिका रही है। इसके अलावा सहकारिता के क्षेत्र में चेयरमैन भट्टीको को अवार्ड ऑफ प्रेस क्लब से सम्मानित किया गया। भट्टीको का सहकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान है और देश-विदेशों में कुल्वी शॉल की अलख जगाई है। वहीं सामाजिक कार्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए राधा एनजीओ मनाली को अवार्ड ऑफ प्रेस क्लब से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाषा संस्कृति एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सभी सम्मानित विभूतियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रेस क्लब कुल्लू पत्रकारिता के अलावा समाज निर्माण में भी अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब ने जहां कोरोना काल में सरकार व प्रशाशन का भरपूर सहयोग करते हुए सराहनीय कार्य किए हैं। वहीं पत्रकारिता के साथ-साथ क्लब ने पर्यावरण, खेलों व समाज की अन्य गतिविधियों में भी अथक कार्य किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रेस क्लब ने जो काम किया है वह काबिलेतारीफ है। कार्यक्रम के स्वागत भाषण में प्रधान धनेश गौतम ने प्रेस क्लब के कार्यों की रूपरेखा रखी। जबकि चेयरमैन राजीव शर्मा, वाइस चेयरमैन आशीष शर्मा, महासचिव सुमित चौहान, दमन सौंधी, मनीष ठाकुर, अरुण गर्ग, भुंतर प्रेस क्लब के महासचिव मेघ सिंह कश्यप, स्नोर वैली प्रेस क्लब के प्रधान मनोज शर्मा, बंजार प्रेस क्लब के प्रधान हरिकृष्ण कौल, सैंज प्रेस क्लब के प्रधान झाबे राम ठाकुर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अध्यक्ष मनमिंद्र अरोड़ा, संतोष धीमान, अजय ठाकुर, शालिनी राय भारद्वाज,अरुण गर्ग, अनुरंजनी गौतम, नीना गौतम, आशा डोगरा, क्रिश ठाकुर, नीना गौतम व आलोक आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश: जिला कुल्लू की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम लगातार नशा तस्करों पर भारी पड़ रही है। बुधवार की प्रातः रूटीन चैकिंग के दौरान हरियाणा रोडवेज की बस में बैठे दो युवकों से 51 ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ी गई। दोनों युवक दिल्ली से मनाली के लिए चिट्टे की खेप लेकर जा रहे थे। उक्त हेरोइन इन दोनों युवकों ने कहाँ से लाई थी तथा कहाँ बेची जानी थी, उसके बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है। ज़िला कुल्लू पुलिस टीम नशे के तस्करों के हर ठिकाने तक पहुंचने की कोशिश कर रही है और किसी भी नशा तस्कर को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। आम जनता से अपील की गई है कि हेरोइन के नशे से अपने बच्चों कॊ दूर रखे और किसी भी प्रकार की अगर कोई ऐसी जानकारी मिलती है, तो तुरंत कुल्लू पुलिस को सूचित करें। आरोपी की पहचान रोहित व निखिल निवासस्थान गाँव व डाकघर धर्मपुर जिला मंडी हि0 प्र0 के रूप में हुई है।
नगर परिषद कुल्लू की ओर से अमरूत योजना के अंतर्गत देवसदन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर नगर परिषद कुल्लू द्वारा 1 करोड़ 85 लाख रूपए की लगात से निर्मित 3 पार्कों तथा एक अर्बन होमलैस के लिए शैल्टर होम का देवसदन कुल्लू से लोकार्पण किया। ये सुंदर पार्क नगर परिषद कुल्लू के अंतर्गत एसपी आफिस के सामने, ढालपुर में रथ मैदान के पास तथा सरवरी में बनाए गए हैं। इसके साथ शहरी होमलैस लोगों के लिए एक शैल्टर होम का निर्माण भी अखाड़ा बाजार में किया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है तथा हम सब को समाज तथा क्षेत्र के विकास के लिए बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने नगर परिषद के अध्यक्ष की सबको साथ लेकर चलने तथा पूर्व पार्षदों को सम्मानित करने करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पिछले लगाभग पौने दो साल से विकास, सामाजिक गतिविधियां, यहां तक कि लोगों का आपस में मिलना-जुलना भी मुश्किल हो गया था। नई शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति में गुणात्मक शिक्षा पर बल दिया गया है। शिक्षा नीति बच्चों में स्कूलों में खुशी का वातावरण तैयार होगा। उनको किसी प्रकार के मानसिक तनाव से बाहर निकालने पर आधारित है। नई शिक्षा नीति में शिक्षकों की भूमिका बहुत अधिक और सम्माननीय होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति की भावना को समझना प्रत्येक हितधारक के लिए जरूरी है ताकि जल्द से जल्द इसे व्यवहार्य बनाया जा सके। नीति 21वीं सदी के युवा का कौशल उन्ययन सुनिश्चित करेगी जिससे वह रोजगारोन्मुख बन सके। वंही शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए अपनी ओर से एक ऐंबूलैंस गाड़ी भी दानस्वरूप भेंट की। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष कुल्लू ठाकुर चंद, राज्य सह मीडिया प्रभारी अमित सूद, मंडलाध्यक्ष नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर, नगर परिष्द कुल्लू की उपाध्यक्ष आशा महंत, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद कुल्लू बीआर नेगी, जिला भाजपा महामंत्री जगदीश ठाकुर, पंचायत प्रधान चंद्र प्रेमी, नगर पार्षदगण दानवेंद्र्र सिंह, राज कुमार, राजेन्द्र सूद, मीना ठाकुर, राकेश, अरूण कंबोज, शालिनी राॅय भारद्वाज, पूर्व नगर पार्षद तरूण बिमल,कनिश्ठ अभियंता नगर परिषद कुल्लू राहुल ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
कुल्लू : भारतीय परंपरा, ज्ञान और संस्कृत मूल्यों से ओत-प्रोत है राष्ट्रीय शिक्षा नीति - गोविंद ठाकुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारतीय परम्पराओं, ज्ञान, व संस्कृत मूल्यों पर आधारित है। यह नीति वर्तमान व भावी पीढ़ी को एक सुसंस्कृत मानव बनाने में पूरी तरह सक्षम है जिससे एक समृद्ध समाज की परिकल्पना साकार होगी। यह बात शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को कुल्लू के समीप संध्या पैलेस में समग्र शिक्षा राज्य परियोजना द्वारा डाईट कुल्लू के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति संवाद एवं हितधारक विचार-विमर्श पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कही। इससे पूर्व उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शिक्षा पर्व पर उद्बोधन सुना जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के 100 साल बाद का भारत कैसा होगा, संभवतः यह आधुनिक शिक्षा का प्रतिफल होगा। गोविंद ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति कस्तुरी नंदन की अध्यक्षता में देशभर के शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों के सुझावों का समावेश है जो समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रयास कर रहे हैं ताकि हिमाचल प्रदेश शिक्षा नीति को कार्यान्वित करने वाला देश का पहला राज्य बने और प्रदेश में भी जिला कुल्लू इसमें अग्रणी भूमिका निभाए, इस संकल्प के साथ सभी को कार्य करना है। उन्होंने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य अच्छे इंसान का निर्माण करना है। शिक्षा में निवेश सर्वाधिक लाभकारी है। उन्होंने कहा भारत के युवा प्रगतिशील हैं और यही कारण है आज विश्व के अनेक विकसित देशों में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा 7 सितम्बर से 17 सितम्बर तक शिक्षा पर्व मनाया जा रहा है जो शिक्षकों के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा नई शिक्षा नीति में शिक्षकों की भूमिका बहुत अधिक और सम्माननीय होगी। गुणात्मक शिक्षा पर बल दिया गया है। बच्चों स्कूलों में खुशी का वातावरण तैयार होगा। उनको किसी प्रकार के मानसिक तनाव से बाहर निकालने पर आधारित है यह शिक्षा नीति। उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति की भावना को समझना प्रत्येक हितधारक के लिए जरूरी है ताकि जल्द से जल्द इसे व्यवहार्य बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। नीति 21वीं सदी के युवा का कौशल उन्ययन सुनिश्चित करेगी जिससे वह रोजगारोन्मुख बन सके। नीति मौलिक कर्तव्यों के प्रति भावना उत्पन्न करने वाली है। उन्होंने कहा प्रदेश में नीति को जमीन पर उतारने के लिए काम तेजी के साथ हो रहा है। गत वर्ष 8 सितम्बर को राज्य टास्क फोर्स का गठन किया जा चुका है। 11 चैप्टर समितियों का भी गठन किया जा चुका है। प्रदेश में अध्यापकों, शिक्षार्थियों व अन्य समस्त हितधारकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मूल सिद्धांतों के बारे में जितना जल्द जानकारी होगी, उतनी ही तेजी से नीति धरातल पर उतरेगी। नीति बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने आप को प्रस्तुत करने के लिए सक्षम बनाएगी। इससे पूर्व, शिक्षा मंत्री ने हर घर पाठशाला पर ई. पुस्तक का भी ऑनलाईन विमोचन किया। शिक्षा भारती के अध्यक्ष, शिक्षाविद एवं मुख्य वक्ता डॉ. देस राज शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति गुणवत्तायुक्त होगी जो ज्ञान आधारित समाज का निर्माण करेगी। यह नीति 21वीं सदी की आकांक्षाओं और लक्ष्यों को पूरा करेगी तथा भारत को विश्व गुरू बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। पश्चिमी सोच वाली शिक्षा लुप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा शिक्षा नीति बहुत बड़ा बदलाव है जो अखण्ड भारत का निर्माण करेगी। शिक्षक से उम्मीद की गई है कि वह समूचे समाज का शिक्षक बने। देस राज ने शिक्षा की मूल भावनाओं और उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत में शिक्षा पर संवाद दुनिया का सबसे बड़ा संवाद है। उन्होंने कहा शिक्षा नीति को जल्द से व्यवहार्य बनाने के लिए सभी को काम करना है। नीति बन चुकी है। सुझाव अब केवल इसके कार्यान्वयन को लेकर दिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा शिक्षक की भूमिका बहुत बड़ी है। शिक्षक की गल्ती से सभ्यताएं लुप्त हो जाती है। समाज कमजोर पड़ जाता है। इसलिए शिक्षक को गैर जिम्मेवार विल्कुल नहीं होना है। उन्होंने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति की बड़ी बात है कि फोरेन यूनिवर्सिटीज भारत में आएंगी लेकिन एमओयू में यहां की संस्कृति और मूल्यों पर किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। भारत के बच्चे विदेशों में लाखों खर्च करके शिक्षा ग्रहण करते हैं, उन्हें अब अपने देश में ही यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। यहां के विश्वविद्यालय बाहरी देशों में खोले जाएंगे। इस प्रकार से वैश्विक आदान-प्रदान की शिक्षा होगी। उन्होंने कहा अध्यापकों को हर जगह पर प्रत्येक बच्चे व अभिभावक से शिक्षा नीति की बात करनी है। नीति का व्यापक प्रचार करने की जरूरत है। हि.प्र. स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. एस.के. सोनी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बदलाव क्या है, इसके बारे में जानना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को तनावमुक्त करना है। फाऊंडेशन स्टेज तीन से छः साल आयु की होगी जिसमें बालवाड़ी अथवा बाल वाटिका की आंरम्भिक शिक्षा होगी तथा 6 से 8 साल में बच्चा दूसरी कक्षा में जाएगा जबकि 8 से 11 साल आयु में तीसरी से पांचवीं कक्षा पूरी करेगा। अध्यापक बच्चों की 50 प्रतिशत आंकलन करेंगें जबकि 50 प्रतिशत एग्जाम के माध्यम से होगा। योग, खेल मं से एक में भाग लेनेा सभी को जरूरी होगा। गैर शिक्षण गतिविधियों के 25 नम्बर होंगे। हर विद्यार्थी को राष्ट्रीय गीत, गान व प्रार्थना का ज्ञान होना जरूरी होगा। माध्यमिक अवस्था छटी से आठवीं कक्षा तक होगी। नौवीं व 10वीं में वार्षिक परीक्षा प्रणाली होगी। बोर्ड में वस्तुनिष्ट व वर्णात्मक दोनों की प्रश्न डाले जाएंगे। विधायक सुरेन्द्र शौरी तथा विधायक किशोरी लाल ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। इससे पूर्व, राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा विरेन्द्र शर्मा ने स्वागत किया तथा कार्यशाला की जानकारी दी। उन्होंने नीति के अनेक पहलुओं पर प्रकाश डाला। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, एपीएमसी के सलाहकार रमेश शर्मा, योजना बोर्ड के सदस्य युवराज बोद्ध, जिला भाजपा महामंत्री अखिलेश कपूर, नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर, जिला परिषद सदस्या विभा सिंह, रेखा गुलेरिया के अलावा गौरव भारद्वाज व प्रताप ठाकुर सहित जिला के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, अभिभावक, विद्यार्थी व अन्य हितधारकों ने कार्यशाला में भाग लिया।
अवार्ड ऑफ प्रेस क्लब कुल्लू का आयोजन बुधवार दोपहर एक बजे देव सदन कुल्लू में होगा। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगें। जबकि बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी व उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग गेस्ट ऑफ ऑनर होंगें। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रधान धनेश गौतम ने बताया कि प्रेस क्लब समय-समय पर समाज की महान विभूतियों को सम्मानित करती रहती है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन सहित उनकी टीम को अवार्ड आफ प्रेस क्लब से सम्मानित किया जाएगा। सूत्रधार कला संगम का कला व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में सराहनीय भूमिका रही है। इसके अलावा सहकारिता के क्षेत्र में चैयरमेन भट्टीको को अवार्ड ऑफ प्रेस क्लब से सम्मानित किया जाएगा। भट्टीको का सहकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान है और देश-विदेशों में कुल्वी शॉल की अलख जगाई है। वहीं सामाजिक कार्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए राधा एनजीओ मनाली को अवार्ड ऑफ प्रेस क्लब से सम्मानित किया जाएगा।
कुल्लू: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू प्रकाश चंद आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू क्षेत्र के अंतर्गत माह सितम्बर के लिए वाहनों की पासिंग/ ड्राईविंग टेस्ट हेतु शैड्यूल जारी कर दिया गया है। शैड्यूल के अनुसार कुल्लू में 25 तथा 29 सितम्बर को वाहनों की पासिंग, जबकि 18- 24 तथा 28 सितम्बर को ड्राईविंग टेस्ट लिए जाएंगे। इसी प्रकार मनाली में 23 सितम्बर को वाहनों की पासिंग, 22 सितम्बर को ड्राईविंग टेस्ट, बंजार में 17 सितम्बर को वाहनों की पासिंग तथा ड्राईविंग टेस्ट, केलांग में 21 सितम्बर को वाहनों की पासिंग तथा ड्राईविंग टेस्ट जबकि उदयपुर में 20 सितम्बर को वाहनों की पासिंग तथा ड्राईविंग टेस्ट लिए जाएंगे।
बाल विकास परियोजना विभाग कुल्लू द्वारा आज यानि मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के समापन अवसर पर देवसदन में जिला स्तरीय अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की तथा वर्ष 2020-21 के दौरान जिला में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा अन्य विभागीय कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को इस योजना के साथ जोड़कर लाभार्थियों को शीघ्र लाभ पहुंचाने के लिए उनका समय पर पंजीकरण सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के दौरान भी कोरोना वाॅरियर के रूप में सराहनीय कार्य किया है। आंगनवाड़ी केवल मात्र एक विभाग ही नहीं है अपितु एक माईक्रो यूनिट के रूप में कार्य करते हुए , ग्राम स्तर तक सामाजिक कार्यों को संचालित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति, अंतरिक्ष, विज्ञान तथा समाज सेवा का क्षेत्र हो, महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी शक्ति का लोहा मनवाया है। अधिकार तथा कर्तव्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं तथा महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए ताकि समाज में व्याप्त अत्याचारों तथा सामाजिक बुराईयों को जड़ से समाप्त किया जा सके। प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना के जिला समन्वयक नीरज शर्मा ने कुशलतापूर्वक मंच संचालन किया तथा विभागीय योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता पर आधारित एक शानदार तथा संदेशपूर्ण लघु नाटिका की भी प्रस्तुति दी।
कुल्लू : सरवरी बाजार में टीचर होम के पास पूरी सड़क पर नो पार्किंग जोन बनाया गया है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी कुल्लू आशुतोष गर्ग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों के बाद केवल आपातकाल वाहनों को छोड़कर कोई भी वाहन इस सड़क पर पार्क नहीं हो सकेंगे। पुलिस प्रशासन ने इस संबंध में जिला दंडाधिकारी को अवगत करवाया था कि इस स्थान पर लोग विभिन्न दुकानों से सामान लेने आते हैं और अव्यवस्थित तरीके से वाहन पार्क करते हैं। इससे ट्रेफिक जाम के साथ साथ पैदल चलने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इसके चलते ही अब उक्त सड़क को नो पार्किंग जोन बनाया गया है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। मामले पर कोई भी कोताही बरती गई तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कुल्लू में हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में स्कूली विद्यार्थियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 10 सितम्बर को आयोजित होगी। जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला कुल्लू द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में स्कूली विद्यार्थियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला कुल्लू के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की भाषण, निबन्ध लेखन, नारा लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन चार चरणों में ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में कक्षा 9वीं से जमा दो तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। हिन्दी भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘‘स्वतन्त्रता संग्राम में हिन्दी की भूमिका’’ समय सीमा-3 से 5 मिनट होगी। हिन्दी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का विषय ‘‘राष्ट्र के निर्माण में हिन्दी भाषा का योगदान’’ समय सीमा-एक घण्टा, शब्द सीमा-250 से 500 होगी। हिन्दी नारा लेखन का विषय ‘स्वर्णिम हिमाचल’ रहेगा। हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिन्दी साहित्य व हिन्दी व्याकरण से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। उन्होंने बताया कि महाविद्यालयों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता न होकर सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं शिमला के गेयटी थियेटर में 13 सितम्बर, 2021 से आयोजित की जाएंगी।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सड़कें पर्वतीय प्रदेशों की भाग्य रेखाएं कहलाती हैं। प्रदेश सरकार का लक्ष्य प्रत्येक क्षेत्र को सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करने का है। वह सोमवार को मनाली विधानसभा के अंतर्गत भाटग्रां मोड़ से खड़ीहार सड़क के भूमि पूजन की रस्म पूरी करने के उपरांत बोल रहे थे। नाबार्ड योजना के तहत निर्मित होने वाली इस सड़क के निर्माण पर 376.39 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। सड़क के निर्माण से दो बड़े गावों की आबादी लाभान्वित होगी। गोविंद ठाकुर ने कहा कि सड़क विकास का आधार है और लोगों की मूलभूत जरूरत बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उस क्षेत्र को सड़क सुविधा प्रदान की जा रही है जहां आवश्यकता है और जमीन का कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पिछले साढ़े तीन सालों के दौरान अनेक सड़कों का निर्माण किया गया है। बहुत सी सड़कों को पक्का किया गया है और अनेक पुलों का निर्माण किया गया है जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी में जबरदस्त सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि जहां कहीं पर भी लोग सड़क की मांग करते हैं, उसे तुरंत पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं, वशर्तें किसी प्रकार का भूमि विवाद न हो। उन्होंने मनाली विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की उदारता के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बाड़ीशिल के लिए सम्पर्क सड़क का निर्माण 6.50 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। शिरड़ के लिए 11 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कार्य जारी है। 12 लाख रुपये की लागत से डोहलूनाला से भाटग्रां सड़क का सीसी कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी प्रकार, 312 लाख की लागत से कराल-हिमरी सड़क का चौड़ीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। रायसन में ब्यास नदी पर डव्बल लेन 80 मीटर स्पैन पुल का निर्माण कार्य 18 करोड़ की लागत से इसी महीने आरंभ किया जा रहा है। इसके लिए सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई हैं। 89 लाख की लागत से उच्च पाठशाला भवन शिरड़ का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में अनेक अन्य सड़कों के चौड़ीकरण अथवा सुधार व निर्माण के कार्य जारी हैं और आने वाले सालों में सभी क्षेत्रों के लोगों को सुविधाजनक आवागमन सुनिश्चित होगा।
भुंतर पुलिस को जिया संगम के समीप व्यास नदी में एक युवक का शव मिला है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है। शव युवक का है, जिसकी आयु 32 से 33 वर्ष की लग रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगामी जांच शुरू कर दी है।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आज हिमाचल प्रदेश में 18 प्लस की शत-प्रतिशत आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज प्रदान करने पर एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट योगदान करने वाले अनेक व्यक्तियों के साथ प्रधानमंत्री ने सीधा संवाद किया। इसी कड़ी में कुल्लू जिला के ऐतिहासिक गांव मलाणा की आशा वर्कर निरमा देवी के साथ प्रधानमंत्री ने काफी देर तक संवाद किया और मलाणा जैसे देवास्था के केन्द्र में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के बारे में निरमा देवी से जाना। निरमा देवी ने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि मलाणा में स्थानीय आराध्य देवता जमलू के आदेश के बिना कोई कार्य नहीं किया जा सकता। देवता की अनुमति से लोग अपनी परम्पराओं, रीति-रिवाजों और दिनचर्या के कार्यों को करते हैं। निरमा ने बताया कि मलाणा के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार करना बहुत बड़ी चुनौती थी। निरमा देवी ने स्थानीय बोली में देव कार्यों से जुड़े लोगों तथा स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को वैक्सीन की उपयोगिता के बारे में बताया। निरमा देवी ने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि मलाणा का अपना लोकतंत्र है और यहां का शासन और प्रशासन स्थानीय देवता की अनुमति से चलता ह। प्रधानमंत्री ने कहा कि मलाणा कुल्लू जिला का दूरदराज का एक ऐतिहासिक गांव है और वह स्वयं भी इस गांव में जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मलाणा ने लोकतंत्र मार्गदर्शन की दिशा में अलग भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि मलाणा में स्पैन के माध्यम से वैक्सीन पहुंचाना कठिन काम था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करने पर यहां के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। गौरतलब है कि उपायुक्त आशुतोष गर्ग लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए वैक्सीन सहित व स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित स्वयं मलाणा पहुंचे तो लोगों में एक नई आस जगी और अलग सी खुशी लोगों के चेहरों पर दिखाई दी। निरमा देवी ने भी उपायुक्त का संदेश स्थानीय बोली में लोगों तक पहुंचाया और अंततः सभी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए राजी हो गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो दिन मलाणा रूककर सभी 701 लोगों का वैक्सीनेशन किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वैक्सीन संवाद कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में उपस्थित रहे और वहीं से वर्चुअल संवाद सुना। गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की 18 प्लस आयु की शत-प्रतिशत आबादी को कोरोना की प्रथम डोज देने के लक्ष्य को हासिल किया है जिसके लिए प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम रखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और प्रदेशवासियों को अपनी शुभकामनाए दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर ने वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जो व्यवस्था बनाई, उसके लिए वह प्रशंसा के पात्र हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियां हैं, जहां अनेक जगहों पर लंबी पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुल्लू जिला के दूरदराज के गांवों शाक्टी-मरौड़ तथा मलाणा जैसे क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगाना बहुत बड़ी चुनौती थी। शाक्टी मरौड़ के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम 21 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके पहुंची और हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाई। इसी प्रकार, मलाणा गांव जिसका अनुपम इतिहास है, अपना लोकतंत्र है, में लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित करना बहुत बड़ा काम था और जिला के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने स्थानीय ग्राम पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधियों व देवकारज से जुड़े लोगों को विश्वास में लेकर उन्हें वैक्सीन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय आशा वर्कर निरमा देवी का योगदान वैक्सीनेशन में महत्वपूर्ण रहा है जिन्होंने स्थानीय बोली में गांव के एक-एक व्यक्ति को वैक्सीन के बारे में समझाया। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम के उपरांत पर्वतारोहण संस्थान में मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और उनके क्षेत्र के लोग कभी भी उनसे अपनी समस्याओं के बारे में बात कर सकते हैं। गोविंद ठाकुर ने कहा कि वह हर समय मनाली विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए उपलब्ध रहते हैं और जब भी समय मिलता है वह लोगों के बीच स्वंय जाते हैं और उनकी समस्याओं को सुनते हैं।
शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 6 सितम्बर से जिला कुल्लू के तीन दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री 6 सितम्बर को प्रातः 10ः30 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वैक्सीनेशन को लेकर वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंस में कटराई स्थित शुभम होटल में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद इसी दिन वह गांव भटग्रा में भटग्रां से खड़ीहार सड़क का भूमि पूजन भी करेंगे। इसी प्रकार अपने प्रवास के दूसरे दिन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 7 सितम्बर को प्रातः 10ः15 बजे बजे कुल्लू में एनईपी - 2020 सेमीनार की अध्यक्षता करेंगे। 8 सितम्बर को शिक्षा मंत्री प्रातः 10ः15 बजे कल्याण विभाग तथा नगर परिषद कुल्लू की बैठकों की अध्यक्षता करने के बाद सायं 4 बजे मंडी के लिए रवाना होंगे।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर प्रधानमंत्री का लाईव कार्यक्रम 6 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक होगा। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियों को पूर्ण कर लीया गया है। इस कार्यक्रम के लाईव प्रसारण को लेकर जिला कुल्लू में आठ स्थानों पर डीटीएच सहित एलईडी सक्रीनें स्थापित की की गई हैं। उपायुक्त ने बताया कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री के लाईव कार्यक्रम के लिए अटल सदन के अंदर तथा बाहर, सीराॅक होटल हाथी थान, (आउटडोर), बंजार विधानसभा क्षेत्र में एचपीएसईबीएल हाॅल शाड़ाबाई (इंडोर), अंबेडकर भवन बंजार (इंडोर), आनी विधानसभा क्षेत्र के तहत राम लीला मैदान निरमंड (आउटडोर), लवी मेला ग्राउंड आनी (आउटडोर) तथा मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शुभम रैस्टोरैंट कटराईं (इंडोर) तथा ऑडिटोरियम हाॅल माॅनटेनिरिंग संस्थान मनाली (इंडोर) में एलईडी सक्रीन डीटीएच सहित स्थापित की गई हैं जहां लोग प्रधानमंत्री के लाईव कार्यक्रम को देख सकते हैं। इन स्थानों पर प्रशासन की ओर से लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है ताकि प्रधानमंत्री के लाईव कार्यक्रम को लोग बिना किसी परेशानी के देख सकें। उन्होंने बताया कि दिल्ली दूरदर्शन तथा शिमला दूरदर्शन पर भी लोग इस कार्यक्रम को देख सकते हैं। यू-टयूब पर भी विशेष लिंक प्रदान किया गया है जिसके माध्यम से भी लोग प्रधानमंत्री के लाईव कार्यक्रम को देख सकते हैं।अन्य सोशल माध्यमों से भी लोग इस कार्यक्रम को देख सकते हैं। यह कार्यक्रम 6 सितम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक प्रसारित होगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे कार्यक्रम के दौरान कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर अच्छे ढंग से मास्क का प्रयोग करें तथा कोविड उपयुक्त व्यवहार को ध्यान में रखते हुए उचित सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा सेनेटाईजर का प्रयोग करें। कोविड के प्रति सावधानी तथा सुरक्षा रखकर ही हम कोरोना के संक्रमण से स्वयं भी तथा अन्य लोगों को भी बचा सकते हैं। प्रधानमंत्री के वैक्सीन पर संवाद का कार्यक्रम विभिन्न चैनलों के माध्यम से भी प्रसारित किया जाएगा जिसे लोग अपने घरों में बैठकर भी देख सकेंगे। उन्होंने जिला के सभी लोगों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम के साथ जुड़कर माननीय प्रधानमंत्री के विचारों को सुनें। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित एनआईसी रूम में भी लाईव कार्यक्रम होगा जिसमें कोराना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य क्षेत्र के लोग कोराना वाॅरियर्स प्रधानमंत्री के साथ जुड़कर सीधे संवाद से अपने अनुभवों को सांझा करेंगे।
जिला एप्रोप्रियेट अथॉरिटी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डा. सुशील चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम के अंतर्गत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 6 सितम्बर, 2021 को सायं 4 बजे उनके कार्यालय के बैठक कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में विभिन्न प्रकार की मद्दों पर चर्चा की जाएगी।
सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कुल्लू ने सूचित किया है कि अध्यक्ष परिवहन प्राधिकरण कुल्लू एवं निदेशक परिवहन हिमाचल प्रदेश, षिमला-4 के कार्यालय में 7 सितम्बर, 2021 प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाली आरटीए बैठक आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी गई है। बैठक की आगामी तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुल्लू एवं लाहौल स्पीति द्वारा आज जनजातीय लाहौल घाटी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। घाटी की खंगसर, गोशाल, जाहलमा और त्रिलोकनाथ पंचायतों के लिए आयोजित इन जागरूकता शिविरों की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरदीप सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को कोविड-19 के अलावा लोगों के विभिन्न अधिकारों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क विधिक सहायता को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी ग्रामीणों के साथ साझा की। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निशुल्क विधिक सहायता भी मुहैया करता है।
कुल्लू : जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 एवं रिटर्निंग ऑफिसरों पुस्तिका-2014 के अध्याय-2 के पैरा 2.9.1 में दिए गए प्रावधानों के अनुससरण में 2-मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले जिला कुल्लू के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 22-मनाली, 23-कुल्लू, 24-बंजार तथा 25-आनी (अनुसूचित जाति) के मतदान केन्द्रों की सूचियों को भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन के उपरांत अंतिम रूप दे दिया गया है।उन्होंने बताया कि जिला में अब मतदान केन्द्रों तथा सहायक मतदान केन्द्रों की संख्या 552 से बढ़कर 604 हो गई है जिसमें से 552 मतदान केन्द्र तथा 52 सहायक मतदान केन्द्र होंगे। उन्होंने बताया कि इसमें 22-मनाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 109 मतदान केन्द्र तथा 24 सहायक मतदान केन्द्र हो गए हैं। इसी प्रकार 23-कुल्लू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 154 मतदान केन्द्र तथा 14 सहायक मतदान केन्द, 24-बंजार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 145 मतदान केन्द्र तथा 4 सहायक मतदान केन्द जबकि 25-आनी (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 144 मतदान केन्द्र तथा 10 सहायक मतदान केन्द स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों की अंतिम सूचियां जिला निर्वाचन कार्यालय कुल्लू तथा समस्त सम्बंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (उपमंडलाधिकारी नागरिक) के कार्यालयों में निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं।
-लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनन्थ नारायणन ने किया स्वागत -सेना के अधिकारियों सहित लाहौल स्पीति व कुल्लू के डीसी रहे मौजूद वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के स्वर्णिम विजय वर्ष में लेह से शुरू हुई स्वर्णिम विजय मशाल आज मनाली पहुंची। लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनन्थ नारायणन ने अटल टनल के नार्थ पोर्टल पर स्वर्णिम विजय मशाल का स्वागत किया व वीर शहीदों को श्रदांजलि भी दी। इस दौरान सेना के अधिकारियों सहित उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार व कुल्लू डीसी आशुतोष गर्ग व एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा व कुल्लू एसएपी गुरदेव शर्मा ने भी शहीदों को श्रदासुमन अर्पित किए। मनाली के पलचान ट्रांजिट कैम्प में विजय मशाल के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रमआयोजित किए। शाम को माल रोड मनाली में विक्ट्री फ्लेम और मिल्ट्री बैंड का प्रदर्शन भी किया गया। पलचान में कुल्लू नाटी व लाहुली नाटी प्रस्तुत की गई जबकि सेना के जवानों द्वारा प्रस्तुत पंजाबी गतका भी आकर्षण का केंद्र रहा। विजय मशाल ने युद्ध की यादें ताजा करने के साथ साथ आजादी के जोश को भी दुगना किया।लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनन्थ नारायणन ने वीरों के परिजनों को सम्मानित किया। इस दौरान सेवा निवृत् लेफ्टिनेंट जनरल भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, पीबीएसएम एवीएसएम,पूर्व उप सेना अध्यक्ष ब्रिगेडियर सन्दीप एस शारदा, बीएसएम कमांडर 21 सब एरिया सहित ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने भी स्वर्णिम विजय वर्ष की बधाई दी।