मनाली: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली के मैदान में मनु हडिंबा क्लब मनाली द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ओपन बास्केटबॉल टूर्नामेंट के समापन अवसर मुख्य अतिथि के रुप में मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष हरीश चंद शर्मा पहुंचे। इस प्रतियोगिता में सीनियर्स बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हमीरपुर की टीम प्रथम स्थान पर रही, दूसरे स्थान पर हिमालयन वॉरियर्स मनाली टीम रही और under-21 में पहले स्थान पर मनु हडिंबा क्लब मनाली रहा और दूसरा स्थान ऊना की टीम ने झटका। साथ ही लड़कियों की प्रतियोगिता में पहले स्थान पर कटराईं की टीम रही और दूसरा स्थान मनु हडिंबा क्लब की टीम ने झटका। मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा मनाली विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे नई पीढ़ी को नशे की चपेट में आने से रोका जा सके और स्वस्थ युवा पीढ़ी का निर्माण हो जो देश और प्रदेश की उन्नति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कहा "क्षेत्र में इस तरह की प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए जहां-जहां संभव होगा। हम अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे।" हरी चन्द शर्मा ने मनु हडिंबा क्लब के अध्यक्ष दीपक सोनी व उनकी टीम को उन्हें इस राज्य स्तरीय ओपन बास्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने के लिए धन्यवाद कहा। इस अवसर पर मनाली विधानसभा कांग्रेस के प्रवक्ता चेतराम नेगी, कुल्लू जिला कांग्रेस सेवा दल के उपाध्यक्ष नेस राम कायस्था, मनाली विधानसभा कांग्रेस सोशल मीडिया संयोजक धर्मू वाष्टा और मनाली शहरी कांग्रेस के महासचिव राजेंद्र नेगी इत्यादि विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
जिला कुल्लू में विशेष अन्वेषण शाखा के द्वारा समय समय पर नशे के कारोबार पर प्रहार किया जा रहा है और मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में लगातार विशेष अन्वेषण शाखा की टीम अलग अलग जगह पर रेड करके, नाकाबंदी करके, आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। इसी कड़ी के दौरान पिछले कल देर रात विशेष अन्वेषण शाखा के द्वारा बंजार इलाके में औचक नाकाबंदी की गयी थी। इस नाका बंदी के दौरान बंजार क्षेत्र के गूशेनी नामक स्थान पर एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका गया जिसकी तलाशी के दौरान उसके बैग से 1 किलो 522 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और रविवार को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जा रहा है। आरोपी की पहचान देवी राम पुत्र पुर्ण चंद गाँव मशियार, तहसील बंजार ज़िला कुल्लू, उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है।
कुल्लू में बुनकर सेवा व डिजाइन रिसोर्स केन्द्र की स्थापना की जाएगी जो राज्य के खूबसूरत हस्तशिल्प उत्पादों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनके निर्यात के लिए बेहतर मंच प्रदान करेगा। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने आज कुल्लू के अटल सदन में हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्णिम जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सेवा व समर्पण अभियान के अंतर्गत हस्तशिल्प एवं हथकरघा कारीगरों के साथ एक संवाद कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए यह घोषणा की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। पीयूष गोयल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हस्तशिल्प की अपार संभावनाएं मौजूद है। उन्होंने कहा कि यदि इस केन्द्र के लिए पहले से तैयार कोई भवन उपलब्ध है तो इसका संचालन तुरन्त आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजाइनिंग, गुणवत्ता, पैकेजिंग तथा विपणन को आधुनिक बनाने पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि बुनकरों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने उत्पादों के बढि़या दाम मिले। केन्द्रीय मंत्री ने प्रदेश के उत्पादों का बड़े शहरों के अलावा कपड़ा उद्योग से जुड़े लोगों तथा पांच सितारा होटलों में जिलावार प्रदर्शनियां आयोजित करने का सुझाव दिया ताकि इनकी ब्रैण्डिग राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो। उन्होंने बुनकरों से कहा कि वे अपना टेªडमार्क प्राप्त करें जिसके लिए केन्द्र सरकार ने पंजीकरण शुल्क 80 फीसदी कम कर दिया है। केन्द्र सरकार ने हस्तशिल्प वस्तुओं के प्रोत्साहन के लिए एक समिति का गठन भी किया है जो इनकी गुणवत्ता, डिजाईन व विपणन को बेहतर बनाने के सुझाव सरकार को देगी। उन्होंने इसी प्रकार की समिति हिमाचल प्रदेश में गठित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सौ फीसदी पात्र आबादी को कोरोना की पहली डोज प्रदान करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बना है। उन्होंने कहा कि दूसरी डोज प्रदेश के 47 प्रतिशत लोगों को प्रदान की जा चुकी है और नवम्बर अंत तक सौ फीसदी आबादी को दोनों डोज देने के लिए भी प्रदेश देश का पहला राज्य बनेगा। प्रदेश के लिए बुनकर सेवा व डिजाईन रिसोर्स केन्द्र प्रदान करने की उनकी मांग को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया। इससे पहले, केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री के साथ अटल टनल, रोहतांग का दौरा किया। केन्द्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री ने बुनकरों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर हथकरघा व हस्तशिल्प पर एक लघु वृतचित्र भी दिखाया गया जिसमें जिला में इस क्षेत्र में हुई प्रगति का उल्लेख किया गया है।
लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीपाद श्रीराम ने लेह से मनाली तक 472 किमी सबसे तेज एकल साइकिलिंग अभियान में नया गिनीज रिकॉर्ड स्थापित किया है। उन्होंने लेह से मनाली पहुंचने में रोहतांग दर्रे से होते हुए 34 घण्टे 32 मिनट का समय लगाया। उन्होंने अपने ही साथी लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू का रिकॉर्ड तोड़ा है। भरत पन्नू ने 35 घण्टे 32 मिनट का समय लगाकर रिकॉर्ड बनाया था। मनाली पहुंचने पर एसडीएम मनाली डॉक्टर सुरेंद्र ठाकुर और डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीपाद श्रीराम का मनाली पहुंचने पर स्वागत किया और समय दर्ज किया। लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीराम लेह से 25 सितंबर को सुबह चार बजे चले और 26 सितंबर 2021 को शाम लगभग सवा तीन बजे मनाली पहुंच गए।अपने अनुभव सांझा करते हुए लेफ्टिनेंट श्रीपाद श्रीराम ने बताया कि दर्रों में रात का समय सफर करना चुनोती था। उन्होंने बताया कि बारालाचा दर्रे में तापमान माईनस पर था लेकिन हिम्मत से काम करते हुए सफलता पाई। उन्होंने कहा कि मनाली लेह मार्ग हालांकि अधिकतर जगह चकाचक हो गया है लेकिन सरचू भरतपुर सिटी, व रोहतांग मढ़ी के बीच खराब सड़क के कारण समय अधिक लगा है। इससे पहले रिकॉर्ड बनाने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि उनके मार्ग दर्शन में ही यह सफलता पाने में सफल रहा हु। इस दौरान मनाली एसडीएम व डीएसपी संजीव कुमार ने लेफ्टिनेंट श्रीपाद श्रीराम का स्वागत किया और रिकॉर्ड बनाने पर उन्हें बधाई दी।
सीपीआईएम का दो दिवसीय 17वां सम्मेलन कुल्लू में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में डॉ.ओंकार शाद को राज्य सचिव चुना गया। इसके साथ ही 7 सदस्यीय राज्य सचिवमंडल का भी गठन किया गया। जिसमें डॉ.ओंकार शाद के अलावा राकेश सिंघा, डॉ.कश्मीर सिंह ठाकुर, डॉ.कुलदीप सिंह तँवर, प्रेम गौतम, कुशाल भारद्वाज, संजय चौहान शामिल हैं। राज्य सम्मेलन में 30 सदस्यीय राज्य कमेटी का गठन भी किया गया। जिसमें डॉ.ओंकार शाद सचिव, राकेश सिंघा, डॉ.कश्मीर सिंह ठाकुर, डॉ. कुलदीप सिंह तँवर, प्रेम गौतम, कुशाल भारद्वाज, संजय चौहान, विजेंद्र मेहरा, भूपेन्द्र सिंह, सत्यवान पुण्डीर, देवक़ीनन्द, जगत राम, रविन्द्र, नारायण सिंह, राजेन्द्र चौहान, विश्वनाथ शर्मा, जयवंती, संतोष कपूर, होत्तम सोंखला, अशोक कटोच, राजेन्द्र ठाकुर, मोहित वर्मा, जोगिंदर सिंह, मोहिंद्र राणा, विजय शर्मा, केके राणा, सुदेश कुमारी, फालमा चौहान, नरेन्द्र, सतपाल शामिल हैं। कमेटी में स्थाई आमंत्रित सदस्य के तौर पर राम सिंह को शामिल किया गया। कंट्रोल कमीशन में जगमोहन ठाकुर को अध्यक्ष और डॉ. रीना सिंह व प्रताप राणा को सदस्य बनाया गया। सम्मेलन में पार्टी के 23वें महासम्मेलन के लिए 4 सदस्यों का चयन किया जिनमें राकेश सिंघा, डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर, डॉ. कुलदीप सिंह तँवर, प्रेम गौतम महासम्मेलन में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। किसी सदस्य के न जाने पर उनके स्थान पर फालमा चौहान को भेजा जाएगा। सम्मेलन में प्रदेश की राजनैतिक, आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर चर्चा की गई। संगठन को मज़बूत बनाने के लिए प्रदेश भर से शामिल हुए 195 पार्टी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखे। सम्मेलन में 8 प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें श्रम कानूनों में बदलाव के विरोध, नई शिक्षा नीति के विरोध, बेरोज़गारी के खिलाफ, निजीकरण और मौद्रीकरण के विरोध में प्रस्ताव पारित करने के साथ-साथ महिलाओं के मुद्दों, दलितों की समस्याओं और मांगों, कृषि, बागवानी, एवं पशुपालन के मुद्दों, भूमि अधिग्रहण कानून, 2013(पुनर्स्थापना, पुनर्वास व 4 गुना मुआवज़ा) को प्रदेश में लागू करवाने पर भी प्रस्ताव पारित किए गए।
15 अक्तूबर से 21 अक्तूबर, 2021 तक आयोजित किये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कुल्लू दशहरे में देव परम्पराओं के निर्वहन को लेकर शिक्षा मंत्री एवं अध्यक्ष दशहरा समिति गोविंद सिंह ठाकुर ने जिला के देवी-देवताओं के समस्त कारकूनों के साथ अटल सदन कुल्लू में बैठक का आयोजन किया। बैठक में कोविड के बीच दशहरे के आयोजन को लेकर विस्तारपूर्वक मंथन किया गया। अपने संबोधन में गोविंद ठाकुर ने कहा कि दशहरा में जिला के सभी भागों से देवी-देवता भाग लेंगे और सप्ताहभर ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में देवी-देवताओं का महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केन्द्र बना रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है और वैज्ञानिकों ने अक्तूबर माह के दौरान तीसरी लहर की आशंका जताई है, जिसके चलते कोविड नियमों का पालन करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर वाणिज्यिक गतिविधियां नहीं हो पाएंगी और न ही कलाकेन्द्र सजेगा। गोविंद ठाकुर ने कहा कि दशहरे के आयोजन को लेकर अभी 27 सितम्बर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष बैठक करेंगे और स्थिति के अनुसार तथा देव समाज से जुड़े लोगों के सुझावों के अनुरूप जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसका सभी सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी बुद्धिजीवी लोग, देवता कारदार संघ, पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि, नगर निकाय व आम लोग सभी से दशहरा उत्सव मनाने के संबंध में सुझाव प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला देवास्था का बड़ा केन्द्र है और लोगों की भावनाओं का सम्मान करना उनका नैतिक दायित्व है। नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मंहत, जिला महामंत्री अखिलेश कपूर, दिनेश सेन, प्रताप ठाकुर, जोग राम, बड़ी संख्या में देव समाज के प्रतिनिधियों सहित समस्त विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल राजेश कुमार ने जिला कुल्लू के सभी अभिभावकों को सूचित किया है कि जिनके बच्चे कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत हैं, वे अभिभावक जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल में कक्षा छठी में अपने बच्चों का ऑनलाईन आवेदन नवोदय विद्यालय की वैबसाईट व वैब लिंक के माध्यम से कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2021 है तथा परीक्षा 30 अप्रैल, 2022 को कुल्लू जिला के अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जवाहन नवोदय विद्यालय कुल्लू के कार्यालय के मोबाईल नम्बर 94185-38510 पर किसी भी कार्यदिवस में संपर्क किया जा सकता है।
सूचना एवं जन संपर्क तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला कुल्लू में गीत संगीत कला मंच व अनुष्का कला मंच नगवाईं के कलाकारों द्वारा विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है । कार्यक्रम के अंतिम दिन आनी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाहु और बाई धार दल तथा बंजार की घाट व थुआरी ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ नाटकों तथा गीत.संगीत कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया तथा सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया। गीत संगीत कला मंच के प्रधान रमेश कुमार ने जहां विधानसभा क्षेत्र आनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाहु और बाई धार दल में लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजनाए , प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनाए , मुख्यमंत्री कन्यादान योजनाए और बेटी है अनमोल योजना की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया। उन्हें अंतर्जातीय विवाह योजनाए, हिमाचल मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजनाए, वृद्धावस्था पैंशन योजनाए, गुड़िया हेल्पलाईन तथा शक्ति ऐप बटनए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन 1100 के बारे मे भी लोगों को जानकारी प्रदान की तथा इन योजनाओं तथा सुविधाओं का लोगों से लाभ उठाने का आहवान किया। इस दौरान लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताए गए तथा उन्हें स्वयं भी तथा अपने बच्चों व परिवार को नशे से दूर रहने को प्रेरित किया गया। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को अच्छे से नाक पर मास्क लगानाए व्यक्तिगत स्वच्छता तथा अधिक भीड़.भाड़ वाले स्थानों पर न जाना तथा सेनेटाईजर व उचित सामाजिक दूरी का प्रयोग करने को भी जागरूक किया गया।
दुराह पंचायत में पंचायत चुनाव के चलते जिला चुनाव अधिकारी (पंचायत)/ उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग की ओर से महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देशों के अनुसार चुनाव के लिए निर्धारित मतदान तिथि से 48 घंटे पहले तक निरमंड विकास खंड की दुराह पंचायत क्षेत्र में किसी भी प्रकार की शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मतदान 1 अक्टूबर 2021 को होना निश्चित है। इसके साथ ही 1अक्टूबर को ग्राम पंचायत दुराह में सार्वजनिक अवकाश का आदेश भी उपायुक्त द्वारा जारी किए गया है। इस दिन समस्त सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम, शिक्षण संस्थान व दुकानें पंचायत क्षेत्र में बंद रहेंगे। मतदान के दिन से 48 घंटे पहले कोई भी व्यक्ति या उम्मीदवार रैली, भीड़, सार्वजनिक सभा आदि से चुनावों के संबंध में आयोजित नहीं कर सकेगा। यदि कोई इस संबंध में नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर नियमानुसार कारवाही की जाएगी।
बस अड्डा सरवरी में शनिवार सुबह एचआरटीसी का बस चालक करंट लगने से झुलस गया है। बस को पीछे करते समय यह बिजली की तार से लग गई। इसके बाद चालक करंट लगने से काफी झुलस गया। चालक को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया है। तारों से बस के टायर में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार चालक नरेश कुमार सुबह करीब दस बजे अपनी बस को एक तरफ लगाने के लिए पीछे कर रहा था। इस बीच बस बिजली की तार से छू गई। जिसके बाद चालक को जोरदार झटका लगा। जिसके बाद यहां पर लोगों का जमावड़ा लग गया। घायल चालक नरेश कुमार को अन्य कर्मचारियों ने अस्पताल लाया। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने कहा कि चालक बिजली का करंट लगने से झुलसा है। एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कोविड-19 के संकट में गरीब तबके के लोगों के लिए वरदान बनकर सामने आई है। उन्होंने कहा कि यह योजना उस समय आरंभ की गई जब 24 मार्च 2020 को देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। समाज का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी उद्देश्य से 26 मार्च 2020 को देश के 80 करोड़ लोगों को अन्न की सुरक्षा प्रदान करने के लिए योजना की शुरूआत की। गोविंद सिंह ठाकुर ने यह बात अटल सदन कुल्लू में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों के साथ केन्द्रीय खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री पीयुष गोयल तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के संवाद कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण डिजिटल स्क्रीन माध्यम से देखने के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए कही। जिला में कुल 1.15 लाख राशनकार्ड धारक हैं, जिन्हें किसी न किसी योजना के माध्यम से सस्ती दरों पर उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से राशन प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिला में 1.85 हजार से अधिक लाभार्थियों को 11 हजार मीट्रिक टन मुफ्त राशन प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना से जिला की हजारों महिलाओं के घरों में धूंए से निजात मिली। जिला में कोई एक परिवार ऐसा नहीं है जिसके घर में गैस का कनैक्शन न हो। इसके उपरांत, शिक्षा मंत्री ने प्रतीकात्मक तौर पर 80 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क राशन किटें वितरित कीं और साथ ही 10 महिलाओं को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए। एपीएमसी के सलाहकार रमेश शर्मा, एपीएमसी के अध्यक्ष अमर ठाकुर, नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत, भारतीय खाद्य निगम के सदस्य अमित सूद, योजना बोर्ड के सदस्य युवराज बोद्ध, कुल्लू महिला भाजपा की अध्यक्ष मनीषा सूद, महासचिव अनिता शर्मा, सचिव तरूण बिमल, जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक शिव राम व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना तथा मुख्यमंत्री हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा जिला में चलाए जा रहे विशेष जन जागरूकता प्रचार अभियान के तीसरे दिन शुक्रवार को अनुष्का कला मंच के कलाकारों ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत तुंग तथा कलवारी में ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया। इस दौरान अनुष्का कला मंच के प्रधान सुनील शर्मा तथा टीम के कलाकारों ने जागे रहो मेरे भाई नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जहां लोगों को खूब लोट-पोट किया वहीं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, सहारा योजना, दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय अपंगता पैंशन योजना, अपंगता राहत भत्ता, विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक भी किया। कलामंच के प्रधान सुनील शर्मा ने लोगों को बताया कि सहारा योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा कैंसर, पैरालाईसिस, ब्रेन टयूमर जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त स्थाई अपंगता वाले लोगों को 3 हजार रूपए प्रति माह पैंशन प्रदान की जाती है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्रामीण विकास को गति प्रदान करने के लिए तथा गांव को आदर्श बनाने के लिए 21 लाख रूपए केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान किए जाते हैं। 40 प्रतिशत से अधिक अपंगता वाले जिनकी सालाना आय 35 हजार रूपए से कम हो, उन्हें सरकार की ओर से अपंगता राहत भत्ता भी प्रदान किया जाता है तथा उनके विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र (यूडीआईडी) भी बनाए जाते हैं ताकि ऐसे दिव्यांग जन सरकारी बसों में मुफत यात्रा तथा अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें। कलाकारों ने कोराना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने तथा स्वच्छता बनाए रखन तथा कोरोना वैक्सीनेशन की हर हालात में दूसर डोज लगवानेे को जागरूक किया। इसके साथ ही नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को सामाजिक सेवा तथा अन्य रचनात्मक कार्यों में लगाने का आह्वान किया। इस दौरान फरयाड़ी वार्ड के वार्ड सदस्य मोहन लाल, कलवारी के पूर्व वार्ड सदस्य काले राम सहित काफी संख्या में ग्राामीण महिलाएं तथा पुरूष भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की खूब सराहना की तथा योजनाओं की जानकारी देने के लिए सरकार, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग तथा अनुष्का कला मंच के कलाकारों का धन्यवाद किया।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला में लगभग 60 हजार लोग ऐसे हैं जिन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त किए 84 दिन की अवधि पूरी हो चुकी है और दूसरी डोज के लिए पात्र हो चुके हैं। उन्होंने इन सभी लोगों से आग्रह किया है कि दूसरी डोज तुरंत लगवा लें। वैक्सीन केन्द्रों की सूची हर रोज प्रिंट व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों में सांझा की जा रही है। आशुतोष गर्ग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव आगामी 15 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान देवी-देवताओं के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के ढालपुर मैदान पहुंचने की संभावना है और ऐसे में कोरोना संक्रमण के प्रसार की आंशका से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि लोगों की संख्या को देखते हुए हो सकता है कि ऐसे लोगों को ही प्रवेश दें जिन्होंने दोनों वैक्सीन लगवा ली हों। समाज को कोरोना महामारी से बचाना सर्वोपरी है और किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाया जा सकता। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि वैक्सीन लगवाने में विलंब करना उचित नहीं है। हम चाहते हैं कि 15 अक्तूबर तक 60 फीसदी से ज्यादा आबादी को दोनों वैक्सीन लगाई जाएं और समाज को महामारी से सुरक्षित किया जा सके। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चन्द्र ने कहा कि दोनों वैक्सीन लगवाने से व्यक्ति में एंटी बाॅडी अच्छे से बन जाती है और किसी प्रकार का जोखिम जान को नहीं रहता। उन्होंने बताया कि जिला के पांचों चिकित्सा खण्डों में हजारों लोग ऐसे हैं जिन्हें दूसरी वैक्सीन लग जानी चाहिए थी, लेकिन लोग स्वास्थ्य केन्द्रों में नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरी खण्ड में लगभग 17 हजार, नग्गर में भी 17 हजार, बंजार में 11000, आनी में 8500 तथा निरमण्ड खण्ड में लगभग 6500 लोगों को पहली डोज लिए 84 दिन का काल पूरा हो चुका है। उन्होंने सभी पात्र लोगों से तुरंत से वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि कोरोना के मामले अभी भी जिला में आ रहे हैं और ऐसे में कोई भी व्यक्ति बिना माॅस्क के बाजारों में न आए, सार्वजनिक स्थलों में न आए और भीड़-भाड़ का हिस्सा न बनें तभी समाज सुरक्षित रह सकता है।
मनाली के साथ लगते बाहंग में अस्थाई पुल से गिरे व्यक्ति का शव बरामद हो गया है। मृतक की पहचान कलसंग शेरपा पुत्र स्वर्गीय धर्मा, निवासी नारूप्रा सिंधवाल चौक काठमांडू नेपाल, आयु 45 वर्ष, हाल रिहाइश बाहंग मनाली के रुप मे हुई है। नेपाली मूल का यह व्यक्ति बाहंग में रहता था। वीरवार शाम को गोशाल गांव से बाहंग की ओर आ रहा था कि अचानक ब्यास नदी पर बने अस्थाई पुल से नदी में जा गिरा। परिजन रात भर उसकी तलाश करते रहे। सुबह के समय पुलिस को जानकारी मिली कि वॉल्वो बस स्टैंड रांगड़ी के पास बीच नदी में लाश फसी हुई है। पुलिस टीम अग्नि शमन विभाग के कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंची। लाश के बीच नदी में फंसने से निकालने में दिक्कत आ रही थी। पुलिस ने बबेली के राफ्टर दल का सहारा लिया और उफनती ब्यास से शव को बाहर निकाला। डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
संविधान में महिलाओं को कई विशेष अधिकार दिए गए हैं। महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग और जागरूक बनने की आवश्यकता है। यह बात कुंज लाल ठाकुर दामोदरी देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अधिवक्ता छविंद्र ठाकुर ने मनाली में बेटी बचाओ प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों की जानकारी के अभाव में उत्पीड़न और उपेक्षा का शिकार बनती हैं। कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम, घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम, 2005 महिलाओं को जबरदस्त सुरक्षा प्रदान करता है। घर परिवार में भी महिलाओं को किसी प्रकार की मानसिक व भावनात्मक परेशानी के विरूद्ध शिकायत दर्ज की जा सकती है। मुफ्त कानूनी सहायता का अधिकार सभी महिलाओं को मुफत में न्याय प्राप्त करने का अधिकार प्रदान करता है। इसके लिए केवल सादे कागज पर कानूनी सहायता के लिए आवेदन करना होता है। इसी प्रकार, हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम, 2005 महिलाओं को पितृ संपति पर अधिकार प्रदान करता है। बाल विवाह निषेध अधिनियम बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति से बेटियों को सुरक्षा प्रदान करता है। महिलाओं के हिरासत में भी अनेक अधिकार है। सूर्यास्त के बाद महिला को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। महिला को गिरफ्तार करते समय महिला पुलिस का होना जरूरी है। गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देना अनिवार्य है। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। बेटी है अनमोल योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, एक बूटा बेटी के नाम, विधव पुनर्विवाह अनुदान योजना, शगुन योजना, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना ऐसी योजनाएं हैं जिनसे महिलाओं का सशक्तिकरण सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवारों की बेटियों के विवाह के समय 51,000 रुपये का शगुन प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा, स्वास्थ्य क्षेत्र में अनेक योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं जो महिला व शिशु को सुरक्षा प्रदान करती है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे सरकार की सभी योजनाओं के प्रति जागरूक बनें और इनका समुचित लाभ उठाएं।
सहायक अधिशासी अभियंता विद्युत उपमंडल कुल्लू -2 ने सूचित किया है कि 11 केवी बबेली फीडर के अंतर्गत आने वाली विद्युत लाइनों की मरम्मत व रखरखाव हेतु, इसके अंतर्गत आने वाले गांव ज्वानी रोपा तथा शांघरी बाग इत्यादि क्षेत्रों में 25 सितंबर, 2021 को प्रातः 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान असुविधा के लिए उपरोक्त गांव के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
सूचना एवं जन संपर्क तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को उनके घर पर ही जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए जिला कुल्लू में कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटकों तथा गीत-संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धाऊगी के गांव शियोगी तथा ग्राम पंचायत कनोंन के शलवाड़ में आनुष्का कला मंच नगवाईं के कलाकारों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कला मंच के प्रधान सुनील कुमार शर्मा ने उपरोक्त गांवों में लोगों को अनुवर्ती कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रशिक्षण प्राप्त लोगों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान या अधिकतम 1800 रूपए उपकरणों की खरीद के लिए सहायता प्रदान की जाती है। ताकि वे अपने कारोबार को अच्छे से चलाकर अपनी रोजी-रोटी कमा सकें। योजना का लाभ लेने के लिए वार्षिक आय 35 हजार से कम होनी चाहिए। इसी प्रकार अंतर्जातीय विवाह योजना के तहत अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए नव दम्पत्ति के लिए 50 हजार रूपए की सहायता राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है। विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत भी 50 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के तहत अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग से सम्बंध रखने वाले कालेज तथा विश्वविद्यालय स्तर पर पढ़ाई कर रहे छात्रों को निःशुल्क छात्रावास की सुविधा प्रदान की जाती है,ताकि ऐसे बच्चे अपनी पढ़ाई को बेहतर ढंग से जारी रख सकें। कलाकारों ने गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटकों से लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया और लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने तथा अन्य लोगों को भी बताने को कहा ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल के प्राचार्य राजेश कुमार ने जिला कुल्लू के सभी अभिभावकों को सूचित किया है कि जिनके बच्चे कक्षा आठवीं में पढ़ रहे हैं, वे अभिभावक जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल जिला कुल्लू में कक्षा नवमी में रिक्त सीटों के लिए अपने बच्चों का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 31अक्टूबर 2021 है तथा परीक्षा 9 अप्रैल, 2022 को आयोजित की जाएगी। आवेदन फार्म भरने हेतु लिंक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल के प्राचार्य राजेश कुमार ने जिला कुल्लू के सभी अभिभावकों को सूचित किया है कि जिनके बच्चे कक्षा आठवीं में पढ़ रहे हैं, वे अभिभावक जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल जिला कुल्लू में कक्षा नवमी में रिक्त सीटों के लिए अपने बच्चों का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 31अक्टूबर, 2021 है तथा परीक्षा 9 अप्रैल, 2022 को आयोजित की जाएगी। आवेदन फार्म भरने हेतु लिंक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू के कार्यालय से फोन नंबर 94185-38510 पर संपर्क किया जा सकता है ।
हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट के बीच बुधवार को कुल्लू की रघुपुर घाटी में बादल फटने से सड़कों और फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिले के तीन गांवों के पैदल रास्ते टूट गए हैं। बादल फटने से क्षेत्र में मटर की फसल तबाह हो गई है। रास्ते टूटने से फनौटी पंचायत में 1000 सेब की पेटियां फंस गई हैं। वंही जिला में बुधवार को तीसरे दिन भी बारिश के साथ पहाड़ों में बर्फ के फाहे गिरे। बता दें कि प्रदेश भर में 22 सड़कों पर यातायात बंद रहा। 11 सड़कें सिरमौर, 5 मंडी, 3 कुल्लू, 2 शिमला और एक बिलासपुर जिले में बंद रही। प्रदेश में बुधवार को 41 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। इनमें 27 सिरमौर और 14 कुल्लू जिला में हैं। इसके अलावा बीस मकान और 10 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। राजधानी शिमला सहित कई जिलों में बुधवार को बादल छाए रहे। कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हुई। हिमाचल में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। 26 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने गुरुवार को शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान धुंध छाए रहने और भूस्खलन के आसार हैं। लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की गई है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा अनुमोदित अनुष्का कला मंच नगवाईं द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत सरकार की योजनाओं का नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान अनुवर्ती कार्यक्रम, अंतरजातीय विवाह योजनाए, बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजनाए, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनाए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाए, बेटी है अनमोल योजना तथा विभिन्न आवासीय और सरकार की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओ की विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया। कलाकारों ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना व मास्क का प्रयोग करना तथा सरकार द्वारा समय.समय पर कोरोना से बचाव को लेकर जारी मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। मंच के संचालक ने बताया कि कोई अनुसूचित जाति एव जनजाति के व्यक्ति को जाति के आधार पर प्रताड़ित होने पर एक लाख रुपए से ₹825000 तक अत्याचार के प्रकार अनुसार आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है। मंच के अन्य कलाकार जीवन, वीना ठाकुर, डिंपल, ओम प्रकाश, वरुण, रमेश कुमार तथा दीपक ने भी एक से बढ़कर एक नाटियां प्रस्तुत कर लोगों का जहां भरपूर मनोरंजन किया वहीं उन्हें उपरोक्त योजनाएं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इन योजनाओं का लाभ उठाने का लोगों से आह्वान किया । इस अवसर पर शरण ग्राम पंचायत के रेला वार्ड की पंच इंदिरा देवी व मनहम ग्राम पंचायत के देहुरी वार्ड के सदस्य हीरा सिंह भी उपस्थित रहे।
शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को मनाली के समीप बुरूआ गांव का दौरा किया जहां बीते रोज बादल फटने के कारण भीष्ण बाढ़ आने से गांव में अनेक घरों को क्षति पहुंची है। बाढ़ आने के तुरंत बाद उन्होंने जिला प्रशासन को राहत व बचाव कार्य के निर्देश दिए। प्रशासन ने फायर ब्रिगेड व जे.सी.बी. को तुंरत गांव में पहुंचाकर राहत कार्यो को अंजाम दिया। जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को सहायता भी प्रदान की गई। गोविंद ठाकुर ने प्रभावित परिवार को रजाईयां, कंबल और अन्य आवश्यक वस्तुएं मौके पर वितरित की। उन्होंने प्रशासन को कहा कि गांव में बाढ़ के कारण आया मलबा जल्द हटाया जाए और पूर्व की तरह की स्थिति को बहाल किया जाए। गोविंद ठाकुर सभी प्रभावित परिवारों से मिले और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा बिना किसी अंदेशे के घटित हो जाती है और अचानक से बड़ा नुकसान हो जाता है। आपदा के ऐसे समय में सभी को एकजुट होकर नुकसान को कम करने के प्रयास करने चाहिए और आस-पास के लोगों को तुंरत से सहायता के लिए पहुंचना चाहिए। रजनी ठाकुर, धनेश्वरी ठाकुर, अखिलेष कपूर सहित अनेक लोग मंत्री के साथ उपस्थित रहे।
शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांच करोड़ की लागत से नाबार्ड के तहत निर्मित होने वाली लगभग चार किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क के लिये क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से मांग थी और आज पूरी होने पर क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दिखी और लोगों ने मंत्री का आभार जताया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र को वह प्रदेश का आदर्श विधानसभा क्षेत्र के तौर पर विकसित करने के लिए दिन-रात प्रयास कर रहे हैं और लोरन-सरली विधानसभा क्षेत्र का आखरी गांव हैं जिन्हें अगले एक साल के भीतर सड़क सुविधा प्रदान कर दी जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़क का निर्माण कार्य एक साल के भीतर करने के निर्देश दिए और साथ ही कहा कि कार्य गुणात्मक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बस्तोरी से नथान सड़क का निर्माण कार्य 220.30 लाख की लागत से किया जाएगा और कार्य ठेकेदार को अवार्ड कर दिया गया है। इसी प्रकार, रामशिला-भेखली, जिंदौड़-ब्यासर सड़क का सुधारीकरण और पक्का करने का कार्य युद्ध स्तर पर चला है जिसे अगले दो-तीन महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। इस कार्य पर लगभग 17 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि पानी री टंकी से दुर्गा नग्गर सड़क का कार्य 56 लाख रुपये की लागत से प्रगति पर है। इसी प्रकार भेखली स्कूल के अतिरिक्त भवन पर 77 लाख खर्च किये गए और जनता को समर्पित किया गया है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि भेखली-सारी सड़क को पक्का किया गया है। नथान से बस्तोरी सड़क को पक्का करने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इस कार्य के लिए 1.60 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि सरली गांव में स्कूल खोला जाएगा ताकि बच्चों को दूर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों में सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए तभी कार्य पूरे किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लगभग दो साल का समय बर्बाद हो गया, लेकिन हमें पीछे मुड़कर नहीं देखना है और विकास को दोगुणी गति के साथ आगे बढ़ाना है। जिला परिषद सदस्या दीपिका, पूर्व जिला परिषद सदस्य व महिला आयोग की सदस्या मंजरी नेगी व पूर्व जिप सदस्य दिनेश सेन ने भी अपने विचार रखें और क्षेत्र के विकास की चर्चा की। क्षेत्र के विकास के लिए सभी ने गोविंद ठाकुर का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व, स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान नारायण दत्त ने स्वागत किया और अपनी पंचायत के लिए विभिन्न मांगे प्रस्तुत की। गोविंद ठाकुर की धर्मपत्नी रजनी ठाकुर, भाजपा नेत्री धनेश्वरी ठाकुर, जिला महामंत्री अखिलेश कपूर व लेस राम, एससी मोर्चा अध्यक्ष शिव चंद, पंचायत समिति सदस्य ओंम चंद, युवा मोर्चा अध्यक्ष जनेश सहित विभिन्न पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी व आम लोग समारोह में उपस्थित रहे।
मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में बेटियां फाउंडेशन मनाली तथा एडी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट द्वारा आयोजित बेटियां बचाओ सृष्टि सजाओ कार्यक्रम का आयोजन डीएवी स्कूल मनाली के प्रांगण में किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत गोविंद ठाकुर शिक्षा मंत्री भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। उनके साथ डीएवी सीएनसी के सचिव रविंद्र तलवार उनकी धर्मपत्नी ललिता तलवार डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली के प्रबंधक मोहित डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली मॉल के प्रधानाचार्य अंशु सूद बेटियां फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा ज्योत्स्ना जैन तथा बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य आर एस राणा ने आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया बेटियां फाउंडेशन संस्था की ओर से सभी कोरोना योद्धाओं तथा विद्यालयों के महत्व छात्र छात्राओं को माननीय गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा सम्मानित किया। उन्होंने सभी कोरोना योद्धाओं को कोरोना काल में उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए तथा मेधावी छात्रों को उनकी सभी सफलता के लिए बधाई दी। डीएवी स्कूल के अध्यापक अध्यापिका ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम गायन तथा नृत्य प्रस्तुत किए मुख्य अतिथि गोविंद सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि नहीं शिक्षा प्रणाली आरंभ डीएवी से ही प्रारंभ करेंगे क्योंकि डीएवी स्कूल में पहले से ही नई शिक्षा नीति 50% लागू की है व पढ़ाई के साथ खेल कूद की भी बेहतर व्यवस्था है।
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के अलर्ट के बीच भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। जिला सिरमौर की नाहन तहसील के एक गांव में सोमवार देर रात बादल फटने से पानी के तेज बहाव में जमीन बह गई हैं। भारी बारिश के चलते फसलें भी तबाह हो गई हैं। मनाली के पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी से घाटी के मौसम में ठंडक बढ़ गई है। कुल्लू के बुरुआ गांव में नाले में बाढ़ आने से सेब के बगीचों को भारी नुकसान हुआ है। वंही प्रदेश के कई क्षेत्रों में सोमवार रात से लगातार बारिश जारी है। प्रदेश में भूस्खलन से छोटी-बड़ी दर्जनों सड़कें बंद हो गई हैं। खराब मौसम की वजह से सूबे में पानी और बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार को प्रदेश के मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा सहित कांगड़ा के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वंही प्रदेश में 26 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।
हिमाचल एकता मंच द्वारा ज़िला मनाली के अलेउ महिला मंडल भवन में कोरोना योद्धा सेवा सम्मान पत्र आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, महिला मंडल स्वयं सहायता समूह युवक मंडल साथ ही समाजसेवियों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। जिसने समाजसेवी चंद्रसेन ठाकुर मुख्यातिथि कमला ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। साथ ही हिमाचल एकता मंच के चैयरमैन दीप लाल भारद्वाज वाईस चैयरमेन अजय नग्गर ब्लॉक सलाहकार तीर्थ राम ठाकुर महिला महासचिव वीना देवी मुख्य रूप से उपस्तित रहे। गांव के सभी महिलाओं ने हिमाचल एकता मंच की टीम का साथ ही समाजसेवी चंद्रसेन ठाकुर का भव्य स्वागत किया। इस सम्मान समारोह में सृष्टि स्वयं सहायता समूह के सभी सदस्य महिला मंडल अलेउ के सदस्य महिला मंडल झडाग आंगनबाड़ी वर्कर और आशावर्कर को भी समानित किया गया। एकता मंच के चैयरमैन दीपलाल भारद्वाज ने कहा कि मंच पूरे हिमाचल में इस तरह के कार्यक्रम कर रहा है पिछली साल भी पूरे हिमाचल में मंच द्वारा समाजसेवी डॉक्टर पुलिस पत्रकार सभी को सम्मानित किया गया है कोरोना योद्धा सेवा सम्मान पत्र दे कर। उन्होंने कहा कि आगे भी ये प्रयास जारी रहेगा।
जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कार्यालय कुल्लू में कार्यरत सहायक लोक संपर्क अधिकारी ईश्वर दास राणा को शिमला के माॅल रोड़ स्थित ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में गत 14 सितम्बर को भाषा कला एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित राजभाषा समारोह, 2021 के तहत सम्मानित किया गया। शिक्षा, भाषा एवं संस्कति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने उक्त अधिकारी को जिला स्तर अधिकारी वर्ग में हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यह पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा की निश्चित तौर पर पुरस्कार मिलने से जहां कार्यशैली में और भी निखार आएगा वहीं कार्यालय के अन्य सहयोगी भी प्रेरणा लेकर राजभाषा हिंदी में कार्य करने के प्रति प्रोत्साहित होंगे।
पार्वती घाटी की साहसिक संस्था लिटल रैबल एडवेंचर ने उपायुक्त आशुतोष गर्ग से मुलाकात की और गत 26 अगस्त को दूरवर्ती पथरीली घाटी में 11 हजार भेड़-बकरियों को सुरक्षित निकालने के अभियान की जानकारी दी। उपायुक्त ने बताया कि बीेते 25 अगस्त को उन्हें दूरभाष तथा जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के माध्यम से जानकारी मिली कि मनिकर्ण से काफी अंदर पथरीली घाटी तथा ठाकुर कुंआ व डिभी नाला के पास के क्षेत्रों में चंबा, कांगड़ा व मण्डी के गडरियों की 11000 से अधिक भेड़ व बकरियां ग्लेशियर के कारण फंस गई हैं और यदि तत्काल कोई मदद नहीं मिली तो जान-माल का बहुत भारी नुकसान हो सकता है। उपायुक्त ने पार्वती घाटी के लिटल रैबल एडवेंचर के निदेशक शिवराम से सम्पर्क करके बकरियों को बचाने का आग्रह किया। लिटल रैबल एडवेंचर शिवराम के नेतृत्व में चुनी लाल, महेन्द्र सिंह, सुरज महंत, धर्मेन्द्र ठाकुर, दिशु ठाकुर व सुनील नेगी सभी लोग तुरंत से पथरीली घाटी के लिए रवाना हुए और काफी लंबी दूरी पैदल तय करने के बाद जब ठाकुर कुंआ व डिभी क्षेत्रों में पहुंचे तो देखा कि बरसात तथा ग्लेशियर के कारण कहीं पर भी रास्ता नहीं रह गया था और नाले से होकर गुजरना जान को जोखिम में डालने जैसा था। शिवराम बताते हैं कि ऐसे में अपनी जान को बचाने की भी चुनौती सामने थी। बकरियों को निकालना तो अब बाद की बात हो गई। शिवराम की पूरी टीम ने अपने साथ ले गए औजारों से पथरीली घाटी में नाले के साथ पत्थर डालकर रास्ता बनाया जहां से बामुश्किल लाईन में केवल एक-एक भेड़ निकल सकती थी। टीम के सभी सदस्यों ने एक-एक भेड़ व बकरी को अस्थाई रास्ते से पकड़ कर निकाला और इस तरह से उन्होंने लगभग 11 हजार भेड़ बकरियों की जान बचाई। आशुतोष गर्ग ने लिटल रैबल एडवेंचर के साहस की सराहना की और कहा कि जान बचाना एक बड़ा पुण्य का काम है। टीम ने गडरियों के लाखों का नुकसान होने से बचा लिया। उधर, भेड़ पालकों ने भी उपायुक्त आशुतोष गर्ग का आभार व्यक्त किया है।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा कुल्लू जिला के लिए कि गई अनेक विकासात्मक घोषणाएं को अमलीजामा पहनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मा सौंपा हैं। वे आज जिला के प्रमुख विकास व निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिजली महादेव के लिए रज्जू मार्ग के निर्माण कार्य के लिए समिति का गठन किया गया है। रज्जू मार्ग के लिए सम्पर्क सड़क का निर्माण जल्द किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, एसडीएम, राजस्व, जिला पर्यटन अधिकारी व लोक निर्माण विभाग द्वारा मौके का सयुंक्त निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने संबंधित विभागों को इस मार्ग के निर्माण की औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए, रज्जू मार्गों के निर्माण से दोनों की स्थलों में पर्यटन में और अधिक इजाफा होगा। जिलाधीश ने कहा कि मनाली के रामबाग में दो बीघा भूमि पर 1740 लोगों की क्षमता का बहुत बड़ा और भव्य ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को 7.64 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। मनाली विधानसभा के बड़ाग्रां में आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट सेंटर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इसका जल्द लोकार्पण करवाया जाएगा। उन्होंने मनाली शहर तथा आस-पास के गांवों के लिए बन रही मल निकासी परियोजना का कार्य आरंभ करने के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा थाटीबेहड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य भवन का कार्य आरंभ करने को कहा। इसके लिए 2.53 करोड़ की राशि को मंजूरी प्रदान की गई है और कार्य बीएसएनएन द्वारा किया जा रहा है। बंजार हवाई पट्टी के लिए एक करोड़ की राशि जारी की जा चुकी है। इसके लिए सम्पर्क सड़क तैयार है और जल्द ही हैलीपैड का निर्माण आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आनी हैलीपैड के निर्माण की प्रक्रिया को पर्यटन, राजस्व तथा वन विभाग जल्द से पूरा करें ताकि मुख्यमंत्री की घोषणा को समयबद्ध पूरा किया जा सके। आनी में 100 बिस्तरों के अस्पताल का कार्य भी आरंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने दलाश स्कूल के विज्ञान खण्ड का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को कहा। आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला में विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण कार्यों को आरंभ करने तथा पूरा करने के लिए सभी विभागोें में आपसी तालमेल होना जरूरी है। जिस विभाग के माध्यम से जो औपचारिकता पूरी होनी है, वह अविलंब इसे पूरा करे। किसी प्रकार की बहानेबाजी सही नहीं है, इससे विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है। उपायुक्त ने कहा कि जिला के विकास कार्यों की माह में दो बार समीक्षा की जाएगी। सभी अधिकारी बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार कार्यों में प्रगति लाने की दिशा में काम करें। अतिरिक्त उपायुक्त शिवम् प्रताप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान के अंतर्गत पोषण अभियान रैली का आयोजन किया गया। जिसका आरम्भ जिला कार्यक्रम अधिकारी कुल्लू के सौजन्य से मिनी सचिवालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर उपमंडलाधिकारी हेम चंद वर्मा द्वारा किया गया। रैली के माध्यम से लोगों को पोषण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और इस अवसर पर बाल विकास योजना अधिकारी कर्म चंद ठाकुर ने पोषण अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके तहत गर्भधारण से लेकर पहले 1000 दिन बच्चे की देखभाल एनीमिया, डायरिया ,संतुलित आहार और स्वच्छता इस पोषण अभियान के मूल सूत्र है। रैली के माध्यम से आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा बंजार नगर में इस रैली का आयोजन किया गय। इस के पश्चात अंबेदकर भवन बंजार में महिलाओं को जगरुक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान एसडीएम बंजार हेंम चंद वर्मा ,सीडीपीओ कर्म चंद ठाकुर ,नगर पंचायत अध्यक्ष आशा शर्मा ,बंदना शर्मा ,मोती राम ठाकुर, शशि किरन सहित आंगनवाडी कार्यकर्ता मौजूद रही
उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत पेखड़ी के दूर दराज गांव शालिंगा में गैस सिलेंडर फटने से एक आगजानी की घटना सामने आई है। पेखड़ी पंचायत के उपप्रधान वीरेन्द्र भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब सात बजे शालिंगा गांव में एक जोरदार धमाका हुआ तो सभी लोग अपने अपने घरों से बाहर की ओर भागे। धमाका इतना जोरदार था कि ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई तो देखा कि लगन चंद पुत्र बुद्धि सिंह की रसोई के परखच्चे उड़ गए है। देखते ही देखते रसोई घर से आग की लपटें उठीं और आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। जिसे देख कर गांव के साहसी युवाओं ने बड़ी शीघ्रता के साथ बचाव कार्य करते हुए इन आग की लपटों पर काबू पाया।
ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला मुख्यालय कुल्लू में स्थित जिला परिषद के बैठक हॉल में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस समीक्षा बैठक में कुल्लू जिला के सभी 5 ब्लॉकों में पंचायती राज विभाग की ओर से चलाए जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं एवं विकास कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रोजेक्ट ऑफिसर डीआरडीए सुरजीत सिंह ठाकुर ने उपायुक्त को जिला में पंचायतों के माध्यम से चल रही योजनाओं एवं कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। बैठक में प्रस्तावित मुद्दों पर जानकारी प्राप्त करने के उपरांत उपायुक्त ने इस संदर्भ में जरूरी दिशा निर्देश प्रदान किए। उपायुक्त ने इस दौरान बीडीओ आनी को डीएससी पोर्टल पर 20 तारीख तक पंजीकरण करने के दिशा निर्देश दिए तथा बीडीओ बंजार को 14वें वित्त आयोग के तहत मिली रांची के उचित प्रबंधन के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने सभी ब्लॉक विकास अधिकारियों से डीएससी में पंजीकरण के संबंध में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा इस कार्य के लिए उपयुक्त इंटरनेट स्पीड सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
खेल संघ द्वारा जिला स्तरीय वूशु खेल प्रतियोगिता का आयोजन बजौरा में गुरुवार व शुक्रवार को किया गया। इस दो दिवसीय वूशु प्रतियोगिता में लगभग 50 वूशु खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह जानकारी जिला कुल्लू वूशु खेल संघ के महासचिव लुदर चन्द ने दी। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के मुख्य अतिथि रोट पंचायत के उप प्रधान प्रीतम सिंह रहे। मुख्यातिथि को महासचिव लुदर चन्द ने कुलवी टॉफी मफलर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में 48 किलो भार वर्ग में चांद ने स्वर्ण पदक, अंकित रजत पदक, मांशय नेगी कांस्य पदक। 52 किलो भार वर्ग में छविंदर ठाकुर ने स्वर्ण पदक 58 किलो भार वर्ग में अरुन स्वर्ण पदक पंच 45 किलोग्राम भार वर्ग में जैस्मिन स्वर्ण पदक। जिसमें प्रथम स्थान पर अक्षित वूशु स्पोर्ट्स अकैडमी बजौरा रही। दूसरे स्थान पर भीम वूशु क्लब ढालपुर कुल्लू रहा और तीसरे स्थान पर वूशु क्लब बंजार रहा। जिन खिलाड़ियों का प्रथम स्थान रहा है वह बिलासपुर में होने वाली राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि एडीपीईओ कुल्लू नरेंद्र कुमार रहे।
हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते नेहरू कुंड के पास बुधवार रात हुए भारी भूस्खलन से मनाली-लेह हाईवे-3 पूरा दिन ठप रहा। मार्ग पर रात से सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंसे हुए हैं। लेह की तरफ जाने और आने वाले पेट्रोल-डीजल के टैंकरों के अलावा पर्यटक वाहन और सेब-सब्जियों से लदे ट्रक भी हाईवे बंद होने से रास्ते में फंस गए हैं। लाहौल की तरफ जाने वाली परिवहन निगम के कुल्लू डिपो की करीब 14 और केलांग डिपो की छह बसों के पहिये भी थम गए हैं। छोटे वाहन क्लब हाउस मनाली से वाया बुरूआ और शनाग होकर आर-पार हुए। हालांकि, सुबह तक नेहरू कुंड में जाम नहीं था, लेकिन दिन के समय दोनों ओर से लंबा जाम लगा रहा। लाहौल से आ रहे मटर व सब्जियों से लदे वाहन भी कुल्लू की मंडियों तक नहीं पहुंच पाए। भारी भूस्खलन और विशालकाय चट्टानें मार्ग पर आने से रात के समय बीआरओ के लिए हाईवे बहाल करना आसान नहीं था। वीरवार सुबह बीआरओ की एक टीम मशीनरी के साथ मलबा हटाने में जुटी रही, लेकिन चट्टानें होने से हाईवे बहाल करने में परेशानी हो रही है। बीआरओ के कमांडर उमा शंकर ने बताया कि चट्टानें ब्लास्ट कर तोड़ी जा रही हैं।
प्रदेश में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसमें कुल्लू जिले के नेहरू कुंड के पास भारी भूस्खलन हुआ है। बुधवार रात यहाँ भारी बारिश हुई। जिसके चलते नेशनल हाईवे तीन पर पहाड़ से भारी भरकम चट्टानें गिर गईं। अब मार्ग पिछले 15 घंटो से बाधित है। जिससे सड़क पर वाहनों में लम्बी कतारे लग गई हैं। एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि जल्द ही भूस्खलन से बंद पड़े मनाली-लेह मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा। बता दें की बीआरओ सड़क बहाल करने में जुट गई है उम्मीद है कि यह मार्ग जल्द साफ़ हो जाएगा। गौरतलब है कि मार्ग बंद होने से जनजातीय जिला किन्नौर का संपर्क शेष विश्व से कट गया है।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल का दौरा किया और मौका था पंजाब नेशनल बैंक की ओर से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू को 10 लाख के चिकित्सा उपकरण व अन्य वस्तुएं प्रदान करने का। उपायुक्त ने पंजाब नेशनल बैंक मण्डी सर्कल प्रमुख विजय मंजयाल तथा कुल्लू के अग्रणी जिला प्रबंधक पामा छेरिंग की उपस्थिति में ये उपकरण व वस्तुएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेश को सौंपे। इन उपकरणों में 1,92,399 रुपये के ऑक्सीजन मैनीफोल्ड, ऑक्सीजन पाईपलाईन तथा ऑक्सीजन पोर्टस, 2,59,600 रुपये मूल्य के चार ऑटोमेटिक बैड आईसीयू के लिए, 83300 रुपये कीमत के दो ह्यूमिडिफायर वेंटीलेटर के लिए, 1,18,350 रुपये मूल्य के तीन सिरिंज इन्फ्यूजन पंप, 1.49 लाख के दो रेडियन्ट वार्मर, 5900 रुपये के दो नियोनेटल लैरिंगोस्कोप, 2370 रुपये के छः मैक कर्वड ब्लेड के अलावा लगभग एक लाख रुपये की उपभोज्य वस्तुएं शामिल हैं जो अस्पताल को प्रदान की गई। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि बैंक का यह प्रयास काफी सराहनीय है और पीड़ित मानवता की सेवा के लिए मददगार होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते अस्पताल की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए आधुनिक सुविधाओं व ऑक्सीजन से लैस 200 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक सामाजिक दायित्व के तहत अन्य प्रतिष्ठानों को भी इस प्रकार का योगदान अस्पतालों के लिए करना चाहिए।
हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन ऍन सी सी की ढालपुर में स्तिथ शाखा के कमांडिंग अफसर एस के शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि "बीईई' और 'सीईई' प्रमाणपत्र परीक्षा-2022 में शामिल होने वाले एनसीसी कैडेटों के लिए वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (एटीसी-212 और 214) क्रमशः 20 सितंबर 2021 से 24 सितंबर 2021 (05 दिन) और 25 सितंबर 21 से 01 अक्टूबर 21 (07 दिन) के बीच जीएसएसएस हरिपुर, कुल्लू में आयोजित की जाएगी। कमांडिंग अफसर एस के शर्मा ने कहा की इस पूरे शिविर की अवधि में विभिन्न प्रशिक्षण/सामाजिक गतिविधियां जैसे प्लॉग रन, जागरूकता रैली, स्वच्छता अभियान, कोविड टीकाकरण जागरूकता आदि आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्ति शिविर के दौरान आयोजित अन्य विभिन्न गतिविधियों के बारे में इकाई द्वारा सूचित कर दिया जाएगा।
उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत खाबल के गांव शलाड के पास देर रात गहरी खाई में मालवाहक जीप के लुढकने से एक युवक की मौत व एक के आशिंक रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात करीब साढे बारह बजे के आसपास जीप संख्या एचपी 65 -5162 में सवार हो कर , तेज प्रकाश 27 पुत्र मोहर सिंह निवासी शलाड डाकघर पुजाली व तेंजेन्द्र 22 पुत्र ढाले राम चलाऊडी डाकघर चेथर बंजार से अपने घर की ओर जा रहे थे। अचानक चेथर के गांव शलाड के पास जीप अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में लुढक गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा बंजार पुलिस को दी गई। जीप में सवार तेज प्रकाश को प्राथमिक उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया ,लेकिन प्राथमिक उपचार के पश्चात युवक को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया और वहां पर तेज प्रकाश को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरे युवक तेंजेंन्द्र को आशिंक चोटे आई है। बंजार पुलिस द्वारा इस हादसे पर धारा 279/30 ए आईपी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । डीएसपी बंजार चारू शर्मा का कहना है कि हादसा हुआ है इस सदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है ।
देश-विदेश से कुल्लू-मनाली घूमने आने वाले सैलानी और स्थानीय लोग अब ब्यास की जलधारा में राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग सहित अन्य साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठा सकेंगे। इससे पहले बरसात को देखते हुए साहसिक गतिविधियों पर लगाई गई रोक बुधवार को हटा दी जाएगी। दो महीनों के बाद वीरवार से एक बार फिर ब्यास की जलधारा में राफ्टिंग का रोमांच देखने को मिलेगा। इसके साथ रायसन, फलाइन, सोलंगनाला आदि पैराग्लाइडिंग साइटों पर मानव परिंदे भी उड़ान भर सकेंगे। दो महीनों से साहसिक गतिविधियों पर रोक के चलते घाटी में पर्यटन कारोबार भी धीमा पड़ गया था। साहसिक गतिविधियों पर रोक हटते ही ,अब पर्यटन कारोबार के भी गति पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। गौर रहे कि देश से कई सैलानी सिर्फ साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठाने के लिए कुल्लू मनाली आते हैं। रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, रिवर क्रासिंग, ट्रैकिंग, क्लाइंबिंग आदि साहसिक गतिविधियां कुल्लू में आने वाले पर्यटकों को एक अलग अनुभव करवाती हैं। कुल्लू आने वाले 40 से 50 फीसदी सैलानी रिवर राफ्टिंग करना नहीं भूलते। इसके साथ ही फलाइन पैराग्लाइडिंग प्वाइंट से 50 ग्लाइडर एक साथ उड़ान भरते हैं। वहीं साहसिक गतिविधियों पर रोक हटने के बाद एक बार फिर सैकड़ों युवाओं को साहसिक गतिविधियों से घर-द्वार पर ही रोजगार मुहैया होगा। जिला पर्यटन अधिकारी राजेश भंडारी ने कहा कि 15 सितंबर के बाद साहसिक गतिविधियों पर रोक हट जाएगी। साहसिक गतिविधियां शुरू होने के बाद पर्यटन को गति मिलेगी।
हिमाचल के कुल्लू जिला में एक सड़क हादसा पेश आया है। कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार के चेत्थर में मंगलवार रात एक पिकअप सड़क से करीब 100 मीटर नीचे लुढ़क गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हुआ है। दरअसल जीप बंजार से चेत्थर की तरफ जा रही थी। इस दौरान रास्ते में गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। जिसमें दो युवक घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए बंजार लाया जहां से एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय तेज प्रकाश पुत्र मोहर सिंह निवासी बलाड बंजार के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पति पत्नी पर कातिलाना हमले के मामले में घायल पति ने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया है। घायल परस राम का 17 दिन से पीजीआई में इलाज चल रहा था। सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। मामले में अब पुलिस हत्या की धारा जोड़ेगी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी भाजपा के नेता केवल राम के अलावा, कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, कायस की पूर्व प्रधान युमा देवी तथा उसके पति परसराम पर 25 अगस्त 2021 को कुल्लू में रात को कातिलाना हमला हुआ था। घायल परसराम पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन था। जबकि उसकी पत्नी मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी। सोमवार को परस राम की मृत्यु के बाद पीजीआई से सूचना मिलने पर थाना कुल्लू से टीम भेज दी गई है। मंगलवार को पीजीआई में परस राम के शव का पोस्टमार्टम होगा।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिला के दूरदराज के ऐतिहासिक गांव मलाणा के लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम एक बार फिर से आज मलाणा गांव पहुंची है। जिला वैक्सीनेशन कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. अतुल की अगुवाई में चिकित्सा खण्ड जरी की टीम प्रातःकाल वैक्सीन लेकर मलाणा गांव पहुंची। लगभग 300 से ज्यादा लोग हैं जिन्हें पहली डोज लिए आगामी अलग-अलग तिथियों को 84 दिन की अवधि पूरी हो रही है। डॉ. अतुल ने बताया कि मंगलवार को 40 लोगों को मलाणा गांव में वैक्सीन प्रदान की गई। इस कार्य को अंजाम देने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेन्द्र, स्वास्थ्य शिक्षक बिमला, सुपरवाईजर कमला तथा नर्स कांता सभी लोग लगभग तीन घण्टे पैदल चलकर मलाणा गांव पहुंचे। अत्यधिक वर्षा के कारण मार्ग मलाणा गांव से काफी पीछे अवरूद्ध हो गया था। मलाणा की आशा वर्कर निरमा देवी ने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए चबूतरा तक लाने में सहयोग किया। उपायुक्त ने कहा कि जिला के दूरवर्ती क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को मिशन के रूप में किया जा रहा है। मलाणा तथा शाक्टी-मरोड़ जिला के ऐसे दूरदराज के क्षेत्र हैं जहां लोगों को वैक्सीन लगाना किसी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन इस कार्य को जिस तरह से 35 किलोमीटर पैदल चलकर अंजाम दिया, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सराहना का पात्र है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि इन कठिन क्षेत्रों में दूसरी डोज के लक्ष्य को घर-द्वार जाकर हासिल किया जाएगा। उन्होंने मलाणा और शाक्टी के लोगों से आग्रह किया है कि पहली डोज के 84 दिन की अवधि के उपरांत यदि वे निजी कार्य से जिला मुख्यालय अथवा स्वास्थ्य केन्द्र तक आते हैं तो दूसरी डोज अवश्य लगवाएं।आशुतोष गर्ग ने कहा कि गत माह के दौरान वह स्वयं स्वास्थ्य विभाग के दल के साथ मलाणा गांव गए थे, जहां लोगों में वैक्सीन को लेकर अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी। लोगोें को समझाकर तथा वैक्सीन के फायदों से उन्हें जागरूक करके एक ही दिन में पूरे गांव को वैक्सीन लगवाने के लिए राजी किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने इस विशेष अभियान के दौरान 18 प्लस आयु के 700 से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज घर-द्वार पर प्रदान करकेे शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया था। गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत छः अगस्त को हिमाचल में शत-प्रतिशत लोगों को पहली डोज के उपलक्ष्य में वैक्सीन पर संवाद कार्यक्रम के दौरान मलाणा गांव का विशेष उल्लेख किया था। यही नहीं, मलाणा गांव की आशा वर्कर निरमा से भी संवाद किया जिसको लेकर न केवल जिला का गौरव बढ़ा, बल्कि मलाणावासियों में भी खुशी की लहर दिखाई दी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस उपलब्धि के लिये जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की पीठ थपथपाई है, वहीं जिलावासियों को भी बधाई दी। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र ने बताया कि जिला में 1.15 लाख पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज प्रदान की जा चुकी है जबकि पहली डोज 3.43 लाख लोगों को प्रदान की जा चुकी है। इसमें प्रवासी मजदूर व जिला में बाहरी प्रदेशों से आने वाले अन्य लोग भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का पुरजोर प्रयास रहेगा की नवम्बर तक शत-प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज प्रदान कर दी जाएं। डॉ. सुशील चन्द्र ने जिलावासियों से पुनः अपील की है कि जिस भी व्यक्ति को पहली डोज लिए 84 दिन की अवधि पूरी हो जाती है, वह बिना देरी किए दूसरी डोज प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है। संक्रमण जानलेवा न बनें, इससे केवल वैक्सीन ही सुरक्षित रख सकती है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के उपरांत भी लोग मास्क का उपयोग कतई न छोड़ें, क्योंकि आपसे बच्चों को संक्रमण फैल सकता है। बच्चे भी घरों से बाहर मास्क का अच्छे से प्रयोग करें। उन्होंने कहा यदि जिला का प्रत्येक नागरिक सुरक्षा उपायों में सहयोग करें तो सम्भवतः जिला को कोरोनामुक्त बनाया जा सकता है।
आगामी अक्तूबर माह में प्रस्तावित स्वर्णिम रथ यात्रा में जिला के सभी विभाग विकास में तब और अब यानि 50 साल बाद कहां पहुंचे हैं, इसका बखूबी शो-केस करें। यह बात उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में स्वर्णिम रथ यात्रा के लिए की जाने वाली तैयारियों को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि रथ यात्रा प्रत्येक विधानसभा में की जानी प्रस्तावित है और इसके लिए विभाग विधानसभावार प्रगति का डॉकुमेन्ट बुधवार तक तैयार करें। आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला के विधानसभा क्षेत्र कुल्लू में रथ यात्रा के लिए ढालपुर मैदान को चुना गया है। मनाली विधानसभा की रथ यात्रा मनाली के रामबाग में होगी। बंजार विधानसभा क्षेत्र की बंजार के मेला मैदान में जबकि आनी विधानसभा की रथ यात्रा का समारोह मेला मैदान आनी में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग थीम निश्चित किए गए हैं जिनमें कुल्लू में रेड क्रॉस मेला, स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी, मनाली में फूड फेस्टिवल, बंजार में स्थानीय लोक संस्कृति व हस्तशिल्प तथा आनी में महिला सशक्तिकरण पर समारोह व प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50 साल की विकास यात्रा का तुलनात्मक शो-केस किया जाएगा। सभी विभाग इस बात पर फोक्स करें कि हम और हमारा जिला बीते 50 सालों में कहां से कहां तक पहुंचा है। शिक्षा विभाग इस संबंध में निबंध, चित्रांकन व स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाएगा। वन विभाग द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निर्मित की जा रही स्वर्ण वाटिकाओं को लोकार्पण के लिए विल्कुल तैयार रखें। लोक निर्माण विभाग की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अगले चरण की शुरूआत की जाएगी। कल्याण विभाग सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को सम्मानित करवाएगा। उपायुक्त ने सभी विभागों को स्वर्णिम रथ यात्रा समारोहों को सभी विधानसभा क्षेत्रों में भव्य व सफल बनाने के लिए पुरजोर मेहनत करने को कहा। समस्त विभाग आकर्षक ढंग से अपनी उपलब्धियों तथा विकास यात्रा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री द्वारा समारोहों की अध्यक्षता किए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। साथ में विभिन्न विभागों के मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति के.के. कुल्लवी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र, परियोजना अधिकारी सुरजीत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवा सप्ताह का आयोजन आगामी 17 सितम्बर से 24 सितम्बर तक किया जाएगा। सेवा सप्ताह का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना, उनके प्रति समाज में आदर सत्कार की भावना को बल प्रदान करना तथा इनकी आजीवन सेवाओं को उनके अनुभवों द्वारा समाज में प्रसारित करना है ताकि भावी पीढ़ी अपने बुजुर्गों के प्रति आदर सत्कार का भाव रख सकें और साथ ही वरिष्ठ नागरिक भी अपने आप को एक सम्मानजनक स्थिति में पा सकें। इस संबंध में आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत ईसोसा के निदेशक विवेक भाटिया ने समस्त उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके सेवा सप्ताह की गतिविधियों के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुल्लू में अतिरिक्त उपायुक्त एस.पी. सिंह वीडियो काफ्रेंसिंग से जुड़े। सेवा सप्ताह के संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला में सेवा सप्ताह का आयोजन जिला स्तर के अलावा सभी उपमण्डलों में भी किया जाएगा। 17 सितम्बर को स्वास्थ्य जागरूकता दिवस आयोजित किया जाएगा। इसमें वरिष्ठ जनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। दूसरे दिन 18 सितम्बर को बढ़ी उम्र का उल्लास पर कार्यक्रम होगा। इसमें वरिष्ठ नागरिकों का परस्पर संवाद से जुड़े कार्यक्रम किए जाएंगे। 19 सितम्बर को जिला प्रशासन वृद्धाश्रमों व डे-केयर सेंटरों का दौरा करके वहां वरिष्ठ नागरिकों के रहन-सहन व सुविधाओं को जांचेंगे तथा उनसे बात करके समस्याओं का निराकरण करेंगे। 20 सितम्बर को आशीर्वाद दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन पंचायत स्तर पर लोगों को अपने घरों में वृद्धजनों के प्रति मान-सम्मान व आदर सत्कार की भावना रखने के बारे में प्रेरित किया जाएगा। इसी प्रकार, 21 सितम्बर को वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस मनाया जाएगा। इस दिन वरिष्ठ नागरिकों को पौधरोपण जैसे कार्यों में शामिल करके उनका सम्मान किया जाएगा। 22 सितम्बर को संवाद दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। इस दिन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कम से कम 100 वरिष्ठ नागरिकों को कॉल करके उनकी कॉल को रिकार्ड करेंगे जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के आपदाओं के प्रति सुझावों व अनुभवों को शामिल किया जाएगा। 23 सितम्बर को प्रज्ञता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों को मीडिया बाईट व साक्षात्कार के माध्यम से समाज में सांझा किया जाएगा। सेवा सप्ताह के समस्त दिनों के समारोहों का संचालन जिला कल्याण अधिकारी समीर चन्द्र के माध्यम से किया जाएगा। सेवा सप्ताह में सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगें और उपरोक्त समारोहों का आयोजन भी करेंगे।
प्रदेश में चार दिनों से हो रही बारिश आम जन के लिए परेशानी बन गई है। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में नेशनल हाईवे-5 पर स्थित उरनी पुल क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में वाहनों की आवाजाही के लिए पुल को बंद कर दिया गया है। जिला में रविवार रातभर से बारिश रही है। जबकि ताजा बर्फबारी व भूस्खलन से मनाली-लेह मार्ग अवरूद्ध हो गया है। वहीं रोहतांग के साथ बारालाचा व कुंजुम दर्रा की पहाड़ियां भी बर्फ से सफेद हो गई हैं। बरसात से कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जिले में कई संपर्क सड़कें बारिश के चलते दलदल में तब्दील हो गई हैं। कई स्थानों पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। बारिश के बाद ब्यास, पार्वती सहित सहायक नदी नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। कुल्लू जिले में लगातार बारिश बागवानी के लिए भी आफत बन गई है। 11 सितंबर से बागवान सेब का तुड़ान नहीं कर पाए हैं। सेब का तुड़ान पूरी तरह से रुका होने से मंडियों में भी सन्नाटा पसर गया है। नेशनल हाईवे 505 ग्रांफू-काजा मार्ग अवरूद्ध हो गया है।
-मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला द्वारा दो और दिनों तक यलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। -कुल्लू जिलावासी वर्षा के दौरान विशेष सावधानी बरतें -इस चेतावनी के मध्यनजर उपरी या पहाड़ी भागों में जाने से परहेज रखे, जिससे आप सुरक्षित रह सके -लोग नदी नालों से दूर रहें, जिन नदी नालों और खड्ड में बाढ़ की आशंका रहती है उससे दूर रहें। -पालतू जानवरों के लिए घास चारा आदि की व्यवस्था के लिए लोग, विशेष तौर पर महिलाएं अकसर नदी नालों में जाती हैं, इन दो दिनों में नदी नालों से दूरी रखें। -भू-स्खलन वाले क्षेत्रों में बिलकुल न जाएं, भारी बारिश के कारण जान का खतरा बढ़ सकता है -चेतावनी जारी होने के बावजूद कुछ लोग इसे नजरअंदाज करते हुए जोखिम वाले स्थानों पर चले जाते हैं, ऐसा न करें -पर्यटकों को सूचित किया जाता है कि वह अधिक ऊंचाई व निम्न तापमान वाले इलाको में जाने से बचें एवं अपने स्थान पर सुरक्षित रहें -रात्रि के समय वाहनों को चलाने का परहेज करें और वाहनों को पहाड़ी की ओर पार्क ना करें -सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों ट्रेकर्स एवं जागरूक नागरिकों से भी अनुरोध है की वह इस संदेश को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाए। -प्राकृतिक आपदा/घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केन्द्र 1077 (टोल फ्री) पर सूचित करें -प्रशासन आपकी सुरक्षा और सहायता के लिए सदैव सजग एवं तत्पर सभी चेतावनी जिला उपायुक्त आशुतोष गर्ग द्वारा जारी की गई है।
थोअट्स जिस्पा जरनीज़ कैम्प व री इमेजिन ज़िंदगी संस्था के साथ आयुष्मान संस्था द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी विधिवत शुरुआत एसी टू डीसी केलांग डॉक्टर रोहित शर्मा व एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा ने की। कैंप की शुरुआत में चुनाव आयोग में कार्यरत भीम सिंह ने अपने जीवन का 41वां रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। इस रक्तदान शिविर में शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय उपलब्धि के लिए अनविषा मालवा व कोविड-19 के दौरान 5000 से अधिक कोविड सैंपल लेने वाले डॉक्टर मनोज को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। कैंप के दौरान पुलिस विभाग के जवानों और स्थानीय लोगो द्वारा शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया व 40 यूनिट खून एकत्र कर शिविर को सफल बनाया गया।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में जलोड़ी दर्रा के पास सड़क पर एक ट्रक के पलट जाने से नेशनल हाईवे 305 बाधित हो गया है। हालांकि छोटे वाहन हाईवे से गुजर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सामान से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। हाईवे प्राधिकरण कर्मचारी मार्ग को बहाल करने में जुटे हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर कवरट ली है। मनाली और लाहौल की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है। शुक्रवार रात से पहाड़ों पर बर्फ के फाहे गिरने से तापमान में गिरावट आई है। शनिवार को भी मैदानी और मध्य पर्वतीय दस जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 16 सितंबर तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।
बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हैं। घाटी के वालो पंजो में एक कार्यक्रम में शिरकत कर उपमंडल मुख्यालय बंजार लौट रहे विधायक अपने मित्र के वाहन में सवार थे कि इसी बीच सडक पर गीली मिटटी अधिक होने के कारण वाहन सड़क से नीचे लुढ़क गया। इस हादसे में विधायक सुरेंद्र शौरी को किसी भी तरह की चोटें नहीं आई है, जबकि वाहन चालक को हल्की चोटें आने की बात कही जा रही है। खबर लिखे जाने तक बंजार अस्पताल में विधायक सुरेंद्र शौरी व उनका दोस्त उपचार के लिए पहुंचे थे। उधर, बंजार अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि सड़क हादसे में विधायक व उनके मित्र को कहीं अंदरूनी चोट तो नहीं आई है इसकी जांच की जा रही है।


















































