राजकीय महाविद्यालय बंजार में बच्चों के लिए एक दिवसीय साइबर क्राइम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में जिला कुल्लू महाविद्यालय के प्राचार्य निश्चल शर्मा ने शिरकत की। इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य नीरज कपूर ने मुख्य वक्ता का अभिवादन व स्वागत किया। उन्होंने उपस्थित छात्रों के लिए कहा कि यह इंटरनेट का युग है। यदि व्यक्ति इसको सही तरीके से अपनाएं तो यह एक वरदान सिद्ध है। यदि इसे गलत तरीके से अपनांए ताे यह अभिशाप बन सकता है। उन्होंने बताया कि कोई भी अपना ओटीपी किसी को शेयर ना करें। यदि किसी प्रकार के कोई फैक फोन आते हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी ना दें। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित छात्रों को साइबर दिवस के अवसर पर साइबर क्राइम के बारे में अधिक जानकारी दी।
प्रदेश के 10 जि़लों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जन मंच आयोजित किए गए। जन मंच में लगभग 1056 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। प्रशासन द्वारा जन मंच के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन किया गया। जिला मण्डी: जल शक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह टिहरा के प्रांगण में आयोजित जन मंच में क्षेत्र की 12 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। जनमंच में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 44 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा कर दिया गया है तथा शेष का समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। जल शक्ति मंत्री ने बेटी है अनमोल योजना के तहत सांकेतिक तौर पर 5 बच्चियों की माताओं को 12-12 हज़ार की एफडीआर भेंट कीं। साथ ही मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत कुल 70 लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए। जन मंच में 74 से अधिक विभिन्न प्रमाण-पत्र बनाए गए। उन्होंने कहा कि जनमंच ने गरीबों-वंचितों को ताकत दी है। वे पूरी मजबूती से अपनी बात शासन-प्रशासन के पास रख रहे हैं और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान हो रहा है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की जनहितैषी सोच से निकला जन मंच आज लोगों के लिए बड़ा संबल बन गया है। विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 30 पुलों का कार्य प्रगति पर है। टिहरा में 25 करोड़ से 50 बिस्तरों के अस्पताल तथा संधोल और धर्मपुर में सिविल अस्पताल का काम ज़ोरों पर है। टिहरा और संधोल में मिनी सचिवालय भवनों का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति निर्बाध रखने के लिए 33 केवी के 12 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। अब 50 करोड़ रुपये से 132 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित करने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री एवं जि़ला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया, अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। जिला हमीरपुर: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जिला हमीरपुर के विधानसभा क्षेत्र बड़सर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झिरालड़ी में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों और नगर पंचायत की ओर से कुल 135 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। शहरी विकास मंत्री ने अधिकारियों को शेष समस्याओं का भी निर्धारित समय अवधि के भीतर निवारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार पर ही करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जन मंच आरम्भ किया है। यहां प्राप्त अधिकांश जनसमस्याओं का निवारण प्री-जनमंचों में ही कर दिया जाता है, जिससे आम लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलती है। इससे पहले शहरी विकास मंत्री ने एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत झिरालड़ी स्कूल परिसर में पौधारोपण किया तथा विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी स्टाॅलों का अवलोकन किया। जन मंच के दौरान शहरी विकास मंत्री ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 16 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए। उन्होंने विभाग के माध्यम से प्रशिक्षित 31 महिलाओं को सिलाई मशीन एवं टूल किट वितरित किए। बेटी है अनमोल योजना के तहत 3 कन्याओं को 12-12 हजार रुपये की एफडी के दस्तावेज और शगुन योजना की 7 लाभार्थियों को 31-31 हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा बबली, कांगड़ा सहकारी कृषि एवं भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष कमलनयन शर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार, उपायुक्त देबश्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा व एडीएम जितेंद्र सांजटा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। जिला चम्बा: जि़ला चम्बा का 24वां जन मंच भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत सुदली पंचायत घर में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने की। जनमंच में कुल 92 समस्याएं एवं मांगे प्रस्तुत की गई, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जन मंच सरकार द्वारा शुरू किया गया ऐसा कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान घर द्वार पर संभव होता है। उन्होंने कहा कि जिला चंबा की भौगोलिक परिस्थितियां प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में विषम हैं। इसके बावजूद प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में यहां सड़क निर्माण, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। इस अवसर पर 10 लाभार्थियों को मौके पर दिव्यांग प्रमाण पत्र, 6 जन्म प्रमाण पत्र और 22 राजस्व इंतकाल दर्ज किए गए। इसके अतिरिक्त 74 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और निशुल्क दवाईयां दी गई और 7 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। 12 पात्र लाभार्थियों को गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन तथा बेटी है अनमोल योजना के तहत 13 एफडीआर भी वितरित की गई। मंत्री ने इस दौरान एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत बेटी अदविका के नाम से आंवला का पौधा भी रोपित किया। मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरयाल ने विधानसभा क्षेत्र भटियात में जारी विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस मौके पर उपायुक्त डीसी राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस. अरुल कुमार, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। जिला शिमला: ग्रामीण विकास, कृषि, एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने जिला शिमला के रोहडू़ स्थित राजकीय महाविद्यालय सीमा के प्रांगण में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। जन मंच में कुल प्राप्त 111 शिकायतों में से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निवारण किया गया। शेष शिकायतों का निवारण निर्धारित अवधि में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन मंच की सफलता के लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार का प्रयास है कि जन मंच के माध्यम से समाज की अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति की समस्या का निवारण सुनिश्चित हो सके। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे इसके लिए अधिकारी सजगता से काम करें। जनमंच के दौरान 13 विभिन्न प्रमाण पत्र, 5 इंतकाल तथा 6 जमाबंदियां जारी की गई। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 5 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 5 बालिकाओं को किट, शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाली बेटी की शादी के लिए 31 हजार रुपये तथा बेटी है अनमोल योजना के तहत 5 पात्र बालिकाओं को 12 हजार रुपये की एफडी प्रदान की गई। उन्होंने एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत देवदार का पौधा रोपित किया तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर अध्यक्ष, कृषि ग्रामीण विकास बैंक शशी बाला, जिला परिषद सदस्य उर्मिला डोगरा, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, अतिरिक्त उपायुक्त किरण भड़ाना, उपमण्डलाधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। जिला ऊना: ऊना जिला के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के मुबारिकपुर में उद्योग, परिवहन एवं श्रम व रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह की अध्यक्षता में जन मंच आयोजित किया गया। जन मंच में कुल 72 जन समस्याओं की सुनवाई हुई और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। मंत्री ने कहा कि जन मंच जय राम सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य गांव में जाकर मौके पर लोगों की जन शिकायतों का निपटारा करना है। प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए अन्य कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत कामगारों व उनके परिवार के कल्याण के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में पंजीकृत 23,839 कामगारों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 20.72 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। कोरोना संकट के दौरान भी जिला के 8270 पात्र कामगारों को लगभग पांच करोड़ की सहायता प्रदान की गई है। इस अवसर पर बिक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 11 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन भी प्रदान किए। जनमंच कार्यक्रम के दौरान वैक्सीनेशन कैंप भी स्थापित किया गया था, जिसमें 45 लाभार्थियों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग ने 152 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और 126 मेडिकल टेस्ट किए। आयुष विभाग ने 132 लोगों का स्वास्थ्य जांचा। इसके अतिरिक्त ई-श्रम पोर्टल पर 15 कामगारों का पंजीकरण किया गया। इससे पूर्व गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र में पहली बार जन मंच का आयोजन किया जा रहा है तथा सरकार द्वारा घर-द्वार पर जाकर लोगों की शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह, उपायुक्त राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन, एडीसी डाॅ. अमित कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। जिला कुल्लू: कुल्लू जिले का 24वां जन मंच मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की। जनमंच में कुल 13 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई। इस अवसर पर 117 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया जबकि शेष शिकायतें संबंधित विभागों को तुरंत समाधान हेतु अग्रेषित की गई। आयुर्वेद विभाग द्वारा 201 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की। जन मंच में 209 इंतकाल, 62 विभिन्न प्रमाण पत्र, 20 ग्रीन कार्ड जारी किए गए और 12 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी प्रदान की गई। मंत्री ने काॅलेज परिसर में देवदार पौधे का रोपण भी किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मनाली विधानसभा को प्रदेश के आदर्श विधानसभा क्षेत्र के तौर पर विकसित किया गया है। यहां 98 प्रतिशत सड़क कनेक्टिविटी है। क्षेत्र में पिछले चार सालों के दौरान अनेक नई सड़कों का निर्माण किया गया। मनाली शहर तथा आस पास के अनेक गांवों के लिये 390 करोड़ की मल निकासी परियोजना तैयार करके धनराशि स्वीकृत की गई है और इस परियोजना का कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा। इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने ‘बेटी है अनमोल’ योजना के तहत सात बेटियों को प्रत्येक को 12 हजार रूपये की एफडी, मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत तीन बेटियों के अभिभावकों को 31000 रुपये प्रत्येक तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत तीन बेटियों को प्रत्येक को 51000 रुपये के चेक वितरित किये। इसके अतिरिक्त जिला की 10वीं तथा 12वीं कक्षा की मेधावी छात्राओं को सशक्त महिला योजना के तहत प्रत्येक को पांच हजार रुपये की राशि व प्रशस्ति पत्र वितरित किये। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, भाजपा मण्डलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर, पंचायत समिति अध्यक्ष कुंदन ठाकुर, उपायुक्त आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह सहित अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे। जिला सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणू में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। आज आयोजित जन मंच में 148 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर किया गया। शेष शिकायतों तथा मांगों को अग्रिम कार्यवाही के लिए उचित स्तर पर प्रेषित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतान्त्रिक व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन की सेवा करना है तथा आमजन की सेवा के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए त्वरित प्रयास करने चाहिए। डाॅ. सैजल ने कहा कि जन मंच का यही उद्देश्य है कि लोगों को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त हो तथा उनके समय व धन की बचत हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना पूरे देश में एक आदर्श योजना के रूप में सराही गई है। जन मंच में 76 लोगों का आधार के लिए नामांकन किया गया। निःशुल्क जांच शिविर में 215 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 28 व्यक्तियों के नेत्र जांच तथा 45 व्यक्तियों की दन्त चिकित्सा की गई। इसके अतिरिक्त 43 व्यक्तियों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। आयुष विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 275 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया और रक्तदान शिविर में 11 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क जांच शिविर में दूध के 38 नमूने एकत्र किए गए। जनमंच में भारतीय संचार निगम लिमिटिड द्वारा 110 सिम कार्ड वितरित किए गए तथा 20 ई-श्रम कार्ड भी बनाए गए। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. डेजी ठाकुर, जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, नगर परिषद परवाणू की अध्यक्ष निशा शर्मा, उपायुक्त कृतिका कुलहरी, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। जिला सिरमौर: ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने जिला सिरमौर के विकास खण्ड संगड़ाह की ग्राम पंचायत जामू कोटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित 126 शिकायतें एवं मांगें प्रस्तुत की गई, जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष शिकायतों को समयबद्ध निपटान के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। सुख राम चैधरी ने कहा कि रेणुका बांध विस्थापितों के सभी 1142 परिवारों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा और विस्थापित परिवारों को आवंटित की गई भूमि से सम्बन्धित सभी समस्याओं को मौके पर जाकर अधिकारियों द्वारा निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई जल जीवन मिशन के अंतर्गत सिरमौर में 83 प्रतिशत घरों को पेयजल उपलब्ध करवाया गया है और मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत जिला सिरमौर में लगभग 36483 रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए, जबकि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10944 गैस कनेक्शन वितरित किए गए। इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने पाठशाला परिसर में पंचवटी वाटिका में कनक चम्पा, अर्जुन, आंवला व अमरूद के वृक्ष रोपित किए। ‘बेटी है अनमोल’ कार्यक्रम के तहत सात कन्याओं को 12-12 हजार रूपये की बैंक एफडी, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत 6 नवजात कन्याओं को जिला प्रशासन की ओर से बधाई पत्र व उपहार प्रदान किए गए। राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के 138 से अधिक प्रमाण पत्र, आयुर्वेद विभाग द्वारा 112 रोगियों की स्वास्थ्य जांच व 60 की रक्त जांच की गई और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में 50 से अधिक लोगों की जांच कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला परिषद सिरमौर सीमा कन्याल, पूर्व विधायक रूप सिंह, अध्यक्ष खण्ड विकास समिति संगड़ाह मेला राम शर्मा, अध्यक्ष खण्ड विकास समिति नाहन अनिता शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास निगम बलवीर चैहान, अध्यक्ष मण्डी समिति रामेश्वर शर्मा, भाजपा मण्डलाध्यक्ष सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष पंचायत समिती संगड़ाह मदन सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। जिला कांगड़ा: वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने रविवार को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च पाठशाला, लोअर खैरा मेें आयोजित 24वें जन मंच की अध्यक्षता की। जनमंच में शामिल 10 ग्राम पंचायतों से विभिन्न विभागों से जुड़ी 97 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा कर दिया गया। इस अवसर वन मंत्री ने कहा कि ‘जन मंच’ प्रदेश की जनता के लिए सरकार के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करने का एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि जन मंच और ‘‘मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन’’ अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान के चलते काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन मंच में आने वाली समस्याओं पर स्वयं नजर रखते हैं और इनके समाधान में हुई प्रगति की लगातार समीक्षा करते हैं। वन मंत्री ने कहा कि कोविड काल में प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया है। यह गौरव की बात की प्रदेश ने कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज़ लगाने में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करके देश में पहला स्थान हासिल किया है और प्रदेश में 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जिसमें करीब 110 लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। इसके अलावा 7 लोगों के कोविड रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाये गये, जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। कार्यक्रम के दौरान लगे शिविर में कोविड टीकाकरण कैम्प में 18 लोगों ने वैक्सीनेशन भी करवाया। वन मंत्री ने ‘‘एक बूटा बेटी के नाम’’ के तहत लोंगिणी (छैंछड़ी) की बेटी इबाना के परिजनों को 5 औषधीय पौधे भेंट किये। उन्होंने छः पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस चूल्हे और बेटी है अनमोल योजना के तहत दो लाभार्थी बच्चियों के परिजनों को 12-12 हजार रुपये तथा रेडक्राॅस सोसायटी की तरफ से 8 दिव्यांगजनो को व्हील चेयर और अन्य यन्त्र वितरित किये। इससे पहले स्थानीय विधायक रविन्द्र धीमान ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोगों की समस्याओं के घर-द्वार त्वरित एवं स्थाई समाधान में जन मंच महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 143 करोड़ रुपये और जल शक्ति विभाग के माध्यम से 223 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर हैं। इस अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा, एडीसी राहुल कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। जिला बिलासपुर: जनमंच के माध्यम से लोगों को अपनी बात सरकार व प्रशासन के समक्ष रखने का सुनहरा अवसर है। यह जानकारी आज झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोसरियां में 24वें जन मंच की अध्यक्षता करते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने दी। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता के और समीप लाने तथा प्रदेश के नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जन मंच की शुरुआत की गई है। प्रदेश के लोगों की समस्याएं सुलझाने में यह बेहद सफल साबित हो रहा है। आज जनमंच में 114 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। जन मंच में राजस्व और पंचायती राज विभाग से सम्बन्धित 70 प्रमाण पत्र बनाए गए। आयुष विभाग द्वारा 214 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा 75 लोगों के खून की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 144 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई। राजस्व विभाग से सम्बन्धित 45 इंतकाल और 16 वसीयत बनाई गई। इससे पूर्व उन्होंने ‘एक बूटा बेटी के नाम’ योजना के अंतर्गत आंवला का पौधा रोपित किया। बेटी है अनमोल योजना के तहत 5 लाभार्थियों को एफडी और 5 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जे.आर. कटवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि 60 करोड़ रुपये की लागत से कुटवागड़ पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है, जिसे अगले वर्ष तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 240 करोड़ रुपये सड़कों और सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं पर खर्च किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा मुस्कान, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राकेश गौतम, पुलिस अधीक्षक एस.आर. राणा, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, एसडीएम झण्डूता नरेश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ज़िला कुल्लू में एक मकान में बीती रात आग लगने की घटना सामने आई है। इस आगजनी की घटना में करीब 5 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि इस घटना में 1 करोड़ की संम्पति को बचा लिया गया है, परंतु 5 लाख के नुकसान को नहीं बचाया जा सका है। दमकल विभाग के अनुसार देर रात को पर्यटन नगरी में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के निकट रोशन लाल, योगराज, इकबाल के तीन मंजिला लकड़ी के मकान में आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। जैसे ही अग्निशमन विभाग को आग लगने कि सूचना मिली, तो तुरंत अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया और एक करोड़ से अधिक की संपत्ति को बचाया लिया।'
देव सदन कुल्लू में फिट बुल तथा मस्क्युलर प्लेनेट द्वारा आयोजित मिस्टर हिमालया 2021 बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ वाईकिंग भानू को बतौर मुख्यअतिथि आमंत्रित किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरे हिमाचल से प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें तीन श्रणियों में प्रतियोगिता हुई जिसमे मैन्स ओपन बॉडी बिल्डिंग, मैन्स फिटनेस फिजिक तथा फीमेल फिटनेस फिजिक में युवकों तथा युवतियों ने हिस्सा लिया। इनमे मैन्स ओपन बॉडी बिल्डिंग मे हमीरपुर के प्रीतम को प्रथम स्थान, मनाली के मनु नेगी द्वितीय स्थान, कांगड़ा के अमित कुमार त्रितय स्थान पर रहे। डिस्ट्रिक चैंपियन में मनु नेगी प्रथम स्थान, नीतीश मंघाट दूसरे स्थान, व करण तीसरे स्थान पर रहे, वहीं महिला फिजिक में शिमला से रुद्रांशी को पहला, सचना राजपूत को दूसरा व सोनम ठाकुर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। मेनज़ फिजिक में शेरू को पहला, मनु नेगी को दूसरा स्थान एवं हिमांशु को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस उपलक्ष्य पर भानू अस्पताल की तरफ से मिस्टर हिमालया को 20,000/- कैश प्राइज़ , बाकी सारे विजेताओं तथा उनके परिवारों को भानू अस्पतालों में लाइफटाइम फ्री इलाज का सौगात दी गई। इसके अलावा बाकी समस्त प्रतिभागियों को भानू अस्पतालों में 10-50 प्रतिशत तक का लाइफटाइम डिस्काउंट का प्रोत्साहन गिफ्ट दिया गया।
बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत के खिलाफ मनाली में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। देश की आजादी का साल 2014 बताकर कंगना विवादों में घिर गई हैं। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आज बॉलीवुड स्टार कंगना के मनाली स्थित घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कंगना के घर के बाहर शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन किया। एनएसयूआई ने कहा कि हम देश का अपमान सहन नहीं करेंगे।वंही कार्यकर्ताओं ने कंगना से पद्मश्री वापस लेने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि किसी को भी आजादी की लड़ाई या फिर स्वतंत्रता सेनानियों पर नकारात्मक टिप्पणी करने का हक नहीं है। ऐसा करना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन की आलोचना कदापि सहन नहीं की जा सकती है। NSUI मांग करती है कि जल्द से जल्द कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करे व कंगना का पद्मश्री वापिस लिया जाए ।
कुल्लू : मलाणा में अग्नि पीड़ितों से मिलने के बाद क्या बोले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सुनिए
जल शक्ति, बागवानी, राजस्व तथा सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कुल्लू स्थित परिधि गृह में जल शक्ति, राजस्व, बागवानी तथा सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों से बैठक कर इन विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जिला में जेजेएम के तहत किए जा रहे कार्य को गति प्रदान कर निर्धारित अवधि में पूरा करें। ताकि हर घर को नल व जल की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि जेजेएम के तहत आनी उपमंडल के अंतर्गत दोनों विकास खंडों में 43 पेयजल योजनाओं का कार्य चला हुआ है तथा इस पर 55 करोड़ रूपए व्यय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेजेएम के तहत 15-20 क्षेत्र में कुछ कार्य बचा हुआ है। सभी घरों को नल की सुविधा उपलब्ध हो, कोई भी घर नल की सुविधा से नहीं छूटना चाहिए।
कुल्लू जिले के लिए पुलिस भर्ती बुधवार से शुरू हो गई है। भर्ती में सभी घटनाओं की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। इसके साथ ड्रोन से भी घटनाओं की रिकॉर्डिंग की जा रही है। मौके पर एंबुलेंस उपलब्ध रखी गई है। सभी अभ्यर्थियों को 2 मास्क, सैनिटाइजर, 500 मिली पानी की बोतल, 1 पैकेट बिस्किट,1 जूस टेट्रापैक, 2 नैपकिन से युक्त कोविड किट प्रदान की गई। पहले दिन 1000 महिला प्रतिभागियों को बुलाया गया था। वीरवार को भी 1400 महिला प्रतिभागियों को बुलाया गया है। पुरुष प्रतिभागियों का ग्राउंड 12 नवंबर से शुरू होगा। पुलिस भर्ती 16 नवंबर को समाप्त होगी।
राजधानी शिमला सहित धर्मशाला और मनाली की हवा दिवाली पर कम दूषित हुई है। बीते वर्ष के मुकाबले प्रदेश के कई शहरों में इस बार प्रदूषण का स्तर कम रहा है। हालंकि बद्दी, नालागढ़ और ऊना में इस बार भी कोई सुधार नहीं हुआ है। इन तीनों शहरों में प्रदूषण की मात्रा बीते वर्ष की अपेक्षा और अधिक बढ़ी है। शनिवार को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है। एयर क्वालिटी इंडेक्स को शून्य से 50 तक अच्छा माना जाता है। 51 से 100 तक संतोषजनक, 101 से 200 तक सीमित, 201 से 300 तक घटिया, 301 से 400 तक बहुत घटिया और 401 से अधिक मात्रा को खतरनाक माना जाता है। इस वर्ष दिवाली के अवसर पर राजधानी शिमला सहित परवाणू, धर्मशाला, डमटाल, सुंदरनगर, पांवटा साहिब, कालाअंब और मनाली का एयर क्वालिटी इंडेक्स बीते वर्ष की दिवाली के मुकाबले बेहतर रहा है।
एनएच 305 जलोड़ी से बंजार की ओर सोझा के समीप आज शुक्रवार को बंगलोर के 4 बाइक सवार पर्यटक बंजार की ओर आते हुए गहरी ढांक में जा गिरे। जनकारी के अनुसार पुलिस थाना बंजार मे सूचना मिली कि जलोड़ी पास के नजदीक एक मोटर साइकिल सवार कहीं गुम हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस सोझा की ओर रवाना हो गई। तलाशी के दौरान पुलिस को अमित पंजाबी नमक व्यक्ति का शव गहरी ढांक पर मिला। मृत व्यक्ति का पूरा नाम व पत्ता अभी तक सामने नही आया है।
कुल्लू पुलिस नशा तस्करों के बक्शने के मूड में बिल्कुल नहीं है। इसी कड़ी में पुलिस देर रात राशिआगे में मलाणा की ओर जाने वाले लिंक रोड पर गश्त पर तैनात थी। इस दौरान पुलिस ने रात को करीब 8.30 बजे नाकाबंदी के दौरान मदन साही पुत्र प्रकाश साही उर्फ निवासी, माईप पीओ झज्जरकोट, पीओ गोरखाकोट नेपाल के कब्जे से 1 किलो 65 ग्राम चरस बरामद की है। बता दें कि यह आरोपी मलाणा जरी की ओर आ रहा था। मामले कि पुष्टि करते हुए एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अपने पिता एंव अपने जमाने के दिग्गज स्टार धर्मेंद्र और मां के साथ हिमाचल प्रदेश के मनाली पहंचे हैं। वे मनाली की हसीन वादियों का लुत्फ ले रहे हैं। देओल के परिवार का मनाली के साथ खास लगाव रहा है। सनी देओल मनाली की वादियों से इतना लगाव रखते हैं कि उन्होंने यहां आशियाना बनाने के लिए जमीन खरीदने का प्रयास किया। इसके लिए वे तत्कालीन राजस्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर से भी मिले, लेकिन किन्हीं कारणों से उनका सपना धरातल पर नहीं उतर पाया। लिहाजा अपनी मनाली में रहने की ख्वाहिश को पूरा करने को सनी देओल ने वामतट मार्ग पर सरसेई के पास एक कॉटेज किराये पर ले रखा है। वहीं धर्मेंद्र का भी मनाली से खास लगाव रहा है।
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। मनाली की ऊंची चोटियों सहित लाहौल में कई स्थानों पर हल्का हिमपात हुआ है। मंगलवार रात को रोहतांग में 20 सेंटीमीटर, कोकसर में 10 सेंटीमीटर, नार्थ पोर्टल और सिस्सू में 8 सेंटीमीटर, गोंधला में 6 सेंटीमीटर, दारचा में 10 सेंटीमीटर, शिंकुला में 25 सेंटीमीटर, बारालाचा में 30 सेंटीमीटर, कुंजम में 20 सेंटीमीटर, धुंधी में 5 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है। बुधवार सुबह से ही हल्के बादल छाए हैं। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने पर्यटकों की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगा दी है। प्रशासन ने पर्यटकों से अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है। हालांकि सुबह 11 बजे के बाद मौसम खुलने से घाटी के लोगों ने राहत की सांस ली है।
ऐतिहासिक प्राचीन गांव मलाणा में बीती रात भयंकर आगजनी से 16 मकान जलकर खाक हो गए है। बीती रात करीब 10:30 बजे गांव के एक मकान में अचानक आग लगी। इसके बाद एक के बाद डेढ दर्जन से ज़्यादा घरों को आग ने अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग अपने घरों को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करते रहे। वंही गांव के लिए सड़क सुविधा न होने से कारण अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घण्टों पैदल चलकर मलाणा गांव पहुँचे। फ़िहलाल आज आग पर काबू पाया गया है। इस आगजनी में करोड़ो रूपये का नुक्सान हुआ है। प्रशासन की तरफ से नुक्सान का आंकलन किया जा रहा है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने घटना स्थल पर पहुँच कर नुक्सान का जायजा लिया। पंचायत प्रधान राजू राम ने कहा कि गांव में आगजनी से 20 परिवारों के 80 से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए है। उन्होंने कहा कि गांव में आगजनी से करीब डेढ दर्जन मकान जल कर राख हुए है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि मलाणा में आगजनी से दर्जनों लकड़ी के काष्ठकुणी शैली के 16 मकान जले है। राजस्व विभाग के अधिकारी नुक्सान का पूरी तरह से आंकलन कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवारों को फौरी राहत और हरसंभव मदद दीं जाएगी।
बंजार उपमंडल में महिलाओं व सुहागिनों द्वारा मनाए जाने वाला पावन पर्व करवाचौथ का व्रत बड़ी धूमधाम से मनाया गया। करवा चौथ के व्रत को लेकर के महिलाएं देर शाम तक मंदिरों व देवालयों में टोलियां बनाकर जाती रही। इस पावन पर्व में रंग-बिरंगी चूड़ियां, पूजन सामग्री अनेक प्रकार के उपहारों को एक दूसरों को दिया गया। करवा चौथ के इस पर्व को लेकर उपमंडल बंजार के बाजारों में काफी चहल-पहल रही थी। चांद का दीदार उपमंडल बंजार में 10:30 बजे के बाद हुआ। मौसम के विपरीत होने पर कई स्थानों पर चांद का दीदार सैकड़ों महिलाएं नहीं कर पाई। यहां की भौगोलिक स्थिति अन्य स्थानों से काफी भिन्न है, दूसरी ओर मौसम के करवट लेने पर महिलाओं को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। सभी महिलाओं ने मौसम के विपरीत होने पर भी चांद निकलने के बाद ही अपने करवा चौथ के व्रत को तोड़ा तथा इस पर्व पर अनेक स्थानों पर मंगल गीत गाने में महिलाएं मशगूल रही।
राजकीय महाविद्यालय बंजार मे 19अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यतव की स्वर्णिम जयंती के उपलक्ष्य में उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर नीरज कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस उत्सव में भाषण, प्रश्नोत्री एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में विपाशा शर्मा ने प्रथम, भावना ने द्वितीय तथा पूजा देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्र्श्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम-सी ने पहला स्थान तथा टीम-ए और बी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उत्सव में महाविद्यालय की छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच दूसरे दिन सोमवार को बारिश और बर्फबारी हो रही है। हिमाचल के आठ जिलों कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल स्पीति में सोमवार को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और चंबा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। बर्फबारी के चलते पर्यटकों को संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी गई है। कुल्लू और लाहौल घाटी में बारिश व बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी के चलते मनाली-लेह मार्ग के साथ कुंजुम दर्रा होकर गुजरने वाला मनाली-ग्रांफू-काजा राष्ट्रीय राजमार्ग-505 यातायात के लिए बंद हो गया है। 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा में 30 सेंटीमीटर, कोकसर में पांच सेंटीमीटर, कुंजुम दर्रा में 30 सेंटीमीटर तथा बारालाचा में 40 सेंमी ताजा बर्फबारी हुई है। जबकि कुल्लू व लाहौल के निचले क्षेत्रों में सुबह से बारिश हो रही है। मौसम में आए बदलाव से कुल्लू व लाहौल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
बंजार महाविद्यालय की छात्रा श्यामा दुग्गल का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय स्तर के पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर के लिए स्वयंसेवक के रूप में हुआ है। श्यामा दुग्गल वाणिज्य विभाग की अंतिम वर्ष की छात्रा है। श्यामा के चयन पर कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या ने समस्त स्टाफ व विशेष तौर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो मोनिका को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह सम्पूर्ण कॉलेज के लिए गर्व का विषय है। श्यामा दुग्गल अब जयपुर राजस्थान में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रो मोनिका ने सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी है और कहा की ये गर्व का विषय है की हमारे बंजार की छात्रा का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर के लिए हुआ है।
हिमाचल प्रदेश में जिला कुल्लू के डिग्री कॉलेज की छात्रा रवीना खत्री का एनएसएस नेशनल प्रीआरडी में सेलेक्शन हो गया है। हर वर्ष हिमाचल से 10 युवक और 10 युवतियों का चयन एनएसएस नेशनल प्रीआरडी के लिए किया जाता है, जो साथ मिलकर हिमाचल का प्रतिनिधित्व करते है। इस के चलते इस वर्ष रवीना ने पूरे हिमाचल में दूसरा स्थान हासिल किया है। बता दें कि इससे पूर्व भी रवीना खत्री ने एनएसएस के अनेकों कार्यक्रमों में भाग लिया है। जिसके चलते मनाली में रोट्रेक्ट क्लब के माध्यम से उसे रक्तदान शिविर, साफ सफाई अभियान व कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया जा चूका है। गौरतलब है कि रवीना ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और एनएसएस के समस्त अधिकारी व साथियों को दिया। उन्होंने कहा कि आगे भी कोशिश जारी रहेगी कि वह 26 जनवरी को होने वाले परेड का एक अभिन्न हिस्सा बन सके। ताकि वह अपने देव भूमि कुल्लू व समस्त प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत मंगलौर के गाँव शल्याउड़ी में देर रात अचानक दो मंजिला मकान में आग लग गयी। जिससे लगन कुमार सपुत्र बीरबल राम के घर में लगभग 4 लाख का नुकान हो गया। ग्राम पंचायत मंगलौर के प्रधान लवली ठाकुर ने बताया कि सोमवार देर रात को अचानक उपरोक्त व्यक्ति के मकान में आग लग जाने से मकान के उपर की मंज़िल में बने तीन कमरों के साथ घर पर रखा सामान भी जल कर राख हो गया । जिस समय आग भड़की उस समय घर पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नही था। सभी किसी विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। ग्रामीणों को आग लगने की खबर मिली तो सभी ग्रामीणों द्वारा आगजनी वाले स्थल पर पहुंचे और दमकल के साथ पुलिस विभाग को घटना की सूचना दी। वही स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया है। आग लगने से लगन कुमार के मकान का करीब 3 लाख का नुकसान सहित लगभग 80 हज़ार का सामान जल कर राख हो गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पत्ता नही लगा है। डीएसपी चारु शर्मा ने बताया कि देर रात आगजनी की घटना घटित हुई है। कारणों का पता अभी नही चल पाया है, आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
सोमवार को विजयदशमी के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन और शस्त्र पूजन कार्यक्रम खंड गाडागुशैणी में आयोजित किया गया। जिसमें 130 गणवेश धारी स्वयंसेवकों ने भाग लिय। कार्क्रम में दीप लाल बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित रहे। मुख्यअतिथि ने डॉ हेडगेवार के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए सभी स्वयंसेवकों और अन्य प्रतिभागियों को प्रेरित किया। जिला प्रचारक विवेक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का परिचय दिया और उन्होंने विस्तार से समाज राष्ट्र सुरक्षा लव जिहाद आतंकवाद तथा अन्य ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि समाज से इन सभी ज्वलंत मुद्दों और समस्याओं को दूर करने के लिए आगे आए।
आनी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा होने वाले चारो उपचुनावों के लिए एकजुट होकर कार्य कर रही हैं। भाजपा मंडी लोकसभा सीट सहित विधानसभा की तीनों सीटें जीतेगी यह तय है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं रह गया है। पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह के नाम पर कांग्रेस जनता के बीच जा रही है। वीरभद्र सिंह को छोड़ कांग्रेस के किसी भी नेता के पास कुछ भी बोलने को नहीं रह गया है। महंगाई और बेरोजगारी के विषय में जो काँग्रेस आज बयानबाजी कर रही है। उसके बारे में वह ये बताये की क्या बेरोजगारी औऱ महगाई इन्ही 3 सालों में बढ़ी, उससे पहले नही थी।आज भाजपा इस से निपटने के लिए प्रयासरत है। कांग्रेस के स्टारप्रचारक की सूची को देखे तो इन्होंने ऐसे लोगो का चयन किया है जो लोगों को डराने का कार्य करने के साथ देश विरोधी कार्य करते रहें है। उन्होंने कांग्रेस के उस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की जिसमें उन्होंने सेना का अपमान किया है।
रविवार को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिया भूईन व बड़ा भूईन पंचायतों में कैंप का आयोजन हुआ। इस कैंप में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राय नवनीत सूद व अधिवक्ता विक्रांत वैद्य, अधिवक्ता विनीत शर्मा व पेरा लीगल वालंटियर सुजाता शर्मा उपस्थित रहे।अधिवक्ता विक्रांत वैद्य ने मुफ्त कानूनी सहायता लीगल एड के बारे में पंचायत प्रतिनिधि व गांव वासियों को अवगत करवाया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राय नवनीत ने कानूनी अधिकारों के बारे में ,महिलाओं के अधिकार, गिरफ्तारियां के अधिकार, घरेलू हिंसा के अधिकार व अन्य अधिकारों के बारे में जनता व खासकर पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत सूद ने यह भी कहा कि न्याय से कोई भी वंचित नहीं रहना चाहिए चाहे वह कितना ही गरीब हो। हर गरीब के लिए मुफ्त कानूनी सहायता संविधान के अनुसार उपलब्ध है।
शुक्रवार को स्वीप 24 बंजार की टीम नोडल ऑफिसर देशराज नेगी और सहायक रवि प्रकाश की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिडब और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जीभी में जाकर विद्यार्थियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। बच्चों के माध्यम से उन्होंने यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया कि मतदान करना बहुत ही आवश्यक है। सभी मतदाता बढ़-चढ़कर 30 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा चुनाव क्षेत्र के उपचुनाव के लिए जागरूक होकर मतदान करें। इन स्कूलों के तहत आने वाली पंचायत सजबाड़, खाडागाड़, चेहनी और पंचायत जीभी के विद्यार्थी इन स्कूलों में पढ़ते हैं और उन के माध्यम से इन सभी पंचायतों में गांव-गांव तक यह संदेश पंहुचाया जाएगा।
उपमंडल बंजार में वीरवार देर रात 3 सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई ,जबकि तीन व्यक्ति घायल हुए। जानकारी के अनुसार पहला हादसा उपमंडल बंजार के मध्य से गुजरने वाले एनएच 305 गांव सोझा के पास पंडलानाला में हुआ जिसमें 2 पर्यटक बाइक सवार जलोड़ी पास की ओर से बंजार की ओर आ रहे थे। अचानक तीखी ढलान होने के चलते बाइक के ब्रेक फेल हो जाने से वह सीधा पहाड़ी से जा टकराया। जिस कारण मोटसाइकिल संख्या सीएच01बी वाई 8609 में सवार हितेश हीरा सपुत्र गिरधारी लाल निवासी हाउस नंबर 30/12 सेक्टर 22 स्वर्ण पथ मानसरोवर जयपुर राजस्थान व गुलशन शर्मा सपुत्र नंद किशोर वार्ड नं 12 बांदे बग्गी जिला डोसा राजस्थान को चोटें आई। जिन्हें 108 के माध्यम से बंजार अस्पताल लाया गया, वहीं जीभी गाड़ा गुशैनी सड़क पर एक टैक्सी अल्टो कार के एच पी 01 के 7479 के सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर लुढ़कने से टैक्सी चालक वेद राम 29 पुत्र उदयराम गांव भलाग्रा तहसील बंजार घायल हो गया । जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बंजार अस्पताल लाया गया। वहीं तीसरा हादसा तीर्थन घाटी के शाईरोपा में पेश आया है। इस हादसे में एक बाइक में तीन व्यक्ति सवार होकर जा रहे थे। जिसके चलते बाइक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। बाइक सवार तीन में से दो की मौत हो गई व तीसरा व्यक्ति घायल हो गया।
कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के ख्लिाफ छेड़े अभियान के तहत कुल्लू पुलिस ने अरछंडी नाला के पास गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 504 ग्राम चरस सहित धर दबोचा है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पतलीकुहल पुलिस की एक टीम बीती रात कीरब 9.35 बजे लरांकेला और अरडंडी की तरफ गश्त पर थी। उसी दौरान एक व्यक्ति पैदल सड़क पर कुल्लू की ओर से अरछण्डी की ओर गाड़ी की लाईट से आता दिखाई दिया, जिसके बाएं हाथ में कोई वस्तु थी, जैसे ही इस व्यक्ति ने सामने पुलिस की गाड़ी को आते देखा तो उस व्यक्ति ने अपने बाएं हाथ में उठा रखी वस्तु को अपने बाईं तरफ सड़क के किनारे फेंक दिया। पुलिस द्वारा पूछने पर इस व्यक्ति ने अपना नाम खेख राम पुत्र ठाकुर दास निवासी गांव धारा शरन डा काईस त व जिला कुल्लू उम्र 46 वर्ष बताया। उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने उक्त व्यक्ति द्वारा फैंकी गई वस्तु की तालाशी ली तो उसके अंदर से काले रंग का चपातीनुमा पदार्थ पारदर्शी पोलोथीन से रैप किया बरामद हुआ। चपातीनुमा पदार्थ को तोड़ कर व सुंघ कर चैक किया तो अनुभव के आधार पर चरस पाया।
मीनाक्षी शर्मा ने आनी कार्यालय में खंड समन्वयक व सहायक प्रबंधक का कार्यभार संभाला इस मौके पर सहायक प्रबंधक शाखा कार्यालय दत्तनगर नील नेगी ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मानव देखभाल संगठन महिला सशक्तिकरण के कार्य करता है। मीनाक्षी को राष्ट्रीय मानव देखभाल संगठन के पूरे परिवार की तरफ से खंड समन्वयक व सहायक प्रबंधक बनने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।
कुल्लू : कृषि उपनिदेशक पंजवीर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा रबी सीजन 2021-22 में फसलों के बीमा के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके अनुसार जिला कुल्लू में किसान अपनी गेहॅं, जौ तथा लहसुन की फसलों का बीमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गेहूं की फसल के लिए कुल फसल का बीमा 30 हजार प्रति हैक्टेयर के लिए प्रीमियम 36 रूपए प्रति बीघा तय किया गया है। किसान एग्रीकल्चर इंश्योरैंस कंपनी द्वारा 15 दिसम्बर बीमा करवा सकते हैं। इसी प्रकार जौ की फसल के लिए कुल फसल का बीमा 25 हजार प्रति हैक्टेयर के लिए 30 रूपए प्रति बिघा प्रीमियम तय किया गया है। इसमें भी किसान 15 दिसम्बर तक अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त लहसुन की फसल के लिय किसान 14 दिसम्बर तक एसबीआई जनरल इंश्योरैंस कम्पनी के माध्यम से बीमा करवा सकते हैं। इसके लिए कुल फसल का बीमा 75 हजार रूपए प्रति हैक्टेयर के लिए किसान को 300 रूपए प्रति बिघा प्रीमियम अदा करना होगा। उन्होंने जिला कुल्लू के समस्त किसानों से आग्रह किया है कि वे अपनी फसल का बीमा उपरोक्त कम्पनी से अंतिम तिथि से पहले करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए खंड के विषयवाद विशेषज्ञ, कृषि विकास अधिकारी, कृषि प्रसार अधिकारी एवं बीमा करवाने के लिए उपरोक्त कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं।
पुलिस थाना आनी के अन्तर्गत्त एनएच 305 पर खनाग के समीप एक ऑल्टो कार खाई में लुढ़क गयी। दुर्घटना में चालक की मौत हो गई और सवार 4 अन्य युवतियों के घायल होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार काले रंग की टेम्पोररी नम्बर की ऑल्टो कार चालक और 4 अन्य लड़कियों समेत आनी से खनाग की ओर जा रही थी कि खनाग से एक किलोमीटर पहले टांगानाला के पास कार अनियन्त्रित होकर सड़क से खाई में करीब 200 मीटर नीचे जा लुढ़की। स्थानीय लोगों की मदद से कार दुर्घटना में घायल सभी लोगों को निकाला गया। दो घायल युवतियों और गंभीर रूप से घायल चालक को निजी वाहनों में सिविल अस्पताल आनी पहुंचाया गया। बीएमओ आनी डॉ भागवत मेहता ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कार चालक साहिल ( 23) पुत्र हंस राज निवासी बराण्डी ने अस्पताल लाते समय रास्ते मे ही दम तोड़ दिया था तथा चवाई के धार गांव की शालू और लफाली गांव की अंकिता को खनाग अस्पताल में ही प्राथमिक उपचार दिया गया। जिन्हें खनाग में प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस में सिविल अस्पताल आनी लाया गया। जबकि दुर्घटना में घायल चवाई के धार गांव की ही हिमानी और मुस्कान को आनी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है।
मंगलवार को कुल्लू विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम बंजार क्षेत्र में औचक नाकाबंदी पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक गाड़ी नंबर PB10CZ-9124, Alto 800 गाड़ागुसैनी से बंजार की ओर को आ रही है, जिसमें चरस होने का अंदेशा है। शक के आधार पर पुलिस टीम ने थरिम्बला मे नाकाबंदी के दौरान उक्त गाड़ी को धरदबोचा व गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी के अंदर से 373 ग्राम चरस बरामद हुई है। गाड़ी में तीन व्यक्ति बैठे हुए थे। तीनो से पूछताछ बाद के उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों कि पहचान विपिन कुमार पुत्र प्रेम दास निवासी गाँव व्याड, तहसील बड्सर जिला हमीरपुर,उम्र 38 वर्ष, राजन शर्मा पुत्र जैसीराम गांव गोइटा, डाकघर, गुमारली तहसील बड्सर, जिला हमीरपुर 34 वर्ष व सौरभ पुत्र राजेश गांव-जन्द्रांन तहसील बड्सर जिला हमीरपुर उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है।
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों का पालन देवताओं के साथ आने वाले देवलुओं और आम लोगों को करना अनिवार्य होगा। रथ यात्रा या दशहरा उत्सव में आने वाले सभी लोगों को हर समय मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। देवताओं के अस्थायी शिविर में दर्शन के लिए निर्धारित स्थान से ही दर्शन करने होंगे। मूर्ति अथवा देवरथ को छूना वर्जित होगा। दर्शन के लिए कतार में चिन्हित स्थानों पर खड़े रहना होगा। सभी देवलू/श्रद्धालु मेला मैदान में प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर तापमान की जांच करवाना सुनिश्चित करेंगे। उत्सव स्थल तथा आसपास के सार्वजनिक क्षेत्रों में थूकना तथा उपयोग में लाए हुए मास्क इत्यादि को इधर-उधर फेंकना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि दशहरा में आने वाले देवलुओं, हारियान वैक्सीन दोनों टीके दशहरा उत्सव से पूर्व लगवा लें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस अभी भी तेजी से फैल रहा है। सरकार इस वायरस को रोकने के लिए समय-समय पर दिशा निर्देश जारी कर रही है। सामाजिक दुरी व स्वच्छता को इस महामारी के संक्त्रस्मण को तेजी से फैलने से रोकने में एक कारगार उपाय माना गया है।
हिमाचल में पर्यटकों की लगतार बढ़ोतरी होने लगी है। पर्यटन नगरी मनाली में इस बार पर्यटकों की भारी संख्या देखने को मिल रही है। जानकरी के मुताबिक शनिवार को अन्य राज्य से 700 से अधिक पर्यटक वाहन ने मनाली पहुंचे है। पर्यटकों की आमद बढ़ने से होटलों सहित पर्यटन स्थलों में भी रौनक लौटने लगी है। अटल टनल रोहतांग व रोहतांग दर्रा सैलानियों की पहली पसंद बन रहे हैं। सोलंगनाला में भी पर्यटक साहसिक खेलों का लुफ्त ले रहे हैं। सुहावने मौसम के बीच मनाली-लेह व मनाली-काजा मार्ग पर भी पर्यटकों की आवाजाही सुचारू है। लेह व काजा की ओर से भी पर्यटकों का मनाली आ रहे है। शनिवार शाम को मनाली माल रोड में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है। वीकेंड मनाने देर शाम तक पर्यटकों का मनाली आना लगा रहा। बताया जा रहा है कि मार्च-अप्रैल के बाद अक्टूबर में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली है। दशहरा सीजन के लिए एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है, जिससे दशहरा व दीवाली में पर्यटन कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद जगी है। होटल एसोसिएशन द्वारा बताया जा रहा है कि होटल संचालकों की ओर से पर्यटकों के स्वागत को बेहतर तैयारियां की गई है। होटलों में अपने-अपने स्तर पर आकर्षक पैकेज भी दिए जा रहे हैं। एसोसिएशन की ओर से मनाली आने वाले पर्यटकों की हर सुविधा का ख्याल रखने के प्रयास किए जाएंगे।
तीन दिवसीय 19वीं राष्ट्रीय कोफबाॅल प्रतियोगिता रविवार को कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में सम्पन्न हो गई। समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता रही हिमाचल की टीम तथा उप विजेता हरियाणा की टीम को ट्राॅफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही तमिलनाडू तथा महाराष्ट्र की टीमों को भी मुख्यातिथि द्वारा ट्राॅफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। खेले हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं जो परस्पर प्रेम, भाईचारे तथा प्रतस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करती हैं। खेल हमें शारीरिक तथा मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाते है तथा अनुशासन के साथ जीवन में आगे बढ़ना सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव अथवा हार-जीत चली रहती है। खेल हमें जीवन में संगर्ष करते हुए जीवन जीने की कला सिखाते हैं। खेलों को आज कैरियर के रूप में अपनाया जा रहा है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश कोर्फ बाल संघ के महासचिव बीआर सुमन को हिमाचल प्रदेश में कोर्फ बाल को प्रोन्नत करने के लिए सराहना की तथा हिमाचल की जीत पर उन्हें बधाई भी दी। इस अवसर पर सचिव कोर्फ बाल फैडरेशन ऑफ इंडिया अशोक ठाकुर, कार्यालय सचिव देव भलारा, तकनीकी अध्यक्ष के सरवनन, लीगल एडवाईजर विदेश पालसरा, हिमाचल प्रदेश कोर्फ बाल संघ के वाईस प्रेसीडैंट देवदत्त प्रेमी, जय गोपाल शर्मा, जिला हमीरपुर के सचिव प्रवीण शर्मा, शिमला से पनव नेगी कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, डॉ राहुल के अतिरिक्त विभिन्न राज्यों से टीमों के साथ आए टीम मैनेजर, कोच, खिलाड़ी तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
जिला पंचायत अधिकारी संजय कुमार, बीडीओ डॉ विवेक गुलेरिया, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण बीसी नेगी, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विनोद धीमान, जिला कृषि अधिकारी डॉ चौधरी राम, ऑडिटर पंचायती राज लाल चंद के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में करीब 50 मतगणना कर्मियों ने हिस्सा लिया।मतगणना कर्मियों को मतगणना की प्रक्रिया से जुड़े हर पहलू की व्यवहारिक जानकारी दी गई और मतगणना के महत्वपूर्ण नियमों से भी अवगत किया गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार ने आज यहां बताया कि मतगणना 4 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केलांग के सभागार में शुरु होगी। मतगणना के इस काम को मतगणना सुपरवाइजर के अलावा करीब 80 कर्मी अंजाम देंगे। मतगणना के लिए 15 मतगणना टेबल स्थापित किए गए हैं। मतगणना के सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज117वीं जयंती है। इस उपलक्ष्य में आज जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कुल्लू तथा नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में कुल्लू स्थित न्यायिक परिसर से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुल्लू के राष्ट्रीय सेवा योजना विंग के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं, नेहरू युवा केन्द्र के विभिन्न युवक तथा युवती मंडलों के स्वयंसेवियों, कार सेवा दल के सेवादारों तथा विभिन्न प्रकार की खेलकूद गतिविधियों से जुड़े युवा स्वयंसेवियों ने भाग लिया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश कुल्लू नीतिन कुमार ने इस प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरीे न्यायिक परिसर कुल्लू के प्रांगण से आरंभ होकर ढालपुर चैक, क्षेत्रीय अस्पताल तथा डीसी आफिस से होते हुए पुनः न्यायिक परिसर के प्रांगण में सम्पन्न हुई। इस दौरान स्वयंसेवियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम, हम होंगे कामयाव एक दिन, जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियाा करती है वसेरा, जय जवान-जय किसान, देश शोभला हिमाचल हमारा गीतों के माध्यम से शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर सीजेएम कुल्लूू अरविंद कुमार, सीजेएम लाहौल होशियार सिंह, जेएमआईसी कुल्लू माधवी सिंह, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, सविच जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कुल्लू तथा लाहौल अमरदीप सिंह, जिला बार एसोसियेशन के अध्यक्ष नवनीत व सदस्यगण, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू सोनिका चंद्रा, एथलैटिक कोच संदीप कुमार, कार सेवा दल की ओर से मनदीप सिंह तथा कार्यक्रम अधिकारी राजकीय महाविद्यालय कुल्लू (एनएसएस विंग) खेम चंद ठाकुर भी उपस्थित रहे।
जिला कुल्लू व लाहौल-स्पिति सीमा पर विराजमान विश्व प्रसिद्ध पर्यटक गंतव्य 13050 फुट ऊंचा हिमाच्छादित रोहतांग दर्रा के दीदार के लिए देशी व विदेशी सैलानियों तथा वाहन चालकों को अब गुलाबा व कोकसर बैरियरों पर लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। रोहतांग पास परमिट की वैधता जांचने के लिए जिला प्रशासन कुल्लू ने राष्ट्रीय सूचना - विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) हिमाचल प्रदेश के सहयोग से एक नई मोबाईल एप विकसित की है। इस सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि पहले ये काम काउंटर पर कंप्यूटर के द्वारा होता था और अब ये मोबाईल ऐप के द्वारा वाहन के पास जाकर ही परमिट को स्कैन करके चंद सैकेण्ड में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को अपना वाहन छोड़कर काउंटर पर जाने की जरूरत भी नहीं होगी, बल्कि बैरियर कर्मचारी ही अब उनके पास जाकर उनका परमिट जांच लेंगे। मोबाईल फोन से क्यू - आर कोड को स्कैन करना होगा और यह केवल एक बार ही होगा।
उपमंडल बंजार के तहत आने वाली अंग्रेजों के ज़माने की तहसील एवं वर्तमान में पग्राम पंचायत पलाच को नशा मुक्त बनाने के लिए पंचायत के सदस्य, महिला मंडल व ग्रामीणों ने भांग उखाड़ो अभियान छेड़ा, जिसमें महिला मंडल, ग्राम पंचायत के सदस्यों व पुलिस ने भाग लिया। इस अभियान में महिला मंडल की महिलाओं ने भांग उखाड़ने की शुरुआत की जिसे सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत के सदस्यों ने भी अपना योगदान दिया, ताकि दिन प्रतिदिन बढ़ रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाकर युवाओं को इसकी चपेट में आने से बचाया जा सके। प्रधान कृष्ण देव ने इस मौके पर कहा कि पंचायत में जो नशे के पौधे उगे हैं उन्हें सरी पंचायत के लोगों तथा पंचायत के सदस्यों के द्वारा समय-समय पर नष्ट किया जाएगा।
अनुसूचित जाति / जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबंधन समिति की बैठक अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में उनके चेंबर में आयोजित की गई जिसमें समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू में विभिन्न न्यायालयों में अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत कुल 52 मामले लंबित हैं जिसमें से 30 मामले कुल्लू न्यायालय में तथा 22 मामले रामपुर न्यायालय में लंबित हैं। अधिकतर मामलों में पीड़ितों को राहत राशि की प्रथम तथा दूसरी किश्तो का भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाया जा सके। बैठक में जिला कुल्लू में पुलिस विभाग में अन्वेषण हेतु लंबित मामलों की भी समीक्षा की गई। जिला कुल्लू में पुलिस विभाग के पास अन्वेषण हेतु 12 मामले लंबित हैं। 10 मामलों में राहत राशि की प्रथम किस्त प्रदान की जा चुकी है तथा 2 मामलों में पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत मामले की जांच के दौरान आने वाले पीड़ितों को यात्रा/दैनिक भत्ता भी जिला कल्याण विभाग की ओर से प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय न्यास अधिनियम 1999 के अंतर्गत स्थानीय स्तरीय समिति की बैठक भी अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें अधिनियम के तहत विभिन्न मुद्दों की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय न्यास अधिनियम, 1999 का मुख्य उद्देश्य स्वपरायणता, अंगघात, मानसिक मंदता और बहू निशकतता ग्रस्त व्यक्तियों के 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरांत उनकी ओर से माता-पिता व उनके रिश्तेदार वैधानिक रूप से कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं। इसलिए विशेष विषयों पर निर्णय लेने हेतु वैधानिक रूप से कानूनी संरक्षक बनाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय न्यास अधिनियम, 1999 के अंतर्गत जिला कुल्लू में अब तक 171 कानूनी संरक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। इस अवसर पर जिला न्यायावादी एन एस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र, जिला कल्याण अधिकारी समीर चंद, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकुमारी के अतिरिक्त समिति के अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित रहे।
अपार आस्था और श्रद्धा का प्रतीक कुल्लू दशहरा उत्सव 15 अक्तूबर से 21अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधीश आशुतोष गर्ग ने कहा कि देव समाज तथा लोगों की भावनाओं और आस्था का सम्मान करते हुए श्रद्धा पूर्वक देवी देवताओं को दशहरा उत्सव में पधारने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा। आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला के कुल 332 देवी देवता प्रशासन के पास पंजीकृत हैं और इन सभी देवी देवताओं को बाकायदा दशहरे के लिए निमंत्रण पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी कुछ और देवी देवता दशहरा उत्सव में भाग लेते हैं। उनका भी स्वागत और सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि जो देवता दशहरा उत्सव में आएंगे वह इसकी सूचना तहसीलदार मित्र देव को समय पर दे। कोविड-19 के इस दौर में दशहरा उत्सव का स्वरूप किस प्रकार का रहेगा इसको लेकर मुख्यमंत्री स्तर पर मंत्री स्तर पर तथा जिला व प्रशासन स्तर पर अनेक बार देव समाज व कार दारों के साथ मंथन हो चुका है और जो कुछ भी सुझाव आए उन्हीं को ध्यान में रखते हुए इस बार देवी देवताओं का यह महाकुंभ उत्सव में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा देवताओं के लिए बैठने और उपयुक्त स्थान की अच्छे से व्यवस्था की जाएगी, कार दारों तथा देवलूओं सभी का ख्याल रखा जाएगा। जिलाधीश ने कार दार संघ, देवलुओं व बजंतरियों सहित तमाम लोगों से अपील की है कि कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज़ दशहरा उत्सव से पहले प्राप्त कर लें और जिला प्रशासन का इस बात के लिए सहयोग करें कि आप दोनों डोज प्राप्त करने के बाद महामारी से पूरी तरह सुरक्षित हैं।
जिला मुख्यालय कुल्लू में 1 अक्तूबर से 19वीं ऑल इंडिया कोर्फ बाल फेडरेशन कप का आयोजन किया जाएगा। जिसका आगाज उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग करेंगे । बता दें कि इस फेडरेशन कप के आयोजन में 8 राज्यों की टीमें भाग ले रही है। जिसमें केरल, पांडीचेरी, तामिलनाडू, तेलंगाना, प.बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की टीमें शामिल होंगी। एचपी कोर्फ बाल एसोसिएशन के महासचिव बीआर सुमन ने बताया कि पिछली बार राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता हरियाणा के पलवल में हुई थी और इसमें 26 टीमों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में शीर्ष आठ स्थानों पर रहने वाली 8 टीमें इस बार कुल्लू में आयोजित इस फेडरेशन कप में भाग ले रही है। उन्होंने बताया कि इस फेडरेशन कप का समापन 3 अक्तूबर को होगा और इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि के रूप में एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा भाग लेंगे। बीआर सुमन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के आठ राज्यों की टीमों के 250 खिलाड़ी भाग लेंगे । उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश से दो टीमें होस्ट के रूप में भाग लेंगी जिसके चलते टीमों की संख्या 9 होंगी।
बंजार में वीरवार काे ऋषि आध्यात्मिक योग साइंस ने राजकीय महाविद्यालय बंजार में एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया । जिसमें अध्यक्ष ऋषि आध्यात्मिक योग साइंस योगाचार्य भुवनेश, महासचिव जगदीश ठाकुर, कोषाध्यक्ष रजनीकांत, रामकृष्ण औऱ राजकीय महाविद्यालय बंजार के इग्नू के कोऑर्डिनेटर प्रोफ़ेसर जोगिंदर प्रोफ़ेसर अंजु बाला, प्रोफ़ेसर मोनिका के साथ महाविद्यालय के सेकड़ो बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में योग के आसन प्राणायाम औऱ ध्यान का अभ्यास किया गया। इस मौके पर योग गुरु भुवनेश ने अनेक प्रकार के रोगों के बारे में उपस्थित छात्रों एवं अध्यापकों को विस्तार से जानकारी दी। उक्त संस्थान के महासचिव जगदीश ठाकुर ने कहा कि समय - समय पर उक्त संस्थान योग के माध्यम से लोगों तथा बच्चों को योग के बारे में होने वाले फायदों के बारे में बताया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर काफी लोगों एवं छात्रों को शांति प्राप्त हुई और योग ही स्वस्थ रहने का एक तरीका है।
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते भुंतर वैली ब्रिज 30 सितंबर तथा 1 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे से लेकर 2:00 बजे के बीच में यातायात के लिए बंद रहेगा। उपायुक्त कुल्लू ने कहा कि यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने दूरभाष के माध्यम से उन्हें जानकारी प्रदान की गई कि वैली ब्रिज पर लगातार वाहनों की आवाजाही बढ़ रही है जिसके चलते इस ब्रिज का मरम्मत कार्य जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर पुलिस अधीक्षक कुल्लू द्वारा अवगत करवाया गया की मरम्मत कार्य को नॉन पीक आवर्स के दौरान किया जाए ताकि आम जनता को अधिक परेशानी का सामना ना करना पड़े। उपायुक्त कुल्लू ने कहा कि आम जनमानस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भुंतर वैली ब्रिज जरूरी मरम्मत कार्य के चलते 2 दिनों तक यातायात के लिए बाधित रहेगा।
महिलाओं ने सामाजिक हो या खेलकूद या फिर राजनीति क्षेत्र, हर क्षेत्र में अपनी धाक जमाई हुई है और महिलाएं देश और प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभा रही है। वही महिलाएं इसके साथ समाज सेवा के क्षेत्र में और सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान या अन्य प्रकार के जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। वहीं जिला कुल्लू के प्रसिद्ध भेखली माता मंदिर से सटे सारी गांव की महिलाओं ने अपने गांव को स्वच्छ रखने का बीड़ा उठाया है और वही महिलाएं गांव में लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक कर रही हैं। ग्रामीण महिलाओं ने जिला कुल्लू की अग्रणी संस्था कार सेवा दल से स्वच्छता अभियान के लिए उन्हें कुछ सामान देने की विनती की जिसे कार सेवा दल ने स्वीकार कर लिया और बुधवार को कार सेवा संस्था के आजीवन सदस्य प्रसून शर्मा ने महिलाओं को स्वच्छता अभियान के लिए बेलचा, झाड़ू और 5 किल्टे संस्था की ओर से प्रदान किए। वही इस अवसर पर अंजली, निर्मला, कौशल्या, रामलीला महिलाओं ने भी प्रसून शर्मा और कार सेवा संस्था का आभार जताया। वहीं ग्रामीण महिला अंजली ठाकुर ने कहा कि उन्होंने गांव में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए कार सेवा दल से सम्मान देने की विनती और अब उन्हें संस्था के द्वारा सम्मान दिया गया है जिसके लिए उन्होंने संस्था का आभार जताया है। वहीं कार सेवा संस्था के आजीवन सदस्य प्रसून शर्मा ने कहां की बड़ी खुशी की बात है कि कार सेवा संस्था के द्वारा सारी गांव की महिलाओं को स्वच्छता अभियान चलाने के लिए जरूरी सामान कार सेवा दल की ओर से दिया गया। उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं और बड़ी खुशी की बात है कि सारी गांव की महिलाओं ने अपने गांव को स्वच्छ रखने का बीड़ा उठाया है। इस अवसर पर कार सेवा संस्था के सदस्य रामप्रसाद शर्मा अमित शर्मा और नरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।
कुल्लू उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने 2 -मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा उपचुनाव के चुनाव की घोषणा 28 सितंबर को कर दी है। मतदान कार्यक्रम का ब्यौरा देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना 1 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर जबकि नामांकन पत्रों की जांच 11 अक्टूबर सोमवार को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है। उन्होंने बताया कि मतदान 30 अक्टूबर शनिवार के दिन होगा जबकि मतों की गणना 2 नवंबर को की जाएगी। पूरी चुनावी प्रक्रिया 5 नवंबर तक संपन्न हो जाएगी। चुनावी शेड्यूल जारी होने की तिथि यानी 22 सितंबर से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसी दिन से चुनावी वह निगरानी भी प्रभावी हो गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के दिशा निर्देशों का सभी राजनीतिक पार्टियों को पालन करना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल्लू जिला में कुल मतदाता 318245 है। इनमें 1080 सर्विस वोटर भी शामिल हैं। जिला में कुल मतदान केंद्र 604 हैं। आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिन पात्र व्यक्तियों ने फोटो मतदाता सूचियों में अपने नाम अभी तक दर्ज नहीं किए हैं वह संबंधित एसडीएम कार्यालय में नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पूर्व तक फार्म संख्या 6 में भरकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि मतदाता सूचियों में चुनाव की घोषणा के उपरांत किसी प्रकार की डीलीशन अथवा मॉडिफिकेशन नहीं की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 5 सितंबर से विभिन्न चुनावी समितियां प्रभावी हो गई हैं। इनमें आदर्श आचार संहिता स्टैंडिंग कमेटी, जिला व निगरानी समिति, मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति शामिल है। उन्होंने कहा कि मीडिया सेंटर की स्थापना डीपीआरओ कुल्लू के कार्यालय में की गई है। मीडिया सेंटर का दूरभाष नंबर 01902222446 है जबकि कॉल सेंटर की स्थापना जिला परिषद भवन में की गई है और इसका दूरभाष नंबर 01902222537 है।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने 2-मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा उपचुनाव के चुनाव की घोषणा 28 सितंबर को कर दी है। इसी के दृष्टिगत जिला के समस्त वाहन मालिकों को सूचित किया जाता है कि आदर्श आचार संहिता के दौरान बिना परमिट के किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार प्रसार करने के लिए वाहनों पर पोस्टर लाउडस्पीकर अथवा अन्य सामग्री का प्रयोग करना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के अंतर्गत एक दंडनीय अपराध है। इस पर नजर रखने के लिए जिला में उड़न दस्ते व स्थाई निगरानी टीमें गठित की गई हैं। आशुतोष गर्ग ने जिला वासियों से अपील की है कि उड़न दस्तों व स्थाई निगरानी टीमों द्वारा वाहनों की जब्ती से बचने के लिए कोई भी व्यक्ति बिना सक्षम अधिकारी से प्राप्त परमिट के अपने वाहन का प्रयोग किसी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार प्रसार करने के लिए ना करें।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि भारतीय दंड संहिता के अनुसार जो व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचित अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नगद या वस्तु रूप में कुछ लेता या देता है तो उसे 1 वर्ष तक का कारावास या जुर्माना अथवा दोनों हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट पहुंचाने की धमकी देता है तो इस स्थिति में 1 साल के कारावास या जुर्माना अथवा दोनों सजा हो सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि रिश्वत देने अथवा लेने वालों दोनों के विरुद्ध मामले दर्ज करने के लिए उड़न दस्ते गठित किए गए हैं। सभी नागरिकों से इस संबंध में आग्रह किया गया है कि किसी प्रकार की रिश्वत देने से परहेज करें और यदि कोई व्यक्ति किसी रिश्वत की पेशकश करता है या उसे रिश्वत और निर्वाचन को डराने अथवा धमकाने के मामलों की जानकारी है तो उन्हें शिकायत प्राप्त करने के प्रकोष्ठ के टोल फ्री नंबर 18001808042 पर सूचित किया जा सकता है।
कुल्लू में अखाड़ा बाजार स्तिथ अन्नपूर्णा होटल में भयंकर आग लग गई है। आग पर काबू के लिए दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया है। मिली सूचना के आधार पर आग करीब दोपहर 3:15 बजे लगी है। जिस पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलापर को कुल्लू के अखाड़ा बाजार में अन्नपूर्णा स्वीट्स शॉप में सिलेंडर फटने से आग लग गई। जिसमें स्वीट्स शॉप की 40 हजार रूपए की संपति जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि आग लगने के बाद तुरंत दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और साथ लगती दुकानों और मकानों को आग की भेंट चढ़ने से बचाया। दमकल विभाग अधिकारी दुर्गा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार बाद दोपहर दूरभाष पर अखाड़ा बाजार में संजीव कुमार की दुकान अन्नपूर्णा स्वीट्स शॉप में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने से संजीव कुमार की दुकान का 40 हजार रूपए का नुक्सान हुआ है। जबकि साथ लगते मकानों और दुकानों का करीब 2 करोड़ का नुक्सान होने से बचा लिय गया है।
कुल्लू: सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा अनुमोदित मन्नत कला मंच के कलाकरो द्वारा समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे अनुसूचित जाती एवं जनजाति वर्ग के लिए विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत सरकार की योजनाओं का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार किया गया। सोमवार को नग्गर विकास खंड के चतानी पंचायत के देहनी धार गांव व बंदल पंचायत के हलेनी में प्रस्तुत कार्यक्रमों में मन्नत कला मंच के कलाकारों नवनीत भारद्वाज, मान चंद, ख़ूबराम, संजय, इंदु बाला, चंपा कुमारी, अंजना ,गोपाल, हीरा ने समूह गीत 'एकता हमारा धर्म है' और कुल्लवी नाटियों के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन किया तथा नाटक के माध्यम से विशेषकर अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में चतानी पंचायत के प्रधान शेर सिंह, वार्ड पंच दूनी चंद, कलावीर महिला मंडल की प्रधान खिमी ठाकुर, देहनी धार की प्रधान शांति देवी, विरकला महिला मंडल ठगारा शौरन की प्रधान जयवंती, बंदल पंचायत के प्रधान गोपाल सिंह, सहित बड़ी संख्या में गांव वासी शामिल हुए।
राष्ट्रीय महिला आयोग तथा हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को बाल विकास परियोजना विभाग कुल्लू द्वारा देव सदन में घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की सदस्य मंजरी नेगी ने की। उन्होंने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंजरी नेगी ने कहा कि घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया गया है, ताकि कोई भी पीड़ित महिला न्याय से वंचित न रहे। अधिनियम के तहत महिलाएं उनके साथ होने वाली किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा के लिए इस अधिनियम के तहत विभिन्न कानूनी पहलुओं के तहत न्याय हासिल करने के लिए अपनी आवाज बुलंद कर सकती हैं। महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनकर ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने कहा कि अधिकार और कर्तव्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं तथा अधिकारों के प्रति जागरूकता के साथ हमें अपने कर्तव्यों का भी भलीभांति निर्वहन करना है ताकि एक स्वच्छ व जागरूक समाज का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कुमारी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विभाग द्वारा महिलाओं तथा बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। स्त्रोत व्यक्ति के रूप में अतिरिक्त जिला न्यायवादी अनुज वर्मा, अधिवक्ता संजय ठाकुर तथा राकेश बोध ने भी घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत विभिन्न कानूनी पहलुओं की उपस्थित बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकों को विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में बाल विकास परियोजना विभाग के जिला समन्वयक नीरज शर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जिला कुल्लू में पंचायती राज संस्थाओं के होने वाले उप निर्वाचन - 2021 हेतु 1 अक्तूबर 2021 कोे मतदान के दिन विकास खंड निरमंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुराह में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सम्बंधित ग्राम पंचायत में मतदान की तिथि को समस्त सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम, शिक्षण संस्थान व दुकानें बंद रहेगी।


















































