सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल कुल्लू-2 रेवत सिंह ठाकुर ने सूचित किया है कि 11 केवी सेउबाग, बवेली, खराहल, लगवैली फीडरों तथा 11 केवी उठाउ सिंचाई खराहल फीडर के आवश्यक मुरम्मत व रख-रखाव कार्य के चलते इन फीडरों के तहत आने वाले क्षेत्रों में 20 से 24 अगस्त तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि 11 केवी सेउबाग तथा बवेली फीडर के तहत आने वाले गांव सेउबाग, काईस, राउगी, बाशिंग, बवेली, बंदरोल तथा ब्यस्सर में 20 अगस्त को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार खराहल फीडर के तहत आने वाले गांव खराहल, किंजा, तरांबली, नेउली, पुईद, चंसारी तथा वारी पधर में 21 अगस्त, लगवैली फीडर के अंतर्गत गांव भुटटी, कालंग, शालंग, भल्याणी, तयून, डुगीलग और रूजग में 23 अगस्त जबकि 11 केवी उठाउ सिंचाई खराहल फीडर के तहत आने वाले क्षेत्रों में 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उपरोक्त अवधि के दौरान विद्युत आपूर्ति के बाधित चलते असुविधा के लिए समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कुल्लू की बैठक में परिवर्तन किया गया है। अब यह बैठक 9 सितम्बर के स्थान पर 7 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। इसमें स्टेज कैरेज बसों के रूट परमिटों में बढ़ौतरी, स्थानांतरण व नवीनीकरण तथा ऑटो रिक्शा के रूट परमिटों के नवीनीकरण व स्थानांतरण सम्बंधित मामलों पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने सभी वाहन मालिकों को सूचित किया है कि यदि उपरोक्त से सम्बंधित उनके मामले हैं वे आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर 28 अगस्त सायं 5 बजे तक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में दस्तावेज जमा करवा सकते है। उपरोक्त तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर-1 कुल्लू ने सूचित किया है कि 11 केवी फीडर ढालपुर-2 के अंतर्गत 11 केवी विद्युत लाईनों की मुरम्मत व रख-रखाव कार्य के चलते इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू, मिनी सचिवालय तथा विद्युत विभाग कार्यालय इत्यादि क्षेत्रों में 20 अगस्त, 2021 को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान उपरोक्त क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से असुविधा हेतु सहयोग की अपील की है।
कुल्लु पुलिस की टीम ने सेउबाग में नाकबंदी के दौरान टैक्सी नंबर HP01A7397 से 535 ग्राम चरस बरामद किया गया है जिसमे तीन आरोपी महावीर गुप्ता पुत्र राजेश कुमार निवासी बालूगंज शिमला उम्र 31 वर्ष, सुमित पुत्र नसीब चंद निवासी समरहिल शिमला उम्र 36 वर्ष और अजय पुत्र बलबीर कुमार निवासी गांव भटोह, तह सरकाघाट व टैक्सी चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को 20-08-2021 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है जिसकी पुष्टि एसपी कुल्लु गुरदेव शर्मा ने की है।
सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कुल्लू अमरदीप सिंह ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुरेंद्र वैद्य के दिशा निर्देशानुसार जिला में वाहनों के चालान से संबंधित लंबित मामलों को निपटाने के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 22 व 29 अगस्त को विशेष लोक अदालतों का आयोजन जिला के सभी नयायालयों कुल्लू, मनाली व बंजार में किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति जिनका न्यायालय में चालान से संबंधित कोई मुकदमा लंबित है वह 29 अगस्त 2021 या उससे पहले किसी भी दिन न्यायालय में आकर अपने मामले का निपटारा करवा सकता है। अमरदीप सिंह ने आम जनमानस से अपील की है कि जिन व्यक्तियों के चालान से जुड़े मुकदमे लंबित हैं, वह इस विशेष अभियान का लाभ अवश्य उठाएं।
कुल्लू में आगामी 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अमरदीप सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में दुर्घटना क्लेम, श्रम विवाद के मामले, बिजली व पानी के बिल, जमीनी विवाद, बैंक से संबंधित विवाद, वैवाहिक विवाद और विशेष रूप से दो लाख रुपये तक के चेक से लेन-देन के मामले स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने कहा जिन व्यक्तियों के न्यायालय में उपरोक्त श्रेणी में से कोई भी मामला लंबित है वह न्यायालय में अपने मामले को लोक अदालत में लगवा सकते हैं। अमरदीप सिंह ने कहा कि कोई इच्छुक व्यक्ति जिसका उपरोक्त श्रेणी में से मामला कोर्ट में विचाराधीन है अगर वह अपना मामला लोक अदालत में लगवा कर आपसी समझौते पर आधारित फैसला प्राप्त करना चाहता है तो वह इसके लिए भी आवेदन कर सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुल्लू की दूरभाष संख्या 01902-222378 पर संपर्क किया जा सकता है।
जिला दिव्यांगता पुनर्वास केन्द्र (डीडीआरसी) कुल्लू द्वारा दिव्यांगजनों को प्रदान की जा रही सेवाओं तथा सुविधाओं को लेकर प्रगति समीक्षा बैठक बुधवार को उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें इस केन्द्र के माध्यम से गत वर्ष अप्रैल से मार्च, 2021 तक दिव्यांगजनों के लिए प्रदान की गई सेवाओं तथा सुविधाओं पर जिला प्रबंधन टीम के साथ विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि भारत सरकार की एडीआईपी योजना के तहत 30 जून, 2021 तक 7 लाख 99 हजार 442 रूपए व्यय किया जा चुका है। उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि एडीआईपी योजना के तहत वर्ष, 2021-22 के लिए ग्रांट-इन-ऐड की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव ऑनलाइन पोर्टल पर जिला रैड क्राॅस सोसायटी (डीआरसीएस) कुल्लू के माध्यम से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार को भेजा जाए। बैठक में डीडीआरसी के संचालन एवं रख-रखाव तथा अन्य दायित्वों को पूरा करने के लिए जिला रैड क्राॅस सोसायटी से 5 लाख रूपए देने को निर्णय लिया गया जो कि भारत सरकार से ग्रांट-इन-ऐड की स्वीकृति मिलने के बाद रिक्यूप किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि विभाग दिव्यांगजनों की पहचान तथा उन्हें जरूरत के अनुसार सेवाएं व सुविधाएं प्रदान करने को लेकर डीडीआरसी के अनुभवी व्यक्तियों के लिए मासिक लक्ष्य निर्धारित करे ताकि दिव्यांगजनों को समय पर केन्द्र द्वारा प्रदान की जाने वाली तमाम सेवाएं तथा सुविधाएं प्राप्त हो सकें। इसके साथ डीडीआरसी में विभिन्न श्रेणियों के खाली पड़े पदों को भरने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आगामी प्रक्रिया अपनाने के भी उपायुक्त ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की पहचान को लेकर आगामी सितम्बर माह के अंत तक विभिन्न पंचायतों में कैंपों का आयोजन किया जाएगा जिसमें दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण, पुर्नस्थापन सेवाएं, प्रदान करने क साथ विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योेजनाओं तथा कार्यक्रमों की भी जानकारी प्रदान की जाएगी। इसमें पंचायत स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/आशा कार्यकर्ताओं तथा पंचायती राज संस्थाओं की एक टीम बनाई जाएगी जो अपनी पंचायत में इन कैंपों में दिव्यांगजनों को पहुंचाने में सहायता करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में डीडीआरसी कुल्लू द्वारा अप्रैल, 2020 से मार्च, 2021 तक शारीरिक चिकित्सा (फिजियोथेैरेपी) के तहत 654 लोगों को कवर किया गया है। इसी प्रकार सपीचथैैरेपी में 22, ऑडिओथेरेपी में 438 तथा अन्य पुर्नस्थापन सेवाओं के तहत जिसमें चिकित्सा प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड बनाना, स्काॅलरशिप प्रदान करना, स्कूल एडमिशन तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण के 474 मामलों की पहचान कर उन्हें सेवाएं प्रदान की गई हैं। इसके अतिरिक्त उपरोक्त अवधि के दौरान 12 पंचायतों में कैंपों का आयोजन कर 233 लोगों को कवर किया गया, 200 लोगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 100 ऐसे लोगों को जो अपनी सुनने की शक्ति खो चुके थे, का आंकलन किया गया तथा 75 लोगों को सहायता उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चन्द्र शर्मा , परियोजना अधिकारी एवं उपनिदेशक (डीआरडीए) सुरजीत सिंह , सहायक आयुक्त एस.पी. जसवाल, जिला कल्याण अधिकारी समीर चंद, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कुमारी के अतिरिक्त अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
विश्व में पुरातन संस्कृति से विख्यात गांव मलाणा में पांच दिवसीय शाउण मेला चल रहा है। मेले के चलते बुधवार को जम्दग्नि ऋषि को मन्नतें पूरी होने पर सोने के घोड़े भेंट स्वरूप चढ़ाए गए। मेले में बतौर मुख्यतिथि कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर ने शिरकत की । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मलाणा को हर सुख सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी साथ ही जल्दी मलाना के लिए एचआरटीसी की बस भी दौड़ेगी। यहां बता दें कि श्रद्धालुओं में जम्दग्नि ऋषि के प्रति अटूट आस्था है। बारह देउघरा के हजारों हारियानों सहित श्रद्धालुओं ने पुरातन गांव मलाणा में डेरा जमा रखा है। पुरातन गांव में भारी बारिश के बीच जम्दग्नि ऋषि का आशीर्वाद पाने के लिए भक्त पहुंचे। बुधवार को नग्गर, मणिकर्ण, मनाली और कुल्लू के कई गांवों से लोग शाउण मेले की बेला पर देवता जम्दग्नि ऋषि के दर्शन करने के लिए पहुंचे। देवता जम्दग्नि ऋषि नरसिंगों पर सवार होकर मुख्य कारकरिदों के साथ अपने देवालय से बाहर निकले हैं। भक्तों ने मलाणा पहुंचकर मन्नतें पूरी होने पर सोने के घोड़े उन्हें भेंट स्वरूप चढ़ाए। देवता जम्दग्नि ऋषि के कारकरिदें भागी राम ने बताया कि यहां पांच दिन तक मेला चलता है। उन्होंने बताया कि इस बार भी मेले को बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने बताया कि मन्नतें पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने देवता को सोने-चांदी के घोड़े भी भेंट किए। उन्होंने बताया कि शाउण मेला मलाणा का मुख्य पर्व है।
अंजना रिजाॅर्टस कंपनी द्वारा मनाली के जगतसुख में पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस फाईव स्टार होटल का निर्माण किया जाएगा। इस सम्बंध में उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग तथा कंपनी के मालिक अनिल सकलानी के बीच 28 करोड़ का एमओयू हस्ताक्षर किया गया। इस बड़ी परियोजना में 28 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा। पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधा प्रदान करने वाली इस बड़ी परियोजना का निर्माण कार्य संभवतः मार्च, 2023 तक पूरा किया जाएगा। परियोजना के बनने से जहां पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान होंगी वहीं 100 से अधिक स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे। इस कार्य के लिए जीएम डीआईसी केलांग राजेश शर्मा गत दो महीने से प्रयासरत थे। अंजना रिजाॅर्टस कंपनी के मालिक अनिल सकलाली मूलतः हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सरकाघाट से सम्बंध रखते हैं तथा दिल्ली में इनका इंपोर्ट तथा एक्सपोर्ट का भी कारोबार है। इसके साथ वह विनिर्माण क्षेत्र में भी जुड़े हैं। इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी किशन चंद, जिला महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र केलांग राजेश शर्मा भी उपस्थित रहे।
वर्ष 2019 बैच के एचएएस अधिकारी डॉ रोहित शर्मा ने सहायक आयुक्त उपायुक्त का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। डॉ रोहित शर्मा परियोजना अधिकारी समन्वित जनजातीय विकास परियोजना यानी आइटीडीपी का अतिरिक्त दायित्व भी देखेंगे। डॉ रोहित शर्मा इससे पहले सहायक आयुक्त (विकास) के पद पर नूरपुर में कार्यरत थे। उन्होंने कुछ समय जिला कुल्लू में भी सेवाएं दी। डॉ रोहित शर्मा ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय की विभिन्न शाखाओं की समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने कहा कि उपायुक्त जिला लाहौल- स्पीति के दिशानिर्देशों के अनुरूप सभी शाखाएं अपने कार्य निष्पादन को समयबद्ध, सुचारू और अद्यतन रखें। उन्होंने कहा कि समन्वित जनजातीय विकास परियोजना के तहत विभिन्न योजनाओं एवं स्कीमों के कार्यान्वयन को भी समयबद्ध सुनिश्चित किया जाएगा।
पुलिस थाना भुंतर में दिनांक 6-8-2021 को भुंतर के एक निवासी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसके रेस्टोरेंट के बाहर से एक बुलेट चोरी हो गया है और जिस व्यक्ति ने चोरी किया है वो व्यक्ति इसके रेस्टोरेंट में पहले खाना खाने के बहाने से आया था और बाद में इसके बुलेट को इसके काउंटर से चाबी निकाल कर भाग गया है। जिस पर भुंतर पुलिस ने अभियोग दर्ज किया। मौका की तफ्तीश भुंतर पुलिस द्वारा की गई और पता चला कि आरोपी बाहरी राज्य का रहने वाला है और घटना स्थल से फरार हो चुका है। एसपी कुल्लू गुरदेव सिंह शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगामी अन्वेषण विशेष अन्वेषण शाखा को सौंपा गया। विशेष अन्वेषण शाखा ने साइबर सेल की मदद लेते हुए सर्विलांस के माध्यम से आरोपी के ठिकानों के बारे में पता किया तो पाया कि आरोपी बेंगलुरु कर्नाटका पहुंच चुका है जिस पर तुरंत पुलिस अधीक्षक जिला कुल्लू के निर्देशानुसार एक विशेष टीम उप निरिक्षक नारायण लाल, मुख्य आरक्षी प्रवीण तथा आरक्षी भगत राम के नेतृत्व में कर्नाटका के बेंगलुरु भेजी गई, जहाँ पर टीम ने अथक प्रयास करते हुए आरोपी को बेंगलुरु में गिरफ्तार किया और बेंगलुरु की अदालत में पेश करके ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस उसको कुल्लू लेकर पहुँच गई। इसी दौरान आरोपी से पूछताछ भी की गई, पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने बुलेट को उत्तर प्रदेश के मेरठ में रखा है जिसके बारे में जानकारी जुटाई गई और एक टीम अलग से भुंतर पुलिस स्टेशन से उपनिरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के, मेरठ पहुंची। पुलिस टीम ने चोरी के बुलेट को रिकवर करके कुल्लू पहुँचा दिया है आरोपी को कुल्लू अदालत में पेश किया जा रहा है आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल करके आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि अन्य कहाँ कहाँ किस किस वारदात में आरोपी शामिल रहा है और इसके और कौन कौन सहयोगी का साथ दे रहे हैं। एसपी कुल्लू ने बताया कि आरोपी की पहचान कुलवंत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह तरन तारण रोड, नजद -भारत प्लेस दमशेष नगर, अमृतसर, पंजाब के रूप में हुई है।
विभिन्न विभागों द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं तथा विभिन्न विकासात्मक कार्यों को लेकर प्रगति समीक्षा बैठक 18 अगस्त को दोपहर 12 बजे उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में उनके चैंबर में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी परियोजना अधिकारी एवं उपनिदेशक (जिला गामीण विकास अभिकरण) कुल्लू सुरजीत ठाकुर ने देते हुए बताया कि बैठक में पंचायती राज, मनरेगा, एनआरएलएम, स्वच्छ भारत मिशन के अतिरिक्त विभिन्न संचालित किए जा रहे विकास कार्यों तथा अन्य मद्दों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। बैठक में जिला के पांचों विकास खंडों के खंड विकास अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी भाग लेंगे।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (उडनदस्ता) कुल्लू रूप सिंह कल्याण ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि उनके कार्यालय के वाहन नम्बर एचपी 66-0044 माॅडल-2006, की बिक्री सार्वजनिक नीलामी द्वारा 14 सितम्बर, 2021 को दोपहर बाद 2 बजे उनके कार्यालय परिसर में की जाएगी।उन्होंने बताया कि नीलाम किए जाने वाले वाहन का निरीक्षण निर्धारित तिथि से पूर्व किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक किया जा सकता है। नीलामी की शर्तों के अनुसार प्रत्येक बोलीदाता को धरोहर राशि के रूप में 5000 रूपए की राशि 14 सितम्बर, 2021 को दोपहर 1 बजे तक उनके कार्यालय के पास जमा करवानी होगी। यह राशि असफल बोलीदाताओं को नीलामी की कार्यवाही के बाद लौटाई जाएगी जबकि सफल बोलीदाता की धरोहर राशि विक्री की राशि में समायोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सफल बोलीदाता को उच्चतर बोली की पूर्ण राशि बोली समाप्त होने पर उनके कार्यालय में नकद/ डिमांड ड्राफट के माध्यम से जमा करनी होगी। गाड़ी का नम्बर वाहन के साथ हस्तांतरित नहीं किया जाएगा व हस्तांतरण के समय सुरक्षित कर भी लिया जाएगा। आरटीओ को बिना कारण बताए बोली को स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का अधिकार सुरक्षित होगा तथा इस सम्बंध में लिया गया उनका निर्णय अंतिम होगा।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को सदभावना दिवस के रूप में उपयुक्त ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सदभावना का मुख्य थीम सभी धर्मों, भाषा तथा क्षेत्र के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता तथा सांप्रदायिक सदभावना को बढ़ावा देना है। प्रत्येक व्यक्ति के प्रति सदभावना तथा हर प्रकार की हिंसा से दूर रहना ही इस सदभावना दिवस का मुख्य मोटो होगा। उपायुक्त नेे बताया कि जिला कुल्लू में इस दौरान सभी विभागों के कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय/कमरे में सदभावना दिवस की शपथ लेंगे। शपथ के दौरान सभी कर्मचारियों को सरकार द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर समय-समय पर जारी की गई एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया)/ मार्गदर्शन को अनिवार्य रूप से अपनाना होगा।
सिस्सू के समीप सोमवार सुबह सेना का एक ट्रक सड़क पर पलट गया जिस कारण मनाली लेह हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। लाहुल स्पीति पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो तुरंत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और सेना के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई। चंद घंटों में ही जहां सेना के अधिकारियों ने जेसीबी व क्रेन के माध्यम से सड़क पर पलटे ट्रक को मनाली लेह हाई वे से हटा यातायात बहाल करवाया, वहीं बताया जा रहा है कि इस घटना में वाहन चालक को हल्की चोटें आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिस्सू पुल के पास ट्रक को हटाकर सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।
भुंतर के साथ लगती ग्राम पंचायत शुरड में 15 अगस्त बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें पंचायत के प्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। तिरंगा फहराने के साथ पंचायत में सफाई अभियान भी चलाया गया। पंचायत प्रधान सुषमा देवी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस सफाई अभियान में सभी पंचायत सचिव शक्ति महिला मंडल व संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायत की सफाई की। इस दौरान पंचायत के उपप्रधान गोविंद सिंह, पंचायत सदस्य प्रेम, आशा ठाकुर, दोरजे बौद्ध, कमला देवी, आशा कुमारी, महिला मंडल की प्रधान कांता देवी, पंचायत सचिव उर्मिला देवी सहित गांव के सभी लोग मौजूद रहे।
भाजपा जिला कुल्लू के प्रवक्ता आदित्य गौतम ने कुल्लू सदर के विधायक पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुल्लू सदर के विधायक के मुंह में अतिक्रमण शब्द शोभा नहीं देता। जिनके अपने घर शीशे के होते हैं वे दूसरों के घर पत्थर नहीं मारा करते। उन्होंने कहा कि ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में एक सैल्फी प्वाइंट का उद्द्घाटन करने के उपरांत विधायक ने एक बयान में बार-बार कहा है कि इससे ढालपुर का अतिक्रमण रुकेगा। उन्होंने कहा कि विधायक शायद भूल गए हैं कि कुछ दिन पहले ही उनके होटल का गेट जो अतिक्रमित था उसे प्रशासन द्वारा तोड़ा गया है जो सर्वव्यापी है। यही नहीं एक अन्य मामला भी न्यायलय में विचाराधीन है। अतिक्रमण शब्द बोलकर विधायक ने अपना उपहास उड़ाया है और जनता सब समझती है कि अतिक्रमणकारी कौन है। आदित्य ने बताया की सुंदर सिंह जब विधायक नहीं भी थे उन्होंने तो तब से ही अतिक्रमण करने में महारथ हासिल की हुई है।
रोटरी क्लब कुल्लू द्वारा 75वाँ स्वतंत्रता दिवस आइ हॉस्पिटल बजौरा में मनाया गया। इसमें सभी रोटेरीयन परिवारों ने बच्चों सहित भाग लिया l कार्यक्रम का आग़ाज़ राष्ट्रगान गा कर किया गया l आइ हॉस्पिटल के चेयरमेन विकास कुमार उनकी धर्मपत्नी व बेटी आनया सोनी ने ध्वजारोहण किया l उन्होंने अपने अभिभाषण में देश पर बलिदान देने वाले वीर सपूतों को याद कियाl इस मौक़े पर रोटरी क्लब कुल्लू के प्रेसिडेंट अमन भल्ला, महासचिव अंशुल पराशर, रोटेरीयन विनोद सोनी, रोटेरीयन अनुज मलिक, रोटरीयन पूजा मलिक, रोटेरीयन ममता कुमा, रोटेरीयन इंदीवर मेहता, रोटेरीयन राजेश सूद, रोटेरीयन नीरज बहल, रोटेरीयन मोहित चावला, रोटेरीयन राजेश दूसेजा, रोटरीयन कमल राणा, रोट्रेक्ट क्लब के चार्टर्ड प्रेसिडेंट विशेष मेहता,सेक्रेटेरी रमन भल्ला ,कोषाध्यक्षअनंत सूद,आइ हॉस्पिटल के कर्मचारी परिवार सहित उपस्थित रहे l
अटल बिहारी वाजपेयी बेशक पूरे देश के लिए प्रधानमंत्री थे, लेकिन हिमाचल में अभिभावक की तरह रहे है। यही वजह है कि सक्रिय राजनीतिक छोड़ने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री ने कुल्लू के प्रीणी को अपना घर बनाया। वह ज़्यादातर समय यही पर ही रहना पसंद करते थे।उन्होंने हिमाचल के सौंदर्य और बर्फ से लदी पहाड़ियों पर कविताएं भी लिखी हैं। अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी की शादी मनाली में होने के बाद उनका नाता मनाली से भी जुड़ गया। उनके दामाद रंजन भट्टाचार्य हिमाचली हैं। इसकी वजह ये है कि रंजन के माता- पिता डाक्टर होने के कारण कई साल हिमाचल में रहे। प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पहली बार कुल्लू आए। ढालपुर में हुई रैली में वाजपेयी ने हिमाचल को 100 करोड़ की स्पेशल ग्रांट घोषित की थी। अटल जी भले ही आज हमारे बीच में न हों लेकिन उनकी पुण्यतिथि पर कुल्लू मनाली के लोगों ने जहां उन्हें श्रद्धांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, वहीं अपनी यादें भी सांझा की। कुल्लू-मनाली में जब वो मंजर देख अटल की आंखों में आ गए थे आंसू पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अपने दूसरे घर प्रीणी (मनाली) से इतना प्यार रहा है कि वे यहां के लोगों की खुशी में खुश और उनके दुख में आंसू तक बहाते रहे हैं। 1995 में कुल्लू-मनाली में कुदरती कहर बरपा। चारों ओर तबाही मच गई। घर, खेत-खलिहान सब उजड़ गए। यह मंजर देखकर अटल की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने प्रभावित गांवों का पैदल दौरा किया और उनका दुख दर्द साँझा किया।
देश की स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हिमाचल प्रदेश में 7500 गांव में तिरंगा फहराने का लक्ष्य लिया था जिसमे विद्यार्थी परिषद कुल्लु ने लगभग 350 गांवों में तिरंगा फहराया। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वतंत्रता उत्सव को प्रदेश के प्रत्येक जन जन का पर्व मनाते हुए हिमाचल के 7500 गांवों में तिरंगा झंडा फहराने का लक्ष्य लिया था, जिसमे कुल्लु विभाग ने लगभग 350 से अधिक स्थानों पर तिरंगा फहराया। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आम जनमानस को साथ लेते हुए 15 अगस्त 2021 को हिमाचल के लगभग प्रत्येक गांव में तिरंगा झंडा फहराया और गांव गांव जाकर देश भक्ति की अलख जगाई और हमे आज़ादी किस प्रकार मिली कितने संघर्षों और बलिदान के बाद मिली, किस तरह लाखों लोगों ने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे कर देश को आज़ाद किया है। इस प्रकार के संदेश जन जन तक गांव गांव जाकर दिए। यह कार्यक्रम युवक मण्डल, महिला मंडल, पूर्व कार्यकर्ता व विभिन्न संगठनो के साथ, विद्यार्थि परिषद के कार्यकर्ताओं ने करवाये, जिसमे मुख्यातिथि के रूप में ऐसे लोगो को शामिल किया गया जिनका समाज ओर देश के लिए कोई योगदान रहा हो इसमे कोविड वॉरियर, पूर्व सैनिक या कोई समाज सेवक, कई सेवा निवृत्त अधिकारी गांव के कई बुजुर्ग आदि ऐसे लोग कार्यक्रमो में मुख्यातिथि रहे। यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में एक समय पर सभी स्थानों पे किए गए। पूरे प्रदेश में लगभाग सुबह 10 बजे 7500 गांवों में तिरंगा लहराया गया और एक ही समय पर पूरे प्रदेश में उतारा जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगभग पूरे कुल्लु विभाग के 700 कार्यकर्ता, छात्र व अन्य व्यक्ति रहे । विद्यार्थी परिषद ने पूरे प्रदेश नही बल्कि देश मे एक ही दिन में एक ही समय पे इतने स्थानों पे तिरंगा लहरा कर एक इतिहास बनाया है।
आज पूरा देश आज़ादी की 75वीं बर्षगांठ मना रहा है। जनवादी महिला समिति पूरे देश में आज़ादी के इस दिन को संविधान की रक्षा का संकल्प लेकर मना रही है। जिला कुल्लू में जनवादी महिला समिति ने राष्ट्रीय ध्वज को लहराकर सेमीनार किया। सेमीनार को सीटू के जिला महासचिव राजेश ठाकुर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश को आज़ाद होकर 75 बर्ष हो गये है। फिर भी देश की जनता रोटी कपड़ा और मकान के लिए तरस रही है। देश में लोग भूखे पेट सोने को मज़बूर हो रहे हैं। बेरोज़गारी लगातार बढ़ रही है। मंहगाई इतनी बढ़ गई है की आम जनता दो वक्त की रोटी के लिए तरस रही है। मंहगा इलाज़ व शिक्षा के कारण आम जनता इलाज़ व शिक्षा से मरहूम हो रही है। 1990 के बाद केन्द्र मे रही सरकारों ने देश में नवउदारवादी नीतियों को बडे पैमाने पर लागू किया है। जिससे इस देश में गरीबी, भूखमरी, मंहगाई व बरोज़गारी लगातार बढ़ रही है। आज देश आर्थिक रूप से गुलाम हो रहा है। नवउदारवादी नीतियों को लागू करके बडे पूंजिपतियों की तिजोरियां भरने का काम किया है। 2014 में केन्द्र में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से देश में संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बना दिया है। देश में भाजपा की केन्द्र सरकार ने देश में पूंजिपतियों के फायदे के लिए देश की सार्वजनिक संपतियों को बेचना शुरू किया है। देश में साम्प्रदायिकता का जंहर फैलाने का काम किया जा रहा है। देश को धर्म जात के नाम से तोडने का काम किया जा रहा है। देश में अल्पसंख्यकों, दलित समुदायों और महिलाओं पर लगातार हमले किये जा रहें। देश का किसान पिछले 9 महीने से कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहा है। लेकिन मोदी सरकार अपनी हठ पर अडी है। देश के मज़दूरों के श्रम कानूनों को समाप्त किया गया। देश की जनता पर महगाई का बोझ बढाया जा रहा है। पैट्रोल डीजल, खाद्य तेल व रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की संयोजक कान्ता महन्त व ममता ने कहा कि आज पूरे देश में जनवादी महिला समिति मांग कर रही है कि डिपुओं में सभी को 10 किलो प्रतिव्यक्ति राशन दिया जाए और सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत किया जाए ताकि सभी को भरपेट पौष्टिक भोजन मिल सके। सभी गैर आयकर दाता परिवार को 7500 रूपये नकद दिए जाऐं। आवश्यक वस्तु अधिनियम के माध्यम से मूल्य नियंत्रण सुनिश्चित हो और अनाज की जमाखोरी व कालाबाज़ारी पर रोक लगे। महिलाओं की सुरक्षा के लिए कडे कानून बनाऐं जाऐं। सेमिनार में लगभग 90 महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
अकादमी ऑफ सेल्फ डिफेंस कुल्लू द्वारा शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें 30 कराटे प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। दौड़ का शुभारंभ अकादमी के संस्थापक सेंसई हरीश शर्मा व सेम्पाई यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौड़ में मुख्यातिथि के रूप में कराटे संघ जिला कुल्लू के प्रधान वेद प्रकाश ने शिरकत की। उन्होंने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाते हैं इस पर प्रकाश डाला और बच्चों को अनुशासन और खेल के साथ जिंदगी की दौड़ में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। हरीश शर्मा ने बताया दौड़ में अंडर 10 आयु वर्ग में प्रथम स्थान कृतज्ञ सूद, द्वितीय स्थान चैतन्य ठाकुर व तृतीय स्थान समृति ने हासिल किया। अंडर 13 आयु वर्ग में प्रथम स्थान अर्घ्य सूद, द्वितीय स्थान स्नेहा, तृतीय स्थान आयुषी ने हासिल किया। अंडर 17 आयु वर्ग में प्रथम स्थान राम सरन, द्वितीय स्थान शिवा, तृतीय स्थान इन्दुबाला ने हासिल किया। इस दौरान 1000 रुपये का कैश प्राइज विजेता खिलाड़ियों में बांटा गया। इस कार्यक्रम के दौरान यादव, परस राम, चेतन और रितिका मौजूद रहे। सेम्पाई यादव ने देश भक्ति का गाना गाकर बच्चों में जोश भर दिया। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान के साथ किया गया।
कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम ने सदर कुल्लू थाना के अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसोल में एक सन एंड बीम होटल मे मुखबिर से सूचना मिलने पर दबिश देकर होटल के कमरा नंबर दो सौ एक से होटल के संचालक को 7.77 ग्राम चिट्टे की खेप और 47000 रुपए नकदी के साथ पकड़ा है l जानकारी के अनुसार विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम मुखर से सूचना मिलने के उपरांत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसोल में एक होटल पर रेड करने गई और वहां पर एक कमरे में रेड करके होटल के संचालक से 7.77 ग्राम चिट्टा तथा 47 हजार रूपये नगदी बरामद की है। आरोपी पहले भी हेरोइन के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है और भुंतर तथा कसोल् का जाना माना स्मगलर हैI आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान शिवा शर्मा पुत्र संजय शर्मा, निवासी भूंतर व संचालक होटल सन एंड बीम, कसोल कुल्लू के रूप में हुई है l
रोटरी क्लब कुल्लू द्वारा सरकार के स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत ( सेगरीगेशन आफ़ गार्बिज एट द सोर्स ) सामाजिक जागरूकता से सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें वार्ड नम्बर 8 ढालपुर के दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने जो प्लास्टिक बेस्ट उचित निष्पादन हेतु संग्रह कर नगर परिषद कुल्लू को निष्पादन हेतु दिया गया। इस मौक़े पर कुल्लू नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी बाबू राम नेगी, नगर परिषद वार्ड नम्बर 8 के पूर्व पार्षद तरुण विमल, ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण की ओर से महिला समाज शिक्षा आयोजिका अरुणा महंत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के ज़िला कोऑर्डिनेटर इंद्रदेव व रोटरी क्लब कुल्लू के प्रेसिडेंट अमन भल्ला, क्लब सेक्रेटरी रोटेरीयन अंशुल पराशर, संस्थापक रोटेरीयन डॉक्टर पी डी लाल, रोटेरीयन बीएस कपूर, शोभला साथी ट्रस्ट के सदस्य, व्यवसायी उपकार व्यास, गोपीन्दर वात्स्यायन, अश्वनी शर्मा, कर्म सिंह (मोहन स्टोर), बोध, रमेश कुमार, अनिता देवी विशेष रूप से उपस्थित रहे l रोटरी कुल्लू के संस्थापक रोटेरीयन डॉक्टर पीडी लाल ने नगर परिषद से आग्रह किया कि आज के समय में अधिकतर प्लास्टिक सरवरी नाला में देखने को मिलता है l उसके सही निष्पादन हेतु नगर परिषद उचित कदम उठाए l जिससे की इस पुरानी धरोहर को बचाया जा सके l भविष्य में रोटरी क्लब कुल्लू सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों के लिए सदा नगर परिषद को सहयोग देता रहेगा l
मनाली विधानसभा अध्यक्ष हरि चन्द शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों भाजपा के लोगों व पदाधिकारियों द्वारा होटल एसोसीएशन मनाली में हो रहे चुनाव को राजनेतिक रूप दे दिया है। जो ओछि मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि होटल एसोसीएशन मनाली व आसपास के होटल व्यावसायिक लोगों का संगठन है। जो ग़ैरराजनैतीक संस्था है। इसमें होटल व्यवसाय से जुड़े लोग इस संस्था के सद्स्य है। जो व्यक्तिगत रूप से सभी राजनैतिक पार्टियों से जुड़े है। परंतु इस संस्था को पूर्ण रूप से राजनैतिक रूप देना ग़लत है। जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। शर्मा ने कहा की कांग्रेस पार्टी किसी भी चुनाव से डरती नहीं है। बल्कि हर समय करारा जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों से अपील की है की एसी छोटी सोच के लोगों का समर्थन न करें। साथ ही उन्होंने कहा की भाजपा इस प्रकार की औछि राजनीति को छोड़ कर होटल व्यवसाय व पर्यटन से जुड़े लोगों को राहत प्रदान करे। जहां कोरोना के समय पर्यटन कारोबार को भारी नुक़सान हुआ है। उन्होंने कहा कि हस्तक्षेप करने के स्थान पर होटलों में बिजली शुल्क, प्रदूषण शुल्क, गारवेज शुल्क में राहत दे और मनाली क्षेत्र में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नए स्थान चिन्हित करने चाहिए। मनाली विधानसभा के वरिष्ट नेता व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव देवेन्द्र नेगी ने इन बातों का समर्थन करते हुए कहा की सरकार इस प्रकार की ग़ैरराजनैतिक संस्था को राजनैतिक रूप देकर क्या दर्शाना चाहती है। कांग्रेस पार्टी करारा जवाब देने के लिए तैयार है। भाजपा के इन लोगों को परिणाम के समय इस बात का पता चलेगा।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुरुवार को स्वयं सहायता केन्द्रों व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से वैब मोड व दूरदर्शन के माध्यम से किये गए संवाद में कुल्लू जिला से चार हजार से अधिक प्रतिनिधि जुड़ें। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त शिवम् प्रताप सिंह ने कहा कि जिला के सभी विकास खण्डों में प्रधानमंत्री के संवाद में भाग लेने के लिए व्यवस्था की गई थी। पंचायती राज संस्थानों व स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनिधि संवाद से जुड़कर काफी खुश दिखाई दिये और स्वयं सहायता समूहों के लिए प्रधानमंत्री ने स्वावलंबी बनने के लिए प्रोत्साहित किया और अनेक प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जिसका महिलाओं को समुचित लाभ मिलेगा। परियोजना अधिकारी डीआरडीए सुरजीत ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के संवाद का प्रसारण सभी पंचायतों में पंचायत घर अथवा सीएससी के माध्यम से किया गया। संवाद से जुड़ने के लिए समस्त स्वयं सहायता समूहों तथा पंचायती राज संस्थानों को किसी भी माध्यम को अपनाकर जुड़ने का आग्रह किया गया था। उन्होंने कहा कि जिला में सभी केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकोल का पूरा ख्याल रखा गया। प्रधानमंत्री ने संवाद के दौरान स्वयं सहायता समूहों को अपनी आर्थिकी को और मजबूत बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पहले स्वयं सहायता समूह को कोई उद्यम चलाने के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता था, जो अब 20 लाख रुपये किया गया है। यह ऋण बिना बैंक गारन्टी के स्वयं सहायता समूहों को कम ब्याज पर प्रदान किया जाता है। महिलाओं को अलग-अलग प्रकार के कार्यों अथवा उद्यमों के संचालन के लिए प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर अनेक महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानियां सांझा की जो दूसरों के लिए प्रेरणा बनी। संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत जिया ग्राम पंचायत से जागृति समूह की प्रधान कृष्णा ने कहा कि वह 2009 में स्वयं सहायता समूहों से जुडी थी और 2017 में उनका समूह ऑन लाईन किया गया। उनका प्रशिक्षण हैदराबाद में हुआ। उन्हें काफी मार्गदर्शन मिला। कृष्णा ने कहा कि उन्हें 9 लाख सीआईएफ मिला। उसमें से उनके संगठन ने 12 स्वयं सहायता समूहों की अनेक महिलाओं को रोजगार जुटाकर आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग किया। इसी प्रकार, सुदर्शना शर्मा एकता ग्राम संगठन की प्रधान व स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है। वह तीन सालों से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं। उनके समूह ने अपना कारोबार करने के लिए ऋण लिया है और आज सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। सुदर्शना को अपने उत्पादों को बेचने के लिए पतली कूहल में दुकान भी उपलब्ध करवाई गई है। इन महिलाओं का कहना है कि स्वयं सहायता समूहों को सक्रिय बनाकर रखा जाना चाहिए और कोई न कोई काम अवश्य करना चाहिए जो आजीविका से जुड़ा हो और महिलाओं की आर्थिकी को मजबूत करता हो।
हिमाचल स्वच्छ सप्ताह के चलते मनाली के साथ लगती पंचायत चचोगा मैं बुधवार को सफाई अभियान चलाया गया। चचोगा पंचायत की प्रधान रक्षा ने बताया की ग्राम पंचायत के सदस्यों, महिला मंडल और राज्य प्रदूषण बोर्ड कुल्लू द्वारा चचोग पंचायत में सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल स्वच्छ सप्ताह के चलते पूरी पंचायत मैं स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
रोटरी क्लब कुल्लू ने आईटीआई शमशी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 50 से ज़्यादा छात्रों ने रक्तदान किया। रोटरी क्लब कुल्लू की ओर से रोटेरीयन अनुज मालिक ,रोटेरीयन मोहित चावला, रोटेरीयन राजेश सूद व क्लब सेक्रेटेरी अंशुल पराशर ने रक्तदान किया l रोटरी क्लब कुल्लू के प्रेसिडेंट अमन भल्ला ने बताया कि आने वाले समय में क्लब विभिन्न पंचायतों में जाकर रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगा साथ ही उन्होंने आईटीआई शमशी के डिप्टी डायरेक्टर एवं प्रिन्सिपल सुनील शर्मा व उनकी टीम, ब्लड बैंक की ओर से डॉक्टर हीरालाल व उनकी टीम का विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद किया l इस मौक़े पर रोटरी कुल्लू के फ़ाउंडर मेम्बर रोटेरीयन डॉक्टर पी डी लाल ,रोटेरीयन बाल कृशन कपूर, रोटरीयन इंदीवर मेहता, रोटेरीयन पूजा मालिक विशेष रूप से उपस्थित रहे, सभी ने इस पुनीत कार्य के लिए छात्रों का मनोबल बढ़ाया व उनके साथ दोपहर का भोजन किया l
कुल्लू महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एन एस एस संव्यसेवकों द्वारा बुधवार को कॉलेज कैंपस की सफाई की गयी। जिसमें 60 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। इसमें नेहा, सपना, राजेशबरी, विपाशा, ऋजुल, विशाल, संदीप, मुकुल, भूपेंद्र, दीपिका, शालू, साक्षी, रवीना, सोनम डोलमा, अंजली, हर्षिता, पेमा युरोन, रेखा, स्वाति, रविंदर राणा,आकांशा, संतोष, सुमित, सोनम नंदिनी, जीवन ठाकुर, हरि राम, मीना कुमारी, वंशिका आदि ने भाग लिया। तथा कार्यक्रम अधिकारी डा. खेम चंद ठाकुर और डा. अनुपमा कटोच ने नेतृत्व किया। इसमें सभी स्वयंसेवकों द्वारा मिलकर स्टेज, नालियों, ग्राउंड और क्यारियों की सफाई की गयी। आस पास लगी झाड़ियों तथा घास को भी काटा गया। इन कार्यो के लिए संव्यसेवकों को तीन भागों में बाँटा गया था। सभी ग्रुप में 20-20 छात्र थे। उनमें से कुछ के पास दराट् तथा कुछ झाड़ू लेकर स्टेज के सारे जाले साफ़ किये और कुछ ने नालियां साफ की। एक ग्रुप ने जाकर प्रिंसिपल कार्यलय के समीप बगीचे की सफाई की वहां की सारी घास हटाई। छात्रों ने मिलकर पूरे कॉलेज में झाड़ू लगाया। सफाई के दौरान सभी ने अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा। सभी ने मास्क लगाकर सारे कार्य पूर्ण किये।
बंजार के बठाहड़ में पुलिस ने दो लोगों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस की एक टीम बठाहड चौक पर गश्त पर थी इस दौरान पुलिस ने एक आल्टो कार एचपी 01 बी 0830 की चैकिंग की और कार में बैठे दो व्यक्ति के पास से इस दौरान पुलिस ने चरस बरामद की है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चरस के साथ बिलासुपर जिला के रहने वाले अक्षय कुमार पुत्र दीनानाथ गांव जमथली घाट डाकघर हवाण तहसील व थाना घुमारवीं जिला बिलासपुर व 34 वर्षीय रविन्द्र कुमार पुत्र सदा राम गांव कहू डॉकघर मझावहड तहसील व जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों व्यक्तियों के पास से 1 किलो 107 ग्राम चरस बरामद की गई है।
मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष हरी चंद शर्मा ने कहा कि पतलीकुहल, पनगां शांगचर लिंक रोड में डंगे के ढहने से पनगां, रियाडा, बड़ाग्रां, और ब्राण के हजारों बाशिंदों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र में सेब, नाशपाती का सीजन जोर पकड़ रहा है, परंतु सड़क बंद होने की वजह से ट्रक इन क्षेत्रो में नहीं आ पा रहे। जिस वजह से लोगों को छोटी गाड़ियों में भरकर सेब पतलीकुहल ले जाना पड रहा है। जिससे स्थानीय बाशिंदों की जेब पर और भी अधिक बोझ पड़ रहा है। क्षेत्रवासी सेब के सीजन से जो आय की आस लगाए बैठे हैं उनको सेब के ढलान के लिए अलग से खर्च करना पड़ रहा है। परंतु दुख की बात यह है कि डंगे का काम 2 हफ्ते से ज्यादा हो जाने के बाद भी कच्छुआ चाल से चला हुआ है। कुछ ही दिनों बाद बड़ाग्रां और शांगचर में मनाली क्षेत्र के कुछ बड़े मेलों में से बड़ाग्रां शांउण और शांगचर शाउण का आयोजन होने जा रहा है ऐसे में अगर सड़क बंद होगी तो मेले के आयोजन में भी स्थानीय लोगों को मुश्किलात का सामना करना पड़ेगा। हरी चंद शर्मा ने प्रशासन से आग्रह किया कि लोगों की समस्या पर प्रशासन ध्यान दें और डंगे के निर्माण कार्य में तेजी लाएं।
बीते दिनों प्रकृति ने मणिकरण घाटी में प्रचंड रूप दिखाया है जिसमें कई परिवारों ने अपने प्रिय जनों को खो दिया है। ऐसे दुखों का पहाड़ जब किसी परिवार के ऊपर गिरता है तब उस परिवार के दुख को अपना दुख समझ कर उस परिवार के साथ खड़े होना हम सब का सामाजिक दायित्व बनता है। ऐसे ही नेक भाव के साथ भाजपा के जिला प्रवक्ता आदित्य गौतम ने मणिकरण के ब्रह्म गंगा में स्थित उन सब बाढ़ पीड़ित परिवारों के घर जाकर उनके दुख में शामिल हुए। भाजपा प्रवक्ता आदित्य की आंखें आंसुओं से भर आई जब उन्होंने गर्भवती मीना और उनके बूढ़े पिता से मुलाकात की जिन्होंने अपने जवान पति और बेटे को खो दिया है। इसके पश्चात आदित्य ने रोशन लाल के परिवार से मुलाकात की जिसने अपनी बहू और उनके 4 वर्ष के पुत्र को अपने सामने असहाय होकर प्रकृति में समाते हुए देखा है। ऐसी दुखद घटनाओं से जूझते परिवारों से मुलाकात करने के पश्चात आदित्य अपनी भावनाओं को नियंत्रण में नहीं रख सके और शोक ग्रस्त हो गए। इसके पश्चात आदित्य ने इन दोनों परिवारों को राधे कृष्णा चैरिटेबल सोसायटी के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जिसे आदित्य ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विशेष रूप से जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए स्थापित किया है। आदित्य ने बताया कि भविष्य में राधे कृष्णा चैरिटेबल सोसायटी के माध्यम से अब वह खुलकर जरूरतमंदों की हर प्रकार से हर संभव मदद करेंगे आदित्य ने विशेष रुप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल सोलंकी, मंडल अध्यक्ष ठाकर चंद, ग्राम केंद्र अध्यक्ष सुनील दत्त, युवा मोर्चा अध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर और बूथ अध्यक्ष पूर्ण का आभार जताया जिन्होंने इस कार्य को सफल बनाने के लिए राधे कृष्णा चैरिटेबल सोसाइटी में अपना आर्थिक योगदान प्रदान किया।
परिधि गृह कुल्लू में मंगलवार को विधानसभा के विभिन्न गांवों से आए हुए लोगों ने अपनी समस्याएं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह के समक्ष रखीं। वहीं उपाध्यक्ष राम सिंह ने सभी लोगों की समस्याओं को सुना व साथ ही लोगों की अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। वहीं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि लोगों की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल हो रहा है । सरकार की योजनाओं का लाभ हर गांव तक पहुंचाना है, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कई बुलंदियों को छू रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें।
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं आजादी का 75वां अमृत महोत्सव आगामी 15 अगस्त को कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में हर्ष व उल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार इस अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे। वह पुलिस, होम गार्ड, आईटीबीपी, एसएसबी, एनसीसी कंटिजेट द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके पश्चात विपिन सिंह परमार जिलावासियों को संबोधित करेंगे। समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने मंगलवार को डीआरडीए सभागार में अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि समारोह प्रातः ठीक 11 बजे शुरू होगा। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आयोजन को भव्य बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई। उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि इस बार शहर के चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख की नजर रहेगी। अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है। ढालपुर मैदान में प्रवेश पर कड़ी निगरानी रहेगी। यातायात व्यवस्था में ध्वजारोहण के समय बड़ा परिवर्तन किया जाएगा। टैªक्टर व बाईक इत्यादि को मुख्य सड़क से अनुमति नहीं होगी। लोगों से सहयोग की अपील की गई है। उपायुक्त ने आम जनमानस से अपील की है कि समारोह की गरिमा बनाए रखने के लिए कम से कम दो गज की दूरी को सुनिश्चित बनाना होगा। बिना फेस कवर के कोई भी व्यक्ति ढालपुर मैदान में प्रवेश नहीं करेगा। समूहों में बैठना अथवा खड़े होना सामाजिक दूरी का उल्लंघन है और अपेक्षा है कि ऐसा करने से सभी लोग परहेज करेगें।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कुल्लू द्वारा कुल्लू के शमशी में सफाई अभियान बोर्ड के एसडीओ सुनील शर्मा की अध्यक्षता में चलाया गया। जानकारी देते हुए बोर्ड के एसडीओ सुनील शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सफाई सप्ताह के चलते राज्य प्रदूषण बोर्ड भी समूचे कुल्लू जिले में जगह जगह जाकर सफाई अभियान चला रहा है और लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक कर रहा है।उन्होंने बताया कि गत माह भी बोर्ड द्वारा मनाली और कुल्लू में सफाई अभियान चलाया था। बोर्ड पर्यटन संस्थाओं, नगर निकायों, पंचायती राज संस्थाओं को भी सफाई अभियान चलाने के लिए पत्राचार और बैठकें कर पहले बता चुका है तथा लोगो को सफाई के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड की ओर से वह और उनके विभागिया अधिकारी औेर कर्मचारी उनके साथ मिलकर जगह जगह सफाई अभियान में भाग ले रहे हैं। 12 अगस्त को मनाली में होटलियर ऐसोसिएशन के साथ मिलकर मनाली में सफाई अभियान चलाया जाएगा ।
मनाली विधानसभा कांग्रेस की मासिक बैठक का आयोजन जाणा गांव में सम्पन्न हुआ जिसमें जाणा व आस पास के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व सामान्य जनता ने हिस्सा लिया। मनाली विधानसभा कांग्रेस ने क्षेत्र व मनाली विधानसभा कांग्रेस पार्टी से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मनाली विधानसभा कांग्रेस ने एक सुर में कहा की मनाली में किसी भी बाहरी राज्य से सम्बंधित कम्पनी को काम नहीं करने दिया जाएगा। क्षेत्र के युवाओं के साथ रोजगार के मामले में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। मनाली कांग्रेस सड़कों पर उतर कर पुरजोर विरोध प्रदर्शन करेगी और उसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार होगी। मंडी संसदीय क्षेत्र से होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए मंडी से पुर्व सांसद व पुर्व मुख्यमंत्री स्व राजा वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह के नाम का समर्थन प्रस्ताव पारित किया गया। मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मनाली विधानसभा कांग्रेस की सर्कल कमेटी और बुथ कमेटीयों के सदस्य और आम कार्यकर्ता लोकसभा के उपचुनावों को लेकर रणनीति बनाई और अभी से मैदान में डट जाएं इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सचिव देवेंद्र नेगी, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय संयोजक विद्या नेगी, ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष अनुराग प्रार्थी, लरां केलो ज़िला परिषद सदस्य अरूणा ठाकुर, मनोरमा बोध जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, कांग्रेस प्रदेश सोशल मीडिया कमेटी के कार्यकारीणी सदस्य रोहित वत्स, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रोहित महाजन, पुष्पा कटोच महिला कांग्रेस प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी, मनाली विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष देशराज, मनाली विधानसभा कांग्रेस सोशल मीडिया संयोजक धर्मू वाष्टा, मनाली सीटी कांग्रेस अध्यक्ष रानो, मनाली विधानसभा कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष योगराज, मनाली विधानसभा कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष प्रेम लाल, मनाली विधानसभा कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष पुने राम, जाणा गांव की प्रधान अजीता ठाकुर, उप प्रधान रोशन लाल, भूतपूर्व प्रधान श्याम लाल, देवेंद्र ठाकुर भूतपूर्व उप प्रधान, बुथ कांग्रेस अध्यक्ष रजत इत्यादि उपस्थित रहे।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला की शत-प्रतिशत आबादी को आगामी 14 अगस्त तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के लक्ष्य को हर हालत में पूरा किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्ष्ता करते हुए जिला के समस्त एसडीएम, खण्ड चिकित्सा अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों के साथ तैयारियों पर चर्चा की। आशुतोष गर्ग ने वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों से उनके द्वारा तैयार की गई कार्यनीति के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन उप-केन्द्रों सहित समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में प्लान किया जाए। स्टाफ अथवा वैक्सीन को स्वास्थ्य केन्द्रों अथवा शिविर स्थलों तक पहुंचाने के लिए वाहनों अथवा अन्य प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो इसके लिए संबंधित एसडीएम लाॅजिस्टिक प्रदान करेंगे। उन्होंने बीएमओ को वैक्सीनेशन सैशन प्लान करने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिला के लिए कोरोना वैक्सीन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध करवाई है और सभी पात्र व्यक्तियों को वैक्सीनेट किया जा सकता है। यह वैक्सीन सभी उपमण्डलों को उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया कि एक भी डोज वेस्ट नहीं होनी चाहिए। इस बावत भी जिला को आदर्श के तौर पर सामने लाने के प्रयास किये जाने चाहिए। उपायुक्त ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आशा वर्करों से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करें, तथा उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र तक आने के लिए प्रेरित करें व मदद करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जिला की सभी सब्जी मण्डियों में जाकर लोगों की सैंपलिंग व वैक्सीनेशन करने को कहा। उन्होंने कहा कि जहां पर अधिक मजदूर काम पर लगे हैं, उस स्थल में मोबाईल वैन के माध्यम से वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चन्द्र ने उपायुक्त को जिला में वैक्सीनेशन के लक्ष्य को समय से पहले पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला में पांच मेडिकल ब्लाॅक हैं और पांचों के लिए कार्यनीति तैयार कर ली गई है। उन्होंने यह भी अवगत करवाया कि गर्भवती महिलाओं का भी वैक्सीनेशन किया जाएगा। गर्भवती महिला को वैक्सीन केवल पीएचसी अथवा सीएचसी में डाॅक्टर की निगरानी में लगाई जाएगी। आशुतोष गर्ग ने कहा कि तीसरी लहर की आशंका के चलते जिला में सभी आवश्यक प्रबंध किये जा रहे है। उन्होंने जिला में पांचों समर्पित कोविड केयर केन्द्रों तथा समस्त टास्क फोर्स को सक्रिय बनाने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सैंपलिंग बढ़ाने को कहा। उन्होंने धार्मिक स्थलों में जहां अत्यधिक श्रद्धालु आ रहे हैं, वहां सैंपलिंग के लिए विशेष शिविर लगाने को कहा। उनहोंने कहा कि होम आइसोलेशन में कोरोना मरीज की निगरानी की जानी चाहिए। इसके लिए आशा वर्कर तथा चिकित्सक मरीज से बातचीत करते रहें और जरूरत पड़ने पर दवाईयां व अन्य मेडिकल चिकित्सा मरीज को प्रदान करें। अतिरिक्त उपायुक्त शिवम् प्रताप सिंह ने एसडीएम व खण्ड विकास व खण्ड चिकित्सा अधिकारियों से वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करने के संबंध में बातचीत की और बहुमूल्य सुझाव दिए। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि वे पंचायती राज संस्थानों के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों की सूची बना लें जो बिस्तर पर हैं और इन व्यक्तियों को स्वास्थ्य केन्द्र तक लाने में सहयोग करें ताकि वाहन के अंदर ही इन्हें वैक्सीन प्रदान की जा सके। इसके अलावा, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के सोशल ग्रुप में भी वैक्सीनेशन से संबंधित जानकारी अपलोड की जाए। एसडीएम विकास शुक्ला, वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डाॅ. अतुल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि ई. वेस्ट का निस्तारण वैज्ञानिक ढंग से किया जाना चाहिए। ई. कचरा फैंकने से अनेक स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद कुल्लू, मनाली व जिला की अन्य नगर पंचायतों में हर महीने की पहली तारीख को डोर-टू-डोर कचरा एकत्र करने वाले ई. कचरा अलग से लोगों से प्राप्त करेंगे। इस संबंध में उपायुक्त ने नगर परिषदों, नगर पंचायतों व ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि पहली तारीख को ई.वेस्ट प्राप्त करने की व्यवस्था तथा इसके विज्ञानिक निस्तारण की व्यवस्था को सुनिश्चित बनाएं। आशुतोष गर्ग ने जिला के नागरिकों से भी अपील की है कि हर महीने पहली तारीख को वे ई.कचरा यानि सभी प्रकार की इलेक्ट्रानिक वस्तुएं व उपकरण जैसे डेस्कटाॅप, लैपटाॅप, मोबाईल इत्यादि को कूड़ा एकत्र करने वाले को अलग से दें। उन्होंने लोगों से कहा कि ई. वेस्ट को हर कहीं पर फैंकना, इसे जमीन में दबाना अथवा जलाना सभी स्वास्थ्य तथा पर्यावरण के लिए घातक हैं। एक सभ्य नागरिक के नाते किसी व्यक्ति को भी ई कचरा वैज्ञानिक निस्तारण के लिए कूड़ा एकत्र करने वालों को ही सौंपना चाहिए। बोतलों के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक भी एकत्र करवाएं पंचायतें : आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्लास्टिक को किसी भी सूरत में जलाना व दबाना दोनों ही स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए खतरनाक है। उन्होंने पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वे संबंधित ग्राम पंचायतों में प्लास्टिक की बोतलों के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे को भी प्राप्त करें। प्लास्टिक का उपयोग सड़कें बनाने के लिए भी किया जा रहा है। इसके अलावा, यह कबाड़ में भी बिकता है। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों व पंचायतों से कहा कि ग्रामीणों को इस बारे में जागरूक किया जाए।
पूरे देश व प्रदेश में संयुक्त रूप से किसान सभा व सीटू के आह्वान पर किसान-मज़दूर व आम जनता की मांगों को लेकर व बढ़ती मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। जिला कुल्लू के पांचों ब्लॉकों में हिमाचल किसान सभा, सीटू,महिला समिति ने प्रदर्शन किया । जिला मुख्यालय कुल्लू में सोमवार को सैंकड़ों किसान-मज़दूर-महिलाओं ने सरवरी नेहरू पार्क से रैली निकालकर जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। सीटू के राज्य महासचिव प्रेम गौतम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आन्दोलन का आगाज़ हुआ था। आज 9 अगस्त को देश का मज़दूर-किसान मिलकर मोदी गद्दी छोडो और अम्बानी अडानी देश छोडो का आह्वान करेगा। जब से मोदी सरकार सता में आई है तब से देसी व विदेशी पूंजिपतियों के मुनाफे को बढ़ाने का काम किया गया है। देश में भजपा सरकार बड़ी तेज़ी से नवउदारवादी नीतियों को लागू कर रही है। इन नीतियों के लागू करने से सिर्फ पूंजिपतियों को ही लाभ हो रहा है। आम आदमी, किसान, मज़दूर की स्थिति बद से बदतर हो रही है। मज़दूरों की कमाई की अधिक लूट करने के लिए मोदी सरकार ने देश के 44 श्रम कानूनों को बदल कर 4 श्रम कोड बना दिए है। श्रम कानून मजदूरों के शोषण व लूट को रोकने की एक महत्वपूर्ण कड़ी थे। श्रम कानून को बदल कर सारी शक्तियां पूंजिपतियों के हाथ में दे दी गई हैं ताकि ये मज़दूरों की मनमानी लूट कर सकें। श्रम कोड मज़दूर विरोधी है। श्रम कानूनों को बहाल करने के लिए संघर्ष को तेज़ किया जायेगा। हिमाचल किसान सभा के राज्य सह सचिव होतम सिंह सौंखला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश का किसान पिछले 8 महीनों से तीनों कृषि कानूनों को वापिस करवाने और सभी फसलों के न्यूनतक समर्थन मुल्य पर कानून बनाने के लिए आन्दोलन कर रहा है। 600 से ज्यादा किसानों ने आन्दोलन में अपनी शहादत दी है। लेकिन मोदी सरकार अपनी ज़िद पर अड़ी है। केंद्र की मोदी सरकार ने देश के किसानों की जमीन, कृषि बाजार व मंडियों को पूंजिपतियों के हवाले करने के लिए देश में तीन कृषि कानून आनन-फानन में गैर संवैधानिक व अलोकतांत्रिक तरीके से पारित किये है। केन्द्र की मोदी सरकार पूंजिपतियों की दलाल बनी हुई है। देश के किसान तब तक आन्दोलन करेगें जब तक तीन काले कृषि कानून वापिस नही करती और फसलों का न्यूनतम मुल्य पर कानून नही बनाती। होतम सिंह सौंखला ने कहा कि आम जनता की आर्थिक स्थिति निरन्तर कमजोर हो रही है। जनता को सरकार की तरफ से सहायता की जरूरत थी परन्तु यह सरकार जनता की जेब से और पैसा निकाल रही है। यह काम वह पेट्रोल, डीज़ल व गैस के उपर एक्साईज़ कर बढा रही है। जिसके कारण महंगाई आसमान छू रही है। खाने पीने की आवश्यक वस्तुएं आम आदमी की पहुंच से बाहर हो रही है। डिपूओं में भी राशन महंगा हो गया है। आज के प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मांग की जा रही है कि तीन काले कृषि कानूनो को वापिस लिया जायें। न्यूनतम समर्थन मुल्य पर कानून बनाया जाए। श्रम कानूनो को बहाल किया जाए व श्रम कोडों को निरस्त किया जाये। मज़दूरों का न्यूनतम वेतन 21 हज़ार किया जाये। बढती मंहगाई पर रोक लगाई जाये, पेट्रोल, डीज़ल व गैस पर एक्साइज़ कर कम किया जाए। डिपूओं में सभी को सस्ता राशन दिया जाये। प्रदर्शन को सीटू जिला अध्यक्ष सर चन्द ठाकुर, महासचिव राजेश ठाकुर, गोविन्द भण्डारी, महिला समिति जिला सह संयोजक ममता नेेगी, किसान सभा कुल्लू ब्लॉक अध्यक्ष गुरजीत सिंह गिल, सचिव खेम चन्द, सीटू जिला उपाध्यक्ष चमन ठाकुर ने भी सम्बोधित किया।
ग्राम पंचायत कलेहली के छह युवक मंडल के सदस्यों को बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी द्वारा रविवार को जहां स्पोर्ट्स किट प्रदान की गई वही उन्हें ट्रैक सूट भी भेंट किए गए। यहां आयोजित कार्यक्रम में आसपास के गांवों के महिला मंडलों को भी इस दौरान सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने अपने संबोधन में कहा कि युवा राष्ट्र शक्ति का प्रतीक है, एक युवक कल का नहीं, आज का नागरिक है। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार प्रदेश में विकास की नई इबारत लिख रही है वही बंजार विधानसभा क्षेत्र मैं विकास की गंगा बह रही है उन्होंने कहा कि घाटी के अधिकतर गांवों को सड़कों से जोड़ दिया गया है साथ ही लोगों को उनके घर द्वार हर सुख सुविधा प्रदान की जा रही है। शौरी ने कहा कि युवा जहां देश का भविष्य है वही खेल जगत की अगर बात करें तो प्रदेश के युवाओं ने राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को साबित कर हिमाचल का नाम रोशन किया है। बता दें कि रविवार को ग्राम पंचायत कलेहली के 6 युवक मंडलों को स्पोर्ट्स किट व ट्रैक सूट भेंट करके प्रोत्साहित किया गया है। कलेहली के लोगों ने विधायक सुरेंद्र शोरी का जहां गर्म जोशी से स्वागत किया वहीं कुछ समस्याओं को भी उनके समक्ष रखा।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मणिकर्ण के ब्रम्हगंगा नाले में बादल फटने से लापता ब्रम्हगंगा निवासी 25 वर्षीय पूनम का पंडोह डैम में 11 दिन बाद शव बरामद हुआ है। शव की पहचान उसके परिजनों ने की है। परिजन पिछले 11 दिनों से पार्वती नदी किनारे लापता पूनम और उसके चार साल के बेटे की तलाश कर रहे थे। रविवार सुबह जब पंडोह डैम में शव को पानी में तैरते हुए देखा गया तो इसकी सूचना को दी गई। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला और विभिन्न थानों को शव मिलने की सूचना दी। पूनम के परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शव की शिनाख्त की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मंडी अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि पूनम के चार वर्षीय बेटे निकुंज सहित कुल तीन लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि मणिकर्ण के बादल फटने से लापता एक शव मिला है। लापता लोगों की तलाश जारी है।
हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित थप्पड़ कांड के बाद से निलंबित चल रहे एसपी गौरव सिंह और पीएसओ बलवंत सिंह को सरकार ने बहाल कर दिया है। गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय ने बहाली के अलग-अलग आदेश जारी कर दिए हैं। तैनाती होने तक दोनों का मुख्यालय शिमला निर्धारित किया गया है। गौरव को चार्जशीट कर जवाब मांगा गया है। जवाब के आधार पर ही उन्हें सजा देने या न देने का फैसला लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 23 जून को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के सामने एसपी कुल्लू रहे गौरव सिंह, एडिशनल एसपी सीएम सुरक्षा बृजेश सूद और मुख्यमंत्री के पीएसओ बलवंत सिंह भिड़ गए थे। एसपी गौरव ने बृजेश को थप्पड़ मार दिया और बलवंत ने एसपी को लातें मारी थीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया के जरिये देश दुनिया में वायरल हो गया था। प्रारंभिक जांच के बाद 25 जून को गौरव और बलवंत को निलंबित कर दिया गया था। बाद में आईजी मंडी रेंज ने विस्तृत जांच कर पुलिस मुख्यालय के जरिये सरकार को रिपोर्ट भेजी। तब से गौरव सेंट्रल रेंज मंडी से अटैच थे जबकि बलवंत सिंह को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया गया था। बृजेश सूद को जांच में दोषी न पाए जाने पर सरकार ने बहाल कर फिर से सीएम सुरक्षा में लगा दिया था।
जिला पुलिस कुल्लू नशा तस्करों को बक्शने के मूड में बिलकुल नहीं है। नशा तस्करों को पकड़ने में कुल्लू पुलिस को लगातार सफलता मिल रही हैं। बाहरी राज्यों से चिट्टे की खेप लेकर जिला में पहुंच रहे तस्करों को जहां लगातार कुल्लू पुलिस दबोच रही है, वहीं पिछले 3 दिनों में कुल्लू पुलिस ने विभिन्न मामलों में 8 लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम ने सदर थाना के अंतर्गत बस स्टैंड कुल्लू के नजदीक सरवरी में मुखबिर से सूचना मिलने पर एक युवक से 70 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बताया जा रहा है कि विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम सुबह के समय सदर थाना के क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि सरवरी में एक व्यक्ति ऑटो में सवार होकर आ रहा है। जिसके पास भारी मात्रा में चिट्टा है। लिहाजा पुलिस की टीम ने सूचना के अधार पर तुरंत ऑटो में सवार युवक को रोका और उसकी व उसके सामान की तलाशी ली। पुलिस को युवक के बैग से 70 ग्राम हेरोइन की एक बडी खेप मिली है। एसपी कुल्लू गुर देव शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि यह खेप सरवरी के ही एक स्मग्लर तक ले जाई जा रही थी। जिसका पता किया जा रहा है जो इलाका छोड़ कर भाग गया है। हेरोइन लाने वाले रोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान प्रबल शर्मा पुत्र मस्त राम शर्मा निवासी 131 आचार्य निवास, सुल्तानपुर, कुल्लू, उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है।
आशीष शर्मा, कुल्लू केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने ही हाल ही में कुल्लू में घटे थप्पड़ कांड में जहां पुलिस की जमकर पूरे देश में किरकिरी हुई थी वही अब इस मामले में सरकार ने निलंबित चल रहे एसपी गौरव सिंह और पीएसओ बल वंत सिंह को बहाल कर दिया है। गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय ने बहाली के अलग-अलग आदेश जारी कर दिए हैं। तैनाती होने तक दोनों का मुख्यालय शिमला निर्धारित किया गया है।गौरव को चार्जशीट कर जवाब मांगा गया है। जवाब के आधार पर ही उन्हें सजा देने या न देने का फैसला लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 23 जून को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के सामने एसपी कुल्लू रहे गौरव सिंह, एडिशनल एसपी सीएम सुरक्षा बृजेश सूद और मुख्यमंत्री के पीएसओ बलवंत सिंह भिड़ गए थे। एसपी गौरव ने बृजेश को थप्पड़ मार दिया और बलवंत ने एसपी को लातें मारी थीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया के जरिये देश दुनिया में वायरल हो गया था। प्रारंभिक जांच के बाद 25 जून को गौरव और बलवंत को निलंबित कर दिया गया था। बाद में आईजी मंडी रेंज ने विस्तृत जांच कर पुलिस मुख्यालय के जरिये सरकार को रिपोर्ट भेजी। तब से गौरव सेंट्रल रेंज मंडी से अटैच थे जबकि बलवंत सिंह को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया गया था। बृजेश सूद को जांच में दोषी न पाए जाने पर सरकार ने बहाल कर फिर से सीएम सुरक्षा में लगा दिया था।
भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय विकास आयुक्त हथकरघा नई दिल्ली द्वारा आयोजित 7वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के उपलक्ष्य में आज हथकरघा सेवा केन्द्र कुल्लू द्वारा देवसदन भवन में राज्य स्तरीय हथकरघा दिवस कार्यक्रम का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। इसमें एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र छिमे, आगमो तथा भुट्टिको के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। राष्ट्रीय आंदोलन को सफल बनाने में इस उद्योग ने अहम भूमिका निभाई थी। आजादी के बाद धीरे-2 यह उद्योग प्रोन्नत हुआ तथा गांव से शहरों तक इसका विस्तार हुआ। आज इस उद्योग के विस्तार के लिए नए-2 प्रयोगों, ब्रांडिंग, प्रोसैसिंग तथा बड़े बाजारों से जुड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुल्लू की शाॅल, टोपी तथा अब कुल्लवी साड़ी ने भी देश-दुनिया में प्रसिद्धि प्राप्त की है। इसकी पृष्ठभूमि तथा भव्यता को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों तक अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने का आहवान किया। कोविड के कारण हथकरघा उद्योग की गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। कुल्लू एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल है। यहां पर काफी संख्या में पर्यटक आते हैं तथा निशानी के तौर पर वे कुल्लू शाॅल तथा टोपी ले जाना कभी नहीं भूलते हैं। इस अवसर पर हैंडलूम गतिविधियों पर आधारित पर एक वृत्तचित्र, हैंडलूम मार्क पर ताना-वाना मूवी का भी प्रदर्शन किया गया। हथकरघा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सेऊबाग स्थित गाहर गांव के सात लाभार्थियों पूजा, रीता देवी, गेहर सिंह, द्रोपती देवी, सरला देवी, निर्मला देवी तथा तुली देवी को मुख्यातिथि द्वारा प्रशंस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। हैंडलूम क्षेत्र में राष्ट्रीय अवार्डी उत्तम चंद तथा एनएमसी सोहन सिंह ने भी मंच के माध्यम से हथकरघा क्षेत्र में अपने सफल तथा लम्बे अनुभवों को सांझा किया। मुख्यातिथि ने इन्हें भी सम्मानित किया।
जिला कुल्लू के साथ लगते बदाह की रहने वाली ऋषिता ने एक बार फिर से अपने हुनर का जोरदार प्रदर्शन किया है। ऋषिता ने हुनर पहाड़ों का सीजन-2 में जूनियर राउंड में पहला स्थान हासिल किया है। इस दौरान स्टारडम प्रोडक्शन के द्वारा ऋषिता को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया है। स्टारडम प्रोडक्शन के द्वारा हुनर पहाड़ों का सीजन-2 शुरू किया गया था और उसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन भी मांगे गए थे। वहीं ऑडिशन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन माध्यम से हुई थी। इस प्रतियोगिता का फाइनल मंडी जिला के जंजैहली में आयोजित किया गया। जिसमें ऋषिता ने अपना हुनर दिखाते हुए सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए जूनियर वर्ग में पहला स्थान हासिल किया है। इससे पहले भी ऋषिता कौंडल ने डीडी पंजाबी में चल रहे रियलिटी शो में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया है और इसके अलावा भी प्रदेश भर के कई मंचों में वह पुरस्कार पाकर सम्मानित हो चुकी है। वहीं ऋषिता की माता सुनीता कौंडल का कहना है कि ऋषिता की बचपन से ही अभिनय व नृत्य में रुचि रही है व भविष्य में भी वे अभिनय व नृत्य के क्षेत्र में उपलब्धियों को हासिल करेगी।
कोरोना काल में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने मनाली विधानसभा क्षेत्र और जिला कुल्लू में सैनिटाइजर, मास्क तथा अन्य जरूरत का सामान जरूरतमंद लोगों को मुहैया करवाया था। इसके लिए पूरे हिमाचल से पांच युवा साथियों को सम्मानित किया गया, जिसमें रोहित महाजन, राहुल गांधी को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष निवासन बीवी और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु द्वारा सम्मानित किया गया। रोहित महाजन ने हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी अमनप्रीत लाली, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस सह प्रभारी दामन बाजवा, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भाई यदोपति ठाकुर, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी तथा प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को इस सम्मान के लिए धन्यवाद किया।
जिला कुल्लू पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया है। इसी के तहत पुलिस ने शीशामाटी में एक एचआर नंबर की होंडा सिटी कार से 117 ग्राम हेरोइन बरामद कर दो युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान 41 वर्षीय विकास हुड्डा निवासी खरखोल जिला सोनीपत हरियाणा, 31 वर्षीय विक्रम दाहिया पुत्र सतवीर सिंह निवासी हलालपुर जिला सोनीपत तहसील खरखोडा हरियाणा, 22 वर्षीय सुष्मिता निवासी छबि चिराग मालवीया नगर नई दिल्ली दक्षिण के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुल्लू में हेरोइन की बड़ी तस्करी हो रही है। इसी आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम ने शीशामाटी में नाकाबंदी कर रखी थी। पुलिस ने इस दौरान एक होंडा सिटी कार नंबर एचआर 06एन-0010 को तलाशी के लिए रोका। तलाशी लेने पर उसमें 117 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। कार में दो लोग और एक युवती सवार थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से117 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित जछणी गांव में ढाई मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने से मकान की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई। आग की इस घटना में करीब 20 लाख का नुकसान होने का अनुमान है। जबकि इस घटना में 30 लाख की संपत्ति को आग की भेंट चढ़ने से बचाया गया है। शनिवार सुबह साढ़े चार बजे के करीब आग लगी। जिस समय मकान में आग लगी , परिवार के लोग गहरी नींद में थे। इसके बाद यहां पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि ग्रामीणों और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे से धुआं और आग की अचानक लपटें निकलती दिखाई दीं। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी। स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन उनकी तमाम कोशिशें नाकाफी रहीं। जिसके चलते मकान की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई। जबकि दमकल कर्मियों के साथ मिलकर निचली मंजिल को बचाया गया है।
जिला कुल्लू का हाथी थान में पुलिस की टीम ने 52 ग्राम हेरोइन के साथ 2 युवको व 2 युवतियों को गिरफ्तार किया है। आरोपिययों से चिट्टा बरामद कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम भुंतर थाना के अंतर्गत पेट्रोलिंग व नाका बंदी के लिए मौजूद थी। इस दौरान एक मुखबिर से गाड़ी में चिट्टा लेकर आने की सूचना मिलने पर हाथीथान मे नाका लगाकर उक्त गाड़ी को रोक कर गाड़ी की चेकिंग की गई। इस दौरान गाड़ी मे छुपाई हेरोइन की एक बडी खेप बरामद की गई। आरोपीयों ने यह हेरोइन किस से खरीद की और किसको बेचने जा रहा थे, इस बारे में आरोपियों से पूछताछ चल रही है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयोग की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है। इन आरोपियों में मुख्य आरोपी कालू राम है जिसके बारे पहले भी कई बार सूचना मिल रही थी। परंतु उक्त कालू राम शातिराना तरीके से इस धनदे को अंजाम दे रहा था और पुलिस की पकड़ मे नही आ रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कालू राम, देव राज, युवती आशु ठाकुर व सपना शर्मा के रूप में हुई है।