उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जिला के लोगों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों को कोरोना की डोज को 84 दिन पूरे हो गए हैं, वह तुरंत से अस्पताल जाकर दूसरी डोज लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी है। वैक्सीनेशन ही कोराना संक्रमण से बचाव का एक कारगर हथियार है। यदि किसी व्यक्ति को उनके मोबाईल नम्बर पर वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए मैसेज नही आ रहा है, तो भी वह अस्पताल जाकर बिना किसी बुकिंग के कोराना वैक्सीन का टीका लगवा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला में पहला टीका शत प्रतिशत आवादी को लग चुका है तथा जिन लोगों के पहली डोज को 84 दिन पूरे हो गए हैं, वे तुरंत अस्पताल जाकर टीका लगवाएं। उपायुक्त ने कहा कि आज जिला में 17 विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कोरोना वैक्ेसीन लगाई गई। बंजार खंड के तहत सिविल अस्पताल बंजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैंज तथा स्वास्थ्य उपकेन्द्र बाहा शक्ति मरोड, आनी खंड के सीएच आनी, सीएचसी दलाश, पीएचसी कुंगश, पीएचसी शोवाद, एचएससी फरबोग, सीएच निरमंड, मनाली खंड के अंतर्गत सीएच मनाली, पीएचसी जगतसुख, एचएससी अरछंडी स्थित जाणां, लेडी वैलिंगडन अस्पताल मनाली, जरी खंड के तहत आरएच कुल्लू -2, सीएच तेगूबेहड़, सीएचसी जरी तथा पीएचसी गड़सा में 18 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 1200 लोगों को कोराना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चंद्र शर्मा ने कहा कि जिन अस्पततालों में वैक्सीन लगाई जा रही है, उनकीक सूची हर दिन उपायुक्त के फेसबुक पेज तथा शोशल मीडिया में जारी की जा रही है। पहली और दूसरी डोज के बीच 84 दिन का अंतराल होने के बाद किसी भी अस्पताल में वैक्सीन लगवा सकते हैं।
आनी उपमंडल के रावमापा नित्थर में 12 सितम्बर को जन मंच आयोजित होगा। जल शक्ति, बागवानी तथा राजस्व मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि जन मंच कार्यक्रम आनी उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नित्थर में 12 सितम्बर, 2021 (रविवार) को आयोजित किया जाएगा जिसमें जल शक्ति, बागवानी तथा राजस्व मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे तथा जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनेंगे तथा उनका मौके पर निपटारा करेंगे। उन्होंने कहा कि जन मंच कार्यक्रम के लिए 7 ग्राम पंचायतों नित्थर, देहरा, लोैट, शिल्ली, घाटू, पलेही तथा कुठेड़ को शामिल किया गया है। जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर जनमंच के दिन 12 सितम्बर, 2021 को इन ग्राम पंचायतों के लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सेनंगे तथा उनका मौके पर हल करेंगे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को उपरोक्त ग्राम पंचाततों में अपने-2 विभाग से सम्बंधित चल रहे विकास कार्यों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्री जन मंच मंच गतिविधियां शुरू करने के निर्देश दिए ताकि प्रीे जन मंच के दौरान ही लोगों की अधिक से अधिक समस्याओं का निपटारा किया जा सके। उपरोक्त पंचायतों में विभिन्न विभागों के माध्यम से प्री जन मंच गतिविधियां 11 सितम्बर तक चलाई जाएंगी।
हिमालयन एक्स-ट्रीम मोटरस्पोर्टस गांव करजन जिला कुल्लू द्वारा आगामी 7 अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक दोपहिया तथा चार पहिया मोटरस्पोर्टस रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश की टाॅप स्तर की लगभग 80 टीमें भाग लेंगी। यह रैली 7 अक्तूबर को दुशहरा ग्राउंड ढालपुर से शुरू होगी। दूसरे दिन प्रातः 7 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक रैली का रास्ता एडी हाईड्रो प्रोजैक्ट गेट से हामटा पास रिजरवाॅयर तक होगा। उपरोक्त रैली रूट के दृष्टिगत जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 8 अक्तूबर को रैली के रूट एडी हाईड्रो प्रोजैक्ट गेट से हामटा पास रिजरवाॅयर तक प्रातः 7 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक इस सड़क पर रैली तथा अन्य आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखने के आदेश पारित किए हैं।
प्रधानमंत्री 6 सितम्बर को करेंगे वर्चुअली संवाद हिमाचल प्रदेश, कोविड-19 वैक्सीन के प्रथम डोज की शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। प्रधानमंत्री 6 सितम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे वैक्सीन के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए वर्चुअली लोगों से जुड़ेगें तथा लोगों के साथ अपने विचारों को सांझा करेंगे। इस सम्बंध में तैयारियों को लेकर आज मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाईव कार्यक्रम के लिए चयनित स्थलों पर इंटरनेट की सुविधा तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि लाईव कार्यक्रम प्रदेश के स्थानों में आयोजित किया जाएगा। सभी उपायुक्त अपने-अपने जिला में पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर परिषद तथा नगर निगमों में जहां इंटरनेट की सुविधा है, लिंक के माध्यम से प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का लाईव प्रसारण सुनिश्चित करेंगे। इन स्थलों पर लोगों के बैठने की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करंगे ताकि प्रधानमंत्री के लाईव कार्यक्रम को लोग बिना किसी व्यवधान के देख सकें। बारिस तथा धूप के कारण विजीविल्टी में कोई परेशानी न हो, इसके लिए कार्यक्रम इंडोर में आयोजित करने को भी कहा गया। बिजली विभाग को 6 सितम्बर को 11 से 12 बजे तक जिला के लाईव प्रसारण स्थलों पर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से सुनिश्चित करने को कहा गया। जिला कुल्लू की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने वीसी में भाग लिया। उन्होंने मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि 6 सितम्बर को होने वाले प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम के लिए जिला में चार स्थानों का चयन किया गया है तथा शीघ्र ही इन स्थानों पर सभी प्रकार की वांछित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा। जिला कुल्लू में जिला कुल्लु मुख्यालय पर अटल सदन के भीतर, मनाली के राम बाग, बंजार के अंबेडकर भवन तथा आनी के मेला ग्राउंड में एलईडी सक्रीनें स्थापित की जाएंगी जिसके माध्यम से लोग सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस वर्चुअली कार्यक्रम को देख तथा सुन सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस दिन प्रातः 11 से 12 बजे तक सभी स्थानों पर बिजली आपूर्ति तथा अन्य प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। सभी पंचायतों को जहां इंटरनेट की सुविधा है सम्बंधित विकास खंड अधिकारियों के माध्यम से व्यवस्था करने को कहा गया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चन्द्र, पुलिस उप अधीक्षक, अधीक्षण अभियंता विद्युत तथा लोक निर्माण विभाग भी उपस्थित रहे।
डॉक्टर संतुष्ट कुमार शर्मा ने कुल्लू अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में जॉइन किया है। संतुष्ट कुमार शर्मा इससे पहले चंबा मेडिकल कालेज में हड्डी रोग विभाग में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर कार्यरत थे। उधर कुल्लू अस्पताल को हड्डी रोग विशेषज्ञ मिलने पर जहां अस्पताल प्रशासन में खुशी की लहर है वहीं चार जिलों की 8 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को हड्डी रोग का इलाज मिल पाएगा। गौर रहे कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पर चार जिलों के आठ विधानसभा क्षेत्र के लोग इलाज के लिए निर्भर रहते हैं। उधर सीएमओ कुल्लू डॉक्टर सुशील चंद्र शर्मा ने हड्डी रोग विशेषज्ञ आने पर उनका स्वागत किया और उम्मीद जताई है कि इसका फायदा यहां की जनता को मिलेगा। ज्वाइनिंग के बाद डॉक्टर संतुष्ट शर्मा ने कहा कि उनका मुख्य ध्येय डॉक्टर बनकर जनता की सेवा करना है। जनता का स्वस्थ इलाज व उनको स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना ही उनका सपना है। उन्होंने कहा कि वे इस प्रोफेशनल में आकर बीमार लोगों को स्वस्थ देखना चाहते हैं उसी में उनकी संतुष्टी है। उन्होंने जनता को पूरा विश्वास दिलाया है कि वे उनकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगें।
- शिक्षा मंत्री ने पीजीआई में पूछा कुशल क्षेम, कुल्लू मारपीट प्रकरण में दो को मिली क्लीन चिट कुल्लू में ज़मीन खरीद फरोख्त में लेन देन को लेकर हुए विवाद के चलते परस राम दम्पति पर हुए जानलेवा हमले में देवभूमि की छवि तार तार हुई थी। गंभीर रूप से घायल दम्पति को पहले नेरचौक रेफर किया था और परस राम की हालत ज्यादा नाजुक होने के चलते उसे पीजीआई रेफर किया था। अब ऑपरेशन होने के उपरांत उसकी हालत में सुधार हुआ है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज पीजीआई में परस राम फौजी का कुशल क्षेम पूछा और जल्द स्वास्थ होने की कामना की। वहीं कथित मुख्य आरोपी सहित 6 लोगों को उक्त मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से 2 को क्लीन चिट दे दी गई है।
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में ऑक्सीजन की आपूर्ति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्राॅस सोसायटी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चिकित्सा अधीक्षक (एम.एस.) को जिला रैड क्राॅस सोसायटी कुल्लू की ओर से 60 ऑक्सीजन सिलैंडर प्रदान किए ताकि कोविड के मरीजों के लिए अस्पताल के कोविड केयर सैंटर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सके। इनमें 8 लाख रूपए की लागत के 30-30 टाईप डी तथा टाईप वी ऑक्सीजन सिलैंडर शामिल हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला रैड क्राॅस सोसायटी पीडि़त मानवता की सेवा के लिए निरंतर सेवाभाव से कार्य कर रही है तथा गत वर्ष भी जिला रैड क्राॅस सोसायटी कुल्लू की ओर से कोविड-19 के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू को कोविड सैंटर कुल्लू में विद्युतीकरण हेतु 40 हजार रूप्ए तथा जिला की सीमा पर वार्डर माॅनीटरिंग सिस्टम स्थापित करने के लिए 1 लाख 74 हजार रूपए तथा 200 ऑक्सीजन जिला रैड क्राॅस सोसायटी कुल्लू की ओर से प्रदान किए गए। इसके अअतिरिक्त सोसायटी की ओर से कोरोना वाॅरियर को 5 हजार 200 मास्क निःशुल्क प्रदान किए तथा महिलाओं की चैकअप के लिए 7 लाख रूपए की लागत से पोरटेबल अल्ट्रासाउंड मशीन भी उपलब्ध करवाई गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश द्वारा 31 अगस्त को जारी अधिसूचना के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के उप-निर्वाचन कार्यक्रम अधिसूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त अधिसूूचित कार्यक्रम के अनुसार जिला कुल्लू के अंतर्गत विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत दुराह में उपप्रधान पद, विकास खंड बंजार की ग्राम पंचायत चकुरठा के वार्ड नम्बर-4 चकुरठा में सदस्य पद के लिए तथा विकास खंड कुल्लू की ग्राम पंचायत नियूल के वार्ड नम्बर-1 छुवारा, वार्ड नम्बर-3 सुजैहणी, ग्राम पंचायत जरी के वार्ड नम्बर-5 जरी, ग्राम पंचायत बंद्रौल के वार्ड नम्बर-6 ब्यासर-1, वार्ड नम्बर-7 ब्यासर-2, ग्राम पंचायत मौहल के वार्ड नम्बर- 6 झीड़ी, ग्राम पंचायत शुरढ़़ के वार्ड नम्बर-1 शुरढ़-1, वार्ड नम्बर-2 शुरढ़-2, ग्राम पंचायत तलपीणी के वार्ड नम्बर-5 राशोेली बेहड़ में सदस्य पदो के लिए उप निर्वाचन किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त उप निर्वाचन हेतु नामांकन पत्र 13, 14, 15 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक भरे जाएंगे तथा नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी। इसी प्रकार नामांकन पत्र 18 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे के बीच वापिस लिए जा सकेंगे। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची 18 सितम्बर को नामांकन पत्र वापसी के तुरंत बाद जारी कर दी जाएगी। मतदान केन्द्रों का प्रकाशन 13 सितम्बर को या इससे पूर्व कर दिया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो चुनाव 1 अक्तूबर को प्रातः 7 बजे से सायं 3 बजे तक होगा। चुनाव होने की स्थिति में मतगणना ग्राम पंचायत प्रधान/ उप प्रधान व सदस्यों हेतु मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी तथा मतगणना समाप्ति के तुरंत बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। उपायुक्त ने जिला कुल्लू पंचायती राज संस्थाओं के अंतर्गत सर्व साधारण को सूचित किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी चुनाव में भाग लेना चाहते हैं तो वे उपरोक्त कार्यक्रम अनुसार भाग ले सकते हैं।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिन व्यक्तियों को कोरोना की पहली डोज को 84 दिन पूरे हो गए हैं, वह तुरंत से अस्पताल जाकर दूसरी डोज लगवाएं। उन्होंने कहा यदि किसी व्यक्ति को उसके मोबाइल पर वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए मैसेज नहीं भी आ रहा है, तो भी वह अस्पताल जाकर बिना किसी बुकिंग के कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा सकता है। उन्होंने कहा जिला में पहला टीका शत-प्रतिशत आबादी को लग चुका है और इसके लिए डीसी ने जिला वासियों का आभार व्यक्त किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील चंद्र ने कहा कि जिला के जिन अस्पतालों में वैक्सीन लगाई जा रही है उनकी सूची हर रोज उपायुक्त के फेसबुक पेज तथा सोशल मीडिया पर जारी की जा रही है। उन्होंने कहा पहली ड़ोज और दूसरी के बीच 84 दिन का अंतराल होना चाहिए। यदि यह समय अवधि पूरी हो चुकी है तो किसी भी अस्पताल में वैक्सीन लगवा सकते हैं।
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर-1 कुल्लू ने सूचित किया है कि 11 के.वी. विद्युत लाईनों की आवश्यक मुरम्मत व रख-रखाव तथा अलोंग, बदाह पाहनाला सड़क हेतु इलैक्ट्रीकल स्ट्रक्चर शिफिटंग कार्य के चलते 11 के.वी. गांधीनगर फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र आनंद स्टील, अप्पर बदाह, कटयाली धार, ढमसेर तथा छारसू में आगामी 3 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में चार दिन बाद रॉयल सेब के दामों में उछाल आया है। मंगलवार को कुल्लू जिले की बंदरोल सब्जी मंडी में सुपर क्लास रॉयल सेब 60 रुपये प्रति किलो तक बिका है। इसके चलते बागवानों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली है। इससे पूर्व इस सेब का 40 से 50 रुपये प्रति किलो भाव मिल रहा था। बंदरोल मंडी में दाम बढ़ने के बाद इसे प्रदेश की अन्य फल मंडियों में भी दाम अच्छे मिलने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।अच्छी पैदावार के बावजूद कम दाम के चलते ज्यादातर बागवानों ने तुड़ान रोक दिया है प्रदेश की बंदरोल सब्जी मंडी में अभी रोजाना 22 से 25 हजार सेब के क्रेट पहुंच रहे हैं। पहले 50 से 60 हजार क्रेट आ रहे थे। अब दाम में हल्का उछाल आने से बागवानों में आगामी दिनों में दाम बेहतर मिलने की उम्मीद जगी है।
भाजपा पहले अपने गिरेबान में झांके फिर दूसरों पर आरोप लगाए। यह बात केलांग में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कही है। उन्होंने कहा है कि लाहौल स्पीति के स्थानीय विधायक एवं सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ रामलाल मारकंडे मीडिया में यह बयान दे रहे हैं कि घाटी में चरमराती स्वास्थ्य सुविधाएं कांग्रेस के शासनकाल से ही खस्ताहाल में हैं। ऐसे में वह यह कहना चाहते हैं कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में जहां स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लाहौल स्पीति में बेहतर काम किया था वही स्थानीय भाजपा विधायक ने सत्ता में आने के बाद विकासात्मक योजनाओं को बंद करवाने का ही काम किया है। स्पीति कॉलेज के निर्माण की घोषणा कांग्रेस कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने वर्चुअल माध्यम से की थी तथा इसके निर्माण के लिए एक करोड़ से अधिक की राशि भी जारी कर दी गई थी ,लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही इस कॉलेज को बंद करवा दिया। भाजपा ने यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई बल्कि अस्पतालों से डॉक्टरों को ट्रांसफर कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि लाहुल स्पीति के अधिकतर क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों पर कई वर्षों से ताला लटका हुआ है जबकि जिला मुख्यालय केलांग अस्पताल में एक भी विशेषज्ञ नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता लाहौल स्पीति में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा आम जनता के समक्ष रखें ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
केलांग में आज यानि बुधवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ। इस दौरान पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर कौल सिंह ने सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि भाजपा नेता महेंद्र सिंह ठाकुर जयराम सरकार में सुपर चीफ मिनिस्टर बन गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जल शक्ति विभाग की हालत तो ऐसी हो गई है कि जब तक मंत्री महोदय के आदेश उच्च अधिकारियों को नहीं होते हैं तब तक टेंडर तक नहीं करवाया जाता है। यही नहीं 'हर घर जल हर घर नल' योजना के तहत खरीदी गई पानी की पाइपों में भी जमकर गोलमाल किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग ने प्रदेश में इतनी पाइपे खरीदी है कि आगामी 15 सालों तक पाइपें खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा है कि महेंद्र सिंह ठाकुर जयराम सरकार में सुपर चीफ मिनिस्टर बने हुए हैं। कभी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के साथ उनका उलझना चर्चा का विषय बन जाता है, तो कभी कर्मचारियों व शिक्षकों का सार्वजनिक स्थल पर वह सरेआम मजाक उड़ा देते हैं। ऐसे में जयराम सरकार के सुपर चीफ मिनिस्टर हिमाचल को किस ओर ले जाना चाहते हैं यह समझ से परे है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में जल शक्ति विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है जिस के पुख्ता सुबूत उनके पास है। कांग्रेस की सरकार सत्ता में आते ही जहां इस मामले की जांच करवाएंगे, वहीं उन्हें पूरा यकीन है कि जल शक्ति विभाग के कई बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार में जांच के दौरान नपेंगे। पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर कौल सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि वह मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हैं कि अगर हिम्मत है तो उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले साबित व दर्ज करवा कर दिखाएं। ठाकुर कौल सिंह ने कहा है कि सुपर चीफ मिनिस्टर जल शक्ति विभाग में पूरे प्रदेश भर में सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को रोजगार दे रहे हैं जो अन्य जिलों के लोगों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर भी जनता के बीच जाएगी। कौल सिंह ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश में विकास करवाने का प्रयास करें न कि हवा में घोषणाएं कर जनता को गुमराह करने का।
जिला कुल्लू की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम लगातार नशा तस्करों शिकंजा कैसे हुए है। पिछली रात को एक रूटीन चैकिंग के दौरान वॉल्वो बस में बैठे एक युवक से उसके पिट्ठू बैग के अंदर से 12 ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ी गई है। युवक बाहरी राज्य दिल्ली का रहने वाला है, जो मनाली से दिल्ली जा रहा था।आरोपी की पहचान गोपाल पुत्र श्रीराम जीव, गाँव नांगली जालिब, जनकपुरी, नईदिल्ली उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। व्यक्ति ने यह खेप कहा से लाई व कहाँ बेची है इस बारे में पूछताछ जारी है।पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने बताया कि ज़िला कुल्लू पुलिस टीम नशे के तस्करों के हर ठिकाने तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। किसी भी नशा तस्कर को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जायेगा।
हिमाचल प्रदेश कोविड-19 वैक्सीन के प्रथम डोज की शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। प्रधानमंत्री 6 सितम्बर को प्रातः 11 बजे वैक्सीन के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए वर्चुअली माध्यम से लोगों से जुड़ेगें तथा लोगों के साथ अपने विचारों को सांझा करेंगे। इस दिन जिला के अटल सदन के भीतर, मनाली के राम बाग, पतलीकूहल, बंजार के अंबेडकर भवन, आनी तथा निरमंड में वड़ी-2 एलईडी सक्रीनें स्थापित जाएंगी। जिसके माध्यम से लोग सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस वर्चुअली कार्यक्रम को देख तथा सुन सकेंगे। इस सम्बंध में तैयारियों को लेकर आज मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के सभी उपायुक्तों तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश का पहला कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ वर्चुअली माध्यम से जुड़कर संवाद करेंगे। वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े स्वास्थ्य कार्यकर्ता जिसमेंपंचायती राज संस्थाओं, आशा वर्कर्ज, नर्सें, फिमेल हैल्थ वर्कर्ज, फार्मासिस्ट शामिल हैं, जिन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव तथा वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया हैैं, उन्हें सम्बंधित विकास खंड अधिकारयिों के कार्यालय में बुलाया जाएगा। सीएम के जिला कुल्लू के मलाणा गांव में वैक्सीनेशन को लेकर पूछने पर उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि पहले मलाणा में घर-घर का सर्वे करवाया गया, फिर वहां के पुजारी तथा कारदारों के साथ चर्चा कर मलाणा गांव में जो लोग वैक्सीन से छूटे थे, उन्हें प्रेरित एवं प्रोत्साहित कर वैक्सीनेट किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चन्द्र भी उपस्थित रहे।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम केलांग प्रिया नागटा ने सूचित किया है कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन करने के उद्देश्य से मतदाता सूचियों में विद्यमान प्रविष्टियों का सत्यापन व पात्र मतदाताओं की सूची बनाने के लिए 1से 10 सितंबर, तक अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने मतदान केंद्र, क्षेत्र के अंतर्गत घर-घर जाकर जांच व सत्यापन का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान मतदाता सूचियों में प्रविष्टिओं का सत्यापन, शुद्धिकरण, 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्र नागरिकों के छूट गए नामों को निर्वाचन नामावली में सम्मिलित करना तथा 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सम्भावित मतदाताओं की सूची बनाने के अलावा दोहरे पंजीकरण, मृत, स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं का विवरण प्राप्त किया जाएगा।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर कुल्लू के ऐतिहासिक गांव मलाणा पहुंचे। उपायुक्त के इस दौरे का मकसद मलाणा वासियों को कोरोना वैक्सीन के लिए प्रेरित कर उन्हें घर द्वार पर वैक्सीन प्रदान करना था। इस दौरान उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि दूरदराज के इस ऐतिहासिक गांव में बहुत कम लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया है। मलाणा के लोग स्वास्थ्य केंद्र तक आने में परहेज कर रहे हैं, इसलिए यह जरूरी है कि माप-अप राउंड के दौरान गांव में घर द्वार पर लोगों का वैक्सीनेशन करने के प्रयास किए जाएं। उपायुक्त ने प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया, उन्हें बारिकी से गांव वासियों को वायरस के खतरों के बारे में समझाया और वैक्सीन से इसके बचाव के प्रति भी जागरूक किया। वंही उपायुक्त आशुतोष गर्ग की यह मुहिम रंग लाई और एक दिन में ही मलाणा गांव के 200 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त की। आशुतोष गर्ग ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर मलाणा के लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया और बड़ी संख्या में लोग गांव के देवस्थल में एकत्र हुए, जिसे वैक्सीनेशन के लिए निश्चित किया गया था। उन्होंने कहा कि मलाणा ग्राम पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधियों ने भी वैक्सीनेशन के इस विशेष अभियान में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का पूरा समर्थन और सहयोग किया। इसके लिए उपायुक्त ने चुने हुए प्रतिनिधियों सहित गांव के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला में वैक्सीनेशन के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है, लेकिन मलाणा गांव के जो लोग वैक्सीन की पहली डोज से अभी तक छुटें हैं उन्हें कवर करने के पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि विशेष अभियान के दूसरे दिन गांव के शत प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन कर लिया जाएगा।
किन्नौरा एसोसिएशन दम्पति पर हुए जानलेवा हमले को लेकर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मनाली में मिली। उन्होंने आश्वाशन दिया कि इस कृत्य के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा पीड़ितों को न्याय मिलेगा और इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने जानकारी दी है कि एशिया टिप हॉलिडे प्राईवेट लिमिटिड शास्त्री नगर कुल्लू में महिला उम्मीदवारों के लिए टूर डिजाईनर के 50 पद पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए कैम्पस साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में 3 सितम्बर को प्रातः 10ः30 बजे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टूर डिजाईनर के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी संकाय में स्नातक निश्चित की गई है। उम्मीदवार की आयु 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह तक 3 हजार रुपये तथा प्रशिक्षण के बाद सात से 10 हजार रुपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा तथा कार्यस्थल शास्त्रीनगर कुल्लू होगा।
सहायक अधिशासी अभियन्ता विद्युत उपमंडल भुन्तर संतोष कुमार शर्मा ने शुद्धि पत्र के द्वारा सूचित किया है कि 11 केवी फीडर बजौरा जरी रक्षरक्षाव के कारण 31 अगस्त को सुरढ, परगांणू, भैंस नाला, खोखन, शिकारी, धारा बेहड, एयरपोर्ट गेट भुन्तर व आस पास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति बारे बंद रहेगी। इसे दिनांक 30 अगस्त के स्थान पर 31 अगस्त को बढ़ाने का आग्रह किया है तथा इस सम्बन्ध में असुविधा के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है।
कुल्लू विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम शनिवार को भुंतर थाना के अंतर्गत पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान एक मुखबिर से गाड़ी मे हेरोइन लेकर आने की सूचना मिली। ऐसे में पुलिस ने सैनिक चौक पर नाका लगाकर उक्त गाड़ी को रोक कर गाड़ी की चेकिंग के दोरान गाड़ी मे छुपाई हेरोइन की एक बडी खेप बरामद की। आरोपीयों ने यह हेरोइन कैसे और किसको बेचने जा रहा थे, इसके बारे में आरोपीयों से पूछताछ चल रही है। आरोपियों की पहचान शंकर पुत्र बिहारी लाल, गाँव- भट्टनगर ,डाकघर रोशन ग्राउंड, जिला होशियारपुर, पंजाब उम्र 38 वर्ष व राजेश कुमार पुत्र सोमनाथ हाउस नम्बर-449, मोहल्ला भट्ट नगर, जिला-होशियारपुर ,पंजाब, उम्र 37वर्ष के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुर देव शर्मा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयोग की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है। दोनो ही आरोपी बाहरी राज्य के रहने वाले है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यानि शनिवार कुल्लू जिला के मनाली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ रुपये लागत की 26 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। उन्होंने 40.13 करोड़ रुपये लागत की परियोजनओं के लोकार्पण किए, जिनमें पतलीकुहल स्थित 5.52 करोड़ रुपये लागत से निर्मित आईटीआई भवन मनाली, 3.38 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय उच्च विद्यालय हलाण-1 का भवन, सेउबाग में 5.32 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय के छात्रावास, एक करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना नगर और उपरला मोहल रूमसू के संवर्धन कार्य, ग्राम पंचायत अरछंडी में 2.89 करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना, शारण कलौंटी, माहली और जाणा के संवर्धन कार्य, 90 लाख रुपये लागत की उठाऊ सिंचाई योजना माहली के सीएडी कार्य, 2.86 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नगर रूमसू सड़क, 6.40 करोड़ रुपये की लागत से पनगां शेगली कशेरी से गलौंन सड़क, 2.49 करोड़ रुपये की लागत के निर्मित धारा से रूंगा सड़क, 93 लाख रुपये से निर्मित जगतसुख भनारा सड़क, 1.54 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बूरवा मझैच सड़क, राउगी नाला के ऊपर 1.01 करोड़ रुपये की लागत से डबल लेन पुल, नाबार्ड के अन्तर्गत 2.29 करोड़ रुपये की लागत से कराल हिमरी सड़क के सुधार एवं मैटलिंग कार्य और 3.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बबेली इन्दौर सड़क शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने बड़ाग्रां में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश कोविड महामारी के लिए टीकाकरण की पहली खुराक के शत-प्रतिशत कवरेज के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस उपलब्धि के लिए प्रदेश को बधाई दी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया है। उन्होंने प्रदेशवासियों से महिलाओं के सशक्तिकरण का आग्रह किया क्योंकि इससे मजबूत और जीवंत समाज का निर्माण सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी और लाॅकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार ने देश के विभिन्न भागों में फंसे सभी हिमाचलियों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित की। इस दौरान विशेष बसों और रेल गाडि़यों के माध्यम से लगभग 2.50 हिमाचलियों को सुरक्षित घर लाया गया। विधायक किशोरी लाल सागर व सुरेंद्र शौरी, जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा, महासचिव अखिलेश कपूर, महिला मोर्चा अध्यक्ष मनीषा सूद, वरिष्ठ भाजपा नेता युवराज बोध, उपायुक्त आशुतोष गर्ग सहित अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में रात को भारी बारिश के कारण नुकसान हुआ है। आनी उपमंडल के अमरबाग कुशकुटल में भारी बारिश ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। तेज बारिश के बाद आई बाढ़ से क्षेत्र में उपजाऊ भूमि सहित फलदार सेब पौधे को नुकसान हुआ है। इसके अलावा सड़क किनारे खड़ा टिप्पर भी बाढ़ की चपेट में आ गया। इसके अलावा एक छोटा पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ है। बाढ़ के खौफ से ग्रामीण बेहद सहमे हुए हैं। उधर अमरबाग क्षेत्र में तीन-चार घरों को भूस्खलन से खतरा पैदा गया है। इन परिवारों के लोगों ने रिहायशी मकान छोड़कर खौफ के साये में खुले में रात गुजारी। भारी बारिश से हुई इस क्षति का जायजा लेने के लिए आनी से पुलिस व प्रशासन की टीम जल्द मौके के लिए रवाना हो गई है। वहीं आउटर सिराज में लगातार बारिश होने से भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों के घरों में दरारें आ गई हैं। सेब के बगीचे बह गए हैं। एक छोटा पुल भी बह गया है। कुटल अमरबाग में रिहायशी मकानों को भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।
स्वदेशी जागरण मंच हिमाचल प्रांत का विचार वर्ग (प्रशिक्षण शिविर ) कुल्लू में होने जा रहा है। विस्तृत जानकारी देते हुए स्वदेशी जागरण मंच के ज़िला मीडिया संयोजक राजेंद्र चौधरी ने बताया कि उद्घाटन सत्र 29 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर में दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगा। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर शिरकत करेंगे। जबकि मुख्य वक्ता के रूप में मंच के अखिल भारतीय सह संगठक सतीश कुमार अपने ओजस्वी विचार सांझा करेंगे। स्वदेशी जागरण मंच के हिमाचल प्रांत संयोजक नरोत्तम ठाकुर, सह संयोजक गौतम राम कश्यप, ज़िला संयोजक तेज राम, सह संयोजक देव चंद ने उक्त कार्यक्रम में मंच के पदाधिकारियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है। दो दिवसीय शिविर 29 व 30 अगस्त को आयोजित होगा।
जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू तथा श्री व्यास संस्कृत महाविद्यालय, रघुनाथपुर के सहयोग से संस्कृत सप्ताह का आयोजन दो सत्रों में देव सदन भवन में किया गया। प्रथम सत्र में सूत्र प्रश्नोत्तरी, संस्कृत गितिका व श्लोकोचारण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सूत्र प्रश्नोतरी में अजीत, उषा, किरण प्रथम स्थान, कल्पना, शिवानी, किरन कुमार द्वितीय स्थान, नरेन्द्र, रूचि, अमृता तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार, संस्कृत श्लाकोचारण प्रतियोगिता में रीतिका प्रथम स्थान, विपुल शर्मा द्वितीय स्थान, जीवन कला तृतीय स्थान पर रहे। संस्कृत गितिका में नैना प्रथम स्थान, मोना द्वितीय स्थान, रचना, अमृता ने तृतीय स्थान हासिल किया। सुनीला ठाकुर ने कहा कि द्वितीय सत्र में आजादी के 75वें वर्ष का उत्सव आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रिंकु, निर्मला प्रथम स्थान पर, नितिका, शीतल द्वितीय स्थान, आस्था शर्मा, आस्था ठाकुर तृतीय स्थान पर रही। दूसरे सत्र में संस्कृत कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया, जिसमें डॉ.ओम कुमार शर्मा, मंगल चन्द ठाकुर, प्रेमिला ठाकुर, पन्ना लाल ठाकुर, पुरूशोतम लाल ठाकुर, बलदेव ने देशभक्ति से ओम-प्रोत संस्कृत कविता पाठ किया। डॉ. चान्द किशोर गौतम कुल्लू के प्रधानाचार्य मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला भाषा अधिकारी सीता राम ठाकुर ने की। मंच संचालन ओम कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने सूचित किया है कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को शुद्ध व अद्यतन बनाए रखने के उद्देश्य से मतदाता सूचियों में विद्यमान प्रविष्टियों का सत्यापन व पात्र मतदाताओं की सूची बनाने के लिए 1 से 10 सितंबर तक अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान 23-कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के सभी 154 बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्र के अंतर्गत घर-घर जाकर जांच और सत्यापन का कार्य करेंगे। एसडीएम ने कहा कि अभियान के दौरान मतदाता सूचियों में प्रविष्टियों का सत्यापन व शुद्धीकरण 1 जनवरी को 18 वर्ष से अधिक की आयु पूर्ण कर चुके पात्र नागरिकों के छूट गए नामों को निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करना तथा 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले संभावित मतदाताओं की सूची बनाने के अलावा दोहरे पंजीकरण, मृत, स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं का विवरण प्राप्त किया जाएगा। इसके अलावा गूगल सर्च में हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग टाइप करके अपनी पहचान पत्र संख्या डालकर ऑनलाइन भी नाम की पुष्टि की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा उपचुनाव-2021 को मध्य नजर रखते हुए मतदाता सूची में दर्ज होने से छूटे हुए मतदाताओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत चयनित किसी भी प्रदेश का प्रवासी लाभार्थी एक देश एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत जिला कुल्लू में कार्यरत किसी भी उचित मूल्य की दुकान से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है। इस बात की जानकारी उपयुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने दी। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न प्राप्त करने से पूर्व लाभार्थी को अपनी राशन कार्ड संख्या तथा आधार संख्या उचित मूल्य की दुकान को प्रस्तुत करनी होगी ताकि उचित मूल्य की दुकान पर स्थापित पोस मशीन से बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से खाद्यान्न उपलब्ध करवाए जा सके। प्रवासी लाभार्थी राशन कार्ड में दर्ज जितने सदस्यों का खाद्यान्न यहां प्राप्त करने का इच्छुक है उतने सदस्यों के खाद्यान्नों का कोटा यहां प्राप्त कर सकता है तथा शेष खाद्यान्न उसे उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त कर सकता है जहां का वह मूल निवासी है या जिस उचित मूल्य की दुकान से उसका परिवार खाद्यान्न प्राप्त करता है। प्रवासी लाभार्थी जिला कुल्लू में उचित मूल्य की दुकान का स्थान जानने के लिए मेरा राशन ऐप डाउनलोड कर सकता है। इसके माध्यम से जिस स्थान पर प्रवासी रह रहा है उसके नजदीक कार्यरत उचित मूल्य की दुकान के स्थान के नाम की जानकारी प्राप्त कर सकता है तथा लाभार्थी अपने राशन कार्ड के साथ आधार शिडिंग भी कर सकता है ताकि बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त हो सके। प्रवासी लाभार्थी इस ऐप में अपना पंजीकरण भी कर सकता है ताकि लाभार्थी की जानकारी विभाग के पास पहुंच सके तथा उसे खाद्यान्न उपलब्ध करवाए जा सके। इस ऐप के माध्यम से लाभार्थी खाद्यान्नों की अपनी पात्रता की जानकारी भी प्राप्त कर सकता है। लाभार्थी विभाग के टोल फ्री नंबर 1967 से भी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 28 अगस्त को मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिए एक अरब से रुपये से अधिक की 26 बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें सड़कें, पुल व जलपूर्ति योजनाओं के अलावा व्यावसायिक भवनों के उद्घाटन व शिलान्यास शामिल हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिए चौथी बार इस प्रकार की बड़ी विकास योजनाएं प्रदान करेंगे। विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए जब भी मुख्यमंत्री से कोई मांग की, उन्होंने इसे स्वीकार करके लोगों की अपेक्षाओं को सहज ही पूरा किया है। विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में करोड़ों की परियोजनाएं बनकर तैयार हो चुकी हैं और अनेक विकास योजनाओं तथा निर्माण के कार्य प्रगति पर हैं। मंत्री का कहना है कि वह मनाली को प्रदेश के आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए कार्य कर रहे हैं जिसके चलते विधानसभा क्षेत्र कई मायनों में अधिकांश मानदण्डों में सबसे उपर है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री 28 अगस्त को प्रातः 10.45 बजे बड़ाग्रां विहाल में परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और इसके पश्चात जनसमूह को संबोधित करेंगे। गोविंद ठाकुर ने भाजपा पदाधिकारियों, पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों व आम लोगों को मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए 10 बजे से पहले समारोह स्थल पर पहुंचने की अपील की है।
कुल्लू जिला में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं नागरिकों को मिले, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज सिविल अस्पताल मनाली के लिए विधायक निधि से एम्बुलेंस भेंट करने के उपरांत चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आगामी दो माह में एक और अत्याधुनिक एम्बुलेन्स इस अस्पताल को प्रदान की जाएगी ताकि मरीजों को और अधिक सुविधा मिल सके। गोविंद ठाकुर ने कहा कि नागरिक अस्पताल मनाली में हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। अस्पताल का खूबसूरत भवन बनाया जा रहा है और जो भी जरूरी उपकरण हैं, उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनाली का नागरिक अस्पताल मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर रहा है, जिसके लिए उन्होंने चिकित्सकों व पैरा मैडिक्स की सराहना की। इस अवसर प्रदेशा भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, रजनी ठाकुर, जिला महामंत्री अखिलेश कपूर, मण्डलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, बीएमओ रणजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
कुल्लू जिले में सैंज घाटी में भारी बारिश के बीच भूकंप आया है। शुक्रवार प्रातः 5 बजकर 30 मिनट पर सैंज घाटी में भूकंप के हल्के झटके लगे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसकी पुष्टि की है साथ ही जानमाल का किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 रही है। जिला कुल्लु में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के बीच भूकंप के झटके लगे हैं। वंही सूबे की राजधानी शिमला में सुबह आठ बजे के करीब भूकंप आया है। मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई है। अगर हिमाचल में सबसे अधिक भूकंप की बात करे तो चंबा जिले में सबसे अधिक भूकंप आते हैं। इसके बाद किन्नौर, शिमला, बिलासपुर और मंडी संवेदनशील जोन में हैं। शिमला जिले को लेकर भी चेतावनी दी गई थी कि यह शहर भूकंप जैसी आपदा के लिए तैयार नहीं है।
कुल्लू जिला में जल स्त्रोतों की स्थिरता और बफर स्टोरेज के निर्माण के लिए जल शक्ति विभाग ने 174 करोड़ रुपये का एक प्रस्ताव तैयार करके स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार को भेजा है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि योजना के अंतर्गत जिला में अनेक जगहों पर रिचार्ज पिटस् का निर्माण तथा क्रेट वर्क किया जाएगा ताकि सूखे की स्थिति के दौरान इन जल स्त्रोतों का सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत आपात के दिनों में सुरक्षित पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित बनाना है तथा पेयजल स्त्रोतों व योजनाओं के संरक्षण के लिए दीर्घकालीन सतत योजना तैयार करना है। बैठक में जल शक्ति विभाग के अभियंताओं के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी तेलगू फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली पहुंच गए हैं। बीती रात करीब डेढ़ बजे वह बड़ाग्रां रिजॉर्ट पहुंचे। फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी के लिए मनाली के घुड़दौड में बड़ाग्रां रिजॉर्ट और स्पा में ठहरने की व्यवस्था की गई है। वह 10 दिन तक यहीं रुकेंगे। रिजॉर्ट के संचालक नकुल खुल्लर ने बताया कि इस तेलगू फिल्म की शूटिंग मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोलंगनाला, नग्गर और मनाली के आसपास की जाएगी। इस फिल्म में वरुन तेज भी अभिनय कर रहे हैं।
प्रदेश में बरसात के मौसम में कुदरत का कहर लगातार बरप रहा है। हिमाचल प्रदेश में लगातार भूस्खलन के मामले सामने आ रहे है। वंही एक बार फिर चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे भूस्खलन के चलते बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार मंडी और कुल्लू के बीच भूस्खलन की वजह से रात लगभग 12 बजे से नेशनल हाईवे फिर बंद हो गया है। चंबा जिले में भी भूस्खलन से पांच सड़कें बंद हो गई है। वहीं, बाया कटोला मंडी-कुल्लू मार्ग पर भारी जाम लग गया। हाईवे बंद होने के चलते इस मार्ग पर भारी ट्रैफिक लोड से कई किलोमीटर लंबी लाइन गई। उधर, चंबा जिले के तुन्नूहट्टी-ककीरा मार्ग पर देररात भारी बारिश नाले में बढ़े जलस्तर की वजह से एक व्यक्ति की बहने से मौत हो गई। म़ृतक की पहचान कर्म चंद पुत्र जीतो राम निवासी लड़ेरा के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बकलोह पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर डलहौजी अस्पताल पहुंचाया। हादसे की पुष्टि एसपी चंबा अरुल कुमार ने की है।
प्रदेश में लगातार भूस्खलन के मामले सामने आ रहे है। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में गुरुवार सुबह सात मील के पास भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-3 करीब तीन घंटे बंद रहा। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। हालांकि वैकल्पिक मार्ग वाया बजौर से वाहनों की आवाजाही की गई, लेकिन जाम की वजह इस मार्ग पर भी लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। करीब तीन घंटों बाद हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। मंडी के एएसपी आशीष शर्मा ने कहा हाईवे को बहाल कर दिया गया है। बता दें मंगलवार रात को भी रात करीब एक बजे सात मील के पास भूस्खलन के कारण एनएच बंद हो गया था जो बुधवार दोपहर एक बजे खुला।
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में अदालत परिसर में कुल्लू भाजपा के सह मीडिया प्रभारी के खीमी राम व काईस पंचायत में पूर्व में पंचायत प्रतिनिधि रही यूम नेगी व उनके पति परस राम के साथ मारपीट हो गई। वहीं इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बारे में खीमी राम ने भी कुल्लू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वही, पूर्व प्रधान युम नेगी ने भी इस बारे में शिकायत दी है और पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आपसी लेनदेन के मामले को लेकर यह मारपीट की घटना पेश आई। दोपहर बाद अदालत परिसर के बाहर अचानक हुई मारपीट से स्थानीय लोग भी हैरान हो गए। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें छुड़ाने की भी कोशिश की। लेकिन बाद में उन्हें कुल्लू पुलिस को सूचित करना पड़ा और कुल्लू पुलिस के जवान उन्हें पकड़ कर थाने ले गए। जहां पर अब खीमी राम ने अपने साथ हुई मारपीट के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इस बारे में एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा का कहना है कि पुलिस को शिकायत मिली है और पुलिस दोनों पक्षो की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई करने में जुट गई है।
कुल्लू : जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) आशुतोष गर्ग ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला कुल्लू के सभी चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 22-मनाली, 23-कुल्लू, 24-बंजार तथा 25-आनी (अ.जा.) की मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियां तैयार कर ली गई है। इन सूचियों की एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम मनाली, कुल्लू, बंजार तथा आनी व जिला की समस्त तहसीलों व उप तहसीलों के कार्यालयों में 27 अगस्त 2021 तक जनसाधारण के निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। मतदान केन्द्रों की सूचियों के संदर्भ में किसी प्रकार की आपत्ति अथवा सुझाव हो तो उनके कार्यालय तथा एसडीएम कार्यालयों में आगामी 27 अगस्त तक प्रस्तुत करने को कहा गया है।
प्रदेश में समुद्रतल से करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर कुल्लू जिले की पिन पार्वती घाटी में हिमखंड गिरने से करीब 15 हजार भेड़-बकरियां और 150 से अधिक घोड़े फंस गए हैं। 2014 में पार्वती नदी पर बना पुल बहने के बाद अब हिमखंड गिरने से वैकल्पिक मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। मानतलाई चरागाह में प्रदेश भर से 50 से अधिक भेड़पालक भेड़-बकरियां चराने गए थे। अब मौसम का मिजाज बदलने से यहां कभी भी बर्फबारी हो सकती है। इससे भेड़पालकों की चिंता बढ़ गई है। भेड़पालक पिछले सात सालों से टुंडाभुज नामक पर टूटे हुए लकड़ी के पैदल पुल की मरम्मत करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार, प्रशासन, वन विभाग और स्थानीय पंचायत ने इस ओर कोई पहल नहीं की है। कुछ साल पूर्व वन विभाग कुल्लू ने यहां पुल बनाने की कवायद शुरू की थी, लेकिन विभागीय लापरवाही से इसका निर्माण नहीं हो सका।
कुल्लू : जिला मुख्याल्य स्थित सुल्तानपुर गंगेड़ी के देवता गुगा जाहरपीर ने कुल्लू शहर की परिक्रमा शुरू कर दी है। रक्षाबंधन के बाद देवता द्वारा शहर की परिक्रमा करना शुभ माना जाता है। वहीं श्रद्धालु बेस्ब्री से देवता द्वारा की जाने वाली परिक्रमा का हर साल इंतजार करते हैं और देवता का आशीर्वाद लेते हैैं। वहीं कारदार मनोज शर्मा ने बताया कि गुगा देवता जाहरवीर का (अष्टमी) रक्षा बंधन के दिन मन्दिर परिसर में देर शाम को छत्रढाल सजाया जाता है। रक्षा बंधन के अगले दिन गुगा देवता जाहरवीर शहर की परिक्रमा कर जन्माष्टमी से एक दिन पहले हारियान के साथ अपने परिसर पर लौटते हैं व रात्रि को मंदिर में गुगा देवता जाहरवीर का छत्र ढाल सजाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस दिन देवता शहर व गांव की परिक्रमा कर लोगों को आशीर्वाद देते हैं। उन्होंने बताया कि देवता की परिक्रमा रक्षाबंधन के अगले दिन मंदिर से शुरू होती है व शहर के साथ लगते गांव के साथ माता भेखली के मंदिर होते हुए सात दिन तक परिक्रमा करने के बाद देवता अपने मंदिर में लौटते हैं। मनोज शर्मा ने बताया कि मंदिर में नवमी के अवसर पर गुगा नवमी मनाई जाती है। इस दौरान दूर दूर से हजारों की संख्या में श्रृद्धालु देवता के मंदिर में शीश नवाकर आर्शिवाद लेते हैं। इस अवसर पर कारदार मनोज शर्मा, धीरज शर्मा, गोपाल शर्मा सहित समस्त हरियान सात दिन तक देवता की परिक्रमा के दौरान शरीक हुए।
मनाली में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की आगामी लोकसभा उपचुनावों को लेकर बैठक की गई। कांग्रेस के सैंकडों कार्यकर्ताओं की मनाली माल रोड में काफी भीड उमड़ी। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर द्वारा कांग्रेस के हर एक कार्यकर्ता की बात को ध्यान से सुना गया। मनाली विधानसभा कांग्रेस के सभी प्रदेश, जिला, ब्लॉक के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा की एकजुटता के साथ आगामी होने वाले लोकसभा उप चुनावों में हिस्सा लिया जायेगा और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को विजय दिलाई जाएगी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने इस अवसर पर कांग्रेस के सभी नेताओं को एकजुट होने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुटता से आने वाला मंडी संसदीय क्षेत्र का उपचुनाव और 2022 का विधानसभा चुनाव जीतेग।
कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में चारों सीटें कांग्रेस पार्टी जीतेगी और भाजपा को इन चुनावों में पूरी तरह से शिकस्त दी जाएगी। यह बात कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जिला मुख्यालय कुल्लू में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक लोकसभा सीट और 3 विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं जिसके लिए कांग्रेस पार्टी पूरी रणनीति बनाने में जुट गई है। उन्होंने कहा कि चुनावों के दृष्टिगत वह मंडी जिला का दौरा कर चुके हैं और अब कुल्लू जिला का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान आनी बंजार विधानसभा क्षेत्रों में वह कार्यकारिणी की बैठक ले चुके हैं और रविवार को जिला मुख्यालय कुल्लू में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उप चुनावों को जीतने के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई और पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से चुनाव जीतने में सक्षम है और भाजपा को इन चुनावों में पूरी तरह से पछाड़ा जाएगा। राठौर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार से आम जनमानस पूरी तरह से तंग आ चुके हैं। मंहगाई आसमां छू रही है डिपो से राशन गायब हो रहा है और जनता को राहत देने के लिए यह सरकार कुछ नहीं कर रही है ऐसे में इन उपचुनाव में भाजपा का जीतना नामुमकिन है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में फोरलेन प्रभावितों को चार गुना मुआवजा देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद यह सरकार अपना वादा भूल गई है। लिहाजा कांग्रेस पार्टी इन उप चुनावों में भाजपा को हर मोर्चे पर गिराने वाली है। प्रदेश अध्यक्ष से बात करना हर कार्यकर्ता का हक : प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आनी दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं की नाराजगी को लेकर मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष से बात कर सकता है लेकिन इस प्रकरण में गुटबाजी जैसा कोई भी पहलू नहीं है। उन्होंने कहा कि काग्रेस पार्टी एकजुट है और हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करें ताकि कांग्रेस पार्टी और मजबूत होकर आगे बढ़ सके। इस मौके पर उनके साथ कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर सहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शिमला से वर्चुअल माध्यम द्वारा कुल्लू जिला के विधानसभा क्षेत्र कुल्लू में लगभग 40 करोड़ रुपए लागत की 14 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री खराब मौसम के कारण कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर नहीं जा पाये। जय राम ठाकुर ने तहसील कुल्लू के खराहल गांव में एक करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना तलोगी, मटारना और तराकड़ा के सुधार कार्य, भुंतर तहसील में 1.01 करोड़ रुपए की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना (एलआईएस) पिरडी और ग्राम पंचायत चैंग में 1.05 रुपए की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना फाटी चैंग का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 35.05 करोड़ रुपए लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास किए। इसमें ग्राम पंचायत चैपारसा में 1.71 करोड़ रुपए की लागत से लग वैली के शेष बचे गांव के लिए जलापूर्ति योजना, 5.67 करोड़ रुपए की लागत से ग्राम पंचायत मानगढ़ में जलापूर्ति योजना समालग, ग्राम पंचायत मशणा में जलापूर्ति योजना मशणा, ग्राम पंचायत चैपारसा में जलापूर्ति योजना ग्रामंग, ग्राम पंचायत बरामन में जलापूर्ति योजना डूगीलग-शिलधारी और ग्राम पंचायत फलाण में जलापूर्ति योजना फलाण, 9.62 करोड़ रुपए की लागत से ब्यास नदी से 16 टंकी शिलधारा उठाऊ जलापूर्ति योजना, तहसील कुल्लू में 2.95 करोड़ रुपए की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना (एलआईएस) न्यूली-थर्मान, तहसील कुल्लू में 1.91 करोड़ रुपए की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना न्यूली-थर्मान के सीएडी कार्य, उठाऊ सिंचाई योजना शमशी के लिए 2.11 करोड़ रुपए के सीएडी कार्य, तहसील कुल्लू की मोहल खड्ड पर 4.61 करोड़ रुपए की लागत से भण्डारण टैंक व रिचार्जिंग जलाशय, 97 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत कसोल में पीडबल्यडीूएसएस छलाल, कटागला, रशोल और चोंज के अतिरिक्त नए स्रोत व सुधार, तहसील कुल्लू में 1.58 करोड़ रुपए की लागत से जलापूर्ति योजना टील-संागचन और ब्राधा के संवर्धन, 3.07 करोड़ रुपए की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना शमसी के वितरण का नवीनीकरण कार्य और तहसील कुल्लू में 83 लाख रुपए की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना जिया के सीएडी कार्य शामिल हैं। शिमला से वर्चुअल माध्यम द्वारा अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से लगभग 2 वर्ष प्रभावित होने के बावजूद, राज्य सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान राज्य का समान एवं संतुलित विकास सुनिश्चित किया है, उन्होंने कहा कि वह राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अपने दौरों के दौरान लोगों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपए की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्य के पांगी और भरमौर क्षेत्रों के दौरे के दौरान उन्होंने लगभग 450 करोड़ रुपए की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। विधायक बंजार सुरेन्द्र शौरी, जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन, राज्य भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, एपीएमसी के सलाहकार रमेश शर्मा, भाजपा नेता युवराज बोध, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
मनाली : आधुनिक भारत के प्रणेता युवाओं के प्रिय भारत मां के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर मनाली विधानसभा कांग्रेस कमेटी ने राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनाली में मरीजो को फल इत्यादि वितरित करके उन्हें याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनाली में भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना। मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राजीव गांधी की वजह से ही आज भारत में सूचना प्रौद्योगिकी का विकास हुआ और इसी वजह से आज पूरी दुनिया में सूचना प्रौद्योगिकी के लिए भारत को जाना जाता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को पंचायती राज व्यवस्था में स्थान देना राजीव गांधी का एक बहुत बड़ा क्रांतिकारी कदम था। इन्हीं के प्रयासों से भारत में वोट देने के लिए आयु 18 साल निश्चित की गई। जिससे भारतीय युवा पंचायती राज व्यवस्था और राजनीति के प्रति जागरूक हुए। शिक्षा के प्रति भी राजीव गांधी का अपना एक महान नजरिया था जिसके फलस्वरूप जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना की गई। हरी चंद शर्मा ने कहा की राजीव गांधी सही अर्थों में आधुनिक भारत के निर्माता हैं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राजीव किम्टा, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नवीन तंवर, कुल्लू जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता उपकार व्यास, मनाली शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष तारु नेगी, मनाली विधानसभा कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव जोगिंदर ठाकुर, कुल्लू जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष रंजीता, मनाली सिटी महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानू, जिला महिला कांग्रेस महासचिव रोशनी, कुल्लू जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अनुराग प्रार्थी, मनाली इंटक अध्यक्ष दुर्गादत्त, मनाली सिटी कांग्रेस उपाध्यक्ष जगदीश देशी, कुल्लू जिला कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया संयोजक नरेश ठाकुर, कुल्लू जिला कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया सहसंयोजक राजीव जास्पा, मनाली विधानसभा कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया सहसंयोजक सुशील ठाकुर, मनाली विधानसभा कांग्रेस के अन्य कांग्रेस जन गोकुल, संतोष, दीपक इत्यादि कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कुल्लू : जिला की गड़सा घाटी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। वीरवार देर रात को गड़सा घाटी के ठेला गांव के उपर स्थित खणी गांव में मजदूरों के बीच हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी है। जबकि हत्यारोपी अपने दो बच्चों सहित फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार खणी गांव में बगीचे में काम कर रहे नेपाली व बिहार के मजदूरों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान एक बिहार निवासी मजदूर राम चंद की हत्या कर दी गई और आरोपी नेपाली मजदूर खड़ग बहादुर मौके से फरार हो गया। जानकारी मिली है कि खड़ग बहादुर अपने 5 साल के बेटे व 7 साल की बेटी को लेकर रात को ही घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही भुंतर थाने से एसएचओ पुलिस दल सहित मौके के रवाना हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।कुल्लू : जिला की गड़सा घाटी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। वीरवार देर रात को गड़सा घाटी के ठेला गांव के उपर स्थित खणी गांव में मजदूरों के बीच हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी है। जबकि हत्यारोपी अपने दो बच्चों सहित फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार खणी गांव में बगीचे में काम कर रहे नेपाली व बिहार के मजदूरों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान एक बिहार निवासी मजदूर राम चंद की हत्या कर दी गई और आरोपी नेपाली मजदूर खड़ग बहादुर मौके से फरार हो गया। जानकारी मिली है कि खड़ग बहादुर अपने 5 साल के बेटे व 7 साल की बेटी को लेकर रात को ही घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही भुंतर थाने से एसएचओ पुलिस दल सहित मौके के रवाना हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 21 अगस्त शनिवार को कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय अपने प्रवास के दौरान लगभग 40 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 21 अगस्त को प्रातः 8ः30 बजे भुतर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, प्रातः 9 बजे कुल्लू स्थित परिधि गृह में 20 मिनट का अल्प विश्राम करने के बाद 9ः50 बजे कडौन पहुंचेंगे। इसके उपरांत वह 12.10 बजे न्यूली में अनेक शिलान्यास करने के बाद जन समस्याएं सुनेंगे। हाथीथान में वह बाद दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 1.97 करोड़ की लागत की उठाऊ पेयजल योजना तलोगी, मतारना और तराकड़ा का उदघाटन करेंगे साथ की एक करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना पिरड़ी तथा 1.05 करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना थाटी-चैंग का उदघाटन करेंगे। मुख्यमंत्री 35 करोड़ से अधिक की विभिन्न 11 जलापूर्ति योजनाओं के शिलान्यास करेंगे। इनमें लग वैली की ग्राम पंचायत चैपारसा के छूटे हुए गांवों के लिए 1.71 करोड़ की पेयजल योजना, समालंग, मसणां, गामंग, डुघीलग, शीलधारी तथा फलाण की 5.67 करोड़ की जलापूर्ति योजनाओं के संबर्द्धन का शिलान्यास, 9.62 करोड़ की 16 टंकी शीलधारा ब्यास नदी से उठाउ पेयजल योजना, 2.95 करोड़ की उठाउ सिंचाई योजना न्यूली-थरमाण, 1.91 करोड़ की उठाउ सिंचाई योजना न्यूली के लिए कमांड क्षेत्र के कार्य, 2.11 करोड़ की उठाउ सिंचाई योजना शमशी के लिए कमांड क्षेत्र विकास कार्य, 4.61 करोड़ की मौहल खडड पर जल भंडारण टैंक के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री 97 लाख की लागत की पेयजल योजना छलाल, कटागला, रसोल और चोज के लिए अतिरिक्त स्त्रोत का प्रावधान, 1.58 करोड़ की उठाउ सिंचाई योजना टील, शांगचन व ब्राधा, 3.07 करोड़ की उठाउ सिंचाई योजना शमशी का नवीनीकरण तथा 83 लाख की उठाउ सिंचाई योजना जिया के कमांड क्षेत्र विकास का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ दौरे के दौरान अनेक गणमान्य व्यक्तियों के सहित पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि व भाजपा के जिला व मण्डल पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
कुल्लू: सद्भावना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने अपने कार्यालय परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा के भेदभाव किए बिना देशवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करना चाहिए। हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने का प्रयास किया जाना चाहिए। समाज में आपसी भाईचारा व सौहार्द की भावना कायम रखने के लिए सभी को एकजुट प्रयास करने चाहिए।
कुल्लू : कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर तथा जिला में कोराना की सैंपलिग बढ़ाने को लेकर वीरवार को उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जिला के समस्त एसडीएम, खंड विकास अधिकारियों सीडीपीओ तथा खंड चिकित्सा अधिकारियों को वीसी के माध्यम से आवाश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने मोबाईल पर एप्लीकेशन फाॅर्म डाउनलोड कर हर पंचायत में वैक्सीन लेने से छूटे दिव्यांगजनों, बुजुर्गों तथा अन्य लोगों की घर-घर जाकर सूची बनाएंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि जिला में अभी तक कितने लोग ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं करवाई है। इसके अतिरिक्त जो दिव्यांग तथा बुजुर्ग लोग घरों में वैक्सीन लगवाने के इच्छुक है, उन्हें मोबाईल वैन ले जाकर घर घर में ही वैक्सीन दी जाएगी। बीएमओ ग्राम पंचायत अनुसार खंड स्तर पर इस सम्बंध में डेटा का विश्लेषण करेंगे तथा लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर तथा वैक्सीनेशन लगवाने के लिए जागरूकता कैंपों का ओयोजन कर जागरूक भी करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि जिला में अभी बहुत कम सैंपलिंग की जा रही है तथा इसे प्रतिदिन 1500 तक बढ़ाने की आवश्यकता है। कोविड सैंटरों में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हों तथा उनकी माॅनीटरिंग भी सुनिश्चित की जाए। सभी एसडीएम संवेदनशील स्थानों, मंदिरों, सब्जी मंडियों तथा अधिक भीड़ की आशंका वाले क्षेत्रों में लोगों की सैंपलिंग को सुनिश्चित करें। उपमंडल स्तर पर गठित की गई टास्क फोर्स, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों तथा सब्जी मंडी के लोगों के साथ बैठक कर उनकी फील्ड में सक्रियता को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके साथ सभी एसडीएम तथा बीएमओ प्रतिदिन सैंपलिग की रिपोर्ट को बनाए गए ग्रुप में शेयर करें। कोरोना संक्रमित व्यक्ति को घर में आईसोलेट करने को कहें तथा उसके प्राथमिक संपर्कों की सैंपलिग को सुनिश्चित करें। सीडीपीओ सभी आंगनवाड़ी कार्यकताओं के माध्यम से वैक्सीन से छूटे हुए लोगों की सर्वे रिपोर्ट दो दिन के भीतर प्रस्तुत करें।बीएमओ भी मोबाईल बैन के माध्यम से घर-घर में अभी तक छूटे हुए दिव्यांगजनों तथा बुजुर्गों की वैक्सीनेशन की रिपोर्ट 24 अगस्त, 2021 से पूर्व प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। एसडीएम सैंपलिंग के दौरान सुरक्षा के लिहाज से जरूरत पड़ने पर बीएमओ को पुलिस या होम गार्डज उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
कुल्लू : जिला दण्डाधिकारी आशुतोष गर्ग ने कहा कि भुंतर बैली पुल के रूटीन रखरखाव व सामान्य मरम्मत कार्य के कारण हर महीने के पहले और तीसरे बुधवार को दोपहर 12 बजे से सायं तीन बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। आशुतोष गर्ग के अनुसार यह आदेश आम जनमानस की सुरक्षा के मद्देनजर भुंतर बैली पुल की माह में कम से कम दो बार मुरम्मत करना जरूरी है। उपायुक्त को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा हि.प्र. लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने पुल पर वाहनों के अत्यधिक दबाव के कारण इसकी रूटीन मरम्मत करने के बारे में अवगत करवाया है और माह में दो बार केवल तीन घण्टे के लिए यातायात को बंद रखने का आग्रह किया है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू ने सूचित किया है कि जिला लाहौल स्पीति के अंतर्गत उदयपुर उपमंडल में 20 अगस्त को होने वाले ड्राईविंग टेस्ट तथा वाहनों के निरीक्षण किन्ही प्रशासनिक कारणों से रदद कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब उदयपुर में ड्राईविंग टेस्ट तथा वाहनों के निरीक्षण के लिए नई तिथि आगामी 31 अगस्त निर्धारित की गई है।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने सूचित किया है कि उनके कार्यालय के राजस्व अभिलेख कक्ष में ऊर्दू के राजस्व रिकार्ड का हिन्दी में अनुवाद करने के लिए एक अनुवादक की आवश्यकता है। अनुवादक कुछ शर्तों के साथ अस्थाई तौर पर नियुक्त किया जाएगा। अनुवादक के पद के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय द्वारा जारी ऊर्दू विषय से संबंधित शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इच्छुक उम्मीदवार को नियुक्ति के लिए 15 सितम्बर तक अपना आवेदन उपायुक्त कार्यालय कुल्लू में करना होगा। चयनित उम्मीदवार को 50 रुपये प्रत्येक सत्यापित प्रतिलिपि की दर से अथवा 10 हजार रुपये प्रतिमाह जो अधिक होगा, मानदेय प्रदान किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने 2-मण्डी संसदीय निर्वाचन सभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव के दृष्टिगत सहायक चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार 24-बंजार निर्वाचन सभा क्षेत्र के लिए जयेन्द्र अरोड़ा सहायक प्रबंधक एलआईसी कुल्लू को मोहित चैहान के स्थान पर नियुक्त किया गया है। जयेन्द्र अरोड़ा का सम्पर्क 94181-43775 है। इसी प्रकार, 25-आनी (एस.सी.) निवार्चन सभा क्षेत्र के लिए एलआईसी कुल्लू के विकास अधिकारी योगेश चंद को सोनम अंगरूप के स्थान पर नियुक्त किया गया है। योगश चंद का मोबाईल नम्बर 94599-38007 है।