कुल्लू जिला के मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर दूर बदाह में तीन छोटे-छोटे नालों में मलवा आ गया। यह मलबा और पानी लोगों के घरों और दुकानों में जा घुसा है। जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है। घटना के बाद पंचायत प्रतिनिधि मौके पर मुआयना करने पहुंच गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार यह मलबा और पानी बीती रात को आया है और इस दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मलबे के कारण लोगों के घरों में रसोई के सामान सहित अन्य कमरों में रखा सामान भी खराब हो गया है।ग्राम पंचायत बलह के प्रधान देवी सिंह, उप प्रधान बेअंत सिंह ठाकुर, वार्ड पंच प्रेमचंद, रामचंद्र, छेरिंग कुंजुम आदि इस मौके पर मौजूद रहे। पंचायत के उपप्रधान बेअंत सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रशासन की ओर से मौके पर एक पटवारी को मुआयना करने भेजा गया है। जो मुआयना करने में जुट गया है। उन्होंने कहा कि यहां हर बार नाले में मलबा और पानी आता है, जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है। उनका कहना है कि यहां वह कई सालों से पुल लगाने की मांग कर रहे हैं, परंतु प्रशासन यहां पुल नहीं लगा रहा है। जिस कारण उन्हें हर साल नुकसान झेलना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस बार मलवा और पानी आने के कारण क्षेत्र के लोगों को करीब 15 लाख के आसपास के नुकसान होने का अनुमान है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नित्थर में 12 सिंतबर को आयोजित होने वाले 23वें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता अब शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे। इस बात की जानकारी उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने दी। इससे पहले जल शक्ति, राजस्व, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर इस जनमंच की अध्यक्षता करने वाले थे जिसमें अब फेरबेदल किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि जनमंच से शिकायतों के समाधान के लिए 11 सितंबर तक लोग पंचायत सचिव को लिखित शिकायत दे सकते हैं। कुठेड़, पलेही, घाटु, नित्थर, देहरा, शिल्ली और लोट सात पंचायतों के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए इस बार सरकार की ओर से जनमंच का आयोजन किया जा रहा है। आशुतोष गर्ग ने कहा कि जनमंच में समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो मौके पर लोगों की शिकायतों के संबंध में की गई कारवाई के बारे में मुख्य अतिथि को अवगत करवाएंगे अथवा की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी देंगे। उन्होंने विभागों से पूरी तैयारी के साथ जनमंच में आने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्री-जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन भी संबंधित ग्राम पंचायतों में किया गया है जिनमें अनेक शिकायतों का समाधान विभागीय अधिकारियों के सहयोग से किया गया।
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू परिसर में एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर वैक्सीनेशन सेंटर में जा घुसी। हादसे में एक प्रशिक्षु नर्स घायल हो गई है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस जिला के निजी अस्पताल से क्षेत्रीय अस्पताल के लिए मरीज लेकर आ रही थी। इस दौरान मेन गेट में अंदर आते समय एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित एंबुलेंस अस्पताल परिसर में स्थापित कोविड-19 के वैक्सीनेशन सेंटर में जा घुसी। इस घटना में ट्रेनी नर्सिंग छात्रा को चोटें पहुंची है। लेकिन गनीमत यह रही कि इस दौरान वहां पर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे अन्यथा एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। इन योजनाओं का समुचित लाभ पात्र व्यक्ति को समयबद्ध पहुंचना चाहिए। यह बात शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने देवसदन कुल्लू में जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुडे़ मामले हो या फिर आवास योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने अथवा कल्याण विभाग के माध्यम से अनेक अन्य कल्याणकारी योजनाओं की बात हो, अंतिम छोर पर बैठे अंतिम व्यक्ति तक इनका समुचित लाभ पहुंचना चाहिए। यही सरकार की मन्शा भी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आम जनता के आवेदनों पर तुरंत सकारात्मक कारवाई हो जानी चाहिए ताकि किसी भी स्तर पर गरीब व्यक्ति परेशान न हो। अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत विभागवार उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए बैठक में अवगत करवाया गया कि कृषि विभाग को योजना के तहत चालू वित वर्ष के लिए 100 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है जिसमें से बीती तिमाही 30 जून तक 12 लाख खर्च किए गए है। बागवानी विभाग को साढ़े 51 लाख का बजट अलाट हुआ है जिसमें से 6 लाख खर्च किए गए हैं। भूसंरक्षण विभाग को 168 लाख के प्राप्त बजट में से 13 लाख खर्च किए गए हैं। पशु पालन को 47 लाख, वन्य प्राण्धी 111 लाख मिला है जिसमें से अभी तक कुछ व्यय नहीं किया गया है।
जिला रैड क्रसाॅस सोसायटी कुल्लू द्वारा संचालित किए जा रहे। जिला दिव्यांगता पुनर्वास केन्द्र कुल्लू में सीनीयर प्रोसथैटिस्ट/ऑर्थोटिस्ट, सीनीयर सपीच थैरापिस्ट/ ऑडियोलाॅजिस्ट, क्लीनिकल साईकोलाॅजिस्ट, वोकेशनल काॅउंसलर एवं कंप्यूटर एसीसटैंट, फील्ड एंड पब्लिसिटी एसीसटैंट, अकाउंटैंट एवं क्लर्क एवं स्टैनोग्राफर तथा पियन एवं एटैंडैंट एवं मैसेंजर की नियुक्ति की जानी है, जिसके लिए 18 से 45 वर्ष आयु के पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र पर 11 अक्तूबर तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते है। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्राॅस सोसायटी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए पात्रता से सम्बंधित पूर्ण विवरण सहित शर्तें, चयन प्रक्रिया तथा निर्धारित आवेदन पत्र जिला प्रशासन कुल्लू की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 32 में प्रदत्ता शक्तियों का प्रयोग करते हुए विकास खंड निरमंड के तहत ग्राम पंचायत दुराह, विकास खंड बंजार की ग्राम पंचायत चकुरठा तथा विकास खंड कुल्लू की ग्राम पंचायत न्यूल, जरी, बंदरोल, मौहल,शुरड़ व तलपीणी के उप निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्रों को सर्वसाधारण के सूचनार्थ अधिसूचना जारी है। अधिसूचना के अनुसार विकास खंड निरमंड के तहत ग्राम पंचायत दुराह के वार्ड नम्बर 1- दुराह, वार्ड नम्बर-4-मालथा के लिए लिए राप्रापा दुराह में मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड नम्बर 2-कलोग के लिए राप्रापा कलोग, वार्ड नम्बर-3 डवारघ के लिए राप्रापा डवारघ तथा वार्ड नम्बर-5 शरठी के लिए राप्रापा शरठी में मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार बंजार विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचोयत चकुरठा के वार्ड नत्बर-4 चकुरठा के लिए राप्रापा चकुरठा जबकि विकास खंड कुल्लू के तहत ग्राम पंचायत न्यूल के वार्ड नम्बर-4 चकुरठा के लिए राप्रापा चकुरठा,ग्राम पंचायत न्यूल के वार्ड नम्बर1- छवारा के लिए राप्रापा छवारा, वार्ड नम्बर-3 सुजैहणी-1 के लिए राप्रापा सुजैहणी, ग्राम पंचायत जरी के वार्ड नम्बर 5 जरी-2 के लिए पंचायत घर जरी, ग्राम पंचायत बंदरोल के वार्ड नम्बर 6-ब्यास्र-1, वार्ड नम्बर-7 ब्यास्र-2 के लिए राप्रापा ब्यास्र, ग्राम पंचायत मौहल के वार्ड 6-झिड़ी के लिए पटवारखाना मौहल, ग्राम पंचायत शुरड़ के वार्ड नम्बर-1 शुरड़-1, वार्ड नम्बर-2 शुरड़-2 के लिए एचपीएमसी तेगूबेहड़ तथा ग्राम पंचायत तलपीणी के तहत वार्ड नम्बर-5 रशोली बेहड़ के लिए राप्रापा कलोन पधर को मतदान केन्द्र बनाया गया है। ये सभी वार्ड सामान्य श्रेणी में आते हैं।
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल कुल्लू विमल प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट कार्य के चलते 11 केवी फीडर ढालपुर-2 के तहत आने वाले क्षेत्रीय अस्पताल, मिनी सचिवालय तथा विद्युत ऑफिस में 11 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार 11/0.415, 100 केवी सब स्टेशन छींबा बौड़ी की एलटी विद्युत लाईनों की मुरम्मत व आवश्यक रख-रखाव कार्य के कारण अन्नपूर्णा, छींबा बौड़ी तथा गेमन पुल के आस-पास के क्षेत्रों में 12 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक या कार्य के पूर्ण होने तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मिनी सचिवालय के नजदीक निर्वाचन विभाग के भवन निर्माण हेतु 11 केवी सरवरी फीडर की तारों के शिफट करने के चलते समस्त सरवरी, सुल्तानपुर, लोरन, खोरीरोपा, फील्ड होस्टल, न्यायिक परिसर, बीएसएनएल परिसर, टैक्सी स्टैंड एरिया, शीशामाटी, चामुंडा नगर, गुगा मंदिर, शेताफाट, जीएम इंडस्ट्रियल तथा देवधार इत्यादि क्षेत्रों में आगामी 12 सितम्बर (रविवार) को प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी।
कुल्लू : उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जिला योजना समिति कुल्लू के निर्वाचित सदस्यों की सूची की अधिसूचना जारी की है। समिति में जिला परिषद कुल्लू के 13 सदस्यों में वार्ड-एक वशिष्ठ से मीना ठाकुर, लराकेलां वार्ड से अरूणा ठाकुर, बरशैणी वार्ड से रेखा देवी, ज्येष्ठा से रूकमणी देवी, धाउगी से विभा सिंह, चायल से पूरण चंद, बाडी से देविन्द्र सिंह, लझेरी से जीवन ठाकुर, कोठी चैहणी वार्ड से मान सिंह, जरड़भुट्टी कलौनी से आशा ठाकुर, मोहल से गुलाव सिंह, डुघीलग से दीपिका तथा नसोगी से वीर सिंह शामिल हैं। नगर परिषद/नगर पंचायतों से नगर पंचायत भुंतर वार्ड-एक से मीना ठाकुर, नगर पंचायत आनी वार्ड-दो से शशी मल्होत्रा तथा नगर पंचायत बंजार के वार्ड नम्बर-दो से आशा शर्मा शामिल हैं।
हिमाचल एकता मंच द्वारा ज़िला कुल्लू के सोयल में जमदग्नि ऋषि के प्रांगण में कोरोना योद्धा सेवा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा वर्कर, महिला मंडल स्वयं सहायता समूह व युवक मंडल के समाजसेवियों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी मान चंद ठाकुर मुख्य अतिथि, वीना देवी, तीर्थ राम ठाकुर को विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। हिमाचल एकता मंच के चैयरमैन दीप लाल भारद्वाज ने कहा कि मंच पूरे हिमाचल में इस तरह के कार्यक्रम कर रहा है, पिछली साल भी पूरे हिमाचल में मंच द्वारा समाजसेवी, डॉक्टर, पुलिस, पत्रकार सभी को कोरोना योद्धा सेवा सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी ये प्रयास जारी रहेगा।
कुल्लू: अवार्ड ऑफ प्रेस क्लब कुल्लू का आयोजन बुधवार दोपहर एक बजे देव सदन कुल्लू में आयोजित किया गया। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि विधायक किशोरी लाल सागर व नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। प्रेस क्लब समय-समय पर समाज की महान विभूतियों को सम्मानित करती रही है। कार्यक्रम में सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन को अवार्ड ऑफ़ प्रेस क्लब से सम्मानित किया गया। दिनेश सेन का कला व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में सराहनीय भूमिका रही है। इसके अलावा सहकारिता के क्षेत्र में चेयरमैन भट्टीको को अवार्ड ऑफ प्रेस क्लब से सम्मानित किया गया। भट्टीको का सहकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान है और देश-विदेशों में कुल्वी शॉल की अलख जगाई है। वहीं सामाजिक कार्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए राधा एनजीओ मनाली को अवार्ड ऑफ प्रेस क्लब से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाषा संस्कृति एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सभी सम्मानित विभूतियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रेस क्लब कुल्लू पत्रकारिता के अलावा समाज निर्माण में भी अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब ने जहां कोरोना काल में सरकार व प्रशाशन का भरपूर सहयोग करते हुए सराहनीय कार्य किए हैं। वहीं पत्रकारिता के साथ-साथ क्लब ने पर्यावरण, खेलों व समाज की अन्य गतिविधियों में भी अथक कार्य किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रेस क्लब ने जो काम किया है वह काबिलेतारीफ है। कार्यक्रम के स्वागत भाषण में प्रधान धनेश गौतम ने प्रेस क्लब के कार्यों की रूपरेखा रखी। जबकि चेयरमैन राजीव शर्मा, वाइस चेयरमैन आशीष शर्मा, महासचिव सुमित चौहान, दमन सौंधी, मनीष ठाकुर, अरुण गर्ग, भुंतर प्रेस क्लब के महासचिव मेघ सिंह कश्यप, स्नोर वैली प्रेस क्लब के प्रधान मनोज शर्मा, बंजार प्रेस क्लब के प्रधान हरिकृष्ण कौल, सैंज प्रेस क्लब के प्रधान झाबे राम ठाकुर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अध्यक्ष मनमिंद्र अरोड़ा, संतोष धीमान, अजय ठाकुर, शालिनी राय भारद्वाज,अरुण गर्ग, अनुरंजनी गौतम, नीना गौतम, आशा डोगरा, क्रिश ठाकुर, नीना गौतम व आलोक आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश: जिला कुल्लू की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम लगातार नशा तस्करों पर भारी पड़ रही है। बुधवार की प्रातः रूटीन चैकिंग के दौरान हरियाणा रोडवेज की बस में बैठे दो युवकों से 51 ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ी गई। दोनों युवक दिल्ली से मनाली के लिए चिट्टे की खेप लेकर जा रहे थे। उक्त हेरोइन इन दोनों युवकों ने कहाँ से लाई थी तथा कहाँ बेची जानी थी, उसके बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है। ज़िला कुल्लू पुलिस टीम नशे के तस्करों के हर ठिकाने तक पहुंचने की कोशिश कर रही है और किसी भी नशा तस्कर को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। आम जनता से अपील की गई है कि हेरोइन के नशे से अपने बच्चों कॊ दूर रखे और किसी भी प्रकार की अगर कोई ऐसी जानकारी मिलती है, तो तुरंत कुल्लू पुलिस को सूचित करें। आरोपी की पहचान रोहित व निखिल निवासस्थान गाँव व डाकघर धर्मपुर जिला मंडी हि0 प्र0 के रूप में हुई है।
नगर परिषद कुल्लू की ओर से अमरूत योजना के अंतर्गत देवसदन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर नगर परिषद कुल्लू द्वारा 1 करोड़ 85 लाख रूपए की लगात से निर्मित 3 पार्कों तथा एक अर्बन होमलैस के लिए शैल्टर होम का देवसदन कुल्लू से लोकार्पण किया। ये सुंदर पार्क नगर परिषद कुल्लू के अंतर्गत एसपी आफिस के सामने, ढालपुर में रथ मैदान के पास तथा सरवरी में बनाए गए हैं। इसके साथ शहरी होमलैस लोगों के लिए एक शैल्टर होम का निर्माण भी अखाड़ा बाजार में किया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है तथा हम सब को समाज तथा क्षेत्र के विकास के लिए बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने नगर परिषद के अध्यक्ष की सबको साथ लेकर चलने तथा पूर्व पार्षदों को सम्मानित करने करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पिछले लगाभग पौने दो साल से विकास, सामाजिक गतिविधियां, यहां तक कि लोगों का आपस में मिलना-जुलना भी मुश्किल हो गया था। नई शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति में गुणात्मक शिक्षा पर बल दिया गया है। शिक्षा नीति बच्चों में स्कूलों में खुशी का वातावरण तैयार होगा। उनको किसी प्रकार के मानसिक तनाव से बाहर निकालने पर आधारित है। नई शिक्षा नीति में शिक्षकों की भूमिका बहुत अधिक और सम्माननीय होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति की भावना को समझना प्रत्येक हितधारक के लिए जरूरी है ताकि जल्द से जल्द इसे व्यवहार्य बनाया जा सके। नीति 21वीं सदी के युवा का कौशल उन्ययन सुनिश्चित करेगी जिससे वह रोजगारोन्मुख बन सके। वंही शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए अपनी ओर से एक ऐंबूलैंस गाड़ी भी दानस्वरूप भेंट की। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष कुल्लू ठाकुर चंद, राज्य सह मीडिया प्रभारी अमित सूद, मंडलाध्यक्ष नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर, नगर परिष्द कुल्लू की उपाध्यक्ष आशा महंत, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद कुल्लू बीआर नेगी, जिला भाजपा महामंत्री जगदीश ठाकुर, पंचायत प्रधान चंद्र प्रेमी, नगर पार्षदगण दानवेंद्र्र सिंह, राज कुमार, राजेन्द्र सूद, मीना ठाकुर, राकेश, अरूण कंबोज, शालिनी राॅय भारद्वाज, पूर्व नगर पार्षद तरूण बिमल,कनिश्ठ अभियंता नगर परिषद कुल्लू राहुल ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
कुल्लू : भारतीय परंपरा, ज्ञान और संस्कृत मूल्यों से ओत-प्रोत है राष्ट्रीय शिक्षा नीति - गोविंद ठाकुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारतीय परम्पराओं, ज्ञान, व संस्कृत मूल्यों पर आधारित है। यह नीति वर्तमान व भावी पीढ़ी को एक सुसंस्कृत मानव बनाने में पूरी तरह सक्षम है जिससे एक समृद्ध समाज की परिकल्पना साकार होगी। यह बात शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को कुल्लू के समीप संध्या पैलेस में समग्र शिक्षा राज्य परियोजना द्वारा डाईट कुल्लू के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति संवाद एवं हितधारक विचार-विमर्श पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कही। इससे पूर्व उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शिक्षा पर्व पर उद्बोधन सुना जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के 100 साल बाद का भारत कैसा होगा, संभवतः यह आधुनिक शिक्षा का प्रतिफल होगा। गोविंद ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति कस्तुरी नंदन की अध्यक्षता में देशभर के शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों के सुझावों का समावेश है जो समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रयास कर रहे हैं ताकि हिमाचल प्रदेश शिक्षा नीति को कार्यान्वित करने वाला देश का पहला राज्य बने और प्रदेश में भी जिला कुल्लू इसमें अग्रणी भूमिका निभाए, इस संकल्प के साथ सभी को कार्य करना है। उन्होंने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य अच्छे इंसान का निर्माण करना है। शिक्षा में निवेश सर्वाधिक लाभकारी है। उन्होंने कहा भारत के युवा प्रगतिशील हैं और यही कारण है आज विश्व के अनेक विकसित देशों में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा 7 सितम्बर से 17 सितम्बर तक शिक्षा पर्व मनाया जा रहा है जो शिक्षकों के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा नई शिक्षा नीति में शिक्षकों की भूमिका बहुत अधिक और सम्माननीय होगी। गुणात्मक शिक्षा पर बल दिया गया है। बच्चों स्कूलों में खुशी का वातावरण तैयार होगा। उनको किसी प्रकार के मानसिक तनाव से बाहर निकालने पर आधारित है यह शिक्षा नीति। उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति की भावना को समझना प्रत्येक हितधारक के लिए जरूरी है ताकि जल्द से जल्द इसे व्यवहार्य बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। नीति 21वीं सदी के युवा का कौशल उन्ययन सुनिश्चित करेगी जिससे वह रोजगारोन्मुख बन सके। नीति मौलिक कर्तव्यों के प्रति भावना उत्पन्न करने वाली है। उन्होंने कहा प्रदेश में नीति को जमीन पर उतारने के लिए काम तेजी के साथ हो रहा है। गत वर्ष 8 सितम्बर को राज्य टास्क फोर्स का गठन किया जा चुका है। 11 चैप्टर समितियों का भी गठन किया जा चुका है। प्रदेश में अध्यापकों, शिक्षार्थियों व अन्य समस्त हितधारकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मूल सिद्धांतों के बारे में जितना जल्द जानकारी होगी, उतनी ही तेजी से नीति धरातल पर उतरेगी। नीति बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने आप को प्रस्तुत करने के लिए सक्षम बनाएगी। इससे पूर्व, शिक्षा मंत्री ने हर घर पाठशाला पर ई. पुस्तक का भी ऑनलाईन विमोचन किया। शिक्षा भारती के अध्यक्ष, शिक्षाविद एवं मुख्य वक्ता डॉ. देस राज शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति गुणवत्तायुक्त होगी जो ज्ञान आधारित समाज का निर्माण करेगी। यह नीति 21वीं सदी की आकांक्षाओं और लक्ष्यों को पूरा करेगी तथा भारत को विश्व गुरू बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। पश्चिमी सोच वाली शिक्षा लुप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा शिक्षा नीति बहुत बड़ा बदलाव है जो अखण्ड भारत का निर्माण करेगी। शिक्षक से उम्मीद की गई है कि वह समूचे समाज का शिक्षक बने। देस राज ने शिक्षा की मूल भावनाओं और उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत में शिक्षा पर संवाद दुनिया का सबसे बड़ा संवाद है। उन्होंने कहा शिक्षा नीति को जल्द से व्यवहार्य बनाने के लिए सभी को काम करना है। नीति बन चुकी है। सुझाव अब केवल इसके कार्यान्वयन को लेकर दिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा शिक्षक की भूमिका बहुत बड़ी है। शिक्षक की गल्ती से सभ्यताएं लुप्त हो जाती है। समाज कमजोर पड़ जाता है। इसलिए शिक्षक को गैर जिम्मेवार विल्कुल नहीं होना है। उन्होंने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति की बड़ी बात है कि फोरेन यूनिवर्सिटीज भारत में आएंगी लेकिन एमओयू में यहां की संस्कृति और मूल्यों पर किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। भारत के बच्चे विदेशों में लाखों खर्च करके शिक्षा ग्रहण करते हैं, उन्हें अब अपने देश में ही यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। यहां के विश्वविद्यालय बाहरी देशों में खोले जाएंगे। इस प्रकार से वैश्विक आदान-प्रदान की शिक्षा होगी। उन्होंने कहा अध्यापकों को हर जगह पर प्रत्येक बच्चे व अभिभावक से शिक्षा नीति की बात करनी है। नीति का व्यापक प्रचार करने की जरूरत है। हि.प्र. स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. एस.के. सोनी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बदलाव क्या है, इसके बारे में जानना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को तनावमुक्त करना है। फाऊंडेशन स्टेज तीन से छः साल आयु की होगी जिसमें बालवाड़ी अथवा बाल वाटिका की आंरम्भिक शिक्षा होगी तथा 6 से 8 साल में बच्चा दूसरी कक्षा में जाएगा जबकि 8 से 11 साल आयु में तीसरी से पांचवीं कक्षा पूरी करेगा। अध्यापक बच्चों की 50 प्रतिशत आंकलन करेंगें जबकि 50 प्रतिशत एग्जाम के माध्यम से होगा। योग, खेल मं से एक में भाग लेनेा सभी को जरूरी होगा। गैर शिक्षण गतिविधियों के 25 नम्बर होंगे। हर विद्यार्थी को राष्ट्रीय गीत, गान व प्रार्थना का ज्ञान होना जरूरी होगा। माध्यमिक अवस्था छटी से आठवीं कक्षा तक होगी। नौवीं व 10वीं में वार्षिक परीक्षा प्रणाली होगी। बोर्ड में वस्तुनिष्ट व वर्णात्मक दोनों की प्रश्न डाले जाएंगे। विधायक सुरेन्द्र शौरी तथा विधायक किशोरी लाल ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। इससे पूर्व, राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा विरेन्द्र शर्मा ने स्वागत किया तथा कार्यशाला की जानकारी दी। उन्होंने नीति के अनेक पहलुओं पर प्रकाश डाला। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, एपीएमसी के सलाहकार रमेश शर्मा, योजना बोर्ड के सदस्य युवराज बोद्ध, जिला भाजपा महामंत्री अखिलेश कपूर, नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर, जिला परिषद सदस्या विभा सिंह, रेखा गुलेरिया के अलावा गौरव भारद्वाज व प्रताप ठाकुर सहित जिला के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, अभिभावक, विद्यार्थी व अन्य हितधारकों ने कार्यशाला में भाग लिया।
अवार्ड ऑफ प्रेस क्लब कुल्लू का आयोजन बुधवार दोपहर एक बजे देव सदन कुल्लू में होगा। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगें। जबकि बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी व उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग गेस्ट ऑफ ऑनर होंगें। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रधान धनेश गौतम ने बताया कि प्रेस क्लब समय-समय पर समाज की महान विभूतियों को सम्मानित करती रहती है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन सहित उनकी टीम को अवार्ड आफ प्रेस क्लब से सम्मानित किया जाएगा। सूत्रधार कला संगम का कला व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में सराहनीय भूमिका रही है। इसके अलावा सहकारिता के क्षेत्र में चैयरमेन भट्टीको को अवार्ड ऑफ प्रेस क्लब से सम्मानित किया जाएगा। भट्टीको का सहकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान है और देश-विदेशों में कुल्वी शॉल की अलख जगाई है। वहीं सामाजिक कार्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए राधा एनजीओ मनाली को अवार्ड ऑफ प्रेस क्लब से सम्मानित किया जाएगा।
कुल्लू: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू प्रकाश चंद आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू क्षेत्र के अंतर्गत माह सितम्बर के लिए वाहनों की पासिंग/ ड्राईविंग टेस्ट हेतु शैड्यूल जारी कर दिया गया है। शैड्यूल के अनुसार कुल्लू में 25 तथा 29 सितम्बर को वाहनों की पासिंग, जबकि 18- 24 तथा 28 सितम्बर को ड्राईविंग टेस्ट लिए जाएंगे। इसी प्रकार मनाली में 23 सितम्बर को वाहनों की पासिंग, 22 सितम्बर को ड्राईविंग टेस्ट, बंजार में 17 सितम्बर को वाहनों की पासिंग तथा ड्राईविंग टेस्ट, केलांग में 21 सितम्बर को वाहनों की पासिंग तथा ड्राईविंग टेस्ट जबकि उदयपुर में 20 सितम्बर को वाहनों की पासिंग तथा ड्राईविंग टेस्ट लिए जाएंगे।
बाल विकास परियोजना विभाग कुल्लू द्वारा आज यानि मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के समापन अवसर पर देवसदन में जिला स्तरीय अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की तथा वर्ष 2020-21 के दौरान जिला में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा अन्य विभागीय कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को इस योजना के साथ जोड़कर लाभार्थियों को शीघ्र लाभ पहुंचाने के लिए उनका समय पर पंजीकरण सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के दौरान भी कोरोना वाॅरियर के रूप में सराहनीय कार्य किया है। आंगनवाड़ी केवल मात्र एक विभाग ही नहीं है अपितु एक माईक्रो यूनिट के रूप में कार्य करते हुए , ग्राम स्तर तक सामाजिक कार्यों को संचालित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति, अंतरिक्ष, विज्ञान तथा समाज सेवा का क्षेत्र हो, महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी शक्ति का लोहा मनवाया है। अधिकार तथा कर्तव्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं तथा महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए ताकि समाज में व्याप्त अत्याचारों तथा सामाजिक बुराईयों को जड़ से समाप्त किया जा सके। प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना के जिला समन्वयक नीरज शर्मा ने कुशलतापूर्वक मंच संचालन किया तथा विभागीय योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता पर आधारित एक शानदार तथा संदेशपूर्ण लघु नाटिका की भी प्रस्तुति दी।
कुल्लू : सरवरी बाजार में टीचर होम के पास पूरी सड़क पर नो पार्किंग जोन बनाया गया है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी कुल्लू आशुतोष गर्ग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों के बाद केवल आपातकाल वाहनों को छोड़कर कोई भी वाहन इस सड़क पर पार्क नहीं हो सकेंगे। पुलिस प्रशासन ने इस संबंध में जिला दंडाधिकारी को अवगत करवाया था कि इस स्थान पर लोग विभिन्न दुकानों से सामान लेने आते हैं और अव्यवस्थित तरीके से वाहन पार्क करते हैं। इससे ट्रेफिक जाम के साथ साथ पैदल चलने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इसके चलते ही अब उक्त सड़क को नो पार्किंग जोन बनाया गया है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। मामले पर कोई भी कोताही बरती गई तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कुल्लू में हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में स्कूली विद्यार्थियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 10 सितम्बर को आयोजित होगी। जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला कुल्लू द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में स्कूली विद्यार्थियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला कुल्लू के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की भाषण, निबन्ध लेखन, नारा लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन चार चरणों में ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में कक्षा 9वीं से जमा दो तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। हिन्दी भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘‘स्वतन्त्रता संग्राम में हिन्दी की भूमिका’’ समय सीमा-3 से 5 मिनट होगी। हिन्दी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का विषय ‘‘राष्ट्र के निर्माण में हिन्दी भाषा का योगदान’’ समय सीमा-एक घण्टा, शब्द सीमा-250 से 500 होगी। हिन्दी नारा लेखन का विषय ‘स्वर्णिम हिमाचल’ रहेगा। हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिन्दी साहित्य व हिन्दी व्याकरण से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। उन्होंने बताया कि महाविद्यालयों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता न होकर सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं शिमला के गेयटी थियेटर में 13 सितम्बर, 2021 से आयोजित की जाएंगी।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सड़कें पर्वतीय प्रदेशों की भाग्य रेखाएं कहलाती हैं। प्रदेश सरकार का लक्ष्य प्रत्येक क्षेत्र को सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करने का है। वह सोमवार को मनाली विधानसभा के अंतर्गत भाटग्रां मोड़ से खड़ीहार सड़क के भूमि पूजन की रस्म पूरी करने के उपरांत बोल रहे थे। नाबार्ड योजना के तहत निर्मित होने वाली इस सड़क के निर्माण पर 376.39 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। सड़क के निर्माण से दो बड़े गावों की आबादी लाभान्वित होगी। गोविंद ठाकुर ने कहा कि सड़क विकास का आधार है और लोगों की मूलभूत जरूरत बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उस क्षेत्र को सड़क सुविधा प्रदान की जा रही है जहां आवश्यकता है और जमीन का कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पिछले साढ़े तीन सालों के दौरान अनेक सड़कों का निर्माण किया गया है। बहुत सी सड़कों को पक्का किया गया है और अनेक पुलों का निर्माण किया गया है जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी में जबरदस्त सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि जहां कहीं पर भी लोग सड़क की मांग करते हैं, उसे तुरंत पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं, वशर्तें किसी प्रकार का भूमि विवाद न हो। उन्होंने मनाली विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की उदारता के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बाड़ीशिल के लिए सम्पर्क सड़क का निर्माण 6.50 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। शिरड़ के लिए 11 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कार्य जारी है। 12 लाख रुपये की लागत से डोहलूनाला से भाटग्रां सड़क का सीसी कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी प्रकार, 312 लाख की लागत से कराल-हिमरी सड़क का चौड़ीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। रायसन में ब्यास नदी पर डव्बल लेन 80 मीटर स्पैन पुल का निर्माण कार्य 18 करोड़ की लागत से इसी महीने आरंभ किया जा रहा है। इसके लिए सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई हैं। 89 लाख की लागत से उच्च पाठशाला भवन शिरड़ का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में अनेक अन्य सड़कों के चौड़ीकरण अथवा सुधार व निर्माण के कार्य जारी हैं और आने वाले सालों में सभी क्षेत्रों के लोगों को सुविधाजनक आवागमन सुनिश्चित होगा।
भुंतर पुलिस को जिया संगम के समीप व्यास नदी में एक युवक का शव मिला है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है। शव युवक का है, जिसकी आयु 32 से 33 वर्ष की लग रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगामी जांच शुरू कर दी है।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आज हिमाचल प्रदेश में 18 प्लस की शत-प्रतिशत आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज प्रदान करने पर एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट योगदान करने वाले अनेक व्यक्तियों के साथ प्रधानमंत्री ने सीधा संवाद किया। इसी कड़ी में कुल्लू जिला के ऐतिहासिक गांव मलाणा की आशा वर्कर निरमा देवी के साथ प्रधानमंत्री ने काफी देर तक संवाद किया और मलाणा जैसे देवास्था के केन्द्र में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के बारे में निरमा देवी से जाना। निरमा देवी ने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि मलाणा में स्थानीय आराध्य देवता जमलू के आदेश के बिना कोई कार्य नहीं किया जा सकता। देवता की अनुमति से लोग अपनी परम्पराओं, रीति-रिवाजों और दिनचर्या के कार्यों को करते हैं। निरमा ने बताया कि मलाणा के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार करना बहुत बड़ी चुनौती थी। निरमा देवी ने स्थानीय बोली में देव कार्यों से जुड़े लोगों तथा स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को वैक्सीन की उपयोगिता के बारे में बताया। निरमा देवी ने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि मलाणा का अपना लोकतंत्र है और यहां का शासन और प्रशासन स्थानीय देवता की अनुमति से चलता ह। प्रधानमंत्री ने कहा कि मलाणा कुल्लू जिला का दूरदराज का एक ऐतिहासिक गांव है और वह स्वयं भी इस गांव में जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मलाणा ने लोकतंत्र मार्गदर्शन की दिशा में अलग भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि मलाणा में स्पैन के माध्यम से वैक्सीन पहुंचाना कठिन काम था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करने पर यहां के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। गौरतलब है कि उपायुक्त आशुतोष गर्ग लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए वैक्सीन सहित व स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित स्वयं मलाणा पहुंचे तो लोगों में एक नई आस जगी और अलग सी खुशी लोगों के चेहरों पर दिखाई दी। निरमा देवी ने भी उपायुक्त का संदेश स्थानीय बोली में लोगों तक पहुंचाया और अंततः सभी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए राजी हो गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो दिन मलाणा रूककर सभी 701 लोगों का वैक्सीनेशन किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वैक्सीन संवाद कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में उपस्थित रहे और वहीं से वर्चुअल संवाद सुना। गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की 18 प्लस आयु की शत-प्रतिशत आबादी को कोरोना की प्रथम डोज देने के लक्ष्य को हासिल किया है जिसके लिए प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम रखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और प्रदेशवासियों को अपनी शुभकामनाए दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर ने वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जो व्यवस्था बनाई, उसके लिए वह प्रशंसा के पात्र हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियां हैं, जहां अनेक जगहों पर लंबी पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुल्लू जिला के दूरदराज के गांवों शाक्टी-मरौड़ तथा मलाणा जैसे क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगाना बहुत बड़ी चुनौती थी। शाक्टी मरौड़ के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम 21 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके पहुंची और हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाई। इसी प्रकार, मलाणा गांव जिसका अनुपम इतिहास है, अपना लोकतंत्र है, में लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित करना बहुत बड़ा काम था और जिला के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने स्थानीय ग्राम पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधियों व देवकारज से जुड़े लोगों को विश्वास में लेकर उन्हें वैक्सीन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय आशा वर्कर निरमा देवी का योगदान वैक्सीनेशन में महत्वपूर्ण रहा है जिन्होंने स्थानीय बोली में गांव के एक-एक व्यक्ति को वैक्सीन के बारे में समझाया। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम के उपरांत पर्वतारोहण संस्थान में मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और उनके क्षेत्र के लोग कभी भी उनसे अपनी समस्याओं के बारे में बात कर सकते हैं। गोविंद ठाकुर ने कहा कि वह हर समय मनाली विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए उपलब्ध रहते हैं और जब भी समय मिलता है वह लोगों के बीच स्वंय जाते हैं और उनकी समस्याओं को सुनते हैं।
शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 6 सितम्बर से जिला कुल्लू के तीन दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री 6 सितम्बर को प्रातः 10ः30 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वैक्सीनेशन को लेकर वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंस में कटराई स्थित शुभम होटल में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद इसी दिन वह गांव भटग्रा में भटग्रां से खड़ीहार सड़क का भूमि पूजन भी करेंगे। इसी प्रकार अपने प्रवास के दूसरे दिन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 7 सितम्बर को प्रातः 10ः15 बजे बजे कुल्लू में एनईपी - 2020 सेमीनार की अध्यक्षता करेंगे। 8 सितम्बर को शिक्षा मंत्री प्रातः 10ः15 बजे कल्याण विभाग तथा नगर परिषद कुल्लू की बैठकों की अध्यक्षता करने के बाद सायं 4 बजे मंडी के लिए रवाना होंगे।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर प्रधानमंत्री का लाईव कार्यक्रम 6 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक होगा। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियों को पूर्ण कर लीया गया है। इस कार्यक्रम के लाईव प्रसारण को लेकर जिला कुल्लू में आठ स्थानों पर डीटीएच सहित एलईडी सक्रीनें स्थापित की की गई हैं। उपायुक्त ने बताया कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री के लाईव कार्यक्रम के लिए अटल सदन के अंदर तथा बाहर, सीराॅक होटल हाथी थान, (आउटडोर), बंजार विधानसभा क्षेत्र में एचपीएसईबीएल हाॅल शाड़ाबाई (इंडोर), अंबेडकर भवन बंजार (इंडोर), आनी विधानसभा क्षेत्र के तहत राम लीला मैदान निरमंड (आउटडोर), लवी मेला ग्राउंड आनी (आउटडोर) तथा मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शुभम रैस्टोरैंट कटराईं (इंडोर) तथा ऑडिटोरियम हाॅल माॅनटेनिरिंग संस्थान मनाली (इंडोर) में एलईडी सक्रीन डीटीएच सहित स्थापित की गई हैं जहां लोग प्रधानमंत्री के लाईव कार्यक्रम को देख सकते हैं। इन स्थानों पर प्रशासन की ओर से लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है ताकि प्रधानमंत्री के लाईव कार्यक्रम को लोग बिना किसी परेशानी के देख सकें। उन्होंने बताया कि दिल्ली दूरदर्शन तथा शिमला दूरदर्शन पर भी लोग इस कार्यक्रम को देख सकते हैं। यू-टयूब पर भी विशेष लिंक प्रदान किया गया है जिसके माध्यम से भी लोग प्रधानमंत्री के लाईव कार्यक्रम को देख सकते हैं।अन्य सोशल माध्यमों से भी लोग इस कार्यक्रम को देख सकते हैं। यह कार्यक्रम 6 सितम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक प्रसारित होगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे कार्यक्रम के दौरान कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर अच्छे ढंग से मास्क का प्रयोग करें तथा कोविड उपयुक्त व्यवहार को ध्यान में रखते हुए उचित सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा सेनेटाईजर का प्रयोग करें। कोविड के प्रति सावधानी तथा सुरक्षा रखकर ही हम कोरोना के संक्रमण से स्वयं भी तथा अन्य लोगों को भी बचा सकते हैं। प्रधानमंत्री के वैक्सीन पर संवाद का कार्यक्रम विभिन्न चैनलों के माध्यम से भी प्रसारित किया जाएगा जिसे लोग अपने घरों में बैठकर भी देख सकेंगे। उन्होंने जिला के सभी लोगों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम के साथ जुड़कर माननीय प्रधानमंत्री के विचारों को सुनें। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित एनआईसी रूम में भी लाईव कार्यक्रम होगा जिसमें कोराना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य क्षेत्र के लोग कोराना वाॅरियर्स प्रधानमंत्री के साथ जुड़कर सीधे संवाद से अपने अनुभवों को सांझा करेंगे।
जिला एप्रोप्रियेट अथॉरिटी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डा. सुशील चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम के अंतर्गत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 6 सितम्बर, 2021 को सायं 4 बजे उनके कार्यालय के बैठक कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में विभिन्न प्रकार की मद्दों पर चर्चा की जाएगी।
सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कुल्लू ने सूचित किया है कि अध्यक्ष परिवहन प्राधिकरण कुल्लू एवं निदेशक परिवहन हिमाचल प्रदेश, षिमला-4 के कार्यालय में 7 सितम्बर, 2021 प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाली आरटीए बैठक आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी गई है। बैठक की आगामी तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुल्लू एवं लाहौल स्पीति द्वारा आज जनजातीय लाहौल घाटी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। घाटी की खंगसर, गोशाल, जाहलमा और त्रिलोकनाथ पंचायतों के लिए आयोजित इन जागरूकता शिविरों की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरदीप सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को कोविड-19 के अलावा लोगों के विभिन्न अधिकारों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क विधिक सहायता को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी ग्रामीणों के साथ साझा की। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निशुल्क विधिक सहायता भी मुहैया करता है।
कुल्लू : जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 एवं रिटर्निंग ऑफिसरों पुस्तिका-2014 के अध्याय-2 के पैरा 2.9.1 में दिए गए प्रावधानों के अनुससरण में 2-मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले जिला कुल्लू के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 22-मनाली, 23-कुल्लू, 24-बंजार तथा 25-आनी (अनुसूचित जाति) के मतदान केन्द्रों की सूचियों को भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन के उपरांत अंतिम रूप दे दिया गया है।उन्होंने बताया कि जिला में अब मतदान केन्द्रों तथा सहायक मतदान केन्द्रों की संख्या 552 से बढ़कर 604 हो गई है जिसमें से 552 मतदान केन्द्र तथा 52 सहायक मतदान केन्द्र होंगे। उन्होंने बताया कि इसमें 22-मनाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 109 मतदान केन्द्र तथा 24 सहायक मतदान केन्द्र हो गए हैं। इसी प्रकार 23-कुल्लू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 154 मतदान केन्द्र तथा 14 सहायक मतदान केन्द, 24-बंजार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 145 मतदान केन्द्र तथा 4 सहायक मतदान केन्द जबकि 25-आनी (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 144 मतदान केन्द्र तथा 10 सहायक मतदान केन्द स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों की अंतिम सूचियां जिला निर्वाचन कार्यालय कुल्लू तथा समस्त सम्बंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (उपमंडलाधिकारी नागरिक) के कार्यालयों में निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं।
-लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनन्थ नारायणन ने किया स्वागत -सेना के अधिकारियों सहित लाहौल स्पीति व कुल्लू के डीसी रहे मौजूद वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के स्वर्णिम विजय वर्ष में लेह से शुरू हुई स्वर्णिम विजय मशाल आज मनाली पहुंची। लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनन्थ नारायणन ने अटल टनल के नार्थ पोर्टल पर स्वर्णिम विजय मशाल का स्वागत किया व वीर शहीदों को श्रदांजलि भी दी। इस दौरान सेना के अधिकारियों सहित उपायुक्त लाहौल स्पीति नीरज कुमार व कुल्लू डीसी आशुतोष गर्ग व एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा व कुल्लू एसएपी गुरदेव शर्मा ने भी शहीदों को श्रदासुमन अर्पित किए। मनाली के पलचान ट्रांजिट कैम्प में विजय मशाल के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रमआयोजित किए। शाम को माल रोड मनाली में विक्ट्री फ्लेम और मिल्ट्री बैंड का प्रदर्शन भी किया गया। पलचान में कुल्लू नाटी व लाहुली नाटी प्रस्तुत की गई जबकि सेना के जवानों द्वारा प्रस्तुत पंजाबी गतका भी आकर्षण का केंद्र रहा। विजय मशाल ने युद्ध की यादें ताजा करने के साथ साथ आजादी के जोश को भी दुगना किया।लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनन्थ नारायणन ने वीरों के परिजनों को सम्मानित किया। इस दौरान सेवा निवृत् लेफ्टिनेंट जनरल भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, पीबीएसएम एवीएसएम,पूर्व उप सेना अध्यक्ष ब्रिगेडियर सन्दीप एस शारदा, बीएसएम कमांडर 21 सब एरिया सहित ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने भी स्वर्णिम विजय वर्ष की बधाई दी।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जिला के लोगों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों को कोरोना की डोज को 84 दिन पूरे हो गए हैं, वह तुरंत से अस्पताल जाकर दूसरी डोज लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी है। वैक्सीनेशन ही कोराना संक्रमण से बचाव का एक कारगर हथियार है। यदि किसी व्यक्ति को उनके मोबाईल नम्बर पर वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए मैसेज नही आ रहा है, तो भी वह अस्पताल जाकर बिना किसी बुकिंग के कोराना वैक्सीन का टीका लगवा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला में पहला टीका शत प्रतिशत आवादी को लग चुका है तथा जिन लोगों के पहली डोज को 84 दिन पूरे हो गए हैं, वे तुरंत अस्पताल जाकर टीका लगवाएं। उपायुक्त ने कहा कि आज जिला में 17 विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कोरोना वैक्ेसीन लगाई गई। बंजार खंड के तहत सिविल अस्पताल बंजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैंज तथा स्वास्थ्य उपकेन्द्र बाहा शक्ति मरोड, आनी खंड के सीएच आनी, सीएचसी दलाश, पीएचसी कुंगश, पीएचसी शोवाद, एचएससी फरबोग, सीएच निरमंड, मनाली खंड के अंतर्गत सीएच मनाली, पीएचसी जगतसुख, एचएससी अरछंडी स्थित जाणां, लेडी वैलिंगडन अस्पताल मनाली, जरी खंड के तहत आरएच कुल्लू -2, सीएच तेगूबेहड़, सीएचसी जरी तथा पीएचसी गड़सा में 18 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 1200 लोगों को कोराना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चंद्र शर्मा ने कहा कि जिन अस्पततालों में वैक्सीन लगाई जा रही है, उनकीक सूची हर दिन उपायुक्त के फेसबुक पेज तथा शोशल मीडिया में जारी की जा रही है। पहली और दूसरी डोज के बीच 84 दिन का अंतराल होने के बाद किसी भी अस्पताल में वैक्सीन लगवा सकते हैं।
आनी उपमंडल के रावमापा नित्थर में 12 सितम्बर को जन मंच आयोजित होगा। जल शक्ति, बागवानी तथा राजस्व मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि जन मंच कार्यक्रम आनी उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नित्थर में 12 सितम्बर, 2021 (रविवार) को आयोजित किया जाएगा जिसमें जल शक्ति, बागवानी तथा राजस्व मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे तथा जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनेंगे तथा उनका मौके पर निपटारा करेंगे। उन्होंने कहा कि जन मंच कार्यक्रम के लिए 7 ग्राम पंचायतों नित्थर, देहरा, लोैट, शिल्ली, घाटू, पलेही तथा कुठेड़ को शामिल किया गया है। जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर जनमंच के दिन 12 सितम्बर, 2021 को इन ग्राम पंचायतों के लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सेनंगे तथा उनका मौके पर हल करेंगे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को उपरोक्त ग्राम पंचाततों में अपने-2 विभाग से सम्बंधित चल रहे विकास कार्यों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्री जन मंच मंच गतिविधियां शुरू करने के निर्देश दिए ताकि प्रीे जन मंच के दौरान ही लोगों की अधिक से अधिक समस्याओं का निपटारा किया जा सके। उपरोक्त पंचायतों में विभिन्न विभागों के माध्यम से प्री जन मंच गतिविधियां 11 सितम्बर तक चलाई जाएंगी।
हिमालयन एक्स-ट्रीम मोटरस्पोर्टस गांव करजन जिला कुल्लू द्वारा आगामी 7 अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक दोपहिया तथा चार पहिया मोटरस्पोर्टस रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश की टाॅप स्तर की लगभग 80 टीमें भाग लेंगी। यह रैली 7 अक्तूबर को दुशहरा ग्राउंड ढालपुर से शुरू होगी। दूसरे दिन प्रातः 7 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक रैली का रास्ता एडी हाईड्रो प्रोजैक्ट गेट से हामटा पास रिजरवाॅयर तक होगा। उपरोक्त रैली रूट के दृष्टिगत जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 8 अक्तूबर को रैली के रूट एडी हाईड्रो प्रोजैक्ट गेट से हामटा पास रिजरवाॅयर तक प्रातः 7 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक इस सड़क पर रैली तथा अन्य आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखने के आदेश पारित किए हैं।
प्रधानमंत्री 6 सितम्बर को करेंगे वर्चुअली संवाद हिमाचल प्रदेश, कोविड-19 वैक्सीन के प्रथम डोज की शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। प्रधानमंत्री 6 सितम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे वैक्सीन के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए वर्चुअली लोगों से जुड़ेगें तथा लोगों के साथ अपने विचारों को सांझा करेंगे। इस सम्बंध में तैयारियों को लेकर आज मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाईव कार्यक्रम के लिए चयनित स्थलों पर इंटरनेट की सुविधा तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि लाईव कार्यक्रम प्रदेश के स्थानों में आयोजित किया जाएगा। सभी उपायुक्त अपने-अपने जिला में पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर परिषद तथा नगर निगमों में जहां इंटरनेट की सुविधा है, लिंक के माध्यम से प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का लाईव प्रसारण सुनिश्चित करेंगे। इन स्थलों पर लोगों के बैठने की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करंगे ताकि प्रधानमंत्री के लाईव कार्यक्रम को लोग बिना किसी व्यवधान के देख सकें। बारिस तथा धूप के कारण विजीविल्टी में कोई परेशानी न हो, इसके लिए कार्यक्रम इंडोर में आयोजित करने को भी कहा गया। बिजली विभाग को 6 सितम्बर को 11 से 12 बजे तक जिला के लाईव प्रसारण स्थलों पर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से सुनिश्चित करने को कहा गया। जिला कुल्लू की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने वीसी में भाग लिया। उन्होंने मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि 6 सितम्बर को होने वाले प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम के लिए जिला में चार स्थानों का चयन किया गया है तथा शीघ्र ही इन स्थानों पर सभी प्रकार की वांछित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा। जिला कुल्लू में जिला कुल्लु मुख्यालय पर अटल सदन के भीतर, मनाली के राम बाग, बंजार के अंबेडकर भवन तथा आनी के मेला ग्राउंड में एलईडी सक्रीनें स्थापित की जाएंगी जिसके माध्यम से लोग सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस वर्चुअली कार्यक्रम को देख तथा सुन सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस दिन प्रातः 11 से 12 बजे तक सभी स्थानों पर बिजली आपूर्ति तथा अन्य प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। सभी पंचायतों को जहां इंटरनेट की सुविधा है सम्बंधित विकास खंड अधिकारियों के माध्यम से व्यवस्था करने को कहा गया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चन्द्र, पुलिस उप अधीक्षक, अधीक्षण अभियंता विद्युत तथा लोक निर्माण विभाग भी उपस्थित रहे।
डॉक्टर संतुष्ट कुमार शर्मा ने कुल्लू अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में जॉइन किया है। संतुष्ट कुमार शर्मा इससे पहले चंबा मेडिकल कालेज में हड्डी रोग विभाग में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर कार्यरत थे। उधर कुल्लू अस्पताल को हड्डी रोग विशेषज्ञ मिलने पर जहां अस्पताल प्रशासन में खुशी की लहर है वहीं चार जिलों की 8 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को हड्डी रोग का इलाज मिल पाएगा। गौर रहे कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पर चार जिलों के आठ विधानसभा क्षेत्र के लोग इलाज के लिए निर्भर रहते हैं। उधर सीएमओ कुल्लू डॉक्टर सुशील चंद्र शर्मा ने हड्डी रोग विशेषज्ञ आने पर उनका स्वागत किया और उम्मीद जताई है कि इसका फायदा यहां की जनता को मिलेगा। ज्वाइनिंग के बाद डॉक्टर संतुष्ट शर्मा ने कहा कि उनका मुख्य ध्येय डॉक्टर बनकर जनता की सेवा करना है। जनता का स्वस्थ इलाज व उनको स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना ही उनका सपना है। उन्होंने कहा कि वे इस प्रोफेशनल में आकर बीमार लोगों को स्वस्थ देखना चाहते हैं उसी में उनकी संतुष्टी है। उन्होंने जनता को पूरा विश्वास दिलाया है कि वे उनकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगें।
- शिक्षा मंत्री ने पीजीआई में पूछा कुशल क्षेम, कुल्लू मारपीट प्रकरण में दो को मिली क्लीन चिट कुल्लू में ज़मीन खरीद फरोख्त में लेन देन को लेकर हुए विवाद के चलते परस राम दम्पति पर हुए जानलेवा हमले में देवभूमि की छवि तार तार हुई थी। गंभीर रूप से घायल दम्पति को पहले नेरचौक रेफर किया था और परस राम की हालत ज्यादा नाजुक होने के चलते उसे पीजीआई रेफर किया था। अब ऑपरेशन होने के उपरांत उसकी हालत में सुधार हुआ है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज पीजीआई में परस राम फौजी का कुशल क्षेम पूछा और जल्द स्वास्थ होने की कामना की। वहीं कथित मुख्य आरोपी सहित 6 लोगों को उक्त मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से 2 को क्लीन चिट दे दी गई है।
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में ऑक्सीजन की आपूर्ति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्राॅस सोसायटी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चिकित्सा अधीक्षक (एम.एस.) को जिला रैड क्राॅस सोसायटी कुल्लू की ओर से 60 ऑक्सीजन सिलैंडर प्रदान किए ताकि कोविड के मरीजों के लिए अस्पताल के कोविड केयर सैंटर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सके। इनमें 8 लाख रूपए की लागत के 30-30 टाईप डी तथा टाईप वी ऑक्सीजन सिलैंडर शामिल हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला रैड क्राॅस सोसायटी पीडि़त मानवता की सेवा के लिए निरंतर सेवाभाव से कार्य कर रही है तथा गत वर्ष भी जिला रैड क्राॅस सोसायटी कुल्लू की ओर से कोविड-19 के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू को कोविड सैंटर कुल्लू में विद्युतीकरण हेतु 40 हजार रूप्ए तथा जिला की सीमा पर वार्डर माॅनीटरिंग सिस्टम स्थापित करने के लिए 1 लाख 74 हजार रूपए तथा 200 ऑक्सीजन जिला रैड क्राॅस सोसायटी कुल्लू की ओर से प्रदान किए गए। इसके अअतिरिक्त सोसायटी की ओर से कोरोना वाॅरियर को 5 हजार 200 मास्क निःशुल्क प्रदान किए तथा महिलाओं की चैकअप के लिए 7 लाख रूपए की लागत से पोरटेबल अल्ट्रासाउंड मशीन भी उपलब्ध करवाई गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश द्वारा 31 अगस्त को जारी अधिसूचना के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के उप-निर्वाचन कार्यक्रम अधिसूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त अधिसूूचित कार्यक्रम के अनुसार जिला कुल्लू के अंतर्गत विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत दुराह में उपप्रधान पद, विकास खंड बंजार की ग्राम पंचायत चकुरठा के वार्ड नम्बर-4 चकुरठा में सदस्य पद के लिए तथा विकास खंड कुल्लू की ग्राम पंचायत नियूल के वार्ड नम्बर-1 छुवारा, वार्ड नम्बर-3 सुजैहणी, ग्राम पंचायत जरी के वार्ड नम्बर-5 जरी, ग्राम पंचायत बंद्रौल के वार्ड नम्बर-6 ब्यासर-1, वार्ड नम्बर-7 ब्यासर-2, ग्राम पंचायत मौहल के वार्ड नम्बर- 6 झीड़ी, ग्राम पंचायत शुरढ़़ के वार्ड नम्बर-1 शुरढ़-1, वार्ड नम्बर-2 शुरढ़-2, ग्राम पंचायत तलपीणी के वार्ड नम्बर-5 राशोेली बेहड़ में सदस्य पदो के लिए उप निर्वाचन किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त उप निर्वाचन हेतु नामांकन पत्र 13, 14, 15 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक भरे जाएंगे तथा नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी। इसी प्रकार नामांकन पत्र 18 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे के बीच वापिस लिए जा सकेंगे। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची 18 सितम्बर को नामांकन पत्र वापसी के तुरंत बाद जारी कर दी जाएगी। मतदान केन्द्रों का प्रकाशन 13 सितम्बर को या इससे पूर्व कर दिया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो चुनाव 1 अक्तूबर को प्रातः 7 बजे से सायं 3 बजे तक होगा। चुनाव होने की स्थिति में मतगणना ग्राम पंचायत प्रधान/ उप प्रधान व सदस्यों हेतु मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी तथा मतगणना समाप्ति के तुरंत बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। उपायुक्त ने जिला कुल्लू पंचायती राज संस्थाओं के अंतर्गत सर्व साधारण को सूचित किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी चुनाव में भाग लेना चाहते हैं तो वे उपरोक्त कार्यक्रम अनुसार भाग ले सकते हैं।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिन व्यक्तियों को कोरोना की पहली डोज को 84 दिन पूरे हो गए हैं, वह तुरंत से अस्पताल जाकर दूसरी डोज लगवाएं। उन्होंने कहा यदि किसी व्यक्ति को उसके मोबाइल पर वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए मैसेज नहीं भी आ रहा है, तो भी वह अस्पताल जाकर बिना किसी बुकिंग के कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा सकता है। उन्होंने कहा जिला में पहला टीका शत-प्रतिशत आबादी को लग चुका है और इसके लिए डीसी ने जिला वासियों का आभार व्यक्त किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील चंद्र ने कहा कि जिला के जिन अस्पतालों में वैक्सीन लगाई जा रही है उनकी सूची हर रोज उपायुक्त के फेसबुक पेज तथा सोशल मीडिया पर जारी की जा रही है। उन्होंने कहा पहली ड़ोज और दूसरी के बीच 84 दिन का अंतराल होना चाहिए। यदि यह समय अवधि पूरी हो चुकी है तो किसी भी अस्पताल में वैक्सीन लगवा सकते हैं।
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर-1 कुल्लू ने सूचित किया है कि 11 के.वी. विद्युत लाईनों की आवश्यक मुरम्मत व रख-रखाव तथा अलोंग, बदाह पाहनाला सड़क हेतु इलैक्ट्रीकल स्ट्रक्चर शिफिटंग कार्य के चलते 11 के.वी. गांधीनगर फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र आनंद स्टील, अप्पर बदाह, कटयाली धार, ढमसेर तथा छारसू में आगामी 3 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में चार दिन बाद रॉयल सेब के दामों में उछाल आया है। मंगलवार को कुल्लू जिले की बंदरोल सब्जी मंडी में सुपर क्लास रॉयल सेब 60 रुपये प्रति किलो तक बिका है। इसके चलते बागवानों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली है। इससे पूर्व इस सेब का 40 से 50 रुपये प्रति किलो भाव मिल रहा था। बंदरोल मंडी में दाम बढ़ने के बाद इसे प्रदेश की अन्य फल मंडियों में भी दाम अच्छे मिलने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।अच्छी पैदावार के बावजूद कम दाम के चलते ज्यादातर बागवानों ने तुड़ान रोक दिया है प्रदेश की बंदरोल सब्जी मंडी में अभी रोजाना 22 से 25 हजार सेब के क्रेट पहुंच रहे हैं। पहले 50 से 60 हजार क्रेट आ रहे थे। अब दाम में हल्का उछाल आने से बागवानों में आगामी दिनों में दाम बेहतर मिलने की उम्मीद जगी है।
भाजपा पहले अपने गिरेबान में झांके फिर दूसरों पर आरोप लगाए। यह बात केलांग में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कही है। उन्होंने कहा है कि लाहौल स्पीति के स्थानीय विधायक एवं सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ रामलाल मारकंडे मीडिया में यह बयान दे रहे हैं कि घाटी में चरमराती स्वास्थ्य सुविधाएं कांग्रेस के शासनकाल से ही खस्ताहाल में हैं। ऐसे में वह यह कहना चाहते हैं कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में जहां स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लाहौल स्पीति में बेहतर काम किया था वही स्थानीय भाजपा विधायक ने सत्ता में आने के बाद विकासात्मक योजनाओं को बंद करवाने का ही काम किया है। स्पीति कॉलेज के निर्माण की घोषणा कांग्रेस कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने वर्चुअल माध्यम से की थी तथा इसके निर्माण के लिए एक करोड़ से अधिक की राशि भी जारी कर दी गई थी ,लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही इस कॉलेज को बंद करवा दिया। भाजपा ने यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई बल्कि अस्पतालों से डॉक्टरों को ट्रांसफर कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि लाहुल स्पीति के अधिकतर क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों पर कई वर्षों से ताला लटका हुआ है जबकि जिला मुख्यालय केलांग अस्पताल में एक भी विशेषज्ञ नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता लाहौल स्पीति में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा आम जनता के समक्ष रखें ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
केलांग में आज यानि बुधवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ। इस दौरान पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर कौल सिंह ने सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि भाजपा नेता महेंद्र सिंह ठाकुर जयराम सरकार में सुपर चीफ मिनिस्टर बन गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जल शक्ति विभाग की हालत तो ऐसी हो गई है कि जब तक मंत्री महोदय के आदेश उच्च अधिकारियों को नहीं होते हैं तब तक टेंडर तक नहीं करवाया जाता है। यही नहीं 'हर घर जल हर घर नल' योजना के तहत खरीदी गई पानी की पाइपों में भी जमकर गोलमाल किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग ने प्रदेश में इतनी पाइपे खरीदी है कि आगामी 15 सालों तक पाइपें खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा है कि महेंद्र सिंह ठाकुर जयराम सरकार में सुपर चीफ मिनिस्टर बने हुए हैं। कभी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के साथ उनका उलझना चर्चा का विषय बन जाता है, तो कभी कर्मचारियों व शिक्षकों का सार्वजनिक स्थल पर वह सरेआम मजाक उड़ा देते हैं। ऐसे में जयराम सरकार के सुपर चीफ मिनिस्टर हिमाचल को किस ओर ले जाना चाहते हैं यह समझ से परे है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में जल शक्ति विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है जिस के पुख्ता सुबूत उनके पास है। कांग्रेस की सरकार सत्ता में आते ही जहां इस मामले की जांच करवाएंगे, वहीं उन्हें पूरा यकीन है कि जल शक्ति विभाग के कई बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार में जांच के दौरान नपेंगे। पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर कौल सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि वह मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हैं कि अगर हिम्मत है तो उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले साबित व दर्ज करवा कर दिखाएं। ठाकुर कौल सिंह ने कहा है कि सुपर चीफ मिनिस्टर जल शक्ति विभाग में पूरे प्रदेश भर में सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को रोजगार दे रहे हैं जो अन्य जिलों के लोगों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर भी जनता के बीच जाएगी। कौल सिंह ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश में विकास करवाने का प्रयास करें न कि हवा में घोषणाएं कर जनता को गुमराह करने का।
जिला कुल्लू की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम लगातार नशा तस्करों शिकंजा कैसे हुए है। पिछली रात को एक रूटीन चैकिंग के दौरान वॉल्वो बस में बैठे एक युवक से उसके पिट्ठू बैग के अंदर से 12 ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ी गई है। युवक बाहरी राज्य दिल्ली का रहने वाला है, जो मनाली से दिल्ली जा रहा था।आरोपी की पहचान गोपाल पुत्र श्रीराम जीव, गाँव नांगली जालिब, जनकपुरी, नईदिल्ली उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। व्यक्ति ने यह खेप कहा से लाई व कहाँ बेची है इस बारे में पूछताछ जारी है।पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने बताया कि ज़िला कुल्लू पुलिस टीम नशे के तस्करों के हर ठिकाने तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। किसी भी नशा तस्कर को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जायेगा।
हिमाचल प्रदेश कोविड-19 वैक्सीन के प्रथम डोज की शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। प्रधानमंत्री 6 सितम्बर को प्रातः 11 बजे वैक्सीन के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए वर्चुअली माध्यम से लोगों से जुड़ेगें तथा लोगों के साथ अपने विचारों को सांझा करेंगे। इस दिन जिला के अटल सदन के भीतर, मनाली के राम बाग, पतलीकूहल, बंजार के अंबेडकर भवन, आनी तथा निरमंड में वड़ी-2 एलईडी सक्रीनें स्थापित जाएंगी। जिसके माध्यम से लोग सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस वर्चुअली कार्यक्रम को देख तथा सुन सकेंगे। इस सम्बंध में तैयारियों को लेकर आज मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के सभी उपायुक्तों तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश का पहला कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ वर्चुअली माध्यम से जुड़कर संवाद करेंगे। वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े स्वास्थ्य कार्यकर्ता जिसमेंपंचायती राज संस्थाओं, आशा वर्कर्ज, नर्सें, फिमेल हैल्थ वर्कर्ज, फार्मासिस्ट शामिल हैं, जिन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव तथा वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया हैैं, उन्हें सम्बंधित विकास खंड अधिकारयिों के कार्यालय में बुलाया जाएगा। सीएम के जिला कुल्लू के मलाणा गांव में वैक्सीनेशन को लेकर पूछने पर उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि पहले मलाणा में घर-घर का सर्वे करवाया गया, फिर वहां के पुजारी तथा कारदारों के साथ चर्चा कर मलाणा गांव में जो लोग वैक्सीन से छूटे थे, उन्हें प्रेरित एवं प्रोत्साहित कर वैक्सीनेट किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चन्द्र भी उपस्थित रहे।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम केलांग प्रिया नागटा ने सूचित किया है कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन करने के उद्देश्य से मतदाता सूचियों में विद्यमान प्रविष्टियों का सत्यापन व पात्र मतदाताओं की सूची बनाने के लिए 1से 10 सितंबर, तक अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने मतदान केंद्र, क्षेत्र के अंतर्गत घर-घर जाकर जांच व सत्यापन का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान मतदाता सूचियों में प्रविष्टिओं का सत्यापन, शुद्धिकरण, 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्र नागरिकों के छूट गए नामों को निर्वाचन नामावली में सम्मिलित करना तथा 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सम्भावित मतदाताओं की सूची बनाने के अलावा दोहरे पंजीकरण, मृत, स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं का विवरण प्राप्त किया जाएगा।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर कुल्लू के ऐतिहासिक गांव मलाणा पहुंचे। उपायुक्त के इस दौरे का मकसद मलाणा वासियों को कोरोना वैक्सीन के लिए प्रेरित कर उन्हें घर द्वार पर वैक्सीन प्रदान करना था। इस दौरान उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि दूरदराज के इस ऐतिहासिक गांव में बहुत कम लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया है। मलाणा के लोग स्वास्थ्य केंद्र तक आने में परहेज कर रहे हैं, इसलिए यह जरूरी है कि माप-अप राउंड के दौरान गांव में घर द्वार पर लोगों का वैक्सीनेशन करने के प्रयास किए जाएं। उपायुक्त ने प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया, उन्हें बारिकी से गांव वासियों को वायरस के खतरों के बारे में समझाया और वैक्सीन से इसके बचाव के प्रति भी जागरूक किया। वंही उपायुक्त आशुतोष गर्ग की यह मुहिम रंग लाई और एक दिन में ही मलाणा गांव के 200 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त की। आशुतोष गर्ग ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर मलाणा के लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया और बड़ी संख्या में लोग गांव के देवस्थल में एकत्र हुए, जिसे वैक्सीनेशन के लिए निश्चित किया गया था। उन्होंने कहा कि मलाणा ग्राम पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधियों ने भी वैक्सीनेशन के इस विशेष अभियान में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का पूरा समर्थन और सहयोग किया। इसके लिए उपायुक्त ने चुने हुए प्रतिनिधियों सहित गांव के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला में वैक्सीनेशन के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है, लेकिन मलाणा गांव के जो लोग वैक्सीन की पहली डोज से अभी तक छुटें हैं उन्हें कवर करने के पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि विशेष अभियान के दूसरे दिन गांव के शत प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन कर लिया जाएगा।
किन्नौरा एसोसिएशन दम्पति पर हुए जानलेवा हमले को लेकर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मनाली में मिली। उन्होंने आश्वाशन दिया कि इस कृत्य के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा पीड़ितों को न्याय मिलेगा और इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने जानकारी दी है कि एशिया टिप हॉलिडे प्राईवेट लिमिटिड शास्त्री नगर कुल्लू में महिला उम्मीदवारों के लिए टूर डिजाईनर के 50 पद पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए कैम्पस साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में 3 सितम्बर को प्रातः 10ः30 बजे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टूर डिजाईनर के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी संकाय में स्नातक निश्चित की गई है। उम्मीदवार की आयु 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह तक 3 हजार रुपये तथा प्रशिक्षण के बाद सात से 10 हजार रुपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा तथा कार्यस्थल शास्त्रीनगर कुल्लू होगा।
सहायक अधिशासी अभियन्ता विद्युत उपमंडल भुन्तर संतोष कुमार शर्मा ने शुद्धि पत्र के द्वारा सूचित किया है कि 11 केवी फीडर बजौरा जरी रक्षरक्षाव के कारण 31 अगस्त को सुरढ, परगांणू, भैंस नाला, खोखन, शिकारी, धारा बेहड, एयरपोर्ट गेट भुन्तर व आस पास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति बारे बंद रहेगी। इसे दिनांक 30 अगस्त के स्थान पर 31 अगस्त को बढ़ाने का आग्रह किया है तथा इस सम्बन्ध में असुविधा के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है।
कुल्लू विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम शनिवार को भुंतर थाना के अंतर्गत पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान एक मुखबिर से गाड़ी मे हेरोइन लेकर आने की सूचना मिली। ऐसे में पुलिस ने सैनिक चौक पर नाका लगाकर उक्त गाड़ी को रोक कर गाड़ी की चेकिंग के दोरान गाड़ी मे छुपाई हेरोइन की एक बडी खेप बरामद की। आरोपीयों ने यह हेरोइन कैसे और किसको बेचने जा रहा थे, इसके बारे में आरोपीयों से पूछताछ चल रही है। आरोपियों की पहचान शंकर पुत्र बिहारी लाल, गाँव- भट्टनगर ,डाकघर रोशन ग्राउंड, जिला होशियारपुर, पंजाब उम्र 38 वर्ष व राजेश कुमार पुत्र सोमनाथ हाउस नम्बर-449, मोहल्ला भट्ट नगर, जिला-होशियारपुर ,पंजाब, उम्र 37वर्ष के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुर देव शर्मा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयोग की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है। दोनो ही आरोपी बाहरी राज्य के रहने वाले है।


















































