आलाेक। कुल्लू स्थानीय पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम मादक पदार्थ से संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए बगियांदा (जरी) कॉलोनी पावर प्रोजेक्ट मलाणा–II के पास पुलिस गश्त कर थी, उसी समय एक युवक बलादी गांव की तरफ से आ रहा था, जिसने अपने हाथ में एक कैरी बैग पकड़ रखा था। पुलिस के गश्ती दल ने उसका नाम व पता पुछा, तो उसने अपना नाम राकेश कुमार पुत्र चमन लाल निवासी गांव बलादी डाकघर जरी तह भूंतर व जिला कुल्लू (हि.प्र.) उम्र 21 वर्ष बताई गई। राकेश कुमार पता उपरोक्त द्वारा पकडे कैरी बैग की नियमानुसार तलाशी ली गई, तो उसमें कुल 1.384 किलाेग्राम चरस बरामद हुई। राकेश कुमार पुत्र चमन लाल निवासी गांव बलादी डाकघर जरी तह भूंतर व जिला कुल्लू उम्र 21 वर्ष के खिलाफ अभियोग अधीन धारा 20 ND&PS ACT पुलिस थाना कुल्लू में पंजीकृत किया गया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस द्वारा मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है ताकि बड़े ड्रग माफिया तक पहुंचा जा सके।
बुधवार को जिला परिषद कर्मचारी-अधिकारी संघ आनी जिला कुल्लू की बैठक पंचायत समिति सभागार आनी में संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की मांगों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके प्रदेश सरकार एक से एक ही मांग रखी कि जिला परिषद कैडर के समस्त कर्मचारियों को शीघ्र विभाग में विलय किया जाए। क्योंकि जिला परिषद कैडर के तहत कार्य करने वाले विभिन्न कर्मचारी जैसे पंचायत सचिव, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और तकनीकी सहायक 12 वर्षों से ग्रामीण विभाग एवं पंचायतीराज विभाग के साथ साथ अन्य विभागों का कार्य कर रहे है, लेकिन आज तक उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया है। इसको लेकर सभी चिंतित हैं और एकमत से सरकार से मांग करते हैं कि उनका विलय विभाग में कर दिया जाए।बैठक में वरिष्ठ उपा अश्यिक उपाध्यक्ष भोपाल शर्मा उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, जनरल सचिव-कुमारी सौभाग्या, सचिव विशु भारती, संयुक्त सचिव कृष्ण चंद मुख्य सलाहकार प्रेम ठाकुर सलाहकार सन्तोष ठाकुर, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल, जिला कार्यकारणी सदस्य शिवराम, प्रताप चंद, अशोक कुमार, पूर्ण ठाकुर एवं खण्ड स्तरीय कार्यकारिणी सदस्य कुमारी मधु, महेंद्र सिंह, ध्यान सिंह, रिंपी, प्रताप ठाकुर आदि मौजूद रहे।
उपमंडल बंजार के तहत आने वाले गांव घयागी में एक दुखदायी हादसा सामने आया है। इस हादसे में एक पर्यटक वाहन खाई में गिर गया। इस कारण चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा देर रात घटित हुआ। स्थानीय लोगों को हादसे का पता सुबह ही चल पाया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बंजार पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ में एंबलेंस और अग्रिशमन विभाग की गाड़ी भी पहुंच गई। मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है, जिनके शवों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाला गया। घायलों में दो महिलाएं व एक पुरुष शामिल है। घायलों को इलाज के लिए बंजार अस्पताल में भेजा गया है।
मंडी हमारी है, मंडी फलाने की है, सियासत में अक्सर नेता इस तरह के बयान देते है। मंडी को लेकर तरह -तरह के दावे होते है। पर अगर कोई ऐसा है जिसे सही मायने में मंडी ने बाहें फैलाकर स्वीकार किया तो वो थे पंडित सुखराम। कुल 13 मर्तबा मंडी सदर हलके से पंडित जी या उनके पुत्र अनिल शर्मा विधायक बने, पार्टी चाहे कोई भी रही हो। पंडित जी सियासत में किसी भी मुकाम पर रहे हो, किसी भी ओहदे पर रहे हो लेकिन उन्होंने मंडी का विशेष ख्याल रखा। आज भी मंडी के सेरी मंच पर जाकर पता लगता है कि किसी सोच के साथ उस शहर को विकसित किया गया है, वो भी उस दौर में। इसीलिए मंडी के लोग पंडित जी को विकास का मसीहा मानते है। कोई किसी भी राजनैतिक विचारधारा का क्यों न हो ,दबी जुबान में ही सही लेकिन ये जरूर स्वीकार करता है कि मंडी के विकास में पंडित सुखराम का योगदान अमिट है। नब्बे के दशक में पंडित सुखराम केंद्र में दूरसंचार मंत्री थे और उस दौर में बड़े शहरों में भी टेलीफोन का कनेक्शन लेने के लिए महीनों -सालों इन्तजार करना पड़ता था। पर पंडित जी के राज में मंडी में टेलीफोन की घंटी खूब बजी। जिसने चाहा उसे कनेक्शन मिला, मंडी वालों के लिए विभाग का सिर्फ एक ही नियम था, वो था जल्द से जल्द कनेक्शन देना। केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी पंडित सुखराम लोगों की पहुंच में थे, बिल्कुल सरल और जमीन से जुड़े हुए। छोटी -छोटी समस्याएं लेकर भी लोग पंडित जी के पास पहुंच जाते और हर छोटी समस्या को भी पंडित सुखराम पूरी तल्लीनता से सुनते और हरसंभव हल करते। सिंबल कोई भी रहा पर मंडी वालों ने दिया साथ : इसे मंडी वालों का पंडित सुखराम के प्रति स्नेह ही कहेंगे कि उन्होंने या उनके पुत्र अनिल शर्मा ने चाहे किसी भी सिंबल पर चुनाव क्यों न लड़ा हो, मंडी वालों ने हमेशा साथ दिया। पहली बार बतौर निर्दलीय चुनाव जीतने वाले पंडित सुखराम लम्बे वक्त तक कांग्रेस में रहे और हमेशा विधानसभा चुनाव जीते। इसके बाद जब 1998 में उन्होंने हिमाचल विकास कांग्रेस बनाई तो भी मंडी ने उनका साथ दिया। 2017 में जब पंडित जी और उनका परिवार भाजपाई हो गए तो भी मंडी वालों का साथ उन्हें मिला।
कुरियर द्वारा चरस की डिलीवरी के मामले में थाना सदर पुलिस द्वारा सरकाघाट वासी आरोपी दीपक को काबू किया गया था। उसके पास से 64 ग्राम चरस बरामद की गई थी। आरोपी को गिरफ्तार करके उससे गहनता से पूछताछ अमल में लाई गई। कुरियर पार्सलों को भिजवाने वाले मुख्य आरोपी की लोकेशन देहरादून की आ रही थी। इस पर विशेष टीम का गठन करके उपरोक्त व्यक्ति को काबू कर कुल्लू लाया गया। इसकी पहचान नाम व पता अभिषेक पुत्र रविंद्र नाथ वासी पुखराया जिला कानपुर उत्तर प्रदेश उम्र 28 साल के रूप में हुई है। आरोपी अभिषेक को आज अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है।
कुल्लू मनाली में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। कोरोनाकाल के बाद भी यहां पर्यटन की असीम संभानाएं तराशी जा रही थीं। मगर इस वर्ष घाटी में पर्यटकों की आमद कम आंकी जा रही है। माना यह जा रहा है कि इस साल मई में पर्यटकों की संख्या में 25 से 30 प्रतिशत तक की कमी है। बात स्पष्ट है कि मनाली में पर्यटकों की रूचि घटी है और पर्यटक फिर जम्मू-कश्मीर की ओर रुख करने लगे हैं। लंबे अरसे बाद श्रीनगर में पर्यटकों के लिए हरी झंडी है। इससे साफ जाहिर है मनाली में पर्यटन कारोबार प्रभावित हुआ है। मगर माना यह जा रहा है कि शायद 15 मई के बाद मनाली में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो। वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना संकट के कारण मनाली का पर्यटन कारोबार प्रभावित हुआ है। कोरोना के चलते लगी बंदिशों में यहां के पर्यटन कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ा। इस वर्ष मनाली में अच्छा पर्यटन सीजन होने की उम्मीद की जा रही है। मई से शुरू होने वाला पर्यटन सीजन फिलहाल फीका चल रहा है। इस वर्ष अपेक्षा के अनुरूप पर्यटक मनाली नहीं पहुंच पा रहे। पर्यटन कारोबारियों की मानें तो इस वर्ष लेह-लद्दाख और श्रीनगर के लिए अच्छी बुकिंग है। पर्यटक हवाई सेवा के माध्यम से सीधा श्रीनगर जा रहे हैं, जिससे मनाली में पर्यटकों की संख्या कम दर्ज की जा रही है। होटलियरों की मानें तो मई 2019 के मुकाबले इस बार अप्रैल और मई के प्रथम सप्ताह यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में 25 से 30 प्रतिशत तक की कमी आई है। होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर का कहना है कि इन दिनों बड़े होटलों की ऑक्यूूपेंसी बहुत कम है। पर्यटक जम्मू-कश्मीर की ओर जा रहे हैं। मई के दूसरे सप्ताह के बाद मनाली के पर्यटन कारोबार में इजाफा होने की उम्मीद है। मनाली के लिए बुकिंग चल रही है। हाई एडवेंचर ट्रेवल कंपनी के संचालक राकेश रावत ने बताया कि इस बार पर्यटक श्रीनगर को तवज्जो दे रहे हैं। बीएस ओक्टा, एजीएम, हिमाचल पर्यटन विकास निगम ने इस संबंध में कहा की फिलहाल मनाली में पर्यटन सीजन यौवन पर नहीं पहुंच पाया है। होटलों की ऑक्यूपेंसी 50 से 60 प्रतिशत तक ही चल रही है। आने वाले दिनों में पर्यटन कारोबार में इजाफा होने की उम्मीद है।
नवीन शर्मा । बंजार बंजार में चल रही समस्याओं को लेकर वीरवार को आम आदमा पार्टी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नायब तहसीलदार पृथ्वी चंद्र के माध्यम से अध्यक्ष पूर्ण चंद की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष पूर्ण चंद ने कहा कि बंजार अस्पताल में कई वर्षों से अल्ट्रासाउंड की मशीन धूल फांक रही है, सरकार ने अभी तक अल्ट्रासाउंड ऑपरेट करने वाले डॉक्टर को नियुक्त नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को अल्ट्रासाउंड करने के लिए बंजार से इधर-उधर जाना पड़ता है, जिसके चलते लोगों को भारी-भरकम धनराशि भी वह करनी पड़ती है, लेकिन यह करोड़ों की मशीन कई वर्षों से धूल फांक रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द अस्पताल बंजार में जो अल्ट्रासाउंड मशीन है, उसके लिए चिकित्सक की नियुक्ति की जाए और इसी के साथ इस ज्ञापन में यह भी दर्शाया गया कि जो उपमंडल बंजार में बेसहारा पशु घूम रहे हैं वह लोगों व किसानों के खेतों में जाकर के फसलों को खा रहे हैं और जिसके चलते लोगों व किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। उन्होंने ज्ञापन में यह भी कहा कि सरकार को जल्द से जल्द इसका हल निकालना चाहिए या जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उन किसानों एवं बागवानों के लिए मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी, तो उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह ऐलान किया था कि जल्द से जल्द बेसहारा पशुओं के लिए व्यवस्था की जाएगी और जिसके चलते किसानों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा, परंतु भाजपा सरकार का कार्यकाल भी समाप्त होने जा रहा है और अभी तक की हुई घोषणा को पूरा नहीं कर पाए ज्ञापन में यह कहा गया है कि यदि जल्द से जल्द सरकार उक्त ज्ञापन में लिखी हुई मांगों को पूरा नहीं करते हैं, तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर लामबंद होने के लिए गुरेज नहीं करेगी। इस मौके पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मत्स्य विभाग ने गत दिन लारजी से लेकर हामनी फार्म तक गश्त करते हुए सात अवैध मत्स्य आखेट के केस अलग-अलग जगहों पर पकड़े गए जिनसे ₹13000 जुर्माना वसूल किया गया तथा ₹750 जब्त की गई मछली को नीलाम किया गया मत्स्य अधिकारी डीसी आर्या अपने स्टाफ सदस्य अभिषेक मत्स्य क्षेत्रीय सहायक लारजी तथा भोलाराम मत्स्य जीवी हामनी फार्म शामिल थे। उन्होंने बताया कि विभाग को कुछ दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही है की तरगाली से लेकर लारजी तक कुछ शरारती तत्वों द्वारा अवैध शिकार बीच-बीच में किया जा रहा है। जिस को रोकने के लिए विभाग ने कार्यवाही की और 7 अवैध शिकारियों को मछली पकड़ते हुए रंगे हाथों पकड़ा जिनमें दयाल चंद पुत्र रूपलाल गांव थाराश डाकखाना हुरला, यशपाल पुत्र बेलीराम गांवों शिहली डाकखाना मंगलौर, हीरालाल पुत्र डुगला राम गांव खड़ी सेरी डाकखाना हुरला, नरेश गीर पुत्र अशोक कुमार गांव वास्ता डाकखाना पंडोह, दुर्गादत्त पुत्र हरजीराम गांव नौन डाकखाना बाली चौकी, भाग सिंह पुत्र दिले राम गांव नौन डाकखाना बाली चौकी, दिनेश कुमार पुत्र नोक सिंह गाव नौन डाकखाना वाली चौकी के नाम नाम शामिल है इनके द्वारा पकड़ी गई मछली को मौके पर ₹750 में नीलाम किया गया है और हिदायत दी गई है कि भविष्य में अगर द्वारा अवैध मछली का शिकार करते हुए पकड़े जाते हैं और सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी वहीं पर निदेशक मत्स्य विभाग कुल्लू सतपाल मेहता का कहना है कि उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आने वाले समय में यदि कोई अवैध रूप से मछलियों का शिकार करता हुआ पाया गया कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
उपमंडल बंजार में स्थित उप डाकघर के प्रांगण में डाककर्मियों ने योग शिविर लगाया। ज्ञात रहे कि 21 जून विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। इसी संदर्भ में कर्मचारियों ने अभ्यास शिविर लगाया। यह शिविर बंजार उप डाकपाल नोक सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में करवाया गया। इस शिविर में मुलाजिमों ने परिवार सहित हिस्सा लिया। इस दौरान स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशिकिरण ने योग के टिप्स दिए। वहीं इस दौरान नगर पंचायत बंजार के पूर्व अध्यक्ष कुंजलाल राणा ने शिरकत की। वहीं उप डाकपाल लोक सिंह ने बताया कि पूरे देश में करीब 50,000 डाक शाखाओं में सभी डाक कर्मी ऑनलाइन के माध्यम दिल्ली से योग का अभ्यास किया है।
फर्स्ट वर्डिक्ट । शिमला हवाई सफर के यात्रियों और पर्यटकों के लिए एक राहत भरी खबर है। क्योंकि पर्यटन सीजन में कुल्लू-मनाली के भुंतर हवाई अड्डे से दिल्ली का सफर अब 22434 रुपए में होगा। एलायंस एयर ने किराए में करीब साढ़े तीन हजार रुपए की कमी की है। पहले प्रति सीट दिल्ली का किराया करीब 26 हजार रुपए था। हालांकि, किराया कम होने के बाद भी पर्यटन कारोबारी इसे पर्यटन के लिए बड़ी राहत नहीं मान रहे हैं। अमर उजाला ने 13 अप्रैल के अंक में दुबई से महंगा हो गया कुल्लू से दिल्ली तक का हवाई सफर शीर्षक से यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद एलायंस एयर कंपनी को किराया बढ़ाने के फैसले को पलटना पड़ा। पुराने किराए पर टिकट देना शुरू कर दिया है। उधर, जिले के पर्यटन कारोबारी इस राहत से संतुष्ट नहीं हैं। पूर्व होटल एसोसिएशन मनाली के प्रधान अनूप राम ठाकुर, होटलियर गौतम ठाकुर, अनिल कुमार, मणिकर्ण वैली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर और ललित कुमार ने कहा कि दिल्ली-भुंतर की इतनी महंगी उड़ान में कौन सफर करेगा। एक तरफ का किराया साढ़े 22 से 26 हजार रुपए देना पड़ रहा है। सरकार को चाहिए वह पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर इस फ्लाइट को उड़ान योजना में शामिल करे। कहा कि इस साल कुल्लू-मनाली में पर्यटन सीजन अच्छा चलने की उम्मीद है। ऐसे में प्रदेश और केंद्र सरकार को 48 सीटर के साथ 19 सीटर डोर्नियर की अतिरिक्त सेवा शुरू करनी चाहिए। उधर, भुंतर हवाई अड्डे में तैनात एलायंस एयर के स्थानीय मैनेजर अमित नंदा से फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
मनाली-लेह मार्ग बारालाचा दर्रे से छोटे वाहनों के लिए हर दोपहर एक बजे तक खुला रहेगा। प्रशासन ने उक्त मार्ग पर निरीक्षण किया जोकि सफल रहा। वहीं वाया शिंकुला मार्ग पहले ही खोला जा चुका है। जिलाधीश नीरज कुमार ने बताया कि छोटे वाहनों के आवाजाही खोल दी गई है। अब लोग छोटे वाहनों के माध्यम से बारालाचा दर्रे से होकर जा सकते हंै। लेकिन फिलहाल ट्रक और दोपहिया वाहनों के जाने पर पाबंदी रहेगी। ट्रक और दोपहिया वाहनों की आवाजाही के लिए आगामी कुछ दिनों में जब मार्ग पर परिस्थिति सही होगी उसका आंकलन करने के बाद शुरू की जाएगी। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि चिन्हित स्थान पर ही वाहन पार्क करें। इसके साथ ही पुलिस विभाग को पार्किंग और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
बड़ागढ रिर्जाट में किया कुल्लवी परंपरानुसार स्वागत अनूप। कुल्लू एनिमल फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता रणवीर कपूर और अभिनेत्री रशमिका मनाली पहुंच गए हैं। उनका यहां कुछ दिनों तक ठहरने का कार्यक्रम हैं और वे यहां पांच सितारा बड़ागढ़ रिजार्ट में ठहरेंगे। इस दौरान बड़ागढ़ रिजार्ट पहुंचने पर उनका कुल्लवी परंपरानुसार टोपी और मफलर देकर प्रसिद्ध बागवान एवं एक्सिलेंस अवार्ड विजेता नकुल खुल्लर और उनके बेटे गुनाल खुल्लर ने स्वागत किया।
ग्राम पंचायत चनोन्न के 42 वर्षीय व्यक्ति की ढांक से गिरने के कारण मौत होने पर गांव शेलरा में मातम का माहौल है। जानकारी के अनुसार बीती शाम करीब 7 से 8 बजे के मध्य रात लेद राम 42 वर्ष पुत्र वर चन्द गांव शेलेरा डाकघर चनौण तहसील बंजार जब वह गांव घर्टगाड़ से काम करने के पश्चात अपने घर लौट रहा था, तो रास्ते में अचानक पांवों फिसलने व ढांक से निचे गिरने से सिर में चोट लगने के कारण मौका पर ही उसकी मृत्यु हो गई। व्यक्ति के गिरने का जब ग्रामीणों को पता चला तो इस की सूचना बंजार पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा मौके पर जा कर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल लाया गया वह मृतक के परिजनों के बयान कलमबद्ध किए। इसकी मृत्यु पर किसी ने भी कोई शक शुबा जाहिर ना किया है। पुलिस द्वारा धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई अमल में ला कर मृतक के शव को शवगृह में रखकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया ।
‘कौन कहता है, आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो’, इंसानी हौंसले और जीवटता को बयां करती ये पंक्तियां धर्मपुर ब्लॉक के बसंतपुर गांव के प्रगतिशील किसान अजय कुमार के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। अपने मजबूत इरादे, कड़ी मेहनत और सरकार से मिली मदद के बूते अजय कुमार ने बंजर पड़ी जमीन पर प्राकृतिक खेती का बेहतरीन मॉडल पेश कर वहां ‘सोना’ उगाने जैसा काम किया है। रोजगार की तलाश में दौड़ते युवाओं को अजय की सफलता की कहानी उम्मीद बंधाने वाली है कि किस तरह वे अपनों के बीच रहकर खेती बाड़ी को अपनाकर अच्छी खासी आमदनी कमा सकते हैं। अजय कुमार ने पिछले 70 सालों से बंजर पड़ी लगभग पांच बीघा पुश्तैनी जमीन को अपनी मेहनत से खेती योग्य भूमि में तब्दील किया और स्वरोजगार के माध्यम से जीवन को एक नई दिशा देने का न केवल प्रयास किया बल्कि इसमें कामयाब भी हुए हैं। अजय ने साल 2020 में आरंभ की थी प्राकृतिक खेती 50 वर्षीय अजय बताते हैं कि उन्होंने साल 2020 में प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के अंतर्गत सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती की शुरुआत की थी। पहले वे इस भूमि पर जैविक खेती करना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने कृषि विभाग से सम्पर्क किया। विभाग के अधिकारियों ने उन्हें सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के लिए जागरूक किया और उन्होंने इसे अपनाने का फैसला किया। विकासखंड धर्मपुर के आतमा परियोजना के खण्ड तकनीकी प्रबंधक व सहायक तकनीकी प्रबंधक के नियमित निरीक्षण व महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों से आज इस भूमि पर अच्छी पैदावार हो रही है। उनका कहना है कि अच्छी आमदनी के साथ साथ जहर मुक्त खेती से पौष्टिक उत्पादों की पैदावार आत्म संतुष्टि देने वाली है। मिश्रित खेती से लाभ अजय कुमार ने बताया कि वे भूमि पर मिश्रित खेती के मॉडल का प्रयोग करते हैं। इस तरह की खेती द्वारा मुख्य फसल बोनस के रूप में प्राप्त होती है और सहायक फसल लागत को पूरा करती है। उन्होंने पहले पहल मटर, पालक, धनिया, टमाटर, मिर्च और प्याज की फसल उगाई थी और शुष्क भूमि पर उन्हें आशा से अधिक अच्छे परिणाम मिले। प्राकृतिक खेती से प्राप्त फसल जल्दी खराब नहीं होती तथा अधिक समय तक भण्डारण किया जा सकता है। वर्तमान में उन्होंने अपनी पांच बीघा जमीन में सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के तहत पालक, गोभी, टमाटर, भिंडी, आलू, चुकंदर, लहसुन, प्याज, बैंगन और खीरे की फसल उगाई है, साथ ही सह-फसलों में मटर, धनिया, मेथी, फ्रेंचबीन आदि की फसलें उगाई हैं और अच्छी पैदावार के साथ-साथ ये उत्पाद उच्च गुणवत्ता युक्त, शुद्ध व पौष्टिक हैं। उनका कहना है कि आने वाले समय में वे और अधिक भूमि पर खेती शुरू करेंगे ताकि उनके इन प्रयासों को अधिक विस्तार दिया जा सके। इन सारे कामों में अजय की पत्नी पूनम भी बराबर सहयोग करती हैं। वे सभी लोगों से आग्रह करते हुए प्राकृतिक खेती करने को कहती हैं, ताकि बच्चों को घर पर जहर मुक्त और पौष्टिक आहार मिल सके। प्राकृतिक विधि से तैयार करते हैं कीटनाशक अजय ने बताया कि सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के अनुसार खेतों में भूमि की उपजाऊ क्षमता बढ़ाने, जीवाणु संख्या बढ़ाने आदि के लिए विभाग द्वारा बताए उपाय जैसे जीवामृत, घनजीवामृत के साथ-साथ कीटों व बीमारियों के नियंत्रण के लिए अग्नि-अस्त्र, दशपर्णी अर्क, प्राकृतिक विधि से तैयार कीटनाशक भी स्वयं तैयार करते हैं व निरंतर प्रयोग कर रहे हैं। यह सभी घटक शून्य लागत से तैयार होते हैं। सरकारी मदद से मिला संबल अजय बताते हैं कि सरकारी मदद से उन्हें बड़ा संबल मिला है। उन्होंने खेत के चारों ओर उन्होंने सोलर युक्त बाड़बंदी लगाई है। साथ ही सिंचाई सुविधा के लिए भू-संरक्षण विभाग के माध्यम से ट्यूब वैल लगाया है जिस पर सरकार द्वारा उपदान दिया गया है। आतमा परियोजना के माध्यम से उन्हें जीवामृत,घनजीवामृत, अग्नि-अस्त्र, ब्रह्मास्त्र, दशपर्णी अर्क तैयार करने के लिए प्लास्टिक ड्रम्स तथा फलदार पौधे मुहैया करवाए गए हैं। सरकारी अनुदान का प्रावधान प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के अंतर्गत किसानों को सामूहिक व व्यक्तिगत रूप से विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम, भ्रमण कार्यक्रम, प्रदर्शन प्लॉट, फार्म स्कूल जैसी सुविधाएं सामूहिक रूप से जबकि देशी गाय खरीदने, गौशाला को पक्का करने, संसाधन भण्डार व तीन ड्रम की खरीदारी पर अनुदान की सुविधा प्रदान की जा रही है। मंडी के जिला मंडी में वर्ष 2018-19 से जनवरी 2022 तक 1489.65 हेक्टेयर क्षेत्र में प्राकृतिक खेती की जा रही है व लगभग 33733 किसानों को इस खेती से जोड़ा जा चुका है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती कर किसानों को पंजीकरण प्रमाण पत्र भी मुहैया करवाए जा रहे हैं जिससे उन्हें उत्पाद के अच्छे दाम प्राप्त हो सके। - डॉ हितेन्दर सिंह ठाकुर, परियोजना निदेशक, आतमा मंडी क्या है प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना हिमाचल सरकार ने वर्ष 2018-19 से प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना आरम्भ की है और इसके अंतर्गत सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती (जहर मुक्त खेती) को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों के खर्च को कम करना और आय को बढ़ाना व खाद्य पदार्थों को रसायन मुक्त करना है। इस प्रणाली से किसी भी खाद्यान्न, सब्जी या बागवानी की फसल की लागत को कम और आय में वृद्धि की जा सकती है साथ ही जलवायु, पर्यावरण और भूमि प्रदूषण मुक्त होगी। इस प्रणाली में फसल की उपज के लिए आवश्यक संसाधनों व घटकों को देशी गाय के गोबर, गोमूत्र व स्थानीय पेड़-पौधों की पत्तियों द्वारा स्वयं तैयार किया जाता है। इसके उपयोग से फसल किसी भी प्रकार के रसायन से मुक्त होती है।
आलोक। कुल्लू कुल्लू जिले की ऊझी घाटी के शिरढ़ में डेढ़ मंजिला स्लेट पोश मकान में आग लग गई। आग लगने से दो कमरों का मकान राख हो गया है। आग की इस घटना में करीब पांच लाख का नुकसान होने का अनुमान है। जबकि इस घटना में एक मकान समेत 30 लाख की संपत्ति को आग की भेंट चढ़ने से बचाया गया है। जानकारी के मुताबिक मकान से धुआं और आग की अचानक लपटें निकलती दिखाई दीं। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी। स्थानीय ग्रामीणों व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन उनकी तमाम कोशिशें नाकाफी रहीं। लीडिंग फायर मैन सरनपाल विष्ट ने कहा कि शाम साढ़े पांच बजे शिरढ़ में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सात सदस्यों की टीम मौके के लिए रवाना हुई। गांव से आधा किलोमीटर दूर सड़क से टीम को पैदल पहुंचना पड़ा। उन्होंने कहा कि अग्निकांड में तारा चंद पुत्र लालचंद गांव शिरढ़ का डेढ़ मंजिला दो कमरों का मकान राख हो गया है। जिसमें पांच लाख का नुकसान हुआ है।
--गड़सा में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने गड़सा (कुल्लू) में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक और किसान-वैज्ञानिक बातचीत की अध्यक्षता की। कुलपति ने लगभग 500 किसानों को संबोधित करते हुए कुल्लू जिले के मेहनती किसानों की सब्जी उत्पादन की सराहना की और केवीके, बजौरा द्वारा समर्थित विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए कहा। उन्होंने सभी कृषि गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी द्वारा कृषि आय बढ़ाने में योगदान के लिए कृषि महिलाओं को बधाई दी। प्रोफेसर चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय लहसुन सहित स्थानीय जर्मप्लाज्म को संरक्षित करेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय भाकृअनुप केंद्रीय भेड़ और ऊन अनुसंधान केंद्र, गड़सा के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगा। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा कृषि उपज और उत्पादों की प्रदर्शनी का दौरा किया और प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया। विश्वविद्यालय की पहली महिला डॉ परवीन लता चौधरी भी इस दौरान उपस्थित थीं। डॉ. के.सी.शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक, केवीके ने वार्षिक रिपोर्ट और भविष्य की योजनाएं प्रस्तुत कीं। डॉ. वी.के.शर्मा, निदेशक विस्तार शिक्षा, डॉ एस.पी. दीक्षित अनुसंधान निदेशक, डॉ सुखदेव शर्मा, एसोसिएट निदेशक, विश्वविद्यालय क्षेत्रीय अनुसंधान, स्टेशन, बजौरा, प्रमुखों और मुख्य परिसर के वैज्ञानिकों ने भी किसानों के साथ बातचीत की।
हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब पर्यटन नगरी मनाली के बाद कुल्लू कार्निवाल का आयोजन भी किया जायेगा। विश्व में जब कोरोना वायरस की दस्तक हुई तो हिमाचल प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र पर सबसे ज़्यादा असर देखने को मिला। कोरोना काल में पर्यटन कारोबार पूरी तरह से ठप हो चूका था लेकिन अब ठप हो चुके कारोबार को गति देने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली के बाद अब पहली बार कुल्लू कार्निवाल का आयोजन भी किया जायेगा। 21 मार्च से 30 मार्च तक चलने वाले इस कार्निवाल के आयोजन से उद्यमियों, व्यापारियों, दस्तकारों, शिल्पकारों व पर्यटन कारोबारियों को लाभ मिलेगा। स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे स्वयं सहायता समूह : कुल्लू कार्निवाल में न केवल प्रदेश बल्कि देश के विभिन्न क्षेत्रों के कारोबारियों के लिए मंच प्रदान किया जायेगा। इसमें कारोबारियों के साथ साथ कुल्लू जिला के सभी विकास खंडों से चयनित 25 स्वयं सहायता समूह भी स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। स्थानीय उत्पादों के अलावा हस्तकला क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न राज्यों की नेशनल स्तर की विजेता संस्थाओं को भी कार्निवाल में बुलाया जाएगा। 25 फूड कोर्ट में लोग स्थानीय तौर पर तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे। कुल्लू कार्निवाल के आयोजन से हिमाचल प्रदेश कि संस्कृति को तो बढ़ावा मिलेगा ही साथ ही हिमाचली व्यंजनों को भी पहचान मिलेगी। पहली संध्या में फैशन शो बनेगा आकर्षण का केंद्र : इस कार्निवल में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पहली संध्या में फैशन शो का आयोजन भी किया जायेगा। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न राज्यों के परिधानों को प्रदर्शित किया जाएगा। 9 मार्च को कुल्लू के अटल सदन में स्थानीय मॉडल के चयन के लिए ऑडिशन भी होंगे। इस दौरान विजेता मॉडल को 10 हजार का नकद पुरस्कार मिलेगा। सांस्कृतिक संध्याएं बढ़ाएगी शोभा: कार्निवाल के दौरान सांस्कृतिक संध्याएं भी चार चांद लगाएंगी। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के श्रेष्ठ सांस्कृतिक दलों को प्रस्तुतियों देने के लिए बुलाया जाएगा। पहली संध्या में 21 मार्च को कुल्लू सहित चार सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां होंगी। इनका आयोजन भाषा एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से अटल सदन में होगा। जिला की समृद्ध लोक संस्कृति और हस्तशिल्प को मिलेगा प्रोत्साहन : उपायुक्त उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि कार्निवाल का उद्देश्य जिला की समृद्ध लोक संस्कृति और हस्तशिल्प व हथकरघा को प्रोत्साहन प्रदान करने के साथ-साथ पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना है।10 दिन तक चलने वाले इस आयोजन का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा 21 मार्च को किया जायेगा, जबकि समापन 30 मार्च को होगा। इस दौरान ढालपुर मैदान में बड़े स्तर पर क्रॉफ्ट बाजार भी सजेगा। इसमें 100 से अधिक स्टॉल होंगे।
फर्स्ट वर्डिक्ट, कुल्लू दिल्ली से भुंतर और शिमला के बीच अब पर्यटकों को अधिक पैसे ख़र्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब सैलानियों और अन्य लोगों को सस्ती हवाई सेवा मिलेगी। मई-जून माह में दिल्ली से भुंतर के लिए 72 सीटर की जगह 48 सीटर विमान उड़ान भरेगा। छोटा जहाज चलने से सवारियों को भारी भरकम किराये से राहत मिलेगी और एलायंस कंपनी को भी फायदा होगा। दिल्ली से कुल्लू-मनाली स्थित भुंतर हवाई अड्डे पर दस साल बाद एटीआर-42 की वापसी होगी। इससे पहले दिल्ली से भुंतर के लिए 2009 से 2012 तक 48 सीटर जहाज ही उड़ान भरता था। बताया जा रहा है कि देश में जो भी छोटे रनवे हैं, उनमें एटीआर-42 को चलाने की योजना है। ऐसे में सूबे के दो हवाई अड्डों को भी इसमें शामिल किया गया है। उड़ानों को जल्द आरंभ करने के लिए एलायंस एयर ने नए जहाजों की खरीद के लिए ऑर्डर जारी कर दिए हैं।यह जहाज न केवल नए होंगे, बल्कि आधुनिक तकनीक से लेस होंगे। इसे लेकर डीजीसीए ने पहल तेज कर दी है और संबंधित हवाई अड्डों में तैनात एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से जानकारी हासिल की जा रही है। वहीं, पिछले साल नवंबर माह में कुल्लू दौरे पर आए केंद्रीय परिवहन एवं सड़क राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने भी दिल्ली से भुंतर के लिए 48 सीटर जहाज चलाने की बात कही थी। भुंतर एयरपोर्ट के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एटीआर-42 जहाज को चलाने की प्रक्रिया चल रही है।
मनाली-लेह मार्ग पर अब आधुनिक तकनीक से बर्फ को हटाया जाएगा। इसके लिए बीआरओ ने अब अमेरिकन स्नो कटर कोडिएक को सड़कों पर उतार दिया है। इस कटर की ख़ास बात यह है की यह बर्फ को दोगुनी स्पीड से बर्फ को साफ़ करेगा। बता दें की मनाली -लेह मार्ग पर अधिक बर्फ गिरने से मार्ग को खोलने में बीआरओ को काफी मुशकत करनी पड़ी है , लेकिन अब बीआरओ ने आधुनिक मशीनों से बर्फ को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकन स्नो कटर एक घंटे में पांच हजार टन बर्फ हटाने की क्षमता रखता है। जानकारी के अनुसार जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में करीब 300 किलोमीटर सड़क का दायरा बीआरओ के अधीन है। इसे समय-समय पर बहाल करना पड़ता है। इसमें सामरिक महत्व का 427 किलोमीटर लंबा मनाली-लेह मार्ग और ग्रांफू-काजा-समदो मार्ग भी शामिल है। सीमा सड़क संगठन ने इस बार मार्च के बजाए फरवरी में लाहौल के अंतिम गांव दारचा से आगे बारालाचा और सरचू की तरफ बर्फ हटाने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। इस बार अधिक बर्फ गिरने के चलते बीआरओ को बर्फ हटाने के लिए काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है की यातायात के लिए मनाली-लेह मार्ग मई तक बहाल हो सकता है। 15 दिसंबर 2021 से बंद है मार्ग -- मनाली-लेह मार्ग यह मार्ग 15 दिसंबर 2021 से बंद है। अब मौसम खुलते ही सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने दारचा से लेह मार्ग को बहाल करने का काम शुरू कर दिया है। दारचा से बारालाचा की तरफ बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। मनाली-लेह मार्ग के अलावा लाहौल घाटी के भीतर सड़कों के किनारे लगे बर्फ के ढेरों को भी हटाया जा रहा है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। कुल्लू हेल्पएज इंडिया संस्था ने जीवन सुरक्षा अभियान के तहत सोमवार को विभिन्न फ्रंटलाइन वर्कर, पुलिस कर्मियों होमगार्ड आदि को एन-95 मास्क वितरित किए। हेल्पएज इंडिया के प्रतिनिधियों ने करीब 3000 मास्क कार्यकारी एसपी निश्चिंत सिंह नेगी को भेंट किए। कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में पुलिस के जवानों का अहम रोल है। गौर रहे कि हेल्पएज इंडिया ने एक मुहिम चलाई है। जीवन सुरक्षा अभियान के तहत संस्था विभिन्न जिलों में मास्क आदि वितरित कर रही है। संस्था के स्टेट हेड हिमाचल प्रदेश और लद्दाख डॉ राजेश कुमार ने कहा कि इस मुहिम को आगे भी जारी रखा जाएगा। इस दौरान डीएसपी कुल्लू मोहन रावत, हेल्पएज इंडिया डे केयर सेंटर कुल्लू भुंतर के को-ऑर्डिनेटर फुंचोग डोलमा, रतन ज्योति आदि मौजूद रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। मनाली शनिवार को अपने मनाली दौरे के दौरान शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने गत दिन मनाली विधानसभा क्षेत्र के हलाण-2 गांव में आगजनी की घटना के कारण ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया था, जिसमें 3 परिवार बेघर हो गए थे। उन्होंने घटना स्थल पर पहुंच कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर इसकी जानकारी प्राप्त की। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता करेंगे। उन्होंने प्रशासन को भी इनकी मदद करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस घटना के दूसरे दिन भाजपा युवा मोर्चा मनाली मंडल के अध्यक्ष जनेश ठाकुर, युवा मोर्चा मनाली मंडल महामंत्री विवेक नेगी, संदीप मेहरा, पन्नालाल युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारीनी सदस्य, भाजपा कोषाध्यक्ष राजेंदर बौद्ध, संत कुमार, भाजपा सोशल मीडिया विभाग मनाली मंडल कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक पराशर, अभिषेक पंडित सह संयोजक रोनी ठाकुर, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य मेहर चंद ठाकुर, युवा मोर्चा सचिव अनिल ठाकुर, मोनू ठाकुर, सुशील ठाकुर, शुभम चौहान, युवा मोर्चा प्रवक्ता कपिल ठाकुर, विनय चौहान, कृष्ण ठाकुर,जितेंद्र नेगी, खेमराज ठाकुर, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रवी ठाकुर, युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष गगन ठाकुर, विपिन ठाकुर, स्थानीय निवासी रूप सिंह व सेस राम, युवा मोर्चा मनाली शहरी इकाई अध्यक्ष शांतम कपिल, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राज कमल ने भी मिलकर धनराशि एकत्रित करके प्रभावित परिवारों को रजाई, कंबल, गद्दे, सिराहने, चादर, बर्तन, बाल्टी, राशन व धन राशि वितरित किया था। इस सराहनीय कार्य के लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त किया है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता से आग्रह किया है कि कि इस तरह की घटनाओं में प्रभावित परिवार की सहायता करने में अपना अधिक से अधिक योगदान दें। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के साथ भाजपा मनाली मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, महामंत्री देवेंद्र नेगी, उपाध्यक्ष पन्नालाल, ग्राम केंद्र अध्यक्ष हीरा चंद, बूथ अध्यक्ष भादर सिंह, पूर्व उपप्रधान सेस राम, वार्ड पंच गिलिमा देवी, स्थानीय निवासी हरमेश व मान सिंह सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
नवीन । बंजार बंजार शनिवार को राजकीय महाविद्यालय बंजार में रोज़गार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बंजार विधानसभा के विधायक सुरेंदर शोरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. नीरज कपूर ने परंपरानुसार मुख्यातिथि का कुल्लवी टोपी और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने के पश्चात प्राचार्य प्रोफ़ेसर नीरज कपूर ने मुख्यातिथि एवं उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए रोज़गार मेले की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के सयोंजक प्रोफसर सुरेश कुमार को बधाई देते हुए जनवरी में सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में प्रक्षिक्षण लेने गए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उस के पश्चात टीपीएसडीएम के निदेशक अनिल शर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में अपने विचार सांझा किए। इस मेले में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में हुताशन और श्यामा दुग्गल ने प्रक्षिक्षण के समय अपने अनुभव को सांझा किया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि यह हम सब के लिए हर्ष का विषय है कि राजकीय महाविद्यालय बंजार की गिनती उत्कृष्ट महाविद्यालय में की जाती है। उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा कि बंजार घाटी में ऐसा कोई गांव नहीं है, जहां पर्यटक जाना नहीं चाहता, निकट भविष्य में इस घाटी में होम स्टे की अपार संभावनाएं हैं। इस लिए पयर्टन के क्षेत्र में युवाओं का भविष्य उज्ज्वल है। पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को बढ़-चढ़कर कर भाग लेना चाहिए। इसके लिए प्रदेश सरकार कई संस्थाओं के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए प्रयासरत है। मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर के दृढ़ संकल्प और समर्पण भाव से परिश्रम करो, तो निश्चित रूप से सभी को परिश्रम का फल अवश्य मिलेगा। अपने संबेधन के अंत में मुख्यातिथि ने सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों को फागली की शुभकामना दी। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने प्रशिक्षण में भाग लेने गए विद्यार्थियों में देवेंद्र वर्मा और श्यामा देवी को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी और रविठाकुर और चन्द्रकान्ता को सर्वक्षेष्ठ प्रशिक्षु से सम्मानित किया गया तथा सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात कैरियर कॉउन्सिल के संयोजक प्रो. सुरेश कुमार ने मुख्यातिथि सुरेंदर शोरी विधायक बंजार विधानसभा क्षेत्र के अनिल शर्मा एवं उपस्थित समस्त अतिथियों के प्रति धन्यवाद किया। इस शुभावसर पर आशा शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र नेगी, चिराग ठाकुर व कपिल शर्मा आदि उपस्थित रहे। डॉ रेणुका थपलियाल प्रो. भूगोल विभाग ने सफल मंच संचालन किया। अंत में राष्ट्र गान से कायक्रम का समापन हुआ।
फर्स्ट वर्डिक्ट। कुल्लू कुल्लू की टीम को मुखबर खास से सुचना मिली की सूरज कुमार नामक लड़का डमचीन गांव से चरस लाएगा व पराड़ी गांव में किसी व्यक्ति को देगा, जिसपर योजना बद्ध तरीके से नकाबन्दी करके सूरज कुमार को मुकाम पराड़ी गांव में परी करियाना स्टोर के पास काबू किया गया l सूरज कुमार के पास एक पीठु बैग बरामद हुआ इस पीठु बैग की तलाशी नियमानुसार स्थानीय गवाहों की उपस्थिति में ली गई जिसमें मिली सुचना के आधार पर 1.354 किलोग्राम चरस /केनाबीस बरामद हुई l सूरज कुमार पुत्र श्री देवराज थापा निवासी गांव व डाकघर शिरड़ तहसील व जिला कुल्लू उम्र 21 साल से 1.354 किलोग्राम चरस /केनाबिस बरामद होने के कारण सूरज कुमार के खिलाफ पतलीकुहल थाना में अभियोग अधीन धारा 20 of ND एक्ट के अंतर्गत दर्ज हुआ l
कुल्लू: देश में मुफ्त टीकाकरण अभियान और कोरोना से बचाव हेतु उचित व्यवहार अपनाने के लिए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के शिमला स्थित क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो (एफओबी) द्वारा मोबाइल जागरुकता वैन, मुफ्त कोविड टीकाकरण कैंप और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने उपायुक्त कार्यालय परिसर से मोबाइल जागरूकता वैन को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान उपायुक्त ने लोगों और युवाओं से मु्फ्त टीकाकरण अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की और कोविड एपरोप्रिएट बिहेवियर को अपनाने की अपील भी की। उन्होंने इस दौरान कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाने हेतु एफओबी शिमला के प्रयासों को भी सराहा। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने इस दौरन स्कूल में आयोजित टीकाकरण कैंप का निरिक्षण किया और टीकाकरण अभियान में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों की सरहाना की।
मदन सांवरिया/ निरमंड हिमाचल दूध उत्पादक संघ के आह्वान पर आज दूध उत्पादकों की समस्याओं को लेकर आज निरमण्ड मे एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दूध उत्पादकों की समस्याओं पर चर्चा की गई और 24 फरवरी को दूध बंद,देहात बन्द व 7 मार्च को दत्तनगर मे मिल्क फेडरेशन का घेराव व क्रमिक अनशन की तैयारियों पर चर्चा की गई।बैठक मे हिमाचल दूध उत्पादक संघ के सचिव देवकी नंद विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक मे उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में दूध उत्पादकों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है लेकिन दूध उत्पादकों को न तो दूध का उचित दाम मिल रहे हैं और न ही दूध की पेमैंट समय पर मिल रही है।दूध के दाम पानी से भी कम मिल रहे हैं जिससे कि इन परिवारों को अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दूध उत्पादकों के लिए कोई ठोस नीति नहीं बना रही हैं। और बजट का भी अभाव है। जिससे कि दूध उत्पादकों को पेमेंट मिलने का कोई निश्चित समय नहीं है ,कभी कभी तो पेमेंट दो माह बाद भी मिल रही है। जिससे कि इन पर दोहरी मार पढ़ रही है। उन्होंने कहा कि दूध उत्पादक संघ ने कई बार दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं को प्रदेश सरकार के सामने रखा है परंतु प्रदेश सरकार इनकी समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है जिससे कि दूध आज पानी से भी सस्ता बिक रहा है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में मंहगाई लगातार बढ़ रही है जिससे कि खाद्य वस्तुओं के अलावा पशुओं को मिलने वाले पशु आहार,फीड व दवाई के दाम भी बढ़े हैं जिससे कि दूध को पैदा करने मे लागत भी बढ़ रही है। सरकार की गलत नीतियों के चलते किसानी व पशु पालन घाटे का सौदा बन रहा है। 31 जनवरी को दूध उत्पादक संघ ने प्रदेश सरकार को 8 सूत्रीय मांग पत्र दिया था। जिसमें मुख्य रूप से दूध का दाम 40 रुपये प्रति लीटर दिया जाए,दूध की पेमेंट हर महीने 10 तारीख से पहले दी जाए,पशु आहार पर सब्सिडी दी जाए तथा डिपुओं के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाए, पशु औषधालयों में खाली पद भरे जायें,मिल्क फेडरेशन के बजट को 50 करोड़ किया जाए,सभी सोसायटी में दूध की गुणवत्ता को मापने के लिए टेस्टिंग मशीन दी जाए। इस बैठक मे कमेटी का गठन किया गया जिसमें ख्याला नंद को अध्यक्ष, दुर्गा नंद को सचिव,शिक्षा देवी,सुषमा,हितेश,निरत,भुवनेश्वरी,कांशी राम, हेत राम,प्रेम,पुष्पा देवी,शीध् पाल, रीना कुमारी,रमेश कुमार,राम लाल को सदस्य चुना गया।
हिमाचल प्रदेश के किसान प्राकृतिक खेती कर कई सफलता के उदाहरण साबित कर रहे है। हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने प्राकृतिक खेती को अपनाया। जहाँ प्रदेश के अधिकांश किसान प्राकृतिक खेती कर लाखो रुपए कमा रहे है वहीँ अब सेब बागवानों का रुझान भी इस खेती की और बढ़ने लगा। कुल्लू जिला के युवा किसान विजय ने भी प्रकृतिक खेती को अपनाया और प्राकृतिक खेती ने विजय सिंह की तकदीर बदल दी है। विजय सिंह छह बीघा भूमि में प्राकृतिक खेती से सालाना सात लाख से अधिक की आय अर्जित कर रहे हैं। स्नातक की पढ़ाई के बाद कुल्लू जिला के शोरन गांव के विजय ने खेतीबाड़ी कर अब अच्छी आय अर्जित कर दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं। वर्ष 2017 में विजय सिंह ने यूट्यूब के माध्यम से प्राकृतिक खेती की जानकारी ली। शुरू में अपनी भूमि में हल्का प्रयोग किया, जिसमें उन्होंने गोमूत्र का सहारा लिया। इसके बाद वर्ष 2019 में पालमपुर में प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण के बाद प्राकृतिक विधि से खेतों में कार्य करना शुरू किया। लेकिन परिवार ने इसका काफी विरोध किया। युवक के जुनून के आगे छह बीघा भूमि में प्राकृतिक खेती करनी शुरू की। परिणाम देख युवक सहित परिवार के सदस्य भी खुश हुए और आज परिवार विजय का साथ दे रहा है। आज सेब के 400 पौधे और नाशपाती के 150 पौधे तैयार हैं। प्राकृतिक तौर पर तैयार खादों के प्रयोग से सेब के पौधों में कैंकर, वूली एफिड जैसे रोगों से निजात मिली है। उन्होंने कहा कि यह लोगों की गलत धारणा है कि प्राकृतिक खेती में ज्यादा रुपए खर्च होते है, लेकिन सच्चाई यह है कि प्राकृतिक खेती से एक तो मिट्टी की उपजाऊ क्षमता बढ़ती है और स्प्रे, प्राकृतिक कीटनाशक दवाओं का भी कम इस्तेमाल होता है।
नवीन : बंजार उपमंडल बंजार के अंतर्गत आने वाली मंगलोर पंचायत के खुन्दन में स्थित राम मंदिर में शनि देव महाराज की मूर्ति को स्थापित किया गया इस मूर्ति स्थापना के मुख्य यजमान प्रताप शर्मा पत्नी शिवा देवी पंडित जीवन शर्मा पंडित जोगिंदर गौतम राम मंदिर के पुजारी प्रेम शर्मा कारदार आत्म राम शर्मा अशोक कुमार भूपेंद्र मियां आदि ने संयुक्त बयान में कहा कि कई वर्षों से मूर्ति स्थापन करने की चर्चा चली हुई थी मुख्य यजमान प्रताप शर्मा ने इस मूर्ति को राजस्थान से लाया और गुप्त नवरात्रों के शुभ अवसर पर शनि देव महाराज की मूर्ति में बीज मंत्र भर के भजन कीर्तन के माध्यम से शनि देव की मूर्ति की स्थापना की गई इस मौके पर यजमान प्रताप शर्मा व पंडित जीवन शर्मा ने कहा कि शनि की मूर्ति स्थापित हो जाने पर कई लोगों को शनि का पूजन करने के लिए इधर उधर जाना पड़ता था पर अब खुंदन मंदिर में मूर्ति की विधिवत तरीके से स्थापना की गई इस मौके पर लोगों ने खिचड़ी के भंडारे का आनंद लिया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। कुल्लू 02/02/2022 को विशेष अन्वेक्षण शाखा कुल्लू की टीम ने मुखबर खास से मिली सुचना मिली की पूजा थापा नामक लड़की दिल्ली से चिट्टा खरीद करके लाई है तथा बजौरा में किसी व्यक्ति को देगी l तथा योजना बद्ध तरीके से नकाबन्दी करके पूजा थापा को मुकाम बजौरा नजद TCP में काबू किया गया l पूजा थापा के पास एक पीठु बैग बरामद हुआ पीठु बैग की तलाशी नियमानुसार स्थानीय गवाहों व महिला आरक्षी की उपस्थिति में ली गई जिसमें मिली सुचना के आधार 20 ग्राम चिट्टा /हीरोइन बरामद हुई l पुजा थापा पुत्री विष्णु थापा निवासी नजद विधुत कार्यालय पतलीकुहल उम्र 22 साल से 20ग्राम हीरोइन /चिट्टा बरामद होने के कारण पूजा थापा के खिलाफ भुंतर थाना में अभियोग अधीन धारा 21 of ND&PS act के अंतर्गत दर्ज हुआ l इससे पहले भी पुजा थापा के खिलाफ थाना भुंतर में अभियोग संख्या 193/21दिनांक 13/11/2021 अधीन धारा 21,25 दर्ज है l
फर्स्ट वर्डिक्ट। भुंतर ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रथम चरण में ज़िला कुल्लू के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह ठाकुर को ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी का ज़िला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवी खान और राष्ट्रीय सयुक्त संगठन मंत्री सुरेश कुमार के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की नई कार्यकारिणी का गठान भी किया गया जिसमें ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी के प्रति ईमानदारी निष्ठा को देखते हुए ज़िला कुल्लू से बलदेव सिंह ठाकुर को जिला अध्यक्ष कुल्लू हिमाचल प्रदेश के पद पर नयुक्त किया गया। साथ ही उन्होंने बलदेव ठाकुर से उम्मीद जताई है कि हमें आप पर पूर्ण विश्वास है कि आप अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी की विचाराधारा से जुड़े हुए साथियों को संगठित कर उनके हित में कार्य करेगे। बता दे कि बलदेव ठाकुर कांग्रेस पार्टी के एक ईमानदार सिपाही हैं l वहीं यह समाज सेवा में भी इनकी सराहनीय भूमिका रहती हैं l इसलिए जिला कुल्लू से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई हैं l राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागु मानी जाएगी l नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बलदेव ठाकुर ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई हैं उसे ईमानदारी से निभाएंगे l बलदेव ठाकुर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता को कहना चाहता हूं जो आप मुंगेरीलाल के सपने देखते हैं वह सपने देखना बंद करो 4 साल के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश में गरीबों की रोटी छीन ली है स्वास्थ्य का बुरा हाल है बिजली का बुरा हाल है महंगाई से लोग तरस है गैस का सिलेंडर महंगा हुआ है अब जब चुनाव का साल आया है तो सरकार झूठे दावे कर रही है कि सरकार बिजली सस्ती कर देंगे गैस सिलेंडर सस्ता कर देंगे और महंगाई को कम किया जाएगा मैं सरकार को बताना चाहता हूं कि हिमाचल का मतदाता पढ़ा लिखा है वह आपके इस प्रलोभन में नहीं आने वाले हैं इसलिए अगर आपने यह काम 4 साल पहले किया होता तो शायद जनता को आपके साथ सहानुभूति होती लेकिन अंतिम साल में आप लोगों को गुमराह कर रहे हैं लोग आपकी बातों में नहीं आने वाले हैं साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी में कुछ लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत चिंता का विषय है कि कांग्रेस पार्टी में रहकर कांग्रेस के कुछ लोग कांग्रेस पार्टी को कमजोर कर रहे हैं ऐसे व्यक्ति को या तो पार्टी छोड़ देनी चाहिए या पार्टी में रहकर पार्टी को खोखला नहीं करना चाहिए उन्होंने कहा कि कुछ लोग हाईकमान का सहारा लेकर हाईकमान को बदनाम करने के लिए प्रदेश में आकर बड़ी-बड़ी प्रेस रिलीज लगाते हैं सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान होता है व उन्होंने सभी कांग्रेस जनों से अनुरोध किया है कि कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध सोशल मीडिया में ना जाए अखबारों में ना जाए जिससे कांग्रेस पार्टी का नुकसान होता है और जो लोग हाईकमान के पास गए और यह कहने लगे कि अध्यक्ष बदलना चाहिए संगठन में काम नहीं हो रहा है ऐसे लोगों को पार्टी में रहने का कोई अधिकार नहीं है उन्होंने कांग्रेस कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुत अच्छा काम कर रही है कुलदीप राठौर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं जल्द ही हाईकमान से मिलेंगे और राहुल गांधी से मिलेंगे जल्द हमारी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की बैठक दिल्ली में की जाएगी साथ ही बलदेव ठाकुर ने कहा कि बहुत जल्द ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी जिला में एक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा इस कैंप में इस संस्था के जितने भी पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य हैं उन लोगों को इसमें जोड़ा जाएगा और उन्हें 2 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे हम कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर राहुल गांधी की नीतियों पर और अपने संगठन के जो हमारे कर्तव्य हैं उस पर चर्चा करेंगे । बलदेव ठाकुर को ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने पर चारों ओर से बधाइयों का तांता लग गया है l वहीं बलदेव ठाकुर ने जिला कि कार्यकारिणी गठित करते हुए जिला कुल्लू के चारों ब्लॉक के अध्यक्ष नियुक्त किए l आनी से मोहिंदर सिंह कश्यप, बंजार से डोला सिंह महंत, कुल्लू से शशी पाल व मनाली से डोला राम ठाकुर को अध्यक्ष बनाया गया हैं l वहीं जिला कार्यकारिणी में देवी सिंह पाल, सैना पाल, दीनू रही, धनीराम, टीसी महंत, पूर्ण चंद बौद्ध, सीता बौद्ध व पुष्पा बौद्ध को उपाध्यक्ष बनाया गया l रोहित प्रकाश ठाकुर, विजेंद्र पंडित एडवोकेट, राजिंदर शर्मा, हीरा लाल कौशल, विना भार्ती को महामंत्री बनाया गया l इसी कड़ी में शीला देवी,हरी राम आजाद, राम लाल ठाकुर, ओम चंद ठाकुर, भोला राम ठाकुर, छाया ठाकुर को सचिव बनाया गया l वहीं गौरव सूद एडवोकेट को कोषाध्यक्ष बनाया गया l तो वहीं तापे राम, प्रकाश चंद, राजेंद्र कुमार, बाबू बौद्ध, प्रवीण जगदीश, शकुंतला, रूप दासी को कार्यकारिणी सद
फर्स्ट वर्डिक्ट। कुल्लू एसआईयु की टीम ने मुकाम बजौरा में नाकाबंदी के दौरान एचआरटीसी बस नंबर एचपी 66 ए 2523 मे सीट नंबर 19 पर बैठे कमल पुत्र श्री लाल सिंह गांव बारी पोस्ट ऑफिस पतलीकुहल तहसील मनाली जिला कुल्लू उमर उम्र 24 साल से 12.65 ग्राम हीरोइन/चिटा बरामद किया गया। जिस पर पुलिस थाना भुन्तर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
चमन शर्मा। आनी आनी उपमण्डल के विश्राम गृह आनी में जेसीबी मालिकों ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें आऊटर सराज जेसीबी यूनियन बनाने पर चर्चा हुई । चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से रफ़्तार ठाकुर को आऊटर सराज जेसीबी यूनियन का अध्यक्ष चुना गया जबकि वेद ठाकुर को उपाध्यक्ष,पूर्ण शर्मा को सचिव,सतपाल ठाकुर को कोषाध्यक्ष व ख्याले राम ठाकुर को सलाहकार चुना गया । इसके अलावा कार्यकारिणी में सुनील ठाकुर,संजीव चौहान, विक्की ठाकुर को शामिल किया गया । नव-निर्वाचित आऊटर सराज जेसीबी यूनियन के अध्यक्ष रफ़्तार ठाकुर ने बताया कि यह फ़ैसला सभी मालिकों ने आऊटर सराज में आपस में मिल-जुल कर काम करने के लिए लिया है । उन्होंने कहा कि यूनियन के माध्यम से सभी अपने-अपने क्षेत्रों में काम करेंगे । उन्होंने कहा कि यूनियन द्वारा सरकार व लोगों के कामों को उचित दामों पर किया जाएगा जिससे न सरकार,लोगों और न ही जेसीबी मालिकों को घाटा हो । उन्होंने बताया कि सरकारी काम में जेसीबी मालिकों को 18% जीएसटी देना होता है ,डीज़ल समेत मशीनरी की मुरम्मत पर भी खर्चा आता है ,ऐसे में काम करने की दरें निर्धारित की जाएगी ताकि किसी का नुकसान न हो । वहीं,उन्होंने कहा कि जेसीबी का सड़क,घर निर्माण समेत बारिश,बर्फवारी ,भूस्खलन में सड़क खोलने समेत अन्य कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है । वहीं,यूनियन ने बाहरी जेसीबी मालिकों को चेताया कि अगर आऊटर सराज में किसी क्षेत्र में बाहरी जेसीबी मालिक काम करेगा तो उसे नहीं बख्शा जाएगा । उन्होंने कहा कि जेसीबी आऊटर सराज आनी की यूनियन अपने अपने क्षेत्र में सरकार व लोगों के काम करे
बंजार। नवीन की रिपोर्ट बंजार घाटी में 2 दिन से बर्फबारी का क्रम जारी है जिसके चलते समूची घाटी बर्फबारी की चपेट में आ गई है सुबह से ही उपमंडल बंजार की दर्जनों ऊंची ऊंची पहाड़ियों पर जमकर के ताजा बर्फबारी हो रही है बर्फबारी होने से समूचा उपमंडल ठंड की चपेट में आ गया पिछले 2 दिनों से उपमंडल बंजार के कई क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों से बर्फबारी हो रही है जिसके चलते चलते बंजार घाटी में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है बंजार उपमंडल के दर्जनभर सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गए हैं जिसके चलते लोगों को पैदल यात्रा करनी पड़ी जिसके चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ा शुक्रवार को भी उपमंडल बंजार में दिनभर बर्फबारी का दौर चलता रहा जिसके कारण काफी ठंड हो गई।
-खराब मौसम के चलते उपायुक्त ने जारी की एडवाईजरी -आपात स्थिति में टाॅल फ्री नम्बर 1077 पर करें सूचित कुल्लू जिला में बारिश- बर्फबारी और खराब चल रहे मौसम के चलते उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने एडवाईजरी जारी करते हुए स्थानीय लोगों तथा सैलानियों को एहतियात बरतने की अपील की है। मौसम विभाग द्वारा आगामी तीन-चार दिन तक मौसम के खराब बने रहने तथा बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। उपायुक्त का कहना है कि स्थानीय लोग और सैलानी बर्फबारी के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों का रूख न करें और नदी-नालों से भी दूर रहें। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी के कारण बाहरी राज्यों से लगातार सैलानियों की आमद बढ़ रही है, ऐसे में सैलानी ज्यादा रोमांच के चलते कई बार उन क्षेत्रों का भी रूख करते हैं जहां जान पर खतरा बना रहता है। ऐसे में सैलानी इस तरह जोखिम न उठाएं। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बारिश-बर्फबारी के बीच दैनिक कार्यों को निपटाने के लिए अनावश्यक जोखिम उठाने से बचने की अपील की है। उपायुक्त ने पर्यटकों से भी आग्रह किया है कि वे ऊंचाई वाले अथवा बर्फबारी वाले क्षेत्रों में निजी वाहनों को लेकर न जाएं और साथ ही ट्रैकिंग रूटों पर भी जाने की कोशिश न करें। उन्होंने पर्यटन कारोबारियों से भी अपील की है कि वे पर्यटकों को गुमराह न करें और उन्हें संभावित खतरों से अवगत करवाएं। आशुतोष गर्ग का कहना है कि अधिक बर्फबारी वाले क्षेत्रों में और जहां सड़कों पर कोहरा जमा है, वहां पर वाहन न चलाएं क्योंकि सड़कों पर फिसलन होने के कारण हादसा होने की आशंका ज्यादा रहती है। साथ ही उपायुक्त ने स्थानीय लोगों तथा सैलानियों से किसी भी आपात की स्थिति में टाॅल फ्री नम्बर 1077 पर सूचित करने को कहा है ताकि आपदा के दौरान तुरंत प्रभावित व्यक्ति की मदद की जा सके। उपायुक्त ने जिला के सभी एसडीएम व तहसीलदारों को हर समय सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि मौसम साफ भी होता है तो भी बर्फीले क्षेत्रों की ओर रूख न करें क्योंकि ऐसे क्षेत्रों में तापमान काफी कम रहता है और फिसलन के कारण जान को जोखिम में डालना ठीक नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वाहनों को पहाड़ों की ओर पार्क न करें। पत्थर अथवा ल्हासे गिरने के कारण वाहन को नुक्सान हो सकता है।
बंजार। नवीन बंजार के अंबेडकर भवन में बुधवार को दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलदेव महंत, माला ठाकुर नगर पंचायत अध्यक्ष, आशा शर्मा पंचायत समिति, डूर सिंह उपाध्यक्ष, प्रकाश वशिष्ट, बनवारी लाल, ओम प्रकाश, कांता राणा, जय सिंह, श्रवण कुमार, कुलदीप सोनी, संजय ठाकुर, बालक राम ठाकुर तथा अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल के माध्यम से आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था वर्चुअल भाषण को सुना। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर है। उन्होंने कहा कि इस बजट की सराहना अमेरिका आदि देशों में भी की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बजट में किसानों के लिए कई योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह बजट अन्य भक्तों से यूनिक बजट है इस बजट में सभी लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने वर्चुअल के माध्यम से यह भी कहा कि विपक्ष इस बजट को लेकर के लोगों को गुमराह कर रहा है, पर यह बजट सभी लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इस अवसर पर बंजार विधानसभा क्षेत्र के करीब 200 भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और बजट पर विशेष रूप से मंथन भी किया गया कि यह बजट अन्य बजट से अलग माना गया है।
बंजार। नवीन हिमाचल के बालीचौकी स्थित पत्रकार हेमराज ठाकुर की आज सुबह करीब 9.30 बजे कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उनकी मौका पर मौत हो गई। बता दें हेमराज ठाकुर जिला मंडी के बालीचौकी क्षेत्र से पिछले करीब 10 वर्षाें से पत्रकाररिता कर रहे थे। कार एक्सीडेंट में उनकी दर्दनाक मौत को लेकर पत्रकारिता से से जुड़े हर व्यक्ति ने दुख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान होने की कामना की है। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल तथा थाना प्रभारी जंजैहली इंस्पेक्टर संजीव चौधरी ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम घटनास्थल की ओर रवाना कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घर से थोड़ी ही दूर चलनी नाला के पास कार अनियत्रिंत होकर करीब 150 मीटर गहरे नाले में जा गिरी। हेमराज ठाकुर सराज क्षेत्र की सब तहसील बागाचनोगी के छुआधार गावं से संबंधित थे। आज प्रातः ही वे घर से किसी निजी कार्य हेतु कही जा रहे थे।
सोलंगनाला में गुरुवार को दो दिवसीय स्टेट स्की एंड स्नो बोर्ड प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 250 खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। उक्त प्रतियोगिता में राष्ट्रिय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्की और स्नो बोर्ड प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके खिलाड़ी भी विशेष तौर पर पहुंचे हुए हैं। यही नहीं सोलंगनाला में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में विशेष तौर पर वे युवा खिलाड़ी पहुंचे हुए हैं जिन्होंने विदेशों में भी अनुभवी खिलाड़ियों से स्की और स्नो बोर्ड का प्रशिक्षण लिया है। ऐसे में सोलंगनाला की स्की एंड स्नो बोर्ड प्रतियोगिता खासी रोचक होने वाली है। गुरुवार को उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कजाकिस्तान से स्की और स्नो बोर्ड का बेसिक कोर्स करने व विशेष प्रशिक्षण ले कर भारत लौटी लाहुल की रहने वाली भुवनेश्वरी ठाकुर भी पहुंची। भुवनेश्वरी ठाकुर प्रदेश के उन युवा खिलाडियों में से एक है, जो अपनी प्रतिभा का लोहा खेल के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी देश व विदेशो में मना चुकी हैं। भुवनेश्वरी ठाकुर लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर की बेटी भी हैं। भुवनेश्वरी ठाकुर का कहना है कि गुरुवार को वे सोलंगनाला में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बतौर प्रतिभागी शिरकत करने के लिए पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बचपन से ही स्की और स्नो बोर्ड को चलाने का शौक था। भुवनेश्वरी का कहना है कि उनके पिता रवि ठाकुर भी स्की के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और उन्हीं से प्रेरणा ले कर वे इस खेल में आगे बढ़ रही हैं। यहां बता दें कि गुरुवार को आयोजित उक्त दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर से जहां सैंकड़ों खिलाड़ी सोलंगनाला पहुंचे वहीं लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर को भी प्रतियोगिता के आयोजकों ने विशेष तौर पर आमंत्रित किया था। खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने व उनके साथ स्की खेल का अनुभव सांझा करते हुए रवि ठाकुर ने कहा कि सोलंगनाला में पहुंच कर स्की खेल से जुड़ी उनकी पुरानी यादें भी ताजा हो गई। उन्होंने कहा कि बात अगर लाहुल स्पीति की की जाए तो लाहुल स्पीति में हैली स्की खेल की अपार संभावनाएं है। घाटी की स्की ढलानों पर जहां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं करवाई जा सकती हैं, वहीं विंटर टूरिज़म को विंटर स्पोर्ट्स नए मुकाम पर पहुंचा सकता है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लाहुल के जिस्पा, त्रिलोकनाथ, सिस्सू रिज, वरबोग स्की स्लोप सहित अन्य स्थलों को स्की खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसीत किया जा सकता है, जिसके लिए वे प्रयासरत हैं। इस अवसर पर आयोजन समीति से जगदीश जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी है और 80 के दशक में स्की प्रतियोगिता में आस्ट्रीया में लोहा मनवा चुके है, वह भी सोलंगनाला में खिलाड़ियो का मनोवल बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भोला राम ठाकुर, अंतरराष्ट्रीय खिलाडी एवं परशुराम अवार्ड विजेता तेजा, ओलंपियन नानक चंद ठाकुर, परशुराम अवार्ड से सम्मानित उमा ठाकुर, अमर चंद, सुंदर, रूप सिंह नेगी, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री चौहान के अलावा लाहुल से ज्ञाल्छन ठाकुर, नोरवू पांस, सुरेंद्र सहित अन्य विशेष तौर पर मौजूद रहे।
कुल्लू : मनाली अस्पताल में दिल्ली की एक युवती की तबीयत बिगड़ने की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दिल्ली की रहने वाली कृतिका भारद्वाज (33) एक अमेरिकन कंपनी में काम करती थी। सोमवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसने अपनी एक सहेली को वीडियो कॉल पर बताया कि वह बीमार है और अस्पताल जाना है। युवती वशिष्ठ में किसी होटल में रही थी। उनकी स्थानीय दोस्त वहां पहुंची और उसे उपचार के लिए मनाली अस्पताल लाया गया। अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती की मौत हृदयगति रुकने से हुई है। इस बारे में मनाली पुलिस ने युवती के भाई और पिता को फोन के माध्यम से सूचना दे दी है। पुलिस अब परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। शव को मनाली शव गृह में रखा गया है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंपा जाएगा। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि युवती की मौत कैसे हुई पुलिस सभी बिंदुओं के आधार पर जांच कर रही है।
बंजार: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के ग्राहो में एक जेसीबी सड़क से नीचे लुढ़क गई। जेसीबी के सड़क से नीचे लुढ़कने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई है जिसमे एक महिला भी शामिल है। जबकि इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए हैं। जेसीबी में सवार लोग लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी थे जो ग्राहो गांव से बंजार की ओर आ रहे थे। वहीं घायलों को 108 के माध्यम से बंजार अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों हुई भारी बारिश व बर्फबारी से सड़क खराब होने के कारण पीडब्लूडी विभाग बंजार द्वारा सड़क को दुरुस्त करने के लिए जेसीबी लगाई गई थी। जिसमें 7 लोग सवार थे। वही अचानक ग्रांहो दलबाड सड़क पर जेसीबी अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार सात में से चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि घायल तीन लोगों को इलाज के लिए बंजार अस्पताल भेज दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस सहित बंजार पुलिस का दल घटना स्थल की ओर रवाना हो गया है। दुर्घटना में मृतको की पहचान प्यारदासी पत्नि वेलू राम गांव फागुधार उम्र 55 साल , डाबे राम पुत्र बहादुर सिंह गांव घाट उम्र 55 साल ,भीम सिंह पुत्र जेई राम गांव तान्दी उम्र 57 साल , होम राज पुत्र वीणे राम के रूप में हुई है। वहीं बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ,जिप सदस्य मान सिंह ,व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय ठाकुर ,देवी देवता कारदार संघ जिला महासचिव टीसी महंत ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
मनाली : सोमवार को जारी एक प्रेस वार्ता के दौरान लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रवि ठाकुर ने कहा की नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जहां गत 4 वर्षों में जनता से जुड़े हुए मुद्दों को विधानसभा में जोर शोर से उठाया है, वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भी संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा है कि वह नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को बधाई देना चाहते हैं और उन्हें इस बात का फक्र है कि नेता प्रतिपक्ष ने गत 4 वर्षों में जहां हिमाचल विधानसभा में जनता से जुड़े हुए मुद्दों को जोरशोर से उठाया है वही प्रदेश की जयराम सरकार की नाकामियों को भी आम जनता के सामने रखा है। रवि ठाकुर ने कहा है कि मुकेश अग्निहोत्री ने गत 4 वर्षों में बतौर नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी का बहुत ही अच्छे ढंग से निर्वाहन किया है।
आनी : सोमवार सुबह आनी से करीब 6 किलोमीटर दूर निगान शवाड मार्ग पर दोगडा पुल के पास आनी पुलिस द्वारा सवारियों से भरी एचआरटीसी की बस में सवार एक महिला से 593 ग्राम चरस बरामद की गई। डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने बताया कि सोमवार को आनी पुलिस की एक टीम गश्त पर थी तो सुबह करीब साढ़े 9 बजे करशाला से आनी की ओर आ रही एचआरटीसी की बस को चेकिंग के लिए रोका गया तो सीट नम्बर 19 पर बैठी महिला चेकिंग के दौरान घबरा गई और जब महिला के बैग की तलाशी ली गयी तो इसमें से 593 ग्राम चरस बरामद की गई। डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने बताया कि आरोपित महिला की पहचान डोलमा देवी गांव कदेरना डाकघर लगौटी के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ़ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया की महिला को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
कुल्लू तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत नलाहच में कोविड-19 के कुछ मामले सामने आए हैं। पंचायत के तहत अन्य क्षेत्रों में कोरोन संक्रमण के अधिक फैलने से रोकने के दृष्टिगत उपमंडल दंडाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ग्राम पंचायत नलाहच के अंतर्गत बबेली के पास राष्ट्रीय राज मार्ग, पब्लिक मार्ग को छोडकर संपूर्ण बबेली स्थित द्वितीय बटालियन आईटीबीपी कैंप को माइक्रो कंटेनमैंट जोन घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार कंटेनमैंट जोन में किसी व्यक्ति अथवा वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि, कंटेनमेंट योजना, आवश्यक सेवाएं व मेडिकल इमरजेंसी में तैनात वाहनों अथवा कर्मियों के लिए आवाजाही की छूट रहेगी। कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की होम डिलीवरी की जाएगी।
निरमंड : (अरुष शर्मा) राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में एन०एस०एस० इकाई द्वारा चल रहा सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न हो गया है। इस शिविर में 50 स्वंयसेवियों ने हिस्सा लिया। समापन अवसर पर सेवा निवृत कार्यक्रम अधिकारी व कुल्लू जिला मनरेगा लोकायुक्त सत्यपाल वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की | कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। मुख्य अतिथि ने ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात शिविर ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। यूनिट की तरफ से इकाई के कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा ने मुख्य अतिथि को एन०एस०एस० कैंप व मफलर पहनाकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि वर्मा ने बच्चों को कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि उन्हें इस तरह के कैंप का हिस्सा बनने का मौका मिला। इस तरह का मौका सभी को नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप से बच्चों के बहुमुखी विकास होता है। उन्होंने बच्चों को करियर से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए ।कैंप प्रभारी हेमलता ने संध्या वर्मा व गीता देवी तथा पदमचंद को भी सम्मानित किया। इस कैंप की बच्चों को जीवन भर चिर स्मरणीय यादें रहेंगी। इस अवसर पर एन०एस०एस० के कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा, संध्या वर्मा कैंप प्रभारी हेम लता, गीता देवी व पदमचंद भी उपस्थित थे। कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा ने बताया कि इस कैंप के आयोजन में बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने पर जोर दिया गया और जिन छात्र और छात्राओं की पहले दिन उपस्थिति कार्यक्रमों में नगण्य थी लेकिन इस सात दिवस के शिविर के बाद वह बिना किसी झिझक के अपनी प्रतिभा को दिखाने में सक्षम हुए |
हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसी के चलते ताजा मामला नेशनल हाईवे 21 पर पेश आया है। दरअसल रविवार सुबह 4 बजे नेशनल हाईवे 21 पर एक वोल्वो बस मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी कि उसी दौरान चालक द्वारा संतुलन खोने से तेज़ रफ्तार वॉल्वो बस बीबीएमबी डैहर पावर हाउस के मुख्य गेट को तोड़कर अंदर जा घुसी। जिस कारण अंदर खड़ी एक कार को नुकसान हो गया। इस दुर्घटना में बस चालक की दोनों टांगे टूट गई है, और दो हेल्पर भी घायल हो गए है। बस चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है। चालक को सुंदरनगर सिविल अस्पताल से मेडिकल कॉलेज नेरचौक शिफ्ट कर दिया गया है, व दो अन्य घायल हेल्परों का सुंदरनगर अस्पताल में उपचार जारी है। वंही सलापड़ पुलिस चौकी प्रभारी देव राज ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकालते हुए सुंदरनगर हॉस्पिटल भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हाल ही में हुए सत्र के दौरान हिमाचल बेचने का मुद्दा खूब गरमाया था। विपक्ष का आरोप था कि वर्तमान सरकार ने अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए कांग्रेस द्वारा बनाये गए सभी उपक्रमों को बेच दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। बीते चार वर्षों में सरकार द्वारा ऐसा कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है जिसको लेकर जयराम सरकार जश्न मना रही है। कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार वर्षों में प्रदेश के विकास के लिए फूटी कौड़ी भी नहीं दी है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के बनाए हुए उपक्रमों को एक-एक कर बेच दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे, हवाई अड्डे अदानी व अंबानी को बेच दिए हैं। कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में विकास के बड़े बड़े दावे करने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी 4 साल में कोई बड़ा संस्थान या कोई बड़ा प्रोजेक्ट केंद्र से नहीं ले पाए हैं। प्रदेश में नाहन, हमीरपुर, चंबा व नेरचौक मेडिकल कॉलेज व आईआईएम खुले है, लेकिन यह सभी संस्थान पिछली कांग्रेस सरकार की देन है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी नेरचौक मेडिकल कॉलेज की बात करते है लेकिन इस कॉलेज का शिलान्यास व उद्घाटन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ है। कौल सिंह ठाकुर का कहना है कि जयराम ठाकुर यदि मोदी के इतने ही करीबी हैं, तो कुल्लू या किसी अन्य जिले में मेडिकल कॉलेज खोलकर दिखाएं।
कुल्लू कॉलेज पार्वती वैली एसोसिएशन ने आज कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें सर्वसहमति से विनय ठाकुर को पार्वती वैली एसोसिएशन का प्रधान के रूप मे चुना गया। जबकि उपप्रधान रूपाली ठाकुर, सचिव अंकित शर्मा, चेयनमैन रोहन भंडारी को नियुक्त किया गया। इसके अलावा सहसचिव डोलमा, आदर्श, मीडिया प्रभारी विशाल कोटू, मंजू वर्मा और सलाहकार हीना वर्मा, हिमांशु, सचिन भारती को चुना गया। इसके साथ-साथ वहां पर जितेंदर नेगी, साहिल नेगी, जानवी शर्मा,अंजली काशव, लक्ष्मी राणा और सहयोगी भी शामिल थे।
देश संभावित तीसरी लहर को लेकर चिंता बढ़ गई। वंही भारत में लगातार ओमीक्रोन के मामले भी बढ़ रहे है। भारत में ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 300 के पार चला गया है। इसी के हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन कोरोना की तीसरी लहर का कारण बन सकता है। दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर लगी रोक के बाद सैलानियों ने हिमाचल का रुख किया है। प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर अधिकांश होटल एडवांस पैक हो चुके हैं। सूबे में सैलानियों के प्रवेश पर किसी तरह की चेकिंग नहीं हो रही है। सैलानियों सहित स्थानीय लोग कई क्षेत्रों में बिना मास्क बेखौफ घूम रहे हैं। शिमला, मनाली, डलहौजी, कसौली, कुल्लू, धर्मशाला सहित कई अन्य पर्यटन स्थल इन दिनों सैलानियों से गुलजार हैं। देश में 25 दिसंबर से बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है। ऐसे में बर्फबारी के नजारे देखने के लिए भी सैलानियों का हिमाचल में आना तय है। इसके अलावा 27 दिसंबर को सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर मंडी में होने जा रही प्रधानमंत्री की रैली में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश अभी ओमिक्रॉन से अछूता है। वर्तमान परिस्थितियों के बीच अगर कहीं ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी तो हालात पर काबू पाना मुश्किल होगा। वंही इन परिस्थितियों के बीच कोरोना संक्रमण की जांच के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कोई भी तैयारी नहीं की है
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में ‘ईट राइट’ मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 दिसम्बर, 2021 को वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मण्डी में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसम्बर को मण्डी में 11,279 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाएं प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रैली स्थल से 2082 करोड़ रुपये लागत की 111 मेगावाट क्षमता की सावड़ा-कुड्डू पन बिजली परियोजना प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 6,700 करोड़ रुपये की लागत से गिरी नदी पर बनने वाले 148 मीटर ऊॅचे रेणुका जी बांध का शिलान्यास भी करेंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री सतलुज नदी के किनारे शिमला व कुल्लू जिला में स्थित 1811 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 210 मेगावाट क्षमता की लूहरी स्टेज-1 पन बिजली परियोजना, हमीरपुर में 688 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 66 मेगावाट क्षमता की धौलासिद्ध पन बिजली परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में यह पहली बार है कि हिमाचल प्रदेश के लिए किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा 11,279 करोड़ रुपये लागत की विकास परियोजनाओं को प्रदेशवासियों को समर्पित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने ईट राइट मेले कुल्लू के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए सन्तुलित आहार बहुत आवश्यक होता है। सन्तुलित भोजन ग्रहण करने से ही स्वस्थ जीवनशैली का विकास होता है। प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों और महिलाओं को पोषणयुक्त आहार प्रदान करने के लिए कई कार्यक्रम आरम्भ किए गए हैं। पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 78 विकास खण्डों में 18,925 आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से छः माह से छः वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं कुपोषित बच्चों को पूरक पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है। पूरक पोषाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभान्वित किए जा रहे लाभार्थियों को बाल पोषाहार टाॅप-अप योजना जो राज्य संचालित योजना है के तहत भी लाभान्वित किया जा रहा है। प्रदेश में आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण अभियान के तहत हर माह एक व 15 तारीख को समुदाय आधारित कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग और क्षेत्र का समान एवं संतुलित विकास सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि ईट राइट मेले के दौरान लोगों को स्वस्थ एवं संतुलित आहार की जानकारी प्राप्त होगी। इस अवसर पर विधायक किशोरी लाल सागर और सुरेन्द्र शौरी, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, भाजपा नेता बिग्रेडियर खुशाल ठाकुर, एपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, एपीएमसी के सलाहकार रमेश शर्मा, नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महन्त, राष्ट्रीय जनजातीय मोर्चा के उपाध्यक्ष युवराज बोध, भाजपा के जिला अध्यक्ष भीमसेन, महामंत्री अखिलेश कपूर, उपायुक्त आशुतोष गर्ग और पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कुल्लू के सैंज के लारजी बिहाली में पुलिस को एक बड़ी कमयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गश्त के दौरान तीन आरोपियों से 509 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों की पहचान संदीप कुमार निवासी हरीपुर मनाली, ठाकुर सिंह निवासी हुरला सैंज, सपु निवासी देवधार सैंज के रूप में हुई है। दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लारजी बिहाली मार्ग में चरस तस्करी हो रही है। इसी के तहत पुलिस टीम गश्त पर थी। तभी लारजी बिहाली के पास एक सेंटरो कार 121टी एचपी9401 में तीन युवक बैठे थे। पुलिस ने कार को तलाशी के लिए रोका तो उसमें सवार तीनों युवक घबरा गए। शके के आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पिछे बैठे युवक सपु के पास से 509 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है।
जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की सैंज तहसील के मझान गांव में आगजनी का मामला पेश आया है। आग लगने से करीब 12 मकान प्रभावित हुए हैं। वंही आग का कहर अभी भी जारी बताया जा रहाहै। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम पैदल ही गांव की ओर रवाना हो गई है। मझान गांव में सड़क न होने के चलते यह नुकसान का आंकड़ा बढ़ सकता है। गांव में भी पानी की किल्लत होने के चलते ग्रामीणों को आग बुझाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर जल्द आग पर काबू न पाया गया तो आग के कारण दर्जन भर से अधिक मकानों को नुकसान हो सकता है। इस घटना से पुरे गांव में अफरातफरी का माहौल है।
मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कटराईं में सोमवार को मंत्री जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की। यह कार्यक्रम कटराईं तथा दवाड़ा ग्राम पंचायत के लोगों की समस्याओं की सुनवाई करने के लिए रखा गया था। कार्यक्रम में इन पंचायतों के विभिन्न गांव के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और लगभग 110 आवेदन व समस्याएं मंत्री के समक्ष लोगों ने प्रस्तुत की। शिक्षा मंत्री ने हर एक शिकायत पर संबंधित विभाग के अधिकारी के साथ चर्चा करके उसके समाधान अथवा शीघ्र निपटारे के लिए कहा। लोगों ने बहुत सारी मांगे भी मंत्री के समक्ष रखी। जिन्हें अगली कार्रवाई के लिए मंत्री ने संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि उनका प्रयास मनाली विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ विधानसभा क्षेत्र बनाना है।


















































