हिमालय की ऊंची बर्फीली चोटियों पर पाए जाने वाले और विलुप्त हो रही मोनाल प्रजाति के संरक्षण के लिए खुशखबरी आई है। पहली बार एकसाथ तीन मोनाल का प्रजनन मनाली स्थित वाइल्ड लाइफ विभाग के नेहरू फिजंटरी एवं मोनाल प्रजनन केंद्र में हुआ है। मोनाल के तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। बताया जा रहा है कि मनाली के प्रजनन केंद्र में दूसरी बार मोनाल का प्रजनन हुआ है। हालांकि, पिछले दो वर्षों में प्रजनन न होने से वन्य जीव विभाग की चिंता बढ़ गई थी। अरण्यपाल अजीत ठाकुर ने बताया कि मनाली के नेचर पार्क के साथ नेहरू फिजंटरी एवं मोनाल प्रजनन केंद्र में पहली बार तीन मोनाल हुए हैं। एशिया में पहली बार मोनाल का प्रजनन किया गया है। दो मोनाल यहां नैनीताल चिड़ियाघर भेजे गए हैं। डीएफओ कुल्लू राकेश कुमार ने कहा कि वनकर्मी मान सिंह ने आखिरकार मोनाल का प्राकृतिक तौर पर प्रजनन करवाने में सफल हुए हैं। हर वर्ष हजारों सैलानी नेहरू फिजंटरी में मोनाल को देखने के लिए आते हैं।
हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय कुल्लू के ब्यासा मोड़ में गुरुवार सुबह तीन मंजिला भवन में आग भड़क गई। आग भवन में बने एक स्नूकर हाल में लगी। इससे बाजार में लोगों के बीच अफरातफरी का महौल बन गया। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन स्नूकर में ताला लगा होने से नाकाम रहे। अग्रिकांड में एक लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है। जबकि 50 हजार की संपत्ति और साथ लगती आधा दर्जन दुकानों को आग की चपेट में आने से बचाया गया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह पौने आठ बजे ब्यासा मोड़ में स्थित तीन मंजिला भवन में बने एक स्नूकर में आग लगी। आग लगने की सूचना लोगों ने दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही विभागीय टीम ने मौके पर पहुंची। लेकिन स्नूकर में ताला लगा होने के कारण आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी। भवन में बनी अन्य दुकानों को बचाने के लिए दमकल कर्मियों को स्नूकर का दरवाजा तोड़ा। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्रिकांड की घटना में गगन सोनी पुत्र कुलदीप सोनी की दुकान आग की भेंट चढ़ी है। जिसमें एक लाख का की संपत्ति जलकर राख हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए फायर अधिकारी दुर्गा सिंह ने कहा कि सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाकर 50 हजार की संपत्ति व साथ लगती आधा दर्जन दुकानों को बचाया है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भुंतर पुलिस की टीम ने बाजौरा में नाकबंदी के दौरान दो किलो 605 ग्राम चरस बरामद की है। गुरुवार को सुबह पुलिस द्वारा एक वाहन को तलाशी के लिए रोका गया था। इस दौरान वाहन से चरस की खेप बरामद हुई। भुंतर से औट की तरफ जा रही टैक्सी में बैठे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस बजौरा में कोरोना काल में सभी आने-जाने वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान भुंतर की तरफ से आ रही टैक्सी को भी पुलिस ने शक के आधार पर रोका तो अंदर बैठा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। शक होने पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो गाड़ी से चरस मिली। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर युवक को भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि लिंक रोड बेहराम बाग नव शक्ति नगर मुंबई जोगेश्वरी पश्चिम के 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।
कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी प्रदेश नशे का कारोबार जारी है। लेकिन प्रशासन भी लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसे हुए है। हिमाचल के कुल्लू के मणिकर्ण में पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए 9 किलो चरस की खेप पकड़ी है। इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।मणिकर्ण थाने में रविवार को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 25 के तहत इस मामले में केस दर्ज किया गया है। मणिकर्ण थाने की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक मारुति वैन पर शक होने के चलते उसे रोका, तब उन्होंने उस वाहन से 9.099 किलोग्राम चरस बरामद की। इसके साथ ही कार में बैठे दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान चालक धरम सिंह(49) निवासी दुनखरा, कुल्लू और शेर सिंह ऊर्फ शेर बहादुर(59) निवासी दुनखरा, कुल्लू के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में भी नशे का कारोबार जारी है। पिछले कुछ दिनों से नशा तस्करी के कई मामलें सामने आ रहे। जिला कुल्लू में कोरोना की आड़ में चरस तस्करी का एक और मामला सामने आया है। कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम ने ऊझी घाटी में 1.238 किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर चरस के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की एक टीम गश्त पर निकली थी। यह टीम कुल्लू से होकर रायसन, डोभी, फोजल होकर नेरी तक रवाना हुई। इस दौरान जब टीम फोजल-नेरी सड़क पर पहुंची तो फोजल गांव के पास नाकाबंदी के दौरान नेरी की तरफ से एक युवक सड़क से पैदल आ रहा था। जो पुलिस पार्टी को देखकर पीछे की ओर भागने लगा और उसके हाथ में एक बैग भी था। लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया और बैग के भीतर तलाशी करने पर एक किलो 238 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने 26 वर्षीय केहर सिंह गालंग फोजल को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने कुल्लू के पंचानाला में एनएचपीसी की टनल धंसने से चार कामगारों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्य कमेटी ने गैर जिम्मेवारी पूर्वक तरीके से कार्य करने वाले हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदार पर हत्या का मुकद्दमा दर्ज़ करने की मांग की है। राज्य कमेटी ने मृतकों के परिवार को पचीस लाख रुपये प्रति मजदूर देने की मांग की है। राज्य कमेटी ने मृतक मजदूरों के हर परिवार से एक व्यक्ति को एनएचपीसी में रोज़गार देने की मांग की है। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व महासचिव प्रेम गौतम ने कहा है कि जिला कुल्लू की गड़सा घाटी स्थित मनिहार नामक जगह के पास पंचानाला में बन रही एनएचपीसी चरण-दो की डायवर्जन टनल धंसने से मारे गए चार मजदूरों की मौत के लिए जिम्मेवार अधिकारियों व ठेकेदार पर हत्या का मुकद्दमा दर्ज़ होना चाहिए। यह बेहद दुख की बात है कि वर्तमान में आधुनिक तकनीक होने के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश की निर्माणाधीन बिजली परियोजनाओं में मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। यह सब मुनाफाखोरी को बढ़ाने के लिए मजदूरों की सुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ है। ठेकेदार अपनी मुनाफाखोरी बढाने के लिए निर्धारित मानकों के साथ निर्माण कार्यों को अमलीजामा नहीं पहनाते हैं। विभाग के अधिकारी भी ठेकेदारों से मिलीभगत करके मजदूरों की सुरक्षा की ओर कोई ध्यान नहीं देते हैं। इस तरह मजदूरों का आर्थिक शोषण भारी पैमाने पर जारी है। जब इस तरह के हादसे होते हैं तो सरकार,प्रशासन,अधिकारी व ठेकेदार मिलकर ऐसे मामलों को रफा दफा करके पूरे मामले को ही दबा देते हैं। मजदूरों के परिवारों को कभी भी न्याय नहीं मिल पाता है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच की जाए व दोषियों को कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसे घटनाक्रमों की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने सरकार से मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की है। उन्होंने हैरानी व्यक्त की है कि एनएचपीसी जैसी बड़ी कम्पनियों के तत्वधान में हो रहे निर्माण कार्यों में भी ऐसे दर्दनाक हादसे हो रहे हैं।
राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर शिव मंदिर बनेर के पास एक तुड़ी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क की बीचों बीच पलट गया। इसी ट्रक के साथ एक अन्य ट्रक भी जा टकराया। गनीमत इतनी रही की इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी। मिली जानकारी के अनुसार तुडी से भरा ट्रक बिलासपुर की तरफ जा रहा था। जब शिव मंदिर बनेर के पास ज्यादा उतराई में पहुंचा तो उक्त ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। वहीं एक अन्य ट्रक भी बिलासपुर की तरफ जा रहा था वह भी अनियंत्रित होकर उसी ट्रक में जा टकराया। गनीमत इतनी रही दोनो चालक सुरक्षित बच गए। टक्कर होने के बाद सड़क पर काफी देर तक जाम लगा रहा। स्वारघाट पुलिस ने मौके पर जाकर जाम को खुलवाया। जबकि दोनो पक्षों में समझौता होने से मामला पुलिस तक नहीं पहुंच पाया है।
आनी खण्ड की लझेरी पंचायत के डीम व छलाली गांव में कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए हैं जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। हालांकि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल ऐड के साथ कोरोना संक्रमित लोगों को होम आईसोलेशट कर दिया है। बता दें कि लझेरी पंचायत के डीम गांव में पिछले दिनों पंचायत उपप्रधान प्रताप ठाकुर द्वारा गांव में एक साथ बहुत सारे लोगों के बीमार पड़ने की सूचना प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर जाकर लोगों की जांच की जिसमें 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। टीम द्वारा गांव डीम व छलाली से 34 लोगों के आरटीपीसीआर सैम्पल लेकर आईजीएमसी भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट में 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गांव में 27 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिससे लोगों में दहशत और भय का माहौल पैदा हो गया है। इस संदर्भ में एसडीएम आनी चेतसिंह ने लोगों का हौसला बढ़ाते हुए आग्रह किया है कि कोरोना महामारी को लेकर लोग डरें नहीं बल्कि इसके बचाव को लेकर सभी एतिहात बरते। उन्होंने कहा कि संक्रमित लोग होम आईसोलेट होकर अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी सावधानी बरतें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई आवश्यक दवाओं का सेवन कर सरकार के दिशा निदेशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि लझेरी पंचायत के दो वार्डों को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित किया जाएगा ताकि अनावश्यक रूप से लोगों की आवाजाही न हो और संक्रमण फैलने के खतरे को रोका जा सके।
कुल्लू खराहल घाटी की चतानी पंचायत में आने वाले शिल्हा गांव में शनिवार सुबह ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। माकन में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। मकान में आग भड़कने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। मकान सड़क से दूर होने के चलते आग बुझाने के लिए ग्रामीण दमकल विभाग की सहायता नहीं ले सके। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह आग शिल्हा गांव में धनी राम पुत्र रामनाथ के घर में सुबह साढ़े आठ बजे के करीब लगी। जिस समय घर में आग लगी, उस वक़्त परिवार के सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे। परिवार के लोग अपनी जान बचाकर बाहर की ओर दौड़े। आग का धुआं उठते देख आसपास के लोग भी पानी की बाल्टियों के साथ आग पर काबू पाने के लिए दौड़े। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्राम पंचायत चतानी के प्रधान शेर सिंह ने कहा कि आग की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को आग से हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए।
बारालाचा में बर्फबारी होने के कारण मनाली-लेह मार्ग के बंद होने से गुरुवार की रात को कई वाहन व लोग बर्फ के बीच फंसे रहे। लेह के सरचू से मनाली की तरफ आने वाले इन लोगों को निकालने के लिए बीआरओ 70 आरसीसी और लाहौल-स्पीति पुलिस ने संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया। तापमान शून्य से 25 डिग्री के बीच बीआरओ और पुलिस के जवानों ने यहां फंसी महिलाओं और बच्चों सहित कुल 37 यात्रियों को निकालकर दारचा पहुंचाया व रेस्क्यू अभियान में 16 वाहनों को सुरक्षित दारचा लाया गया। मनाली-लेह हाईवे तीन के बंद होने से अभी भी वहां कई वाहन फंसे हुए हैं और मनाली से लेह की ओर जाने वाले लोग अभी दारचा से आगे नहीं जा सके हैं। वहीं, जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में तीन दिनों से मौसम ने करवट ली है। गुरुवार रात को रोहतांग, कुंजुम दर्रा सहित ऊंची चोटियों में ताजा बर्फ के फाहे गिरे हैं। जहां पांच से दस सेंटमीटर तक गिरे फाहों से तापमान में गिरावट आई है। ऐसे में शिंकुला व कुंजुम दर्रा को बहाल करने का काम प्रभावित हो रहा है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी में मंडी व कुल्लू जिलों की कोविड-19 स्थिति की समीक्षा बैठक में कहा की कोविड मामलों में तेजी से हो रही वृद्वि के दृष्टिगत राज्य में स्वास्थ्य अधोसरंचना के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। भंगरोटू और मदर चाईल्ड अस्पताल मंडी में बनने वाले प्री-फैब्रिकेटिड अस्पताल का कार्य जल्द शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए ताकि जिला में ऑक्सीज़न युक्त बेड क्षमता को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा बसों व अन्य सार्वजनिक परिवहन की प्रभावी सेनिटाईजेशन सुनिश्चित की जानी चाहिए। दुकानदारों को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नो मास्क, नो सर्विस पाॅलिसी का कड़ाई से पालन किया जाए। निजी बस ऑपरेटर्स द्वारा भी बसों की उचित सेनिटाईजेशन के साथ-साथ सवारियां निर्धारित संख्या में ही बिठाई जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए की सामाजिक समारोहों जैसे विवाह आदि के लिए निर्धारित अधिकतम संख्या का सख्ती से पालन किया जाए। यदि आवश्यक हो तो उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिला प्रशासन को कोविड के मामले बढ़ने पर उपचार की मांग को पूरा करने के संबंध में पर्याप्त प्रबंधन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि लोगों को फेस मास्क और हैड सेनेटाईजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ से बचना चाहिए। मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थानों पर भी नियमों का प्रभावी तरीके से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। जिला कुल्लू एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य है जहां प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। जिले में आ रहे पर्यटकों द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए। सभी दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू कर उनका पालन किया जाना चाहिए। आयुर्वेद विभाग द्वारा होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों को काढ़ा उपलब्ध करवाया जाना चाहिए और काढ़े को सही तरीके से पीने के लिए उनका मार्गदर्शन भी किया जाना चाहिए। और कहा कि शहरी क्षेत्रों में सफाई कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया जाना चाहिए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पर्यटक मणिकर्ण, कसोल, मनाली इत्यादि पर्यटन स्थलों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाया जाना चाहिए क्योंकि कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह एक प्रभावी तरीका है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ तथा उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य पर निगरानी के लिए उपयुक्त प्रणाली विकसित की जानी चाहिए। उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बैठक में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि जिले में एक लाख 33 हजार 878 नमूने लिए गए हैं जिनमें से 443 सक्रिय मामले हैं और पाॅजिटिविटी दर 8.25 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है। जिले में 51 प्रतिशत मामले शहरी क्षेत्रों के हैं और मंडी शहर में ही 25 प्रतिशत मामले हैं। उन्होंने कहा कि अब तक टीकाकरण के दौरान जिले में एक लाख 64 हजार 280 कोविड-19 टीकाकरण की खुराकें दी जा चुकी हैं। जिले में कोविड-19 मरीजों के लिए 583 बिस्तरों की कुल क्षमता है। जिले में ऑक्सीज़न युक्त बिस्तरों की क्षमता 323 है यह बीबीएमबी अस्पताल सुंदरनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रत्ती, भंगरोटू के प्रीफेब्रिकेटिड अस्पताल, मातृ-शिशु अस्पताल सुंदरनगर तथा मातृ-शिशु अस्पताल मंडी में बढ़ाई जा सकती है। उपायुक्त कुल्लू डाॅ. रिचा वर्मा ने कुल्लू से बैठक में वर्चुअल माध्यम से भाग लेते हुए कहा कि जिले में कोविड-19 मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और जिले में अधिकतर मृत्यु कोविड-19 तथा अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक जिले में 57 हजार 612 टीकाकरण खुराक दी जा चुकी है। जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों तथा निजी स्वास्थ्य संस्थानों में टीकाकरण किया जा रहा है। मरीजों के स्वास्थ्य संबंधित जरूरतों के लिए जिले में मजबूत एवं पर्याप्त अधोसंरचना सृजित की गई है। होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को जानकारी देने के लिए पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को शामिल करने के लिए प्रभावी प्रणाली भी विकसित की गई है और जिला में होम आईसोलेशन प्रणाली को भी सुदृढ़ किया गया है। द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, अतिरिक्त दंडाधिकारी श्रवण मांटा, श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय नेरचैक के प्रधानाचार्य डाॅ. आरसी ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डाॅ. देवेन्द्र ठाकुर तथा जिले के अन्य अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया।
प्रदेश के जिला कुल्लू में हुए सड़क हादसे में मंडी के दंपति की मौत हो गई। उपमंडल बंजार के तहत आने वाले घियागी गांव के समीप जलोड़ा में सोमवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया। हादसा गाड़ी में ब्रेक न लगने के कारण हुआ है। जानकारी के अनुसार सोमवाार सुबह पांच बजे बंजार की तरफ आ रही एक कार एचपी 33 बी 4782 जलोड़ा केपास अचानक अनियंत्रित हो गई। चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन ब्रेक नहीं लगी। कार में पांच लोग सवार थे। ऐसे में कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें योगेश्वर शर्मा 55, पुत्र मकरध्वज शर्मा, निवासी वार्ड नंबर दस थनेड़ा मेहाल, और उसकी पत्नी लता शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। कवि शर्मा 24 पुत्र योगेश्वर शर्मा गांव थनेड़ा, मेहाल, वार्ड नंबर 10, मंडी, नम्रता गौतम 29, पत्नी परवेश सक्सेना, गांव मंडी बिजणी, वार्ड नंबर एक, जिला मंडी और प्रियांक सक्सेना 1, पुत्र परवेश सक्सेना, वार्ड नंबर दस, गांव थनेड़ा, जिला मंडी घायल हो गए। वहीं मार्च महीने में इसी जगह पर हादसा हुआ था। जिसमें पति पत्नी की मौत हो गई थी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक रहस्यमयी शिव मंदिर है, जिसकी गुत्थी आज तक कोई नहीं सुलझा पाया। ऊंची पहाड़ियों पर स्थित इस मंदिर पर पार्वती, व्यास पार्वती और व्यास नदी का संगम भी है। पौराणिक कथा के अनुसार यहां की विशालकाय घाटी सांप के रुप में है, जिसका वध महादेव के द्वारा किया गया था। हर 12 साल में भगवान इंद्र भोलेनाथ की आज्ञा लेकर यहाँ बिजली गिराते हैं। जिस स्थान पर मंदिर स्थित है उसके गर्व गृह में शिवलिंग स्थापित है और उसी शिवलिंग पर हर 12 साल में आकाशीय बिजली गिरती है, लेकिन इसके बाद भी मंदिर को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता। बिजली गिरने से शिवलिंग खंडित हो जाती है और टुकड़े-टुकड़े हो जाते हैं। पुजारी को सपना होता है कि टुकड़े यहाँ-वहां गिरे हुए हैं। पुजारी उन टुकड़ों को इकठ्ठा करता है, मक्खन से उन टुकड़ों को जोड़ता है और शिवलिंग एक बार फिर ठोस रूप में परिवर्तित हो जाती है। कुल्लू में महादेव प्रिय देवता हैं। कहीं वें सयाली महादेव हैं तो कहीं ब्राणी महादेव। कहीं वे जुवाणी महादेव हैं तो कहीं बिजली महादेव। बिजली महादेव का अपना ही महत्व व इतिहास है। ऐसा लगता है कि बिजली महादेव के इर्द-गिर्द समूचा कुल्लू का इतिहास घूमता है। हर मौसम में दूर-दूर से लोग बिजली महादेव के दर्शन करने आते हैं। कुल्लू के नाम में छुपी है बिजली महादेव की कथा कुल्लू जिला और बिजली महादेव में गहरा नाता है, देव संस्कृति की इस घाटी में हालांकि भगवान रघुनाथजी यहां के अधिष्ठाता हैं, लेकिन बिजली महादेव को ही बड़ा देव माना जाता है। इसका कारण कुल्लू के नामकरण में बिजली महादेव का बड़ा योगदान रहा है, जिन्होंने घाटी को कुलांत नामक दैत्य के भय से मुक्त किया था। प्राचीन काल में यहां का नाम कुलांत व कुलूत देश पड़ा और बाद में कुल्लू बन गया। मान्यता है कि सदियों पहले इस क्षेत्र में कुलांत राक्षस का आतंक था, जिसने एक समय में विशाल अजगर का रूप धारण कर लिया। वह ब्यास व पार्वती नदी के संगम पर कुंडली मारकर बैठ गया। बताया जाता है कि उसका इरादा नदी का बहाव रोककर इलाके को जलमग्न करने का था, ताकि यहां का जन-धन सब पानी में डूब जाए। ऐसे में भगवान शिव बीच में आए और उन्होंने अजगर को बहकाकर उसका फन कुचल दिया। जिस जगह पर उसका शरीर था, वह विशाल पहाड़ के रूप में बदल गया। कुल्लू घाटी में बिजली महादेव से लेकर रोहतांग दर्रा और मंडी के घोग्घरधार तक की घाटी कुलांत के शरीर से निर्मित मानी जाती है। इसलिए पड़ा नाम बिजली महादेव आकाशीय बिजली शिवलिंग पर गिरने के बारे में कहा जाता है कि शिव नही चाहते थे कि बिजली गिरे तो जनमानस को नुकसान हो इसलिए शिव ने लोगो को बचाने के लिए अपने ऊपर गिरवाते हैं। इसी वजह से भगवान शिव को बिजली महादेव कहा जाता है। इस रमणीय स्थान को 10 किलोमीटर सफर तय करके पहुंचा जाता है। पुरी होती है श्रद्धालुओं की हर मनोकामना बिजली महादेव में जो श्रद्धालु सच्चे मन से दर्शन करने आते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। महादेव के दर्शन करने के लिए हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। इस शिवमंदिर के दर्शन करने के लिए देश के हर कोने से लोग आते है। मार्च से सितंबर दर्शन के लिए उपयुक्त सुखद मौसम के कारण बिजली महादेव मंदिर की यात्रा करने का अच्छा समय मार्च से सितंबर तक के महीनों का माना जाता है। सर्दियों में कुल्लू बर्फ से ढक जाता है और इस दौरान लगातार बर्फबारी भी देखने को मिलती है। महाशिवरात्रि के दौरान मंदिर की यात्रा करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दौरान मंदिर में उत्सव का आयोजन होता है और इसे खूबसूरती से सजाया जाता है। बिजली महादेव का रास्ता लगभग 6 महीनों के लिए बंद रहता। सितम्बर माह के बाद ठण्ड का प्रकोप इस पहाड़ी पर बढ़ जाता है। अक्टूबर महीने से बिजली महादेव में बर्फबारी का दौर शुरू हो जाता है। माना जाता है कि नवंबर के बाद बिजली महादेव तक पहुंचना काफी मुश्किल होता है। बताया जाता है कि बिजली महादेव के मंदिर तक जाने वाला रास्ता बेहत खराब है। बरसात में इस रास्ते में चलना बेहद कठिन है, लेकिन गर्मी के समय में यहाँ पर आसानी से पहुंचा जा सकता है। कैसे पहुंचते है बिजली महादेव बिजली महादेव मंदिर तक पहुँचने के लिए कुल्लू से जाना पड़ता है। कुल्लू में रहने वाले लोग आमतौर पर चंसारी गांव के माध्यम से मंदिर तक जाते हैं जो कुल्लू से लगभग 24 किमी दूर है। गाँव में पहुँचने के बाद गाँव के प्रवेश द्वार से सीढ़ियों पर चढ़ना पड़ता है, जो मंदिर से लगभग 3 किमी दूर है और लगभग 1000 सीढ़ियाँ चढ़कर भक्त मंदिर तक पहुँच सकते हैं। प्रवेश द्वार से मंदिर तक पहुंचने में 45 मिनट से 1 घंटे तक का समय लगता है। सीढ़ियां लोगों को सीधे मंदिर तक ले जाती हैं, इसलिए इस मार्ग से जाना बेहद आसान है। यहां हर वर्ष टूरिस्ट व श्रद्धालु सावन माह और शिवरात्रि को जाते हैं। सावन माह में यहां मेला लगता है। मंदिर में पहाड़ी शैली की झलक बिजली महादेव मंदिर की वास्तुकला में पहाड़ी शैली की झलक देखी जा सकती है, जो पारंपरिक लकड़ी से निर्मित है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर भगवान शिव के वाहन नंदी बैल और शिव परिवार से संबंधित प्राचीन प्रतिमायें है। मंदिर में 60 फ़ीट ऊँचा खंबा स्थापित है, जो सूर्य की रौशनी में चाँदी की सुई की भांति चमकता है। मंदिर के आस-पास हरी-भरी घाटी का दृश्य मनोरम है, जो प्रकृति की मध्य शांति और सुकून तलाश रहे लोगों के लिए स्वर्ग सदृश्य है।
जिला कुल्लू में ड्रग्स तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कल रात पुलिस ने एक वोल्वो बस में सफर कर रहे टूरिस्ट युवक से 6.58 किलो चरस की खेप बरामद की है। कुल्लू पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार कल रात पुलिस की एक टीम ने बजौरा नाके में मनाली की तरफ से आ रही एक वोल्वो बस को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका था। बस में बैठा एक टूरिस्ट युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। शक होने पर पुलिस ने बैग की तलाशी ली जिसमे उन्हें छह किलो 528 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी खुशविंद को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ जारी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार आरोपी जिला बांदा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। इस मामले में एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि युवक ने चरस कहाँ से बरामद इसकी जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि चरस तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
पश्चिम बंगाल के सिंगुर में सीमा सुरक्षाबल में तैनात कुल्लू की पीज पंचायत के घूंघर गाँव का जवान नरेश ठाकुर आसमानी बिजली गिरने के कारण शहीद हो गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुल्लू का माहौल गमगीन हो गया है। बताया जा रहा है कि नरेश ठाकुर शाम के समय सिंगुर सीमा पर ड्यूटी पर तैनात थे। अचानक आसमानी बिजली गिरी जिसके चलते वह घायल हो गया। बीएसएफ के अधिकारीयों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, बीएसएफ के अधिकारीयों ने शहीद जवान नरेश ठाकुर की जानकरी उनके परिजनों को दी। उनके पिता देवी सिंह ने बताया की नरेश ठाकुर साल 2004 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे और उनकी एक पत्नी और दो बच्चे भी हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएफ अधिकारीयों द्वारा उनको सूचित किया गया और अब पार्थिव शरीर को कुल्लू लाया जा रहा है।
शुक्रवार को कुल्लू पुलिस ने चरस मामले में फरार अपराधी को पीओ सेल से हिरासत में ले लिया है। जिसकी पहचान 49 वर्षीय खेम चंद निवासी भोसाधार दियार तहसील भुंतर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति दो किलो 100 ग्राम चरस मामले में 10 साल की सजा नाहन सेंट्रल जेल में काट रहा था, इस दौरान यह व्यक्ति पैरोल पर 19 जनवरी 2018 से 19 फरबरी 2018 एक महीने तक घर आया, लेकिन उसके बाद यह व्यक्ति वापिस सेंट्रल जेल नाहन नहीं लौटा और लापता हो गया।
हिमाचल के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को अब सस्ता राशन लेने के लिए दूर के डिपो में जाने से मिलेगा छुटकारा। सरकार शहरी क्षेत्रों में तीन और ग्रामीण क्षेत्रों में दो किलोमीटर के दायरे में सस्ते राशन के डिपो खोलने जा रही है। पहले पांच व इससे ज्यादा किलोमीटर में डिपो खोले जाते थे। कैबिनेट की मंजूरी के बाद खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग पंचायतों व अन्य क्षेत्रों में मांग पर भी सरकार डिपो खोलेगी। इसके अतिरिक्त प्रदेश में नए मिट्टी के तेल के डिपो नहीं खुलेंगे। वर्तमान में जिन डिपुओं में केरोसिन तेल मिल रहा है, उन्हीं डिपो में मिलता रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कुल्लू के परिधि गृह में 5.80 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित स्वास्थ्य विभाग के आवासीय भवनों के लोकार्पण के उपरांत एक जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछला पूरा वर्ष कोरोना संक्रमण के संकट के बीच गुजरा है जिससे देश भर में आर्थिक गतिविधियों पर विपरीत असर पड़ा लेकिन प्रदेश सरकार ने इस दौरान तकनीक का भरपूर उपयोग करके वर्चुअल माध्यम से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 3500 करोड़ की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए। उन्होंने कहा कि कुल्लू के तेगुबेहड़ में निर्मित टाईप-4 के आठ व टाईप-3 के आठ आवासीय क्वार्टर्ज को लेकर चिकित्सकों व स्टाफ नर्सों की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा किया गया है। कोरोना काल में भी प्रदेश में विकास की गति को रूकने नहीं दिया और इन भवनों का निर्माण भी इसी दौर के बीच पूरा किया गया है। कोविड-19 के संकट से निपटने में जिस प्रकार स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी भूमिका का निर्वहन करके एक मिसाल कायम की है, उसकेे लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस का नया स्टेªन तेजी के साथ फैल रहा है और हिमाचल भी इससे अछूता नहीं है। कोरोना की दूसरी लहर और अधिक खतरनाक है जो सभी के लिए चिंता की बात है। इस वायरस को अधिक गंभीरता के साथ लिया जाना चाहिए और सावधानी व सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि वे पूर्व की भांति आम जनमानस को संक्रमण से बचाव के लिए और अधिक तत्परता के साथ कार्य करें। जीवन बचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है, इसलिए मानक संचालन प्रक्रिया में किसी प्रकार की ढील नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना वैक्सीन तैयार की है जो काफी कारगर साबित हुई है। आज से यह वैक्सीन 45 वर्ष की आयु के लोगों को भी लगनी शुरू हो गई है। वैक्सीन संक्रमण से बचाव करेगी लेकिन लोग जब भी घर से बाहर काम के लिए निकलें तो मास्क का उपयोग, परस्पर दूरी और सेनेटाईजर का इस्तेमाल सुनिश्चित करें। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस साल का बजट सबसे कठिन परिस्थितियों के बीच पारित किया गया और ऐसा कठिन दौर इससे पहले इतिहास में कभी नहीं आया। बावजूद इसके बजट में विकास कार्यों व सामाजिक क्षेत्र को प्राथमिकता प्रदान की गई है और पर्याप्त धनराशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में अनेकों विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्य अगले एक-दो माह के भीतर पूरे हो रहे हैं और वह जल्द ही इनके लोकार्पण के लिए जिला का दौरा करेंगे। इसके उपरान्त, कुल्लू में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों को आगामी 15 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है, हालांकि विकास कार्यों और पर्यटन जैसे महत्वूपर्ण क्षेत्रों में बंदिशें नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेशवासियों से सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने की अपील भी की।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में स्कूल व अन्य शैक्षणिक संस्थान 15 अप्रैल तक बंद करने की घोषणा अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कुल्लू में की। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही पर पाबंदी नहीं लगाई जाएगी। कोविड को लेकर सरकार 5-6 दिन में समीक्षा बैठक करेगी। उसके बाद सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा की टीकाकरण के साथ-साथ कोरोना से बचाव के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। वंही, सीएम ने कहा कि कुल्लू अस्पताल में खाली चल रहे विशेषज्ञों के पदों को प्रदेश सरकार प्राथमिकता के साथ भरेगी। पुलिस के जवानों द्वारा मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके साथ उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के आवासीय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ जिला में कोरोना व अन्य प्रशासनिक मामलों की समीक्षा की और नगर के समीप घुड़दौड़ का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घुड़दौड़ में आध्यत्मिक गुरु सुधांशु महाराज का आशीर्वाद लिया।
शिमला। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यराे ने कुल्लू के दाे पूर्व अधिकारियाें काे चार्जशीट कर दिया है। कुल्लू के पूर्व तहसीलदार और पूर्व पटवारी पर 1997 में गैर हिमाचली काे धर्म पुत्र के नाम पर कृषक प्रमाण पत्र देने का आरोप लगे हैं। राज्य विजिलेंस ने हालांकि दाेनाें अधिकारियाें के खिलाफ 2009 में एफआईआर दर्ज की थी, जिसकी जांच के लिए बीते दिनों अभियाेजन की मंजूरी मिली। उसके बाद ही स्पेशल जज कुल्लू के पास आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की। एडीजी विजिलेंस अनुराग गर्ग ने इस बात की पुष्टी करते हुए बताया कि नाेयडा निवासी धर्म पुत्र काे कुल्लू के अखाडा बाजार में फर्जी तरीके से गैर कृषक भूमि खरीदने की अनुमति दी थी। यही नहीं उसके नाम पर जिला साेलन के कसाैली में 22 बीघा जमीन अवैध रूप से खरीदी गई। अनुराग गर्ग ने बताया कि विजिलेंस जांच में कई और खुलासे हाे सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलें दिनोंदिन बढ़ते जा रहे है। इसका पर्यटन कारोबार पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ा है। मनाली के सरकारी और निजी होटलों में ऑक्यूपेंसी 15 दिनों के अंदर 50 फीसदी तक गिर गई है। इसके चलते होटलों में एडवांस बुकिंग रद्द कर दी गई है। 15 से 20 फीसदी आक्यूपेंसी पहुंचने से मनाली का पर्यटन कारोबार छह माह के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। इसके कारण पहले से नुकसान झेल रहे हजारों होटलियरों, टैक्सी यूनियन और वोल्वो यूनियन की चिंता बढ़ गई है। मनाली और कुल्लू में लगभग तीन हजार होटल व होम स्टे हैं। इनमें से करीब 2200 होटल व होम स्टे खुल चुके है। जबकि बाकि बचे होटलों की मार्च और अप्रैल में खुलने की तैयारी थी। कुल्लू-मनाली में पर्यटन विकास निगम के सबसे अधिक होटल चल रहे हैं। यहाँ भी पिछले सप्ताह से सन्नाटा छाया है। पर्यटकों की संख्या में कमी आने से निगम के होटलों में 15 प्रतिशत ही कमरे लग रहे है। कई राज्य जैसे पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने से प्रदेश पर्यटन पटरी से निचे उतर गया है। पर्यटन विकास निगम के डीजीएम अनिल तनेजा ने कहा कि पर्यटन 60 फीसदी से घटकर 15 प्रतिशत तक आ गया है। ऑनलाइन बुकिंग के साथ एडवांस बुकिंग भी रद्द हो गई है। गौरतलब है कि शिमला में हुई उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पर्यटकों के प्रदेश में आने पर रोक नहीं लगाई जाएगी। होटल व होम स्टे में सख्ती से मानव संचालन प्रक्रिया का पालन करने को कहा गया है, क्योंकि इस बार हालात बिगड़े तो रोजगार व आर्थिक स्थिति गड़बड़ा सकती है। वंही मरीजों की संख्या बढ़ने पर आगे के निर्णय लिए जाएंगे।
कुल्लू पुलिस सख्ती के साथ नशा तस्करों पर शिकंजा कसे हुए है। व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। डीएसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि टीम घटरगाड़ के पास गश्त पर मौजूद थी। इस दौरान शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से 2 किलो 514 ग्राम चरस बरामद हुई। व्यक्ति की पहचान हेमराज (55) पुत्र बुध राम तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
कुल्लू जिला की सैंज घाटी के सैंज-घाट परगाणु सड़क में अचानक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्र्रस्त हुई है। जिसमें सवार 3 युवकों में से 2 की घटना स्थल पर मौत हुई। जबकि हादसे में एक गंभीर घायल युवक को सैंज अस्पताल पहुंचाया। जहां से डाक्टर ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रैफर किया। गंभीर घायल ने क्षेत्रीय अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में मृतकों की पहचान 18 वर्षीय सतीश कुमार पुत्र प्रकाश चंद गांव सुम्मा डाकघर सैंज,17 वर्षीय चंद्रकांत पुत्र खेमराज गांव शिकारी डाकघर भलाण,14 वर्षीय रोहित शर्मा पुत्र सीता राम निवासी शिकारी डाकघर भलाण के रूप में हुई। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि सैंज घाटी में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें 2 युवकों की घटना स्थल पर मौत हुई 1 घायल की ईलाज के दौरान मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानवीन शुरू कर दी है। हादसे के कारणो की जांच पड़ताल चल रही है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पुलिस की एसआईयू टीम ने सिंथेटिक ड्रग्स मामले में दो नाईजीरियन तस्करों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इनसे हेरोइन लेकर कुल्लू में सप्लाई की जाती थी। नाईजीरियन के हवाले से 46 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया गया है। दोनों विदेशी आरोपियों के पास पासपोर्ट और वीजा कुछ नहीं मिला है। एक आरोपी के पास फर्जी पासपोर्ट मिला है। इस पर पुलिस ने फॉरन एक्ट की धारा-14 के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने 27 फरवरी को दो लोगों को 3.6 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया था। उनमें से एक ने जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से चिट्टा का कारोबार शुरू कर दिया। उसके बाद अपनी महिला दोस्त के साथ मिलकर दिल्ली से 14 ग्राम चिट्टा लेकर आ रहे थे कि दोनों को भुंतर पुलिस ने 13 मार्च को बजौरा चैक पोस्ट में गिरफ्तार किया था। इनके लिंक खगालने पर छानबीन में पता चला की यह हेरोईन की सप्लाई दिल्ली से दो विदेशी नागरिकों की थी। पुलिस की एसआईयू टीम ने दिल्ली में दबिश देकर नाईजीरियन तस्करों को गिरफ्तार किया। इसके पास 46 ग्राम हेरोईन बरामद की है।
कोविड-19 पॉजिटिव विद्यार्थियों की परीक्षा अब नहीं रुकेगी। कोविड-19 पॉजिटिव भी अपनी परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इंतजाम कर लिए हैं। अप्रैल से शुरू हो रही वार्षिक परीक्षाओं में इस बार कोविड-19 के विशेष इंतजाम हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा किए गए हैं। अगर कोई विद्यार्थी परीक्षा की तय तिथियों में कोरोना संक्रमित होता है तो भी उसे परीक्षा से वंचित नहीं रखा जाएगा, इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई है। शिक्षा बोर्ड की ओर से पॉजिटिव परीक्षार्थी के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा देने से पहले विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। इस दौरान यदि किसी बच्चे को बुखार या जुकाम लगता है तो उसकी भी परीक्षा उसी दिन ली जाएगी। परीक्षाएं कोविड-19 एसओपी गाइडलाइन के तहत होंगी। कैसे बच्चों की परीक्षा लेनी है, क्या सावधानियां इस दौरान अपनाई जाएंगी, इंविजलेटर को क्या सावधानियां बरतनी हैं, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। कोविड-19 संक्रमित विद्यार्थी की उत्तरपुस्तिका का पैकेट कैसे बनाना है तथा उसको सही तरीके से सैनिटाइज किया जाना है, संबंधी विभिन्न सुरक्षा उपायों को अपनाया जाएगा। लेकिन परीक्षा निर्धारित तिथि को ही होगी।
कुल्लू पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसे हुए है। पुलिस ने कुल्लू जिले के बजौरा में हरियाणा के दो युवकों को एक किलो 464 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने शनिवार रात को नाका लगाया हुआ था। बस की तलाशी के दौरान इन युवकों से नशे की यह खेप बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगामी छानबीन में जुट गई है। भुंतर पुलिस की एक टीम ने बजौरा में शनिवार रात को नाका लगाया था। इस दौरान रात करीब 9:45 पर भुंतर की तरफ आ रही एक बस एचआर 68बी 2037 को तलाशी के लिए रोका गया। बस में बैठे हुए दो युवकों पर पुलिस को शक हुआ। जबकि इनकी तलाशी ली गई तो अमित कुमार उम्र 32 साल, निवासी गनौर जिला सोनीपत हरियाणा और विक्रम दहिया उम्र 30 साल, निवासी हलालपुर जिला सोनीपत हरियाणा के कब्जे से एक किलो 464 ग्राम चरस बरामद हुई। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने यह चरस कहां से लाई थी। इसे कहां लेकर जा रहे थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हिमाचल महिला पुलिस की अलग झलक शिमला के रिज मैदान में देखने को मिलेगी। 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पूरे हिमाचल प्रदेश में ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को महिला पुलिस नियंत्रित करेगी। इसके पीछे का मकसद महिला सशक्तिकरण और महिला पुलिस को उनकी सेवाओं के प्रति सम्मान देना है। इसके अलावा हिमाचल के स्थापना दिवस के स्वर्णिम जयंती वर्ष व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला पुलिस हिमाचल प्रदेश में अपने 50 वर्ष के सफर की झलकी लोगों को दिखाएंगे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रिज मैदान में महिला पुलिस परेड, बाइक स्टंट और साहसिक कर्तव्य दिखाएगी। 1973 में हिमाचल प्रदेश में केवल 3 महिलाएं थी, लेकिन अब इनकी संख्या 2300 हो गई है। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि प्रदेश के स्थापना दिवस के स्वर्णिम जयंती वर्ष के मौके पर महिला पुलिस के योगदान व महिलाओं को सम्मान देने के मकसद से "women in hp police" कार्यक्रम किया जाएगा। जिसका शुभारंभ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे। सुमेधा द्विवेदी ने बताया कि महिला दिवस पर राजधानी शिमला में वीमेन परेड, महिला पुलिस कर्मियों द्वारा अभी तक के शौर्य को बताने वाली प्रदेशनी का आयोजन होगा। पुलिस में महिला सशक्तिकरण को लेकर कई तरह के प्रयासों को शो केस ज़रिए दिखाया जाएगा। महिला सशक्तिकरण में योगदान देेने वाले देश के बड़े अभिनेताओं और बुद्धिजीवियों के बधाई और शुभकामनाएं संदेश भी प्रदेश महिला पुलिस को मिले हैं, जिसमें हेमा मालिनी, अमीर खान, अनुपम खेर, प्रकाश झा, हंसराज हंस जैसे फिल्मी दिग्गजों ने महिला दिवस पर महिला पुलिस के इस खास कार्यक्रम के लिए संदेश के ज़रिए उत्साह वर्धन किया है।
हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। शिमला जिले के सिद्धपुर क्षेत्र में सुबह ताजा बर्फबारी हुई है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति में सुबह से बादल छाए है। शनिवार रात को लाहौल के कई इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है। रोहतांग दर्रा में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। जलोड़ी दर्रा में हुई पांच सेंटीमीटर बर्फबारी से बस सेवा बंद हो गई है। हाईवे-305 से फॉर बाई फॉर वाहन ही चल रहे हैं जिससे लोगों को पैदल सफर करना पड़ा। कुल्लू व लाहौल की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आई है। तापमान लुढ़कने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले कई दिनों से घाटी में दिन के समय गर्मी महसूस की जा रही थी। खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। वहीं किसानों व बागवानों को एक बार फिर अच्छी बारिश की उम्मीद जगी है।
कुल्लु में वीरवार को 11 बजे एक लड़के ने ब्यास नदी में छलांग लगा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक मानसिक तनाव के कारण नदी में कूदा। वहीं, भुंतर में झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले युवक ने प्रकाश अपनी जान पर खेल कर युवक को नदी से बाहर निकाला। झुग्गी बस्ती में रहने वाले ने वाले युवक की जान बचा कर इंसानियत का परिचय दिया। युवक की हालत अब बिल्कुल ठीक है। युवक मंड़ी जिला के सरकाघाट का रहने वाला है। वह अपने माता - पिता के साथ शमशी में रहता है। झुग्गी बस्ती में रहने वाले प्रकाश ने बताया कि वह अपनी झुग्गी के अंदर आराम कर रहा था, तो नदी में एक व्यक्ति बहता दिखाई दिया। उसने तुरंत नदी में कूदकर उसकी जान बचाई। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर पूछताछ शुरू की और उसे थाना ले गए। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि एक 22 वर्षीय युवक भुंतर की झुग्गी बस्ती के पास से नदी में कूद गया था। जिसे स्थानीय लोगों ने बचा लिया है। युवक ने यह कदम मानसिक तनाव में आकर उठाया है। बता दें कि युवक अब ठीक है और पुलिस ने लड़के को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया है।
राज्य बिजली बोर्ड का प्रबंध निदेशक अब कौन होगा इसे लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है। बोर्ड में वर्तमान एमडी का कार्यकाल 6 मार्च को समाप्त हो जाएगा। अब देखना यह होगा की एमडी के पद पर कोई नया अधिकारी आएगा या फिर वर्तमान एमडी को ही सेवा विस्तार दिया जाएगा। इसी मामले को लेकर पावर इंजीनीर्स ने आपत्ति जताई है। पावर इंजीनीर्स व अन्य एसोसिएशन नहीं चाहती कि इस पद पर अब किसी को भी सेवाविस्तार मिले। बता दें कि इससे पहले पूर्व सरकारे सेवाविस्तार देती रही हैं, जिससे पावर इंजीनियरों को नुकसान हुआ है। वरिष्ठता के आधार पर सौंपा जाए एमडी का पद पावर इंजीनीर्स , नॉन डिप्लोमा एसोसिएशन, आईटीआई डिप्लोमा संघ , कनिष्ट अभियंता संघ का कहना है कि वरिष्ठता के आधार पर ही बोर्ड में एमडी का पद सौंपा जाए जिससे निचले स्तर पर भी प्रमोशन चैनल चलता रहे। हालाँकि राज्य सरकार ने वरिष्ठता की तर्ज दी है, लेकिन फिर भी जुगाड़तंत्र से कुछ लोग अपनी इच्छाओं को बरकरार रखना चाहते हैं। उधर हिमाचल प्रदेश स्टील उद्योग एसोसिएशन ने भी प्रदेश विद्युत बोर्ड में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विस्तार देने का विरोध किया है। एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखे पत्र में स्टील उद्योग संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि हिमाचल प्रदेश में विद्युत बिजली बोर्ड में अपनी सेवाएं दे चुके कर्मचारियों को दोबारा सेवाएं पर रखना युवा बेरोजगार के खिलाफ एक खिलवाड़ है। उन्होंने बताया जहां एक तरफ तो देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है दूसरी तरफ विद्युत बोर्ड लगातार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सीमा विस्तार देकर युवाओं के साथ धोखा कर रहा है। संघ ने बताया कि पुराने कर्मचारियों को सेवा विस्तार देने से भ्रष्टाचार के मामले बढ़ने की संभावना भी सबसे अधिक रहती हैं। विभिन्न एसोसिएशन ने कहा है कि यदि इस पद पर वर्तमान प्रबंध निदेशक को ही सेवाविस्तार दिया गया तो सरकार को विरोध का सामना करना पड़ेगा। वहीँ विभिन्न संघों का कहना है की यदि सरकार इस बार प्रबंध निदेशक को विस्तार देती है तो इसका खामियाजा सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
कार सेवा दल संस्था द्वारा एक दिवसीय शिविर पतलीकुहल शिव मंदिर में संपन्न हुआ। जिसमें कार सेवा दल संस्था द्वारा जरूरतमंदों को विस्तार से पूर्ण जानकारी दी गई। इस शिविर में पतलीकुहल, 15 मील, बड़ाग्रां, नगर, रायसन, कटराई के इलावा तकरीबन आधा दर्जन पंचायतों के लोगों ने शिरकत की। शिविर में लोगों को कार सेवा दल की सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कार सेवा दल का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है। उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में डॉक्टरों की उपस्थिति व अस्पताल से संबंधित अन्य जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर का भी प्रबंध किया, ताकि गांव व अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोगों का समय तथा पैसा व्यर्थ ना जाए। घर के मरीजों के इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, व्हीलचेयर, वैसाखी, एयर मैट्ट्रेस और ऑक्सीजन जनरेटर मशीन की सुविधाएं प्रदान करना, कार सेवा दल संस्था द्वारा दूरदराज के पहाड़ी स्कूलों में जाकर निरीक्षण करना तथा गरीब बच्चों को चिन्हित करके उन्हें जूते, बैग, स्वेटर, कोट व पढ़ाई सामग्री प्रदान करना जैसे कई समाजसेवी कार्य कार सेवा दल द्वारा किए जाते हैं। पतलीकुहल शिविर में लोगों ने कार सेवा दल की मासिक सदस्य भी प्राप्त की। कार सेवा दल द्वारा पतलीकुहल से सीताराम, नीरू और 15 मील से बलवीर को प्रभारी नियुक्त किया गया।
कुल्लू पुलिस नशा तस्करों को बक्शने के मूड में बिल्कुल नहीं है। पुलिस सख्ती से नशा तस्करों पर निशाना साधे हुए है। कुल्लू पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान में देररात एक और सफलता हांसिल की है। बंजार में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक 19 वर्षीय युवक से भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उधर एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शनिवार देर रात साई रोपा नामक स्थान पर वाहनों की चैकिंग के लिए नाकाबंदी की थी, उसी दौरान एक कार एचपी 86-1435 गुशैणी से बंजार की ओर जा रही थी। पुलिस ने कार की चेकिंग के दौरान युवक के पास से चार किलो एक सौ दस ग्राम चरस की खेप बरामद की। उन्होंने कहा कि पुलिस की नशा तस्करों पर पैनी नजर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
रविवार को शुभम कैफे दुआडा में संघ की अध्यक्ष सुनीता ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से मिला। उन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी को प्री नर्सरी में मर्ज किए जाने की सरकार से मांग की है। इस दौरान संघ ने एक मांग पत्र भी शिक्षा मंत्री को सौंपा। शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। संघ ने मांग की है कि प्री नर्सरी में आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं को अध्यापिका के पद पर प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए। संघ ने कहा कि स्नातक स्तर की कार्यकर्ताओं को बरिष्टता के आधार पर लिया जाए। इस अवसर पर लता, हुमा, झरना, सुनीता, यशोदा, शांता, रीना, हीरा, दुर्गा, सुनीता, कांता, कृष्णा, इंद्रा, फुला, रेशमा, शांता, बिमला, दुर्गा, योगशनी उपस्थित रही।
बंजार विधानसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव आदित्य विक्रम सिंह ने अपनी विधानसभा चुनाव क्षेत्र के दुर्गम ग्रामीण इलाकों की पदयात्रा करके टीम सहित जहां जनता की जन समस्याओं को सुना। दो दिवसीय पदयात्रा के दौरान आदित्य विक्रम सिंह ने क्षेत्र के अनेक देवी-देवताओं के देवालयों मंदिरों में आशीर्वाद प्राप्त किया। वंही, गत दिनों ग्राम पंचायत गाडापारली के दुर्गम ग्रामीण क्षेत्र मझाण में हुए भीषण अग्निकांड के 5 प्रभावित परिवारों का दुख दर्द सांझा करते हुए उन्हें सांत्वना देने मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावितों को राहत राशि भी आवंटित की। उन्होंने सरकार व प्रशासन से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास कार्य में तेजी लाने की अपील की ताकि समय रहते प्रभावितों के आशियाने बन कर तैयार हो सके। इस दो दिवसीय प्रवास के दौरान स्थानीय पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों प्रधान यमुना देवी, उप प्रधान अजय कुमार, वार्ड पंच मैल रमेश चंद, वार्ड पंच मझाण यान दासी ,पूर्व उप प्रधान लिखित राम, पूर्व उप प्रधान लालचंद, नंबरदार पुने राम ,स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधानों, युवक मंडल के सदस्यों ने क्षेत्र की अनेक समस्याओं को पूर्व प्रत्याशी के समक्ष सांझा करते हुए कहा कि उन्होंने सरकार से मैल से मझाण सड़क निर्माण की मांग, मझाण वासियों सहित हाईस्कूल व प्राइमरी स्कूल मझाण में पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग, हाई स्कूल के लिए स्वीकृत शिक्षकों के पद भरने की मांग, हाई स्कूल व प्राइमरी स्कूल मझाण में अध्ययनरत 120 स्कूली छात्र छात्राओं के शौचालय में पानी उपलब्ध करवाने की मांग, मोबाइल नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए एयरटेल और जिओ के टावर लगवाने की मांग सरकार के सामने रखी थी। लेकिन सरकार को 3 वर्ष हो चुके अभी तक उनकी एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया। आदित्य विक्रम सिंह ने जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता शमशी से मांग की है कि अगर 2 सप्ताह के भीतर हाई स्कूल मझाण सहित मझाण वासियों की वर्षों पुरानी पेयजल मुहैया करवाने की मांग के मुताबिक पेयजल सुविधा बहाल नहीं की, तो आने वाले दिनों में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विभाग का घेराव करंगे। इस दौरान ग्राम पंचायत गाडापारली के वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों सहित वीसीसी बंजार के सचिव मोर सिंह ठाकुर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन बंजार के पूर्व प्रधान गोपाल भारद्वाज सहित स्थानीय पंचायत के वरिष्ठ कांग्रेसियों युवा कांग्रेसियों ने भाग लिया।
लाहुल-स्पिति व मनाली की ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बारिश व बर्फ हुई है। मौसम ने एकदम करवट बदली है। निचले क्षेत्रों में भी बारिश हुई है। जिससे किसानों व बागवानो में खुशी की लहर है। पिछले कुछ माह से बारिश न होने से सभी परेशान थे। फसलों को भी नुकसान हो रहा था। शुक्रवार शाम से कुल्लु मनाली के मौसम में बदलाव हुआ है। जिसमें तूफानी हवाएं व हल्की बारिश की बूंदे भी हुई हैं। शनिवार को सुबह से ही मौसम खराब होने और पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी हुई है। वहीं मनाली-केलांग वाया अटल टनल रोहतांग मार्ग वाहन सेवा बंद हो गई है। रोहतांग में 15 सेंटीमीटर, कोकसर में 10 सेंटीमीटर और अटल टनल में 5 सेंटीमीटर बर्फ़बारी हुई है। ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। खराब मौसम को देखते हुए लाहौल-स्पीति प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। लोगों से अटल टनल रोहतांग होकर यात्रा न करने की अपील की गई है। अगर आपात्त स्थिति में यात्रा करनी पड़े तो प्रशासन को सूचित करें।
जिला कुल्लू भारतीय जनता युवा मोर्चा 3 मार्च को कुल्लू शहर के कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का घेराव करेगी। वहीं बीते दिनों विधानसभा सत्र के दौरान कुल्लू के विधायक के द्वारा किए गए प्रदर्शन की भी भाजयुमो ने निंदा की है। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के परिधि गृह में भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कुल्लू भाजयुमो के अध्यक्ष नवल नेगी ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 3 मार्च को जिला कुल्लू के सभी युवा मोर्चा के पदाधिकारी कुल्लू में कांग्रेस विधायकों के द्वारा किए गए अशोभनीय व्यवहार को लेकर प्रदर्शन करेंगे और सदर कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का भी घेराव किया जाएगा। नवल नेगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान ऐसी घटना पहली बार हुई है, जिससे विधानसभा की गरिमा को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के साथ इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा और इस मामले को लेकर भाजयुमो भी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मार्कण्डेय आज 'फ़ेस्टिवल ऑफ फ़ेस्टिवलस'-'स्नो फ़ेस्टिवल' में शिरकत करने अपनी द्विदिवसीय दौरे पर जोबरंग पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों ने उनका पारम्परिक तरीके से स्वागत- सम्मान किया। जोबरंग योर में विशेष रूप से भाग लेते हुए आज तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मार्कण्डेय ने आज लुप्त हो रही जनजातीय सांस्कृतिक विरासत को स्नो फ़ेस्टिवल के माध्यम से पुनर्जीवित करने व सहेजने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनजातीय विकास विभाग द्वारा इन उत्सवों के बारे में जानकारी को संग्रहित कर पुस्तिका के रूप में प्रकाशित किया जाएगा ताकि शेष विश्व व आने वाले भविष्य के लिए भी इस सांस्कृतिक इतिहास को सुरक्षित रखा जा सके। डॉ मारकंडा ने कहा कि आदि पर्व योर उत्सव वाम तट पर बसे सभी गांव में सदियों से मनाया जाता रहा है, लेकिन आज ये पर्व कुछ ही गाँव तक सिमट कर रह गया है। पटट्न घाटी के जोबरंग गांव में तीन दिनों तक चलने वाला योर उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहाँ की कई सांस्कृतिक परम्परायें अति प्राचीन हैं। इस दौरान उन्होंने योर परम्परा के निर्वहन को लोगों के साथ मिलकर देखा। उन्होंने यहाँ के पारम्परिक लोक नृत्य में भी भाग लिया। योर उत्सव की विशेषता है कि इसमें बर्फ़ का 8 फीट ऊंचा शिवलिंग बनाया जाता है, और पारम्परिक वेशभूषा में मुखौटा पहनकर प्रकृति की पूजा की जाती है। इलाके में अच्छे फसल व खुशहाली की कामना की जाती है। योर उत्सव शिव की पूजा से सम्बंधित है। वही लोगों का कहना कि योर उत्सव सदियों से मनाते आ रहे है। बीच मे कुछ साल पहले योर उत्सव को मनाना बन्द किया तो प्रकृति के प्रकोप से ग्लेशियर आने से गांव के कई घर दबे गए। फिर देव दोष के प्रकोप से छुटकारा के लिये हर साल योर उत्सव मनाते आ रहे है। उन्होंने स्नो फ़ेस्टिवल के माध्यम से संस्कृति से पर्यटन को जोड़ने के प्रयासों के लिए डॉ मार्कण्डेय का आभार प्रकट किया। जनजातीय विकास मंत्री राम लाल मारकंडा ने कहा कि 'स्नो फेस्टिवल' के माध्यम से समृद्ध सांस्कृति जो लुप्त हो रही थी उन्हें पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है और घाटी की समृद्ध संस्कृति व त्योहारों को पर्यटन से जोड़ा जा रहा है जिसके लिये अधिक से अधिक होम स्टे रजिस्टर किया जा रहा है, ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिले।
हिमाचल प्रदेश की स्वर्णिम यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए वर्षभर विभिन्न 51 गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में हिमाचल तब और अब थीम पर झांकीनुमा रथ का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने स्वर्णिम हिमाचल की प्रतीक रथ यात्रा को आगामी 15 अप्रैल से प्रदेशभर में आरंभ करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने जिला परिषद सभागार में जिला में रथ यात्रा के दौरान की जाने वाली गतिविधियों पर मंथन करने के उद्देश्य से आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में जिला के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में रथ यात्रा को यादगार बनाया जाएगा। यह रथ जिला के अनेक भागों में रूकेगा जहां आस-पास की 10 से 15 ग्राम पंचायतों केे चुने हुए प्रतिनिधि व आम लोगों को आमंत्रित करके हिमाचल प्रदेश की विकास यात्रा पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। संबंधित क्षेत्रों की लोक संस्कृति और व्यंजनों का प्रदर्शन गतिविधियों के मुख्य हिस्सा होंगे। उपायुक्त ने कहा कि रथ यात्रा के दौरान सभी स्थलों पर शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि रहेंगे। रथ यात्रा के ठहराव स्थलों पर चर्चा करते हुए उन्होंनेे कहा कि सर्वप्रथम रथ जिला मुख्यालय के ढालपुर मैदान में रूकेगा जहां एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। ढालपुर मैदान में आयोजित किए जाने वाले इस मेले में हजारों लोगों के आने की संभावना है। ढालपुर मैदान सांस्कृतिक गतिविधियों से सराबोर रहेगा। रथ यात्रा की अलग अलग जगहों पर तिथियों का ऐलान 15 अप्रैल के बाद किया जाएगा। इसके अलावा रथ रामबाग मनाली, सैंज, मेला ग्राउण्ड आनी, मेला ग्राउण्ड बंजार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला श्वाड़, रावमापा बागीपुल, निरमण्ड स्टेडियम में रूकेगा। सभी जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि मनाली में मार्च माह के दौरान अंतरराष्ट्रीय फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनाली में देश-दुनिया से हजारों सैलानी हर रोज आते हैं। फूड फेस्टिवल में सभी देशों व प्रदेशों के व्यंजनों के स्टाॅल स्थापित किये जाएंगे। जिला के विभिन्न भागों के व्यंजनों को मुख्य तौर पर प्रदर्शित करने के प्रयास किए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि सिड्डू के अलावा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से ऐसे व्यंजन बनाए जाते हैं जो औषधीय गुणों से भरपूर हैं और अत्यंत स्वादिष्ट हैं। इन व्यंजनों का जिला से बाहर प्रचार नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि फूड फेस्टिवल में स्थानीय लोगों को स्थानीय उत्पादों पर आधारित अलग तरह के व्यंजन बनाने से अच्छी आय होने की संभावना है। फूड फेस्टिवल के बड़े स्तर पर आयोजन के लिए उपायुक्त ने संबंधित विभागों को अभी से तैयारियां करने को कहा। उन्होंने कहा कि महिला मण्डलों व स्वयं सहायता समूहों की इसमें भागीदारी सुनिश्चित बनाई जाएगी। उपायुक्त ने सभी विभागों को हिमाचल तब और अब थीम पर आधारित तुलनात्मक डाटा तैयार कर जल्द उन्हें सौंपने को कहा है। उन्होंने कहा कि विकास की यात्रा में कुल्लू जिला कहां से कहां तक पहुंच चुका है, यह सब कुछ फोटो व ग्राफिक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बागवानी के क्षेत्र में जिला ने अपार उन्नति हासिल की है। प्रदेश के पूर्ण राज्य बनने से पहले जिला में बागवानी न के बराबर थी, लेकिन आज लोगों की आर्थिकी का अह्म हिस्सा बन चुकी है। इसी प्रकार, स्वास्थ्य, शिक्षा व सड़क क्षेत्रों में अभूतपूर्व उन्नति हुई है।
जिला कुल्लू की द कुल्लू वैली रिजनल कोपरेटिव मार्केटिंग कंजयूमर सोसायटी की वार्षिक आम बैठक का आयोजन भुंतर में शुक्रवार को किया गया। इस बैठक में सोसायटी की साल भर की गतिविधियों पर चर्चा की गई। साथ ही आगामी एक वर्ष की गतिविधियों के लिए भी रणनीति तैयार हुई। इस बैठक में जिला सहकार संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने विशेष तौर पर भाग लिया। इसके अलावा प्रधान सेना पाल शर्मा, उपप्रधान रोहित ठाकुर सहित सोसायटी के अधीन आने वाले सभी सहकारी सभाओं के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पिछले एक साल की समीक्षा के साथ एक साल के आय-व्यय का भी ब्यौरा रखा गया। बैठक में नए साल के लिए अनुमानित बजट पर भी चचा करने, सोसायटी द्वारा आदर्श उप-विधियां अपनाने, भागधन सदस्य को बढ़ाने तथा मृत माल को बट्टे खाते में डालने सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। सत्य प्रकाश ठाकुर ने सोसायटी को बेहतर कार्य करने के लिए सराहा और कहा कि सहकारी सभाओं को इससे अच्छा लाभ मिल रहा।
बिजली महादेव कुल्लू जिला के खराहल घाटी के चनसारी गांव होकर बिजली महादेव की पहाड़ी पर पहुंचते हैं। यहाँ बिजली महादेव जी का मंदिर है और विशाल मैदान है। यहाँ हर बर्ष टूरिस्ट व श्रद्धालु सावन माह और शिवरात्रि को जाते हैं। सावन माह में यहाँ मेला लगता है। बिजली महादेव को रामशिला से चनसारी तक बस सफर तय किया जाता है उसके बाद पैदल यात्रा शुरू होती है। सावन माह में बसों में भी काफी भीड़ होती है। इसलिए पड़ा नाम बिजली महादेव आकाशवाणी बिजली शिवलिंग पर गिरने के बारे में कहा जाता है कि शिव नही चाहते थे कि बिजली गिरे तो जनमानस को नुकसान हो इसलिए शिव ने लोगो को बचाने के लिए अपने ऊपर गिरवाते हैं। इसी वजह से भगवान शिव को बिजली महादेव कहा जाता है। इस रमणीय स्थान को 10 किलोमीटर सफर तय करके पहुंचा जाता है। हर 12 साल में शिवलिंग पर गिरती है आसमानी बिजली कुल्लु में व्यास व पार्वती नदी का संगम स्थान के ठीक पर्वत के ऊपर बिजली महादेव का प्राचीन मंदिर है। मान्यता है कि यह घाटी विशालकाय सांप का रूप है इस सांप का वध भगवान शिव किया था। और जिस स्थान मंदिर स्थित है उसमें गर्व गृह में शिवलिंग स्थापित है और उसी शिवलिंग पर आसमानी बिजली गिरती है । बिजली गिरने से शिवलिग खंडित हो जाती है और टुकड़े टुकड़े हो जाते हैं । पुजारी को सपना होता है की टुकड़े वहां गिरे हुए हैं । पुजारी उन टुकड़ों को इकठ्ठा करता है और म खन। से जोड़ता है और शिवलिंग एक बार फिर ठोस रूप में परिवर्तित हो जाती है। बिजली महादेव में श्रद्धालु ओ की मनोकामना होती है पूरी बिजली महादेव में जो श्रद्धालु सच्चे मन से दर्शन करने आते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। खासकर यदि बिजली महादेव में प्रेमी जोड़े दर्शन व मनोकामना मांगे तो वो अवश्य ही पूरी होती है। और बिजली महादेव जिनकी संताने व पुत्र प्राप्ति के लिए दरवार में आते है उन्हें पुत्र प्राप्ति होती है।
बॉलीवुड के बाद कंगना अब कैफे व रेस्तरां व्यवसाय में कदम रखने जा रही हैं। बॉलीवुड में किस्मत चमकाने के बाद कैफे व रेस्तरां व्यवसाय में कदम रखने जा रही कंगना दो दिन पहले मनाली स्थित अपने घर आई थीं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मनाली स्थित घर के पास बॉलीवुड की स्टार कलाकर कंगना ने 33 बिस्वा जमीन खरीद ली है। पूर्व प्रधानमंत्री का मनाली से बहुत लगाव था व उनके आवास से कुछ दूरी पर ही अब कंगना नया व्यवसाय शुरू करने जा रही हैं। जमीन खरीदने के बाद अब कंगना ने कैफे व रेस्तरां बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। कंगना आज मध्य प्रदेश में धाकड़ फ़िल्म की शूटिंग के लिए रवाना हो गई है।
जिला कुल्लू के आनी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अनुमोदित गीत संगीत कला मंच बंजार के कलाकारों ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश के सहयोग से कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को क्षय रोग के प्रति जागरूक किया। कलाकारों ने नाटक में दर्शाया कि क्षय रोग से कैसे बचा जा सकता है। उन्होंने अपने अभिनय से बताया अगर दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी बुखार वज़न कम होना खासी के साथ खून आना आदि क्षय रोग के लक्षण होते हैं। उन्होंने ने बताया कि टी.बी. साधारण टी. बी.एम डी आर टी .बी. होती है और इसकी जानकारी हेतु टी बी मुक्त हिमाचल गूगल ऐप्प डाउनलोड करने और टोल फ्री हेल्पलाइन 104 और 1800116666 पर सम्पर्क करने के बारे में भी बताया। स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य शिक्षक मोहर सिंह ने लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि नशा करने वाले लोगों को टी बी जैसे रोग जल्दी घेर लेते उन्होंने बताया कि टी बी का इलाज संभव है। इससे आसानी से बचा जा सकता है, लेकिन सावधानियां बरतनी बेहद आवश्यक है। इसके लक्षण दिखते ही पास के अस्पताल में जाएं और चिकित्सक की सलाह से इलाज करवाएं। मंच के कलाकार राकेश शर्मा और प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि वे गीत संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का भरपूर प्रयास कर रहें हैं। उन्होंने बताया कि आनी के बाद वे निरमण्ड में इस तरह का कार्यक्रम करेंगे। इस कार्यक्रम में रमेश कुमार, राकेश शर्मा, देव माइकल, दवेंद्र शर्मा, बी एस राणा, रजनी, बीबाब, गुड्डू, कांता, सन्नी आदि कलाकारों ने भाग लिया।
बर्फबारी के कारण 6 जनवरी से बंद हुई अटल टनल रविवार को पर्यटकों के लिए खुल गई है। कुल्लू प्रशासन ने सभी पर्यटकों को अटल टनल के दीदार करने की अनुमति दे दी है। अटल टनल के कारण ही दिसम्बर व जनवरी में रिकार्ड पर्यटकों ने मनाली में दस्तक दी। पर्यटन स्थल सोलंगनाला में बर्फ पिघल गई थी, जिस कारण पर्यटक बर्फ के दीदार से वंचित हो रहे थे। पर्यटन से जुड़े कारोबारी प्रशासन से अटल टनल की बहाली की मांग कर रहे थे। पर्यटकों सहित पर्यटन कारोबारियों की समस्या को देखते हुए कुल्लू प्रशासन ने अटल टनल पर्यटकों के लिए खोल दी है, हालांकि लाहौल-स्पीति प्रशासन ने अभी हालात सामान्य न होने की बात कर पर्यटकों के लिए लाहौल को नहीं खोला है, लेकिन पर्यटकों को लाहौल के पर्यटन स्थल सिस्सू तक जाने की अनुमति मिल गई है। रविवार सुबह से ही अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू में पर्यटकों ने दस्तक देनी शुरू कर दी थी, जिससे पर्यटन स्थल में पर्यटकों का मेला लग गया है। बर्फबारी के चलते दिसम्बर माह में रोहतांग के सभी पर्यटन स्थल सैलानियों के लिए बंद हैं। प्रशासन ने मशहूर पर्यटन स्थल गुलाबा भी पर्यटकों के लिए खोल दिया है। अब सैलानी गुलाबा पर्यटन स्थल में बर्फ के दीदार कर सकेंगे। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि रविवार से अटल टनल सभी पर्यटकों के लिए बहाल कर दी गई है, परंतु अटल टनल पर पर्यटकों की आवाजाही मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर रहेगी। गुलाबा के पास सड़क पर बर्फ जमने से सफर अभी जोखिम भरा है। बीआरओ उस स्थान पर बर्फ हटा रहा है। पर्यटकों व वाहन चालकों से आग्रह है कि वह सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं।
कुल्लू पुलिस का नशा माफिया पर अभियान लगातार जारी है। बीते साल कुल्लू पुलिस की टीम ने भुंतर से 36 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था और नशा तस्करी के आरोप में मामला दर्ज किया था। जिसके बाद आगामी पूछताछ में हेरोइन तस्करी के तार दिल्ली से जुड़े हुए पाए गये। कुल्लू पुलिस के विशेष टीम आगामी कार्यवाही करते हुए दिल्ली पहुंची, जहां से इस तस्कर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी हेरोइन तस्करी का मुख्य सरगना है, जिसे धारा 29 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक लैपटॉप और 5 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। आरोपी के पास पासपोर्ट या वीजा नहीं है। आरोपी गैर कानूनी तरीके से भारत में रह रहा था, इसके खिलाफ फोरनर एक्ट की धारा 14 के अंतर्गत भी कार्यवाही की गई है। आरोपी पिछले दस सालों से भारत में है। यह आरोपी हर महीने 10 किलो से ज्यादा हेरोइन सप्लाई करता है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह बताया कि कुल्लू पुलिस की संयुक्त टीम ने भुंतर में बीते साल नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिसमें पुस्तक से पता चला कि हेरोइन तस्करी नाइजीरिया मूल के एक नागरिक द्वारा की गई है। जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही अमल में लाई और दिल्ली में एक गुप्त ऑपरेशन चलाकर इसे वहां से गिरफ्तार किया। कुल्लू पुलिस ने अभी तक 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 19 अफ्रीकी मूल के नागरिक हैं। कुल्लू पुलिस द्वारा जुलाई 2019 से अभी तक 25 विदेशी नागरिकों को ड्रग्स के अवैध व्यापार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 19 आरोपी हेरोइन और चिट्टा के सप्लायर है, जो अफ्रीकी मूल के है। इन्हे दिल्ली से गिरफ्तार किया जा चुका है। कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम में इंस्पेक्टर सुनील सांख्यान हेड कॉन्स्टेबल संदीप, केसर,तिलक, प्रेमनाथ, देशराज, गणेश, हुकुम, अजय मौजूद रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल, सतपाल सिंह सत्ती, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा, सांसद किशन कपूर, रामस्वरूप शर्मा, इंदू गोस्वामी, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर, राकेश जम्वाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रो0 राम कुमार, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुमित शर्मा सहित सभी पदाधिकारीगण, सभी मंत्रीगण, विधायकगण ने हरोली मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र जसवाल के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। वे 60 वर्ष के थे तथा पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि रविन्द्र जसवाल पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता थे। पार्टी उनके योगदान को सदैव याद रखेगी। उन्होनें कहा कि रविन्द्र जसवाल के निधन से पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य करना कठिन होगा। उन्होनें रविन्द्र जसवाल के परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवदेनाएं व्यक्त की और कहा कि इस दुख की घड़ी में पार्टी उनके साथ खड़ी है। भाजपा नेताओं ने दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
हिमाचल प्रदेश के आयकरदाताओं को राशन डिपो में 117 रुपये लीटर खाद्य तेल, 39 रुपये किलो चीनी और 15 रुपये किलो नमक मिलेगा। खाद्य आपूर्ति विभाग ने आयकर देने वालों का राशन कोटा संबंधित क्षेत्रों के डिपो में भेज दिया है। जिन आयकरदाताओं के कार्ड बंद किए गए थे, उन कार्डों को भी खोला जा रहा है। आयकर देने वालों को राशन गरीबी रेखा से ऊपर उपभोक्ताओं से महंगा मिलेगा, लेकिन बाजार रेट के हिसाब से यह 10 से 20 रुपये तक सस्ता है। आटा और चावल केंद्र सरकार उपलब्ध कराती है। ऐसे में यह राशन आयकर दाताओं और एपीएल को एक ही रेट पर दिया जाता है। दालें, तेल, चीनी और नमक प्रदेश सरकार खुद उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर उपलब्ध कराती है। यह राशन आयकर दाताओं को बंद किया गया था। अब सरकार ने इन उपभोक्ताओं को बिना सब्सिडी बाजार से कम रेट पर राशन देने का फैसला किया है। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि आयकरदाताओं का राशन डिपो में भेज दिया है। यह बाजार मूल्य की अपेक्षा काफी सस्ता है। हिमाचल में पौने तीन लाख के करीब आयकरदाता हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में 21 से 23 फरवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश मेँ शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में अंधड़ और बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में 24 और 25 फरवरी को मौसम साफ रहेगा। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 21 से 25 फरवरी तक बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 23 फरवरी को पूरे प्रदेश में अंधड़, बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। ऊना में अधिकतम तापमान 27.4, बिलासपुर में 26.0, हमीरपुर में 25.8, सुंदरनगर में 24.2, कांगड़ा-मंडी में 24.1, भुंतर में 23.2, नाहन में 23.0, सोलन-चंबा में 22.8, धर्मशाला में 18.4, मनाली में 16.0, शिमला में 15.8, कल्पा में 12.5, डलहौजी में 9.9 और केलांग में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 6.7, कल्पा में माइनस 1.4, मनाली में 2.0, सोलन में 4.0, मंडी में 4.1, भुंतर में 4.3, शिमला में 5.6, धर्मशाला में 6.0, ऊना में 7.0, हमीरपुर में 8.2, कांगड़ा में 8.4, बिलासपुर में 8.5 और नाहन में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
प्रदेश के गर्म इलाकों में कृषि-बागवानी क्षेत्र को बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग की ओर से क्लस्टर तैयार किए जा रहे हैं। इसमें प्रदेश सरकार की एचपीशिवा योजना में 1688 करोड़ से फलदार पौधे लगाए जाएंगे। किसानों और बागवानों को इसी बजट से सिंचाई और फेंसिंग की सुविधा भी दी जाएगी। सस्ते दामों पर पौधे भी मुहैया करवाए जाएंगे। विभाग ने सात जिलों के 27 खंडों में 347 क्लस्टर तैयार किए गए हैं। इसमें सोलन, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और सिरमौर शामिल हैं। सोलन को छोड़कर अन्य जिलों में पौधों की रोपाई का कार्य भी शुरू हो गया है। सोलन में जून माह तक तैयार किए क्लस्टरों में रोपाई का कार्य शुरू हो जाएगा। जिला उपनिदेशक उद्यान विभाग डॉ. राजेंद्र कुमर शर्मा ने बताया कि योजना में सोलन के दो गर्म क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
कुल्लू जिले की सैंज घाटी के गांव मझाण में आग लगने से 13 कमरों को एक ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। गुरुवार की अलसुबह लगी आग से पूरा घर स्वाह हो गया है। मकान में पांच परिवारों के 25 लोग रहते थे। आग लगने के बाद मझाण गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार कृष्ण चंद पुत्र चुनी लाल, धर्म पाल पुत्र चुनी लाल, संजीव पुत्र चुनी लाल, लाली देवी पत्नी चुनी लाल, रमी देवी पत्नी काहन चंद के संयुक्त मकान में गुरुवार की अलसुबह अचानक चिंगारी सुलग उठी। घर के सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। अचानक आग लगने का पता लगते ही परिवार के लोग बाहर अपनी जान बचाकर भागे और मवेशियों को भी जैसे-तैसे बाहर निकाला।
आनी खण्ड की लफाली पंचायत के नगाणी गांव के समीप बिजली के खंभे के पास विस्फोट के बाद लावा जैसा पदार्थ निकलने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। तहसीलदार आनी दलीप शर्मा ने मौके का दौरा किया। उन्होंने मौके पर से सेम्पल इकट्ठा कर दिया है, जिसे भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण केंद्र को भेजा जाएगा, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही विस्फोट और लावे जैसे पदार्थ की असलियत का पता चल सकेगा। तहसीलदार दलीप शर्मा ने बताया कि मौके पर जाकर उन्होंने देखा कि लावा जैसा पदार्थ जमीन पर बिखरा तो था जो अब ठोस हो चुका था। उन्होंने बताया कि मौके पर से अधिकांश लावा जैसा पदार्थ गायब था, जिसे जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने एकत्र कर लिया होगा। प्रथम दृष्टया में यह लावा प्रतीत नहीं होता, लेकिन इस विस्फोट और लावे की सच्चाई का पता रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा।