शैड्स कॉलेज ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट की छात्रा साक्षी ठाकुर का ओबरॉय के मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए चयन हुआ है। साक्षी BHM पांचवे सेमेस्टर की छात्रा है। साक्षी ने अपने इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ओबरॉय सुखविलास से की है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता - पिता और शैड्स कॉलेज को दिया है। शैड्स की चेयरपर्सन सुनीता ठाकुर, डायरेक्टर नारायण सिंह ठाकुर तथा प्लेसमेंट इंचार्ज शशिकांत पांडे ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
वाकनाघाट स्थित बाहरा विश्वविद्यालय में दूसरे युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कैंपस के कॉलेज ऑफ़ लॉ द्वारा करवाई गयी ' संवाद- हमारे सपनों का भारत' विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों सहित, सोलन और शिमला के नामी विद्यालों के छात्रों ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पियूष वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि इस नकली संसद के ज़रिये, छात्रों को सरकार की नीतियों से परिचित होने का अवसर प्राप्त होगा। छात्र समझाएंगे कि संसद कैसे चलती है और हमारे अधिनियम कैसे बनाये और पारित किये जाते है। उन्होंने कहा कि यह ज़रूरी है कि देश का पढ़ा लिखा युवा देश के संसद की कार्यवाही के बारे में जाने। यूनिवर्सिटी में आयोजित इंटर यूथ पार्लियामेंट में शिमला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल लालपानी, जीएसएसएस पोर्टमोर, लोरेटो कान्वेंट ताराहाल और सोलन के सेंट ल्यूकस जैसे विद्यालयों की दस टीमों ने भाग लिया। हर एक टीम ने संसद के एक मंत्रालय का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्साहजनक रूप से अपने सपनों के भारत के बारे में चर्चा की। संसद का सत्र राष्ट्रीय गान के साथ शुरू हुआ जिसके उपरान्त स्पीकर, महासचिव, मुख्यमंत्री, मंत्रालयों, विपक्ष, मीडिया और विदेशी अधिकारियों का स्वागत हुआ। शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता के भाषण के बाद हुआ। पहला राउंड इंट्रोडक्टरी राउंड रहा, दूसरा राउंड चर्चा के लिए रखा गया था जिसके बाद प्रश्नकाल और अंत में जीरो ऑवर रहा। पहले दौर में मंत्रालयों ने अपना परिचय दिया और उसके बाद के घंटे में उन्होंने अपने एजेंडों के बारे में चर्चा की। प्रश्नकाल में विपक्ष द्वारा सवाल पूछे गए और संबंधित विषय पर एक स्वस्थ बहस हुई। मंत्रालयों ने शून्यकाल में बिल पेश किए। कुछ बिलों को स्वीकार कर लिया गया व कुछ को अस्वीकार। उसके उपरान्त सत्र का समापन हुआ। सेंट ल्यूकस स्कूल की ओशीन चौहान को सर्वश्रेष्ठ डिबेटर के रूप में चुना गया। सेंट ल्यूकस के ही छात्र युवराज सिंह ठाकुर और लोरेटो कॉन्वेंट ताराहाल की खुशी गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ सांसदों के रूप में सम्मानित किया गया। जीएसएसएस पोर्टमोर से रितिका मंतान और अपूर्वा चौहान की टीम प्रतियोगिता की उपविजेता रही। अस्मिथ गिरिराज चौहान और लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल ताराहल की वीनस ठाकुर की टीम दूसरे युवा संसद प्रतियोगिता संवाद की विजेता रही। एचओडी स्कूल ऑफ लॉ डॉ रचिता चौहान द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए सुभाष ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, खेल का क्षेत्र हो या फिर राजनैतिक क्षेत्र हो हर जगह अपने प्रदर्शन से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अमिट छाप छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर दो गुणा कर दिया गया है और सरकारी नौकरियों में भी आरक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार बेहतरीन आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रही है ताकि राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जा सके। उन्होंने कहा कि हैंडवाल स्पर्धा में बिलासपुर की लड़कियों ने राष्ट्र स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है जो कि बिलासपुर वासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में रूची रखें, खेलों से जहां शरीर स्वस्थ होता है वहीं खेलों में भी कैरियर को बनाया जा सकता है। अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड एसके सोनी ने भी विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने का आहवान किया। चार दिवसीय हैंडवाल प्रतियोगिता में 23 टीमों के 388 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर निदेशक, शारीरिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रो. एसके शर्मा, प्रधानाचार्य रामकृष्ण, डॉ राजकुमार, डॉ.विनोद, डा. प्रवीण रणौत, प्रो. राजीव रंजन, अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सचिन चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिंल्लों, मंडल महामंत्री सदर प्यारेलाल चौधरी, पीटीए प्रधान विक्रम ठाकुर उपस्थित रहे।
सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा ने कहा है कि हिमाचल के लिए 69 एनएच की घोषणा मात्र जुमला ही साबित हुआ है। वर्ष 2016 में केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल के लिए एनएच के 65,000 करोड़ स्वीकृत होने की बात कही थी लेकिन एनएच का 3 साल में एक इंच काम भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जुमलों की सरकार ने खोखली घोषणा करने के लिए हिमाचल के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि एनएच की घोषणा के बाद भाजपा नेताओं ने इसे मुद्दे के रूप में खूब भूनाया था लेकिन उनके झूठ पर्दाफाश हो चुका है। अब तक इन एनएच की नोटिफिकेशन ही नहीं हो पाई है। अब केंद्र सरकार इन एनएच से पल्ला झाड़ रही है तथा जनता अब इस सरकार की कथनी-करनी के अंतर को भी पहचान गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे क्या कारण है कि सरकार अपनी घोषणाओं पर ही यू-टर्न ले रही है। डबल इंजन के साथ काम करने के जुमले पढऩे वाली भाजपा की प्रदेश सरकार भी केंद्र के आगे हाथ फैला रही है लेकिन उन्हें मायूसी ही हाथ लग रही है। उन्होंने कहा कि सरकार व भाजपा नेता बताएं कि डबल इंजन कैसे खराब हो गया, जोकि केवल धुआं ही छोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पहले से ही केंद्र ने बिगाड़ रखा है। नौकरियां खत्म हो रही हैं और उद्योग बड़ी संख्या में बंद हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में विकास के दावे हवा हो गए हैं। राजेंद्र राणा ने कहा कि अगर भाजपा की सरकारों को कोरे जुमलेबाजी ही करनी थी तो जनता को सपने दिखाए ही क्यों। उन्होंने कहा कि यह कौन-सा राष्ट्रवाद सरकार निभा रही है, जहां जनता को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ अपनी ब्रांडिंग करने से मतलब है जिस पर करोड़ों रूपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं तथा प्रचार-प्रसार में ही विकास व अच्छे दिन दिखाए जा रहे हैं और धरातल पर सब कुछ छूमंतर ही है।
सदर क्षेत्र के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया है कि बिलासपुर में भाजपा से सम्बंधित ठेकेदार लगातार भ्रष्टाचार कर रहे है और विधायक उन्हें बढ़ावा दे रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह भ्रष्टाचार को रोके अन्यथा कांग्रेस पार्टी जिला मुख्यालय पर धरना देगी। वह बिलासपुर में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसकी सारी जिम्मेवारी सरकार और प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर पॉली क्लिनिक पशु औषधालय के भवन निर्माण की धनराशि कांग्रेस कार्यकाल में 2017 में मंजूर की गई थी लेकिन हैरानी की बात है कि भाजपा सरकार में 2017 से लेकर 2019 तक इस कार्य को शुरू तक नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अब कांग्रेस ने जब इस मामले की पैरवी करते हुए विरोध किया तो एमएलए के चहेते ठेकेदार ने बिना किसी टेंडर के पशु विभाग की जमीन पर 90 पेड़ों को काट दिया तथा बिना किसी विभाग की अनुमति के जमीन में जेसीबी लगाकर कटिंग का कार्य भी शुरू कर दिया। जो कि सरासर गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि नियमों और कानून को ठेंगे पर रखने वाले भाजपा से सम्बंधित ठेकेदारों के हौंसले बुलंद है तथा वे ऐसे कृत्यों को करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पूछा है कि डिप्टी डायरेक्टर पशु विभाग की जमीन पर ठेकेदार ने पेड़ कैसे काट दिए और पेड़ों की लाखों रुपए की लकड़ी कहां पर है, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि किस की मिलीभगत से यह पेड़ काटे गए। पीडब्ल्यूडी विभाग बताएं कि जब पशु पालन विभाग की जगह पर कटिंग का कार्य ही नहीं बचा है तो पीडब्ल्यूडी विभाग ने कटिंग का टेंडर क्यों लगाया है। ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए चोर बाजारी जारी है। उन्होंने पूछा है यह भी बताया जाए कि इस घोटाले में कौन-कौन से लोग शामिल हैं बिना कार्य को ठेकेदार को पेमेंट क्यों की जा रही है।
उपायुक्त कार्यालय सोलन में दैनिक वेतन भोगी आधार पर चालक का एक पद भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। यह जानकारी सहायक आयुक्त भानू गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इस पद के लिए आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर 31 अक्तूबर, 2019 तक उपायुक्त कार्यालय सोलन में सांय 5.00 बजे तक पहुंच जाने चाहिए। जनजातीय क्षेत्रों से आवेदन प्राप्ति के लिए निर्धारित तिथि से 5 दिन अतिरिक्त प्रदान किए जाएंगे। यह पद अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए आरक्षित है। भानू गुप्ता ने कहा कि इस पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता दसवीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। उम्मीदवार के पास भारी अथवा हल्के वाहन चलाने का लाईसेंस होना चाहिए। इस पद के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। मूल रूप से हिमाचली निवासी अन्य पिछड़ा वर्ग तथा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों (अन्य पिछड़ा वर्ग) के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट देय होगी। सरकारी कर्मचारियों तथा हिमाचल के भूतपूर्व सैनिकों के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार आयु सीमा में छूट देय होगी।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पांचवे दिन स्वयंसेवियों ने विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लिया। सुबह के सत्र में प्रवक्ता अमर सिंह वर्मा ने योग व व्यायाम, आसन की अलग अलग क्रियाएं करवाई जिसमे स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया। परेड आदि का अभ्यास करने के बाद श्रम साधना कालांश में धुन्दन मठ में झड़ियो सहित पॉलीथीन की साफ सफाई की। इसी के साथ मठ में प्राचीन पानी के स्त्रोत,बावड़ी की सफाई की। आईपीएच के कर्मचारियों के साथ पानी के टैंक के रास्ते मे झाड़ियों को काट कर संवारा। स्वयंसेवियों ने दोपहर का भोजन स्थानीय अध्यापकों के साथ सांझा किया। बौद्विक सत्र के कालांश में एसडीटीओ दाड़लाघाट के प्रधान रत्न मिश्रा ने स्वयंसेवियों को उनके गुणों पर चर्चा की। विद्यार्थियों में क्या गुण होने चाहिए का मूल्यांकन समझाया। सांस्कृतिक संध्या में चंद्रकांता कपिला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा शिविर संचालन के लिए 1100₹की राशि प्रदान की। कार्यक्रम अधिकारी सन्तोष बट्टू ने अतिथियों का धन्यवाद किया।
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी आनंदपुर साहिब मार्ग पर कोला वाला टोबा के समीप श्रद्धालुओं की एक इंडिगो कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से श्रद्धालुओं की यकार धू धू करके जलने लगी। इस दौरान हालांकि गाड़ी में सवार श्रद्धालुओं ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। श्रद्धालु पंजाब के रोपड़ के रहने वाले बताये जा रहे है, जो माता श्री नैना देवी जी के दर्शन करके वापिस जा रहे थे। कार मालिक का नाम अमनप्रीत है वह रोपड़ का रहने वाला है। कोला वाला टोबा के पास अचानक सड़क पर उनकी इंडिगो गाड़ी में कार में आग लग गई। बाहर निकलने के बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया लेकिन जब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन द्वारा समर्थ योजना के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान का आयोजन राजकीय उच्च विद्यालय पकोटी (बाजण) में किया गया। फायर चौकी अर्की प्रभारी भूपेंद्र ठाकुर ने आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आग के विभिन्न प्रकार का नियंत्रित करने के अनेक तरीके बताए। आग बुझाने में इस्तेमाल होने वाले भिन्न-भिन्न अग्निशामक यंत्रों को भी प्रदशित किया गया। बच्चों ने सीखा कि आपदा के समय हमे कैसे अपना व अपने साथियों का बचाव करना चाहिए। स्कूलों के भोजन के प्रयुक्त होने वाले एलपीजी गैस के आग पकड़ने पर गैस की आपूर्ति को बंद करना बताया। भोजन प्रभारी कांता व कुक मालती ने गैस आपूर्ति को बंद करना सीखा। फायर विभाग के कर्मचारियों ने अपने कार्यक्रम में अधिकतर बच्चों को शामिल किया जो बच्चों को बहुत अच्छा लगा। आपदा से निकासी से प्रयुक्त होने वाली विभिन्न तरह की जानकारी दी व बच्चों को सिखलाई दी गयी। ऊपर की मंजिल में घायल व्यक्ति के फसने पर उसे जमीन तक सुरक्षित लाने के बारे मे अभ्यास किया गया। विद्यार्थी दिव्यांशु, काजल, गौरव, योगेंद्र, मोहित, नम्रता, विकास, पुष्पराज, मनोज ने मॉक ड्रिल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आपदा प्रबंधन प्रभारी योगेश ने अंत मे फायर विभाग के कर्मचारियों का बहुमूल्य जानकारी देने का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पाठशाला के सभी अध्यापक मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत मांगू के गांव बरयाल के मास्टर किशोर व उनके बड़े भाई नवीन ने पहाड़ी गीत "नीलम" लॉन्च किया है। इससे पहले भी मास्टर किशोर कई पहाड़ी गाने व भजन गा चुके है। इनमें "दर्शन पौणा दातिये","पत्ते अली गे" आदि अल्बम बना चुके है। मास्टर किशोर हिमाचल में धार्मिक उत्सवों में, जागरण एवं त्योहार व मेलो में रात्रि कार्यक्रम कर लोगों की वाहवाही लूट चुके है।
कार्यालय प्रधान महालेखाकार हिमाचल प्रदेश शिमला द्वारा जिला परिषद हाल में दो दिवसीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया पेंशन अदालत का शुभारंभ उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महालेखाकार कार्यालय द्वारा आयोजित पैशंन अदालत समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और लाभकारी हैं। उन्होंने अधिकरियों से कहा कि पैंशन अदालत में सभी अधिकारी आवश्यक जानकारियां ग्रहण करें ताकि कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के पैंशन मामले बनाते समय किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और पैंशनर को सभी लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने अधिकारियों से आहवान किया कि इस दो दिवसीय पैंशन अदालत में सभी प्रकार की शंकाओं को अवश्य दूर कर ले। प्रधान महालेखाकार कार्यालय के लेखा अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पेंशन अदालत में प्रथम दिन स्वारघाट और बिलासपुर के लगभग 120 आहरण एवं वितरण अधिकारियों, जिला कोषाधिकारी एवं पेंशन कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस अदालत का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा पेंशन, परिवारिक पेंशन, सामान्य भविष्य निधि, ऋण संबंधी मामलों से संबंधित समय-समय पर जारी संशोधित नियमों अधिसूचनाओं तथा दिशानिर्देशों के बारे विस्तृत रूप से अवगत करवाना है तथा पेंशन भोगियों, अभिदाताओं द्वारा मौके पर रखी गई समस्याओं एवं विभागों में पूर्ण दस्तावेजों के अभाव के कारण लंबित मामलों का यथासंभव निपटारा किया जाना है। इस अवसर पर इन विषयों से संबंधित जिन अभिदाताओं एवं पेंशन, पारिवारिक पेंशन भोगियों द्वारा मामले प्रस्तुत किए गए उनका मौके पर समाधान भी सुनिश्चित किया गया। प्रधान महालेखाकार कार्यालय द्वारा हेल्प डेस्क लगाकर निर्धारित फार्मों/ नामांकन पत्र, शिकायत निवारण प्रपत्र/ पेंशन मामलों से संबंधित सभी प्रकार के फार्म उपलब्ध कराए गए ताकि पेंशनभोगी एवं सामान्य भविष्य निधि अभिदाता आहरण एवं संवितरण अधिकारी सभी प्रकार की आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर लाभान्वित हो सके और नियमों के अंतर्गत देय लाभ समय पर प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर किए जाने प्रस्तावित है। इस अवसर पर हंसराज ने जीपीएफ से संबंधित मामलों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर लेखा अधिकारी हरीश जुल्का भी उपस्थित रहे।
देश भर में राष्ट्रीय बैंको में मंगलवार को हड़ताल रही इसका असर हिमाचल प्रदेश में देखने को मिला। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के विरोध में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश बैंक एंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे। कर्मचारी केंद्र सरकार से मांग कर रहे है कि बैंकों का विलय रोका जाए। खराब ऋण की वसूली सुनिश्चित कर ऋण नहीं चुकाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान किया जाए। फेडरेशन ने मांग की है कि बैंकों की तरफ से दी जा रही ग्राहकों की सेवाओं पर सेवा शुल्क में वृद्धि न की जाए और जमा रकम पर ब्याज दर बढ़ाई जाए। इसके अलावा एटीएम से तीन बार से ज्यादा ट्रांसक्शन करने पर शुल्क लगाने की कंडीशन को हटाया जाए। फेडरेशन के अस्सिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी रंजीत शर्मा ने बताया कि बैंक कर्मचारी ने नोटबन्दी और सरकार की योजनाओं को लोग तक पहुंचाने के लिए दिन रात काम किया है। बावजूद इसके सरकार कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं कर रही। बैंको में रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। इससे कर्मचारियों पर काम का बोझ पड़ रहा है। कर्मचारियों का वेज रिवीजन दो साल से नहीं हुआ है।फेडरेशन ने सरकार को चेताया है कि अगर कर्मचारियों की मांगों पर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया तो कर्मचारी आने वाले समय मे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन-2019 की अधिसूचना की अनुपालना में जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने सोलन जिला में जिला परिषद वार्ड संख्या-4 कुनिहार के उप-निर्वाचन संचालन की प्रक्रिया के लिए निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति के आदेश जारी किए है। यह आदेश हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 30 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए है। इन आदेशों के अनुसार उपमंडलाधिकारी (नागरिक) अर्की को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचन अधिकारी को सहायक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति के लिए भी प्राधिकृत किया गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन-2019 की अधिसूचना की अनुपालना में जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने सोलन जिला में उप-निर्वाचन के संचालन की प्रक्रिया के लिए निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए है। यह आदेश हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 30 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए है। इन आदेशों के अनुसार विकास खंड सोलन के लिए खंड विकास अधिकारी सोलन को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। कंडाघाट विकास खंड के लिए खंड विकास अधिकारी कंडाघाट, विकास खंड धर्मपुर के लिए खंड विकास अधिकारी धर्मपुर, विकास खंड कुनिहार के लिए खंड विकास अधिकारी कुनिहार तथा विकास खंड नालागढ़ के लिए खंड विकास अधिकारी नालागढ़ को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह निर्वाचन अधिकारी ग्राम पंचायतों में सहायक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति के लिए भी प्राधिकृत किए गए है।
Exhorting all the students, in general, to do even better and touch greater heights in life, Vice President of HP Red Cross society, Dr Sadhna Thakur presided over the Annual Function of Pinegrove School, Subathu, District Solan HP. She was awarded a rousing welcome at School and she also inaugurated the ‘Sangam Setu’ bridge made for the expansion of the school’s facilities across the river. One hundred fifty smartly attired students trooped the School Flag at an impressive Parade and the Chief Guest inspected the cadets and took the salute. On this occasion, thirty nine students displayed their gymnastic skills, forty students children were part of the Brass Band and provided a grand rhythm to the marching young feet. The Students marched to the tune of Vijay Bharat, Swagatam, Sare Jahan Se Accha and Hum Honge Kaamyab, played by the School Brass Band. Indian Music, Western music, and Cultural program presented by the students enthralled the audience. The performance of students being amazing was highly appreciated by the gathering. The parents also had the opportunity to witness the creative skills of their wards at an Art, Craft and Photography exhibition which displayed the work done by the children, through the year Fifty one students participated in the mesmerizing fusion dance in the field. The play ‘Subah: Ek nai Shurwat’ revolving around the life of veteran dancer Sudha Chandran, was conducted to instill the spirit of hope, willpower and perseverance in the face of adversity. The school Annual Report was read out highlighting the achievements of the current year. The celebrations ended with a vibrant fusion dance which left the audience spellbound. Addressing the gathering the Chief Guest, Dr Sadhna Thakur minced no words in appreciating the untiring efforts put in by the School management to raise the standard of the school to this level and commended the school on providing such facilities to the students.
DAV अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट के छात्रों ने डीएवी राष्ट्रीय खेलों की बॉक्सिंग तथा ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया। यह प्रतियोगिता इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में आयोजित हुई।इसमें हिमाचल प्रदेश से विभिन्न डीएवी स्कूलों ने भाग लिया। मास्टर तरुण ने बॉक्सिंग में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले ही प्रयास में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वही ताइक्वांडो में डीएवी अम्बुजा के होनहारों ने 6 गोल्ड ओर 5 सिल्वर मेडल लेकर रनरअप की ट्रॉफी अपने नाम की। ताइक्वांडो में धारणा, काव्यांश, दिवांगी, गरिमा, प्राची तथा ओजस के प्रदर्शन सराहनीय रहे। उन्होंने अपने अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीते। स्कूल प्रबंधन समिति के चैयरमेन अनुपम अग्रवाल तथा स्कूल प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर 24 अक्तूबर, 2019 को सोलन जिला के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री 24 अक्तूबर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे पाईनग्रूव स्कूल धर्मपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि होंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल 23 व 24 अक्तूबर को सोलन जिला के कसौली के प्रवास पर रहेंगे। डॉ. सैजल 23 अक्तूबर, 2019 को कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धर्मपुर में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 24 अक्तूबर, 2019 को सांय 3.00 बजे सेंट मेरी स्कूल कसौली के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन के कार्यक्रम के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए निर्वाचन 17 नवंबर, 2019 को होगा। अधिसूचना के अनुसार रिक्त पदों के लिए उम्मीदवार 1, 2 और 4 नवंबर, 2019 को संबंधित निर्वाचन अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन कर सकेंगे। नामांकन प्रातः 11.00 बजे से सांय 3.00 बजे के मध्य किया जा सकेगा। प्रस्तुत नामांकनों की संवीक्षा 5 नवंबर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे से की जाएगी। उम्मीदवार 7 नवंबर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक नामांकन वापिस ले सकते हैं। निर्वाचन के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह 7 नवंबर, 2019 को नाम वापिस लेने के तुरंत बाद आबंटित किए जाएंगे। अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए मतगणना 17 नवंबर, 2019 को मतदान के तुरंत बाद आरंभ होगी। मतगणना ग्राम पंचायत मुख्यालय में होगी। परिणाम की घोषणा सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी। जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए मतगणना 18 नवंबर, 2019 को निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी अर्की द्वारा पंचायत समिति हॉल कुनिहार में प्रातः 9.00 बजे से आरंभ की जाएगी। जिला परिषद सदस्य पद के लिए परिणाम जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन द्वारा घोषित किया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार जिला सोलन की पंचायत राज संस्थाओं में 19 पद रिक्त हैं। इनमें से एक पद जिला परिषद सोलन के वार्ड संख्या-4 कुनिहार, दो पद उप्रधान ग्राम पंचायत बसंतपुर, विकास खंड कुनिहार तथा उपप्रधान ग्राम पंचायत खिलियां विकास खंड नालागढ़ का है। 16 पद सदस्यों के रिक्त हैं। 16 पदों में विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत कुनिहार के वार्ड संख्या-2, ग्राम पंचायत बसंतपुर के वार्ड संख्या-2 तथा वार्ड संख्या-3, ग्राम पंचायत डूमेहर के वार्ड संख्या-4, विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत कोरो के वार्ड संख्या-2, ग्राम पंचायत शामती के वार्ड संख्या-3, ग्राम पंचायत धरोट के वार्ड संख्या-3, ग्राम पंचायत सपरून के वार्ड संख्या-5, विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत दाड़वां के वार्ड संख्या-1, विकास खंड नालागढ़ की ग्राम पंचायत नंड के वार्ड संख्या-6, ग्राम पंचायत लूनस के वार्ड संख्या-5, ग्राम पंचायत के करसौली के वार्ड संख्या-3, ग्राम पंचायत रामशहर के वार्ड संख्या-2 व वार्ड संख्या-7, ग्राम पंचायत भटोलीकलां के वार्ड संख्या-1 तथा कंडाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत छावशा के वार्ड संख्या-7 के लिए निर्वाचन होना है। अधिसूचना के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन के दृष्टिगत सोलन जिला में जिला परिषद वार्ड के निर्वाचन के कारण पूरे जिला में नगर पालिका क्षेत्र के अतिरिक्त निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी।
भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के संबंध में बैठक 24 अक्तूबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अक्तूबर, 2019 को सोलन जिला के कंडाघाट में 33/11 केवी ट्रांसफार्मर का संवर्द्धन कार्य किया जाना है। यह जानकारी बोर्ड के सहायक अभियंता रमेश कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 25 अक्तूबर, 2019 को कंडाघाट, वाकनाघाट, छावशा, चायल, दोची, हिन्नर, कुरगल तथा आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 9.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।
राजकीय महाविद्यालय सोलन में रोवर्स व रेंजर्स इकाई ने दीक्षा संस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नए रोवर्स रेंजर्स को स्काउटिंग के नियमों के बारे में बताया गया और साथ ही साथ रोवर्स रेंजर्स को आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस समारोह में रोवर लीडर राजेंद्र प्रकाश व रेंजर लीडर अर्चना गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन की शुरुआत प्रभात फैरी से की। इस दिन सभी एनएसएस स्वयसेवकों ने प्रभारी पूनम शर्मा और पुर्शोतम लाल के साथ हाट्कोट गाँव के वार्ड न० 3 ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर से रीं गाँव को जाने वाले संपर्क मार्ग की साफ सफाई की व कुनिहार बाज़ार में लोगों को रैली के माध्यम से उर्जा सरंक्षण के बारे जागरूक किया। इसके उपरांत स्वयं सेवियों को जलपान का प्रबंध किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कुछ निर्दिष्ट रोगों से पीड़ित होने पर सामाजिक सुरक्षा व वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सहारा योजना शुरू की है। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य लंबी अवधि तक उपचार के दौरान रोगियों व उनके परिजनों को आने वाली वित्तीय समस्याओं को हल करना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पार्किंसन रोग, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, थैलेसीमिया, घातक कैंसर रोग, हीमोफीलिया, गुर्दे की विफलता और दूसरे कई अन्य तरह के रोग जो किसी रोगी को अक्षम करती हैं बीमारियां शामिल है। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को जो एकल परिवार से संबंध रखते है, को 2 हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह वित्तीय सहायता लाभार्थी के सीधे खाते में जमा होगी। उन्होंने बताया कि इस योजा का लाभ लने के लिए रोगी व्यक्ति जिस परिवार से संबंध रखता है उसकी आय चार लाख वार्षिक से कम होनी चाहिए। निर्धारित प्रपत्र के साथ दिए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज जैसे बीमारी के दस्तावेज, फोटो पहचान दस्तावेज, आय प्रमाण पत्र, जीवन प्रमाण पत्र,स्थाई प्रमाणपत्र, वी पीएल प्रमाणपत्र, बैंक खाते की पूरी जानकारी इत्यादि समस्त दस्तावेज सहित अपने क्षेत्र की आशा वर्कर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, खंड चिकित्सा अधिकारी अथवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सरकारी एवं पैंशन भोगी व्यक्ति जोकि चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ उठाते हैं वे इस योजना के पात्र नहीं होंगे। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर प्रदेशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए एक मील पत्थर साबित होगी।
इलाका त्युंन सरयून किसान एवम श्रमिक कल्याण सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने मां हडिम्बा ओर लखदाता पीर भयानु जी के दर्शन करने के बाद अपना पदभार सम्भाला, आशीष ठाकुर ने पदभार संभालने से पहले त्युंन सरयून धार की 11 पंचायतों की समस्त जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जनता को विश्वास दिलवाया की वो उनके विश्वास के ऊपर खरा उतरने की भरपूर कोशिश करेंगे। आशीष ठाकुर ने हरलोग में सभा के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक भी की,बैठक में अध्यक्ष ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले 15 दिनों में पंचायत स्तर पर सभा की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इन्होंने उक्त पंचायतों के नवनियुक्त पदाधिकारियों को आदेश जारी किए की वो अपनी सम्बंधित पंचायतों में जाकर कार्यकारिणी का गठन करें। उन्होंने कहा कि पंचायत की समस्याओं को सभा के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा मुख्य कार्यकारिणी को अवगत करवाया जाएगा और उसके बाद आगामी कारवाही अमल में लाई जाएगी।बैठक के माध्यम से आशीष ठाकुर ने बताया कि जल्द ही धार की समस्त जनता से सहयोग लेकर एक बड़े आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी ताकि धार से सम्बंधित समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जा सके। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर शर्मा,बंटी भारद्वाज,विपन कुमार,राकेश कुमार, आशीष कुमार, सुनील कुमार, नरेश कुमार, रणवीर, मदन लाल, रिंकू, काकू ने उपस्थिति दी।
कीरतपुर - मनाली हाईवे पर अवैध डंपिंग करने पर एनएचएआई को वन विभाग ने 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं नेरचौक से बजौरा तक अवैध डंपिंग न हो इसके लिए वन विभाग ने विशेष रूप से विभिन्न स्थानों में कर्मचारियों को नियुक्त करने का फैसला किया है। जबकि मौके पर निरीक्षण के लिए विभिन्न विभागों की संयुक्त कमेटियों का भी गठन किया जा रहा है। इससे अब अवैध रूप से सरकारी जमीन और नदी नालों में डंपिंग करने वालों पर मौके पर ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में वन विभाग मंडी के कार्यालय से डीएफओ एसएस कश्यप ने पत्र संख्या 6136 दिनांक 15.10.19 में जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि फोरलेन विस्थापित एवं प्रभावित समिति जिला बिलासपुर ने अरण्यपाल वन मंडी के पास प्रमाणों के साथ शिकायत दर्ज करवाई थी कि नेरचौक से लेकर बजौर तक विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप डंपिंग की गई है। वहीं कई स्थानों में नियमों को ताक पर रख कर की गई ब्लास्टिंग तथा भारत सरकार की मंजूरी के बगैर बदले गए रूट की शिकायत की थी जिसपर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने एनएचएआई को 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जबकि अन्य शिकायतों पर वन विभाग अपनी जांच कर रहा है। जबकि जुर्माने के बारे में वन विभाग के डीएफओ ने शिकायतकर्ता पूर्व सैनिक मदन लाल को पत्र के माध्यम से भी जानकारी दी है। इधर, फोरलेन विस्थापित एवं प्रभावित समिति के महासचिव व पूर्व सैनिक मदन लाल शर्मा ने बताया कि वन विभाग ने केवल एक मामले पर अभी कार्रवाई की है। जबकि अन्य शिकायतों पर कार्रवाई अभी शेष है। उन्होंने वन विभाग मंडी से मांग की है कि अन्य मामलों की भी छानबीन कर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि पर्यावरण को भी नुकसान न हो।
दि परवाणू अर्बन सहकारी बैंक सीमित की बिलासपुर शाखा ने सोमवार को अपना स्थापना दिवस बिलासपुर स्थित पालिक क्लब में शहर के वरिष्ठ नागरिकों के साथ मनाया। इस मौके पर बैंक के अधिकारियों ने भाग लिया तथा बैंक के मुख्य प्रबंधक ओ.पी. शर्मा ने बैंक की विभिन्न जमा, ऋण व अन्य स्कीमों की जानकारी प्रदान की। इसमें मुख्यतः आज की तारीख में बैंक का फिक्स जमा ब्याज दर वरिष्ठ नागरिकों के लिये 1 से 2 साल से कम की अवधि का 7.5 प्रतिषत, 2 से 3 वर्ष से कम की अवधि का 7.75 प्रतिषत तथा 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम की अवधि का 8 प्रतिषत वाषिक दर है तथा साधारण नागरिकों के लिये यह दर क्रमषः 7 प्रतिषत, 7.25 प्रतिषत तथा 7.50 प्रतिषत है। उन्होंने यह भी बताया कि भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं और अव्यसकों को उपरोक्त से 0.25 प्रतिषत अधिक ब्याज मिलता है। जो कि आज की तारीक में बहुत अच्छा ब्याज दर है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि बैंक गृह निर्माण, व्यापार, उद्योग तथा वाहन इत्यादि के लिये ऋण की सुविधा भी प्रदान करता है तथा बैंक में सस्ती दर पर लॉकर सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने सभी वरिष्ठ नागरिकों का धन्यवाद भी किया तथा भविष्य में बैंक की सेवाएं लेने के लिये उन्हें प्रेरित भी किया।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन द्वारा आज एमआरए डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलन में विश्व ऑयोडीन अल्पता विकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत ने की। शारदा सारस्वत ने इस अवसर पर कहा कि ऑयोडीन की कमी से शारीरिक व मानसिक विकार उत्पन्न होते हैं। आयोडीन की कमी से गिल्लड़, बच्चों में पढ़ने व सीखने की क्षमता में कमी आती है तथा बच्चों का आई. क्यू. स्तर 13.5 प्वाइंट कम हो जाता है। उन्होंने कहा कि ऑयोडीन की कमी को दूर करने के लिए आयोडीन युक्त नमक का उपयोग करें। ऑयोडीन प्राकृतिक रूप से भोजन, सब्जी, पानी, दूध में पाया जाता है। उन्होंने कहा कि नमक को बंद डिब्बे में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि खाना पकने पर ही नमक डालना चाहिए। ऐसा न करने पर हमें प्रचुर मात्रा में ऑयोडीन नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि नमक को सीलन से बचाना चाहिए, धूप में नहीं रखना चाहिए तथा नमक को उत्पादन तिथि से छह माह के भीतर प्रयोग कर लेना चाहिए। एमआरए डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलन की प्रधानाचार्य मासूमा सिंघा ने इस अवसर पर छात्रों को ऑयोडीन एवं ऑयोडीन नमक के विषय में रोचक जानकारियां प्रदान की। इस अवसर पर भाषण, नारा लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में कनक प्रथम, तनीषा द्वितीय तथा विभूति तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में आदित्य प्रथम, अरूधंती द्वितीय तथा मोनाल तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षक मीना चौहान, बीसीसी राधा चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
सोलन का जटोली - डमरोग मार्ग पाजो गांव के समीप 23 से 25 अक्तूबर, 2019 तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। इस संबंध में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल द्वारा आदेश जारी किए गए है। इन आदेशों के अनुसार जटोली - डमरोग मार्ग पर पाजो गांव के समीप डंगा लगाया जाना है। इसी कार्य के दृष्टिगत इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोका गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोलन, उपमंडलाधिकारी सोलन तथा लोक निर्माण विभाग को उचित निर्देश जारी कर दिए गए है।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का पूर्ण रूप से उपयोग न कर रही हम प्लास्टिक मुक्त हिमाचल एवं प्लास्टिक मुक्त सोलन की दिशा में आगे बढ़ पाएंगे। केसी चमन ने सोमवार को नगर परिषद सोलन में पॉलीथीन संग्रह केंद्र का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। केसी चमन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सभी का सामूहिक उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण प्रदूषण का बड़ा कारण बनकर उभरा है। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को न कहकर हम इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर सकते है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के कारण न केवल पशुओं को नुकसान हो रहा है अपितु इससे धरती बंजर भी बन रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े अथवा जूट से बने थैलों का प्रयोग आरंभ करना होगा। उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को समाप्त करने के लिए पहल आरंभ की है। इस पहल के तहत सभी जिलों सहित सोलन जिला में भी पॉलीथीन संग्रह केंद्र आरंभ किए गए हैं। इन केंद्रों पर प्रदेश सरकार की योजना के तहत 75 रुपये प्रति किलो की दर से प्लास्टिक एकत्र किया जा रहा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपने आसपास प्लास्टिक मुक्त वातावरण के लिए प्लास्टिक को एकत्र कर नगर परिषद सोलन के इस पॉलीथीन संग्रह केंद्र में जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत यह आवश्यक है कि लोग स्वेच्छा से प्लास्टिक का प्रयोग करना छोड़ें। अगर कहीं आसपास पॉलीथीन दिखाई दें तो तो उसे एकत्र कर सफाई कर्मचारियों को दें ताकि इस प्लास्टि का पुनः चक्रण किया जा सके। उन्होंने लोगों से भी इस अभियान में सहयोग देने की अपील की। केसी चमन ने पॉलीथीन संग्रह केंद्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों और कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर वार्ड नंबर 7 के निवासी नरेश कुमार ने 31 किलोग्राम प्लास्टिक, राजबीर ने 11 किलोग्राम तथा धर्मपाल ने 6 किलोग्राम प्लास्टिक पॉलीथीन संग्रह केंद्र में जमा करवाया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, नगर परिषद सोलन के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार, नगर परिषद सोलन के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवियों ने स्केड श्मशान के रास्ते की साफ सफाई कर उसे संवारा। श्रम साधना में छात्रों ने पठयार, धुन्दन में 10 बोरी पॉलीथीन सड़को से एकत्रित किया। सुबह के सत्र में प्रवक्ता प्रकाश चंद बट्टू ने शारिरिक व्यायाम में अनेक आसन व उनका महत्व के बारे में जानकारी दी। शिविर के इस सत्र में स्थानीय जनता के प्रबुद्धजनों भी भाग ले रहे है। दोपहर के बौद्विक सत्र में समाजसेवक श्रीदेव ने "राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान" विषय पर स्वयंसेवियों से अपनी जानकारी सांझा की। विद्यार्थियों ने इसमे गहरी रुचि दिखाई।
ग्राम पंचायत संघोई के गांव मलावण के नेहरू युवक मंडल मलावण द्वारा सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र सोलन के सौजन्य से गांव में करवाया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव रत्न सिंह पाल रहे।वही विशेष रूप से कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष कृष्ण चंद शर्मा व खंड समिति कुनिहार के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत नेहरू युवक मंडल के अध्यक्ष हेमराज द्वारा शॉल व टोपी पहनाकर किया गया। युवक मंडल के महासचिव योगराज ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों द्वारा पेश किया गया। इन्होनें खेल प्रेमियों खिलाड़ियों व मुख्य अतिथि का मन मोह लिया। खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी की 14 टीमों ने भाग लिया। इसमें हिम एकेडमी नम्होल की टीम को दस हजार रुपये की नकद राशि व ट्राफी प्रथम पुरस्कार के रूप में दी गई व पांच हजार रुपये की राशि और ट्राफी के साथ बड़यला की टीम को उपविजेता के रूप में मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। वही क्लब को कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष कृष्ण चंद शर्मा द्वारा ग्यारह सो रुपए की राशि देकर युवाओ का मनोबल बढ़ाया और मुख्य अतिथि रत्न सिंह पाल द्वारा युवक मंडल के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से दस हजार की राशि दी।जिस पर मंडल अध्यक्ष व पूरी कार्यकारिणी ने मुख्य अतिथि व नेहरू युवा केंद्र का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव रत्न सिंह पाल, कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष कृष्ण चंद शर्मा, भाजपा नेता राकेश गौतम, बंटू शुक्ला, प्रेम शर्मा, बसन्त सिंह, उमाशंकर शास्त्री, वीरेंद्र कुमार, पवन शर्मा, दया राम, बलदेव, संतराम, नेहरू युवक मंडल के अध्यक्ष हेमराज, उपप्रधान जितेंद्र, महासचिव योगराज, मुख्य सलाहकार संतराम, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र कौशल, आदित्य प्रदीप कुमार कुलदीप व कार्यकारिणी के सदस्यों सहित गांव के लोग मौजूद रहे।
आपदा प्रबंधन के विषय में लोगों को जागरूक करने के लिए समर्थ-2019 के तहत 23 अक्तूबर, 2019 को सोलन में हॉफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने दी। रोहित राठौर ने कहा कि यह हॉफ मैराथन 23 अक्तूबर, 2019 को प्रातः 6.30 बजे सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान से आरंभ होगी। उन्होंने कहा कि हॉफ मैराथन ठोडो मैदान से आरंभ होकर राजगढ़ मार्ग से होते हुए काली मंदिर तक जाकर पुनः ठोडो मैदान आएगी। उन्होंने कहा कि इस मैराथन के लिए चार आयु वर्ग निर्धारित किए गए हैं। दोनों वर्गों में पुरूष तथा महिला वर्गों की अलग-अलग श्रेणी होगी। उपमंडलाधिकारी ने कहा कि 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए एक वर्ग, 17 वर्ष से 35 वर्ष के लिए दूसरा वर्ग, 36 वर्ष से 55 वर्ष तक के लिए तीसरा वर्ग तथा 56 वर्ष से अधिक आयु का चौथा वर्ग निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि मैराथन में समुचित पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। रोहित राठौर ने कहा कि हॉफ मैराथन में भाग लेने वालों का पंजीकरण ठोडो मैदान में प्रातः 6.15 बजे किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र सोलन के कार्यालय दूरभाष संख्या 01792-220544 अथवा मोबाइल नंबर 82192-53526 तथा 94181-54303 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 अक्तूबर, 2019 को बसाल के समीप विद्युत लाईन बदलने के दृष्टिगत 11केवी चंबाघाट फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि 23 अक्तूबर, 2019 को इसके दृष्टिगत बसाल तथा आसपास के क्षेत्रों बावरा, धरोट तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इत्यादि इलाकों में प्रातः 11.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।
उपमंडल स्तरीय विधिक सेवा समिति कसौली के सौजन्य से गत दिवस धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत चम्मो में एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नेहा शर्मा ने की। नेहा शर्मा ने कहा कि विभिन्न मामलों को न्यायालय से बाहर निपटाने के लिए लोक अदालतों एवं न्यायालय द्वारा नियुक्त मध्यस्थों की सहायता ली जा सकती है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि आपस में निपटने वाले मामलों को न्यायालय में लाने के स्थान पर स्वयं अथवा पंचायत स्तर पर या मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए बनाए गए मध्यस्थता केन्द्रों में विभिन्न मामले दोनों पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर ही सुलझाए जाते है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों, विकलांगों, महिलाओं, आपदा पीडि़तों, अन्य असहाय लोगों के लिए निःशुल्क कानूनी सहायता का प्रावधान है। पात्र व्यक्ति किसी भी न्यायालय परिसर में स्थापित फ्रंट ऑफिस में सादे कागज पर आवेदन करके निःशुल्क कानूनी सहायता योजना का लाभ उठा सकता है। उन्होंने कहा कि आम जन तक विभिन्न नियमों एवं कानूनों की उचित जानकारी पहुंचाने तथा समाज के कमजोर वर्गों की आवश्यक कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए नियमित अन्तराल पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि शिविरों में सम्मिलित होकर इनका लाभ उठाएं। शिविर में अधिवक्ता पंकज मनकोटिया ने उपभोक्ता के अधिकार, मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। अधिवक्ता पूनम ने सीआरपीसी की धारा 125, सूचना का अधिकार अधिनियम, न्यायिक सेवा व घरेलू हिंसा से संबंधित विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चम्मो की प्रधान डिम्पी धीमान, नायब नाज़र गोविंद, ग्राम पंचायत चम्मो के वार्ड सदस्य व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
पुलिस लाईन लखनपुर के प्रागंण में आयोजित राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग ने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर परेड का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों के लिए 2 मिनट का मौन रखा तथा शहीदों को श्रद्धा सुुमन भी अर्पित किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर साक्षी वर्मा ने परेड की सलामी ली और उन्होनें राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1959 को भारत - चीन युद्ध के दौरान लद्दाख में मारे गए पुलिस कर्मियों की शहादत और डियूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 21 अक्तूबर को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने अपने पुलिस बल को अपनी डियूटी को कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करने का आहवान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2018-19 में अब तक अपनी सेवाओं के दौरान शहीद हुए पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के 292 जवानों को याद किया जिन्होंने राष्ट्र को सुरक्षित रखनेे के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस अवसर पर एएसपी भागमल ठाकुर, डीएसपी संजय शर्मा, एसएचओ यशवंत ठाकुर के अतिरिक्त जिला के थाने व चैकियों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अपने श्रद्धा सुमन शहीदों को अर्पित किए।
नेशनल हाईवे 205 दाड़लाघाट के समीप काकड़ा के पास देर रात्रि नाकाबंदी के दौरान दाड़लाघाट पुलिस ने एक कार सवार से 5 ग्राम चिटटा पकड़ने मे बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले मे पुलिस ने अश्वनी कुमार सुपुत्र धनीराम को हिरासत में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक उक्त मामले में अश्वनी कुमार दाड़लाघाट का रहने वाले है, इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दाड़लाघाट क्षेत्र मे चिटटा पकड़े जाने का पहला मामला सामने आया है।
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में चल रहे सात दिवसीय एन एस एस शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत प्रभात फैरी से की। इस दिन सभी एनएसएस स्वयसेवकों ने प्रभारी पूनम शर्मा और पुर्शोतम लाल के साथ तालाब मंदिर में पूजा की, पुजारी के द्वारा स्वयं सेवकों धार्मिक ज्ञान दिया गया। रैली के माध्यम से लोगों को नशा न करने के बारे में जागरूक किया व लोगों से विचारों का आदान प्रदान किये और इसके बाद स्कूल के परिसर की सफाई की। दोपहर के भोजन के उपरान्तप्रधानाचार्य पदम् नाभम, एनएसएस प्रभारी पूनम शर्मा और पुर्शोतम लाल एवं स्कूल समन्वयक रामेश्वर कुमार ने श्रोत व्यक्ति विद्यालय प्रबंधन समितिके अध्यक्ष गोपाल शर्मा को एनएसएस कैप, बैच और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों जैसे नशा, दहेज़ प्रथा, बाल श्रम, बाल विवाह, भ्रष्टाचार व समय की महता इत्यादि विषयों पर सभी एन एस एस स्वयंसेवकों से ज्ञान साँझा किया। स्वयंसेवकों ने अपने अपने समूह में आरक्षण के विषय में वाद-विवाद किया और रात्री संध्याके दौरान माँ सरस्वती के मदिर में भजन कीर्तन किया व् उसके उपरान्त व विभिन राज्यों की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके माध्यम से अनेकता में एकता का संदेश दिया।
जेष्ट सोमवार को गुफा विकास समिति कुनिहार व शम्भू परिवार के सौजन्य से क्षेत्रवासियों के लिए प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष रामरतन तनवर, उपाध्यक्ष अमरीश ठाकुर व सचिव गोपाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि 20 अक्तूबर रविवार से गुफा में दो दिवसीय राम चरित मानस कथा का शुभारंभ हुआ। इस कथा का कुनिहार हाटकोट के प्रशिद्ध पण्डित डी के शर्मा जी ने अपनी मधुर वाणी से श्री गणेश किया। कथा को सोमवार को हवन व पूर्णाहुति के साथ विराम दिया गया। सोमवार दोपहर 1 बजे से भण्डारा आरम्भ कर दिया गया। इसमें तरह तरह के व्यंजन बनाए गए थे। यह भण्डारा देर रात तक चलता रहा जिसमे सैंकड़ो लोगो ने भण्डारे का प्रशाद ग्रहण किया। भण्डारा देर रात तक चलता रहा। सुबह से ही गुफा के अंदर प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शनों को शिव भक्तों की लंबी लम्बी कतारे शुरू हो गई थी। गुफा के अंदर शिव भक्तों ने सुंदर भजनो से भोले का गुणगान किया। इस मौके पर राम रतन, अमरीश ठाकुर, गोपाल कृष्ण शर्मा, साहिल ठाकुर, चमन मल्होत्रा, योगेश, दीपक, गुमान सहित समिति व शम्भू परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।
इग्नू अध्ययन केंद्र गणपति एजुकेशन सोसाइटी कुनिहार द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र कुनिहार में परिचय सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अध्ययन केंद्र में प्रवेशित जुलाई 2019 के विद्यार्थी के लिए आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में इग्नू के समन्वयक रोशन लाल शर्मा में इग्नू की दूरस्थ शिक्षा पद्दति के विषय में विद्यार्थियों को अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों के हित मे अध्ययन केंद्र द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी व्याख्या की और सराहना भी की। समन्वयक ने नए सत्र से आयोजित नए पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाइन सिस्टम के बारे में भी बताया और विद्यार्थियों को इसके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि वे किस तरह शिक्षा को सरल व सुगम बना सकते है। इस अवसर पर 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मीना देवी, नर्मदा देवी,अनीता शर्मा व स्टाफ सदस्यों में सुरेंद्र कुमार, दीपक शर्मा, रीता देवी, सारिका, आकांक्षा, ज्योति, तमन्ना, बालक राम ने भाग लिया। अंत में अध्ययन केंद्र के समन्वयक ने सभी का आभार व्यक्त किया और अपनी शिक्षा को उपयोगी तरह से आगे बढ़ाने के लिए सुझाव दिए।
चिन्मय विद्यालय नौणी के दो छात्रों आर्यन चौहान व देबोमित रॉय ने राज्यस्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भारत को जानो में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल से करीब 10 स्कूलों के करीब 20 से अधिक बच्चों ने भाग लिया था। इसमें विद्यालय के बच्चों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस से पूर्व इन बच्चों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानचार्य शुभोजीत घोष ने इन बच्चों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इनके अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
जिला परिषद सोलन की 21 अक्तूबर, 2019 को आयोजित होने वाली त्रैमासिक बैठक किन्हीं प्रशासनिक कारणों के दृष्टिगत स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी जिला परिषद सोलन के सचिव ने दी।
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में कार्यरत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मचारियों ने पुलिस को एक शिकायत पत्र दिया है इसमें उन्होंने उनके 6 महीने की सैलरी ना दिए जाने के बारे में और ठेकेदार के द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार और अश्लील गालियां देने के बारे में शिकायत दर्ज करवाई है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मचारियों सुरेश कुमार, इंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, बुद्धि राम, बलबीर सिंह, गोविन्द राम, रमेश कुमार, नंद लाल और अवतार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि वह अपनी सैलरी जो कि 6 महीने से उन्हें नहीं मिली है। उसके संबंध में बातचीत करने के लिए आईपीएच बिलासपुर के एक्सईएन के ऑफिस में गए थे और विचार विमर्श करने के बाद साइड इंचार्ज व सुपरवाइजर को फोन आया और गाली गलौज को जान से मारने की धमकी देने लगा। वर्कर्स का कहना है कि ठेकेदार और उसका एक से सहयोगी लगातार उनके साथ अभद्र व्यवहार और अश्लील गालियां देते है। और उन्होंने पुलिस से प्रशासन मांग की है कि उनकी जान को खतरा भी है। उन्होंने सरकार से प्रसासन से मांग की है कि ठेकेदार के विरुद्ध उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएऔर उनकी सैलरी उन्हें दिलाई जाए ताकि बह अपने बच्चों का पालन पोषण सही ढंग से कर सके। चौकी इंचार्ज श्री नैना देवी जी से जब इसके बारे में बात की गई तो चौकी इंचार्ज नीलम शर्मा ने बताया कि श्री नैना देवी में कार्यरत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मचारियों ने पुलिस को एक शिकायत पत्र दिया हैजिसके आधार पर आगामी कारर्वाई की जा रही है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योग क्षेत्र को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है तथा इस उद्देशय की पुूर्ति के लिए उद्योग जगत को सभी स्तरों पर विभिन्न रियायतें प्रदान की जा रही हैं। डाॅ. सैजल आज यहां देउंघाट में रैनबो स्टोर के शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। डाॅ. सैजल ने कहा कि आर्थिकी को मज़बूत करने में सभी स्तरों पर कार्यरत उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को निवेश की दृष्टि से बेहतर राज्य बनाने की दिशा में प्रयासरत है। हिमाचल में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए नवम्बर माह में धर्मशाला में ‘इनवैस्टर्स मीट’ आयोजित की जा रही है। इस ‘इनवैस्टर्स मीट’ के माध्यम से प्रदेश में व्यापक निवेश होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में गुणवत्तायुक्त निवेश अधिक एवं बेहतर उत्पादन को बढ़ावा देगा। इससे राज्य में ग्राम स्तर तक उद्यमियों को आकर्षक मूल्य पर अच्छे उत्पाद उपलब्ध होंगे। प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि हिमाचल को उत्पादन की दृष्टि से देश का आदर्श राज्य बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रयास भी किया जा रहा है कि राज्य में ऐसे उद्योग भी स्थापित हों जो स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कच्चे माल का प्रयोग करें। उन्होंने आाशा जताई कि रैनबोएक्सक्लूसिव स्टोर में गुणवत्तायुक्त उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर स्टोर के मालिक रंजित वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपसिथत थे।
इलाका त्युंन सरयून किसान एवम श्रमिक कल्याण सभा की बैठक हरलोग में सम्पन हुई, बैठक की अध्यक्षता समिति के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद ने की। बैठक में मुख्य रूप से समिति के पूर्व महासचिव जोध सिंह, मान सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के उपरांत पूर्व समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया। इस चुनाव को करवाने के पूर्व महासचिव मान सिंह द्वारा कैप्टन राम लाल को चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में 9 पंचायतों के 86 लोगों ने भाग लिया।चुनाव में आशीष ठाकुर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया, बलबीर शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रवि ठाकुर उपाध्यक्ष, देश राज, सोहन सिंह, नरेश कुमार, कर्म चन्द, धर्म सिंह, देश राज, विपन कुमार, संजीव कुमार, महासचिव पद के लिए जय प्रकाश को चुना गया। सचिव पद के लिए राजेश कुमार, अमरनाथ शर्मा, कुलदीप सिंह, रमाकांत, विनीत कुमार, किशोरी लाल, सुंदर सिंह, अमी चन्द, मुख्य सलाहकार जोध सिंह गौतम, कोशाध्यक्ष कैप्टन राम लाल, सलाहकार मान सिंह, सलाहकार रमेश चंद शर्मा, लेखाकार दूनी चन्द, प्रवक्ता पड़ के लिए रविन्द्र सिंह, कानूनी सलाहकार पद के लिए अमरनाथ व अंकुश ठाकुर को चुना गया। इस बैठक में पूर्व प्रधान अमीचन्द शर्मा, बंटी भारद्वाज, सनी ठाकुर, रविन्द्र डोगरा, शिव राम, सुरेश, निशु चन्देल, आशीष चन्देल, रविन्द्र कुमार, अंकु ठाकुर, साहिल शर्मा, मुकेश चन्देल, विनोद, दिनेश कुमार, दलीप सिंह व अन्य लोगों ने भाग लिया।
जिला बिलासपुर में पर्यटन और साहसिक खेलों को बढावा देने के लिए बिलासपुर की प्रसिद्ध बंदलाधार साहसिक खेलों के लिए पर्यटन और खेल मानचित्र पर अपना स्थान बनाएगी। यह उदगार विधायक सुभाष ठाकुर ने पैराग्लाईडिंग टेक ऑफ साईट का तकनीकी टीम के साथ निरीक्षण उपरांत हिमाचल पैराग्लाडिंग ऐसोसिएशन द्वारा नव-निर्मित उडान स्थल बंदला के उद्घाटन करने के उपरांत प्रकट किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बंदला धार पैराग्लाईडिंग टेक-ऑफ साईट जल्द ही नए रूप में दिखेगी। उन्होंने बताया कि बंदला में जल्द ही पैराग्लाइडिंग एक्रो प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। उन्होने कहा कि बिलासपुर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां साहसिक खेलों की भी आपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में विशाल गोविंद सागर जलाशय है, लिहाजा पैराग्लाइडर पायलट इस झील के ऊपर कई तरह की साहसिक गतिविधियां दिखा सकते हैं। उन्होने बताया कि एक्रो प्रतियोगिता में अनुभवी पैराग्लाइडर पायलटों द्वारा आसमान में लूप, टंबल, सैट, हेलिको, जोकर व इन्फिनिटी जैसी हैरतअंगेज गतिविधियां की जाएंगी। उन्होंने बंदला के लोगों से भी आह्वान किया कि वे टेक-ऑफ साईट तक सड़क के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करवाने में अपना बहुमुल्य सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुविधा इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने में अहम भूमिका निभाएगी। इससे उनके लिए भी रोजगार के कई साधन विकसित होंगे। इस अवसर पर पैराग्लाइडर पायलटों द्वारा उडान भरी, जिन्होने लुहणू मैदान में सुरक्षित लैण्ड किया। पैराग्लाइडर पायलटों ने लूप, टंबल, सैट, हेलिको, जोकर व इन्फिनिटी जैसे करतब दिखाए। इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल, अटल बिहारी इंच्टीच्यूट ऑफ मांऊट्रेनरिंग एंड एलाइड स्पोर्टस मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा, एसडीएम नरेन्द्र कुमार आहुलवालिया, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, जिला पर्यटन अधिकारी पंकज शर्मा, पैराग्लाईडिंग ऐसोसिएशन के पदाधिकारी विशाल जस्सल, अतुल खजुरिया, गोविंद सागर एडवैंचर एंड वाटर स्पोर्टस ऐसोसिएशन के अध्यक्ष ईशान अख्तर, व्यापार मंण्डल के अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान के अतिरिक्त स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जल संरक्षण की दिशा में ईमानदार प्रयास करने की जरुरत है ताकि कृषि और अन्य गतिविधियों के लिए आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। डॉ. वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय,नौणी और कृषि विज्ञान केंद्र सोलन द्वारा नालागढ़ ब्लॉक की दीगल पंचायत में एक दिवसीय किसान मेले और किसान वैज्ञानिक परिचर्चा के दौरान विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त किए गए कई विचारों में से एक यह रहा। जल संरक्षण और जल के विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में जागरूकता लाने के लिए केंद्र सरकार के जल शक्ति अभियान के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नौणी विवि के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल मुख्य अतिथि जबकि एडीएम सोलन विवेक चंदेल विशिष्ट अतिथि रहे। डॉ. राकेश गुप्ता, विश्वविद्यालय के निदेशक विस्तार शिक्षा, राज कुमार, खंड विकास अधिकारी नालागढ़, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, उप-निदेशक बागवानी, डॉ पीसी सैनी, उप-निदेशक कृषि और दिग्गल और आसपास की पंचायतों के 850 से अधिक किसानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। आयोजन के दौरान बागवानी और कृषि विभागों के लाइन अधिकारियों के अलावा, केवीके सोलन और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के वैज्ञानिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ कौशल ने कहा कि जल संरक्षण के लिए हर व्यक्ति के योगदान की आवश्यकता है और इसके न्यूनीकरण के लिए प्रयास समय की मांग है। उन्होंने इस मुद्दे पर जागरूकता पैदा करने और सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने किसानों से प्रति बूंद अधिक फसल सुनिश्चित करने के लिए वैज्ञानिक तरीकों और आधुनिक सटीक कृषि तकनीकों को अपनाने का आग्रह किया। डॉ कौशल ने कहा कि राज्य की निचली पहाड़ियों में बागवानी की अपार संभावनाएं है और विश्वविद्यालय नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रमों और गुणवत्तापूर्ण रोपण सामग्री के माध्यम से इसके प्रचार के लिए प्रयास करेगा। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण और खाद्य उत्पादन के विपणन में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका पर विशेष जोर दिया। एडीएम विवेक चंदेल ने किसानों को पर्यावरण के संरक्षण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उनका विचार था कि सार्वजनिक महत्व के मुद्दों पर वैज्ञानिक जानकारी के प्रसार के लिए ग्राम सभाओं का उपयोग किया जा सकता है। डॉ राकेश गुप्ता ने विश्वविद्यालय द्वारा किए गए विभिन्न विस्तार गतिविधियों के बारे में बताया। इससे पहले, मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए केवीके सोलन के प्रभारी डॉ डीपी शर्मा ने कहा कि किसान मेले का उद्देश्य लोगों के जीवन में पानी के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना और विभिन्न संरक्षण तकनीकों के बारे में उन्हें अवगत कराना है। आयोजन के दौरान, प्रतिभागियों को जल संरक्षण के लिए कृषि और बागवानी विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया। निचले क्षेत्रों के लिए जल संरक्षण, सटीक सिंचाई और भावी फलों की खेती के लिए रणनीतियों और तरीकों पर कई तकनीकी व्याख्यान दिए गए। फलों,सब्जियों और फूलों, मिट्टी और जल संरक्षण, खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी, वन उत्पाद, कीट विज्ञान और पादप रोग पर एक प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में किसानों द्वारा उगाए गए विभिन्न फलों, फूलों, सब्जियों के नमूनों की एक अलग प्रदर्शनी लगाई गई और किसानों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन में एक किसान वैज्ञानिक परिचर्चा भी आयोजित की गई जहाँ वैज्ञानिकों ने किसानों की समस्याओं का समाधान किया। पिछले सप्ताह केवीके सोलन द्वारा विभिन्न स्कूलों में जल संरक्षण विषय पर निबंध और नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया।
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी सरकार अपनी गलत नीतियों व गलतियों पर जनता से कब माफी मांगेगी। कब तक भाजपा अपनी गलतियों का ठीकरा भी नेहरू-गांधी परिवार पर फोड़कर अपना उल्लू सीधा करती रहेगी। राणा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में जनता का भरोसा नहीं जीत पाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को दूसरों पर कीचड़ उछालने की बीमारी लग गई है जिससे भाजपा के लोग उबर नहीं पा रहे हैं। उन्होंने भाजपा व सरकार पर सवालों की बौछार करते हुए कहा कि भाजपा नेता बताएं कि देश की अर्थव्यवस्था चकनाचूर क्यों हुई है? देश की जनता यह भी जानना चाहती है कि देश का बंटाधार कैसे हुआ और क्या कारण रहे कि हजारों उद्योग धंधे बंद हुए तथा लाखों-करोड़ों युवा बेरोजगार हुए।ऐसी गलत नीतियों के लिए कौन जिम्मेवार व जबावदेह है। उन्होंने सवाल किया कि बेतहाशा बढ़ती महंगाई पर सरकार खामोश क्यों हो गई है, उसे नियंत्रित करने के लिए सरकार के पास क्या प्लान है।विकास कार्य क्यों ठप्प पड़े हैं और सड़कों के प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में क्यों डाले हैं।उन्होंने कहा कि बैंकों में जनता की खून-पसीने की कमाई सुरक्षित नहीं रह गई है तो फिर जनता के पैसे की गारंटी कौन लेगा, जबकि अपने पास पैसे रखने पर सरकार की आधी रात को नोटबंदी जैसी पैंतरेबाजी की कार्यवाही से भी जनता भयभीत है।उन्होंने कहा कि एक ओर जनता का पैसा बैंकों में भी सुरक्षित नहीं है तो कुछ लोग जनता का पैसा लूटकर विदेश भाग रहे हैं तथा सरकार तमाशबीन बनी हुई है।उन्होंने कहा कि जुमलेबाजों की सरकार बताए कि देश को गुलामी की जंजीरों में जकड़ने वाले ऐतिहासिक फैसले क्यों लिए जा रहे हैं तथा देश के हुक्मरान धर्म, मजहब व राष्ट्रवाद पर देश को बांटने की सोची-समझी साजिश क्यों रच रहे हैं।उन्होंने कहा कि सरकार को इन सवालों के जवाब देने ही होंगे लेकिन देश के प्रधानमंत्री व मंत्री भी इन सवालों का जबाव देने से भाग रहे है। उन्होंने कहा कि अगर देश न चला पा रहे हों तो ऐसी स्थिति में देश के हुक्मरान जनता से माफी मांगे और सरकार को चलाने वाले अपने पदों से इस्तीफा दें।
एक हादसे में घायल सदर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील राणा इन दिनों दिल्ली एम्स में उपचाराधीन है। बिलासपुर में साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुनील राणा का उपचार बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा ने एम्स में करवाया और भर्ती करवाने के बाद महाराष्ट्र में चुनाव के अतिव्यस्त शेड्यूल के बीच खुद एम्स पहुंचकर सुनील का कुशलक्षेम पूछा और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया । अमूमन देखा यह जाता है कि चुनावों या रैलियों में ही पार्टियों को कार्यकर्ताओं की याद आती है। फिर पार्टियां उन्हें लगभग भुला ही देती हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसका अपवाद है। कुछ समय पहले पार्टी का पोस्टर होर्डिंग लगाते सुनील के पैर में चोट लग गई थी। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डाक्टरों ने कहा कि उनका पैर काटना पड़ेगा। इससे सुनील राणा काफी घबरा गया था और परिवार की स्थिति ऐसी नहीं थी कि वे किसी बड़े अस्पताल में इलाज करवाते। हादसे की जानकारी भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तक पहुंची तो उन्होंने फोन पर सुनील से बात की और उन्हें पूर्ण इलाज का आश्वासन दिया। नड्डा ने सुनील को आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया। विधायक सुभाष ठाकुर जेपी नड्डा के निर्देशानुसार सुनील की चिकित्सा प्रक्रिया पर लगातार नजर बनाए हुए थे। जब डाक्टरों ने कहा कि स्थिति ज्यादा खराब हो गई है, उन्हें और अच्छी चिकित्सा की जरूरत है तो जेपी नड्डा ने बिना एक पल की देरी किए सुनील राणा को देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में न केवल भर्ती कराया, बल्कि वह लगातार डाक्टरों के साथ संपर्क में रहे, ताकि सुनील की स्थिति में जल्द से जल्द सुधार हो। आखिरकार मेहनत रंग लाई और सुनील राणा का आपरेशन आठ अक्तूबर गुरुवार को सफलतापूर्वक पूरा हुआ। जेपी नड्डा भी शुक्रवार को सुनील राणा से मिलने अस्पताल गए और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
बिलासपुर जिला में आग की घटना से एक टेंट हाउस का सारा सामान जल कर राख हो गया। यह घटना बरमाणा थाना के अंतर्गत जगदीश ठाकुर व भूपेंद्र कुमार पुत्र दित्तू राम गांव व डाकघर बोट कसोल तहसील सदर जिला बिलासपुर के टेंट हाउस का सामान जो किराए के मकान ज्ञानचंद गांव लंगट बरमाणा मे रखा था, समय करीब 2:00 बजे रात आग लगने से इसमें रखें सामान डीजे, कंप्यूटर सिस्टम, बिस्तर आदि जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। एसीसी कंपनी की फायर ब्रिगेड द्वारा इसे बुझाया गया। कुल सामान की कीमत करीब ₹800000 बताई जा रही है पुलिस छानबीन कर रही है।