उपमण्डलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने नगर परिषद सोलन के वार्ड संख्या-4 चम्बाघाट सलोगड़ा के लिए नवनिर्वाचित सदस्य स्वाति को पद एवं गोेपनीयता की शपथ दिलाई। स्वाति, पुत्री कमल, निवासी मोहन मिकिन लिमिटिड ब्रूरी, सोलन, वार्ड संख्या-4, तहसील व जिला सोलन हाल ही में सम्पन्न उप चुनाव में विजयी हुई है। इस अवसर पर प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर, बघाट बैंक सोलन के अध्यक्ष पवन गुप्ता, नगर परिषद सोलन की पार्षद सुषमा एवं गौरव राजपूत, मनोनीत पार्षद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भरत साहनी, भाजपा मण्डल सोलन के उपाध्यक्ष धर्मेन्दर ठाकुर, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रोेहित भारद्वाज, किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी दिनकर कुमार, पूर्व पार्षद रूप चन्द सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। .
जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक 30 नवम्बर, 2019 को आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता सामाजिक न्याय, अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री एवं जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति के अध्यक्ष डाॅ. राजीव सैजल करेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सोलन विवेक चन्देल ने दी। उन्होंने कहा कि बैठक प्रातः 11.00 बजे मिनी सचिवालय सोलन के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की जाएगी।
हिमाचल प्रदेश में मौसम आज भी कड़े तेवर दिखाएगा। मौसम विभाग ने 27 नवंबर को प्रदेश भर में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं यह भी संभावना जताई है कि इस बीच राज्य के पर्यटन स्थलों में ताजा बर्फबारी के दीदार भी हो सकते है। इसके साथ ही 28 नवंबर को भी राज्य में मौसम खराब रहने से कई क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। दरअसल बीते दो दिनों से खराब चल रहे मौसम की वजह से तापमान में भी दो से तीन डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। कुछ दिनों से खराब चल रहे मौसम की वजह से ठंडी हवाओं ने भी उंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड बड़ा दी है। इस वजह से लोगों ने अब ठंड को भगाने के लिए हीटर का प्रयोग करना शुरू कर दिया है। फिलहाल साल भर बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों की मुराद बर्फ देखने की जल्द पूरी हो जाएंगी। वहीं शिमला में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। ताजा बर्फबारी देखने के लिए पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश से पर्यटक आ रहे है। वहीं कई पर्यटकों ने तो एडवांस बुकिंग भी इस बाबत कर दी है।
जिला न्यायालय परिसर बिलासपुर में संविधान दिवस के मौके में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राकेश कुमार चौधरी ने की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिवक्तागण व कोर्ट परिसर के कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई व भारत के संविधान की प्रस्तावना को पढ़ने के साथ-साथ बुनियादी ढांचे के सिद्धांत, मौलिक कर्तव्यों, मौलिक अधिकारों की जानकारी दी। इस अवसर पर विशेष रूप से अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश घुमारवीं कैंप ऐट बिलासपुर अमन सूद, सीनियर सिविल जज बिलासपुर हितेंद्र शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर साक्षी शर्मा, जेएमआईसी निकिता ताहिम, जिला न्यायवादी विनोद भारद्वाज, जिला न्यायवादी कार्यालय के समस्त कर्मचारी तथा प्रधान बार एसोसिएशन चमन ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 230 लोगों ने भाग लिया।
घुमारवीं उपमण्डल के विभिन्न स्थानों पर चल रहे विकासात्मक कार्यों का एसडीएम शशी पाल शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत पट्टा में विकास कार्याें के लिए स्वीकृत किए गए धन द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पट्टा में 5 कार्यों के लिए धन स्वीकृत किया गया था जिसमें से ग्रामपंचायत द्वारा अभी तक दो कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने शेष ३ कार्यों को आरम्भ कर शीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिए। उन्होंने विकासात्मककार्यों को गुणवत्ता के साथ-साथ समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उपायुक्त द्वारा अन्य पंचायतों में भी विकास कार्य हेतु जारी किए बजट से किए जा रहे विकास कार्यों का शीघ्र निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत पट्टा के परिसर में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र नगरांव का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपमंडल घुमारवीं में हरित आवरण (पटटी)की बढ़ोतरी हेतु चलाए गए विशेष पौधारोपण अभियान के तहत पट्टा पंचायत परिसर में रोपित किए गए पौधों का भी निरीक्षण किया और पंचायत प्रधान व अन्य उपस्थित स्टाफ को इन पौधों का सरंक्षण करने तथा विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने पंचायत सचिव से पंचायत में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली।
मादक द्रव्यों एवं मदिरा व्यसन के विरूद्ध विशेष रूप से युवाओं को जागरूक एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से तकनीकी शिक्षा तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इन जागरूकता कार्यक्रमों में छात्रों एवं अन्य को नशे से दूर रहने और अपने साथियों को नशे के खिलाफ जागरूक बनाने एवं इस दिशा में संकल्पबद्ध होने का आग्रह किया गया। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा सोलन स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लगभग 750 छात्रों को नशाखोरी के विरूद्ध जागरूक किया गया। इस अवसर पर संघ योग प्रशिक्षक एवं प्रणव थियेटर बियोंड थियेटर के कलाकारों द्वारा छात्रों को नशे से होने वाली हानियों एवं नशे से दूर रहने के लिए उपाय बताए गए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की टीमों ने नशा निवारण अभियान के तहत जिला के विभिन्न स्थानों पर 860 युवाओं एवं अन्य को जागरूक किया। विभाग द्वारा राजकीय महाविद्यालय बरोटीवाला में पुलिस के सहयोग से 200 छात्रों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुण्डलू में 174, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोघों में 319, राजकीय माध्यमिक विद्यालय नगर स्यांवा में 70 तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्वारग में 97 छात्रों को मादक पदार्थों एवं मदिरा व्यसन के विरूद्ध जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के तहत शूलिनी विश्वविद्यालय में डाॅ. अजय वर्मा एवं डाॅ. कुशल वर्मा ने लगभग 250 छात्रों को नशीले पदार्थों एवं इनसे बचने के उपायों की जानकारी दी। इस अवसर पर मानसिक रोग विशेषज्ञ डाॅ. वैशाली शर्मा ने छात्रों का मनोवैज्ञानिक परीक्षण भी किया।
जिला पुलिस द्वारा जन-जन को नशाखोरी एवं नशा उन्मूलन की दिशा में जागरूक बनाने के लिए उपायुक्त कार्यालय सोलन के मुख्य द्वार पर हस्ताक्षर अभियान आरम्भ किया गया। अभियान का शुभारम्भ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ। शिव कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह हस्ताक्षर अभियान लोगों को नशे के खात्मे के लिए प्रेरित करने में सहायक बनेगा। इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी रोहित राठौर, उप पुलिस अधीक्षक रमेश शर्मा, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर कर नशे के विरूद्ध समाज को जागरूक बनाने तथा स्वंय नशे से दूर रहने का प्रण लिया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत घरेलू हिंसा उन्मूलन पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने की। केसी चमन ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की पूर्ण सफलता के लिए सभी को घरेलू हिंसा को समाप्त करने तथा जिला में लिंगानुपात को बराबर करने की दिशा में कार्य करने का प्रण लेना होगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाओं को जागरूक करना आवश्यक है ताकि ये गांव-गांव तक लोगों को घरेलू हिंसा के विरूद्ध एवं लड़का-लड़की की बराबरी के विषय में तार्किक आधार पर जागरूक कर सकें। उन्होंने कहा कि इस कार्य को मिशन की तरह आयोजित करना होगा। उपायुक्त ने कहा कि परिवारों में आपसी विश्वास का माहौल कायम कर और पुरूषों तथा महिलाओं को घरेलू हिंसा के बारे में जागरूक बना कर इस दिशा में इच्छित सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा से महिलाओं के साथ-साथ पुरूषों के पीड़ित होने के मामले भी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि महिला परिवार का आधार होती है तथा भावी पीढ़ी को संस्कारित करने में परिवार की महिलाओं की मुख्य भूमिका रहती है। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाओं से आग्रह किया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में गर्भवती महिलाओं का पूरा ध्यान रखें और ऐसे संस्थानों की सूचना दें जहां गर्भ परीक्षण किए जाने की जानकारी मिले। उन्होंने कहा कि इस दिशा में नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। केसी चमन ने सभी से आग्रह किया कि नशे के विरूद्ध सदैव जागरूक रहें और अपने बच्चों तथा देश एवं प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिव कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस बल सदैव नागरिकों की रक्षा के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस थाने स्थापित किए हैं। आम जन की सहायता के लिए हैल्पलाईन नम्बर-112 आरम्भ किया गया है। महिला हैल्पलाईन 1090 आरम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि त्वरित सहायता के लिए मोबाईल नम्बर 94591-00100 पर सन्देश भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सोलन में सहायता के लिए नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01792-223836 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने पोस्को अधिनियम की विस्तृत जानकारी प्रदान की। डाॅ. शिव कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि युवा पीढ़ी को नशे के अन्धकार से बचाना हम सभी का नैतिक कत्र्वय है। उन्होंने कहा कि नशे के काले कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस को जन सहयोग मिलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी सूचना के मामले में सूचनाकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाती है। उन्होंने कहा कि नशा अपराध का भी जनक है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि नशे से बच्चों को दूर रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहें। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकांश मामलों में अभिभावक यह मानने को तैयार ही नहीं होते कि उनका बच्चा नशे का आदी है। इस परिस्थिति को बदलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि नशा पीड़ितों की सहायता के लिए महर्षि मारकंडेश्वर चिकित्सा महाविद्यालय में नशा निवारण केन्द्र आरम्भ किया गया है। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। जिला कार्यक्रम अधिकारी वन्दना चैहान ने सभी का स्वागत किया और कार्यशाला की जानकारी दी। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विवेक चन्देल, जिला कल्याण अधिकारी बी.एस. ठाकुर, विधि अधिकारी रशमी सहित अन्य अधिकारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाएं कार्यशाला में उपस्थित रहे।
देश के प्रत्येक नागरिक के मौलिक अधिकारों की रक्षा भारतीय संविधान के द्वारा की जाती है, हम सभी का भी दायित्व है कि भारतीय संविधान का आदर सम्मान करें। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने संविधान दिवस पर बचत भवन में आयोजित शपथ समारोह में अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत के संविधान की प्रस्तावना के अनुरूप कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एसडीएम सदर रामेश्वर, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, जिला राजस्व अधिकारी देवीराम के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला के सभी उपमण्डलों में भी संविधान दिवस पर संविधान की अनुपालना के लिए शपथ दिलाई गई।
समस्त सीडीपीओ खण्ड स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करवाना सुनिश्चित कर ताकि अनाथ व बेसहारा बच्चों के कल्याणार्थ के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र बच्चों तक पंहुच सके और कोई भी पात्र बच्चा सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रह सके। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति तथा ग्राम स्तरीय समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला आश्रम कल्याण समिति के अधिक से अधिक लोग सदस्य बनकर अनाथ बच्चों के भविष्य को सवारनें के लिए अपना योगदान दें ताकि यह बच्चे भी समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपनी प्रतिभा व क्षमता का सही प्रदर्शन करके समाज की बेहतरी में कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि 5 सौ, 10 हजार रूपए व 20 हजार रूपए देकर जिला आश्रम कल्याण समिति की सदस्यता प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिला में चाईल्ड हेल्प लाईन पूर्ण रूप से कार्य कर रही है। अव्यस्क बच्चों के बारे में किसी भी आपातकालीन स्थिति में चाईल्ड हेल्प लाईन टोल फ्री नम्बर 1098 व 1515 पर डायल कर सकते है। उन्होंने बताया कि बाल-बालिका संरक्षण योजना के तहत जिला में 154 अनाथ बच्चों को सर्वेक्षित किया गया है जिसमें से 100 बच्चों को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है तथा शेष बच्चों को इस योजना के तहत लाभान्वित करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अनाथ बच्चों को गोद लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करवाए जाते है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 17 दम्पतियों को पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि अनाथ बच्चों की भूमि/सम्पति उनके नाम करवाने के लिए वर्तमान में जिला के 18 वर्ष से कम आयु के 154 अनाथ बच्चे पहचान में लाए गए है। उन्होंने बताया कि 42 अनाथ बच्चों के नाम भूमि/सम्पति दर्ज करवाई जा चुकी है। उन्होंने ऐसे बच्चें जिनके दादा-दादी अभी जीवित है, भूमि/सम्पति बच्चों के नाम नहीं हो पाई है, उनके लिए राजस्व विभाग व तहसीलदार को उनकी भूमि/सम्पति के अधिकारों को सुरक्षित करवाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि शिक्षा का समान अधिकार के तहत बाल मजदूरी व भीख मांगने वाले या अपराधिकता से पीड़ित बच्चों को शिक्षित करने के लिए रैडक्रास द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ होने वाले किसी भी प्रकार के शोषण को रोकने के लिए एडीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है जो कि समय-समय पर जिला के सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों का औचक निरीक्षण करेगी तथा किसी भी प्रकार का अपराधिक मामला पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही को अमल में लाए जाने के लिए रिपोर्ट तैयार करेगी। इस अवसर पर जिला परिषद भवन में बाल संरक्षण सेवाओं से जुड़े हुए हितधारकों के संवेदीकरण हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने किशोर न्याय अधिनियम 2015, पोक्सो एक्ट 2012, बाल श्रम अधिनियम 1986, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, बाल भिक्षावृति निवारण अधिनियम 1979 के बारें में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई। जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने भी अपने विभाग के माध्यम से बाल विकास योजनाओं को प्रभावशाली तरीके से क्रियान्वित करने पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त बाल संरक्षण योजना, केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन अभिकरण, वन स्टाॅप सैंटर योजना, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, सूचना शिक्षा एंव सम्प्रेशन शिविर, शिशु पालना स्वागत केन्द्र, परामर्श सुविधा, लैंगिक शोषण रोकथाम, किशोर न्याय अधिनियम, वित्तीय प्रबन्धन इत्यादि बीस से भी अधिक मुद्दों पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष अमरजीत सिंह बंग्गा, एएसपी. भागमल ठाकुर, डीआरओ. देवी राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजू बाला, जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश सांख्यान, जिला श्रम अधिकारी प्यारेलाल साहू, जुविनायल जस्टिस बोर्ड के सदस्य नीरज, सेवानिवृत संयुक्त निदेशक महिला एंव बाल विकास विभाग आरएस गुलेरिया,समस्त सीडीपीओ, स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ राजीव सैजल रहे। समारोह की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल ने की। कार्यक्रम में क्षेत्र की समाज सेविका पुष्पा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रही। विद्यालय परिवार व एस एम सी द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। सबको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि द्वारा दीपप्रज्वलन व वन्देमातरम से हुआ। विद्यालय प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने विद्यालय की वर्ष भर की शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हिमाचली नाटी,पंजाबी गिद्दा,लघु नाटक ,कब्बाली, डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। भाजपा सचिव रतन सिंह पाल ने डॉ राजीव सहजल का कार्यक्रम में पहुंचने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने दिवंगत भाजपा नेत्री सोनिया ठाकुर व सियाचिन में शहीद हुए कुनिहार क्षेत्र के 22 वर्षीय मनीष ठाकुर को याद किया। उन्होंने विद्यालय परिवार व उपस्थित लोगों को क्षेत्र की समस्याओं को सरकार से हल करवाने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि डॉ राजीव सैजल ने अपने सम्बोधन में वर्ष भर की शैक्षणिक व पाठशाला की अन्य गतिविधियों में सम्मान पाने वाली छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चे भविष्य के कर्णधार है। समाज मे बढ़ रही नशे व अन्य कुरीतियों से हमें दूर रहकर अच्छा समाज बनाने में मदद करनी चाहिए ताकि हमारा प्रदेश व देश आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि अब महिलाएं भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। महिलाओं पर भी समाज की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है। उन्होंने एस एम सी की मांग पर शहीद हुए मनीष ठाकुर के नाम से विद्यालय में लाइब्रेरी बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि इस लाइब्रेरी के माध्यम से हम उन वीर जवानों को भी याद रखेंगे जो हमारे देश की रक्षा करते हुए देश के नाम कुर्बान हो गए। यह छात्राएं हुई सम्मानित:- वर्ष भर में शैक्षणिक व अन्य स्कूल की गतिविधियों के लिए डॉ राजीव सहजल ने हर्षिता, शीतल,श्रुति,महक,आस्था,तिशा,अनुष्का, ईशा कंवर,कोमल कंवर,रिया कंवर,निकिता थापा, दीपाली शर्मा,पायल,दीपिका,अनिशा,आरुषि,भावना ठाकुर,गरिमा,हिमानी व गायत्री देवी आदि को सम्मानित किया गया। यह रहे उपस्थित:- इस कार्यक्रम में भाजपा सचिव रतन सिंह पाल, समाज सेविका पुष्पा ,बी एस एन एल निदेशक रामेश्वर शर्मा,प्रदेश किसान मोर्चा सचिव अमर सिंह परिहार,दलीप पाल, जिला परिषद सदस्य कंचन माला,जिला मीडिया प्रभारी इन्द्रपाल शर्मा,बी डी सी सदस्य सीमा महन्त, भाजपा नेत्री कौसल्या कंवर,भगत सिंह बहलवाल,नरेश गौतम,राकेश गौतम,सुरेस जोशी,चैतराम ठाकुर,बी एस ठाकुर,टी सी गर्ग,गोपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
सोलन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 28 नवम्बर, 2019 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी प्रदेश विद्युत बोर्ड के सहायक अभियन्ता दिनेश ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के दृष्टिगत लिया गया है। इस कारण बेर पानी, बेर गांव, डीआईसी काॅलोनी, बेर की सेर, बेर खास, चम्बाघाट एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 10.00 बजे से सांय 03.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।
पलोग पँचायत के मानण गांव के एक युवक का रहस्मयी तरीके से गांव से गायब होना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। श्यामलाल उर्फ बंटी पुत्र धनीराम निवासी गांव मानण ,डाकघर मांजू ,तहसील अर्की जिला सोलन हि.प्र. बीस नवम्बर की शाम से घर से ही लापता है। जिस दिन वह घर से लापता हुआ उस दिन उसके गांव में शादी थी इसलिए उसके घर वालों ने यही सोचा कि उनका बेटा शायद शादी में अपने मित्रों के साथ होगा। रात को भी वह जब घर नहीं लौटा तो घरवालों ने फिर भी यही सोचा कि शायद अपने मित्र के ही घर मे ठहरा होगा। पर जब दूसरे दिन की सुबह भी वह घर नहीं आया तो उसकी माँ को उसकी चिंता सताने लगी कि उनका बेटा घर क्यों नही लौटा। उन्होंने उसी समय श्यामलाल के पिता को उसे ढूंढने के लिये गांव में भेजा। जब वे गांव में अपने बेटे को ढूंढने गए तो उसके मित्रों ने बताया कि वह पिछली रात से ही उनके साथ नहीं है और न ही उनको इस बात की जानकारी है कि वह कल रात से कहां है। जैसे ही श्यामलाल के पिता ने ये बात सुनी तो उसके लिये मानो दुखों का मानो पहाड़ टूट गया। 21 तारीख को परिवार वालों ने पहले पूरा दिन गांव के आसपास के क्षेत्र में उसको ढूंढने के भरसक प्रयास किये पर सफलता हाथ न लगी। 22 तारीख को फिर से सभी ने साथ लगते गांवों, सड़को, नालों, पानी के स्रोतों के पास भी ढूंढा पर कोई सुराग नही मिला। अंततः परिवार वालों ने थक हार कर 22 तारीख की शाम को बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट अर्की थाने में दर्ज करवाई। 23 तारीख को अर्की पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन के आधार पर बनुटी के साथ लगते पंती गांव व उसके साथ लगते जंगलों में मानण गांव के स्थानीय लोगों व पँचायत प्रधान योगेश चौहान के साथ मिलकर उसकी खोज शुरू की। सारा दिन खोजने के बाद भी उसका कोई पता न चल सका। गौर करने वाली बात ये है कि सात दिन बीत जाने के बाद भी श्यामलाल का कोई पता नही चल पा रहा है जिससे उसके परिजनों में चिंता बढ़ती जा रही है। वह कहां व कैसे रह रहा है व भोजन कहां कर रहा है सोचने वाली बात है। हालांकि उसके परिजनों व मित्रों ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर उसके फोटो को भी शेयर किया है और कई जगहों से उसके बारे में ये भी सूचना मिली कि वह सुबह के समय उक्त स्थान पर देखा गया, दोपहर को किसी दूसरे स्थान पर व शाम को किसी अन्य स्थान पर। लोगों द्वारा बताई गई हर जगह पर परिजन पुलिस के साथ मिलकर उसे ढूंढ़ने का प्रयास कर रहे है पर अभी तक किसी को भी सफलत हाथ नहीं लग पा रही।
संविधान दिवस के अवसर पर सोलन जिला में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की अनुपालना के लिए शपथ दिलाई गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम उपायुक्त कार्यालय सोलन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने की। उन्होंने सभी को संविधान की अनुपालना की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विवेक चन्देल, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला के सभी उपमण्डलों में भी संविधान की अनुपालना के लिए शपथ दिलाई गई।
सोलन जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने कहा कि मादक द्रव्यों के व्यसन एवं नशे के व्यापार पर रोक लगाने के लिए जहां युवा पीढ़ी पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है, वहीं इस अभियान में जन-जन की सहभागिता अनिवार्य है। मधुसूदन शर्मा सोलन जिला के अर्की उपमण्डल के बातल में नशा निवारण के सम्बन्ध में आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मधुसूदन शर्मा ने कहा कि नशे के सौदागरों के विरूद्ध पुलिस विभाग सदैव क्रियाशील रहता है। पुलिस का यह प्रयास रहता है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर इन्हें पनपने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस के इस दिशा में किए जा रहे प्रयास सफल भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष की अवधि में सोलन जिला पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नशे के सौदागरों के विरूद्ध 100 से अधिक मामलों में कार्रवाई की गई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि नशे के विरूद्ध पुलिस को बिना किसी डर के सूचित करें। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सीधे पुलिस अधीक्षक सोलन को लिखित सूचना भी दी जा सकती है। सूचना देते समय अपना नाम, पता इत्यादि की जानकारी देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि ऐसे मामलों में सूचनाकर्ता का नाम गुप्त रखा जाता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लोगों को ड्रग फ्री हिमाचल ऐप की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस एप को अपने मोबाईल पर उपलब्ध प्ले स्टोर से डाउनलोड कर प्रयोग किया जा सकता है। मधुसूदन शर्मा ने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए अभिभावकोें को नियमित रूप से अपने बच्चों के व्यवहार पर ध्यान देना होगा। यदि बच्चे के व्यवहार में अकारण परिवर्तन आ रहे हों तो जानकारी जुटाकर कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में विशेषज्ञ चिकित्सकों से सलाह ली जा सकती है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि नशा मुक्त हिमाचल के लिए एकजुट होकर कार्य करें और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश एवं जिला पुलिस को सहयोग दें। इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय बातल की छात्रा एश्वर्या द्वारा नशा निवारण विषय पर प्रस्तुत विचारों को सभी द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर प्रदेश पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक सुरेश धीमान, विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्कूली छात्र, महिलाएं तथा अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव में पंचम संविधान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा शिवानी ने संविधान की जानकारी प्रदान की और शीतल ने मौलिक कर्तव्य एवं संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सुनाई। प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने सभी छात्रों और शिक्षकों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी और आह्वान किया कि सभी संविधान के आदर्शों एवं मूल्यों का पालन करें। इस अवसर पर छात्र संसद का आयोजन भी किया गया। इसके अतिरिक्त नशा उन्मूलन मास के द्वितीय सप्ताह के दौरान छात्रों ने अपने सुंदर भाषाओं एवं कविताओं द्वारा छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। प्रवक्ता अंग्रेजी किरण बाला ने प्रार्थना सभा में छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव एवं उनसे दूर रहने की जानकारी छात्रों को प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सोलन जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने कहा कि देश के कार्य करने की क्षमता, ऊर्जा, नियम इत्यादि का आधार हमारा संविधान है और हम सभी का यह कर्तव्य है कि संविधान का पूर्ण सम्मान किया जाए। मधुसूदन शर्मा संविधान दिवस के अवसर पर सोलन जिला के अर्की उपमण्डल के बातल में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र सोलन एवं महिला मण्डल बातल द्वारा किया गया। मधुसूदन शर्मा ने कहा कि हमारे संविधान में जहां स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आधारभूत नियम निर्धारित किए गए हैं, वहीं देश के नागरिकों को आवश्यक अधिकार भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि संविधान में देश के नागरिकों के लिए कुछ मौलिक कर्तव्य भी निर्धारित किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संविधान हमसे एक नागरिक के कर्तव्य के रूप में यह अपेक्षा करता है कि हम भारत के संविधान, आदर्श एवं संस्थानों, राष्ट्र ध्वज तथा राष्ट्रीय गान का आदर करें, देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करें। उन उच्च आदर्शों का अनुसरण करें जिनसे हमारे स्वाधीनता संग्राम को प्रेरणा प्राप्त हुई और देश की रक्षा करें। देश के सभी नागरिकों के मध्य सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने तथा राष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समझना एवं सहेज कर रखना भी हमारा मौलिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करना, वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं ज्ञानार्जन की भावना का विकास करना, सार्वजनिक सम्पति की सुरक्षा करना तथा व्यक्तिगत सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता की ओर बढ़ने का सत्त प्रयास करना भी हमारा मौलिक कर्तव्य है। मधुसूदन शर्मा ने सभी से आग्रह किया कि वे संविधान को जानें और संविधान का सम्मान करें। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि अपने मौलिक अधिकारों के लिए सजग रहें और मौलिक कर्तव्यों का स्वेच्छा से पालन करें। उन्होंने इस अवसर पर सभी को संविधान दिवस के अवसर पर शपथ भी दिलवाई। नेहरू युवा केन्द्र सोलन की जिला समन्वयक ईरा प्रभात ने संविधान दिवस के अवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से देश के 623 ज़िलों में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक सुरेश धीमान, विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्कूली छात्र, महिलाएं तथा अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश से सम्बन्ध रखने वाले वाईल्डलाईफ फोटोग्राफर प्रकाश बादल की तस्वीरों को एक बार फिर अंतर्राष्टीय मंच पर स्थान मिला है | प्रकाश के चित्र आगामी दिसंबर और जनवरी माह में दो अलग-अलग अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों में नज़र आएँगे | पहली प्रदर्शनी बौंग फोटोग्राफी द्वारा आयोजित ‘बौंग अंतर्राष्ट्रीय फोटो फैस्टिवल’ के अवसर पर 6 से 8 दिसंबर 2019 तक कोलकाता के गैलरी गोल्ड 11 अब्दुल रसल एवेन्यू में आयोजित की जाएगी | इस प्रदर्शनी में प्रकाश सहित विश्व भर के लगभग 200 फोटोग्राफरों के चित्रों को शामिल किया गया है| दूसरी प्रदर्शनी 16 से 20 जनवरी 2020 को एकेडमी ऑफ़ फाईन आर्टस कोलकाता में आयोजित की जाएगी | फोटोग्राफी क्लब ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही इस चौथी अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और प्रतियोगिता में पूरे विश्व से आए जाने-माने फोटोग्राफरों के चित्रों के साथ प्रकाश बादल के चित्र भी शामिल होंगे | यही नहीं इन्ही प्रदर्शनियों में बादल को सम्मानित भी किया जाएगा | प्रकाश बादल को बोंग फोटोग्राफी और फोटोग्राफी क्लब ऑफ़ इंडिया की ओर से इसकी आधिकारिक सूचना प्राप्त हुई है | इससे पहले भी प्रकाश बादल अपनी वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफी के कारण देश भर के मानचित्र पर उभर कर सामने आए हैं | प्रकाश के चित्रों की सराहना देश के विभिन्न राज्यों में हुई हैं | हिमाचल प्रदेश सरकार के वन विभाग में कार्यरत प्रकाश बादल की वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफी के हुनर ने हिमाचल प्रदेश का नाम रौशन किया है| प्रकाश अपनी अद्भुत वाइल्ड लाईफ फोटोग्राफी के कारण पिछले कुछ वर्षों से समाचार पत्रों की सुर्ख़ियों में आते रहे हैं | हाल ही में प्रकाश को कोलकाता में ही बियोंड विज़न सस्था द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है और उनके चित्रों को अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में सराहनीय स्थान मिला है |
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में नशा निवारण मास के तहत गतिविधियों में प्रधानाचार्य रूपराम शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अर्की की मानव कल्याण समिति की ओर से डाक्टर संतलाल शर्मा,सुरेन्द्र शर्मा तथा अशोक भारद्वाज ने भाग लिया। संतलाल शर्मा ने विद्यार्थियों को नशे के कुप्रभावों तथा नशे को किस प्रकार छोड़ सकते हैं? के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। संविधान दिवस पर प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र देशराज गिल द्वारा संविधान के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर ऊमा महेश्वर,मनोहर लाल,जगदीश,जोगिन्दर कुमार,सुमन कौर,राज बाला,कुलदीप कुमार,अशोक कुमार,मदन सिंह व अमर सिंह उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत घणागुघाट में पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत के सदस्यों तथा अन्य लोगों ने भाग लिया। पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी ने इस दिवस के उपलक्ष्य पर समाज में पनप रहे नशे के प्रचलन के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज में एक अभिशाप है। हमारा यह कर्तव्य है कि हम युवा पीढ़ी को इसके चंगुल में आने से बचाएं। उन्होंने लोगों के साथ संविधान के महत्व पर भी अपने विचार सांझा किए। उन्होंने कहा की संविधान ने जहां हमें कुछ मौलिक अधिकार दिए हैं तो वहीं कुछ कर्तव्यों के पालन का भी जिक्र किया गया है। उन्होंने कहा कि अपने देश के हित में हमें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए। इस अवसर पर गोपाल,मंसाराम,सोहनलाल,सुखदेव शर्मा,बलदेव ठाकुर इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में संविधान दिवस मनाया गया। टीजीटी आर्ट्स गीता ने प्रात: कालीन सभा में बताया कि वर्ष 1949 को दिनांक 26 नवंबर को संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को स्वीकृत किया गया व 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। इसे बनाने में 2 वर्ष 11 महीने व 18 दिन का समय लगा तब भारत के नागरिकों ने शक्ति,शिष्टता और प्रगति के साथ एक नए सवैधानिक,वैज्ञानिक स्वरूप और आधुनिक भारत में प्रवेश किया। उपप्रधानाचार्य प्रकाश चंद बट्टू ने अपने उद्बोधन में बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री भारत संविधान के जनक डॉ भीमराव अम्बेडकर को याद किया। इस मौके पर संविधान दिवस की समस्त विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी।
राजकीय उच्च विद्यालय कशलोग में सविंधान दिवस की धूम रही। इस दौरान प्रार्थना सभा में आठवीं की छात्रा ममता देवी,दसवीं की छात्रा पूजा व छात्र मनीष कुमार ने भाषण के माध्यम से सविंधान दिवस पर अपने विचार साँझा किये। इस मौके पर पाठशाला की प्रशिक्षित स्नातक (कला) अध्यापिका सुषमा ठाकुर ने बच्चों को सविंधान दिवस की महत्ता बताई। उन्होंने बच्चों को मौलिक अधिकार,कर्तव्यों की जानकारी दी। कक्षा नौवीं के छात्र,छात्राओं ने लघु नाटिका के माध्यम से सविंधान के बारे अनुच्छेदों को बड़े अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया। पाठशाला की मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने भी बच्चों को सविंधान दिवस की बधाई देते हुए इस दिवस की महत्ता बताई। इस अवसर पर देव राज,सुशील,ललित कुमार गांधी,हीरा गांधी,उर्मिला देवी,सुषमा ठाकुर,वीरेन्द्र कुमार,अशोक कुमार,लीला राम,कलावती सहित अन्य अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज के प्रांगण में प्रातः कालीन सभा के दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन में आयोजित जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला भर में द्वितीय स्थान प्राप्त करके लौटे विद्यार्थियों व प्रधानाचार्य के सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कविता कुमारी एवं प्रोमिला ने भाग लिया और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। हिंदी प्रवक्ता धर्मपाल शुक्ला ने छात्राओं की इस उपलब्धि हेतु सराहना की प्रधानाचार्य प्रीत लाल शर्मा ने बच्चों को बधाई देते हुए अन्य बच्चों को भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए इस प्रकार के कीर्तिमान स्थापित करने का आह्वान किया। दोनों छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र समृति चिन्ह तथा ₹200 प्रति छात्रा पुरस्कार स्वरूप दिए गए। इस अवसर पर रमेश ठाकुर,नीलम शुक्ला,लक्ष्मी राणा,प्रवीण कुमार, फकीर चंद,मुकेश गौतम,पुष्पेंद्र शर्मा को भी सम्मानित किया गया।
भारत स्काउट एंड गाइड हिमाचल प्रदेश के राज्य मुख्य आयुक्त उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत कुमार शर्मा को भारत स्काउट एंड गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा राष्ट्रीय मुख्यालय कौशल विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है। डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम का पर्यवेक्षण करेंगे। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय परिषद बैठक में डॉ अनिल कुमार जैन, राज्य सभा सदस्य अध्यक्ष भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा इन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया। उच्च शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश बनने के पश्चात भारत स्काउट एंड गाइड हिमाचल प्रदेश के बतौर राज्य मुख्य आयुक्त के रूप में डॉ अमरजीत कुमार शर्मा पिछले 2 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके पिछले 2 वर्ष की कार्यशैली व संगठन में बेहतरीन कार्य करने पर अब राष्ट्रीय मुख्यालय ने इन्हें यह पदभार सौंपा है। गौरतलब है कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय परिषद बैठक का आयोजन राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली में हुआ। इसमें हिमाचल प्रदेश से राज्य मुख्य आयुक्त डॉ अमरजीत कुमार शर्मा, राज्य आयुक्त अंजू शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, राज्य सचिव डॉ राजकुमार,राज्य सचिव मीनाक्षी, सहित राज्य संगठन आयुक्त ने हिमाचल की ओर से भाग लिया।
कड़ाके की ठंड झेल रहे प्रदेश को मौसम फिर कड़े तेवर दिखाएगा। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगामी तीन दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा। 26 नवंबर को कुछ जगह, जबकि 27 नवंबर को राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश व बर्फबारी होगी। 28 नवंबर को भी मौसम खराब रहेगा, लेकिन राज्य में 29 नवंबर से मौसम साफ बना रहेगा।
मादक द्रव्यों एवं मदिरा व्यसन के विरूद्ध विशेष रूप से युवाओं को जागरूक एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज विभिन्न गांवो एवं विद्यालयों में जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। यह जानकारी एक विभागीय प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इन जागरूकता कार्यक्रमों में छात्रों एवं ग्राम वासियों को नशाखोरी से दूर रहने और अपने अन्य जानकारों को नशे के खिलाफ जागरूक बनाने की सलाह दी गई। इस अवसर पर 1053 युवाओं एवं ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की टीमों ने नालागढ़ के बरोटीवाला में 45, चण्डी क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय शेरान में 190 छात्रों, कुठाड़ स्थित टैगोर वनस्थली पब्लिक स्कूल में 238 छात्रों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुम्हारहट्टी में 170 छात्रों, राजकीय माध्यमिक पाठशाला कसौली में 70 छात्रों, राजकीय उच्च पाठशाला बातल में 210 छात्रों और नालागढ़ खण्ड के गनसोत गांव में 70 ग्रमावासियों को नशा निवारण के सम्बन्ध में सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई।
कुनिहार : सियाचिन में शहीद हुए कुनिहार के दोची गाँव के मनीष ठाकुर के घर शोक व्यक्त करने आए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष द्वारा प्रदेश सरकार व प्रसासन पर शहीद के परिवार को दी जाने वाली सहायता राशी के बारे लगाए गए आरोप निराधार व राजनीति से प्रेरित है। यह बात जिला मीडिया प्रभारी इन्द्रपाल शर्मा ने कही। शर्मा ने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि कांग्रेस शहीदों के नाम पर राजनीति कर रही है। शहीद मनीष की अंत्येष्टि पर पूरा प्रसासन मौजूद था तथा सरकार की तरफ से मंत्री राजीव सहजल सहित प्रदेश भाजपा महामन्त्री रणधीर शर्मा, प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल के अलावा जिला के सभी बोर्डो के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। उसी समय प्रसासन की ओर से शहीद के परिवार को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई थी तथा इस मौके पर शहीद के परिवार को सांत्वना देते हुए मंत्री द्वारा सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता करने का आस्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को 50 सालों के कार्य काल में शहीदों व जवानों की याद नही आई। भाजपा की अटल बिहारी सरकार ने पहली बार शहीदों को सम्मान दिया और उनके पार्थिव शरीर को उनके घरों तक पहुंचाने के साथ उनके परिवारों को आर्थिक सहायता व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व अन्य सुविधाएं देनी शुरू की। भाजपा सरकार ने ही वन रैंक वन पेंशन को लागू किया।
जन-जन को नशे के दुष्प्रभावों के विषय में जागरूक बनाने के लिए गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ग्राम स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण अभियान के तहत 15 दिसम्बर, 2019 तक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सोलन जिला के कण्डाघाट तथा बातल में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलाकारों ने विकास खण्ड धर्मपुर के जोहड़ जी में आयोजित मेले में भी लोगों को नशा निवारण अभियान के तहत जानकारी प्रदान की। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संगीता उप्पल ने इस अवसर पर लोगों को जानकारी दी कि नशेे के आदी व्यक्ति के सभी अंग धीरे-धीरे काम करना बन्द कर देते हैं। उन्होंने कहा कि नशा, व्यक्ति की मानसिक क्षमताओं को समाप्त कर देता है और व्यक्ति को हीन भावना से ग्रस्त कर दता है। उन्होंने कहा कि सही समय पर चिकित्सीय परामर्श और परिवार के विश्वास के साथ नशा पीड़ित को स्वास्थ्य एवं मानसिक लाभ पंहुचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अपने आसपास नशे से पीड़ित व्यक्ति को समीप के नशा मुक्ति केंद्र में लाएं ताकि वह व्यक्ति अपना विश्वास प्राप्त कर पुनः सुखद जीवन व्यतीत कर सके। उन्होंने सभी को विभिन्न नशीले पदार्थों की जानकारी भी दी। कलाकारों ने लोगों को बताया कि किस प्रकार नशा व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से अक्षम कर देता है। कलाकारों ने जानकारी दी कि नशे से पीड़ित व्यक्ति की प्रजनन शक्ति पर विपरीत असर पड़ता है। कलाकारों ने गीत ‘गांव-गांव और शहर-शहर में ये अभियान चलाया है’ तथा ‘छोड़ नशे की बुरी आदतें सबको ये बताना है’ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। जनसमूह को नाटक तथा समूहगान के माध्यम से नशे की हानियों से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर महिला पाॅलीटैक्निक महाविद्यालय कण्डाघाट की प्रधानाचार्य वीना आर्य, स्वास्थ्य निरीक्षक खेमचन्द, बातल में चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कविता पण्डित, जोहड़जी में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अमित रंजन सहित अन्य कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, छात्र एवं अन्य उपस्थित थे।
केन्द्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मन्त्रालय द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से देश के 623 ज़िलों में 26 नवम्बर, 2019 को संविधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी नेहरू युवा केन्द्र सोलन की जिला युवा समन्वयक ईरा प्रभात ने दी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सोलन जिला के अर्की उपमण्डल के बातल में संविधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। सोलन जिला के पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मधुसूदन शर्मा नशा निवारण विषय पर युवाओं का मार्गदर्शन भी करेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं का आह्वान किया कि वे ग्राम स्तर पर महिलाओं को नशे के दुष्प्रभावों के विषय में जागरूक बनाएं। डाॅ. सैजल आज सोलन जिला के कंडाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत छावशा के पाडली गांव में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण करने केे उपरान्त उपस्थित जनसमूह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं को सम्बोधित कर रहे थे। इस आंगनवाड़ी भवन के निर्माण पर 5.67 लाख रुपए व्यय हुए है। डाॅ. सैजल ने कहा कि नशे का किसी भी रूप में सेवन व्यक्ति एवं परिवार की बर्बादी का कारण बनता है। यदि सभी स्तरों पर महिलाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाए तो इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि महिला परिवार की धुरी होती है और महिलाओं की संगठित शक्ति नशा निवारण की दिशा में निर्णायक भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारे सामने नशे के जो दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं वह भयावह तस्वीर प्रस्तुत कर रहे है। इस समस्या पर विजय पाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर नशे के विरूद्ध लड़ना होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाएं नशे के विरूद्ध निर्णायक भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाएं नियमित तौर पर गांवो में महिलाओं को स्वास्थ्य एवं महिला कल्याण सम्बन्धी विभिन्न विषयों के सम्बन्ध में जागरूक बना रही है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं को महिलाओं को विभिन्न प्रकार के नशों एवं इनके दुष्प्रभावों के बारेे में जागरूक बनाना होगा। महिलाओं को नशे के कारण होने वाली आर्थिक हानि से भी अवगत करवाना होगा। उन्होंने कहा कि नशे के आदी व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार तथा रोजगार इत्यादि पर नशा सेवन के कारण होने वाली हानी की जानकारी ही समाज को एकजुट होकर नशे के विरूद्ध लड़ने के लिए प्रेरित करेगी। डाॅ. सैजल ने कहा कि जागरूक नारी शक्ति समाज एवं परिवार के संतुुलित विकास के लिए आवश्यक है और प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं को इस दिशा में अग्रदूत की भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य की सुरक्षा के लिए सभी को अपनी भूमिका का सही निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि 15 दिसम्बर, 2019 तक नशा उन्मूलन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान को हम सभी को सफल बनाना होगा ताकि समाज और परिवार को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने नशा निवारण को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आग्रह किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं से आग्रह किया कि वे पोषण अभियान की पूरी जानकारी घर-घर तक पंहुचाएं ताकि महिलाएं एवं शिशु स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। उन्होंने वृद्धावस्था पैंशन, गृहिणी सुविधा सहित सहारा जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्र्रदान की। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जनमंच का लाभ उठाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि विकास सम्बन्धी विभिन्न मांगों को समयबद्ध आधार पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गम्भर खड्ड पर नया पुल निर्मित करने का मामला मुख्यमन्त्री से उठाया जाएगा। डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ के तहत 03 कन्या शिशुओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र के प्रांगण में आंवले का पौधा भी रोपा। उन्होंने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को इनके उचित निपटारे के निर्देश दिए। भाजपा नेता डाॅ. राजेश कश्यप ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के समय में सोलन जिला एवं विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है। भाजपा मण्डल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। ग्राम पंचायत छावशा की प्रधान अंजू देवी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। ग्राम पंचायत पौधना के उपप्रधान ओमदत्त शर्मा ने धन्यावाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतोें के प्रतिनिधि, बीडीसी सदस्य, भाजपा के पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी वन्दना चैहान, खण्ड विकास अधिकारी कण्डाघाट रमनवीर चैहान, अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटा में सोमवार को नशा मुक्त अभियान को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में एनएसएस के स्वयंसेवियों व स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। स्कूल प्रधानाचार्य अनीता रॉव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नशा मुक्ति रैली स्कूल से शुरू होकर बरोटा बाजार व गांव से होते हुए पंचायत घर से वापस स्कूल पहुंची। रैली में बच्चों ने नारां के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों को लेकर लोगों को जागरूक किया। प्रधानाचार्य अनीता रॉव ने नशे को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक करने बारे आग्रह किया। युवा पीढ़ी को नशे जैसी कुरितियों में फंसने से बजाए अपना ध्यान रखते हुए अपना ध्यान पढ़ाई पर लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा हमारे स्वास्थ्य व जीवन को नष्ट कर देता है। अत: युवाओं को अपना ध्यान पढ़ाई, खेलकूद व अन्य प्रतियोगी गतिविधियों में लगाना चाहिए। इस अवसर पर एसएमसी कमेटी के पदाधिकारी, स्कूल अध्यापक, स्टाफ तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव काकड़ा में श्री नैना मंदिर कमेटी व समस्त ग्रामीणों द्वारा भागवत कथा का आयोजन 30 नवंबर से 05 दिसंबर तक किया जाएगा। मंदिर कमेटी प्रधान नीम चंद शर्मा, सचिव हरि चंद शर्मा व कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि कथा में कथा वाचक आचार्य भगत राम नड्डा कथा का पाठ करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन मूल पाठ सुबह सात बजे से दस बजे तक और कथा प्रवचन 12:15 से 3:15 बजे तक व भजन कीर्तन रात्रि 8:00 बजे होगा। 05 दिसम्बर को महायज्ञ व पूर्णाहुति होगी और हर दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। गांव काकड़ा में श्री नैना मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित हो रही श्री मद भागवत महापुराण कथा में काकड़ा व आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु श्रीमद भागवत महापुराण कथा में सादर आमंत्रित है। उन्होंने समस्त काकड़ा व आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं से कथा में भाग लेने का आह्वान किया है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत पारनु में युवा मेला कमेटी पारनु के सौजन्य से युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों में दिलचस्पी बढ़ाने के उद्देश्य से दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य दाड़लाघाट वार्ड राम कृष्ण शर्मा रहे। ग्राम पंचायत पारनु के प्रधान विद्यासागर शर्मा ने बताया कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को देखते हुए वॉलीबॉल प्रतियोगिता करवाई गई।इसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों सहित हिमाचल प्रदेश की टीमों ने भी भाग लिया।प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर व प्रदेश के विभिन्न जिलों की लगभग 12 टीमों ने भाग लिया। वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला एचपीयू पोस्टल टीम शिमला व टीम ऊना के मध्य हुआ,जिसमें एचपीयू पोस्टल टीम शिमला ने जीत दर्ज की। जिला परिषद सदस्य राम कृष्ण शर्मा ने प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम को अपने अच्छे प्रदर्शन से लोगों का मनोरंजन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने उपस्थित खिलाडि़यों और स्थानीय लोगों को संबोंधित करते हुए कहा कि खेलों की हमारे जीवन में महत्त्वपूर्ण भूमिका है।यह हमें आपस में भाईचारा और प्यार से रहना सिखाती है। आज बहुत से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर अपना,अपने माता-पिता व अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि युवा मेला कमेटी पारनु द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से इस तरह का आयोजन करवाकर इस क्षेत्र के युवाओं और बच्चों का ध्यान खेलों की तरफ करके उन्हें खेलों से जोड़ने का जो प्रयास और जो मंच प्रदान कर रहे है वे काबिले तारीफ है।मुख्य अतिथि ने समापन अवसर पर विजेता टीम को इनाम राशि 31000 रुपये और उपविजेता टीम को 21000 रुपये इनामी राशि प्रदान करके सम्मानित किया।इस दौरान जिला परिषद सदस्य राम कृष्ण शर्मा ने पारनु में खेल मैदान निर्माण के लिए एक लाख रुपए की राशि तथा कंसवाला स्कूल के लिए पच्चास हजार रुपए की देने घोषणा की। समापन समारोह में जिला परिषद सदस्य राम कृष्ण शर्मा,ग्राम पंचायत पारनु के प्रधान विद्यासागर शर्मा, उपप्रधान मनीराम ठाकुर, बीडीसी सदस्य हीरा लाल, हेमंत वर्मा, सुभाष, देवराज राठौर, बिट्टू, कर्ण वर्मा, प्रताप ठाकुर, जीतराम, सागर, रूपलाल, कुलदीप, नरेश, दिनेश, ललित ठाकुर सहित स्थानीय लोग व युवा मेला कमेटी पारनु के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज में एसएमसी की बैठक के दौरान स्कूल में पढ़ रहे नौवीं क्लास के छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग की तरफ से मिले बैग ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान लेख राम बंसल द्वारा वितरित किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रीत लाल शर्मा ने बताया कि एसएमसी की बैठक में ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान लेख राम बंसल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्कूल के विकास के लिए सभी एसएमसी सदस्यों का योगदान तथा शिक्षकों का योगदान सराहनीय कार्य बताया।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्कूल के 35 बच्चों को बैग वितरित किए गए और स्कूल प्रबंधन कमेटी ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह जैसी भविष्य में होने वाले क्रियाकलापों पर भी चर्चा की।इस अवसर पर एसएमसी के प्रधान जगदीश शर्मा तथा एसएमसी के सभी सदस्य व स्कूल के अध्यापक गण उपस्थित रहे।
जिला हमीरपुर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के आशातीत परिणाम सामने आने लगे है। लोगों विशेषकर महिलाओं का रूझान स्वरोजगार को लेकर विभिन्न प्रकार की औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना की ओर बढ़ा है। कनुप्रिया ठाकुर सुपुत्री राज कुमार गांव रोपा, तहसील व जिला हमीरपुर ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत मार्च, 2019 में 35 लाख रूपए का ऋण उद्योग विभाग के माध्यम से यूको बैंक हमीरपुर से लिया। ऋण लेने के उपरांत दो महीने के अंदर यानी मई, 2019 में उन्होंने जिला मुख्यालय हमीरपुर में नादौन चौक के पास एक हॉल किराए पर लेकर फिट कनैक्ट के नाम से एक जिम की स्थापना की। यहां आधुनिक मशीनरी से जिम से सम्बंधित गतिविधियों को बेहतरीन ढंग से चलाया जा रहा है। जिम में मई, 2019 से गतिविधियों को शुरू किया गया है। उपरोक्त ऋण से कनुप्रिया ठाकुर ने 28 लाख 50 हजार रूपए की राशि मशीनरी तथा 6 लाख 50 हजार रूपए की राशि व्यायामशाला में रबड़ व बिनायल फ्लोरिंग, टीवी म्यूजिक सिस्टम, एलुमिनियम फिटिंग, इलैक्ट्रॉनिक्स फिटिंग पर व्यय की। इस व्यायामशाला में सभी महिला व पुरूषों के लिए विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायामों के लिए एक हजार रूपए का मासिक शुल्क रखा गया है। जिम सुबह 5 बजे से सांय 9 बजे तक खुला रहता है। जिम में विभिन्न प्रकार के व्यायाम क्रियाओं के लिए कोई भी समय सीमा निर्धारित नहीं है। लोग एक घंटे से लेकर सांय तक भी जिम में व्यायाम कर सकते है। जिम में रनिंग कार्डियो इलैक्ट्रॉनिक मशीन भी स्थापित की गई है। इस मशीन के माध्यम से कोई भी बढ़े हुए वजन का व्यक्ति पुरूष, महिलाएं तथा बच्चे अपने वजन को कम कर सकते है। इसके लिए शुल्क 1500 रूपए प्रति माह निर्धारित किया गया है। जिम में वार्म अप के लिए साईकिलस तथा बैटल रोप लगाई गई है। इसी प्रकार छाती के व्यायाम के लिए बैंच प्रेस मशीन, पैक डैक, टांगों के लिए लेग प्रेस, लेग कर्ल, लेग एक्सटेंशन, स्मिथ मशीन, पीठ के लिए लैड पुल मशीन, चिन अप मशीन, हाईपर एक्सटेंशन मशीन तथा पिडलियों के लिए काल्फ मशीन इस व्यायामशाला में स्थापित की गई है। कनुप्रिया ठाकुर ने इस जिम में प्रबंधन, प्रशिक्षण, देख -रेख व साफ-सफाई के लिए पांच लोगों को कर्मचारी के रूप में रखा है। बैंक की किश्त 50 हजार रूपए तथा अन्य विविध खर्चों को निकालकर वह मासिक 25 से 30 हजार रूपए की कमाई कर रही है। 19 वर्षीय कनुप्रिया ने राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय हमीरपुर से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है। इनके माता तथा पिता दोनों अध्यापक हैं तथा सरकारी क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। कनुप्रिया ठाकुर के अनुसार मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सरकार द्वारा बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार प्रदान कर आत्म निर्भर बनाने की एक अनूठी पहल है। योजना के बारे में उन्हें उद्योग विभाग से जानकारी प्राप्त हुई थी। योजना के फायदों से प्रेरित व प्रभावित होकर उन्होंने ऋण लेकर इस कार्य को करने की ठान ली। आज इस कारोवार को चलाए हुए उन्हें छ: महीने हो गए है। वह इस कारोवार से प्रति माह अच्छी आय अर्जित करने के साथ 5 अन्य कर्मचारियों को स्वरोजगार प्रदान कर रही है। आने वाले समय में वह इस व्यवसाय को और बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए प्रयास करेगी।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्वतंत्र सांख्यान की सर्वसम्मति से नियुक्ति हुई है। यह घोषणा सोमवार को धौलरा विश्राम गृह में जिला चुनावों के लिए नियुक्त किए गए प्रभारी नादौन के पूर्व विधायक विजय अगिनहोत्री ने की। स्वतंत्र सांख्यान को सर्वसम्मति से जिला का अध्यक्ष चुना गया है। संघ परिवार से संबंध रखने वाले स्वतंत्र सांख्यान ने अपने राजनीतिक सफर में पार्टी के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है और उस समय भारतीय जनता पार्टी की पताका को सुरक्षित रखा जब भाजपा अल्पमत में होती थी। स्वतंत्र सांख्यान लंबे समय तक जिला भाजपा के महामंत्री भी रहे। इसके अलावा बिलासपुर में होने वाले विभिन्न मंडल स्तर से लेकर राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सफल बनाने में स्वतंत्र सांख्यान की महत्वपूर्ण भूमिका रहती थी। गौर रहे कि बिलासपुर कॉलेज का गठन होने के बाद इसकी प्रथम छात्र परिषद के अध्यक्ष भी स्वतंत्र सांख्यान ही बने थे और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का झंडा बुलंद किया था। स्वतंत्र सांख्यान के नाम पर सर्वसम्मति का होना यह संकेत भी देता है कि कोई भी कार्यकर्ता किसी भी महत्वपूर्ण पद पर पहुंच सकता है वर्तमान में स्वतंत्र सांख्यान जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष भी है। उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा का भी खास माना जाता है।
सोलन वन वृत्त में वन रक्षकों की अनुबंध आधार पर 06 पदों पर भर्ती की अधिसूचना को प्रदेश सरकार द्वारा निरस्त कर दिया गया है। यह जानकारी मुख्य अरण्यपाल सोलन हर्षवर्धन कथूरिया ने दी। हर्षवर्धन कथूरिया ने कहा कि इन 06 पदों पर भर्ती के एिल 26 अक्तूबर, 2019 को विभिन्न समाचार पत्रों तथा वन विभाग की वैबसाईट में प्रकाशिता विज्ञापन द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती को निरस्त कर दिया गया है। भर्ती के लिए पुनः आवेदन नए नियमों के आधार पर आमंत्रित किए जाएंगे। इसकी सूचना समाचारपत्रों तथा विभाग की वैबसाईट https://hpforest.nic.in के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी।
सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर में रविवार को आयोजित जनमंच में एक बार पुनः प्रदेश सरकार की इस अनूठी पहल की सार्थकता को सभी ने माना। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल की अध्यक्षता में आयोजित यह जनमंच क्षेत्र के भोजनगर ग्राम की प्रकाश रानी पत्नी स्वर्गीय शिव नारायण के लिए सौगात बनकर आया। गत 10 वर्षों से विधवा पैंशन की राह देख रही प्रकाश रानी की आज के जनमंच में विधवा पैंशन सम्बन्धी सभी कार्यवाही पलक झपकते ही पूरी की गई। इन्हें अब विधवा पैंशन मिलनी आरम्भ हो जाएगी। 63 वर्षीय प्रकाश रानी पत्नी स्वर्गीय शिव नारायण गत 10 वर्षों से अपनी विधवा पैंशन के लिए प्रयासरत थीं। आज के जनमंच में जब यह मामला डाॅ. राजीव सैजल के समक्ष लाया गया तो उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी को तुरन्त इस मामले में कार्यवाही कर अवगत करवाने के निर्देश दिए। पैंशन सम्बन्धी कार्य त्वरित गति से निपटाने के लिए प्रकाश रानी ने मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल का आभार व्यक्त किया। आमजन के ऐसे आवश्यक मामलों में त्वरित कार्यवाही ने प्रदेश के काबीना मंत्री एवं जिला प्रशासन की उपस्थिति में जनमंच की उपयोगिता को सिद्ध कर दिया।
कसौली विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर में आज जनमंच के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नशा निवारण अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जनमंच की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने की। डाॅ. सैजल ने नशा निवारण जागरूकता शिविर में सोलन जिला में नशा उन्मूलन के लिए विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नशा सभी के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नशा उन्मूलन के लिए गंभीर प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के आग्रह पर हिमाचल के पड़ोसी राज्यों ने एक साथ मिलकर नशा उन्मूलन की प्रतिबद्धता जताई है। हिमाचल प्रदेश विभिन्न पड़ोसी राज्यों के साथ संयुक्त प्रयास कर नशे के सौदागरों को पकड़ने के सघन अभियान चला रहा है। इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए है। डाॅ. सैजल ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, शिक्षा तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सहित अन्य ऐसे क्षेत्रीय स्तर तक कार्यरत विभागों को नशा निवारण के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से हम निश्चिित रूप से हिमाचल को नशामुक्त बनाने के प्रयासों में सफल होंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को नशे के प्रकार और नशे के सामाजिक-आर्थिक दुष्प्रभावों के साथ-साथ नशे के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले खतरनाक प्रभावों के विषय में जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी यह समझना होगा कि नशा निवारण प्रशासन और पुलिस के बल पर संभव नहीं है। इसके लिए अभिभावकों को घर पर और अध्यापकों को स्कूल में युवाओं का ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने साथियों की मनोदशा और बदलते व्यवहार के बारे में निःसंकोच होकर अपने अध्यापकों और अभिभावकों तक बात पहुचानी होगी। डाॅ. सैजल ने सभी से आग्रह किया कि नशे के दानव को हराने के लिए न केवल एकजुट हों अपितु आपस में बेहतर संचार एवं समन्वय भी स्थापित करें। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. डेजी ठाकुर, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, जिला परिषद सदस्य मीना वर्मा, भाजपा जिला सचिव संजय ठाकुर, मण्डल भाजपा सचिव कृपाल सिंह, क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, अन्य प्रतिनिधि, उपायुक्त सोलन केसी चमन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विवेक चन्देल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिव कुमार शर्मा, उपमण्डलाधिकारी रोहित राठौर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में चिन्हित पंचायतों के लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि कन्याओं को सुशिक्षित कर ही हम महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य को पूर्ण रूप से प्राप्त कर सकते है। डाॅ. सैजल सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के भोजनगर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर महत्वाकांक्षी बेटी है अनमोल योजना, बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ योजना एवं सशक्त महिला योजना के तहत नवजात बच्चियों एवं लड़कियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सुशिक्षित कन्या समय आने पर दो परिवारों को राह दिखाती है। उन्होंने कहा कि सुशिक्षित महिला अपने परिवार के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में भी शिक्षा एवं संस्कारों की लौ जगाती है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि लड़कियों को उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाएं। डाॅ. सैजल ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से देशभर में महिला सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जहां शिशुओं, किशोरियों एवं महिलाओं को स्वस्थ रखने की दिशा में योजनाएं है तो वहीं उनकी शिक्षा-दीक्षा के लिए भी अनेक कार्यक्रम कार्यान्वित किए जा रहे है। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान पट्ट पर हस्ताक्षर भी किए। डाॅ. सैजल ने ‘एक बूटा बेटी के नाम’ योजना के तहत जामुन का पौधा भी रोपा। उन्होंने बेटी है अनमोल योजना के तहत क्षेत्र की 10 कन्याओं को 10-10 हजार रुपये की एफडी भी भेंट की। उन्होंने बेटी जन्मोत्सव के तहत 05 कन्या शिशुओं को सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर सशक्त महिला योजना के तहत 02 लड़कियों को प्रदेश शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में अव्वल रहने पर सम्मानित किया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को जीवन में उतारें तथा बेटियों को बोझ न समझें। जनमंच में कन्या शिशुओं का अन्न प्राशन्न संस्कार भी करवाया गया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई की प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिए जा रहे पोषाहार एवं अन्य प्रदर्शित वस्तुओं में गहरी रूचि दिखाई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने उपायुक्त सोलन को निर्देश दिए है कि जनमंच में न आने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उत्तर मांगा जाए। डाॅ. सैजल रविवार को सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सोलन जिला के 15वें जनमंच की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री के निर्देश पर आयोजित महत्वपूर्ण जनमंच कार्यक्रम में अधिकारियों के न आने के कारण आम लोगों को होने वाली परेशानी सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध नियमासनुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के अधिकारियों तथा जोगेन्द्रा सहकारी बैंक के उत्तरदायी अधिकारी के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी मामलों की पूरी जानकारी मुख्यमन्त्री के ध्यान में लाई जाएगी। डाॅ. सैजल ने निर्देश दिए कि लोगों के राजस्व सम्बन्धी विभिन्न मामले निपटाने के लिए उपायुक्त सोलन समय सारिणी निश्चित करें। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण तथा लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि फोरलेन कार्य के कारण दत्यार, नंदे का धड़ा सहित अन्य गांवो के बन्द किए गए रास्तों को शीघ्र खोला जाए। उन्होंने ग्राम पंचायत अन्हेच के गांव सियारडी के लिए निजी रिसोर्ट द्वारा बन्द किए गए रास्ते के मामले में उपायुक्त को शीघ्र उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने लगेचघाट रूट पर पथ परिवहन निगम की बस सेवा की समयसारिणी जनहित के अनुरूप करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के क्यारटू गांव में वोल्टेज में सुधार के लिए विद्युत बोर्ड को ट्रांसफार्मर स्थापित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि क्षेत्र के विभिन्न सम्पर्क मार्गों की शीघ्र मुरम्मत की जाए। उन्होंने फोरलेन कार्य के कारण नष्ट हुई भूमि का स्थाई समाधान करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त केसी चमन ने अवगत करवाया कि सोलन जिला में जनमंच के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सभी उपमण्डलाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है। उनसे कहा गया है कि वे जनमंच में प्राप्त शिकायतों और उनके निवारण के संबंध में रेंडम आधार पर शिकायतकर्ता से संपर्क स्थापित करें। शिकायतकर्ताओं से इस संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त की जाए ताकि शिकायतकर्ता की संतुष्टि का पता लग सके। कार्यक्रम में अवगत करवाया गया कि क्षेत्र के मंझयार गांव में उठाऊ पेयजल योजना के लिए प्रथम दिसम्बर, 2019 से आऊटसोर्स आधार पर कीमैन कार्य करना आरम्भ कर देगा। आज के जनमंच में कुल 172 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुईं। इनमें से 22 शिकायतें एवं मांगें पूर्व जनमंच अवधि में प्राप्ति हुईं। 30 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा संभव बनाया गया। जनमंच में 08 जन्म प्रमाण पत्र, 31 हिमाचली प्रमाण पत्र, 15 आय प्रमाण पत्र बनाए गए। 31 व्यक्तियों को परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध करवाई गई। 42 इन्तकाल किए गए। अनुसूचित जाति के 10 प्रमाण पत्र बनाए गए। जनमंच में 98 व्यक्तियों का आधार कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण किया गया। 10 व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन के लिए भी प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। 05 हल्फनामे भी बनाए गए। जनमंच के अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निःशुल्क शिविर में 199 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई। आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित नि:शुल्क जांच शिविर में 56 रोगियों का स्वास्थ्य जांचा गया। पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित नि:शुल्क जांच शिविर में दूध के 186 नमूने एकत्र किए गए। मल के 186 नमूने एकत्र किए गए। जनमंच में प्रदेश पथ परिवहन विभाग द्वारा 19 ग्रीन, स्मार्ट तथा सम्मान कार्ड भी बनाए गए। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. डेजी ठाकुर, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, जिला परिषद सदस्य मीना वर्मा, भाजपा जिला सचिव संजय ठाकुर, मण्डल भाजपा सचिव कृपाल सिंह, क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, अन्य प्रतिनिधि, उपायुक्त सोलन केसी चमन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विवेक चन्देल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिव कुमार शर्मा, उपमण्डलाधिकारी रोहित राठौर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में चिन्हित पंचायतों के लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी जनमंच कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का पूर्ण एवं गुणवत्तायुक्त समाधान होना चाहिए ताकि शिकायतकर्ता जनमंच से सही मायनों में लाभान्वित हो सके। डाॅ. सैजल सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता कर रहे थे। सोलन जिला का यह 15वां तथा कसौली विधानसभा क्षेत्र का तीसरा जनमंच कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर में आयोजित किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि जनमंच आरम्भ करने के पीछे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सोच आम आदमी को उसके घरद्वार के समीप प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की उपस्थिति में राहत पहुंचाने की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यह सोच सफल रही है। जनमंच में आम आदमी की शिकायतों का त्वरित निवारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनमंच आम आदमी के लिए वास्तविक अर्थों में शिकायत निवारण का मंच बना रहे, इसके लिए आवश्यक है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जनमंच की भावना को समझकर इसके अनुरूप कार्य करें। डाॅ. सैजल ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के कल्याण की सोच के साथ ही वर्तमान सरकार कार्य कर रही है। जनमंच इस उद्देश्य की पूर्ति में पहला पग है। उन्होंने कहा कि इस सोच को व्यापक आयाम प्रदान करने के लिए हाल ही में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन आरंभ की गई है। इस हेल्पलाइन पर घर बैठे ही व्यक्ति 1100 नंबर पर काॅल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। शिकायत पर निर्धारित समय अवधि में निर्णय लिया जाता है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि कार्यालय के प्रत्येक दिवस पर जनमंच की भावना के अनुरूप कार्य करें। इससे शिकायत निवारण की गति और गुणवत्ता बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि जनमंच की सफलता जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय पर निर्भर करती है। सभी विभागों को यह प्रयास करना चाहिए कि जनमचं में आई शिकायतों को शिकायतकर्ता के संतोष के अनुरूप निपटाएं। डाॅ. सैजल ने लोगों से आग्रह किया कि जनमंच में आयोजित हो रहे विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों के साथ-साथ कल्याणकारी योजनाआं की जानकारी से भी लाभान्वित हों। उन्होंने कहा कि योजना की सही जानकारी समयबद्ध लाभ पहुंचाने में सहायक है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. डेजी ठाकुर, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, जिला परिषद सदस्य मीना वर्मा, भाजपा जिला सचिव संजय ठाकुर, मण्डल भाजपा सचिव कृपाल सिंह, क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, अन्य प्रतिनिधि, उपायुक्त सोलन केसी चमन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विवेक चन्देल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिव कुमार शर्मा, उपमण्डलाधिकारी रोहित राठौर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में चिन्हित पंचायतों के लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।
कुनिहार : प्रदेश कांग्रेस अध्य्क्ष कुलदीप राठौर शहीद मनीष ठाकुर के घर पहुंचे व शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। शहीद के घर पहुंचने से पूर्व फॉरेस्ट विश्राम गृह कुनिहार में राठौर ने प्रेस वार्ता की। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि वे शहीद मनीष के घर सांत्वना व्यक्त करने आये है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खेद की बात है कि प्रदेश सरकार ने अभी तक कोई भी प्रोत्साहन राशि शहीद के परिवार को नही दी है,जबकि पंजाब में किसी भी जवान की शहादत पर सरकार की ओर से 5 लाख रु की राशि व परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नोकरी दी जाती है।कुनिहार के शहीद हुए जवान के साथ पंजाब के जवान भी शहीद हुए जिन्हें पंजाब सरकार ने 5 लाख रुपये देने की तुरन्त घोषणा कर दी। प्रदेश सरकार को भी चाहिए कि वे पंजाब सरकार की तरह जल्द शहीद के परिवार को राहत राशि दे। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के युवा नेता राजेन्द्र ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा कि वे बेहद जुझारू नेता है। उन्होंने जब तक शहीद मनीष का पार्थिव शरीर घर तक पहुंचता तब तक राजेन्द्र ठाकुर ने शहीद के गावं तक सड़क व गावं के लिए नए श्मशान घाट का निर्माण करवा दिया। साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से शहीद की प्रतिमा बनवा कर 3 महीने के अन्दर तालाब के नजदीक लगवाई जाएगी। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी व ब्लॉक स्तर पर व अन्य कार्यकारिणियों के भंग होने के सवाल पर कहा कि जल्द ही सभी कार्यकारिणियों को बना लिया जायेगा।नए कार्यकारिणी में युवा वर्ग व पुराने लोगो को भी शामिल किया जाएगा। 70 के करीब नए ब्लॉक कमेटियां बनाई जायेगी।इन कमेटियों में काम करने वाले लोगो को ही शामिल किया जायेगा। भाजपा देश मे सत्ता के लिए जिस तरह जोड़ तोड़ की राजनीति कर रही है ,उससे देश मे तनाव का माहौल बन गया है। 2022 के चुनावों में कांग्रेस की वापसी होगी। गोवा, कर्नाटक, हरियाणा व महाराष्ट्रा में चोर दरवाजे से सरकार बनाई गई है जोकि लोकतंत्र का सरासर मजाक है। आज सरकारी संस्थाओं को बेच जा रहा है। भाजपा द्वारा संकल्प पत्र में किये गए वादे पूरे नही किये गए। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को सबसे असफल मुख्यमंत्री बताया। जयराम के कार्यकाल में प्रदेश कर्जदार हो गया है। सड़क, स्कूल, कानून व्यवस्था तहस नहस हो चुकी है। प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ रहा है। राशन वितरण व्यवस्था खराब चल रही है। इस दौरान राजेन्द्र ठाकुर, रूप सिंह ठाकुर, धनीराम तनवर सहित कुनिहार व अर्की क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश में रंगमंच और निर्देशन की दुनिया में अभिषेक डोगरा आज एक जाना पहचाना नाम बन चुका है। जिला बिलासपुर के अभिषेक ने एक अभिनेता के रूप में शुरुआत की और आज एक सफल निर्देशक के रूप में पहचान बनाने में सफल हुए है। वह कई नाटकों में अभिनय करने के साथ-साथ विभिन्न नाटकों और वीडियो का सफल निर्देशन कर चुके है। वैसे उन्होंने निर्देशन की कोई विशेष तालीम नहीं ली है, लेकिन विभिन्न निर्देशकों की साथ काम करते हुए उन्होंने निर्देशन की बारीकियां सीखी। अभिषेक डोगरा अभी तक "मोहणा", "खालिद की खाला" व "खोल दो" आदि नाटकों का सफल निर्देशन करने के साथ "अंधेरी नगरी चौपट राजा", "ले चल", "युद्ध और बुद्ध", "आह में, वाह में", "गुड़िया", "बिल्लियां बतयाती हैं", "खालिद की खाला", "मासूम जिंदगी की सच्चाई", "मोहणा", "शहीद", "मासूमियत", "फाइट ऑफ इनोसेंस" और "धर्मक्षेत्र, कुरुक्षेत्र" आदि नाटकों में अभिनय कर चुके हैं। इसके अलावा पहाड़ी गीत "गोरिया रा दिल", हिंदी गीत "पापा", भजन "सांवरा", "उड़ देया पंछिया" व "माता रानी तू है बड़ी प्यारी" का वीडियो निर्देशन भी उन्होंने किया है। वहीं, अभिषेक डोगरा बॉलीवुड फिल्म "तमाशा", स्टार प्लस के टीवी सीरियल "जाना न दिल से दूर" और हिमाचली फिल्म "नठ-पज्ज" में भी काम कर चुके है। बचपन से ही उन्हें अभिनय की दुनिया में काम करने का शौक था, इसके चलते जब वह पहली कक्षा में थे, तो उन्होंने बिलासपुर में एक एक्टिंग की वर्कशॉप में भाग लिया। उसके बाद स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए खूब वाहवाही लूटी। 11वीं और 12वीं कक्षा में उन्होंने संगीत की शिक्षा भी हासिल की। बिलासपुर के दयानंद पब्लिक स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई करने के बाद सरकारी बॉयज स्कूल से 11वीं व 12वीं, फिर बिलासपुर डिग्री कॉलेज और उसके बाद हिमाचल विश्वविद्यालय से टूरिजम विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की। वर्तमान में अभिषेक डोगरा जिला बिलासपुर के बन्दला में सरकारी स्कूल में पर्यटन शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। अभिषेक डोगरा के पिता अरुण डोगरा वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार है तथा माता सुमन डोगरा वैसे तो गृहणी है, लेकिन बावजूद इसके सामजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती है। अभिषेक के छोटे भाई शिवांश डोगरा शिमला में एक बैंक में कार्यरत है। हाल ही में अभिषेक डोगरा द्वारा निर्देशित "खोल दो" नाटक को इंटर कॉलेज युवा उत्सव में प्रथम पुरस्कार मिला है। इस नाटक के डायलॉग अभिषेक ने अपने आप लिखे हैं। यह कहानी सुप्रसिद्व लेखक सआदत हसन मंटो की लिखी हुई है। यह नाटक उन्होंने बिलासपुर कॉलेज के छात्रों को तैयार करवाया था। खास बात यह है कि आज से 10 साल पहले अभिषेक डोगरा ने एक अभिनेता के रूप में इसी कॉलेज से काम किया था और बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी जीता था। आज इसी कॉलेज से एक निर्देशक के रूप में काम किया और पुरस्कार भी जीता। बताते चलें कि अभिषेक डोगरा बिलासपुर में उड़ान थियेटर ग्रुप के साथ जुड़े हुए है।
स्काऊट एंड गाइड्स हिमाचल प्रदेश की और से जिला शिमला के रोहड़ू तहसील के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय सीमा का रोवर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है। पूरे देशभर से 4 रोवर इस कार्यशाला में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है। जिसमें से एक हिमाचल प्रदेश से संबंध रखता है। यह हिमाचल के लिए बहुत गौरव का विषय है।
गौपुत्र सेना हिमाचल प्रदेश धुन्दन के प्रदेश महासचिव गौपुत्र राजेन्द्र कुमार, जिला संगठन मंत्री मनीष शर्मा, जिला महासचिव गौपुत्र किरण कुमार, अन्य गौपुत्रों द्वारा धुन्दन बाजार की सड़कों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ - साथ गौपुत्र सेना की अन्य गौपुत्रों को भी स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कि सभी अपने-अपने गाँव व शहरों में गौपुत्र सेना कि टीमों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाए ताकि हिमाचल प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त किया जाए। सड़को व रास्तों पर अक्सर कुरकुरे, चिप्स व अन्य प्रकार के लिफाफे पाएं जाते है। इनको प्रभाव से बेसहारा गौधन को भी क्षति पहुंचती है। किसानों के खेतों में भी बारिश से बहकर चले जाते है। साथ ही बाजार में बनी पानी की ड्रेन भी बन्द पड़ जाती है। इसलिए गौपुत्र सेना के जवानों ने जगह जगह से लिफाफों व अन्य कचरे को हटाया और कूड़ेदानों में डाला।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में एनसीसी दिवस मनाया गया। इस दिवस के मुख्य अतिथि हीरालाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने की। एनसीसी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी कल्पना ने एनसीसी के उद्देश्यों व इसके इतिहास पर प्रकाश डाला। प्रार्थना सभा में इस दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य इंदु शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमराज व उपप्रधानाचार्य हंसराज ने छात्रों को राष्ट्र भक्ति और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते हुए युवा पीढ़ी से नशे जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से उखाड़ फेंकते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया।इस अवसर पर 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक नशा निवारण मास के अंतर्गत विद्यालय में नशा एक अभिशाप है विषय पर कक्षा छठी से आठवीं तक चित्रकला प्रतियोगिता व नवम और दशम कक्षा के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता और जमा एक व जमा दो कक्षाओं के मध्य निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि,प्रधानाचार्य इंदु शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमराज ने सामूहिक रूप से एनसीसी व एनएसएस के स्वयंसेवकों की एक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। इसमें विद्यालय से अंबुजा चौक तक लोगों को नशे से होने वाले नुकसान से अवगत कराया और लोगों से विशेषकर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की अपील भी की गई। इस जागरूकता रैली में उप प्रधानाचार्य हंसराज, एनएसएस प्रभारी नरेंद्र, एनसीसी प्रभारी कल्पना, प्रवक्ता महेंद्र, वीणा गुप्ता तथा विद्यालय के सभी अध्यापकों ने अपना सहयोग दिया।
हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर यूनियन हमीरपुर की बैठक हमीरपुर डिपो के मंदिर प्रांगण में ड्राइवर यूनियन के राज्य स्तरीय उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर व प्रदेश प्रेस सचिव जगरनाथ ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में जगरनाथ ठाकुर ने ड्राइवर यूनियन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि निगम प्रबंधन ने चालकों व परिचालकों को हर महीने की 22 तारीख को ओवरटाइम व रात्रि भत्ता देने का आश्वासन दिया था वह अभी तक नहीं मिल पाया है। जगरनाथ ठाकुर ने प्रबंध निदेशक से अपील की है कि पिछले 14 महीनों का रुका हुआ ओवरटाइम व रात्रि को जल्द से जल्द दिया जाए। वह हर महीने 22 तारीख ही इसका भुगतान किया जाए। ताकि अधिक वित्तीय बोझ ना पड़े। इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि लंबी दूरी के लिए निगम नई बसे ले। क्योंकि पिछले 2 वर्षों से नई बसें नहीं ली गई है। तो इससे यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान होगी। उन्होंने कहा कि चालकों की कमी को देखते हुए एचआरटीसी चालक के पदों को भर्ती करने के लिए जल्द से जल्द प्रयास करें। सुरेश ठाकुर ने कहा कि परिवहन मंत्री द्वारा बीओडी पारित 205 वरिष्ठ चालक पद का दर्जा दिया था। इसको तुरंत पूरा किया जाए। इस बैठक में मुख्य सलाहकार सुभाष शर्मा, प्रधान पवन ठाकुर, संगठन मंत्री मनमोहन, कोषाध्यक्ष अवतार सिंह, अध्यक्ष विक्रम सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष कमल देव, रघुवीर सिंह, सुरजीत कुमार, विजय कुमार, सुशील ठाकुर, हंसराज, पवन कुमार, मदन लाल, कुलदीप, योगराज, रविंद्र कुमार, देशराज, सुरेश कुमार, मनोज कुमार, राजकुमार, कश्मीर सिंह, विरेंद्र कुमार, प्यारेलाल आदि चालक मौजूद रहे।
घुमारवीं के टीहरा गाँव के पंकज को हमीरपुर पुलिस ने 22.7 ग्राम चरस और 3.23 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ लिया है। पंकज के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर एफ़आईआर नम्बर 240/2019 के तहत छानबीन शुरू कर दी गयी है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक़ पंकज कुमार पुत्र नंद लाल निवासी टीहरा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर से 22.77 ग्राम चरस और 3.23 ग्राम हेरोइन / चिट्टा बरामद किया गया है। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर के मुताबिक़ नशे के ख़िलाफ़ पुलिस का अभियान जारी है तथा लगातार नशे के आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में आ रहे हैं।


















































