शनिवार को गुरुकुल इंटरनेशनल सी. सै. स्कूल में कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुजनों की देख - रेख में कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। कार्यक्रम में जजों की भूमिका शालू गोयल, रिशु गुप्ता, कविता चौहान ने निभाई। इस दौरान स्कूली छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय के निर्देशक सुनील गर्ग, दिनेश गर्ग, समीर गर्ग और पियूष गर्ग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरप्रीत माथुर ने छात्रों की खूब प्रशंसा की और उन्हें उपहार भी भेट किए गए। इस अवसर पर वंशिका चौहान को मिस और अथर्व सिंह नेगी को मिस्टर गुरुकुल चुना गया। मिस एलीगेंट - पारखी राणा, मोस्ट डेडीफाइड - शुभम, मिस परसनैलिटी - दिव्यांशी शर्मा, मिस्टर परसनैलिटी - सार्थक गुप्ता, मिस परफॉर्मर - मृदुला मलिक, मिस्टर परफ़ॉर्मर - चिराग नेगी रहे। विद्यालय की और से छात्रों को जलपान की व्यवस्था करवाई गई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि जनमंच का क्रियान्वयन जनभावनाओं के अनुरूप किया जा रहा है और यह आम आदमी की समस्याओं को सुलझाने का बेहतरीन मंच बनकर उभरा है। डॉ. सैजल शनिवार को जनमंच कार्यक्रम की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जनमंच लोगों को अपनी बात खुलकर कहने का अवसर दे रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में यह आवश्यक है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जनमंच की गंभीरता को समझें। उन्होंने कहा कि प्रशासन का संवेदनशील होना आम जन की संतुष्टि के लिए आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि अपने कार्य निष्पादन के दौरान हर समय आम आदमी की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनें और गंभीरता के साथ इन्हें निपटाने का प्रयास करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व जनमंच की गतिविधियों की लिखित रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि पूर्व जनमंच गतिविधियों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से लोगों तक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं। शिविर लगाकर लोगों को लाभान्वित करें। डॉ. सैजल ने निर्देश दिए कि सोलन जिला में आयोजित अब तक के जनमंच कार्यक्रमों में प्रस्तुत मांगों का विभागवार ब्यौरा दें। राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक मांगों को सुलझाने के लिए प्रयासरत है। उपायुक्त सोलन केसी चमन ने इस अवसर पर सोलन में अब तक आयोजित 15 जनमंच कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि अब तक आयोजित जनमंच कार्यक्रमों में प्राप्त 1256 शिकायतों में से 1250 का निपटारा कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा, उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
सुबाथू वाया हरिपुर-पट्टा बरावरी-कुनिहार-ममलीग-वाकनाघाट-सोलन मार्ग पर बस को हरी झंडी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों को सम्पर्क सुविधा प्रदान करना और जन-जन को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाना वर्तमान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। डॉ. सैजल आज सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुबाथू में सुबाथू वाया हरिपुर-पट्टा बरावरी-कुनिहार-ममलीग-वाकनाघाट-सोलन मार्ग पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा को हरी झंडी दिखाने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस विस्तारित बस सेवा के आरंभ होने से सुबाथू, हरिपुर, पट्टा बरावरी, जाबल जमरोट, कुनिहार एवं साथ लगती ग्राम पंचायतों तथा अन्य क्षेत्रों के ग्रामीणों एवं छात्रों को लाभ मिलेगा। यह बस सेवा सुबाथू से दोपहर 12.30 बजे चलकर हरिपुर-पट्टा बरावरी होते हुए कुनिहार दोपहर 2.00 बजे पहुंचेगी। बस सेवा सांय 3.10 बजे कुनिहार से वाया पट्टा बरावरी-हरिपुर-ममलीग-वाकनाघाट से होते हुए सोलन सांय 7.30 बजे पहुंचेगी। अगले दिन प्रातः 8.00 बजे यह बस सेवा सोलन से वाकनाघाट-ममलीग होते हुए दिन में 12.00 बजे कुनिहार पहुंचेगी। कुनिहार से यह बस दिन में 1.00 बजे चलकर सुबाथू-वाकनाघाट होते हुए वापिस सुबाथू सांय 6.45 बजे पहुंचेगी। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि इस बस सेवा के विस्तार से क्षेत्र के निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से गांव-गांव तक संपर्क मार्गों का विस्तार कर रही है। आवश्यकतानुसार विभिन्न मार्गों पर बस सेवाएं भी आरंभ की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश में विभिन्न कार्यों पर 3021 करोड़ रूपये व्यय किए जा रहे है। इस अवसर पर एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, महामंत्री विनोद मारवाह, हीरानंद शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव अमर सिंह परिहार, राज्य परिवहन प्राधिकरण के सदस्य मदन मोहन मेहता, ग्राम पंचायत हरिपुर के प्रधान पंकज, प्रदेश भाजपा सदस्य तीर्थ राम, हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान, नगर परिषद परवाणू के पार्षद किरण शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
नशा उन्मूलन अभियान के अंतर्गत सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में उपमण्डल प्रशासन की ओर से नशे के दुष्प्रभावों एवं इससे बचाव के लिए प्रेरित करते ‘कैसे करें नशे करने वालों की मदद’ पोस्टर एवं पेम्फलेट वितरित किए गए। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने दी। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना तथा नशा पीडि़तों को सहयोग प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि नशे के दुष्प्रभावों एवं इससे बचाव के लिए प्रेरित करते ये पोस्टर एवं पेम्फलेट उपमण्डल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंड, राजकीय महाविद्यालय नालागढ़, नव ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरूनी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटीवाला तथा ट्रक यूनियन नालागढ़ में वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि लगभग 5000 पोस्टर एवं पेम्फलेट वितरित किए गए। प्रशांत देष्टा ने कहा कि इस कार्य के लिए आयुर्वेद विभाग, उपमण्डल नालागढ़ तथा खंड विकास अधिकारी नालागढ़ की टीम का सहयोग लिया गया। प्रशांत देष्टा ने कहा कि नशे के विरूद्ध जागरूक करते इन पोस्टरों में मादक पदार्थों के व्यसन, दुरूपयोग व रोकथाम के उपाय बताए गए है। इसके लिए अध्यापकों व अभिभावकों की भूमिका को भी पोस्टर में रेखांकित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों से आग्रह किया गया कि इन पोस्टरों को अपने घर में महत्वपूर्ण स्थान पर लगाएं ताकि सभी परिजन इससे लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
नशा निवारण अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय सोलन के छात्रों ने चंबाघाट से करोल टिब्बा तक ट्रैकिंग अभियान आयोजित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने ट्रैकिंग के के दौरान ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी प्रदान की। राजकीय महाविद्यालय सोलन की प्रधानाचार्य डॉ. नीलम कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित किए गए मादक द्रव्य एवं मदिरा व्यसन पर रोक अभियान के तहत महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि छात्रों को व्याख्यान माला एवं अन्य संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। कंडाघाट स्थित बाहरा विश्वविद्यालय में इस अवसर पर जिला प्रशासन के सहयोग से फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में छात्रों को बताया गया कि नशा किस प्रकार हमारे सभी अंगों को कमज़ोर बनाता है। शिविर में फिजियोथेरेपी के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्रिय रहने की जानकारी दी गई। जिला पशुपालन विभाग द्वारा आज विभिन्न ग्राम पंचायतों में पशुधन और स्वास्थ्य पर चर्चा के साथ-साथ लोगों को मादक पदार्थों के व्यसन एवं मदिरा व्यसन से दूर रहने की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर पशु चिकित्सकों ने ग्रामीणों को बताया कि अपने, अपने परिवार, प्रदेश तथा राष्ट्र की सुरक्षा के लिए हम सभी को नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे का आदी व्यक्ति न तो अपनी खेती की सुरक्षा कर सकता है और न ही अपने पशुओं की रक्षा। उन्हें विभिन्न प्रकार के नशों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर पशु चिकित्सालय अर्की, पशु चिकित्सालय नालागढ़, पशु औषधालय डूमैहर सहित अन्य स्थानों पर नशा निवारण की शपथ भी दिलाई गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नशा निवारण अभियान के अंतर्गत जिला कारागार सोलन में कारागार के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कैदियों के लिए ओपीडी आयोजित की गई। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि ओपीडी में 138 कैदियों एवं कारागार के कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय सिंह ने इस अवसर पर सभी को नशे के विरूद्ध जागरूक किया। डॉ. अजय सिंह ने इस दौरान नशे की प्रवृति का आकलन किया तथा सभी को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी प्रदान की। डॉ. अजय सिंह ने कहा कि नशा व्यक्ति के शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। नशा पीडि़त व्यक्ति को कैंसर जैसे भयानक रोग होने का खतरा बढ़ जाता है। नशा पीडि़त व्यक्ति शीघ्र क्रोधित हो जाता है और कई प्रकार के श्वास रोग उसे ग्रसति कर देते है। उन्होंने कहा कि नशे से व्यक्ति की गुर्दे व लीवर की कार्यप्रणाली भी प्रभावित होती है। नशा हमारी पाचन क्रिया को भी कमज़ोर करता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इन कार्यक्रमों में लोगों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ नशे के दुष्प्रभावों की भी जानकारी प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर मनोचिकित्सक डॉ. कुशल वर्मा ने कैदियों का प्रश्नावली एवं वैज्ञानिक आधार पर आकलन किया। प्रश्नावली के माध्यम से कैदियों में विभिन्न प्रकार के नशे की प्रवृति का मूल्यांकन किया गया। सभी कैदियों के समक्ष नशे के दुष्प्रभाव तथा इससे हो रही बीमारियों की जानकारी दी गई। कैदियों को बताया गया कि जब वे अपना सामान्य जीवन आरंभ करेंगे तो उन्हें नशे के दुष्प्रभावों को सदैव स्मरण रखना होगा।
नशे के विरूद्ध लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा 15 दिसंबर तक विशेष अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है। अभियान के तहत नुक्कड़ नाटकों, गीत-संगीत, संगोष्ठियों, खेलकूद, जन संवाद और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों विशेषकर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सौजन्य से आज सोलन जिला के चिकित्सा खण्ड चण्डी के अन्तर्गत गांव बुरावाला तथा नालागढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बद्दी में लोगों को नशा निवारण पर गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूक किया गया। पूजा कलामंच बाड़ीधार के कलाकारों ने यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कलाकारों ने अवगत करवाया कि किस प्रकार नशा युवाओं को मानसिक व शारीरिक रूप से खोखला कर रहा है। यह चिंतनीय है कि हिमाचल में नशे का जाल बढ़ता प्रतीत हो रहा है और विशेषकर युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है। लोगों को नशे के बढ़ते प्रभाव को लेकर तथा इससे बचाव बारे में जागरूक किया गया। कलाकारों राजू भाटिया, रमेश चंद, सुरेश कुमार, संजय भट्टी, चेतन गर्ग, कमलेश चंद, स्वर्णजीत, ललित कौशल, सोनू, ज्योति, निशा बाला ने नुक्कड़ ‘छुणकूओ रा ब्याह’ के माध्यम से नशे के शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। कलाकारों ने बताया कि किस प्रकार नशा व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से अक्षम कर देता है। कलाकारों ने बताया कि नशे से पीडि़त व्यक्ति की प्रजनन शक्ति पर विपरीत असर पड़ता है। कलाकारों ने गीत ‘गांव-गांव और शहर-शहर में ये अभियान चलाया है-छोड़ नशे की बुरी आदतें ये अभियान चलाया है’ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के स्वास्थ्य शिक्षक अवतार सिंह ने इस अवसर पर कहा नशे जैसे भयानक रोग सभी को दूर करने के लिए हमें नशे को भगाने का संकल्प लेना होगा। हमें अपने आस-पड़ोस में भी लोगों को नशे से दूर रखने में सहायक बनना होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को यह समझना होगा कि किसी भी प्रकार का नशा शारीरिक एवं मानसिक हानि के साथ-साथ सामाजिक व आर्थिक नुक्सान का कारण है। उन्होंने कहा कि अपने आसपास नशे से पीडि़त व्यक्ति को समीप के नशा मुक्ति केंद्र में लाएं ताकि वह व्यक्ति पुनः अपना सुखद जीवन व्यतीत कर सके। इसके उपरांत कलाकरों ने बरोटीवाला स्थित नशा मुक्ति केंद्र ‘नई दिशा’ में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदान की। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता कमला देवी, रजनी, रजिया, निशा, ममता तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। लोगों ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने चाहिए।
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के अंतर्गत बिलासपुर स्थित टीके सिस्टम के ट्रेनिंग सेंटर में नशा निवारण अभियान कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय में किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। टीके सिस्टम के डायरेक्टर विशि विशेष रूप से मौजूद रहे। सेंटर के मैनेजर पवन कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा को तथा विशेष अतिथि डायरेक्टर विश को हिमाचली टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। युवाओं को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने कहा कि युवा देश निर्माण में आगे आएं, आज का युवा देश का भविष्य है। युवा नशे के जाल में फंसकर अपने भविष्य को खराब ना करे। युवा देश का भविष्य है देश की उन्नति के लिए सभी युवा कटिबद्ध हो जाएं और नशे से दूर रहें। इस मौके पर टीके सिस्टम के डायरेक्टर विश मैडम ने कहा कि इस तरह के प्रोग्रामों से युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान के राज्य समन्वयक एवं रेनबो स्टार क्लब के अध्यक्ष ईशान अख्तर, एनआईएसडी से सर्टिफाइड ट्रेनर इंजीनियर सत्यदेव शर्मा, हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के ब्रांड एंबेसडर सुशील पुंडीर, रेनबो स्टार क्लब के संरक्षक एवं रेड क्रॉस अवॉर्डी शीला सिंह ने भी नशे के दुष्प्रभाव के में संदर्भ में युवाओं को जागरूक किया। इस मौके पर प्रशिक्षुओं द्वारा नशे के विषय पर एकांकी भी प्रस्तुत की गई तथा युवाओं इशरत खान, पल्लवी, आशना शर्मा, दीक्षा शर्मा ने भी नशे के प्रति अपने विचार भी रखे। इस मौके पर स्टाफ नीलम कुमारी, राजेश कुमार, इत्यादि रेनबो स्टार क्लब के पदाधिकारी नीतीश, वासुदेव, अगस्त शर्मा, आशीष ठाकुर, अजय कुमार व युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के उपरांत पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने नशा निवारण अभियान को गति देने हेतु ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान के बैनर तले रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। यह रैली पूरे शहर में परिक्रमा कर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए शहर में घूमे इस मौके पर सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
कुनिहार : प्रदेश में चल रहे नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस विभाग भी इसे जड़ से समाप्त करने के लिये कृत संकल्प है। कुनिहार में इसी अभियान के तहत एसएचओ अर्की कर्म सिंह की अगुवाई में कुनिहार पुलिस कर्मचारियों ने कुनिहार में सदिंग्ध ठिकानों पर दबिश दी। कुनिहार के न्यू बस स्टैंड पर मनीष जोकि वंहा पर चाय की छोटी सी दुकान चलाता है से 32.43 ग्राम चरस(भांग)पकड़ी। पुलिस टीम द्वारा चरस अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही कर रही है। कर्म सिंह एसएचओ अर्की ने बताया कि विभाग को काफी समय से सूचना थी कि न्यू बस स्टैंड पर कोई चरस बेचने का अवैध कारोबार करता है। सूचना के आधार पर उक्त शख्स की दुकान पर जब रेड मारी गई तो इस युवक से 32.43 ग्राम चरस बरामद की गई।
हिमाचल प्रदेश को सदियों से साधु व ऋषि-मुनियों द्वारा तपोभूमि के रूप में अपनाने के कारण इसे देवभूमि का गौरव प्राप्त है। यही कारण है कि प्रदेश के जन-जीवन में इसकी अमिट छाप स्पष्ट दिखाई देती है। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को ठाकुर जगदेव चन्द मेमोरियल शोध संस्थान, हमीरपुर और हिमाचल भाषा कला एवं संस्कृति अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में, नेरी, हमीरपुर में आयोजित ‘पश्चिम हिमालय क्षेत्रों में ऋषि परम्परा’ विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन के शुभारम्भ अवसर पर कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की समृद्ध ऋषि परम्परा को संजो कर रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में हमने अपनी समृद्ध संस्कृति एवं परम्पराओं को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि केवल वही समाज प्रगति कर सकता है, जो अपनी संस्कृति एवं परम्परा का सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी युवा पीढ़ी को पूर्वजों द्वारा संजोई गई सांस्कृतिक धरोहर का आदर करने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि उनमें अपने पूर्वजों व संस्कृति के प्रति आदर-सत्कार की भावना जागृत हो सके। जय राम ठाकुर ने कहा कि यह संस्थान प्रदेश की समृद्ध एवं विविध सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश को वैश्विक स्तर पर देवभूमि के नाम से जाना जाता है, जो हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर क्षेत्र किसी न किसी सन्त और ऋषि-मुनि से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि मनाली मनू-ऋषि और मण्डी माण्डव ऋषि आदि के नाम से जुड़े हुए हैंै। उन्होंने कहा कि ब्यास, मारकण्डा, पराशर आदि ऋषियों ने इस प्रदेश को अपनी तपो-स्थली बनाया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने इतिहास और संस्कृति पर गर्व होना चाहिए तथा कहा कि यह सम्मेलन ऋषि-परम्परा को आगे ले जाने में वास्तव में एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे आने वाली पीढ़ी को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस सम्मेलन से आने वाले मूल्यावान सुझावों का स्वागत करेगी। प्रसिद्ध संस्कृत के विद्वान एवं राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता महामाहोपाद्ययाय केशव शर्मा ने मुख्यमंत्री का संस्कृत को प्रदेश की दूसरी भाषा घोषित करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार करने के लिए भी प्रदेश के प्रयासों की सराहना की। ठाकुर जगदेव चन्द समृति शोध संस्थान के निदेशक चेतराम गर्ग ने संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। संस्थान के महा सचिव भूमि दत्त शर्मा ने मुख्यमंत्री को शाॅल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विधायक नरेन्द्र ठाकुर, अर्जुन सिंह, राजेन्द्र गर्ग और कमलेश कुमारी, आचार्य केश्व शर्मा, महन्त सूर्यनाथ, प्रो. कुमार सत्तनाम, भाषा कला एवं संस्कृति अकादमी के सचिव डाॅ. करण सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव में द्वितीय सप्ताह के दौरान 23 नवंबर को अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय में प्रात: कालीन सभा में नशे की बुराई पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई।इसमें जागृति कुमारी लक्ष्मी सदन ने प्रथम, तरुण बाला शिवाजी सदन ने द्वितीय एवं कुसुम टैगोर सदन ने तृतीय स्थान अर्जित किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में मेघा लक्ष्मी सदन, रितेश शिवाजी सदन, रवीना टैगोर सदन ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। नारा लेखन में नितिका, मंजू एवं ललिता प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ संतलाल शर्मा के नेतृत्व में मानव कल्याण समिति अर्की के सदस्यों सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मनोहर लाल शर्मा, सेवानिवृत्त प्रबंधक पीएनबी राजेंद्र गौतम, सेवानिवृत्त प्रबंधक यूको बैंक मोहनलाल शर्मा, सेवानिवृत्त सहायक अभियंता सुरेंद्र शर्मा ने विद्यालय में छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव एवं बचाव, स्वास्थ्य जीवन शैली, मानव कल्याण समिति के कार्यों, व्यवसाय के चुनाव एवं उच्च अध्ययन के लिए बैंकों व सरकार द्वारा की जाने वाली सहायता, ऋण एवं अन्य योजनाओं की जानकारी छात्रों को दी। इस अवसर पर भीम सिंह ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद, लेख राम, किरण बाला, पूजा शर्मा, पूजा जोशी, ज्योति, मीरा, रीता शर्मा, शिल्पा मंजुला, सरिता गुप्ता, हरीश गुप्ता, योगेश गुप्ता, दीप कुमार, पंकज, रजनीश, कार्यालय अधीक्षक जितेंद्र चंदेल, हेमा,तारा, रामलाल सहित सभी कर्मचारी व बच्चे उपस्थित र
परवाणू में शनिवार को रोटरी हाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारी, उच्च अधिकारी, नगर वासियों ने सहयोग दिया। इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी डेजी ठाकुर ने भी रक्तदान देकर अपनी अहम भूमिका निभाई। रक्तदान शिविर में संस्था द्वारा बहुत बेहतरीन योगदान रहा। इसमें सोसाइटी के संस्थापक सुनील तनेजा, विनोद गुप्ता, प्रवीण पुंज, हंसराज, अतुल शर्मा, अजय कुमार, एमपी सिंह, सोहन राजपूत, अंकुर, राजीव गुप्ता, सोहन राजपूत आदि लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान चांद कमल शर्मा, लायंस क्लब के प्रधान समुंदर गर्ग भी उपस्थित रहे।
एसवीएन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में नशा मुक्त हिमाचल (माह) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गौरतलब हो कि 14 नवंबर से 15 दिसंबर तक हिमाचल में संपूर्ण नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा चला जा रहा है। इसके अंतर्गत स्कूल में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए जैसे- भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता तथा वाद विवाद प्रतियोगिता। इस अवसर पर थाना इंचार्ज ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य टीसी गर्ग ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया व नशे से दूर रहने की नसीहत दी। अंत में थाना इंचार्ज कपिल ठाकुर ने बच्चों व अध्यापकों को नशा न करने व अपने आसपास किसी को भी नशा न करने की शपथ दिलाई। अंत में बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया और विशाल रैली निकालकर इलाका वासियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज में शनिवार को। इसमें अभिभावकों ने अपने बच्चों के उपलब्धि स्तर पर व्यापक रूप से अध्यापकों से चर्चा की। अध्यापकों ने छात्रों के छ: मासिक परीक्षा में बच्चों के रिपोर्ट कार्ड अभिभावकों के साथ साझा किए। बच्चों की उपलब्धि स्तर पर अभिभावकों ने सहमति प्रकट की और आने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में और अधिक मेहनत करवाने का प्रण लिया। इसके साथ प्रधानाचार्य कक्ष में पाठशाला प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से बच्चों की उपलब्धि स्तर पर कमज़ोर बच्चों को अतिरिक्त समय देने के लिए अध्यापकों से अनुरोध किया। वहीं अध्यापकों ने इन बच्चों को अतिरिक्त समय देने के लिए हामी भरी। इस अवसर पर पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगदीश शर्मा,सहित समस्त कार्यकारणी सदस्य,प्रधानाचार्य प्रीत लाल शर्मा व सभी अध्यापक उपस्थित रहे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई हिमाचल गृहणी सुविधा योजना प्रदेश की महिलाओं का संबल बनकर उभरी है। डॉ. सैजल कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणू में योजना के 78 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनैक्शन वितरित करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।योजना के तहत क्षेत्र की 07 पंचायतों बारियां, चम्मो, जंगेशु, कोटबेजा, बनासर, नारायणी तथा सूरजपूर के लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई उज्ज्वला योजना तथा प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की गई हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कसौली विधानसभा क्षेत्र में अभी तक लगभग 3 हजार निःशुल्क रसोई गैस सिलेंड वितरित किए जा चुके हैं। डॉ. सैजल ने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सरकार का बेहतरीन प्रयास है तथा इससे महिलाओं को धुआं रहित वातावरण में खाना पकाने की सुविधा मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब सभी लोगों को राहत पहुंचाने के लिए गृहिणी सुविधा योजना की पात्रता में संशोधन किया है। अब ऐसे सभी परिवार योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे जो 02 अक्तूबर, 2019 तक या इससे पूर्व अस्तित्व में आए हों। पहले यह समय सीमा प्रथम जनवरी, 2018 निर्धारित की गई थी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि योजना का लाभ उठाएं और प्रत्येक गृहिणी को सुरक्षित ईंधन सुविधा एवं साफ-सुथरा पर्यावरण प्रदान करें। उन्होंने कहा कि महिलाएं मुफ्त सिलेंडर वितरण के लिए सरकार का आभार जता रही है। गैस सिलेंडर मिलने से जहां समय की बचत होगी वहीं लकडि़यों से पैदा होने वाले धुएं से भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के सभी पात्र परिवारों को गैस कनैक्शन वितरित किए जा रहे हैं। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर ने इससे पहले मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा महिला को उनके अधिकारों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, नगर परिषद परवाणू के पार्षद किरण शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने जिला परिषद वार्ड संख्या-4 कुनिहार के लिए नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य कंचन माला को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। कंचन माला, पत्नी दलीप सिंह गांव आयथी, डॉ. कुनिहार, तहसील व जिला सोलन हाल ही में संपन्न पंचायत उप चुनाव में विजयी हुई है। इस अवसर पर दुधारू पशु सुधार सभा सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, कार्यकारी जिला पंचायत अधिकारी सुभाष अत्री, अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
10 दिन चलने वाले आत्म सुरक्षा की ट्रेनिंग हवलदार चेतन वर्मा द्वारा स्कूल प्रांगण में बड़े उत्साह के साथ करवाई जा रही है। इस अवसर पर अग्निशामक व होम गॉर्ड कमांडेंट हरी स्वरुप भी उपस्थित रहे। हरी स्वरुप ने बच्चों से आत्म सुरक्षा के विभिन्न तरीकों के बारे में विचार सांझे किए व नशे से बच्चों को दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि नशा एक धीमा जहर है जो वयक्ति को अंदर व बाहर से खोखला कर देता है। इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला की मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने भी बच्चों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया। प्रार्थना सभा में प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए शपथ ली गई। बच्चों ने रैली के माध्यम से स्थानीय लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
राजकीय महाविद्यालय सोलन रोवर्स एंड रेंजर इकाई द्वारा मनाये जा रहे नशा निवारण पखवाड़ा के अंतर्गत एक सेशन रखा गया। इसमें आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के डॉ. अनिता गौतम तथा शिक्षा क्रांति के प्रमुख सत्यं सनातन और इस अवसर के मुख्यातिथि सोलन के सप मधू सूदन शर्मा रहे ,साथ ही महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नीलम कौशिक रहे। इस अवसर पर सभी अतिथि ने नशा के खिलाफ सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया, साथ ही मुख्यतिथि ने सभी से नशे के खिलाफ शपत ग्रहण कराई। इस अवसर पर 13 रोवर्स एंड रेंजर ने भाग लिया और अपनी सेवाएं दी।
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने सफेद चादर ओढ़ ली है। राज्य के केलांग, उदयपुर, गोदला व रोहतांग में बर्फबारी हुई। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के साथ समूचे राज्य में मौसम खराब बना हुआ है। मौसम में आई करवट से अधिकतम तापमान में एक से छह डिग्री सेल्सियस तक की भारी गिरावट आई है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में शनिवार को भी मौसम खराब बना रहेगा, जबकि 24 व 25 नवंबर को मौसम साफ बना रहेगा। हालांकि 26 नवंबर से राज्य में फिर से बारिश व बर्फबारी होगी।
डॉ वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने ड्रग्स के खतरे से खिलाफ समाज को एक साथ आने और इसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करने का आह्वान किया ताकि देश अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर सके। यह बात उन्होनें विश्वविद्यालय और सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शमरोड़ के छात्रों को संबोधित करते हुए कही। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के व्यापार प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित किया गया जिसके तहत संकाय द्वारा मादक पदार्थों के सेवन और मद्य निषेध पर व्याख्यान भी दिए गए। राज्य सरकार द्वारा इस विषय पर शुरू किए गए महीने भर के अभियान के तहत विश्वविद्यालय भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर डॉ कौशल ने कहा कि शिक्षकों और अभिभावकों का नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में छात्रों और युवाओं को जागरूक करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने छात्रों से जीवन में सफलता के लिए आवश्यक एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का आग्रह किया। उन्होनें अपनी ऊर्जा को सही दिशा में ले जाने के लिए खेल गतिविधियों में भी भाग लेने की बात कही। डॉ कौशल ने कहा कि राष्ट्र का भविष्य युवाओं के कंधों पर टिका है, लेकिन दुर्भाग्य से आज के युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं जिसे हमें मिलकर रोकना होगा। व्यवसाय प्रबंधन विभाग के हैड डॉ केके रैना ने भी ड्रग्स के सेवन और लोगों के व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन पर इसके प्रभाव के बारे में बात की। इस विषय पर चार विशेष व्याख्यान भी दिए गए। इसके अलावा, विश्वविद्यालय में डॉ लोकेश ममगैन, जिला आयुर्वेद अधिकारी सोलन ने छात्रों को ड्रग्स के दुरुपयोग, नशों और इसकी आदत से ग्रसित लोगों की पहचान, इसके लक्षण, उपचार और रोकथाम सहित विभिन्न पहलुओं पर संबोधित किया। विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने ड्रग्स के दुरुपयोग और शराब के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में प्रभात फेरी का आयोजन किया। छात्रों को ड्रग्स और शराब का सेवन न करने की शपथ भी दिलाई गई। एनएसएस के छात्रों ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा में किया गया। इस प्रेस वार्ता में चार विषय रखे गए, इसमें प्रांत अधिवेशन की समीक्षा, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जिला देहरा के परिणाम घोषित किए गए। आगामी कार्यक्रमों के लिए स्वामी विवेकानंद भाषण प्रतियोगिता आयोजन एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर निर्माण के विषय शामिल किया गए।जिला संयोजक अंकुश धीमान ने बताया कि प्रांत अधिवेशन में 842 छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों ने भाग लिया एवं इसमें प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परिणाम घोषित किया गया। इसमें प्रथम स्थान पर तान्या ठाकुर राजकीय वरिष्ठमाध्यमिक विद्यालय थिल द्वितीय स्थान पर वशीका अमर शांति स्कूल खुंडिया तृतीय स्थान पर विशाखा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से हरिपुर रही। आगामी कार्यक्रम के लिए स्वामी विवेकानंद भाषण प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानंद मेडिकल ट्रस्ट पालमपुर तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा यह प्रतियोगिता तीन स्तरों पर होगी स्कूल और कॉलेज लेवल पर उसके पश्चात जिला स्तर पर एवं 11, 12 जनवरी को प्रांत स्तर पर पालमपुर में होगी। इस भाषण प्रतियोगिता हेतु 7 विषयों स्वामी विवेकानंद से संबंधित रहेगी प्रांत स्तर पर प्रथम पुरस्कार राशि ₹51000 एवं वित्तीय राशि ₹31000 एवं तृतीय राशि ₹21000 है जिला स्तर पर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹11000 एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 7100 ₹एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹5100 पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 144 पुरस्कार पूरे प्रदेश स्तर पर वितरित किए जाएंगे जिनकी धनराशि 1100000 रुपए है। इस पत्रकार वार्ता में देहरा एबीवीपी जिला संयोजक अंकुश धीमान केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष हेमंत ठाकुर छात्रा प्रमुख शबनम इकाई सचिव सुनील ठाकुर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं सेवार्थ विद्यार्थी के प्रांत सह संयोजक बलवीर ठुकराल सोशल मीडिया प्रमुख सीताराम विशाल राहुल बाबूराम डोलाराम आदि उपस्थित।
Divine Public School Dharampur has conducted Bharitya Sanskriti Gayan Pariksha. In this exam 300 students took part to show their interest. All the Staff members were present there and give instructions to the students how to fill the OMR sheets. Examination Incharge Mr. Sunesh Dhiman said,'' We want the quality and cultural education and for that everyone should take their keen interest in this kind of exams.While addressing the students Principal said we are conducting this exam for many years and our school is always on top ranks. I wish this Exam should be conducted in every institution so that new generation will able to know history of India rituals and their moral values.
सब उपमंडल के अंतर्गत थाना बागा में बाल विवाह का मामला सामने आया है। पुलिस को दी गयी शिकायत में गोदा देवी पुत्री हरजी राम गांव धार, ड़ा खुहन, तह बाली चौकी, जिला मंडी उम्र 14 साल के ब्यान पर मामला दर्ज हुआ है कि उसने अपने बयान में बताया कि में उपरोक्त पते की रहने वाली हूं तथा 8वीं कक्षा तक पढ़ी हूं, मेरे जन्म तिथि 26 मार्च 2006 है। इसी वर्ष फरवरी में मेरे माता पिता ने रिश्ता हरी राम पुत्र अच्छरु राम गांव हवानी कोल, ड़ा कन्धर, तह अर्की, जिला सोलन के साथ तय किया था। दोनों परिवारों का शादी से पहले एक-दुसरे के घर आना जाना भी हुआ था। मेरे माता पिता होने वाले पति हरी राम के घर परिवार को देखने उसके घर हवानी कोल गए थे, जो वापसी में हरी राम भी मेरे माता पिता के साथ मेरे घर आया था। हरी राम एक दिन मेरे घर रुका, उसके अगले दिन में हरी राम के साथ उनके घर हवानी कोल आ गई।08 मार्च 2019 को मेरे माता पिता मेरी शादी के लिए हरी राम के घर गांव हवानी कोल आए थे। 09 व 10 मार्च 2019 को मेरे व हरी राम के माता पिता ने हमारी शादी शिव मन्दिर हवानी कोल में धूमधाम व रीति रिवाज के साथ करवाई थी। हमारी शादी दोनों परिवारों की आपसी सहमति से हुई है। शादी के बाद में व मेरा पति इकट्ठे रह रहे थे व पति पत्नी की तरह रह रहे थे और इसी बीच हमारे शारीरिक सम्बन्ध भी बने थे।पुलिस ने आईपीसी की धारा 376,04 पोक्सो अधिनियम और अधीन धारा 9,10,11 बाल विवाह 2006 निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि बाल विवाह अधिनियम व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है व मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।
बिलासपुर में आयोजित किए गए 270 राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में सभी का अद्वितिय सहयोग रहा है और इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में सभी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह बात जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अमृत महाजन ने बिलासपुर में पत्रकारों को सम्मानित करने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में पत्रकारों का अधिकांश योगदान है क्योंकि अपेक्षा से कहीं अधिक कवरेज इस पूरे कार्यक्रम को देते हुए प्रदेश के घर-घर तक इस कार्यक्रम को पहुंचाया। उन्होंने बताया कि अभी तक भी पूरे प्रदेश भर से इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर लोग चर्चा कर रहे है और यह सिर्फ संभव हो पाया है तो बेहतर प्रेस कवरेज से। उन्होंने कहा कि उन सभी अतिथियों का वह आभार प्रकट करते है इन्होंने समय-समय पर आकर इस कार्यक्रम को सफल घोषित किया। इसमें शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक सदर सुभाष ठाकुर, घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग, उपायुक्त राजेश्वर गोयल तथा उनकी पूरी टीम, विवेकानंद विचार मंच के प्रांत संयोजक किस्मत कुमार तथा स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश सोनी प्रमुख है। उन्होंने अपनी टीम का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में जिस भी सदस्य को जो कार्य सौंपा गया था वह उसने बखूबी निभाया। महाजन ने इस कार्यक्रम को आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक बनाने के लिए अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेशन बंगलुरु, विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र नई दिल्ली, पनोरमा एवं विज्ञान केंद्र कुरुक्षेत्र, हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद द्वारा आयोजित पर्यावरण एवं वन्यजीवों पर आधारित फिल्म फेस्टिवल करवाने का भी आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्थित पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अश्विनी गुप्ता व रवि भी उपस्थित रहे।
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने अपने सााथियो के सााथ सोनिया गांधी , राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस लेने के मुद्दे को लेकर बिलासपुर में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान पीएम का पुतला जलाया गया। बंबर ठाकुर ने कहा कि यह धरना युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के पक्ष में किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाह रवैया अपना कर कांग्रेस पार्टी के नेताओं को आंदोलन करने से रोकने के लिए डंडों का और पुलिस बल का प्रयोग कर रही है। ठाकुर ने कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने के मकसद से मोदी सरकार ने पुलिस बल का प्रयोग करके आंदोलन कारियों को कुचलने का प्रयास किया और युवा कांग्रेस के क्रांतिकारी नेता श्रीनिवास तथा एनएसयूआई के प्रधान कुंदन को सरेआम सड़कों पर पीटा और श्रीनिवास के कपड़े तक फाड़ दिए गए और उनको सड़कों पर नंगा घुमाया जो कि लोकतंत्र की हत्या का सीधा सीधा प्रमाण देश के इतिहास में देखने को मिला। ठाकुर ने कहा कि भारतवर्ष में कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता भाजपा के ऐसी तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाने के लिए तैयार बैठा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का प्रमाण हिटलर शाही से कम नहीं है इसका कांग्रेस पार्टी हर क्षेत्र में विरोध करेगी और मोदी का असली चेहरा जनता के सामने सामने लाएगी।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन के सौजन्य से आज सोलन के ठोडो मैदान में भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा के समय संचार व्यवस्थाओं को जांचने के लिए मॉकड्रिल आयोजित की गई। इस मॉकड्रिल में उपस्थित कर्मचरियों को आपदा के समय आई-सेट फोन के उपयोग पर जानकारी प्रदान की गई। मॉकड्रिल में त्रासदी की वास्तविक स्थिति के अनुरूप संचार व्यवस्था को भी जांचा गया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन समन्वयक अपूर्वा मोर्या, प्रलेखन समन्वयक गौरव मेहता व विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।
सदर बिलासपुर विधान सभा क्षेत्र को आर्दश विधान सभा क्षेत्र बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। विधानसभा क्षेत्र की समस्त पंचायतों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। यह बात सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लगभग 9.50 करोड़ रूपए की लागत से कंदरौर-बगड़ी-सलणू-बरमाणा सड़क के विस्तारीकरण (उन्नयन कार्य) कार्य का विधिवत् भूमि पूजन करने के उपरांत निचली भटेड़ में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सड़केे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की भाग्य रेखाएं होती है तथा प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़को का व्यापक विस्तार सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर गांव को सड़क से जोड़ने का संकल्प किया गया है ताकि ग्रामीण विकास के साथ लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ हो सके। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र में लगभग 90 करोड़ रूपए से अधिक धनराशि सड़कों के विस्तारीकरण तथा मुरम्मत पर व्यय की जा रही है। इससे लोगों को गुणवत्तायुक्त बेहतरीन स़ड़के प्रदान की जा सकें ताकि छोटे-बड़े वाहन चालकों, आम लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि लोगों को बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए लगभग 40 लाख रूपए व्यय करके देलग-चलामा सड़क को पक्का किया गया है और 3 करोड़ 37 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाली जंगल-झलेडा सड़क का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि हवाण तथा बंदला सड़क के विस्तारीकरण की भी डीपीआर तैयार कर दी गई है। उन्होंने बताया कि लोगों को बेहतर आवाजाही की सुविधा प्रदान करने के लिए मल्यावर-ननावां सड़क के मध्य फुटब्रिज बनाया जाएगा। इसके लिए 30 लाख रूप्ए का प्रावधान कर दिया गया है तथा 6 करोड़ 70 लाख रूपए की डीपीआर तैयार करके उच्च स्तर पर भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि सुचारू पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कोलडेम बांध से 66 करोड़ रूपए की पेयजल योजना पूरी करवाकर प्रत्येक गांव के लिए समुचित पानी की व्यवस्था संभव की गई है। उन्होंने बताया कि कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए गत् वर्ष विधान सभा क्षेत्र में 40 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए। उन्होंने कहा कि बेहतर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए जहां पर भी संभव होगा पुरानी तारे और बिजली के पोल बदलकर नए पोल और बिजली की तारें बिछाई जाएंगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने अधिकारियों से भी आहवान किया कि गृहिणि सुविधा योजना, वृद्धावस्था पैशंन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना तथा अन्य लाभकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुचाने में सहयोग प्रदान करें। स्थानीय गाांव की मांगों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पानी की सुचारू व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल पाईपें उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सराएं, टयाले के निर्माण के लिए प्राकलन तैयार करें धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने मन्दिर में शैड निर्माण के लिए 2 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने महिला मंडल को 11 हजार रूपए देने की घोषणा की तथा महिला मंडल भवन निर्माण के लिए भी भूमि चयनित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मंडलाध्यक्ष हंसराज ठाकुर, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष लेखराम, ग्राम पंचायत प्रधान मीना कुमारी, उप प्रधान बाबू राम, पूर्व प्रधान सीमा धीमान, प्रेम लाल धीमान, महासचिव पवन कुमार, डा0 गोपाल दास, एक्सियन लोक निर्माण ई0वीएन पराशर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हमीरपुर : नादौन क्षेत्र के तहत जलाडी गांव में सलेटपोस गौशाला की दूसरी मंजिल में अचानक आग लगने से लगभग क़्क़ हुआ। पंचायत प्रधान वीना देवी ने बताया कि कृष्ण चंद की पशुशाला में अचानक आग लग गई। इसे काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया परंतु तब तक पशुशाला में रखा सामान जलकर राख हो चुका था और उन्होंने प्रशासन से कृष्ण चंद की आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। उधर तहसीलदार ने नुकसान के बारे में कहा कि शीघ्र ही नियमानुसार उनकी प्रशासन सहायता करेगा।
जिला परिषद सोलन की आयोजित बैठक में वर्ष 2019-20 के लगभग 2.30 करोड़ रुपए की जिला परिषद सदस्यों की प्रस्तावनाओं को अनुमोदित किया गया। यह प्रस्तावनाएं राज्य वित्तायोग के अन्तर्गत अनुमोदित की गईं। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चौहान ने की। बैठक में जिला परिषद सोलन की 16 जून, 2019 से 21 नवम्बर, 2019 तक की लगभग 7.29 करोड़ रुपए की आय-व्यय को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में अवगत करवाया गया कि वर्ष 2017-18 में जिला परिषद को राज्य वित्तायोग द्वारा लगभग 1.85 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। इस राशि से अभी तक 107 योजनाएं पूरी की गईं है। बैठक में अवगत करवाया गया कि वर्ष 2018-19 में राज्य वित्तायोग द्वारा जिला परिषद को 1.75 करोड़ रुपये की राशि विभिन्न योजनाओं के लिए जारी की गई है। यह राशि 188 योजनाओं के लिए उपलब्ध करवाई गई है। आयोजित बैठक में 71 मदों पर सारगर्भित चर्चा की गई। जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चौहान ने इस अवसर पर कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधि विभिन्न समस्याओं को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर त्वरित सुलझा सकते है। इससे बैठक में अनेक गंभीर समस्याओं को उठाने का पर्याप्त समय मिल सकता है। उन्होंने कहा कि जनता की प्रत्येक समस्या का निवारण करना सभी चुने हुए प्रतिनिधियों का प्रयास होता है और यह कार्य अधिकारियों के सकारात्मक सहयोग से ही संभव है। उन्होंने कहा कि जनहित के मामलों पर शीघ्रता से कार्यवाही आमजन का अधिकार है तथा सभी अधिकारियों को इस दिशा में गम्भीर प्रयास करने चाहिएं। उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायती राज प्रतिनिधियों की लोकतंत्र में अहम भूमिका है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जन समस्याएं सुलझाने में सभी स्तरों पर जन प्रतिनिधियों से तालमेल स्थापित करें ताकि समस्याओं का अविलम्ब समाधान हो तथा विकास योजनाएं नियत समय पर पूरी हों। बैठक में लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, हिमाचल पथ परिवहन निगम, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, राज्य विद्युत बोर्ड, उद्योग, आबकारी, ग्रामीण विकास, पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा दूरसंचार इत्यादि विभागों से संबंधित 71 मदों पर चर्चा की गई। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल ने विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन चुने हुए प्रतिनिधियों के समन्वय के साथ जन समस्याओं के निवारण के लिए प्रयासरत है। बैठक में जिला परिषद सोलन के उपाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा, जिला परिषद सदस्य शीला, निर्मला देवी, सुमन लता, मीना वर्मा, अमृता कश्यप, रमा ठाकुर, सुखदेव कौर, सत्या देवी, सुनीता गर्ग, उजागर सिंह, अजय सिंह, यशवंत सिंह, रामकृष्ण शर्मा और चैन सिंह, पंचायत समिति कंडाघाट की अध्यक्ष रीता ठाकुर, पंचायत समिति सोलन की अध्यक्ष सविता शांडिल, पंचायत समिति धर्मपुर की अध्यक्ष नीता देवी, पंचायत समिति नालागढ़ के अध्यक्ष गुरबक्श सिंह, पंचायत समिति कुनिहार के अध्यक्ष प्रेम चंद सहित जिला के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने कहा कि जिला पुलिस नशे के सौदागरों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। पुलिस अधीक्षक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन में नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत छात्रों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। मधुसूदन शर्मा ने कहा कि नशामुक्त समाज के लिए नशे के सौदागरों पर अंकुश लगाया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि युवाओं तक नशा पहुंचाने के लिए नशे के सौदागर अनेक मार्ग अपना रहे है। पुलिस नशे के सौदागरों को रोकने के लिए पूर्ण रूप से मुस्तैद है और इस दिशा में नियमित कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम को सफलता मिल रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की इस मुहिम में आमजन का सहयोग नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न वर्ग यदि सजग रहे तो नशे के कारोबारियों की सूचना तुरंत पुलिस को प्रदान कर सकते है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि नशाखोरी पर लगाम लगाने के लिए न केवल पुलिस के साथ सहयोग करें अपितु अपने परिवेश में अन्य को भी सावधान रहने के लिए कहें। मधसूदन शर्मा ने कहा कि युवाओं को यह समझना होगा कि नशा शारीरिक एवं मानसिक नुकसान के साथ-साथ आर्थिक दृष्टि से भी अहित करता है। उन्होंने कहा कि कुछ युवा नशोखोरी के साथ-साथ नशा आपूर्ति के कार्य में भी संलग्न पाए गए है। ऐसे युवा देर-सवेर पुलिस की गिरफ्त में आकर अपना भविष्य समाप्त कर रहे है। उन्होंने आग्रह किया कि युवाओं को यदि नशे के सौदागरों और अपने साथियों की संलिप्तता के बारे में जानकारी मिलती है तो बिना देर किए पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ‘ड्रग फ्री हिमाचल ऐप’ आरंभ की गई है। इस ऐप को अपने मोबाइल के माध्यम से प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस ऐप पर कोई भी व्यक्ति नशे के व्यापार, नशा विक्रेता इत्यादि की जानकारी दे सकता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस ऐप का लाभ उठाएं। महाविद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम कौशिक ने कहा कि अध्यापकों, अभिभावकों व युवाओं के संयुक्त प्रयासों से नशामुक्त समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों द्वारा शिक्षा क्रांति एवं ज्ञान-विज्ञान समिति के साथ नशा निवारण के विषय में नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। नशा निवारण अभियान के अन्तर्गत कंडाघाट स्थित बहारा विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा नशे के विरूद्ध नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीयूष वर्मा ने छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। छात्रों को इसकॉन दिल्ली के विशेषज्ञों द्वारा जीवन में अच्छी आदतें विकसित करने के विषय में जानकारी दी गई। ‘मिरेकल्स ऑफ हेबिट’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। छात्रों को बताया गया कि आदतें ही हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं और हमारे 40 प्रतिशत से अधिक कार्य आदतों के कारण ही होते है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्रा पाठशाला कुनिहार का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 26 नवम्बर मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। विद्यालय अध्यापक डॉ नन्द किशोर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ राजीव सहजल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल करेंगे तो वन्ही समाज सेविका मैडम पुष्पा विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी। वार्षिक समारोह में विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपार्ट प्रस्तुत की जाएगी।स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। अन्त में मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को सम्बोधित कर मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
कुनिहार : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पट्टाबरौरी में विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में प्रोमिला कौशल प्रधान ग्राम पंचायत पट्टाबरौरी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा उन्हें स्मृति-चिन्ह स्वरूप शॉल एवं टोपी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती बंदना के साथ हुआ।विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कपिल ने इस दौरान विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट सभी के समक्ष रखी व मुख्यातिथि सहित सभी गणमान्य अतिथियों का मंच से स्वागत किया। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियां पेश करके वहां पर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया। इसमें पंजाबी, गिद्दा, नाटी एवं हरियाणवी, हिमाचली लोक नृत्य को प्रस्तुत करके देश के कई राज्यो की संस्कृति से रूबरू करवाते हुए बच्चों ने खूब तालियां बटोरी। भावना,प्रियंका,निधि,काजल कश्यप,मीनाक्षी,पूजा,कल्पना, हरीश कुमार सहित कई विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधि में अव्वल रहने के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय में खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान कोली समाज के जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह व जिला परिषद सदस्य डी डी कश्यप भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि प्रोमिला कौशल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की बच्चों को नैतिक मूल्य ,मानव मूल्य ,स्वच्छता स्वदेश प्रेम व बड़ों के आदर सम्मान करना चाहिए। मुख्य अतिथि द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया के बारे में बताया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय विकास को अपनी ऐच्छिक निधि से ₹5100 प्रदान किए। इस अवसर, सुख राम, केशवा राम वशिष्ठ, शीश राम, सुंदर ठाकुर, सहित विद्यालय अध्यापक वर्ग, अभिवावक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
बैग फ्री डे को नवगांव में सामान्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। मानव कल्याण समिति के संयुक्त सचिव सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि अर्की क्षेत्र की कल्याणकारी संस्था मानव कल्याण समिति बैग फ्री डे के अवसर पर शनिवार को नवगांव स्कूल में एक सामान्य जागरूकता शिविर आयोजित करेगी। इसमें बच्चों को नशा निवारण, भविष्य निवारण, पर्यावरण तथा बैंकिंग व्यवस्था के बारे में जागरूक किया जाएगा। समिति के संस्थापक डॉ सन्त लाल शर्मा ने बताया कि बच्चे यदि चाहे तो स्वास्थ्य व नशा निवारण जैसे विषयों पर अपने प्रश्न लिखकर स्कूल के विशेष डब्बे में डाल कर रख सकते है। इससे बिना पहचान उजागर किये उनकी शंकाओं के निराकरण में मदद मिलेगी। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील की है कि वह भी इस शिविर का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि समिति इससे पहले भी मांझु, बवासी, मन्जयाट व बथालँग स्कूल में ऐसे शिविर लगा चुकी है और यह समिति का पांचवा शिविर है।
योग, व्यायाम एवं प्राणायाम नशे से दूर रहने का सर्वोत्तम उपाय जिला के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों पर आयुर्वेदचायों की व्याख्यान माला आयोजित सोलन जिला में मादक द्रव्यों एवं मदिरा व्यसन पर रोक के लिए जन-जन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा आज सोलन जिला के विभिन्न स्थानों पर नशे के दुष्प्रभाव एवं बचाव पर आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा व्याख्यान दिए गए। यह जानकारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेन्द्र शर्मा ने दी। आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने अवगत करवाया कि यदि युवाओं की सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो रही हो, वे भ्रमित रहते हों और वे किसी भी प्रकार का निर्णय लेने में असहज महसूस करते है तो यह नशाखोरी का लक्षण हो सकता है। उन्होंने कहा कि नशे का आदी बनने पर युवाओं की यादाश्त कमज़ोर हो जाती है, वे असामान्य व्यवहार करते हैं और किसी भी कार्य पर ध्यान नहीं देते। चिकित्सकों ने अवगत करवाया कि कोई भी नशा, नशा पीडि़त के पूरे शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। नशा पीडि़त व्यक्ति गले एवं फेफड़े के कैंसर से ग्रसित हो सकता है। धूम्रपान एवं अन्य नशा करने वाले व्यक्ति अधिकांशतः श्वास रोग एवं दमे के रोगी बनते है। नशा व्यक्ति के हृदय पर विपरित प्रभाव डालता है। नशे के कारण मानव शरीर की रक्त धमनियां संकरी होने लगती हैं। धमनियों का यह संकरापन हृदयघात एवं ब्रेन स्ट्रोक का बड़ा कारण है। युवाओं को जानकारी दी गई कि हमारे शरीर से विषैले पदार्थ निकालने का 85 प्रतिशत कार्य लीवर द्वारा किया जाता है। 15 प्रतिशत कार्य शरीर के अन्य अंग करते हैं। नशा लीवर को नुकसान पहुंचाता है और इस कारण लीवर की कार्यप्रणाली अत्यन्त क्षीण हो जाती है। नशा हमारी पाचन क्रिया को भी कमज़ोर करता है। नशा विभिन्न प्रकार के अल्सर का मुख्य कारक है। नशा मनुष्य की प्रजनन शक्ति का सबसे बड़ा शत्रु है। नशा जहां पुरूषों को नंपुसक बनाता है वहीं महिलाओं में बांझपन का कारण भी है। चिकित्सकों ने व्याख्यान माला के तहत धूम्रपान, अफीम, गांजा, चरस, कोकीन, हेरोइन, मदिरा सहित विभिन्न प्रकार के अन्य नशों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर युवाओं से आग्रह किया गया कि वे नियमित रूप से योग, व्यायाम एवं प्राणायाम करें। विभिन्न योगासन जहां हमें शारीरिक रूप से चुस्त रखते है वहीं विभिन्न प्राणायाम व्यक्ति को मानसिक रूप से स्वस्थ रखते है। शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति को कभी नशा करने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती। उन्हें बताया गया कि वे अपने घर पर अभिभावकों से नियमित संवाद बनाए रखें और विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर प्राध्यापकों तक अपनी समस्याएं पहुंचाएं। चिकित्सकों ने अभिभावकों एवं अध्यापकों से आग्रह किया कि बच्चों के व्यवहार में परिवर्तन, विद्यालय से गैर हाजिर रहने की जानकारी और बच्चों की संगति के विषय में सचेत रहें। किसी भी प्रकार की असामान्य गतिविधि दिखने पर युवाओं से पूछताछ करें और नियमित रूप से विद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्यापकों से उनकी शिक्षा इत्यादि की जानकारी लेते रहें। उन्होंने अध्यापकों से भी बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखने का आग्रह किया। व्याख्यान माला के तहत आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. लोकेश ममगई ने डॉ. वाई.एस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में, डॉ. अनीता गौतम ने राजकीय महाविद्यालय सोलन में, डॉ. सारिका शर्मा आई.टी.आई सोलन में, डॉ. आशा मधानिया राजकीय पॉलीटैक्निक कण्डाघाट में, डॉ. प्रवीण शर्मा राजकीय महाविद्यालय कण्डाघाट में, डॉ. कुरनेश नागल राजकीय महाविद्यालय अर्की में, डॉ. साक्षी राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में, डॉ. सन्दीप आई.टी.आई नालागढ़ में तथा डॉ. सोनिया धीमान राजकीय महाविद्यालय बरोटीवाला में नशे के दुष्प्रभावों एवं बचाव पर जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सभी को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलवाई गई।
दाड़लाघाट पुलिस थाने में हिमांशु शर्मा पुत्र प्रेम लाल शर्मा गांव मनलोग बड़ोग, डाकघर हनुमान बड़ोग की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है कि मदनलाल पुत्र लेख राम गांव मनलोग बड़ोग, डाकघर हनुमान बड़ोग ने उसे गाली-गलौच की तथा मारने की धमकियां दी। साथ ही उसने कहा कि जब वह अपने खेतों में काम कर रहा था तो मदनलाल ने अपने कुत्ते को उसकी ओर इशारा करके दौड़ाया और मदन के कुत्ते ने पहले हिमांशु को काटा और जब उसकी मां चिल्लाती हुई उसे बचाने आई तो कुत्ते ने उसे भी दांई टांग पर काट खाया। इसलिए मदनलाल के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। जिस पर अंडर सेक्शन 341,504,506 आईपीसी के अंतर्गत मदनलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने मामले की पुष्टि की है।
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में गृहणी सुविधा योजना के तहत 20 पंचायतों की 280 गृहणियों को गैस कनैक्शन वितरित किए गए। ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में हुए कार्यक्रम में युवा मोर्चा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राकेश गौतम, ओबीसी सोलन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौधरी, बीडीसी सदस्य हीरा पाल ने गैस कनैक्शन वितरित किए। इस दौरान राकेश गौतम ने कहा कि केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के साथ-साथ हिमाचल सरकार की गृहिणी सुविधा योजना के तहत गरीब परिवारों को गैस कनैक्शन वितरित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग का कल्याण करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ देने की आयु सीमा 80 से घटाकर 70 करने का भी फैसला किया गया है। आज लगभग 3 लाख 57 हजार वरिष्ठ जनों को प्रदेश सरकार 1500 रुपए प्रतिमाह की दर से बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान कर रही है। प्रदेश में इस समय 5 लाख 35 हजार जरूरतमंद व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रही है। ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के प्रधान सुरेन्द्र शुक्ला व ओबीसी सोलन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौधरी ने मौजूद गरीब महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे ग्रहणी सुविधा योजना, उज्जवला योजना तथा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति विभाग के निरिक्षक सुनील कुमार गुंटा व गेस एजेंसी दाड़लाघाट के प्रभारी हरीश शर्मा ने भी लोगों को इस योजना व गैस को उपयोग करने की जानकारी दी। इस मौके पर युवा मोर्चा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राकेश गौतम, ओबीसी सोलन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौधरी, खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार गुंटा, इंडेन गैस एजेंसी के प्रभारी हरीश शर्मा, दाड़लाघाट पंचायत के प्रधान सुरेन्द्र शुक्ला, भाजपा नेता प्रेम शर्मा कनोह, हनुमान बड़ोग के प्रधान कृष्ण सिंह कंवर, चाखड़ पंचायत के प्रधान मदन लाल, उपप्रधान मनसा राम, बीडीसी सदस्य हीरा पाल, सचिव धनी राम, पुष्पेंद्र, पवन शर्मा सहित अन्य पंचायतों के प्रतिनिधि व सभी लाभार्थी परिवार भी उपस्थित रहे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि समृद्ध, स्वस्थ एवं पथ प्रदर्शक भारत के लिए युवा शक्ति का संस्कारवान, सुशिक्षित होना तथा सदैव नशे से दूर रहना आवश्यक है। डॉ. सैजल सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर के वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। डॉ. सैजल ने कहा कि देश एवं प्रदेश की प्रगति एवं खुशहाली युवाओं पर निर्भर करती है। युवा जहां अपनी स्पष्ट सोच एवं सकारात्मक ऊर्जा के द्वारा विकास का मार्ग प्रशस्त करते हैं वहीं अथक परिश्रम के माध्यम से प्रगति के लाभ लक्षित वर्गों तक पहुंचाने का माध्यम बनते हैं। उन्हांेने कहा कि इसके लिए युवा शक्ति का संगठित, संस्कारवान एवं सुशिक्षित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर प्राप्त शिक्षा के द्वारा अपने लक्ष्य निर्धारित कर युवा इस दिशा में अग्रसर होते है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अपने लक्ष्यों का स्पष्ट निर्धारण करें और इनकी प्राप्ति के लिए निरंत प्रयासरत रहें। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि भविष्य के सफल एवं उत्तरदायी नागरिक बनने के लिए सभी प्रकार के दुर्व्यसनयों एवं नशे से दूर रहने का प्रण लें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा नशा निवारण अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है। अभियान की सफलता मुख्य रूप से युवाओं पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि यदि युवा नशे से दूर रहने के लिए संकल्पित हों नशे का समूल नाश संभव है। उन्होंने कहा कि दुर्व्यसन एवं नशे से दूर रहने वाले युवा निरोगी एवं असीम ऊर्जा के स्वामी होते है। उन्होंने अध्यापकों और अभिभावकों से भी युवाओं पर पूर्ण ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने अध्यापकों एवं अभिभावकों का आह्वान किया कि वे छात्रों को नैतिक मूल्यों की सही जानकारी दें ताकि युवा अपने उत्तरदायित्व एवं संस्कृति से परिचित हो सकें। डॉ. सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार नैतिक एवं आधुनिक शिक्षा के समन्वय से युवाओं को बेहतर नागरिक बनाने की दिशा में प्रयासरत है। राज्य सरकार युवाओं को गुणाात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए वर्तमान वित्त वर्ष में 7598 करोड़ रुपए व्यय कर रही है। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया और आशा जताई कि इनसे प्रेरणा लेकर सभी छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विद्यालय के छात्रों द्वारा इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कुमार पाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और मुख्यातिथि को विद्यालय की समस्याओं एवं मांगों से अवगत करवाया। भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, सचिव कृपाल सिंह, ग्राम पंचायत धर्मपुर के उपप्रधान सुशील शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार, तहसीलदार कसौली कपिल तोमर, अन्य गणमान्य व्यक्ति, अध्यापक, छात्र तथा अध्यापक इस अवसर पर उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री गृहणी योजना के अन्तर्गत राजगढ़ उपमंडल की ग्राम पंचायत ठोड निवाड़ में 5 पंचायतो की पात्र महिलाओं को 141 गैस कनैक्शन स्थानीय विधायक रीना कश्यप द्वारा वितरित किये गए। मण्डल प्रवक्ता नवीन शर्मा ने बताया कि विधायक रीना कश्यप ने जनता को संबोधित करते हुए जनता का धन्यवाद किया जो जनता ने उन्हें उपचुनाव में विजयी बना कर सेवा का मौका दिया है। रीना कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय जयराम ठाकुर द्वारा चलाई गई गृहणी योजना के तहत गरीब परिवारों को बहुत लाभ हुआ है। इसके इलावा भी अन्य बहुत सी योजनाओ से जनता लाभ ले रही है। इसके लिए हम सभी जयराम सरकार का धन्यवाद करते है, उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य व् सड़को को बेहतर करने की रहेगी और सभी साथ मिलकर क्षेत्र की समस्यओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक व् सांसद सुरेश कश्यप ने अनेको योजनाओ को प्रदेश व् केंद्र सरकार से स्वीकृत करवाया है। इसके लिए हम उनके धन्यवादी है और इन योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करवाया जायेगा। इस मौके पर मण्डल महामंत्री राजपाल ठाकुर, मण्डल प्रवक्ता नवीन शर्मा, स्थानीय प्रधान सचिन मेहता, प्रधान केहर सिंह, महिला मोर्चा महामंत्री सरोज ठाकुर, कुलदीप, सहदेव, अनिल ठाकुर, बलवीर चौधरी, धर्मेंद्र, संजीव मेहता, पंचायत सचिव विक्रम ठाकुर, सुनील ठाकुर, दलीप चौहान, आदि नेता उपस्थित थे।
सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोजनगर में 24 नवम्बर, 2019 को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा जनमंच पूर्व गतिविधियां आयोजित की जा रही है। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने दी। उन्होंने कहा कि इस जनमंच में कसौली विधानसभा क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व जनमंच गतिविधियों के तहत विभिन्न विभिन्न विभाग चिन्हित ग्राम पंचायतों में जागरूकता शिविर एवं क्षेत्रीय दौरों के साथ-साथ अन्य लक्षित गतिविधियां आयोजित कर रहे है। रोहित राठौर ने कहा कि पूर्व जनमंच गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य जहां जनमंच के लिए चिन्हित पंचायतों में लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है वहीं इन पंचायतों में कार्यान्वित की जा रही योजनाओं तथा निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करना भी है। पूर्व जनमंच गतिविधियां योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन तथा निर्माणाधीन कार्यों को समय पर पूरा करने की दिशा में सहायक सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि इस जनमंच में ग्राम पंचायत काबाकलां, बोहली, अन्हेच, भोजनगर, बनासर, नेरीकलां, नारायणी, प्राथा, चम्मो, बड़ोग, कोरो कैंथड़ी तथा चेवा की शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनमंच के विषय में संबंधित ग्राम पंचायतों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पूर्व जनमंच गतिविधियों के तहत पशु पालन विभाग द्वारा कोरों कैंथड़ी में पशु औषधालय का निरीक्षण किया गया। विभाग ने धार की बेड़ में बहुद्देशीय पशु स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इस शिविर में 18 पशुओं का उपचार किया गया। कोरों कैंथड़ी में आयोजित ऐसे ही शिविर में 24 पशुओं का उपचार किया गया। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित पंचायतों में विभिन्न पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान योजनाओं की कार्यप्रणाली एवं गुणवत्ता जांची गई। जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा पूर्व जनमंच गतिविधियों के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनासर, प्राथा, नारायणी एवं अन्य क्षेत्रों में उचित मूल्यों की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लोगों से उचित मूल्य की दुकान की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा ने आयुर्वेदिक औषधालय भोजनगर तथा काबाकलां में व्यवस्थाएं जांची और कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं विद्यालयों में पूर्व जनमंच गतिविधियों के तहत एनीमिया एवं तपेदिक मुक्त भारत अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। पूर्व जनमंच गतिविधियों के तहत राजस्व विभाग ने क्षेत्र के विभिन्न पटवार खानों का निरीक्षण कर अभिलेख जांचा। कृषि विभाग द्वारा कुम्हारहट्टी तथा चेवा में बीज, कीटनाशक एवं खाद विक्रय करने वाली दुकानों की जांच की। खण्ड विकास अधिकारी ने विभिन्न पूर्व जनमंच गतिविधियों के तहत ग्राम पंचायत भोजनगर एवं अन्हेच में विभिन्न अभिलेखों की जांच की। 1. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा पूर्व जनमंच गतिविधियां 2. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा पूर्व जनमंच गतिविधिया 3. जिला आयुर्वेदिक विभाग द्वारा पूर्व जनमंच गतिविधियां 4 व 5 जिला कृषि विभाग द्वारा पूर्व जनमंच गतिविधियां 6 व 7 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा पूर्व जनमंच गतिविधियां
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल 24 तथा 25 नवम्बर, 2019 को सोलन जिला के प्रवास पर रहेंगे। डॉ. सैजल 24 नवम्बर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर में आयोजित होने वाले जनमंच की अध्यक्षता करेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 25 नवम्बर, 2019 को कंडाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत छावशा में दिन में 12.00 बजे नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण करेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और हर घर को रसोई गैस प्रदान करने के लिए महत्वाकांक्षी हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना की सफलता अन्य राज्यों के लिए भी एक आदर्श है। डॉ. सैजल आज सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर एवं परवाणू में योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनैक्शन वितरित करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सैजल ने शुक्रवार को धर्मपुर में विकास खंड धर्मपुर की 11 तथा विकास खंड सोलन की 05 ग्राम पंचायतों के 110 लाभार्थियों को गैस कनैक्शन वितरित किए। डॉ. सैजल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में गृहिणी सुविधा योजना का उद्देश्य हर घर को रसोई गैस सुविधा उपलब्ध करवाना है। योजना अपने उद्देश्य में पूर्ण रूप से सफल हो रही है। अभी तक सोलन जिला में 9659 पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अभी तक धर्मपुर विकास खंड में 1944 परिवार इस योजना से लाभान्वित हो चुके है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब सभी लोगों को राहत पहुंचाने के लिए गृहिणी सुविधा योजना की पात्रता में संशोधन किया है। अब ऐसे सभी परिवार योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे जो 02 अक्तूबर, 2019 तक या इससे पूर्व अस्तित्व में आए हों। पहले यह समय सीमा प्रथम जनवरी, 2018 निर्धारित की गई थी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि योजना का लाभ उठाएं और प्रत्येक गृहिणी को सुरक्षित ईंधन सुविधा एवं साफ-सुथरा पर्यावरण प्रदान करें। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अनेक ऐसी नवीन योजनाएं कार्यान्वित कर रही है जो पात्र वर्गों को समय पर लाभान्वित करने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हिमकेयर तथा सहारा योजनाएं आम लोगों का संबल बनी है और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा पैंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया है। वर्तमान वित्त वर्ष में समाज कल्याण पर कुल 2543 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे है। इस वर्ष सामाजिक सुरक्षा पर 642 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इन निर्णयों से समाज के हर वर्ग को लाभ मिला है। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनीं और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए। भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और क्षेत्र के विकास की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर भाजपा मंडल कसौली के सचिव कृपाल सिंह, ग्राम पंचायत जाबली के प्रधान दुनीचंद धीमान, घनश्याम दास गर्ग, सीताराम, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आज सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोजनगर में 24 नवम्बर, 2019 को आयोजित होने वाले जनमंच के लिए प्रचार वाहन को धर्मपुर से झण्डी दिखाकर रवाना किया। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि जनमंच आम आदमी की शिकायतों के त्वरित निवारण का मंच बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि जनमंच में ऐसी शिकायतों भी सुलझ रही हैं जो पिछले अनेक वर्षों से लंबित थीं। उन्होंने कहा कि जनमंच की सफलता आम आदमी के संतोष का कारक बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि जनमंच के लिए चिन्हित ग्राम पंचायतों में जन-जन को इस कार्यक्रम के विषय में जानकारी प्रदान की जानी चाहिए। इस कार्य के लिए प्रचार के विभिन्न माध्यमों का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनमंच की सफलता के लिए विभिन्न विभागों को पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए भी उपयुक्त साधन है। डॉ. सैजल ने 24 नवम्बर, 2019 को भोजनगर विद्यालय में आयोजित होने वाले जनमंच के लिए लोगों से आग्रह किया कि वे बड़ी संख्या में जनमंच में पहुंचे और अपनी शिकायतों का निवारण करवाएं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जनमंच का पूरा लाभ उठाने के लिए अपनी शिकायतें लिखित में संबंधित पंचायत सचिव अथवा उपमंडलाधिकारी कार्यालय सोलन में जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि जनमंच के दिवस पर प्राप्त लिखित शिकायतें भी पंजीकरण के उपरांत ही निदान के लिए लाई जाएंगी। खंड विकास अधिकारी ललित दुल्टा ने इस अवसर पर जानकारी दी कि 24 नवम्बर, 2019 को आयोजित होने वाला जनमंच सोलन जिला का 15वां जनमंच होगा। उन्होंने कहा कि इस जनमंच में क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जनमंच में ग्राम पंचायत काबाकलां, बोहली, अन्हेच, भोजनगर, बनासर, नेरीकलां, नारायणी, प्राथा, चम्मो, बड़ोग, कोरो कैंथड़ी तथा चेवा की शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनमंच के विषय में संबंधित ग्राम पंचायतों में लोगांे को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, सचिव कृपाल सिंह, ग्राम पंचायत जाबली के प्रधान दुनीचंद धीमान, घनश्याम दास गर्ग, सीताराम, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
24 नवंबर को श्रम एवं रोजगार विभाग के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग जिला मंडी के खेल मैदान में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 40 कंपनियां भाग ले रही है। इनमें प्रमुख कंपनियां हैवेल्स इंडिया, लिमिटेड ब्लू स्टार, माइक्रोटेक इंटरनेशनल, बिड़ला टैक्सटाइल्स मिल्स, विप्रो इंटरप्राइजेज आदि शामिल है। इस मेले में इच्छुक उम्मीदवार जो 8वीं,10वीं,12वीं पास, आईटीआई डिप्लोमा होल्डर, स्नातक डिग्री, बी फार्मा, डी फार्मा, ए फार्म तथा स्नातक भाग ले सकते हैं। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। सभी इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे 24 नवंबर को सुबह 9:00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग जिला मंडी के खेल मैदान में शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय में पंजीयन संबंधी प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट आकार के फोटो सहित उपस्थित होकर समय पर अपना पंजीकरण करवाएं ताकि उम्मीदवार की पात्रता योग्यता के अनुसार कार्रवाई की जा सके।
सोलन जिला में मादक द्रव्यों एवं मदिरा व्यसन पर रोक के लिए जन-जन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा 22 नवम्बर, 2019 को विभिन्न स्थानों पर नशे के दुष्प्रभाव एवं बचाव पर व्याख्यान दिए जाएंगे। यह जानकारी आज यहां जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि व्याख्यान प्रातः 11.00 से आरम्भ होंगे। डाॅ. राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि व्याख्यान माला कार्यक्रम के तहत डाॅ. लोकेश ममगई डाॅ. वाई.एस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में, डाॅ. अनीता गौतम राजकीय महाविद्यालय सोलन में, डाॅ. सारिका शर्मा आई.टी.आई सोलन में, डाॅ. आशा मधानिया राजकीय पाॅलीटैक्निक कण्डाघाट में, डाॅ. प्रवीण शर्मा राजकीय महाविद्यालय कण्डाघाट में, डाॅ. कुरनेश नागल राजकीय महाविद्यालय अर्की में, डाॅ. साक्षी राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में, डाॅ. सन्दीप आई.टी.आई नालागढ़ में तथा डाॅ. सोनिया धीमान राजकीय महाविद्यालय बरोटीवाला में नशे के दुष्प्रभावों एवं बचाव पर जानकारी प्रदान करेंगी। नशा निवारण कार्यक्रम के तहत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध पूजा कला मंच बाड़ीधार के कलाकार भी 22 नवम्बर, 2019 से लोगों को गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूक बनाएंगे। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सौजन्य से आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के अनुसार कलाकार द्वारा 22 नवम्बर को चिकित्सा खण्ड चण्डी के गावं बुरावाला तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़, 23 नवम्बर को धर्मपुर के जोहड़जी एवं 26 नवम्बर को अर्की के गावं बातल और कण्डाघाट में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
कुनिहार : पूर्व सैनिक लीग कुनिहार इकाई के अध्यक्ष कैप्टन रणधीर सिंह व लीग के सभी पूर्व सैनिक, वीर नारियों ने सियाचिन में मातृ भूमि की रक्षा करते शहीद हुए कुनिहार क्षेत्र के मनीष ठाकुर की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना करते हुए मनीष के परिवार को इतने बड़े दुख को सहन करने की शक्ति देने की भगवान से प्रार्थना की है। वहीँ क्षेत्र की सामाजिक संघठनो में सर्व एकता मंच, सम्भव चेरिटेबल संस्था, कुनिहार विकास सभा, कोठी विकास सभा, ठाकुर द्वारा प्रबंधक कमेटी, रामलीला जनकल्याण समिति कुनिहार के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने शहीद मनीष ठाकुर की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।
कीरतपुर नेरचौक फोरलेन ठेकेदार यूनियन की बैठक एनएचएआई और आईटीएनल के अधिकारियों के साथ डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में हुई। इसमें जित्तेंद्र चंदेल ने ठेकेदारों की आवाज को उठाते हुए कहा कि जो दो साल से उनको उनके काम की अदायगी नहीं की गई है। इस वजह से उनके घरों तक के कुर्की के आदेश बैंकों के द्वारा दिए जा चुके है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इनके पैसों का भुगतान किया जाए। इस पर डीसी बिलासपुर ने एनएचएआई और आईटीएनएल के उच्च अधिकारीयों को 15 के भीतर बैठक करने के आदेश दिए और कहा कि बैठक में अपनी योजना का खाका तैयार करके लाएं और बताए कि कब इन ठेकेदारों का पैसे का भुगतान करेंगे और कैसे करेंगे। सभी ठेकदारों ने एक स्वर में कहा कि अगर पैसे का भुगतान नहीं हुआ तो फोरलेन की सड़क का काम शुरू नहीं होने देंगे। चाहे उस के किसी भी स्तर का आंदोलन क्यों ना करना पड़ा। इस अवसर पर एसपी बिलासपुर साक्षी वर्मा, एडीएम विनय धीमान, पूर्व एपीएमसी चेयरमैन विवेक कुमार, नितिन महाजन, रवि कपूर, राकेश जसवाल, मान सिंह, रोहित शर्मा, दिनेश सैनी प्रेमलाल राव आदि उपस्थित रहे।
हिमाचल में उप चुनावों में हुई कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस हाईकमान सीरियस हो गया है। हरियाणा में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन के बाद अब हिमाचल पर नजर पैनी कर दी गई है। वैसे भी पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और हिमाचल में भी इस बारे में कांग्रेस सचेत हो गई है। सूत्र बताते हैं कि हाई कमान ने इस बार कोई प्रयोग न करके संगठन के अनुभव और नेतृत्व क्षमता के आधार पर प्रदेश नेतृत्व तय करने का निर्णय लिया है। बिलासपुर से सम्बंध रखने वाले ठाकुर राम लाल वर्तमान में कांग्रेस विधायकों में वीरभद्र सिंह के बाद सबसे अनुभवी व वरिष्ठ नेता है। वही पार्टी व कार्यकर्ताओं में उनकी दमदार छवि है। राम लाल ठाकुर बिलासपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी से पांचवीं बार विधायक बने, ठाकुर पूर्व में कई विभागों के मंत्री रहे है। इस भी विभाग के वो मंत्री रहे उसमे उन्होंने नए आयाम स्थापित किये हैं। ताजा घटना क्रम के चलते पिछले कल हिमाचल के अध्यक्ष कुलदीप राठौर के अलावा सभी पदों को निरस्त कर दिया है व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली उनको दिल्ली बुला लिया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि रामलाल ठाकुर का नाम प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए तय किया जा चुका है। अब ओपचारिक घोषणा होनी बाकी है। इसी तरह से नेता विपक्ष के लिए आशा कुमारी का नाम सामने आया है जो पंजाब के साथ छत्तीसगढ़ की प्रभारी भी रही है और प्रदेश कांग्रेस के साथ राष्ट्रीय पटल पर भी अग्रणी महिला नेताओं में गिनी जाती है। वो वर्तमान में चंबा के डलहौजी से विधायक है व प्रदेश कांग्रेस में इकलौती महिला विधायक है। जहाँ गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े बड़े दिग्गज मंत्री चुनाव हार गए थे वही बीजेपी की प्रचंड लहर में भी उपरोक्त दोनों नेता कड़ी टक्कर में जीत कर विधानसभा पहुंचे थे। हिमाचल के कांग्रेस समर्थक नए कप्तान के नाम की घोषणा का इंतजार कर रहे है लेकिन बिलासपुर वासी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है। कांग्रेस के नेतृत्व में ये बदलाव कांग्रेस की वापसी करवाने में कितना सफल होता है ये तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन इन नेताओं के नाम सामने के बाद दो साल से विपक्ष के कमजोर नेतृत्व का फायदा लेकर आराम से सरकार चलाने वाले मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर को भी विपक्ष के घेरने लिए नए सिरे से रणनीति बनानी पड़ेगी।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सोलन स्थित मोहन शक्ति हैरिटेज पार्क स्थित मन्दिर में पूजा-अर्चना की तथा सभी के कल्याण एवं आरोग्य की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर मन्दिर परिसर का भ्रमण किया तथा यहां श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस सम्बन्ध में उचित दिशा-निर्देश भी जारी किए। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विवेक चन्देल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिव कुमार शर्मा, मोहन शक्ति हैरिटेज पार्क के न्यासी एच.एन. हाण्डा सहित अन्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि युवा अपनी दृढ़ संकल्प शक्ति के बल पर देव भूमि हिमाचल को सही मायनों में नशा मुक्त एवं स्वच्छ बना सकते हैं। राज्यपाल सोलन के वाकनाघाट स्थित जे.पी. विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ विचार-विमर्श सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि देश तथा समाज हित में युवाओं की ऊर्जा का पूर्ण दोहन करने के लिए यह आवश्यक है कि युवा शक्ति स्वस्थ एवं जागरूक हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए युवाओं को नशे जैसे भयानक रोग से दूर रहना होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रों से आग्रह किया कि वे सदैव नशे से दूर रहने का संकल्प लें और अपने सहपाठियों को भी नशे से दूर रखने में सहायक बने। उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर रहकर ही अपने परिवार एवं राष्ट्र हित की दिशा में पूर्ण योगदान दे सकते हैं। राज्यपाल ने युवाओं का आह्वान किया कि नशे को समाप्त करने का संकल्प लेने के साथ ही उन्हें देश व हिमाचल को स्वच्छ बनाने के लिए भी प्रतिज्ञाबद्ध होना होगा। उन्होंने कहा कि समाज हित के इन कार्यों के लिए युवाओं का स्वस्थ रहना आवश्यक है। उन्होंने युवाओं को परामर्श दिया कि वे नियमित व्यायाम करें। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर एवं प्रयोगशालाओं का निरीक्षण भी किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा उन्हें विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव मेजर जनरल (सेवानिवृत) आर. बस्सी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विवेक चन्देल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिव कुमार शर्मा, विश्वविद्यालय के अध्यापक एवं छात्र तथा अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी द्वारा आई पी एस सी ब्रास बैंड और पाइप बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 13 स्कूलों ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश, जिला सोलन के पाइनग्रोव स्कूल, धर्मपुर व सुबाथू ने पहली बार आई पी एस सी ब्रास बैंड और पाइप बैंड प्रतियोगिता में अपना नाम लोहा मनवाया। पाइप बैंड मास्टर मोहम्मद समसाद खां और ब्रास बैंड मास्टर परमिंदर सिंह सहगल के निर्देशानुसार लड़को व लड़कियों ने बढ़िया सुरों में स्वागत, सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा, हम होंगे कामयाब, विजय भारत और संगीत सम्राट ए.आर रहमान,के विश्व विख्यात गीत 'जय हो' की धुन निकाली। बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी, सैनिक स्कूल कपूरथला, मान पब्लिक स्कूल, देहली, राजकुमार कालेज, राजकोट, सैनिक स्कूल, अमराबती, एल के सिंघानिया गोटन, बिरला पब्लिक स्कूल, विद्यानिकेतन, बिरला पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पिलानी एवं पाइनग्रोव स्कूल सहित तेरह टीमों ने इस तीन दिवसीय बैंड प्रतियोगिता में भाग लिया। वहीँ राजमाता कृष्णा कुमारी पब्लिक स्कूल, जोधपुर में आई पी एस सी में अभिव्यक्ति डांस और सोलो डांस प्रतियोगिता में देशभर की 16 टीमों ने भाग लिया। अभिव्यक्ति डांस प्रतियोगिता में भी पाइनग्रोव स्कूल का अद्वितीय प्रदर्शन रहा। सभी टीमों ने पुरे दमखम के साथ आई पी एस सी डांस, ब्रास बैंड प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरा और बैंड और डांस के प्रति अपनी रूचि दिखाई।


















































