मरीजों को मिलेगी अस्पताल में हर प्रकार की निशुल्क सेवा आलाेक। कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में सहयोग कार्यक्रम प्रकल्प के तहत मरीजों को हर प्रकार की निःशुल्क सेवा प्रदान होगी। रोगी कल्याण समिति द्वारा अस्पताल में इन सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए बाकायदा एक काउंटर खोला गया है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने आज रिवन काटकर इस सेवा का शुभारंभ किया। इस सेवा के रखरखाव व संचालन का जिम्मा अनपूरणा संस्था को दिया गया है।अनपूरणा संस्था इससे पहले अस्पताल में ही तामिरदारों को निशुल्क भोजन की सेवा भी कई वर्षों से उपलब्ध करवा रही है। इस सेवा के तहत मरीजों को अस्पताल में ही विस्तर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा कंबल, रजाई, व्हील चेयर, स्टेचर, वैसाखी, रूम हीटर, भाप देने की मशीन, वाकर व यूरिन पॉट गर्म पानी की बोतल सहित अन्य कई समान निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं, अब मरीजों को फोटो स्टेट के लिए अस्पताल से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि इसी काउंटर पर निःशुल्क फोटोस्टेट होंगे। इस अवसर पर डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि ब्लड बैंक सोसाइटी व अनपूरणा संस्था के सहयोग से आरकेएस ने यहां पर इस तरह की सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि यहां पर इसी काउंटर पर खिचड़ी व दलिया भी मरीजों को उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि जो भी दानी सजन रोगी कल्याण समिति को दान देना चाहते हैं वे भी इसी काउंटर पर दे सकते हैं। इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र शर्मा व अनपूरणा संस्था के अध्यक्ष विनीत सूद भी उपस्थित रहे।
परिणामों की उद्घोषणा के लिए एसडीएम कार्यालय में भी कर्मचारी तैनात चमन शर्मा। आनी विधानसभा के चुनाव परिणामों को लाइव जानने के लिए आनी मुख्यालय और इसके आसपास के लोगों को राजकीय डिग्री कॉलेज आनी स्थित हरिपुर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। चुनाव परिणामों की उद्घोषणा एसडीएम कार्यालय आनी से भी की जाएगी। इस कार्य के लिए कार्यालय में कर्मचारी की तैनाती कर दी गई है। मतगणना के दौरान प्रत्येक राउंड की जानकारी एसडीएम कार्यालय आनी से भी लोगों को ध्वनि प्रसार यंत्र (माइक) द्वारा दी जाएगी। 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे हरिपुर कॉलेज में मतगणना की जानी है। इस दौरान मतगणना के प्रत्येक राउंड की उद्घोषणा आम लोगों के लिए की जानी है। इस तर्ज पर इसके तुरंत बाद एसडीएम कार्यालय आनी से भी प्रत्येक राउंड की उद्घोषणा की जाएगी। इसके चलते लोग हर बार की तरह इस बार भी चुनाव परिणामों की जानकारी एसडीएम कार्यालय के साथ लगते मेला ग्राउंड में एकत्रित होकर जुटा सकेंगे। विदित है कि इस बार विधानसभा चुनावों में ईवीएम स्ट्रांग रूम और मंतगणना कक्ष राजकीय डिग्री कॉलेज हरिपुर में स्थापित किया गया है। एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने कहा है कि आनी और इसके आसपास के लोग एसडीएम कार्यालय से भी आनी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव परिणामों को जान सकते हैं। एसडीएम कार्यालय से चुनाव परिणामों की उद्घोषणा की तैयारी पूरी कर ली गई है।
फतेहपुर भाजपा के टिकट आवंटन के बाद सबसे चर्चित सीटों में से एक है। दरअसल ये वो सीट है जहाँ भाजपा ने नजदीकी निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी इम्पोर्ट किया है। नूरपुर से विधायक और कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया को भाजपा ने इस मर्तबा फतेहपुर फ़तेह करने का जिम्मा सौपा है। वैसे भी डॉ राजन सुशांत के पार्टी छोड़ने के बाद से इस क्षेत्र में भाजपा कभी कांग्रेस को जोरदार टक्कर नहीं दे पाई है। बगावत मानो यहाँ भाजपा की नियति बन चुकी है। यहाँ पार्टी दो उपचुनाव सहित लगातार चार चुनाव हार चुकी है। ऐसे में पार्टी ने इस बार राकेश पठानिया को उतार कर बड़ा गैम्बल खेला है। दरअसल इस क्षेत्र में पार्टी टिकट के दो मुख्य दावेदार थे, बलदेव ठाकुर और कृपाल परमार। पिछले चुनावों को देखे तो पार्टी अगर एक को टिकट देती है, तो दूसरा नाराज हो जाता है। संभवतः पार्टी को लगा हो किसी तीसरे को लेकर पार्टी को एकजुट किया जा सकता है। पर दाव उलटा पड़ गया। कृपाल ने बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा है। दिलचस्प बात तो ये है कि कृपाल को मनाने के लिए खुद पीएम मोदी का फोन आया था, जो काफी वायरल भी हुआ। पर पीएम के मनाने पर भी कृपाल माने नहीं। अब कृपाल पर मतदाताओं की कितनी कृपा रही, ये देखना रोचक होगा। तो वहीं कभी भाजपा के नेता रहे पूर्व सांसद राजन सुशांत इस बार आम आदमी पार्टी से मैदान में है। पर डॉ राजन सुशांत का प्रचार प्रसार इस बार ज्यादा आक्रामक नहीं दिखा है। पर इस क्षेत्र से वो चार बार विधायक रहे है और उनका एक सेट वोट बैंक है जिसके चलते उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। उधर कांग्रेस ने एक बार फिर भवानी सिंह पठानिया को मैदान में उतारा है। कांग्रेस में भवानी के नाम को लेकर कोई विरोध नहीं दिखा। भवानी सिंह पठानिया कॉर्पोरेट जगत की नौकरी छोड़कर अपने पिता स्व सुजान सिंह पठानिया की राजनैतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए फतेहपुर लौटे है। पर पिछले चुनाव को जीत कर भवानी ने ये साबित कर दिया था की वे राजनीति के लिए नए नहीं है। बहरहाल कांग्रेस में 'जय भवानी' का नारा बुलंद है और समर्थक तो उन्हें भावी मंत्री भी बताने लगे है। जानकारों का मानना है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है और भवानी भी ये चुनाव जीतते है तो उन्हें मंत्री पद या कोई अहम ज़िम्मेदारी मिल सकती है। बहरहाल, भवानी और विधानसभा के बीच भाजपा के बड़े नेता और मंत्री राकेश पठानिया, कृपाल परमार और राजन सुशांत जैसे दिग्गज है। अब फतेहपुर में युवा जोश की जीत होती है या अनुभव की, ये तो नतीजे ही तय करेंगे।
आलाेक। कुल्लू कुल्लू मनाली घूमना अब गाड़ियों में हो जाएगा महंगा फास्ट टैग न होने पर डोलू नाला में देना होगा 4 गुना ज्यादा टोल प्लाजा टैक्स महज एक वर्ष के भीतर टोल प्लाजा नहीं बढ़ाए 100 फ़ीसदी से अधिक दाम। हिमाचल कुल्लू मनाली के बीच स्थित टोल प्लाजा यहां पर ज्यादा भुगतान अब करना पड़ेगा। लोगों को जो यहां से जाते हैं, टोल प्लाजा प्रबंध ने एक वर्ष के भीतर को दोगुना कर दिया है, जबकि बिना आजतक वालों के लिए यह राशि 4 गुना देनी पड़ेगी, तो लोगों में भारी रोष अब इस मामले में फोरलेन संघर्ष समिति भी सामने आई है। फोरलेन संघर्ष समिति ने कहा कि इस मामले को लेकर आयुक्त के सामने मामला उठाया जाएगा और लोगों को राहत देने की पूरी कोशिश करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह से रेट बढ़ाए जाना घाटी के लोगों के लिए काफी दुखद है। क्योंकि कुल्लू मनाली लोगों को निजी काम और सब्जी मंडी के लिए जाना पड़ता है, जिसके लिए अब बड़े हो दाम सभी के लिए मुसीबत साबित होंगे। इसके साथ आपको बता दें कि एक तरफा जो छोटे बहाने उनके लिए 75 पर आज तक के साथ होगा और इससे पहले यह 35 रुपए था और दोनों तरफ फास्टेक के साथ आना जाना 150 रुपए और बिना फास्ट है कि अब 300 रुपए देने होंगे। इसके साथ जो मिनीबस छोटे वाहन 125 रुपए पहले एकतरफा हो गया है और अब बस ट्रक वालों को भी काफी ज्यादा होगा। लोगों में काफी रोष है लोगों ने राहत प्रदान की जाए, ताकि जो बड़े हुए फास्ट है, उनमें कटौती की जा सके।
आलाेक। कुल्लू राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नग्गर में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर एड्स पर जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने एक लघु नाटिका के माध्यम से एड्स जैसी गंभीर वैश्विक समस्या को उजागर किया। इस अवसर पर क्लास 12वीं के छात्र व छात्राओं अंजना, सृजन व शबनम ने एड्स और उसके बचाव व रोकथाम के संबंध में अपने विचार रखे। स्कूल के NSS और स्काउट एंड गाइड के मेंबर्स ने चार्ट्स व पोस्टर बना कर विद्यालय में प्रदर्शित किए। प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने कहा कि दिसंबर के माह में एड्स जागरूकता पर अन्य कार्यक्रम भी किए जाएंगे।
आलाेक। कुल्लू अग्निकांड प्रभावितों की मदद के लिए नव ज्योति महिला मंडल चेष्टा आगे आया है। महिलाओं ने मंगलवार को तिचि गांव पहुंचकर प्रभावितों को राहत सामग्री और राशि प्रदान की है। महिला मंडल की ओर प्रभावित परिवारों को दो माह का राशन और 11,500 रूपए राहत राशि दी गई। महिला मंडल की प्रधान नारकली ने कहा कि आपदा की चपेट में कोई भी आ सकता है। ऐसे में प्रभावितों की मदद करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। इस दौरान सचिव मीरा ठाकुर, उपप्रधान हिरामणि, रैना, डोलमा, रामदेई, पुष्पा, टीचा, निलामणि, निर्मला ठाकुर, कली, पूजा, अर्मिला, शारदा, गुड्डी देवी व दुर्गा आदि उपस्थित रही।
आलाेक। कुल्लू जिला कुल्लू के खोखण गांव के राष्ट्रीय खिलाड़ी द्वारिका ठाकुर जल्द ही मलेशिया में होने वाली अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेलेंगे। इस चैंपियनशिप के लिए उनका चयन हो गया है। चैंपियनशिप में चयन होने पर उन्होंने अपनी प्रैक्टिस के लिए समय बढ़ा दिया है और कड़ी मशक्कत में जुट गए हैं। अंतरारष्ट्रीय चैंपियनशिप में द्वारिका ठाकुर 3 और 4 दिसंबर को 200, 400, 3000 मीटर वाक तथा 3000 मीटर वर्ग दौड़ में भाग लेंगे। बता दें कि द्वारिका ठाकुर इससे पहले जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई मैडल जीतकर अपने जिला व प्रदेश का नाम पूरे देश और दुनिया में रोशन किया है।
हवाएं मुंह मोड़ लेती हैं जब हौंसले बुलंद हों, तूफान में भी जलते हैं दिए जो खुदा रजामंद हो फर्स्ट वर्डिक्ट। मनाली हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की मनाली की बेटी रवीना ठाकुर आज प्रदेश की महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है। इन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसकी चर्चा आज पूरे हिमाचल में हो रही है। रवीना ठाकुर को प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष-2021 में शिमला में आयोजित कार्यक्रम में नारी शक्ति सम्मान पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। रवीना ठाकुर की उम्र अभी पच्चीस साल है, लेकिन उसके सपने ऊंचे हैं। रवीना बताती हैं कि उन्होंने टैक्सी चलाने का फैसला परिवार की देखरेख करने के लिए लिया था। रवीना के पिता भी पहले ड्राइविंग ट्रेनर थे, जिनका आठ साल पहले निधन हो गया था। पिता के देहांत के बाद रवीना के घर में टैक्सी बिना इस्तेमाल किए हुए ही रखी थी। पिता का दिया हुनर आया कामः रवीना ने कहा कि जब मेरे पिता मुझे ड्राइविंग सिखा रहे थे, तब मुझे लगा नहीं था कि ये कभी हमारे जीवन यापन का जरिया बनेगा। रवीना बताती है कि मेरी मां मेरे टैक्सी चलाने के फैसले के साथ हैं। रवीना ठाकुर ने बताया कि आज तक वह हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा और वृंदावन, दिल्ली जा चुकी हैं। आर्थिक स्थिति ने नहीं किया कमजोर-रवीना दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब वृंदावन और मनाली के आसपास सवारियां ले जा चुकी हैं। रवीना का पैतृक गांव जोगिंद्रनगर है, रवीना कहती हैं कि हमारे घर की आर्थिक स्थिति ने मुझे कभी कमजोर नहीं किया और टैक्सी ड्राइविंग ने मुझे और बोल्ड और बहादुर बनाया है। उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर हमेशा एक डर उनके मन में रहता है, लेकिन लोगों से उन्हें काफी सपोर्ट मिलता है। अपने सपनों को दें उड़ान रवीना कहती हैं कि उनकी इच्छाशक्ति इतनी मजबूत है कि घर-परिवार और समाज के विरोध के बावजूद उन्होंने इस काम को करने का फैसला लिया है। रवीना कहती है कि इस काम को शुरू करने से पहले आस-पास के लोगों और रिश्तेदारों ने काफी विरोध किया था। उन्होंने महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता। मजबूरी इंसान से क्या कुछ करा दे ये किसी को भी नहीं पता है। ऐसे में अपने काम को करने के लिए और अपने सपनों को पूरा करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
** मुश्किल हो सकती है भाजपा और आप की राह 'प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसा हो, सुक्खू भाई जैसा हो' ,चुनाव प्रचार के दौरान नादौन विधानसभा क्षेत्र में ये नारा खूब बुलंद रहा। इस बार सुखविंद्र सिंह सुक्खू के समर्थक उन्हें भावी मुख्यमंत्री के तौर पर देख रहे है। नादौन में जहाँ भी सुक्खू प्रचार के लिए पहुंचे, समर्थक ये ही नारा दोहराते दिखे। इस बार कांग्रेस ने बेशक सामूहिक नेतृत्व में और बगैर सीएम फेस के चुनाव लड़ा है ,लेकिन इसमें कोई संशय नहीं है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है और नादौन विधानसभा सीट से सुखविंद्र सिंह सुक्खू चुनाव जीत कर आते है तो मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में सुक्खू का दावा बेहद मजबूत है। नादौन की सियासी फ़िज़ाओं में सुगबुगाहट तेज़ है कि मुमकिन है इस बार नादौन विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री मिल जाएँ। ऐसे में जाहिर है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि भावी सीएम फैक्टर का लाभ इस चुनाव में सुक्खू को मिला हो। नादौन के इतिहास की बात करें तो नादौन विधाभसभा सीट यूँ तो कांग्रेस का गढ़ रही है। यहां से नारायण चंद पराशर तीन बार विधायक रहे। नारायण चंद पराशर के बाद सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस सीट पर राज किया है। 2003 से अब तक सुखविंद्र सिंह सुक्खू नादौन सीट पर तीन बार जीत चुके है, हालांकि 2012 के विधानसभा चुनाव में सुक्खू को 6750 मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। पर फिर 2017 में सुक्खू ने जीत हासिल की। कांग्रेस में सुक्खू के अलावा कभी कोई अन्य चेहरा विकल्प के तौर पर नहीं उभरा। इस बीच भाजपा की बात करे तो एक बार फिर विजय अग्निहोत्री मैदान में है। अग्निहोत्री एक दफा सुक्खू को पटकनी भी दे चुके है और इस बार फिर मैदान में डटे हुए है। नादौन में भाजपा के लिए ऐसा भी कहा जाता है कि अगर यहां भाजपा एकजुट हो जाए तो शायद कांग्रेस की राह इतनी आसान न हो। अब भाजपा एकजुट है या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा। वहीँ इस बार आम आदमी पार्टी ने नादौन के सियासी समीकरण ज़रूर बदले है। दरअसल इस बार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शैंकी ठुकराल ने पुरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा है। अब देखना ये होगा कि शैंकी किसके वोट बैंक में कितनी सेंध लगाते है। नादौन में फिलवक्त सुक्खू जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। सुक्खू ने भावी सीएम के टैग के साथ चुनाव लड़ा है। ऐसे में जाहिर है इसका लाभ भी उन्हें मिलता दिख रहा है। बहरहाल, जनादेश ईवीएम में कैद है और सभी अपनी -अपनी जीत का दावा कर रहे है।
** गोविन्द सिंह ठाकुर के लिए मुश्किल हो सकती है विधानसभा पहुंचने की डगर चुनाव को लेकर सबकी अपनी राय और अपने -अपने विश्लेषण है, लेकिन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर के निर्वाचन क्षेत्र मनाली में इस बार भाजपा की स्थिति ज्यादा सहज नहीं होने वाली, इसके संकेत काफी वक्त पहले ही मिल गए थे। दरअसल, पिछले वर्ष हुए मंडी संसदीय उपचुनाव में इस क्षेत्र से मंत्री भाजपा को लीड नहीं दिला पाए थे। क्षेत्र में मंत्री को लेकर एंटी इंकम्बेंसी की झलक भी दिखती रही। ऐसे में माना जा रहा था कि भाजपा इस सीट पर कोई प्रयोग कर सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। भाजपा ने फिर एक बार मनाली से ट्राइड एंड टेस्टेड गोविंद ठाकुर को ही मैदान में उतारा है। अब सीट पर भाजपा के साथ -साथ गोविन्द सिंह ठाकुर की भी साख दांव पर लगी हुई है। बहरहाल, लगातार दो चुनाव जीत चुके गोविन्द सिंह ठाकुर जीत की हैट्रिक लगा पाते है या इस बार मनाली में परिवर्तन होता है, ये तो आठ दिसम्बर को ही तय होगा। मनाली विधानसभा सीट के अतीत पर निगाहें डाले तो, 2008 में परिसीमन बदलने के बाद कुल्लू से अलग होकर मनाली विधानसभा सीट अस्तित्व में आई। मनाली में अब तक कुल दो बार विधानसभा चुनाव हुए है और दोनों दफा यहाँ भाजपा का राज रहा। 2012 में कुल्लू के पूर्व विधायक रहे गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली विधानसभा सीट पर भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और तब कांग्रेस के भुवनेशवर गौड़ को हरा कर विधानसभा पहुंचे। फिर 2017 में गोविन्द सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के हरिचंद शर्मा को हरा कर जीत दर्ज की। माना जाता है कि बीते दोनों चुनावों में यहाँ कांग्रेस की आपसी कलह के चलते भाजपा को लाभ पहुंचा। 2017 में जीतने के बाद ठाकुर को मंत्री पद भी मिल गया। जयराम कैबिनेट में पहले उन्हें वन, खेल व परिवहन जैसे महत्वपूर्ण विभाग सौंपे गए और फिर शिक्षा मंत्रालय उन्हें सौंपा गया। वे मंत्री बने तो जाहिर है उनसे लोगों की अपेक्षाएं भी बढ़ी। अब इन अपेक्षाओं पर वे खरा उतरे या नहीं, ये इस चुनाव के नतीजे तय करेंगे। उधर कांग्रेस से इस बार भुवनेश्वर गौड़ मैदान में है और कांग्रेस काफी हद तक एकजुटता से चुनाव लड़ती दिखी है। इस पर ओपीएस और एंटी इंकम्बेंसी का लाभ भी कांग्रेस को हो सकता है। जाहिर है ऐसे में इस मर्तबा गोविन्द सिंह ठाकुर के लिए विधानसभा की डगर कठिन है।
आलाेक। कुल्लू आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई द्वारा प्रथम वर्ष के परिणामों मे आई गड़बड़ी के विरोध मे विश्वविद्यालय (hpu) प्रशासन के खिलाफ कुल्लू महाविद्यालय में एक विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। इसके अंतर्गत कार्यकर्ताओ द्वारा विश्वविद्यालय (hpu) प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए गए। जिसमें इकाई अध्यक्ष सौरव नेगी व प्रान्त सह मंत्री कुंगा देचेन द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भाषण आदि से शिक्षा परिणामों में हुई गड़बड़ी को समोधित किया गया। इसमे साथ ही कुंगा देचेन ने hpu में हुए 85% फैल हुए छात्रों के फ़ैल हुए आंकड़ों के बारे बताते हुए हुई गड़बड़ी का समाधान निकालने के लिए कहा। इसमें कुल्लू इकाई अध्यक्ष सौरव नेगी, कुल्लू इकाई सचिब ऋषव ठाकुर, प्रदेश सह मंत्री कुंगा देचेन, चांदनी, कनिश्का, समीक्षा, निशित, रमेश, मुकेश व अजय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
'प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसा हो, सुक्खू भाई जैसा हो' ,चुनाव प्रचार के दौरान नादौन विधानसभा क्षेत्र में ये नारा खूब बुलंद रहा। इस बार सुखविंद्र सिंह सुक्खू के समर्थक उन्हें भावी मुख्यमंत्री के तौर पर देख रहे है। नादौन में जहाँ भी सुक्खू प्रचार के लिए पहुंचे, समर्थक ये ही नारा दोहराते दिखे। इस बार कांग्रेस ने बेशक सामूहिक नेतृत्व में और बगैर सीएम फेस के चुनाव लड़ा है ,लेकिन इसमें कोई संशय नहीं है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है और नादौन विधानसभा सीट से सुखविंद्र सिंह सुक्खू चुनाव जीत कर आते है तो मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में सुक्खू का दावा बेहद मजबूत है। नादौन की सियासी फ़िज़ाओं में सुगबुगाहट तेज़ है कि मुमकिन है इस बार नादौन विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री मिल जाएँ। ऐसे में जाहिर है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि भावी सीएम फैक्टर का लाभ इस चुनाव में सुक्खू को मिला हो। नादौन के इतिहास की बात करें तो नादौन विधाभसभा सीट यूँ तो कांग्रेस का गढ़ रही है। यहां से नारायण चंद पराशर तीन बार विधायक रहे। नारायण चंद पराशर के बाद सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस सीट पर राज किया है। 2003 से अब तक सुखविंद्र सिंह सुक्खू नादौन सीट पर तीन बार जीत चुके है, हालांकि 2012 के विधानसभा चुनाव में सुक्खू को 6750 मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। पर फिर 2017 में सुक्खू ने जीत हासिल की। कांग्रेस में सुक्खू के अलावा कभी कोई अन्य चेहरा विकल्प के तौर पर नहीं उभरा। इस बीच भाजपा की बात करे तो एक बार फिर विजय अग्निहोत्री मैदान में है। अग्निहोत्री एक दफा सुक्खू को पटकनी भी दे चुके है और इस बार फिर मैदान में डटे हुए है। नादौन में भाजपा के लिए ऐसा भी कहा जाता है कि अगर यहां भाजपा एकजुट हो जाए तो शायद कांग्रेस की राह इतनी आसान न हो। अब भाजपा एकजुट है या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा। वहीँ इस बार आम आदमी पार्टी ने नादौन के सियासी समीकरण ज़रूर बदले है। दरअसल इस बार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शैंकी ठुकराल ने पुरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा है। अब देखना ये होगा कि शैंकी किसके वोट बैंक में कितनी सेंध लगाते है। नादौन में फिलवक्त सुक्खू जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। सुक्खू ने भावी सीएम के टैग के साथ चुनाव लड़ा है। ऐसे में जाहिर है इसका लाभ भी उन्हें मिलता दिख रहा है। बहरहाल, जनादेश ईवीएम में कैद है और सभी अपनी -अपनी जीत का दावा कर रहे है।
19 नवंबर को शिमला की चौपाल तहसील के अढशाला गांव के आशुतोष फ्रेंडशिप पीक की चढ़ाई करते समय हिमस्खलन की चपेट में आने से लापता हुए आशुतोष का सुराग लगने की उम्मीद जगी है। हिमस्खलन वाले स्थान पर छह दिन बाद आशुतोष का हेलमेट, आईएस एक्स और हैडलैंप मिला है। सर्च अभियान में तीन रेस्क्यू टीमें लगी है। एसडीएम मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने लापता आशुतोष का हेलमेट और अन्य सामान मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हेलमेट उसी जगह मिला है, जहां लापता पर्वतारोही के साथियों ने हिमस्खलन होने की बात कही थी। उनकी तलाश में छह दिन से अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान और एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन की रेस्क्यू टीमें सर्च अभियान चला रही है। वीरवार को मनाली से तीन टीमें सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा संस्था हि.प्र. महिला कल्याण मंडल कुल्लू को स्वीकृत कार्यक्रम काईस कराडसू वाटर शैड के अंर्तगत बुधवार को गांव चांजला में सेब व पलम के पौधे वितरित किए गए। नाबार्ड द्वारा स्वीकृत काईस कराडसू वाटर शैड योजना के अंर्तगत चांजला गांव में जी.एम. डॉक्टर विवेक पठानिया व जिला विकास प्रबंध ऋषभ सिंह ठाकुर ने वाटर शैड के लाभार्थी ग्रामीणों को सेब व पलम के उच्च गुणवता वाले 600 पौधे वितरित किए। इस अवसर पर डा. विवेक पठानिया ने कहा कि वाटर शैड के अंतगर्त ग्रामीणों को कृषि व बागवानी में नई तकनीकों का प्रयोग कर व नई किस्म के पौधे लगाकर अपनी आय वृद्धि करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। नाबार्ड ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है। इस अवसर पर प्रधान पुष्पा देवी व उपप्रधान हीरा लाल उपस्थित रहे। संस्था हि.प्र. महिला कल्याण मंडल की टीम भी इस मौके पर उपस्थित रही और संस्था की ओर से सुनील आर्य ने जी.एम. नाबार्ड डा. विवेक पठानिया व जिला विकास प्रबंधक ऋषभ सिंह ठाकुर का उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के लिए उनका धन्यवाद किया।
प्रदेश भर से आए दिन बस हादसों की खबरे सामने आ रही है। जिला कुल्लू के बंजर से भी एक ऐसे ही घटना सामने आयी है। लेकिन चालक की सूझबुझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कुल्लू जिला के बंजार में पास देते समय बस का टायर सड़क से बाहर उतर गया। बंजार से जौरी जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस का सुबह दनधार के पास दूसरी बस को पास देते हुए गला टायर सड़क से बाहर निकल गया। गनीमत यह रही कि बस सड़क किनारे रूक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर बस चालक समय पर ब्रेक नहीं लगाता तो बड़ा हादसा पेश आ सकता था। चालक की सूझबूझ से 40 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई।
आलाेक। कुल्लू कुल्लू से केलंग जा रही बस लाहौल-स्पीति के गोंदला व दालंग के बीच केंची मोड़ में अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को एचआरटीसी की एक बस कुल्लू से केलंग जा रही थी। केंची मोड़ पहुंचने पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई और किनारे मिट्टी के ढेर पर अटक गई, लेकिन चालक की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर चालक समय रहते बस को ब्रेक नहीं लगता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। उस समय बस में करीब 35 सवारियां मौजूद थी। बस अड्डा प्रभारी जयकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। सभी यात्रियों सहित चालक व परिचालक सुरक्षित हैं। माना जा रहा है कि बस में तकनीकी खामी आने के कारण बस अनियंत्रित हो गई थी। आरएम केलंग ने बताया कि तकनीकी खराबी की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे का कारण बताया जा सकता है।
आनी क्षेत्र का प्राचीन एवं ऐतिहासिक बूढ़ी दिवाली मेला शमशरी महादेव व टोना नाग के सानिध्य में 23 व 24 नवंबर को मनाया जाएगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष आत्मा राम ठाकुर ने बताया कि बूढ़ी दिवाली सैकड़ों वर्ष पुराने देव इतिहास का गवाह है। बूढ़ी दिवाली मेला गांव धोगी में मनाया जाता है। यह गांव ग्राम पंचायत च्वाई के अंतर्गत आता है। सुंदर एवं घने जंगलों के मध्य गांव व देवता शमशरी महादेव का मंदिर प्राचीन देवता की कोठी है। देवता शमशरी महादेव धोगी से 12 किलोमीटर दूर धार्मिक गांव शमशर में विराजमान रहते हैं। जहां पर पूरे साल होने वाले देव कार्य पूरे किए जाते हैं, परंतु देवता का प्राचीन एवं ऐतिहासिक मेला चवाई के साथ लगते गांव धोगी में मनाया जाता है। मंदिर कमेटी के सचिव मस्त राम ठाकुर ने जानकारी दी कि मेले के लिए देवता के रथ को सोने व चांदी के सुंदर जेवरातों से सजाया जाता है । 23 नवंबर को शमशरी महादेव अपने मन्दिर शमशर से मेले के लिए शिरकत करेंगे । देवता थड़ी पर ढोल-नगाड़ों के साथ जाएंगे। इसी रात्रि मेले में 10 बजे देरची उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें गांव धोगी व धार के लोग जलती आग की मशालों को लेकर नृत्य एवं दिवाली गीत गाएंगे। इस देरची उत्सव में 18 भागी लोग शामिल होंगे । रात्रि मेले को देखने सैकड़ों लोग शामिल होंगे और दिन के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश होंगे।
आलाेक। कुल्लू मलाणा पावर कंपनी जरी और ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी ने संयुक्त रूप से पाठशाला में नशा निवारण जागरूकता कार्यक्रम करवाया। कार्यक्रम में राजकीय माध्यमिक और प्राथमिक पाठशाला कसोल के विद्यार्थी शामिल रहे। नशा में छात्रा तनूजा विजेता रही। इसके अलावा चित्रकला में हिमानी द्वितीय और पारस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में समीता द्वितीय और रूचिका तृतीय स्थान पर रही। वहीं, इससे पहले मुख्य शिक्षक डीणे राम प्रवक्ता भुवनेश्वर राणा, रमेश और प्रेमी सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में नशे से होने वाले नुकसान के बारे में हर कोई जानता है, लेकिन फिर भी लोग खासकर युवा बड़े शौक से इसका सेवन करते हैं। नशा उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर कमजोर बना देता है। उधर, मलाणा पावर कंपनी के एजेएम अशोक कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
आलाेक। कुल्लू जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय हरिपुर मनाली में आज 15वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का आरम्भ मुख्यातिथि कॉलेज प्राचार्य डा मनदीप शर्मा के संबोधन के साथ हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलो के प्रति जागरूक किया व खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी। शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो. ज्योति बाला ने विद्यार्थियों से खेल को खेल भावना से खेलने, खेलों के स्तर को आगे ले जाने व खेल को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की शपथ के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो. ज्योति बाला ने बताया की महाविद्यालय में विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगितायो का आयोजन किया, जिसमें महिला वर्ग में 100मीटर में पूजा शर्मा प्रथम, प्रियदर्शनी द्वितीय व नीलाक्षी तृतीय रही, 200मीटर में पूजा शर्मा प्रथम, प्रियदर्शनी द्वितीय व नीलाक्षी तृतीय रही। 400 मीटर में प्रियदर्शनी प्रथम, पूजा द्वितीय व अंजलि तृतीय स्थान पर रही। 800 मीटर में नीलाक्षी प्रथम, परवीन द्वितीय व संजना तृतीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में 100 मीटर में सुनील प्रथम, राजेंद्र द्वितीय व भानु प्रकाश तृतीय स्थान पर रहा, 200 मीटर में कैलाश प्रथम, हितेश द्वितीय व विशांत तृतीय रहा, 400 मीटर में कैलाश प्रथम, भानु प्रकाश द्वितीय व राजेंद्र तृतीय स्थान पर रहा। 800 मीटर में हितेश प्रथम, राहुल द्वितीय व सुनील तृतीय स्थान पर रहा। ऊंची कूद में महिला वर्ग में नीलाक्षी प्रथम, पूजा द्वितीय व प्रियदर्शनी तृतीय स्थान पर रही। वहीं, पुरुष वर्ग में ऋषि प्रथम, अर्जुन द्वितीय व राजेश तृतीय स्थान पर रहा। लंबी कूद में महिला वर्ग में पूजा प्रथम, प्रियदर्शनी द्वितीय व नीलाक्षी, मोनिका तृतीय स्थान पर रही। वहीं, पुरुष वर्ग में ऋषि प्रथम,विशान्त द्वितीय व अर्जुन तृतीय स्थान पर रहा। शॉट पुट प्रतियोगिता में महिला वर्ग में आरती प्रथम, दीक्षा द्वितीय व शिवालिका तृतीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में शाश्वत प्रथम, विवेक द्वितीय व विशाल तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक प्रतियोगिता में महिला वर्ग में आरती प्रथम, समीक्षा द्वितीय व शिवालिका तृतीय स्थान पर रही। इन सभी विद्यार्थियो को बधाई। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ. मनदीप शर्मा ने शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी छात्र-छात्राओ को बधाई दी। कार्यक्रम के आयोजन में प्रो. कर्म, प्रो. ऊर्सेम, प्रो. रोमेश, प्रो. नरेश कमल, प्रो. मान सिंह, प्रो. राम सिंह, प्रो. कृष्णा, प्रो. मोनिका, प्रो. प्रीति, प्रो. लाल चंद, प्रो. पूजा व प्रो. राम कुमार सहित सभी अध्यापकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की समाप्ति में सभी विद्यार्थियो को रिफ्रेशमेंट दी गई।
आलाेक। कुल्लू कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत कुल्लू पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो 18 ग्राम चरस सहित धर दबोचा है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मु0आ0 जगदीश कुमार नं. 51 अन्वेष्णाधिकारी SIU कुल्लू द्वारा तांदला जीरो प्वाइंट नजद गांव सोयल के पास चुन्नी लाल पुत्र मीने राम निवासी गांव सोयल डॉ. कराड़सू तहसील व जिला कुल्लू उम्र 35 वर्ष के कब्जा से एक किलो 18 ग्राम चरस/कैनाविस बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि अभियोग का आगामी अन्वेष्ण मु0आ0 ज्ञान चंद न-15 अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना कुल्लू द्वारा अमल में लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसे आज अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा।
आलाेक। कुल्लू देश की राजधानी दिल्ली से लापता एक युवती को पुलिस ने मनाली से बरामद किया है यह युवती पिछले एक महीने से लापता चल रही थी। युवती दिल्ली से कैसे लापता हुई थी और यहां कैसे पहुंची, इसको लेकर पुलिस छानबीन करने में जुट गई है। कुल्लू पुलिस के अनुसारदिल्ली से लापता हुई लड़की को पुलिस ने मनाली से बरामद कर लिया है और उसे परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी है कि युवती उडीसा की रहने वाली है और वह दिल्ली में नाैकरी करती थी, पिछले एक महीने से दिल्ली से अपने घर वालों को बिना बताए चली गई थी। युवती के परिजनों ने उसकी बहुत तलाश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल रहा था। परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस में की थी, लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं चल रहा था। युवती के परिजन तलाश करते हुए कुल्लू मनाली पहुंच गए और जिला कुल्लू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा से मदद मांगी। परिजनों के आग्रह पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने युवती के परिजनों को उसकी तलाश करने का आश्वासन दिया और साईबर सैल कुल्लू और मनाली पुलिस थाना के प्रभारी मुकेश को युवती की तलाश का जिम्मा सौंपा गया। साईबर सैल कुल्लू और मनाली पुलिस ने गुमशुदा लड़की को मनाली में ढुंढ निकाला और उसके परिजनों के हवाले किया।
आलाेक। कुल्लू ADHPL मनाली द्वारा प्रायोजित साम्फ़िया फ़ाउंडेशन के आश बाल विकास केंद्र द्वारा आज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मौहल में समावेशी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान वहां के अध्यापकों व छात्र छात्रों को साम्फ़िया फ़ाउंडेशन द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी। बीजू, कार्यक्रम प्रबंधक नें सभी को साम्फ़िया फ़ाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही सभी गतिविधीयों पर प्रकाश डाला और साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि साम्फ़िया फ़ाउंडेशन दिव्यंगता के क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम चला है, जिसके तहत ज़िला के सभी शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक कार्यक्रमों एवं त्योहारों आदि में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने प्रस्तावित हैं।
आलाेक। कुल्लू कुल्लू पुलिस के एसआईयू टीम ने दो व्यक्तियों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार थाना सदर कुल्लू के अंतर्गत तलोगी के पास में SIU कुल्लू की टीम एक गाड़ी (DL9CAN-3805) सलेरियो में बैठे व्यक्तियों दीपक पुत्र रोहतास गांव मोहम्मदपुर डाकघर अलीपुर दिल्ली 36 व मुकेश पुत्र राजेंद्र सिंह गांव मोहम्मदपुर डाकघर अलीपुर दिल्ली वर्ष 36 व सत्यवान पुत्र सत्यवीर गांव हिरंकी डाकघर अलीपुर-मोहम्मदपुर डाकघर अलीपुर दिल्ली 30 वर्ष के कब्जे से 75 ग्राम चिट्ठा बरामद किया गया। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि तीनों व्यक्तियों के खिलाफ थाना कुल्लू में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25, 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
आलाेक। कुल्लू भारत निर्वाचन आयोग के विशेष पर्यवेक्षक अक्षय रावत ने आज कुल्लू जिला के शमशी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी युवाओं से आग्रह किया कि आगामी 12 नवंबर को होने वाले विधान सभा जहां स्वयं मतदान करें। वहीं, अपने आसपास लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक एक मत की अहम भूमिका रहती है। ऐसे में हम सभी का यह दायित्व बनता है कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक अच्छे उम्मीदवार वअच्छे सरकार के गठन में अपना योगदान दें।उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की कि कुल्लू जिला में अन्य जिलों की अपेक्षा मतदान का प्रतिशत हमेशा अच्छा रहता है। उन्होंने आग्रह किया कि इस बार मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव से और बढ़ना चाहिए। उन्होंने जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए की जा रही गतिविधियों की सरहाना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला के मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान करेंगे। उपायुक्त कुल्लू एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग ने विशेष चुनाव पर्यवेक्षक व अन्य सभी का स्वागत किया तथा जिले में स्वीप के तहत की जारी विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान नुक्कड़ दल द्वारा एक नाटक का भी आयोजन किया गया। उसके उपरांत विशेष पर्यवेक्षक अक्षय रावत ने कुल्लू स्थित जिला परिषद भवन के सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपयुक्त कुल्लू, रिटर्निंग अधिकारी कुल्लू एवं उपमंडलाधिकारी कुल्लू, रिटर्निंग अधिकारी बंजार व उपमंडलाधिकारी बंजार व जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने जिला निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप के तहत की जा रही गतिविधियों पर संतोष जताया। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कुल्लू व रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम बंजार को मतदान के प्रति जागरुक करने की दिशा में और अधिक कार्य करने को भी कहा, ताकि मतदान की प्रतिशतता को बढ़ाया जा सके। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान पीपीटी के माध्यम से जिला में स्वीप के तहत की जारी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू प्रशांत सरकेक, उप मंडल अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला तथा रिटर्निग अधिकारी बंजार एवं एसडीएम बंजार हेमंत कुमार, सहायक आयुक्त श्रीपाल नेगी तहसीलदार निर्वाचन वीना देवी व अन्य उपस्थित थे।
आलाेक। कुल्लू भाषा एवं भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आज कुल्लू स्थित देव सदन में आयोजित राज्य स्तरीय पहाड़ी दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने ने कहा कि कुल्लू में आयोजित राज्य स्तरीय पहाड़ी दिवस समारोह के आयोजन से जिला सहित प्रदेश में पहाड़ी बोलियों के संरक्षण में सहायता मिलेगी। उन्होंने उपस्थित सभी जनों से भी आग्रह किया कि वे अपनी दैनिक दिनचर्या में अधिक अधिक पहाड़ी बोली में बातचीत करें। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज व राष्ट्र की पहचान उसकी समृद्ध संस्कृति व वहां बोली जाने वाली मातृ बोली से होती है।उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी के लिए प्रदेश की समृद्ध बोलियों का संरक्षण आवश्यक है। उन्होंने भाषा एवं संस्कृति विभाग के प्रयासों की भी सराहना करते कहा कि आज विभाग द्वारा पहाड़ी दिवस के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन से जिला सहित प्रदेश के युवाओं को अपनी पहाड़ी बोली के संरक्षण व प्रचार प्रसार का एक संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ी बोली में साहित्य का प्रकाशन किया जाना चाहिए, ताकि इसे भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के लेखकों द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयास सराहनीय है। इस दौरान आयोजित कवि सम्मेलन मे पहाड़ी बोली के कवियों द्वारा पहाड़ी बोली में कविता व पहाड़ी गानों का गायन भी किया गया। हमीरपुर जिला के कवि ने व्यंग्य के माध्यम से हमीरपुर की बोली में कविता प्रस्तुत की। मेरीए अम्मा मुझे साधु या नेता बनाई दे। वही कांगड़ा के कवि डॉ. रमेश चंद्र मस्ताना ने भी कांगड़ी में कविता गायन किया। बिलासपुर के कवि रविंद्र शर्मा ने कहलूरी भाषा में गाना गाया तथा गाने के माध्यम से एक फौजी के जीवन का बखान किय ।कुल्लू की अमरा देवी ने समाज में आ रहे बदलाव को कुल्लू बोली के माध्यम से, कुल्लू नगरा लगी डिस्को नाटी, पर गायन किया तथा अपने गायन के माध्यम से युवाओं को अपनी भाषा अपनी संस्कृति न भूलने का संदेश दिया। सिरमौर जिला के प्रेम लाल आर्य ने मेरा प्यारा हिमाचल का बखूबी प्रस्तुति दी उन्होंने अपने गीत के माध्यम से पूरे हिमाचल प्रदेश का भ्रमण करवा दिया। मंडी की कृष्णा ठाकुर ने लोकतंत्र के पर्व पर गायन किया तथा अपने गीत के माध्यम से लोकतंत्र के महत्व को बताया तथा लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का आग्रह किया। वहीं, शिमला जिला की युवा कवयित्री उमा ठाकुर ने पहाड़ी भाषा हिमाचल री शान पर कविता पाठ किया। उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से सभी विशेषकर युवाओं से पहाड़ी बोली में बातचीत करने तथा लेखन का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यदि हम अपनी दैनिक चर्या में पहाड़ी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करेंगे, तभी भावी पीढ़ी भी इस ओर आकर्षित होगी। उन्होंने इस दौरान महासू में गाए जाने वाले लावण का भी गायन किया। सरला चंब्याल कुल्लू में गाए जाने वाले तुलसी विवाह पर गायन किया। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र कुल्लू के विद्यार्थियों द्वारा प्राचीन लोकनाट्य होरन का विमोचन का मंचन भी किया गया। वरिष्ठ कवि व लेखक दयानंद गौतम ने कवि गोष्ठी के मंच का संचालन किया। इस अवसर पर भाषा एवं संस्कृति विभाग के अधिकारी व जिला भाषा अधिकारी अधिकारी प्रदेश भर से आए कवि व कवयित्री उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश में के ऊपरी क्षेत्रों में हुए ताजा हिमपात से तापमान में और गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के मैदानी क्षेत्र में धूप खिलने के बावजूद अधिकतम तापमान में गिरावट आई है, जबकि न्यूनतम तापमान में विशेष कोई बदलाव नहीं आया है। अधिकतम तापमान में सबसे अधिक गिरावट नारकंडा में 2.7, पालमपुर में 1.8 डिग्री सेल्सियस तक आई है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिन मौसम साफ रहेगा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी। हालांकि, सुबह और शाम ठंड बढ़ेगी। वहीं सोमवार को रोहतांग, कुंजम, शिंकुला व बारालाचा सहित ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरु हो गया है। हल्की बर्फ़बारी के बीच मनाली लेह, ग्रांफू काजा, दारचा पददुम व तांदी संसारी मार्ग में वाहनों की आवाजाही सुचारू है। पुलिस अधीक्षक लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने वाहन चालकों व पर्यटकों से आग्रह किया कि मौसम की परिस्थितियों को देखकर ही सफर करें। हिमपात होने की सूरत में सफर से बचें।
चुनाव से पहले भाजपा की टिकटों को लेकर सुगबुगाहट तेज़ हो गई है और टिकट के देवदार दिल्ली के चक्कर भी काट रहे है। कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने भी दिल्ली पहुँच कर भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की है। पूर्व सांसद के कुल्लू जाने से सूबे की सियासत गरमा गई है। महेश्वर सिंह के वापस लौटने पर फर्स्ट वर्डिक्ट मीडिया ने उनसे बातचीत की तो महेश्वर सिंह ने बताया की आलाकमान के साथ उनकी सार्थक बैठक हुई है और उन्होंने आलाकमान के सामने कुल्लू सदर की परिस्थितियों को रखा है। उन्होंने कहा कि वो पूरी तरह आश्वस्त है कि भाजपा उनके द्वारा किए गए कामों को देखते हुए उन्हें ही टिकट देगी। उन्होंने कहा कि वे इस उम्र में भी डंडा उठाकर गांव गांव घूमे है और कुल्लू के हर क्षेत्र में उनका प्रभाव है। वे जनता के बीच उतरे है और जनता की समस्याओं को बखूबी जानते है। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें मंत्री बनने का मोह नहीं है वे बस जनता की समस्याओं को हल करने का माध्यम बनना चाहते है। अगर वो विधायक बन कर जनता के बीच जाते है तो कुल्लू के लोगो के लिए विकास करना ही उनका उदेश्य होगा। महेश्वर सिंह ने अपनी बात के अंत में कबीर का एक दोहा भी कहा, उन्होंने कहा कि " कबीरा जब हम पैदा हुए, जग हँसे हम रोये, ऐसी करनी कर चलो, हम हँसे जग रोये"।
कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरे उत्सव का आयोजन धूम धाम से किया जा रहा है। वहीं अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना कुल्लू कॉलेज के स्वयंसेवी प्रशासन की भरपूर मदद कर रहे। एनएसएस के स्वयंसेवी दशहरे के दौरान विभिन्न प्रकार की सेवाएं दे रहे है । एनएसएस कुल्लू के प्रेस सचिव सौरव नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू कॉलेज के 28 स्वयंसेवी दशहरे में ट्रैफिक नियंत्रण, कलाकेंद्र में प्रशासन की मदद कर रहे है। उन्होंने ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवी हर सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते है। इसी के नियमित दशहरे में आई जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, उस हेतु कुल्लू के स्वयं सेवियों ने प्रशासन की मदद करने का निर्णय लिया। इसमें हिमांशु, हर्ष, सत्यम, मुकुल, यतिन, विपाशा, सुबिता, खुशबू, अंशिका आदि स्वयंसेवी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
संभाग उतर हिमाचल भाग कुल्लू अंचल मनाली में ग्राम स्वराज के बैनर तले अभ्यूदय यूथ क्लब द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह अंचल स्तरीय प्रतियोगिता लरानकेलो आज संपन्न हो गई। इस समारोह के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि भक्त राम रहे, जो लरानकेलो के पूर्व प्रधान रह चुके हैं। इसमें 9 संचो की टीमों ने भाग लिया था। मार्च पास में संच शिरड की टीम विजेता रही और खराहल की टीम द्वितीय रही। कबड्डी में बाल वर्ग में संच शिरड की टीम प्रथम और नगर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। शिशु घट में प्रथम शिरड रहा और द्वितीय कुल्लू ग्रामीण संच की टीम रही। हाइ जम्प में बाल वर्ग में प्रथम राघव, द्वितीय रक्षित और तृतीय अखिल रहा। इसी के साथ भाषण में पलक दोहरानाला प्रथम रही। खेलकूद कार्यक्रम में सभी संतो से आए समिति पदाधिकारी ने पूरा सहयोग दिया। मनाली अंचल की आयोजन समिति और व्यवस्था समिति में मुख्य भूमिका में नगर के दुनी चंद, शिरड से राजेश, खराहल से रविंदर, दोहरनाला से राम सिंह, नगवाई से चमन लाल, हिरनी से गणेश ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा योगदान दिया। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि चाँद स्वरूप रहे। चांद स्वरूप नगर के रहने वाले है और वर्तमान मे चेयरमैन फॉरेस्ट एसोसिएशन के दायित्व पर है। उनके साथ मनोहर लाल रिटायर एडीपीओ कुल्लू, साथ में लरान पंचायत की प्रधान कौशल्या रही। इस कार्यक्रम में मनाली अंचल की पूरी संच टोली, अंचल टोली और आचार्य बहने उपस्थित रही। सभी आए हुए अतिथियों ने अभ्युदय यूथ क्लब और एकल अभियान की सराहना करते हूए बच्चों के अच्छे भविष्य की कामना की, अंचल मनाली ग्राम स्वराज योजना प्रमुख नीलम कार्यक्रम की संयोजक रही।
समझाया मतदान का भी महत्व, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ भी रहा मैगा नाटी का थीम आलाेक। कुल्लू कुल्लू के ऐतिहासिक रथ मैदान का मंजर शुक्रवार को हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करने वाला था जहां जिला की 7500 महिलाएं पारंपरिक परिधानों में गीत संगीत और वाद्य यंत्रों की स्वरलहरियों के बीच महानाटी का प्रदर्शन कर रही थी। बता दें कि दशहरा महापर्व में महानाटी की यह परंपरा वर्ष 2015 से आरंभ हुई, जब 9900 महिलाओं ने एक साथ मैगा नाटी करके लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाकर तथा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड प्रमाण पत्र प्राप्त करके एक इतिहास रच दिया था और कुल्लू की अप्रतिम संस्कृति को विश्व पटल पर पहचान दिलाकर जिला व प्रदेश को गौरवान्ति किया। महानाटी में जिला के दूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर हर हिस्से से महिलाएं अपने पारम्परिक परिधानों मैरून व काले रंग के पट्टू व चांदी के आभूषणों में सुसज्जित होकर समूहों में रथ मैदान पहंुची। देसी व विदेशी सैलानियों सहित हर कोई इस नजारे को अपने मोबाईल और कैमरों में कैद करते नजर आएं। कुल्लवी गानों व वाद्य यंत्रों की धुनों पर महानाटी करीब एक घण्टे तक अनवर्त चली। व्यवस्था इस प्रकार से की गई थी जहां एक-एक महिला और नाटी का एक-एक कदम स्पष्ट दिखाई दे रहा था। ऐसा लग रहा था। मानों हजारों महिलाओं ने महीनों तक इसका अभ्यास किया हो। यही विशेषता है कुल्लवी नाटी की जहां कदम एक साथ चलते हैं और नृत्य में भी किसी प्रकार की भिन्नता नजर नहीं आती। भारतीय निर्वाचन आयोग की टीम विशेषतौर पर स्वीप यानि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के थीम पर आधारित इस मैगा नाटी में आमंत्रित की गई थी। इनमें भारतीय निर्वाचन आयोग के सचिव अमित कुमार, ए.एस.ओ. हितेष कुमार व स्वीप समन्वयक आर.के. सिंह महानाटी के गवाह बने। सचिव ने महानाटी का हरी झंडी दिखाकर श्रीगणेश किया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा समाज को नशामुक्त बनाओ भी महानाटी के थीम थे। हजारों गुव्बारें छोड़े गए स्वीप का लोगो वाला बड़ा वैलून लगातार हवा में लहराता रहा। महिलाओं ने महानाटी के समय थीम पर आधारित नारों की पट्टिकाएं भी अपने हाथों में ली थी, जिन्हें वे हवा में लहराती नजर आई। निर्वाचन आयोग के इन अधिकारियों ने स्वीप की एम्बेसडर आंचल ठाकुर, डिक्की डोलमा व राधा से भी मुलाकात की और मतदाता शिक्षा में उनके योगदान की सराहना की। शिक्षा व भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी सहित महानाटी में पहुंचे और महानाटी में शामिल भी हुए। उन्होंने जिलाभर से आई महिलाओं का अपनी संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि जिला की महिलाएं अपनी समृद्ध संस्कृति को बचाने के लिये निरंतर प्रयास कर रही हैं और भावी पीढ़ियों को भी एक सकारात्मक संदेश देने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी भी भूमिका को निभा रही हैं। क्या कहते हैं डीसी आशुतोष गर्ग उपायुक्त आशुतोष गर्ग जो इस महानाटी के प्रणेता व सूत्रधार बने, ने कहा कि दशहरा में महानाटी की परंपरा को कायम रखने के उद्देश्य से दशहरा समिति ने बहुत दिन पहले ही यह निर्णय लिया था कि महानाटी में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी हो। जिला के सभी भागों से महिलाओं को आमंत्रित किया जाए। इसके लिये खण्ड विकास अधिकारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, महिला मंडलों व स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियाें का सहयोग लिया गया। उन्होंने कहा कि महानाटी का उद्देश्य जिला की समृद्ध संस्कृति को भावी पीढ़ियों तक पहंुचाने के साथ-साथ देश विदेश में इसका प्रचार प्रसार करना तथा समाज को अनेक महत्वपूर्ण अभियानों के बारे में शिक्षित करना भी है। सुनयना शर्मा की भी रही बड़ी भूमिका जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी सुनयना शर्मा की महानाटी के आयोजन में बहुत बड़ी भूमिका रही। वह पहले दिन से ही अपने इस दायित्व में जुट गई थी और इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को रथ मैदान तक पहुंचाने में अपना भरपूर योगदान किया। रथ मैदान में महानाटी के लिये सुव्यवस्थित तीन अलग अलग सर्कल बनाए गए ताकि महिलाओं को अपने सर्कल से बाहर न जाना पड़े और नाटी का अनुशासन बना रहे। क्या कहती है अंतरराष्ट्रीय स्कीयर आंचल ठाकुर अंतरराष्ट्रीय स्कीयर स्वर्ण पदक विजेता और स्वीप की ब्राण्ड एम्बेसडर आंचल ठाकुर ने कहा कि महानाटी के माध्यम से समाज को अनेक प्रकार के संदेश देने का मातृशक्ति ने बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा कि आज यह देखकर खुशी होती है कि बेटियां समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर रही हैं। हम निश्चित तौर पर एक विकसित समाज की ओर बढ़ रहे हैं, जहां बेटियों को उपयुक्त अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वे अपने फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य बनवाएं और मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करें।
सब्जी मंडियों के लिए 60 करोड़ स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त आलाेक। कुल्लू मनाली में 58 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित आधुनिक नागरिक अस्पताल क्षेत्र की जनता के लिए एक बड़ी सौगात बनकर उभरेगा। इसके साथ ही पतली कूहल में 7.35 करोड़ की लागत से निर्मित 30 बिस्तरों के अस्पताल के बनने से अनेक पंचायतों के लोगों को उनके घरद्वार पर उपचार सुविधाएं मिली हैं। यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय डिग्री महाविद्यालय हरिपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गोविंद ठाकुर की उपस्थिति में मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिए 202.14 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। मनाली विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि नग्गर के बड़ागढ़ में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गत वर्षं 6155 करोड़ की सड़क परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए हैं, जिनमें कुल्लू से मनाली वामतट की सड़क भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस सड़क को डव्वल लेन करने की औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली राजमार्ग को निर्माण रिकार्ड समय में पूरा किया, जिसके चलते अब मनाली आधे घंटे में पहुंच जाते हैं। मनाली शहर व आस-पास की 15 पंचायतों के लिए लगभग 390 करोड़ की मल निकासी परियोजना का कार्य आंरभ हो चुका है। इससे बहुत बड़ी आबादी लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा 17 मील में ब्यास नदी पर सवा 9 करोड़ रुपए की लागत से 85 मीटर लंबे पुल का किया निर्माण। 11 पंचायतें लाभान्वित हुई हैं। 19.70 करोड़ की लागत से रायसन शिरड़, शिलीहार सड़क स्तरोन्यन कार्य पूरा किया गया, जिससे पांच पंचायतों के हजारों लोग लाभान्वित होंगे। 10.30 करोड़ की लागत से मनाली में विश्राम गृह का निर्माण प्रगति पर है और 10 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि ओल्ड मनाली से चोल नाला जलापूर्ति योजना का कार्य लगभग 5 करोड़ की लागत से कर रहे हैं। पांच गांवों के साढ़े सात हजार की आबादी को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि मनाली के रामबाग में एक खूबसूरत ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा, इसकी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। भेखली में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला, जबकि पतली कूहल पीएचसी को स्त्तरोन्नत किया गया। उन्होंने कहा कि पतलीकूहल में हंस फाउंडेशन के सुपरस्पैश्यिलिटी चैरीटेबल अस्पताल का निर्माण कार्य आरंभ किया जा रहा है। पलचान-औट बाढ़ नियंत्रण के लिए 585 करोड की डीपीआर बनाई गई है। उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में हमारी सरकार के कार्यकाल में दर्जन से अधिक पुलों का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि 16.93 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित रामशीला उच्च मार्ग से भेखली-जिन्दौड़-ब्यासर सड़क का सुधार किया गया। 3.97 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित मढ़ी-गधेरनी-शलीण सड़क बनाई। 1.78 करोड़ रुपए की लागत से हरीपुर नाला पर पुल बनाया। 3 करोड़ रुपए की लागत से बनाया नेचर पार्क ब्यास-बिहाल। 26 लाख रुपए की लागत से कोठी में बनाई स्वर्णिम वाटिका का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि मनाली मेकं 20 करोड़ की लागत से वोल्वो बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा। पतलीकूहल 3.13 करोड़ से अंतरराजीय बस टर्मिनल बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना चरण तीन में मनाली विधानसभा क्षेत्र में 6 सड़कों के निर्माण व विस्तार के लिए 55 करोड़ स्वीकृत हुए हैं। गोविंद ठाकुर ने नग्गर में जल शक्ति विभाग का उपमंडल खोलने, कराडसू में नया पटवार सर्किल तथा हरिपुर में कॉलेज में ऑडिटोरियम के निर्माण सहित विभिन्न स्कूलों को स्तरोन्यन करने की उनकी मांगों को पूरा करने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की कि जयराम ठाकुर को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी एकजुट हो जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो विकास पिछले पांच सालों के दौरान हुआ है, इतना विकास पिछली सरकारों के 25 वर्ष के कार्यकाल में भी नहीं हुआ। मंडलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री अखिलेश कपूर, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, एपीएमसी के सलाहकार रमेश शर्मा, एपीएमसी अध्यक्ष अमर ठाकुर, जिला परिषद सदस्य मीना ठाकुर, पंचायत समिति उपाध्यक्ष अनिता ठाकुर, उपायुक्त आशुतोष गर्ग सहित समस्त विभागों के अधिकारी, पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में मनाली विधानसभा की जनता समारोह में मौजूद रही।
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में इस बार पार्वती घाटी के जरी फाटी के आराध्य देवता काली नाग भी 80 वर्ष से ज्यादा समय के बाद शामिल होंगे । देवता के कई सालों बाद दशहरा में शामिल होने को लेकर हरियानो में खुशी की लहर है । दशहरा में शामिल होने के लिए देवता ने आदेश दिया है इसके बाद देवता कमेटी व हरियानो के बीच सहमति बनी देवता काली नाग 4 अक्टूबर को मतेऊडा गांव से प्रस्थान करेंगे। अठारह करडू की सौह में आने के बाद देवता काली नाग रघुनाथ जी के दरबार में हाजिरी लगाएंगे इसके बाद देवता काली नाग अपने स्थाई शिविर जोकि महाविद्यालय गेट के पास स्थित है वहां पर विराजमान होंगे । पार्वती घाटी में देवता काली नाग के आने से इस बार खुशी की लहर है और कुल्लू दशहरे में लोग दूर-दूर से देवता के दर्शन के लिए आएंगे ।जानकारी के अनुसार कुल्लू दशहरे में देवता काली नाग पहले भी शामिल होते थे । लेकिन किसी कारणवश पिछले कई वर्षों से देवता दशहरे में उपस्थित ना हो पाए इसकी तैयारियों के लिए देवता की कमेटी देवता के दशहरे आने की तैयारियों में पूरी तरह से जुड़ चुके हैं।
आलाेक। कुल्लू शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति एवं मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज क्षेत्रीय चिकित्सालय कुल्लु में उपचाराधीन, पिछले कल हुए घियाघी हादसे में घायल हुए पर्यटकों का कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने प्रत्येक घायल व्यक्ति के परिवार को 50 हज़ार तथा मृतक के परिवार को एक लाख फौरी राहत के रूप में प्रदान किए। उन्होंने कहा कि पिछली शाम को लगभग 7 से 8 बजे के बीच बंजार घाटी के घियाघी नामक स्थान पर एक टेम्पो ट्रेवलर दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी, जिसमें सवार 17 में से 10 लोग घायल हो गए हैं तथा 7 की दुःखद मृत्यु हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, आईटीवीपी, स्थानीय लोगों सहित विधायक सुरेंद्र शौरी ने मौके पर जाकर राहत एवं वचाव कार्य आरंभ किया। सभी 10 घायलों को रात में ही क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लु में उपचार हेतु दाख़िल किया गया। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को एक लाख फ़ौरी राहत के अतिरिक्त 3 लाख रुपए सरकार द्वारा औपचारिकताएं पूरी करने पर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी घायलों का उपचार सरकार द्वारा मुफ़्त में किया जाएगा। घायल पर्यटकों की सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जा रही। इस दौरान उनके साथ उपमंडलाधिकारी विकास शुक्ला, मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. सुशील चंद्र, होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर भी उपस्थित रहे।
आलाेक। कुल्लू सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा अनुमोदित अनुषिका कला मंच नगवाईं के कलाकारों सुनील कुमार जीवन ओम प्रकाश रमेश जोगिंदर डिंपल अंजू वीना ने ग्राम पंचायत भलयाणी और ब्राहमण में सरकार की विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन आवास योजना। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, हिम केयर खेत सरंक्षण योजना, एंटी हेल गन सहारा योजना, शगुन योजना, अटल आशीर्वाद योजना, नशाबंदी करोना स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। ग्रुप लीडर सुनील कुमार ने बताया कि अब 125 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जा रही है और एचआरटीसी की बसों में महिलाओं को 50% किराए में भी राहत दी है, जिसमें भलयानी पंचायत की प्रधान पिंगला देवी और ब्राम्हण पंचायत के उपप्रधान टिकम राम वार्ड पंच सीमा देवी मौजूद रहे।
राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की रोवर्स एवं रेंजर्स इकाई ने विश्व शांति दिवस के उपलक्ष्य पर क्षेत्रीय चिकित्सालय कुल्लू में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में रोवर्स में भीमी राम, देवराज, लोकेश, निखिल भारती, उदय, सुनील, सुख चंद, नरेंद्र व रेंजर्स में संध्या कुमारी, जागृति पराशर, वीनस और रोवर स्काउट लीडर प्रो० ज्योति चरण चौहान ने रक्तदान किया। इस दौरान रोवर स्काउट लीडर ज्योति चरण चौहान व मेडिकल स्टाफ ने रक्तदान के महत्त्व को बताते हुए कहा कि हमारे द्वारा किया गया यह प्रयास किसी दूसरे व्यक्ति के जीवन को बचने के लिए महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहाकि रक्दान करने से रक्तदाता के शरीर में भी नई रक्त कोशिका का उत्पादन होता है जो स्वास्थ्य को बनाए रखता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के खून से तीन लोगों के जीवन में सुख शांति भरी जा सकती है और उन्हें नया जीवन जीने का सुनहरा अवसर मिल सकता है। इस दौरान रोवर्स एवं रेंजर्स की पूरी टीम ने जोनल हॉस्पिटल में अन्नपूर्णा चेरिटेबल सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क लंगर सेवा के कार्य को परखा और निशुल्क लंगर में भोजन भी ग्रहण किया।
आलाेक। केलांग तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मार्कण्डा ने कहा कि उदयपुर नागरिक अस्पताल के भवन तथा आवासों के निर्माण पर 14.50 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे, जिसके लिए 3.5 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है। डॉ रामलाल मार्कण्डा बुधवार को उदयपुर मंडल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर का दर्जा बढ़ाकर सिविल अस्पताल कर इसका शुभारंभ करने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गैमूर गोम्पा के सौन्दर्यीकरण के लिए 286 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने उदयपुर महिला मंडल को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। गौरतलब है कि इस सिविल अस्पताल का उद्घाटन केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा किया जाना था, लेकिन भारी बारिश के कारण वे उदयपुर नहीं पहुंच पाए जिस कारण उनकी अनुपस्थिति में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कण्डा द्वारा किया गया। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में सफल प्रयास हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया गया है और प्रदेश के दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए महत्वाकांक्षी हिम केयर योजना आरंभ की है। यह योजना जरूरतमंद लोगों के लिये संजीवनी साबित हो रही है और इसमें प्रदेश के सवा 5 लाख परिवारों का पंजीकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि इस योजना में प्रदेश के लगभग अढ़ाई लाख लोगों ने 200 करोड़ से अधिक के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि सहारा योजना के अंतर्गत भी गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को सहारा योजना में प्रति माह 3 हजार रुपए सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। इस योजना में 16 हजार से अधिक लोगों की सहायता के लिये 56 करोड़ से अधिक राशि व्यय की जा रही है। डॉ. रामलाल मार्कण्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने समाज कल्याण क्षेत्र को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष और अब 60 वर्ष कर दिया है। राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण और उनके कल्याण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, महिला यात्रियों के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराये में 50 प्रतिशत की रियायत प्रदान की है। 125 यूनिट बिजली निःशुल्क तथा गाँव में निःशुल्क पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से अधिकृत मन्नत कला मंच नाट्य दल के कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का व्याख्यान किया। डॉ. मार्कण्डा ने सुनी जन समस्याएं इस दौरान डॉ रामलाल मार्कण्डा ने उदयपुर में लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम उदयपुर निशांत तोमर, डिप्टी सीएमओ रंजीत वैद्य, टीएसी मेंबर शमशेर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बीसी नेगी, बीडीसी अध्यक्ष टशी सोनम, प्रधान उदयपुर लक्ष्मण ठाकुर, जिला परिषद मोहिंदर सिंह, प्रधान थिरोट शेर सिंह, बीडीसी उपाध्यक्ष राकेश कुमार, बीडीसी रीता ठाकुर, प्रधान गोंदला सूरज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न महिला, युवक मंडलों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को मौसम ने करवट बदली है। कुल्लू में सुबह से बारिश हो रही है। जबकि लाहौल व मनाली की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी के कारण मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-003) बारालाचा टॉप के पास बर्फ जमने से बंद हो गया है। लाहौल स्पीति पुलिस ने बारालाचा दर्रे से यात्रा करने वाले सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे दर्रे की ओर न जाएं और मौसम के बेहतर होने की प्रतीक्षा करें। रोहतांग दर्रा, बारालाचा सहित मनाली और लाहौल ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी से पहाड़ियां सफेद हो गई हैं वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 27 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। इस दौरान कई भागों में बारिश की संभावना है। दक्षिण पश्चिम मानसून पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में सक्रिय रहा। मनाली में 48.0, मशोबरा शिमला 21.0 और गोहर मंडी में 15.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान शिमला में न्यूनतम तापमान 11.8, सुंदरनगर 20.4, भुंतर 18.3, कल्पा 11.2, धर्मशाला 19.8, ऊना 23.4, नाहन 22.7, केलांग 8.3, पालमपुर 17.5, सोलन 19.0, मनाली 14.2, कांगड़ा 21.3, मंडी 21.1, बिलासपुर 21.0, हमीरपुर 21.0, चंबा 21.0, डलहौजी 15.0, जुब्बड़हट्टी 17.5, कुफरी 13.8, रिकांगपिओ 14.4 और पांवटा साहिब में 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
कुल्लू । कुल्लू का सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय लोक नृत्य उत्सव दशहरा आगामी 5 अक्तूबर से शुरू होगा और सप्ताह भर चलेगा। दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर आज कुल्लू के देवसदन में शिक्षा व भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने समस्त हितधारकों के साथ एक बैठक कर विस्तृत चर्चा की। गोविंद ठाकुर ने कहा कि दो साल कोरोना के चलते अंतरराष्ट्रीय लोक नृत्य उत्सव में सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन नहीं किया जा सका और न ही खेलें व अन्य बहुत सारी गतिविधियों को आयोजित किया जा सका। इस बार बड़े पैमाने पर दशहरा उत्सव को मनाया जाएगा और अनेक नई गतिविधियों को इसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्सव के तीसरे दिन महानाटी का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिला भर से महिलाएं अपने पारम्परिक परिधानों और आभूषणों में सुसज्जित होकर जिला की संस्कृति का बखान देश-विदेशों तक करेंगी। इस आयोजन से व्यापारियों को भी लाभ होगा। अनेक प्रकार के पारम्परिक आभूषणों की खरीद महिलाएं करेंगी। उन्होंने कहा कि इस बार महानाटी में 8000 से अधिक महिलाओं को आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिये जिला पर्यटन विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारियों को महिला मण्डलों से संपर्क करने को कहा है। उन्होंने कहा कुल्लू की महानाटी पहले ही गिन्नीज वर्ल्ड ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है और जिला के लिये यह गौरव की बात है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि लाल चंद प्रार्थी कलाकेन्द्र का कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिये एक वृहद योजना तैयार की गई है। उनहोंने इसका कार्य उत्सव आरंभ होने से पूर्व पूरा करने के लिये लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उत्सव की आखिरी संध्या पूरी तरह से हिमाचली कलाकारों के लिये होगी और इसे पहाड़ी नाईट का थीम दिया गया है। इसमेें मुख्य कलाकारों सहित कुल 70 कलाकार परफोर्म कर सकेंगे। बैठक में अवगत करवाया गया कि उत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं का स्तर बहुत अच्छा हो, इसके लिये श्रेणी-तीन व चार के कलाकारों की ऑडिशन इस माह के अंत में की जाएगी और इसकी तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी। इसके लिये समिति का पहले ही गठन किया जा चुका है। स्थापित कलाकारों को श्रेणी बी में रखा गया है और ए श्रेणी में सिने जगत के पार्श्व गायकों को रखा गया है। बैठक में अवगत करवाया गया कि 5 अक्तूबर को पहली सांस्कृतिक संध्या का थीम सूफी गायन, दूसरी संध्या का पंजाबी संध्या, तीसरी संध्या कब्बाली कार्यक्रम, चाथी संध्या कॉमेडी व स्टार नाईट, पांचवी संध्या अमृत सहोत्सव व पुलिस बैण्ड, छटी संध्या सुपर स्टार नाईट जबकि 11 अक्तूबर की अंतिम संध्या पहाड़ी नाईट थीम पर आधारित होंगी। सभी संध्याओं में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लोक सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुति देंगे। देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से भी सांस्कृतिक दलों को आमंत्रित किया गया है। विधायक सुरेन्द्र शौरी, पूर्व सांसद एवं श्री रघुनाथ जी के छड़ीवरदार महेश्वर सिंह, हि.प्र. एग्रो इण्डस्ट्रीज के उपाध्यक्ष युवराज बोद्ध, मीडिया सह प्रभारी अमित सूद, कारदार संघ के प्रधान दोत राम, कारदार संघ के अन्य पदाधिकारी, नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत, मनाली के अध्यक्ष चमन ठाकुर, भुंतर की अध्यक्ष मीना ठाकुर, भाजपा सचिव तरूण बिमल, मंजरी नेगी, बीना ठाकुर, नयना कंबोज व पुलिस अधीक्ष गुरदेव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
आलाेक। कुल्लू मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ‘प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष’ समारोहों की कड़ी में आज बंजार विधानसभा क्षेत्र के मेला ग्राउंड में लगभग 60 करोड़ की 17 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए तथा विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष के उपलक्ष्य पर प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में सरकार को मिल रहे अपार जनसमर्थन से कांग्रेस के नेता बौखला गए हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को जवाब देते हुए कहा कि इन समारोहों का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। ये कार्यक्रम केवल हिमाचल प्रदेश की 75 वर्ष की गौरवमयी यात्रा और इसे देश का अग्रणी राज्य बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए ही आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के इस गौरवशाली इतिहास का श्रेय प्रदेश के सक्षम नेतृत्व के साथ-साथ राज्य के मेहनती एवं ईमानदार लोगों को भी जाता है। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के चहुंमुखी विकास में डॉ. वाईएस परमार, राम लाल ठाकुर, शांता कुमार, वीरभद्र सिंह और प्रेम कुमार धूमल सहित सभी मुख्यमंत्रियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि गठन के समय प्रदेश की साक्षरता दर केवल 4.8 प्रतिशत थी, जबकि आज यह 83 प्रतिशत को पार कर गई है। वर्ष 1948 में राज्य में केवल 228 किलोमीटर लंबी सड़कें थीं, जो आज लगभग 40,000 किलोमीटर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में 60,000 करोड़ के प्रावधान के साथ आरंभ की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हिमाचल के लिए वरदान साबित हुई है। प्रदेश में लगभग 51 प्रतिशत सड़कों का निर्माण इसी योजना के माध्यम से किया गया है। बंजार जैसे दूरदराज क्षेत्रों में भी पीएमजीएसवाई के कारण ही सड़कों का निर्माण संभव हुआ है तथा इससे प्रदेश के विकास के लिए एक मजबूत आधार तैयार हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार को लगभग दो वर्षों तक वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान कार्य करने की चुनौती से भी जूझना पड़ा। जयराम ठाकुर ने कहा कि उनसे पहले के पांच मुख्यमंत्रियों को ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद प्रदेश सरकार ने हिमाचल का विकास थमने नहीं दिया। प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे 2.50 लाख से अधिक लोगों को सकुशल घर पहुंचाया और देश में सबसे पहले शत-प्रतिशत आबादी का कोरोना रोधी टीकाकरण सुनिश्चित किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी में 50 रुपए प्रतिदिन की वृद्धि की गई है तथा पैरा वर्कर के मानदेय में रिकॉर्ड वृद्धि कर उन्हें राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने पर 400 करोड़ रुपए व्यय करने की तुलना में वर्तमान प्रदेश सरकार 1300 करोड़ रुपए से अधिक व्यय कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत ज़रूरतमंद परिवारों को 3.35 लाख निःशुल्क गैस कनैक्शन और गंभीर रूप से बीमार रोगियों के परिवार को प्रति माह 3000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिला यात्रियों को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट और घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की गई जा रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता सरकार पर लोगों को मुफ्त की आदत लगाने का आरोप लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश और प्रदेश में नेतृत्वविहीन और मुद्दाविहीन पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ही गोवा में उनके आठ विधायक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी गेहूं के आटे को लीटर में नाप रहे हैं, जो उनकी अज्ञानता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और एक मौजूदा विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता का कांग्रेस पार्टी से विश्वास उठ गया है और लोग देश को केवल भाजपा के हाथों में ही सुरक्षित देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का ‘रिवाज़ बदलेगा’ का नारा कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आ रहा है और कांग्रेस विधायक यहां तक दावा कर रहे थे कि जब वीरभद्र सिंह जैसे बड़े नेता यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सके तो एक साधारण मुख्यमंत्री इसे कैसे हासिल करेंगे। उन्होंने जनता से इन नेताओं को करारा जवाब देने का आग्रह किया ताकि इन नेताओं तक संदेश पहुंचे कि जो उपलब्धि बड़े लोग हासिल नहीं कर पाये वह छोटे लोगों ने हासिल कर ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की विभिन्न सड़कों और अन्य कार्यों के निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने सैंज में इंडोर स्टेडियम निर्मित करने, दो स्वास्थ्य उप केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने तथा इस विधानसभा क्षेत्र के कुछ शैक्षणिक संस्थानों को स्तरोन्नत करने की घोषणा की। जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकारों की बदौलत प्रदेश में विकास की गति तीव्र हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए बल्क ड्रग फार्मा पार्क स्वीकृत किया गया है, जो पूरे प्रदेश के लिए वरदान साबित होगा। इससे विशेष रूप से ऊना जिला को अत्यधिक लाभ होगा और राज्य के 50,000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने बंजार में 3.34 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खंड विकास अधिकारी कार्यालय के नए भवन, बंजार के धमौली में 2.89 करोड़ से निर्मित हेलीपैड ग्राउंड, पलाचन खड्ड के ऊपर 2.17 करोड़ की लागत से निर्मित बठड़ से शिल श्रुंगर पुल, 1.50 करोड़ से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंगलौर, तहसील बंजार में 8.55 करोड़ से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना कोटला गोपालौर, बाहू में 2.60 करोड़ से निर्मित 33 केवी सब स्टेशन, बांदल में 19.24 लाख की लागत से निर्मित निरीक्षण कुटीर और बंजार में 22.25 लाख रुपये से निर्मित वन विभाग के रेंज कार्यालय का उद्घाटन किया। जयराम ठाकुर ने नजान में 1.12 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले स्वास्थ्य उप केंद्र, 1.01 करोड़ से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हीरब, बंजार में 1.65 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले अधिशाषी अभियंता कार्यालय भवन, बाई पास सड़क बंजार के घेलीगढ़ में जीभी खड्ड के ऊपर 1.80 करोड की लागत से बेली पुल, तहसील भुंतर में 9.41 करोड़ रुपये की लागत की जलापूर्ति योजना जेस्टा मंजली, परली के अतिरिक्त स्रोत, राऊ नाला में 5.60 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली वाहन पार्किंग और तहसील सैंज 14.29 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मिनी सचिवालय भवन का शिलान्यास किया। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है और इसका सारा श्रेय राज्य सरकार की कल्याणकारी और विकासोन्मुखी नीतियों को जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना और मुख्यमंत्री सहारा योजना जैसी अनेक योजनाओं से आम लोगों के जीवन में उल्लेखनीय बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिना किसी राजनीतिक द्वेष से राज्य के सभी क्षेत्रों का समान विकास सुनिश्चित किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि पौने पांच वर्षों के दौरान बंजार विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है। इस दौरान क्षेत्र में करोड़ों की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के कार्य आरंभ किए गए हैं और इनमें से कई योजनाओं के कार्य पूरे होने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बंजार बाईपास का कार्य प्रगति पर है और क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही यह मांग भी जल्द ही पूरी हो जाएगी। इसके अलावा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सड़क, पेयजल और अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने क्षेत्र की कई अन्य मांगें भी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष भीम सेन शर्मा, मंडल अध्यक्ष बलदेव महंत, नगर पंचायत भुंतर की अध्यक्ष आशा शर्मा, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग, एसपी गुरदेव शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
नगर परिषद कुल्लू की ओर से दिया जाएगा स्वच्छता का संदेश आलाेक। कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में ई-रिक्शा ढालपुर के चारों मैदानों में दिन भर घूमेगा और दुकानों के बाहर पड़े हुए प्लास्टिक व अन्य कचरे को भी ई-रिक्शा के माध्यम से एकत्र किया जाएगा। नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि फिलहाल नगर परिषद कुल्लू के द्वारा दो ई-रिक्शा का प्रावधान किया गया है और अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान अपनी सेवाएं देनी भी शुरू कर देंगे। ऐसे में अगर ई-रिक्शा का यहां पर बेहतर संचालन होता है, तो आगामी समय में अन्य रिक्शे भी नगर परिषद के द्वारा लिए जाएंगे।
खंड चिकित्सा अधिकारी के पास 20 सितंबर तक करें आवेदन आलाेक। कुल्लू जिला के विभिन्न भागों में आशा कार्यकर्ताओं के कुल 35 पद भरे जाने हैं। इस संबंध में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई। उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडाें के तहत पंचायतों के वार्ड स्तर पर पद भरे जाएंगे। शहरी क्षेत्रों में नगर पंचोयतों तथा नगर समितियों केे तहत वार्ड स्तर पर इन पदांे को भरा जाना है। डॉ. सुशील चन्द्र ने कहा कि आर्शा कार्यकर्ताओं के पदों के लिए आगामी 20 सितंबर तक संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन करने का मौका प्रदान किया गया है। आयुसीमा 25 से 45 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। कुल 35 पदों में से 28 पद ग्रामीण क्षेत्रों तथा सात पद शहरी क्षेत्रों में भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि आनी खण्ड में ग्राम पंचायत टकरासी, जाबन, रोपा, लगौटी, कराड़, खनाग, खोईला में एक-एक पद भरा जाएगा। बंजार खंड की ग्राम पंचायत दुशाड़, दयोरीधार, तथा टलेरा में ये पद भरे जाएंगे। इसी प्रकार, जरी खंड में ग्राम पंचायत हाट, कलैहली, हुरला, मोहल, जरड़ भुट्ठी, बड़ा भूईन, जरी, रतोचा, हुरंग, गाहर तथा मलाण में एक एक पद भरा जाएगा। निरमंड चिकित्सा खंड की ग्राम पंचायत गत्तु, शिल्ली, गयोग, नित्थर तथा देहरा में आशा कार्यकर्ताओं के पद भरे जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र बंजार की नगर पंचायत बंजार में दो तथा नगर परिषद कुल्लू में पांच पद आशा कार्यकर्ताओं के भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता महिला उसी वार्ड अथवा पंचायत की स्थाई निवासी होनी चाहिए। तलाकशुदा अथवा अलग रह रही महिला को वरियता प्रदान की जाएगी। आवेदनकर्ता को अपना आधर कार्ड, दसवीं और आठवीं का प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, अपनी दो पासपोर्ट साईज फोटो, कैटेगरी प्रमाण पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करने को कहा गया है। इस संबंध मंे अधिक जानकारी के लिए संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में संपर्क करने की सलाह दी गई है।
आलाेक। कुल्लू जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय हरिपुर मनाली में हिंदी पखवाड़े की शुरुआत की गई, जिसमें हिंदी विभाग की सह प्राध्यापक डॉ, उरसेम लता ने हिंदी भाषा की संवैधानिक स्थिति स्पष्ट करते हुए हिंदी की विकास यात्रा पर अपने विचार रखे। तत्पश्चात प्राचार्य डॉ. मनदीप शर्मा ने हिंदी भाषा के बढ़ते प्रभाव और उसकी अभिव्यक्ति क्षमता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके उपरांत 28 सितंबर तक किए जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा की जानकारी दी गई। इन 15 दिनों में वाचन प्रतियोगिता, कविता पाठ, मेरी पसंद की हिंदी किताब व सार्वजनिक पत्र लेखन के अलावा कुछ कार्यशालाओं के बारे में जानकारी दी गई। यह कार्यशालाएं तीन चरणों में होगी, जिसमें सबसे पहले कविता पोस्टर, पुरानी अखबारों में आप्त वाक्य लेखन, कैलीग्राफी और पत्थरों व स्लेटों पर हिंदी रचनाओं की चित्रकला संबंधी प्रशिक्षण आर्ट कॉलेज कोटशेरा शिमला के छात्र सुरेश सोनी जो की महाविद्यालय के पूर्व छात्र रह चुके हैं, के द्वारा दिया जाएगा। आज पहले दिन की गतिविधि शब्द भंडार प्रतियोगिता थी, जिसमें महाविद्यालय के 89 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. कर्म सिंह, डॉ. कविता कटोच, प्रो. स्नेह लता ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के साथ साथ हिंदी साहित्य की प्रसिद्ध रचनाओं को पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
आलाेक। कुल्लू कुल्लू पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। इसी कड़ी में पतलीकुहल थाना की पुलिस टीम बीती रात गश्त व रूटीन चेकिंग पर नगर कैसल की तरफ रवाना थे, रूटीन चेकिंग व गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक युवक के कब्जे से 258 ग्राम चरस बरामद की है, जिसकी पहचान के 28 वर्षीय। पवन ठाकुर पुत्र केहर सिंह निवासी डुपकन तहसील व जिला कुल्लू उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ कुल्लू पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बीती रात पतली कुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक से 258 ग्राम चरस बरामद की है। उन्होंने कहा कि युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है, जिस को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत कुल्लू डाइट में एसएमसी सामुदायिक सहभागिता का आयोजन किया गया। इस सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, स्कूल प्रबंधन समिति और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को नई शिक्षा नीति का महत्व बताया गया। इसके अलावा उन्हें स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम और आपसी तालमेल से स्कूलों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने और शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने पर विशेष जानकारी प्रदान की गई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में करवाए गए प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हुआ। इस समापन कार्यक्रम में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग विशेष तौर पर उपस्थित रहे। समग्र शिक्षा परियोजना अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि डाइट में एसएमसी कम्युनिटी मोबलाइजेशन कैंप करवाया गया। इस शिविर में 66 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान समग्र शिक्षा जिला कुल्लू के समन्वयक अमित मेहता आदि उपस्थित रहे।
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था कुल्लू ने बजौरा में युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। 5 सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित इस आठ दिवसीय शिविर में कुल्लू व मंडी के युवाओं ने भाग लिया। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक और मीडिया प्रभारी बलदेव ठाकुर ने कहा कि यह शिविर युवाओं के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ उद्यम कौशल, कैरियर चुनाव में सक्षमता, शारीरिक और मानसिक दृढ़ता, सामाजिक और परिवारिक जीवन में सन्तुलन लाने का कौशल सिखाने के लिए लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में अधिकतर युवा नशे की लत में फंसे हुए हैं,ऐसे युवाओं को नशे की लत को दूर करने के लिए समय-सयम पर युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, ताकि युवा तनाव व नशे से दूर रह कर आध्यत्मिक ज्ञान को अपने जीवन में उतार सके। वहीं शिविर के दौरान युवाओं को ध्यान, योग व सुदर्शन क्रिया करवाई गई।
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के पिणी बस स्टैंड के समीप बीती रात साढ़े बारह बजे शरारती तत्वों ने एक वैन और दो बाइक को आग लगाकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस घटना के बारे में पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर उचित कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित वैन मालिक डोला राम और बाईक मालिक जीतराम नबनाशा निवासी ने कहा कि उन्होंने पिणी बस स्टैंड के समीप वैन और बाईक पार्क थी। करीब 1 बजे के आसपास अचानक आग लगने के बाद उन्हें घटना की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि आग लगने से वाहन बुरी तरह जलकर राख हो गए है। इस आगजनी में लाखों रुपये का नुक्सान हुआ है। उधर एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि 3 वाहन जलने की सूचना मिली हैं। उन्होंने कहा कि भुंतर थाना की टीम मामले में तफ्तीश कर रही है ।
बाल विकास परियोजना कुल्लू के वृत कार्यालय शमशी में खंड स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की श्रेणी में लोअर कलैहली आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता लता देवी, पिरड़ी की दिनेश्वरी, सारी जागली की शांता देवी को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया। वहीं, पर्यवेक्षक वर्ग में वृत कुल्लू की पर्यवेक्षक डॉ.समिता शर्मा, भुंतर वृत के सुरेंद्र सिंह ठाकुर तथा बजौरा वृत के अंकेश अवस्थी को पुरस्कृत किया गया। इस सम्मान समारोह में ग्राम पंचायत तेगुबेहड़ प्रधान सीता देवी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रही। मुख्यातिथि ने कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों को सम्मानित किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभान्वित महिलाओं के साथ चर्चा भी की। इस संबंध में बाल विकास परियोजना अधिकारी कुल्लू गजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में खंड स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा पर्यवेक्षकों को समारोह में पुरस्कृत किया गया।
आलाेक। कुल्लू उपायुक्त कुल्लू अशुतोष गर्ग ने आज जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें पंचायती राज ई-एपलीकेशनस, ऑडिट, इंस्पेक्शन, शिकायत, 14वां, 15वां वित्त आयोग तथा पंचायत घर निर्माण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी खंड विकास अधिकारियों को डीआरडीए द्वारा चलाए जा रही विभिन्न स्कीमों को गति प्रदान करने तथा नियत समयावधि में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में जिला में 20 करोड़ कार्य की कार्य योजनाओं को कन्वर्जेन्स में करने का लक्ष्य मिला है। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारीयों को निर्देश दिए कि मनरेगा में कार्यरत सभी मजदूरों को नए जॉब कार्ड प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला में में अटल ज्ञान केंद्र पुस्तकालयों की स्थापना का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिनमें आवश्यक पुस्तकें तथा फर्नीचर भेज दिया गया है। 15वें वित्त आयोग के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत हुए कार्यों से संबंधित रिपोर्ट प्रति सप्ताह की जाए। साथ ही सभी कर्मचारियों के एनपीएस के लिए प्रान नंबर जेनेरेट करने का कार्य भी शीघ्र निपटाएं। उन्होंने कहा कि अभी 26 कॉमन सर्विस सेंटर निर्माण का कार्य पूर्ण किया गया है तथा 35 का कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री संकल्प हेल्पलाइन की शिकायतें त्वरित रूप से कार्यवाही करने की निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अभी तक मनरेगा में 53 करोड़ के कार्य किये गए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए कुछ जगह पर भूमि चिन्हित करें तथा संबंधित पंचायत से भी इस संबंध में चर्चा करें। बैठक में अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी, प्रशांत सरकेक, परियोजना अधिकारी सुरजीत कुमार, विकास खंडाें के खंड विकास अधिकारी, पंचायत इंस्पेक्टर उपस्थित रहे।
हिमाचल के प्राणशु ने दूसरा कृष गुप्ता हासिल किया आलाेक । कुल्लू लाहौल-स्पीति साइक्लिंग एसोसिएशन द्वारा मूलिंग पंचायत में आयोजित दूसरे एमटीबी ग्रे गोस्ट चैलेंज के पुरुष सीनियर वर्ग में मणिपुर के एडोनिस्स टांग पू ने पहला, हिमाचल के आशीष शेरपा ने दूसरा, हिमाचल के शिवेन् तीसरे स्थान पर रहे। पुरुष अंडर-18 वर्ग में असम के मालव दत्ता ने पहला स्थान, हिमाचल के प्राणशु ने दूसरा कृष गुप्ता हासिल किया। पुरुष अंडर-14 वर्ग में हिमाचल के अवध वर्मा ने पहला, आदित्य बौद्ध ने दूसरा अनुराग ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर एसडीएम उदयपुर निशांत तोमर और एसपी मानव वर्मा ने फ्लैग ऑफ किया और प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित कियाl लाहौल-स्पीति साइक्लिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील तेहमोरपा ने बताया कि इस द्वितीय एमटीबी ग्रे गोस्ट चैलेंज मूलिंग में देशभर के 65 साइक्लिस्ट ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष नए प्रतिभागी यहां पहुंच रहे हैं, जो कि इस खेल के लिए बहुत अच्छी बात । उन्होंने सभी वॉलनटीयर का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध और मूलिंग पंचायत प्रधान अमर प्रकाश ने लाहौल-स्पीति साइक्लिंग एसोसिएशन मूलिंग, बरगुल, शिपटिंग युवा मंडल, महिला मंडल मूलिंग को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
आलाेक। कुल्लू बीते रविवार को टीम सहभागिता के सदस्यों ने माननीय शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री, गोविंद सिंह ठाकुर से उनके निवास स्थान मनाली में एक शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट में सहभागिता सदस्यों द्वारा मंत्री को उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों का ब्योरा दिया गया। मंत्री ने टीम सहभागिता के कार्यों की खूब सराहना की और कहा कि युवाओं का नशे के विरोध में इस तरह एकत्रित होकर कार्य करना देश के उज्जवल भबिष्य के लिए एक सकारात्मक बात है। हमें ख़ुशी है कि हमारे जिला कुल्लू से टीम सहभागिता का गठन हुआ है, जिनका हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में कार्यक्षेत्र है। शिक्षा मंत्री ने टीम सहभागिता को उनके भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि टीम सहभागिता की हर सम्भव सहायता के लिए वे सदा तैयार रहेंगे। सहभागिता अध्यक्ष व निदेशक बीजू ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम सहभागिता के माननीय शिक्षा मंत्री जी से मिलने के पीछे उनका मुख्य उदेश्य यह था कि सहभागिता 2022–23 में नशे पर प्रहार करना चाहती है और खेलों को ग्रामीण स्तर पर बढ़ावा देना चाहते हैं। शिक्षा मंत्री महोदय ने टीम का हौंसला बढ़ाया है और उन्होंने टीम को आश्वासन दिया है कि टीम की हर तरह की सहायता के लिए वे खड़े रहेंगे। इस दौरान सहभागिता के उप जेड अध्यक्ष राज सिंघानिया, सदस्यता समन्वयक भूपेंद्र कुमार, सांस्कृतिक सहायक गुड्डू राम, सदस्यों में संदीप, राधा, श्रद्धा व आरती मौजूद रहे।


















































