मतदान से 48 घंटे तक शराब वेचने पर रहेगा प्रतिबंध रैलियां निकालने, धरने-प्रदर्शन व जुलूस पर भी पाबंदी आलाेक । कुल्लू जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग ने आज एक अधिसूचना जारी करते हुए ग्राम पंचायतों में मतदान पूरा होने तक से 48 घंटे पूर्व शराब बेचने पर प्रतिबंध लगाया है। विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत डीम व घाटू तथा विकास खंड आनी की ग्रंाम पंचायत मुहान में 10 अगस्त को उपचुनाव के दृष्टिगत यह अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जारी की गई है। अधिसूचना में कहा गया है कि मतदान क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी होटल, कैटरिंग हाउस, टैवर्न, दुकान अथवा अन्य सार्वजनिक व निजी स्थानों में शराब, मादक व नशीला पदार्थ बेचने व वितरण करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उल्लघंन करने वाले व्यक्ति को पंचातयी राज अधिनियम, 1994 के तहत 6 माह तक की सजा व जुर्माना अथवा दोनों हो सकते हैं। एक अन्य अधिसूचना जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायती राज आशुतोष गर्ग ने जिला के विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत डीम व घाटू तथा विकास खंड आनी की ग्रंाम पंचायत मुहान में 10 अगस्त को उपचुनाव के दृष्टिगत निवार्चन क्षेत्र में सार्वजनिक जनसभा का आयोजन करने, इसमें सम्मिलित होने व संबोधन करने पर मतदान पूरा होने से 48 घण्टे पूर्व तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। चुनाव प्रचार से जुड़ी कोई भी सामग्री को सिनेमाटोग्राफ व दूरदर्शन अथवा अन्य उपकरणों के माध्यम प्रदर्शित करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। आदेशों का उल्लंघन करने पर हि.प्र. पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 158-बी के तहत दो वर्ष तक का कारावास तथा जुर्माना अथवा दोनों की सजा हो सकती है।
बोले, जिस्पा में आयोजित फेस्टिवल को सफल बनाने में पूर्व विधायक ने निभाई अहम भूमिका आलाेक। केलांग जिस्पा में हाल ही में आयोजित हुए दो दिवसीय लाहुल टूरिज्म फेस्टिवल के सफल आयोजन को लेकर लाहुल ईको टूरिज्म सोसायटी के अध्यक्ष सैम बौद्ध ने सोसायटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का अभार व्यक्त किया है। सैम बोद्ध ने कहा है कि उक्त फेस्टिवल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लाहुल में पर्यटकों की गतिविधियों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि घाटी में अधिक से अधिक पर्यटक पहुंचे इसका प्रयास लाहुल ईको टूरिज्म सोसायटी लगातार कर रही है। वहीं, इस फेहरिस्त में जिस्पा में उक्त फेस्टिवल का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि घाटी में पर्यटकों की गतिविधियों को बढ़ाने या यूं कहें कि लाहौल में पर्यटकों को पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि ठाकुर का भी रहा है। उन्होंने कहा कि बतौर पर्यटन कारोबारी के तौर पर रवि ठाकुर ने 90 के दशक में लाहौल के जिस्पा में एक होटल का निर्माण किया और घाटी में सैलानियों को बड़े शहरों की तर्ज पर सुख सुविधा उपलब्ध करवाने की नई पहल की थी। इस फेहरिस्त में उन्होंने जहां अपने स्तर पर उस समय सैलानियों को लाहौल-स्पीति की संस्कृति व पारंपरिक व्यंजनों से भी रू-ब-रू करवाया। वहीं, जिस्पा को भी पर्यटन मानचित्र पर लाया। उन्होंने कहा कि घाटी में चाहे धार्मिक आयोजन हो या फिर पर्यटकों से जुड़े हुए बड़े कार्यक्रम लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर इन सभी आयोजनों को सफल बनाने के लिए जहां आयोजकों की हर तरह से मदद करते हैं वहीं लाहौल स्पीति को पर्यटन की दृष्टि में विकसित करने को लेकर भी वे लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस्पा में आयोजित किए गए लाहुल टूरिज्म फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए इस वर्ष भी लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने हर तरह से लाहुल ईको टूरिज्म सोसायटी की मदद की है, जिसके लिए वे तहे दिल से उनका अभार व्यक्त करते हैं। सैम बोद्ध ने कहा है कि पूर्व विधायक रवि ठाकुर द्वारा रखी गई जिस्पा में पर्यटन कारोबार की नींव को आज जहां वे एक मार्ग दर्शन के रूप में देखते हैं। वहीं, रवि ठाकुर के प्रयासों से ही आज जिस्पा लाहुल घाटी में सैलानियों का हव बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण गत दो वर्षों से जिस्पा में उक्त फेस्टिवल का आयोजन नहीं किया जा सका था। लिहाजा इस वर्ष स्थितियां थोड़ी सामान्य होने के बाद उक्त फेस्टिवल का आयोजन किया गया और यह पूरी तरह सफल रहा है, जिसका श्रेय वे सोसायटी के तमाम सदस्यों को देते हैं, जिनके प्रयासों से आज यह फेस्टिवल सफल हो सका है। उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल में जहां देश-विदेश के सैलानियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी पर्यटकों ने जमकर लुफ्त उठाया।
जिला में बरसात के दौरान 15 लाख पौधरोपण का है लक्ष्य आलाेक। कुल्लू उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज कुल्लू के समीप सारी-भेखली वन रेंज में देवदार का पौधा लगाकर हरियाली उत्सव का शुभारंभ किया। उत्सव का आयोजन जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा वन विभाग के सहयोग से किया गया। इस दौरान देवदार, अखरोट व रीठा के कुल 1000 पौधों का रोपण किया गया। इनमें 400 पौधे देवदार के, 200 रीठा, 200 दाडू व 200 पौधे अखरोट के लगाए गए। हरियाली उत्सव में सारी-कोठी गांव के महिला मंडल, पंचायत, युवा मंडल दुर्गानगर व स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने पौधरोपण कार्य में योगदान किया। आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला में इस वर्ष विभिन्न प्रजातियों के 15 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य निश्चित किया गया है। पौधरोपण वन विभाग द्वारा विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वनों का सरंक्षण समय की आवश्यकता है और प्रत्येक व्यक्ति को न केवल पौधरोपण जैसे पुनीत कार्य को करने के लिये आगे आना चाहिए, बल्कि वनों की रक्षा भी करनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि वन लगाने से अधिक महत्वपूर्ण है जंगलों को बचाना। स्थानीय लोगों के सहयोग से वनों को कटने व आगजनी जैसी घटनाओं से सुरक्षित रखा जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी जिला के सभी उपमंडलों में हरियाली उत्सवों का आयोजन करके पौधरोपण में सामाजिक भागीदारी को सुनिश्चित बनाने का कार्य कर रही है। प्रत्येक उपमंडल में हरियाली उत्सव के दौरान कम से कम 1000 पौधों का रोपण किया जाएगा। उन्होंने पंचायती राज संस्थानों, स्वयं सेवी संस्थाओं, महिला व युवक मंडलों तथा स्वयं सहायता समूहों सहित समाज के प्रत्येक व्यक्ति से अपील की है कि अपने-अपने स्तर पर भी पौधरोपण के कार्य के लिए आगे आएं और पौधे प्राप्त करने के लिए वन विभाग से संपर्क करें। मुख्य अरण्यपाल अनिल जोशी ने कहा कि वन विभाग जिला में इस वर्ष 1850 हैक्टेयर भूमि पर पौधरोपण का कार्य कर रहा है। इसमें पार्वती वन मण्डल के तहत 570 हैक्टेयर, कुल्लू के तहत 64 हेक्टेयर, सिराज के तहत 317 हेक्टेयर व लाहौल रेंज के अंतर्गत 300 हैक्टेयर भूमि को वनों के अधीन लाया जाएगा। अनेक जगहों पर पहले ही यह कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि कुल 15 लाख पौधों में 2 लाख लंबी प्रजाति के पेड़ लगाए जाएंगे। डीपीआरओ प्रेम ठाकुर, सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी, वनमंडलाधिकारी एन्जल चौहान, सचिव रेडक्रॉस वीके मोदगिल सहित सारी कोठी पंचायत की प्रधान हीरा, उप-प्रधान रामानंद, प्रधान महिला मण्डल सारी कोठी आशा, भेखली महिला मण्डल से कृष्णा, रानीनगर महिलामंडल प्रधान बंती देवी व युवक मंडल दुर्गानगर ने इस अवसर पर पौधे रोपे।
आलाेक। कुल्लू उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग के नाम से किसी शातिर व्यक्ति ने 8667894275 मोबइल नं. से फेक वट्सएप प्रोफाइल बनाई है। इस प्रोफाइल के माध्यम से उक्त व्यक्ति विभिन्न लोगों को वट्सएप कॉल कर धनराशि की मांग कर रहा है। इसके अलावा अमेजन गिफ्ट कार्ड का लालच भी शातिर द्वारा दिया जा रहा है। उपायुक्त कुल्लू ने जानकारी देते हुए कहा कि व्यक्ति विभिन्न लोगों को वट्सएप कॉल कर पैसे की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि उक्त नंबर से यदि वट्सएप कॉल प्राप्त होती है तो इस व्यक्ति के झांसे में न आएं।
कुल्लू महाविद्यालय में हुआ नई कार्यकारिणी का गठन आलाेक। कुल्लू राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में राष्ट्रीय सेवा योजना कुल्लू इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। वीरवार को हुई बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके सर्वसम्मति से नए सदस्यों का चुनाव किया गया, जिसमें रविंद्र राणा को अध्यक्ष चुना गया है, जबकि मुकुल सचदेवा को उपाध्यक्ष की कमान दी गई है। सचिव अनमोल शर्मा और संयुक्त सचिव यतिन शर्मा, प्रेस सचिव सौरव नेगी को बनाया गया। सह सचिव की कमान सरिता और विपाशा दी गई है। इस दौरान एनएसएस कुल्लू के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमित और प्रो. बबली जोशी आदि मौजूद रहे।
जिला कुल्लू की एसआईयू टीम ने बंजार उपमंडल में एक व्यक्ति को 8 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम बंजार क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक चरस तस्कर बड़ी खेप लेकर आ रहा है, जिसके चलते पुलिस ने व्यक्ति को योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बीती देर रात को पुलिस थाना बंजार क्षेत्र में एसआईयू की टीम घरटगाड़ के पास गश्त पर थी और इसी दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति से तलाशी के दौरान 8.104 ग्राम चरस बरामद की है। वहीं गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान (22) सुरेश कुमार पुत्र मिनेराम निवासी गांव देवधार डाकघर भरैण उप तहसील सैंज जिला कुल्लू के रूप में हुई है। उधर, व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शिक्षण संस्थानों की भूमिका महत्वपूर्ण आलाेक। कुल्लू आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में हर घर तिरंगा अभियान विश्व का सबसे अभिनव और बड़ा अभियान होगा, जहां देश के 20 करोड़ से अधिक घरों पर ध्वज फहराया जाएगा। यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के शिक्षण संस्थानों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग से 14 लाख से अधिक विद्यार्थी जुड़े और शिक्षक जुड़े हैं और लगभग हर घर का संबंध इस विभाग से है, इसलिए मुहिम को सफल बनाने में शिक्षा विभाग की भूमिका अहम है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के समस्त सरकारी व निजी स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थी शहरों, गांव व कस्बों में तिरंगा सहित प्रभात फेरियां निकालेंगे और किसी एक स्थान पर एकत्र होकर सभी जगहों पर समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरियों के माध्यम से संदेश जन-जन तक पहुंचने में मदद मिलेगी। शिक्षण संस्थानों में आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा से संबंद्ध विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के माध्यम से समाज में तिरंगे के सम्मान में एक वातावरण का निर्माण किया जाएगा, ताकि हर परिवार 13 अगस्त को अपने घर में तिरंगा लगाए। शिक्षा मंत्री ने शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों से जल्द से बैठकें करके एक व्यापक कार्यनीति बनाने के लिए कहा। निदेशक उच्च शिक्षा वीडियो कान्फेंिसग के माध्यम से सभी शिक्षण संस्थानों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों को संकलित करके एक सुनियोजित और सफल मुहिम को अंतिम रूप देंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों द्वारा की गई प्रत्येक गतिविधि का सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। अध्यापकों, अभिभावकों व बच्चों के मोबाइल गु्रप बने हैं, प्रत्येक गतिविधि को इसपर अपलोड किया जाए, ताकि जागरूकता प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान अपने स्तर पर कार्यक्रमों को और आकर्षक बनाने के लिये मुक्त हैं। सचिव कला व संस्कृति विभाग राकेश कंवर ने प्रदेश में हर घर तिरंगा मुहिम पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने झंडा संहिता की बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने तिरंगा प्राप्त करने के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा वैबसाइट पर वेंडर्ज की सूची उपलब्ध है। इसके अलावा स्थानीय तौर पर जिलाधीश को तिरंगा के संबंध में अपनी मांग दी जा सकती है। सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों व प्राध्यापकों ने बहुमूल्य सुझाव दिए तथा संस्थानों द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा, हि.प्र. शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सोनी, रेगुलेटरी कमीशन के अध्यक्ष अतुल कौशिक, विभिन्न सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति, कालेजों व स्कूलों के प्रतिनिधि वीडियो कान्फेन्सिग से जुड़े।
आलाेक। कुल्लू पुलिस चौकी कोकसर में सूचना मिली कि कुछ लोग सड़क के बाधित होने के कारण छतड़ू से डोरनी नाला के बीच फंसे हैं, जिनका तुरंत बचाव आवश्यक है। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुये उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) हेमंत कुमार ठाकुर (हिमाचल पुलिस सेवा) के पर्यवेक्षण के अंतर्गत मुख्य आरक्षी भारत भूषण पुलिस चौकी कोकसर के नेतृत्व में आरक्षी अविनाश, आरक्षी जितेंद्र का पुलिस बचाव दल छतड़ू की ओर रवाना हुआ व सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को सड़क बहाली हेतु आग्रह किया। करीब 08.00 बजे रात्रि तक सड़क मार्ग बहाली हेतु 94 RCC GREF की मशीनें व प्रशासनिक बचाव दल भी मौका पर पहुंचे। आज 01.08.2022 को करीब 01:30 बजे रात तक चले इस बचाव अभियान में कुल 105 फंसे हुए लोगों जिनमें 39 महिलाएं व 12 बच्चे भी शामिल हैं को मौका से कोकसर तक BRO के वाहनों की मदद से निकाला गया। इनमें से 80 व्यक्ति रात को ही अपने गन्तव्य हेतु मनाली की ओर निकल गए, जबकि शेष को कोकसर व सिस्सु में ठहराया गया। इसके अलावा 30 अन्य व्यक्ति अभी भी मौका में ही मौजूद हैं, जिनमें से अधिकांश वाहन चालक हैं, जिन्होंने अपने वाहन फंसे होने के चलते स्वेच्छापूर्वक सड़क मार्ग बहाली तक रूकना चाहा है। इनके भोजन व रहने की अपनी व्यवस्था इनके पास गाड़ियों में उपलब्ध है। छतड़ू से डोरनी नाला के मध्य फंसे 23 वाहनों (01 बस सहित) को सड़क बहाली के उपरांत ही निकाला जा सकेगा। ग्राम्फू-काजा सड़क मार्ग अभी बाधित है व बहाली का कार्य प्रगति पर है। आपात स्थिति में या कोई संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला आपदा नियंत्रण कक्ष या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर पर संपर्क करें।
कुल्लू। नग्गर ब्लॉक की हुरंग पंचायत के धारा गांव में हाल ही में हुई बारिश से भारी नुक्सान हुआ है। लोगों के घरों में पानी घुसा है जबकि लोगों के खेत खलियानों में भी पानी घुस गया है जिससे काफी नुक्सान होने के बाद भी जिला प्रशासन और विभाग मौके पर नुक्सान का जायजा लेने नहीं पहुंचे। पंचायत के प्रधान राम नाथ (कान्हा) सहित गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि विभाग और प्रशासन उनकी समस्या को नहीं सुन रहा है। प्रशासन और विभाग से गांव में हुए नुक्सान का जायजा लेने के लिए आग्रह किया गया लेकिन उसके बाद भी कोई भी नुक्सान का आकलन करने के लिए नहीं पहुंच रहा है। उनका कहना है कि लोगों के घरों और खेतों में पानी सड़क किनारे उचित निकास नालियां न बनने के कारण घुसा है, जिससे उनका नुक्सान हुआ है। सड़क किनारे किसी तरह की निकास नालियां नहीं बनाई गई है। प्रधान कान्हा ने कहा है कि वह लोक निर्माण विभाग के जेई, एसडीओ से लेकर एक्सियन तक आग्रह कर चुके हैं लेकिन कोई भी कार्रवाई विभाग की ओर से नहीं की गई। उन्होंने बताया कि हाल में हुई बारिश से धारा गांव के सिधू, छप्पे राम और शेर सिंह के घरों में पानी और मलबा घुस गया है। जबकि खेख राम, केहर सिंह, पूर्ण, डोले राम सहित छप्पे और सिधू के बगीचों को भी नुक्सान हुआ है। उन्होंने डीसी कुल्लू से मांग की है कि इस संदर्भ में उचित कार्रवाई करते हुए विभागों को दिशा निर्देश जारी करें।
कुल्लू। जिला कुल्लू के अखाड़ा बाजार स्थित पुराने बस अड्डे के समीप एक महिला का शव मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार शव गली सड़ी हालात में था। वहीं महिला का सिर भी धड़ से अलग मिला है। महिला की उम्र करीब 30-50 साल के बीच बताई जा रही है। महिला का शव कैसे नदी किनारे आया है और उसके साथ क्या हुआ है इसकी जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौका पर बुलाया गया है। मौते के कारणों का पता पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट से चलेगा।
गरीब बच्चों से बातचीत करने के साथ ही बढ़ाया हौंसला आलाेक। कुल्लू समर्पण की अध्यापिका धनेश्वरी ठाकुर के अनुसार केके शर्मा अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग कुल्लू ने समर्पण (गरीब बच्चों की पाठशाला) का दौरा किया। इस मौके पर के के शर्मा ने सभी बच्चों के साथ बातचीत भी की और उन्हें आगे बढ़ने के टिप्स भी दिए। धनेश्वरी ठाकुर ने समर्पण के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समर्पण गरीब बच्चों की एक पाठशाला है, जहां पर सभी गरीब बच्चों को प्रतिदिन 2 घंटे निःशुल्क ट्यूशन पढ़ाई जाती है। पढ़ाई के साथ-साथ यहां पर खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम पर्यावरण बचाओ सामाजिक सेवा आदि कार्यक्रमों के अनुसार समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्ष जब समर्पण ने अपना सालाना समारोह मनाया था, तो उसका जो भी खर्चा था वह भी केके शर्मा के द्वारा वहन किया गया था। जिसके लिए सभी बच्चों ने केके शर्मा का धन्यवाद भी किया। धनेश्वरी ठाकुर ने बताया कि इस समर्पण को चलाने में एक टीम कार्य कर रही है, जिसमें अविनाश ठाकुर, निशा ठाकुर, अंकिता, भूपेंद्र ठाकुर, सीमा ठाकुर, अदिति, आशु ,नीतिका ठाकुर, नीतू व आयुषी सुद आदि जो युवाओं का एक समूह है। यह सब इस कार्य को करने में अपना पूरा पूरा सहयोग देते हैं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश लोग निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता केके शर्मा ने समर्पण को अपनी तरफ से कुछ धनराशि प्रदान की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में कभी भी अगर उनके लायक कोई सेवा इन बच्चों को के उत्थान के लिए होगी, तो वह जरूर अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि वह इन बच्चों के काम आए। समर्पण के काम आए। उन्होंने अपने संबोधन में पूरे समर्पण के परिवार को शाबाशी भी दी कि आप इतना अच्छा कार्य कर रहे हैं। क्योंकि यह जो नौजवान इन बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। यह खुद भी एक सामान्य परिवार के हैं। इस अवसर पर राजकीय अर्द्ध राजकीय चालक परिचालक महासंघ के अध्यक्ष तुले राम और समाजसेवी रवि ठाकुर भी मौजूद रहे।
हिमाचल के 75वें स्थापना वर्ष पर जिला की चारों विधानसभाओं में होंगे समारोह आलाेक । कुल्लू आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने की श्रृंखला में आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा। प्रत्येक घर को झंडा उपलब्ध करवाने के लिए उपायुक्त ने खंड व पंचायत स्तर पर समितियों का गठन कर दिया है। आशुतोष गर्ग ने जिला के समस्त एसडीएम, खंड विकास अधिकारियों व संबंध अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से झंडा वितरण को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा करके आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। तिरंगा प्राप्त करने व आबंटन के लिए खंड विकास अधिकारियों को बतौर नोडल अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा। तिरंगा विकास खंड की समस्त ग्राम पंचायतों में परिवार रजिस्टर के मुताबिक भेजना सुनिश्चित करना होगा। समितियों में महिला व युवक मंडलों, स्वयं सहायता समूहों, आशा व आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्कूलों को भी सम्मिलित किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि पंचायत स्तर पर तिरंगा आबंटन के लिए एक समिति का गठन किया गया है और यह समिति पंचायत में सभी घरों व परिवारों को तिरंगे का आबंटन सुनिश्चित करेगी। इस कार्य से संबंधित लेखा-जोखा तथ अन्य अभिलेख को पंचायत सचिव संधारित करेगा। ग्राम पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में गठित समिति में पंचायत सचिव सदस्य सचिव के कार्य का निर्वहन करेगा, जबकि समस्त पंचायत सदस्य, प्रधान महिला मंडल, प्रधान युवक मंडल, स्वयं सहायता समूह, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व नजदीकी पाठशालाओं के प्रभारी समिति के सदस्य होंगे। नगर परिषद व नगर पंचायत क्षेत्रों में इनके अध्यक्ष की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया गया है। कार्यकारी अधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगंे, जो झंडा वितरण का लेखा-जोखा रखेंगे। अध्यक्ष व्यापार मंडल, समस्त पार्षद, प्रधान महिला मंडल व युवक मंडल, स्वयं सहायता समूह, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकता व नजदीकी पाठशालाओं के प्रभारी समिति के सदस्य होंगे। आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रत्येक घर में तिरंगा आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक फहराया जाएगा। इसलिए समितियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि तिरंगा सभी घरों में 13 अगस्त से पहले उपलब्ध हो जाना चाहिए। जिला स्तर पर माप के हिसाब से तिरंगा उपलब्ध करवाया जाएगा। 20 गुणा 30 इंच के झंु़ड की मांग 25 प्रतिशत, 16 गुणा 24 ईंच की मांग 50 प्रतिशत तथा 6 गुणा 9 इंच झंडे की मांग 25 प्रतिशत निश्चित की गई है। इनकी कीमत क्रमशः 25 रुपए, 18 रुपए व 9 रुपए रहेगी। सभी खंड विकास अधिकारियों को परिवार रजिस्टर के अनुसार तिरंगे की मांग अविलंब जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कुल्लू को भेजने को कहा गया है। समस्त खंड विकास अधिकरी तथा पंचायत स्तर पर गठित कमेटी यह सुनिश्चित करेगी कि तिरंगे को झंडा संहिता के अनुसार घरों व अन्य स्थानों पर लगाया जाए तथा किसी भी प्रकार से तिरंगे का अपमान न हो। घरों के अलावा तिरंगा समस्त सरकारी व निजी संस्थानों, कार्यालयों व प्रतिष्ठानों तथा सार्वजनिक भवनों में भी लहराया जाएगा। नोडल अधिकारियों को 11 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक पंचायत में पंचायत सदस्यों, महिला व युवक मंडलों तथा अन्य स्थानीय नागरिकों के सहयोग से प्रभात फेरी का आयोजन करने को कहा गया है। हिमाचल के 75वें स्थापना दिवस पर जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में समारोहों का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि ये कार्यक्रम मनाली विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्रीन टैक्स बैरियर के समीप सब्जी मण्डी के प्रांगण में, कुल्लू विधानसभा का कार्यक्रम दशहरा मेला मैदान ढालपुर में, बंजार विधानसभा का कार्यक्रम मेला मैदान बंजार तथा आनी विधानसभा क्षेत्र का समारोह मेला मैदान आनी में आयोजित किया जाएगा। ये कार्यक्रम अलग-अलग तिथियों में आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि तिथियों की जल्द घोषणा की जाएगी। समारोहों में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आमंत्रित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री भी समारोह में आएंगे। समस्त एसडीएम समारोह के आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। सहायक आयुक्त की अध्यक्षता वाली समिति में जिला लोक सम्पर्क अधिकारी, जिला भाषा अधिकारी व जिला सांख्यिकी अधिकारी को सम्मिलित किया गया है। यह समिति जिला की समस्त विधानसभाओं का तब से अब तक की स्थिति पर एक प्रपत्र तैयार करेगी। इसके लिये सभी जिला अधिकारी अपने अपने विभागों का आजादी से लेकर अभी तक की विकास यात्रा का ब्यौरा उपलब्ध करवाएंगे। आशुतोष गर्ग ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोहपूर्वक मनाने के लिए तथा हर घर तिरंगा फहराने को लेकर व्यापक स्तर पर जन जागरूकता फैलाने के समस्त समितियों, अधिकारियों, पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों से अपील की है। उन्होंने कहा कि लोगों को झंडा खरीदने तथा इसे अपने मकानों पर लगाने के लिये प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया का सहयोग भी अपेक्षित रहेगा।
आलाेक। कुल्लू मनाली विधानसभा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नग्गर की ग्राम पंचायत पनगां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन को साकार करके दूसरों के लिये एक मिसाल कायम की है। ग्राम पंचायत के युवा प्रधान विजय ठाकुर ने मिशन की बारीकियों के बारे में ग्रामीण विकास विभाग से जानकारी हासिल की और इसे अपनी ग्राम पंचायत में व्यवहारिक रूप देने की दिशा में प्रयास करने आरंभ किए। विजय ठाकुर ने सबसे पहले पंचायत के घर-घर तक स्वच्छ भारत मिशन के बारे में बताया और लोगों को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनाया। ग्राम सभाओं में सबसे पहले बात स्वच्छता की ही होती है। इसके अलावा घर-घर जाकर मेहनतकश प्रधान ने लोगों से मिशन को सफल बनाने के लिये सहयोग मांगा। विजय का कहना है कि पंचायत में कचरा एकत्रिकरण तीन स्तरों पर करना शुरू किया। प्लास्टिक, कांच तथा गत्ता तीनों को अलग-अलग करके लोगों से प्राप्त किया जा रहा है। गिला कचरा गांवों में पशुओं के चारे व खाद बनाने के लिए उपयोग में लाया जा रहा है। प्लॉस्टिक को रांगड़ी संयंत्र में अलग वाहन से पहुंचाया जा रहा है। गत्ता व कांच अलग से बेच दिया जाता है। इससे पंचायत ने दो बार 6000 रुपए का राजस्व अर्जित किया है। यही नहीं कचरा छंटाई करने से भी 3000 रुपए से अधिक टिपिंग चार्जिज की भी बचत की है। पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधि युवक व महिला मंडलों को साथ लेकर पंचायत में विभिन्न पर्यटन गंतव्यों और सड़क के किनारे पड़े कचरे को हर सप्ताह एकत्र करके इसका उपयुक्त निष्पादन कर रहे हैं। प्रधान का कहना है कि क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्राें में देवी-देवताओं के कानून काफी प्रचलन में हैं, जिनका हर व्यक्ति सम्मान करता है। देव समाज के लोग स्वच्छता के कार्य में बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दे रहे हैं। देव स्थलों पर आयोजित किए जाने समारोहों के दौरान कचरा न फैले, इसके लिए डिस्पोजेबल पतलों व गिलासों के स्थान पर स्टील के बर्तनों का उपयोग किया जा रहा है। विजय ठाकुर का कहना है कि आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक फिर से पंचायत में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। पंचायत के एक-एक कोने में सफाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए सभी लोग अभी से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत के सभी गांवों में और सड़कों के किनारे 15 से 20 डस्टबिन लगाई गई हैं और लोग इधर-उधर कचरा अब नहीं फैंकते। लोगों को स्वच्छता की शपथ भी समय-समय पर दिलाई जा रही है। प्रधान विजय का कहना है कि सभी ग्राम पंचायतें स्वच्छ भारत मिशन को प्राथमिकता के आधार पर अपनाएं तो निश्चित तौर पर गांवों को और अधिक सुंदर बनाकर पर्यावरण को बचाया जा सकता है।
आलाेक। कुल्लू जिला कुल्लू की मणिकरण घाटी के कसोल में भी नाला में मलबा आने से भुंतर मणिकर्ण सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। बीती सुबह के समय अचानक नाले में भारी मलबा आ गया, जिसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है, जिसमें सैकड़ों पर्यटक फंस गए हैं। बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने भी अपनी मशीनरी सड़क बहाली के लिए लगा दी है, लेकिन अभी तक वाहनों की आवाजाही के लिए बाहर नहीं हो पाई है। वहीं, लोक निर्माण विभाग की मशीनरी सड़क बहाली के कार्य में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक सड़क मार्ग बहाल नहीं हो पाया है। भुंतर पर मणिकरण सड़क मार्ग बंद होने के चलते एचआरटीसी के तीन बसें भी फस गई है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की मशीनरी मौके की ओर दी गई है और जल्द ही सड़क को बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि मौसम विभाग के द्वारा कुछ दिनों तक मौसम खराब बताया गया है। ऐसे में लोग भू-स्खलन वाली जगहों का रुख न करें।
कुल्लू पुलिस ने नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए दिन रात एक कर दिया है। इसी मुहिम में कुल्लू पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को एक गुप्त सुचना के आधार पर अप्पर बदाह पाहनाला सड़क के समीप पंजाब के जलंदर के एक व्यक्ति जिसकी उम्र 42 वर्ष है से 14.86 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया है। उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कुल्लू में ND&PS ACT के अन्तर्गत अभियोग दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया। आरोपी इस हैरोईन/चिट्टा को कुल्लू में किसे सप्लाई करने जा रहा था इस बारे में आरोपी से कड़ी पुछताछ की जा रही है। इस मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू ने की है।
हर संभव सहायता देने का दिया आश्वासन आलाेक। कुल्लू खराहल घाटी के धार्ठ गांव में भागी राम के घर में आगजनी की घटना पिछले दिनों हुई थी, आगजनी से भागी राम का घर बिल्कुल राख हो गया था। मंगलवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हिमाचल सरकार में एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह प्रभावित परिवार से मिले। उन्होंने प्रभावित परिवार को अपनी ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान भाजपा के युवा नेता कुलदीप नैय्यर व चन्सारी पंचायत के पूर्व उप प्रधान नीरत राम शर्मा आदि मौजूद रहे।
मदन सांवरिया । निरमंड लोक निर्माण विभाग निरमंड की बागीपुल जाओं सड़क मार्ग में छलीर में देवता श्रीशाना ऋषि मंदिर के पास सोमवार 4:30 बजे भू-स्खलन होने से यातायात बंद पड़ा है। इस भू-स्खलन में छलीर में बना देवता श्री शाना ऋषि का मंदिर भू-स्खलन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया है। गरीमत यह रही कि हादसे के वक्त कोई भी वाहन भू-स्खलन की चपेट में नहीं आया। वहीं, सब सीजन शुरू होने से ग्राम पंचायत चायल और ग्राम पंचायत जुआगी के हजारों लोगों का संपर्क बागीपुल, निरमंड से काट गया है। वहीं, लोक निर्माण विभाग निरमंड के अधिशाषी अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि यातायात को मंगलवार सुबह वाहनों के लिए बहाल कर दिया जाएगा। एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने क्षेत्रवासी से अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग इस समय सड़क के बीच रोड में फंसे हुए हैं, वे लोग सभी सुरक्षित स्थान पर जाएं। किसी भी प्रकार का रिस्क न लें सावधानी बरतें प्रशासन द्वारा रोड को जल्द वाहनों के लिए बहल किया जाएगा।
आलाेक। कुल्लू आधुनिक थेरेपी तकनीक दिव्यांगों के लिए वरदान साबित हो रही है। वहीं, जिला के दिव्यांजनों के लिए सांफिया फाउंडेशन द्वारा संचालित आश बाल विकास केंद्र बेहतर सेवाएं और उपचार दे रहा है। यह बात खंड विकास अधिकारी कुल्लू जयबंती ठाकुर ने कही। वह सोमवार को आखाड़ा बाजार स्थित आशा केंद्र में निरीक्षण करने पहुंची और दिव्यांजनों को दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया। सांफिया फाउंडेशन की निदेशक रेखा ठाकुर ने कहा कि आश बाल विकास केंद्र सभी तरह की थेरेपी का योग्य स्टाफ मौजूद हैं, जो दिव्यांग बच्चों को फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी, विशेष शिक्षा के साथ बच्चों के माता-पिता को काउंसलिंग सेवाएं प्रदान कर रहा है। इस दौरान फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक बीजू आदि उपस्थित रहे।
आलाेक। कुल्लू बॉलीवुड अभिनेता शाहबाज खान मनाली के प्रसिद्ध पंच सितारा होटल बड़ागढ़ रिजॉर्ट पहुंचे हैं। शाहबाज मनाली घूमने आए हुए हैं और यहां बड़ागढ रिजॉर्ट पहुंचे। यहां पहुंचने पर होटल के मालिक एवं अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस नकुल खुल्लर ने उनका भव्य स्वागत किया। शाहबाज खान एक भारतीय फिल्म और टीवी अभिनेता हैं, जो कि हिंदी सिनेमा में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं। शाहबाज खान का जनम 10 मार्च 1966 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था। शाहबाज के प्रसिद्ध क्लास्किल सिंगर उस्ताद आमिर खान के बेटे हैं।
सीए स्टोर को जल्द बनाने के करेंगे प्रयास आलाेक। कुल्लू बागवानी व जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों व बागवानों के हितों के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि बागवानी हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी का अह्म हिस्सा है और मुख्यमंत्री स्वयं समय-समय पर सेब सीजन में विपणन तथा बागवानों की समस्याओं का समाधान करने को लेकर उच्च स्तर पर बैठकें कर रहे हैं। आगामी 28 जुलाई को मुख्यमंत्री फिर से अधिकारियों व बागवानों के साथ बैठक करेंगे। बागवानी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कार्टन में सीएसटी में 6 प्रतिशत की छूट दी है जिससे 10 से 12 करोड़ रुपये का खर्च सरकार वहन करेगी। कुल्लू फलोत्पादक संघ की मांग पर बागवानी मंत्री ने कहा कि एचपीएमसी भविष्य में बागवानों को दो किलोग्राम बजन के क्रेट उपलब्ध करवाएगी। उन्हें अवगत करवाया गया कि मंडियों में दो किलोग्राम भार काटा जा रहा है, जिससे फलोत्पादकों को सीधे आधा किलो का नुकसान केवल एक क्रेट में उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सेब क्रेट में मण्डियों तक लाने में बागवानों को काफी फायदा है। इससे ग्रेेडिंग व पैकिंग का जटिल कार्य करने से बागवान बच जाते हैं। उन्होंने कहा कि क्रेट अच्छी गुणवत्ता का होना चाहिए और इसे किसी अच्छी कंपनी से ही खरीदा जाना चाहिए। महेन्द्र सिंह ठाकुर ने पतलीकूहल के समीप सीए स्टोर के क्रियाशील न होने पर चिंता जाहिर करते हुए अधिकारियों से कहा कि महज एक दीवार ढह जाने के कारण इसे बंद करना कहां तक उचित था। उन्होंने कहा यदि स्थान उपयुक्त नहीं था, तो अभियंताओं तथा निर्माण एजेेंसी नेे इसके निर्माण पर करोड़ों खर्च क्यों किए। हालांकि मंत्री ने उपायुक्त की अध्यक्षता में एक समिति द्वारा जल्द इसका निरीक्षण करके पुनःनिर्माण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि 1000 मीट्रिक टन का सीए स्टोर बागवानों के लिये उपयोगी होगा। स्टोर की मशीनरी को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है, इसलिये जल्द से भवन बनाकर इसे क्रियाशील करने के प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने समिति को जल्द इसकी रिपोर्ट सौंपने को कहा, ताकि निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की जा सके। बागवानी मंत्री ने पतलीकूहल में निर्माणाधीन सब्जी मण्डी में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि डीसी की अध्यक्षता में समिति इस मण्डी का बारीकी के साथ निरीक्षण करेगी और फलोत्पादकों की मांग के अनुरूप अधिक से अधिक सुविधाओं को इसमें शामिल करने की संभावना देखेगी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में तकनीकी में बड़ा बदलाव आ चुका है। उन्होंने अभियंताओं से कहा कि पुराने ढर्रे को छोड़कर नवीन तकनीकी को निर्माण कार्यों में अपनाएं। इससे ढांचा मजबूत व सुुंदर भी होगा और लागत भी कम आएगी। इसी प्रकार उन्होंने बंदरोल सब्जी मण्डी में रैम्प जैसी व्यवस्था करने के लिये भी उपायुक्त को जल्द निरीक्षण करने को कहा। राष्ट्रीय व राज्य मार्गों के निर्माण से प्रभावितों को मुआवजे पर महेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक हो चुकी है और जल्द ही इसपर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने संकेत दिया कि निर्णय पूरी तरह से फोरलेन प्रभावितों के हित में होगा। 60 किलोमीटर के भीतर दो टॉल प्लाजा का मामला में फोरलेन संघर्ष समिति व बागवानों ने मंत्री से उठाया। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दो बार जिला में फलोत्पादकों के साथ बैठकें हो चुकी हैं। बागवानों के हितों से जुड़े प्रदेश सरकार के निर्णयों को जिला में लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर सड़कों को दुरूस्त करने का मुद्दा था, जिन्हें ठीक किया जा रहा है। सब्जी मण्डियों में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती को भी सुनिश्चित बनाया गया है। अप्पर वैली कुल्लू फलोत्पादक संघ के अध्यक्ष महेन्द्र उपाध्याय ने बागवानी मंत्री को फलोत्पादकों की समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने जीएसटी में 6 प्रतिशत की छूट के लिए मुख्यमंत्री का भी आभार जताया। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी, एचपीएमसी व एपीएमसी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व फलोत्पादक संघ के पदाधिकारी व अन्य लोग बैठक में उपस्थित थे।
आलाेक। कुल्लू पुजारी संघ जिला कुल्लू का एक प्रतिनिधिमंडल कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह से मिला और पुजारी संघ ने विधायक के समक्ष अपनी समस्या रखी। पुजारी संघ के अध्यक्ष धनीराम चौहान ने कहा कि जिला पुजारी संघ देवी-देवताओं के पूजा पद्धति की स्मारिका निकालना चाहता है, ताकि देवी-देवताओं का इतिहास जिंदा रहे। उन्होंने कहा कि कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू जिला पुजारी संघ को आश्वासन दिया है कि वह शोभला ट्रस्ट के माध्यम से समारिका के लिए योगदान करेगा। उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं की पूजा पद्धति उसके संरक्षण और संवर्धन के लिए जो पुजारी संघ बेहतरीन कार्य कर रहा है, वह काबिले तारीफ है। वहीं, जिला पुजारी संघ को देव सदन में कमरा न देने पर हो रहे भेदभाव के बारे में भी विधायक से चर्चा हुई। अध्यक्ष धनीराम चौहान ने कहा कि विधायक ने कहा कि पुजारी संघ देव संस्था का अहम संगठन है। इसके बगैर देव नीति अधूरी है। विधायक ने आश्वासन दिया है कि सरकार आने पर हर हालत में पुजारी संघ की मांगों को पूरा किया जाएगा। इस मौके पर कुल्लू जिला पुजारी संघ के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
पंचायतों के माध्यम से करवाया जाएगा हर घर को उपलब्ध आलाेक। कुल्लू आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत कुल्लू जिला में लगभग 94 हजार घरों सहित एक लाख सार्वजनिक भवनों, कार्यालयों में आगामी 13 से 15 अगस्त तक झंडा लगाया जाएगा। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के संबंध में जिला परिषद सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने घर, शिक्षण संस्थानों व सरकारी व निजी कार्यालयों में झंडा फहराना है। इसके लिये झंडा संहिता का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि झण्डा भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा।
आलाेक। कुल्लू क्षेत्र के ढालपुर मैदान श्री रामकृष्ण अयोध्या ट्रस्ट संघ के प्रदेशाध्यक्ष हीरालाल चौहान के तत्वावधान में आयोजित 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा एवं आकर्षक झांकी के साथ प्रारंभ हो गया। भक्तिमय माहौल में लोगों ने जगह-जगह कलश शोभा यात्रा का स्वागत किया। शनिवार दोपहर को ढालपुर मैदान से कलश यात्रा राम मंदिर कुल्लू तक कलश शोभा यात्रा निकाली गई और पुरोहितों द्वारा विद्वान निक विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया। कलश यात्रा कुल्लू मार्ग होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विधिवत पूजन किया गया। इस बीच जगह-जगह लोगों ने कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शर्बत पानी देकर स्वागत किया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम बोलो, बोलो जय माता दी, जाते बोलो जय माता दी, गाते बोलो जय माता दी के नारे के साथ लगाया। ढालपुर पूरा परिक्षेत्र गुंजायमान हो गया। सैकड़ों महिलाओं एवं कन्याओं ने मंगल गीत गाते हुए कलश धारण के परिभ्रमण किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन श्रीमद् भागवत कथा के विस्तार से चर्चा करते हुए कथावाचक वेद व्यास आचार्य भूपेंद्र शर्मा महाराज ने कहा कि भागवत शास्त्र का आदर्श दिव्य है। भागवत कथा घर में रहते हुए ईश्वर की प्राप्ति का मार्ग बताता है। भागवत कथा का अमृत पीने से जन्म जन्मांतर के पापों का नाश होता है और जीव पवित्र हो जाता है। श्रीमद् भागवत महा पुराण मानव मन का मंथन कर आनंद की अनुभूति कराता है। साथ में आए हुए ब्राम्हण मंडली पंडित हरीश शास्त्री, हेमराज शास्त्री, पंडित विजय शर्मा, भुभनेश्वर शर्मा, हरीश कौशल, पवन शर्मा, सोमनाथ शास्त्री, विनोद शर्मा व आधीश शर्मा ने बताया कि भागवत कथा 23 से 31 जुलाई तक दोपहर 1 बजे से शाम 5 एक बजे एवं शाम 6 बजे से शाम आठ बजे तक रामलीला का आयोजन चलेगा। इस अवसर पर आयोजन समिति के संजय, मोहन, सौरभ यादव व चंदन यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं ऐसे में अब एक बार फिर एनपीएस कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार को मानसून सत्र में विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है जिसके मद्देनजर एनपीएस कर्मचारी खंड सर से लेकर राज्य स्तर तक मिशन मानसून सत्र विधानसभा घेराव की रणनीति तैयार की जा रही है वहीं ग्रामीण विकास अभिकरण भवन के सभागार में महिला विंग की अध्यक्षा निशा वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कुल्लू सदर खंड के पदाधिकारियों ने आगामी रूपरेखा तैयार की जिसमें मिशन मानसून सत्र को घेरने की रणनीति तैयार की जा रही है ऐसे में मानसून सत्र में विधानसभा घेराव को लेकर हजारों की संख्या में कर्मचारी कुल्लू जिला से जाएंगे जिसको लेकर बैठक में निर्णय लिया गया। जिला कुल्लू न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ महिला विंग की अध्यक्ष निशा शर्मा ने कहा कि एनपीएस कर्मचारी प्रदेश सरकार से 2015 से लेकर लगातार पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में लंबे समय से बार-बार सरकार से कम बात किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जब माननीय को पुरानी पेंशन स्कीम कल लाभ है तो दशकों तक विभिन्न विभागों में एनपीएस कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि ऐसे में एक देश में दो कानून नहीं चलेंगे कर्मचारियों को एनपीएस स्कीम और माननीय को पुरानी पेंशन स्कीम से भेदभाव किया जा रहा है उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार के समक्ष बार-बार राज्य कमेटी के पदाधिकारी पुरानी पेंशन बहाली को मांग कर रहे हैं ऐसे में सरकार को जल्द कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों को पेंशन का लाभ देना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की कि प्रदेश के ढाई लाख से अधिक एनपीएस कर्मचारियों की एकमात्र मांग पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित किया जाए।
100 से ज्यादा पात्र लोगों को वितरित की गृह अनुदान राशि व सहायता उपकरण आलाेक। कुल्लू लोगों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार की बहुत सारी योजनाएं हैं, जो समाज के प्रत्येक व्यक्ति को लाभान्वित करती हैं। इन योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन इमानदारी के साथ किया जाना चाहिए, ताकि पात्र लोगों को समयबद्ध इनका लाभ मिल सके। यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अंबेदकर भवन पतलीकूहल में जिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित एक जन जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार की योजनाएं अंतिम छोर पर बैठक अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए। कोई एक व्यक्ति भी योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों और अधिकारियों में जनसेवा का जज्बा होना चाहिए, तभी योजनाएं धरातल पर दिखाई देती हैं। गोविंद ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की पात्रता के लिए आयुसीमा को 80 साल से घटाकर 70 साल किया और अब महिलाओं के लिए यह सीमा 65 साल कर दी है। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशनों में दो बार बढ़ौतरी की गई है। कुल्लू जिला की ही बात की जाए, तो यहां 20934 वृद्धजनों को वर्तमान में 1700 रुपए मासिक पेंशन प्रदान की जा रही है। विधवा व दिव्यांगजनों की पेंशन को 850 रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपये किया गया है। 70 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों को भी 1700 रुपए प्रति माह पेंशन दी जा रही है। स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के तहत 65 से 69 वर्ष आयु की महिलाओं को हर महीने 1150 रुपये पेंशन प्रदान की जा रही है। जिला में सभी पेंशन योजनाओं बीते साल 62.40 करोड़ की राशि व्यय की गई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत जनवरी 2018 से जुलाई, 2022 तक जिला में गृह निर्माण के तहत 587 मामले स्वीकृत किए गये हैं। अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ें वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को 1.50 लाख की दर से मकान बनाने के लिये 8.18 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर किसी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है। पतलीकूहल में मल्टीस्पैशियलिटी अस्पताल का निर्माण लगभग 80 करोड़ की लागत से हंस फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है और आने वाले समय में लोगों को मुफ्त उपचार सुविधा इस अस्पताल में मिलेगी। उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू तथा मनाली में चिकित्सकों के पदों को भरने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कुल्लू में सभी 37 पद डॉक्टरों के भरे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में महिला मंडलों को 40 हजार मीटर कपड़ा मास्क बनाने के लिए बांटा। गांव-गांव जाकर जरूरतमंद लोगों का मुफत राशन वितरित किया गया। महिलाओं को 2000 सिलाई मशीने वितरित की। युवा मंडलों को खेलों का सामान वितरित किया, ताकि वे नशे की ओर आकर्षित न हो। इस साल वह महिला मंडलों को 25-25 कुर्सिया तथा दरियां वितरित करेंगे। युवक मंडलों को ट्रैक सूट व वॉलीबाल किटस् प्रदान की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने इस मोके पर स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत 40 लाभार्थियों को मकान बनाने की पहली किश्त के तौर पर 75000 रुपये के चैक प्रदान किये। उन्होंने 17 लाभार्थियों को गृह अनुदान राशि के स्वीकृति पत्र भी बांटे। मंत्री ने बेटी है अनमोल योजना के तहत 14 बेटियों को प्रत्येक को 12000 रुपये की एफडी भी वितरित की। उन्होंने 13 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर तथा अन्य सहायता उपकरण भी वितरित किये। मंत्री ने 40 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें वितरित की। मंडलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में बीते साढ़े चार सालों के दौरान अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि मंत्री दिन-रात लोगों की सेवा के लिये उपलब्ध रहते हैं और जहां कहीं पर कोई भी समस्या क्षेत्र के लोगों को आती है, स्वयं वहां पहुंच कर इसका समाधान करते हैं। उन्होंने कहा कि अनेकों सड़कों को पक्का किया गया। नए स्वास्थ्य केन्द्र खोले गए। कई स्कूल खोले ओर अपग्रेड किए गए। डीएसपी हेम राज वर्मा ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम के प्रावधानों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। खण्ड विकास अधिकारी ओशीन शर्मा ने ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी सांझा की। इससे पूर्व, जिला कल्याण अधिकारी समीर चंद ने स्वागत किया। उन्होंने कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत जिला में 187 बीपीएल परिवारों को 20 हजार रुपए की दर से 37.40 लाख की राशि वितरित की जा चुकी है। एससीएसटी अधिनियम के तहत 1.75 करोड़ की राशि जिला के 293 व्यक्तियों को प्रदान की गई है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 13 गांव में प्रत्येक को विकास के लिए 20 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। पंचायत समिति के अध्यक्ष कुंदन ठाकुर, उपाध्यक्ष अनिता ठाकुर, विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, भाजपा मंडल के महामंत्री ठाकुर दास, आई सैल की प्रभारी वर्षा ठाकुर, शिव चंद व लेस राम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
आलाेक। कुल्लू कुल्लू विकास संगठन के पदाधिकारियों ने आज उपायुक्त आशुतोष गर्ग के साथ कुल्लू शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक की। संगठन के संयोजन कैप्टर रणधीर सिंह सलूरिया ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि अखाड़ा बाजार में अनाधिकृत तौर पर वाहन खड़े करने से लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। इसके लिए नो पार्किग जैसे साईन बोर्ड लगाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बस अड्डा के आस-पास सरवरी नाले में अनाधिकृत कॉलोनी विकसित होने से चारों ओर गंदगी फैल रही है। ऐसी कॉलोनियों को हटाया जाना चाहिए। उन्होंने अनेक अन्य मुद्दों पर डीसी से चर्चा की। हि.प्र. एग्रो इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष युवराज बोद्ध, भापजा जिला उपाध्यक्ष राम तीर्थ सिंह, प्रेस सचिव संजीव शर्मा, पार्षद राजेंद्र सूद, होटल एसोसियेशन के संदीप शर्मा, राजन सूद व अटल खडाईक संगठन के पदाधिकारियों में उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएसन कुल्लू खंड की मासिक बैठक साडाबाई में 18 जुलाई को कोविड नियमो का अनुपालन करते हुए शाम लाल क्रोफा, प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे बिजली बोर्ड के पेंसनर्स ओर पारिवारिक पेंसनर्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। एसोसिएशन के महासचिव परवीन भारद्वाज ने सभी पेंसनर्स और पारिवारिक पेशनरो का बड़ी संख्या में बैठक में पधारने के लिए धन्यबाद किया वहीं उन्होने कर्म दास सहायक लाइनमैन और यान चंद लाइनमैन का संगठन के नये सदस्यों के रूप में भी स्वागत किया। उन्होंने आगे बताया कि 1.1.2016 से पूर्व सेवानिवृत सभी कर्मचारियों की पेंशन संशोधित वेतनमानों के आधार पर मई 2022 से जारी कर दी गयी है। एक जनवरी 2016 के बाद सेवा निवृत्त कर्मियों के मामले में भी कार्यवाही जारी है। वित्त सचिव जेड.आर. बोध ने एसोशियेशन की आय व्यय का व्योरा बैठक में रखा जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।
आलाेक। कुल्लू शंकर युवक मंडल बरोर ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहीं। मुख्यातिथि ने युवक मंडल और महिला मंडल को बधाई देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में जिस तरह से यह कार्य हुआ है। ऐसा कार्य हर क्षेत्र में होना चाहिए। युवक मंडल और महिला मंडल ने पौधों सहित जंगलों के संरक्षण का भी प्रण लिया। युवक मंडल के प्रधान सुशील ठाकुर ने बताया कि युवक मंडल के सभी सदस्यों ने वन विभाग के मार्ग दर्शन में पौधा रोपण किया। उन्होंने बताया कि युवक मंडल के सदस्यों ने पिछले सप्ताह भी पौधरोपण किया है व लगाए पौधों की भी जांच की और जंगलों के संरक्षण का प्रण लिया। दुर्गा महिला मंडल की प्रधान जीती देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी ने मिलकर 200 से अधिक देवदार व फल के पौधे लगाए।
आलाेक। कुल्लू जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा ने सूचित किया है कि रिवर राफ्टिंग व रिवर क्रॉसिंग जैसी विविध साहसिक गतिविधियां 15 जुलाई से 15 सितंबर तक बंद रहेंगी। यह आदेश हिमाचल प्रदेश रिवर राफ्टिंग नियम-2005 तथा विविध सासिक गतिविधियां नियम, 2017 के अंतर्गत जारी किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि इन दो महीनों को छोड़ शेष पूरा वर्ष रिवर राफ्टिंग व रिवर क्रॉसिंग गतिविधियां की जा सकती हैं। नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आलाेक। कुल्लू जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने बजौरा चैक पोस्ट में एक विदेशी नागरिक को 1.88 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। कुल्लू पुलिस की टीम ने कोकीन को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उसे यह पता लगाया जा रहा है कि वह यहां यह कोकीन किस व्यक्ति को देने के लिए आया था। मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की एक टीम बजौरा नाके पर मौजूद थी। नाकाबंदी के दौरान बजौरा चैकपोस्ट पर एक बोल्वो बस में बैठे नाईजैरियन मूल के नागरिक IZUCHUKWU S/O DAVID R/O 17 TWO STREET LAGOS NIGERIA A/P DWARIKA DELHI से 1.88 ग्रांम कोकिन बरामद की गई। आरोपी बोल्वो बस में दिल्ली से कुल्लू की ओर आ रहा था। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में ND&PS ACT के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी को अब न्यायलय में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छानबीन व पुछताछ में पाया गया है कि उपरोक्त आरोपी को इससे पहले भी कुल्लू पुलिस ने हैरोईन/चिट्टा सप्लाई करने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया था। अब कुल्लू में उसके साथ कोन-कोन लोग जुड़े हैं, उसके बारे में पूछताछ की जा रही हैं।
आलाेक। कुल्लू हिमाचल की अर्थव्यवस्था को सेब बागवानी से 4500 करोड़ का मुनाफा होता, परंतु अफसोस की बात है कि न तो प्रदेश सरकार द्वारा सेब बागवानी को और बढ़ावा दिए जाने में और प्रयास किए जा रहे हैं। उलट जन समस्याओं का सामना प्रदेश के बागवान कर रहे हैं, उनको हल करने के लिए भी प्रदेश सरकार का रवैया उदासीन है। अब सरकार ने कार्टन व ट्रे पर जीएसटी 12 से 18 फ़ीसदी करके जैसे सेब बागवानों की कमर ही तोड़ दी है।पहले भी सरकार द्वारा सबसिडी दोनों प्रकार की दबाइयों पर मिलने वाली कीटनाशक और फफूंद नाशक की सप्लाई बंद कर दी। खाद, स्प्रे ऑयल के दाम में भी वृद्धि की गई। ट्रकों का भाड़ा भी निरंतर आसमान छू रहा है। मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की महंगाई हर तरह से बढ़ रही है, जिस का स्पष्ट प्रभाव सेब बागवानों पर स्पष्ट दिख रहा है, परंतु प्रदेश सरकार कोई भी कदम बागवानों के लिए उठाने को तैयार नहीं है। अगर प्रदेश सरकार बागवानों के हितों को लेकर आंखें मूंदकर ही बैठना प्रदेश के बागवानों के हित में नहीं है। पिछले कुछ वर्षाें से सेब की बागवानी से संबंधित खर्च में जिस तरह से बेतहाशा वृद्धि हुई है, उस तरह से सेब के दाम बागवानों को मिल नहीं रहे हैं। सरकार को सेब बागवानी से संबंधित नीति का निर्माण कर शीघ्र समाधान करना चाहिए, जिससे सेब बागवानी को बल मिले। सरकार की नीति अगर यूं ही शिथिल रही, तो मनाली कांग्रेस शीघ्र ही सड़कों पर बागवानों के समर्थन में उतरेगी।
वोल्वो बस स्टैंड मनाली से लगते नाले में पानी बढ़ने से वोल्वो स्टेंड मनाली में पुरा पानी भर गया। जिस वजह से वोल्वो बस स्टैंड में खड़ी बसों में पानी घुस गया। मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष हरी चंद शर्मा ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि परिवहन निगम की लंबे समय से खड़ी बसों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। यह बसें यहां खड़ी रहने से दिन-ब-दिन खटारा बनती जा रही हैं, अक्सर सुनने में आता है कि इन बसों में रात को लोग रहते हैं परंतु सरकार को इन बसों जैसे कोई लेना-देना ही नहीं है। आज प्रदेश जहां करोड़ों के कर्ज में डूबा हुआ है ऐसी स्थिति में जो बसें सड़कों पर दौड़नी चाहिए उन्हें इस तरह खड़ा रखने का क्या मतलब है। सरकार इन बसों को रूट पर चलाए और जिससे सरकार की आमदनी में भी इजाफा हो और करदाताओं द्वारा चुकाए जाने बाले कर की हानि भी ना हो। हिमाचल परिवहन विभाग समय-समय पर बसों की खरीददारी करता रहता है ऐसे में इन खड़ी बसों को चलाए जाने के ऊपर सरकार को विचार करना चाहिए। मनाली में वोल्वो स्टैंड और बस स्टैंड के बारे में कई बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मनाली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और मंत्री गोविंद ठाकुर घोषणा कर चुके हैं परंतु यह घोषणाएं धरी की धरी पड़ी है। मनाली में कोई बड़े काम करने को सरकार तैयार नहीं है। नगर परिषद वोल्वो स्टैंड के साथ रहने वाले नाले को भी सरकार व्यवस्थित करे जिससे कोई बड़ा हादसा होने से रोका जा सके।
दारचा-सरचू के दीपक ताल के नजदीक एक ट्रक (एचपी 72 -8299) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों का उपचार सिविल अस्पताल केलांग में चल रहा है। लाहौल के एसपी मानव वर्मा ने कहा कि मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि हादसे में अकबर पुत्र नमलु गांव झाला बिहार, दीपक पुत्र स्व. धर्म सिंह गांव डोहग जिला बिलासपुर हिमाचल और जितेंद्र कुमार पुत्र बनू लाल गांव पीपरा बिहार गंभीर रूप से घायल है, जबकि मृतकों के नामों की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व् सांसद प्रतिभा सिंह ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र मंडी के तहत कुल्लू जिला की सैंज घाटी में हुए गत दिनों दर्दनाक बस हादसे में मृतकों के परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों को निजी तौर से नकद राहत राशि भी प्रदान की। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना भगवान से करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में वह स्वयं व कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देगी। इससे पूर्व प्रतिभा सिंह ने बस हादसे की जगह का निरीक्षण करते हुए सड़क की खस्ता हालत पर चिंता जताई।उन्होंने कहा कि बरसात के कारण सड़को के ढंगों की ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व सैंज घाटी में जल विद्युत परियोजना अधिकारियों से इस क्षेत्र में सड़कों के रखरखाव और समय समय पर सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा के विशेष उपाय किए जाने चाहिए। उन्होंने इस कार्य मे परियोजना अधिकारियों से भी सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे किसी भी दुर्घटना से बचाव के लिए पैराफिट लगाए जाने चाहिए। प्रतिभा सिंह ने विद्युत परियोजना अधिकारियों से इस क्षेत्र में त्वरित आपदा बल के गठन करने को भी कहा जिससे भविष्य में ऐसी किसी भी आपदा या दुर्घटना में राहत कार्यो में कोई विलंब न पड़े। प्रतिभा सिंह ने एनएचपीसी और पॉवर कॉरपोरेशन के अधिकारियों से नाराज़गी प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत दुख का विषय है कि जिन लोगों ने अपनी जमीन इन प्रोजेक्ट्स को बनाने के लिए दी जब उन्हें आपदा के समय जरूरत पड़ी तो समय पर उन्हें कोई सहायता उपलब्ध नही हुई। प्रतिभा सिंह ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सैंज शैंन्शर सड़क पर ब्लैक स्पॉट चिज़न्हित कर उन्हें दुरस्त करने के आदेश भी दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़कों पर क्रैश बैरियर और उसे सोकप ऑफ वर्क में डालने के लिए भी कहा। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस क्षेत्र के दूरदराज दुर्गम क्षेत्रो के लिए अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश भी दिए। प्रतिभा सिंह ने इस दौरान स्थानीय लोगों की मांग पर अति दुर्गम पंचायत गाड़ा पारली में सड़क निर्माण के लिए अपनी सांसद निधि से 2 लाख देने की घोषणा भी की।
आलाेक। कुल्लू राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा नाबार्ड स्थापना दिवस, चंजला स्थित वाटरशेड क्षेत्र मे पौधरोपण कर मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण बैंक के जिला विकास प्रबंधक ऋषभ सिंह ठाकुर ने ग्रामीणों को संबाेधित करते हुए नाबार्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे विस्तृत जानकारी दी व इसी क्षेत्र मे नाबार्ड द्वारा संचालित काइस कराडसु वाटरशेड बारे भी जानकारी प्रदान की। ज्ञात हो नाबार्ड इस क्षेत्र में वाटरशेड योजना लेके आई है, जो आने वाले समय मे क्षेत्र का विकास करेगी। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं को हिमाचल प्रदेश महिला कल्याण मंडल सरवरी कुल्लू द्वारा महिला सशक्तिकरण पऱ एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को उनके अधिकारों बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस अवसर पऱ हिमाचल प्रदेश महिला कल्याण मंडल की निदेशिका मधुर वीणा, शम्मी ठाकुर, सुनील आर्य एवं ऋतुराज उपस्थित रहे।
आलाेक। कुल्लू भाजपा के पूर्व अध्यक्ष खीमी राम शर्मा ने थामा कांग्रेस का हाथ दिल्ली में राजीव शुक्ला की उपस्थिति में की पार्टी ज्वाइन हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को एक बहुत बड़ा झटका लगा है, जहां प्रदेश में भाजपा की कमान संभाल चुके खीमी राम शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के दिल्ली दरबार में जाकर भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की है। खीमी राम शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के करीबी नेताओं में रहे हैं। धूमल सरकार में वन मंत्रालय का कार्यभार जीत चुके हैं। साथ में विधानसभा उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्य करने का अनुभव ले चुके हैं, लेकिन पिछली बार जिस तरह से प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल और उनके समर्थकों को भाजपा ने साइडलाइन कर दिया। उससे पंडित खीमी राम शर्मा आहत हुए थे और खीमी राम शर्मा का पिछली बार भाजपा ने बंजार विधानसभा से टिकट काट दिया था और यहां से सुरेंद्र शौरी को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था, तब से लेकर बंजार विधानसभा क्षेत्र में भी खीमी राम शर्मा को पूरी तरह से हाशिए पर धकेल दिया था। लिहाजा पिछली बार उन्होंने टिकट की दौड़ के लिए अपना चुनाव प्रचार जारी रखा था, लेकिन अंत समय में उन्हें टिकट की दौड़ से बाहर कर दिया था।
आलाेक । कुल्लू जिला मुख्यालय कुल्लू में सरवरी के पास एक जीप ने तीन राहगीर को कुचल दिया है, जिससे एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई है, जबकि महिला की पोती घायल हुई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि इन्नर सरवरी बाजार में एक महिंद्रा जीप (HP33D-0151) के चालक ने लापरवाही से गाड़ी को पीछे की तरफ चलाते हुए एक महिला, एक व्यक्ति तथा एक छोटी बच्ची को टक्कर मार दी है, जिस पर तीनों को घायल अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया। जहां पर पहले महिला ने दम तोड़ दिया है और उसके बाद बेटे ने भी दम तोड़ दिया, जबकि महिला की 4 वर्ष की पोती उपचाराधीन हैं। महिला का नाम सरला देवी, उसके बेटे का नाम सन्नी है, जबकि छोटी बच्ची का नाम वीरांशी है। तीनों सरवरी के रहने वाले हैं।
आलाेक। कुल्लू जिला कुल्लू में कोरोना की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग कुल्लू ने सोमवार को 140 लोगों के सैंपल पांचों स्वास्थ्य खंडों में लिए गए थे। इन सैंपल में 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 11 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है। कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत भी हुई है, जिससे कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 165 पहुंच गई है। कुल्लू के डीसीएचसी में बुजुर्ग महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। सीएमओ सुशील चंद्र शर्मा ने कहा कि सैंज निवासी 90 वर्षीय महिला की कोरोना के कारण मौत हुई है।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आलाेक। कुल्लू वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कटराईं में सोमबार को नग्गर खंड की अंडर-14 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने छात्राओं तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में नग्गर खंड के 19 विद्यालयों के 242 छात्रा प्रतिभागी खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाएंगी। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षित होने की वह पहली दहलीज हैं, जहां पर आकर कोरे कागज की तरह स्वछ मन जीवन को जीने की कला सिखकर हर क्षेत्र में अग्रसर होने का जबा लेकर आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई, खेलकूद व अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने से ही जीवन को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है, जिसके लिए विद्यालय एक ऐसा माध्यम हैं, जहां से वाे पढ़-लिखकर एक अछा नेता, शिक्षक, चिकित्सक, इंजिनीयर व उन सब विषयों व अनुसंधान कार्यों में दक्षता पाकर निरंतर आगे बढ़कर अपना व अपने परिवार के साथ प्रदेश व देश का नाम पूरे विश्व में ऊंचा करता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने कार्य के प्रति सजग, संयम व अनुशासन में रहना चाहिए तभी वह आगे बढ़ने में सफल रहता है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने नग्गर खंड के 19 विद्यालयों से आई छात्राओं के साथ अलग-अलग फोटो सेशन किया जिससे इस प्रतियोगिता में भाग लेने आई यह बेटियां अपने प्रिय मंत्री के साथ फोटो खिंचवाकर फुले नहीं समाई। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, उपनिदेशक प्रारभिक शिक्षा सुरजीत राव ,अनुभाग अधिकारी सौरभ शर्मा, सहायक जिला शारीरिक अधिकारी मनोहर लाल ठाकुर, प्रबंधक सचिव एंव प्रधानाचार्य कटराईं विद्या शर्मा, खंड खेल प्रभारी अमित प्रार्थी सहित क्षेत्र के भाजपा के पदाधिकारी व बीडीसी प ग्राम पंचायत प्रधान सहित कई गणमान्य हस्तियों ने छात्राओं की अंडर-14 खेलकूल प्रतियोगिता के शुभारंभ अपनी उपस्थिति दी।
आलाेक। कुल्लू जिला मुख्यालय कुल्लू के तहत आने वाली गड़सा घाटी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। गड़सा क्षेत्र में शीलागढ़ के पास जंगल में हुरला नाला में बादल फटा है। इसके चलते गड़सा खड्ड में पानी का स्तर बढ़ गया है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, 40-50 बकरियां गायब हैं और शीलागढ़ में मन्यार नाले पर बना बेली ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया है और ठेला में दो ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि इस घटना में मानव जीवन के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि गड़सा घाटी के हुरला नाला में बादल फटा है।
प्रतियोगिता में 26 स्कूलों के करीब 450 छात्रों ने लिया भाग फर्स्ट वर्डिक्ट। कुल्लू उपमंडल बंजार में अंग्रेजों के जमाने का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंजार में छात्रा वर्ग की अंडर-19 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में 26 स्कूलों के करीब 450 छात्रों ने भाग लिया। इस खंड स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मुख्यातिथि बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य कुमारी सुनीता ठाकुर ने मुख्यातिथि की अगुवाई की और सभी छात्र, अध्यापकों व स्कूल प्रबंधन कमेटी के सभी सदस्यों ने उनका स्वागत किया और उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने उपस्थित छात्र तथा अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और यह पढ़ाई का एक अंग भी है। पढ़ाई के साथ-साथ इसे सभी बच्चे अपने जीवन में भी उतारे। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने अपने भाषण में उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंजार का जो भवन बना है, उसकी जो औपचारिकता पूरी कर दी गई है, भवन निर्माण के लिए एक करोड़ 24 लाख जमा हो चुके हैं, फिर भी भवन निर्माण में लोक निर्माण विभाग देरी क्यों कर रहा है। उन्होंने कहा कि आप लोक निर्माण विभाग को तुरंत आदेश दें कि इसका कार्य जल्द से जल्द आरंभ किया जाए। इस खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुशैनी ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलबारी ने हासिल किया। वहीं, पर बैडमिंटन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनसर ने पहला स्थान और दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलबारी ने हासिल किया। खो-खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला ने पहला स्थान हासिल किया व दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंज ने हासिल किया। कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुशैनी ने पहला स्थान हासिल किया और दूसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देउरी ने हासिल किया और वहीं पर मार्च पास्ट में राजकीय हाई स्कूल चनोंन पहला स्थान झटका अनुशासन में और बेस्ट मैनेजमेंट के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंजार सम्मान दिया गया। मुख्यातिथि ने सभी विजेता टीमों को सम्मानित किया।
आलाेक। कुल्लू बस हादसे में परिवार को हर संभव सहयोग देने का वादा किया और न्युली शैशर रोड का भी विजिट किया, जिसमें ड्रेन को साफ करने के निर्देश व रोड में बजरी रेत फ़ेंक रहे ग्रामीणों को कहा कि समय पहले रोड से बजरी रेत उठाया जाए और मनु ऋषि कैंची डावे राम के घर को पास दुर्गा दत्त के घर के पास झडोल व धाटा सभी जगह ढंगे गिरे हैं, उनको ठीक करने के निर्देश भी दिए गए हैं। न्यूली से देउरी धार मनु ऋषि मंदिर उठाओ जल योजना जल्द यह बनाई जाएगी। प्रधान ग्राम पंचायत देऊरी धार भगतराम प्रधान उप प्रधान हेम दास ग्राम पंचायत शैशर प्रधान मथुरा देवी उप प्रधान रोशन लाल का कहना है कि जल्द ही उठाओ पेयजल योजना से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा और उनके घर तक पहुंचाई जाएगी। वहीं, मोहरू आघे से शेष नाग मंदिर के पिछे तक रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है।
आलाेक। कुल्लू हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की गड़सा घाटी की पारली पंचायत में शनिवार को बादल फटने से भारी तबाही हाेने की सूचना मिली है। बादल फटने के बाद नाले में आई बाढ़ जगह-जगह नुकसान की सूचना है। पूरी गड़सा घाटी में अफरा-तफरी मच गई। हुरला नाले में आई बाढ़ से खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय पारली पंचायत के प्रधान राज मल्होत्रा ने बादल फटने की पुष्टि की है।
आलाेक। कुल्लू श्रीखंड महादेव यात्रा 11 जुलाई से शुरु होगी, जो 24 जुलाई तक चलेगी। इसमें पांच बेस कैंप प्रशासन ने बनाए हैं, जिसमें सिंहगाड़, थाचडू, कुंशा, भीमडवारी और प्रार्वती बाग शामिल है। जिसके प्रशासन ने श्रद्घालुओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक बेस कैंप में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के अधीन मेडिकल, रेस्क्यू, पुलिस की टीमें तैनात की है। सभी बेस कैंप में लगभग 20 स्वास्थ्य कर्मी, 30 पुलिस कर्मी व 40 सदस्य रेस्क्यू के लिए तैनात है। इसके लिए प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। श्रद्घालुओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण करना जरूरी होगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांस सरकैक ने बताया कि प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है। सभी को नियमों का पालन करना होगा।
आलाेक। कुल्लू राजकीय वरिष्ठ उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला भुंतर में तीन दिवसीय अंडर-19 खंड स्तरीय छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हाे गया। प्रतियोगिता के समापन में उप शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा शांतिलाल शर्मा मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य दीप्ति पाल ने मुख्यातिथि तथा साथ में आए हुए विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कुल्लू खंड-1 के 29 स्कूलों के लगभग 400 प्रतिभागी भाग लिया। प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो के मुकाबले खेले करवाई गई। इसके साथ भुंतर स्कूल की छात्राओं द्वारा कुल्लवी नाटी पेश की गई। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। इससे विद्यार्थियों का न केवल खिलाड़ियों में काफी जोश देखने को मिला। बाद में मुख्यातिथि द्वारा पारितोषिक वितरण किए गए, जिसमें वालीबाल में पहले स्थान पर जरी स्कूल रहा और दूसरे स्थान पर जलुग्रां दूसरे स्थान रहा। इसके अलावा कबड्डी में पहले स्थान पर भुंतर स्कूल रहा और दूसरे स्थान पर बजौरा स्कूल रहा। खो-खो में थरास स्कूल पहले स्थान पर रहा और खलोगी दूसरे स्थान पर, बैडमिंटन प्रतियोगिता में गड़सा स्कूल पहले स्थान पर तथा जलुग्रां दूसरे स्थान पर रहा। मार्च पास्ट में छेऊर स्कूल प्रथम स्थान पर रहा तथा ऑल ओवर बेस्ट स्कूल भुंतर स्कूल रहा। इसके अलावा जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का भी चयन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों से खिलाड़ियों को चयनित कर 17 जुलाई से बंजार में होने जा रही जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए 13 जुलाई को भुंतर स्कूल में कोचिंग करवाई जाएगी, जिसमें अंडर-19 छात्रा वर्ग कुल्लू वन से कबड्डी के लिए बजौरा स्कूल से वंशिका और सोनिका, जलुग्रां स्कूल से जयवंती, थरास स्कूल से आरती, शीयाह स्कूल से दीक्षा, जरी स्कूल से नीलम, दियार स्कूल से स्वीनकी, गढ़सा स्कूल से आशा, छैउर स्कूल से हिमा, छमान स्कूल से मंचल, खलोगी स्कूल से प्रिया और खोखन स्कूल से जानवी की सिलेक्शन जिला स्तरीय के लिए इसके अलावा वालीबाल में छात्रा वर्ग अंडर-19 में जालुग्रां स्कूल से पल्लवी, महक और दर्शना, दियार स्कूल से कंचना और मिनका, ठेला स्कूल से रविंद्रा और हारा, बरशेनी स्कूल से छाया और चांदनी, मनिकरण स्कूल से अवंतिका, भुंतर स्कूल से राधिका और आंचल इसके अलावा खो-खो में भुंतर स्कूल से ईशा, जलुग्रां स्कूल से दिया,चांदनी और मनस्वी, खलयानी स्कूल से मनीषा, दियार स्कूल से खिला, ईशा, त्वंकिल शर्मा, खोलोगी स्कूल से वीना, इंदिरा, कृष्णा, तन्वी और स्नेहा का चयन हुआ तथा बैडमिंटन में जरी स्कूल से सीमा और रमा जलुग्रां स्कूल से पल्लवी तथा खोखन से तन्नू का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि इन सभी चयनित खिलाड़ी को भुंतर स्कूल में 13 से 14 तारीख तक कोचिंग करवाई जाएगी और बंजार स्कूल में होने जा रही जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा। अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान दीनानाथ भंडारी, प्रधानाचार्य बजौरा हेमराज शर्मा, खेल प्रभारी करमचंद ठाकुर, प्रधानाचार्य तंवर पंडित जगन्नाथ बिंदु शर्मा, सेवानिवृत्त अधीक्षक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एनएच चंडीगढ़-मनाली पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस सड़क दुर्घटना में एक बाइक और कार की आपस में जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। मिली सूचना के अनुसार ये हादसा पतलीकुहल में बाईपास रोड पर हुआ है। पतलीकुहल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्ज़े में लिया। मृतक की पहचान अजय कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र विनोद कुमार गांव कोठी खोड डाकघर मुलथान जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने कहा कि पतलीकुल बाईपास पर बाइक नंबर HP-53B-4624 और कार नंबर HP-63 A-1840 की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पतलीकुहल थाना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हादसे के क्या कारण रहे हैं और इसमें किसकी लापरवाही है इसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। घटना में कार और मोटरसाइकिल दोनों को काफी नुकसान पहुंचा है।
मणिकरण घाटी के चोज में बुधवार सुबह बाढ़ आने से काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान 4 लोग लापता हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है। मकान, रेस्टोरेंट, ढाबे और गेस्ट हाउस भी बाढ़ की भेंट चढ़े हैं, जिससे करोड़ों के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं आज हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर जिला कुल्लू में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित लोगों से बात चेतत की। उन्होंने प्रभावितों को सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया। सतत ही उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के दिशा-निर्देश जारी किये। मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड के जवान मलबा हटाने में जुटे हुए हैं। जबकि मलाना के पास बाढ़ आने से एक महिला की मौत हुई है। जहां प्रोजेक्ट के कार्यालय के साथ-साथ काफी शेड बह गए हैं। लिहाजा भारी नुकसान को देखते हुए जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर क्षेत्र का जायजा लेने के लिए यहां पहुंचे हैं।
मानसून के दस्तक देते ही हिमाचल प्रदेश में तबाही के कई मंजर सामने आने लगे है। बुधवार को जिला कुल्लू के मणिकर्ण में बादल फटने से तीन कैंप साइट तबाह हो गई और बताया जा रहा है कि चार लोग इस हादसे का शिकार हो गए। उधर कुल्लू के मलाणा में एक महिला के बाढ़ की चपेट में आकर बहने की सुचना है। इस महिला का वीडियो भी सामने आया है। बादल फटने के बाद मणिकर्ण के चोज में पार्वती नदी में बाढ़ गई, जिसके चलते खासा नुकसान हुआ है। बाढ़ में बही महिला समेत कुल पांच लोग लापता बताये जा रहे है, जिनकी तलाश जारी है। जिला प्रशासन कुल्लू ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के जिला कुल्लू के मणिकर्ण में चोज नाले में बादल फट गया। इस हादसे में एक कैपिंग साइट तबाह हो गई है। हादसे के बाद से चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। इनकी पहचान मंडी के सुंदरनगर निवासी रोहित, राजस्थान के पुष्कर निवासी कपिल, धर्मशाला निवासी राहुल चौधरी और बंजार निवासी अर्जुन के तौर पर हुई है। हादसे में चोज को जोड़ने वाला पुल भी बह गया है। उधर मलाणा गांव के पास मलाणा पावर प्रोजेक्ट की एडिट 1 (टनल) के समीप नाला में एक स्थानीय महिला शाजी देवी (उम्र 34 वर्ष ) पत्नी सिंगाराम निवासी साराबेहड़ मलाणा जिला कुल्लू के पानी में बहने की सूचना है। इसके अतिरिक्त 10 से 12 घोड़े व लोगों की गाड़ियों के बहने की खबर भी सामने आई है। मणिकरण के एक गेस्ट हाउस में मलबा आने से 6 कमरे क्षतिगस्त हो गए। कई कैफे व एक होम स्टे भी बाढ़ की चपेट में आ गए है। एक मछली फार्म व चार गायों सहित एक गौशाला के बहने की भी खबर है। कई ढाबे व कई स्थानीय लोगों के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए है। कई जगहों पर सड़क के बंद होने से पर्यटक व आम लोग फंसे हुए है। पूरी पार्वती घाटी में अफरा-तफरी का माहौल है।
कुल्लू के साथ लगते बबेली स्थित ब्यास नदी में एक कार गिर गई है। हादसे में दो युवक लापता हो गए हैं, जबकि कार का चालक गंभीर रूप से घायल है। हादसा मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे पेश आया है। कार मंडी से मनाली की तरफ जा रही थी। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसके लिए आईटीबीपी की टीम बुलाई गई है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
ममता भनाेट। भुंतर (कुल्लू) गुरुद्वारा श्रीगुरु ग्रंथ साहिब भुंतर में हरीहर अस्पताल के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें 120 लोगों का स्वास्थ्य निःशुल्क जांचा गया। शिविर में बच्चों के स्पेशलिस्ट और सर्जन डॉक्टर मौजूद रहे। बजौरा, पीपलाआगे, जिया, गढ़सा, भुंतर शमशी, कहुधार, बड़ा भूहीन के इर्द-गिर्द क्षेत्राें से लोग अपना चेकअप करवाने के लिए कैंप में पहुंचे। जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी दी गई। वहीं, प्रयास संस्था द्वारा कुछ गरीब मरीजों को दवाइयों में सहयोग किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतविंदर सिंह द्वारा कैंप में आए डॉक्टरों का सम्मान किया गया। कार सेवा दल संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह द्वारा दी जानकारी के मुताबिक कैंप में 120 मरीजों का निशुल्क चेकअप किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में निःशुल्क कैंप दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाए जाएंगे। कैंप के दौरान कार सेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह, नरेंद्र शर्मा, दूनीचंद, भीम सिंह, संजय, प्रयास फाउंडेशन से सुरेश गोयल, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से प्रधान सरदार सतविंदर सिंह , सचिव हरजिंदर सिंह, चेयरमैन सरदार सवर्ण सिंह, सरदार पूर्ण सिंह, बीबी तेजिंदर कौर, हरी हर अस्पताल से केडी ठाकुर व भारती ठाकुर मौजूद रहे।


















































