आलाेक। कुल्लू कुल्लू जिला के प्रवेश द्वार भुंतर तहसील के तहत आने वाले हाथीथान में पर्यटकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पर्यटकों ने सड़क किनारे गाड़ी खड़ी की हुई थी, इस दौरान कुछ युवक वहां पर आए और पर्यटकों से मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए शिकायत पत्र में ने कहा कि उन्होंने मणिकर्ण जाना था और मोबाइल से लोकेशन का पता लगा रहे थे। इस दौरान एक दोपहिया वाहन पर 2 लोग आए और सड़क पर गाड़ी खड़ी करने की वजह पूछते हुए झगड़ा करने लगे। मारपीट में साजनप्रीत, अमृत पाल, हरप्रीत, विशाल और गुरप्रीत को चोटें आई हैं।
हिमाचल में हर वर्ष छह लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नाैकरी आलाेक। कुल्लू आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग प्रार्थी ने प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा जनता को दी जा रही गारंटी जनता को भा रही है। आम आदमी को अपने कार्य करवाने के लिए सारी विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे, बल्कि विभाग का कोई कर्मचारी काम पड़ने पर संबंधित व्यक्ति के घर जाकर उसका आवेदन भरेगा और फिर निर्धारित समय के अंदर यह काम पूरा करके उस व्यक्ति को देगा। उन्होंने दूसरी गारंटी पर कहा कि आम आदमी पार्टी अगर हिमाचल में सत्ता में आती है, तो छह लाख बेरोजगारों को नौकरी देगी और नौकरी नहीं मिलने तक बेरोजगार को घर बैठे 3000 रुपए का मासिक भत्ता देगी। आम आदमी पार्टी सत्ता में आते ही व्यवसायियों को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाएगी और वैट रिफंड में तेजी लाएगी। इसके अलावा किसानों बागवानों को अनेकों राहतें प्रदान की जाएंगी। किसानों बागवानों को भी दवाइयां खाद सस्ते दामों में उपलब्ध करवाई जाएगी और बागवानों के लिए प्रदेश में ही कार्टन का उद्योग स्थापित कर उन्हें सस्ते दाम पर उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर हिमाचल के बुजुर्गों को भी उनकी पसंद के तीर्थ स्थान का भ्रमण निशुल्क करवाए जाने की गारंटी की घोषणा की है। उन्होंने किसी क्षेत्र के विकास में पंचायती राज की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने के लिए कदम उठाएगी। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में सत्ता में आने पर आम आदमी पार्टी प्रत्येक पंचायत को 10 लाख विकास के लिए और पंचायत प्रधान को 10000 मासिक वेतन देने की व्यवस्था करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्र में स्थापित सरकार उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई लगाकर उन्हें डराने का प्रयास करें, लेकिन अब तक की छानबीन में एजेंसियों को झुनझुना ही हाथ लगा है। उन्होंने कहा कि जेल में ही रहेंगे, तब भी हिमाचल प्रदेश जनता के विकास के लिए कार्यकर्ता रहेंगे।
आलाेक। कुल्लू आउटर सराज छात्र संघ डिग्री कॉलेज कुल्लू ने आज पूर्व अध्यक्ष साहिल ठाकुर की अध्यक्षता में नए कार्यकारिणी की घोषणा की। साहिल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022 23 के लिए आज नए कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से जितेंद्र ठाकुर (हर्ष) को अध्यक्ष चुना गया व संदीप ठाकुर को सचिव बनाया गया। इसके साथ ही अंकिता व योगिता को उपाध्यक्ष रोहित और देवेंद्र को सह सचिव, हर्षिता और सूरज को चेयरमैन, मुख्य सलाहकार सत्यम तथा मीडिया प्रभारी और यशवंत को चुना गया। वहीं, पूर्व सलाहकार सौरव नेगी ने सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैली का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
अनूप। सुजानपुर ठाकुर जगदेव चंद स्मारक महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए नई पीटीए कार्यकारिणी का गठन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजायब सिंह बन्याल की उपस्थिति में सर्वसमति से किया गया, जिसमें शशी पाल अध्यक्ष, प्रकाश सड़याल उपाध्यक्ष, सचिव प्रो. सुरेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव राकेश कुमार व कोषाध्यक्ष सुनील कुमार चुने गए, जबकि प्रो. विभा ठाकुर, प्रो. सुरेश कुमार, प्रो. जितेन्द्र कुमार, प्रो. सुमन शर्मा, प्रो. प्रमोज शर्मा व प्रो. दिव्या शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
*पुजारी कल्याण संघ मिला पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर से *देवी-देवताओं की बनेगी स्मारिका सरकार व जिला प्रशासन द्वारा देवी-देवताओं के पुजारियों की लगातार अनदेखी को लेकर अब पुजारी कल्याण संघ उग्र हो गया है। संघ अब जिला के सभी वरिष्ठ लोगों से मुलाकात कर रहा हैं। इसी कड़ी में संघ पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर से मिला। सत्य प्रकाश ठाकुर ने पुजारियों के इस प्रतिनिधि मंडल का कुल्वी परंपरा के साथ भव्य स्वागत किया। पुजारियों का यह प्रतिनिधि मंडल संघ के अध्यक्ष धनी राम चौहान की अध्यक्षता में मिला और उनके साथ हो रहे भेदभाव के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि पुजारी देव संस्कृति का अहम अंग है। उन्होंने जिला भर के सभी पुजारियों व उनके परिवार को आश्वासन दिया कि उनके साथ जो भेदभाव किया जा रहा है वह सहन नहीं होगा। सत्य प्रकाश ठाकुर ने पुजारी जन कल्याण संघ को विश्वास दिलवाया कि पुजारियों के साथ हो रहे अन्याय को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुजारी देव संस्कृति का एक अहम हिस्सा है और पुजारियों के बीना देवी-देवता का हर कार्य असंभव है, फिर भी यह सरकार पुजारियों के साथ भेदभाव कर रही है जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि देव संस्कृति में राजनीति करने वाले बेनकाब होने चाहिए और पुजारियों को उनका हक मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुजारी कल्याण संघ का देव सदन में भव्य कार्यालय होना चाहिए और शोध संस्थान की भी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देव संस्कृति से जुड़ी हर बैठक में पुजारियों का सम्मान होना चाहिए और दशहरा कमेटी में भी संघ के प्रतिनिधि आमंत्रित होने चाहिए और दशहरा कमेटी के सदस्य बनाए जाने चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने पुजारी कल्याण संघ द्वारा निकाली जा रही स्मारिका के प्रकाशन के लिए भी चर्चा हुई। इस अवसर पर संघ के प्रधान धनी राम चौहान ने बताया कि जिला के देवी-देवताओं के इतिहास पर पुजारी कल्याण संघ एक स्मारिका प्रकाशित कर रहा है।
हरिपुर कॉलेज में एमए इतिहास की कक्षाएं शुरू करवाने के सन्दर्भ में शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। वीरवार को एनएसयूआई ने शिक्षा मंत्री को इस सन्दर्भ में ज्ञापन सौंपा जिससे विद्यार्थियों को एम ए इतिहास की पढ़ाई करने के लिए अन्य कॉलेजों में ना जाना पड़े। एनएसयूआई जिला कुल्लू के अध्यक्ष अमरनाथ ने कहा कि हरिपुर कॉलेज में करीब 500 से अधिक विद्यार्थी इतिहास विषय की पढ़ाई करते हैं तथा उन्हें इस विषय में रुचि है। लेकिन कॉलेज में एम ए इतिहास की कक्षाएं नहीं होने के चलते उन्हें दूसरे कॉलेजों में जाना पड़ता है। अगर यहां पर एम ए इतिहास की कक्षाएं शुरू की जाए तो इसका लाभ विद्यार्थियों को होगा। उन्होंने सरकार व शिक्षा मंत्री से मांग करते हुए कहा कि एनएसयूआई की इस मांग पर गौर किया जाए। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थियों की मांग पर जल्द विचार कर उचित निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान रितिका जमवाल, भुवनेश्वरी, नीतिका आदि मौजूद रहे।
कुरुक्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने कुरुक्षेत्र पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि रोहतक का रहने वाला एक युवक उसे बहला फुसला कर मनाली ले गया था। जहां युवक ने बहला फुसलाकर उसके साथ दुषकर्म किया। घटना हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में मनाली पुलिस थाना के क्षेत्राधिकार में होने के कारण कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा पुलिस थाना मनाली भेजी गई। मनाली पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपित युवक जिला रोहतक का रहने वाला है जो फरार हो चुका था। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक गुरदेव शर्मा के दिशा निर्देशों से पुलिस थाना मनाली और साइबर सैल कुल्लू की एक संयुक्त टीम आरोपित को गिरफ्तार करके लिए संगठित की गई और हरियाणा का रवाना किया गया। टीम में एएसआई दलीप सिंह, पुलिस थाना मनाली, इंद्र देव, मोहन, शामिल थे। टीम ने आरोपित युवक को सफिडान जिला जिन्द से गिरफ्तार करके मनाली लाया गया। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि दुष्कर्म का आरोपी मनाली से फरार हो गया था जिसे पुलिस टीम ने हरियाणा से गिरफ्तार कर मनाली लाया। आरोपित को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
आलाेक। कुल्लू प्रदेश के एनसीसी एयर विंग के कैडेट्स को फ्लाइंग प्रशिक्षण के लिए अमृतसर जाना पड़ता है। हालांकि एचपी एक एनसीसी एयर स्क्वाड्रन कुल्लू के पास अपने दो माइक्रोलाइट विमान हैं, लेकिन यह विमान भी हैंगर और रन-वे (टैक्सी-वे) की समस्या के कारण कुल्लू नहीं पहुंच पाए हैं। रन-वे न होने के कारण प्रदेश के 500 से अधिक कैडेट्स को हर साल इस समस्या से परेशान होना पड़ता है। ऐसे में एनसीसी एयर विंग कुल्लू के कैडेट्स ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रोशन लाल के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजा है। इस ज्ञापन कैडेट्स ने कुल्लू हवाई अड्डा में बनने वाले रन-वे के कार्य को शीघ्र शुरू करने की मांग की है। सीनियर कैडेट मनीष, अदिति और शिवानी ने कहा कि कुल्लू में साल 1972 से एनसीसी एयरविंग है, लेकिन वर्षाें में हैंगर और रन-वे की समस्या हल नहीं हो पाई है। जिसका खामियाजा एनसीसी एयर विंग के कैडेट्स को भुगतना पड़ रहा है।
आलाेक। कुल्लू आम आदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल ने हिमाचल की महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का तोहफा दिया है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश की सभी महिलाएं मुफ्त बस यात्रा का लाभ उठा पाएगी। यह बात मनाली विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की महिला नेत्री भारती चोपड़ा ने यहां प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी वादे नहीं करती, बल्कि गारंटी देती है। तीज पर्व के त्यौहार पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पालमपुर आए थे और वहां पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश को महिलाओं को सम्मान देते हुए यह गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली व पंजाब के बाद अब हिमाचल की महिलाएं भी आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर मुफ्त बस यात्रा का सम्मान हासिल कर पाएगी। उन्होंने कहा कि मैं हिमाचल की सभी महिलाओं की तरफ से आम आदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल का आभार प्रकट करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अपनी हार को देखकर अब भाजपा व कांग्रेस की नकल करने में उतर आई है। भाजपा तो बौखलाहट में आम आदमी पार्टी की कई योजनाओं को आधी अधूरी लागू भी कर रही है और कांग्रेस ने भी अब गारंटी देना शुरू कर दी है, जबकि जनता जानती है कि यह योजनाएं सबसे पहले केजरीवाल ने लाई है और वही इन योजनाओं को लागू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट व भूपेश बघेल हिमाचल आकर गारंटी दे रहे हैं और हम पूछना चाहते हैं कि जिन राज्यों में उनकी सरकार हैं क्या वहां पर वो महिलाओं को मुफ्त यात्रा करवा रहे हैं। यदि भगेल साहब अपने राज्य में गारंटी नहीं दे पा रहे हैं, तो हिमाचल में कैसे गारंटी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह भाजपा व कांग्रेस का सिर्फ चुनावी स्टंट है, जबकि गारंटी देने की क्षमता व लागू करने की क्षमता सिर्फ आम आदमी पार्टी व केजरीवाल में ही है।
आलाेक। कुल्लू मनाली से भुंतर के बीच राष्ट्रीय राजमार्गों पर बेसहारा जानवरों की मौजूदगी को लेकर उपायुक्त आशुतोष गर्ग काफी नाराज दिखे। गौर तलब है कि वर्तमान में लगभग 750 बेसहारा जानवर सड़कों पर विचरण कर रहे हैं। उन्होंने गौसदनों के संचालन व व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में साफ तौर पर कहा कि नगर परिषद और स्थानीय ग्राम पंचायतें इन बेसहारा जानवरों को शीघ्र गौ सदनों में आश्रय दें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने पशु को बेसहारा छोड़ता पाया गया, तो सख्त कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटनाओं की हर समय आंशका बनी रहती है और बिना कारण इन बेजुबान जानवरों को काल का ग्रास बनना पड़ता है अथवा घायल हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि पशुओं को इस प्रकार बे सहारा छोड़ देना पाप भी हैं। उप निदेशक पशु पालन डॉ. विशाल शर्मा ने बैठक में उपायुक्त को अवगत करवाया कि जिला में कुल 11 गौ सदन हैं जिनमें 1544 पशुओं के रखने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इनमें लगभग 220 पशु हैं और गौ सदन संचालकों ने गर्मियों व बरसात के दौरान बहुत से मवेशियों को चरागाहों में छोड़ा है, जिन्हें बर्फ अथवा ठंड पड़ने से पूर्व पुनः गौ सदनों में लाया जाएगा। बैठक में जानकारी दी गई कि रांगड़ी गौ सदन की क्षमता 300 की है और इसका संचालन स्थानीय नगर निकाय कर रही है। गौ सदन कटाराईं की क्षमता 450 पशुओं को आश्रय प्रदान करने की है। शिरढ़ की क्षमता 210 बंदरोल की 200 , बाशिंग की 60 , लंका बेकर कुललू की 160 , वैष्णो माता गौसदन की 50 , सैंज दामन की 35 , शिगड निरमण्ड की 50 तथा देवरी आनी की क्षमता 50 गायो को रखने की है। उपायुक्त ने कहा कि सड़कों पर बेसहारा जानवरों को नजदीकी गौसदनों तक पहुंचाया जाना चाहिए। आशुतोष गर्ग ने कहा कि मनाली के बाहंग में 1.76 करोड़ की लागत से लगभग 36 बीघा भूमि में गौसदन व चरागाह बनाया जा रहा है। इसके लिये सरकार ने एक करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने इस भूमि की डिमारकेशन के लिये तहसीलदार को कहा। उन्होंने इस भूमि पर बिजली की लाईनों को भी स्थानांतरित करने का मामला विद्युत बोर्ड के साथ उठाने के लिये संबंधित विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने बंजार के गौसदन को भी कार्यशील बनाने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि गौसदन के लिये धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी बशर्तें कि वनभूमि का एफसीए इत्यादि क्लीयर हो। उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायतों से भी अपनी पंचायतों में गौसदनों का निर्माण करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि लोग इस पुनीत कार्य के लिए भूमि दान करने के लिये आगे आएं। बैठक में एसडीएम विकास शुक्ला, तहसीलदार मित्रदेव, पशुपालन विभाग के अधिकारी व गौ सदनों के नोडल अधिकारी व विभिन्न पंचायतों के प्रधान उपस्थित थे।
ढालपुर में शुरू हुई स्कूलों की अंडर 14 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जिला भर के 247 लड़को व लड़कियों की टीम दिखाएगी दम खम आलाेक। कुल्लू युवाओं के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए खेले जरूरी है, खेले जहां हमें परिपक्व बनाते हैं। वहीं नशे से दूर रहने में भी सहयोग करती है। यह बात आज अंडर-14 खेलों की ओपनिंग पर पहुंचे प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी अमित सूद ने कही कुल्लू में आज से जिला स्तरीय अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। यह प्रतियोगिता 6 सितंबर तक जारी रहेगी, जिसमे अंडर-14 में लड़के/लड़कियों की टीम अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी शुक्रवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, जिसमें प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर के प्रधानाचार्य भीम कटोच ने बताया कि ढालपुर में 6 सितंबर तक जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। स्कूल के प्रधानाचार्य भीम सिंह कटोच ने बताया कि इससे पहले खंड स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिन टीमों ने खंड स्तर की प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन किया है, वो जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वालों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हैंडबॉल, बास्केटबॉल व एथलीट की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वहीं, खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी अमित सूद ने कहा कि छात्र जीवन में खेलकूद एक अहम भाग है और इससे छात्र अपने आप को शारीरिक रूप से स्वस्थ रख सकते हैं। ऐसे में छात्र खेलकूद की भावना से इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिला कुल्लू का नाम रोशन करें।
आलाेक। कुल्लू नारायण युवा क्लब के प्रधान हरिदयाल सिंह के अध्यक्षता में वार्ड सदस्य बीना देवी की उपस्थिति में गांव खनीपान्ध में महिला मंडल का गठन किया गया महिला मंडल का नाम शोजरी महिला मंडल रखा गया है, जिसमें सर्व सहमति से लाहुली देवी को प्रधान, उप प्रधान उर्मिला देवी, सचिव संतोषी देवी, सहसचिव जमुना देवी, कोषाध्यक्ष रैली देवी, सलाहकार पिंगला देवी, पवना देवी, लता देवी, रुक्मणि देवी, बसंती देवी व लता देवी को चुना गया। उपरोक्त पदाधिकारियों की कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 वर्ष सर्व सहमति से सुनिश्चित किया गया कि महिला मंडल के पदाधिकारियों की सूची हस्ताक्षर सहित रजिस्टर में संलग्न कर उनको जिम्मेदारियां सौंपी गईं हैं। महिला मंडल की नवनियुक्त अध्यक्ष लाहुली देवी ने बताया की महिला मंडल का कार्य गांव में साफ-सफाई बनाए रखना क्षेत्र का विकास करने के लिए लोगों को जागरूक करना व साफ-सफाई पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना है।
आलाेक । कुल्लू जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के सूरज ताल के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार एक बाइक (डीएल 9SAJ6632) सूरज ताल के पास काफी तेज रफ्तार से आया और देखते ही देखते अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान बाइक सवार सड़क पर गिर गया और उसे सिर, नाक व मुंह में चोटें आइं। हालांकि उसे बीआरओ के 70 आरसीसी ग्रेप के जवानों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इस दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना केलांग पुलिस को दी गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि हादसे में मृतक की पहचान 38 वर्षीय विक्की कुमार पुत्र मेहर चंद निवासी फ्लैट नंबर 47एफ पॉकेट A1 मयूर विहार फेज 3 पूर्वी दिल्ली 110096 के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हालांकि इस घटना के शिकार हुए विकी कुमार को केलांग अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने यहां उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि वह हाल पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन का समर्थन किया आलाेक। कुल्लू NPSEA के आह्वान पर जिला कुल्लू के सभी सरकारी कार्यालयों व स्कूलों में पुरानी पेंशन बहाली के लिए और अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे साथियों के समर्थन के लिए गेट मीटिंग की गई। इस मीटिंग में नई व पुरानी पेंशन के अंतर्गत आने वाले सरकारी कर्मचारियों ने भाग लिया। इस बैठक में नई व पुरानी पेंशन के बीच अंतर की चर्चा की गई और नई पेंशन व्यवस्था की खामियों पर कर्मचारियों को जागरूक कराया गया। सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में पिछले 20 दिनों से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे साथियों का समर्थन किया। इस मीटिंग के माध्यम से कर्मचारियों ने इस संघर्ष को तब तक जारी रखने की बात कही, जब तक पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं होती। गौरतलब है कि 13 अगस्त को विधानसभा के मानसून सत्र में संघ ने राजधानी शिमला में विशाल रैली का आयोजन किया था, जिसके बाद संघ के पदाधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष पुरानी पेंशन बहाली की अपनी मांग दोहराई थी। इसके बावजूद सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक उत्तर न मिलने पर संघ ने अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन की शुरुआत की थी। यह क्रमिक अनशन पिछले 20 दिनों से शिमला में लगातार चल रहा है। संघ की बिलासपुर राज्य बैठक में इस क्रमिक अनशन को विस्तार देते हुए इसे राज्य के चार अलग-अलग स्थानों में शुरू करने का निर्णय लिया गया। जिला अध्यक्ष विनोद डोगरा ने बताया आज पहली सितंबर से ये क्रमिक अनशन मंडी शिमला धर्मशाला और हमीरपुर में शुरू हो चुका है। कुल्लू जिला के सभी खंडों के एनपीएस कर्मचारी 3 सितंबर से मंडी में इस क्रमिक अनशन में भाग लेंगे। आज की इस गेट मीटिंग के माध्यम से कर्मचारियों ने संघ के इस कदम को सही ठहराते हुए इसका स्वागत व समर्थन किया और इस अनशन को पुरानी पेंशन बहाली तक लगातार करते रहने का प्रण लिया। उन्होंने इस गेट मीटिंग को सफल बनाने के लिए जिला के सभी कर्मचारियों व अन्य सभी कर्मचारी संगठनों का धन्यवाद किया। जिला कुल्लू से महिला विंग राज्य अध्यक्ष सुनेश शर्मा, राज्य उपाध्यक्ष शांति स्वरूप, सचिव अजीत बौद्ध ने गेट मीटिंग में भाग लिया। इस अवसर पर जिला महासचिव ओमप्रकाश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगन्नाथ, कोषाध्यक्ष रूम सिंह, महिला विंग से अनीता, मीना शर्मा, सुनीता कटोच, उमा भारती, जिला कार्यकारिणी से विनोद कुमार, अमर ठाकुर, भीष्म ठाकुर, युवराज, अरुण, राजेंद्र कटोच, विक्रांत, कुंजलाल, हेमराज, सुमेश मेहता, संदीप, संगीता, झाबेराम सभी खंड अध्यक्ष मनाली से छबील, नग्गर खंड से विकास सूद, लग वैली से राजेश, मणिकर्ण से धनीराम, सदर से उपाध्यक्ष संतोष, सैंज से बुधराम, बंजार से महेश्वर ठाकुर, आनी से देवी सिंह ठाकुर, निरमंड से कुलदीप राजपूत व खंड कार्यकारिणी के अन्य सदस्य अपने अपने संस्थानों में गेट मीटिंग में शामिल रहे।
आलाेक। कुल्लू ग्राम पंचायत जिंदौड़ खुले में गंदगी फैलाने वालों पर सख्त हो गई है। पंचायत ने रात के अंधेरे में व्यास नदी किनारे कचरा फेंक रहे लोगों पर कार्रवाई की है। पंचायत ने इन्हें 3000 रुपए का जुर्माना भी किया। इसके साथ ही जो कचरा यहां पर लाए थे। उसे वापस गाड़ी में भी रखवाया। पंचायत के एक्शन की काफी सराहना भी हो रही है। ग्राम पंचायत जिंदौड़ के प्रधान हीरा लाल ठाकुर ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि एक गाड्डी में कुछ लोग सब्जी मंडी के पास कचरा और सड़े हुए सेब नदी के किनारे फेंक रहे है। जिसके बाद मैं भी मौक़े पर पहुंचा और पाया कि एक व्यक्ति की लेबर गाड़ी में कचरा और संडे हुए सेब के 10-12 क्रेट भरकर लाया था। उक्त शख्स से गन्दगी फैलाने के लिए 3000 रूपए का जुर्माना किया गया। एक ढाबा चलाने वाले को भी कचरा फैंकते हुए पकड़ा गया, जिससे 1000 रूपए का जुर्माना वसूला गया। पंचायत प्रधान हीरा लाल ठाकुर ने बताया कि पंचायत ने अपने क्षेत्र में जगह-जगह पर बोर्ड लगाए हैं। लोगों को बोर्डों के माध्यम से खुले में शौच न करने व गंदगी ना फैलाने का आग्रह किया गया है ।उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि आपको भी यदि इस तरह कोई कचरा फेंकता हुआ या खुले में गन्दगी फैलाता हुआ मिलता है तो आप हमें उसकी सूचना देने की कृपा करें। पंचायत ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करेगी । सब्ज़ी मंडी में काम कर रहे आढ़ति, बाहरी राज्यों से आए हुए व्यापारी, स्थानीय लोग व मजदूर भी पंचायत का सहयोग करें।
आलाेक। कुल्लू जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के मूलिंग पंचायत में लाहौल-स्पीति साइक्लिंग एसोसिएशन की तरफ से 11 सितंबर को आयोजित की जाएगी। ग्रे गोस्ट एमटीबी साइक्लिंग क्रॉस कंट्री ओलंपिक। साइकिलिंग के बढ़ते शौक को देखते हुए लाहौल-स्पीति साइकलिंग एसोसिएशन देशभर के साइक्लिस्ट के लिए माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिताओं को आयोजित करते आ रहीं है। जिससे लाहौल-स्पीति में देशभर के साइक्लिस्ट इस रोमांचक खेल के लिए यहां पहुंचते हैं। लाहौल-स्पीति साइक्लिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील तेहमोरपा ने बताया कि इस बार यह प्रतियोगिता मूलिंग में आयोजित की जा रहीं जहां पूरे भारत के पेशेवर एमटीबी राइडर्स अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे, जिसमें संघ और मूलिंग पंचायत के युवाओ के साथ मिलकर तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता एक दिवसीय होगी, जिसमें पुरुष एलीट, महिला एलीट, पुरुष जूनियर, अंडर-14 वर्ग होगी। प्रतियोगिता में विजेताओं को धन राशि भी दी जाएगी। एलएस सीए टीम लाहौल स्पीति में साइकिलिंग खेलों को बढ़ावा देने के लिए और विशेष रूप से उत्साही पेशेवर एमटीबी राइडर्स के लिए दुनिया के नक्शे पर प्राकृतिक ट्रेल्स और ट्रेक लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस तरह के आयोजनों से हमारा लक्ष्य लाहौल-स्पीति में पर्यटन को बढ़ावा देना भी है। सुशील ने बताया साइकिलिंग एक इको फ्रेंडली खेल है और स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा माना जाता है, जिसे बढ़ावा देने के लिए बहुत से लोग उनके सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं।
भुंतर चौक में हर साल की तरह इस साल भी गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। 31 अगस्त से 9 सितंबर तक मनाए जाने वाले गणेश उत्सव को लेकर आयोजन कमेटी द्वारा बुधवार को भुंतर चौक के पास गणेश मूर्ति की स्थापना की गई। गणपति उत्सव मंडल भुंतर के सदस्य अतुल सूद, देवन सोनी, हरीश छाबड़ा, कोनिक, नवीन, पवन भोपल ने कहा कि 9 सितंबर को भव्य शोभायात्रा के साथ मूर्ति को विर्सजन किया जाएगा। इस दौरान कलाकार कार्यक्रम में शामिल होकर भजन कीर्तन से भक्तों को निहाल करेंगे। उधर, बंजार उपमंडल में माता अंबिका मंदिर दवाला में भी गणेश की मूर्ति स्थापना की गई। यहां गणेश उत्सव को 31 से 9 सितंबर तक मनाया जाएगा। गणेश उत्सव कमेटी के संयोजक गुलशन कुमार ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले इस गणेश उत्सव में हर दिन दवाला मंदिर में भजन-कीर्तन होगा और 9 सितंबर को गणेश मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता 4 दिनों तक आयोजित की गई। वहीं इस अंडर-19 एथलीट प्रतियोगिता में ढालपुर स्कूल बॉयज की टीम ने ओवरऑल विजेताका खिताब जीता है। बुधवार को स्कूल में स्कूल प्रबंधन के द्वारा प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। 4 दिनों तक चली खेलकूद प्रतियोगिता एथलेटिक और मेजर गेम में जी एस एस एस बॉयज ढालपुर का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। विद्यालय के छात्रों ने एथलेटिक्स में फर्स्ट इन 100, 200, 800, 1500, 4x 400 दौड़ में गोल्ड, शॉट पुट और लॉन्ग जंप में सिल्वर व 800 मीटर में ब्रौन्ज़ मेडल प्राप्त करके पूरे जिले में अपने दमखम का लोहा मनवाया। इसके अलावा एथलेटिक ओवरऑल बेस्ट बॉयज की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया और मेजर गेम्स में बास्केटबॉल और हैंडबॉल दोनों ही प्रतियोगिता में विनर रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य भीम कटोच ने बताया कि अब इसी विद्यालय के 22 बच्चों की सलेक्शन स्टेट टूर्नामेंट के लिए हुई है जो आने वाले महीने में ऊना, धर्मशाला और सरकाघाट में जिला कुल्लू का नेतृत्व करेंगे। वही, पाठशाला के प्रधानाचार्य भीम कटोच ने डीपीई मोहित मेहता, पीईटी रविंदर व सभी स्टाफ को और सभी छात्रों को एवं खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि कोरोना के 2 वर्ष बाद बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जिससे विद्यालय का नाम पूरे जिले में रोशन हुआ और भविष्य में इससे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।
एनएचपीसी की ओर से पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण-दो के परियोजना प्रमुख निर्मल सिंह ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग को 50 करोड़ रुपये की राशि का चेक सौंपा। निर्मल सिंह ने कहा कि एनएचपीसी ने इससे पूर्व 58.79 करोड़ रुपये की राशि सहित कुल 108.79 करोड़ रुपये की राशि परियेाजना प्रभावित क्षेत्रों तथा अंचल में विकास के कार्यों को करने के लिये उपलब्ध करवाई है। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी अपने सामुदायिक सेवा जिम्मेवारी का बखूबी निर्वहन कर रही है। क्षेत्र में इस भागीदारी के अंतर्गत अनेक विकास के कार्य किये जा रहे हैं। आशुतोष गर्ग ने 50 करोड़ के इस सहयोग के लिये एनएचपीसी के अधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग निश्चित तौर पर परियोजना प्रभावित अंचल व क्षेत्र के विकास के लिये किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के माध्यम से 70 फीसदी राशि पंचायतों के माध्यम से व्यय की जाती है और इसके लिये क्षेत्र विकास की योजनाएं ग्राम सभा में तैयार की जाती हैं। उन्होंने कहा कि 15 प्रतिशत राशि विकास खण्ड के माध्यम से व्यय की जाती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के तहत जिला में विभिन्न ग्राम पंचायतों में अनेक विकास के कार्य किये जा रहे हैं। इस अवसर पर एनएचपीसी के अधिकारियों में महाप्रबंधक सिविल सतिन्द्र सिंह, महाप्रबंधक वित्त ए.के. शर्मा, उप महाप्रबंधक सिविल अंगद कुमार तथा उप महाप्रबंधक श्वेता ओझा उपस्थित थे।
आलाेक। कुल्लू वसुधैव कुटुम्बकम अर्थात पूरी दुनिया एक परिवार है। यह शब्द शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली के राम बाग में अखिल भारत नेपाली एकता समाज द्वारा आयोजित तीज कार्यक्रम के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि तीज उत्सव को उत्तरी भारत के विभिन्न भागों में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह मुख्यतः महिलाओं का त्यौहार और महिलाएं सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना को लेकर तीज का व्रत रखती हैं। वहीं, कन्याएं सुंदर वर की प्राप्ति के लिए उपवास करती हैं। उन्होंने कहा कि तीज का पौराणिक महत्व है, जिसमें माता पार्वती शिवजी को अपने वर के रूप में प्राप्त करने के लिए इस व्रत का पालन करती हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि उनका बचपन नेपाल से उनके घर काम करने वाले नेपाली भाई बहनों के साथ गुजरा है। उन्होंने कहा कि समाज में विभिन्न समुदायों के बीच उत्सवों के माध्यम से बेहतर तालमेल और सामजस्य स्थापित होता है, जिससेे राष्ट्रीय एकता को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में मेलों व त्यौहारों में शामिल होना कदाचित सुखद अनुभूति लगता है।
आलाेक। कुल्लू SFI का अखिल भारतीय उत्तरी भारत राज्य जत्था तीसरे दिन कुल्लू महाविद्यालय में पहुंचा। इस अवसर पर कुल्लू जिला इकाई द्वारा पहले जत्थे का गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा उसके बाद प्रदर्शन के माध्यम से सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अंत मे आम सभा के रूप में जत्थे का समापन किया। छात्र समुदाय को संबाेधित करते हुए अखिल भारतीय सह सचिव दिनित ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा लागू की जा रही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा व्यवस्था को खोखला किया जा रहा है। NEP2020 गैर लोकतांत्रिक तरीके से संसद में बिना चर्चा किए पास किया गया है और हिमाचल प्रदेश इसे लागू करने वाला पहला राज्य है। SFI राज सचिव अमित ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षा के बजट को कम रही है। PTA के नाम पर छात्रों से भारी भरकम फीसें बटोरकर छात्रों व उनके अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। दुर्भाग्य इस बात का है कि हम दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने के बावजूद भी समाज के सबसे शिक्षित वर्ग को अपने प्रतिनिधि को चुनने का अधिकार नहीं है, जहां सरकार को सस्ती शिक्षा मुहैया करानी थी। शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना था। उसकी वजाय राष्ट्रीय शिक्षा नीती-2020 को थोप कर शिक्षा व्यवस्था को कमजोर और खत्म करने की कोशिश सरकार है। इसके विरोध में अखिल भारतीय जत्था प्रदेश के महाविद्यालयों और विश्विद्यालय के छात्रों को जागरूक करते हुए आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा। हिमाचल से होते हुए देश के अन्य राज्यों की ओर रवाना होगा। इस आम सभा को शुरू करते हुआ और अखिल भारतीय जत्थे का स्वागत करते हुआ कुल्लू जिला सचिव सुनील ठाकुर ने कहा कि एसएफआई छात्र समुदाय से अपील करता है कि शिक्षा को बचाने, सविधान को बचाने, देश को बचने की लड़ाई में एसएफआई के साथ आएंगे और इस लड़ाई में अपनी भूमिका अदा करेंगे। इस प्रदर्शन को अखिल भारतीय सह-सचिव के साथ साथ SFI हिमाचल प्रदेश राज्य सचिव साथी अमित ठाकुर, राज्य अध्यक्ष साथी रमन थारटा, अखिल भारतीय कमेटी सदस्य रिंपल चौहान ने संबाेधित किया और अगर सरकार इस छात्र विरोध SFI राज्य कमेटी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार NEP को वापिस नहीं लेती है और छात्र मांगों को पूरा नहीं करती है, तो पूरे देश के छात्रों को लामबंद करते हुए SFI उग्र आंदोलन करेगी।
आलाेक। कुल्लू खेल का जीवन में बड़ा महत्व है। खेलों से जहां व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक होता है। वहीं, अनुशासन की भावना भी मजबूत होती है। भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद ठाकुर ने सभा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगर में 14 वर्ष से कम छात्र-छात्राओं की तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के उपरांत संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि वह अभी से किसी न किसी को अपना कर निरंतर जारी रखें। उन्होंने कहा कि शिवा के अनेक छात्र छात्राओं ने राज्य स्तर पर, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट दर्शन करके क्षेत्र का प्रदेश का मान बढाया है। उन्होंने कहा जो बच्चे इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करेंगे। राज्य स्तर पर खेलेंगे, जो टीमें ट्रॉफी नहीं जीत पाएंगे, वह भविष्य के लिए और मेहनत करें। गोविंद ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों को शिक्षण गतिविधियों कि ओर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि शिक्षा व्यक्ति के सर्वागीण विकास की जननी है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार बच्चों को द्वार के समीप गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हो रही है। यह शिक्षा नीति बच्चों को वैश्विक नागरिक बनाने का काम करेगी, जिसमें बच्चे दुनिया का हर क्षेत्र का ज्ञान हासिल करने के लिए सक्षम बनेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में 3 वर्ष की आयु में बच्चे को प्री नर्सरी में 4 वर्ष में नर्सरी तथा 5 वर्ष में केजी और 6 वर्ष में पहली कक्षा में प्रवेश मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे बच्चे का आधार मजबूत होगा तथा सरकारी वह निजी स्कूलों के अंतर को भी यह शिक्षा नीति समाप्त करेगी। उन्होंने कहा कि नवी कक्षा से व्यवसायिक शिक्षा को शामिल किया जाएगा, जिसमें बच्चे हाथ से हुनर सीख सकेंगे। उन्होंने कहा कि लगभग 4000 स्कूलों में प्री नर्सरी कक्षाएं शुरू कर दी हैं और आने वाले समय में 5000 और स्कूलों में यह कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इसके लिए अलग से अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी। इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने स्वागत किया तथा तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का विवरण दिया। पाठशाला की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उपनिदेशक सुरजीत राव, पंचायत समिति अध्यक्ष कुंदन ठाकुर, जिला परिषद सदस्य मीना ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष मदन वर्मा, महासचिव मनोहर लाल ठाकुर, पंचायत समिति सदस्यों में रंजना, कांता तथा विमल सहित पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि व अधिकारीगण बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं समारोह में उपस्थित रहे।
आलाेक। कुल्लू ठाकुर कुंजलाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल न्यास ने आज हंस फाउंडेशन के सहयोग से मनाली विधानसभा क्षेत्र के 9 महिला और 7 युवक मंडलों को 25-25 कुर्सियां, क्रिकेट और वॉलीबाल कीट भेंट की। इस अवसर पर ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी रजनी ठाकुर ने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से पूरे विधानसभा क्षेत्र के महिला और युवक मंडलों को कुर्सियां, वॉलीबॉल और क्रिकेट किटें वितरित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन का सहयोग उन्हें निरंतर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश जब कोविड-19 महामारी से जूझ रहा था, तब हंस फाउंडेशन ने विशेष रुप से कुल्लू जिला में मानवता की मिसाल पेश की थी। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण को सुदृढ करना और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलकूद प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करवाना है। इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न महिला और युवक मंडलों ने ठाकुर कुंजलाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चौरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से हंस फाउंडेशन के प्रणेता माता मंगला और भोले महाराज का समस्त क्षेत्रवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की है।
हिमाचल से भाग ले रही हैं एकमात्र युवती इशानी आलाेक। कुल्लू जिला की बेटी इशानी अपने 9 सदस्य दल के साथ कारगिल की सबसे कठिन पीक कुन को फतह कर इतिहास रचने जा रही है। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से छतीसगढ़ सरकार के सहयोग से कारगिल की 7077 मीटर ऊंची कुन पीक को फतह करने के लिए इंडियन माउंटेनरिंग फेडरेशन व नवोदित समाजसेवा संस्थान का दल कारगिल की कुन चोटी को फतह करने के लिए रवाना हो गया है। यह एक्सपीडिशन 20 सितंबर तक चलेगी। खास बात यह है कि हिमाचल से एकमात्र युवती इशानी जंबाल जो कुल्लू की रहने बाली है। इस साहसिक कार्य में भाग ले रही है। उधर, पर्वतारोही प्रेमियों का कहना है कि हिमाचल सरकार को भी इसमें अपनी प्रतिभागी का सहयोग करना चाहिए। इस टीम में शांति राय सिक्किम, आरती कुंजामी, दशमत बट्टी, कल्पना भास्कर, छत्तीसगढ़ से बंशीलाल उनके गुरु के रूप में,उत्तराखंड की अनामिका बिष्ट बिहार से सबिता महतो, हिमाचल से ईशानी सिंह जंबाल और बिहार से मिताली प्रसाद शामिल है। इशानी सिंह जंबाल हिमाचल प्रदेश की एकमात्र पर्वतारोही हैं, जो इस अभियान के लिए जा रही हैं। इशानी ने अपनी पूरी ट्रेनिंग व सभी पर्वतारोहण पाठ्यक्रम अबविमास मनाली से किए हैं और इसका श्रेय अपने प्रशिक्षकों व माता-पिता को देती हैं। उधर, कुल्लू जिला खासकर इशानी के गांव पाहनाला में खुशी का माहौल है। इशानी के पिता शक्ति सिंह जंबाल व माता नलिनी सिंह जंबाल ने कहा कि हमें अपनी बेटी पर नाज है कि वह इतने बड़े साहसिक कार्य को अंजाम दे रही है।
आलाेक। कुल्लू आज स्नो लैंड स्काउट्स एवं गाइड्स ओपन ग्रुप, कुल्लू की बैठक ग्रुप लीडर वीरेश पठानिया की अध्यक्षता में हैंगआउट रेस्टरों में हुई। यह मीटिंग निपुण कैंप में जा रहे रोवर्स एवं रेंजर्स को दिशा-निर्देश देने के लिए रखी गई थी। मीटिंग की शुरुआत में क्रू काउंसिल के अध्यक्ष गुड्डू राम द्वारा सभी रोवर्स एवं रेंजर्स का मीटिंग में आने पर स्वागत किया गया और निपुण कैंप में जाने के लिए बधाई दी गई। उसके बाद रेंजर लीडर रितिका ठाकुर द्वारा स्काउटिंग के बारे में बताया गया और यह भी बताया गया की कैंप में किन-किन चीजों का ध्यान रखने की आवश्यकता है। रोवर स्काउट लीडर बीजू ने सभी रोवर्स एवं रेंजर्स को कैंप के लिए दिशा-निर्देश दिए और उन्हें निपुण कैंप की महता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यह कैंप सरकारी नौकरी में कैसे सहायता कर सकता है और इस कैंप को करने के नौ महीने बाद रोवर्स एवं रेंजर्स का राज्य पुरस्कार होता है। ग्रुप लीडर वीरेश पठानिया द्वारा सभी के कार्यों का जायजा लिया गया। साथ में कैंप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया और सभी को कैंप के लिए शुभकामनाएं दी। मीटिंग के अंत में टीम काउंसिल की अध्यक्ष राधा द्वारा सभी रोवर्स एवं रेंजर का मीटिंग में आने के लिए धन्यवाद किया गया। रेंजर अंजली द्वारा मीटिंग का संचालन किया गया। मीटिंग में सचिव अमन भारती व अंकिता ठाकुर, भूपेंद्र कुमार, राकेश कुमार, चंद्रेश, योजना, शेरोन व आरती मौजूद रहे।
आलोक। कुल्लू अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई द्वारा आज प्रदेश स्तरीय आहवान (स्टेट कॉल) पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल को समाप्त किया गया। विद्यार्थी परिषद ईकाई उपाध्यक्ष सौरव नेगी ने कहा कि एबीवीपी काफी लंबे समय से लेकर अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है। उसी कड़ी में आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल को समाप्त किया, जिसमें मुख्य तौर से राष्ट्रीय मंत्री जीत सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रताओं को जूस पिलाकर भुख हड़ताल को समाप्त किया। इसमें सौरव नेगी ने कहा की अगर समय रहते विद्यार्थी परिषद की मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो उसका खामियाजा सरकार को आने वाले चुनावों में भी भुक्तना पड़ सकता है। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरव नेगी, इकाई उपाध्यक्ष ईशान, अनूप, रोबिन, अनिकेत, आयुष, सिमरन, वैष्णवी, कुमकुम व संजना आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। एबीवीपी मांग करती है की छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाए। यूजीपीजी के परीक्षा परिणामों में आ रही अनियमितताओं को दूर किया जाए। महाविद्यालयों के दाखिला प्रक्रिया में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया को सुदृढ़किया जाए। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ऑनलाइन प्रणाली को सुदृढ़ किया जाए। महाविद्यालयों में शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के परिसर निर्माण हेतु भूमि चयन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का स्थायी परिसर निर्माण किया जाए। सभी राजकीय शिक्षण संस्थानों में गर्ल्स कॉमन रूम सुविधा प्रदान की जाए।
आलोक। कुल्लू अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई द्वारा आज प्रदेश स्तरीय आहवान (स्टेट कॉल) पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल को समाप्त किया गया। विद्यार्थी परिषद ईकाई उपाध्यक्ष सौरव नेगी ने कहा कि एबीवीपी काफी लंबे समय से लेकर अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है। उसी कड़ी में आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल को समाप्त किया, जिसमें मुख्य तौर से राष्ट्रीय मंत्री जीत सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रताओं को जूस पिलाकर भुख हड़ताल को समाप्त किया। इसमें सौरव नेगी ने कहा की अगर समय रहते विद्यार्थी परिषद की मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो उसका खामियाजा सरकार को आने वाले चुनावों में भी भुक्तना पड़ सकता है। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरव नेगी, इकाई उपाध्यक्ष ईशान, अनूप, रोबिन, अनिकेत, आयुष, सिमरन, वैष्णवी, कुमकुम व संजना आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। एबीवीपी मांग करती है की छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाए। यूजीपीजी के परीक्षा परिणामों में आ रही अनियमितताओं को दूर किया जाए। महाविद्यालयों के दाखिला प्रक्रिया में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया को सुदृढ़किया जाए। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ऑनलाइन प्रणाली को सुदृढ़ किया जाए। महाविद्यालयों में शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के परिसर निर्माण हेतु भूमि चयन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का स्थायी परिसर निर्माण किया जाए। सभी राजकीय शिक्षण संस्थानों में गर्ल्स कॉमन रूम सुविधा प्रदान की जाए।
आलाेक। कुल्लू एसएसबी प्रशिक्षित स्वयंसेवी गुरिल्ला संगठन की शुक्रवार को ढालपुर में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह राणा ने की। इस दौरान गुरिल्लाओं की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। वहीं, आगामी रणनीति तैयार की गई। बैठक में अखिल भारतीय गुरिल्ला संगठन के चेयरमैन प्रीतम सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष प्रेम राणा ने कहा कि संगठन की बैठक में शामिल होना अनिवार्य है, जो गुरिल्ला बैठक में शामिल नहीं होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रीतम सिंह ठाकुर ने कहा कि बहुत वर्षाें की जद्दोजहद के बाद 23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में गुरिल्लाओं के केस की सुनवाई हुई है, जिसमें न्यायाधीश ने सरकार को आदेश दिया है कि प्रशिक्षित स्वयंसेवियों के लिए सक्षम प्राधिकारी नीतिगत फैसला लें। सरकारी वकील ने 4 सप्ताह का समय मांगा है। चार सप्ताह के बाद जो नीति बनाई गई है। उसे पेश करना होगा। यह गुरिल्ला के पहले पड़ाव की ऐतिहासिक जीत है। उन्होंने कहा कि गुरिल्ला काफी लंबे समय से कोर्ट में अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। अभी लेकिन अभी भी कुछ गुरिल्ला केस में नहीं जुड़े हैं। उन्हें साथ में जुड़ने का एक बार आखरी मौका जरूर दिया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुन्नी लाल ठाकुर, महासचिव आंगमो देवी, गड़सा ग्रुप के प्रधान राम सिंह, टेक राम, सेस राम, दिलीप सिंह, बेलीराम, राजपाल, सौभे राम, कन्हैया लाल, जगत राम, गोपाल, थंबी राम, धर्म सिंह, तेज सिंह, संगत राम, लाल सिंह, धनवंती, दुमा ठाकुर, चंपा, निर्मला, भक्ति देवी, हीरा देवी, गोदावरी, दीप लता शर्मा, रमा शर्मा व अनीता वेरू देवी आदि मौजूद रहे।
आलाेक। कुल्लू कुल्लू पुलिस की एक टीम भुंतर में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर की सराएं के कमरें में गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी ली और कमरें में ठहरे हरियाणा के दो युवक दीपक मलिक पुत्र पवन निवासी गांव व डाकघर खराऊड तहसील व थाना सापला जिला रोहतक हरियाणा उम्र 26 वर्ष व आशिष सिंघल पुत्र दिलेस सिंघल निवासी गांव व डाकघर खराऊड तहसील व थाना सापला जिला रोहतक हरियाणा उम्र 25 वर्ष के कब्जे से 43 ग्रांम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में ND&PS Act के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा। अभियोग के तफ्तीश SI धीरज सैन अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना भुंतर द्वारा अमल में लाई जा रही है।
आलाेक। कुल्लू जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के अध्यक्ष पंकज परमार ने की। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं कार्यकारी अधिकारी बैठक में विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में बिजली, पानी, सड़क, परिवहन व ग्रीन टैक्स बैरियर जैसे मुद्दे छाए रहे। जिला परिषद सदस्य वीर सिंह ठाकुर ने बड़ाग्रां स्थित आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट सेंटर को हिमाचल पर्यटन विभाग के माध्यम से चलाने के लिये आग्रह किया, ताकि इसमें महिला व युवक मंडलों, स्वयं सहायता समूह तथा स्थानीय लोगों को इसका समुचित लाभ मिल सके। सदस्या अरूणा ठाकुर ने देवधार से जगोट सड़क को बस सुविधा के लिए बहाल करने के बारे में प्रस्ताव रखा था। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि लोगों ने सड़क के लिये निजी भूमि केवल जीप योग्य ही दी है। खराहल वेली पेच्छा से बिजली महादेव रोपवे के निर्माण की स्थिति को लेकर प्रश्न पूछा। इस पर विभागीय अधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य की औपचारिकताओं के लिए प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही कार्य आरंभ किया जाएगा।
*प्रदेश में उज्ज्वला योजना तथा मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 160 करोड़ रुपये व्यय कर निःशुल्क प्रदान किए गए 4.72 लाख गैस कनैक्शन : जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना-राज्य स्तरीय लाभार्थी संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर ढालपुर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना तथा मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 160 करोड़ रुपये व्यय कर 4.72 लाख निःशुल्क गैस कनैक्शन प्रदान करने के उपरान्त हिमाचल प्रदेश देशभर में पहला ऐसा राज्य बना है जहां हर घर में एलपीजी कनैक्शन उपलब्ध है। जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना और उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गैस कनैक्शन सहित तीन रीफिल निःशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष इस योजना के लिए 70 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। योजना के अन्तर्गत 2 लाख 51 हजार लाभार्थियों को एक और 40 हजार लाभार्थियों को दो अतिरिक्त निःशुल्क रीफिल प्रदान किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके कल्याणार्थ अनेक कारगर कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार हर महिला को 60 वर्ष की आयु से बिना किसी आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। प्रदेश में महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराए में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परिवहन निगम की बसों में प्रतिदिन यात्रा करने वाली लगभग एक लाख 25 हजार महिलाओं को इस योजना से लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना पर प्रदेश सरकार लगभग 60 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष व्यय करेगी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी, आशावर्कर सहित सभी विभागों में कार्य कर रहे पैरा वर्कर के मानदेय में प्रदेश भाजपा सरकार ने 900 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से भी स्वयं सहायता समूहों की दो लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीपीएल परिवार की बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना के अन्तर्गत 31,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना से अभी तक प्रदेश में 6,626 बेटियों की शादी पर लगभग 20.54 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत ही बेसहारा लड़कियों के विवाह पर दिए जाने वाले अनुदान को वर्तमान प्रदेश सरकार ने 31,000 रुपये से बढ़ाकर 51,000 रुपये किया है। विधवा पुनर्विवाह योजना के अन्तर्गत भी प्रदेश सरकार 65,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को स्वावलम्बी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत महिला उद्यमियों को 35 प्रतिशत तक उपदान का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत 1 लाख 36 हजार 920 लाभार्थियों को 40.86 करोड़ रुपये की सहायता, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत छः लाख से अधिक लाभार्थियों को लगभग 100 करोड़ रुपये, मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना के तहत 96,371 लाभार्थियों को 38.26 करोड़ रुपये की सहायता तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत 8,255 लाभार्थियों को 39.29 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना तथा अटल आशीर्वाद योजना जैसी विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं से प्रदेश की लाखों महिलाओं को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति बटन एप तैयार कर हेल्पलाइन नम्बर की शुरूआत की गई है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार मिशन रिपीट को सफल कर इतिहास बनाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों को निरंतरता प्रदान करके प्रदेशवासियों की खुशहाली और प्रदेश की समृद्धि के लिए प्रदेश में डबल इंजन सरकार आवश्यक है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ी मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना की लाभार्थी महिलाओं से संवाद किया। बिलासपुर जिला से किन्जल, चम्बा से उषा देवी, हमीरपुर से कृष्णा कुमारी, कांगड़ा से अंजली, किन्नौर से किरण कुमारी, कुल्लू से निर्मला देवी, लाहौल स्पीति से दीपिका, मंडी से माया, शिमला से कमला देवी, सिरमौर से बुशरा, सोलन से वीना शर्मा तथा ऊना जिला से मोनिका सहित अन्य महिला लाभार्थियों ने इस योजना तथा महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गई अन्य योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के उपरान्त ढालपुर मैदान में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रम पर आधारित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं से प्रदेशवासियों की खुशहाली सुनिश्चित हुई है और देश में एक आदर्श पहाड़ी राज्य के रूप में हिमाचल की पहचान स्थापित हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भी प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के प्रति अपना समर्थन और विश्वास जताकर मिशन रिपीट को सफल बनाएगी। कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश में उपभोक्ताओं को उचित मूल्य की दुकानों से सस्ता राशन उपलब्ध करवाने के साथ ही खाद्यान्नों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संकट के समय खाद्यान्नों की कमी नहीं आने दी गई और प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से भी लाभान्वित किया गया। प्रधान सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति आर.डी. नज़ीम ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और विभाग की कल्याणकारी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के.सी. शर्मा ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी जिलों से संबंधित मंत्री एवं विधायकों ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर कुल्लू में विधायक किशोरी लाल तथा सुरेन्द्र शौरी, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, जिला परिषद के अध्यक्ष पंकज परमार, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के सलाहकार रमेश शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा, उपायुक्त आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा, नगर परिषद, नगर पंचायत, पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
आलाेक। कुल्लू उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला युवा बोर्ड कुल्लू, आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा युवा सेवा एवं खेल विभाग के माध्यम से युवा मंडल/नोडल क्लबों द्वारा राष्ट्र निर्माण, विशेषकर युवा विकास, क्षमता निर्माण करने व युवा मंडल द्वारा सामाजिक कल्याण हेतु स्वेच्छिक कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जिला स्तर पर उत्कृष्ट युवा मंडल नगद पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में कुल्लू जिला से भी, मुख्यतः पहली जनवरी, 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक विभिन्न स्वयंसेवी युवा संस्थाओं/नोडल क्लबों द्वारा युवा विकास एवं समाज के कल्याण हेतु की गई स्वेच्छिक गतिविधियों को मान्यता प्रदान करने हेतु जिला स्तर पर उत्कृष्ट युवा मंडल नकद पुरस्कार प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि ज़िला स्तरीय चयन कमेटी द्वारा चयनित तीन स्वेच्छिक युवा संस्थाओं/नोडल क्लबों को यह पुरस्कार ज़िला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 51 हज़ार रुपए, द्वीतीय पुरस्कार 31 हज़ार रुपए, तृतीय पुरस्कार 21 हज़ार रुपए प्रदान किया जाना है। उन्होंने कहा कि पुरस्कार के लिए स्वयंसेवी युवा संस्थाओं/नोडल क्लबों का पंजीकरण, सोसाइटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1860 (संशोधित 2006) के अंतर्गत हुआ हो। आवेदक युवा संस्था संबंधित गतिविधियों में आवेदन वर्ष से 3 वर्ष पूर्व से कार्यरत होना चाहिए। पुरस्कार हेतु सभी स्वैच्छिक कार्यों का प्रभाव गुणात्मक व संख्यात्मक रूप से सत्यापित होना चाहिए। पूर्व पुरस्कृत कार्य के लिए स्वैच्छिक संस्था/नोडल क्लबों को पुरस्कार हेतु संज्ञान में नहीं लिया जाएगा। स्वैच्छिक संस्था/नोडल क्लबों द्वारा प्रदेश में किए गए कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी पात्र युवा मंडल/नोडल युवा मंडल पुरस्कार हेतु अपना आवेदन युवा सेवा एवं खेल कार्यालय कुल्लू में 8 सितंबर 2022 तक भेज सकते हैं इस संबंध में आवेदन पत्र प्राप्त करने वह अन्य जानकारी के लिए जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय कुल्लू से संपर्क कर सकते हैं।
सड़क धंस जाने से किसानों, बागबानों की बढ़ी मुश्किलें लोक निर्माण विभाग से सड़क दुरुस्त करने की मांग आलाेक। कुल्लू भुंतर से रामनगर बस मार्ग पिछले 20 दिनों से बसों के लिए पूरी तरह बंद है। बस रामनगर तक न जाने से 3 गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को पैदल चलकर अपने घरों तक पहुंचना पड़ रहा है, लेकिन अभी तक बस मार्ग का कार्य शुरू नहीं किया गया है। हवाई घराट से थोड़ी सी आगे सड़क पूरी तरह से धस जाने से साथ लगते गांव के लोगों को मुश्किलें और बढ़ गई है। सड़क धंस जाने से छोटी गाड़ियों को निकालना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में लिए लोगों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द कार्य शुरू करने की गुजारिश की है, ताकि लोगों को सेब और टमाटर की ढुलाई जैसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े। वार्ड पंच ध्यानचंद, चंद्रकांत, धर्मपाल, शिवदयाल, गौरव, करण पाल, चंद्रकांत, नरेश व दयानंद आदि ने विभाग से जल्द कार्य शुरू करने की गुजारिश की है।
जिला कुल्लू के भुंतर में स्थित नशा मुक्ति डी-एडिक्शन सेंटर का छठा स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। इस मौके पर यहां विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा साथ ही सेंटर में की जा रही गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला अस्पताल कुल्लू व केंद्र के नोडल अधिकारी डॉक्टर सत्यव्रत वैद्य ने विशेष तौर पर भाग लिया तो डीएसपी कुल्लू ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के आयोजन प्रभारी आर प्रसाद शर्मा व अन्य स्टाफ ने उनका स्वागत किया। नोडल अधिकारी ने इस दौरान यहां पर की जा रही गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होने बताया कि केंद्र में नशे के आदी हो चुके लोगों को इससे बाहर निकालने में मदद की जाती है। नशे की चपेट में आए मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा यहां पर प्रदान की जा रही है। यहां पर मनो चिकित्सक, काउंसिलर, चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता व स्टाफ नर्सें मरीजों को सुविधाएं प्रदान कर रही है और 32 बिस्तरों की सुविधा मरीजों को दी जा रही है। उन्होेने साल भर में की गई गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी।
जिलाधीश आशुतोष गर्ग ने सद्भावना दिवस के मौके पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की आज 78वीं जयंती है और वर्ष 1992 से उनकी जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। डीसी ने शपथ दिलाई कि सभी नागरिकों को जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा के भेदभाव के बिना भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिये कार्य करना चाहिए। उन्होंने नागरिकों को हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की भी शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला दण्डाधिकारी प्रशांत सरकैक, सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में पूर्व छात्र संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। शनिवार को राजकीय महाविद्यालय में पूर्व छात्र संघ की एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें नई कार्यकारिणी का चयन किया गया। इस दौरान प्रोफेसर गौरव भारद्वाज को पूर्व छात्र संघ का अध्यक्ष चुना गया। अनिल रैली उपाध्यक्ष, हरी सिंह संयुक्त सचिव, सनी ठाकुर सचिव, ठाकुर सेन कोषाध्यक्ष, अतिरिक्त एक्सिक्यूटिव सदस्य सुचेता नेगी, सौरभ भारद्वाज, संजीव शर्मा को चुना गया। जबकि कोऑप्टेड एक्सिक्यूटिव सदस्य राकेश राणा, ज्योति चरण और श्री सागर को बनाया गया। इसके साथ ही कार्यकारिणी में एडवाइजरी बोर्ड का भी गठन किया गया जिसमें यशपाल शर्मा, पी डी आजाद ठाकुर, डॉ विनता ठाकुर, डॉक्टर सुजाता को शामिल किया गया है।
जिलाधीश एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आशुतोष गर्ग ने शनिवार 20 अगस्त को जिला के समस्त सरकारी व निजी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखने के ओदश जारी किये हैं। विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत संबंधित जिलाधिकारियों को आदेश की कड़ाई के साथ अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा गया है। ओदश के अनुसार मौसम विभाग ने 20 अगस्त को समूचे कुल्लू जिला में भारी वर्षा यानि यलो अलर्ट का पूर्वानुमान लगाया है। जिला के अधिकांश भागों में बीती मध्यरात्रि से लगातार वर्षा हो रही है और विभिन्न भागों से सड़कें बंद होने की भी सूचना प्राप्त हो रही है।
आलाेक। कुल्लू कुल्लू-मनाली नेशनल हाई-वे पर 17 मील के पास पर्यटक वाहन थार के ट्रक से टकरा जाने से हनीमून मनाने आए नवदंपती की मौत हो गई है। टक्कर इतनी जोर की हुई कि थार गाड़ी चकनाचुर हो गई। मृतकों की पहचान रोहित कौशिक पुत्र आनंद कौशिक उम्र 23 वर्ष व मानसी पत्नी रोहित उम्र 23 वर्ष गृह संख्या 89 काकरी तहसील तालबेहट जिला ललितपुर यूपी के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक (एचपी 64 बी 6667) और थार वाहन (यूपी 94ए 6068) के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोर की हुई कि थार पूरी तरह क्षगिग्रस्त हो गई और दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक को भी नुकसान पहुचा है। पतलीकूहल थाना प्रभारी मुकेश राठौर ने बताया कि आधी रात को हुई दो वाहनों के बीच टक्कर में पति पत्नी की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतकों के घर वालों से संपर्क कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये जाएंगे।
चमन शर्मा। आनी विकास खंड की ग्राम पंचायत मुहान में प्रधान हरीश शर्मा के आकस्मिक निधन के बाद रिक्त हुए प्रधान पद के लिए हाल ही में उपचुनाव संपन्न हुए, जिसमें प्रधान पद पर संतोष ठाकुर ने जीत हासिल की। गुरुवार को पंचायत निरीक्षक मुकुंद शर्मा की अगवाई में एसडीएम आनी नरेश वर्मा के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। एसडीएम नरेश वर्मा ने कहा कि नवनियुक्त पंचायतीराज प्रतिनिधि भारत के आदर्श संविधान का पालन करते हुए पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ विकास कार्यों को गति प्रदान करें और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित करवाएं। उन्होंने कहा कि पंचायतों लोकतांत्रिक प्रणाली की आधारभूत इकाई है, जो ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अतः ऐसे में चुने हुए प्रतिनिधि जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप खरे उतरेंगे। वहीं, संताेष ठाकुर ने कहा कि जांजा जोन के लिए एक बस चलाई जाए। ये बस कुल्लू से वाया कोठी होकर आनी पहुंचे इस बस से चलने से लगभग 15 पंचायतें लाभांवित होगी। संतोष ने बताया कि यह बस कुल्लू से दिन के समय चले और रात को कोठी में रुक कर सुबह आपने गंतव्य में जाकर जनता की परेशानी को दूर करें। एनएच-305 में बहुत सी बसें जाती हैं, पर वह ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाएं, तो बाकी जनता की परेशानियां दूर होंगी। सरकार वह आनी के विधायक को चाहिए कि इन ग्रामीण क्षेत्रों में भी बस चलाई जाए।
मनाली विधानसभा के कांग्रेस अध्यक्ष हरी चंद ने सोलंग हादसे में जान गंवाने वाले दोनो बच्चों के परिजनों से मिलकर गहरा दुःख प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा, सड़कें और पुलों को लेकर कभी भी राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस पुल के निर्णाम के लिए 3 करोड़ 30 लाख के बजट का प्रावधान किया था, लेकिन तब से लेकर अब तक इस पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। प्रदेश कैबिनेट मंत्री खुद मनाली विधानसभा से है, लेकिन बावजूद इसके इस पुल का कार्य अधूरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते निर्माणाधीन पुल का कार्य हुआ होता तो यह दर्दनाक हादसा पेश नहीं आता और ना ही बच्चों की जान जाती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कई बार सोलंग पुल की समस्या को उठाया है परन्तु सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा कि अब जिस दादी के सामने नदी में उसका पोता बह गया उसका दुख कौन दूर करेगा। उन मां बाप के दुख को कौन कम करेगा जिन मां बाप के बच्चों की जान चली गई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किस वजह से सोलंग पुल का निर्माण सुस्ती से चला है इसकी जांच होनी चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसी दुर्घटना पेश न आये।
चारों ओर गूंजे तिरंगा हमारी शान के नारे आलाेक। कुल्लू कुल्लू जिला आज तिरंगे के रंग में सराबोर दिखाई दिया। अनेक स्थानों पर स्कूलों, कॉलेजों के विद्यार्थियों के अलावा महिला व युवक मंडलों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व स्वयं सहायता समूहों द्वारा बड़ी-बड़ी तिरंगा यात्राएं निकाली गई। हाथों में तिरंगा लिए वंदे मातरम, भारत माता की जय जैसे उद्घोष के अलावा देशभक्ति के गीतों का गायन करती ये तिरंगा यात्राएं समाज को भारत की आन, बान व शान तिरंगा की महता और इसकी शक्ति का संदेश दे रही थी। हर घर तिरंगा मुहिम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुल्लू के छात्रों की एक विशाल तिरंगा यात्रा को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकैक ने झंडा सहित अगवानी की। इस यात्रा में स्कूल के एनसीसी, एनएसएस व अन्य छात्रों ने भाग लिया। शहर से गुजरती यह रैली हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के गानों से हर घर तिरंगा का वातावरण तैयार करने का कार्य करते नजर आएं। इसी प्रकार डिग्री महाविद्यालय कुल्लू के छात्र-छात्राओं ने भी एक विशाल रैली ढालपुर मैदानों के चारों ओर निकालकर लोगों को तिरंगे की शान का संदेश दिया। इस यात्रा को भी एडीएम ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जानकारी दी कि इस प्रकार की तिरंगा यात्राएं आज जिलाभर में निकाली गई। अनेक पर्यटन स्थलों पर तिरंगा यात्राएं निकाली गई जिनमें सैलानियों ने भी भाग लिया। अटल टनल रोहतांग, झीभी, बंजार, आनी व निरमंड तथा मनाली के विभिन्न भागों में हजारों लोगों ने तिरंगा हाथ में लिये रैलियों में भाग लिया। मनाली में निकाली बाईक रैली आजादी के अमृत महोत्सव पर मनाली में कार सेवा दल ने एक बाईक रैली निकाली। बाईक रैली की अगवानी हि.प्र. भाजपा की उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर तथा जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा ने हाथ में तिरंगा लेकर की। बाईक पर तिरंगा लहराते हुए यह रैली मनाली शहर व इसके उपनगरों में लोगों को हर घर तिरंगा के बारे में संदेश देती नजर आई। जहां से भी रैली गुजरी लोग अपने घरों से भारत माता की जयघोष करते नजर आएं।
कुल्लू के आनी में गुरुवार सुबह भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। भारी वर्षा के बीच आनी के गुगरा नामक स्थान के पास बादल फटने से व्यापक नुकसान हुआ है। यहां बादल फटने से आई भयंकर बाढ़ के कारण एक चिलिंग प्लांट सहित दो गाड़ियों व एक बुलेट मोटरसाइकिल के बहने की सूचना है। उधर, आनी कस्बे के बीच से बहती देहुरी खड्ड में भी भारी वर्षा के चलते भयंकर बाढ़ आई है, जिससे आनी बाजार के पुराने बस अड्डे पर 12 दुकानें बह गई। आनी बाजार में देहुरी खड्ड पर एनएच पर बने बड़े पुल के ढहने की भी आशंका बनी हुई है और इसके साथ बने दूसरे मकानों को खतरा पैदा हो गया है। आनी कस्बे पर मंडराए इस खतरे से कस्बेवासी व दुकानदार बेहद ख़ौफ़ज़दा है। एसडीएम आनी नरेश वर्मा, तहसीलदार दलीप शर्मा तथा पुलिस विभाग की टीम बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए नदी के साथ सटे दुकानदारों व भवन मालिकों से नदी से दूर रहने और समय रहते दुकानों व मकान खाली करने का आहवान किया है। पुलिस विभाग की टीम भी कस्बे में सायरन बजाकर व लाउडस्पीकर द्वारा लोगों को बाढ़ के संभावित खतरे से सचेत कर रही है। वहीं विधायक किशोरी लाल सागर ने वीरवार को आनी विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश और बादल फटने की घटना से हुई भारी तबाही और इस आपदा में हुई मौत, घरों को हुए नुकसान पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि डीसी कुल्लू, एसडीएम आनी को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। वहीं लोगों से इस बरसात में सावधानी और सुरक्षित रहने की अपील की है।
जिला कुल्लू में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। सबसे अधिक नुकसान आनी उपमंडल में हुआ है। आनी में चवाई के खदेड गांव में घर में साे रही एक महिला और लड़की की दबकर मौत हो गई। दरअसल घर के पीछे से भूस्खलन होने के कारण मलबा मकान की दीवार तोड़कर अंदर पहुंच गया व दोनों महिला व बची उस मलबे में दब गईं। हादसे का पता लगते ही आसपास के लोग एकत्र हुए और मलबे में दबी महिला और लड़की को निकालने में जुट गए। महिला की पहचान 55 वर्षीय चबेलू देवी निवासी खदेड, 17 वर्षीय कृतिका निवासी ऊर्टू निरमंड के रूप में हुई। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है। दोनों शवों को मलबे से निकाल लिया है। ये दोनों नानी-दोहती थीं। महिला के पति की मौत हो चुकी है व उसका कोई बेटा नहीं था। इस कारण महिला के साथ उसकी दोहती रहती थी। गौरतलब है कि प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश से जिला में भारी नुकसान हुआ है। उधर प्रशासन की ओर से एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। प्रशासन की ओर से चिकित्सकों की टीम घटनास्थल पर भेज दी गई है। मौके पर ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। एसडीएम ने लोगों से नदी नालों के समीप न जाने की अपील की है।
आलाेक। कुल्लू बुनकर सेवा केंद्र कुल्लू व राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान समशी मे राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र कुल्लू के महाप्रबंधक प्यारे लाल झोल्टा मुख्यातिथि के रूप मे उपस्थित हुए। बुनकर सेवा केंद्र कुल्लू के उपनिदेशक अनिल साहू ने मुख्यातिथी का शॉल व टोपी पहनाकर स्वागत किया तथा भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय द्वारा बुनकरों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुनकर सेवा केन्द्र कुल्लू की स्थापना वर्ष 2022 मे ही की गई है और यह केंद्र भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय, विकास आयुक्त (हथकरघा) कार्यालय, नई दिल्ली के अधीनस्थ है। पूरे भारत वर्ष मे ऐसे 29 केंद्र है, लेकिन जिला कुल्लू में लगभग 10 हजार बुनकर हैं। यह केंद्र पूरे प्रदेश के बुनकरों को समय-समय पर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत नई-नई तकनीकों की जानकारी एवं सहायता उपलब्ध करवाकर उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिये प्रयासरत हैं। केंद्र वस्त्र नमूने, पेपर डिजाईन व अन्य प्रकार की तकनीकी सहायता हथकरघा क्षेत्र के किसी भी जरूरतमंद को बहुत कम शुल्क पर उपलब्ध करवाता है तथा समय-समय पर बुनाई एवं रंगाई की नई तनीकों की जानकारियां भी प्रदान की जाती है। इस अवसर पर मुख्यातिथी प्यारे लाल झोल्टा ने बुनकर केंद्र कुल्लू द्वारा हथकरघा क्षेत्र मे लोगों को दी जा रही सहायता व तकनीकी ज्ञान की सराहना करते हुए कहा कि जिला कुल्लू मे बहुत से लोग इस व्यवसाय से जुड़े हैं और यहां की बुनाई की पारंपरिक शैली को पूरे देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक मशहूर किया है और अब कुल्लू की वुलन साड़ी भी विदेशों तक पहचान बना चुकी है। उन्होंने कहा कि हथकरघा गावों के लोगों की आजिविका का भी साधन है और बहुत से लोगों ने हथकरघा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरष्कार तक प्राप्त किए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष भुट्टिको रोहित ठाकुर, शिवशरण चौहान अध्यक्ष हिम बुनकर, एसएस शिंदे प्रभारी अधिकारी एनएचडीसी कुल्लू, टेक चंद ठाकुर अध्यक्ष कुल्लू शाल बुनकर संघ सहत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
आलाेक। कुल्लू साम्फिया फाउंडेशन के आश बाल विकास केंद्र में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिस दौरान वहां पर उपस्थित सभी साम्फिया फाउंडेशन के स्वयंसेवियों द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। बीजू, कार्यक्रम प्रबंधक नें सभी के समक्ष साम्फिया फाउंडेशन द्वारा चलायी जा रही सभी गतिविधियों पर प्रकाश डाला और साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि साम्फिया फाउंडेशन दिव्यांगता के क्षेत्र में किस तरह से कार्य कर रही है। संस्था के निदेशक डॉ. रेखा ठाकुर ने सभी स्वयंसेवियों का स्वागत किया और साथ ही संस्था द्वारा दी जाने वाली विभिन्न तरह की थेरेपी सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी। एक दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवा, स्वयंसेवी पूर्णता, समावेश कार्यशाला स्किट, चार्ट एक्टिविटी आदि गतिविधियां करवाई गई। इन गतिविधियों का उद्देश्य दिव्यांग्ता और समावेशी कार्यक्रम के प्रति स्वयंसेवियों की समझ का विकास करना था। इस कार्यशाला में संभव जैन, अंकिता ठाकुर, अंजली, निताशा, सोनिया, नेहा शर्मा, पूर्ण चंद, चंद्रेश, शैरोन शर्मा आदि स्वयंसेवी मौजूद रहे। इस कार्यशाला में आश बाल विकास केंद्र की तरफ से निदेशक डॉ. श्रुति मोरे, डॉ. रेखा ठाकुर, कार्यक्रम प्रबंधक बीजू, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.सोनू ठाकुर, स्पेशल एजुकेटर ज्योति शर्मा, नर्स ज्योति शर्मा, नर्स रिजु, ऑफिस असिस्टेंट सीता, रीना देवी तथा धनेश्वरी ठाकुर मौजूद रहे।
आलाेक। कुल्लू ग्राम पंचायत पेखड़ी के उपप्रधान वीरेंद्र भारद्वाज की अगुवाई में विभागीय अधिकारियों से मिला प्रतिनिधिमंडल गुशैणी पेखड़ी सड़क पर निकासी नालियों को खोलने और शीघ्र ही सुरक्षा दीवार लगाने बारे शासन प्रशासन को सौंपा ज्ञापन। जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बावजूद ग्रामीण संपर्क सड़कों की दुर्दशा बद से बदतर होती जा रही है। विभागीय उदासीनता और लापरवाही के कारण लोग अपने जानमाल का नुकसान उठाने तथा जोखिम भरा सफर करने को मजबूर हैं। तीर्थन घाटी में ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली अधिकांश संपर्क सड़कें अपनी दुर्दशा को व्यान कर रही है। गुशैनी पेखडी सड़क मार्ग पर बंद पड़ी निकासी नालियां डेढ़ दशक बाद भी नहीं खुल पा रही है, जिस कारण स्थानीय लोगों को भारी भरकम नुकसान झेलना पड़ रहा है और इस बरसाती मौसम में जानमाल के खतरे का अंदेशा बना हुआ है। विभाग और शासन प्रशासन से बार बार आग्रह करने के बावजूद भी इस सड़क मार्ग की कोई सुध नहीं ली जा रही है। इसलिए समस्या के समाधान हेतु अब स्थानीय लोग एकजुट होना शुरु हो गए हैं। पार्क प्रभावित क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभांवित करने वाला यह सड़क मार्ग आज अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है। इस सड़क मार्ग पर बने कई तीखे और उतार-चढ़ाव वाले करीब 20 से अधिक मोड़ों पर वाहन चलाना किसी खतरे से खाली नहीं है। सड़क के किनारे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियों में मिट्टी और मलबा भर गया है और घास उगी हुई है। हल्की सी बारिश में ही पानी सड़क से बहता हुआ लोगों के खेतों और मकानों में चला जाता है, जिस कारण लोगों के खेतों और सड़क में भू-स्खलन हो रहा है। भूृ-स्खलन के कारण काफी बड़ी बड़ी चट्टाने खिसक रही है, जो लोगों के जान-माल को खतरा पैदा कर रही है और स्थानीय लोग डर और भय के माहौल में जी रहें हैं। ग्राम पंचायत पेखड़ी के उपप्रधान वीरेंद्र भारद्वाज की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें ग्राम पंचायत नोहांडा के पूर्व प्रधान स्वर्ण सिंह ठाकुर, वार्ड पंच प्रताप सिंह व अन्य स्थानीय निवासी सुरेंद्र सिंह, गोपाल चंद, पूर्ण चंद और डोला राम आदि लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता चमन सिंह ठाकुर और बिजली विभाग के सहायक अभियंता मुंशी राम से उनके कार्यालय में मिले। लोगों ने मांग की है कि गुशैनी पेखड़ी सड़क मार्ग की क्षतिग्रस्त निकासी नालियों को शीघ्र ही बहाल किया जाए, ताकि समय रहते सड़क का रख रखाव हो सके और भूस्खलन जैसी अन्य किसी अनहोनी घटना को रोका जा सके।
आलाेक। कुल्लू जिला कुल्लू में वीरवार रात को हुई बारिश से जगह-जगह भू-स्खलन हुआ है। इस कारण भू-स्खलन की चपेट में दो वाहन आए हैं। पहला हादसा राष्ट्रीय उच्च मार्ग ओट लुहरी सैंज 305 में बड़ा नाला के पास पेश आया। यहां पर सड़क मार्ग में चल रहा वाहन भू-स्खलन की चपेट में आ गए। सुबह सवेरे कुल्लू से आने की तरफ जा रहा एक महान टाटा-407 के ऊपर अचानक मलबा आ गया, जिस कारण वहां करीब 100 फीट दूर जाकर गिरा। इसमें सवार चालक व एक अन्य व्यक्ति सुरक्षित बच गए। वहीं, दूसरा हादसा नगर पंचायत बंजार के पुराने बस अड्डे के पास पेश आया। यहां एक सड़क किनारे खड़ी स्कूटी पर भी बड़ा मलबा व पत्थर गिरने से स्कूटी को भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। भारी बारिश के कारण जहां ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं, नदी नाले भी उफान पर है। उधर, राष्ट्रीय उच्च मार्ग-305 में सुबह से वाहनों की आवाजाही ठप्प पड़ी है। हालांकि सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के कर्मचारियों ने मार्ग को बहाल करना शुरू कर दिया है, लेकिन तब तक आने की ओर से आने वाली बस सहित कुल्लू की ओर से आने वाले वाहन फंसे हुए हैं। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि सुबह से भू-स्खलन होने के कारण मार्ग बंद पड़ा हुआ है, जिस कारण कुछ लोग पैदल ही आरपार निकल रहे हैं, जबकि कुछ लोग मार्ग को खुलने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में बरसात के चलते सफर करना जोखिम भरा हो गया है। लगातार हो रही बारिश से अभी भी जिला में 13 सड़कें प्रभावित है. ऐसे में आज करीब 8 से 10 वर्ष के फिर से बंद हो गई है।
आलाेक। कुल्लू बेटियों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को बंद करने एवं रोकथाम हेतु लाडली फाउंडेशन के बैनर तले में उपायुक्त जिला कुल्लू द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ बेटा समझाओ अभियान का पोस्टर लांच किया गया। लाडली फाउंडेशन इकाई जिला कुल्लू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीता ठाकुर एवं लाहौल-स्पीति के जिला महासचिव अनीता एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट पुष्पा राणा, सुनीला, हीरदासी व शकुंतला ने बेटियों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने एवं रोकथाम के लिए जिला कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के गांव स्तर पर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटा समझाओ' अभियान छेड़ा जाएगा, जिसके पोस्टर का विमोचन जिला कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग द्वारा किया गया। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने लाडली फाउंडेशन द्वारा पिछले कई वर्षों से किए जा रहे समाजिक कार्यों की सराहना की। पोस्टर लॉन्चिंग के दौरान डीसी उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के प्रति लाडली फाउंडेशन के प्रयास सराहनीय है। सरकार और प्रशासन द्वारा भी महिला सशक्तिकरण के लिए कई प्रकल्प शुरू किए गए हैं। वहीं, फाउंडेशन का समाज के इस बेहद जरूरी कार्य के लिए स्वयं आगे आना अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत है। उपायुक्त ने संस्था को विश्वास दिलाया कि इस कार्य के लिए यदि कभी भी प्रशासन का सहयोग जरूरी हुआ, तो वह स्वयं संस्था की मदद के लिए आगे आएंगे। लाडली फाउंडेशन के जिला पदाधिकारियों ने बताया कि लाडली फाउंडेशन के चेयरमैन शालू की अगुवाई में हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों में बेटियों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को बंद करने एवं रोकथाम के लिए प्रदेश व्यापी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बेटा समझाओ' अभियान गांव गांव स्तर पर छेड़ा जाएगा।
आलाेक। कुल्लू शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर आज मनाली वोल्वो बस स्टैंड पर कुल्लू-मनाली ट्रक ऑप्रेटर्ज एसोसियेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने एसोसियेशन के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर गोविंद ठाकुर ने कहा कि कुल्लू-मनाली पर्यटन के साथ-साथ एक फलोत्पादक जिला भी है। जिला में सेब के अलावा सभी अनार, नाशपाती, पलम, खुर्मानी व जापानी फल जैसे फल बहुतायत में होते हैं और साल में छह माह तक फलों व सब्जियों के विपणन का कार्य रहता है। इस दौरान ट्रकों की भारी मांग रहती है और ट्रक संचालकों के लिए व्यापार का एक अच्छा मौका भी रहता है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिला में बाहरी राज्यों से ट्रक मंगवाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है और स्थानीय संचालकों को ही अवसर प्रदान किया जाता है। कुल्लू-मनाली की सड़कों की हालत पिछले चार सालों के दौरान बहुत अच्छी हो चुकी है और फल व सब्जियों के विपणन में किसी प्रकार की असुविधा ट्रक संचालकों को नहीं आती है। फिर भी यदि कहीं से कोई शिकायत आती है, तो तुरंत से उसका समाधान करने के प्रयास किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि अधिकांश समस्याएं एसोसियेशन के पदाधिकारी अपने स्तर पर सुलझा लेते हैं। उन्होंने कहा ट्रक संचालकों का भी जिला की आर्थिकी में बड़ा योगदान है। इससे पूर्व उन्होंने मनाली में स्थानीय लोगों तथा विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों की समस्याएं भी सुनी। गोविंद ठाकुर 5 अगस्त को प्रातः 11.30 बजे पतलीकूहल में हर घर तिरंगा पर नग्गर विकास खंड के पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वह जन समस्याएं भी सुनेंगे। उन्होंने नग्गर विकास खण्ड के समस्त पंचाायत प्रधानों, उपप्रधानों, पंचों, पंचायत समिति व जिला परिषद के पदाधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने की अपील की है। वह सांय 3 बजे कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय लोक नृत्य उत्सव दशहरा-2022 की तैयारियों को लेकर बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में समस्त जिलाधिकारियों को निजी तौर पर उपस्थित रहने को कहा गया है।
आलाेक। कुल्लु क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में स्तनपान सप्ताह पर स्तनपान को समर्थन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा नर्सिंग प्रशिक्षण छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मां का दूध अमृत समान होता है। इसके महत्व को समझे और स्तनपान करवाएं उन्होंने बताया कि बच्चे को प्रसव के एक घंटे के अंदर ही स्तनपान करवाना जरूरी है। क्योंकि मां का पहला दूध जिसमें कोलोसडूम कहते हैं, जो कि बहुत गाढ़ा होता है उसे अवश्य पिलाएं क्योंकि उसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है, जिससे कि कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है, जैसे डायरिया, निमोनिया अन्य संक्रमण आदि। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्तनपान से नवजात शिशु का शारीरिक विकास होता है और शिशु मृत्यु दर में कमी आती है। उन्होंने कहा कि नवजात शिशु को बोतल में दूध न पिलाएं 6 महीने तक केवल मां का दूध ही पिलाएं तथा 6 महीने के बाद पूरक आहार आरंभ करें। साथ में स्तनपान भी करवाते रहें। स्तनपान से ना केवल नवजात शिशु को बल्कि मां को भी बहुत फायदे होते हैं। जैसे कि गर्भाशय का कैंसर, स्तन कैंसर नहीं होता है तथा अन्य कई बीमारियों से बचाव होता है। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अंगरूप दोरजे, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऊषा शर्मा तथा स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला महंत एवं प्रशिक्षण छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित रहे।


















































