हिमाचल प्रदेश के 30 संस्थानों सहित 100 से अधिक लोगों को आज पांवटा साहिब के गुरु गोविंद सिंह डिग्री कॉलेज में डॉ.वाईएस परमार राष्ट्र निर्माण सम्मान पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथी शिरकत कर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने चयनित लोगों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि डॉ यशवन्त सिंह परमार प्रदेश के लिए प्रेरणा स्रोत हैं समाज केा नई दिशा मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के साथ-साथ विश्व को नई दिशा दे रहे हैै किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति से अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है जो राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण्ण भूमिका अदा करता है। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, इंजीनियर, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मचारी, कृषक, बागवान, उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस प्रशासनिक अधिकारी के अलावा अन्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालो को इस सम्मान से नवाजा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पत्रकारिता भारतीय लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो राष्ट्र निर्माण में सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा िक पत्रकारिता लोगों के विचारों को प्रभावित करने या परिवर्तित करने में अहम भूमिका निभाता है। इसकी भूमिका के अंतर्गत न केवल राष्ट्र के समक्ष उपस्थित समस्याओं का समाधान खोजना शामिल है, बल्कि लोगों को शिक्षित तथा सूचित भी करना है ताकि लोगों में समालोचनात्मक जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके। ऊर्जा मंत्री ने यंगवार्ता मीडिया ग्रुप के प्रयासो की सराहना की। हिमाचल निर्माता के नाम पर यंगवार्ता मीडिया ग्रुप द्वारा इस पुरस्कार का शुभारंभ किया गया। यंगवार्ता मीडिया ग्रुप के मुख्य संपादक रमेश पहाडिया ने मुख्यअतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर राज्य नागरिक आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेब तोमर, प्रिसीपल राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब वीना ठाकुर सहति विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
लोक सभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पांवटा साहिब में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत यमुना नदी के संरक्षण के लिए मनभावन यमुना, पावन यमुना, महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ उपाध्यक्ष, राज्य खाद्य आपूर्ति निगम बलदेव सिंह तोमर बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। सांसद ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगा नदी के प्रदूषण को रोकने और नदी को पुनर्जीवित करने के लिए नमामि गंगे नाम से एकीकृत गंगा संरक्षण मिशन शुरू किया। इसी प्रकार आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारत की मुख्य नदियों के कायाकल्प करने की मुहिम शुरू की गई है। इस मुहिम के अंतर्गत हिमाचल में पांवटा में यमुना, चम्बा में रावी तथा मण्डी व कुल्लू में ब्यास नदी को स्वच्छ व संरक्षित कर नदी उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नदियाँ जीवनदायिनी है, नदियों के किनारे मानव सभ्यता का जन्म हुआ है और मानव सभ्यता नदियों के आसपास फली-फूली और विकसित हुई है। इसलिए भी नदियों का संरक्षण अति आवश्यक है। नदियों पर लगाए गए बड़े-बड़े बांध व प्रोजेक्ट आज हमारी देश की आर्थिकी के लिए रीड की हड्डी साबित हो रहे है। सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य का विषय है कि जिन नदियों को हमने मां का दर्जा दिया है, वह सारी नदियां आज प्रदूषित हो चुकी है। हम सभी को यह समझना होगा कि इन नदियों को साफ-स्वच्छ और संरक्षित रखना हमारी ही जिम्मेदारी है, यदि हम अपनी पीढ़ी को अच्छा भविष्य देना चाहते हैं तो इन नदियों का संरक्षण अति आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, सुभाष चौधरी सचिव OBC मोर्चा हिमाचल प्रदेश, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, डी.एफ.ओ. वन विभाग कुनाल अंग्रिश, कार्यकारी अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी रवि प्रकाश जोशी, राजेन्द्र तिवारी अध्यक्ष हिमोत्कर्ष सिरमौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
पांवटा विधानसभा क्षेत्र चालू वित्त वर्ष के दौरान पेयजल, सिंचाई व मल निकासी योजनाओं पर 16 करोड़ से अधिक की राशि व्यय कि जा रही हैं। यह जानकारी बुधवार को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा विधानसभा क्षेत्र के गोरखूवाला में सिंचाई ट्यूबवेल के शिलान्यास के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि पावंटा विधानसभा क्षेत्र में पेयजल पर 9 करोड़ 10 लाख, सिंचाई पर 3 करोड़ 42 लाख तथा मल निकासी पर 3 करोड़ 27 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया की चालू वित्त वर्ष के दौरान 9 सिंचाई ट्यूबवेल अमरगढ, सुरजपुर पातलियों-1 पातलिओं -2 सतीवाला-1 व सतीवाला-2 व्यासभूड तथा श्यामभूड टौका में स्थापित किए जाएंगे जिन पर 1 करोड़ 73 लाख रुपए की राशि व्यय किए जाएगें। उन्होंने श्यामपुर भूड में सिंचाई के 1 ट्यूबवेल का शिलान्यास किया। इस योजना पर 19 लाख 25 हजार रुपए व्यय किए जाएंगे जो कि 15 हेक्टेयर भूमि के सिंचाई के लिए इस्तेमाल होगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पावंटा विधानसभा क्षेत्र की भूमि बहुत उपजाऊ है जिसके लिए किसान के खेत को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है ताकि किसानों की आर्थिकी में वृद्धि हो सके। उर्जा मंत्री ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में अब तक 41 सडक परियोजनाओं के लिए एफआरए स्वीकृति प्राप्त हुई है। जो कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस कार्यक्रम से पूर्व सुखराम चौधरी ने नगर परिषद कार्यालय पावंटा साहिब के परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 84 आवासहीन लोगों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि पावंटा शहर में इससे पूर्व 193 आवासहीन लोगों को मकान निर्माण के लिए 94 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है सभी व्यक्तियों के पास रहने के लिए अपना आवास हो। जिसके लिए प्रदेश के भूमिहीन लोगों को शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि उपलब्ध करवाई जा रही है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि हिमाचल में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 3 लाख 92 हजार लोगों को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा चुके हैं जबकि केवल पावंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 8000 से अधिक लोगों को मुफ्त में गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। ऊर्जा मंत्री ने गोरखूवाला में जन समस्याओं को सुना और अधिकाश का मौके पर निपटान किया। ऊर्जा मंत्री ने भगानी में लगभग 47 लाख की लागत से बनने वाली सिंचाई ट्यूबवेल का भूमि पूजन किया और खोडोवाला में सामुदायिक भवन का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर अध्यक्ष बीडीसी हितेंद्र कुमार, बीजेपी मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, उपमंडल अधिकारी विवेक महाजन, प्रधान ग्राम पंचायत गोरखूवाला सुरेखा चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रदेश सरकार के सुशासन के 4 वर्ष पूर्ण होने पर मंडी में आयोजित हो रहे समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना( शहरी व ग्रामीण ), उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत व हिमकेयर आदि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। लाभार्थियों के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने को लेकर उप मंडल अधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की जिसमें इस बारे विस्तृत चर्चा की गई और व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया। उन्होने बताया कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र से लगभग 500 लाभार्थी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उन्होने विकास खंड अधिकारी को लाभार्थियों की सभी प्रकार की व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया।
उप मंडल अधिकारी विवेक महाजन ने चिल्ड्रन पार्क पांवटा साहिब का दौरा किया जहां उन्होंने चिल्ड्रन पार्क की स्थिति का जायजा लिया व पार्क के सौंदर्यीकरण के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि पार्क के जीर्णोद्धार के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है। कमेटी व नगरपालिका पांवटा साहिब के सहयोग से इस पार्क के जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा, ताकि पार्क का नवीनीकरण करके लोगों को समर्पित किया जा सके। इसके उपरांत उप मंडल अधिकारी ने पांवटा साहिब के डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया। उन्होने नगरपालिका के अधिकारीयों को आदेश दिए की इस डंपिंग यार्ड पर प्रोसैसिंग कर्मचारियों की संख्या बढाई जाए ताकि डंपिंग यार्ड में प्रति दिन आने वाले कूड़े को पर्याप्त स्थान मिल सके। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले इस डंपिंग यार्ड को चालू करने के आदेश दिए गए थे, जोकि अब पूर्ण रुप से क्रियाशील है।
बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश, सुख राम चौधरी 22 दिसम्बर को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 22 दिसम्बर को सुबह 10:00 बजे नगरपरिषद परिसर में प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास पत्र आवंटित करेंगे तथा 11:00 बजे श्यामपुर, ग्राम पंचायत गोरखूवाला में सिंचाई ट्यूबवेल का शिलान्यास व जन समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री दोपहर 12:00 बजे सामुदायिक भवन खोडोवाला का शिलान्यास करेंगे तथा 3:00 बजे ग्राम पंचायत भगानी में सिचाई ट्यूबवेल का भूमि पूजन करेंगे व जन समस्याएं सुनेंगे।
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में लोकसंपर्क विभाग द्वारा वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाए गए विशेष प्रचार प्रसार अभियान के तहत ग्राम पंचायत गुरु वाला सिंह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हुए योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने नाटक के माध्यम से बताया कि कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर, पावर टिलर व बीडर खरीदने पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। सौर ऊर्जा सिंचाई योजना के तहत सोलर पंप लगाने के लिए 90 प्रतिशत तथा 5 किसानों द्वारा सामूहिक रूप से लगाने पर शत-प्रतिशत सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। कलाकारों ने विकास गीत विकास की राह पर चल रहा हिमाचल बढ़ रहा हिमाचल से विधवा पुनर्विवाह के लिए ₹51000 दिए जाने, हिमकेयर, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ लेने के लिए जागरूक किया।
जिला सिरमौर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 24 दिसंबर को यमुना नदी के संरक्षण के लिए स्वच्छ यमुना उत्सव मनाया जाएगा जिसके अर्न्तगत सिरमौर में बहने वाली यमुना नदी क्षेत्र में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा। यह जानकारी आज उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने जल शक्ति विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान दी। उपायुक्त ने कहा कि नदियां जीवनदायिनी होती है इसीलिए इसका संरक्षण अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नदियों के किनारे की अनेक मानव सभ्यताओं का जन्म और विकास हुआ है और नदी तमाम मानव संस्कृतियों की जननी है, प्रकृति की गोद में रहने वाले हमारे पूर्वज नदी जल की अहमियत समझते थे नदियां जीवन का आधार है और नदियों को विलुप्त और प्रदूषित होने से बचाना हमारा कर्तव्य है। उपायुक्त ने इस बैठक में भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के अधिकारी को 24 दिसंबर को पावटा साहिब में स्वतंत्रता से पूर्व नदियों के इतिहास व इसके महत्व पर सेमिनार आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग को जिला के सभी शैक्षणिक संस्थानों में सेव दा रिवर थीम के अंतर्गत जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 3100 दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2100 तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1100 रुपए दिए जाएंगे इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्कूलों में विजेता को क्रमश 1100, 700 व 500 रुपये दिया जाएगा। उन्होनें बताया कि इस सफाई कार्यक्रम में जिला की सभी महिला मंडल, पंचायत प्रतिनिधि, एनएसएस स्वयंसेवी, एनसीसी कैडिट व स्वयं सहायता समूह के सदस्य भाग लेंगे। उपायुक्त ने बताया कि 24 दिसंबर 2021 को शाम 6 बजे सफाई कार्यक्रम के बाद यमुना घाट पर आरती का आयोजन किया जाएगा जिसमें लगभग 11000 दीप जलाकर दीर्पाेत्सव मनाया जाएगा।
हाल ही में ऊना में सम्पन्न हुई इंटर कालेज जुडो प्रतियोगिता के 66 किलोवर्ग में राजगढ़ के मनौण निवासी अभिनव भारद्वाज ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।अभिनव भारद्वाज डिग्री कालेज सोलन में द्वितीय वर्ष के छात्र है। प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में अभिवन ने ऊना के मयंक को पराजित कर प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अभिनव अब जनवरी माह में उतर प्रदेश के कानपुर में होने वाली विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगा।
प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। आवास हीन परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। इन योजनाओं के तहत पांवटा विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 161 व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 47 परिवारों को मकान बनाने के लिए 1 लाख 50 हजार की राशि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की गई। सरकार का यह भी लक्ष्य है की वर्ष 2022 तक कोई भी आवासहीन ना रहे। यह जानकारी पांवटा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नघेता व टोरू डांडा आंज में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने कार्यक्रम आयोजित करते हुए दी। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजनाएं चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत देसी नस्ल की गाय को खरीदने के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है, फसलों को बचाने के लिए बाड बंदी के लिए 80 प्रतिशत व सामूहिक तौर पर 85 प्रतिशत की अनुदान दिया जा रहा है। इस दौरान कलाकारों ने गीत संगीत से लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया।
जिला सिरमौर में 19 दिसम्बर को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसके अर्न्तगत स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, मनरेगा व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जल जीवन मिशन, क्षय रोग, पोषण अभियान व एचआईवी (एड्स) पर चर्चा की जाएगी। यह जानकारी जिला दण्डाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अर्न्तगत वर्ष 2021-22 के लिए आवंटित किए गए लक्ष्यों के अनुसार ग्राम पंचायत कार्य योजना को संशोधित कर ग्राम सभा में अनुमोदन करवाने के अतिरिक्त वर्ष 2022-23 के लिए ग्राम पंचायत कार्य योजना में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण चरण-2 से सम्बन्धित कार्य डालना, समस्त ग्राम पंचायतें सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उन्मूलन बारे प्रस्ताव पारित करना, राजस्व ग्रामों को ओडीएफ प्लस घोषित करने का प्रस्ताव पारित करना, कचरे के निपटान हेतू एक निरंतर प्रक्रिया को चलाने के लिए स्वच्छता कर लेने का प्रस्ताव, गंदगी फैलाने एवं कचरे को जलाने वाले उल्लंघनकर्ताओं को जुर्माना करने का प्रस्ताव पारित करना व ग्राम पंचायतों में कार्य करने वाले कबाड़ियों को पंजीकृत करने का प्रस्ताव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा दिनांक 22 मार्च से 30 नवम्बर तक वर्षा जल संग्रहण के लिए किए जाने वाले कार्यों में से शेष बचे कार्यों को इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण किए जाने का प्रस्ताव ग्राम सभा में पारित करवाना, ग्राम पंचायत में स्थित प्रत्येक सरकारी भवन, संस्थान में आवश्यक रूप से वर्षा जल संग्रहण टैंक व संरचना का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव पारित करवाना ,आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के जिन परिवारों को वित्तीय सहायता स्वीकृत की जाती है उन्हें मकान बनाने के दौरान 95 दिन का रोजगार मनरेगा योजना के अन्तर्गत उपलब्ध करवाए जाने का प्रस्ताव पारित करना शामिल है।
सिरमौर जिला के राजगढ़ तहसील के बखोग गांव निवासी न्यायधीश सुरेंद्र सिंह ठाकुर हाई कोर्ट में जज बनने वाले पहले सिरमौरवासी हैं। इनके पिता केदार सिंह ठाकुर पुलिस विभाग में डीएसपी थे और विभाग में बेहतर सेवाओं के लिए उन्हें प्रेसिडेंट अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। सुरेंद्र सिंह ठाकुर का चयन एडीशनल डिस्टिक एंड सेशन जज के रूप में सन 1990 में हुआ था और इन्होंने विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं बतौर जिला एवं सत्र न्यायधीश दी। सुरेंद्र सिंह ठाकुर दो बार लीगल रिमेंबरांसर कम प्रिंसिपल सेक्टरी लाॅ रहे। वह रजिस्ट्रार विजिलेंस हाई कोर्ट में भी रहे। 2006 में इनका चयन हाई कोर्ट ऑफ हिमाचल प्रदेश में हुआ था और 2013 में वे सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान वह हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशल अकैडमी की गवर्निंग बॉडी में मेंबर भी रहे है। वह हाईकोर्ट कॉलेजियम के भी मेंबर रहे। सेवानिवृत्ति के बाद 2014 में इनकी नियुक्ति बतौर जुडिशल मेंबर आर्म्ड फोर्सज ट्रिब्यूनल में हुई। वह चंडीगढ़ बेंच नॉर्थ इंडिया में 2016 तक रहे। उसके बाद सुरेंद्र सिंह ठाकुर चेयरमैन/ एडवाइजर लीगल स्टडीज शूलिनी यूनिवर्सिटी सोलन में रहे। 2019 से वह अपीलेट अथॉरिटी ऑफ उत्तरांचल अनएडिट प्राइवेट प्रोफेशनल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन रहे। अब इन्हे 27 नवंबर को हिमाचल प्रदेश सरकार ने 3 वर्ष के लिए जूविनाइल जस्टिस एक्ट के तहत स्टेट सिलेक्शन कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया है।
मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत पांवटा विधानसभा क्षेत्र में 7055 परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए। वंही पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डांडा व अम्बोया में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के विशेष मीडिया प्रचार-प्रसार अभियान के अंतर्गत कलाकारों ने फोक मीडिया कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि यदि आपके घर में गैस कनेक्शन नहीं है तो पंचायत के माध्यम से आवेदन करने पर मुख्यमंत्री ग्रहणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन मिलेगा। इस दौरान कलाकारों ने किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष ₹6000 की राशि सीधे किसानों के खाते में देने व किसानों को आधुनिक उपकरणों जैसे ट्रैक्टर, पावर टिलर व पावर वीडर आदि पर 50% की सब्सिडी देने की जानकारी भी लोगों को दी। उन्होंने जहां एक और गीत-संगीत से लोगों का मनोरंजन किया वही साथ ही साथ लोगों को वर्तमान सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाई।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के विशेष फोक मीडिया प्रचार-प्रसार अभियान के अंतर्गत पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बद्रीपुर व फूलपुर में कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी। कलाकारों ने संत वाणी नुक्कड़ नाटक में बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 850 रुपए किया गया है। 65 वर्ष से 69 वर्ष तक की महिला को ₹1000 प्रतिमाह बिना किसी आय सीमा के तथा 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बुजुर्गों की पेंशन बिना किसी आय सीमा के 15 सौ रुपए प्रतिमाह की गई है। खेत संरक्षण योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा तार बाड़ लगाने के लिए सरकार द्वारा उपदान दिया जा रहा है। हिम केयर योजना प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई है जिसमें अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख तक का निशुल्क इलाज करने का प्रावधान है। इस प्रकार नाटक से उपस्थित जनता को संदेश दिया कि महिला सशक्तिकरण व पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई है। इस योजना में नया गैस कनेक्शन मुफ्त प्रदान किया जाता है। कलाकारों ने उपस्थित दर्शकों को बताया कि जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान करने के लिए जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। लोक कलाकारों ने बताया कि समाज में छुआछूत की कुप्रथा को समाप्त करने के लिए अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन दिया जा रहा है और समाज के सामान्य जाति के ऐसे युवक-युवतियों को जो अनुसूचित जाति के युवक युवतियों से विवाह करते हैं, उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में 51 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100, स्वावलंबन योजना, कौशल विकास योजना आदि कई योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
"जो बात कही हमने तुम भी समझ लेना, करना ना नशा कोई यह सब को बता देना " समूह गीत के माध्यम से कलाकारों ने नशा ना करने का संदेश पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमरकोट व कुंडीयो में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया। उन्होंने बताया कि गांव में नशा निवारण कमेटियों का गठन करें ताकि युवाओं को नशे से बचाया जा सके। यदि कोई आस-पडोस में नशीले पदार्थों को बेचता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस विभाग को दें ताकि उन पर कार्रवाई कर अपने गांव व समाज को नशे से बचाया जा सके। कलाकारों ने नाटक संतवाणी से लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेटी के विवाह पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत ₹51000 प्रदान करती है। इसके अलावा नाटक के अन्य पात्र के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हिमकेयर योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना व मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन नंबर 1100 पर अपनी शिकायत दर्ज कर तुरंत कार्रवाई होने की बात बताई गई।
जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयु टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर उपमंडल राजगढ़ के स्लेच कैंची हाब्बन रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति व महिला से 3 किलो 44 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। दरअसल पुलिस को खनिवाड सनौरा राजगढ़ में चरस का धंधा करने की गुप्त सुचना मिली थी। इसी के चलते देर रात करीब साढ़े बारह बजे हाब्बन की ओर से आ रहे एक महिला व पुरुष को रोककर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके बैग से 3 किलो 44 ग्राम चरस बरामद की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जामनी वाला व पातलियों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने समूह गीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुचाई। कलाकारों ने लोगों को नाटक के माध्यम से बताया कि प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्याओं का घर पर ही निदान करने के लिए जनमंच कार्यक्रम चला रखा है, जिससे मौके पर लोगों की समस्याओं का निपटान व विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र भी मौके पर बनाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना तथा प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना के अर्न्तगत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वर्ष 2022 के लिए हिम केयर कार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है, जिसे सभी लोग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पुनर्विवाह आदि योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर तथा गंभीर बीमारियों से पीड़ित है, उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा सहरा योजना चलाई जा रही है। जिसके अर्न्तगत 3 हजार रुपये प्रतिमाह मदद के रूप में प्रदान किये जाते हैं।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ.अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 4 दिसम्बर को 20 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से अपील भी की कि वह कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि वह इस महामारी से अपने आपको, अपने परिवार को व अपने समाज को बचाकर अपना दायित्व निभा सके। उन्होंने बताया कि 4 दिसम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ईएसआई मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उपस्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखुवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, आरबीएस के टीम, उपस्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उपस्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, उपस्वास्थ्य केन्द्र बहराल इन सभी स्थानों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ.अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। Sirmaur News
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ.अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 3 दिसम्बर को 30 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से अपील भी की कि वह कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि वह इस महामारी से अपने आपको, अपने परिवार को व अपने समाज को बचाकर अपना दायित्व निभा सके। उन्होंने बताया कि 3 दिसम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ईएसआई मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उपस्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखुवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, आरबीएस के टीम, आरबीएस के टीम 1, आरबीएस के टीम 2, उपस्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, उपस्वास्थ्य केन्द्र अजोली, ग्राम पंचायत मत्रालियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, उप स्वास्थ्य केन्द्र बहराल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, उपस्वास्थ्य केंद्र चांदनी, उपस्वास्थ्य केंद्र धौलाकुआं, मोबाइल टीम पांवटा साहिब 1 इन सभी स्थानों पर कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ.अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं।
बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अपने जिला सिरमौर के दो दिवसीय प्रवास के दौरान पांवटा साहिब विधानसभा के आंज भोज क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलाथा बढाणा के ग्राम बढाणा में लोगों की मांगों व जन समस्याओं को सुना और इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आंज भोज क्षेत्र में दौरा करवाया जाएगा तथा उन्हीं के द्वारा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का स्थाई समाधान होगा। इस दौरान क्षेत्र के लोगों की लो वोल्टेज की समस्या पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को दो माह के अन्दर समस्या का निराकरण करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि 27 करोड़ रूपये की लागत से खोदरी माजरी से पानी लिफ्ट किया जाएगा जिससे आंज भोज के क्षेत्र में पीने के पानी की कोई भी समस्या नहीं रहेगी। इसके अतिरिक्त, 10 करोड़ रूपये की लागत से 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास भी किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत कलाथा बढाणा के लोगों की मांग पर एक पशु औषधालय व उपस्वास्थ्य केन्द्र खोलने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने किल्लौड में किसी भी सरकारी बैंक की शाखा खोलने, ग्राम कलाथा, बढााणा, किल्लौड तथा खोदरी माजरी को मिलाकर एक नया पटवार खाना किल्लौड में खोलने व किल्लौड की अनुसूचित जाति बस्ती झेडा वार्ड नम्बर 4 में नया ट्रांसफार्मर लगाने की भी मांग रखी। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री देवराज चौहान, जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, दिनेश नेगी, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष रमेश तोमर, तहसीलदार पांवटा साहिब वेद प्रकाश अग्निहोत्री व प्रधान देवराज नेगी सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। Sirmaur News
एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने आज भारतीय प्रबन्धन संस्थान सिरमौर के चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने IIM के निर्माण कार्य की समय सीमा के बारे में उपस्थित अधिकारीयों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को भारतीय प्रबन्धन संस्थान सिरमौर के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के दिशानिर्देश भी दिए। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अमृत गर्ग तथा नर्सिराम सिंहमार व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ.अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 2 दिसम्बर को 30 स्थानों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से अपील भी की कि वह कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि वह इस महामारी से अपने आपको, अपने परिवार को व अपने समाज को बचाकर अपना दायित्व निभा सके। उन्होंने बताया कि 2 दिसम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ईएसआई मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उपस्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखुवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, आरबीएस के टीम, आरबीएस के टीम 1, आरबीएस के टीम 2, उपस्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उपस्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, उपस्वास्थ्य केन्द्र अजोली, ग्राम पंचायत मत्रालियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, उपस्वास्थ्य केन्द्र बहराल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, उपस्वास्थ्य केंद्र गोज्जर, उपस्वास्थ्य केंद्र धौलाकुआं, मोबाइल टीम पांवटा साहिब 1 इन सभी स्थानों पर कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ.अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं।
मंडलायुक्त शिमला प्रियतु मंडल की अध्यक्षता में उपमंडलाधिकारी कार्यलय पांवटा साहिब में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन तथा अन्य निर्वाचन अधिकारीयों/कर्मचारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनःनिरिक्षण कार्य पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रियतु मंडल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 58-पांवटा साहिब विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की लोक सभा और विधान सभा के निर्वाचनों हेतू प्रयोग में आने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 1 जनवरी की अहर्ता तिथि के अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। बैठक में भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, आईएनसी के मण्डल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर उपस्थित रहे।
राजगढ़ की नेरीपूल सड़क सलेच कैंची के पास एक पिकअप जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में जा गिरी। दुर्घटना में तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि यह हादसा वीरवार सुबह करीब 8 बजे पेश आया है। इस हादसे में मृतकों की पहचान यशपाल आयु करीब 30 वर्ष गांव खनार तहसील ठियोग, सन्दीप गांव व डाकघर बलग, खजान सिंह ग्राम व डाकघर शरली तहसील कमरउ जिला सिरमौर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार यह गाड़ी यशवंतनगर से नेरिपूल की ओर जा रही थी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल राजगढ़ लाया जा रहा है।
एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने सोमवार को आईटीआई पांवटा साहिब में जीर्णोद्धार के उद्देश्य से सामूहिक निरीक्षण किया। इस दौरान आईटीआई में उपस्थित अधकारियों के साथ अन्य नई श्रेणियों को भी चालू करने के विषय में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के दिशा निर्देशानुसार ही आईटीआई पांवटा साहिब का निरीक्षण किया गया। उपमंडल अधिकारी द्वारा मिस्रवाला पंचायत का भी दौरा किया गया। इस दौरान वह पंचायत के प्रधान व पूर्व प्रधान सहित स्थानीय लोगों तथा बाहर से आए अन्य प्रवासियों से मिले। उन्होंने सभी को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए प्रेरित किया। विवेक महाजन ने पांवटासाहिब उपमंडल में स्थापित कंपनियों तथा धान ख़रीद केंद्र पीपलीवाला का दौरा भी किया। जहाँ वह कम्पनियों में कार्यरत बाहर से आए मज़दूरों एवं कर्मचारियों से मिले तथा उन्हें कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान पीओ डीआरडीए कल्याणी गुप्ता, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग केएल चौधरी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ अजय देओल, कार्यकारी अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी रवि प्रकाश जोशी, अध्यक्ष चैम्बर ऑफ कॉमर्स सतीश गोयल उपस्थित रहे।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ.अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 30 नवम्बर को 30 स्थानों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से अपील भी की कि वह कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि वह इस महामारी से अपने आपको, अपने परिवार को व अपने समाज को बचाकर अपना दायित्व निभा सके। उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ईएसआई मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उपस्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखुवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, आरबीएस के टीम, आरबीएस के टीम 1, आरबीएस के टीम 2, उपस्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उपस्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, उपस्वास्थ्य केन्द्र अजोली, ग्राम पंचायत मत्रालियों, उपस्वास्थ्य केन्द्र बहराल, उपस्वास्थ्य केंद्र मानपुर देवड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांटी मास्वा, उपस्वास्थ्य केंद्र सेनवाला, उपस्वास्थ्य केंद्र धौलाकुआं इन सभी स्थानों पर कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ.अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 29 नवम्बर को 30 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से भी अपील की है कि वह कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि वह इस महामारी से अपने आपको, अपने परिवार को व अपने समाज को बचाकर अपना दायित्व निभा सके। उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ई.एस.आई. मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, उप स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर खोल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, आर बी एस के टीम, आर बी एस के टीम 1, आर बी एस के टीम 2, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली, ग्राम पंचायत मत्रालियों, उप स्वास्थ्य केन्द्र बहराल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, मोबाइल टीम पांवटा साहिब-1, उप स्वास्थ्य केंद्र चांदनी, उप स्वास्थ्य केंद्र गिरिनगर इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं।
एस डी एम विवेक महाजन ने तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री के साथ हरिपुर टोहाना स्थित धान ख़रीद केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को धान बेचने में आ रही समस्याओं को सुना तथा उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण भी किया। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए इसी वर्ष तीन धान ख़रीद केंद्र खोले हैं, परंतु नए धान ख़रीद केन्द्र होने के कारण किसानों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी के मार्गदर्शन में ही किसानों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। अभी तक इन धान ख़रीद केन्द्रों में 1748 किसानों के 1 लाख 1 हज़ार क्विंटल धान की ख़रीद की गई है। इन धान ख़रीद केन्द्रों में ख़रीद अभी भी जारी है।
बीते दिनों शिलाई कांग्रेस मंडल द्वारा अपने निष्कासन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय चौहान ने मीडिया से औपचारिक रूप से बात करते हुए बताया कि बिना किसी कारण के निष्कासन का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है और पार्टी के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपना व्यक्तिगत हित साधने के लिए चुनिंदा लोगों को निशाना बना रहे हैं। जिसका की सीधा नुकसान कांग्रेस पार्टी को हो रहा है। उन्होंने बताया कि वह लगातार पिछले 10 वर्षों से संगठन के लिए कार्य कर रहे हैं और विधानसभा युवा कांग्रेस से लेकर शिमला लोकसभा युवा कांग्रेस में उपाध्यक्ष पद पर रह कर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस वक्त जिला कांग्रेस कमेटी में सचिव के पद पर तैनात है। चौहान ने कहा कि पार्टी ने उनको जो भी जिम्मेदारियां आज तक सौंपी है उन्हें पूरा करने का उन्होंने हर संभव प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि वह युवा कांग्रेस के चुनाव अधिकारी के रूप में देश के विभिन्न राज्य पंजाब, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड में कार्य कर चुके हैं। साथ ही साथ कुछ महीनों पूर्व सोलन नगर निगम और हाल ही में संपन्न हुए मंडी लोकसभा के चुनावों में भी उन्होंने पूरी निष्ठा से कार्य किया है। अजय चौहान का कहना है कि हॉली लॉज और विक्रमादित्य से प्रेम तो आज हिमाचल के हर एक युवा को है। यह प्रेम तो स्व वीरभद्र सिंह की देन है जिन्होंने हिमाचल की जनता के दिलो में राज किया है। अजय चौहान भी हाॅली लॉज से जुड़े हुए हैं और हाॅली लॉज में उनकी आस्था है और हमेशा रहेंगी। प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी व पूर्व चेयरमैन दलीप चौहान ने भी दिन रात संगठन को दिए हैं और संगठन अपने साथ रखे या ना रखे फिर भी अजय चौहान और दलीप चौहान कांग्रेस पार्टी के लिए उसी भावना और समर्पण से कार्य करते रहेंगे। अजय चौहान ने बताया कि उनके ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं। उस विषय में उन्हें अभी तक कोई भी जानकारी प्राप्त नही हुई हैं। सिरमौर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर से भी बात हुई है। लेकिन उन्हें भी अभी इसके विषय में कोई जानकारी नहीं है कि इस तरह के क्या आरोप लगाए गए हैं। उनके अनुसार जो भी आरोप हैं, ये आधारहीन हैं। इनकी कोई सच्चाई नहीं है।
जिला सिरमौर में फसलों का बीमा करवाने के लिए पुर्नोत्थान प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना कार्यान्वित की जा रही है। इस योजना के अर्न्तगत रबी मौसम 2021-22 में गेहूं तथा जौ की फसलों का बीमा करवा सकते हैं, जिसकी अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित की गई है। यह जानकारी उपनिदेशक कृषि डॉ. राजेन्द्र ठाकुर ने दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अर्न्तगत किसान लहसुन की फसल का बीमा भी करवा सकते हैं, जिसकी अन्तिम तिथि 14 दिसम्बर निर्धारित की गई है। इन फसलों का बीमा करवाने के लिए किसान अपने दस्तावेज जैसे जमाबन्दी, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, बिजाई प्रमाण पत्र आदि लेकर लोकमित्र केन्द्रों अथवा ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। डॉ. राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि ऋणी किसानों के लिए यह फसल बीमा योजना ऐच्छिक कर दी गई है। जो किसान इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहते, वह अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर बताएं कि वह इस योजना का लाभ लेना नहीं चाहते हैं। उन्होंने बताया कि गेहूं की फसल के लिए कुल बीमित राशि 30,000 हजार रूपये प्रति हैक्टीयर तथा जौ की फसल की कुल बीमित राशि 25,000 रूपये निर्धारित की गई है। किसानों को गेंहु की फसल के लिए 36 रूपये प्रति बीघा, जौं की फसल के लिए 30 रूपये प्रति बीघा प्रीमीयम राशि अदा करनी पड़ेगी। इसी प्रकार, लहसुन की फसल के लिए कुल बीमित राशि 75,000 रूपये प्रति हैक्टीयर निर्धारित की गई है। इसके लिए 300 रूपये प्रति बीघा प्रीमीयम राशि अदा करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में पुर्नाेत्थान प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के लिए एग्रीकल्चर इंशोरेन्स कम्पनी को चयनित किया गया है तथा पुर्नाेत्थान पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के लिए एसबीआई, जीआईसी को चयनित किया गया है। अधिक जानकारी हेतु किसान अपने नजदीकी कृषि अधिकारी से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने वीरवार को उपायुक्त कार्यालय से भारत निर्वाचन आयोग की डेमोक्रेसी वैन को हरी झण्डी दिखाकर जिला के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार हेतू रवाना किया। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 10 नवम्बर 2021 से 9 दिसम्बर 2021 तक मतदाता सूचीयों का विशेष पुनर्निरीक्षण 2022, नए मतदाताओं को पंजीकरण हेतू तथा फोटो पहचान पत्र में प्रविष्टियों की शुद्वि करने के प्रति जागरूक करने हेतू विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस डेमोक्रेसी वैन के माध्यम से 25 नवम्बर को नाहन विधानसभा क्षेत्र, 26 को पांवटा साहिब, 27 को शिलाई, 28 को रेणुका जी व 29 नवम्बर को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को पंजीकरण हेतू जागरूक किया जायेगा। इस दौरान यह वैन विभिन्न महाविद्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं व क्षेत्र के चुन्निदा स्थानों पर जायेगी। इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपी चंद डोगरा, अधीक्षक तेजेन्द्र ठाकुर व निर्वाचन कानूनगो हरीचन्द सहित निर्वाचन विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला सिरमौर में फसलों का बीमा करवाने के लिए पुर्नोत्थान प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना कार्यान्वित की जा रही है। इस योजना के अर्न्तगत रबी मौसम 2021-22 में गेहूं तथा जौ की फसलों का बीमा करवा सकते हैं, जिसकी अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित की गई है। यह जानकारी उपनिदेशक कृषि डॉ.राजेन्द्र ठाकुर ने दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अर्न्तगत किसान लहसुन की फसल का बीमा भी करवा सकते हैं, जिसकी अन्तिम तिथि 14 दिसम्बर निर्धारित की गई है। इन फसलों का बीमा करवाने के लिए किसान अपने दस्तावेज जैसे जमाबन्दी, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, बिजाई प्रमाण पत्र आदि लेकर लोकमित्र केन्द्रों अथवा ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। डॉ.राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि ऋणी किसानों के लिए यह फसल बीमा योजना ऐच्छिक कर दी गई है। जो किसान इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहते, वह अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर बताएं कि वह इस योजना का लाभ लेना नहीं चाहते हैं। उन्होंने बताया कि गेहूं की फसल के लिए कुल बीमित राशि 30,000 हजार रूपये प्रति हैक्टीयर तथा जौ की फसल की कुल बीमित राशि 25,000 रूपये निर्धारित की गई है। किसानों को गेंहु की फसल के लिए 36 रूपये प्रति बीघा, जौं की फसल के लिए 30 रूपये प्रति बीघा प्रीमीयम राशि अदा करनी पड़ेगी। इसी प्रकार, लहसुन की फसल के लिए कुल बीमित राशि 75,000 रूपये प्रति हैक्टीयर निर्धारित की गई है। इसके लिए 300 रूपये प्रति बीघा प्रीमीयम राशि अदा करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि पुर्नाेत्थान प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के अर्न्तगत कम वर्षा, सूखा, बाढ, सैलाब, भूमि कटाव, ओलावृष्टि और फसल कटाई के उपरान्त दो सप्ताह तक होने वाले नुकसान तथा स्थानीयकृत आपदाओं को कवर किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में पुर्नाेत्थान प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के लिए एग्रीकल्चर इंशोरेन्स कम्पनी को चयनित किया गया है तथा पुर्नाेत्थान पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के लिए एसबीआई, जीआईसी को चयनित किया गया है। अधिक जानकारी हेतु किसान अपने नजदीकी कृषि अधिकारी से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने यहां जिला उद्योग केन्द्र नाहन द्वारा तैयार करवाई गई डाक्यूमेंट्री फिल्म "उद्यम सिरमौर" लांच की। इस बारे में जानकारी देते हुए महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ज्ञान सिंह चौहान ने बताया कि इस वृतचित्र के माध्यम से जिला सिरमौर के पिछले 50 वर्षो के औद्योगिक विकास, उद्योग विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना एवं स्टेट मिशन ऑन फूड प्रोसेसिंग का प्रभावी तरीके से फिल्मांकन किया गया है। यह वृत्तचित्र यू-टयूब चैनल उद्योगिक सिरमौर पर उपलब्ध है जिसे https://youtu.be/NUMS9O5uWJo पर देखा जा सकता है। इस अवसर पर उपमण्डलदण्डाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन, उपनिदेशक बागवानी विभाग, सतीश शर्मा सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।
पांवटा साहिब खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ.अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 24 नवम्बर को 30 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से अपील भी की कि वह कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि वह इस महामारी से अपने आपको, अपने परिवार को व अपने समाज को बचाकर अपना दायित्व निभा सके। उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ईएसआई मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, उपस्वास्थ्य केंद्र कांडो भैला, उपस्वास्थ्य केन्द्र धौलाकुंआ, उपस्वास्थ्य केंद्र सैनवाला, उपस्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, आरबीएस के टीम, आरबीएस के टीम 1, आरबीएस के टीम 2, उपस्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उपस्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, उपस्वास्थ्य केन्द्र अजोली, उपस्वास्थ्य केंद्र नवादा एन जेड, उपस्वास्थ्य केन्द्र बहराल, ए डब्लयू टटयाना, उपस्वास्थ्य केंद्र गिरिनगर, उपस्वास्थ्य केन्द्र कोडगा शखोली, उपस्वास्थ्य केन्द्र डांडा, मोबाइल टीम पांवटा साहिब-1 इन सभी स्थानों पर कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ.अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं।
पांवटा साहिब : कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का 100 प्रतिशत लक्ष्य जल्द पूरा किया जाएगा - ड़ॉo अजय देओल
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खंड में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का 92 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। जिन्होंने अभी तक वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है, उन सभी से संपर्क करके उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खंड में प्रतिदिन लगभग तीन हज़ार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगायी जा रही है। जिसके अनुसार कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का लक्ष्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से अपील भी की कि वह कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि वह इस महामारी से अपने आपको, अपने परिवार को व अपने समाज को बचाकर अपना दायित्व निभा सके। उन्होंने बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 24 नवम्बर को 32 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। 24 नवम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ई.एस.आई. मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, उप स्वास्थ्य केंद्र कोटड़ी ब्यास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, आर बी एस के टीम, आर बी एस के टीम 1, आर बी एस के टीम 2, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली, ग्राम पंचायत मत्रालियों, उप स्वास्थ्य केन्द्र बहराल, उप स्वास्थ्य केंद्र गोज्जर, उप स्वास्थ्य केंद्र ठक्कर, उप स्वास्थ्य केंद्र मानपुर देवडा, ग्राम पंचायत ठौठा जाखल, उप स्वास्थ्य केंद्र चौकी मृगवाल, मोबाइल टीम पांवटा साहिब-1, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आये प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 23 नवम्बर को 30 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 नवम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ई.एस.आई. मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरथल मढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, उप स्वास्थ्य केंद्र शरली मानपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, आर बी एस के टीम, आर बी एस के टीम 1, आर बी एस के टीम 2, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली, ग्राम पंचायत मत्रालियों, उप स्वास्थ्य केन्द्र बहराल, उप स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर खोल, उप स्वास्थ्य केन्द्र डांडा, उप स्वास्थ्य केंद्र चांदनी, ए डब्लयू टटयाना, उप स्वास्थ्य केंद्र किल्लोड इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने विकास खण्ड अधिकारी कार्यालय पांवटा साहिब में आयोजित मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पांवटा साहिब विधान सभा क्षेत्र के 167 पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत अभी तक पांवटा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 7 हज़ार गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत IRDP परिवार को ही गैस कनेक्शन दिए जाते हैं। परंतु हिमाचल प्रदेश में कुछ लोग इस सुविधा से वंचित रह गए थे। जिसके मध्यनजर मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई। जिसमें बिना आय सीमा के केवल बिना गैस कनेक्शन के लोगों को गैस कनेक्श वितरित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत प्रदेश में लगभग चार लाख गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत पांवटा विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 5 हज़ार गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश वासियों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलायी गई हैं। पेंशन योजना में आयु सीमा 80 से घटा कर 70 वर्ष की गई तथा पेंशन की राशि 850 से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह की गई। महिलाओं की आयु सीमा 70 से घटा कर 65 वर्ष की गई तथा पेंशन की राशि 1000 रुपये प्रतिमाह की गई, जिससे लाखों लोगों को लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 30 हज़ार क्विंटल गेहूं ख़रीदी गई तथा किसानों को उसका भुगतान 48 घंटों में किया गया। उन्होंने कहा कि हरिपुर, टोहाना तथा पिपलीवाला में अभी तक 90 हज़ार क्विंटल धान ख़रीदा गया, जिसका भुगतान भी किसानों को 48 घंटों घंटों में किया जा रहा है। इन केन्द्रों में धान की ख़रीद अभी भी जारी है। इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, अध्यक्ष युवा मोर्चा पाँवटा साहिब राहुल चौधरी, निरीक्षक खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग राजेन्द्र सिंह तथा गैस एजेंसी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
प्रदेश के 10 जि़लों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जन मंच आयोजित किए गए। जन मंच में लगभग 1056 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। प्रशासन द्वारा जन मंच के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन किया गया। जिला मण्डी: जल शक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह टिहरा के प्रांगण में आयोजित जन मंच में क्षेत्र की 12 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। जनमंच में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 44 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा कर दिया गया है तथा शेष का समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। जल शक्ति मंत्री ने बेटी है अनमोल योजना के तहत सांकेतिक तौर पर 5 बच्चियों की माताओं को 12-12 हज़ार की एफडीआर भेंट कीं। साथ ही मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत कुल 70 लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए। जन मंच में 74 से अधिक विभिन्न प्रमाण-पत्र बनाए गए। उन्होंने कहा कि जनमंच ने गरीबों-वंचितों को ताकत दी है। वे पूरी मजबूती से अपनी बात शासन-प्रशासन के पास रख रहे हैं और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान हो रहा है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की जनहितैषी सोच से निकला जन मंच आज लोगों के लिए बड़ा संबल बन गया है। विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 30 पुलों का कार्य प्रगति पर है। टिहरा में 25 करोड़ से 50 बिस्तरों के अस्पताल तथा संधोल और धर्मपुर में सिविल अस्पताल का काम ज़ोरों पर है। टिहरा और संधोल में मिनी सचिवालय भवनों का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति निर्बाध रखने के लिए 33 केवी के 12 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। अब 50 करोड़ रुपये से 132 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित करने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री एवं जि़ला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया, अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। जिला हमीरपुर: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जिला हमीरपुर के विधानसभा क्षेत्र बड़सर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झिरालड़ी में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों और नगर पंचायत की ओर से कुल 135 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। शहरी विकास मंत्री ने अधिकारियों को शेष समस्याओं का भी निर्धारित समय अवधि के भीतर निवारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार पर ही करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जन मंच आरम्भ किया है। यहां प्राप्त अधिकांश जनसमस्याओं का निवारण प्री-जनमंचों में ही कर दिया जाता है, जिससे आम लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलती है। इससे पहले शहरी विकास मंत्री ने एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत झिरालड़ी स्कूल परिसर में पौधारोपण किया तथा विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी स्टाॅलों का अवलोकन किया। जन मंच के दौरान शहरी विकास मंत्री ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 16 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए। उन्होंने विभाग के माध्यम से प्रशिक्षित 31 महिलाओं को सिलाई मशीन एवं टूल किट वितरित किए। बेटी है अनमोल योजना के तहत 3 कन्याओं को 12-12 हजार रुपये की एफडी के दस्तावेज और शगुन योजना की 7 लाभार्थियों को 31-31 हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा बबली, कांगड़ा सहकारी कृषि एवं भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष कमलनयन शर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार, उपायुक्त देबश्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा व एडीएम जितेंद्र सांजटा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। जिला चम्बा: जि़ला चम्बा का 24वां जन मंच भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत सुदली पंचायत घर में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने की। जनमंच में कुल 92 समस्याएं एवं मांगे प्रस्तुत की गई, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जन मंच सरकार द्वारा शुरू किया गया ऐसा कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान घर द्वार पर संभव होता है। उन्होंने कहा कि जिला चंबा की भौगोलिक परिस्थितियां प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में विषम हैं। इसके बावजूद प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में यहां सड़क निर्माण, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। इस अवसर पर 10 लाभार्थियों को मौके पर दिव्यांग प्रमाण पत्र, 6 जन्म प्रमाण पत्र और 22 राजस्व इंतकाल दर्ज किए गए। इसके अतिरिक्त 74 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और निशुल्क दवाईयां दी गई और 7 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। 12 पात्र लाभार्थियों को गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन तथा बेटी है अनमोल योजना के तहत 13 एफडीआर भी वितरित की गई। मंत्री ने इस दौरान एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत बेटी अदविका के नाम से आंवला का पौधा भी रोपित किया। मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरयाल ने विधानसभा क्षेत्र भटियात में जारी विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस मौके पर उपायुक्त डीसी राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस. अरुल कुमार, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। जिला शिमला: ग्रामीण विकास, कृषि, एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने जिला शिमला के रोहडू़ स्थित राजकीय महाविद्यालय सीमा के प्रांगण में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। जन मंच में कुल प्राप्त 111 शिकायतों में से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निवारण किया गया। शेष शिकायतों का निवारण निर्धारित अवधि में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन मंच की सफलता के लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार का प्रयास है कि जन मंच के माध्यम से समाज की अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति की समस्या का निवारण सुनिश्चित हो सके। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे इसके लिए अधिकारी सजगता से काम करें। जनमंच के दौरान 13 विभिन्न प्रमाण पत्र, 5 इंतकाल तथा 6 जमाबंदियां जारी की गई। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 5 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 5 बालिकाओं को किट, शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाली बेटी की शादी के लिए 31 हजार रुपये तथा बेटी है अनमोल योजना के तहत 5 पात्र बालिकाओं को 12 हजार रुपये की एफडी प्रदान की गई। उन्होंने एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत देवदार का पौधा रोपित किया तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर अध्यक्ष, कृषि ग्रामीण विकास बैंक शशी बाला, जिला परिषद सदस्य उर्मिला डोगरा, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, अतिरिक्त उपायुक्त किरण भड़ाना, उपमण्डलाधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। जिला ऊना: ऊना जिला के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के मुबारिकपुर में उद्योग, परिवहन एवं श्रम व रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह की अध्यक्षता में जन मंच आयोजित किया गया। जन मंच में कुल 72 जन समस्याओं की सुनवाई हुई और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। मंत्री ने कहा कि जन मंच जय राम सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य गांव में जाकर मौके पर लोगों की जन शिकायतों का निपटारा करना है। प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए अन्य कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत कामगारों व उनके परिवार के कल्याण के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में पंजीकृत 23,839 कामगारों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 20.72 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। कोरोना संकट के दौरान भी जिला के 8270 पात्र कामगारों को लगभग पांच करोड़ की सहायता प्रदान की गई है। इस अवसर पर बिक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 11 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन भी प्रदान किए। जनमंच कार्यक्रम के दौरान वैक्सीनेशन कैंप भी स्थापित किया गया था, जिसमें 45 लाभार्थियों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग ने 152 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और 126 मेडिकल टेस्ट किए। आयुष विभाग ने 132 लोगों का स्वास्थ्य जांचा। इसके अतिरिक्त ई-श्रम पोर्टल पर 15 कामगारों का पंजीकरण किया गया। इससे पूर्व गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र में पहली बार जन मंच का आयोजन किया जा रहा है तथा सरकार द्वारा घर-द्वार पर जाकर लोगों की शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह, उपायुक्त राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन, एडीसी डाॅ. अमित कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। जिला कुल्लू: कुल्लू जिले का 24वां जन मंच मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की। जनमंच में कुल 13 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई। इस अवसर पर 117 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया जबकि शेष शिकायतें संबंधित विभागों को तुरंत समाधान हेतु अग्रेषित की गई। आयुर्वेद विभाग द्वारा 201 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की। जन मंच में 209 इंतकाल, 62 विभिन्न प्रमाण पत्र, 20 ग्रीन कार्ड जारी किए गए और 12 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी प्रदान की गई। मंत्री ने काॅलेज परिसर में देवदार पौधे का रोपण भी किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मनाली विधानसभा को प्रदेश के आदर्श विधानसभा क्षेत्र के तौर पर विकसित किया गया है। यहां 98 प्रतिशत सड़क कनेक्टिविटी है। क्षेत्र में पिछले चार सालों के दौरान अनेक नई सड़कों का निर्माण किया गया। मनाली शहर तथा आस पास के अनेक गांवों के लिये 390 करोड़ की मल निकासी परियोजना तैयार करके धनराशि स्वीकृत की गई है और इस परियोजना का कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा। इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने ‘बेटी है अनमोल’ योजना के तहत सात बेटियों को प्रत्येक को 12 हजार रूपये की एफडी, मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत तीन बेटियों के अभिभावकों को 31000 रुपये प्रत्येक तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत तीन बेटियों को प्रत्येक को 51000 रुपये के चेक वितरित किये। इसके अतिरिक्त जिला की 10वीं तथा 12वीं कक्षा की मेधावी छात्राओं को सशक्त महिला योजना के तहत प्रत्येक को पांच हजार रुपये की राशि व प्रशस्ति पत्र वितरित किये। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, भाजपा मण्डलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर, पंचायत समिति अध्यक्ष कुंदन ठाकुर, उपायुक्त आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह सहित अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे। जिला सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणू में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। आज आयोजित जन मंच में 148 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर किया गया। शेष शिकायतों तथा मांगों को अग्रिम कार्यवाही के लिए उचित स्तर पर प्रेषित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतान्त्रिक व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन की सेवा करना है तथा आमजन की सेवा के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए त्वरित प्रयास करने चाहिए। डाॅ. सैजल ने कहा कि जन मंच का यही उद्देश्य है कि लोगों को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त हो तथा उनके समय व धन की बचत हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना पूरे देश में एक आदर्श योजना के रूप में सराही गई है। जन मंच में 76 लोगों का आधार के लिए नामांकन किया गया। निःशुल्क जांच शिविर में 215 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 28 व्यक्तियों के नेत्र जांच तथा 45 व्यक्तियों की दन्त चिकित्सा की गई। इसके अतिरिक्त 43 व्यक्तियों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। आयुष विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 275 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया और रक्तदान शिविर में 11 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क जांच शिविर में दूध के 38 नमूने एकत्र किए गए। जनमंच में भारतीय संचार निगम लिमिटिड द्वारा 110 सिम कार्ड वितरित किए गए तथा 20 ई-श्रम कार्ड भी बनाए गए। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. डेजी ठाकुर, जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, नगर परिषद परवाणू की अध्यक्ष निशा शर्मा, उपायुक्त कृतिका कुलहरी, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। जिला सिरमौर: ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने जिला सिरमौर के विकास खण्ड संगड़ाह की ग्राम पंचायत जामू कोटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित 126 शिकायतें एवं मांगें प्रस्तुत की गई, जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष शिकायतों को समयबद्ध निपटान के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। सुख राम चैधरी ने कहा कि रेणुका बांध विस्थापितों के सभी 1142 परिवारों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा और विस्थापित परिवारों को आवंटित की गई भूमि से सम्बन्धित सभी समस्याओं को मौके पर जाकर अधिकारियों द्वारा निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई जल जीवन मिशन के अंतर्गत सिरमौर में 83 प्रतिशत घरों को पेयजल उपलब्ध करवाया गया है और मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत जिला सिरमौर में लगभग 36483 रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए, जबकि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10944 गैस कनेक्शन वितरित किए गए। इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने पाठशाला परिसर में पंचवटी वाटिका में कनक चम्पा, अर्जुन, आंवला व अमरूद के वृक्ष रोपित किए। ‘बेटी है अनमोल’ कार्यक्रम के तहत सात कन्याओं को 12-12 हजार रूपये की बैंक एफडी, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत 6 नवजात कन्याओं को जिला प्रशासन की ओर से बधाई पत्र व उपहार प्रदान किए गए। राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के 138 से अधिक प्रमाण पत्र, आयुर्वेद विभाग द्वारा 112 रोगियों की स्वास्थ्य जांच व 60 की रक्त जांच की गई और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में 50 से अधिक लोगों की जांच कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला परिषद सिरमौर सीमा कन्याल, पूर्व विधायक रूप सिंह, अध्यक्ष खण्ड विकास समिति संगड़ाह मेला राम शर्मा, अध्यक्ष खण्ड विकास समिति नाहन अनिता शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास निगम बलवीर चैहान, अध्यक्ष मण्डी समिति रामेश्वर शर्मा, भाजपा मण्डलाध्यक्ष सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष पंचायत समिती संगड़ाह मदन सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। जिला कांगड़ा: वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने रविवार को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च पाठशाला, लोअर खैरा मेें आयोजित 24वें जन मंच की अध्यक्षता की। जनमंच में शामिल 10 ग्राम पंचायतों से विभिन्न विभागों से जुड़ी 97 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा कर दिया गया। इस अवसर वन मंत्री ने कहा कि ‘जन मंच’ प्रदेश की जनता के लिए सरकार के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करने का एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि जन मंच और ‘‘मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन’’ अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान के चलते काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन मंच में आने वाली समस्याओं पर स्वयं नजर रखते हैं और इनके समाधान में हुई प्रगति की लगातार समीक्षा करते हैं। वन मंत्री ने कहा कि कोविड काल में प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया है। यह गौरव की बात की प्रदेश ने कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज़ लगाने में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करके देश में पहला स्थान हासिल किया है और प्रदेश में 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जिसमें करीब 110 लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। इसके अलावा 7 लोगों के कोविड रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाये गये, जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। कार्यक्रम के दौरान लगे शिविर में कोविड टीकाकरण कैम्प में 18 लोगों ने वैक्सीनेशन भी करवाया। वन मंत्री ने ‘‘एक बूटा बेटी के नाम’’ के तहत लोंगिणी (छैंछड़ी) की बेटी इबाना के परिजनों को 5 औषधीय पौधे भेंट किये। उन्होंने छः पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस चूल्हे और बेटी है अनमोल योजना के तहत दो लाभार्थी बच्चियों के परिजनों को 12-12 हजार रुपये तथा रेडक्राॅस सोसायटी की तरफ से 8 दिव्यांगजनो को व्हील चेयर और अन्य यन्त्र वितरित किये। इससे पहले स्थानीय विधायक रविन्द्र धीमान ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोगों की समस्याओं के घर-द्वार त्वरित एवं स्थाई समाधान में जन मंच महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 143 करोड़ रुपये और जल शक्ति विभाग के माध्यम से 223 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर हैं। इस अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा, एडीसी राहुल कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। जिला बिलासपुर: जनमंच के माध्यम से लोगों को अपनी बात सरकार व प्रशासन के समक्ष रखने का सुनहरा अवसर है। यह जानकारी आज झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोसरियां में 24वें जन मंच की अध्यक्षता करते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने दी। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता के और समीप लाने तथा प्रदेश के नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जन मंच की शुरुआत की गई है। प्रदेश के लोगों की समस्याएं सुलझाने में यह बेहद सफल साबित हो रहा है। आज जनमंच में 114 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। जन मंच में राजस्व और पंचायती राज विभाग से सम्बन्धित 70 प्रमाण पत्र बनाए गए। आयुष विभाग द्वारा 214 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा 75 लोगों के खून की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 144 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई। राजस्व विभाग से सम्बन्धित 45 इंतकाल और 16 वसीयत बनाई गई। इससे पूर्व उन्होंने ‘एक बूटा बेटी के नाम’ योजना के अंतर्गत आंवला का पौधा रोपित किया। बेटी है अनमोल योजना के तहत 5 लाभार्थियों को एफडी और 5 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जे.आर. कटवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि 60 करोड़ रुपये की लागत से कुटवागड़ पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है, जिसे अगले वर्ष तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 240 करोड़ रुपये सड़कों और सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं पर खर्च किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा मुस्कान, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राकेश गौतम, पुलिस अधीक्षक एस.आर. राणा, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, एसडीएम झण्डूता नरेश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 21 नवम्बर को 25 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ई.एस.आई. मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, उप स्वास्थ्य केंद्र कोटड़ी ब्यास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, उप स्वास्थ्य केन्द्र बहराल, आर बी एस के टीम, आर बी एस के टीम 1, आर बी एस के टीम 2, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली, उप स्वास्थ्य केंद्र नवादा इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।
अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला का आज विधिवत रूप से समापन हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल राजेद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने देव पालकियों को कांधा देकर की। राज्यपाल ने रेणु मंच से जिलावासियों को अपने सम्बोधित में कहा कि मेले एवं त्योहार हमारी प्राचीन संस्कृति के परिचायक हैं, जिनके माध्यम से हमें आपस में मिलने-जुलने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने पूर्वजों से मिली इस प्राचीन पारम्परिक धरोहर को संजोए रखना है। ये मेले व त्योहार हमें एकता के सूत्र में बांधते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति का एक ही भाव है कि हम सभी इस देश के मूल निवासी हैं। हमारे आचार-विचार, रहन-सहन व भाषा में विविधता हो सकती है, लेकिन हमारी संस्कृति हमें एक होने का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि उन्हें परशुराम जी की भूमि गोमतक यानी गोवा से देवभूमि हिमाचल में परशुराम जी व माता रेणुकाजी के दर्शन का सौभाग्य मिला है। उन्होंने जिलावासियों को मेले के सफल आयोजन की बधाई दी। इससे पूर्व, राज्यपाल ने मेले में लगाई गई विभिन्न विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा बागवानी, शिक्षा, आयुर्वेद विभाग को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके उपरान्त, उन्होंने मेले के दौरान आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया, जिसके तहत कबड्डी में विजेता महिला शिलाई सिरमौर की टीम, उपविजेता टीम जिन्द हरियाणा सहित पुरूष कबड्डी प्रतिस्पर्धा में विजेता स्पोर्टस् अकादमी शिलाई सिरमौर व उपविजेता परशुराम क्लब घालजा, वॉलीबॉल पुरूष प्रयोगिता में विजयी एक्ससर्विसमैन संगड़ाह सिरमौर व उपविजेता टीम सराहां, बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में रक्षित बडोन आदर्श राजगढ़ सिरमौर को सम्मानित किया गया।
राजगढ़ 19 नवम्बर :-- देश की कृषि व्यवस्था पर थोपे गए तीन कानूनों को वापस लेने के प्रधानमंत्री की घोषणा देश के करोड़ो किसानों की जीत है। जो पिछले डेढ़ साल से कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर धरने पर थे। यह बात जिला सिरमौर कांग्रेस प्रवक्ता दिनेश आर्य ने यहाँ जारी प्रेस बयान में कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नए कृषि कानून थोंपने की कोशिश की थी जिसका विरोध देश के किसान पूरी शिद्दत से लंबे अरसे से कर रहे थे। इस आंदोलन में करीब 7सो किसानों ने आंदोलन रत रह कर खुद के प्राण न्योछावर किये और सैंकड़ो लोगो ने कई तरह की यातनाएं सही। लेकिन वह इन कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग से टस से मस न हुए। आज जब देश के कई राज्यों में हुए उप चुनाव में भाजपा को करारी हार मिली तो जा कर केंद्र सरकार की आँखे खुली। ओर किसान की ताकत का अहसास हुआ। इस जीत का सारा श्रेय किसान आंदोलन में अपनी जान गवाने वालो से लेकर आंदोलन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े देश किसान को जाता है। जिसके लिए वह बधाई के पात्र है।कहा कि आज उन शहीदों को भी श्रद्धांजलि देने का समय है जो इस आंदोलन में शहीद हुए है उन्हें कोटि कोटि नमन करते है।कहा कि कानूनों का वापस लिया जाना उन ताकतों के मुंह पर करारा तमाचा है जो जबर्दस्ती इन काले कानूनों को सही साबित करने लगी थी। देर से ही सही सरकार द्वारा लिए गए निर्णय स्वागत योग्य है।
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरु नानक जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों, विशेषकर सिक्ख समुदाय के लोगों को बधाई दी है। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि गुरु पर्व सिक्खों का पवित्र त्यौहार है, जिसे सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि गुरूजी की शिक्षाओं का अनुसरण कर हम शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर सकते हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बधाई संदेश में कहा कि गुरु नानक देव ने प्रेम, शांति तथा साम्प्रदायिक सद्भाव का सन्देश दिया है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव ने विश्वबन्धुत्व पर बल दिया और उनकी शिक्षाएं मौजूदा परिस्थ्तियों में और भी प्रासंगिक हैं।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ.अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 19 नवम्बर को 30 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 नवम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ईएसआई मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, उपस्वास्थ्य केंद्र पल्होड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, आरबीएस के टीम, आरबीएस के टीम 1, आरबीएस के टीम 2, उपस्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उपस्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, उपस्वास्थ्य केन्द्र अजोली, ग्राम पंचायत मत्रालियों, उपस्वास्थ्य केन्द्र बहराल, मोबाइल टीम पांवटा साहिब-1, उपस्वास्थ्य केन्द्र डांडा, उपस्वास्थ्य केंद्र किल्लोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर इन सभी स्थानों पर कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।
अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला 2021 के समापन समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 19 नवंबर 2021 को एक दिवसीय दौरे पर सिरमौर आएंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया की राज्यपाल दोपहर 1.30 बजे ददाहु पहुचेगें और मुख्य मंदिर परिसर में शीश नवांएगे। इसके बाद देवपालकियो को कंधा देकर विदाई देंगे। राज्यपाल रेणू मंच से समापन समारोह की अध्यक्षता करेगें और विभिन्न विकासात्मक प्रदर्शनियो का अवलोकन भी करेंगे। एसडीएम नाहन रजनेश कुमार ने बताया की राज्यपाल अंतर्राष्ट्रीय रेणुका जी मेला में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही, विकासात्मक प्रदर्शनियो व खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी करेंगे।
जिला सिरमौर में कोविड-19 की दूसरी खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को टीकाकरण के संबंध में जागरूक करने के लिए 21 नवम्बर को ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों द्वारा दूसरी खुराक के संबंध में यह प्रस्ताव पारित किया जाएगा कि कोविड-19 की दूसरी खुराक का 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि कोई ग्राम पंचायत विशेष ग्राम सभा में निर्धारित समय तक यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाती तो उन ग्राम पंचायतों में 26 नवंबर तक शत-प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 ग्राम सभाओं में गणपूर्ति की आवश्यकता नहीं होगी इसके अतिरिक्त अगर ग्राम सभा में किसी अन्य मत पर चर्चा की जानी हो तो ही गणपूर्ति की आवश्यकता होगी।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ.अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 18 नवम्बर को 30 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 नवम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ईएसआई मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, आर बी एस के टीम, आर बी एस के टीम 1, आरबीएस के टीम 2, उपस्वास्थ्य केंद्र तारूवाला बीपी, उपस्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली, ग्राम पंचायत मत्रालियों, उपस्वास्थ्य केन्द्र बहराल, उपस्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काँटी मास्वा, उप स्वास्थ्य केंद्र गोज्जर, उप स्वास्थ्य केंद्र शरली मानपुर इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आये प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ.अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।
सशक्त एवं जिम्मेदार लोकतंत्र के चैथे स्तंभ के रूप में मीडिया की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है और पत्रकारों को विश्वस्नीयता कायम रखते हुए निष्पक्ष व निर्भीक हो कर जनहित में कार्य करना चाहिए। यह बात एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर उपमंडल कार्यालय राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने इस शुभ अवसर पर पत्रकारों को बधाई व हार्दिक शुभकामनांए देते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि मीडिया इसी तरह समाज के हितों की खबरें प्रकाशित करने के साथ-साथ सरकार व जनता के मध्य विश्वसनीय सेतु के रूप में कार्य करता रहेगा और आने वाले समय में भी पत्रकार बंधु अपनी जिम्मेवारियों को बेहतरीन तरीके से निभाते रहेंगे। एसडीएम ने इस अवसर पर पत्रकारों को टोपी व उपहार भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर विभिन्न समाचार पत्रों के संवाददाता, सहायक लोक सम्र्पक अधिकारी सहित उपमण्डलाधिकारी कार्यालय राजगढ़ के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ.अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 17 नवम्बर को 30 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जायगी। उन्होंने बताया कि 17 नवम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ईएसआई मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, उपस्वास्थ्य केंद्र लोहगढ़, आरबीएस के टीम, आरबीएस के टीम 1, आर बी एस के टीम 2, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला ए के, उपस्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, उपस्वास्थ्य केन्द्र अजोली एम डब्लयू, उपस्वास्थ्य केंद्र नवादा बीजेड, उपस्वास्थ्य केन्द्र बहराल, उपस्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, उपस्वास्थ्य केंद्र मानपुर देवडा, मोबाइल टीम पांवटा साहिब-1, उपस्वास्थ्य केंद्र शिवा इन सभी स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जायगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ.अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।
जिला सिरमौर में चालू वर्ष के दौरान गर्मियों के मौसम में फसलों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय नाहन में तीन सदस्यीय केंद्रीय दल ने उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम के साथ बैठक की। इस अवसर पर उपनिदेशक उद्यान डॉ सतीश शर्मा तथा विषयवाद विशेषज्ञ कृषि डॉ किशोर ने जिला में बागवानी तथा कृषि क्षेत्र में हुए फसलों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान बारे में प्रस्तुति दी। केंद्रीय दल में निदेशक केंद्रीय जल आयोग शिमला पीयूष रंजन, अनुसंधान अधिकारी नीति आयोग भारत सरकार भास्कर ज्योति कश्यप, फोडर एग्रोनॉमिस्ट पशुपालन मंत्रालय भारत सरकार विजय ठाकरे के अतिरिक्त कार्यकारी जिला राजस्व अधिकारी माया राम, क्षमता एवं निर्माण समन्वयक डीडीएमए राजन कुमार और दस्तावेज समन्वयक अरविन्द चौहान भी उपस्थित रहे। इसके पश्चात, केंद्रीय दल ने पच्छाद उपमण्डल के गांव मलाणु की बेड जाकर लोगों से फसलों को हुए नुकसान की जानकारी हासिल की। इस दौरान उपमण्डल दण्डाधिकारी पच्छाद डॉ शशांक गुप्ता भी उपस्थित रहे।
कंगना रणौत के1947 में मिली आजादी को भीख बताने वाले बयान के विरोध में राजगढ़ में एनएसयू आई द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान एनएसयू आई कार्यकर्ताओं ने बॉलीबुड अभिनेत्री का पुतला जलाया और नारेबाजी की। कैंपस अध्यक्ष संजय राणा ने कहा कि कंगना रनौत को पदमश्री अवार्ड मिलने से जहां पहले पूरा प्रदेश गौरवान्वित महसूस कर रहा था वहीं उनके 1947 में मिली आजादी को भीख बताने वाले बयान से हिमाचलवासी शर्मसार महसूस कर रहे है। कंगना ने प्रदेश का नाम खराब किया है। उन्होंने केंद्र सरकार से शहीदों का अपमान करने वाली कंगना रणौत से पदमश्री अवार्ड वापसी लेने की मांग की है।