रंजीत सिंह। कुमार कोरोनाकाल की लंबी अवधि के बाद घोड़ियां देवी मंदिर के प्रांगण में जागरण का आयोजन 21 मई को करवाया जा रहा है।अनवरत हर वर्ष होने वाले इस जागरण पर भी कोरोना की छाया पड़ गई थी। 21 मई को लंबी अवधि के बाद एक बार पुनः घोड़ियां देवी परिसर में जागरण में महामाई का गुणगान किया जाएगा। जागरण आयोजन समिति के सदस्य पवन ठाकुर व कौशल्या कंवर ने बताया कि करीब दो वर्ष के बाद घोड़ियां देवी परिसर में जागरण का आयोजन किया जा रहा है। अर्की उपमंडल के मांजू से भद्रकाली जागरण मंडली मां भगवती का गुणगान भव्य झांकियों के साथ करेगी।जागरण आयोजन समिति घोड़ियां देवी ने इस भव्य जागरण कार्यक्रम में सभी क्षेत्र वासियो से अपनी हाजरी भरने की अपील की है।
BDC Chairman के अनुसार पंचायत समिति संगड़ाह से नहीं ली गई राय एक साथ 23 TA व GRS की पंचायतें बदले जाने से सियासी हलचल भी तेज 3 दिन मे नई पंचायतों मे Joining करने के आदेश फर्स्ट वर्डिक्ट। संगड़ाह खंड विकास अधिकारी संगड़ाह द्वारा एक साथ विकास खंड संगड़ाह के 23 तकनीकी सहायक तथा ग्राम रोजगार सेवक के तबादले किए जाने व ज्वानिंग के लिए महज 3 दिन जाने से विभागीय कर्मियों में खलबली मच गई है। प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए BDO ने 3 दिन में सभी Employees को अपने नए पंचायत मुख्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने के Order जारी किए हैं। रोचक तथ्य यह है कि, सभी कर्मचारियों के खिलाफ न कोई शिकायत थी और न ही पंचायत समिति संगड़ाह को इस बारे जानकारी दी गई। हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव द्वारा गत 9 मई को जारी Transfar पर रोक संबधी आदेशों के बावजूद उक्त फेरबदल चर्चा मे हैं, हांलाकि बीडीओ के अनुसार उन्होने Transfar नही, बल्कि केवल कर्मचारियों की पंचायतें बदली है। गत मार्च माह मे बीडीओ संगड़ाह का कार्यभार गृहण करने के बाद विनीत कुमार इससे पहले भी इनमे से कुछ कर्मचारियों के तबादले कर चुके हैं। TA व जीआरएस के तबादलों से क्षेत्र मे सियासी हलचल तेज हो गई है और गुरुवार को क्षेत्र के एक आला BJP नेता भी अपने कुछ समर्थकों के साथ बीडीओ office पंहुचे। पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने कहा कि, बदले गए कर्मचारियों को लेकर न तो बीडीओ ने समिति की कोई राय ली और न ही बदले गए किसी कर्मचारी की शिकायत समिति को मिली है। उन्होंने कहा कि, कल शुक्रवार को होने वाली BDC की Meeting में इस बारे चर्चा होगी। उन्होने कहा की, कुछ पंचायत प्रतिनिधियों ने बड़े पैमाने पर किए गए कर्मचारियों के तबादले से काम प्रभावित होने संबंधी जानकारी भी उन्हें दी है। खंड विकास अधिकारी संगड़ाह विनीत कुमार ठाकुर ने कहा कि, काम अथवा System में सुधार लाने, पंचायतों की सुविधा व यात्रा भत्ता का सरकारी खर्च कम करने के लिए उक्त कर्मचारियों की पंचायतें बदली गई हैं। उन्होंने कहा कि, हर माह Block के जीआरएस व टीए के यात्रा भत्ते पर करीब 40 से 50 हजार रुपये खर्च हो रहे थे और कुछ पंचायत प्रधानों ने भी उनसे उक्त कर्मचारियों की पंचायतें बदलने संबंधी मांग की थी। उन्होंने कहा की, गत वर्ष 21, जुलाई 2021 को ADC Sirmaur द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक तत्कालीन BDO द्वारा उक्त कर्मचारियों के सर्किल अथवा पंचायतें नही बदली गई थी।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने नाहन सर्किट हाउस में आईजीपीएसआर हिमांशु मिश्रा, उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम, पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जम्वाल, पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेंदर शर्मा, पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला के साथ बैठक की। इस दौरान बीते कल सोशल मीडिया के माध्यम से हुई अभद्र टिप्पणियां से गठित अप्रिय घटना के बारे में चर्चा की। साथ ही निर्देश दिए कि अभद्र टिप्पणियां करने वालों के खिलाफ तुंरन्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून-व्यवस्था तोडऩे की इजाजत नहीं है। सभी संयम व शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखें।
समर नेगी। रिकांगपिओ जिला किन्नौर के मूरंग संपर्क सड़क मार्ग पर रविवार देर रात एक स्कार्पियो गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति को मौत हो गई है। मृतक की पहचान अनिल नेगी (49वर्ष) पुत्र रामजी लाल निवासी मूरंग के रूप में हुई है। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूरंग निवासी अनिल नेगी रविवार देर रात स्कार्पियो गाड़ी (एचपी27बी-2700) में शादी समारोह से वापस अपने घर मूरंग आ रहा था कि मूरंग संपर्क सड़क मार्ग पर कैंची मोड़ से कुछ दूरी पर वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी सड़क मार्ग से लगभग 400 मीटर नीचे गिर गई, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा अनिल नेगी की माैके पर ही मौत हो गई। घटना का पता सोमवार सुबह उस समय चला, जब एक स्थानीय निवासी ने गाड़ी को सतलुज नदी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए देखा, जिस पर उसने इसकी सूचना मूरंग के प्रधान अनूप नेगी को दी। प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस चौकी मूरंग में दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी से एएसआई जितेंद्र व हेड कॉन्स्टेवल विजय की अगवाई में पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची तथा वहां पाया कि अनिल नेगी का शव जहां गाड़ी गिरी थी उससे ऊपर ही पड़ा हुआ था, जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया तथा मामले की छानबीन की। वहीं, एसएचओ मूरंग संजीव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है, परंतु दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया तथा पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
कपिल शर्मा। सिरमाैर सिरमौर जिला के हरिपुरधार के निकट डोम का बाग नामक स्थान पर हरियाणा से आ रहे पर्यटकों की एक गाड़ी डीएल 9सीएआर 8530 गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चार पर्यटक गंभीर रुप से घायल हो गए। ये पर्यटक मारुति सेलेरियो कार में यमुनानगर से हरिपुरधार घूमने जा रहे थे। परंतु प्रातः लगभग 6:30 बजे हरिपुरधार से 10 किलोमीटर पहले ही डोम का बाग नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। पर्यटकों के वाहन के गिरने की सूचना बड़यालटा के बलदेव शर्मा ने लाेगाें को दी। घटना की सूचना मिलते ही बड़यालटा गांव के लोग पंचायत समिति अध्यक्ष मेलाराम शर्मा सहित घटनास्थल पर पहुंचे और गहरी खाई से पर्यटकों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। पंचायत समिति अध्यक्ष दाे गंभीर रूप से घायल पर्यटकाें काे अपनी गाड़ी से हरिपुरधार अस्पताल पहुंचाया, मगर वहां पर डॉक्टर न होने के कारण गंभीर घायलाें काे सगड़ाह अस्पताल भेज दिया गया। जहां पर उनकी गंभीर हालत काे देखते हुए सङुेो मेडिकल कॉलेज नाहन के रेफर कर दिया गया। मेलाराम शर्मा ने घटना की सूचना पुलिस चौकी हरिपुरधार के इंचार्ज गोविंद राम को दी और चौकी इंचार्ज पुलिस अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों में सहयोग दिया। चौकी प्रभारी गोविंद राम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बचाव कार्यों में बड़यालटा गांव के बलदेव शर्मा, यशपाल शर्मा, बुधराम शर्मा, कमल शर्मा और सतपाल ठाकुर आदि आधा दर्जन लोगों ने लगभग 200 मीटर गहरी खाई से घायलों को पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया जहां से पंचायत समिति अध्यक्ष ने उन्हें अस्पताल भिजवाया। वाहन चालक राहुल कुमार ने बताया कि उन्हें रात भर गाड़ी चलाने के कारण सुबह ड्राइव करते हुए ही नींद आ गई थी, जिस कारण गाड़ी पैराफिट से टकराकर गहरी खाई में जा गिरी। घायलों में वाहन चालक राहुल कुमार पुत्र ओम प्रकाश उम्र 27 वर्ष निवासी उधमगढ़ दिल्ली, गुरदयाल सिंह पुत्र जगन सिंह आयु 51 वर्ष निवासी गांव व तहसील बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा, विक्रम सिंह पुत्र जसमेर सिंह बिलासपुर, यमुनानगर हरियाणा और विजेंद्र सिंह पुत्र हंसराज आयु 40 वर्ष गांव डिका नाहरपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश शामिल है। खबर लिखे जाने तक घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ऊर्जा मंत्री ने भूपपुर तथा खोदरी माजरी में किया पशु औषधालयों का शुभारंभ, 550 परिवारों को होगा लाभ गगन शर्मा। पांवटा साहिब बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोदरी में पीने के पानी की समस्या का हल एक माह के भीतर कर दिया जाएगा और सिंचाई के लिए भी पानी की व्यवस्था की जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने आज पांवटा साहिब के भूपपुर तथा खोदरी माजरी में पशु औषधालयों का शुभारंभ किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनका मौके पर निराकरण भी किया। ऊर्जा मंत्री ने जनसभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि पहले पशु औषधालय दूर-दूर होने के कारण आम जनता को उनके पशुओं के इलाज की सुविधा के लिए दूर जाना पड़ता था। प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार अब हर पंचायत में पशु औषधालय खोले जा रहे हैं, जिससे पशु पालकों को घर द्वार पर इनका लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि पशु औषधालय के खोले जाने से भूपपुर के 250 परिवारों के 1000 पशुधन तथा खोदरी माजरी के 300 परिवारों के 600 पशुधन लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के पांवटा साहिब विधानसभा के प्रवास के दौरान किशनपुरा में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने व भाटावाली को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा किशनपुरा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने के अतिरिक्त भुपपुर राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की गई, जिसे एक माह में क्रियान्वित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की हैं जिसके तहत सहारा योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर जैसी कल्याणकारी योजनाएं समाज के सभी वर्गों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जन हितैषी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश का आमजन किसी न किसी रूप में लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के भी लगभग 60 प्रतिशत लोग किसी न किसी रूप में इन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए सरकार द्वारा 60 यूनिट तक निःशुल्क बिजली प्रदान करने के उपरांत अब इसे 125 यूनिट तक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 करने के उपरांत अब 60 वर्ष कर दिया गया है जोकि प्रदेश सरकार का एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर प्रदेश मंे हिम केयर योजना आरम्भ की गई है जिसके तहत प्रत्येक मरीज को 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। इसी प्रकार, उज्जवला योजना का लाभ पाने से वंचित प्रदेश के लोगों के लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 3 लाख पात्र महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य श्रवण, ग्राम पंचायत खोदरी की प्रधान बबीता, पार्षद दीपक, सचिव ओबीसी मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पाँवटा साहिब चरणजीत चौधरी, अध्यक्ष युवा मोर्चा पाँवटा साहिब राहुल चौधरी, उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ नीरू शबनम, डॉ. निकुंज गुप्ता, डॉ. अजमानी, डॉ. पंकज, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री व अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग केएल चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मंडी हमारी है, मंडी फलाने की है, सियासत में अक्सर नेता इस तरह के बयान देते है। मंडी को लेकर तरह -तरह के दावे होते है। पर अगर कोई ऐसा है जिसे सही मायने में मंडी ने बाहें फैलाकर स्वीकार किया तो वो थे पंडित सुखराम। कुल 13 मर्तबा मंडी सदर हलके से पंडित जी या उनके पुत्र अनिल शर्मा विधायक बने, पार्टी चाहे कोई भी रही हो। पंडित जी सियासत में किसी भी मुकाम पर रहे हो, किसी भी ओहदे पर रहे हो लेकिन उन्होंने मंडी का विशेष ख्याल रखा। आज भी मंडी के सेरी मंच पर जाकर पता लगता है कि किसी सोच के साथ उस शहर को विकसित किया गया है, वो भी उस दौर में। इसीलिए मंडी के लोग पंडित जी को विकास का मसीहा मानते है। कोई किसी भी राजनैतिक विचारधारा का क्यों न हो ,दबी जुबान में ही सही लेकिन ये जरूर स्वीकार करता है कि मंडी के विकास में पंडित सुखराम का योगदान अमिट है। नब्बे के दशक में पंडित सुखराम केंद्र में दूरसंचार मंत्री थे और उस दौर में बड़े शहरों में भी टेलीफोन का कनेक्शन लेने के लिए महीनों -सालों इन्तजार करना पड़ता था। पर पंडित जी के राज में मंडी में टेलीफोन की घंटी खूब बजी। जिसने चाहा उसे कनेक्शन मिला, मंडी वालों के लिए विभाग का सिर्फ एक ही नियम था, वो था जल्द से जल्द कनेक्शन देना। केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी पंडित सुखराम लोगों की पहुंच में थे, बिल्कुल सरल और जमीन से जुड़े हुए। छोटी -छोटी समस्याएं लेकर भी लोग पंडित जी के पास पहुंच जाते और हर छोटी समस्या को भी पंडित सुखराम पूरी तल्लीनता से सुनते और हरसंभव हल करते। सिंबल कोई भी रहा पर मंडी वालों ने दिया साथ : इसे मंडी वालों का पंडित सुखराम के प्रति स्नेह ही कहेंगे कि उन्होंने या उनके पुत्र अनिल शर्मा ने चाहे किसी भी सिंबल पर चुनाव क्यों न लड़ा हो, मंडी वालों ने हमेशा साथ दिया। पहली बार बतौर निर्दलीय चुनाव जीतने वाले पंडित सुखराम लम्बे वक्त तक कांग्रेस में रहे और हमेशा विधानसभा चुनाव जीते। इसके बाद जब 1998 में उन्होंने हिमाचल विकास कांग्रेस बनाई तो भी मंडी ने उनका साथ दिया। 2017 में जब पंडित जी और उनका परिवार भाजपाई हो गए तो भी मंडी वालों का साथ उन्हें मिला।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला सिरमौर के जिला संयोजक अंकित शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में कुछ लोगों ने खालिस्तान के झंडे लगाए हैं। यह एक शर्मनाक कृत्य और प्रदेश को अस्थिर करने की साजिश है। हिमाचल प्रदेश वीरों की भूमि है। प्रदेश के युवा सेना में अपनी सेवा देते हैं। देश विरोधी ताकतों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। ऐसे काम को प्रदेश का युवा कभी सहन नहीं करेगा। जबसे देश में किसान आंदोलन का संचलन हुआ है तभी से ऐसे लोग सक्रिय हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश समाज में काम करने वाला छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद ऐसे लोगों का कड़ा विरोध करती है और सरकार से मांग करता है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो।
समर नेगी। रिकांगपिओ किन्नौर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज विकास खंड कल्पा के रोघी ग्राम पंचायत कार्यालय के प्रागंण में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर निशांत वर्मा ने की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि विधिक साक्षरता शिविरों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को उनके अधिकारों व कत्र्तव्यों के साथ-साथ कानूनी तौर पर साक्षर बनाना है। निशांत वर्मा ने अधिकतर मामलों को पंचायत स्तर, मध्यस्थता व लोक अदालत के माध्यम से निपटाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोग अपने न्यायिक मामले अदालत में दर्ज कर सकते हैं जिसकी 14 मई को ही सुनवाई होगी। उन्होंने प्राधिकरण के सौजन्य से समाज के विभिन्न वर्गों को प्रदान की जा रही निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया की निःशुल्क कानूनी सहायता के अंतर्गत विभिन्न वर्गों में महिलाओं, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों व ऐसे व्यक्ति जिनकी सालाना आय सभी स्त्रोतों से तीन लाख से कम है को नियमानुसार मुफ्त कानूनी सहायता का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं। अपने वाद-विवाद के निपटारे के लिए न्यायालय नहीं जा पाते हैं। ऐसे व्यक्तियों के लिए प्राधिकरण विभिन योजनाओं द्वारा लाभ पहुंचाने का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक मोबाइल ऐप का आरंभ किया गया है, जिसके माध्यम से वह मुफ्त कानूनी सहायता के संदर्भ में अपनी याचिका दस्तावेजों सहित अपलोड कर सकते हैं। उन याचिकाओं की एक पैनल के माध्यम से समीक्षा की जाती है तथा पात्र व्यक्ति को मुफ्त कानूनी सहायता दिलवाई जाती है। उन्होंने कहा प्राधिकरण विभिन्न योजनाओं के माध्यम से व्यक्तियों को न्याय दिलवा कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सदैव प्रयत्नशील है। सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने भरण पोषण अधिनियम, घरेलू हिंसा पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने ग्राम वासियों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नशे की आदत से दूर रखें। क्योंकि आज युवा पीढ़ी नशे के दलदल मे डूबती जा रही है व युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति समाज में अनेकों बुराईयों को जन्म दे रही हैं। उन्होंने एनडीपीएस अधिनियम के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। शिविर में रोघी ग्राम पंचायत की प्रधान रत्न मंजरी व पंचायत सदस्यों सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
समर नेगी। रिकांपिओ जिला किन्नौर सांगला-छितकुल संपर्क सड़क मार्ग जो कि शुशांग के पास मंगलवार शाम को पहाड़ी से भारी भरकम चट्टानों के गिरने से पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था, जिसे बुधवार को 24 घंटे बाद बहाल हो गया है, जिससे सड़क मार्ग के दोनों तरफ फंसे दर्जनों स्थानीय लोगों व पर्यटकों ने राहत की सांस ली है। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम शुशांग के पास सांगला -छितकुल सम्पर्क सड़क मार्ग पहाड़ी से भारी भरकम चट्टानों के गिरने से पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था, जिससे सांगला से छितुकुल की ओर छोटे व बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई थी तथा मार्ग के दोनों तरफ पर्यटकों व स्थानीय लोगों के दर्जनों वाहन फंसे हुए थे। मार्ग के अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग सांगला द्वारा मार्ग को बहाल करने में युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया गया, परंतु सड़क मार्ग पर पहाड़ी से भारी भरकम चटाने गिरी हुई है, जिससे मार्ग को बहाल करने में समय लगा है। वहीं, मंगलवार दोपहर बाद जिला में मौसम ने करवट बदल ली व दोपहर बाद देर शाम तक निचले क्षेत्रो में तूफान के साथ बारिश का दौर जारी रहा, जबकि पूह ब्लॉक में आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। इसके साथ निचार व कल्पा खंड में लगभग तीन-चार घंटे तक बारिश का दौर जारी रहा। जिला में मौसम खराब होने से किन्नौर की पहाड़ियों पर भी ताजा हिमपात हुआ, जिससे तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, लंबे समय से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे किसान-बागवानों ने राहत की सांस ली है। बुधवार को भी आसमान पर काले बादल छाए रहे तथा हल्की बारिश भी होती रही। वहीं, लोक निर्माण विभाग सांगला के एसडीओ राकेश ने बताया कि शुशांग के पास अवरुद्ध सड़क मार्ग को बहाल कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सड़क मार्ग पर पहाड़ी से भारी भरकम चट्टाने गिरी हुई थीं, जिनको हटाने के लिए ब्लास्टिंग भी की गई तथा मौसम के खराब होने से मार्ग को बहाल करने में अधिक समय लग गया।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष बहादुर सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत संगड़ाह के प्रधान नीलम ठाकुर अपने सहयोगी के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए । भारतीय जनता पार्टी के तीन बार रहे पूर्व प्रत्याशी बलवीर सिंह चौहान की अपनी ही पंचायत शामरा से भाजपा कार्यकर्ता सुदामा, यशपाल, रूपराम, शरणपाल, विद्याभूषण लाल, दासचेतराम, राजेंद्र सिंह रविदास आदि कांग्रेस में शामिल हो गए। यह कार्यक्रम श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय कुमार की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर पीपीसी मेंबर यशपाल ठाकुर, श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस मंडल अध्यक्ष तपेंद्र चौहान उपस्थित रहे।
कपिल शर्मा। सिरमौर युवा कर्मठ ईमानदार HAS खण्ड विकास अधिकारी विनित ठाकुर ने संगड़ाह ब्लॉक का कार्यभार संभालते ही एक माह में 25 ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया और पूरे ब्लॉक के लिए ये भी खुशी की बात है कि ज़िला सिरमौर में संगड़ाह ब्लॉक ने विकास के कार्यों में व रिपोटिंग करने में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। इसके लिए पूरे संगड़ाह क्षेत्र में युवा विकास खंड अधिकारी विनित ठाकुर की काफ़ी तारीफ की जा रही है। पूरे क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है। खंड विकास संगड़ाह में लगभग 15 महीनो से पद खाली चल रहा था। बीडीओ के पद भार ग्रहण करते ही यहां पर विकास के कार्यों को काफी गति मिली है, जिसके परिणाम स्वरूप संगड़ाह ब्लॉक ने जिला सिरमौर में विकास कार्यों की रिर्पोटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं, जिसका श्रेय युवा कर्मठ ईमानदार खंड विकास अधिकारी विनित ठाकुर और उनकी पूरी टीम को जाता है।
रेहड़ी-फड़ी वालों को अब नगर पालिका परिषद कार्यालय द्वारा लाइसेंस जारी करने से पूर्व उनका पुलिस द्वारा सत्यापन करवाना होगा। ये आदेश उपमंडल दंडाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने जारी किए हैं। ये आदेश आपराधिक घटनाओं को रोकने के तहत जारी किए हैं। उन्होंने ये आदेश कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद को जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि शहर में न्याय व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य से कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद पांवटा साहिब को यह निर्देश जारी किए गए हैं। कार्यकारी अधिकारी सड़कों के किनारे रेहडी-फडी तथा फल-सब्जियां व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वालों के लाईसेंस की जांच करेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जिन रेहडी-फड़ी वालों को नगर पालिका परिषद कार्यालय द्वारा पूर्व में लाइसेंस जारी किए गए हैं, उन सभी का पुलिस द्वारा सत्यापन करवाया जाएगा।
हट्टी समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को केंद्र जल्द पूरा करेगा : कश्यप फर्स्ट वर्डिक्ट। सिरमौर भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने पच्छाद मंडल में पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विधायक रीना कश्यप, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में पच्छाद में प्रगतिशील काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल और पच्छाद में समग्र विकास हो रहा है और इस क्षेत्र के लोगों ने इस बात को स्वीकार किया है, यह हमारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयास के बिना संभव नहीं होता। पच्छाद के लोगों को इस निर्वाचन क्षेत्र से राज्य का नेतृत्व करने वाला नेतृत्व मिला है। यह सौभाग्य की बात है, क्योंकि सुरेश कश्यप स्वयं यहां से सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हैं। शिमला में हुई पिछली कैबिनेट में मुख्यमंत्री ने पच्छाद में आवश्यक पदों के साथ जल शक्ति विभाग की नई डिवीजन दि है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा में भाजपा जिस तरह आगे बढ़ रही है, उससे साफ है कि हम कांग्रेस मुक्त पच्छाद की ओर बढ़ रहे हैं। आगामी आम चुनाव में हम इस सीट को रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हट्टी समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को केंद्र जल्द पूरा करेगा। हमारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसी मुद्दे पर दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और केंद्र ने इस दिशा में 'सकारात्मक' प्रयास करने का आश्वासन दिया है। कश्यप ने कहा कि हट्टी समुदाय लंबे समय से एसटी का दर्जा मांग रहा है। यह समुदाय 154 पंचायतों में फैला हुआ है और 2011 की जनगणना के अनुसार इसकी आबादी 2.5 लाख थी, जो अब बढ़कर लगभग 3 लाख हो गई है। उन्होंने आगे उम्मीद जताई कि केंद्र जल्द ही संसद के मानसून सत्र के दौरान हट्टी समुदाय को एसटी का दर्जा देने के लिए अध्यादेश जारी करेगा या विधेयक लाएगा। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया, विधायक रीना कश्यप, जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता और मंडल अध्यक्ष सुरिंदर नेहरू उपस्थित रहे।
संगड़ाह भाजपा नेता बलबीर चौहान द्वारा गुरूवार को उपमंडल संगड़ाह अथवा रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देवना, घंडूरी, भवाई व शिवपुर में महासंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान उनके साथ बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा सहित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। बलवीर चौहान ने कहा कि इस दौरान सभी बूथ पदाधिकारियों के घर नेम प्लेट व पार्टी के झंडे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी मुलाकात की गई।
सिरमौर जिला के राजगढ़ क्षेत्र माँगन गांव का रहने वाला 28 वर्षीय युवक रितेश आर्या अचानक पावंटा साहिब से लापता हो गया । जानकारी के अनुसार रितेश पावंटा साहिब में एचडीफसी बैंक में कार्यरत था व किराये के रूम में पावंटा साहिब में रह रहा था। मंगलवार शाम से युवक अपने कमरे से लापता है , परिजनों ने इसकी सुचना पुलिस को दे दी है व पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है की पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो युवक को पावंटा साहिब के नए बस स्टैंड से एक एटीएम से पैसे निकलते देखा गया, इसके बाद की लोकेशन का पता किसी को भी नहीं चल पाया है। यदि किसी व्यक्ति को ये युवक कहीं भी दिखाई देता है तो आप 9149425851 , 9816854999 मोबाइल न पर कॉल करके या नजदीक के पुलिस थाने में इसकी सुचना दे सकते है।
सूखे से प्रभावित अन्य किसानों के लिए भी सम्मान निधी की तर्ज पर डीबीटी से मदद की अपील फर्स्ट वर्डिक्ट। सिरमाैर किसान सभा की जिला सिरमौर इकाई ने पिछले अढ़ाई माह से बारिश न होने अथवा सूखे से बरबाद हुई प्रमुख नगदी फसल लहसुन तथा अन्य कैश क्रॉप के लिए प्रभावित किसानों को सूखा राहत पैकेज जारी करने की मांग की। किसान सभा जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा व रविंद्र चौहान तथा अमीचंद आदि पदाधिकारियों ने कहा कि करीब अढ़ाई माह से बारिश न होने के चलते लहसुन की फसल बर्बाद हो चुकी है और इससे पहले अदरक के भी वाजिब दाम न मिलने से सिरमौर के किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि, इसके अलावा जिला में गेंहू, मटर व रबी की अन्य फसलें भी सूखे अथवा बारिश न होने से प्रभावित हुई है और संबंधित किसानो को सूखा राहत के तहत लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार से किसान सम्मान निधि की तरह प्रभावित किसान परिवारों को डीबीटी अथवा प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण से आर्थिक मदद देने, उनके बैंख ऋण का ब्याज माफ किए जाने अथवा अन्य यथासंभव मदद की अपील की है। गौरतलब है कि, सिरमौर जिला के कृषि विकास खंड संगड़ाह, शिलाई व राजगढ़ आदि में सिंचाई के कूहल व नहर जैसे पारंपरिक साधनों के अभाव के चलते अधिकतर किसानों ने आसपास के नालों, खड्डों अथवा चश्मों से पाइप लाइन अथवा स्प्रिंकलर से सिंचाई करते हैं, मगर बिन बारिश नदि नाले भी सूखने लगे हैं। क्षेत्र में मौजूद करोड़ों की लागत की जल शक्ति विभाग की कुछ सिंचाई योजनाएं भी बंद पड़ी है। किसानसभा ने सरकार से जल्द राहत मिलने की उम्मीद जताई है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की घोषणा की गई है। इसके बाद जिला सिरमौर में सभी पात्र व्यक्तियों को इस पेंशन के दायरे में लाने के लिए पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। इस विशेष अभियान के तहत समस्त पंचायतों में 25 अप्रैल से 5 मई तक पंचायत सचिव सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संबंधित पंचायत के सभी पात्रों की पेंशन आवेदन संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करेंगे। उन्होंने सपष्ट किया की पेंशन के लिए ग्राम सभा के अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर में तैयार किए गए सभी मामलों को पंचायतों द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय में भेजा जाएगा जहां से तहसील कल्याण अधिकारी विभागीय नियम अनुसार ई-कल्याण सॉफ्टवेयर में इन मामलों को भरना सुनिश्चित करेंगे।
मंगलवार सिरमौर जिला में हरियाणा के भिवानी से संबंध रखने वाले मनेश कुमार ने अतिरिक्त उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। 2018 बैच के आईएएस अधिकारी इससे पूर्व अम्ब में बतौर उप मंडलाधिकारी कार्यभार संभाल चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता जिला में लोगों की समस्याओं को दूर करना और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाना है। इसके अतिरिक्त सभी विभागों में बेहतर समन्वय स्थापित करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी।
गगन शर्मा। शिलाई खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव सिह तोमर ने आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दो स्तरोन्नत किए गए स्कूलों का लोकार्पण किया। उन्होंने कांडो दुगाना में जनसभा को संबाेधित भी किया। खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांडो दूगाना को स्तरोन्नत कर जनता को समर्पित किया। काफ़ी समय से लंबित इस मांग को मुख्यमंत्री से घोषणा करवाई और एक महीने के अंदर लोकार्पण किया। उन्होंने यहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मिलने पर लोगों द्वारा किए गए स्वागत अभिनंदन के लिए अनेक अनेक धन्यवाद किया। उन्होंने समस्त कांडो दुगाना पंचायत को इस विद्यालय शुभारंभ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने आज ग्राम ठोंठा में उन्नत किए गए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का लोकार्पण भी किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को यहां की जनता को समर्पित किया गया, जो की राजकीय उच्च विद्यालय से उन्नत किया गया है। उहोंने कहा कि यह लंबे समय से यहां के लोगों की अधूरी मांग थी, जिसके लिए उन्होंने यहां की जनता को ढेरों शुभकामनाएं व बधाई दी।
75वें हिमाचल दिवस पर नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि बहुउददेशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने ध्वजा रोहण कर परेड़ की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने जिला वासियों को हिमाचल दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने के उपरांत प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है, जिसके फलस्वरूप हिमाचल प्रदेश देश में पहाड़ी राज्य का मॉडल बनकर उभरा हैं। उन्होने इस अवसर पर हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार को श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा प्रदेश के निर्माण में दिए गए योगदान को भी याद किया। इस अवसर पर सिरमौर जिला की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए ऊर्जा मंत्री ने बताया कि नगर परिषद नाहन देश में कलकत्ता के बाद दूसरी सबसे पुरानी नगर परिषद है, जिसके भवन निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा साढ़े 6 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। नाहन में डाक्टर वाई.एस. परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के भवन के निर्माण पर 261 करोड रूपये की राशि व्यय की जा रही है, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा इस भवन के बनने से यहां मरीजों को बेहतर एवं आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में 43747 पात्र वृद्ध, विधवा और दिव्यांग व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन पर 201 करोड़ 49 लाख रूपये व्यय किए गए तथा वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान ज़िला में 70 वर्ष से अधिक आयु के 8051 पात्र नागरिकों को लाभान्वित किया गया। जिला सिरमौर मंे अनुसूचित जाति उप योजना के अतंर्गत गत् वित वर्ष के दौरान 79 करोड़ 19 लाख रूपये की राशि विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृत हुई, जिसमें माह दिसम्बर, 2021 तक 36 करोड़ 08 लाख रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिला सिरमौर में चालू वित वर्ष के दौरान पेयजल, सिंचाई, सीवरेज, बाढ़ नियंत्रण योजनाओं पर लगभग 139 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जाएगी, जिसमें पेयजल योजनाओं के निर्माण पर लगभग 11 करोड़ रूपये व्यय किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, जल जीवन मिशन के तहत 109 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। इसी प्रकार, ज़िले में 11.65 करोड़ रुपए सिंचाई योजनाओं तथा 7.15 करोड़ रुपए मल निकासी योजनाओं पर व्यय किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, बाढ नियंत्रण योजना के तहत पांवटा साहिब में यमुना नदी के तटीयकरण के लिए 251 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि नाहन शहर के लिए गिरी पेयजल योजना पर 53 करोड़ की राशि व्यय की गई है जिससे इस शहर की 36323 जनसंख्या लाभान्वित हो रही है। चालू वित वर्ष के दौरान जिला में लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए न्यू डेवेल्पमेंट बैंक के तहत 84 करोड़ रुपए की लागत से 4 योजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, एशियन डेवेल्पमेंट बैंक के तहत 41 करोड़ की लागत से 3 पेयजल योजनाएं भी निर्मित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में 341 उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से 1 लाख 31 हजार 720 राशन कार्ड धारकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अतंर्गत आवश्यक वस्तुओं के वितरण पर माह मार्च, 2022 तक 64 करोड़ रूपये से अधिक के खाद्यान उपलब्ध करवाए गए हैं। जिला सिरमौर में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मार्च, 2022 तक 37 हजार 231 गैस कुनेक्शन तथा 9 हजार 712 उपभोक्ताओं को एक अतिरिक्त मुफ्त रिफिल सिलेन्डर प्रदान किया गया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिला में लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए विद्युत विभाग द्वारा प्रथम चरण में 18 करोड़ रूपये की राशि व्यय कर 111 किलोमीटर नई एचटी लाईन, 163 नए ट्रांसफार्मर, 57 किलोमीटर नई एलटी लाईन का निर्माण तथा 30 किलोमीटर पुरानी एलटी लाईनों का कार्य पूरा किया गया। जिला सिरमौर के बीपीएल उपभोक्ताओं को 3 हजार नए बिजली कुनेक्शन देने का प्रावधान रखा गया है जिसमें मुख्यमंत्री रोशनी योजना के अंतर्गत 2.25 करोड़ रूपये राशि व्यय कर 1564 उपभोक्ताओं को बिजली के कुनेक्शन दिए जा चुके है तथा शेष कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जिला में 33/11 के.वी. के दो सब स्टेशन शिलाबाग तथा जगतपुर जोहड़ो में स्थापित किए गए। इसके अतिरिक्त, पनोग में भी 33 के.वी. के सब स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिन पर लगभग 6 करोड़ रूपये व्यय किए गए हैं। पांवटा में 33 के.वी. सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिस पर 8 करोड़ 68 लाख रूपये की राशि व्यय की गई। इसके अतिरिक्त, 33 के.वी. सब स्टेशन कफोटा में भी स्थापित किया जाएगा जिस पर लगभग 4 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जाएगी। शिलाई में स्थापित 33 के.वी. सब स्टेशन की क्षमता को बढ़ाया गया जिस पर लगभग 5 करोड़ रुपये की राशि व्यय की गई। इसी प्रकार, नाहन के समीप दो सडका में स्थापित 33 के.वी सब स्टेशन की क्षमता को बढाया जा रहा है जिस पर लगभग 4 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि सिरमौर में विद्युत विभाग द्वारा आगामी 2 वर्षो में जिला सिरमौर में जीएससी योजना के तहत 30 किलोमीटर एचटी, 61 किलोमीटर एलटी लाईने तथा 59 नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएगे जिन पर लगभग 17 करोड रूपये की राशि व्यय की जाएगी। इसके अतिरिक्त, जिला में विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए 12 नए विद्युत सब स्टेशन बाता मण्डी, कांडो कान्सर, गोंदपुर, भंगानी, खारा खैरी, मोगीनंद, खैरी, डाकुला, रूखडी, नारग, घिन्नीघाड तथा हरिपुरधार में स्थापित किए जाएगें जिन पर 185 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जाएगी। इससे पूर्व सुखराम चौधरी ने परमार चौक पर स्थित डॉ. यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा पर पुष्पाजंली अर्पित की और शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा ऐतिहासिक चौगान मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली। इस मौके पर परेड़ कमांडर एसआई मनोज शर्मा की अगवाई में परेड़ का नेतृत्व किया। जिला पुलिस पुरूष व महिला की टुकड़ी, पुरूष होम गार्ड की टुकडी, होम गार्ड बैंड की टुकड़ी तथा गृह रक्षक पुरूष एवं महिला की टुकड़ी, एनसीसी तथा एनएसएस के छात्र-छात्राओं की टुकड़ीयों के अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिकों की टुकड़ी नेे इस परेड़ में भाग लिया। इस अवसर पर सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप, विधायक नाहन डॉ. राजीव बिन्दल, उपाध्यक्ष राज्य नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर, अध्यक्ष राज्य कृषि विपणन बोर्ड बलदेव भण्डारी, अध्यक्ष जिला परिषद सिरमौर सीमा कन्याल, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम, पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
हिमाचल दिवस के उपलक्ष पर जिला सिरमौर के ऐतिहासिक नाहन चौगान मैदान में आयोजित हो रहे जिला स्तरीय कार्यक्रम में बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम ने देते हुए बताया कि मुख्यातिथि प्रातः 10ः40 पर डॉ. यशवन्त सिंह परमार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे और इसके उपरांत 10ः45 पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। ऊर्जा मंत्री 11 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरिक्षण करने के उपरांत परेड़ की सलामी लेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यअतिथि जिला वासियों को सम्बोधित करने के उपरांत पुरस्कार वितरण भी करेंगे तथा इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे
गुरुद्वारा बडू साहिब में दो दिवसीय बैशाखी और किसान मेले का आज से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा बडू साहिब प्रमुख डॉ देवेंद्र ने कहा कि यह मेला किसानों के विकास के लिए आयोजित किया गया है। संत बाबा इकबाल सिंह का सपना था कि वह यहां के किसानों की तरक्की के लिए काम करे। इसलिए इस किसान मेले का आयोजन किया गया है। इसके साथ साथ आने वाले समय में भी किसानों की आय बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। ग्राम पंचायत लाना भलटा की पूर्व प्रधान रुपिंदर कौर ने कहा कि यह मेला किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है और सभी किसानों को यहां पर आकर यहां पर लगी प्रदर्शनीयों को देखना चाहिए। साथ ही साथ किसानों के लिए यहां पर उन्नत बीज भी उपलब्ध है, जिससे वह अपनी पैदावार बढ़ा सकते हैं।पंचायत सदस्य सुनील शर्मा ने कहा कि बडू साहिब यूनिवर्सिटी से ही उनकी बेटी ने भी पढ़ाई की है बहुत अच्छी शिक्षा यहां पर दी जाती है और शिक्षा के तुरंत बाद ही उनकी बेटी की नौकरी भी लग गई थी, उन्होंने कहा कि सभी लोग जो अपने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं उन्हें बडू साहिब यूनिवर्सिटी जरूर भेजे।
गगन शर्मा। नाहन त्रिलोकपुर माता बाला सुंदरी मंदिर में आज लगभग 8500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। त्रिलोकपुर चैत्र नवरात्र मेले के 11वें दिन माता के दरबार में लगभग 12 लाख 80 हजार 060 रूपए नकद राशि चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।
फर्स्ट वर्डिक्ट। पांवटा सााहिब हिमाचल को भ्रष्टाचार मुक्त करने और अरविंद केजरीवाल के 'गुड गवर्नेंस' माडॅल से प्रभावित होकर आज दिल्ली पार्टी कार्यालय में हिमाचल के आम आदमी पार्टी इलेक्शन इंचार्ज व दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंदु जैन व प्रभारी दुर्गेश पाठक के निर्देशानुसार और सहप्रभारी रत्नेश गुप्ता द्वारा पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से भावी उम्मीदवार यशपाल शर्मा (ईशु पंडित) व मेरे सैकड़ाें साथियों ने मिलकर आम आदमी पार्टी कि सदस्यता प्राप्त कि मैं शिखा गर्ग (सांसद प्रतिनिधि) का तहदिल से धन्यवादी रहूंगा, जिनके मार्ग दर्शन से में आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ। मैं पार्टी के द्वारा दी गई किसी भी जिम्मेदारी को पूरी मेहनत और लगन के साथ पूरा करुंगा।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बतौर मुख्यातिथि रहे उपस्थित फर्स्ट वर्डिक्ट। नाहन जिला सिरमौर 21 मार्च से 4 अप्रैल तक मनाए गए जिला स्तरीय पोषण पखवाड़ा का समापन समारोह आज एसएफडीए ऑल नाहन में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नाहन डॉ. राजीव बिंदल ने की। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व पोषण नाटक आयोजित किए गए, जिसमें नाहन शिलाई सेनवाला व संगड़ाह की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. बिंदल ने इस पखवाड़े को आयोजित करने का उद्देश्य हर घर तक सही पोषण जिसमें पौष्टिक आहार, साफ पानी और खाने पीने की सही प्रथाओं का संदेश पहुंचाना है, ताकि जिला का हर घर अपने परिवार को सही पोषण देने के लिए जागरूक हो सके। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा पोषण ट्रैकर एप बनाया गया है, जिसके माध्यम से बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा अभियान चलाया गया है। इस ऐप के माध्यम से स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों में वजन माप सहित स्वस्थ बालक बालिका सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। पोषण पखवाड़े के दौरान जिला में ग्राम पंचायत स्तर पर पोषण पंचायत आयोजित कर लोगों का पोष्टिक आहार, आहार विविधता, स्तनपान के लाभ व पूरक खान-पान के बारे में जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त जिला में अनिमिया शिविर, स्थानीय नेताओं के बैठक शिविर, नुक्कड नाट्क कार्यक्रम, युवा समूह की बैठक वेबिनार, सामुदायिक आधारित गतिविधिया आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र नेगी ने बताया पोषण पखवाडा के दौरान आंगनबाड़ी केंद्राें में बच्चों एवं ग्रामीण महिलाओं को हरी सब्जियों व फलों के पोषण और सेवन संबंधी जानकारी दी गई। इसके साथ ही बच्चों का वजन, लंबाई सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच किए गए हैं। ग्रामीण महिलाओं द्वारा बच्चों को सही समय पर भोजन प्रदान करना और गर्भस्थ और शिशुवती महिलाओं को पोषक आहार, पौष्टिक गर्म भोजन लेने के लाभ से अवगत कराते हुए स्वयं और बच्चों के स्वास्थ का ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया गया। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत समुदाय आधारित गतिविधि, जल प्रबंधन, अनीमिया की रोकथाम और प्रबंधन, स्वस्थ मां और बच्चे के लिए पारंपरिक भोजन को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रशासन की ओर से सहायक आयुक्त प्रियंका चंद्रा ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल, अध्यक्षा नगर पालिका परिषद श्यामा पुंडीर सहित अन्य पार्षद, मंडलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, प्रतिभा कौशिक व मधु बिंदल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
राजगढ़ में एकल अभियान ग्राम स्वराज मंच के अंतर्गत अंचल राजगढ़ सच देवोटी मजगांव में संच सम्मेलन करवाया गया। सुरेंद्र कश्यप ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। तदोपरांत संच देवोटी मजगांव के 15 विद्यालयों के छात्रों ने अपनी दमदार प्रस्तुतियां पेश कीं। इन प्रस्तुतियों में संस्कार और संस्कृति संदेश, देश भक्ति के गीत, भजन गायन और योगा आदि शामिल रहा। इस दौरान ग्राम संघ समिति अध्यक्ष निकम सिंह, अंचल कार्यालय समिति प्रभारी संजीव नेगी, संघ प्रमुख रीना, वार्ड सदस्य लक्ष्मी सिंह ग्राम समिति सदस्य भूप सिंह आचार्य आदि मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश की सियासत में जिला सिरमौर का ख़ास स्थान रहा है। प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ यशवंत सिंह परमार सिरमौर से ही ताल्लुख रखते थे। अलबत्ता उनके बाद प्रदेश की सियासत में सिरमौर को उचित स्थान तो मिलता रहा पर सिरमौर सियासत के शिखर तक नहीं पहुंचा। पर जयराम राज में सिरमौर का सियासी रुतबा खूब बढ़ा। यूँ तो 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिला सिरमौर की तीन सीटें मिली थी, फिर भी सिरमौर के खाते में एक मंत्री पद भी गया और प्रदेश भाजपा संगठन की सरदारी भी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सिरमौर से आते है और प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ-साथ वे शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद भी है। कई बोर्ड-निगमों में भी सिरमौर को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। बावजूद इसके भाजपा यहाँ सहज नहीं दिख रही। प्रदेश अध्यक्ष के जिला में ही असंतोष भी है और अंतर्कलह भी। यदि पार्टी इसे नहीं भेद पाई तो मनमाफिक नतीजे मिलना मुश्किल होगा। इसके अलावा हाटी समुदाय का मसला भी भाजपा के जी का जंजाल बन गया है। देश और प्रदेश दोनों में भाजपा की सरकार है और पार्टी से जवाब देते नहीं बन रहा। इस मुद्दे पर पार्टी का रुख चुनाव की दशा और दिशा तय कर सकता है। 2017 के चुनाव में नाहन, पांवटा साहिब और पच्छाद सीट पर भाजपा को जीत मिली। तब प्रो प्रेमकुमार धूमल के चुनाव हारने के बाद बिंदल भी सीएम पद के दावेदारों में थे, पर राजनीतिक बिसात पर वे पिट गए। दिलचस्प बात ये है कि उन्हें कैबिनेट मंत्री तक का पद नहीं दिया गया। डा. राजीव बिंदल काे विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी मिली। पर 2019 खत्म होते -होते बिंदल विधानसभा अध्यक्ष के पद से सीधे प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुँचने में कामयाब हो गए। पद मिला तो बिंदल के तेवर भी दिखने लगे और असर भी। पर 2020 में काेविड-19 के दौर में स्वास्थ्य विभाग घाेटाले के चलते डा. बिंदल काे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा देना पड़ा। ख़ास बात ये है कि पार्टी ने उनका रिप्लेसमेंट भी सिरमौर से ही दिया। सांसद सुरेश कश्यप काे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का ज़िम्मा मिल गया। इसके बाद हुए मंत्रिमंडल विस्तार में पांवटा साहिब से विधायक सुखराम चाैधरी काे मंत्री पद देकर भाजपा ने बिंदल की कमी पूरी करने का सारा प्रबंध कर लिया। पर ग्राउंड रियलिटी की अगर बात करें तो सभी पांच निर्वाचन क्षेत्रों में कोई भी ऐसा नहीं ,है जहाँ भाजपा इक्कीस दिख रही है। हर जगह कड़ा मुकाबला तय है। पांवटा साहिब : आसानी से नहीं मिलेगा सुख मंत्री सुखराम चौधरी के क्षेत्र पांवटा साहिब में भी भाजपा को आसानी से सत्ता सुख मिलता नहीं दिख रहा। भीतरखाते मंत्री की मुखालफत की झलकियां अभी से दिखने लगी है। पिछले वर्ष हुए निकाय चुनाव में भी भाजपा को मनमाफिक नतीजे नहीं मिले थे। उधर कांग्रेस संभवतः फिर करनेश जंग को मैदान में उतारे। हालांकि कई कांग्रेसी अब आप में गए है जिससे भाजपा जरूर उत्साहित होगी। पच्छाद: कांग्रेस की अंतर्कलह से होगी आस उपचुनाव में भाजपा ने एक युवा महिला नेता को टिकट के काबिल समझा और रीना कश्यप को पच्छाद उपचुनाव में जीत मिली। हालांकि भाजपा से बागी उम्मीदवार दयाल प्यारी भी मैदान में थी पर यहां भी सुरेश कश्यप ने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर अपनी काबिलियत सिद्ध की। अब दयाल प्यारी कांग्रेस में जा चुकी है। ऐसे में यहाँ भाजपा की नज़र कांग्रेस की अंतर्कलह पर रहेगी। पर भाजपा में भी टिकट के कई दावेदार है। वैसे पच्छाद में भाजपा की स्थिति कुछ कमजोर जरूर हुई है, जिला परिषद और स्थानीय निकाय के नतीजे भी इसकी तस्दीक करते है। नाहन : फिर लगने लगा धरतीपुत्र का नारा नाहन में जरूर डॉ राजीव बिंदल खुद को साबित करते आ रहे है लेकिन मौजूदा स्थिति में वे भी सहज नहीं दिख रहे है। यहाँ अभी से धरतीपुत्र का नारा बुलंद होता दिख रहा है। बाहरी फैक्टर चला और कांग्रेस संगठित होकर चुनाव लड़ी, तो बिंदल को भी मुश्किल होती दिख रही है। इसके अलावा सवर्ण आंदोलन फैक्टर भी भाजपा को नुकसान पहुंचा सकता है। रेणुकाजी /शिलाई : खेल न बिगाड़ दे हाटी समुदाय रेणुकाजी और शिलाई में फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है और 2022 के लिए अभी से भाजपा को यहां कड़ी तैयारी करनी होगी। दोनों ही क्षेत्रों में भाजपा के लिए हाटी समुदाय को विशेष दर्जे का मुद्दा भी सरदर्द बनता दिख रहा है। पार्टी में टिकट दावेदारों की लम्बी फेहरिस्त भी परेशानी बढ़ा सकती है। उधर कांग्रेस में सम्भवतः दोनों ही वर्तमान विधायकों को फिर मौक मिले। बिंदल साइडलाइन, बाकी में वो बात नहीं ! सिरमौर में भाजपा के वर्तमान सियासी आउटलुक की बात करें तो तेजतर्रार नेता और नाहन विधायक डॉ राजीव बिंदल एक किस्म से साइडलाइन है। न सरकार में उन्हें अहमियत दी गई है और न ही संगठन में कोई अहम ज़िम्मेदारी। नगर निगम सोलन और अर्की उपचुनाव का प्रभारी जरूर उन्हें बनाया गया, किन्तु दोनों जगह पार्टी परास्त हुई। उन्हें साइडलाइन रख कई नेताओं की ताकत बढ़ाई गई जिससे समीकरण संतुलित रह सके। पर इसमें कोई संशय नहीं कि बिंदल जैसा जादू अन्य नेता नहीं दिखा पा रहे। तो भाजपा को भुगतना होगा खामियाजा... पिछले दिनों हुई हाटी समुदाय की महाखुमली में जुटे लोगों ने स्पष्ट कहा कि 2014 में तत्कालीन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नाहन के चौगान मैदान में गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने का वादा किया था। तदोपरांत 2019 में तत्कालीन केंद्रीय जनजातीय मंत्री ने हरिपुरधार में इस क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की बात कही थी। वर्तमान में शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप भाजपाई है और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी है। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है। ऐसे में यदि प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्ज नहीं मिलता है, तो उसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में भाजपा को भुगतना होगा। दरअसल गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने का मसला 144 पंचायतों से सीधे जुड़ा है और इसके दायरे में चार विधानसभा क्षेत्र आते है। शिलाई के अतिरिक्त, श्रीरेणुकाजी, पच्छाद व पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्रों में भी ये मुद्दा निर्णायक भूमिका निभा सकता है। जाहिर है फिलवक्त भाजपा सत्ता में है तो नाराजगी का कोप भी भाजपा को भुगतना पड़ा सकता है। ऐसे में निसंदेह सत्तारूढ़ भाजपा अब इस मुद्दे पर कोई सार्थक पहल कर सकती है। यदि ऐसा हुआ तो पार्टी को इसका लाभ भी मिलना तय है।
धौलाकुआं में नए धान व गेहूं खरीद केंद्र के लिए प्रस्तावित भूमि का भी किया मुआयना गगन शर्मा। पांवटा साहिब खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने आज पांवटा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने धौलाकुआं में नए धान व गेहूं खरीद केंद्र के लिए प्रस्तावित भूमि का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए जिला सिरमौर में तीन धान व गेहूं खरीद केंद्र खोले गए हैं, जो कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के कालाअंब तथा पांवटा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर टोहाना तथा जोहडो पीपलीवाला में स्थापित हैं। इस दौरान उन्होंने बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, सुखराम चौधरी के साथ पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में स्थापित गेहूं तथा धान ख़रीद केंद्र का निरीक्षण भी किया। खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री ने कृषि उपज-मंडी समिति पांवटा साहिब में लगभग 2 करोड़ 75 लाख की लागत से धान व गेहूं खरीद केंद्र के प्रस्तावित विस्तारीकरण कार्य का मुआयना भी किया। इसके उपरांत राजेंद्र गर्ग ने पांवटा साहिब लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान एसडीएम विवेक महाजन, डीएसपी वीर बहादुर, बीडीसी अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, एपीएमसी अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश तोमर, डीएफएससी पवित्रा पुंडीर सहित विभन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वीरवार को सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 20 करोड़ रु पए लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। इसमें 11.61 करोड़ के तीन लोकार्पण और 8.14 करोड़ के 11 शिलान्यास शामिल हैं। वहीं इस दौरान कफोटा में उमंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय, 11.15 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय कफोटा के भवन और ग्राम पंचायत कोटा पब में कियाना बस्ती के लिए 46 लाख से बनी उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया। वहीं सीएम ने कॉलेज के परिसर में पौधरोपण भी किया। उन्होंने उपमंडलाधिकारी (नागरिक) के नवनिर्मित कार्यालय परिसर में अर्जुन का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत तहसील शिलाई में खुन बाग और धोची व्यास बिजुई के लिए सोलर आधारित 1.01 करोड़ लागत से निर्मित होने वाली जलापूर्ति योजना, नाबार्ड के तहत तहसील पांवटा साहिब में 1.60 करोड़ रुपये लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना कंडू चियोग-थाना, नाबार्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कंडू चियोग में 60 लाख लागत से निर्मित होने वाली बहाव सिंचाई योजना सैंगा, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत तहसील कामरू की ग्राम पंचायत चांदनी के लिए 1.03 करोड़ लागत से निर्मित होने वाली भू-जल जलापूर्ति योजना, 1.38 करोड़ लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टिम्बी और कामरू में 2.53 करोड़ लागत से निर्मित होने वाले राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का शिलान्यास किया। कफोटा के पब गांव में सीएम ने कहा कि शिलाई और सराज क्षेत्र में न केवल भौगोलिक रूप से समानता है, बल्कि यह क्षेत्र समान परम्परा, संस्कृति और विकास संबंधी आवश्यकताओं को भी साझा करते हैं। इस कार्यकाल के दौरान प्रदेश सरकार ने क्षेत्र की सभी विकासात्मक आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि देश के चार राज्यों में हाल ही में हुए चुनावों के बाद प्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व की स्थिति दयनीय है। हिमाचल में भी भाजपा सरकार को पुन: सत्ता में लाने का मन बना लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान प्रदेश कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनकल्याण के लिए एक भी योजना आरम्भ नहीं की, जबकि वर्तमान राज्य सरकार ने गरीबों और पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। मुख्यमंत्री ने सतौन में डिग्री कॉलेज खोलने, कफोटा में चिकित्सा खंड, बालीकोटी और हलाह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कामरो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, काहरका और शिल्ली अगाद में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखना में 10 बिस्तर उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र के कुछ स्कूलों के स्तरोन्नयन की भी घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र की सम्पर्क सड़कों के लिए पर्याप्त धन राशि की व्यवस्था करने, सतौन में उप-तहसील खोलने तथा कफोटा में मुद्रिका बस चलाने की भी घोषणा की। उन्होंने कफोटा डिग्री कॉलेज का नाम स्वामी विवेकानंद तथा डिग्री कॉलेज शिलाई को वीर सावरकर के नाम पर नामित करने की भी घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर जाखना में स्पोर्ट्स हॉस्टल आरम्भ करने तथा आयोजन स्थल पाब मैदान के लिए 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, नाहन के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, शिलाई भाजपा मंडल के अध्यक्ष सूरत सिंह चौहान, सिरमौर जिला परिषद की अध्यक्ष सीमा कनियाल, उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल सहित अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
गीत व नाटकों से दिया 30वें पर्यावरण एवं खनिज सुरक्षा सप्ताह का संगड़ाह भारतीय खान ब्यूरो देहरादून की 4 सदस्सीय टीम द्वारा उपमंडल संगड़ाह की तीन लाइमस्टोन माइन का निरिक्षण किया गया। अल्ट्राटेक सीमेंट के वरिष्ठ माईन प्रबंधक राजेंद्र पाठक के नेतृत्व वाली टीम के सदस्य डीके सिन्हा, केएन पंत व कमल बर्सवाल द्वारा 44 साल से चल रही वालिया संगड़ाह माईन के अलावा आज दुर्गा लाइमस्टोन माईन बोरली व हिमालयन माईन मंडोली का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक दल सैंज के कलाकारों द्वारा नाटियों व नाटकों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा मजदूरों का भरपूर मनोरंज किया। 23 मार्च से शुरु खान पर्यावरण एंव खनिज संरक्षण सप्ताह के तहत गठित इस टीम द्वारा सोमवार व मंगलवार को उपमंडल संगड़ाह की भूतमढ़ी, भड़वाना व नौहराधार चूना खदानों का दौरा किया जाएगा। टीम द्वारा चूना खदानों पर पौधारोपण, उचित डंपिंग, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व इसके प्रचार-प्रचार संबंधी गतिविधियों का जायजा लिया जा रहा है। इस दौरान संबंधित खदान मालिकों से पर्यावरण संबंधी नियमों का पालन करने व पर्यावरण तथा खनिज संरक्षक की अपील की गई। जानकारी के अनुसार 29 मार्च तक सिरमौर की सभी चुना खदान का निरीक्षण किया जाएगा और सभी नियमों का पालन करने वाली चुना खदानों को पुरस्कृत किया जाएगा। पिछले 2 वर्षों में कोरोना काल के चलते पर्यावरण सप्ताह का आयोजन नहीं हो सका था और 2019 में भारतीय खान ब्यूराे देहरादून द्वारा सुप्रियांक वालिया की संगड़ाह माईन को चंडीगढ़ में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया था। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह मे वर्तमान में करीब 850 बीघा भूमि पर कुल 6 लाइन स्टोन माइन चल रही है, जिनमें से आज 3 का निरीक्षण किया जा चुका है।
ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत नघेता व बनौर में सुनी जन समस्याएं, जनसभाओं को किया संबोधित गगन शर्मा। पांवटा साहिब बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार के आने से पांवटा विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा के विकास कार्यों को लगभग 2 वर्षाें तक कोरोना ने धीमा किया था, परंतु जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने उसके उपरांत भी विकास कार्यों को गति देने का भरसक प्रयत्न किए हैं। ऊर्जा मंत्री ने आज अपने पांवटा साहिब क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत नघेता व बनौर में जन समस्याएं सुनी और जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान नघेता में लोगों ने पीने के पानी की समस्या को ऊर्जा मंत्री के समक्ष रखा, जिसका तुरंत निवारण करते हुए उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को 6 घंटे की जगह 8 घंटे मोटर चलाने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 27 करोड़ रुपए से बनने वाली खोदरी माजरी से आंज भोज क्षेत्र के लिए पेयजल योजना का निमार्ण कार्य जल्दी आरंभ कर दिया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में पीने के पानी की कोई भी समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि डांडा में तीन नए ट्यूबवेल स्वीकृत हुए हैं, जिन पर कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत क्षेत्र में सिंचाई के लिए बेहतर विकल्प तलाशे जा रहे हैं, ताकि लोगों को पर्याप्त सिंचाई सुविधा भी उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ की लागत से 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास भी शीघ्र ही किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों की लो वोल्टेज की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आंज भोज क्षेत्र में नई बनी पंचायतों में पंचायत भवन के निर्माण के लिए 35-35 लाख रूपए प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जहां भी लोगों द्वारा मांग की गई वहां सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपना कोई भी निजी व सामूहिक कार्य करने के लिए खुली जगह उपलब्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य हुए उनमें से लगभग 90 प्रतिशत भाजपा के कार्य काल में हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में ही पूरे प्रदेश में सड़कों के जाल बिछे हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में पांवटा साहिब क्षेत्र में एक भी सड़क की एफआरए स्वीकृति नहीं हुई थी, जबकि उन्होंने खुद कोरोना काल में 23 सड़कों की एफआरए स्वीकृति संबंधी प्रस्तावों को स्वीकृत करवाया है। सुख राम चौधरी ने कहा कि शिवा से बनौर के लिए निकाली जा रही सड़क पर 4 करोड़ 84 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं, जिसे शीघ्र ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों के लिए इस वित्त वर्ष में 25 करोड़ रूपए के बजट का प्रावधान किया है, जिसके अंतर्गत हर समूह को 25-25 हजार रूपए आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने नघेता समुदाय भवन के लिए 4.90 लाख व महिला मंडल को अतिरिक्त कमरों के निर्माण व मरम्मत के लिए 2.50 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत बनौर के निचला बाग में सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख रूपए व महिला मंडल के लिए 21 हजार रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश तोमर, प्रधान डांडा पंचायत देवराज चौहान, प्रधान नघेता पंचायत रीना पुंडीर, भाजपा अध्यक्ष युवा मोर्चा पाँवटा साहिब राहुल चौधरी, तोता राम शर्मा, नेत्र चौहान, नवयुवक मंडल अध्यक्ष हितेंद्र शर्मा व तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। संगड़ाह उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली अंधेरी पंचायत के गांव खुड़ोई-भड़वाना के लोगों ने चंदे से एक किलोमीटर सड़क का निर्माण कर डाला। ग्रामीणों ने बताया कि आधा दर्जन परिवारों वाली खुड़ोई बस्ती में लोगों द्वारा काफी अरसे से पंचायत व विभाग सरकार से सड़क की मांग की गई थी, मगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया। स्थानीय ग्रामीण चंदन सिंह ने बताया कि, गत वर्ष उंन्हे कोरोना हुआ, तो स्थानीय लोग बिना संक्रमण की परवाह किए बिना ही उठाकर ले गए, जिससे उन्हें सड़क बनाने की प्रेरणा मिली। स्थानीय महिला सुमित्रा देवी ने भी उन्हें इस काम के लिए सहयोग राशि दी और जेसीबी से केवल 3 दिन में सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया। उन्होंने बताया कि सड़क पर मात्र 60 हजार का खर्चा हुआ है। गांव के अन्य परिवार चंदा अथवा सहयोग राशि देने में सक्षम नहीं है। उन्होंने सरकार से अपील कि है कि यदि हो सके, तो निकट भविष्य में इस सड़क में सुधार के लिए बजट उपलब्ध करवाकर इसमें सुधार करवाएं।
फर्स्ट वर्डिक्ट। सिरमाैर जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की बेटियां वास्तव में ही अनमोल है। गिरिपार की बेटियों ने "बेटी है अनमोल" के मायने सार्थक किए हैं। यह बात कफोटा में महिला कबड्डी टीम के स्वागत अवसर पर शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कही। चौहान ने कहा कि हिमाचल की महिला टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में गोल्ड मेडल जीता है, जिसमें अधिकतर महिला खिलाड़ी शिलाई क्षेत्र की है। उन्होंने कहा की महिला खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान हर्षवर्धन चौहान ने सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन को दो लाख देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा की हिमाचल एक पहाड़ी क्षेत्र है, जहां पर खेल मैदानों का अभाव रहता है। उन्होंने कहा की हिमाचल महिला कबड्डी टीम में शिलाई की आधा दर्जन बेटियां खेल रही हैं, जिससे पूरे क्षेत्र के लोगों को खुशी की बात है। सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुलदीप राणा ने दो लाख रुपए देने पर विधायक हर्षवर्धन चौहान का आभार प्रकट किया है।
गगन शर्मा। पांवटा साहिब पांवटा साहिब में 18 मार्च 26 मार्च तक मनाए जा रहे हैं होला मोहल्ला मेले के दौरान क्षेत्र तथा अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए पांवटा साहिब के आसपास के क्षेत्र में 10 पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया है। यह जानकारी उपमंडल अधिकारी विवेक महाजन ने दी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान हल्के वाहनों के लिए देईजी मंदिर वार्ड-9 तथा इसी वार्ड में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के समीप व डीएवी स्कूल के समीप, खुराना प्लॉट प्रियांशी अस्पताल के पास, एमसी कॉम्प्लेक्स (टेम्पो स्टैंड) पांवटा साहिब, वार्ड-5 में सब्जी मंडी के समीप, शमशेरपुर में बीबी जीत कौर स्कूल के समीप पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं। इसी प्रकार भारी वाहनों के लिए बेहरेवाला में गुरु नानक मिशन स्कूल के पास, हिमुडा कॉलोनी पीजी कॉलेज के समीप पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं तथा विशेष अतिथियों के वाहन राम लीला ग्राउंड पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास पार्क किए जाएंगे। उपमंडलाधिकारी ने क्षेत्र तथा अन्य राज्यों से आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने वाहन चिन्हित पर्किंगों में ही पार्क करें। इसके अतिरिक्त यदि कोई अवैध पार्किंग करवा रहा है, तो इस की सूचना प्रशासन को देना सुनश्चित करें। उन्होंने बताया कि यमुना तट पर चल रही अवैध पार्किंग को उनके द्वारा बंद करवाया गया तथा कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका को उचित करवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेले में साफ-सफ़ाई का ध्यान रखने तथा सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का पालन करने की भी अपील की।
गगन शर्मा। पांवटा साहिब उपमंडल अधिकारी विवेक महाजन की अध्यक्षता में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले द्वारा आज सीसीआई राजबन के सभागार में जिला उपभोक्ता दिवस मनाया गया। इस दौरान उपमंडल अधिकारी ने कहा कि उपभोक्ता के रूप में अपने अधिकारों और कर्तव्य के प्रति सभी उपभोक्ताओं को सचेत रहने की जरूरत है, क्योंकि जागरूक नागरिक ही विकसित समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी उपभोक्ता के अधिकारों का हनन होता है, तो वह उपभोक्ता फोरम में शिकायत कर सकता है तथा अपनी समस्याओं का समाधान पा सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन पेमेंट्स के माध्यम से खरीद करने का भी सुझाव दिया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में डीएफएससी पवित्रा पुंडीर, सीसीआई राजबन के जीएम मेहरा, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पांवटा साहिब चरणजीत चौधरी तथा विभिन्न प्रधानों सहित डिपो होल्डर व स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
राजकीय पुष्प बुरांश अब लोगों के लिए रोजगार का बेहतर जरिया बन रहा है। उच्च हिमालयी क्षेत्र के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में खिलने वाले बुरांश फॉरेस्ट अथवा वन पंचायत के जंगलों में ही अधिक होता है। समुद्र तल से 1500 से 3600 मीटर की ऊंचाई पर पाए जाने वाले बुरांश का वैज्ञानिक नाम रोडोडेंड्रॉन है। मार्च- अप्रैल के महीने में बुरांश के पेड़ों पर खिले लाल फूल आकर्षण का केंद्र बन जाते है। बुरांश न केवल देखने में आकर्षक है, बल्कि इसमें औषधीय गुणों के चलते कुछ लोगों के लिए अब यह आमदनी का जरिया भी बना चुका है। महिलाओं को दिया जाता है प्रशिक्षण विकास खंड संगड़ाह की 30 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए बुरांश के जंगल आमदनी का जरिया बन चुके हैं। इन महिलाओं द्वारा रोडो जूस, जैम व स्क्वैश आदि प्रोडक्ट गत वर्ष से बाजार मे बेचे जा रहे है। पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा का कहना है कि इन महिलाओं को समिति द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है और बुरांश से बने उत्पादों के लिए एक दुकान भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गई है। जिला सिरमौर के राजगढ़ में मौजूद उद्यान विभाग के जूस प्लांट अथवा फैक्ट्री में हर साल 20 से 40 क्विंटल बुरांश का जूस निकाला जाता है। संगड़ाह के आधा दर्जन किसान हर साल क्षेत्र के जंगलों से वन विभाग की अनुमति से बुरांश निकालकर इसे उद्यान विभाग अथवा संबंधित उद्योगों को बेचते हैं। प्रतिवर्ष 20 से 40 क्विंटल निकाला जाता है जूस उद्यान विभाग विषयवाद विशेषज्ञ के पद से सेवानिवृत्त हुए यूएस तोमर का कहना है कि जिला सिरमौर के राजगढ़ में मौजूद जूस प्लांट में हर साल 20 से 40 क्विंटल बुरांश के फूलों की जरूरत रहती है। क्षेत्र में बुरांश के उत्पादों से संबंधित कोई बड़ा उद्योग लगने की सूरत में यह सैंकड़ों किसान परिवारों की आय अथवा आजीविका का साधन बन सकता है। हृदय रोग, कैंसर, खून संबंधी बीमारियों तथा पेट के रोगों के लिए बुरांश का जूस अचूक औषधि समझा जाता है, जिसके चलते यह सामान्य जूस से काफी महंगा है। औषधीय गुणों के साथ बुरांश का आर्थिकी महत्व बुरांश के फूलों से बना शरबत हृदय रोगियों के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है। इन पंखुड़ियों का उपयोग सर्दी, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और बुखार को दूर करने के लिए किया जाता है। स्थानीय लोग इसका इस्तेमाल स्क्वैश और जैम बनाने में करते हैं। साथ ही इसकी चटनी को आज भी ग्रामीण इलाकों में पसंद किया जाता है इसके अलावा बुरांश के पेड़ की लकड़ी को भी उपयोग में लाया जाता है। इसकी लकड़ी ईंधन के रूप में और कोयला बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती है। लकड़ी का उपयोग टूल-हैंडल्स, बॉक्स, पैक-सैडल्स, पोस्ट, प्लाईवुड बनाने के लिए किया जाता है। बुरांश का जंगल पर्यटकों के लिए बनता है सेल्फी पॉइंट जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के सदाबहार हिमालई जंगलों में बुरांश बहुतायत हिस्से में पाया जाता है तथा जंगल दूर से देखने पर रेड रोज गार्डन जैसे प्रतीत होते हैं। संगड़ाह से गत्ताधार, नौहराधार, हरिपुरधार व राजगढ़ की ओर जाने वाली सड़कों पर सैकड़ों हेक्टेयर भूमि में बुरांश के जंगल फैले हुए है। यहाँ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली आदि से आने वाले पर्यटकों के लिए यह जंगल आकर्षण का केंद्र रहता है हैं। सैलानियों के अलावा कईं पर्यावरण प्रेमी भी बुरांश के साथ सेल्फी लेते नज़र आते है। राजकीय पुष्प बुरांश अब लोगों के लिए रोजगार का बेहतर जरिया बन रहा है। उच्च हिमालयी क्षेत्र के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में खिलने वाले बुरांश फॉरेस्ट अथवा वन पंचायत के जंगलों में ही अधिक होता है। समुद्र तल से 1500 से 3600 मीटर की ऊंचाई पर पाए जाने वाले बुरांश का वैज्ञानिक नाम रोडोडेंड्रॉन है। मार्च- अप्रैल के महीने में बुरांश के पेड़ों पर खिले लाल फूल आकर्षण का केंद्र बन जाते है। बुरांश न केवल देखने में आकर्षक है, बल्कि इसमें औषधीय गुणों के चलते कुछ लोगों के लिए अब यह आमदनी का जरिया भी बना चुका है। महिलाओं को दिया जाता है प्रशिक्षण विकास खंड संगड़ाह की 30 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए बुरांश के जंगल आमदनी का जरिया बन चुके हैं। इन महिलाओं द्वारा रोडो जूस, जैम व स्क्वैश आदि प्रोडक्ट गत वर्ष से बाजार मे बेचे जा रहे है। पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा का कहना है कि इन महिलाओं को समिति द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है और बुरांश से बने उत्पादों के लिए एक दुकान भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गई है। जिला सिरमौर के राजगढ़ में मौजूद उद्यान विभाग के जूस प्लांट अथवा फैक्ट्री में हर साल 20 से 40 क्विंटल बुरांश का जूस निकाला जाता है। संगड़ाह के आधा दर्जन किसान हर साल क्षेत्र के जंगलों से वन विभाग की अनुमति से बुरांश निकालकर इसे उद्यान विभाग अथवा संबंधित उद्योगों को बेचते हैं। प्रतिवर्ष 20 से 40 क्विंटल निकाला जाता है जूस उद्यान विभाग विषयवाद विशेषज्ञ के पद से सेवानिवृत्त हुए यूएस तोमर का कहना है कि जिला सिरमौर के राजगढ़ में मौजूद जूस प्लांट में हर साल 20 से 40 क्विंटल बुरांश के फूलों की जरूरत रहती है। क्षेत्र में बुरांश के उत्पादों से संबंधित कोई बड़ा उद्योग लगने की सूरत में यह सैंकड़ों किसान परिवारों की आय अथवा आजीविका का साधन बन सकता है। हृदय रोग, कैंसर, खून संबंधी बीमारियों तथा पेट के रोगों के लिए बुरांश का जूस अचूक औषधि समझा जाता है, जिसके चलते यह सामान्य जूस से काफी महंगा है। औषधीय गुणों के साथ बुरांश का आर्थिकी महत्व बुरांश के फूलों से बना शरबत हृदय रोगियों के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है। इन पंखुड़ियों का उपयोग सर्दी, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और बुखार को दूर करने के लिए किया जाता है। स्थानीय लोग इसका इस्तेमाल स्क्वैश और जैम बनाने में करते हैं। साथ ही इसकी चटनी को आज भी ग्रामीण इलाकों में पसंद किया जाता है इसके अलावा बुरांश के पेड़ की लकड़ी को भी उपयोग में लाया जाता है। इसकी लकड़ी ईंधन के रूप में और कोयला बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती है। लकड़ी का उपयोग टूल-हैंडल्स, बॉक्स, पैक-सैडल्स, पोस्ट, प्लाईवुड बनाने के लिए किया जाता है। बुरांश का जंगल पर्यटकों के लिए बनता है सेल्फी पॉइंट जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के सदाबहार हिमालई जंगलों में बुरांश बहुतायत हिस्से में पाया जाता है तथा जंगल दूर से देखने पर रेड रोज गार्डन जैसे प्रतीत होते हैं। संगड़ाह से गत्ताधार, नौहराधार, हरिपुरधार व राजगढ़ की ओर जाने वाली सड़कों पर सैकड़ों हेक्टेयर भूमि में बुरांश के जंगल फैले हुए है। यहाँ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली आदि से आने वाले पर्यटकों के लिए यह जंगल आकर्षण का केंद्र रहता है हैं। सैलानियों के अलावा कईं पर्यावरण प्रेमी भी बुरांश के साथ सेल्फी लेते नज़र आते है।
गगन शर्मा । पांवटा साहिब बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश, सुख राम चौधरी 12 मार्च को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री क्षेत्र में विभिन्न संपर्क सड़कों का भूमिपूजन करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 12 मार्च को पूर्वाहन 11.00 बजे बालीवाला संपर्क सड़क एनएच-07 से बालीवाला ग्राम पंचायत मुगलावाला कांशीपुर का भूमि पूजन करेंगे एवं जन समस्याओं को सुनेंगे। ऊर्जा मंत्री दोपहर 12.00 बजे आदर्श कालोनी मुगलावाला करतारपुर संपर्क सड़क आदर्श कालोनी मुगलावाला से डोरियोंवाला ग्राम पंचायत मुगला वाला काशीपुर का भूमिपूजन करेंगे एवं जन समस्याएँ सुनेंगे। इसके पश्चात, ऊर्जा मंत्री अपराहन 01.00 बजे करतारपुर संपर्क सड़क करतारपुर से पांजला बरती ग्राम पंचायत मुगलावाला करतारपुर का भूमिपूजन करेंगे एवं जनसभा को संबाेधित करेंगे। इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री अपराहन 03.00 बजे शिव मंदिर नारीवाला संपर्क सड़क शिव मंदिर नारीवाला से चौधरी बस्ती वार्ड-2 नारीवाला ग्राम पंचायत अजोली का भूमिपूजन एवं जनसभा को संबाेधित करेंगे और अपराहन 05.00 बजे दाताराम हाउस संपर्क सड़क एनएच-707 से दाताराम हाउस गांव निहालगढ़ ग्राम पंचायत निहालगढ़ का भूमिपूजन करेंगे एवं जनसभा को सम्बोधित करेंगे तथा अपराहन 06.00 बजे बहराल बैरियर संपर्क सडक बहराल राजपूत बस्ती ग्राम पंचायत बहराल का भूमिपूजन एवं जनसभा को संबाेधित करेंगे।
गगन शर्मा। पांवटा साहिब पांवटा साहिब के बद्रीपुर पंचायत घर में अंतररष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि उपायुक्त राम कुमार गौतम ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी ज्योत्स्ना तथा अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर, परियोजना अधिकारी कल्याणी गुप्ता व एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन उपस्थित रहे। उपायुक्त ने अपने संबाेधन में कहा कि सशक्त समाज के लिए नारी का सशक्त होना नितांत आवश्यक है। इसीलिए महिला दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज यहां इतनी भारी संख्या में स्वयं सहायता समूह तथा अन्य महिला संगठनों को देख कर लगता है कि नारी सशक्तिकरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब से नारी ने अपनी शक्ति को पहचाना है, तब से उसे आगे बढ़ने का मौका मिला है। महिलाओं ने घर संभालने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाया है। आज की नारी हर क्षेत्र में आगे है तथा उच्च पदों पर भी आसीन है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से उभरने में भी महिला कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उपायुक्त ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने के लिए हम सब को मिलजुल कर कार्य करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने रानी लक्ष्मी बाई तथा अन्य वीरांगनाओं का भी उदहारण दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी से लड़कियों को बेहतर शिक्षा दिलवाने का आह्वान किया तथा प्रदेश सरकर द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने को कहा। उपायुक्त ने बेहतर कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूह तथा अन्य महिला संगठनो को पुरस्कृत भी किया। इसके उपरांत उन्होंने महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह तथा अन्य महिला संगठनो द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान प्रधान बद्रीपुर पंचायत शिव कुमार, जिला परियोजना अधिकारी राजेंद्र नेगी, खंड विकास अधिकारी रवि प्रकाश जोशी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
ऊर्जा मंत्री ने बीडीओ कार्यालय में देखा मुख्यमंत्री का बजट पर वर्चुअल संवाद कार्यक्रम फर्स्ट वर्डिक्ट। पांवटा साहिब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत इस वित्त वर्ष का बजट ऐतिहासिक है, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री ने हर वर्ग की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हर व्यक्ति को लाभान्वित किया है। यह वाक्य बहुउद्देशीय परियोजनाएं व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2022-23 के संबंध में आयोजित लाइव संवाद कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को संबाेधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार आरंभ से ही बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखती आई है, जिसने पेंशन की उम्र 80 से 60 वर्ष कर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे लगभग 7 लाख 50 हजार अतिरिक्त लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में दिहाड़ी में 140 रूपए की बढ़ोतरी की है, जिससे अब दिहाड़ी दर को 350 रुपए प्रतिदिन प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में 1700 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए अब उन्हें 9000 रुपए प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार आशा वर्कर के मानदेय में 1825 रुपए, सिलाई अध्यापकों के मानदेय में 900 रुपए, जल रक्षक, पैरा फिटर व पंप ऑपरेटर के मानदेय में भी 900 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के अंतर्गत 0 से 60 यूनिट तक बिजली के इस्तेमाल को मुफ्त कर दिया गया है। इस कदम से प्रदेश के 4 लाख 40 हजार लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा। इसके अतिरिक्त, 61 से लेकर 125 यूनिट तक बिजली 1 रुपए प्रति यूनिट की दर से उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाई जाएगी।इस दौरान मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुभाष चौधरी, उपमंडल दंडाधिकारी विवेक महाजन, तहसीलदार वेद प्रकाश, युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल सैनी सहित अन्य लोग भी इस संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
15 दिनों में ही 71 ट्रांजेक्शन, डेढ़ लाख से अधिक का हुआ लेन-देन फर्स्ट वर्डिक्ट। संगड़ाह पिछले कई वर्षो से पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार में रह रहे उत्तराखंड के विकास नगर निवासी अफजाल अहमद बैंक में लेनदेन को लेकर संदेह के घेरे में आ गए है। 15 दिनों के भीतर ही करीब 71 ट्रांजेक्शन होने व जम्मू-कश्मीर से बैक से अफजाल अहमद के बैंक खाते में हुई ट्रांजेक्शन बारे शिकायत मिलने के बाद बैंक ने खाते को सील कर दिया है। अफजाल ने 15 फरवरी, 2022 को ही हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की हरिपुरधार शाखा में अपना खाता खोला था। जानकारी के अनुसार 15 फरवरी से लेकर एक मार्च तक उनके खाते में 1 लाख 50 हजार से ज्यादा राशि जमा हुई है। 15 दिनों में 32 बार उनके खाते में ऑन लाइन पेमेंट जमा हुई है। खाते से 39 बार पेमेंट अन्य खातों में ट्रांसफर हुई है। 15 दिनो में खाते से कुल 1 लाख 38 हजार 72 रुपए की राशि अन्य खातों में ट्रांसफर की गई है। हरिपुरधार क्षेत्र में गुरुवार को इस मामले को लेकर दिनभर खूब चर्चा रही। इस मामले को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शुकवार को हरिपुरधार में प्रदर्शन करेंगे। उक्त संगठनों ने इस बारे में गुरुवार शाम को नायब तहसीलदार हरिपुरधार को एक ज्ञापन भीदिया है। ग्रामीण बैंक की हरिपुरधार शाखा के प्रबंधक अनुराग ने बताया कि, अफजाल अहमद ने पहले ही 15 फरवरी को उनके बैंक में खाता खोला था। उन्होंने ज्यादा अधिकारिक जानकारी देने मे असमर्थता जाहिर की। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह व एएसपी सिरमौर बबिता राणा के अनुसार बैंक से इस तरह की कोई शिकायत अभी नही मिली है। उधर, आरोपी ने खुद ही पुलिस को एक शिकायत लिखी और जसपाल सिंह नामक शख्स द्वारा धोखे से यह खाता फुलवाने व चलाने की बात कही।
-2 किलोमीटर की दूरी पर हुए थे हमले -घर लौटकर केंद्र सरकार का जताया आभार -केंद्र सरकार के सहयोग से यूक्रेन से घर तक की निशुल्क यात्रा -बेटी के घर लौटने के बाद परिजनों ने ली राहत की सांस रूस यूक्रेन वार में फंसी नाहन की रितिका सैनी अब घर लौट आई है। इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है। रितिका सैनी ने बताया कि उन्होंने 10 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर घंटों लाइनों में खड़ा होकर भारी परेशानियों से जूझते हुए फ्लाइट ली। रितिका सैनी ने बताया कि जब वह यूक्रेन में फंसी थी तब महज 2 किलोमीटर दूरी पर बमबारी होने के चलते वह लोग दहशत में थे। रितिका ने बताया कि वह इवेनो से रोमेनिया के लिए 550 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंची तो वहां पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा था। ऐसे में उन्हेँ यह 10 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी थीं। रितिका सैनी ने बताया कि जब वह 10 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर बॉडर पर पहुंची तो उन्हें वहां पर कैंप में रखा गया। यहां पर घूमने करीब 10 घंटे खड़ा होकर लाइनों में इंतजार करना पड़ा। यूक्रेन से लौटी छात्रा रितिका की माता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जब उनकी बेटी यूक्रेन में फंसी थी तो वह लोग बहुत डरे हुए थे लेकिन अब यूक्रेन से केंद्र सरकार की मदद द्वारा उनकी बेटी घर कुशल लौट आई जिसके बाद उन्होंने राहत ली है।
A seven days training programme on ‘Commercial Floriculture and Value Addition’ was organized by Regional Horticultural Research and Training station, Dhaulakuan and Centre for Skill Development in Agricultural and Allied Sciences, UHF Nauni. The training was sponsored by Himachal Pradesh Kaushal Vikas Nigam, Shimla Under Skill Development Programme. Training Coordinator Dr Priyanka Thakur informed that 20 farmers from Nahan, Narag, Mehat, Shillai, Pachhad, Sainwala, Dadahu, Bharapur, Dhaulakuan took part in the training. Training was imparted on various aspects of floriculture like nursery production and maintenance of annual and perennial plants in open, sunken bed and polytunnels; commercial cut and loose flower production of gerbera, rose, marigold, dahlia, tuberose, gladiolus and chrysanthemum. The trainees were also apprised about insect and pest management; advanced systems like hydroponics for multiplying foliage potted plants, vertical gardening and off-season flower production in Chrysanthemum. Farmers were also exposed to ornamental landscaping techniques like hedging and topiary making and lawn making with hands-on training. A full day exposure and interaction visit of the trainees was conducted where they interacted with progressive farmers Ravi Swaroop (Gerbera grower) and Dalip Chauhan (Rose grower), and learnt practical aspects of commercial floriculture. In addition, hands-on training on dehydration techniques of native and naturalized plant parts in the form of floral craft items was also conducted. Dr AK Joshi, Associate Director of the station distributed the certificates and urged the participants to start their own enterprise in floriculture.
राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 04 मार्च 2022 को 04 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 04 मार्च 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, उप स्वास्थ्य केन्द्र धौलाकुंआ इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवर्य होगा।
- संगठित और मजबूत होता दिख रहा गिरिपार को जनजातीय दर्जा देने का मुद्दा मौसम का मिजाज बेशक खराब था लेकिन हाटी समुदाय का इरादा मजबूत। तेज बारिश के बावजूद भी बीते दिनों शिलाई में आयोजित हाटी महाखुमली में हज़ारों लोग जुटे। 144 पंचायतों के युवा, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे खासी तादाद में पहुंचे और एक स्वर में जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा दिलाने के लिए हुंकार भरी। राजनैतिक निष्ठाओं से इतर सबने एक आवाज में आह्वान किया कि जब तक हमें हमारा हक नहीं मिलता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। सन्देश स्पष्ट था कि महाखुमली तो महज झांकी है और पिक्चर अभी बाकी है। इस खुमली में शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान, श्री रेणुका जी के विधायक विनय कुमार, शिलाई के पूर्व विधायक एवं राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर और पूर्व जिला परिषद सिरमौर के अध्यक्ष दलीप चौहान सहित कई नेता भी पहुंचे थे। आश्वासनों से तंग आ चुके हाटी समुदाय के तेवर इसी बात से समझ लीजिये कि करीब तीन घंटे ये नेता अपने बोलने की बारी का इंतजार करते रहे, फिर जाकर इन्हें मंच मिला। हजारों की भीड़ के सामने इन तमाम नेताओं ने गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा दिलवाने के लिए अपना समर्थन दिया। उधर, हाटी समुदाय ने भी दो टूक सन्देश दिया कि अगर जुलाई तक उन्हें न्याय नहीं मिला तो बड़े स्तर पर आंदोलन होगा। हाटी समुदाय का नेतृत्व कर रहे वक्ताओं ने मंच से खुलकर चेताया कि हाटी समाज अब आर -पार की लड़ाई को तैयार है। बहरहाल इतना तय है कि हाटी समुदाय का आंदोलन फिलहाल संगठित भी दिख रहा है और मजबूत भी, और समाधान न निकला तो इनकी नारजगी का खामियाजा सियासतगरों को भुगतना पड़ सकता है। कई सरकारें आई और गई, लेकिन हाटी समुदाय को कोई भी सरकार जनजातीय दर्जा नहीं दिला पाई। पहले मनमोहन सिंह और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक से सिरमौर जिले के गिरिपार को जनजातीय दर्जा दिलाने की फरियाद लगाई गई, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद नतीजा सिफर रहा। पर क्षेत्र के लोगों को नेताओं का हर वादा, हर आश्वासन याद है। महाखुमली में हाटी समुदाय ने ये याद दिलाने से भी गुरेज नहीं किया कि हाटियों का खूब नरम भी है और गरम भी। किसी ने कहा 'अब तक समुदाय खूब बेवकूफ बन चूका है पर अब नहीं बनेगा', तो किसी ने 'हक़ नहीं तो वोट नहीं' का उद्घोष कर नेताओं की धुकधुकी बढ़ा दी। तो भाजपा को भुगतना होगा खामियाजा ... महाखुमली में जुटे हाटी समुदाय के लोगों ने स्पष्ट कहा कि 2014 में तत्कालीन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नाहन के चौगान मैदान में गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने का वादा किया था। तदोपरांत 2019 में तत्कालीन केंद्रीय जनजातीय मंत्री ने हरिपुरधार में इस क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की बात कही थी। वर्तमान में शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप भाजपाई है और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी है। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है। ऐसे में यदि प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्ज नहीं मिलता है, तो उसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में भाजपा को भुगतना होगा। दरअसल गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने का मसला 144 पंचायतों से सीधे जुड़ा है और इसके दायरे में चार विधानसभा क्षेत्र आते है। शिलाई के अतिरिक्त, श्रीरेणुकाजी, पच्छाद व पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्रों में भी ये मुद्दा निर्णायक भूमिका निभा सकता है। जाहिर है फिलवक्त भाजपा सत्ता में है तो नाराजगी का कोप भी भाजपा को भुगतना पड़ा सकता है। ऐसे में निसंदेह सत्तारूढ़ भाजपा अब इस मुद्दे पर कोई सार्थक पहल कर सकती है। यदि ऐसा हुआ तो पार्टी को इसका लाभ भी मिलना तय है। हाटी नेताओं की दो टूक : केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डा अमीचंद कमल व महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री का कहना है कि हाटी समुदाय ने दस्तावेजों सहित सभी औपचारिकताएं पूरी कर प्रदेश व केंद्र सरकार को कई बार दी है। अब हाटी समुदाय को केवल अपना हक चाहिए। अब वादों और आश्वासनों से काम नहीं चलेगा। जरुरत पड़ी तो आंदोलन को प्रखर किया जाएगा। वहीं केंद्रीय हाटी समिति के सलाहकार जेलदार प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि जो भी चुने हुए जन प्रतिनिधि है वो इस मुद्दे को उठाये और डबल इंजन की भाजपा सरकार में ये कार्य पूरा होना चाहिए। अब कोई भी बहाना नहीं चलेगा। सिरमौर हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा ने कहा कि यह मांग पांच दशक पुरानी है और अब केंद्र में और प्रदेश में दोनों ही भाजपा की सरकार है। ऐसे में उम्मीद है जल्द से जल्द इसे पूरा किया जायेगा। जुलाई तक यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को उग्र किया जायेगा। विडम्बना : उत्तराखंड में एसटी, हिमाचल में नहीं इसे विडंबना ही कहेंगे कि दूरदराज क्षेत्र से होने के बावजूद भी गिरिपार के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति के दर्जे के साथ आने वाली प्रतिष्ठित सरकारी परिलब्धियां नहीं मिल पाई है। इस समुदाय के प्रतिनिधि कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है। मगर हुक्मरानों को शायद हाटी समुदाय का मुद्दा सिर्फ चुनाव के दौरान ही याद आता है। गिरिपार का हाटी समुदाय उत्तराखंड के जौनसार बाबर क्षेत्र के जोंसारी समुदाय की तर्ज पर जनजातीय दर्जे की मांग कर रहा है। बता दें कि पूर्व में उत्तराखंड का जौनसार बाबर क्षेत्र सिरमौर रियासत का ही एक भाग था। जौनसार बाबर को 1967 में केंद्र सरकार ने जनजाति का दर्जा दिया था। जौनसार बाबर और सिरमौर के गिरिपार की लोक संस्कृति, लोक परंपरा, रहन-सहन एक समान है। इनके गांवों के नामों और भाषा में भी समानता है। बावजूद इसके जिला सिरमौर की 144 पंचायतों को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला।
- धारटीधार क्षेत्र को जयराम सरकार की बड़ी सौगात प्रदेश की जय राम सरकार ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के धारटीधार क्षेत्र को पेजयल योजना की बड़ी सौगात दी है। धारटी क्षेत्र की दूसरे चरण की पेयजल योजना के लिए 25 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। नाहन के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने बताया कि धारटीधार क्षेत्र की दूसरे चरण की पेयजल योजना के लिए 25 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। डा. बिंदल ने कहा कि भाजपा सरकार में धारटीधार क्षेत्र के पेयजल संकट को दूर करने के प्रथम प्रयास के कामयाब होने के बाद अब दूसरा प्रयास शुरू किया गया है। पहले प्रयास में गिरि नदी में एक बोरवैल लगार कर चार इंच पानी उठाया गया। इस पानी को नैहली धीड़ा, पंजाहल, धगेड़ा, नवनी व देवका पुडला पंचायतों के सभी टैंकों में डाला गया व सेन की सेर और बनेठी के कुछ हिस्से को भी इसमें शामिल किया गया। दूसरे चरण में 25 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजना के तहत 2 टयूबवैल गिरि नदी में लगाए जा रहे है। साथ ही आठ इंच पानी इन टयूबवैल से उठाया जाएगा। इस पानी को नेहली धीड़ा, धगेड़ा, पंजाहल, नवनी देवका पुड़ला, के अलावा रामा धौण का कुछ भाग और बनेठी के कुछ भागों को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। डा. बिंदल ने बताया कि इस योजना में लगभग 10 किमी की राइजिंग मैन बनेगी, 27 नये वाटर सप्लाई टैंक बनेंगे व लगभग 150 किमी की लाईन बिछाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 25 करोड़ रुपये की लागत से यह योजना तैयार होने पर धारटी के क्षेत्र को लंबे समय तक पानी की तंगी नहीं झेलनी पड़ेगी। कभी सूखी धारटी के नाम जाने जाने वाली हमारी धारटी पेयजल किल्लत से पूरी तरह मुक्त हो जाएगी। डा. बिंदल ने कहा 25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली इस पेयजल योजना के टैंडर हो गए हैं। धारटी क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण पेयजल योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है।
-13 बीघा भूमि पर पिछले 4 वर्षों से कर रहे प्राकृतिक खेती नाहन विधानसभा क्षेत्र के प्रगतिशील किसान नरोत्तम सिंह ने बिना उर्वरक और रसायनिक दवाइयों के इस्तेमाल किए बिना प्राकृतिक खेती के माध्यम से अच्छा उत्पादन कर अपने आसपास के लोगों के लिए एक मिसाल कायम की है। सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के अंतर्गत जिला सिरमौर जहर मुक्त उत्पादन करने में प्रदेश का अग्रणी जिला बनने जा रहा है। नाहन विधानसभा क्षेत्र के गांव डाक वाला के रहने वाले किसान नरोत्तम सिंह अपनी 13 बीघा जमीन में पूर्ण रूप से प्राकृतिक खेती करके अच्छा उत्पादन प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में उन्होंने शिमला के कुफरी से प्राकृतिक खेती करने का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। तब से वह अपने परिवार के साथ प्राकृतिक खेती कर रहे हैं हालांकि शुरुआती वर्ष में गेहूं के उत्पादन में थोड़ी कमी आई थी परंतु वर्तमान समय में उन्हें अच्छा उत्पादन मिल रहा है। नरोत्तम सिंह का कहना है कि सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती करने से जहां उनके उत्पादन में वृद्धि हुई है वही भूमि की उर्वरा शक्ति में भी सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि वह अपनी फसलों में प्रत्येक 21 दिन के बाद जीवामृत घनजीवामृत का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी भूमि से विभिन्न प्रकार की फसलों का उत्पादन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उनकी भूमि की उर्वरक शक्ति में भी आश्चर्यजनक वृद्धि हुई। उन्होंने बताया कि वह गेहूं, लहसुन, प्याज, आलू, सरसों, मेथी, मटर, धनिया, अलसी तथा मूली इत्यादि फसलों की मिश्रित रूप से खेएती करते हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने आम, नींबू, कटहल व चीकू का बगीचा भी लगाया है। उन्होंने अपनी एक बीघा भूमि पर 100 चन्दन के पौधे भी रोपित किए हुए हैं। उन्होंने बताया की जहां पहले एक क्विंटल लहसुन का उत्पादन होता था। अब वहीं उतनी ही जमीन से वह 5 क्विंटल तक लहसुन का उत्पादन ले रहे हैं। उनके द्वारा उगाई जा रही फल तथा सब्जियों की बाजार में अच्छी मांग है। जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिलता है। उन्होंने बताया कि पहले जहां प्रत्येक फसल के बाद उन्हें खेतो की जुताई करनी पड़ती थी। वहीं अब जमीन की उर्वरक शक्ति बढ़ने से वह साल में केवल एक बार ही जुताई करते हैं जिससे धन तथा समय दोनों की बचत होती है। नरोत्तम सिंह सरकार का धन्यवाद करते हुए कहते हैं कि सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती योजना किसानों तथा उपभोक्ताओं के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। इसमें किसानों को किसी प्रकार के खाद व दवाइयों पर कोई व्यय नहीं करना पडता और उपभोक्ताओं को भी जहर मुक्त उत्पाद मिल रहे हैं। उन्होंने अन्य किसानों से भी प्राकृतिक खेती द्वारा उत्पादन करने का आह्वान किया है। परियोजना निदेशक कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण सिरमौर डा साहिब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष पालेकर द्वारा इजाद प्राकृतिक खेती प्रणाली से चाहे कोई भी खाद्यान्न, सब्जियां, बागवानी की फसल हो उसका लागत मूल्य लगभग शून्य होगा।
ग्राम पंचायत गेहल डीमाइना के पूर्व प्रधान वेद प्रकाश ठाकुर ने बीजेपी छोड़कर, कांग्रेस पार्टी का दामन थामा तथा विधायक विनय कुमार के नेतृत्व में आस्था जताई। गेहल डीमाइना का प्रतिनिधिमंडल रेणुका विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व सीपीएस विनय कुमार से आज उनके निवास स्थान पर मिला। ग्राम पंचायत के गेहल के प्रतिनिधिमंडल में स्थानीय पंचायत प्रधान उपासना ठाकुर, उप प्रधान विनय ठाकुर, पूर्व प्रधान वेद प्रकाश ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष नारायण सिंह के नेतृत्व में दो दर्जन लोगों ने हडय़ोट गांव व रतवा गांव के लिए सड़कों के बजट के लिए मांग की। ग्राम पंचायत गेहल डीमाइना के प्रतिनिमंडल ने पंचायत की विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत करवाया तथा विधायक ने रतवा गांव की सड़क के लिए तीन लाख रुपए दिए तथा हडय़ोट के लिए सड़क बनाने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत हडय़ोट को सड़क बनाना उनकी प्राथमिकता है तथा इस गांव को सड़क से जोडऩे के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान जिला सिरमौर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर, यशपाल ठाकुर, हीरा सिंह, बस्ती राम शर्मा, कल्याण सिंह, दलीप सिंह, हरदेव सिंह, बहादुर सिंह, कपिल बचराण, बलबीर चौहान, विक्की, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। राजगढ़ देव प्रकोष्ठ मंडल पच्छाद की बैठक रविवार को मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में पच्छाद भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौहान, वरिष्ठ नेता शमशेर शर्म व अभिनंदन चौहान मौजूद रहे। देव प्रकोष्ठ मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रकाेष्ठ जनता और सरकार के बीच एक कड़ी का काम करेगा और भाजपा व संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर संभव कार्य करेगा। मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह ने सभी का इस बैठक में आगमन पर धन्यवाद किया और संगठन को मजबूत बनाने का सभी कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र दिया। इस माैके पर पच्छाद भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौहान ने देव प्रकोष्ठ मंडल की सराहना करते हुए कहा की देव प्रकोष्ट व इसके कार्यकर्ता बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा की इसी तरह एक साथ चलकर कार्यों को अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है। अरुण चौहान ने कहा की प्रदेश में इस बार मजबूती के साथ भाजपा की सरकार रिपीट करेगी। उन्होंने कहा की भाजपा सबका साथ सबका विकास कर एक बार फिर हिमाचल में सत्ता में बैठेगी।
फर्स्ट वर्डिक्ट\ सिरमौर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वरोगार प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ की गई 'मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनाÓ कई युवाओं के सपनों को साकार करने में सहायक सिद्ध हो रही है। इस योजना के अंतर्गत 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं तथा 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 25 प्रतिशत से लेकर 35 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है व तीन वर्ष तक पांच प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर में भी छूट प्रदान की जाती है। ऐसे ही गांव हिरपुर, पांवटा साहिब जिला सिरमौर के निवासी 36 वर्षीय युवा राकेश कुमार का कहना है कि उनका सपना शुरू से ही अपना स्वयं का कार्य करने का था, परंतु उनके पास पर्याप्त मात्रा में धनराशि उपलब्ध नहीं थी, जिससे वह अपना कार्य शुरू कर पाते। नॉन मेडिकल से बारहवीं करने के उपरांत अपनी घरेलू परिस्थितियों को देखते हुए, क्षेत्र की ही एक निजी कंपनी में कई वर्षों तक कार्य किया, जिससे उनकी दैनिक जरूरतें पूरी होने लगीं। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के कारण देश भर में लॉकडाउन लगाया गया तथा कंपनी द्वारा उनका वेतन आधा कर दिया गया। धन के अभाव के कारण यह नौकरी करना उनके लिए कठिन हो गया, जिस कारण उन्होंने स्वयं का कार्य करने का निर्णय लिया। जिसके मद्देनजर उन्होंने प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के विषय में पता चला। इस योजना के संबंध में उन्होंने एकल खिड़की समाधान कार्यालय (उद्योग विभाग) पांवटा साहिब में जाकर मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। राकेश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के तहत आवश्यकतानुसार ऋण प्राप्त करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण की गईं। मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के अंतर्गत प्राप्त 25 लाख रुपए की राशि से उन्होंने पांवटा साहिब में माजरा के निकट राजबी सॉल्वेंटस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अक्तूबर 2020 से कार्य आरंभ किया तथा टॉयलेट क्लीनर, वॉशिंग पाउडर, फिनायल, डिशवॉश, हैंडवॉश आदि उत्पाद बनाने आरंभ किए। राकेश कुमार का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा न था, कि उन्हें इस प्रकार आर्थिक रूप से सहायता मिल पाएगी और उनका स्वरोजगार का सपना कभी पूरा हो पाएगा, परंतु मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना ने उनका सपना साकार कर दिखाया। इस योजना ने उनके स्वयं का कार्य करने के सपने को तो साकार किया ही है, साथ ही वह इससे आत्मनिर्भर भी बने हैं। इस कार्य के आरंभ होने से वह बहुत खुश हैं। इससे जहां उन्हें आजीविका का साधन मिला ही है, वहीं उन्होंने क्षेत्र के छह अन्य लोगों को भी रोजगार दिया है। ये लोग उनके साथ नियमित तौर से उत्पादों को बनाने का कार्य कर रहे हैं तथा उनके उत्पादों को आसपास के क्षेत्र व उत्तराखंड के नजदीकी गावों में निर्यात कर रहे हैं। उन्होंने इस प्रकार की जनहितैषी योजनाओं के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का अपनी व अपनी टीम की ओर से तहे दिल से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में इस योजना में 18 नई गतिविधियों को शामिल किया गया। इसके अतिरिक्त, महिलाओं की आयु सीमा 45 से बढ़ाकर अब 50 वर्ष कर दी गई है, ताकि अधिक से अधिक प्रदेशवासी इस योजना का लाभ उठा सकें। प्रोजेक्ट लागत की सीमा भी अब 60 लाख रुपए से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए कर दी गई है। कैपिटल सब्सिडी की अधिकतम सीमा पुरुषों के लिए 15 लाख तथा महिलाओं के लिए 18 लाख की गई है।