फर्स्ट वर्डिक्ट। रिकांगपिओ किन्नौर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज पूह विकास खंड की आकपा ग्राम पंचायत कार्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर निशांत वर्मा ने की। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि विधिक साक्षरता शिविरों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को उनके अधिकारों व कर्त्तव्यों के साथ-साथ कानूनी तौर पर साक्षर बनाना है। निशांत वर्मा ने अधिकतर मामलों को पंचायत स्तर, मध्यस्थता व लोक अदालत के माध्यम से निपटाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि 12 मार्च, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोग अपने न्यायिक मामले अदालत में दर्ज कर सकते हैं, जिसकी 12 मार्च, 2022 को ही सुनवाई होगी। उन्होंने प्राधिकरण के सौजन्य से समाज के विभिन्न वर्गों को प्रदान की जा रही निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस जागरूकता शिविर का उद्देश्य दूर-दराज क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति जो आर्थिक दृष्टि से गरीब, पिछड़े व कमजोर वर्ग (अनुसूचित जातिध्जनजाति), महिलाएं, असहाय, नाबालिग बच्चे, ऐसी महिलाएं व बुजुर्ग व्यक्ति जिनका कोई सहारा नहीं है तथा जिन्हें बुढ़ापे में अकेला छोड़ दिया जाता है को कानूनी अधिकारों से अवगत करवाना है, ताकि वे निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ऐसे व्यक्तियों को निःशुल्क कानूनी सहायता, कानूनी सलाह व कानूनी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि नालस की ऐप https://nalsa.gov.in व पत्राचार के माध्यम से व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज कर निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है।
संगठित और मजबूत होता दिख रहा गिरिपार को जनजातीय दर्जा देने का मुद्दा फर्स्ट वर्डिक्ट। सिरमाैर मौसम का मिजाज बेशक खराब था, लेकिन हाटी समुदाय का इरादा मजबूत। तेज बारिश के बावजूद भी शिलाई में आयोजित हाटी महाखुमली में हज़ारों लोग जुटे। 144 पंचायतों के युवा, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे खासी तादाद में पहुंचे और एक स्वर में जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा दिलाने के लिए हुंकार भरी। राजनैतिक निष्ठाओं से इतर सबने एक आवाज में आह्वान किया कि जब तक हमें हमारा हक नहीं मिलता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। सन्देश स्पष्ट था कि महाखुमली तो महज झांकी है और पिक्चर अभी बाकी है। इस खुमली में शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान, श्री रेणुका जी के विधायक विनय कुमार, शिलाई के पूर्व विधायक एवं राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर और पूर्व जिला परिषद सिरमौर के अध्यक्ष दलीप चौहान सहित कई नेता भी पहुंचे थे। आश्वासनों से तंग आ चुके हाटी समुदाय के तेवर इसी बात से समझ लीजिये कि करीब तीन घंटे ये नेता अपने बोलने की बारी का इंतजार करते रहे, फिर जाकर इन्हें मंच मिला। हजारों की भीड़ के सामने इन तमाम नेताओं ने गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा दिलवाने के लिए अपना समर्थन दिया। उधर, हाटी समुदाय ने भी दो टूक सन्देश दिया कि अगर जुलाई तक उन्हें न्याय नहीं मिला तो बड़े स्तर पर आंदोलन होगा। हाटी समुदाय का नेतृत्व कर रहे वक्ताओं ने मंच से खुलकर चेताया कि हाटी समाज अब आर -पार की लड़ाई को तैयार है। बहरहाल इतना तय है कि हाटी समुदाय का आंदोलन फिलहाल संगठित भी दिख रहा है और मजबूत भी, और समाधान न निकला तो इनकी नारजगी का खामियाजा सियासतगरों को भुगतना पड़ सकता है। कई सरकारें आई और गई, लेकिन हाटी समुदाय को कोई भी सरकार जनजातीय दर्जा नहीं दिला पाई। पहले मनमोहन सिंह और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक से सिरमौर जिले के गिरिपार को जनजातीय दर्जा दिलाने की फरियाद लगाई गई, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद नतीजा सिफर रहा। पर क्षेत्र के लोगों को नेताओं का हर वादा, हर आश्वासन याद है। महाखुमली में हाटी समुदाय ने ये याद दिलाने से भी गुरेज नहीं किया कि हाटियों का खूब नरम भी है और गरम भी। किसी ने कहा 'अब तक समुदाय खूब बेवकूफ बन चूका है पर अब नहीं बनेगा', तो किसी ने 'हक़ नहीं तो वोट नहीं' का उद्घोष कर नेताओं की धुकधुकी बढ़ा दी। तो भाजपा को भुगतना होगा खामियाजा महाखुमली में जुटे हाटी समुदाय के लोगों ने स्पष्ट कहा कि 2014 में तत्कालीन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नाहन के चौगान मैदान में गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने का वादा किया था। तदोपरांत 2019 में तत्कालीन केंद्रीय जनजातीय मंत्री ने हरिपुरधार में इस क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की बात कही थी। वर्तमान में शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप भाजपाई है और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी है। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है। ऐसे में यदि प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्ज नहीं मिलता है, तो उसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में भाजपा को भुगतना होगा। दरअसल गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने का मसला 144 पंचायतों से सीधे जुड़ा है और इसके दायरे में चार विधानसभा क्षेत्र आते है। शिलाई के अतिरिक्त, श्रीरेणुकाजी, पच्छाद व पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्रों में भी ये मुद्दा निर्णायक भूमिका निभा सकता है। जाहिर है फिलवक्त भाजपा सत्ता में है तो नाराजगी का कोप भी भाजपा को भुगतना पड़ा सकता है। ऐसे में निसंदेह सत्तारूढ़ भाजपा अब इस मुद्दे पर कोई सार्थक पहल कर सकती है। यदि ऐसा हुआ तो पार्टी को इसका लाभ भी मिलना तय है। हाटी नेताओं की दो टूक केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डा अमीचंद कमल व महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री का कहना है कि हाटी समुदाय ने दस्तावेजों सहित सभी औपचारिकताएं पूरी कर प्रदेश व केंद्र सरकार को कई बार दी है। अब हाटी समुदाय को केवल अपना हक चाहिए। अब वादों और आश्वासनों से काम नहीं चलेगा। जरुरत पड़ी तो आंदोलन को प्रखर किया जाएगा। वहीं केंद्रीय हाटी समिति के सलाहकार जेलदार प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि जो भी चुने हुए जन प्रतिनिधि है वो इस मुद्दे को उठाये और डबल इंजन की भाजपा सरकार में ये कार्य पूरा होना चाहिए। अब कोई भी बहाना नहीं चलेगा। सिरमौर हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा ने कहा कि यह मांग पांच दशक पुरानी है और अब केंद्र में और प्रदेश में दोनों ही भाजपा की सरकार है। ऐसे में उम्मीद है जल्द से जल्द इसे पूरा किया जायेगा। जुलाई तक यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। विडंबना : उत्तराखंड में एसटी, हिमाचल में नहीं इसे विडंबना ही कहेंगे कि दूरदराज क्षेत्र से होने के बावजूद भी गिरिपार के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति के दर्जे के साथ आने वाली प्रतिष्ठित सरकारी परिलब्धियां नहीं मिल पाई है। इस समुदाय के प्रतिनिधि कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है। मगर हुक्मरानों को शायद हाटी समुदाय का मुद्दा सिर्फ चुनाव के दौरान ही याद आता है। गिरिपार का हाटी समुदाय उत्तराखंड के जौनसार बाबर क्षेत्र के जोंसारी समुदाय की तर्ज पर जनजातीय दर्जे की मांग कर रहा है। बता दें कि पूर्व में उत्तराखंड का जौनसार बाबर क्षेत्र सिरमौर रियासत का ही एक भाग था। जौनसार बाबर को 1967 में केंद्र सरकार ने जनजाति का दर्जा दिया था। जौनसार बाबर और सिरमौर के गिरिपार की लोक संस्कृति, लोक परंपरा, रहन-सहन एक समान है। इनके गांवों के नामों और भाषा में भी समानता है। बावजूद इसके जिला सिरमौर की 144 पंचायतों को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला।
एसआईयू टीम ने बेचड़ का बाग के समीप की छापेमारी डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के नेतृत्व में सिरमौर पुलिस की टीम द्वारा रेणुकाजी थाना क्षेत्र के बेचड़ का बाग मे एक शख्स को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया। ठाकुर भोजनालय के समीप खड़े श्रीनगर, उत्तराखंड के उक्त शख्स के कैरी बैग की तलाशी लिए जाने पर इससे तेंदुए की खाल बरामद हुई। बुधवार रात पुलिस अथवा एसआईयू टीम ने यह छापेमारी की। गौरतलब है कि, तेंदुआ एक दुर्लभ है और इसे वाइल्ड लाइफ संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत शेड्यूल- 1 रखा गया है। पुलिस द्वारा वन विभाग के संबंधित अधिकारी से घटनास्थल पर खाल की पहचान करवाई गई। क्षेत्र मे तेंदुए द्वारा आए दिन पालतू पशुओं को अपना निवाला बनाए जाने के मामले भी सामने आते हैं। कुछ अरसा पहले खादरी के समीप जहां कुत्तों ने एक तेंदुए को मार डाला था, वहीं शिवपुर गांव मे बैलों ने बाड़े मे घुसा एक तेंदुआ मार दिया था। उपमंडलीय पुलिस अधीकारी संगड़ाह एंव एसओ एसआईयू सिरमौर शक्ति सिंह ने बताया कि, आरोपी के खिलाफ की वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की धारा- 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है ओर मामले की तहकीकात जारी है।
संगड़ाह उपमंडल मुख्यालय में बुधवार को कोरोना पोजिटिव शख्स की मौत का मामला सामने आया। मौजूद डॉक्टर के अनुसार उक्त शख्स के अस्पताल पहुंचने तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मरीज के लक्ष्णों को देखते हुए उसका कोविड टेस्ट किया गया। मृतक राजस्व विभाग में बतौर चतुर्थ श्रेणी कार्यरत था। गत वर्ष काफी कोरोना पॉजिटिव लोगों की मृत्यु हो चुकी है, मगर इस साल कोविड से मृत्यु का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार दोपहर सभी औपचारिकताएं पूरी कर शव परिजनों को सौंपा गया। पंचायत प्रधान करतार मिंटू ने बताया कि, मृतक अपने घर में कमाने वाला यही सदस्य था। एसडीएम संगड़ाह डा. विक्रम नेगी ने बताया कि, पंचायत व राजस्व विभाग के संबधित कर्मचारी को भेज कोरोना प्रोटोकोल के मुताबिक मृतक का अंतिम संस्कार करवाया गया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। सिरमाैर रेणुका चुनाव क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव विनय कुमार ने नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ को आश्वस्त किया कि इस बजट सत्र में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे। आज संघ का प्रतिनिधि मंडल "आखिरी बार विधायक के द्वार" कार्यक्रम के अंतर्गत खंड अध्यक्ष जितेंद्र चौहान के नेतृत्व में नौहरा धार प्रवास के दौरान विधायक से मिला प्रतिनिधिमंडल में मधु पुंडीर, राम लाल ठाकुर, अशोक कुमार, अनिता कुमारी, उदेश चौहान, राकेश कुमार, देवेंद्र कुमार, परवींद्र कुमार, सुनिल कुमार, मुकेश दत्त एवं शशी पाल शामिल थे। विधायक विनय कुमार ने कहा की यदि यह सरकार पुरानी पेंशन बहाल नही करती तो कांग्रेस पार्टी इसे अपने घोषणा पत्र में प्रमुख स्थान देगी। पूर्व संसदीय सचिव ने स्वीकार किया कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों एवं सरकार की अपेक्षा पर खरी नहीं उतरी। अतः इसे बदल कर पुरानी पेंशन व्यव्स्था को लागू करना अनिवार्य हो गया है। क्योंकि दशको समाज एवं राज्य की सेवा करने वाले कर्मचारियों को सेवा उपरांत सामजिक सुरक्षा देना सरकार का नेतिक दायित्व है। विनय कुमार प्रदेश के विकास में कर्मचारियों के योगदान की भरपुर प्रशंशा की। गौरतलब है की हिमाचल प्रदेश नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई लड़ रहा हैं। जिसके तहत 23 फरवरी से मुख्यमंत्री के जिला मंडी से शिमला की पदयात्रा कर रहे हें तथा 3मार्च को 1 लाख को संख्या में शिमला विधानसभा का घेराव करने की तेयारी कर रहा है, जिसके लिए कर्मचारियों को हर खंड पर बैठकें आयोजित कर प्रेरित किया जा रहा है।
गगन शर्मा। पांवटा साहिब खंड विकास कार्यालय पंवटा साहिब के सभागार में आज बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी की अध्यक्षता में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिकारियों को विकास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए गए। सुखराम चौधरी ने सभी विभागों के अधिकारियों से बैठक के दौरान कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पांवटा साहिब दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान उनके करकमलों द्वारा विभिन्न विकास कार्यों तथा योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारीयों से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा होने वाले विभिन्न योजनाओं के उद्घाटनों व शिलान्यासों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। ऊर्जा मंत्री ने प्रत्येक विभाग से संबंधित विकास कार्यों का जायज़ा लिया तथा विकास कार्यों बारे अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन कार्यों को पूरा किया जाए, ताकि योजनाओं को पूरा करके क्षेत्र के लोगों को इनका लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि जिन योजनाओं के लिए बजट उपलब्ध है, उनके शीघ्र अति शीघ्र टेंडर लगाए जाएं, ताकि क्षेत्र में विकास कार्यों को और गति मिल सके। इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत भुंगरनी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 2 करोड़ 60 लाख की लागत से ग्राम बेहडेवाला, निहालगढ़, हरीपुर टोहाना, अकालगढ़ व कुंजा मंत्रालियों के लिए बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना के नलकूप का भूमि पूजन किया। इस योजना के निर्माण से चार पंचायतों के लगभग 10000 लोगों को पेयजल की सुविधा का लाभ मिलेगा। समीक्षा बैठक में बीडीसी अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, एसडीएम विवेक महाजन, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय कपूर, अधीक्षण अभियंता विधुत बोर्ड मनदीप सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पांवटा साहिब केएल चौधरी, डीएफओ कुनाल अंग्रिश, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग शिलाई पीके उपरेती, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अरशद अहमद, कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद अजमेर ठाकुर, कार्यकारी खंड विकास अधिकारी रवि प्रकाश जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
दलीप सिंह। नाहन बहुउद्देशीय परीयोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा की जिला सिरमौर में बिजली के सुधारीकरण व सुदृढ़ीकरण पर 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के गोंदपुर में 105 करोड़ रुपए की लागत से 220केवी सबस्टेशन स्थापित किया जाएगा, जिससे जिला सिरमौर में आने वाले 25 वर्षाें तक बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। पांवटा साहिब के गोंदपुर औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत की अधिक मांग को देखते हुए 132/33 केवी विद्युत उप-केन्द्र गोंदपुर की वर्तमान क्षमता 94.5 एमवीए को बढ़ाने हेतु 16 एमवीए के एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर कि स्थापना की जाएगी, जिसका शिलान्यास आज बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि जिला में बिजली की लाइनों में लगे सभी लकड़ी के पोल को शीघ्र ही बदल दिया जाएगा। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस विद्युत उप-केंद्र की वर्तमान क्षमता 94.5 एमवीए है। 132/33 केवी पर 16 एमवीए के एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की स्थापना के बाद इस उपकेंद्र की कुल क्षमता 110.5 एमवीए हो जाएगी। विद्युत उप-केंद्र गोंदपुर द्वारा वर्तमान में 132/33 केवी पर 31.5 एमवीए क्षमता के दो तथा 132/11 केवी पर 31.5 एमवीए क्षमता के एक ट्रांसफार्मर से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इस क्षेत्र में उद्योगों की संख्या अधिक होने के कारण उप-केंद्र के 33/11 केवी ट्रांसफार्मरों पर अत्याधिक विद्युत भार बढ़ जाने के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड ने उप-केंद्र गोंदपुर की क्षमता को बढ़ाने के लिए 16 एमवीए का एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर को स्थापित करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि इस अतिरिक्त ट्रांसफार्मर को स्थापित करने में लगभग 2 करोड़ 38 लाख की लागत आएगी। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को 31 मई, 2022 तक इस ट्रांसफार्मर को स्थापित करने के निर्देश दिए, जिससे कि इस क्षेत्र के लोगों, जिसमें औद्योगिक क्षेत्र भी शामिल है, को जल्द से जल्द लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि इस अतिरिक्त ट्रांसफार्मर के स्थापित हो जाने से जिला सिरमौर में स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों सहित आस-पास की लगभग 50 पंचायतों के 70 हजार उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इसके पश्चात, ऊर्जा मंत्री ने भूपपुर से यमुना तट लिंक रोड के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य पर 68.20 लाख रुपए व्यय होंगे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, ओएसडी शेखरानंद उपरेती, जिला परिषद सदस्य श्रवण, पार्षद दीपक, बिजली बोर्ड के संयुक्त निदेशक अनुराग पराशर, अधीक्षण अभियंता गुरप्रीत सिंह व मनदीप सिंह, अधिशासी अभियंता सुमित व अजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता केएल चौधरी, उद्योगपति सतीश गोयल व अरुण गोयल, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत अमरकोट राकेश, चरणजीत सिंह व राहुल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट/ पांवटा साहिब भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत आज उप-मण्डलीय निर्वाचक रिजिस्ट्रीकरण अधिकारी के अगुवाई में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांवटा साहिब में छात्र/छात्रओं व शिक्षकों को मतदान की उपयोगिता तथा इस अभियान से संबंधित प्रतियोगिताओं एवम् रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी के साथ, बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए जागरूक किया गया। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पांवटा साहिब ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के दौरान तीन अलग-अलग वर्गों के लिए प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, गीत, वीडियो और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इस मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ यानि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के तहत आयोजित की जाने वाली इन प्रतियोगिताओं की थीम ‘मेरा वोट है मेरा भविष्य, एक वोट की ताकत’ रखी गया है। इन प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागी 15 मार्च 2022 तक पूर्ण विवरण सहित पंजीकरण कर सकते हैं। प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, गीत, वीडियो और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिताओं के लिए तीन वर्ग रखे गए हैं जिसमें संस्थागत, प्रोफेशनल और एमेच्योर वर्ग शामिल हैं। प्रोफेशनल वर्ग में गीत-संगीत, वीडियो मेकिंग और पोस्टर मेकिंग में कार्य कर रहे प्रोफेशनल्स या कलाकार भाग ले सकते हैं, जबकि एमेच्योर वर्ग में ऐसे आम लोगों को रखा गया है जोकि गीत, वीडियो और पोस्टर मेकिंग का शौक रखते हैं। गीत, वीडियो और पोस्टर किसी भी भारतीय भाषा में बनाए जा सकते हैं। गीत 3 मिनट से अधिक और वीडियो एक मिनट से अधिक नहीं होने चाहिए। संस्थागत वर्ग की गीत प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 1 लाख रुपये, द्वितीय 50 हजार, तृतीय 30 हजार और विशेष पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपये की राशि रखी गई है। इसी प्रकार प्रोफेशनल और एमेच्योर वर्ग में भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। नारा लेखन और प्रश्नोत्तरी के विजेताओं के लिए भी नकद पुरस्कार रखे गए हैं। प्रतियोगिताओं से संबंधित जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट ttps://ecisveep.nic.in/contest/ पर उपलब्ध करवाई गई है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए सीधे इस वेबसाइट पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। जबकि, अन्य प्रतियोगिताओं की एंट्रीज 15 मार्च तक voter-contest@eci.gov.in पर भेजी जा सकती हैं
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिलाई शिलाई विश्राम गृह में शिलाई खंड के समस्त पंचायत हाटी समितियों की बैठक जेलदार तथा पूर्व हाटी समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह तोमर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में गिरिपार के तीन लाख लोगों को जनजातिय अधिकार दिलाने के लिए आगामी 26 फरवरी, 2022 को महाखुंबली आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस महाखुंबली में समस्त 144 पंचायतों से विभिन्न समितियों के सदस्य तथा हाटी समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया गया है। प्रताप सिंह जेलदार ने कहा की सभी संवेधानिक कागज रिपोर्ट्स तैयार होने के बावजूद भी हमें यह अधिकार नहीं मिल पा रहा है। इसलिए अब हम लोगों को आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए ही तैयारी करनी होंगी। इसी उद्देश्य हेतु आगामी 26 फरवरी, 2022 को इस महा खुंबली का आयोजन किया जाएगा। इस माैके पर केंद्रीय हाटी समिति के उपाध्यक्ष फकीर चंद चौहान ने कहा कि अब समय आंदोलन का है। क्योंकि हम कई दशकों से ठगी के शिकार होते रहे हैं और अब हम किसी के बहकावे में नहीं आएंगे, अब अपने हक के लिए हम आंदोलन करेंगे। हाटी समिति शिलाई के अध्यक्ष ग्यार सिंह नेगी एवं महासचिव बलवीर शर्मा ने नारा दिया है की "हक नहीं तो वोट नहीं"। इस बैठक में सिरमौर हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा, महासचिव अत्तर तोमर, कानूनी सालाहकार श्याम सिंह चौहान, धनवीर ठाकुर, ओम प्रकाश शर्मा, केंद्रीय समिति के सदस्य आत्मा राम शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगत सिंह नेगी, रणजीत नेगी, यशवंत नेगी, राजेंद्र शणकवाण, भवान सिंह, रमेश नेगी, सूरत सिंह चौहान, अमित शर्मा, यशपाल ठाकुर, भीम सिंह चौहान, तपेंद्र नेगी, सुरेश चौहान, कल्याण सिंह देवा, हितेंद्र नेगी, खतर सिंह प्रधान व खजान सिंह प्रधान आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। श्रीरेणुकाजी भगवान परशुराम के माता व महिला आकार में बनी प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील में लगे सेल्फी प्वाइंट पर बवाल मच गया है। श्रीरेणुकाजी झील के समीप विकास बोर्ड के द्वारा लगाया गया सेल्फी प्वाइंट आइ लव यू रुेणका लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। जिला सिरमौर में भगवान परशुराम की माता व महिला आकार में बनी प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील में लगे सेल्फी प्वाइंट पर बवाल मच गया है। श्रीरेणुकाजी झील के समीप विकास बोर्ड के द्वारा लगाया गया सेल्फी प्वाइंट आइ लव यू रुेणका लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। लोगों का कहना है कि मां श्रीरेणुकाजी पवित्र धार्मिक स्थल और भगवान परशुराम की जन्मभूमि है। हर साल लाखों श्रद्धालु आस्था के चलते यहां पहुंचते हैं। धार्मिक स्थल का अधूरा नाम लोगों की आस्था के साथ मजाक साबित हो रहा है। हिंदू जागरण मंच ने श्रीरेणुकाजी में लगाए गए बोर्ड की शब्दावली पर एतराज जताया है। मंच के प्रदेश सचिव मानव शर्मा ने प्रशासन से अनुरोध है कि नाम के साथ ‘श्री’ व ‘जी’ शब्द का प्रयोग किया जाए। हिंदू जागरण मंच जिला युवा अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा कि सौंदर्यीकरण करना अच्छी बात है पर उसके साथ हमें अपनी आस्था को भी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि पवित्र स्थल के नाम के साथ श्री व जी प्रयोग किया जाए अन्यथा हिंदू जागरण मंच उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। गौरतलब है कि हाल ही में गुरु की नगरी पांवटा साहिब में भी सेल्फी प्वाइंट लगाया गया था, जिसको भी अधूरी शब्दावली का प्रयोग किया गया था। स्थानीय लोगों के एतराज के बाद इसे दुरुस्त कर दिया गया। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर मुख्यालय नाहन से करीब 40 किलोमीटर दूर यह झील पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बिंदु बनती है। समुद्रतल से लगभग 672 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस झील की परिधि 3214 मीटर है। राज्य में सबसे बड़ी प्राकृतिक झील होने का दर्जा प्राप्त है। ऐसी भी धारणा है कि श्रीरेणुकाजी झील भगवान परशुराम की माता श्रीरेणुकाजी देवी का अवतार है, जो ग्रंथों के मुताबिक ऋषि जमदग्नि की पत्नी है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। पांवटा साहिब खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए, जिनको दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो। 11 फरवरी 2022 को 06 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है वे व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, उप स्वास्थ्य केंद्र धौलाकुआं, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, उप स्वास्थ्य केंद्र कोटड़ी ब्यास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेड़ी में कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवार्य होगा। 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शरली मानपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजोली, एसवीएम स्कूल माजरा, एसवीएम स्कूल पांवटा साहिब, एसपीएस अजोली, बीजेकेएस शमशेरपुर इन सभी स्थानों में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी।
सात फ़रवरी को ददाहू क्षेत्र के सेनधार एवं धारती धार में लोगों की समस्याओं व क्षेत्र के विकास को लेकर एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याएं संझा की। सेन धार क्षेत्र के पनार में लोगो को बिजली की समस्या थी, जिसे बलबीर सिंह द्वारा तुरंत कार्रवाई अमल में लाते हुए क्षेत्र में नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया। साथ ही ददाहू डिग्री कॉलेज की जमीन के जियोटेकिंग की एडवांस मनी के लिए निदेशक उच्च शिक्षा विभाग को निवेदन भेजा गया है। बैठक के दौरान बलबीर सिंह ने धारटीधार के काईला गावं में पेयजल पाइप लाइन के लिए जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता पावंटा साहिब को तुरंत एस्टीमेट देने के लिए कहा है। इस दौरान स्थानीय जनता ने बलबीर सिंह का धन्यवाद व्यक्त किया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। पांवटा साहिब खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ.अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 08 फरवरी 2022 को 03 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 08 फरवरी 2022 को 08 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। आठ फरवरी 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवर्य होगा। 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुर देवड़ा, मुगलावाला, निहालगढ़, नाघेता, डीएवी स्कूल, दून वेली स्कूल, एचपीएस सतौन, पॉलिटेक्निक कॉलेज रामपुर भारापुर इन सभी स्थानों में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।
फर्स्ट वर्डिक्ट। राजगढ़ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जीआर. मुसाफिर को हिंदुस्तान के भारत रत्न पब्लिशिंग हाउस द्वारा "ग्लोबल इंडिया एक्सीलेंस अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित किया गया है। जीआर मुसाफिर को इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर उनकी समाजसेवा में योगदान के लिए कई बार सम्मानित किया जा चूका है | इससे पूर्व जीआर. मुसाफिर को 2014 और 2015 में दो बार बेस्ट सिटीजन आफ इंडिया अवार्ड से, 2014 में राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से, 2018 में प्राईड आफ इंडिया अवार्ड, ग्लोरी आफ इंडिया अवार्ड और अटल बिहारी वाजपेई एक्सीलेंस अवार्ड तथा से तथा 2019 में भारत गौरव पुरस्कार से नवाजा गया था| जीआर मुसाफिर को ग्लोबल इंडिया एक्सीलेंस अचीवमेंट अवार्ड मिलने पर मंडल अध्यक्ष बेली राम शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय प्रकाश चौहान, जिला उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान, जिला महासचिव शकुंतला प्रकाश, राजेन्द्र ठाकुर व् इंदिरा कश्यप, जिला प्रवक्ता दिनेश आर्य, मंडल उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, राजकुमार ठाकुर आशा प्रकाश, सुनील शर्मा थूनू, रणजीत सिंह, संजय ठाकुर, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष उषा तोमर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूनम ठाकुर, संजीव शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष भगनाल, जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल हरदेव सिंह राणा, पच्छाद अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल जितेन्द्र ठाकुर, अनुसूचित जाती सेल के मंडल अध्यक्ष हरिदास बनोल्टा। मोनी ठाकुर, जितेन्द्र वर्मा, पूर्ण ठाकुर, सुंदर लाल, दुर्गा सिंह, सिरमौर सिंह, सूर्यकान्त सेवल, जितेन्द्र ठाकुर, सतेन्द्र नेहरु, अजय चौहान, सुमन चौहान, ज्योति खेड़ा, विक्रम ठाकुर आदि ने बधाई दी है |
कपिल शर्मा/ सगड़ाह शिक्षा खंड संगड़ाह में सामाजिक जागरूकता शिविर एवं पाठशाला प्रबंधन समिति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान जिला सिरमौर ऋषि पाल शर्मा रहे उनके साथ दिव्यांग बच्चों के जिला को ऑर्डिनेटर शिवानी पापा, काव्या और अर्चना मैडम कार्यक्रम में उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में पाठशाला की बेहतरी के लिए अच्छा कार्य करने वाले एसएमसी के लोगों तथा अध्यापकों को सम्मानित किया गया बीएससीसी संगड़ा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 30 से अधिक बच्चों को व्हीलचेयर, सीपी चेयर, हियरिंग एड आदि सामान वितरित किया गया |ऑनलाइन प्राइस से वंचित रहने वाले बच्चों को श्री श्री रविशंकर संस्था द्वारा दिए गए 9 बच्चों को फोन वितरित किए गए कार्यक्रम में शिक्षा खंड से बड़ा के प्रधान बीडीसी मेंबर महिला मंडल नवयुग मंडल आंगनबाड़ी तथा दिव्यांग बच्चों के मां-बाप लगभग 50 श्रद्धालुओं ने भाग लिया के शिक्षा केंद्र संगठन के बीआरसीसी मायाराम शर्मा ने समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना अधिकारी ऋषि पाल शर्मा का स्वागत और धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने इस खंड में जो बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे लगभग 40 बच्चे को 3:30 लाख से ऊपर के फोन वितरित किया है तथा इसी तरह से 50 दिव्यांग बच्चे को 300000 से अधिक का सामान वितरित किया इसके साथ-साथ उन्होंने एलिम्को संस्था चंडीगढ़ का भी विशेष रूप से आभार प्रकट किया जिन्होंने दिव्यांग बच्चों के लिए अपनी तरफ से सम्मान प्रदान किया|
फर्स्ट वर्डिक्ट। संगड़ाह सिरमौरी लोक तालों के महारथी कहे जाने वाले उपमंडल संगड़ाह के अंधेरी गांव के लोक कलाकार जोगिंद्र धीमान का लंबी बिमारी के बाद देहांत हो गया। परिजनों व ग्रामिणों ने बताया कि पिछले काफी अरसे से वह केंसर से जूझ रहे थे और वीरवार को चंडीगढ़ के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। शुक्रवार को भारी हिमपात के बीच पैतृक गांव अंधेरी में उनके अंतिम संस्कार में काफी लोगाें ने शिरकती की। जोगेंद्र धीमान को सिरमौरी लोक तालों, दमेनू, ढोलक व शहनाई वादक के लिए भी जाना जाता है। बिशु मेलों, हिमाचल के विभिन्न शादी समारोह व धार्मिक उत्सवों मे भी उनका वाद्य दल खूब वाहवाही लूटता था। अंतरराष्ट्रीय मेला रेणुकाजी में वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में कई बार उनका महाकाली दल प्रथम रहा। इतना ही नहीं अप्रैल, 2012 में हिमाचल भाषा अकादमी द्वारा उनकी सिरमौरी लोक तालों व देव धुनों का वीडियो सीडी अथवा डोक्युमेंटेशन तैनार करवाया गया था। उक्त प्रलेखन तैयार करने वाले अकादमी के तत्कालीन सचिव डॉ. तुलसी रमण व जनसंपर्क विभाग के पूर्व उपनिदेशक एंव बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने बताया कि, उन्हें जन्म, विवाह, बियादड़ी, गोई रा बाणा, जागरा, नौबत, परशुराम नौबत व बीशू जंग बाजा सहित लगभग सभी प्राचीन सिरमौरी लोक तालों की बेहतरीन जानकारी थी। उक्त तालों को वह दमेनू, ढोल व शहनाई आदि पर प्रस्तुत करते थे। जोगेंद्र महाकाली सांस्कृतिक दल अंधेरी के अध्यक्ष थे और देश हिस्सों मे प्रस्तुतियां देने के साथ-साथ वह कईं हिमाचली लोक गायकों के एलबम में ढोल व शहनाई बजा चुके हैं। इनकी लोक धुनों पर संगीत के कई छात्र शोध कर चुके हैं। उनकी लोक धुने आज भी विभिन्न आडियो विडिओ मे जिंदा है। अंधेरी पंचायत के पूर्व प्रधान जगत सिंह ठाकुर व बलबीर ठाकुर, लोक गायक दिनेश शर्मा व प्रो. रवि, साहित्यकार दलीप वशिष्ठ तथा भाजपा नेता बलबीर चौहान आदि ने उनके निधन पर गहरी सवेंदना जताई।
फर्स्ट वर्डिक्ट। सिरमौर क्षेत्र में बर्फबारी व वर्षा लगातार हो रही है जिसके चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है यातायात के साधन अवरुद्ध हुए हैं बिजली भी गुल हुई है| जिसके चलते विभागीय अपने कार्य को मुस्तैदी से काम करने को तत्पर है लेकिन प्राकृतिक का करिश्मा ऐसा ही है कि कार्य करने के लिए बर्फबारी एवं वर्षा के कारण हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में किसानों का मानना है कि भले ही जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है लेकिन बर्फबारी होने से फसल व फलदार पौधोंमैं प्रोटीन व उपज मिलती हैजिसके चलतेजल स्रोतजो कि प्राकृतिक के हैंजैसे बावड़ी ना लेतालाब आदि में पानी की किल्लत नहीं होती।
फर्स्ट वर्डिक्ट। दाड़लाघाट सरकार के आदेशों के बाद आज 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में प्रातः कालीन सभा का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी बच्चों व स्टाफ के सदस्यों से सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी मास्क पहने व उचित दूरी बनाए रखे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता नरेंद्र कपिला, राकेश कुमार, धनी राम, अमर सिंह वर्मा, नरेंद्र लाल, विनोद कुमार, नरेंद्र कुमार, धर्मदत्त, सुमन, अनिता कौंडल, प्रवीण कुमार, वीना, मुकेश कुमार, रेखा, विजय कुमार, जागृति, रेणुका, नीलम शुक्ला, सुषमा, किरण बाला, नीलम ठाकुर, मंजू, जितेंद्र चंदेल, रजनीश गर्ग व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
रणजीत ठाकुर। कुनिहार ग्राम पंचायत जाड़ली में दो दिवसीय मत्स्य पालन पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 20 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। शिविर में मत्स्य पालन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं तथा आधुनिक मत्स्य पालन संबंधित विभिन्न विषयों पर संपूर्ण तकनीकी जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण शिविर में बॉयो फ्लॉक, पनु परिसंचार प्रणाली व पालिकल्चर इत्यादि विधि द्वारा मत्स्य पालन की पूर्ण जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण शिविर में सहायक निदेशक मत्स्य सोलन डॉ सोम नाथ, वरिष्ठ मत्स्य अधिकारी नालागढ़ अजय, कुलदीप उपप्रधान ग्राम पंचायत जाड़ली तथा प्रगतिशील मत्स्य पालक देवी चंद मौजूद रहे। कार्यक्रम समापन पर सहायक निदेशक मत्स्य सोलन की और से संदेश दिया गया कि प्रदेश व भारत सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना आदि का लाभ उठाकर लोग बेहतर जीवन यापन कर सकते हैं। शिविर समापन पर प्रशिक्षार्थियों को छात्रवृति व प्रमाण पत्र भी दिए गए।
नितिन भारद्वाज। राजगढ़ उपमंडल राजगढ़ के राहुल तोमर और पल्लवी मेहता का चयन एमबीबीएस के लिए हुआ है। सरकारी स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने वाले दोनों ने नीट परीक्षा पास कर राजगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राहुल तोमर राजगढ़ की सैर जगास पंचायत के पबियाना गांव से है और वह पीजीआई में निदेशक के पद से सेवानिवृत्त पदम श्री डॉ जगत राम के भतीजे है और उनके पिता किसान है। राहुल तोमर ने बताया कि विरासत को आगे बढ़ाने का निर्णय उन्होंने दसवीं कक्षा में ही ले लिया था। जब भी वह अपने ताया डॉ जगत राम को लोगों की सेवा करते देखते थे, तो उसी वक्त मन में ठान लिया था की आगे चल कर वह भी डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करेंगे और अंत में सफल भी हो गए। राहुल तोमर का चयन मेडिकल कॉलेज नाहन के लिए हुआ है। वहीं, राजगढ़ की कोटि पधोग पंचायत के ग्राम कुफर की पल्लवी मेहता भी चिकित्सक बनकर क्षेत्र का नाम रोशन करेगी। पल्लवी ने भी अपनी शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ से ग्रहण की है। पल्लवी स्वतंत्रता सेनानी तुलसीराम की पढ़पोती है। उनके पिता नरेंद्र मेहता किसान व माता शकुंतला मेहता गृहणी है। पल्व्वी ने दो वर्ष कोचिंग ली और तीसरे प्रयत्न में नीट की परीक्षा उतीर्ण की। उन्होंने कहा जो बच्चे नीट की तैयारी कर रहे हैं, वे मेहनत के साथ सयंम भी रखे और हतोत्साहित न हो। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष थोड़ी सी कमी रह गयी थी, लेकिन मेहनत और सयंम के साथ उन्होंने इस वर्ष यह परीक्षा उतीर्ण की। पल्लवी ने कहा कि यह सफलता उनके लक्ष्य की और पहला कदम है। उन्होंने इस सफलता में योगदान देने वाले सभी का आभार प्रकट किया। सरकारी स्कूल में पड़े दोनों बच्चों की सफलता से यह सिद्द हो गया कि यदी सही दिशा में मेहनत की जाए, तो स्कूल मायने नही रखता और कोइ भी लक्ष्य प्राप्त कर सकता है।
जिला प्रशासन द्वारा अनचाहे बच्चों के संरक्षण के लिए एक प्रयास किया जा रहा है। इस प्रयास के तहत जिला के अस्पतालों में इन बच्चों के संरक्षण के लिए अलग से एक कमरा आरक्षित रहेगा। डीसी सिरमौर आरके गौतम ने बताया कि कई बार किसी कारणवश नवजात बच्चे को जन्म देने वाली माताएं बच्चे को अपने साथ नहीं रखना चाहती और बच्चे को असुरक्षित स्थानों पर छोड़ देती हैं, जहां बच्चे की जान को खतरा होता है इसलिए प्रशासन द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत अस्पताल में एक अनचाहे बच्चे के संरक्षण के लिए कमरा आरक्षित किया जाएगा, जहां इस तरह के अनचाहे बच्चों को संरक्षण मिलेगा। उन्होंने बताया कि इन शिशु पालन गृह में बच्चे को छोड़ने वाली माता से किसी भी प्रकार की कोई पूछताछ नहीं की जाएगी। डीसी ने बताया कि जिला के दो अस्पतालों में यह सुविधा पहले से ही चलाई जा रही है। जिसमें सिविल अस्पताल कोट साहिब और सिविल अस्पताल दादाहु शामिल है। इसके अलावा जिला के आठ अन्य अस्पतालों में भी यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी और इसके लिए प्रशासन प्रयासरत है। इन आठ अस्पतालों में से मुख्य रुप से सिविल अस्पताल राजगढ़, शिलाई, संगड़ाह आदि शामिल है, जहां पर यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि अनचाहे बच्चों को संरक्षण मिल सके।
समिति अध्यक्ष मेलाराम शर्मा दिए लंबित कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश फर्स्ट वर्डिक्ट। संगड़ाह पंचायत समिति संगड़ाह द्वारा आगामी वित्त वर्ष के लिए कुल 55 लाख का बजट पारित किया गया। पंचायत समिति अध्यक्ष मेलाराम शर्मा की अध्यक्षता में हुई समिति की इस बैठक में सभी 17 वार्डाें के सदस्य मौजूद रहे। समिति सभागार में सोमवार को हुई इस बैठक में बीडीसी अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने सभी सदस्यों को लंबित विकास कार्य जल्द पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, वित्त वर्ष 2021-22 मे पंचायत समिति द्वारा कुल 91 लाख के विभिन्न विकास कार्य किए गए थे। उन्होंने कहा कि, आगामी जून माह तक बीडीसी संगड़ाह को अतिरिक्त बजट मिलेगा। 15वें वित्त आयोग के तहत स्विकृत हुआ बजट पंचायत समिति को 55,00,000 रुपए का यह बजट 15वें वित्त आयोग के तहत मिला। इससे पहले जहां वित्त आयोग का 100 फीसदी बजट पंचायतों के माध्यम से खर्च होता था। वहीं, गत वर्ष 15 प्रतिशत हिस्सा सीधा बीडीसी के माध्यम से खर्च हो रहा है। बीडीसी सदस्य को बराबर बांटी जाती है राशि 15वें वित्त आयोग के बजट को पंचायत समिति द्वारा अपने स्तर पर खर्च किया जाता है। बीडीसी अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने कहा कि, बजट को सभी 17 वार्ड सदस्यों में बराबर वितरित किया जाता है। बीडीसी सदस्यों द्वारा पिछले वित्त वर्ष के बजट से एंबुलेंस राेड, पक्की गलियां व सिंचाई तथा पेयजल टैंक जैसे काम किए गए। समिति द्वारा लोगों की जरुरत के अनुसार शैल्फ तैयार जाती है, जिसके मुताबिक बजट उन्हें जारी किया जाता है। उन्होंने कहा कि समिति सदस्यों द्वारा किए गए विभिन्न निर्माण कार्यों की लोग सराहना कर रहे हैं।
फर्स्ट वर्डिक्ट। राजगढ़ राजगढ़ के हाब्ब्न स्थित शहीद पार्क में तीन वर्ष पूर्व शहीद हितेश शर्मा की खंडित प्रतिमा को यदि पुनः स्थापित नहीं किया गया, तो पूर्व सैनिक अपने पैसे से शहीद की प्रतिमा को स्थापित करेंगे। हितेश शर्मा की शहादत को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश के पूर्व सैनिक अपने मेडल भी महामहिम राष्ट्रपति को वापस करेंगे। यह बात राजगढ़ के पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने कही। पूर्व सैनिकों ने कहा कि उस समय सुरेश कश्यप विधायक थे और जो स्वयं भी एक पुर्व सैनिक है, ने भी इस बारे में कुछ नहीं किया। आज वो सांसद हैं, लेकिन बहुत ही दुःख की बात है कि कोई प्रयास नहीं कर रहे। पूर्व सैनिकों ने कहा कि रीना कश्यप को विधायक बने भी करीब 2 वर्ष हो गए हैं, लेकिन शहीद की प्रतिमा को पुनः स्थापित कराने में वह भी असफल रही है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि शहीद पार्क शराबियों और जुआरियों का अड्डा बना हुआ है, लेकिन कोई भी कार्रवाई आज तक नहीं की गई।
उपमंडल पांवटा साहिब के बहराल के समीप कोंचवैली में एक हाथी मृत पाया गया है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पंहुच कर मामले की जांच में जुट गई है। वन विभाग द्वारा देहरादून स्थित वन्य प्राणी विभाग को सूचना दे दी गई है। वनमंडल अधिकारी पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब और यमुना नगर की सीमा के समीप बहराल के पास कोंचवाला में एक वृद्ध हाथी मृत पाया गया है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि देहरादून वन्य प्राणी विभाग की फोरेंसिक टीम को सूचना दे दी गई है और डॉक्टरों के आने के बाद ही हाथी की मौत के कारणों का पता लग पाएगा की हाथी की मौत कैसे और किस कारण हुई है। वनमंडल अधिकारी पांवटा कुनाल अंग्रीश ने बताया कि डॉक्टरों की टीम सुबह पहुंचेगी और मृत हाथी की रात्रि सुरक्षा के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।
कोविड के बढते मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेशों का अनुसरण करते हुए तथा जिला में पूर्व में जारी आदेशों की निरंतरता में, जिला दण्डाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिला में लगी पाबंदियों को 31 जनवरी प्रातः 6 बजे तक बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।आदेशानुसार जिला में पूर्ण राजयत्व दिवस और गणतंत्र दिवस से संबंधित समारोह के दौरान कुल क्षमता का 50 फीसदी लोगों को ही एकत्र होने की अनुमति होगी और उन्हें कोविड अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित करना होगा।
3 फुट की करीब बर्फ से ढके संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई मार्ग पर 1 बारात को जेसीबी मशीन में ले जाना पड़ा। दरअसल डिग्री कॉलेज संगड़ाह के साथ लगते जावगा से बारात सौंफर गांव जाने वाली थी। संगड़ाह से 8 किलोमीटर आगे बंद सड़क पर पहले तो जेसीबी से बर्फ हटाने की कोशिश की गई, मगर जब बात न बनी तो जेसीबी मे ही आधा दर्जन बाराती चले गए। गत रात्रि लौटते वक्त 2 मशीनों की व्यवस्था करनी पड़ी तथा सोमवार सुबह शादी की शेष रस्मे हुई। उपमंडल संगड़ाह के ऊपरी हिस्सों मे शनिवार से हिमपात का सिलसिला जारी है और 2 से 3 फुट के करीब बर्फ के चलते डेढ़ दर्जन पंचायतों मे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। बर्फबारी के क्षेत्र की संगड़ाह-चौपाल, हरिपुरधार-नौहराधार, संगड़ाह-गत्ताधार व नौहराधार-संगड़ाह आदि सड़कों पर सोमवार को तीसरे दिन भी यातायात व्यवस्था ठप्प रही। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह मे एक भी स्नोकटर नही है और जेसीबी से बर्फ हटाने मे ज्यादा समय लग जाता है। इन सड़कों के बंद होने से 150 के करीब गाड़ियां जगह-जगह फंसी है, जिनमे 2 दर्जन बर्फ देखने आए लोगों की बताई जा रही है। उपमंडल की डेढ़ दर्जन पंचायतों मे हिमपात के चलते यातायात के साथ-साथ विद्युत व पेयजल आपूर्ति भी बाधित है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, बर्फ हटाने के लिए 8 जेसीबी मशीनों की व्यवस्था की गई है।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 24 जनवरी 2022 को 03 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 24 जनवरी 2022 को कॉविड -19 टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, ई.एस.आई. मालवा कोटन इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवर्य होगा। उन्होंने बताया 24 जनवरी 2022 को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए एम सी एच पांवटा साहिब में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।
पुरे विश्व में 22 जनवरी को प्रोस्थोडोंटिक्स दिवस मनाया जाता है | प्रोस्थोडोंटिक्स दन्त चिकित्सा की एक शाखा है जिसमें मुख्यत: नए दांत लगाना, दांतो का पूरा जबड़ा बनाना इत्यादि शामिल है। डेंटल कॉलेज पावंटा साहिब में भी 22 जनवरी को प्रोस्थोडोंटिक्स दिवस मनाया जा रहा है और साथ ही लोगों को मुफ्त में दांतों का पूरा जबड़ा लगाया जा रहा है। मुफ्त जबड़ा पाने के लिए 22 जनवरी से 29 जनवरी के बीच पंजीकरण करना होगा |
नाहन : (दलीप सिंह) डा. वाई.एस. परमार मैडीकल कालेज अस्पताल नाहन में वीरवार को कोरोना संक्रमित एक 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महिला गंभीर बिमारियों से पीडि़त थी। जिसे नाहन अस्पताल से शिमला आई.जी.एम.सी. के लिए भी रैफर किया गया था। जिसके बाद एक बार फिर महिला नाहन अस्पताल में भर्ती हुई थी। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार आज महिला की हालत बिगड़ी और महिला की मौत हो गई। पुष्टि करते हुए अस्पताल के एम.एस. डा.श्याम कौशिक ने बताया कि जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में कोरोना संक्रमण से तीसरी लहर में यह पहली मौत है। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से 76 वर्षीय महिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित होकर अपना इलाज करवा रही थी। जिसे कई अन्य गंभीर बिमारियां भी थी। जिसके चलते आज उक्त महिला की मौत हो गई है।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ.अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 20 जनवरी को 6 स्थानों पर महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 20 जनवरी को कोरोना का टीका लगाया जायगा। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, ग्राम पंचायत मत्रालियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, मोबाइल टीम पांवटा साहिब इन सभी स्थानों पर कोरोना से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवर्य होगा। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा में कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ.अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।
पांवटा साहिब : खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 19 जनवरी 2022 को 05 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए 19 जनवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा कॉविड -19 टीकाकरण। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। 19 जनवरी 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, उप स्वास्थ्य केंद्र कांडो भैला, उप स्वास्थ्य केन्द्र धौलाकुंआ, चैम्बर ऑफ कॉमर्स इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवर्य होगा। 19 जनवरी 2022 को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर खोल में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।
शिलाई : सोमवार को राष्ट्रीय उच्च मार्ग गुम्मा 707 पर मीनस में हुए भारी भूस्खलन की चपेट में आने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है इस हादसे में एलएनटी मशीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। बता दे जब मीनस में धतरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर एनएच का कार्य चल रहा था। कार्य के दौरान अचानक ही ऊपर से भूस्खलन हुआ और सड़क पर खड़ी एक एलएनटी मशीन भी चपेट में आ गई। इसके साथ ही साइट के साथ खड़े तीन लोग भी चपेट में आ गए जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो लोगों ने चौपाल अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मौके पर ही मृत व्यक्ति अटाल उत्तराखंड का रहने वाला है। जो अपने निजी कार्य से कहीं जा रहा था। और साइट पर कार्य चलने के कारण गाड़ियों को रुकवाया गया था। व्यक्ति गाड़ी से उतर कर कार्यस्थल पर चला गया और अचानक लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया। जबकि दो व्यक्ति धतरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के पेटी ठेकेदार है। जो राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के बाद शिलाई पुलिस की टीम थाना प्रभारी मस्तराम की अगुवाई में मौके पर पहुंची व् दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
सिरमौर में सभी सामाजिक और धार्मिक समारोह पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। जबकि शैक्षणिक, खेल, विवाह ,मनोरंजन, सांस्कृतिक व राजनीतिक सभाओं को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अनुमति होगी। जिसमें 100 व्यक्तियों को इनडोर व खुले स्थान पर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 300 व्यक्तियों की अनुमति होगी। किसी भी प्रकार के आयोजन के लिए सम्बन्धित उपमडलाधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। यह आदेश जिला दण्डाधिकारी आरके गौतम ने सिरमौर में कोरोना संक्रमण बढ़ते मामलों के मध्यनजर जारी किए। इसके अतिरिक्त जिले में गैर-जरूरी वस्तुओं से संबंधित बाजार की सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से शाम 6.30 बजे तक संचालित करने की अनुमति होगी और शनिवार को सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे के बीच दुकानें खुली रहेंगी। जबकि रविवार को बाजार बंद रहेगा। आदेशानुसार आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकानें जैसे दूध, अंडा, ब्रेड, फल और सब्जियों की दुकानें सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 5 सायं 6ः30 बजे तक और शनिवार व रविवार को प्रातः 5.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक खुली रहेंगी। हालांकि, मेडिकल शॉप, फार्मेसियों और मोटर मैकेनिक व मरम्मत की दुकानों को सभी दिन चौबीसों घंटे खोली जा सकेगें। राष्ट्रीय राजमार्गों को छोड़कर रेस्तरां और ढाबों को सभी दिनों में सांय 7.30 बजे तक संचालित करने की अनुमति होगी और सांय 7.30 बजे के बाद रात 9 बजे तक केवल भोजन वितरण सेवाएं प्रदान कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त प्रबंधक व खाना पकाने वाले कर्मचारियों को आरटीपीसीआर करवाना आवश्यक होगा तथा खाना पकाने वाले कर्मचारी अनिवार्य रूप से मास्क, दस्ताने और हेड कवर आदि पहनेंगे। हालांकि, राष्ट्रीय राजमार्गों के रेस्तरां और ढाबा को सभी दिनों में रात्रि 10 बजे तक संचालित करने की अनुमति होगी। सिरमौर जिले के अधिकार क्षेत्र में सभी सरकारी विभागों, पीएसयू, स्थानीय निकायों स्वायत्त निकायों के सभी कार्यालय सप्ताह में शनिवार और रविवार कार्य दिवसों को बंद रहेंगे और ये कार्यालय कार्य दिवसों में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगे। जबकि ये प्रतिबंध आपातकालीन या आवश्यक सेवाओं जैसे स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशमन, बैंक, बिजली, पानी और स्वच्छता, सार्वजनिक परिवहन, दूरसंचार, उत्पाद शुल्क, बजट और संबंधित घटना सेवाओं व गतिविधियों आदि से निपटने वाले कार्यालयों पर लागू नहीं होंगे। इसके अतिरिक्त धार्मिक स्थलों, पूजा स्थलों के साथ-साथ जिले के सभी स्थानों पर लंगर, सामुदायिक रसोई, धाम पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
जिला दण्डाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु 6 जनवरी को जारी आदेशों की निरंतरता में आदेश जारी किये हैं। जिनके अनुसार जिला में कहीं भी कोई सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक या किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन आदि सम्बंधित उपमंडल दण्डाधिकारी की अनुमति के बिना नहीं कर सकेंगे। उपमंडल दण्डाधिकारी ऐसे आवेदन प्राप्त होने पर उसे स्वीकृत या रद्द कर सकते हैं या प्रतिबंधों के साथ अनुमति दे सकते हैं, ताकि कोविड 19 को फैलने से रोका जा सके। इन आदेशों का उल्लंघन करने पर सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तुरंत प्रभाव से पूरे जिला सिरमौर में लागू होंगे और आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।
उपाध्यक्ष खाद्य एवं आपूर्ति निगम बलदेव तोमर ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दूसरा उपमंडल कार्यालय कफोटा में खोलने को लेकर अधिसूचना जारी किए जाने पर शिलाई विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से हिमाचल प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है। बलदेव तोमर ने बताया कि उपमंडल (नागरिक) कफोटा के तहत 12 पटवार वृत सम्मिलित होंगे जिनमें जामना, शरली मानपुर, शिल्ला, दुगाना, टटियाणा, कमरऊ, बड़वास, सतौन, भजौन, कोडगा, कठवाड़ और कोटा पाब शामिल हैं। कफोटा में इस कार्यालय के खुलने से क्षेत्र के लोगों को अब कार्यालय से सम्बंधित कार्य के लिए पांवटा साहिब या शिलाई जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी तथा सभी सुविधाएं अब कफोटा वासियों को यहीं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि उपमंडल कार्यालय कफोटा में खोलने को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सितम्बर 2021 में शिलाई प्रवास के दौरान घोषणा की थी जिसे उन्होंने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले 4 वर्षों में प्रदेश के साथ साथ शिलाई विधानसभा क्षेत्र का भी अभूतपूर्व विकास किया है।
नाहन। जिला सिरमौर में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए आज यहां उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिला में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए जिसके अंतर्गत प्रतिदिन 1200 लोगों के सैंपल की जांच की जाएगी। उपायुक्त ने पुलिस विभाग को सभी भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क ना पहनने वाले व्यक्तियों को जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज नाहन 600 व स्वास्थ्य खंड स्तर पर कम से कम 600 कोविड-19 सैंपल की जांच प्रतिदिन की जाएगी। उपायुक्त ने कोरोना के नए वैरीअंट व बढ़ते मामलों को देखते हुए संबंधित विभागों को लाउडस्पीकर के माध्यम से भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या व जानकारी के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को किसी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उस व्यक्ति के साथ प्राथमिक संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की टेस्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि कोरोना के बढते मामलों पर लगाम लगाई जा सके। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य खंड स्तर पर टीम बनाने के निर्देश दिए जो किसी भी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने से लेकर ठीक होने तक की सभी गतिविधियों पर नजर रखेगी। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आने पर व्यक्ति को अब घर पर ही ओम आइसोलेशन किट उपलब्ध करवाइ जाएगी। इसके अतिरिक्त, कोरोना मरीजों के लिए एम्बुलेंस 108 की सेवा भी शुरू की जाएगी। उपायुक्त ने जिला के सभी उद्योगों में आइसोलेशन सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उद्योगों में काम कर रहे मजदूरों की नियमित रूप से कोरोना के जांच करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि जिलावासी कोविड-19 से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या व जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, राज्य स्तर पर कोविड-19 के टोल फ्री नंबर 104 पर भी संपर्क किया जा सकता है। बैठक में पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल, सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा, प्रधानाचार्य डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन, डॉ एन के मोहिंद्रू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ संजीव सहगल, जिला निगरानी अधिकारी डॉ विनोद सांगल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
नाहन। जिला सिरमौर के उप-मण्डल पावंटा साहिब की ग्राम पंचायत कुंजा मत्रालियों के रामपूर घाट स्थित डेंटल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मामले आने पर जिला दण्डाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बॉयज हॉस्टल बिल्डिंग को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। आदेशानुसार डेंटल कॉलेज, रामपुरघाट के पूरे बॉयज हॉस्टल भवन में रहने वाले व्यक्तियों को किसी भी स्थान पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी और आपदा की स्थिति को छोड़कर उन्हें हॉस्टल भवन में ही रहना होगा। इसके अतिरिक्त, बॉयज हॉस्टल भवन के अतिरिक्त, डेंटल कॉलेज के परिसर को बफर जोन घोषित किया गया है। आदेशानुसार डेंटल कॉलेज परिसर को 48 घंटे के लिए बंद किया गया है तथा इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पूरे परिसर में सैनिटाइजेशन सुनिश्चित करवाई जाएगी। इस सम्पूर्ण क्षेत्र में सभी प्रकार की आवाजाही व सभी प्रकार के समारोह, प्रदर्शन, बैठके, जुलूस, रैली, कार्यशाला, सामुदायिक व सभी प्रकार के धार्मिक आयोजन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। प्रतिबंधित क्षेत्र में सभी आवश्यक वस्तुओं की घरद्वार पर आपूर्ति सम्बंधित ग्राम पंचायत के प्रधान व उप प्रधान के सहयोग से सुनिश्चित की जाएगी। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में अधिकृत व्यक्ति और वाहन के अलावा अन्य सभी व्यक्तियों और वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। खण्ड विकास अधिकारी, पांवटा साहिब द्वारा माइक्रो कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में समय-समय पर सैनिटाइजेशन करवाई जाएगी। यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उस व्यक्ति के विरुद्ध आईपीसी की धारा 269 और 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51, 54 और 56 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
नाहन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना सक्रमण के नए वेरियंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव व जिला सिरमौर में कोरोना सक्रंमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने रात्री 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक नाईट कफर्यू लागु करने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि रात्री कफर्यू के दौरान प्रशासन द्वारा तैनात किए गए अधिकारीयों, कर्मचारियों और स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग, निजी स्वास्थ्य संस्थानों, अग्निशामक सेवा में लगे कर्मियों, पुलिस, सैन्य, अर्धसैनिक बल और अन्य सुरक्षा बलों, टेलीकॉम और इंटरनेट सर्विस, पेट्रोल पंप, राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबे आदि पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। इसके अतिरिक्त, सिरमौर में नो मास्क नो सर्विस निति भी लागू रहेगी। आदेशानुसार सिरमौर में किसी भी तरह के सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक आयोजनों के लिए सात दिन पहले संबंधित उपमंडल दण्डाधिकारियों से अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। होटल और रेस्तरां फिलहाल कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए खुले रहेंगे। किसी भी धार्मिक स्थल पर लंगर की अनुमति नहीं होगी। मंदिरों में तीर्थयात्रियों को गर्भगृह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ-साथ जिला मुख्यालय नाहन का चौगान, चंबा मैदान और पांवटा साहिब के गुरुद्वारा मैदान को खेलकूद गतिविधियों के लिए आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। साथ ही सिनेमा हाल, स्वीमिंग पूल, व्यायाम शालाएं, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, जिम और मल्टीप्लेक्स, सभी सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक व अन्य सभाओं जैसे विवाह स्थलों, बैंक्वेट हॉल सहित सभी इंडोर तथा सभी खुले में आयोजित कार्यक्रमों में कोविड एसओपी के अनुसार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त, श्रद्धालुओं को मंदिरों व अन्य तीर्थ स्थानों पर में प्रसाद और नारियल आदि चढ़ाने पर भी में पाबंदी लगाई गई है। आदेशों के अनुसार जिले में सभी तरह को आपातकालीन व आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने जिलावासियों से अपील की है कि वह कोविड नियमों का सख्ती से पालन करें। मास्क का सही तरीके से इस्तेमाल करें व भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज रखें।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ.अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए 7 जनवरी को 12 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघेता, कठवार, भरोग बनेड़ी, पल्होड़ी, रामपुर घाट, कोलर, राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब, डीपीएस शिवपुर, जेपीएस रामपुर घाट, राजकीय माध्यमिक पाठशाला इंडोली कफोटा, पोल. कॉलेज रामपुर भारापुर इन सभी स्थानों पर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।
उपमंडल दंडाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने डेंटल कॉलेज के बाल छात्रावास जोकि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव सहगल व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय देओल उपस्थित रहे। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि यहाँ 35 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया था। जिसमें से 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए अन्य लोगों के भी कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर थूकना और मास्क न पहनना, संबंधित कानून, नियमों या विनियमों के अनुसार जुर्माने के साथ दंडनीय होगा। इसके अतिरिक्त अस्पतालों में भर्ती मरीजों की शत-प्रतिशत कोविड जांच सुनिश्चित की जाएगी और सब्जी मंडियों, ट्रक यूनियन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मोबाइल टीमों के माध्यम से परीक्षण सुनिश्चित किया जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप के नेतृव में केंद्रीय हाटी समिति के पदाधिकारियों का एक शिष्ट मण्डल महापंजीयक भारत सरकार से मिला और गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने संबंधी सभी तकनीकी पहलुओं तथा एथनोग्राफिक सर्वे के बारे में विस्तार से चर्चा की। सुरेश कश्यप ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा आर.जी.आई को पहले की रिपोर्ट में लगाई गई सभी आपत्तियों के बारे में तथ्यों के साथ स्पष्टीकरण दिया गया जिसका समाधान हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 18 सितम्बर 2021 को जनजातीय मंत्रालय भारत सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई एथनोग्राफिक रिपोर्ट में भी किया गया है । आर.जी.आई ने अश्वस्त किया कि वह तकनीकि विशेषज्ञों के साथ हाटी समुदाय की एथनोग्राफिक रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे और उसके बाद रिपोर्ट जनजातीय मंत्रालय को भेजी जाएगी। कश्यप ने कहा कि बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और केंद्रीय अधिकारियों ने पूरे प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। यह बैठक काफी फायदेमंद रही। कश्यप ने कहा कि हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। चर्चा में महापंजीयक भारत सरकार, डिप्टी रजिस्ट्रारजर्नल, सांसद सुरेश कश्यप, हाटी समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष डा. अमीचन्द कमल, महासचिव कुन्दन सिंह शास्त्री तथा कोषाध्यक्ष अंतरसिंह नेगी ने भाग लिया
यात्रियों की जान जोखिम मे डाल छत पर सवारियां लेकर जा रही निजी बस मीनू कोच का रविवार को डीएसपी संगड़ाह ने एमवी एक्ट के तहत 14,500 रूपये का चालान किया। उपमंडलीय पुलिस अधिकारी संगड़ाह शक्ति सिंह ने नौहराधार से हरिपुरधार की तरफ आ रही टिम्बी-सोलन रुट की मीनू कोच बस एचपी 71-3976 को सैल गांव के समीप रोका। अंदर ओवरलोडिंग होने के बाद छत पर भी सवारियां लेकर जा रही इस बस का एमवी एक्ट के तहत 14,500 रूपये का चालान किया गया तथा बस की छत पर बैठी सवारियों को उतारा गया। बस का परिचालक बिना लाइसेंस के पाया गया तथा उसका भी चालान किया गया। बस मे मौजूद यात्रीयों के आग्रह पर हालांकि बस को रुट पर जाने दिया गया है, सभी संबंधित कागजातों को नियमानुसार जब्त कर लिया गया है तथा इन्हे न्यायालय भेजा जाएगा। गौरतलब है कि, गत दिनो हरिपुरधार से रोनहाट जा रही 2 निजी बसों की छत पर दर्जनों यात्रियों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। बस ओपरेटरों के अनुसार करीब एक लाख की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में बसों की भारी कमी व नए रुट शुरू न होने के चलते उन्हे कोरोना काल मे भी मजबूरन ओवरलोडिंग करनी पड़ती है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, छत पर सवारियों के साथ-साथ बिना लाइसेंस का परिचालक होने के लिए भी एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया है।
किसानों के खेतों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाकर उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ करने तथा लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत जलशक्ति मण्डल पांवटा द्वारा चालू वित वर्ष के दौरान 60 टयूब वैल स्थापित किये जा रहे हैं, जिन पर लगभग 24 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांव सूरजपुर में 19 लाख रूपये से अधिक की राशि से निर्मित होने वाले सिंचाई टयूब वैल के भूमि पूजन के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जल शक्ति मण्डल पांवटा द्वारा चालू वित वर्ष के दौरान लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 12 टयूब वैल स्थापित किये जा रहे हैं, जिन पर 9 करोड़ 36 लाख रूपये की राशि व्यय की जा रही है। इससे पूर्व, ऊर्जा मंत्री ने 38 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पातलियों न01 तथा न0 2 सिंचाई टयूब वैल का भी भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि इन ट्यूबवैलों के स्थापित होने से इस क्षेत्र की 20 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार जन हितैषी है, जिसने सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु आयु सीमा को 80 साल से घटाकर 70 वर्ष किया, जिसके तहत बुजुर्गों को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। इस अवसर पर भाजपा मण्डलअध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियन्ता जलशक्ति अरशद रहमान, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण के केएल चौधरी, भाजपा नेता राहुल चौधरी, चरणजीत सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत पातलियों सज्जन कुमार सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहें।
संगड़ाह। हाटी समिति की संगड़ाह इकाई द्वारा वीरवार को जनजातीय दर्जे की मांग को लेकर स्थानीय एसडीएम डॉ. विक्रम नेगी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मांग पत्र भेजा गया। समिति के पदाधिकारी हेमचंद शर्मा, राजेंद्र ठाकुर, हीरा पाल, वीरेंद्र बिट्टू व विजेंद्र आदि ने उक्त ज्ञापन में प्रधानमंत्री से जल्द गिरीपार को जनजाति दर्जा दिए जाने की मांग की गई। मांग पत्र अथवा ज्ञापन के साथ उन्होंने हाटी समिति की संगड़ाह तहसील की 15 पंचायत इकाईयों द्वारा पारित किए प्रस्ताव की प्रति भी भेजी। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि वर्ष 1967 में तत्कालीन यूपी के बाबर-जौंसार इलाके को जनजातीय दर्जा दिए जाने के बाद से साथ लगते हिमाचल के सिरमौर जिला के गिरीपार वासी जनजातीय दर्जे की मांग कर रहे हैं। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि गिरीपार के तहत आने वाले विकासखंड संगड़ाह, शिलाई व राजगढ़ के अलावा पांवटा के आंज-भौज सहित 144 पंचायतों की हाटी समिति इकाईयों द्वारा गत 25 दिसंबर को विशेष बैठकों में जनजातीय दर्जे की मांग संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए और संबधित एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार के माध्यम से इन्हे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जा रहा है।
जिला सिरमौर मंडल श्री रेणुका जी विकास खड़ सगड़ाह तहसील ईकाई नौहराधार की बैठक अध्यक्ष तहसील ईकाई नौहराधार शिवचंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि गिरिराज क्षेत्र को सरकार शीघ्र जनजाति क्षेत्र घोषित करे अन्यथा किसी भी तरह से इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। बैठक में सचिव भीम सिंह चौहान, रमेश वर्मा, चेतराम वर्मा, विपतानंद शर्मा, हेमराम भारद्वाज, रघुवीर चौहान, रमेश चौहान, जितेन्द्र चौहान, अतर सिंह ठाकुर, इंद्रपाल चौहान, प्रताप सिंह चौहान एवं सुरेन्द्र चौहान आदि एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
संगड़ाह। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष स्वर्गीय मास्टर सन्नू राम चौहान की माता नागटी देवी (110) का बुधवार हो निधन हो गया है। ग्राम पंचायत भराड़ी के निवासी वयोवृद्ध महिला नागटी देवी बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गई। उनके निधन पर चूड़ेश्वर सेवा समिति संस्थापक लाला तुलसीराम ठाकुर एवं सुनील कमल स्थानीय पूर्व विधायक हिरदाराम चौहान, पूर्व भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल, आजाद कांग्रेसी विधायक श्रीरेणुका विधानसभा क्षेत्र विनय कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य शिवचंद चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, भाजपा प्रत्याशी बलवीर सिंह, प्रोफेसर बलदेव सिंह ने दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संवेदना व्यक्त की।
हिमाचल सरकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए गुणात्मक एवं संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है ताकि युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। यह जानकारी आज ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोका नगला में 39 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्कूल भवन के लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विद्यार्थियों को गुणात्मक संस्कार युक्त तथा व्यवसायिक शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि विद्यार्थियों की छुपी हुई प्रतिभा को विकसित किया जा सके। उन्होंने शिक्षकों तथा अभिभावकों को आवाहन किया कि वह अपने बच्चों में शिक्षा तथा खेलों के प्रति रुचि और वह बच्चों की दिनचर्या के साथ हर गतिविधि पर नजर रखें ताकि बच्चे नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहे। इससे पहले ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय पांवटा साहिब में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 74 पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, तहसीलदार पांवटा वेद प्रकाश अग्निहोत्री, प्रधानाचार्य जोगीराम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण के एल चौधरी, अधिशासी अभियंता जल शक्ति अरशद रहमान, चरणजीत पूर्व जिला परिषद सदस्य रामप्रसाद, प्रधान अमरकोट गुलशन, इकबाल पहलवान टोका, मोहम्मद शरीफ, राहुल चौधरी सुभाष चौधरी, आरिफ अली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर की कार्यकारिणी परिचय बैठक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में आयोजित की गई। जिसमें हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर मौजूद रहे। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर की कार्यकारिणी द्वारा नवीन दायित्व पर नियुक्ति के उपरांत पहली बार जिला सिरमौर प्रवास पर आए डॉ मामराज पुंडीर का स्वागत किया गया। जिला सिरमौर की इस टोली बैठक में विभिन्न शिक्षक वर्गों की मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने इस अवसर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया। जिसमें हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर की ओर से जिलाध्यक्ष विजय कंवर ने महासंघ के ध्येय और उद्देश्यों के बारे में बात करते हुए कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रेरणा से हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ राष्ट्र हित में छात्र, छात्र हित में काम करता है। उन्होंने प्रांत महामंत्री का सिरमौर प्रवास के लिए हार्दिक आभार जताया तथा सभी शिक्षक संगठनों से आह्वान किया कि राष्ट्र हित, छात्र हित में एक होकर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के साथ जुड़ें।
अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा है कि कांग्रेस देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके नेताओं ने देश की आजादी और इसकी अखंडता के लिये अपने प्राणों तक की आहुति दी है। कांग्रेस एक पार्टी ही नही एक ऐसी विचारधारा है जो देश की रक्षा, राष्ट्र भक्ति व इसकी अखंडता के लिए अपना बलिदान तक देने के लिये प्रेरित करती है। जिला सिरमौर के त्रिलोकपुर में माता बालासुन्दरी में प्रदेश कांग्रेस पार्टी के चार दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प के सामपन अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से पार्टी के प्रचार प्रसार को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के ट्रेनिंग कैंप में युवाओं को अधिक जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा भविष्य के नेता है इसलिए उन्हें ऐसे पार्टी के आयोजनों में भाग लेने के लिये प्रेरित किया जाना चाहिए। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस एकजुटता और मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। कांग्रेस के प्रति लोगों में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि हाल ही के उपचुनावों में कांग्रेस की शानदार जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में चालू वित वर्ष के दौरान सड़कों, पुलों तथा भवनों के निर्माण पर 25 करोड रूपये की राशि व्यय की जा रही है। जिसके अर्न्तगत 15 करोड़ सडकों जबकि10 करोड रूपये की राशि भवनों के निर्माण पर व्यय की जा रही है। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पिपलीवाला के 26 लाख रूप्ये की लागत से निर्मित अतिरिक्त भवन के लोकार्पण करने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हएु दी। उन्होंने कहा कि गिरी नदी पर मानपुर देवडा में 20 करोड जबकि बाता नदी पर किशनपुरा में भी 20 करोड रूपये की लागत से दो पुलों को निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के तहत पांवटा विधानसभा क्षेत्र की 5 सडकों के निर्माण के लिए 32 करोड तथा पुलों के निर्माण के लिए 32 करोड की डीपीआर स्वीकृतिक के लिए भेजी गई है। इसके अतिरिक्त पांवटा-डाकपत्थर सड़क के विस्तारीकरण के लिए 27 करोड जबकि बांगरण में नए पुल के निर्माण के लिए 47 करोड की डीपीआर स्वीकृति के लिए भेजी गई है। इस अवसर पर अध्यक्ष बीडीसी हितेन्द्र कुमार, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनील सैनी, प्रधानाचार्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पिपलीवाला मुरलधर, प्रधान ग्राम पंचायत पिपलीवाला मोहम्मद सफी के अतिरिक्त विभिन्न विभागो के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।