इस दिन माता रेणुका से मिलने श्री रेणुका जी पहुँचते है भगवान परशुराम ! फर्स्ट वर्डिक्ट। सिरमौर देवभूमि हिमाचल के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र का पहला पड़ाव है श्री रेणुकाजी, जिसे भगवान परशुराम की जन्मभूमि माना जाता है। यहाँ स्थित पवित्र रेणुका झील करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है और मान्यता है कि इस झील में भगवान परशुराम की माता रेणुका निवास करती है। माता रेणुका के नाम पर ही इस झील और स्थान का नाम पड़ा है। मान्यता है कि दशमी से एक दिन पहले मां रेणुका अपने पुत्र परशुराम से मिलने यहाँ आती है। इस दौरान यहाँ उत्सव मनाया जाता है और विशाल शोभा यात्रा भी निकाली जाती है। पवित्र झील के जल में लाखों श्रद्धालु स्नान करते हैं। आस्था से सराबोर रेणुका मेले का आयोजन पांच दिन तक किया जाता है। रेणुका झील दुनिया भर में प्रसिद्ध है। हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी झील होने के साथ- साथ इसे काफी पवित्र भी माना जाता है। कहा जाता है कि झील भगवान परशुराम की माता रेणुका का स्थाई निवास है जो सदियों से इसी झील में वास कर रही हैं। पौराणिक कथाओं के मुताबिक रेणुका वही जगह है जहां भगवान विष्णु के छठे स्वरूप परशुराम का जन्म हुआ था। कहते हैं महर्षि जमदाग्नि और उनकी पत्नी भगवती रेणुका जी ने झील के साथ लगती चोटी तापे का टिब्बा में सदियों तक तपस्या की थी। उस समय इस झील का नाम राम सरोवर होता था। भगवान विष्णु ने इनकी तपस्या से खुश होकर वर दिया कि वह स्वयं उनके पुत्र के रूप में जन्म लेंगे जिसके बाद भगवान परशुराम का जन्म हुआ। पर इसके कई वर्षों बाद सहस्त्रबाहु नाम के एक शक्तिशाली शासक ने इस इलाके पर हमला कर दिया। दरअसल महर्षि जमदाग्नि के पास कामधेनु गाय थी जिसे हासिल करने के लिए उसने महर्षि जमदाग्नि को भी बंधक बना लिया। किन्तु महर्षि जमदाग्नि ने यह कहकर गाय देने से इंकार कर दिया कि यह गाय उन्हें भगवान विष्णु ने दी है। ऐसे में वह इस गाय को किसी और को देकर भगवान का भरोसा नहीं तोड़ सकते। ऐसे में क्रोधित होकर सहस्त्रबाहु ने महर्षि की हत्या कर दी। उनकी हत्या के बाद उनकी पत्नी रेणुका जी साथ लगते राम सरोवर में कूद गई और हमेशा के लिए जल समाधि ले ली। उक्त घटना के वक्त भगवान परशुराम वहां नहीं थे, पर बाद में जब परशुराम को इसका पता चला तो उन्होंने सहस्त्रबाहु का वध कर दिया। साथ ही तपस्या से पिता को भी नया जीवन दे दिया। परशुराम ने अपनी माता रेणुका से विनती की कि वह झील से बाहर आये, मगर मां रेणुका ने कहा कि वह अब हमेशा के लिए इस झील में वास करेंगी। पर वह परशुराम से मिलने साल में एक बार आएंगी। इसके बाद ही झील का नाम रेणुका झील पड़ा और उसी समय से इसकी आकृति भी महिला के आकार में ढल गई। मान्यता है कि दशमी से एक दिन पहले मां परशुराम से मिलने आती है। कोई नहीं माप पाया झील की गहराई : भगवान परशुराम की जन्मभूमि श्रीरेणुकाजी उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों में से एक है। श्रीरेणुकाजी झील हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील है और लगभग तीन किमी में फैली है। खास बात ये है कि इस झील का आकार स्त्री जैसा है और इसे माता रेणुका की प्रतिछाया माना जाता है। कहते है कि कई बार वैज्ञानिकों ने इस झील की गहराई को मापने की कोशिश की, मगर वे इस काम में सफल नहीं हो सके। ये भी कहा जाता है कि जब भी कोई व्यक्ति झील को तैरकर पार करने की कोशिश करता है, तो वह बीच में ही डूब जाता है। झील के किनारे माता श्रीरेणुका व भगवान परशुराम के भव्य मंदिर हैं। न सिर्फ हिमाचल प्रदेश बल्कि अन्य राज्यों से भी लोग यहाँ दर्शन लाभ हेतु पहुँचते है। असकलियां, पटांडे, लुश्के का जवाब नहीं: श्रीरेणुकाजी जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में आता है और इस क्षेत्र में हाटी समुदाय के लोग रहते हैं। गेहूं व चावल के आटे से बनने वाली असकलियां, पटांडे, पत्थर के तवे पर बनने वाले लुशके, सिड्डू, मालपुड़े व खीर यहाँ के पारम्परिक पकवान हैं। सभी शुभ अवसरों पर और त्यौहारों ल पर इन्ही पकवानों को बनाया जाता है। श्री रेणुकाजी मेला हो या संक्राति, अमावस्या, पूर्णिमा और दूसरे उत्सव, स्थानीय लोग ये पारंपरिक पकवान बनाते हैं। खान पान के शौकीनों के लिए ये पकवान आकर्षण का केंद्र है। श्रीरेणुकाजी विकास बोर्ड संभालता है प्रबंधन : श्रीरेणुकाजी आने वाले पर्यटकों के लिए श्रीरेणुकाजी विकास बोर्ड ने झील में बोटिंग की व्यवस्था की है। झील की परिक्रमा के लिए बैटरी से संचालित गाड़ी भी पर्यटकों के लिए उपलब्ध है। श्रीरेणुकाजी झील में स्नान के बाद पर्यटक झील की परिक्रमा करते हैं। झील की परिक्रमा करते हुए एक छोर पर हिमाचल वन्य प्राणी विभाग का मिनी जू है जिसमें तेंदुआ, हिरण, कक्कड़, घोरल, सांभर सहित कई पशु-पक्षी मौजूद हैं। प्रदेश सरकार ने साल 1984 में श्रीरेणुकाजी विकास बोर्ड की स्थापना की थी जो श्रीरेणुकाजी झील, मां श्रीरेणुकाजी मंदिर, भगवान परशुराम मंदिर,परशुराम तालाब व श्रीरेणुकाजी विकास बोर्ड के तहत आने वाले अन्य दर्शनीय स्थलों की देखभाल व उनके जीर्णोद्धार का कार्य करता है। भगवान परशुराम के मंदिर को पुरानी देवठी के नाम से पुकारा जाता है। कुछ साल पहले इसका जीर्णोद्धार किया गया है पर इसके मूल स्वरूप को नहीं छेड़ा गया है। अंतरराष्ट्रीय मेले का दर्जा प्राप्त : मेला श्री रेणुका मां के वात्सल्य एवं पुत्र की श्रद्धा का एक अनूठा आयोजन है। पांच दिन तक चलने वाले इस मेले में आसपास के सभी ग्राम देवता अपनी-अपनी पालकी में सुसज्जित होकर मां-पुत्र के इस दिव्य मिलन में शामिल होते हैं। राज्य सरकार द्वारा इस मेले को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित किया गया है। इस वर्ष नहीं हो रही सांस्कृतिक संध्याएं : कोरोना संक्रमण के चलते 2 साल बाद इस बार 13 से 19 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी का आयोजन हो रहा है लेकिन मेले का स्वरूप काफी हद तक बदला हुआ है। इस वर्ष सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित नहीं हो रही है बल्कि मेले में इस बार खेलों को बढ़ावा दिया गया है। इसमें उन्हीं खिलाड़ियों को हिस्सा लेने की इजाजत दी गई है, जिन्हें कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज लग चुकी है। इसी तरह से व्यवसायिक गतिविधियों के लिए भी कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज की शर्त है। मेले में मुख्य तौर पर केवल 4 देव पालकियों को ही न्यौता दिया गया है। परंपरा के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ही मेले का शुभारम्भ किया गया है, वहीं समापन समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल करेंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र के सतीवाला में 161 करोड़ रुपये लागत की 28 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। सिरमौर जिले के सतीवाला में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कालाअम्ब में उप-तहसील खोलने, रीगड़वाला ग्राम पंचायत कौलांवाला भूड़ में नई प्राथमिक पाठशाला, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कून को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, राजकीय उच्च विद्यालय बोहलियों, जंगलाभूड व टोकियो में जमा दो कक्षाएं आरम्भ करने तथा बिजली बोर्ड के उच्च विद्यालय गिरिनगर को हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अधीन करने की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में पटवार वृत्त खोलने की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री को इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक संगठनों ने सम्मानित किया।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ.अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 14 नवम्बर को 29 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 नवम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ईएसआई. मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र कांडो भैला, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर बन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, उपस्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उपस्वास्थ्य केंद्र गोज्जर, उपस्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, आरबीएस के टीम 1, आरबीएस के टीम 2, ए डब्ल्यू टटयाना, उपस्वास्थ्य केन्द्र अजोली, ग्राम पंचायत ठौठा मत्रालिओं इन सभी स्थानों पर कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों र जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ.अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।
हिमाचल के मुख्यमंत्री ने रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में घोषणाओं का अंबाार लगाया है। नौहराधार में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नौहराधार में डिग्री काॅलेज खोलने का ऐलान किया है। इसके अलावा हरिपुरधार में बिजली बोर्ड के एसडीओ कार्यालय को मंजूरी दी है। हरिपुरधार में 33 केवी सब स्टेशन की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने चाड़ना में 132 केवी सब स्टेशन के अलावा अटल आदर्श विद्यालय का भी ऐलान किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा नौहराधार में 80 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकापर्ण व शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित किया जा रहा था। मुख्यमंत्री ने गत्ताधार में जलशक्ति विभाग का जेई सेक्शन खोलने का भी ऐलान किया है। अरट में स्वास्थ्य उपकेंद्र व बोगधार में तीन ट्रेड की आईटीआई की घोषणा भी की है। इसके अलावा हरिपुरधार में तीन अतिरिक्त कमरों के निर्माण की भी घोषणा की। सीएम ने नहरस्वार स्कूल का दर्जा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करने का ऐलान भी किया है। इसके अलावा संगड़ाह के प्राइमरी स्कूल व पनियाली स्कूल को भी अपग्रेड किया गया है। मुख्यमंत्री ने हरिपुरधार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर दिया है। भराड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा हुई है। चाडना में पशुपालन डिस्पेंसरी का दर्जा बढ़ाकर अस्पताल का कर दिया गया है। अरट में स्वास्थ्य उपकेंद्र की घोषणा हुई है। इस मौके पर सीएम ने कहा कि राज्य सरकार अगले महीने की 27 तारीख को अपने कार्यकाल के चार साल पूरा करने वाली है। ये वर्ष उपलब्धियों भरे रहे हैं। इस अवसर पर संगड़ाह खण्ड विकास समिति के अध्यक्ष मेला राम शर्मा ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और क्षेत्र में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी। पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, राज्य भाजपा महासचिव चंद्र मोहन ठाकुर, उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 13 व 14 नवंबर को दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर सिरमौर आएंगे। जयराम ठाकुर 13 नवंबर को सुबह 11 बजे नौहराधार में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे जिसके बाद वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे ददाहू पहुंचकर देव पालकियों को कंधा देकर रेणु मंच से श्री रेणुकाजी मेले का शुभारंभ करेंगे, जबकि रात को मुख्यमंत्री ददाहु में ही रुकेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नाहन के सतीवाला में पहुंच कर विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे तथा इसके उपरान्त एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
राजगढ़ उपमंडल में 12 नवम्बर 21 स्थानों पर कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। यह जानकारी एसडीएम एवं अध्यक्ष उपमंडलीय कोविड टास्क फोर्स कमेटी राजगढ़ सुरेन्द्र मोहन ने दी। उन्होंने बताया कि 12 नवम्बर को पंचायत घर टाली भुज्जल, कोठिया जाजर तथा पंचायत घर करगाणू, राजकीय प्राथमिक स्कूल पखोग, शरयुत, रोहड़ी, नेहरटी, शावगा, कोटिमाओगा, दूनदेरिया व बड़गला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटि पधोग, हाब्बन व डिम्बर स्वास्थ्य उपकेंद्र जदोल टपरोली, देवठी मझगांव व बलग, आयुर्वेद्विक स्वास्थ्य केंद्र शिलांजी, आंगबाडी केंद्र शलाना व फागू तथा सिविल अस्पताल राजगढ़ में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। उन्होंने उपमंडल के लोगों से कोविड वैक्सीन के दूसरी डोज लगवाने का आग्रह किया।
1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे नागरिक आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकेंगे। जिसके लिए निर्वाचन विभाग द्वारा जिला सिरमौर के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 10 नवम्बर से 9 दिसंबर 2021 तक विशेष संक्षिप्त पुन निरीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत इस अवधि के दौरान दावे तथा आक्षेप प्राप्त किए जाएंगे और उन पर निर्णय लेने के उपरांत मतदाता सूचियों को 15 जनवरी 2022 को अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने गत सायं विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान दी। बैठक में उपायुक्त सिरमौर ने भारतीय जनता पार्टी के अजय बंसल व सीपीआईएम के राजेंद्र ठाकुर को जिला के सभी पांचों निर्वाचन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता सूचियों की प्रतिलिपियो सहित सीडी सौंपी। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि जिला के सभी मतदाता यह सुनिश्चित करें कि पंचायत चुनावों में जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में हो सकता है मगर विधानसभा चुनाव में उन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं भी हो सकता है क्योंकि दोनों चुनावों में अलग-अलग प्रक्रिया द्वारा मतदाता सूची तैयार की जाती है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि वह टोल फ्री नंबर 1950 का इस्तेमाल कर मतदान सूची में अपना नाम अवश्य जांचें। सभी राजनैतिक दलों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित अद्यतन रखने के लिए इस प्रयोजन में नियुक्त सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। इस विशेष अभिंयान के दौरान जिन मतदाताओं के फोटो धुंधले या खराब हो चुके है, वे अपना नवीनतम रंगीन फोटो प्रारुप 8 पर लगाकर सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी के पास नया पहचान पत्र बनाने के लिए जमा करवा सकता है। बैठक में तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा व नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपीचंद डोगरा उपस्थित रहे।
रेणुका विधानसभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीसी अध्यक्षा अनिता शर्मा के अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने सुरेश कश्यप के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं मांगों को रखा। वंही सांसद सुरेश कश्यप ने प्रतिनिधिमंडल की सभी समस्याओं को सुनते हुए उन्हें आश्वस्त करवाया कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र की सभी समस्याओं एवं मांगो को प्रदेश सरकार द्वारा जल्द पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 13 और 14 नवंबर को सिरमौर के नौराधार, रेणुका एवं नाहन विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे।
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में बुधवार को न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ महाविद्यालय राजगढ़ इकाई का गठन किया गया। डॉ रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वसम्मति से डॉ राजीव कुमार को अध्यक्ष, डॉ विवेक शर्मा को उपाध्यक्ष, प्रो.प्रमोद को महासचिव, प्रो.वन्दना गुप्ता को संयुक्त सचिव तथा डॉ निति गुप्ता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सदस्यों में डॉ मंजू ठाकुर, डॉ रमेश कुमार, प्रो.रितिका, डॉ शशि किरण, प्रो.जीना गुप्ता उपस्थित रहे। इस इकाईं का उद्देश्य पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रयास करना है ।
राजगढ़ उपमंडल में 11 नवम्बर को 21 स्थानों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। यह जानकारी एसडीएम एवं अध्यक्ष उपमंडलीय कोविड टास्क फोर्स कमेटी राजगढ़ सुरेन्द्र मोहन ने दी। उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर को सिविल अस्पताल राजगढ़, स्वास्थ्य उपकेंद्र चाखल, भूईरा, भियानाघाट, पबियाना व छोगटाली, राजकीय प्राथमिक स्कूल चांबीधार, करगाणू, बलारा टिक्करी, ढायापितली, दराबला, उलख कतोगा, शठार, कोटडांगर, कुडिया, कड़ियुत, कलियोपाब व ठोडनिवाड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामला, आंगनवाडी केंद्र धन्दडेल व पंचायत घर रानाघाट में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी पात्र व्यक्ति इन निर्धारित केंद्रों पर जाकर कोविड वैक्सीन के दूसरी डोज लगवाएं ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने से वंचित न रहे।
राजगढ़ ब्लाॅक में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हए एसडीएम एवं उपमंडलीय कोविड टास्क फोर्स कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन ने कहा कि राजगढ़ ब्लाॅक के सभी पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग 15 दिन पहले टीकाकरण कार्यक्रम बना कर तैयार रखें ताकि लोगों को टीकाकरण केंद्र व तिथि के बारे में पहले ही जानकारी मिल सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कि स्थापित किए गए प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 200 से अधिक लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिविर लगाने से पहले आशा वर्कर और वैक्सीनेटर संबंधित क्षेत्र के पंचायत प्रधान या उपप्रधान तथा अन्य जनप्रतिनिधियों से बात करें ताकि सभी पात्र लोग कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज से वंचित न रहें। उन्होंने राजस्व विभाग व नगर पंचायत राजगढ़ के अधिकारियों को भी अधिक से अधिक लोगों से फोन के माध्यम से वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आंज भोज क्षेत्र के भरेली कॉलेज का जल्द उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने भरेली कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की मांगों को देखते हुए अब से सभी कक्षाएं महाविद्यालय के भवन में ही लगेगी जोकि पहले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निघेता में लगती थीे। उन्होंने कॉलेज के सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस कॉलेज में पढ़ा छात्र आने वाले समय में आंज भोज क्षेत्र का नाम रोशन करेगा तो उन्हें खुशी होगी। इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज के साथ खेल मैदान बनाने के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कॉलेज का निरीक्षण भी किया।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ.अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 11 नवम्बर को 30 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ईएसआई मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखुवाला, उपस्वास्थ्य केंद्र मानपुर देवडा, उपस्वास्थ्य केंद्र शिवपुर बन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला बी डब्ल्यू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरथल मढ़, उपस्वास्थ्य केंद्र चांदनी कठवाड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, आरबीएस के टीम 1, आर बी एस के टीम 2, आरबीएस के टीम 3, ए डब्ल्यू टटयाना, उपस्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, उपस्वास्थ्य केन्द्र अजोली, ग्राम पंचायत मत्रालियों इन सभी स्थानों पर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ.अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा की एमडीएस परीक्षा में पांवटा साहिब डेंटल काॅलेज की छात्रा डाॅ. नंदिनी भारद्वाज ने टाॅप किया है। नंदिनी ने इस परीक्षा में 600 में से 512 अंक प्राप्त किए हैं। तीन साल की एमडीएस की पढ़ाई में डाॅ. नंदिनी ने ओरल कैंसर व फोरेंसिक में महारत हासिल की है। डाॅ. नंदिनी ने कांगड़ा के नगरोटा बगवां की रहने वाली है। उन्होंने अपनी 8 साल की पढाई पांवटा साहिब डेंटल काॅलेज में की है। अब इसी काॅलेज में अपना कैरियर भी शुरू किया है। बता दें कि यूनिवर्सिटी में सैकेंड टाॅपर के अंक 460 हैं। गौरतलब है कि एमडीएस की तीन साल की पढ़ाई के बाद डाॅ. नंदिनी को देश के कई बड़े शहरों में रिसर्च कार्य के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है। दिल्ली एम्स से भी डाॅ. नंदिनी अवार्ड ले चुकी है। वंही अपनी इस सफलता का श्रेय नदनी ने अपने माता-पिता व अपने शिक्षकों को दिया है।
अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुकाजी को लेकर मंगलवार को कुब्जा पवेलियन रेणुका जी में मेले की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त एवं अध्यक्ष मेला कमेटी राम कुमार गौतम ने की। उन्होंने बताया कि मेले में आ रही देव पालकियों के साथ आने वाले देवलुओं, खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों तथा मेले में व्यावसायिक गतिविधियों से जुडे व्यवसायियों को कोविड वैक्सीन के दोनो डोज लगाने आवश्यक होंगे। उन्होंने बताया की एकादशी व पूर्णिमा के अवसर पर किए जाने वाले स्नान को कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप ही अनुमति दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि मेले के दौरान यातायात की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस बार गिरी नदी के पास 2 हजार वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था की गई है। मेले के लिए ददाहू और श्री रेणुकाजी में विभिन्न स्थानों पर स्वागत गेट लगाए जाएगें। इस दौरान उपायुक्त ने मेले सम्बन्धी विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक जिला सिरमौर के 55-पच्छाद विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 1जनवरी, 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर करवाया जा रहा है। यह जानकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी नागरिक पच्छाद सराहन डॉ मेजर शशांक गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि पच्छाद विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी नगारिक जो 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे है, वे फार्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा लें ताकि आगामी लोकसभा व विधानसभा निर्वाचनों के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों, स्थानीय राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला एवं युवक मण्डलों से आह्वान किया है कि 10 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक प्रारूप में प्रकाशित मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर लें और पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करने तथा अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से कटवाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दें। शशांक गुप्ता ने बताया कि 10 नवंबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाना है। जिसके अनुसार 55-पच्छाद(अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाओं की संख्या 74884 है, जिसमें 38489 पुरूष मतदाता व 36395 महिला मतदाता है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10 नवंबर से 9 दिसंबर तक मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए प्रतिनियुक्त अभिहित अधिकारियों, बूथ लेवल अधिकारियों व पर्यवेक्षकों के लिए मंगलवार को अम्बेदकर भवन राजगढ़ में तहसीलदार राजगढ़ कपिल तोमर की अध्यक्षता में पूर्वाभ्यास करवाया गया। इस दौरान 1 से 51 तक के मतदान केंद्रों के 108 अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने इस पूर्वाभ्यास में भाग ले रहे अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम जनवरी, 2022 को अर्हता तिथि के आधार पर लोकसभा और विधान सभा निर्वाचनों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है। कपिल तोमर ने अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्य को पूरा करने व फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को परिपूर्ण करने के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। निर्वाचन कानूनगो मनोज कुमार तथा लिपिक राकेश पुंडीर ने मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण व दावे व आक्षेप हेतु प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न फार्मों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जयराम सरकार ने पच्छाद को बड़ी बड़ी सौगातें दी है और बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाओं से लाखों लोग लाभान्वित हुए है। अब यह कार्यकर्ताओ का फर्ज बनता है कि वे गांव गांव में इसका प्रचार करे और जरूरतमंद लोगों तक ये योजनायें पहुंचाए। यह बात पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने राजगढ़ में भाजपा पच्छाद मण्डल की मासिक बैठक के दौरान कार्यकर्ताओ से कही। पच्छाद मंडल मिडिया प्रभारी नवीन शर्मा ने बताया कि बैठक में संगठनात्मक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई व केंद्र व प्रदेश नेतृत्व द्वारा नियुक्त किये गए कार्यक्रमो पर संघठन के कार्यों को गति देने पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि विधायक रीना कश्यप ने शीघ्र ही हर बूथ का प्रवास करेंगी व गांव गांव तक खुद पहुंच कर समस्याओं का निवारण करेंगी। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से मिशन 2022 में जुटने की अपील की ताकी 2022 में पुनः प्रदेश व पच्छाद में कमल का फूल खिलाया जा सके। बैठक में अरुण चौहान, राकेश नेगी, सुभाष, रीना ठाकुर, ओपी तोमर, अमित शर्मा, रंजीत ठाकुर, कपूर सिंह, विद्यानंद कश्यप, संजय शर्मा, अरुण ठाकुर, सुनीता आदि भाजपा नेता उपस्थित रहे।
राजगढ़ उपमंडल में 08 नवम्बर को 17 स्थानों पर पात्र लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज़ दी जाएगी। यह जानकारी एसडीएम एवं उपमंडलीय कोविड टास्क फोर्स कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन ने दी। उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल राजगढ़, पंचायत घर बोहल टालिया, पंचायत घर दाहन, राजकीय प्राथमिक स्कूल रूगबखौटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फगू, राजकीय प्राथमिक स्कूल नेरीकोटली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाब्बन, धामला, कोटी पधोग व डिम्बर, हेल्थ वैलनेस संटर टपरोली, स्वास्थ्य उपकेंद्र धाली, पंचायत घर कुडूलवाना, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोटला बांगी, आंगनबाडी केंद्र टाली भुज्जल, राजकीय प्राथमिक स्कूल माटल बखोग व ग्राम पंचायत काथलीभरण में कोरोना रोधी टीके लगाए जाएंगे। एसडीएम ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे अपनी पंचायत में कोविड-19 की दूसरी डोज के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें। इसके अलावा जिन स्कूलों में वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं उन स्कूलों से संबंधित अध्यापक वैक्सीनेशन वेरिफिकेशन के कार्य भी करेंगे। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को भी पात्र लोगों को दूसरी डोज लगवाने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।
अंतराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेले में खेलकूद प्रतियोगिताएं आर्कषण का मुख्य केंद्र होंगी। इसमें इस वर्ष पुरुष वर्ग के लिए कुश्ती तथा पुरुष व महिला वर्ग के लिए वालीबाल, कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष श्रीरेणुकाजी विकास बोर्ड राम कुमार गौतम ने बताया कि सभी इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीकरण जिला युवा सेवाएं व खेल विभाग नाहन जिला सिरमौर के कार्यालय में 08 से 10 नवंबर तक प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक करवा सकते हैं। दंगल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पंजीकरण 14 नवंबर को प्रातः 11 बजे तक कुश्ती स्थल पर ही किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कुश्ती विजेता को 31 हजार व उपविजेता को 15 हजार, बैडमिंटन विजेता को 5100 व उप-विजेता को 3100 रूपये, वालीबाल विजेता टीम को 51 हजार व उप-विजेता को 31 हजार रुपये तथा कबड्डी की विजेता टीम को 51 हजार व उप-विजेता को 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार के साथ ट्राफी दी जाएगी।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 06 नवम्बर को 15 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 06 नवम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, ई.एस.आई. मालवा कोटन, डेंटल कॉलेज पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, उप स्वास्थ्य केंद्र किल्लोड, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र सैनवाला, उप स्वास्थ्य केन्द्र धौलाकुंआ, उप स्वास्थ्य केंद्र कोटड़ी ब्यास इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।
राजगढ़ उपमंडल में 5 नवम्बर को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी, जिसके लिए 11 केन्द्र स्थापित किए गए हैं। यह जानकारी एसडीएम एवं अध्यक्ष उपमंडलीय कोविड टास्क फोर्स कमेटी राजगढ़ सुरेन्द्र मोहन ने दी। उन्होंने बताया कि 5 नवम्बर को सिविल अस्पताल राजगढ़, पबियाना, आंगनवाड़ी केंद्र में नेरीकोटली, पंचायत घर करगाणू, राजकीय प्राथमिक स्कूल धनेच, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाब्बन, आंगनवाड़ी केंद्र पालू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फागू, राजकीय प्राथमिक स्कूल नेहरटी, आंगनबाड़ी केंद्र देवठी मजगांव और ग्राम पंचायत शलाना में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। एसडीएम ने संबंधित क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि सभी पात्र व्यक्ति इन निर्धारित केंद्रों पर जाकर कोविड वैक्सीन के दूसरी डोज लगवाएं ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने से वंचित न रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर द्वारा नगर पंचायत राजगढ में राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ मिलकर महिलाओं के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारत में चल रहे विधिक जागरूकता अभियान के तहत किया गया। शिविर में विशेष रूप से उपस्थित न्यायाधीश व विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धीरू ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर विशेष रूप से महिलाओं को कानूनी जागरूकता तथा कानून के विभिन्न पहलुओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए आयोजित किया गया है। इस शिविर में महिला अधिवक्ता रुखसार, सयैद व प्रीती राणा मुख्य वक्ता के रूप से मौजूद रही। शिविर में महिलाओं से सम्बन्धित कानूनों जिनमें घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, दहेज निषेध अधिनियम, पोक्सो एक्ट, महिला संरक्षण अधिनियम व महिलाओं को शोषण से बचाने हेतु अनेक जानकारियां प्रदान की गई। शिविर में उपस्थित महिलाओं द्वारा मौके पर अनेक प्रश्न व समस्याओं बारे भी वाद किया गया। इस शिविर में राजगढ खण्ड की सभी महिला ग्राम पंचायत प्रधानों, नगर पंचायत की अध्यक्ष व पंचायत समिति की सदस्यो ने भाग लिया।
करियर अकादमी नाहन एवं सोलन के छात्रों ने एक बार फिर से अकादमी का नाम रोशन किया है। अकादमी के विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा में हर वर्ष की तरह इस बार भी बेहतर प्रदर्शन किया है। बता दें कि करियर अकादमी के 20 छात्रों ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस परीक्षा में करियर अकादमी के मेडिकल के छात्र नितिन चावला ने 720 में से 643 अंक लेकर अकादमी का नाम रोशन किया है इसके अलावा गौतम अग्रवाल ने 641, सिमरन ने 634, पूजा ने 605, मोहद अमन ने 599, निशांत ने 572, ताशवी ने 561, डिंकी ने 553, सृष्टि ने 552, अवंतिका ने 526, दीपांशु ने 517, शिवांश ने 516, रोहित ने 491, आयुष ने 479, राजेश्वरी ने 438, कविता ने 436, गौरव ने 300, अंक हासिल कर अकादमी का नाम चमका दिया है। इन सभी छात्रों को सम्भवतः कॉउंसलिंग के बाद अपनी श्रेणी में एमबीबीएस के लिए कॉलेज में प्रवेश मिलेगा उल्लेखनीय है इस वर्ष करियर अकादमी नाहन ने सोलन में भी अपनी ब्रांच बीएल सेंट्रल स्कूल मॉल रोड में शुरू की है। पहले ही वर्ष में सोलन ब्रांच के 8 बच्चो को एमबीबीएस की सीट मिलेगी। बीएल सेंट्रल स्कूल की प्रिंसिपल रुचिका बक्शी ने करियर अकादमी के डायरेक्टर वीना बक्शी, मनोज राठी और ललित राठी को हार्दिक बधाई दी है। वंही अगले वर्ष के लिए भी करियर एकेडमी ने कमर कस ली है और अपना ‘Dropper Batch’ 9 नवंबर से शुरू कर रहा है। क्लास रूम स्टडी मे कोविड-19 से सम्बंधित सभी प्रकार के अनुदेशों का पालन किया जा रहा है। गौरतलब हो कि कैरियर अकादमी पिछलें साल की तरह इस साल भी ऑल इंडिया टेस्ट NEET-2022 शुरू कर रहा है। अकादमी के समन्वयक मनोज राठी तथा ललित राठी व वीना बक्शी ने सभी छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
पांवटा साहिब खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 2 नवम्बर को 15 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 नवम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, ईएसआई. मालवा कोटन, डेंटल कॉलेज पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, उपस्वास्थ्य केन्द्र बहराल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा, उपस्वास्थ्य केंद्र टारु भैला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतोन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, उपस्वास्थ्य केन्द्र अजोली एम डब्ल्यू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ.अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।
दीवाली त्यौहार के दौरान आगजनी व किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए राजगढ़ शहर में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। यह जानकारी उपमण्डलाधिकारी राजगढ़ सुरेन्द्र मोहन ने दी। उन्होंने बताया कि दीवाली पर्व के दौरान राजगढ़ शहर में पटाखों की बिक्री के लिए नेहरू ग्राउंड व स्टेट बैंक के सामने दो स्थान चयनित किए गए हैं। नगर पंचायत राजगढ़ द्वारा पटाखों की बिक्री के लिए 2 से 4 नवम्बर, तक अस्थाई स्टॉल उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसके लिए पटाखे विक्रेता सचिव नगर पंचायत राजगढ़ अजय गर्ग से सम्पर्क कर सकते हैं। एसडीएम ने बताया कि निर्धारित स्थल पर आतिशबाजी व पटाखों को शैड में रखना होगा। जोकि गैर ज्वलनशीन सामग्री से इस तरह बना हो कि उसमें कोई गैर व्यक्ति प्रवेश न कर सके। बिक्री शैडों का आपसी फासला तीन मीटर होना जरूरी होगा। शैड के अन्दर कोई गैस का लैंप अथवा नंगी लाईट न हो। शैड में बिजली का बल्ब लगाने के लिए फलेक्सीबल तार का प्रयोग नहीं करना होगा। बिक्री स्थल से 50 मीटर की दूरी से बाहर आतिशबाजी व पटाखे चलाने की अनुमति होगी। एसडीएम ने बताया कि चयनित किए गए स्थानों के अलावा खुलेे में आतिशबाजी व पटाखों के बेचने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पटाखों के प्रयोग पर रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। साइलैंस ज़ोन के तहत आने वाले अस्पताल, स्कूल, न्यायिक अदालत और धार्मिक स्थल से एक सौ मीटर की दूरी तक पटाखे और आतिशबाजियों के चलाने पर पाबन्दी रहेगी।
सिरमौर के 25 युवाओं ने पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित 5 दिवसीय टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी की। यह जानकारी सहायक पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि हिमकॉन शिमला के सौजन्य से जिला के चयनित 25 युवाओं के समूह के लिए 26 से 30 अक्तूबर तक इस ट्रेनिंग का आयोजन जिला पर्यटन विकास कार्यालय नाहन में किया गया। ट्रेनिंग का उद्देश्य युवाओं में पर्यटन गतिविधियों को स्वरोजगार एवं व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना था। ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को टूरिस्ट गाइड एवं पर्यटन व्यवसाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। राजीव मिश्रा ने बताया कि ट्रेनिंग में सीता वर्ल्ड ट्रेवल्स के अनुभवी प्रोफेशनल ने इस व्यवसाय की बारीकियां समझाई। इसके अतिरिक्त, हिमकॉन, पर्यटन विभाग, अग्नि शमन, चिकित्सा, उच्च शिक्षा विभागों द्वारा पर्यटन से जुड़ी सरकार कि विभिन्न योजनाओं, कानूनों, प्राथमिक चिकित्सा के अलावा क्या करे और क्या न करें के बारे में बताया गया। इस अवसर पर ट्रेनिंग के सभी प्रतिभागियों को वजीफा और प्रमाण पत्र भी दिए गए।
कृषि विभाग राजगढ़ आत्मा परियोजना द्वारा सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के तहत किसान गोष्ठी का आयोजन राजगढ विकास खंड के भूईरा मे किया गया। इसमें आत्मा परियोजना के अधिकारी एटीएम अरुण कुमार द्वारा इस योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। इस गोष्ठी में भूईरा के लगभग 50 स्थानीय किसानों ने भाग लेकर इस गोष्ठी का लाभ उठाया। विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा यहां पर उपस्थित सभी किसानों को सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस विधी से खेती करने वाले किसान को किसी भी प्रकार की खाद व कीटनाशक रसायन खरीदने की जरूरत नही पड़ती है। किसानों को प्राकृतिक खेती में देसी गाय के गोबर व गौमूत्र से बनने वाले जीवामृत, बिजामृत, ब्रह्मास्त्र, दश्पर्णी अर्क, कडू अस्त्र, सप्तधान्य अंकुर अर्क आदी के बारे में जानकारी दी गई।
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। स्थानीय एनसीसी इकाई के सहयोग से वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवियों व एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। डॉ रमेश कुमार मीडिया प्रभारी राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ ने बताया कि कार्यक्रम में देश के प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी व प्रथम उपप्रधानमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वयंसेवी श्वेता ठाकुर द्वारा मुख्य अतिथि, शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग तथा सभी प्रतिभागियों के स्वागत के साथ की गई। तत्पशात अम्बिका ठाकुर, रुचि शर्मा व श्रमिका ठाकुर द्वारा संक्षिप्त वार्ताओं के माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन व स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जगदीप वर्मा ने मुख्य अतिथि व सभी प्रतिभागियों के सम्मान में धन्यवाद प्रस्ताव रखा।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर जिला सिरमौर को सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के लिए नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 1 अक्तूबर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आज श्री गुरु गोबिंद सिंह राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में समापन हुआ। इस समापन समारोह की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी विवेक महाजन ने की। विवेक महाजन ने बताया कि इस स्वच्छ भारत अभियान के अर्न्तगत जिला सिरमौर में एक माह के स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान 5680 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्र किया गया। यह अभियान जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया जिसमें नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत पंजीकृत 131 युवक मंडलों के लगभग 2900 से अधिक युवा इस स्वच्छ सिरमौर कार्यक्रम से जुड़े जिन्होंने घर द्वार से कूडा एक़ित्रत करने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी किया। उन्होंने सभी लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने की अपील करते हुए बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक में प्लास्टिक की थैलियां, प्लेट, ग्लास, चम्मच, बोतलें, स्ट्रॉ और थर्माकोल शामिल हैं जिन्हे एक बार इस्तेमाल के बाद फेंक दिया जाता है। इस प्लास्टिक में पाए जाने वाले रसायन पर्यावरण के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी घातक हैं। विवेक महाजन ने बताया कि जिला में इस कार्यक्रम के अंतर्गत कूड़े के हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सफाई के अतिरिक्त जिला के सभी पर्यटन स्थलों, शिक्षण संस्थानों, बस स्टैंड, राष्ट्रीय राजमार्ग, धार्मिक संस्थान, अस्पताल और जल संसाधनों के आसपास की सफाई भी की गई। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानों, कूडा कचरा फैंके जाने वाली जगहों के आस-पास की दीवारों पर स्वच्छता सम्बन्धी नारा लेखन कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी भविष्य में भी इस प्रकार के स्वच्छता अभियान से जुड़े तथा अपने आस-पास के क्षेत्र को कचरा मुक्त बनाने में अपनी भागिदारी सुनिश्चित करें।
पुलिस चौकी पझौता को ठाकुर भोजनालय से अवैध रूप से रखी दो पेटी (24 बोतल ) देशी शराब पकडने मे सफलता मिली। पुलिस चौकी पझौता के प्रभारी अमित राजटा के अनुसार पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि नेरीपूल सनोरा सडक पर कल्योपाब के नजदीक ठाकुर भोजनालय मे अवैध रूप से शराब बेचने का कार्य किया जा रहा हैं। पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर ठाकुर भोजनालय पर छापा मारा और तलाशी के दौरान दो पेटी शराब बरामद कि। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी छानबीन आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि उप पुलिस अधीक्षक भीष्म ठाकुर ने की है।
यशवंत नगर के पुलिस दल को 28 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता मिली है। प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस दल सामान्य गश्त पर था, तो गुप्त सुचना मिली की भूईल गांव में एक व्यक्ति चरस बेचने का कार्य करता है और अगर इसी समय तलाशी ली जाये तो उसके घर से चरस मिल सकती है। पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर उस व्यक्ति के घर में छापा मारा और गहन तलाशी के दौरान घर पर रखी एक हाथ की सिलाई मशीन के अंदर से 28 ग्राम चरस बरामद की। घर पर एक ही व्यक्ति मौजूद था। पुलिस ने घर पर मौजूद व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि उप पुलिस अधीक्षक भीष्म ठाकुर ने की है।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ.अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 30 अक्तूबर को 15 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगेगी। उन्होंने बताया कि 30 अक्तूबर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, ईएसआई, मालवा कोटन, डेंटल कॉलेज पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, उपस्वास्थ्य केंद्र हरिपुर खोल, उपस्वास्थ्य केंद्र नवादा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, उपस्वास्थ्य केंद्र कांडो भैला इन सभी स्थानों पर कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ.अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।
उपमंडल अधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत पांवटा उपमंडल के क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान निर्धारित करने व निर्धारित स्थलों पर आगजनी जैसी समस्याओं के निदान हेतु व्यवस्था बनाने, आकस्मिक दुर्घटनाओं हेतु स्वास्थ्य सुविधा तथा त्यौहारी सीजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उपमंडल कार्यालय में बैठक का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा पटाखों की बिक्री के लिए दो स्थानों का चयन किया जा रहा है इन चयनित स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री की जाएगी इसके अतिरिक्त किसी भी स्थान पर पटाखों का विक्रय व भंडारण नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि पटाखा विक्रय के लिए उप मंडल अधिकारी कार्यालय पांवटा साहिब से लाइसेंस प्रदान किए जाएंगे जिसके लिए लाइसेंस प्रोफार्मा डिक्लेरेशन के साथ जारी कर दिया गया है केवल लाइसेंस धारक को ही पटाखों की बिक्री व प्रदर्शन की अनुमति होगी। इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग को बिक्री स्थल पर बिजली की व्यवस्था उपलब्ध करवाने तथा जल शक्ति विभाग को पानी की उचित व्यवस्था उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक दुकानदार को पटाखों की दुकान के साथ रेत की बोरी व पानी की व्यवस्था भी करनी होगी। उन्होंने अग्निशमन विभाग को आगजनी की समस्या पर नियंत्रण पाने के लिए फायर हाइड्रेंट चेक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साइलेंस जोन निर्धारित क्षेत्र, अस्पताल, शिक्षण संस्थान ,न्यायालय और धार्मिक स्थल के आसपास पटाखे चलाने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि ग्रीन ट्रिब्यूनल से जारी निर्देशानुसार दिवाली पर पटाखे चलाने का समय भी निर्धारित किया है जो मात्र 2 घंटे शाम को 8:00 से 10:00 बजे तक रहेगा। पटाखे भी ग्रीन विनिर्देश मानक पर ही चलाये जाएंगे। इस दौरान 3 कमेटियों का गठन किया गया।
आगामी दीपावली पर्व के दौरान पटाखे और आतिशबाजियों से किसी जानमाल की क्षति होने की संभावना को देखते हुए उपमंडल मेजिस्ट्रेट राजगढ़ सुंरेन्द्र मोहन ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत अधिसूचना जारी करके उपमंडल में पटाखों और आतिशबाजियों के चलाने, स्टोर करने तथा बिक्री करने के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। यह सभी निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी 5 नवंबर तक प्रभावी रहेंगे। जारी अधिसूचना के अनुसार उपमंडल में पटाखे और आतिशबाजियों बेचने के लिए विक्रेताओं को एसडीएम कार्यालय से लाईसैंस लेना अनिवार्य होगा। नगर पंचायत राजगढ़ और ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतें अपने-अपने क्षेत्रों में पटाखों के बेचने के लिए स्थान निर्धारित करेगी जिसकी सूचना एसडीएम कार्यालय को देनी होगी। एसडीएम ने बताया कि निर्धारित स्थल पर आतिशबाजी व पटाखों को शैड में रखना होगा जोकि गैर ज्वलनशील सामग्री से इस तरह बना हो कि उसके कोई गैर व्यक्ति प्रवेश न कर सके। एसडीएम ने बताया कि खुले में अतिशबाजी व पटाखों के बेचने की अनुमति नहीं होगी । अधिसूचना के अनुसार विक्रेताओं को पटाखे और आतिशबाजियों का भण्डारण सुरक्षित जगह पर करना होगा, जिसके नजदीक कोई ज्वलनशील पदार्थ न हो और स्टोर में किसी प्रकार के ध्रूमपान इत्यादि करना भी वर्जित होगा। आतिशबाजी व पटाखों के पैकेट पर संबधित कंपनी द्वारा इस्तेमाल किए गए रसायनिक पदार्थों बारे उल्लेख करना अनिवार्य होगा। एसडीएम ने कहा कि पटाखों से उत्पन्न होने वाली ध्वनि का शोर 125डीबी(ए1) अथवा 145डीबी (सी) से अधिक नहीं होना चाहिए और पटाखों का प्रयोग रात्रि दस बजे के उपरांत अगली प्रातः 6 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। उन्होने कहा कि साइलैंस जोन के तहत आने वाले अस्पताल, स्कूल, न्यायिक अदालत और धार्मिक स्थल से एक सौ मीटर की दूरी तक पटाखे और आतिशबाजियों के चलाने पर पाबन्दी रहेगी। अधिसूचना के अनुसार एसडीएम द्वारा उपमंडल में तैनात तहसीलदार व नायब तहसीलदार राजगढ़, नायब तहसीलदार पझौता, पुलिस थाना अधिकारी राजगढ़, प्रभारी पुलिस चौकी यशवंतनगर व फटीफटेल को आदेश दिए है कि अपने अपने क्षेत्रों में इन आदेशों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करे जिसके लिए अधिकारी संबधित क्षेत्र में विस्फोटक नियम 2008 के तहत औचक निरीक्षण कर सकते हैं ।
राजकीय माध्यमिक पाठशाला लेऊ-कुफ़्फर के आठवीं कक्षा के छात्र कार्तिकेय शर्मा ने आईएनसीए मैप क्विज ऑनलाइन प्रतियोगिता में पूरे भारत में पहला स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि से राजगढ़ के साथ-साथ जिला सिरमौर व प्रदेश का नाम भी रोशन हुआ हैI खंड स्रोत समन्वयक राजगढ़ प्रेम चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पुरूस्कार उन्हें चंडीगढ़ में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दिया। इस उपलब्धि पर जिला परियोजना अधिकारी ऋषिपाल शर्मा, खंड स्रोत समन्वयकप्रेम चौहान द्वारा कार्तिकेय शर्मा, उनके परिजनों व विद्यालय के सभी अध्यापकों को बधाई दी गईI कार्तिकेय की इस उपलब्धि से क्षेत्र भर में ख़ुशी का माहौल है।
राजकीय महाविद्यालय पझौता में भाषा एवं संस्कृति विभाग सिरमौर के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय अंतर-महाविद्यालय युवा महोत्सव, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाया गया। युवा महोत्सव में जिला सिरमौर के 7 महाविद्यालयों, राजकीय महाविद्यालय नाहन, पावंटा-साहिब, शिलाई, संगड़ाहा, सरांहा, हरिपुरधार व राजगढ़ ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय पझौता द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन नारा लेखन, कोलाज मेकिंग, कविता लेखन, निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग भाषण व क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय पझौता के द्वारा विद्यार्थियों के लिए महात्मा गांधी के ऊपर एक सुंदर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों ने पझौता आंदोलन के ऊपर एक लघु नाटिका और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
पांवटा साहिब : खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ.अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 27 अक्तूबर को 15 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 अक्तूबर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, ईएसआई मालवा कोटन, डेंटल कॉलेज पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, उप स्वास्थ्य केन्द्र बहराल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उपस्वास्थ्य केंद्र गिरिनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी इन सभी स्थानों पर कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ.अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।
नाहन : जिला में पशुओं को सड़कों पर निराश्रित छोड़ने वाले पशु मालिकों केे खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा नाहन शहर की सड़कों पर पशुओं को छोड़ने वाले लोगों का दस हजार रुपये का चालान किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने उपायुक्त कार्यालय में पशुपालन विभाग द्वारा गोवंश संरक्षण हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक के दौरान उपायुक्त ने नगर परिषद नाहन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर में टैग लगे निराश्रित पशुओं को माता बाला सुन्दरी गोसदन तथा बिना टैग लगे पशुओं को कोटला बडोग गोशाला राजगढ में दो दिन के भीतर भेजना सुनिश्चित करें ताकि इन निराश्रित पशुओं को संरक्षण प्राप्त हो सके व उनसे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गोसदन संचालकों तथा वहां कार्य करने वाले कर्मचारियों को गोबर से बनने वाले उत्पादों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाए ताकि गोसदनों की आय में बढ़ोतरी हो और उनका संचालन सुचारु रुप से किया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी ग्राम सभा में लोगों को गोवंश को सडको पर न छोड़ने बारे जागरुक करें तथा पंचायत स्तर पर कार्यबल भी गठित करें ताकि पशुओं को सड़कों पर छोड़ने वाले लोगों पर कार्यवाही की जा सके। उन्होने कहा कि जिला के सभी गोसदनों की वस्तुस्थिति की रिर्पोट 15 नवंबर तक भेजना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो लोग पशुओं को सड़कों पर छोडते है उनके खिलाफ अधिनियम के तहत प्रथम बार में पांच सौ रुपये तथा उसके पश्चात सात सौ रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। इस दौरान उपनिदेशक पशुपालन डॉ नीरु शबनम ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, उपमंडलाधिकारी नाहन रजनेश कुमार, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ.अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 26 अक्तूबर को 18 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 अक्तूबर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, ईएसआई मालवा कोटन, डेंटल कॉलेज पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, उपस्वास्थ्य केंद्र शरली मानपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला टी यू, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली, उप स्वास्थ्य केन्द्र डांडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र मानपुर देवडा, उप स्वास्थ्य केंद्र बरथल मढ़, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, उ स्वास्थ्य केन्द्र धौलाकुंआ इन सभी स्थानों पर कोविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉअजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।
नाहन उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज ददाहू में आगामी अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेले की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर आयोजित बैठक में उपायुक्त ने बताया कि आगामी अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले में खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल व बैडमिंटन खेलों की प्रतिस्पर्धा करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इन खेलों से संबंधित नियम एवं शर्तों को जल्द जारी किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दोसड़कानाहन से ददाहू कि सड़क व मेला मैदान के आसपास की सभी सड़कों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने पुलिस विभाग को मेले के दौरान यातायात से संबंधित रोड मैप तैयार करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को असुविधा का सामना ना करना पड़े। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह सहित रेणुका मेला बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे।
ज़िला सिरमौर के पच्छाद स्वास्थ्य खंड में 23 अक्तूबर को 11 स्थानों पर पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। खंड चिकित्सा अधिकारी पच्छाद संदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पच्छाद स्वास्थ्य खंड के तहत नागरिक अस्पताल सरांहा, हेल्थ वैलनेस सेंटर धार टिकरी, हेल्थ वैलनेस सेंटर डिंगर किन्नर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारग, हेल्थ वेलनेस सेंटर दाडो देवरिया, नागरिक अस्पताल राजगढ़, हेल्थ वैलनेस सेंटर कोठिया जाज्जर, हेल्थ वैलनेस सेंटर डोड निवाड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिंबर, हेल्थ वैलनेस सेंटर भलग तथा पंचायत घर कोटला मांगन में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 का दूसरा टीका समयावधि पूरी होने पर शीघ्र लगवांए ताकि इस वायरस को नियन्त्रित किया जा सके।
पांवटा-साहिब: खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 21 अक्तूबर को 21 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, ई एस.आई. गोंदपुर, ईएसआई. मालवा कोटन, अम्बेडकर भवन पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, उप स्वास्थ्य केंद्र कांडो भैला, उपस्वास्थ्य केंद्र छछेत्ती, उपस्वास्थ्य केन्द्र बहराल, उपस्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, उपस्वास्थ्य केंद्र लोहगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला बीपी, उपस्वास्थ्य केन्द्र अजोली एनजी, उपस्वास्थ्य केंद्र कोटड़ी ब्यास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ.अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।
पांवटा-साहिब: राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव के समापन अवसर पर गत देर सांय पांवटा साहिब में बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने महिला और पुरुष वर्ग के आयोजित कबड्डी खेल के आखिरी मुक़ाबलों का आनंद लिया तथा शरद महोत्सव के तहत आयोजित हॉकी, कबड्डी, बैडमिंटन और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यमुना शरद महोत्सव के आयोजन की परिकल्पना तत्कालीन उपमण्डलाधिकारी सीआरबी ललित द्वारा 1982 में की गई तथा 2018 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस महोत्सव को राज्य स्तरीय दर्जा प्रदान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन न करते हुए इस वर्ष खेल प्रतियोगिताओं को इस महोत्सव में जोड़ा गया। उन्होंने जिला प्रशासन और महोत्सव समिति को इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने महोत्सव के दौरान आयोजित खेल गतिविधियों के विजेताओं और प्रतिभागियों को भी बधाई दी। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव 2021 की स्मारिका का भी विमोचन किया।
नाहन: सिरमौर के 25 युवाओं को टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग करने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। यह जानकारी सहायक पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि हिमकॉंन शिमला के सौजन्य से जिला के चयनित 25 युवाओं के समूह के लिए 26 से 31 अक्तूबर तक 5 दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है। ताकि जिला का युवा पर्यटन क्षेत्र में आजिविका कमा सके और इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकें। राजीव मिश्रा ने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा, उम्मीदवार मूल रूप से सिरमौर जिला का निवासी होना चाहिए। उम्मीदवार शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, आवेदक का नैतिक चरित्र अच्छा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के उम्मीदवार सादे कागज पर अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, पता, कॉन्टैक्ट नंबर, ईमेल, शैक्षणिक योग्यता, श्रेणी और एक्सपीरियंस आदि के साथ अपना आवेदन पत्र 25 अक्तूबर तक जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय नाहन स्थित दो सडका में जमा करवा सकते हैं। उम्मीदवार को आवेदन फार्म के साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो, शैक्षणिक योग्यता, स्थाई पता की पहचान के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड या अन्य कोई भी दस्तावेज, हिमाचली प्रमाण पत्र तथा अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि साथ संलग्न करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में या दूरभाष नम्बर 94180-07460 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे-7 पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। नेशनल हाईवे-7 पर एक अज्ञात वाहन ने तीन मजदूरों को टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। इस हादसे को अंजाम देने के बाद चालक घटना स्थल से फरार हो गया। घायलों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया है। उधर, सूचना मिलते ही माजरा पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक हादसा टोकियों गांव के समीप पेश आया। बताया जा रहा है कि तीन मजदूर बेहड़ेवाला स्थित जूता कंपनी में ड्यूटी के लिए पैदल जा रहे थे कि अचानक अज्ञात वाहन ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सलमान खान पुत्र अहमद अली निवासी सैनवाला मुबारकपुर, सुरेश देवी पत्नी महेंद्र सिंह निवासी टोकियों सैनवाला व पूनम यादव पुत्री रघु यादव निवासी लखीमपुर खीरी (यूपी) घायल हुए हैं।
पांवटा साहिब मे आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय यमुना शरद् महोत्सव के संध्याकालीन कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बलदेव सिंह तोमर उपाध्यक्ष राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने यमुना तट पर पूरे विधि-विधान एवम् रीति-रिवाज के साथ संध्याकालीन यमुना पूजा अर्चना कर महोत्सव के संध्याकालीन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेले, तीज तथा त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक है। मेले में जहाँ आपसी भाईचारा बनता है वहीं हमें अपनी समृद्ध संस्कृति का बोध भी होता है। उन्होंने वर्तमान प्रदेश सरकार का यमुना शरद् महोत्सव को राज्य स्तरीय दर्जा देने के लिए आभार व्यक्त किया। मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन कर स्वस्थ मनोरंजन का अवसर मिलता है। वहीं व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ती है जिससे स्थानीय लोगों को रोज़गार के अवसर मिलते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलायी है, उन्होंने लोगों से अपील की कि वह प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ उठाएँ। कोविड़-19 महामारी के दौरान विकास प्रभावित हुआ, परन्तु प्रदेश सरकार ने विकास की गति को निरंतर जारी रखा जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, उपअध्यक्ष जिला भाजपा कुलदीप राणा, सुभाष चौधरी सचिव OBC मोर्चा हिमाचल प्रदेश सहित तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, खण्ड विकास अधिकारी अनूप शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के शामरा निवासी सौरव ठाकुर की एक पुस्तक श्रीलंका के क्षेत्रीय राजनीतिक अध्ययन केंद्र (आरसीएसएस) द्वारा प्रकाशित की गई है। वर्ष 2020 में सौरव ठाकुर को अंतरराष्ट्रीय कोडीकारा फेलोशिप प्रदान किया गया था। जिसका विषय 'क्या दक्षिण एशिया एंथ्रोपोकेन युग में जलवायु सुरक्षा को समझ रहा है' था। सौरव ठाकुर को युएन द्वारा आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए यह फेलोशिप प्रदान की गई थी। जिसके तहत उन्हें एक वर्ष के शोध कार्य के लिए सात लाख रुपए मिले थे। यह शोध पूरा होने के बाद उनकी पुस्तक' वाईदर साऊथ एशिया ? अंडरस्टैंडिंग क्लाइमेट सिक्योरिटी इन एंथ्रोपोकेन इपोक' प्रकाशित की गई है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके घर में बधाई का तांता लगा है। सौरव ठाकुर को पिछले वर्ष श्रीलंका के क्षेत्रीय राजनितिक अध्ययन केंद्र आरसीएसएस द्वारा वर्ष 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय कोडीकारा फेलोशिप प्रदान किया गया था। यह फेलोशिप वर्ष में एक ही व्यक्ति को मिलता है। सौरभ ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति संगठन एवं निरस्त्रीकरण केंद्र जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय दिल्ली से पीएचडी भी कर दी है। इनके पिता डॉ अमीचंद कमल कालेज से असिस्टेंट प्रोफेसर पद से सेवानिवृत हुए है। वह केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष भी है, उनकी माता निर्मल कमल संगड़ाह कालेज से प्रिंसिपल पद से सेवानिवृत्त हुई है।
खंड विकास अधिकारी राजगढ द्वारा आरंभ की गई मेरा जौहड मैरा खेत योजना राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है। खंड विकास अधिकारी अरंविद सिह गुलेरिया ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इस कार्य योजना को आरभ करने का मुख्य उदेश्य मानसून सीजन में वर्षा जल संग्रहण करना तथा भूमिगत जल स्तर को बढाना है। इसके साथ साथ इन जौहडो के निर्माण से जहा एक ओर ग्रामीण लोगों को उनके घर द्वार पर मनरेगा के तहत रोजगार देना था। वही दूसरी तरफ इन जोहडो के बन जाने से किसान अपनी नकदी फसलों की सिचाई भी कर सकेंगे। जिससे उनकी कृषि आय में भी वृद्धि करना था और इस योजना के अब सार्थक परिणाम भी सामने आने लगे है। इन जौहडो के निर्माण पर लगभग 72 लाख 80 हजार रुपये खर्च किए गए है।
पांवटा साहिब : खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ.अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 19 अक्तूबर को 18 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 अक्तूबर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, ईएसआई गोंदपुर, ईएसआई मालवा कोटन, अम्बेडकर भवन पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, उप स्वास्थ्य केंद्र पल्होड़ी, उपस्वास्थ्य केंद्र गिरिनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, उप स्वास्थ्य केंद्र मानपुर देवडा, उप स्वास्थ्य केंद्र किल्लोड, उपस्वास्थ्य केंद्र तारूवाला भाटांवाली, उपस्वास्थ्य केंद्र गोज्जर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, उपस्वास्थ्य केंद्र शरली मानपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काँटी मास्वा इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ.अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।