उपमंडल राजगढ़ में 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए 19 अक्तूबर को चार स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारी पच्छाद संदीप शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन स्वास्थ्य उप-केंद्र चाखल, पंचायत घर करगानू, चांबीधार तथा हेल्थ वैलनेस सेंटर नेई नेटी में लगाई जाएगी।
जिला सिरमौर में 19 अक्तूबर को 32 स्थानों पर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ संजीव सहगल ने बताया कि धगेड़ा स्वास्थ्य खण्ड के तहत जिला आयुर्वेदिक अस्पताल, सिविल अस्पताल ददाहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुवाला, काला अम्ब बैरियर टीम, दो मोबाइल टीम काला अम्ब और स्वास्थ्य उप केन्द्र काला अम्ब में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पच्छाद स्वास्थ्य खण्ड के तहत आयुर्वेदिक औषधालय मेहंदोबाग, स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र ढंगयार, स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र नया गांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारग, स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र वासनी, स्वास्थ्य उप केंद्र चाखल, पीजी करगाणू, चम्बीधार और स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्र नई नेटी में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजपुर स्वास्थ्य खण्ड के तहत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, इएसआई गोंदपुर, इएसआई मालवा कॉटन, अम्बेदकर भवन पांवटा साहिब व मोबाईल टीम पांवटा साहिब द्वारा लोगों को कोरोना टिका लगाया जायेगा। इसी प्रकार, संगड़ाह स्वास्थ्य खण्ड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संगड़ाह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरिपुरधार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नोहराधार, स्वास्थ्य उप केन्द्र भुजोन्ड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोगधार, स्वास्थ्य उप केन्द्र घण्डूरी व मन्दिर परिसर हरिपुरधार में टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शिलाई स्वास्थ्य खण्ड के तहत सिविल अस्पताल शिलाई, स्वास्थ्य उप केन्द्र लोजा मानल, स्वास्थ्य उप केन्द्र हलांहा और ग्राम पंचायत कोटा पाब में कोरोना टिका लगाया जाएगा।
नाहन : सिरमौर जिला के त्रिलोकपुर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बाला सुन्दरी मन्दिर में आज लगभग 2500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उपायुक्त एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मंदिर न्यास राम कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि 13वें दिन माता को लगभग 8 लाख 21 हजार 255 रुपये की नकद राशि, 6 ग्राम 800 मिलीग्राम सोना व 2 किलो 50 ग्राम चांदी श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए माता के दर्शन किए।
पांवटा साहिब में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त राम कुमार गौतम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने यमुना तट पर पूरे विधि-विधान एवं रीति-रिवाज के साथ यमुना पूजा अर्चना तथा हवन कर महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके उपरांत उपायुक्त ने नगरपालिका मैदान में स्वास्थ्य विभाग, हिम ऊर्जा विभाग, विधिक सेवाएँ, लोक निर्माण विभाग, बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगर पालिका, कृषि विभाग, उद्यान विभाग तथा बाल विकास विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद अवलोकन किया। इस अवसर पर राम कुमार गौतम ने अपने संबोधन में सी.आर.भी. ललित को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पांवटा साहिब में यमुना शरद महोत्सव के आयोजन की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण समिति द्वारा यमुना शरद महोत्सव को अलग ढंग से मनाया जा रहा है। उपायुक्त ने इस महोत्सव को राज्य स्तरीय दर्जा प्रदान करने पर प्रदेश सरकार का धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि सिरमौर ने कोरोना टीकाकरण के पहले डोज की शत प्रतिशत कवरेज में सक्रिय भूमिका निभाई और अब सभी को मिलकर 30 नवंबर 2021 तक दूसरे डोज में भी शत प्रतिशत आंकड़ा पार करना है। उन्होंने लोगों से इस शरद् महोत्सव पर प्राकृतिक को स्वच्छ रखने का संकलप लेने का आग्रह किया। इसके उपरांत उपायुक्त ने खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। उपमंडलाधिकारी विवेक महाजन ने मुख्य अतिथि को टोपी व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, उपाध्यक्ष नगरपालिका ओम प्रकाश कटारिया, जिला भाजपा उपाध्यक्ष कुलदीप राणा, सतीश गोयल सहित तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, खण्ड विकास अधिकारी अनूप शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
केजरीवाल सरकार के कामों को हिमाचल के हर एक नागरिक तक पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। इसकी शुरुआत पार्टी 'हिमाचल में भी केजरीवाल' जंत्री कैलेंडर को बांटने से की है। इस कैलेंडर में केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली की जनता के लिए किए गए कामों का उल्लेख है। पार्टी इकाई ने इसकी शुरुआत हिमाचल के पांवटा साहिब से की जहां एक ही दिन में हज़ारों मुफ्त कैलेंडर लोगो को बांटे गए। जनता ने इन कैलेंडर को हाथों हाथ लिया है। जनता के इस उत्साह से पार्टी का मनोबल बढ़ा है और पार्टी इस अभियान को पूरे प्रदेश में ज़ोर-शोर से उठाने के लिए संकल्पबद्ध है। पार्टी का मानना है कि इस कैलेंडर के माध्यम से प्रदेश के जनमानस तक ये बात पहुँचनी चाहिए कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार, एक ऐसी सरकार है जो जनता से किये वादों को पूरा भी करती है।
वन वृत नाहन द्वारा वन विभाग में 14 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर चुके वन रक्षकों को वरिष्ठ वन रक्षकों के पद से नवाजा गया। सर्कल स्तरीय पाइपिंग सेरेमनी का आयोजन नाहन वृत के राजगढ़ वन मण्डल में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य अरण्यपाल (वन प्रबंधन) विशेष तौर पर वीडियो कॉन्फरेंस के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े रहे। कार्यक्रम की अतिथि अरण्यपाल नाहन सरिता कुमारी व उप-अरण्यपाल राजगढ़ मोहम्मद याकूब , उप-अरण्यपाल पावटा साहिब कुनाल अंगरिश, उप-अरण्यपाल नाहन वन मण्डल सौरभ जाखड़ द्वारा एक एक सितारा लगाकर वन रक्षकों को सम्मानित किया गया। नाहन सर्कल में 56 वन रक्षकों को वरिष्ठ वन रक्षकों के पद से समानित किया गया। कार्यक्रम में सालेश शर्मा (अधीक्षक), विनोद रांटा (आरओ नारग), महेंद्र सिंह ठाकुर(आरओ सराहा),जालम सिंह ( आरओ राजगढ़) व प्रधान फारेस्ट वेलफेयर एसोसिएशन नाहन सर्कल सुरेंद्र शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
नाहन: जिला सिरमौर के त्रिलोकुपुर में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बालासुन्दरी मन्दिर में चल रहे आश्विन नवरात्र पर्व के नौवें दिन लगभग 3 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मन्दिर न्यास राम कुमार गौतम ने बताया कि नौवें दिन माता को लगभग 6 लाख 12 हजार 435 रूपये नगद राशि और 1 किलो 230 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना सम्बन्धी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए माता के दर्शन किए।
उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सिरमौर जिला के हरिपुर टोहाना व फूड काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया गोदाम कालाअम्ब में धान की फसल विक्रय के लिए मंडी के रूप में अधिसूचित किया गया है। जिसके लिए जिला के किसान खरीद पोर्टल www.hpappp.nic.in पर पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में अभी तक कुल 2420 किसानों ने खरीद पोर्टल पर पंजीकरण कर लिया है। उन्होंने जिला के किसानों से अपील की है कि वह धान विक्रय के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करते समय सम्बन्धित पटवारी तथा कृषि विकास अधिकारी से सम्पर्क करें ताकि ऑनलाइन पंजीकरण में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला के हरिपुर टोहाना व फूड काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया गोदाम कालाअम्ब में 15 अक्तूबर से धान की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। उन्होंने बताया कि धान खरीद के लिए मंडियां क्रियाशील हो चुकी है।
भारत के सबसे बडे पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस (इंडिया) का स्वर्ण जयंती समारोह 16 नवंबर को मैहतपुर (ऊना) आयोजित किया जायेगा। समारोह में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी बतौर विशिष्ठ अतिथी शिरकत करेंगे। यह जानकारी यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि समारोह में पूरे प्रदेश के तीन सौ से ज्यादा पत्रकार सदस्य भाग लेंगे और संगठन की पूर्व परिपाटी की तरह इस बार भी एनयूजी इंडिया हिमाचल के पत्रकारों को विभिन्न श्रेणियों के लिए हिमाचल गौरव पत्रकार अवार्ड देने का निर्णय लिया गया है। संगठन द्वारा कुल 8 श्रेणियों में वरिष्ठ संवाददाता, युवा, महिला, इलैक्ट्रानिक्स, प्रेस फोटोग्राफर, क्राईम रिपोर्टर, वैव डिजीटल मिडिया क्षेत्र के तीन-तीन पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य राज्यों में बेहतर कार्य कर रहे हिमाचल के पत्रकारो में से तीन संवाददाताओं को हिमाचल गौरव अवार्ड पुरुस्कार से नवाजा जाएगा। प्रदेश मीडीया प्रभारी श्याम लाल पुंडीर ने बताया कि पत्रकार अवार्ड चयन कमेटी के लिए सिरमौर के पत्रकार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल दत्त शर्मा को संयोजक व चंबा के विशाल आनंद को सह संयोजक बनाया गया है।
जय दूर्गा संकीर्तन मंडली राजगढ द्वारा सतानत धर्म मंदिर परिसर में 37वे जागरण व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन का शुभारभ ज्वालामुखी से आई माता की पवित्र ज्योत के स्वागत के साथ किया गया। माता की ज्योत का स्वागत क्षेत्र के प्रसिद्ध आराध्य देव शिरगुल महाराज के मंदिर के समीप किया गया। उसके बाद मां की पवित्र ज्योत को झाकियों के साथ सनातन मंदिर परिसर तक ले जाया जाएगा और मंदिर परिसर मे रात्रि को जागरण का आयोजन किया गया। बुधवार सुबह कन्या पूजन व हवन यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारो भक्त भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रहे है ।
राजगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत छोगटाली के जय भवानी मां मदिर छोगटाली मे आयोजित 7 दिवसीय चंडी पाठ आज हवन यज्ञ के साथ संपन हो गया। इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ 7 अक्तूबर को घट स्थापना के साथ हुआ था और आज दंशाश हवन यज्ञ के साथ यह अनुष्ठान संपन्न हो गया। आज रात्रि को मंदिर परिसर मे जागरण का आयोजन होगा और कल यानि 14 अक्तूबर को विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर कमेटी द्वारा किया जाएगा जिसमे हजारो भक्त प्रसाद ग्रहण करेगे।
अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का आयोजन इस वर्ष 13 से 19 नवंबर, 2021 तक होगा। मेले के प्रबंधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष श्री रेणुका जी विकास बोर्ड रामकुमार गौतम ने कहा कि मेले के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जबकि समापन समारोह के मौके पर राज्यपाल को मुख्य अतिथि के रूप में आमत्रिंत किया जाएगा। उपायुक्त ने इस बात पर भी जोर दिया कि मेले से पहले श्री रेणुका जी में सभी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि मेले के दौरान लोगों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि पार्किंग और यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाए। मेले के सफल आयोजन हेतु सभी कार्यों के लिए उप समितियों का गठन किया जाएगा। देव पालकियों तथा वाद्य दल के प्रतिभागियों को कोविड टेस्ट अथवा कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा। मेले के दौरान साफ-सफाई को लेकर विशेष कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने श्री रेणुका जी में सोलर लाइटों की व्यवस्था को सुचारू करने के लिए कहा। मेले में आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए ददाहु से रेणुका सड़क पर रोशनी की भी समुचित व्यवस्था करने को लेकर उपायुक्त ने निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान पुलिस कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर पहले की भांति ही अपना प्लान तैयार करे। उन्होंने कहा कि श्री रेणुका जी मेंले के दौरान स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग द्वारा अस्थाई डिस्पेंसरी की स्थापना, बिजली, पेयजल, सड़क की मुरम्मत, शौचालयों की व्यवस्था, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सेंपलिंग टीम का गठन, स्मारिका प्रकाशन समेत मेले से जुड़े अन्य विभिन्न पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
नाहन के त्रिलोकपुर माता बालासुन्दरी मन्दिर में आश्विन नवरात्र पर्व पर सोमवार को लगभग 2500 श्रद्वालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। माता के दरबार मे लगभग 8 लाख 41 हजार 290 रूपये नगद राशि और 1240 ग्राम चाँदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।
नाहन : जिला सिरमौर के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए 464 लाभार्थियों को विभिन्न बैकों के माध्यम से 24 करोड़ 5 लाख रूपये के ऋण पत्र वितरित करते हुए उपायुक्त राम कुमार गौतम ने कहा कि यह राशि जिला की आर्थिकी को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। उपायुक्त सिरमौर ने अग्रणी बैंक द्वारा आज यहां चैगान मैदान में आयोजित एक दिवसीय ऋण उन्मुख कदम एवं ग्राहक सम्पर्क कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ऋण के द्वारा जहां एक ओर लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होते है, वहीं दूसरी ओर देश की आर्थिकी भी मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि बैंक तथा देश की आर्थिकी के बीच ग्राहक महत्वपूर्ण कड़ी के रुप में कार्य करता है। बैंक दुर्गम क्षेत्र के लोगों के लिए ऋण की व्यवस्था करवाए तथा मेलों, शिविरों तथा बैंक मित्रों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी पहूंचाना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना आरम्भ की गई है जिसमें 25 से 45 वर्ष के युवाओं को 25 से 35 प्रतिशत अनुदान पर 1 करोड़ रूपये तक के ऋण उपलब्ध करवाए जाते हैं जिस पर उन्हें प्रथम 3 वर्ष के लिए 5 प्रतिशत ब्याज पर अनुदान भी प्रदान किया जाता है। पिछले वर्ष जिला में इस योजना के अंतर्गत 211 पात्र व्यक्तियों को 8 करोड़ 20 लाख के ऋण उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने बैंको से आने वाले समय में अपनी सेवाओं को ओर बेहतर करने का आह्वान करते हुए कहा कि बैंक अपने ग्राहकों को लोन लेने के समय सहायता प्रदान करें ताकि ग्राहक कोे लोन लेते समय कठिनाई का सामना न करना पडे़। इस मौके पर उपायुक्त ने जिला में कार्यरत 13 विभिन्न बैंको द्वारा लगाए गए हेल्पडेस्क का भी निरिक्षण किया। इस अवसर पर उप महाप्रबन्धक युको बैंक शिमला एसएस नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बैंक द्वारा लोगों को दी जा रही विभिन्न प्रकार की सेवाओं बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में प्रबन्धक अग्रणी बैंक राजेश अरोड़ा, सर्कल हेड़ पीएनबी संजीव कुमार, एलडीओ आरबीआई शिमला भरतराज आनन्द सहित विभिन्न बैंको के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
नाहन : त्रिलोकुपुर माता बालासुन्दरी मन्दिर में चल रहे आश्विन नवरात्र पर्व के तीसरे दिन लगभग 3000 श्रद्वालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। मंदिर न्यास आयुक्त एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि माता के दरबार मे शनिवार 7 लाख 39 हजार 790 रूपये नगद और एक किलो ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई। उन्होंने श्रद्वालुओं से आग्रह किया कि मन्दिर परिसर में मास्क लगा कर रखे तथा सामाजिक दूरी का पालन आवश्यक रूप से करें।
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भनोग की विद्यालय प्रबंधन समिति के चुनाव में अर्जुन सिंह ठाकुर को एसएमसी भनोग का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। एस एम सी के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए और अध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी को निर्विरोध चुन लिया गया। नरपत ठाकुर, रीना ठाकुर, ललिता ठाकुर, मीरा, रीता, जगमोहन, हेमलता, जगदीश, सुमित्रा, रेखा और मंजू को सर्वसम्मति से समिति का सदस्य चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अर्जुन सिंह ठाकुर ने कहा कि वे पूरी निष्ठा से स्कूल और इसके छात्रों के हितों के कार्य करते रहेंगे। ताकि भविष्य में भी भनोग स्कूल शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में अव्वल आता रहे।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला सिरमौर में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवियों ने पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से 1अक्टूबर से अब तक जिला के 75 पंचायतों सहित एमसी क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर 1000 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक व सूखा कचरा एकत्रित किया गया है। यह जानकारी जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा ने दी। उन्होंनेे बताया की जिला सिरमौर में स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छ सिरमौर कार्यक्रम के शुभारम्भ के बाद अब तक 75 पंचायतों में स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया गया है। जिसके अंतर्गत शिलाई में 18 पंचायतों, पच्छाद में 12, संगडाह में 12, राजगढ़ 15, नाहन 9 व पावंटा विकासखण्ड के 9 पंचायतों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया है। इसके अतिरिक्त जिला के एमसी क्षेत्रों में भी स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया गया है। इस कार्यक्रम के अर्न्तगत एमसी क्षेत्रों में 27 कूड़े के ढेर वाले हॉटस्पॉट का चयन किया गया है। जिसमें से 5 हॉटस्पॉट की सफाई करवाई गई है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिला के सभी पंचायतों व सभी चयनित हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों कोे भी प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत जिला प्रशासन के सहयोग से नेहरू युवा केंद्र भारत के सभी जिलों में केंद्र सरकार के योजनाओं को जिला के युवक मंडल और महिला मंडलों के सहयोग से कार्यान्वित करता है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में लगभग 150 से अधिक पंजीकृत युवक मंडल जिसमें 2,000 से अधिक स्वयंसेवी इस स्वच्छ भारत अभियान में कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि इस स्वच्छ सिरमौर अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है, जिसके लिए लोगों को संगठित करना और स्वच्छ भारत पहल में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।
विश्व शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर रेडियो मेरी आवाज़ के द्वारा टीचर्स ग्लोबल अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया I इस वर्चुअल कार्यक्रम में देश-विदेश के शिक्षकों की सहभागिता रहीl शिक्षकों को उनके शिक्षण कार्य के अंतर्गत सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जीत राम भट्ट, सचिव हिंदी अकादमी, दिल्ली सरकार डॉ माधुरी रामधारी, उप महासचिव विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस, पद्मश्री विजय कुमार शाह महाराष्ट्र, डॉक्टर ज्योतिर्मया ठाकुर यूनाइटेड किंग्डम एवं डॉ भावना को और ऑस्ट्रेलिया संस्था की संस्थापिका समृद्धि , संस्था के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित, संरक्षिका स्मृति एवं सचिव विदेश मीनल एवं सचिव भारत सृष्टि चौधरी उपस्थित रहे l देश विदेश से 30 अध्यापकों को इस अवार्ड के लिए चयनित किया गया। जबकि हिमाचल से 25 आधिकारियो को स्मार्ट एजुकेशन ऑफिसर अवार्ड भी दिया गया है। सम्मानित शिक्षकों में राजगढ़ की पायल तोमर शमिल रही l इसके साथ ही ऋषिपाल शर्मा, प्रधानाचार्य डाइट, सिरमौर व रोहित वर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला बड़ोग, सिरमौर को स्मार्ट एजुकेशन ऑफिसर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मीनल शाह देवरा ने कार्यक्रम के उद्देश्य का संक्षिप्त परिचय देते हुए आरम्भ किया। तत्पश्चात रेडियो मेरी आवाज़ का सक्षिप्त परिचय अमित चौधरी ने एवं शैक्षिक आगाज़ का संक्षिप्त परिचय, एवं स्वागत श्रीमती स्मृति चौधरी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ जीत राम भट्ट( मुख्य अतिथि) द्वारा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया l पद्मश्री डॉ विजय कुमार शाह ने अपने वक्तव्य में गुरु शिष्य के सम्बन्धो के महत्व पर प्रकाश डाला l कल्पना द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया एवं सम्मानित शिक्षकों का सम्मान विश्व शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर रेडियो मेरी आवाज़ के द्वारा टीचर्स ग्लोबल अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया I कार्यक्रम में देश विदेश के शिक्षकों की सहभागिता रही l शिक्षकों को उनके शिक्षण कार्य के अंतर्गत सम्मानित किया गया l
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ की एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। मीडिया प्रभारी डॉ रमेश कुमार ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए एक अहम भूमिका निभाना है। इस अभियान का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता पाठक ने किया। उन्होंने अपने संदेश में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं अपितु जनसाधारण की सहभागिता से वृक्षारोपण, कचरा मुक्त वातावरण व शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवा कर स्वच्छ भारत का निर्माण करना भी है। इसके मद्देनजर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई विभिन्न गतिविधियों को संपन्न करेंगी जिसमें कि महाविद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्रों की सफाई करना, सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित करना एवं उसका निपटान करना तथा साथ ही आस पास के गांवों के प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई एवं उन को दुरुस्त करना व महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों द्वारा जागरूकता फैलाने सम्बन्धी अभियान भी चलाये जाएंगे। अभियान के प्रथम चरण में आज महाविद्यालय परिसर में सफाई की गई व अनवांछित घास को भी उखाड़ा गया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ जगदीप वर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों को संबोधित करते हुए स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। यह अभियान 31 अक्टूबर 2021 को संपन्न होगा।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने राजगढ़ के ग्राम पालू के शचिंद्र नाथ शर्मा के भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में चयन होने पर उन्हें व उनके परिजनों को बधाई दी है। जीआर मुसाफिर ने कहा कि शचिंद्र नाथ शर्मा का इसरो में चयन राजगढ़ के साथ-साथ जिला सिरमौर व पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की इस कठिन परीक्षा में शचिंद्र नाथ शर्मा ने देशभर में 25वां रैंक हासिल किया और उनकी इस उपलब्धी से पूरा प्रदेश गौरवान्वित हुआ है। जीआर मुसाफिर ने शचिंद्र शर्मा के उज्ववल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि वह भविष्य में भी इसी तरह बुलंदियो को छूते हुए परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन करे।
विद्युत उप केद्रं गौडा 132/33 मे आवश्यक रख रखाव एवं जरुरी मुरम्मत कार्य के चलते आमागी 4 अक्तूबर को बिजली सप्लाई बंद रहेगी। विद्युत विभाग राजगढ के सहायक अंभियता आदर्श वर्मा ने बताया कि 132/33 सब स्टेशन गौडा में आवश्यक रख रखाव व जरूरी मुरम्मत के चलते राजगढ 33 के वी राजगढ ,चाढना ,मछेर,व गौडा की विद्युत लाईन 4 अक्तूबर को सुबह नौ बजे से शाम छंह बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। जिसके चलते राजगढ, खैरी, दीदग, हाब्बन, चंदोल,धमांदर, शीलाबाग, नौहराधार, चाडना, हरिपूरधार , पनोग आदि क्षेत्रो में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वी जयंती के अवसर पर शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन से उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों, विभिन्न विभागो के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वरिष्ठ नागरिको ने भाग लिया। प्रभात फेरी शमशेर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) स्कूल से बडा चौक, गुनुघाट, मालरोड से होती हुई चौगान में आकर समाप्त हुई। प्रभात फेरी में लोगों द्वारा महात्मा गांधी अमर रहे के नारे और रामधुन व भजन कीर्तन करते वातारण को भक्तिमय बना दिया। इससे पहले उपायुक्त सिरमौर, राम कुमार गौतम सहित अधिकारियों व विभिन्न संस्थाओं के लोगों द्वारा महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शमशेर स्कूल परिसर में छात्र शिवम ने गांधी जंयती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला। उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता,राष्ट्र की एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई और स्वच्छता ही सेवा पर आधारित जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमे शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानो के बच्चों व अध्यापको ने भाग लिया। इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला रेडक्रॅास सोसायटी के सौजन्य से डा0 वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में कुष्ठ रोगियों को कम्बल व अन्य रोगियों को फल प्रदान करके उनका मनोबल बढ़ाया। इसके अतिरिक्त रेडक्रॅास सोसायटी ने जरुरत मदो को विल चेयर भी वितरित किए। उन्होंने इस अवसर पर कुष्ठ रोगियो के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की तथा उन्होने आयूष विभाग की ओर से इम्यूनिटी बूस्टर व फल बांटे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर, सहायक आयुक्त प्रियंका चन्द्रा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न स्कूलों के अध्यापक भी उपस्थित थे।
बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि रेणुकाजी बांध विस्थापितों के हितों को सुरक्षित रखना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है और उनके साथ कोई भी अन्याय नही होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के मद्देनजर लगी चुनाव आचार संहिता के खत्म होने के बाद विस्थापितों तथा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को बैठक के लिए शिमला बुलाया जाएगा ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि रेणुकाजी बांध परियोजना में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रोज़गार मिले इसके लिए वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विस्थापितों को मुआवजा सम्बंधी पूरी जानकारी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि रेणुका जी बांध परियोजना एक राष्ट्रीय महत्व की परियोजना है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य देश की राजधानी दिल्ली को पानी मुहैया करवाना है और इसके साथ-साथ 40 मैगावाट ऊर्जा का उत्पादन भी सुनिश्चित किया जाना है। इस परियोजना को भारत सरकार द्वारा पर्यावरण मंज़ूरी प्राप्त हो चुकी है तथा वन मंत्रालय से प्रथम चरण की मंजूरी भी प्राप्त हो चुकी है। इसकी तकनीकी मुल्याकंन समिति से अनुमति भी प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एक तकनीकी तथा व्यवसायिक रूप से सक्षम संस्था है। अब तक 281 मैगावाट बिजली का उत्पादन कर दिया है तथा 2024 तक 881 मैगावाट क्षमता के बिजली उत्पादन करने के लक्ष्य के प्रति अग्रसर है। इस अवसर पर पूर्व विधायक रूप सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, निदेशक, कार्मिक एवं वित्त, हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटिड, प्रियंका वर्मा, निदेशक, सिविल, सुरेंदर कुमार, महाप्रबंधक रेणुका जी बांध परियोजना, रूप लाल, उप महाप्रबंधक सुनील कुमार ठाकुर और संजीव कुमार, अध्यक्ष एपीएमसी रामेश्वर शर्मा, बलबीर चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
नाहन: जिला सिरमौर में अगस्त 2020 से अब तक 10 गौसदनों का निर्माण किया जा चुका है, जबकि 2 अन्य गौसदनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन गौसदनो के निर्माण में सरकार द्वारा 61 लाख 13 हजार की राशि व्यय की गई है यह जानकारी ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि जिला में सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाले गौ सदनों में दुलेश्वर गौ सेवा संस्थान एवं आध्यातम उन्नति केंद्र बरहाल, महादेव गौ सेवा संस्थान एवं वेलफेयर सोसाइटी माजरा, गोकुलधाम गौशाला टोकियो, माता बाला सुंदरी गौशाला नाहन, काऊ सेंचुरी कोटला बड़ोग राजगढ़, लुटरु महादेव गौशाला कालाघाट, गौ सदन एम एल आई एस कोटला बडोग, मां रेणुका राधा कृष्ण मंदिर दादाहु, डॉ वाईएस परमार आरान्या गौ सदन कलोहा शकेन तहसील राजगढ़, हरि ओम गौशाला राजगढ़ प्रमुख है। प्रदेश सरकार द्वारा निराश्रित पशुओं को सहारा देने के लिए गोसदनों को प्रदान की जाने वाली वितीय सहायता योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 3 सितंबर 2020 को किया था। इस योजना के तहत प्रत्येक माह हर गौसदन को 500 रूपये प्रति पशु प्रदान किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि स्थानीय स्तर गौसदन हेतु आवेदन करने के लिए गौ सदन का मालिक, पशु चिकित्सा अधिकारी व तहसीलदार/नायब तहसीलदार की कमेटी के समक्ष आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उपमंडल स्तर पर मंडल अधिकारी व वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी कमेटी के सदस्य होगें। जबकि गौसदन को वितीय सहायता की राशि प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय कमेटी जिसमें जिलाधीश, अध्यक्ष गौ सेवा आयोग के सदस्य, उपनिदेशक पशुपालन विभाग जो कि कमेटी के सदस्य होंगे के समक्ष गौसदन को वित्तीय सहायता के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह कमेटी अपने स्तर पर जांच पड़ताल करने के बाद अनुमति देगी।
शिक्षा विभाग में 25 वर्षों तक सेवाएं देने के बाद यशपाल चौहान प्राथमिक विद्यालय छोगटाली से जेबीटी पद से सेवानिवृत्त हुए। उनकी सेवानिवृत्त पर स्कूल स्टाफ ने उन्हें विदाई पार्टी दी और उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं को याद किया। उसके पश्चात यशपाल चौहान ने भी एक प्रीतिभोज का आयोजन किया। वर्ष 1996 से शिक्षा विभाग में नियुक्ति के पश्चात उन्होंने छोगटाली, सनियों दीदग, कुड़िया कडंग, झांगण व चोकर स्कूलों में सेवाएं दी।
भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, निबंध लेखन तथा भाषण आदी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य राजेंद्र चौहान ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिताओं में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया । "नारा लेखन प्रतियोगिता" में विद्यालय के राहुल 11वीं कक्षा ने प्रथम जबकी गरिमा 12वीं कक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही "भाषण प्रतियोगिता" में द्वितीय स्थान रुपाली 9वी कक्षा द्वारा प्राप्त किया गया। प्रधानाचार्य ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी तथा अन्य सभी विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है और विद्यार्थी भाषा व हमारी संस्कृति के हमारे जीवन मे महत्व के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करते है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से विद्यार्थी के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का भी मौका प्राप्त होता है और इसमें सभी विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन समिति राजगढ़ के प्रधान अनिल पुंडीर ने भी सभी विजेता विद्यार्थियों के साथ साथ उनके अध्यापक व माता-पिता को भी बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी ।
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सिरमौर द्वारा गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उप - निदेशक एवं परियोजना अधिकारी अंचित डोगरा द्वारा की गई। जिसमें जिला के अधिकांश डिजी सखी, प्रधान, उपप्रधान तथा वार्ड सदस्यों द्वारा भाग लिया गया। समारोह में ई-गर्वेनस उपायुक्त कार्यालय नाहन के जिला प्रबंधक आशुतोष सिंह तथा गौरव चौहान द्वारा उप-निदेशक एवं परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में उपस्थित डिजी सखी तथा प्रधान, उपप्रधान तथा वार्ड सदस्यों को डिजी पेय के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर उप - निदेशक एवं परियोजना अधिकारी ने डिजी सखी को कॉमन सर्विस सेंटर प्रमाण पत्र प्रदान किए।
कृषि विभाग ने राष्ट्रीय बांस मिशन के अंतर्गत एकत्रित कृषि प्रणाली पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन सोनाक्षी सिंह तोमर की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि तथा उद्यान विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दि जा रही वित्तिय सहायता का लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए। मुख्यातिथि ने प्राकृतिक खेती को बढावा देने हेतु किसानों से आग्राह किया कि वो इस पद्धति को आने वाले समय में भी जारी रखें ताकि लोगों तक जहर मुक्त खाद्य उत्पाद पहुँच सकें और स्वास्थय के साथ साथ पर्यावरण को भी शुद्ध रख सकें। मुख्यातिथि द्वारा इस कार्यशाला के दौरान कृषि में उत्कृष्ट कार्य कर रहे किसानों को भी सम्मानित किया गया। अन्य विभागों से आए हुए अधिकारियों को भी मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अन्य महिलाओं को प्रेरित करने को कहा। कार्यशाला के दौरान उपनिदेशक कृषि विभाग डॉ राजेंदर ठाकुर ने एकत्रित कृषि प्रणाली के बारे किसानों को अवगत करवाया। उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ नीरू शबनम ने किसानों को रेबीज के बारे जागरूक किया। इसके अतिरिक्त, उपनिदेशक उद्यान विभाग डॉ सतीश शर्मा, परियोजना निदेशक (आत्मा) डॉ साहब सिंह, जाईका परियोजना डॉ राम नाथ, विपणन सचिव एपीएमसी डॉ राज कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे, जिन्होंने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित चुनौतियों, अवसर व योजनाओं बारे किसानों को अवगत करवाया।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर जिला सिरमौर को सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के लिए 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छ सिरमौर अभियान चलाया जाएगा।सिरमौर की अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश के सभी 744 जिलों में सिंगल यूज प्लास्टिक इकत्रित किया जाएगा, जिसके अर्न्तगत जिला सिरमौर में एक माह के स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान 5484 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस स्वच्छ सिरमौर अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है, जिसके लिए लोगों को संगठित करना और स्वच्छ भारत पहल में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है और जनभागीदारी से इस कार्यक्रम को सफल बनाना है। यह अभियान जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा, जिसमें नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत पंजीकृत 150 युवक मंडलों के लगभग 2000 से अधिक युवा इस स्वच्छ सिरमौर कार्यक्रम से जुड़ेंगे। जो कि घर द्वार से कूड़ा एक़ित्रत करने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करेंगे। इसके अतिरिक्त सभी उपमंडल अधिकारी, खंड विकास अधिकारी व नगर पालिका परिषदों के सदस्य भी अपनें कार्य क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान में बेहतर कार्य करने वाले युवक मंडलों व स्वंयसेवियों को जिला स्तर पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कूड़ा के हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सफाई के अतिरिक्त जिला के सभी पर्यटन स्थल, शिक्षण संस्थान, बस स्टैंड, राष्ट्रीय राजमार्ग, ऐतिहासिक और विरासत भवन, धार्मिक संस्थान, अस्पताल और जल संसाधनों के आसपास की सफाई भी की जाएगी।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 152वीं जयंती के अवसर पर शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन में सुबह 6 बजे महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद एक प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसमें शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चे, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं वरिष्ठ नागरिक भाग लेगें। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि प्रभात फेरी शमशेर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्कूल से बड़ा चौक, गुन्नुघाट, मालरोड से होती हुई चौगान में आकर समाप्त होगी, जिसमें शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चे व अध्यापक भाग लेगें। उपस्थित लोगों को राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई जाएगी और स्वच्छता ही सेवा पर आधारित जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा।इस अवसर पर रेडक्रॅास सोसायटी के सौजन्य से डा० वाईएस परमार राजकीय मेडिकल कालेज नाहन में कुष्ठ रोगियों को कम्बल व फल प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, आयूष विभाग की ओर से मरीज़ों को इम्यूनिटी ब्यूस्टर दिया जाएगा। बैठक में सहायक आयुक्त प्रियंका चन्द्रा, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
वीरवार को सनातन धर्म मन्दिर राजगढ़ में पूर्व सैनिक संगठन राजगढ़ इकाई की कार्यकारिणी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में इकाई के अध्यक्ष राजेश चौहान, कार्यकारणी सदस्यों, पूर्व सैनिकों, आश्रितों एवम् वीर नारीयों ने भाग लिया। सभा में पूर्व सैनिकों को मिलने वाली सुविधाएँ और उनकी समस्याओं एवं कार्यकारिणी हेतू योजनाओ पर चर्चा की गई। अध्यक्ष ने बताया राजगढ़ क्षेत्र में जल्द ही स्थायी कैंटीन, ईसी एच एस कार्यालय, सैनिक आराम घर हेतू भूमि आवंटन एवम सैनिक आराम घर हेतु कार्य रुप रेखा तैयार की जा रही है। ताकी भविष्य में इसका लाभ हमारे वर्तमान सैनिक, पूर्व सैनिक एवं आश्रितों द्वारा उठाया जा सके। साथ ही संगठन को अधिक सुदृढ़ एवं मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में जुडने एवं सहयोग की उम्मीद जताई गयी।
जिला सिरमौर के जल शक्ति उपमंडल पुरुवाला की 15 पंचायतों में 15 जल रक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए आवेदक ग्राम पंचायत वार आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी चेयरमेन/सहायक अभियन्ता जल शक्ति उपमंडल पुरुवाला ने दी। उन्होंने बताया कि यह पद ग्राम पंचायत अम्बोया, राजपुर, डांडा आंज, बनौर, शिवा सनोग, बढाना, भरली आगरों, गोरखूवाला, फूलपुर, डांडा, गोजर अडैण, भगाणी, सिंघपुरा गुरुवाला, खोदरी माजरी व मानपुर देवड़ा में भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक 16 अक्तूबर, 2021 तक जल शक्ति उपमंण्डल पुरुवाला कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इसके उपरांत आवेदक को 18 अक्तूबर से 22 अक्तूबर, 2021 तक दस्तावेजों के सत्यापन प्रक्रिया के लिए कार्यालय में उपस्थित होना होगा। उन्होंने बताया कि आवेदक कम से कम 8वीं पास होना चाहिए, आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा संबंधित ग्राम पंचायत का स्थायी निवासी होना चाहिए जिसके लिए वह आवेदन कर रहा है। आवेदक को चरित्र प्रमाण पत्र, बीपीएल, हिमाचली, भूमिहीन, बेरोजगारी, अनुभव, अधिसूचित पिछडा क्षेत्र, विधवा/तलाकशुदा/इकलौती महिला आदि अन्य प्रमाण पत्र भी आवेदन के साथ संलग्न करने होंगे तथा आवेदक शारीरिक व मानसिक रूप से कार्य करने के लिए सक्षम होना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए गये कार्यक्रम "अपना बूथ सबसे मजबूत" के अंतर्गत मंगलवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जीआर मुसाफिर की मौजूदगी में 40 लोगो ने कांग्रेस का दामन थामा। यह जानकारी मण्डल महासचिव सुधीर ठाकुर ने दी। सुधीर ने बताया कि आज जीआर मुसाफिर ने पझौता ज़ोन का दौरा किया। इस दौरान पझौता ज़ोन की पंचायतों में पोलिंग बूथ में जाकर जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के विचार सुने वही उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकासकार्य ठप्प पडे है, सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। आमजनमानस मॅहगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है और सरकार और उसके नुमांइदे सिर्फ अपनी वाहवाही करने में मस्त है। प्रदेश को दिन-प्रतिदिन कर्ज में डुबाया जा रहा है और धरातल पर कोई विकासकार्य नजर नही आ रहे है। सड़कों की हालत दयनीय है और स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा रही है। कार्यालयों को अपग्रेड किया जा रहा है परंतु ना तो स्टाफ है और ना ही भवन उपलब्ध है। सिर्फ कोरी घोषणाएं करके जनता को गुमराह किया जा रहा है। उपचुनावों में किए गए वादे जुमले साबित हुए है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुँचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब बदलाव की लहर हैं और 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष बेलीराम शर्मा, ज़ोन अध्यक्ष सुनील कंवर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा सिंह, अनिल ठाकुर, जीवन सिंह, अमर सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सिरमौर में सभी अल्पसंख्यक समुदायों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिले और सरकार की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना विभाग सुनिश्चित करें यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने मंगलवार उपायुक्त कार्यालय में अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम के जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में 53025 अल्पसंख्यक वर्ग के लोग रहते हैं जिनमें 3215 मुस्लिम, 15561 सिक्ख, 577 ईसाई, 236 जैन, 2645 बौद्ध व 851 अन्य अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं जिनके लिए केंद्र व हिमाचल सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अल्पसंख्यक समुदायों को दी जाने वाली सुविधाओं को समय पर प्रदान किया जाए ताकि इस वर्ग के निर्धन परिवारों को इसका लाभ मिल सके। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि जिला सिरमौर में अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत जिला में पिछले 3 वर्षो में 63 मामले सामने आए हैं जिसके अंतर्गत पीड़ितों को 1 करोड़ 93 लाख 750 रुपए राहत राशि के रूप में जारी किए गए है। उन्होंने पुलिस विभाग को जिला में अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण से संबंधित मामलों को सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्थानीय समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला स्तरीय कमेटी के अनुमोदन के बाद विशेष रूप से दिव्यांग 9 लोगों को राष्ट्रीय न्याय अधिनियम 1999 के अंतर्गत कानूनी संरक्षण देने के लिए प्रस्तावित संरक्षक को नियुक्ति देने की अनुमति दी। जिसमें पंावटा की रूपा देवी पुत्री मोहन सिंह, कैफे पुत्र दुलाराम, रोहित कुमार पुत्र संतराम, राजगढ़ के सूरज कुमार पुत्र गोविंद सिंह, सुरजीत पुत्र मदनलाल, पवन कुमार पुत्र रोशन लाल, नरेंद्र नाथ पुत्र सुरेंद्र नाथ व नाहन के हीरा सिंह पुत्र मंगतराम, अंशुल सैनी पुत्री संजय कुमार को संरक्षक को कानूनी तौर पर संरक्षण लेने की अनुमति दी। सोनाक्षी सिंह तोमर ने जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति की अध्यक्षता करते हुए आज दिव्यांग व्यक्तियों के लिए जिला के समस्त अस्पतालों में अलग पंक्ति का प्रावधान करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज नाहन में दिव्यांगों को चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाने में आ रही व्यवहारिक समस्याओं को शीघ्र दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इससे पहले जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने अधिकारियों व गैर सरकारी सदस्यों का स्वागत किया और कल्याण विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जिला में प्रगति बारे विस्तृत जानकारी दी। बैठक में सहायक आयुक्त प्रियंका चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, गैर सरकारी सदस्य मनीष जैन, प्रकाश जैन, राजेश राही, राजेश कुमार, बहादुर सिंह के अतिरिक्त इस कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया ।
राजगढ़ - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवठी मझगांव में अभिभावक एवं स्कूल प्रबंधन कमेटी की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य आनंद पठानिया ने की। सभी अभिभावकों ने अपने अपने विचार रखें और पाठशाला को पूर्ण रूप से छठी से बारहवीं तक खोलने का प्रस्ताव पारित किया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कमल ने बताया कि सभी अभिभावकों का एक ही मत है की सभी बच्चों को पाठशाला में बुलाया जाए और कक्षाओं को सुचारू रूप से सरकार और विभाग से चलाने के लिए सहमति जताई। इससे पहले प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों का और कार्यकारिणी का स्वागत और अभिनंदन किया और पाठशाला से संबंधित अपनी समस्याओं को कार्यकारिणी के सामने रखा। एसएमसी अध्यक्ष सुरेंद्र कमल और अन्य सभी सदस्यों ने पाठशाला में अध्यापकों द्वारा चल रहे घर-घर पाठशाला की सराहना की। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष सुरेंद्र कमल, सदस्य सुदर्शना, आशा कुमारी, लायक राम, रमा, सभी अध्यापक वर्ग, सेवानिवृत्त एडीपीओ रमेश सरैक, पाठशाला के वरिष्ठ अध्यापक गीता राम शास्त्री, सचिव विनीता किरण आदी ने भाग लिया।
पांवटा साहिब के नघेता में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जन समस्याएं सुनते हुए कहा कि भरली-बनोर सड़क को चौड़ा, पक्का तथा पुल निर्माण पर 4 करोड़ 85 लाख रुपये व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघेता के अतिरिक्त भवन के निर्माण पर 1 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि व्यय की जाएगी। जिनका कार्य शीघ्र ही आरम्भ कर दिया जाएगा। इस दौरान आई सभी जन समस्याओं का उर्जा मंत्री ने मौके पर ही निपटान किया। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 10 लाख रुपये से देवका मोड़ से बोगरी तक की 6 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिसका कार्य अन्तिम चरण पर है। भरली राजकीय महाविद्यालय में 25 लाख रुपये की लागत से स्थापित हो रहे ट्राॅसफार्मर तथा नघेता मे 13 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 33 केवी सब स्टेशन का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि गिरी पार क्षेत्र की जनता के पीने के पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए दो बडी योजनाएं निर्मित की जा रही है, जिस पर 40 करोड रुपये की राशि व्यय की जाएगी। इस योजना के संचालित होने के उपरांत ग्रामीण क्षेत्रों मे भी शहरों की भान्ति पीने का पानी हर रोज उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि भरली में 9 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन तथा नघेता में 4 लाख 25 हजार से सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कमरा और सनोगा स्कूल में 67 लाख से अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जा रहा है, जिसका कार्य अंतिम चरण पर है। कार्यक्रम के दौरान बीडीसी अध्यक्ष हितेन्द्र कुमार, अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा पांवटा साहिब चरणजीत सिंह, जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश नेगी, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष रमेश तोमर, पूर्व प्रधान नघेता सुरेश कुमार ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, खण्ड विकास अधिकारी अनूप शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता शिलाई वी के उप्रेती, अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति विभाग जगबीर वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ओबीसी सूची से जाति का नाम हटाए जाने पर प्रदेश का गंघर्व समुदाय काफी क्षुब्ध है। इसी बाबत गंधर्व कल्याण परिषद हिमाचल प्रदेश के एक के एक प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष विद्यानंद सरैक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को तूरी, हासी और ढाकी जाति को ओबीसी से हटाए जाने बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया। परिषद के प्रेस सचिव रमेश सरैक ने बताया कि सीएम जयराम ने उन्हें इस विषय पर विचार करने का आश्वासन दिया है। रमेश सरैक ने बताया कि उनके साथ एक बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। इनका कहना है कि गंधर्व अर्थात तूरी, हासी और ढाकी जाति प्रदेश में सबसे अल्पसंख्यक श्रेणी में आती है। सबसे अहम बात यह है कि इनके द्वारा देव संस्कृति और देव परंपराओं को सदियों से निभाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस जाति के अनेक ऐसे परिवार है जोकि आज भी देवताओं की जमीन पर काश्त करके रोजी रोटी कमा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा 1993 में जारी सूची में तूरी, हैसी और ढाकी जाति का नाम शामिल थे। जिसकी सूची सीएम को भी दी गई है। ओबीसी के आधार पर इस जाति वर्ग के अनेक लोगों द्वारा वर्ष 2000 और 2005 में पंचायत चुनाव भी लड़ा गया था। वर्ष 2014 तक ओबीसी सूची में इस जाति का जिक्र किया गया था परंतु अक्समात इन जातियों को ओबीसी सूची से हटाया गया जोकि इन जातियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है । बता दें कि इन जाति वर्ग की ऐसी स्थिति हो गई है कि इनको न ही स्वर्ण और न ही अनुसूचित जाति श्रेणी में माना जाता है। रमेश सरैक का कहना है कि गंधर्व समुदाय का प्रदेश की संस्कृति के संवर्धन व संरक्षण में अहम भूमिका निभाई जा रही है और प्रदेश में आदिकाल से गाए जाने वाले लोकगीतों, पारंपरिक वाद्य यंत्रों व देव पंरपराओं का संजोए रखा है। इनका कहना है कि गंधर्व समुदाय का नाम ओबीसी की सूची से किस रिपोर्ट के आधार पर काटा गया है इसकी जांच होनी चाहिए। प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष भूषण, हेतराम गंधर्व, रामदयाल सैनी, महासचिव बेलीराम, अतर सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, रमेश गंधर्व सहित गंधर्व कल्याण परिषद के अन्य सदस्य शामिल थे।
राजकीय महाविद्यालय पझौता में अभिभावक अध्यापक संघ की पहली आम सभा का आयोजन किया गया। बैठक में सत्र 2021-22 के लिए कार्यकारिणी गठित की गई। इस नवगठित कार्यकारिणी में चंद्रशेखर को प्रधान, जयप्रकाश को उपप्रधान, उषा ठाकुर को सहसचिव, सतपाल वर्मा को कोषाध्यक्ष व सुभाष ठाकुर को मुख्य सलाहकार के रूप में चुना गया। महाविद्यालय के हिंदी के सहायक आचार्य डॉक्टर संतोष ठाकुर का सचिव पद पर चयन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पीसी कश्यप द्वारा किया गया। इसके अलावा नीता राम, गीता देवी, अमिता मेहता, प्रकाश शर्मा व हीरा छेत्री को कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पीसी कश्यप ने इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि सिरमौर के इस ऐतिहासिक क्षेत्र में वर्ष 2017 में प्रारंभ इस महाविद्यालय के विकास में अभिभावक अध्यापक संघ महती भूमिका निभा सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि महाविद्यालय के समक्ष आने वाली विभिन्न चुनौतियों से निपटने में संघ महाविद्यालय प्रशासन के साथ अपेक्षित सहयोग करेगा।
नाहन : जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने बताया कि जिला में ग्राम पंचायत बगड़ विकास खण्ड नाहन में प्रधान पद के लिए, ग्राम पंचायत सनौरा विकास खण्ड राजगढ़ में उप-प्रधान पद के लिए तथा ग्राम पंचायत हरिपुर खोल व मिश्रवाला विकास खंड पांवटा साहिब में वार्ड सदस्य के लिए उप-चुनाव 1 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से सायं 3 बजे तक करवाया जाना निश्चित किया गया है। उन्होंने इस सम्बन्ध में आदेश जारी करते हुए बताया कि इन ग्राम पंचायतों के लिए कोई भी स्पिरिटयुक्त, किण्वित या मादक शराब या इस प्रकृति के अन्य पदार्थ मतदान क्षेत्र के भीतर, उस मतदान क्षेत्र में, किसी चुनाव में मतदान की समाप्ति के लिए नियत घण्टे के साथ समाप्त होने वाली 48 घण्टे की अवधि के दौरान मतगणना सम्पन्न होने तक किसी होटल, खानपान घर, पाकशाला, दुकान या किसी अन्य सार्वजनिक या प्राइवेट स्थान में बेचने, देने या वितरित नहीं करेगा।
नाहन : जिला सिरमौर के विकास खण्ड नाहन, राजगढ़ और पांवटा साहिब की 4 ग्राम पंचायतों में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव संचालित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर द्वारा संवेदनशील, अति संवेदनशील और सामान्य मतदान केंद्रों की अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड नाहन की ग्राम पंचायत बगड़ के वार्ड न0 1 जैन्चा माझाई में राजकीय प्राथमिक पाठशाला जैन्चा माझाई कमरा न0 1 को सामान्य, वार्ड न0 2 दीद बगड़ 1 में राजकीय प्राथमिक पाठशाला दीद बगड़ कमरा न0 1 को संवेदनशील, वार्ड न0 3 चमयाणा में राजकीय प्राथमिक पाठशाला दीद बगड़ कमरा न0 2 को सामान्य, वार्ड न0 4 दीद बगड़ 2 में राजकीय माध्यमिक पाठशाला बगड़ कमरा न0 3 को सामान्य और वार्ड न0 5 दीद बगड़ 3 में राजकीय माध्यमिक पाठशाला बगड़ कमरा न0 4 को सामान्य अधिसूचित किया गया है। इसी प्रकार, विकास खण्ड राजगढ़ की ग्राम पंचायत शाया सनौरा के वार्ड न0 1 धामला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौरा कमरा न0 1 को संवेदनशील, वार्ड न0 2 नोहरी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौरा कमरा न0 2 को संवेदनशील, वार्ड न0 3 सनौरा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौरा कमरा न0 3 को संवेदनशील, वार्ड न0 4 शाया में राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोहड़ी कमरा न0 1 को संवेदनशील तथा वार्ड न0 5 रोहड़ी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोहड़ी कमरा न0 2 को संवेदनशील अधिसूचित किया गया है। विकास खण्ड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत हरिपुर खोल के वार्ड न0 5 हरिपुर-1 में राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुर कमरा न0 1 को संवेदनशील और ग्राम पंचायत मिश्रवाला के वार्ड न0 2 मिश्रवाला-2 में सामुदायिक भवन मिश्रवाला को सामान्य अधिसूचित किया गया है।
नाहन : मैसर्ज बीई फार्मास्यूटिकल पांवटा साहिब और पायनियर एम्ब्रॉइडरीएस लिमिटेड काला अम्ब द्वारा 30 सितम्बर को जिला रोज़गार कार्यालय नाहन में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान 150 अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला रोज़गार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि बीई फार्मास्यूटिकल पांवटा साहिब को 50 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है जिनकी आयु 20 से 40 वर्ष होनी चाहिए। इन 50 अभ्यर्थियों में 10 फ्रेशर की आवश्यकता है जिनकी योग्यता आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल (फ्रेशर) होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, 40 रिक्तियों के लिए 2 से 8 वर्ष अनुभव होना अनिवार्य है। कंपनी को केवल यूएसएफडीए इंजेक्टेबल एक्सपीरियंस वाले अभ्यर्थी ही चाहिए जिसके लिए योग्यता एमएससी, एम.फार्मा, बीएससी, बी.फार्मा होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पायनियर एम्ब्रॉइडरीएस लिमिटेड काला अम्ब को आईटीआई, आठवीं, दसवीं और बारहवीं पास कुल 100 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। कंपनी द्वारा अभ्यर्थियों को मासिक 9500 रुपए से 12000 रूपए तक दिया जायेगा। उन्होंने इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र व अपने बायोडाटा की कॉपी लेकर आने का आग्रह किया है। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि सभी इच्छुक आवेदक सुबह 10 बजे से जिला रोजगार कार्यालय, नाहन में पहुंच कर इस अवसर का लाभ उठाएं। अभ्यर्थी अपने बचाव के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाएं और मास्क का उपयोग करें।
नाहन: जिला दण्डाधिकारी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए उपचुनावों को लेकर जारी निर्देशों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 1 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से सायं 3 बजे तक करवाया जाना निश्चित किया गया है। इस कड़ी में जिला सिरमौर में ग्राम पंचायत बगड़ विकास खण्ड नाहन में प्रधान पद के लिए, ग्राम पंचायत सनौरा विकास खण्ड राजगढ़ में उप-प्रधान पद के लिए तथा ग्राम पंचायत हरिपुर खोल व मिश्रवाला विकास खंड पांवटा साहिब में वार्ड सदस्य के लिए उप-चुनाव होना निश्चित है। उन्होंने बताया कि उप-चुनाव के दृष्टिगत सार्वजनिक सुरक्षा एवं शांति बनाये रखने हेतु धारा 144 भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत आदेश जारी किये गए हैं। जिनके अनुसार ग्राम पंचायत बगड़, सनौरा, हरिपुर खोल व मिश्रवाला की सीमाओं के भीतर कोई भी व्यक्ति 1अक्टूबर को आयोजित पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का अग्नेय शस्त्र अथवा घातक हथियार अपने साथ लेकर नहीं चलेगा। यह आदेश कानून व्यवस्था बनाये रखने वाले सुरक्षा बलों पर लागू नहीं होगा।
हर साल 24 सितंबर को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का आयोजन राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में एनएसएस इकाई द्वारा उत्साह पूर्वक किया गया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में स्वयंसेवियों ने निस्वार्थ भाव से समाज व राष्ट्र निर्माण में अपना सकारात्मक योगदान देने का प्रण लिया। साथ ही इसी साल महाविद्यालय में आए नए स्वयंसेवियों को विस्तारपूर्वक एनएसएस के बारे में बताया गया।1969 में 24 सितंबर को ही एनएसएस की शुरुआत देश में हुई थी। महाविद्यालय की प्रचार्या प्रोo निवेदिता पाठक ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान होता है तथा एनएसएस युवाओं को इस महावपूर्ण कार्य के लिए प्रोत्साहित व प्रेरित करता है। एनएसएस का मुख्य उद्देश्य ही छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है। इसके साथ साथ महाविद्यालय में चल रहे पोषण माह के अंतर्गत एनएसएस व एनसीसी इकाइयों द्वारा छात्र छात्राओं को जंक फ़ूड के दुष्प्रणामों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें हेल्थी फ़ूड हैबिट्स अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया इस अवसर पर साहिल व मंजू चौहान ने ऑर्गेनिक फूड की उपयोगिता पर अपने विचार सांझा किए। एनएसएस अधिकारी डॉ जगदीप वर्मा व एनसीसी प्रभारी डॉ शशि किरण ने विद्यार्थीयो का मार्ग दर्शन करते हुए कहा की स्वस्थ शरीर ही मानव की असली पुंजी है और हमारा खान पान ही हमारे स्वास्थ्य को निर्धारित करने का कार्य करता है।
राजगढ़ क्षेत्र की दो महिला खिलाड़ियों का चयन नेपाल में होने वाली नेपाल महिला वॉलीबॉल लीग के लिए हुआ है । 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होने वाली इस वॉलीबॉल लीग के लिए डिम्बर पंचायत की नाणु निवासी कप्तान सिंह की बेटी कुंजना ठाकुर व शिलांजी पंचायत की चाम्बीधार निवासी श्वेता ठाकुर पुत्री स्व0 रामस्वरूप का चयन हुआ है । नेपाल लीग में भाग लेने से पूर्व इन खिलाड़ियों ने एक माह तक चंडीगढ़ में प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया और वीरवार को नेपाल के लिए हवाई जहाज से रवाना हुई। गौर रहे कि नेपाल वॉलीबॉल लीग में दस देशों की महिला खिलाड़ी भाग लेंगी और इस प्रतियोगिता के लिए हर देश से तीन तीन खिलाड़ी चयनित किए जाते है । यह राजगढ़ के लिए ही नही बल्कि जिला सिरमौर व पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि पूरे राष्ट्र से चयनित 3 महिला खिलाड़ियों में से दो राजगढ़ क्षेत्र से सम्बन्ध रखती है। भारत से तीसरी चयनित खिलाड़ी पंजाब से है। यह दोनों खिलाड़ी पहले भी कई प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए देश विदेश में जा चुकी है। इन दोनों महिला खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय कोच वन्दना ठाकुर को तथा अपने अभिभावकों को दिया। उनके चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। वॉलीबॉल फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पृथ्वी राज ठाकुर, जिला सिरमौर फेडरेशन के महासचिव भाग सिंह, राजेन्द्र चौहान सहित सभी सदस्यों ने दोनों खिलाड़ियों को नेपाल लीग ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी ।
बीते दिन लोक सेवा आयोग परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर की गलोड़ तहसील के रहने वाले अभिषेक धीमान ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा उत्तीर्ण की है। रैंकिंग के आधार पर अभिषेक का चयन भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी के लिए हुआ है। यूपीएससी परीक्षा परिणाम में अभिषेक धीमान की रैंकिंग 374 रही है। अभिषेक वर्तमान में बतौर एचएएस अधिकारी शिमला में ट्रेनिंग कर रहे हैं। अभिषेक ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई हमीरपुर के एक निजी स्कूल से की है। वहीं, सिरमौर के उमेश लुबाना ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 397वां स्थान प्राप्त किया है। वह हिमाचल प्रदेश के पहले दृष्टिबाधित युवा है, जिन्होंने यह मकाम हासिल किया है। वह वर्तमान में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में पीएचडी कर रहे हैं। इससे पहले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एमए करने के दौरान ही उन्होंने यूजीसी नेट और जेआरएफ की परीक्षा पास की। मूल रूप से पांवटा साहिब के रहने वाले उमेश कुमार के पिता दलजीत सिंह कारोबारी हैं और और माता कमलेश कुमारी गृहिणी हैं।
दाहन पंचायत में बी पी एल सूची की समीक्षा आगामी 2 अक्टूबर को की जायगी। इसके लिए बी पी एल सूची के अनुसार समस्त वर्तमान लाभार्थी परिवारों के मुखिया तथा बी पी एल के लिए आवेदक द्वारा स्वयम पंचायत कार्यालय में घोषणा पत्र 29 सितम्बर दोपहर 2 बजे तक कार्यालय ग्राम पंचायत दाहन में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे। यह जानकारी प्रधान दाहन पंचायत प्रियंका व् सचिव पवन ने दी दाहन पंचायत में बी पी एल सूची की समीक्षा आगामी 2 अक्टूबर को की जायगी। इसके लिए बी पी एल सूची के अनुसार समस्त वर्तमान लाभार्थी परिवारों के मुखिया तथा बी पी एल के लिए आवेदक द्वारा स्वयम पंचायत कार्यालय में घोषणा पत्र 29 सितम्बर दोपहर 2 बजे तक कार्यालय ग्राम पंचायत दाहन में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे। यह जानकारी प्रधान दाहन पंचायत प्रियंका व् सचिव पवन ने दीदाहन पंचायत में बी पी एल सूची की समीक्षा आगामी 2 अक्टूबर को की जायगी। इसके लिए बी पी एल सूची के अनुसार समस्त वर्तमान लाभार्थी परिवारों के मुखिया तथा बी पी एल के लिए आवेदक द्वारा स्वयम पंचायत कार्यालय में घोषणा पत्र 29 सितम्बर दोपहर 2 बजे तक कार्यालय ग्राम पंचायत दाहन में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे। यह जानकारी प्रधान दाहन पंचायत प्रियंका व् सचिव पवन ने दी दाहन पंचायत में बी पी एल सूची की समीक्षा आगामी 2 अक्टूबर को की जायगी। इसके लिए बी पी एल सूची के अनुसार समस्त वर्तमान लाभार्थी परिवारों के मुखिया तथा बी पी एल के लिए आवेदक द्वारा स्वयम पंचायत कार्यालय में घोषणा पत्र 29 सितम्बर दोपहर 2 बजे तक कार्यालय ग्राम पंचायत दाहन में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे। यह जानकारी प्रधान दाहन पंचायत प्रियंका व् सचिव पवन ने दी । उन्होंने बताया कि ग्राम सभा के दिन किसी भी शपथ पत्र पर विचार नही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बी पी एल सूची में चयनित परिवारों में किसी प्रकार की आपती नही होनी चाहिए। यदी वर्तमान में बी पी एल सूची में चयनित परिवारों पर किसी प्रकार की आपती हो तो उसे लिखित में 29 सितम्बर तक 2 बजे तक प्रस्तुत करे और यदी आपती गुप्त हो तो बिना हस्ताक्षर के लिखित में प्रस्तुत की जा सकती है। बी पी एल सूची के नये आवेदको व् वर्तमान परिवारों के मुखिया का 30 सितम्बर व् 2 अक्टूबर दोनों दिन 11 बजे प्रातः कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। वाहन न होने की पुष्टि के लिए पंजीकृत लाईसेंस प्राधिकरण, आयकर के लिए परिवार के सभी सदस्यों के सभी बेंको के एक वर्ष की स्टेटमेंट व् परिवार के रिहायशी मकान की हस्ताक्षरित रंगीन फोटो लाना भी अनिवार्य है उन्होंने बताया कि ग्राम सभा के दिन किसी भी शपथ पत्र पर विचार नही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बी पी एल सूची में चयनित परिवारों में किसी प्रकार की आपती नही होनी चाहिए। यदी वर्तमान में बी पी एल सूची में चयनित परिवारों पर किसी प्रकार की आपती हो तो उसे लिखित में 29 सितम्बर तक 2 बजे तक प्रस्तुत करे और यदी आपती गुप्त हो तो बिना हस्ताक्षर के लिखित में प्रस्तुत की जा सकती है। बी पी एल सूची के नये आवेदको व् वर्तमान परिवारों के मुखिया का 30 सितम्बर व् 2 अक्टूबर दोनों दिन 11 बजे प्रातः कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। वाहन न होने की पुष्टि के लिए पंजीकृत लाईसेंस प्राधिकरण, आयकर के लिए परिवार के सभी सदस्यों के सभी बेंको के एक वर्ष की स्टेटमेंट व् परिवार के रिहायशी मकान की हस्ताक्षरित रंगीन फोटो लाना भी अनिवार्य है उन्होंने बताया कि ग्राम सभा के दिन किसी भी शपथ पत्र पर विचार नही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बी पी एल सूची में चयनित परिवारों में किसी प्रकार की आपती नही होनी चाहिए। यदी वर्तमान में बी पी एल सूची में चयनित परिवारों पर किसी प्रकार की आपती हो तो उसे लिखित में 29 सितम्बर तक 2 बजे तक प्रस्तुत करे और यदी आपती गुप्त हो तो बिना हस्ताक्षर के लिखित में प्रस्तुत की जा सकती है। बी पी एल सूची के नये आवेदको व् वर्तमान परिवारों के मुखिया का 30 सितम्बर व् 2 अक्टूबर दोनों दिन 11 बजे प्रातः कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। वाहन न होने की पुष्टि के लिए पंजीकृत लाईसेंस प्राधिकरण, आयकर के लिए परिवार के सभी सदस्यों के सभी बेंको के एक वर्ष की स्टेटमेंट व् परिवार के रिहायशी मकान की हस्ताक्षरित रंगीन फोटो लाना भी अनिवार्य है उन्होंने बताया कि ग्राम सभा के दिन किसी भी शपथ पत्र पर विचार नही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बी पी एल सूची में चयनित परिवारों में किसी प्रकार की आपती नही होनी चाहिए। यदी वर्तमान में बी पी एल सूची में चयनित परिवारों पर किसी प्रकार की आपती हो तो उसे लिखित में 29 सितम्बर तक 2 बजे तक प्रस्तुत करे और यदी आपती गुप्त हो तो बिना हस्ताक्षर के लिखित में प्रस्तुत की जा सकती है। बी पी एल सूची के नये आवेदको व् वर्तमान परिवारों के मुखिया का 30 सितम्बर व् 2 अक्टूबर दोनों दिन 11 बजे प्रातः कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। वाहन न होने की पुष्टि के लिए पंजीकृत लाईसेंस प्राधिकरण, आयकर के लिए परिवार के सभी सदस्यों के सभी बेंको के एक वर्ष की स्टेटमेंट व् परिवार के रिहायशी मकान की हस्ताक्षरित रंगीन फोटो लाना भी अनिवार्य है
आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष पर आज जिला सिरमौर के स्वास्थय खण्ड राजपुर कि पंचायत बढ़ाना में आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला सिरमौर, डॉ संजीव सहगल सहित पंचायत प्रधान बढ़ाना व पंचायत सचिव बढ़ाना, जिला समन्वयक अधिकारी आयुष्मान भारत उपस्थित रहे। योजना कि शुरुआत 23 सितम्बर 2018 को हुई थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की जिला में 31156 परिवार इस योजना के तहत पात्र हैं, जिसमे से 30231 परिवारों के कार्ड बनाये गए हैं, यानि अब तक 97 प्रतिशत परिवार पंजीकृत हो चुके हैं। उन्होंने छुटे हुए परिवारों से अनुरोध किया कि सभी पात्र परिवार अपना कार्ड जल्दी बनवा लें ताकि जिला में 100 प्रतिशत लोग इस लाभकारी योजना से जुड़ सकें। उन्होंने बताया कि 23 सितम्बर 2019 को प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभर्थियों के पंजीकरण में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार से जिला सिरमौर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया था। जिला में अब तक 9275 लाभार्थी इस योजना के तहत 93854027 रुपए का लाभ ले चुके हैं। जिला में कुल 14 अस्पताल योजना के अंतर्गत पंजीकृत है, जिसमें 7 सरकारी अस्पताल और 7 प्राइवेट अस्पताल शामिल हैं। डॉ संजीव सहगल ने बताया कि योजना के तहत प्रदेश भर में सबसे पहली लाभार्थी जिला सिरमौर से सुषमा थी, जो राजगढ़ अस्पताल में भर्ती हुई थी। इस योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान है। इस योजना में भारत सरकार द्वारा करवाए गए सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना सर्वेक्षण 2011 के चयनित परिवार व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के 2014-2015 के लाभार्थी शामिल हैं। योजना के तहत गंभीर बीमारियों सहित लगभग सभी तरह की बीमारियां कवर हैं। इस योजना में 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा राशि में अस्पताल में भर्ती होने पर किसी तरह का कोई खर्चा नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति 14555 डायल करके या सेवा केंद्र के माध्यम से इस योजना में बारे में जानकारी ले सकते हैं। पात्र परिवार अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र से अपना और अपने परिवार का आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड बनवा सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा लाभार्थियों को आयुष्मान भारत कार्ड भी वितरित किए गए।
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेशों का अनुसरण करते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं जिला अतिरिक्त दण्डाधिकारी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने आदेश जारी करते हुए बताया कि आवासीय विद्यालयों को छोड़कर जिला के समस्त विद्यालय 25 सितंबर 2021 तक बंद रहेंगे जबकि शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टाफ सदस्य स्कूल आते रहेंगे। आदेशानुसार आवासीय विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा जारी एसओपी की सख्ती के साथ अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। कोविड-19 अनुरुप व्यवहार और अन्य मानकों का उल्लंघन करने पर दोषी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60, आईपीसी की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे और आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे।
अतंर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर दुनिया भर के लोगों में परस्पर प्रेम की भावना और मानवता को संजोए रखने के लिए इटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब द्वारा स्थायी शांति स्थापित करने के तरीकों पर वेबिनार का आयोजन किया गया। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यातिथि के रूप में वेबिनार में हिस्सा लिया। वेबिनार में अंतर्राष्ट्रीय वक्ता लेस्ली उडविन, थिंक इक्वल यु के, मेहरबानी कौर, प्रेरक वक्ता, कनाडा मौजूद रहे। इस बेविनार मे लगभग 4757 लोगों ने वेबिनार में भाग लिया। विश्व शांति स्थापित करने हेतु डॉ देवेन्द्र सिंह उप कुलपति इटरनल विश्वविद्यालय ने सिख धर्म के संस्थापक एवं प्रथम गुरु, गुरु नानक देव के प्रेम, करुणा, समता तथा भाईचारे के सदेशों को याद करने की अपील की। उन्होंने बताया एक शांत एवं खुशहाल ज़िन्दगी का मूल मंत्र गुरुनानक देव की शिक्षाओं में ही छुपा है, गुरुनानक की शिक्षाए शांति स्थापित करने का बहुत ही सरल माध्यम है। मनुष्य को सदैव प्रसन्न रहना चाहिए। ईश्वर से सदा अपने लिए क्षमा मांगनी चाहिए एवं सदैव एक ही ईश्वर की उपासना करनी चाहिए।
राजगढ़: बुधवार को आधुनिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के हब बडू साहिब में कलगीधर ट्रस्ट द्वारा संचालित इटरनल विश्व विद्यालय बडू साहिब में अब मेधावी छात्राओं को कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश निशुल्क कर दिया गया है I अब इन छात्राओं को ट्यूशन फीस नहीं देनी होगी। कोरोना महामारी की वजह से मध्यम वर्गीय लोगों की आय में गिरावट को देखते हुए मेधावी एवं जरूरतमंद छात्राओं को निशुल्क: उच्च शिक्षा देने हेतु संस्था द्वारा यह कदम उठाया गया है I जानकारी देते हुए डायरेक्टर एडमिशन बलराज सिंह ने "बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ" के सिद्धांत को प्रमुख रखते हुए बताया की जिन छात्राओं ने बाहरवीं कक्षा की परिक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की है वह छात्राएं इस छात्रवृत्ति का लाभ ले सकतें है I साथ ही आर्थिक रूप से जूझ रहे छात्र इस योजना का लाभ उठाकर "इंजीनियरिंग" के क्षेत्र में अपने करियर का निर्माण कर सकते हैं I अब तक काफी सख्यां में छात्राएं इटरनल विश्वविद्यालय में इस योजना के तहत अपना दाखिला ले चुकी हैं। काबिले जिक्र है कि पिछले लगभग एक दशक से यह विश्वविद्यालय सिरमौर जिले में आधुनिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान करने के लिए जानी जाती है I आईटी इंडस्ट्री ने भी संस्था के इस कदम की सराहना की है और इन छात्राओं को अपनी कंपनी में रोज़गार देने का भी भरोसा दिया है I