सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को राजगढ़ ब्लाॅक की सभी 33 पंचायतों में वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 90 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पंचायत प्रधानों, परिवार के सदस्यों व अन्य लोगों द्वारा फूल-माला तथा शाॅल पहना कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों ने देवदार व अन्य किस्मों के पौधे रोपित कर पर्यावरण को स्वच्छ, सुन्दर व हराभरा बनाए रखने का संदेश दिया। तहसील कल्याण अधिकारी राजगढ़ विजय चौहान ने बताया कि आज आयोजित कार्यक्रम में राजगढ़ खण्ड की सभी 33 पंचायतों में वरिष्ठ नागरिकों ने पौधरोपण किया तथा उन्हें सम्मानित भी किया गया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों ने इस अवसर पर बढ़-चढ़ कर भाग लिया और इस उम्र में भी उनमें जोश, साहस तथा उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा कि हमारे बुर्जुर्ग हमारे घर व परिवार की शान हैं और जिसघर में बुर्जुगों को मान सम्मान दिया जाता है वह घर सदा फलता-फूलता है। इसलिए हम सभी को बुर्जुगों का सम्मान करना चाहिए तथा उनके मार्गदर्शन से घर, परिवार और समाज विकास होता है। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों के बिना मानव जीवन का अस्तित्व संभव नहीं है। पौधे ही हमारे जीवन के अस्तित्व हैं। हम सभी को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और केवल पौधा लगाना ही बड़ी बात नही हैं बल्कि लगाए गए पौधों की सेवा व देखभाल करके उन्हें बड़ा करना बड़ी बात है।
विधायक रीना कश्यप सराहां उपमंडल की विभिन पंचायतों में तीन दिवसीय दौरा करेंगी। मण्डल प्रवक्ता नवीन शर्मा ने बताया कि विधायक रीना कश्यप 22 सितम्बर को सराहां उपमंडल की ग्राम पंचायत लाना बांका, धार टिककरी में विभिन योजनाओं का शुभारंभ करेंगी व जनता की समस्याओं को सुन कर उनका निवारण करेंगी। इसी तरह 23 सितम्बर को कोटला बड़ोग, दीद गहलुत व करगानु में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ करके स्थानीय जनता से रूबरू होंगी। इसी तरह 24 सितम्बर को ग्राम पंचायत जामन की सेर, बाना बखोली, नैना टिककर में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करके स्थानीय जनता को संबोधित करेंगी ।
नाहन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बगड में उप-चुनाव संचालित करने के लिए रिटर्निगं अधिकारी एंव खण्ड विकास अधिकारी अनुप शर्मा ने ग्राम पंचायत बगड़ में निहत 5 वार्डों के लिए 2 मतदान केन्द्र स्थापित करने की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार राजकीय प्राथमिक पाठशाला जैन्चा माझाई में वार्ड न01 माझाई के लिए तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला बगड़ में वार्ड न0 2 बगड़, वार्ड न0 3 चमियाणा, वार्ड न0 4 दीद व वार्ड न0 5 संदडाह के लिए मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। इसमें वार्ड न0 1 माझाई, 3 चमियाणा, 4 दीद तथा 5 संदडाह को सामान्य जबकि वार्ड न0 2 बगड़ को संवेदनशील घोषित किया गया है।
मंगलवार को ददाहू में ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रेणुका जी द्वारा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सौजन्य से 3 दिवसीय सेवादल प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन विधिवत उद्घाटन ध्वजारोहण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय बहादुर द्वारा किया गया। अध्यक्ष अजय बहादुर ने कहा कि रेणुका कांग्रेस द्वारा ददाहू मे सेवादल के प्रशिक्षण करवाना सराहनीय है ,इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की विचारधारा व इतिहास जानने का सुनहरा मौका मिला है। उन्होंने विधायक विनय कुमार द्वारा आयोजित सेवादल प्रशिक्षण शिविर के लिए सराहना की तथा कहा कि तीन दिवसीय शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने जीवन मे अनुशासन सीखेंगे। उन्होंने कहा कि सेवादल कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी है और सेवादल के प्रशिक्षण शिविर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मन में समाज के प्रति सेवा भाव पैदा करना है तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वैचारिक तौर पर मजबूत करना है। उन्होंने सेवादल ट्रेनिंग दल का श्री रेणुका जी आगमन के लिए आभार प्रकट किया। इस दौरान विधायक विनय कुमार ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहते हुए प्रशिक्षण शिविर में सीखने के लिए प्रेरित किया तथा सभी कार्यकर्ताओं से अपील कि वे सेवादल प्रशिक्षण शिविर में बताई गई बातों को अपने जीवन में धारण करें । सेवादल के मास्टर कोच अरुण शर्मा, विनोद कंठ, अशोक क्रांतिकारी, संतराम धीमान प्रशिक्षक ने दिन भर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के इतिहास एवं नीतियों एवं कार्यक्रमो के बारे में जानकारी दी । इस दौरान सेवादल अध्यक्ष रेणुका जी सतीश्वर शर्मा, मण्डल महासचिव मित्र सिंह तोमर, जिला उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्यामा ठाकुर, सेनधार जोन अध्यक्ष हरिंदर शर्मा, धारटीधार जोन अध्यक्ष मोहन शर्मा, रेणुका जोन अध्यक्ष यशवंत ठाकुर सहित लग्भग 300 प्रशिक्षक भी इस शिविर में मौजूद रहे ।
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के अलर्ट के बीच भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। जिला सिरमौर की नाहन तहसील के एक गांव में सोमवार देर रात बादल फटने से पानी के तेज बहाव में जमीन बह गई हैं। भारी बारिश के चलते फसलें भी तबाह हो गई हैं। मनाली के पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी से घाटी के मौसम में ठंडक बढ़ गई है। कुल्लू के बुरुआ गांव में नाले में बाढ़ आने से सेब के बगीचों को भारी नुकसान हुआ है। वंही प्रदेश के कई क्षेत्रों में सोमवार रात से लगातार बारिश जारी है। प्रदेश में भूस्खलन से छोटी-बड़ी दर्जनों सड़कें बंद हो गई हैं। खराब मौसम की वजह से सूबे में पानी और बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार को प्रदेश के मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा सहित कांगड़ा के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वंही प्रदेश में 26 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन एसएफडीए हाल में किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल ने की। इस अवसर पर डॉ बिंदल ने विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा दीप प्रज्जालित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। डॉ राजीव बिंदल ने बताया कि देश भर में सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है और इसके अंतर्गत अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सन्तुलित आहार, दूध, हरी सब्जी तथा हमारे पारंपरिक भोजन जैसे साग, बथुवा, मक्की की रोटी, कोदा, चौलाई इत्यादि का सेवन करने से हम कुपोषण की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमें अपने समाज तथा आस पास कुपोषण के बारे में लोगों को जागरूक करना चाहिए तथा कुपोषित व्यक्ति की सहयता करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कुपोषण तथा खून की कमी से बचाव के लिए समय-समय पर पेट के कीड़ों की दवाई लेना भी अवश्यक है। उन्होंने बताया कि जब हम खाना खाते हैं, तब हमारा शरीर पोषक तत्वों को खाने से निचोड़ कर शरीर को चलाने, विकास, मुरम्मत और निर्माण के लिए ऊर्जा पैदा करता है। संतुलित आहार वो है, जो शरीर के कार्याे के लिए सभी महत्वपूर्ण और आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करे। हर किसी के लिए एक ही आहार संतुलित नहीं हो सकता क्योंकि हर किसी की शारीरिक जरूरतें अलग-अलग होती हैं। एक बच्चे की आवश्यकताएं अलग होंगी और एक गर्भवती महिला की आवश्यकताएं साधारण महिला से अलग होगी। अध्यक्षा जिला परिषद सीमा कन्याल द्वारा भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र सिंह नेगी ने मुख्यातिथि का टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया और विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी साझां कि। इस अवसर पर डाइट नाहन के प्रशिक्षुओं द्वारा नाटक के माध्यम से कुपोषण के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग से डॉ विनोद सांगल द्वारा पोषण एवं संतुलित आहार तथा आयुर्वेद विभाग से डा0 प्रमोद पारिक द्वारा पोषण तथा योग के महत्व बारे जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, पार्षद नगर पालिका सहित अन्य उपस्थित रहे।
राजभवन शिमला में गत रात्रि महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में हुए स्टेट डिनर से पूर्व आयोजित सांस्कृतिक संध्या में आसरा के कलाकारों ने जिला सिरमौर की पुरातन सांस्कृतिक विरासत को लोकगीतों व लोकनृत्यों के माध्यम से बेहद आकर्षक और संजीदा ढंग से महामहिम व अन्य सभी अति विशिष्ट अतिथियों के समक्ष इस तरह से प्रदर्शित किया कि स्वयं महामहिम भी लोक कलाकारों की तारीफ किए बगैर न रह सके। आसरा संस्था के प्रभारी जोगेंद्र हाब्बी ने बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा निदेशालय भाषा एवं संस्कृति की ओर से सिरमौरी नाटी व झमाकड़ा नृत्य के दो दलों को सांस्कृतिक प्रस्तुति हेतु बुलाया था। आसरा के गुरु राष्ट्रपति द्वारा सम्मान प्राप्त विद्यानंद सरैक व जोगेंद्र हावी द्वारा गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कलाकारों से तैयार कार्यक्रम का राज भवन में अति विशिष्ट मेहमानों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार सांस्कृतिक संध्या रात्रि भोजन से ठीक पहले आरंभ हुई। महामहिम के राजभवन में प्रवेश करने के तुरंत बाद ही पुलिस ऑर्केस्ट्रा द्वारा राष्ट्रीयगान की धुन बजाई गई। तत्पश्चात हिमाचली सांस्कृतिक संध्या आरंभ की गई। प्रथम प्रस्तुति सिरमौर की आसरा संस्था के कलाकारों द्वारा देव आराधना दीपक नृत्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया गया। सिरमौरी वेशभूषा से सुसज्जित कलाकारों के मंच पर प्रवेश करते ही पूरा हॉल लोकवाद्यों की धुन व सिरमौरी बोली में देव आराधना के गीतों व नृत्य के सांस्कृतिक माहौल में झूम उठा, इसी कड़ी में सिरमौरी हाटी संस्कृति प्रधान रिहाल्टी गीत नृत्य व भरथरी नृत्य में कलाकारों का अंदाज देखने लायक था, सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात कलाकारों के साथ समूह चित्र के समय कलाकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति,मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष ने भी मुक्त कंठ से कलाकारों की प्रशंसा की तथा पुरातन सांस्कृतिक विरासत को सहेजने व संरक्षण हेतु कलाकारों को बधाई भी दी।
जिला सिरमौर में 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ग्राम सभा में सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने पंचायतों को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य योजना तैयार कर प्रस्ताव पारित करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत सेवा सप्ताह के मध्यनजर जिला के सभी 259 पंचायत प्रधानों तथा ग्राम विकास अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2021 तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों को प्रतिदिन 2 घंटे स्वच्छता के लिए लोगों को श्रमदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा, साथ ही उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 2021 को आयोजित होने वाले ग्राम सभा में सोकते गड्ढे बनाने के लिए शैल्फ तैयार करें। उन्होंने पंचायतों के सभी स्वयं सहायता समूहों से अपील करते हुए कहा कि वह घर-घर जाकर गीला तथा सूखा कूड़े को अलग-अलग करने के लिए लोगों को जागरूक करें एवं सरकार का लक्ष्य है कि स्वच्छ भारत मिशन द्वितीय के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों के साथ सभी ग्रामों को 31 दिसंबर 2021 तक खुले में शौच मुक्त प्लस करना है। उन्होंने बताया कि नारा लेखन के अंतर्गत तीन विजेता पचायतों को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
नाहन: 18 से 25 सितंबर को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे चरण के तहत मनाए जाने वाले अन्न उत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सिरमौर के अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर ने की। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से जिला के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में दिखाया जाएगा। उन्होंने सभी आयोजन स्थलों पर कोविड अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित करने को कहा है। सभी उपमण्डल अधिकारियों को इस आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने इस कार्यक्रम से सम्बंधित सभी इंतज़ाम समय रहते पूरे करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जिला की हर एक उचित मूल्य की दुकान पर 25 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अनाज का एक-एक बैग वितरित किया जाएगा। जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी पवित्रा पुंडीर ने बताया कि जिला में 341 उचित मूल्य की दुकानें हैं, जिनमें से अधिकतम उचित मूल्य की दुकानों से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभार्थी राशन ले रहे हैं। अन्न उत्सव के मौके पर इस योजना के प्रत्येक लाभार्थी को 10 किलो चावल एक विशेष थैले में दिए जाएंगे।
शिव शक्ति बीएड कॉलेज राजगढ़ में "आर्ट एंड क्राफ्ट" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं द्वारा ' बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट' आधारित वस्तुओं का निर्माण किया गया। छात्र छात्राओं ने फूलदान, झूमर, फोटो फ्रेम, वॉल क्राफ्ट व वॉल हेंगिंग वस्तुएं बनाकर लाए। प्रतियोगिता में अम्बेडकर सदन द्वारा बनाई गई फोटो फ्रेम को प्रथम तथा अरविंदो सदन की वॉल हेंगिंग को द्वितीय स्थान हासिल हुआ। राधाकृष्णन सदन व विवेकानंद सदन संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। कॉलेज प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने प्रतिभागियों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि बेकार वस्तुओं का यह बेहतरीन उपयोग अनुकरणीय है और इसे सभी को अपनाना चाहिए।
नाहन: जिला सिरमौर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 17 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित किए जा रहे सेवा सप्ताह का शुभारंभ शुक्रवार को नाहन के वारिष्ठ नागरिक डे-केयर सेन्टर में सहायक आयुक्त सिरमौर डा0 प्रिंयका चन्द्रा ने किया। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम दिन को स्वास्थ्य जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें साईं अस्पताल के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 40 वरिष्ठ नागरिकों, जिसमें 15 महिलाओं तथा 25 पुरुष नागरिकों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई। इस अवसर पर सहायक आयुक्त ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं, जिनकी देखभाल करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। हमें वरिष्ठ नागरिकों द्वारा समाज तथा राष्ट्र के निर्माण में दिए गए बहुमूल्य योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए तथा उनका सम्मान करना चाहिए। बुजुर्गों को भी अपना जीवन बिना किसी चिंता के बिताना चाहिए तथा प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए। ताकि वह सेहतमंद जीवन व्यतीत कर सकें। जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने सेवा सप्ताह कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम तहसील स्तर पर मनाया जा रहा है, जिसमें आज के दिन योगा तथा स्वास्थ्य संबंधी चर्चा को विषय के रूप में रखा गया है। उन्होंने बताया कि नाहन में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर स्थापित किया गया है जिसमें उनके लिए समाचार पत्र, टी०वी० इत्यादि की व्यवस्था भी की गई है, ताकि वह मनोरंजन के साथ अपना समय व्यतीत कर सकें।
रेणुका: कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने जारी एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नोहराधार से चूड़धार 8 कि.मी. की सड़क के लिए विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत 8 करोड़ 58 लाख रुपये की स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि नोहराधार से चूड़धार को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए इस सड़क को विधायक प्राथमिकता में डाला है तथा अब इस सड़क के लिए बजट की स्वीकृति मिलने से पर्यटन को नए पंख लगेंगे। चूड़धार जिला सिरमौर एवं पूरे प्रदेश में आस्था का केंद्र बिंदु है और यहाँ पर हिमाचल सहित बाहरी राज्यों के लोग भी चूड़धार में शिरगुल देवता के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु यहाँ आते हैं। विधायक ने कहा कि वह लगातार रेणुका विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रयासरत है और उनका एकमात्र लक्ष्य रेणुका विधानसभा क्षेत्र को विकास एवं पर्यटन के दृष्टि से पूरे प्रदेश में विकसित करना है। उन्होंने क्षेत्र के भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि स्थानीय नेताओं को रेणुका विधानसभा क्षेत्र के विकास की कोई चिंता नहीं है, पिछले 4 वर्षों में विधायक प्राथमिकता के योजनाओं को छोड़कर प्रदेश सरकार रेणुका विधानसभा क्षेत्र में विकास का एक भी कोई कार्य नहीं कर पाई है। क्षेत्र के भाजपा नेतागण मात्र स्वार्थ की राजनीति तक सीमित हो गए हैं, जिसका जवाब रेणुका की जनता 2022 में प्रदेश सरकार को बदल कर देगी।
जिला सिरमौर में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम की बैठक अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने निर्वाचन विभाग को निर्देश दिए कि जिले के ऐसे युवा व युवतियां जिनकी आयु 18 व 19 वर्ष के बीच है, उन्हें मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि राजकीय महाविद्यालय नाहन व सराहां में ऐसे युवा, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, का मतदाता सूची में पंजीकरण करने के लिए विशेष शिविर व कार्यशाला का आयोजन किया जाए। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र को नए मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए अपना योगदान देने के लिए कहा और नए मतदाताओं को मतदाता सूची में पंजीकरण करने के लिए सभी औपचारिकताओं से अवगत करवाने को कहा। अतिरिक्त उपायुक्त ने 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण करने के लिए विशेष कदम उठाने के भी निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि 1 नवंबर 2021 को मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया के सहयोग से किसा भी कार्यक्रम को जन-जन तक त्वरित पहुंचाया जा सकता है इसलिए स्वीप से संबंधित किसी भी गतिविधि को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
सिरमौर में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता में कमी पाए जाने व शिकायत मिलने पर संयुक्त विभागीय कमेटी कार्रवाई करेगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी तोमर ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत सुरक्षित खाद्य एवं स्वस्थ आहार हेतु गठित द्वितीय जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही जिला मे बिना लाइसेंस के चलाई जा रही खाद्य व्यवसाय से जुड़ी दुकानों के मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में गत एक वर्ष के दौरान खाद्य व्यवसायों से जुड़ी दुकानों में लगभग 29 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जहां गत वर्ष अगस्त माह में 2668 दुकानें पंजीकृत थी वहीं इस वर्ष अब तक लगभग 3426 दुकानों को पंजीकरण और लाइसेंस दिए गए है। उन्होंने नाहन नगर परिषद को जल्द वधशाला को खोलने के निर्देश दिए ताकि मीट व्यवसाय से जुड़े लोग घरों में पशुओं को न काट सके। उन्होंने जिला के प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों में भी खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांचने के विभाग को निर्देश दिए और पुलिस विभाग को जिला के सभी प्रवेश द्वार पर गश्त बढाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विभाग को मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन के माध्यम से जिला के रेणुकाजी, नैना टिक्कर, नाहन, कालाअंब आदि क्षेत्रों में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए और वस्तुओं की गुणवत्ता में कमी पाई जाने पर अधिनियम के अंतर्गत शक्तियों का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग को जल्द ही शिकायत टोल फ्री नम्बर बनाने के निर्देश दिए ताकि जिलावासी खाद्य सामाग्रीयों में कमी पाई जाने पर विभाग को सूचित कर सके। उन्होंने शिक्षा विभाग को शीघ्र ही सभी स्कूलों में बनने वाले मिड-डे-मील के लिए खाद्य विभाग के अंतर्गत पंजीकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सिरमौर अतुल कायस्थ ने समिति को विभाग की गतिविधियों से अवगत करवाया।
कांग्रेस के अपना बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर विभिन्न पंचायतों का दौरा कर रहे है। नए लोगों के साथ-साथ भाजपा छोड़कर भी लोग कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। यह जानकारी पच्छाद मंडल महासचिव सुधीर ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष बेली राम शर्मा की उपस्थिती में देवठी मझगांव में सेवानिर्वित खेल शिक्षक रमेश सरेईंक ने जबकी धमान्दर में सेवानिवृत बीओ संतराम ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। रासुमांदार ज़ोन की ज्ञान कोट में आयोजित बैठक में 25 लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जीआर मुसाफिर ने कहा कि वर्ष 2022 में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और पच्छाद में भी लोगों ने भाजपा को हराने का मन बना लिया है। भाजपा से जनता का मोह भंग हो गया है, महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। पच्छाद विधानसभा के रासुमंदर क्षेत्र में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। सरकार का जनमंच कार्यक्रम लोगों की समस्याओं का निराकरण करने में असफल हो रहा है।
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ के इकोक्लब और भूगोल शास्त्र विभाग द्वारा संयुक्त रुप में विश्व ओज़ोन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जनसाधारण को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए माइक्रोमैराथन का आयोजन भी किया गया। जिसमें 50 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में अभय शर्मा ने स्वर्ण पदक, जत व रजनीश ने रजत पदक तथा परीक्षित ने कांस्य पदक प्राप्त किया। महिला वर्ग में निकिता शर्मा ने स्वर्ण पदक, महक ठाकुर ने रजत तथा श्वेता ने कांस्य पदक हासिल किया। महाविद्यालय की प्राचार्य तथा भूगोल शास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर निवेदिता पाठक ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। जबकि इकोक्लब की प्रभारी डॉ मंजू ठाकुर ने छात्रों को क्रियात्मक जीवन शैली के पर्यावरण को स्वच्छ रखने में योगदान के विषय में बताया। डॉ नीति गुप्ता ने प्रतिभागियों को आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर पर्यावरण के लिए प्रेरित तथा डॉ रमेश कुमार ने ओज़ोन परत व मनुष्य के जीवन में महत्व से सब को अवगत करवाया। ओज़ोन दिवस के उपलक्ष में छात्र-छात्राओं ने पोस्टर तथा स्लोगन बना कर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा 17 से 23 सितंबर 2021 तक जिला में सेवा सप्ताह मनाया जाएगा, जिसके अंर्तगत वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित कि जाएंगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर द्वारा वीरवार को आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को जिला में स्वास्थ्य जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसमें सभी वरिष्ठ नागरिकों की खण्ड स्तर पर तथा नाहन स्थित डे केयर सेन्टर में स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इसके अतिरिक्त, योगा, शारीरिक तंदुरुस्ती और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार, 18 सितंबर को पूरे जिला में बढ़ती उम्र का उल्लास नाम से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के साथ मनोरंजन की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस दौरान उन्हे उनके जीवन के अनुभव साझा करने के लिए मंच प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 20 सितंबर को आशीर्वाद दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन सभी बच्चे अपने अपने दादा-दादी व नाना-नानी से आशीर्वाद लेंगे और उनके साथ सेल्फी खिंच कर सोशल मीडिया पर सांझा करेंगे जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को प्रेरित किया जाएगा। 21 सितंबर को वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस स्वरुप मनाया जाएगा जिसमें 90 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को ग्राम पंचायत स्तर पर सम्मानित किया जाएगा और उनके हाथों से पौधारोपण करवाया जाएगा। इसी प्रकार, 22 सितंबर को संवाद दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान नाहन स्थित डे केयर सेन्टर द्वारा 50 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के साथ संवाद स्थापित कर उनका कुशल क्षेम, उनके अनुभव व उनकी शिकायतों के बारे में पूछा जाएगा। सोनाक्षी सिंह तोमर ने बताया कि 23 सितंबर को प्रज्ञता दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत पूरे जिला के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अर्जित किए गए ज्ञान पर सफलता की कहानियों के वीडियो क्लिप बनाकर सांझा किए जाएंगे। इस कार्य के लिए शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को प्रेरित किया जाएगा कि वह अपने दादा-दादी व नाना-नानी के अनुभवों को वीडियो के माध्यम से रिकार्ड करें।
जिला सिरमौर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी तोमर ने उपायुक्त कार्यालय के परिसर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अर्न्तगत विशेष स्वच्छता रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह स्वच्छता रथ यात्रा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2021 तक जिला के सभी 6 विकास खण्डों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी। यह रथ लोगों को घरो में कूड़ा प्रबंधन के बारे में जागरुक करेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए पंचायतों में लोगों को श्रमदान के प्रति प्रेरित किया जाएगा ताकि लोग अपने गांव को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे सकें। सोनाक्षी तोमर ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग अपने घरों में कूड़ा प्रबंधन के प्रति संवेदनशील बने और अपने घर से ही कूडे का सही निष्पादन करने की कोशिश करें तभी हमारा गांव, शहर व जिला स्वच्छ हो सकेगा।
भारतीय मानव कल्याण महासमिति की जिला सिरमौर इकाई की बैठक अध्यक्ष मनोज ठाकुर की अध्यक्षता में स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हुई। जिसमें प्रांतीय सचिव मुंशीराम कश्यप व सचिव मीनाक्षी ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया गया कि वह अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करें। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि सभी कारकर्ताओं को व्यक्ति से नहीं अपितु पार्टी की विचारधारा से जुड़ने पर बल दिया जाए। जिससे गुटबाजी को हवा देने वाली अफवाहों को रोका जा सकता है। बैठक में भाजपा सरकार की विफलताओं को भी जन जन तक पहुँचाने और बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से त्रस्त लोगों को एकजुट करके भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की चुनावी रणनीति पर भी व्यापक चर्चा की गई।
सिरमौर के नाहन स्थित मॉल रोड पर मुख्य डाकघर के परिसर में बुधवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम से स्थापित किए गए महिला शक्ति केंद्र का अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी तोमर ने शुभारंभ किया। सोनाक्षी तोमर ने बताया कि महिला शक्ति केंद्र में जिला सिरमौर के विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों को बेचने के लिए एक प्लेटफार्म दिया जाएगा जहां महिलाओं द्वारा बनाई गई उत्पादों को बिक्री के लिए रखा गया है। उन्होंने बताया कि महिला शक्ति केंद्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व डाक विभाग के सहयोग से स्थापित किया गया है। जिसके लिए उन्होंने डाक विभाग के अधिकारियों का मुख्य डाकघर में महिला शक्ति केंद्र के लिए स्थान उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रयास महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है ,ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके। उन्होंने बताया कि महिला शक्ति केंद्र में चीड़ के पतियों से निर्मित वस्तुएं, बांस से निर्मित वस्तुएं, जूस, स्क्वैश, जैम, आचार, शैंपू, साबुन व स्वेटर खरीदारी के लिए उपलब्ध होंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग निदेशालय अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक एवं विशेष रुप से सक्षम का सशक्तिकरण हिमाचल प्रदेश द्वारा कंप्यूटर ऍप्लिकेशन एव समवर्गी क्रियाकलापों में प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक विधवा एकल नारी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार इंफोविज़ टेक्नोलॉजी राजगढ़ में रखे गए है। तहसील कल्याण अधिकारी विजय चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ये साक्षात्कार /कॉउंसिलिंग डीसीऐ एवं पीजीडीसीऐ के लिए रखी गई थी और इसमे लगभग 80 उम्मीदवारों ने भाग लिया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए गये कार्यक्रम "अपना बूथ सबसे मजबूत" के अंतर्गत मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने रासुमांदर जॉन का दौरा किया | मंडल महासचिव सुधीर ठाकुर ने बताया कि इस दौरान उन्होंने कार्यकताओ के विचार सुनने के साथ साथ लोगो की समस्याओं को भी जाना| उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही हैं और विकास का पहिया थम चुका है | सिर्फ कागजों में लीपा पोथी की जा रही हैं जबकि धरातल पर कोई भी कार्य नजर नही आ रहा है | उन्होंने कहा कि लोग महगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है| सरकार और उसके मंत्रियों द्वारा उपचुनावों में किए गए वादे जुमले साबित हुये है| उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की नाकामियों को जन जन तक पहुँचाने की अपील की | उन्होंने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों से तंग आकर डिबर ओर कुडु लवाना पंचायतों के 100 से अधिक लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं| उन्होंने कहा कि प्रदेश में बदलाव की लहर आरम्भ हो चुकी है | 2022 में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है| इस मोके पर ब्लॉक अध्यक्ष बेलिराम शर्मा, जॉन अध्यक्ष जातिराम, सोमदत्त शर्मा अनिल, महेश सहित कई वरिष्ठ, युवा व् महिला कांग्रेस कार्यरत भी उपस्थित रहे|
ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने आज पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहराल में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा जिन क्षेत्रों में जनमंच कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहा है वह स्वयं उस क्षेत्र की पंचायतों में मिनी जनमंच यानी प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करेंगें। इस कार्यक्रम में लोगों ने 200 जन समस्या व मांगे ऊर्जा मंत्री के समक्ष रखी जिनका ऊर्जा मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर मौके पर ही निपटान किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पांवटा में 1000 एलपीएम ऑक्सीजन गैस प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही 251 करोड़ से खोदरीमाजरी से बहराल तक बाता चौनेलाइजेशन का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बतामंडी में33 केवी सब स्टेशन खोलने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में बीडीसी अध्यक्ष हितेन्द्र, उपमण्लाधिकारी विवेक महाजन, तहसीलदार वेद प्रकाश, डीएफओ कोनाल, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के0एल0चौधरी, अधिशासी अभियन्ता जल शक्ति विभाग जगबीर वर्मा, प्रधान अजनां व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय में कार्यरत लिपिक जयप्रकाश को शासकीय कार्यो में हिंदी भाषा का सर्वाधिक प्रयोग करने के लिए कर्मचारी श्रेणी में राज भाषा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार शिक्षा, भाषा कला व संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिमला के गयेटी थियेटर में आयोजित राज भाषा पुरस्कार समारोह-2021 कार्यक्रम में प्रदान किया। जयप्रकाश नाहन के पंचायत बनेठी के गांव चनाडी के निवासी है।
नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ में कार्यरत नेत्र चिकित्सा अधिकारी इंद्र दत्त शर्मा को प्रदेश आप्थाल्मिक अधिकारी संघ का अध्यक्ष चुना गया। प्रदेश आप्थाल्मिक अधिकारी संघ के चुनाव मंडी जिला के सुंदरनगर में सम्पन्न हुए। इंद्र दत्त शर्मा को इससे पहले जिला सिरमौर का अध्यक्ष चुना गया था। इंद्र दत्त शर्मा के अतिरिक्त प्रदेश कार्यकारिणी में बलदेव भाटिया को महासचिव, यादवेन्द्र को उपाध्यक्ष तथा संजीव कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। इंद्र दत्त शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष चुनने के लिए सभी का आभार प्रकट किया और कहा कि यूनियन की वेतन विसंगतिया, पदोन्नति, पुरानी पेंशन व रिक्त पदों की भर्तियां आदी सभी मांगो को मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा ।
पीड़ित महिलाओं को न्याय व अधिकार दिलवाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा, तभी हम महिलाओं को घर व समाज में सम्मान दिलवा सकेंगे। यह बात राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने आज जिला परिषद भवन नाहन में धरेलू हिंसा अधिनियम 2005 पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने कहा कि महिला आयोग प्रयासरत है कि केवल कार्यालय में बैठकर ही कार्य न हो, बल्कि हर जिला में जाकर महिलाओं को न्याय दिलवाने के लिए महिला आयोग न्यायालय लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए सखी वन स्टॉप सेन्टर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वन स्टॉप सेंटर का मतलब है एक ऐसी व्यवस्था, जहां हिंसा से पीड़ित किसी भी महिला को सभी तरह की मदद एक ही छत के नीचे एक साथ मिल सके। इस सेंटर में किसी भी तरह की हिंसा झेल रही महिला, बलात्कार, लैंगिक हिंसा, घरेलू हिंसा, ट्रैफिकिंग, एसिड अटैक विक्टिम, विच हंटिंग, दहेज संबंधित हिंसा, सती, बाल यौन शोषण, बाल विवाह, हत्या जैसे मामलों से पीड़ित कोई भी महिला यहां जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोई भी महिला अत्याचार व अहिंसा की अधिकता होने पर बहुत मजबूरी में ही पुलिस विभाग के पास अपनी शिकायत को लेकर आती है, तो उसकी सुनवाई होनी चाहिए। इस बात को लेकर महिला आयोग ने पूरे प्रदेश में पुलिस विभाग के साथ कार्यशालाएं आयोजित की है।
राजधानी शिमला में राज्य स्तरीय हिंदी दिवस समारोह के सअवसर पर कविता लेखन आयोजित किया गया। जिसमें राजकीय महाविद्यालय पझोता की छात्रा संज्ञा कुमारी ने प्रदेश भर में तृतीय स्थान हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने उसे पुरस्कार देकर कर सम्मानित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पीसी कश्यप ने इस अवसर पर छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि संज्ञा की यह उपलब्धि राजकीय महाविद्यालय, पझौता को प्रदेश के शिक्षा मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम तो है ही साथ ही यह भविष्य की ऐसी ही अन्य उपलब्धियों के लिए भी आधार का कार्य करेगा एवं नई ऊंचाइयां छूने की ओर अग्रसर होगा। वंही दूसरी ओर महाविद्यालय के शिक्षकों के प्रयासों की भी सराहना की। संज्ञा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापकों को दिया है। प्रदेश स्तर पर उसकी यह उपलब्धि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए भी उत्साह एवं प्रोत्साहन का कार्य करेगी।
ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी मंगलवार को पांवटा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहराल के शिव मंदिर में प्रातः 10 बजे आयोजित किए जा रहे प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी देते हुए उपमण्डलाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने बताया कि जहां जनमंच का आयोजन नहीं हुआ है वहाँ प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंगलवार को पांवटा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहराल के शिव मंदिर में जाकर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा।
जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल की कोटि पधोग में हुआ जनमंच कार्यक्रम सरकार की किरकिरी करा गया। मंत्री केवल कोरोना टीकाकरण और मुफ्त रसोई गैस वितरण कर खुश हो गए, लेकिन इसी जनमंच में लोगों की मुख्य समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया। यह आरोप जिला सिरमौर कांग्रेस प्रवक्ता दिनेश आर्य ने जनमंच के बाद प्रतिक्रिया देते हुए लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन तो वितरित कर रही है, लेकिन गैस के दामो में हो रही बढोतरी को ना रोक पाई। जबकि जनता पूछ रही है कि रसोई गैस सहित, खाद्य तेल हो या पेट्रोल डीजल की कीमतों को घटाने के सरकार के वादे का क्या हुआ, इस बारे में मंत्रियों के पास अब केवल बगले झांकने के इलावा और कोई चारा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुफ्त रसोई गैस के साथ गरीब लोगों को जो गैस चूल्हे दिए जा रहे है वह बेहद ही घटिया क्वॉलिटी के है। जिला प्रवक्ता ने घटिया गैस चूल्हों की खरीद में किसी गड़बड़ झाले की आशंका जाहिर की है और कहा कि सरकार को इन गैस चूल्हों की खरीद की जांच करवानी चाहिए। क्योंकि सरकार गैस कम्पनियों को बाकायदा इसका भुकतान कर रही है, जो आम जनता के धन का दुरुपयोग है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में इसी क्षेत्र की देवठी, मझगांव पँचायत में हुए जनमंच में उठे मुद्दों के दो साल बीत जाने पर भी आज तक कोई समाधान नही हो सका है। सरकार की दोमुंही नीति से अब जनता परेशान हो गई है और जल्द ही भाजपा को सत्ता से बाहर करने की तैयारी में है।
जनमंच की अध्यक्षता करने राजगढ़ पहुंचे स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग एवं आयुष मंत्री डाक्टर राजीव सहजल से पच्छाद की विधायक रीना कश्यप की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक संघ हिमाचल के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। इस प्रतिनिधि मण्डल में संघ के प्रदेश महासचिव रविदत्त भारद्वाज, मुख्य संरक्षक नरवीर कुमार शर्मा, राज्य कार्यकारिणी के संगठन सचिव राजेश शर्मा, नरेंद्र मेहता, सुशील कुमार, संतोष शर्मा, चित्रलेखा शर्मा, निर्मल शर्मा, इंदिरा शर्मा व कमलेश तोमर आदी शामिल रहे। संघ के महासचिव रविदत्त भारद्वाज ने स्वास्थ्य मंत्री हिमाचल प्रदेश, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप व कृषि एवं विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भण्डारी का राजगढ़ को ब्लॉक मेडिकल कार्यालय का तोहफा देने के लिए बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक संघ हिमाचल प्रदेश की तरफ से आभार व्यक्त किया । इस मौके पर रविदत्त भारद्वाज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सांसद सुरेश कश्यप का भी दिल की गहराइयों से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
नाहन: 25 सितंबर को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। जिसका सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से जिला के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में दिखाया जाएगा। इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले के सचिव सी पॉलरासु तथा निदेशक केसी चमन ने शुक्रवार को सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने भी हिस्सा लिया। सचिव सी पॉलरासु ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान जिला की हर एक उचित मूल्य की दुकान पर 25 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अनाज का एक-एक बैग वितरित किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी पवित्रा पुंडीर को निर्देश दिए कि वह जिला लोक सम्पर्क अधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर वैक्सीन संवाद की तर्ज पर एलईडी लगाना सुनिश्चित करें तथा कोरोना सुरक्षा नियमों की अनुपालना करते हुए लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था करें। सचिव द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को राशन कार्ड डाटाबेस को सम्पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए तथा खाद्यानों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को भी कहा गया है।
राजगढ़ में आज युवा मौर्चा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी ने की। इस दौरान निगम भंडारी प्रदेश व केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश व राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। इस सरकार के कर्यकाल में मंहगाई व बेरोजगारी सांतवे आसमान पर है। आम आदमी को अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है। मगर सरकार कुभंकर्णी नीद सोई हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में अगर महंगाई एक रुपए भी बढ़ती थी तो भाजपा के वरिष्ठ नेता प्याज की माला व खाली सिलेंडर लेकर सड़कों पर नारेबाजी करते थे। मगर आज अगर मंहगाई की बात करे तो पेट्रोल सौ रुपये प्रति लिटर को पार कर गया है इसी प्रकार रसोई गैस का सिलेंडर भी एक हजार रुपये के रेट को पार कर गया है मगर केद्र व राज्य सरकार चैन की नींद सो रही है। खाद्य पदार्थों के दाम सातवें आसमान पर है। भंडारी ने युवाओं से कहा कि वे प्रदेश व केंद्र सरकार की ज विरोधी नीत्तियों को प्रदेश के आम जनमानस तक पहुंचाए ताकि आम जन मानस को सरकार की असलियत का पता चल सके। इस मौके पर एनएस यूआई के छात्रो ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई। वीरेन्द्र झाल्टा, मनीष भगनाल, अलोद चोहान, प्रदीप सूर्या, प्रेम सागर, रघुवीर, राजेद्र ठाकुर, रघुवीर, अरुण मेहता, राहुल कंवर, प्रेम डोगरा, शुभम तौमर, संजय राणा, दिनेश आर्य, अजय चौहान, रतन कश्यप, दयाल प्यारी, ओम प्रकाश कश्यप व अन्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के नया बाजार नाहन स्थित नवनिर्मित भवन में जिला कार्यालय का शुभारम्भ आज अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड एवं निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक बलदेव सिंह भंडारी ने किया। इस अवसर पर प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं और दुग्ध उत्पादक सहकारी सभाओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर बलदेव सिंह भंडारी ने बताया कि सहकारी बैंक का मुख्य उद्देश्य सहकारी सभाओं को सुदृढ़ करने के अतिरिक्त कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि गत वित्त वर्ष के दौरान बैंक में 12,325 करोड़ रूपए जमा किए गए तथा इस दौरान 7081 करोड़ रूपए लोगों को ऋण के तौर पर वितरित किए गए। जिला सिरमौर में 28 बैंक शाखाएं तथा 2 विस्तार पटल जबकि 13 एटीएम दूर दराज क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं। जिला में सहकारी बैंक के माध्यम से गत वित्त वर्ष के दौरान 457 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए गए, जबकि इस दौरान 1176 करोड़ रूपए की राशि जमा की गई। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में 123 प्राथमिक कृषि सहकारी सभाएं तथा 48 दुग्ध सहकारी सभाएं क्रियाशील हैं। जिला प्रबंधक प्रियदर्शन पाण्डेय ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए जमा राशि संग्रहक कर्ता के रूप में प्राथमिक सभाओं की भूमिका और जन सामान्य को मिलने वाले लाभ, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड गौरव शर्मा ने बहुउदेशीय सेवा केन्द्र के रूप में सभाओं कि भूमिका तथा उनसे जुडे जनहित कार्य, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं सिरमौर ब्रजेन्देर सिंह कंवर ने सहकारी सभाओं की सुस्त वसूली प्रक्रिया के कारण तथा उनमें तेजी लाने के उपाय, प्रबंधक मिल्कफेड नाहन सुभाष लठ ने बदलती बाजार व्यवस्था में दुग्ध उत्पादक सहकारी सभाओं की चुनौतियाँ तथा पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ विपिन ने संतुलित पशु आहार, प्रजनन एवं संवर्धन और पशु स्वास्थ्य सेवा एवं रखरखाव की विस्तृत जानकारी दी।
नाहन: प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं विशेषकर अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याणार्थ चल रही योजनाओं को सिरमौर के दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे तीन दिवसीय जन जागरूकता अभियान में आज विकास खण्ड नाहन की ग्राम पंचायत अम्बवाला-सैनवाला व बर्मा पापड़ी में कार्यक्रम आयोजित किए गए। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने गीत संगीत व नाटक की मनमोहक प्रस्तुति देते हुए लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए देसी नस्ल की गाय की खरीद पर 50 प्रतिशत उपदान के साथ अधिकतम 25000 तक की राशि देती है। अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं के कौशल विकास के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण करवाया जाता है, जिसमें प्रतिमाह 1000 की छात्रवृत्ति भी दी जाती है। विकास खण्ड पच्छाद के जयहर व मानगढ, विकास खण्ड शिलाई के शरली और जामना, विकास खण्ड संगडाह के गनोग व शामरा, विकास खण्ड पांवटा साहिब के राजपुरा व राजबन में भी कलाकारों ने जनमंच कार्यक्रम से लोगों की समस्याओं का शीघ्र निपटान, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, हिम केयर, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजनाओं की जानकारी दी। कलाकारों ने युवाओं से प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए अपने सहयोग देने का आग्रह किया तथा गांव-गांव में नशा निवारण कमेटी बनाने का आग्रह किया। कोविड-19 से बचाव के लिए निर्देशों का पालन करने तथा टीकाकरण से छूट रहे लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया।
नाहन : हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देेशो पर कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचने व जागरूता संबंधी गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति के सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धीरू ठाकुर ने आज यानि शुक्रवार को उपस्वास्थ्य केन्द्र भनोग-बनेडी व पजाहल का दौरा किया। इस दौरान उन्होनें सभी केन्द्रों में कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयारियों का जायजा लिया और कोरोना टीकाकरण के बारें में भी जानकारी ली। उन्होनें सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतू जरूरी दिशा निर्देश जारी किए। उन्होनें बच्चों को तीसरी लहर से बचाने संबंधी सभी जरूरी जानकारी मुहैया करवाई।
उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम द्वारा यह जानकारी दी गई है की हिमाचल प्रदेश सरकार ने जिला सिरमौर में कौशल विकास भत्ता, बेरोजगारी भत्ता व औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए की राशि व्यय कि है।उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के तहत लाभार्थी को 1000 रुपए मासिक भत्ता दिया जाता है। जिला सिरमौर में कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत अगस्त 2021 तक 30 करोड़ 23 लाख 81 हजार रुपए की राशि 32307 लाभार्थियों को भता स्वरूप दि गई है,और इस योजना के अंतर्गत अगस्त माह में 119 नए लाभार्थियों ने आवेदन किया है। इसी प्रकार, बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत अब तक 13 करोड़ 81 लाख 39 हजार 500 रुपए 9796 लाभार्थियों को भत्ते के रूप में दिए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत अगस्त माह में 120 नए लाभार्थियों ने आवेदन किया है। रोजगार विभाग में औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत कुल 636 लाभार्थियों को 38 लाख 26 हजार रुपए की राशि व्यय कर भत्ता दिया गया है।औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत अगस्त माह में अब तक विभाग को 6 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता योजना में सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए बजट की उपलब्धता न होने के कारण पिछले 5 माह से भत्ता लंबित है। जैसे ही विभाग के पास इस योजना से संबंधित बजट उपलब्ध होगा, लंबित भत्ता लाभार्थियों को दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए रोजगार अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01702-222274 पर संपर्क कर सकते हैं।
धमान्दर 11 केवी लाईन में आवश्यक मुरम्मत के चलते 8 सितम्बर को लगने वाला विद्युत कट अब 10 सितम्बर को लगेगा। यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता आदर्श वर्मा ने कहा कि 8 सितम्बर का प्रस्तावित विद्युत कट प्री-जनमंच के कारण स्थगित किया गया है। अब आवश्यक मुरम्मत कार्य के चलते धमान्दर 11 केवी लाईन 10 सितम्बर को बन्द रहेगी। जिस कारण इसके आधीन आने वाले धमान्दर, कोटी पधोग, माटल बखोग, टाली भुज्जल, देवठी मझगांव, नेरीपुल व शिलाबाग क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रातः नौ बजे से साँय छः बजे तक बंद रहेगी।
एनएसयूआई इकाई राजगढ़ कॉलेज द्वारा कॉलेज की समस्याओं को लेकर तहसीलदार राजगढ़ कपिल तोमर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। एनएसयूआई कैम्प्स अध्यक्ष संजय राणा ने बताया कि राजगढ़ कॉलेज में फिजिक्स, इकोनोमिक्स व हिन्दी के प्राध्यापक नही है। अंग्रेज़ी के भी एकमात्र प्राध्यापक है। इस कारण विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज में अध्यापक न होने से बच्चे किस तरह अपनी पढाई कर पाएंगे। संजय राणा ने कहा कि कॉलेज खुलने के 6 वर्ष बाद भी विद्यार्थियों के लिए खेल मैदान की उपयुक्त सुविधा नही है। उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री से प्रध्यापकों के रिक्त पदों को भरने व खेल मैदान की स्थिती सुधारने की मांग की है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अखिल चौहान, समन्वयक सुशांत आदी भी मौजूद रहे।
राजगढ़ खण्ड हाटी समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में केन्द्रीय हाटी समिति के उपाध्यक्ष जियालाल कमल की आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में पंचायत स्तर की हाटी समितियों का पुनर्गठन करने के लिए राजगढ़ तहसील हाटी समिति व उप तहसील समिति नौरी के पदाधिकारियों से आग्रह किया गया। जिसमें युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया गया। जय प्रकाश चौहान ने बताया कि राजगढ़ तहसील हाटी समिति जल्द ऑनलाइन बैठक का आयोजन करेंगी, जिसमें सांसद सुरेश कश्यप व विधायक रीना कश्यप से भी जुड़ने का आग्रह किया जाएगा। बैठक में केन्द्रीय समिति से आग्रह किया गया कि वह प्रदेश सरकार से प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा मांगी गई रिपोर्ट दिल्ली जाने के पश्चात केन्द्रीय गृह मंत्री अमितशाह, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर तथा भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से सांसद सुरेश कश्यप के नेतृत्व में मिले और उनसे हाटी समुदाय की पांच दशक की मांग को पूरा करने का निवेदन करें। बैठक में खण्ड समिति के महासचिव विजय भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रत्तन हाब्बी, केन्द्रीय समिति के उपाध्यक्ष रविदत्त भारद्वाज, सह मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश ठाकुर, तहसील राजगढ़ हाटी समिति के अध्यक्ष विकल्प ठाकुर, महासचिव हरदेव भारद्वाज, नौरी उप तहसील के अध्यक्ष केदार सिंह व महासचिव ईश्वर दास शर्मा, हरदेव वर्मा, राजेन्द्र ठाकुर व नगर पंचायत सदस्य अमित कुमार उपस्थित रहे।
राजगढ़ से नौहराधार की ओर जाने वाली सड़क की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि सड़क में गड्ढे है या गड्ढों में सड़कइस बात का पता लगाना मुश्किल हो गया है। इस क्षेत्र में चुरवाधार से आगे हल्की सी वर्षा में ही यह सड़क बरसाती नाले का रूप ले लेती है। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पडता है। स्थानीय लोगो का कहना है कि इस सड़क से प्रतिदिन लगभग दौ दर्जन से अधिक सरकारी व निजी बसों का आवागमन रैणुका, शिलाई व कुपवी क्षेत्रों के लिए होता है। इसके साथ सैंकड़ों की संख्या मे छोटे बड़े निजी वाहनों का आवागमन भी लगा रहता है। इतनी व्यस्त सड़क होने के बावजूद भी इस सड़क को किसी भी सरकार ने किसी बड़ी सड़क परियोजना में नही डाला है। लोगों का कहना है कि सड़क की हालत खराब होने के कारण जहाँ सफर में अधिक समय लग जाता है, वंही उनके वाहनों का भी बहुत नुकसान हो जाता है। वंही, लोक निर्माण विभाग के अधिशांसी अभियंता नरेद्र वर्मा ने कहा कि सड़क में सुधार के लिए कार्य आरंभ कर दिया गया है। पहले ज़्यादा गड्ढे वाले भाग को ठीक किया जा रहा है।
सिरमौर: पझौता जिले में बुधवार को हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राजयत्व स्वर्णिम जयंती समारोह के उपलक्ष पर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों ने काफी संख्या में भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में मीनाक्षी, संज्ञा व मुस्कान क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। साक्षी व शालिनी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में हिमानी, ऋषि राज व चंद्र मोहन को क्रमश: पहले, दूसरे व तृतीय स्थान प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार के लिए दीक्षा व रीबिका ठाकुर का चयन हुआ। नारा लेखन प्रतियोगिता में तमन्ना, पूनम व सविता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पीसी कश्यप ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व राजस्व स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर महाविद्यालय के प्रतिभागी छात्रों को बहुत-बहुत बधाई दी तथा भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिक मैनुफैक्चरज एंड सप्लायरज एसोसिएशन ने ई0 पंकज डडवाल को बिजली बोर्ड का प्रबन्धक निदेशक बनाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का आभार जताया। एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, महासचिव प्रवीण कुमार वैद्य, दीपकधीर, हर्ष सेठी, मनोज वैद्य, तरुण टण्डन व भारतभूषण ने ई0 पंकज डडवाल को बधाई दी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का यह नियुक्ति करने के लिए धन्यवाद दिया। ई0 पंकज डडवाल ने विद्युत विभाग में सहायक अभियंता से अपनी सेवाएं प्रारम्भ की थी और पदोन्नत होकर आज इस उच्च पद पर पहुंचे है। उन्होंने प्रत्येक पद पर रहते उल्लेखनीय कार्य किए है। जिसके परिणामस्वरुप आज उन्हें इस पद स्थान मिला है ।
धमान्दर 11 केवी लाईन में आवश्यक मुरम्मत के चलते यह लाईन 8 सितम्बर को बाधित रहेगी। यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता बिद्युत मण्डल राजगढ़ आदर्श वर्मा ने कहा कि प्रस्तावित मुरम्मत कार्य के चलते धमान्दर 11 केवी लाईन बन्द रहेगी। जिस कारण इसके आधीन आने वाले धमान्दर, कोटी पधोग, माटल बखोग, टाली भुज्जल, देवठी मझगांव, नेरीपुल व शिलाबाग क्षेत्रों में 8 सितंबर को बिजली आपूर्ति प्रातः नौ बजे से साँय छः बजे तक बंद रहेगी।
आगामी 12 सितम्बर को विधान सभा क्षेत्र पच्छाद के विकास खण्ड राजगढ़ की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भडोली में आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम से पूर्व क्षेत्र की पंचायतों में प्री जनमंच गतिविधियां आयोजित की जा रही है। यह जानकारी एसडीएम राजगढ़ सुरेन्द्र मोहन ने दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ राजीव सैजल की अध्यक्षता में आयोजित किए जाने वाले इस जनमंच कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोटी पधोग, माटल बखोग, टाली भुज्जल, देवठी मझगांव, कुडू लवाना, डिब्बर, चन्दोल, कोटला बांगी, धनच मानवा व जदोल टपरोली के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत जदोल टपरोली व धनच मानवा में पूर्व जनमंच गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्री-जनमंच के दौरान लोगों की समस्याओं का निपटारा करने के साथ-साथ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि जनमंच में लोगों की समस्याओं का निपटारा उनके घर द्वारा पर करने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र, लाइसेंस, उद्यान कार्ड, जमीन के इंतकाल सहित अन्य दस्तावेज मौके पर ही तैयार किए जाएंगे। उन्होंने इन पंचायतों के लोगों से जनमंच कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की।
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ की रेड रिबन क्लब की 2 सदस्य टीम ने हिमाचल प्रदेश स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के अठारह शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया। राजगढ़ महाविद्यालय की टीम में बीएससी फाइनल ईयर के साहिल कुमार और महक ठाकुर शामिल है। इस प्रतियोगिता को जीत कर यह टीम जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व प्रादेशिक स्तर पर होने वाली क्विज प्रतियोगिता में करेगी। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता पाठक ने महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए रेड रिबन क्लब के प्रयत्ननों तथा छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। गौरतलब है कि इस महाविद्यालय की रेड रिबन क्लब का नेतृत्व डॉ मंजू ठाकुर, डॉ नीति गुप्ता तथा डॉ रमेश कुमार कर रहे हैं।
विद्यालय प्रबन्धन समिति, एसएमसी राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाना मोही शिक्षा खण्ड राजगढ़, जिला सिरमौर का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने उनके निजी निवास शिमला में मिला। प्रतिनिधमंडल की अध्यक्षता नीरज चौधरी द्वारा की गई। प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिए गए धन्यवाद पत्र में कहा गया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाना मोही शिक्षा खण्ड राजगढ़ पिहले साठ वर्षों से प्राथमिक प्राध्यमिक पाठशाला के रूप में कार्य कर रही थी जो आज सांसद सुरेश कश्यप एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों से माध्यमिक पाठशाला का दर्जा प्राप्त कर पाई है। इसके लिए स्कूल प्रबन्धन लाना मोही तथा स्थानीय जनता ने उनका आभार प्रकट किया। उन्होने कहा कि इस पाठशाला की यथा नोटिफिकेशन की जाए ताकि इस पाठशाला में जल्दी से माध्यमिक पाठशाला की कक्षाएं शुरू की जा सके। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप ने उनको आश्वासन दिया कि जिस प्रकार से यह घोषणा की गई है उसी प्रकार से इसकी नोटिफिकेशन भी जल्द जारी की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाना मोही 1952 से आज तक अपग्रेड नही हुई, कांग्रेस सरकारों ने कभी भी इस विषय को गंभीरता से नही लिया।
इटर्नल यूनिवर्सिटी में सस्टेनेबिलिटी पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन की शुरुआत आईबी स्कूल, बडू साहिब के विद्यार्थियों द्वारा एक छोटे से स्वागत कार्यक्रम के साथ हुई I स्वागत कार्यक्रम के पश्चात डॉ जीतेन्द्र शर्मा प्रिंसिपल चीफ कन्सेर्वटोर, पंजाब ने सम्मेलन पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि कैसे पेपर इंडस्ट्री ने लकड़ी के अलावा कच्चे माल का इस्तेमाल करने के लिए खुद को बदल लिया है और अब इंडस्ट्री इस्तेमाल किए गए पेपर को रॉ मैटेरियल के तौर पर रीसाइक्लिंग कर रही है। तीन तकनीकी सत्रों में पहले सत्र की अध्यक्षता चंडीगढ़ के डॉ. सुच्चा सिंह गिल एक्स एसजी-सीआरआरडी, जितेंद्र शर्मा आईएफएस (रिटायर्ड) प्रिंसिपल चीफ फॉरेस्टर ऑफ फॉरेस्ट एंड हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स, पंजाब एवं प्रदीप रामकृष्ण जीएम सेबी ने कीI दूसरे तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ.डीके शर्मा फॉर्मर प्रिंसिपल एडवाइजर गवर्नमेंट ऑफ़ हिमाचल प्रदेश, डॉ अमिता जोसेफ निदेशक बीसीएफ फाउंडेशन और डॉ आर एस घ्यूमन प्रो सीआरआरिड, चंडीगढ़ ने कीI तीसरे सत्र की अध्यक्षता डॉ मनोज कुमार, एमआर जीत गुप्ता, पूर्णिमा चौहान सेवानिवृत्त आईएएस (एचपी) के साथ हुई। डॉ सिमी मेहता सीईओ आईएमआरआई और साक्षी सिंह पंवार सहायक संपादक आईएमआरआई ने भी सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाईI अंत में सभी गणमान्य लोगों को एक सोविन्यूर, एक छोटा सा पौधा और एक सरोपा से सम्मानित किया गयाI डॉ दविंदर सिंह, कुलपति इटर्नल यूनिवर्सिटी और सहायक वीसी डॉ अमरीक सिंह आहलूवालिया, पूर्व इटर्नल यूनिवर्सिटी पूर्व वीसी डॉ हरचरण सिंह धालीवाल ने आयोजन को सफल बनाने और अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय के वक्ताओं, विद्वानों, युवा वैज्ञानिकों, डीन, छात्रों और स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया। सम्मेलन के दौरान हिमाचल प्रदेश के कृषि निदेशक डॉ आर के प्रुथी भी मौजूद थे। अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया और इटर्नल यूनिवर्सिटी के छात्रों को पोस्टर बनाने और परियोजनाओं को प्रदर्शित करने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सहायक वीसी डॉ.अमरीक सिंह अहलूवालिया ने धन्यवाद देते हुए सम्मेलन को सकारात्मक उत्साह के साथ समाप्त किया I
शनिवार को केबिनेट की आयोजित बैठक में राजगढ़ में खंड चिकित्सा कार्यालय व सराहां में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में तीन अतिरिक्त कमरों की स्वीकृति प्रदान की गई| भाजपा पच्छाद मण्डल ने दोनों कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने पर जयराम सरकार का आभार प्रकट किया है। मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू, प्रताप ठाकुर, सतीश ठाकुर, बलदेव कश्यप, सुरेश ठाकुर, नरेंद्र गोसाईं, सुनील ठाकुर, पृथ्वीराज चौहान, राजपाल ठाकुर, सुरेश वर्मा , अनूप शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, नवीन शर्मा, मुनीष ठाकुर, नीरज चौधरी, राकेश नेगी, नरेश कौशल,रीना ठाकुर, उमा कश्यप, रुब्बी ककड़, सरोज शर्मा, सदानंद पुंडीर, सुभाष ठाकुर, ओपी तोमर आदि भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल, सांसद व भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक रीना कश्यप व् कृषि विप्पण बोर्ड अध्यक्ष बलदेव भंडारी का आभार प्रकट किया। उपरोक्त नेताओं ने कहा कि सांसद सुरेश कश्यप व विधायक रीना कश्यप के नेतृत्व ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास की गाथा लिख दी है। भाजपा नेताओं ने कहा कि जयराम सरकार का कार्यकाल पच्छाद के लिए स्वर्णिम युग लेकर आया है । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का 3 सितम्बर का पच्छाद दौरा पच्छाद के इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया है। पच्छाद को बड़ी बड़ी योजनाएं व अनेको कार्यालय मिलने से हर पच्छादवासी में खुशी की लहर है। उपरोक्त नेताओं ने पूर्व में रही कांग्रेस सरकार व कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जयराम सरकार के 4 वर्ष 60 वर्षो पर भारी पड़ गए है। जिन कार्यों के लिए पच्छादवासियों को दूसरे विधानसभा क्षेत्र में जाना पड़ता था, आज जयराम सरकार ने घर द्वार पर ही वो चीजे उपलब्ध करवा दी है जिसके लिए पच्छादवासी जयराम सरकार के आभारी है। लेकिन कांग्रेस के नेताओ ने राजनीतिक चश्मा पहन रखा है और वह पच्छाद का विकास पचा नही पा रहे है और अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। इस विकास गाथा में कांग्रेस नेताओं को सहयोग करना चाहिए न कि ओछी राजनीति करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को सिरमौर जिला में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत सराहां के मेला मैदान में जनसभा सम्बोधित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 314.75 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। इसमें 89.66 करोड़ रुपये लागत के लोकार्पण और 225.09 करोड़ रुपये लागत के शिलान्यास शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने पच्छाद की बस्तियों और बाग पशोग, कथैर, नैना टिक्कर आदि बस्तियों के लिए 8.67 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना, तहसील पच्छाद में 1.17 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना गी मतलाना के संवर्धन कार्य, 42.46 लाख रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना टिक्कर, सेर भरल के संवर्धन कार्य और ग्राम पंचाचत धार टिकेरी के गांव सिक्कां के लिए 24 लाख रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना के संवर्धन कार्य का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने तहसील राजगढ़ के गांव धरोटी तथा कोठिया जजैर के साथ लगते गांवों के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत 53.7 लाख रुपये लागत की उठाऊ सिंचाई योजना, ग्राम पंचायत थोड निवाड के गांव रेडी गुसां के लिए 1.27 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ सिंचाई योजना, गांव कोटी पधोग तथा साथ लगते गांवों के लिए 106 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ सिंचाई योजना, ग्राम पंचायत दीदग में 34.77 लाख रुपये लागत की खनोटियो उठाऊ सिंचाई योजना, तहसील पच्छाद की ग्राम पंचायत लाना भलटा में 29.82 लाख रुपये लागत की लाना मचेर उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण किया। उन्होंने राजगढ़ में एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के मण्डल तथा उप-मण्डल कार्यालय भवनों, शिला बाग में 4.59 करोड़ रुपये लागत के 33/11 के.वी. सब-स्टेशन, 1.52 करोड़ रुपये लागत से कोटला बड़ोग में गौ अभ्यारण्य, 2.50 करोड़ रुपये लागत के दीद गहलूत सम्पर्क मार्ग, 1.41 करोड़ रुपये लागत की दभारा-बड़ी-भम पंधान सड़क और सराहां में 11.05 लाख रुपये लागत के डिग्री काॅलेज के भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने थानाधार गांव के लिए 89.58 लाख रुपये की लागत से निर्मित सम्पर्क मार्ग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 3.90 करोड़ रुपये लागत की बडू साहिब सोडा धयारी सड़क, 2.45 करोड़ रुपये लागत की बी.बी.आर.सी. से थोर कोलां के लिए सम्पर्क मार्ग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 3.32 करोड़ रुपये लागत की डिम्बर से भलग सड़क, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 1.19 करोड़ रुपये लागत की भलग से कथली भरां सड़क, 6.46 करोड़ रुपये लागत की चम्बीधार फागू सड़क के मैटलिंग व टारिंग कार्य, 2.19 करोड़ रुपये के कनोग धंदरेल सम्पर्क मार्ग, 7.07 करोड़ रुपये लागत की कलयों पब लियोनना सड़क की मैटलिंग व टारिंग, 2.93 करोड़ रुपये लागत के धारली से डिब्बर सड़क, 18.87 करोड़ रुपये लागत की बनेठी बागथन राजगढ़ चंदोल सड़क को चैड़ा करने के कार्य और 77.98 लाख रुपये लागत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाब्बन के भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने जिला सिरमौर की पच्छाद तहसील में ग्राम पंचायत सिरमौरी मन्दिर धार टिक्करी बनाह-धिन्नी, जामन की सेर व कतली के सुखाग्रस्त क्षेत्रों के लिए 9.96 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने 2.23 करोड़ रुपये लागत से ग्राम पंचायत कतली-जामुन की सेर में गघर खड्ड के किनारे जल संग्रहण तथा पारम्परिक, विलुप्त एवं समाप्त हो रहे जल संसाधनों के संवर्धन, पच्छाद तहसील में 8.99 करोड़ रुपये लागत से सरसु मेहलाना उठाऊ जलापूर्ति योजना के पुनःनिर्माण कार्य, 26.51 करोड़ रुपये लागत से ग्राम पंचायत नारग, नोहरा, डिलमन, नैना टिक्कर, सरिया मेहलोग, लाल टिक्कर, द्रबिल, साधनाघाट दाडो देवरिया सरोल, चिमंजी तथा वासनी के विभिन्न गांवों के लिए गिरी नदी से उठाऊ जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने जल शक्ति मंडल राजगढ़ की विभिन्न ग्राम पंचायतों की बस्तियों के लिए 4.71 करोड़ रुपये लागत की जलापूर्ति योजना, जल शक्ति उप-मंडल चंदोल की विभिन्न ग्राम पंचायतों की बस्तियों के लिए 16.66 करोड़ रुपये लागत की जलापूर्ति योजना, 1.29 करोड़ रुपये लागत की थानाधार उठाऊ जलापूर्ति योजना तथा ग्रेविटी जलापूर्ति योजना सेर जगास, ग्रेविटी जलापूर्ति योजना शलाना, ग्रेविटी जलापूर्ति योजना डिम्बर, थोड निवाडऱ् तथा ग्रेविटी जलापूर्ति योजना कथली भरां के सुधार कार्य का शिलान्यास भी किया।मुख्यमंत्री ने तहसील राजगढ़ की ग्राम पंचायत छोग टाली और सानियो दिदग की विभिन्न बस्तियों के लिए 1.57 करोड़ रुपये लागत की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना, 1.64 करोड़ रुपये लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना रूग भगोटा, ग्रेविटी जलापूर्ति योजना द्रैणा, बहोल टालिया, कोटी मावगा और भटाऊ धार के सुधार कार्य, 1.95 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना करगाणू और राणाघाट के सुधार कार्य, 1.16 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना कोटला बांगी, ग्रेविटी जलापूर्ति योजना मानवा, कोटी पदोग व पैन कुफर, ग्राम पंचायत नेरी नवाणा में 44.18 लाख रुपये लागत की ग्रेविटी जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत लाणा भटला में विभिन्न गांवों के लिए 4.80 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत शलाणा में विभिन्न गांवों के लिए 3.39 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना, राजगढ़ कस्बे के लिए 21.73 करोड़ रुपये लागत की सीवरेज योजना, नगर पंचायत राजगढ़ के लिए 6.03 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत राणाघाट में 1.52 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ सिंचाई योजना मलोह मशोग, पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 2.56 करोड़ रुपये की लागत से 100 हैंडपम्प स्थापित करने, पच्छाद तहसील में भरमाणु खड्ड पर 3.59 करोड़ रुपये लागत से चैकडैम, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल के अन्तर्गत पच्छाद खंड में 25.85 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के अन्तर्गत नल कनेक्शन प्रदान करने, जल शक्ति मंडल चंदोल की विभिन्न पंचायतों की बस्तियों के लिए 28.41 करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 19.87 करोड़ रुपये की लागत से मडीघाट डिंगर माथन सड़क, 18.31 करोड़ रुपये की लागत से मरयोग लाणा रवाणा सड़क का मेटलिंग व टारिंग कार्य और 4.23 करोड़ रुपये की लागत से कवल बंदलू थौर सड़क के मेटलिंग व टारिंग कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्राथमिक पाठशाला डिगरी ढाडिग और लाणा मयू को माध्यमिक पाठशाला, माध्यमिक पाठशाला मण्डी खड़ाणा को उच्च पाठशाला, राजकीय उच्च पाठशाला कोटला पंजौला को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने सराहां अस्पताल को 100 बिस्तर क्षमता के अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गगल शिकोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने गिन्नी घाड़ तथा नारग में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के 33 केवी के दो सब-स्टेशन खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने सराहां में विद्युत मण्डल तथा चन्दोल में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का सब डिविजन खोलने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलोह, जैहर तथा गागल शिकोर में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने, बडू़ साहिब से मानगढ़ सड़क के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 15 लाख रुपये प्रदान करने, पच्छाद क्षेत्र में नवगठित सात ग्राम पंचायतों को पंचायत भवन निर्माण के लिए प्रत्येक के लिए 10-10 लाख रुपये प्रदान करने तथा राजगढ़ में जल शक्ति का डिविजन खोलने की घोषणा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने साढ़े तीन वर्ष से अधिक के कार्यकाल के दौरान विकास के अनेक आयाम स्थापित किए हैं तथा नई बुलंदिया छुई हैं। प्रदेश के सभी क्षेत्रों के समग्र एवं सन्तुलित विकास के लिए प्रदेश सरकार ने अनेक कल्याकारी योजनाएं आरम्भ की हैं। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान स्वास्थ्य तथा अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित हुआ है। पहले प्रदेश में सिर्फ 50 वेंटिलेटर थे जबकि अब 800 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। प्रदेश सरकार के आग्रह पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य को 15 दिनों के भीतर 500 वेंटिलेटर प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि 6 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल के लोगों, कोरोना योद्धाओं, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपना सन्देश देंगे। उन्होंने प्रदेशवासियों से इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से जुड़ने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हिमकेयर योजना, सहारा योजना, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना सहित प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री सराहां के समीप बागपशोग में आरम्भ किए गए शी-हाट में गए और इस प्रयास के लिए प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा तथा हमारी संस्कृति और स्थानीय उत्पादों का प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित होगा। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया। ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश का चहंुमुखी विकास सुनिश्चित हुआ है तथा लोगों को उनके घर-द्वार के समीप जन सेवाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता से सीधा संवाद स्थापित करने तथा शिकायतों के तत्काल समाधान के लिए जनमंच कार्यक्रम शुरू किया है, जिसे प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में सराहा जा रहा है। विधायक डाॅ. राजीव बिन्दल ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान पच्छाद क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है तथा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आमजन लाभान्वित हुए और उनका सामाजिक-आर्थिक उत्थान भी सुनिश्चित हुआ है। पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने उनके विधानसभा क्षेत्र में आगमन तथा 315 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न मांगों के बारे में भी अवगत करवाया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव सिंह भण्डारी ने भी विचार व्यक्त किए। मण्डलाध्यक्ष सुरेन्द्र नेहरू ने मुख्यमंत्री व अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रताप ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर खादी ग्राम उद्योग के उपाध्यक्ष पुरूषोतम गुलेरिया, महिला मोर्चा की अध्यक्षा रीता ठाकुर, जिला परिषद की अध्यक्षा सीमा कन्याल, एपीएमसी के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम, पुलिस अधीक्षक शुभ्रा तिवारी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सराहां प्रवास के दौरान हाटी समिति राजगढ़ इकाई ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल द्वारा सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा देने की मांग की गयी। उन्होंने कहा कि लगभग पिछले पचास सालों से हाटी समुदाय अपनी माँग को लेकर लामबंद है। खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप और विधायक रीना कश्यप ने भी इस मांग को लेकर प्रतिबद्धता दिखाई है। हाटी समिति राजगढ़ तहसील के अध्यक्ष विकल्प ठाकुर ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि करीब तीन लाख हाटियों की उम्मीदें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश सरकार से है। समिति का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और केंद्रीय जनजातीय मंत्री से भी मिल चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के समक्ष गिरिपार जनजातीय क्षेत्र का मुद्दा जोरदार ढंग से रखेंगे ताकि यथाशीघ्र हाटियों को उनका अधिकार मिल सके। इस प्रतिनिधिमंडल में हाटी समिति के महासचिव हरदेव भारद्वाज, रजनीश ठाकुर, अनिल ठाकुर, निशेष शर्मा और विशाल ठाकुर उपस्थित रहे।