प्रदेश के मुख्यमंत्री सिरमौर प्रवास के दौरान फिर जिला वासियों को झुनझुना पकड़ा गए। पूर्व में हुई घोषणाए आज भी हवा हवाई है और आज तक धरातल पर नही उतर पाई है। यह बात जिला सिरमौर कांग्रेस प्रवक्ता दिनेश आर्य ने मुख्यमंत्री के सिरमौर दौरे के दौरान की गई घोषणाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जिला में पूर्व में की गई कई घोषाएँ सिर्फ जुमला साबित हुई है और आज फिर उन्होंने सिरमौर की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। पच्छाद में उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री व् अन्य मंत्रियों ने जनता को बेवकूफ बनाया। उस समय की कोरी घोषणाओं को पच्छाद का जनमानस अभी भूला ही नही था कि शुक्रवार को जिन उद्घाटनों को सिर्फ मंच से खड़े खड़े किया गया वह भाजपा सरकार की खुद की कोई योजना नहीं है बल्कि सब पूर्व कांग्रेस सरकार के समय की है। कुछ शिलान्यास ओर उद्घाटन जिनकी सूची जारी की गई है सरकार की स्थित को हास्यस्पद बना गई। सालों पूर्व बनी सड़क पर नए सिरे से तारकोल बिछाने का उद्घाटन जिसका जीता जागता उदाहरण है। इसी तरह कुछ अधूरे कार्यों के उद्घाटन तो काफी समय से शुरू हुए कार्यो के शिलान्यास करना सरकार को कटघरे में खड़ा करता है। आज के इस प्रवास से सिरमौर की जनता को मायूसी ही हाथ लगी है और जनता में भाजपा के प्रति भारी रोष पैदा हो गया है ।
आगामी 12 सितंबर को राजगढ़ की कोटी पधोग पंचायत के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भड़ोली में जनमंच का आयोजन किया जाएगा। 12 सितंबर को होने वाले जनमंच की तैयारियों को लेकर विकास खंड राजगढ़ कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी राजगढ अंरविद सिह गुलेरिया द्वारा की गई। बैठक में राजगढ़ विकास खंड की आधा दर्जन पंचायतो जिसमें टाली भुज्जल ,माटल बखोग ,कोटी पधोग ,देवठी मंझगाव ,कुडू लवाणा ,डिब्बर के प्रधानो ,उप प्रधानो ,सचिवो व कार्यालय स्टाफ सहित पंचायत समिति राजगढ की चैयरमैन सरोज शर्मा उपस्थित रही। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि बैठक में 12 तारीख को बड़ोली में होने वाले जनमंच की तैयारियो को लेकर रूप रैखा तैयारी की गयी।
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ के जूलॉजी विभाग द्वारा "इंटरनेशनल डॉग डे" के उपलक्ष्य में स्मरण उत्सव का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य मनुष्य और कुत्तों की वर्षों की सौहार्द मैत्री को समझना और मनाना था| इस कार्यक्रम के तहत "सेल्फी विद अ डॉग दैट मैटर टू मी" प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय के छात्रों के साथ साथ राजकीय महाविद्यालय सोलन के छात्रों ने भी भाग लिया|कार्यक्रम के अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ मंजू ठाकुर ने कुत्तों की विशेषताओं और भिन्न-भिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी दी| कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रोफेसर वंदना गुप्ता ने प्रतिभागियों को आवारा कुत्तों के प्रति संवेदनशील होने के लिए जागरूक किया| उन्होंने गली के कुत्तों को अपनाकर पालतू बनाने का सुझाव दिया| महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता पाठक ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण के प्रकृति तथा जीव जंतुओं के प्रति प्रेम से सब को रूबरू करवाया| इस अवसर पर प्राचीन व आधुनिक समय में जानवरों के स्थान और उनके प्रति मनुष्य के बदलते रवैये पर भी चर्चा की गई| सेल्फी प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा राखी बंसल ने सबसे ज्यादा वोट हासिल करके प्रथम स्थान प्राप्त किया|
देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में भी स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को समर्पित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। महाविद्यालय की एनएसएस व एनसीसी इकाई द्वारा विभिन्न चरणों में आयोजित किए जाने वाले इस महोत्सव में छात्र छात्राएं वेबिनार, पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष तथा स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनियों पर प्रकाश डालेंगे। प्रथम चरण में 15 से ज्यादा विद्यार्थियों ने स्लोगन लेखन व पोस्टर बनाने में भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० निवेदिता पाठक ने कहा कि जो राष्ट्र अपनी आजादी के जननायकों को याद नहीं करता उस राष्ट्र की आजादी खोखली होती है। वीरो द्वारा दिए गए बलिदान को याद करते हुए व उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए अपने अपने स्तर पर राष्ट्र की सेवा में समर्पित हो जाना ही इन स्वतंत्रता सेनानीयों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। एनसीसी प्रभारी डॉo शशि किरण ने कहा कि स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ व सशक्त राष्ट्र का निर्माण करने में सक्षम होते हैं। इस संदर्भ में छात्र छात्राओं को सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए इस महोत्सव में फ्रीडम रन का आयोजन किया जाएगा तथा विद्यार्थियों को योग के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉo जगदीप वर्मा ने बताया कि आजादी के इस महोत्सव के कार्यक्रम गांधी जयंती तक आयोजित होते रहेगें। वर्चुअल मोड में आयोजित आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों व गैर शिक्षक वर्ग ने उत्साह पूर्वक शिरकत की।
नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने कलगीधर सोसायटी बडू साहिब द्वारा संचालित 5 उत्तरी राज्यों में 129 अकाल अकादमियों बडू साहिब में स्थित इटरनल यूनिवर्सिटी के लिए आईटी उपकरण प्रदान किये है। नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने उत्तर भारत के ग्रामीण क्षेत्र के लिए कलगीधर सोसाइटी द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्य से प्रभावित हो कर आईटी उपकरणों की एक बड़ी खेप प्रदान की है। सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य समाज के सामने आने वाली चुनौतियों का जवाब देना और समाज को सशक्त बनाना है। सोसाइटी लड़कियों को अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के पश्चात अपने अकाल ग्रामीण महिला सशक्तिकरण संस्थान में मुफ्त प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें अपनी अकादमियों में नौकरी के अवसर प्रदान करके सशक्त बनाती है। यह जानकारी देते हुए डॉ.दविंदर सिंह, सचिव, कलगीधर सोसाइटी ने बताया कि नेस्ले ने सोसाइटी के नैतिक मूल्य-आधारित व आध्यात्मिक शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से साक्षरता में सुधार के लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस और 34 लैपटॉप के साथ 57 डेस्कटॉप पीसी सोसायटी को प्रदान किये है। उनका कहना था कि आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के हमारे छात्रों की मदद करने के लिए इन उपकरणों का होना बहुत अच्छा रहेगा।
सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ में नेपाली मूल की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने वाले नेपाली युवक को घटना के तीन दिन बाद जिला किन्नौर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया है। जबकि, आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक यशवंत नगर पुलिस चौकी के तहत एक नाबालिग नेपाली लड़की को 24 वर्षीय नेपाली युवक 22 अगस्त को भगाकर ले गया था। लिहाजा, लड़की के पिता ने इसकी प्राथमिकी यशवंत नगर चौकी में करवाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की मदद से युवक के फोन की डिटेल हासिल की। पुलिस ने कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए किन्नौर में युवक और लड़की को खोजने की मुहिम चलाई। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 363 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि अदालत ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
खेल युवाओं को आगे लाने और उनकी क्षमता को बढ़ाने का एक अच्छा मंच है। खेल मनोरंजन का ही साधन नही बल्की युवाओं को नशे से दूर भी रखता है। यह बात भगनाल ट्रांसपोर्ट के संचालक मनोज भगनाल ने कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर बतौर मुख्यातिथी शिरकत करते हुए कही। मनोज भगनाल ने मंदिर प्रांगण और मैदान के लिए एक लाख देने की घोषणा की। उन्होंने आयोजको को 5100 रूपए नगद राशि भी भेंट की। प्रतियोगिता की आयोजक झिमिदार नवयुवक मंडल के अध्यक्ष जब्बर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजगढ़ क्षेत्र की 40 से अधिक टीमें भाग ले रही है और यह अगले 3 दिन तक चलेगी। प्रतियोगिता के विजेता को 26000 और उपविजेता को 11000 केश प्राईज से सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर पछाद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष भगनाल,अनिल भगनाल, अंकुश भगनाल, सुनील भगनाल, रणजोत, दिनेश, संदीप इत्यादि भी मौजूद रहे।
भाजपा पच्छाद मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू ने पच्छाद मण्डल की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अधिवक्ता मुनीष ठाकुर निवासी कोटली राजगढ़ को पच्छाद लीगल सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं रासुमांदर क्षेत्र से राकेश नेगी को मण्डल उपाध्यक्ष व नेरी कोटली ग्राम पंचायत से नरेश कौशल को मण्डल सचिव बनाया गया है। मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू ने कहा कि उपरोक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी व सभी मिलकर पच्छाद भाजपा के लिए कार्य करेंगे। इस नियुक्ति पर मुनीष ठाकुर, राकेश नेगी व नरेश कौशल ने प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप, विधायक रीना कश्यप व भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया और कहा कि सभी एकजुट होकर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाएंगे व पच्छाद भाजपा को और अधिक मजबूत करने में अपना योगदान देंगे।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के औच्छघाट-नारग सड़क पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। जानकारी के मुताबिक निजी बस कोट से सोलन वाया औच्छघाट होते हुए जा रही थी। इस बीच देवथल-नौरा के बीच पहुंचते ही दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी को साइड देते समय सड़क धंसने से बस का अगला टायर सड़क के बाहर हो गया। इस कारण बस का अगला हिस्सा ढांक की तरफ लटक गया। बस में पच्छाद की विधायक के पीएसओ संजय की पत्नी और बेटा समेत करीब 30 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के पीछे खराब सड़क भी मुख्य वजह मानी जा रही है।
पावंटा साहिब में माज़रा पुलिस ने एक ट्रक चालक से 8 किल्लो 60 ग्राम भुक्की बरमाद की है। जानकरी के मुताबिक माज़रा पुलिस देर रात गश्त पर तैनात थी, उस समय शक के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक को रुकवा कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक चालक से 8 किल्लो 60 ग्राम भुक्की बरामद की। चालक की पहचान रशीद मोहमद निवासी माजरा के रूप में हुई है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए DSP वीरबहादुर ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया है।
सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की नई राष्ट्रिय कार्यकारिणी का गठन भाजपा राष्ट्रिय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की सहमति से किया गया |इस नई कार्यकारिणी में देश के विभिन राज्यों से युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया। इस कार्यकारिणी में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के रहने वाले साकेश कुमार को भी शामिल किया गया है। साकेश कुमार पूर्व में हिमाचल प्रदेश भाजयुमों के प्रदेश सचिव व शिमला जिला के प्रभारी रहे चुके है इसी के साथ साकेश कुमार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् में कार्य कर चुके है। साकेश कुमार को राष्ट्रिय कार्यकारिणी में शामिल होने पर हिमाचल युवा मोर्चा द्वारा बधाई दी गयी।
सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र के कोलावलाभुड में दो युवकों की रुण नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है यह दोनों युवक नदी में तैरने उतरे थे। मगर पानी अधिक होने की वजह से दोनों युवक पानी के भावडर में जा फंसे जिसके कारण इन दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगो की मदद से दोनों युवक को पानी से बाहर निकाला गया। मगर तब तक दोनों युवकों की मौत हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवको में से एक युवक कालाअम्ब तो दूसरा हरिद्वार का बताया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपने रिश्तेदार के साथ कालाअंब में रह रहे थे। दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाल कर पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। गौर हो कि इसी क्षेत्र में कुछ समय पहलें करीब एक दर्जन गाय भी डूब चुकी है।
पावंटा- शिलाई मार्ग पर बोराड़ के पास चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया जिस कारण बस सड़क से बहार लटक गयी। यात्रियों के मुताबिक चालक ने सूझबूझ व साहस से ब्रेक लगा दी, जिससे बस सड़क के किनारे खाई की तरफ रुड़क गई, गनीमत यह रही कि बस सड़क पर खाई की और आकर रुक गई। बता दे कि शुक्रवार देर दोपहर निजी बस हादसा टल गया है। महादेव कोच की ये बस पांवटा साहिब से गत्ताधार रूट पर थी, जहाँ पर बस का पट्टा टूट जाने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया, मगर चालाक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। जहां बस रुकी, वहां से नीचे लगभग 250 से 300 मीटर गहरी खाई थी। जानकारों के मुताबिक जैसे ही बस कफोटा से 10 किलोमीटर आगे उतराई में पहुंची, वैसे ही इसका पट्टा टूट गया। यात्रियों के मुताबिक चालक ने सूझबूझ व साहस से ब्रेक लगा दी। बस में बैठी 35 सवारियों घबरा गई। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि चालक व परिचालक समेत तमाम सवारियां सुरक्षित हैं। उन्होंने माना कि बस अगर खाई में गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
जिला सिरमौर की उप तहसील नोहराधार के गावं भुजोन के रहने वाले वीरेंदर सिंह पुंडीर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। दरअसल सिरमौर जिला के बडू साहिब के समीप माँगन गावं की युवती मंगेश चौहान अपने पति कमल राज चौहान के साथ अपने मायके गतलोग गयी हुई थी। वापिस अपने गावं लौटते समय मंगेश का 1 झुमका जिसकी कीमत 25 हज़ार थी रास्ते में कहीं खो गया। कमल राज ,मंगेश और उनके रिश्तेरदारों ने झुमके को बहुत ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। कमल राज के मामा अजित सिंह तोमर भी इस झुमके को तलाश रहे थे ये बात भुजोन गावं तक पहुंची। इसके बाद वीरेंदर सिंह पुंडीर को जब इस बात का पता चला की अजित सिंह किसी झुमके की तलाश कर रहे है तो उन्होंने तुरंत अजित सिंह से संपर्क किया और 25 हज़ार का ये झुमका अजित सिंह को सौंप दिया। दरअसल भुजोन के रहने वाले वीरेंदर सिंह पुंडीर इस रास्ते से गुजर रहे थे जहां उन्हें ये झुमका मिला था। इसके बाद उन्होंने इसे अपने पास रख लिया और जब पता चला की कोई इसे तलाश रहा है तो झुमके को सही हाथों में सौंप दिया। इस ईमानदारी के लिए वीरेंदे सिंह पुंडीर की क्षेत्र में वा-वाही हो रही है।
हिमाचल प्रदेश में सरकारी डिपुओं में मिलने वाली दालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। एक किलो उड़द में 100 से 150 ग्राम कंकड़ निकल रहे हैं। मामला जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र की जामना पंचायत में सामने आया। यहां सस्ते राशन की दुकान पर उड़द की दाल में भारी मात्रा में कंकड़ निकल रहे हैं। जब ग्रामीणों ने विभाग से शिकायत की तो अधिकारी जांच करने भी नहीं आए। उनका कहना था कि पांवटा-शिलाई सड़क बंद है। ग्रामीणों ने बताया कि निम्न गुणवत्ता का राशन देकर सरकार लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है। राशन की गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया तो ग्रामीण विभाग और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जाएगा। डिपो होल्डर से बात की तो डिपो होल्डर ज्ञान सिंह ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। खाद्य आपूर्ति विभाग के पांवटा स्थित निरीक्षक राजेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें इस बारे में शिकायत मिली है। एनएच 707 बड़वास में बंद है, जिस कारण जामना में जाना संभव नहीं है। सड़क खुलते ही जामना में जाकर सैंपल लिए जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक बार फिर पहाड़ दरकने का मामला सामने आया है। जिले में पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जगह-जगह पर भूस्खलन से कई मार्ग बाधित हो रहे हैं। मंगलवार सुबह रेणुका-संगड़ाह मार्ग ददाहू से एक किलोमीटर आगे भूस्खलन से पूरी तरह बंद हो गया। जानकारी के अनुसार सुबह यहां जेसीबी मशीन मलबे को हटा रही थी। इसी दौरान अचानक पहाड़ी दरकने लगी। बड़ी मात्रा में मलबा व पत्थर सड़क पर आ गए। इससे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। मार्ग को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग प्रयास कर रहा है। बता दें, रेणुका-संगड़ाह मार्ग सोमवार को भी दोपहर के समय चट्टान गिरने से कुछ समय तक अवरुद्ध रहा। इसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं लेकिन कुछ समय बाद ही विभाग ने जेसीबी लगा कर मार्ग बहाल कर दिया गया था। लेकिन पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का क्रम जारी था। मंगलवार को यहां पूरी पहाड़ी ही दरक कर सड़क पर आ गई।
पांवटा साहिब से शिलाई-हाटकोटी जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 707 में आज सुबह काली ढांक बड़वास के समीप अधिक बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा धंस गया है, जिसके चलते इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि सतौन से कमरउ व शिलाई-हाटकोटी की तरफ जाने के लिए पांवटा साहिब से वैकल्पिक सडक मार्ग कफोटा-वाया जाखना जोंग-किलौर का इस्तेमाल कर सकते हैं। उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि इस भूस्खलन में किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पांवटा साहिब व शिलाई के अधिकारियों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस विभाग को भूस्खलन की जगह के दोनों तरफ 200-200 मीटर पहले बैरिकेट्स लगाने के आदेश जारी किए हैं। ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। इसके अतिरिक्त पांवटा साहिब मुख्य मार्ग से शिलाई की तरफ जाने वाली सड़क पर लोगों को सचेत करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाने के आदेश जारी किए हैं। उपायुक्त ने इस राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में लगी कंपनी को आगामी तीन से चार दिनों में इस सड़क मार्ग तैयार करने के आदेश जारी किए। इसके अतिरिक्त उपमंडल अधिकारी पांवटा साहिब व उपमंडल अधिकारी शिलाई को इस राष्ट्रीय राजमार्ग में संभावित दुर्घटना स्थल तलाशने व उन दुर्घटना स्थलों में कंपनी की तरफ से लोगों को तैनात करने के आदेश दिए ताकि वह मार्ग पर चल रहे लोगों को भूस्खलन से सचेत कर सके और किसी भी दुर्घटना की संभावना को रोका जा सके। उन्होंने पुलिस विभाग को वैकल्पिक मार्ग पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए ताकि इस सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अधिकारियों को बिजली व पानी की व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश से प्रदेश में भारी तबाही हो रही है। जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। जिससे हाईवे बंद हैं। सिरमौर जिले में सड़क धंसने के कारण नेशनल हाईवे बंद हो गया है। कालीढांक व बड़वास के समीप राजमार्ग की पहाड़ी दरकने से तबाही का मंजर सामने आया है, मार्ग का एक हिस्सा पूरा खाई में समा गया है, गनीमत रही की घटना में कोई जानी नुस्कान नही हुआ है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर हर मिनट निजी वाहनों सहित बसों की आवाजाही चली रहती है लेकिन स्तिथि को जांचते हुए वाहन चालकों ने अपने वाहनों को दूर खड़ा कर दिया था और देखते-देखते राष्ट्रीय राजमार्ग टूटकर गहरी खाई में समा गया है। सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय राजमार्ग 707 प्राधिकरण व कार्य कर रही आरजीवी कम्पनी द्वारा सड़क से निकलने वाले मलबे के लिए गलत तरीके से डम्पिंगयार्ड चयन किये गए है, जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 707 लोगो के लिए बरसात में आफत बना हुआ है। इससे पहले डंपिंग यार्ड के मलवे ने लोगों पर कहर बरपाया था और अब मार्ग का बड़ा हिस्सा गहरी खाई में समा गया है।
सिरमौर के शिलाई में बीडीओ कार्यालय में कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगाँठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कारगिल में शहीद हुए वीर जवानो को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान बीडीओ शिलाई विनीत ठाकुर द्वारा सेवानिवृत जवानों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने शपथ भी ग्रहण की। विनीत ठाकुर ने कहा की जवानों की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में हर चुनाव में शहीद की पत्नी को पति का स्मारक बनाने के लिए नेता आश्वासन देते पर चुनाव के बाद सब भूल जाते। प्रदेश में न जाने कितनी सरकारें आई और गई लेकिन किसी ने आज तक अपना वादा पूरा नहीं किया। सरकारों और नेताओं ने नहीं सुना तो अब शहीद की पत्नी ने पाई-पाई जोड़कर इकट्ठे किए करीब 60 हजार रुपये से खुद ही पति का स्मारक बनवा दिया। दरअसल भवाई पंचायत के कुफर गांव के नायक कुलदीप सिंह 21 जुलाई 2001 को सियाचिन में ग्लेशियर की चपेट में आने से शहीद हो गए थे। उस समय उनके चार बच्चों में सबसे छोटी बेटी की उम्र दो वर्ष थी। शहीद की पत्नी फुलमा देवी ने अपने सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शहीद की पत्नी ने 20 वर्षों तक क्षेत्र में वोट मांगने आने वाले नेताओं से उम्मीद की थी कि वह उनके शहीद पति की याद में कोई कार्य करेंगे। लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। नेताओं की निष्क्रियता को देखते हुए फुलमा ने स्वयं ही पति की प्रतिमा बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का मन बनाया। उन्होंने राजस्थान जाकर शहीद पति की प्रतिमा बनवाई और गांव में उनकी याद को अमर कर दिया। शहीद की पत्नी फुलमा देवी ने बताया कि पति की शहादत के कुछ समय बाद अधरंग से उनका आधा शरीर बेकार हो गया। यदि सेना मदद न करती तो शायद मेरे बच्चे अनाथ हो जाते। उन्होंने कहा कि सरकार एवं स्थानीय नेताओं द्वारा शहीद की याद में कोई संस्थान एवं स्मारक न बनाए जाने का मलाल उन्हें हमेशा रहेगा।
मात्र पांच विधानसभा सीटाें वाले जिला सिरमौर का कद प्रदेश की राजनीति में तेजी से बढ़ा है। प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ यशवंत सिंह परमार सिरमौर से ही ताल्लुख रखते थे लेकिन उनके बाद प्रदेश की सियासत में सिरमौर को उचित स्थान तो मिला पर सिरमौर सियासत के शिखर तक नहीं पहुंचा। पर अब जयराम राज में सियासत के गगन पर सिरमौर का सितारा फिर चमका है। हालांकि पांच विधानसभा सीट वाले इस जिला में भाजपा ने 2017 में तीन सीटें ही जीती थी, पर सरकार और संगठन दोनों में सिरमौर का जलवा दिखा है। वर्तमान में जिला सिरमौर से एक मंत्री तो है ही, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद भी सिरमौर से है। कई बॉर्ड निगमों में भी सिरमौर को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। दिलचस्प बात ये है कि भाजपा के तेजतर्रार नेता और नाहन विधायक डॉ राजीव बिंदल एक किस्म से पूरी तरह साइडलाइन है, न सरकार में उन्हें अहमियत दी जा रही है और न ही संगठन में कोई महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी। उन्हें दरकिनार कर जयराम राज में कई अन्य नेताओं की ताकत बढ़ी है जिससे समीकरण संतुलित रह सके। 2017 के चुनाव में नाहन, पांवटा साहिब और पच्छाद सीट पर भाजपा को जीत मिली ताे नाहन विधायक डा. राजीव बिंदल काे विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी मिली।हालांकि तब प्रो प्रेमकुमार धूमल के चुनाव हारने के बाद बिंदल भी सीएम पद के दावेदारों में थे, पर राजनैतिक बिसात पर वे पिट गए और उन्हें कैबिनेट मंत्री तक का पद नहीं दिया गया। सांत्वना स्वरुप तब उन्हें माननीय विधानसभा अध्यक्ष बना दिया गया था। पर 2019 में डॉ राजीव बिंदल ने स्पीकर पद से इस्तीफा दिया और उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिल गई। पर साल 2020 में काेविड-19 के दौर में स्वास्थ्य विभाग घाेटाले के चलते डा. बिंदल काे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा देना पड़ा। पर पार्टी ने उनका रिप्लेसमेंट भी सिरमौर से ही ढूंढा। सांसद सुरेश कश्यप काे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का ज़िम्मा मिल गया। सिरमौर काे तवज्जो मिलने का सिलसिला जारी रहा और पिछले साल मंत्रिमंडल विस्तार में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुखराम चाैधरी काे मंत्री की कुर्सी मिल गई। यहीं से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला सिरमौर काे सरकार और संगठन में विशिष्ट स्थान प्राप्त है। सुरेश कश्यप बने प्राइम फेस : पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे सुरेश कश्यप काे भाजपा ने 2019 में लाेकसभा चुनाव के मैदान में उतारा और उन्होंने शानदार जीत दर्ज की। शिमला संसदीय क्षेत्र से पहली बार सिरमौर का कोई नेता सांसद बना। उसके बाद हुए उपचुनाव में संगठन ने एक युवा महिला नेता काे टिकट के काबिल समझा और रीना कश्यप काे पच्छाद उपचुपनाव में जीत मिली। हालांकि भाजपा से बागी उम्मीदवार दयाल प्यारी भी मैदान में थी पर यहां भी सुरेश कश्यप ने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर अपनी काबिलियत सिद्ध की। इसके बाद 2020 में डॉ राजीव बिंदल के इस्तीफा देने के बाद अपनी स्वच्छ छवि और सीएम जयराम ठाकुर से नजदीकी के बुते सुरेश कश्यप भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने में कामयाब रहे। पच्छाद में दयाल प्यारी फैक्टर पर रहेगी नजरें : पच्छाद उपचुनाव में भाजपा की बागी रही दयाल प्यारी अब कांग्रेस में शामिल हो चुकी है। यहां से कांग्रेस के लिए हार की हैट्रिक लगा चुके वरिष्ठ नेता गंगूराम मुसाफिर की जगह पार्टी 2022 में दयाल प्यारी को मौका दे सकती है। माना जाता है कि मुसाफिर को वीरभद्र सिंह का करीबी होने के नाते मौके मिलते आ रहे थे, पर अब वीरभद्र सिंह के निधन के बाद स्तिथि बदल चुकी है। ऐसे में भाजपा और सुरेश कश्यप के लिए 2022 में पच्छाद जीतना मुश्किल हो सकता है। वैसे पच्छाद में भाजपा की स्तिथि कुछ कमजोर जरूर हुई है, जिला परिषद और स्थानीय निकाय के नतीजे भी इसकी तस्दीक करते है। आसान नहीं होगी 2022 की राह : मंत्री सुखराम चौधरी के क्षेत्र पावंटा साहिब में भीतरखाते मंत्री की मुखालफत की झलकियां अभी से दिखने लगी है। निकाय चुनाव में भी भाजपा को मनमाफिक नतीजे नहीं मिले थे। नाहन में जरूर डॉ राजीव बिंदल खुद को साबित करते आ रहे है लेकिन मौजूदा स्तिथि में वे पूरी तरह हाशिए पर दिख रहे है। रेणुकाजी और शिलाई में फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है और 2022 के लिए अभी से भाजपा को यहां कड़ी तैयारी करनी होगी।
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पांवटा नगर पालिका परिषद में उप मंडल अधिकारी विवेक महाजन के नेतृत्व में रविवार को प्रशासन द्वारा एकीकृत वार्ड सुधार कार्यक्रम कायाकल्प का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत पांवटा प्रशासन के सभी अधिकारियों, दोनों वार्ड के पार्षद, नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों, आशा वर्करों व स्थानीय लोगों ने साथ मिलकर वार्ड नंबर 3 व 4 में पौधारोपण के साथ-साथ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने, वार्डों में स्ट्रीट लाइट का पुख्ता इंतजाम करने, सभी पानी की टंकियों में ब्लीचिंग पाउडर डलवाने और वार्ड में व्याप्त कचरा साफ करने व सड़कों के किनारे और लोगों के घरों के आसपास घास पर दवा छिड़काव कराने का काम किया गया। उप मंडल अधिकारी विवेक महाजन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन सहभागिता की मदद से नगर पालिका परिषद पांवटा साहिब के सभी वार्डों का कायाकल्प करना है जिसके तहत सभी वार्डों में बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा और शहर के सभी पार्कों का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा। सभी पार्क में बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था, पार्क में गेट की व्यवस्था और क्रमवार सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जेसीबी की मदद से दोनों वार्डो में नालियों की सफाई की गई और सभी एकत्रित किए गए कचरे को ट्रैक्टर की मदद से कूड़ेदान तक पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने के लिए बीते 1 सप्ताह से बैठकों का दौर चला और स्थानीय व निजी संस्थाओं को भी इस कार्यक्रम के अंतर्गत जोड़ा गया, जिसमें निरंकारी सभा व रोटरी इंटरनेशनल भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। उन्होंने बताया कि आज वार्ड नंबर 3 व 4 में आमला, बेल और अनानास के पौधे लगाए गए और इन पौधों की देखरेख का जिम्मा निरंकारी सभा व स्थानीय पूर्व पार्षद चंद्रमोहन शर्मा व सीताराम शर्मा को सौंपी गई। इसके अतिरिक्त, जलपान की व्यवस्था रोटरी इंटरनेशनल व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों वार्डो में कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों को सैनिटाइजर और मास्क वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी वार्डों को सेनीटाइज भी किया जाएगा ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।
श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर, नाहन में श्री साई आई ० वी ० एफ सेंटर, अम्बाला की निदेशिका डॉ श्रद्धा बेदी द्वारा नाहन के कोरोना वारियर को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ श्रद्धा बेदी ने कोविड -19 महामारी के दौरान बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बी एम ओ दंगेड़ा डॉ. मोनिशा अग्रवाल, डॉ संजीव सहगल सी एम ओ, कृष्णा हेल्थ वर्कर, डॉ ललित महाजन, डॉ वीणा संघल, डॉ विनोद संघल, इन्नर विहल क्लब की अध्यक्षा एवं कॉउंसलर रचना गौतम, सेक्रेटरी अल्का गर्ग एवं भूतपूर्व अध्यक्ष अनुभा गुप्ता को सम्मानित किया गया। फ्रंट लाइन वर्कर द्वारा कोविड -19 महामारी में दिन रात लोगों की सहायता करने व् आम जन मानस को कोविड -19 के बारे में जागरूक किया था। इस अवसर पर डॉ श्रद्धा बेदी ने सभी सम्मानित हुए कोरोना वारियर द्वारा किये गए कार्य की सराहना की व् सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के दौरान सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स ने दिन रात एक कर के आम जनता को जागरूक किया। समय समय पर हर महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध करवाने में सहायता प्रदान की। जिस से नाहन क्षेत्र में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद हुई।
जिला सिरमौर के टिम्बी-मिल्ला लिंक मार्ग पर दुर्घटना के शिकार हुए 12 लोगो में से 11 लोगों का अंतिम संस्कार हिंदू रीतिरिवाजों के साथ पूर्ण किया गया है, चढ़ेऊ गांव के 8 युवाओं का एक साथ टिम्बी मोक्षधाम पर दाहसंस्कार किया गया है, बंटी का कांडों गांव में तथा अक्षय व निखिल का पावटा साहिब के यमुनाघाट में अंतिम संस्कार किया गया है। दर्दनाक दुर्घटना में मृतक यश व अक्षय माँ के इकलौते चिराग थे, चढ़ेऊ गाँव मे बलिराम के दोनों बेटे सुरेश व प्रवेश के अतिरिक्त 8 युवा 21 वर्ष से छोटे दुर्घटना के शिकार हुए है, दुर्घटना ने समूचा क्षेत्र झंझोड़ कर रख दिया है। क्षेत्र में चारो तरफ मातम का माहौल है, सड़क दुर्घटना में किसी ने बेटा, किसी ने भाई, किसी ने पति तो किसी के घरों को संभालने वाले चिराग भुजा दिए है, हरकोई स्तब्ध है कि यह कैसे हो गया, खुशियों की बारात पलभर में दुःखो का पहाड़ लेकर आ गई है, पिता, भाई, बहन, माता, दोस्त व रिशेतदारों की आखों में आंसू नही, इंतजार नजर आता है कि उनकी आँखों के तारे अब लौटकर कभी नही आएंगे।
जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के टीम्बी- मिल्ला मार्ग पर कोटी उतरऊ लिंक के समीप बारात में शामिल पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत शिल्ला के गांव चढ़ेऊ से ग्राम पंचायत भकरास के गांव भाटयूडी दुल्हन लेने बारात पहुँची थी। वापसी में पिकअप गाड़ी नम्बर एच 17 सी- 4137 का अचानक ब्रेकफेल हो गया और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई है। दुर्घटना में सभी मृतक चढ़ेऊ गांव के बताए जा रहे है। इस दर्दनाक ने समूचे क्षेत्र को एक बार झंझोड़कर रख दिया है। समूचे गिरिखण्ड में शौक का माहौल है। इस दुर्घंट्ना में गाड़ी में सवार 12 व्यक्तियों में इंदर सिंह (45), अनिल(40), प्रवेश (20), यश(9), कुलदीप(20), प्रवेश कुमार(18), सुरेश (15), नीरज (15), बंटी (15) की मौके पर मौत हो गई है। जबकि गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों में अक्षय (21), निखिल कुमार (15), कमना राम (50) को अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। बता दें कि टीम्बी-मिल्ला मार्ग पर यह पहला हादसा नही है। इससे पहले भी इस मार्ग पर सड़क दुर्घटनाएं घट चुकी है। हादसे की खबर के बाद शिलाई विधानसभा विधायक हर्षवर्धन चौहान, एसडीएम शिलाई राकेश सिंघा, डीएसपी पावटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने मौका पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण किया। शिलाई तहसीलदार निशा आजाद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार फौरी राहत दी गई है। डीएसपी पावंटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू की गई है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
आज कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में राजा वीरभद्र सिंह के जन्मदिन को स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया गया। शिलाई विधानसभा के रोनहाट लाधि क्षेत्र में 6 बार मुख्यमंत्री रहे राजा वीरभद्र सिंह का जन्मदिन बड़े हर्ष ओर उल्लास से मनाया गया। उनके समर्थको का कहना है कि शिलाई का चहुमुखी विकास आज तक वीरभद्र सिंह ने ही किया है। इस उपलक्ष में पूर्व जिला परिषद चैयरमेन दलीप चौहान, पूर्व NSUI जिला अध्यक्ष दिनेश सिंगटा, अजय चौहान जिला कांग्रेस सचिव , जगत राम शर्मा उपाध्यक्ष शिलाई मण्डल, नितिन विरसानटा युवा कांग्रेस शिलाई मण्डल उपाध्यक्ष, विक्रम चौहान युवा कांग्रेस महासचिव, यशपाल ठाकुर NSUI जिला महासचिव बाबू राम, रविन्द्र चौहान, जीवा राम, प्रताप शर्मा दीपराम शर्मा, प्रताप चौहान, बिलम सिंह व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा सार्थक होता नहीं दिख रहा है। बेटियों को या तो गर्भ में मार दिया जाता है या फिर उन्हें पैदा होने के बाद लावारिस छोड़ दिया जाता है। ऐसा ही एक ताजा मामला हिमाचल के सिरमौर जिले से सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिले के शिलाई उपमण्डल में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला पेश आया है। माँ ने एक बच्ची को जन्म देने के बाद खेत में गोबर के ढेर के पास फेंक दिया है। फ़िलहाल अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन जैसे ही पुलिस को इस बात की सुचना मिली पुलिस ने बच्चे को रेस्क्यू करके ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। दरसल जब रोनहाट उपतहसील की शंखोली पंचायत के कमियारा नामक स्थान पर मंगलवार सुबह एक व्यक्ति अपने खेत मे काम करने गया तो उसने देखा कि गोबर के ढेर से कुछ अजीब आवाज निकल रही है। पहले वो शख्स घबरा गया, मगर हिम्मत जुटा कर जब नजदीक गया तो उसने देखा कि ये आवाज खून से सने एक नवजात शिशु की है। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस की टीम भी सीएचसी रोनहाट में तैनात डॉक्टर को साथ में लेकर तत्काल मौके पर पहुंची और नवजात शिशु को प्राथमिक उपचार देने के बाद आगामी ईलाज और देखभाल के लिए 108 एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल शिलाई पहुंचाया गया। लिहाजा, फिलहाल बच्ची को जन्म देने के बाद उसे खेत में गोबर के ढेर के पास लावारिस छोड़ने वाली माँ का पता नहीं चल पाया है। शिलाई पुलिस थाना के प्रभारी मस्त राम ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की पहली प्राथमिकता इस नन्ही परी की जान बचाना है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद उसे लावारिस छोड़ने वाली माँ का भी जल्द पता लगाया जाएगा।
महान स्वतंत्रता सेनानी रानी लक्ष्मीबाई की पुण्य तिथि पर नाहन भाजपा मण्डल द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में 12 सेल्फ हेल्प ग्रुप क़ो निटिंग और 37 सेल्फ हेल्प ग्रुप क़ो सिलाई मशीन दी गई। सम्मान कार्यक्रम में सेल्फ हेल्प ग्रुप के अलावा अन्य सभाओ क़ो भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा लगभग 40 सेल्फ हेल्प ग्रुप क़ो तीन हजार प्रति सेल्फ हेल्प ग्रुप मास्क बनाकर गांव में दिए जायँगे। नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन में महान स्वतंत्रता सेनानी रानी लक्ष्मीबाई की पुण्य तिथि के मौके पर नाहन विधानसभा क्षेत्र के सेल्फ हेल्प ग्रुप क़ो सम्मनित किया गया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह नाहन भाजपा मण्डल कि और से किया गया। बिंदल ने कहा कि इस सम्मान कार्यक्रम में 12 सेल्फ हेल्प ग्रुप और सभाओ क़ो निटिंग कि मशीन दी गई। इस कोरोना काल में आजीविका कमाने के लिए व आगे बढ़ने के लिए प्रोसाहान के तौर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी प्रकार 37 सेल्फ हेल्प ग्रुप क़ो सिलाई मशीन दी जा रही है। उन्होंने ग्रुप की सभी महलाओ क़ो शुभकामनाएं दी।
शिलाई : पूरा देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। कोरोना कर्फ्यू के बिच बिना काम घर से बाहर निकलने वालों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है। लेकिन कुछ शरारती तत्व पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर कर्फ्यू के बीच भी चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शिलाई के गिरिपार क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में 4 मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शिलाई के पूर्णेश्वर मंदिर गिनोल, शिरगुल मंदिर बांदली, केलू मंदिर चढ़ेऊ व आशुतोष मंदिर कफोटा में चोरों ने एक ही रात में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोर मंदिर के दान पात्र उड़ा कर फरार हो गए हैं। पूर्णेश्वर मंदिर गिनोल में चोर दो दान पात्रों से पैसा निकालकर मंदिर से थोड़ी दूर सड़क पर फेंककर फरार हो गए। आशुतोष मंदिर के पुजारी खजान दत्त शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने सुबह पूजा पाठ करने के लिए मंदिर खोला तो दानपात्र वहां नहीं मिला, उन्होंने बताया कि मंदिर समिति को घटना की जानकारी दे दी गई है। मंदिर समिति के प्रधान दलीप ठाकुर ने बताया कि चोर बांदली के शिरगुल मंदिर व केलू मंदिर चढ़ेऊ के दानपात्रों से भी हजारों की नगदी उड़ा ले गए हैं। वहीं, शिलाई पुलिस थाना प्रभारी मस्तराम ने बताया कि उनके पास अभी तक कोई शिकायत इस संबंध में नहीं आई है।
शिलाई: पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शिलाई युवा कांग्रेस के युवाओं ने शिलाई के पुरनेश्वर महादेव मंदिर गिरनल में पौधारोपण किया, शिलाई युवा कांग्रेस के लगभग एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं जिला शिमला ग्रामीण के प्रभारी राहुल चौहान के नेतृत्व में गिरनल मंदिर के परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल चौहान ने क्षेत्रवासियों को संदेश दिया कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इसके बिना मनुष्य जीवन अधूरा है। पर्यावरण को स्वच्छ रखना और पौधे लगाना हम सभी का कर्तव्य है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी इनसे वंचित न रहे। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अपील की है कि कम से कम हर वर्ष एक पौधा अपने घर के आस-पास लगाएं और पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दें। पौधारोपण से पूर्व युवा कांग्रेस ने जुब्बल कोटखाई के विधायक एवं पूर्व बागवानी मंत्री नरेंद्र बरागटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया और उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उनके साथ एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अमित चौहान युवा कांग्रेस के मंडल महासचिव विक्रम चौहान, यशपाल ठाकुर, वीरेंद्र चौहान, ललित चौहान, प्रदीप राणा, करतार नेगी व अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।
जिला सिरमौर भाजपा पच्छाद मंडल के उपाध्यक्ष अरुण चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। अरुण चौहान ने कहा की पच्छाद विधानसभा में हो रहा विकास कांग्रेस को नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा की कांग्रेस आये दिनों भाजपा पर विकास को लेकर बयानबाजी करती हुई नजर आती है , लेकिन कांग्रेस के नेताओं को विकास दिखाई नहीं देता है । अरुण चौहान ने कहा की पच्छाद की विधायक रीना कश्यप क्षेत्र में सराहनीये कार्य कर रही है। उन्होंने कहा की श्लेच कैंची से हलोनीपुल मार्ग जोकि पिछले कई सालों खस्ता हाल में था, जिसके बाद विधायक ने लोगों की समस्या को देखते हुए इस मार्ग की मुरामत करवाई है, इस मार्ग की मुरम्मत होने के बाद लोगों को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा , अरुण चौहान ने कहा की पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य लगातार जारी है ,उन्होंने कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा कि कांग्रेस क्षेत्र के विकास को नहीं देख पा रही है और बोखलाहट में ऐसे ही ब्यान बाजी कर रही है। पच्छाद मंडल के उपाध्यक्ष अरुण चौहान ने कहा कि पछाड़ की जनता को सब पता है और विधायक रीना कश्यप विधानसभा क्षेत्र में भरपूर विकासात्मक कार्य करने में लगी हुई है।
जिला सिरमौर के पांवटा व शिलाई क्षेत्र में आयुष विभाग व जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए लगातार सरहानीय कदम उठाए जा रहे है। गतवर्ष में जब कोरोना महामारी ने प्रदेश में दस्तक दी तो आयुष विभाग के चिकित्सकों, फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ ने जिला सिरमौर के प्रवेश द्वारों जिनकी सीमाएं अन्य राज्यो से लगती थी, वहां लगातार अप्रैल 2020 से लेकर अक्तूबर 2020 तक ड्यूटी दी। उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले आगंतुको की स्कैनिंग कर उनको क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया में अपना योगदान दिया। इसके साथ ही सिरमौर प्रदेश का पहला जिला है जहां प्रशासन की सहायता से आयुष किट का व्यापक स्तर पर वितरण किया गया, जिससे हज़ारों लोग लाभान्वित हुए। इस वर्ष कोरोना की दूसरी लहर में आयुष विभाग ने सबसे पहले नाहन में कोरोना के मरीजों को लक्षणों के आधार पर दवाईयां वितरित करने की मुहिम शुरू की। जिसके बहुत ही अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे है। कोरोना के मरीज शीघ्र ही लक्षणों से मुक्त हो रहे है और स्वास्थय लाभ पा रहे हैं। इसी कड़ी में सूरजपुर सब डिवीज़न के आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ राजन सिंह ने जानकारी दी कि शिलाई व पांवटा में प्रतिदिन नए मरीजो की पहचान कर चिकित्स्कों द्वारा दुरभाष पर मरीज से सम्पर्क करके लक्षणों के आधार पर औषधि घर पर पहुंचाई जा रही है। इस कार्य मे जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ राजिंदर देव शर्मा के मार्गदर्षन में पांवटा व शिलाई के लिए 10 टीमों का गठन किया गया है ताकि शीघ्र मरीज तक दावा पहुंचाई जा सके। ये टीम दूरदराज के क्षेत्र जैसे बनौर, आंज भोज, राजपुर, अम्बोया, राजबन, म्युनिसिपल क्षेत्र पौण्टा, बहराल, माजरा, धौलाकुआं, कोलर हरिपुर खोल क्षेत्र में कार्य कर रही है।
भारतीय सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी निदेशक भर्ती कर्नल शाल्व सनवाल ने दी। कर्नल सनवाल ने कहा कि यह लिखित परीक्षा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर, शिमला में 30 मई को आयोजित की जानी थी। परीक्षा को वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत लागू की गई पाबंदियों के कारण स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह लिखित परीक्षा सोलन, शिमला, सिरमौर तथा किन्नौर जिलों के उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जानी थी जिन्होंने 28 मार्च से 03 अप्रैल तक इंदिरा गांधी खेल मैदान ऊना में आयोजित भर्ती रैली में सभी शारीरिक मापदण्ड एवं मेडिकल परीक्षण उत्तीर्ण किए थे। लिखित परीक्षा की तिथि एवं जानकारी उचित समय पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
मुख्मयंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला सिरमौर के अन्तर्गत नाहन में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि डाॅ. वाई.एस. परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नाहन के प्रधानाचार्य को इस महामारी के नियंत्रण और प्रबंधन के लिए अस्थाई रूप से 50 नर्सों, चार डेटा एंट्री ऑपरेटर, 20 चतुर्थ श्रेणी वार्ड ब्याॅज, तीन प्रयोगशाला तकनीशियनों और 10 ऑपरेशन थियेटर सहायकों को प्राधिकृत सेवा प्रदानकर्ता एजेंसियों के माध्यम से 30 जून, 2021 तक आउटसोर्स आधार पर कोविड ड्यूटी पर तैनात करने के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार पीपीई किट्स, फेस मास्क, सेनिटाजर और ऑक्सीज़न की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करने पड़े। राजकीय चिकित्सालय, नाहन में बिस्तरों की क्षमता को 110 तक बढ़ाया जाएगा। आयुर्वेदिक अस्पताल के भवन को समर्पित कोविड देखभाल केन्द्र के रूप में समर्पित किया जाएगा जिसमें 25 अतिरिक्त बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने पंचायती राज संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों, गैर-सरकारी संगठनों और सामाजिक संगठनों से लोगों की सहायता करने और इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार की सहायता करने के लिए आगे आने का आग्रह किया। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्बन्धित क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने को कहा ताकि अन्य राज्यों से आए लोगों की कोविड जांच या उन्हें होम आइसोलेशन में रखना सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा की चिकित्सक और अन्य पेरा-मेडिकल स्टाफ कोविड-19 मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें और सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाएं क्योंकि यह उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ में सहायक सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए की इस महामारी के संबंध में प्रदेश सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया और दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, सांसद सुरेश कश्यप, विधायक डाॅ. राजीव बिन्दल एवं रीना कश्यप, उपाध्यक्ष राज्य नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी और अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को जिला सिरमौर के एक दिवसीय दौरे पर नाहन पहुंचे। मुख्यमंत्री सीधे हेलीपैड से सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने कुछ मिनट रुकने के बाद नहान मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया, जिसके बाद वह सीधे नहान मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री इमरजेंसी कक्ष और आईसीयू का जायजा लेने भी पहुंचे। हैरानी करने वाली बात तो यह थी कि आईसीयू पूरा का पूरा खाली था और कोरोना से पीड़ित मरीज सड़कों पर पड़े थे। पीड़ित परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए नर्सिंग स्टाफ की जमकर तारीफ भी करी। वास्तु सिटी के बारे में स्थानीय विधायक ने भी लोगों की बातों का समर्थन करते हुए चिकित्सकों की लापरवाही की बारे में जानकारी दी। कोरोना संक्रमित पेशेंट की तीमारदार महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोविड-19 वार्ड में केवल नर्स और सफाई कर्मचारी ही उनकी देखरेख करते हैं। जबकि डॉक्टर कभी भी उनके वार्ड में निरीक्षण करने नहीं आते हैं। बता दें कि जिला सिरमौर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बीते कल जिला प्रशासन के द्वारा पत्रकार वार्ता भी आयोजित करवाई गई थी। इस वार्ता में मीडिया कर्मियों के द्वारा भी अस्पताल प्रबंधन को सवालिया घेरे में खड़ा किया गया। हालांकि जिला सिरमौर प्रशासन अपनी तरफ से हर स्थिति से निपटने को लेकर प्रतिदिन रणनीतियां बना रहा है। इसके बावजूद जिला में अब स्थिति लगभग नियंत्रण से बाहर होती नज़र आ रही है। इस मौके पर सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व नाहन के विधायक राजीव बिंदल सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।
जिला सिरमौर के संगडाह के नजदीक बोरली में मंगलवार रात सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। गाड़ी में चार लोग सवार थे। जिनकी पहचान सुनील दत्त(38) पुत्र बिशन सिंह निवासी गांव शिवपूर, सुरजन सिंह पुत्र बिशन सिंह, विपिन ठाकुर पुत्र सुरजन सिंह निवासी शिवपूर जिला सिरमौर व बैल्डिंग मिस्त्री विकास के रूप में हुई है। गाड़ी के चालक सुनील दत्त अपने भाई, भतीजे तथा विकास के साथ सामान खरीदने गया था वापस आते समय बोरली के पास गाड़ी से नियन्त्रण खोने के कारण गाड़ी सड़क से गहरी खाई में करीब 400/500 मीटर नीचे गिर गई। इस हादसे में सुरजन सिंह व विपिन ठाकुर की मौके पर मौत हो गई जबकि सुनील दत्त व विकास को स्थानीय निवासियों ने पुलिस की मदद से खाई से निकाला तथा इलाज के लिए CHC संगडाह भेज दिया था। जानकारी के अनुसार बैल्डिंग मिस्त्री विकास की भी आज सुबह गहरी चोटों के कारण अस्पताल में मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा इस मामले की उचित जांच की जा रही है।
प्रदेश सरकार ने खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के तहत सस्ते राशन की बेहतर आपूर्ति, निगरानी के लिए राज्यस्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति का गठन खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया गया है। इसमें 10 सदस्य बनाए गए हैं। इनमें निदेशक परिवहन विभाग, उपायुक्त सिरमौर, ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर व बिलासपुर, कार्यकारी निदेशक भारतीय खाद्य निगम, महाप्रबंधक भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कार्यालय निदेशक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग और प्रबंध निदेशक खाद्य आपूर्ति निगम शामिल हैं। यह समिति भारतीय खाद्य निगम और प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग व निगम में तालमेल स्थापित करने के साथ सस्ते राशन के परिवहन और ई-टेंडङ्क्षरग की निगरानी करेगी। इसका गठन केंद्रीय उपभोक्ता व खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के निर्देश के तहत किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी बेक़ाबू होती जा रही है। आठ दिन के अंदर-अंदर प्रदेश में कोरोना 34 लोगों की जान ले चुका है। ये सभी लोग 60 साल और इससे ज्यादा उम्र के हैं। प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 0.2 प्रतिशत बढ़ी है। पहले मृत्यु दर 1.60 प्रतिशत थी, जो अब 1.62 प्रतिशत पहुंच गई है। दूसरी ओर रिकवरी दर में कमी दर्ज हुई है। पहले प्रदेश में रिकवरी दर 94 प्रतिशत थी, वह अब गिरकर 93.13 प्रतिशत पहुंच गई है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने सोमवार को मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की, इसमें कोरोना पर काबू पाने पर चर्चा हुई। ऊना, कांगड़ा, सिरमौर, शिमला और सोलन जिले में कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे हैं। जिला शिमला में अब तक कोरोना से सबसे ज्यादा 275 लोगों की मौत हुई है, जबकि कांगड़ा जिले में भी 228 लोग दम तोड़ चुके है। जिला ऊना में सामुदायिक संक्रमण हो गया है। कस्बों में कोरोना के मरीज आ रहे है। सरकार ने जिला ऊना के डीसी और सीएमओ को बीमारी के प्रति सतर्क रहने के लिए कहा है।
हिमाचल के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को अब सस्ता राशन लेने के लिए दूर के डिपो में जाने से मिलेगा छुटकारा। सरकार शहरी क्षेत्रों में तीन और ग्रामीण क्षेत्रों में दो किलोमीटर के दायरे में सस्ते राशन के डिपो खोलने जा रही है। पहले पांच व इससे ज्यादा किलोमीटर में डिपो खोले जाते थे। कैबिनेट की मंजूरी के बाद खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग पंचायतों व अन्य क्षेत्रों में मांग पर भी सरकार डिपो खोलेगी। इसके अतिरिक्त प्रदेश में नए मिट्टी के तेल के डिपो नहीं खुलेंगे। वर्तमान में जिन डिपुओं में केरोसिन तेल मिल रहा है, उन्हीं डिपो में मिलता रहेगा।
सिरमौर जिला से भाजपा के विभिन्न पदों पर रही पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष दयाल प्यारी ने आज कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। उन्होंने आज नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस मुख्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल व प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला के समक्ष कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई। उल्लेखनीय है कि दयाल प्यारी भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी के महत्वपूर्ण विभिन्न पदों पर रही। पिछले 15 सालों से दयाल प्यारी जिला परिषद के सदस्य के तौर पर विभिन्न वार्डो से जीतती रही है। पिछले विधानसभा चुनावों में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट की सशक्त दावेदार थी, पर अंतिम समय मे टिकट कटने की बजह से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ी और साढ़े बारह हजार से अधिक मत प्राप्त किए थे। कांग्रेस का हाथ थामने के बाद दयाल प्यारी ने कहा कि अब वह कांग्रेस की कार्यकर्ता के तौर पर संगठन की मजबूती के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा ही तुष्टीकरण की राजनीति करती रही है। उन्होंने कहा कि अब वह कांग्रेस से जुड़ गई है, और पूरे तन मन से प्रदेश में कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही देश व प्रदेश की एक ऐसी पार्टी है जिसके हाथों देश पूरी तरह सुरक्षित है और जिसने सभी वर्गों के उत्थान के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं व कार्यक्रम चलाए जिसकी बजह से आज देश व प्रदेश का सर्वांगीण विकास हुआ है। दयाल प्यारी ने कांग्रेस पार्टी में शामिल करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं राजीव शुक्ला, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का आभार जताते हुए कहा है कि इन नेताओं की प्रेरणा से कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है।
कोविड-19 पॉजिटिव विद्यार्थियों की परीक्षा अब नहीं रुकेगी। कोविड-19 पॉजिटिव भी अपनी परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इंतजाम कर लिए हैं। अप्रैल से शुरू हो रही वार्षिक परीक्षाओं में इस बार कोविड-19 के विशेष इंतजाम हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा किए गए हैं। अगर कोई विद्यार्थी परीक्षा की तय तिथियों में कोरोना संक्रमित होता है तो भी उसे परीक्षा से वंचित नहीं रखा जाएगा, इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई है। शिक्षा बोर्ड की ओर से पॉजिटिव परीक्षार्थी के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा देने से पहले विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। इस दौरान यदि किसी बच्चे को बुखार या जुकाम लगता है तो उसकी भी परीक्षा उसी दिन ली जाएगी। परीक्षाएं कोविड-19 एसओपी गाइडलाइन के तहत होंगी। कैसे बच्चों की परीक्षा लेनी है, क्या सावधानियां इस दौरान अपनाई जाएंगी, इंविजलेटर को क्या सावधानियां बरतनी हैं, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। कोविड-19 संक्रमित विद्यार्थी की उत्तरपुस्तिका का पैकेट कैसे बनाना है तथा उसको सही तरीके से सैनिटाइज किया जाना है, संबंधी विभिन्न सुरक्षा उपायों को अपनाया जाएगा। लेकिन परीक्षा निर्धारित तिथि को ही होगी।
शिमला। प्रदेश में काेराेना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। आज राज्य में चार लाेगाें की माैत हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंडी में 62 वर्षीय महिला, मंडी में ही 70 वर्षीय महिला,सिरमौर में 61 वर्षीय पुरुष और जिला ऊना में 65 वर्षीय एक पुरुष की माैत हाे गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक साेमवार काे 75 नए केस आए हैं, जबकि 74 लाेग स्वस्थ भी हाे गए। ऐसे में अब हिमाचल में 757 एक्टिव केस हैं और अब तक 997 लाेगाें की माैत हाे चुकी है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हिमाचल महिला पुलिस की अलग झलक शिमला के रिज मैदान में देखने को मिलेगी। 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पूरे हिमाचल प्रदेश में ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को महिला पुलिस नियंत्रित करेगी। इसके पीछे का मकसद महिला सशक्तिकरण और महिला पुलिस को उनकी सेवाओं के प्रति सम्मान देना है। इसके अलावा हिमाचल के स्थापना दिवस के स्वर्णिम जयंती वर्ष व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला पुलिस हिमाचल प्रदेश में अपने 50 वर्ष के सफर की झलकी लोगों को दिखाएंगे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रिज मैदान में महिला पुलिस परेड, बाइक स्टंट और साहसिक कर्तव्य दिखाएगी। 1973 में हिमाचल प्रदेश में केवल 3 महिलाएं थी, लेकिन अब इनकी संख्या 2300 हो गई है। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि प्रदेश के स्थापना दिवस के स्वर्णिम जयंती वर्ष के मौके पर महिला पुलिस के योगदान व महिलाओं को सम्मान देने के मकसद से "women in hp police" कार्यक्रम किया जाएगा। जिसका शुभारंभ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे। सुमेधा द्विवेदी ने बताया कि महिला दिवस पर राजधानी शिमला में वीमेन परेड, महिला पुलिस कर्मियों द्वारा अभी तक के शौर्य को बताने वाली प्रदेशनी का आयोजन होगा। पुलिस में महिला सशक्तिकरण को लेकर कई तरह के प्रयासों को शो केस ज़रिए दिखाया जाएगा। महिला सशक्तिकरण में योगदान देेने वाले देश के बड़े अभिनेताओं और बुद्धिजीवियों के बधाई और शुभकामनाएं संदेश भी प्रदेश महिला पुलिस को मिले हैं, जिसमें हेमा मालिनी, अमीर खान, अनुपम खेर, प्रकाश झा, हंसराज हंस जैसे फिल्मी दिग्गजों ने महिला दिवस पर महिला पुलिस के इस खास कार्यक्रम के लिए संदेश के ज़रिए उत्साह वर्धन किया है।
हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। शिमला जिले के सिद्धपुर क्षेत्र में सुबह ताजा बर्फबारी हुई है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति में सुबह से बादल छाए है। शनिवार रात को लाहौल के कई इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है। रोहतांग दर्रा में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। जलोड़ी दर्रा में हुई पांच सेंटीमीटर बर्फबारी से बस सेवा बंद हो गई है। हाईवे-305 से फॉर बाई फॉर वाहन ही चल रहे हैं जिससे लोगों को पैदल सफर करना पड़ा। कुल्लू व लाहौल की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आई है। तापमान लुढ़कने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले कई दिनों से घाटी में दिन के समय गर्मी महसूस की जा रही थी। खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। वहीं किसानों व बागवानों को एक बार फिर अच्छी बारिश की उम्मीद जगी है।
राज्य बिजली बोर्ड का प्रबंध निदेशक अब कौन होगा इसे लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है। बोर्ड में वर्तमान एमडी का कार्यकाल 6 मार्च को समाप्त हो जाएगा। अब देखना यह होगा की एमडी के पद पर कोई नया अधिकारी आएगा या फिर वर्तमान एमडी को ही सेवा विस्तार दिया जाएगा। इसी मामले को लेकर पावर इंजीनीर्स ने आपत्ति जताई है। पावर इंजीनीर्स व अन्य एसोसिएशन नहीं चाहती कि इस पद पर अब किसी को भी सेवाविस्तार मिले। बता दें कि इससे पहले पूर्व सरकारे सेवाविस्तार देती रही हैं, जिससे पावर इंजीनियरों को नुकसान हुआ है। वरिष्ठता के आधार पर सौंपा जाए एमडी का पद पावर इंजीनीर्स , नॉन डिप्लोमा एसोसिएशन, आईटीआई डिप्लोमा संघ , कनिष्ट अभियंता संघ का कहना है कि वरिष्ठता के आधार पर ही बोर्ड में एमडी का पद सौंपा जाए जिससे निचले स्तर पर भी प्रमोशन चैनल चलता रहे। हालाँकि राज्य सरकार ने वरिष्ठता की तर्ज दी है, लेकिन फिर भी जुगाड़तंत्र से कुछ लोग अपनी इच्छाओं को बरकरार रखना चाहते हैं। उधर हिमाचल प्रदेश स्टील उद्योग एसोसिएशन ने भी प्रदेश विद्युत बोर्ड में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विस्तार देने का विरोध किया है। एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखे पत्र में स्टील उद्योग संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि हिमाचल प्रदेश में विद्युत बिजली बोर्ड में अपनी सेवाएं दे चुके कर्मचारियों को दोबारा सेवाएं पर रखना युवा बेरोजगार के खिलाफ एक खिलवाड़ है। उन्होंने बताया जहां एक तरफ तो देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है दूसरी तरफ विद्युत बोर्ड लगातार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सीमा विस्तार देकर युवाओं के साथ धोखा कर रहा है। संघ ने बताया कि पुराने कर्मचारियों को सेवा विस्तार देने से भ्रष्टाचार के मामले बढ़ने की संभावना भी सबसे अधिक रहती हैं। विभिन्न एसोसिएशन ने कहा है कि यदि इस पद पर वर्तमान प्रबंध निदेशक को ही सेवाविस्तार दिया गया तो सरकार को विरोध का सामना करना पड़ेगा। वहीँ विभिन्न संघों का कहना है की यदि सरकार इस बार प्रबंध निदेशक को विस्तार देती है तो इसका खामियाजा सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल, सतपाल सिंह सत्ती, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा, सांसद किशन कपूर, रामस्वरूप शर्मा, इंदू गोस्वामी, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर, राकेश जम्वाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रो0 राम कुमार, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुमित शर्मा सहित सभी पदाधिकारीगण, सभी मंत्रीगण, विधायकगण ने हरोली मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र जसवाल के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। वे 60 वर्ष के थे तथा पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि रविन्द्र जसवाल पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता थे। पार्टी उनके योगदान को सदैव याद रखेगी। उन्होनें कहा कि रविन्द्र जसवाल के निधन से पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य करना कठिन होगा। उन्होनें रविन्द्र जसवाल के परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवदेनाएं व्यक्त की और कहा कि इस दुख की घड़ी में पार्टी उनके साथ खड़ी है। भाजपा नेताओं ने दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
हिमाचल प्रदेश के आयकरदाताओं को राशन डिपो में 117 रुपये लीटर खाद्य तेल, 39 रुपये किलो चीनी और 15 रुपये किलो नमक मिलेगा। खाद्य आपूर्ति विभाग ने आयकर देने वालों का राशन कोटा संबंधित क्षेत्रों के डिपो में भेज दिया है। जिन आयकरदाताओं के कार्ड बंद किए गए थे, उन कार्डों को भी खोला जा रहा है। आयकर देने वालों को राशन गरीबी रेखा से ऊपर उपभोक्ताओं से महंगा मिलेगा, लेकिन बाजार रेट के हिसाब से यह 10 से 20 रुपये तक सस्ता है। आटा और चावल केंद्र सरकार उपलब्ध कराती है। ऐसे में यह राशन आयकर दाताओं और एपीएल को एक ही रेट पर दिया जाता है। दालें, तेल, चीनी और नमक प्रदेश सरकार खुद उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर उपलब्ध कराती है। यह राशन आयकर दाताओं को बंद किया गया था। अब सरकार ने इन उपभोक्ताओं को बिना सब्सिडी बाजार से कम रेट पर राशन देने का फैसला किया है। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि आयकरदाताओं का राशन डिपो में भेज दिया है। यह बाजार मूल्य की अपेक्षा काफी सस्ता है। हिमाचल में पौने तीन लाख के करीब आयकरदाता हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में 21 से 23 फरवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश मेँ शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में अंधड़ और बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में 24 और 25 फरवरी को मौसम साफ रहेगा। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 21 से 25 फरवरी तक बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 23 फरवरी को पूरे प्रदेश में अंधड़, बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। ऊना में अधिकतम तापमान 27.4, बिलासपुर में 26.0, हमीरपुर में 25.8, सुंदरनगर में 24.2, कांगड़ा-मंडी में 24.1, भुंतर में 23.2, नाहन में 23.0, सोलन-चंबा में 22.8, धर्मशाला में 18.4, मनाली में 16.0, शिमला में 15.8, कल्पा में 12.5, डलहौजी में 9.9 और केलांग में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 6.7, कल्पा में माइनस 1.4, मनाली में 2.0, सोलन में 4.0, मंडी में 4.1, भुंतर में 4.3, शिमला में 5.6, धर्मशाला में 6.0, ऊना में 7.0, हमीरपुर में 8.2, कांगड़ा में 8.4, बिलासपुर में 8.5 और नाहन में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
प्रदेश के गर्म इलाकों में कृषि-बागवानी क्षेत्र को बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग की ओर से क्लस्टर तैयार किए जा रहे हैं। इसमें प्रदेश सरकार की एचपीशिवा योजना में 1688 करोड़ से फलदार पौधे लगाए जाएंगे। किसानों और बागवानों को इसी बजट से सिंचाई और फेंसिंग की सुविधा भी दी जाएगी। सस्ते दामों पर पौधे भी मुहैया करवाए जाएंगे। विभाग ने सात जिलों के 27 खंडों में 347 क्लस्टर तैयार किए गए हैं। इसमें सोलन, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और सिरमौर शामिल हैं। सोलन को छोड़कर अन्य जिलों में पौधों की रोपाई का कार्य भी शुरू हो गया है। सोलन में जून माह तक तैयार किए क्लस्टरों में रोपाई का कार्य शुरू हो जाएगा। जिला उपनिदेशक उद्यान विभाग डॉ. राजेंद्र कुमर शर्मा ने बताया कि योजना में सोलन के दो गर्म क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
शिमला। कर्नल निदेशक भर्ती शिमला तनवीर सिंह मान ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल मैदान ऊना में 18 मार्च से 25 मार्च, 2021 तक सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर द्वारा जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती का आयोजन किया जाएगा। यह भर्ती सैनिक फार्मा पदों के लिए होगी। उन्होंने बताया कि मापदण्ड एवं योग्यता के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा जारी 01 फरवरी, 2021 की अधिसूचना भारतीय सेना की वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। उन्होंने युवाओं को दलाल, धोखेबाज एवं नशीले पदार्थों के सेवन करने से बचने की सलाह दी।