पूर्व विधायक और सुजानपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने आज बमसन क्षेत्र में कई पंचायतो का दौरा किया। नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यशैली पर करारे प्रहार किए। उन्होंने कहा हमीरपुर की जनता ने वह दौर भी देखा है, जब प्रेम कुमार धूमल यहां से मुख्यमंत्री थे और पूरे जिला को उन्होंने विकास के मामले में बुलंदियों पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और लोगों को भी जिला के मुख्यमंत्री होने का अहसास बड़ी शिद्दत से करवाया था। लेकिन सुखविंदर सिंह सुक्खू के रूप में जिला की जनता ने ऐसा मुख्यमंत्री भी देखा है, जिसने अपने विधायकों और उनके इलाकों की जनता को जलील करने में ही अपनी सारी ऊर्जा लगाई है। राजेंद्र राणा ने कहा कि आज स्थिति यह हो गई है कि पिछले कल मुख्यमंत्री के गलोड में आयोजित कार्यक्रम के लिए पहले 500 कुर्सियां लगाई गई थी और बाद में बड़े कम लोगों के कार्यक्रम में आने की भनक मिलते ही 300 कुर्सियां वहां से उठा ली गई और बाकी कुर्सियां भी आधी खाली रही। इससे साफ पता चलता है कि लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उदासीनता दिखा रहे हैं। राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अभी तक उनके इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए हैं कि चंडीगढ़ के अपने आधिकारिक दौरे के दौरान वह हिमाचल भवन में रुकने के बजाय अपने सुरक्षा कर्मियों को दाएं बाएं करके फाइव स्टार होटल में ही क्यों रुकते थे। कहीं वहां अटैचियों का आदान-प्रदान तो नहीं होता था। उन्होंने कहा ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की राजनीति झूठ की बुनियाद पर टिकी है और झूठ बोलने में उन्हें महारत हासिल है। उन्होंने कहा हिमाचल की जनता का कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री की कार्यशैली से मोह भंग हो चुका है। और जनता से की गई वादा खिलाफी के लिए 1 जून को जनता वोट के माध्यम से कांग्रेस पार्टी व सुक्खू सरकार को करारा जवाब देने वाली है।
लोकसभा चुनावों को लेकर सीटू की समझ व संगठन द्वारा निर्धारित कार्यों को मजदूरों तक पहुंचाने के लिए जिला स्तरीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय अधिवेशन की अध्यक्ष सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर कश्मीर सिंह ठाकुर ने की। इस अवसर पर उन्होंने वर्तमान समय के राजनीतिक हालात पर विस्तार से अपनी बात रखी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार बनी है लगातार मजदूरों पर हमले किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि मजदूरों के लंबे संघर्षों और कुर्बानियों के बाद हासिल किए गए श्रम कानून को समाप्त करके चार नए लेबर कोडों में बदल दिया गया है जो की कॉरपोरेट्स को ही फायदा पहुंचाते हैं व मजदूरों की जिंदगी को बंधुआ मजदूरी की तरफ ले जाने के लिए ही तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कारगुजारियों के चलते देश में बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है और मंहगाई आसमान छू रही है। यहां तक कि गरीब लोगों के बच्चों को सेना के जरिए सरकारी नौकरी हासिल करने के रास्ते को बंद करने के लिए अग्नीवीर योजना को लाकर देश की सुरक्षा से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में देश के प्राकृतिक व सार्वजनिक संसाधनों को भी अपने चंद कॉरपोरेट्स मित्रों के हवाले किया जा रहा है व लोगों के मुद्दों से भटकाने के लिए धार्मिक मसलों को ढाल बनाया जा रहा है। जहां एक तरफ लगातार जनता पर जीएसटी जैसे टैक्स थोपे गए हैं वहीं पर इन कॉरपोरेट्स दोस्तों का लाखों करोड़ रुपयों के टैक्सों व कर्जों में भी माफी दी गई है।
हमीरपुर में हुई भारतीय जनता पार्टी की रैली में हुई बयानबाजी पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुमन भारती शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। शर्मा ने यहां से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस रैली को सफल बनाने के लिए धनबल का पूरा प्रयोग किया लेकिन फिर भी वह इस रैली में मात्र दो-तीन सौ तक की भीड़ जुटा सके। उन्होंने कहा कि इस से साबित होता है कि हमीरपुर की जनता में इन तीनों विधायकों के खिलाफ आक्रोश है और हमीरपुर की जनता ने यह बता दिया है कि वह हमीरपुर के सपूत, प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ हैं। उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है कि जिसमें जयराम ठाकुर ने कहा है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू मात्र चुनाव लड़ने के लिए हमीरपुर आते हैं जबकि उनकी शिक्षा,दीक्षा, छात्र राजनीति की शुरुआत शिमला से हुई है, इस पर सुन भारती शर्मा ने कहा कि जयराम ठाकुर का हमीरपुर के प्रति भेदभाव का रवैया जग जाहिर है जब वह प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब वह गिने चुने मौकों को छोड़ कभी भी हमीरपुर नहीं आए और जिस पूर्व मुख्यमंत्री को अपने हमीरपुर जिला अध्यक्ष का नाम तक नहीं मालूम जो दूसरी बार बना है, उनका हमीरपुर के प्रति आज सौतेला व्यवहार जग जाहिर है। गौरतलब है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में हमीरपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा को देशराज वर्मा कहकर संबोधित किया।
हमीरपुर : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इस समय प्रदेश के जो राजनैतिक हालात है, कांग्रेस की जो स्थिति है, उसके कारण मुख्यमंत्री बहुत तनाव में हैं। उसी वजह से वह विचलित भी हैं। तभी उल्टी सीधी बयानबाज़ी कर रहे हैं। एक मुख्यमंत्री द्वारा किसी विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी के प्रति हिंसा के लिए उकसाना, उन्हें खुली धमकी देना यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। चुनाव आयोग द्वारा उनके इस निंदनीय बयान का संज्ञान लिया गया। मुख्यमंत्री को इस तरह के अमर्यादित आचरण का नोटिस आना भी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह नाकाम है और जनविरोधी कामों को ही कर रही है। चुनाव में प्रदेश के लोग कांग्रेस को सबक़ सिखा देंगे। यह बातें उन्होंने हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत में कही। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सनातन विरोधी रही है। हिमाचल के मुख्यमंत्री तो खुलेआम कई-कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने हिमाचल में 97 प्रतिशत हिंदुत्व को हराया है। मुख्यमंत्री यह भूल गये हैं कि हिमाचल के लोगों ने कांग्रेस को वोट उनकी दस झूठी गारंटियों के नाम पर दिया था। जिसमें कांग्रेस के छोटे-बड़े नेताओं द्वारा पहली कैबिनेट में ही एक लाख युवाओं को नौकरी देने की क़समें खाई गई थी। हर विधान सभा क्षेत्र में एक हज़ार युवाओं को स्टार्टअप फण्ड देने के लिए कहा गया था। गाय का दूध 80 और भैंस का दूध 100 रुपए लीटर ख़रीदने के लिए कहा गया था। बागवानों द्वारा सेब के मूल्य ख़ुद तय करने के लिए कहा गया था। लेकिन उन गारंटियों की अब कोई बात ही नहीं करता है। यह कांग्रेस का आख़िरी झूठ साबित होगा। हाल में हुए तीन विधान सभा चुनावों में कांग्रेस की पूरी तरह से विदाई हो गई। जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री हमारे आंकड़े पूछ रहे है लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए कि वह 43 से 34 पर कैसे आ गये। आख़िर ऐसा क्या हुआ है कि उनकी पार्टी के लोकप्रिय नेताओं को पार्टी छोड़नी पड़ी। प्रदेश के जो भी हालत हैं उसके लिए सिर्फ़ और सिर्फ़ मुख्यमंत्री दोषी हैं। इसलिए उन्हें ख़ुद में झांकने की आवश्यकता है। उनकी पार्टी की अध्यक्ष कह रही है कि अगर मेरी बात सुनी गई होती और कांग्रेस के उन विधायकों को सिर्फ़ मान-सम्मान दिया गया होता तो आज यह स्थिति नहीं आती। इसलिए मुख्यमंत्री को किसी और को दोष देना बंद करना चाहिए। पत्रकारों द्वारा विक्रमादित्य सिंह द्वारा भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर दिये बयान के सवाल में जवाब में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें मुद्दों पाए बात करनी चाहिए। अगर वह भाजपा के कैंडिडेट के ख़िलाफ़ मुद्दों पर बात करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। उन्हें यह बताना चाहिए कि पीडब्ल्यूडी मंत्री रहते हुए उन्होंने हिमाचल के विकास के लिए क्या किया। मंडी संसदीय क्षेत्र आपदा में सर्वाधिक प्रभावित रहा उसके लिए उन्होंने क्या काम किया। व्यक्तिगत टिप्पणी से किसी का भी भला नहीं होने वाला। क्योंकि इसका कोई अंत नहीं है। बात निकलेगी कोई भी नहीं बचेगा।
नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियों में आस्था जताते हुए वीरवार को हमीरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने पत्नी निशा मिन्हास व वार्ड नंबर-2 से पार्षद राजकुमार के साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। कांग्रेस के बिकाऊ विधायकों को भाजपा के टिकट देने से मनोज आहत हैं। मनोज व राजकुमार के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को हमीरपुर में बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री ने मनोज मिन्हास, निशा मिन्हास व राजकुमार को सेरा रेस्ट हाउस में पटका पहनाकर कांग्रेस में शामिल करवाया। मनोज ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के 15 महीने के कार्यकाल को सराहनीय बताया है। उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि सरकार जनहित में काम कर रही है। कांग्रेस के छह बिकाऊ विधायक जनता का नहीं, निजी विकास चाहते थे। उन्होंने प्रदेश के विकास को सर्वोपरि नहीं माना। जनता ने उन्हें पांच साल के लिए चुनकर भेजा था, लेकिन वह 14 महीनों में ही लोगों से दगा कर गए। उपचुनाव से करोड़ों रुपये का अतिरिक्त बोझ जनता पर पड़ेगा। मनोज ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमीरपुर शहर के विकास को गति देंगे। वर्षों से रुके कामों को तेज गति से सिरे चढ़ाया जाएगा। मुख्यंमत्री ने कहा कि हमीरपुर शहर के विकास को मुख्य प्राथमिकता दें। शहर का स्वरूप बदलने के लिए कार्य करें। प्रदेश सरकार ने शहर के सौंदर्यीकरण व बिजली की तारों को भूमिगत करने के लिए करोड़ों रुपये का बजट जारी किया है, उसका पूरा सदुपयोग करें। शहर के लोगों को कांग्रेस सरकार के कार्यों से अवगत करवाएं। हमीरपुर जिला में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए दिन-रात कार्य किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवार डॉ. पुष्पिंदर वर्मा, पंकज मिन्हास, विवेक कटोच, सुतीक्ष्ण वर्मा और विकास लट्ठ मौजूद रहे।
नादौन ब्लॉक के जलाड़ी-चिलियां वार्ड नंबर-8 से भाजपा समर्थित बीडीसी सदस्य मनजीत कुमार वीरवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियों और सरकार के 15 महीने के कार्यकाल में हुए कार्यों में आस्था जताते हुए भाजपा को अलविदा कह दिया। मुख्यमंत्री ने मनजीत को हार पहनाकर कांग्रेस पार्टी में शामिल करवाया। मनजीत बीते चुनाव में 367 मतों से विजयी हुए थे। जलाड़ी सौंखलयां निवासी मनजीत लंबे समय से भाजपा में घुटन महसूस कर रहे थे। वह पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ता की तरह काम करते रहे, लेकिन उन्हें उचित मान-सम्मान नहीं मिला। मनजीत को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराने के समय जलाड़ी के प्रधान जगमोहन डोगरा मणी व विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष अमित शर्मा मौजूद रहे।मनजीत ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वह कांग्रेस पार्टी में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। बीडीसी सदस्य के नाते जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाएगी, उसे वह बखूबी निभाएंगे। प्रदेश सरकार जनहित में बेहतरीन कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा से कांग्रेस में आए मनजीत को उचित मान-सम्मान मिलेगा। वह सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं और अपने वार्ड के विकास में अहम भूमिका अदा करें। कांग्रेस सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है।
होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर का 12वां वार्षिक उत्सव ‘उड़ान’ बुधवार को संस्थान के परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें उपायुक्त अमरजीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देते हुए उपायुक्त ने कहा कि आईएचएम हमीरपुर ने स्थापना के बाद कुछ वर्षों में ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने संस्थान के सभी विद्यार्थियों को सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। समारोह के विशिष्ट अतिथि एवं हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के डीन आचार्य जयदेव ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आज के दौर में विद्यार्थियों का लक्ष्य केवल नौकरी हासिल करना ही नहीं होना चाहिए। उनमें शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ उद्यमिता के गुण भी विकसित किए जाने चाहिए। इससे वे नौकरी मांगने के बजाय अपना उद्यम स्थापित करके अन्य युवाओं को भी नौकरी देने में सक्षम होंगे। इस अवसर पर पुनीत ठाकुर को बीएससी एचएंडएचए 2021-24 बैच का सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार दिया गया। पुनीत ठाकुर को ही मिक्सोलॉजी क्लब, आयुष शर्मा को गुरमय क्लब, अमित काशिव को आतिथ्य क्लब के सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार प्रदान किया गया। शैक्षणिक क्षेत्र में सत्र 2022-23 के लिए प्रीति को प्रथम, रोहित शर्मा को द्वितीय व सिमरन शाह को तृतीय पुरस्कार मिला। द्वितीय वर्ष में अमित काशिव प्रथम, मोना सिंह द्वितीय और आयुष शर्मा तृतीय रहे। प्रथम वर्ष के राहुल शर्मा को प्रथम, कनिका बनियाल को द्वितीय और मनीष रावत को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। क्राफ्ट कोर्स फूड प्रोडक्शन में अनिल कुमार को प्रथम, अखिल कुमार को द्वितीय व किशन चंद को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। डिप्लोमा फूड एंड बिवरेज में तरसेम को प्रथम, परमिंदर ठाकुर को द्वितीय व विशाल ठाकुर को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके साथ-साथ खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इससे पहले, संस्थान के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अन्य अतिथियों, प्रायोजकों और विद्यार्थियों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि आईएचएम हमीरपुर की प्लेसमेंट का आंकड़ा हर वर्ष की तरह इस बार भी 100 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि गत 14 वर्षों के दौरान इस संस्थान में तीन वर्षीय डिग्री के लगभग 908 विद्यार्थी, क्राफ्ट कोर्स फूड प्रोडक्शन के लगभग 337 और डिप्लोमा फूड एंड बिवरेज के लगभग 247 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं। ये अधिकांश विद्यार्थी देश-विदेश में होटल प्रबंधन के क्षेत्र में सराहनीय सेवाएं प्रदान कर संस्थान का गौरव बढ़ा रहे हैं।
एनआईटी हमीरपुर में महिला सशक्तिकरण पर मन, शरीर और अधिकार" नामक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य, वित्तीय समावेशन, नेतृत्व और आत्मरक्षा सहित महिला सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं को संबोधित करना था। यहां महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. वीना शर्मा द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का संचालन डॉ वंदना शर्मा और डॉ प्रदीप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में प्रसूति एवं स्त्री रोग विज्ञान की सहायक प्रोफेसर डॉ मोनिका शर्मा की व्यावहारिक बातचीत से की गई। मोनिका ने निवारक उपायों और स्वास्थ्य देखभाल प्रथाओं पर जोर देते हुए महिलाओं के बीच सामान्य स्वास्थ्य चिंताओं को लेकर संबोधित किया। कार्यशाला में प्राध्यापक, कर्मचारियों और छात्रों द्वारा रचनात्मक प्रस्तुतियाँ भी शामिल रही।
भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर द्वारा आगामी 11 अप्रैल को हमीरपुर स्थित गांधी चौक में आयोजित की जा रही रैली के दृष्टिगत स्थानीय संसदीय क्षेत्र कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्ययक्ष देश राज शर्मा ने की जबकि बैठक में विशेष रूप से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने उपस्थिति दर्ज करवाई। बैठक में विशेष रूप से कार्यक्रम आयोजन के लिए गठित कमेटी के साथ डा.बिंदल ने बैठक की व तमाम तैयारियों का जायजा भी लिया। इसके साथ ही बैठक में जिला में होने जा रहे उपचुनावों की दृष्टिगत गठित की गई समन्वय समिति के संयोजक एवं प्रदेश सचिव भाजपा नरेंद्र अत्री ने समन्वय समिति द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल को सौंपी। बैठक में जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा ने 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस की उपलक्ष पर आयोजित की गई विभिन्न कार्यक्रमों सहित पार्टी द्वारा दिए गए सभी कार्यकलापों की गतिविधि की रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखी। इस रैली में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ,पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल सहित आजाद विधायक आशीष शर्मा एवं हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में सम्मिलित हुए और उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र राणा और इंद्र दत्त लखनपाल व जिला हमीरपुर के पूर्व विधायक और पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। साथ ही बैठक में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष वंदना योगी, हमीरपुर लोक सभा क्षेत्र के सह प्रभारी एवं प्रदेश सचिव सुमित शर्मा भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।
एनआईटी हमीरपुर ने ओडिशा और हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय के विभिन्न तकनीकी संस्थानों के साथ मिलकर एक संपन्न सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम के सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम एनआईटी हमीरपुर के परिसर में आयोजित किया गया और इसमें हिमाचल प्रदेश और उड़ीसा दोनों की समृद्ध विविधता और सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डाला गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में एनआईटी हमीरपुर के संगीत क्लब द्वारा हिमाचली गीतों से लेकर ओडिशा टीम द्वारा वाइब्रेंट संबलपुरी नृत्य और कई अन्य प्रदर्शन शामिल थे। इस सांस्कृतिक आदान-प्रदान पहल के तहत ओडिशा और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों को विभिन्न संस्कृतियों की खोज, समझ और सराहना के लिए एक मंच प्रदान किया गया। इसके हिस्से के रूप में, सभी संस्थान के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को पर्यटन, परंपराओं, विकास, लोगों से लोगों के बीच संपर्क, और पूरे हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में प्रौद्योगिकी के सार के साथ पेश किया गया था।कार्यक्रम का सफल समापन एनआईटी हमीरपुर की डॉ. सुप्रिया जयसवाल के हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया, जो विविधता में एकता का प्रतिनिधित्व करता है। इस अवसर पर एनआईटी हमीरपुर के प्रभारी निदेशक प्रो. आर.एन.शर्मा, एनआईटी हमीरपुर के रजिस्ट्रार डॉ. अर्चना संतोष नानुटी, डीन छात्र कल्याण डॉ. अशोक, सीयूएचपी से डॉ. जगदीप सिंगला सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
गत देर शाम मट्टन सिद्ध के नजदीक हमीरपुर बाईपास पर एक कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हुई। टक्कर में बाइक सवार मुकेश कुमार उम्र 45 वर्ष, निवासी गांव बगारटी पीओ मसियाना हमीरपुर की मौके पर मौ*त हो गई जबकि बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति युगल किशोर भी घा*यल हो गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ हमीरपुर हरीश गुलेरिया ने बताया कि मृ*तक का पोस्टमार्टम आज हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में करवाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में आइपीसी धारा 279,337और 304 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
हिमाचल प्रदेश का हमीरपुर जिला तेज़ी से टीबी जैसी गंभीर बिमारी से मुक्त होने जा रहा है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार जिला में इस समय केबल 357 मरीज़ टीबी का उपचार ले रहे हैं। इसी कड़ी में जिला की 248 ग्राम पंचायतों में 54 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो चुकी हैं और अधिकतर ग्राम पंचायतें भी इसी राह पर आगे बढ़ रही हैं। जानकारी के अनुसार टीबी मरीज की ढूंढ में हमीरपुर जिला प्रदेश भर में अब्बल है ,बता दें कि यहां कुल 4 लाख 89 हजार की जनसंख्या को कलस्टरस में बांट कर 6 खंड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सर्च अभियान छेड़ा है । वर्ष 2023 में सालाना 20 हजार के टारगेट से आगे निकल कर विभाग ने 27129 लोगों के टेस्ट लिए जिसमें 973 मरीज सामने आए हैं जिनका जिनके इलाज के बाद यह आंकड़ा अब 357 रह गया है, साथ ही निक्ष्य पोषण योजना में जिला का 99% के साथ प्रथम स्थान है। वहीं 95% प्रतिशत योगदान के साथ कुल्लू, ऊना,चंबा और कांगड़ा दूसरे स्थान पर हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमओ हमीरपुर डा.आर. के. अग्निहोत्री ने बताया कि जिला में अत्याधुनिक मोबाइल एक्सरे और सीवी नॉट मशीनों के माध्यम से पंचायत स्तर पर लोगों की स्क्रीनिग और टेस्टिंग की जा रही है और उपचार किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार को भेजी गई हालिया रिपोर्ट में जिला हमीरपुर ओवर ऑल टेस्टिंग में प्रदेश भर में सबसे आगे है।
25 किलोमीटर की सीधी चढ़ाई चढ़ने के बाद होते हैं श्रीखंड महादेव पर्वत के दर्शन हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यहां देवी-देवताओं के कई मंदिर हैं। इनमें से श्रीखंड महादेव मंदिर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भगवान शिव को समर्पित है। श्रीखंड महादेव दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित धार्मिक स्थलों में से एक है। समुद्रतल से लगभग 18,300 फीट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 25 किलोमीटर की सीधी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। श्रीखंड महादेव मंदिर की यात्रा को अमरनाथ यात्रा से भी दुर्गम माना जाता है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीखंड महादेव के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। लोगों का विश्वास है कि इस स्थान पर भगवान शिव का वास है। श्रीखंड पर्वत को पंच कैलाशों में से एक माना जाता है। यहां प्राकृतिक शिवलिंग स्थापित है। मान्यता है कि भस्मासुर नाम के राक्षस को भगवान शिव से वरदान मिला था कि वह जिस भी जीव के सिर पर हाथ रखेगा वह भस्म हो जाएगा। वरदान पाकर भस्मासुर घमंडी हो गया और भगवान शिव को ही भस्म करने की कोशिश करने लगा। ऐसे में भगवान शिव ने भस्मासुर से बचने के लिए निरमंड के देओढांक में स्थित एक गुफा में शरण ली। भगवान शिव कई महीनों तक इस गुफा में रहे। जब भगवान विष्णु ने मोहिनी नाम की एक सुंदर महिला का रूप धारण कर भस्मासुर का वध कर दिया, तो सभी देवता गुफा के बाहर पहुंचे और भगवान शिव से बाहर आने की विनती की। लेकिन भगवान शिव गुफा से बाहर नहीं आ पा रहे थे। जिसके बाद वह एक गुप्त रास्ते से होते हुए इस पर्वत की चोटी पर शक्ति रूप में प्रकट हो गए। मान्यता है कि जब भगवान शिव यहां से जाने लगे तो एक जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद शिवलिंग आकार की एक विशाल शिला बच गई। इसे ही शिवलिंग मानकर उसके बाद पूजा जाने लगा। इसके साथ ही यहां दो अन्य चट्टाने भी हैं, जिन्हें मां पार्वती और भगवान गणेश के नाम से पूजा जाता है। श्रीखंड महादेव की यात्रा के मार्ग में निरमंड में सात मंदिर, जाओं में माता पार्वती का मंदिर, परशुराम मंदिर, दक्षिणेश्वर महादेव, हनुमान मंदिर अरसु, जोताकली, बकासुर वध, ढंक द्वार जैसे पवित्र स्थान भी आते हैं। मार्ग में आने वाले पार्वती बाग में श्रद्धालुओं को दुर्लभ ब्रह्म कमल के दीदार होते हैं। यहां पार्वती झरना भी दर्शनीय है। माना जाता है कि मां पार्वती इस झरने का स्नानागार के रूप में इस्तेमाल करती थीं। बता दें कि श्रीखंड महादेव की यात्रा बेहद दुर्गम मार्ग से होकर गुजरती है। यहां ऑक्सीजन की कमी के चलते कई बार श्रद्धालुओं की मौत भी हो जाती है। जिसके बाद श्रीखंड महादेव ट्रस्ट ने यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की आयु सीमा भी तय की गई है। साथ ही ट्रस्ट ने यह भी तय किया है कि किसी भी यात्री को उनकी फिटनेस देखकर ही श्रीखंड महादेव की यात्रा के लिए अनुमति दी जाएगी। ट्रस्ट, प्रशासन के सहयोग से श्रीखंड महादेव यात्रा का आयोजन करता है। यात्रा के तीन पड़ाव में सिंहगाड़, थाचड़ू, और भीम डवार हैं। श्रीखंड महादेव तक कैसे पहुंचे श्रीखंड महादेव तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कई पड़ाव पार करके यात्रा करनी पड़ती है। सबसे पहले शिमला जिले के रामपुर से कुल्लू जिले के निरमंड होकर बागीपुल और जाओं तक गाड़ियों और बस से पहुंचना पड़ता है। यहां से आगे करीब 30 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। श्रीखंड महादेव से नजदीकी हवाई अड्डा लगभग 53 किलोमीटर दूर भुंतर हवाई अड्डा है। वहीं 76 किलोमीटर दूर शिमला में जुब्बरहट्टी हवाई अड्डा और छोटी लाइन का रेलवे स्टेशन भी है। इसके अलावा लगभग 90 किलोमीटर दूर जोगिंदरनगर में भी छोटी लाइन का स्टेशन है।
आज ग्राम पंचायत शासन के वार्ड नंबर 4 में हमीरपुर कांग्रेस के जन जागरण अभियान की रोशनी पहुंची। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को साझा किया ,उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपनी पांच गारंटीयों को एक साल के भीतर पूरा कर दिखाया है । कांग्रेस हमेशा आम जनता के हित के लिए कार्य करती है। डॉक्टर वर्मा ने कहा कि भाजपा का दोगला चेहरा उस समय सामने आया जब वह महिलाओं को दिए जाने वाली इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि जो की ₹1500 है को रोकने के लिए इलेक्शन कमीशन के द्वार पहुंचे। जबकि यह योजना पहले से ही लाहौल स्पीति में जारी है। और इस बजट में सारे हिमाचल की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए घोषित है ,लेकिन उसके बावजूद महिलाओं के इस राशि को भाजपा ने चुनाव आयोग के सामने बंद करने की कोशिश की है। इसके अलावा डॉक्टर वर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू हमारे हमीरपुर जिले की शान है , हिमाचल प्रदेश का मान है। जनता आने वाले लोकसभा और उपचुनाव में इन भ्रष्टाचारियों आरोग्य विधायकों को और भाजपा को सबक सिखाएगी। इस मौके पर उनके साथ ग्राम पंचायत प्रधान अंजना देवी उप प्रधान अरुण कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिकंदर वार्ड पंच बीडीसी के वाइस चेयरमैन संजीव शर्मा का अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
प्लानिंग डेवलपमेंट एंड 20 पॉइंट प्रोग्राम रिव्यू कमेटी जिला हमीरपुर के सदस्य रितेश चौहान ने प्रेस नोट के जरिए सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में अपनी दावेदारी जताते हुए कहा कि इससे पहले भी जब 2022 मे विधानसभा चुनाव थे। तो उन्होंने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से युवा कांग्रेस के कोटे से अपना नामांकन भरा था।और कांग्रेस पार्टी से टिकट मांगी थी। उन्होंने कहा कि वह वुथ स्तर पर लगातार जनता के बीच है, और कोई भी इलाका उनसे अछूता नहीं है। युवा कांग्रेस का हर युवा उनके साथ खड़ा है और लगभग 20-25 साल से वह कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे हैं ।कांग्रेस पार्टी में रहते हुए उन्हें जिला प्रभारी की जिम्मेदारी युवा कांग्रेस ने दी उन्होंने बताया कि भोरज विधानसभा क्षेत्र से जब उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी लगाया गया था । उस समय वुथस्तर पर कार्य कर भोरंज विधानसभा में 35 साल बाद जीत का परचम लहराने में युवा कांग्रेस का एक अहम रोल रहा। उन्होंने कहा कि जो भी आज तक जिम्मेदारी युवा कांग्रेस की तरफ से उनको मिली है उन्होंने दिन-रात मेहनत करके वहीं पर जीत का परचम लहराया। रितेश चौहान ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से उन्हें प्रत्याशी बनती है तो वह निश्चित तौर पर सुजानपुर की सीट जो है कांग्रेस पार्टी को जीत कर देगे।
अयोग्य घोषित कांग्रेस विधायक इंद्र दत्त लखनपाल को अवैध निर्माण से जुड़े मामले में नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 23 मार्च सुबह शिमला के चक्कर स्थित कोर्ट में होने वाली आयुक्त की अदालत में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है। नगर निगम प्रशासन के अनुसार मामला साल 2014 का है। इंद्र दत्त लखनपाल का तारा देवी के समीप तीन मंजिला मकान बना है। साल 2014 में उनकी पत्नी उषा लखनपाल नगर निगम में पार्षद थीं। निगम के अनुसार इस दौरान लखनपाल ने भवन में मरम्मत कार्य के लिए निगम से अनुमति ली थी, लेकिन इस अनुमति की आश्रय में उन्होंने भवन के साथ लगते काफी क्षेत्र पर अवैध निर्माण कर दिया। साल 2015 में शिकायत होने के बाद आयुक्त कोर्ट में इसकी सुनवाई शुरू हुई थी। पिछले करीब नौ साल से मामले को अस्थायी रूप से अलग रखा गया था। अब अचानक से यह मामला फिर सामने आ गया है। हालांकि, नगर निगम दावा कर रहा है कि बीते दिसंबर माह में भी इस मामले पर सुनवाई हो चुकी है। नगर निगम ने नोटिस भेजते हुए फिर से लखनपाल को पेश होने के निर्देश दिए हैं। पेश न होने की स्थिति में एक तरफा फैसला हो सकता है। निगम वास्तुकार मेहबूब शेख का कहना है कि मामले पर 23 मार्च को सुनवाई होगी।
भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी है। इसलिए हमेशा यही कहा जाता है कि ओल्ड इस गोल्ड क्योंकि पुराने कार्यकर्ता खरा सोना होते हैं। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बुधवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत टोनी देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित भाजपा वरिष्ट कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं थी। उन्होंने कहा कि मकान और पार्टी जिस नीब के ऊपर टिके होते है वह नीव कभी दिखाई नहीं देती लेकिन मकान और पार्टी तभी अच्छी और सुंदर दिखती है जब उसकी नींव मजबूत होती है। जहां नीब मजबूत नहीं होती है वह पार्टी और मकान दोनों ध्वस्त हो जाते है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में नौजवान कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान और स्वागत है। लेकिन पुराने कार्यकर्ताओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता आज अगर एक पौधे से आगे बढ़ते हुए भारतीय जनता पार्टी बट वृक्ष बना है तो इसके पीछे उन लोगों का सबसे बड़ा योगदान है। जिन्होंने इस पार्टी को अपने खून और पसीने से सींचा हैं। इसलिए पार्टी के वरिष्ठ और पुराने कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद पार्टी के नए कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात है। आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में हर कोई आना चाहता है हर कोई उसमें शामिल होना चाहता है लेकिन कभी ऐसा दोर भी था जब लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना तो दूर इसे भला बुरा कहने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। लेकिन सत्य और ईमानदारी की राह पर चलकर भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है और देश की बागडोर देश के सबसे मजबूत नेता नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय लोकसभा चुनाव का है। और हमीरपुर ससदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के रूप में घोषित किया है। अनुराग ठाकुर आपका बेटा है आपका भाई है ,आपका मित्र है। इसलिए जिस तरह से चार बार इलाके की जनता ने उन्हें जीत दलाई है। इस बार पांचबी बार उन्हें जीत दिलाकर केंद्र में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है। उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री द्वारा चलाई गई तमाम योजनाएं उनके द्वारा करवाए गए। विकास कार्य आज धरातल पर दिखाई देते है। बात युवाओं को नशे से दूर करने की हो उनकी सुरक्षा करने की हो महिलाओं को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाने एवं कुशल कारीगर बनाने की हो प्रदेश की प्रतिभा को खेल क्षेत्र में प्रदेश राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने की घर द्वार पर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने की हो युवाओं को शिक्षा उपलब्ध करवाने की हो हर कार्य को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने करके दिखाया है। इसलिए आने वाली 1 जून को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलानी है। यह जो समय हमें मिला है घर-घर जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं और केंद्रीय मंत्री द्वारा किए गए कार्यों को लोगों तक पहुंचना है। ताकि देश में भारतीय जनता पार्टी 370 और एनडीए गठबंधन 400 पर हो और देश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने और तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष देश राज शर्मा ज़िला महामंत्री राकेश ठाकुर ,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा ,संयोजक सुखदेव ठाकुर जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर पवन शर्मा ,अनिल श्यामा पूर्व अध्यक्ष कैप्टन, रंजीत सिंह वीरेंद्र ठाकुर मंडल महामंत्री अनिल कौशल विजय बहल वीरिंदर पोदी सरोज ठाकुर सुमन चौहान, रीना सपीहिया शुभम् राणा, अनिल काकू तमाम मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विधानसभा के चुनाव की तरह लोक सभा चुनाव में भी कांग्रेस महिलाओं से फॉर्म भरवा रही है सम्मान निधि देने के नाम पर महिलाओं को फिर से ठगने का कार्य कांग्रेस पार्टी ने शुरू किया है। यह बात जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि आचार संहिता में फॉर्म भर कर महिलाओं के साथ कांग्रेस पार्टी धोखा कर रही है ,चुनाव आयोग इस तरह के हथकंडों पर पूरी तरह रोक लगाए । अर्चना चौहान ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि चुनाव आचार संहिता लग चुकी है और जो झूठी गारंटी पूरा करने वाला झूठा फॉर्म पूरे हिमाचल प्रदेश में घूम रहा है। अर्चना चैहान ने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह के झूठे फॉर्म कांग्रेस पार्टी ने भरवा थे उन फॉर्म का क्या बना यह बात जग जाहिर है वर्तमान में एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में महिलाओं को ठगने का कार्य कांग्रेस पार्टी कर रही है लेकिन अबकी बार उनका यह सपना पूरा नहीं होने दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है और कांग्रेस नियमों को तार.तार करने में लगी हुई है ऐसे में चुनाव आयोग इस पर पूरी तरह कार्रवाई करें अन्यथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर रोश प्रदर्शन करेंगे।
आगामी लोकसभा और हमीरपुर जिला में होने वाली दो विधानसभा सीटों के उप चुनाव को लेकर चुनाव विभाग ने तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। यह बात डीसी अमरजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं स्वीप की गतिविधियों के जरिए नए वोटरों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि सुजानपुर और बड़सर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दृष्टिगत यहां पर अतिरिक्त ईवीएम मशीन मंगवाई गई थी जो 19 मार्च को हमीरपुर पहुंच जाएंगे और इन्हें बेयर हाउस में पूरी हिफाजत के साथ रखा जाएगा। उन्होंने बताया भेल इंडिया की तरफ से भी इंजीनियरों की एक टीम यहां आ रही है जो मशीनों की प्रॉपर जांच और इन्हें ऑपरेट करने के सिस्टम को जांचकी। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया के दिशा निर्देशों के मुताबिक सारे इंतजाम किए जा रहे हैं।
युवाओ को नशे से दूर करने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर ज़िला के नादौन विधानसभा क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान के तहत बाइक रैली को हरी झंडी दी है । इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने युवाओं को हेलमेट भी वितरित करने के साथ खुद बाइक चलाई । इस अवसर पर युवा मोर्चा के सदस्य और स्थानीय युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस रैली में करीब 2000 युवाओं ने हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखना जरूरी है, सडक़ हादसों में कमी लाना जरूरी है, जागरूकता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमने नशा मुक्त सुरक्षायुक्त यह अभियान चलाया है। युवाओं को प्रेरणा दे रहे हैं कि नशे से दूर रहें इसलिए खेल महाकुंभ चला रहे हैं। सडक़ दुर्घटनाओं से बचें इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री के द्वारा भाजपा पर प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद का कुनबा संभाल नहीं सकी और अब भाजपा पर आरोप लगा रही है उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश की जनता सरकार से त्रस्त थी और उसके बाद उनके विधायक सरकार के कार्य प्रणाली से त्रस्त थे । उन्होंने कहा कि भाजपा का मुद्दे से कोई लेना देना नहीं है । अनुराग ठाकुर ने कहा कि पार्टी विकास के मुद्दे पर देश में चुनाव लड़ने की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 से अधिक सीटे जीतेंगी । उन्होंने दावा किया कि भाजपा प्रदेश में चारों सीटों में विजय परचम लहराएगी ।कांग्रेस पार्टी के द्वारा हमीरपुर में पहुंचाने के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के ऊना ज़िला से देश के विभिन्न स्थानों के लिए गाड़ियों को शुरू किया गया है । उन्होंने कहा कि भानुपल्ली बिलासपुर लाइन का काम भी चल रहा है । उन्होंने प्रदेश सरकार को भेजते हुए कहा कि प्रदेश में रेल विस्तार को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा अपने हिस्से की राशि जमा नहीं करवाई जा रही है उन्होंने हिमाचल सरकार पर रेल विस्तार पर उदासीन रवैया अपनाने के आरोप भी लगे।
** बोले, कांग्रेस के 6 विधायकों की विधानसभा सदस्यता होगी बहाल भारत के न्यायप्रणाली पर हमें पूरा भरोसा है सच्चाई की जीत होगी और कांग्रेस के 6 विधायकों की सदस्यता बहाल होगी, यह बात जिला कांग्रेस महासचिव जोगिंदर सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति प्रकाश, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लेखराज ठाकुर ने सुजानपुर में आयोजित पत्रकार के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 6 विधायकों का निलंबन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जल्दबाजी में लिया गया फैसला है। फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है और हमें पूरा भरोसा है कि न्यायालय में सच्चाई की जीत होगी और छह विधायकों की सदस्यता बहाल होगी। राणा समर्थकों ने सुजानपुर कांग्रेस के एक कार्यकर्ता राजेंद्र वर्मा के दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस का एक कार्यकर्ता जिला कांग्रेस की बैठक में जाकर बयानबाजी कर रहा है और अपने आप को कांग्रेस का सच्चा सिपाही बता रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि जब-जब राजेंद्र राणा को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया तो उस ने हमेशा भारतीय जनता पार्टी की बी टीम बनाकर उन्हें हराने का प्रयास किया लेकिन उस समय भी सच्चाई की जीत हुई और आगे भी सच्चाई की जीत होगी। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल में जिस तरह के हालात बने हैं, उसके लिए प्रदेश का मुखिया दोषी है। हास्यास्पद बात है कि हमीरपुर जिला का मुख्यमंत्री और उस जिला के पांच में से तीन विधायक उनसे कनी काटे हुए हैं उन्होंने कहा कि राजेंद्र राणा के वीरभद्र परिवार के साथ पारिवारिक संबंध रहे हैं। यही कारण है कि जब प्रदेश की बागडोर वीरभद्र के हाथ में थी और उस समय आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा थे तो सुजानपुर का चहुंमुखी विकास हुआ, लेकिन आज स्थिति यह है कि वीरभद्र परिवार के साथ राजेंद्र राणा की नजदीकियां प्रदेश के मुखिया को चुभती हैं। उनसे सहन नहीं होती और इसलिए वह राजेंद्र राणा और सुजानपुर की जनता को प्रताड़ित कर रहे हैं, लेकिन राजेंद्र राणा ने हक की लड़ाई लड़ी है लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।
** वर्ष 2024-25 में 850 शिक्षण संस्थानों को इंस्टीट्यूशन ऑफ एक्सीलेंस के रूप में किया जाएगा विकसित ज्ञान और अनुसंधान के इस युग में हर बच्चे का जीवन ज्ञान से प्रकाशित हो, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार ने नवोन्मेषी कदम उठाए हैं। प्रदेश सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर, उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य कर रही है। प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर महाविद्यालय स्तर तक शिक्षा के विभिन्न गुणात्मक आयामों के सुधार के लिए नवीन कदम उठाए गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से इंग्लिश माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में वर्ष 2024-25 में 850 शिक्षण संस्थानों को इंस्टीट्यूशन ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा, इसमें 500 प्राईमरी, 100 हाई, 200 सीनियर सकैण्डरी स्कूल और 50 डिग्री कॉलेज शामिल हैं। इन संस्थानों में अध्यापकों के सभी स्वीकृत पदों को भरने के साथ-साथ स्मार्ट कक्षाओं सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। हिमाचल के बच्चे धन के अभाव में उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित न रहें इसके लिए प्रदेश सरकार ने महत्वाकांक्षी डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना शुरू की है। योजना के अंतर्गत 28 वर्ष से कम आयु के पात्र हिमाचली विद्यार्थियों को एक प्रतिशत ब्याज की दर से बैंकों से 20 लाख रुपये का शिक्षा ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। ऋण के अंतर्गत भोजन, आवास, ट्यूशन फीस और अन्य शैक्षणिक आवश्यकताओं के व्यय शामिल हैं। योजना के अंतर्गत पात्र हिमाचली विद्यार्थी मेडिकल, पैरा-मेडिकल, फॉर्मेसी, नर्सिंग, विधि, आईटीआई एवं पॉलीटेक्नीक के तकनीकी पाठ्यक्रम तथा विश्वविद्यालयों से पीएचडी करने के लिए शिक्षा ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्त्ता के पिछली कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए और सालाना पारिवारिक आय 4 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। योजना के लाभ शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 01 अपै्रल, 2023 से आरम्भ कर दिए गए हैं। शैक्षणिक ऋण यदि 01 अपै्रल, 2023 के बाद भी स्वीकृत हुआ हो तो वह विद्यार्थी भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना के अंतर्गत पात्र छात्र उच्च शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://द्गस्रह्वष्ड्डह्लद्बशठ्ठ.द्धश्च.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर नोटिस बोर्ड से योजना दिशानिर्देश और आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। फार्म भरने, जांच करने के बाद, आवेदक को दस्तावेज को स्कैन करना होगा और द्गस्रह्वह्म्द्बठ्ठस्रद्धद्गह्यद्वद्य2023ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशालय में जमा करवाना होगा। निदेशालय दो कार्य दिवसों के भीतर दस्तावेजों का सत्यापन करेगा और आवेदक, उपायुक्त और संबंधित बैंक को ई-मेल भेजेगा तथा यदि आवेदक ने कॉर्पस फंड का विकल्प चुना है, तो संबंधित उपायुक्त उस संस्थान के बैंक खाते में 24 घंटे के भीतर कॉर्पस फंड से पहली किस्त जारी करेगा, जहां आवेदक प्रवेश चाहता है। प्रदेश सरकार द्वारा मूलभूत साक्षरता, संख्या ज्ञान से लेकर कृत्रिम मेधा का प्रयोग कर, हर कौशल में बच्चों को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
** दुग्ध उत्पादन को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन दे रही प्रदेश सरकार ** ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए मील का पत्थर साबित दुग्ध संयंत्र ढगवार हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कृषि और पशुपालन क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। पशुधन के संबंध में प्रदेश काफी समृद्ध है। प्रदेश में पशुपालन सहित मत्स्य पालन, मौन पालन और कुक्कुट पालन की अपार संभावनाएं हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति की मजबूती में यह क्षेत्र उल्लेखनीय भूमिका निभाते हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार दुग्ध उत्पादन को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन दे रही है। वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट में किसानों को लाभान्वित करने तथा उनकी आय में वृद्धि करने के लिए गाय तथा भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में प्रथम अपै्रल 2024 से क्रमश: 7 रुपये व 8 रुपये प्रति किलो वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। अब प्रदेश के किसानों को गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 38 रुपये प्रति किलो के स्थान पर 45 रुपये प्रति किलो तथा भैंस के दूध का समर्थन मूल्य 47 रुपये प्रति किलो के स्थान पर 55 रुपये प्रति किलो मिलेगा। यह एक ऐतिहासिक निर्णय है क्योंकि पहली बार हिमाचल प्रदेश में दूध की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है तथा पूरे देश में हिमाचल प्रदेश एकमात्र राज्य है, जहां ऐसा निर्णय लिया गया है जो किसानों व पशुपालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में कारगर सिद्ध होगा। किसानों को पशुपालन की ओर प्रेरित करने के लिए राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि इस वर्ष प्रथम अपै्रल से मिल्कफैड, कामधेनु हितकारी मंच इत्यादि दुग्ध उत्पादन समितियों से कृषि उपज विपणन समिति (ए.पी.एम.सी) द्वारा कोई भी मंडी शुल्क नहीं वसूला जाएगा। गुणवत्तापूर्ण दूूध उत्पादन, दुग्ध से विभिन्न उत्पादों को तैयार करना, इनकी खरीद, विपणन के लिए प्रदेश सरकार बुनियादी अधोसंरचना सुदृढ़ कर रही है। दुग्ध उत्पादकों को लाभान्वित करने के दृष्टिगत 'हिम गंगाÓ योजना के तहत कांगड़ा जिला के ढगवार में 1.5 लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद संयंत्र मील पत्थर साबित होगा। इस संयंत्र में आधुनिक तकनीक से दूध का पाऊडर बनाया जाएगा ताकि लम्बे समय तक दूध को खराब होने से बचाया जा सके। इसके अलावा, इस संयंत्र में दहीं, खोया, घी, आईसक्रीम, पनीर आदि दुग्ध उत्पादों को तैयार किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इस संयंत्र की क्षमता को भविष्य की क्षमता को देखते हुए 1.5 लाख लीटर से बढ़ाकर तीन लाख लीटर प्रतिदिन करने का निर्णय भी सराहनीय है। इसके अतिरिक्त, शिमला जिला के दत्तनगर में भी 50 हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता का एक अतिरिक्त संयंत्र शुरू करने का फैसला भी सराहनीय है। प्रदेश सरकार द्वारा हमीरपुर तथा ऊना में भी आधुनिक दुग्ध विद्यायन संयंत्र स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है जिसपर लगभग 50 करोड़ रुपये व्यय होंगे। इस संयंत्र की स्थापना से क्षेत्र की ग्रामीण आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि ग्रामीण युवा अपने गांव में रह कर ही दुग्ध व्यवसाय से जुड़कर अच्छी कमाई कर सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के बजट में स्थानीय युवाओं को किसानों अथवा एकत्रिकरण केंद्रों में दूध को दुग्ध विद्यायन संयंत्रों तक पहुंचाने के लिए 50 प्रतिशत उपदान पर 200 रेफरिजरेटिड दुग्ध वैन उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई है जो नि:संदेह सराहनीय पहल है। दुग्ध उत्पादकों की आय में वृद्धि के लिए यह भी जरूरी है कि उन्हें उत्तम नस्ल के पशु उपलब्ध करवाएं जाएं। इससे न केवल दूध की मात्रा में वृद्धि होंगी अपितु दूध की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए भी राज्य सरकार ने एक सकारात्मक पहल की है। सरकार ने निर्णय लिया है कि सोलन जिला के दाड़लाघाट में एक 'कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केंद्रÓ की स्थापना की जाए। सरकार के इन निर्णयों से प्रदेश के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध होंगे तथा वे पशुपालन की ओर आकर्षित भी होंगे। इसके अलावा रोजगार की तलाश में ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर हो रहे पलायन में भी कमी आएगी क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में ही आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी।
** पहले चरण में शिमला, हमीरपुर और ऊना जिले में मिलेगी यह सुविधा ** परिवहन कर्मचारियों को तत्काल 4 फीसदी डीए देने की भी घोषणा हिमाचल के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज शिमला से एचआरटीसी बसों में कैशलेस ट्रांजेक्शन की सुविधा की शुरुआत की। मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डीए देने की घोषणा भी की। इसके अलावा जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के लिए शटल बस सुविधा और कॉलेज छात्रों के लिए ऑनलाइन पास सुविधा की भी शुरुआत की। इस सेवा में विभाग ने कॉलेज अध्यापकों को भी शामिल करने का निर्णय लिया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज से एचआरटीसी बसों में कैशलेस टिकटिंग प्रणाली की शुरुआत हो गई है। पहले चरण में जिला शिमला, हमीरपुर और ऊना में यह सुविधा उपलब्ध होगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है और इसके लिए उन्होंने विभाग के एमडी और कर्मचारियों को बधाई भी दी। जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के लिए शटल बस सुविधा की भी शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह कदम उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसमें प्रदेश सरकार ने मंदिरों के लिए समर्पित एचआरटीसी बस सेवा की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि यह एचआरटीसी का पर्यटन विभाग के साथ ज्वाइंट वेंचर है। वहीं कॉलेज छात्रों के लिए ऑनलाइन पास सुविधा शुरू करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कॉलेज छात्रों को पास के लिए पहले घंटे इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा उन्हें ऑनलाइन प्राप्त हो पाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह कदम उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसमें प्रदेश सरकार ने मंदिरों के लिए समर्पित एचआरटीसी बस सेवा की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि यह ॥क्रञ्जष्ट का पर्यटन विभाग के साथ ज्वाइंट वेंचर है. वहीं कॉलेज छात्रों के लिए ऑनलाइन पास सुविधा शुरू करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कॉलेज छात्रों को पास के लिए पहले घंटे इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब यह सुविधा उन्हें ऑनलाइन प्राप्त हो पाएगी. .
हिमाचल में कांग्रेस पार्टी में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने आज कांग्रेस के बागी सुधीर शर्मा को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पद से हटा दिया। वहीं, कुछ देर बाद कांग्रेस के एक और बागी राजेंद्र राणा ने स्वयं ही हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। सुधीर पर की गई कार्रवाई उनके पार्टी विरोधी कदमों को लेकर की गई है। उन्होंने प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जगह भाजपा के उम्मीदवार को वोट दिया था। उनके साथ 5 अन्य बागी कांग्रेसी विधायकों ने भी क्रॉस वोटिंग की थी, नतीजन कांग्रेस का प्रत्याशी चुनाव हार गया था। वहीं, पार्टी हाईकमान की इस कार्रवाई पर सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया में टिप्पणी कर तंज कसते हुए लिखा, 'चिंता मिटी, चाहत गई, मनवा बेपरवाह, जिसको कछु नहीं चाहिए, वो ही शहंशाह।' उधर, पार्टी के दूसरे अयोग्य घोषित किए गए सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे सहित प्रदेश पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ल और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को अपना इस्तीफा भेजा है। राजेंद्र राणा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इस्तीफे की सूचना को सार्वजनिक किया।
** बोले, धन का प्रयोग कर सत्ता हथियाने के लिए नित नये षड्यंत्र रच रहा विपक्ष ** मुख्यमंत्री ने हमीरपुर के पक्का भरो में किए करोड़ों रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर में करोड़ों रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने हमीरपुर पक्का भरो बाईपास चौक के पास बस स्टैंड का शिलान्यास किया। यहीं पर ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग और पशुपालन विभाग की आवासीय कॉलोनियों की आधारशिला रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि सत्ता आती है और जाती है, लेकिन लोकतांत्रिक मूल्य जिंदा रहने चाहिए। जनता ने सरकार को पांच साल के लिए चुना होता है, इसलिए सरकार को पांच साल लोगों की सेवा करने का समय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष धन का प्रयोग कर नित नये षड्यंत्र रच कर सत्ता हथियाना चाहता है, लेकिन हमें सत्ता का मोह नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष बार-बार गारंटियों को पूरा करने की बात करता है, सरकार गारंटियों को भी पूरा कर रही है साथ ही 14 महीने में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है, जिससे प्रदेश का राजस्व बढ़ा है। उन्होंने कहा कि खनन माफिया के खिलाफ सरकार ने अभियान छेड़ा है, जिसके चलते खनन माफिया सरकार के खिलाफ धन का प्रयोग कर सरकार को गिराना चाहता है। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक तंगी आने के बावजूद सरकार ने हमीरपुर जिला के विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं आने दी। उन्होंने कहा कि 15 साल पहले पूर्व सीएम धूमल ने यहां बस अड्डे की नींव रखी थी, लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद भी उनके सपने को पूरा नहीं किया गया। अब कांग्रेस सरकार ने यहां बस अड्डा बनाने का जिम्मा लिया है। यह बस स्टैंड 55 करोड़ से दो सालों में बनकर तैयार हो जाएगा।
** कहा, हिमाचल में 15 हजार करोड़ से 32 टनलों का किया जा रहा निर्माण हमीरपुर के पुलिस लाइन दोसड़का ग्राउंड में आज केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 4 हजार करोड़ के शिलान्यस किए। उन्होंने कहा कि हिमाचल में 15 हजार करोड़ से कुल 45 किमी लंबी 32 टनलों का निर्माण किया जा रहा है। मनाली से लेह लदाख के लिए टनल बनाने के लिए बीस हजार करोड़ की लागत से सात सुरंगें बनाई जा रही हैं। इससे पहले केंंद्रीय मंत्री गडकरी का कार्यक्रम में पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शॉल, टोपी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक सतपाल सत्ती, वीरेेंद्र कंवर, भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा भी मौजूद रहे। गडकरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रोपवे बनाने के लिए तेजी लाई गई है और रोपवे बनने से प्रदेश को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि दियोटसिद्ध से बरेछेटू से कैलूसिद्व मंदिर के लिए रोपवे बनाया जाएगा तो कुल्लू से घटासनी और लाहौल स्पिति से केलांग तक रोपवे बनाया जाएगा। इस दौरान गडकरी ने शिमला-बिलासपुर-कांगड़ा सड़क को प्राथमिक सर्वे के बाद फोरलेन बनाने की घोषणा भी की। केंद्रीय मंत्री ने शिमला से कांगड़ा तक इसे फोरलेन बनाने का एलान किया तो हमीरपुर में बाईपास को फोरलेन बनाने की घोषणा की। उन्होंने दावा किया कि साल 2024 जब समाप्त होगा, तब तक हिमाचल में एक लाख करोड़ रुपए के काम पूरे हो चुके होंगे या कुछ काम शुरू होंगे तथा कुछ चल रहे होंगे। भाजपा सरकार में असंभव भी हो रहा संभव : अनुराग ठाकुर कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो असंभव था, भाजपा सरकार में वह भी संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में ढाई से तीन गुना सडकें बनाई गई है जोकि रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम अटल की सरकार में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की शुरुआत की थी, जिसे साकार करने के लिए आगे बढ़ाया है। भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए तेजी से काम किया है और आगे भी इन कामों को इसी तरह से आगे बढ़ाते रहना होगा। दलगत राजनीति से उठकर हिमाचल को आगे ले जाने के लिए करूंगा काम : विक्रमादित्य सिंह इस अवसर पर प्रदेश पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा हिमाचल प्रदेश की मदद के लिए उनका आभार जताया और कहा कि वे दलगत राजनीति से उठकर हिमाचल प्रदेश को आगे ले जाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास के राह पर चलकर प्रदेश का हित करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी मुलाकात के दौरान प्रदेश के लिए रुके हुए कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है और उम्मीद है जल्द ही इन कार्यों को पूरा किया जाएगा।
हिमाचल की कांग्रेस सरकार को प्रदेश हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने सुक्खू सरकार के वाटर सेस एक्ट को असंवैधानिक करार दिया है। इस फैसले के बाद राज्य सरकार जल विद्युत परियोजनाओ से वाटर सेस नहीं वसूल सकेगी। यह फैसला मंगलवार को जस्टिस त्रिलोक चौहान और सत्येन वैद्य की बेंच ने सुनाया। जानकारी के अनुसार करीब 40 बिजली उत्पादन कंपनियों ने कोर्ट में एक्ट को लेकर सरकार को चुनौती दी थी। इन कंपनियों की ओर से कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी रहे वकील अभिषेक मनु सिंघवी और भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता वर्चुअली हाई कोर्ट में पेश हुए थे। हिमाचल सरकार की ओर से दुष्यंत दवे और अन्य वकीलों ने न्यायालय में हिमाचल सरकार का पक्ष रखा था। सरकार को हर साल करोड़ों की आय की थी उम्मीद बता दें कि सुक्खू सरकार ने सत्ता में आते ही आर्थिक संसाधन जुटाने के लिए प्रदेश में चल रही बिजली परियोजनाओं पर जल उपकर लगाने का फैसला लिया था। इसके लिए विधानसभा में एक्ट बनाया गया। सरकार को इस कवायद से हर साल करीब 4000 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद थी। हालांकि बाद में वॉटर सेस की दर की समीक्षा की गई, जिसके बाद हिमाचल को 2000 करोड़ रुपये की उम्मीद थी ।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं। वे हिमाचल वासियों को करोड़ों रुपये की सौगातें देंगे। जानकारी के मुताबिक सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री हमीरपुर जिले के दोसड़का में कई सड़क परियोजनाओं की आधाशिला रखेेंंगे। गडकरी 110 किलोमीटर लंबी हमीरपुर-मंडी सड़क का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बनने से हमीरपुर से मनाली की दूरी 124 किलोमीटर से कम होकर 110 किमी रह जाएगी। इस प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाने का काम पिछले एक साल से चल रहा था। लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंइ्र सरकार ने अस परियोजना पा काम करना शुरू कर दिया है। अब देखना होगा कि ये प्रोजेक्ट कितने समय में बनकर तैयार होता है।
** मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया एलान, 5 लाख से अधिक महिलाएं होंगी लाभान्वित ** योजना से जुड़ेगा हर परिवार, प्रति वर्ष 800 करोड़ रुपये होंगे खर्च हिमाचल में 18 से 80 वर्ष की सभी महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी और यह पेंशन वित्त वर्ष 2024-25 में मिलना शुरू हो जाएगी। यह बड़ा एलान प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिला लाहौल-स्पीति के बाद वित्त वर्ष 2024-25 से इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना पूरे प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया गया है। योजना से पांच लाख से अधिक महिलाओं को लाभ होगा। इसके लिए फॉर्म भरे जाएंगे। इस योजना से प्रत्येक परिवार सीधे-सीधे जुड़ेंगे। इस योजना पर 800 करोड़ रुपये प्रति वर्ष खर्च होगा। जब सरकार बनी तो प्रदेश की आर्थिक स्थिति थी खराब मुख्यमंत्री ने शिमला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को पहले से दी जा रही 1150 रुपये पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपये किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष पहले जब कांग्रेस की सरकार बनी, तो उस समय प्रदेश की आर्थिक स्थिति बदहाल थी। प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था, कर्मचारियों की 10 हजार करोड़ रुपये की देनदारियां थीं। लेकिन अपनी सार्थक नीतियों व कार्यक्रमों के बाद हमने इसका सामना किया। एक-एक कर पूरी की जा रहीं सभी गारंटियां सीएम ने कहा कि सरकार ने अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में पहली गारंटी पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया। दूसरी 650 करोड़ रुपये की गारंटी राजीव गांधी स्टार्टअप योजना को तीन चरणों में शुरू की। तीसरी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने की थी, उसे इस सत्र से पूरा किया जा रहा है। चौथी गारंटी के रूप में गाय के गोबर खरीद योजना को लागू किया। गाय के दूध की खरीद में 13 और भैंस के दूध में 23 रुपये की वृद्धि की। प्राकृतिक खेती पर भी एमएसपी को लागू किया।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आईआईटी दिल्ली में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर डॉ. सीमा शर्मा को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार-2024 के लिए इंडियन काउंसिल फॉर यूएन रिलेशनस, नई दिल्ली द्वारा चयनित किए जाने पर हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने जिला हमीरपुर की डॉ. सीमा शर्मा की उपलब्धियों पर गर्व जाहिर करते हुए अनुसंधान एवं विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रदेश में कन्याओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत की भूमिका निभाने के लिए उनकी सराहना की। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आईआईटी दिल्ली में उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के बारे बताते हुए कहा कि आउटस्टैंडिंग यंग फैकल्टी फैलोशिप तथा टिचिंग एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त करना शिक्षण तथा अनुसंधान में उनकी प्रतिबद्धता को साबित करता है।
** ज्वालामुखी, जयसिंहपुर और पालमपुर में जल शक्ति विभाग के मंडल खोलने का फैसला ** नीलामी सह निविदा के माध्यम से आबकारी नीति को स्वीकृति मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नीलामी सह निविदा के माध्यम से आबकारी नीति को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने पशुपालन विभाग में सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के दृष्टिगत पशु चिकित्सा अधिकारियों के सहयोग के लिए विभाग में 1000 मल्टी टास्क वर्कर्स रखने को मंजूरी प्रदान की। बैठक में लोक निर्माण विभाग में जेओए (आईटी) के 30 पद भरने को भी मंजूरी दी गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग के आर्किटेक्ट विंग में वरिष्ठ ड्राफ्ट्समैन के 4 रिक्त पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में पीटीए नीति के तहत रखेे गए 46 पात्र शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने का भी निर्णय लिया गया, जो राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार अपेक्षित योग्यताएं पूरी करते हैं। बैठक में 10 फूड सेफ्टी वाहन खरीदने और स्वास्थ्य विभाग में 10 खाद्य विश्लेषकों, 10 परिचारकों और 10 ड्राइवरों की सेवाएं लेने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बंगाल चौकी, थरांगन, सलिहार, बोहन भट्टी, देहरियां को राजकीय उच्च विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय चौकाथ को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय माध्यमिक विद्यालय चंद्रौण को राजकीय उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त जिला चंबा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय फगोट को राजकीय उच्च विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय जोलना, रंग, भराड़ी और मथोलु को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जिला शिमला के विकास खंड ठियोग के राजकीय माध्यमिक विद्यालय कराणा को राजकीय उच्च विद्यालय में आवश्यक पदों के साथ स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने क्षेत्र के निवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत मशोबरा और ब्यूलिया के और क्षेत्रों को नगर निगम शिमला के दायरे में शामिल करने को मंजूरी प्रदान की।मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी, जयसिंहपुर और पालमपुर में जल शक्ति विभाग के मंडल खोलने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित करने और लोगों की सुविधा के दृष्टिगत चंबा जिला में जल शक्ति मण्डल को डलहौजी से चुवाड़ी स्थानान्तरित करने और शिमला जिला में जल शक्ति विभाग के कसुम्पटी, सुन्नी, नेरवा और मतियाणा मण्डलों के पुनर्गठन करने का निर्णय लिया। बैठक में मंडी जिले के धर्मपुर में उपमंडलीय पुलिस कार्यालय खोलने, हमीरपुर जिले के भोरंज पुलिस स्टेशन के तहत लदरौर में पुलिस चौकी खोलने और कुल्लू जिले में पुलिस चौकी मणिकर्ण को पुलिस स्टेशन में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के पदों के सृजन और भरने को मंजूरी दी गई। बद्दी पुलिस जिले में सिटी पुलिस पोस्ट वर्धमान को क्रियाशील बनाने के लिए विभिन्न श्रेणियों के पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने जिला शिमला के ब्लॉक टिक्कर में स्वास्थ्य उप-केंद्र कोठारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने को मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने कांगड़ा के जिला स्तरीय छिंज सल्याणा, लिदबार मेले, ऊना जिला के हरोली उत्सव और बिलासपुर जिला के घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव को राज्य स्तरीय मेले में स्तरोन्नत करने को मंजूरी दी। इसके अलावा, जयसिंहपुर का होली मेला, जिला बिलासपुर का अजमेर (भराड़ी) ग्रीष्मोत्सव, सांगला होली उत्सव और गंगथ कारु महाराज मेला को जिला स्तरीय मेलों में स्तरोन्नत करने का भी निर्णय लिया गया।
** सुजानपुर में आयोजित पहाड़ी महिला गीत-संगीत कार्यक्रम में दी जानकारी ** बोले, लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद जारी करेंगे दूसरा शेड्यूल 'आईपीएल मुकाबलों का प्रथम शेड्यूल जारी हो गया है, जैसे ही दूसरा शेड्यूल जारी होगा, उसमें धर्मशाला का नाम भी शामिल होगा। यहां पर एक या दो मुकाबले होंगे। हम केवल आने वाले लोकसभा चुनाव की तिथियों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उसके मुताबिक हर राज्य में शेड्यूल बनाया जा सके।Ó यह बात आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने सुजानपुर में आयोजित पहाड़ी महिला गीत-संगीत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज धर्मशाला के स्टेडियम की पूरी दुनिया में चर्चा है। बात इसकी खूबसूरती की हो या यहां पर क्रिकेट खेलने की हो सुविधाओं की हो, हर चीज की तारीफ सुनने को मिलती है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से हमें विश्व का सबसे सुदर एवं बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम हिमाचल में मिला है। अरुण धूमल ने कहा कि यहां पर अधिक से अधिक क्रिकेट मुकाबले हों, इस पर काम किया जा रहा है। अगले महीने यहां पर भारत इंग्लैंड का टेस्ट मैच हो रहा है, आने वाले दिनों में आईपीएल के मुकाबले होंगे। उन्होंने कहा कि जब एक क्रिकेट का मैच यहां होता है तो व्यपारी वर्ग को करोड़ों रुपए का व्यापार 1 दिन में होता है।
** कांग्रेस सरकार ने भाजपा द्वारा स्वीकृत कई संस्थान कर दिए बंद ** मौन व्रत धारण कर बैठे हैं सदर विधायक, जनता परेशान हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चेयरमैन व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवीन शर्मा ने कहा कि हमीरपुर सदर विधायक ने चुनावों के समय जनता को बहला-फुसलाकर वोट तो ले लिए, परंतु अब काम करवाने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा सरकार द्वारा स्वीकृत कई संस्थान बंद कर दिए, परंतु सदर विधायक ने मौन व्रत धारण किया हुआ है। नवीन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भाजपा द्वारा स्वीकृत दो बड़े संस्थानों लंबलू डिग्री कॉलेज व वैटनरी हॉस्पिटल को बंद कर दिया, डिडवीं टिक्कर में जल शक्ति विभाग का कार्यालय बंद कर दिया, हमीरपुर से चंडीगढ़ वाया धनेड़ को जाने वाली बस को बंद कर दिया, हमीरपुर विधानसभा की सड़कों की हालत भी दयनीय है, परंतु विधायक मौन हैं और जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि विधायक की इच्छाशक्ति ही नहीं है जनता के कामों को करवाने की। नवीन शर्मा ने कहा कि जनता विधायक व कांग्रेस सरकार से गत एक साल का हिसाब मांग रही है, परंतु सरकार का अपना ही हिसाब किताब खराब है। यहां माफियाओं को बोल बाला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, नशा माफिया ने युवा पीढ़ी को बर्बाद कर के रख दिया पर प्रशासन खामोश है। कोई विधायक के पास काम करवाने जाता है तो विधायक कहते हैं कि सरकार में कोई उनकी सुनता ही नहीं है। नवीन शर्मा ने कहा कि जनता ने सरकार के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाया है, जिसमें गांव गांव जाकर क्षेत्र के मुद्दों को लेकर हस्ताक्षर करवाये जा रहे हैं जो अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे जाएंगे। नवीन शर्मा ने कहा कि जनता सड़कों पर है जनचेतना यात्रा कर रही है, जिसे भारी जनसमर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर विभिन्न महिलामंडलों की मातृ शक्ति, विभिन्न युवक मण्डलों के युवा, विभिन्न पंचायतों के चुने हुए पदाधिकारी, बीडीसी चेयरमैन हरीश शर्मा, भाजपा मंडल महामंत्री सुरेश सोनी, प्रधान अनिल शमा, प्रधान अश्विनी ठाकुर, बिमला देवी, युवा मोर्चा महामंत्री अजय शुक्ला, अभिषेक ठाकुर, सुमित गर्ग,आशीष, विपिन सहित अन्य युवा उपस्थित रहे।
** गोवा में हुई राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेक्टिस प्रतियोगिता में जीता गोल्ड ** बोले, स्वीडन में होने वाली अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलेक्टिस में सोना जीतना है लक्ष्य उम्र के एक पड़ाव में जहां इंसान आराम करना पंसद करता है, वहीं हिमाचल के हमीरपुर जिला के वेटरन धावक सुरेंद्र सिंह ने 68 साल की उम्र में दर्जनों मेडल जीतकर सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने हाल ही में गोवा में संपन्न हुई ओपन मास्टर्स एथलेक्टिस मीट में 10 किमी दौड़ में स्वर्ण पदक तो पांच किमी दौड़ में कांस्य पदक अपने नाम किया है। सुरेंद्र सिंह इस उम्र में भी पांच से लेकर पचास किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा ले चुके हंै, जिससे वे सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने 45 साल की उम्र से दौड़ना शुरू किया था और धीरे-धीरे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दौड़ों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया। वे अब तक दर्जनों मेडल हासिल कर चुके हैं। अब उनका लक्ष्य स्वीडन में होने वाली अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलेक्टिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतना है। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक सौ के करीब मेडल जीत चुके हैं और अब स्वीडन में अगस्त में होने वाली प्रतियोगिता में मेडल जीतने के लिए तैयारी की जा रही है और कोशिश रहेगी कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भारत का नाम रोशन किया जा सके। सुरेंद्र सिंह ने बच्चों को नशे से दूर रहने की नसीहत दी तथा अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत और लगन को दिया है। वहीं, सुरेंद्र सिंह की पत्नी लीला देवी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जब उनके पति मेडल जीत कर लाते हैं, तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है। वहीं, भतीजे अंकुश ने बताया कि वे बचपन से ही अपने ताया को मेडल लाते हुए देख रहे हैं। युवा भी उन्हें देखकर प्रेरणा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके ताया का स्वीडन में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है, जिससे सभी लोग बहुत खुश हंै।
** अगर जनता भाजपा में शामिल होने को कहेगी तो उस पर भी विचार करूंगा ** विधायक ने अपने निवास स्थान पटलानदर में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में बयां की मन की बात हिमाचल की सुक्खू सरकार मंत्री पद न मिलने पर सुजानपुर के विधायक राजेेंद्र राणा को काफी मलाल है। विधायक ने रविवार को अपने निवास स्थान पटलानदर में आयोजित कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में अपने मन की बात बयां की है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि शुरू में मंत्रिमंडल में नाम होने के बावजूद उनका नाम काटा गया है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर की जनता का फैसला सर्वमान्य था, है और भविष्य में भी रहेगा। जैसा जनता कहेगी, वैसा ही किया जाएगा। अगर जनता कहेगी कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाऊं तो उस पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुजानपुर के हितों की अगर अनदेखी होगी तो क्षेत्र की जनता चुप नहीं बैठेगी। सरकार शायद यह भूल रही है कि सुजानपुर की जनता बड़े-बड़े फैसले लेने से गुरेज नहीं करती है। मुख्यमंत्री जो बोलते हैं, उसे पूरा नहीं करते राणा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जो बोलते हैं, उसे पूरा नहीं करते हैं। मुख्यमंत्री की जुबान से निकला शब्द पक्का होना चाहिए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद मंत्री बनना नहीं है, उनका मकसद लोगों के काम करवाना है। उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ी गाड़ी और बड़े बंगले की जरूरत नहीं है। वर्ष 2011 से वे लगातार बड़ी गाड़ी में घूमते आ रहे हैं और बड़े बंगले में ही रह रहै हैं।
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में शिमला डेवलपमेंट प्लान की तर्ज पर 59 शहरी निकायों के लिए नया डेवलपमेंट प्लान प्लान बनेगा। इस पर विधानसभा में भी विस्तृत चर्चा हुई है। राज्य में प्राकृतिक आपदा से सबक लेते हुए सरकार इस पर योजना तैयार कर रही है। माना जा रहा कि प्राकृतिक आपदा में जो मकान गिरे व क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनका मुख्य कारण स्ट्रक्चर डिजाइन और इंजीनियरों से सलाह न लिया जाना है। ऐसे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार डेवलपमेंट प्लान के तहत ही शहरी निकायों में भवन निर्माण करने पर विचार कर रही है। टीसीपी मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि राज्य में प्लान के साथ भवन के निर्माण की जरूरत है। शिमला में तीन से पांच मंजिला तक भवन बनाने को अनुमति बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शिमला प्लानिंग एरिया में तीन से पांच मंजिला तक भवन बनाने को अनुमति दी है। जहां पांच मीटर सड़क है, वहां लोग पांच मंजिला तक भवन निर्माण कर सकते हैं, जबकि जहां सड़क नहीं है, वहां दो मंजिला भवन और एटिक का निर्माण किया जा सकता है। सरकार ने एटिक की ऊंचाई भी 10 फुट के करीब कर दी है। यानी इसको लेकर लोगों को तीन मंजिलें मिल रही हैं। प्रदेश में 59 शहरी निकाय हैं।
** बोले, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार ** कांग्रेस सरकार को बने 14 महीने बीते, एक गारंटी भी नहीं हुई पूरी हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व प्रदेश समन्वयक व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवीन शर्मा ने आज पंचायत प्रतिनिधियों व जनता के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर जन चेतना यात्रा निकली। इसे 107 वर्षीय बुजुर्ग सविति देवी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पदयात्रा मसियाना से शुरू होकर जंगल रोपा, बाड़ी फरनोहल, लिंगवीं, खटवीं, धनेड, ललीन, सेर बलौनी होते हुए किरवीं में समाप्त हुई। जहां बिभिन्न पंचायतो व गाँव में पहुचने पर पंचायत प्रतिनिधियों व जनता द्वारा नवीन शर्मा का स्वागत किया गया और पदयात्रा में शामिल हुए। लोगों को संबोधित करते हुए नवीन शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने चुनावों से पहले बड़ी-बड़ी घोषणायें की थीं व 10 गारंटियां सरकार बनते ही पूरा करने की बात कही थी, परंतु आज सरकार बने हुए 14 महीने हो गए हैं, अभी तक एक भी गारंटी पूरा नहीं हुई है। यह सरकार हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ भी सौतेला व्यवहार कर रही है। भाजपा सरकार द्वारा हमीरपुर से गलोड़ सड़क के लिए 21 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी, परंतु कांग्रेस सरकार आने पर इसका काम रोक दिया गया। कुढ़ार से मसियांना सड़क के लिए पूर्व भाजपा सरकार द्वारा 12 करोड़ दिए गए थे, जिसके काम अत्यंत मंद गति से हो रहा है व मसियांना धनेड सलौनी होकर आने जाने वाली चंडीगढ़ बस सेवा को बंद करके पूरे क्षेत्र की जनता के साथ भेदभाव किया है। इसके अतिरिक्त व्राहलड़ी में बनने वाले अटल आदर्श विद्यालय को भाजपा सरकार ने 5 करोड़ की राशि जारी की थी जिसे वर्तमान सरकार में निरस्त करके क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय किया गया है। नवीन शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा खोले गए गलोड़ कॉलेज को बंद करके वर्तमान सरकार ने युवाओ के साथ दुख किया है इससे पता चलता है कि सरकार युवाओ की शिक्षा के प्रति कितनी संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से सोयी हुई सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है।
'मैं मुख्यमंत्री बन सकता हूं, मैं उप मुख्यमंत्री बन सकता हूं, मैं मंत्री बन सकता हूं, मैं सुजानपुर को 17 सेक्टर बना दूंगा।' पता नहीं कितने झूठ बोलकर सुजानपुर के विधायक ने क्षेत्र की जनता को ठगा है। लेकिन वर्तमान में विधायक की क्या स्थिति है, इस बात से हर कोईपरिचित है। यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा सुजानपुर से भाजपा के प्रत्याशी रहे कैप्टन रंजीत राणा जिला सचिव विनोद ठाकुर ने सुजानपुर विधायक के ऊपर तंज कसते हुए कही है। उन्होंने कहा कि विधायक ने जब सुजानपुर की जनता से वोट लिए थे तो यह कहा था कि वह सुजानपुर को 17 सेक्टर बना देंगे चंडीगढ़ की तर्ज पर सुजानपुर का विकास होगा कांग्रेस सरकार में वह मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री और मंत्री तो बनकर ही रहेंगे। लेकिन आज विधायक की क्या स्थिति यह है कि उन्हें बावड़ियों के उद्घाटन करने पड़ रहे हैं। विधायक को शायद इस बात का अंदाजा नहीं है कि बावड़ियों प्राकृतिक जल स्रोतों का उद्घाटन तो वार्ड सदस्य भी कर देते हैं, लेकिन यहां विधायक इस तरह के उद्घाटन करके अपनी जग हंसाई करवा रहे हैं और सबको यह बता रहे हैं कि अब उनकी स्थिति मात्र एसे कामों के उद्घाटन करने की रह गई है। भाजपा पदाधिकारीयों ने कहा कि विधायक सुजानपुर अब न इधर के हैं न उधर के हैं। पुरानी कहावत है कि दो घर का मेहमान हमेशा भूखा ही रहता है और यही हाल वर्तमान सुजानपुर के विधायक का है आज सुजानपुर की जनता विधायक को अपना प्रतिनिधि चुनकर पछता रही है और हर चौक चौराहे पर यह सवाल कर रही है कि मुख्यमंत्री और विधायक की लड़ाई का खामियाजा शहर की जनता को उठाना पड़ रहा है आखिर सुजानपुर की जनता का कसूर क्या है।
** कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बाड़ी फरनोहल में सुनीं जनसमस्याएं ** लोगों से बोले- वोट उसी को देें, जो आपके लिए काम करे हमीरपुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने आज ग्राम पंचायत बाड़ी फरनोहल पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं। डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि समय आ गया है कि हम लोग जागरूक बनें और अपने वोट की कीमत को समझें। उन्होंने लोगों से कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। आपने केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के सांसदों से सवाल करना है कि आप अपने 10 साल का रिपोर्ट कार्ड बताएं। 10 साल में प्रतिवर्ष 2 करोड़ के हिसाब से 20 करोड़ रोजगार के बारे में श्वेत पत्र जारी करें। उन्होंने कहा कि चुनाव में वोट उसी को देना है, जो आपके लिए और आपके भले के लिए काम करता है। उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आमजन के मुख्यमंत्री हैं और हमारी समस्याओं से भली भांति परिचित हैं। पिछले वर्ष जब प्रदेश में आपदा आई तो प्रदेश की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद उन्होंने 4500 करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज घोषित किया।
प्रदेश सरकार के दूसरे बजट को लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में कुछ वर्ग के लोगों ने जहां सराहना की है तो कुछ वर्ग के लोगों ने बजट में कमियां गिनाई है। प्रदेश सरकार के बजट को लेकर कुछ वर्ग के लोगों से बातचीत की।प्रदेश के कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर सराहनीय बजट पेश किया है। इस बजट में कर्मचारियों को 1 अप्रैल ,2024 से 4% डीऐ की घोषणा करना ,1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2021 के बीच रिटायर हुए कर्मचारियों को लीव इनकैशमैंट और ग्रैच्युटी राशि जारी करना,कर्मचारियों को सेवा काल में दो बार एलटीसी की सुविधा देना व आऊटसोर्स कर्मचारीयों का मानदेय बढ़ाना है । स्थानीय निवासी त्रिलोक ने बजट को किसान हितैषी बजट बताया है और कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने किसानों के हित के लिए बजट पास किया है जिससे किसान वर्ग खुश है। कांग्रेस नेता रामचद्र पठानिया ने कहा कि बजट में किसानों, बागबानों के लिए हित कारी है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में कैंसर अस्पताल के लिए सौ करोड रूपये का प्रावधान किया है तो दूध का समर्थन मूल्य में बढोतरी की है जिससे यह बजट गरीबों के लिए हितकारी बजट है।युवा कर्म चंद ने कहा कि प्रदेश सरकार का बजट आम जनता के हित के लिए बजट अच्छा है। उन्होने कहा कि बजट में युवाओं के साथ साथ आम वर्ग का भी ध्यान रखा गया है। सीटू के जिला सचिव जोगिन्द्र कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के बजट में मनरेगा मजूदरों की दिहाडी बढाना स्वागत योग्य है लेकिन मनरेगा मजदूरों को दिहाडी में राज्य का हिस्सा नही मिल रहा है तो मनरेगा बजट भी जारी नही हो रहा है। इसलिए यह बजट केवल मात्र छलावा लग रहा है। उन्होने कहा कि शिक्षा हब हमीरपुर में अध्यापकों की कमी है जिससे शिक्षा प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा भर्तियों को लेकर भी पार्ट टाइम और आउटसोर्स पर भर्तियों को निकाला जा रहा है जोकि गलत है। व्यापारी वर्ग विजय वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के बजट में व्यापारी वर्ग का ख्याल नही रखा गया है और वैट बढाने से व्यापपारी वर्ग की चिताएं बढेगी। उन्होने कहा कि बजट में केवल किसान व निचले वर्ग के लेागों के लिए ही ध्यान रखा है। युवती तमन्ना ने बताया कि सुक्खू सरकार के बजट में किसानों को फायदा मिला है और किसानों को प्राकृतिक खेती को बढावा देने के लिए प्रोत्साहन दिया गया है जिससें स्वरोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। सुरेश डोगरा ने बताया कि सुक्खू सरकार ने बहुत अच्छा बजट पेश किया है और किसानों व आम वर्ग के लिए हित की बात कही है। उन्हेंाने कहा कि इस बजट में किसानों की आय दोगुना करने के लिए काम किया गया है।वही हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ जिला अध्यक्ष राजेश गौतम ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर सराहनीय बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि इस बजट से अध्यापकों में खुशी का माहौल है वहीं इस बजट में आउटसोर्स के कर्मचारियों का भी वेतन बढ़ाया गया है। यह बजट कर्मचारियों हितों देखते हुए पेश किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आभार प्रकट किया है।
भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान ने कांग्रेस सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट पर तीखी टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है जिन 10 गरंटीयो का झूठा सपना दिखाकर प्रदेश में सत्ता हासिल की उसमें से एक भी गारंटी का प्रावधान कांग्रेस के बजट में कोसों दूर तक नहीं दिखाई दे रहा है उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने प्रतिवर्ष 1लाख युवाओं को रोजगार देने की बात की थी जिसका बजट में कोई प्रावधान नहीं किया। कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ किया धोखा उन्होंने वादा किया था सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 1 लाख युवाओं को रोजगार देंगे, हुआ ये कि जो एक मात्र रोजगार देने वाला संस्थान हिमाचल में था उसे भी कांग्रेस की वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया।।कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के साथ बहुत छल किया है 1500 -1500 रुपए प्रदेश की हर महिला को देने के बादे से कांग्रेस सरकार मुकर गई है मातृशक्ति के साथ जो अन्याऐ कांग्रेस सरकार ने किया है उसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है अर्चना चौहान ने कहा कि जो वादा प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत और आउटसोर्स कर्मियों के साथ कांग्रेस ने किया था उसके लिए भी कोई प्रावधान इस बजट में नहीं किया बल्कि विभिन्न विभागों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारीयो को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने नौकरी से निकाल दिया है।
जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर ने कांग्रेस के बजट को जनता के कटघरे में रखकर तंज करते हुए कहा कि यह कांग्रेस सरकार का 2024 बजट फिर से हर बार की तरह जनता को ठगने और लुभावने सपने दिखाने के सिवा कुछ नहीं है उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश सरकार का बजट बिल्कुल एक कहावत को सिद्ध करता है कि थोथा चना बाजे घना क्योंकि बजट में किसी भी प्रकार से प्रदेश के लिए कोई भी उन्नति विकास के आयाम किस तरह से स्थापित किया जा सके उसे पर किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया गया सरकार सिर्फ अपने नेताओं और मंत्रियों को खुश करने के लिए उन्हीं के कहने पर बजट के कुछ प्रावधान किए हैं आज जहां जनता उनके किए गए वादों में रोजगार के अवसर ढूंढ रही है वहीं पिछले सवा साल से किसी भी हिमाचल के विभाग में एक भी नौकरी अगर कांग्रेस सरकार ने दी है तो उसे जनता के समक्ष रखें परंतु वह कभी भी इस सवाल का जवाब नहीं देंगे कांग्रेस प्रदेश सरकार का यह बजट मात्र शून्य के बराबर या फिर कोरे कागज के समान है लेकिन जनता अब समझ चुकी है कि कांग्रेस सरकार के पास ना तो किसी प्रकार की नीति है प्रदेश के लिए ना उनके पास किसी प्रकार से हिमाचल के संसाधनों को बढ़ाने के लिए कोई सोच है वह सिर्फ अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को खुश करने में लगी है उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा 2024 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी की चारों सीटों पर जमानत जप्त होगी और कांग्रेस का 2024 का जो यह बजट है यह लोकसभा चुनावों में उनकी हार में आधारशिला का काम करेगा।
मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने आज कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पेश किया गया दूसरा बजट दूरदर्शी, नवोन्मेषी एवं किसान हितैषी है। उन्होंने कहा कि विकट वित्तीय स्थितियों के बावजूद बजट में प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखते हुए समाज में पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने का प्रयास झलकता है। चौहान ने कहा कि यह बजट ग्रामीण हिमाचल की समृद्धि सुनिश्चित करेगा और किसान व बागवानों को इससे बड़े स्तर पर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देते हुए इसे स्वरोजगार से जोड़ने की पहल के दृष्टिगत राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्ट-अप योजना के तृतीय चरण में कई उपाय प्रस्तावित हैं। यह मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच के अनुरूप है जिन्होंने युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 680 करोड़ रुपये की यह योजना आरम्भ की है। इससे किसानों की आय में बढ़ौतरी के साथ ही बड़े स्तर पर कृषक वर्ग रसायनमुक्त खेती के प्रति प्रोत्साहित होगा। उन्होंने कहा कि बागवानी क्षेत्र में 12 करोड़ रुपये की लागत से एक उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित होने से यह बागवानी उत्पादों की गुणवत्ता, दक्षता, पर्यटन और विपणन से संबंधित बागवानों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के दृष्टिगत एक संसाधन केन्द्र के रूप में कार्य करेगा। बजट में घोषित डिजिटल मीडिया पॉलिसी-2024 की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्रीय वेब पोर्टल और चैनलों को सहयोग के साथ ही प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और विकासात्मक गतिविधियों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित होगा।
जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर ने कांग्रेस के बजट को जनता के कटघरे में रखकर तंज करते हुए कहा कि इस बजट में हर बार की तरह जनता को ठगने और लुभावने सपने दिखाने के सिवा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार का बजट बिल्कुल एक कहावत को सिद्ध करता है 'थोथा चना बाजे घनाÓ क्योंकि बजट में किसी भी प्रकार से प्रदेश के लिए कोई भी उन्नति विकास के आयाम किस तरह से स्थापित किया जा सके उस पर किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इस बजट में सिर्फ अपने नेताओं और मंत्रियों को खुश करने के प्रावधान किए हैं। उन्होंने कहा कि जनता उनके किए गए वादों में रोजगार के अवसर ढूंढ रही है, वहीं पिछले सवा साल से किसी भी हिमाचल के विभाग में एक भी नौकरी अगर कांग्रेस सरकार ने दी है तो उसे जनता के समक्ष रखें, परंतु वह कभी भी इस सवाल का जवाब नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का यह बजट मात्र शून्य के बराबर या फिर कोरे कागज के समान है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा 2024 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी की चारों सीटों पर जमानत जब्त होगी और कांग्रेस का 2024 का जो यह बजट है यह लोकसभा चुनावों में उनकी हार में आधारशिला का काम करेगा।
" हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज बजट पेश करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री बजट में सभी वर्गों को साधने का प्रयास करेंगे। फर्स्ट वर्डिक्ट मीडिया के साथ जानिए सुक्खू सरकार के बजट में क्या है खास ".... Live Update: विधायक ऐच्छिक निधि को 13 लाख से बढ़ाकर 15 लाख करने की घोषणा -------------------------------------------- Live Update:आउटसोर्स कर्मचारियों को 12 हजार न्यूनतम वेतन देने का ऐलान ** विधायक निधि 2.10 करोड़ से बढ़ाकर 2.20 करोड़ करने की घोषणा ** आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 500 रूपए बढ़ा, अब मिलेगा 10 हजार का मानदेय ** मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 7000, सहायिका 5500, आशा वर्कर को 5500 मिलेंगे -------------------------------------------- Live Update: राज्य से बाहर खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को एसपी फेयर और 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए एयर फेयर दिया जाएगा -------------------------------------------- Live Update: प्रारंभिक स्कूलों के खेलों में खिलाड़ियों की डाइट मनी 250 रुपए बढ़ाई *अन्य खिलाड़ियों को 400 रुपए प्रतिदिन, इंटर यूनिवर्सिटी और नेशनल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 500 रुपए रोजाना, होस्टल में रहने वाले खिलाड़ियों की डाइट मनी 250 से बढ़ाकर 400 रुपए करने की घोषणा -------------------------------------------- Live Update: कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने पर 50 लाख की राशि बढ़ाकर 3 करोड़ **सिल्वर जीतने पर 30 लाख की राशि को बढ़ाकर 2 करोड़ ** ब्रोंज जीतने पर मिलने वाली 20 लाख की राशि बढ़ाकर एक करोड़ करने का ऐलान -------------------------------------------- Live Update: एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने पर मिलने वाली 50 लाख की इनामी राशि को 4 करोड़ किया **सिल्वर मेडल पर 30 लाख के इनाम को बढ़ाकर ढाई करोड़, ब्रोंज मेडल जीतने पर मिलने वाली 30 लाख की राशि को बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपए करने की घोषणा -------------------------------------------- Live Update: ओलिंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली 3 करोड़ की राशि बढ़ाकर 5 करोड़, **सिल्वर मेडल विनर को मिलने वाली 2 करोड़ की राशि को 3 करोड़, ब्रोंज मेडल विनर को 1 के बजाए 2 करोड़ रुपए देने का ऐलान -------------------------------------------- Live Update: बिजली महादेव में होगा 3.2 किलोमीटर लंबाई वाले रोपवे का निर्माण **कालका-शिमला व जोगिंद्रनगर रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने के लिए सर्वे करेगी सरकार, 10 करोड़ किये जाएंगे खर्च -------------------------------------------- Live Update: पुलिस कर्मियों की 210 रुपए की डाइट मनी को बढ़ाकर 1000 रुपए प्रति माह किया जाएगा ** प्रदेश में HRTC की 327 डीजल बसों को इलेक्ट्रिक में बदला जाएगा, वन विभाग, HRTC और GAD के डीजल वाहनों को भी इलेक्ट्रिक में बदला जाएगा -------------------------------------------- Live Update: नाहन, अर्की, पालमपुर में पेयजल योजनाओं का काम होगा पूरा ** 112 करोड़ से योजनाओं का काम किया जाएगा पूरा ** नौ शहरों में पेयजल योजनाओं का जल्द काम पूरा किया जाएगा ** पेयजल गुणवत्ता जांचने के लिए 69 टैस्टिंग लैब स्थापित की गईं -------------------------------------------- Live Update: PMGSY के तहत 825 किलोमीटर लंबी सड़कें बनेगी **3615 में से 3578 पंचायतों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया ** शेष बची पंचायतों को आगामी वित्त वर्ष में सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा ** वित्त वर्ष में 2683 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण होगा, 325 नई सड़कें बनाई जाएंगी **15 बस्तियों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा ** प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 825 किलोमीटर लंबी सड़कों व आठ पुलों का निर्माण किया जाएगा -------------------------------------------- Live Update: सशक्त होगी हिमाचल की महिलाएं **महिलाओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए 4 लाख रुपए की सहायता प्रदान करेगी सरकार ** नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी बनाने की घोषणा -------------------------------------------- Live Update: पंचायती राज संस्थाओं सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी ** जिला परिषद अध्यक्ष को 24000, जिला परिषद उपाध्यक्ष को 18000, सदस्य को 7800 मिलेगा मानदेय ** प्रधान पंचायत को 7200, उपप्रधान को 4800, सदस्य को 750 मिलेगा मानदेय ** नगर निगम महापौर को 24000, उपमहापौर को 18000, पार्षद को 8300 मिलेगा मानदेय ** नगर परिषद अध्यक्ष को 10000 , उपाध्यक्ष को 8400, पार्षद को 4200 मिलेगा मानदेय ** प्रधान नगर परिषद को 8400, उपप्रधान को 6600, सदस्य को 4200 मिलेगा मानदेय -------------------------------------------- Live Update: मनरेगा कामगारों की दिहाड़ी 240 से बढ़ाकर 300 रुपए ** मनरेगा कामगारों की दिहाड़ी में 60 रुपए का इजाफा, CM बोले यह ऐतिहासिक वृद्धि ** हिमाचल में 12 लाख से ज्यादा मनरेगा जॉब कार्डधारक हैं : सीएम सुक्खू ** जिन मनरेगा कामगारों की सालाना आय ढाई लाख से कम हो और साल में 100 दिन मनरेगा में काम किया हो, उन्हें मकान बनाने के लिए 3 लाख रुपए देगी सरकार -------------------------------------------- Live Update : कंडाघाट में खुलेगा दिव्यांग जनों की उच्च शिक्षा के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस ** इसमें आवासीय सुविधा और खेल मैदान जैसी तमाम सुविधाएं दी जाएंगी -------------------------------------------- Live Update : पढ़ो हिमाचल' अभियान की शुरुआत करने का ऐलान **वित्त वर्ष 2024 में राज्य के 500 शिक्षा संस्थानों में रीडिंग रूम बनाए जाएंगे ** हर पंचायत स्तर पर आधुनिक पुस्तकालय खोलें जाएंगे ** पहले चरण में 493 पुस्तकालय खोलने की योजना ------------------------------------------- Live Update : विधायक और अधिकारी कोई भी स्कूल ले सकेंगे गोद ** मेरा विद्यालय मेरा सम्मान योजना होगी शुरू ** इसके तहत विधायक और अधिकारी कोई भी स्कूल गोद ले सकेंगे -------------------------------------------- Himachal Budget 2024 : दूध गंगा योजना के अंतर्गत कांगड़ा के डंगवार में होगी मिल्क प्लांट की स्थापना **इस प्लांट की दूध उत्पादन क्षमता एक लाख लीटर होगी, उसे 3 लाख तक बढ़ाया जाएगा **यहां दूध से विभिन्न उत्पाद तैयार किए जाएंगे : सीएम सुक्खू -------------------------------------------- Live Update : आगामी वित्तीय वर्ष में छह हजार प्री प्राइमरी शिक्षक होंगे भर्ती ** इन पदों के लिए नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) करने वाले भी होंगे पात्र ** आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी होंगी पात्र , ब्रिज कोर्स करवाकर इन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा -------------------------------------------- Live Update : हमीरपुर में स्टेट कैंसर संस्थान खोलने का ऐलान, 100 करोड़ का प्रावधान **प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में निजी क्षेत्र के सहयोग से दी जाएगी एक्स-रे की सुविधा ** 2026 के अंत तक हर जिले में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे -------------------------------------------- Live Update : मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना का ऐलान **सभी विधवाओं के 27 साल तक की आयु के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्चा उठाएगी सरकार ** मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना की घोषणा ** इसके अंतर्गत सभी विधवाओं के 27 साल तक की आयु के बच्चे, जिनके परिवार की आय एक लाख से कम हो उनकी शिक्षा का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी ** इन्हें विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रम कराए जाएंगे ** विधवाओं के 18 साल से कम उम्र के बच्चे के खाते में 1000 रुपए RD में जमा करवाएगी सरकार -------------------------------------------- Live Update : भेड़--बकरी पालन प्रोत्साहन योजना शुरू करेगी सरकार ** हिमाचल में 8 लाख भेड़ें और 11 लाख बकरियां, इनके लिए FMD वैक्सीनेशन शुरू करेगी सरकार ** इस योजना पर 10 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार --------------------------------------------- Live Update: मछुआरों की आय बढ़ाने के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी देगी सरकार ** मछुआरों को उपदान पर देंगे मोटरसाइकिल 3 व्हीकल : सीएम सुक्खू --------------------------------------------- Live Update:CM बोले- एसडीएम को माह में एक बार स्कूलों का रिवीयू करना होगा **राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर शिक्षा नीति लागू की जाएगी **6000 नर्सरी टीचर्स नियुक्त किए जाएंगे और पात्र आंगनवाड़ी को भी मौका मिलेगा ** सभी संस्थानों की वारिष्क रैंकिंग और उनके मुताबिक ग्रांट भी दी जाएंगी। --------------------------------------------- Live Update: प्रति व्यक्ति आय 2,35,199 रहने का अनुमान ** सीएम ने कहा कि कृषि क्षेत्र प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए 680 करोड़ की राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्टअप योजना की घोषणा की। इसके तहत सरकार किसानों से गेहूं और मक्की 40 रुपये प्रतिकिलो की दर से खरीदेगी। --------------------------------------------- Live Update: CM बोले- 2024 में 87,788 हजार करोड़ कुल देनदारियां हो गई है, जबकि 2023 में 76,651 हज़ार करोड़ पूर्व सरकार छोड़कर गई ** राजीव गांधी प्राकृतिक खेती शुरू करने की घोषणा ** प्रत्येक पंचायत के 10 किसानों को जहर मुक्त खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ** 36 हजार किसानों को इस खेती से जोड़ जाएगा ** ऐसे किसानों का 30 क्विंटल अनाज MSP पर खरीदने की घोषणा ** प्राकृतिक विधि से तैयार गेहूं 40 रुपए और मक्की को 30 रुपए किलो के हिसाब से सरकार खरीदेगी --------------------------------------------- Live Update : सीएम सुक्खू बोले, आबकारी पॉलिसी में बदलाव से 360 करोड़ की हुई आय **कहा, हरित ऊर्जा में निवेश व रोजगार की अपार संभावनाएं हैं **इस बजट के माध्यम से आत्मनिर्भर हिमाचल की परिकल्पना की गई है ** 2032 तक इस परिकल्पना को साकार किया जाएगा **वर्तमान सरकार ने संसाधनों की कमी के कारण विकास को धीमा नहीं होने दिया ** राज्य आबकारी पॉलिसी में बदलाव से 360 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी अपेक्षित है --------------------------------------------- Live Update : मुख्यमंत्री बोले हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाएंगे, पिछली सरकार के कुप्रबंधन से बिगड़ी आर्थिक सेहत **इससे कांग्रेस सरकार को झेलनी पड़ रहीं कई चुनौतियां ** कर्मचारियों के वेतन की देनदारी हमारी सरकार पर छोड़ी गई ** हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं --------------------------------------------- Live Update : "2024-25 के बजट अनुमानों को प्रस्तुत करते हुए बोले मुख्यमंत्री, हमने 4 हजार से अधिक बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट के रूप में अपनाया" राजस्व विभाग में विशेष अदालतों का आयोजन किया गया। वन मंजूरी की प्रक्रियाओं को सरल किया गया। जाठिया देवी में एक अत्याधुनिक टाउनशिप बनाया जाएगा। 31 मार्च तक हिमाचल को ऊर्जा राज्य बनाया जाएगा। **मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में गिनाई सरकार की उपलब्धियां, बोले आपदा प्रभावितों को मिलने वाली राशि 1.30 लाख से बढ़ाकर सात लाख रुपए की, हम चुनावी वादे पूरे करेंगे। **व्यवस्था परिवर्तन की प्रक्रिया न केवल जारी रहेगी बल्कि इसे और तेज किया जाएगा। **बजट की शुरुआत में ओपीएस और 680 करोड़ रुपए की स्टार्ट अप योजना की उपलब्धि बताया। ------------------------------------- Live Update : 2024-25 में नई मंडियों का निर्माण किया जाएगा, मंडियों को अपग्रेड करने के साथ डिजिटाइज्ड भी किया जाएगा ** वेब आधारित कृषि पोर्टल बनाया जाएगा ** उत्कृष्टता केंद्र सब्जी पौधे केंद्र खोला जाएगा ** 1 अप्रैल से गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 38 से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति किलो, जबकि भैंस के दूध का खरीद मूल्य 55 रुपये करने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दूध खरीद करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य है। यदि खुले बाजार में ज्यादा दाम मिलता है तो पशुपालक इसे बाजार में बेचने के लिए स्वतंत्र होगा। 1 अप्रैल से एपीएमसी द्वारा ली जाने वाली फीस दुग्ध सोसाइटियों के लिए माफ की जाएगी। दूध प्रसंस्करण केंद्रों पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ---------------------------------------- Live Update : मुख्यमंत्री सुक्खू का बजट भाषण शुरू ** हमने ओपीएस का लाभ कर्मचारियों को दिया ** व्यवस्था परिवर्तन की प्रक्रिया जारी रहेगी ** स्पीति की महिलाओं को 1500 रुपये मिलना शुरू हुआ ** वैश्विक स्थिति का हिमाचल पर असर पड़ा है ** हिमाचल सरकार चुनौतियों का सामना कर रही है ** आपदा के दौरान हमने अपनी क्षमता साबित की है ** प्रभावितों को तुरंत राहत पहुंचाई गई है
हिमाचल में भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक मामलों में गिरफ्तारियों की संख्या बढ़ती जा रही है। सचिवालय क्लर्क भर्ती पेपर लीक मामले में अब विजिलेंस ने शिमला और हमीरपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की जांच में आरोपियों और सस्पेंड किए गए ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार और ढाबा संचालक सोहन सिंह के बीच लिंक होने के अहम सबूत मिले हैं। विजिलेंस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी निवासी हमीरपुर जिला से संबंध रखने वाला नीरज शर्मा और दूसरा सोम प्रकाश निवासी शिमला है। मामले में अब तक आठ गिरफ्तारियां गौर रहे कि सचिवालय क्लर्क भर्ती मामले में विजिलेंस ने अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सचिवालय क्लर्क भर्ती मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इससे पहले विजिलेंस ने मंगलवार को आरोपी ट्रैफिक इंस्पेक्टर की पत्नी सहित तीन अरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें दो आरोपियों को कांगड़ा और एक आरोपी को हमीरपुर से गिरफ्तार किया था। मामले में अभी जांच जारी है।
** देर रात हुई गिरफ्तारी, कोर्ट ने तीन दिन के रिमांड पर भेजा ** उमा के बेटे निखिल ने भी दी थी यह परीक्षा, मेरिट में रहा था जेओए आईटी पोस्टकोड 817 पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी उमा आजाद को विजिलेंस ने देर रात फिर गिरफ्तार कर लिया। उमा आजाद सचिवालय क्लर्क भर्ती के मामले में न्यायिक हिरासत में चल रही थी। जेओए आईटी 817 में गिरफ्तारी के बाद अदालत ने आजाद को तीन दिन के पुलिस रिमांड भेजा है। पांच जून 2023 को पोस्ट कोड 817 में दर्ज एफआईआर में उमा आजाद के बेटे निखिल, भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर, आयोग के चालक व चपरासी, पूर्व सचिव का चालक समेत 12 आरोपी नामजद हैं। अब इस मामले में उमा आजाद को गिरफ्तार किया गया है। उमा के बेटे निखिल ने भी यह परीक्षा दी थी और मेरिट में रहा था। वहीं, एसपी विजिलेंस राहुल नाथ का कहना है कि आरोपी उमा आजाद को जेओए आईटी 817 में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। बता दें कि भंग किए गए चयन आयोग के माध्यम से साल 2021 में पोस्ट कोड 817 के तहत बड़ी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। 1700 से अधिक पदों के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 21 मार्च 2021 को इसकी लिखित परीक्षा हुई थी। हजारों युवाओं ने इस भर्ती परीक्षा को पास किया था। 1 से 31 अगस्त 2022 तक इस भर्ती की मूल्यांकन प्रक्रिया आयोजित हुई। हालांकि मामला हाईकोर्ट में चला गया जिससे भर्ती का अंतिम परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुआ है। भंग हो चुके चयन आयोग ने वर्ष 2020-21 में पोस्ट कोड 817 जेओए आईटी के तहत 1,756 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। 1.07 लाख अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था। इसके बाद 21 मार्च 2021 को लिखित परीक्षा, 15 जुलाई से लेकर 2 मार्च 2022 तक टाइपिंग टेस्ट का आयोजन किया गया।
** रजत अनंत ने वर्ष 2021 में तैयार किया था स्वचालित ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रॉली का प्रोटोटाइप ** ट्रॉली में एक साथ छह ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने की क्षमता एनआईटी हमीरपुर के स्टूडेंट के आविष्कार को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय से मंजूरी मिली है। एनआईटी हमीरपुर के इलेक्ट्रिकल विभाग के स्टूडेंट रजत अनंत ने अपने इंजीनियर भाई मोहित के साथ मिलकर साल 2021 में स्वचालित ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रॉली का प्रोटोटाइप तैयार किया था। अब इस प्रोटोटाइप के विकसित मॉडल को पेटेंट कार्यालय से मंजूरी मिली है। अस्पतालों में आक्सीजन सिलेंडर ढोहने के लिए इस्तेमाल होने वाली इस आधुनिक ट्रॉली को आईओटू नाम दिया गया है। इस प्रोटोटाइप को स्टूडेंट रजत ने इलेक्ट्रिकल विभाग के प्रो. आरके जरियाल व मैकेनिकल विभाग के प्रो. राजेश शर्मा व आरके सूद के मार्गदर्शन में विकसित किया है। रजत साल 2022 में एनआईटी से पासआउट हो गए हैं। तत्कालीन डीसी देव श्वेता बनिक ने इस प्रोजेक्ट को जिला प्रशासन के माध्यम से फंड किया था। प्रोटोटाइप को विकसित करने के बाद इसका इस्तेमाल मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और सिविल अस्पताल टौणीदेवी में सफलतापूर्वक किया गया। वहीं, रजत आनंद के भाई मोहित आनंद ने बताया, 'कोरोना काल में मैंने और मेरे भाई ने इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने की सोची। इस ट्रॉली को बनाने में 20 से 25 दिन का समय लगा। यह व्हीकल एक समय में 6 सिलेंडर आसानी से ले जा सकता है।
हमीरपुर के सिंथेटिक ट्रैक अणु में आयोजित तीन दिवसीय इंटर डाइट स्पोर्ट्स मीट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने केेंद्र सरकार द्वारा पिछले कल संसद में लाये गए श्वेत पत्र को लेकर कहा कि केंद्र सरकार ने श्वेत पत्र में अपनी उपलब्धियां न दर्शाकर केवल पूर्व सरकार के बारे में ही व्याख्यान किया है, जबकि होना यह चाहिए था कि वह अपनी उपलब्धियां बताती, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा के श्वेत पत्र के जवाब में कांग्रेस भी ब्लैक पेपर लेकर आएगी, जिसमें भाजपा की सारी गलतियों का समावेश होगा। इस दौरान उनके साथ कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन भारती सहित कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे। प्रदेश कांग्रेस के केंद्र से लिए कर्ज में 11000 करोड़ भाजपा का कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा नेताओं के द्वारा कांग्रेस पर 14000 करोड़ का कर्ज लेने के आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें मालूम होना चाहिए कि जो कर्ज कांग्रेस ने लिया था, उसमें 11000 करोड़ का कर्ज तो भाजपा का ही था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिना सोचे समझे चुनाव के दौरान प्रदेश में कई संस्थान खोल दिए। हालांकि बाद में कांग्रेस सरकार ने इन संस्थाओं को प्रदेश हित में दी नोटिफाई किया। उन्होंने कहा कि भाजपा स्वर्ण जयंती समारोह मानती रही, जिसमें भाजपा पार्टी के झंडे लगाए गए। उन्होंने कहा कि यह एक स्वतंत्र कार्यक्रम होना चाहिए था जिसे भाजपा ने राजनीतिक रूप दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने केवल पूर्व सरकार की समय की अनियमितताओ को पूरा करने के लिए कर्ज लिया है। भाजपा के 2 करोड़ नौकरियां देने के वादे का क्या हुआ उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा चुनाव लड़ने का ट्रिक ढूंढती रहती है तथा नेगेटिव पॉलिटिक्स करती है। भाजपा ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था जो कि पूरा नहीं किया। वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का भी वादा किया था, लेकिन वह भी पूरा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती थी कि महंगाई खत्म कर देंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने बहुत कुछ किया है तथा जनता हित के लिए बहुत कुछ करने की योजना है।