पुलिस द्वारा नशे के ख़िलाफ़ छेड़े अभियान के तहत गलोड़ क्षेत्र के लहड़ा गाँव के अजय कुमार को 86.420 ग्राम चरस के साथ गिरफ़्तार किया गया है। अजय के ख़िलाफ़ बड़सर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एफ़आईआर दर्ज की गई है। पुलिस कर्मचारी जब गश्त व यातायात चैकिंग करते हुए भराड़ी माता मन्दिर के पास पहुँचे, तो सरेड़ी की तरफ़ से एक व्यक्ति पैदल गलोड़ की तरफ आ रहा था। पुलिस को देखकर वह घबरा गया, शक होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उससे 86.420 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछने पर उसने अपना नाम अजय कुमार पुत्र स्व० शिव कुमार गाँव लहड़ा जिला हमीरपुर बताया। एएसपी विजय कुमार सकलानी के अनुसार आरोपी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है।
बिझडी पुलिस चौकी प्रभारी पूर्ण भक्त ने धांगोटा खड में खनन माफिया पर शिकंजा कसते हुए दो ट्रैक्टरों को धर दबोचा तथा 10200 रूपए जुर्माने के रूप में वसूल किया। ज्ञात रहे कि बड़सर पुलिस को आए दिन खंडों में खनन माफिया की शिकायतें मिल रही हैं। इसी के चलते बिझडी पुलिस टीम धांगोटा खड में नाके के दौरान दो ट्रैक्टरों को खड्डा को छलनी करते बजरी भरते हुए धर दबोचा तथा भारी जुर्माना किया। इसकी पुष्टि डीएसपी बड़सर जसवीर सिंह ठाकुर ने की है।
दिल्ली की शाहीन बाग में हुई गोलीबारी के आरोपी कपिल गुर्जर कि सच्चाई सामने आते ही गोलीकांड के लिए लगातार केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को कोसने वाले कांग्रेसी बगलें झांक रहे हैं तथा भाजपाई आक्रामक हो चुके हैं। कपिल गुर्जर का आप पार्टी के साथ जुड़ा रिश्ता जगजाहिर होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कांग्रेसियों को कड़ी फटकार लगाई है तथा उन्होंने कहा है कि गोलीबाजों की सच्चाई सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। बलदेव शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिभा के दम पर न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में हिमाचल का नाम रोशन किया है। समाज के विभिन्न वर्गों का हित सोचते हुए उन्होंने सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा, स्टार खेल महाकुंभ और भारत दर्शन योजना जैसे अभूतपूर्व कार्यक्रम अपने दम पर अनुराग ठाकुर ने अकेले चलाएं हैं। अनुराग ठाकुर के विरुद्ध निराधार निंदनीय और अशोभनीय आरोप लगा कर कांग्रेसियों ने घोर पाप किया है और प्रदेश वासियों की भावनाओं को आहत किया है इसलिए कांग्रेसियों को प्रदेश की जनता से व अनुराग ठाकुर से माफी माँगनी चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस व आप पार्टी सहित अन्य सभी विपक्षी दलों के नेताओं को चुनौती देते हुए शाहीन बाग के मास्टरमाइंड शरजील इमाम व गोलीबाज कपिल गुर्जर सहित दिल्ली के कई शिक्षण संस्थानों में "हिंदुत्व तेरी कब्र खुदेगी" ऐसे नारे लगाने वालों पर तथा भारत तेरे टुकड़े होंगे ऐसा कहने वाली टुकड़ा गैंग पर अपना रुख जनता के सामने स्पष्ट करने को कहा है। बलदेव शर्मा ने कहा कि जिस पार्टी के नेता देश के गुनाहगार आंतकवादी मसूद अज़हर को जी कह कर बात करते हैं, उसी पार्टी के नेता देश के गद्दारों को सज़ा मांगने पर अनुराग ठाकुर को असभ्य बता रहे हैं, कांग्रेस पार्टी की यही राष्ट्र विरोधी असलियत जनता के सामने आ चुकी है।
नादौन के साथ लगती बेला पंचायत में विजय कुमार पुत्र कन्हैया लाल की पशुशाला में सोमवार रात्रि करीब 11:00 बजे भीषण आग लग जाने से पशुशाला में एक भैंस व उसके बच्चे की जल जाने से मृत्यु हो गई। जानकारी देते हुए विजय कुमार ने बताया कि रात करीब 11:00 बजे वह अपने परिवार सहित सोए हुए थे, तभी विजय कुमार की भतीजी को किसी चीज के जलने की बदबू आने लगी भतीजी ने लाइट जला कर घर से थोड़ी दूर बनी पशुशाला में भयानक आग लगी देखकर शोर मचाया। तभी वहां पर गांव के व परिवार के लोग इकट्ठे हो गए, लेकिन आग इतनी भयानक हो चुकी थी कि भैंस व उसके बच्चे को बाहर नहीं निकाला जा सका। जिसके कारण दोनों की जलकर दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस घटना से परिवार के सभी सदस्यों बहुत दुखी होकर रोने लगे, गांव के लोगों ने परिवार को सदमे से बाहर निकालने के लिए रात परिवार के साथ ही बिताई। गौर हो कि यह गरीब परिवार इसी भैंस का दूध बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। विजय कुमार ने बताया कि उसकी भैंस 8 से 10 लिटर एक टाइम का दूध देती थी, जिसे बेचकर वह अपने परिवार का गुजारा करता था। वही इस घटना के बारे मैं एसडीएम किरण भड़ाना ने भी दुख प्रकट किया और तहसीलदार नादौन को रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दे दिए गए हैं। जल्द ही परिवार को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जायेगा।
हमीरपुर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बोर्ड की विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट ऐतिहासिक है और मध्यम वर्ग को राहत पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा कि इस बजट का विरोध कांग्रेस पार्टी को गर्त में लेकर जाएगा। भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना आंखों में लेकर काम कर रही मोदी सरकार ने बजट के माध्यम से भी राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का योगदान किया है जो स्पष्ट झलकता है और इस बात को केवल और केवल एक राष्ट्रवादी ही समझ सकता है। राष्ट्रभक्ति से कोसों दूर कांग्रेस के पार्टी के लोग जो कि सिर्फ एक परिवार विशेष की भक्ति करना जानते हैं, वह तो केवल और केवल विरोध करके ही अपने दिल को तसल्ली दे रहे हैं। विधायक ने कहा कि देश की बहुत बड़ी आबादी मध्यमवर्गीय है और यही वह लोग हैं जो अपनी मेहनत के दम पर भारत को विकास के रास्ते पर आगे लेकर जा रहे हैं। मोदी सरकार ने इस बार के बजट में इस बहुत बड़े वर्ग का ध्यान रखा है और इस वर्ग के लिए आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर ₹500000 की है तथा 1500000 रुपए तक की आय वालों को विभिन्न सलैब्स में लाकर आयकर दर घटाई है। यही नहीं इस वर्ग के हितों को सुरक्षित करते हुए मोदी सरकार ने बैंकों को राष्ट्रीय स्तर पर एकीकृत कर बैंकों में जमा लोगों की पूंजी की सुरक्षा बढ़ाई है। बैंकों का एनपीए कम किया है तथा सबसे महत्वपूर्ण देश में पहली बार बैंकों में जमा लोगों की पूंजी की सुरक्षा गारंटी बढ़ाकर ₹500000 की है जो कि पहले ₹100000 होती थी। कमलेश कुमारी ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है तब से देश की अर्थव्यवस्था दिनोंदिन सुदृढ़ होती गई है। आज से 5 वर्ष पहले जो अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें नंबर पर थी वह अब पांचवें स्थान पर पहुंची है। मोदी सरकार ने अगले कुछ वर्षों में भारतवर्ष की अर्थव्यवस्था को विश्व में तीसरे नंबर पर लाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि देश के कर्जे को घटाकर एवं महंगाई पर पूरी तरह नियंत्रण रखने का करिश्मा मोदी सरकार ने करके दिखाया है।
हमीरपुर से जारी एक सयुंक्त प्रेस विज्ञप्ति में जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनिल कौशल, प्रवक्ता अदर्शकान्त एवं जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने बजट एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का विरोध करने पर कांग्रेस को खूब खरी-खोटी सुनाई है। नरेन्दर ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद 70 वर्ष के इतिहास में अटल जी की सरकार को छोड़कर जितनी भी सरकारें आई उन्होंने कभी देश के किसानों के प्रति नहीं सोचा। जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से व्यापक पैमाने पर देश के किसानों के उत्थान के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं। केंद्र सरकार दिल संकल्प है कि 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करनी है। यही कारण है कि जब भी केंद्र सरकार ने बजट पेश किया वह कृषि उन्मुख होकर किसानों की भलाई करने वाला ही रहा। पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में इस बार कृषि के लिए लगभग तीन लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कृषि के लिए 16 सूत्री कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। पहली बार देश में कृषि उत्पादों को शीघ्र मंडियों तक पहुंचाने के लिए किसान रेल एवं किसान हवाई उड़ान की बात कही गई है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण इस देश में दशकों तक किसानों को उनके अधिकार नहीं दिए गए जब भी किसान ही हमारे देश के अन्नदाता है और हमारे कृषि प्रधान देश के रीड की हड्डी है। उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार किसानों की आय बढ़ाने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है तब से कांग्रेस पार्टी के लोग अपनी नालायकी को छुपाने के लिए बजट का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के लोगों को अपने किसानों विरोधी विचारधारा का रुख स्पष्ट करने को कहा है। पदाधिकारियों ने कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन कर कांग्रेस निर्लज्जता का सबसे बड़ा उदाहरण देश की राजनीति में प्रस्तुत कर रही है। पूरा देश जानता है जब भी देश में देश विरोधी तत्वों ने देश की शांति भंग करने की कोशिश की तब तक भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उसका विरोध किया है। लेकिन उतनी बार ही कांग्रेस के नेताओं ने उन देश विरोधी तत्वों की देश के गद्दारों की पैरवी की है और उनका साथ दिया है। यही कारण है कि जब देश के गद्दारों के विरुद्ध कोई बात कही गई तब कांग्रेस के लोग हमारे नेता का विरोध करने के लिए आगे हुए हैं। जिस से एक बात तो पूरी तरह स्पष्ट है कि कांग्रेस का हाथ देश के गद्दारों के साथ है तक कांग्रेस का देश विरोधी एवं किसान विरोधी चेहरा जनता के सामने आ चुका है।
इनाम का लालच देकर प्रदेश के भोले भाले लोगों को ठगने के मास्टरमाइंड बड़सर पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। पुलिस ने जाल बिछाकर ठगी के दो मास्टरमाइंड को दिल्ली व दो को हैदराबाद से पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा ठगी के आरोपितों को कोर्ट में पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। बताते चलें की पूरे प्रदेश में ऐसे ठगी के बहुत से मामले सामने आ चुके हैं। शातिर बीमा पॉलिसी रिन्यू करवाने, लक्की नम्बर निकलने पर लाखों रुपये का इनाम दिलवाने, गाड़ी इनाम में निकलने व अन्य कई प्रलोभन देने के बाद प्रोसेसिंग फ़ीस व अन्य नामों पर अपने खातों में पहले छोटी-छोटी राशी ट्रांसफर करवाते हैं। शक होने से पहले ही झांसे में लेकर बड़ी राशि पीड़ितों से हड़प ली जाती है। डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर का कहना है कि चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पांच दिनों का पुलिस रिमांड मिला है। उन्होनें लोगों से ऐसे ठगों के झांसे में न आने के अलावा ठगी के शिकार और लोगों से भी पुलिस में शिकायत दर्ज़ करवाने की अपील की है।
विकासखंड नादौन के किटपल सहित आसपास के अन्य गावों के लोग विद्युत के अघोषित कटों से परेशान हैं। स्थानीय लोगों सुरेंदर, विजय, महेश, जगदीश, ओम प्रकाश, विधीचंद सहित अन्य लोगों ने बताया कि गत कई दिनों से अक्सर सुबह 6:00 बजे लाइट चली जाती है तथा उसके बाद 10:00 बजे तक ही लाइट आती है। लोगों ने बताया कि करीब 4 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहती है। उन्होंने बताया कि इससे सबसे अधिक परेशानी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों तथा नौकरी पेशा करने वाली लोगों को हो रही है। लोगों ने बताया कि सुबह के समय हर किसी को अपने कार्यालय तथा विद्यार्थियों को अपने शिक्षण संस्थानों तक पहुंचने कि जल्दी रहती है, वहीं परीक्षाएं सिर पर होने के कारण स्कूली बच्चों को भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि विभाग द्वारा बिना किसी सूचना के यह कट लगाए जाने से परेशानी और भी बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान करवाया जाए। इस संबंध में विभाग के एसडीओ धनेटा रविंद्र शर्मा ने बताया कि तकनीकी कारणों से समस्या पेश आ रही थी, जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में समस्या का पूरा सावधान कर लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग का आग्रह किया है।
कांग्रेस सेवादल के हमीरपुर जिला संयोजक राजीव चोपड़ा ने शनिवार को भाजपा में शामिल होकर कांग्रेस को करारा झटका दिया है। हमीरपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा की मौजूदगी में राजीव चोपड़ा को विधिपूर्वक भाजपा में शामिल कर लिया गया। बलदेव शर्मा ने उन्हें भाजपा का पटका पहनाया और स्वागत किया। राजीव चोपड़ा ने भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस को त्यागने का फ़ैसला लिया है। जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही कांग्रेस के कुछ लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
थाना हमीरपुर के अंतर्गत गांव चलोखर का साहिल जिसकी उम्र 18 वर्ष रंग सांवला है । 22 जनवरी से वो घर से लापता है। साहिल के पिता अजीत कुमार ने थाना हमीरपुर में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनके अनुसार साहिल 22 जनवरी को नीली पेंट और काली जैकट पहन रखी थी। उसके पिता ने पुलिस से अपने बेटे साहिल को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है। अगर किसी को साहिल के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो हमीरपुर थाने में या दूरभाष नंबर 01972-224306 पर संपर्क करें।
बिलासपुर जिला में शिको काई कराते इंटरनेशनल इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त ब्रिज कराते अकैडमी के द्वारा शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल दसमल में कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन अकादमी के तकनीकी निदेशक सेंसाई बृजलाल चौहान व अन्य प्रशिक्षक कपिल गारला तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार शर्मा व अन्य प्रशिक्षकों की मौजूदगी में किया गया जिसमें 7 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया और ग्रेडिंग परीक्षा पास की । सेंसाई बृजलाल चौहान ने बताया की शिवानी, ऋषिका, विवेक राही, कर्तव्य ,अभिनव ठाकुर, वरुण शर्मा व अरुण कुमार ने येलो बेल्ट प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा के आयोजन का उद्देश्य लोगों में मार्शल आर्ट को बढ़ावा देना तथा बच्चों और युवाओं में शारीरिक स्वास्थ्य तथा शारीरिक क्षमता आत्मरक्षा और खेल के रूप में जागरूकता लाना रहा है । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार शर्मा जी ने बच्चों को सर्टिफिकेट और बेल्ट देकर सम्मानित किया तदोपरांत बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सबको बधाई दी संसाई बृजलाल चौहान ने अकादमी के सभी पदाधिकारी व बच्चों के अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए हंसी भारत शर्मा चीफ इंस्ट्रक्टर/एग्जामिनर एंड टेक्निकल निदेशक एस० के० के० आई० का भी आभार व्यक्त किया।
हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन हमीरपुर स्थित राजकीय डाॅक्टर राधा कृष्णा मैडिकल काॅलेज अस्पताल की कार्यप्रणाली को लेकर मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र सौंपेगा। संगठन हमीरपुर में एडवोकेट सुशील शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान इस सम्दर्भ में निर्णय लिया गया। बैठक में सदस्यों ने बताया कि मैडिकल काॅलेज अस्पताल की दशा क्षेत्रीय अस्पताल से भी बुरी है तथा मरीजों की तकलीफों को बढाने वाली है। वर्तमान में अस्पताल प्रशासन मरीजों को सुविधा प्रदान करने में पूरी तरह से नाकाम रहा है। संगठन के सदस्यों ने हैरानी प्रकट करते हुए कहा की कई बार ओपीडी में डाॅक्टर साढे तीन बजे के बाद मिलते ही नहीं है और अगर कोई डाॅक्टर बैठे भी हों तो मरीज अधिक न होने के बावजूद साढे तीन बजे के नई पर्चियां नहीं ली जाती हैं। सदंस्यों ने कहा कि मैडिकल काॅलेज के प्रोफैसर और सहायक प्रोफैसर्ज के ओपीडी में मरीजों को देखने की वयवस्था भी आईजीएमसी और टांडा मैडिकल काॅलेज की तर्ज पर मरीजों की जानी चाहिए। सदस्यों ने कहा कि कई बार यह भी देखने में आया है के आपात सेवा के दौरान के मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सको से चैक करवाए बिना ही रैफर कर दिया जाता है। इस तरह की वयवस्था को भी दुरस्त किए जाने की आवश्यक्ता है। संगठन के सदस्यों ने बताया कि हमीरपुर मैडिकल काॅलेज में दवाईयों के आबंटन के समय आधा-आधा घंटा कतारों में लगे मरीजों का जब नम्बर आता है तब चार बजे काउंटर बंद कर दिया जाता है। जबकि दवाई आबंटित किए जाने की गति अत्यंत धीमी है। संगठन द्वारा 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस मनाए जाने भी निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ सदस्य डीसी शर्मा की पुत्री के आकिस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया गया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनसुख पठानिया, महासचिव मनोहर लाल कानूनगो, पुरषोत्तम कालिया, सुरेंद्र कुमार धीमान, जीसी शर्मा, कोषाध्यक्ष युद्धवीर पठानिया, शंभु राम, एसके कौडा, हेम राज शर्मा भी उपस्थित थे।
हमीरपुर में नामी दूध कंपनियों का सब स्टैंडर्ड दूध और दूध उत्पाद पहुँच रहे हैं। ये नामी कंपनियाँ नगर के लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही हैं। यह ख़ुलासा खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा नामी दूध कंपनियों के दूध और दूध उत्पादों के सोमवार सुबह सैंपल भरने के बाद हुआ है। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने हमीरपुर नगर में पाँच सैंपल भरे जिनमें चार सैंपल घटिया पाए गये हैं। ग़ौरतलब है कि हमीरपुर नगर में कई वाहन पैकेट बंद दूध, दहीं और पनीर की सप्लाई देने सुबह ही पहुँच जाते हैं।इनमें सुपर, वीटा, कामधेनु प्रमुख हैं। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार सुबह इन वाहनों की जाँच की और दूध एवं पनीर के नमूने एकत्रित किए। कुल पाँच सैंपल में से चार सैंपल सब स्टैंडर्ड पाए गये। इस बारे में असिस्टेंट कमिश्नर अरुण चौहान ने बताया कि कुछ नामी कम्पनी के दूध को गाढ़ा करने के लिए उसमें सूक्रोज मिलाया पाया गया। इसी प्रकार पनीर की जाँच में पाया गया कि इसमें वसा की मात्रा उचित नहीं है। विभाग सैंपल लेने के बाद आगामी कार्यवाही कर रहा है।
विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर के मेधावी बच्चों को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पुरस्कारों से नवाजा। उन्होंने 14 लाख रुपये की लागत से निर्मित बास्केटबाल खेल मैदान व वोकेशनल लैब का भी उदघाटन किया। समारोह में बच्चों ने तेरी मिट्टी में मिल जावां गुल बन के मैं खिल जावां, कहते हैं हमको प्यार से इण्डिया वाले, पेश कर देश भक्ति की अलख जगाई वहीं पंजाबी गीत मैं कम धंधे सारे छड के तेरी बंग दा लैलां नाप पर भंगड़ा डाल कर सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। बच्चों ने नाटी पेश कर खूब वाहवाही लूटी और मुख्य अतिथि को नाटी पर अपने साथ नचाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। बच्चों को आर्शीवाद देते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य अवश्य निर्धारित करें और इसका कोई शार्टकट नहीं है। निरंतर अभ्यास और लगन से ही सफलता अर्जित की जा सकती है। उन्होेंने बच्चों से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि वह खेलकूद व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि बच्चे पर्यावरण को साफ रखने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। वह पर्यावरण की रक्षा के लिए जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं। प्रधानाचार्य मंजु ठाकुर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल की इस वर्ष अर्जित उपलब्धियों से मुख्यातिथि को अवगत करवाया। इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष रमेश चंद शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष सलोचना देवी, उपाध्यक्ष दीप बजाज, जिला परिषद सदस्य बीना कपिल, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अनिल सोनी, उप निदेशक उच्चतर शिक्षा जसवंत सिंह, एसएमसी प्रधान अंजना कुमारी, स्कूल स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जिला हमीरपुर से कुछ दूरी पर गांव गलोट बली में नाले के साथ एक नर कंकाल मिलने से पूरे इलाके मे सनसनी फ़ैल गई हैं। बताया जा रहा हैं कि यहां साथ लगते गांव से रोशन नाम का कोई व्यक्ति 3-4 साल पहले लापता हुआ था। अभी तक नर कंकाल की पुष्टि नहीं हो पायी ह कि क्या ये व्यक्ति वो ही हैं या कोई और। इस बात का पता फॉरेंसिक जांच के बाद ही चलेगा। यह कंकाल जहां पर पड़ा मिला वहां पर एक बोरा भी पड़ा था। जिससे ये भी मालूम हो रहा हैं कि शायद किसी ने इस व्यक्ति को मार कर फेंका दिया था। जंगली जानवरों और कुतों ने इसे बाहर निकाला होगा। फिलहाल अब तक ये भी पुष्टि नहीं हो पायी हैं कि क्या ये मर्डर है या आत्म हत्या का मामला है। इस में बारे पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहां कि यह कंकाल जहां मिला हैं वे साथ लगते गांव से ही हैं। पुलिस टीम मौक़े पर पहुंच कर छानबीन कर रही हैं। लेकिन इसकी जांच फॉरेंसिक टीम ही कर पाएगी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा ने पिछले कल सुजानपुर विधानसभा के ऊहल-भटेड़, ऊटपुर, चारियां दी धार, कक्कड तथा खनौली ग्राम पंचायत के क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को सुना। डोगरा ने पत्रकारों को बताया कि सबसे ज्यादा समस्या हर पंचायत के लोगों को सड़क मार्ग के खराब होने से थी। इसलिए उन्होंने सड़क मार्ग का निरिक्षण हर जगह किया तो पाया के खनौली से कक्कड मार्ग एकदम क्षतिग्रस्त है तथा कक्कड बस अड्डा से लेकर कैंटीन बाज़ार तक, उसके बाद छम्ब मोड़ से थले स्कूल के पास तक सड़क खराब व जगह-जगह खड्डे पड़ चुके हैं। इसी तरह गाहरा से ऊटपुर आईटीआई और आईटीआई से पशु औषधालय तथा पशु औषधालय ऊटपुर से लेकर मेन बाज़ार तक सड़क बिल्कुल खराब है। डोगरा ने आगे जानकारी देते हुए कहा के भटेड़ से कलोह तक का मार्ग चढाई पर सारा खराब है और संकरा भी। डोगरा ने कहा की भटेड़ पहुंचने पर भटेड़ निवासियों ने सड़क के धंसने की बात उन्हें बताई और वह तुरंत ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर देखा तो पाया की जिस मेन रोड़ से तकरीबन बीस- तीस सवारी बसें हमीरपुर से कक्कड की ओर वाया टौणीदेवी से आती और जाती हैं और तकरीबन 200 से जादा छोटे बड़े अन्य वाहन रोजाना आते जाते हैं, वह सड़क बीचों-बीच से धंस चुकी है और बाकायदा लोक निर्माण विभाग ने उस पर निशान लगा कर दोबारा दीवार लगाने ( नंबर सहित री-वॉल ) एक साल पहले ही लिख दिया था। बावजूद इसके अभी तक वहां सुरक्षा दीवार और नई सड़क का निर्माण विभाग ने नहीं किया। डोगरा ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि पिछले साल टौणीदेवी के झोखर में एक कार हादसा हुआ था वहां भी अभी तक ना तो कोई साइन बोर्ड लगा और ना ही सुरक्षा की दृष्टि से कोई कदम विभाग ने उठाया है और अब एक साल से भटेड़ की चढाई पर धंसी हुई सड़क पर निर्माण ना करके क्या विभाग और प्रशासन एक नए हादसे का इंतजार कर रहा है। डोगरा ने जिला प्रशासन से सवाल किया है के विभाग के अधिकारी और जिले के आला अधिकारी केवल टौणीदेवी उप-मंडल या तहसील कार्यालय तक चक्कर काट कर चले जाते हैं कभी उन्होंने उसके आगे जा कर भी देखा है कि इलाके का हाल क्या है। अगर जिले के आला अधिकारी टौणी देवी से कक्कड की ओर के दौरा करते तो उन्हें पता चलता के कैसे हर मोड़ पर काम के बाद विभाग ने मिट्टी के बड़े ढेर छोड़ दिए और कच्ची सडकों पर पड़े गड्ढों को भरा तक नहीं। इस विषय पर संज्ञान लेते हुए रविन्द्र सिंह डोगरा ने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिख कर भटेड़ की धंसी हुई सड़क को तुरंत प्रभाव से ठीक करने को पत्र लिख कर कहा है और उसकी प्रति जिलाधीश हमीरपुर तथा मुख्य अभियंता हमीरपुर को भी प्रेषित कर दी है।
कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि प्रचंड बहुमत व प्रचंड जनादेश हासिल करने वाली बीजेपी के मोदी राज में देश लोकतंत्र की स्थिति में 13 साल के सबसे निचले स्तर पर जा पहुंचा है। कश्मीर नागरिकता कानून के चलते डेमोके्रसी इंडेक्स में भारत 10 स्थान नीचे आया है जो कि भारत जैसे बड़े देश के लिए निश्चित तौर पर चिंता की स्थिति है। राणा ने कहा कि द इकॉनोमिस्ट इंटेलिजेंट यूनिट 2019 के लिए जारी डेमोक्रेसी इंडेक्स में भारत के लोकतंत्र को त्रुटिपूर्ण करार दिया गया है। जिसका मुख्य कारण देश में नागरिक स्वतंत्रता का हनन माना जा रहा है। यह डेमोक्रेसी इंडेक्स 165 आजाद देशों और 2 क्षेत्रों में लोकतंत्र की मौजूदा स्थिति का खाका पेश कर रही है। रिपोर्ट को ध्यान से पढऩे पर पता चलता है कि डेमोक्रेसी इंडेक्स की वल्र्ड रैंकिंग में 10 स्थान गिर कर देश अब 51वें पायदान पर लुढ़क चुका है। डेमोक्रेसी इंडेक्स में कुल अंकों के आधार पर देशों को 4 प्रकार के शासन में वर्गीकृत किया जाता है। इस श्रेणी में पूर्ण लोकतंत्र बहाल करने वाले देशों को 8 अंक त्रुटिपूर्ण को 6 या 6 से ज्यादा अंकों की श्रेणी में शुमार किया जाता है। जबकि सत्तावादी शासन वाले देशों को 4 या उससे कम अंकों की श्रेणी में शामिल किया जाता है। राणा ने कहा कि पहला डेमोके्रसी इंडेक्स 2006 में जारी हुआ था तब भारत का स्कोर 7.68 था। जबकि 2019 में यह स्कोर 6.9 तक सिकुड़ चुका है। जबकि 2014 में जब एनडीए की सरकार बनी थी तब यह अंक 7.92 पर था। राणा बोले कि शिक्षाविद व चिंतक डेमोक्रेसी इंडेक्स की इस गिरावट को नागरिकों की स्वतंत्रता के गिरते स्तर को जिम्मेदार मान रहे हैं। कश्मीर से धारा 370 हटाने और देश में नागरिकों की भावनओं के विपरित जबरन नागरिकता संशोधन कानून लागु करने को डेमोक्रेसी स्कोर की गिरावट का मुख्य कारण मान रहे हैं। सरकार के अहम और दंभ भरे फैसलों ने आम नागरिक की आजादी पर पहरा लगाया है। जिस कारण से अताताई शासन की तरह सरकार के खिलाफ बोलने वालों में खौफ व नफरत का माहौल पनपा है। जो कि देश के लिए दुर्भाग्य पूर्ण है। राणा ने कहा कि मोदी राज में सरकार एक इवेंट की तरह चल रही है। जिसके तयशुदा टाग्रेट के चलते नागरिकों के अच्छे बुरे का किसी को कोई होश नहीं है और अब स्थिति यह बन रही है कि प्रचंड जनादेश देने के बावजूद आम आदमी उसी सरकार खौफजदा है।
प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में प्रदेशभर के मंदिरों का सबसे बेहतरीन लंगर भवन तैयार हो गया है जिसे श्रद्धालुओं के लिए मार्च महीने में लोकार्पित किया जाएगा। बता दे मंदिर ट्रस्ट दियोटसिद्ध द्वारा लगभग 10 करोड़ रूपए की लागत से यह लंगर भवन बनाया गया है जो प्रदेश के सभी सिद्ध पीठों व् शक्तिपीठों के लंगर भवनों के मुकाबले सबसे बेहतरीन साबित होगा। इस भवन को बीएसएनएल कम्पनी द्वारा बनवाया जा रहा है। ग्राउंड फ्लोर पर पेवर ब्लॉक्स लगाने का काम चला हुआ है। अपने निर्माण के अंतिम चरण में पहुंचे इस लंगर भवन की भव्यता तथा सुविधाओं के चलते देवभूमि के अन्य मंदिरों के मुकाबले दयोटसिद्ध मंदिर न्यास कार्यालय भवन श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगा। बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास द्वारा इसके निर्माण पर अभी तक 9 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं तथा इसको भविष्य की जरूरतों को मद्देनजर रखकर तैयार किया गया है। इसके निर्माण कार्य को श्रद्धालु हित में जल्द मुकम्मल करने के लिए मंदिर न्यास के चेयरमैन व् एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने विशेष रुचि दिखाकर अपनी टीम सहित सकारात्मक तरीके से सहयोग प्रदान किया जिनके फलस्वरूप इसके अंतिम चरण का कार्य निर्माण के पहले चरणों के मुकाबले काफी तेजी से हो रहा है ।ग्राउंड फ्लोर पर पावर ब्लॉक्स का कार्य किया जा रहा है। न्यास अध्यक्ष प्रदीप कुमार के प्रयासों का परिणाम है कि अब यह लंगर भवन श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए लगभग पूरी तरह तैयार हो चुका है और चैत्र मेले से पहले भव्य लंगर भवन श्रद्धालुओं को लोकार्पण किया जाएगा। लंगर के इस भवन को न्यास ने मल्टीपर्पज तरीके से तैयार करने की कोशिश की है ताकि लंगर की सुविधा के अलावा श्रद्धालुओं को इसका और भी लाभ मिल सके। मल्टीपर्पज भवन के तौर पर बनाने के लिए न्यास के वास्तुकार जोगिंदर काव्य ने इसे इस तरह डिजाइन किया है कि लंगर की सुविधा के अलावा इसमें श्रद्धालुओं को रात्रि विश्राम के ठहरने के लिए भी सुविधा मिल सके। इसके लिए 5 मंजिला इस भवन में लिफ्ट की सुविधा प्रदान की गई है। इस भवन की तीन मंजिलों में मंदिर न्यास के लगभग 800 लोगों के ठहरने की भी सुविधा मुहैया करवाई गयी है जिसमें चार बड़े हॉल, दो वेटिंग रूम व् स्वागत कक्ष बनाया गया है इसके अलावा इसके ग्राउंड फ्लोर पर मंदिर के कर्मचारियों के वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा भी की गई है जिसमें लगभग एक साथ ३५ से 40 गाड़ियां पार्किंग की जा सकती हैं। पार्किंग के अलावा चार मंजिलों में से एक मंजिल पर एक हजार लोगों को भोजन परोसने की व्यवस्था तथा इसकी तीन मंजिला पर लगभग 800 लोगों के ठहरने की सुविधा से लैस किया गया है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था मुहैया करवाने के उद्देश्य से निर्मित किए गए इस लंगर भवन में एक साथ लगभग 1000 श्रद्धालु लंगर खा सकेंगे। पूर्व में मंदिर न्यास के पुराने भवन में लगभग 400 लोगों के एक साथ लंगर खाने की व्यवस्था थी लेकिन अब इसकी क्षमता को ढाई गुना से अधिक किया गया है। पांच मंजिला निर्मित इस भवन में हर एक मंजिल को श्रद्धालुओं को लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से निर्मित किया गया है लंगर को दूसरी मंजिल में परोसा जाएगा जिसमें एक हॉल निर्मित है इसमें 800 लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता है। बुजुर्गों अथवा ऐसे व्यक्तियों के लिए जो जमीन पर नहीं बैठ सकते हैं उनके लिए डाइनिंग टेबल की व्यवस्था भी की गई है। इसी मंजिल पर एक पैंट्री भी बनाई गई है। लंगर की रसोई से भोजन तैयार होने पर पैंट्री में लाकर वितरण के लिए रखा जाएगा तथा पैंट्री से ही भोजन को मेन हॉल व डायनिंग हॉल में वितरित किया जाएगा। इसी मंजिल पर लंगर खाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रतीक्षा कक्ष का भी निर्माण किया गया है ताकि भीड़ होने पर श्रद्धालु वेटिंग रूम में बैठकर लंगर खाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को बेहतर लंगर सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से न्यास द्वारा लगभग 9 करोड़ 70 लाख की लागत से लंगर भवन का निर्माण किया गया है जिसमें एक साथ 1000 श्रद्धालु लंगर खा सकेंगे। इस भवन में लिफ्ट, पार्किंग, ठहरने के लिए कमरे, बुजुर्गों के लिए बड़ा डाइनिंग टेबल व् स्वागत कक्ष समेत कई तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। इसका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है तथा इसे मार्च तक श्रद्धालुओं को लोकार्पण किया जाएगा। प्रदीप कुमार चेयरमैन मंदिर न्यास बॉक्स लंगर भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है तथा इसके निर्माण के पूरा होने पर श्रद्धालुओं के लिए यह भवन बहुत सुविधाजनक साबित होगा। बीएसएनएल कम्पनी द्वारा इस भव्य लंगर भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसमें बाबा बालक नाथ के भक्त रात्रि ठहराव भी कर सकेंगे। इसमें मौजूद सुविधाओं के हिसाब से यह लंगर भवन प्रदेश के अन्य मंदिरों के भवनों की अपेक्षाकृत सबसे आधुनिक व् भव्य साबित होगा।
नादौन के मानपुल गांव में नादौन पुलिस ने एक स्कूटरी से 12.19 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में पुलिस ने स्कूटर सवार दो युवकों पर मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी प्रवीण राणा की अगुवाई में पुलिस टीम ने मानपुल गांव के निकट नाका लगा रखा था। इस दौरान पुलिस ने नादौन की ओर आ रही स्कूटरी नंबर एचपी 22-7083 पर सवार दो युवकों को निरीक्षण के लिए रोका। जब पुलिस ने युवकों से दस्तावेज मांगे तो दोनों घबरा गए। उसके बाद पुलिस ने स्कूटी की तलाशी ली तो उसकी डिग्गी में रखी 12.19 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने स्कूटर सवार विपन व हितेश निवासी गांव खगल नजदीक कमलाह पर मामला दर्ज कर लिया। पुष्टि करते थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है।
फ़र्ज़ी वेबसाइट बनाकर लोगों से लॉटरी और इनाम के रूप में लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को हमीरपुर पुलिस ने गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को 24 जनवरी तक पुलिस रिमांड में रखा जाएगा। इस दौरान उनसे कड़ी पूछताछ होगी। इस फ़र्ज़ी वेबसाइट का मास्टरमाइंड संदीप कुमार पहले से ही हैदराबाद में अरेस्ट है। बड़सर पुलिस की एक टीम इसे हमीरपुर लाने के लिए हैदराबाद रवाना हो गयी है। बड़सर थाना में दर्ज एफआईआर नंबर 106/2019 के तहत दो व्यक्तियों तौसीफ अहमद और विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वे 24 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर रहेंगे। ये दोनों व्यक्ति ऐसी वेबसाइटें बना रहे थे जिनका इस्तेमाल पीड़ितों को लुभाने के लिए किया जा रहा था। इस मामले में एक वेबसाइट में सोम दत्त निवासी सोहारी ( बड़सर) से 14 लाख 42 हज़ार रुपये लॉटरी के नाम पर ठग लिए गये। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि साईबर क्राइम से बचने के लिए पुलिस द्वारा समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। किसी भी इनाम या लॉटरी के लिए झाँसे में न आयें। फ़िलहाल पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है। मास्टर माइंड को भी शीघ्र हैदराबाद से हमीरपुर लाया जा रहा है।
हमीरपुर जिला के कदरीयाना गांव में 25 वर्ष के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने घर में ही फंदा लगा लिया। युवक की पहचान पंकज शुक्ला पुत्र राम सिंह शुक्ला गांव कदरीयाना जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि युवक कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। हमीरपुर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और आगे की छानबीन जारी है।
सुजानपुर से 2 किलोमीटर पीछे हमीरपुर मार्ग पर शिक्षकों की गाड़ी की वोल्वो बस से टक्कर हो गई। घटना सुजानपुर से 2 किलोमीटर पीछे हमीरपुर मार्ग पर नहोली पुल के नजदीक हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभालते हुए गाड़ी में सवार घायलों को स्वास्थ्य केंद्र सुजानपुर पहुंचाया जहां उन्हें प्रथम उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है। वहीं दुर्घटना में शिकार हुई वोल्वो बस भी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों का समझौता करवा दिया है।
जिला हमीरपुर के मुख्य गांधी चौक पर जगोता करियाने की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात को दुकान बंद करने के बाद दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण दुकान में रखा सामान जुलस गया, जैसे ही अग्निशमन विभाग को सूचना मिली तो जल्दी से मौक़े पर पहुंच कर आग को नियंत्रित किया। वहीं आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से करीब एक लाख तक का नुक्सान बताया जा रहा है। इस बारे में दुकान मालिक राजेंद्र जगोता ने कहा की आग लगने से दुकान का बहुत नुक्सान हुआ है। इसमें करियाने का सम्मान था,सब जल गया है।
उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को हमीर भवन में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विभागों से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद हमीरपुर गृह कर संकलन में और तेजी लाए, ताकि राजस्व में बढ़ोतरी हो सके। इसके अतिरिक्त शहर में जिन स्थलों पर स्ट्रीट लाईटों की मांग आई है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। स्ट्रीट लाईटों के उचित रखरखाव व संचालन के लिए भी व्यवस्था को और सुदृढ़ करें। उपायुक्त ने कहा कि जिला में बेसहारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहा है। उन्होंने टौणी देवी में खुले में घूम रहे सांडों के कारण लोगों को हो रही परेशानी से तत्काल राहत प्रदान करने के निर्देश पशुपालन विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि विभाग ऐसे पशुओं को नियंत्रित कर उन्हें गौ सदनों में पहुंचाने की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे। इस अवसर पर जिला में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। उपायुक्त ने इसके लिए विभिन्न विभागों से आपसी समन्वय स्थापित करने और जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत करने का भी आग्रह किया, ताकि भूमि की उपलब्धता सहित अन्य मुद्दों को सुलझाया जा सके। नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए पुलिस-प्रशासन में बेहतर तालमेल बनाने तथा इसके लिए एक कार्य योजना तैयार करने पर भी बल दिया गया। बैठक में खनन, कल्याण विभाग, परिवहन, वन विभाग, शिक्षा व कृषि सहित अन्य विभागों से संबंधित मदों पर भी चर्चा की गयी। समीक्षा बैठक में सहायक आयुक्त राजकिशन, उपमंडलाधिकारी (ना.) सुजानपुर शिल्पी बेक्टा, हमीरपुर डॉ. चरंजी लाल, पुलिस उप अधीक्षक रेनू शर्मा सहित सभी विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
मां ज्वाला के थे परम भक्त, ध्यानू ने तोड़ा था अकबर का अंहकार मां ज्वाला के परम भक्त के रूप में जाने वाले ध्यानू भक्त का समाधि स्थल इतिहास के पन्नो में शायद खो सा गया है। जिले के नादौन कस्बे में ब्यास नदी के किनारे ध्यानू भक्त ने अपना अंतिम समय गुजारा था और करीब 20 साल तक भक्ति की थी। बता दें कि जिस स्थान पर भक्त ध्यानू ने समय गुजारा था उसी जगह पर ध्यानू भक्त की समाधि सैकड़ों साल पहले बनाई गई थी, लेकिन आज के समय में ध्यानू भक्त की समाधि खंडहर में तब्दील होती जा रही है। यह स्थान भी अब गुमनामी के अंधेरे में डूब रहा है। बड़ी विडंबना है कि माता ज्वाला के परम भक्त ध्यानू की समाधि स्थल सैकड़ों वर्षों से दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। इस ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल की सुध लेने तक के लिए कोई आगे नहीं आया। हालांकि कुछ साल पहले ध्यानू भक्त ट्रस्ट द्वारा मंदिर के लिए जीर्णोद्धार के लिए प्रयास किए गए, लेकिन सरकार और प्रशासन के सहयोग के बिना यह प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है. कौन है ध्यानू भक्त? मां ज्वाला के चरणों में अपना सिर काटकर भेंट करने वाले भक्त ध्यानू का जिक्र आते ही मुगल सम्राट अकबर का शासन याद आ जाता है। उस समय सम्राट अकबर ने ध्यानू भक्त की भक्ति की परीक्षा लेते हुए मां ज्वाला का अपमान किया था, जिस पर मां ज्वाला ने अकबर का अंहकार तोड़ा था। मां ज्वाला के भक्त ध्यानू का नाता हिमाचल के हमीरपुर जिले के नादौन कस्बे से जुड़ा हुआ है। संतों के साथ बिताया था अंतिम समय नादौन में भक्त ध्यानू ने अपने अंतिम समय में संतों के साथ बिताया और नादौन में ही रहकर माता तारा रानी की कथा की रचना की थी, जिसका गुणगान आज भी माता के जागरण के समय होता है. माता तारा रानी की कथा के बिना कोई भी जागरण संपन्न नहीं होता है। ध्यानू भक्त ट्रस्ट के चेयरमैन रमेश चंद गोस्वामी ने बताया कि ध्यानू भक्त की समाधि स्थल की दशा को सुधारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
सामाजिक संस्था यूथ एंपावरमेंट सोशल सर्विस, यस हिमाचल द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 1000 से अधिक युवाओं एवं खिलाड़ियों को नशे के खिलाफ बतौर " ब्रांड एंबेसडर" कार्य करने की शपथ दिलाई गई है। यह बात यस, हिमाचल की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में युवाओं को नशे के खिलाफ बतौर एंबेसडर कार्य करने की शपथ दिलाते हुए बतौर मुख्य वक्ता मौजूद पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव रहे नरेंद्र अत्री ने मौजूद युवा एवं स्थानीय जनमानस को संबोधित करते हुए कही। नरेंद्र अत्री ने कहा, 'यह सही है कि सरकारी स्तर पर ड्रग माफिया पर नियंत्रण करने के लिए, राष्ट्रीय की युवा शक्ति को नशे के जहर से बचाने के लिए निरंतर प्रयास जारी है परंतु इस सत्य को भी अस्वीकार नहीं किया जा सकता कि राष्ट्र विरोधी लोग निरंतर हमारे देश की युवा शक्ति को क्षीण करने के लिए नशे रूपी जहर को गाँव-गाँव में फैलाने में लगे हुए हैं। अतः ऐसे में यह आम जनमानस की जिम्मेवारी बन जाती है की सभी सामूहिक तौर पर, सामाजिक तौर पर प्रयास कर इस बात को सुनिश्चित करें कि हमारे युवाओं की ऊर्जा का दोहन सही दिशा में हो, युवा नशे से दूर रहें, युवा निरंतर खेल के मैदान में जाकर खुद को शारीरिक और मानसिक तौर पर सशक्त बनाए ताकि आने वाले जीवन की चुनौतियों का दृढ़ता पूर्वक सामना करते हुए राष्ट्र, समाज के काम में आते हुए जीवन में आगे बढ़े। इस मौके को संबोधित करते हुए नरेंद्र अत्री ने यस हिमाचल द्वारा प्रदेश स्तर पर चलाए हुए इस अभियान की प्रशंसा की एवं संस्था के पदाधिकारियों को बधाई दी। समाजिक संस्था यस हिमाचल के प्रवक्ता सुभाष ठाकुर ने बताया की संस्था ने अभी तक धर्मपुर के घरभासडा, हमीरपुर, सुजानपुर, शिमला आदि क्षेत्रों में अभियान के तहत कार्यक्रम किए हैं एवं आने वाले समय में प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ जमीनी स्तर पर इस अभियान को तेज़ किया जाएगा। इस मौके पर संस्था यस के खेल कूद विभाग के प्रदेश प्रभारी नरेश राणा कार्यक्रम संयोजक उपेंद्र चौहान, मनोज वर्मा नितिन ठाकुर राकेश शर्मा दीपक शर्मा कमलेश कुमार रितिक पठानिया सहित लगभग 200 युवा मौजूद रहे।
स्थानीय पुलिस ने एमबी एक्ट के तहत अनेकों वाहनों की जांच की ।वहीँ शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में पुलिस ने 3 वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगामी कार्रवाही अमल में लाई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने 4 वाहन चालकों के ओवर लोडि़ंग के चालान काटे हैं और माईनिंग एक्ट के तहत 2 वाहन चालकों के चालान काटे हैं। एसएचओ प्रवीण राणा ने वाहन चालकों को चेताया कि वह ट्रैफिक नियमों का उलंघन न करें अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
पुलिस ने जलाड़ी में स्थित एक ढावे से 11 बोतल देशी शराब ऊना न०1 की बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जगजीत सिंह के ढावे पर छापा मारा तो छापे के दौरान ढावे से 11 बोतल शराब की बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने बूण में एक दुकान से 3 बोलत शराब की पकड़ी हैं। मामलों कि पुष्टि करते हुए एसएचओ प्रवीण राणा ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिला हमीरपुर में नाबालिग द्वारा पीएनबी के एटीएम को तोड़ने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। बैंक के ब्रांच ऑफिसर की शिकायत पर हमीरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई में जुट गई है। बता दें की बैंक कर्मचारी ने मामले की शिकायत हमीरपुर पुलिस में कर दी हैं। उन्होंने बताया कि बाड़ी मंदिर तहसील टोणी देवी जिला हमीरपुर के रहने वाले 16 वर्षीय एक लड़के ने कैहरवीं में लगे पीएनबी के एटीएम को तोडऩे की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज से इस बात की जांच की गई। वही हमीरपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर छह की राम गली में आइपीएच विभाग की कोताही के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आईपीएच विभाग की पाइपों का जाल निकासी नालियों में बिछ गया है, जिससे सफाई करने में भी दिक्कत पेश आ रही है। स्थानीय निवासी कुलदीप कुमार ने कहा कि निकासी नाली में आईपीएच विभाग ने पाइपों का जाल बिछा दिया है, इससे यहाँ पर सफाई करना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय पार्षद अश्वनी कुमार ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को बताने के बाद भी समस्या पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस बारे में फिर से विभागीय अधिकारियों को बताया जाएगा, ताकि यहाँ पर सफाई की जा सके । पाइपों के जाल को हटाकर यहाँ पर एक मोटी पाइप लाइन बिछाने के बारे में बात की जाएगी। इन निकासी नालियों में लंबे समय से सफाई नहीं हो सकी है, जबकि स्थानीय लोग कई बार आईपीएच विभाग और नगर परिषद से इस बारे में शिकायत कर चुके हैं। वार्ड में सैकड़ों लोग रहते हैं, इसके बावजूद लोगों के स्वास्थ्य को ताक पर रखकर विभागीय अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं।
जिला भाजपा के नवनियुक्त महामंत्री अभयवीर सिंह लवली ने मंगलवार को भोरंज विस क्षेत्र में स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी से भेंट करके आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर भोरंज भाजपा मंडल के समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। लवली ने आशीर्वाद प्राप्त करते हुए अपनी जिम्मेवारियों को बाखूवी निभाने का वायदा किया। इस अवसर पर भोरंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा अभयवीर सिंह लवली को बधाई दी गई एवं स्वागत किया गया। इस दौरान युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से लवली का स्वागत किया और मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर भाजपा पार्टी, वरिष्ठ नेताओं व लवली के पक्ष में नारे भी खूब गूंजे। वहीं, इस मौके पर विधायक कमलेश कुमारी ने अभयवीर लवली को पार्टी में नई जिम्मेवारी मिलने पर बधाई दी एवं आशा व्यक्त की कि वे अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाएंगे। विधायक ने कहा कि आगामी जिम्मेवारियों को निर्वहन करने के लिए आज से ही जुट जाएं, ताकि पार्टी को सुदृढ़ किया जा सके। इस मौके पर जिला भाजपा महामंत्री अभयवीर सिंह लवली ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे एवं अपने कर्त्तव्यों का निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने समस्त भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का उनकी नियुक्ति के लिए आभार प्रकट किया है। लवली ने भोरंज भाजपा का स्वागत करने हेतु धन्यवाद किया एवं कहा कि अपनी जिम्मेवारियों को निभाने के लिए तैयार हो जाएं, आने वाला समय चुनौतियों से लड़ने का है, भाजपा को सुदृढ़ करने में अपना योगदान सुनिश्चित करें। इस मौके पर जिला भाजपा सचिव ऐडवोकेट संजीव के अतिरिक्त शशि चंदेल, सुनील चंदेल, विकास कानव व अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व युवा वर्ग उपस्थित रहे।
हमीरपुर जिला के उपमडल भोरंज में जुआ खेल रहे लोगों से 26,590 रूपये बरामद करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जुए की फड़ पर छापेमारी के दौरान पकड़े गए लोगों में सुनील कुमार, विपन कुमार, संजीव कुमार, कुलवंत सर्वजीत जो जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने तलाशी के दौरान इन चारों से करीब 26,590 रूपये बरामद किए है। जुआ एक ऐसा खेल है जिसमे युवक भी इसकी चपेट में आ रहे है और पैसा जुए में गवाने के साथ वे अपने नशे में पैसो के लिए कुछ भी कर देते है औऱ चोरी करने, हत्या करने जैसे जुर्म को अंजाम दे देते है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज़ कर चालान किया है।
जिला हमीरपुर के उपमंडल में नादौन के गांव बटहाली में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक की पहचान जोगिंदर सिंह पुत्र गंगाराम आयु 35 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति ने इससे पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी । पुलिस ने बताया कि मृतक जोगिंदर सिंह ने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्मदाह कर लिया है। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है । जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ने इसकी पुष्टि की है।
उपमण्डल बड़सर के अंतर्गत हुए सड़क हादसे में एक युवा की जान चली गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमन कुमार 21 सपुत्र भोलेनाथ गांव नेरी बाइक पर बड़सर से जोड़े अम्ब की तरफ़ जा रहा था। जोड़े अम्ब से पहले ही शांति पुल के समीप ऊना नम्बर के ट्राले के साथ बाइक की ज़ोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान युवक का सिर शीशे के साथ टकराने से बुरी तरह से जख्मी हो गया। हादसे के दौरान सड़क चलते राहगीरों ब ग्राम प्रधान की मदद से उसे बड़सर अस्पताल पहुंचाया गया। उसके बाद एम्बुलेंस के माध्यम से उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रैफर किया गया। डॉक्टरों द्वारा युवक का परीक्षण करने के उपरांत उसे गम्भीर स्थिति में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया। लेकिन युवक नें जख्मों की ताव न सहते हुए ऊना के पास ही रास्ते में दम तोड़ दिया। ट्राला चालक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।
नादौन में ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र सिंह पुत्र बंता सिंह आयु 30 वर्ष निवासी भदरू डाकघर धनेटा आज वीरवार को किसी काम से ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे कि अचानक बड़ोह कांगू के पास ट्रैक्टर पलटने से उनकी मृत्यु हो गई है। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और छानबीन की जा रही है।
राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत हमीरपुर जिला में सीटू के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान मज़दूरों ने भोटा चौक से गांधी चौक तक केंद्र सरकार की मज़दूर विरोधी नीतियों के खिलाफ रैली निकाली व जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में मनरेगा मजदूरों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एलआईसी वर्कर समेत विभिन्न मजदूर संगठनों ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। श्रम कानूनों को खत्म करने के खिलाफ यह विरोध रैली निकाली गई। सीटू के राष्ट्रीय महासचिव कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि देश में केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल का हमीरपुर जिला में व्यापक असर देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यतः 8 श्रेणियों में केंद्र सरकार के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहा है और इसमें सीटू यूनियन प्रमुख है। मोदी सरकार 100 दिन के रोजगार गारंटी एक्ट को खत्म करने में जुटी है। कल्याण बोर्ड खत्म कर उसके पैसे को प्रधानमंत्री कोष में जमा करवाने की बात की जा रही है। बता दें कि विभिन्न मजदूर संगठनों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। बारिश के बावजूद भी भारी संख्या में लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। हालांकि हमीरपुर बाज़ार की अगर बात की जाए तो यहां पर दुकानें खुली ही नज़र आई। इस प्रदर्शन के दौरान सीटू के राष्ट्रीय राज्य और जिला स्तर के पदाधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया।
सोमवार को पुलिस लाईन्स हमीरपुर में संयुक्त सलाहकार व कल्याण समिति तथा अपराध समीक्षा बैठक हुई। बैठक में ज़िला के सभी राजपत्रित अधिकारियों तथा 60 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया। आरम्भ में पुलिस अधीक्षक, जिला हमीरपुर ने वर्ष 2019 में हमीरपुर पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम व उन पर अंकुश लगाने तथा यातायात व्यवस्था विनियमन में प्रदर्शन व कार्यप्रणाली को संतोषजनक बताया। हमीरपुर के सभी थाना प्रभारीयों, पुलिस चौकी प्रभारीयों तथा कर्मचारियों को वर्ष 2020 में प्रभावी, बेहतरीन व पेशेवर पुलिसिंग से कार्य करने के दिशा निर्देश जारी किये तथा इस बैठक में वर्ष 2020 के लिए सब को लक्ष्य उन्मुख कार्य निर्धारित किए गए। थाना प्रभारीयों व पुलिस चौकी प्रभारीयों को किरायदारों व घरेलू नौकरों का चरित्र सत्यापन व जांच को प्राथमिकता के आधार पर करने के दिशा निर्देश जारी किये। सभी को अपने- अपने क्षेत्र में होटलों बारों को प्राथमिकता के आधार पर नियमित रूप से चैक करने के विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए। ओवरस्पीड व लापरवाही से ड्राइविंग करने से होने वाली सड़क दुर्घटना के मामलों में कमी लाने के लिए दिशा निर्देश जारी किये। जिला के सभी राजपत्रित अधिकारीयों व थाना प्रभारीयों को छात्र पुलिस कैडेट योजना के तहत स्कूलों का दौरा करने और लेक्चर देने के आदेश हुए, व थाना प्रभारीयों व पुलिस चौकी प्रभारीयों को अपने-अपने क्षेत्र में गश्त को बढाने तथा नियमित नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध सामान वस्तुओं की गहराई से जांच करने के दिशा निर्देश जारी किए एवं अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को अपने मकानों के परिसरों में सुरक्षा की दृष्टि से सी०सी०टी०व० लगाने के लिए जागरुक करे व इस संदर्भ में लोगों से मिल कर चर्चा करें। युवा पीढ़ी को नशीले व मादक पदार्थों के कुप्रभावों से बचाने के लिए मादक पदार्थ विक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाएं तथा कड़ी कानुनी कार्यवाही करें। आम जनता से अपने मोबाईल में ड्रग-फ्री हिमाचल ऐप इंस्टॉल करने का अनुरोध करें व लोगों को जागरुक करें कि ड्रग-फ्री हिमाचल ऐप के माध्यम से सूचना देने वाले की जानकारी पूरी तरह से गुप्त रहेगी। उक्त ड्रग-फ्री हिमाचल ऐप को सभी प्ले स्टोर से अपने फोन में फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश हेड मास्टर कैडर ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से मुलाकात कर जल्द से जल्द प्रधानाचार्य पदोन्नति सूची जारी करने की मांग उठाई है । प्रदेश भर के 317 स्कूलों में प्रधानाचार्य के पद खाली चल रहे हैं और पिछले 14 महीने से वरिष्ठता सूची शिक्षा विभाग की तरफ से जारी नहीं की गई है, जिस कारण इन स्कूलों में रिक्त पदों के चलते बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष विजय गौतम की अध्यक्षता में एसोसिएशन के पदाधिकारी सुरेश भारद्वाज से मिले और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर हमीरपुर जिला के प्रधान दिले मोहम्मद वरिष्ठ उपाध्यक्ष हमीरपुर संजीव चोपड़ा, मनोज परिहार और नंदलाल उपस्थित रहे। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय गौतम ने कहा कि मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। 317 स्कूल बिना प्रधानाचार्य के प्रदेश भर में चल रहे हैं । 95 स्कूल मुख्य अध्यापकों के बिना चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का सत्र अंतिम दौर में है और दो माह के बाद बच्चों के परीक्षा प्रस्तावित है। शिक्षा मंत्री से इन रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग उठाई गई है । वहीं, इस बारे में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का कहना है कि मामला अदालत में है। उन्होंने कहा कि कोर्ट से स्टे हटते ही विभाग सूची जारी कर देगा। बता दें कि प्रधानाचार्य की पदोन्नति और नियुक्ति का मामला अदालत में भी चल रहा है जिस वजह से पिछले १४ महीने से प्रधानाचार्य की पदोन्नति की सूची जारी नहीं की जा सकी है ।
नशे के ख़िलाफ़ हमीरपुर पुलिस द्वारा छेड़े गये अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गत वर्ष भी एसपी अर्जित सेन ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस दल ने जिला और जिला के बाहर नशे के बड़े तस्करों को पकड़कर सराहनीय कार्य किया। नए साल में भी अणुकलाँ स्थित एक किराये के मकान से चल रहे नशे के व्यापार को पुलिस ने सूचना मिलने पर रोकने में कामयाबी हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार 39 ग्राम हेरोइन और 72 ग्राम चरस के साथपुलिस ने दो आरोपी गिरफ़्तार कर लिए हैं। इनमें एक नशे का व्यापारी और एक ख़रीददार है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सुजानपुर में आईटीआई के छात्र ने प्रिंसिपल पर गलत तरीके से मारपीट करने का आरोप लगाया है। हमीरपुर थाने में इस सारे मामले को लेकर एफआईआर दर्ज़ करवाई गई है और इसके साथ ही उसका मेडिकल भी किया गया। पुलिस ने भी मामला हमीरपुर थाने में एफआईआर दर्ज़ करके सुजानपुर थाने के लिए स्थानांतरित कर दिया है क्योंकि सुजानपुर से संबंधित यह सारा मामला है। जानकारी के अनुसार छात्र ने बताया की प्रिंसिपल उसे बंद कमरे में ले गया और उसके कपड़े खुलवा कर बेल्ट से मारपीट की छात्र ने जो प्रेकटिकल नोट्स सारे जमा होने थे वह सभी समय पर जमा हो गए थे। लेकिन फिर भी प्रिंसिपल ने उसकी पिटाई की यह समझ से परे है और अब छात्र मारपीट के डर से आईटीआई में पढ़ाई नहीं करना चाहता है औऱ उसने प्रिंसिपल पर आरोप लगाए कि इससे पहले भी वह कई छात्रो से इस तरह की मारपीट कर चुका है। इस पर छात्र के माता-पिता ने पुलिस में मामला दर्ज़ करवाया और अगली जांच रिपोर्ट शयामपुर थाने भेज दी है। छात्र की पहचान रोहित राणा पुत्र तिलकराज निवासी सुजानपुर के रुप में हुई है। पिता ने अरोप लगाया है कि आज वह इस सारे मामले को सुजानपुर आईटीआई प्रंबधन से मिलेंगे और उनके बेटे को किस लिए इतनी बुरी तरह से मारा पीटा गया है। इस बारे में उन्हें आईटीआई प्रबंधन से जानकारी चाहिए फिलहाल रोहित राणा को अभी सुबह एक्सरे करवाने के लिए उसके पिता अस्पताल ले गए है।
हमीरपुर सेंट्रलस्कूल की कुछ दूरी पर नडियाना के नाले में शुक्रवार सुबह जोगिंद्रनगर के तुलह गाँव के युवक का शव मिला है। डेडबॉडी की सूचना हमीरपुर पुलिस को मिलते ही पुलिस टीम मौक़े पर पहुँच गयी। युवक की पहचान कुलदीप कुमार पुत्र सुरेश कुमार गाँव व डाकघर तुलह तहसील मंडी जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चौकी जंबाला के साथ लगते नाले के पास से शव मिला है। चर्चा है कि युवक अपनी कार में जा रहा था तथा सड़क के नीचे की ओर बने एक जलस्त्रोत से पानी पीने के लिए रुका। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार यहीं कुलदीप को हार्ट अटैक हुआ और जान चली गयी। पुलिस ने परिजनों को सूचित करने के बाद शव को क़ब्ज़े में ले लिया है। मृतक के पोस्टमोर्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।
हमीरपुर बस स्टैंड पर वर्षाे से चल रहे खोखो पर अब लोहड़ी के बाद कभी भी पीला पंजा चल सकता है। जिला प्रशासन ने हमीरपुर बस स्टैंड के बाहर बने सभी खोखाधारकों को पक्की दुकानों में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शॉपिंग कांप्लेक्स हमीरपुर में पक्की दुकानों के आवंटन के लिए प्रशासन ने 4 जनवरी शाम तीन बजे तक आवेदन मांगे हैं। जिला प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान का सकारात्मक असर दिखने लगा है। दो दिन के भीतर प्रशासन के पास आधा दर्जन खोखाधारकों ने पक्की दुकानों के लिए आवेदन किया है। शेष खोखाधारकों से भी निर्धारित समयावधि के भीतर आवेदन करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने बिजली और आईपीएच विभाग से खोखों में लगे कनेक्शन की रिपोर्ट भी तलब की है। रिपोर्ट आने के बाद सभी खोखों को जारी पानी और बिजली के कनेक्शन यथावत पक्की दुकानों में शिफ्ट होंगे। आवेदन नहीं करने वाले खोखाधारकों को न तो बिजली और न ही पानी का कनेक्शन मिलेगा। संबंधित विभागों से कनेक्शन की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन की अगली कार्रवाई खोखों को हटाने की रहेगी। माना जा रहा है कि नए साल के दूसरे हफ्ते में बस स्टैंड के बाहर बने सभी खोखों को हटाने के लिए बुलडोजर चलेगा। उधर, एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने कहा कि सभी खोखाधारकों को 4 जनवरी तक पक्की दुकानें हासिल करने के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया है। निर्धारित तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। इसलिए हटाए जा रहे हैं खोखे जिला मुख्यालय हमीरपुर के बस स्टैंड के बाहर सड़क के किनारे लोनिवि और पर्यटन विभाग की जमीन है। नगर परिषद ने करीब 40 वर्ष पहले रेेहड़ी-फड़ी लगाने वाले दुकानदारों के लिए खोखों का निर्माण करवाया था। वर्तमान में कुल 58 खोखे हैं, लेकिन इनके आवंटन में बड़ी धांधली हुई। एक ही परिवार के तीन से चार लोगों को खोखे आवंटित कर दिए। यही नहीं एक दर्जन से अधिक खोखाधारकों ने दूसरे दुकानदारों को ये खोखे 10 से 15 हजार रुपये मासिक किराये पर सबलेट कर दिए, जबकि वर्तमान में प्रत्येक खोखे से नगर परिषद को महज 300 से 400 रुपये मासिक किराया आ रहा है। प्रशासन का मानना है कि सड़क किनारे इन खोखों के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। साथ ही खोखों के कारण शहर की सुंदरता को भी ग्रहण लग रहा है। इसके चलते इन्हें पक्की दुकानों में शिफ्ट किया जा रहा है। कुछ खोखाधारकों ने नगर परिषद की स्वीकृति के बिना ही दो खोखों को तोड़ कर बड़ी दुकानों का निर्माण कर लिया
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में दो दिन से चल रहें प्रबंधन विभाग बी.बी.ए. के बच्चों के द्वारा दो दिवसीय मैनेजमैंट फिनिफैसस् सफलता पूर्वक समापन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रबंधन विभाग बीबीए के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रचार्य प्रो. डा. प्रमोद पटियाल ने बच्चों के सामने अपने विचार रखे। अपने सम्बोधन में प्रचार्य डा. प्रमोद पटियाल ने कहा कि इस फैस्ट की गतिविधियों की एक रिपोर्ट छात्र-छात्राएं अवश्य तैयार करें। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन प्रबन्धन विभाग के दिपाली, सचिन, अक्षय ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुलतान सिंह जसवाल, बीबीए समन्वयक प्रो. करण सिंह पठानिया , प्रो. अनीता, प्रो. सुरेश, प्रो. सुरेन्दर भारद्वाज और प्रंबधन विभाग के प्रो. बलवित सिंह, प्रो. मुकेश और अन्य गणमान्य उपस्थित रहें। फैस्ट के आयोजक प्रो. बलवित सिंह ने बताया कि 2 दिवसीय इस फैस्ट में विभाग के छात्र छात्राएं विभिन्न गतिविधिया सीखेंगे। कार्यक्रम के दौरान अतुल राणा, अभिलाश राणा, अंकुश राणा, सुजाता कौंडल, नेहा ठाकुर, अतुल हीरा जज की भूमिका में रहें। इस मौके पर विशेष रूप से पहुँचे राजकीय महाविद्यालय ढलियारा के प्रबंधन विभाग( BBA) के पूर्व छात्र सुजाता कौंडल, आकाश शर्मा, अदम्य सन्दल, शुभम राज, रोहित, मोहित जसवाल, अकिंत कुमार, शिवानी पटियाल ,निखिल शर्मा उपस्थित रहें। पॉवर प्वॉइट प्रैजैंटेशन में 6th सेमेस्टर की शिवानी शर्मा प्रथम, 4th सेमेस्टर के सौरभ शर्मा द्वितीय, 4th सेमेस्टर की प्रतिभा तृतीय स्थान, एकल भाषण प्रतियोगिता मे 2nd सेमेस्टर की ज्योती प्रथम, 2nd सेमेस्टर का अंनशुमन द्वितीय, 4th सेमेस्टर का अवतार तृतीय स्थान , एकल न्रतय में 2nd सेमेस्टर की ज्योती प्रथम, 2nd सेमेस्टर की अंजली द्वितीय, 4th सेमेस्टर की आरूशी तृतीय स्थान , प्रष्नोतरी में 6th सेमेस्टर के सत्यम,विशाल प्रथम,6th सेमेस्टर के अमनदीप ,सनी द्वितीय, 2nd सेमेस्टर के रमन, हर्षित तृतीय, एकल गायन मे 4th सेमेस्टर के अंशुल धीमान प्रथम, 2nd सेमेस्टर के रोबिन द्वितीय, 6th सेमेस्टर की रंजना तृतीय स्थान,एड मैड शो मे 4th सेमेस्टर प्रथम, 6th सेमेस्टर द्वितीय, 2nd सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहें| तथा मिस्टर प्रिंसिपियम तुषार शर्मा 2nd सेमेस्टर ,ग्रुप डांस मे 2nd सेमेस्टर प्रथम, 4th सेमेस्टर द्वितीय, 6th सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहें। मिस प्रिंसिपियम आशीमा प्राशर 4th सेमेस्टर बने। प्रायोजक कर्ता बंगलामुखी एल्युमिनियम ढलियारा, माता श्री पेट्रोलपंप नेरहरनपुखर, आरज़ू ब्यूटीपार्लर देहरा, सपहिया ब्रदर इलेक्ट्रॉनिक डाडा सिबा, होंडा भारत आटो।
1 जनवरी को जहां पूरा प्रदेश नए वर्ष का पर्व मना रहा है। वहीं हमीरपुर में शहीद के परिवार ने पिछले 16 वर्षो से नए साल का पर्व नहीं मनाया। कम उम्र में शहादत का जाम पीने वाले शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा आज भी जिलावासियों के दिलों पर राज करते हैं। उनकी वीरता व आदम्य साहस की गाथा का गुणगान आज भी किया जाता है। महज 26 साल की उम्र में आंतकवादियों से लोहा लेते हुए कैप्टन मृदुल शर्मा ने शहादत प्राप्त की थी। सेना मेडल प्राप्त इस जवान की शहादत को याद कर जिलावासी स्वयं को गौरवांवित महसूस करते हैं। शहीद के नाम पर एक चौक का नामकरण भी किया गया है। इसे शहीद मृदुल चौक के नाम से जाना जाता है। शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा का जन्म 24 फरवरी 1978 को गांव सेर, डाकघर महल जिला हमीरपुर के पूर्व कर्नल जेके शर्मा के घर हुआ। उनकी शिक्षा भी हमीरपुर में ही हुई। मृदुल शर्मा ने वर्ष 1999 में बीएससी कंप्यूटर की पढ़ाई डिग्री कालेज से पूरी करने के साथ ही नवंबर महीने में आईएमए देहरादून से कमीशन प्राप्त कर भारतीय सेना 514एडी(आरटी) में आफिसर पद पर नियुक्ति पाई। 15 जुलाई 2002 को उनकी पोस्टिंग 51 आरआर जम्मू कशमीर के महार में हुई। मृदुल शर्मा को कपंनी कमांडर बनाया गया था। उन्होंने बहुत कम समय में अपना खूफिया नेटवर्क विकसित किया। 2003 में एक एनकाउंटर में उन्होंने तीन आंतकवादियों को मार गिराया। 2003 में हुए एनकाउंटर में आतंकवादियों से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया था। इसके लिए उन्हें सेना मेडल दिए जाने की घोषणा की गई। 31 दिसंबर 2003 की रात को कैप्टन मृदुल शर्मा अपनी रेजिमेंट के साथ आंतकवादियों का एनकाउंटर करने जा रहे थे। भारी बारिश, तूफान होने के कारण कुछ भी साफ नहीं दिख रहा था। रात को चलाए गए इस सर्च अभियान में आतंकवादियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। अपनी टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे कैप्टन मृदुल शर्मा को दुशमनों की गोलियां लग गई। उनके साथ चल रहा सिग्नल आफिसर भी इसमें घायल हो गया। गंभीर घायल हुए मृदुल शर्मा ने एक जनवरी 2004 को अंतिम सांस ली। कैप्टन मृदुल शर्मा महज 26 साल के थे। कम उम्र में सेना मेडल पाने वाले कैप्टन मृदुल शर्मा की यादगार में जिला में एक पार्क का निर्माण भी किया गया है। शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के पिता पूर्व कर्नल जेके शर्मा ने बताया कि जब उनके बेटे का निधन हुआ उस समय व आर्मी में सेवाएं दे रहे थे। कुछ महीनों बाद वह भी एक हादसे का शिकार हो गए। इसमें उन्हें अपनी एक टांग गवानी पड़ी। उन्होंने बताया कि वे शहीद कैप्टन मृदृल शर्मा के नाम पर बाल स्कूल हमीरपुर का नामकरण करने की मांग मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से कर चुके हैं। आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। शहादत के बारह साल बीत जाने के उपरांत भी उन्हें अपंगता की हालत में प्रशासन व सरकार के पास चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेटे की पुण्यातिथि पर सेना के जवान उनके घर आते हैं। मुझे गर्व है अपने बेटे पर मुझे गर्व है कि मेरा बेटा इस देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ। हर नागरिक को इसे पहला कर्तव्य मानते हुए हमेशा देश की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। यह बोल शहीद कैप्टन मृदृल शर्मा के पिता पूर्व कर्नल जेके शर्मा ने कहे। बेटा देश के लिए हुआ शहीद देश की सेवा करते हुए शहीद हुए बेटे की शहादत को याद करते हुए मां सुदेश शर्मा कहती है कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ है। कश्मीर में मुठभेड़ में दुश्मनों को मारकर बेटे ने अपना फर्ज पूरा किया। यह कहते-कहते उनकी आंखे भर आती हैं। नए साल में आने को कह गया था बेटा माता सुदेश शर्मा कहती हैं कि आर्मी हैडक्वाटर से बुलावा आने पर नए साल को आकर शादी की तारीख तय करने की कहकर गया था। जाने से पहले वह परिजनों, सहित मित्रों व ग्रामीणों से मुलाकात करके गया था। लेकिन वापस आया तो तिरंगे में लिपटकर। यह कहते कहते सुदेश शर्मा की आंखे फिर नम हो जाती है।
लाल हल्दी कई तरह की बीमारियों और शरीर के दर्द को दूर करने के लिए जानी जाती है लेकिन अब काली हल्दी के औषधीय गुण भी लोगों को कई तरह की बीमारियों से बचाने में उपयोगी साबित होगें। हमीरपुर के नेरी स्थित हर्बल गार्डन में काली हल्दी को उगाने का ट्रायल कामयाब रहा है। लोग अब इसे अपने किचन गार्डन में भी उगा कर इसके औषधीय गुणों का फायदा उठा सकेंगे। प्रदेश में पहली बार तीन सालों की मशक्कत के बाद यह औषधीय प्लांट गार्डन में कामयाब हुआ है। नेरी हर्बल गार्डन में करीब तीन साल पहले प्रदेश के बाहर से ट्रायल के तौर पर काली हल्दी के प्लांट लाए गए थे। अब यह पौधे यहां पूरी तरह से यहां कामयाब हो गए हैं। लाल हल्दी की तरह ही इसमें काफी मात्रा में औषधीय तत्व पाए जाते हैं, जो कई तरह की बीमारियों से लडने में भी फायदेमंद है। अभी तक प्रदेश में काली हल्दी नहीं उगाई जाती है। नेरी गार्डन के इंजार्च मदन पंवार का कहना है कि प्लांट ट्रायल कामयाब रहा है। जल्द ही बड़े स्तर पर इसे लोगों को लगाने के लिए दिया जाएगा। केंसर, अस्थमा और माइग्रेन के लिए फायदेमंद काली हल्दी में काफी मात्रा में औषधीय तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर की कई तरह की बीमारियों से लडऩे में उपयोगी है। काली हल्दी का इस्तेमाल अस्थमा, कैंसर, बुखार, पिंपल्स, एलर्जी, माइग्रेन, लेप्रोसी जैसी बीमारियों के लिए तैयार होने वाली दवाइयों में होता है। इसके पत्तियों को सुखाकर पाउडर बनाया जाता है। इसका इस्तेमाल शहद के साथ या दूध में मिलाकर रोज़ाना करके कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके पत्तों को चबाकर गैस्टिक से जुड़ी बीमारियों से भी निजात पाई जा सकती है। आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने वाली कंपनियों में काली हल्दी की काफी डिमांड है और लोग इसे लगाकर आर्थिक रूप से भी इसका फायदा उठा सकते हैं। मध्य प्रदेश से लाए थे पौधे काली हल्दी पहली बार हिमाचल में हमीरपुर नेरी हर्बल गार्डन में उगाई गई है। इसके पौधे गार्डन के इंचार्ज कुछ साल पहले मध्यप्रदेश से लाए थे। अब लोग इसके यहां तैयार हो जाने के बाद लाल के साथ काली हल्दी को भी उगा कर इसका उपयोग औषधीय दवाई के रूप में घरेलू नुस्खों में भी कर पाएंगे। काली हल्दी की जड़ों को पीस कर इसका पाउडर काले रंग का तैयार होता है। जोकि बहुत ही लाभदायक है और रोगों के लिए औषधि से कम नहीं है।
जिला हमीरपुर में बीती रात दो आत्महत्या करने के मामले सामने आए हैं पहले मामले में बिझड़ी के आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात आदिशेष शर्मा पुत्र योगराज गांव याहनवीं, डाकघर धमरोल तहसील भोरंज उम्र 36 साल रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वही थाना भोरंज में ईशा कुमारी पुत्री संजय कुमार आयु 16 साल गाँव वदरुं डा० कंजयान तह० भरोंज जिला हमीरपुर ने अपने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों मामलों में हमीरपुर पुलिस छानबीन कर रही हैं।
उपमंडल भोरंज के तहत नाले पर बने कुएं में एक शराबी जा गिरा। शराब के नशे धुत व्यक्ति को कुएं का आभास नहीं हुआ और वह सीधा उसमें जा गिरा। ठंडे पानी में गिरते ही शराबी को होश आ गई और उसके चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे। साथ लगते मकान मालिक विधि चंद ने व अन्य लोगों ने ग्रामीणों को सूचित किया। वहां से गुजर रही एचआरटीसी बस भी यह माजरा देखकर रुक गई। बस में सवार यात्रियों और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद कुएं में गिरे व्यक्ति को वहां से निकाला। एचआरटीसी बस चंडीगढ़ से जाहू आ रही थी। ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचित कर दिया था। कुछ देर में ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक ग्रामीणों ने नशे में धुत शख्स को कुएं से बाहर निकाल लिया था। व्यक्ति की पहचान सुरेंद्र कुमार निवासी झंडवीं के रूप में हुई है। उक्त शख्स पर्यटन निगम में कार्यरत था, जहां उसे लापरवाही के कारण सस्पेंड कर दिया गया। शख्स ने पुलिस से माफी मांग कर जान छुड़ाई।
सुजानपुर भाजपा मंडल द्वारा स्पाहल गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 45 साल बाद लोगों को अपना जमीनी हक मिलने पर लोग उत्साहित और खुश नजर आए । पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का गांव वासियों ने दिल की गहराइयों से अभिनंदन व स्वागत किया । खुशी का माहौल ऐसा बना कि लगभग दो दर्जन लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा । मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में भाजपा पार्टी का पटका पहन विधिवत रूप से भारतीय जनता पार्टी में लोग शामिल हुए । शामिल हुए लोगों का कहना था आज भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों को देखकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं कांग्रेस सरकार से सिर्फ उन्हें छलावा और धोखा ही मिला है । स्पाहल पंचायत में जितने भी विकास कार्य हुए हैं वह सब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की देन है इसीलिए वह भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए लोग कैप्टन ओंकार चंद , नायब सूबेदार आशीष कुमार , हिमांशु चंदेल, प्रीतम सिंह , सागर सिंह , देशराज , कृष्ण कुमार , अमरनाथ , रण सिंह , अर्जुन सिंह, राकेश कुमार व अन्य लोग शामिल हुए।
सहायक अभियंता विद्युुत उपमंडल हमीरपुर राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि विद्युत लाईनों क आवश्यक रख-रखाव कार्य के चलते 400 केवीए ट्रांसफार्मर प्रताप गली के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों वार्ड नम्बर 3,4 तथा 5 में 22 दिसम्बर रविवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बंद रहेगी। इसी प्रकार 400 केवीए ट्रांसफार्मर सब्जी मंडी के अंतर्गत वार्ड नम्बर 8 तथा बस स्टैंड में भी 22 दिसम्बर को दोपहर 1:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक विद्युत लाईनों की आवश्यक मुरम्मत के चलते विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान उन्होंने उपरोक्त क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।


















































