गुरुवार को राजगढ़ के लोक निर्माण विभाग के समीप एक मारुती 800 कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दोपहर बाद 3 बजे के बाद दीद्ग की ओर जा रही यह मारुति 800 कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई जिसमें सवार कार चालक उदित शर्मा पुत्र सुनील शर्मा निवासी एस सी ऍफ़ 7 सी - सेक्टर-3 तलवाड़ा टाउन जिला होशियारपुर पंजाब को चोटें आई हैं। घायल व्यक्ति कार के अन्दर ही फस गया था जिसे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एक घण्टे की कड़ी मुश्कत्त के बाद निकाला। घायल व्यक्ती को 108 की सहायता से सिविल अस्पताल राजगढ़ पहुंचाया गया जहाँ वह खतरे से बाहर और उपचाराधीन है। यदी यह कार पेड़ की वजह से न रुकती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। उपरोक्त व्यक्ति आइशर कम्पनी में काम करता है तथा पंचकूला से दीदग अपने निजी काम से जा रहा था। पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
राजगढ़। राजगढ़ के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और समाज के बुद्धिजीवी लोगों की बैठक वीरवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में हुई। बैठक में उपस्थित लोगों ने क्षेत्र में बढ़ते एट्रोसिटी एक्ट के झूठे मुकदमों और बाहरी लोगों के हस्तक्षेप पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पिछले कई महीनों से षड्यंत्र पूर्वक झूठे एक्ट्रोसिटी एक्ट के मुकदमें डाले जा रहे हैं और उसके बाद बाहर के स्वयंभू जातीय नेता अधिकारियों को फोन करके झूठे मुकदमे दर्ज करने का दबाव बना रहे है। बैठक में उपस्थित राजपूत कल्याण सभा के अध्यक्ष रतन ठाकुर ने बताया कि राजगढ़ क्षेत्र में सब जातियों के लोग प्रेम से रहते आए हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से क्षेत्र में कुछ नेता अपना राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करने के लिये जातियों को आपस में लड़ा रहे हैं। इसके लिए निर्दोष सवर्णों को एट्रोसिटी एक्ट की बलि चढ़ाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला हाल में देखने में आया जब एक जाति का स्वयंभू ठेकेदार राजगढ़ के एक पुलिस अधिकारी पर फोन करके दबाव डालने का प्रयास कर रहा था। उसके वायरल ऑडियो से राजगढ़ के स्वर्ण समाज में रोष है। क्षेत्र के आपसी मामलों में बाहरी व्यक्तियों के हस्तक्षेप से यहां का आपसी सद्भाव चरमरा रहा है। सभा में उपस्थित लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि क्षेत्र के विधायक और सांसद और कई अन्य जनप्रतिनिधि अनुसूचित जाति से आते हैं। स्वर्ण समाज के लोग पूर्ण विश्वास से उन्हें चुनकर भेजते हैं लेकिन उसके पश्चात भी ऐसे झूठे मामले बनाकर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। यदि भविष्य में क्षेत्र के ऐसे नेताओं ने अपनी जातिवाद की राजनीति बंद नहीं कि तो स्वर्ण समाज उनका सार्वजनिक बहिष्कार करेगा। इस विषय पर क्षेत्र के स्वर्ण समाज की अगली बैठक 15 अक्टूबर वीरवार को रखी है। वहाँ पर सामाजिक सद्भाव बनाए रखने और सवर्णों की हो रही अनदेखी का विरोध करने संबंधी मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में रतन ठाकुर, जगदीश वर्मा, विनय शर्मा, नवीन शर्मा, राजेन्द्र ठाकुर, तपेन्द्र ठाकुर, देशराज ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, प्रमोद पुंडीर, अनुज ठाकुर, विकास भारद्वाज आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
सुप्रीम कोर्ट ने 2630 एसएमसी शिक्षकों को राहत पहुंचाई है। बता दें SC ने हिमाचल हाईकोर्ट के एसएमसी शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने के फैसले पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी के माध्यम से हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाले शिक्षक संघ अध्यक्ष मनोज रोंगटा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी गई है। मनोज रोंगटा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का SC में प्रदेश सरकार की ओर से एसएलपी दायर करने और शिक्षकों के हित में खड़े होने के लिए आभार जताया है। बता दें की हिमाचल प्रदेश HC ने बीते महीने 2630 एसएमसी शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने का फैसला सुनाते हुए इनकी जगह छह माह में नियमित शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला दिया था। ये एसएमसी शिक्षक प्रदेश के दूर दराज क्षेत्रों में काफी वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं। सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अस्थाई तौर पर इनकी तैनाती की थी। एसएमसी शिक्षकों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को लेकर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही थी। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए शिक्षकों के साथ प्रदेश सरकार ने भी एसएलपी दायर की थी।
राजगढ़। न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ ब्लाक राजगढ़ ने एसडीएम नरेश वर्मा राजगढ़ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा। इस ज्ञापन के माध्यम से न्यू पेंशन स्कीम में आने वाले कर्मचारियों ने सरकार से गुजारिश की है कि न्यू पेंशन स्कीम को खत्म करके इसके स्थान पर पुरानी पेंशन प्रणाली को लागू किया जाए क्योंकि इस न्यू पेंशन प्रणाली में बहुत खामियां हैं और कर्मचारियों का पैसा निजी कंपनियों या शेयर मार्केट में लगाया जा रहा है जोकि बहुत जोखिमों के अधीन है। आज रिटायर हो रहे कर्मचारी को सिर्फ नाम मात्र पेंशन मिल रही है जिससे घर के राशन का गुजारा हो पाना भी बहुत मुश्किल है। इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अनुरोध किया कि 2009 के केंद्र के लाभ हिमाचल प्रदेश में भी लागू किए जाएं। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, सचिव दिनेश शर्मा ,कोषाध्यक्ष विपुल दानी बलबीर सिंह श्यामानंद शर्मा, अजय दत्त, घनश्याम, जोगिंदर सिंह, विक्रम चौहान, सोहन सिंह, सुखदेव शर्मा, रुचि कश्यप, दिनेश, भानु प्रताप,घनश्याम, कुछल, उमा दत्त आदि उपस्थित थे
कोरोना पॉजिटिव विधायक के समपर्क में आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। मुख्यमंत्री के तीन दिन क्वारंटाइन होने के कारण 9 अक्तूबर को प्रस्तावित कैबिनेट की मीटिंग टल गई है। मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। बता दें सीएम तीन दिनों के लिए स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं, ऐसे में अब कैबिनेट की बैठक ताल दी गई है। इस बार की कैबिनेट बैठक को अहम मन जा रहा था। इस बार इंटरस्टेट बसों के चलने और स्कूल खोलने जैसे मुद्दों पर फैसले होने वाले थे।
मंगलवार को अटल टनल रोहतांग के पास बड़ा हादसा होते-होते टला है। बता दें मनाली-केलांग मार्ग पर, अटल टनल से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे, आलू की बोरियों से लदा ट्रक एक कार पर पलट गया। गनीमत रही उस समय कार में मौजूद व्यक्ति ने ट्रक की स्पीड को भांप लिया और कार से छलांग मार सुरक्षित दूरी पर चला गया, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के मुताबिक कार हरयाणा से हिमाचल घूमने आए पर्यटकों की थी व हादसे के समय हाईवे के किनारे पर पार्क थी। इस दौरान विपरीत दिशा से आता हुआ एक ट्रक अचानक कार पर पलट गया। ऑय विटनेसेस की मने तो हादसे से पहले गाड़ी की पिछली सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था जिसने ट्रक की स्पीड भांपते हुए सुरक्षित जगह के लिए छलांग लगा दी। हालाँकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई पर व्यक्ति बाल-बाल बचा। रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के हिमाचल दौरे के बाद कुल्लू के बंजार से विधायक सुरेंदर शौरी के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि 3 अक्टूबर को पीएम ने रोहतांग अटल टनल का शुभारम्भ किया था। उस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और वन मंत्री राकेश पठानिया पीएम के संपर्क में रहे। अब वहीं बीते कल कुल्लू के बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिस के बाद से ही सीएम ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। बताया जा रहा है कि सीएम पॉजिटिव आए विधायक के प्राइमरी कांटेक्ट में थे। स्वास्थ्य विभाग को शौरी के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट टनल उद्घाटन कार्यक्रम से एक दिन पहले 2 अक्तूबर को ही मिल गई थी। हिमाचल सरकार की इस बड़ी चूक से पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के लिए भी कोरोना का खतरा पैदा हो गया है। इस खबर ने हिमाचल में हड़कंप मचा दिया है। स्वास्थ्य विभाग कि इस चूक से सीएम कार्यालय से लेकर पीएम कार्यालय तक कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। मुख्यमंत्री कि माने तो शौरी के पॉजिटिव होने की जानकारी उन्हें 3 अक्तूबर को मिली थी। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय को इसकी जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, अटल टनल कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी से नजदीक से बात करने वाले वन मंत्री राकेश पठानिया भी संक्रमित विधायक के संपर्क में आए थे। वह भी आइसोलेट हो गए हैं। पठानिया ने कहा कि शौरी के पॉजिटिव आने की जानकारी मुख्यमंत्री के क्वारंटीन होने के बाद मिली है। उन्होंने बताया कि शौरी से दूर से ही उनकी मुलाकात हुई थी और दोनों ने ही मास्क लगाए थे। फिर भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मुख्यमंत्री, मंत्री के क्वारंटीन होने के बाद सीएम से ही प्रदेश के कई दिग्गज नेता, राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा समेत अन्य क्वारंटीन हो गए हैं। वही शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा है कि उन्होंने विधायक से मुलाकात नहीं की थी। इस वजह से वह अभी तक क्वारंटीन नहीं हुए हैं।
परिवहन विभाग की ओर से इंटरस्टेट बसों में व्यवस्था को लेकर एसओपी तैयार कर दी गई है। जारी निर्देशों के मुताबिक अब हिमाचल सरकार द्वारा बहरी राज्यों के लिए जाने वाली बसों में बच्चों, बुजुर्गों व बीमार व्यक्तियों के लिए सीटें आरक्षित की जाएंगी। सीट नंबर 2 से 6 तक सीटें इनके लिए रिज़र्व रहेंगी, वहीं 1 नंबर सीट कंडक्टर के लिए रहेगी। कंडक्टर सवारियों को बस में चढ़ने से पहले टिकट देगा। साथ ही बिना मास्क बसों में किसी को सफर नहीं करने दिया जाएगा। परिवहन विभाग ने एसओपी तैयार कर सरकार को भेज दी है। अब इस मामले को कैबिनेट बैठक में लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इंटर स्टेट बसें 60 प्रतिशत सीटों के साथ शुरू होंगी। डीलक्स बसों में 50 प्रतिशत सीटों पर यात्री सफर कर सकेंगे। यानी अब 100 सीटर बसों में 50 यात्री सफर कर सकेंगे।
राजगढ़। शिक्षा खंड राजगढ़ में राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। जिला सिरमौर के कला स्नातक संघ के महासचिव मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की इस एक दिवसीय बैठक की अध्यक्षता राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रेम कश्यप द्वारा आयोजित की गई। मनोज कुमार ने बताया की सरकार द्वारा टी जी टी के 554 पदों को भरने के लिए अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसमे सिरमौर जिले में 5 अक्तुबर से टी जी टी के 554पदों को भरने के लिए अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके लिय कला स्नातक संघ प्रदेश सरकार का आभार जताया है। इसके पश्चात संघ ने कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की जिसमे सबसे पहले हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा के संधर्भ में अधिसूचना संख्या शिक्षा C A 1, 2 2004, 30 .1, 2005 व् प्रारंभिक शिक्षा विभाग संख्या 3 A 1 का बहलाव अक्षरता लागु करने व 4 ,9 ,2014 ACPS के संधर्भ में 7 ,7 ,2014 व 9 ,9 ,2014को रद किया जाए। साथ ही संशोधित ग्रेड पेय के संधर्भ में 28 ,2 ,2013 की अधिसूचनाओ को रद्द करना व् पदोन्नति की स्थिति में संशोधित ग्रेड पे पर 2 वर्ष की शर्त को तत्काल हटाया जाय व् सीधी भर्ती पर प्रथम नियुक्ती की स्थिति में संशोधित ग्रेड पे के मामले में 2 वर्ष को हटाना व् पुराणी पेंशन को बाहल करना। 26 ,4 ,2012 से पूर्व नियुक्त टी जी टी को नियमो में छुट देकर lec की पदोन्नति की विकल्प क व्वस्था को समाप्त करना, lec new के स्थान पर प्रवक्ता का नाम दिया जाय व् समस्त अध्यापक जिनका कार्यकाल एक ही पद पर 15 वर्ष हो गये हो उनको विशेष वेतन वृधिया की जाय साथ ही माननीय सर्वोच्च न्ययालय के निर्देशानुसार अध्यापको को गेर शिक्षक कार्य से मुक्त किया जाए। साथ ही बैठक में यह निर्णय लिया गया की जिला स्तर पर प्रयावरण का पद सर्जित किया जाए। संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की की हमारे इन जायज मुद्दों पर गौर किया जाय और शीघ्र इसे पूरा करने की कृपा करे ताकि सभी अध्यापकों को इसका लाभ मिले। बैठक में जिला कला स्नातक संघ के महासचिव मनोज कुमार, विपुल दानी, प्रवीण ठाकुर, रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
राजगढ़। लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस राजगढ़ में पच्छाद भाजपा मंडल की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पच्छाद भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष सुरेश वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ग्राम केंद्र प्रमुख और विस्तारक के बारे में चर्चा की गई। बैठक में ओपी गांधी जो कि विस्तारक हैं विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजगढ़ मंडल कार्यालय सचिव कपिल ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौहान, प्रमोद पंडित शास्त्री, अनिल ठाकुर, भारत ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।
राजगढ़। सोमवार को राजगढ़ में दलित शोषण मुक्ति मंच इकाई राजगढ़ द्वरा एस डी एम नरेश वर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा गया है। दलित शोषण मुक्ति मंच राजगढ़ इकाई के अध्यक्ष राजुमार ने बताया की इस ज्ञापन के माध्यम से दलित शोषण मुक्ति मंच आपका ध्यान अभी हाल ही में 14 सितंबर 2020 को उत्तरप्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ हुए अमानवीय दुष्कृत्य की तरफ आकर्षित करना चाहते है। उतर प्रदेश की अमानविय सरकार की संवेदन हीनता के चलते पीड़िता के परिवार को उसके पार्थिव शरीर न सौंप कर एक दलित परिवार अपनी पुत्री का अंतिम संस्कार तक नहीं कर पाया। देश में सरकारे आती जाती रहती है लेकिन आय दिनों में बेटियों के साथ बलात्कार जेसी घटनाओ को लिए कोई भी सरकार ठोस कानून नहीं बनती। क्या बेटियां इन नेताओ को प्यारी नहीं होती जिनसे यह नेता लोग पैदा होते है वह भी किसी की बेटी होती है और जो इनकी पत्निया होती है वह भी किसी की बेटी होती है। बेटिया तो सबकी एकसमान होती है फिर 21 वी सदी में भी इन मासूमो के साथ बलात्कार व् हत्या पर फासी की सजा क्यों नहीं होती, यह बात सोचने विचारने योग्य है। राजकुमार ने कहा की आज पूरे देश के अंदर दलित शोषण मुक्ति मंच ये विरोध प्रदर्शन कर रहा है क्योंकि आज देश में आजादी के 73 वर्षों बाद भी न्याय के लिए सड़कों पर उतरना पड़ता है। दलित समाज की इस बेटी के साथ हुए इस अमानवीय घटना के बाद भी उत्तर प्रदेश की सरकार में इस दलित लड़की की प्राथमिकी दर्ज होने में पुलिस ने 8 दिन लगाए। पुलिस के अधिकारियों ने जिस तरह से इस केस को रजिस्टर कर ने में लापरवाही दिखाई है उन अधिकारियों का एक महिला के प्रति संवेदनहीनता को दर्शाता है। ये साफ दर्शाता है कि सरकार का पूरा का पूरा तंत्र उतरप्रदेश में असमाजिक तत्वों के साथ खड़ी है। हिमाचल प्रदेश व् जिला सिरमौर दलित समाज ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से निवेदन करते है कि उत्तर प्रदेश की सरकार पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए va दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
भाजपा मंडल पच्छाद की बैठक लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस राजगढ़ में रविवार को आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता ई विस्तारक पालक ओपी गांधी ने की । बैठक में ई विस्तारक योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। ओपी गांधी ने कार्यकर्ताओं को ई विस्तारक योजना को कैसे आगे बढ़ाए इस बारे में दिशा निर्देश दिए। ई विस्तारक पालक ओपी गांधी ने ग्राम केंद्र प्रमुखों को जानकारी देते हुए बताया की वह किस तरह से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लोगों तक पहुंचा सकते है। इस मोके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतिओ के बारे में भी जानकारी दी। बैठक की जानकारी देते हुए मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौहान ने बताया की रविवार को पच्छाद मंडल की बैठक आयोजित कर ई विस्तारक योजना पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक में पच्छाद मंडल उपाध्यक्ष सुरेश वर्मा , अरुण चौहान , कार्यालय सचिव कपिल ठाकुर , खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनिल ठाकुर , देव समाज प्रकोष्ठ अध्यक्ष रणजीत ठाकुर, युवा मोर्चा महामंत्री प्रमोद पुंडीर सहित सभी ग्राम केंद्रों के प्रमुख उपस्थित रहे ।
राजगढ़। मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत दीदग में गत दिन विकास खण्ड राजगढ़ की ओर से पारंपरिक सिलाई/बुनाई, सदरी, टोपी व चुराब आदि का प्रशिक्षण आरम्भ किया गया। इस प्रशिक्षण का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी राजगढ़ रमेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना में लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह योजना सिखाने वाले और सिखने वाले दोनों के लिए है। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पारंपरिक कलाओं व शिल्पों में बुनाई व कड़ाई आदि पर प्रशिक्षण प्रदान कर ग्रामीण स्तर पर ग्रामीणों को पारंपरिक स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। शर्मा ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत लोगों को प्रशिक्षण दे सकते हैं, इसमें 1500 रूपये महीना एक प्रशिक्षु को प्रशिक्षण देने का मिलेगा और एक बेच में पांच लोगों को प्रशिक्षण दे सकते हैं। इस प्रकार एक प्रशिक्षक को 7500 रूपये महीना सिखाने के लिए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्र्तगत प्रशिक्षण के दौरान भी 3000 रूपये प्रति महीना वजीफा दिया जाएगा। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को तीन महीने प्रशिक्षण लेने व उसके पश्चात् फिर अपना स्वरोजगार शुरू करने को कहा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दीदग की प्रधान वन्दना ठाकुर व विकास खण्ड राजगढ़ के एल.एस.ई.ओ. अनीता पुंडीर, एल.वी.सी.डी. अनीता जस्टा तथा क्षेत्र समन्वयक विरेन्द्र ठाकुर भी उपस्थित थे।
किसान विरोधी बिल कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने की एक सोची-समझी योजना है, जो मोदी सरकार का शुरू से ही एजेंडा रहा है। वर्षों पुराने किसान-आढ़ती के संबंध को केंद्र की भाजपा सरकार समाप्त करने की चाल चल रही है। यह आरोप प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे जी आर मुसाफिर ने लगाए है। मुसाफिर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि विधेयक सबंधी जो बिल पास किया गया है वे किसान विरोधी है और इस बिल के पारित होने से किसानी तबाह हो जाएगी और किसानों के साथ-साथ अन्य लोगों का कारोबार भी ठप्प होकर रह जाएगा। मुसाफिर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और जब तक सरकार इस पर फिर से विचार नहीं करती, कांग्रेस पार्टी द्वारा रोष धरने और प्रदर्शन जारी रहेंगे। जी आर मुसाफिर ने कहा की प्रदेश कोंग्रेस ने किसानों के समर्थन में आवाज़ उठा रही है और आगे भी जारी रहेगी। इसी कड़ी में शनिवार को पच्छाद कांग्रेस मंडल द्वारा राजगढ़ में किसानो के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है जिसकी शुरुआत राजगढ़ से शुरू कर दी गई है। इस अवसर पर जिला महासचिव राजेन्द्र ठाकुर, पच्छाद कोंग्रेस मंडल के अध्यक्ष बेली राम शर्मा, उपाध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, नगर पंचयात के पूर्व अध्यक्ष दिनेश आर्य, महासचिव पूर्ण ठाकुर, दलीप सिंह, काग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष हरदेव राणा, पंकज मुसाफिर, अजय चौहान, रमेश चौहन, सतीश, विक्रम जेलदार सहित दर्जनों कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
राजगढ़। नैशनल युनियन आफ जर्नलिस्टस इंडिया की बैठक आज राजगढ मे संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रणेश राणा द्वारा की गई। बैठक मे पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमे मुख्य रूप से हिमाचल के पत्रकारो को भी पंजाब व हरियाणा की तर्ज पर पेंशन देने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त पत्रकार के स्वास्थ्य बीमा व उन्हें कोरोना योद्धा घोषित करने की भी मांग की गई। बैठक में पत्रकारों के हितों के लिए व उनकी समस्याओं का तुंरत हल करने के लिए पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन किए जाने की भी मांग की गई। प्रदेश महा सचिव किशौर ठाकुर ने बताया कि राजगढ़ के समस्त पत्रकारों को संगठन की ओर से परिचय पत्र प्रदान किए गए तथा एन यू जे आई इंडिया की ओर से कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। राजगढ़ उप-मंडल के दो वरिष्ठ पत्रकारों शेरजंग चौहान व यज्ञ दत शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पत्रकारो की मांगो को पिछले काफी समय से नजर अंदाज करने के लिए प्रदेश सरकार की कड़े शब्दों मे निंदा की गई। राजगढ़ उप-मंडल के तीन पत्रकारों हरदेव भारद्वाज को प्रदेश उपाध्यक्ष, राज कुमार सुद व विकल्प ठाकुर को प्रदेश सचिव मनोनित किया गया। बैठक में पत्रकार राजगढ़ के अध्यक्ष शेरजंग चौहान, हरदेव भारद्वाज, नितिन भारद्वाज, पवन तौमर, यंज्ञदत शर्मा, विकल्प ठाकुर, निषेश शर्मा, राज कुमार सूद, नितिन बल्याट ने भाग लिया व अपने-अपने विचार रखे।
अटल टनल रोहतांग के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने लाहौलियों को एक और बड़ी सौगात दी है। बता दें अटल टनल रोहतांग के उत्तरी पोर्टल में पीर पंजाल की पहाड़ी में जल्द ही बुद्ध की एक विशाल प्रतिमा बनाई जाएगी। यह प्रतिमा लगभग 328 फीट यानि 100 मीटर ऊंची होगी। यह प्रतिमा अफगानिस्तान के बामियान की तर्ज बनाई जाएगी। इस निर्माण में लगभग 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट को खुद प्रधानमंत्री ने सहमति दी है। हिमाचल सरकार के इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। प्रतिमा का निर्माण केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की देखरेख में गुजरात की एक निजी फर्म को सौंपा जाएगा। सिस्सू गांव के पार विख्यात वॉटर फाल के पास पीरपंजाल की पहाड़ी को कुरेद कर बुद्ध प्रतिमा बनाई जाएगी। इस निर्माण से जनजातीय क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आय के नए द्वार खुलेंगे।
नगर पंचायत राजगढ़ में वीरवार को नव निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को एक सादे समारोह में एसडीएम नरेश वर्मा ने शपथ दिलाई। नगर पंचायत में एसडीएम नरेश वर्मा ने मीरा कश्यप को अध्यक्ष की व अशोक सूद को उपाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर भाजपा समर्थित चारों सदस्यों के अतिरिक्त मनोनीत सदस्य व पूर्व सदस्य भी उपस्थित रहे। जिसमें दिनेश ठाकुर, नरेंद्र नेगी, राजेन्द्र सूद, कुलभूषण सूद, पृथ्वीराज व सचिन सूरी भी उपस्थित रहे।
देश के किसानों के हितों पर डाका डालने वाले एवं किसान विरोधी कानून के खिलाफ आगामी 3 अक्टूबर से पच्छाद कांग्रेस कमेटी हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी। जहाँ यह अभियान 2 अक्टूबर से शिमला से आरंभ होगा वहीं पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में राजगढ़ से होगा। यह जानकारी राजगढ़ नगर पंचयात के पूर्व अध्यक्ष व् पच्छाद कोंग्रेस के कोषाध्यक्ष दिनेश आर्य ने देते हुए बताया की इसका शुभारंभ यहां प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जी आर मुसाफिर करेंगे, जबकि पच्छाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बेली राम शर्मा अध्यक्षता करेंगे। दिनेश आर्य ने बताया कि देश के किसानों के हितों के खिलाफ केंद्र सरकार ने जबर्दस्ती यह कानून लाया है जिससे किसानों में अपने जीवनोंयापन के लिए चिंता सता रही है। पूरे देश मे इस काले कानून के खिलाफ किसान आवाज उठा रहे है। कांग्रेस पार्टी किसानों के हितों की रक्षा के लिए उनके साथ खड़ी है। इस कानून को तुरंत वापस लिए जाने के लिए देश के किसान आंदोलन की राह पर है। इस कानून के चलते देश की रीढ़ किसानों को उनके उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को ही खत्म कर दिया गया है और बड़े पूंजी पतियों के हाथों किसानों के हित गिरवी हो जाएंगे। संसद में बिना किसी चर्चा के पारित किया जाना अपने आप मे मोदी सरकार की मंशा को जाहिर कर रही है। कांग्रेस पार्टी किसानों के हितों की रक्षा के लिए इस कानून को निरस्त करने लिए पूर्ण देश मे आंदोलन चला रही है। इसी क्रम में हस्ताक्षर अभियान आरम्भ किया जा रहा है। यह अभियान ग्राम स्तर तक चलेगा और किसानों को उनके हितों की रक्षा के लिए जागृत किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में चलते काफिले के दौरान सड़क हादसे में हिमाचल के सिरमौर का 42 वर्षीय जवान शहीद हो गया। सिरमौर के धारटीधार इलाके की नौनी (जामटा) पंचायत के कटीयार गांव के सुरेश कुमार, सेना की 155 टी ए बटालियन में शोपियां में तैनात थे। गत 29 सितंबर को सेना की लगभग 100 गाड़ियों का काफिला जम्मू से श्रीनगर के लिए निकाला। उनमें से बीच की गाड़ी उधमपुर के समीप दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें हवलदार सुरेश कुमार भी सवार थे जिन्हें दुर्घटना के बाद सैनिक अस्पताल ने मृत घोषित कर दिया। 30 सितंबर को शहीद की पार्थिव देह उधमपुर से घर के लिए रवाना कर दी गई। देर रात शहीद की पार्थिव देह नाहन पहुंची और रात को नाहन मे ही रखी गई। गुरूवार को प्रातः 8:00 बजे शहीद की पार्थिव देह भूतपूर्व सैनिक संगठनों व स्थानीय लोगों के कफिले के साथ शहीद के पैतृक गांव कतयाड़ के लिए लाया गया। रास्ते में कई स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा की। पिता जोगेंद्र सिंह, माता शीला देवी व शहीद की पत्नी शीला देवी तथा बेटे आर्यन एवं विवेक व परिवार तथा गांव के लोग पार्थिव देह को देखकर बिलखने- चिल्लाने लगे। गांव तथा पूरे इलाके में शोक की लहर है। शहीद के जेष्ठ पुत्र विवेक ने पवित्र देह को मुखाग्नि दी। उपस्थित सभी लोगों ने भारत माता की जय, शहीद सुरेश अमर रहे के नारे लगाए। उपस्थित सभी लोगों ने शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। नौनी ग्राम पंचायत के प्रधान नरेश ठाकुर ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर श्मशान घाट के लिए पहाड़ी और संकरा रास्ता होने के बावजूद भी साफ-सफाई तथा देह संस्कार के लिये बहुत अच्छी व्यवस्था की जिसके लिए सभी लोगों ने उनकी सराहना की। इस मौके पर मुख्यतः परिवार के सदस्यों और सगे संबंधियों के अलावा डीसी सिरमौर डॉ० आर के परूथी, अतिरिक्त एसपी सिरमौर बबीता राणा, एसडीएम विवेक, नाहन के विधायक डाॅ राजीव बिंदल, भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा-शिलाई से अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, सचिव नरेंद्र सिंह ठुंडू, पूर्व सैनिक सगंठन धारटीधार, पूर्व सैनिक सगंठन रेणुका जी- सगड़ाह, भूतपुर्व सैनिक सगंठन नाहन, स्थानीय पंचायत व गांव के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हिमचाल प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 15 हज़ार पार करने वाला है। वीरवार को भी कोरोना ने प्रदेश में कहर दिखाया। आज दोपहर तक 21 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, इनमें कांगड़ा से 2 व ऊना से 19 मामले सामने आए हैं। वहीं 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 218 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 14997 पर पहुँच गया है, वहीं 11588 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। प्रदेश में अब 3197 मामले सक्रिय हैं व 187 मरीजों की मौत हो चुकी है।
खाद्य सुरक्षा विभाग सिरमौर द्वारा राजगढ़ मे घर द्वारा पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। यह कार्य खाद्य सुरक्षा विभाग की मोबाईल फूड टेस्टिंग वैन के माध्यम से किया जा रहा है जो आधुनिक उपकरणो से सुसज्जित है। सहायक आयुक्त खाद्य विभाग जिला सिरमौर डाक्टर अतुल कायस्थ के अनुसार इस वेन मे आधुनिक उपकरणों से लैस एक पूरी प्रयोगशाला है जिसमे तरल खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करके उसका परिणाम भी साथ साथ मिल जाता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वैन के माध्यम से खाद्य पदार्थों की निशुल्क जांच की जा रही है। इस वैन से दुकानो, होटलो, ढाबो आदि मे बिकने वाले तरल खाद्य पदार्थों जैसे दुध, घी, खोया, पनीर, दही, लस्सी, पानी, चटनी सोस, जूस, तेल शीतल पेय पदार्थों की जांच की जा रही है इसके अतिरिक्त लोग अपने घरो मे बने खाद्य पदार्थों की जांच भी इस वेन मे निशुल्क करा सकते है। उन्होंने कहा कि विभाग का मुख्य उद्देश्य लोगो को शुद्व गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाना तथा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के प्रति जागरूक करना है ताकि हर व्यक्ति शुद्ध व गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों का ही सेवन करे और पूर्ण रूप से स्वस्थ रहे। उन्होंने बताया कि पुरे प्रदेश के लिए इस तरह की दो वैन उपलब्ध करवाई गई है जो हर जिला में जाकर तरल खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता की जाँच कर रहे है।
राजगढ़ में दिशा वर्कर के ट्रेनिंग कार्यक्रम का समापन, पच्छाद मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौहान रहे मुख्यातिथि
आरुषि संस्था द्वारा राजगढ़ में दिशा वर्कर की ट्रेनिंग के लिए चल रहे कार्यक्रम का आज विधिवत्त समापन हो गया। समापन समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पच्छाद अरुण चौहान रहे। इस मौके पर उनके साथ युवा मोर्चा उपाध्यक्ष भानु चौधरी, उपाध्यक्ष निशु पुंडीर, अनुसूचित जाती मोर्चा जिला मिडिया प्रभारी रजनीश के मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर अरुण चौहान ने आरुषि संस्था द्वारा चलाए जा रहे ट्रेनिंग कार्यक्रम की सराहना की व महिला सशक्तिकरण के बारे में महिलाओं को जागरूक किया। उन्होंने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित किए जाने पर आरुषि संस्था अध्यक्ष रामरतन प्रेमी, नीलम प्रेमी और आरुषि संस्था के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद् किया।
भाजपा पच्छाद मण्डल ने जल जीवन मिशन के तहत राजगढ़ उपमंडल में पहले चरण में चार हज़ार घरों को पेयजल पहुंचाने के लिए जयराम सरकार का आभार प्रकट किया है। मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू, प्रताप ठाकुर, बलदेव कश्यप, सतीश ठाकुर, सुनील ठाकुर, सुरेश ठाकुर, नरेंद्र गोसाई, राजपाल ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, नवीन शर्मा, सदानंद पुंडीर, अमित शर्मा, सुरेश वर्मा, अरुण चौहान, मुनीष ठाकुर, राकेश शर्मा, सुदर्शन सिंह जैलदार, नीरज चौधरी, सोमदत्त, सचिन सूरी, विवेक, तारा ठाकुर, राधिका शर्मा, रीना ठाकुर, सरोज आदि नेताओ ने इस योजना से जरूरतमंद लोगों को लाभ देने के लिये प्रदेश सरकार, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप, विधायक रीना कश्यप का बहुत आभार प्रकट किया है। उपरोक्त नेताओ ने संयुक्त बयान में कहा कि इस योजना से शहर ही नहीं गांव में भी कोई भी घर अछूता नहीं रहेगा। पच्छादवासियों को मूलभूत सुविधाएं मिले इसके लिए सांसद सुरेश कश्यप व विधायक रीना कश्यप मिलकर प्रयास कर रहे है व हर गांव को बेहतर सड़क सुविधा व स्वच्छ जल मिले इसके लिए सरकार काम कर रही है। उपरोक्त नेताओ ने विधायक रीना कश्यप की सराहना करते हुए कहा की सरकारी धन व संसाधनों का सही इस्तेमाल हो इसलिए विधायक समय समय पर विकास कार्यो का निरीक्षण कर रही है व उन्होंने दर्जनों योजनाओं को जयराम सरकार से स्वीकृत करवा लिया है, जिससे आने वाले समय मे जनता को लाभ प्राप्त होगा। उपरोक्त नेताओं ने कांग्रेस पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश व पच्छाद में कई धड़ों में बंटी है व इस समय कांग्रेस पार्टी हाशिये पर है। कांग्रेस के नेता आय दिन कांग्रेस को अलविदा कह कर भाजपा को ज्वाइन कर रहे है। कुछ कांग्रेसी नेता छटपटा रहे है और तथ्यहीन व मुद्दहीन बयानों से जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है जबकि जनता कांग्रेस की कारगुजारियों से भली भांति परिचित है।
प्रधानमंत्री के दौरे तक अटल टनल को सील कर दिया गया है। उद्घाटन तक किसी को भी अटल टनल में प्रवेश की अनुमति नहीं है। आज उद्घाटन की तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले को भी अटल टनल पार करने के लिए विशेष अनुमति लेनी पड़ी। मुख्यमंत्री का काफिला लाहुल की तरफ अटल टनल के नाॅर्थ पोर्टल सिस्सु में रोका गया। उनके काफिले में एक वाहन वाहन ज्यादा था जिस कारण एसपीजी ने उनके काफिले को रोक दिया। एसपीजी के अधिकारियों ने दिल्ली से अनुमति ली जिसके बाद ही मुख्यमंत्री के काफिले को आगे बढ़ने की इजाज़त दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तैयारियों का जायज़ा लेने आज सुबह लाहुल-स्पीति के सिस्सू पहुंचे। जयराम ठाकुर वहां जिला प्रशासन कुल्लू व लाहुल-स्पीति के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही वह सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों के साथ भी बैठकें करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक अक्टूबर तक वहां पर मौजूद रहेंगे।
प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को भी प्रदेश में कोरोना से दो मौते हुई हैं। शिमला के आईजीएमसी में कोरोना से दो व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति सिरमौर के नहान और दूसरा जिला शिमला के घणाहटी का रहने वाला बताया जा रहा है। सिरमौर निवासी मृतक 62 वर्षीय था व नाहन से आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया था। 28 सितम्बर को व्यक्ति का टेस्ट हुआ जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और देर रात इनकी मौत हो गई है। शिमला निवासी मृतक का 28 सितम्बर को ही रैपिड एंटीजेन टेस्ट हुआ था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
प्रधानमंत्री मोदी के 3 अक्टूबर को मनाली आ रहे हैं। लेकिन PM के दौरे से पहले पुलिस को मानली में एक गाड़ी से 3 रिवाल्वर बरामद हुई हैं। रिवाल्वर पकड़े जाने के बाद से ही पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां और भी ज़्यादा सतर्क हो गई है और पहरा कड़ा कर दिया गया है। पुलिस ने प्रीणी के एक उद्योगपति की गाड़ी से ये हथियार बरामद किए हैं। तीन में से दो रिवाल्वर के लाइसेंस हैं जबकि एक अवैध हैं। ये सभी हरियाणा में बनी हैं और दो के प्रदेशस्तरीय लाइसेंस हैं, ऐसे में इन्हें दूसरे राज्य में ले जाना अपराध हैं। ये कामयाबी पुलिस को प्रीणी में चेकिंग करते हुए मिली। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद से पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने होटलों में भी चेकिंग का काम शुरू कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर में हिमाचल का एक जवान शहीद हो गया है। जानकारी के मुताबिक, जवानों को लेकर सेना का वाहन उधमपुर से श्रीनगर की तरफ जा रहा था, जो उधमपुर से कुछ ही दूरी पर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 2 जवानों की मौत हो गई। इन दो जवानों में से एक हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में नाहन विधानसभा क्षेत्र के कांडों का कथ्याड इलाके से ताल्लुक रखता है। जवान का नाम सुरेश कुमार, उम्र 47 साल बताई जा रही है। शहीद के परिवार में दो बेटे, पत्नी व बूढ़े मां-बाप हैं। शहादत की खबर मिलते ही गांव में मातम का माहौल है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर बुधवार को गांव लाया जाएगा।
राजगढ़। खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय राजगढ़ के सभागार में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति अध्यक्ष प्रताप ठाकुर द्वारा की गई। बैठक में पंचायत समिति सदस्यों, पंचायत प्रधानों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही को पढ़कर सुनाई गई व आय-व्यय पर चर्चा के उपरान्त उसे अनुमोदन के लिए सदन के समक्ष रखा गया। बैठक में जल शक्ति विभाग से संबंधित मुद्दों पर सहायक अभियंता से चर्चा की गई जिसपर उन्होंने कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया। पंचायत समिति अध्यक्ष व समिति के सदस्यों ने बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले विभागों पर खेद प्रकट किया और उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने के आदेश दिए। प्रताप ठाकुर ने बैठक में भाग लेने के लिए सभी पंचायत समिति सदस्यों, पंचायत प्रधानों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों का धन्यावाद किया। खण्ड विकास अधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुए उपस्थित सभी पंचायत समिति सदस्यों, पंचायत प्रधानों तथा अधिकारियों का स्वागत किया। शर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत समिति को दिए गए बजट बारे जानकारी दी तथा शीघ्र शैल्फ देने को कहा। बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी, उद्यान विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी तथा पशु चिकित्सा अधिकारी ने अपने-अपने विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। पंचायत समिति उपाध्यक्षा तारा ठाकुर, समाज शिक्षा एवं खण्ड योजना अधिकारी कुलदीप ठाकुर, सहायक अभियंता सन्दीप चैहान, पंचायत निरीक्षक नितेश भाटिया तथा पंचायत उप-निरीक्षक राकेश चैहान बैठक में उपस्थि थे।
एक तरफ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश कांग्रेस के 6 बार मुख्यमंत्री रहे राजा वीरभद्र सिंह की तारीफ करते नहीं थकते, उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को जयराम अभी भी तवज्जो देते है तो वहीं तरफ पच्छाद भाजपा के छुटभैया नेता वीरभद्र सिंह पर लगातार टिपणी करने से बाज नहीं आ रहे है। यह आरोप जिला के महासचिव राजेंदर ठाकुर, मंडल के उपाध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, विवेक शर्मा, आशा प्रकाश, रंजीत ठाकुर, सतपाल चौहान, मंडल जितेंद्र वर्मा, राजेंद्र वर्मा, अनिल पुंडीर, मंडल प्रवक्ता अजय चौहान, सोशल मीडिया संयोजक सुधीर ठाकुर, मंडल कोषाध्यक्ष दिनेश आर्य ,रामकिशन , प्रमोद रपटा रघुवीर, रमेशचंद, यशपाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त बयान जारी किया है। उन्होंने कहा की भाजपा द्वारा जो विकास का लेखा जोखा दिया गया है और जो बड़े-बड़े विकास कार्य किए गए दावों का जो बखान किया गया है वह बहुत ही हास्यास्पद है। भाजपा पदाधिकारी मात्र चंद किलोमीटर रोड को पक्का करने को ही विकास समझ बैठे हैं जबकि ऐसा नहीं है अभी पिछले दिनों जो हालात राजगढ़ के नए बस स्टैंड (सब डिपो) की हालत राजगढ़ कांग्रेस ने जनता के सामने रखी है वह हालात किसी से छुपी नहीं है। जहां तक भ्रष्टाचार की बात भाजपा मंडल के पदाधिकारी जो आरोप दूसरो पर लगा रहें वह तो सभी के सामने है की उन्होंने इस महामारी में क्या किया और क्या नहीं।
लोक निर्माण विभाग मण्डल राजगढ़ के अधीन राजगढ़- नौहराधार मार्ग में छिछड़ियाधार से कंडानाला से आगे तक करीब दस किलोमीटर सड़क को विभाग ने लावारिस छोड़ दिया है। यहां से आगे सड़क में इस कदर गड्डे पड़ चुके है की छोटे वाहन ही नहीं बल्कि बड़े वाहनों की आवाजाही भी जोखिम का कार्य हो गया है। नौहराधार लोक निर्माण उप मण्डल के साथ लगती इस सड़क की दशा सुधारने के प्रति विभाग गम्भीर नहीं है। विभागीय कार्य प्रणाली का आलम यह है कि पिछले करीब तीन वर्षों से इस क्षेत्र में पेच तक नहीं लगवाए गए है। विभाग हर वर्ष राजगढ़ से कंडानाला तक पेच लगाने का टेंडर लगाता है, लेकिन सही ढंग के प्राकलन न बनाए जाने और विभागीय लापरवाही के चलते छिछड़ियाधार तक ही पेच लगते है और इससे आगे की सड़क को वैसे ही छोड़ दिया जाता है जिस कारण आगे की सड़क की हालत वर्ष दर वर्ष खराब होती जा रही है। पूर्व प्रधान आशा प्रकाश, रमेश कुमार, वेद प्रकाश व सोमदत्त ने कहा कि विभाग को अनेकों बार सड़क की दशा सुधारने का आग्रह किया गया। लेकिन विभाग कोई ठोस कार्य नहीं कर रहा है। कई बार मिट्टी से गड्डे भरे जाते है, जो कुछ दिनों धूल उड़ने के बाद यथावत रहते है। ग्रामीणों ने विभाग के रवैये पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि वह अब सूचना के अधिकार के तहत विभाग से इस मार्ग में हुए खर्च की जानकारी लेंगे और लाखों रुपए खर्च होने पर भी सड़क की दशा में सुधार न होने के मामले को अदालत में ले जाएंगे। अधिशासी अभियंता द्वारा मोबाईल न उठाए जाने के कारण कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई जबकि सहायक अभियंता डी के कौंडल से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने अधिशासी अभियंता से चर्चा की है और छिछड़ियाधार से आगे भी विभागीय स्तर पर व ठेकेदार के माध्यम से पेच लगाए जाएंगे ताकि सड़क की दशा में सुधार हो सके।
राजगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है और शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी 4 लोग पॉजिटिव पाए गए। ये चरों पहले पॉजिटिव पाए गए लोगों के प्राथमिक सम्पर्क से सम्बन्धित मामले है। 17 सितम्बर को राजगढ़ के पनेली का एक 28 वर्षीय युवक पॉजिटिव निकला था। इस युवक के परिजनों के टेस्ट शनिवार को किये गये और 50 वर्षीय माता, 74 वर्षीय पिता के साथ 20 वर्षीय भाई भी पॉजिटिव पाया गया। चौथा मामला भी शुक्रवार को ही पोजिटिव आई वार्ड न० 4 की युवती से सम्बन्धित रहा। शनिवार को युवती के परिजनों के टेस्ट किए जिनमे उसकी 50 वर्षीय माता भी पोजिटिव पाई गई। इस सप्ताह में राजगढ़ में 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जबकी कूल आंकड़ा 28 पहुंच गया है और कोरोना की बड़ती स्फ्तार से लोगो की चिंता भी बढ़ती जा रही है। प्रभारी सिविल अस्पताल राजगढ़ डा० हितेंद्र ने बताया कि शनिवार को 17 लोगो के टेस्ट किए जिनमे 4 पॉजिटिव पाए गए है।
कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव हेतु तथा लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन व आयुर्वेदिक विभाग द्वारा पुरे जिला के साथ राजगढ़ में भी होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम-30 का वितरण आरम्भ हो गया है। यह वितरण बाल विकास परियोजना विभाग के तहत किया जा रहा है। बाल विकास परियोजना अधिकारी राजगढ़ आभा पंवर ने बताया कि नगर पंचायत सहित राजगढ़ की 30 पंचायतो में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर यह दवा वितरित कर रहे है। उन्होने बताया कि राजगढ़ सर्कल में 190 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायक इस कार्य में लगी है और पंचायतो में आशा कार्यकर्ताओ के सहयोग से यह वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार व् प्रदेश सरकार ने कोविड 19 महामारी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अन्य विधियों के अलावा होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम-30 का सेवन करने की सलाह दी है। यह दवा इम्युनिटी बूस्टर का कार्य करने के साथ साथ खांसी, बुखार, जुकाम व् शवसन सम्बन्धी बीमारियों के इलाज में भी सहायक है। उन्होंने बताया कि व्यस्को के लिए इस दवा की 6 गोलियां सुबह खाली पेट एक बार तीन दिन तक तथा 4 वर्ष से कम बच्चो के लिए 4 गोलियां सुबह खाली पेट एक बार तीन दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने लोगो को दवा लेने के 30 मिनट पहले व 30 मिनट पश्चात् कुछ भी न खाए व पीने के सलाह दी।
शनिवार, हिमाचल कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हो रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे के साथ साथ पर्यटन विकास, कोरोना व ऐसे कई अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। आज की इस बैठक में बाहरी राज्यों के लिए बसें चलाने और डिपुओं में पॉस मशीनों से राशन देने पर भी फैसला हो सकता है। बैठक में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, मंत्री सरवीण चौधरी व अन्य नेतागण शामिल हुए है। हालांकि बैठक से सरकार के दो मंत्री नदारद रहे। उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर और पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर अनुपस्थित रहे। बिक्रम ठाकुर स्टाफ सदस्य के संक्रमित पाए जाने के बाद क्वारंटाइन हैं।
राजगढ़ नेहरू युवा केंद्र नाहन के सौजन्य से नव युवक मण्डल बडगला द्वारा पोषण आहार पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिशुपाल रोहित राहुल राजेश और विद्या दत्त ने सभी महिलाओं व युवा साथी को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से की सभी मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए व किसी भी महिला को बच्चे की डिलीवरी होने से पहले व बाद में कौन-कौन से आहार जैसे हरी पत्तेदार सब्जी, मूली, गाजर, बैंगन आदि बहुत सारी सब्जियां जो माँ व बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए बहुत आवश्यक है। नाटक के माध्यम से यह बताया गया इसके साथ-साथ पंचायत स्तर में आशा वर्कर के कार्य संबंधी व गांव गांव में बच्चों तक पोष्टिक आहार व सरकार की ओर से आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यरत साहिका के माध्यम से पोष्टिक आहार गांव गांव में बच्चों तक पहुंचाने संबंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर बडगला क्लब की ओर से लोकेश ने नेहरू युवा केंद्र नाहन इस तरह के पोषण आहार जागरूकता के लिए धन्यवाद किया। इस तरह के कार्य से युवा क्लब को सामाजिक कार्य के प्रति आगे आने व सीखने का अवसर मिलता है। इस अभियान में नवयुवक मंडल लहारब, शमलोह, कनेच,टिक्कर,यूथ क्लब बधोरली,के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर यूथ क्लब बडगला के सदस्य दिनेश ठाकुर, नीरज, सुरेश, प्रेमदास, शीतल, सुभाष, अशोक, विपिन, निखिल, प्रेमपाल, भरत सिंह संदीप, राकेश आदि सदस्य उपस्थित रहे।
प्रदेश सरकार ने राजगढ़ उपमण्डल की पझौता (नोहरी) उपतहसील के नायब तहसीलदार को हर सोमवार को रासुमानदर क्षेत्र के कोटी पदोग में बैठने के आदेश दिए है। भाजपा पच्छाद मण्डल अध्यक्ष सुरेंदर नेहरू, प्रताप ठाकुर, बलदेव कश्यप, सतीश ठाकुर, सुनील ठाकुर, सुरेश ठाकुर, राजपाल ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, नवीन शर्मा, सदानंद पुंडीर, अमित शर्मा, सुरेश वर्मा, अरुण चौहान, अनिल चौहान, प्रताप मेहता, ज्ञान नेगी, वीर सिंह, मुनीष ठाकुर, राकेश शर्मा, सुदर्शन सिंह जैलदार, नीरज चौधरी, सोमदत्त, विवेक आदि नेताओ ने प्रदेश सरकार, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद, सुरेश कश्यप, विधायक रीना कश्यप का बहुत आभार प्रकट किया है। उपरोक्त नेताओ ने संयुक्त बयान में कहा कि इस फैसले से क्षेत्र के राजस्व समन्धित मामलों का निपटारा मौके पर ही होगा और लोगों को दूर नहीं आना पड़ेगा। इस आदेश के आने के बाद रासुमांदर क्षेत्र की 10 पंचायतों में खुशी का माहौल है और उन्होंने भाजपा नेताओं का आभार प्रकट किया है। उपरोक्त नेताओं ने कहा कि पच्छाद में जयराम सरकार के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है और हमारे कांग्रेस के नेता काला चश्मा पहन कर अनाप शनाप बयानबाजी करने में लगे है। कांग्रेसी नेता आए दिन अखबार में बयान बाजी करके जनता को गुमराह करने में लगे है जबकि जनता कांग्रेस की कारगुजारियों से भली भांति परिचित है।
पच्छाद विधायक रीना कश्यप इन दिनों विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड पच्छाद की पंचायतो के दौरे पर धन्यवाद कार्यक्रम में भाग ले रही है। 22 सितम्बर को ग्राम पंचायत लाना बांका, धार टिक्करी व् डिंगर किन्नर के बाद गुरुवार को रीना कश्यप ने मानगढ़, जयहर व्म ह्लोग लाल टिक्कर में लोगो का आभार प्रकट किया। इस दौरान लोगो की समस्याओं को भी सुना गया तथा अधिकतर का मौके पर निराकरण किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी व् प्रदेश में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में चहुमुखी विकास हो रहा है और देश व् प्रदेश तरक्की की राह पर है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व प्रभावित हुआ है और हमारा देश व् प्रदेश भी अछूता नही है। सरकार कोरोना से निपटने के लिए अपना भरसक प्रयास कर रही है। अधिक से अधिक लोगो के टेस्ट करने के लिए राजगढ़ और सराहं दोनों जगह रेपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा मुहैया करवाई गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से विकास की रफ्तार में अवश्य अंतर पड़ा है लेकिन इसे रुकने नही दिया जाएगी। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी चहुमुखी विकास के लिए गंभीर है और हिमाचल ऐसा पहला राज्य बना है जहाँ विधायक निधी को फिर से आरम्भ कर दिया गया है। अन्य विकासात्मक कार्यों के लिए भी बजट की कमी को आड़े नही दिया जा रहा है और पच्छाद के लिए ही करोड़ो रूपए स्वीकृत किए गए है। नेरीपुल कुमारहट्टी सड़क के 45 करोड़ के टेंडर हो चुके है। विधायक 25 सितम्बर को 11 बजे सिरमौरी मंदिर, 1 बजे बैग पशोग व् 3 बजे डिलमन में लोगो से मिलकर उनका आभार प्रकट करेंगी। इस दौरान लोगों की समस्याओं को भी सुना जाएगा। धन्यवाद कार्यक्रम में कृषी विपणन बोर्ड हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष बलदेव भंडारी व् मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र नेहरु भी सम्मिलित रहे।
दो दिन की राहत के बाद कोरोना ने गुरूवार को फिर से दस्तक दी और इस बार नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड नम्बर 4 का 60 वर्षीय एक व्यक्ती कोरोना संक्रमित पाया गया। गुरूवार को सिविल अस्पताल में 21 लोगों के रेपिड एंटीजन टेस्ट किये गये जिनमे से 21 नेगेटिव पाए गए जबकी एक व्यक्ती की रिपोर्ट पोजिटिव पाई गई। पिछले 10 दिनों से राजगढ़ में कोरोना का कहर लगातार बड़ता जा रहा है। सोमवार को ही राजगढ़ में 4 मामले एक ही दिन में पाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के कर्मी के पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल को भी बंद कर दिया गया था। अस्पताल बंद होने के कारन मंगलवार को कोइ टेस्ट राजगढ़ अस्पताल में नहीं किए गए, जबकी बुधबार को 9 लोगो के टेस्ट किए गए थे और सभी नेगेटिव पाए गए थे। लेकिन दो दिन की राहत के बाद गुरुवार को 21 लोगो के टेस्ट किए गए जिसमे वार्ड न० 4 का एक 60 वर्षीय व्यक्ती पॉजिटिव पाया गया। यह व्यक्ती पिछले 5-6 दिनों से टाईफाईड से पीड़ित था और गुरूवार को किये गये कोरोना टेस्ट में पोजिटिव पाया गया। वार्ड नम्बर 4 में उक्त व्यक्ती को आईसोलेट करके मकान को कन्टेनमेंट जोन बना दिया गया है और साथ ही उनके पुत्र की दवाईयों की दुकान भी अगले कुछ दिनों के लिए बंद कर दी गई है।
राजगढ़ युवा मोर्चा मंडल पच्छाद की बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संपन्न हुई। इस दौरान पच्छाद विधयाक रीना कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर युवा मोर्चा हिमाचल प्रदेश और सिरमौर जिला मोर्चा प्रभारी जितेंद्र ठाकुर विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस बैठक का शुभारंभ मां भारती के चरणों में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया व राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम किया गया। इसके बाद राजगढ़ क्षेत्र में दो युवक का आकस्मिक निधन होने पर दो मिनट का मौन रखा गया। मुख्य अतिथि विधायक रीना कश्यप ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की युवा संगठन की रीड की हड्डी है कोई भी संगठन तब तक नहीं चल सकता जब तक उसमें ऊर्जावान युवाओं की भागीदारी न हो। उन्होंने युवाओं को कंधे से कंधा मिलाकर चलने व संगठन के लिए सदा समर्पित रहने की बात कही। इसके बाद मंडल महामंत्री सुरेंद्र ने युवाओं को संबोधित किया व संगठन के युवाओं की भागीदारी उनके कार्य कर्तव्य का कैसे निर्वहन करना है। इसके बाद मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौहान ने युवाओं को संबोधित किया। जिला सिरमौर महासचिव सतीश ठाकुर ने युवाओं को संगठित व ऊर्जावान हो कर संगठन केे लिए कार्यरत रहने की बात कही। सिरमौर युवा मोर्चा प्रभारी जितेंद्र ठाकुर ने प्रदेश व देश में चल रही मोर्चा की गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। बैठक के उपरांत में युवा मोर्चा पच्छाद महामंत्री प्रमोद पुंडीर ने मुख्य अतिथि व सभी गणमान्य व्यक्तियों का इस बैठक पर आने के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया और कहा कि युवा मोर्चा कंधे से कंधा मिलाकर दिन-रात संगठन के लिए कार्य करेगा। इसके उपरांत युवा मोर्चा अध्यक्ष सुदर्शन जैलदार ने मुख्यातिथि व उनके साथ आए सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। इस बैठक में इनके साथ मंडल महामंत्री पच्छाद सुरेश ठाकुर, जिला महासचिव सतीश ठाकुर, बीडीसी उपाध्यक्ष तारा ठाकुर सभी विशेष अतिथि उपस्थित रहे।
पच्छाद कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज कुमार ठाकुर ने आरोप लगते हुए कहा की प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। बड़े तो बड़े छोटे भाजपा कार्यकर्ता भी आकंठ भ्रष्टाचार में संलिप्त है। आलम यह हे कि सरकारी दफ्तरों के अधिकारीयों पर अपनी दबंगई के चलते उनसे भी उलटे कम करवा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मंत्री, विधायक से लेकर भाजपा का कर्यकर्ता तक भ्रष्टाचार फ़ैल रहा है। सरकारी अधिकारीयों, कर्मचारियों पर अपनी दबंगई झाड़ कर उनसे नियमों को ताक पर रख कर कार्य करवा रहे है। एसे ही हालात आजकल पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में देखने को मिल रहे है। यहाँ सरकारी दफ्तरों को भाजपाई ठेकेदारों ने कब्जा ही लिया है। यह ठेकेदार इन अधिकारीयों पर सरकार की धोंस जमा कर ठेके लिए जा रहे है और धड़ाधड़ इन विभागों में भ्रष्टाचार फ़ैल रहा है। पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में हालत इतने बदतर है कि सरकारी अफसर खुद तो परेशान है साथ ही अधिनस्त कर्मचारियों को भी प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।
सोलन-राजगढ़ मार्ग पर मटनाली के पास एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई जिसमें 2 आदमी चेतन चावला (उर्फ चांद) आयु 34 वर्ष पुत्र स्वर्गीय देवेन्द्र चावला निवासी वार्ड नं0- 3 राजगढ़ तथा सन्दीप आयु 36 वर्ष पुत्र सुमन शर्मा निवासी घील पबियाना की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी को गिरते हुए किसी ने नहीं देखा। बुधवार सुबह करीब 9.00 बजे वेद प्रकाश पुत्र जगतराम ग्राम जोन मयोग डाकघर चुरवाधार जब अपने साथी कमलेश के साथ गाड़ी द्वारा राजगढ़ जा रहा था तो जब वह मटनाली के समीप पहुंचा तो उसने देखा कि सड़क पर गाड़ी के शीशे टूटे हुए हैं तथा सड़क पर टायर की रगड़ के निशान पड़े हुए हैं। गाड़ी से उतरकर जब सड़क से नीचे देखा तो डेड बॉडी खून से लथपथ पड़ी हुई थी जिसपर तुरन्त उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद वह व उसका साथी नीचे नाले में उतरे तो देखा कि वंहा पर पिकअप जीप क्षति ग्रस्त हालत में पड़ी हुई है तथा दो डेड बोडियां पड़ी हुई है। राजगढ़ पुलिस ने मौका पर पहुंच कर शवों को स्थानीय लोगों की मदद से सड़क तक लाया तथा पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल राजगढ़ लाया जंहा पर शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। पुलिस ने थाना राजगढ़ में वेदप्रकाश के ब्यान पर चालक के खिलाफ दिनांक 23-09-2020 धारा 279,304 (A) आइपीसी के तहत लापरवाही का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
राजगढ़। बुधवार को न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ ब्लाक राजगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान प्रवीण शर्मा की अध्यक्षता में विधायक रीना कश्यप से मिला। प्रतिनिधि मंडल द्वारा न्यू पेंशन स्कीम को पुरानी पेंशन प्रणाली में बदलने के बारे में ज्ञापन सौंपा गया। प्रधान प्रवीण शर्मा ने विधायक रीना कश्यप को न्यू पेंशन स्कीम से कर्मचारियों को होने वाले नुकसान से अवगत करवाया तथा बताया कि रिटायर हो रहे कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम के तहत सिर्फ 3000 से 5000 तक पेंशन मिल रही है। इतनी कम राशि मैं रिटायर हो रहे कर्मचारियों को गुजारा कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा है, साथ ही केंद्र सरकार की 2009 की अधिसूचना जिसके तहत कर्मचारी के दिव्यांग और दिवंगत होने पर उनके परिवार को पारिवारिक पेंशन का प्रावधान को लागू करवाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात करने के लिए कहा। विधायक रीना कश्यप ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह कर्मचारियों की इस मुख्य मांग को प्रमुखता से मुख्यमंत्री के सामने रखेंगी। इस प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष सुशील शर्मा सचिव दिनेश शर्मा कोषाध्यक्ष विपुल दानी, देवेंद्र चौहान प्रधान एचजीटीयू राजगढ़, सुखदेव, अजय, घनश्याम ठाकुर, नरेंद्र, विरेंद्र, भानु प्रताप, विवेक, दिनेश आदि शामिल थे।
राजगढ़। राजगढ़ में कोरोना की रफ्तार में लगातार इजाफा होता जा रहा है और सोमावर को इस सप्ताह की शुरुआत में ही 4 कोरोना संक्रमण मामले सामने आ गए। स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल को पिछले 10 दिन में तीसरी बार सील करना पड़ गया है। सोमवार को रेपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 12 लोगो के सेम्पल की जाँच की गई जिनमे 4 पॉजिटिव पाए गए। 4 लोगो में नौहराधार क्षेत्र के चोकर भंगाड़ी का एक वेटनरी चिकित्सक भी शामिल है जोकि सोमवार को ही टेस्ट करवाने राजगढ़ आया था। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग राजगढ़ में कोविड ड्यूटी पर कार्यरत स्वास्थ्य पर्यवेक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अन्य दो मामले शनिवार को नगर पंचायत राजगढ़ की पोजिटिव पाई गई महिला कर्मचारी के प्राथमिक सम्पर्क से थे। यह महिला अपने बेटे सहित शनिवार को पॉजिटिव पाई गई थी और सोमावर को उसका पति व् बेटी भी पॉजिटिव पाए गए। पिछले सप्ताह में भी राजगढ़ में 7 मामले पोजिटिव पाए गए थे और आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उपमंडल राजगढ़ के अब तक 22 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके है। डा० नवीन कश्यप ने बताया कि सोमावर को 12 लोगो के टेस्ट राजगढ़ में किए गए जिनमे एक नौहराधार क्षेत्र व् तीन राजगढ़ क्षेत्र के लोग संकर्मित पाए गए। चारो लोगो को होम आईसोलेट कर दिया गया है। अस्पताल को फ़िलहाल मंगलवार तक के लिए बंद कर दिया गया है और इस दौरान आपातकालीन सेवाए जारी रहेगी। डॉ नवीन कश्यप ने राजगढ़ क्षेत्र की जनता से आग्रह किया है की अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे कहीं भी आते जाते समय फेस मास्क का प्रयोग जरुर करे अपने हाथो को बार बार साबुन या सेनेटाइजर से साफ़ करे और भीड़ भाड वाले जगहों पर जाने से परेहज करे। हो सके तो बिना काम से अपने घरो से बाहर न निकले।
भाजपा की तेज़तर्रार नेता व पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा ने सोमवार को पंचकूला के एक निजी अस्पताल में आखिरी सासें लीं। उनके आकस्मिक निधन से पुरे हिमाचल प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें श्यामा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। सोमवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें नाहन स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ से उन्हें चंडीगढ़ PGI रेफेर कर दिया गया पर श्यामा ने बीच रस्ते में ही दम तोड़ दिया। पूर्व मंत्री श्यामा ने 16 सितम्बर को ही प्रधानमंत्री मोदी को फेसबुक पर शुभकामनाएं प्रेषित की थीं, पर उस समय कौन जनता था वह चंद रोज़ में दुनिया को अलविदा कह देंगी। श्यामा अपनी आखिरी समय तक राजनीती व समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहीं। उनका राजनितिक करियर 42 सालों का रहा। वह तीन बार विधायक और एक बार मंत्री भी रहीं। उन्होंने भाजपा को जिला सिरमौर में पहचान दिलाई व संगठन के लिए कई बड़े कार्य किए। उन्होंने छात्र राजनीती से अपना करियर शुरू किया। उन्होंने पहली बार 1977 में नाहन विधानसभा से चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की। श्यामा शर्मा नाहन से तीन बार विधायक 1977, 1982 व 1990 में रही। 1977 में वह तात्कालीन सरकार मेें पंचायती राज, खाद्य एवं आपूर्ति तथा विधि मंत्री रही। इसके बाद प्रेम कुमार धूमल की सरकार में राज्य योजना बोर्ड की उपाध्यक्ष भी रही। मुख्यमंत्री ने जताया शोक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा के निधन पर शोक जताया है। सीएम ने कहा श्यामा शर्मा ने पार्टी और जनता की निस्वार्थ एवं समर्पण भाव से सेवा की है। भगवान उनकी दिवंगत आत्मा काे शांति प्रदान करे व परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे।
भाजपा किसान मोर्चा की जिला सिरमौर की एक विशेष बैठक का आयोजन 21 सित़बर को नाहन के परिधि गृह मे किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव सुनील ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि कि इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष डाक्टर राकेश बबली द्वारा की जाएगी व् जिला सिरमौर के प्रभारी व प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष नरेश चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहेगे। उन्होंने बताया कि बैठक में जिला सिरमौर के पांचो मंडलो के सचिव, महाम़त्री तथा जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य भाग लेगे। इस दौरान प्रदेश व केंद्र व् प्रदेश सरकार द्वारा किसानो के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे मे किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी जाएगी ताकि सभी लोग किसानो के लिए चलाई जा रही योजनाओं को किसानो के खेतो तक पंहुचा सके और किसानो को सभी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।
नगर पंचायत राजगढ़ में अध्यक्ष व् उपाध्यक्ष के खिलाफ गत 9 सितम्बर को अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद नए अध्यक्ष व् उपाध्यक्ष के लिए चुनावी प्रक्रिया 21 तारीख को पुरी की जाएगी। चुनावी प्रक्रिया पुरी करने के लिए एस डी एम् राजगढ़ की अध्यक्षता में नगर पंचायत कार्यालय में सोमवार को 11 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा। गौर रहे कि पिछले माह 24 अगस्त को नगर पंचायत राजगढ़ में वार्ड न० 1 की कांग्रेस पार्षद संतोष तोमर भाजपा में शामिल हो गयी थी और बहुमत में आ जाने के बाद भाजपा के सदस्यों ने कांग्रेस के अध्यक्ष व् उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था और 9 सितम्बर को पूर्ण बहुमत के साथ पास भी हो गया था। 15 सितम्बर को जिला सिरमौर उपायुक्त ने एस डी एम् राजगढ़ को अध्यक्ष व् उपाध्यक्ष के चुनाव करवाने के लिए अधिकृत किया और उन्होंने सोमवार 21 तारीख को 11 बजे नगर पंचायत राजगढ़ के सभाग्रह में बैठक का आयोजन रखा है। एस डी एम् राजगढ़ नरेश वर्मा ने कहा कि सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में अध्यक्ष व् उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण करने के सम्बन्ध में 11 बजे बैठक आयोजित की जाएगी।
राजगढ़ में शनिवार को दो कोरोना के मामले सामने आए है। इससे पहले शुक्रवार देर सांय भी दो मामले सामने आए थे और यहाँ कोरोना का कहर बड़ता जा रहा है। इसी सप्ताह में राजगढ़ में 7 मामले सामने आने से दहशत बढ़ती जा रही है। शनिवार को सिविल अस्पताल में किए गए एंटीगन टेस्ट में दो पोजिटिव मामले पाए गए। इनमे नगर पंचायत राजगढ़ में कार्यरत 53 वर्षीय सामुदायिक कार्यकर्ता और उनका पुत्र जो आई जी एम् सी शिमला में एम् बी बी एस कर रहा है पोजिटिव निकले है जबकी पिछली कल जो दो लोग संक्रमित पाए गए वे बुधवार को पोजिटिव पाई गई महिला के प्राथमिक सम्पर्क में थे। वार्ड न० 1 की 55 वर्षीय महिला व् राणाघाट के 65 वर्षीय व्यक्ती ने सराहं में टेस्ट करवाये थे और दोनों की रिपोर्ट पोजिटिव पाई गई। रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद दोनों लोगो को होम आईसोलेट कर दिया गया। प्रभारी सिविल अस्पताल राजगढ़ डा० हितेंद्र ने बताया कि दोनों दिन पोजिटिव आए 4 लोगों को होम आईसोलेट कर दिया गया है।
शिक्षकों और विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाने को लेकर अगले सप्ताह एसओपी जारी होगी। केंद्र सरकार से जारी अनलॉक-4 की गाइडलाइन के अनुसार 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 21 सितंबर से स्कूलों में बुलाने को हरी झंडी मिल गई है। केंद्र ने अभिभावकों के सहमति पत्र पर बच्चों को स्कूलों भेजने को मंजूरी दी है। केंद्र ने इसका अंतिम फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा है। केंद्र की ओर से बीते दिनों एसओपी भी जारी की गई है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने भी एसओपी तैयार कर अंतिम मंजूरी के लिए फाइल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को भेज दी है। केंद्र से जारी गाइडलाइन में 30 सितंबर तक स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। हालांकि, केंद्र सरकार ने राज्यों को अपने स्तर पर फैसले लेने के लिए कुछ छूट भी दी है। प्रदेश शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन से बाहर वाले स्कूलों में नवीं से जमा दो कक्षा को शुरू करने के लिए एसओपी जारी कर दी है। हिमाचल ने भी अपनी एसओपी तैयार कर ली है। केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से 50 फीसदी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को भी स्कूल बुलाने को कह दिया है। ऐसे में पहली से आठवीं कक्षा की ऑनलाइन पढ़ाई की मानीटरिंग 21 सितंबर से शिक्षक स्कूल आकर ही करेंगे। एसओपी में शिक्षकों और विद्यार्थियों के आने-जाने को लेकर सभी नियम तय किए जाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने जारी एक प्रैस बयान में कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितम्बर को जन्मदिवस है तथा पार्टी प्रत्येक वर्ष प्रधानमंत्री का जन्मदिवस "सेवा सप्ताह’’ के रूप में मनाती है। प्रत्येक वर्ष पार्टी के सभी कार्यकर्ता विभिन्न प्रकार के सेवा के कार्यक्रम पूरे सप्ताहभर करके प्रधानमंत्री की दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। यह सेवा सप्ताह 14 सितम्बर से 20 सितम्बर, 2020 तक पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा जिसके लिए प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह को प्रभारी बनाया गया है। सुरेश कश्यप ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का 70वां जन्मदिवस है इसलिए इस सेवा सप्ताह में प्रत्येक मण्डल में कम से कम 70 दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान करने का पार्टी ने निर्णय लिया है। इसी प्रकार गरीब भाईयों एवं बहनों को आवश्यकतानुसार चश्में प्रदान किए जाएंगे। उन्होनें कहा कि प्रत्येक जिले में गरीब बस्ती एवं अस्पतालों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए फल वितरण के कार्यक्रम किए जाएंगे तथा कोविड-19 से प्रभावित 70 लोगों को स्थानीय आवश्यकतानुसार एवं अस्पताल के माध्यम से प्लाजमा डोनेट किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा को प्रभारी बनाया गया है।
सरकार ने 4 सितंबर को कैबिनेट बैठक में धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया था जिसके बाद आज प्रदेश में धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है। इसे ले कर एसओपी जारी किए गए। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में भी आज सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। शिमला स्थित प्रसिद्ध तारादेवी मंदिर , जाखू मंदिर एवं संकटमोचन मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं ने दिशा-निर्देशों के अनुसार ही दरशन किए। एसओपी के तहत मंदिर परिसरों में सभी तैयारियां की जा चुकी हैं। सराहन स्थित प्रसिद्ध मां भीमाकाली मंदिर में सुबह सात से शाम साढ़े छह बजे तक भक्तों को माता के दर्शन करने की अनुमति रहेगी। शाम सात बजे मंदिर के कपाट बंद होंगे। मां चिंतपूर्णी का दरबार सुबह 9 से शाम 7 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा। श्रद्धालु प्रसाद ले जा सकेंगे, लेकिन इसे चढ़ाने पर मनाही रहेगी। श्री नयना देवी जी मंदिर में रोजाना एक हजार श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे। मंदिर में 60 साल से अधिक और 10 साल से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के प्रवेश पर फिलहाल रोक रहेगी। शक्तिपीठ बज्रेश्वरी मां के दर्शन भक्त सुबह सात से शाम सात बजे तक करेंगे। मां चामुंडा के दर्शन भी इसी समय हो सकेंगे। हरियाणा और हिमाचल की सीमा पर त्रिलोकपुर स्थित माता बालासुंदरी मंदिर, पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारे में सुरक्षा के विशेष इंतजाम हैं। दियोटसिद्ध स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को ई-पास बनवाना होगा। मंदिर प्रतिदिन सुबह छह बजे खुलेगा और शाम 7 बजे बजे बंद होगा। प्रतिदिन लगभग 500 श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी जाएगी।
मेष आज के दिन आत्ममथंन कई मुश्किलों से बाहर निकालने में आपकी मदद करेंगे। ऑफिशियल कार्यों में भी जल्दबाजी के चलते गलती होने की प्रबल आशंका बनी हुई है, हो सकता है पिछला कार्य पुनः करना पड़ जाए। कारोबार को बढ़ाने के लिए अपनी क्षमता व योग्यता का पूरा प्रदर्शन करेंगे जिसमें सफलता भी मिलेगी। युवाओं के कुछ सपने अधुरे रहने से मन उदास रहेगा। सेहत में शारीरिक कमजोरी महसूस होगी जो किसी स्वास्थ्य संबंधित बीमारी का कारण बन सकती है, थैरपी लेने के लिए समय उपयुक्त चल रहा है। घर पर रहते हुए सदस्यों के साथ फैमली डिनर की प्लानिंग कर सकते हैं। वृष आज के दिन मन में द्वंद की स्थिति रहेगी जो कार्यों में अनेक अवरोध डाल सकती है। जिस पर आप सबसे ज्यादा विश्वास करते हैं, वहीं अविश्वास का कारण बन सकता है। कर्मक्षेत्र में सहकर्मियों से संपर्क को कमजोर न होने दें, वर्तमान समय में यह बेहद जरूरी है। व्यावसायिक गतिविधियाँ सामान्य रूप से चलती रहेंगी, साथ ही छोटे-मोटे निवेश करने के लिए दिन उपयुक्त है। हेल्थ की बात करें तो आंखों में दर्द या इंफेक्शन की समस्या उत्पन्न हो सकती है इसका तुरंत इलाज करना ही सही रहेगा, अन्यथा भविष्य में परेशानियां झेलनी पड़ेगी. संतान से संबंधित कोई शुभ सूचना मिलने की संभावना है। मिथुन आपके मूड में बारंबार परिवर्तन आने के कारण मन में अनिश्चितता रहेगी । परिणामस्वरूप मानसिक अस्वस्थता अनुभव करेंगे। पारिवारिक सदस्यों के साथ बातचीत करके और आवश्यक लगे तो विशेषज्ञों की सलाह लेकर बेचैनी कम कर सकेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखने की गणेशजी की सलाह है। कर्क गणेशजी की कृपा से आज आप जो कुछ भी विचार करेंगे और युक्ति-प्रयुक्तियों को अजमाएँगे उसमें आपको सफलता मिलेगी। विद्यार्थी अध्ययन में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तथा अधूरे कार्य पूरे होंगे। आप अपनी कल्पनाशक्ति का अच्छा चमत्कार दर्शा सकेंगे। संक्षेप में आज का दिन आपके लिए खुशी का और विविधतापूर्ण रहेगा सिंह आज के दिन आध्यात्मिकता की तरफ भी थोड़ा रूझान बढ़ाना चाहिए, जिससे आप प्रसन्नता व आत्मिक शांति का अनुभव करेंगे। ऑफिशियल कार्य समय रहते पूर्ण होंगे जिससे अन्य कार्यों के लिए भी पर्याप्त समय मिलेगा। व्यापारियों का बैंकिग संबंधित कार्य में रुकावट आने की वजह से मन में झुंझलाहट रहने की आशंका है। युवाओं को मनपसंद विषयों में अच्छे परिणाम मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे। मुंह में छालें हो सकते हैं, यह समस्या पेट की गर्मी की वजह से होगी। संतान की हैबिट्स पर ध्यान रखें. अगर आपकी संतान छोटी है तो खेलते समय उसका विशेष ध्यान रखें, गिर कर चोट लग सकती है। कन्या आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे। तुला ससुराल वालों से नाराजगी और किसी बात को लेकर लड़ाई हो सकती है। बात करते समय अपना संयम न खोए किसी पेचीदा बात को रखते समय ना सीमा का उल्लंघन करें, ना होने दें। वरिष्ठ व्यक्ति की जिद के आगे आज आपको झुकना पड़ेगा। अहंकार आपका सबसे बड़ा शत्रु होगा। बहुत कष्ट से किए हुए काम में असफलता मिल सकती है। लेकिन, अपना आत्मविश्वास कम ना होने दें। अगर बात किसी जमीन से जुड़े मुद्दे की है, तो अपनी बात पर कायम रहें। वृश्चिक शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा। धनु आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपको अपने विरोधियों से कुछ परेशानी हो सकती है। घर परिवार के लोग किसी बात को लेकर वाद-विवाद कर सकते हैं। आप एक बुद्धिमान व्यक्ति की तरह उन्हें कोई काम की सलाह देंगे जो बहुत काम आएगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते में कुछ दिक्कतें महसूस करेंगे। आपका प्रिय गुस्से में आकर आपको उल्टा सीधा बोल सकता है। इनकम सामान्य रहेगी और सेहत बढ़िया रहेगी। काम के सिलसिले में दिनमान आपके पक्ष में रहेगा। मकर अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। कुंभ आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाएंगे और सेहत को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं लेकिन परिवार वालों का सहयोग हर काम में आपको मिलेगा जिससे काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपके मित्र और आपके साथ काम करने वाले लोग आपको सपोर्ट करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव दिखाई देगा। मीन ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।