ऊना पुलिस ने पंजाब के दो युवकों से पकड़ी चिट्टे के बड़ी खेप,पुलिस ने मैडी मेले में दोनो युवकों से100.55 ग्राम चिट्ठा किया बरामद,मौके से ड्रग मनी 10500 भी हुई। रिकवर, जिले में अब तक पकड़ी गयी चिट्टे की यह सबसे बड़ी खेप हैं।
जिला ऊना के साथ लगते गांव में फरवरी माह में एक घर में अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था चोरों द्वारा घर में चोरी करके लाखों रुपए का सामान चुराया गया था जिसकी कीमत 15लाख रुपए के करीब थी। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच पड़ताल करने के दौरान चोरी करने के आरोप में यूपी से दो-युवकों को पकड़ा है। और उन्हें पकड़कर ऊना थाने लाया गया है। पुलिस ने उनके पास से साढ़े चार लाख रुपए की रिकवरी भी की है। पकड़े गए युवकों से ऊना पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक चोरी की इस वारदात में पंजाब, यूपी के युवक शामिल है। शुरुआती दौर में पुलिस ने चोरी के आरोप में दो युवकों को यूपी से पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक चोरी की इस वारदात में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि इनके पकड़े जाने से शहर में हो रही अन्य चोरियों की वारदात से भी पर्दा उठेगा आपको बता दे की ऊना जिला में चोरों द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं पुलिस ने कुछदिन पहले सरिया चुराने के आरोप में चार लोगों को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक शहर में चिट्ठा नशा के खिलाफ पुलिस लगातार इस पर नकेल कस रही है।और नशे में शामिल लोगो को पकड़ा जा रहा है
ऊना के समूरकलां स्थित लता मंगेश्कर कला केंद्र में भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में आसरा सांस्कृतिक दल राज्य विजेता बना। वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर एवं विश्व विख्यात लोक कलाकार जोगेंद्र हाब्बी ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आसरा सांस्कृतिक दल जालग, पझौता, सिरमौर के कलाकारों ने एक बार पुनः प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गौरतलब रहे कि जोगेंद्र हाब्बी के नेतृत्व में सांस्कृतिक दल ने इससे पूर्व नौ बार राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। और दसवीं बार राज्य स्तर पर विजय प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है । जोगेंद्र हाब्बी का नाम जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में लगातार दस बार प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। और हाल ही में जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में पुनः प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जोगेंद्र हाब्बी ने अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड एक बार पुनः तोड़ा है।
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत क्रिकेट के युवा खिलाड़ियों के ट्रायल लिए जा रहे हैं। ऊना के इंदिरा स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा यह ट्रायल लिए जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के जॉइंट सेक्रेटरी विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि टैलेंट हट कार्यक्रम प्रदेश भर में करवाये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत 4 जॉन में ट्रायल हो रहे हैं। यह ट्रायल का तीसरा चरण है। और अंतिम चरण नगरोटा बगवां में होगा। इन चारों जोन में सेलेक्ट हुए बच्चों का एक बड़ा पूल बनाएंगे और फिर उनका ट्रायल लिया जाएगा। जिसमें 25 से 30 बच्चों को चयनित करके बाद में एचपीएसीए की अकाडमी में भेजा जाएगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा यह एक नया प्रोग्राम है। ताकि टैलेंट बच्चा अपनी प्रतिभा दिखाकर सेलेक्ट हो सके और आगे जाकर वह प्रदेश और देश के लिए खेल सके।
राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने एक बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है। जिसके बाद शराब का बड़ा मामला सामने आया है। दरसल जिला ऊना में राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा ऊना ने टाहलीवाल के बॉटलिंग प्लांट का औचक निरीक्षण किया। विभाग मे अनियमितताएं पाए जाने पर स्टॉक जब्त कर प्लांट को सील कर लिया। विभागीय कार्रवाई को देख आसपास के उद्योगों में भी चर्चाओं का बाजार गरमा गया है। विभाग ने 15 और 16 मार्च को टाहलीवाल क्षेत्र के बॉटलिंग संयंत्र का विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। विभागीय दल ने शराब से लदा ट्रक उद्योग के प्रांगण में खड़ा पाय। विभाग द्वारा जब इसके डॉक्यूमेंट मागे गए तो गाड़ी का चालक इस संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में पाया कि गाड़ी में लदी शराब संयंत्र में बनाकर भरी गई है। जांच को आगे बढ़ाने पर पाया कि देसी, अंग्रेजी शराब और ईएनए में एल्कोहल की डिग्री में भी अंतर है। इसके बाद सारे स्टॉक 128033.22 बल्क लीटर को जब्त किया गया। विभागीय टीम ने जांच में यह भी सामने पाया है कि प्लांट में अंग्रेजी एवं देसी शराब की बॉटलिंग के मापदंडों में अनियमितता है। यहां लगाए सीसीटीवी भी नाममात्र हैं। विभाग ने संबंध आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके बाद प्लांट को सील कर दिया गया है अधिकारी विजय डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया की टाहलीवाल के बॉटलिंग प्लांट में अनियमितता पाई गई हैं। इसको सील किया गया है। स्टॉक कब्जे में लिया गया है। उन्होंने कहा कि वोटिंग प्लांट से सैंपल लेकर जांच के लिए कंडाघाट भेज दिए गए है। और उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जाएगा। उन्होंने 43/44 एक्साइज सेक्शन लगाई है
** वर्ष 2024-25 में 850 शिक्षण संस्थानों को इंस्टीट्यूशन ऑफ एक्सीलेंस के रूप में किया जाएगा विकसित ज्ञान और अनुसंधान के इस युग में हर बच्चे का जीवन ज्ञान से प्रकाशित हो, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार ने नवोन्मेषी कदम उठाए हैं। प्रदेश सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर, उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य कर रही है। प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर महाविद्यालय स्तर तक शिक्षा के विभिन्न गुणात्मक आयामों के सुधार के लिए नवीन कदम उठाए गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से इंग्लिश माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में वर्ष 2024-25 में 850 शिक्षण संस्थानों को इंस्टीट्यूशन ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा, इसमें 500 प्राईमरी, 100 हाई, 200 सीनियर सकैण्डरी स्कूल और 50 डिग्री कॉलेज शामिल हैं। इन संस्थानों में अध्यापकों के सभी स्वीकृत पदों को भरने के साथ-साथ स्मार्ट कक्षाओं सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। हिमाचल के बच्चे धन के अभाव में उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित न रहें इसके लिए प्रदेश सरकार ने महत्वाकांक्षी डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना शुरू की है। योजना के अंतर्गत 28 वर्ष से कम आयु के पात्र हिमाचली विद्यार्थियों को एक प्रतिशत ब्याज की दर से बैंकों से 20 लाख रुपये का शिक्षा ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। ऋण के अंतर्गत भोजन, आवास, ट्यूशन फीस और अन्य शैक्षणिक आवश्यकताओं के व्यय शामिल हैं। योजना के अंतर्गत पात्र हिमाचली विद्यार्थी मेडिकल, पैरा-मेडिकल, फॉर्मेसी, नर्सिंग, विधि, आईटीआई एवं पॉलीटेक्नीक के तकनीकी पाठ्यक्रम तथा विश्वविद्यालयों से पीएचडी करने के लिए शिक्षा ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्त्ता के पिछली कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए और सालाना पारिवारिक आय 4 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। योजना के लाभ शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 01 अपै्रल, 2023 से आरम्भ कर दिए गए हैं। शैक्षणिक ऋण यदि 01 अपै्रल, 2023 के बाद भी स्वीकृत हुआ हो तो वह विद्यार्थी भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना के अंतर्गत पात्र छात्र उच्च शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://द्गस्रह्वष्ड्डह्लद्बशठ्ठ.द्धश्च.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर नोटिस बोर्ड से योजना दिशानिर्देश और आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। फार्म भरने, जांच करने के बाद, आवेदक को दस्तावेज को स्कैन करना होगा और द्गस्रह्वह्म्द्बठ्ठस्रद्धद्गह्यद्वद्य2023ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशालय में जमा करवाना होगा। निदेशालय दो कार्य दिवसों के भीतर दस्तावेजों का सत्यापन करेगा और आवेदक, उपायुक्त और संबंधित बैंक को ई-मेल भेजेगा तथा यदि आवेदक ने कॉर्पस फंड का विकल्प चुना है, तो संबंधित उपायुक्त उस संस्थान के बैंक खाते में 24 घंटे के भीतर कॉर्पस फंड से पहली किस्त जारी करेगा, जहां आवेदक प्रवेश चाहता है। प्रदेश सरकार द्वारा मूलभूत साक्षरता, संख्या ज्ञान से लेकर कृत्रिम मेधा का प्रयोग कर, हर कौशल में बच्चों को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
** दुग्ध उत्पादन को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन दे रही प्रदेश सरकार ** ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए मील का पत्थर साबित दुग्ध संयंत्र ढगवार हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कृषि और पशुपालन क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। पशुधन के संबंध में प्रदेश काफी समृद्ध है। प्रदेश में पशुपालन सहित मत्स्य पालन, मौन पालन और कुक्कुट पालन की अपार संभावनाएं हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति की मजबूती में यह क्षेत्र उल्लेखनीय भूमिका निभाते हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार दुग्ध उत्पादन को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन दे रही है। वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट में किसानों को लाभान्वित करने तथा उनकी आय में वृद्धि करने के लिए गाय तथा भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में प्रथम अपै्रल 2024 से क्रमश: 7 रुपये व 8 रुपये प्रति किलो वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। अब प्रदेश के किसानों को गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 38 रुपये प्रति किलो के स्थान पर 45 रुपये प्रति किलो तथा भैंस के दूध का समर्थन मूल्य 47 रुपये प्रति किलो के स्थान पर 55 रुपये प्रति किलो मिलेगा। यह एक ऐतिहासिक निर्णय है क्योंकि पहली बार हिमाचल प्रदेश में दूध की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है तथा पूरे देश में हिमाचल प्रदेश एकमात्र राज्य है, जहां ऐसा निर्णय लिया गया है जो किसानों व पशुपालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में कारगर सिद्ध होगा। किसानों को पशुपालन की ओर प्रेरित करने के लिए राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि इस वर्ष प्रथम अपै्रल से मिल्कफैड, कामधेनु हितकारी मंच इत्यादि दुग्ध उत्पादन समितियों से कृषि उपज विपणन समिति (ए.पी.एम.सी) द्वारा कोई भी मंडी शुल्क नहीं वसूला जाएगा। गुणवत्तापूर्ण दूूध उत्पादन, दुग्ध से विभिन्न उत्पादों को तैयार करना, इनकी खरीद, विपणन के लिए प्रदेश सरकार बुनियादी अधोसंरचना सुदृढ़ कर रही है। दुग्ध उत्पादकों को लाभान्वित करने के दृष्टिगत 'हिम गंगाÓ योजना के तहत कांगड़ा जिला के ढगवार में 1.5 लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद संयंत्र मील पत्थर साबित होगा। इस संयंत्र में आधुनिक तकनीक से दूध का पाऊडर बनाया जाएगा ताकि लम्बे समय तक दूध को खराब होने से बचाया जा सके। इसके अलावा, इस संयंत्र में दहीं, खोया, घी, आईसक्रीम, पनीर आदि दुग्ध उत्पादों को तैयार किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इस संयंत्र की क्षमता को भविष्य की क्षमता को देखते हुए 1.5 लाख लीटर से बढ़ाकर तीन लाख लीटर प्रतिदिन करने का निर्णय भी सराहनीय है। इसके अतिरिक्त, शिमला जिला के दत्तनगर में भी 50 हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता का एक अतिरिक्त संयंत्र शुरू करने का फैसला भी सराहनीय है। प्रदेश सरकार द्वारा हमीरपुर तथा ऊना में भी आधुनिक दुग्ध विद्यायन संयंत्र स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है जिसपर लगभग 50 करोड़ रुपये व्यय होंगे। इस संयंत्र की स्थापना से क्षेत्र की ग्रामीण आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि ग्रामीण युवा अपने गांव में रह कर ही दुग्ध व्यवसाय से जुड़कर अच्छी कमाई कर सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के बजट में स्थानीय युवाओं को किसानों अथवा एकत्रिकरण केंद्रों में दूध को दुग्ध विद्यायन संयंत्रों तक पहुंचाने के लिए 50 प्रतिशत उपदान पर 200 रेफरिजरेटिड दुग्ध वैन उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई है जो नि:संदेह सराहनीय पहल है। दुग्ध उत्पादकों की आय में वृद्धि के लिए यह भी जरूरी है कि उन्हें उत्तम नस्ल के पशु उपलब्ध करवाएं जाएं। इससे न केवल दूध की मात्रा में वृद्धि होंगी अपितु दूध की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए भी राज्य सरकार ने एक सकारात्मक पहल की है। सरकार ने निर्णय लिया है कि सोलन जिला के दाड़लाघाट में एक 'कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केंद्रÓ की स्थापना की जाए। सरकार के इन निर्णयों से प्रदेश के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध होंगे तथा वे पशुपालन की ओर आकर्षित भी होंगे। इसके अलावा रोजगार की तलाश में ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर हो रहे पलायन में भी कमी आएगी क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में ही आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी।
** पहले चरण में शिमला, हमीरपुर और ऊना जिले में मिलेगी यह सुविधा ** परिवहन कर्मचारियों को तत्काल 4 फीसदी डीए देने की भी घोषणा हिमाचल के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज शिमला से एचआरटीसी बसों में कैशलेस ट्रांजेक्शन की सुविधा की शुरुआत की। मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डीए देने की घोषणा भी की। इसके अलावा जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के लिए शटल बस सुविधा और कॉलेज छात्रों के लिए ऑनलाइन पास सुविधा की भी शुरुआत की। इस सेवा में विभाग ने कॉलेज अध्यापकों को भी शामिल करने का निर्णय लिया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज से एचआरटीसी बसों में कैशलेस टिकटिंग प्रणाली की शुरुआत हो गई है। पहले चरण में जिला शिमला, हमीरपुर और ऊना में यह सुविधा उपलब्ध होगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है और इसके लिए उन्होंने विभाग के एमडी और कर्मचारियों को बधाई भी दी। जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के लिए शटल बस सुविधा की भी शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह कदम उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसमें प्रदेश सरकार ने मंदिरों के लिए समर्पित एचआरटीसी बस सेवा की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि यह एचआरटीसी का पर्यटन विभाग के साथ ज्वाइंट वेंचर है। वहीं कॉलेज छात्रों के लिए ऑनलाइन पास सुविधा शुरू करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कॉलेज छात्रों को पास के लिए पहले घंटे इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा उन्हें ऑनलाइन प्राप्त हो पाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह कदम उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसमें प्रदेश सरकार ने मंदिरों के लिए समर्पित एचआरटीसी बस सेवा की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि यह ॥क्रञ्जष्ट का पर्यटन विभाग के साथ ज्वाइंट वेंचर है. वहीं कॉलेज छात्रों के लिए ऑनलाइन पास सुविधा शुरू करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कॉलेज छात्रों को पास के लिए पहले घंटे इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब यह सुविधा उन्हें ऑनलाइन प्राप्त हो पाएगी. .
हिमाचल की कांग्रेस सरकार को प्रदेश हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने सुक्खू सरकार के वाटर सेस एक्ट को असंवैधानिक करार दिया है। इस फैसले के बाद राज्य सरकार जल विद्युत परियोजनाओ से वाटर सेस नहीं वसूल सकेगी। यह फैसला मंगलवार को जस्टिस त्रिलोक चौहान और सत्येन वैद्य की बेंच ने सुनाया। जानकारी के अनुसार करीब 40 बिजली उत्पादन कंपनियों ने कोर्ट में एक्ट को लेकर सरकार को चुनौती दी थी। इन कंपनियों की ओर से कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी रहे वकील अभिषेक मनु सिंघवी और भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता वर्चुअली हाई कोर्ट में पेश हुए थे। हिमाचल सरकार की ओर से दुष्यंत दवे और अन्य वकीलों ने न्यायालय में हिमाचल सरकार का पक्ष रखा था। सरकार को हर साल करोड़ों की आय की थी उम्मीद बता दें कि सुक्खू सरकार ने सत्ता में आते ही आर्थिक संसाधन जुटाने के लिए प्रदेश में चल रही बिजली परियोजनाओं पर जल उपकर लगाने का फैसला लिया था। इसके लिए विधानसभा में एक्ट बनाया गया। सरकार को इस कवायद से हर साल करीब 4000 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद थी। हालांकि बाद में वॉटर सेस की दर की समीक्षा की गई, जिसके बाद हिमाचल को 2000 करोड़ रुपये की उम्मीद थी ।
** मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया एलान, 5 लाख से अधिक महिलाएं होंगी लाभान्वित ** योजना से जुड़ेगा हर परिवार, प्रति वर्ष 800 करोड़ रुपये होंगे खर्च हिमाचल में 18 से 80 वर्ष की सभी महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी और यह पेंशन वित्त वर्ष 2024-25 में मिलना शुरू हो जाएगी। यह बड़ा एलान प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिला लाहौल-स्पीति के बाद वित्त वर्ष 2024-25 से इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना पूरे प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया गया है। योजना से पांच लाख से अधिक महिलाओं को लाभ होगा। इसके लिए फॉर्म भरे जाएंगे। इस योजना से प्रत्येक परिवार सीधे-सीधे जुड़ेंगे। इस योजना पर 800 करोड़ रुपये प्रति वर्ष खर्च होगा। जब सरकार बनी तो प्रदेश की आर्थिक स्थिति थी खराब मुख्यमंत्री ने शिमला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को पहले से दी जा रही 1150 रुपये पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपये किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष पहले जब कांग्रेस की सरकार बनी, तो उस समय प्रदेश की आर्थिक स्थिति बदहाल थी। प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था, कर्मचारियों की 10 हजार करोड़ रुपये की देनदारियां थीं। लेकिन अपनी सार्थक नीतियों व कार्यक्रमों के बाद हमने इसका सामना किया। एक-एक कर पूरी की जा रहीं सभी गारंटियां सीएम ने कहा कि सरकार ने अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में पहली गारंटी पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया। दूसरी 650 करोड़ रुपये की गारंटी राजीव गांधी स्टार्टअप योजना को तीन चरणों में शुरू की। तीसरी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने की थी, उसे इस सत्र से पूरा किया जा रहा है। चौथी गारंटी के रूप में गाय के गोबर खरीद योजना को लागू किया। गाय के दूध की खरीद में 13 और भैंस के दूध में 23 रुपये की वृद्धि की। प्राकृतिक खेती पर भी एमएसपी को लागू किया।
** अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना ने किया डीएसपी का घेराव ** डीएसपी को हिंदुत्व समर्थक संगठनों से दिक्कत क्यों ? अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई के अध्यक्ष विशाल ठाकुर ने बीते शनिवार को हुए घटनाक्रम में डीएसपी अजय ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अजय ठाकुर को भारत माता के नारों से क्या दिक्कत है, उन्होंने कहा कि कल विद्यार्थी परिषद ऊना द्वारा उपायुक्त कार्यालय ऊना के बाहर डीएसपी अजय ठाकुर के खिलाफ एक धरना प्रदर्शन किया व स्क्क को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा और कार्यकर्ताओं पर बनाए गए एकतरफा झूठे मुकदमे का विरोध दर्ज करवाया। इसी बीच डीएसपी अजय वहां आ पहुंचे व कार्यकर्ताओं से उलझने लगे। एक डीएसपी की भाषाशैली कैसी होती है ये शायद पिछले कल वो तैश में आकर भूल गए। अपनी भाषाशैली के चलते अजय ठाकुर न सिर्फ जिला ऊना, बल्कि पूरे प्रदेश में हंसी का पात्र बन रहे हैं। तरुण ने बताया कि एक तरफ डीएसपी खुद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में जाते हैं वहीं दूसरी तरफ बहन-बेटियों के साथ हो रहे ब्लात्कार की घटनाओं पर विरोध दर्ज करवाने पर झूठे मुकदमे दायर कर देते हैं। परंतु जब कांग्रेस व एनएसयूआई के लोगों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को घंटों जाम कर पुतले जलाये जाते हैं तो उन पर कार्यवाही न कर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का कौन सा कर्ज डीएसपी अजय ठाकुर उतार रहे हैं। तरुण ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने झूठी एफआईआर पर कानूनी सलाह भी ली है व इसमें शामिल झूठे तथ्यों का सबूतों व वीडियो सहित कुछ दिन में प्रेस कांफ्रेंस जल्द पर्दाफाश करेगी, जिससे डीएसपी अजय ठाकुर व एफआईआर में झूठे तथ्य देने वाले पुलिस के जवानों पर भी कोर्ट जायेगी। पुलिस ने डीएसपी अजय ठाकुर के दबाव में आकर झूठा मामला दर्ज किया है, जिसका विद्यार्थी परिषद विरोध करती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को ये चेतावनी भी दी है कि जल्द झूठे मुकदमे को वापिस लिया जाए, नहीं तो आने वाले समय में न सिर्फ जिला ऊना, बल्कि पूरे प्रदेश में डीएसपी अजय ठाकुर के पुतले जलाए जायेंगे।
** पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर डीएसपी की एकतरफा कार्रवाई से करवाया अवगत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना जिला के द्वारा पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई महिला अत्याचार की विभत्स घटना के विरोध में पिछले कल ममता बनर्जी सरकार का पुतला जलाने एक लिए पुलिस की तरफ से दर्ज किये गए मुकदमे के विरोध में उपायुक्त कार्यालय के बाहर आज जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय ऊना तहसील के तहसील तरुण जैलदार ने बताया कि पिछले कल उपायुक्त कार्यालय के बाहर ममता सरकार का शाहजहां शेख को समर्थन देने के विरोध में ममता सरकार का पुतला दहन किया गया है व उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया, जिसके बाद पुलिस ने कुछ देर के लिए हिरासत में लिया था व कुछ देर बाद छोड़ दिया गया। रात को गुपचुप तरीके से राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, परंतु वहीं दूसरी तरफ कल जब कांग्रेस के लोगों द्वारा राजनीतिक दबाव के चलते पुतले फूंके तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ऊना के डीएसपी कांग्रेस के दबाव में काम कर रहे हैं। परिषद ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर डीएसपी की एकतरफा कार्रवाई से अवगत करवाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जल्द से जल्द परिषद के कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा वापिस लिया जाए व कांग्रेस के लोगों, जिन्होंने पुतला जलाया है, उनके ऊपर भी मामला दर्ज किया जाए, नहीं तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद पूरे हिमाचल में उक्त डीएसपी के पुतले फूंकेगी व बड़ा आंदोलन उक्त डीएसपी के खिलाफ किया जायेगा।
** ज्वालामुखी, जयसिंहपुर और पालमपुर में जल शक्ति विभाग के मंडल खोलने का फैसला ** नीलामी सह निविदा के माध्यम से आबकारी नीति को स्वीकृति मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नीलामी सह निविदा के माध्यम से आबकारी नीति को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने पशुपालन विभाग में सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के दृष्टिगत पशु चिकित्सा अधिकारियों के सहयोग के लिए विभाग में 1000 मल्टी टास्क वर्कर्स रखने को मंजूरी प्रदान की। बैठक में लोक निर्माण विभाग में जेओए (आईटी) के 30 पद भरने को भी मंजूरी दी गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग के आर्किटेक्ट विंग में वरिष्ठ ड्राफ्ट्समैन के 4 रिक्त पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में पीटीए नीति के तहत रखेे गए 46 पात्र शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने का भी निर्णय लिया गया, जो राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार अपेक्षित योग्यताएं पूरी करते हैं। बैठक में 10 फूड सेफ्टी वाहन खरीदने और स्वास्थ्य विभाग में 10 खाद्य विश्लेषकों, 10 परिचारकों और 10 ड्राइवरों की सेवाएं लेने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बंगाल चौकी, थरांगन, सलिहार, बोहन भट्टी, देहरियां को राजकीय उच्च विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय चौकाथ को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय माध्यमिक विद्यालय चंद्रौण को राजकीय उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त जिला चंबा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय फगोट को राजकीय उच्च विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय जोलना, रंग, भराड़ी और मथोलु को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जिला शिमला के विकास खंड ठियोग के राजकीय माध्यमिक विद्यालय कराणा को राजकीय उच्च विद्यालय में आवश्यक पदों के साथ स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने क्षेत्र के निवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत मशोबरा और ब्यूलिया के और क्षेत्रों को नगर निगम शिमला के दायरे में शामिल करने को मंजूरी प्रदान की।मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी, जयसिंहपुर और पालमपुर में जल शक्ति विभाग के मंडल खोलने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित करने और लोगों की सुविधा के दृष्टिगत चंबा जिला में जल शक्ति मण्डल को डलहौजी से चुवाड़ी स्थानान्तरित करने और शिमला जिला में जल शक्ति विभाग के कसुम्पटी, सुन्नी, नेरवा और मतियाणा मण्डलों के पुनर्गठन करने का निर्णय लिया। बैठक में मंडी जिले के धर्मपुर में उपमंडलीय पुलिस कार्यालय खोलने, हमीरपुर जिले के भोरंज पुलिस स्टेशन के तहत लदरौर में पुलिस चौकी खोलने और कुल्लू जिले में पुलिस चौकी मणिकर्ण को पुलिस स्टेशन में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के पदों के सृजन और भरने को मंजूरी दी गई। बद्दी पुलिस जिले में सिटी पुलिस पोस्ट वर्धमान को क्रियाशील बनाने के लिए विभिन्न श्रेणियों के पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने जिला शिमला के ब्लॉक टिक्कर में स्वास्थ्य उप-केंद्र कोठारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने को मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने कांगड़ा के जिला स्तरीय छिंज सल्याणा, लिदबार मेले, ऊना जिला के हरोली उत्सव और बिलासपुर जिला के घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव को राज्य स्तरीय मेले में स्तरोन्नत करने को मंजूरी दी। इसके अलावा, जयसिंहपुर का होली मेला, जिला बिलासपुर का अजमेर (भराड़ी) ग्रीष्मोत्सव, सांगला होली उत्सव और गंगथ कारु महाराज मेला को जिला स्तरीय मेलों में स्तरोन्नत करने का भी निर्णय लिया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना जिला के द्वारा पश्चिम बंगाल के संदेशखाली स्थान में हुई महिला अत्याचार की विभत्स घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया व उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को मामले का संज्ञान लेने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। जिला संयोजक चंदन सेखड़ी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के संदेशखाली स्थान पर पिछले कुछ समय में महिलाओं के साथ हुई बलात्कार की घटनाएं वहाँ पर कोई नई बात नहीं है। कुछ समय पहले तक वहाँ पर मुस्लिम जनसंख्या न के बराबर थी परंतु वोट बैंक की राजनीति के चलते ममता सरकार ने वहाँ पर लाखों रोहिंगियों को अवैध रूप से शरण दी व आज उस स्थान में कश्मीर की तरह हालात पैदा हो गए हैं। इस सारे घटनाक्रम में तृणमूल कांग्रेस का नेता शाहजहाँ शेख जैसे लोग शामिल हैं जिनपर कार्यवाही करने के बजाय ममता सरकार उन्हें सरंक्षण देने का काम काम कर रही है।
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में शिमला डेवलपमेंट प्लान की तर्ज पर 59 शहरी निकायों के लिए नया डेवलपमेंट प्लान प्लान बनेगा। इस पर विधानसभा में भी विस्तृत चर्चा हुई है। राज्य में प्राकृतिक आपदा से सबक लेते हुए सरकार इस पर योजना तैयार कर रही है। माना जा रहा कि प्राकृतिक आपदा में जो मकान गिरे व क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनका मुख्य कारण स्ट्रक्चर डिजाइन और इंजीनियरों से सलाह न लिया जाना है। ऐसे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार डेवलपमेंट प्लान के तहत ही शहरी निकायों में भवन निर्माण करने पर विचार कर रही है। टीसीपी मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि राज्य में प्लान के साथ भवन के निर्माण की जरूरत है। शिमला में तीन से पांच मंजिला तक भवन बनाने को अनुमति बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शिमला प्लानिंग एरिया में तीन से पांच मंजिला तक भवन बनाने को अनुमति दी है। जहां पांच मीटर सड़क है, वहां लोग पांच मंजिला तक भवन निर्माण कर सकते हैं, जबकि जहां सड़क नहीं है, वहां दो मंजिला भवन और एटिक का निर्माण किया जा सकता है। सरकार ने एटिक की ऊंचाई भी 10 फुट के करीब कर दी है। यानी इसको लेकर लोगों को तीन मंजिलें मिल रही हैं। प्रदेश में 59 शहरी निकाय हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज ऊना जिले के हरोली उपमंडल के गांव गोंदपुर जयचंद में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री की श्रद्धांजलि एवं प्रार्थना सभा में शामिल हुए। उनका 9 फरवरी को आकस्मिक निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री का आकस्मिक निधन परिवार विशेषकर मुकेश अग्निहोत्री और उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में उन्हें एक-दूसरे का भावनात्मक सहारा बनना होगा। प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री परिवार के लिए एक बड़ी ताकत और सहारा थीं। उनके विचारों और सरल स्वभाव का अनुसरण करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री एक असाधारण शिक्षाविद् होने के साथ-साथ एक कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता भी थीं। शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। महिला उत्थान और सशक्तिकरण के लिए वह प्रेरणास्रोत रहेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं विश्वविद्यालय के दिनों से ही उनसे परिचित था और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सादगी और समर्पण से सर्वश्रेष्ठ मुकाम हासिल किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्हें कभी प्रोफेसर सिम्मी से मिलने का अवसर नहीं मिला। इस प्रार्थना सभा में भाग लेकर उन्होंने महसूस किया कि प्रोफेसर सिम्मी एक बहुआयामी प्रतिभाशाली महिला थीं, उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र और सामाजिक कार्यों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। स्व. प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री के जीवन और कार्यों पर एक वृत्तचित्र भी दिखाया गया।
" हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज बजट पेश करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री बजट में सभी वर्गों को साधने का प्रयास करेंगे। फर्स्ट वर्डिक्ट मीडिया के साथ जानिए सुक्खू सरकार के बजट में क्या है खास ".... Live Update: विधायक ऐच्छिक निधि को 13 लाख से बढ़ाकर 15 लाख करने की घोषणा -------------------------------------------- Live Update:आउटसोर्स कर्मचारियों को 12 हजार न्यूनतम वेतन देने का ऐलान ** विधायक निधि 2.10 करोड़ से बढ़ाकर 2.20 करोड़ करने की घोषणा ** आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 500 रूपए बढ़ा, अब मिलेगा 10 हजार का मानदेय ** मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 7000, सहायिका 5500, आशा वर्कर को 5500 मिलेंगे -------------------------------------------- Live Update: राज्य से बाहर खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को एसपी फेयर और 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए एयर फेयर दिया जाएगा -------------------------------------------- Live Update: प्रारंभिक स्कूलों के खेलों में खिलाड़ियों की डाइट मनी 250 रुपए बढ़ाई *अन्य खिलाड़ियों को 400 रुपए प्रतिदिन, इंटर यूनिवर्सिटी और नेशनल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 500 रुपए रोजाना, होस्टल में रहने वाले खिलाड़ियों की डाइट मनी 250 से बढ़ाकर 400 रुपए करने की घोषणा -------------------------------------------- Live Update: कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने पर 50 लाख की राशि बढ़ाकर 3 करोड़ **सिल्वर जीतने पर 30 लाख की राशि को बढ़ाकर 2 करोड़ ** ब्रोंज जीतने पर मिलने वाली 20 लाख की राशि बढ़ाकर एक करोड़ करने का ऐलान -------------------------------------------- Live Update: एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने पर मिलने वाली 50 लाख की इनामी राशि को 4 करोड़ किया **सिल्वर मेडल पर 30 लाख के इनाम को बढ़ाकर ढाई करोड़, ब्रोंज मेडल जीतने पर मिलने वाली 30 लाख की राशि को बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपए करने की घोषणा -------------------------------------------- Live Update: ओलिंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली 3 करोड़ की राशि बढ़ाकर 5 करोड़, **सिल्वर मेडल विनर को मिलने वाली 2 करोड़ की राशि को 3 करोड़, ब्रोंज मेडल विनर को 1 के बजाए 2 करोड़ रुपए देने का ऐलान -------------------------------------------- Live Update: बिजली महादेव में होगा 3.2 किलोमीटर लंबाई वाले रोपवे का निर्माण **कालका-शिमला व जोगिंद्रनगर रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने के लिए सर्वे करेगी सरकार, 10 करोड़ किये जाएंगे खर्च -------------------------------------------- Live Update: पुलिस कर्मियों की 210 रुपए की डाइट मनी को बढ़ाकर 1000 रुपए प्रति माह किया जाएगा ** प्रदेश में HRTC की 327 डीजल बसों को इलेक्ट्रिक में बदला जाएगा, वन विभाग, HRTC और GAD के डीजल वाहनों को भी इलेक्ट्रिक में बदला जाएगा -------------------------------------------- Live Update: नाहन, अर्की, पालमपुर में पेयजल योजनाओं का काम होगा पूरा ** 112 करोड़ से योजनाओं का काम किया जाएगा पूरा ** नौ शहरों में पेयजल योजनाओं का जल्द काम पूरा किया जाएगा ** पेयजल गुणवत्ता जांचने के लिए 69 टैस्टिंग लैब स्थापित की गईं -------------------------------------------- Live Update: PMGSY के तहत 825 किलोमीटर लंबी सड़कें बनेगी **3615 में से 3578 पंचायतों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया ** शेष बची पंचायतों को आगामी वित्त वर्ष में सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा ** वित्त वर्ष में 2683 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण होगा, 325 नई सड़कें बनाई जाएंगी **15 बस्तियों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा ** प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 825 किलोमीटर लंबी सड़कों व आठ पुलों का निर्माण किया जाएगा -------------------------------------------- Live Update: सशक्त होगी हिमाचल की महिलाएं **महिलाओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए 4 लाख रुपए की सहायता प्रदान करेगी सरकार ** नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी बनाने की घोषणा -------------------------------------------- Live Update: पंचायती राज संस्थाओं सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी ** जिला परिषद अध्यक्ष को 24000, जिला परिषद उपाध्यक्ष को 18000, सदस्य को 7800 मिलेगा मानदेय ** प्रधान पंचायत को 7200, उपप्रधान को 4800, सदस्य को 750 मिलेगा मानदेय ** नगर निगम महापौर को 24000, उपमहापौर को 18000, पार्षद को 8300 मिलेगा मानदेय ** नगर परिषद अध्यक्ष को 10000 , उपाध्यक्ष को 8400, पार्षद को 4200 मिलेगा मानदेय ** प्रधान नगर परिषद को 8400, उपप्रधान को 6600, सदस्य को 4200 मिलेगा मानदेय -------------------------------------------- Live Update: मनरेगा कामगारों की दिहाड़ी 240 से बढ़ाकर 300 रुपए ** मनरेगा कामगारों की दिहाड़ी में 60 रुपए का इजाफा, CM बोले यह ऐतिहासिक वृद्धि ** हिमाचल में 12 लाख से ज्यादा मनरेगा जॉब कार्डधारक हैं : सीएम सुक्खू ** जिन मनरेगा कामगारों की सालाना आय ढाई लाख से कम हो और साल में 100 दिन मनरेगा में काम किया हो, उन्हें मकान बनाने के लिए 3 लाख रुपए देगी सरकार -------------------------------------------- Live Update : कंडाघाट में खुलेगा दिव्यांग जनों की उच्च शिक्षा के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस ** इसमें आवासीय सुविधा और खेल मैदान जैसी तमाम सुविधाएं दी जाएंगी -------------------------------------------- Live Update : पढ़ो हिमाचल' अभियान की शुरुआत करने का ऐलान **वित्त वर्ष 2024 में राज्य के 500 शिक्षा संस्थानों में रीडिंग रूम बनाए जाएंगे ** हर पंचायत स्तर पर आधुनिक पुस्तकालय खोलें जाएंगे ** पहले चरण में 493 पुस्तकालय खोलने की योजना ------------------------------------------- Live Update : विधायक और अधिकारी कोई भी स्कूल ले सकेंगे गोद ** मेरा विद्यालय मेरा सम्मान योजना होगी शुरू ** इसके तहत विधायक और अधिकारी कोई भी स्कूल गोद ले सकेंगे -------------------------------------------- Himachal Budget 2024 : दूध गंगा योजना के अंतर्गत कांगड़ा के डंगवार में होगी मिल्क प्लांट की स्थापना **इस प्लांट की दूध उत्पादन क्षमता एक लाख लीटर होगी, उसे 3 लाख तक बढ़ाया जाएगा **यहां दूध से विभिन्न उत्पाद तैयार किए जाएंगे : सीएम सुक्खू -------------------------------------------- Live Update : आगामी वित्तीय वर्ष में छह हजार प्री प्राइमरी शिक्षक होंगे भर्ती ** इन पदों के लिए नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) करने वाले भी होंगे पात्र ** आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी होंगी पात्र , ब्रिज कोर्स करवाकर इन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा -------------------------------------------- Live Update : हमीरपुर में स्टेट कैंसर संस्थान खोलने का ऐलान, 100 करोड़ का प्रावधान **प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में निजी क्षेत्र के सहयोग से दी जाएगी एक्स-रे की सुविधा ** 2026 के अंत तक हर जिले में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे -------------------------------------------- Live Update : मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना का ऐलान **सभी विधवाओं के 27 साल तक की आयु के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्चा उठाएगी सरकार ** मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना की घोषणा ** इसके अंतर्गत सभी विधवाओं के 27 साल तक की आयु के बच्चे, जिनके परिवार की आय एक लाख से कम हो उनकी शिक्षा का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी ** इन्हें विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रम कराए जाएंगे ** विधवाओं के 18 साल से कम उम्र के बच्चे के खाते में 1000 रुपए RD में जमा करवाएगी सरकार -------------------------------------------- Live Update : भेड़--बकरी पालन प्रोत्साहन योजना शुरू करेगी सरकार ** हिमाचल में 8 लाख भेड़ें और 11 लाख बकरियां, इनके लिए FMD वैक्सीनेशन शुरू करेगी सरकार ** इस योजना पर 10 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार --------------------------------------------- Live Update: मछुआरों की आय बढ़ाने के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी देगी सरकार ** मछुआरों को उपदान पर देंगे मोटरसाइकिल 3 व्हीकल : सीएम सुक्खू --------------------------------------------- Live Update:CM बोले- एसडीएम को माह में एक बार स्कूलों का रिवीयू करना होगा **राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर शिक्षा नीति लागू की जाएगी **6000 नर्सरी टीचर्स नियुक्त किए जाएंगे और पात्र आंगनवाड़ी को भी मौका मिलेगा ** सभी संस्थानों की वारिष्क रैंकिंग और उनके मुताबिक ग्रांट भी दी जाएंगी। --------------------------------------------- Live Update: प्रति व्यक्ति आय 2,35,199 रहने का अनुमान ** सीएम ने कहा कि कृषि क्षेत्र प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए 680 करोड़ की राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्टअप योजना की घोषणा की। इसके तहत सरकार किसानों से गेहूं और मक्की 40 रुपये प्रतिकिलो की दर से खरीदेगी। --------------------------------------------- Live Update: CM बोले- 2024 में 87,788 हजार करोड़ कुल देनदारियां हो गई है, जबकि 2023 में 76,651 हज़ार करोड़ पूर्व सरकार छोड़कर गई ** राजीव गांधी प्राकृतिक खेती शुरू करने की घोषणा ** प्रत्येक पंचायत के 10 किसानों को जहर मुक्त खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ** 36 हजार किसानों को इस खेती से जोड़ जाएगा ** ऐसे किसानों का 30 क्विंटल अनाज MSP पर खरीदने की घोषणा ** प्राकृतिक विधि से तैयार गेहूं 40 रुपए और मक्की को 30 रुपए किलो के हिसाब से सरकार खरीदेगी --------------------------------------------- Live Update : सीएम सुक्खू बोले, आबकारी पॉलिसी में बदलाव से 360 करोड़ की हुई आय **कहा, हरित ऊर्जा में निवेश व रोजगार की अपार संभावनाएं हैं **इस बजट के माध्यम से आत्मनिर्भर हिमाचल की परिकल्पना की गई है ** 2032 तक इस परिकल्पना को साकार किया जाएगा **वर्तमान सरकार ने संसाधनों की कमी के कारण विकास को धीमा नहीं होने दिया ** राज्य आबकारी पॉलिसी में बदलाव से 360 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी अपेक्षित है --------------------------------------------- Live Update : मुख्यमंत्री बोले हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाएंगे, पिछली सरकार के कुप्रबंधन से बिगड़ी आर्थिक सेहत **इससे कांग्रेस सरकार को झेलनी पड़ रहीं कई चुनौतियां ** कर्मचारियों के वेतन की देनदारी हमारी सरकार पर छोड़ी गई ** हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं --------------------------------------------- Live Update : "2024-25 के बजट अनुमानों को प्रस्तुत करते हुए बोले मुख्यमंत्री, हमने 4 हजार से अधिक बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट के रूप में अपनाया" राजस्व विभाग में विशेष अदालतों का आयोजन किया गया। वन मंजूरी की प्रक्रियाओं को सरल किया गया। जाठिया देवी में एक अत्याधुनिक टाउनशिप बनाया जाएगा। 31 मार्च तक हिमाचल को ऊर्जा राज्य बनाया जाएगा। **मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में गिनाई सरकार की उपलब्धियां, बोले आपदा प्रभावितों को मिलने वाली राशि 1.30 लाख से बढ़ाकर सात लाख रुपए की, हम चुनावी वादे पूरे करेंगे। **व्यवस्था परिवर्तन की प्रक्रिया न केवल जारी रहेगी बल्कि इसे और तेज किया जाएगा। **बजट की शुरुआत में ओपीएस और 680 करोड़ रुपए की स्टार्ट अप योजना की उपलब्धि बताया। ------------------------------------- Live Update : 2024-25 में नई मंडियों का निर्माण किया जाएगा, मंडियों को अपग्रेड करने के साथ डिजिटाइज्ड भी किया जाएगा ** वेब आधारित कृषि पोर्टल बनाया जाएगा ** उत्कृष्टता केंद्र सब्जी पौधे केंद्र खोला जाएगा ** 1 अप्रैल से गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 38 से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति किलो, जबकि भैंस के दूध का खरीद मूल्य 55 रुपये करने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दूध खरीद करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य है। यदि खुले बाजार में ज्यादा दाम मिलता है तो पशुपालक इसे बाजार में बेचने के लिए स्वतंत्र होगा। 1 अप्रैल से एपीएमसी द्वारा ली जाने वाली फीस दुग्ध सोसाइटियों के लिए माफ की जाएगी। दूध प्रसंस्करण केंद्रों पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ---------------------------------------- Live Update : मुख्यमंत्री सुक्खू का बजट भाषण शुरू ** हमने ओपीएस का लाभ कर्मचारियों को दिया ** व्यवस्था परिवर्तन की प्रक्रिया जारी रहेगी ** स्पीति की महिलाओं को 1500 रुपये मिलना शुरू हुआ ** वैश्विक स्थिति का हिमाचल पर असर पड़ा है ** हिमाचल सरकार चुनौतियों का सामना कर रही है ** आपदा के दौरान हमने अपनी क्षमता साबित की है ** प्रभावितों को तुरंत राहत पहुंचाई गई है
-आस्था निवास पहुंचकर सिम्मी अग्निहोत्री को दी श्रद्धांजलि हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। उनके साथ प्रदेश के मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना भी रहे। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि अनेक बार प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री से मुलाकात हुई है। उन्होंने कहा कि उनसे बेहद प्रभावी व्यक्तित्व रहा है, समाज के काम के लिए वे सदैव तत्पर रही हैं। सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करना, धार्मिक यात्राओं का आयोजन करना, लोगों के साथ जनसंपर्क में रहना, लोगों की चिंता करना उनकी जीवन की विशेषता रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बेहतरीन शिक्षक रही हैं। उन्होंने अपने नाम को ऊंचा किया और आज उनकी कमी सभी को खल रही है। इस दुख की घड़ी में मैं परिवार के साथ हूं। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री को प्रभु इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। वहीं प्रदेश के मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना ने प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा नशा मुक्त, सुरक्षा युक्त अभियान का आगाज किया है। युवाओं को सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के लिए हेलमेट प्रदान किए जाएंगे। यह बात ऊना विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कही। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उक्त अभियान शुरू किया है। ऊना विधानसभा क्षेत्र में 1500 युवाओं को हेलमेट प्रदान किए जाएंगे। मार्च माह के दूसरे हफ्ते ऊना में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर युवाओं को हेलमेट प्रदान करेंगे। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा इसके लिए पंजीकरण शुरु कर दिया गया है। उन्होंने कहा दोपहिया वाहन चालक स्वयं भी अपना पंजीकरण कर सकते है। अगर कोई दिक्कत आती है तो भाजयुमो पदाधिकारियों से संपर्क कर अपना पंजीकरण करें। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है। आज युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसती जा रही है। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए यह अभियान सार्थक सिदद होगा। वहीं युवा पीढ़ी को यातायात नियमों बारे जागरुक भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऊना में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। सड़क हादसों के कारण ट्रैफिक नियमों की पालना न करना है। वहीं युवा पीढ़ी हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रही है। अगर हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाएं तो सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसी के चलते ऊना विधानसभा क्षेत्र में 1500 युवाओं को हेलमेट प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ-साथ युवाओं को सड़क नियमों की पालना करने बारे भी जागरुक किया जाएगा। सतपाल सिंह सत्ती ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि वह हर बूथ पर जाकर युवाओं का पंजीकरण करें और युवाओं को ट्रैफिक नियमों बारे भी जागरूक करें। ऐसे होगा पंजीकरण नशा मुक्त-सुरक्षा युक्त लिंक पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना नाम, पिता का नाम भरें। इसके बाद अपना मोबाइल भरें। दोपहिया वाहन स्कूटर/मोटरसाईकिल का नंबर, आयु, गांव का नाम, अपना पता भरकर सबमिट कर दें। आपका पंजीकरण हो जाएगा। भाजयुमो पदाधिकारियों के पास भी करवाया जा सकेगा पंजीकरण भाजयुमो ऊना मंडल के अध्यक्ष रुपिंद्र सिंह दैहल के मोबाईल नंबर 9882535006, जिला भाजपा प्रवक्ता विनय शर्मा के दूरभाष नंबर 9418945625, जिला आईटी सैल संयोजक चंदन 7018046063, भाजयुमो के प्रदेश सदस्य जसविंद्र मौनू 7018127180, ऊना मंडल महामंत्री लविश गर्ग 8350918272, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष हनीश ठाकुर के दूरभाष नंबर 8580414126 पर संपर्क कर पंजीकरण करवाया जा सकता है।
** शोक संतप्त परिवार से संवेदनाएं कीं व्यक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला ऊना के हरोली उपमंडल के गोंदपुर जयचंद पहुंचकर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया। प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री का गत रात्रि को देहावसान हो गया। मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री के पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद में पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा तथा संस्कार में भाग लिया। उप मुख्यमंत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री ने अपनी दिवंगत माता को मुखाग्नि दी। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय क्षति को सहन करने की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि सिम्मी अग्निहोत्री के आकस्मिक निधन से परिवार में भारी शोक है तथा उनकी कमी हमेशा रहेगी। उन्होंने कहा, ''मैं प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री से विश्वविद्यालय काल से परिचित था, वह सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित एक उच्च शिक्षित महिला थीं। मुकेश अग्निहोत्री तथा उनकी पुत्री को इस दु:ख से उबरने के लिए एक-दूसरे का साथ देना होगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। इस दु:खद घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं।' इस अवसर पर विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण तथा शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह, नगर एवं ग्राम नियोजन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, विधायकगण, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, राजनेता तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
** शुक्रवार रात को हृदय गति रुकने के कारण हो गया था निधन ** पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद में हुआ अंतिम संस्कार ** बेटी आस्था अग्निहोत्री ने अपनी दिवंगत माता को मुखाग्नि दी ** दिवंगत आत्मा को मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री का शुक्रवार देर रात हृदय गति रुकने के कारण देहांत हो गया था। आज उनके पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद में हजारों लोग उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू सहित कई नेता पहुंचे थे। हजारों लोगों ने सिम्मी अग्निहोत्री को शमशान घाट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। उनके अंतिम संस्कार के समय में भी मुख्यमंत्री वहां पर मौजूद रहे। सीएम सुक्खू ने पत्रकारों से कहा कि जाहिर सी बात है कि जब कोई परिवार का सदस्य अचानक चला जाता है तो दिल को बड़ी ठेस पहुंचती है। इस परिवार का कांग्रेस पार्टी के लिए काफी योगदान रहा है। हम सब लोग जहां पर दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हैं। हमारी भगवान से प्रार्थना है कि वे परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। राज्यपाल ने निधन पर व्यक्त किया शोक राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री का गत देर सायं निधन हो गया। राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति से उबरने की प्रार्थना की है।
हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री का शुक्रवार रात को निधन हो गया है। उप मुख्यमंत्री ने स्वयं अपने फेसबुक पेज पर शुक्रवार आधी रात इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, 'हमारी प्रिय सिम्मी अग्निहोत्री हमारा और आस्था का साथ छोड़कर चली गईं।' बताया जा रहा है कि सिम्मी गोंदपुर जयचंद स्थित अपने घर में ही थी कि अचानक उनका रक्तचाप घटने लगा। इसके बाद उन्हें चंडीगढ़ स्थित मैक्स अस्पताल ले जाया जा रहा था कि पंजाब के कुराली के पास उनकी मृत्यु हो गई। उस समय मुकेश अग्निहोत्री शिमला में कैबिनेट बैठक के बाद घर लौट रहे थे, जब उन्हें डॉ. सिम्मी के बीमार होने की सूचना मिली। डॉ. सिम्मी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कार्मिक प्रशासन विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं। जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार 2 बजे मोक्ष धाम गोंदपुर जयचंद (हरोली) में किया जाएगा। सीएम सुक्खू ने जताया दुख सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जी की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री के निधन की सूचना एक वज्रपात से कम नहीं है। इस दुखद समाचार से मैं बहुत व्यथित हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को स्वर्ग में स्थान दे व परिवार जनों और परिजनों को इस दारुण दु:ख को सहने की शक्ति दें।' नड्डा, बिंदल और जयराम ने भी शोक प्रकट किया भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, प्रभारी श्रीकांत शर्मा सहित प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, त्रिलोक कपूर, डॉक्टर सिकंदर कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सतपाल सती ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी 56 वर्षीय डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री का शुक्रवार रात को निधन हो गया। इस दुख की घड़ी में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री एवं उनकी पुत्री आस्था को भगवान संबल प्रदान करें।
** बजट सत्र में दिए जाने वाले राज्यपाल के अभिभाषण को स्वीकृति ** बद्दी में उपमंडलाधिकारी कार्यालय खोलने को भी मंजूरी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश 14वीं विधानसभा के बजट सत्र पर दिए जाने वाले राज्यपाल के अभिभाषण को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के संदर्भ में प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम बनाने को भी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने भंग किए गए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर के तहत पुलिस जांच के कारण लंबित विभिन्न परीक्षा परिणामों के कानूनी पहलुओं के परीक्षण के लिए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता एक मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित करने को स्वीकृति प्रदान की। उद्योग मंत्री हषवर्धन चौहान, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा इस उप समिति के सदस्य होंगे। मंत्रिमंडल ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों को आवंटित तथा पट्टे पर दी गई और लंबी अवधि से अनुपयोगी पड़ी राजस्व भूमि की समीक्षा के लिए एक मंत्रिमंडलीय उप-समिति गठित करने का निर्णय लिया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी इस उप समिति के सदस्य होंगे। मंत्रिमंडल ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों में अनुपयोगी पड़े रिक्त भवनों की समीक्षा के लिए एक मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित करने का भी निर्णय लिया। नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी तथा आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा इस उप समिति के सदस्य होंगे। मंत्रिमंडल ने सोलन जिला के बद्दी में उपमंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में सोलन जिला के पट्टा और कांगड़ा जिला के पालमपुर में खंड विकास कार्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं के तहत सीधी भर्ती के माध्यम से 5 पद भरने का निर्णय लिया। यह पद हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से भरे जाएंगे। मंत्रिमण्डल ने राजस्व विभाग में तहसीलदार श्रेणी 'ए' के 9 पद और नायब तहसीलदार श्रेणी 'ए' के 19 पद भरने का भी निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने सोलन जिला की बद्दी तहसील के झाड़माजरी में आवश्यक पदों के सृजन सहित नया पटवार-वृत्त सृजित करने को भी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में योजना विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों के 7 पद भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने किन्नौर और लाहौल-स्पिति में सहायक पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालयों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 6 पद सृजित कर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण अधिकारी के 4 पद भरने का भी निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि समाज का समग्र विकास तभी संभव है, जब कमजोर और पिछड़े वर्ग के साथ महिलाओं और बच्चों का भी समावेशी विकास हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार इन वर्गों के विकास के लिए पहले दिन से ही कार्य कर रही है। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की दिशा में कार्य करते हुए राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग में कार्यरत 17,889 महिला कुक-कम-हेल्पर को मातृत्व लाभ अधिनियम, 1962 के तहत 180 दिन का मातृत्व अवकाश प्रदान करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि महिला कुक के लिए शिक्षा विभाग में पहले इस तरह का कोई प्रावधान नहीं था। लेकिन वर्तमान सरकार ने शिशु और मातृ कल्याण को ध्यान में रखते हुए लंबे समय से चली आ रही मूलभूत मांग को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार सत्ता संभालने के पहले दिन से ही कर्मचारियों और श्रमिकों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐतिहासिक निर्णय ले रही उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की पहली बैठक में पुरानी पेंशन बहाल करना सरकार का ऐतिहासिक फैसला था। इससे 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को लाभ मिला है। कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करना और उनके बुढ़ापे को सम्मानजनक बनाना सरकार का ध्येय है।
** डिप्टी सीएम ने पालकी उठाकर किया शोभा यात्रा का आगाज ** बोले, मंदिरों की भव्यता और विस्तारीकरण के लिए सरकार उठा रही विशेष कदम हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने आज ऊना में बाबा बाल जी महाराज के आश्रम पहुंचकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया और शोभा यात्रा की पालकी उठाकर यात्रा का आगाज किया। मीडिया से रूबरू होते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बाबा बाल जी महाराज का आश्रम उत्तर भारत में काफी प्रसिद्ध है। उत्तर भारत के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा बाल जी महाराज के आश्रम पहुंचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। आज मुझे भी जहां पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में अनेक मंदिर व शक्तिपीठ हैं। सरकार मंदिरों की भव्यता व विस्तारीकरण को लेकर अनेक कदम उठा रही है। एचआरटीसी द्वारा धार्मिक स्थलों के लिए 175 के करीब विशेष रूट चलाए जा रहे हैं। शक्तिपीठों तक पहुंचने के लिए साइन बोर्ड व अन्य होर्डिंग लगाए जा रहे हैं, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। हिमाचल सरकार द्वारा अयोध्या व खाटू श्याम के लिए भी बसें चलाई जा रही हैं।
हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष में पड़ रहे छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। प्रथम वर्ष के विद्यार्थी अब 10 फरवरी तक 10 विभिन्न छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अब तीसरी बार छात्रवृत्तियों की तिथि बढ़ाई गई है ताकि विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। पूर्व में आवेदन की तिथि 30 नवंबर और 31 दिसंबर थी। अब 31 जनवरी से 10 फरवरी की गई है। पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद विद्यार्थियों को तीन वर्षों तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
** 2016 बैच के आईएएस अधिकारी ने संभाला उपायुक्त ऊना का कार्यभार वर्ष 2016 बैच के आईएएस अधिकारी जतिन लाल ने आज उपायुक्त ऊना का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले जतिन लाल कौशल विकास निगम शिमला में प्रबंध निदेशक के पद कार्यरत थे। उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रमों को पारदर्शी तरीके से लागू करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना इंस्डट्री के लिए जाना जाता है तो उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए, ताकि यहां के युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें। इसके साथ-साथ जिला में बुनियादी ढांचे को भी विकसित किया जाए, ताकि जिला की परियाजनाओं को समयावधि में पूर्ण किया जा सके और युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके। जतिन लाल ने कहा कि उनका मुख्य फोकस युवाओं को नशे से दूर रखकर उन्हें खेलों, विभिन्न प्रतियोगिताओं व जिला की संस्कृति को बढ़ावा देना रहेगा, ताकि युवा अपने आपको खेलों के माध्यम से फिट रख सके। इसके अलावा उनका लक्ष्य जिला के बच्चों को जेईई व यूपीएस प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करना है ताकि उन्हें एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिल सके तथा जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि जिला के बच्चों को पोषण के प्रति जागरूक व पर्याप्त संतुलित आहार, लिंगानुपात में सुधार व महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जतिन लाल ने कहा कि जिला ऊना के उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाना और मंदिर न्यास को धार्मिक पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करना भी मुख्य लक्ष्य रहेगा। उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि जिला ऊना की जनता के लिए हमेशा जनसेवक के रूप में कार्य करूंगा तथा सातों दिन चौबीसों घंटे जिला के जनता की सेवा के लिए तत्पर रहूंगा।
** उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री व भाजपा नेता सतपाल सत्ती ने जताया गहरा दुख हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश सचिव व हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिओम भनोट का वीरवार को अंतिम संस्कार किया गया। हरिओम भनोट का बुधवार सायं अपने निवास स्थान पर निधन हो गया था। वे 80 वर्ष के थे। उनके पुत्र राजीव भनोट ने उन्हें मुखाग्रि दी। अंतिम संस्कार में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने विशेष रूप से पहुंचकर दिवंगत हरिओम भनोट को अपनी श्रद्धांजलि भेंट की। वहीं, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व ऊना सदर विस क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने भी उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। उप मुख्यमंत्री ने पूर्व कर्मचारी नेता हरिओम भनोट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि हरिओम भनोट एक जुझारु कर्मचारी नेता थे। जिन्होंने करीब तीन दशक तक प्रदेश की कर्मचारी राजनीति में अहम भूमिका अदा की। वहीं, हिमाचल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व ऊना सदर विस क्षेत्र से विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि हरिओम भनोट एक जुझारु नेता रहे। दो दशक से अधिक समय तक उन्होंने पार्टी में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने कहा कि हरिओम भनोट के निधन से भाजपा ने एक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व को खो दिया है। वहीं, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने वरिष्ठ पत्रकार राजीव भनोट के पिता हरिओम भनोट के निधन पर शोक व्यक्त किया है। गुरुवार को उपायुक्त राघव शर्मा ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर स्व. हरिओम भनोट को श्रद्धांजलि भेंट की। उपायुक्त राघव शर्मा ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। अंतिम संस्कार के अवसर पर एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर, जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा, नगर परिषद ऊना के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद अमरजोत सिंह बेदी, नगर परिषद उपाध्यक्ष विनोद पुरी, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी व अविनाश कपिला, प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक शर्मा विक्कू सहित अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि भेंट की।
हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद के संस्थापक स्व. कंवर हरि सिंह की 85वीं जयंती पर हिमोत्कर्ष परिषद, जिला पुलिस व प्रेस क्लब ने संयुक्त तत्वावधान में आज पुलिस लाइन झलेड़ा में रक्तदान शिविर व श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में 23 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। एसपी ने हिमोत्कर्ष परिषद के संस्थापक स्वर्गीय कंवर हरिसिंह के चित्र पर माल्यापर्ण किया व पुष्पाजंलि भेंट कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। एसपी ने कहा कि उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन बेहतरीन श्रद्धाजंलि है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी के अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। लोगो को इसमें आगे बढ़कर योगदान देना चाहिए। जिला परिषद कृष्णपाल शर्मा ने कहा कि हिमोत्कर्ष परिषद के संस्थापक कंवर हरिसिंह ने ऊना जिला में 1998 में बेटियों के लिए अलग से कालेज की स्थापना की दूरदर्शी सोच दिखाई,जबकि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के लिए अब सभी सरकारें भी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि परिषद ने राजकीय महाविद्यालय कोटला खुर्द का निर्माण कर इसका लंबे अरसे तक इसका सफल संचालन भी किया, अपितु इसका सरकारीकरण करवाकर छात्राओं के हित में बड़ा कदम उठाया। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने कहा कि स्वर्गीय कंवर हरिसिंह द्वारा स्थापित हिमोत्कर्ष परिषद ने ऊना जिला में लोगों को समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरणा दी तथा आज ऊना जिला में बड़े स्तर पर लोग दूसरों की मदद के लिए आगे बढ़कर कार्य कर रहे है। उन्होंने आशा जताई कि परिषद इसी प्रकार से अपने सेवा कार्यो को आगे बढ़ाते रहेगी। हिमोत्कर्ष महिला मंच की अध्यक्ष दीपशिखा कौशल ने अपने संदेश में कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए सराहनीय कदमों के लिए स्वर्गीय कंवर हरि सिंह को हमेशा याद रखा जाएगा। परिषद ने कुष्ठाश्रम कोटला खुर्द में कुष्ठरोगियों के 20 परिवारों को फल भी वितरित किए। इन्होंने किया रक्तदान रक्तदान शिविर में सुरेंद्र शर्मा, कुलदीप दयाल,सुशील गुप्ता, मुनिंद्र अरोड़ा, बलबीर चंद,अमित शर्मा, विशाल शांडिल्य, जतिंद्र कंवर,राजीव कुमार, सुशील कुमार, दीपक, दिलीप डोजी, जतिंद्र कुमार,अरूण कुमार,सुमन कुमार, आशीष धीमान, राम प्रकाश, हेम राज, सुरेंद्र पाल, रूपिंद्र सिंह, विकास कौंडल तथा भूपिंद्र सिंह शामिल है।
कहा, बजट का 17 प्रतिशत विकास कार्यों पर, तो 83 प्रतिशत अन्य कार्यों पर होता है खर्च मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एक वर्ष पूर्व जब वर्तमान सरकार का गठन हुआ तो प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके लिए पूर्व भाजपा सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बजट का 17 प्रतिशत ही हम विकास कार्यों पर खर्च करते हैं, जबकि 83 प्रतिशत बजट अन्य कार्य पर खर्च होता है। उन्होंने कहा कि 16 हजार करोड़ रुपये सरकारी कर्मचारियों का वेतन और 10 हजार करोड़ रुपये पेंशन प्रदान करने पर खर्च होता है, जबकि प्रदेश का बजट 54 हजार करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रयास शुरू किए गए हैं और इसी को व्यवस्था परिवर्तन का नारा दिया गया है, जिसके आने वाले समय में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से विभिन्न क्षेत्रों में सुधारात्मक उपाय लागू कर रही है, जिसमें सरकार को सफलता मिल रही है। उन्होंने कहा कि पहली ही कैबिनेट में 1.36 सरकारी कर्मचारियों का बुढ़ापा सुरक्षित कर सरकार द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम लागू की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास प्रदेश के एनपीएस के 9000 करोड़ रुपये पड़े हैं, जिसका मामला केंद्र के समक्ष उठाया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली बरसात में हिमाचल प्रदेश ने इतिहास की सबसे बड़ी आपदा सामना किया, जिसमें 16 हजार घर क्षतिग्रस्त हुए। उन्होंने कहा कि वह लोगों के दर्द से वाकिफ हैं, इसलिए आर्थिक तंगी के बावजूद व नियमों में बदलाव कर 4500 करोड़ रुपये का विशेष आपदा राहत पैकेज प्रभावितों को दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त घर पर दिए जाने वाले 1.30 लाख रुपये के मुआवजे को वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा साढ़े पांच गुणा बढ़ाकर सात लाख रुपये किया गया है। घर को आंशिक नुकसान होने पर भी मुआवजा राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान तीन दिन तक आपदा पर चर्चा हुई, लेकिन हिमाचल प्रदेश की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के प्रस्ताव का भाजपा विधायकों ने समर्थन नहीं किया और उन्होंने केवल राजनीति की। उन्होंने कहा कि भाजपा के किसी भी सांसद ने हिमाचल को आपदा से निपटने के लिये केंद्र सरकार से मदद नहीं मांगी। यही नहीं राज्य सरकार ने आपदा के 10 हजार करोड़ रुपये के क्लेम सितंबर माह में केंद्र सरकार को भेजे हैं, लेकिन भाजपा नेता इसमें भी अड़ंगा लगा रहे हैं, जिसके लिए जनता भाजपा नेताओं का माफ नहीं करेगी।
मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- शिक्षा में सुधार के लिए किया 300 करोड़ बजट का प्रावधान सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने लडोली में सुनीं जनसमस्याएं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला ऊना के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के तहत लडोली में 'सरकार गांव के द्वारÓ कार्यक्रम की अध्यक्षता की और जन समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम के दौरान 62 जन समस्याएं प्राप्त हुईं तथा 24 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाए गए, जबकि 13 इंतकाल भी सत्यापित किए गए। इससे पहले, सीएम सुक्खू ने जिला ऊना के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में कुल 33.21 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन किए। उन्होंने 12.81 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ज्वार-नारी वाया बिल्लां दा सड़क तथा 10.90 करोड़ रुपये की लागत से अंब कस्बे के लिए पेयजल परियोजना की आधारशिला रखी तथा 8.47 करोड़ रुपये की लागत से नैहरियां में बने आईटीआई भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अंब में दो दिवसीय चिंतपूर्णी महोत्सव, अंब में मिनी सचिवालय के निर्माण, स्वां तटीकरण के लिए 10 करोड़ प्रदान करने, पंजोआ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा इनडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नैहरियां आईटीआई में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे ताकि युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोई और दियाड़ा में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने तथा इस क्षेत्र में 50 पुराने ट्यूबवेल की मरम्मत करने के लिए तीन करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा प्रणाली में आवश्यक सुधार कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए राज्य सरकार 300 करोड़ रुपए खर्च कर रही है, जिसके तहत प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। विधायक सुदर्शन बबलू ने कहा कि सीएम सुक्खू एक आम परिवार से निकलकर मुख्यंमत्री पद पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को पूर्व सरकार से 75 हजार करोड़ रुपये का कर्ज विरासत में मिला है। अभी मुख्यमंत्री अर्थव्यवस्था को पटरी पर ला ही रहे थे कि हिमाचल प्रदेश में आपदा आ गई। मुख्यमंत्री ने आपदा के दौरान सभी कांग्रेस विधायकों को फील्ड में डटे रहने के निर्देश दिए और खुद भी मोर्चे पर डटे रहे, जिसके कारण रिकॉर्ड समय में बिजली, पीने के पानी और सड़क सुविधा जैसी सभी आवश्यक सेवाएं बहाल हुईं। उन्होंने आपदा के दौरान चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुए 150 मकानों को मुआवजा राशि प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के लिए किए गए सभी शिलान्यास व उद्घाटनों के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विधायक चैतन्य शर्मा व देवेंद्र भुट्टो, पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार, एडवोकेट जनरल अनूप रतन, पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, जिला ऊना कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, एचपीसीसी महासचिव विक्रम शर्मा, सचिव संजीव कालिया, पूर्व विधायक नवीन धीमान, उपायुक्त राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
आरोपी के कब्जे से 12 मोबाइल, दो लैपटाप, नौ सिम कार्ड, पैन ड्राइव और नकदी बरामद हिमाचल प्रदेश सीआईडी के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य खंड मंडी की टीम ने 12.56 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली से नाइजीरियन मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 12 मोबाइल, दो लैपटाप, नौ सिम कार्ड, पैन ड्राइव और नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने इन सभी को अपने कब्जे में ले लिया है। इस मामले में अन्य ठगी भी उजागर हो सकती है। फिलहाल यह पूरा मामला गिरोह से जुड़ा बताया जा रहा है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम थाना मंडी में बीते 8 सितंबर, 2023 को 12.56 लाख रुपये आनलाइन धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। इसमें शिकायतकर्ता को ऑनलाइन शादी का झांसा देकर तोहफा भेजने और कस्टम ड्यूटी फीस के नाम पर यह राशि ऐंठी गई थी। शिकायत मिलने और जांच पड़ताल के बाद साइबर क्राइम पुलिस थाना मंडी में टीम का गठन किया था, जिसमें निरीक्षक अजित सिंह, मुख्य आरक्षी आशीष कुमार, आरक्षी राज कुमार, आरक्षी आशिष पठानिया व आरक्षी चालक पुष्प राज को दिल्ली रवाना किया गया। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मंडी की टीम ने दिल्ली में दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक जोगिंद्र, आरक्षी मनीष, शिवानी, मेवा राम की सहायता से दबिश दी और एक नाइजीरियन मूल के व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। जांच में पाया गया है कि मुकदमा में संलिप्त मोबाइल नंबर और बैंक खातों में धोखाधड़ी करके पैसे एंठने की भारत में अभी तक 9 राज्यों में साइबर क्राइम की शिकायतें दर्ज हुई हंै। आरोपी को न्यायालय हमीरपुर में पेश किया गया और छह दिन का रिमांड हासिल कर पूछताछ की गई। आरोपी को शनिवार को न्यायायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि पुलिस जांच जारी है। उधर, एएसपी साइबर क्राइम मनमोहन ने बताया कि मामले में नियमानुसार सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
'ऐसे बहुत कम नेता हैं, जो दूसरों के घर में खुशिया लाते हैं और सीएम सर आप उन्हीं में से एक हैं।' यह बात जिला ऊना के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव बड़ा भंजाल में आयोजित 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना का लाभ लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे साहिल कुमार ने कही। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट बनाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप मेरी पढ़ाई का खर्च उठा रहे हैं और पॉकेट मनी के रूप में चार हजार रुपये प्रति माह भी मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको राज्य सरकार फीस के साथ-साथ छात्रावास में रहने का खर्च भी देगी। वहीं, एक अन्य लाभार्थी आसमीन ने कहा 'मैं हिमकैप्स कॉलेज से एएनएम का कोर्स कर रही हूं। मेरे जैसे अनाथ बच्चों को आपने सहारा दिया है और उनके चेहरे पर मु्स्कान लाई है। राज्य सरकार ही माता-पिता का दायित्व निभा रही है और अब जिंदगी को अच्छी तरह से जी रहे हैं।' उन्होंने अनाथ बच्चों को समाज में आगे लाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटा, आपको घर बनाने के लिए तीन लाख, शादी के लिये दो लाख भी दिए जाएंगे, ताकि आप अपने पैर पर खड़ा हो सकें। आसमीन ने मुख्यमंत्री का अवगत करवाया कि मेरे साथ एक बच्चा है, जिसके पिता की मृत्यु हो चुकी है और मां ने दूसरी शादी कर ली है। आप अनाथ बच्चों के साथ-साथ ऐसे बच्चों के बारे में भी सोचें। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने बहुत अच्छा सुझाव दिया है तथा सरकार द्वारा इस पर गौर किया जाएगा, लेकिन पहले बजट का प्रावधान करेंगे। राजस्व लोक अदालत के आयोजन के सरकार का आभार : कैप्टन सुशील कुमार राजस्व लोक अदालत लगाने के लिए शौर्य चक्र विजेता कैप्टन सुशील कुमार ने कहा कि उनका तकसीम का केस चल रहा था, लेकिन राजस्व लोक अदालत के आयोजन के बाद तहसीलदार ने निरंतर तारीखें देकर मामले का निपटारा किया, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने पूछा कब से केस चल रहा था तो कैप्टन सुशील ने कहा कि डेढ़ साल से ये मामला चल रहा था। वहीं लाभार्थी सिकंदरा देवी ने भी राजस्व लोक अदालत के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके इंतकाल के मामले का शीघ्र निपटारा हो गया और मकान के लिए भी एक लाख रुपये मिल गए हैं। विशेष राहत पैकेज की लाभार्थी संतोष कुमारी ने कहा कि बारिश की वजह से उनका मकान गिर गया था, लेकिन तीन लाख रुपये की पहली किस्त मिल गई हैं और मकान बनाना शुरू कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि आपकी वजह से मकान बना, नहीं तो कभी नहीं बनता, हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी, जिसके लिए उसने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका घर बनाने के लिए सीमेंट सरकारी दरों पर मिलेगा और एसडीएम के पास आवेदन करो। राज्य सरकार आपको बिजली व पानी का फ्री कनेक्शन भी देगी।
** 33 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास किए ** मरवाड़ी स्कूल का किया दौरा, बच्चों के साथ खिंचवाई सेल्फी ** स्केल के खेल का मैदान को चौड़ा करने के लिए 10 लाख देने की घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला ऊना के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान गगरेट विधानसभा क्षेत्र के लिए 33.26 करोड़ रुपए की तीन विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास किए, जिसमें 19.49 करोड़ रुपए की लागत से गगरेट में बनने वाले मिनी सचिवालय, 11.28 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मरवाड़ी-जोह पुल तथा 2.49 करोड़ रुपए की लागत से गोंदपुर बनेहड़ा-घनारी लिंक रोड़ पर कुनेरन खड्ड पर बनने वाले पुल शामिल हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा भंजाल में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की और जन समस्याएं सुनी। कार्यक्रम के दौरान कुल 122 शिकायतें व मांग पत्र प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री ने गगरेट में डीएसपी कार्यालय, दौलतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को नागरिक अस्पताल बनाने, भंजाल स्टेडियम के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जमीन उपलब्ध हो जाने के बाद गगरेट में कॉलेज खोला जाएगा। जिला ऊना में राजस्व लोक अदालतों में इंतकाल के 3713 तथा तकसीम के 1107 लंबित मामले निपटाए गए हैं। इसके अतिरिक्त आपदा के दौरान जिला में 55 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए, जबकि 298 घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को अब तक 4.10 करोड़ रुपये की सहायता राशि वितरित गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरवाड़ी का अचानक दौरा भी किया। मुख्यमंत्री कक्षाओं में भी गए और विद्यार्थियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने स्कूल के खेल मैदान को चौड़ा करने के लिए दस लाख देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को स्कूल के पुराने भवन की मरम्मत करने के भी निर्देश दिए, ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण प्राप्त हो सकें। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने का प्रयास कर रही है, ताकि उन्हें गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध हो सके। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोल रही है। उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई होगी। स्कूलों को स्मार्ट यूनिफार्म चुनने की आजादी दी जाएगी और क्लस्टर बनाकर संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सभी प्रयासों के नतीजे आने में समय लगेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। मुख्यमंत्री का स्नेह पाकर विद्यार्थी उत्साह से भर गए।
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से पांच दिवसीय श्री देवी कथा का भव्य आयोजन किया गया। कथा के तीसरे दिन सर्व श्री आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी त्रिपदा भारती ने देवी कथा को बहुत ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का एक प्रसंग सुनाते हुए बताया कि मां जगदंबिका भवानी त्रिभुवन सुंदरी ने त्रिदेवों को सृष्टि के विस्तार का कार्य करने के लिए त्रिदेवी महालक्ष्मी, महासरस्वती, महाकाली को शक्तियां प्रधान की। मां का ऐसा करना हमें संदेश देता है कि जिस प्रकार सृष्टि का विस्तार देवी शक्ति के बिना नहीं हो सकता ठीक उसी प्रकार समाज का उत्थान भी नारी शक्ति के बिना संभव नहीं है। किन्तु आज समाज में नारी की स्थिति बहुत दयनीय हो गई है। जिस भारत की नारी विदुषी के रूप में सम्मानित होती थी व समाज का मार्गदर्शन किया करती थी। उस देश में आज नारी को केवल भोग की वस्तु समझा जा रहा है। अगर हम फिर से श्रेष्ठ समृद्ध सुसंस्कृति बनना चाहते है तो जरूरत है। हमें अपने नैतिक मूल्यों को जीवन में धारण करने की, जो केवल ब्रह्मज्ञान के द्वारा ही संभव हो सकता है। एक पूर्ण गुरु हमें दीक्षा देकर ईश्वर का दर्शन हमारे घट में करवाते हंै। इसलिए गुरु की परम आवश्यकता है हमारे जीवन में। इसके अतिरिक्त कथा में सुमधुर भजनों का गायन भी किया गया। कथा का समापन मां की मंगल आरती के साथ किया गया। आरती में विशेष रूप में सुदर्शन बबलू विधायक चिंतपूर्णी, वीरेंद्र कंवर पूर्व विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, अजय गोस्वामी राघव ठाकुर, सतवीर आर एस एस, पवन ठाकुर, डॉक्टर रविंद्र कुमार प्रधान बीसीसी चिंतपूर्णी, एडवोकेट विकास कश्यप, नरेश बरोटिया प्रधान महाराणा कॉलेज, रितेश शर्मा पार्षद, राजेश कुमार पार्षद, रशद मोहम्मद प्रधान अलाप संकीर्तन, नितिन शर्मा, राजपाल शर्मा, सीता राम, संदीप शर्मा, अनिल तक्खी, सोनी, अश्वनी, एडवोकेट साहिल, एडवोकेट कोमल, महेश कुमार हाकम, शिव कुमार हाकम, सुनीता धीमान बीडीसी चेयरमैन, शिव कुमार हाकम, ज्योति, निर्मला, मीना शर्मा, नवदीप एडवोकेट सतीश कुमार गोस्वामी पार्षद, राज कुमार गोस्वामी, कुलदीप ठाकुर, ठाकुर स्वीट शॉप, रजनी शर्मा पंच, नीलम कुमारी प्रधान नेहरी, ममता देवी, अश्वनी धीमान, प्रिंसिपल पूनम अरोड़ा और भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
हिमाचल प्रदेश के राम भक्तों को अयोध्या लेकर जाने वाली आस्था एक्सप्रेस ट्रेन, जो कि जिला ऊना से 29 जनवरी को चलनी थी, उसको फिलहाल एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए श्री राम मंदिर दर्शन योजना के संयोजक संजीव कटवाल ने बताया कि अयोध्या धाम में राम भक्तों की भीड़ अधिक एकत्रित हुई है, जो आने वाले कुछ समय के लिए रहेगी, ऐसे में रेलवे विभाग ने इस आस्था एक्सप्रेस ट्रेन को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फिलहाल एक सप्ताह के लिए स्थगित किया है। 29 जनवरी की आस्था एक्सप्रेस ट्रेन अब फरवरी माह में चलेगी, इसके लिए नई तिथि जारी रेलवे विभाग द्वारा की जाएगी।
** देवी-देवताओं में है गहरी आस्था, राम भक्त हूं ** बीजेपी जारी नहीं करेगी हिंदू होने का प्रमाण पत्र ** गांव, गरीब की सेवा व विकास प्रदेश सरकार का लक्ष्य जिला ऊना के रायपुर सहोड़ा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री ने प्रदेशवासियों को हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई देने के साथ साथ भाजपा पर भी हमला बोला। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत मंदिर के नाम का प्रयोग कर रही है। जबकि राम कांग्रेस की राजनीति नहीं बल्कि आराधना है और कांग्रेस भगवान राम के आदर्शों के मुताबिक काम करती है। उन्होंने कहा कि हम भी जल्द अयोध्या धाम जाकर रामलीला के दर्शन करेंगे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को हिंदू होने का सर्टिफिकेट लेने की जरूरत भाजपा से नहीं है । उन्होंने कहा कि भाजपा का एजंडा लोकसभा चुनाव है इसलिए भाजपा अपनी राजनीति कर रही है और यह बीजेपी करें, लेकिन हम पूरी तरह से मर्यादा पुरुषोत्तम राम श्री भगवान के दिखाएं मार्ग के अनुसार जनता की सेवा का काम कर रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम देवी देवताओं के उपासक भी हैं और भाजपा नेताओं से कहीं ज्यादा राम भक्त भी हैं इसलिए हम जय श्री राम भी बोलते हैं, भारत माता की जय भी बोलते हैं, वंदे मातरम भी बोलते हैं, हम नशे के विरुद्ध आवाज भी उठाते हैं, हम सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध आवाज भी उठाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति सदैव देश को आगे बढ़ाने की रही है और कांग्रेस के नेतृत्व में देश के लिए बलिदान दिया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश के मंदिरों को भव्यता प्रदान करने की दिशा में कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश के विकास के लिए उचित कदम उठा रही है और आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा को जनता इसका जबाब देगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमीरपुर क्षेत्र में भी बड़े-बड़े दावे किए गए लेकिन यहां सांसद कुछ नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि पार्टी मजबूत प्रत्याशी देगी और जीत दर्ज करेगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा शुरू से ही विकास विरोधी रही है। डिप्टी सीएम मुकेश ने कहा कि 25 जनवरी को जब प्रदेश को पूर्ण राज्यत्व का दर्जा दिया जा रहा था तब भी भाजपा के लोग इसका विरोध कर रहे थे, आज जब प्रदेश में विकास किया जा रहा है तो भाजपा विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने का काम कर रही है।
** कहा, प्रत्येक माह के अंतिम दो दिनों में आयोजित की जाएं राजस्व लोक अदालतें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां प्रशासनिक सचिवों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रत्येक माह के अंतिम दो दिनों में राजस्व लोक अदालत आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इन लोक अदालतों के उत्साहजनक परिणाम सामने आ रहे हैं। इन अदालतों में अब तक इंतकाल के 65000 से अधिक और तकसीम के 4000 से अधिक लंबित मामलों का निपटारा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है क्योंकि वर्तमान सरकार जन-जन की सरकार है। उन्होंने कहा कि वन विभाग में वन मित्रों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है और अगले महीने के पहले सप्ताह से शारीरिक परीक्षण भी आरंभ हो जाएगा। उन्होंने पुलिस विभाग में 1226 पुलिस कांस्टेबल पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को उनके घर-द्वार के समीप विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। अभी तक राज्य के 50 विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किए जा चुके हैं, इनमें 6-6 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को शिमला शहर के सर्कुलर रोड में यातायात के सुचारू संचालन के लिए सभी बाधाओं को दूर करने के निर्देश भी दिए।
** पूरे प्रदेश में दिवाली जैसा माहौल ** जगह-जगह लगे भंडारे, शोभा यात्राएं निकालीं भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में देवी-देवताओं की भूमि हिमाचल प्रभु राम के रंग में रंग गया है। पूरे प्रदेश में दिवाली जैसा माहौल है। राज्य के 4 हजार के करीब मंदिरों में एलईडी स्क्रीनें लगाकर रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह दिखाया गया। हर कोई भगवान राम की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है। मंदिरों में धार्मिक आयोजन, जगह-जगह भंडारे और शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं। प्रदेश की शक्तिपीठों, बज्रेश्वरी मंदिर, चामुंडा, ज्वालाजी, नयना देवी, चिंतपूर्णी में विशेष आयोजन हो रहे हैं। मंदिरों में सोमवार सुबह अखंड रामायण पाठ, हवन, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ हुआ। अगर बात करे शिमला जिला की तो यहां 100 से अधिक और राजधानी के 60 मंदिरों में श्रद्धालुओं को प्राण प्रतिष्ठा समारोह लाइव दिखाया गया। शाम 5 बजे मंदिरों में दीप जलाएं जाएंगे। राजधानी का सबसे बड़ा कार्यक्रम राम बाजार स्थित राम मंदिर में हो रहा है।
** कहा, जाखू में हनुमान की मूर्ति की तरह अब राम की भी मूर्ति स्थापित की जाएगी अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी यानी कल भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। इसको लेकर केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में पूरे दिन के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। मुख्यमंत्री राम मंदिर शिमला में अखंड ज्योति पाठ के शुभारंभ पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जाखू में हनुमान की मूर्ति की तरह अब श्री राम की भी मूर्ति स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री राम किसी एक पार्टी के नहीं हैं, वे पूरे देश के आराध्य हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम के आदर्शों को हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि सभी लोग कल अपने घर में दीपक जलाएं, वे स्वयं भी दीपक जलाएंगे।
** ऊना से 29 जनवरी को चलेगी पहली ट्रेन ** प्रथम चरण में 6 हजार रामभक्त जाएंगे आयोध्या आयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है, जिसके गर्भगृह की प्राण प्रतिष्ठा राम लला की मूर्ति के साथ 22 जनवरी को हो रही है। आयोध्या में राम मंदिर को लेकर जिस प्रकार हर वर्ग में उत्साह है, ऐसे में हिमाचल के रामभक्तों को आयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करवाने की ट्रेन की सुविधा विशेष रूप से 'आस्था एक्सप्रेस' के रूप में की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में इस अभियान को सामाजिक व धार्मिक अभियान के नाते सहयोगी के रूप में रखा है। रामभक्तों को आयोध्या दर्शन करवाने की समिति का संयोजक संजीव कटवाल को बनाया गया है। संजीव कटवाल ने बताया कि प्रदेशभर से 6000 श्रद्धालुओं को प्रथम चरण में आयोध्या भेजने का लक्ष्य है, जो कि रेलवे विभाग से विशेष गाडिय़ां आस्था एक्सप्रेस के माध्यम से यह यात्रा करेंगे। उन्होंने बताया कि पहली 'आस्था एक्सप्रेस' ट्रेन 29 जनवरी को जिला ऊना के अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे चलेगी। यह ट्रेन ऊना-नंगल डैम-चंडीगढ़ होते हुए आयोध्या रेलवे स्टेशन पर रात्रि 2 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि करीब 19 घंटे का यह सफर रहेगा। 31 जनवरी को यह ट्रेन वापस आयोध्या से रात्रि 12 बजकर 40 मिनट से चलेगी, जो कि ऊना में एक फरवरी को शाम 7 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी। कहा कि 30 जनवरी सुबह से लेकर रात्रि 10 बजे तक श्रद्धालु आयोध्या मंदिर व आसपास का भ्रमण कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए रामभक्त जिला व मंडल स्तर पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए आने-जाने का शुल्क 1500 रुपये रहेगा। जिसमें ट्रेन में भोजन भी उपलब्ध करवाया जाएगा। ट्रेन सेवा के प्रभारी प्रदेश भाजपा सदस्य नवीन कुमार रहेंगे, जबकि ट्रेन में हर कोच का प्रभारी भी तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आस्था एक्सप्रेस टे्रन में 20 स्लिपर कोच रहेंगे। प्रत्येक कोच में 64 रामभक्त यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु जिनका पंजीकरण किया जाएगा, उन्हें समय व तिथि यात्रा सूचित की जाएगी। क्योंकि एक ट्रेन में 1300 रामभक्त ही जा पाएंगे। जबकि प्रदेश से 6 हजार से अधिक रामभक्तों को आयोध्या भेजने की योजना है। पंजीकरण के अनुसार 2 से 3 या अधिक विशेष आस्था एक्सप्रेस ट्रेन बुक करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी रामभक्त जो आयोध्या की यात्रा कर रामलला के दर्शन करना चाहते हैं, वो इस विशेष आस्था एक्सप्रेस टे्रन का लाभ उठा सकते हैं। इसमें पंजीकरण करवाने में स्थानीय जिला व मंडल के भाजपा प्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे।
** पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर और मल्टीपर्पज वर्कर्स की होगी भर्ती ** कर्मचारियों की पंचायत स्तर पर की जाएगी तैनाती हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी के सपने संजाये बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जल शक्ति विभाग में हजारों पद भरे जाएंगे, जिसकी अधिसूचना भी जारी हो गई है। जानकारी के मुताबिक विभाग में 4500 पद भरे जाएंगे, जिनमें पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर और मल्टीपर्पज वर्कर्स (एमपीडब्ल्यू) की भर्ती की जाएगी। ये कर्मचारी शिमला, हमीरपुर, मंडी और धर्मशाला जोन में रखे जाएंगे। विभाग ने भर्ती के लिए अधीक्षण, अधिशासी अभियंता और अधीक्षक की कमेटी गठित की है। पंचायत स्तर पर कर्मचारियों की तैनाती की जानी है। विभाग में कर्मचारियों की कमी है। इनकी तैनाती से विभाग को काफी हद तक राहत मिलेगी, वहीं गांवों में पानी की सप्लाई को लेकर आ रही समस्या भी दूर होगी। मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद विभाग भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रहा है। आईटीआई और डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी। आवेदनकर्ता का 10वीं पास होना अनिवार्य है। वर्कर पॉलिसी के तहत इनकी तैनाती की जानी है। विभाग कर्मचारियों को 5,500 रुपये तक मासिक मानदेय देगा। पानी के पंप स्टेशन, स्टोरेज टैंक की देखरेख समेत सप्लाई देने का काम इनका रहेगा और 6 घंटे काम लिया जाएगा। जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि जल शक्ति विभाग में वर्करों की तैनाती को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। जल्द लोगों से आवेदन मांगे जाएंगे और भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस फैसले से जहां युवाओं को रोजगार मिल सकेगा, वहीं जनता को भी राहत मिलेगी।
** राज्य में बेहतरीन स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए मिला सम्मान ** मुख्यमंत्री बोले, ग्रामीण अर्थव्यवस्था आधारित नई स्टार्ट-अप नीति लेकर आएगी राज्य सरकार आज भारत मंडपम नई दिल्ली में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा राज्यों के स्टार्ट-अप रैंकिंग-2022 कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश को श्रेणी-बी (एक करोड़ से कम आबादी वाले राज्य) में सर्वश्रेष्ठ परफोर्मर पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार राज्य में बेहतरीन स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए प्रदान किया गया। प्रदेश का मूल्याकंन 7 सुधार क्षेत्रों और 27 कार्य बिंदुओं पर किया गया। जिनका राज्य में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान है। राज्य को क्षमता निर्माण में अर्ग्रणी, फंडिग लीडर, सस्टेनेबिलिटी प्रमोटर, इनक्यूबेशन हब, मेंटरशिप चौंपियन, इनोवेटिव लीडर और संस्थागत चैंपियन के रूप में मान्यता दी गई। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उद्योग विभाग और स्टार्टअप टीम की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश न केवल देश बल्कि दुनिया भर में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में अग्रणी बनने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिकीकरण की गति बढ़ाने के साथ-साथ रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत सभी हितधारकों के लिए इंटरेक्टिव पोर्टल का निर्माण, उच्च शिक्षा संस्थानों में जागरूकता और पहुंच के लिए प्रभावी तंत्र बनाने तथा स्टार्ट-अप को प्रदर्शन एवं विपणन के अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न पहल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य सरकार नई स्टार्टअप नीति लेकर आएगी जिसमें ग्रामीण आधारित स्टार्टअप और महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप के लिए विशेष प्रावधान होंगे। राज्य सरकार भारतीय प्रबंधन संस्थान सिरमौर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर और डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग में नए इन्कुवेशन केंद्र स्थापित करेगी।
** शीघ्र शुरू होगी मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना ** योजना के तहत घर बनाने के लिए दिए जाएंगे 1.50 लाख रुपये मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत पात्र विधवा एवं एकल नारियों को घर निर्मित करने के लिए 1.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 7 हजार महिलाओं को घर निर्मित करने के लिए सहायता प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। योजना को मंत्रिमंडल की बैठक में मिल चुकी है मंजूरी मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला उत्थान के लिए समर्पित इस योजना को हाल ही में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गई है। योजना की अन्तिम रूपरेखा तैयार की जा रही है। आश्रय प्रदान इस योजना के अंतर्गत निर्मित घर में बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं एक सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं और समाज के कमजोर वर्गों के दुख और परेशानियों से भली-भांति परिचित हैैं। एक वर्ष के दौरान राज्य सरकार ने उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए कई अभिनव पहल की हैं। अनाथ बच्चों को दिया 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट' का दर्जा मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चार हजार से अधिक अनाथ बच्चों को 'चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट' के रूप में अपनाकर उनके लिए मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल देश का पहला राज्य है जहां अनाथ बच्चों की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार उठा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा इन बच्चों को 27 वर्ष की आयु तक 4 हजार रुपये प्रतिमाह जेब खर्च के रूप में प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यह पहल वंचित वर्गों के सामाजिक उत्थान की पहल को दर्शाती है। प्रदेश सरकार राज्य का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करते हुए समाज के वंचित वर्गों को विकास की मुख्य धारा में शामिल कर रही है।
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मदनपुर बसोली में फैक्टरी में नकली दवाएं तैयार करने वाले आरोपी को ऊना पुलिस ने पंजाब राज्य के कुराली से पकड़ लिया है। नकली दवा फैक्टरी का पर्दाफाश होने के बाद आरोपी गिरफ्तारी के डर से पंजाब भाग गया था। लगातार ठिकाने बदल रहे आरोपी को पुलिस ने सोमवार को कुराली में मुख्य मार्ग किनारे पकड़ा। आरोपी कहीं पैदल ही जा रहा था। मामले में अब तक क्या हुआ... मामले में पुलिस ने आरोपी से पहले उसकी पत्नी मधुबाला को गिरफ्तार किया था और वह तीन दिन के पुलिस रिमांड पर है। उधर, टाहलीवाल स्थित मेफ्रो ऑर्गेनिक लिमिडेट प्लांट के मैनेजर केवल सिंह ने आरोपी बलराम सिंह के खिलाफ उनकी कंपनी की ओर से तैयार की दवाओं का नाम पता उपयोग करने के आरोप में धोखधड़ी का केस दर्ज कराया है। आगे क्या... पुलिस आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। इसके बाद पुलिस आरोपी से नकली दवाओं के बारे में पूछताछ करेगी। पुलिस को कुछ और लोग के भी इस गोरखधंधे में शामिल होने का अंदेशा है।
अयोध्या में भव्य राम मंदिर की स्थापना के उपलक्ष में 22 जनवरी को हो रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश व देश में भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं । इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के राज्य अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने ऊना मुख्यालय के गुरुद्वारा व मंदिर में पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाकर सद्भावना का संदेश दिया। भारतीय जनता पार्टी के राज्य अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ,पूर्व राज्य अध्यक्ष व ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सदस्य डॉक्टर सिकंदर कुमार, महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, भाजपा नेता प्रोफेसर रामकुमार, जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया, युवा कार्यकर्ता वरुण मैहन, खामोश जैतिक, साहिल जैतिक इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। डॉ. राजीव बिंदल ने शीतला माता मंदिर परिसर में अन्य नेताओं के साथ सफाई अभियान चलाया। वहीं मंदिर के पंडित जयदेव तिवारी के साथ शीतला माता मंदिर के इतिहास को लेकर के बात की वहीं श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन को लेकर के भी चर्चा की। इसके बाद डॉक्टर राजीव बिंदल ने गुरुद्वारा शहीद सिंघा में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा में माथा टेका, गुरुद्वारे के इतिहास के बारे में जानकारी ली और अन्य नेताओं के साथ मिलकर गुरुद्वारा परिसर में सफाई की सद्भावना का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत की ताकत हम सब की एकता है और हम सबके लिए खुशी का पर्व है कि मकर संक्रांति पर जहां हम सब हर्ष व उल्लास से आगे बढ़ रहे हैं। वहीं 22 जनवरी को भगवान श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो रहा है, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भव्य स्तर पर हो रहा है, इसको लेकर के हम सब 21 जनवरी तक स्वच्छता अभियान धार्मिक स्थलों पर चलाएंगे और 22 जनवरी को हर मंदिर में राम संकीर्तन करते हुए अयोध्या के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाएंगे, उसमें बीजेपी के कार्यकर्ता सहयोग करेंगे ताकि इस ऐतिहासिक क्षण के हम सब साक्षी बन सके।
** मंदिर में माथा टेका, अखंड धुने का लिया आशीर्वाद ** श्रद्धालुओं को 22 को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम की दी बधाई केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री के आह्वान पर उत्तर भारत के प्रसिद्ध डेरा बाबा रूद्रानंद में स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने डेरा बाबा रूद्रानंद में माथा टेका, अखंड धुने का आशीर्वाद लिया और मंदिर परिसर की सफाई की। केंद्रीय मंत्री को सफाई करते हुए देख श्रद्धालुओं ने भी उनकी खूब सराहना की। वहीं, केंद्रीय मंत्री ने सभी श्रद्धालुओं को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम लला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की बधाई दी और अपने-अपने गांव में उस दिन राम संकीर्तन करने व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ राजनीतिक दल केवल राजनीतिक मंशा से श्री राम मंदिर कार्यक्रम का विरोध भी कर रहे हैं, निमंत्रण भी स्वीकार नहीं कर रहे हैं और इस कार्यक्रम से दूरी बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह श्री राम मंदिर का कार्यक्रम है, यह आस्था का, सनातन का कार्यक्रम है। इसलिए किसी को भी श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर इस प्रकार का व्यवहार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब प्रभु श्री राम अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं इसका उल्लास है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या धाम को विकसित किया जा रहा है, अयोध्या धाम आने वाले समय में विश्व का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बनने जा रहा है, जहां रोजगार भी मिलेगा, धर्म का प्रचार भी बढ़ेगा, इसकी प्रसन्नता हम सबको होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदू विरोधी चेहरा सामने ला रही है जो कांग्रेस के नेतृत्व के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके साथ में पूर्व मंत्री वीरेंदर कंवर, संसदीय क्षेत्र सह प्रभारी व प्रदेश सचिव सुमीत शर्मा, मंडल अध्यक्ष चरणजीत शर्मा, रमेश शर्मा, कमल चौधरी, बलराम, शुभलता महामंत्री महिला मोर्चा, दिलबाग, गुरबचन व मनोहर लाल,अमन उपस्थित रहे।
** कहा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा से किसको न्याय मिलेगा यह नहीं पता ** कांग्रेस के सहयोगी दल भी अब सीटें बांटने में हिचकिचा रहे भारतीय जनता पार्टी की अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक में शामिल होने के लिए ऊना पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। वहीं, राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कहा कि छत्तीसगढ़ व राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस के सहयोगी दल भी अब कांग्रेस से सीटें बांटने में हिचकिचा रहे हैं। इस यात्रा से किसको कितना न्याय मिलेगा, यह तो पता नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि अपने साथ होता अन्याय देख कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं। वहीं, राम मंदिर पर राजनीति करने वाले सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये वही लोग हैं जो राम मंदिर कब बनेगा, इसे लेकर तंज कसते थे, अब जब मंदिर बन गया है तो ये लोग इस पर भी राजनीति करने लगे हैं। वहीं, 'इंडिया' गठबंधन पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डूबते जहाज पर कोई भी सवार नहीं होना चाहता। कांग्रेस तो डूब रही है, साथ ही इंडिया गठबंधन के लोगों को भी लेकर डूबने की तैयारी कर रही है।
** प्रदेश सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश ** छात्राओं के लिए घुटने से नीचे तक स्कर्ट, कमर से नीचे तक शर्ट पहनना जरूरी हिमाचल प्रदेश सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र से सरकारी स्कूलों में वर्दी के रंग-रूप और अन्य पहनावों को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अब विद्यार्थी बालों में जेल, हाथों में नेल पॉलिश, शरीर पर टैटू और खुली या तंग मोरी की पैंट-सलवार पहनकर नहीं आ सकेंगे। वहीं, छात्राओं के लिए घुटने से नीचे तक स्कर्ट, कमर से नीचे तक शर्ट पहनना और लंबे बाल होने पर दो चोटी बनाना अनिवार्य होगा। पहली से बारहवीं कक्षा तक पढ़ने वाले करीब साढ़े सात लाख विद्यार्थियों को नए सत्र से पहनावे में बदलाव लाना होगा। अस बाबत शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक और उच्च शिक्षा निदेशकों को तय नियमों का नए सत्र से पालन सुनिश्चित करवाने के लिए पत्र भेज दिए हैं। बालों में जेल लगाने पर भी रोक शिक्षा सचिव की ओर से जारी निर्देशों में स्पष्ट है कि छात्राओं के सूट की लंबाई घुटनों से एक इंच नीचे होगी। सलवार की मोरी न तो बहुत अधिक होगी और न अधिक तंग। स्कूल शर्ट-स्कर्ट चुनते हैं तो शर्ट के कॉलर सफारी सूट जैसेे होंगे। सूट और शर्ट पूरे बाजू के बनाने होंगे। लंबी जुराबें पहननी होंगी। टाई को शर्ट के पहले बटन को बंद करते हुए लगाना होगा। लंबे बालों वाली छात्राओं को रिबन बांध कर दो चोटी करनी होगी। छोटे बाल वाली छात्राओं को हेयर बैंड के साथ हेयर पिन लगानी होगी। छात्राओं को दुपट्टा भी पहनना होगा। छात्रों को छोटे बाल रखने होंगे। सिख समुदाय के छात्रों को सफेद पटका पहनना होगा। बालों में जेल लगाने पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा मेकअप कर आने, आभूषण पहनने, ऊंची एड़ी के जूते या बूट पहनने पर रोक लगाई है। स्कूल प्रमुख-एसएमसी करेंगे वर्दी का चयन सरकार ने वर्दी का रंग और रूप तय करने का अधिकार स्कूल प्रमुख और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) को दिया है। इसके लिए वर्दी के रंगों के छह विकल्प हैं। वर्दी का कोई भी विकल्प तय नहीं होने पर स्कूल पुरानी वर्दी चुन सकेंगे। बैग फ्री डे या अन्य किसी विशेष दिवस पर स्कूल ट्रैक सूट भी लगा सकेंगे।
-पेमेंट नहीं मिलने के कारण कंपनी ने बंद किया काम हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में स्थापित क्रसना लैब ने आज से टेस्ट और एक्स-रे करना बंद कर दिया है, जिससे आज सुबह से ही लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अस्पतालों में पैथोलॉजी टेस्ट और एक्स-रे के लिए अनुबंधित कंपनी क्रसना कंपनी ने पेमेंट नहीं मिलने के कारण काम बंद किया है। दो जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में मरीज टेस्ट करवाने के लिए भटकने को मजबूर हो गए हैं। दरअसल, सभी अस्पतालों में दोपहर 12 बजे तक सरकारी लैब में टेस्ट होते है। इसके बाद क्रसना लैब टेस्ट करती है। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में भी लैब द्वारा सेेवाएं बंद करने से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में आए मरीजों ने कहा कि कुछ मरीज तो निजी लैब में टेस्ट करवाने के लिए जा रहे हंै, लेकिन हर मरीज निजी लैब की फीस नहीं दे सकता। सरकारी अस्पताल में जो टेस्ट फ्री में होने थे, अब उन्हें करवाने के लिए उन्हें निजी लैब में 1800-1900 रुपये देने पड़ेंगे।


















































