ऊना। गेंहू की कीमत आने वाले दिनों में घट सकती है भारत सरकार ने दूसरे देशों को गेहूं का निर्यात बंद कर दिया है। दूसरे देशो में गेंहू की मांग बढ़ने से इसकी कीमत में इजाफा हुआ है। कीमत में आए उछाल के कारण किसानो ने अपनी ज़मीने तक बेच डाली उन्हें विश्वास है आने वाले दिनों में गेंहू की कीमत बड़ सकती है। निर्यात बंद होने के कारण गेहूं फसल की कीमत घटने के आसार अधिक हैं। रूस और यूक्रेन पूरी दुनिया में गेहूं के सबसे बड़े निर्यातक हैं। इस बार दोनों देशों में छिड़े युद्ध के कारण वहां से निर्यात ठप है। व्यापारिओं से मिल रही अधिक कीमतों के कारण बहुत कम किसानो ने सरकारी बिक्री केन्द्रो का चयन किया। और कुछ किसानो ने गेंहू के दाम बढ़ने की आस में गेंहू को स्टॉक कर लिया। ऐसे में कई देशों को भारत से गेहूं निर्यात किया गया। इससे बाजार में गेहूं की मांग बढ़ी और इसकी कीमत में भी उछाल आया। अब गेहूं फसल के महंगा होने के आसार बेहद कम हैं। उल्टा इसकी कीमत घट सकती है।कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) ऊना के सचिव भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि सरकारी केंद्रों में गेहूं के अच्छे दाम मिल रहे हैं। उन्होंने कहां की गेंहू खरीद प्रक्रिया 15 जून तक रहेगी।
मंडी हमारी है, मंडी फलाने की है, सियासत में अक्सर नेता इस तरह के बयान देते है। मंडी को लेकर तरह -तरह के दावे होते है। पर अगर कोई ऐसा है जिसे सही मायने में मंडी ने बाहें फैलाकर स्वीकार किया तो वो थे पंडित सुखराम। कुल 13 मर्तबा मंडी सदर हलके से पंडित जी या उनके पुत्र अनिल शर्मा विधायक बने, पार्टी चाहे कोई भी रही हो। पंडित जी सियासत में किसी भी मुकाम पर रहे हो, किसी भी ओहदे पर रहे हो लेकिन उन्होंने मंडी का विशेष ख्याल रखा। आज भी मंडी के सेरी मंच पर जाकर पता लगता है कि किसी सोच के साथ उस शहर को विकसित किया गया है, वो भी उस दौर में। इसीलिए मंडी के लोग पंडित जी को विकास का मसीहा मानते है। कोई किसी भी राजनैतिक विचारधारा का क्यों न हो ,दबी जुबान में ही सही लेकिन ये जरूर स्वीकार करता है कि मंडी के विकास में पंडित सुखराम का योगदान अमिट है। नब्बे के दशक में पंडित सुखराम केंद्र में दूरसंचार मंत्री थे और उस दौर में बड़े शहरों में भी टेलीफोन का कनेक्शन लेने के लिए महीनों -सालों इन्तजार करना पड़ता था। पर पंडित जी के राज में मंडी में टेलीफोन की घंटी खूब बजी। जिसने चाहा उसे कनेक्शन मिला, मंडी वालों के लिए विभाग का सिर्फ एक ही नियम था, वो था जल्द से जल्द कनेक्शन देना। केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी पंडित सुखराम लोगों की पहुंच में थे, बिल्कुल सरल और जमीन से जुड़े हुए। छोटी -छोटी समस्याएं लेकर भी लोग पंडित जी के पास पहुंच जाते और हर छोटी समस्या को भी पंडित सुखराम पूरी तल्लीनता से सुनते और हरसंभव हल करते। सिंबल कोई भी रहा पर मंडी वालों ने दिया साथ : इसे मंडी वालों का पंडित सुखराम के प्रति स्नेह ही कहेंगे कि उन्होंने या उनके पुत्र अनिल शर्मा ने चाहे किसी भी सिंबल पर चुनाव क्यों न लड़ा हो, मंडी वालों ने हमेशा साथ दिया। पहली बार बतौर निर्दलीय चुनाव जीतने वाले पंडित सुखराम लम्बे वक्त तक कांग्रेस में रहे और हमेशा विधानसभा चुनाव जीते। इसके बाद जब 1998 में उन्होंने हिमाचल विकास कांग्रेस बनाई तो भी मंडी ने उनका साथ दिया। 2017 में जब पंडित जी और उनका परिवार भाजपाई हो गए तो भी मंडी वालों का साथ उन्हें मिला।
फर्स्ट वर्डिक्ट। गगरेट गगरेट विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी मनीष शारदा ने मीडिया को संबाेधित करते हुए कहा की क्षेत्र में खनन माफिया राजनितिक सरंक्षण में फलफूल रहा है और अधिकारी पंगु होकर राजनीतिक आकाओं को खुश करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खनन माफिया एवं लकड़ी माफिया लगातार जड़े मजबूत कर रहा और पर्यावरण के सौदर्यकरण पर बट्टा लगा रहा है, परंतु प्रशासन आंखें मुंध खड़ा है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि यदि विभाग मुस्तैद है, तो फिर अवैध खनन को कैसे अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूत्रों की माने तो किसी राजनीतिक व्यक्ति की पहुंच के चलते टिप्पर छोड़ दिए गए और अन्य लोगों के टिप्पर पकड़ लिए गए। उन्होंने कहा कि रात्री के समय लकड़ी और भू-खनन का यह खेल आने वाले पीढ़ियों के लिए ऑक्सीजन की बड़ी समस्या होने वाली है। उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक तरफ सरकार खनन पर करोड़ों खर्च कर रही है, तो वहीं सत्ता के नशे में चुने हुए नुमाइंदों के सलाहकार उक्त नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और काली कमाई कर रहे हैं।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने अंब में जिला देहरा और ऊना से 302 ग्राम केंद्र प्रमुखों के ग्राम केंद्र प्रमुख सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हमारी पार्टी की नींव हैं और जैसे-जैसे नींव की ताकत बढ़ती है, पार्टी मजबूत होती जाती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में डबल इंजन वाली सरकार है, जो असाधारण काम कर रही है। जहां हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के उत्थान के लिए काम किया है, वहां हमारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सारी योजना को जमीनी स्तर पर ले जाकर उनकी प्रधानमंत्री की योजनाओं को बढ़ावा दिया है। जहां हमारे प्रधान मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना दी, वहीं हमारे मुख्यमंत्री ने समाज के सभी वर्गों को कवर करते की लिए हिम केयर योजना दी। हिमाचल सरकार ने राज्य के लोगों को वृद्धावस्था पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, हिमकेयर योजना, जनमंच, प्राकृतिक खेती कुशल किसान और सहारा योजना भी दी है।
जिला ऊना में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को सोमभद्रा नाम से प्रचारित करने के बाद जिला प्रशासन ऊना इन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रयासरत है। दुनिया के हर कोने में सोमभद्रा उत्पादों का स्वाद पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन जंगल हारवेस्ट कंपनी को मार्केटिंग पार्टनर के रूप में जोड़ने की तैयारी कर रहा है, ताकि स्वयं सहायता समूहों के तैयार उत्पादों की ग्लोबल मार्केटिंग की जा सके, जिससे की समूहों की महिला सदस्यों को अधिक से अधिक आय हो। इस बारे उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा "अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिला ऊना में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तैयार होने वाले उत्पादों की मार्केटिंग के लिए जंगल हारवेस्ट कंपनी को जोड़ा जा रहा है। कंपनी का पहले से ही दक्षिणी अमेरिका तथा यूरोप में नेटवर्क है और कंपनी इस नेटवर्क के जरिए स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की मार्केटिंग के लिए तैयार है। कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत हो चुकी है और कंपनी इस कार्य के लिए तैयार है। स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के तैयार उत्पादों में एकरूपता लाने के लिए उन्हें सोमभद्रा ब्रांड नेम दिया गया है और इन उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार मिलने से स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।" स्वयं सहायता समूहों का तैयार कच्चा माल कंपनी खरीदेगी, जिसकी मार्केटिंग अंतर्राष्ट्रीय स्तर होगी। शुरुआती दौर में ऐसे उत्पाद खरीदे जाएंगी, जिनकी शेल्फ लाइफ अधिक होती है यानी जो जल्दी खराब नहीं होते। बाद में अन्य उत्पादों को भी जोड़ा जाएगा और उनकी मार्केटिंग के लिए भी रणनीति तैयार की जाएगी। जंगल हार्वेस्ट कंपनी के प्रतिनिधि अजय ठाकुर ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों को आंवला का पाउडर तथा आंवले से जुड़े उत्पाद बनाने को कहा गया है। समूह अपना उत्पाद तैयार करें और कंपनी इसे खरीद कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेचेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी समूहों को ट्रेनिंग प्रदान करने के साथ-साथ अन्य किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान करने को तैयार है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। गगरेट गगरेट विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी मनीष शारदा ने आज शहीदी दिवस के मौके पर शहीद भगत सिंह अंबोटा चौंक में शहीद भगत सिंह क्लब अंबोटा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर समाजसेवी मनीष शारदा ने कहा कि अपनी जवानी की बलिदानी देकर इन शूरवीरों ने देश की आजादी में एक अहम योगदान दिया है और आज युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए की देश के लिए इन्होंने हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। उन्होंने कहा कि 23 मार्च को के दिन भगत सिंह के साथ सुखदेव और शिवराम राजगुरु ने भी भारत की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा था। इन तीनों शहीदाें की शहादत को याद करने के लिए हर वर्ष 23 मार्च को शहीदी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने 23 वर्ष की युवा उम्र में ही मां भारती की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। वहीं, इस सुअवसर के लिए उन्होंने शहीद भगत सिंह क्लब अंबोटा का हृदय की गहराईयों से धन्यवाद किया। इस मौके पर अंबोटा के प्रधान जगजीत सिंह, भगत सिंह क्लब अंबोटा के मनीष, शम्मी राणा, पटेली, होशियार सिंह रोजी, नरेंद्र पिंटू मनीष ठाकुर व समीर कालिया मौजूद रहे।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है। नेशनल साइंस इनोवेशन फाउंडेशन इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रिय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता 2022 में परमार इंटरनेशनल स्कूल के दसवीं कक्षा के अमूल्य जस्वाल और इशिता परमार ने तीसरा स्थान हासिल कर स्कूल,अध्यापकों और अभिभावकों का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में छात्रों को "स्मार्ट कोवीड डिटेक्शन कार्ड अलोंग विद टेम्परेचर रीडर कार्ड" विषय दिया गया था। इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 643 जिलों के 9456 विद्यार्थिओं ने भाग लिया था। जिसमे विभिन्न राज्यों के कुल 25 छात्र विजय रहे। परमार इंटरनेशनल स्कूल के दोनों छात्रों को और उनके अभिभावकों को स्कूल के निदेशक भूपिंदर सिंह राणा ने हार्दिक शुभकामनाएं दी और भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।
- सतपाल सिंह सत्ती ने किया शिलान्यास छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना शहर की महत्वाकांक्षी वर्षा जल निकासी योजना के तहत 1.85 करोड़ से बनने वाले सब्जी मंडी नाला का शिलान्यास किया। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि शहर की ड्रेनेज परियोजना के तहत 5 प्रमुख नालों का चैनलाइजेशन किया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने 22.48 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि बरसाती पानी की उचित निकासी न होने के चलते बरसात शहर में जनजीवन प्रभावित होता है। मिनी सचिवालय सहित कई सरकारी कार्यालय, स्थानीय लोगों के आवास सहित आसपास का काफी क्षेत्र जलमग्न हो जाता है। उन्होंने कहा कि इन पांचों नालों का तटीकरण करके शहर का सारा बरसाती पानी लालसिंगी खड्ड और ऊना खड्ड में मिलाया जाएगा। नगर परिषद के पुराने भवन के स्थान पर बहुमंजिला व्यावसायिक परिसर तैयार करके जनता को समर्पित किया जाएगा। जिसकी धरातल मंजिल पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त पुराना बस अड्डे के स्थान पर अंडरग्राउंड पार्किंग के साथ शॉपिंग मॉल तैयार किया जाएगा। सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा हड्डी रोग से पीड़ित रोगियों की सुविधा के लिए 28 लाख रुपये लागत की सीआरएम मशीन, 22 लाख रुपये से लेप्रोस्काॅपी मशीन और 28 लाख रुपये से आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन स्थाापित की गई है। इससे लोगो को काफी राहत मिली हैं। सत्ती ने बताया कि 2ं0 करोड़ रुपये से मातृ-शिशु अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा 75 लाख रुपये की लागत से अस्पताल परिसर में आॅक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया जिससे 200 बैड को आॅक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। अस्पताल परिसर में लोगों की सुविधा के लिए 10 लाख रुपये खर्च करके भव्य पार्क जनता को समर्पित किया गया है। सत्ती बताया कि नगर परिषद के पुराने भवन के स्थान पर बहुमंजिला व्यावसायिक परिसर तैयार करके जनता को समर्पित किया जाएगा जिसकी धरातल मंजिल पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त पुराना बस अड्डा के स्थान पर अंडरग्राउंड पार्किंग के साथ शाॅपिंग माॅल तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को 90 करोड़ रुपये व्यय करके डबल किया गया है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। दौलतपुर चौक गगरेट विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी मनीष शारदा ने जन संपर्क अभियान के तहत बैठकें कीं और लोगों के साथ विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों बार-बार टीसीपी से बाहर निकालने के वादे किए जा रहे हैं। कभी कैबिनेट, तो कभी मंत्री जी जनता को झूठे आश्वासन दे रहे हैं, परंतु जनता अपनी जमीन पर अपना मकान बनाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने सरकार इस इस विषय पर शीघ्र अतिशीघ्र निर्णय लें और गांवों को टीसीपी से बाहर किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज़ दबाने प्रलोभन देकर उनकी आवाज़ दबाई जा रही है, परंतु जनता अब इन ढकोसलों में नहीं आने वाली और आने वाले समय में इसका जवाब देगी, जहां क्षेत्र में अधिकारी सरकार के दवाब में काम कर रहे हैं और आम जनता की आवाज़ को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा की कुछ छुटभैया नेताओं को जनता की सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है और आम आदमी तथा किसान अपने हित की लड़ाई लड़ने को मजबूर है, परंतु अधिकारीयों द्वारा जनता की आवाज़ को दबाया जा रहा है, जिसका जवाब आने वाले समय में दिया जाएगा। उन्होंने निजीकरण पर भी सवाल उठाए और कहा कि केंद्र सरकार निजीकरण के नाम पर केंद्र सरकार जनता को गुमराह कर रही है। यह सब, कुछ कंपनियों का एकाधिकार (मोनोपॉली) बनाने के लिए किया जा रहा है। जैसे ही इनका एकाधिकार बढ़ेगा। वैसे ही रोजगार कम होगा और डिग्रीधारक बेरोजगारों की तादाद बढ़ेगी।
Massive fire broke out in the fire cracker packing factory in Una's Gurpalah in the Tahliwal Industrial Area. In the incident, 6 workers were caught on fire and charred to death. Also, according to the SP reports, around 12 people were injured and immediately rushed to the Una regional hospital. SP Una Arjit Sen along with the fire department officials were present on the spot soon after the incident took place. He said the cause of the fire is being investigated.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते दिनों कुटलेहड़ और हरोली विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 67 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किए । मुख्यमंत्री ने समूर कलां में 16.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कला केंद्र ऊना का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने थानाकलां में. राज्य विद्युत बोर्ड मंडल, बंगाणा में ग्रामीण विकास मंडल, बसाल में कृषि विभाग का एसएमएस कार्यालय, टयूरी बडोली और कियारियां में पटवार वृत्त, बीहरू में फील्ड कानूनगो कार्यालय खोलने, हरोट, चारड़ा, बल्ह खालसा और बोहरू में पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोलने की भी घोषणा की।जयराम ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धमांदरी एवं रैंसरी में वाणिज्य कक्षाएं आरंभ करने तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समूर कलां में विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित करने की भी घोषणा की। मुख्य मंत्री ने कहा कि शीघ्र हि नाबार्ड के अन्तर्गत जिले की तीन प्रमुख सड़कों के क्रियान्वयन के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऊना जिला पिछले चार वर्षों में चहुंमुखी विकास का गवाह बना है। जिले के विभिन्न भागों में 1600 करोड़ रुपये के विकासात्मक कार्यों को समर्पित व पूरा किया जा रहा है।
विनायक ठाकुर/ जसवां:परागपुर चिंतपूर्णी के साथ लगती गंगोट पंचायत के रेही गांव की बेटी आरती कौंडल ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 514 नंबर हासिल कर अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश के अधीन आने वाले कॉलेज पंडित जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंबा में सामान्य वर्ग में एमबीबीएस की सीट 514 नंबर लेकर हासिल की है। आरती कौंडल बचपन से ही पढ़ने में होशियार है आरती के पिता विपन कुमार रेही में हार्डवेयर की दुकान करते हैं और माता रंजना कुमारी गृहिणी है। आरती ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि वह एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी ईमानदारी और लगन से करेगी।
प्रैस क्लब अम्ब की नई कार्यकारिणी का चुनाव बुधवार को विश्रामगृह अम्ब में संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए पत्रकार परीक्षित सेखड़ी का नाम पत्रकार संतोष कौशल ने प्रस्तावित किया। इस प्रस्ताव का अनुमोदन पत्रकार अविनाश चौहान ने किया और परीक्षित सेखड़ी के नाम पर क्लब के सभी सदस्यों ने सहमति जता दी। वहीं महासचिव पद के लिए पत्रकार अजय टबयाल को भी सर्वसम्मति से चुन लिया गया। इसके अलावा पत्रकार अश्विनी शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि पत्रकार संतोष कौशल, गोपाल शर्मा व केहर सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है। सुरेंद्र शर्मा को कोषाध्यक्ष जबकि स्पर्श शर्मा को सहसचिव, कपिल सूद को प्रेस सचिव, अविनाश चौहान को संयुक्त सचिव, राम प्रकाश को मीडिया प्रभारी, सुदीप सरोच को मुख्य सलाहकार व शादी लाल गोस्वामी को प्रेस क्लब अम्ब का मुख्य संरक्षक और पत्रकार अजय ठाकुर व देवेन्द्र सूद को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। इसके अतिरिक्त पत्रकार दविंद्र ठाकुर, रजनी शर्मा व विवेक शर्मा सहित अन्य पत्रकारों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अर्जुन अवार्डी और पदमश्री चरणजीत सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। उन्होंने ऊना में अपने घर पर सुबह पांच बजे अंतिम सांस ली। बता दें कि शाम चार बजे स्वर्गधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। भारतीय हॉकी टीम की कमान संभालते हुए ऊना के मैड़ी के रहने वाले चरणजीत सिंह ने देश को ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलवाया था। उनके निधन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्ववीट कर कहा, "ऊना से संबंध रखने वाले पूर्व हॉकी खिलाड़ी और 1964 ओलंपिक खेलों में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे, पद्मश्री व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित चरणजीत सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। हिमाचल का गौरव बढ़ाने में उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक रहेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करें।" गौरतलब है कि ऊना के मैड़ी में 3 फरवरी 1931 को जन्मे चरणजीत सिंह ने टोक्यो ओलंपिक 1964 में इतिहास रचा था। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने इस ओलंपिक में स्वर्ण जीता था। चरणजीत सिंह हिमाचल के एक ही ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने ने भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी संभाली है। टोक्यो ओलंपिक 1964 में ऊना के चरणजीत सिंह को टीम इंडिया की कप्तानी मिली थी। टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इस ओलंपिक में देश को गोल्ड मेडल दिलाया था।
अम्ब बाजार में कांग्रेस नेता एवं सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष के सुदर्शन सिंह बबलू के नए साल व लोहड़ी की शुभकामनाएं देने को लगाए गए पोस्टरों को रविवार रात अंधेरे की आड़ में फाड़ने और हटाए जाने का मुद्दा चिंतपूर्णी की राजनीति में गरमा गया है। सोमवार को यहां आयोजित एक संयुक्त प्रेसवार्ता में चिंतपूर्णी ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे अधिवक्ता विकास कश्यप, पूर्व महासचिव डॉ. रविन्द्र कुमार शर्मा, प्रदेश कांग्रेस ओबोसी सैल के पूर्व सदस्य नरेश बरोटिया, सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश सचिव सीता राम तलवाल, प्रधान नंदपुर श्रवण कुमार बिट्टू, रघुदत्त, सेवादल यंग ब्रिगेड के ब्लॉक अध्यक्ष अधिवक्ता सौरव शर्मा, ऐनएसयूआइ के प्रदेश सचिव असलम, युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शमशेर अली सहित तमाम कांग्रेस नेताओं सुदर्शन सिंह बबलू के पोस्टरों को फाड़ने जैसी घटना को राजनीति की ओछी व निंदनीय घटना करार दिया है। पोस्टर फाड़े जाने से लाल हुए इन कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि स्वच्छ राजनीति में ऐसी निम्न स्तरीय हरकतों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए लेकिन चिंतपूर्णी की राजनीति को अपनी पवौती समझने वाले कुछ नेता अपने पैड चाटुकारों के जरिए ऐसी हरकतों को अंजाम देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन लोगों को लड़ाई लड़नी है तो जनता के बीच जाकर लड़ें न कि रात के अंधेरे में किसी के पोस्टरों को हटवाकर लोगों की हंसी का पात्र बने। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को चिंतपूर्णी स्थानीय नेता और बेटे के राजनीति में बढ़ते कदम नागबार गुजर रहे हैं। सुदर्शन सिंह बबलू को मिल रहे अपार समर्थन व जनता के बीच बढ़ रही सक्रियता से वे लोग खौफजदा होकर उनके पोस्टर फाड़ने का काम करवा रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि सुदर्शन सिंह बबलू के पोस्टर फाड़ने की बजाए ऐसे नेताओं को जनता के बीच जाकर अपनी स्वीकार्यता बढ़ानी चाहिए और राजनीति में हताश व निराश हुए उन लोगों को सोचना चाहिए कि जनता के बीच आखिर उनकी स्वीकार्यता क्यों कम हुई है।
गगरेट विधानसभा से समाजसेवी मनीष शारदा ने गूगलेहढ क्रेशर मामले में अधिकारीयों से जनता के पक्ष में काम करने की बात कही. उन्होंने कहा की प्रशासन द्वारा की गयी डी-मारकेशन में भी अधिकारी जनता के हितों को ध्यान में न रखते हुए सरकार के दवाब में काम करते हुए प्रतीत हुए. उन्होंने कहा की जनता की मांग है की उक्त गाँव में क्रेशर न लगे और नियमों के अनुसार घरेलू आबादी के समीप क्रेशर नही लगते परन्तु अधिकारी नियमों की अनदेखी कर रहे है जिसे बर्दाश्त नही किया जायेगा. आने वाले समय में उक्त क्रेशर के खिलाफ सडकों पर उतरा जायेगा. उन्होंने कहा की उक्त सरकार में गगरेट विधानसभा क्षेत्र में क्रेशरों एवं क्रेशर लगाने वालों का ही विकास हुआ है और आम जनता के हिस्से केवल छलावे ही आये हैं.
राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर ने सोमवार को ऊना जिला के अपने प्रवास के तीसरे व अन्तिम दिन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में आयोजित बैठक में ऊना जिला में संचालित की जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं और फ्लैगशिप परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने और इन योजनाओं के शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को किसी न किसी रूप में समाज को अपना योगदान अवश्य देना चाहिए। राज्यपाल ने बंगाणा उप-मंडल के अन्दरौली में क्रियान्वित की जा रही नृवंशविज्ञान (एथनो-बोटेनिकल गार्डन) बाग परियोजना में गहन रूचि दिखाते हुए निम्न शिवालिक पर्वत श्रृंखला में उपलब्ध जैव-विविधता के महत्त्व और इसके दस्तावेजीकरण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इसके बेहतर दस्तावेजीकरण, वेटलैंड की पहचान इत्यादि के लिए पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया जाए। उन्होंने जिला में स्थित विभिन्न वेटलैंड क्षेत्रों में आने वाले प्रवासी पक्षियों के बारे में भी जानकरी प्राप्त की और वन विभाग के अधिकारियों को बर्ड फोटोग्राफर और बर्ड वाॅचर को सुविधाएं प्रदान करते हुए इस क्षेत्र में पर्यटन विकास को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत यहां वार्षिक आधार पर बर्ड वाॅचर के लिए समारोह आयोजित करने का भी सुझाव दिया। प्राकृतिक खेती पर चर्चा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह पद्धति वाणिज्यिक तौर पर भी व्यवहारिक है और कृषि विभाग को किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि रसायनों, उर्वरकों और कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों और विभिन्न गंभीर बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि इस दिशा में पूर्व में बेहतर प्रयास हुए हैं और इसमें और गति लाने की आवश्यकता है। बैठक में राज्यपाल ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत और हिमकेयर योजना, कोविड टीकाकरण, समग्र शिक्षा अभियान और दौलतपुर चैक से तलवाड़ा रेलमार्ग के प्रस्तावित विस्तार कार्यों की भी समीक्षा की। राज्यपाल विभिन्न विभागों के प्रयासों की सराहना करते हुए अधिकारियों से और अधिक लग्न से कार्य करने का आग्रह किया ताकि जिला को राज्य में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त हो सके। इससे पूर्व उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए जिला में विभिन्न फ्लैगशिप परियोजनाओं जैसे पीजीआई सैटेलाइट केंद्र, आईआईआईटी, नेशनल सर्विस कैरियर सेंटर, मातृ-शिशु अस्पताल इत्यादि की अद्यतन स्थिति से अवगत करवाया। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन और वन विभाग संयुक्त रूप से बर्ड वाॅचर समारोह के आयोजन की दिशा में कार्य कर रहे हैं और शीघ्र ही इसे मूर्त रूप प्रदान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अन्दरौली में एथनो-बोटेनिकल गार्डन, जलक्रीड़ा परिसर और ग्रामीण सेनेटरी मार्ट के निर्माण के लिए 7 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है और यह परियोजना वन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से क्रियान्वित की जा रही है। बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्जित सिंह ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ. अमित कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सोमवार को ऊना जिला के देहलां में स्थित विशेष रूप से सक्षम बच्चों के स्कूल एवं डे केयर सेंटर आश्रय का दौरा किया और विशेष रूप से सक्षम बच्चों से भेंट की। राज्यपाल ने विशेष रूप से सक्षम बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में आश्रय स्कूल के संचालकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज को जागरूक व प्रोत्साहित करने में आश्रय इस बहुत ही महत्त्वपूर्ण विषय पर प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने संचालकों को इसके लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं। आश्रय के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश ऐरी ने राज्यपाल का स्वागत किया और यहां छात्रों को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी प्रदान की। इसके उपरान्त राज्यपाल ने देहलां में विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के स्वयं सहायता समूह अराधना के सदस्यों से भी भेंट की। यह समूह दीये के लिए कपास की बत्तियां और धूप का उत्पादन कर स्वावलम्बन की दिशा में आगे बढ़ रहा है। राज्यपाल ने कहा कि जिला प्रशासन विशेष रूप से सक्षम लोगों के उत्थान की दिशा में बेहतरीन कार्य कर रहा है। इस अवसर पर उपायुक्त राघव शर्मा भी उपस्थित थे।
ऊना, 26 नवंबरः केंद्रीय सूचना-प्रसारण तथा युवा सेवाएं व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज दिल्ली से एक वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए ऊना पीजीआई अस्पताल के निर्माण पर फीडबैक ली। इस वर्चुअल बैठक में ऊना से उपायुक्त राघव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, चंडीगढ़ से पीजीआई के अधिकारी तथा नोएडा से हाइट्स कंपनी के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में अनुराग ठाकुर ने कहा कि 450 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला पीजीआई अस्पताल ऊना एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसकी समीक्षा जल्द ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया दिल्ली में करेंगे। दिसंबर माह में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए पीजीआई व हाइट्स अभी से तैयारी करें। उन्होंने कहा कि नवंबर माह के अंत तक समीक्षा बैठक की तिथि निर्धारित कर दी जाएगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीजीआई अस्पताल का प्रारंभिक नक्शा हाइट्स कंपनी ने तैयार कर लिया गया है तथा जल्द ही डीपीआर बनाकर टेंडर लगा दिए जाएंगे। उन्होंने हाइट्स कंपनी को बिना देरी किए समयसीमा को ध्यान में रखकर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाइट्स कंपनी जिला प्रशासन ऊना से बेहतर समन्वय स्थापित कर परियोजना के निर्माण में तेजी लाए। बैठक में उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि ऊना पीजीआई अस्पताल के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने धन उपलब्ध करवा दिया है और बिजली, पानी व सड़क जैसे सभी कार्य समयसीमा के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे।
ऊना के गगरेट में एक सड़क हादसा पेश आया है। दरसल गगरेट स्कूल के पास तीखे मोड़ पर गुरुवार सुबह लगभग नौ बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूल में मैदान में पलट गया। इस हादसे में एक स्कूली छात्रा ट्रक की चपेट में आ गई। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर छात्रा को बाहर निकाला गया। छात्रा को अस्पताल में भर्ती किया गया है। छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें की हादसे में ट्रक चालक को भी चोटें आई हैं। टाइलों का पूरा कचरा हटने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि इसकी जद में कोई और आया या नहीं। हालाँकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की यह हादसा कैसे हुआ।
प्रदेश के 10 जि़लों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जन मंच आयोजित किए गए। जन मंच में लगभग 1056 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। प्रशासन द्वारा जन मंच के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन किया गया। जिला मण्डी: जल शक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह टिहरा के प्रांगण में आयोजित जन मंच में क्षेत्र की 12 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। जनमंच में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 44 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा कर दिया गया है तथा शेष का समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। जल शक्ति मंत्री ने बेटी है अनमोल योजना के तहत सांकेतिक तौर पर 5 बच्चियों की माताओं को 12-12 हज़ार की एफडीआर भेंट कीं। साथ ही मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत कुल 70 लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए। जन मंच में 74 से अधिक विभिन्न प्रमाण-पत्र बनाए गए। उन्होंने कहा कि जनमंच ने गरीबों-वंचितों को ताकत दी है। वे पूरी मजबूती से अपनी बात शासन-प्रशासन के पास रख रहे हैं और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान हो रहा है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की जनहितैषी सोच से निकला जन मंच आज लोगों के लिए बड़ा संबल बन गया है। विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 30 पुलों का कार्य प्रगति पर है। टिहरा में 25 करोड़ से 50 बिस्तरों के अस्पताल तथा संधोल और धर्मपुर में सिविल अस्पताल का काम ज़ोरों पर है। टिहरा और संधोल में मिनी सचिवालय भवनों का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति निर्बाध रखने के लिए 33 केवी के 12 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। अब 50 करोड़ रुपये से 132 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित करने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री एवं जि़ला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया, अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। जिला हमीरपुर: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जिला हमीरपुर के विधानसभा क्षेत्र बड़सर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झिरालड़ी में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों और नगर पंचायत की ओर से कुल 135 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। शहरी विकास मंत्री ने अधिकारियों को शेष समस्याओं का भी निर्धारित समय अवधि के भीतर निवारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार पर ही करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जन मंच आरम्भ किया है। यहां प्राप्त अधिकांश जनसमस्याओं का निवारण प्री-जनमंचों में ही कर दिया जाता है, जिससे आम लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलती है। इससे पहले शहरी विकास मंत्री ने एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत झिरालड़ी स्कूल परिसर में पौधारोपण किया तथा विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी स्टाॅलों का अवलोकन किया। जन मंच के दौरान शहरी विकास मंत्री ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 16 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए। उन्होंने विभाग के माध्यम से प्रशिक्षित 31 महिलाओं को सिलाई मशीन एवं टूल किट वितरित किए। बेटी है अनमोल योजना के तहत 3 कन्याओं को 12-12 हजार रुपये की एफडी के दस्तावेज और शगुन योजना की 7 लाभार्थियों को 31-31 हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा बबली, कांगड़ा सहकारी कृषि एवं भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष कमलनयन शर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार, उपायुक्त देबश्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा व एडीएम जितेंद्र सांजटा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। जिला चम्बा: जि़ला चम्बा का 24वां जन मंच भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत सुदली पंचायत घर में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने की। जनमंच में कुल 92 समस्याएं एवं मांगे प्रस्तुत की गई, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जन मंच सरकार द्वारा शुरू किया गया ऐसा कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान घर द्वार पर संभव होता है। उन्होंने कहा कि जिला चंबा की भौगोलिक परिस्थितियां प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में विषम हैं। इसके बावजूद प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में यहां सड़क निर्माण, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। इस अवसर पर 10 लाभार्थियों को मौके पर दिव्यांग प्रमाण पत्र, 6 जन्म प्रमाण पत्र और 22 राजस्व इंतकाल दर्ज किए गए। इसके अतिरिक्त 74 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और निशुल्क दवाईयां दी गई और 7 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। 12 पात्र लाभार्थियों को गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन तथा बेटी है अनमोल योजना के तहत 13 एफडीआर भी वितरित की गई। मंत्री ने इस दौरान एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत बेटी अदविका के नाम से आंवला का पौधा भी रोपित किया। मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरयाल ने विधानसभा क्षेत्र भटियात में जारी विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस मौके पर उपायुक्त डीसी राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस. अरुल कुमार, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। जिला शिमला: ग्रामीण विकास, कृषि, एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने जिला शिमला के रोहडू़ स्थित राजकीय महाविद्यालय सीमा के प्रांगण में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। जन मंच में कुल प्राप्त 111 शिकायतों में से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निवारण किया गया। शेष शिकायतों का निवारण निर्धारित अवधि में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन मंच की सफलता के लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार का प्रयास है कि जन मंच के माध्यम से समाज की अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति की समस्या का निवारण सुनिश्चित हो सके। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे इसके लिए अधिकारी सजगता से काम करें। जनमंच के दौरान 13 विभिन्न प्रमाण पत्र, 5 इंतकाल तथा 6 जमाबंदियां जारी की गई। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 5 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 5 बालिकाओं को किट, शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाली बेटी की शादी के लिए 31 हजार रुपये तथा बेटी है अनमोल योजना के तहत 5 पात्र बालिकाओं को 12 हजार रुपये की एफडी प्रदान की गई। उन्होंने एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत देवदार का पौधा रोपित किया तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर अध्यक्ष, कृषि ग्रामीण विकास बैंक शशी बाला, जिला परिषद सदस्य उर्मिला डोगरा, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, अतिरिक्त उपायुक्त किरण भड़ाना, उपमण्डलाधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। जिला ऊना: ऊना जिला के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के मुबारिकपुर में उद्योग, परिवहन एवं श्रम व रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह की अध्यक्षता में जन मंच आयोजित किया गया। जन मंच में कुल 72 जन समस्याओं की सुनवाई हुई और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। मंत्री ने कहा कि जन मंच जय राम सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य गांव में जाकर मौके पर लोगों की जन शिकायतों का निपटारा करना है। प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए अन्य कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत कामगारों व उनके परिवार के कल्याण के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में पंजीकृत 23,839 कामगारों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 20.72 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। कोरोना संकट के दौरान भी जिला के 8270 पात्र कामगारों को लगभग पांच करोड़ की सहायता प्रदान की गई है। इस अवसर पर बिक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 11 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन भी प्रदान किए। जनमंच कार्यक्रम के दौरान वैक्सीनेशन कैंप भी स्थापित किया गया था, जिसमें 45 लाभार्थियों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग ने 152 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और 126 मेडिकल टेस्ट किए। आयुष विभाग ने 132 लोगों का स्वास्थ्य जांचा। इसके अतिरिक्त ई-श्रम पोर्टल पर 15 कामगारों का पंजीकरण किया गया। इससे पूर्व गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र में पहली बार जन मंच का आयोजन किया जा रहा है तथा सरकार द्वारा घर-द्वार पर जाकर लोगों की शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह, उपायुक्त राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन, एडीसी डाॅ. अमित कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। जिला कुल्लू: कुल्लू जिले का 24वां जन मंच मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की। जनमंच में कुल 13 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई। इस अवसर पर 117 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया जबकि शेष शिकायतें संबंधित विभागों को तुरंत समाधान हेतु अग्रेषित की गई। आयुर्वेद विभाग द्वारा 201 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की। जन मंच में 209 इंतकाल, 62 विभिन्न प्रमाण पत्र, 20 ग्रीन कार्ड जारी किए गए और 12 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी प्रदान की गई। मंत्री ने काॅलेज परिसर में देवदार पौधे का रोपण भी किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मनाली विधानसभा को प्रदेश के आदर्श विधानसभा क्षेत्र के तौर पर विकसित किया गया है। यहां 98 प्रतिशत सड़क कनेक्टिविटी है। क्षेत्र में पिछले चार सालों के दौरान अनेक नई सड़कों का निर्माण किया गया। मनाली शहर तथा आस पास के अनेक गांवों के लिये 390 करोड़ की मल निकासी परियोजना तैयार करके धनराशि स्वीकृत की गई है और इस परियोजना का कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा। इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने ‘बेटी है अनमोल’ योजना के तहत सात बेटियों को प्रत्येक को 12 हजार रूपये की एफडी, मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत तीन बेटियों के अभिभावकों को 31000 रुपये प्रत्येक तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत तीन बेटियों को प्रत्येक को 51000 रुपये के चेक वितरित किये। इसके अतिरिक्त जिला की 10वीं तथा 12वीं कक्षा की मेधावी छात्राओं को सशक्त महिला योजना के तहत प्रत्येक को पांच हजार रुपये की राशि व प्रशस्ति पत्र वितरित किये। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, भाजपा मण्डलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर, पंचायत समिति अध्यक्ष कुंदन ठाकुर, उपायुक्त आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह सहित अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे। जिला सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणू में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। आज आयोजित जन मंच में 148 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर किया गया। शेष शिकायतों तथा मांगों को अग्रिम कार्यवाही के लिए उचित स्तर पर प्रेषित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतान्त्रिक व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन की सेवा करना है तथा आमजन की सेवा के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए त्वरित प्रयास करने चाहिए। डाॅ. सैजल ने कहा कि जन मंच का यही उद्देश्य है कि लोगों को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त हो तथा उनके समय व धन की बचत हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना पूरे देश में एक आदर्श योजना के रूप में सराही गई है। जन मंच में 76 लोगों का आधार के लिए नामांकन किया गया। निःशुल्क जांच शिविर में 215 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 28 व्यक्तियों के नेत्र जांच तथा 45 व्यक्तियों की दन्त चिकित्सा की गई। इसके अतिरिक्त 43 व्यक्तियों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। आयुष विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 275 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया और रक्तदान शिविर में 11 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क जांच शिविर में दूध के 38 नमूने एकत्र किए गए। जनमंच में भारतीय संचार निगम लिमिटिड द्वारा 110 सिम कार्ड वितरित किए गए तथा 20 ई-श्रम कार्ड भी बनाए गए। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. डेजी ठाकुर, जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, नगर परिषद परवाणू की अध्यक्ष निशा शर्मा, उपायुक्त कृतिका कुलहरी, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। जिला सिरमौर: ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने जिला सिरमौर के विकास खण्ड संगड़ाह की ग्राम पंचायत जामू कोटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित 126 शिकायतें एवं मांगें प्रस्तुत की गई, जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष शिकायतों को समयबद्ध निपटान के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। सुख राम चैधरी ने कहा कि रेणुका बांध विस्थापितों के सभी 1142 परिवारों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा और विस्थापित परिवारों को आवंटित की गई भूमि से सम्बन्धित सभी समस्याओं को मौके पर जाकर अधिकारियों द्वारा निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई जल जीवन मिशन के अंतर्गत सिरमौर में 83 प्रतिशत घरों को पेयजल उपलब्ध करवाया गया है और मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत जिला सिरमौर में लगभग 36483 रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए, जबकि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10944 गैस कनेक्शन वितरित किए गए। इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने पाठशाला परिसर में पंचवटी वाटिका में कनक चम्पा, अर्जुन, आंवला व अमरूद के वृक्ष रोपित किए। ‘बेटी है अनमोल’ कार्यक्रम के तहत सात कन्याओं को 12-12 हजार रूपये की बैंक एफडी, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत 6 नवजात कन्याओं को जिला प्रशासन की ओर से बधाई पत्र व उपहार प्रदान किए गए। राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के 138 से अधिक प्रमाण पत्र, आयुर्वेद विभाग द्वारा 112 रोगियों की स्वास्थ्य जांच व 60 की रक्त जांच की गई और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में 50 से अधिक लोगों की जांच कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला परिषद सिरमौर सीमा कन्याल, पूर्व विधायक रूप सिंह, अध्यक्ष खण्ड विकास समिति संगड़ाह मेला राम शर्मा, अध्यक्ष खण्ड विकास समिति नाहन अनिता शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास निगम बलवीर चैहान, अध्यक्ष मण्डी समिति रामेश्वर शर्मा, भाजपा मण्डलाध्यक्ष सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष पंचायत समिती संगड़ाह मदन सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। जिला कांगड़ा: वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने रविवार को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च पाठशाला, लोअर खैरा मेें आयोजित 24वें जन मंच की अध्यक्षता की। जनमंच में शामिल 10 ग्राम पंचायतों से विभिन्न विभागों से जुड़ी 97 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा कर दिया गया। इस अवसर वन मंत्री ने कहा कि ‘जन मंच’ प्रदेश की जनता के लिए सरकार के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करने का एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि जन मंच और ‘‘मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन’’ अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान के चलते काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन मंच में आने वाली समस्याओं पर स्वयं नजर रखते हैं और इनके समाधान में हुई प्रगति की लगातार समीक्षा करते हैं। वन मंत्री ने कहा कि कोविड काल में प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया है। यह गौरव की बात की प्रदेश ने कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज़ लगाने में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करके देश में पहला स्थान हासिल किया है और प्रदेश में 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जिसमें करीब 110 लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। इसके अलावा 7 लोगों के कोविड रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाये गये, जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। कार्यक्रम के दौरान लगे शिविर में कोविड टीकाकरण कैम्प में 18 लोगों ने वैक्सीनेशन भी करवाया। वन मंत्री ने ‘‘एक बूटा बेटी के नाम’’ के तहत लोंगिणी (छैंछड़ी) की बेटी इबाना के परिजनों को 5 औषधीय पौधे भेंट किये। उन्होंने छः पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस चूल्हे और बेटी है अनमोल योजना के तहत दो लाभार्थी बच्चियों के परिजनों को 12-12 हजार रुपये तथा रेडक्राॅस सोसायटी की तरफ से 8 दिव्यांगजनो को व्हील चेयर और अन्य यन्त्र वितरित किये। इससे पहले स्थानीय विधायक रविन्द्र धीमान ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोगों की समस्याओं के घर-द्वार त्वरित एवं स्थाई समाधान में जन मंच महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 143 करोड़ रुपये और जल शक्ति विभाग के माध्यम से 223 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर हैं। इस अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा, एडीसी राहुल कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। जिला बिलासपुर: जनमंच के माध्यम से लोगों को अपनी बात सरकार व प्रशासन के समक्ष रखने का सुनहरा अवसर है। यह जानकारी आज झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोसरियां में 24वें जन मंच की अध्यक्षता करते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने दी। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता के और समीप लाने तथा प्रदेश के नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जन मंच की शुरुआत की गई है। प्रदेश के लोगों की समस्याएं सुलझाने में यह बेहद सफल साबित हो रहा है। आज जनमंच में 114 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। जन मंच में राजस्व और पंचायती राज विभाग से सम्बन्धित 70 प्रमाण पत्र बनाए गए। आयुष विभाग द्वारा 214 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा 75 लोगों के खून की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 144 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई। राजस्व विभाग से सम्बन्धित 45 इंतकाल और 16 वसीयत बनाई गई। इससे पूर्व उन्होंने ‘एक बूटा बेटी के नाम’ योजना के अंतर्गत आंवला का पौधा रोपित किया। बेटी है अनमोल योजना के तहत 5 लाभार्थियों को एफडी और 5 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जे.आर. कटवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि 60 करोड़ रुपये की लागत से कुटवागड़ पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है, जिसे अगले वर्ष तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 240 करोड़ रुपये सड़कों और सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं पर खर्च किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा मुस्कान, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राकेश गौतम, पुलिस अधीक्षक एस.आर. राणा, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, एसडीएम झण्डूता नरेश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पुबोवाल में लगभग 109 करोड़ रुपये की लागत से 80 विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किये, जिनमें जल शक्ति विभाग की 70 योजनाएं और एसआईडीसी व अन्य विभागों की एक परियोजना शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने हरोली क्षेत्र के पुबोवाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य के संतुलित एवं समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पिछली सरकारों के विपरीत, प्रतिशोध की राजनीति में विश्वास नहीं करती है और उन क्षेत्रों में भी समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है, जिनका प्रतिनिधित्व विपक्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विपक्ष दल बंटा हुआ है, जो मुद्दााविहीन, नेतृत्वविहीन और दिशाहीन हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष में मुख्यमंत्री के सोलह दावेदार हैं और सभी अपनी-अपनी व्यक्तिगत दावेदारी मजबूत करने में लगे हैं। वर्तमान राज्य सरकार का एकमात्र उद्देश्य गरीबों, समाज के कमजोर वर्गों और दलितों की सेवा करना है, लेकिन विपक्षी नेताओं के लिए यह सब कुछ नहीं है, क्योंकि उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर था। जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड प्रबंधन के मामले में हिमाचल सबसे बेहतर राज्य बन कर उभरा है। उन्होंने कहा कि इस वायरस के प्रसार से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की न केवल प्रधानमंत्री बल्कि अन्य राज्यों ने भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले लगभग 50 वर्षों से राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी सत्ता में रही है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कोरोना के मामले सामने आए तो राज्य में केवल 50 वेंटिलेटर उपलब्ध थे। उन्होंने कहा कि इस मामले को प्रधानमंत्री के समक्ष रखने के उपरांत हिमाचल को पीएमकेयर्ज के अन्तर्गत 500 नए वेंटिलेटर प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि आज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 1000 से अधिक वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहले केवल दो आक्सीजन प्लांट थे, जबकि आज प्रदेश में 32 पीएसए प्लांट हैं और यह सभी प्लांट कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने देश के अन्य भागों में फंसे राज्य के 2.50 लाख लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया कि कोविड-19 के दौरान भी विकास की गति निर्बाध रूप से चलती रहे, जिसके लिए राज्य के 42 निर्वाचन क्षेत्रों में 4000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन व आधारशिलाएं रखी गईं। जय राम ठाकुर ने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों को 3.25 लाख गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। हिमकेयर योजना के अन्तर्गत 2 लाख परिवार लाभान्वित हुए हैं और सहारा योजना के अन्तर्गत गंभीर रूप से बीमार रोगियों के परिवार को 3000 रुपये प्रतिमाह प्रदान किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के बीपीएल परिवारों की लड़कियों को उनकी शादी के समय 31000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए राज्य में शगुन योजना आरम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं ने प्रदेश के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ऐतिहासिक धार्मिक स्थल गिडगिडा-साहिब-रोटी राम का डेरा-सुबोआना-रंगीराम का डेरा और टाहली साहिब को जोड़ने के लिए सात किलोमीटर लम्बी नई सड़क के निर्माण, अमराली-बीटन सड़क से अमराली गऊया तक 1.2 किलोमीटर लम्बी सड़क के निर्माण, मुहल्ला झुगडान राजपूता पंडोगा से राष्ट्रीय उच्च मार्ग तक 2.5 किलोमीटर सड़क के निर्माण, शहतूत बाग खड्ड हरिजन बस्ती से राष्ट्रीय उच्च मार्ग पंडोगा तक एससीएसपी के अन्तर्गत 2.5 किलोमीटर सम्पर्क मार्ग के निर्माण, पुरानी भदोड़ी 1200 मीटर सड़क-सेंसोवाल से स्वां नदी तट तक सम्पर्क मार्ग के निर्माण, लोअर बढेडा संतोषी माता के मंदिर से भाईया का मोड़ भदोडी मार्ग तक 800 मीटर सम्पर्क मार्ग और गांव ठाकरां में अटल आदर्श विद्यालय का निर्माण करने, पालकवाह में सुपर स्पेशियलिटी-ईएससीआई अस्पताल का निर्माण करने का मामला उपयुक्त प्राधिकरण के सामने उठाने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरोली में विज्ञान खण्ड का निर्माण करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंडोगा में छह कमरो का निर्माण करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंगा में छह कमरो का निर्माण करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुबोवाल में 6 कमरों का निर्माण करने की घोषणा की। उन्होंने आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र पुबोवाल को स्तरोन्नत कर 11 बिस्तरों की क्षमता का आयुर्वेदिक अस्पताल बनाने, बढेडा व टाहलीवाल के पशु औषधालय को स्तरोन्नत कर पशु चिकित्सालय बनाने, बालीवाल में एक प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने गांव ललडी और बीटन में एक नया पटवार वृत्त खोलने, नंगल कलां-जटपुर-मनुवाल में एक नया औद्योगिक क्षेत्र बनाने और स्थानीय गांव पुबोवाल के तालाब का सौंदर्यीकरण करने की घोषणा की। राज्य एसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले लगभग चार वर्षों के दौरान हरोली क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में हरोली क्षेत्र नशाखोरी के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यह क्षेत्र विकास के आदर्श के रूप में जाना जाता है। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों का विवरण दिया। मंडल भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और जिले के हरोली क्षेत्र में करोड़ों रुपये की कई विकासात्मक परियोजनाओं को समर्पित करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर हरोली क्षेत्र में बल्क ड्रग पार्क का विरोध करने का भी आरोप लगाया। विधायक बलबीर सिंह व राजेश ठाकुर, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डाॅ. राजीव भारद्वाज, हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशी राम बालनाहटा, पूर्व विधायक सुषमा शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन सहित अन्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
चिंतपूर्णी में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। चिंतपूर्णी के तलवाड़ा रोड चँबी बाजार में आज सुबह निजी बस और बाइक में जबरदस्त टकर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार को काफी चोटें आयी है। बाइक सवार को चिंतपूर्णी अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बाइक सवार गलत दिशा से आ रहा था जिसके चलते उसकी बाइक बस के साथ जा टकराई। वंही निजी बस चिंतपूर्णी से तलवाड़ा पंजाब की ओर जा रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
भारत के सबसे बडे पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस (इंडिया) का स्वर्ण जयंती समारोह 16 नवंबर को मैहतपुर (ऊना) आयोजित किया जायेगा। समारोह में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी बतौर विशिष्ठ अतिथी शिरकत करेंगे। यह जानकारी यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि समारोह में पूरे प्रदेश के तीन सौ से ज्यादा पत्रकार सदस्य भाग लेंगे और संगठन की पूर्व परिपाटी की तरह इस बार भी एनयूजी इंडिया हिमाचल के पत्रकारों को विभिन्न श्रेणियों के लिए हिमाचल गौरव पत्रकार अवार्ड देने का निर्णय लिया गया है। संगठन द्वारा कुल 8 श्रेणियों में वरिष्ठ संवाददाता, युवा, महिला, इलैक्ट्रानिक्स, प्रेस फोटोग्राफर, क्राईम रिपोर्टर, वैव डिजीटल मिडिया क्षेत्र के तीन-तीन पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य राज्यों में बेहतर कार्य कर रहे हिमाचल के पत्रकारो में से तीन संवाददाताओं को हिमाचल गौरव अवार्ड पुरुस्कार से नवाजा जाएगा। प्रदेश मीडीया प्रभारी श्याम लाल पुंडीर ने बताया कि पत्रकार अवार्ड चयन कमेटी के लिए सिरमौर के पत्रकार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल दत्त शर्मा को संयोजक व चंबा के विशाल आनंद को सह संयोजक बनाया गया है।
पितरों के श्राद्ध खत्म होने के उपलक्ष पर डेरा बाबा हरी चंद्र शाह दरबार के गद्दी नशीन राकेश शाह ने बुधवार को ऊना कमल बाबा के दरबार में गौ कथा का आयोजन किया गया। इस मौके पर कथा वाचक राकेश शाह ने लोगों से गौ सेवा के लिए कहा और साथी ही गौ माता के महत्व को समझाया।
सिनामोन जिलरूप से दालचीनी के नाम से जाना जाता है, एक सदाबहार झाड़ीदार पेड़ है। जिसकी छाल और पत्तियों में एक मीठी - मसालेदार सुगंध होती है। पेड़ का मुख्य भाग इसकी छाल होती है, जिसका प्रयोग मुख्यतः मसाले के रूप में किया जाता है। एशियाई और यूरोपीय व्यंजनों में इसके उपयोग के अलावा दवा और प्रतिरक्षा बढ़ाने में इसके महत्वपूर्ण उपयोग हैं। सिनामोमम कैशिया एक अन्य प्रजाति है, जिसकी छाल का उपयोग असली दालचीनी के स्थान पर किया जाता है। हालांकि, नागोमम कैसिया में उच्च कुमेरिन की मात्रा है जो सहारपुर के लिए अच्छा नहीं है और इसी वजह से इस प्रजाति को संयुक्त राज्य अमेरिका, आयरलैंड और यूरोपीय संघ में प्रतिबंधित कर दिया गया है। सिनामोरग मुख्य रूप से श्रीलंका में उगाया जाता है, जबकि छोटे उत्गदक देशों में रोशैला मेडागार और भारत शामिल हैं। भारत चीन, श्रीलंका, वियतनाम, इंडोनेशिया और नेपाल से प्रति वर्ष 45,318 टन (909 करोड़ रुपये मूल्य की दालचीनी का आयात करता है। आश्चर्यजनक रूप से भारत फुल 45,318 टन आपात में से 37,166 टन सिनामोगम कैशिया (हानिकारक कैसिया) का वियतनाम, चीन और इंडोनेशिया से आयात करता है। इसकी खेती के लिए संभावित क्षेत्रों की पहचान की गई तथा देश में उत्पादन क्षेत्र का विस्तार करने की योजना बनाई गई। सीएसआईआर - आईएचबीटी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, कागड़ा, हमीरपुर और सिरमौर जिलों में इसकी खेती के लिए संभावित क्षेत्र है। यह ध्यान देने योग्य है कि देश में दालचीनी की कोई सुसंगठित खेती अथवा प्रसंस्करण नहीं है। आईसीएआर भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान, कालीकट केरल और कृषि विभाग, हिमाचल प्रदेश के सहयोग से कार्यान्वित किया जा रहा है। सीएसआईआर-आईटी इन दोनों संगठनों के मूल्यवान सहयोग से भारी निर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। वीरेंद्र कवर, मंत्री ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशुपालन एवं मतस्य पालन, हिमाचल प्रदेश सरकार ने 29 सितंबर 2021 को गांव खोली, ऊना में प्रगतिशील किसान योगराज के खेतों में इसके पौधे लगाकर हिमाचल प्रदेश में दालचीनी की खेती पर पायलट परियोजना का शुभारंभ किया। पौधरोपण के समय डॉ. संजय कुमार, निदेशक, सीएसआईआर - आईएचबीटी क्षेत्र के प्रगतिशील किसान एवं सीएसआईआर आईएचबीटी के वैज्ञानिक और कृषि विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे। इसके अलावा सीएसआईआर आईएचबीटी के डॉ रमेश, डॉ सतबीर सिंह, डॉ अशोक कुमार और डॉ सुजात सिंह ने किसानों को दालचीनी की खेती के लिए प्रशिक्षित किया तथा दालचीनी प्रदर्शन क्षेत्र की स्थापना की।
हिमाचल प्रदेश: ऊना जिले में गांव पंजावर के स्वां नदी क्षेत्र में एक बालक की डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला अपने 12 वर्षीय बच्चे के साथ स्वां नदी में नहाने के लिए गई थी। उस दौरान बच्चे ने नदी पर छलांग लगा दी, लेकिन नदी की गहराई ज़्यादा थी, जिसके कारण बच्चा डूबता हुआ शोर मचाने लग गया। आवाज़ सुन महिला बच्चे को बचाने के लिए कूद गई। तत्पश्चात साथ ही काम कर रहे मज़दूर ने उन्हे बचने के लिए छलाँग दी। माँ को सुरक्षित बाहर निकला लिया गया। गौरतलब है कि काफी समय के बाद बच्चे को बाहर निकला जा सका, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामले की जानकारी पुलिस को दिन गयी। बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना भेज दिया है।
सोलन में हाल ही में संपन्न हुई खेल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अध्यापक सत्यवीर सिंह ने पावरलिफ्टिंग के बेंच प्रेस में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी विधानसभा और हिमाचल का नाम रोशन किया। सतवीर सिंह बचपन से दिव्यांग हैं लेकिन उन्होंने कभी इस कमजोरी को अपने सामने नहीं आने दिया। वह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लेक्चरर की पोस्ट पर हैं और हर रोज एक घंटा वह जिम जाते हैं। अभी सतवीर सिंह का कहना है कि उनका अगला टारगेट नेशनल खेल कर गोल्ड मेडल जीतना है। सोलन में संपन्न हुए खेलों में भी सतवीर सिंह ने गोल्ड मेडल पर नाम दर्ज करवाया है।
होशियारपुर गगरेट मार्ग पर पुलिस चेक पोस्ट के पास कल रात करीब 10:30 बजे एक अज्ञात वाहन ने तीन पुलिस कर्मियों को कुचल दिया, तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा हे कि तीनों पुलिस कर्मचारी रात को अपनी ड्यूटी देने के लिए पुलिस चेक पोस्ट आशा देवी गग्रेट आ रहे थे। तभी होशियापुर की तरफ से आते हुए एक अज्ञात वाहन ने तीनों पुलिस कर्मियों को कुचल दिया, जिससे उन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे। लेकिन उनके आई कार्ड से पहचान हो पाई। पुलिस ने ट्रक को संदेह के आधार पर नादौन से पकड़ लिया है, और मामला दर्ज करके ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
चिंतपूर्णी के विधायक बल्ब सिंह चौधरी ने सोमवार को अंब में राजस्व सदन का उद्घाटन किया इस मौके पर उनके साथ SDM, जिला परिषद सदस्य रजनी मनकोटिया, मंडल अध्यक्ष कुलदीप, पार्टी के कार्यकर्ता व अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि बहुत से विकास कार्य चिंतपूर्णी विधानसभा में हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी हेलीपैड जो कि धलवाड़ी में बन रहा है बहुत जल्द तैयार हो जाएगा ताकि चिंतपूर्णी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को हेलिटैक्सी की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा की आयुर्वेदिक का एक कॉलेज बहुत जल्द जिसके लिए भूमि चयनित कर ली गई है उसका भी निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा ताकि बीएमएस की पढ़ाई करने वाले बच्चों को दूसरे राज्यों में ना जाना पड़े। विधायक ने कहा कि चिंतपूर्णी अमलैहर रोड जिसकी डीपीआर लगभग तैयार है और बहुत जल्द चिंतपूर्णी मंदिर द्वारा 6 करोड का फंड उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि बहुत जल्द इस रोड को भी बनाकर तैयार कर दिया जाए। इसके बाद विधायक बलबीर चौधरी सिल्वर मेडल विजेता निषाद कुमार के घर पहुंचे और उन्हें बधाई दी।
हिमाचल प्रदेश: जिला ऊना में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। अपर अंदोरा गाँव में गोली चलने से सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक बालक की पहचान समीर चौधरी पुत्र रामपाल के रूप में हुई है। वंही, आरोपी की पहचान नाम कुलदीप पुत्र शादीलाल के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को श्रद्धालुओं का जत्था अपर अंदोरा स्थित जठेरी माता मंदिर में दर्शन करने के लिए आया हुआ था। इस दौरान दोपहर के समय आरोपी मंदिर के नजदीक स्थित बाथरूम में गया। तो वहां पर बंदरों को मारने के लिए लोडिड गन रखी हुई थी। हड़बड़ाहट में आरोपी ने गन उठा ली। जिस कारण गन से निकली गोली बालक की छाती की में जा लगी। गोली लगने से बालक खून से लथपथ होकर गिर गया। गोली की आवाज़ सुनने पर सभी परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। बालक जल्द ही हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्ज़ कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ऊना जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट ने आईजीएमसी शिमला से जबरन पुलिस की सहायता से अवैध कब्जा बताकर ऑलमाइटी संस्था के अध्यक्ष सर्वजीत बॉबी द्वारा लगाए जा रहे लंगर को बंद करवाने व उनके समान को बाहर फेंकने पर कड़ा एतराज जताते हुए निंदा की है। ऊना जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट ने कहा कि सेवा के कार्य में इस प्रकार की तानाशाही सहन नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि कोई समस्या रहीं होगी तो बैठ कर बात की जा सकती है, लेकिन इस प्रकार से बल प्रयोग करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से सर्वजीत बॉबी एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में पहचान बना चुके हैं और बहुत से लोग इस सेवा कार्य से जुड़े हैं ,जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं, ऐसे में आईजीएमसी के प्रशासन को एक जगह चिन्हित करके दी जानी चाहिए जिसमें लंगर चलता रहे । उन्होंने कहा कि आईजीएमसी प्रशासन ने जो हरकत की है वह निंदनीय है और सही नहीं है। भनोट ने कहा कि हम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग करते हैं कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और पुनः लँगर की स्थापना करवाने के लिए निर्देश जारी करें ,ऐसी उम्मीद मुख्यमंत्री से है कि वे इस मामले में उदारता से कार्रवाई करेंगे। मोर्चे के अध्यक्ष राजीव भनोट ने कहा कि इस मामले को लेकर के प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री व जिलाधीश शिमला को भी एक पत्र मोर्चे की ओर से लिखा गया है जिसमें अपनी मांग को दोहराया गया है कि लंगर आईजीएमसी में शुरू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि इसके लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ा तो उससे भी पीछे नहीं हटेंगे शिमला में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से सर्वजीत बॉबी व उनकी टीम के साथ हैं और ऐसे समय में जब सर्वजीत बॉबी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं उस समय की गई यह कार्यवाही अति निंदनीय है।
टोक्यो पैरालंपिक में ऊंची कूद में सिल्वर मेडल जीतने वाले निषाद कुमार के भारत लौटने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में अपने आवास पर उनका स्वागत किया। अनुराग ने निषाद की सफलता पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि निषाद के प्रदर्शन से युवाओं में नए जोश का संचार हुआ है। वे प्रेरणा का नया स्रोत बनकर उभरे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निषाद का सफर बेहद संघर्षपूर्ण रहा है। उन्होंने विकट परिस्थितियों में खुद को न केवल संभाल कर रखा बल्कि कुछ कर दिखाने के जज्बे को कायम रखा। इसी जोश के बलबूते उन्होंने टोक्यो में भारतीय तिरंगे का मान बढ़ाया। अनुराग ने निषाद को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब क्षेत्र में प्रदेश का दूसरा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने केलिए प्रशासन ने कदमताल शुरू कर दी है। नैहरी क्षेत्र में 144 कनाल भूमि चिह्नित कर ली गई है। भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कॉलेज के खुलने से ऊना के अलावा हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा सहित अन्य जिलों के युवाओं को लाभ मिलेगा। मौजूदा समय में प्रदेश में केवल एक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज पपरोला में है। ऊना जिले में दूसरा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज स्थापित होने से स्थानीय लोगों के अलावा प्रदेश के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
प्रदेश के ऊना जिले में 500 करोड़ रुपये के एपीआई आधारित फरमंटेशन उत्पादन संयंत्र के लिए वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में राज्य सरकार और मैसर्ज कानकाॅर्ड बायोटेक लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति ने राज्य सरकार और कानकाॅर्ड बायोटेक लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुधीर वैद ने कंपनी की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। परियोजना की स्थापना एपीआई पार्क और उसके आसपास के क्षेत्रों में तीन चरणों में 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ की जाएगी जिसमें 1000 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। इस परियोजना की निर्यात क्षमता लगभग 60-65 प्रतिशत होगी। इकाई दो वर्षों में चालू हो जाएगी और क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को गति प्रदान करेगी। सरकार ने आवश्यक अनुमति और अनुमोदन प्राप्त करने के लिए कंपनी को पूर्ण समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई है। कानकाॅर्ड बायोटेक भारत की अग्रणी एकीकृत जैव प्रौद्योगिकी कंपनी है जो इम्यूनोसप्रेसेन्ट, ऑन्कोलॉजी, एंटी-इनफेक्टिव (जीवाणुरोधी और एंटिफंगल), एंजाइम आदि पर केंद्रित उच्च गुणवत्ता वाले फरमंटेशन-आधारित बायो-फार्मा एपीआई का निर्माण करती है। यह दुनिया में इम्यूनोसप्रेसेन्ट एपीआई के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ताओं में से एक है और 20 से अधिक फरमंटेशन आधारित एपीआई की पेशकश करने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है। इस अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह और अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी धीमान, अतिरिक्त निदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग नरेश शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए आज यानि 8 अगस्त को समाजसेवी मनीष शारदा तथा उनकी टीम द्वारा गगरेट विधानसभा क्षेत्र के देवली, लोहारली,अंदोरा में फलदार पौधे रोपित किए गए। इस दौरान उन्होंने लोगों को पेड़ों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक भी किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने आसपास के जंगलों को आग लगने से बचाएं ताकि भविष्य में सभी को शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त हो सके। इस मौके पर समाजसेवी मनीष शारदा ने कहा कि यूं तो हम पौधरोपण पौधे लगाने जैसे शब्दों का समर्थन करते हैं, लेकिन एक कदम आगे आकर पौधरोपण करने की नहीं सोचते। अगर हम इतना भी सोचते कि प्रति व्यक्ति पांच-पांच पौधे लगाएं और उसके पेड़ बनने तक देखभाल करें तो ग्लोबल वार्मिंग का दंश झेल रहे भारत और पूरे विश्व में एक पूर्ण सुव्यस्थित पर्यावरणीय शुद्ध वातावरण व्याप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को इस पौधारोपण अभियान में भाग लेना चाहिए ताकि अधिक से अधिक पौधे रोपे जा सके। इस मौके पर उनके साथ नरेंद्र पिंटू, जीत, अवतार, बलवंत चौधरी, काला, दिनेश, सुनील, पम्मू, कृपाल, यशपाल सहित शिन्दू फौजी मौजूद रहे।
ऊना जिला के भड़साली हार गांव के रघुबीर सिंह के पैर में जखम होने से वह पिछले एक वर्ष से बिस्तर पर है। इस अधेड़ दंपति की कोई औलाद नहीं है। रघुबीर की पत्नी मनरेगा में काम करके किसी तरह जीवन की गाड़ी चलाने की कोशिश कर रही है। पैर में जखम होने के कारण रघुबीर की ऊना अस्पताल में एक उँगली काटनी पड़ी। ज़ख्म ठीक न होने के चलते रघुबीर का पीजीआई में भी इलाज किया गया। लेकिन वहां हिमकेयर हेल्थ कार्ड रिन्यू न होने से कोई फायदा न हुआ। उसके बाद मेडिकल कॉलेज टांडा में भी इलाज किया गया। परन्तु अब आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते अब वह घर पर ही है। गौरतलब है कि परिवार बीपीएल में भी था किंतु पिछली पंचायत ने परिवार को बीपीएल से भी निकाल दिया है। अब यह दंपति अपनी हालात पर आंसू बहा रहा है। वंही प्रयास फॉउंडेशन भून्तर ने समाचार का संज्ञान लेते हुए रघुबीर सिंह को उसके बैंक खाते के माध्यम से 5000 रुपये की सहायता इलाज के लिए भेजी है। संस्था के मुख्य सलाहकार अशवनी सोहल ने कहा है कि पंचायतों की मनमानी गरीबो को खून के आंसू रुलाने पर मजबूर कर रही है और पात्र व्यक्तियों तक सरकारी सुविधाएं पहुंचाने में असमर्थ है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में ऊना जिले ने पहला स्थान हासिल किया है। स्वास्थ्य विभाग ने ऊना जिला में 99.1 प्रतिशत पात्र परिवारों का पंजीकरण किया है। ऊना जिले में 24 हजार 241 परविार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ ले रहे हैं। इन परिवारों को चार करोड़ 70 लाख 77 हजार 286 रुपये खर्च किए जा रहे हैं। अक्तूबर 2020 तक 17 हजार 281 परिवार 70.66 प्रतिशत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में पंजीकृत किए गए थे। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 24 हजार 456 परिवारों का पंजीकरण कर 99.10 प्रतिशत पंजीकरण का कार्य पूरा कर लिया है, जो प्रदेश भर में पहले स्थान पर है।
देश का पहला गायों का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हिमाचल प्रदेश के ऊना में खुलेगा। इस सेंटर में सारे काम रोबोट करेगा। रोबोट गोबर उठाने, दूध निकालने से लेकर गायों की बीमारी के बारे भी जानकारी देगा। डेनमार्क की मदद से ऊना के बसाल में खुलने वाला यह सेंटर रोबोट से लैस होगा। केंद्र सरकार की 44 करोड़ की वित्तीय मदद से चलने वाले सेंटर के लिए समझौता ज्ञापन शीघ्र साइन होगा। वंही इस सेंटर के लिए डेनमार्क 200 गायें देगा। उल्लेखनीय है कि देश में आधुनिक तकनीक से डेयरी फार्म खोलने के लिए यह सेंटर मददगार होगा और साथ ही दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
कोरोना संकटकाल में स्वास्थ्यकर्मी, आईपीएच कर्मचारी, विद्युतकर्मी, तहसील कर्मचारी निरन्तर सेवाएं दे रहे है। इस कार्य के लिए देश व प्रदेश उनकी सरहाना करता है। इसी कड़ी में गगरेट विधानसभा के दौलतपुर कस्बे और गनारी तहसील में कोरोनाकाल में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने वाले कर्मचारियों को आज यानि शनिवार को समाजसेवी मनीष शारदा की टीम ने कोरोना किट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर समाजसेवी मनीष शारदा की टीम ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बारे में जागरूक भी किया। वहीं कर्मचारियों को एन -95 मास्क, विटामिन सी की गोलियां और सेनेटाइजर भी दिये। कोरोनाकाल की दो लहरों में जिस तरह से सभी विभागों के कर्मचारियों द्वारा कार्य किया गया है, उसको लेकर भी समाजसेवी मनीष शारदा की टीम ने उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर करण ठाकुर, होशियार सिंह, नरेंद्र और अशोक राणा मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश के सीमांत इलाकों की खड्डों से अवैध खनन कर ले जाया जा रहा रेत पंजाब की मंडियों में मंहगे दामों पर बेचा जा रहा है। पंजाब में बेचे जा रहे महंगे रेत का खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है। ऊना पुलिस की टीम ने पंजाब के जालंधर में खनन माफिया के अड्डे पर दबिश देकर अवैध खनन के रेत की तस्करी का पता लगाया है। जानकारी के अनुसार ऊना पुलिस ने कुछ दिनों पहले खानपुर के पास दबिश देकर अवैध खनन करते हुए 13 टिपरों को पकड़ा था। पुलिस ने अवैध खनन कर ले जाए जा रहे रेत का पता लगाने को लेकर ऊना पुलिस की टीम ने पंजाब के जालंधर में खनन माफिया के अड्डे पर दबिश। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि ऊना से अवैध खनन कर सस्ते रेट पर ले जाया जा रहा रेत पंजाब के जालंधर में रेत की मंडी लगाकर महंगे दामों पर रेत बेचा जा रहा है। खनन माफिया के लोगों ने जालंधर में नगर परिषद से किराए पर भूमि लेकर रेत मंडी लगाकर रेत बेच रहे हैं। मामले की पुष्टि एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है। बताया कि मंडियों में रेत बेच रहे लोग टिप्पर चालक को पैसे देकर सस्ते दामों पर हिमाचल से रेत मंगवा रहे हैं और पैसों के लालच में कई टिप्पर चालक रेत ले जाने के लिए दिन में दो-दो चक्कर भी लगा रहे हैं। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना संकटकालकाल में जिस तरह से आईपीएच, विद्युतकर्मी, तहसील और एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी कार्य कर रहे हैं वो सराहनीय है, ये बात मंगलवाल को समाजसेवी मनीष शारदा ने गगरेट ब्लॉक के आईपीएच कर्मचारी, विद्युतकर्मी डॉक्टर, तहसील और एसडीएम कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को कोरोना किट से सम्मानित कर कहीं। समाजसेवी मनीष शारदा ने कहा कि जिस तरह से कोरोना संकटकाल की दो लहरों में सभी विभागों के कर्मचारियों द्वारा कार्य किया गया है वो सराहना के योग्य है, उन्होंने कहा कि अब कोरोना की संभावित तीसरी लहर आने वाली है ऐसे में सबको और भी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कर्मचारियों को कोरोना किट देकर उनके कार्य की सराहना करते हुए उनसे कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की अपील की है। इस मौके पर कोरोना किट में उक्त विभागों के कर्मचारियों को N-95 मास्क, विटामिन सी की गोलियां और सेनेटाइजर दिया गया है। इस अवसर पर समाजसेवी मनीष शारदा ने सभी से आग्रह किया कि कोविड-19 से बचाव के लिए यदि हम सही प्रकार से नाक से लेकर ठोडी तक ढकते हुए मास्क पहनें, बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाईजर से धोते रहें और सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें तो निश्चित तौर पर कोरोना संक्रमण से सभी का बचाव किया जा सकता है। इस मौके पर उनके साथ करण ठाकुर, होशियार सिंह ( रोज़ी ), ओमपाल ठाकुर (लब्बी), नरेंद्र ( पिंटू ), रोहित मौजूद रहे।
GNA University organized an Interactive Session on Entrepreneurship and Motivation with respect to the entrepreneurial journey of a renowned entrepreneur for all the students of GNA Business School via the Online Platform, Blackboard. The esteemed resource person for the Webinar was Mrs. Harbhajan Kaur, a 94 year old successful woman entrepreneur and the founder of Harbhajan’s Made With Love (Besan Ki Barfi). The revered resource person has served as a epitome of hard work and the fact that age is no deterrent to one’s dreams. The webinar started with the welcoming of the resource person by Ms. Neetu Mahendru and Dr. Manpreet Kaur, Assistant Professor, GNA Business School. Mrs. Harbhajan then shared about her journey with the students and faculty members and her key principles and values that she follows in her business. She explained about how the idea of Besan Barfi evolved into her mind and how slowly she diversified her business while the interaction with her daughter Mrs. Raveena Suri. Not only barfi, but today Mrs. Harbhajan diversifies in many other products such as pickles, traditional sausages. The session then ended with a Vote of Thanks by Dr. Sameer Verma, Dean- GNA Business School wherein he expressed his sincere thanks to Mrs. Harbhajan Kaur for taking out her precious time and interacting with the students. S. Gurdeep Singh Sihra, the Pro-Chancellor, GNA University expressed, “I appreciate the endeavours of the Department for organising such trending lectures for the students of GBS.” Dr. VK Rattan, the Vice-Chancellor, GNA University said, “The University is always ready to offer the best to our GUites in all the various upcoming spheres.” Dr. Monika Hanspal, Dean Academics, GNA University said, “I am really happy to witness the active participation of the faculty एंड students in these Guest Lectures.
प्रदेश में लगातार वैश्विक महामारी कोरोना अपने पैर पसार रही है, ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को निरंतर जागरूक कर रहा है। वंही शहरों के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है। इसी बाबत कोरोना संक्रमण के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए कुछ सामाजिक संस्थाएं और सामाजिक कार्यकर्त्ता आगे आ रहे है। इसी कड़ी में आज समाजसेवक मनीष शारदा की टीम ने गगरेट विधानसभा क्षेत्र की 10 पंचायतो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना किट बांटी। बडोह, ऑयल, कलोह, गगरेट नगर पंचायत, गगरेट पंचायत, अम्बोटा आदि पंचायतो में फेसशील्ड, विटामिन की गोलियां सेनेटाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता को दी गई। इस मौके पर लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है। ऐसे में अब सभी लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसके साथ ही अगर लोग जागरूक होकर मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी को बनाए रखें और हाथों को साबुन या सैनेटाइजर से धोते रहें तो निश्चित तौर पर प्रदेश में कोरोना का से जंग जीती जा सकती है। बडोह प्रधान दीपक डडवाल, रोजी, लाडी जसवाल, मनीष जसवाल, शम्मी, नरेंद्र पिंटू, समीर कालिया, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
प्रदेश में कोरोना के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए कुछ सामाजिक संस्थाएं और लोग आगे आ रहे है। इसी कड़ी में आज समाजसेवक मनीष शारदा की टीम ने गगरेट विधानसभा क्षेत्र की 10 पंचायतो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना किट बांटी। इस दौरान गगरेट विस की गुगलेहड़, बडेड़ा राजपुता, लोहारली, जाड़ला कोड़ी, मांवा सिंधिया, क्लोह और टटेड़ा पंचायत में फेसशील्ड, विटामिन की गोलियां, सैनेटाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता को बांटी गई। इस मौके पर लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है ऐसे में अब सभी लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसके साथ ही अगर लोग जागरूक होकर मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी को बनाए रखें और हाथों को साबुन या सैनेटाइजर से धोते रहें तो निश्चित तौर पर प्रदेश में कोरोना का से जंग जीती जा सकती है। इस दौरान समीर कालिया, नरेंद्र पिंटू, अशोक शर्मा, ओमप्रकाश, उपप्रधान जीत सिंह, गुरनाम चौधरी, कृपाल सिंह, सिंधु पाजी और नरेश ठाकुर मौजूद रहे।
प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के चलते बंद पड़ी बस सेवा करीब 34 दिन के बाद 14 जून यानि आज से शुरू हो गई है। जिला मुख्यालय ऊना से HRTC के करीब 20 रूट सोमवार को सुचारू कर दिए गए है। जिनमें से कुछ रूट प्रदेश के अन्य जिलों के लिए होंगे जबकि ज्यादातर रूट जिला के ही अंदर के गांव के लिए शुरू किए गए है। बस सेवा बेहाल करने के लिए विभाग द्वारा कमर कास ली गई है। एचआरटीसी की कार्यशाला में पहले दिन रुट पर जाने वाली बसों को सैनिटाइज किया गया है। कोरोना कर्फ्यू के अनलॉक के तहत प्रदेश सरकार द्वारा SOP के तहत राज्य के भीतर करीब 34 दिन बाद बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
जसवां परागपुर :उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के गरली में आम जनमानस की सहायता एवं सुविधा के लिए एंबुलेंस भेंट की। जन कल्याण सभा के माध्यम से इस एंबुलेंस को उद्योग मंत्री ने सिविल अस्पताल गरली में लोगों को समर्पित किया। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि दिन-रात उनके कार्यकर्ता लोगों के संपर्क में रहे और हर संकट में लोगों का साथ देने का उन्होंने कार्य किया। जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत को सैनिटाईज करवाने के साथ सभी बूथों ने लिए राहत सामग्री इस दौरान उन्होंने उपलब्ध करवाई। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र के लोगों को यह एंबुलेंस और होम आईसोलेट उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके अतिरिक्त भविषय में भी यदि किसी प्रकार की आवश्यकता जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को होगी तो उसकी पूर्ती के लिए वह संकल्पबद्ध हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों को कोरोना संकट से बाहर निकालने के लिए सरकार फ्रंट फुट पर डट्टी रही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वयं जिलों का दौरा कर कोरोना की तैयारियों का जायजा लिया और उन्हें सुदृढ़ करने के प्रयास किए। उन्होंने कहा कि ऐसा समय मानवता की सेवा का समय होता है और सरकार के हर तबके ने इसमें पूरी निष्ठा से अपना सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में अनेक स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं का बहुमूल्य योगदान सरकार और समाज को मिला, जो कि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और समाज के प्रयासों से आज हम इस संकट को नियंत्रित कर पाने में सफल हो पाए हैं। लेकिन भविषय में कभी ऐसा संकट न खड़ा हो उसके लिए समाज को सजग रहकर कोरोना नियमों का पूर्ण रूप से पालन करना होगा और अवसर मिलने पर सभी अपका टीकाकरण जरूर करवांए।
देहरा :' मेरा ध्येय सर्वेभवन्तु सुखिना है तथा इसी भावना के साथ जसवां -परागपुर समेत पूरे प्रदेश की सेवा करना चाहता हूं। प्रभु कृपा से कोरोना काल में हमने हजारों लोगों तक अपनी पहुंच सेवा के माध्यम से बनाई है। कोशिश है कि हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचे तथा सभी सुखी हों।' यह शब्द प्रसिद्ध समाजसेवी तथा वीआर मेरीटाइम कंपनी के सीईओ एवम नेशनल शिपिंग बोर्ड के सदस्य संजय पराशर ने परागपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मूहिं के सूहिं गांव में कहे। किडनी की बीमारी से जूझ रहे गांव के उत्तम चंद का कुशलक्षेम जानने आए पराशर ने कहा कि हम जितना मर्जी विकास और उन्नत्ति की बातें कर लें, लेकिन जब तक गांव का सर्वांगीण विकास नहीं होगा, देश अपेक्षाकृत आगे नहीं बढ़ सकता। युवाओं को रोजगार मिले तो गांव खुद विकास के रास्ते पर आगे निकलेंगे। हमने जमीनी स्तर पर रोजगार के लिए काम शुरू कर दिया है। जसवां परागपुर के दर्जनों युवाओं को मर्चेंट नेवी की नौकरी दिलवाई है। इस साल 500 उच्च शिक्षित युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे हम पूरी शिद्दत से पूरा करेंगे। पराशर ने कहा कि डाडासिबा तथा रक्कड़ में हमारे कार्यालय स्थानीय युवाओं के लिए नौकरी की सूचनाओं का आधार बने हैं। यह लम्बा रास्ता है, अतः रोजगार के लिए हमारे प्रयास निरन्तर बढ़ते जायेंगे। पराशर ने सेना से सेवानिवृत्त अध्यापक मुकंद लाल शर्मा, तथा हरियाणा सरकार में एजी रमन कुमार शर्मा से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र के एक विद्यार्थी को चुनें, जिसे वह किसी बड़ी यूनिवर्सिटी में अपने खर्चे पर पढ़ाएंगे । बच्चे के उज्ववल भविष्य के लिए वे सब कुछ करेंगे जो उनसे होगा। पराशर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि यह शरुआत एक साल के लिए ही होगी। आने वाले 25-30 सालों तक हम अलग अलग क्षेत्रों से ऐसे बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा लेंगे जो पढ़ने में दक्ष हैं, लेकिन आर्थिक मजबूरियों के कारण अपने उद्देश्य तक नहीं पहुंच पाते। हिमाचल में रोजगार के अवसरों के लिए उनके पास मास्टर प्लान है। तथा इस प्लान को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर समेत संघ के बड़े नेताओं के सामने रख चुके हैं। उम्मीद है हमारी पहल पर सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे। कहा कि युवाओं के रोजगार के लिए पूरा प्रदेश किस तरह औद्योगिक हब बने इसके लिए मेहनत की जरूरत है। हालांकि यह कार्य मुश्किल नहीं है । केवल इच्छाशक्ति की जरूरत है जिसे हम करके दिखायेंगे। पराशर ने उनसे मिलने आए लोगों का आह्वान किया कि हम एक विज़न के साथ मैदान में हैं,जिसे पूरा किए बिना ना रुकेंगे ना थकेंगे। कहा कि जरूरत के समय में जब भी लोग आवाज लगाएंगे,वे उनके बीच हाजिर रहेंगे। बता दें कि संजय पराशर कोरोना काल में पूरे हिमाचल की आवाज बनकर उभरे हैं।कोरोना संक्रमण की दूसरी तेज लहर के बीच लोगों को अस्पतालों में जरूरी दवाईयों की कमी ना हो इसके लिए लगभग 3 करोड की दवाईयों समेत हजारों ऑक्सिमिटर, पीपीई किट,ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर तथा राशन के रूप में राहत सामग्री लोगों के घर घर जाकर वितरित कर चुके हैं।पराशर के साथ उनकी धर्मपत्नी सोनिका पराशर भी लगातार जनसेवा में लगीं हुई हैं। पराशर अब तक छह विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप भी प्रदान कर चुके हैं।
उपमंडल देहरा में आयुष घर द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत हुआ जिसमे 120 प्रतिभागियों ने दो भागों में शामिल होकर लाभ उठाया । इस कार्यक्रम के प्रथम चरण की सफलता के बाद जिला कांगड़ा के देहरा उपमंडल में दूसरे चरण के सफल क्रियान्वयन हेतु उपमंडल देहरा के सभी आयुष चिकित्सको ,फार्मासिस्टों एवम् उनके द्वारा जुड़े लाभार्थियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। उनके धन्यवाद के साथ साथ विशेष आभार एवम् आदर धन्यवाद अर्पित किया गया। जिनके दिशानिर्देश एवम् मार्गदर्शन में यह संभव हो पा रहा है । इनमे उपनिदेशक आयुष कांगड़ा डॉक्टर सुनीत पठानिया ,जिला आयुर्वेद अधिकारी अंजली शर्मा, आर्ट ऑफ लिविंग से श्वाति देवी और विजय लक्ष्मी द्वारा सभी प्रतिभागियों को योग प्राणायाम करवाए जा रहा है। उपमंडल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ बृज नन्दन शर्मा ने बताया कि पहले चरण में आयुष विभाग द्वारा घर पर रह रहे कोविड रोगियों को प्राणायाम करवाए। जिसके बहुत आशातीत परिणाम आए और अब इस चरण में सभी लोग, जो भी आयुष विभाग द्वारा संचालित व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होगा वो सभी प्रतिभागी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। प्रतिदिन, अलग अलग व्याधि के अनुसार योग प्राणायाम करवाए जा रहे हैं। सभी से अनुरोध है कि वे इस प्रयास को सराहें और अधिक से अधिक लोग एसमें शामिल हों।
देहरा :मानसून सीजन आरंभ होने से पहले आपदा से बचाव के लिए देहरा उपमंडल में प्रशासन ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं। उपमंडल स्तर पर आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम खोला जाएगा ताकि आपदा से त्वरित प्रभाव से निपटा जा सके। यह जानकारी एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने वीरवार को एसडीएम कार्यालय देहरा में मानसून सीजन में आपदा से निपटने की पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। एसडीएम ने कहा कि सभी विभागों को मानसून सीजन के दौरान आपदा प्रबंधन से जुड़े कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलदारों और खंड विकास अधिकारियों को पंचायत प्रतिनिधियों तथा वालंटियर्स के साथ आपदा प्रबंधन को लेकर आवश्यक बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी नियमित तौर पर लोगों तक पहुंचाने के लिए भी उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे ताकि आम जनमानस पहले से ही मौसम को लेकर अलर्ट रहें। उन्होंने कहा कि देहरा उपमंडल में भू-स्खलन एवं खड्डों/नालों से जुड़ी संवेदनशील सड़कों एवं अन्य जगहों की सूची पहले से तैयार की जाए तथा भू-स्खल या खड्डों इत्यादि से होने वाले नुक्सान को कम करने की दिशा में कारगर कदम उठाए जाएं। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग तथा विद्युत विभाग को आपदा प्रबंधन की दृष्टि से जेसीबी मशीनें और आवश्यक उपकरण भी पहले से तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए सड़कों में पानी की निकासी इत्यादि की भी उचित व्यवस्था की जाए और शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नालों तथा गंदे पानी की निकासी के लिए निर्मित नालियों की भी उचित सफाई की जाए। एसडीएम ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई तथा पानी का क्लोरीनेशन किया जाए ताकि लोगों को शुद्व पेयजल उपलब्ध हो सके और जलजनित रोगों से भी बचाव किया जा सके। उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग को भी आपदा की स्थिति में आवश्यक खाद्य वस्तुओं का भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान राहत कार्यों में किसी भी स्तर पर विलंब नहीं किया जाए। इस अवसर पर डीएसपी देहरा अंकित शर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग कुल्दीप सिंह राणा, बीडीओ देहरा डाॅ. स्वाती गुप्ता, तहसीलदार जसवां अंकित शर्मा, तहसीलदार देहरा अमर सिंह, तहसीलदार रक्कड़ अमित कुमार, बीएमओ ज्वालामुखी डाॅ. प्रवीण कुमार, एसएमओ देहरा डाॅ. गुरमीत सिंह, बीडीओ नगरोटा सूरियां राज कुमार, एसडीओ लोक निर्माण विभाग परागपुर राजन अग्रवाल, एसडीओ जल शक्ति विभाग परागपुर संजीव राणा, नायब तहसीलदार डाडासीबा अभिराय सिंह, खाद्य निरिक्षक लवनीत डोगरा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


















































