कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नालागढ़ में संपन्न हुई जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट का दबदबा रहा। इस उत्सव में इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सम्पन्न कला उत्सव में वाद्य संगीत कला बाल वाद्य संगीत कला बालिका तथा एकल गीत प्रतियोगिताओं में भाग लिया और प्रत्येक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस तरह इन विद्यार्थियों ने शिक्षा खंड धुन्दन का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना वर्चस्व कायम किया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा इस बेहतरीन प्रदर्शन पर प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने प्रातःकालीन सभा में विद्यालय पहुंचने पर सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को बधाई दी।
शिमला के चौपाल उपमंडल में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। हादसे के शिकार सभी लोग सिरमौर के शिलाई के रहने वाले है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नगर पंचायत के साथ लगते कोटली गांव मे लगभग सात सौ साल पुराने पीपल वृक्ष के नीचे बने ठाकुर द्वारा मे आयोजित सात दिवसीय तीसरे श्री मद भागवत यज्ञ बुधवार को संपन हो गया , कथा के अंतिम दिन कथा वाचक आर्चाय कमल कांत शर्मा ने अपने प्रवचन मे कहा कि भागवत पुराण हिंदुओं के 18 पुराण में से एक है। इसका मुख्य विषय भक्ति योग है। इस पुराण में भगवान श्रीकृष्ण को सभी देवों के देव के रूप में वर्णित किया गया है। इसके अतिरिक्त भागवत पुराण में भक्ति का निरूपण भी किया गया है। परंपरागत तौर पर भागवत पुराण के रचयिता महर्षि वेदव्यास को माना जाता है। श्रीमद्भागवत या इस पुराण को “भागवतम” भी कहते हैं। भगवान की विभिन्न कथाओं का सार श्रीमद्भागवत महापुराण मोक्ष प्रदान करने वाली है। इसके स्रवण से राजा परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई, और कलयुग में आज भी हम सबको इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिलता है। श्रीमद्भागवत कथा सुनने से प्राणी की मुक्ति हो जाती है, और वह इस जन्म मरण के चक्र से मुक्त हो जाता है। भागवत पुराण में 12 स्कंद है। जिसमें 18000 श्लोक हैं। इस ग्रंथ में अध्यात्मिक विषयों पर वार्तालाप वर्णित है। इस पुराण में भक्ति, ज्ञान, तथा वैराग्य की महानता को दर्शाया गया है। भगवान श्री हरि विष्णु और भगवान श्री कृष्ण के कथाओं के साथ साथ महाभारत काल से पूर्व के कई राजाओं, ऋषि मुनियों तथा असुरों की कथाएं भी भागवत पुराण में संकलित की गई है। इस ग्रंथ में महाभारत युद्ध के पश्चात भगवान श्री कृष्ण का देह त्याग, द्वारिका नगरी का जलमग्न होना और यदुवंशियों का नाश किस प्रकार हुआ था? इन सभी विषयों का विस्तारित विवरण किया गया है। श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से प्राणी के जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं। और उसके अंदर लौकिक और आध्यात्मिक विकास होता है। जहां अन्य युगों में धर्म लाभ प्राप्ति के लिए बहुत कठिन प्रयास किए जाते थे,वही कलयुग में अर्थात इस युग में श्रीमद्भागवत पुराण की कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस पुराण की कथा श्रवण से प्राणी के अंदर सोया हुआ ज्ञान वैराग्य जागृत हो जाता है। श्रीमद् भागवत की कथा कल्पवृक्ष के समान है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है और अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसलिए संसार के हर मनुष्य को अपने जीवन से समय निकालकर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण जरूर करना चाहिए। इसके बाद पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें बेलपत्र ,आम आदि पौधों का रौपण किया गया। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया।
जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद हुई एक महिला की मौत मामले में मेडिकल नेग्लिजेंसी की जांच तीन सप्ताह बाद भी पूरी नहीं हो पाई है। स्कूल शिक्षिका अमिता जिसे डाक्टरों की कथित लापरवाही के चलते दुनिया से जाना पड़ा, उसके परिजनों को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। इस मामले में लोगों का आक्रोश निजी अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर भी देखने को मिला था। हैरानी यह हो रही है कि कुछ दिन पहले जिस महिला की मौत की कहानी पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य महकमे से लेकर हमीरपुर के हर व्यक्ति की जुबान पर थी, मात्र एक माह में ही लग रहा है जैसे कुछ हुआ ही नहीं। ऐसे लगता है कि जैसे जांच अधिकारी से लेकर इस मामले में संलिप्त हर कोई इस बात का इंतजार कर रहा है कि मामले को धीरे-धीरे भुला दिया जाए। उल्लेखनीय है कि 9 अक्तूबर देर रात हुई इस मौत के मामले में परिजनों के प्रदर्शन के बाद 16 अक्तूबर को मेडिकल कमेटी गठित की गई थी। उस वक्त कहा गया था कि दो सप्ताह के भीतर जांच पूरी होगी। वहीं तीसरा सप्ताह भी खत्म होने को आया लेकिन एक ही जवाब मिल रहा है कि जब रिपोर्ट आएगी तो बता दी जाएगी। इस संदर्भ में ब्राहलड़ी गांव की मृत शिक्षिका अमिता के परिजन बुधवार को जिला उपायुक्त से मिले और अब तक हुई जांच के बारे में जानकारी प्राप्त की। परिजनों के साथ आए सुमन भारती ने बताया कि उपायुक्त हरिकेश मीणा ने उनकी बात को ध्यान से सुना और सी.एम.ओ. हमीरपुर से बात कर पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सी.एम.ओ. को गांव से प्रतिनिधिमंडल से मिलने बारे निर्देश भी दिए। उधर, इस संदर्भ में जिला उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि निजी अस्पताल, पोस्ट्मॉर्टम रिपोर्ट व डाक्टरों की जिम्मेदारी को लेकर जांच रिपोर्ट लगभग तैयार है, एक दो दिन के अन्दर इस पर निर्णय ले लिया जाएगा।
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा कुनिहार में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस की कथा में आशुतोष महाराज की शिष्या कथा व्यास साध्वी भद्रा भारती ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की कथा को बहुत ही सुन्दर शब्दों में भक्तों के सामने रखा। साध्वी ने कहा भगवान श्री कृष्ण बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी है। कहीं यह चितचोर मुरलीधर हैं,तो कहीं दुष्ट दलन चक्रधर, कहीं रसिक बिहारी रागी हैं तो कहीं पर वीतरागी। वह असीम परम सत्ता मानवी चोले में सिमट कर इस धरा पर उतरते है। इस धरा से पाप को खत्म करने के लिए व धर्म की स्थापना के लिए वह ईश्वर अलग-अलग अवतारों में धरा पर आते हैं। नारायण नर-रूप को स्वीकार करते हैं। साध्वी ने कहा भगवान का जन्म एवं कर्म दोनों ही दिव्य होते हैं। प्रभु को व उनकी लीलाओं को बुद्धि द्वारा समझा नहीं जा सकता। ब्रह्म ज्ञान ही उनको समझने की एकमात्र कुंजी है। एक ब्रह्मज्ञानी ही अंतर हृदय की गहराइयों में उतर कर भगवान की लीलाओं के मर्म को समझ सकता है। इसलिए हमें भी एक पूर्ण गुरु की शरणागत होकर उनसे ब्रह्म ज्ञान की मांग करनी चाहिए,क्योंकि ब्रह्म ज्ञान के द्वारा ही ईश्वर दर्शन संभव है। कथा में सर्वप्रथम विधिवत पूजन किया गया जिसमें अरुण शर्मा ने परिवार सहित हिस्सा लिया। के अवसर पर सुन्दर झाँकी भी प्रस्तुत की गयी। सभी भक्तों ने नाच-गाकर प्रभु के जन्मोत्सव को मनाया। नरेन्द्र कालड़ा, गोपाल पनवर,राम स्वरुप ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर ने आरती में हिस्सा लिया।आस्था कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र व छात्राओं ने भी कथा में पहुँचकर आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया।
जिला में बढ़ते नशे के कारोबार के चलते कुल्लू जिला पुलिस सतर्क हो गयी है। कुल्लू जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंजार थाना के नरेश कुमार की टीम जब बटाहर सड़क पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक पंजाब नंबर (PB-32K-5315) की चेकिंग की तो इसमें सवार दो व्यक्तियों से 5 किलो 150 ग्राम चरस बरामद की। आरोपियों की पहचान सम्मी और जसवीर कुमार निवासी होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी गई है।
सोलन में एक अजीब मामला पेश आया है जहां कोटलानाला क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के बैंक खाते से करीब 22500 किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए। खास बात यह है कि महिला को जैसी इसकी जानकारी मिली वह एकाउंट को बंद करवाने बैंक पहुंची लेकिन हैकरों ने उनके बैंक में पहुंचने से 10 मिनट पहले ही बैंक खाते में बचे करीब 2500 भी निकाल लिए। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत सोलन सदर थाना में दर्ज करवाई है। इस महिला के अलावा क्षेत्र के अन्य लोगों के भी सोमवार व रविवार को पैसे निकालने के मामले सामने आए है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वहीं एक अन्य मामले में चोरों ने खड़ी बाइक से फ्यूल टैंक ही चुरा ली। मामला चंबाघाट समीप का है। जहां बाइक मालिक महेश शर्मा ने बाइक पार्किंग कर घर चले गए। सुबह जब उन्होंने ऑफिस जाने के लिए बाइक के पास गए तो उन्होंने पाया की बाइक तो वहां खड़ी थी पर फ्यूल टैंक गायब थी। इस बारे में महेश ने पुलिस को शिकायत दी है। बता दें कि इस से पूर्व भी उक्त स्थान से बाइक व बाइक एसेसरीज चोरी हुई है। दोनो मामले दर्ज है और पुलिस जांच में जुटी है।
सर्व एकता जनमंच कुनिहार की बैठक अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह कुनिहार में हुई। बैठक में कुनिहार क्षेत्र की कई सामाजिक संस्थाओं, युवक मंडल व महिला मंडलो ने भाग लिया। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा की गई घोषणाओं व क्षेत्र की कई समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई व इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखित पत्र भेजा गया। 25 जनवरी 2019 को हिमाचल राजयत्व दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की आज तक कोई भी अधिसूचना जारी नही हुई है, इसके कारण आम लोगों मे भ्रम फैल रहा है, की मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं कभी भी पूरी नही होगी। पूर्ण राजयत्व दिवस पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र कुनिहार को अटल आदर्श विद्यालय करने की घोषणा, इसकी अभी तक कोई भी अधिसूचना जारी नही हुई है। पुलिस चौकी कुनिहार को अपग्रेड करके थाना करने की घोषणा की अधिसूचना को भी अभी तक पूरा नही किया गया है। इसके अतिरिक्त कुनिहार क्षेत्र की समस्याओं में कुनिहार सिविल हॉस्पिटल में 45 बैड की सुविधा है, परन्तु हॉस्पिटल में आपातकालीन एम्बुलेंस 108 व जननी सुरक्षा योजना के तहत 102 एम्बुलेंस नही है, इससे आम लोगो को असुविधा का सामना करना पड़ता है। वहीं हॉस्पिटल के पुराने भवन में एक्सरे मशीन, एचआईवी मशीन सहित कई महंगी मशीनरी सीलन की वजह से खराब हो गई है। इसकी और स्वास्थ्य विभाग कोई भी ध्यान नही दे रहा है। कुनिहार उप तहसील की अधिसूचना लगभग दो साल पहले हो चुकी है, परन्तु आज तक तहसील के लिए कोई भी सरकारी जमीन उपलब्ध नही हो पाई है व अभी तक तहसील अस्थाई तौर पर चल रही है। कुनिहार क्षेत्र में आईपीएच का दफ्तर न होने से लोगों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जंहा विभाग ने दफ्तर खोल रखा है, वंहा पहले शौचालय होता था व लोगों को पानी का बिल जमा करने के लिए करीब 17 किलो मीटर जाना पड़ता है। विभाग से बार निवेदन करने के बाद भी कोई भी कार्यवाही नही हुई है। सर्व एकता जन मंच कुनिहार व क्षेत्र की सभी सामाजिक संस्थाओं ने मुख्यमंत्री से इन घोषणाओं को पूरा करने व समस्याओं को दूर करने की मांग की है ताकि आम लोगो मे सरकार के प्रति विश्वास हो सके।
एसवीएन स्कूल की छात्रा मुस्कान ठाकुर का वैटनरी डॉक्टर के चयन के लिये स्कूल प्रबंधन ने मुस्कान व उसके परिजनों को बधाई दी। मुस्कान ठाकुर ने आठवीं तक कि पढ़ाई सरकारी स्कूल बलेरा से की व उसके बाद 2014 में एसवीएन स्कूल कुनिहार में 9 वीं कक्षा में दाखिला लिया तथा 12 वी की कक्षा विज्ञान संकाय में पास की। मुस्कान ठाकुर ने नीट की परीक्षा 640 अंक लेकर उतीर्ण की। मुस्कान का कहना है कि उसे बचपन से ही पालतू पशुओं से काफी लगाव था और वह बहुत उत्साहित है की वैटनरी डॉक्टर में चयन होने के बाद उसे उनकी सेवा करने का मौका मिलेगा। मुस्कान के पिता हरिराम ठाकुर भारतीय सेना में कार्यरत है और उनकी माता लता ठाकुर ग्रहणी है। मुस्कान का वैटनरी डॉक्टर में चयन होने पर जंहा घर पर खुशी का माहौल है तो वन्ही मुस्कान के विद्यालय के प्रधानाचार्य टीसी गर्ग व स्टॉफ ने स्कूली बच्चो में लड्डू बांट कर खुशी मनाई व मुस्कान को खुशहाल व और तरक्की का आशीर्वाद दिया।
A one-day Legal cum Awareness outreach camp on Working Women Rights, Safety and Societal Evils was organized at the Dr YS Parmar University of Horticulture and Forestry (UHF), Nauni in collaboration with the State Commission for Women. Dr Daisy Thakur, Chairperson of the State Commission for Women, was the Chief Guest on the occasion. Dr Parvinder Kaushal, UHF Vice-Chancellor, Madhusudhan Sharma, Superintendent of Police Solan, Registrar Rajeev Kumar, Dr Sunita Chandel and Dr DD Sharma, members of the University’s Women Grievance Redressal Cell and other members of the commission participated in the programme. Addressing a packed hall comprising students, faculty and staff, Dr Daisy Thakur urged the women to educate oneself about the laws which have been enacted to safeguard their rights. She said that the main aim behind the outreach programme was to get in touch with the various members of the society particularly women to make them aware of their rights. She stressed on the need to junk gender stereotypes and gender discrimination. She was of the view that the parents should have similar discipline standards for girls and boys. Stressing on the important role of students in creating awareness about women and child rights, Dr Daisy said that the onus lies on youngsters to develop a better society as they can help to spread the message effectively. Thanking the Women Commission for organizing the camp, Vice-Chancellor Dr Parvinder Kaushal said that such camps were essential for the holistic education of the students. He added that it was the responsibility of educational institutions to not only make students academically sound, but also responsible and dutiful citizens who know their rights and also take a lead in empowering others. Superintendent of Police Solan Madhusudhan Sharma shared the various helpline numbers and mobile phone applications of the state, which could be used by women to report any crimes against them. He exhorted everyone to report their genuine complaints with the police. He also spoke on the misuse of social media applications and how they could be prevented. Earlier, Anuj Sharma, law officer of the Women Commission apprised the gathering about the working of the Commission. He shared the issues which the Commission deals with regularly and asked the people to educate themselves about the various provisions which can help to safeguard their rights. Vijay Lamba, Chairperson of the Child Welfare Committee Solan shed light on the issue of Child Rights and Protection. In her address, she shared the various activities the Committee was undertaking to ensure the safety and the rehabilitation of the victims of child abuse.
नगर परिषद सोलन के वार्ड संख्या-4 चंबाघाट-सलोगड़ा में 17 नवंबर, 2019 को होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत मंगलवार को नामांकन पत्रों की छंटनी की गई। छंटनी के दौरान सभी तीनों नामांकन पत्र सही पाए गए है। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने दी। उन्होंने कहा कि 07 नवंबर, 2019 को निर्धारित समय में उम्मीदवार अपने नाम वापिस ले सकते है।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 08 नवंबर, 2019 को विद्युत लाईनों के आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव कार्य के दृष्टिगत सोलन शहर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता रमेश कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 08 नवंबर को माल रोड, जौणाजी रोड, शूलिनी मंदिर, शिल्ली, कोटलानाला, धोबीघाट रोड, मोहन पार्क, हॉस्पिटल रोड, सन्नी साईड, कलीन, स्वराज भवन, सुंदर सिनेमा, मोहन कालॉनी, मधुबन कालॉनी व इसके आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 9.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 07 नवंबर, 2019 को कोठों में विद्युत लाईनों को स्थानांतरित किया जाना है। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता दिनेश ठाकुर ने दी।उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 07 नवंबर को ओच्छघाट, नौणी, धारों की धार, जटोली, मझगांव, टटूल, सराहां व इसके आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 9.30 से 10.00 बजे तक तथा सांय 5.00 से 5.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 07 नवंबर, 2019 को 11 केवी जटोली फीडर की विद्युत लाईनों को कोठों में स्थानांतरित किया जाना है। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता दिनेश ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 07 नवंबर को जटोली, मझगांव, कोठों, बावरा व इसके आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 9.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड संख्या-8 बस्सियांवाला में 17 नवंबर, 2019 को होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत मंगलवार को नामांकन पत्रों की छंटनी की गई। छंटनी के दौरान सभी पांचों नामांकन पत्र सही पाए गए है। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने दी। उन्होंने कहा कि 07 नवंबर, 2019 को निर्धारित समय में उम्मीदवार अपने नाम वापिस ले सकते है।
पूर्वमंत्री व श्री नयना देवी के विधायक राम लाल ठाकुर ने ग्राम पंचायत निहारखण्ड वासला के पटवारखाना में, ग्राम पंचायत दयोथ में और ग्राम पंचायत मैथी में जन समस्याएं सुनी। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री लोक भवन के लिए पन्द्रह लाख रुपए देने की घोषणा की और खेद भी जताया कि यह भवन तीस लाख रुपए की लागत से बनेगा जिसमें पद्रह लाख रुपये प्रदेश सरकार को देने थे जो अभी तक प्रदेश सरकार ने नहीं दिये। राम लाल ठाकुर ने ग्राम पंचायत दयोथ में धन्नू राम के घर से बलवंत ठाकुर के घर तक विधायक निधि से पचास हजार रुपए और इसी पंचायत में रोड से लिंक रोड दयोथ के लिए विधायक निधि से डेढ़ लाख रुपये दिए। ठाकुर ने युवक मण्डल स्याहुला के लिए एक जिम भी दिया। ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जो धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट करने जा रही है इससे बेहतर होता कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश देव भूमि के वातावरण को औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ाने की बजाए पर्यटन व धार्मिक पर्यटन व हिमाचल प्रदेश में होटल उद्योग को बढ़ावा दिया जाता, प्रदेश में जो इन्वेस्टर मीट पर करोड़ों रुपये फूकें जा रहे हैं उनको कृषि व बागवानी क्षेत्र में लगवा देते। इस समय प्रदेश के किसानों व बागवानों की दशा बिल्कुल खराब चल रही है जबकि यह समय कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने का है ताकि प्रदेश में कृषि व बागवानी से ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा हो सके। इस मौके पर पूर्व प्रधान मुन्शी राम ठाकुर, शशि कांत चंदेल, सुमन ठाकुर, हेम राज, दिनेश कुमार, मनोहर लाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सीमा ठाकुर, पूर्व प्रधान सुमन ठाकुर,गीता राम, ओम प्रकाश, मैथी पंचायत के उपप्रधान श्याम लाल चौधरी व अन्य लोग मौजूद रहे।
हमीरपुर : यूं तो दुनिया में मशरूम की बहुत सी वैरायटी है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा गुच्छी मशरूम की हो रही है। यह गुच्छी मशरूम अपने आप उग जाती है। ज्यादातर यह सब्जी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के ऊंच्चे क्षेत्रों में पायी जाती है। पहाड़ी इलाकों में पाई जाने वाली गुच्छी अब हमीरपुर में हर साल देखने को मिल रही है। जहां गत साल भी हमीरपुर जिला के मौहीं गांव में स्थानीय ग्रामीणों ने गुच्छी होने का दावा किया था, वहीं इस साल भी गुच्छी की काफी मात्रा मिलने से स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि दुनिया की सबसे मंहगी सब्ज़ी में शुमार गुच्छी की कीमत 30 से 35 हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिकती है। हालांकि हिमालय के ऊंचे पहाड़ों में पैदा होने वाली गुच्छी को तलाश करना मुश्किलों भरा होता है। बल्ह पंचायत के गांव मौंही में एक नाले और सड़क के किनारे सुनसान जगह पर गुच्छी पाई गई है और गांव के किशोरी लाल को गुच्छी कुछ सालों से मिल रही थी लेकिन संशय होने के चलते किसी से बात नहीं करते थे। इस बार भी गुच्छी ज्यादा तादाद में लगने पर गुच्छी होने की पुष्टि हुई है। वहीं किशोरी के अनुसार गुच्छी के पौधों को एक महात्मा को भी बताया था तो कुल्लू मनाली के लोगों को भी दिखाई थी इसके बाद लोगों ने भी इसकी पुष्टि गुच्छी के रूप में ही की थी। गुच्छी के सेवन से कई बीमारियों का भी ईलाज होता है। गौरतलब है कि गुच्छी की पैदावार अक्तूबर और नवंबर माह के बीच ही पैदा होती है। गुच्छी की डिंमाड विदेशों में ज्यादा है और गुच्छी में विटामिन डी और सी, हार्ट की बीमारी के लिए फायदेमंद होती है। इस तरह हमीरपुर में भी अब गुच्छी के मिलने पर लोगों में हैरानी बनी हुई है।
दुर्गम पहाड़ी इलाकों में पाई जाने वाली गुच्छी हमीरपुर में हर साल देखने को मिल रही है। जहां गत साल भी हमीरपुर जिला के मौहीं गांव में स्थानीय ग्रामीणों ने गुच्छी होने का दावा किया था, वहीं इस साल भी गुच्छी काफी मात्रा में मिलने से स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि दुनिया की सबसे मंहगी सब्जी में शुमार गुच्छी की कीमत 30 से 35 हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिकती है। हालांकि हिमालय के ऊंचे पहाड़ों में पैदा होने वाली गुच्छी को तलाश करना मुश्किलों भरा होता है। बल्ह पंचायत के गांव मौंही में एक नाले और सड़क के किनारे सुनसान जगह पर गुच्छी पाई गई है। गांव के किशोरी लाल को गुच्छी कुछ सालों से मिल रही थी लेकिन संशय होने के चलते किसी से बात नहीं करते थे। इस बार भी गुच्छी ज्यादा तादाद में लगने पर गुच्छी होने की पुष्टि हुई है। वहीं किशोरी के अनुसार गुच्छी के पौधों को एक महात्मा को भी बताया था तो कुल्लू मनाली के लोगों को भी दिखाई थी जिसके बाद लोगों ने भी इसकी पुष्टि गुच्छी के रूप में ही की थी। किशोरी ने बताया कि गुच्छी के पौधे पिछले साल भी अक्तूबर माह में नाले के पास मिले थे और इस बार गुच्छी काफी मात्रा में सड़क किनारे भी पाई गई है। उन्होंने बताया कि गुच्छी के सेवन से कई बीमारियों का भी ईलाज होता है। गौरतलब है कि गुच्छी की पैदावार अक्तूबर और नवंबर माह के बीच ही पैदा होती है। गुच्छी की डिंमाड विदेशों में ज्यादा है और गुच्छी में विटामिन डी और सी, हार्ट की बीमारी के लिए फायदेमंद होती है। इस तरह हमीरपुर में भी अब गुच्छी के मिलने पर लोगों में हैरानी बनी हुई है।
हमीरपुर : स्कूल स्वच्छता पुरस्कार योजना के तहत जिला के 23 स्कूलों ने सबसे स्वच्छ होने का दावा पेश किया है। इन सभी ने जिला स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार के लिए खुद को योग्य बताया है। ब्लॉक लेवल पर स्वच्छता में प्रथम रहे स्कूलों ने जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन किया है। जिला स्तर पर विजेता को प्रशासन की तरफ से 50 हजार रुपए की राशि बतौर इनाम प्रदान की जाएगी। प्राइमरी, मिडल व हाई-सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को जिला स्तर पर सबसे स्वच्छता घोषित किया जाएगा। तीनों वर्गों में एक-एक स्कूल सबसे स्वच्छ घोषित होगा। इसके लिए पहले टीमें इन स्कूलों का निरीक्षण करेंगी। स्वच्छता के सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए टीम अपनी रिपोर्ट तैयार कर अंक प्रदान करेगी। स्वच्छता के हर पहलू से सबसे बेहतर स्कूल को प्रथम घोषित किया जाएगा। स्कूलों के निरीक्षण के लिए छह सदसीय टीम का गठन किया गया है। राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में बिझड़ी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोपड़ी, हमीरपुर की राजकीय प्राथमिक पाठशाला मटाहणी, बमसन की परोल, भोरंज ब्लॉक से धमरोल, बिझड़ी की देसन कोहडरा, हमीरपुर की बाड़ी, नादौन की पालवी, सुजानपुर की राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाहडू ने आवदेन किया है। वहीं माध्यमिक पाठशालाओं के जिला स्तरीय स्वच्छता आवार्ड के लिए हमीरपुर से राजकीय माध्यमिक पाठशाला घिरथेड़ी, बमसन की दाड़ीं, भोरंज से किसी ने अप्लाई नहीं किया। वहीं बिझड़ी से नैन, हमीरपुर से बकारटी, नादौन से बंधेड़ा व सुजानपुर से री ने आवेदन किया है। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में भोरंज से पट्टा, हमीरपुर से झगडिय़ाणी, बिझड़ी से हाई स्कूल बैरी, बमसन से बजरोल, भोरंज से भरेड़ी, बिझड़ी से समताना, हमीरपुर से राजकीय उच्च प्राथमिक पाठशाला बाड़ी, नादौन से राजकीय उच्च पाठशाला मंझेली व सुजानपुर से बनाल ने जिला स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार के लिए दावेदारी जताई है। तीन वर्गों में सबसे स्वच्छ होने का दावा करने वाली पाठशालाओं को टीम निरीक्षण करेगी। इसके बाद तीनों वर्गों में सबसे स्वच्छ पाठशालाओं को चयन होगा।
ग्राम पंचायत सूरजपुर में कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्राकृतिक खेती शून्य लागत विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया। यह जानकारी देते हुए बीटीएम कुनिहार निखिल संख्यान ने बताया कि शिविर में 48 किसानों ने भाग लिया। कार्यशाला में किसानों को प्राकृतिक रूप से खेती में उपयोग होने वाले उर्वरक और कीटनाशक बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें प्राकृतिक रूप से फसलों पर होने वाले कीटों व फफूंद के हमलों पर नियंत्रण और उनकी रोकथाम करने के लिए प्राकृतिक चीजों के मिश्रण से आग्नेयस्त्र,ब्रह्मास्त्र,निमास्त्र,जीवामृत, बीजामृत,धनामृत जैसे पहाड़ी गाय के मूत्र व गोबर से निर्मित जीवाणु बनाकर दिखाए गए। लघु स्तर पर इसको आरम्भ करने और घातक रसायनों की जगह प्राकृतिक खेती करने पर बल दिया गया। इस दौरान उपस्थित किसानों द्वारा पूछे गए पश्नों व उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया। वहां मौजूद सभी किसानों ने प्रतिज्ञा की वे प्राकृतिक खेती के नए आयाम स्थापित करना चाहेंगे। भविष्य में खेती में खतरनाक रसायनों का प्रयोग नही करेंगे। प्राकृतिक रूप से खेती का विस्तार करेगें ताकि लोगों के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव न पड़े।
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा राजा पदम सिंह मैमोरियल स्टेडियम, कुनिहार में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस की कथा में आशुतोष महाराज की शिष्या कथा व्यास साध्वी सुश्री भद्रा भारती ने प्रहलाद की गाथा का व्याख्यान करते हुए बताया कि भक्त प्रहलाद ने ईश्वर भक्ति के सम्मुख अपने पिता हिरनाकश्यप द्वारा दिए जाने वाले नाना प्रकार की यातनाओं की परवाह नहीं की तथा कोई भी प्रलोभन एवं बाधा उसे भक्ति मार्ग से विचलित नहीं कर पाई। कथा का प्रारंभ विधिवत पूजन के साथ हुआ इसमें अमित अरोड़ा, जोगिन्दर आदि ने परिवार सहित हिस्सा लिया। कथा श्रवण करने के लिए विशेष रुप से डॉ. राजीव सैजल (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्री हि. प्र.)पहुँचे। उनके साथ भाजपा प्रदेश सचिव रतन पाल, भाजपा अर्की मण्डल अध्यक्ष डी. के. शर्मा,इंद्रपाल शर्मा, कौशल्या कँवर आदि ने भी कथा श्रवण कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। राजेन्द्र ठाकुर, प्रताप सिंह कँवर, भगवान सिंह, श्याम सिंह वर्मा, टीटू कँवर, अशोक कँवर, मदन लाल, राजेन्द्र कुमार ठाकुर आदि ने आरती में हिस्सा लिया। कथा के बाद सभी प्रभु भक्तों के लिए तालाब व चाकलू गाँव के लोगों ने भण्डारे की व्यवस्था की। स्वामी धीरानंद ने गोपाष्टमी पर्व की सभी भगतों को बधाई दी। इस दिन विशाल भण्डारे का आयोजन भी क्षेत्र वासियों के लिए किया जाएगा।
सोलन : जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों के उप प्रधान एवं सदस्यों के लिए 17 नवंबर को होने वाले उप चुनाव के लिए कुल 28 नामांकन प्रस्तुत किए गए है। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय से प्राप्त अद्यतन जानकारी के अनुसार सोमवार को नामांकन प्रस्तुत करने के अंतिम दिन कुल 23 नामांकन प्रस्तुत किए गए। संशोधित जानकारी के अनुसार विकास खंड नालागढ़ की ग्राम पंचायत रामशहर के वार्ड संख्या-7 रामशहर-2 में सदस्य पद के लिए 01 नामाकंन प्रस्तुत किया गया।
सोलन : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि हमें अपने मेलों व उत्सवों को लोगों की सोच में विकास के लिए सकारात्मक परिवर्ततन लाने का माध्यम बनाना होगा। डॉ. सैजल सोमवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र के पट्टा बरौरी ग्राम में दो दिवसीय प्राचीन दुर्गा माता मेला के समापन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर स्थानीय मंदिर में पूजा-अर्चना की और सभी के उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि एवं मंगल की कामना की। डॉ. सैजल ने कहा कि वर्तमान समय में अपने गांव, शहर, प्रदेश तथा राष्ट्र को स्वच्छ रखना और युवाओं को नशे से दूर रखना महत्वपूर्ण है। हम सभी को अपने मेलों एवं उत्सवों में जहां जन-जन को स्वच्छता एवं नशोखारी से बचने का संदेश देना होगा वहीं सभी को इस दिशा में प्रतिज्ञबद्ध भी करवाना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एवं स्वास्थ्य एक-दूसरे के पूरक हैं। सभी को यह समझना होगा कि अपने आवास के साथ-साथ अपने परिवेश को स्वच्छ रखना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी अपने परिवेश को स्वच्छ रखेंगे तो हमारा प्रदेश एवं राष्ट्र पूर्ण रूप से स्वच्छ रहेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर मन, कर्म एवं वचन से स्वच्छता को अपनाना उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि इन आयोजनों के माध्यम से युवा पीढ़ी को सभी प्रकार के नशों से दूर रहने की सीख देनी होगी। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य शिक्षित एवं स्वस्थ युवाओं पर निर्भर करता है। इसके लिए आवश्यक है कि युवाओं को सभी प्रकार के नशों से दूर रखा जाए। इस दिशा में समाज के सभी वर्गों, अभिभावकों तथा अध्यापकों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि मेले व त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक है तथा इनसे आपसी भाईचारे की भावना भी सुदृढ़ होती है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि मेलों एवं त्यौहारों की मूल भावना को समझें और अपनी संस्कृति का संरक्षण एवं प्रचार सुनिश्चित बनाएं। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर आयोजित कुश्ती, कबड्डी तथा वॉलीबाल प्रतियोगिताओं का आनंद भी उठाया। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया। वॉलीबाल प्रतियोगिता में 15 तथा कबड्डी की प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
बिलासपुर : 13 से 16 नवंबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बाल विज्ञान मेले की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस राज्य स्तरीय बाल विज्ञान मेले का आयोजन स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गर्ल्स बिलासपुर में होगा। इस विज्ञान मेले में प्रदेश के सभी जिलोंं के चयनित बच्चे भाग लेंगे। यहां पर पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक सुदर्शन कुमार ने बताया कि इस चार दिवसीय बाल विज्ञान मेले में प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 700 नन्हें वैज्ञानिक भाग लेंगे। इनके अलावा इनक साथ शिक्षक व व्यवस्था में भाग लेने वाले शिक्षक भी मौजूद रहेंगे। इस चार दिवसीय विभाग मेले में नन्हें वैज्ञानिक विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगे। इनमें एक्टिीविटी कार्नर, मैथेमैटिकल ओलेङ्क्षपंयाड, साईंस विक्ज, सांईटीफिक स्किट, माडल प्रदर्शन प्रमुखता से शामिल है। उन्होंने बताया कि इस चार दिवसीय विज्ञान मेले में भाग लेने वाले बच्चों के रहने खाने पीने का पूर्ण प्रबंध कर दिया गया है। तथा कुल मिला कर तेरह कमेटियां का गठन भी कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस विज्ञान मेेले में आईआईआईटी मंडी व एनआईटी हमीरपुर के विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिलासपुर शहर के निकटवर्ती स्कूल मुखियों को भी को पत्र लिखकर सूचित किया जाएगा कि वह अपने- अपने स्कूल के छात्रों को विज्ञान मेले का विजिट करवाएं। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय बाल विज्ञान मेले का आयोजल हिमाचल प्रदेश प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण पीिरषद के तत्चाधान में होगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय बाल विज्ञान मेले का शुभारंभ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार व समापन समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्धाज करेंगे। इस अवसर पर जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अमृत महाजन, शिव नडडा व रवि उपस्थित रहे।
सोलन : जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों के उप प्रधान एवं सदस्यों के लिए 17 नवंबर को होने वाले उप चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन प्रस्तुत करने के अंतिम दिन विभिन्न ग्राम पंचायतों में उप प्रधान एवं सदस्य पदों के लिए कुल 22 नामांकन भरे गए। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के वार्ड संख्या-4 कुनिहार के लिए 03 नामांकन प्रस्तुत किए गए। प्रवक्ता ने कहा कि विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत सपरून के वार्ड संख्या-5 सपरून-3 में सदस्य पद के लिए 01, ग्राम पंचायत शामती में वार्ड संख्या-3 कावगड़ी-3 में सदस्य पद के लिए 01, ग्राम पंचायत कोरों में वार्ड संख्या-2 कोरों-2 में सदस्य पद के लिए 01 और ग्राम पंचायत धरोट में वार्ड संख्या-3 गरा में सदस्य पद के लिए 01 नामांकन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि विकास खंड धर्मपुर में ग्राम पंचायत दाड़वां में वार्ड संख्या-1 शन में सदस्य पद के लिए 01 नामांकन प्रस्तुत किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि विकास खंड नालागढ़ में ग्राम पंचायत नंड में वार्ड संख्या-6 नंड-2 में सदस्य पद के लिए 02 नामांकन प्रस्तुत किए गए। ग्राम पंचायत खिलियां में उप प्रधान पद के लिए 03 नामांकन प्रस्तुत किए गए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत लूनस में वार्ड संख्या-5 लूनस-2 में सदस्य पद के लिए 01, ग्राम पंचायत करसौली में वार्ड संख्या-3 करसौली-2 में सदस्य पद के लिए 01, ग्राम पंचायत रामशहर में वार्ड संख्या-2 घौणी में सदस्य पद के लिए 01 तथा ग्राम पंचायत भटोलीकलां में वार्ड संख्या-1 भटोलीकलां-1 में सदस्य पद के लिए एक नामांकन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि विकास खंड कुनिहार में ग्राम पंचायत बसंतपुर में उप प्रधान पद के लिए 03 नामांकन प्रस्तुत किए गए। ग्राम पंचायत कुनिहार में वार्ड संख्या-2 उच्चागांव-2 में सदस्य पद के लिए 01 तथा ग्राम पंचायत डूमैहर के वार्ड संख्या-4 में सदस्य पद के लिए 01 नामांकन प्रस्तुत किया गया। नामांकन प्रस्तुत करने के अंतिम दिन विकास खंड कंडाघाट की ग्राम पंचायत छावशा के वार्ड संख्या-7 डूमैहर-2, विकास खंड नालागढ़ की ग्राम पंचायत रामशहर के वार्ड संख्या-7 रामशहर-2, विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत बसंतपुर के वार्ड संख्या-2 बसंतपुर तथा वार्ड संख्या-3 हरथू में सदस्य पद के लिए कोई भी नामांकन प्रस्तुत नहीं किया गया।
सोलन : नगर परिषद सोलन के वार्ड संख्या-4 चंबाघाट-सलोगड़ा में 17 नवंबर, 2019 को होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत सोमवार को दो नामांकन प्राप्त हुए। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने दी। उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या-4 चंबाघाट-सलोगड़ा के लिए किरन पत्नी बाबू राम, निवासी मकान नंबर 86/2, वार्ड संख्या-4, ब्लॉक संख्या-7, बावरा, तहसील सोलन तथा रेखा पत्नी पवन कुमार, निवासी गांव कथोग, डाकघर सलोगड़ा, तहसील व जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश ने नामांकन प्रस्तुत किया। नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि अर्थात आज सांय 3.00 बजे तक वार्ड संख्या-4 चंबाघाट-सलोगड़ा में होने वाले उप चुनाव के लिए कुल 3 नामांकन प्राप्त हुए है।
सोलन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में समस्त एनएसएस के विद्यार्थियों ने एनएसएस प्रभारी देश राज गिल्ल व देवेंदर कौंडल की देख-रेख में स्कूल में वाटिका का निर्माण किया तथा विद्यालय प्रांगन की साफ सफाई की गई। इसमें विभिन्न प्रकार के पुष्प तथा विभिन्न प्रकार की सब्जियों के बीज व पौधे लगाये गए। इसमें उगाई गई सब्जियों का उपयोग मिड-डे-मील में लाया जाएगा। इस अवसर पर सहयोग के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता प्रकाश शर्मा, ऊमा,महेश्वर, विजय चंदेल, दीपक ठाकुर, मनोहर लाल, जगदीश, जोगिन्दर कुमार, सुमन कौर, राज बाला, ज्वाला दास व अमर सिंह उपस्थित रहे।
बिलासपुर : उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक आयोजित किए जाने वाले नशा निवारण अभियान पर विशेष कार्यक्रम की बैठक की अध्यक्षता की। साथ - साथ उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्याे की रूपरेखा तैयार करें ताकि इस अभियान के सफल संचालन हेतु रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा सके। उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि सरकार से प्राप्त नशा निवारण अभियान के कलैण्डर की प्रति समस्त विभागों को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें तथा एक सयुंक्त गतिविधियों पर आधारित शडयूल उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित करें। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला में इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा उपमण्डल स्तर पर एसडीएम नोडल अधिकारी होंगें। उपायुक्त ने कहा कि नशा निवारण से सम्बन्धित काॅउसलिंग तथा अन्य गतिविधियों के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में पुलिस विभाग, होमगार्ड, स्वास्थ्य विभाग, जिला रैडक्रास सोसायटी तथा अन्य सरकारी एंव गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में नशा निवारण अभियान के तहत 15 नवंबर को प्रातः 6ः30 बजे उपायुक्त कार्यालय से प्रभातफेरी निकाली जाएगी जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत 7ः30 बजे योग क्रियाएं आयुर्वेद विभाग द्वारा करवाई जाएंगी तथा नशे के खिलाफ शपथ भी दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत राजकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय में वाद संवाद प्रतियोगिता, खेल गतिविधियां डीएडिक्शन द्वारा काउंसलिंग तथा नुक्कड़ नाटक इत्यादि गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिला के विभिन्न स्थानों पर काउंसलिंग तथा अन्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर एडीएम विनय धीमान, एसडीएम रामेश्वर दास, शशिपाल शर्मा, विकास शर्मा, सुभाष गौतम, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दडोच, जिला कल्याण अधिकारी अमरजीत डोगरा के अतिरिक्त समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बिलासपुर : पूर्वमंत्री व श्री नयना देवी जी के विधायक राम लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार जो धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट करने जा रही है यह इन्वेस्टर मीट कम पिकनिक ज्यादा लग रही है। उन्होंने साथ मे कहा कि अगर प्रदेश सरकार को प्रदेश में रोजगार देना ही था तो उन औद्योगिक इकाइयों को दोबारा चालू करवाया जाना जो पूर्व में आर्थिक हालातों से बंद पड़ी है नाकि धर्मशाला जैसे टूरिस्ट प्लेस पर मौज मस्ती करनी चाहिए। अगर प्रदेश सरकार को सच में औद्योगिक क्षेत्र की चिंता है तो यह इन्वेस्टर मीट ग्वालथाई, बद्दी, परमाणु, या मैहतपुर जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में क्यों न रखी गई। उन्होंने प्रदेश सरकार से फिर पूछा है कि इस औद्योगिक इन्वेस्टर मीट में किया जाना वाला सारा खर्चा प्रदेश सरकार सार्वजनिक करेगी या सिर्फ हिमाचल प्रदेश की जनता को भृमित ही करती रहेगी। उन्होंने कहा यह समय इन्वेस्टर मीट से ज्यादा हिमाचल प्रदेश के किसानों व बागवानों के हितों के बारे में सोचने का है न कि प्रदेश का पैसा इन्वेस्टर मीट के नाम पर लुटाने के लिए है। इस समय प्रदेश के किसानों व बागवानों की दशा बिल्कुल खराब चल रही है जबकि यह समय कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने का है ताकि प्रदेश में कृषि व बागवानी से ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा हो सके। इससे पहले रामलाल ठाकुर ने ग्राम पंचायत राजपुरा, न्यायी सारली, ग्राम पंचायत कल्लर व जामली में जन समस्याएं सुनी। इस मौके पर राम लाल ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के लिए दस लाख रुपए खेल कूद गतिविधियों और पाठशाला की अन्य गतिविधियों को दिलाने की बात भी कही इस मौके पर कल्लर पंचायत के पूर्व प्रधान अधिवक्ता राम शरण, उपप्रधान शंकर सिंह, रणजीत सिंह, महेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत राजपुरा के प्रधान रामदयाल, उपप्रधान ठाकुर कुलदीप व कोठीपुरा पंचायत के पूर्व प्रधान लेख राम ठाकुर के साथ अन्य लोग मौजूद थे।
हमीरपुर : उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को हमीर भवन में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति सहित विभिन्न मदों पर चर्चा की गयी। हरिकेश मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 30 नवंबर तक आधार कार्ड के साथ लिंक करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। इसके उपरांत किसी भी लाभार्थी को केवाईसी पूर्ण किए बिना योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। उन्होंने सभी पात्र लाभार्थियों से आग्रह किया है कि यदि उन्होंने यह प्रक्रिया अभी पूर्ण नहीं की है तो इसे निर्धारित तिथि तक अवश्य पूर्ण कर लें। इसके अतिरिक्त एक निश्चित अनुपात में लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन भी किया जाना है जिसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों से समयबद्ध निपटारे का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों अनुसार 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक पूरे प्रदेश सहित हमीरपुर जिला में भी नशा निवारण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत दैनिक आधार पर सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की गयी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया कि इस संदर्भ में वे कार्य योजना तैयार कर नोडल विभाग जिला कल्याण अधिकारी को तय समय में उपलब्ध करवा दें। उन्होंने कहा कि राजकीय पाठशालाओं में शौचालयों, सूचना पट्ट, फर्श, पेयजल भंडारण टैंक इत्यादि की छिटपुट मरम्मत सहित पाठशालाओं के जीर्णोद्धार के लिए 14 वें वित्त आयोग से धन का प्रावधान किया जा रहा है। पाठशाला परिसर में ऐसे ही अन्य कार्यों के लिए मनरेगा के माध्यम से भी कार्य करवाया जा सकता है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस बारे में सभी राजकीय पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों से मामले प्रस्तुत करने के निर्देश दें, ताकि पाठशाला परिसर को सुंदर व स्वच्छ बनाया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि शहर में स्थानीय स्तर पर परिवहन सुविधा औऱ बेहतर करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। हमीरपुर में 20 तथा अन्य स्थानों पर 17 ऑटो रिक्शा चलाने की योजना है। शहर के विभिन्न स्थलों पर इनकी पार्किंग के लिए स्थल चिह्नित किए जाएंगे। उन्होंने जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि अणु स्थित सिंथेटिक ट्रैक की वस्तुस्थिति से अवगत करवाएं और इसके बेहतर रखरखाव के लिए त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिए कि शहर में आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए कारगर कदम उठाएं। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को कहा कि पेयजल आपूर्ति पाईपों से सड़कों की ओर रिसने वाले पानी की समस्या का त्वरित हल करें। नगर परिषद भी शौचालयों की टंकियों से पानी रिसने की समस्या का अविलंब निपटान करें। अवैध खनन पर रोक के लिए सभी संबंधित विभाग निरंतर कार्य करते रहें। गत माह खनन विभाग की ओर से 39 चालान विभिन्न मामलों में काटे गए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रत्तन गौत्तम, सहायक आयुक्त राजकिशन, पुलिस उप अधीक्षक रेणु शर्मा सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
सोलन : नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड संख्या-8 बस्सियांवाला में 17 नवंबर, 2019 को होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत सोमवार को कुल चार नामांकन प्राप्त हुए। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या-8 बस्सियांवाला के लिए पूजा, पत्नी राजेश कुमार, निवासी वार्ड संख्या-8, नालागढ़, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, मोनिका रतन, पत्नी अजय रतन, निवासी वार्ड संख्या-8, नालागढ़, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, प्रभात किरण, पत्नी रजनीश मेहता, निवासी वार्ड संख्या-8, नालागढ़, तहसील नालागढ़, जिला सोलन तथा गीतांजलि पत्नी अमित कुमार, निवासी वार्ड संख्या-8, नालागढ़, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश ने नामांकन प्रस्तुत किया। नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि अर्थात सोमवार सांय 3.00 बजे तक वार्ड संख्या-8 बस्सियांवाला में होने वाले उप चुनाव के लिए कुल 5 नामांकन प्राप्त हुए है।
सोलन : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल 09 नवम्बर, 2019 से सोलन जिला के प्रवास पर रहेंगे। डॉ. सैजल 09 नवंबर, 2019 को दिन में 2.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के चामत भड़ेच गांव में ब्रिजेश्वर देव दयारश मेला समारोह में भाग लेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 10 नवंबर, 2019 को प्रातः 11.30 बजे सब्जी मंडी सोलन में प्रदेश कृषि विभाग द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित एक समारोह में भाग लेंगे। डॉ. सैजल तदोपरांत दिन में 2.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के पट्टा बरावरी गांव में वॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेंगे।
बिलासपुर : प्रशासन में दक्षता लाने बारे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हैल्पलाईन से सम्बन्धित शिकायतों का निपटारा सभी अधिकारी समयबद्ध करना सुनिश्चित करें व इस बारे में किसी विभाग से कोई सुझाव हो तो वे उपायुक्त कार्यालय को शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को समयबद्ध अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लोगो को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए गए, इसके परिणामस्वरूप दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई है। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फूलो की खेती से सम्बन्धित व्यवसाय करने के लिए किसानों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अगर को व्यवसायी फूलों से सम्बन्धित व्यवसाय आरम्भ करना चाहता है तो उसे जिला में इस व्यवसाय को आरम्भ करने के लिए उचित स्थान उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि वृद्ध व अक्षम लोगों की सुविधा के लिए उपायुक्त कार्यालय भवन व साथ लगते काॅम्पलैक्स में जहां पर लोगों का अधिक आना - जाना लगा रहता है, के लिए रैंप या लिफ्ट बनाने की सम्भावनाएं तलाशें ताकि अक्षम व वृद्धजनों को इसकी सुविधा मिल सके। उन्होंने सभी उपमण्डल अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर विधानसभा क्षेत्र में हैलीपैड बनाने की सम्भावनाओं को भी तलाशा जाए ताकि भविष्य में हर विधानसभा क्षेत्र में हैलीपैड बनाने का निर्माण कार्य किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिन सरकारी विभागों के भवनों का निर्माण हो चुका है और भूमि अभी तक विभाग के नाम पर स्थानान्तरित नहीं हुई है उनकी सूचना भी शीघ्र भेजें ताकि भूमि को विभाग के नाम पर हस्तातंरित करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा सके। उन्होंने शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य सभी विभागों को निर्देश दिए कि असुरक्षित व सरप्लस भवनों की सूची शीघ्र उपलब्ध करवाएं। ताकि असुरक्षित भवनों को गिराकर नए भवनों का निर्माण किया जा सके व सरप्लस भवनों को आवश्यकतानुसार भविष्य में उनका उपयोग किया जा सके। उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में शहरी विकास नियोजन के अधीन निर्माण करने वाले भवनों का बिना नक्शा पास किए भवन निर्माण कार्य न करें। उन्होंने बताया कि एम्स का निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है तथा माह जनवरी 2020 तक आयुष ब्लाक में ओपीडी शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एम्स मेंबिजली, पानी के अतिरिक्त अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए संयुक्त निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की आर्थिकी में सुधार लाने तथा फसलों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए अदरक, हल्दी और मशरूम की खेती को अपनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिला में श्वेत क्रान्ति लाने के लिए तथा पशु पालकों की आर्थिकी में सुधार लाने के लिए जिला में डेयरी विकास के लिए लगभग 9 करोड़ रूपए का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया हैे। बैठक में केवी. घुमारवीं, केवी. बिलासपुर, हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज, सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट, माॅडल फार्म, रेलवे, काऊ सैंचुरी के अतिरिक्त अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर एडीएम विनय धीमान, एसडीएम रामेश्वर दास, शशिपाल शर्मा, विकास शर्मा, सुभाष गौतम, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य के अतिरिक्त समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हस्तशिल्पियों के घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाज़ार को प्रोत्साहन देने के लिए सुजानपुर में एक दिवसीय सैमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हस्तशिल्पियों के लिए स्थायी रोजगार और उद्यमिता विकास के लिए एक रोड मैप तैयार करना है। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स (ईपीसीएच) के सहयोग से प्रयास सोसाइटी द्वारा सुजानपुर के चिल्ड्रन पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में शिल्पी बेक्टा एसडीएम सुजानपुर, कीर्ति चंदेल बीडीओ सुजानपुर,अवनीश परमार प्रयास संस्था के प्रमुख, राकेश कुमार डीजी ओपी मल्होत्रा शिल्प गुरु ने हस्तशिल्प कला की ख़ूबियों से अवगत करवाया। इस बारे में प्रयास संस्था के अध्यक्ष अवनीश परमार ने बताया कि निर्यात व्यवसाय अत्यधिक विशिष्ट कार्य क्षेत्र है और प्रतिस्पर्धी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सफलता संभव नहीं होगी जब तक कि निर्यात योजना और प्रबंधन के लिए अधिक व्यावहारिक दृष्टिकोण नहीं अपनाया जाता है। उन्होंने बताया कि यह सैमिनार हिमाचल में पहली बार आयोजित किया जा रहा है तथा इसके बेहतर परिणाम आएँगे। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स के डीजीएम राकेश कुमार ने बताया कि उद्योग विभाग हस्तशिल्प कला को रोज़गार के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहा है। एसडीएम शिल्पी वेक्टा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हस्तशिल्प को रोज़गार के रूप में प्रोत्साहित करने की सख़्त ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि प्रयास संस्था तथा ईपीसीएच के सहयोग से आयोजित इस सैमिनार में लोगों को कई उपयोगी जानकारी मिली है।
सरस्वती विद्या मंदिर दाड़लाघाट की 12वीं कक्षा की छात्रा सिमरन ने कुरुक्षेत्र में विज्ञान मेले के मॉडल में प्रथम स्थान हासिल किया। अब सिमरन का चयन उत्तर क्षेत्र के राष्ट्रीय मेले कानपुर के लिए हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य गीता राम ठाकुर ने सिमरन की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों व सिमरन के अभिभावकों को बधाई दी।
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा राजा पदम सिंह मैमोरियल स्टेडियम कुनिहार में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस की कथा का शुभारंभ विधिवत पूजन से हुआ। इसमें दिनेश गुप्ता(सपाटू),मनीष गुप्ता, श्यामलाल ठाकुर, नरेन्द्र ठाकुर ने परिवार सहित हिस्सा लिया। कथा में आशुतोष महाराज की शिष्या कथा व्यास साध्वी भद्रा भारती ने ध्रुव प्रसंग की व्याख्या करते हुए कहा की मुश्किल की घड़ी में भक्त घबराता नहीं धैर्य नहीं छोड़ता क्योंकि भक्त चिंता नहीं सदा चिंतन करता है। जो भक्त ईश्वर का चिंतन करता है, वह स्वतः ही चिंता से मुक्त हो जाता है। परंतु ईश्वर का चिंतन तभी होगा जब हमारे अंदर उनके प्रति भाव होंगे। हमने ईश्वर को देखा नहीं, जाना नहीं, उनकी शरणागति प्राप्त नहीं की इसलिए हमारा प्रेम ईश्वर से नहीं हो पाया है। यदि हम चाहते हैं कि ध्रुव की तरह भक्ति भाव हमारे जीवन में भी आ जाएं तो हमें किसी तत्वदर्शी ज्ञानी महापुरुष की शरण में जाकर उनकी कृपा से ईश्वर के वास्तविक स्वरूप का दर्शन करना होगा। तब हम भी उन भक्तों के समान प्रभु के प्रिय बन जाएंगे। कथा का समापन प्रभु की पावन आरती से हुआ। इसमें आशा परिहार (अर्की),राम रतन, रतन लाल शर्मा(बातल) ने विशेष रूप से हिस्सा लिया।
शिमला : विधानसभा उपचुनाव जीतने वाले भाजपा नेता रीना कश्यप और विशाल नैहरिया ने शपथ ग्रहण कर ली है। सोमवार को विधानसभा सचिवालय में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिदल ने दोनों नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा ने बताया कि रीना कश्यप पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट पर उपचुनाव जीतकर आई है, जबकि धर्मशाला सीट से विशाल नैहरिया जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे है। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के वार्ड नंबर 11 में उप ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वार्ड मेंबर रमेश कुमार ने की। उप ग्राम सभा में मुख्य एजेंडा वार्ड में गंदे पानी की निकासी तथा गलियों में स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतु चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि वार्ड में सभी लोगों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी हेतु नालियां बनवाई जाए या पाइप भिजवाई जाए जिससे मच्छरों से निजात मिल सके। इसके अतिरिक्त सभी लोगों से आग्रह किया गया कि वह अपने घरों का कूड़ा डस्टबिन में रखें। बैठक में आशा चोपड़ा, तृप्ता,सुनीता,राजेंद्र,कमला शर्मा, मीना,राजकुमार,पुष्पराज,रमा, कमला ठाकुर,नीना,शालू,रमेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वर्तमान में देश बुरे दौर से गुजर रहा है। जनता को वही दिखाया जा रहा है, जो जनता देखना चाहती है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है। कभी कमजोर समझे जाने वाले टका की कीमत रूपए से ज्यादा हो गई है। उन्होंने कहा कि आरबीआई के सारे रिजर्व फंड खत्म कर दिए है। हजारों उद्योग बंद होने से करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के कारण छोटे व मध्यम वर्गीय व्यापारी खत्म हो गए है।नोटबंदी ने आर्थिक सिस्टम को खत्म कर देश का बंटाधार कर दिया है। इन सब मुद्दों से जनता का ध्यान बंटाने के लिए जनता को धर्म, जाति व मजहब के नाम पर लड़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने सवालों का पिटारा खोलते हुए कहा कि आखिर उद्योगों के बंद होने व बेरोजगारी बढ़ने के क्या कारण रहे। क्या कारण रहे कि रिजर्व फंड को सरकार ने निकाला। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रूपए की कीमत निम्न स्तर पर कैसे पहुंची। उन्होंने सवाल किया कि जनता जानना चाहती है कि क्या राष्ट्रवाद के नाम पर सरकार जनता को इमोशनल ब्लैकमेल कर वोट हथियाने तक ही सीमित थी। जीडीपी के 5 प्रतिशत से नीचे गिरने पर ज़िम्मेवार व जवाबदेह कौन है। उन्होंने कहा कि 4-5 बड़े ओद्यौगिक घरानों को पालने की बजाये देश के बाकि व्यापारियो का नुक्सान क्यों किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी व जीएसटी लागू करने से अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ने को ज़िम्मेवार कौन है। उन्होंने कहा कि सरकार इन सवालों का जवाब दे, क्योंकि अब जनता सरकार के जुमलों को पहचान चुकी है।
ग्राम पंचायत सरयांज में एक शादी समारोह में भाजपा के नेताओं ने शिरकत की। ग्राम पंचायत सरयांज के खेम राज गुप्ता के सुपुत्र का विवाह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश सचिव रत्न सिंह पाल,भाजपा अर्की मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा,पूर्व पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर तथा भाजपा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे और विवाह समारोह में दम्पती को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा भी भाजपा नेताओं का स्वागत किया गया तथा विवाह समारोह के आयोजक खेमराज गुप्ता तथा उनकी धर्मपत्नी ने रत्न सिंह पाल तथा अन्य भाजपा नेताओं का इस अवसर पर पधारने के लिए धन्यवाद किया। रत्न सिंह पाल अपनी टीम के साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र में जन संपर्क बनाए हुए हैं। शादी व्यवहार व अन्य समारोहों में शामिल होने के लिए रत्न सिंह पाल हमेशा अपनी टीम के साथ हाजिर रहते हैं,जिससे लोग उनसे रूबरू होकर अपनी समस्याओं के बारे में भी जिक्र करना नहीं भूलते हैं। रत्न सिंह पाल का जनसंपर्क अभियान भाजपा की सरकार होते हुए चरम सीमा पर है अर्की विधानसभा क्षेत्र में रत्न सिंह पाल ने काफी पकड़ बना ली है।
बिलासपुर के झंडूता विधानसभा सभा चुनाव क्षेत्र के कलोल में हिमाचल प्रदेश सरकार के सौजन्य से जनमंच कार्यक्रम का किया गया। इसकी अध्यक्षता कृषि एवं आईटी मंत्री डॉ राम लाल मार्कण्डेय ने की। साथ साथ उन्होंने जन समस्याएं सुनकर मौके पर निपटारा किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक जे आर कटवाल, ज़िलाधीश राजेश्वर गोयल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी इस कार्यक्रम उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम को शुरू करने के पीछे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का लोगों की समस्याओं का निपटारा उनके घरद्वार पर ही करने का था जो आज सार्थकता सिद्ध होता नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम मे विकलांगता से जूझ रहे लोगों को भी मौके पर प्रमाणपत्र प्रदान करने के लिए किया जाना चाहिए इस वारे भी उन्होंने ज़िलाधीश और प्रशासन से जन्मांचो मैं शुरू करने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम के लिये झंडूता क्षेत्र की 7 पंचायतों के ग्रामीणों ने भाग लिया जिसमें 57 शिकायते प्राप्त हुए और 15 मौके पर प्राप्त की गई जिनका निपटारा किया गया। वहीं इस मौके पर स्थानीय विधायक जीतराम कटवाल ने वताया के इस क्षेत्र के लोगो के पीने के पानी की भाखड़ा डैम से 80 लाख लीटर पानी उठाने के योजना शुरू की जा रही है जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री जयराम प्रदेश मैं होने वाली इनवेस्टर मीट के तुरंत बाद करने का आश्वासन दिया है । वहीं उन्होंने बताया कि इलाके की अन्य समस्याओं के निपटारे के लिए दिनरात प्रयास जारी है जबकि ज़िलाधीश राजेश्वर गोयल ने इस जनमंच के आयोजन पर प्रकाश डाला।
बाबा कल्याण दास ट्रस्ट की बैठक प्रेम लाल महाजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में पूर्व मंत्री व नयना देवी से विधायक राम लाल ठाकुर को सर्व सम्मति से दोबारा ट्रस्ट का चेयरमैन चुना गया। अधिवक्ता ज्ञान चंद रत्न को ट्रस्ट का सचिव व विजय कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस बैठक में ट्रस्ट के सभी सदस्यों सहित राधिका दास, अधिवक्ता दौलत राम शर्मा, जीत राम गौतम, नंद लाल शर्मा, संजीव शर्मा, चंद्रशेखर पठानिया व दिनेश चौधरी मौजूद थे। बैठक में फैसला लिया गया कि ट्रस्ट की संपत्तियों में नैमिषारण्य, जस्सू-जोघा मंदिर हिसार, वृन्दावन, हरिद्वार सराएं, हनुमान टिल्ला बिलासपुर, सोलग मूल स्थान के अलावा, हाथी थान भुंतर, माता कंगनी मंदिर मंडी, सन्तोषी माता मंदिर स्वारघाट, जालपा माता मंदिर डख़ेर, शिव मंदिर धौंन कोठी, कठबोल मंदिर, संतोषी माता मंदिर बरठीं, राधे श्याम मंदिर सायर टोबा, राधा मंदिर धार टटोह, दुर्गा माता मंदिर बैरी व अन्य स्थानों की देख-रेख की जाएगी। ट्रस्ट के दोबारा नियुक्त चेयरमैन राम लाल ठाकुर ने कहा कि आने वाले हरिद्वार कुंभ मेले हरिद्वार सराएं का पूरी तरह से जीर्णोद्धार किया जाएगा और ट्रस्ट की अन्य संपत्तियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश सरकार वन सम्पदा के वैज्ञानिक एवं लाभप्रद दोहन के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है। यह जानकारी गत दिवस यहां प्रधान मुख्य अरण्यपाल अजय कुमार ने वन भूमि से चीड़ की पत्तियां एकत्र करने एवं इन पर आधारित उद्योग स्थापित करने के सम्बन्ध में राज्य की नीति पर सारगर्भित चर्चा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदान की। अजय कुमार ने कहा कि हिमाचल के वनों में चीड़ के पेड़ बहुतायत में पाए जाते है। चीड़ की पत्तियों से बने उत्पाद अपनी सुन्दरता एवं टिकाऊपन के लिए जाने जाते है। उन्होंने कहा कि यदि चीड़ की पत्तियों पर आधरित उद्योग स्थापित किए जाएं तो ये जहां अतिरिक्त आय के स्त्रोत बन सकते हैं वहीं वनों से नियमित आधार पर चीड़ की पत्तियां उठाने से विशेष रूप से चीड़ के वनों में दावानल के खतरे कम करने में भी सहायक हैं। इनके माध्यम से रोजगार एवं स्वरोेजगार के अवसर भी सृजित होंगे। प्रधान मुख्य अरण्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में चीड़ की पत्तियों पर आधारित उद्योग स्थापित करने पर पूंजी लागत पर 50 प्रतिशत निवेश उपदान प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि चीड़ की पत्तियों से जैविक ईंधन, ईंट, चीड़ की पत्तियों के मिश्रित बोर्ड, कागज तथा अन्य उत्पाद बनाए जा सकते है। वन विभाग द्वारा चीड़ की पत्तियों पर आधारित उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को कच्चा माल उपलब्ध करवाने के लिए हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश पर ऐसे उद्यमियों को उत्पादों के विपणन में भी सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि चीड़ की पत्तियों से निर्मित जैविक ईंधन के एक प्रतिशत को सीमेंट उद्योग अपने बाॅयलरों में प्रयोग के लिए तैयार है। उन्होंने उद्यमियों से आग्रह किया कि वे चीड़ पत्ती पर आधारित उद्योग सथापित करें। बैठक में उद्यमियों को चीड़ की पत्तियों पर आधारित उद्योग स्थापित करने के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार की नीति, उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य तथा अन्य सम्पूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। वन वृत सोलन के मुख्य अरण्यपाल हर्षवर्द्धन कथूरिया ने बैठक में चीड़ की पत्तियों पर आधारित उद्योग स्थापित करने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में बताया गया कि प्रदेश सरकार उद्यम स्थापित करने के लिए उद्यमियों को नियमानुसार हर सम्भव सहायता प्रदान कर रही है। उद्यमियों को एकल खिड़की स्वीकृति प्रणाली के माध्यम से त्वरित स्वीकृतियां उपलब्ध करवाई जा रही है। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेेश में चीड़ की पत्तियों पर आधारित उद्योग स्थापित करने के 27 मामलों में अभी तक निवेश उपदान के लिए सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें से 05 मामले वन वृत सोलन से सम्बन्धित है। वन मण्डलाधिकारी सोलन पवन कुमार अचल ने धन्यावाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। बैठक में अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल पी.एल. चैहान, मुख्य परियोजना निदेशक अजय श्रीवास्तव, सोलन, हमीरपुर एवं नाहन वन वृतों के सभी अधिकारी, जिला उद्योग निगम के अधिकारी तथा चीड़ पत्ती पर आधारित उद्योग स्थापित करने के इच्छुक उद्यमी उपस्थित थे।
जिला स्तरीय सामाजिक कल्याणकारी संस्था रेनबो स्टार क्लब की बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय बिलासपुर में किया गया। इसकी अध्यक्षता रेनबो स्टार क्लब के अध्यक्ष एवं ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान के राज्य समन्वयक ईशान अख्तर ने की। बैठक में युवाओं को संबोधित करते हुए ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान के राज्य समन्वयक ईशान अख्तर ने कहा कि आज का युवा हमारा देश का भविष्य है लेकिन युवा नशे के दलदल में फंस कर अपना भविष्य को खराब कर रहा है। खासकर चिट्टा सरगना नशा माफिया पर प्रहार करते हुए उन्होंने युवाओं को चिट्ठे के दुष्परिणामों के बारे में बताया की चिट्टा का एक ऐसा नशा है जिसका एक या दो बार सेवन करने के बाद, कोई भी इसका आदी हो जाता है और इसे छुड़ाने के लिए कई बार मरीज़ को भर्ती भी करना पड़ता है सफेद रंग के पाउडर सा दिखने वाला ये नशा एक तरह का सिंथेटिक ड्रग्स है। हेरोइन के साथ कुछ केमिकल्स मिलाकर ये ड्रग्स तैयार किया जाता है। हाल ही में हिमाचल के अलग-अलग जगहों से गिरफ़्तार हुए नशे के सौदागरों से ये बात सामने आई है कि कैसे वो युवाओं और बच्चों को अपने जाल में फंसाते हैं। जो नशा करते हैं, वही इसे आगे बढ़ा रहे हैं। उन्हें इतना पैसा घर से नहीं मिलता तो वे इसका बिज़नेस करने लगते हैं। ताकि खुद का काम भी चल जाए और लोगों से थोड़ा पैसा भी मिल जाए। बैठक के उपरांत प्रस्ताव पारित कर जिला उपायुक्त राजेश्वर गोयल द्वारा बिलासपुर और श्री नैना देवी में नशा निवारण केंद्र खोले जाने के फैसले का स्वागत किया है। क्लब के पदाधिकारियों ने उपायुक्त राजेश्वर गोयल और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नशा निवारण केंद्र को बिलासपुर में खोलने का प्रस्ताव पेश किया था। अब बिलासपुर के युवाओं को इस राक्षस रूपी नशा से बचने का एक रास्ता मिल जाएगा। समस्त पदाधिकारियों ने उपायुक्त राजेश्वर गोयल का धन्यवाद व्यक्त किया। रेनबो स्टार क्लब पिछले 8 सालों से नशा मुक्ति केंद्र खोलने की मांग को विभिन्न स्तरों पर उठा चुका है। जिसके लिए जिला प्रशासन और हिमाचल प्रदेश सरकार बधाई के पात्र हैं। इसमौके पर क्लब के पदाधिकारी अगस्त्य शर्मा, आशीष , अनुराग, निखिल शर्मा, शिवानी, अंशु शर्मा, अंकिता, शालू, आकांक्षा चंदेल, विनय चंदेल, नेहा ठाकुर, सोनिका, वासुदेव, नीतीश इत्यादि युवा मौजूद थे।
ग्राम पंचायत पट्टाबराबरी में आयोजित दो दिवसीय प्राचीन दुर्गामाता मेले का शुभारम्भ हो गया। इस मोके पर बतौर मुख्यातिथि पंचायत समिति सदस्य डी डी कश्यप ने ध्वजारोहण कर मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष श्री राम कौशल एवं अन्य सदस्यों द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया गया व् उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि डी डी कश्यप ने कहा कि मेलों के आयोजनों से हमारी पुरानी संस्कृति को बल मिलता है। मेलों के माध्यम से आपसी मेल जोल व् प्रेम भाव को भी बल मिलता है। इस मोके पर डी डी कश्यप ने अपने वार्ड की तीन पंचायतो में जाबल जमरोट, पट्टा बरावरी तथा हरिपुर में करवाए गए विकासात्मक कार्यों के बारे भी अपने विचार रखे। मुख्यातिथि ने अपनी और से मेला समिति को ५१०० रूपये देने की घोषणा भी की। मेला समिति के अध्यक्ष श्री राम कौशल जानकारी दी कि इस अवसर पर रात्री में होने वाली सांस्कृतिक संध्या में बतोर मुख्यातिथि डायरेक्टर दूर संचार विभाग रामेश्वर शर्मा शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि मेले के दोरान खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इसमें अंडर १९ बालीबाल प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में पट्टा बरावरी विजेता व् हरिपुर उप विजेता रही। इसी प्रकार कबड्डी का पहला मैच सायरी व् ककड़हट्टी के मध्य खेला गया, इसमें सायरी विजेता व् ककड़हट्टी उप विजेता रही। प्रतियोगिता में विजेता उप विजेता टीमों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इस मोके पर प्रधान दुर्गामाता मंदिर संतलाल वरिष्ठ उप प्रधान पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन केशवराम प्रेमचन्द दुनीचंद ठाकुर नेकराम कोशल नरेश कुमार योगराज गोपाल दास राजेन्द्र आदि मोजूद रहे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी नियमित रूप से भाग लेना चाहिए ताकि वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर देश के विकास में नियमित योगदान दे सके। डाॅ. सैजल आज सोलन जिला के परवाणु में आईशर स्कूल में रितिश मेमोरियल कप-2019 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने के उपरान्त खिलाड़ियों, छात्रोें एवं अन्य को सम्बोधित कर रहे थे। डाॅ. सैजल ने कहा कि खेल सभी के सम्पूर्ण विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि खेल जहां हमें मानसिक एवं शारीरिक रूप से मज़बूत बनाते हैं वहीं अनुशासन तथा स्वस्थ प्रतियोगिता जैसे गुणों का विकास भी करते है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी दिनचर्या में खेलों को अवश्य सम्मिलित करें। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को नशे से दूर रखने में भी सहायक हैं। खिलाड़ी न केवल स्वंय नशेे से दूर रहते हैं अपितु अपने साथियों को भी इस सामाजिक कुरीति से दूर रखने में सहायक बन सकते है। उन्होंने कहा कि युवाओं से देश तथा प्रदेश को बहुत आशाएं है तथा युवाओं को अपने लक्ष्यों को पूरा करने के साथ-साथ इन अपेक्षाओं पर भी खरा उतरना होगा। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने बुज़ुर्गों से नियमित संवाद बनाए रखें और अपनी परम्पराओं को जानें क्योंकि लोक परम्पराओं का ज्ञान विकास का मार्ग प्रशस्त करता है। डाॅ. सैजल ने कहा कि हिमाचल जैसेे पहाड़ी प्रदेश में सरकारी तथा निजी विद्यालयों के समन्वय से छात्रों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा रही है। प्रदेश में 3200 से अधिक निजी विद्यालय इस दिशा में सत्त कार्यरत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सभी को आधुनिक प्रणाली युक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़ संक्ल्प है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए राज्य में ‘सी.वी. रमन वर्चउल क्लासरूम योजना’ आरम्भ करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। योजना के प्रथम चरण में दूर-दराज स्थित महाविद्यालयों में वर्चउल क्लास रूम स्थापित किए जाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि रितिश मेमोरियल जैसी प्रतियोगिता से रितिश जैसा खिलाड़ी सदैव स्मृतियों में जीवित रहेगा। डाॅ. सैजल ने प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. डेजी ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक सिंगी ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया। फाईनल मुकाबले में आयशर स्ट्राईकर्स ने आयशर थडंर्स को 5 विकेट से हराया। कसौली भाजपा मण्डल के पूर्व अध्यक्ष दौलत ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक परवाणु योगेश रोल्टा, अन्य अधिकारी, भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी, विद्यालय के अध्यापक, छात्र तथा खिलाड़ी इस अवसर पर उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन सब इकाई कुनिहार की 3 सितम्बर 2019 को बनी कार्यकारणी को भंग कर रतन तनवर की अध्यक्षता में नई कार्यकारणी का पुनर्गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से राम दयाल तनवर को इकाई का प्रधान बनाया गया। इसके अलावा वरिष्ठ उप प्रधान रतन तनवर, उप प्रधान कश्मीर सिंह, महासचिव रमेश नाथ कश्यप, वित्त सचिव राम लाल कौशल, प्रैस सचिव हेम चन्द, लेखा परीक्षक राम प्रकाश ठाकुर, सलाहकार राम प्रकाश तनवर तथा कार्यकारणी सदस्यों में सन्तराम कश्यप, रमेश चौधरी, चुनी लाल ठाकुर, गोपाल चन्द, परमानन्द, रुपेंद्र कौशल को लिया गया। कार्यकारणी गठन के बाद इकाई प्रधान राम दयाल तनवर ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलेंगे व पेंशनरों की हर समस्या के समाधान के लिए इकाई हर सम्भव प्रयास करेगी।
संत निरंकारी सत्संग भवन दाड़लाघाट में रविवार को सत्संग का आयोजन किया गया। मंच पर विराजमान सयोंजक महात्मा शंकर दास निरंकारी ने कहा कि परमात्मा चौतन्य है, असीम है, सर्वत्र व्यापक है। शरीर सीमित है, मन, बुद्धि सीमित है। आत्मा किसी एक शरीर से बंधी नहीं है। यह सारी भिन्नता शरीरगत है, मानसिक है। राजा जनक को जब सतगुरु ब्रड्डवेता अष्टावक्र से ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति हुई तो अष्टावक्र ने कहा कि तू शरीर नहीं है, व्यापक आत्मा है। इस मौके पर काफी संख्या में निरंकारी समुदाय के अनुयायियों ने भाग लिया।अंत मे लंगर का भी आयोजन किया गया।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोेर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 05 नवम्बर, 2019 को कोठों में विद्युत लाईन बदलने के दृष्टिगत 33 केवी राजगढ़ फीडर तथा 33 केवी सराहां फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी प्रदेश विद्युत बोर्ड के सहायक अभियन्ता दिनेश ठाुकर ने दी। उन्होंने कहा कि इस कार्य के दृष्टिगत 05 नवम्बर, 2019 को ओच्छघाट, नौणी मझगांव, धारों की धार, जटोली, टटूल, सराहां तथा आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 09.30 से 10.00 बजे तक तथा सांय 05.00 बजे से 05.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की हैै।
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु पालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि भारत की विविध संस्कृति हमारी समृद्ध विरासत है और इसका संरक्षण प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। वीरेन्द्र कंवर सोलन जिला के नालागढ़ उपमण्डल के बद्दी में बालद नदी घाट पर पूर्वांचल जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित छठ पूजा समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।वीरेन्द्र कंवर ने इससे पूर्व बालद नदी तट पर बने घाट पर विधिवत छठ पूजा अर्चना की तथा देश व प्रदेश वासियों की समृद्धि, स्वास्थ्य एवं मंगल की कामना की। उन्होंने पूर्वांचल जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित जागरण संध्या का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ भी किया। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि हमारे देश के विभिन्न प्रांत अपनी मनोहारी संस्कृति, हस्तशिल्प एवं लोक कलाओं के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रांतों की बहुरंगी संस्कृति मिलकर समृद्ध भारतीय संस्कृति को जन्म देती है। यह संस्कृति भारतीयता का आधार है और इसका संरक्षण हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा विशिष्टि रूप से भारत के पूर्वांचल का प्रमुख त्यौहार है। उन्होंने कहा कि कि पूर्वांचल के लोगों ने आज विश्व में अपनी कर्मठता के बल पर विशेष पहचान बनाई है। वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य को पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा औद्योगिक उत्पादन के क्षेत्र में देश का आदर्श राज्य बनाने की दिशा में प्रयासरत है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा हैै। उन्होंने कहा कि हिमाचल के स्वच्छ पर्यावरण के अनुरूप औद्योगिक निवेश के लिए मुख्यमंत्री की अगुआई में गुणवत्तायुक्त निवेश आकर्षित करने के प्रयास सफल हो रहे हैं। विभिन्न औद्योगिक घरानों से राज्य में निवेश के लिए 80,000 करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इससे आने वाले समय में प्रदेश व देश की न केवल अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बल्कि हजारों बेरोजगार युवाओं को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से रोजगार व स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। पशु पालन मंत्री ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से बढ़ता प्रदूषण देश के लिए बड़ी चुनौती है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए हर वर्ष अधिकतम पौधारोपण करें। उन्होंने पूर्वांचल जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों का आह्वान किया कि वे बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में पौधारोपण को जन आंदोलन के रूप में अपनाएं ताकि भविष्य में इस क्षेत्र में पर्यावरण की चुनौती से निपटा जा सके। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सभी श्रमिक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी योजनाओं को अपनाएं ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में उनके आश्रितों को आर्थिक संकट से न जूझना पड़े। उन्होंने कहा कि आगामी सात-आठ नवंबर को धर्मशाला में आयोजित की जा रही इनवेस्टर्स मीट प्रदेश की आर्थिकी के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस सन्दर्भ में विपक्ष को आधारहीन टिप्पणियां करने की स्थान पर प्रदेश हित से जुड़े हुए इस विषय पर सहयोगात्मक रवैया अपनाना चाहिए। पूर्वांचल जन कल्याण समिति द्वारा मुख्य अतिथि, उनकी धर्मपत्नी तथा साथ आए सभी व्यक्तियों का विधिवत स्वागत किया गया। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर की धर्मपत्नी मीना कंवर, दून क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, दून की पूर्व विधायक विनोद चंदेल, प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया, हिमाचल गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, प्रदेश भाजपा सचिव डाॅ. श्रीकांत शर्मा व कैप्टन डीआर चंदेल, भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मेला राम चंदेल, दून भाजपा मंडल के अध्यक्ष बलवीर ठाकुर, नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष नरेंद्र दीपा, पूर्वांचल जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सत्य पांडे तथा राजकुमार चैधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, उपमंडल के विभिन्न अधिकारी तथा बड़ी संख्या में पूर्वांचलवासी उपस्थित थे।