शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक तथा औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री रोहित ठाकुर 28 सितंबर को जिला सोलन के नालागढ़ उपमंडल के प्रवास पर आ रहे हैं। रोहित ठाकुर 28 सितंबर को प्रात: 11.00 बजे राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय यूथ फेस्टिवल ग्रुप-1 कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उचित मूल्य दुकान के धारक देहूंघाट वार्ड नंबर 1 ने उचित मूल्य की दुकान का त्यागपत्र दे दिया है। इस कारण अब नए धारक के लिए उचित मूल्य की दुकान खोलने के आवेदन मांगे जा रहे हैं। यह जानकारी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सोलन नरेंद्र कुमार धीमान ने दी। धीमान ने कहा कि उचित मूल्य की दुकान लेने के इच्छुक व्यक्ति या संस्थाएं ऑनलाईन माध्यम से 13 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति या संस्थाएं emerginghimachal.hp.gov.in वेबसाईट पर अपनी वांछित सूचना व अन्य आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड कर आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए। आवेदनकर्ता की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आवेदन प्रपत्र के साथ 10वीं का प्रमाण पत्र तथा अन्य उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र, वित्तीय स्थिति, भूतपूर्व सैनिक, अपंगता, शिक्षित बेरोजगार होने की स्थिति में स्वयं या परिवार के किसी भी व्यक्ति के रोजगार में न होने के संबंधी प्रमाण पत्र, दुकान की उपलब्धता एवं भंडारण क्षमता, विधवा, एकल नारी, बीपीएल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, परिवार से संबंधित आदि प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए अधिक जानकारी व औपचारिकताओं के संबंध में इच्छुक व्यक्ति या संस्था किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय दूरभाष नंबर 01792-224114 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
- प्रसिद्ध व्यवसायी धीरज ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि किया शुभारंभ - टूर्नामेंट में 73 सरकारी व निजी स्कूलों की 770 छात्राएं ले रही भाग राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र कुनिहार में तीन दिवसीय अंडर-14 छात्रा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि प्रसिद्ध व्यवसायी व विद्यालय के पूर्व छात्र धीरज ठाकुर ने शिरकत कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत व वंदे मातरम प्रस्तुत किया। खेल प्रतियोगिता में जिला सोलन के करीब 73 सरकारी व निजी स्कूलों की लगभग 770 छात्राएं कबड्डी, वॉलीबाल, बास्केटबाल, हॉकी, हैंडबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, योगा व एथेलेटिक्स आदि खेलों सहित कल्चरल एक्टिविटी में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी। विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर, एडीपीओ सोलन महेंद्र ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर व विद्यालय के अध्यापक वर्ग ने मुख्यातिथि का कुनिहार पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। एडीपीओ महेंद्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि सहित सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया। विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर व एसएमसी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने भी मुख्य अतिथि सहित सभी मेहमानों का स्वागत किया। वहीं, मुख्यातिथि धीरज ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं व खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपनी ओर से विद्यालय समिति को 11000 रुपये दिए व भविष्य में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान कार्यक्रम में उप प्रधान रोहित जोशी, अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कुनिहार राजेेंद्र शर्मा, अनिल ठाकुर, जयपाल योगीराज, राजेश शांडिल, जगदीश गर्ग, टीसी गर्ग, रोशन शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर, वरिष्ठ सलाहकार अक्षरेस शर्मा, रमेश शर्मा, महेंद्र सिंह राठौर, सुधीर गर्ग, दुर्गा नंद शास्त्री सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
-मंत्री ने नौणी में आयोजित किसान मेला के समापन समारोह की अध्यक्षता की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए किसानों का आर्थिक रूप से सुदृढ़ होना आवश्यक है। डॉ. शांडिल आज ज़िला सोलन की ग्राम पंचायत नौणी में दो दिवसीय किसान मेले के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक कृषि प्रधान राज्य है। प्रदेश के विकास के लिए किसानों को आर्थिक रूप से और सुदृढ़ बनाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह किसान मेला किसानों को समय-समय पर कृषि क्षेत्र में आने वाली नई तकनीक के बारे में अवगत करवाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मेले से जानकारी प्राप्त कर किसान विकसित तकनीक से खेती कर अपनी आय में बढ़ौतरी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी उपज में बढ़ौतरी के लिए नई तकनीक को अपनाने पर बल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए 'हिम उन्नतिÓ योजना आरम्भ करने जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश में क्षेत्र अनाजों, सब्जियों, फलों, फूलों, नगदी फसलों के क्लस्टर और प्राकृषिक कृषि के अलग कलस्टर बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में वर्ष 2023-24 में 'हिम उन्नतिÓ के लिए 150 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सम्मानित भी किया। स्वास्थ्य मंत्री ने इससे पूर्व ग्राम पंचायत नौणी के गांव मझगांव में 05 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने ग्राम पंचायत नौणी के सामुदायिक व्यापारिक परिसर के निर्माण के लिए 05 लाख रुपऐ देने की घोषणा की। उन्होंने अणु-सरावण एम्बुलैंस मार्ग के जीर्णोद्वार के लिए 02 लाख रुपए स्वीकृत किए। उन्होंने ग्राम पंचायत नौणी से शमरोड़ मार्ग को पक्का करने के लिए 02 लाख रुपए देने की घोषणा की। डॉ. शांडिल ने किसान मेला समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। स्वास्थ्य मंत्री ने कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता रही हरियाणा के पानीपत की टीम को 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों तथा स्थानीय स्कूल के बच्चो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जोगिंद्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद, खंड कांग्रेस समिति सोलन के महासचिव लोकेंद्र शर्मा, कुनाल सूद, प्रदेश कांग्रेस के सचिव विनोद कुमार, ग्राम पंचयात नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत शमरोड़ के प्रधान नंद राम, ग्राम पंचायत नौणी के उप प्रधान हरदेव ठाकुर, किसान मेला समिति के अध्यक्ष जोगिंद्र सिंह, बीडीसी सदस्य कली राम, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य तथा ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित थे।
-सीपीए ने डुमैहर स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में की शिरकत मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सूचना एवं जन संपर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने में खेल अहम हैं। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की बाल ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। संजय अवस्थी ने कहा कि खेल युवाओं को एक लक्ष्य की ओर मोड़कर नशे से दूर रखने में सहायक बनते हैं। उन्होंने कहा कि खेल जहां युवाओं को शारीरिक तौर पर मज़बूत बनाते हैं वहीं मानसिक रूप से एकाग्र भी करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के बिना शिक्षा अपने समग्र उद्देश्य में पूरी नहीं हो सकती। उन्होंने खेल प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी विजेता नहीं बन पाए वे अपने प्रदर्शन का आकलन अवश्य करें ताकि भविष्य में पुन: जीत सकें। उन्होंने कहा कि इस उम्र में युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में सभी विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करवाने के दृष्टिकोण से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोला जा रहा है। अर्की विधानसभा क्षेत्र के जलाणा में भी राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा जिसके लिए 50 बीघा भूमि का चयन कर लिया गया है। डे-बोर्डिंग स्कूल निर्माण के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि किसी भी विकासात्मक योजना को क्रियान्वित करने के लिए बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश आज संकट के दौर से गुजर रहा है। प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के कारण काफी नुकसान हुआ है। काल का ग्रास बने व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करने की दृष्टि से प्रदेश भर में कोई भी सम्मान समारोह आयोजित नहीं किया जा रहा है। मुख्य संसदीय सचिव ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर को उत्कृष्ट विद्यालय बनाने की घोषणा की। उन्होंने पाठशाला में अतिरिक्त चार कमरों के निर्माण कार्य का प्रथम चरण 31 मार्च, 2024 से पूर्व करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पाठशाला में संगीत विषय आरम्भ करवाने का मामला उच्च स्तर पर उठाया जाएगा। उन्होंने वाणिज्य विषय के शिक्षक के पद को शीघ्र भरने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने अपने ऐच्छिक निधि से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर को 1100 रुपए की राशि तथा प्रबंधन आयोजन समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। प्रतियोगिता में 11 खंडों के 438 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
शूलिनी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया द्वारा एक जीवंत और अविस्मरणीय फ्रेशर्स आयोजन के साथ प्रतिभाशाली नए बैच के छात्रों का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों डिग्री के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की आकर्षक गतिविधियां शामिल थीं, जिनमें नृत्य प्रदर्शन और खेल, रैंप वॉक और फ्रेशर्स के लिए आयोजित टैलेंट राउंड शामिल थे, जहां उन्हें मिस्टर और मिस फ्रेशर के प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिला। रिया और अभिजीत सितारे बनकर उभरे, उन्होंने अंडर ग्रेजुएट (यूजी) प्रोग्राम के लिए मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर का खिताब हासिल किया। स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रम के लिए अहाना और मनन मोंगा ने खिताब जीता और विजेताओं को उपहार पुरस्कृत किया गया। पुराने छात्रों ने नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को प्रभावित किया, इसके बाद डीजे सत्र का आयोजन हुआ, जिसने सभी को डांस फ्लोर पर नाचने पर मजबूर कर दिया। नए और मौजूदा छात्रों के बीच अनुभवों और दोस्ती का आदान-प्रदान हुआ, जिससे विभाग के छात्रों में एकता की भावना को बढ़ावा मिला। स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया के निदेशक प्रोफेसर विपिन पब्बी ने कहा कि नए छात्रों के लिए स्वागत सत्र अपने वरिष्ठ साथियों और संकाय सदस्यों के साथ अनौपचारिक रूप से जुड़ने का मंच है। यह उनकी विविध प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने और एक आशाजनक शैक्षणिक यात्रा के लिए मंच तैयार करने के लिए एक मंच भी प्रदान करता है। स्वागत सत्र में सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे।
राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ हिमाचल प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल पिछले कल शनिवार को बड़सर विस क्षेत्र के विधायक इंद्रपाल दत्त लखनपाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से विधानसभा में मिला। संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया कि हाल ही में प्रधान शिक्षा सचिव कार्यालय से जो अधिसूचना जारी की है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के ऐसे सभी माध्यमिक विद्यालय जिन में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 100 से कम कम है। उनसे शारीरिक शिक्षक व कला अध्यापकों का युक्तिकरण किए जाने के आदेश पारित किए गए हैं किसी भी सूरत में न्याय संगत नहीं है। संघ के पदाधिकारियों ने आग्रह किया कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी प्रदेश है और यहां की भौगौलिक परिस्थिति देश के अन्य राज्यों से सर्वथा भिन्न है। ऐसे में यहां किसी भी माध्यमिक विद्यालय में 100 का आंकड़ा छूना असंभव है उन्होंने कहा कि यदि नई शिक्षा नीति में ऐसा कोई प्रावधान किया भी गया है तो हिमाचल प्रदेश सरकार अपनी शक्तियों से इसमें विशेष छूट का प्रावधान करे अन्यथा इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र इन विषयों के सम्यक ज्ञान से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि विषय की जानकारी होना और विषय विशेषज्ञ होना दो अलग अलग बातें हैं, जिस रुचि से विषय विशेषज्ञ बच्चों को विषय का सम्यक ज्ञान देगा वैसा विषय का ज्ञाता नहीं दे पाएगा। दूसरे खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया जैसी सरकार की महत्व पूर्ण योजना भी ऐसी स्थिति में मात्र कोरी कल्पना होगी। मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ने संघ की पूरी बात को गंभीरता से सुना और तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए शिक्षा निदेशक प्रारंभिक को इन आदेशों को अगले आदेशों तक स्थगित रखने के आदेश दिए साथ ही सोमवार को इस गंभीर विषय पर शिक्षा निदेशक व संबंधित सभी अधिकारियों व संघ के कुछ पदाधिकारियों को विस्तृत चर्चा परिचर्चा हेतु अपने विधानसभा कार्यालय में आने के आदेश भी जारी किए। संघ के पदाधिकारियों ने इस पुनीत व छात्र हित निर्णय पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री व माननीय शिक्षा मंत्री का आभार प्रकट किया साथ ही इंद्र दत्त लखनपाल को भी कोटि कोटि साधुवाद दिया जिनके अथक प्रयासों से संघ अपनी इस ज्वलंत मांग को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के सामने सशक्त रूप में रख सका। मुख्यमंत्री से मिलने के लिए राज्य प्रधान दुर्गानंद शास्त्री सहित प्रदेश के सभी जिला से काफी संख्या में अध्यापक शिमला पहुंचे थे।
सोलन विकास खंड की पट्टाबरावरी पंचायत के प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में खंड चिकित्सा अधिकारी धर्मपुर के सौजन्य से एक दिवसीय आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। पट्टाबरावरी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2023 के अंतर्गत रोगी की सुरक्षा के लिए रोगियों की सहभागिता के बारे में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना इस आयुष्मान भव मेले का मुख्य उद्देश्य है। डॉ. संदीप ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में सुगर, बीपी, कैलेस्ट्रोल, यूरिकेस्ट तथा खून से संबंधित लगभग 26 रोगियों की जांच की गई और मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई। स्वास्थ्य मेले के दौरान सभी को प्रतिदिन योगा करने की सलाह भी दी गई जिससे शरीर स्वस्थ रहता है। इस आयुष्मान भव मेले को सफल बनाने में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फार्मासिस्ट नितिका कश्यप, फीमेल स्वास्थ्य वर्कर रक्षा, लैब टेक्नीशियन सोनिया ने अपनी सेवाएं दी। इसके अलावा आशा वर्कर गीता, दिव्या, मधुबाला, रचना, सुनीता, अनिल कुमार तथा कमलेश ने भी मेले की सफलता में सहयोग किया। यह जानकारी डीडी कश्यप प्रधान वरिष्ठ नागरिक एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच इकाई पट्टाबरावरी-हरिपुर एवं मीडिया प्रभारी जिला पेंशनर्ज संघ सोलन ने प्रेस नोट के माध्यम से दी।
इनरव्हील सोलन मिड टाउन क्लब ने सामाजिक कार्य को बढ़ावा देते हुए एक जरूरतमंद परिवार की मदद करते हुए एक दिल छू लेने वाला कदम उठाया है। इस परिवार ने अपनी लड़की की शादी के लिए सामान की बहुत जरूरत माहसूस की थी, और इस क्लब ने उनकी मदद के रूप में उन्हें घरेलु सामान, कपड़े, कुछ फर्नीचर एवं कुछ आभूषण देकर उनके खुशियां बढ़ा दीं। यह प्रयास सभी क्लब के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। इस तरह, इनरव्हील क्लब ने इस परिवार को उनकी आर्थिक मुश्किल से बाहर आने का एक मौका दिलाया और उनकी लड़की के खुशियां के लिए एक यादगार शादी का संवाद किया। क्लब ने एक समर्पित और सामाजिक मुद्दे के प्रति उनकी साझी ज़िम्मेदारी को प्रकट किया है और उनके अच्छे काम की सराहना की जा रही है।
-कृष्णगढ़ में हुई पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की जिला स्तरीय बैठक में कई मुद्दों पर हुआ मंथन -अखिल भारतीय पेंशन दिवस मनाने पर भी की गई चर्चा -जल्द से जल्द जेसीसी की बैठक बुलाने की मांग भी की पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन सोलन की जिला स्तरीय कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक कृष्णगढ़ में हुई। बैठक की जिला अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष केडी शर्मा ने कहा कि जनवरी 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त हुए पेंशनर्स के छठे वेतन आयोग के तहत पे फिक्सेशन का मामला महालेखाकार कार्यालय शिमला में लंबित पड़ा है। इसके अलावा पेंशन भोगियों को अभी तक कुल एरियर का 20 प्रतिशत राशि तथा लिवइन कैशमेेंट व अन्य भत्ते भी नहीं मिले हैं। बैठक में पेंशनरों ने पेंडिंग मेडिकल बिलों की अदायगी न होने पर भी रोष व्यक्त किया। पेंशनरों ने एकजुट होकर कहा कि विभिन्न विभागों में चार-चार, पांच-पांच सालों से मेडिकल के बिल पेंडिंग पड़े हैं, जिसकी अदायगी शीघ्र की जाए। बैठक में अखिल भारतीय पेंशन दिवस मनाने बारे भी चर्चा की गई। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीआर भारद्वाज ने कहा कि 27 मई को संघ ने उपायुक्त सोन के समक्ष संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक बुलाने की मांग रखी थी, जो किन्ही कारणों से नहीं हुई है। पेंशनरों ने शीघ्र ही जेसीसी की बैठक बुलाने की मांग भी की। इस बैठक में जिला प्रेस सचिव डीडी कश्यप, जगदीश पंवर, राम लाल शर्मा, मनसा राम, ईश्वर दत्त शर्मा, नरेश कुमार शर्मा, कैलाश शर्मा, जिया लाल ठाकुर, जगदीश सिंह, चेतराम भारद्वाज, राजेेंद्र शर्मा, रूपराम शर्मा, सूर्यकांत जोशी, रोशन लाल, उदयराम चौधरी, नरेश घई, मनोहर सिंह कंवर, अंजना शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
-कहा, हर चीज के दाम बढ़ाकर आपदा प्रभावितों को दोहरे जोखिम दे रही सरकार नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार प्रदेश के लोगों के साथ अन्याय कर रही है, आए दिन जनविरोधी फैसले ले रही है। सत्ता में आते ही डीज़ल पर टैक्स बढ़ा दिए। बिजली-पानी के शुल्क बढ़ा दिए। आज दस गुना स्टांप ड्यूटी बढ़ाने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह की तानाशाही से जनविरोधी फैसले जनता पर नहीं लाद सकती है। सरकार ने राजस्व के विभिन्न कार्यों में जहां सौ रुपये का स्टाम्प लगता था। उस जगह पर अब एक हज़ार जा स्टांप लगाने जा रही है। एक साथ दस गुना बढ़ोतरी आज तक प्रदेश के इतिहास में कभी नहीं हुई थी। नेता प्रतिपक्ष ने का कहा कि इस अधिनियम का विरोध करते हुए बीजेपी के विधायकों ने सदन से 'वॉकआउटÓ किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोगों को सुविधा देने के नाम पर कांग्रेस प्रदेश के लोगों से झूठ बोला। सत्ता में आने के बाद से ही प्रदेश के लोगों को दुख देने वाले काम शुरू कर दिये। चुनाव के पहले दस गारंटी का वादा करने वाली कांग्रेस ने एक भी वादा पूरा नहीं किया और लोगों के ऊपर टैक्स पर टैक्स लगाए जा रही है। आपदा के समय में भी इस तरह की जनविरोधी गतिविधि सरकार कर सकती है। ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश आपदा से गुजर रहा है लेकिन सरकार आए दिन किसी न किसी प्रकार के आर्थिक बोझ से प्रदेश के लोगों को परेशान कर रही है। आपदा से उबरने के लिए जिन वस्तुओं की आवश्यकता है उन्हें महंगा कर रही है। लोगों के घर टूटे हैं, जिन्हें बनाने में सीमेंट, रेता स्टील की आवश्यकता पड़ेगी। सरकार ने सीमेंट के दाम बढ़ा दिये। उद्योगों को दी जाने वाली बिजली महंगी कर दी। इससे स्टील और अन्य महत्वपूर्ण चीजों के दाम बढ़ जाएंगे। डीज़ल के दाम बढ़ा दिये, जिससे आम जन-जीवन में इस्तेमाल होने वाली सारी चीजों के दामों पर असर पड़ा। आपदा के समय में इस तरह का बर्ताव कभी किसी सरकार ने नहीं किया। सरकार को इस तरह की हरकतों से बाज आना चाहिए।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र में शनिवार को भोजन अवकाश के बाद भारतीय स्टांप ड्यूटी विधेयक को लेकर सदन में हंगामा हुआ। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने सुबह सदन में भारतीय स्टांप ड्यूटी हिमाचल प्रदेश संशोधन विधेयक 2023 को पारित करने का प्रस्ताव रखा तो इसका विपक्ष ने विरोध किया। विपक्ष के सदस्यों ने स्टांप ड्यूटी बढ़ने से आम जनता पर बोझ डालने की बात की। इसका विरोध किया। इसे पारित करने को आगे टाल दिया। अध्यक्ष ने इसे पारित करने का प्रस्ताव भोजन अवकाश के बाद करने की बात की। भोजन अवकाश के बाद कार्यवाही शुरू होते ही विधेयक को लेकर सदन में हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए। विपक्ष की गैर मौजूदगी में ही बिल को पास किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष पहले से ही प्रदेश विरोधी है, अब महिला विरोधी भी हो गया है। विधेयक के अनुसार पहले सभी के लिए 50 लाख तक जमीन की रजिस्ट्री पर 8 फीसदी स्टांप ड्यूटी थी। अब 50 से 80 लाख तक की रजिस्ट्री कराने पर महिलाओं के लिए 4 फीसदी स्टांप ड्यूटी लगेगी। सरकार ने लिमिट को बढ़ाया है। भू राजस्व संशोधन विधेयक भी पारित विपक्ष ने दूसरे हिमाचल प्रदेश भू राजस्व संशोधन विधेयक 2023 का भी विरोध किया गया। इसे भी राजस्व मंत्री ने सदन के पटल पर रखा और इसे पारित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। राजस्व विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी के चलते इसे लागू करने में बाधा आने की बात की गई। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी बोले कि यह विधेयक आम आदमी को लाभ देने के लिए है। दूसरे विधेयक पर मुख्यमंत्री बोले कि 69 साल बाद इस विधेयक में संशोधन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डिमार्केशन और पार्टिशन में बहुत समय लग रहा है। इसके लिए एक व्यक्ति का लाभ नहीं देखा गया है। इससे राजस्व विभाग में व्यवस्था परिवर्तन होने वाला है। अगर इतने साल बाद संशोधन किया जा रहा है तो सोच-समझकर ही लाया जा रहा है। इस विधेयक को ध्वनिमत से सदन में पारित कर दिया गया।
-कहा, बटेलीस्कोपिक कार्टन पूरी तरह से बंद होगा अगले साल से यूनिवर्सल कार्टन का इस्तेमाल अनिवार्य किया जाएगा। विधानसभा मानसून सत्र के छठे दिन बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने इसका एलान किया। उन्होंने कहा कि बटेलीस्कोपिक कार्टन पूरी तरह से बंद होगा। हिमाचल प्रदेश में अगले साल से यूनिवर्सल कार्टन का इस्तेमाल अनिवार्य किया जाएगा। विधानसभा मानसून सत्र के छठे दिन बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने इसका एलान किया। उन्होंने कहा कि टेलीस्कोपिक कार्टन पूरी तरह से बंद होगा। बाहरी राज्यों में भी किलो के हिसाब से ही सेब बेचा जाएगा। नहीं मानने वाले प्रदेशों के उच्च न्यायालयों में मामला उठाया जाएगा। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने ठियोग के कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह राठौर की ओर से मामले पर उठाए गए प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी। ठियोग के कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने सदन में यूनिवर्सल कार्टन लागू करने का मामला उठाया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि सेब को किलो के हिसाब से बेचना ऐतिहासिक निर्णय है। इसमें समस्या आएगी भी, क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण निर्णय है। लेकिन यह संभव नहीं था कि एक-एक पेटी को बाजार में तोलने की व्यवस्था की जाए। भ्रम की स्थिति बनी रही। कई जगह बागवानों में भी नाराजगी हुई। यह नियम केवल हिमाचल प्रदेश में है। बाहर नहीं है। वहां इस तरह की व्यवस्था नहीं है। जब भ्रम की स्थिति बनी तो बहुत से बागवानों से प्रदेश से बाहर जाकर सेब बेचा। इससे राजस्व की हानि हुई। करोड़ों रुपये खर्च करके यहां पर मंडियां बनाई गई हैं। करोड़ों की लागत से हिमाचल प्रदेश में मंडियां विकसित की गई हैं। बागवानी मंत्री भी मंडियों का दौरा करते रहे। मंत्री रोहित ठाकुर भी बागवानों से लगातार मिलते रहे। उनका यह कहना है कि इसका एक सबसे बढ़िया उपाय है कि ऐसी व्यवस्था बनाएं कि इससे हमेशा के लिए अच्छी व्यवस्था बने। राठौर ने बागवानी मंत्री से अनुरोध किया प्रदेश में यूनिवर्सल कार्टन की व्यवस्था को लागू किया जाए। बाजार में इससे अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं। गुणवत्ता वाला सेब जाएगा तो अच्छा होगा। एक ही मापदंड होने चाहिए। हिमाचल में किलो के हिसाब से बिक रहा है। बाहर किलो के हिसाब से नहीं बिक रहा है। सेब बागवानी के खर्चा देखा जाए तो यह लाभ का काम नहीं रह गया है। इस वक्त बागवानी को बचाए जाने की जरूरत है। सेब पर आयात शुल्क घटाए जाने से भी बागवानों को नुकसान हो रहा है। यह मसला पूरे प्रदेश से जुड़ा हुआ है। सेब का सालाना कारोबार पांच हजार करोड़ रुपये है। बागवानी को बचाए जाने की जरूरत है। सभी लोग सहयोग करें। आयात शुल्क बढ़ाया जाए। कुलदीप राठौर ने कहा कि अफगानिस्तान के रास्ते ईरान का सेब आ रहा है। अफगानिस्तान के साथ देश की निशुल्क व्यापार की संधि है। इस बारे में भी सोचे जाने की जरूरत है।
थाना कुनिहार के अंतर्गत सायरी पुलिस ने गस्त के दौरान एक व्यक्ति की गाड़ी से दो पेटी देसी शराब की बरामद कर मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस चौकी सायरी से जब पुलिस गश्त व यातायात चेकिंग पर थी तो नजदीक पटवार खाना (सायरी) सड़क शिमला-नालागढ़ पर शिमला की तरफ से एक पिकप गाड़ी को सड़क के किनारे लगवाकर चालक को गाड़ी के कागजात चेक करवाने को कहा गया। परंतु चालक रोहित कुमार निवासी कुनिहार गाड़ी के कोई भी दस्तावेज पेश न कर सका। इस पर पुलिस ने गाड़ी को चेक किया गया, जिसमें दो पेटी देसी शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि एसएचओ ओम प्रकाश थाना कुनिहार ने की है।
प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। राज्य के कई भागों में बारिश हो रही है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी मौसम खराब बना हुआ है। वहीं, बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज राज्य के कुछ भागों में बारिश के साथ अंधड़ चलने व बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 व 25 सितंबर को भी कुछ भागों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। 26 से 29 सितंबर तक राज्य के सभी भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। सोलन जिले में शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है। बारिश होने से अब किसान लहसुन, मटर की बिजाई का कार्य कर सकेंगे। पिछले दो सप्ताह से धूप खिलने के चलते खेतों में नमी काफी कम हो गई थी। उधर, बिलासपुर जिले में भी झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। बारिश के चलते बंदला धार से पैराग्लाइडिंग रोकी गई है। प्रशिक्षण में बारिश बाधा बनी है। इसके अलावा बारिश से मक्की की कटाई भी प्रभावित हुई है। सिरमौर व ऊना जिले के कई भागों में भी बारिश दर्ज की गई है। शिमला में भी हल्की बारिश हुई है। राज्य में शनिवार सुबह 10 बजे तक 25 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। इसके अतिरिक्त 181 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित चल रहे हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि स्मार्ट सिटी शिमला स्टील सिटी बन गई है। पहाड़ों की राजधानी में इसे देखते हुए स्टील स्ट्रक्चर निर्माण पर रोक लगा दी गई है। धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा के मूल सवाल और राजेश धर्माणी व हरीश जनारथा के सप्लीमेट्री सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि विधायक निर्माण कार्य में गड़बड़ी की शिकायतें करते हैं तो इसकी जांच कराई जाएगी। सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम में क्वालिटी का ध्यान नहीं रखा गया। नॉन टेक्निकल लोगों ने दी टेक्निकल काम की मंजूरी विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में टेक्निकल काम की मंजूरी, नॉन टेक्निकल लोगों द्वारा दी गई है। इसकी जांच होनी है। हरीश जनारथा ने कहा कि शहर में निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से मलबा डंप हुआ है। इससे ड्रेनेज सिस्टम प्रभावित हुआ है। शहर में आई आपदा में स्मार्ट सिटी का भी बड़ा रोल है।
-सड़क पर धरना दे रहे लोग बता रहे सुक्खू सरकार पर जनता को नहीं रहा भरोसा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सदन में कहा कि जिन्होंने अपनी जान को ख़तरे में डालकर कोरोना पीड़ितों की सेवा की, आज छह महीनें से उनका वेतन नहीं दिया गया हैं। इस महीने उन सबकी सेवा ख़त्म करने का नोटिस दे दिया गया है। सरकार हर मुद्दे पर झूठ बोल रही है। सदन में भी सही जवाब नहीं दे रही है। आज हर दिन विधान सभा के बाहर लोग अपनी मांगें लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग सड़क पर धरना दे रहे हैं। मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि सब सही है, लेकिन सब सही नहीं हैं। यह सरकार पूरी तरह से फेल हैं। जनहित के मुद्दे सरकार की प्राथमिकता में ही नहीं हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सड़क पर धरना दे रहे लोग बता रहे हैं कि सरकार से जनता का भरोसा उठ गया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि दस महीनें में ही लोग सड़कों पर आ गये हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। दस महीनें में ही प्रदेश के लोग सरकार के ख़िलाफ़ सड़कों पर आ गये हैं क्योंकि सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है। आज भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी परीक्षा के परिणाम नहीं जारी किए जा रहे हैं। युवा आये दिन परिणाम घोषित करने की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अब तक सिर्फ आश्वासन दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब हमें मौक़ा मिला तो हमने प्रदेश में किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित, किसी कारण से अशक्त हुए लोगों के लिए सहारा योजना लाई। उसके तहत तीन हजार रुपये की पेंशन दी जा रही थी। जिससे ऐसे लोगों की मदद हो जाए। अब मुझे उन लोगों के फ़ोन आते हैं कि पेंशन नहीं मिल रही है। यह गलत परंपरा हैं। ऐसी व्यवस्थाएं सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए क्योंकि यह समाज में जरूरतमंद लोगों के लिए चलाई गई योजना है।
मैसर्ज पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटिड में 4 पद तथा मैसज़र् आईएफ एपलाइसेंस लिमिटिड के 23 पद पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 26 सितंबर को जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी। संदीप ठाकुर ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक तथा बीटेक इलैक्ट्रिकल, कैमिकल, आईटीआई इलेक्ट्रिकल होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 27 पदों के कैंपस इंटरव्यू ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 26 सितम्बर, 2023 को प्रात: 10.30 बजे आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू के लिए अभ्यार्थियों को कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01792-227242 तथा मोबाईल नंबर 70189-18595 व 78768-26291 पर संपर्क कर सकते हैं।
अधीक्षक डाकघर सोलन डाक मंडल के कार्यालय में 29 सितंबर को प्रात: 11 बजे पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अधीक्षक डाकघर सोलन मंडल सपरून आरडी पाठक ने दी। आरडी पाठक ने कहा कि इस पेंशन अदालत में डाक पेंशन और डाक परिवार पेंशन भोगियों की पेंशन संबंधी शिकायते सुनी जाएंगी व उनका निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डाक पेंशन भोगी अपनी शिकायत कार्यालय अधीक्षक डाकघर सोलन डाक मंडल सोलन-173211 को 27 सितंबर तक भेज सकते हैं।
आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 25 सितंबर को सोलन के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी। राहुल वर्मा ने कहा कि 25 सितंबर को प्रात: 10.50 बजे से सांय 3.30 बजे तक क्षेत्रीय अस्पताल सोलन, अस्पताल मार्ग, कोटलानाला, राजगढ़ मार्ग, नगर निगम, डांग परिसर, सर्कुलर मार्ग, हरि मंदिर, धोबीघाट, ठोडो मैदान, साहनी परिसर, लक्कड़ बाज़ार एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति तथा अन्य कारणों से उपरोक्त तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
जिला सोलन में 23 सितंबर को आयुष्मान दिवस मनाया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने दी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पांच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयुष्मान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत ज़िला सोलन में वर्तमान में 26,582 पंजीकृत परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत अभी तक 74367 व्यक्तियों का नामांकन किया गया है। ज़िला में अभी तक 17569 लाभार्थियों को उपचार के लिए 19 करोड़ रुपए से अधिक उपलब्ध करवाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में ज़िला सोलन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत 32 अस्पताल पंजीकृत हैं। इनमें 24 निजी व 8 सरकारी अस्पताल हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाए जा रहे हैं। इन अकाउंट को आभा अकाउंट के नाम से जाना जाता है। वर्तमान में सोलन ज़िला में 232342 आभा अकाउंट बनाए हुए हैं। डॉ. उप्पल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड लेकर समीप के हेल्थ वेलनेस केन्द्र में जाकर अपना आभा अकाउंट बनवा सकता है। यह आभा अकाउंट आशा कार्यकर्ता के माध्यम से भी बनवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी इस आभा अकाउंट के माध्यम से अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी जानकारी एक क्लिक पर प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि आभा अकाउंट के माध्यम से सभी चिकित्सीय दस्तावेज एवं रिपोर्ट एक ही स्थान पर सुरक्षित रहेंगी। आवश्यकता पड़ने पर इन्हें तुरंत दिखाया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शेष पात्र लोगों से आग्रह किया कि शीघ्र ही अपना आयुष्मान कार्ड बनावाएं। उन्होंने कहा कि सभी अपना आभा अकाउंट भी बनवाएं।
चित्रकुट स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स ने डायलेक्टिकस हिमालयन लिटरेरी फोरम के रूप में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। उपन्यासकार, कलमनिस्ट और रचनात्मक लेखन प्रशिक्षक चेतना कीर सत्र की मुख्य वक्ता थीं। कीर ने लेखन के तीन महत्वपूर्ण घटकों के बारे में बात की तरीके, जूनून और रहस्यवाद, जिसका उपयोग उन्होंने अपने पात्रों को लिखते समय भी किया। लेखक ने जड़ों की ओर वापस लौटने के संदर्भ में साहित्यिक लेखन के बड़े कैनवास पर भी ध्यान केंद्रित किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। चेतना ने लेखिका बनने की अपनी यात्रा पर चर्चा की, हाई स्कूल में कलमनिस्ट बनने के अपने अनुभवों को दर्शकों के साथ साझा किया और अपने लेखन में रहस्य गढ़ने के प्रति अपने गहरे आकर्षण को व्यक्त किया। सहायक प्रोफेसर हेमन्त के. शर्मा , चित्रकूट स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स ने डायलेक्टिकस के महत्व और मिशन का परिचय दिया। उन्होंने बौद्धिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने और साहित्यिक कलाओं के प्रति गहरी सराहना पैदा करने के महत्व पर भी जोर दिया। चित्रकूट स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स की प्रमुख डॉ. पूर्णिमा बाली ने अतिथि का परिचय दिया और सत्र की शुरुआत चित्रकोट स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स के संकाय प्रोफेसर धर और चेतना कीर के बीच संवाद से हुई। बातचीत रचनात्मक लेखन के दायरे में गहराई से उतरी।डॉ. सिद्धार्थ डढवाल ने वक्ताओं, आयोजकों और दर्शकों सहित सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
-महिंद्रा ट्रक एजेंसी के पास लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर -मरीजों को उपचार, सलाह के साथ फ्री दवाइयां भी बांटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं सांसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सहयोग से अस्पताल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की विभिन्न टीमें 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन कर रही हैं। आज सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने जिला बिलासपुर के श्री नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र में डॉ. कनव शर्मा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कोठीपुरा में महिंद्रा ट्रक एजेंसी के पास निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर 52 लोगों का स्वास्थ्य जांचा। कैंप में 35 लोगों के खून की जांच की गई। 2 लोगों में ब्लड प्रेशर, 2 में शुगर, 3 लोगों को त्वचा और 12 लोगों में हड्डियों और अन्य को सर्दी जुखाम संबंधित समस्याएंं पाई गईं। इस कैंप में मरीजों को उपचार, सलाह के साथ निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। इस सेवा के लिए महिंद्रा ट्रक एजेंसी के मैनेजर राजेश ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार प्रकट किया।
शूलिनी विश्वविद्यालय में प्रबंधन विज्ञान के छात्रों ने श्री गणेश चतुर्थी, जिसे विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है, बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाई। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, श्री गणेश चतुर्थी, भाद्रपद महीने के चौथे दिन (चतुर्थी) से शुरू होती है, जो आमतौर पर मध्य अगस्त से सितंबर के बीच आती है। शूलिनी विश्वविद्यालय में उत्सव के दौरान, छात्रों ने सभी चार प्रमुख अनुष्ठानों में भाग लिया, प्राणप्रतिष्ठा: मूर्तियों में जीवन का आह्वान करने की रस्म के साथ मां काली मंदिर में खूबसूरती से सजाए गए गणेश मूर्तियों की स्थापना। षोडशोपचार: विभिन्न अनुष्ठानों के साथ 16 अलग-अलग तरीकों से भगवान गणेश की पूजा की जाती है। उत्तरपूजा: भगवान गणेश को गहरे सम्मान के साथ विदाई देने की एक रस्म। गणपति विसर्जन: एक समारोह जहां गणेश प्रतिमा को पानी में विसर्जित किया जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान, मंत्र, गणपति बप्पा मोरया, पुरच्या वर्षी लौकारिया (अलविदा भगवान, कृपया अगले साल वापस आएं), लोकप्रिय रूप से सुनाया जाता है। इस उत्सव ने न केवल गणेश चतुर्थी से जुड़ी समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपराओं को बरकरार रखा, बल्कि छात्रों के बीच एकता, पर्यावरण चेतना और ज्ञान की खोज के महत्व पर भी जोर दिया। इस शुभ कार्यक्रम में शूलिनी विश्वविद्यालय की मुख्य शिक्षण अधिकारी आशू खोसला, डीन छात्र कल्याण पूनम नंदा, इनोवेशन और मार्केटिंग के अध्यक्ष आशीष खोसला और संकाय में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. चंद्र मोहन गुप्ता ने भाग लिया।
प्रदेश की राजधानी शिमला की हवा लगातार प्रदूषित होती जा रही है। बीते साल के मुकाबले इस साल हवा 22 प्रतिशत ज्यादा दूषित हो चुकी है। शहर के वायु गुणवत्ता सूचकांक सितंबर 2022 में 62 था जो अब बढ़कर 76 हो गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक इसकी मुख्य वजह गाडिय़ों और आसपास के उद्योग से निकले वाला धुआं है। शिमला में पीएम प्रदूषकों का स्तर 2.5 है। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुशंसित स्तर से 1.6 गुना ज्यादा है। बीते कुछ सालों में शहर में पर्यटक बढऩा भी इसकी मुख्य वजह है। शहर के आस पास नए औद्योगिक इलाकों का निर्माण भी प्रदूषण का बड़ा कारण है। प्रदूषण बढऩे से श्रय रोग बढऩे का अंदेशा भी जताया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार शहर में बढ़ते वाहनों के कारण कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड का स्तर बढ़ा है। गाडिय़ों से निकलने वाला धुआं प्रदूषण का मुख्य कारण है। वीकेंड पर पर्यटकों की बढ़ोतरी से शहर में प्रदूषण भी बढ़ रहा है। शिमला के पास शोघी और ठियोग में नए औद्योगिक क्षेत्रों के निर्माण से शहर में अमोनिया, नाइट्रोजन ऑक्साइड और ओजोन की वायुमंडल में मात्रा बढ़ रही है। राजधानी में अंधाधुंध निर्माण भी प्रदूषण के बढऩे का बड़ा कारण है। ताजी हवा के लिए जाने-जाने वाले शिमला कि बिगड़ती हवा लोगों के लिए चिंता का विषय है। वायु प्रदूषण से दमा और टीबी जैसे श्रय रोगों के बढऩे का खतरा है। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पौधरोपण करने और गाडिय़ों पर निर्भरता कम करना जरूरी है। एक्यूआई या वायु गुणवत्ता सूचकांक इलाके की हवा में प्रदूषकों (ऐसे पदार्थ होते हैं जिनके कारण पर्यावरण में प्रदूषण फैलता है।) की संख्या का मापदंड है। इसमें विभिन्न पैमाने पर वायु की जांच करके उसे अंक दिए जाते हैं। 00-50 को अच्छा, 50-100 को ठीक, 200-300 को मध्यम, 300-400 को खराब और 400 से ऊपर के स्तर को खतरनाक माना जाता है।
मंडी से पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर इलाके में फैली सनसनी, करीब 200 मीटर दूर है पुलिस थाना कुल्लू जिले के पतलीकूहल टैक्सी स्टैंड में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह तड़के 3 से 4 बजे के आसपास पतलीकूहल थाना में सूचना मिली कि पतलीकूहल टैक्सी स्टैंड के पास किसी युवक का शव पड़ा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच करने पर पता चला कि अनूप(26) पुत्र अमरचंद निवासी वशकोला की किसी ने हत्या कर दी है। वारदात के बाद मंडी से पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा कि रात के समय टैक्सी स्टैंड में झगड़ा हुआ था और इसी दौरान युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पुलिस थाना से करीब 200 मीटर की दूरी पर बीच चौक पर यह वारदात हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों को पकडऩे की सूचना है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।
पुरानी पेंशन योजना बहाली के बाद से केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार पर ऋण लेने पर पाबंदियां लगा दी हैं। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कही। उन्होंने बताया कि पूर्व की भाजपा सरकार को बीते 5 साल में विभिन्न एजेंसियों से 10,000 करोड़ का ऋण मिला। अब पाबंदियां लगने से वर्तमान सरकार को 3 साल में 2,944 करोड़ रुपये का ही ऋण लेने का सीमित कर दिया है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री से शिवधाम मंडी और कन्वेंशनल सेंटर धर्मशाला को केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति का पत्र देने का आग्रह भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के दौरे करने से कई जानकारियां मिल रही हैं। जिस स्वीकृति की बात जयराम ठाकुर करते हैं, वो कहां है। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव वर्ष 2018 से कागजों में ही चल रहा है। एशियन डेवलेपमेंट बैंक से इस प्रस्ताव को कोई मंजूरी नहीं मिली है। भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश को मिलने वाले ऋण की सीमा को कम कर दिया है। केंद्र सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग ने ऋण सीमा पर पाबंदी लगाई है। विश्व बैंक, जायका, जापान के बैंक सहित अन्य एजेंसियों से मिलने वाले ऋण भी इसमें आते हैं। प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली के बाद से यह पाबंदियां लगी हैं। मुख्यमंत्री ने पालमपुर के मैंझा में मैरिज डेस्टिनेशन बनाए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि 100 कनाल भूमि पर करीब 40 करोड़ की राशि से मैरिज डेस्टिनेशन बनाया जाना है। यह बनने से क्षेत्र में मैदान की कमी हो जाएगी। स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं। मैंझा की जगह इसे पालमपुर या सुलह के किसी अन्य क्षेत्र में बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले को विधायक परमार के साथ बैठकर हल कर लिया जाएगा।
धुंदन में संपन्न हुई अंडर 19 छात्र वर्ग में छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यालय की टीम वॉलीबाल स्पर्धा में द्वितीय स्थान पर रही। खेलकूद प्रतियोगिता के प्रभारी व कुनिहार विद्यालय के डीपी महेंद्र सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वॉलीबाल स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं अंडर -14 छात्र वर्ग की प्रतियोगिता बद्दी में संपन्न हुई, जिसमें विद्यालय की फुटबाल टीम ने भी दूसरा स्थान हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के पीटीआई सुरेश कुमार ने टीम की उपलब्धि के लिए सभी को बधाई दी व विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर का भी आभार जताया। आज प्रार्थना सभा में दोनों टीमों को प्रधानाचार्य द्वारा सर्टिफिकेट दिए गए व ट्रॉफी लाने पर खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों को बधाई दी।
-केंद्र से 12,000 करोड़ की विशेष मदद मांगी -वोटिंग के वक्त विपक्ष रहा मौन हिमाचल विधानसभा में बुधवार देर शाम राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का प्रस्ताव पास हो गया। स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने थ्रू-वायस वोट इस प्रस्ताव को सदन में पास कराया। इस दौरान विपक्ष ने राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के सरकारी संकल्प का न समर्थन किया और न विरोध। सत्तापक्ष के विधायकों ने हां में हां भरी। स्पीकर ने प्रस्ताव पारित होते ही सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी। अब यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने विधानसभा में राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के प्रस्ताव पर तीन दिल चली चर्चा का जवाब दिया। उन्होंने इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा मानते हुए केंद्र से 12000 करोड़ रुपए का विशेष आर्थिक पैकेज देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ऐसा तबाही का मंजर पहले कभी नहीं देखा। प्रदेश में 441 लोगों की जान गई और 39 लोग अभी भी लापता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा से 12 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ। 16658 पशुओं की मौत, 2621 घर पूरी तरह नष्ट, 12 हजार से ज्यादा घरों को आंशिक नुकसान, 318 दुकानें, 238 झोपडिय़ां, 540 घराट और 5917 गौशालाएं तबाह हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पौंग, पंडोह, पार्वती-2 डैम प्रबंधन को बिना सूचना पानी छोडऩे पर नोटिस जारी किए गए, क्योंकि इससे डाउन स्ट्रीम में भारी नुकसान हुआ है। सभी बांध प्रबंधन को पानी छोडऩे से पहले अर्ली वॉर्निंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए है।
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि मोटे अनाज की खपत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अक्तूबर माह में सोलन जिला के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। मनमोहन शर्मा आज यहां ईट राईट मिलट मेले के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुराने समय से हमारे व्यंजनों को बनाने की विधि में मोटे अनाज का प्रयोग होता आया है। मोटे अनाज जहां व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है वहीं कई रोगों से बचाव भी करता है। उपायुक्त ने कहा कि मोटे अनाज में प्रचुर मात्रा में विटामिन व मिनरल पाया जाता है जोकि स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभप्रद है। उन्होंने कहा कि मेले का उद्देश्य मोटे अनाज के गुणों के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। मेले में कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा तथा सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज को बढ़ावे देने के उद्देश्य से मेले में चित्रकला, भाषण, नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी, योग, स्वस्थ बेबी शो, पोष्टिक युक्त व्यंजन प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। मनमोहन शर्मा ने मोटे अनाज मेले को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर नगर निगम सोलन के सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा अतुल कायस्थ, पुलिस उप अधीक्षक अनिल धोलटा, खंड विकास अधिकारी सोलन रजनी गुप्ता, जिला कल्याण अधिकारी सुरेेंद्र सिंह, जि़ला पर्यटन विकास अधिकारी रती राम, जि़ला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. प्रवीन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला द्वारा स्टेनोग्राफर (श्रेणी-3), ट्रांसलेटर (श्रेणी-3), ट्रांसलेटर उर्दू (श्रेणी-3), ट्रांसलेटर पंजाबी (श्रेणी-3), सहायक प्रोग्रामर (श्रेणी-3), लिपिक (श्रेणी-3), ड्राइवर (श्रेणी-3), सफाई कर्मचारी (श्रेणी-4) व माली (श्रेणी-4) के पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि उक्त पदों के लिए उम्मीदवार 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला की आधिकारिक वेबसाइट द्धह्लह्लश्च://222.द्धश्चद्धष्ह्म्द्गष्ह्म्ह्वद्बह्लद्वद्गठ्ठह्ल.द्बठ्ठ पर प्राप्त की जा सकती है।
मोबाइल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट सोलन युद्धवीर सिंह ने बुधवार को कुनिहार में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले बिना हेलमेट, बिना शीट बेल्ट, बिना लाइसेंस, ट्रिपल राइडिंग व बुलेट के साइलेंसर, प्रेशर होर्न,एक्स्ट्रा लाइट आदि नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के चालान किए। इस दौरान एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया, 2 गाडिय़ों में लगी फ्लैग रॉड को उतारकर उनके चालान किए। हर आने-जाने वाले वाहनों के दस्तावेज भी जांचे गए। मजिस्ट्रेट यूद्ध वीर सिंह ने सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी। इस दौरान लगभग 38 वाहनों के चालान कर लगभग 42 हजार जुर्माना वसूला गया। इन अवसर पर पुलिस थाना कुनिहार के एसएचओ ओम प्रकाश व स्टाफ मौजूद रहा।
महिला आरक्षण बिल को मंजूरी देने के बाद भाजपा महिला मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। इस बिल के लागू होने से प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में 22 या 23 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएंगी। इससे महिलाएं राजनीतिक तौर पर सशक्त होंगी। महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव प्रतिभा कंवर ने केंद्रीय कैबिनेट में महिला आरक्षण बिल मंजूरी और इसे लोकसभा में पेश करने को ऐतिहासिक कदम करार दिया। प्रतिभा कंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा से नारी शक्ति का सम्मान किया है। लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिलने के फैसले के बाद पूरी तस्वीर बदलने वाली है। देश की आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक फैसले से पूरे देश की महिलाओं में आत्म सम्मान और आत्म विश्वास का भाव पैदा होगा। महिलाओं के लोकसभा और विधानसभा पहुंचना आसान होगा। उनके मुद्दे सर्वोच्च सदन में और मजबूती के साथ गूंजेंगे। करीब 27 सालों से लंबित महिला आरक्षण विधेयक अब संसद के पटल पर लाया गया, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति को दर्शाता है। आंकड़ों के मुताबिक, लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या 15 फीसदी से कम है, जबकि राज्य विधानसभा में उनका प्रतिनिधित्व 10 फीसदी से भी कम है। इस मुद्दे पर आखिरी बार कदम 2010 में उठाया गया था, जब राज्यसभा ने हंगामे के बीच बिल पास कर दिया था और मार्शलों ने कुछ सांसदों को बाहर कर दिया था, जिन्होंने महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण का विरोध किया था। हालांकि यह विधेयक रद्द हो गया, क्योंकि लोकसभा से पारित नहीं हो सका था। भाजपा ने हमेशा इसका समर्थन किया। वर्तमान स्थिति की बात करें तो लोकसभा में 78 महिला सदस्य चुनी गई हैं। इस बिल के पारित होने के बाद संख्या 181 हो जाएगी। भारतीय जनता महिला मोर्चा प्रधानमंत्री जी का विशेष तौर पर और शीर्ष नेतृत्व का हृदय से धन्यवाद से कोटि-कोटि धन्यवाद करता है और 19 सितंबर का दिन भारत के 75 साल के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो जाएगा।
-कहा, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है प्रदेश सरकार -एक साल में एक लाख नौकरी का वादा करके सत्ता में आए और अब तक एक नौकरी नहीं दी विधानसभा में जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार बनते ही मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया और सारे रिजल्ट रोक दिया। जब युवा रिजल्ट जारी करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय आए तो मुख्यमंत्री ने उनसे एक महीने में सभी रिजल्ट जारी करने का वादा किया। एक महीने बाद जब युवा फिर पहुंचे तो मुख्यमंत्री ने तीन महीनें का समय मांगा। आज दस महीनें होने को हैं लेकिन सरकार ने लंबित भर्तियों के परीक्षा परिणाम नहीं निकाले। अब वही युवा जब मुख्यमंत्री से मिलने जाते हैं तो मुख्यमंत्री मिलते नहीं हैं। दो-दो दिन मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने बरसात में पड़े रहने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिन युवाओं ने एग्जाम पास करके टाइपिंग टेस्ट भी पास कर लिया है। जिनका डॉक्युमेंट्स वेरिफि़केशन भी हो गये है सरकार उनके भी रिजल्ट नहीं निकल पा रही है। आज रिज़ल्ट के इंतज़ार में युवा सड़कों पर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ उनके साथ धोखा किया है। प्रदेश के लोगों से झूठ बोला है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश की एक मात्र महिला विधायक के द्वारा पंचायत भवन के उद्घाटन कर दिया गया तो पंचायत की प्रधान को नोटिस दे दिया गया। उन्होंने कहा कि यह सरकार की कार्यप्रणाली हैं। यह शर्मनाक है। सरकार पंचायत प्रधान को दिये गये नोटिस को वापस ले। इस तरह की तानाशाही ग़लत है। हम इसे नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि सदन के अंदर विधायक बता रहे है कि किस तरह से आपदा के समय राहत देने में सरकार ने भेदभाव किया और अभी भी बहुत से लोग सरकारी राहत से अछूते रह गये। इसलिए मैं मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन करता हूं कि आपदा प्रभावितों के बारे में सोचे और विधायकों की बातों को गंभीरता से लें। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब बहुत समय हो गया। अब मुख्यमंत्री स्पष्ट बताएं कि वह लंबित परीक्षा के परिणामों को कब जारी कर रहे हैं। अब हर बार नई डेडलाइन वाला खेल नहीं चलेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री यह भी बताएं कि जो पांच लाख नौकरियों का वादा उन्होंने प्रदेश के लोगों से किया था। वह नौकरियां कब प्रदेश के लोगों को मिल रही है। आज लोग उन वादों को पूरा करने का इंतज़ार कर रहे है। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने पर भी मुख्यमंत्री को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक अपरिपक्व फैसला लेते हुए एचएसएससी को भंग कर दिया। कल जो नया आयोग बनेगा यदि उसमें भी एक व्यक्ति अगर गड़बग़ निकल जाएगा तो क्या सरकार फिर से उन संस्थानों को बंद कर देगी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यवस्था में जो किसी प्रकार की गड़बड़ी करते हैं, किसी प्रकार का अपराध करते हैं तो उसके लिए क़ानून हैं। क़ानून के तहत उसे सख्त से सख्त सज़ा दी जाए लेकिन इस तरह से आयोग ही भंग कर देना पूर्णत: बचकाना हरकत है। उन्होंने कहा कि अगर एक विधायक गड़बड़ हो जाए तो विधानसभा भंग नहीं की जा सकती है।
-खंड स्तरीय प्रतियोगिता में 2 खिताब किए अपने नाम मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के खिलाड़ी छात्रों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर में आयोजित अंडर-19 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम किया है। प्रतियोगिता में स्कूल के खिलाड़ी छात्रों ने बैडमिंटन व कबड्डी प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर खिताब अपने नाम करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। यही नहीं बॉलीबाल व खोखो में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिलाडिय़ों ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। नमहोल में होने वाली जिला स्तर की प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी भाग लेंगे। खण्ड स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में कनव, शिवांक, तनिष्क, मयंक व दिग्विजय ने भाग लिया, जबकि कबड्डी प्रतियोगिता में अर्पित शर्मा, मोहित शर्मा, अंशुल जसवाल, प्रशांत सूद, आदित्य शर्मा, दिव्यांशु, हर्ष कुमार, आर्यन, यशराज मल्कानिया, निक्षय ठाकुर, पुनीत, कर्मा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर सात खिलाड़ी छात्रों का चयन जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। पाठशाला उप प्रधानाचार्य विनय शर्मा ने सभी खिलाड़ी छात्रों को उम्दा प्रदर्शन करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्कूल के शारीरिक शिक्षकों के परिश्रम व खिलाड़ी बच्चों की मेहनत से दो खिताब अपने नाम किए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के खिलाड़ी छात्र हर वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन करते हैं इस बार भी बच्चों ने दो खिताब अपने नाम किये। वहीं प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने कहा कि बच्चों सहित शारीरिक शिक्षक इसके लिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए, इससे अपनी एक अलग पहचान बनती है। उन्होंने चयनित खिलाडिय़ों को भी जिला स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर शिक्षक पवन कुमार, संजीव कुमार, राकेश कुमार, संजय उपस्थित रहे।
मंगलवार को मेलबर्न विश्वविद्यालय और अंतरराष्ट्रीय मामलों के कार्यालय और एप्लाइड साइंसेज और जैव प्रौद्योगिकी संकाय शूलिनी विश्वविद्यालय के सहयोग से स्वस्थ ग्रह के लिए भोजन नामक एक अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में टिकाऊ कृषि के विभिन्न पहलुओं और भोजन की बर्बादी को कम करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए खाद्य उत्पादन में सुधार के तरीकों पर चर्चा की गई। मेलबर्न विश्वविद्यालय और शूलिनी विश्वविद्यालय ने हाल ही में दोहरे डिग्री कार्यक्रम के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें भारत में दो साल का अध्ययन और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में विश्वविद्यालय में दो साल का अध्ययन शामिल है। एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद पहली कार्यशाला का उद्देश्य मेलबर्न विश्वविद्यालय और शूलिनी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों द्वारा दी गई संक्षिप्त प्रस्तुतियों के माध्यम से टिकाऊ कृषि और खाद्य उत्पादन को बढ़ाने के लिए नवीन दृष्टिकोणों की जांच करना है। कार्यक्रम की शुरुआत शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अतुल खोसला के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि आइए अपने परिसर में भोजन की बर्बादी को कम करने का संकल्प लें। हमें स्थिरता को अपनाना चाहिए और स्थिरता के मुद्दों को हल करने में इस विश्वविद्यालय को एक रोल मॉडल बनाने का प्रयास करना चाहिए। चांसलर प्रो. पीके खोसला ने कहा कि हमें भोजन की कमी से जूझ रहे देश से अधिशेष वाले देश तक की अपनी ऐतिहासिक यात्रा पर बहुत गर्व है। प्रकृति के संतुलन का सम्मान करते हुए एआई को कृषि में एकीकृत करना महत्वपूर्ण है। मेलबर्न विश्वविद्यालय में विज्ञान संकाय के एसोसिएट डीन (अंतरराष्ट्रीय) प्रोफेसर एलेक्स जॉनसन ने स्वस्थ दुनिया के लिए स्वस्थ भोजन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने वैश्विक कृषि उन्नति पर अभूतपूर्व काम किया है। बातचीत में शामिल होने के लिए कृषि, खाद्य और पारिस्थितिकी तंत्र विज्ञान स्कूल में वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. अंतानास स्पोकेविसियस ने कृषि, खाद्य और पारिस्थितिकी तंत्र विज्ञान स्कूल के प्रमुख प्रोफेसर जियोवानी टर्चिनी ने चर्चा में भाग लिया, उन्होंने कृषि विज्ञान में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता पर बात की। पशुधन आनुवंशिकी में विशेषज्ञता वाले वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. सुरिंदर सिंह चौहान ने वैश्विक आउटरीच और सहयोग के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला, और उस विविध और समावेशी माहौल को रेखांकित किया जो दुनिया के सभी कोनों से छात्रों की प्रतीक्षा कर रहा है। विज्ञान संकाय के छात्र भर्ती अधिकारी लॉफलिन हूपर ने 2+2 दोहरी डिग्री कार्यक्रम के बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की। यह कार्यक्रम मास्टर और पीएचडी करने के इच्छुक महत्वाकांक्षी व्यक्तियों के लिए एक रोमांचक मार्ग प्रदान करता है। मेलबर्न विश्वविद्यालय में डिग्री, शैक्षणिक विकास और अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण को बढ़ावा देना। मिस चियारा अंतर्राष्ट्रीय अधिकारी, विज्ञान संकाय, जो अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए सुचारु परिवर्तन की सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। जाने-माने शेफ और मिलेट्स के विशेषज्ञ विकास चावला ने मेलबर्न की सांस्कृतिक समृद्धि और पाक अनुभवों पर बात की। शूलिनी विश्वविद्यालय के खाद्य विज्ञान के प्रमुख प्रो. दिनेश कुमार चटानटा ने खाद्य उत्पादन और सुरक्षा को समझने के लिए बहु-विषयक दृष्टिकोण के बारे में बात की, जो समग्र शिक्षा और अनुसंधान के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। शूलिनी विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों की उप निदेशक डॉ. रोजी धांता ने मेहमानों को उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया।
-गवर्नर ने राज्य स्तरीय सायर मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंगलवार सायं सोलन जिले के अर्की उपमंडल में आयोजित राज्य स्तरीय सायर मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मेले और त्यौहारों के माध्यम से न केवल हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा मिलता है बल्कि उनका संरक्षण भी सुनिश्चित होता है। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि सदियों से चली आ रही परंपराओं को लोगों ने आज भी कायम रखा है। राज्यपाल ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से राज्य को भारी नुकसान होने के बावजूद प्रदेश तीव्र गति इस स्थिति से उबर रहा है और अब स्थितियां सामान्य हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर व्यक्ति इस आपदा में सहयोग देने के लिए आगे आ रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश के लोग बुलंद हौंसले के साथ राज्य के पुनर्निर्माण अपनी सहभागिता सुुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सायर मेला लोगों की आस्था से जुड़ा है जो हमें आगे बढऩे की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास हमारी समृद्ध परंपराओं को संरक्षित करने का होना चाहिए और युवा पीढ़ी को भी संस्कृति से जोडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को हमारी सभ्यता और संस्कृति का न केवल ज्ञान बल्कि उस पर गर्व भी होना चाहिए, तभी देश आगे बढ़ेगा और दुनिया में अपनी पहचान बनायेगा। मेले न केवल सामाजिक-सांस्कृतिक और आर्थिक गतिविधियों के केंद्र होते हैं, बल्कि इनके माध्यम से राज्य की लोक संस्कृति, कला और शिल्प को जानने और समझने का अवसर भी मिलता है। राज्यपाल ने तीन दिवसीय सायर मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी। उन्होंने युवा पीढ़ी में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर युवाओं को नशे के प्रवृत्ति से निजात दिलाने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने सायर मेले के दौरान आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किये। उन्होंने सायर मेला आयोजन समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया। राज्यपाल ने सांस्कृतिक संध्या का भी आनंद लिया। इससे पहले, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने राज्यपाल और लेडी गवर्नर एवं राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा जानकी शुक्ल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सायर मेले का इतिहास लगभग 380 वर्ष पुराना है और यह लोगों की श्रद्धा का केंद्र है। उन्होंने कहा कि इन उत्सवों के आयोजन से स्थानीय परम्पराओं एवं समृद्ध संस्कृति का संरक्षण होता है। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के माध्यम से लोगों के बीच मेल-मिलाप और आपसी भाईचारा बढ़ता है तथा नई ऊर्जा का संचार होता है। इससे पहले, सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने राज्यपाल का स्वागत किया और सायर मेले के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता, पार्षद और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
थाना कुनिहार में गांव दवाड डाकघर जुब्बला के एक व्यक्ति ने अपने दो बेटों के खिलाफ उससे व उसकी पत्नी से मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव दवाड के एक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ कि जब वह अपने घर पर था और इसकी पत्नी पुश्तैनी घर पर लाहुली में गई थी तो इसके दो लड़के घर पर आए तथा इसे गाली-गलौज व धमकियां देने लगे। उसने अपनी पत्नी को फोन पर सारी बात बताई, जो घर वापस आई और दोनों बेटों को समझाने लगी जिस पर दोनों लड़के उससे मारपीट करने लगे। जब वह अपनी पत्नी को छुड़ाने लगा तो दोनों लड़कों ने उससे भी मारपीट की। पुलिस ने पति-पत्नी का सिविल अस्पताल कुनिहार में मेडिकल करवाया। मेडिकल रिपोर्ट व शिकायत पत्र के आधार पर थाना कुनिहार में दोनों लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी हेडक्वॉटर सोलन अनिल धौलटा ने की है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के हिसाब से सरकार करुणामूलक नौकरियां देगी। मंगलवार को विधानसभा सदन में प्रश्नकाल के दौरान विधायक केएल ठाकुर के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार ने इस मामले पर कुछ काम नहीं किया। प्रदेश सरकार ने इस मामले पर विचार करने के लिए कमेटी बनाई है। कमेटी के साथ दो बार चर्चा हो चुकी है। जल्द कार्य योजना सामने लाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार ने करुणामूलक आधार की नौकरियों के सरकारी विभागों में 1,766 और निगमों-बोर्डों में 734 आवेदन रिजेक्ट किए। सिर्फ 25 फीसदी को ही नौकरियां दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते तीन साल में करुणामूलक नौकरियों के लिए सरकारी विभागों में 4,099 और निगम-बोर्डों में 2,971 आवेदन आए। इस मामले पर गंभीरता से सोचना होगा। उधर, मुख्यमंत्री के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि करुणामूलक आधार पर सबसे अधिक नौकरियां पूर्व सरकार ने दी हैं। भाजपा सरकार ने नौकरियां देने के लिए नियम बदले। पहले 50 वर्ष की आयु के बाद कर्मचारी की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को नौकरी नहीं मिलती थी। हमारी सरकार ने प्रावधान किया कि अगर सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले भी मृत्यु होती है तो करुणामूलक नौकरी दी जाएगी। जयराम ने कहा कि आयु की शर्त में भी भाजपा सरकार ने छूट दी। विधायक केएल ठाकुर ने पूछा था कि करुणामूलक आधार की नौकरियां कब तक दी जाएंगी।
शूलिनी विश्वविद्यालय, जो स्वच्छता और स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है, ने स्वच्छता पखवाड़ा के 8वें संस्करण की मेजबानी करते हुए नागरिक जिम्मेदारी का एक प्रदर्शन किया। पर्यटन मंत्रालय (एमओटी) के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश भर में पर्यटन स्थलों पर प्राचीन वातावरण बनाए रखने के महत्व पर जोर देते हुए स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। संबंधित संकायों के मार्गदर्शन में, प्रत्येक विभाग ने एक सफाई अभियान चलाया जो विश्वविद्यालय के पास पुल से लेकर छात्र छात्रावासों और परिसर के हर कोने तक फैला हुआ था। भाग लेने वाले संकायों में विज्ञान, कानूनी विज्ञान, उदार कला और प्राचीन भारतीय ज्ञान, विज्ञान और बायोटेक और बायोइंजीनियरिंग, फार्मास्युटिकल विज्ञान, प्रबंधन विज्ञान और इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी शामिल थे। इस अवसर पर आयोजित एक अन्य कार्यक्रम पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी, जिसमें विभिन्न विभागों के लगभग 70 छात्रों ने पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। उनकी कलात्मक अभिव्यक्तियां स्वच्छता और मेरी शूलिनी स्वच्छ शूलिनी के विषयों के इर्द-गिर्द थी । इस प्रतियोगिता ने न केवल छात्रों की कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित किया बल्कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के प्रति उनके समर्पण को भी प्रदर्शित किया। डीन स्टूडेंट वेलफेयर श्रीमती पूनम नंदा ने कहा कि सफाई अभियान का हिस्सा बनने के बाद आप कभी भी गंदगी फैलाने वालों के पक्ष में नहीं हो सकते। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि शूलिनी विश्वविद्यालय की स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता पूरे परिसर में सुविधाजनक रूप से स्थित कूड़ेदानों की उपस्थिति से स्पष्ट है, जो देश के सबसे स्वच्छ परिसरों में से एक के रूप में संस्थान की प्रतिष्ठा में योगदान देता है। इस स्वच्छता पखवाड़ा की सबसे उल्लेखनीय उपलब्धियों में से एक 1000 से अधिक छात्रों की भागीदारी थी, जिन्होंने सामूहिक रूप से 30 कचरा बैग एकत्र किए, जो उनके परिसर को साफ रखने के उनके दृढ़ संकल्प का प्रतीक था। पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए, तस्वीरें ली गईं और समय और स्थान संदर्भों के लिए जियोटैग किया गया। इस अभियान का प्राथमिक उद्देश्य जन भागीदारी की भावना पैदा करना और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। इसके अलावा पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता में शीर्ष स्कोरिंग टीमों को ट्रॉफी और वाउचर प्रदान किए गए।
कृषि विज्ञान केंद्र सोलन द्वारा सात दिवसीय मौनपालन पर प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इस शिविर में सोलन जिला की 25 प्रतिभागियों, जिसमें 24 महिलाएं शामिल थीं, ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण शिविर राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड के सहयोग से आयोजित किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र सोलन के प्रभारी डॉ जितेंद्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में किसानों एवं प्रतिभागियों को मधुमक्खी पालन से संबंधित मूलभूत जानकारियां तथा इसके फायदों के विषय में संपूर्ण जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का समन्वयक केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अनुराग शर्मा रहे। मौनपालन में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों, रानी मक्खी व अन्य मधुमक्खियों के विभिन्न कार्यों और उसकी शारीरिक बनावट, मधुमक्खी पालन में मिलने वाले विभिन्न उत्पाद, मधुमक्खियों का मौसम के हिसाब से प्रबंधन, इसमें लगने वाले कीट व बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय के कीट विज्ञान विभाग में एक दिन का शैक्षणिक भ्रमण भी करवाया गया जिसमें प्रतिभागियों ने मौन गृह में जाकर मधुमक्खियों के साथ प्रशिक्षण लिया। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों को सायरी में शहद प्रसंस्करण इकाई तथा मधुमक्खियों के साथ भी प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण शिविर में डॉ हरीश शर्मा द्वारा देसी मधुमक्खी के संरक्षण तथा मौसम के अनुरूप मधुमक्खियां को पालने की विषय में तथा डॉ राजकुमार ठाकुर द्वारा रानी मक्खी से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रतिभागियों को प्रदान की गई। इस शिविर में डॉ अजय शर्मा तथा डॉ तनूजा बांश्टू द्वारा भी कीटनाशकों के सही इस्तेमाल के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उद्यान विभाग से अधिकारी द्वारा विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया। शिविर के समापन पर प्रतिभागियों को मधुमक्खी पालन में उपयोग होने वाले विभिन्न उपकरण, इससे संबंधित प्रकाशन तथा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
-हिंदी कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन उदार कला और प्राचीन भारतीय ज्ञान संकाय, शूलिनी विश्वविद्यालय द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। हिंदी दिवस भारत में प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने यह निर्णय लिया कि हिंदी केंद्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी। हिंदी दिवस कार्यक्रम में सहायक प्रोफेसर हिंदी डॉ. प्रकाश चंद, कविता और पलक, डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. एकता सिंह, डॉ. दिवाकर शर्मा, प्रोफेसर नासर, चेन, इंदु, इवान और सिद्धार्थ और प्रोफेसर तेजनाथ धर ने भाग लिया। जिसमे हिंदी साहित्य के महत्व और युवा प्रतिभाओं में इसकी जागरूकता और भूमिका पर जोर दिया गया इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के संकाय, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और छात्रों की भागीदारी देखी गई। कवियों में मंजू शर्मा, सलोनी, स्वर्णिम सुप्रकाश, प्रियंका ठाकुर, मानसी प्रियदर्शी, सीमा बिष्ट, पीहू जादौन, सलोनी वर्मा, न्यासा तिरिया, श्रेया, हर्षित राज, मानस (मृदुल) पाठक, जानवी, हेमंत कुमार शर्मा (सहायक प्रोफेसर अंग्रेजी) शामिल हैं। , कलश धांता, अदिति, कविता, कमल गौतम, डॉ. एकता सिंह (इतिहास की सहायक प्रोफेसर), डॉ. नमिता गंडोत्रा, डॉ. डीडी शर्मा, आदित्य रोहिला, कौस्तुभी शास्त्री और पूजा कुमारी ने अपनी कविताओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपने समापन भाषण में चित्रकोट स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड एंशिएंट इंडियन विजडम की प्रमुख डॉ. पूर्णिमा बाली ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
युवा वैज्ञानिक पंकज अत्रि की एक और बड़ी उपलब्धि **अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर चमकाया प्रदेश का नाम, Young Resercher Award के लिए चयनित **नैना टिककर से संबंध रखते है पंकज ** कई अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र हो चुके है प्रकाशित ** हिमाचल के छोटे से गांव से निकलकर वैश्विक पटल पर बनाई पहचान
-कहा, बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर 25 को विधानसभा का घेराव करेगी भाजपा -विधानसभा में विपक्ष की आवाज को दबाने का हो रहा प्रयास भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता विवेक शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि वह 25 तारीख को विधानसभा का घेराव करेगी। आपदा को मुद्दा बनाकर जनहितैषी मुद्दों से ध्यान भटका कर सरकार क्या साबित करना चाहती है, यह स्वयं अपने आप में एक बड़ा प्रश्न है। जब विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा नियमों के तहत आपदा पर चर्चा का मामला रखा तो उसे नजरअंदाज कर कांग्रेस का महिमामंडप का प्रस्ताव ले लिया गया। यह जनता से धोखा है व विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास है। कांग्रेस चुनावी गारंटियों पर उत्तर देने में असमर्थ हो रही थी। अब तो हालत यह है कि कांग्रेस अपनी गारंटियों से भी मुंह मोड़ रही है। अभी तक तो औद्योगिक इकाइयों की बिजली बढ़ोतरी का मुद्दा चर्चा में था, लेकिन अब तो घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी भी केवल एक ही कनेक्शन पर मिलेगी। अंतर्कलह से घिरी कांग्रेस सरकार यह तय नहीं कर पा रही है कि वह स्वयं आपदा में है या आपदा पीड़ितों को राहत देनी है। केवल जनता को भ्रमित करके सुर्खियां बटोरना चाहती है।
-दामों में बढ़ोतरी होने से आम वर्ग पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ हिमाचल प्रदेश में तीनों बड़ी कंपनियों ने सीमेंट के दाम 10 रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए हैं। सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी होने से आम वर्ग पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। प्रदेश में अल्ट्राटेक, अंबुजा और एसीसी सीमेंट कंपनी ने दामों में बढ़ोतरी की है। वहीं सूत्रों के अनुसार आगामी कुछ दिनों में सीमेंट के दामों में पांच रुपये और बढ़ोतरी होने की संभावना है। एसीसी सीमेंट का दाम 430 रुपये से बढ़कर 440 रुपये हो गया है। जबकि एसीसी गोल्ड के दाम 470 से 480 रुपये हो गए हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट के दामों में भी 10 रुपये बढ़ोतरी हुई है। अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम 430 रुपये प्रति बैग से बढ़कर 440 रुपये प्रति बैग हो गए हैं। अंबुजा सीमेंट के दाम 430 रुपये प्रति बैग से बढ़ाकर 440 रुपये प्रति बैग किए गए हैं। प्रदेश में सभी सीमेंट कंपनियों की ओर से एक साथ दामों में बढ़ोतरी की है। बढ़े दाम बीती रात 12 बजे से लागू कर दिए गए हैं। सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी होने से निर्माणाधीन मकानों के मालिकों का बजट बिगड़ गया है। एसीसी सीमेंट के विक्रेता किशन लाल एंड सन्स के मालिक पवन बरूर और सत्या प्रकाश एंड कंपनी के संचालक मनोज कुमार ने बताया कि सीमेंट के दामों में 10 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी हुई है।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्य विभागों के समन्वय से सितम्बर में ‘छठा राष्ट्रीय पोषण माह’ मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य जीवन-चक्र दृष्टिकोण के माध्यम से कुपोषण के बारे में आम लोगों को जागरूक करना तथा कुपोषण से निपटना है। यह जानकारी ज़िला कार्यक्रम अधिकारी सोलन राजेन्द्र सिंह नेगी ने दी। राजेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि ज़िला सोलन में पोषण माह-2023 के तहत ‘सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत’ (पोषण-समृद्ध भारत, शिक्षित भारत, सशक्त भारत) विषय पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोषण माह के अंतर्गत स्तनपान और पूरक आहार के प्रमुख विषयों पर ध्यान केंद्रित करने वाले अभियानों के माध्यम से धरातल पर पोषण सम्बन्धी जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पोषण माह के तहत स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा जिसमें पोषण भी-पढ़ाई भी, जनजातीय-केंद्रित पोषण संवेदीकरण, परीक्षण, उपचार, एनीमिया पर चर्चा इत्यादि गतिविधियां चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य पोषण और समग्र कल्याण के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना है। राजेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि पोषण माह के अंतर्गत समग्र पोषण के बारे में जागरूक करने के लिए समुदाय के विभिन्न वर्गों को शामिल किया जा रहा है। इनमें गांव, खण्ड और ज़िला स्तर पर आउटरीच कार्यक्रम, पहचान अभियान, शिविर और घरेलू दौरे आयोजित किए जा रहे है। मिशन सक्षम, आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के माध्यम से पोषण के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ज़िला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास निदेशालय ने 30 सितम्बर, 2023 तक राज्य भर में ‘हिमाचल के भूले हुए व्यजनों के छुपे हुए खजाने की खोज अभियान’ कार्यक्रम आयोजित करने की पहल की है। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य भूले-बिसरे व्यंजन जैसे लुगड़ी, इंदारे, सत्तू का फाका, लिंगडू का अचार, पचोल्टू, पटांडे और विभिन्न प्रकार की हर्बल चाय, सूप और चटनी आदि को बढ़ावा देना है। अभियान का लक्ष्य इन व्यंजनों को पुनर्जीवित करना, उनकी कहानियों को साझा करना और स्वास्थ्य के लिए उनके पोषण संबंधी लाभों को सभी के साथ उजागर करना है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि इन दोनों अभियानों से जुड़े व प्रतियोगिता का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि निदेशालय की और से प्रस्तावित अभियान में पौष्टिक व्यंजन बनाने की वीडियो #Wcdhimachal का फेसबुक पर अपलोड कर 1000 रुपए नकद पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या ज़िला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा रहा है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला सोलन में आज लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए ई.वी.एम तथा वी.वी.पैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच की गई। तहसील कार्यालय सोलन स्थित ई.वी.एम वेयरहाऊस को अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं प्रथम स्तरीय जांच के नोडल अधिकारी अजय कुमार यादव तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष खोला गया। प्रथम स्तरीय जांच के उपरांत समस्त ई.वी.एम एवं वी.वी.पैट मशीनों को नगर निगम सोलन के सभागार में स्थानांतरित किया गया। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि शिव दत्त ठाकुर, संधीरा तथा कंचन राणा, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि चन्द्रकांत, नन्द राम कश्यप तथा नेहा ठाकुर, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि भरत ठाकुर, बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि राकेश बरार तथा राम रतन, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, तहसीलदार सोलन मुलतान सिंह बनियाल उपस्थित थे।
स्वच्छ सर्वेक्षण (ग्रामीण) 2023 के अंतर्गत सोलन ज़िला की विकास खंड कुनिहार की हाटकोट पंचायत को डीसी सोलन द्वारा खण्ड स्तर पर पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार पंचायत प्रधान जगदीश अत्री , उपप्रधान रोहित जोशी ने सोलन में आयोजित कार्यक्रम में डीसी सोलन मनमोहन शर्मा के हाथो प्राप्त किय। ग्राम पंचायत हाटकोट के प्रधान जगदीश अत्री ने बताया कि यह पुरकार हाटकोट की जनता की बदौलत मिला है, क्योंकि उनके सहयोग के बिना पंचायत कुछ भी नही कर सकती। उन्होंने बीडीओ कुनिहार,पंचायत पदाधिकारीयो , कर्मचारी वर्ग , सफाई व्यवस्था में अहम योगदान देने वाले सफाई कर्मचारियों का भी इस पुरस्कार मिलने पर धन्यवाद किया।
विधानसभा अर्की के धुन्धन से भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता आसिफ चौधरी को भाजपा जिला सोलन के सोशल मीडिया विभाग का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। आसिफ चौधरी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा से जुड़े हुए है और लगातार पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप मे कार्य करते आ रहे है। इससे पहले भी वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला सह संयोजक,अर्की मंडल में आई.टी और सोशल मिडिया के सह संयोजक और विद्यार्थी परिषद में विभिन्न दायित्वों की जिम्मेदारी को संभाल चुके है। आसिफ चौधरी ने जिला संयोजक नियुक्त किए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल , विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर , संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, जिला अध्यक्ष रतन सिंह पाल, पुरषोत्तम गुलेरिया, सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक सुशील राठौर , शिमला संसदीय क्षेत्र के सोशल मीडिया प्रभारी विक्रम बट्टू और अर्की मंडल के अध्यक्ष राकेश ठाकुर का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया और कहा की शीर्ष नेतृत्व के दिशानिर्देशों के अनुसार कार्य कर आगे बढ़ेंगे।
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार ने खंड सतरीय अंडर-19 खंड अर्की छात्र खेलकूद प्रतियोगिता में बैडमिंटन में विजेता ट्राफी का ख़िताब जीता | जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की इस खंड सतरीय छात्र खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में किया गया जिसमे लगभग 31 विद्यालय से 477 छात्रों ने इस खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लिया I विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की विद्यालय से 6 बच्चों हर्ष वर्धन, पुष्पेंदर , दक्ष गर्ग, मनन कुमार , ध्रुव तंवर , यश कुमार ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमे उन्होंने बैडमिंटन में मॉडल स्कूल भुमती को परास्त कर विजेता ट्राफी अपने नाम की और बताया की इन सभी बच्चो का चयन जिला सतरीय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो की सितम्बर माह में राजकीय माध्यमिक विद्यालय ममलीग में आयोजित की जाएगी I बी एल स्कूल लगातार कई सालों से बैडमिंटन ट्राफी का वर्चस्व कायम रखे हुए है I खेल कूद सपर्धा के समापन समारोह के उपरान्त सभी विजेताओं और उप-विजेताओं को अर्की के विधायक व् सीपीएस संजय अवस्थी द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष तथा अध्यापक अभिभावक संघ के सभी सदस्यों ने भी बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ साथ शारीरिक शिक्षक अमर देव को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है I इस खेल कूद स्पर्धा के दौरान अर्की जोन प्रभारी महेंदर राठोर व् शारीरिक शिक्षक किशोर शर्मा , राज कुमार , नवनीत महाजन , संजीव , हेमंत गुप्ता, सुशील कुमार आदि भी मौजूद रहे I विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने बताया की बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेल कूद के क्षेत्र में भी विद्यालय और कुनिहार का नाम रोशन करते हैं I विद्यालय आने पर इन बच्चों को प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल , मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा और समस्त अध्यापक वर्ग ने सम्मानित किया और उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी I