किसानों का नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी है। सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर हजारों किसान इकट्ठा हैं। इस बीच आज आम बजट पेश किया जा रहा है, जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां काफी चौकन्नी हैं। किसान संसद की ओर कूच न करें, इसके लिए मल्टीलेयर बैरिकेडिंग की गई है, साथ ही मेरठ एक्सप्रेस-वे को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बता दें कि एक तरफ जहां सराय काले खां और प्रगति मैदान से अक्षरधाम और गाजीपुर जाने वाले रास्ते पर बसों को खड़ा किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ गाजीपुर से अक्षरधाम होते हुए प्रगति मैदान की ओर जाने वाले रास्ते पर पत्थर के बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। किसान दिल्ली की तरफ ना आए इसको ध्यान में रखते हुए एनएच 9 को बंद कर दिया गया है। इससे पहले रविवार देर रात गाजीपुर बॉर्डर को किले में तब्दील कर दिया गया था और अब एनएच 9 को भी बंद कर दिया गया है। दरअसल, 26 जनवरी से पहले किसानों ने ऐलान किया था कि वह 1 फरवरी को संसद कि और कूच करेंगे, लेकिन 26 जनवरी की हिंसा के बाद अपने पैदल मार्च को स्थगित कर दिया है। इसके बावजूद पुलिस कोई भी ढील देने के मूड में नहीं है।
कोरोना महामारी के कारण बदहाल हुई देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए आज 11 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करेंगी। इससे पहले उन्होंने संसद में सुबह 10:15 बजे से शुरू हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल में हिस्सा लिया। इस बैठक में साल 2021-22 का केंद्रीय बजट पेश करने पर प्रस्ताव पारित होगा। इस बार बजट में कई एहम ऐलान होने वाले हैं। रोज़गार, टैक्स में रियायत और महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार से राहत की उम्मीद है। यह बजट खास इसलिए भी होने वाला है क्यूंकि इस बार वित्त मंत्री बजट पारम्परिक बहीखाते के बजाए मेड इन इंडिया टैब से पेश करेंगी। बता दें, साल 2021-22 का बजट देश का पहला पेपरलेस बजट होगा। Live Updates...... बजट के दौरान सेंसेक्स में उछाल यूनियन बजट सत्र के दौरान सेंसेक्स में उछाल देखा गया। लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार में अच्छी खरीददारी है। सेंसेक्स करीब 1831 अंक मजबूत होकर 48,117 के पार चला गया है। वहीं निफ्टी भी 512 अंकों की तेजी के साथ 14,146 के करीब ट्रेड कर रहा है। कोरोना महामारी के बीच इंडियन इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने कई बड़े और खास ऐलान किए हैं। इंफ्रा और हेल्थ सेक्टर के अलावा रोजगार को बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है। इसके अलावा रूरल सेक्टर को लेकर भी एलान किए गए हैं। मांग बढ़ाने से लेकर रोजगार पैदा करने के उपाय बजट में दिख रहे हैं। ऐसे सेक्टर्स को राहत देने की कोशिश है, जिन पर कोरोना वायरस महामारी का ज्यादा प्रभाव पड़ा है। फिलहाल बैंक, फाइनेंशियल और रियल्टी सेक्टर बाजार को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। वित्तमंत्री के द्वारा किए गए बजट ऐलान के बाद निवेशकों की आज चांदी हो गई है। बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 1,90,35,335.89 करोड़ पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 1,86,12,644.03 करोड़ था। यानी निवेयाकों की दौलत में कुछ ही घंटे में 4 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा हो गया। पेट्रोल, डीजल पर कृषि सेस डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस और पेट्रोल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लगाने का ऐलान किया गया है। हालांकि, कहा जा रहा है कि ये सेस कंपनियों को देना होगा और आम लोगों पर इसका कोई असर नहीं होगा। अफोर्डेबल हाउसिंग पर ब्याज छूट 1 साल बढ़ा वित्त मंत्री ने अफोर्डेबल हाउसिंग पर ब्याज छूट की समय सीमा एक साल बढ़ाने का एलान किया। टैक्स स्लैब में कोई भी बदलाव नहीं टैक्स भरने वाले करदाताओं को इस बार भी बजट में कुछ खास नहीं मिला। वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में मिडिल क्लास को बजट से पहले जितनी भी उम्मीदें थी, वो वैसी की वैसी ही रह गई हैं। मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी बढ़कर 2.5 फीसदी वित्त मंत्री ने मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 2.5 फीसदी करने का एलान किया। वित्त मंत्री ने कॉपर पर ड्यूटी घटाकर 2.5 फीसदी और स्टील प्रोडक्ट पर कस्टम ड्यूटी को 7.5 फीसदी तक घटाया गया है। एफएएफटीए पर ड्यूटी घटकर 5 फीसदी की गई। वहीं, गईसोलर इन्वर्टर पर ड्यूटी बढ़ाकर 20 फीसदी की गई। वित्त मंत्री ने कॉटन पर 10 फीसदी ड्यूटी लगाई जाएगी, जो अभी शून्य है। वित्त मंत्री ने एलान किया कि चुनिंदा आटो पार्ट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी की गई। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि सोना-चांदी से भी कस्टम ड्यूटी को घटाया गया है। एक अक्टूबर से देश में नई कस्टम नीति लागू हो रही है। इससे सोना-चांदी व कॉपर सस्ता होगा। वहीं, मोबाइल उपकरण जैसे फ़ोन चार्जर, एअरफोन्स आदि महंगे होंगे। चुनिंदा आटो पार्ट भी महंगे हो जाएंगे। टैक्स स्लैब के लिए ऐलान वित्त मंत्री ने एलान किया कि 75 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिक जिनकी पेंशन और जमा से आमदनी है, उनको आईटीआर फाइलिंग से छूट मिलेगी। वित्त मंत्री ने नेशनल फेसलेस इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के गठन का एलान किया। वित्त मंत्री ने कहा कि छोटे टैक्सपेयर्स के लिए डिस्पूट रिज्यूलेशन पैनल बनाया जाएगा। निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि एनआरआई लोगों को टैक्स भरने में काफी मुश्किलें होती थीं, लेकिन अब इस बार उन्हें डबल टैक्स सिस्टम से छूट दी जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि स्टार्ट अप को जो टैक्स देने में शुरुआती छूट दी गई थी, उसे अब 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया गया है। 50 लाख रुपये से अधिक की आय को छिपाने के गंभीर कर अपराधों को 10 साल बाद फिर से खोला जा सकेगा : एफएम सरकारी बस ट्रांसपोर्टेशन के लिए 18000 करोड़ वित्त मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक बस परिवहन सेवाओं की वृद्धि के लिए 18,000 करोड़ रूपये की लागत पर एक नई योजना लॉन्च करेंगे। MSME सेक्टर के लिए 15700 करोड़ का एलान केंद्रीय बजट 2021 में MSME के लिए 15,700 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "हमने इस बजट में एमएसएमई क्षेत्र को समर्थन देने के लिए कई कदम उठाए हैं। मैंने पिछले वर्ष के दोगुने से अधिक सेक्टर को 15,700 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।" सरकार 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए तैयार वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि वित्त वर्ष 2021 में एमएसपी के लिए 75,100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। सरकार 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए तैयार है। पीएम ने कई महीनों के लिए 80 मिलियन परिवारों को मुफ्त गैस प्रदान की, 40 मिलियन से अधिक किसानों, महिलाओं और गरीबों को प्रत्यक्ष नकदी प्रदान की। वित्त वर्ष 2022 में राजकोषीय घाटा 6.8% रहने का अनुमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि राजकोषीय घाटा को 6.8 फीसदी तक रहने का अनुमान है। इसके लिए सरकार को 80 हजार करोड़ की जरूरत होगी, जो अगले दो महीनों में बाजार से लिया जाएगा। असम, बंगाल में टी वर्कर्स के लिए 1000 करोड़ असम और पश्चिम बंगाल के चाय मजदूरों, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की कल्याण योजना के लिए 1000 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे। रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से अप्रेंटिसशिप अधिनियम में संशोधन किया जाएगा। स्पेस मिशन का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड इस बार PSLV-CS51 को लॉन्च करेगा। गगनयान मिशन का मानव रहित पहला लॉन्च इसी साल दिसंबर में होगा। देश की पहली डिजिटल जनगणना आगामी जनगणना भारत के इतिहास में पहली डिजिटल जनगणना होगी। इसके लिए, इस वर्ष 2021-22 में 3,768 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे : FM अनुसूचित जाति के लिए स्कॉलरशिप स्कीम वित्त मंत्री ने अनुसूचित जाति के 4 करोड़ विद्यार्थियों के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने एलान किया कि 750 एकलव्य रेजिडेंशियल स्कूल आदिवासी इलाकों में बनेंगे। 15 हजार से अधिक स्कूलों में गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा। अनुसूचित जाति के लिए स्कॉलरशिप स्कीम लाई जाएगी। लद्दाख के लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि देश में करीब 100 नए सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे। वित्त मंत्री ने एलान किया कि लद्दाख के लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनेगी। वित्त वर्ष 2022 के लिए 1.75 लाख करोड़ विनिवेश का लक्ष्य वित्त वर्ष 2022 में बीपीसीएल के अलावा कॉनकोर, पवन हंस, एअर इंडिया का विनिवेश पूरा किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 1.75 लाख करोड़ विनिवेश का लक्ष्य रखा है। बीमा में FDI लिमिट बढ़ी वित्त मंत्री ने बीमा क्षेत्र में एफडीआई लिमिट 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी करने का एलान किया। इंश्योरेंस एक्ट 1938 में संशोधन होगा। इसके अलावा निवेशकों के लिए चार्टर बनाने का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्टार्ट अप कंपनियों के लिए ऐलान किया। इसके तहत करीब एक फीसदी कंपनियों को बिना किसी रोक-टोक के शुरुआत में काम करने की मंजूरी दी जाएगी। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि इसी वर्ष LIC के आईपीओ को बाजार में लाया जाएगा। जम्मू-कश्मीर में गैस पाइपलाइन योजना का ऐलान #Ujjwala योजना से 8 करोड़ परिवार लाभान्वित हुए, 1 करोड़ और लाभार्थियों को कवर किया जाएगा। अगले 3 वर्षों में 100 और जिलों को सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। जम्मू-कश्मीर में भी गैस पाइपलाइन योजना की शुरुआत की जाएगी। गैर-भेदभावपूर्ण और खुले उपयोग के आधार पर सभी प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों में सामान्य गैस वाहक क्षमता की बुकिंग की सुविधा और समन्वय के लिए स्वतंत्र गैस परिवहन प्रणाली ऑपरेटर की स्थापना की जाएगी। बिजली क्षेत्र के लिए बड़ा ऐलान वित्त मंत्री ने एलान किया कि पावर सेक्टर के लिए 305984 करोड़ रुपये की स्कीम लाई जाएगी। वित्त मंत्री ने हाइड्रोजन एनर्जी मिशन 2021-22 का एलान किया। बिजली क्षेत्र में PPP मॉडल के तहत कई प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा। भारत में मर्चेंट शिप्स को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा, शुरू में इसके लिए 1624 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा गुजरात में मौजूद प्लांट के जरिए शिप को रिसाइकल करने पर काम किया जाएगा। रेलवे और मेट्रो के लिए बड़ा ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार हो गई है। बजट 2021 में भारतीय रेलवे के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये का एलान किया गया है। भारतीय रेलवे के अलावा मेट्रो, सिटी बस बस सेवा को बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा। कोच्चि, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर, नासिक में मेट्रो प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने का ऐलान किया गया। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत 13 हजार किमी सड़कें अवार्ड वित्त मंत्री ने ऐलान किया की रेलवे, NHAI, एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास अब कई प्रोजेक्ट को अपने लेवल पर पास करने की ताकत होगी। वित्त मंत्री ने पूजीगंत व्यय के लिए 5 लाख कोरड़ से अधिक के बजट का ऐलान किया। ये ऐलान पिछले बजट से 30 फीसदी अधिक है। रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे। भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए 3.3 लाख करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। तमिलनाडु : 1.03 लाख करोड़ रु से 3500 किमी कॉरिडोर का प्रस्ताव केरल : 65000 करोड़ रु से 1100 किमी हाइवे पश्चिम बंगाल : 25000 करोड़ रु से 675 किलोमीटर असम : 34000 करोड़ रु 1300 किमी हाइवे निर्माण किया जाएगा शहरी स्वच्छ भारत मिशन 1.41 लाख करोड़ शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की शुरुआत होगी। शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को 2021 से 5 वर्ष की अवधि में 1,41,678 करोड़ रूपए के कुल वित्तीय आवंटन से कार्यान्वित किया जाएगा। फाइनेस इंस्टीट्यूटशन के लिए 20 हजार करोड़ वित्त मंत्री ने एलान किया कि सरकार एक डेवलपमेंट फाइनेंस इंस्टीट्यूट की स्थापना के लिए बिल लाएगी। इसे 20,000 करोड़ से शुरू किया जाएगा। मेगा इन्वेस्टमेंट टेक्सटाइल पार्क स्कीम लॉन्च पीएलआई के अलावा मेगा इन्वेस्टमेंट टेक्सटाइल पार्क स्कीम लॉन्च होगी। इससे जॉब के मौके बनेंगे। 3 साल में 7 टेक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे: FM हेल्थ बजट 2.38 लाख करोड़ हुआ वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य बजट 94 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ रुपये करने का एलान किया है। टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ का एलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वैक्सीनेशन के लिए 35,000 करोड़ रुपये का एलान किया। अर्बन जल जीवन के लिए 2.87 लाख करोड़ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्बन जल जीवन के लिए सरकार ने 2.87 लाख करोड़ का एलान किया। इसके तहत अगले 5 सालों में शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में 2.87 लाख करोड़ व्यय किए जाएंगे। 64,180 करोड़ की हेल्थ स्कीम 64,180 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ एक नई केंद्र प्रायोजित योजना 'पीएम आत्मानिभर स्वास्थ्य योजना' का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना से प्राथमिक, माध्यमिक और क्षेत्रीय स्तर पर देखभाल की क्षमता विकसित करने के साथ राष्ट्रीय संस्थानों को मजबूत करेगा : वित्त मंत्री 6 स्तंभों पर टिका बजट वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा ये बजट 6 स्तंभों पर टिका है। 1. स्वास्थ्य और कल्याण। 2. भौतिक और वित्तीय पूंजी, और अवसंरचना। 3. आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास। 4. मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना। 5. नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास। 6. न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन। वित्त मंत्री पेश कर रही बजट 2021 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट 2021-22 पेश कर रही हैं। कैबिनेट ने दी बजट 2021-22 को मंजूरी मोदी कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दे दी है। अब थोड़े ही देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। बजट से पहले राहुल गांधी का ट्वीट बजट से पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि छोटे कारोबारियों, किसानों और कामगारों को बजट में समर्थन मिलना चाहिए। कैबिनेट की बैठक शुरू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन में पहुंच गए हैं और कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। मोदी कैबिनेट में बजट को मंजूरी दी जाएगी, जिसके बाद बजट को संसद में पेश किया जाना है।
हिमाचल पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयन्ति पर प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा किसान आंदोलन ने एक बार फिर उग्र रूप धारण कर लिया है। सिंघु बॉर्डर की सीमाओं पर एक बार फिर हिंसा भड़की है। शुक्रवार को शरण रोकने व रोड खाली करवाने पहुंचे स्थानीय लोगों व प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों गुटों के बीच पत्थरबाज़ी हुई और एक दुसरी पर हमला किया। इस बवाल को देखते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज किया साथ आंसू गैस के गोले भी दागे। पुलिस हालत काबू में करने के लिए दोनों पक्षों से बातचीत की कोशिश कर रही है। वहीं, पथराव के दौरान पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। इसी बवाल के बीच SHO अलीपुर और SHO नरेला पर प्रदर्शनकारी ने तलवार से हमला किया। पुलिस ने हमला करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। यहां पर कुछ देर के लिए पत्थरबाजी रुकी पर दोपहर करीब डेढ़ बजे प्रदर्शनकारियों ने फिर एक दुसरे पर पाठक फेंके।
कोरोना काल और किसानों के आंदोलन के बीच संसद के बजट सत्र की आज से शुरुआत हो गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए कार्यो को गिनाया। उन्होंने 26 जनवरी को लालकिले में हुई हिंसा की निंदा की तो वहीं केंद्र सरकार के कृषि कानूनों की तारीफ की। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कृषि कानून कि तारीफ करते हुए कहा कि व्यापक विमर्श के बाद संसद ने सात महीने पूर्व तीन महत्वपूर्ण कृषि सुधार, कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, कृषि (सशक्तीकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक, और आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक पारित किए हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार यह स्पष्ट करना चाहती है कि तीन नए कृषि कानून बनने से पहले, पुरानी व्यवस्थाओं के तहत जो अधिकार थे तथा जो सुविधाएं थीं। उनमें कहीं कोई कमी नहीं की गई है। बल्कि इन कृषि सुधारों के जरिए सरकार ने किसानों को नई सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ नए अधिकार भी दिए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में हुई हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि पिछले दिनों हुआ तिरंगे और गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र दिन का अपमान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जो संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार देता है, वही संविधान हमें सिखाता है कि कानून और नियम का भी उतनी ही गंभीरता से पालन करना चाहिए।
दिल्ली के लाल किले में मचे उत्पात को लेकर पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू निशाने पर आए है। दीप सिद्धू ने एक और वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने ने कहा है कि उनके खिलाफ जो लुक आउट नोटिस जारी हुआ है, वो उसकी जांच में जरूर शामिल होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है, कुछ भी छुपाने के लिए नहीं है। बता दें कि दीप सिद्धू लंबे वक्त से किसान आंदोलन से जुड़ा रहा है। गणतंत्र दिवस के दिन निकली ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर काफी हिंसा हुई और झंडा फहराया गया। उन पर आरोप है कि दीप सिद्धू ने ही लोगों को झंडा फहराने के लिए उकसाया था, और उनका एक वीडियो भी सामने आया है। इसी के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दीप सिद्धू की तलाश जारी है और लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।
राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ आज से संसद बजट सत्र शुरू हो जाएगा। एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया जाएगा। दो हिस्सों में चलने वाला बजट सत्र 8 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र का पहला चरण आज से 15 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा हिस्सा 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। आज होने वाला ये बजट सत्र हंगामेदार होने वाला है क्युकी विपक्ष ने कृषि कानूनों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। कुल 19 विपक्षी पार्टियों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने की घोषणा की है। कांग्रेस और 15 विपक्षी दल एक साथ अपना विरोध दर्ज कराएंगे। शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने भी अलग-अलग राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने की घोषणा की है। बहुजन समाजवादी पार्टी भी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी।
26 जनवरी को दिल्ली में किसान संगठनों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा में घायल हुए पुलिस के जवानों से गृह मंत्री अमित शाह ने आज अस्पताल में मुलाकात की है। गृह मंत्री अमित शाह पहले राजधानी के सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर गए और फिर बाद में उन्होंने सिविल लाइन के तीरथराम शाह अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। अमित शाह ने ट्वीट किया कि, "दिल्ली पुलिस के घायल कर्मियों से मिल रहा हूं। हमें उनके साहस और बहादुरी पर गर्व है।" बता दें की घायल पुलिसकर्मियों से मिलने अमित शाह के साथ केंद्रीय गृह सचिव, अजय भल्ला और दिल्ली पुलिस आयुक्त, एस एन श्रीवास्तव भी अस्पताल गए। शाह ने इस दौरान पुलिसकर्मियों से बातचीत की और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा की घटनाओं में करीब 400 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
हरियाणा में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के पूर्व विधायक रामपाल माजरा ने आज पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। कृषि कानूनों के विरोध में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे के बाद, अब भाजपा के नेता रामपाल माजरा ने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। रामपाल माजरा ने आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा को अलविदा कह दिया है। बता दें कि रामपाल माजरा ने विधानसभा चुनाव के वक्त इनेलो को छोड़कर भाजपा का दामन थामा था, लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। रामपाल माजरा कलायत विधानसभा से संबंध रखते हैं। वो कलायत विधानसभा से इनेलो की सीट पर विधायक रह चुके हैं। रामपाल माजरा 2009 में इनेलो की तरफ से विधायक चुने गए थे। इसके बाद 2014 में फिर इनेलो ने रामपाल माजरा को ही टिकट दिया था, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश ने उन्हे हरा दिया था।
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। इस मामले को लेकर अब तक करीब दो दर्जन एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। कई किसान नेताओं पर भी एफआईआर दर्ज की है। इनमें राकेश टिकैत, डॉ. दर्शनपाल, जोगिंदर सिंह, बूटा सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल और राजेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है। बता दें की इसके अलावा दिल्ली पुलिस की सबसे अधिक नजर लाल किले पर झंडा फहराने की घटना पर है। दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल की कई टीमें लाल किले में झंडा फहराने वाले की तलाश कर रही है। लालकिला पर जिसने झंडा लगाया, उस युवक की पहचान जुगराज सिंह के रूप में हुई। वह तरनतारन के गांव तारा सिंह का रहने वाला है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना की तलाश तेज कर दी है। कई टीमें लाल किले की तमाम फुटेज खंगाल रही है, और लाल किले में हुए उपद्रव के मामले में कोतवाली थाने की एफआईआर में दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना का नाम है। दीप सिद्धू को किसान संगठनों ने आरएसएस का एजेंट बताया जा रहा है।
पिछले 2 महीनों से चल रहे किसान आंदोलन में कल हुए भरी बवाल के बाद दिल्ली में सुरक्षा कड़ी हो गई है। किसानो की ट्रेक्टर रॉय के दौरान हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने 22 FIR दर्ज की है। इसके चलते आज दिल्ली में इंटरनेट सेवाएं व कई रस्ते बंद हैं। इसी बीच आंदोलन को लेकर किसानों का रुख बदल गया है। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह के आंदोलन से अलग होने की खबर आ रही है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की अब उनका संगठन आंदोलन का हिस्सा नहीं है। उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा की ये आंदोलन इस स्वरूप मे मेरे साथ नहीं चलेगा। हम यहां पर शहीद कराने या लोगों को पिटवाने नहीं आए हैं। उन लोगों के साथ आंदोलन नहीं चला सकते, जिनकी दिशा अलग हो. राकेश टिकैत ने एक बार भी गन्ना किसानों की बात उठाई। राकेश टिकैत ने धान खरीफ की कोई बात नहीं की। वीएम सिंह ने कहा कि- सरकार की भी गलती है जब कोई 11 बजे की जगह 8 बजे निकल रहा है तो सरकार क्या कर रही थी। जब सरकार को पता था कि लाल किले पर झंडा फहराने वाले को कुछ संगठनों ने करोड़ों रुपये देने की बात की थी। साथ ही उन्होंने कहा कि- हिन्दुस्तान का झंडा, गरिमा, मर्यादा सबकी है। उस मर्यादा को अगर भंग किया है, भंग करने वाले गलत हैं और जिन्होंने भंग करने दिया वो भी गलत हैं। ITO में एक साथी शहीद भी हो गया। जो लेकर गया या जिसने उकसाया उसके खिलाफ पूरी कार्रवाई होनी चाहिए। उधर, बीकेयू का भानु गुट भी किसान आंदोलन से अलग हो गया है। संगठन के मुखिया भानु प्रताप सिंह ने कहा कि जो आरोपी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने चिल्ला बॉर्डर से धरना खत्म करने का एलान किया है।
Lok Sabha Speaker Om Birla inaugurated today the ‘Bharat Parv 2021’, a virtual national festival showcasing the country’s diverse culture, cuisines and handicrafts. Minister of State (Independent charge) for Tourism and Culture Shri Prahlad Singh Patel was also present on this occasion. The Ministry of Tourism in collaboration with other central Ministries is organizing this year a virtual ‘Bharat Parv’ event from 26th to 31st January 2021, showcasing the spirit of ‘Ek Bharat Shreshtha Bharat’. Om Birla in his address to the august gathering greeted everyone on the occasion of 72nd Republic Day. Praising India’s democracy, the Lok Sabha Speaker observed that due to the guiding spirit provided by the Constitution, in the journey of the past seven decades democracy in our country has matured, strengthened, and become even stronger, Regarding the tourism sector, Birla remarked that there is no state or district in our country that doesn’t have a distinct specialty of its own. Because of this uniqueness, India has become a center of attraction for international tourists too. We are working to connect the whole country through tourism and culture, the Speaker said. Birla further said that through the 'Bharat Parv' program, the Ministry has taken the commendable task of bringing together India's tourism, spiritual and other activities on a single platform. Observing that the COVID-19 pandemic has posed the greatest challenge for the tourism sector, Birla noted that despite the odds, the tourism sector has worked to turn this challenge into an opportunity. Emphasizing the potential of tourism sector in India, Birla said that the tourism sector is the only area that provides the largest number of employment to people. He stressed that if we wish to change the socio-economic conditions in our country, then it is essential that efforts be made for the growth of the tourism sector. Appreciating the role of states, Birla further said that every state has strived towards developing its wellness, yoga, and spirituality- related destinations in the tourism sector. Addressing the gathering the Tourism Minister, Prahlad Singh Patel said that tourism is the most effective medium for exhibiting the cultural diversity and rich heritage of our country. He said that the objective of the ‘Dekho Apna Desh’ initiative of the Ministry of Tourism is to encourage citizens to travel widely within the country and enhancing tourist footfalls, leading to the development of the local economy and the creation of jobs at the local level. This initiative is in line with the vision of the Prime Minister asking every citizen to visit at least 15 destinations by the year 2022 to promote domestic tourism. Prahlad Singh Patel further said that tourism was the most affected industry during the Covid 19 pandemic but a positive attitude and effective planning of the government is helping this industry to rebound in a magnificent way. The Minister said that the diverse culture of India is our great strength and we can introduce it to the world through tourism. Secretary Tourism, Yogendra Tripathi said that the Ministry of Tourism, Government of India is organizing the Bharat Parv every year since 2016 in the front ground of the ramparts of the Red Fort in Delhi on the occasion of Republic Day Celebrations from 26th to 31st January. The mega event envisages generating patriotic fervor and showcases the rich and varied cultural diversity of the country. The Bharat Parv celebrates the “Essence of India”. However, due to the Covid related circumstances, it has been organized on a virtual platform this year, the Secretary explained. Various Central Ministries and other organizations such as Ministry of Culture, Ministry of Ayush, Ministry of Consumer Affairs, Ministry of Railways, Ministry of Civil Aviation, Development Commissioner Handlooms, Development Commissioner Handicrafts, Lalit Kala Academy, Archaeological Survey of India, National Museum, National Gallery of Modern Arts, media units of I&B Ministry, Khadi & Village Industries Commission (KVIC), etc. display handicrafts, handlooms, music, dance, paintings, literary material and other features from all over India during the celebration. Glimpses of Republic Day Parade and recorded performances of armed forces music bands shall also be available on this virtual platform this year. Various Central Institutes of Hotel Management and Indian Culinary Institute will also display culinary delights from across India by showcasing videos and recipes of cuisines. This unique virtual Bharat Parv 2021 will showcase multiple videos/ films, images, brochures and other information of various organizations.
The daily recovered cases in India continue to surpass the daily new cases. The daily recoveries have overtaken the daily new cases in the last 20 days. Total cumulative recoveries stand at 1,03,59,305 today. 13,320 patients have recovered and discharged in the last 24 hours. The national Recovery Rate has further grown to 96.91%. The graph shows the country’s unprecedented day-to-day change in the number of active cases in the past few weeks. 12,689 daily new cases were added to the national tally in the last 24 hours. India’s total Active Caseload stands at 1,76,498 today. It composes just 1.65% of India’s total Positive Cases. India has one of the lowest Daily New Cases per Million population (69) in the last 7 Days. These sustained encouraging results have been made possible with the Centre-led proactive and calibrated strategy of TEST TRACK TREAT TECHNOLOGY. Early identification through high & aggressive testing, prompt surveillance & tracking, supervised home isolation combined with high-quality medical care through Standard of Care protocol issued by the Centre have aided the sustained high number of recoveries. There has been continued focus of the Union and State/UT governments on improved and effective clinical treatment in hospitals, supervised home isolation, use of non-invasive oxygen support, use of steroids, anticoagulants, and improved services of the ambulances for ferrying patients for prompt and timely treatment. The Union Government has supported the State/UTgovernments with a sufficient quantity of ventilators, PPE kits, drugs, etc. Tireless efforts of ASHA workers have ensured effective surveillance and tracking progress of the patients in supervised home isolation. The ‘eSanjeevani’ digital platform has enabled telemedicine services that have been successful in containing the spread of COVID while simultaneously enabling provisions for non-COVID essential healthcare. The Centre has also focussed on building the clinical management capacities of the doctors manning the ICUs. The 'National e-ICU on COVID-19 Management'exercise conducted by domain experts from AIIMS, New Delhi has substantially helped in this. As of 27th January 2021, till 8 AM, more than 20lakh (20,29,480) beneficiaries have received the vaccination under the countrywide COVID19 vaccination exercise. 84.52% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 9 States/UTs. Kerala has reported the maximum number of single-day recoveries with 5,290 newly recovered cases. 2,106 people recovered in Maharashtra in the past 24 hours followed by 738 in Karnataka. 84.73% of the new cases are from 7 States and UTs. Kerala continues to report the highest daily new cases at 6,293. It is followed by Maharashtra with 2,405, while Karnataka reported 529 new cases. Seven States/UTs account for 83.94%of the new deaths. Maharashtra saw the maximum casualties (47). Kerala follows with 19daily deaths and Chhattisgarh with 14. India has reported only 1 death per million population in the last seven days.
The Cabinet Committee on Economic Affairs, chaired by Prime Minister Shri Narendra Modi, has given its approval for the Minimum Support Price (MSP) of copra for the 2021 season. The MSP for Fair Average Quality (FAQ) of milling copra has been increased, by Rs.375/-, to Rs. 10335/- per quintal for the 2021 season from Rs. 9960/- per quintal in 2020. The MSP for ball copra has been increased, by Rs.300/-, to Rs. 10,600/- per quintal for the 2021 season from Rs. 10300/- per quintal in 2020. The declared MSP ensures a return of 51.87 percent for milling copra and 55.76 percent for ball copra over the all-India weighted average cost of production. The approval is based on recommendations of the Commission for Agricultural Costs and Prices (CACP). The increase in MSP for copra for the 2021 season is in line with the principle of fixing the MSP at a level of at least 1.5 times the all-India weighted average cost of production which was announced by the Government in the Budget 2018-19. It assures a minimum of 50 percent as the margin of profit as one of the important and progressive steps towards making possible doubling of farmers' incomes by 2022. The National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India Limited (NAFED) and National Cooperative Consumer Federation of India Limited (NCCF) will continue to act as Central Nodal Agencies to undertake price support operations at the MSP in the coconut growing States. For the 2020 season, the Government has procured 5053.34 tonnes of ball copra and 35.58 tonnes of milling copra benefiting 4896 copra farmers.
BCCI के अध्यक्ष व पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली की तबियत एक बार फिर बिगड़ गई है। सीने में दर्द के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्हें कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इससे पहले उन्हें 2 जनवरी को कार्डियक अरेस्ट के चलते भर्ती कराया गया था। उन्हें 7 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। पिछली बार तबीयतब बिगड़ने पर गांगुली की एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी की गई थी।
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिला के शम्सीपोरा इलाके में बुधवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया। आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड दाग दिए। इस हमले में छर्रे लगने से चार जवान घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, राजमार्ग पर आतंकवादियों ने सेना की पार्टी पर ग्रेनेड फ़ेंक दी। इसमें सेना के दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। जगह जगह बेरीकेड्स लगाकर वाहनों की चेकिंग का जा रही है। जिस इलाके में मुठभेड़ हुई वहां भी सघन तलाशी अभियान चल रहा है।
भारत में दो महीने से चल रहे शांतिपूर्ण किसान आंदोलन ने मंगलवार को आक्रामक रूप ले लिया। ट्रेक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने न केवल नियम तोड़े बल्कि तोड़फोड़ व सुरक्षाबलों के साथ मारपीट भी की। इस दौरान न सिर्फ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया, बल्कि 300 से ज्यादा सुरक्षाबलों के साथ मारपीट भी की गई। इस हिंसक झड़प को लेकर दिल्ली पुलिस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर अभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बता दें, मंगलवार को हुई झड़प में लगभग 300 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। ये पुलिस कर्मी लाल किला, आईटीओ और नांगलौई समेत बाकी जगह पर हुई हिंसा के दौरान घायल हुए। हिंसा के बाद राजधानी दिल्ली छावनी में तब्दील हो गई है। दिल्ली में पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं। हिंसा के दौरान एक प्रदर्शनकारी किसान की मौत भी हो गई। पुलिस ने इस पूरे मामले के बाद 22 एफआईआर दर्ज की हैं। गौरतलब है की कल के बाद किसान नेताओं की चिंताएं बढ़ गई हैं। आज वे सिंघु बॉर्डर पर मीटिंग करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं की वे कोई एहम घोषणा कर दें या कोई बड़ी जानकारी निकल कर सामने आ जाए।
दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया। ट्रेक्टर रैली की आड़ में किसानों ने दिल्ली की कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन कर डाला। इस दौरान किसानों व पुलिस के बीच झड़प भी हुई और किसानों ने कई बसों में तोड़ फोड़ कर डाली। किसानों के इस हिंसक प्रदर्शन में कई पुलिस कर्मचारी घायल भी हुए है। दिल्ली में किसानों के आंदोलन केवल झड़प तक नहीं रुका। इसके बाद दिल्ली स्थित लाल किले के प्राचीर पर आंदोनलकारी पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों ने प्राचीर पर अपने संगठन का झंडा फहराया। इसके बाद एक प्रदर्शनकारी ने लाल किले की गुंबद पर ही झंडा लगा दिया। अभी प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं, जिन्हें पुलिस समझाने की कोशिश कर रही है। पुलिसकर्मी लाल किले को खाली करा रहे है। किसानों के इस हिंसक आंदोलन के बाद दिल्ली को हाई अलर्ट पर कर दिया है। सरकार ने दिल्ली के कई जगहों पर इंटरनेट सुविधा को रात 12 बजे तक बंद कर दिया है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में मोबाइल इंटरनेट बंद किया गया है। यह कदम कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को देखकर उठाया गया है। अब लाल किले से किसानों को वापिस भेजने की पुलिस कोशिश कर रही है। दिल्ली में कई जगहों पर किसनों के इस प्रदर्शन से आम लोगों को भी बाहरी दिक्ततों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के वजीराबाद रोड, आईएसबीटी रोड, जीटी रोड, पुश्ता रोड, विकास मार्ग, एनएच-24 पर ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से इन मार्गों पर जाने से बचने की अपील की है। Latest Updates..... लाल किले को बंद करने का आदेश लाल किले पर बड़ी संख्या में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए अब अतिरिक्त फोर्स वहां पर भेजी जा रही है। साथ ही वहां पर मौजूद प्रदर्शनकारियों को निकालने के बाद लाल किले के गेट को बंद करने का आदेश दिया गया है। गीता कॉलोनी और सिग्नेचर ब्रिज से ट्रैफिक डायवर्ट दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, युधिष्ठिर ब्रिज से सीलमपुर तक ट्रैफिक की आवाजाही बंद है। गीता कॉलोनी और सिग्नेचर ब्रिज से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। किसान मोर्चा ने जारी किया बयान आज की हिंसा को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी किया। मोर्चा ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा से आंदोलन को नुकसान पहुंचेगा। सभी घटनाओं की समीक्षा की जाएगी। हम खुद को उपद्रवी तत्वों के अलग करते हैं। साथ की किसान मोर्चा ने किसानों को हिंसा से दूर रहने की अपील की है। किसानों ने लगाया आरोप-पुलिस की गोली से हुई किसान की मौत किसान की मौत के विरोध में करीबन 70 से 80 किसान आईटीओ चौराहे पर धरने पर बैठे हैं। किसानों का आरोप है कि पुलिस की गोली से किसानों की मौत हुई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि हादसा ट्रैक्टर पलटने से हुआ है। यह बात भी सामने आ रही है कि कई किसानों ने शराब भी पी रखी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आंदोलनकारियों का लाल किले से वापस लौटने का सिलसिला शुरू ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे प्रदर्शनकारियों के वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। सिंघु बॉर्डर से निकला किसानों का जत्था रिंग रोड से होते हुए बुराड़ी तक पहुंचा और वहां से वापस लौटने लगा है। इसके अलावा लाल किले से भी आंदोलनकारी वापस लौट रहे है। लाल किले के प्राचीर में अभी भी कुछ आंदोलनकारी डटे हैं, जिन्हें पुलिस बाहर निकाल रही है। पुलिस की ओर से हल्के बल का प्रयोग किया जा रहा है। दिल्ली के कई बॉर्डर पर इंटरनेट सेवाएं बंद किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक प्रदर्शन के चलते दिल्ली के कई बॉर्डर पर आज रात 12 बजे से अस्थायी रूप से इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं। सिंघु, गाजीपुर, टिकरी, मुकरबा और नांगलोई बॉर्डर पर गृह मंत्रालय ने इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं। भीड़ को रोकने के लिए तीन लेयर बनी आईटीओ से सुप्रीम कोर्ट के बीच भीड़ को रोकने के लिए तीन लेयर बनी है। एक लेयर रैपिड एक्शन फोर्स की है जो सबसे आगे है। दूसरी पुलिस की जो बीच में, तीसरी बीएसएफ की है। पुलिस पूरी तरह तैयार है। प्रदर्शनकारियों का बवाल जारी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शनकारियों की ओर से बवाल करना जारी है। दिल्ली के नांगलोई इलाके में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़ दिया। पुलिस की ओर से लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। लाल किले पर किसान संगठन ने फहराया अपना झंडा दिल्ली के लालकिले पर मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने निशान साहब का झंडा फहरा दिया। यह झंडा वहां फहराया गया है, जहां 15 अगस्त को प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते है। हालाँकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इसे हटा दिया। सिंघु बॉर्डर से भी किसानों का एक बड़ा जत्था आउटर रिंग रोड पर पहुंचा। पुलिस की ओर से इन्हें समझाने की कोशिश हुई, लेकिन बात नहीं बनी। स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस प्रशासन की बड़ी टीम लाल किले के परिसर पर पहुंच गई है और आंदोलनकारियों को भगाया जा रहा है। दिल्ली-नोएडा सीमा पर पलटा ट्रेक्टर सुबह दिल्ली-नोएडा सीमा पर एक स्टंट के दौरान दो किसानों के साथ एक ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर तेज गति से एक गोलाकार रास्ते में चलाया जा रहा था, जब वह संतुलन खो बैठा और पलट गया। इस दौरान दो व्यक्तियों को मामूली चोटें आईं हैं।
भारत के लिए आज बहुत गौरव कि बात है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू होने के बाद मुस्लिम समाज को 5 एकड़ जमीन मिली जिसमें आज गणतंत्र दिवस के मौके पर मस्जिद की नींव रखी गई है। यह मस्जिद अयोध्या जिले के धनीपुर गांव में बनेगी। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा मस्जिद निर्माण के लिए गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने इस मस्जिद का नाम स्वतंत्रता सेनानी मौलवी अहमदुल्ला शाह के नाम पर रखने की तैयारी की है। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ सेंट्रल बोर्ड के अध्यक्ष जुफर फारूकी सहित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सभी 9 सदस्यों से 6 सदस्यो ने पौधे लगा कर अयोध्या के धनीपुर गांव में मस्जिद का शिलान्यास किया गया। फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पहले मस्जिद की जमीन पर ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के बाद पांच एकड़ जमीन पर वृक्षारोपण के साथ मस्जिद का शिलान्यास किया गया है। इस मौके पर ट्रस्ट के हर एक सदस्य ने एक पौधा लगाया है। बता दें कि मस्जिद निर्माण के लिए सोमवार को मिट्टी की जांच करने का काम शुरू हो गया है। गुंजन स्वायल कंपनी द्वारा निर्धारित पांच एकड़ में तीन स्थानों पर स्वायल टेस्टिंग के लिए स्थान चिह्नित किया गया है। इसमें एक स्थान से मिट्टी निकाली गई, साथ ही अन्य दो स्थानों से मिट्टी निकाली जाएगी। यह काम तीन दिन तक चलेगा। इसके बाद ट्रस्ट को एफसीआरए की हरी झंडी मिलते ही मस्जिद निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा और उसके बाद यह तय हो पाएगा कि कितने दिनों में मस्जिद बनकर तैयार होगा।
भारत आज पूरे उमंग और उत्साह के साथ 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देश की राजधानी दिल्ली के राजपथ पर भारतीय सेना की ताकत दुनिया ने देखी है। पहली बार परेड में लड़ाकू विमान राफेल ने अपना जलवा बिखेरा है। यह एक ऐसा पल था, जिसने हर किसी को जोश और जूनन से भर दिया था। राफेल ने आसमान के सीने पर करतब दिखाते हुए लोगों को हैरत में डाल दिया। जानकारी के मुताबिक इस वर्टिकल चार्ली फॉर्मेशन के दौरान राफेल जब उड़ान की शुरुआत करेगा, तब वह जमीन के काफी करीब होगा, फिर अचानक ही बिल्कुल ऊंचाई की ओर रुख करेगा और ऊपर ही जाता जाएगा। इस दौरान कुछ रोशनी भी छोड़ी जाएगी, जो करतब के साथ-साथ खुद को बचाने की एक नीति भी है, और अधिक ऊंचाई में जाने के बाद राफेल लड़ाकू विमान कई बार हवा में ही पलटी मारेगा और अपना दम दिखाएगा। इस बार का फ्लाईपास्ट राफेल के वर्टिकल चार्ली फार्मेशन से खत्म हुआ।
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर महिला फाइटर पायलट भावना कांत इतिहास रचने को तैयार हैं। वह वर्तमान में राजस्थान एयरबेस में तैनात हैं और मिग -21 बाइसन लड़ाकू विमान उड़ाती हैं। जो भारतीय वायु सेना (IAF) की झांकी का हिस्सा होगा। इसमें हल्के लड़ाकू विमान, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और सुखोई 30 फाइटर प्लेन शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्विटर पर उन्हें इसके लिए बधाई दी है और इसे पूरे देश के लिए गौरवशाली क्षण बताया। बता दें कि 28 वर्षीय भावना कांत भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट दल में शामिल तीन महिलाओं में से एक हैं। वह अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह के साथ वायुसेना में शामिल हुईं। बिहार के दरभंगा की रहने वाली, कांत बेगूसराय में पैदा हुईं और बरौनी रिफाइनरी डीएवी पब्लिक से अपनी स्कूली शिक्षा और बेंगलुरु के बीएमएस कॉलेज से इंजीनियरिंग की थी। वह बचपन से ही पायलट बनना चाहती थीं। साल 2018 में उन्होंने अकेले लड़ाकू विमान उड़ाकर इतिहास रचा था। उन्होंने इस दौरान 30 मिनट तक लड़ाकू विमान (मिग 21) था। वह ऐसा करने वाली भारतीय वायुसेना की दूसरी महिला पायलट बनी थी। इससे पहले फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी मिग-21 बाइजन एयरक्राफ्ट अकेले उड़ाकर यह कारनामा किया था।
पूरा देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान आज ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं। दिल्ली के 3 बॉर्डर से आज 12 बजे से ट्रैक्टर रैली निकाली जानी है, लेकिन दिए गए समय से पहले ही किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़ने की घटना सामने आई है। सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने खुद ही बैरिकेड हटाना शुरू कर दिया है। पुलिस ने जो ट्रक खड़े कर रखे थे, किसानों ने उन्हें ट्रैक्टरों से धकेल कर हटा दिया और जो कंटेनर रखे गए थे, उन्हें भी ट्रैक्टर से बांधकर हटा दिया। वहीं टिकरी बॉर्डर पर भी कुछ किसानों ने रैली के वक्त से पहले ही बैरिकेड्स गिरा दिए हैं। बता दें की दिल्ली के एनएच 24 पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई थी, लेकिन कुछ किसानों के जत्थे ने ट्रैक्टरों के साथ बैरिकेडिंग को तोड़कर दिल्ली की तरफ घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कर किसानों को वहां से खदेड़ा गया है। पुलिस ने किसानों को सिर्फ 5 हजार ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालने की मंजूरी दी है, लेकिन अकेले सिंघु बॉर्डर पर ही 20 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर पहुंचे हैं। किसानों ने दावा किया है कि सिंघु, टीकरी और गाजीपुर पर करीब एक लाख ट्रैक्टर ही पहुंचेंगे।
भारत आज अपने 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। इस मौके पर दिल्ली के राजपथ पर परेड निकल रही है। जहां भारत अपनी शक्ति दुनिया के सामने दिखाएग। साथ ही अलग-अलग हिस्सों की संस्कृति की झलक भी दिखाई जाएगी। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अन्य हस्तियों ने देशवासियों को इस राष्ट्रीय त्योहार की बधाई दी। गणतंत्र दिवस की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदपर ने राजपथ पर तिरंगा फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसी के साथ सबसे पहले राजपथ पर युद्धक टैंक टी-90 (भीष्म) ने अपना जलवा बिखेरा। यह मुख्य युद्धक टैंक, हंटर-किलर सिद्धांत पर कार्य करता है। यह 125 मिमी की शक्तिशाली स्मूथ बोर गन, 7.62 मिमी को-एक्सिल मशीन गन और 12.7 मिमी वायुयानरोधी गन से लैस है। वहीं देश की तीनों सेनाओं ने अपनी शक्तियों का प्रदर्शन किया।
आंध्र प्रदेश के चित्तूर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक दंपत्ति ने अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर अपनी ही बेटियों की निर्मम हत्या कर दी। आरोपियों ने इस घटना को रविवार रात चित्तूर के मदनापल्ले कस्बे में स्थित अपने घर में अंजाम दिया। आस पास रहने वाले लोग हैरान है कि इतने पढ़े लिखे प्रिंसिपल दम्पति आखिर अंधविश्वास के चक्कर में कैसे पड़ गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कि पहचान पद्मजा और पुरुषोत्तम नायडू के रूप में हुई है। मृतकों की पहचान 27 साल की अलेख्या और 22 साल की साई दिव्या के रूप में की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी मां ने अपनी दोनों बेटियों पर डंबल से हमला कर उनकी जान ले ली। जानकारी के मुताबिक, यह चार लोगों का परिवार मदनापल्ले में शिवालयम टेम्पल स्ट्रीट पर रहता था। बड़ी बेटी अखेल्या ने भोपाल से मास्टर्स डिग्री हासिल की थी तो छोटी बेटी साई दिव्या ने बीबीए किया था। साई दिव्या मुंबई में एआर रहमान म्यूजिक स्कूल की छात्रा थी और लॉकडाउन के दौरान घर लौटी थी। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि लॉक डाउन के दौरान से ही यह परिवार अजीब ढंग से बर्ताव करने लगा था। रविवार रात को इस घर से चिल्लाने की आवाजें सुनने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी दंपती उन्हें घर के अंदर नहीं आने दे रहे थे। काफी जद्दो-जाहत के बाद पुलिस वाले अंदर गए। अंदर पहुंचकर जो मंज़र पुलिस ने देखा वो चौंका देने वाला था। एक लड़की कि लाश पूजाघर में पड़ी हुई थी, तो दूसरा शव एक कमरे में पड़ा हुआ था। दोनों के ही शव लाल कपड़े से ढंके हुए थे। पुलिस का कहना है कि जब आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया गया, तो इस जघन्य अपराध के लिए दोनों के चेहरे पर बिल्कुल भी पछतावा नहीं था। पुलिस ने जब उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि उनकी दोनों बेटियां सूरज उगने के साथ ही जीवित हो जाएंगी, क्योंकि ‘कलयुग’ खत्म हो जाएगा और सोमवार से ‘सतयुग’ शुरू हो जाएगा। दंपती को अपनी इस बात पर पूरी तरह से विश्वास था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी दंपती को हिरासत में लेकर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खेल की दुनिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के कारण टीम से अलग यात्रा कर रहे ब्राजीली फुटबॉल क्लब पालमस के चार फुटबॉलरों की विमान दुर्घटना में मौत हो गई। उत्तरी प्रांत टोकान्टिस में यह विमान उड़ान भरने से कुछ देर पहले रनवे से फिसल गया था। इस दुर्घटना में पालमस क्लब के अध्यक्ष और पायलट की भी मौत हो गई। क्लब के अनुसार ये खिलाड़ी विला नोवा के खिलाफ मैच खेलने के लिए गोयनिया जा रहे थे। क्लब की प्रवक्ता इजाबेला मार्टिन्स ने कहा कि ये खिलाड़ी निजी विमान से यात्रा कर रहे थे। क्योंकि उन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था। बता दें कि रविवार उनके पृथकवास का अंतिम दिन था। मृतकों में क्लब के अध्यक्ष लुकास मीरा और खिलाड़ी लुकास प्राक्सडेस, गुलरमे नो, रानुले और मार्कस मोलिनारी शामिल हैं। पायलट की पहचान नहीं हो पाई, दो इंजिन वाले इस विमान में पायलट सहित छह लोग ही यात्रा कर सकते थे।
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज, मुंबई ड्रग फैक्ट्री के मास्टरमाइंड आरिफ भुजवाला को गिरफ्तार कर लिया है। भुजवाला NCB की रेड के बाद से ही फरार था। भुजवाला का दाऊद गैंग और दुबई के ड्रग सिंडिकेट से सीधा संपर्क था। जानकारी के मुताबिक आरिफ भुजवाला की गिरफ्तारी महाराष्ट्र के रायगढ़ से हुई है। हाल ही में NCB ने दाऊद इब्राहिम के ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए भुजवाला के घर पर छापा मारा था। भुजवाला मुंबई के डोंगरी इलाके में अपने घर पर ड्रग्स की फैक्ट्री चला रहा था। हालांकि जब NCB छापा मारने भुजवाला के घर पहुंची तब तक वो खिड़की से कूदकर भाग निकला था। छापेमारी के दौरान ड्रग्स बनाने के लिए 12 प्रकार के कच्चे पदार्थ, करोड़ों रुपए की नकदी और हथियार बरामद हुए थे।
India’s active caseload has fallen to 1.84 lakh (1,84,182) today. The share of Active Cases in the total Positive Cases has further shrunk to 1.73%. A bulk of the active cases is contributed by merely two States. Kerala and Maharashtra alone account for more than 64.71% of the Total Active cases. Kerala accounts for 39.7% of the active cases whereas Maharashtra contributes 25% of the total active cases. A net decline of 226 cases has been recorded in the total active cases in the last 24 hours. 13,203 new cases were added to the national tally in the last 24 hours. On the other hand, 13,298 recoveries were registered in the last 24 hours. 131 new deaths have been recorded in the last 24 hours. This is the lowest in 8 months. India has conducted a total of 19,23,37,117 tests till today. 21 States/UTs have better tests per million population than the national average (1,39,374). 15 States/UTs have lower tests per million population than the national average. The total recovered cases stand at 1.03 Cr (1,03,30,084) which translates to a Recovery Rate of 96.83%. The gap between Recovered cases and Active cases continues to grow and presently stands at 1,01,45,902. 79.12% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 9 States/UTs. Kerala has reported the maximum number of single-day recoveries with 5,173 recoveries. Maharashtra follows with 1,743 new recoveries. Gujarat recorded another 704 daily recoveries. 81.26% of the new cases are concentrated in 6 States and UTs. Kerala reported the maximum daily new cases numbering 6,036 in the last 24 hours. Maharashtra recorded 2,752 new cases while Karnataka has reported 573 new cases yesterday. Seven States/UTs account for 80.15% of the 131case fatalities reported in the past 24 hours. Maharashtra has reported 45 deaths. Kerala and Delhi follow with 20 and 9 new deaths, respectively.
भारत और चीन के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच LAC पर फिर झड़प की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन दिन पहले सिक्किम के ना कुल में चीनी सैनिकों ने एलएसी की यथास्थिति को बदलने की कोशिश की। उनके कुछ सैनिक भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान भारतीय सैनिकों ने उन्हें रोक लिया। दोनों तरफ के सैनिक भिड़ गए। झड़प में 4 भारतीय और 20 चीनी जवान घायल हुए हैं। हालांकि, अभी स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन स्थिर है। वहीं, सीमा विवाद को लेकर जारी गतिरोध के बीच भारतीय और चीनी सैन्य कमांडरों की 9वें दौर की वार्ता हुई। ये बैठक लगभग ढाई महीने बाद हुई। करीब 15 घंटे तक चली इस बैठक में भी भारत की तरफ से दो टूक कहा गया है कि चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मई से पहले की स्थिति बहाल करे और पीछे हटे। एलएसी पर मई के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों देशों के 50-50 हजार सैनिक पूर्वी लद्दाख में तैनात हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाले 32 विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संचालित किया जाएगा। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार शैक्षणिक, खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्रों में असाधारण क्षमताओं के लिए दिया जाता है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से दिया जाता है। इस बार पुरस्कार पाने वाले बच्चे 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 32 जिलों से हैं। मंत्रालय के मुताबिक, इस साल नवाचार के लिए नौ पुरस्कार दिए गए हैं। कला और संस्कृति के क्षेत्र में सात पुरस्कार दिए गए हैं। वहीं शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पांच पुरस्कार, खेल श्रेणी में सात पुरस्कार, बहादुरी के लिए तीन पुरस्कार और एक बच्चे को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके प्रयासों के लिए पुरस्कार दिए गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विजेताओं की तारीफ करते हुए कहा कि, मुझे आशा है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 न केवल विजेताओं को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि लाखों युवाओं को सपने देखने, उनकी आकांक्षा और उनकी सीमाओं का विस्तार करेगा।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास रविवार को सड़क किनारे जले हुए नोट बिखरे मिले। इनमें 10, 20, 50, 100 और 500 रुपए के नोट शामिल थे। जैसे ही लोगों ने इन्हे देखा तो पूरे इलाके में खबर फ़ैल गई। थोड़ी ही देर में सैंकड़ों लोग रुपए बटोरने वहां पहुँच गए। कई लोग नोट के साथ वीडियो बनाते हुए भी देखे गए। जल्द ही इसकी खबर पुलिस तक भी पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नोट ज़ब्त किए और जांच आरम्भ कर दी। जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास और प्रसिद्ध काली घाट मंदिर के पास रुपये से भरी बोरियां देख लोगों ने उसे खोला। बोरियों में 10, 20, 50, 100 और 500 रुपए के नोट भरे थे। एक-एक नोट के 2-3 टुकड़े कर दिए गए थे। बोरियों के पास कुछ रुपये घाट के किनारे खुले में पड़े थे। उनमें आग लगा दी गई थी। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में सभी रुपये असली प्रतीत हो रहे हैं। प्राथमिक तौर पर लग रहा है कि रुपये यहां लाकर फेंकने वाले ने ही कुछ बोरियों में आग लगा दी होगी, लेकिन इतने रुपये किनके हैं, इसे यहां किसने और क्यों फेंका, इसका पता लगाने के लिए आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। फॉरेंसिक जांच कराने के लिए कुछ नोट के सैंपल भेजे गये हैं।
The Election Commission of India is celebrating the 11th National Voters Day on 25th January 2021. President Ram Nath Kovind will be the Chief Guest at the national function being organized in New Delhi by the Election Commission of India. The event will be held at the Ashok Hotel, New Delhi and the Honourable President shall grace the occasion virtually from Rashtrapati Bhawan. Union Minister for Law and Justice, Communications and Electronics and Information Technology Shri Ravi Shankar Prasad will grace the function as the Guest of Honour. The theme for this year’s NVD, ‘Making Our Voters Empowered, Vigilant, Safe and Informed’, envisages active and participative voters during elections. It also focuses on ECI’s commitment towards conducting elections safely during the COVID-19 pandemic. The National Voters’ Day has been celebrated on January 25 every year since 2011, all across the country to mark the foundation day of the Election Commission of India, i.e. 25th January 1950. The main purpose of the NVD celebration is to encourage, facilitate and maximize enrolment, especially for the new voters. Dedicated to the voters of the country, the day is utilized to spread awareness among voters and for promoting informed participation in the electoral process. New voters are felicitated and handed over their Elector Photo Identity Card (EPIC) in the NVD functions. During the event, the President will confer the National Awards for the year 2020-21 and launch ECI’s Web Radio:‘Hello Voters’. The National Awards for the Best Electoral Practices will be conferred on State and District level officers for their outstanding performance in the conduct of elections in different spheres such as IT initiatives, Security Management, Election Management during COVID-19, Accessible Election and contribution in the field of voter awareness and outreach. National Awards will also be given to important stakeholders like national icons, CSOs and media groups for their valuable contribution towards voters’ awareness. ECI’s Web Radio:‘Hello Voters’: This online digital radio service will stream voter awareness programs. It will be accessible through a link on the Election Commission of India website. The programming style of Radio Hello Voters has been envisaged to match that of popular FM radio services. It will provide information and education on electoral processes through songs, drama, discussions, spots, stories of elections, etc. in Hindi, English and regional languages from all over the country. Union Minister Ravi Shankar Prasad will launch the e-EPIC program and distribute e-EPICs and Elector Photo Identity Cards to five new voters. Prasad will also release three publications of the Election Commission during the event. Copies of these documents will be presented to the Honourable President of India. Details of the publications are given below: Conducting Election During Pandemic- A Photo Journey: This photo book encapsulates the challenging journey of conducting elections amidst a pandemic. The Commission successfully conducted several elections in the country, beginning with the Biennial Election to the Rajya Sabha. This was followed by Legislative Assembly Elections in Bihar, one of the biggest such exercises throughout the world during the pandemic. Bye-Elections were also conducted for 60 constituencies in various states of the country. SVEEP Endeavours: Awareness initiatives during Lok Sabha Election, 2019: This book provides a detailed insight into voter awareness interventions, innovations and initiatives during the 17th General Election, conducted in 2019. It documents the spirit of ‘Desh Ka Mahatyohar’, the biggest festival of democracy celebrated across the nation cutting through the barriers of gender, caste, creed and religion. Chalo Karen Matdaan: It is a comic book that aims at voter education in a fun and thought-provoking way. Targeting young, new and future voters, this comic contains interesting and relatable characters to educate voters at large on electoral processes.
'नायक' फिल्म तो सभी ने देखि होगी। आज उत्तराखंड में भी नायक फिल्म की कहानी को दोहराया जा रहा है। अनिल कपूर के रील लाइफ किरदार को रियल लाइफ में एक लड़की ने उतरा है। नैशनल गर्ल्स चाइल्ड डे पर हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड की एक दिन की सीएम बनाया गया है। खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में बाल विधानसभा सत्र के आयोजन के दौरान सृष्टि को सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद, सृष्टि ने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिए एक आधिकारिक बैठक में भाग लिया। इन योजनाओं में अटल आयुष्मान योजना, स्मार्ट सिटी परियोजना, पर्यटन विभाग की होमस्टे योजना और अन्य विकास परियोजनाएं शामिल हैं। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे। इसके अलावा विधानसभा में बैठक भी की जाएगी। आपको बता दें कि इस दौरान सृष्टि सूबे के सभी विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगी। इसके लिए नामित विभाग के अधिकारी विधानसभा में पांच-पांच मिनट अपनी प्रजेंटेशन देंगे। सृष्टि भी बाल विभाग पर प्रेजेंटेशन देंगी। कौन है सृष्टि गोस्वामी? 19 साल की सृष्टि दौलतपुर की रहने वाली है और वह बीएसएम पीजी कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही है। सृष्टि के पिता एक छोटी सी दुकान से घर परिवार का पेट पालते हैं और वहीं उनकी माता आंगनवाड़ी में काम करती हैं। सृष्टि हमेशा से समाज को बदलने की सोच रखती है और इसके लिए वह लड़कियों को शिक्षा देने का काम भी करती हैं और बाकी लड़कियों को इसके लिए प्रेरित भी करती है। इतना ही नहीं इससे पहले 2018 में भी सृष्टि को उत्तराखंड में बाल सभा के कानून निर्माता के रूप में चुना गया था और साल 2019 में, वह लड़कियों के अंतर्राष्ट्रीय नेतृत्व में भाग लेने के लिए थाईलैंड भी गई थीं। वह दो साल से 'आरंभ' नामक योजना चला रही हैं। इसमें इलाके के गरीब बच्चों खासकर लड़कियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित कर रही हैं।
गणतंत्र दिवस से ठीक पहले राजधानी दिल्ली के खान मार्केट के समीप ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक पीएस तुगलक रोड में रात करीब 1 बजे सूचना मिली कि खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और यहां मौजूद दो युवक, तीन युवती और एक किशोर से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि रविवार को सुबह-सुबह खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास ई-बाइक रेस के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए। पूछताछ करने पर पुलिस को यह पता चला कि दो परिवार अपने बच्चों के साथ इंडिया गेट देखने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने ई-बाइक किराए पर ली थी। उन्होंने ई-बाइक पर दौड़ना शुरू कर दिया और पाकिस्तान सहित विभिन्न देशों के आधार पर एक-दूसरे के नाम का नाम रखा। रेस के दौरान जिस शख्स का नाम पाकिस्तान के नाम पर रखा गया था उसकी हौसलाअफजाई के दौरान जिंदाबाद के नारे लगा दिए, जिसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में और भी पूछताछ की जा रही है, लोगों से जानकारी ली जा रही है।
26 जनवरी पर आतंकी संगठन दिल्ली, अयोध्या और बोधगया में हमला करने की फिराक में हैं। रोहिंग्या घुसपैठियों का एक ग्रुप दिल्ली समेत इन जगहों पर फिदायन हमला कर सकता है। देश के कई उग्रवादी संगठनों ने आतंकियों से हाथ मिला लिया है। इनपुट्स के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं और दिल्ली अलर्ट पर है। ये संगठन किसान आंदोलन की आड़ ले सकते हैं। इस बार आतंकी हमले के गंभीर इनपुट मिले हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय दिल्ली समेत कई राज्य सरकार व उनके पुलिस प्रमुखों के संपर्क में है। दिल्ली पुलिस के आतंक निरोधी दस्ते के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमे आतंकी हमले के गंभीर इनपुट मिले हैं। आतंकी संगठन दिल्ली, अयोध्या और बोधगया समेत कई जगहों पर हमला करा सकते हैं। रोहिंग्या का एक ग्रुप इसके लिए प्रशिक्षण में जा चुका है। इसके अलावा खालिस्तान, उत्तर-पूर्वी राज्यों के उग्रवादी संगठन व जम्मू कश्मीर के कुछ आतंकी संगठन एक हो गए हैं। दिल्ली दंगों में बड़ी भूमिका निभाने वाली एक संस्था द्वारा आतंकी संगठनों का साथ देने के भी इनपुट हैं। इनपुट में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद-370 व 35 हटाने व राम मंदिर बनने के विरोध में आतंकी संगठन टारगेट किलिंग करा सकते हैं। इसके मद्देनजर दिल्ली में हाई अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को किसानों के सभी धरना स्थल, गणतंत्र परेड व भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलर्ट किया गया है।
भारत चीन के बीच लद्दाख में चल रहे तानव के बीच आज दोनों देशों की कमांडर लेवल की बैठक हो रही है। नौंवे राउंड की यह बैठक XIV कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन और दक्षिण शिंजियांग मिलिस्ट्री क्षेत्र के कमांडर मेजर जनरल लियू लिन के बीच हो रही है। दोनों कमांडर्स के बीच की ये बैठक एलएसी के पास चीन की तरफ के हिस्से चुशुल में हो रही है। बैठक का लक्ष्य पूर्वी लद्दाख में नौ महीनों से जारी तनाव का समाधान निकालना है। बैठक में विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि के भी शामिल होने की संभावना है। बता दें, मई 2020 की शुरुआत से ही भारत और चीन के बीच सीमा पर गतिरोध जारी है। इस इलाके में दोनों सेनाओं के बीच भारी तनाव बना हुआ है। इससे पहले हुई आठ बैठकों में कोई ख़ास नतीजा नहीं निकल पाया था। पिछली बार 6 नवंबर को दोनों सेनाओं के अधिकारी बातचीत के लिए चुशुल में मिले थे। करीब ढाई महीने बाद हुई इस बैठक में कोई हल निकलने की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी असम में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद बंगाल पहुंचेंगे। पीएम मोदी के शाम 3 बजे नेशनल लाइब्रेरी पहुंचेंगे। जहां वे आर्टिस्ट कैंप का दौरा करेंगे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर आयोजित इंटरनेशनल सेमिनार को संबोधित करेंगे। बता दें कि नेशनल लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी विक्टोरिया मेमोरियल जाएंगे। जहां उन्हें नेताजी को लेकर आयोजित स्थायी प्रदर्शनी का उद्घाटन करना है। पीएम मोदी नेताजी के पत्रों को संग्रहित कर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन करेंगे, और उनकी स्मृति में सिक्का, डाक टिकट भी जारी करेंगे। इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। विक्टोरिया मेमोरियल में नेताजी की जयंती पर आयोजित पराक्रम दिवस समारोह में पीएम के साथ ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मंच पर मौजूद होंगे।
भजन सम्राट और जगराता में माता के भजन गायिकी के लिए मशहूर नरेंद्र चंचल का निधन हो गया है। सरताज नरेंद्र चंचल ने माता रानी की हजार भेंट गायी है और उन्हें हिन्दू समाज में गायिकी का बहुत बड़ा चेहरा माना जाता है। भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है की प्रसिद्ध भजन गायक पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था। नरेंद्र चंचल ने आज दोपहर करीब 12 बजे दम तोड़ दिया है। बता दें की उन्होंने न सिर्फ शास्त्रीय संगीत में अपना नाम कमाया बल्कि लोक संगीत में भी लोगों का दिल जीता है। नरेंद्र चचंल ने 'चलो बुलावा आया है' जैसे कई प्रसिद्ध गीतों को गाया। नरेंद्र चंचल को फिल्म 'आशा', में गाए माता के भजन 'चलो बुलावा आया है' से पहचान मिली थी जिसने रातों रात उन्हें मशहूर बना दिया था। इसके अलावा उन्होंने कई प्रसिद्ध भजनों के साथ हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस में इस्तीफा देने की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को ममता सरकार में वन मंत्री राजीव बनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। राजीव बनर्जी ने अपने इस्तीफे में लिखा, ‘पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना उनके लिए गर्वदायी रहा है। वह इस मौके के लिए सभी का धन्यवाद देते हैं। बता दें की पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है और उससे पहले लगातार तृणमूल कांग्रेस के नेता पद छोड़ रहे हैं। वहीं शुभेंदु अधिकारी ने पहले ही इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में अपनी कमान संभाल चुके हैं। ऐसा ही कुछ दिन पहले लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक, स्थानीय नेता भी पार्टी का पद छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुके हैं।
जम्मू कश्मीर के पूछ में कई सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन तेजी से बढ़ गया है। वहीं पाकिस्तान सैनिकों की तरफ से एक बार फिर जम्मू कश्मीर में पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अकारण फायरिंग की घटना सामने आई है। पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान निर्मल सिंह शहीद हुए है। सैन्य अधिकारिओं ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान कि सेना ने आज जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया किया है। सैन्य अधिकारिओं ने कहा कि, हमारी सेना ने दुश्मन को कड़ा जवाब दिया है। संघर्ष विराम उललंघन में हवलदार निर्मल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे,और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम हमेशा निर्मल और उसके परिवार के ऋणी रहेंगे, और उनके सर्वोच्च बलिदान को सलाम करेंगे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को दुःख कि घड़ी में शक्ति और शांति कि प्रार्थना की।
कोरोना संकट से जूझ रहे देश में वैक्सीनेशन का काम लगातार चल रहा है वहीं दूसरी और भारत सरकार शुक्रवार से ब्राजील और मोरक्को को टीका भेजे जाने के साथ टीके की कमर्शियल सप्लाई की शुरुआत करने जा रही है। बताया जा रहा है कि ब्राजील और मोरक्को को टीके की बीस-बीस लाख खुराक कमर्शियल सप्लाई के तहत भेजी जाएंगी। इसके अलावा 15 लाख खुराक की खेप म्यांमार को पहुंचा दी जाएंगी। बता दें कि यह वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार की गई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कई देशों ने ने वैक्सीन के लिए संपर्क किया है। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि शुक्रवार से वैक्सीन की कमर्शियल सप्लाई शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि भारत की उत्पादन क्षमता का पूरी मानव जाति के लिए प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने फ्री में वैक्सीन देने के बारे में कहा कि 'सभी देशों से भारत में बनाए जा रहे कोरोना वैक्सीन की मांग की जा रही है। हमने इसकी शुरुआत पड़ोसी देशों से की है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से कमर्शियल सप्लाई शुरू हो जाएगी। इसकी शुरुआत ब्राजील और मोरक्को से की जा रही है, बाद में दक्षिण अफ्रीका और सऊदी अरब को भी वैक्सीन की सप्लाई दी जाएगी।
पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक जंग शुरू हो गई है। बीते दिन केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया और राजनीतिक दलों से मुलाकात की थी। चुनाव की तैयारियों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। जिसमे लिखा है कि बंगाल में मतदान से पंद्रह दिन पहले केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी जाए, साथ ही जो पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं वहां का लाइव वेबकास्ट किया जाए। आपको बता दें कि बंगाल के पिछले कई चुनावों में पोलिंग बूथ को लूटने, लड़ाई होने और हिंसा होने की घटनाएं हो चुकी हैं। यही कारण है कि इस मसले पर बीजेपी की ओर से अभी से ही जोर दिया जा रहा है। बीजेपी इससे पहले भी बंगाल में वक्त से पहले ही आचार संहिता लागू करने की मांग कर चुकी है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में दौरा किया। राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी बॉर्डर इलाकों मे बीएसएफ की मदद से गांव वालों पर वोटिंग का दबाव बना रही है और अपने पक्ष में माहौल खड़ा कर रही है। साथ ही बीजेपी की ओर से बैठक में रोहिंग्या, बांग्लादेशी वोटरों का मुद्दा उठाया गया और कहा गया कि इससे टीएमसी फर्जी वोट अपने पक्ष में बढ़वाना चाहती है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में इसी साल मई से पहले विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले ही टीएमसी और बीजेपी में जुबानी जंग लगातार जारी है।
एक बार फिर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। तमिलनाडु के चेन्नई के पास कट्टूपल्ली बंदरगाह को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आरोप है कि तमाम नियमों को ताक पर रखते हुए मोदी सरकार अपने अमीर कारोबारी दोस्तों को फायदा पहुंचाने में लगी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है की कट्टूपल्ली में बंदरगाह का निर्माण पूरी तरह से गलत है, लेकिन मोदी सरकार यहां फिर भी निर्माण करवाने में जुटी हुई है। यहां तक की अपने दोस्तों को देश को सौंपना लगातार जारी है। आपको बता दें कि राहुल गांधी की ओर से आरोप लगाया गया है कि अडानी ग्रुप इस स्थान पर पोर्ट का निर्माण कर रहा है। जबकि स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया है। उनका मानना है की अगर ऐसा होता है तो समुद्री जीवन, मुछआरों को काफी नुकसान हो सकता है।
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। किसान अपनी मांगों पर डेट हुए है। इसी बीच बीते कल किसोनो-केंद्र के बीच हुई बातचीत ने सर्कार कुछ झुकती हुई नज़र आई। केंद्र ने बुधवार को किसान नेताओं को दो प्रपोजल दिए। पहला - डेढ़ साल तक कृषि कानून लागू नहीं किए जाएंगे और सरकार इसका हलफनामा कोर्ट में देने को तैयार है। दूसरा- MSP पर बातचीत के लिए नई कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी जो राय देगी, उसके बाद MSP और कृषि कानूनों पर फैसला लिया जाएगा। केंद्र की इस पहल पर किसान नेता भी सोचने को मजबूर हो गए हैं। यही वजह है कि किसान नेताओं ने गुरुवार को बैठक कर सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा करने की बात कही है। 22 जनवरी को फिर होने वाली बैठक में किसान नेता केंद्र सरकार के फैसले पर अपना रुख स्पष्ट करेंगे। आज सरकार के प्रस्ताव को लेकर सिंघु बॉर्डर पर दोपहर 12 बजे के करीब किसान नेताओं की बैठक होनी है। इसके बाद शाम पांच बजे किसान नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कृषि कानूनों के मुद्दे पर समाधान के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई कमेटी आज किसान संगठनों के साथ पहली बैठक करेगी। कमेटी ने कहा है कि जो किसान नहीं आएंगे, उनसे खुद मिलने भी जाएंगे। ऑनलाइन सुझाव लेने के लिए पोर्टल बनाया गया है। 15 मार्च तक किसानों के सुझाव लिए जाएंगे।
As on 20th January, 2021, till 7 AM, a total of 6,74,835 beneficiaries have received the COVID-19 vaccination across the country. In the last 24 hours, 2,20,786 people were vaccinated across 3,860 sessions. 11,720 sessions has been conducted so far. State/UT Beneficiaries vaccinated A & N Islands 644 Andhra Pradesh 65,597 Arunachal Pradesh 2,805 Assam 7,585 Bihar 47,395 Chandigarh 469 Chhattisgarh 10,872 Dadra & Nagar Haveli 125 Daman & Diu 94 Delhi 12,902 Goa 426 Gujarat 21,832 Haryana 28,771 Himachal Pradesh 5,049 Jammu & Kashmir 4,414 Jharkhand 8,808 Karnataka 82,975 Kerala 24,007 Ladakh 119 Lakshadweep 369 Madhya Pradesh 18,174 Maharashtra 33,484 Manipur 1111 Meghalaya 1037 Mizoram 1091 Nagaland 2,360 Odisha 60,797 Puducherry 759 Punjab 5,567 Rajasthan 32,379 Sikkim 358 Tamil Nadu 25,908 Telangana 69,405 Tripura 3,734 Uttar Pradesh 22,644 Uttarakhand 6,119 West Bengal 43,559 Miscellaneous 21,091 Total 6,74,835
India accomplished a significant achievement today. The total Active Caseload has fallen below the 2-lakh mark today to 1,97,201. This number translates to just 1.86%of total cases. This is the lowest after 207 days. The total active cases were 1,97,387 on 27th June, 2020. 16,988 cases have recovered and discharged in the last 24 hours. This has led to a net decline of 3327 from the total active caseload. 72% of these active cases are concentrated in just 5 States. 34 States and UTs have less than 10,000 active cases. India’s daily new cases are on a steady decline which has also contributed to the shrinkage in Active Caseload. Globally, India has one of the lowest daily new confirmed COVID19 cases per million population in the last 7 days. The Total Recovered Cases stand at 1.02 cr (10,245,741). The total recovered cases have crossed the Active caseload by one crore a few days ago. The gap presently stands at 10,048,540 today. The Recovery Rate has improved to 96.70% today. This difference is continuously growing as the recoveries outpace the daily new cases. 80.43% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 10 States/UTs. Maharashtra has reported the maximum number of single day recoveries with 4,516 newly recovered cases. 4,296 people recovered in Kerala followed by 807 in Karnataka. 79.2% of the new cases are concentrated in seven States and UTs. Kerala reported the highest daily new cases at 6,186. It is followed by Maharashtra with 2,294 new cases. There is also a steady decline in the number of daily fatalities which stands at 162 today. Six States/UTs account for 71.6%of new deaths. Maharashtra saw the maximum casualties (50). Kerala and West Bengal follow with 26 and 11 daily deaths, respectively.
कृषि बिलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान 26 जनवरी को ट्रेक्टर रैली निकलने वाले हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली थी, जिस पर आज सुनवाई हुई। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया। SC ने कहा, "किसानों की ट्रेक्टर रैली या किसी प्रदर्शन के खिलाफ सरकार की अर्जी पर कोई आदेश जारी नहीं किया जाएगा। इस पर पुलिस को ही फैसला लेने दें।" सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से अर्जी वापस लेने को कहा है। उन्होंने कहा, "इस मामले में आप अथॉरिटी है, आप ही डील कीजिये। यह ऐसा मामला नहीं कि कोर्ट आदेश जारी करे।" कोर्ट कि इस टिपण्णी के बाद सरकार ने अर्जी वापस ले ली है। वहीं, किसान और केंद्र के बीच 10वें दौर की वार्ता के लिए किसान विज्ञानं भवन पहुँच चुके हैं। कयास लग रहे हैं कि सरकार इस बैठक में किसानों से गणतंत्र दिवस पर टैक्टर रैली न करने की अपील कर सकती है। वहीं सरकार फिर से इन कानूनों के प्रवधान को पर किसानों के साथ चर्चा करेगी।
पश्चिम बंगाल में कड़ाके की ठण्ड के बीच घाना कोहरा कोहराम मचा रहा है। घने कोहरे के कारण बंगाल में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रदेश के जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुरी शहर में कोहरे के चलते जीरो विजिबिलिटी के कारण देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों के शव पुलिस ने कब्जे में ले लिए है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बताया जा रहा है कि जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में मंगलवार देर रात एक डंपर यहां के मयनातली के रास्ते कहीं जा रहा था। इसी दौरान लो विजिबिलिटी के चलते इस डंपर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर पलट गया और इसकी चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की सूचना के बाद तत्काल पुलिस और राहत टीमों को मौके पर भेजा गया। अंदेशा जताया जा रहा है कि इस घटना में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की सीमा से सटे अखनूर सेक्टर में सुरक्षा बलों ने LOC पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है। LOC से घुसपैठ कर रहे 5 आतंकियों में से 3 को सेना ने मार गिराया है। इस दौरान सेना के 4 जवान घायल भी हुए हैं। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से यह घुसपैठिये भारत में दाखिल नहीं हो पाए तो वहीं दो घुसपैठिए वापस भागने पर मजबूर हो गए। मंगलवार तड़के 3 बजे के करीब यह घुसपैठ की कोशिश हुई थी। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ को आसान बनाने के लिए एलओसी के अखनूर सेक्टर के खौर क्षेत्र में मंगलवार शाम से भारी गोलाबारी शुरू कर दी। पाकिस्तानी गोलाबारी में सेना के चार जवान घायल हो गए। इस दौरान भारतीय सेना की कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए, साथ ही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। reports के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों के शव एलओसी के पाकिस्तान की तरफ पड़े हैं और इन्हें अब तक पाकिस्तानी सैनिकों ने नहीं उठाया है। यह 2021 में एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा किया गया पहला बड़ा संघर्षविराम उल्लंघन है।
आज का दिन किसान आंदोलन के लिए बेहद मत्वपूर्ण मन जा रहा है। आज आंदोलन को लेकर किसानों व सरकार के बीच दसवें दौर की बैठक होने जा रही है। पहले यह बातचीत मंगलवार को होने वाली थी, लेकिन ये एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई। अब बुधवार दोपहर 2 बजे यह बैठक विज्ञान भवन में होगी। इस बीच सुबह 11 बजे दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच तीसरे दौर की बैठक होगी। ये बैठक सिंघु बॉर्डर से 4 किमी पहले आए होटल में होगी। दिल्ली पुलिस किसानों को इस बात के लिए मना रही है कि वो 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली न निकालें, क्योंकि इससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। हालांकि किसान अब भी ट्रैक्टर रैली के लिए डटे हुए हैं। दिल्ली पुलिस ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख कर चुकी है। इस पर रोक लगाने के लिए आज 11 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
पीएम मोदी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के विकास के लिए बहुत सी योजनाएँ चलाई गई हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के लोगो को बड़ा तोहफा देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास योजना के तहत करीब 6 लाख लाभार्थियों को आर्थिक मदद दी जाएगी। ये मदद कुल 2691 करोड़ रुपये की है। इस दौरान पीएम मोदी कई लाभार्थियों से चर्चा भी करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के ग्रामीण भाई-बहनों के लिए आज का दिन अहम है। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाखों लाभार्थियों के लिए सहायता राशि जारी करूंगा। सभी को घर दिए जाने के लक्ष्य की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के लिए सहायता राशि के डिजिटल ट्रांसफर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वर्ष 2020-21 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के 5.3 लाख लाभार्थियों को आवास निर्माण की पहली किश्त तथा 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किश्त की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी।