साल 2019 के लोकसभा चुनावों में मंडी संसदीय सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा के बड़े भाई त्रिलोक चंद शर्मा को वार्ड सदस्य के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है l सांसद राम स्वरुप शर्मा का वर्चस्व भी उन्हें जीत नहीं दिलवा पाया l हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले और सांसद के गृहक्षेत्र जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत आने वाली नवगठित जलपेहड़ पंचायत के वार्ड-3 से त्रिलोक चंद शर्मा वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए मैदान में उतरे थे , जहां उनको हरनाम सिंह ने पटकनी दे दी है। बता दें कि जिस वार्ड से त्रिलोक चंद शर्मा ने चुनाव लड़ा उसी वार्ड में सांसद राम स्वरूप शर्मा का घर भी है l सांसद खुद इस बार भारी मतों से जीते थे। ऐसे में उनके भाई का वार्ड पंच का चुनाव हार जाना चर्चा का विषय बन गया है, जिसके चलते विपक्ष सांसद राम स्वरुप शर्मा की खूब फिरकी ले रहा है l सभी इस बात को लेकर हैरानी जाहिर कर रहे हैं कि सांसद राम स्वरूप शर्मा खुद अपने घर में अपने बड़े भाई को चुनाव नहीं जीतवा सके l बता दें कि जिला में कल पहले चरण के चुनाव में 190 पंचायतों में चुनाव हुए। इसमें दो लाख से अधिक मतदाताओं के भाग लिया।
हिमाचल में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण आज सुबह शुरू हो गया है। दूसरे चरण में प्रदेश के 5061 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल है। वही, चंबा मेेडिकल काॅलेज में चंबा के एमबीबीएस प्रशिक्षुओं को टीके लगाए गए। पहले दिन के टीकाकरण अभियान में 963 लोग टीकाकरण से वंचित रह गए थे। इसमें से कुछ लोग असहज महसूस कर रहे थे। इन्हे भी आज ही टीका लगाया जाएगा। सभी हेल्थ केयर वर्करस को वैक्सीन देने का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को लगातार दूसरे दिन बड़ा तोहफा दिया। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सूरत मेट्रो रेल परियोजना और अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण के लिए शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद और सूरत मेट्रो परियोजना का शिलान्यास करते हुए कहा कि इन दोनों मेट्रो परियोजना के पूरा होने पर लाखों लोगों को इसका फायदा होगा। ये मेट्रो लाइन आने वाले वक्त की जरूरत के हिसाब के लिए तैयार की जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों के पास मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए सही नीति नहीं है, हमारी सरकार ने देश में मेट्रो के विस्तार के लिए राष्ट्रव्यापी नीति तैयार की है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तरायण की शुरुआत में आज अहमदाबाद और सूरत को बहुत ही अहम उपहार मिल रहा है। रविवार को ही केवडिया के नए रेल मार्ग और नई ट्रेनों की शुरुआत हुई है। अहमदाबाद से भी आधुनिक जन शताब्दी एक्सप्रेस अब केवडिया तक जाएगी। उन्होंने कहा कि आज अहमदाबाद में 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू हो रहा है। ये दिखाता है कि कोरोना के इस काल में भी नए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर देश के प्रयास लगातार बढ़ रहे हैं।
टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने ब्रिस्बेन टेस्ट में बतौर फील्डर एक खास मुकाम हासिल किया है। रोहित ने मैच में कुल 5 कैच पकड़े। गाबा में एक टेस्ट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच के मामले में रोहित अब संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। दूसरी पारी में रोहित ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैमरन ग्रीन का कैच लेकर यह उपलब्धि हासिल की। ब्रिस्बेन में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने पकड़े हैं। रोहित ने दूसरी पारी में 2 कैच पकड़े इससे पहले उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंद पर मार्नस लाबुशेन का कैच लिया था। रोहित ने पहली पारी में भी 3 कैच लिये थे। उन्होंने पहली पारी में टिम पेन, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को पवेलियन की राह दिखाई थी।
देश में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होते ही सियासी बयानबाज़ी का दौर भी शुरू हो गया हैl एक तरफ जहां भारत ने पहले दिन दो लाख से अधिक लोगों को टीका लगाकर रिकॉर्ड बनाया। वहीं, दूसरी तरफ राजनीती में बड़े कद के नेता वेक्सिनेशन पर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने से बाज़ नहीं आ रहे जिसकी झलक राजधानीं दिल्ली में देखने को मिल रही है। दरअसल, टीकाकरण के पहले दिन दिल्ली में लक्ष्य से आधे लोगों को ही वैक्सीन दी जा सकी जिस पर काफी विवाद हो रहा है l हर राज्य में एक दिन में वैक्सीनेशन को लेकर कुछ टारगेट रखे गए हैंl 16 जनवरी को वैक्सीनेशन के पहले दिन दिल्ली में कुल 8100 लोगों को टीका लगना था लेकिन ये लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका। इस बात को मुद्दा बना कर कांग्रेस ने प्रश्न उठाया है कि केंद्र और दिल्ली की तीनों एमसीडी में बीजेपी सत्ता में है, फिर भी इतना कम वैक्सीनेशन क्यों हुआ है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गाँधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर किसानों की पूंजी हड़पने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि अपने सूट-बूट वाले दोस्तों का 8,75,000 करोड़ का कर्ज माफ करने वाली मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ करने में लगी है। किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इससे पहले राहुल गांधी यह तक कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री देश के किसानों की इज्जत नहीं करते और बार-बार बातचीत कर सिर्फ किसानों को थकाना चाहते हैं। राहुल गांधी ने यह दावा किया था कि नरेंद्र मोदी भले ही देश के प्रधानमंत्री हो लेकिन उनका रिमोट कंट्रोल कुछ पूंजीपतियों के हाथ में ही है। राहुल गांधी और प्रियंका कृषि कानूनों के खिलाफ उप राज्यपाल के निवास के निकट आयोजित कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने शुक्रवार को ‘किसान अधिकार दिवस’ मनाया।
गणतंत्र दिवस के लिया सुरक्षा की लेकर दिल्ली में खास इंतज़ाम किये जा रहे है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने कई दिशा निर्देश भी जारी किए है। इस बार बिना टिकट या इनविटेशन कार्ड के गणतंत्र दिवस समारोह में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। बिना परिचय पत्र के टिकट नहीं मिलेगा। दिल्ली बॉर्डर पर भी परिचय पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया है, वही परिचय पत्र दिखाना होगा जो टिकट लेते समय दिखाया था। पुलिस आयुक्त एसीपी सिद्धार्थ जैन ने कहा कि हमारे पास इनपुट है कि खालिस्तानी संगठनों और अल-कायदा सहित कुछ आतंकवादी संगठन 26 जनवरी को किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं। अप्रिय घटना को रोकने के लिए हमने कुछ कदम उठाए हैं। जिसमें पोस्टर लगान शामिल है।
बाइडन 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे और इसी दिन कमला हैरिस शपथ ग्रहण करके देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगी। हैरिस अमेरिका में भारतीय मूल की पहली उपराष्ट्रपति होंगी। वह यह कार्यभार संभालने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी भी होंगी। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने प्रशासन में अहम पदों पर 13 महिलाओं समेत 20 भारतीय-अमेरिकियों को नामित किया है। इन 20 भारतीय-अमेरिकियों में से कम से कम 17 लोग शक्तिशाली व्हाइट हाउस में अहम पद संभालेंगे। बाइडन प्रशासन में व्हाइट हाउस कार्यालय के प्रबंधन एवं बजट के निदेशक के तौर पर टंडन और अमेरिकी सर्जन जनरल के तौर पर डॉ. मूर्ति को नामित किया गया है। वनीता गुप्ता को विधि मंत्रालय की एसोसिएट अटॉर्नी जनरल नामित किया गया है। बाइडन ने शनिवार को विदेश सेवा की पूर्व अधिकारी उजरा जेया को असैन्य सुरक्षा, लोकतंत्र एवं मानवाधिकार के लिए अवर विदेश मंत्री नियुक्त किया।
ब्रिसबेन टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 369 के मुकाबले 336 रन पर आउट हो गई और पहली पारी के आधार पर 33 रन से पिछड़ गई। लेकिन टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में सुंदर और शार्दुल का बड़ा योगदान रहा और इनकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है। टीम इंडिया पहली पारी में 186 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी और ऐसा लग रहा था कि टीम शायद 250 तक भी ना पहुंच पाए क्योंकि सारे स्टार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी हुई और जब टीम का सातवां विकेट गिरा तब स्कोर 309 पर पहुंच गया था। ब्रिस्बेन टेस्ट में 7वें विकेट के लिए ये भारत की तरफ से की गई सबसे बड़ी साझेदारी भी रही। इससे पहले इस मैदान पर टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी सातवें विकेट के लिए साल 1991 में कपिल देव व मनोज प्रभाकर के बीच हुई थी जो 58 रन की थी।
राजधानी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने रफ़्तार पकड़ली है। शिमला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जाने वाले कार्यों में अब तेजी दिखना शुरू हो गई हैं। शहर में नए साल में कई और नए प्रोजेक्टों में काम शुरू होने वाला है। राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित बस अड्डे से, रिज मैदान के साथ लगते पदम् देव काम्प्लेक्स तक प्रस्तावित लिफ्ट व एस्केलेटर लगाने के कार्य को जल्द शुरू कर दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है और आगामी सप्ताह तक इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के एमडी आबिद हुसैन सादिक का कहना है कि इस कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए टेस्टिंग प्रक्रिया सहित अन्य औपचारिकताएं भी पूर्ण कर ली गई हैं।
जिला कांगड़ा के उपमंडल देहरा के तहत धरोहर गांव परागपुर में शुक्रवार देर शाम अज्ञात लोगों ने 75 वर्षीय वृद्ध जानलेवा हमला कर पैसों से भरा हुआ बैग छीन लिया। घायल बुजुर्ग को पहले देहरा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया। पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, बृज मोहन सूद परागपुर बाजार में दुकान करते है और एलआइसी का एजेंट भी है। शुक्रवार देर सायं सात बजे के करीब वह दुकान से घर जा रहा था जब उनके घर से करीब 200 मीटर पहले गली में घात लगाए बैठै दो युवकों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। हमला़वरों ने उनकी गर्दन पर थर्माकॉल कटर से वार किया। जब वह घायल होकर नीचे गिर पड़ा, तो इसी दौरान रुपयों से भरा बैग लेकर शातिर वहां से भाग गए। उधर, घायल बुजुर्ग के शोर मचाने पर लोग इक्कठे हो गए और उन्हें देहरा अस्पताल में ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टांडा रेफर किया गया। यहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के पिता का शनिवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। क्रुणाल पांड्या बड़ौदा के लिए सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में खेल रहे थे। पिता के निधन का समाचार मिलते ही क्रुणाल पांड्या घर के लिए रवाना हो गए। बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने अपने परिवार के साथ इस मुश्किल घड़ी में साथ रहने के लिए टीम का बायो बबल छोड़ दिया। अब क्रुणाल पांड्या सय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में आगे के टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहेंगे। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ शिशिर हट्टंगडी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया, 'हां, क्रुणाल पांड्या ने टीम का बायो बबल छोड़ दिया है। यह उनके और उनके परिवार के लिए बड़े दुख का समय है। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के पिता के निधन पर शोक में है।' बता दें कि हार्दिक और क्रुणाल को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का अहम योगदान रहा। उन्होंने आर्थिक स्थिति खराब रहने के बावजूद पैसे जुटाकर अपने दोनों बेटों को किरण मोरे क्रिकेट अकादमी में भेजा था। खुद हार्दिक भी अपने पिता के योगदान को कई बार स्वीकारते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं।
पूरे देश भर के साथ-साथ हिमाचल में भी आज से कोरोना टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो रहा है। आज प्रदेश के 27 सेंटरों में सुबह दस बजे से इसका आगाज़ हुआ। पहले चरण के पहले दिन 2529 लोगों को कोरोना का टीका लगेगा। इसके लिए सभी 27 सेंटरों में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड पहुंचा दी गई है। इंजेक्शन के बाद 45 मिनट तक व्यक्ति उसी सेंटर में डॉक्टरों की निगरानी में रहना होगा। वैक्सीनेशन का पहला चरण 10 दिनों तक चलेगा। इसके बाद सेंटरों की संख्या बढ़ाकर 46 कर दी जाएगी। उधर, प्रदेश सरकार ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला और डॉ. राजेंद्र प्रसाद टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल कांगड़ा को वेब टेक्नोलॉजी सेंटर बनाया है। इन सेंटरों में कोरोना वैक्सीनेशन का सीधा प्रसारण होगा। केंद्रीय मंत्रालय भी इसकी मानीटरिंग करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोरोना वॉरियर्स से बात करेंगे। बता दें, प्रदेश में यह अभियान 2 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान प्रदेश में 41 हजार लोगों को पहले टीका लगेगा। इनमें डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, नर्सें, सफाई कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स शामिल हैं। एक टीका लगने के बाद दूसरा टीका 28 दिन बाद लगेगा। वैक्सीन का टीका लगने के बाद 42 दिन तक उक्त व्यक्ति को परहेज करना पड़ेगा। जिस भी व्यक्ति को वैक्सीन लगेगी उसको भीड़ वाले इलाके में जाने से बचना होगा, मास्क पहनना होगा, किसी प्रकार के संक्रमण की चपेट में आने से बचना होगा। करीब 5 हजार स्वास्थ्य कर्मी इस टीकाकारण को पूरा करवाएंगे।
हिमाचल प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाएं स्कूलों में ही करवाई जाएंगी। कोरोना के दौर में स्कूल नहीं खुलने की स्थिति को देखते हुए पहले ये परीक्षाएं ऑनलाइन ही करवाई जानी थी । अब 15 फरवरी से पूरे प्रदेश में बोर्ड कक्षाओं के लिए स्कूल नियमित तौर पर खुलने से हिमाचल प्रदेश में प्री बोर्ड परीक्षाएं स्कूलों में ही करवाए जाने का निर्णय लिआ गया है । बता दें छह जनवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ हुए ऑनलाइन संवाद के दौरान विद्यार्थियों ने स्कूलों को जल्द खोलने की मांग की थी। इसी कड़ी में शुक्रवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूलों को खोलने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि दसवीं-बारहवीं की बोर्ड कक्षाओं के अलावा पांचवीं, आठवीं, नौवीं और जमा एक कक्षा को भी 15 फरवरी से खोला जाए। बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं मई में प्रस्तावित हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डेटशीट भी जारी कर दी है। ऐसे में अब 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं भी स्कूलों में ही होगी ।
शिमला।हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मंत्रिमण्डल ने निर्णय लिया कि ग्रीष्मकाल में बंद होने वाले सरकारी स्कूलों के सभी अध्यापक इस माह की 27 तारीख से स्कूलों में उपस्थित होंगे। ग्रीष्मकाल में बंद होने वाले 5वीं व 8वीं से 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को निर्धारित मानक संचालन प्रक्रियाओं की सख्ती से अनुपालना कर एक फरवरी, 2021 से नियमित कक्षाएं लगाने की अनुमति होगी। इन स्कूलों के प्रबन्धन को स्कूल परिसरों में फेस मास्क, परस्पर दूरी और सेनेटाइजर का उपयोग सख्ती से सुनिश्चित करना होगा। इसी तरह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और बहुतकनीकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय इस वर्ष एक फरवरी, 2021 से खोले जाएंगे। मंत्रिमण्डल ने निर्णय लिया कि शीतकालीन बंद होने वाले स्कूलों में 5वीं और 8वीं से 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को शीतकालीन छुट्टियां समाप्त होने के बाद 15 फरवरी, 2021 से नियमित कक्षाओं में आने की अनुमति होगी। हर घर पाठशाला के तहत शिक्षा के लिए आॅनलाइन प्रणाली जारी रहेगी। राज्य में निजी स्कूल भी यही प्रणाली अपना सकते हैं। शीतकालीन छुट्टियों के उपरांत सभी सरकारी महाविद्यालय 8 फरवरी, 2021 से नियमित कक्षाओं के लिए खोले जाएंगे, उन्हें मानक संचालन प्रक्रियाओं की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत राज्य सरकार ने आइजीएमसी शिमला, सीएच नालागढ़, राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा तथा चिकित्सा महाविद्यालय नेरचैक में चार मेक शिफ्ट अस्पतालों का निर्माण किया है। अब कोविड-19 के मामलों में कमी आने पर मंत्रिमंडल ने इन मेक शिफ्ट अस्पतालों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने का निर्णय लिया। आईजीएमसी में मेक शिफ्ट अस्पताल को मेडिसिन इंटेन्सिव केयर यूनिट, राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में मेक शिफ्ट अस्पताल को संक्रामक रोग वार्ड, सीएच नालागढ़ में मेक शिफ्ट अस्पताल को ट्रामा केयर सेंटर तथा एसएलबीएसजीएमसी मंडी, नेरचैक में मेक शिफ्ट अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी वार्ड के रूप में उपयोग किया जाएगा। मंत्रिमण्डल ने क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला तथा दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला को नाॅन कोविड अस्पताल अधिसूचित करने का भी निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने जिला शिमला की तहसील चैपाल के कमांदल, कुमारला, गीतारटा और आरा गांवों में 599.1935 हेक्टेयर क्षेत्र पर सीमेंट प्लांट के लिए चूना और खनन खनिज की निकासी के लिए मै. आर.सी.सी.पी.एल. प्राइवेट लिमिटेड नवी मुम्बई के पक्ष में पट्टे में देने पर तीन वर्ष के लिए लैटर आॅफ इन्टेंट जारी करने को मंजूरी प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने पं. जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चम्बा परिसर के शीघ्र निर्माण के लिए निर्माण स्थल में से 28 पुराने सरकारी ढांचों को गिराने की अनुमति प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने प्रदेश के पुलिस थानों को अधिक महिला मित्र और सुलभ बनाने के लिए जिला पुलिस कार्यालयों और पुलिस थानों में महिला हेल्प-डैस्क स्थापित करने का निर्णय लिया। बैठक में पुलिस विभाग में महिला हेल्प-डैस्क को सुदृढ़ बनाने के लिए 136 स्कूटी अथवा स्कूटर खरीदने के अलावा 272 हैलमेट और 136 डैस्क टाॅप कम्प्यूटर खरीदने की मंजूरी प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने प्रदेश के छः जिलों शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, सिरमौर, सोलन और चम्बा के एंटी हयूमन टैªफिकिंग यूनिट को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक मशीनरी और उपकरण प्रदान करने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में बिलासपुर जिला के झण्डूता और कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर में नए नागरिक न्यायालयों के लिए विभिन्न श्रेणियों के छः पदों को सृजित कर इन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की। वन विभाग ने मंत्रिमण्डल के समक्ष मार्च, 2021 तक के लक्ष्यों और वर्ष 2021 और 2022 तक के लक्ष्यों के बारे में प्रस्तुति दी। मंत्रिमण्डल ने लगाए गए पेड़ों की संख्या के बजाय पेड़ों की उत्तरजीविता पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया। राजस्व विभाग ने भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर प्रस्तुति दी।
16 जनवरी से देश भर में कोविड टीकाकरण का महाअभियान शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर सरकार व प्रशासन की तैयारियां पूरी है। देश की विभिन्न जगहों में कोविड वैक्सीन की डिलीवरी लगभग पूरी हो गई है। इसके साथ शुक्रवार सुबह हिमाचल के विभिन्न जिलों में भी कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' की डिलीवरी हुई। गुरुवार को राष्ट्रीय टीकाकरण वाहन में 8 डिब्बों में 93 हजार वैक्सीन की डोज परिमहल लाई गई। इसके बाद रात 8 बजे वैक्सीन के डिब्बों में डिस्पैच नंबर लगाकर अन्य सेंटरों के लिए भेज दिया गया। 16 जनवरी को प्रदेश के 27 केंद्रों में ये वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले चरण में यह अभियान 10 दिनों तक चलाया जाएगा। इस दौरान प्रदेश में 41 हजार लोगों को पहले टीका लगेगा। इनमें डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, नर्सें, सफाई कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स शामिल हैं। एक टीका लगने के बाद दूसरा टीका 28 दिन बाद लगेगा। वैक्सीन का टीका लगने के बाद 42 दिन तक उक्त व्यक्ति को परहेज करना पड़ेगा। जिस भी व्यक्ति को वैक्सीन लगेगी उसको भीड़ वाले इलाके में जाने से बचना होगा, मास्क पहनना होगा, किसी प्रकार के संक्रमण की चपेट में आने से बचना होगा। करीब 5 हजार स्वास्थ्य कर्मी इस टीकाकारण को पूरा करवाएंगे। इन जिलों में हुई वैक्सीन की डिलीवरी शिमला जिला में सबसे पहले 11050 कोरोना वररियरों को टिका लगाया जाएगा। इसके लिए आईजीएमसी, केएनएच, रिपन, ठियोग और रामपुर अस्पतालों में वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं। IGMC में करीब 2200 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगा। वहीं, सोलन जिला में 4300 कोरोना वैक्सीन पहुंची हैं। पहला टीका एमएमयू के एक प्रशिक्षु और सोलन अस्पताल में रेडियोग्राफर को लगेगा। कुल्लू जिला अस्पताल में देर रात करीब ढाई बजे 2800 वैक्सीन पहुंचीं। इनमें से 200 डोज जिला अस्पताल केलांग के लिए अटल टनल रोहतांग होकर भेजी गई हैं जबकि 2600 डोज को कुल्लू में लगाया जाएगा। सिरमौर के नाहन में कोरोना वैक्सीन के 3400 डोज पहुंचे हैं। उधर, मेडिकल कॉलेज चंबा में 3800 वैक्सीन पहुंची हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन विभिन्न केंद्रों के लिए रवाना कर दी है। ऊना जिले में 3300 डोज पहुंची हैं। बिलासपुर में कोरोना वैक्सीन की 2300 डोज पहुंची हैं। कांगड़ा जिले में 8600 वैक्सीन पहुंची हैं।
चंबा। तीसा उपमंडल के सिरी संपर्क मार्ग पर गत रात्रि एक कार के गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला के तीसा के बैरागढ़ में एक कार देर रात गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में जेबीटी अध्यापक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में कुल 6 लोग सवार थे। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाया गया है।
वीरवार देर रात छैला-कैन्ची से सैन्ज सड़क पर एक कार हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ठियोग भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की छैला-कैन्ची से सैन्ज की तरफ जा रही एक गाड़ी सड़क से नाले में जा गिरी जिससे दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवकों के नाम प्रांज्य (24) नेरुवा व मनोज (23) फागु बताए जा रहे है।
हिमाचल प्रदेश में 27 जनवरी से स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है। इस पर आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होनी वाली कैबिनेट बैठक में फैसला लिया जाएग। बैठक में शिक्षा विभाग इससे संबंधी प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के सामने रखेगा। प्रस्ताव के तहत प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा की नियमित पढ़ाई शुरू करने की योजना है। बैठक में गैर बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं पर भी फैसला होने के आसार हैं। शीतकालीन स्कूलों को फरवरी के पहले सप्ताह में मौसम देख कर खोले जाने की संभावना जताई जा रही है। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद स्कूलों में सैनिटाइजेशन प्रक्रिया होगी। 27 जनवरी से स्कूलों को नियमित पढ़ाई के लिए खोला जा सकता है।
आज पूरे प्रदेश में लोहड़ी व मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया। जिला मंडी में पड़ने वाले प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटक स्थल तत्तापानी में भी इस पर्व की धूम देखी गई। हालांकि, कोरोना के चलते प्रशासन की ओर से लोहड़ी व मकर संक्रांति मेले की अनुमति नहीं दी गई, पर यहां काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान व तुलादान करवाने पहुंचे। भले ही पिछले वर्ष के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या कम रही, पर स्नान करने आए लोगों की धार्मिक आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। उधर, पिछले वर्ष के मुकाबले शिमला-करसोग मार्ग पर तत्तापानी में कुछ ही दुकानें सजी दिखीं। गर्म पानी के चश्मों के समीप भी दुकानें कम ही सजाई गई हैं। बता दें, लोहड़ी और मकर सक्रांति पर्व का मेला पूरे महीने चलता है जिसमें देश सहित प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में मेले के दौरान लाखों का कारोबार होता है, लेकिन इस बार मेला न लगने से कारोबारियों को निराशा ही हाथ लगी है। वहीं, तत्तापानी में बीते वर्ष मकर संक्रांति के पर 1995 किलोग्राम खिचड़ी पकाने का विश्व रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हुआ था। सवा सात फीट चौड़े, चार फीट ऊंचे बर्तन में 25 शेफ की मदद से पांच घंटे में इस खिचड़ी को तैयार किया गया। विशाल पतीले का वजन क्रेन की मदद से उठाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि की मौजूदगी में किया गया था और विश्व रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट सीएम जयराम ठाकुर को सौंपा गया था।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सेवा पोर्टल का विस्तार कर उपभोक्ताओं को इसमें और सुविधाएं दी है। अब सेवा पोर्टल पर विभिन्न विभागों के 47 ऑनलाइन कार्य हो जाएंगे। व्यापारिक कार्यक्रमों एवं व्यापारिक सुधारों और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार के सूचना विभाग ने ये नई सेवाएं ऑनलाइन सेवा पोर्टल पर आरंभ करवा दी हैं। नई सेवाओं में सिनेमा के लिए लाइसेंस या फिल्म बनाने के लिए लाइसेंस, पेट्रोलियम पदार्थों को संग्रहित करने, बेचने, इनका ट्रांसपोर्ट करने का एनओसी, विस्फोटक पदार्थ उत्पादित करने, बेचने व रखने का एनओसी, पटाखे बेचने का एनओसी, गैर वन भूमि के सर्टिफिकेट बनाने, राजस्व कोर्ट में विभिन्न विवादों को फाइल करना, नए पानी कनेक्शन लेने, सीवरेज कनेक्शन, व्यापार लाइसेंस बनाने, मापतौल यंत्रों के लिए आवेदन व पर्यटन संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सरकार के सेवा पोर्टल पर लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले सेवा पोर्टल पर राजस्व विभाग से संबंधित 18 तरह की सेवाएं, जबकि अन्य विभागों सहित 36 तरह की सेवाएं मिलती थीं। सरकार ने 11 और नई सेवाओं को ई-डिस्ट्रिक्ट पर उपलब्ध करवाकर लोगों को राहत दी है। इन सेवाओं को लोकमित्र केंद्रों व स्वयं ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िला में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कुल्लू में नशे की तस्करी करने वालों से 111 किलो चरस बरामद की है। हिमाचल में अबतक ये चरस की सबसे बड़ी खेप है। 7 महीने पहले भी पुलिस ने 42 किलो चरस के साथ तस्करों पर काबू किया था। जनवरी के महीने में अब तक पुलिस 33 किलो चरस पकड़ चुकी है। हिमाचल पुलिस की प्रवक्ता मोनिका ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि पुलिस ने कुल्लू से जो चरस बरामद की है उसकी कीमत करोड़ों में है। हिमाचल के इतिहास में ये सबसे बड़ी चरस बरामदगी है। उन्होंने कहा कि ओप्रेशन अभी भी जारी है पूरी जानकारी जल्द ही सांझा की जाएगी।
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 15 जनवरी को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में विधानसभा के बजट सत्र से सम्बंधित निर्णय लिया जा सकता है। हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले स्वर्ण जयंती समारोह को लेकर भी चर्चा हो सकती है। मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में 16 जनवरी से शुरू होने जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर भी चर्चा होगी। इसके अलावा सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए लगी 50 लोगों की शर्त को लेकर भी समीक्षा की जा सकती है। प्रदेश में स्कूलों सहित अन्य शिक्षण संस्थान खोलने और बोर्ड की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। यह बैठक साढे दस प्रदेश सचिवालय में शुरू होगी।
पंचायती चुनाव में तैयार कि गई सूचियों में अब एक और चौका देने वाला मामला सामने आया है। धर्मशाला की रक्कड़ पंचायत में रहने वाले पूर्व मंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा का नाम भी मतदाता सूची से गायब हो गया है। ऐसे में विपक्ष को एक बड़ा सियासी मुद्दा मिल गया है। कांग्रेस नेता ने सरकार पर पंचायती चुनाव को हाईजैक करने का बड़ा आरोप लगया है। सुधीर शर्मा ने कहा की हिमाचल प्रदेश में हो रहे पंचायती राज चुनाव में मतदाता सूचियों में भारी धांधली देखने को मिली है। प्रदेश चुनाव आयोग और राष्ट्रीय चुनाव आयोग की सूचियों में भारी अंतर है। लगभग हर पंचायत से सैंकड़ो मतदाता सूची से गायब है। पूर्व मंत्री का कहना है कि यह एक सोची समझी साजिश है। उन्होंने कहा कि हैरानी कि बात ये है कि उन्हीं लोगों के नाम सूची से गयाब है जिनके वोटर कार्ड बने हुए है और जिन्होंने पिछले साल नगर निगम और पंचायती चुनाव में वोट किया था। सुधीर शर्मा का कहना है कि उन्होंने अब निर्णय लिया है कि वह उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर प्रदेश चुनाव आयोग से सवाल उठाएंगे कि विधानसभा चुनावों की मतदाता सूची पिछले पंचायती राज चुनावों की मतदाता सूची और अबकी बार जो पंचायतीराज के चुनाव हो रहे हैं, उस सूची में इतना बड़ा अंतर क्यों है। प्रदेश के हजारों मतदाता मतदान करने से क्यों वंचित कर दिए गए और अगर इसी प्रकार छल कपट से प्रदेश सरकार पंचायती राज चुनावों को हाईजैक करना चाहती है, तो चुनाव करवाने का औचित्य क्या है। इतने बड़े स्तर की धांधली और वह भी पंचायत चुनावों में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हिमाचल के पौंग बांध में बर्ड फ्लू के कारण हज़ारों प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद अब राहत भरी खबर आई है। पौंग बांध के पानी में बर्ड फ्लू का संक्रमण नही फैला है। बता दें, विभाग द्वारा पानी के 4 सैंपल लेकर से जल शक्ति विभाग धर्मशाला भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है। लैब में 16 पैमानों पर परीक्षण किया गया और पानी के सभी तत्वों की मात्रा मानक सीमा में आंकी गई। अब रिपोर्ट्स नेगेटिव आने के बाद स्पष्ट हो गया है कि यहां मछलियों में किसी तरह के संक्रमण फैलने का डर नहीं है। पानी की रिपोर्ट सामान्य आने के बाद अब सारी आशंकाएं खत्म हो गई हैं। हालांकि, जिला प्रशासन के अगले फैसले तक कांगड़ा जिला के देहरा, जवाली, इंदौरा और फतेहपुर उपमंडल में मीट-अंडों के साथ मछली की बिक्री पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों में अगले सप्ताह से ऑनलाइन यूनिट टेस्ट शुरू होने की संभावना है। 6 जनवरी को विद्यार्थियों के साथ हुई मुख्यमंत्री की बैठक के बाद शिक्षा विभाग यूनिट टेस्ट के लिए योजना बनाने में जुट गया है। सप्ताह भर ऑनलाइन माध्यम से करवाई गई पढ़ाई के आधार पर टेस्ट लेने को लेकर योजना तैयार की जा रही है। व्हाट्सएप से पढ़ाई के लिए शिक्षण सामग्री तैयार करने वाले शिक्षकों के समूह से इस बाबत विस्तृत योजना उच्च शिक्षा निदेशालय ने मांगी है। मुख्यमंत्री के साथ हुई संवाद के दौरान अधिकांश विद्यार्थियों ने सप्ताह भर हुई पढ़ाई का टेस्ट लेने की मांग की थी। विद्यार्थियों ने कहा था कि साप्ताहिक क्विज लेकर हालांकि यह प्रक्रिया चल रही है लेकिन अगर यूनिट टेस्ट होना शुरू हो जाएं तो विद्यार्थियों को इससे लाभ होगा। बीते दिनों शिक्षा सचिव की ओर से उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक और समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक को इस संदर्भ में लिखित में भी अवगत करवा दिया है। सरकार के निर्देशानुसार शिक्षा निदेशालय ने यूनिट टेस्ट लेने के लिए योजना बनाना शुरू कर दिया है। संभावित है कि इस सप्ताह के अंत तक टेस्ट लेने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।
Women will be inducted as pilots in the Army Aviation Corps from next year, Indian Army Chief General Manoj Mukund Naravane said on Tuesday. Till now, women are only part of ground duties in the Army Aviation Corps. Women pilots would be flying helicopters to forward locations and be part of operations at the borders, the Army Chief said, adding that the proposal has been cleared. The Indian Air Force has 10 women fighter pilots. In the Indian Navy, women pilots are flying the Dornier aircraft and as observers on board helicopters and the P8I surveillance aircraft. Other than the 10 fighter pilots, the IAF has 111 women pilots who fly transport planes and choppers. During his annual press conference in New Delhi, General Naravane said: "Last month, I had initiated a proposal that women officers can be recruited to Army Aviation. The next course which will begin in July this year, will induct women for training purposes in flying branch and after one year they will be able to join in operational duties." The Indian Army raised the Army Aviation Corps on November 1, 1986 and it comprises helicopters that fly in conflict and peace zones. The Aviation Corps is critical for the Indian Army as it is pressed into action for the evacuation of injured troops during operations or health emergencies in high altitude areas.
हिमाचल प्रदेश में अब प्री बोर्ड परीक्षाएं स्कूल में ही ली जाएंगी। फरवरी में होने वाली दसवीं और बारहवीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाओं के ऑनलाइन होने की संभावना बहुत कम हो गई है। शिक्षा विभाग जनवरी के अंतिम सप्ताह में स्कूल खोलने की तैयारी में जुटा है। अब ऐसे में फरवरी के अंत तक प्री बोर्ड परीक्षाएं लेने का शेड्यूल बनाना भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि, नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाओं को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। फरवरी में कोरोना संक्रमण के मामले देखने के बाद ही पांचवीं, आठवीं, नवीं और दसवीं कक्षा की परीक्षाएं लेने का फैसला होगा। पहली से चौथी और छठी-सातवीं कक्षा की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन इसको लेकर भी आने वाले दिनों में स्थिति स्पष्ट होगी। 15 जनवरी को प्रस्तावित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बोर्ड कक्षाओं के लिए स्कूल 27 जनवरी से खुलने का प्रस्ताव जा रहा है। सरकार की मंजूरी मिल गई तो 27 जनवरी से हिमाचल के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में दसवीं और बारहवीं कक्षा की नियमित पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। शीतकालीन स्कूलों को खोलने का फैसला मौसम को देखकर लिया जाएगा। फरवरी में इन दोनो कक्षाओं की प्री बोर्ड परीक्षाएं होनी है।
IND v/s Aus के चौथे टेस्ट से पहले इंडियन टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट के कारण ब्रिस्बेन टेस्ट से बहार हो गए हैं। टीम इंडिया पहले से ही अपने चोटिल खिलाड़ियों को लेकर परेशान है और अब इस कड़ी में जसप्रीत बुमराह का भी नाम जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह को मांसपेशियों में खिंचाव आया था जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। बुमराह की रिपोर्ट के अनुसार स्कैन रिपोर्ट में स्ट्रेन नजर आ रहा है टीम मैनेंजमेंट चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को शामिल कर कोई खतरा नहीं मोल लेना चाहता। भारत ऑस्ट्रेलिया की सीरीज अभी एक एक से बराबर है जबकि इसके बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है। इसी को देखते हुए बुमराह चौथे टेस्ट से बाहर किया है। हालांकि टींम इंडिया की लिस्ट इस वक्त चोट की काफी लंबी है।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन जिला की सभी 240 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान 17, 19 तथा 21 जनवरी, 2021 को तीन चरणों में आयोजित होगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। केसी चमन ने कहा कि जिला के सभी विकास खण्डों में जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान तथा वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी चरणों में चुनाव के दौरान कोविड-19 महामारी से सम्बन्धित मानक परिचालन प्रक्रिया का पूर्ण पालन सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी चरणों में सम्बन्धित जिला परिषद, पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायत के प्रधान, उप प्रधान एवं वार्ड सदस्यों के लिए मतदान होगा। नालागढ़ विकास खण्ड जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नालागढ़ विकास खण्ड की सभी 77 ग्राम पंचायतों के लिए तिथि वार मतदान की सारिणी निश्चित कर दी गई है। केसी चमन ने कहा कि नालागढ़ विकास खण्ड में 17 जनवरी, 2021 को ग्राम पंचायत बारियां, बवासनी, बघेरी, भटोलीकलां, धरमाणा, दिग्गल, गागुवाल, घड़याच, जुखाड़ी, करसौली, खेड़ा, कश्मीरपुर, लेही, मनलोग कलां, मलौण, मंझोली, मटूली, नवाग्राम, पोले दा खाला, रेडू उपरला, राजपुरा, रिया, रामशहर, सौर, सरौर तथा थाना में मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने कहा कि नालागढ़ विकास खण्ड में 19 जनवरी, 2021 को ग्राम पंचायत बहेड़ी, भाटियां, बगलैहड़, चीलड़, छियाछी, ढांग निहली, ढैला, डोली, घोलोवाल, हरिपुर संडोली, जगतपुर, जगनी, कोईड़ी, क्यार कनैता, लग, लूनस, मलपुर, मस्तानपुरा, नंड, नंदपुर, पंजैहरा, प्लासीकलां, रडियाली, रतवाड़ी, साई तथा सुनेड़ में मतदान होगा। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी, 2021 को नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बधोखरी, बाह, बायला, भोगपुर, बैरछा, बरूणा, भियुंखरी, चमदार, चड़ोग, दभोटा, गोल जमाला, गुल्लरवाला, जयनगर, जोघों, खिल्लियां, किरपालपुर, किशनपुरा, कुण्डलू, कोहू, लोधी माजरा, माजरा, मलैहणी, मानपुरा, मितियां तथा सौड़ी में मतदान होगा। कण्डाघाट विकास खण्ड केसी चमन ने कहा कि कण्डाघाट विकास खण्ड में जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान तथा वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी चरणों में चुनाव के दौरान कोविड-19 महामारी से सम्बन्धित मानक परिचालन प्रक्रिया का पूर्ण पालन सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी चरणांे में सम्बन्धित जिला परिषद, पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायत के प्रधान, उप प्रधान एवं वार्ड सदस्यों के लिए मतदान होगा। केसी चमन ने कहा कि 17 जनवरी, 2021 को कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कनैर, कोट, बाशा, रहेड़, सिरीनगर, झाझा, नगाली, छावशा तथा सतड़ोल में मतदान होगा। उन्होंने कहा कि 19 जनवरी, 2021 को कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत जधाणा, बीशा, हिन्नर, ममलीग, पौधना, मही, चायल, वाकना तथा सकोड़ी में मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने कहा कि 21 जनवरी, 2021 को कण्डाघाट विकास खण्ड कि ग्राम पंचायत काहला, सायरी, सैंज, क्वारग, तुंदल, बांजणी, देलगी तथा दंघील में मतदान होगा। धर्मपुर विकास खण्ड केसी चमन ने कहा कि धर्मपुर विकास खण्ड में जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान तथा वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी चरणों में चुनाव के दौरान कोविड-19 महामारी से सम्बन्धित मानक परिचालन प्रक्रिया का पूर्ण पालन सुनिश्चित बनाया जाएगा। केसी चमन ने कहा कि 17 जनवरी, 2021 को विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत बनासर, नारायणी, बुघार कनैता, बरोटीवाला, कोट, जाडला, पट्टानाली, नालका, मंधाला, सूरजपुर, डकरयाणा, गोयला, गुल्हाड़ी, कोटबेजा तथा गांगुड़ी में मतदान होगा। उन्होंने कहा कि 19 जनवरी, 2021 को विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत टकसाल, प्राथा, रौड़ी, मंडेसर, केंडोल, बढलग, कालूझंडा, घड़सी, हुड़ंग, बाड़ियां, सनवारा, नाहरी, चम्मों, जगजीतनगर तथा जाबली में मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने कहा कि 21 जनवरी 2021 को विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत जंगेशु, कोटला, कृष्णगढ़, भावगुड़ी, धर्मपुर, आंजीमातला, चामियां, चण्डी, गनोल, कसौली गढ़खल, गढ़खल सनावर, दाड़वां, कोटी नाम्ब तथा मेहलों में मतदान होगा। सोलन विकास खण्ड केसी चमन ने कहा कि सोलन विकास खण्ड में जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान तथा वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी चरणों में चुनाव के दौरान कोविड-19 महामारी से सम्बन्धित मानक परिचालन प्रक्रिया का पूर्ण पालन सुनिश्चित बनाया जाएगा। केसी चमन ने कहा कि 17 जनवरी, 2021 को विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत जौणाजी, सलोगड़ा, सपरून, बड़ोग, बोहली, भोजनगर, डांगरी, तोप की बेड़, जाडली, कक्कड़हट्टी, जाबल जमरोट, ओच्छघाट तथा नौणी मझगांव में मतदान होगा। उन्होंने कहा कि 19 जनवरी, 2021 को सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मशीवर, देवठी, सन्होल, आंजी, अन्हेच, नेरीकलां, पड़ग, शड़याणा, बसाल, पट्टा बरावरी, भारती, चेवा तथा शमरोड़ में मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने कहा कि 21 जनवरी, 2021 को सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सेरी, सेर बनेड़ा, धरोट, हरिपुर, चामत भड़ेच, कोठों, शामती, कोरों कैंथड़ी, काबाकलां, रणों तथा सुल्तानपुर में मतदान होगा। कुनिहार विकास खण्ड केसी चमन ने कहा कि कुनिहार विकास खण्ड में जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान तथा वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी चरणों में चुनाव के दौरान कोविड-19 महामारी से सम्बन्धित मानक परिचालन प्रक्रिया का पूर्ण पालन सुनिश्चित बनाया जाएगा। केसी चमन ने कहा कि 17 जनवरी, 2021 को विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत खनलग, दानोघाट, समोग, भूमति, कुंहर, बागा (करोग), दाड़ला, क्यारड़, पलानियां, साई, बसंतपुर, चम्यावल, धुुंधन, ग्याणा, हनुमान बड़ोग, मान, सारमा, सरयांज तथा सेवड़ा चण्डी में मतदान होगा। उन्हांेने कहा कि 19 जनवरी, 2021 को कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पलोग, नवगांव, सन्याड़ी मोड़, सूरजपुर, घणागुघाट, हाटकोट, कोठी, मांगल, रौड़ी, दसेरन, बलेरा, बनोह खरड़हट्टी, बातल, कोटली, जघून, मांगू, पट्टा, चंईयाधार तथा शहरोल में मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने कहा कि 21 जनवरी, 2021 को कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कशलोग, कोटलू, चाखड़, संघोई, दांवटी, रोहांज जलाणा, कुनिहार, बखालग, पारनु, डूमैहर, बरायली, बड़ोग, बेरल, दधोगी, देवरा, मटेरनी, सानण तथा सरली में मतदान होगा।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने कुछ देर पहले ही बेटी को जन्म दिया है। अनुष्का और विराट की बेटी का जन्म मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्प्ताल में आज दोपहर को हुआ। विराट कोहली ने ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए बेहद भावुक शब्दों में लोगों की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ''हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी है। अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी।'' विराट के इस पोस्ट के बाद उनके और अनुष्का के फैंस में ख़ुशी की लहर दौड़ गए है। बेटी के जन्म के बाद विराट और अनुष्का को बधाईयां मिलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
शिमला। छराबड़ा में बीते 6 जनवरी के रात बर्फ में फंसे पर्यटको को बचाने गई क्यूआरटी टीम की गाड़ी गिरने मामले में एक गंभीर रूप से घायल पुलिस जवान कि मौत हो गई है। गाड़ी के स्किट हो कर सड़क से नीचे गिरने में पुलिस के 6 जवान घायल हो गए थे जिसमे विरेन्द्र को गम्भीर चोट आई थी। वीरेंद्र को आईजीएसमी में दाखिल करवाया गया था लेकिन वीरेंद्र सोमवार सुबह जिंदगी की जंग हार गया और उसकी मौत हो गई । गोरतलब है कि 6 जनवरी रात को कुफरी छराबड़ा में पर्यटको को सुरक्षा प्रदान करने गई पुलिस की गाड़ी के स्किट हो कर सड़क से नीचे गिर गई थी जिसमे 6 पुलिस जवान घायल हो गए थे। इस दुर्घटना में वीरेन्द्र को गंभीर चोट आई थी।
प्रदेश में 27 जनवरी से 10वीं व् 12वीं कक्षाओं के स्कूल खुल सकते हैं। प्रदेश में स्कूल खोलने की शुरुआत ग्रीषमकालीन पाठशालाओं से की जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रस्ताव बनाकर राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजने की तैयारी कर ली है। शीतकालीन जिलों के स्कूलों को फरवरी के पहले सप्ताह में मौसम की स्थिति को देखकर खोलने का फैसला लिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने पड़ोसी राज्यों की एसओपी को स्टडी करने के बाद 27 जनवरी से नियमित पढ़ाई करवाने का फैसला लिया है। अधिकारियों का कहना है कि 21 जनवरी तक पंचायत चुनाव में शिक्षक व्यस्त रहेंगे। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूलों को सैनिटाइज किया जाएगा। 27 जनवरी से ग्रीष्मकालीन जिलों में बोर्ड कक्षाओं की पढ़ाई शुरू करवाई जा सकती है।
हिमाचल प्रदेश में 50 शहरी निकायों के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। चार बजे के बाद कोरोना संक्रमित मतदाता वोट डाल पाएंगे। चुनाव आयोग द्वारा ये आश्वस्त किया गया है कि सभी जगह शांतिपूर्ण वोटिंग हो रही है। जहां एक तरफ नगर पंचायत और नगर परिषद् चुनाव के उम्मीदवारों कि धड़कने तेज़ हुई हैं तो वहीं दूसरी तरफ मतदाताओं में भी वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है । कोरोना काल में हो रहे चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने कड़े दिशा-निर्देश दिए हैं। सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है। हर पोलिंग पार्टी के साथ एक-एक स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती की गई है। मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। 29 नगर परिषदों और 21 नगर पंचायतों के 416 वार्डों में चुनाव के लिए 456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 411 वार्ड सदस्य पदों के लिए 1196 प्रत्याशियों का भविष्य 281536 वोटर तय करेंगे। 144636 पुरुष और 136900 महिला मतदाता वोट डालेंगी। शहरी निकाय चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से करवाने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने 2736 अफसरों और कर्मचारियों की तैनाती की है। मतदान केंद्रों में सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी और होमगार्ड भी तैनात हैं। राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव ड्यूटी में 2736 अफसर और कर्मचारी तैनात किए हैं। दस फीसदी रिजर्व में रखे गए हैं। शाम 4 बजे तक ईवीएम से मतदान होगा। शाम 4 से 5 बजे तक कोरोना पॉजिटिव मरीज मतदान कर सकेंगे। मतदान की प्रक्रिया पूरी होते ही मतगणना शुरू हो जाएगी। आज ही देर रात तक नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।
जम्मू कश्मीर के उधमपुर ज़िले में मिनी बस 15 फ़ीट की गहराई में जा गिरी। बस में सवार सभी 15 यात्री घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए चेनानी के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सभी घायल दिल्ली के रहने वाले थे। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। ये सभी हिल स्टेशन पटनीटॉप से वापस कटरा लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि ये श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद पटनीटॉप घूमने चले गए थे। पटनीटॉप से लौटते समय यह मिनी बस उधमपुर जिले में सड़क हादसे का शिकार को गई। सभी घायल दिल्ली में रोहिणी के रहने वाले है।
शुक्रवार के दिन एक चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आया है। जिसे भारतीय सेना द्वारा पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग त्सो के दक्षिणी तट पर पकड़ लिया गया है। सैनिक को तुरंत वापिस भेजने की मांग चीन ने भारत से की है। उनका कहना है की सैनिक गलती से चीन-भारत सीमा क्षेत्र में गुमराह हो गया है। चीनी सेना की एक ऑनलाइन वेबसाइट पर चीनी सेना ने कहा कि रात के अंधेरे और जटिल भौगोलिक स्थिति की वजह से चाइनीज पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के फ्रंटियर डिफेंस फोर्स का एक जवान शुक्रवार की सुबह भारत-चीन सीमा से गुम हो गया है। उनकी पीएलए फ्रंटियर डिफेंस फोर्स ने भारत को मामले कि सुचना दे दी है। उन्हें उम्मीद है कि भारतीय सेना इस मामले में उनकी मदद करेगी। बता दें कि इस सैनिक की गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है, जब भारतीय सेना और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने बड़ी संख्या में अपने सैनिकों की तैनाती लद्दाख में की हुई है। मई महीने में पैंगोंग झील क्षेत्र में हुई झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव जारी है जिसके परिणाम स्वरूप दोनों देशों ने लद्दाख क्षेत्र में अपने-अपने सैनिकों और सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा रखी है।
शुक्रवार को उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में भूकंप का झटका आने के बाद अब शनिवार को उत्तरकाशी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। शनिवार सुबह 11:27 पर उत्तरकाशी जिला मुख्यालय समेत जिले के अन्य हिस्सों में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। तीव्रता रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है। भूकंप का झटका इतना तेज़ था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। हालंकि किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सुचना प्राप्त नहीं हुई है। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड संवेदनशील है। बागेश्वर जोन फाइव में आता है और भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है। पिछले माह दिसंबर में उत्तराखंड के कई इलाको में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। आपदा प्रबंधन विभाग भूकंप के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने में लगा है। उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के पूर्वानुमान की अब और अधिक सटीक जानकारी मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले एक बड़ा हदसा पेश आया है। कुल्लू जिला की पार्वती घाटी के तहत आने वाले शाट स्कूल के समीप शनिवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे में कार चालक पुलिस जवान की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक पुलिस जवान मनाली में डयूटी के लिए जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल वेद राज जो थर्ड बटालियन पंडोह में तैनात था उसकी मनाली में अस्थायी तौर पर डयूटी लगाई गई थी। शनिवार सुबह जैसे वह अपनी कार में शाट स्कूल के पास मोड़ पर पहुंचा तो कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। सड़क से काफी नीचे लुढ़कने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि कार हादसे में कांस्टेबल की मौत हो गई है। हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ है।
हिमचाल में बर्ड फ्लू के बढ़ते कहर ने चिकन के व्यवसाय को बड़ा झटका दिया है। प्रदेश पहले से ही कोरोना संकट से जूझ रहा है और अब बर्ड फ्लू की दस्तक ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। बर्ड फ्लू के खौफ से हिमाचल प्रदेश में चिकन और अंडों की डिमांड तेजी से घट रही है। प्रदेश में चिकन की मांग में करीब 50 से 70 फीसदी कमी आई है। इस कारण चिकन के दामों में भरी गिरावट देखने को मिल रही है। उधर, दामों में भारी गिरावट के बावजूद लोग चिकन और अंडों का सेवन करने से फिलहाल परहेज कर रहे हैं। पोल्ट्री का कारोबार करने वाले व्यापारियों के व्यवसाय पर इसका असर साफ दिख रहा है। प्रदेश के शिमला, सोलन, मंडी व कांगड़ा जिलों में चिकन-अंडों की मांग में भरी गिरावट देखी गई। शिमला शहर में चिकन-अंडों की मांग 15 से 20 फीसदी तक घट गई है। मंडी जिले में बर्ड फ्लू की आशंका से अंडे, चिकन और मछली के कारोबार में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है। मांग कम हो गई है और दाम भी करीब 30 से 40 फीसदी तक गिर गए हैं। जबकि, कांगड़ा जिला में चिकन के दाम में 70 से 80 रुपये तक कम हुए हैं। मौजूदा समय में मुर्गे का मीट अब 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है। बावजूद इसके लोग चिकन खरीदने से परहेज कर रहे हैं। कई क्षेत्रों में थोक में मुर्गा 60 रुपये प्रति किलो के नीचे आ गया है। सोलन जिला में लोगों ने अंडे और चिकन की खरीद कम कर दी है। कारोबार 70 फीसदी कम हो गया है। चंबा व हमीरपुर में भी दो दिनों के भीतर ही चिकन और अंडे की मांग काफी कम हो गई है। वहीँ, इन सभी जिलों में पनीर, खोया और मटर की डिमांड बढ़ गई है।
सोलन जिला के नालागढ़, जगतपुर पंचायत के गांव जगराला के, 41 वर्षीय बटालियन हवलदार मेजर कुलदीप सिंह, द्रास में शहीद हो गए हैं। कुलदीप सिंह ने ऑप्रेशन स्नो लैपर्ड के तहत शहादत पाई है। शहीद कुलदीप सिंह के दादा दौला सिंह भी स्वतंत्रता सेनानी थे। कुलदीप सिंह की शहादत पर नालागढ़ क्षेत्र में गम का माहौल है। जानकारी अनुसार 10 जुलाई, 1999 को सेना में भर्ती हुए कुलदीप सिंह में बचपन से ही देश सेवा का जज्बा था। उनके बड़े भाई सुरेंद्र सिंह बीएसएफ से सेवानिवृत्त हुए हैं। इसके अलावा चचेरे भाई भी सेना में तैनात हैं। 79 मीडियम आर्टिलरी रैजीमैंट में तैनात कुलदीप सिंह की पार्थिव देह आज पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है।
भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर तेज़ी से काम शुरू हो गया है। सम्भावना है कि अगले सप्ताह तक लोगोँ को वैक्सीन देना शुरू कर दिया जाएगा। वही देश में कोरोना के नए स्ट्रेन का कहर भी बढ़ता जा रहा है। दिनोंदिन नए स्ट्रेन से संक्रमित मामले सामने आ रहे है। इसी बीच स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने वाले आधिकारिक आंकड़ों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया की शुक्रवार सुबह तक देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के 80 मामले सामने आए है। तीन दिन पहले ही नए स्ट्रेन के सबसे अधिक मामलों की पुष्टि पुणे की लैब में की गई। बता दें की अभी हाल में ही ब्रिटेन से उत्तर प्रदेश के मेरठ लौटे एक परिवार में दो साल की बच्ची में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चला था। वहीं तमिलनाडु में भी संक्रमण के नए मामलों का पता चला है।
ऊना में वन विभाग को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। वन विभाग की टीम ने अम्ब में एक खैर की लकड़ियों से भरा ट्रैक्टर बरामद किया है। हालांकि, कार्रवाई के दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को देर रात ऊना में लम्बासैल के जंगल में वन विभाग के कर्मचारी गश्त पर मौजूद थे। गश्त के दौरान वन विभाग ने जंगल से खैर की लकड़ियों से भरा ट्रैक्टर बरामद किया है। अँधेरे का फयदा उठा कर ट्रैक्टर चालक और अन्य सवार घटना स्थल से फरार हो गए। वन विभाग ने ट्रैक्टर को कब्ज़े में लेकर आगामी कारवाही शुरू कर दी है। घटना स्थल पर ट्रैक्टर से खैर के 20 मौछे बरामद हुए है, जिसकी कीमत करीब 70 हज़ार रुपए आंकी गई है। वन विभाग के कर्मचारी जंगल में हो रहे अवैध कटान की जाँच कर रही है। पता लगया जा रहा है की कटान सरकारी ज़मीन से हुआ या निजी जमीन से, फिलहाल के लिए मामले को पुलिस थाना अम्ब में दर्ज कर दिया गया है।
करीब 7 माह के लम्बे इंतज़ार के बाद हिमाचल में एक बार फिर कोचिंग संस्थानों को खोलने के आदेश जारी हो गए हैं। आज हिमाचल में सभी कोचिंग संसथान खोले जा सकेंगे। हिमाचल सरकार ने संस्थान खोलने के लिए एसओपी जारी कर दी है। एसओपी के मुताबिक विद्यार्थियों को अभिभावकों के सहमति पत्र पर ही कोचिंग संस्थान में प्रवेश मिलेगा। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। कोचिंग संस्थान के कमरे की क्षमता के 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही संचालक बिठा सकेंगे। वहीं, छात्रों शिक्षकों व अभिभावकों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। इसके अलावा सैनिटाइजेशन का भी नियमित तौर पर बंदोबस्त करना होगा। संस्थान में सैनिटाइजर और हैंड वॉश/साबुन भी उपलब्ध करवाने होंगे। बता दें, बीते वर्ष दो नवंबर से सरकार ने कोचिंग संस्थान खोलने को मंजूरी दी थी। इस दौरान शिक्षण संस्थानों में कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद 11 नवंबर को दोबारा से संस्थान बंद कर दिए गए थे। अब हिमाचल मंत्रिमंडल ने प्रतियोगी और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों के लिए दोबारा से कोचिंग संस्थान खोल दिए हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान के समय रोते हुए देखा गया था। सिराज का रोते हुए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिराज ने मैच से पहले कैमरे में कैद हुए उस भावुक क्षण के बारे में भी बताया, जब वह अपने आंसू नहीं रोक पाए थे। उन्होंने बताया कि उनके दिवंगत पिता की याद ने उनकी आंखों में आंसू ला दिए थे। सिराज ने कहा, ‘उस समय पिता की याद आ गई। मैं बहुत भावुक था। वह मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते थे।’ उन्होंने कहा, ‘काश वह मुझे भारत के लिए खेलते हुए देख पाते।’ सिराज के पिता का भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के तकरीबन एक सप्ताह बाद 20 नवंबर को निधन हो गया था। उन्हें वापस जाने का विकल्प दिया गया था, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए खेलने के सपने को पूरा करने के लिए तब ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला किया था।
कोरोना महामारी के चलते किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता व्यक्त की है। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात के आयोजन से कोरोना फैलने के मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन में कोरोना की स्थिति को लेकर भी चिंता व्यक्त की है। SC ने केंद्र से पूछा कि क्या किसान आंदोलन में कोरोना नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। उन्होंने कहा की कोरोना का संक्रमण बढ़ने का डर तो किसान आंदोलन वाली जगह पर भी है। यदि नियमों का पालन नहीं किया तो कोरोना की स्थिति बिगड़ने का खतरा बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा की हमें नहीं पता किसान संक्रमण से सुरक्षित है या नहीं हम नहीं चाहते की कोरोना से मुश्किलें बढ़े।
किसान मोर्चा अब दिनोंदिन और मज़बूत होता जा रहा है। किसान आंदोलन को अब 42 दिन होने को आए है, और अभी भी सरकार किसानों की मांगों को लेकर कोई समाधानं नहीं निकाल पाई है। दिल्ली की सीमाओं पर अपनी मांगों पर डटे किसानों ने वीरवार को केएमपी पर ट्रैक्टर मार्च निकला। किसानों का कहना है कि खराब मौसम के पूर्वानुमान की वजह से ट्रैक्टर मार्च एक दिन के लिए बढ़ाया गया। किसान इसे 26 जनवरी को किसानों की होनें वाली ट्रेक्टर परेड का रिहर्सल बता रहे है। सिंघु, टीकरी, गाजीपुर और पलवल से हज़ारो किसान ट्रैक्टर मार्च के लिए रवाना हुए। किसान इस ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से सरकार को बता रहे है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती वो पीछे नहीं हटेंगे। यह आंदोलन अब देशव्यापी व् जनव्यापी रूप ले चूका है। बिहार, ओडिशा, झारखंड में अलग-अलग तरीके से किसान सरकार के किसान-मजदूर-गरीब विरोधी चेहरे को बेनकाब कर रहे हैं। दुनिया भर के राजनैतिक और सामाजिक संगठनों का इस आंदोलन को समर्थन मिल रहा है।
हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी है। पौंग डैम में हज़ारों प्रवासी पक्षी मृत मिलने के बाद अब बिलासपुर में भी 18 से 20 मृत कौवे मिले हैं। यह कौवे कोलबांध से सटे जमथल गांव में एक नाले में मरे हुए पाए गए। इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। इसकी सूचना तुरंत ही सम्बंधित विभाग को दी गई जिसके बाद विभाग ने मौके पर पर पहुंच कर सैंपल जांच के लिए भेजे। मरे हुए कौवों को दफना दिया गया है। वहीं, ग्रामीणों के अनुसार मरे हुए कौवों की चोंच से झाग निकल रहा था। हालांकि, विभाग द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल, विभाग ने इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है। इन कौवों की मौत का कारन तो रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
देश के कई राज्यों में स्कूल खोलने के बाद अब हिमाचल प्रदेश सरकार भी स्कूल खोलने को लेकर विचार कर रही है। बुधवार को प्रदेश के मुखयमंत्री जयराम ठाकुर ने विद्यार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की, जिस दौरान विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द स्कूल खोलने की मांग के साथ वार्षिक परीक्षाओं को स्कूलों में ही आयोजित करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारीयों को स्कूल खोलने की संभावनाओं पर विचार करने के निर्देश दिए है। सबसे पहले बोर्ड की परीक्षाओं को स्कूल में आयोजित करवाने की संभावनाओं को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इसी के साथ ऐसे विद्यार्थी जो ऑनलइन पढाई शुरू होने के समय किन्हीं कारणों से सिलेबस कवर नहीं कर पाए, उनके लिए रिवीजन करवाने के लिए भी योजना बनाई जा रही है। एक सप्ताह के भीतर रिवीजन शुरू हो सकती है। विद्यार्थियों के साथ हुए संवाद के बाद शंकाएं दूर करने के लिए सप्ताह में एक दिन विशेष ऑनलाइन सत्र शुरू करने की भी तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश में बीते साल दो नवंबर से स्कूलों को खोला गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के मामले अधिक आने के चलते इन्हें बंद करना पड़ा था। अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। ऐसे में स्कूलों को खोला जा सकता है। अभी प्रदेश में 12 फरवरी तक छुट्टियां घोषित की गई है। संभावित है की जनवरी के अंत या फरवरी के पहले सप्ताह में स्कूल खोल दिए जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के बाद अब बर्ड फ्लू ने दस्तक दी है। इसको लेकर अब प्रदेश भर में अलर्ट जारी है। इसी बीच बुधवार को कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चक्की मोड़ के पास 300 से ज्यादा मरे हुए मुर्गे-मुर्गियां मिले हैं। आशंका जताई जा रही है की किसी अज्ञात व्यक्ति ने इन्हे मंगलवार की देर रात यहाँ फेंका होगा। जब अगली सुबह लोगों ने इन्हे यहाँ देखा तो आस पास इलाके में हड़कंप मचा गया। इसके बाद तुरंत प्रशासन को सूचित किया गया। इन मर पक्षियों के सैंपल लेकर जांच के लिए जालंधर भेज दिए गए हैं। मरे हुए मुर्गे-मुर्गियों को गड्ढे में दबा दिया गया है। अब रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी कि इनकी मौत फ्लू से हुई है या किसी अन्य वजह से। वहीं पुलिस ने चक्की मोड़ के पास मरे हुए मुर्गे-मुर्गियां फेंकने वाले की तलाश शुरू करदी है। बता दें, हाईवे में यह पहला मामला नहीं है कि किसी ने मरे हुए मुर्गे-मुर्गियां फेंके हों। कोरोना के शुरुआती दौर में भी चक्की मोड़ से दत्यार के बीच काफी संख्या में मरे हुए मुर्गे फेंके गए थे। उधर, कांगड़ा के पौंग डैम में मृत प्रवासी पक्षियों की संख्या बढ़कर 3,055 हो गई है। बुधवार को भी यहाँ 300 और प्रवासी पक्षी मृत पाए गए। इन्हें गड्ढे में डालकर दबा दिया गया है। वन्यप्राणी विंग लगातार यहाँ दौरा कर रही है। वही, देहरादून से आई पक्षी विशेषज्ञों की टीम ने बुधवार को धमेटा व गुगलाडा के पास बांध क्षेत्र का दौरा किया। आज नगरोटा सूरियां में स्थिति का जायजा लिया जाएगा।
कोरोना वायरस के कारन ठप पड़ी परिवहन सेवा धीरे-धीरे अब पूरी तरह सुचारु होने लगी है। आज हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम (HRTC) ने 10 माह के लम्बे अंतराल के बाद लग्जरी बस सेवा शुरू कर दी है। मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत पहले दिन ट्रायल के तौर पर चंडीगढ़ और दिल्ली रूट पर 7 बसों का संचालन किया जा रहा है। सुबह के समय शिमला से 9 बजे दिल्ली के लिए लग्जरी बस रवाना हुई। धर्मशाला से चंडीगढ़ और मनाली से चंडीगढ़ के लिए भी सुबह के समय लग्जरी चलाई गई। रात्रि सेवा के तहत शिमला से दिल्ली, बीड़-बैजनाथ-दिल्ली, धर्मशाला-दिल्ली और मनाली-दिल्ली रूट पर गुरुवार को वोल्वो बसें रवाना की गईं। प्रदेश सरकार की ओर से 100 फीसदी ऑक्युपेंसी पर बसें चलाने के निर्णय के बाद लग्जरी बसों का संचालन भी सौ फीसदी ऑक्युपेंसी पर हो रहा है। बस को रूटों पर भेजने से पहले कोरोना के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। बसों को रूट पर भेजने से पहले सैनिटाइज किया जाएगा। सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। अस्वस्थ यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी। चालक और परिचालकों को कोरोना से बचाव के लिए सभी आवश्यक एहतियात का पालन करना होगा। जैसे-जैसे रूटों पर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, लग्जरी बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।


















































