शिमला। परिवहन मन्त्री बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 14 अक्तूबर, 2020 से हिमाचल पथ परिवहन निगम की अंतरराज्यीय बस सेवाओं के परिचालन का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में 25 रूटों पर अंतरराज्यीय बस सेवाएं आरम्भ की जाएंगी। इनमें चंडीगढ़, पठानकोट, बद्दी, होशियारपुर, लुधियाना, अम्बाला, हरिद्वार इत्यादि प्रमुख हैं। अंतरराज्यीय रूटों पर सिर्फ गैर-वातानुकूलित (नाॅन-एसी) बसें ही चलाई जाएंगी। अंतरराज्यीय बस रूटों में रात्रि बस सेवाएं भी सम्मिलित की गई हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रों और त्यौहारों के मद्देनजर लोगों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है। पिछले कुछ समय से आम लोग भी अंतरराज्यीय बस सेवाएं आरम्भ करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अन्य राज्यों के लिए भी अंतरराज्यीय बस सेवाओं का परिचालन आरम्भ किया जाएगा। परिवहन मन्त्री ने कहा कि अंतरराज्यीय रूटों पर बसों के परिचालन के लिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी दिशा-निर्देशों का सख़्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
शिमला। प्रदेश सरकार नवरात्रों के लिए अपने सभी प्रदेशवासियों और प्रदेश के बाहरी लोगों के लिए जल्द ही अंतर राज्य बस सेवा की शुरुआत करने पर विचार कर रही है इसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार का परिवहन मंत्रालय और विभाग जरूरी दिशा निर्देश और मापदंड तय कर रहा है। हिमाचल प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा है कि फेस्टिवल सीजन से पहले यह गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी और नवरात्रि के लिए हिमाचल प्रदेश अपने पड़ोसी और बाहरी राज्यों के लिए परिवहन सेवा शुरू कर सकता है। परिवहन मंत्री ने बताया कि इस बाबत कैबिनेट ने पहले ही मंजूरी दे दी थी लेकिन विभाग इस पर अब जरूरी गाइडलाइंस और एस ओ पी के हिसाब से काम कर रहा है। परिवहन मंत्री ने उम्मीद जताई कि इस बार नवरात्रि के लिए हिमाचल प्रदेश आने वाले तमाम श्रद्धालु के लिए प्रदेश में अंतर राज्य बस सेवाएं शुरू कर दी जाएगी और देशभर से श्रद्धालु अब हिमाचल प्रदेश आ सकेंगे। हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने यह भी कहा कि फिलहाल नियमों के मुताबिक प्रदेश में नॉन एसी बसें चलाने पर सहमति दी जाएगी और प्रदेश में नवरात्रों के लिए अंतर राज्य बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। विक्रम ठाकुर ने उम्मीद जताई कि अंतर राज्य बस सेवा शुरू होने से प्रदेश के हजारों लाखों लोगों को लाभ होगा और साथ ही हिमाचल प्रदेश भ्रमण करने आने वाले सैलानियों और श्रद्धालुओं को भी लगभग 6 महीने से ज्यादा वक्त से आ रही परेशानियों का भी अंत हो जाएगा। विक्रम ठाकुर ने कहा कि इस बारे में जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और नवरात्रि के लिए यह सेवा शुरू हो जाएगी।
हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर अब CBI एक्शन मोड में आ गई है। बता दें सोमवार को इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच सुनवाई हुई, जिसमे पीड़ित परिवार ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा। वहीं अब आज सीबीआई पीड़िता के गांव पहुंच गई है। CBI की टीम में फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स भी हैं। टीम घटना स्थल पर पहुंचकर सुबूत इक्कठा करने के काम में जुट गई है। स्थानीय पुलिस स्टेशन से केस से जुड़े कागजात इकट्ठे किए जा चुके हैं। बता दें कि अभी इस मामले में प्रदेश सरकार द्वारा गठित एसआईटी की पूछताछ भी चल रही है, जिसे दस दिन का एक्सटेंशन मिला था। सोमवार को हुई सुनवाई सोमवार हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार ने अपना बयान दर्ज करवाया। इस दौरान परिवार ने स्थानीय प्रशासन पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा की बिना उनकी सहमति के जल्दबाजी में पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीड़िता के परिवार की वकील सीमा कुशवाहा के मुताबिक, अदालत ने इस दौरान सरकार के प्रतिनिधियों से सख्त सवाल पूछे जिनका उनके पास कोई जवाब नहीं था। हाई कोर्ट ने जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करने, अंतिम संस्कार करने के तरीके और परिवार से अनुमति न लेने पर प्रशासन को फटकार लगाई। परिवार की ओर से जो आरोप लगाए गए हैं, उनपर अब दो नवंबर से बहस शुरू होगी। दूसरी ओर 15 अक्टूबर को इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है, जहां यूपी सरकार की ओर से परिवार की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी।
यूपी के गोंडा से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। बीती रात गोंडा में तीन दलित बहनों पर एसिड फेंका गया है। जानकारी के मुताबिक घटना के समय तीनों बहने घर में सोईं हुई थी। तीनों बहनें नाबालिक हैं और उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। तीन में से दो बहनो को मामूली चोटें आईं हैं जबकि एक बहन के चेहरे पर एसिड गिरने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि, एसिड फेंकने का कारण अज्ञात है।
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने लिखा की "कुछ दिनों पहले मैं किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से अपने आवास पर क्वारंटाइन था। गत दो दिनों से कोरोना के कुछ लक्षण आने के कारण आज कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।" कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से मुख्यमंत्री अपने आवास में ही आइसोलेट हो गए हैं। बता दें मुख्यमंत्री 3 अक्टूबर को हुए रोहतांग टनल उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे जिस का उद्घटान प्रधान मंत्री मोदी ने किया था। तत्पश्चात समारोह में शामिल बंजार के विधायक अरुण शौरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और मुख्यमंत्री सहित अन्य नेता विधायक के प्राथमिक संपर्क में आए थे। जिस के बाद सीएम व अन्य नेता सेल्फ आइसोलेट हो गए थे। आज मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
An encounter broke out between terrorists and security forces in the Rambagh area of Srinagar in Jammu and Kashmir on Monday. A joint team of police and Central Reserve Police Force (CRPF) had launched a cordon and search operation upon getting a specific input about the presence of terrorists in the Rambagh area of Srinagar. There are reports of two or three terrorists being trapped in the area and the actual number will be known only after the operation is over. Firing has been going on from both sides since morning.
भारत और चीन के बीच महीनों से लद्दाख सीमा पर चल रहा तनाव अभी खत्म नहीं हुआ है। दोनों देशों को सेनाएं सीमा पर आमने सामने खड़ी हैं। दोनों ही देशों के बीच तनाव की स्थिति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच आज, लम्बे समय के बाद दोनों देशों के अधिकारी बातचीत करेंगे। आज भारत और चीन के बीच बातचीत का सातवां राउंड शुरू होगा। इस बैठक में लद्दाख सीमा से सैनिकों को पीछे हटाने पर डिस्कशन हो सकती है। ये बातचीत सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब ईस्टर्न इलाके के चुशूल शुरू होगी। आज की इस बातचीत में भारत की ओर से बात करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह की अगुवाई में ये आखिरी चर्चा होगी। वहीं इस बैठक में विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी नवीन श्रीवास्तव भी शामिल होंगे। साथ ही चीन की ओर से भी सैन्य अधिकारी के साथ विदेश मंत्रालय के अधिकारी शामिल हो सकते हैं। इस बातचीत में भारत की ओर से पूरे ईस्टर्न लद्दाख इलाके को बात करने और वहां तैनात चीनी सेना के जवानो को हटाए जाने का मुद्दा रखा गया है। वहीं चीन की ओर से सिर्फ पैंगोंग लेक को लेकर बात करने की बात कही जा रही है।
हाथरस रपे कांड को लेकर आज इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज सुनवाई होने वाली है। कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता का परिवार कोर्ट के लिए हाथरस से रवाना हो गया है। पीड़ित परिवार के एस्कॉर्ट में 6 गाड़ियां हैं। SDM अंजली गंगवार और CO भी पीड़ित परिवार के साथ लखनऊ जा रहे हैं। हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में वकील विनोद शाही यूपी सरकार की ओर से पक्ष रखेंग। वहीं कोर्ट ने केस में शामिल उन तमाम सरकार व पुलिस के अफसरों को भी तालाब किया है जिन पर इस केस में लापरवाही बरतने का आरोप है। सुनवाई 2.30 बजे से शुरू होगी। पीड़ित परिवार सुबह 6 बजे हाथरस से लखनऊ के लिए रवाना हुआ है और 11-12 बजे तक उनके लखनऊ पहुंचने की संभावना है। पीड़ित परिवार से पांच लोग सीओ और मजिस्ट्रेट की निगरानी में कोर्ट के सामने पेश होंगे और अपना बयान दर्ज करवाएंगे। पीड़िता के परिवार के जो सदस्य लखनऊ जा रहे हैं उनमें पीड़िता के दोनों भाई, पिता, माता और भाभी शामिल हैं।
यूपी हाथरस गैंगरेप मामले में एक नई कड़ी का खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला है की पीड़िता के गांव में फर्जी रिश्तेदारों ने डेरा डाला हुआ था। कथित तौर पर खुद को पीड़िता की भाभी बताने वाली एक महिला का पर्दाफाश हुआ है। महिला रिश्तेदार पीड़ित परिवार में देखी गई है। पुलिस का दवा है की यह महिला पीड़ित परिवार को ठग रही थी। पुलिस के मुताबिक तथाकथित रिश्तेदार डॉ. राजकुमारी पीड़ित अपने आप को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर बता रही थी व पिछले कई दिनों से परिवार का दलित होने के नाते भरोसा जीत कर उनके यहां रही थी। पुलिस के मुताबिक यह महिला परिवार वालों को मीडिया में क्या बयान देना है इसको लेकर गाइड कर रही थी। पुलिस को शक होते ही महिला फरार हो गई।
जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ चिकित्सालय में शुक्रवार देर रात एक 35 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। यह व्यक्ति जिला किन्नौर के लियो का रहने वाला था तथा इसे सांस लेने में कुछ समय से दिक्कत हो रही थी जिस पर जिला के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त व्यक्ति का कोरोना टेस्ट लिया था जिसमें वह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला था। उसके बाद व्यक्ति को किविड केयर सेंटर रिकांगपिओ लाया गया था, परन्तु शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई। बता दे कि जिला किन्नौर में कोरोना से यह चौथी मौत है इससे पहले जिला में कोरोना से तीन अन्य लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ जिला किन्नौर में अब दिनप्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे है जो चिंता का विषय है। साथ ही कोरोना के बाद भी बाहरी क्षेत्रो से लोगो की आवाजाही भी अब खतरे का संकेत दे रही है। जिला किन्नौर में कोरोना से अबतक चार व्यक्तियों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से हुई मृत्यु वाले व्यक्ति के शव को जिला प्रशासन को सौपा गया है और प्रशासन द्वारा इस शव को आबादी से दूर प्रशासन के अधिकारियों के निगरानी में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कंडक्टर भर्ती को लेकर कोर्ट गए 44 अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर आई है। अब ये अभ्यर्थि पथ परिवहन निगम की बस कंडक्टर की भर्ती परीक्षा दे सकेंगे। बता दें कर्मचारी चयन आयोग ने एचआरटीसी बंस कंडक्टर पोस्ट कोड 762 के अंतर्गत 568 पदों को भरने के लिए दिसंबर 2019 में ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। नियमों के अनुसार बस कंडक्टर के लिए 12वीं पास होना व वैध बस कंडक्टर लाइसेंस होना अनिवार्य है। आयोग के पास करीब 65,000 आवेदन पहुंचे जिसमें से 5,000 आवेदन अपात्र पाए जाने के बाद रद्द कर दिए गए। भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की शर्त के कारण पूर्व में एचआरटीसी में कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके करीब 44 अभ्यर्थी इस परीक्षा से बाहर हो गए। आरएंडपी रूल से नाखुश यह अभ्यर्थी प्रदेश उच्च न्यायालय में चले गए। हाल ही में न्यायालय ने कर्मचारी चयन आयोग को निर्देश दिए कि एचआरटीसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके दसवीं पास युवाओं को बस कंडक्टर के लिए आवेदन करने की अनुमति दी जाए। चयन आयोग ने इन सभी 44 अभ्यर्थियों से 7 दिन के भीतर ऑफलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क सहित मांगे हैं। इन अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी ऑफलाइन ही प्रदान किए जाएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शिमला जिले के चौपाल पुलिस थाना को देश के शीर्ष दस पुलिस थानों में स्थान दिया है। यह निर्णय अपराध की रोकथाम, सक्रिय उपायों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जैसे मापदंडों के आधार पर किया गया है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय के रैंकिंग इंटेलिजेंस ब्यूरो ने विभिन्न मापदंडों के आधार पर देश के शीर्ष पुलिस थानों का चयन किया है। पुलिस थानों की उपलब्धि का आकलन करते हुए मामलों के निपटान, मामलों की खोज, सामुदायिक पुलिस, बैक एंड वर्क और कानून व्यवस्था के रख-रखाव को भी पुलिस थानों की उपलब्धियों में मद्देनजर रखा गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष नई दिल्ली में नवंबर अथवा दिसंबर महीने के दौरान होने वाले सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी उपलब्धियों के बारे में एक छोटी प्रस्तुति देने के लिए देश के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले थानों के एसएचओ/प्रभारी को आमंत्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि वे अपना अच्छा काम जारी रखेंगे और हिमाचल को गौरवान्वित करते रहेंगे।
फेक टीआरपी मामले में रिपब्लिक टीवी के लिए मुश्किलें कड़ी हो गई हैं। इस मामले में एक गवाह ने पुलिस के सामने यह कुबूल किया है कि उसे रिपब्लिक टीवी चैनल देखने के लिए हर महीने 483 रुपए दिए जा रहे थे। अब मुंबई पुलिस ने इस मामले को लेकर ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया (BARC) को नोटिस भेजा हैं और ज़रूरी दस्तावेजक मुहैय्या करवाने को कहा है। कल इस मामले के सभी आरोपी, दो टीवी चैनलों के मालिक और हंसा रिसर्च के दो लोग, 37 कोर्ट में पेश किए जाएंगे। एक गवाह ने बताया कि उसके आवास पर एक बैरोमीटर लगाया गया था जिसके लिए उसे हर महीने 483 रुपये दिए जा रहे थे। गवाह ने कहा, 'जनवरी 2020 में आरोपी विशाल भंडारी और दिनेश विश्वकर्मा मेरे आवास पर आए। भंडारी और विश्वकर्मा ने मुझसे पूछा कि क्या मैं रिपब्लिक टीवी देखता हूं। मैंने उनसे कहा कि मुझे रिपब्लिक टीवी पसंद नहीं है। भंडारी और विश्वकर्मा ने कहा कि यदि मैं रिपब्लिक टीवी देखूंगा और टीवी पर रिपब्लिक टीवी लगाकर उसे ऑन रखूंगा तो इसके लिए मुझे 483 रुपये महीने मिलेंगे।'
सोलन। नगर परिषद कार्यालय सोलन में एक और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय को एक हफ्ते के लिए सील कर दिया गया है। अब नप कार्यालय को वीरवार को खोला जाएगा। जानकारी के मुताबिक नप कार्यालय में कार्यरत एक सुपरवाइजर कोरोना पॉजिटिव आया है जिस के बाद से ही उसे होम आइसोलेट कर दिया गया है। एहतियातन तौर पर नप कार्यालय को भी बंद कर दिया गया है। इससे पहले भी एक जेई के कोरोना पॉजिटिव आने पर कार्यालय को चार दिनों के लिए बंद रखा गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 2630 एसएमसी शिक्षकों को राहत पहुंचाई है। बता दें SC ने हिमाचल हाईकोर्ट के एसएमसी शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने के फैसले पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी के माध्यम से हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाले शिक्षक संघ अध्यक्ष मनोज रोंगटा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी गई है। मनोज रोंगटा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का SC में प्रदेश सरकार की ओर से एसएलपी दायर करने और शिक्षकों के हित में खड़े होने के लिए आभार जताया है। बता दें की हिमाचल प्रदेश HC ने बीते महीने 2630 एसएमसी शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने का फैसला सुनाते हुए इनकी जगह छह माह में नियमित शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला दिया था। ये एसएमसी शिक्षक प्रदेश के दूर दराज क्षेत्रों में काफी वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं। सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अस्थाई तौर पर इनकी तैनाती की थी। एसएमसी शिक्षकों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को लेकर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही थी। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए शिक्षकों के साथ प्रदेश सरकार ने भी एसएलपी दायर की थी।
8 अक्तूबर 1932 में भारतीय वायुसेना की नींव रखी गई थी। आज भारतीय वायु सेना 88 साल की हो गई है। हर साल की तरह इस साल भी भारतीय वायुसेना दिवस (IAF Day : Indian Air Force Day) बड़ी धूम धाम से मनाया गया। हालांकि कोरोना वायरस के कारण इस साल पहले की तरह बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ। पर इस साल IAF में जुड़े नए विमान प्रमुख आकर्षण रहे। राफेल लड़ाकू विमान के अलावा सुखोई, मिग, ग्लोबमास्टर, अपाचे, चिनूक हेलिकॉप्टर ने भी आसमान में अपनी ताकत दिखाई। इस बार फ्लाइ पास्ट में कुल 56 विमान शामिल हुए, जिनमें देशी-विदेशी कई लड़ाकू और अन्य विमान-हेलिकॉप्टर शामिल रहे। इनके अलावा सूर्यकिरण और सारंग टीम ने भी अपनी ताकत का एहसास करवाया। गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर हुए विशेष कार्यक्रम में वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने संबोधित किया। उन्होंने देश की जनता को सुरक्षा का भरोसा दिल्या और कहा कि हमारे क्षेत्र में खतरा बढ़ता जा रहा है, पड़ोसी देश के जरिए आतंकियों के खतरे को बढ़ाया जा रहा है तो वहीं साइबर स्पेस के चलते भी हमें नई चुनौतियां देखने को मिल रही हैं। वायुसेना हर मोर्चे पर अपने आप को तैयार कर रही है, साथ ही बॉर्डर पर पैनी निगाहें बनाई हुई है। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों ने हमें और ताकतवर तैयारी करने के लिए सजग किया है। वायुसेना लगातार अपने बेड़े में नए विमानों को शामिल कर रही है, अपाचे और राफेल इसका ही उदाहरण हैं। कई पुराने एयरक्राफ्ट का अपग्रेडेशन भी किया जा रहा है। वायुसेना प्रमुख ने इस मौके पर कई वायुवीरों का सम्मान किया।
हिमाचल के पूर्व डीजीपी, सीबीआई के पूर्व निदेशक व नागालैंड के राज्यपाल रहे अश्वनी कुमार ने बुधवार को अपने शिमला स्तिथ आवास पर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। उस नोट में कुमार के सुसाइड के पीछे का राज़ छुपा हुआ है। अब उस राज़ पर से पर्दा हिमाचल डीजीपी संजय कुंडू ने उठा दिया है। कुंडू ने बताय की अश्वनी ने बीमारी और विकलांगता के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त की। डीजीपी ने कहा, 'हमें एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह अपनी मर्जी से बीमारी और विकलांगता के कारण अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी आत्मा एक नई यात्रा पर जा रही है और किसी को दुखी होने की आवश्यकता नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके मरने पर कोई अनुष्ठान या समारोह न हो।' जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब सात बजे, सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर के बेटे और बहु ने उन्हें अपने कमरे में लटके हुए पाया था। वह हर दिन शाम 7 बजे के आसपास ध्यान लगाते थे और सभी दरवाजे खुले रखते थे। बुधवार शाम लगभग 7.00 बजे जब उनका बेटा और बहू टहलने जा रहे थे, तो उन्होंने अटारी के सभी दरवाजों को बंद पाया। जब दरवाजों को तोडा गया तो कुमार वहां रस्सी से लटके पाए गए जिस के बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है। आज सुबह बॉडी का पोस्टमॉर्टम होगा। अधिकारियों के मुताबिक, पिछले छह महीने में कुमार के सक्रिय जीवन में आया ठहराव, उनका अचानक यूं घर में बंद होकर रह जाना आत्महत्या का कारण जान पड़ता है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
हाथरस मामले में आए दिन नए नए मोड़ आ रहे हैं। अब इसी बीच प्रवर्तन निदेशालय ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें विदेशी फंडिंग का एंगल जोड़ा गया है। निदेशालय की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, इस कांड के बहाने यूपी में जातीय दंगा फैलाने के लिए पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को मॉरिशस से 50 करोड़ आए थे। ईडी ने यह दावा भी किया है कि पूरी फंडिंग 100 करोड़ से अधिक रुपये की थी। फ़िलहाल पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है। बता दें हाथरस में दंगे भड़काने की साजिश रचने के आरोप में मेरठ से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है की इन चरों आरोपियों के तार पीएफआई संगठन जुड़े हुए हैं। पुलिस ने इनके पास से भड़काऊ साहित्य बरामद किया था। इससे पहले यूपी पुलिस ने एक वेबसाइट के जरिए दंगों की साजिश का दावा भी किया है। हाथरस पीड़िता को इंसाफ के नाम पर बनाई गई इस वेबसाइट में कई आपत्तिजनक बातें कही गई थ। हाथरस में हिंसा की साजिश के पहलू पर ईडी ने भी केस दर्ज कर लिया है।
दिल्ली शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हुए प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर अनिश्चितकाल तक कब्जा नहीं किया जा सकता है। केवल तय स्थानों पर ही प्रदर्शन होना चाहिए। कोर्ट ने ये भी कहा कि आवागमन का अधिकार अनिश्चितकाल तक रोका नहीं जा सकता। कोर्ट ने ये भी कहा कि सार्वजनिक बैठकों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है लेकिन उन्हें निर्धारित क्षेत्रों में होना चाहिए। आने-जाने के अधिकार को रोका नहीं जा सकता है। विरोध और आने-जाने के अधिकार में संतुलन जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में ये भी कहा कि प्रशासन को रास्ता जाम कर प्रदर्शन रहे लोगों को हटाना चाहिए, कोर्ट के आदेश का इंतजार नहीं करना चाहिए। गौरतलब है कि दिसंबर 2019 में केंद्र ने CAA बिल पास किया था जिसको लकर दिल्ली में शाहीन बाग से लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन किए गए थे। शाहीन बाग में दिसंबर से मार्च तक कोरोना लॉकडाउन लगने तक सड़कों पर प्रदर्शन चला था।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना का असर अब जयराम सरकार के मंत्रियों पर भी देखने मिल रहा है। सीएम के क्वारंटाइन होने के बाद अब शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है की बुधवार सुबह अचानक स्वास्थ्य खराब होने के चलते शहरी विकास मंत्री की पत्नी को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल लाया गया। यहां पर उनका कोविड टेस्ट हुआ जो कि पॉजिटिव आया। इसके बाद शहरी विकास मंत्री और उनकी बेटी का कोविड टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
चौपाल में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। देहि नदी में कार गिरने से एक महिला सहित तीन की मौत हो गई। वहीं कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा मंगलवार देर शाम का बताया जा रहा है। देहा थाना क्षेत्र के माई पुल के पास एक कार अनियंत्रित हो कर नदी में गिर गई। हादसे के दौरान कार के कुल चार लोग शामिल थे जिन में से तीन की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है की कार में दो सगे भाई और उनके रिश्तेदार सवार थे व धगाली की तरफ जा रहे थे। इसी बीच माई पुलिस के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान 23 वर्षीय लोकेंद्र, 22 वर्षीय निखिल और 50 वर्षीय लीला शर्मा के रूप में हुई है। दोनों मृतक युवक धगाली जबकि मृतक महिला कुमारसेन की निवासी थी। कार को मृतक लोकेंद्र का भाई, यशपाल (19) चला रहा था और वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। शवों को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
कोरोना पॉजिटिव विधायक के समपर्क में आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। मुख्यमंत्री के तीन दिन क्वारंटाइन होने के कारण 9 अक्तूबर को प्रस्तावित कैबिनेट की मीटिंग टल गई है। मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। बता दें सीएम तीन दिनों के लिए स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं, ऐसे में अब कैबिनेट की बैठक ताल दी गई है। इस बार की कैबिनेट बैठक को अहम मन जा रहा था। इस बार इंटरस्टेट बसों के चलने और स्कूल खोलने जैसे मुद्दों पर फैसले होने वाले थे।
शिमला। प्रदेश सचिवालय में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान निजी सचिव डॉ आर एन बत्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव को पिछले कुछ दिनों से बुखार था और आज उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह किसके संपर्क में आए फिलहाल इसका पता लगाया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के आज 36 नए मामले आए हैं।
मंगलवार को अटल टनल रोहतांग के पास बड़ा हादसा होते-होते टला है। बता दें मनाली-केलांग मार्ग पर, अटल टनल से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे, आलू की बोरियों से लदा ट्रक एक कार पर पलट गया। गनीमत रही उस समय कार में मौजूद व्यक्ति ने ट्रक की स्पीड को भांप लिया और कार से छलांग मार सुरक्षित दूरी पर चला गया, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के मुताबिक कार हरयाणा से हिमाचल घूमने आए पर्यटकों की थी व हादसे के समय हाईवे के किनारे पर पार्क थी। इस दौरान विपरीत दिशा से आता हुआ एक ट्रक अचानक कार पर पलट गया। ऑय विटनेसेस की मने तो हादसे से पहले गाड़ी की पिछली सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था जिसने ट्रक की स्पीड भांपते हुए सुरक्षित जगह के लिए छलांग लगा दी। हालाँकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई पर व्यक्ति बाल-बाल बचा। रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
India continues to report a trend of steadily declining active cases as a percentage of the total positive cases. Presently the active cases comprise merely 13.75% of the total positive cases of the country standing at 9,19,023. The declining trend of the percentage of active cases is commensurately supported by a rising percentage of recovered cases. The total recovered cases stand at 56,62,490. The gap between Recovered cases and Active cases has crossed 47 lakh (47,43,467). With an increasing number of recoveries, this gap is continuously widening. A higher number of recoveries has aided the national Recovery Rate to further improve to 84.70%. 75,787 have recovered and discharged in the last 24 hours whereas the new confirmed cases stand at 61,267. The new recoveries have exceeded the new confirmed cases in 25 States/UTs. 74% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 10 States/UTs viz. Maharashtra, Andhra Pradesh, Karnataka, Tamil Nadu, Kerala, Uttar Pradesh, Odisha, Delhi, Chhattisgarh and West Bengal. Maharashtra alone has contributed the maximum with nearly 13,000 single day recovery. 61,267 new confirmed cases were recorded in the last 24 hours. 75% of the new cases are from 10 States and UTs. Maharashtra continues to be the State reporting a very high number of new cases with more than 10,000 cases followed by Karnataka with more than 7,000 cases. 884 case fatalities have been reported in the past 24 hours. Of these, nearly 80% are concentrated in ten State/UTs of Maharashtra, Karnataka, Uttar Pradesh Tamil Nadu, West Bengal, Andhra Pradesh, Punjab, Chhattisgarh, Delhi and Madhya Pradesh. More than 29% of new fatalities reported are from Maharashtra (263 deaths).
Union Minister for Information and Broadcasting Prakash Javadekar released the Standard Operating Procedures for film exhibition here today. The SOP on preventive measures for the Exhibition of Films has been prepared in consultation with the Ministry of Health & Family Welfare. Releasing the SOP, the Minister said that as per the decision of the Ministry of Home Affairs, cinema halls will reopen from 15th October 2020, and to that end, the Ministry of I&B has prepared this SOP. The highlights of the guiding principles include the general principles which have been given by the Ministry of Health & Family Welfare including thermal screening of all visitors/ staffs, adequate physical distancing, use of face covers/ masks, frequent hand washing, provision of hand sanitizers, etc. and respiratory etiquettes specifically with regard to the exhibition of films. The Ministry has formulated the general SOPs taking into consideration international practices notified in the sector including physical distancing, entry, and exit with designated queue markers, sanitization, the safety of staff, contact minimization. The seating arrangements shall be restricted to 50 percent of the seating capacity. Multiplex show timings shall be staggered, so as to not have an overlap of show timings. The temperature setting shall be in the range of 24°- 30°c. The Guiding principle and SOP may be used by all States and other stakeholders and State Governments while resuming the Exhibition of Films. Exhibition of Films is a major economic activity that has contributed immensely to the GDP of our country. Given the current COVID – 19 Pandemic, it is crucial that various stakeholders involved in activities of Exhibition of Films take suitable measures to restrict the transmission of the pandemic, while at the same time resuming/ conduction their operations and activities. Ministry of Home Affairs’ vide order dated 30th September 2020 has inter alia issued guidelines for reopening of Cinemas/ theatres/ multiplex with upto 50% of their seating capacity, in areas outside the Containment Zones only with effect from 15th October 2020.
प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के हिमाचल दौरे के बाद कुल्लू के बंजार से विधायक सुरेंदर शौरी के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि 3 अक्टूबर को पीएम ने रोहतांग अटल टनल का शुभारम्भ किया था। उस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और वन मंत्री राकेश पठानिया पीएम के संपर्क में रहे। अब वहीं बीते कल कुल्लू के बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिस के बाद से ही सीएम ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। बताया जा रहा है कि सीएम पॉजिटिव आए विधायक के प्राइमरी कांटेक्ट में थे। स्वास्थ्य विभाग को शौरी के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट टनल उद्घाटन कार्यक्रम से एक दिन पहले 2 अक्तूबर को ही मिल गई थी। हिमाचल सरकार की इस बड़ी चूक से पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के लिए भी कोरोना का खतरा पैदा हो गया है। इस खबर ने हिमाचल में हड़कंप मचा दिया है। स्वास्थ्य विभाग कि इस चूक से सीएम कार्यालय से लेकर पीएम कार्यालय तक कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। मुख्यमंत्री कि माने तो शौरी के पॉजिटिव होने की जानकारी उन्हें 3 अक्तूबर को मिली थी। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय को इसकी जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, अटल टनल कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी से नजदीक से बात करने वाले वन मंत्री राकेश पठानिया भी संक्रमित विधायक के संपर्क में आए थे। वह भी आइसोलेट हो गए हैं। पठानिया ने कहा कि शौरी के पॉजिटिव आने की जानकारी मुख्यमंत्री के क्वारंटीन होने के बाद मिली है। उन्होंने बताया कि शौरी से दूर से ही उनकी मुलाकात हुई थी और दोनों ने ही मास्क लगाए थे। फिर भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मुख्यमंत्री, मंत्री के क्वारंटीन होने के बाद सीएम से ही प्रदेश के कई दिग्गज नेता, राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा समेत अन्य क्वारंटीन हो गए हैं। वही शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा है कि उन्होंने विधायक से मुलाकात नहीं की थी। इस वजह से वह अभी तक क्वारंटीन नहीं हुए हैं।
परिवहन विभाग की ओर से इंटरस्टेट बसों में व्यवस्था को लेकर एसओपी तैयार कर दी गई है। जारी निर्देशों के मुताबिक अब हिमाचल सरकार द्वारा बहरी राज्यों के लिए जाने वाली बसों में बच्चों, बुजुर्गों व बीमार व्यक्तियों के लिए सीटें आरक्षित की जाएंगी। सीट नंबर 2 से 6 तक सीटें इनके लिए रिज़र्व रहेंगी, वहीं 1 नंबर सीट कंडक्टर के लिए रहेगी। कंडक्टर सवारियों को बस में चढ़ने से पहले टिकट देगा। साथ ही बिना मास्क बसों में किसी को सफर नहीं करने दिया जाएगा। परिवहन विभाग ने एसओपी तैयार कर सरकार को भेज दी है। अब इस मामले को कैबिनेट बैठक में लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इंटर स्टेट बसें 60 प्रतिशत सीटों के साथ शुरू होंगी। डीलक्स बसों में 50 प्रतिशत सीटों पर यात्री सफर कर सकेंगे। यानी अब 100 सीटर बसों में 50 यात्री सफर कर सकेंगे।
The past 24 hours have brought some positive news for India. The country has seen a sharp drop in Covid-19 cases, as it reported 61,267 fresh cases of coronavirus. This has taken the COVID tally in India to 66.85 lakh, while the death toll stands at 1,03,569 including the 884 deaths in the past 24 hours. India now has 9,19,023 active coronavirus cases and more than 56.6 lakh recoveries. Over 75.787 people have recovered from the infection in 24 hours, the Health Ministry said. For a few weeks now, India's fatality rate has hovered around the 1.5 percent mark while its recovery rate, 84.7 percent, has remained above 80 percent for two weeks now.
अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन समारोह के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। बता दें, अटल टनल कार्यक्रम में शामिल भाजपा विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्यमंत्री भाजपा विधायक के संपर्क में आए थे जिस के बाद से ही उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया। सीएम अगले तीन दिनों तक अपने सरकारी आवास ओकओवर में ही रहेंगे। एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री तीन दिन अब किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा है विधायक मुख्यमंत्री के साथ गाड़ी में सवार हुए हैं। सीएम जयराम को विश्व शिक्षक दिवस के मौके पर सोमवार को पीटरहाफ में शिक्षकों के सम्मान समारोह में उपस्थित रहना था लेकिन उनके होम आईसोलेशन में होने के कारण वे समारोह में शामिल नहीं हो पाए।
सीबीआई ने कर्नाटक सरकार के तत्कालीन मंत्री और अन्य पर, अनुपातहीन संपत्ति के अधिग्रहण के आरोप में मामला दर्ज किया है। आज कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और उनके सांसद भाई डीके सुरेश के 14 ठिकानों पर CBI की छापेमारी चल रही है। ये छापेमारी कर्नाटक की 9 लोकेशन्स, दिल्ली में 4 और मुंबई की एक लोकेशन में की जा रही है। सीबीआई की छापेमारी सोमवार सुबह 6 बजे कनकपुरा विधानसभा क्षेत्र के डोड्डल्लाहल्ली गांव में स्थित डीके शिवकुमार के घर से शुरू हुई। डीके शिवकुमार कनकपुरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व विधानसभा में करते हैं, जबकि उनके भाई डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण से सांसद हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम को 50 लाख रुपये का कैश मिला है। इस कैश को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। इस बीच डीके शिवकुमार के घर के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है। सभी लोग छापेमारी का विरोध कर रहे हैं।
आज सुबह हाथरस कांड की पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए राहुल गांधी अपने काफिले के साथ दिल्ली से रवाना हुए थे। उनके काफिले में उनकी बहन प्रियंका गांधी और पार्टी के कई कार्यकर्ता भी शामिल थे। डीएनडी पहुंचे राहुल की कार खुद बहन प्रियंका गांधी चला रही थीं। राहुल और प्रियंका गांधी के साथ ही कुल 5 लोगों को प्रशासन ने हाथरस जाने की अनुमति दे दी है। पशासन ने राहुल व प्रियंका गांधी को पीड़ित परिवार से मिलने से पहले कुछ शर्तें रखीं हैं। उन्हें मास्क पहनकर और कोरोना से जुड़े सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए ही परिवार से मिलने दिया जाएगा। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की गाड़ी डीएनडी से आगे बढ़कर यूपी में प्रवेश कर चुकी है। वहीं राहुल के बाद डीएनडी क्रॉस पर यूपी में प्रवेश करने की कोशिश करते कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। इससे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 35 सांसदों के डेलीगेशन के साथ हाथरस के लिए निकले थे। डीएनडी पर यूपी पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंचतजाम किए थे। अपने नेता को देख उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे जिस कारन डीएनडी पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
रिश्वतखोरी के मामले में CBI ने अपने ही एक पूर्व अधिकारी को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने शनिवार को अपने पूर्व अधिकारी एनएमपी सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया। एनएमपी सिन्हा अभी पिछले महीने ही सीबीआई की सेवा से रिटायर हुए थे। पूर्व अधिकारी के साथ साथ एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है। सिन्हा पर आरोप लगाया गया है की उन्होंने एक मामले में 25 लाख रुपए की रिश्वत ली थी। आरोप के मुताबिक मामले की जांच को प्रभावित करने और फेवर करने के लिए सिन्हा ने 25 लाख रुपये की रिश्वत ली थे। इस मामले में शिकायत मिलने पर सीबीआई ने सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। हालांकि, अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि सिन्हा पर रिश्वतखोरी का यह आरोप किस मामले में लगा है। बताया जा रहा है कि एनएमपी सिन्हा सीबीआई के निदेशक रहे व राकेश अस्थाना के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी भी रहे हैं। सीबीआई के पूर्व निदेशक रहे राकेश अस्थाना को अभी पिछले ही महीने सीमा सुरक्षा बल का डीजी बनाया गया था।
कांग्रेस पार्टी के के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज फिर हाथरस जाएंगे। बता दें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दो दिन पहले ही पीड़िता के परिजनों से मिलने हाथरस के लिए निकले थे पर तब पुलिस ने दोनों को ग्रेटर नोएडा के परी चौक में रोक लिया था और वापस दिल्ली भेज दिया था। पर राहुल गांधी आज फिर हाथरस जा सकते हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है की उन्हें इस दुखी परिवार से मिलने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती।’’ बताया जा रहा है कि वे दोपहर के समय हाथरस के लिए निकलेंगे। उनके साथ कांग्रेस सांसदों का एक दल भी जाएगा। राहुल गांधी के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर उनका दर्द साझा करेगा।
आख़िरकार हिमाचल के लोगों का इंतज़ार ख़तम हुआ। आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल पहुंचे। उन्होंने रोहतांग में आज दुनिया की सबसे बड़ी 'अटल टनल' का लोकार्पण किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। पीएम मोदी दोपहर 12 से 12:45 तक सिस्सू में जनसभा करेंगे, जबकि 12:50 पर वापस टनल होकर सोलंगनाला पहुंचेंगे और भाजपा नेताओं को संबोधित करेंगे। महत्पूर्ण है अटल टनल सामरिक रूप से भारत के लिए यह सुरंग बेहद की महत्पूर्ण है। इस सुरंग के शुरु हो जाने से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा का समय भी चार से पांच घंटे कम हो जाएगा। यह सुरंग 9.02 किमी लंबी है। अटल सुरंग की डिजाइन इस तरह बनाया गया है कि प्रतिदिन तीन हजार कार और 1500 ट्रक यहां से पार हो सकते हैं जिसमें वाहनों की अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने रोहतांग दर्रे के नीचे सामरिक रूप से महत्वपूर्ण इस सुरंग का निर्माण कराने का निर्णय किया था और सुरंग के दक्षिणी पोर्टल पर संपर्क मार्ग की आधारशिला 26 मई 2002 को रखी गई थी।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जिला कुल्लू के मनाली में सासे हेलीपैड पहुंचने पर स्वागत किया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केंद्रीय वित्त एवं काॅर्पोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ अटल टनल रोहतांग का दौरा किया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3 अक्तूबर, 2020 को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने टनल के उत्तर और दक्षिण छोर का भी दौरा किया और लोकार्पण समारोह के दृष्टिगत किए गए प्रबन्धों की समीक्षा की। सीमा सड़क संगठन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने केंद्रीय मंत्री को अटल टनल की मुख्य विशेषताएं और सामरिक महत्व की जानकारी दी। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को इस परियोजना के लोकार्पण से सम्बन्धित तैयारियांे से भी अवगत करवाया। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने जिला कुल्लू के सोलंग और जिला लाहौल स्पीति के सिस्सू में रैली स्थलों का दौरा किया और इस मेगा इवेंट की गई तैयारियों का जायजा लिया। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक सुरेन्द्र शौरी, मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जे.सी. शर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार डाॅ. आर.एन बत्ता, उपायुक्त कुल्लू डाॅ. ऋचा वर्मा और अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
अटल टनल रोहतांग के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने लाहौलियों को एक और बड़ी सौगात दी है। बता दें अटल टनल रोहतांग के उत्तरी पोर्टल में पीर पंजाल की पहाड़ी में जल्द ही बुद्ध की एक विशाल प्रतिमा बनाई जाएगी। यह प्रतिमा लगभग 328 फीट यानि 100 मीटर ऊंची होगी। यह प्रतिमा अफगानिस्तान के बामियान की तर्ज बनाई जाएगी। इस निर्माण में लगभग 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट को खुद प्रधानमंत्री ने सहमति दी है। हिमाचल सरकार के इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। प्रतिमा का निर्माण केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की देखरेख में गुजरात की एक निजी फर्म को सौंपा जाएगा। सिस्सू गांव के पार विख्यात वॉटर फाल के पास पीरपंजाल की पहाड़ी को कुरेद कर बुद्ध प्रतिमा बनाई जाएगी। इस निर्माण से जनजातीय क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आय के नए द्वार खुलेंगे।
हाथरस रपे कांड में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे राजनितिक दिग्गजों का सिलसिला जारी है। आज TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस पहुंचे। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उन्हें गांव से करीब एक किलोमीटर दूर ही रोक लिया और अंदर जाने से मना कर दिया। इस दौरान पुलिस और टीएमसी नेताओं में जमकर बहसबाजी भी हुई। जहां इस मामले को लेकर एक दिन पहले हाथरस पैदल जा रहे राहुल गांधी के साथ यूपी पुलिस ने धक्कामुक्की की थी, जिस दौरान राहुल गांधी जमीन पर गिरे गए थे वैसा ही आज डेरेक ओ ब्रायन के साथ भी हुआ। पुलिस से हुई धक्का मुक्की के बीच डेरेक जमीन पर गिर गए। इस सब के चलते अब उत्तर प्रदेश पुलिस सवालों के घेरे में है। पुलिस ने हाथरस पीड़िता के गांव से एक किलोमीटर आगे बार्रिकडेस खड़े कर दिए है और किसी को आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही। मीडिया कर्मियों से लेकर राजनेताओं तक को बैरिकेड पर करने की पाबन्दी है। वहीं पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि उन पर सरकारी अधिकारी दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। परिवार ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन अपने बयान बार-बार बदलने को लेकर दबाव डाल रहा है।
भारत में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंचने वाला है। केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 99,773 पर पहुंच गया है। वहीं 63,94,069 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 81,484 नए केस सामने आए हैं और 1095 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार 53,52,078 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या वे देश छोड़कर चले गए है। देश में वर्तमान में कोविड-19 के 9,42,217 सक्रिय मामले हैं। बता दें देश में पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था। तब से देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन 80 हज़ार से भी अधिक लोग संक्रमित पाए जा रहे है। इसी बीच आईसीएमआर की दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट सामने आई है। इस सर्वे के मुताबिक, अब भी देश की 90 फीसदी आबादी पर इस वायरस का खतरा बरकरार है और ग्रामीण इलाकों के मुकाबले शहरी क्षेत्रों में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर साढ़े 12 बजे मनाली पहुंच गए। वह मनाली के सासे हेलीपैड पर उतरे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। सबसे पहले वह मनाली पलचान में पुल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अटल टनल रोहतांग के दूसरे छोर नार्थ पाेर्टल में चंद्रा नदी पर बने पुल का लोकार्पण करेंगे। फिर वह नार्थ पोर्टल से 40 किलोमीटर दूर मनाली लेह मार्ग के सबसे लंबे पुल दारचा को भी देश को समर्पित करेंगे। आज राजनाथ अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी मनाली पहुंच रहे हैं। वह मनाली में अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करेंगे।
अमेरिका विश्व में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश है। वहीं अब अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आई है। अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है। शुक्रवार सुबह डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह और उनकी पत्नी मेलानिया कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। टेस्ट रिजल्ट आने के बाद दोनों को ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। बता दें व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स कोरोना संक्रमित पाई गई थीं जिस के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा था कि होप हिक्स के कोरोना की चपेट में आने के बाद अब मैंने और मेलानिया ने भी टेस्ट करवाया है। अब अगले 14 दिनों तक डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया को क्वारंटाइन ही रहना होगा, अगले एक हफ्ते के बाद उनका फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति के कोरोना की चपेट में आने की खबर तब आई है, जब सिर्फ एक महीने बाद ही वोटिंग होनी है।
हिमचाल प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 15 हज़ार पार करने वाला है। वीरवार को भी कोरोना ने प्रदेश में कहर दिखाया। आज दोपहर तक 21 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, इनमें कांगड़ा से 2 व ऊना से 19 मामले सामने आए हैं। वहीं 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 218 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 14997 पर पहुँच गया है, वहीं 11588 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। प्रदेश में अब 3197 मामले सक्रिय हैं व 187 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Patna: In Patna, a BJP leader has been shot dead in broad day light by unidentified bike borne assailants. The whole incident was captrured in a CCTV camera installed nearby. As per local reports, BJP leader Rajesh Kumar Jha, was shot by unidentified bikers after which he died on the spot. He was shot dead near a Sitaram Entertainment Hall in Tej Pratap Nagar area of the city, Hindustan said in a report. After the matter came to light the police reached the spot and have started investigating the matter. Police are analysing CCTV footages recorded from cameras installed at multiple angles around the hall. Police have detained some people on suspicion and said it appears someone close to the BJP leader was involved in the murder. The killing of a BJP leader in the state capital comes less than a month ahead of the state assembly elections.
Former Congress president Rahul Gandhi and his sister and party general secretary in-charge of Uttar Pradesh Priyanka Gandhi Vadra has left their abode in Delhi to visit the family of the Hathras Gang-rape victim. The 19-year-old Dalit woman died in a Delhi hospital on Tuesday a fortnight after she was gang-raped at Hathras in Uttar Pradesh. The woman was cremated in the early hours of Wednesday, with her family alleging the local police forced them to conduct the last rites in the dead of the night. The UP Police have, however, claimed that the cremation took place as per 'the family's wishes'. In the wake of their visit, all the boundaries of the district have been sealed and intensive checking is being done. Section 144 has been implemented by the police.
प्रधानमंत्री के दौरे तक अटल टनल को सील कर दिया गया है। उद्घाटन तक किसी को भी अटल टनल में प्रवेश की अनुमति नहीं है। आज उद्घाटन की तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले को भी अटल टनल पार करने के लिए विशेष अनुमति लेनी पड़ी। मुख्यमंत्री का काफिला लाहुल की तरफ अटल टनल के नाॅर्थ पोर्टल सिस्सु में रोका गया। उनके काफिले में एक वाहन वाहन ज्यादा था जिस कारण एसपीजी ने उनके काफिले को रोक दिया। एसपीजी के अधिकारियों ने दिल्ली से अनुमति ली जिसके बाद ही मुख्यमंत्री के काफिले को आगे बढ़ने की इजाज़त दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तैयारियों का जायज़ा लेने आज सुबह लाहुल-स्पीति के सिस्सू पहुंचे। जयराम ठाकुर वहां जिला प्रशासन कुल्लू व लाहुल-स्पीति के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही वह सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों के साथ भी बैठकें करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक अक्टूबर तक वहां पर मौजूद रहेंगे।
प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को भी प्रदेश में कोरोना से दो मौते हुई हैं। शिमला के आईजीएमसी में कोरोना से दो व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति सिरमौर के नहान और दूसरा जिला शिमला के घणाहटी का रहने वाला बताया जा रहा है। सिरमौर निवासी मृतक 62 वर्षीय था व नाहन से आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया था। 28 सितम्बर को व्यक्ति का टेस्ट हुआ जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और देर रात इनकी मौत हो गई है। शिमला निवासी मृतक का 28 सितम्बर को ही रैपिड एंटीजेन टेस्ट हुआ था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
A special court on Wednesday, delivered the much-awaited judgement in the 1992 Babri Masjid demolition case. All 32 accused in the case were acquitted by court. Reading the operative part of the verdict, the judge said that the 'demolition was not pre-planned'. While Sadhvi Ritambhara, Sakshi Maharaj, Vinay Katiyar and Champat Rai Bansal were present in court, three key accused BJP leaders skipped physical hearing, and attended through video-conferencing — Uma Bharti tested positive for coronavirus, LK Adavni and Murli Manohar Joshi have excused themselves on grounds of health and age. The court said a local intelligence report had cautioned in advance that unexpected sequence of events can take place on December 6 but it was left unattended. The 16th century Babri Masjid was demolished in December 1992 by "kar sevaks" who claimed that the mosque in Ayodhya, Uttar Pradesh was built on the site of an ancient Ram temple.
हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी हालत नाज़ुक बानी हुई है। बता दें पूर्व मंत्री मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक में भर्ती किया गया था। लेकिन देर रात तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें फोर्टिस अस्पताल चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। जानकारी देते हुए एसएमओ सुंदरनगर चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमित रूप सिंह ठाकुर के फेफड़ों में संक्रमण होने के कारण स्थिति नाजुक है। उन्होंने कहा कि इस कारण उन्हें डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक से चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के आपराधिक मामले में 28 साल बाद बुधवार को अदालत का फैसला आने जा रहा है। हाईकोर्ट के पुराने परिसर में स्थित सीबीआई की विशेष अदालत (अयोध्या प्रकरण) के जज सुरेंद्र कुमार यादव सुबह दस बजे अपना फैसला सुनाएंगे। इस मामले में 49 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। इसमें से 17 की मौत हो चुकी है और केवल 32 आरोपी ही पेश किए जाएंगे। इनमें पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, भाजपा के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार आदि। सीबीआई व मुल्ज़िमों के वकीलों ने करीब आठ सौ पन्ने की लिखित बहस दाखिल की है। इससे पहले सीबीआई ने 351 गवाह व करीब 600 से अधिक दस्तावेजी साक्ष्य पेश किए हैं। लिहाजा इसके मद्देनजर अदालत का फैसला भी करीब दो हजार पन्ने का हो सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी के 3 अक्टूबर को मनाली आ रहे हैं। लेकिन PM के दौरे से पहले पुलिस को मानली में एक गाड़ी से 3 रिवाल्वर बरामद हुई हैं। रिवाल्वर पकड़े जाने के बाद से ही पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां और भी ज़्यादा सतर्क हो गई है और पहरा कड़ा कर दिया गया है। पुलिस ने प्रीणी के एक उद्योगपति की गाड़ी से ये हथियार बरामद किए हैं। तीन में से दो रिवाल्वर के लाइसेंस हैं जबकि एक अवैध हैं। ये सभी हरियाणा में बनी हैं और दो के प्रदेशस्तरीय लाइसेंस हैं, ऐसे में इन्हें दूसरे राज्य में ले जाना अपराध हैं। ये कामयाबी पुलिस को प्रीणी में चेकिंग करते हुए मिली। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद से पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने होटलों में भी चेकिंग का काम शुरू कर दिया है।