हिमाचल प्रदेश में अब राशन कार्ड में नया नाम दर्ज करवाने और नाम कटवाने के लिए लोगों को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी l हिमाचल प्रदेश में अब राशन कार्ड पंचायतीराज विभाग ही बनाएगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड बनाने के लिए पंचायत सचिवों को ट्रेनिंग दी है। अब पंचायत सचिव ही राशन कार्ड बनाएँगे l साथ ही विभाग ने पंचायत सचिवों को राशन कार्ड के डाटाबेस से संबंधित यूआईडी और पासवर्ड भी जारी कर दिया गया है। प्रदेश में राशन कार्ड फर्जीवाड़ा रोकने के लिए पंचायत सचिव को यह जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले भी प्रदेश में बड़े स्तर पर राशन कार्ड फर्जीबाड़ा हुआ था। लोगों को पहले राशन कार्ड में अपडेट करवाने या नया राशन कार्ड बनाने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय जाना पड़ता था। अगर किसी ने डिपो बदलना होता था तो भी खाद्य आपूर्ति विभाग के दफ्तर जाना पड़ता था। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि खाद्य आपूर्ति नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतीराज विभाग ही लोगों के राशनकार्ड बनाएगा।
शिमला के तारादेवी में कालका रेलवे लाइन पर टनल 91 में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है , हादसे में एक युवक ट्रेन की चपेट आ गया। ट्रेन की टक्कर से युवक की मौत हो गई है । मृतक की पहचान अजय खरे (26) पुत्र अशोक खरे निवासी ग्वालियर मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार ग्वालियर मध्यप्रदेश के 6 युवक तारा देवी कैंपिंग साइट पर आए थे। इनके साथ उनका इंचार्ज विवेक भी शामिल था। इस दौरान टनल 91 में अजय ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए आईजीएमसी लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल ने नव वर्ष-2021 की पूर्व संध्या पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। डाॅ. सैजल ने अपने शुभकामना संदेश में कामना की कि नव वर्ष-2021 सभी के लिए मंगलमय रहे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री ने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि अपने,अपने परिजनों तथा अन्य के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कोविड-19 महामारी से सम्बन्धित विभिन्न नियमों का पालन सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से मास्क पहने, सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें और अपने हाथ बार-बार साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से साफ करते रहें। डाॅ. सैजल ने आशा जताई कि नव वर्ष-2021 भारत सहित पूरे विश्व को कोरोना संकट से मुक्त करेगा।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की है कि नव वर्ष प्रदेशवासियों के जीवन में खुशियां व समृद्धि लेकर आएगा। उन्होंने सभी लोगों से सामाजिक बुराइयां समाप्त करने और समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए आगे आकर सहयोग देने की आवश्यकता पर बल दिया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने बधाई संदेश में प्रदेश के लोगों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य सरकार के प्रयासों और प्रदेशवासियों के सहयोग से हिमाचल प्रदेश आने वाले समय में प्रत्येक क्षेत्र में विकास एवं उन्नति की नई ऊंचाईयां हासिल करेगा।
जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने नगर निकाय ,पंचायती राज संस्थाओं चुनाव और कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 में प्रदत्त शक्तियों के तहत आदेश जारी किए हैं कि नगर निकाय और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को कोविड टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही उनके साथ चुनाव प्रचार कार्य में लगे उनके समर्थकों का भी कोविड टेस्ट करवाया जाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक निकट के स्वास्थ्य केन्द्र से अपने कोविड टेस्ट करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ ही उनके समर्थकों को भी अपनी कोविड रिपोर्ट साथ में रखनी होगी। इसके साथ ही प्रचार के दौरान उन्हें कोविड के प्रसार को रोकने के लिये सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों का पालन करना होगा और सैनिटाईजर तथा मास्क का उपयोग करना होगा। जिला दंडाधिकारी ने कहा कि इन निर्देशों का पालन न करने पर सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्ध हिमाचल प्रदेश पुलिस एक्ट, 2007 की धारा 111 और 114 तथा भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 188, 269, 270 के तहत कारवाई अमल में लाई जायेगी।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने नई दिल्ली के द्वारिका में राज्य के अतिथि गृह के निर्माण के सम्बन्ध में आज यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए लोक निर्माण विभाग को इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अतिथि गृह का निर्माण 1135 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जाएगा, जिसमें 74 सूट्स, चार वीआईपी सूट्स और एक डाॅरमैट्री होगी। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को इस परियोजना के निर्माण कार्य को तुरन्त शुरू करने के निर्देश दिए ताकि इसे निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में पारम्परिक और आधुनिक हिमाचली वास्तुकला का मेल होना चाहिए। अतिथि गृह से प्रदेश के लोगों को समय-समय पर दिल्ली आने-जाने पर ठहरने की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि आतिथि गृह में हवादार और रोशनी वाले कमरों के निर्माण पर विशेष बल दिया जाना चाहिए, जिससे ऊर्जा की बचत में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता और नवीनतम तकनीक के उपयोग को भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगंतुकों की सुविधा के लिए वाहनों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ परिसर को सुन्दर बनाने के लिए पर्याप्त हरित क्षेत्र सुनिश्चित किया जाए। प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग जेसी शर्मा, सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार, इंजीनियर-इन-चीफ लोक निर्माण विभाग भवन शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
वर्ष 2020 का आज आखरी दिन है ।आज के बाद यह वर्ष भी इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह जाएगा। परंतु 2020 कोई ऐसा साल नहीं जो किताबों के पन्नों में दफ़न होकर रह जाए, 2020 तो एक ऐसा साल है जिसे लोग भुलाए नहीं भूल सकते . ये साल कोरोना महामारी की वजह से सदियों तक याद किया जाता रहेगा। सिर्फ कोरोना ही नहीं इस वर्ष कोरोना के अलावा भी कुछ ऐसी घटनाएं घटीं जिनको इतिहास याद रखेगा। आइये आपको याद दिलाएं 2020 के कुछ रोचक तथ्य 1. COVID - 19 साल 2020 की जनवरी में कोरोना सिर्फ एक खबर थी, जो चीन के वुहान तक सीमित थी. जल्द ही इसके कहर ने पूरी दुनिया को चपेट में ले लिया. फरवरी तक कोरोना वायरस की खबरें दुनिया के कई देशों से आने लगी थीं. इस बीच फिलीपींस में संक्रमण से पहली मौत की पुष्टि होने के बाद हाहाकार मच गया. ये चीन से बाहर पहली मौत थी . मार्च में दुनिया के सारे देश एक-दूसरे से हवाई संपर्क लगभग बंद कर चुके थे और लॉकडाउन शुरू हो गया था . कोरोना से बचाव को लेकर भारत में पुरे विश्व का सबसे बड़ा लॉकडाउन लगाया गया , लोगों को घर पे रहने के लिए मजबूर किया गया ताकि उनकी जान बसहै जा सके. लोगो के कारोबार ठप्प हो गए , बच्चें पुरे साल स्कूल नहीं गए जान जीवन अस्त व्यस्त हुआ जिसके बाद अनलॉक किया गया और स्थिति सामान्य हुई . न जाने कोरोना को लेकर कितनी ही भविष्य वाणियां की गई की शायद कोरोना गर्मी से मर जाएगा , निम्बू पानी पी कर या गरम पानी से नहाने पर खत्म हो जाएगा मगर हुआ कुछ नहीं . कोरोना की वैक्सीन का लोग इंतज़ार कर रहे है जो उम्मीद के मुताबिक 2021 में मिल जाएगी . 2. अमेरिका ईरान के बीच तनाव इस साल की शुरुआत अमेरिका और ईरान के बीच तनाव गहराने से हुई. ईरान का समर्थन करने वाले इराकी मिलिशिया ने मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने की पुष्टि हुई . इसपर ईरान ने आरोप लगाया कि इसमें अमेरिका से लेकर कई और ताकतों का हाथ है. यहां तक कि ईरान ने मौका मिलते ही अमेरिका और उसके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बदला लेने की बात की. 3. Black Lives Matters आंदोलन साल के मध्य तक आते-आते अमेरिका में एक अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लायड (George Floyd) की पुलिस अधिकारी द्वारा की गई हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया. इस घटना के बाद अमेरिका के कई शहर में आगजनी और प्रदर्शन की घटनाएं हुई. यहां तक कि वाइट हाउस के सामने ऐसा प्रदर्शन हुआ कि राष्ट्रपति ट्रंप को परिवार समेत खुफिया बंकर में छिपना पड़ा. ये प्रदर्शन अमेरिका के बाद दुनिया के सारे देशों तक पहुंच गया और शख्सियतों की मूर्तियां तोड़ी जाने लगीं. महात्मा गांधी को भी कथित तौर पर नस्लभेद करने वाला बताते हुए उनकी मूर्ति को कई देशों में नुकसान पहुंचाया गया. 4 . टिड्डी दल का भारत में हमला अफ्रीकी देशों में तबाही मचाते हुए टिड्डी दल भारत पहुंचा और खेतों को नुकसान पहुंचाने लगा. यह पहली बार नहीं है कि टिड्डियों ने हमला किया हो. 1993 में पिछला सबसे बड़ा हमला हुआ था लेकिन इस बार का हमला उससे भी बड़ा माना गया. 5. जीडीपी में 23.9 फ़ीसदी की भारी गिरावट भारत के सकल घरेलू उत्पाद या जीडीपी की विकास दर में लॉकडाउन के शुरूआती महीनों वाली तिमाही में ज़बरदस्त गिरावट हुई थी . केंद्र सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय के अनुसार 2020-21 वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच विकास दर में 23.9 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. यह 1996 में भारत के जीडीपी के आंकड़ों की रिपोर्टिंग के बाद से सबसे खराब संकुचन है। कड़े लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था पर भारी सेंध लगाई, जिससे सभी क्षेत्र प्रभावित हुए। नवंबर के लिए RBI के मासिक बुलेटिन ने लगातार दूसरी तिमाही में संकुचन का अनुमान लगाया है, जिसका अर्थ है कि भारत ने अपने इतिहास में पहली बार एक तकनीकी मंदी में प्रवेश किया था । 6. 2020 में बिगड़े भारत चीन के रिश्ते चीन और भारत के बीच सीमा विवाद और प्रतियोगी भावना हमेशा रही है लेकिन बढ़ती आर्थिक निर्भरताओं के कारण ये भावना आपसी रंजिश में बदल गई और भारत चीन के रिश्ते बिगड़ गए . सीमा विवाद को लेकर गलवान घाटी में 16 जून 2020 को भारत और चीन के सैनिको के बीच एक खुनी झड़प हुई जिसमें दोनों देशों के बीच कड़वाहट पैदा कर दी . इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक मारे गए जिसके बाद भारत में चीनी विरोध लहर (BOYCOTT CHINA ) चल पड़ी और चीनी सामान का बहिष्कार किआ गया . 7. भारत नेपाल के रिश्तों में कड़वाहट भारतीय क्षेत्र को नेपाल के नक्शे में शामिल करने के बाद से भारत-नेपाल के रिश्तों में कड़वाहट आयी . बात यहाँ तक आ पहुँची है कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने KHA कि उन्हें उनके पद से हटाने के लिए भारत और नेपाल में साज़िश रची जा रही है. भारत और नेपाल के बीच नक्शे से जुड़े इस पूरे विवाद के केंद्र में चीन था .जिसने इस विवाद की स्क्रिप्ट भी तैयार की है और नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. ओली के हर एक्शन का निर्देशन भी चीन ही कर रहा था . 8. राम मंदिर की नीव और भूमि पूजन 5 अगस्त को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में निर्माण के लिए राम मंदिर की नींव रखी। आधारशिला के रूप में 40 किलो चांदी की ईंट रखी गई। राम मंदिर का निर्माण 1991 के बाद से भाजपा की चुनावी प्रतिज्ञा रही है। इस साइट पर मंदिर बनाने और साइट के स्वामित्व को लेकर लम्बी लड़ाई के बाद सफलता मिली । मंदिर के ट्रस्ट के अनुसार, निर्माण कार्य 590 महीनों में पूरा करने की तैयारी है। 9. लेबनान में हुआ धमाका 4 अगस्त 2020 की शाम, 18:08 बजे लेबनान की राजधानी बेयरूत शहर में कई विस्फोट हुए। धमाके बेयरूत के बन्दरगाह पर हुए और 200 से ज्यादा लोग मारे गए, 100 से अधिक लापता और 6000 से अधिक लोग घायल हुए। बेयरूत के गवर्नर मारवान अबाउद ने अनुमान लगाया कि विस्फोटों से 200,000 से अधिक लोग बेघर हो गए थे . यह विस्फोट 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट से हुआ था.ये धमाका उस वक्त हुआ है, जब लेबनान पहले ही कई संकटों से जूझ रहा था . 10 अमेरिका में चुनाव अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर में मतदान हुए. इसमें डोनाल्ड ट्रंप को हराकर जो बिडेन सत्ता में आए. हालांकि इससे बड़ी खबर उप-राष्ट्रपति को लेकर बनी. असल में अश्वेत और भारतीय मूल की कमला हैरिस इस पद पर आईं. अमेरिकी इतिहास में वे पहली महिला उप-राष्ट्रपति हैं. 11. विकास दुबे एनकाउंटर कानपुर में 2 जुलाई 2020 को 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई जिसका मुख्य आरोपी था विकास दुबे . विकास दुबे को गिरफ्तारी के महज 24 घंटे के अंदर मारा दिआ गया था . उज्जैन से कानपुर लाते समय भागने की कोशिश कर रहे मोस्ट वांटेड विकास दुबे को एसटीएफ में मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया। इस दौरान पुलिस के चार जवान भी घायल हुए थे . 12. चक्रवात तूफ़ान अम्फान चक्रवात अम्फान तूफ़ान ने पूर्वी भारत और बांग्लादेश में तबाही मचाई, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए और 40 लाख से अधिक लोगों को निकला गया . यह 2020 के उत्तर हिंद महासागर के चक्रवात के मौसम का पहला उष्णकटिबंधीय चक्रवात था . बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान अम्फान 18 मई 2020 को सुपर साइक्लोन में तबदील हो गया था जिससे पश्चिम बंगाल को भरी नुक्सान पहुंचा . 13. बिहार इलेक्शन बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के लिए अक्टूबर-नवंबर 2020 में आयोजित किए गए। तीन चरणों में आयोजित इन चुनावों में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर व 7 नवंबर को क्रमशः 71 , 94 व 78 सीटों के लिए मतदान हुए जिनके परिणाम 10 नवंबर 2020 को चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए गए। इन चुनावों के परिणामस्वरूप राज्य में पुनः एक बार भाजपा-जदयू के गठबंधन राजग को बहुमत मिला। 14. हाथरस कांड यूपी के हाथरस में 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ गैंगरेप हुआ था . इस केस ने पूरे देश को हिला दिया था . इस घटना को ‘बेटी बचाओ’ नारे के साथ पूरे सिस्टम का ही घृणित बलात्कार मन गया . दंबगों ने न सिर्फ एक 19 वर्षीय बेटी के साथ निर्दयता से बलात्कार किया, उसकी हड्डियां तक तोड़ दीं गई थी , पीडि़त युवती जिंदा रहने पर मुंह न खोल सके, इसलिए उसकी जबान भी काट ली .युवती की मौत के बाद पुलिस को उसके अंतिम संस्कार की भी इतनी जल्दी थी कि रात में ही चिता रचकर उसे फूंक दिया गया।इस मामले में पूरे देश में बवाल मच गया था . 15. किसान आंदोलन 2020 का भारतीय किसानों का विरोध पंजाब और हरियाणा के किसानों द्वारा मुख्य रूप से 2020 में भारतीय संसद द्वारा पारित तीन कृषि कृत्यों के खिलाफ चल रहा विरोध है। किसान यूनियनों, द्वारा कृत्यों को "किसान विरोधी कानून" के रूप में वर्णित किया गया है, जबकि विपक्षी राजनेताओं का यह भी कहना है कि यह "कॉर्पोरेट्स की दया" पर किसानों को छोड़ देगा। अधिनियमों के लागू होने के तुरंत बाद, यूनियनों ने स्थानीय विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, ज्यादातर पंजाब और हरियाणा राज्यों में। दो महीने के विरोध के बाद, किसानों को दो उपर्युक्त राज्यों से-विशेष रूप से दिल्ली चलो नाम से एक आंदोलन शुरू किया, जिसमें दसियों हज़ारों किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी की ओर कूच किया। किसानों को दिल्ली में प्रवेश से रोकने के लिए पुलिस और कानून प्रवर्तन ने वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। 26 नवंबर को, एक राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल जिसमें कथित तौर पर लगभग 250 मिलियन लोग शामिल थे, किसानों के समर्थन में हुए। 30 नवंबर को, इंडिया टुडे ने अनुमान लगाया कि 200,000 से 300,000 किसान दिल्ली के रास्ते में विभिन्न सीमा बिंदुओं पर जुटे थे।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. खनन घोटाले को लेकर बीते दिन प्रवर्तन निदेशालय ने गायत्री प्रजापति के अमेठी वाले घर पर छापेमारी की थी, जिसमें कुल 11 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद हुए हैं. इसके अलावा ED को 5 लाख रुपये के सादे स्टाम्प पेपर, डेढ़ लाख रुपये कैश और सौ से अधिक बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज़ मिले हैं. दरअसल, बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने समाजवादी पार्टी की सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के अमेठी के आवास और दफ्तर पर छापा मारा था. खनन घोटाले के संबंध में हुई ये छापेमारी लंबे वक्त तक चली, जिसमें ईडी को कई दस्तावेज मिले हैं.
2021 आने में अब बस कुछ ही समय बाकी हैं. ये साल लोगों में उम्मीद की लहर लेकर आया है अगर बात 2020 की करें तो ये साल कई लोगो के लिए सेहत, नौकरी और धन के लिहाज ठीक नहीं रहा रहा है. इस साल में लोगों को बहुत सी परेशानिओं का सामना करना पड़ा लेकिन 2021 से लोगों को काफी उम्मीद है. ज्योतिषियों के अनुसार साल 2021 किन लोगों के लिए सर्वोत्तम रहेगा, किनके लिए सामान्य रहेगा और किन लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी जानिए . मेष वार्षिक राशिफल (Aries ) साल 2021 मेष राशि वालों के लिए सर्वोत्तम रहने वाला है. हालांकि, इस साल आपको कुछ शारीरिक कष्ट हो सकता है लेकिन आर्थिक रूप से स्थितियां अच्छी रहेंगी. आपके सारे रुके हुए काम पूरे होंगे. इस साल आप कई अच्छे फैसले लेंगे. नौकरी में तरक्की करेंगे और इस साल आपका व्यापार भी बढ़ेगा. साल के पहले चार महीने में बदलाव आएगा. पैसों के मामले में सावधानी रखें वरना आकस्मिक धनहानि हो सकती है. भाग्य- 8.1/10 वृषभ वार्षिक राशिफल (Taurus ) वृष राशि वालों को साल 2021 में सेहत पर ध्यान देना होगा. मानसिक शांति के लिए योग करते रहें. इस साल लोन से जुड़ी समस्या दूर हो सकती है. 2021 बुध का अंक का बना रहा है, जो वृष राशि के लिए आर्थिक रूप से काफी अच्छा रहेगा. इस साल अप कई तरह के अवगुणों से दूर होंगे. शुक्र और शनि की वजह से व्यापार में वृद्धि होगा. दांपत्य जीवन अच्छा रहहे. राहु की वजह से शुरूआत में कुछ दिक्कतें हो आ सकती हैं लेकिन मई के बाद फायदा होगा. भाग्य- 7.7/10 मिथुन वार्षिक राशिफल (Gemini ) मिथुन राशि के लोगों पर शनि की ढैय्या चल रही है जिसकी वजह से ये साल उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. आप कई तरह की चुनौतियों का सामना करेंगे. सूर्य की वजह से आत्मबल मिलेगा जिससे आप सभी समस्याओं को पार कर लेंगे. साल 2021 बुध का साल रहेगा. साल की शुरूआत में आपके कुछ काम बन सकते हैं. निजी जीवन में दिक्कत बढ़ेगी लेकिन आपको संयम से काम लेना होगा. ये साल आपके लिए सामान्य रहेगा भाग्य- 6.4/10 कर्क वार्षिक राशिफल (Cancer ) ये साल कर्क राशि वालों के लिए धन लाभ लेकर आया है. इस साल आपके जीवन में कुछ बड़े बदलाव आ सकते हैं. चंद्रमा अपनी ही राशि में विद्यमान है जिससे आपका भाग्योदय होगा. शुरूआती महीनों में आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है लेकिन 5 अप्रैल के बाद से दिसंबर तक आपकी सेहत अच्छी रहेगी. कार्यक्षेत्र के लिहाज से ये साल अच्छा रहेगा. नौकरी और व्यवसाय में सफलता मिलेगी. साल 2021 आपके लिए सफलता से भरा रहेगा. कुला मिलाकर ये साल आपके लिए उत्तम रहेगा. भाग्य- 7.3/10 सिंह वार्षिक राशिफल (Leo ) 2021 में आपके निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी. सेहत को लेकर किसी तरह की लापरवाही ना करें. मई के महीने में जीवनसाथी से विवाद हो सकता है. खान-पान पर ध्यान देना होगा वरना सेहत बिगड़ सकती है. व्यापार में सोच समझकर निवेश करें. इस साल आपके सभी रुके काम पूरे होंगे. जून और दिसंबर के महीने में खास सावधानी बरतनी होगी. छात्रों के लिए ये साल उत्तम रहेगा. भाग्य- 7.2/10 कन्या वार्षिक राशिफल (Virgo ) 2021 कन्या राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. इस साल व्यापार और प्रॉपर्टी में बहुत लाभ मिलेगा. इस साल एक्सीडेंट और चोट-चपेट से बचाव करना होगा. स्किन और हड्डियों की समस्या से परेशान हो सकते हैं. बुध के मंत्रों का जाप करें. गुरू कुछ हानि पहुंचा सकता है. विदेश से धन लाभ मिल सकता है. इस साल आप कर्म के प्रति समर्पित रहेंगे. पुष्य नक्षत्र से लाभ होगा. ये साल आपके लिए मिला-जुला रहेगा. भाग्य- 7.1/10 तुला वार्षिक राशिफल (Libra) साल 2021 आपके लिए बहुत बड़ा परिवर्तन लेकर आ रहा है. इस साल आपको अपने मन पर नियंत्रण रखना होगा. मांगलिक लोग कुंडली मिलाकर ही शादी करें. आर्थिक रूप से ये साल अच्छा रहेगा लेकिन 17 मार्च के बाद बीमारीयां परेशान कर सकती हैं. राहु की वजह से सेहत में दिक्कत हो सकती है. सेहत पर खास ध्यान देना होगा. भाग्य- 7.1/10 वृश्चिक वार्षिक राशिफल (Scorpio) 2021 में वृश्चिक राशि के लोगों को खूब मेहनत करनी पड़ेगी और आपको इस मेहनत का परिणाम भी मिलेगा. ज्यादा काम की वजह से परेशान हो सकते हैं. इस साल सेहत सामान्य रहेगा. शादी के लिए ये साल अच्छा है. करियर में बदलाव करेंगे. नौकरी छोड़कर बिजनेस या बिजनेस छोड़ कर नौकरी में आ सकते हैं. निवेश के लिए ये साल बेहतर है. संतान के करियर को लेकर परेशान रहेंगे. भाग्य- 7.6/10 धनु वार्षिक राशिफल (Sagittarius ) धनु राशि के लिए साल 2021 काफी अच्छा रहेगा. सूर्य आपके भाग्य लग्न में बैठा है. साल के शुरूआती महीने में कुछ कष्ट आ सकते हैं लेकिन राहु के प्रभाव से अच्छे परिणाम मिलेंगे. कभी-कभी उतार-चड़ाव आ सकते हैं. सेहत, व्यापार और नौकरी के लिए अच्छा योग बन रहा है. थोड़ा संभल कर चलने की जरूरत होगी. भाग्य- 7.9/10 मकर वार्षिक राशिफल (Capricorn ) मकर राशि वालों के लिए साल 2021 सर्वोत्तम रहने वाला है. इस साल आपकी सेहत से जुड़ी समस्याएं खत्म होंगी. अप्रैल के बाद की स्थितियां अच्छी बनेंगी. आलस्य का त्याग करें और चरित्र ठीक रखें. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. विदेश से धन लाभ हो सकता है. ये साल आपके लिए सफलताओं से भरा रहेगा. भाग्य- 8.2/10 कुंभ वार्षिक राशिफल (Aquarius) कुंभ राशि के लोगों के लिए साल 2020 अच्छा रहेगा. खासतौर से अप्रैल के बाद का समय बेहतरीन होगा. इस साल आपको धनलाभ होगा और नए जीवन की शुरूआत होगी. धन आगमन की तुलना में खर्च कम होगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. भाग्य- 7.5/10 मीन वार्षिक राशिफल (Pisces ) मीन राशि वालों के लिए ये साल काफी शुभ रहेगा. आपके सभी रुके हुए काम पूरे होंगे. पैसों के मामले में ये साल बहुत अच्छा रहने वाला है. इस साल आप कर्म के क्षेत्र में पूरी तरह समर्पित रहेंगे जिसके काफी अच्छे परिणाम आपको मिलेंगे. साल 2021 आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है.
हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग ने कारोना पॉजिटिव व होम क्वारंटीन व्यक्तियों के लिए SOP जारी कर दी है। अब कोरोना पॉजिटिव और होम क्वारंटीन मतदाता भी शहरी निकाय और पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में वोट डाल पाएंगे। ऐसे व्यक्ति मास्क में ही वोट डाल पाएंगे। ऐसे वोटरों की अंगुली में स्याही नहीं लगेगी और न ही हस्ताक्षर लिए जाएंगे। मतदान से पहले ऐसे वोटरों को फेस शील्ड और दस्ताने पहनाए जाएंगे। यदि कोई ऐसा मतदाता वोट डालने चाहते है तो वह सामान्य वोटरों के बाद कोविड वोटर 4 बजे से मतदान कर सकेंगे। शारीरिक दूरी और एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा। कोविड संक्रमित होम क्वारंटीन और पॉजिटिव की अलग कतारें लगेंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी या स्वास्थ्य नोडल अधिकारी एक दिन पहले ऐसे वोटरों की सूचना चुनाव अधिकारी को देंगे। ऐसे वोटर का नाम, पता और मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया जाएगा। यह जानकारी नोडल अधिकारी के अधीनस्थ कर्मी, पटवारी या पंचायत सचिव सुरक्षित तरीके से जुटाएंगे।
हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार की पत्नी के निधन के बाद अब शांता कुमार और उनके बेटे को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक बेटे को हल्का बुखार है जबकि शांता कुमार की स्थिति सामान्य है। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा का मंगलवार तड़के करीब चार बजे टांडा मेडिकल कॉलेज में देहांत हो गया था। वह कोरोना पाजिटिव थीं और उनका इलाज टांडा में चल रहा था। शांता कुमार और उनके पूरे परिवार की रिपोर्ट शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आई थी। संतोष शैलजा को बुखार था। गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शुक्रवार को उन्हें टांडा लाया गया था। शुक्रवार शाम को ही शांता समेत पूरे परिवार के लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर शांता कुमार को भी शनिवार को टांडा में आइसोलेट किया गया।
Amid alarm over the new highly contagious strain of the coronavirus the Indian Government on Wednesday extended the ban on flights to and from the UK till January 7. Earlier the government had banned the flights till 31 December. "Decision has been taken to extend the temporary suspension of flights to and from the UK till 7 January 2021. Thereafter strictly regulated resumption will take place for which details will be announced shortly," aviation minister Hardeep Singh Puri tweeted. According to the health ministry, 20 people who returned to India from Britain have tested positive for the new UK variant genome of SARS-CoV-2 so far. The tally includes six people who were found positive for the new virus strain on Tuesday who has been kept in single room isolation at special health care facilities by state governments and their close contacts have also been quarantined. "Comprehensive contact tracing has been initiated for co-travelers, family contacts, and others. Genome sequencing on other specimens is going on. The situation is under careful watch and regular advice is being provided to the states for enhanced surveillance, containment, testing," the ministry had said.
30 जनवरी 2020 , ये वो दिन जो भारत भुलाए नहीं भूल सकता ,वो दिन जिसने पुरे 2020 की तस्वीर बदल कर रख दी , ये वो दिन है जब भारत में कोरोना बीमारी का पहला मामला सामने आया था . पहले लोगो ने भले ही इस बीमारी को तवज्ज़ो न दिया हो , लेकिन जनता में इसका खौफ मुसलसल बढ़ता गया , पहले लॉकडाउन फिर अनलॉक, लगातार बढ़ते नए मामले , अनगिनत मौतें , पुलिस के डंडे और चौपट कारोबार , इस कोरोना के चलते नजाने लोगों ने कितना कुछ सहा , लेकिन 2021 के लिए लोग मुन्तज़िर रहे, इस उम्मीद में की शायद अगला साल बेहतर होगा . साल ख़तम होने को था, कोरोना का खौफ कम हो ही रहा था की अब एक नए कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी , तारीख 29 दिसंबर 2020 , यानि ये साल जाते जाते एक और तोहफा दे कर जा रहा है . 29 दिसंबर को खबर आई की भारत में भी यूके वाले कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन (Coronavirus New Strain) की एंट्री हो गई है. ब्रिटेन से लौटने वाले छह मरीज इस म्यूटेंट कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनके संपर्क में आए करीबी लोगों को भी क्वारंटाइन में रखा गया है. कुल 33,000 यात्री यूके से भारत के अलग-अलग एयरपोर्ट पर 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच आए थे, जिनमें से 114 कोरोना संक्रमित पाए गए . इनके सैंपल को जब जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया तो छह में नया स्ट्रेन मिला. इनमें से तीन सैंपल बेंगलुरू के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो-साइंसेज, 2 CCMB, हैदराबाद और 1 NIV, पुणे में मिला है . खौफ का एक नया पर्याय वापिस लौट आया है और इस बार ज़्यादा ताकतवर बनकर . ब्रिटेन कोरोना की वैक्सीन पर मोहर लगाने वाला दुनिया का पहला देश है . यहां दिसंबर के दूसरे हफ्ते से ही लोगो कको वैक्सीन लगाना शुरू कर दिए गया है , पर अब कोरोना के इस नए स्ट्रेन ने लोगो की चिंता बढ़ा दी है . बताया जा रहा है की कोरोना का ये नया स्ट्रेन 70 फीसदी ज़ादा संक्रामक है. भारत के पहले नए म्यूटेंट कोरोनवायरस वाले स्ट्रेन के केस अब तक डेनमार्क, नेदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड, जर्मानी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर जैसे देशों में सामने आ चुके हैं. इस नए कोरोना की खबर आते ही कई देशों ने ब्रिटेन के साथ अपना हवाई संपर्क मुल्तबी कर दिया , भारत भी उन देशों में से एक है , लेकिन अब काफी देर हो चुकी है और इस स्ट्रेन के 6 नए मामले सामने आ चुके है . इस वायरस के साथ साथ नई मुसीबतें भी भारत आई है .लोगो में आशंका है की ये वायरस फैलता कैसे है , क्या ये वायरस ज़्यादा सक्रीय है , क्या इसके लक्षण अलग है और सबसे बड़ा सवाल क्या इसपर कोरोना की वैक्सीन असर करेगी . आखिर क्या है ये नया म्युटेंट वायरस ........... बताया जा रहा है की कोरोना के इस नए स्ट्रेन के वायरल जेनेटिक लोड में कम से कम 17 बदलाव हुए है जिनमें 8 बेहद महत्वपूर्ण हैं और वायरस के जेनेटिक स्ट्रक्चर में हुए इस बदलाव को ही म्युटेशन कहते है . यह स्ट्रेन- B.1.1.7 - क्लीनिकल सीवीएरिटी या मृत्यु दर में कोई बदलाव नहीं करता है, लेकिन 70 प्रतिशत अधिक संक्रमणीय है. कोरोना के नए स्ट्रेन को 70 फीसदी अधिक संक्रामक बताया जा रहा है . कहा जा रहा है कि इसका म्यूटेशन कोरोना वायरस में 17 बदलावों के साथ हुआ है, इसलिए यह ज्यादा खतरनाक है . विशेषज्ञों का कहना है कि ये नया वायरस बच्चों और युवाओं को ज्यादा अपनी चपेट में ले रहा है . कितना खतरनाक नया स्ट्रेन ? ............ कोरोना के इस नए स्ट्रेन को इसलिए ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है, क्योंकि इसके आठ रूप जीन में प्रोटीन बढ़ाने वाले हैं, जिसमें से दो सबसे ज्यादा खतरनाक हैं . पहला, नए स्ट्रेन का N501Y रूप, जिसकी वजह से वायरस शरीर की कोशिकाओं पर हमला कर सकता है और दूसरा, H69/V70 रूप, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी को नुकसान पहुंचाता है. नया स्ट्रेन क्यों तेजी से फैल रहा है? .............. विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना का नया स्ट्रेन काफी तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है . कहा जा रहा है कि इस नए 'प्रकार' ने वायरस को बढ़ाने वाले प्रोटीन में बदलाव कर लिया है, जिसके जरिए यह शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं पर आसानी से हमला कर देता है . इसके तेजी से फैलने का कारण यही है . ब्रिटेन में मिले कोरोना के 40 हजार नए मरीज.......... गौरतलब है कि नया स्ट्रेन मिलने के बाद ब्रिटेन में मरीजों की संख्या में बहुत तेजी के साथ इजाफा हुआ है. ऐसा पहली बार हुआ है जब देश में 40 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज एक दिन के भीतर मिले हैं. हालांकि अभी इस पर रिसर्च जारी है कि ये नया स्ट्रेन कितना घातक है. अब तक कितने देशों में फैला है यह? कोरोना वायरस का यह नया रूप सबसे पहले ब्रिटेन में पाया गया था, जिसके बाद से यह अब तक कई देशों में फैल चुका है . इसमें डेनमार्क से लेकर हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर जैसे देश शामिल हैं . क्या कोरोना के 'नए रूप' पर काम करेगी वैक्सीन? भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर विवेक मूर्ति का कहना है कि वायरस का यह नया स्ट्रेन (प्रकार) अधिक संक्रामक तो है, लेकिन फिलहाल यह मानने की कोई वजह उपलब्ध नहीं है कि विकसित किए जा चुके कोरोना के टीके वायरस के नए प्रकार पर प्रभावी नहीं होंगे . जर्मनी की दवा कंपनी बायोएनटेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उगुर साहीन ने भी कहा है कि इसकी पूरी संभावना है कि वैक्सीन इस वायरस के नए प्रकार पर भी प्रभावी रहेगी, लेकिन अगर जरूरत होती है तो कंपनी छह हफ्ते में नई वैक्सीन तैयार कर सकती है . तो वहीं भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि कोरोना की वैक्सीन नए स्ट्रेन पर भी प्रभावी होगी. लोगों को नए स्ट्रेन से घबराने की जरूरत नहीं है. भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो के विजय राघवन ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वैक्सीन यूके और दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले वेरिएंट के खिलाफ काम करेंगी. इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि वर्तमान वैक्सीन इन कोरोना वेरिएंट्स से बचाने में नाकाम रहेंगी. कोरोना के 'नए रूप' से कैसे करें बचाव ? दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. ए. के. वार्ष्णेय कहते हैं कि कोरोना के इस 'नए रूप' से घबराने के बजाय अगर हम नियमों का पालन करें तो हर प्रकार के स्ट्रेन से बच सकते हैं . ऐसे में आप विशेषज्ञों के बताए नियमों (जैसे- मास्क पहनना, सुरक्षित शारीरिक दूरी अपनाना और हाथ धोना) का पालन जरूर करें .
कोरोना 1 का कहर अभी देश एवं प्रदेश में समाप्त हुआ भी नहीं कि अब कोविड 2 को लेकर ब्रिटैन तथा आसपास के देशों में लॉकडाउन की तैयारी चल रही है। भारतवर्ष में पहले ही ब्रिटेन से आने वाले फ्लाइटों पर प्रतिबंध 31 दिसंबर तक बनाया हुआ है और जिस तरह से यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है उसको देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी प्रदेशों को अलर्ट पर रहने को कहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ब्रिटेन से शुरू हुआ कोरोना का नए आकार का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है जिसके चलते केंद्र सरकार ने पहले ही सभी प्रदेश को अलर्ट पर रहने को कहा है। हिमाचल प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। हिमाचल प्रदेश तमाम स्तिथि को लेकर पूरी तरह अलर्ट है।
सोमवार को हुई बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को एक बार फिर संजीवनी मिल गई है। सोमवार को शिमला, मानली, डलहौज़ी सहित कई पर्यटन स्थलों पर होटलों में फुल ऑक्यूपेंसी रही। इससे कोरोनकाल के चलते मायूस हुए पर्यटन कारोबारियों के चेहरे एक बार फिर खिल उठे हैं। आस लगाए जा रही है की समर सीजन में हुए नुकसान की भरपाई अब विंटर सीजन में होगी। रविवार शाम मौसम बदलते ही पड़ोसी राज्यों से पर्यटकों ने प्रदेश की ओर रुख किया। चंडीगढ़, दिल्ली व हरयाणा से कई सैलानी हिमाचल पहुंचे। सोमवार सुबह तक प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली जिससे सभी सैलानी रोमांचित हो गए। पर्यटकों ने बर्फबारी का खूब लुत्फ उठाया। बात दें, कोरोना संकट के चलते इस साल पर्यटन कारोबार को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। मार्च में लोकडाउन लगने से पर्यटन कारोबारियों, टैक्सी चालकों, टूरिस्ट गाइड्स को भारी नुकसान झेलना पड़ा। लॉक डाउन के कारण पर्यटक हिमाचल नहीं आ पाए। पर अब सरकार द्वारा सभी शर्तें हटा दी गई हैं। बीते दिनों हुई बर्फबारी से अब पर्यटन फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। सीजन की पहली बर्फबारी ने प्रदेश में पर्यटन को पंख दे दिए है।
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की धर्मपत्नी संतोष शैलजा का आज सुबह करीब 4:30 बजे ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया। बता दें कुछ ही समय पहले शांता कुमार व धर्मपत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। दोनों का इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। आज सुबह शांता कुमार की पत्नी ने ह्रदय गति रुकने से प्राण त्याग दिए। संतोष शैलजा एक लेखक थीं और उन्होंने कई किताबें और कहानीयां लिखी थीं। शैलजा ने बीए, एमए (हिंदी) और बीएड किया था और कुछ सालों तक उन्होंने दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में भी पढ़ाया था। 1964 में उनकी शादी शांता कुमार से हुई और वह कांगड़ा जिले के पालमपुर में शिफ्ट हो गईं। इस दुःख की घड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पूर्व मुख्यमंत्री को ढांढस बंधाया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद रामस्वरूप शर्मा, किशन कपूर, राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष डाॅ राजीव बिन्दल, सतपाल सिंह सत्ती, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर, राकेश जम्वाल सहित समस्त पदाधिकारियों, मंत्रियों, विधायकों, जिलाध्यक्ष पालमपुर हरिदत शर्मा ने भाजपा के वरिष्ठतम नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की धर्मपत्नी संतोष शैलजा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उनके देहावसान से समस्त भाजपा परिवार सदमे में है। भाजपा नेताओं ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
Karnataka Legislative Council Deputy Speaker SL Dharme Godwa was found dead on the railway track near Kadur in Chikkamagaluru of Karnataka in the wee hours of Tuesday. A suicide note has also been recovered by the police. However, the content of the letter remains unknown. A probe has been launched into the death of Dharmegowda whose body parts have been recovered from the spot. According to the police, on Monday evening around 7 pm, he left home in his car along with his driver. He drove towards the railway track and asked the driver to leave, saying he had to discuss some important political matters on the phone. He allegedly called some friends and asked about the train movement on the track as well, said police. Since he had left his security and driver behind, and he didn't return home until 10 pm, a search began and hours later, his body was recovered on the tracks.
पहाड़ों की रानी शिमला ने रातोंरात बर्फ़ की सफ़ेद चादर ओढ़ ली है। शिमला शहर में इस सीजन का पहला हिमपात हुआ। ताज़ा बर्फ़बारी से तापमान में भारी गिरावट आई है। आज का दिन शिमला में इस सीजन के सबसे ठंडा दिन रहा है। मौसम केन्द्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ में आए बदलाव के कारण प्रदेश के कई इलाकों में बर्फ़बारी हुई है। शिमला शहर में सीजन की पहली बर्फ़बारी हुई है। जिसकी वजह से शिमला का तापमान माइनस 1.1 डिग्री के साथ सीजन के सबसे ठंडा दिन रहा है। कुफ़री में इस सीजन की सबसे ज्यादा 1 फ़ीट बर्फ़ रिकॉर्ड की गई। उन्होंने बताया कि 4 जनवरी से फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।
शिमला शहर में इस सीजन का पहला हिमपात हुआ है। बीते कल सुबह से ही पूरा दिन चटक धूप खिली रही लेकिन शाम होते ही मौसम ने करवट ले ली। शिमला में रात को शुरू हुई बर्फबारी ने सुबह तक बर्फ की चादर ओढ़ ली। बर्फबारी से किसानों बागबानों के चेहरे खिल उठे हैं तो वहीं ऊपरी शिमला में परिवहन ठप हो गया है। प्रदेश भर के ऊंचाई वाले इसको में बर्फबारी, कुफरी नारकण्डा, खड़ा पत्थर में बर्फबारी से सड़के बंद है। बर्फबारी से नए साल पर पर्यटन कारोबार को भी ऑक्सीजन मिलेगी। राजधानी शिमला में घूमने आए पर्यटक इस बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे है। शिमला में राज्यस्थान से आए पर्यटकों का कहना है कि उन्होंने शिमला आकर पहली बार बर्फबारी देखी है और वे इस बर्फीले मौसम का खूब आनंद ले रहे हैं। वहीं चंडीगढ़, हरयाणा से आए पर्यटक भी बर्फबारी में खूब आनंद ले रहे हैं। उनका कहना है है कि शिमला में बर्फबारी से जन्नत का अहसास हो रहा है।
कुनिहार थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत मान पटवार सर्कल में अंशकालीन सहयोगी पटवारी पद पर तैनात महिला ने सर्कल पटवारी पर मानसिक परेशानी के साथ शारिरीक शोषण करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जाडला निवासी महिला ने लिखित शिकायत में बताया कि वो पिछले 4 वर्षों से अंशकालीन सहयोगी पटवारी के पद पर कार्य कर रही है लेकिन कुनिहार उपतहसील के पटवार सर्कल मान के पटवारी ने उन्हें कई बार गलत नियत से छूने के साथ अभद्र टिप्पणी की है लेकिन इसे नजरंदाज किया गया। महिला ने बताया कि इसकी शिकायत पहले भी नायाब तहसीलदार कुनिहार को की जा चुकी है जिस पर नायब तहसीलदार भी पटवारी को चेतावनी दे चुके है। महिला ने बताया कि बीते दिनों उनकी शादी हुई है लेकिन शादी के बाद 14 दिसम्बर को जब वो पटवार सर्कल मान में शौचालय के बहार हाथ धो रही थी तो पटवारी ने एक बार दुबारा उन्हें गलत नियत से छूना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि पटवारी उनके पति के साथ भी अभद्र व्यवहार कर चुका है। इस बारे में डीएसपी सोलन रमेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुनिहार थाना में महिला कर्मचारी से छेड़ खानी का मामला दर्ज किया गया है व विभाग मामले की गम्भीरता से छानबीन करके आगामी कार्यवाही कर रहा है।
शुक्रवार को पॉजिटिव पाए जाने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को शनिवार को टांडा शिफ्ट कर दिए गया है। उनकी पत्नी संतोष को डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में पहले से ही दाखिल किया गया था । शांता कुमार पालमपुर अस्पताल में एडमिट थे जहां उनकी तबियत बिगड़ने के बाद अब उन्हें टांडा शिफ्ट किया जा रहा है। बता दें कि पिछले कल शांता कुमार का बेटा, बहू, पोती, निजी सुरक्षाकर्मी और चालक भी पॉजिटिव आए थे । इन सबके कोरोना जांच के लिए टेस्ट लिए गए थे। साथ ही कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के सीए भी संक्रमित पाए गए थे । टांडा में पहले से शिफ्ट हुई शांता कुमार की पत्नी फिलहाल Covid वार्ड में है जबकि शांता कुमार को आइसोलेशन वार्ड के प्राइवेट कमरे में रखा गया है।
हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग ने जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव खर्च की सीमा तय कर दी है। जिला परिषद सदस्य पद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी सिर्फ एक लाख रुपये चुनाव प्रचार पर खर्च सकते हैं। राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक आयोग ने जिला परिषद के सदस्य का चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में खर्च की सीमा एक लाख रुपये निर्धारित कर रखी है। कोई भी जिप सदस्य इससे अधिक धनराशि चुनाव में व्यय नहीं कर सकता। जिला परिषद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक प्रत्याशी के चुनाव खर्चे का ब्योरा चुनाव अधिकारी कभी भी मांग सकता है। इसके अलावा उम्मीदवार को चुनाव खर्चे का पूरा हिसाब-किताब दैनिक आधार पर रखना होगा। जिप सदस्यों ने एक लाख की राशि कहां खर्च की, इसकी जानकारी चुनाव अधिकारी और आयोग के पास चुनाव संपन्न होने के एक माह के भीतर देनी अनिवार्य है। इसके अलावा पंचायतों और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए चुनाव खर्च की कोई सीमा निर्धारित नहीं की है।
5 जनवरी से होने वाली हिमाचल प्रदेश पुलिस के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। यह फैसला जनवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह में होने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए लिया गया है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी हो गए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि क्यूंकि राज्य चुनाव आयोग ने नगर निकाय व पंचायत चुनावों की घोषणा कर दी है। ऐसे में जनवरी के दूसरे व तीसरे हफ्ते में अधिकतम पुलिस बल चुनाव ड्यूटी के लिए उपलब्ध होना जरूरी हैं। यही वजह है कि विशेष व आपातकालीन परिस्थितियों के अलावा किसी भी स्थिति में छुट्टी नहीं दी जाएगी। साथ ही पूर्व में पांच जनवरी के बाद की छुट्टी ले चुके कर्मियों को ड्यूटी पर वापस बुला लिया जाएगा।
कुल्लू में गुरुवार को पर्यटकों के द्वारा कायदे से खिलवाड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये लोग अटल टनल के भीतर गाड़ी खड़ी करके नाच-गाना कर रहे थे। पुलिस ने इस हरकत पर नकेल कसते हुए 7 पर्यटकों को गिरफ्तार किया है, वहीं उनकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने संदीप पुत्र धर्मवीर निवासी संजय कॉलोनी नरेला दिल्ली उम्र 37 वर्ष तथा सवारियों ने क्रमश सिमरन सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी रेलवे रोड नरेला नई दिल्ली व उम्र 25 वर्ष, रितिक गोयल पुत्र सुनील गोयल निवासी रेलवे रोड नरेला नई दिल्ली व उम्र 20 वर्ष, हरप्रीत सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी नई वस्ती नरेला नई दिल्ली व उम्र 21 वर्ष, रवीन मंगल पुत्र विकास मंगल रेलवे रोड नरेला नई दिल्ली व उम्र 19 वर्ष, शिवम सिंगल पुत्र प्रमोद सिंगल निवासी भवाना रोड नरेला दिल्ली व उम्र 19 वर्ष, रिशव गुप्ता पुत्र कृष्ण गुप्ता निवासी रेलवे रोड नरेला नई दिल्ली व उम्र 19 वर्ष, रजनीश पुत्र धर्मेन्द्र कुमार निवासी नरेला मण्डी एक्सटैशन दिल्ली व उम्र 21 वर्ष के खिलाफ अटल टनल धुन्धी के अन्दर गाड़ी को बिना वजह रोककर बाहर निकल कर नाच गाना करने पर सरकार व जिलाधीश कुल्लू के आदेशों की अवहेलना करने पर दर्ज हुआ है। वहीं उनकी गाड़ी न० DL12CJ 0207 को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मंत्रिमण्डल ने निर्णय लिया कि चार जिलों में लगाया गया कफ्र्यू अब रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। इसके अलावा आम जनता और विभिन्न ट्रेड संघों की मांग पर विचार करके राज्य में पहले की तरह रविवार को बाजार खोलने की अनुमति प्रदान करने का निर्णय भी लिया। बैठक में चिनाब घाटी में 104 मेगावाट तांदी, 130 मेगावाट राशिल और 267 मेगावाट साच खास जल विद्युत परियोजनाओं को एसजेवीएनएल को आबंटित करने के लिए सहमति प्रदान की गई। यह आबंटन चिनाव बेसिन में एसजेवीएनएल को पहले आबंटित की गई तीन परियोजनाओं की शर्तों के अनुसार ही होगा। मंत्रिमण्डल ने सहकारिता विभाग में सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं के दो पद सीधी भर्ती द्वारा भरने का निर्णय लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्रीष्मकाल में बन्द होने वाले सभी स्कूल 12 फरवरी, 2021 तक बन्द रहेंगे और आॅनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रहेगी। मंत्रिमण्डल ने निजी स्कूलों द्वारा लगाए जा रहे अत्यधिक शुल्क के मुददे पर भी विचार किया और सम्बन्धित जिलों के उपायुक्तों की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा के उप-निदेशकों को सदस्य के रूप में शामिल कर समिति गठित की। समिति द्वारा यह देखा जाएगा कि निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा लिए जा रहे शुल्क और चार्जिज स्कूलों में कर्मचारियों के वेतन और बुनियादी सुविधाओं के अनुरूप हैं और यह किसी का शोषण तो नहीं कर रहे।
स हफ्ते लगातार तीन दिन तक बंद रहने वाले हैं, इसलिए कोई आवश्यक कार्य हो तो गुरुवार तक निपटा लें। असल मे बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। इस बार 26 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है, इसके चलते बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 27 दिसंबर, रविवार को साप्ताहिक अवकाश है, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 25 दिसंबर, शुक्रवार को क्रिसमस है, जो राष्ट्रीय अवकाश रहेगा। इसके चलते इस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। ऐसे में इस हफ्ते आपकों बैंकों से जुड़ा कोई कार्य करना है, तो उसे गुरुवार तक ही निपटा लें, क्योंकि उसके बाद 25, 26 और 27 दिसंबर को बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। वहीं, 31 दिसंबर को इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की लास्ट डेट भी है। इसलिए अगर आपको बैंक से कोई डॉक्यूमेंट चाहिए या कोई अन्य जरूरी काम है तो उसके लिए अभी से मुस्तैद रहना सही रहेगा।
प्रदेश में पंचायत चुनाव का डंका बज गया है। हर तरफ चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं हिमाचल की स्पीति घाटी में भी चुनाव की तैयारियां हैं। पर स्पीति घाटी में जनवरी में चुनाव करवाना प्रशासन और चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। इस साल समुद्रतल से करीब 4650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में पहली बार पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। माइनस 25 डिग्री तापमान में बर्फ के बीच टशीगंग पोलिंग बूथ में मतदान करवाना किसी जंग से कम नहीं होगा। जनवरी में स्पीति घाटी के कई इलाकों में पारा माइनस 29 डिग्री तक लुढ़क जाता है। ऐसे हालात में यहां सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। बर्फबारी की सूरत में इन पोलिंग बूथ में चुनाव करवाना तो दूर पोलिंग टीमों का बूथों तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है। बता दें, स्पीति घाटी की लांगचा पंचायत के अंतर्गत टशीगंग को साल 2017 के विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान केंद्र बनाया गया था। बताया जा रहा है कि स्पीति में पहली बार जनवरी में चुनाव होने जा रहा है।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने इस साल (शैक्षणिक सत्र 2020-21) प्रैक्टिकल परीक्षा न लेने का फैसला लिया है। इसके लिए स्कूलों को अपने स्तर पर ही परीक्षाएं आयोजित करवानी होंगी। प्रश्न पत्र से डेटशीट तक सबकुछ स्कूलों को खुद ही करना होगा। ऐसा पहली बार होगा, जब मार्च माह में संचालित होने वाली परीक्षाओं के प्रैक्टिकल हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड स्वयं नहीं लेगा। शिक्षा बोर्ड अधिकारियों का कहना है दसवीं, जमा दो व अन्य कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं की परीक्षा तिथियां व प्रैक्टिकल संचालन के लिए शिक्षा उपनिदेशकों व स्कूलों के प्रधानाचार्य व मुख्य अध्यापकों से वीडियो कांफ्रेंस से इस विषय पर चर्चा की है, जिसमें परीक्षाओं को लेकर लंबी चर्चा हुई है। बोर्ड का कहना है की सभी कक्षाएं ऑनलाइन चल रही हैं और बोर्ड पूरी तरह से नहीं जनता है की शिक्षक छात्रों को ऑनलाइन कैसे शिक्षित कर रहे हैं। ऐसे में अगर बोर्ड प्रैक्टिकल लेता है तो विद्यार्थियों को दिक्कतें होंगी। इसलिए बोर्ड ने इस बार प्रैक्टिकल परीक्षा न लेने का फैसला लिया है।
आज हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक का आयोजन होना है। यह बैठक बहुत अहम होने वाली है। इस बैठक में प्रदेश के कई बड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। 25 दिसंबर क्रिसमस व 31 दिसंबर नववर्ष के जश्न के लिए प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू हटाया जा सकता है। नया साल मनाने के लिए हजारों पर्यटक शिमला सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर आते हैं। ऐसे में पर्यटकों की सुविधा के लिए सरकार इन दो दिनों के लिए रात्रि कर्फ्यू हटाने पर विचार कर सकती है। बता दें, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के 4 जिलों में 5 जनवरी तक कर्फ्यू लगाया गया था। पर आज बैठक में इसको लेकर फैसला सुनाया जा सकता है। प्रदेश भर में रविवार को बाजार बंद रखने के फैसले पर भी पुनर्विचार किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त निजी स्कूलों के फीस के साथ फंड वसूले जाने के मामले पर भी मंथन होगा। बैठक में सरकार 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप देगी। 27 दिसंबर को सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं, वर्चुअल कार्यक्रम को गांवों में बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रबंधों पर भी विचार होगा।
शिमला ( ब्यूरो ) : पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश में 17 पीएचसी ( प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्रों ) को बंद करने के सरकार के निर्णय को जनविरोधी करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। वीरभद्र बोले कि सरकार के इस निर्णय से ये साफ है कि भाजपा ग्रामीण क्षेत्रों की विकास विरोधी है और उसे ग्रामीण लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं की कोई चिंता नहीं है। वीरभद्र ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में बगैर किसी भेदभाव के विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अनेक स्वास्थ्य केंद्र और स्कूलों को खोला है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार के इस फैसले को अफ़सोस जनक बताया है साथ ही उन्होंने कहा की सरकार इन पीएचसी को बंद कर अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दे रही है। मुख्यमंत्री को इस निर्णय पर पुन: विचार करते हुए जनहित में इस फैसले को तुरंत वापस लेना चाहिए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वह ज़्यादा से ज़्यादा मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने गांव और क्षेत्र की प्रगति के लिए वोट करें। कांग्रेस ने सदैव ही ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दी है। इसलिए अब फिर से उनके पास कांग्रेस को मजबूत करने का मौका है। वीरभद्र ने उम्मीद जताई है की इन चुनाव में कांग्रेसी विचारधारा को मज़बूती मिलेगी और कांग्रेस से जुड़े लोग ही जीत कर आएँगे।
ग्राम पंचायत कुंहर में सोमवार रात भीषण आग लगने से दो जर्सी गाय व 10 बकरियां जलकर राख हो गई। इसके अलावा रिहायशी मकान के जलने के भी समाचार है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुंहर पंचायत के करूयूटी गांव में भयानक अग्नि कांड हुआ है जिसमें रतिराम के रिहायसी मकान व पशुओं का मवेशी खाना पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गए है व पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है। पंचायत के उप प्रधान अमर सिंह ने बताया कि इस आगजनी में 2 गाय और 10 बकरी जलकर राख हो गई है। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला वह मौका पर गए वह अग्नि को बुझाने के लिए भरसक मदद की और रात को ही पुलिस व अग्निशमन केंद्र में फोन किया। उन्होंने कहा कि वह उनके साथ सुबह भी मौके पर गए जिसमें उनके साथ गांव के नंबरदार बलदेव ठाकुर भी मौके पर रहे व जांच की तो देखा कि उनका सब कुछ ही जलकर राख हो चुका था। उन्होंने बताया कि लगभग 4 से 5 लाख का नुकसान होने का अनुमान है। उन्होंने पुलिस व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ताकि उनकी मदद की जा सके। पंचायत ने भी उनकी मदद करने का फैसला लिया है।
एक ओर पूरा देश कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है और लोग घरों में रहकर कोरोना नियमों का पालन कर रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी है जो इन नियमों की धज्जियां उड़ाने को उतारू है। इन लोगों में आम जन मानस ही नहीं बल्कि बड़ी सितारे भी शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना के खिलाफ भी कुछ इस तरह के मामले में मुम्बई पुलिस ने FIR दर्ज की है। पुलिस ने सुरेश रैना को मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ठीक बगल में स्थित ड्रेगन फ्लाई पब में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते पकड़ा है। छापेमारी में रैना समेत 34 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक मुंबई के ड्रेगन फ्लाई नाम के एक पब में कोरोना के नियमों का पालन न करते हुए कई लोग पकड़े गए थे। किसी ने मास्क नहीं लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था। इनमें सुरेश रैना भी शामिल हैं। रैना पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार रात तीन बजे तक जारी इस पार्टी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल थीं। फिलहाल किसी के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है।
हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है। राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं बात कि जाए पंचायत चुनाव के परिणामों कि तो इस बार प्रदेश में पंचायती राज चुनावों में प्रत्याशियों का परिणाम ऑनलाइन दिखेगा। इसके लिए पंचायती राज विभाग ने एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। इसके माध्यम से प्रत्याशियों के रिजल्ट जल्द मिल जाएंगे। इसे मतगणना स्थल समेत मुख्य केंद्र से लगातार अपडेट किया जाएगा, जिससे प्रत्याशियों का परिणाम जल्द घोषित हो सकेगा। जानकारी के मुताबिक अगले माह होने वाले पंचायती राज चुनावों को लेकर इस बार विभाग ने कई तरह के बदलाव किए हैं। इनमें विभाग की सबसे बड़ी उपलब्धि चुनाव परिणामों को ऑनलाइन दिखाना है। सॉफ्टवेयर के जरिये वोटों की गिनती को लेकर पल-पल की सूचना अपडेट होती रहेगी। इसके चलते जहां प्रत्याशियों का परिणाम जल्द घोषित किया जा सकेगा, वहीं घर बैठे लोग भी इसे आसानी से देख सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी आदित्य नेगी ने शिमला जिला के पंचायत चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि जिला की 412 पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में होंगे। 17 जनवरी को पहले चरण में 138 पंचायतों, दूसरे चरण में 19 जनवरी को 139 और तीसरे चरण में 135 पंचायतों में चुनाव होंगे। डोडरा- क्वार विकास खंड की जाखा और जिस्कून में 17 जनवरी, धंदरवाड़ी और डोडरा में 19 जनवरी और क्वार में 21 जनवरी को चुनाव होंगे। छौहरा विकास खंड में 17 जनवरी को तांगनू-जाखलिख, बनोटी, टोडसा, रोहल, सिंदासली, गांवसारी, खशधार, कलोटी और शिलादेश में चुनाव होंगे। दिउदी-मायला, सारीबासा, थाना, आंध्रा, खबाल, भंफड, ढाकगांव, डिसवानी और खरशाली में 19 जनवरी और पेखा, रनोल, जांगला, भेतियानी, घगोली, कुलगांव, मसली, गवास और टिक्करी में 21 जनवरी को चुनाव होंगे। चौपाल विकास खंड की ननाहर, जावग-छमरोग, सरांह, बगाहर चौकी, चांजू-चौपाल, मशडोह, गोरली मढ़ावग, बम्टा, चंदलोग-नेरवा, हलाउ, बागना, भराणू, किरण, टिक्करी, मधाना और रुसलाह में 17 जनवरी और झीना, सरी, लिंगजार, धवास, ठांणा, देवत, मकडोग, पैड़िया, गढ़ा, बिजमल, बौहर, मानू-भाविया, टेलर, चईंजन, थरोच और पुजारली में 19 जनवरी को चुनाव होंगे। इसी तरह थुंदल, जोड़ना, खद्दर, लालपानी, खगना, झिकनीपुल, माटल, पंदराडा, देईया-दोची, पौलिया, पवाहन, मुंडली, धन्नत, खूंद नेवल, कुताह और केदी ग्राम सभा में में 21 जनवरी को चुनाव होंगे। जुब्बल-कोटखाई विकास खंड की रांवी, झड़ग, झंगटान, नंदपुर, बढ़ाल, धार, अंटी, पराली, पांदली, हिमरी, कलबोग, क्यारवीं, महासू, पुड़ग, क्यारी और थरोला में 17 जनवरी को चुनाव होंगे। पंदराणू, नकराड़ी, मांदल, कठासू, जयपिढ़ी माता, कोट कायना, सरस्वती नगर, दरकोटी, बाग डुमैहर, घंडा, रतनाड़ी, चौगन कुलटी, बखोल, रावला क्यार, पनोग और देवरी खनेटी में 19 जनवरी और कुड्डू, गिलटाड़ी, सारी, भोलाड़, बरथाटा, शिल्ली, मंढोल, थाना, गरावग, प्रेमनगर, देवगढ़, बाघी, नगान, गुम्मा, रामनगर, बगाहर और पराली बदरूनी में 21 जनवरी को चुनाव होंगे। कुपवी विकास खंड में झोकड़, जुडडू शिलाल, मझोली, चडौली और मालत में 17 जनवरी और भालू, कांडा-बनाह, बांदल कफलाह, बावत और कोठी आहनोग में 19 जनवरी और धौताली, कुलग, नौरा-बौरा, धार चांदना और जुब्बली में 21 जनवरी को चुनाव होंगे। ननखड़ी विकास खंड की थाना बड़ाच, ननखरी, शोली, देलठ, थैली चकटी और बड़ोग में 17 जनवरी को चुनाव होंगे। करांगला, बगलती, टिप्पर मझोली, खमाड़ी, कलेडा-मझेवटी और कुंगल बाल्टी में 19 जनवरी और जाहु, खुन्नी-पनोली, गाहन, खड़ाहन, अडडु और खोलीघाट में 21 जनवरी को चुनाव होंगे। नारकंडा विकास खंड की थानाधार, भूट्टी, जरोल, सिंहल-नारकंडा, मधावनी, शलौटा, डीव, कोटीघाट, जंजैहली और जदून में 17 जनवरी और मंगसु, शमाथला, मैलन, करेवथी, खनेटी, बडगांव, कुमारसैन, कांगल और बनाहर में 19 जनवरी और किरटी, दलान, कोटगढ़, मलैडी, क्वानं-बटाडी, जार, मोगड़ा, भरेडी और शिवान में 21 जनवरी को चुनाव होंगे। रामपुर विकास खंड की पंचायत कूट, फांचा, जघोरी, सराहन, किन्नू, मशनू, झाकड़ी, डंसा, देवनगर, बाहली, दरकाली और काशापाट में 17 जनवरी को चुनाव होंगे। 19 जनवरी को नीरथ, बधाल, लबाणा-सदाना, क्याव, बौड़ा, गोपालपुर, दोफदा, त्यावल-जयूरी, लालसा, नरैण, तकलेच और मुनिश पंचायत में चुनाव होगें। सनारसा, सरपारा, गानवी, शाहधार, धारगौरा, फूंजा, रचोली, शिंगला, भडावली, दतनगर, देवठी और कुंहल पंचायत में 21 जनवरी को चुनाव होंगे। रोहड़ू विकास खंड की पंचायत कडीवन, मुंन्छाड़ा, लोअर कोटी, टिक्कर, खारला, पुजारली-4, शरोग-बराड़ा, खंगटेड़ी, भलून, बाड़ीधार, दलगांव और बराल में 17 जनवरी को चुनाव होंगे। दूसरे चरण में कुठाड़ी, सीमा-रंटाड़ी, पारसा, शरौंथा, धराड़ा, करासा, अढ़ाल, कुई, समरकोट, ब्रासली, कुटाड़ी, कटलाह में 19 जनवरी को चुनाव होंगे। तीसरे चरण में पुजारली-3, समोली, शेखल, करछारी, हंसटाड़ी, उकली-मेहंदली, बशला, भलाड़ा, भमनोली, जगोठी, गांवणा, शील और करालश में 21 जनवरी को चुनाव होंगे। ठियोग विकास खंड की पंचायत, क्यारा, कोट-शिलारू, धार कांदरू, भराणा, क्यारटू, सतोग, टियाली, धमांदरी, टिक्कर, पुंदर स्थित चनौत, शरमला, कमांह, देवठी, घोड़ना, घूंड, शटैयां, भराड़ा, क्यार, बलग और कथोग में 17 जनवरी को चुनाव होंगे। दूसरे चरण में कलजार-मतियाणा, संधू, शडी मतियाणा, भाज, धर्मपुर, धरेच, चियोग, ददास, बासाधार, कुठार, कलींड, सरीवन, धार तरपुनू, बागडी, चरैण टिक्कर, मखडोल, चिखड़, बगैण, सैज और देवरीघाट में 19 जनवरी को चुनाव होंगे। तीसरे चरण में कलिडा-मतियाना, गवाही स्थित देवीमोड़, रौणी मतियाना, केलवी, बड़ोग, नाहोल, देहना, बणी, धगाली, मुंडू, माहौरी, माहोग, पडगैया, बलधार, डमयाना, मझार, वासा ठियोग, सरोग और जैस पंचायत में 21 जनवरी को चुनाव होंगे। टुटू विकास खंड की धमून, शोघी, हलोग-धामी, ओखरू, घेच-कोहबाग, घंडल, चनोग, गलोट, गनयोग-नेहर, पाहल, नेरी और कोट पंचायत में 17 जनवरी और गिरब-खुर्द, थड़ी, घनाहटटी, पिपलीधार, मायली-जेजड, शकराह, बागी, शमलाघाट, मूलबरी-देवगनर, जनोल, सांगटी-सन्होग और आनंदपुर में 19 जनवरी को चुनाव होंगे। इसके अलावा बढ़ई, जलेल, दुघाल्टी, बठमाना-जाबरी, चलहोग, बलोह, रामपुर-क्योंथल, बायचड़ी, चायल और टुठू मजठाई में 21 जनवरी को चुनाव होंगे। वहीं मशोबरा खंड की जनेडघाट, दरभोग, मैहली, पीरन, नाला, चमियाना, बलदेयां, डूम्मी और भौंट में 17 जनवरी और जुन्गा, बलोग, पुजारली, सतलाई, भड़ेच, कुफरी, ढली, मांजू, चेड़ी, नालदेहरा, और मशोबरा में 19 जनवरी को चुनाव होंगे। इसी तरह में 21 जनवरी को तीसरे चरण में मल्याणा, कोटी, रझाना, घडोत कड़ेहरी, पटगेहर, मूलकोटी, बरमु, गुम्मा, पगोग और कोलू जुब्बड़ में चुनाव होंगे। विकास खंड बसंतपुर की धरोगड़ा, हिमरी, खटनोल, मझीवड़, देवला, नैहरा, चनावग और चलाहल में 17 जनवरी को मतदान होगा। बाग, ओगली, बसंतपुर, डुमैहर, नीन, थाची, मंढोलघट और कोटला में 19 जनवरी और पंचायत घैणी, करयाली, भराड़ा, शकरोड़ी, चेबडी, जूणी, घरयाणा और रेवग में 21 जनवरी को चुनाव होंगे।
पर्यटन स्थल कसोल के समीप छलाल गांव में देर रात एक कैफ़े में चल रही रेव पार्टी पर पुलिस ने दबिश दी। जिला में नाईट कर्फ्यू के बावजूद यह पार्टी की जा रही थी। पुलिस ने पार्टी में मौजूद विदेशी पर्यटकों सहित 150 लोग मौजूद थे। जब पुलिस ने छापा मारा तो सभी डीजे पर नचा रहे थे। पुलिस ने रेव पार्टी आयोजित करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। डीजे का सामान भी जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को कुल्लू, भुंतर, जरी और कसोल की गश्त पर थे। कसोल के छलाल गांव में करीब एक बजे उन्हें एक कैफे में डीजे बजने की आवाज सुनी। पुलिस उस कैफे में पहुंची तो देखा कि विदेशी सैलानियों सहित करीब 150 महिला और पुरुष डीजे पर नाच रहे थे। पुलिस को देखते ही हड़कंप मच गया और कुछ लोग भाग गए। इसके बाद पुलिस ने डीजे बजाने वाले ऋषभ भदौला (25), पुत्र विनोद भदौला, निवासी आदर्श गांव ऋषिकेश (उत्तराखंड), दिनेश कुमार उर्फ ओमी (33) पुत्र चेत राम निवासी गांव चौहकी, डाकघर जरी, तहसील भुंतर (कुल्लू), अंकुर पारिक (34) पुत्र भगत सरण वोहरा निवासी एस डलब्यू-40 स्वामी बाग, दयाल बाग आगरा (उत्तर प्रदेश) को 150 लोगों की भीड़ एकत्रित करने और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया।
जिला किन्नौर के कल्पा व रोघी गाँव के मध्य स्थित सुसाइड पॉइंट नामक स्थान जितना मशहूर अपने गहराई के लिए जाना जाता है उतने ही गहरे इसके किस्से है। इस खाई में बीते वर्ष भी एक स्थानीय युवक ने कूदकर जान दे दी। इसके बाद अब बीते कल एक महिला जो मूलतः हरियाणा से किन्नौर के कल्पा घूमने आए थी, सुसाइड पॉइंट पर सेल्फी लेते हुए खाई में गिर गई। बताया जा रहा है की महिला सुसाइड पॉइंट के एक कोने में सेल्फी लेने के लिए खड़ी हुई और पैर फिसलने से महिला गहरी खाई में जा गिरी। इसके बाद आनन फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई, लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण शव को ढूंढना मुश्किल था। पुलिस ने आज सुबह खाई से शव बरामद कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। खबर की पुष्टि करते हुए एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने कहा कि मामले की जांच पुलिस कर रही है और शव को पुलिस ने कब्ज़े में ले लिया है महिला हरियाणा से किन्नौर आई थी और सुसाइड पॉइंट पर सेल्फी लेते हुए पैर फिसलने से महिला की मौत हुई है। सुसाइड पॉइंट पर प्रशासन द्वारा क्रेश बेरियर लगाने के बावजूद भी इस जगह पर यह दूसरी मौत हुई है, ऐसे में इस स्थान पर आने वाले समय में प्रशासन और सख्ती कर सकता है।
कोविड -19 की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रदेशवासियों से अपील..
हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है की 19 दिसंबर के बाद प्रदेश में पंचायती चुनावों को लेकर कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है। मुख्यमंत्री शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिराज के थुनाग में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 325वीं शाखा का लोकार्पण कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पंचायत चुनावों को लेकर पूरी तरह तैयार है। प्रदेश की पंचायतों में सर्वसम्मति से अधिकतर चुनाव हों तो प्रदेश हित में होगा। वार्ड से लेकर जिला परिषद तक जनता सही और निष्पक्ष उम्मीदवारों के हाथों में स्थानीय निकायों की कमान सौंपे। मुख्यमंत्री द्वारा ऐलान तो कर दिया गया है। पर क्या आप जानते हैं आचार संहिता क्या होती है और इसे क्यों लागू किया जाता है? उसके नियम क्या है है उनकी अवहेलना पर क्या कार्रवाई होगी? क्या होती है चुनाव आचार संहिता? देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग कुछ नियम बनाता है। चुनाव आयोग के इन्हीं नियमों को आचार संहिता कहते हैं। चुनाव के दौरान इन नियमों का पालन करना सरकार, नेता और राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी होती है। कब से कब तक लागू होती है? आचार संहिता चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही लागू हो जाती है। यह चुनाव प्रक्रिया के संपन्न होने तक लागू रहती है। चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लगती है और वोटों की गिनती होने तक जारी रहती है। आचार संहिता के नियम चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद कई नियम भी लागू हो जाते हैं। इनकी अवहेलना कोई भी राजनीतिक दल या राजनेता नहीं कर सकता। सार्वजनिक धन का इस्तेमाल किसी विशेष राजनीतिक दल या नेता को फायदा पहुंचाने वाले काम के लिए नहीं होगा। सरकारी गाड़ी, सरकारी विमान या सरकारी बंगले का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जायेगा। किसी भी तरह की सरकारी घोषणा, लोकार्पण और शिलान्यास आदि नहीं होगा। किसी भी राजनीतिक दल, प्रत्याशी, राजनेता या समर्थकों को रैली करने से पहले पुलिस से अनुमति लेनी होगी। किसी भी चुनावी रैली में धर्म या जाति के नाम पर वोट नहीं मांगे जाएंगे। उल्लंघन पर होगी कार्रवाई चुनाव आचार संहिता के नियम सख्ती से लागू होते हैं। अगर इन नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके लिए सज़ा का प्रावधान भी है। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
गैस कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। कंपनियों द्वारा एलपीजी गैस की कीमतों में इजाफा किया गया है। पंद्रह दिनों के अंदर गैस सिलिंडर के दाम 100 रुपए बढ़ गए है। 2 दिसंबर और 15 दिसंबर को 50-50 रुपए बढ़ोतरी की गई। अब हिमाचल प्रदेश में गैस सिलिंडर 791 रुपए में मिलेगा, जबकि सब्सिडी की राशि अभी स्पष्ट नहीं की गई है। व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम भी 35 रुपए बढ़ा दिए गए है, अब व्यावसायिक गैस सिलिंड की कीमत 1439 रुपए हो गई है। घरेलू उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी के साथ सिलिंडर के लिए 791.50 रुपए चुकाने होंगे।
सोलन। भारतीय दोपहिया उद्योग मे गेम चेंजर एक्टिवा देश के सफलतापूर्वक 2 दशक पूरे कर चुकी है। एक्टिवा की 20 सालें की इस बेजोड यात्रा तथा 2 करोड से अधिक भारतीय उपभोगताओं के भरोसे का जश्न मनाते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा लिमिटेड ने एक्टिवा 6G के स्पेशल 20 वीं एनीवर्सरी एडीशन का लान्च किया है। शूलिनी होंडा सोलन शोरुम पर भी एक्टिवा 6G स्पेशल 20 वीं एनीवर्सरी एडीशन का आज लान्च किया है। शूलिनी होंडा सोलन के सेलज मेनेजर ने बताया कि यह गाड़ी दो कलर (मैट मच्योर ब्राउन और पर्ल नाईटस्टार बलैक) में उपलब्ध है, जिसमें बाडी ग्राफिक्स, ब्लैक इंजन, गोल्डन 3D एम्बलम लोगो, ब्लैक व्हील व 110 सीसी इंजन के फीचर है। एक्टिवा 6G स्पेशल 20 वीं एनीवर्सरी एडीशन स्टैण्डर्ड वेरिएन्ट की एक्स शोरुम शुरुआती कीमत रु 67285 और डीलक्स वेरिएन्ट की एक्स शोरुम कीमत रु 68785 सोलन हिमाचल में है। शूलिनी होंडा सोलन शोरुम में एक्टिवा 6G स्पेशल 20 वीं एनीवर्सरी एडीशन को ग्राहक बहुत पसंद कर रहें है। यहां पर आकर्षक फाइनेंस और एक्सचेंज स्कीम भी उपलब्ध है।
आज वन्यप्राणी मंडल स्पीति की टीम ने विलुप्त हिमालयन सिरो को अपने कैमरे में कैद किया व वीडियो क्लिप बनाने में सफलता हासिल की। स्थानीय लोग भी इस विलुप्त प्रजाति को देखकर अंचभित रह गए। वन्यजीव विलुप्त की अनुसूची एक में शामिल हिमालयन सिरो को इंटरनेशनल यूनियन फ़ॉर कन्सेर्वटिव फ़ॉर नेचर (आईयूसीयेन) ने संकटापन्न के नजदीक श्रेणी में शामिल किया है। इस उपलब्धि के लिए वन्यप्राणी प्रभाग की मुखिया अर्चना शर्मा ने वन्यप्राणी मंडल स्पीति के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी और इस दुर्लभ प्रजाति के सरंक्षण व हुरलिंग क्षेत्र की निगरानी रखने के दिशा निर्देश दिए। यह भी बताया कि यह प्रजाति WPA 1972 के शेडूल और CITES के अपेंडिक्स में शामिल प्रजाति है। इस अवसर पर मुख्य अरण्यपाल वन्यप्राणी अनिल ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में यह दुर्लभ प्रजाति ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और चंबा के कुछ ऊपरी क्षेत्रों में कैमरा ट्रैप के माध्यम से देखी गई थी, इस दुर्गम क्षेत्र में यह प्रजाति साथ में लगती रूपी भावा वन्यप्राणी अभ्यारण स्थल से भटक कर आई है। कोल्ड डेजर्ट में इस प्रजाति का यह पहला फोटोग्राफिक रिकॉर्ड है। अनिल ठाकुर ने बताया कि इस दुर्लभ प्रजाति की निगरानी हरदेव नेगी, वन मंडलाधिकारी वन्यप्राणी मंड़ल स्पीति और उनकी टीम कर रही है।
2021 गणतंत्र दिवस खास होने वाला है। आने वाले गणतंत्र दिवस में न केवल भव्य राम मंदिर की झांकी लगेगी बल्कि परेड में दुनिया की सबसे ऊंची रोहतांग टनल भी दिखाई देगी। लाहौल स्पीति में स्थित इस टनल के साथ साथ लाहौल के साथ लगता त्रिलोकनाथ मंदिर भी इस झांकी में नजर आएगा। इस बार भाषा एवं संस्कृति विभाग ने रक्षा मंत्रालय को तीन मॉडल भेजे थे, जिनमें से अटल टनल रोहतांग का चयन हुआ है। 26 जनवरी 2021 को दिल्ली राजपथ पर परेड में हिमाचल से अटल टनल रोहतांग व त्रिलोकनाथ मंदिर की झांकी प्रस्तुत की जाएगी। दिखेगी राम मंदिर की झलक वहीं इस बार राजपथ पर अयोध्या में बनने जा रहा भव्य राम मंदिर की झांकी देखने को मिलेगी। उत्तर प्रदेश की ओर से जो झांकी परेड में शामिल होगी, उसमें राम मंदिर का मॉडल होगा। यूपी की ओर से इस बार अयोध्या की सांस्कृतिक धरोहर को ही थीम बनाया गया है। झांकी में अयोध्या में हर साल होने वाले दीपोत्सव को भी दर्शाया जाएगा।
बीते दिन पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया। नड्डा के बंगाल आगमन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डायमंड हार्बर से गुजर रहे उनके काफिले को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान पथराव किया गया। काफिले में शामिल भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी का शीशा भी टूट गया। वह बाल-बाल बच गए। दोनों ही नेता पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करने के लिए दक्षिण 24 परगना जा रहे थे। इस घटना के बाद से राजनीति का सियासी पारा एक बार फिर से गरमा गया है। राजनीति में एक के बाद एक कि प्रकिया आना शुरू हो गई। इस मामले पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि ये गंभीर मुद्दा है। जहां प्रचार के लिए गए राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य मंत्रियों पर बंगाल की सत्ताधारी दल के कार्यकताओं द्वारा पत्थरबाजी करके लोकतंत्र का हनन किया जा रहा है। जो घटना हुई है उसकी निंदा करते हैं और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए।
कोरोना मरीजों को बेहतरीन सेवाओं पर आईजीएमसी शिमला प्रशासन हाईकोर्ट के निर्देशों की अनुपालना में जुट गया है। प्रशासन ने दावा किया है कि हाईकोर्ट के निर्देशों के पहले ही आईजीएमसी में व्यवस्था दुरूस्त कर दी गई है। यही नहीं लोगों व मरीजों की सुविधा के लिए आईजीएमसी अस्पताल में हेल्पलाईन सेवा शुरू कर दी गई है। इसके अलावा मरीजों के खान-पान को लेकर भी अस्पताल में पूरा ध्यान रखा जा रहा है। हाईकोर्ट ने जो स्टाफ को बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं, इस पर भी काम शुरू कर दिया गया है। आईजीएमसी के प्रिंसीपल डा. रजनीश पठानिया ने बताया कि कोरोना मरीजों को अस्पताल में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्टाफ की कमी को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जल्द ही आवश्यकतानुसार स्टाफ की तैनात की जाएगी।
शिमला। प्रदेश में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है और प्रतिदिन 700 से 800 मरीज संक्रमित हो रहे है। वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। राजधानी शिमला कोरोना हॉट स्पॉट बनती जा रही है। जिले में कोरोना मामलों के साथ मौत का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा है। ताजा मामले में आइजीएमसी में 24 घंटे में अबतक कोरोना से सबसे ज्यादा, 10 मौत हुई है। इसमें एक रामपुर से रेफर गर्भवती महिला भी है। 30 साल की गर्भवती महिला 8 दिसंबर को रामपुर से रेफर होकर आइजीएमसी आई थी। महिला को कोरोना के साथ न्यूमोनिया था। 11 दिसम्बर सुबह लगभग 4 बजे के महिला ने दम तोड़ दिया। इसके साथ अन्य 9 लोगों की भी कोरोना से मौत हुई है। वीरवार को जिला में कोरोना के 77 मरीज आए है। इसमें कुमारसैन से 17, कोटखाई से 7, खलीनी, आईजीएमसी, रोहड़ू, ननखड़ी, नेरवा से 4-4, मतियाना, किन्नौर से 3-3, छोटा शिमला, बेमलोई, घोड़ा चौकी, कुल्लू से 2-2, जबकि संजौली, ढली, न्यू शिमला, कुसुम्पटी, नो चक्कर, टूटू, नाभा, डीडीयू, केएनएच, टिक्कर और बिलासपुर से एक-एक मरीज आया है।
नादौन के बसारल गांव के पास एक निजी बस बैक करते समय बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जिससे क्षेत्र में शोक व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार एक निजी बस न० एचपी-55 बी 5901 का चालक बसारल के पास बस का बैक कर रहा था कि बसारल के ही सलाम गांव का देश राज पुत्र कांशी राम बस की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायला आवस्था में उसे उपचार के लिए नादौन अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। खबर मिलते ही यातायात प्रभारी एएसआई नरेश कुमार टीम सहित मौका पर पहुँच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एएसपी विजय सकलानी ने बताया कि आरोपी बस चालक कमल किशोर के खिलाफ मामला दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
नादौन के भूंपल क्षेत्र में चोरों ने रात को तीन घरों के ताले तोडक़र लाखों के गहने व नकदी चोरी कर ली है जिससे क्षेत्र में दहशत का महौल है। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने बुधवार रात को भूंपल क्षेत्र के थुनियाल गांव के राजीव कुमार पुत्र रत्न चंद के घर के एक कमरे का ताला तोडक़र कमरे से करीब एक लाख चालीस हजार की नकदी, सोने की चेन, टॉक्स, झुमके व अंगूठी आदि चोरी कर लिए हैं। राजीव कुमार के अनुसार उनकी एक आरडी मैच्योर हुई थी जिसके पैसे मिले थे जो अभी घर में ही रखे थे। उन्होंने बताया कि परिजन साथ लगते कमरों में सोए थे और जिस कमरे से नकदी व गहने चोरी हुए हैं उस कमरे में कोई नहीं सोया था। उसी रात चोरों ने भूंपल क्षेत्र के ही गांव सुधियाल की माया देवी पत्नी महेन्द्र सिंह के नव निर्मित मकान के ताले तोड़ कर करीब 50 हजार की नकदी, सोने की चेन, टॉक्स, झुमके व अंगूठी आदि चोरी कर लिए हैं। तीसरा घटना भी सुधियाल गांव है। चोरों ने गांव की अनुराधा पत्नी पवन कुमार के नव निर्मित मकान के कमरे का ताला तोड़ कर कमरे से 6 हजार रूपये व चांदी के हार के सैट सहित अन्य सामान चोरी कर लिया है जिसका पता इन सभी को उस समय चला जब उन्होंने कमरों के ताले टूटे व दरवाजे खुले देखे। समाज सेवी सुनील शर्मा ने बताया इन चोरी की घटनाओं से लोगो दहशत में हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन तीनों चोरी की घटनाओं को किसी भेदी ने ही अंजाम दिया है जिसे पता था कि इन कमरों में रात को कोई नहीं सोया है। इन चोरी की घटनाओं की पुष्टि एएसपी विजय सकलानी ने बताया कि पुलिस ने चोरी की घटनाओं की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौका पर भेज कर छानबीन शुरू कर दी है।
देश मे कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है। आज देश मे लगातार 11वें दिन 40 हज़ार से कम नए कोरोना केस पाए गए हैं। देश मे सितंबर से ही पॉजिटिविटी रेट में गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश भर में 31,522 नए केस दर्ज किए गए। इस के साथ ही देश भर में कोरोना का कुल आंकड़ा 97 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं इस अवधि में 412 कोरोना मरीजों ने जान गवाईं हैं। इन 24 घंटों में 37,725 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। इसके साथ ही देश भर में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 97,67,372 हो गया है जबकि कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,41,772 पहुंच गया है। देश में अब तक 92,53,306 कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि फिलहाल देश मे कुल एक्टिव केस की संख्या 3,72,293 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश मे कोरोना से ठीक होने की दर 94 प्रतिशत से अधिक है। जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। भारत मे अब सिर्फ 3.87 एक्टिव केस है।
हिमाचल प्रदेश की शिमला जिला की एक युवा ऑलराउंडर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुनी गई है। शिमला के ठियोग की रहने वाली तनुजा कंवर का चयन जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला के लिए हुआ है। बता दें 2021 में जनवरी में या वनडे सीरीज खेली जाएंगी। आस्ट्रेलिया में जनवरी के अंतिम सप्ताह में तीन एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे। कौन है तनुजा? तनुजा जन्म 28 जनवरी 1998 में हुआ था और वह 22 साल की हैं। वह शिमला के ठियोग के बलग के साथ कुठार गांव की रहने वाली हैं। तनुजा के सपनों की शुरुआत एचपीसीए से हुई। उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां यहां सीखी और इसके बाद उनका चयन धर्मशाला स्थित एचपीसीए की क्रिकेट एकेडमी के लिए हुआ। तनुजा ने अपनी दसवीं की पढ़ाई कुठार से की और 2011 में क्रिकेट अकादमी में आने के बाद जमा दो की पढ़ाई गर्ल्स स्कूल धर्मशाला से की। उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई अमृतसर कॉलेज से की है। इससे पहले तनुजा, हिमाचल किक्रेट टीम, भारतीय महिला टीम-ए, इंडिया-बी जैसी टीमों का हिस्सा रह चुकी हैं। तुनजा दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और मध्यम गति की गेंदबाद भी हैं।
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक 14 दिसंबर को होगी। बैठक सुबह 10:30 बजे बुलाई गई है। सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रदेश में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव पर भी विचार-विमर्श होगा।