लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के एन.आई.सी. सभागार में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम) व वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पैट.) मशीनों की मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रथम स्तरीय रैंडमाइजेशन की गई। मनमोहन शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला में उपलब्ध बैलेट यूनिट (बीयू)-941, कन्ट्रोल यूनिट (सीयू)-812 तथा वी.वी.पैट.-956 मशीनों की प्रथम स्तरीय छंटनी प्रक्रिया मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। इसके उपरांत ज़िला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए इनका आबंटन किया गया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई.वी.एम. व वी.वी.पैट. अतिरिक्त संख्या में रखी जानी अनिवार्य हैं ताकि मतदान के दौरान इनमें कोई खराबी आने पर तुरंत दूसरी ई.वी.एम. से बदला जा सके। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के 134 मतदान केन्द्रों के लिए 184 बीयू, 184 सीयू व 217 वी.वी.पैट., 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 121 मतदान केन्द्रों के लिए 166 बीयू, 166 सीयू तथा 196 वी.वी.पैट, 52-दून विधानसभा क्षेत्र के 100 मतदान केन्द्रों पर 137 बीयू, 137 सीयू तथा 161 वी.वी.पैट., 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र के 130 मतदान केन्द्रों के लिए 179 बीयू, 179 सीयू तथा 210 वी.वी.पैट. तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र के 107 मतदान केन्द्रों के लिए 146 बीयू, 146 सीयू तथा 172 वी.वी.पैट. आबंटित किए गए। इसके अतिरिक्त 129 बीयू ज़िला में उपलब्ध रहे। इस अवसर पर ज़िला के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को ई.वी.एम. तथा वी.वी.पैट. के रैंडमाइजेशन की एक-एक सत्यापित प्रति भी उपलब्ध करवाई गई। प्रथम स्तरीय रैंडमाईजेशन में अतिरिक्त ज़िला दण्डाधिकारी एवं नोडल अधिकारी (ई.वी.एम.) अजय कुमार यादव, तहसीलदार निर्वाचन ऊषा चौहान, नायब तहसीलदार दीवान सिंह ठाकुर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शिवदत्त ठाकुर व मधु ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के चन्द्रकांता शर्मा, बहुजन समाजवादी पार्टी के राकेश बरार व सुनीता चौहान तथा आम आदमी पार्टी के भरत ठाकुर उपस्थित थे।
एस वी एन स्कूल कुनिहार का 12 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत्त प्रतिशत रहा। इसमें 18 छात्रों ने तीनो इकाईयों में अपना लोहा मनवाया है। जिसमें विज्ञान संकाय मे सिमरण सिंह ने 458 अंक लेकर पहला, खुशबू कपूर ने 447 अंक लेकर दूसरा, अन्शिका पाल ने 435 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया । वहीं वाणीज्या संकाय मे विवेक ने 427 अंक लेकर पहला रिशब ठाकुर ने 413 अंक लेकर दूसरा और कार्तिक ठाकुर ने 412 अंक लेकर तीसरा सथान्ं प्राप्त किया । कला संकाय मे प्रिया ठाकुर ने 449 अंक लेकर पहला , गरिमा ने 436 अंक लेकर दूसरा और सानिया ने 403 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन सभी ने विशेष रूप से उत्कृष्ट परिणाम दिया हैं, तथा अपने अद्वितीय प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। विद्यालय अध्यक्ष टी सी गर्ग ने छात्रों एवम उनके माता पिता को बधाई दी तथा कहा कि इन बच्चों ने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य पदमनाभम व पीटीए अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने भी बच्चो व उनके माता पिता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार के विद्यार्थियों ने प्रदेश शिक्षा बोर्ड जमा दो के परीक्षा परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन किया। जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर ने बताया कि विद्यालय के कक्षा जमा दो के विद्यार्थियों ने वार्षिक परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके फलस्वरूप विद्यालय का परिणाम 94.8 प्रतिशत रहा। विद्यालय के 60 बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए, जिसमे विद्यालय की श्रुति वर्मा ने 469अंक लेकर विद्यालय में प्रथम , कार्तिक 458 दूसरा व कुसुम ने 457अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य सहित विद्यालय स्टाफ , एस एम सी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर व अन्य सदस्यों ने बच्चो व अभिभावकों को बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए बधाई देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। छात्रा विद्यालय कुनिहार का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा जिसमे 451अंक लेकर ईशाना प्रथम,गुंजन 436दूसरे व रागिनी 418अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। विद्यालय प्रधानाचार्य दीपिका शर्मा व स्टाफ ने सभी छात्राओं व अभिभावकों को बधाई दी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ज़िला सोलन की ओर से आज यहां विश्व टीकाकरण सप्ताह के तहत जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की मुख्य वक्ता पदम मणी ने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण सारीणी के अनुसार पोलियो, हैपेटाइटिस, टीवी, काली खांसी, गलघोंटू, खसरा, टेटनेस सहित 11 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण आवश्यक है। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं को प्रसव काल के दौरान लगने वाले टीके भी समय-समय पर लगाना ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के टीके सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के उपरांत हल्का बुखार, लालिमा, टीकाकरण स्थान पर सूजन इत्यादि सामान्य लक्षण है जो दो या तीन दिन में ठीक हो जाते है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एम.सी.एच केन्द्र में सप्ताह के सातों दिन टीकाकरण शिविर लगाया जाता है। इस शिविर में एकीकृत बाल विकास योजना की पर्यवेक्षक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (शहरी) भी उपस्थित थीं।
1. कामक्षी शर्मा, भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल बैजनाथ, 494 1. छाया चौहान, सनोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, 494 2. श्रुति शर्मा, एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर, 492 3. ऐंजल, मिनर्वा सीनियर सकेंडरी स्कूल घुमारवीं, 491 3. पियूष ठाकुर, हिम अकैडमी पब्लिक स्कूल हीरानगर हमीरपुर, 491 4. पलक ठाकुर, एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल अनंत नगर टटाहर, 490 4. अर्षिता, डीएवी सीनियर सकेंडरी स्कूल ऊना, 490 4. अर्पिता राणा, एसटी डीआर पब्लिकक सीनियर सकेंडरी स्कूल गगरेट, 490 4. शाव्या, राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल जसूर, 490 5. ध्रुव शर्मा, गुरुकुल पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल पक्का परोह बंब, 489 5. आरूही, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, 489 6. अदरिजा गौतम, हिमालयन पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल चुवाड़ी, 488 6. आदित महाजन, द न्यू हीरा स्कूल आफ साईंसिज छतड़ी, 488 6. श्रद्धा, स्वामी विवेकानंद सीनियर सकेंडरी स्कूल रामनगर, 488 6. गुरप्रीत कौर, राजकीय एसएम माडल सीनियर सकेंडरी स्कूल इंदौरा, 488 7. शिवानगी शर्मा, हिमालयन पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल पपरोला, 487 7. दिव्यांश अग्रवाल, आदर्श विद्या निकेतन पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल नाहन, 487 7. शिवम, हिम अकैडमी पब्लिक स्कूल हीरानगर हमीरपुर, 487 7. गीतांश शर्मा, राजकीय छात्र सीनियर सकेंडरी स्कूल चंबा, 487 7. ईशा ठाकुर, डीएवी सीनियर सकेंडरी स्कूल ऊना, 487 8. मनोरमा, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सकेंडरी स्कूल महाजन बाजार मंडी, 486 8. शालिनी, राजकीय छात्रा सीनियर सकेंडरी स्कूल नादौन, 486 8. रिधम कटोच, भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल बैजनाथ, 486 8. समृद्धि, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, 486 8. कार्तिक शर्मा, राजकीय माडल सीनियर सकेंडरी स्कूल मुबारिकपुर, 486 8. कोमल, अंश राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल बधेरा राजपूतान, 486 9. वंशिका सोहल, एसटी डीआर पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल गगरेट, 485 9. अंशिका राय, द मैगनेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर, 485 9. कल्पना राणा, न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर, 485 9. तुषार ठाकुर, द न्यू ईरा स्कूल आफ साईसिंस छतड़ी, 485 9. कोमल कुमारी, सुपर मैगनेट सीनियर सकेंडरी स्कूल प्रतापनगर हमीरपुर, 485 9. वंशिता, राजकीय छात्रा सीनियर सकेंडरी स्कूल नादौन, 485 9. अनुप्रीति कटोच, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, 485 9. मृदुल आहलूवालिया, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सकेंडरी स्कूल महाजन बाजार मंडी, 485 10. तनु, राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल सनाही, 484 10. चिंतन, राजकीय सीनिसर सकेंडरी स्कूल शिला घराट, 484 10. आरूषि ठाकुर, एसटी डीआर पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल गगरेट, 484 10. भावना, राजकीय माडल सीनियर सकेंडरी स्कूल घनाहाटी, 484 10. ईशा शर्मा, भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल बैजनाथ, 484 10. अमन कुमार, संचेतना पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल आवाहदेवी हमीरपुर, 484 10. वैशाली शर्मा, करियर अकैडमी सीनियर सकेंडरी स्कूल नाहन सिरमौर, 484
राजकीय महिला बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान कंडाघाट में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) सोलन डॉ. पूनम बसंल ने की। डॉ. पूनम बंसल ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को एक-एक वोट के महत्व के बारे विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि मतदान करने के लिए सबसे पहले मतदाता के रूप में पंजीकरण करवाना युवाओं का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवाएं। इसके लिए वे बूथ स्तर अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं अथवा स्वयं ही वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी पात्र मतदाता सक्रिय रूप से भाग लें और मतदान अवश्य करें। उन्होंने प्रशिक्षु छात्राओं को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम में भागी बनने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इसके उपरांत उन्होंने संस्थान में स्थापित सेल्फी प्वाइंट पर छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर उप निदेशक (उच्चतर शिक्षा) डॉ. जगदीश नेगी ने गाने के माध्यम से उपस्थित छात्राओं में जोश भरा। उन्होंने उपस्थित जनों को मत बनाने की पूर्ण प्रक्रिया से भी अवगत करवाया। साथ ही मतदान केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं जैसे व्हील चेयर, कतार रहित मतदान इत्यादि बारे भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर संस्थान की छात्राओं ने भाषण और कविता के माध्यम से मतदान का संदेश दिया। स्वीप नोडल अधिकारी राजेश ठाकुर, हमेंद्र शर्मा, संबंधित संस्थान के उप-प्रधानाचार्य सहित स्टाफ सदस्य, अध्यापक-अभिभावक संघ के सदस्य तथा लगभग 300 छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित थीं।
राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश की पहल मिशन 414 के अंतर्गत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) टीम ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के कम मतदान प्रतिशत वाले पोलिंग बूथ खाहली में विशेष जागरूकता अभियान चलाया। स्वीप टीम के नोडल अधिकारी प्रो. यशपाल शर्मा, डॉ. हेमराज सूर्य तथा प्रो. योगेश कुमार ने बताया कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के खाहली मतदान केंद्र में मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में भाग लेने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं और मतदान वाले दिन वोट देने जरूर जाएं। आपका वोट ही आपकी ताकत है और मतदान अवश्य करें। इस तरह सबके सहयोग से ‘वोट करेगा अर्की’ का यह अभियान सफल हो सकेगा। खाहली गांव में मतदाताओं के साथ स्वीप टीम ने बैठक का आयोजन किया और लोगों को चुनाव आयोग की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं और मतदान के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर ”मैं करूंगा वोट“ शीर्षक के तहत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। खाहली गांव के वरिष्ठ नागरिक, युवाओं तथा महिला मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में बढ़-कर कर भाग लेने की प्रतिबद्धता जताई। गांव के वरिष्ठ नागरिक बृजलाल शर्मा ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की। इस मौके पर बीएलओ सुपरवाइजर भागीरथ, बीएलओ रीता देवी सहित स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
शूलिनी विश्वविद्यालय और सेंटर फॉर एक्सीलेंस, गवर्नमेंट कॉलेज, संजौली, शिमला ने शैक्षणिक सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।शूलिनी विश्वविद्यालय की ओर से चांसलर प्रो. पी के खोसला और कॉलेज की ओर से प्रिंसिपल श्रीमती भारती भागड़ा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के तहत, गवर्नमेंट कॉलेज संजौली के पास अब शूलिनी विश्वविद्यालय की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं और व्यापक पुस्तकालय संसाधनों तक पहुंच होगी । यह पहुंच छात्रों और संकाय सदस्यों दोनों के लिए है जिससे उन्हें शूलिनी विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा एमओयू दोनों संस्थानों के बीच सहयोगात्मक अनुसंधान पहल की सुविधा प्रदान करता है। साझेदारी का यह पहलू शूलिनी विश्वविद्यालय और गवर्नमेंट कॉलेज संजौली दोनों के छात्रों और संकाय सदस्यों को संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं में शामिल होने में सक्षम बनाता है। एक-दूसरे की विशेषज्ञता और संसाधनों का लाभ उठाकर, यह सहयोग विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व परिणाम देने का वादा करता है। चांसलर प्रो. खोसला ने कहा, “यह साझेदारी अकादमिक सहयोग और अनुसंधान उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतिनिधित्व करती है। साथ मिलकर काम करने की दोनों संस्थानों की प्रतिबद्धता भविष्य के सहयोग के लिए एक उदाहरण स्थापित करती है और शिक्षा जगत में अंतःविषय अनुसंधान के महत्व को रेखांकित करती है।
आज पेंशन संगठन जिला सोलन के प्रधान धनीराम तंनवर एवं समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि पुलिस पेंशनरों के मेडिकल बिल अदायगी के लिए सालों से पुलिस विभाग के पास पेंडिंग पड़े हुए है, जिसके कारण गंभीर बीमारियों से पीड़ित बहुत से पुलिस पेंशनर अपना इलाज करवाने में असमर्थ है जबकि कई बार मीडिया द्वारा व पत्राचार करके पुलिस हेड क्वार्टर व सरकार से आग्रह किया जा चुका है कि पुलिस पेंशनरों के मेडिकल बिल जल्दी से जल्दी मिलने चाहिए ताकि उनके इलाज में कोई कमी ना रहे। मगर दुख की बात है कि ना सरकार और न ही पुलिस हैडक्वाटर इस बारे कोई भी सार्थक कदम नहीं उठा रहा है। जिसके कारण पुलिस पेंशनरों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। प्रधान जिला कार्यकारणी सोलन व मुख्य सलाहकार प्रदेश कार्यकारणी धनीराम तनवर ने कहा कि मालूम हुआ है कि सरकार द्वारा प्रत्येक जिला के लिए मेडिकल बिलों की अदायगी करने के लिए करीब 6 और 7 लाख रुपए दिया जा रहे है जबकि पुलिस पेंशनरों के बिल कई लाखों में सालों से पेंडिंग पड़े हुए हैं जबकि सरकार पेंशनर के मेडिकल बिलों की अदायगी के लिए बजट में कुछ थोड़ी सी रकम मंजूर कर रही है जो की पूरे प्रदेश के लिए बहुत ही कम है जिसके कारण बहुत से मेडिकल बिल सालों से पेंडिंग पड़े हैं मगर सरकार उन पर कोई भी ध्यान नहीं दे रही है। जिसका प्रभाव आने वाले लोकसभा व विधानसभा के उपचुनाव पर भी पड़ सकता है। इसलिए सरकार से बार-बार आग्रह किया जाता है कि इस समस्या को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द विशेष बजट मंजूर करके प्रत्येक जिला को आवंटित किया जाए।
आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल सोलन पहुंचे और इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशान साधा और कहा कि कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य है कि अनेक पार्टियों के कुछ-कुछ सांसदों को एकत्र करके अस्थिर सरकार बनाना, कमजोर प्रधानमंत्री बनाना, फिर 6 महीने और एक साल में उसे हटाना और दूसरा बनाना। कांग्रेस पार्टी ने यही कार्य पहले किया जिसके कारण देश को अस्थिरता के दौर से गुजरना पड़ा। कांग्रेस ने एच0डी0 देवगौड़ा को बाहर से समर्थन देकर प्रधानमंत्री बनाया और 4 महीने बाद उनकी टांग खींच ली। फिर इंद्र कुमार गुजराल को समर्थन देकर प्रधानमंत्री बनाया और फिर उनकी टांग खींच ली। यही क्रम स्व0 चरण सिंह के साथ किया, चंद्रशेखर के साथ किया और परिणाम हुआ कि देश आर्थिक रूप से, सामाजिक रूप से, सीमाओं की सुरक्षा के रूप से और आंतरिक सुरक्षा के रूप में कमजोर हुआ और देश का काम काज चलाने के लिए देश का सोना गिरवी रखना पड़ा। ये सब कुछ कांग्रेस पार्टी और नेहरू-गांधी परिवार ने सोच समझकर किया और अब पुनः उसी योजना पर कांग्रेस काम कर रही है। डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र का छुपा हुआ ऐजेन्डा बाहर निकल गया है और नेहरू-गांधी परिवार के गुरू सैम पित्रोदा ने पिक्चर की सारी स्क्रिप्ट दुनिया के सामने प्रस्तुत कर दी कि भारत में यदि कांग्रेस की सरकार सत्ता में आएगी तो अमरीका की तर्ज पर भारतवासियों की सम्पति, जमीन, जायदाद पर वैल्थ टैक्स लगेगा और मृत्यु के बाद बच्चों को सम्पति के स्थानांतरण पर भारी मात्रा में टैक्स देना पड़ेगा। डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि अब बिल्ली थैले से बाहर आ गई है, अब जितनी भी सफाई दो भारत की जनता कांग्रेस के मनसूबों को जान चुकी है। वर्ग विशेष, धर्म विशेष के वोटों के लालच में आरक्षण का असंवैधानिक व षड़यत्रकारी प्लान कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र का हिडन ऐजेन्डा है जिसमें एस0सी0, एस0टी0 और ओ0बी0सी0 के आरक्षण में से आरक्षण देने का ऐजेन्डा अब जगजाहिर हो चुका है। कांग्रेस का सनातन विरोधी चेहरा सबके सामने आ चुका है। इंडी गठबंधन में कांग्रेस के साथी स्टालिन ने सनातन को डेंगू मच्छर, मलेरिया कहकर समाप्त करने की बात की और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के पुत्र ने इसका समर्थन किया। कांग्रेस पार्टी का राम विरोधी चेहरा वो भी सबके सामने है। न्यायालय में कांग्रेस की ओर से श्रीराम को काल्पनिक बताया गया, रामसेतु को काल्पनिक बताया गया, राम जन्म स्थान पर राम मंदिर निर्माण का विरोध किया गया। न्यायालय में श्रीराम मंदिर का विरोध करने वाले अभिषेक मनु सिंघवी को श्रीराम ने ही राज्यसभा चुनाव में पटकनी दे दी और लाॅटरी में हर्ष महाजन राज्यसभा सांसद बन गए। भाजपा का संकल्प पत्र विरासत भी और विकास भी, गरीब कल्याण, महिला सम्मान, युवा उत्थान और किसान कल्याण के लिए मोदी की गारंटी। भाजपा का संकल्प पत्र 80 करोड़ गरीबों की थाली में अच्छा भोजन, 11 करोड़ किसान परिवारों का उत्थान, 10 करोड़ बहनों और देश को दुनिया का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हब बनाते हुए युवाओं को रोजगार, देश को आर्थिक समृद्धि की ओर ले जाते हुए सड़कों का, रेलवे का, 6-जी नेटवर्क का, घर-घर पेयजल का, हर घर विद्युत उत्पादन केन्द्र बनाने का महत्वपूर्ण लक्ष्य रखा है। टूरिज्म का विकास भाजपा के ऐजेन्डे की अग्रणी कड़ी है जो हिमाचल के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। टनल्स के द्वारा सड़कों का निर्माण हिमाचल की दुरियों को कम करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाएगा। पठानकोट से मनाली, किरतपुर से मनाली, मनाली से लद्दाख, कांगड़ा से शिमला, कालका से शिमला-ढली, शिमला से कौरिक, देहरादून से पांवटा-नाहन-कुमारहट्टी, पिंजौर से नालागढ़ और जालंधर से मण्डी आने वाले दिनो में मोदी जी के प्रयासों से सभी फोरलेन हाईवेज टनल्स के द्वारा जोड़े जाएंगे जिससे हिमाचल का सर्वांगीण विकास होगा। कांग्रेस का ऐजेन्डा एक बार फिर देश को, समाज को जाति, धर्म, संप्रदाय के आधार पर बांटना। भाजपा का ऐजेन्डा विकसित भारत, गरीब कल्याण, युवा उत्थान, महिला सम्मान। प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, प्रवक्ता विवेक शर्मा, संजीव मोहन, शिलेंद्र गुप्ता, नंदा राम कश्यप, गौरव कश्यप, संजय मालिक उपस्थित रहें।
लोकसभा चुनाव-2024 के सुचारू संचालन व मतदान प्रक्रिया को सुलभ बनाने के दृष्टिगत 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान कर्मियों की पहली रिहर्सल आज डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के एल.एस. नेगी सभागार में आयोजित की गई। इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) सोलन डॉ. पूनम बंसल ने की। डॉ. पूनम बंसल ने इस अवसर पर उपस्थित पीठासीन अधिकारियों (पी.आर.ओ) और सहायक पीठासीन अधिकारियों (ए.पी.आर.ओ) को मतदान प्रक्रिया के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) के सुचारू संचालन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित मतदान कर्मियों को रिहर्सल के दौरान सिखाई गई प्रक्रिया को ठीक से समझने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार (निर्वाचन) दीवान सिंह ठाकुर ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से उपस्थित मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया, ई.वी.एम संचालन और मतदान कर्मियों के दायित्वों व कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में तहसीलदार (निर्वाचन) ऊषा चौहान, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनियाल सहित कुल 536 मतदान कर्मियों ने भाग लिया।
हिमाचल प्रदेश में प्रथम जून, 2024 को सातवें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) टीम अर्की ने दवारी, कोयल सनोग, सारमा, मटेरना और घडयाच में मतदाता जागरूकता अभियान के साथ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। स्वीप टीम के प्रभारी प्रो. यशपाल शर्मा, डॉ. हेमराज सूर्य व प्रो. योगेश कुमार ने बताया कि इन मतदान केंद्रों में पिछले चुनाव में कम मत प्रतिशत दर्ज किया गया। इसके दृष्टिगत इस क्षेत्र में अधिक मतदाता जागरूकता कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि हर एक वोट लोकतंत्र में महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र की मज़बूती और सुदृढ़ता के लिए जागरूक मतदाता अहम भूमिका अदा करता है। इसलिए मतदान वाले दिन अपने मत का अवश्य प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर बूथ स्तर अधिकारी ऊमा कुमारी तथा बूथ स्तर पर्यवेक्षक संजय कुमार उपस्थित थे।
**छात्रों एवं अभिभावकों से तथ्यहीन अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की जिला सोलन स्थित आईईसी विश्वविद्यालय का अधिग्रहण आईसीएफएआई विश्वविद्यालय द्वारा किए जाने की झूठी अफवाह का आईईसी विश्वविद्यालय की मैनेजमेंट ने कड़े शब्दों में खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि आईईसी विश्वविद्यालय छात्रों को शोध एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर अपने मूलभूत सिद्धांतों के आधार पर शिक्षा प्रदान कर रहा है। हाल ही में आईईसी यूनिवर्सिटी की छवि खराब करने के इरादे से कुछ शरारती तत्वों द्वारा छात्रों और अभिभावकों के बीच ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही थी, जिसे आईईसी विश्वविद्यालय ने पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि आईईसी विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश निजी शैक्षणिक संस्थान नियामक आयोग और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना निरंतर जारी रखेगा और छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि किसी भी तथ्यहीन अफवाह पर ध्यान न दें। आपको बता दें कि आईईसी विश्वविद्यालय का गठन हिमाचल प्रदेश राज्य विधानमंडल द्वारा “आईईसी विश्वविद्यालय अधिनियम” 2012 के अंतर्गत किया गया है, और आज यह राज्य के सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक है। सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त, यह विश्वविद्यालय यूजीसी के अधिनियमों के अंतर्गत डिग्री प्रदान करता है, और बार काउंसिल ऑफ इंडिया, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया एवं इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट जैसे प्रतिष्ठित निकायों द्वारा अनुमोदित है।
**सीएम सुक्खू,प्रतिभा सिंह और संजय अवस्थी भी रहेंगे मौजूद शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी 13 मई को सुबह 11 बजे शिमला में नामांकन भरेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी भी मौजूद रहेंगे। नामांकन के बाद चौड़ा मैदान में जनसभा भी करेंगे। विनोद सुल्तानपुरी शिमला संसदीय क्षेत्र के सोलन जिला के कसौली से विधायक हैं। वह पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। शिमला लोकसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा पहले से ही रहा है हां ये बात भी है कि पिछले 10 वर्षों से यह सीट भाजपा के कब्जे में है। विनोद सुल्तानपुरी के पिता स्वर्गीय केडी सुल्तानपुरी ने इस लोकसभा सीट पर ऐसा दुर्ग बनाया जिसे उनके चुनाव मैदान में रहते कोई भेद नहीं पाया। वह लगातार छह बार यहां से विजयी रहे। उनके लगातार जीत के रिकार्ड को कोई नहीं तोड़ पाया है। इस बार कांग्रेस ने सुल्तानपुरी पर दांव खेला है। क्या इस बार विनोद सुल्तानपुरी अपने पिता की तरह यहाँ परफॉर्म कर पाते हैं या नहीं ये देखना रोचक होगा।
पुलिस थाना कुनिहार में एक निजी बस के कंडक्टर से तीन लोगों द्वारा मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना कुनिहार में अशोक कुमार पुत्र स्व0 चरणदास निवासी गांव कन्यारा डा0 पट्टा बरौरी के शिकायत पत्र पर मामला दर्ज हुआ है। जिसमे अशोक कुमार ने कहा है कि यह बस न0 HP63B-1821 का चालक है तथा अमन ठाकुर इसके साथ परिचालक है। आज यह बस को चलाकर मेन रोड़ पर पुरानी पुलिस चौकी के सामने पहुंचा तो इसने अपनी बस में स्वारियां चढाने के लिए रोकी तथा परिचालक अमन बस से बाहर उतर कर स्वारियां चढ़ा रहा था तो इसी बीच तुषार बस का ड्राईवर आयूष व परिचालक सूरज तथा एक अन्य व्यक्ति इनकी बस के पास आए और आयुष ने इसकी स्टार्ट बस से चाबी निकाल ली तथा उपरोक्त तीनो बस कण्डक्टर अमन ठाकुर से लात मुक्कों से मारपीट करने लगे। इसने व बस की स्वारियों ने इन तीनो की मारपीट से अमन ठाकुर को बड़ी मुश्किल से छुडाया। थाना प्रभारी कुनिहार फूलसिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही की जा रही है।
डॉ. यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में आज 8वीं वार्षिक इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। समग्र छात्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के चार घटक कॉलेजों के 320 छात्र भाग ले रहे हैं। इनमें मुख्य परिसर से बागवानी कॉलेज और वानिकी कॉलेज और नेरी और थुनाग से बागवानी और वानिकी कॉलेज शामिल हैं। उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में प्रोफेसर चंदेल ने कहा कि सर्वांगीण विकास में पाठ्येतर गतिविधियों की भूमिका महत्वपूर्ण हैं। प्रोफेसर चंदेल ने कहा कि खेल और अन्य पाठ्येतर गतिविधियां हमारे विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम का अभिन्न अंग हैं, जो छात्रों के समग्र व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने अनुशासन को बढ़ावा देने और सहनशक्ति बढ़ाने में खेलों के महत्व को रेखांकित किया। मुख्य अतिथि और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए डीन छात्र कल्याण डॉ. राजेश भल्ला ने सभी प्रतियोगिताओं में खेल भावना से भाग लेने पर ज़ोर दिया। उन्होंने छात्रों से प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र से परे, अपने जीवन पर खेलों के सकारात्मक प्रभाव को पहचानने का आग्रह किया। इस मौके पर खेल भावना की शपथ तृतीय वर्ष के छात्र और पिछले वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मोनू पटियाल ने दिलाई। चारों कॉलेजों की टीमों ने मार्च पास्ट के दौरान अपने अनुशासन का परिचय दिया। अगले तीन दिनों में, छात्र विभिन्न ट्रैक और फील्ड कार्यक्रमों में भाग लेंगे। ट्रैक इवेंट में 100, 200, 400, 800, 1500, 3000, 5000 और 10000 मीटर दौड़ के साथ-साथ 4 x 100 और 4 x 400 मीटर जैसी टीम रिले की प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। शॉट पुट, जवेलीन थ्रो, डिस्कस थ्रो, लंबी कूद, ऊंची कूद और ट्रिपल जंप जैसी फील्ड स्पर्धाएं भी आयोजित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, टीमें फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और शतरंज में प्रतिस्पर्धा करेंगी। समग्र विजेता की घोषणा करने के लिए सभी आयोजनों के परिणाम जोड़े जाएंगे। खेल प्रतियोगिता की शुरुआत नेरी और थुनाग के बीच वॉलीबॉल (लड़कों) मैच के साथ हुई। तीन सेटों के रोमांचक मुकाबले में नेरी ने थुनाग पर 18-25, 25-22, 26-24 के स्कोर के साथ जीत हासिल की। कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर ने कॉलेज ऑफ फॉरेस्ट्री पर सीधे सेटों में 25-13, 25-22 के स्कोर से जीत हासिल की। कबड्डी प्रतियोगिता में हॉर्टिकल्चर कॉलेज ने नेरी को 55-35 के स्कोर से हराकर दबदबा कायम किया। फॉरेस्ट्री कॉलेज ने थुनाग के खिलाफ 43-35 के स्कोर के साथ जीत हासिल की। लड़कियों के लिए ऊंची कूद स्पर्धा की बात करें तो कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर की भारती ने शीर्ष स्थान हासिल किया। वानिकी से मान्या और नेरी से पूर्णिमा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कों में वानिकी महाविद्यालय के मृदुल ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नेरी के आवेश नेगी और अविष्कार क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत हिमाचल डाक सर्कल शिमला के अधीन सोलन डाक मण्डल द्वारा स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए ‘ढाई आखर पत्र-लेख प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। अधीक्षक डाकघर सोलन आर.डी. पाठक ने बताया कि सोलन मण्डल के अधीन बी.एल. सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, शामती की छात्रा कुमारी अपूर्वा नेगी ने इस प्रतियोगिता में हिमाचल परिमण्डल स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।अधीक्षक डाकघर सोलन ने कुमारी अपूर्वा नेगी को पुरस्कार राशि 05 हजार रुपए का चेक तथा एक प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से भविष्य में ‘ढाई आखर पत्र-लेखन प्रतियोगिता’ वर्ष 2024-25 में भाग लेने का आग्रह किया।
अर्की उपमण्डल की राजकीय (बाल) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में आज सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) के तहत विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. यशपाल शर्मा ने अभियान की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग की मतदाता जागरूकता की पहल में विद्यालय के विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। विद्यार्थी अपने अभिभावकों, रिश्तेदारों और अपने आस-पड़ोस में लोगों को मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक करें, ताकि लोकतंत्र को ओर मज़बूत बनाया जा सके। नोडल अधिकारी प्रो. यशपाल शर्मा ने सभी विद्यार्थियों, स्कूल के समस्त कर्मचारियों से लोकसभा चुनाव-2024 में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. हेमराज सूर्य ने कहा कि लोकतंत्र की मज़बूती के लिए सभी लोगों की निर्वाचन में सहभागिता आवश्यक है। विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र ठाकुर ने भी सभी विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता तथा परिचितों को मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर निर्वाचक पर्यवेक्षक अनिल कुमार, बूथ स्तर अधिकारी तथा स्कूल के कर्मचारी व अध्यापक उपस्थित थे।
सोलन में पानी की कमी होगी दूर, 7 करोड़ से बनेगा पानी का टैंक **12 लाख लीटर पानी की लागत से होगा टैंक का निर्माण **अचार संहिता के खत्म होने के बाद शुरू होगा टैंक का निर्माण कार्य गर्मियों की शुरुवात के साथ ही सोलन शहर में पानी की समस्या का भी आगमन होता है। गर्मियों में शहरवासी पानी की कमी से खासे परेशान होते है। लोगों की इन समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए नगर निगम सोलन पानी का एक टैंक बनाने जा रहा है। यह टैंक 7 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा जिसकी कैपेसिटी 12 लाख लीटर पानी को स्टोर करने की होगी। गर्मियां शुरू होने से पहले ही सोलन शहर में पानी की दिक्कत आने लगी है। जिसको लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि जब सर्दियों में ही पानी की इतनी दिक्कत आ रही है तो गर्मियों में लोग अपना गुजर बसर कैसे करेंगे। शहर में बरसात व गर्मियों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। नगर निगम सोलन भी इस समस्या को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास करती रहती है। इस विषय को देखते हुए नगर निगम शहर में पानी की आपूर्ति को पूरा करने के लिए एक और पानी के टैंक का निर्माण करने जा रही है। जानकारी देते हुए नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता कापटा ने बताया कि पानी की कमी को पूरा करने के लिए शहर में 12 लाख लीटर पानी को स्टार करने वाला टैंक का निर्माण किया जाएगा जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपए तय की गई है। इस टैंक को बनाने के लिए नगर निगम द्वारा सभी औपचारिकताओं को पूरा कर दिया गया है और आईपीएच विभाग के पास टैंक को बनाने की धनराशि की जमा करवा दी है। उन्होंने बताया कि जैसे ही आचार संहिता समाप्त होगी उसके तुरंत बाद इस टैंक को बनाने का काम शुरू किया जाएगा। इसकी के साथ नगर निगम IPH विभाग के साथ मिलकर शहर के मुख्य क्लस्टर की वृद्धि भी की जाएगी ताकि पानी की आपूर्ति सही ढंग से की जा सके। ये दोनों काम नगर निगम ने IHP को दिया है जिसकी लागर 7 से साढ़े सात करोड़ तक आएगी ।
** बाईक सवार को किया आईजीएमसी रैफर थाना कुनिहार के अंतर्गत कुनिहार सुबाथू मार्ग गमझूनं के पास एक बाईक सवार को विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार को चोट लगने से उसे सिविल अस्पताल कुनिहार में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी रैफर कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना कुनिहार में राजेश कुमार पुत्र रुप राम निवासी गाँव गमझून डा0 हरीपुर तह0 व जिला सोलन हि0प्र0 के ब्यान पर मामला पंजीकृत हुआ है कि जब यह अपनी डियूटी से छुट्टी करके अपनी मोटरसाईकिल न0 HP14-7585 को चलाता हुआ गमझून स्कूल के पास पहुँचा तो कुनिहार की तरफ से एक छोटी गाड़ी बड़ी तेज रफ्तारी से आई जिसने गलत दिशा में आकर इसकी मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी जिस टक्कर से यह सड़क पर गिर गया व इसके सिर व पेशाब की जगह पर चोटे आई है बाद में इसे हादसाकर्ता गाडी का न0 HP 12F-8742 व गाडी चालक का नाम व पता अजय कुमार पुत्र उपेन्द्र सिंह गाँव झोलफ्लाकी डा0 कुठेड़ा तह0 घुमारवीं जिला बिलासपुर मालूम हुआ । पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अगली कार्यवाही की जा रही है। मामले की पुष्टि फूलसिंह थाना प्रभारी कुनिहार ने की है।
हिमाचल प्रदेश में प्रथम जून, 2024 को सातवें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल के नेतृत्व में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) टीम अर्की द्वारा अंबुजा सीमेंट प्लांट दाड़लाघाट में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। यादविंदर पाल ने बताया कि दाड़लाघाट के रौड़ी मतदान केंद्र में पिछले चुनाव में सबसे कम मत प्रतिशत दर्ज किया गया। इसके दृष्टिगत इस क्षेत्र में अधिक मतदाता जागरूकता कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि मत प्रतिशत में बढ़ौतरी की जा सके। उन्होंने अंबुजा सीमेंट प्लांट के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा कामगारों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर एक वोट लोकतंत्र में महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र की मजबूती और सुदृढ़ता के लिए जागरूक मतदाता अहम भूमिका अदा करता है। यादविंदर पाल ने रौड़ी मतदान केंद्र में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए अंबुजा सीमेंट प्लांट में कार्यरत सभी योग्य मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने तथा मतदान वाले दिन अपने मत का अवश्य प्रयोग करने का संदेश दिया। इसी कड़ी में उपमण्डलाधिकारी कार्यालय अर्की में उपमण्डलाधिकारी (ना.) अर्की यादविन्द्र पाल की अध्यक्षता में बूथ स्तरीय पर्यवेक्षक और बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बीएलओ के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी बीएलओ सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आने वाले समय में उनसे और अधिक मेहनत करने का आग्रह भी किया। निर्वाचन कानूनगो कुलदीप मेहता ने पर्यवेक्षक तथा बीएलओ को 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों तथा दिव्यांग जनों के फॉर्म 12डी भरने संबंधी विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर स्वीप टीम के नोडल अधिकारी यशपाल शर्मा, डॉ. हेमराज सूर्य, प्रो. योगेश कुमार भी उपस्थित थे।
शूलिनी विश्वविद्यालय में डीन छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और सिक्किम की समृद्ध टेपेस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने वाले उत्तर पूर्व के छात्रों के साथ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम 'विविधता में एकता' का आयोजन किया गया। इन राज्यों के छात्र ओपन एयर थिएटर (ओएटी) विश्वविद्यालय परिसर में एक सांस्कृतिक उत्सव में अपनी विरासत और परंपराओं का प्रदर्शन करने के लिए एक साथ आए। असमिया संस्कृति का बिहू नृत्य इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बनकर उभरा, जिसने दर्शकों के दिलों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रीमती पूनम नंदा, डीन छात्र कल्याण, ने कहा कि विविधता की पच्चीकारी जो हमारे परिसर को सुशोभित करती है, वह समावेशिता और स्वीकृति का प्रमाण है जो शूलिनी विश्वविद्यालय के लोकाचार को परिभाषित करती है। इस तरह के आयोजन न केवल विभिन्न संस्कृतियों के संयोजन को प्रदर्शित करते हैं बल्कि विविधता के बीच एकता में निहित सुंदरता की याद भी दिलाते हैं।"
पिछले नौ दिनों से पट्टाबरावरी के प्राचीन दुर्गामाता मंदिर में चल रही श्री रामकथा को बुधवार को विधिवत विराम दिया गया। नौ दिनों तक आयोजित इस श्री राम कथा में दूर दूर के क्षेत्रों से आकर लोगों ने श्री राम कथा का भरपूर आनंद लिया। आयोजन समिति के सदस्य डी डी कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रसिद्ध कथा वाचक हितेंद्र शर्मा ने श्री राम कथा का अपने मुखारबिंद बड़ा सुन्दर वर्णन किया। आचार्य ने रामचरित मानस की अनेकों चौपाइयों व प्रसंगों का विस्तार से वर्णन किया। कथा विराम के अंतिम दिन आचार्य ने श्रोताओं को बताया कि किस तरह भगवान श्री राम ने रावण के छोटे भाई भविष्ण के सहयोग से लंका पर चढ़ाई कर रावण ,मेघनाथ व कुंभकरण का बध कर लंका पर विजय पाई। तथा भविषण को लंका का राजा बनाया। उसके उपरांत 14 वर्षो के बनवास के बाद भगवान श्री राम माता सीता,भाई लक्ष्मण व हनुमान सहित अयोध्या लौटे ,जहां अयोध्या वासियों ने श्री राम प्रभु के आगमन पर दिवाली मनाकर खुशियां मनाई। जिसकी गूंज चारो दिशाओं में गूंजी व भगवान राम ने राम राज्य की स्थापना की। आज हवन व पूर्णाहुति के साथ कथा को विराम दिया गया। उसके उपरांत आयोजन समिति द्वारा आयोजित विशाल भंडारे का प्रसाद सभी ने ग्रहण किया। मंदिर कमेटी के प्रधान श्री राम कौशल ने कहा कि इस श्री राम कथा के लिए समस्त मंदिर कमेटी सदस्यों ,स्थानीय पंचायत व लोगो का भरपूर सहयोग रहा। जिसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पार पूर्व पंचायत प्रधान प्रोमिला कौशल,देवेंद्र शर्मा,हेमराज शर्मा, हंसराज शर्मा,जीतराम कोंडल, डी डी कश्यप,दीनानाथ गर्ग, रामचंद शर्मा,किरापाराम कोंडल,कृष्णदास शर्मा,मदन लाल शर्मा,यदुनाथ शर्मा, शिवदत शास्त्री,नरेश ठाकुर,ओम प्रकाश ठाकुर,कृष्ण चंद ठाकुर आदि मौजूद रहे।
प्रदेश के हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत कर्मचारियों से सरकार व प्रबंधन अन्याय कर रहा है इस अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए सभी पेंशनर एक जुट हो जाएं। यह बात हिमाचल पथ परिवहन सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच अर्की इकाई के अध्यक्ष बलबीर चौधरी ने इकाई की मासिक बैठक में आज पेंशनर भवन कुनिहार में पेंशनरों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने पेंशनरों को संबोधित करते हुए कहा कि आज एचआरटीसी सेवा निवृत कर्मचारी अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है क्योंकि 1-1-2016 से नए वेतनमान का एरियर हिमाचल सरकार से सेवा निवृत कर्मचारियों को सभी विभागों में पहली किश्त 50हजार रूपये तथा दूसरी किश्त 35, 25 तथा 18प्रतिशत मार्च पेड अप्रैल 2024को पेंशन के साथ भुगतान हो गया है लेकिन हिमाचल परिवहन सेवा निवृत कर्मचारियों को कोई भुगतान नहीं हुआ है। पेंशनरों ने प्रबंधन व हिमाचल सरकार से आग्रह किया कि 1-1-2016 के वेतनमान के एरियर की किश्तें शीघ्र दी जाए अन्यथा वरिष्ठ नागरिकों को सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करने को सड़कों पर आना पड़ेगा। साथ ही दो वर्षो से चिकित्सा बिलों का भुगतान नहीं हुआ है उसका भी शीघ्र भुगतान किया जाए। बलबीर चौधरी ने कहा कि पथ परिवहन सेवा निवृत कर्मचारियों को छोड़ कर हिमाचल के सभी सरकारी विभागों के सेवा निवृत कर्मचारियों को 65,70, 75 व 80वर्ष पूरे होने पर 5,10, 15 व 20 प्रतिशत की अदायगी हो गई है। परिवहन के केवल उन 66 सेवा निवृत कर्मचारियों को जिन्होंने उच्चतम न्यायालय में अपील की उन्हें उच्चतम न्यायालय से राहत मिली व उन्हें इसे अदा करने आदेश किए है। सभी पेशनरो ने एक स्वर में कहा कि सभी पेंशनरों को इसका लाभ दिया जाए। पेंशनरों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा की कोर्ट के आदेशों को दरकिनार न कर सरकार व प्रबंधन, कोर्ट के निर्णयों को तुरंत प्रभाव से लागू करे अन्यथा प्रबंधन व सरकार परिणाम भुगतने को तैयार रहे। बैठक में बलबीर सिंह, रघुनाथ शर्मा, बृजलाल गर्ग, शेर सिंह, भवानी शंकर,रोशन लाल ठाकुर, तुलसीराम, शंकर लाल, हरिराम, नरेश सोनी, रघुबर दास,प्रेम कुमार, सुरेश कुमार, मेहर सिंह, चेतराम, राजेंद्र सिंह, प्रेमराज ,प्रेम दास, राम लाल, जीतराम, हीरा सिंह, खेमराज, दीपराम, अशोक कुमार ,प्रेम शर्मा ,सुदामा राम, देवराज, हेमराज शर्मा, जगदीश शर्मा, रमेश चन्द, श्याम लाल, सदीक,मोहन जोशी व नेकराम आदि पेंशनर मौजूद रहे।
राजगढ: शिरगुल देवता बैसाखी मेले में जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला सिरमौर के द्वारा बहु भाषी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर राजगढ़ उपमण्डल के 15 कवियों ने भाग लिया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि अन्जना रत्न ने की। मंच संचालन सुरेन्द्र ठाकुर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आगाज नीरज भगनाल द्वारा इस जीवन में रंग कौन भरे कविता से किया गया। उसके बाद नरेन्द्र चौहान ने तेरी गोलती-गोलती तेरी पहाड़ी रचना से लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। सुशील कुमार भृगु ने हाईशा ज़माना रे-हाईशा ज़माना पहाड़ी रचना, अजय वर्मा ने सिफारिशों के तांते हैं, जिनकी चलती है वही मंच पर आते हैं व्यंग्य रचना प्रस्तुत की। सुरेन्द्र शर्मा ने मीनेरा अपणा-अपणा जलवा, मंजू शर्मा ने बाठण जान तथा प्रेमपाल आर्य ने पहाड़ी भाषा श्रृंगार रस जिन्दगी रा सफर लम्बा कविता प्रस्तुत कर लोगांे का खूब मनोरंजन किया। शकुन्तला प्रकाश चौहान ने जिन्दगी तूने हमें जीना सिखा दिया, स्नेह शर्मा ने नशा बच्चों के लिए मॉॅ-बाप की कुर्बानी पर, महेन्द्र हाब्बी ने हाले दिल में अपना बताऊं क्या, यज्ञा दत्त शर्मा ने सशक्त लोक तंत्र के लिए वोट देना जरूरी बारे पंक्तियां प्रस्तुत की। जय प्रकाश चौहान ने अध्यात्म पर तुम कब आओगे, तहसीलदार उमेश कुमार ने पिता को सर्मपित कविता लोगों को भावुक किया। अंत में कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रही अन्जना रत्न ने गांव की पगडंडी शीर्षक कविता से कवि सम्मेलन का समापन किया। एसडीएम ने कवि सम्मेलन के आयोजन के लिए कवियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों का स्वस्थ मनोरंजन होता है। इस अवसर पर उन्होंने कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
साई इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ बैसाखी और हिमाचल दिवस मनाया। स्कूल परिसर को पंजाब और हिमाचल की विरासत को दर्शाने वाली वस्तुओं से सजाया गया। छात्र, विशेष रूप से छोटे बच्चे, रंगीन पंजाबी और हिमाचली पोशाक में आए। कार्यक्रम की शुरुआत समूह गीत, भाषण और नृत्य के रूप में छात्रों द्वारा प्रस्तुतियों के साथ हुई। सभी कक्षाओं के शिक्षार्थियों द्वारा प्रस्तुत भांगड़ा और नाटी के साथ समारोह का समापन हुआ। स्कूल के अध्यक्ष श्री रामिंदर बावा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। समारोह के बाद सभी शिक्षकों और शिक्षार्थियों ने एक साथ नृत्य किया और खूब आनंद लिया।
हिमाचल पथ परिवहन सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच अर्की इकाई की विशेष बैठक 15 अप्रैल को पेंशनर्ज कार्यालय तालाब कुनिहार में इकाई अध्यक्ष बलबीर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। बलबीर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्की इकाई के सभी सदस्यों से बैठक में पहुंचने की अपील की गई है कि 15 अप्रैल को ठीक 11 बजे पेंशनर कार्यालय तालाब कुनिहार में पहुंचे तथा पेंशनरो की समस्या व आगामी रणनीति बारे चर्चा में भाग लें।
वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के दो सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में डॉ. यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी का दौरा किया और दोनों संस्थानों के बीच दोहरे डिग्री कार्यक्रमों और संभावित सहयोग पर चर्चा की। वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी की प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर लिंडा टेलर के साथ नई दिल्ली कार्यालय के एक प्रतिनिधि कोपल भी इस बैठक का हिस्सा रहीं। नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। नेरी और थुनाग सहित, विश्वविद्यालय के सभी चार घटक कॉलेजों के डीन और सभी वैधानिक अधिकारियों ने इस चर्चा में सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रोफेसर चंदेल ने बताया कि इस चर्चा में विभिन्न शैक्षणिक पहलों जैसे 3+1 और 3+1+1 डिग्री कार्यक्रमों के साथ-साथ एम॰एस॰सी॰ और पी॰एच॰डी॰ कार्यक्रमों में दोहरी डिग्री जैसे विषय शामिल थे। इसके अतिरिक्त, फेलोशिप के अवसरों और पात्रता मानदंडों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद, प्रोफेसर लिंडा टेलर ने स्नातक छात्रों के साथ बातचीत की और दोनों विश्वविद्यालयों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों और उनके लिए फेलोशिप के अवसरों पर प्रकाश डाला। पिछले वर्ष, दोनों विश्वविद्यालयों ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के माध्यम से अपनी साझेदारी को औपचारिक रूप दिया, जिसका उद्देश्य संयुक्त रूप से बी॰एस॰सी॰, एम॰एस॰सी॰ और डॉक्टरेट स्तरों पर दोहरी डिग्री कार्यक्रम पेश करना था। ये कार्यक्रम छात्रों की रोजगार क्षमता, कौशल सेट और बागवानी, वानिकी, जैव प्रौद्योगिकी और खाद्य प्रौद्योगिकी जैसे प्रौद्योगिकी-संचालित क्षेत्रों की समझ को समृद्ध करने के लिए तैयार किए गए हैं। इस साझेदारी में दोनों विश्वविद्यालय सहयोगी अनुसंधान परियोजनाओं; सम्मेलन, संगोष्ठी और व्याख्यान जैसी संयुक्त गतिविधियाँ; संयुक्त प्रकाशन और अन्य शैक्षणिक गतिविधियां; संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रम और संयुक्त पाठ्यक्रम और शैक्षणिक स्टाफ और छात्र के एक्स्चेंज आदि के लिए अवसर तलाशने के लिए मिलकर काम करेंगे।
शूलिनी विश्वविद्यालय ने "उसकी कहानी, उसका स्वास्थ्य: मासिक धर्म कल्याण, यूटीआई, और मानसिक कल्याण " शीर्षक से एक कार्यशाला का आयोजन करके महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया। कार्यशाला का आयोजन महिला सशक्तिकरण संगठन 'लज्जा' के सहयोग से किया गया। 'लज्जा' द्वारा आयोजित कार्यशाला में पैनल में लज्जा की सह-संस्थापक और हाइपर लैब (एआई) की संस्थापक दिशा सरीन, लज्जा की प्रबंध निदेशक आस्था शर्मा और एक अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई पंजीकृत नर्स शामिल थीं। डॉ. पीयूष जुनेजा, 17 वर्षों के अनुभव के साथ एक आयुर्वेदिक चिकित्सा व्यवसायी और श्रेया बत्रा, एक ऑस्ट्रेलियाई पंजीकृत मनोवैज्ञानिक। प्रत्येक पैनलिस्ट ने चर्चा में एक अद्वितीय परिप्रेक्ष्य और अनुभव का खजाना लाया, जिससे मासिक धर्म कल्याण, यूटीआई और मानसिक कल्याण पर बातचीत की गयी। आस्था शर्मा ने अपने 8 साल के नर्सिंग स्कूल अनुभव के साथ, विविध सांस्कृतिक संदर्भों में महिलाओं की भलाई पर जोर देते हुए, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के एकीकरण पर प्रकाश डाला। एक गतिशील उद्यमी दिशा सरीन ने महिलाओं को सशक्त बनाने में प्रौद्योगिकी और शिक्षा के अंतर्संबंध पर प्रकाश डाला। आयुर्वेदिक चिकित्सा में प्रतिष्ठित डॉ. पीयूष जुनेजा ने महिला स्वास्थ्य विकारों पर ध्यान केंद्रित करते हुए पारंपरिक स्वास्थ्य प्रथाओं में अमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की। इसके अतिरिक्त, श्रेया बत्रा, एक अनुभवी नैदानिक मनोवैज्ञानिक, ने विशेष रूप से प्रसव के बाद महिलाओं के लिए मानसिक भलाई को संबोधित करने के महत्व पर जोर दिया। कार्यशाला ने संवाद, साझा अनुभव और सामूहिक उपचार के लिए एक मंच प्रदान किया, जिसमें समग्र कल्याण के लिए मार्गदर्शन चाहने वाले उपस्थित लोगों के लिए व्यक्तिगत एक-पर-एक परामर्श उपलब्ध था। पैनलिस्टों ने मूत्र पथ के संक्रमण (यूटीआई) और समय पर हस्तक्षेप के महत्व जैसे प्रासंगिक मुद्दों को संबोधित किया। डॉ. जुनेजा ने संभावित घातक स्थिति टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम जैसे संक्रमण को रोकने के लिए नियमित रूप से सैनिटरी पैड बदलने की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर जोर देते हुए संक्रमण के लिए आयुर्वेदिक उपचार साझा किए। कार्यशाला के उल्लेखनीय पहलुओं में से एक पुरुषों की सक्रिय भागीदारी थी, जो मासिक धर्म, यूटीआई और महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव का संकेत देती है। शूलिनी विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण डीन श्रीमती पूनम नंदा ने कहा कि विश्वविद्यालय जागरूकता के मामले में हमेशा शीर्ष पर रहा है और सभी मामलों में एक वर्जित-मुक्त परिसर है। कार्यक्रम का समापन एक इंटरैक्टिव सत्र के साथ हुआ, जिसमें मासिक धर्म चक्र, पीसीओएस, संक्रमण और स्वास्थ्य जैसे विभिन्न विषयों पर क्विज़ शामिल थे। विजेताओं को बोहेको, हेमप्रेसो, राइजेन हुरसिनी, इंडियनवैद्यस, हाइपर लैब, दैनिक भास्कर, डेली हंट और दिव्य हिमाचल टीवी सहित प्रायोजकों द्वारा उदारतापूर्वक प्रदान किए गए उपहार हैम्पर्स से सम्मानित किया गया।
ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) सोलन में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश नेगी उप निदेशक (उच्चतर शिक्षा) सोलन थे। डॉ. जगदीश नेगी ने उपस्थित जनों को लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रथम जून, 2024 को सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। मुख्य अतिथि ने कविता ”करना है मतदान हमें तो करना है मतदान“ के पाठ से युवाओं में जोश भी भरा। इस अवसर नोडल अधिकारी स्वीप राजेश ठाकुर एवं हेमेंद्र दत्त शर्मा ने नए मतदाताओं के लिए वोट बनाने की प्रक्रिया तथा मतदान केंद्र पर मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर डाइट सोलन के विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरूकता पर आधारित एक लघु नाटिका का मंचन भी किया गया। इस कार्यक्रम में डाइट के प्राचार्य डॉ. शिव कुमार सहित स्टाफ व लगभग 150 विद्यार्थी उपस्थित थे।
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में सभी अध्यापकों व् बच्चों ने हवन में आहुति डाल कर नए सत्र का आगाज़ किया। जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की नए सत्र , हिंदी नव वर्ष और चैत्र नवरात्री के उपलक्ष पर विद्यालय के प्रांगन में माँ सरस्वती के मंदिर में विद्यालय के सभी अध्यापकों व बच्चों ने पूजा व हवन किया I सभी बच्चों ने इस हवन में आहुति डाल कर नए सत्र की शुरुवात की I सभी बच्चों और अध्यापकों ने साथ मिलकर माँ सरस्वती के भजनों का गुणगान किया I पूजा समाप्त होने के बाद सभी बच्चों व अध्यापकों को प्रसाद व फल बांटे गए | विद्यालय अध्यक्ष ने इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि माँ सरस्वती जो विद्या की देवी है वह माँ सरस्वती आप सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे और आप सभी को हर क्षेत्र में उन्नित प्रदान करे। उन्होंने सभी बच्चो को चैत्र नवरात्री और नए सत्र के शुरुवात होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
बीबीएन : क्योरटेक ग्रुप के संस्थापक स्व.अमित सिंगला की याद में उनके जन्मदिवस पर आज क्योरटेक प्रांगण में एक विशाल रक्तदान शिविर अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर 121 रक्तदानियों ने अपना रक्त दिया। इस शिविर का शुभारम्भ सीपीएस राम कुमार चौधरी व हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने स्व.अमित सिंगला को श्रधांजलि भेंट करते हुए कहा कि सोसाइटी द्वारा समाज सेवा में किए जा रहे कार्यों की प्रशंशा की और कहा कि भविष्य में भी वह सोसाइटी के साथ प्रत्येक कार्यों में खड़े है। उन्होंने कहा की भविष्य में उनका पूरा सहयोग सोसाइटी को मिलता रहेगा। इस अवसर पर नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने कहा की समाज सेवा में कर रहे हैं। वह प्रभु के आशीर्वाद से ही संभव है जोकि प्रत्येक व्यक्ति को यह अवसर नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि सोसाइटी के साथ हर समय कंधे से कन्धा मिलकर कार्य करेंगे। इस अवसर पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ से विभिन्न युवा, महिला व समाज सेवी संस्थाओं और एनजीओज़ के पदाधिकारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि इस रक्तदान शिविर में जहाँ युवकों ने हिस्सा लिया वहीँ युवतियों ने भी रक्तदान किया जोकि एक सराहनीय बात है। गौरतलब है कि अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन सुमित सिंगला ने अपने स्व. भाई के नाम पर अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया और हर समाज सेवा के प्रत्येक क्षेत्र में काम करना शुरू किया। हर साल सुमित सिंगला अपने भाई के जन्मदिन पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। इसके अतिरिक्त पीजीआई व रोटरी ब्लड बैंक से रक्त की मांग आती है तो अलग से रक्तदान कैंप उनकी कंपनी क्योरटेक फार्मा व आईबीएन हर्बल लोगों को सहयोग से आयोजित करती है। उन्होंने बीबीएन के औद्योगिक घरानो को अपील की कि वह अपने प्रियजनों जिनको वो खो चुके हैं को याद करते हुए मानवता और पर्यावरण के संरक्षण हेतु काम करते हुए एक सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान करें।
साई इंटरनेशनल स्कूल में आज प्री-नर्सरी से लेकर 8वीं तक के अभिभावकों के लिए 'ओरिएंटेशन प्रोग्राम' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आदरणीय कोपल महोदया और अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। शिक्षिकाओं ने सभी का स्वागत किया। सभी कक्षा शिक्षकों और विषय के शिक्षकों ने बच्चों के साथ पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से शिक्षण पद्धति की जानकारी दी। बच्चों ने संगीत की प्रस्तुति वाद्ययंत्रों के साथ दी। वर्ष 2023-24 के शैक्षणिक पुरस्कारों में छात्रों की सराहना की गई।
हिम आदर्श पब्लिक स्कूल ममलीग के 3 बच्चो ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की। प्रवेश परीक्षा में सफलता पाने वाले बच्चों में पीयूष, ध्रुव वर्मा, स्वास्तिक कश्यप, शामिल हैं। प्रत्येक वर्ष मिल रहे बेहतर परिणाम से पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित है। विद्यालय के चेयरमैन हरिचंद ठाकुर व हेड मास्टर श्री सतिंदर ठाकुर ने बताया कि यह विधार्थियों के कठिन परिश्रम एवं शिक्षकों व अभिभावकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है। हम और बेहतर परिणाम कि उम्मीद करते हुए काम करेंगे, बेहतर परिणाम ही हमारी पहचान है।
वीएसएलएम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन चंडी के प्रशिक्षुओ ने तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को संजोये हुए महत्वपूर्ण एवं रमणीय पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर उनका उत्सुकता एवं गहनता के साथ दीदार किया l इस शैक्षणिक भ्रमण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कालेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि इस तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बीएड एवं जेबीटी के प्रशिक्षुओ ने कॉलेज स्टाफ के सदस्यों के मार्गदर्शन में सर्वप्रथम उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल ताजमहल एवं आगरा के किले का भ्रमण कर उससे जुडी हुई ऐतिहासिक तथ्यों की विस्तृत एवं गहन जानकारी प्राप्त की l उसके पश्चात प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रीधाम वृंदावन में श्री बांके बिहारी जी मंदिर, निधिवन, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर ,श्री रंगनाथ जी मंदिर के साथ-साथ मथुरा में कृष्ण जन्म स्थल, ब्रह्मांड घाट, रमणरेती , नंद बाबा का किला चौराशी खंभा, एवं वृंदावन,मथुरा और ब्रज के प्रसिद्ध अन्य धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण कर उनसे जुड़ी हुई धार्मिक, सामाजिक ,ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक तथ्यों की विस्तृत जानकारियां प्राप्त कर इस शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत प्राकृतिक सौंदर्य से ओतप्रोत उन स्थानों के विहंगम दृश्यों का भरपूर लुत्फ और आनंद उठाया l उन्होंने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को बहुत सारी ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सरोवार से जुड़ी हुई गहन एवं महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होती है जो की भविष्य में उनके ज्ञान भंडार एवं पठन-पाठन की प्रक्रिया में सहायक होती है l
एसवीएन पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल कुनिहार में गायत्री महायज्ञ और हवन पाठ का आयोजन कर नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया गया। विद्यालय अध्यक्ष टीसी गर्ग व पुष्पा गर्ग ने विद्यालय अध्यापक व बच्चों सहित अभिभावको ने हवन यज्ञ में भाग लिया। वहीं स्कूली विद्यार्थियों सहित पूर्णाहुति डालने के उपरांत मिष्ठान भी बांटा। इस दौरान मंत्रोचार के साथ सरस्वती पूजन कर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा भी की गई। अध्यक्ष टीसी गर्ग ने कहा कि किसी भी शुभ घड़ी का शुभारंभ भगवान को याद कर किया जाता है। इसलिए हर वर्ष नए सत्र का शुभारम्भ मां सरस्वती के पूजन व हवन के साथ किया जाता। उन्होने कहा कि एसवीएन स्कूल आज अर्की उपमण्डल व जिला का एक प्रतिष्टित शैक्षणिक संस्थान बन कर विकसित हुआ है। यहां शिक्षा ग्रहण कर निकले विद्यार्थी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पाठशाला में नए सत्र के आगाज से विद्यार्थी भी खासे उत्साहित हैं। वही इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य पद्मनाभम, गुरप्रीत, रामेश्वर ,प्रियंका पाल, दीक्षा देवी, कांता, कुसुम लता, विमला, किरण कंवर, अर्चना, राकेश, तोशीबा, योगेश , चेतना ,बबीता, त्रिलोक, सविता, प्रतिभा, कमला, सुमन अत्री , सुमन ठाकुर, नेहा ,किरण ,पूजा, वीना ,धीरज ,सीता व स्कूल अध्यापक व अभिभावक वर्ग मौजूद रहे और हवन में अपना अपना योगदान दिया।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला नगर स्यांवा ,खंड अर्की की छात्रा कृतिका चौधरी, पुत्री मुकेश कुमार, गांव बैहली कुनिहार ने अपनी कड़ी मेहनत से सत्र 2024 में कक्षा छठी की जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर पाठशाला तथा गांव का नाम रोशन किया है। जिससे कृतिका के परिवार गांव व विद्यालय में खुशी की लहर है। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका मंजू रानी व अध्यापिका रीमा ठाकुर ने खुशी जाहिर करते हुए कृतिका व अभिभावकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश से भी बच्चे अपनी कड़ी मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिलकर सकते हैं। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भी बच्चे बढ़चढ़ कर भाग लेकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। अध्यापिका मंजू रानी ने कृतिका को मिठाई खिलाकर उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार का शैक्षणिक सत्र 2024 -25 जो की 1 अप्रैल 2024 से शुरू हो रहा है I जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि इस विद्यालय में हर वर्ष की भांति चल रहे सत्र में लगभग 220 बच्चों की आधी फीस माफ़ की गई हैं। और लगभग 35 बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैI प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के अनुसार निजी स्कूलों में 25 % सीटों को निशुल्क शिक्षा हेतु BPL और वंचित समूहों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित करना सुनिश्चित किया गया है I प्रारम्भिक उप शिक्षा निदेशक सोलन के मार्ग दर्शन से पहली से आठवी तक हर निजी स्कूल मे 25 % सीटों को निशुल्क शिक्षा देना आर टी एक्ट के अनुसार ज़रूरी हैं। इसके लिए सभी निजी स्कूल को इसके बारे मे बताया गया हैं और बीएल पाठशाला कुनिहार इस प्रकार की निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा हैं। विद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि यह विद्यालय BPL और वंचित समूहों के परिवारों के बच्चों के लिए पहली कक्षा में छ:- सीटों के लिए निशुल्क शिक्षा देने हेतु आवेदन 4 अप्रैल से 8 अप्रैल 2024 तक मांगे है I अगर कोई अभिभावक पहली कक्षा में अपने बच्चो को इस स्कूल मे निशुल्क प्रवेश करवाना चाहते है तो कृपया अपने साथ दस्तावेज जैसे - वैध BPL प्रमाण पत्र, तहसीलदार द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र , हिमाचली प्रमाण पत्र , एक पासपोर्ट साइज़ फोटो और पिछली क्लास का अंक प्राप्त प्रमाण पत्र लेकर अपने बच्चे का आवेदन विद्यालय में 4 अप्रैल से 8 अप्रैल 2024 तक जमा करवा दे। उसके उपरान्त 9 अप्रैल को 11 बजे से 1 बजे सभी आवेदन कर्ता विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया की जाएगी I परिणाम के बाद चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों को चयन के बारे मे बता दिया जायेगा। परिणाम सूचि को 11 अप्रैल को नोटिस बोर्ड पर लगाया जायेगाI यह शिक्षा आर टी ई अधिनियम 2009 के तहत उपलब्ध करवाई जा रही है। जिसका पूरा लेखा जोखा प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय की देख रेख में किया जा रहा हैI
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत आज ज़िला सोलन के राजकीय महाविद्यालय कण्डाघाट में लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मज़बूत बनाने बारे जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। हस्ताक्षर अभियान में प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय कण्डाघाट प्रो. इंदिरा दरोच विशेष रूप से उपस्थित रही। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले छात्र-छात्राओं से मतदाता सूची में पंजीकृत होने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पात्र मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम में स्वीप नोडल अधिकारी हेमेंद्र दत्त शर्मा, महाविद्यालय के चुनावी साक्षरता क्लब की नोडल अधिकारी प्रो. कामिनी नेगी व संस्थान के स्टाफ सहित लगभग 100 विद्यार्थी उपस्थित थे।
हि प्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लि पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की कुनिहार उप इकाई की मासिक बैठक आज कुनिहार में आयोजित हुई।बैठक में दूर दराज क्षेत्रो से आए इकाई सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बैठक के आरंभ में आर एन कश्यप इकाई महासचिव ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि बोर्ड की वित्तीय स्थिति इस समय बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रही है, इसलिए अपनी पेंशन को बचाने के लिए सभी पेंशनर्स को अपनी एकता को बनाए रखना बहुत जरूरी है। सभा की अध्यक्षता करते हुए ई रत्तन तनवर इकाई प्रधान ने कहा कि बोर्ड में लिए जा रहे जनविरोधी ,कर्मचारी / पेंशनर्स विरोधी निर्णयों को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने समय रहते संशोधित वेतनमान के एरियर तथा 4% डी ए जारी करने के आदेश कर दिए थे, लेकिन बोर्ड ने आचार संहिता लगने तक भी उन दोनो आदेशों को लागू नहीं किया। इससे ही बोर्ड की हठधर्मिता का पता चल जाता है। बोर्ड प्रबंधन इस समय पूरी तरह से सरकार विरोधी कार्य करने में व्यस्त है तथा सरकार की छवि को धूमिल करने पर तुला हुआ है और सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही हैं। बोर्ड में पेंशनर्स के संशोधित वेतनमान की नोशनल पे फिक्सेशन का कार्य भी बंद कर दिया गया है। इस कार्य करने के लिए जो चार कंसल्टेंट्स लगाए गए थे उन्हें भी बोर्ड ने निकाल दिया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड आजतक पेंशनर्स का बकाया पेंडिंग एरियर की राशी उनको नही बता पाया है, जिसको जानना प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त सच्चाईपूर्ण तथ्यों को ध्यान में रखकर एसोसिएशन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह करती है कि बोर्ड की नकेल कस कर जनहित तथा कर्मचारी/पेंशनर्स हित में उपरोक्त सभी मुद्दों पर जल्द से जल्द सकारात्मक आदेश करवाए। मीटिंग में ई रत्न तंवर, ई रूपेंद्र कौशल, ई आर पी तंवर, ई राजेंद्र तंवर, ई देवेंद्र पाल, सर्वश्री आर एन कश्यप, प्रेम सिंह चौहान, संत राम कश्यप,सुरेश मेहता, हेम चंद तंवर,दलबीर, ओ पी तंवर,रामदास तंवर,बाबूराम, ओमी दत्त कश्यप, कश्मीरसिंह,नरेंद्र पाल, अशोक चौधरी,बृज लाल, परस राम, दलीप कुमार,हंसराज,रामप्रकाश, राजेंद्र कंवर,शीशराम,भूपेंद्र पाठक, रिशीराम,किरपाराम,रोशन लाल आदि सदस्य मौजूद रहे।
पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन जिला सोलन कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक 7 अप्रैल 2024 को सुबह 11 बजे पेंशनर्ज भवन तालाब कुनिहार में आयोजित होगी। बैठक की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने दी। उन्होंने बताया कि इस त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष केडी शर्मा करेंगे। बैठक में पेंशनरो की मांगों व समस्याओं पर विचार विमर्श किया जायेगा। केडी शर्मा व जिला महासचिव जगदीश पंवर ने जिला कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारियों व जिला की सभी इकाइयों के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि इस त्रैमासिक बैठक में समय पर पहुंचे ताकि बैठक में पेंशनरो की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हो सके। डी डी कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी दिन जिला कार्यकारणी की बैठक के बाद कुनिहार यूनिट का स्थापना दिवस प्रधान जगदीश सिंह की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य पेंशनर्ज कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष आत्मा राम शर्मा शिरकत करेंगे। तथा जिला अध्यक्ष केडी शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कुनिहार इकाई ने जिला के सभी इकाइयों के कार्यकारणी पदाधिकारियों व सदस्यो को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।
पूर्व सैनिक लीग कुनिहार इकाई की त्रैमासिक बैठक 7 अप्रैल रविवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह चौधरी कम्प्लेक्स में होगी। यह बैठक इकाई अध्यक्ष कैप्टन रणधीर सिंह कंवर की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। इकाई अध्यक्ष कैप्टन रणधीर सिंह कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि लीग के सभी पूर्व सैनिक भाइयों व वीर नारी बहनों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में बैठक में पहुंचे ताकि पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर मिलजुलकर चर्चा व विचार विमर्श किया जा सके। अध्यक्ष ने सभी पूर्व सैनिकों व वीर नारियों से आग्रह किया है कि अपने साथ जरूरी दस्तावेज डिस्चार्ज बुक, पी पी ओ, आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक पास बुक साथ लेकर आए ताकि उनमें जो कमियां है उन्हें दूर किया जा सके।
सीबीएसई संचालित द एसवीएन स्कूल वडोर घाटी कुनिहार ने सत्र 2023_24 की परीक्षाओं का वार्षिक परिणाम घोषित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय चेयर मैन टी सी गर्ग व पुष्पा गर्ग ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस एम सी अध्यक्ष मदन कपूर ने की। विद्यालय का नर्सरी से नवमीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा I जानकारी देते हुए विद्यालय निदेशक लुपीन गर्ग ने बताया की इस वर्ष विद्यालय का वार्षिक परिणाम वहुत ही सराहनीय रहा है। विद्यालय के अध्यापक व स्कूल प्रबंधन ने निर्धारित समय पर परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया। द एसवीएन विद्यालय में कक्षा नौ तक के सभी बच्चे पास हुए है। विद्यालय चेयर मैन टी सी गर्ग ने विद्यालय प्रबंधन समिति सहित इस उपलब्धि के लिए बच्चों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी।उनकी कड़ी मेहनत व लगन की प्रशंसा करते हुए अपने संबोधन में कहा कि इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम हर वर्ष सराहनीय रहता है। यह विद्यालय पढ़ाई खेलकूद व अन्य गतिविधयों में भी हमेशा अव्वल रहता है यह विद्यालय जिला व प्रदेशभर में नाम रोशन करता आ रहा है। प्रधानाचार्य उमा शर्मा व स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मदन कपूर ने सभी बच्चों को वार्षिक परीक्षाओं में पास होने पर बधाई दी। वहीं इस मौके पर निदेशक लूपिन गर्ग, उमा यादव, मदन कपूर, पुष्पा गर्ग सहित बच्चो के अभिभावक मौजूद रहे।
शिक्षा खंड धर्मपुर के अंतर्गत राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला गमझून में निपुण मेले का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों के माता-पिता, अभिभावकों , राजकीय माध्यमिक पाठशाला गमझून के अध्यापकों एवं बच्चों,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर एवं ग्रामवासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। केंद्र मुख्य शिक्षक रोशन लाल तथा पाठशाला प्रबंधन समिति अध्यक्षा ममता देवी द्वारा सभी उपस्थित जनों का स्वागत पूरी गर्म जोशी के साथ किया गया। पाठशाला के जेबीटी अध्यापक कमल कुमार शर्मा तथा जेबीटी अध्यापिका शिल्पा शर्मा ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे निपुण भारत कार्यक्रम तथा इसके अंतर्गत की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने सभी को निपुण कार्यक्रम के लक्ष्यों एवं उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। पाठशाला को निपुण मेले हेतु बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया गया था। बच्चों द्वारा तैयार की गई आर्ट एवं क्राफ्ट सामग्री को एक कमरे में प्रदर्शित किया गया था। सेल्फी प्वाइंट सभी के आकर्षण का केंद्र था। विभिन्न गतिविधियों हेतु कुल आठ स्थल बनाए गए थे जिनमें पंजीकरण स्थल, आर्ट एवं क्राफ्ट स्थल, बौद्धिक विकास स्थल, पूर्व गणित अवधारणा स्थल, भाषा विकास स्थल, शारीरिक विकास स्थल, सामाजिक एवं मानसिक विकास स्थल तथा बच्चों का कोना शामिल था। निपुण मेले में बच्चों ने उपस्थित जनसमूह के समक्ष बौद्धिक विकास, पूर्व गणित अवधारणा, भाषा विकास, शारीरिक विकास, सृजनात्मक विकास, सामाजिक तथा भावात्मक विकास से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया । पूर्व गणित अवधारणा में कंचों की सहायता से गिनती, जमा और घटा , अंक पहचान खेल, फर्श पर बनी आकृति एवं अंक कूद, कंचा दौड़ आदि गतिविधियां की गईं। भाषा विकास के लिए टार्सिया, आइसक्रीम बनाना, चित्र देखकर कहानी कहना, कविता पाठ जैसी गतिविधियां संचालित की गई। पजल साॅलविंग, मुखौटे बनाना के माध्यम से बौद्धिक विकास से संबंधित गतिविधियां प्रदर्शीत की गई। बच्चों ने सामूहिक पहाड़े, खेलकूद एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शारीरिक विकास एवं सामाजिक विकास हेतु किए जा रहे नवीन प्रयोग प्रस्तुत किए। प्राथमिक और माध्यमिक पाठशाला के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। सभी उपस्थित जनों एवं माध्यमिक पाठशाला के अध्यापकों ने पाठशाला द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। पाठशाला प्रबंधन द्वारा उपस्थित सभी लोगों का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद व्यक्त किया गया। वर्तमान में पाठशाला प्राथमिक कक्षाओं के साथ-साथ पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन भी कर रही है। सभी लोगों को सूचित किया गया की उनके परिवार एवं आसपास के 3 वर्ष एवं उससे अधिक के सभी बच्चे पाठशाला में नामांकित हो सकते हैं। पाठशाला में उनके लिए सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। उपस्थित सभी लोगों से कार्यक्रम की फीडबैक भी ली गई एवं सभी लोगों को अंत में प्रीतिभोज कराया गया।
25 किलोमीटर की सीधी चढ़ाई चढ़ने के बाद होते हैं श्रीखंड महादेव पर्वत के दर्शन हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यहां देवी-देवताओं के कई मंदिर हैं। इनमें से श्रीखंड महादेव मंदिर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भगवान शिव को समर्पित है। श्रीखंड महादेव दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित धार्मिक स्थलों में से एक है। समुद्रतल से लगभग 18,300 फीट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 25 किलोमीटर की सीधी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। श्रीखंड महादेव मंदिर की यात्रा को अमरनाथ यात्रा से भी दुर्गम माना जाता है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीखंड महादेव के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। लोगों का विश्वास है कि इस स्थान पर भगवान शिव का वास है। श्रीखंड पर्वत को पंच कैलाशों में से एक माना जाता है। यहां प्राकृतिक शिवलिंग स्थापित है। मान्यता है कि भस्मासुर नाम के राक्षस को भगवान शिव से वरदान मिला था कि वह जिस भी जीव के सिर पर हाथ रखेगा वह भस्म हो जाएगा। वरदान पाकर भस्मासुर घमंडी हो गया और भगवान शिव को ही भस्म करने की कोशिश करने लगा। ऐसे में भगवान शिव ने भस्मासुर से बचने के लिए निरमंड के देओढांक में स्थित एक गुफा में शरण ली। भगवान शिव कई महीनों तक इस गुफा में रहे। जब भगवान विष्णु ने मोहिनी नाम की एक सुंदर महिला का रूप धारण कर भस्मासुर का वध कर दिया, तो सभी देवता गुफा के बाहर पहुंचे और भगवान शिव से बाहर आने की विनती की। लेकिन भगवान शिव गुफा से बाहर नहीं आ पा रहे थे। जिसके बाद वह एक गुप्त रास्ते से होते हुए इस पर्वत की चोटी पर शक्ति रूप में प्रकट हो गए। मान्यता है कि जब भगवान शिव यहां से जाने लगे तो एक जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद शिवलिंग आकार की एक विशाल शिला बच गई। इसे ही शिवलिंग मानकर उसके बाद पूजा जाने लगा। इसके साथ ही यहां दो अन्य चट्टाने भी हैं, जिन्हें मां पार्वती और भगवान गणेश के नाम से पूजा जाता है। श्रीखंड महादेव की यात्रा के मार्ग में निरमंड में सात मंदिर, जाओं में माता पार्वती का मंदिर, परशुराम मंदिर, दक्षिणेश्वर महादेव, हनुमान मंदिर अरसु, जोताकली, बकासुर वध, ढंक द्वार जैसे पवित्र स्थान भी आते हैं। मार्ग में आने वाले पार्वती बाग में श्रद्धालुओं को दुर्लभ ब्रह्म कमल के दीदार होते हैं। यहां पार्वती झरना भी दर्शनीय है। माना जाता है कि मां पार्वती इस झरने का स्नानागार के रूप में इस्तेमाल करती थीं। बता दें कि श्रीखंड महादेव की यात्रा बेहद दुर्गम मार्ग से होकर गुजरती है। यहां ऑक्सीजन की कमी के चलते कई बार श्रद्धालुओं की मौत भी हो जाती है। जिसके बाद श्रीखंड महादेव ट्रस्ट ने यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की आयु सीमा भी तय की गई है। साथ ही ट्रस्ट ने यह भी तय किया है कि किसी भी यात्री को उनकी फिटनेस देखकर ही श्रीखंड महादेव की यात्रा के लिए अनुमति दी जाएगी। ट्रस्ट, प्रशासन के सहयोग से श्रीखंड महादेव यात्रा का आयोजन करता है। यात्रा के तीन पड़ाव में सिंहगाड़, थाचड़ू, और भीम डवार हैं। श्रीखंड महादेव तक कैसे पहुंचे श्रीखंड महादेव तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कई पड़ाव पार करके यात्रा करनी पड़ती है। सबसे पहले शिमला जिले के रामपुर से कुल्लू जिले के निरमंड होकर बागीपुल और जाओं तक गाड़ियों और बस से पहुंचना पड़ता है। यहां से आगे करीब 30 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। श्रीखंड महादेव से नजदीकी हवाई अड्डा लगभग 53 किलोमीटर दूर भुंतर हवाई अड्डा है। वहीं 76 किलोमीटर दूर शिमला में जुब्बरहट्टी हवाई अड्डा और छोटी लाइन का रेलवे स्टेशन भी है। इसके अलावा लगभग 90 किलोमीटर दूर जोगिंदरनगर में भी छोटी लाइन का स्टेशन है।
आज साईं इंटरनेशनल स्कूल में होली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के सभी बच्चों ने भाग लिया व रंगारंग प्रस्तुतियां दी। होली का महत्व नाटिकाएं प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर अध्यापिकाओं ने होली के महत्व पर प्रहलाद और हिरण कश्यप की कहानी बताते हुए बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया। अध्यापिकाओं ने बच्चों को गुलाल का टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और बच्चों ने भी खूब मौज मस्ती की। स्कूल प्रबंधक श्री रविंद्र बाबा ने सभी बच्चों, अभिभावकों एवं स्टाफ को होली की शुभकामनाएं दी।
कुनिहार के गांव कोठी के 38 वर्षीय रिटायर फौजी का आज हार्टअटैक के कारण निध*न हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय अजय पुत्र अमर सिंह गांव कोठी लगभग 3 वर्ष पहले आर्मी से रिटायर हुए थे। आजकल आगे की पढ़ाई कर जमा दो की परीक्षा दे रहे थे। कल रात अचानक तबियत खराब हुई सुबह सवा 6 बजे हार्टअटैक के कारण इनका देहांत हो गया। गांव के कोठी शमशान घाट पर हिन्दू रीतिरिवाज के साथ अजय का अंतिम संस्कार कर दिया गया । अजय के 6 वर्षीय बेटे दक्ष ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। आर्मी के जवानों ने अजय के शव पर तिरंगा लपेटा व शमशान घाट पहुंचकर मृत*क रिटायर फौजी को पुष्पांजलि देकर सलामी दी।
मन में लग्न हो और कुछ कर गुजरने का जज्बा तो कोई भी मंजिल असंभव नहीं होती। इस कहावत को सच कर दिखाया है कुनिहार ब्लाक के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने। जो स्वयं सहायता समूह की नाव पर सवार होकर स्वरोजगार अपना रही हैं। और अन्य को भी इसके लिए प्रेरित कर रही हैं। खास बात तो यह है कि इस बार की होली में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की मेहनत से बनाए गए स्वदेशी व हर्बल रंग अपनी छटा बिखेरेंगे। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित होने वाले स्वयं सहायता समूहों ने होली के रंग तैयार करने का कार्य शुरू किया है। कुनिहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत हाटकोट में चल रहे रंग बनाने के इस कार्य में क्षेत्र के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। स्वयं सहायता समूह जय भारती संगठन हाटकोट की अध्यक्ष की देखरेख में चल रहे इस कार्य में महिलाएं खूब रुचि ले रही हैं। समूह अध्यक्ष का कहना है कि होली का पर्व नजदीक होने के कारण इस समय काफी अधिक मात्रा में होली के रंगों की डिमांड भी आनी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि वह महिलाओं को प्रशिक्षण देकर घर पर ही गुलाब, गेंदा जैसे फल व फूलों से शुद्ध, स्वदेशी व हर्बल रंग बनाने के तरीके बता रही हैं। जिससे ग्रामीण महिलाओं को होली के अवसर पर अच्छी आय भी हो सके। महिलाओ ने हरा रंग, हल्दी से पिला रंग एवं चुकंदर से लाल रंग के हजारों पैकेट बनाए है। जिसे होली के मध्यनजर न्यू बस स्टेंड पर स्टाल लगा के हर्बल गुलाल बेचा जाएगा। समूह से संतोष शर्मा, निशा, मीना, संतोष, मीनाक्षी, पूनम ,मीरा, अनीता, पूनम, कांता ,डेजी झांझी, शीला, शांता आदि महिलाओं द्वारा इन रंगों को तैयार किया जा रहा है।
बद्दी पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए गए अभियान के तहत नालागढ़ के दभोटा में पुलिस ने एक गाड़ी से नशे के लिए दुरुपयोग होने वाली दवाई की बड़ी खेप पकड़ी है। ये 28 हजार 140 गोलियां नालागढ़ को लाई जा रही थीं और यहां पर बेची जानी थीं, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और गोलियों सहित गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार बद्दी पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए गए अभियान के तहत डी.एस.पी. नालागढ़ थाना के अधीन एक पुलिस टीम की अगुवाई में टीम गुप्त सूचना के आधार पर इस व्यक्ति को पकड़ने के लिए कई दिनों से लगी थी और सोमवार शाम को दभोटा में पुलिस ने नाके के दौरान गाड़ी को चैक किया और गाड़ी के बॉनट में छिपाकर लाई जा रही गोलियां बरामद कीं। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा के बोल एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सुरेश कुमार के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है और 28140 गोलियां, गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि यह गोलियां कहां से लाई गई थीं और कहां-कहां से सप्लाई की जानी थीं।
सैकड़ो लोगों ने नवाया शीश : जेष्ठ सोमवार के उपलक्ष पर प्राचीन शिव तांडव गुफा कुनिहार में गुफा विकास समिति व शम्भू परिवार द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। क्षेत्र के सैंकड़ो शिव भक्तों ने कतारबद्ध होकर गुफा में विराजमान प्राकृतिक शिव लिंग के दर्शन कर भण्डारा ग्रहण किया। समिति अध्यक्ष राम रत्तन तनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि जेष्ठ सोमवार को दो दिवसीय रामचरित मानस कथा पाठ को हवन व पूर्णाहुति के साथ विराम दिया गया। उसके उपरांत दोपहर से शिव भक्तों ने अपने आराध्य शिव महादेव के दर्शनों के पश्चात समिति व शम्भू परिवार द्वारा आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। यह भण्डारा देर रात तक चलता रहा।शाम को शिव भक्तों द्वारा सुंदर भजनों से शिव का गुणगान किया गया।इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष रितु ठाकुर, गुमान कंवर,मनोज भारद्वाज सहित समिति व शम्भू परिवार के सदस्य व सैंकड़ो शिव भक्त मौजूद रहे।