ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न ने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा के चंगर क्षेत्र में बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि तीस करोड़ की लागत से सपड़ी-पनाहर सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ होगा, ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। रविवार को विधायक संजय रत्न ने ज्वालामुखी में पंडित सुशील रत्न पुस्तकालय का शुभारंभ, चंबारपत्तन द्रग-अंब पठियार मार्ग, बूणी गुजरा वाया जोगियां दी बस्ती सड़क, एबुलेंस मार्ग जेकेपीटी से गांव सपड़ी पार्ट एक, एंबुलेंस मार्ग जेकेपीटी से जोगिंद्र सिंह हाउस का शिलान्यास किया तथा जेकेपीटी से गुजर बस्सी तक के संपर्क मार्ग का शुभारंभ किया इसके उपरांत सुराणी में बीडीओ आफिस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक संजय रत्न ने कहा कि ज्वालामुखी विस क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सड़क की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के ध्येय के साथ कार्य कर रही है और सही नीतियों को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि आर्थिक संसाधनों की कमी के बावजूद प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदा का मजबूती से सामना किया। प्रदेश सरकार को केंद्र से कोई विशेष सहायता प्राप्त नहीं हुई फिर भी हमारी सरकार ने प्राथमिकताएं तय कीं और हर प्रभावित व्यक्ति को हरसम्भव सहायता प्रदान की। प्रदेश सरकार आम आदमी को केंद्र में रखकर अपनी योजनाओं व कार्यक्रमों का स्वरूप तय कर रही है। सरकारी नियमों व प्रक्रियाओं को सरल बनाकर सरकारी सेवाओं को आम आदमी के घर-द्वार पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इसी के दृष्टिगत राजस्व विभाग में विशेष राजस्व लोक अदालतों का आयोजन आरम्भ किया गया। इसके उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना लाई गई है। इस योजना के तहत प्रदेश में ऐसी सभी विधवाओं के 27 साल तक की आयु वाले बच्चों, जिनकी सभी स्रोतों से वार्षिक आय एक लाख से कम हो, की शिक्षा पर होने वाले व्यय प्रदेश सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आत्मनिर्भर हिमाचल की परिकल्पना को साकार करेगीे। सरकार संसाधन जुटाने के लिए नई पहल कर रही है और इनका इस्तेमाल प्रदेशवासियों के विकास तथा कल्याण के लिए सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक संजय रत्न ने सुरनी के पंजीकृत महिला मंडलों के लिए 51 हजार की राशि देने की स्वीकृति प्रदान की गई इसके साथ ही आपदा प्रभावितों को चेक भी वितरित किए गए। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी ज्वालाजी डॉ संजीव शर्मा, एडवोकेट सर्वेश रत्न, तहसीलदार ज्वालाजी मनोहर लाल, डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अनीश शर्मा, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी अरुण वशिष्ठ, तहसील कल्याण अधिकारी आदर्श शर्मा, प्रधान सुरानी बीरबल, उप प्रधान अशोक कुमार, पूर्व प्रधान प्रताप राणा सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
सेवार्थ विद्यार्थी (SFS) हिमाचल प्रदेश की राज्य कार्यशाला व बैठक 10 मार्च को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय सप्त सिंधु परिसर देहरा में हुई। इस कार्यशाला में विशेष रूप से सेवार्थ विद्यार्थी अखिल भारतीय प्रमुख भवानी शंकर उपस्थित रहे। बैठक में हिमाचल प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री गौरव अत्री, हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा तथा सेवार्थ विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश के प्रांत सह प्रमुख प्रोफेसर संजीत ठाकुर उपस्थित रहे। बैठक में प्रांत में होने वाले पिछले वर्ष में हुए सभी कार्यक्रमों की चर्चा हुई। सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के दौरान होने वाले अनुभव साझा किए एवं साथ ही साथ विभिन्न जिला और विभागों में रहने वाले विशेष कार्यक्रमों की चर्चा की गई तथा आने वाले समय में सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से पूरे प्रांत में करणीय कार्यक्रमों की योजना भी की गई। सेवार्थ विद्यार्थी क्लासरूम में बैठने वाले छात्रों में सेवा की रुचि बढ़ाने में किस तरह सहायता कर सकता है और साथ ही साथ कक्षा में बैठने वाले छात्र को कैसे समाज से जोड़ने का कार्य कर सकता है, इस पर भी चर्चा हुई। भवानी शंकर जी ने सेवार्थ विद्यार्थी हिमाचल प्रांत को एक नई दिशा देने का काम किया, जिसमें उन्होंने किस तरीके से प्रांत में सेवार्थ विद्यार्थी के कार्य को आगे बढ़ाया जा सकता, इस विषय पर चर्चा कार्यकर्ताओं के साथ की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री गौरव अत्री ने विशेष रूप से आगे आने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखी और और कहा की सेवार्थ विद्यार्थी के कार्य विस्तार के लिए बहुत से क्षेत्र अभी बाकी है। इसी के साथ बैठक के अंत में 19, 20 मार्च को चित्तौड़, उदयपुर में होने वाली राष्ट्रीय कार्यशाला एवं बैठक के पोस्टर का विमोचन किया गया।
ऐतिहासिक एवं प्राचीन काठगढ़ महादेव मंदिर में शिवलिंग के दर्शन पाने के लिए चौथे दिन भी हजारों की संख्या में शिव भक्त पहुंचे। रविवार छुट्टी के दिन आज सुबह लगभग ग्यारह बजे से ही प्रभु प्रेमियों का आना शुरू हो गया और दोपहर तक काफी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग भोले के जयकारे लगाते हुए नाचते-गाते भोले द्वार तक पहुंचे। यह क्रम शाम 5 बजे तक चलता रहा। आज भी सभा व श्रद्धालु भक्तों के लिए दानी सज्जनों द्वारा विभिन्न प्रकार के लंगरों की व्यवस्था की गई थी। सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच द्वारा आज मेले के दौरान अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों व समाजसेवी संस्थाओं महिला मंडल के सदस्यों को समृति चिन्ह सिरोपा भेंट करके सम्मानित किया गया। सभा के प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा जानकारी देते हुए कहा कि इस देव स्थल के प्रति आपार आस्था को देखते हुए आने वाले दो तीन दिनों तक मेला चलने की संभावना है। आज श्रद्धालु भक्तों के साथ पठानकोट के विधायक अश्वनी शर्मा ने भी पूजा-अर्चना करके मंगल कामनाएं कीं।
** सोसाइटी ने अटाहड़ा में मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हमसफर सोसाइटी समाज के हर वर्ग की मदद करती है और समाज के लिए इस तरह की सक्रिय संस्थाओं का होना बहुत आवश्यक है। हमसफर सोसाइटी हर वर्ष महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करके उन महिलाओं को सम्मानित करती है, जो समाज के लिए वास्तव में प्रेरणा हैं। हमसफर सोसाइटी अपने इस प्रयास के लिए बधाई की पात्र है। यह शब्द इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने हमसफर सोसाइटी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में कहे। विधायक ने कहा कि महिलाओं का सम्मान एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन होना चाहिए। मलेंद्र राजन ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने महिलाओं का मान बढ़ाया है। अब जल्द ही पात्र महिलाओं को सरकार 1500 रुपये देने जा रही है। उन्होंने इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि हमसफर सोसाइटी ने समाजसेवा में एक अलग पहचान बनाई है। विधायक के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया, ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र पठानिया सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। हमसफर सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत तहसीलदार नूरपुर रितिका सैनी ने की, जबकि समापन विधायक मलेंद्र राजन ने किया। इस अवसर पर हमसफर सोसाइटी की अध्यक्ष एडवोकेट कमलेश शर्मा ने हमसफ़र सोसाइटी के क्रियाकलापों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न 30 महिला मंडलों की सदस्यों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में करीब दो दर्जन लोगों को उनके द्वारा किये गए अतुलनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नशे के खिलाफ काम करने के लिए धर्मशाला की समाजसेवी आशु बलोरिया, ब्लड डोनेशन नूरपुर के संयोजक राजीव पठानिया, गंगथ चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शोभा धीमान, नर्स गायत्री, रेडियो कलाकार किशोर धीमान, एमबीबीएस डॉक्टर शिल्पा चौधरी, एथलीट जेसिका, एक उम्मीद युवा शक्ति फतेहपुर, एडवोकेट नेहा सहित अन्य विभूतियों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। हमसफ़र सोसाइटी के संयोजक सलामू दीन ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और समाज में उनके योगदान की जानकारी दी। मंच संचालन नीलम खान, निकिता व गफूर खान ने किया।
श्री नालेश्वर महादेव मंदिर साई (जांगल) में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर कमेटी के संयोजक मनोज मेहरा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे के उपलक्ष्य पर पूर्व विधायक रविंद्र धीमान ने इस क्षेत्र की आलमपुर व जांगल पंचायत के 10वीं व 12वीं के अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर क्षेत्र के जाने माने स्नेक शेवर माथूर धीमान व कोच अरुण परवाना को भी क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए रविंद्र धीमान ने उन्हें नशे से दूर रहने की नसीहत दी। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। रविंद्र धीमान ने कहा कि आज हमारा युवा नशे की लत में जकड़ता जा रहा है जो कि हमारे समाज के लिए एक कलंक है। नशेड़ी व्यक्ति न तो अपना विकास कर सकता है और न ही कभी समाज का बुरा भला सोच सकता है। आज हमारे युवाओं का कर्तव्य है कि अगर उनका कोई दोस्त या आसपास का कोई भी व्यक्ति नशे की चपेट में आता है तो हमारा दायित्व है कि उसको किसी भी तरह नशे की लत से बाहर निकाला जाए। नशे के कारण आज हमारा समाज भी खोखला होता जा रहा है। इस मौके पर जांगल पंचायत के उप प्रधान कर्ण मेहरा पूर्व प्रधान विनोद चौधरी के अतिरिक्त संसार राणा, विनोद, प्रकाश मेहरा, प्रदीप शर्मा, योगेश, अविनाश, अभिषेक, सौरभ मेहरा, विकास चौधरी व अन्य लोग मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि कांग्रेस सरकार महिलाओं से छल कर रही है। जिस तरह से विधानसभा चुनाव के समयप्रदेश की माताओं बहनों से महिला सम्मान निधि के नाम पर फ़ॉर्म भरवाए गए उसी प्रकार इस बार के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस सरकार महिलाओं से सम्मान निधि के नाम पर फिर से फ़ॉर्म भरवा रही है। कांग्रेस सरकार पूरी तरह बेनकाब हो गई है, अब प्रदेश के लोग इनके झांसे में नहीं आने वाले हैं। प्रदेश के लोग लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस की कारगुजारियों का करारा जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा महिला सम्मान निधि के जो फॉर्म भरवाए गए थे, उन फॉर्म का क्या हुआ और चुनाव आते ही कांग्रेस को महिला सम्मान निधि की याद क्यों आती है। कपूर ने कहा कि महिला सम्मान निधि के न तो नियम स्पष्ट हैं और न ही कोई अधिसूचना जारी हुई है। सबसे हैरानी की बात ये है कि दो हफ़्ते पहले पारित बजट में भी इस योजना का कोई जिक्र नहीं है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि सरकार इस योजना को कैसे शुरू करेगी और कौन से लोग इस इस योजना के पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 22 लाख महिलाएं ऐसी हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच है और कांग्रेस की गारंटी के अनुसार पात्र हैं। कांग्रेस के सभी नेताओं ने भी साफ़ तौर पर कहा था कि प्रदेश की 18-60 वर्ष के बीच की सभी महिलाओं को बिना किसी शर्त महिला सम्मान निधि दी जाएगी। लेकिन मुख्यमंत्री ने हाल में जो घोषणा की है वह अपने आप में विरोधाभासी है। वह कहते हैं 5 लाख महिलाओं को यह राशि मिलेगी जिस पर 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य पंकज सूद ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय तीसा के प्राचार्य डॉक्टर अमरजीत लाल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राचार्य पंकज सूद द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा गया, जिसमें महाविद्यालय में वर्ष भर में होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे झमाखड़ा, गिददा, युगल नृत्य, भांगड़ा इत्यादि दी गईं। वहीं, मुख्य अतिथि डॉ.अमरजीत लाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेना चाहिए। इससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने महाविद्यालय में सांस्कृतिक तथा शैक्षणिक तभा अन्य गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को बधाई दी और महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ उन्हें सम्मानित किया। कॉलेज के प्रो. विकास चंद्र द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित होने पर मुख्य अतिथि तथा अन्य लोगों का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों में विकास चंद्र, डॉ. जसपाल राणा, डॉ. सुषमा कुमारी, प्रो. मीना कुमारी, प्रो. रविंदर कुमार, प्रो. शैलजा, प्रो. श्वेता कोहली तथा गैर शिक्षक वर्ग से अधीक्षक सत्यकाम शर्मा तथा सहायक लाइब्रेरियन कुमारी सोनिया मौजूद रहे।
** वर्ष 2024-25 में 850 शिक्षण संस्थानों को इंस्टीट्यूशन ऑफ एक्सीलेंस के रूप में किया जाएगा विकसित ज्ञान और अनुसंधान के इस युग में हर बच्चे का जीवन ज्ञान से प्रकाशित हो, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार ने नवोन्मेषी कदम उठाए हैं। प्रदेश सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर, उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य कर रही है। प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर महाविद्यालय स्तर तक शिक्षा के विभिन्न गुणात्मक आयामों के सुधार के लिए नवीन कदम उठाए गए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से इंग्लिश माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में वर्ष 2024-25 में 850 शिक्षण संस्थानों को इंस्टीट्यूशन ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा, इसमें 500 प्राईमरी, 100 हाई, 200 सीनियर सकैण्डरी स्कूल और 50 डिग्री कॉलेज शामिल हैं। इन संस्थानों में अध्यापकों के सभी स्वीकृत पदों को भरने के साथ-साथ स्मार्ट कक्षाओं सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। हिमाचल के बच्चे धन के अभाव में उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित न रहें इसके लिए प्रदेश सरकार ने महत्वाकांक्षी डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना शुरू की है। योजना के अंतर्गत 28 वर्ष से कम आयु के पात्र हिमाचली विद्यार्थियों को एक प्रतिशत ब्याज की दर से बैंकों से 20 लाख रुपये का शिक्षा ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। ऋण के अंतर्गत भोजन, आवास, ट्यूशन फीस और अन्य शैक्षणिक आवश्यकताओं के व्यय शामिल हैं। योजना के अंतर्गत पात्र हिमाचली विद्यार्थी मेडिकल, पैरा-मेडिकल, फॉर्मेसी, नर्सिंग, विधि, आईटीआई एवं पॉलीटेक्नीक के तकनीकी पाठ्यक्रम तथा विश्वविद्यालयों से पीएचडी करने के लिए शिक्षा ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्त्ता के पिछली कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए और सालाना पारिवारिक आय 4 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। योजना के लाभ शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 01 अपै्रल, 2023 से आरम्भ कर दिए गए हैं। शैक्षणिक ऋण यदि 01 अपै्रल, 2023 के बाद भी स्वीकृत हुआ हो तो वह विद्यार्थी भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना के अंतर्गत पात्र छात्र उच्च शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://द्गस्रह्वष्ड्डह्लद्बशठ्ठ.द्धश्च.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर नोटिस बोर्ड से योजना दिशानिर्देश और आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। फार्म भरने, जांच करने के बाद, आवेदक को दस्तावेज को स्कैन करना होगा और द्गस्रह्वह्म्द्बठ्ठस्रद्धद्गह्यद्वद्य2023ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशालय में जमा करवाना होगा। निदेशालय दो कार्य दिवसों के भीतर दस्तावेजों का सत्यापन करेगा और आवेदक, उपायुक्त और संबंधित बैंक को ई-मेल भेजेगा तथा यदि आवेदक ने कॉर्पस फंड का विकल्प चुना है, तो संबंधित उपायुक्त उस संस्थान के बैंक खाते में 24 घंटे के भीतर कॉर्पस फंड से पहली किस्त जारी करेगा, जहां आवेदक प्रवेश चाहता है। प्रदेश सरकार द्वारा मूलभूत साक्षरता, संख्या ज्ञान से लेकर कृत्रिम मेधा का प्रयोग कर, हर कौशल में बच्चों को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
** कूहलों के जरिये सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जाएगा डैम में एकत्रित पानी ** स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री सुक्खू व सुरेंद्र सिंह मनकोटिया का जताया आभार डाडासीबा में आज नजदीकी शतलाई बाग में सिंचाई हेतु बनने वाले मक्कू डैम का जिला परिषद सदस्य पुष्पा मन्हास द्वारा नींव पत्थर रखकर भूमि पूजन किया गया। डैम के निर्माण के लिए 13 लाख 99 हजार की राशि स्वीकृत हुई है। इस डैम के बनने से खड्ड में बह रहे पानी को एकत्रित कर कूहलों द्वारा खेतों की सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इससे इलाके के सैकड़ों किसान लाभान्वित होंगे। स्थानीय निवासी पूर्व प्रधान धर्मचंद, छोटू राम, प्रेम लाल, प्रीतम चंद, बिट्टू, गौरव, राकेश कुमार, राम कुमार, राजेश आदि का कहना है कि डैम का निर्माण होने से उन्हें व अन्य किसानों को खेतों की सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे फसलों की पैदावार में इजाफा होगा।उन्होंने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व कर्मचारी एवं कामगार कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मनकोटिया का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पुष्पा मन्हास, डाडासीबा ग्राम पंचायत प्रधान सुचिता कंवर, व्यापार मंडल डाडसीबा के प्रधान राजेंद्र सिंह गोगा,उप प्रधान परमेश्वरी दास,जसवां परागपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुशल सपेहिया, जसवां परागपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनुराधा सपेहिया, पूर्व प्रधान बबीता मेहरा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
ऐतिहासिक नगरी हरिपुर की धरोहरों अब जल ही नए रूप में दिखेंगी। इन धरोहरों के जीर्णोद्धार का सपना अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की बदौलत साकार हो गया है, जिससे इलाके के लोगों में खुशी की लहर है। हरिपुर में 32 लाख से निर्मित उप डाकघर का उद्घाटन करने पहुंचे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा सेवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंच से हरिपुर की धरोहरों के लिए एक करोड़ रुपये स्वीकृत होने की घोषणा की। अनुराग ने कहा कि हरिपुर की धरोहरों के संरक्षण के उन्होंने केंद्र से एक करोड़ रुपये स्वीकृत करवा दिए हैं, जिससे जल्द अब इन धरोहरों के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो जाएगा। बता दें की ये पैसा संसद अनुराग ठाकुर ने संस्कृति विभाग भारत सरकार से स्वीकृत करवाया है अब जल्द ही भारतीय पुरातत्व विभाग इनके जीर्णोद्वार का कार्य शुरू हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खुद इस विषय पर दो बार केंद्रीय संस्कृति मंत्री से बात कर हरिपुर की धरोहरों के संरक्षण के लिए कहा था। गौरतलब है की बीते कुछ माह पहले देहरा विधानसभा से लगभग साठ लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा नेता डॉक्टर सुकृत सागर की अगुवाई में इन धरोहरों के जीर्णोद्धार के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली स्थित उनके आवास पर मिला था तथा एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से इन धरोहरों के जीर्णोद्धार की मांग को उनके समक्ष रखा था। इसके बाद अनुराग ठाकुर के निर्देशों पर हाल ही में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के निदेशक वसंत कुमार ने दिल्ली से अपनी टीम सहित हरिपुर में आकर धरोहरों का निरीक्षण करके एस्टीमेट तैयार करके विभाग को दिए थे। केंद्रीय मंत्री ने भी प्राथमिकता के आधार पर इस विषय पर खुद दिलचस्पी लेकर एक करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए हैं। जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में तीन पुरातन मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। वहीं, देहरा के गुलेर से भाजपा नेता सुकृत सागर ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा देहरा क्षेत्र को दी गई इस सौगात के लिए आभार व्यक्त करते हैं। हमारे क्षेत्र के विकास के लिए इन सदियों पुरानी धरोहरों के जीर्णोद्धार का कार्य मिल का पत्थर साबित होगा। इससे हरिपुर सहित पूरा देहरा क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा।
** कचरा इकट्ठा कर लगाई आग, लोगों से आस-पास सफाई रखने का किया आह्वान ** बोले, भविष्य में जारी रहेगा यह सफाई अभियान हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के इंदौरा के तहत इंडस्ट्री एरिया मलोट में सरकार ने सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। जब इंडस्ट्री एरिया का निर्माण हुआ तो सरकार ने इस एरिया में कई पौधे लगाकर इसे खूब संवारा। यहां लोग सफाई को देखते हुए दूर-दूर से आकर फोटो शूट तथा वीडियो शूटिंग करते थे, लेकिन अब यह इंडस्ट्री एरिया शरारती तत्वों के लिए मनोरंजन का स्थान बन गया है क्योंकि यहां सुबह शाम कुछ स्थानीय व बाहर के असमाजिक तत्व अपने दो पहिया वाहनों पर आकर स्टंटबाजी करते हंै और रेनशेल्टर में बैठकर शराब तथा अन्य नशीले पदार्थों का सेवन कर खाली बोतलें तथा खाली पैकेट यहीं फेंककर चले जाते हैं। यहां फैली गंदगी को देखकर पत्रकार अखिल शर्मा ने अपने साथियों के साथ यहां सफाई अभियान चलाया और कचरा इकट्ठा कर उसे नष्ट कर दिया। उन्होंने लोगों से कहा कि हमें स्वयं ही अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस अभियान को जारी रखा जाएगा।
विधानसभा जयसिंहपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत लंबागांव में ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर कुंजजेस्वर महादेव में 11 मार्च को विशाल दंगल होगा। जिसके समापन समारोह में विधानसभा के विधायक व आयुष, खेल एवं कानून मंत्री यादविंदर गोमा मुख्यअथिति होंगे। मेले के इस दंगल में हिमाचल,पंजाब, हरियाणा, दिल्ली जम्मू चंडीगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से पहलवान इस दंगल में कुश्ती का जौहर दिखाएंगे। दंगल मेले के आयोजक प्रवीन राणा ने बताया कि नामी पहलवान की दो लाख कुश्ती होंगी।
पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत थाना डमटाल पुलिस द्वारा छन्नी में व्यक्ति को 10.45 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नुरपुर अशोक रतन ने बताया कि थाना डमटाल पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर घर में छानबीन के दौरान 10.45 ग्राम चिट्टा व 7900 रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी मोहिंद्र पाल पुत्र बिहारी लाल पर नशे के कारोबार में संलिप्त होने पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है व नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ नशे के कारोबार में संलिप्त होने के 5 मामले पहले से ही चल रहे हैं।
** समापन पर आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत ** स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन विशेष रूप से रहे उपस्थित ** मंदिर में पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख की राशि देने की घोषणा इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत काठगढ़ में ऐतिहासिक शिव मंदिर का तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय महाशिवरात्रि महोत्सव आज शनिवार को भव्य शोभा यात्रा व मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ। आयुष, कानून, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल रहे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की धरती है। हमारे चहुं और देवी-देवताओं के मंदिर हैं जिनकी झलक हमारी संस्कृति में भी दिखती है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को भी ऐसे स्थानों पर आकर धर्म-कर्म का सही ज्ञान प्राप्त होता है। उन्होंने सभी शिव भक्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्राचीन एवम ऐतिहासिक मंदिर का जहां सदियों पुराना इतिहास है वहीं यहां के महाशिवरात्रि उत्सव का अपना अलग महत्व है। उन्होंने कहा कि यहां के जिला स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव को राज्य स्तरीय महोत्सव का दर्जा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इससे पहले, उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा भव्य शोभा यात्रा में भाग लिया। आयुष मंत्री ने मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित करवाई गई मेधावी छात्रवृति परीक्षा के विजेताओं को भी सम्मानित किया। मंदिर में पार्क के उन्नयन के लिए 10 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा। आयुष मंत्री ने मंदिर कमेटी को पार्क के उन्नयन के लिए 10 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने मंदिर के उत्थान व विकास कार्यों के लिये मेला कमेटी के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने मंदिर कमेटी को भी अपनी और से 21 हज़ार रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने मंदिर के उत्थान तथा महोत्सव के विस्तार के लिए मेला कमेटी को सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का भी भरोसा दिया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर में विकास कार्यों के लिए रखी गई मांगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कमेटी ने कोरोना कालखंड तथा मण्ड क्षेत्र में घटित भयंकर आपदा के दौरान प्रशासन तथा सरकार का बहुत सहयोग किया है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासन तथा पुलिस विभाग को बधाई दी। इससे पहले, प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा मंदिर कमेटी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों पर जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक रतन,एसडीएम एवम मेला कमेटी के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र ठाकुर, डीएसपी विशाल वर्मा, कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष करण पठानिया,प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच,कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि तथा गणमान्य लोग, मेधावी बच्चे व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
जिला कांगड़ा के सभी न्यायालयों में आज राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया गया। इनमें प्री-लिटिगेशन, एन आईएक्ट, धनवसूली के मामले, श्रम विवाद, जरूरी सेवाओं संबंध्ेिात मामले (बिजली तथा जल बिल मामले आदि), दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 खर्चे के मामले, अपराधिक कंपाउडेबल मामले, मोटर दुर्घटना, दावा अधिकरण के केस, वैवाहिक मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, राजस्व मामले, सिविल मामले आदि ( मुकदमा पूर्वमामला तथा कोर्ट में लंबित मामले दोनों शामिल) के 11,516 केस लगाये गये, जिसमें 3,150 केसों में समझौता किया गया तथा 9,19,31,921 राशि प्राप्त हुई। यह जानकारी अजय मेहता, अध्यक्ष (जिला एवं सत्र न्यायधीश), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कांगड़ा स्थित धर्मशाला ने दी।
** दुग्ध उत्पादन को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन दे रही प्रदेश सरकार ** ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए मील का पत्थर साबित दुग्ध संयंत्र ढगवार हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कृषि और पशुपालन क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। पशुधन के संबंध में प्रदेश काफी समृद्ध है। प्रदेश में पशुपालन सहित मत्स्य पालन, मौन पालन और कुक्कुट पालन की अपार संभावनाएं हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति की मजबूती में यह क्षेत्र उल्लेखनीय भूमिका निभाते हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार दुग्ध उत्पादन को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन दे रही है। वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट में किसानों को लाभान्वित करने तथा उनकी आय में वृद्धि करने के लिए गाय तथा भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में प्रथम अपै्रल 2024 से क्रमश: 7 रुपये व 8 रुपये प्रति किलो वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। अब प्रदेश के किसानों को गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 38 रुपये प्रति किलो के स्थान पर 45 रुपये प्रति किलो तथा भैंस के दूध का समर्थन मूल्य 47 रुपये प्रति किलो के स्थान पर 55 रुपये प्रति किलो मिलेगा। यह एक ऐतिहासिक निर्णय है क्योंकि पहली बार हिमाचल प्रदेश में दूध की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है तथा पूरे देश में हिमाचल प्रदेश एकमात्र राज्य है, जहां ऐसा निर्णय लिया गया है जो किसानों व पशुपालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में कारगर सिद्ध होगा। किसानों को पशुपालन की ओर प्रेरित करने के लिए राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि इस वर्ष प्रथम अपै्रल से मिल्कफैड, कामधेनु हितकारी मंच इत्यादि दुग्ध उत्पादन समितियों से कृषि उपज विपणन समिति (ए.पी.एम.सी) द्वारा कोई भी मंडी शुल्क नहीं वसूला जाएगा। गुणवत्तापूर्ण दूूध उत्पादन, दुग्ध से विभिन्न उत्पादों को तैयार करना, इनकी खरीद, विपणन के लिए प्रदेश सरकार बुनियादी अधोसंरचना सुदृढ़ कर रही है। दुग्ध उत्पादकों को लाभान्वित करने के दृष्टिगत 'हिम गंगाÓ योजना के तहत कांगड़ा जिला के ढगवार में 1.5 लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद संयंत्र मील पत्थर साबित होगा। इस संयंत्र में आधुनिक तकनीक से दूध का पाऊडर बनाया जाएगा ताकि लम्बे समय तक दूध को खराब होने से बचाया जा सके। इसके अलावा, इस संयंत्र में दहीं, खोया, घी, आईसक्रीम, पनीर आदि दुग्ध उत्पादों को तैयार किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इस संयंत्र की क्षमता को भविष्य की क्षमता को देखते हुए 1.5 लाख लीटर से बढ़ाकर तीन लाख लीटर प्रतिदिन करने का निर्णय भी सराहनीय है। इसके अतिरिक्त, शिमला जिला के दत्तनगर में भी 50 हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता का एक अतिरिक्त संयंत्र शुरू करने का फैसला भी सराहनीय है। प्रदेश सरकार द्वारा हमीरपुर तथा ऊना में भी आधुनिक दुग्ध विद्यायन संयंत्र स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है जिसपर लगभग 50 करोड़ रुपये व्यय होंगे। इस संयंत्र की स्थापना से क्षेत्र की ग्रामीण आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि ग्रामीण युवा अपने गांव में रह कर ही दुग्ध व्यवसाय से जुड़कर अच्छी कमाई कर सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के बजट में स्थानीय युवाओं को किसानों अथवा एकत्रिकरण केंद्रों में दूध को दुग्ध विद्यायन संयंत्रों तक पहुंचाने के लिए 50 प्रतिशत उपदान पर 200 रेफरिजरेटिड दुग्ध वैन उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई है जो नि:संदेह सराहनीय पहल है। दुग्ध उत्पादकों की आय में वृद्धि के लिए यह भी जरूरी है कि उन्हें उत्तम नस्ल के पशु उपलब्ध करवाएं जाएं। इससे न केवल दूध की मात्रा में वृद्धि होंगी अपितु दूध की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए भी राज्य सरकार ने एक सकारात्मक पहल की है। सरकार ने निर्णय लिया है कि सोलन जिला के दाड़लाघाट में एक 'कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केंद्रÓ की स्थापना की जाए। सरकार के इन निर्णयों से प्रदेश के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध होंगे तथा वे पशुपालन की ओर आकर्षित भी होंगे। इसके अलावा रोजगार की तलाश में ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर हो रहे पलायन में भी कमी आएगी क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में ही आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी।
** 11 मार्च को सुबह 10:45 बजे सी रॉक इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में लैंड करेगा सीएम का चौपर ** इंदौरावासियों को 143 करोड़ की 14 परियोजनाओं की सौगात देंगे सीएम सुक्खू विधायक मलेंद्र राजन ने आज इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह कंदरोड़ी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के 11 मार्च को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रस्तावित प्रवास को लेकर अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 11 मार्च को प्रात: 10:45 बजे सी रॉक इंटरनेशनल स्कूल इंदौरा के ग्राउंड में हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे। इसके उपरांत सड़क मार्ग से 10:50 पर राजकीय डिग्री कॉलेज ग्राउंड में पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री 143 करोड़ रुपये की 14 विभिन्न परियोजनाओं की सौगात इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को देंगे। इसके उपरांत वे स्थानीय डिग्री कॉलेज के मेधावी बच्चों को सम्मानित करने के साथ जनसभा को संबोधित भी करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 12: 30 बजे चंबा जिला के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
कथोग स्थित लॉरेट फार्मेसी शिक्षण संस्थान में शनिवार को इंटर कॉलेज इंडोर और आउटडोर खेलों का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य एवं निर्देशक डॉ. एमएस आशावत और डीन स्टूडेंट वेलफेयर अफसर सीपीएस वर्मा ने इन खेलों का शुभारंभ किया। वहीं, डॉ. आशावत ने छात्रों का मनोबल बढ़ाने के साथ बताया कि खेलना हमारी शारीरिक दक्षता और क्षमता को बढ़ाता है। खेल हमारे मानसिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है, साथ ही कल्पनाशीलता और सृजनात्मक को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि अन्य गतिविधियों के साथ-साथ खेलखूद को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर एसोसिएट प्रो. शिव कुमार कुशवाहा एवं अक्षय ठाकुर ने सभी प्रभारियों की मदद से विभिन्न टीमों का गठन किया और वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कैरम, चैस, टेबल टेनिस, सिंगल लेग रेस, लेमन स्पून रेस एंड टग ऑफ वॉर और बास्केटबॉल जैस खेल इवेंट करवाए गए। सभी इवेंट्स में फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डॉ. प्रवीण, सहायक प्रो. देव राज, सहायक प्रो. अजय कुमार तथा स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
उप मंडल ज्वालामुखी की तहसील खुंडियां के टिप गांव से 82 वर्षीय नायक पुनी चंद का शिवरात्रि के दिन निधन हो गया। पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल एमएस राणा ने बताया कि पुनी चंद सेना की 7 जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स में भारत चीन युद्ध के दौरान नवंबर 1962 में भर्ती हुए थे। सेवा काल में इन्होंने 1965 और 1971 भारत पाक युद्ध में सक्रिय हिस्सा लिया था। 1978 में रिटायरमेंट के बाद पाइप बैंड मास्टर रहे तथा अनेक समारोहों में अपनी धुन से लोगों का मनोरंजन करते रहे। इनके निधन से परिवार और समाज को क्षति पहुंची है। स्टेशन हेडक्वार्टर योल के सैन्य दल ने दिवंगत पूर्व सैनिक को अंतिम सलूट दिया। श्रद्धांजलि समारोह में कैप्टन ध्यान, सूबेदार मेजर बिहारी लाल, सूबेदार अमर सिंह, सूबेदार हरभजन, सूबेदार जसवंत आदि के अतिरिक्त इलाके के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए तथा परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
** सीएम ने बैजनाथ में किया राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ ** बैजनाथ इंडोर स्टेडियम को 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ किया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में 49.22 करोड़ की 10 विकास योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन भी किए। इस अवसर पर विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिये अनुमति प्रदान कर दी गई है और मंत्रिमंडल में यहां से विस्थापित होने वाले लोगों का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें अच्छा राहत पैकेज देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार से कांगड़ा जिला के लिए घोषित पर्यटन राजधानी के विकास को भी पंख लगेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिये गेंहू, मक्का तथा गाय और भैंस के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 90 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है और सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसके परिणाम सामने आने से किसानों को प्रतिमाह 20 से 25 हजार तक की अतिरिक्त आमदनी होगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना आरंभ कर 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी पात्र महिलाओं को 1500 रुपये जीवनभर के लिए मासिक पेंशन के रूप में प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस योजना से महिलाओं को प्रतिवर्ष 18 हजार रुपये सम्मान राशि के रूप में मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार पर पूर्ण अंकुश लगाया गया है और इस धनराशि को जनकल्याण पर व्यय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसके लिए सरकार द्वारा युवा नीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर के खिलाड़ियों के लिए डाईट मनी 400 रुपये की गई है और नैशनल स्तर पर खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए एसी थ्री टियर तथा हवाई यात्रा की सुविधा आरंभ की गई है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में पूजा-अर्चना की। उन्होंने झंडा चढ़ानें की रस्म अदायगी के साथ ऐतिहासिक शिव मंदिर परिसर में आयोजित हवन में पूर्णाहुति दी और विशाल शोभा यात्रा में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवधाम बैजनाथ शिवरात्रि का विशेष महत्व है और महाशिवरात्रि के दिन इसके उत्सव रूपी आयोजन से इसकी भव्यता और अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि मेले और उत्सव समृद्ध भारतीय संस्कृति के प्रतीक हैं और इन्हें संजोए रखना हमारा दायित्व है। मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर और अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। इन करोड़ों रुपये की परियोजनाओं के किए उद्घाटन-शिलान्यास मुख्यमंत्री ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 185.16 लाख से निर्मित पेयजल योजना संसाल मंधेड़ के सुधार कार्य, बैजनाथ चौबीन लड़भड़ोल सड़क पर 528 लाख से निर्मित रेलवे ओवर ब्रिज, नाबार्ड के अंतर्गत 580.90 लाख की लागत से ताशीजोंग से भेठ झिकली, भेठ उपरली, घोड़पीठ, अवैरी सड़क तक उन्नयन और सुदृढ़ीकरण कार्य, 952.25 लाख से निर्मित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सकड़ी, बैजनाथ के प्रशासनिक भवन, नार्बाड के अंर्तगत 336 लाख से निर्मित अवाही नाग से वाया घिरथोली कुनी ठारा सड़क मार्ग और 692.05 लाख से लंघू, सकड़ी-बही, नौहरा, कुंसल, मंधोल, बंडियां वाया ठारा सड़क के उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों को लोगों को समर्पित किया। मुख्यमंत्री ने 652.11 लाख से चढ़ियार क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों की पेयजल वितरण प्रणाली में सुधार कार्य, 311.80 लाख से उठाऊ पेयजल योजना कुकैना और उठाऊ पेयजल योजना गदियाड़ा के सुधार व विस्तारीकरण कार्य, बैजनाथ निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 691.17 लाख से निर्मित होने वाली बहाव सिंचाई योजना मटरुं कूहल, संसाल कूहल, नलोहटा कूहल और शिव कूहल के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। उन्होने 281.31 लाख से मुल्थान गांव में ऊहल नदी पर बाढ़ नियंत्रण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने बैजनाथ के लिए बहुतकनीकी संस्थान, चढ़ियार के लिए आईटीआई, बैजनाथ सिविल अस्पताल में बिस्तरों की संख्या को बढ़ाकर 150 करने, अस्पताल में सीटी स्कैन, ब्लड बैंक स्थापित करने की घोषणा भी की। बैजनाथ में इंडोर स्टेडियम के लिये 10 करोड़ रुपये, उतराला से होली सड़क के दूसरे चरण के कार्य को नाबार्ड के अतंर्गत लाने, सरजादा-दियोल-तत्तापानी सड़क की टारिंग, बीड़ पालमपुर वाया घरनाला के कार्य को पूर्ण करने तथा सिविल कोर्ट में वकीलों के लिए चैम्बर निर्माण की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी मैदान बैजनाथ में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शियों का शुभारंभ कर इनका अवलोकन भी किया।
** भगवान शंकर के दर्शन करने को रात को ही कतारों में बैठ गए थे शिव भक्त ** श्री सनातक जागरण मंच गुरदासपुर के कलाकारों ने किया भोलेनाथ की महिमा कर गुणगान **जिला परिषद सदस्य संदीप कुमार ने मंदिर सुधार सभा को भेंट किए 51000 रुपये तीन दिवसीय जिला स्तरीय महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान लाखों भक्त रात को लंबी-लंबी कतारों में बैठकर प्रभु भक्ति में लीन होकर भोलेनाथ के दर्शन पाने का इंतजार करते रहे। जैसे ही रात के 12 बजे सारा मंदिर परिसर बम-बम भोले के जयकारों के साथ गूंज पड़ा। महोत्सव के दूसरे दिन श्री सनातक जागरण मंच गुरदासपुर के कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर भोले नाथ की महिमा का गुणगान किया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एससडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर व सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच द्वारा मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में मेरिट में रहे बच्चों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे गंगथ से जिला परिषद सदस्य संदीप कुमार ने मंदिर परिसर के सौंदर्यकरण के लिए मंदिर सुधार सभा को 51 हजार रुपये की राशि भेंट की। इस अवसर पर मंदिर सुधार सभा के उपप्रधान अजीत सिंह, युद्धबीर सिंह, सचिव गणेश दत्त शर्मा, कार्यालय सचिव जोगिंदर पाल भारद्वाज सहायक सुनीता शर्मा, प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा प्रचार सचिव प्रेम सिंह, रघुनाथ सिंह पवन शर्मा, संगठन मंत्री रमेश पठानिया, राजीव ठाकुर, अशोक पठनिया, बलविंद्र गुलेरिया, इत्यादि उपस्थित रहे।
** अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एचपीसीयू इकाई ने जताई खुशी हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला ने देश भर के शीर्ष 8 केंद्रीय विश्वविद्यालय में अपना स्थान बनाया है। इस तरह का स्थान प्राप्त करने के बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय को शैक्षणिक और प्रशासनिक मामलों में कई स्वतंत्रताएं मिलेगी। विश्वविद्यालय संस्थान अब यूजीसी की मंजूरी के बिना अपने मौजूदा शैक्षणिक ढांचे मैं आने वाले विषयों में एक नया पाठ्यक्रम, कार्यक्रम, विभाग, स्कूल, एवं केंद्र शुरू कर सकता है जिसमे डिप्लोमा और प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम भी शामिल है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक जिम्मेदार छात्र संगठन होने के नाते छात्र हित एवं सामाजिक के लिए काम करता आ रहा है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसे विश्वविद्यालय की एक बड़ी उपलब्धि मानती है और विश्वविद्यालय को बधाई देते हैं एवं खुशी व्यक्त करती है। इकाई मंत्री हीना वर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय को ऐसे समय में मिलती है जब विश्वविद्यालय के पास अपना स्थाई परिसर नहीं है। इस विषय पर विद्यार्थी परिषद सरकार से यह मांग करती है कि देहरा परिसर का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए और धर्मशाला परिसर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय और उन्नति कर सके। अगर विश्वविद्यालय को स्थाई परिसर मिल जाए तो आने वाले समय में शीर्ष तीन केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय अपना स्थान प्राप्त कर सकता है जिसका लाभ देश के कोने-कोने से विद्यार्थी उठा सकेंगे।
चंडीगढ़ में ब्रिटिश उप उच्चायोग ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के सहयोग से धर्मशाला में इंग्लैंड और भारत के बीच 5वें टेस्ट मैच के पहले दिन को चिह्नित करने के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस स्वागत समारोह में सरकार, व्यापार, नागरिक समाज और खेल के मेहमानों ने भाग लिया, जिसमें भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त, एलेक्स एलिस और मेजबान, चंडीगढ़ के उप उच्चायुक्त, कैरोलिन रोवेट शामिल थे। रिसेप्शन में उल्लेखनीय अतिथियों में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंसरकर, इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष अरुण धूमल और एचपीसीए सचिव अवनीश परमार, उपाध्यक्ष अमिताभ शर्मा शामिल थे। कार्यक्रम में यूके में व्यापार, निवेश, शिक्षा और पर्यटन के अवसरों पर प्रकाश डालते हुए भोजन और संस्कृति के माध्यम से यूके और हिमाचल प्रदेश के बीच संबंधों को प्रदर्शित किया गया। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने अपने संबोधन में खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में दो क्रिकेट दिग्गजों के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी पर खुशी व्यक्त की और उम्मीद जताई कि देशों के बीच आदान-प्रदान से राज्य में अधिक अवसर और पर्यटन आएगा। चंडीगढ़ की ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कैरोलिन रोवेट ने कहा कि यूके और भारत के कई हित साझा हैं। खेल और विशेष रूप से क्रिकेट के प्रति प्रेम दोनों देशों को एकजुट करता है। इस तरह के आयोजन हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों की ताकत को दर्शाते हैं। उप उच्चायुक्त द्वारा विशेष अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। स्थानीय महिला क्रिकेटरों के साथ मैत्रीपूर्ण मैच अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को यादगार बनाने के लिए भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त, एलेक्स एलिस और चंडीगढ़ की उप उच्चायुक्त, कैरोलिन रोवेट ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र में स्थानीय महिला क्रिकेटरों के साथ एक दोस्ताना क्रिकेट मैच भी खेला। उन्होंने कहा कि आज स्थानीय महिला क्रिकेटरों से जुड़ना सिर्फ एक खेल खेलने के बारे में नहीं था; बल्कि इस बारे में जानना था कि महिलाएं सभी स्तरों पर खेल खेल सकती हैं। लड़कियों को जीवन के अन्य क्षेत्रों की तरह खेल में भी रोल मॉडल बनाने की जरूरत है। ब्रिटेन में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो महिलाओं और लड़कियों को खेलों के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं, जैसे कि स्पोर्ट इंग्लैंड का दिस गर्ल कैन अभियान। मुझे उम्मीद है कि आज का हमारा मैत्रीपूर्ण मैच अधिक लड़कियों और महिलाओं को कुछ शारीरिक गतिविधि शुरू करने या खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
विधायक मलेंद्र राजन ने आज शुक्रवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत बडुखर में 60 लाख से बनने वाले दो संपर्क मार्गों का भूमि पूजन किया। उन्होंने 30-30 लाख की लागत से बनने वाले राधा स्वामी सत्संग भवन तथा परम शक्ति धाम मनकपुर शाखा बडुखर के संपर्क मार्ग का भूमि पूजन किया। उन्होंने सभी लोगों को शिवरात्रि महापर्व की शुभकामनाएं दीं और उनके सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों का एक समान व समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है, जिसके लिए वह पूरी लग्न और मेहनत से कार्य कर रहे हैं। मलेंद्र राजन ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 18 वर्ष से ऊपर सभी पात्र बहनों व माताओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के तहत 1500 रुपये मासिक प्रदान करने की घोषणा की। इस योजना को लागू कर प्रदेश सरकार ने अपनी पांचवीं चुनावी गारंटी पूरी की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में अनेक योजनाएं लागू की जा रही हैं। मलेंद्र राजन ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जो आबादी अभी भी सड़क सुविधा से वंचित है उन क्षेत्रों को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पशुओं की बेहतर चिकित्सा देखभाल के लिए प्रदेश सरकार द्वारा वेटरनरी वैन भी चलाई गई हैं जो किसानों के घर द्वार पर उनके पशुओं का इलाज करेंगी। इस अवसर पर पौंग डैम सलाहकार कमेटी के निदेशक डॉ. विशाल, बडुखर पंचायत के उपप्रधान रोमी, कांग्रेस नेता संदल शर्मा, नरेंद्र शर्मा, विजेंद्र कंवर, नरेश काला, शिव गणेश, संजीव पराशर व अन्य लोग उपस्थित रहे।
** हजारों शिव भक्तों ने भोलेनाथ के दर्शन कर लिया आशीर्वाद महाशिवरात्रि पर देवभूमि हिमाचल के शिवालयों में आज देवों के देव महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं। लोग सुबह से ही भगवान भोले नाथ के दर्शनों को शिवालयों में पहुंच गए हैं। कांगड़ा के ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में भी आज तड़के ही शिव भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए। सुबह तीन बजे ही मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे। श्रद्धालुओं ने सुबह खीर गंगा घाट में दर्शन किए और भोले बाबा का आशीर्वाद लिया। शिवरात्रि का पर्व होने के चलते सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त मंदिर में पहुंचकर शिव लिंग का जलाभिषेक और दूध से अभिषेक किया। वहीं, मंडी जिले के करसोग में देवों के देव ममलेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई। शिव भक्त दूर-दूर से भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के इंदौरा में आज प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ में वार्षिक मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा करवाई जाती है। इस प्रतियोगिता में हर स्कूल के छात्र-छात्राएं भाग लेती हंै, जिसका परिणाम शिवरात्रि पर घोषित किया जाता है। इस वर्ष भी हर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने काठगढ़ मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में भाग लिया, जिसमें छन्नी गांव के रहने वाले छात्र पृथ्वी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर इलाके व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है, जिसे विधायक मलेंद्र राजन ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सभी छात्र-छात्राओं को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
विधायक मलेंद्र राजन ने आज वीरवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत गंगथ में 84 लाख रूपए के विकास कार्यों के शिलान्यास किए। उन्होंने गंगथ में 26 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पशु औषधालय तथा बाबा क्यालु छिंज ग्राउंड में 58 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्टेडियम व वर्षा शालिका का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा के समग्र विकास के लिए वे तत्परता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश दूध पर एमएसपी घोषित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।। मुख्यमंत्री ने बजट में गाय के दूध के मूल्य को 38 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये तथा भैंस के दूध का मूल्य 47 रुपये से बढ़ाकर 55 रुपये करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पशुओं की बेहतर चिकित्सा देखभाल के लिए प्रदेश सरकार द्वारा वेटरनरी वैन भी चलाई गई हैं जो किसानों के घर द्वार पर उनके पशुओं का इलाज करेंगी। मलेंद्र राजन ने बताया कि हाल ही में कैबिनेट की बैठक में गंगथ में आयोजित होने वाले क्यालु महाराज छिंज मेला को ज़िला स्तरीय दर्जा प्रदान किया गया है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी सरकार पांच साल तक ऐसे ही जनता की सेवा में पूरी निष्ठा भाव से कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अनूप उप्पल, संयोजक छिंज (गंगथ) सुभाष सेठी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संसारपुर टैरेस में काम के लिए घर से निकला युवक कई दिन से लापता है। परिजन उसकी कई स्थानों पर तलाश कर चुके हैं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग रहा। गांव रिडी कुट के अशोक कुमार ने बताया कि उनका बेटा रवि कुमार संसारपुर टैरेस में स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। दो मार्च सुबह पौने सात बजे वह घर से फैक्ट्री के लिए निकला था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। उसके बाद से उसका मोबाइल नंबर भी बंद बड़ा है। वह अपने रिश्तेदारों और पहचान वालों से भी पूछ चुके हैं, लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा। इस संबंध में उन्होंने संसारपुर टैरेस पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है।
** केंद्र सरकार के पैसे से प्रदेश सरकार भोगती है सत्ता सुख भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि हिमाचल को केंद्र सरकार से खुलकर मदद हो रही है, बावजूद इसके हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू केंद्र सरकार को कोसते रहते हैं। राकेश शर्मा ने कहा कि हिमाचल में साल के अंत तक एक लाख करोड़ के प्रोजेक्ट पूरे या निर्माणाधीन होंगे, यह एलान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दो दिन पूर्व हमीरपुर में किया हैं। केंद्र सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है, पर जितना भी पैसा केंद्र से हिमाचल प्रदेश को आए हिमाचल प्रदेश की सरकार कभी भी केंद्र का धन्यवाद नहीं करती है। शर्मा ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के दो सड़का में करीब 4000 करोड़ की 15 एनएच परियोजनाओं, रोपवे प्रोजेक्ट के उद्घाटन व शिलान्यास किए। इसके लिए हम केंद्र सरकार और पीएम मोदी का धन्यवाद करते है। उन्होंने कहा 2024 तक सड़क परियोजनाओं के एक लाख करोड़ के कई काम पूरे होंगे, कुछ शुरू होंगे और कुछ जारी रहेंगे। केंद्र मंत्री ने कल हमीरपुर बाईपास को फोरलेन बनाने का एलान किया। साथ ही केंद्र सरकार शिमला-बिलासपुर एनएच को फोरलेन बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाएगी प्रतिबद्ध है। केंद्रीय मंत्री गडकरी से जब-जब सहयोग मांगा है, उन्होंने खुले मन से किया है। राकेश शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने सेतु बंधन योजना के तहत ऊना की स्वां नहर पर बनने वाले 560 मीटर लंबे पुल और कांगड़ा के टैरेस और स्थाना को जोड़ने वाले ब्यास नदी पर बनने वाले 800 मीटर लंबे स्पैन पुल का शिलान्यास भी किया।
इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने वीरवार को वन विश्राम इंदौरा में मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत लगभग 2 लाख 25 हजार के 8 चेक वितरित किए। मलेंद्र राजन ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार आम लोगों की सरकार है, जिसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों और कर्मचारियों सहित समाज के हर वर्ग को सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मदर टेरेसा योजना, विधवा पुनर्विवाह जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पात्र महिलाओं को निकट भविष्य में 1500 रुपए प्रदान करने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने अगले वित्त वर्ष से विधवा महिलाओं के बच्चों की उच्च शिक्षा का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन करने की भी घोषणा की है। इस अवसर पर एसडीएम इंदौर सुरेंद्र ठाकुर, डीएसपी विशाल वर्मा,इंदौरा पंचायत के प्रधान भूपाल कटोच सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
** शुभारंभ समारोह में विधायक मलेेंद्र राजन ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत प्राचीन एवम ऐतिहासिक शिव मंदिर काठगढ़ का तीन दिवसीय जिला स्तरीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ। विधायक मलेंद्र राजन ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर पुलिस उपअधीक्षक विशाल वर्मा, शिव मंदिर कमेटी के प्रधान ओम प्रकाश कटोच,व सहित अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। विधायक मलेेंद्र राजन ने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी आस्था और विश्वास के प्रतीक हैं, जो हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिले हैं। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों का महात्म्य किसी न किसी देवी- देवता के नाम से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्वों का आयोजन पीढ़ियों से करवाया जा रहा है। हमें पूर्वजों द्वारा सौंपी गई विरासत को सहेज कर रखना सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है। विधायक ने सभी शिव भक्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिर का जहां सदियों पुराना इतिहास है वहीं यहां के महाशिवरात्रि उत्सव का अपना अलग महत्व है। उन्होंने कहा कि उनकी इस मंदिर के प्रति अटूट आस्था है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली तथा अन्य सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि इंदौरा से काठगढ़ सड़क मार्ग को दुरुस्त करने के लिए 12 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है, इसके इलावा रोड के दोनों तरफ लाइटें भी लगाई जाएगी। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने की बात कही गई थी जिसमें काठगढ़ मंदिर को भी उनके द्वारा पर्यटन स्थल बनाने की मांग रखी गई है। इससे पहले, उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की, इसके उपरांत बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। काठगढ़ मंदिर कमेटी द्वारा जो छात्रवृत्ति परीक्षा करवाई गई थी उसमें उत्कृष्ट रहे बच्चों को विधायक मलेेंद्र राजन द्वारा सम्मानित किया गया। मंदिर में विकास कार्यों के लिए रखी गई मांगों का जहां समर्थन किया वहीं अपनी तरफ से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इससे पहले, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा मंदिर कमेटी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों पर जानकारी दी व मंदिर के विकास व सुधार के संदर्भ में अपनी मांगे रखी। इस अवसर पर मेला अधिकारी एवं एसडीएम इंदौरा सुरेन्द्र ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल किशोर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र मनकोटिया,प्रधान भूपाल कटोच, एस एच ओ आशीष पठानिया, पौंग बांध निदेशक विशाल ठाकुर, मनोहर व अन्य मौजूद रहे।
** स्वास्थ्य विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए लगाया हेल्थ कैंप जिला स्तरीय तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ आज महादेव की पूजा अर्चना द्वारा किया गया। मेले को सफल बनाने के लिए प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं। एक हजार के करीब लगभग लोगों ने आज काठगढ़ महादेव में शीश नवाया है। महाशिवरात्रि के दिन हजारों की तादाद में श्रद्धालु यहां माथा टेकने आते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के लिए कैंप का आयोजन किया गया हैं। बीएमओ सिविल हॉस्पिटल इंदौरा संदीप महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मेडिकल कैंप काठगढ़ में हर साल की भांति इस साल भी लगाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं कोई भी स्वास्थ्य संबंधित परेशानी आए तो वहीं पर उसका निपटारा किया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप में 2 नर्स व 1 हेल्थ अडवाइजर व 1 डॉक्टर तैनात किया गया है। अगर किसी श्रद्धालु को ज्यादा दिक्कत आती है तो उसके लिए हॉस्पिटल द्वारा एंबुलेंस का भी प्रावधान है।
** बोले, आत्मनिर्भर हिमाचल के निर्माण की ओर मजबूती से बढ़ रही प्रदेश सरकार धर्मशाला डेस्क। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार आत्मनिर्भर हिमाचल बनाने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रही है। इसके लिए नीतियों-कानूनों में आवश्यक बदलाव किए जा रहे हैं। उन्होंने यह बात बुधवार को कांगड़ा जिले के देहरा और नगरोटा बगवां में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार युवा हितैषी सरकार है और उनके लिए सरकारी क्षेत्र में 20 हजार भर्तियां की जा रही हैं। जलशक्ति विभाग में करीब 10 हजार युवाओं को नौकरी देने के साथ ही शिक्षा विभाग में 6500, पुलिस विभाग में 1231, वन विभाग में 2061 तथा खनन विभाग में करीब 100 भर्तियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र में नौकरियां देने के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित बनाया जाए। देहरा के बगलामुखी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि 350 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाला वन्य प्राणी उद्यान कांगड़ा जिला समेत पूरे प्रदेश में पर्यटन विकास को नई गति तथा आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने नगरोटा बगवां में स्टार्टअप इंक्यूबेशन सेंटर खोलने, बहुउद्देशीय मॉडल खेल परिसर बनाने, एकीकृत नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने नगरोटा बगवां तथा आसपास के क्षेत्र के लिए मल निकासी योजना की घोषणा की तथा 80 मीटर स्पैन के बड़ोह बाथू पुल के निर्माण को भी स्वीकृति दी। उन्होंने नगरोटा बगवां के चंगर क्षेत्र में 68 करोड़ रुपये की सिंचाई योजना, नगरोटा बगवां में मॉडल पुलिस स्टेशन व चामुंडा से वृंदावन के लिए एचआरटीसी की एसी बस चलाने की घोषणा भी की।
गरली के निकटवर्ती सदवा के लोटस इंटरनेशन कॉन्वेंट स्कूल में गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में स्कूल के चारों सदनों सतलुज, व्यास, रावी और चिनाब के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने प्रश्नों को ध्यान से सुना और उनके उत्तर दिए। चारों सदनों के विद्यार्थियों के बीच कड़ा मुकाबला रहा, परंतु सतलुज सदन के विद्यार्थियों ने सभी प्रश्नों के उत्तर देकर जूनियर और सीनियर दोनों प्रतियोगिताएं अपने नाम कर लीं। प्रतियोगिता के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने सतलुज सदन के विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाता रहेगा। इस प्रतियोगिता के दौरान लोटस गु्रप के चेयरमैन अश्वनी कुमार और गुरपाल सिंह उपस्थित रहे।
पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत थाना इंदौरा पुलिस द्वारा मिलवां में एक महिला को 10.09 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नुरपुर अशोक रतन ने बताया कि थाना इंदौरा पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर वीरो देवी (32) पत्नी कंस राज से 10.09 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। महिला पर नशे के कारोबार में संलिप्त होने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त महिला के खिलाफ नशे के कारोबार में संलिप्त होने के 5 मामले पहले से ही थाना इंदौरा में चल रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी द्वारा विगत दिवस विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें कुल 21 स्नातक एवं स्नातकोत्तर संस्थाओं नें भाग लिया। इन सभी संस्थाओं में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर के छात्रों ने प्रत्येक प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन कर परिसर के ज्योतिष विभाग के शिक्षक डॉ. विनोद शर्मा के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया तथा विजय वैजयंती नामक सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार को भी अपने नाम किया। जानकारी देते हुए वेदव्यास परिसर की निदेशक प्रो. सत्यम कुमारी ने बताया कि हमारे विश्वविद्यालय परिसर के छात्र छात्राएं पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद, सांस्कृतिक एवं शास्त्रीय प्रतियोगिताओं में भी हमेशा अव्वल ही रहते हैं। उन्होंने बताया कि इन सब कार्यों हेतु छात्रों को प्रेरणा परिसर के प्रबुद्ध शिक्षकों से मिलती है और समस्त शिक्षक बढ़-चढ़कर परिसर में होने वाली या अन्य स्थानों पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों/प्रतियोगिताओं के लिए छात्रों को पूर्ण रूप से तैयार करते हैं और यही कारण है कि वेदव्यास परिसर के छात्र छात्राएं पठन पाठन सहित अन्य प्रतियोगिताओं में भी हमेशा अव्वल रहते हैं।
हिमाचल में कांग्रेस पार्टी में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने आज कांग्रेस के बागी सुधीर शर्मा को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पद से हटा दिया। वहीं, कुछ देर बाद कांग्रेस के एक और बागी राजेंद्र राणा ने स्वयं ही हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। सुधीर पर की गई कार्रवाई उनके पार्टी विरोधी कदमों को लेकर की गई है। उन्होंने प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जगह भाजपा के उम्मीदवार को वोट दिया था। उनके साथ 5 अन्य बागी कांग्रेसी विधायकों ने भी क्रॉस वोटिंग की थी, नतीजन कांग्रेस का प्रत्याशी चुनाव हार गया था। वहीं, पार्टी हाईकमान की इस कार्रवाई पर सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया में टिप्पणी कर तंज कसते हुए लिखा, 'चिंता मिटी, चाहत गई, मनवा बेपरवाह, जिसको कछु नहीं चाहिए, वो ही शहंशाह।' उधर, पार्टी के दूसरे अयोग्य घोषित किए गए सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे सहित प्रदेश पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ल और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को अपना इस्तीफा भेजा है। राजेंद्र राणा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इस्तीफे की सूचना को सार्वजनिक किया।
** स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन करेंगे मेले का उद्घाटन ** समापन पर आयुष एवं युवा खेल मंत्री गोंमा होंगे मुख्यातिथि प्राचीन एवं ऐतिहासिक शिव मंदिर काठगढ़, इंदौरा में तीन दिवसीय जिला स्तरीय महाशिवरात्रि पर्व जोकि 7 मार्च से 9 मार्च तक मनाया जा रहा है, की संपूर्ण तैयारियां, जिसमें श्रद्धालु भक्तों की सुविधा के लिए सुलभ एवं व्यवस्थित ढंग से दर्शन करवाना, लंगर, ठहरने, पानी इत्यादि व्यवस्था कर दी गई है। इसके अलावा दानी सज्जनों द्वारा इंदौरा से मंदिर तक व मंदिर से मिरथल, पंजाब, तक भक्तों के लिए विभिन्न प्रकार के लंगर भी लगाए गए हैं। 7 मार्च को मेले का उद्घाटन स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन द्वारा 12 बजे के बाद किया जायेगा तथा समापन समारोह के मुख्य अतिथि यादविंद्र गोमा आयुष एवं युवा खेल मंत्री होंगे। उद्घाटन समारोह पर संस्कृति कार्यक्रम के साथ साथ, धार्मिक प्रस्तुतियां तथा मेधावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा। सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच ने कहा की इस तीन दिवसीय जिला स्तरीय महाशिवरात्री महोत्सव को सुचारू रूप से कामयाव करवाने के लिए समस्त प्रभू प्रेमी सभा का सहयोग करें।
** देहरा के वनखंडी में 350 करोड़ से बनने वाले वन्य प्राणी उद्यान की रखी आधारशिला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कांगड़ा जिले के अपने दौरे में देहरा और नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में 784 करोड़ रुपये की 33 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में 356.02 करोड़ रुपये की 3 परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं। उन्होंने देहरा के वनखंडी में 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वन्य प्राणी उद्यान की आधारशिला रखी। उन्होंने देहरा विस में 6.02 करोड़ रुपये की दो सड़कों नैहरन पुखर से बाड़ा वाया भरूण तथा चिंतपूर्णी से बरवाड़ा के कार्य का शिलान्यास किया। इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां के पुस्तकालय तथा कंप्यूटर सेंटर का किया उद्घाटन इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने नगरोटा बगवां के गांधी मैदान में नगरोटा बगवां तथा पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 427 करोड़ रुपये की 30 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। उन्होंने राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां के 6.50 करोड़ रुपये से निर्मित पुस्तकालय तथा कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने 3.80 करोड़ रुपये की लागत के राजकीय फार्मा कॉलेज में बने 100 बच्चों की क्षमता के छात्र छात्रावास का लोकार्पण तथा 41.47 करोड़ रुपये से बने 200 बिस्तरों के जीएस बाली मातृ शिशु अस्पताल टांडा का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी इजीनियरिंग कॉलेज में 6.80 करोड़ रुपये से बने 33 केवी सब स्टेशन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने 22.56 लाख रुपये से बने विद्युत बोर्ड के जेई कार्यालय एवं शिकायत कक्ष का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त 2.67 करोड़ रुपये से जल शक्ति विभाग की उठाऊ पेयजल योजना घीणा-मोरठ-जसाई व बालूग्लोआ के स्तरोन्नयन कार्य तथा चंगर क्षेत्र बड़ोह में घरेलू पेयजल कनेक्शन मुहैया कराने की 6.44 करोड़ रुपये की परियोजना का लोकार्पण किया। जसोर में 3.50 करोड़ से बना स्पैन ब्रिज जनता को समर्पित मुख्यमंत्री ने बनेर खड्ड पर जसोर गांव के लिए 3.50 करोड़ रुपये से बने स्पैन ब्रिज का उद्घाटन किया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालूग्लोआ में 1.10 करोड़ रुपये से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला नगरोटा बगवां में 1.54 करोड़ रुपये से बने अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज टांडा में 2.95 करोड़ रुपये से बने सुविधा खंड कम कैंटीन का लोकार्पण भी किया। नगरोटा व पालमपुर शहर की 52-52 करोड़ की सौंदर्यीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने नगरोटा बगवां व पालमपुर शहर के लिए करीब 52-52 करोड़ रुपये की सौंदर्यीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने नगरोटा बगवां के लिए 130 करोड़ रुपये की वेलनेस कम कनवेंशन सेंटर एवं का वेडिंग डेस्टीनेशन तथा इंटरनेशनल फाउंटेंन परियोजना शिलान्यास किया। इसमें 90 करोड़ रुपये वेलनेस कम कनवेंशन सेंटर तथा वेडिंग डेस्टीनेशन पर और 40 करोड़ रुपये इंटरनेशनल फाउंटेंन के निर्माण पर व्यय होंगे। उन्होंने नगरोटा बगवां स्थित मधुमक्खी पालन केेंद्र के विकास की 8.51 करोड रुपये की परियोजना और 1.90 करोड़ रुपये लागत से बनने वाले विद्युत बोर्ड के डिविजन एवं सब डिविजन के भवन की आधारशिला रखी।
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज 6 मार्च को सत्र 2023-24 का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कैबिनेट मंत्री आयुष, युवा सेवाएं और खेल, कानून एवं विधि परामर्श मंत्री यादवेंद्र गोमा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जसवंत डढवाल तथा विभिन्न क्षेत्रों के अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने महाविद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत भी किया। इससे पहले महाविद्यालय स्टाफ ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह, हिमाचली शॉल टोपी व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया साथ ही उनके साथ आए अन्य अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. किरण, प्रो. रजनी और प्रो. अंशु के द्वारा किया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय प्रो. उपेंद्र शर्मा के द्वारा बहुत ही कम और चुनिंदा शब्दों में पूरे वर्ष का ब्यौरा सबके समक्ष साझा किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों की झलक प्रस्तुत की जिससे खुश होकर मंत्री ने छात्रों को 31 हजार रुपये की धनराशि व नए सत्र में सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज को लाने का आश्वासन दिया। वहीं, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जसवंत डडवाल ने 2100 रुपये की धनराशि देने की घोषणा की व गणेश शर्मा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए 5 लैपटॉप देने का वादा किया।
खुंडियां कॉलेज में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें अक्षत को इकाई अध्यक्ष और ईशा को इकाई मंत्री बनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री रोहित धीमान ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास विकास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद 9 जुलाई, 1949 से कार्य कर रही है। विद्यार्थी परिषद छात्राओं की समस्या को प्रशासन तक पहुंचाने का काम करती है और उसको हल करने का काम विद्यार्थी परिषद करती है। रोहित धीमान ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कई आयाम स्थापित हुए हैं और विद्यार्थी परिषद उन आयामों के माध्यम से भी महाविद्यालय में अपना कार्य कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर आज बाल विकास परियोजना पंचरुखी के अंतर्गत होटल पीक बांउड में महिला दिवस मनाया गया, जिसमें लगभग 120 महिलाओं ने हिस्सा लिया। उपस्थित महिलाओं द्वारा लघु नाटक, गाने व नृत्य का प्रदर्शन किया गया, जिसमें महिलाओं को सशक्त करने हेतु प्रेरित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत लदोह की प्रधान अनीता कुमारी व वार्ड पंच अनिका शर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पंचरुखी की सभी महिला पर्यवेक्षक व कार्यालय कर्मचारियों ने भी भाग लिया।
भारतीय जनता महिला मोर्चा जयसिंहपुर द्वारा बुधवार को आलमपुर में नारी शक्ति वंदन पर मोर्चा अध्यक्ष मनीषा शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय परिषद एवं कार्यसमिति सदस्य पुरुषोत्तम गुलेरिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की व विशिष्ट अतिथि के रूप में जयसिंहपुर के पूर्व विधायक रविंद्र धीमान उपस्थित रहे। महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण पर ही केंद्रीय राजनीति केद्रिंत है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश व प्रदेश के हर कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित किया है। यही कारण है कि आज केंद्र की भाजपा सरकार ने महिलाओं के हित के लिए अनेक योजनाएं चलाई हंै। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए अलग से प्रावधान किए हैं। आज देश के विकास में भी सबसे ज्यादा भागीदारी महिलाओं की है। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के हित में चलाई गई योजनाओं को घर-घर पहुंचाने व एकजुट होकर के भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में केंद्र की भाजपा सरकार मोदी के नेतृत्व में 400 का आंकड़ा पार करेगी और फिर से केंद्र में जीत की पताका लहराएगी। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। इस मौके पर जयसिंहपुर के पूर्व मण्ड़लआध्यक्ष राम रतन शर्मा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रत्न चंद जयसिंहपुर युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवा कटोच के अतिरिक्त विंता कटोच, सरस्वती जरयाल, शकुंतला देवी, कुसुम लता, प्रोमिला देवी, सुनीता धीमान, सुमन मेहरा, राजेशना देवी, रीना डोगरा, मीरा राणा, लीना भारद्वाज, सुकन्या सहित सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।
मार्च से धर्मशाला के मैदान में भारत और इंग्लैंड की टीमें सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले में आमने-सामने होंगी। मुकाबले से एक दिन पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने प्रेस वार्ता में कहा कि इंग्लैंड टीम मैच के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। स्टोक्स ने कहा कि यह सीरीज हमारे मुताबिक नहीं रही है। हालांकि टीम के प्रत्येक खिलाड़ी ने खेल के दौरान अच्छा खेल खेला है और टीम हमेशा ही बेहतर खेलने का प्रयास करती है। हम भले ही इस सीरीज में मैच हार गए हों, लेकिन हम अपनी बेहतर प्रतिभा के साथ खेलते हैं और आगे बढ़ते हैं। वहीं इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन को लेकर स्टोक्स ने कहा कि उनका करियर अद्भुत रहा है और वह उम्र के इस पड़ाव में भी बहुत फिट हैं। इस सीरीज के दौरान भी उनका खेल और उनकी फिटनेस बेहतरीन रही है। वहीं उन्होंने कहा कि हम अपनी टीम के साथ अंतिम मैच में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और हमारा प्रयास है कि भारतीय टीम के साथ हम बेहतरीन तालमेल बिठा सकें और मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर सके।
** टीम इंडिया के कप्तान बोले, धर्मशाला मेरे घर जैसे, लग रहा कि घर आ गया हूं धर्मशाला के खूबसूरत मैदान में 7 मार्च से भारत और इंग्लैंड की टीमें टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकालबे के लिए आमने-सामने होंगी। मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेसवार्ता की। धर्मशाला मैदान को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि मैने यहां कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। धर्मशाला का मौसम भी बिलकुल अलग है। यहां सुबह के समय ज्यादा ठंड होती है। यहां पिच कैसा बर्ताब करती है, यह देखना होगा, क्योंकि 5 दिन तक खेल चलता है। पिच को देख कर अच्छा लग रहा है मैच की शुरुआत में गेंद हरकत कर सकता है। हम ऐसे मौसम में इंग्लैंड में खेल चुके हैं। ऐसे में हम पर कोई प्रेशर नहीं है, प्रेशर होगा तब मैदान के बाहर पहाड़ों पर गिरी बर्फ को देखकर कम कर लेंगे। रोहित ने कहा, 'धर्मशाला में आकर ऐसा लगता है कि मैं अपने घर आ गया हूं, यहां का खाना घर के जैसा होता है और यहां के लोगों की सादगी पसंद है। वहीं, आर. आश्विन अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, इस पर रोहित ने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है कि वो अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हंै। उनकी तारीफ जितनी करोगे उतनी कम है। रोहित ने कहा कि इस सीरीज में हमने बहुत अच्छे कम बैक किये हैं, लेकिन अंत में जीत ही अहम होती है।
सुधीर शर्मा ने एक बार फिर से सरकार पर तीखा हमला बोला है। सुधीर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का वाटर सेस को असंवैधानिक ठहराने वाला फैसला एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली कदम है। इस फैसले ने न केवल वाटर सेस के खिलाफ विवादों को समाप्त किया है, बल्कि यह स्थानीय विद्युत परियोजनाओं के हित में भी एक महत्वपूर्ण निर्णय है। सुधीर ने कहा कि वाटर सेस कमीशन को भी निरस्त किया गया है, जो कि सरकारी खज़ाने पर अतिरिक्त बोझ था। इससे पता चलता है कि परिपक्तवा की कमी में लिया गया यह निर्णय मुंह के बल गिरा है। सुधीर ने कहा, 'मैं सरकार के विरोधी पक्ष के वकील अभिषेक मनु सिंघवी को इस फ़ैसले पर बधाई देता हूं और सरकार के ऊपर जो 32 करोड़ की लाइबिलिटी लगी है जिसे तुरंत जमा करवाने के आदेश हुए हैं उसके लिये सरकार को प्रबंध करने की ईश्वर शक्ति दे ऐसी कामना करता हूं।' इस फैसले के माध्यम से उच्च न्यायालय ने न केवल वाटर सेस को असंवैधानिक ठहराया है, बल्कि सामाजिक न्याय और लोकतंत्र के महत्वपूर्ण स्तंभों को मजबूत करने में भी मदद की है।
** राहुल राणा बोले, टीएमसी नेताओं ने राज्य सरकार के संरक्षण में महिलाओं का जीना किया दुश्वार ** उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर उठाई न्याय की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस नेताओं द्वारा महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार, जमीन कब्जाने तथा अपराध से भयमुक्त वातावरण निर्माण कर स्थानीय हिंदू परिवारों को पलायन करने को मजबूर करने के विरुद्ध देश भर में प्रदर्शन किया। यह देशव्यापी प्रदर्शन देश के सभी राज्यों की राजधानियों तथा 500 से अधिक जिलों व महानगरों में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसी संदर्भ में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कांगड़ा द्वारा उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला के बाहर महिला विरोधी ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और धरना प्रदर्शन किया गया। अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी लगातार जनविरोधी नीतियों को बढ़ावा दे रही हैं। संदेशखाली में जिन पीड़िताओं के साथ ज्यादती हुई, उनमें से अधिकांशत: पिछड़े वर्ग तथा अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाएं हैं। पश्चिम बंगाल में हो रहे अपराधों का विरोध देश के प्रत्येक कोने में विद्यार्थी परिषद करेगी। महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद पश्चिम बंगाल की महिलाएं सुरक्षित नहीं : शिल्पा कुमारी वहीं, अभाविप की केंद्रीय कार्य समिति सदस्य शिल्पा कुमारी ने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं के साथ अत्याचारों का घटनाक्रम जब सामने आया तभी से विद्यार्थी परिषद न्याय की मांग को लेकर पूरे देश के शैक्षणिक संस्थानों में प्रदर्शन कर रही है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद पश्चिम बंगाल की महिलाओं की सुरक्षा तथा सम्मानपूर्ण जीवन सरकार की प्राथमिकता में नहीं है। परिषद ने आज उपायुक्त कांगड़ा के माध्यम से राष्ट्रपति को भीज्ञापन सौंपा है। अगर इस मामले को लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अपराधियों पर नहीं की गई तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद को हजारों लाखों की संख्या में महिलाओं की आवाज को बुलंद करने के लिए पश्चिम बंगाल के संदेशखाली के लिए कूच भी करना पड़े तो उस को लेकर भी विद्यार्थी परिषद गुरेज नहीं करेगी।
- तीसरे वर्ष भी नशा मुक्त मेला आयोजित करने का फैसला - 17 मार्च से शुरू होगी प्लाट आवंटन प्रक्रिया शुरू - मेले के सफल आयोजन के लिए उप कमेटियां गठित -सांस्कृतिक संध्या व खेल प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन - 27 से 30 मार्च तक होगा मेले का अयाोजन खनियारा का ऐतिहासिक छिंज मेला 27 मार्च से शुरू हो रहा है। 30 मार्च तक चलने वाले मेले के सफल आयोजन को लेकर बैठक मेला कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन ईश्वर ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि दुकानों के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्लाट आवंटन किया जाएगा। वहीं, तीसरे वर्ष भी मेला नशा मुक्त घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। मेले में दुकान उसी व्यक्ति व दुकानदार को मिलेगी, जो मेले के भीतर किसी भी तरह के नशे को न बेचेगा। यदि नशा बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई के तौर पर तुरंत दुकान खाली करवाकर पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया जाएगा। मेले के लिए दुकान आवंटन प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हो जाएगी। 27 मार्च को होगा खेलपात्र का आयोजन बीते वर्ष की मेला उप मकेटियों को यथावत रखा गया है। यह जानकारी मेला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 27 मार्च को इंद्रु नाग मंदिर में खेलपात्र का आयोजन होगा। 28 मार्च को इंद्रु नाग देवता की छड़ी मुख्य मंदिर से कटासनी माता मंदिर होते हुए छिंज मैदान पटोला पहुंचेगी। इसके साथ ही दंगल शुरू होगा। 29 मार्च को मुख्य दंगल व बड़ी माली होगी। महिला कुश्ती को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। 29 मार्च को ही सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन होगा। 30 मार्च को मेला व खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। आगामी बैठक में मुख्यातिथि चयन, माली राशि को तय करने सहित सांस्कृतिक संध्या को लेकर अंतिम रूप देने सहित बजट पर चर्चा होगी। ये उप कमेटियां गठित मेले के सफल आयोजन के लिए गठित उप कमेटियों में स्वागत कमेटी, पूजा उप कमेटी, छड़ी यात्रा उप कमेटी, मार्किंग उप कमेटी, बिजली उप कमेटी, पानी उप कमेटी, अखाड़ा उप कमेटी, सुरक्षा व यातायात कमेटी, सांस्कृतिक कार्यक्रम उप कमेटी, जलपालन व्यवस्था उप कमेटी, स्पोर्ट्स उप कमेटी, सफाई उप कमेटी, मतड़ा नाग मंदिर आयोजन उप कमेटी, ऑडिट उप कमेटी का गठन किया गया है। बैठक में ये लोग रहे मौजूद बैठक में प्रधान कैप्टन ईश्वर ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लव कुमार छेत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन शिवराज थापा, सहायक कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, उपकोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव स्वास्तिक मस्ताना, देशराज पठानिया कार्यकारिणी सदस्य संजय भट्ट, नितिन कुमार व गणमान्य सदस्यों ने शिरकत की।
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में खेला जाएगा। 7 मार्च से इस मुकाबले की शुरुआत होगी। भारत पांच मैचों की सीरीज में तीन-एक से आगे है तो वहीं इंग्लैंड की टीम भी चाहेगी कि सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतकर सम्मानजनक विदाई लें। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी जॉनी बरेस्टो मैच से पहले प्रेस वार्ता में आए और उन्होंने कहा कि इंग्लैंड बेहतर प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि वह अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जब बचपन में क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब एक लक्ष्य रखा था कि 100वां टेस्ट मैच खेलूंगा, लेकिन अब यह सपना पूरा होने जा रहा है। वहीं, धर्मशाला मैदान को लेकर जॉनी बरेस्टो ने कहां कि धर्मशाला मैदान में आउटफील्ड और विकेट को बेहतर बनाया गया है। यहां विश्व कप के मैचों के बाद रणजी के मैच खेले गए हैं, उससे भी पिच बेहतर हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि पिच और आउटफील्ड दोनों ही टीमों के लिए मददगार होगी। उन्होंने कहा कि आईईसी विश्व कप के दौरान आउटफील्ड की स्थिति में अब सुधार हुआ है और यहां मैच खेलने का आनंद आएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला के मैदान में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें मैच से पहले मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं। आज भारतीय टीम की तरफ से आर. अश्विन ने प्रेस वार्ता में शिरकत की और कहा कि वे धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट जगत में आए थे तो उन्होंने बतौर 20-20 क्रिकेट से खेलना शुरू किया था और आज वो टेस्ट क्रिकेट के इस बड़े मुकाम पर पहुंचे हैं। अश्विन ने कहा कि टेस्ट खेलने की अब तक की यात्रा बहुत बेहतरीन और शानदार रही है। बहुत से मैच हैं, जो यादगार हैं। जब भी आप इतना बड़ा आंकड़ा हासिल करते हैं तो उसे आंकड़े के दौरान आपकी यात्रा बेहतरीन ही रहती है। आईपीएल ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। 100वां टेस्ट न कि मेरे लिए, बल्कि फैमिली के लिए भी महत्वपूर्ण पड़ाव है। धर्मशाला के मैदान को लेकर अश्विन ने कहा कि वह 21 साल पहले भी इस मैदान में बतौर रणजी खिलाड़ी के रूप में खेल चुके हैंं। यहां पर अच्छी खासी ठंड है और इन परिस्थितियों में ढलने के लिए समय भी कम मिला है। अश्विन ने कहा कि गेंदबाजी के साथ-साथ उन्होंने अपनी बैटिंग पर भी बहुत मेहनत की है।