- तीसरे वर्ष भी नशा मुक्त मेला आयोजित करने का फैसला - 17 मार्च से शुरू होगी प्लाट आवंटन प्रक्रिया शुरू - मेले के सफल आयोजन के लिए उप कमेटियां गठित -सांस्कृतिक संध्या व खेल प्रतियोगिताओं का भी होगा आयोजन - 27 से 30 मार्च तक होगा मेले का अयाोजन खनियारा का ऐतिहासिक छिंज मेला 27 मार्च से शुरू हो रहा है। 30 मार्च तक चलने वाले मेले के सफल आयोजन को लेकर बैठक मेला कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन ईश्वर ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि दुकानों के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्लाट आवंटन किया जाएगा। वहीं, तीसरे वर्ष भी मेला नशा मुक्त घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। मेले में दुकान उसी व्यक्ति व दुकानदार को मिलेगी, जो मेले के भीतर किसी भी तरह के नशे को न बेचेगा। यदि नशा बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई के तौर पर तुरंत दुकान खाली करवाकर पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया जाएगा। मेले के लिए दुकान आवंटन प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हो जाएगी। 27 मार्च को होगा खेलपात्र का आयोजन बीते वर्ष की मेला उप मकेटियों को यथावत रखा गया है। यह जानकारी मेला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 27 मार्च को इंद्रु नाग मंदिर में खेलपात्र का आयोजन होगा। 28 मार्च को इंद्रु नाग देवता की छड़ी मुख्य मंदिर से कटासनी माता मंदिर होते हुए छिंज मैदान पटोला पहुंचेगी। इसके साथ ही दंगल शुरू होगा। 29 मार्च को मुख्य दंगल व बड़ी माली होगी। महिला कुश्ती को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। 29 मार्च को ही सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन होगा। 30 मार्च को मेला व खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। आगामी बैठक में मुख्यातिथि चयन, माली राशि को तय करने सहित सांस्कृतिक संध्या को लेकर अंतिम रूप देने सहित बजट पर चर्चा होगी। ये उप कमेटियां गठित मेले के सफल आयोजन के लिए गठित उप कमेटियों में स्वागत कमेटी, पूजा उप कमेटी, छड़ी यात्रा उप कमेटी, मार्किंग उप कमेटी, बिजली उप कमेटी, पानी उप कमेटी, अखाड़ा उप कमेटी, सुरक्षा व यातायात कमेटी, सांस्कृतिक कार्यक्रम उप कमेटी, जलपालन व्यवस्था उप कमेटी, स्पोर्ट्स उप कमेटी, सफाई उप कमेटी, मतड़ा नाग मंदिर आयोजन उप कमेटी, ऑडिट उप कमेटी का गठन किया गया है। बैठक में ये लोग रहे मौजूद बैठक में प्रधान कैप्टन ईश्वर ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लव कुमार छेत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन शिवराज थापा, सहायक कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, उपकोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव स्वास्तिक मस्ताना, देशराज पठानिया कार्यकारिणी सदस्य संजय भट्ट, नितिन कुमार व गणमान्य सदस्यों ने शिरकत की।
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में खेला जाएगा। 7 मार्च से इस मुकाबले की शुरुआत होगी। भारत पांच मैचों की सीरीज में तीन-एक से आगे है तो वहीं इंग्लैंड की टीम भी चाहेगी कि सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतकर सम्मानजनक विदाई लें। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी जॉनी बरेस्टो मैच से पहले प्रेस वार्ता में आए और उन्होंने कहा कि इंग्लैंड बेहतर प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि वह अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जब बचपन में क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब एक लक्ष्य रखा था कि 100वां टेस्ट मैच खेलूंगा, लेकिन अब यह सपना पूरा होने जा रहा है। वहीं, धर्मशाला मैदान को लेकर जॉनी बरेस्टो ने कहां कि धर्मशाला मैदान में आउटफील्ड और विकेट को बेहतर बनाया गया है। यहां विश्व कप के मैचों के बाद रणजी के मैच खेले गए हैं, उससे भी पिच बेहतर हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि पिच और आउटफील्ड दोनों ही टीमों के लिए मददगार होगी। उन्होंने कहा कि आईईसी विश्व कप के दौरान आउटफील्ड की स्थिति में अब सुधार हुआ है और यहां मैच खेलने का आनंद आएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला के मैदान में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें मैच से पहले मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं। आज भारतीय टीम की तरफ से आर. अश्विन ने प्रेस वार्ता में शिरकत की और कहा कि वे धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट जगत में आए थे तो उन्होंने बतौर 20-20 क्रिकेट से खेलना शुरू किया था और आज वो टेस्ट क्रिकेट के इस बड़े मुकाम पर पहुंचे हैं। अश्विन ने कहा कि टेस्ट खेलने की अब तक की यात्रा बहुत बेहतरीन और शानदार रही है। बहुत से मैच हैं, जो यादगार हैं। जब भी आप इतना बड़ा आंकड़ा हासिल करते हैं तो उसे आंकड़े के दौरान आपकी यात्रा बेहतरीन ही रहती है। आईपीएल ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। 100वां टेस्ट न कि मेरे लिए, बल्कि फैमिली के लिए भी महत्वपूर्ण पड़ाव है। धर्मशाला के मैदान को लेकर अश्विन ने कहा कि वह 21 साल पहले भी इस मैदान में बतौर रणजी खिलाड़ी के रूप में खेल चुके हैंं। यहां पर अच्छी खासी ठंड है और इन परिस्थितियों में ढलने के लिए समय भी कम मिला है। अश्विन ने कहा कि गेंदबाजी के साथ-साथ उन्होंने अपनी बैटिंग पर भी बहुत मेहनत की है।
** दोनों टीमों के बीच 7 से 11 मार्च तक खेला जाएगा अंतिम टेस्ट मैच धर्मशाला खूबसूरत अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम एचपीसीए एक बार फिर से बड़ी मेजबानी के लिए तैयार है। 7 मार्च से 11 मार्च तक भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच यहां खेला जाएगा। दोनों ही टीमें में रविवार को धर्मशाला पहुंच चुकी हंै। वही आज सुबह बात की जाए तो इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने धर्मशाला के मैदान में प्रैक्टिस की और जमकर पसीना बहाया, इंग्लैंड टीम के तमाम खिलाड़ी धर्मशाला के मैदान में दिखे जहां गेंदबाजों ने गेंदबाजी का अभ्यास किया तो वहीं बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की। बता दें कि इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों को धर्मशाला का मैदान पसंद आ रहा है। वहीं, भारतीय टीम के खिलाड़ी भी आज मैदान में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। आज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी यहां पहुंच गए हैं। भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच को लेकर हम तैयार : एचपीसीए सह सचिव विशाल एचपीसीए के सह सचिव विशाल शर्मा ने कहा कि एचपीसीए प्रबंधन भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर तैयार है। उन्होंने कहा कि स्थानीय देवता इंदू्र नाग देवता के दर पर एचपीसीए ने अरदास की है, उम्मीद है कि मौसम पूर्ण रूप से साफ रहेगा। मैच वाले दिन कन्या पूजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में कोई भी बड़ा आयोजन हो, उसका हर किसी को लाभ होता है। 5 दिनों तक चलने वाले इसे टेस्ट मैच में पर्यटन को निश्चित रूप से लाभ होगा।
हिमाचल की कांग्रेस सरकार को प्रदेश हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने सुक्खू सरकार के वाटर सेस एक्ट को असंवैधानिक करार दिया है। इस फैसले के बाद राज्य सरकार जल विद्युत परियोजनाओ से वाटर सेस नहीं वसूल सकेगी। यह फैसला मंगलवार को जस्टिस त्रिलोक चौहान और सत्येन वैद्य की बेंच ने सुनाया। जानकारी के अनुसार करीब 40 बिजली उत्पादन कंपनियों ने कोर्ट में एक्ट को लेकर सरकार को चुनौती दी थी। इन कंपनियों की ओर से कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी रहे वकील अभिषेक मनु सिंघवी और भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता वर्चुअली हाई कोर्ट में पेश हुए थे। हिमाचल सरकार की ओर से दुष्यंत दवे और अन्य वकीलों ने न्यायालय में हिमाचल सरकार का पक्ष रखा था। सरकार को हर साल करोड़ों की आय की थी उम्मीद बता दें कि सुक्खू सरकार ने सत्ता में आते ही आर्थिक संसाधन जुटाने के लिए प्रदेश में चल रही बिजली परियोजनाओं पर जल उपकर लगाने का फैसला लिया था। इसके लिए विधानसभा में एक्ट बनाया गया। सरकार को इस कवायद से हर साल करीब 4000 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद थी। हालांकि बाद में वॉटर सेस की दर की समीक्षा की गई, जिसके बाद हिमाचल को 2000 करोड़ रुपये की उम्मीद थी ।
पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिमाचल की सुक्खू सरकार लोकसभा चुनाव व पार्टी की हो रही फजीहत को देखते हुए लोक लुभावनी घोषणाएं कर रही है। आज जब लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और कांग्रेस अपनी झूठ गारंटियों का हश्र 4 राज्यों में देख चुकी है। आज मुख्यमंत्री मात्र डैमेज कंट्रोल और जनता में अपनी खराब हुई छवि को समेटने के चक्कर में घोषणाएं कर रहे हैं, जबकि बजट में इन बातों के लिए कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री या तो खुद को बहुत चतुर समझते हैं या फिर हिमाचल की जनता को मूर्ख। बार-बार खाली खजाने की दुहाई देने वाले सीएम आज लोकसभा चुनाव को सामने देख एक बार फिर जनता को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रीअपनी चतुराई दिखाते हुए यह भूल जाते हैं कि जब बजट में प्रावधान नहीं तो 1500 रुपये कहां से देने की बात कर रहे हैं। हिमाचल की जनता भोली हो सकती है पर अनपढ़ व अज्ञानी नहीं, उन्हें पता है कि जिस योजना को शुरू किया जाना होता है, उसके लिए पहले बजट में प्रावधान करना आवश्यक होता है। उन्होंने सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं कि अप्रैल फूल बनाया जैसी बात कह कर पल्ला झाड़ जायें।
यूजीसी से विश्वविद्यालय की मान्यता मिलने के पश्चात केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली का पहला दीक्षांत समारोह नई दिल्ली में 7 मार्च को आयोजित होने जा रहा है। इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगी, वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह में शिरकत करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास बरखेड़ी प्रथम दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। जानकारी देते हुए केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर (हिमाचल) स्थित वेदव्यास परिसर की निदेशक प्रोफेसर सत्यम कुमार ने बताया कि वेदव्यास परिसर के कुल 263 छात्र-छात्राओं सहित 21 आचार्य एवं 5 कर्मचारी भी मंगलवार को इस दीक्षांत समारोह में भाग लेने हेतु दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में 6 मार्च को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में आयुष, युवा सेवाएं और खेल, कानून एवं विधि परामर्श मंत्री यादवेंद्र गोमा मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय में इस वर्ष में होने वाली शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों में सफल रहे छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
लोअर लंबागांव में सड़क के बीचों बीच पड़े गड्ढे बड़े हादसा को न्योता दे रहे हैं। लोअर लंबागांव के मुख्य बाजार से लेकर जयसिंहपुर की तरफ जगह-जगह सड़क के बीच गड्ढे ही दिखाई दे रहे है। गौरतलब है कि जब भी सड़क में पड़े गड्ढे के बारे में संबंधित विभाग को सूचित किया जाता है तो यहां मिट्टी डालकर इन्हें भर दिया जाता है और कुछ दिनों में वैसे ही गड्ढे दोबारा पड़ जाते हंै। लेकिन जब भी बारिश होती है तो सड़क में पड़े गड्ढे पानी भरने से वाहन चालक भी इसका अंदेशा भी नहीं लगा पाता कि गड्डा कितना गहरा है। बीते दो दिन से जिस तरह बारिश हो रही थी, जिससे दो पहिया वाहन गिरते-गिरते बचा। उधर, लोकनिवि एक्सईएन विजय वर्मा ने बताया कि लोअर लंबागांव बाजार की सड़क का कार्य जल्दी ही पूरा कर दिया जाएगा।
** मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया एलान, 5 लाख से अधिक महिलाएं होंगी लाभान्वित ** योजना से जुड़ेगा हर परिवार, प्रति वर्ष 800 करोड़ रुपये होंगे खर्च हिमाचल में 18 से 80 वर्ष की सभी महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी और यह पेंशन वित्त वर्ष 2024-25 में मिलना शुरू हो जाएगी। यह बड़ा एलान प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिला लाहौल-स्पीति के बाद वित्त वर्ष 2024-25 से इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना पूरे प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया गया है। योजना से पांच लाख से अधिक महिलाओं को लाभ होगा। इसके लिए फॉर्म भरे जाएंगे। इस योजना से प्रत्येक परिवार सीधे-सीधे जुड़ेंगे। इस योजना पर 800 करोड़ रुपये प्रति वर्ष खर्च होगा। जब सरकार बनी तो प्रदेश की आर्थिक स्थिति थी खराब मुख्यमंत्री ने शिमला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को पहले से दी जा रही 1150 रुपये पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपये किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष पहले जब कांग्रेस की सरकार बनी, तो उस समय प्रदेश की आर्थिक स्थिति बदहाल थी। प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था, कर्मचारियों की 10 हजार करोड़ रुपये की देनदारियां थीं। लेकिन अपनी सार्थक नीतियों व कार्यक्रमों के बाद हमने इसका सामना किया। एक-एक कर पूरी की जा रहीं सभी गारंटियां सीएम ने कहा कि सरकार ने अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में पहली गारंटी पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया। दूसरी 650 करोड़ रुपये की गारंटी राजीव गांधी स्टार्टअप योजना को तीन चरणों में शुरू की। तीसरी अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने की थी, उसे इस सत्र से पूरा किया जा रहा है। चौथी गारंटी के रूप में गाय के गोबर खरीद योजना को लागू किया। गाय के दूध की खरीद में 13 और भैंस के दूध में 23 रुपये की वृद्धि की। प्राकृतिक खेती पर भी एमएसपी को लागू किया।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय बलाहर की पूर्व छात्रा खेल कोटे से नौकरी पाकर शास्त्री अध्यापिका बन गई हैं। यह विश्वविद्यालय के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण है। मोनिका मुमता (समलोटी) नगरोटा बगवां से हैं और उन्होंने 2019 में शास्त्री, 2022 में बीएड और 2023 में आचार्य की डिग्री केंद्रीय संस्कृत विश्विद्यालय बलाहर से प्राप्त की है। वेदव्यास परिसर की निदेशक प्रो. सत्यम कुुमारी ने बताया कि राजकीय माध्यमिक पाठशाला बढ़हूं (सुनहेत )में मोनिका को नियुुक्ति मिली है। वहीं परिसर के क्रीड़ा विभाग के सहायक निदेशक डॉ. संजय मनकोटिया ने बताया कि मोनिका राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय व अंतर विश्वविद्यालय खो-खो प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं, जिसके आधार पर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित 3 प्रतिशत खेल कोटे के आधार पर उसे सीधी नियुक्ति मिली है। डॉ. संजय कुमार मनकोटिया सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा तथा खेल ने बताया कि यह केंद्रीय संकेत विश्वविद्यालय के वेद व्यास परिसर के इतिहास में पहली बार है जब खेल कोटे में किसी शास्त्री अध्यापिका की नियुक्ति हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग में हुई है। उन्होंने बताया कि मोनिका एक अनुशासित खिलाड़ी रही है और यह अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं। वेद व्यास परिसर की निदेशक प्रो. सत्यम कुमारीने कहा कि मोनिका ने पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लिया और आज उसे इसका फल मिला है। उन्होंने कहा कि मोनिका जैसी अन्य प्रतिभाशाली छात्राओं के लिए प्रोत्साहन है और यह दर्शाता है कि शिक्षा और खेल दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त करना संभव है।
कांशी राम राजकीय महाविद्यालय डाडासीबा में आज करियर एंड गाइडेंस सेल तथा रोड सेफ्टी क्लब द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य वाहनों की अनैतिक रूप से की जा रही मोडिफिकेशन के नुकसान तथा ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए रोजगार के विविध अवसरों पर प्रकाश डालना था। इस कार्यशाला में मारुति सुजुकी इंडिया के अंतर्गत विख्यात व्हीकल ऐड कांगड़ा, सुनहेत के वर्कशॉप मैनेजर विजय कांैडल व बॉडीशॉप मैनेजर कुलदीप ने ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में सुजुकी मोटर के योगदान तथा कंपनी द्वारा प्रदत्त विविध रोजगार के अवसरों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इसके साथ ही वाहनों के गैरकानूनी मॉफिफिकेशन को रोकने हेतु दंड के प्रावधानों पर प्रकाश डाला। महाविधालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. जतिंदर कुमार ने रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया। मंच का संचालन करियर एंड गाइडेंस सेल के इंचार्ज प्रो. रामपाल ने व धन्यवाद प्रस्ताव रोड सेफ्टी इंचार्ज प्रो. पलक सिंह ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रो. दविंदर सिंह, खेम चंद, शीतल व लिपिक रामदयाल भी उपस्थित रहे।
पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को जिला कांगड़ा में 0 से 5 साल तक के 107030 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉक्टर सुशील शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा इस अभियान के अंतर्गत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1070 पोलियो बूथ स्थापित किए गए थे, जिन पर 4268 टीम मेंबर तैनात किए गए थे। इसके अतिरिक्त 21 ट्रांजिट प्वाइंट तथा 173 अति जोखिम वाले क्षेत्र जैसे झुग्गी झोपड़ी, ईट भट्टे, निर्माण कार्य वाली जगह, क्रशर पर कार्य करने वाले श्रमिक तथा प्रवासी परिवारों के बच्चों को दवाई पिलाई गई। उन्होंने बताया कि हमारा यह प्रयास रहेगा कि कोई भी बच्चा छूटने ना पाए। पोलियो बूथ पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बच्चों को दवाई पिलाई गई तथा चार और पांच मार्च को स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर सर्वे करेंगे तथा अगर कोई बच्चा छूट गया होगा तो उसे दवाई पिलाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी कारणवश कोई बच्चा छूट गया हो तो घर-घर जब पोलियो सर्वे के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आएंगे तो बच्चे को ड्रॉप्स पिलाना सुनिश्चित करें।
** मेगा ड्राइव में आठ कॉलेजों के कुल 83 छात्रों ने लिया भाग ** डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग और डेवलपमेंट फील्ड में हुआ चयन लॉरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2024 में इस वर्ष भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। 8 कॉलेजों से कुल 83 छात्रों ने इस मेगा ड्राइव में भाग लिया, जिसमें से 25 छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग और डेवलपमेंट के क्षेत्रों में प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी के लिए चुना गया। संस्थान ने लगातार चौथे वर्ष कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया है, जो न केवल छात्रों के लिए, बल्कि क्षेत्र के लिए भी एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है। यहां हर साल छात्रों को सीधे लॉरेट कैंपस से ही नौकरी मिलती है, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल होता है। संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. रण सिंह ने कहा कि यह प्लेसमेंट ड्राइव न केवल भाग लेने वाले छात्रों के लिए अहम है, बल्कि स्किल्ड इंडिया के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। भारत सरकार का लक्ष्य है कि देश जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाए और इस लक्ष्य को प्राप्त करने में कुशल युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। यह प्लेसमेंट ड्राइव ऐसे ही कुशल युवाओं को तैयार करने में मदद करता है। जल्द आयोजित होगी कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव फेज-2 डॉ. रण सिंह ने कहा कि कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव फेज-2 का आयोजन जल्दी ही होगा, ताकि ओर छात्रों को भी रोजगार का मौका मिले। इस सफल आयोजन में लॉरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के निदेशक सह प्राचार्य डॉ. अदवत और डॉ. वर्मा भी उपस्थित थे। कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रमुख प्रो. जसबीर सिंह और कार्यक्रम प्रभारी अक्षु धीमान ने पूरे आयोजन को सफल बनाने विभाग के सह प्रो. विजय धीमान, देवरूप, बंदना धीमान, भुवनेश, ज्योति बंसल, रिम्पी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बीसीए और बीबीए कार्यक्रमों के छात्रों ने इस ड्राइव में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
जसवां-परागपुर विधानसभा के अंतर्गत पड़ते पुलिस थाना रक्कड़ के स्टाफ द्वारा रविवार को वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। यहां से गुजरने वाले राहगीरों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले यहां हवन भी कराया गया। इस मौके पर देहरा के डीएसपी अनिल कुमार और रक्कड़ थाना प्रभारी गुरदेव सिंह भी मौजूद रहे। वहीं, रक्कड़ थाना के प्रभारी गुरदेव सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन नरसिंह मंदिर में किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों सहित राहगीरों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।
** शिविर में 200 लोगों की आंखों का किया गया चेकअप ** गर्ग आई हॉस्पिटल पालमपुर की टीम ने की जांच सर्वोदय ग्राम कल्याण समिति थिल्ल तहसील खुंडियां द्वारा स्थानीय पंचायत में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें गर्ग आई हॉस्पिटल पालमपुर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि गर्ग ने अपनी टीम के साथ लगभग 200 लोगों की आंखों का चेकअप किया व उन्हें आंखों की उचित देखभाल करने का परामर्श दिया। इसके साथ ही निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। सर्वोदय ग्राम कल्याण समिति के प्रधान निखिल अग्न, सचिव रमेश चंद, कोषाध्यक्ष प्रितपाल, पंचायत प्रधान सुनील कुमार ने लोगों की आंखें जांचने के लिए गर्ग आई हॉस्पिटल की टीम को सम्मानित कर धन्यवाद किया। शिविर के दौरान पूर्व बीडीसी सदस्य सुनील कुमार, अध्यापक कुलदीप डोगरा व समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
नशे के खिलाफ लड़ाई में कांगड़ा पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम ने कांगड़ा के तरसूह गांव से दो लोगों को 9.5 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एक आरोपी की पहचान 22 साल के रितिक के रूप में की गई है, जो धर्मशाला के पास सिद्धबाड़ी का रहने वाला है। दूसरे की पहचान 23 साल के राहुल के रूप में हुई है, जो तरसूह गांव के वार्ड नंबर 5 का रहने वाला है। राहुल हेरोइन का आदी है और रितिक अपनी बाइक पर राहुल को हेरोइन बेचने के लिए तरसूह आया था। पुलिस को इस सौदे की भनक लग गई और बड़ी चतुराई से दोनों को बाइक समेत पकड़ लिया। गौरतलब है कि करीब दो महीने पहले भी राहुल को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में स्थानीय लोगों ने पीटा था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। दोनों को एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और आगे की रिमांड के लिए कल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।
** प्राचीन शिव मंदिर काठगड़ की ओर से ली गई थी स्कॉलरशिप परीक्षा प्रताप वर्ल्ड स्कूल इंदौरा के अध्यक्ष भरत भूषण महाजन, डायरेक्टर डॉ. विशाल महाजन, एमडी डॉ. रिचा महाजन, प्रिसिंपल रेणु परमार ने बताया कि विद्यालय के कुछ छात्रों ने प्राचीन शिव मंदिर काठगड़ की ओर से करवाई गई स्कॉलरशिप परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें स्कूल के रिहान कटोच ने प्रथम स्थान, विहान सिंह द्वितीय स्थान, पांचवें स्थान पर कियाना, अनिकेत राजपूत ने दसवां स्थान और आराध्या ने 12वां स्थान प्राप्त किया। इन सभी छात्रों को शिवरात्रि पर काठगड़ मंदिर की कार्यकारिणी सभा द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल रेणु परमार ने छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जीवन में कामयाबी के साथ ही अच्छा इंसान भी बनना अहम है। इसी से स्कूल, परिवार, समाज का नाम रोशन होता है। उन्होंने कहा कि परिश्रम और ईमानदारी से सफलता प्राप्त की जा सकती है। श्रम का महत्व असीमित है। प्रताप वर्ल्ड स्कूल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के हमेशा से तत्पर रहा है और भविष्य में भी रहेगा।
** पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर डीएसपी की एकतरफा कार्रवाई से करवाया अवगत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना जिला के द्वारा पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई महिला अत्याचार की विभत्स घटना के विरोध में पिछले कल ममता बनर्जी सरकार का पुतला जलाने एक लिए पुलिस की तरफ से दर्ज किये गए मुकदमे के विरोध में उपायुक्त कार्यालय के बाहर आज जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय ऊना तहसील के तहसील तरुण जैलदार ने बताया कि पिछले कल उपायुक्त कार्यालय के बाहर ममता सरकार का शाहजहां शेख को समर्थन देने के विरोध में ममता सरकार का पुतला दहन किया गया है व उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया, जिसके बाद पुलिस ने कुछ देर के लिए हिरासत में लिया था व कुछ देर बाद छोड़ दिया गया। रात को गुपचुप तरीके से राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, परंतु वहीं दूसरी तरफ कल जब कांग्रेस के लोगों द्वारा राजनीतिक दबाव के चलते पुतले फूंके तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ऊना के डीएसपी कांग्रेस के दबाव में काम कर रहे हैं। परिषद ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर डीएसपी की एकतरफा कार्रवाई से अवगत करवाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जल्द से जल्द परिषद के कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा वापिस लिया जाए व कांग्रेस के लोगों, जिन्होंने पुतला जलाया है, उनके ऊपर भी मामला दर्ज किया जाए, नहीं तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद पूरे हिमाचल में उक्त डीएसपी के पुतले फूंकेगी व बड़ा आंदोलन उक्त डीएसपी के खिलाफ किया जायेगा।
** चंबा जिले की हीना शर्मा फर्स्ट रनर अप, मंडी जिले की स्नेहा सेकंड रनर अप ** आईएफएस ने हेरिटेज नरवाना बैंक्रेट्स में आयोजित की सौंदर्य प्रतियोगिता ** सुमन सिंह ने अपने पूरे परिवार को दिया कामयाबी का श्रेय इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड स्टाइलिंग के शुभारंभ को प्रदर्शित करने के लिए आईएफएस धर्मशाला द्वारा मिस एंड मिसेज डैजलिंग दिवा सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिता मिस दिव्यांगना मेहता के मार्गदर्शन में आयोजित हुई, जो आईएफएस की ब्रांड एंबेसडर और आधिकारिक गू्रमर हैं। इसमें जिला मंडी निवासी सुमन सिंह गुमरा ने मिस डैजलिंग दिवा- 2024 का ताज अपने नाम किया है। प्रतियोगिता में सुमन ने अनेक प्रतिभागियों को पछाड़कर ताज पर कब्जा जमाया है। वहीं, चंबा जिले की हीना शर्मा फर्स्ट रनर अप और जिला मंडी की स्नेहा सेकंड रनर अप रही । सुमन सिंह गुमरा ने बताया कि वे पिछले 7 साल से विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी किस्मत आजमा रही थीं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और उसी संघर्ष के चलते आज इस खिताब को हासिल करने में कामयाब हुई हैं। सुमन सिंह गुमरा ने अपनी इस कामयाबी का श्रय अपने माता-पिता व पूरे परिवार को दिया। तीनों विजेताओं ने फैशन ग्रूमर एवं विभिन्न सौंदर्य प्रतियोगिताओं की विजेता दिव्यांगना मेहता का विशेष आभार व्यक्त किया है, जिनके मार्गदर्शन के कारण यह मुमकिन हुआ है। उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए आईएफएस धर्मशाला के सीईओ और एमडी दिनेश शर्मा और अंजलि शर्मा का भी विशेष आभार व्यक्त किया है।
** योल की अनामिका साहा पोद्दार रहीं प्रथम रनर अप ** महाराष्ट्र के ठाने की करिश्मा हेमनानी सेकंड रनर अप इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड स्टाइलिंग के शुभारंभ को प्रदर्शित करने के लिए आईएफएस धर्मशाला द्वारा मिस एंड मिसेज डैजलिंग दिवा सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिता मिस दिव्यांगना मेहता के मार्गदर्शन में हेरिटेज नरवाना बैंक्वेट हॉल में आयोजित हुई, जो आईएफएस की ब्रांड एंबेसडर और आधिकारिक गू्रमर हैं। प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा निवासी नेहा पुन ने मिसेज डैजलिंग दिवा-2024 का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने कई प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए ताज पर कब्जा जमाया है। नेहा पुन ने फैशन ग्रूमर और विभिन्न सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता दिव्यांगना मेहता के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया, जिनके मार्गदर्शन के कारण यह संभव हो सका है। उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए आईएफएस धर्मशाला के सीईओ और एमडी दिनेश शर्मा और अंजलि शर्मा का भी विशेष आभार व्यक्त किया। वहीं, जिला कांगड़ा के योल छावनी निवासी युवती अनामिका साहा पोद्दार मिसेज डैजलिंग दिवा-2024 की प्रथम रनर अप रही हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के ठाणे की निवासी करिश्मा हेमनानी ने मिसेज डैजलिंग दिवा-2024 की सेकंड रनर अप का ताज पहना है। अनामिका साहा पोद्दार और करिश्मा हेमनानी ने फैशन ग्रूमर और विभिन्न सौंदर्य प्रतियोगिताओं की विजेता दिव्यांगना मेहता के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया जिनके मार्गदर्शन के कारण यह संभव हो सका है। उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए आईएफएस धर्मशाला के सीईओ और एमडी दिनेश शर्मा और अंजलि शर्मा का भी विशेष आभार व्यक्त किया है।
** ज्वालामुखी, जयसिंहपुर और पालमपुर में जल शक्ति विभाग के मंडल खोलने का फैसला ** नीलामी सह निविदा के माध्यम से आबकारी नीति को स्वीकृति मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नीलामी सह निविदा के माध्यम से आबकारी नीति को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने पशुपालन विभाग में सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के दृष्टिगत पशु चिकित्सा अधिकारियों के सहयोग के लिए विभाग में 1000 मल्टी टास्क वर्कर्स रखने को मंजूरी प्रदान की। बैठक में लोक निर्माण विभाग में जेओए (आईटी) के 30 पद भरने को भी मंजूरी दी गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग के आर्किटेक्ट विंग में वरिष्ठ ड्राफ्ट्समैन के 4 रिक्त पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में पीटीए नीति के तहत रखेे गए 46 पात्र शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने का भी निर्णय लिया गया, जो राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार अपेक्षित योग्यताएं पूरी करते हैं। बैठक में 10 फूड सेफ्टी वाहन खरीदने और स्वास्थ्य विभाग में 10 खाद्य विश्लेषकों, 10 परिचारकों और 10 ड्राइवरों की सेवाएं लेने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बंगाल चौकी, थरांगन, सलिहार, बोहन भट्टी, देहरियां को राजकीय उच्च विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय चौकाथ को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय माध्यमिक विद्यालय चंद्रौण को राजकीय उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त जिला चंबा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय फगोट को राजकीय उच्च विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय जोलना, रंग, भराड़ी और मथोलु को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जिला शिमला के विकास खंड ठियोग के राजकीय माध्यमिक विद्यालय कराणा को राजकीय उच्च विद्यालय में आवश्यक पदों के साथ स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने क्षेत्र के निवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत मशोबरा और ब्यूलिया के और क्षेत्रों को नगर निगम शिमला के दायरे में शामिल करने को मंजूरी प्रदान की।मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी, जयसिंहपुर और पालमपुर में जल शक्ति विभाग के मंडल खोलने का निर्णय लिया। मंत्रिमंडल ने जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित करने और लोगों की सुविधा के दृष्टिगत चंबा जिला में जल शक्ति मण्डल को डलहौजी से चुवाड़ी स्थानान्तरित करने और शिमला जिला में जल शक्ति विभाग के कसुम्पटी, सुन्नी, नेरवा और मतियाणा मण्डलों के पुनर्गठन करने का निर्णय लिया। बैठक में मंडी जिले के धर्मपुर में उपमंडलीय पुलिस कार्यालय खोलने, हमीरपुर जिले के भोरंज पुलिस स्टेशन के तहत लदरौर में पुलिस चौकी खोलने और कुल्लू जिले में पुलिस चौकी मणिकर्ण को पुलिस स्टेशन में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के पदों के सृजन और भरने को मंजूरी दी गई। बद्दी पुलिस जिले में सिटी पुलिस पोस्ट वर्धमान को क्रियाशील बनाने के लिए विभिन्न श्रेणियों के पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने जिला शिमला के ब्लॉक टिक्कर में स्वास्थ्य उप-केंद्र कोठारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने को मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने कांगड़ा के जिला स्तरीय छिंज सल्याणा, लिदबार मेले, ऊना जिला के हरोली उत्सव और बिलासपुर जिला के घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव को राज्य स्तरीय मेले में स्तरोन्नत करने को मंजूरी दी। इसके अलावा, जयसिंहपुर का होली मेला, जिला बिलासपुर का अजमेर (भराड़ी) ग्रीष्मोत्सव, सांगला होली उत्सव और गंगथ कारु महाराज मेला को जिला स्तरीय मेलों में स्तरोन्नत करने का भी निर्णय लिया गया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के अंदर मौजूदा राजनीतिक संकट के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री बनने के बाद सभी विधायकों को साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी उनकी थी, परंतु उन्होंने अपनी पुरानी राजनीतिक कुंठा को मन में पाले रखा और अपने विरोधियों के प्रति चली आ रही दुर्भावना को नहीं निकाला और उन्हें ठिकाने लगाने के षड्यंत्र रचते रहे। क्योंकि पार्टी का अध्यक्ष रहते सुखविंदर सिंह सुक्खू को वीरभद्र सिंह खेमे ने कभी भी अध्यक्ष स्वीकार नहीं किया और इसी खुन्नस के चलते मुख्यमंत्री बनने के बाद वे उन्हें लगातार दरकिनार करते रहे, जबकि प्रदेश के मुखिया के नाते उनको साथ लेकर चलना उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती थी। लेकिन मुख्यमंत्री ने उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया और विधायकों की नाराजगी को लगातार बढ़ने दिया जिसका परिणाम सबके सामने है। क्षेत्रीय राजनीतिक संतुलन बनाने में भी मुख्यमंत्री नाकामयाब रहे और उन क्षेत्रों के कद्दावर नेताओं को ठिकाने लगाने के षड्यंत्र में लग रहे। इसलिए भाजपा को कोसने की बजाय मुख्यमंत्री को स्वयं का आत्म निरीक्षण करना चाहिए। चुने हुए विधायकों को काले नाग और जहरीले नाग की संज्ञा देना यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री सत्ता जाने के भय से अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और अब उनका अपनी वाणी और स्वयं पर भी नियंत्रण नहीं है। सरकार के मंत्री अपने विभागों में स्वतंत्रता के साथ कार्य नहीं कर पा रहे थे उनके विभागों में मुख्यमंत्री कार्यालय का अनुचित हस्तक्षेप रहता है जिसकी वजह से मंत्री स्वयं को असहाय महसूस करते हैं। यही सब कारण हैं जो विधायकों को अपनी पार्टी लाइन से हटकर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार को समर्थन देना पड़ा है। जबकि भारतीय जनता पार्टी को सरकार के भीतर के गतिरोध को लेकर कुछ लेना देना नहीं है। बागी विधायकों के घरों पर और उनके समर्थकों पर हिंसक प्रदर्शनों के साथ सरकार खुद प्रदेश की कानून और व्यवस्था को खराब कर रही है। मुख्यमंत्री को जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए और ऐसी घटनाओं को तुरंत प्रभाव से रोकने के लिए निर्देश देने चाहिए, ताकि प्रदेश की कानून और व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे।
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, बलात्कार, हत्याओं के विरोध में एबीवीपी ने हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा इकाई में ममता बनर्जी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इकाई अध्यक्ष पुष्प राज ने बताया कि वर्ष 2011 से पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार का राज है और जब से ये सरकार शासन में आई है तबसे वहां पर रहने वाली महिलाओं के साथ आए दिन बलात्कार और यौन शोषण की घटनाएं सामने आती रहती हैं। विद्यार्थी परिषद ने धरने के माध्यम से भी केंद्र सरकार से ये अपील की है कि वहां पर रहने वाली महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ठोस कदम उठाए जाएं व आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आने वाले समय में ऐसी घटनाएं बढ़ने के मुकाबले कम हों और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके।
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा जयसिंहपुर मंडल द्वारा आलमपुर जोन के विभिन्न ग्राम केन्द्रों में युवा चौपाल कार्यक्रम चलाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जयसिंहपुर के पूर्व विधायक रविंद्र धीमान ने भाग लिया। रविंद्र धीमान ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवा कटोच, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दरमिंदर सिंह जोली, अजय सिंह संजू , प्रधान बालकरूपी सुनील चौधरी आदि युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में 'मतदाता जागरूकता अभियान' श्रृंखला के तहत मतदाता जागरूकता पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। एनएसएस के संयोजक विवेकानंद शर्मा ने व्याख्यान में मुख्य वक्ता प्रो. संजीव शर्मा, सभी छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों का स्वागत करते हुए मुख्य वक्ता को मंच पर आमंत्रित किया। मुख्य वक्ता प्रो. संजीव शर्मा ने मतदान का महत्व बताते हुए छात्र-छात्राओं को मतदान की प्रक्रिया से भी अवगत कराया और वीडियो के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया को समझाया। इस कार्यक्रम में डॉ. शमशेर राणा, प्रो. राजेश कुमार, डॉ. उज्ज्वल कटोच, डॉ. नीतिका शर्मा, प्रो शिखा धरवाल, प्रो. योगेश पाण्डेय और रवींद्र कुमार उपस्थित रहे। अंत में एनएसएस संयोजक विवेकानन्द शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुए व्याख्यान का समापन किया।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 27 फरवरी से एक मार्च तक लेवल ओ अंपायर व रैफरी के लिए सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें पूरे प्रदेश से लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सेमिनार के पश्चात् लिखित व मौखिक परीक्षा हुई तथा जो प्रतिभागी इसमें चयनित होंगे वे एचपीसीए की प्रतियोगिताओं में अपनी सेवा देंगे। इस सेमिनार में आईसीसी के अंपायर वीरेंद्र शर्मा, बीसीसीआई के अंपायर अमित राणा व बीसीसीआई के रेफ़री शक्ति सिंह ने प्रतिभागियों की परीक्षा ली। फैकल्टी ने बताया कि एचपीसीए न केवल खिलाड़ियों अपितु खेल के अन्य विभागों जैसे अंपायर, रैफरी को भी नये आयाम पर पहुँचाने के लिए कार्यरत है। इसके लिए फैकल्टी ने सांसद अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया।
राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में राष्ट्रीय आवासीय कला शिविर के समापन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मनीष कुमार गोंड को राष्ट्रपति भवन का प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। बता दें कि मनीष कुमार गोंड हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, देहरा परिसर के दृश्य कला विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर हैं और हिमाचल प्रदेश के युवा कलाकारों में समकालीन चित्रकला के विशेषज्ञ है। वे विगत कई वर्षों से हिमाचल प्रदेश की गद्दी संस्कृति पर आधारित शोधकार्य करते हुए चित्रनिर्मित कर रहे हैं और चित्रकला के क्षेत्र में कई सारे राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। गौरतलब हो कि पिछले 21 फरवरी 2024 से ही राष्ट्रपति भवन द्वारा एक राष्ट्रीय आवासीय कला शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से कुल 13 राष्ट्रीय, युवा एवं वरिष्ठ कलाकारों का राष्ट्रपति भवन द्वारा चयन किया गया। इनमें हिमाचल प्रदेश से एकमात्र कलाकार मनीष कुमार गोंड को भी चुना गया और आमन्त्रित किया गया । इस राष्ट्रीय कला शिविर के दौरान मनीष कुमार गोंड ने अपने चित्रों में हिमाचल प्रदेश की गद्दी संस्कृति की सुंदरता और भव्यता को दर्शाया और एक अन्य चित्र में राष्ट्रपति भवन की शाम की भव्यता को लैंडस्केप चित्र के रूप में बनाया। मनीष कुमार गोंड ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को अपनी एक पेंटिंग भी भेंट स्वरूप प्रदान की जिसको राष्ट्रपति भवन के संग्रहालय में संग्रहित किया जाएगा। इस अवसर पर सभी कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसका शुभारंभ राष्ट्रपति द्वारा हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वाति शाही और पंकज बोरोडोलोई ने की तथा साथ मे शिक्षा अधिकारी शुभा बनर्जी, गीता सैनी तथा रामप्रकाश इत्यादि लोंगो की सहभागिता रही। इस राष्ट्रीय आवासीय कला शिविर में चित्रित कलाकृतियों की प्रदर्शनी आमजनमानस हेतु 15 दिनों के लिए खुली रहेंगी। राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने एवं विश्वविद्यालय का नाम देश भर में रोशन करने पर सहायक प्रोफेसर मनीष कुमार गोंड को विश्वविद्यालय के मुखिया कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल, कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा, अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार व विभागाध्यक्ष तथा अन्य संकाय सदस्यों ने शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी।
भाजपा जयसिंहपुर जोन की बैठक कुंजेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में हुई। इसमें लोकसभा चुनावों के लिए आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व भाजपा नेता रविंद्र रवि धीमान उपस्थित रहे। रवि धीमान ने कहा कि राज्यसभा के चुनावों में भाजपा प्रत्याक्षी हर्ष महाजन को विजय मिली। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी। इस अवसर पर लंबगांव के पूर्व प्रधान विनोद मेहरा, उप प्रधान व मंडल मीडिया प्रभारी हरी दास, अजय पठानिया सहित जयसिंहपुर जोन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
** सुजानपुर में आयोजित पहाड़ी महिला गीत-संगीत कार्यक्रम में दी जानकारी ** बोले, लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद जारी करेंगे दूसरा शेड्यूल 'आईपीएल मुकाबलों का प्रथम शेड्यूल जारी हो गया है, जैसे ही दूसरा शेड्यूल जारी होगा, उसमें धर्मशाला का नाम भी शामिल होगा। यहां पर एक या दो मुकाबले होंगे। हम केवल आने वाले लोकसभा चुनाव की तिथियों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उसके मुताबिक हर राज्य में शेड्यूल बनाया जा सके।Ó यह बात आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने सुजानपुर में आयोजित पहाड़ी महिला गीत-संगीत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज धर्मशाला के स्टेडियम की पूरी दुनिया में चर्चा है। बात इसकी खूबसूरती की हो या यहां पर क्रिकेट खेलने की हो सुविधाओं की हो, हर चीज की तारीफ सुनने को मिलती है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से हमें विश्व का सबसे सुदर एवं बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम हिमाचल में मिला है। अरुण धूमल ने कहा कि यहां पर अधिक से अधिक क्रिकेट मुकाबले हों, इस पर काम किया जा रहा है। अगले महीने यहां पर भारत इंग्लैंड का टेस्ट मैच हो रहा है, आने वाले दिनों में आईपीएल के मुकाबले होंगे। उन्होंने कहा कि जब एक क्रिकेट का मैच यहां होता है तो व्यपारी वर्ग को करोड़ों रुपए का व्यापार 1 दिन में होता है।
** कहा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी दिया साथ ** छह विधायकों की नाराजगी को ठहराया जायज धर्मशाला समेत पूरे प्रदेश की जनता सुधीर शर्मा के साथ है। सुधीर शर्मा के विजन से ही धर्मशाला शहर और हिमाचल पूरी दुनिया में शहरी विकास में चर्चा का विषय रहा है। यह बात गुरुवार को धर्मशाला ब्लॉक के अध्यक्ष राजकुमार कश्यप ने प्रेस नोट जारी कर कही। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने शिमला में प्रेस को यह कहा कि छह विधायकों की नाराजगी जायज है। मुख्यमंत्री तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं। विधायकों के काम नहीं हो रहे, जिस कारण छह विधायकों ने नाराजगी आलाकमान के सामने जाहिर की थी, लेकिन प्रदेश सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी । उन्होंने धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में छह विधायकों को बागी करार देने पर प्रदर्शन करने वाले मु_ी भर प्रदर्शनकारियों को लेकर कहा कि यह लोग स्वयं मौका परस्त लोग हैं। इन्होंने वर्ष 2017 एवं 2022 के विधानसभा चुनावों में भीतर घात किया था, बावजूद उसके सुधीर शर्मा के कामों और विजन की बदौलत पार्टी ने धर्मशाला में जीत हासिल। वर्ष 2019 में हुए उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने पार्टी को हाशिए पर धकेल दिया था व धर्मशाला में ऐसे लोगों की बदौलत पार्टी की किरकिरी हुई थी और कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत तक जब्त हो गई थी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अपने नेता सुधीर शर्मा के साथ है। विरोध करने वाले मु_ी भर लोग जो प्रेस वार्ता या प्रदर्शन कर रहे हैं वे हिम्मत रखते हैं तो स्वयं सुधीर शर्मा के सामने चुनाव लड़ें। जनता की खातिर उठाया हर कदम राजकुमार कश्यप ने कहा कि वीरभद्र सिंह सरकार में सुधीर शर्मा ने बेहतरीन काम किए हैं। सुधीर शर्मा को मौजूदा सरकार में मंत्री नहीं बनाया, तो उन्होंने कोई शिकवा नहीं किया। उन्होंने बतौर विधायक पिछले 14 माह में अपने शानदार काम किए। धर्मशाला में स्मार्ट सिटी, नगर निगम, जिला प्रशासन व दो दर्जन से अधिक विभागों में तालमेल बनाकर एक बार फिर धर्मशाला शहर को चमका दिया है। यही नहीं, निवार्सित तिब्बत की सरकार से भी अच्छे संबंध कायम किए हैं। मौजूदा सरकार में सुधीर शर्मा बतौर विधायक भी मंत्रियों की तरह काम करवा रहे थे, लेकिन उन्हें धर्मशाला के भविष्य की चिंता थी। इसी कारण उन्होंने जनता की खातिर यह कदम उठाया है।
पुलिस चौकी डाडासीबा के अंतर्गत पड़ती पंचायत उज्जे खास के गांव कसराल में वीरवार को एक व्यक्ति की सड़क किनारे डंगे से नीचे गिरकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जब व्यक्ति को डंगे से नीचे गिरा हुआ देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर डाडासीबा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की पहचान कुलदीप कुमार (40) पुत्र रमेश चंद निवासी गांव बाथू डाकघर टिप्परी तहसील डाडासीबा के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए चौकी प्रभारी किशोर चंद ने बताया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में परागपुर के निकटवर्ती गांव बलाहर में चल रहे वेदव्यास परिसर में गुरुवार को विश्व मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें परिसर के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से यहां कार्यरत कर्मचारी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी मातृभाषा जैसे पहाड़ी, मैथिली, राजस्थानी, डोगरी, तेलगु व उड़िया आदि भाषाओं में भजन, देशभक्ति गीत एवं संभाषण प्रस्तुत किए। इस अवसर पर इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ओम प्रकाश साहनी ने अपने संभाषण में मातृभाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर राज्य की अपनी एक भाषा होती है जिसे हम मातृभाषा कहते हैं। वहीं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परागपुर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा प्रबंधक संतोष सनौरिया ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि परिसर में इस तरह के आयोजनों से जहां छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास की क्षमता बढ़ती है, वहीं वहीं स्टाफ के आपसी भाईचारे में भी बढ़ोतरी होती है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं वेदव्यास परिसर की निदेशक प्रोफेसर सत्यम कुमारी ने कहा कि हर राज्य की अपनी एक भाषा होती है, जिसे अपनी मातृभाषा कहा जाता है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों से जहां एक दूसरे के राज्य की भाषा को सीखने का अवसर भी मिलता है वहीं आपसी भाईचारे में भी बढ़ोतरी होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय पर परिसर में होते रहते हैं। इस अवसर पर शिक्षाशास्त्री विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शीशराम ने राजस्थानी भाषा में जहां अपना संभाषण प्रस्तुत किया वहीं उन्होंने राजस्थानी भाषा में ही एक गीत गुनगुनाया। जिस पर सभी छात्र-छात्राओं ने खूब तालियां बजाईं। वहीं विभिन्न राज्यों से कार्यरत इस परिसर के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने अपने-अपनी भाषा में अपने-अपने विचार रखे व भजन आदि प्रस्तुत किए।इस समस्त कार्यक्रम का संचालन शिक्षा शास्त्री विभाग के शिक्षक डा मुकेश शर्मा ने किया व समस्त कार्यक्रम में सह संयोजक की भूमिका हिंदी विषय के शिक्षक डा पीयूष त्रिपाठी ने निभाई।
** स्कूल में राणा विजय सिंह ने किया 10 मीटर की शूटिंग रेंज का उद्घाटन ** बोले, शूटिंग में अंतरराष्ट्रीय करियर बनाने के लिए विद्यार्थियों को मिली बड़ी सुविधा विजय मेमोरियल स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में खेल की भावना को विकसित करने तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया गया। इस 10 मीटर शूटिंग रेंज का उद्घाटन जिला राइफल एसोसिएशन कांगड़ा के जनरल सेक्रेटरी राणा विजय सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के संग खेल का यह नया प्रारूप विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा तथा छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय करियर बनाने में मददगार होगा। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर इंजीनियर सचिन शर्मा ने कहा कि शूटिंग रेंज की सुविधा मिलने से स्कूल के छात्र अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी स्पर्धाओं के लिए भी प्रशिक्षित हो सकेंगे। वहीं, प्रधानाचार्य सोनिया शर्मा ने बताया कि विजय मेमोरियल स्कूल पिछले 37 सालों से बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी सराहनीय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि शूटिंग रेंज एक इंडोर खेल है और किसी भी समय इसे खेला जा सकता है।
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहीद लक्खा सिंह राजकीय उच्च विद्यालय बलाहरा के शिक्षक स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर हिमाचल सरकार की योजनाओं की अलख जगा रहे हैं। छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए अध्यापकों ने पंपलेट भी छपाए हंै। स्कूल के मुख्याध्यापक दुनी चंद ने बताया कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को सरकार वे तमाम सुविधाएं दे रही है, जिसके लिए अभिभावक भारी भरकम खर्च कर अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। अध्यापक और राकेश राणा ने बताया कि स्कूल में हिंदी मीडियम के अलावा इंग्लिश मीडियम में भी बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। अगर कोई अभिभावक फीस देने में असमर्थ होगा तो उनके बच्चों की पूरी फीस में खुद दूंगा। एसएमसी कमेटी, बच्चों के अभिभावकों ने अधयापकों के इस प्रयास की बहुत-बहुत प्रशंसा की है।
** सुधीर शर्मा बोले, बिना नोटिस के हमारी सदस्यता को खत्म किया गया ** हम डर कर राजनीति नहीं करते, प्रदेश हित में सरकार का जाना तय हिमाचल प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर भाजपा के प्रत्याशी को जिताने वाले कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित कर दिया है। इन विधयकों ने इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देने का फैसला लिया है। धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने कहा है कि वे सभी सदस्यता रद्द करने के फैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे। अगर हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली तो ये सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। सुधीर ने कहा कि वे सभी 28 फरवरी को विधानसभा सदन में आए थे और रजिस्टर पर साइन भी किए हैं। उन्होंने कहा कि स्पीकर खुद सदन में डेढ़ घंटे तक नहीं आए। हमें कोई नोटिस नहीं मिला केवल एक सदस्य को मिला है। हम डर कर राजनीति नहीं करते। प्रदेश हित में सरकार का जाना तय है। सरकार अल्पमत में है। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रजिस्टर में हस्ताक्षर किया। इसका प्रतिदिन 5000 रुपये दैनिक भत्ता मिलता है। लेकिन सदन में वित्त विधेयक पेश करते हुए व्हिप जारी करने के बावजूद छह कांग्रेस विधायक नहीं पहुंचे, इसलिए कार्रवाई की गई ।
** कहा, कभी पूरे नहीं होंगे सुक्खू सरकार को गिराने के मंसूबे प्रदेश कांग्रेस सचिव व राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के निदेशक पुनीत मल्ली ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के छह बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने के निर्णय का स्वागत किया है। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि पार्टी विचारधारा से बाहर जाकर दूसरे दल को लाभ पहुंचाने वाले जनप्रतिनिधियों को अनैतिक तरीके अपना कर एक दल से दूसरे दल में जाने से रोकने के लिए ही देश दल-बदल में कानून बनाया गया था। प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने इस कानून से जुड़े प्रावधानों के तहत यह निर्णय किया है। मल्ली ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचने वाले अब पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं। अपने लाभ के लिए पार्टी से गद्दारी करने वाले ऐसे नेताओं को पार्टी कार्यकर्ता और जनता कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार प्रदेश में पूरी तरह मजबूती के साथ काम कर रही है और 5 साल का अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करेगी। पुनीत मल्ली ने कहा कि छोटे-मोटे मतभेद हर परिवार में होते रहते हैं, लेकिन पार्टी से बढ़कर कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी धन-बल के जरिए कांग्रेस सरकार को गलत तरीके से गिराकर प्रदेश की सत्ता हथियाना चाहती है, लेकिन उसके ये मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे।
पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत थाना डमटाल पुलिस द्वारा छन्नी में महिला को 6.60 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि थाना डमटाल पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर घर में छानबीन के दौरान 6.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया, जिसमें रजनी देवी (32) पत्नी अजय कुमार को नशे के कारोबार में संलिप्त होने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है व नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
गरली के निकटवर्ती सदवा के लोटस इंटरनेशन कॉन्वेंट स्कूल में हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में स्कूल के चारों सदनों सतलुज, ब्यास, रावी और चिनाब के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने प्रश्नों को ध्यान से सुना और उनके उत्तर दिए। चारों सदन के विद्यार्थियों के बीच मुकाबला कड़ा रहा, परंतु चिनाब सदन के विद्यार्थियों ने सभी प्रश्नों के उत्तर देकर जूनियर और सीनियर दोनों प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। प्रतियोगिता के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने चिनाब सदन के विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाता रहेगा। इस प्रतियोगिता के दौरान लोटस ग्रुप के चेयरमैन अश्वनी कुमार और गुरपाल सिंह भी उपस्थित रहे।
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रिटायर प्रोफेसर एवं वैज्ञानिक प्रो. आलोक शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रो. आलोक शर्मा एक विश्व विख्यात हस्ती हैं, जिन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और बेल्जियम में भी अपनी प्रस्तुति दी है। विज्ञान दिवस के अवसर पर उन्होंने छात्रों के साथ लाइफ इज ए गेम प्ले ईट स्मार्ट विषय पर वाद संवाद किया। इस अवसर पर छात्रों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुति दी। भौतिकी और रसायन विषय के छात्रों ने अपने अपने विषय से संबंधित मॉडल भी प्रस्तुत किए तथा वर्तमान में विज्ञान विषय के महत्व पर एक दूसरे से विचार साझा किए। विज्ञान दिवस का आयोजन वरिष्ठ शिक्षक डॉ. स्वदीप सूद के मार्गदर्शन में किया गया तथा महाविद्यालय के शिक्षक प्रो. अनिता, प्रो. श्याम कालिया, प्रो. शैलजा सूद, प्रो. संजय, डॉ. कपिल सूद व डॉ. कुश्माक्षी ने भी छात्रों से संवाद किया।
केंद्रीय संस्कृति विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर द्वारा देहरा नगर में सामाजिक चेतना शेभा यात्रा तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें परिसर के शिक्षाशास्त्र विद्याशाखा के प्रथमवर्ष के छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं के द्वार उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के छात्रों हेतु उनकी क्षमता उन्नयन दक्षता हेतु प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिससे छात्र विद्यालय में नियुक्ति पाने के उपरांत उत्साहपूर्वक अध्यापन और शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन कर पाते हैं। इस कार्यक्रम में वेदव्यास परिसर के शिक्षा शास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रो. शीशराम तथा प्राध्यापक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मुकेश शर्मा तथा विभागीय प्राध्यापक डॉ. सत्यदेव, डॉ. प्रतिज्ञा आर्या, डॉ. पुरुषोत्तम, डॉ. संतोष गोडरा, डॉ. हरि ओम, डॉ. प्रियंका चंद्र के सहयोग से संपन्न किया गया। यह शोभा यात्रा देहरा बस स्टैंड से प्रारंभ होकर कोर्ट गली, डिग्री कॉलेज देहरा, लघु सचिवालय, राधा कृष्ण मंदिर होते हुए हनुमान चौक पर संपन्न हुई। देहरा नगर के चौराहे पर नुक्कड़ नाटक कर छात्रों को जागरूकता लाने का प्रयास किया।
सामाजिक कार्यकर्ता अतुल भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने जनभावनाओं का सम्मान नहीं किया, जिसके चलते आज सरकार को यह दिन देखने को मजबूर होना पड़ रहा है। कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व कांग्रेस आलाकमान ने अपने लाव लश्कर के साथ हिमाचल की जनता के मध्य केंद्रीय विश्वविद्यालय को धर्मशाला में स्थापित करने का निर्णय लिया था, लेकिन सुक्खू सरकार ने अब तक पैसा जमा नहीं करवाया और ना ही विधायक के प्रश्न का जवाब विधानसभा में दिया। ऐसे में कांगड़ा व चंबा की जनता की जनभावनाओं का निरादर किया गया। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर सही कहा था कि आत्मसम्मान के साथ कभी समझौता नहीं करना चाहिए। अतुल भारद्वाज ने कहा कि जिन छह विधायकों को बागी कहा जा रहा है, उन विधायकों ने हिमाचल के आत्मसम्मान की रक्षा की है और आत्मसम्मान को बढ़ाया है, ऐसा प्रदेश की जनता मानती है। उन्होंने कहा कि ईश्वर सब देख रहा है और यह प्रभु कृपा ही है कि बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस के राज्यसभा का उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया और भगवान ने उनका साथ नहीं दिया। इससे स्पष्ट हो गया है कि भगवान भी नहीं चाहते कि यह सरकार चले।
** प्रतियोगिता में कॉलेज के 800 विद्यार्थियों ने लिया भाग ** प्रथम तीन स्थानों पर रहे प्रतिभागियों को प्रिंसिपल ने किया सम्मानित राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में आज वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया गया, जिसमें प्रिंसिपल समीक्षा गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा मेडल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। वहीं, कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. अश्वनी अवस्थी ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे जागरूक करते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
** एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में गगल बाजार को रखा बंद, किया प्रदर्शन ** बोले, 6 मरला जमीन और घर बनाने के लिए डेढ़ लाख की भीख नहीं चाहिए गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आए लोगों ने आज गगल चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन ने जो आरएंडआर रिपोर्ट पेश की है, वह बिलकुल भी सही नहीं है। इससे विस्थापित लोगों को केवल 6 मरला जमीन और डेढ़ लाख रुपये घर बनाने के लिए दिए जा रहे हैं, जो कि ठीक नहीं है। लोगों ने कहा कि उन्हें भीख नहीं चाहिए। जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, सदस्य कुलभाष चौधरी, प्रभावित पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि और लोग गगल बाजार में एकत्रित हुए और बाजार को बंद रखा। इस दौरान पंचायत गगल की प्रधान रेणु पठानिया ने कहा कि जिला प्रशासन की रिपोर्ट ठीक नहीं है। लोगों को भीख के रूप में 6 मरले जमीन नहीं चाहिए। हर प्रभावित परिवार के प्रत्येक वयस्क सदस्य को 10 मरला जमीन और चार गुना मुआवजा चाहिए।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार ने जारी प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी दी कि 5 मार्च को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण धर्मशाला की विशेष बैठक निदेशक परिवहन कार्यालय शिमला में प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि प्रकाशित 26 ई-बस रूटों के आवंटन हेतु यह बैठक प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में 26 ई-बस रूट हेतु जिन प्रार्थियों व वाहन मालिकों ने 26 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया है, वे स्वयं इस बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
ज्वालामुखी उप मंडल के तहत पड़ते गांव बानुए दा खू में महीला मोर्चा की बैठक संपन्न हुई, जिसमें मुख्यातिथि भाजपा नेता ठाकुर रविंद्र रवि ने भाग लिया। बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों के बारे में चर्चा की गई। महिला मोर्चा की अध्यक्ष ममता ठाकुर ने कहा कि आगामी 6 मार्च को नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें नारी शक्ति का अहम योगदान होगा। बैठक में पूजा डोगरा, वीना मंडियाल, मधु बाला, सुलोचना देवी, सावरना देवी, रंजना देवी सुदेश कुमारी, सरोज कुमारी, रूपाली, सुमन कुमार, प्रधान सरोज कुमारी आदि ने भाग लिया।
केंद्र की मोदी सरकार में जहां देश में रेलवे विस्तार को और रेलवे के आधुनिकीकरण को नई रफ्तार मिली है, वहीं हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहा है। केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल में रेलवे विस्तार के लिए राज्य को दिल खोल कर मदद की है। इसी कड़ी में बैजनाथ-पपरोला के रेलवे स्टेशन का भी पिछले कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत योजना के अंतर्गत पुर्नविकास के लिए शिलान्यास किया। इससे क्षेत्र में पर्यटन को भी नई रफ्तार मिलेगी। यह बात भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जहां पूरे भारत में एक साथ 554 स्टेशनों के पुर्नविकास और 1585 रोड ओवर ब्रिज व अंडरपास के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, वहां हिमाचल प्रदेश के पपरोला रेलवे स्टेशन के अतिरिक्त हिमाचल के इंदौरा क्षेत्र से होकर जम्मू जालंधर दिल्ली रेल मार्ग पर मोहटली में बने अंडरपास का भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने जनता की एक लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है।
** राज्य में पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न जगहों पर होंगे मेगा इवेंट ** पर्यटकों के लिए सबसे सुरक्षित पर्यटन गंतव्य के रूप में उभरा हिमाचल पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि हिमाचल की समृद्ध लोक संस्कृति से पर्यटकों को अवगत करवाया जाएगा। इसके लिए राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यटन विभाग की ओर से मेगा इवेंट आयोजित किए जाएंगे, ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। रविवार देर रात दाड़ी पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित स्प्रिंग कार्निवल फेस्टिवल की पहली सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में पर्यटन निगम के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एशियन विकास बैंक की मदद से हिमाचल में पर्यटन विकास के लिए 2500 करोड़ खर्च किए जाएंगे, प्रारंभिक तौर पर 1300 करोड़ की राशि स्वीकृत भी हो चुकी है। पर्यटन विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पर्यटन निगम के अधिकारियों को तीव्र गति के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके। पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने के मुख्यमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए कईं महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पालमपुर के मैंझा में वैडिंग रिसॉर्ट, हेलीपोर्ट निर्माण, जिले में धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर, बनखंडी में जूलॉजिकल पार्क, नगरोटा बगवां में ओल्ड एज वेलनेस रिजॉर्ट एवं हाई एंड फाउंटेन,, परागपुर में गोल्फ कोर्स मैदान, धर्मशाला में धौलाधार बायोडायवर्सिटी पार्क, जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर कार्य जल्द शुरु किया जाएगा। इसके साथ ही नगरोटा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर म्यूजिक फाउंटेन भी स्थापित किया जाएगा जो कि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।
** राज्यसभा चुनाव से पहले सरकार को दी टेंशन ** धर्मशाला के विधायक ने मंत्री बनने से फिर किया इंकार राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बगावती लगातार मुखर हो रहे हैं। बीते दिन जहां राजेंद्र राणा ने मंत्री बनने से साफ इंकार कर दिया, वहीं सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर फिर से पोस्ट डाल कर सियासत गरमा दी है। सुधीर शर्मा ने लिखा 'स्वाभिमान से समझौता यानी पहचान का अंत।' सुधीर शर्मा के इस पोस्ट के लोग काफी मायने निकाल रहे हैं। पूर्व मंत्री व विधायक सुधीर शर्मा से इस पोस्ट को लेकर जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी को सोशल मीडिया में आजादी है और जो भी मन में आता है तो वह उसे सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। इसके मायने कुछ खास नहीं हैं, लेकिन लोग इसके जो मायने निकाल रहे हैं, वह उस पर कुछ नहीं बोल सकते। उन्होंने मंत्री बनने से फिर से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जैसे हालात बन रहे हैं, उसमें मंत्री बनना ठीक नहीं है। हालांकि राज्यसभा को लेकर कल होने वाली वोटिंग को लेकर सुधीर ने कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत है, ऐसे में कांग्रेस को घबराने की जरूरत नहीं है।
शिमला कालीबाड़ी हॉल में शिमला के सांसद सुरेश कश्यप ने गायकी क्षेत्र में नाम कमाने वाले देहरा विधानसभा के छोटे से गांव भटोली फकोरियां के अनीश शर्मा को देवभूमि अचीवर अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया। अनीश शर्मा कॉमेडी में अपना लोहा मनवाने के बाद अब गायकी में किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं। अनीश शर्मा के पहले ही गाने छैल लगदी को यू-ट्यूब पर 20 लाख लोगों ने पसंद किया था। विशाल इवेंट गुरु के बैनर तले हुए कार्यक्रम में हिमाचल की और भी जानी-मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया।