केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेद व्यास परिसर में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्रीनिवास वरखेड़ी व वेदव्यास परिसर की निदेशक प्रो सत्यम कुमारी के दिशा निर्देशानुसार विगत पांच दिनों से चल रहे NSS के "पंच दिवसीय विशेष शिविर" का समापन कर दिया गया। इस उपलक्ष्य में एक समापन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रदेश कृषि विभाग शिमला से सह परियोजना निदेशक मुनीश सूद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व विशिष्टतिथि के रूप में परिसर के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में संस्कृत शिक्षक गौरव अत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसर के प्रभारी निदेशक प्रो मंजूनाथ ने की। कार्यक्रम का आरंभ मंगलाचरण के साथ हुआ और उसके बाद एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी अमित वालिया ने स्वागत भाषण दिया व आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अमित वालिया के साथ परिसर के प्रभारी निदेशक प्रो मंजूनाथ व एन.एस.एस. संयोजक कवि पंकज भी उपस्थित रहे। समापन कार्यक्रम से पहले राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने परिसर में साफ सफाई की। वहीं कार्यक्रम अधिकारी अमित वालिया ने बताया कि विगत पांच दिनों में उनके एन एस एस के स्वयंसेवकों ने परिसर सहित निकटवर्ती गांवों में जाकर जोरदार सफाई अभियान चलाया।उन्होंने बताया कि स्वयंसेवकों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था व शाम को रिफ्रेशमेंट भी परिसर की एन.एस.एस. यूनिट द्वारा करवाई गई। इस अवसर पर वेदव्यास परिसर के एन. एस. एस. सदस्यों सहित परिसर के शिक्षक डा दीप कुमार, डा मनीष कुमार, डा ओमप्रकाश साहनी,आशीष भाटिया, डा हरिओम,दीपक ठाकुर, डा राजन मिश्र, डा भूपेंद्र ओझा और कार्यालय कर्मचारी प्रमोद कुमार,अनिल शर्मा, अजय कुमार,संदीप कुमार,रत्न चंद आदि भी मौजूद रहे।
मिनर्वा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन इंदौरा में 28 मार्च 2024 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। मिनर्वा कॉलेज रेड रिबन क्लब की नोडल ऑफिसर डॉ ईशा शर्मा ने बताया कि शिविर सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा। मिनर्वा कॉलेज के अध्यक्ष चेयरमैन जे.एस पटियाल बोले, रक्तदान शिविर हर वर्ष हमारे कॉलेज में लगाया जाता है, इस बार भी इस शिविर का आयोजन किया गया है। इस उपलक्ष्य पर उन्होंने क्षेत्र वासियों से शिविर में शामिल होकर रक्तदान करने का आग्रह किया है।
जयसिंहपुर उपमंडल के अंतर्गत आलमपुर में ख्वाजा पीर वार्षिक छिंज का आयोजन 24 मार्च को होगा। सुरिंदर सिंह राणा ने बताया कि दिन में भंडारे का आयोजन किया जाएगा और इसके उपरांत विशाल दंगल करवाया जाएगा जिसमें जगरूपनगर के पूर्व प्रधान कपिल सिपहिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि एस.डी.एम. जयसिंहपुर मुख्यातिथि होंगे। उन्होंने बताया कि दंगल में छोटी और बड़ी माली करवाई जाएगी छोटी माली के विजेता को 7100 रुपए व उपविजेता को 3100 रुपए दिए जाएंगे वही बड़ी माली के विजेता को 31 हजार और उपविजेता को 21 हजार रुपए एसडीएम जयसिंहपुर के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
जयसिंहपुर उपमंडल के अंतर्गत गंदड़ मेहरा होली उत्सव विगत वर्षों की भांति इस बार भी होली मेले का आगाज़ बतौर मुख्याथिति के रुप में उपस्थित होकर झंडा पूजन की रस्म अदा की। कार्यक्रम में मेला कमेटी के प्रधान जनम चंद कटोच, ने बताया कि 23 मार्च को झांकी निकाली जाएंगी, 24 मार्च को 16 वर्ष के बच्चों की कुश्ती करवाई जाएंगी व 25 मार्च को बड़ी कुश्ती का आयोजन किया जाएगा जिसमें मझेड़ा वार्ड के ज़िला पार्षद संजय राणा मुख्य अथिति होगे और कुश्ती के विजेता व उपविजेता को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर सचिव कमलेश शर्मा, जुगल किशोर मिश्रा, रमेश कटोच, राकेश शर्मा, रविन्द्र कटोच, अशोक थीमान, सुषमा धीमान, शशिकांत शर्मा, राकेश गोस्वामी, चंद्र प्रकाश मिश्रा, बिहारी लाल शुक्ला, प्रवीण कुमार, प्रदेश चंद कटोच व हरि राम आदी मौजूद रहे।
डाक विभाग देहरा मण्डल में दीन दयाल स्पर्श प्रतियोगिता के तहत 28 विद्यार्थियों को 1,68,000 हजार रुपये के चैक पुरस्कार के रूप में वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में बलबीर चंद अधीक्षक डाक मण्डल देहरा, सन्नी भारद्वाज सहायक अधीक्षक डाक मण्डल देहरा, मलकीयत सिंह प्रबन्धक निर्देशक शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल नंगल चौक, डाड़ासीबा, किरण शर्मा सहायक प्रधानाचार्य डीएवी बनखंडी, चयनित विद्यार्थी, अभिवावक व अन्य डाक कर्मचारी मौजूद रहे। अधीक्षक डाक देहरा मण्डल ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और बताया कि दीन दयाल स्पर्श प्रतियोगिता के अंतर्गत पूरे प्रदेश में दो चरणों में प्रतिस्पर्धा हुई थी। जिसमे 40 विद्यार्थियों का चयन हुआ था। उसमे से 28 विद्यार्थी केवल देहरा डाक मण्डल के चयनित हुये हैं। इस अवसर पर सभी विजेता विद्यार्थियों को चैक और प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। इन पुरस्कारों के माध्यम से उनकी डाक टिकटों/ फिलैटली के प्रति लगन, प्रेरणा और उत्साह को बढ़ावा दिया गया है।
संसारपुर टैरस चौकी के अधीन पड़ते गांव दड़ब में सात बकरियों की चोरी की घटना को पुलिस ने सुलझा कर, आरोपी को हिरासत में ले लिया । जानकारी के अनुसार गद्दी समुदाय के सरना पुत्र दास निवासी भरमौर ने गांव दड़ब में अपना डेरा लगाया था। 19 मार्च की रात को उसकी सात बकरियां चोरी हो गई । 19 तारीख सुबह जब उसको बकरियां चोरी होने का पता चला तो उसने संसारपुर टैरस पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई । डीएसपी देहरा के निर्देशानुसार एस आई संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम जिसमें हेड कांस्टेबल सुनील डढवाल, हेड कांस्टेबल गुरमीत सिंह, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र व राजेश ने वीरवार को मंडी को रवाना हुए और आज आरोपी नेत्र सिंह सुपुत्र शुंकु निवासी कुम्मी मंडी को सात बकरियों सहित हिरासत में ले लिया । वहीं पुलिस ने आरोपी को आज ए.सी.जे.एम कोर्ट देहरा में पेश किया। वहीं डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि की है ।
मिनर्वा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन इंदौरा में होली के उतस्व का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कॉलेज बी .एड, के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर की उमंग उल्लास और मस्ती पूरे वातावरण को मदहोश कर देती है,प्रकृति भी अद्भुत श्रंगार करने लगती है यह भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधि त्यौहार है। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यार्थियों ने कॉलेज के प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष चेयरमैन जे.एस पटियाल को गुलाल लगाकर उनका अभिनंदन किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि होली उत्सव मनाने की परंपरा विद्यार्थियों को देश की सभ्यता और संस्कृति से जोड़े रहती है, और इसलिए महाविद्यालय में इस तरह के आयोजन होते रहना जरूरी है। होली की भावनाओं को फिर से जगाने के लिए, छात्रों ने एक दूसरे को रंगों से भर दिया और डीजे की लय पर नृत्य किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार ने रंगों के त्योहार पर सभी को बधाई दी। इस अवसर पर भाषण कला , हांडी इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य, संगीत आदि की प्रस्तुति की गई। इस दौरान शिक्षकों के बीच मिठाई वितरण किया गया। समारोह के बाद कॉलेज परिसर में सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की बधाई दी।
जसवां:प्रागपुर विधानसभा से सम्बन्ध रखते कामगार कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर रजनीश अंकु पटियाल ने भाजपा पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस को नही सिखायेगी कब वह प्रत्याशी घोषित करेंगे भारतीय जनता पार्टी अपने कुनबे की चिंता करे। अंकु का कहना है कि भाजपा लोकसभा के चुनावों को लेकर बौखला चुकी है। भाजपा के नेता झुठ की राजनीति करना बंद करे । उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के बारे में सब कुछ जान चुकी है। हिमाचल में कांग्रेस की चारो सीटो पर अपनी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा की राज्यसभा चुनावो के बाद से ही भाजपा विधायकों की खरीद फरोख्त में लगी हुई है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी मजबूत है। अंकु ने कहा कि राहुल गांधी पूरे देश मे न्याय यात्रा जो कर रहे है उससे कांग्रेस पार्टी को जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है ।
खुडिंया के रहने वाले संजय धीमान, नीतू देवी की बेटी प्रांजल धीमान डीसीएस सुरानी में आठवीं कक्षा में पढ़ती है। तथा खुडिंया में स्थित हिमाचल ताइक्वांडो अकादमी में पिछले 5 वर्ष से ताइक्वांडो सीख रही है। 20 मार्च को उनके स्कूल में वार्षिक समारोह था जिसमें प्रांजल धीमान ने एंकरिंग के साथ-साथ डांस तथा ताइक्वांडो में अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें उसने ताइक्वांडो के कुछ मूव करके दिखाएं तथा अलग-अलग प्रकार से किक करके लकड़ी के बोर्ड को तोड़ा इस उपलक्ष में स्कूल के संचालक डॉक्टर प्रवीण राजपूत द्वारा प्रांजल धीमान को 21000 रुपए की स्कॉलरशिप राशि दी गई तथा पूर्ण विद्यालय में श्रेष्ठत्ता के उपलक्ष में हिमाचली टोपी, शॉल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस खुशी के मौके में उनकी माता नीतू देवी को स्टेज पर बुलाकर भी सम्मानित किया l ताइक्वांडो अकैडमी के संचालक सुनील कुमार औऱ मीना कुमारी ने कहा कि हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है कि हमारी ताइक्वांडो अकादमी की एक बच्ची जो की हर फील्ड में पहले नंबर पर आई तथा उसने आज यह साबित किया की लड़कियां लड़कों से कम नहीं होती । इस खुशी के मौके पर ताइक्वांडो अकादमी के संचालक सुनील कुमार और मीना कुमारी ने प्रांजल धीमान को तथा उसके माता-पिता को शुभकामनाएं दी l
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलहर स्थित वेदव्यास परिसर में चल रहे एनएसएस शिविर के चौथे दिन निकटवर्ती एशिया के पहले धरोहर गांव परागपुर की सफाई व्यवस्था को स्वयंसेवियों द्वारा चुस्त दुरुस्त किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने परागपुर बाजार के एक कोने से लेकर दूसरे कोने की सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया व बाजार के मध्य स्थित तालब से पानी निकाल निकाल कर नालियों में डाल कर उनकी सफाई की। वहीं बाजार और परागपुर की गलियों में पड़ी गंदगी को एकत्र कर नष्ट किया। जानकारी देते हुए संस्कृत विश्वविद्यालय के एन.एस. एस.(राष्ट्रीय सेवा योजना)के कार्यक्रम अधिकरी अमित वालिया ने बताया कि आज के इस अभियान में ग्राम पंचायत प्रागपुर के प्रधान मदन गोपाल भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने ने परागपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला(गर्ल्स) के सहित मेन बाजार की गलियों व बुटेल नौण आदि जगहों में सफाई की। वहीं कार्यक्रम अधिकारी अमित वालिया ने बता कि कल यानी शुक्रवार के दिन इस पांच दिवसीय विशेष शिविर का समापन कर दिया जाएगा। गुरुवार को हुए शिविर के दौरान सफाई अभियान के इस अवसर पर प्रोग्राम ऑफिसर अमित वालिया सहित,ग्राम पंचायत प्रधान मदन गोपाल, एन. एस. एस. संयोजक कवि पंकज शास्त्री व सदस्य संतोष गोडरा भी मौजूद रहीं।
महाविद्यालय इंदौरा में छात्रों द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया | जिसमें बी एस सी द्वितीय बर्ष के छात्रों ने बीएस सी तृतीय बर्ष के छात्रों को विदाई दी | इस आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए योग्यता के आधार पर पुरस्कृत भी किया गया।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुमिक्षा गुप्ता मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस विदाई समारोह में मिस फेयरवेल शुभांगी और मिस्टर फेयरवेल हर्ष को चुना गया। वही मिस पर्सनैलिटी सुनैना शर्मा और मिस्टर पर्सनैलिटी रशिम ठाकुर रहे। महाविद्यालय इंदौरा की प्रिंसिपल सुमिक्षा गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया, और कहा कि आपको चुनौतियों का सामना करते हुए बुलंदियों को छूना हैं और कॉलेज का नाम रोशन करना है।उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। इस विदाई समारोह पर महाविद्यालय के सभी अध्यापक वर्ग भी वहां उपस्थित रहे।
भारत की संस्कृतियों को समेटे हिमाचल की गद्दी संस्कृति को भारतीय कला की समकालीन शैली पर आधारित समकालीन चित्रकार मनीष कुमार गोंड के चित्रों की एकल प्रदर्शनी का उद्घाटन 20 मार्च 2024 को राष्ट्रीय ललित कला अकादमी नई दिल्ली के गैलरी संख्या - 03 में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू के प्रख्यात चित्रकार प्रोफेसर हर्षवर्धन शर्मा तथा बीजेपी के प्रख्यात विद्वान और लीडर माननीय कुलजीत चहल की गरिमामयी उपस्थिति रही, साथ मे बिमान बिहारी दास, सजल पात्रा भी रहे। इस प्रदर्शनी में विशेष तौर पर दिल्ली के प्रतिष्ठित कलाकारों एवं सम्मानित व्यक्तियों का जमावड़ा रहा । यह प्रदर्शनी 20 से 27 मार्च तक लगातार दर्शकों और कला प्रेमियों के लिए 10:00 बजे से 7:00 बजे तक खुली रहेगी । इस एकल प्रदर्शनी में मनीष कुमार ने भारतीय संस्कृतियों में हिमाचल की गद्दी संस्कृति को विषय मानकर कुल 40 चित्रों को प्रदर्शित किया है इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य गद्दी संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है । मनीष कुमार गोंड की यह तैयारी पिछले तीन सालों से चल रही थी जिसके उपरांत कल 40 चित्रों को निर्मित किया गया। प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए मनीष ने विशेष तौर पर अंकित शर्मा, शिवानी, सौरभ और विश्वजीत तथा अपने कलाप्रेमियों और अन्य छात्रों के सहयोग और योगदान हेतु धन्यवाद दिया । प्रदर्शनी के प्रथम दिन लगभग पांच सौ लोगों की उपस्थिति रही । मनीष कुमार गोंड की इस प्रदर्शन की सफलता पर प्रोफेसर डॉ॰ ऋचा कंबोज, समकालीन प्रिंटमेकर कविता नायर,अध्यक्ष ललित कला अकादमी वी॰नागदास, सहायक प्रोफेसर डॉ॰ राजीव कुमार, आदि लोगों ने बधाई दी।
उपमंडल ज्वालामुखी की उप तहसील मझीन के डल गांव के 58 वर्षीय पूर्व सैनिक नायब सूबेदार राज कुमार राणा, उमर 58 वर्षीय, पिछले कल लंबी बीमारी के बाद निध*न हो गया। इलाके के रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि राजकुमार साहब, 2006 में मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री से 26 साल सेवा के बाद रिटायर हुए थे। इनकी पत्नी की पहले ही मृत्यु हो गई है। इनके दो बेटियां और एक बेटा है। बेटियों की शादी हो चुकी हैं। आज स्टेशन हेडक्वार्टर योल के सैन्य दल ने पूर्व सैनिक को अंतिम सलूट दिया। इस अवसर पर इलाके के सूबेदार सुरेंद्र सिंह राणा, सूबेदार पवन कुमार, हवलदार जसबीर, हवलदार मदन, हवलदार ओंकार, नाइक बलवंत सहित अनेकों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
भाजपा सोशल मीडिया मंडल सुलह की विशेष बैठक संयोजक विक्रम पटियाल की अध्यक्षता में आज कार्यालय भवारना में संपन्न हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर सोशल मीडिया की भूमिका को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। सोशल मीडिया की टीम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को किस प्रकार जन-जन तक पहुंचाएगी इस विषय पर भी चर्चा की गई। बैठक में नमो ऐप के विषय पर भी विशेष चर्चा की गई तथा माइक्रो डोनेशन करने पर भी जोर दिया गया तथा आगे 10-10 लोगों को भी माइक्रो डोनेशन के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया। बैठक में भाजपा सोशल मीडिया कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के संयोजक हैप्पी, जिला संयोजक राजीव राणा, जिला सह संयोजक सुनील कटोच,सोशल मीडिया महिला मोर्चा प्रभारी नीलम राणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। व पंजाब प्रांत से लगते बार्डर क्षेत्रों में चौकसी बढा दी गई है। इसी के मद्देनजर संसारपुर टैरस में लाल टैंकी से स्वां पुल तक आई.टी.बी.पी के जवानों ने आई.टी.बी.पी के सवइंस्पेक्टर कर्मचंद, डीएसपी देहरा अनिल ठाकुर, एसडीएम देहरा शिल्पी वेक्टा, संसारपुर टैरस पुलिस चौकी इंचार्ज एस.आई संजय शर्मा,एस एच ओं संदीप पठानिया की अध्यक्षता में पुलिस कर्मचारियों व अर्द्धसैनिक बल के कर्मचारियों ने संसारपुर टैरस में फ्लैग मार्च निकाला। लोकसभा चुनावों में किसी भी तरह के शरारती तत्वों से निपटने के लिए व लोकसभा चुनावों में पूरी प्रादर्शता बरतने के लिये चुनाव आयोग ने भी कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर तैनात किया है। संसारपुर टैरस के स्वां पुल पर आई.टी.बी.पी के जवानों व संसारपुर टैरस पुलिस कर्मियों द्वारा पंजाब से आने वाली हर गाड़ी की चैकिंग की जा रही है। जिसमें कैमरों की भी सहायता ली जा रही है।
आज सामाजिक कार्यकर्ता अतुल भारद्वाज ने धर्मशाला के कुछ मुद्दो को लेकर प्रशासकीय आधिकारियो की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा की धर्मशाला में अब स्थानीय जनता की आवाज को सुनने वाला कोई भी नहीं है जनता परेशान और हताश है। इन सब परस्थितियों के लिए कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व व प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। आज धर्मशाला की हर समस्या को नजरंदाज किया जा रहा है। उन्होंने बढ़ते हुए स्ट्रीट वेंडर,आवारा पशुओं, स्मार्ट सिटी व भिखारियों की समस्या को चर्चा का बिंदु बनाते हुए कहा कि लिखित शिकायतों के बावजूद भी आधिकारी इस संबंध में कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहें हैं। स्ट्रीट वेंडर की रोजी रोटी छीनी जा रही है। उनके ऊपर अनवश्यक कार्यवही की जा रही है उन्हें डराया धमकाया जा रहा है।जो सहनीय नहीं है। उन्होंने वर्तमान में चाटुकार नेताओं को लताड़ लगाते हुए कहा कि सभी एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं, तथा जनता के हितों के लिए कोई भी आगे नहीं आया जिसके कारण से जनता की परेशानियों का कोई भी समाधान नहीं हो पा रहा है।अतुल भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में कहा कि यदि चुनाव लड़कर ही इन समस्याओ का समाधान हो सकता है तो ऐसे में यदि अवश्यक हुआ तो जनता के हितों की रक्षा के लिए विकल्प की तालाश करेगे। यदि आवश्कता हुई तो स्वयं धर्मशाला की जनता की आवाज़ बनेंगे और चुनावों में उतरने से भी गुरेज नहीं करेगे।
उपमंडल ज्वालामुखी के अन्तर्गत पड़ते दिल्ली कान्वेंट स्कूल सुरानी में बुधवार को स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में एसडीएम डॉक्टर संजीव शर्मा मुख्यतिथि व खुंडिया के तहसीलदार राहुल शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्यतिथि द्वारा माता सरस्वती की तस्वीर के आगे दीप प्रज्ववलित करके कार्यक्रम की शुरुवात की तदोपरान्त कार्यक्रम की भव्य शुरुवात हुई। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें ज्यादातर राज्यों के कल्चर को प्रोमोट किया गया साथ ही सबसे पहले छोटी कक्षाओं के छात्रों द्वारा स्वागत गीत,फैंसी ड्रेस, राधा कृष्ण नाच,जूबी डूबी गीत पर नाच की प्रस्तूति दी गयी ,पहली कक्षा के छात्रों द्वारा मैं निकला गड्डी गाने पर नाच की प्रस्तूति दी,दूसरी कक्षा के छात्रों द्वारा हवा हवाई गीत,बम बम भोले व तीसरी चौथी पंचवी कक्षा के छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो की मनोहक प्रस्तूति दी जिसने वहां उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। वहीं स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर प्रवीण राजपूत द्वारा सभी अतिथियों का आने पर स्वागत व अभिनंदन किया । स्कूल के प्रधानाचार्य निशित शर्मा द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई जिसमें अव्वल रहे छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया । वहीं बच्चो ओर वहां उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए मुख्यतिथि ज्वालामुखी के एसडीएम संजीव शर्मा द्वारा छात्रों की बेहतरीन प्रस्तूति देने पर अध्यापकों सहित स्कूल प्रबंधन की तारीफ करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की है। संजीव शर्मा ने कहा कि एनुअल डे हर एक स्कूल छात्र के लिए खास दिन होता है जहां बच्चे सीखने के साथ सिखाते भी है बच्चो के लिए यह सबसे बेहतरीन मंच हैं। इस दौरान दिल्ली कान्वेंट स्कूल सुनहेत के प्रधानाचार्य गुंजन परमार,ज्वालामुखी से सुरेश शर्मा,प्रधान सुरानी बीरबल ,पूर्व प्रधान प्रताप राणा,बीडीसी रीना इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहे।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में एन एस एस द्वारा पांच दिवसीय विशेष कैंप का शुभारंभ कर दिया गया। इसके उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान इंडियन आर्मी के धर्मगुरु नायब सूबेदार गोविंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसर की निदेशक प्रोफेसर सत्यम कुमारी ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा शास्त्री विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शीशराम ने इस कार्यक्रम में शिरकत की व राष्ट्रीय सेवा योजना वेदव्यास परिसर के संयोजक कवि पंकज एवं प्रोग्राम ऑफिसर अमित वा़लिया भी इस अवसर पर मौजूद रहे। एन एस एस स्वयंसेवियों को उद्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं इंडियन आर्मी के धर्मगुरु गोविंद शर्मा ने अपने कई अनुभव इन एन एस एस वॉलिंटियर्स(छात्रों) के साथ सांझा किए ।वहीं उन्होंने बताया कि वह भी इसी कॉलेज के पुराने छात्र रहे हैं, अगर वह इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं तो बाकी छात्र भी इस मुकाम तक पहुंचाना कोई कठिन कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि बस एक दृढ़ संकल्प और लगन से छात्र कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिसर की निदेशक प्रोफेसर सत्यम कुमारी ने भी अपने संभाषण में इन इन एस एस छात्र छात्राओं को कैंप के दौरान अनुशासित रहने की सलाह दी। वहीं प्रोफेसर शीश राम ने भी उद्घाटन सत्र के दौरान एन एस एस से संबंधित कई जानकारियां वहां सांझा की। वहीं शाम के सत्र में परिसर के ही अंग्रेजी विषय के सहायकाचार्य डॉक्टर मनीष कुमार ने "मॉरल एजुकेशन" पर इन छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।कार्यक्रम के अंत में एन एस एस केकार्यक्रम अधिकारी अमित वालिया ने इस उद्घाटन सत्र में उपस्थित समस्त अतिथियों का धन्यवाद किया।इस अवसर पर इन कैंप में भाग ले रहे लगभग सौ छात्र छात्राओं सहित एन एस एस वेदव्यास परिसर की समस्त टीम भी उपस्थित रही।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में एन एस एस (राष्ट्रीय सेवा योजना)के पांच दिवसीय विशेष शिविर का आरंभ कर दिया गया।जिसके लिए सोमवार को शिक्षा शास्त्री विभाग(बीएड) के अध्यक्ष प्रोफेसर शीश राम सहित एन.एस.एस. के संयोजक पंकज कुमार,कार्यक्रम अधिकारी अमित वालिया व एन. एस. एस. के अन्य सदस्यों की एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें इस विशेष कैंप की सारी रूपरेखा तैयार की गई। एन. एस. एस. के कार्यक्रम अधिकारी अमित वालिया ने बताया कि इस कैंप का मंगलवार को विधिवत उद्घाटन किया जाएगा ,जिसमें परिसर की निदेशक प्रो सत्यम कुमारी विशेष रूप से भाग लेंगी। वहीं उन्होंने बताया की इस शिविर के दौरान वेदव्यास परिसर सहित निकटवर्ती गांवों की भी सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जाएगा।वहीं अमित वालिया ने बताया कि इस कैंप (शिविर) के दौरान एन. एस. एस. (राष्ट्रीय सेवा योजना) के इस शिविर में भाग लेने वाले परिसर के छात्र छात्राओं को दोपहर का भोजन भी करवाया जायेगा।
देहरा उपमंडल के तहत हार मिट्टां के कुलविंदर डोगरा को देहरा एवाईसी वर्किंग प्रेजिडेंट बनाया गया है। प्रदेश युवा कांग्रेस के महाससिव एवं जिला कांगड़ा के प्रभारी अंकुश कालिया ने बताया कि युवा कांग्रेस के महासचिव वीनत कंबोज, प्रदेश भारी योगेश हांडा और प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी की सहमति के बाद कुलविंदर की नियुक्ति की गई है। दूसरी ओर कुलविंदर ने अपनी नियुक्ति के लिए संगठन के सभी नेताओं का आभार जताया है।
हिमाचल प्रदेश में एससी- एसटी समुदायों की विकास निधि के लिए “स्पेशल ऐक्ट” बनाने की मुहिम जोर पकड़ती जा रही है। दरअसल, सरकार द्वारा एससी- एसटी सब प्लान के प्रावधानों को धीरे धीरे लगभग समाप्त करने की बजह से एससी- एसटी समुदायों में भारी रोष है। एससी- एसटी समाज के लोग सरकार से एससी- एसटी सब प्लान के लिए आनुपातिक बजट और “स्पेशल ऐक्ट” बनाने की मांग कर रहे हैं। ताकि उनके समग्र विकास के हित सुरक्षित रह सकें। आज, एससी- एसटी समाज से जुड़े प्रतिनिधि मंडल ने अपनी इस मांग को लेकर एसडीएम शिल्पी बेक्टा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रतिनिधिमंडल में, “स्टेट कोलेशन फॉर लेजिसलेशन ऑफ एससी- एसटी सब प्लान”, हिमाचल प्रदेश के बैनर तले, श्री गुरु रविदास महासभा सभा, संत कबीर सभा, महर्षि वाल्मीकि सभा, ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा, संत नाभा महासभा आदि संगठन शामिल हुए। ज्ञापन में बताया गया है कि प्रदेश में वर्ष 2011 में अनुसूचित जाति उपयोजना की राशि जनसंख्या के अनुपात में 25% के लगभग प्रस्तावित थी, लेकिन यह राशि संबंधित वर्ग के विकास की प्राथमिकताओं पर खर्च नहीं हो पाई। इसके विपरीत, पिछले पांच सालों में, इस उप योजना के तहत बजट प्रावधान मात्र 5% तक सीमित होकर रह गया, जो संबंधित वर्ग की जनसंख्या के अनुपात में 33% होना चाहिए था। दुखद तथ्य यह है कि आवंटित की गई 5% राशि भी सही मायने में अनुसूचित जाति के विकास पर खर्च नहीं हो पा रही है। और इसे डिवर्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि समाज के हितों के साथ यह खिलवाड़ कतई मंजूर नहीं है। प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि एससी- एसटी समुदायों के विकास के हितों के मद्देनजर, हिमाचल प्रदेश में तेलंगाना राज्य की तर्ज पर अनुसूचित जाति, जनजाति विकास निधि विशेष कानून बनाया जाए, और अनुसूचित जाति जनजाति की जनसंख्या के अनुपात में कुल बजट का 33% प्रावधान किया जाए, ताकि यह निर्धारित राशि संबंधित वर्गों के सामाजिक - आर्थिक तथा शैक्षणिक विकास की प्राथमिकताओं के आधार पर खर्च हो सके। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश में "अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विकास निधि कानून" बनाने की विधिवत घोषणा की जाए। उन्होंने कहा कि यह कानून हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक मील पत्थर साबित होगा। इस मौके पर एडवोकेट विकास सिंग, एडवोकेट बेदी, सुशील सपेहिया, प्रकाश चंद, सुरेंद्र कुमार, अनूप कुमार, कुलदीप सिंह, राजेश आदि मौजूद रहे।
जसवां-परागपुर: गरली के निकटवर्ती सदवा के लोटस इंटरनेशन कॉन्वेंट स्कूल के 13 विद्यार्थियों ने उपर्युक्त लिखी कहावत को सच कर दिखाया है। हाल ही में हुई सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में लोटस के कुछ विद्यार्थियों ने भाग लिया था। उन मे से 13 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को उतीरण कर स्कूल की ऊंचाइयों में चार चांद लगा दिए हैं।कक्षा पांचवीं से परिणीति,सरयू ,रूद्र अभिषेक और नामिश ,कक्षा छठी से अंशित देयोल, रूषभ धीमान और अरनव राणा,कक्षा आठवीं से अर्चित गौतम, अंशुमन कौशल,शौर्य शर्मा और अवनी राणा,कक्षा नवमी से जिया और दिव्यांश डोगरा ने यह परीक्षा पास कर सैनिक स्कूल का पहला चरण पार कर लिया है। इन सभी विद्यार्थियों ने अपनी इस शानदार उपलब्धि का श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों को दिया है। विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल के प्रबंधक और लोटस ग्रुप के चेयरमैन श्री अश्वनी कुमार जी ,श्री गुरपाल सिंह जी और स्कूल के प्रधानाचार्य श्री पंकज शर्मा जी ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके मंगल भविष्य की कामना की।उन्होंने सभी विद्यार्थियों के साथ -साथ उनके अभिभावकों को बहुत बधाई दी।
मिनर्वा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन इंदौरा में बी.एड के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र अपनी नियमित कक्षाएं शुरू करने से पहले कार्यक्रम का विकास बी.एड के एक भाग के रूप में मूल्य वर्धित पाठ्यक्रमों और एमओओसी की शुरूआत के साथ शुरू हुआ। कालेज प्राचार्य डॉ. प्रशांत कुमार द्वारा कार्यक्रम में आगामी सेमेस्टर के लिए संबंधित विषय प्रभारियों द्वारा पीएलओ और सीएलओ की चर्चा भी शामिल थी।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई।इसके पश्चात विद्यार्थियों को कॉलेज के नियमों की जानकारी दी गई। और पिछली उपलब्धियों को विद्यार्थियों के समक्ष बतलाया गया। साथ ही स्कोप परिसर में होने वाले दूसरे पाठ्यक्रमों की जानकारी भी दी।सभी शिक्षकों ने विद्याथियों के समक्ष अपने-अपने विषय के पाठ्क्रम से अवगत कराया और सम्पूर्ण कोर्स की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी भविष्य में शिक्षक बनने वाले हैं और एक शिक्षक को समय की पाबंदी और अनुशासन का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। और अपनी आंतरिक क्षमताओं का विकास करते हुए सार्थक जीवन की ओर अग्रसर होना चाहिए। इस अवसर पर विद्याथियों को बी.एड. पाठ्क्रम के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी ।
देहरा के श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल संगठनात्मक जिला देहरा की बैठक व परिचय वर्ग प्रांत सह समरसता प्रमुख व जिला पालक अधिकारी ईं अजय शर्मा की अध्यक्षता व विभाग सत्संग प्रमुख जिला सह पालक अधिकारी पवन बजरंगी जी की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमें प्रमुख तौर पर दो सत्रों में अजय शर्मा व पवन बजरंगी द्वारा स्वयंसेवक बंधुओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में नये स्वयंसेवक बंधुओं ने भी भाग लिया। जिसमें उन्हें संगठनात्मक संरचना की जानकारी दी गई। ओर मौजूदा समय में हिन्दू समाज की भाबी पिढी को धर्म संस्कृति से जोड़ने व देश धर्म की सेवा के कार्य में प्रेरित करने पर बल दिया गया । इस मौके पर कुछ स्वयंसेवक बंधुओं की नये दायित्वों पर नियुक्तियां भी हुई। शशि डोगरा को देहरा प्राखंड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है सौरभ धीमान प्रागपुर प्राखंड के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए। दीपक शर्मा को प्रागपुर प्राखंड का बजरंग दल संयोजक नियुक्त किया गया है। रणवीर सिंह को प्रागपुर प्राखंड का सत्संग प्रमुख नियुक्त किया गया है। गौरव को प्रागपुर प्राखंड के सह मंत्री के नाते जिम्मेदारी सौंपी गई है । ये तमाम नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू होगी इनकी घोषणा जिला पालक अधिकारी अजय शर्मा जी ने की ओर सभी ने ऊं का उच्चारण करते हुए इसका स्वागत किया। इस मौके पर जिला मंत्री तरलोक चंद शर्मा ने प्रांत बैठक की जानकारी सभी स्वयंसेवक बंधुओं को दी ओर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीयों को इस बैठक में अपने हाजिरी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है बैठक 6-7 अप्रैल को परमाणु में होना तय हुई है। इस मौके पर जिला के कार्याध्यक्ष मदनलाल ने शौर्य जागरण यात्रा व अक्षत वितरण अभियान के दौरान जिला देहरा की तमाम बुद्धिजीवी जूझारू सनातनी समाज का इन अभियानों को सफल बनाने में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल परिवार का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष मूनीश सूद ,जिला बिशेष संपर्क प्रमुख देसराज भाटिया ,जिला सत्संग प्रमुख वनीश कुमार,जिला समरसता प्रमुख रमेश चंद ,देसराज हिर , सन्नी ठाकुर,विनोद बोहण सहित अन्य सहयोगी स्वयंसेवक बंधुओं ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई।
डाडासीबा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जसवां प्रागपुर ब्लॉक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष दिनेश पराशर की अगुवाई में भाजपा द्वारा बागी विधायकों की खरीद फरोखत के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर नारेबाजी की। इस दौरान दिनेश पराशर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जारी हुई इलेक्टोरल बॉन्ड की लिस्ट से भाजपा का चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ई डी व अन्य एजेंटीयों का दुरुपयोग कर उद्योगपतियों से चुनावी चंदा जुटाया जो कि भाजपा द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को दर्शाता है । इस मौके पर कांग्रेस सेवा दल के महासचिव अश्विनी शर्मा, पंचायत के उप प्रधान परमेश्वरी दास, व्यापार मंडल के प्रधान राजेंद्र सिंह गोगा ,वार्ड पंच रीता देवी सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
भाजपा महिला मोर्चा ने शुक्रवार को धर्मशाला के कचहरी चौक में नमो टी स्टाल लगाकर मुफ्त चाय वितरित की। इस दौरान महिलाओं ने राहगीरों को मुफ्त में चाय वितरित की। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रंजू रस्तोगी ने बताया कि टी स्टाल पर मोदी का बैनर लगाकर महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के समर्थन में नारेबाजी की। महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने चाय वितरण के दौरान नरेंद्र मोदी को जमीन का कार्यकर्ता बताकर उनके जीवन परिचय के बारे में जानकारी भी दी। इस दौरान स्टाल पर बच्चों एवं महिलाओं की खासी भीड़ देखी गई।
** वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में आयुष मंत्री ने नवाजे होनहार आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल तथा कानून मंत्री, यादविंदर गोमा ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय शिवनगर के भवन के शेष कार्य को जल्द पूर्ण किया जाएगा। आयुष मंत्री ने महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भवन के निर्माण कार्य के लिए 50 लाख रुपए की स्वीकृत करवाये गये हैं और लोक निर्माण विभाग को कार्य में तेजी लाने की भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों की कक्षाएं नए भवन में शुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा। गोमा ने कहा सरकार गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़ संकल्प है। किसी भी क्षेत्र का भविष्य बेहतर व गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर निर्भर करता है और कठिन परिश्रम से ही जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वार्षिक पारितोषिक समारोह विद्यार्थियों के लिए और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन का माध्यम है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए भी प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने महाविद्यालय द्वारा रखी गई मांगो को पूर्ण करते हुए कहा कि महाविद्यालय में भूगोल विषय के पद का सृजन करने के लिए मुख्यमंत्री से विचार विमर्श कर पद का सृजन करवाने की प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से शिवनगर में खेल सुविधा के लिए बजट का प्रावधान करवाया जाएगा और महाविद्यालय में बीसीए व बीबीए की कक्षाएं शुरू करवाने के भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नए भवन के निर्मित हो जाने के बाद कैंटीन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रों ने महाविद्यालय में जिस उद्देश्य के लिए प्रवेश लिया है उसे प्रतिदिन स्मरण कर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने छात्रों को समय के महत्व को समझाते हुए इसका सदुपयोग करने की सलाह दी। साथ ही विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे कॉलेज के विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।
पुलिस जिला नूरपुर ने एक उद्घोषित अपराधी को पठानकोट से पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकरी के अनुसार इस उद्घोषित अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया था। इसके अंतर्गत पुलिस जिला नूरपुर के प्रो सेल द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए 14 मार्च को न्यायालय द्वारा उद्घोषित अपराधी कंसपाल पुत्र स्वर्गीय शिवराम निवासी डमटाल, तहसील इंदौरा को पठानकोट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसी अभियान के तहत पुलिस जिला नुरपुर के प्रो सेल द्वारा एक माह के भीतर कुल 6 उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया है। अदालत द्वारा उपरोक्त सभी घोषित अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत थाना डमटाल पुलिस द्वारा अवैध खनन करते हुए चक्की खड्ड में एक पोकलेन, एक जेसीबी व तीन टिप्पर जब्त किए गए हैं। वहीं, अवैध खनन में शामिल कुल 5 आरोपी धर्मवीर, शम्मी भारद्वाज, दीपक सिंह, संजीव कुमार एवं राकेश कुमार सभी निवासी डमटाल तहसील इंदौरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस जिला नूरपुर द्वारा साल 2024 में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए 171 चालान किए जा चुके हैं, जिसमें कुल 15,74,400 जुर्माना वसूल किया गया है। इसके अलावा जिला पुलिस नूरपुर द्वारा आज खनन माफिया के खिलाफ चार अभियोग भी पंजीकृत किए गए हैं, जिसमें जिला पुलिस द्वारा अब तक 24 वाहन जब्त किए गए हैं। भविष्य में भी जिला पुलिस नंबर पर का अवैध खनन के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।
** केंद्रीय विवि परिसर में की नारेबाजी, एसएफआई पर लगाया आरोप ** सरकार से एसएफआई पर प्रतिबंध लगाने की उठाई मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा इकाई ने केरल के वायनाड़ में पशु चिकित्सक का कोर्स कर रहे छात्र की रैगिंग और उसकी हत्या के विरोध में शुक्रवार को सप्त सिंधु परिसर में प्रदर्शन किया। इकाई सचिव दिव्यांश ने कहा कि पशु चिकित्सक का कोर्स कर रहे द्वितीय वर्ष के सिद्धार्थ की रैगिंग कर उसे यातनाएं देकर उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने छात्र की रैगिंग और हत्या करने का आरोप एसएफआई पर लगाते हुए सरकार से एसएफआई वामपंथी छात्र संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। परिषद ने आरोप लगाया कि जहां भी वामपंथ बचा है, वहां इसी तरह से कॉलेज परिसरों में हिंसा की घटनाएं होती हैं। दिव्यांश ने कहा कि वामपंथियों का इतिहास रक्त रंजित रहा है। शिक्षण संस्थानों के परिसरों में हिंसा फैलाकर भय का माहौल बनाने का प्रयास होता है। इससे परिसरों में तनाव होने के साथ ही छात्रों की सुरक्षा खतरे में रहती है। सिद्धार्थ की हत्या हुए 23 दिन से अधिक हो गए हैं और अभी तक केरल पुलिस ने हत्या के इस मामले की निष्पक्षता से जांच नहीं की। उन्होंने केंद्र और केरल की सरकार से इस रैगिंग और हत्या मामले में जो भी लोग संलिप्त हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के लागू होने के बाद से ही देश में इस पर चर्चा निरंतर जारी है। ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर दीक्षित धलारिया ने कहा कि कुछ लोग एवं राजनीतिक दल नागरिकता संशोधन अधिनियम के विषय में भ्रामक प्रचार कर रहे हैं कि इससे देश के भीतर रहने वालों की नागरिकता छिन जाएगी, लेकिन यह वास्तविकता से परे है। ऐसी बातें वही लोग कर रहे हैं, जिन्होंने अधिनियम के उपबंधों को पढ़ा नहीं है। जिन्हें इस विषय का ज्ञान नहीं है वो समाज को भ्रम में डालने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि यह अधिनियम तो हमारे पड़ोसी देशों में धार्मिक प्रताड़ना का शिकार हुए पीड़ित लोगों के लिए है, जो वहां नरक सा जीवन जी रहे थे। नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019, भारत के तीन पड़ोसी देशों से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आए शरणार्थियों को भारत की नागरिकता का अधिकार देने का कानून है। यह नागरिकता देने का कानून है, किसी की नागरिकता छीनने का नहीं।
** बोले, कई लोगों ने कहा, गोमा भाजपा में चले जाएंगे ** कांग्रेस ने दिया बड़ा मान-सम्मान, भाजपा में नहीं जाऊंगा ** हर परिस्थिति में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ खड़ा रहूंगा वीरवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र को 141 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर आयुष मंत्री यादविंदर गोमा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल कर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का मान बढ़ाया है। यादविंदर गोमा मंच पर काफी भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि कई लोग कह रहे थे कि यादविंद्र गोमा भाजपा में चले जाएंगे, लेकिन वे कभी भी भाजपा में शामिल नहीं होंगे, वह हमेशा कांग्रेस के साथ रहेंगे। वे हर परिस्थिति में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ खड़े रहेंगे और पूर्ण निष्ठा के साथ क्षेत्र के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। कांग्रेस ने उन्हें बड़ा मान सम्मान दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे कभी भी भारतीय जनता पार्टी में नहीं जाएंगे।
** जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र को 141 करोड़ रुपये की सौगात दी प्रदेश की महिलाओं से विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए वादे को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना आरंभ कर 18 वर्ष से अधिक आयु की पात्र बेटियों और महिलाओं को 1500 रुपये सम्मान राशि आरंभ कर दी है। इस योजना में महिलाओं को प्रतिवर्ष 18 हजार रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह बात आज कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर मैदान में आयोजित एक भारी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार पर पूर्ण अंकुश लगाकर अतिरिक्त राजस्व एकत्रित हुआ है और इस पैसे को जनकल्याण पर व्यय किया जा रहा है, ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र को 141 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने उप तहसील पंचरुखी को तहसील में स्तरोन्नत करने की घोषणा भी की। उन्होंने जयसिंहपुर में ब्लॉक मेडिकल ऑफिस (बीएमओ), हारसी में जल शक्ति विभाग का उप मंडल, धार क्षेत्र में आईटीआई संस्थान, आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी कोसरी का दर्जा बढ़ा कर दस बिस्तरों का अस्पताल, आलमपुर में दस बिस्तरों का आयुर्वेदिक अस्पताल, वेटनरी अस्पताल खैरा और हारसी के भवनों के निर्माण के लिए दो-दो करोड़ रुपये का प्रावधान करने की घोषणा की। इस अवसर पर आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले एक वर्ष में जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में 150 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों में मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों की कमी को पूरा किया है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा के पालमपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पालमपुर में बीडीओ कार्यालय परिसर, अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय कार्यालय निर्माण के लिए समुचित धन का प्रावधान करने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने पालमपुर में शहीद स्मारक, पालमपुर अस्पताल में एमआरआई मशीन स्थापित करने तथा ऑपरेशन थियेटर का निर्माण करने, शहर के लिए सीवरेज स्कीम, ओबीसी भवन, पालमपुर बस अड्डे के विस्तारीकरण के लिए पर्याप्त धनराशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने रेलवे ओवरब्रिज बदेहड़-पट्टी रोड पर पुल का निर्माण, लिंगटी खड्ड-नगरी मणिमहेश सड़क, नागनी से लसेडु चिम्बलहार पुल के निर्माण तथा राजपुर गोस्वामी गणेश दत्त कॉलेज के निकट रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की घोषणा भी की। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भविष्य में पालमपुर क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए और अधिक धनराशि खर्च की जाएगी, जिसका ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है और आने वाले समय में पालमपुर का परिदृश्य बदलने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से कांगड़ा जिला का विकास विशेष प्राथमिकता रही है और इसी दिशा में अनेक योजनाएं बनाई जा रही हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सभा चुनाव के दौरान छह कांग्रेस विधायकों ने बागी बनकर क्रॉस वोटिंग की। उनमें कांगड़ा जिला के एक नेता भी शामिल हैं, जो स्वयं भी सरकार में मंत्री और युवा कांग्रेस के महासचिव रहे, लेकिन उन्होंने पार्टी को आघात पहुंचाया उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिना सत्ता के छटपटा रहे हैं, जबकि मैंने 35 साल संघर्ष किया है और वह षड्यंत्रों से घबराने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता विश्वास का हनन करने वालों को कभी माफ नहीं करेगी। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ''वर्तमान राज्य सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर आम आदमी के विश्वास के लिए धन का प्रावधान कर रही है जबकि कुछ लोग पैसा खर्च कर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठना चाहते हैं। ऐसे लोग जनता की क्या सेवा करेंगे। आज अगर मैं मुख्यमंत्री बना हूं तो यह जनता की ताकत है। धन-बल से कुर्सी की चाह रखने वालों को हिमाचल प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। वर्तमान सरकार पूरे पांच साल जन सेवा करेगी और पूरी ईमानदारी के साथ काम करेगी।'
** पालमपुर, जयसिंहपुर और सुलह विधानसभा क्षेत्र में किए विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन तथा शिलान्यास मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिला के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान पालमपुर, जयसिंहपुर और सुलह विधानसभा क्षेत्र में 509 करोड़ 18 लाख की विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन तथा शिलान्यास किए। इस दौरान उन्होंने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 140 करोड़ 67 लाख, पालमपुर क्षेत्र में 302 करोड़ 51 लाख तथा सुलह विधानसभा क्षेत्र में लगभग 66 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन-शिलान्यास किए। जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री ने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में 13 करोड़ 30 लाख रूपये से निर्मित दो परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 127 करोड़ 37 लाख से बनने वाली 15 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने 2 करोड़ 26 लाख की लागत से निर्मित उपतहसील कार्यालय भवन आलमपुर तथा 11 करोड़ 4 लाख की लागत से जलजीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित उठाऊ पेयजल योजना द्रमण जलग के उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने 2 करोड़ 71 लाख की लागत से बनने वाले बहुतकनीकी तलवाड़ का सुविधा ब्लॉक, 10 करोड़ से बनने वाले बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम जयसिंहपुर, 5 करोड़ की लागत से बनने वाले राजीव गांधी मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल जयसिंहपुर, 7 करोड़ 15 लाख की लागत से बनने वाले कुरु केलन से कोटलू सड़क व मंद खड्ड पर पुल, 8 करोड़ की लागत से बनने वाली नड्ली से घरचींडी सड़क के शेष कार्य, 6 करोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाले सल्याली खड्ड पर पुल सहित उम्मर गांव के लिए संपर्क सड़क, 8 करोड़ 39 लाख की लागत से बनने वाले पपरोला से आलमपुर सड़क पर न्युगल खड्ड पर पुल, 9 करोड़ 73 लाख की लागत से धूपक्यारा झुंगा देवी सड़क का उन्नयन कार्य, 4 करोड़ 79 लाख की लागत से नाहलना से गदियाड़ा सड़क का उन्नयन कार्य, 6 करोड़ 52 लाख लागत से मोलग से मैला सड़क का उन्नयन कार्य और 5 करोड़ 47 लाख की लागत से रायपुर से लम्बागांव वाया सुगड़ी दा बाग सड़क के उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 34 करोड़ 24 लाख से पंचरुखी तथा जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ लगते इलाकों की विभिन्न पंचायतों की उठाऊ पेयजल योजना, 8 करोड़ 26 लाख से बहाव सिंचाई योजना के तहत तकरूहल कूहल, परनूहल सलियाना कूहल और छठामी कूहल के निर्माण कार्य तथा 7 करोड़ 59 लाख से प्रवाह सिंचाई योजना के तहत परनूहल कूहल, सिंबलु कूहल तथा तकरूहल कूहल के कमान क्षेत्र विकास कार्य की आधारशिला रखी। जयसिंहपुर विद्युत मंडल के तहत 3 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 33/11 के.वी. सब स्टेशन रक्कड़/अंद्रेटा का आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने 7.03 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले 33/11 केवी उपकेंद्र न्यूगल ऐमा और 7.16 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले 33/11 केवी उपकेंद्र बनोरडू का शिलान्यास किया। पालमपुर विधानसभा क्षेत्र इसके बाद मुख्यमंत्री ने पालमपुर स्थित विला कैमिलिया में 33 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से निर्मित जलशक्ति विभाग की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। वहीं 269 करोड़ 47 लाख से बनने वाली विभिन्न विभागों की 18 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने 25 करोड़ रुपये की लागत से बिंध नाले के निकटवर्ती इलाकों की वितरण प्रणाली और पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पेयजल आपूर्ति योजना के सुधारीकरण कार्य, 2 करोड़ 78 लाख से गदियाड़ा, आसानपत और ब्रह्मत्रहेरू में घरेलू कनेक्शन प्रदान करने के लिए उठाऊ जल आपूर्ति योजना के सुधारीकरण कार्य, 5 करोड़ 17 लाख से द्रोग्नू, थल्ला और भगोटला में घरेलू कनेक्शन प्रदान करने के लिए जल आपूर्ति योजना के सुधारीकरण कार्य का उद्घाटन किया। सुलह विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री ने सुलह विधानसभा क्षेत्र में 59 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से निर्मित लोक निर्माण विभाग की दस परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 6 करोड़ 85 लाख रुपये से बनने वाली एक परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होंने नाबार्ड के तहत 10 करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से निर्मित थुरल बच्छवाई सड़क के शेष कार्य तथा न्यूगल खड्ड पर स्पैन पुल, 2 करोड़ 87 लाख रुपये से निर्मित सम्पर्क मार्ग समाना भरेश्वर मंदिर से भोडा, 5 करोड़ 81 लाख रुपये से निर्मित सरवा, कनालपट्ट, रमेहड़, भवारना, भाट्टी, समलेना रोड से लिंक रोड, 7 करोड़ 4 लाख रुपये से रड पनयाली से कोल्हरु, घमून, गलुही, कलुना तक लिंक रोड, 6 करोड़ 44 लाख रुपये से पनयाली से धलेरा खोली और भदरोल से झुंगा देवी मंदिर तक लिंक रोड के उन्नयन कार्य। 21 करोड़ तीन लाख रुपये से परौर धीरा नौरा से पुड़वा सड़क का विस्तारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, 1 करोड़ 72 लाख रुपये से भवारना में निर्मित लोक निर्माण विभाग के 6 नंबर टाईप-3 आवासीय परिसर, 80 लाख रुपये से निर्मित सहायक अभियंता थुरल के कार्यालय व आवास, 1 करोड़ 21 लाख रुपये से निर्मित प्रारंभिक शिक्षा खण्ड अधिकारी थुरल कार्यालय भवन तथा 1 करोड़ 51 लाख रुपये से निर्मित खड़ौठ से घनैटा वाया माहतं नगर सड़क पर ताल खड्ड पर 30 मीटर स्पैन पुल का उद्घाटन किया। उन्होंने 6 करोड़ 85 लाख रुपये से नाबार्ड के तहत वारठ से चौकी भरसोला वाया ढईं तक लिंक रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
** किडनी-डे पर टांडा मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित ** कार्यक्रम में किडनी की बीमारियां और उनसे बचने के उपाय बताए टांडा मेडिकल कॉलेज में आज किडनी-डे पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टरों ने किडनी में होने वाली गंभीर बीमारियों तथा उनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। टांडा मेडिकल कॉलेज के डॉ. अभिनव राणा ने बताया कि किडनी खराब होने का सबसे बड़ा कारण डायविटिस है। जो डायविटीस के मरीज होते हैं, उनमें से लगभग 40 प्रतिशत लोग किडनी की बीमारी का शिकार होते हैं। इस बीमारी के कारण हायरपरटेंशन व देशी दवाइयां होती हैं, यह सब किडनी को इफेक्ट करती हैं। इस बीमारी को पहचाने के लिए बहुत ही सिंपल टेस्ट होते हैं, जिसे हर व्यक्ति करवा सकता है। इनमें ब्लड, यूरेनियम और पेशाब के टेस्ट शामिल होते हैं। इन टेस्टों के माध्यम से किडनी की बीमारी का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऐसे मरीजों को समय-समय पर अपना बीपी, शुगर को चेक करवाते रहना चाहिए और इन्हें कंट्रोल में रखना चाहिए, ताकि इससे बीमारी बचा जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि इस जागरुकता कार्यक्रम का हमारा यही उद्देश्य है कि इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों इसकी जानकारी मिले और इस बीमारी के प्रति लोगों जागरूक किया जा सकें। इस अवसर पर टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. भानु अवस्थी, एमएस मोहन लाल, डॉ. अभिनव राणा सहित कई डॉक्टर, सिस्टर और बच्चे मौजूद रहे।
हिमाचल के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार पांचवीं बार भाजपा प्रत्याषी घोषित किए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज कांगड़ा जिले के गगल पहुंचे। अनुराग ने गगल हवाई अड्डे पर उतरने पर हिमाचल की सुक्खू सरकार पर खूब हमला बोला। उन्होंने प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपये देने पर चुटकी भी ली। अनुराग ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान भी कांग्रेस ने महिलाओं से फॉर्म भरवाए थे, जिन्हें रद्दी में फेंक दिया गया था। अब फिर से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, अब उनका पता नहीं क्या होगा। अनुराग ने दावा किया कि अबकी बार भी चारों की चारों सीटें जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोल में डाली जाएंगी। जब पत्रकारों ने सवाल पूछा कि विपक्ष का आरोप है कि ईडी का गलत इस्तेमाल हो रहा है, तो अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनके सांसदों के घर पर करोड़ों मिलें तो ईडी क्या कर सकती है। जहां करोड़ों के घोटाले होंगे, वहां ईडी का क्या करेगी। यह एजेंसियां बनी ही इसलिए हैं कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई करे।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु 14 मार्च को कांगड़ा जिला के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान पालमपुर, जयसिंहपुर और सुलह विधानसभा क्षेत्र में 492 करोड़ 34 लाख की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 140 करोड़ 67 लाख, पालमपुर में 302 करोड़ 51 लाख तथा सुलह विधानसभा क्षेत्र में लगभग 50 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री 14 मार्च (वीरवार) को प्रात: 11:05 पर जयसिंहपुर मैदान कलामंच में पहुंचकर 13 करोड़ 30 लाख रूपये से निर्मित दो परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 127 करोड़ 37 लाख से बनने वाली 15 परियोजनाओं को शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री पालमपुर स्थित विला कैमिलिया में 33 करोड़ 4 लाख की लागत से निर्मित जलशक्ति विभाग की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं 269 करोड़ 47 लाख से बनने वाली विभिन्न विभागों की 18 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान विला कैमिलिया में आयोजित जनसभा में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर मुख्यमंत्री सुलह विधानसभा क्षेत्र के मनसिंबल में जनसभा को संबोधित करने के साथ 49 करोड़ 16 लाख की लागत से निर्मित लोक निर्माण विभाग की सात परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
उप मंडल देहरा के अंतर्गत पड़ती पंचायत पाइसा के वार्ड नंबर 3 में बुधवार शाम एक स्लेटपोश दोमंजिला मकान की एक तरफ की दीवार अचानक गिरने से बुजुर्ग दंपती का आशियाना छिन गया। जानकारी के मुताबिक स्लेटपोश मकान की कच्ची दीवारों को पलस्तर करवाया जा रहा था कि इसी बीच घर की एक दीवार अचानक गिर गयी। गनीमत रही कि दीवार गिरने से कोई चोटिल नहीं हुआ। इस घर में बुजुर्ग मेहर चंद पुत्र सुंदर राम जकन्दी पाइसा रहते हैं। अब दीवार गिरने से यह मकान रहने लायक नहीं रहा है। वहीं, जानकारी मिलते ही पाइसा पंचायत प्रधान चुन्नी लाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना राजस्व विभाग के अधिकारियों को दे दी है।
आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल तथा मंत्री दविंदर गोमा ने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुआं में 35 लाख से निर्मित वन निरीक्षण कुटीर का लोकार्पण किया। गोमा ने लोगों को निरीक्षण कुटीर भवन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस आकर्षक भवन के बनने से इस क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश मंत्रीमंडल में उन्हें मुख्यमंत्री सूखविंदर सिंह सुक्खू ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि यह पद पूरे जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के लोगों का है। उन्होंने कहा कि लोगों के आशीर्वाद और जनसमर्थन से मंत्री के रूप में जो जिम्मेवारी दी गयी है। उसपर खरा उतरते हुए प्रदेश और जयसिंहपुर के लोगों की सेवा में निरंतर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि ग़ांवों, पंचायतों और इलाके में जनहित के कार्यों को पूरा करना तथा विकास को गति देना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सुक्ख़ू सरकार ़रीबों और आम आदमी की चिंता करने वाली सरकार है और कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की आर्थिकी को मजबूत करने के गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं। गोमा ने कहा की इस क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल भौड़ी सिद्ध को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिये वन विभाग से अनुमति प्राप्त हो गयी है। उन्होंने कहा कि इस सड़क को विधायक प्राथमिकता में डालकर पक्का किया जायेगा। उन्होंने मुख्य सड़क से निरीक्षण कुटीर तक संपर्क मार्ग बनाने के लिए पांच लाख देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस भवन में एक सप्ताह में बिजली का कनेक्शन भी लगा दिया जाएगा। इस अवसर पर निरीक्षण कुटीर के लिये जमीन दान देने वाले रमेल चंद राणा और जीवन राणा को सम्मानित भी किया गया।
** आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे पीटरहॉफ और होटल हॉलीडे होम ** 33 करोड़ 44 लाख से पूरा किया जाएगा मंडी के शिवधाम का काम हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम शिवधाम मंडी के निर्माण के साथ राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ और होटल हॉलिडे होम को रेनोवेट करवाने जा रहा है। आधुनिक सुविधाओं सहित पर्यटकों को हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मेगा रिनोवेशन कार्य शुरू किया जाएगा। यह जानकारी पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने शिमला में दी। उन्होंने कहा कि मंडी में शिवधाम का काम 33 करोड़ 44 लाख से पूरा किया जाएगा तो वहीं 11 करोड़ से होटल पीटर हॉफ और 5.50 करोड़ से होटल होलीडे होम रेनोवेट किया जाएगा। वहीं, प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई होमस्टे पॉलिसी लाई जाएगी। आरएस बाली ने कहा कि पर्यटन निगम होटलों की मरम्मत और विकास के लिए मेगा रिनोवेशन आरंभ कर रहा है इसकी शुरुआत में शिमला में होटल पीटरहॉफ और होटल हॉलीडे होम को रेनोवेट करके आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। इसके बाद प्रदेश के अन्य होटलों को भी रेनोवेट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंडी में बन रहे शिवधाम में चार ज्योर्तिलिंग बन चुके हैं बाकि 8 ज्योतिर्लिंगों को बनाकर शिव धाम को विकसित करने के लिए 33 करोड़ 44 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। बाली ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई होमस्टे पॉलिसी बनाई जाएगी, जिसमें प्रदेश के होमस्टे को सुरक्षित और बेहतर सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटकों को सुरक्षित पर्यटन की सुविधा मिले।
** बोले, यह लैब तकनीकी और व्यावहारिक शिक्षा में नए युग का प्रतीक विजय मेमोरियल स्कूल में आधुनिक सुविधाओं से युक्त विजय मेमोरियल 3-डी रोबोटिक लैब का आज उद्घाटन किया गया। लैब का शुभारंभ इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन द्वारा किया गया। विधायक ने कहा कि 3-डी रोबोटिक लैब तकनीकी शिक्षा और व्यावहारिक शिक्षा में एक नए युग का प्रतीक है। वहीं, स्कूल प्रधानाचार्य सोनिया शर्मा ने बताया कि रोबोटिक लैब में छोटी कक्षाओं से ही छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा का लाभ मिल सकेगा। यह लैब छात्रों को एसटीईएम विषयों के प्रति गहरी जुनून का पोषण करते हुए रोबोटिक्स, प्रोग्रामिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की आकर्षक दुनिया का पता लगाने के लिए सशक्त बनाएगी। वहीं, स्कूल निदेशक इंजीनियर सचिन शर्मा ने बताया कि यह लैब छात्रों के मस्तिष्क में आए नए विचारों और रचनात्मकता को अपनाने के लिए उपकरण और संसाधन प्रदान करने की विजय मेमोरियल स्कूल की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। अत्याधुनिक रोबोटिक तकनीक से सुसज्जित विजय मेमोरियल रोबोटिक प्रयोगशाला अनुभवात्मक शिक्षण कौशल को बढ़ावा देने का केंद्र बनाने का वादा करती है जो अगली पीढ़ी को के आविष्कारों, इंजीनियरों और समस्या समाधान कर्ताओं को आकर देगी। उन्होंने बताया कि विजय मेमोरियल 3-डी रोबोटिक लैब में स्टेप बेस लर्निंग के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, सेंसर, रोबोटिक रोबोट, रोबोटिक प्रिंटर, 3-डी प्रिंटर द्वारा बनाए जाने वाले खिलौने, एलईडी लाइट, मेमोरी चिप सहित अन्य तकनीकी का ज्ञान दिया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों और अभिभावकों को विजय मेमोरियल स्कूल को 21वीं सदी के स्किल बेस्ड विद्यालय बनाने का वादा किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन कार्यक्रम चिप फॉर विकसित भारत में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर के छात्र-छात्राओं ने भी काफी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी एवं कंप्यूटर शिक्षक अमित वालिया, ज्योतिष विभाग के शिक्षक एवं एनएसएस सदस्य डॉ. विनोद शर्मा व तकनीकी सहायक विजय शंकर भी उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार बुधवार को भारत के असम राज्य में कंडक्टर और सेमी कंडक्टर (चिप)बनाने का पहला उद्योग स्थापित किया गया। इस दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे। अभी तक भारत में जितने भी कडंक्टर और सेमी कंडक्टर (इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में उपयोग होने वाले चिप) जापान से मंगवाए जाते थे। इसीलिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कीमत ज्यादा होती थी। अब भारत में यह उद्योग बनने से जहां इन कंडक्टरों (चिपों) की कीमत भी काफी कम होगी, वहीं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी कम दामों पर उपलब्ध होंगे।
प्रदेश सरकार द्वारा नए शास्त्री भर्ती नियमों की विगत वर्ष के अक्टूबर माह में जारी की गई सूचना परंपरागत संस्कृत महाविद्यालयों तथा संस्कृत विश्वविद्यालयों के हजारों संस्कृत ऑनर्स (शास्त्री) विद्यार्थियों के भविष्य पर वज्रपात है। उक्त शब्द वेदव्यास परिसर के छात्रों ने निदेशक के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए 100 से अधिक घात्रों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में कहे गए हैं। छात्र नेता ईशांत शर्मा, हिमांशु, शुभम, कार्तिक, सशांक, निशांत, राहुल आदि ने कहा कि भारत सरकार द्वारा करीब 60 वर्ष पूर्व 23 जनवरी, 1964 में कोठारी आयोग की अध्यक्षता में गठित सेंट्रल संस्कृत बोर्ड व संस्कृत कमीशन की संस्तुतियों को स्वीकार करके वेदादि शास्त्रों के अमूल्य, सार्वजनिक, उत्कृष्ट ज्ञान विज्ञान की रक्षा तथा संरक्षण,संवर्धन हेतु ओरिएंटल (प्राच्य) संस्कृत विद्या के केंद्रों, विद्यालयों, महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों को न केवल स्थापित किया था, बल्कि इन्हें केंद्रीय अनुदान प्रदान कर के यूजीसी वेतनमान देकर देश व प्रदेश सरकारों के माध्यम से सुदृढ़ता से स्थापित भी किया था, जो कि गत 60 वर्षों से निरंतर चला आ रहा है। उसके अनुसार भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय 23 जनवरी,1964 के नीतिनिर्धारण संबंधी आदेश के अनुसार सभी प्रदेश सरकारें संस्कृति अध्यापक के पद को शास्त्री अध्यापक के नाम से ही सृजित कर के केवल शास्त्री उपाधिधारी स्नातकों को ही अधिकृत रूप से करती आ रही है। उक्त छात्रों के अनुसार विगत 11 अक्टूबर, 2023 को जो शास्त्री पद भर्ती एवं पदोन्नति नियम की अधिसूचना जारी की गई है, वह बलपूर्वक टीजीटी नियमों को थोपने जैसी है। इन छात्र नेताओं ने कहा कि इसके घातक परिणाम शास्त्री कर चुके और कर रहे छात्रों सहित प्रदेश के 8 राजकीय संस्कृत महाविद्यालयों, मंदिर न्यास द्वारा चालित 4 महाविद्यालयों, केंद्र सरकार द्वारा चालित 2 आदर्श महाविद्यालयों व निजी क्षेत्र के 15 संस्कृत महाविद्यालयों को भविष्य में भुगतने पड़ेंगे। वेदव्यास परिसर के प्रभारी निदेशक डॉ. विजेंद्र शर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में छात्र-छात्राओं ने निवेदन किया है कि प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री को इस विषय से अवगत करवा कर उनकी इस मांग को संज्ञान में लेते हुए भारतीय संस्कृति के इस विनाशक निर्णय को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए।
** मुख्यमंत्री ने कहा, जनता जनार्दन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को रोकने के लिए पूरी सतर्कता और सावधानी से कार्य कर रही है तथा इसे पूरी तरह से रोकने के लिए सख्त से सख्त कानून बनाए जाएंगे। यह बात उन्होंने आज कांगड़ा जिला के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इससे पूव सुखविंदर सिंह सुक्खू ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 232 करोड़ रुपये लागत की 14 विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात दी। ये घोषणाएं कीं मुख्यमंत्री ने फतेहपुर में सिविल कोर्ट खोलने, फतेहपुर में शहीद स्मारक बनाने, फतेहपुर और राजा का तालाब में सीवरेज सिस्टम का निर्माण करने, रे कॉलेज का नामकरण स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया के नाम पर करने, राजा का तालाब में ऐतिहासिक तालाब के जीर्णोद्धार के लिए 75 लाख रुपये, नंगल पटवार सर्कल को पुन: खोलने, तलाड़ा-डक-गुरियाल-चकबाड़ी में 33 केवी सब स्टेशन स्टेशन बनाने और बागवानी विभाग का पीसीडीओ फार्म खोलने की घोषणा की। इन विकास कार्यों के किए शिलान्यास मुख्यमंत्री ने 5.28 करोड़ रुपये की लागत से घोली पुल पप्लाह खास बनाल से जखाड़ा खास सड़क के उन्नयन कार्य, 8 करोड़ की लागत से छब्बड़ से कोहलड़ी सड़क के उन्नयन कार्य,10.38 करोड़ रुपये की लागत से भोग्रवां से समलेट खास सड़क के उन्नयन कार्य,नाबार्ड के तहत 6.95 करोड़ रुपये की लागत से दीणी-कुम्भ-धनाड़ा सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास, 5 करोड़ रुपये की लागत से राजीव गांधी राजकीय डे-बोर्डिंग विद्यालय मंझार का शिलान्यास,10.21 करोड़ रुपये की लागत से देहरी-कंदोर सड़क पर भराल खड्ड पुल का शिलान्यास, 19.36 करोड़ रुपये की लागत से रैहन-1 व रैहन-2 पंचायतों के लिए मल निकासी योजना एवं पेयजल योजना के संवर्धन कार्य, 03.65 करोड़ रुपये की लागत से टैरेस से स्थाना तक व्यास नदी पर 800 मीटर पुल का शिलान्यास,10 करोड़ रुपये की लागत से इंडोर स्टेडियम रैहन का शिलान्यास, 15 करोड़ रुपये की लागत से बस स्टैंड परिसर फतेहपुर का शिलान्यास,8 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस थाना भवन रैहन का शिलान्यास,5 करोड़ रुपये की लागत से सार्वजनिक पुस्तकालय रैहन का शिलान्यास, 15 करोड़ रुपये की लागत से औद्योगिक क्षेत्र जखबड़ (फतेहपुर) का शिलान्यास तथा 9 करोड़ रुपये की लागत से गौ अभ्यारण टटवाली का शिलान्यास किया।
** उप रोजगार कार्यालय कांगड़ा, देहरा और ज्वालामुखी में होंगे साक्षात्कार रोजगार अधिकारी श्री आकाश राणा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि अपसा एचआर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, बद्दी, जिला सोलन द्वारा सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, सिक्योरिटी सुपरवाइजर तथा गनमैन के कुल 90 पद भरे जाने की जानकारी दी गई है। इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, गनमैन के लिए दसवीं पास व सिक्योरिटी सुपरवाइजर हेतु बाहरवीं पास रखी गई है व आयु सीमा सिक्यूरिटी गार्ड हेतु 25 वर्ष से 50 वर्ष, सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर हेतु 25 वर्ष से 55 वर्ष, सिक्योरिटी सुपरवाइजर हेतु 30 वर्ष से 55 वर्ष, गनमैन हेतु 30 वर्ष से 53 वर्ष रखी गई है। कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड को 15 हजार प्रतिमाह, सिक्योरिटी गार्ड/ ड्राइवर को 16 हजार रुपये प्रतिमाह, सिक्योरिटी सुपरवाइजर को 17 हजार रुपये प्रतिमाह तथा गनमैन को 16 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। सभी इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 13 मार्च को उप रोजगार कार्यालय, कांगड़ा में, 14 मार्च को उप रोजगार कार्यालय, देहरा में तथा 15 मार्च 2024 को उप रोजगार कार्यालय, ज्वालामुखी में प्रात: 11 बजे बजे पहुंचकर उक्त कंपनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। रोजगार अधिकारी आकाश राणा जी ने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो) साथ लेकर आएं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8894880820 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय साइट पर साक्षात्कार का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। सभी इच्छुक आवेदक साक्षात्कार में भाग लेने से पहले द्धह्लह्लश्चह्य://द्गद्गद्वद्बह्य.द्धश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर अपसा एचआर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। विभागीय साइट पर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।
** मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से वजीर राम सिंह पठानिया स्टेडियम पहुंचे ** अंबेडकर भवन पहुंचकर विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर हैं। उन्होंने आज फतेहपुर के क्षेत्रवासियों को 203 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात दी है। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से वजीर राम सिंह पठानिया स्टेडियम पहुंचे। इसके उपरांत सड़क मार्ग से अंबेडकर भवन पहुंचे, जहां पर विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। इसके उपरांत रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया।
** मंत्री ने कुंजेस्वर महादेव लंबागांव के शिवरात्रि मेले के समापन पर की घोषणा ** मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को 31 हजार देने का एलान आयुष एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने सोमवार को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोअर लंबागांव में शिवरात्रि मेले के समापन समारोह पर आयोजित दंगल में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। गोमा ने कहा कि कि कुंजेशवर महादेव मेले के महत्व को देखते हुए इसे जिला स्तरीय मेले का दर्जा दिलाया जाएगा। उन्होंने मेला कमेटी को मेले के सफल आयोजन के लिए 31 हजार रुपये देने की घोषणा की। मेले के समापन पर हुए दंगल में महिला कुश्ती के फाइनल मुकाबले में हमीरपुर की कृतिका ने मंडी की बीटू को हराया। वहीं, पुरुष वर्ग में हरियाणा के विकास ने पालमपुर के विशाल को हराया। ब्लॉक समिति चेयरमैन कुलवंत राणा ने विजेता पहलवानों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 12 मार्च को फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान 203 करोड़ की 11 विकासात्मक परियोजनाओं की क्षेत्रवासियों को सौगात देंगे। एसडीएम विश्रुत भारती ने बताया कि मुख्यमंत्री 12 मार्च को प्रात:10:50 बजे हेलीकॉप्टर से वज़ीर राम सिंह पठानिया स्टेडियम में पहुंचेंगे। इसके उपरांत सड़क मार्ग से 11 बजे अंबेदकर भवन पहुंचेंगे। जहां पर विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत मुख्यमंत्री राम लीला ग्राउंड में 11:20 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सांसद मोबाइल स्वास्थ सेवा के 10 लाख लाभार्थी पूरा होने पर देहरा में हिमाचल प्रदेश का अब तक का सबसे बड़े मेडिकल कैंप का आयोजन बीते दिन करवाया, जिसमें 5312 लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया तथा 3463 लोगों को निशुल्क नजर के चश्मे आंखों की जांच के बाद दिए गए। देहरा के आम जनमानस को मिले इस लाभ के के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का संगठनात्मक जिला देहरा की जनता की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर देहरा सहित पूरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता व बड़े-बजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान परिवार के सदस्य की भांति रखते हैं। कैंप की जानकारी देते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी डॉ. सुकृत सागर ने बताया कि इस कैंप में देश के 50 से अधिक जाने माने विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीएस राणा ने देहरा के लोगों का स्वास्थ्य जांचा। इसके साथ ही अस्पताल-सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के 6 वर्ष पूरे होने पर अनुराग सिंह ठाकुर के निजी प्रयास से क्षेत्र के 20 दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग भी निशुल्क प्रदान किए गए। डॉ. सुकृत सागर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पिछले दो दशकों से देहरा की सेवा कर रहे है देहरा के विकास को गति दे रहे हैं। अनुराग ठाकुर की बदौलत ही आज देहरा में 500 करोड़ रुपये की लागत से सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण हो रहा है जिससे इसके आसपास की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी भविष्य में मेडिकल कॉलेज भी केंद्रीय विश्वविद्यालय में ही बनेगा, बनखंडी में बन रहे चिड़ियाघर में 90 प्रतिशत केंद्र का पैसा लगेगा। इसके साथ ही देहरा से हरिपुर सड़क केंद्रीय सड़क निधि से 10 करोड़ की बन कर तैयार है। बनखंडी से हरिपुर सड़क पर 4 करोड़ प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत खर्च किया गया. इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने अभी हाल ही में पीएमजीएसवाई में 47 करोड़ की लागत से बनने बाली 5 सड़के देहरा के लिए स्वीकृत करवाई हैं साथ ही ढलियारा तथा नंदनाला पुल करोड़ों रुपये की लागत से बन कर तैयार हैं। डॉ. सुकृत ने कहा कि अब अनुराग की ही बदौलत हरिपुर में सैकड़ों साल पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार एक करोड़ रुपये खर्च करके किया जाएगा। मैगा स्वास्थ्य कैंप के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं सहित, भाजपा मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह, मंडल महामंत्री रणजीत गुलेरिया, देहरा नगर परिषद अध्यक्षा व भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा सुनीता कुमारी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रमन शर्मा, युवा मोर्चा सचिव प्रथम चौहान देहरा व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सुभाष चौहान, हरिपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल महाजन, महिला मोर्चा सचिव कृष्णा देवी, सहित देहरा के आम जनमानस ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया।