हिमाचल प्रदेश में जारी मूसलाधार बारिश के बीच मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से हिमाचल प्रदेश में 9 जुलाई के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 10 जुलाई के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है। पूरे प्रदेश में 14 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने हिमाचल के लाहौल-स्पीति में अचानक बाढ़, हिमस्खलन की चेतावनी भी दी है। रेड अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी और दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है। विभाग के अनुसार मौसम के संबंध में जारी की गई किसी भी यातायात सलाह का पालन करें। -इन जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिले के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, शिमला, सोलन, सिरमौर व लाहौल-स्पीति के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। उधर, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी लोगों को एसएमएस के जरिये सचेत रहने की सलाह दी जा रही है।
आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्री रेणुका जी द्वारा हरिपुरधार रेस्ट हाउस में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह जी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष तपेंदर चौहान ने की। इस मौक़े पर कांगेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी तथा उन्हें याद किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तपेंदर चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह जी विकास के मसीहा थे और उन्होंने हिमाचल के कोन-कोने में विकास को एक समान दृष्टि से पहुंचाया। उन्होंने कहा कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र में स्कुल, कॉलेज, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित सभी सरकारी संस्थान इत्यादि सभी योजनायें वीरभद्र सिंह देन है और उन्होंने हमेशा रेणुका कि जनता के बीच आकर हमेशा सुख दुख का हिस्सा बने। तपेंदर चौहान ने कहा कि वीरभद्र सिंह एक महान व्यक्तित्व के धनी थे और जनता से उनका प्रेम व लगाव अटूट है। इस मौक़े पर कांग्रेस के जिला सचिव दलीप चौहान, जोन अध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव ओपी ठाकुर ने भी अपने विचार रखे तथा स्व. वीरभद्र सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष तपेंदर चौहान, कांग्रेस के जिला सचिव दलीप चौहान, जोन अध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव ओपी ठाकुर, जगत भारद्वाज, सुखराम शर्मा, नेत्र शर्मा, अनिल ठाकुर, देवेंद्र शर्मा, विक्रम सिंह चौहान, बलबीर सिंह, दलीप राणा, दीप राम, राम शरण शर्मा, रमिया राम, रघुवीर सिंह, हरदेव ठाकुर, नवीन राणा, प्रताप शर्मा, कपिल छिंटा सहित दर्जनों कार्यकर्ता श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। इससे प्रदेश में 160 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। मौसम विभाग ने आगे दो दिन तक हाईअलर्ट जारी किया गया है। शिमला और सोलन जिले में धुंध के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर सकती है। मौसम विभाग की मानें तो ऊना, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और हमीरपुर जिले में कुछ स्थानों पर भारी से भी भारी बारिश हो सकती है। इसलिए इन जिलों में मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश होने से मौसम में गिरावट आई है। अगले 2-3 दिन में भी तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरवाट आएगी। प्रदेश का अधिकतम तापमान औसत से 2.4 डिग्री नीचे लुढ़क चुका है। शिमला का अधिकतम पारा 22.8 डिग्री, ऊना का 33.2 डिग्री, नाहन 26.7 डिग्री, सोलन 27.4 डिग्री, मनाली 22.8 डिग्री, कांगड़ा 31.3 डिग्री, बिलासपुर 32 डिग्री और हमीरपुर 32.4 डिग्री दर्ज किया गया।
हिमाचल प्रदेश जमाखोरी और मुनाफाखोरी रोकथाम और आवश्यक वस्तुओं के मूल्यांकन और प्रदर्शन आदेश, 1977 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला दण्डाधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने आज यहंा अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि आवश्यक वस्तुओं के संबंध में सभी प्रासंगिक शुल्कों सहित खुदरा कीमतों को निर्धारित किया गया है, जो सिरमौर जिला में डीलरों तथा खुदरा विक्रेताओं के लिए तत्काल प्रभाव से लागू होगा। अधिसूचना के अनुसार जिला सिरमौर में बकरे तथा भेड़ा का मीट पांच सौ रूपये प्रति किलोग्राम, सुअर का मीट 240 रुपये, चिकन ब्रायलर ड्रेस्ड़ 200 रुपये, चिकन ब्रायलर जीवित 140 रुपये, मछली फ्राईड हडडी सहित 480 रुपये, मछली फ्राईड बोन लेस 600 रूपये तथा मछली अनफ्राईड 180 रुपये प्रतिकिलो ग्राम निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार फुल डाईट (चावल, चपाती,दाल तथा सब्जी) 70 रुपये, चपाती तंदूरी 7 रूपये की एक, चपाती तवा 5 रूपये की एक, स्टफ्ड पराठा 30 रूपये का एक,तीन पूरी चना सहित 50 रूपये की 1 प्लेट, दो पूरी चना सहित 40 रूपये 1 प्लेट, चावल परमल 200 ग्राम की प्लेट 40 रुपये, दाल फ्राइड 50 रुपये की एक प्लेट, स्पेशल सब्जी 80 रुपये की एक प्लेट, पालक पनीर/मटर पनीर 100 रूपये की एक प्लेट,मीट प्लेट 5 पीस 200 ग्राम की 150 रुपये, चिकन कढी प्लेट 5 पीस 200 ग्राम की 120 रूपये, दही रायता 30 रुपये की एक प्लेट की दर निर्धारित की गई है। अधिसूचना के अनुसार स्थानीय दूध 40 रुपये लीटर, दूध सभी प्रकार के ब्रांड(पैकेट में) अंकित दर पर, दही 60 रुपये किलो, पनीर 280 रुपये किलोग्राम तथा सभी प्रकार के कोल्ड ड्रींक 200 मिली ग्राम के अंकित दरों पर उपलब्ध होंगे। जिला दंडाधिकारी ने जिला के सभी डीलर/ दुकानदार को निर्देश दिए कि वह उपभोक्ताओं को विक्रय किये गये सामान की कैशमेमो देना तथा उसकी डुप्लीकेट कॉपी निरीक्षण के लिए रखना सुनिश्चित करें । इसके अतिरिक्त डीलर/दुकानदार अपनी दुकान अथवा व्यवसायिक प्रवेश द्वार पर वस्तुओं की मूल्य सूची जो कि मालिक,साझेदारी या प्रबंधक द्वारा हस्ताक्षरित की गई हो।
चुनाव प्रक्रिया को त्रुटिहीन, पारदर्शी, निष्पक्ष व सफल बनाने में प्रशिक्षण अहम भूमिका अदा करता है। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षको को कहा कि उन्हें प्रशिक्षण के दौरान अपने संदेहो को दूर करना चाहिए तथा अपने अनुभवों को भी सांझा करना चाहिए ताकि चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों की चुनाव प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए इन अधिकारियों को समय-समय पर विभिन्न निर्वाचन अधिनियमो एवं तकनीकों के विषय में प्रशिक्षित करना अति आवश्यक है। उन्होंने इन अधिकारियों से प्रशिक्षण के दौरान जनप्रतिनिधित्व अधिनियम सहित अन्य नियमों में हुए संशोधनों, मतदान केन्द्रो की स्थापना एवं बदलाव संबंधी पूरी जानकारी प्राप्त करने को कहा ताकि चुनाव प्रक्रिया में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नये मतदाता जोड़ना तथा जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकि है उनका नाम मतदाता सूची से काटना अति आवश्यक है। चुनाव प्रक्रिया में मतदाता सूचियों की शुद्धता की महत्वपूर्ण भूमिका है। मतदाता सूचियों की त्रुटियों को समाप्त करने में यह प्रशिक्षण सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने स्वीप कार्यक्रमों पर विशेष बल देने के निर्देश देते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए स्कूल, कॉलेज, आईटीआई तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाए ताकि युवा वर्ग लोकतंत्र में चुनाव के महत्व को समझ सके तथा लोकतंत्र के इस महाकुंभ में जिम्मेवार मतदाता बन कर अपनी अहम भूमिका निभा सकें। इस अवसर पर उप-मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश राजेश डोगरा, एसडीएम पांवटा गुनंजीत सिंह चिमा, तहसीलदार निर्वाचन मोहिन्द्र सिंह ने भी उपस्थित अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी जानकारी प्रदान की। जिला सिरमौर की सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारी एवं कर्मचारी इस प्रशिक्षण शिविर में मौजूद रहे।
जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान 25 जून को चोरी की कुछ शिकायतें नाहन थाना में प्राप्त हुई थीं। इस संबंध में पुलिस थाना सदर नाहन में मामला दर्ज किया गया था। मामले में संज्ञान लेते हुए रमन कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर ने अभियोग के अन्वेषण हेतु विशेष टीम का गठन किया। यात्रा के दौरान काफी सख्या मे श्रद्धालुओं ने भाग लिया था। भीड़ में आरोपी की शिनाख्त करना काफी मुश्किल था, परंतु टीम के अथक प्रयास व मेहनत से आरोपी की पहचान की गई व टीम को दिल्ली रवाना किया गया। आरोपी कल्याणपुरी दिल्ली क्षेत्र के रहने वाले हैं। अन्वेषण के दौरान जो साक्ष्य पाए गए उसके आधार पर उक्त पुलिस टीम जो मीनाक्षी, उप पुलिस अधीक्षक नाहन के मार्गदर्शन में काम कर रही थी। 5 जुलाई को पुलिस टीम ने आरोपी पति-पत्नी को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त आरोपियों से एक मंगलसूत्र, ब्रेसलेट, एक चैन, दो झुमके, चार मोबाइल, एक लाख बीस हज़ार रुपये नकद व अपराध में प्रयोग की गई स्विफ्ट डीजायर गाड़ी को बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
राजकीय महाविद्यालय नौहराधार के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दो प्रोफेसर अंग्रेजी व अर्थशास्त्र (इकोनॉमीक्स) की नियुक्ति कर दी है, जससे अब अविभावकों व छात्रों ने राहत की सांस ली है। नौहराधार कॉलेज में अब लगभग स्टाफ की पूर्ति हो चुकी है। जिन प्रोफेसरों की कमी है, वह भी आगामी दिनों मे जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है। मगर यहां महत्वपूर्ण विषय अंग्रेजी, इकोनॉमीक्स, हिस्ट्री, पोलटिकल साइंस की पूर्ति हो चुकी है एसएमसी अध्यक्ष नरेंद्र ने दो प्राध्यापको की नियुक्ति होने पर सरकार का आभार जताया है और उम्मीद जताई है कि जिन प्राध्यापकों की कमी है, उन्हें भी जल्द भेज दिया जाएगा, ताकि छात्रों की पढ़ाई वाधित न हो। वहीं, कार्यवाहक प्रिंसिपल वेद प्रकाश ने बताया कि सरकार द्वारा दो प्रोफेसरो की नियुक्ति कर दी गई है इन्होने कहा कि सत्र 2023-24 के लिए प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया 30 जून 2023 से आरंभ हो चुकी है छात्र धीरे धीरे दाखिले लेने पहुंच रहे है, बाकी आवेदन की तिथि 8 जुलाई तक निर्धारित की गई है। 8 जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी होगी। 10 से 12 जुलाई तक तीन दिनों के दौरान फीस जमा होगी। 12 जुलाई को दूसरी मेरिट सूची जारी होगी। 18 जुलाई से महाविद्यालय में नया शैक्षणिक सत्र आरम्भ होगा। दाखिले हेतु छात्र समय पर पहुंच जाएं, ताकि आगामी 18 जुलाई से नियमित कक्षाएं बैठ सके व पढ़ाई शुरू हो सके।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनियो दीदग की 12वीं कक्षा की कला वर्ग की छात्रा शुभ्रा चौहान ने डायमंड ऑफ हिमाचल संस्था के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता का आयोजन कुल्लू जिले के मनाली में 2 और 3 जुलाई को किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रा को एक लाख रुपये का इनाम प्राप्त हुआ है। इससे पहले राजगढ़ और शिमला में हुई प्रतियोगिताओं में भी छात्रा ने क्रमश: पंद्रह सौ तथा 15000 रुपये की इनामी राशि जीती है। इस प्रतियोगिता के लिए विद्यालय की हिंदी प्रवक्ता सुमन पुंडीर ने छात्रा की तैयारी करवाई थी। 5 जुलाई को विद्यालय तथा एसएमसी द्वारा छात्रा को सम्मानित करने के लिए एक सम्मान एवं प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम पंचायत प्रधान कल्पना चौहान, अनुशासन समिति के अध्यक्ष जयपाल, छात्रा के अभिवावक एवं अन्य परिजन भी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम सिंह एवं सभी स्टाफ सदस्यों ने शुभ्रा को तथा उसके अभिभावकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा अन्य विद्यार्थियों को भी ऐसे कार्यों के लिए प्रेरित किया। वहीं, छात्रा ने अपनी कामयाबी का श्रेय हिंदी प्रवक्ता सुमन पुंडीर सहित सभी अध्यापक -अध्यापिकाओं को दिया है।
सिरमौर में बाल संरक्षण गृह में रह रहे 23 अनाथ तथा अर्ध अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त ने बताया कि इस बैठक में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के क्रियान्वयन के लिए वित्त वर्ष 2023- 24 की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई तथा निदेशालय महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश को भेजने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसके अंतर्गत जरूरत मंद एवं देखभाल की आवश्यकता वाले बच्चों विशेषकर अनाथ बच्चों को विभिन्न प्रकार की आधुनिक एवं विशिष्ट सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उपायुक्त ने बताया कि बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए प्रति बच्चा 1000 रुपये अतिरिक्त फंड दिए जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त बच्चों को प्रति माह भ्रमण के लिए 25 हजार रुपये का धन उपलब्ध करवाने का भी अनुमोदन प्रदान किया गया, जिससे बच्चों को प्रत्येक माह माता बाला सुंदरी मंदिर, श्री रेणुका जी मंदिर, सुकेती फॅासिल पार्क, माता भंगायनी मंदिर हरिपुरधार इत्यादि पर्यटन स्थलों तथा स्थानीय बाजार में भ्रमण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन बच्चों के मनोबल, आत्मविश्वास, प्रतिबद्धता को बढ़ाने के लिए समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति जिनमें उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, एसडीएम, पुलिस अधिकारी व अन्य अधिकारी समय-समय पर बतौर मार्गदर्शक के रूप में अपना ज्ञान व अनुभव सांझा करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बच्चे का जिला बाल संरक्षण अधिकारी के साथ एक संयुक्त खाता खोला जाएगा जिसमें 14 वर्ष तक के बच्चे के खाते में प्रति माह 1000 रूपये, 15 से 18 वर्ष के बच्चों के खाते में 2500 तथा एकल नारी के खाते में 2500 रूपये जमा करवाए जाएंगे जिसके लिए समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। उपायुक्त ने बताया कि बैठक में यह भी अनुमोदित किया गया इन बच्चों को प्रति वर्ष अन्य राज्यों में 15 दिनों का शिक्षण भ्रमण करवाया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन बच्चों का प्रति माह स्वास्थ्य जांच की जाए। एलईडी,स्पोर्ट्स किट , टेबल टेनिस इत्यादि सामान उपलब्ध करवाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस को निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोम दत्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रमा रेटका, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सिरमौर अभयकांत अग्रवाल, श्रम अधिकारी जतिन्दर बिंद्रा, बाल संरक्षण अधिकारी सोहन पुंडीर, जिला समन्वयक कौशल विकास निगम मोनिका ठाकुर सहित,, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बैठक मेें उपस्थित रहे।
ठारी माता व म्हासू देवता मंदिर परिसर में 120 साल बाद आयोजित 5 दिवसीय शांत महायज्ञ में तीन जनपदों जिला सिरमौर, जौनसार अथवा देहरादून तथा अपर शिमला के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रविवार को संपन्न इस आयोजन में जंग बाजा कहलाने वाली दमेनू, ढोल, शहनाई व रणसिंघा आदि की लाक धुनों पर सिरमौरी शस्त्र डांगरा व तलवारों के साथ ठारी देवी मां का होजूरे जयघोष किया गया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार ठारी शांत पूजन में 400 के करीब गांवों से लगभग 30,000 पाशी व शाठी खेमे के लोग पहुंचे और पांडव व कौरवों के वंशज कहलाने वाले उक्त समुदाय के लोग पहली बार किसी शांत मे 1 साथ पंहुचे। इस धार्मिक अनुष्ठान में शनिवार को जहां उद्योग मंत्री एवं स्थानीय विधायक हर्षवर्धन चौहान पहुंचे, वहीं रविवार को सांसद सुरेश कश्यप, विधायक सुखराम चौधरी व डीसी सुमित खीमटा सहित कई गणमान्य लोगों ने पूजा अर्चना की। स्थानीय बुजुर्गों के अनुसार रियासत काल में टटियाना व संगड़ाह के अलावा जौनसार में मौजूद चौंतरे कहलाने वाले 2 देव चबूतरे पर बड़े-बड़े विवाद सुलझाने अथवा न्याय दिलाने का काम होता था। शाठी पाशी खेमों के दंगे सुलझाने के लिए इन गांवों के सयाणे कहलाने वाले बुद्धिजीवियों के अलावा कई मामलों राजा के प्रतिनिधि भी मध्यस्थता करते थे। सिरमौर जिला के ब्राह्मण समुदाय के सबसे बड़े इस गांव में मायाराम शर्मा, गुमान सिंह, रमेश शर्मा व कपिल आदि स्थानीय लोगों के अनुसार 28 जून से 2 जुलाई तक चले शांत महायज्ञ के दौरान 30000 के करीब लोग पहुंचे थे।
नाहन में शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रबुद्ध जन सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की और इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में केंद्र विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर कुलदीप अग्निहोत्री उपस्थित रहे। कुलदीप अग्निहोत्री ने भारत का विभाजन क्यों हुआ और उसे कांग्रेस ने क्यों स्वीकार किया उसके ऊपर स्पष्ट व्याख्यान जनता के समक्ष रखा। कुलदीप ने 1962 में चीन का जब युद्ध हुआ था उसके पीछे क्या कारण रहे, उस समय सरकार तैयार क्यों नहीं थी और उस समय इस तत्कालीन सरकार की मानसिकता युद्ध के लिए नहीं थी । इस विषय पर उन्होंने जनता के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि युद्ध के बाद भी भारत ने चीन बॉर्डर पर रोड नेटवर्क नहीं खड़ा किया और आधारपूर्वक ढांचा तैयार नहीं किया। वह इसलिए क्योंकि उस समय की सरकार चाहती थी कि अगर चीन भारत पर आक्रमण करे तो जल्दी से युद्ध जीत जाए। तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय भारत निर्णय लेने वाला भारत नहीं था। आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सोच बदली है, पूरे भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर फोकस किया गया है। आज भारत शक्तिशाली बना है, निर्णय लेने वाला भारत बना है। आज अमेरिका और रूस जैसे शक्तिशाली देश भारत के दोस्त बनना चाहते हैं। आज भारत की गिनती दुनिया के शक्तिशाली देशों में की जाती है। पहले विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय विषय एक ही होता था वो था भारत और पाकिस्तान की लड़ाई। आज केंद्र सरकार ने विश्व पटल पर भारत को लेकर सोच को बदला है। वर्तमान में भारत की तुलना पाकिस्तान से नहीं चीन से होती है, कि कब भारत चीन से भी शक्तिशाली बन जाएगा। केंद्र सरकार के नेतृत्व में भारत का दृष्टिकोण बदला है और अगर देश को आगे लेकर जाना है तो इसी दिशा में हम सबको चलना होगा। डॉ. राजीव बिंदल ने कुलदीप अग्निहोत्री का धन्यवाद किया और कहा कि जिस प्रकार से भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है अवश्य भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनने जा रहा है। आज भारत आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहा है। कार्यक्रम में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ,भाजपा नेता बलदेव तोमर, बलदेव भंडारी, रीना कश्यप, विनय गुप्ता उपस्थित रहे।
उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज अपने सिरमौर प्रवास के दौरान कफोटा व शिलाई में जनसमस्याएं सुनीं। उद्योग मंत्री कफोटा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में कफोटा बोखाला-पाब, दुगाना, शिल्ला, टटियाणा, कोटा-पाब, ठोठा-जाखल, समां-पंपता पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने मंत्री से मिल कर अपने क्षेत्रों की सामूहिक तथा व्यक्तिगत समस्याएं उनके समक्ष रखीं। इस दौरान कफोटा की जामना पंचायत के का प्रतिनिधि मंडल उनसे मिला और पवार गांव में सामुदायिक भवन बनवाने की मांग रखी। उद्योग मंत्री ने पवार गांव के लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों की अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया जबकि कुछ समस्याओं को उन्होंने संबंधित विभागों को तुरंत निराकरण के लिये सौंपा। उद्योग मंत्री दोपहर बाद शिलाई लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में लोगों की समस्या का निराकरण करने पंहूचे। इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों शिलाई, नाया, पाब मानल, कुंहट, बाली कोटी, ग्वाली कोटा मानल, बादंली, भैला, डैहर, नैनीधार व लोजा मानल के चुने हुए प्रतिनिधि व स्थानीय लोगो ने मंत्री से मुलाकात की व क्षेत्र की समस्याएं उनके समक्ष रखी। उद्योग मंत्री ने अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया तथा कुछ समस्याओं को संबंधित विभागों को तुरंत निराकरण के लिये सौंप दिया। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक गांव में विकास की गति को तेज करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। लोगों को पेयजल, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये सरकार कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम जन की छोटी-बड़ी समस्याओं के लिए संवेदनशील है जिसके दृष्टिगत वह समय समय पर आम जन से मिलकर उनकी छोटी-बड़ी समस्याओं का निराकरण करने में लगे रहते हैं। इस अवसर पर एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति राजेश कुमार, बीडीओ शिलाई अजय सूद, सदस्य सचिव उद्योग रचित शर्मा, कांग्रेस ब्लॉक समिति अध्यक्ष सीता राम, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रताप तोमर, बीडीसी सदस्य रमेश नेगी, कांग्रेस ब्लॉक महासचिव अत्तर राणा व वीर सिंह चौहान, प्रधान सुनील चौहान, माया राम, रघुवीर चौहान, अत्तर सिंह पुंडीर, गुलाब सिंह, खुशी राम, भाव सिंह, तपेंद्र चौहान सहित पंचायती राज संस्थानो के चुने हुए प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
* डॉ राजीव बिंदल की नई टीम से जल्द उठ सकता है पर्दा * जिला और ब्लॉक स्तर पर भी चरणबद्ध तरीके से बदलाव तय हिमाचल में लगातार चुनाव हार रही भाजपा अब प्रदेश संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव की तैयारी में है। डॉ राजीव बिंदल के तौर पर नए प्रदेश अध्यक्ष की तैनाती पहले ही हो चुकी है और अब संगठन की सर्जरी की तयारी है। बताया जा रहा है पूरी कार्यकारिणी बदलने की तैयारी है और नए प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने संभावित कार्यकारिणी की लिस्ट तैयार कर मंजूरी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज भी दी है। नड्डा की सहमति मिलते ही कई बड़े चेहरों की छुट्टी हो सकती है और हाशिए पर चल रहे कई निष्ठावानों को तवज्जो मिलेगी। निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखया जायेगा। ऐसे कई पदाधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है जिनके क्षेत्र में बीते विधानसभा चुनाव में खुलकर बगावत हुई हैं और पार्टी का ग्राफ गिरा है। हालांकि मौजूदा कार्यकारिणी के कुछ पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है। माना जा रहा है कि ये बदलाव सिर्फ राज कार्यकारिणी तक सिमित नहीं रहेगा। पार्टी संगठन में टॉप टू बॉटम बदलाव कर सकती है। राज्य कार्यकारिणी में आवश्यक बदलाव के बाद जिला और ब्लाक कि कार्यकारिणी में भी बदलाव होगा। अन्य मोर्चों में भी जरूरी बदलाव की तैयारी है। वहीँ विधानसभा चुनाव में बगावत का बिगुल फूंकने वाले नेताओं कि घरवापसी को लेकर अभी संभवतः पार्टी कोई निर्णय न ले लेकिन आवश्यकता पड़ने पर इस पर भी विचार हो सकता है। दुनिया के सबसे बड़े राजनैतिक दल, यानी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा का डंका आज पुरे सियासी जगत में बजता है। पर उनके अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में नड्डा की चमक लगातार फीकी पड़ी है। अपने ही राज्य में नड्डा अपनी पार्टी को हारते हुए देख रहे है, निश्चित तौर पर ये बात उन्हें खलती तो होगी। जाहिर है नड्डा सियासत के माहिर खिलाड़ी है और अब कोई चांस लेने के मूड में नहीं होंगे। लाजमी है 2024 के लिए नड्डा अब नरम नहीं बल्कि गरम रुख अपनाये। ऐसे में संगठन में व्यापक बदलाव देखने को मिल सकता है। क्या नए चेहरों पर दांव खेलगी भाजपा ? 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा एक्शन मोड में है। 2014 और 2019 में भाजपा ने प्रदेश में क्लीन स्वीप किया है और अब पार्टी इस प्रदर्शन को दोहराना चाहती है। मंडी लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद पार्टी के तीन सांसद है और माहिर मान रहे है कि पार्टी सीटिंग सांसदों के टिकट काटने या बदलने से भी गुरेज नहीं करेगी। ग्राउंड फीडबैक के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जायेगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा अन्य डॉ सांसदों को टिकट मिलेगा या नहीं, ये कहना मुश्किल है। अनुराग की सीट बदलने को लेकर भी अटकलें तेज है। वहीँ मंडी से पार्टी उम्मीदवार के तौर पर जयराम ठाकुर और अनिल शर्मा के नाम चर्चा में है।
पिछले कई दशकों से हिमाचली लोकगायकी में अपना लोहा मनवा रहे ठियोग के प्रसिद्ध लोक गायक किशन वर्मा को आकाशवाणी ने लोकगायक के रूप में ए ग्रेड कलाकार के रूप में चयनित किया है। 15 से 19 मई के बीच आकाशवाणी शिमला की ओर से स्वर परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसकी रिकॉर्डिंग केंद्रीय स्वर परीक्षा बोर्ड को भेजी गई थी। बोर्ड ने किशन वर्मा सहित हिमाचल प्रदेश के तीन लोकगायकों को ए ग्रेड के कलाकार के रूप में मान्यता दी है, जिनमें डॉ. रामस्वरूप शांडिल्य और डॉ. हेमराज चंदेल शामिल हैं। प्रसार भारती की केंद्रीय स्वर परीक्षा बोर्ड में भाग लेते हुए उसे उत्तीर्ण करने वाले किशन वर्मा पांचवे लोक गायक हैं। इससे पूर्व स्व. हेतराम तनवर और करनैल राणा को ए श्रेणी प्राप्त थी। किशन वर्मा की इस सफलता पर लोक गायकी के प्रशंसकों ने उन्हें बधाई दी है। किशन वर्मा पिछले कई दशकों से प्रदेश के लोगों का मनोरंजन अपनी मोहक आवाज से कर रहे हैं। आकाशवाणी, दूरदर्शन के अलावा उनके कई लोकगीतों के अलबम भी काफी लोकप्रिय हुए हैं। प्रदेश और बाहरी इलाकों में होने वाले उत्सवों में भी किशन वर्मा की आवाज काफी गूंजती रही है। उनकी ठेठ पहाड़ी आवाज के काफी प्रशंसक हैं। अपनी लोक संस्कृति के वास्तविक स्वरूप को बनाए रखने में भी किशन वर्मा का बड़ा योगदान है।
हिमाचल प्रदेश में मानसून की पहली बारिश आफत बना कर बरसी है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ आने से काफी नुक्सान हुआ है। कुल्लू-मंडी-रामपुर में बाढ़ से कई जगह जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हमीरपुर में सुजानपुर के खैरी में रविवार को बादल फटने से पांच घरों में मलबा घुस गया। कांगड़ा के नगरोटा बगवां के उपरली मझेटली में बिजली गिरने से मां और डेढ़ साल का बच्चा झुलस गया। मंडी के सराज की तुंगधार और कुल्लू की मौहल खड्ड में बाढ़ से एक दर्जन वाहन बह गए और कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। मंडी के शिकारी देवी में शनिवार रात 200 लोग फंस गए, जिन्हें छह घंटे बाद निकाला गया। प्रदेशभर में 85 सड़कें बंद हो गईं हैं। 55 बिजली के ट्रांसफार्मरों को नुकसान पहुंचा है। उधर, कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह पहाड़ियों से पत्थर, मलबा और पेड़ गिरने से दूसरे दिन भी सभी ट्रेनें रद्द हो गईं। नाहन-कुमारहट्टी और पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे भी कुछ समय के लिए बंद रहा। शिलाई के गंगटोली में खड़ी गाड़ी पर पत्थर गिरे। सतौन और पुरुवाला में खड्ड का पानी दुकानों में घुस गया। जलस्तर बढ़ने से गिरि नदी पर बने जटोन डैम का एक गेट खोलना पड़ा। प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार को ऑरेंज और मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
पहाड़ों में इन दिनों हजारों की संख्या में पर्यटकों पहुंच रहे है और इससे हिमाचल को आमदनी भी हो रही है। इसके साथ ही यह भी एक सत्य है कि जितनी ज्यादा संख्या में पर्यटक पहाड़ों में पहुंच रहे है उतना ही ज्यादा कचरा भी साथ लेकर आ रहे हैं, अब इसे जागरूकता का आभाव समझे या जान पूछ कर किया जाने वाला कार्य। प्रदेश के सभी स्थानों की भांति जिला सिरमौर के चूड़धार के लिए भी लोग लगातार पहुंच रहे हैं। लोग ट्रैक पर खान-पीने की वस्तुएं लेकर जाते हंै, लेकिन उसका कचरा साथ में वापिस न लाकर पहाड़ों पर ही फेंक देते हैं। इसके साथ ही स्थानीय लोग जो पहाड़ों पर दुकानें लगाते हंै वे भी अपनी दुकान के आसपास ही कूड़ा फेंक देते हैं। इससे न केवल प्रदूषण फैलता है, बल्कि पहाड़ों की सुंदरता पर भी दाग लगता है। प्रसिद्ध पर्वतारोही व हिमाचल की बेटी बलजीत कौर अपनी टीम के साथ चूड़धार ट्रैक पर पहुंची और उन्होंने शिरगुल देवता के दर्शनों के साथ पहाड़ों की सफाई भी की। इस दौरान बलजीत की टीम ने यहां से करीब 35 किलो कचरा एकत्र किया। बलजीत कौर ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जब भी लोग पहाड़ों पर जाते हैं और अपने साथ खाने पीने की वस्तुएं लेकर जाते हंै तो उन सभी का कचरा अपने साथ वापिस लेकर आएं। यदि पहाड़ों पर कचरा फेंका जाएगा तो इससे प्रदूषण के साथ पहाड़ों की सुंदरता भी खराब होती है। बलजीत ने चूड़धार के रास्ते और चूड़धार पर लगाई जाने वाली दुकानों के लोगों से भी आग्रह किया कि वे लोग भी अपनी दुकानों के आसपास कूड़ा न फैलाएं और लोगों को भी कूड़ा फेंकने से रोके और जागरूक करें। बलजीत ने कहा कि इस बार हमारी टीम ने इस सुंदर पहाड़ी से 35 किलो कचरा एकत्र किया है, लेकिन अभी भी यहां और कचरा बाकी है, जिसके लिए हम आने वाले समय में एक और बड़ी टीम बना कर चूड़धार की सफाई करेंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी इस कार्य में सहयोग की अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें सांझा कर यह जानकारी दी हैं।
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली मे 26 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस से पूर्व 19 जून से 22 जून तक तीन दिनो तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनमें 19 जून को शपथ आयोजित की गई , 20 जून को भाषण प्रतियोगिता ,पोस्टर बनाना, प्रश्नोत्तरी एवं नारा लेखन आदि गतिविधियां आयोजित की गई जबकि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर योग के माध्यम से द्रव्य पदार्थों से कैसे मुक्ति पाएं इस विषय पर संगोष्ठी एवं विभिन्न यौगिक क्रियाए करवाई गई। इन गतिविधियों मे विद्यालय में गठित चारों सदनों टैगोर, लक्ष्मीबाई, विवेकानंद एवं भगत सदन प्रभारियों भूपेंद्र चौहान, अल्का भलेइक, ललीता चौहान, रामानंद सागर, राम लाल ठाकुर , राजूराम शर्मा ,एकता धीमान व सुरेश ठाकुर ने विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने में सक्रिय भूमिका अदा की। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर एवं शारीरिक शिक्षक रामलाल सूर्या ने मादक पदार्थो के सेवन के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। भाषण प्रतियोगिता बसवारी में वरिष्ठ वर्ग में कनिका प्रथम तमन्ना द्वितीय एवं अदिति ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया जबकि कनिष्ठ वर्ग में पलक शर्मा प्रथम आदित्य द्वितीय तथा गुंजन ठाकुर तृतीय स्थान पर रही इसी प्रकार चित्रकारी प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में सिमरन प्रथम, रौनक बोनोलटा व मेहक द्वितीय एवं अदीती ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि कनिष्ठ वर्ग में पलक प्रथम, शिवांशी द्वितीय तथा अश्विन एवं आदित्य दोनों ही तृतीय स्थान पर रहे।
विगत सप्ताह संस्कृत महाविद्यालय नहान में संस्कृत अकादमी शिमला द्वारा जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 355 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। दुर्गम स्थानों से आए हुए सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने संस्कृत, संस्कार और संस्कृति से ओतप्रोत होकर इस प्रतियोगिता मे बढ़ चढ़कर भाग लिया l इस अवसर पर संस्कृत गीतिका, मंत्र उच्चारण, श्लोका उच्चारण व विषय में कनिष्ठ और वरिष्ठ दोनो वर्गो वर्ग की अलग-अलग प्रतियोगिताएं करवाई गई l जिसमे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली की दसवी कक्षा की छात्रा गुंजन ठाकुर ने गीतिका मे तथा इसी विद्यालय की नवी कक्षा की छात्रा आरूषि भाषण प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान प्राप्त कीया। इसके अतिरिक्त कनिष्ठ वर्ग मे आरजू ने श्लोक उच्चारण मे तृतीय स्थान प्राप्त कीया तथा नवी कक्षा की विद्यार्थी शिवांशी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधीश सिरमौर सुमित खिंमटा ने किया। गोरतलब है कि संस्कृत शिक्षक परिषद जिला सिरमौर की पूरी कार्यकारिणी जिनमे वेद प्रकाश पराशर, प्रशांत शर्मा, विनोद, गोविंन्द शर्मा , नरेंद्र राणा, राजेंद्र, लायक राम, अर्चना शर्मा, दीपिका आदि उपस्थित रहे।
सी पी आई एम पछाद कमेटी के सचिव आशीष कुमार ने जारी एक प्रेस ब्यान मे कहा कि दो टैक्सी यूनियनों के बीच चल रहे विवाद को सरकार को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए और सरकार में जिम्मेवार लोगों को बेहूदा ब्यान बाजी से भी बचना चाहिए। सीपीआईएम सचिव पच्छाद आशीष कुमार ने कहा कि दो टैक्सी यूनियनों के बीच विवाद को क्षेत्रवाद का मुद्दा बनाना अत्यंत खेदजनक है। इस मुद्दे को शीघ्र सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा क्षेत्रवाद का नहीं है बल्कि रोजगार का है। बेरोजगारी से जूझ रहे युवा रोजगार की प्रतिस्पर्धा के कारण एक दूसरे से उलझते हैं। युवाओं का आक्रोश और गुस्सा व्यवस्था के खिलाफ उठने के बजाय आपस में एक-दूसरे पर उतरता है। जिसका लाभ राजनैतिक लोग जनता को आपस में लड़ा कर उठाते हैं। ताकि लोग विकास, रोज़गार की बात करने के बजाय या उनसे सवाल पूछने के बजाय आपस में उलझे रहें। यही इस मामले में भी हुआ है। जनता को भड़का कर नेता मौन हो गए हैं और जनता आपस में लड़ रही है।
नाहन के ऐतिहासिक चौगान में बुधवार को राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की। आयुष मंत्री ने योग क्रियाओं में भी भाग लिया। इससे पूर्व हर्षवर्धन चौहान ने भगवान धनवंतरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर योग दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। आयुष मंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित हजारों प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग भारतवर्ष की दुनिया को एक अमूल्य देन है जिसका पांच हजार वर्षों का स्वर्णिम इतिहास है। उन्होंने कहा कि योग का अर्थ जोड़ना है जो कि संस्कृत भाषा के ‘युज’ शब्द से बना है अर्थात योग शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक भावों का संयोग है जो मानव मन एवं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित करता है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम ‘‘हर घर- आंगन योग’’ रखा गया है ताकि योग का प्रचार हर घर और आंगन में हो सके। उन्होंने कहा कि बीते वर्षो में जहां आयुष पद्धति का वैश्विक बर्चस्व बढ़ा है वहीं योग खासकर कोविड महामारी के पश्चात मानव जीवन शैली का अभिन्न अंग बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि योग एक रामबाण की तरह है जिसने मानव जीवन को नई राह दिखाई है। आयुष मंत्री ने बताया कि 1 जून 2023 से आरम्भ योग श्रृृंखला के माध्यम से आयुष विभाग के माध्यम से अब तक 20 दिनों के अंदर समूचे हिमाचल में 18,800 से अधिक योग सत्र का आयोजन करके 4.25 लाख से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि सूचना तकनीक के सशक्त माध्यम को अपनाते हुए पपरोला आयुर्वेद कॉलेज एवं अन्य जिला अस्पतालों व संस्थानों में प्रत्येक दिन रोग विशिष्ट योग क्रियाओं का आयोजन कर 500 सत्रों एवं 31 हजार लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया गया है जो अपने आप में अभूतपूर्व उपलब्धि है। नाहन के विधायक अजय सोलंकी, निदेशक आयुर्वेद विनय कुमार, अतिरिक्त निदेशक संडुप टशी, उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा, पुलिस अधीक्षक रमण कुमार मीणा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. राजन सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेन्द्र ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव नरेन्द्र तोमर, रोड़ सैफटी क्लब के अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर, कांग्रेस पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी योग प्रोटोकोल में भाग लिया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ के प्रांगन में उपमंडल स्तरीय योग दिवस का आयोजन किया गया। उमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजू शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और योगाभ्यास में भाग लिया। डॉ मंजू शर्मा ने लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि योग से व्यक्ति का मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास के साथ-साथ अध्यात्मिक विकास भी होता है। योग करने से बीमारियां कोसों दूर रहती है और योग मन, शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है। योग के विभिन्न रूपों से हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी अलग-अलग तरीकों से लाभ मिलता है। उन्होंने योग को अपने जीवन में अपनाने और इसे अपने दिनचर्या में शामिल करने पर बल दिया। योग शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करता है और व्यक्ति को तनाव और चिंता से मुक्त रखता है। उन्होंने सभी आयुवर्ग के लोगों को नित्य योग करने की सलाह दी। आयुष विभाग के चिकित्सकों एवं पतंजलि आयोग के योग प्रशिक्षक कमलेश ने लोगों को योगाभ्यास करवाया तथा योग से होने वाले विभिन्न लाभों के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इस योगाभ्यास कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ उपासना शर्मा, प्रधानाचार्य पंकज कुमार बक्शी व वाइस प्रिंसिपल सुशील राणा, स्कूल स्टाफ, स्कूल के विद्यार्थियों सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत नहान विधानसभा की पांवटा साहिब ब्लॉक में पढ़ने वाली 12 पंचायत के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। डॉ. राजीव बिंदल ने 12 पंचायतों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी की और घर-घर संपर्क भी किया। बिंदल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने नारी सशक्तिकरण की दृष्टि से निरंतर काम किया है। महिलाओं के नेतृत्व में विकास लाने का कार्य किया है, महिलाओं के जीवन में सुधार और गरिमा बड़ने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 11.72 करोड़ शौचालय केंद्र सरकार ने बनाए हैं। पीएमएवाईजी के तहत 2.5 करोड से अधिक घरों में से 70त्न की अकेले या संयुक्त रूप से महिलाएं मालिक बनी है। तीन तलाक को गैरकानूनी अगर किसी सरकार ने करार दिया तो वह केंद्र में मोदी सरकार है। अगर जीवन सुगमता की बात करें तो 9.6 करोड़ से अधिक महिलाओं को उज्जवला एलपीजी कनेक्शन से महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने का कार्य किया है। मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह किया। जल जीवन मिशन के तहत देश भर में 8.67 करोड़ से अधिक घरों में नल लगाने का काम किया, नल से जल योजना इसका बहुत बड़ा उदाहरण है। उद्यमिता की दृष्टि से जनधन खातों के द्वारा 26.54 करोड़ से अधिक महिलाएं बैंकों से जुड़ी, स्टैंड अप इंडिया के तहत 81 प्रतिशत उद्यमी महिलाएं हैं, मुद्रा योजना के तहत 69 फीसदी से अधिक खाते धारक महिला उद्यमी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ग के उद्धार के लिए हमारी केंद्र सरकार ने उत्तम कार्य किया है।
डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में शनिवार को नर्सेज फेडरेशन के चुनाव हिमाचल प्रदेश स्टेट नर्सेज फेडरेशन अध्यक्ष भावना ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुए। इसमें प्रदेश महासचिव कल्पना रचाईक, प्रेस सचिव ममता भारद्वाज एवं वाइस प्रेजिडेंट मीना चौहान जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। नवगठित कार्यकारिणी में भारी संख्या में नर्सिंग सिस्टर व स्टाफ नर्सेज ने भाग लिया। चुनाव प्रक्रिया में सर्वसम्मति से कमलेश शर्मा को हिमाचल प्रदेश स्टेट नर्सिंग फेडरेशन यूनिट नाहन की अध्यक्ष मनोनीत किया गया व रीटा रानी को महासचिव पद पर मनोनीत किया गया। नई कार्यकारिणी गठित करने के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष भावना ठाकुर जी को डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल नाहन के विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया, जिसमें प्रमुख तौर पर खाली स्टाफ नर्सिंज के पदों को भरने के लिए तथा आउटसोर्स के तहत रखी गई स्टाफ नर्सिज को स्थाई पॉलिसी में लाने के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि वह इसके वारे मे प्राथमिकता तौर पर सरकार के समक्ष अपनी बात रखेंगी, ताकि इसका हल निकल सके।
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, पांवटा साहिब की मांग के अनुरूप पांवटा साहिब में ईएसआई अस्पताल बनाने का मामला आगे बढ़ाया जायेगा और इसके लिए भूमि उपलब्ध करवाई जायेगी। उपायुक्त शनिवार को पांवटा साहिब के गोंदपुर में चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सुमित खिमटा ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि उद्योगपतियों की समस्याओं का सम्बन्धित विभागों द्वारा त्वरित समाधान हो। उन्होंने कहा कि हर प्रकार की अनुमतियां जल्दी ही दी जानी चाहिए तभी उद्योगों का विस्तार हो पायेगा। उन्होंने कहा कि जो राज्य स्तर के मामले हैं उन पर अलग से चर्चा की जायेगी, हालांकि स्थानीय स्तर के मुददों पर वह समाधान का हर संभव प्रयास करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि बातामंडी में 33 केवीए विद्युत स्टेशन लगाया जा रहा है, इसके लिए भूमि के मुददे को जल्द सुलझा लिया जायेगा। इस स्टेशन के बनने से उद्योगों की बिजली की मांग पूरी हो जायेगी। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को विद्युत स्टेशन के लिए भूमि सम्बन्धी मामले का शीघ्र समाधान के लिए कहा। उपायुक्त ने कचरा निष्पादन की समस्या पर कहा कि नगर परिषद के साथ लगती पंचायतों में कचरा निष्पादन के लिए अलग से धन राशि प्रदान की जायेगी ताकि क्षेत्र को साफ-सुथरा और पर्यावरण के अनुरूप स्वच्छ रखा जा सके। चैंबर अध्यक्ष सतीश कुमार गोयल ने कहा कि 15-20 सालों के ईएसआई अस्पताल की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने सोलिड वेस्ट की समस्या के समाधान की मांग भी की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों का सड़कों की दशा सुधारने के विषय पर रवैया ठीक है। उच्च मार्ग के अभियंता सड़कों की दशा सुधारने के लिए गंभीर नहीं है। उपायुक्त ने उच्च मार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके स्तर पर होने वाले कार्यों को बिना आनाकानी के अविलंब किया जाये।
मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले उन 16 जरूरतमंद बच्चों को गोद लिया है, जो किसी पारिवारिक कारणवश पढ़ाई में होने वाला खर्च उठाने में असमर्थ हैं,जैसे फीस, किताबें, कॉपी, पेन, पेंसिल,कलर्स,गाइड,कोचिंग, ड्रेस, जूते ,स्कूल बैग इत्यादि। इन सभी जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर खुशियां लाने के लिए मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा खुशियों का सहारा योजना चलाई गई है, जिसमें इन बच्चों को पढ़ाई सम्बंधित मदद की जाएगी। संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता, पुष्पा खंडूजा व नीरज बंसल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था का सदस्य बन कर इन बच्चों की मदद कर सकता है, जिससे कि वे शिक्षा प्राप्त करने में पारिवारिक परिस्थितियों के कारण बीच में ही अपनी शिक्षा को अधूरा न छोड़ें। मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा खुशियों का बैंक भी खोला गया है, जिसमें लोगों के द्वारा उनके घर में पड़ा गैर जरूरतन सामान जैसे कपड़े, खिलौने बर्तन , बिस्तर, कंप्यूटर, फर्नीचर इत्यादि जमा किया जाता है। यह सामान स्लम एरिया व प्रवासी मजदूरों की बस्तियों में जरूरतमंद लोगों तक संस्था के द्वारा पहुंचाया जाता है।
9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय समारोह सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आगामी 21 जून को आयुष विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा। उद्योग, आयुष व संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जबकि नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। योग दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सुमित खिमटा की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन तमाम पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई जो समारोह को भव्य व सफल बनाने में कारगर होंगे। उपायुक्त ने कहा कि योग दिवस में शहर के विभिन्न स्कूलों, आर्ट ऑफ लिविंग, सत्य साईं समिति, पतंजलि सहित विभिन्न संस्थाओं के 1000 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। समस्त प्रतिभागियों को प्रातः 5.30 बजे नाहन चौगान में पहुंचने का आग्रह किया गया है। उन्होंने जिला आयुर्वेद अधिकारी को योग में भाग लेने वाले स्कूलों, संस्थाओं व अन्य समस्त प्रतिभागियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिये। सुमित खिमटा ने कहा कि जिला के लिए यह सौभाग्य की बात है कि इस बार राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की मेजबानी करने का अवसर सिरमौर के लिये प्राप्त हुआ है। समस्त प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि हर्षवर्धन चौहान व गणमान्य अतिथियों के साथ योग करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
कुत्तों की जन्म दर को कम करने के लिए सिरमौर जिला में 16 जून से 28 जून तक एक विशेष अभियान का शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत कुत्तों की जन्म दर को कम करने के लिए पशु पालन विभाग द्वारा वैक्सीनेशन और स्टेरलाइजेशन का कार्य किया जायेगा। यह अभियान पशुपालन विभाग और नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में चलाया जायेगा। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने पशु पालन विभाग द्वारा शुक्रवार को नाहन में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी प्रदान की। सुमित खिमटा ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को आपसी तालमेल से कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों के कारण शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इस लिए इस अभियान को हर हाल में सफल बनाया जाये। उन्होंने जिला के सभी लोगों से विशेष कर ‘डॉग लवर’ से आग्रह किया है कि अमेरिकन पिटबुल नस्ल के डॉग सहित प्रतिबन्धित 9 नस्लों के कुत्तों को हर सूरत में न पाला जाये, क्योंकि इनसे मानवीय जीवन को बहुत बड़ा खतरा है। उपायुक्त ने जिला में चल रहे गौ-सदनों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्तमान में जिला में 14 गौसदन चल रहे हैं, जिनमें करीब 1300 गोवंश का पुनर्वास किया गया है। जिला में निराश्रित गौवंश की समस्या को देखते हुए और अधिक गौशालाओं की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिलाई क्षेत्र में वर्तमान में कोई भी गौशाला कार्यरत नहीं है और यहां पर गौशालाओं के निर्माण की आवश्यकता है। उन्होंने शहरी नागरिकों से आग्रह किया है कि सैर के समय अपने डॉग को बांध कर ले जायें ताकि किसी भी नागरिक को कुत्ते से नुकसान न हो। इसके अलावा कुत्तों द्वारा सड़कों के किनारे और सैर स्थल पर मल की गंदगी न फैलाई जाये इसका भी ध्यान रखा जाये। पशुपालन विभाग की ओर से उपायुक्त को बताया कि सुकेती में करीब 500 गौवंश के लिए एक गौशाला का निर्माण प्रस्तावित है जिसके लिए करीब 10 बीघा भूमि की आवश्यकता है। उपायुक्त ने इस सम्बन्ध में उचित कार्रवाई करने के निर्देश सम्बन्धित विभाग को दिये। उपायुक्त ने बिना टैग लगे निराश्रित गौवंश को जिला के गौशालाओं में पुनर्वास के लिए भेजने हेतु आवश्यक प्रबन्ध करने के लिए विभाग को निर्देश दिए। इसके अलावा जिन पशुओं के टैग लगे हैं उनके मालिकों का चालान करने के लिए कहा। उन्होंने शहरी क्षेत्र में बंदरों की समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद और वन विभाग को संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने पंचायती राज संस्थाओं को पंचायत स्तर पर निराश्रित पशुओं की समस्या के समाधान के लिए उचित पग उठाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जख्मी गौवंश का उपचार तुरंत किया जाना चाहिए इसके लिए शहरी क्षेत्र में नगर परिषद और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर सूचनाओं का आदान-प्रदान समय पर किया जाये। उपायुक्त ने मीट विक्रेताओं के शॉप और स्लाटर हाउस का समय-समय पर निरीक्षण कर, रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा।
प्रदेश के जिला सिरमौर के रेणुका क्षेत्र का द्राबिल स्कूल चपरासी के सहारे चल रहा है। वर्तमान में स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं है, पिछले एक साल से यह स्कूल एक शिक्षक ही के भरोसे चल रहा था, लेकिन उस शिक्षक की प्रमोशन होने के बाद भगवान भरोसे इस स्कूल को छोड़ दिया गया है। शिक्षा विभाग को इसकी खबर तक नहीं है। कई बार शिक्षा विभाग के समक्ष इस मामले को उठाने के बाद भी यहां अध्यापकों की नियुक्ति नहीं की गई है। स्थानीय लोगों ने शिक्षा मंत्री से गुहार लगाई है कि जल्द यहां के लिए स्टाफ का प्रबंध किया जाए अन्यथा यहां पढ़़ने वाले 66 बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा।
सोलन-सिरमौर के मोबाइल यातायात मजिस्ट्रेट युद्धवीर सिंह ने वीरवार को संगड़ाह गाड़ियों की चेकिंग कर वाहन चालकों पर शिकंजा कसा। उन्होंने यातायात नियमों (एमबीएक्ट) का उल्लंघन करने वाले 45 वाहनों के चालान काटे। दो घंटे की चेकिंग के दौरान मजिस्ट्रेट ने गाड़ियों में लगे प्रेशर होरन हूटर एवं अन्य खामियों का निरीक्षण कर गाड़ियों में लगे प्रेशर होरन हूटर एवं लाइटों पर लगाई गई रंगीन फिल्मों को उतरवाया दिया। मजिस्ट्रेट की इस कार्रवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। वाहन चालकों में इतना खौफ था कि चलाना की सूचना मिलते ही अधिकतर वाहन चालकों ने सांगड़ाह पहुंचने से पहले ही मार्ग में अपने वाहन खड़े कर दिए। इसके बाद संगड़ाह से जब मजिस्ट्रेट दादाहु की ओर रवाना हुए तो रास्ते में जाते हुए उन्होंने 8 अन्य वाहनों के चालान कर वाहन चालकों से करीब 53 हजार का जुर्माना वसूला। उन्होंने जिन वाहनों के चलान काटे उनमें निजी बसों के अलावा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसे, बड़े ट्रक टिप्पर, व अन्य सभी छोटे बड़े वाहन शामिल थे।
अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा में एनएसएस छात्रों के जागरूकता हेतु मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला सिरमौर ब्लड बैंक की टीम के द्वारा रक्त दान एकत्रित किया गया। एनएसएस प्रभारी बाबू राम शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर एन एस एस वालिंटियर के जागरूकता के लिए मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 14 जून सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक माजरा स्कूल में 31 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें पायल और शिवानी प्रथम,आंचल ओर आतिका द्वितीय,सोबिया,मारिया एवं सलोनी तृतीय स्थान पर रही। वहीँ, एनएसएस वालिंटियर अंबिका तिवारी ने बच्चों को विश्व रक्तदान दिवस पर जागरूक किया तथा स्वयंसेवियों को शपथ दिलाई कि हम प्रयास करेंगे कि रक्त की कमी के कारण हमारे आसपास किसी की जान न जाए। मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के संचालक अनुराग गुप्ता, पुष्पा खंडूजा, नीरज बंसल ने कहा कि भारत में रक्त की भारी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इस कैंप का आयोजन किया गया है तथा वह अपने सभी परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों सहयोगियों व जनता के सहयोग से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया। डॉ. अनुराग गुप्ता ने कहा कि जब भी किसी को रक्त की आवश्यकता होगी वह जाति धर्म के भेदभाव से मुक्त बिना किसी लालच के अपने खर्चे पर भी दान करेंगे। इस कैंप को सफल बनाने में माजरा स्कूल वाइस प्रिंसिपल ममता चौधरी, एनसीसी प्रभारी अनिता व एन एस एस प्रभारी बाबू राम शर्मा व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता व एनएसएस वालिंटियर व रक्तदाताओं तथा डॉ. वाई एस परमार मेडिकल कालेज ब्लड बैंक टीम का विशेष योगदान रहा।
उपायुक्त एवं समाहर्ता सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि रेणुका जी बांध परियोजना प्रभावित परिवार अब11 जुलाई तक अपने दावे व आक्षेप प्रस्तुत कर सकते हैं। यह दावे व आक्षेप रेणुका जी बांध परियोजना कार्यालय ददाहू तथा तहसीलदार ददाहू, संगड़ाह, नौहराधार, राजगढ़ और पच्छाद के कार्यालयों में प्रस्तुत किये जा सकते हैं। सुमित खिमटा ने बताया कि रेणुका जी बांध परियोजना में 20 पंचायतों के कुल 1408 परिवार मुख्य परियोजना प्रभावित परिवार हैं जिन्हें मुआवजा प्रदान किया गया है। इन प्रभावित परिवारों में 297 परिवारों की भूमि और घर जबकि 481 परिवारों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इसी प्रकार 40 परिवारों की संरचनाओं (मकान/स्ट्रक्चर) तथा 587 परिवारों की शामलात भूमि का अधिग्रहण किया गया है जबकि 3 अन्य परियोजना प्रभावित परिवार हैं। उपायुक्त ने कहा कि रेणुका बांध प्रभावित परिवारों की विस्तृत सूचियां उपायुक्त सिरमौर की अधिकारिक वैबसाईट पर उपलब्ध है जहां पर इनका अवलोकन किया जा सकता है। इसके अलावा आमजन की जानकारी हेतु सम्बन्धित पटवार वृतों, पंचायत कार्यालयों में भी यह सूची 16 मई से 11 जुलाई 2023 तक अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित व्यक्ति जिनकी भूमि या घर इस परियोजना हेतु अधिगृहित हुए हैं और उनका नाम इस सूची में सम्मिलित नहीं है या गलत रूप से सम्मिलित है, उन्हें सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया है कि इस सम्बन्ध में यदि किसी का कोई दावा या आक्षेप हो तो वह लिखित रूप में रेणुका जी बांध परियोजना कार्यालय ददाहू व सम्बन्धित तहसीलदार कार्यालय में 11 जुलाई 2023 तक प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक व्यक्तिगत रूप से या पंजीकृत डाक द्वारा प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके उपरांत प्राप्त दावे व आक्षेप मान्य नहीं होंगे। सुमित खिमटा ने बताया कि दावे व आक्षेप प्राप्त होने की अवधि समाप्त होने के 15 दिन के भीतर अन्तिम रूप से सूचि को अधिसूचित कर दिया जाएगा।
सिरमौर जिला के संगड़ाह विकास खंड में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा तीन नई उचित मूल्य की दुकानें खोली जायंेगी। इन दुकानों को लेने के इच्छुक पात्र व्यक्ति अथवा संस्था विभाग की वैबसाईट पर 5 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाईन माध्यम से ही मान्य होंगे और निर्धारित तिथि के उपरांत मिलने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। जिला नियंत्रक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सिरमौर विजय सिंह ने यह जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि 12 मई 2023 को संपन्न जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की बैठक में सिरमौर जिला के संगड़ाह खंड में तीन स्थानों पर उचित मूल्य की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने बताया कि विकास खंड संगड़ाह की ग्राम पंचायत शिवपुर के गांव अरट, ग्राम पंचायत भाटन भुजौंड के गांव गतलोग तथा ग्राम पंचायत देवना थनगा के गांव देवना में उचित मुल्य की दुकानें खोली जानी हैं जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। जिला नियंत्रक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति ने कहा कि इच्छुक पात्र व्यक्ति अथवा संस्था वांछित दस्तावेजों के साथ 5 जुलाई 2023 तक विभागीय वेबसाइट emerginghimachal.hp.gov.in पर अपने आवेदन अपलोड करना सुनिश्चित बनाएं।
नौहराधार तहसील की चोकर पंचायत के गांव शिल्ली भंगाड़ी के प्रवीण ठाकुर ने लेफ्टिनेंट बनकर अपने सपनों को साकार किया है। ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी गया बिहार से पासआउट होकर बतौर लेफ्टिनेंट पद पर देश की सेवा करेंगे। इस मौके पर इनकी पिता माता, भाई व पत्नी भी शनिवार को गया बिहार गए थे। बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का उनका सपना था। इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत की व अच्छे अंक प्राप्त कर उनका चयन लेफ्टिनेंट के लिए हुआ प्रवीण ठाकुर 2011 में सेना में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। इसके बाद काबिलियत के बूते लांस नायक बने। 2022 मे इन्होंने कड़ी मेहनत से लेफ्टिनेंट की परीक्षा पास की। कई बार वह असफल भी हुए, मगर इन्होंने हार नहीं मानी और अंत में परीक्षा पास कर ही दम लिया।
देश में कई मौके ऐसे आएं है जब सरकारों ने अपने पक्ष में माहौल देखकर समय से पहले चुनाव करवा दिए। क्या आगामी लोकसभा चुनाव भी अपने तय वक्त से पहले हो सकते हैं, ये सवाल इन दिनों सियासी गलियारों में खूब गूंज रहा है। दरअसल, इसी साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। क्या मोदी सरकार इन्हीं के साथ लोकसभा चुनाव करवाने पर विचार कर रही है? क्या सरकार का नौ साल की उपलब्धियों के प्रचार में ताकत झोंकना इसका संकेत है? ये अहम सवाल है। 'सेवा सुशासन और गरीब कल्याण' के नारे के साथ भाजपा आक्रामक तरीके से मैदान में उतर चुकी है, मानो चुनाव की घोषणा हो चुकी हो। संभवतः सरकार और पार्टी के शीर्ष स्तर पर लोकसभा चुनावों को लेकर गंभीर मंथन हो रहा है। बीते 6 महीनो में हिमाचल प्रदेश और कर्णाटक में सत्ता से बेदखल हुई भाजपा निश्चित तौर पर आत्ममंथन जरूर कर रही होगी। हालांकि पूर्वोत्तर के नतीजों ने भाजपा को कुछ उत्साहित जरूर किया है। पर पार्टी को इस बात का भी इल्म है कि बीते कुछ समय में कांग्रेस पहले से ज्यादा नियोजित दिख रही है और एंटी इंकम्बैंसी को पूरी तरह खारिज करना भी गलत होगा। ये कहना गलत नहीं होगा कि भाजपा कुछ असहज है। ऐसे में भाजपा के रणनीतिकारों को सोचने की जरुरत है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव इसी साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ कराने का विचार हो रहा है। इसके पीछे एक तर्क ये हो सकता हैं कि विपक्ष अपनी तैयारी अगले साल मार्च-अप्रैल के हिसाब से कर रहा है और उसे समय नहीं मिलेगा। एक तर्क ये भी हैं कि अगर विधानसभा चुनावों में भाजपा को अनुकूल नतीजे नहीं मिले तो कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर नहीं होगा, बल्कि अगर दोनों चुनाव साथ हो जाते हैं, तो पीएम मोदी की लोकप्रियता का लाभ राज्यों के चुनावों में भी होगा। मुद्दे भांप रही हैं भाजपा ! कांग्रेस और भाजपा, दोनों तरफ सियासी पैंतरेबाजी तेज हो चुकी है। अगला लोकसभा चुनाव अमीर बनाम गरीब, हिंदुत्व बनाम सामाजिक न्याय और बेतहाशा बढ़ी अमीरी के मुकाबले गरीबी रेखा के नीचे की आबादी में बढ़ोत्तरी जैसे मुद्दों के बीच देखने को मिल सकता हैं। जातीय जनगणना भी बड़ा मुद्दा बन सकती हैं। शायद भाजपा इसे समझ रही हैं और ऐसे में जल्द चुनाव से इंकार नहीं किया जा सकता। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का फीडबैक भी कारण ! मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से मिलने वाले फीड बैक भाजपा के लिए अच्छा नहीं बताया जा रहा है। राजस्थान में जरूर पार्टी अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट के झगड़े में लाभ तलश रही हैं लेकिन वसुंधरा राजे अगर नहीं साधी गई, तो मुश्किलें शायद भाजपा के लिए अधिक हो। उधर गहलोत सरकार की लोकलुभावन योजनाओं को भी खारिज नहीं किया जा सकता। इसी तरह बिहार, प. बंगाल और महाराष्ट्र में पिछले लोकसभा चुनावों के प्रदर्शन को न दोहरा पाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
हिमाचल प्रदेश स्कूल डीपीईज संघ ने दिल्ली भोपाल और ग्वालियर में चल रही 66वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलों में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा जीते गए तीन स्वर्ण, चार रजत, और आठ कांस्य पदक के लिए प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी है। डीपीईज संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन नागटा,उपाध्यक्ष कपिल मोहन जिला सिरमौर के प्रधान दिनेश शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में कार्य कर रहे शारीरिक शिक्षकों की मेहनत और कर्मठता से ही यह संभव हो पाया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब हिमाचल प्रदेश को स्कूली राष्ट्रीय खेलों में 16 पदक प्राप्त हुए हैं। इसके लिए प्रदेश में कार्यरत सभी शारीरिक शिक्षक बधाई के पात्र हैं। ऐसे उत्कृष्ट प्रदर्शन से हिमाचल प्रदेश का नाम पूरे भारत में बुलंदियों पर पहुंचा है। प्रदेश में अभी बहुत सारे स्कूलों में डीपीज के पद खाली पड़े हैं, कई स्कूलों में पद सृजित ही नहीं है। अगर प्रदेश में सभी स्कूलों में डीपीज के पद सृजित किए जाते हैं तो खेलों के क्षेत्र में हम और अधिक अच्छा कार्य कर नए आयाम स्थापित कर सकते हैं। प्रदेश स्कूली डीपी संघ ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि सभी विद्यालयों में डीपीज के पद आवश्यक तौर पर सृजित किए जाएं ताकि हिमाचल प्रदेश का नाम पूरे भारत में ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व मानचित्र में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाए।
उद्योग, संसदीय मामले व आयुष मंत्री हर्षवर्धन चैाहान ने आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र की तहसील कमरऊ के कफोटा में ग्राम पचंायत शिल्ला, बोकाला पाब व दुगाना के लिये 4 करोड़ 21 लाख लागत की उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में पिने के पानी की मुख्य समस्या रही है, जिसे दूर करने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा इस क्षेत्र में 60 करोड़ की लागत से विभिन्न पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तहसील कमरऊ के ग्राम पंचायत कोडगा में लगभग 50 लाख की उठाऊ पेयजल योजना निर्मित की जा रही है जिससे कोडगा के 955 लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा तथा ग्राम पंचायत भजौण में 45 लाख 51 हजार रुपये की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना से 353 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंडल कफोटा में 2 करोड़ 11 लाख की एनडीडब्ल्यूपी योजना व 2 करोड़ 18 लाख की एचएफटीसी से 5000 लोगों को पानी की सुविधा मिलेगी। शिलाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कांडो च्योग में 1 करोड 60 लाख रुपये से काडंो च्योग उठाऊ पेयजल योजना से ग्राम काण्डो, थाना व च्योग गांव के लगभग 1660 लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाया जाएगा। उन्होने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत दुगाना में बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना पर 1 करोड 13 लाख रुपये व्यय किये जाएंगे जिससे हरिजन बस्ती, नेडा, इन्दोली, पाटनी व साथ लगते गांव की लगभग 1300 की आबादी लाभान्वित होगी। इस अवसर पर महासचिव कांग्रेस कमेटी जगत सिंह पुडिंर, महासचिव कांग्रेस शिलाई रती राम शर्मा, उपाध्यक्ष मंडल शिलाई आत्मा राम, उपाध्यक्ष मंडल शिलाई गुमान सिंह, एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा, अतिरिक्त निदेशक उद्योग ज्ञान सिंह, अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन, जिला आयुष अधिकारी राजन सिहं, अधीशाषी अभियंता शिलाई नरेन्द्र वर्मा, बीडीओ शिलाई अजय सूद, काग्रेस ब्लाक समिति अध्यक्ष सीता राम व पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि मौजुद रहे।
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने खेद जताया कि लगभग आधा सत्र बीतने को है, परंतु बोर्ड अभी तक यह निर्धारित नहीं कर पाया कि परीक्षाएं वार्षिक होगी या छमाही। अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, महासचिव डॉ. आईडी राही, जिला कोषाध्यक्ष विजय वर्मा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सतीश शर्मा, संजय शमा,रमेश नेगी, महिला अध्यक्ष सीमा वर्मा, भावना साथी, रमा शर्मा, संध्या चौहान आदि ने कहा कि बोर्ड प्रति वर्ष लगभग 2 लाख विद्यार्थी 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा से करोड़ों रुपये की शुल्क वसूलता है। प्रवक्ता संघ जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यद्यपि प्रवक्ता संघ सहित विभिन्न शिक्षक संगठन बार-बार शिक्षा बोर्ड को आगाह करते आए है परंतु बोर्ड कुंभकर्णी नींद से जागने को तैयार ही नहीं है। संघ ने कह कि 22 जून से ग्रीष्मकालीन अवकाश होना है और यदि 10वीं और 12वीं की परीक्षा पिछले वर्ष की तरह टर्म के आधार पर होंगी तो अभी तक बोर्ड ने सिलेबस तक निर्धारित नहीं किया और ऐसे में अध्यापकों को प्रथम सत्र की परीक्षा के लिए मात्र अगस्त के 23 दिन ही मिल पाएंगे। प्रवक्ता संघ ने शिक्षा मंत्री से मांग की है कि वह स्वयं इस विषय पर संज्ञान ले तथा बोर्ड को जरूरी दिशा-निर्देश जारी करे।
मेरा गांव, मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोकियो में आज बच्चों को गर्मी से राहत के लिए पंखा भेंट किया गया तथा वहां पढ़ रहे दो बच्चों को खुशियों का सहारा योजना से जोड़ा गया। इस योजना में इन बच्चों की पढ़ाई में मदद की जाएगी जैसे किताबें, कापी, पेन, पेंसिल, ड्रेस, जूते, चप्पल, कोचिंग व अन्य रूप से भी पढ़ाई के लिए बच्चों का सहयोग किया जाएगा तथा बच्चों को पढ़ाई करने के लिए हर संभव मदद की जाएगी। संस्था के द्वारा इन जरूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षा स्तर पर बच्चों के घर में आ रही समस्या से निजात के लिए यह खुशियों का सहारा योजना चलाई गई है। मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा पहले भी जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाती है तथा संस्था के द्वारा खुशियों का बैंक भी खोला गया है जहां पर प्रतिदिन निशुल्क ट्यूशन लेने बच्चे आते हैं। संस्था के संस्थापक अनुराग गुप्ता, पुष्पा खंडूजा व नीरज बंसल ने बताया कि संस्था के द्वारा बहुत ही जल्द खुशियों का घर भी खोला जाएगा जिसके लिए भूमि चयनित की जा रही है जहां पर असहाय बुजुर्ग व बच्चों को एक साथ रहने खाने पीने की सुविधा भी मिलेगी। उससे पहले संस्था के द्वारा खुशियों का सहारा एक योजना चलाई गई है, जिसमें माजरा क्षेत्र के माजरा, कोटडी ब्यास, सैनवाला, मिश्र वाला टोकियो स्कूलों के बच्चों को खुशियों के सहारा योजना के साथ जोड़ा जा रहा है। संस्था के द्वारा प्रथम चरण में लगभग 12-15 बच्चों को खुशियों का सहारा दिया जा रहा है। संस्था के संचालक ने बताया कि बच्चों को खुशियों का सहारा समाजसेवियों की मदद से दिया जा रहा है तथा संस्था के साथ जुड़ने के लिए भी समाजसेवियों से आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि संस्था के साथ प्रतिमाह 00 या 1100 रुपये वार्षिक सदस्यता देकर जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सकती है तथा अगर आपके घर में कोई भी गैर जरूरतन सामान जैसे कपड़े खिलौने बर्तन बिस्तर कॉपी पेंसिल कलर्स ड्राइंग फाइल इत्यादि है तो वह खुशियों का बैंक माजरा में जमा करवा सकते हैं।
सिरमौर जिला के पच्छाद विधान सभा क्षेत्र के सिविल अस्पताल पच्छाद स्थित सराहां व पच्छाद के गांव चडेच में वीरवार को प्राकतिक आपदाओं से बचने के तरीके बताए गए। एनडीआरएफ, पुलिस विभाग तथा होमगार्ड के जवानों द्वारा भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में राहत और बचाव योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और विभिन्न विभागों के मध्य बेहतर समन्वय के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। आपदा प्रबंधन दल द्वारा आम नागरिको को प्राकृतिक आपदा व भूकंभ आने की स्थिति में राहत एवं बचाव तथा घायलों को उपचार के लिए तुरन्त अस्पताल ले जाने संबंधी तरीके भी बताए गए। आपदा प्रबंधन की टीम ने आपदा के समय बचाव, घायलों को प्राथमिक उपचार तथा ऊंची इमारतों से लोगों को सुरक्षित निकालने के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी। काल्पनिक परिदृष्य के अनुसार क्षतिग्रस्त भवनों में फंसे अन्य लोगों को होमगार्ड और एनडीआरएफ की बचाव टीमों ने सुरक्षित बाहर निकाला और गंभीर रूप से घायलों का प्राथमिक चिकित्सा उपचार के बाद एंम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया और अस्पताल में डाक्टरों, नर्सो व अन्य मैडिकल स्टाफ द्वारा घायलों का तुरन्त इलाज शुरू किया गया। रिस्पांसिव ऑफिसर एवं एसडीएम सराहां संजीव कुमार धीमान की निगरानी में रेस्कूय ऑपरेशन का संचालन किया गया। एसडीएम ने कहा कि किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा के दौरान बचाव कार्यों को सुनियोजित एवं प्रभावी तरीके से अंजाम देने के लिए मॉक ड्रिल काफी मददगार साबित होती है। संजीव कुमार धीमान ने बताया कि मॉक ड्रिल की निगरानी करने के लिए सिविल अस्पताल पच्छाद में पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार को तथा पच्छाद के गांव चडेच में उप-निरीक्षक पुलिस जगजीत सिंह को आर्ब्जवर नियुक्त किया गया था। पच्छाद में स्थापित नियंत्रण कक्ष में मॉक ड्रिल की निगरानी के लिए तहसीलदार सराहां विवेक वर्मा, बीएमओ पच्छाद संदीप शर्मा सहित आपदा प्रबंधन से जुडे़ अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा के नेतृत्व में पुरूवाला के समीप गिरी नदी में मेगा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान उपमंडल स्तरीय सभी अधिकारी अपनी टीम व आपदा संबंधित उपकरणों के साथ राहत तथा बचाव कार्य में शामिल हुए। गुंजीत सिंह चीमा ने बताया की संभावित बाढ़ और भू-स्खलन के दृष्टिगत मेगा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि जैसे ही मेगा मॉक ड्रिल के उद्देश्य से नदी में बाढ़ आने से स्थानीय लोगों के बाढ़ की चपेट में आने की सूचना मिली, जिसके उपरांत प्रशासन तथा सभी संबंधित अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभाग उपकरणों के साथ कुछ ही समय में घटना स्थल पर पहुंच गए तथा आपदा राहत तथा बचाव कार्य में जुट गए। एसडीएम ने बताया कि सभी विभागों के सहयोग से पांवटा साहिब में मेगा मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस मेगा मॉक ड्रिल के सफल आयोजन से भविष्य में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारी को मजबूती मिली है। इस के अतरिक्त उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रिल के संदर्भ में सभी विभागों से चर्चा की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की कमी को दूर किया जा सके, जिससे क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए कोई चूक न रह सके। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस मॉक ड्रिल से घबराएं नहीं, इस प्रकार की मॉक ड्रिल भविष्य में आने वाली आपदा से निपटने के लिए जरूरी हैं। इस दौरान डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, बीडीओ प्रताप चौहान, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग दलीप तोमर, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अरशद अहमद, बीएमओ के. एल भगत, सहित लोक निर्माण, होम गार्ड, पुलिस, स्वास्थ्य, एचआरटीसी, खाद्य एवं आपूर्ति, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व अन्य विभाग के अधिकारी तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।
एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यलय के सभागार में 8 जून को पुरूवाला में बांगरन पुल के समीप आयोजित होने वाली मेगा मॉक ड्रिल के संदर्भ में उपमंडल स्तरीय सभी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान एसडीएम ने मेगा मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के संबंध में मौजूद सभी अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने उपमंडल स्तरीय सभी अधिकारियों को इस मेगा मॉक ड्रिल मे शामिल होने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग इस मेगा मॉक ड्रिल को गंभीरता से लें। इस के अतिरिक्त उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप इस मॉक ड्रिल में अपने कार्यों को अंजाम दें। गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि 8 जून आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल के लिए आब्जर्वर भी नियुक्त किये गये हैं। ये आब्जर्वर मॉक ड्रिल स्थल पर उपस्थित रह कर इसकी मॉनिटरिंग करेंगे और अपनी रिपोर्ट जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि वे इस मॉक ड्रिल के दौरान विचलित न हो। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल भविष्य में आने वाली आपदा से निपटने के लिए जरूरी हैं। इस बैठक में डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, बीडीओ प्रताप चौहान, एसएमओ अमिताभ जैन सहित विभिन्न उपमंडल स्तरीय अधिकारी एवम् कर्मचारी मौजूद रहे।
हरिपुरधार के निकट मानव हिल रिजॉर्ट बड़यालटा के निकट की चोटी से बुधवार से पैराग्लाइडिंग शुरू हो रही है। भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त वॉइस वायु सेना मेडल और शौर्य चक्र विजेता एयर मार्शल केके संघर बुधवार को बड़यालटा टेक ऑफ साइट से हरी झंडी दिखाकर पैराग्लाइडिंग की फ्लाइट को रवाना करेंगे। उनके साथ खास मेहमान के तौर पर उनकी पत्नी प्रोमिला सांगर भी उपस्थित होंगी। मानव हिल रिजॉर्ट बड़यालटा के प्रबंध निदेशक मेलाराम शर्मा ने बताया कि इस साइट को गत वर्ष मई में हिमाचल सरकार द्वारा अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक की अध्यक्षता में गठित एयरोस्पोर्ट्स समिति ने अनुमोदित किया है। उन्होंने कहा एक वर्ष की जद्दोजहद के पश्चात अब हरिपुरधार के निकट बडयाल्टा में कमर्शियल पैराग्लाइडिंग शुरू की जा रही है और इसके लिए बहुत ही अनुभवी पैरा पायलट संजय कुमार और रविकुमार को चंबा जिला के खजियार से बुलाया गया है और ये दोनों पायलट इस ग्रीष्मकालीन सीजन में यहां रोजाना सैलानियों को परिंदों की भांति आसमान की सैर कराएंगे। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हिमाचल प्रदेश की पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग की तरह बड़यालटा की यह पैराग्लाइडिंग साइट पैराग्लाइडिंग के लिए बहुत उपयोगी है और बड़याल्टा से पैराग्लाइडर उड़ान भरकर 14 किलोमीटर दूर तलहटी में लजवा नामक गांव में लैंडिंग करेंगे। मेला राम शर्मा ने बताया कि यदि सब कुछ ठीक चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हरिपुरधार के निकट बड़यालटा की यह पैराग्लाइडिंग साइट भी अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर उभर कर सामने आएगी। उन्होंने बताया कि आज दोनों पायलट के साथ उन्होंने स्वयं पैराग्लाइडिंग की उड़ान भरी और बहुत ही रोमांच का अनुभव करते हुए लजवा गांव में लैंडिंग की। उन्होंने कहा की परिंदों की भांति आसमान में उड़ना अब यहां आने वाले सैलानियों के लिए सपना नहीं रहेगा अपितु वह वास्तव में आसमान की सैर कर पाएंगे।
तीन दिवसीय बोगधार मेले में मंगलवार को उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उप मुख्यमंत्री द्वारा 12वीं कक्षा में प्रदेश भर में नौवां स्थान पाने वाली वंशिका को सम्मानित किया गया। बता दें कि गत महीने निकाले गए 12वीं कक्षा के रिजल्ट में नौहराधार की ग्राम पंचायत शामरा के गांव नाईचना की वंशिका ने साइंस स्ट्रीम में प्रदेश भर में 484 नंबर लेकर 9वां स्थान प्राप्त किया था। वंशिका जिला सिरमौर के एसवीएन पब्लिक स्कूल नाहन की छात्रा है, जिनका सपना डॉक्टर बनने का सपना है। वंशिका की इस उपलब्धि के लिए ही उप मुख्यमंत्री ने उसे सम्मानित किया और कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। इस वर्ष बेटियों ने बोर्ड की कक्षाओं में डंका बजाया है। इस उपलब्धि के लिए मेला कमेटी बोगधार ने फैसला लिया था कि वंशिका को इस समारोह पर सम्मानित किया जाए, जिसके लिए वंशिका व उसके अभिभावकों को भी निमंत्रण दिया गया था। गौरतलब है कि वंशिका की दो बड़ी बहनों ने भी 12वी की कक्षाओं में 96% नंबर लिए थे। इस दौरान रेणुका जी के विधायक विनय कुमार भी मौजूद रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेर तंदूला के बच्चों ने पर्यावरण दिवस मनाया। पर्यावरण दिवस 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र के द्वारा 1972 में विश्व पर्यावरण दिवस की स्थापना हुई थी। 1974 में पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था। इस दिन का मकसद लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए प्रोत्साहित करना है। विद्यालय सेर तंदूला विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन प्रधानाचार्य अनिल कुमार व स्कूल प्रबंधन कमेटी की अध्यक्षता में किया गया। विद्यालय ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा जागरुकता रैली का आयोजन किया, जिसमें समस्त अध्यापकों तथा बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
हिमाचल प्रदेश स्कूल डीपीई संघ जिला सिरमौर ने अविनेश मल्होत्रा एडीपीओ जिला सिरमौर (उच्च शिक्षा)की सेवानिवृत्ति पर दृष्टि गेस्ट हाउस दद्दाहू में विदाई समारोह का आयोजन किया। अविनेश मल्होत्रा पिछले 10 सालों से एडीपीओ जिला सिरमौर (उच्च शिक्षा) के पद पर कार्यरत थे। जिले से आए हुए विभिन्न वक्ताओं ने इस पल को यादगार बनाते हुएअपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि अविनेश मल्होत्रा के नेतृत्व में जिला सिरमौर स्कूल क्रीड़ा संघ (उच्च शिक्षा) ने खेलों के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश स्कूल डीपीई संघ ने अविनेश मल्होत्रा तथा उनके परिवार को सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में हिमाचल प्रदेश स्कूल डीपीई संघ के राज्य उपाध्यक्ष कपिल मोहन, सिरमौर के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, अध्यक्ष c&b शिक्षक संघ वीर सिंह ठाकुर ,कार्यकारी एडीपीओ जिला सिरमौर (उच्च शिक्षा) गुरदयाल सिंह,मधु पुंडीर, समरवीर कंवर, भाग सिंह, रणजोत सिंह खजान वर्मा, समेत जिला सिरमौर के सभी 7 जोनों से आए हुए 70 डीपीई मौजूद थे।
राजगढ़ में मानवता एक बार फिर से शर्मसार हुई है। शनिवार को नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ में सफाई कर्मचारी जब सुबह सफाई करने गया तो उसने देखा कि शौचालय की सीट में कुछ फंसा हुआ है। जब उसे बाहर निकाला गया तो यह नवजात शिशु का शव निकला। उसने इसकी सूचना स्टाफ को दी और उसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने मौके परसीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया और आरोपी की तलाश में जुट गई है, लेकिन पुलिस के लिए चुनौती यह है कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। वहीँ खंड स्वास्थ्य अधिकारी राजगढ़ डाक्टर उपासना शर्मा के अनुसार नवजात शिशु के शव को मेडिकल कॉलेज नाहन के फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है। उधर, पुलिस उप अधीक्षक राजगढ़ अरूण मोदी ने बताया कि कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में लगातार हो रही जानलेवा बरसात के बीच यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है। लगातार हो रही भारी बारिश से उप तहसील हरिपुरधार के तहत ग्राम पंचायत भलाड भलोना में पिछले दिन धर्मपाल पुत्र हीरालाल शर्मा की दो गाय, एक बछड़ा और एक बड़ी बछड़ी मलबे के नीचे दब गयीं। धर्मपाल शर्मा ने बताया कि उनकी गौशाला के पीछे से भारी भूस्खलन हुआ, जिससे इनकी एक दूध देने वाली गाय, एक बछड़ी व एक बछड़ा मलबे की चपेट में आने से मर गए, जबकि एक गाय काफी घायल हुई है। इससे धर्मपाल को काफी नुकसान पहुंचा है। गौशाला के ऊपर का कमरा भी मलबे की चपेट में आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रशासन की टीम मौके पर नुकसान का जायजा लेने पहुंच गयी। प्रसाशन ने हुए नुकसान की रिपोर्ट उच्चाधिकारी को भेज दी है।
जल शक्ति विभाग 5 जून को पर्यावरण दिवस पर सिरमौर जिला के बोगधार मेले के दौरान राज्य स्तरीय विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन करेगा। इस आयोजन में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक विनय कुमार करेंगे। जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता एवं राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के निदेशक ई. जोगिन्द्र चौहान ने कहा कि पेयजल संरक्षण और गुणवत्ता का संदेश देने के लिए महानाटी का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला और प्रदेश से लगभग 1000 महिलाएं हिस्सा लेंगी। प्रदेश के जाने-माने लोक गायक डॉ. के.एल. सहगल अपने गीतों के माध्यम से जल जागरूकता का संदेश देंगे। चौहान ने बताया कि इस आयोजन से महानाटी में भाग लेने वाली हर महिला के घर और गांव तक पेयजल जागरुकता का संदेश जाएगा और साथ ही प्रदेश भर में भी एक व्यापक संदेश पहुंचेगा।
तीज-त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं। मेलों में जहां लोग सुख-दुख बांटते हैं वहीं हमें प्रदेश की संस्कृति की झलक देखने को भी मिलती है। सिरमौर के ऐतिहासिक बिशु मेले की अपनी अलग पहचान है। देव परम्पराओं से जुड़े इन धार्मिक एव सामाजिक आयोजनों में हजारों की संख्या में स्थानीय तथा क्षेत्र के लोग बढ़-चढ़ कर भाग लेकर इनका आनंद उठाते हैं। उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने यह उदगार बुधवार को संगड़ाह उप-मंडल के गांव अंधेरी में आयोजित बिशु मेलों के समापन अवसर के दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु तथा वर्तमान सरकार का मुख्य ध्येय हिमाचल का विकास करना है, जिसके लिए अनेकों कल्याणकारी योजनायें तैयार कर उन्हें क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को पुरानी पैंशन देकर उनका भविष्य संरक्षित किया है, इसके अतिरिक्त शीघ्र ही प्रदेश की पात्र महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पैंशन भी उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों से किये गए सभी वायदों को चरणबद्ध ढंग से पूर्ण किया जायेगा। बिशु मेला कमेटी की ओर से उद्योग मंत्री को शॉल, टोपी, तलवार तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उद्योग मंत्री ने बिशु मेला कमेटी अंधेरी को अपनी एैच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने बिशु मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को बधाई भी दी। इससे पहले, उद्योग मंत्री ने माता रेणुका जी और भगवान परशुराम मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने संगड़ाह स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में जन समस्यायें भी सुनी। रेणुका जी के विधायक विनय कुमार ने इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का स्वागत किया। उन्होंने उद्योग मंत्री को स्थानीय क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया तथा उनका शीघ्र निराकरण करने का आग्रह किया। उन्होंने बिशु मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को बधाई भी दी। प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी रूपेन्द्र ठाकुर, अध्यक्ष कांग्रेस मंडल रेणुका जी तपेन्द्र चौहान, महामंत्री कांग्रेस मंडल मित्तर सिंह, निदेशक राज्य सहकारी बैंक भरत भूषण मोहिल, प्रधान ग्राम पंचायत अंधेरी विक्रम सिंह ठाकुर, पूर्व प्रधान जगत सिंह, प्रधान बिशु मेला कमेटी भजन सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य यशपाल चौहान, प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी ओम प्रकाश ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिलीप सिंह, प्रदेश महामंत्री कांग्रेस कमेटी शशी कपूर के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश में मई माह में हुई ठंड ने पिछले 36 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सामान्य तापमान में 4 डिग्री से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले साल 1987 में मई के महीने में तापमान में इतनी अधिक गिरावट दर्ज की गई थी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें, तो जून माह में भी हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के हर जिले में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 3 जून तक प्रदेश में बारिश और अंधड़ का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। उधर, चंबा जिले में हिमस्खलन की सूचना है। जानकारी के अनुसार बैरागढ़-साचपास-किलाड़ मार्ग पर कालाबन के समीप हिमस्खलन से आवाजाही कर रहे यात्री बाल-बाल बचे। सोलन, कांगड़ा, केलांग, किन्नौर, ऊना, सिरमौर, डलहौजी, नारकंडा और धौलाकुआं में भी जमकर बारिश हुई। बुधवार को भी अधिकतम तापमान में सामान्य से छह डिग्री की कमी दर्ज हुई।


















































