चम्बा जिला में 21वर्षीय युवक की खड्ड में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मामा-भांजा लोहाली खड्ड में नहाने गए थे। पानी के तेज बहाव में 21 वर्षीय मामा डूब गया। खड्ड में युवक को डूबता देख लोग घटनास्थल की ओर दौड़े लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत से युवक को पानी से बाहर निकाला और तुरंत समोट अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने युवक को मृत घेषित कर दिया। मृतक के पिता ने किसी पर हत्या का शक नहीं जताया है। एसपी चंबा अरुल कुमार ने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शनिवार देर शाम हुई 20 मिनट की भारी बारिश ने तबाही मचा दी। बारिश से ग्राम पंचायत जांघी स्थित नाले के जलस्तर ने रौद्र रूप धारण कर लिया। जलस्तर बढ़ने से मलबा साथ लगते देवेंद्र के मकान में घुस गया। वहीं, दर्जन भर अन्य ग्रामीणों ने परिवार सहित घरों से भाग कर अपनी जानें बचाईं। गनीमत रही कि ग्रामीण समय रहते घरों से खेतों और खुली जगह पर भाग गए अन्यथा बड़ी मानवीय क्षति हो सकती थी। सूचना मिलने के बाद उपायुक्त ने एसडीएम और राजस्व विभाग की टीमों को मौके के लिए रवाना किया। चंबा जिले के जांगी नाले में शनिवार देर शाम करीब सात बजे के करीब भारी बारिश के बाद नाले का जलस्तर काफी बढ़ गया। जांघी नाला मलबे से लबालब होने और नाले के किनारों पर क्रेट वाल न होने से मलबा और कीचड़ लोगों के घरों में जा पहुंचा। अचानक घरों में आए मलबे और कीचड़ को देख लोगों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। प्रभावित देवेंद्र, अशोक कुमार, नितिन ठाकुर, अजय कुमार, राजू, अंजू देवी, बोधराज, सोनू, जन्म सिंह, विपिन और नितिन ने बताया कि वर्ष 2019 में भी इसी प्रकार से नाले का जलस्तर बढ़ने से मलबा उनके घरों में घुस गया था। मलबे और कीचड़ से सारा सामान खराब हो गया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और सरकार से कई बार इस समस्या का समाधान करने की मांग उठाई। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने सीएम हेल्पलाइन नंबर और पंचायत से दो बार प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को प्रेषित किए हैं। बावजूद इसके अभी तक इस दिशा में कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया है। प्रभावितों ने बताया कि शनिवार देर शाम भारी बारिश के बाद 200 मीटर लंबा और 7 फीट चौड़ा मलबे और कीचड़ का ढेर नाले में जमा हो गया है। उन्होंने चेताया है कि अगर प्रशासन ने लोगों की समस्या का हल नहीं किया तो एनएच जाम कर दिया जाएगा।
कोरोना महामारी के बीच एक बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है। जिसमे बच्चो को एक्सपायरी डेट के न्यूट्रीशियन बांटे गए मामले की सूचना मिलते विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों ही यह राशन बांटा गया और अभिभावकों ने जब राशन में अंकित तिथि देखी तो वे हैरान रह गए। न्यूट्रीशियन के पैकेट पर तिथि नौ जुलाई 2020 की है। इस तिथि से आगामी छह माह तक इसका प्रयोग किया जा सकता है। इसके बाद इसे एक्सापयरी डेट घोषित कर दिया जाता है, लेकिन विभाग की ओर से इस राशन को वितरित कर दिया। गनीमत यह रही कि लोगों ने इस पैकेट की तिथि को देख लिया। नौनिहालों के लिए सरकार की ओर से न्यूट्रीशियन का प्रावधान किया गया है। लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इधर, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल कृष्ण शर्मा का कहना है कि मामले की शिकायत मिली है। मौके पर जाकर जांच की जाएगी। लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।
टीम जयराम में चंबा ज़िले काे वो स्थान नहीं मिला जिसकी अपेक्षा थी। पिछली बार यानी 2017 के विधानसभा चुनाव में इस जिले की 5 में से 4 सीटाें पर भाजपा काबिज हुई, लेकिन एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया गया। यहां सिर्फ हंसराज काे विधानसभा में डिप्टी स्पीकर की कुर्सी दी गई। हालांकि भाजपा के सत्ता में आते ही संभावनाएं जताई जा रही थी कि चंबा जिला से किसी एक विधायक को मंत्रीमंडल में जगह मिलेगी, मगर ऐसा नहीं हाे पाया। चम्बा को डिप्टी स्पीकर पद से ही संतुष्ट हाेना पड़ा। भटियात विधानसभा से भाजपा विधायक विक्रम जरयाल काे कैबिनेट मंत्री बनाने की चर्चाएं शुरु से ही थी। पर शुरुआत में उन्हें जगह नहीं मिली। इसके बाद अनिल शर्मा के इस्तीफे, विपिन सिंह परमार के विधानसभा अध्यक्ष बनने और किशन कपूर के सांसद बनने के चलते 2019 में तीन मंत्रिपद खाली हो गए। पिछले साल मंत्रीमंडल विस्तार में भी जरयाल का नाम काफी आगे था, लेकिन शायद जयराम ठाकुर की सियासी गणित में वे फिट नहीं बैठे। जरियाल को कैबिनेट में स्थान नहीं मिला। गाैरतलब है कि पिछली कांग्रेस सरकार में ठाकुर सिंह भरमाैरी काे मंत्री पद मिला था। उससे पहले धूमल सरकार में तुलसीराम शर्मा काे विधानसभा स्पीकर बनया गया था। पर चार सीट जीतने के बावजूद जयराम सरकार में चम्बा को अपेक्षित स्थान नहीं मिला। स्थानीय राजनीति में कांग्रेस ने भी इस मसले पर खूब चुटकी ली है और ये 2022 में महत्वपूर्ण फैक्टर बन सकता है। अब देखना है कि अगले साल हाेने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता की चाबी किसके पास जाएगी और चंबा काे मंत्रीमंडल में स्थान मिलेगा या नहीं ? पर उससे पहले चम्बा किसके साथ जाता है, ये देखना भी रोचक होगा। आखिरकार राजनीतिक पिच पर भी सफल हुए पवन नैयर चंबा सदर से भाजपा विधायक पवन नैयर ने क्रिकेट की पिच से राजनीतिक सफर तय किया है। हालांकि वे इससे पूर्व कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ते रहे, लेकिन जीत नसीब नहीं हुई। यही वजह है कि 2017 के चुनाव में दल बदल लिया और विधानसभा में भी पहुंचे। बता दें कि पवन नैयर अपने समय के हिमाचल से रणजी खिलाड़ी रह चुके हैं। वर्तमान में वे हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस एसाेसिएशन के प्रेसिडेंट भी हैं। आशा ने बचाई कांग्रेस की लाज, नहीं ताे क्लीन स्वीप पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने 2017 में कांग्रेस की लाज बचाई। पांच में चार सीटाें पर भाजपा का कब्जा रहा, जबकि डलहाैजी सीट पर जीत दर्ज कर आशा कुमारी ने कांग्रेस काे क्लीन स्वीप से बचा लिया। यह बात अलग है कि 2012 में वीरभद्र सरकार में आशा कुमारी काे कैबिनेट में जगह नहीं दी गई थी, फिर भी उन्हाेंने अपनी सीट कायम रखने में सफलता हासिल की। ये हैं चंबा जिले के माननीय हंसराज -डिप्टी स्पीकर हिमाचल विधानसभा विक्रम सिंह जरयाल- भाजपा विधायक जिया लाल- भाजपा विधायक पवन नैयर- भाजपा विधायक आशा कुमारी- कांग्रेस विधायक
पश्चिम बंगाल में चुनावों के पश्चात ममता बनर्जी व उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जन पर किए जा रहे अत्याचार व हिंसात्मक घटनाओं के खिलाफ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर भाजपा मंडल डल्हौजी द्वारा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में उप मंडल अधिकारी सलूणी किरण भड़ाना के समक्ष ज्ञापन सौंप कर केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। इस दौरान मंडल महामंत्री देशराज बसंत व चैन लाल, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष बालम सिंह, जिला आई टी सेल संयोजक दीपक कालिया, जिला उपाध्यक्ष खेम राज, जिला कार्यकारी सदस्य कुलदीप दीपा, अजीत सिंह, मुकेश शर्मा, मंडल सचिव अश्वनी शर्मा, मंडल उद्योग प्रकोष्ठ संयोजक अनिल ठाकुर, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री आसिफ बट्ट व मौसम दीन, मंडल कोषाध्यक्ष प्रहलाद कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी की चुप्पी इन हिंसात्मक घटनाओं का मौन समर्थन है।
चंबा में मंगलवार को मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया। लिहल व पल्यूर ईलाकों में भारी बारिश होने की वजह से बादल फटे। जिससे इन ईलाकों में तबाही मच गई। इस तबाही में कहीं पर कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। हालांकि नालों में आई बाढ़ से लोगों के घरों में जमीनों को भारी नुक्सान पहुंचा। लिहल के कुनेड़ गांव में बादल फटने से काफी नुक्सान पहुंचा। नाले में बादल फटने से बाढ़ आ गई। कुनेड़ में लोगों के घरों में पानी घुस गया। लोगों ने खुद को बचाने के लिए घरों से भाग अपनी जान बचाई। यही घटना अगर रात को घटती तो शायद जान मान का भी नुक्सान हो सकता था। नाले में बाढ़ आने से कलसूंई के पास चंबा-भरमौर एनएच बंद हो गया। इसके अलावा एनएच अन्य स्थानों पर भी क्षतिग्रस्त हुआ। कुनेड़ में जिन लोगों के घरों में पानी घुसा है। ऐसे परिवारों ने फिलहाल दुसरों के घरों में शरण ली है। साथ ही प्रशासन से आर्थिक सहायता जारी करने की मांग की है। पंचायत प्रतिनिधिओं ने भी सरकार व प्रशासन से मदद की मांग की है। जिला के अन्य क्षेत्रों में भी बारिश ने कहर मचाया है। शासन व प्रशासन बारिश से हुए नुक्सान का आंकलन करने में लगे हैं।
जनजातीय उपमंडल पांगी के साच घराट-साच मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इस कार दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। वाहन में कुल सात लोग सवार थे। दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायलों का सिविल अस्पताल किलाड़ में उपचार चल रहा है। जहां गंभीर रूप से एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना में मरी महिलाओं के शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार साच घराट से साच गांव की ओर जा रही पिकअप कुमार पुल के समीप अचानक चालक के नियंत्रण खो देने से नीचे नाले में जा गिरी परिणाम स्वरूप इसमें सवार तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन को गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत घायलों को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही किलाड़ पुलिस थाना से टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से नाले से मृतक महिलाओं के शवों को बाहर निकाला। डीएसपी हेड क्वार्टर अजय कुमार ने साच घराट मार्ग पर वाहन के नाले में गिरने से तीन महिलाओं की मौत और चार के घायल होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
बनीखेत यूथ क्लब ने ज्वाला माता चौक व बनीखेत बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयंसेवीयो ने सड़क किनारे नालियों व उसके आसपास से प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर निष्पादित किया। यूथ क्लब के 25 सदस्यों ने इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस अभियान में ग्राम पंचायत प्रधान अरुण राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि पंचायत युवाओं के साथ मिलकर बनीखेत को जल्द ही निर्मल पंचायत बनाएंगे। इस मौके पर यूथ क्लब के उपाध्यक्ष अंतरिक्ष शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। रविवार को बनीखेत बाजार को प्लास्टिक मुक्त किया गया, बनीखेत यूथ क्लब के सदस्यों ने बनीखेत बस स्टैंड और साथ लगते इलाकों में सफाई अभियान शुरू किया। इस अभियान में बनीखेत यूथ क्लब के सभी सदस्यों ने मिलकर एकजुटता दिखाते हुए लोगों को मिसाल पेश की है, कि कोई भी काम मुश्किल नहीं होता मुश्किल है सिर्फ सबका एक साथ होना। बनीखेत यूथ क्लब के उपाध्यक्ष अंतरिक्ष ने बताया कि यूथ क्लब की ओर से प्रत्येक रविवार को स्वस्थ अभियान अभियान चलाया जा रहा है और उनके आसपास के इलाकों में सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। यूथ क्लब बनीखेत के सदस्य विकास गुलाटी, जगजीत सिंह ठाकुर, अभिनव ठाकुर व विमल कुमार मौजूद रहे ।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से स्वर्णिम हिमाचल पर प्रदर्शनी का उद्घाटन कर चलो चम्बा अभियान-2021 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने चलो चम्बा का लोगो व चलो चम्बा मोबाइल ऐप को भी जारी किया। उन्होंने चलो चम्बा अभियान को बढ़ावा देने के लिए सड़क संकेतक (साइनेजिज) भी जारी किए। यह समारोह प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष के अवसर पर आयोजित राज्यत्व दिवस समारोह-स्वर्णिम हिमाचल का हिस्सा है। मुख्यमंत्री ने शिमला से इस आयोजन को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि इस समारोह का हिस्सा बनना प्रसन्नता की बात है, लेकिन कोविड-19 ने राज्य को इस कार्यक्रम को वर्चुअली आयोजित करने के लिए विवश कर दिया है। उन्होंने कहा कि चम्बा जिला में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं और यह प्रदेश का सबसे खूबसूरत जिला है। उन्होंनेे कहा कि यहां की संस्कृति और परम्पराएं समृद्ध हैं। यह कार्यक्रम तीन सी यानी क्राफ्ट (शिल्प), कल्चर (संस्कृति) और कुजिनज (व्यंजन) पर आधारित है। चंबा के पारम्परिक व बेमिसाल हस्तशिल्प उत्पादों से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह जिला अपने अद्वितीय व्यंजनों, सांस्कृतिक विविधता और हस्तकला के लिए भी जाना जाता है। जिले को अपार जल विद्युत क्षमता के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि जिले में छोटी-बड़ी अनेक जल विद्युत परियोजनाओं का निष्पादन किया जा रहा है। इससे जिले के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान करने में सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में चंबा ने दो योग्य नेताओं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तुलसी राम और पूर्व राज्य मंत्री मोहन लाल को खोया है। इन दोनों नेताओं ने चंबा जिला के विकास और प्रगति में अहम भूमिका निभाई है। चलो चंबा अभियान का उदेश्य इस जिला में पर्यटन संबंधी विभिन्न गतिविधियों का विस्तार कर यहां के स्थानीय लोगों को उनके घर द्वार पर स्वरोजगार के अवसर सृजित करना है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष में इस पहल के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। इससे चंबा जिले में आर्थिक आत्मनिर्भरता के एक नए अध्याय की शुरूआत होगी और यह जिले के पर्यटन परिदृश्य को नए आयाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। इस अभियान से जिला में साहसिक और प्राकृतिक पर्यटन के नए मार्ग खुलेंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि चंबा जिला का चहंुमुखी विकास सुनिश्चित करने केे लिए जिला को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जिला योजना में शामिल किया गया है। इन सभी प्रयासों से जिले को गरीबी और पिछड़ेपन से मुक्त करने के लिए नई दिशा मिलेगी। ब्राउन बीयर मोटर स्पोर्ट्स रैली में देसी व विदेशी पर्यटकों को शामिल करने से भरमौर के जनजातीय क्षेत्र कुगती वन्यजीव क्षेत्र में भूरे भालू के संरक्षण के लिए मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूरी सिंह विद्युत परियोजना का जीर्णोद्धार किया जाएगा और इससे पनबिजली संग्रहालय में विकसित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अखंड चंडी महल को धरोहर केंद्र तथा रंगमहल चंबा को कला एवं शिल्प केंद्र में विकसित किया जाएगा। इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से चंबा में रैली को हरी झंडी दिखाई। स्थानीय विधायक पवन नैयर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उनसे जिला में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पहल करने का आग्रह किया। उन्होंने चंबा जिले के विकास में विशेष रूचि दिखाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला में करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं।उपायुक्त चंबा डी.सी. राणा ने मुख्यमंत्री को चलो चंबा अभियान व चंबा की रैली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह अपनी तरह की एक माउंटेन रैली है, जो फेडरेशन फाॅर मोटर स्पोर्टस क्लबज इन इंडिया के तहत आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के 15 राज्यों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें देश के उच्च दर्जे के 10 राइडर्ज शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में मोटर कार रेस में 35 प्रतिभागी और मोटर बाईक में 53 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.राजीव सैजल, अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. शर्मा व मुख्यमंत्री के सलाहकार डाॅ.आर.एन.बत्ता इस अवसर पर शिमला से उपस्थित थे, जबकि राज्य अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति विकास निगम के उपाध्यक्ष जय सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष डी.एस. ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्षा नीलम और नगर परिषद चंबा की अध्यक्षा नीलम नैयर चंबा से उपस्थित थे।
चम्बा व लाहौल स्पीति में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। लाहौल स्पीति में सुबह 3 बजकर 39 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 2.8 आंकी गई है। इसके अलावा चंबा जिले में भी एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोमवार को चंबा में 2 बजकर 1 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 2.4 थी। गनीमत ये रही कि भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की कोई ख़बर सामने नहीं आई है।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पूर्व राज्य मंत्री मोहन लाल के निधन पर शोक व्यक्त किया। राज्यपाल ने अपने शोक सन्देश में कहा कि मोहन लाल को उनके समाज कल्याण की दिशा में किए गए कार्यों और योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा। इस अपूर्णीय क्षति के लिए उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहन लाल एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ नेता थे, जो गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों के कल्याण के प्रति सदा समर्पित रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश और विशेषकर जिला चंबा के विकास में उनके योगदान को सदा याद रखा जाएगा। जयराम ठाकुर ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
हिमाचल के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को अब सस्ता राशन लेने के लिए दूर के डिपो में जाने से मिलेगा छुटकारा। सरकार शहरी क्षेत्रों में तीन और ग्रामीण क्षेत्रों में दो किलोमीटर के दायरे में सस्ते राशन के डिपो खोलने जा रही है। पहले पांच व इससे ज्यादा किलोमीटर में डिपो खोले जाते थे। कैबिनेट की मंजूरी के बाद खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग पंचायतों व अन्य क्षेत्रों में मांग पर भी सरकार डिपो खोलेगी। इसके अतिरिक्त प्रदेश में नए मिट्टी के तेल के डिपो नहीं खुलेंगे। वर्तमान में जिन डिपुओं में केरोसिन तेल मिल रहा है, उन्हीं डिपो में मिलता रहेगा।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलें दिनोंदिन बढ़ते जा रहे है। इसका पर्यटन कारोबार पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ा है। मनाली के सरकारी और निजी होटलों में ऑक्यूपेंसी 15 दिनों के अंदर 50 फीसदी तक गिर गई है। इसके चलते होटलों में एडवांस बुकिंग रद्द कर दी गई है। 15 से 20 फीसदी आक्यूपेंसी पहुंचने से मनाली का पर्यटन कारोबार छह माह के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। इसके कारण पहले से नुकसान झेल रहे हजारों होटलियरों, टैक्सी यूनियन और वोल्वो यूनियन की चिंता बढ़ गई है। मनाली और कुल्लू में लगभग तीन हजार होटल व होम स्टे हैं। इनमें से करीब 2200 होटल व होम स्टे खुल चुके है। जबकि बाकि बचे होटलों की मार्च और अप्रैल में खुलने की तैयारी थी। कुल्लू-मनाली में पर्यटन विकास निगम के सबसे अधिक होटल चल रहे हैं। यहाँ भी पिछले सप्ताह से सन्नाटा छाया है। पर्यटकों की संख्या में कमी आने से निगम के होटलों में 15 प्रतिशत ही कमरे लग रहे है। कई राज्य जैसे पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने से प्रदेश पर्यटन पटरी से निचे उतर गया है। पर्यटन विकास निगम के डीजीएम अनिल तनेजा ने कहा कि पर्यटन 60 फीसदी से घटकर 15 प्रतिशत तक आ गया है। ऑनलाइन बुकिंग के साथ एडवांस बुकिंग भी रद्द हो गई है। गौरतलब है कि शिमला में हुई उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पर्यटकों के प्रदेश में आने पर रोक नहीं लगाई जाएगी। होटल व होम स्टे में सख्ती से मानव संचालन प्रक्रिया का पालन करने को कहा गया है, क्योंकि इस बार हालात बिगड़े तो रोजगार व आर्थिक स्थिति गड़बड़ा सकती है। वंही मरीजों की संख्या बढ़ने पर आगे के निर्णय लिए जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की छुट्टियों पर सख्ती कर दी है। अब विभाग ने डॉक्टरों को फील्ड में ही रहने के निर्देश दिए हैं। आपात स्थिति में ही डॉक्टरों को छुट्टी मिल सकेगी। प्रदेश के चार जिलों ऊना, सोलन, सिरमौर और कांगड़ा में कोरोना विकराल रूप धारण कर रहा है। बीते एक सप्ताह से इन चार जिलों में कोरोना के सौ से अधिक मामले दर्ज किए हैं। डेढ़ महीना पहले प्रदेश में सक्रिय मामले सौ से नीचे थे, लेकिन आज प्रदेश में इनकी संख्या 1700 के पास पहुंच गई है। मौत का आंकड़ा भी एक हजार पार हो गया है। स्वास्थ्य विभाग इन जिलों के सीएमओ के साथ संपर्क बनाए हुए है। सीएमओ और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा जा रहा है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में अब तक 1.98 लाख के करीब लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
चंबा जिला के भटियात क्षेत्र के एक छोटे से गांव मंगनूह की शिखा समितिया ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर चौथा स्थान हासिल किया है। शिखा समितिया ने बिना कीसी कोचिंग के ये सफलता हासिल की है। मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में उड़ान होती है, हौसला बुलंद हो तो कुछ भी असंभव नहीं। शिखा ने यह संभव कर दिखाया है। उन्होंने गांव सहित जिला चंबा का भी नाम रोशन किया है। शिखा सेवानिवृत्त सेना अधिकारी लिन्जो राम व स्वर्गीय माता गुड्डी देवी की सात बेटियों में से सबसे छोटी हैं। कई बार असफल होने के बावजूद शिखा ने हिम्मत नहीं हारी और प्रयासरत रहीं। इससे पहले भी वह तीन बार एचएएस, दो बार अलाइड की परीक्षा में असफल हो चुकी थीं। लेकिन हार न मानते हुए कठिन परिश्रम से आज वह इस मुकाम पर पहुंची हैं इसका श्रेय वह अपने माता-पिता गुरुजनों व परिवार के सदस्यों को देती हैं। शिखा का कहना है कि 66 वर्षीय पिता मेरे लिए सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत हैं, जिन्होंने एचएएस के इस कठिन सफर में मेरा साथ दिया। ऐसे अवसर प्रदान किए कि आज मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं। मैं हर एक पिता से गुजारिश करती हूं कि अपने बच्चों पर भरोसा रखें और सबर रखें, मेहनत का फल जरूर मिलता है।
कोविड-19 पॉजिटिव विद्यार्थियों की परीक्षा अब नहीं रुकेगी। कोविड-19 पॉजिटिव भी अपनी परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इंतजाम कर लिए हैं। अप्रैल से शुरू हो रही वार्षिक परीक्षाओं में इस बार कोविड-19 के विशेष इंतजाम हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा किए गए हैं। अगर कोई विद्यार्थी परीक्षा की तय तिथियों में कोरोना संक्रमित होता है तो भी उसे परीक्षा से वंचित नहीं रखा जाएगा, इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई है। शिक्षा बोर्ड की ओर से पॉजिटिव परीक्षार्थी के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा देने से पहले विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। इस दौरान यदि किसी बच्चे को बुखार या जुकाम लगता है तो उसकी भी परीक्षा उसी दिन ली जाएगी। परीक्षाएं कोविड-19 एसओपी गाइडलाइन के तहत होंगी। कैसे बच्चों की परीक्षा लेनी है, क्या सावधानियां इस दौरान अपनाई जाएंगी, इंविजलेटर को क्या सावधानियां बरतनी हैं, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। कोविड-19 संक्रमित विद्यार्थी की उत्तरपुस्तिका का पैकेट कैसे बनाना है तथा उसको सही तरीके से सैनिटाइज किया जाना है, संबंधी विभिन्न सुरक्षा उपायों को अपनाया जाएगा। लेकिन परीक्षा निर्धारित तिथि को ही होगी।
चंबा तीसा मार्ग पर बुधवार सवेरे एक निजी बस के की गहरी खाई में जा गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। आरंभिक सूचना के मुताबिक बस में कुल 16 लोग सवार बताए गए हैं। दुर्घटना में घायल लोगों का तीसा अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहां कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बोंदेडी से चंबा की ओर आ रही एक निजी बस तीसा के कॉलोनी मोड़ के समीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा। बस को गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य आरंभ करते हुए घायलों को उठाकर अस्पताल भिजवाया इसी बीच प्रशासन व पुलिस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत कार्य आरंभ करते हुए मृतकों के शवों को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के सभागार में चिकित्सा अधिकारी और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लैपरोसी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ राजेश गुलेरी ने की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा राजेश गुलेरी ने सभी प्रतिभागियों को बताया कि कुष्ठ रोग एक जीर्ण संक्रमण रोग है। इसका त्वचा, श्वसन तंत्र, आँखों और तंत्रिका कोशिकाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यह बीमारी जीवाणु, माइक्रो बैकट्रीरियम लेपरे से होती है। उन्होंने बताया कि लोग इसे छुआ छूत बाला रोग मानते हैं, लेकिन यह ज़्यादा फैलने बाली बीमारी नहीं है। लेकिन ज़्यादा देर तक पीड़ित मरीज़ के संपर्क में रहने से कुष्ठ रोग की संभावना बढ़ जाती है। इस अवसर पर जिला कुष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरित पूरी ने बताया कि जिला चंबा के सरोल नामक स्थान पर कुष्ठ रोगियों के लिए सन 1875 में एशिया का सर्व प्रथम कुष्ठ रोग चिकित्सालय बनाया गया है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हिमाचल महिला पुलिस की अलग झलक शिमला के रिज मैदान में देखने को मिलेगी। 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पूरे हिमाचल प्रदेश में ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को महिला पुलिस नियंत्रित करेगी। इसके पीछे का मकसद महिला सशक्तिकरण और महिला पुलिस को उनकी सेवाओं के प्रति सम्मान देना है। इसके अलावा हिमाचल के स्थापना दिवस के स्वर्णिम जयंती वर्ष व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला पुलिस हिमाचल प्रदेश में अपने 50 वर्ष के सफर की झलकी लोगों को दिखाएंगे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रिज मैदान में महिला पुलिस परेड, बाइक स्टंट और साहसिक कर्तव्य दिखाएगी। 1973 में हिमाचल प्रदेश में केवल 3 महिलाएं थी, लेकिन अब इनकी संख्या 2300 हो गई है। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि प्रदेश के स्थापना दिवस के स्वर्णिम जयंती वर्ष के मौके पर महिला पुलिस के योगदान व महिलाओं को सम्मान देने के मकसद से "women in hp police" कार्यक्रम किया जाएगा। जिसका शुभारंभ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे। सुमेधा द्विवेदी ने बताया कि महिला दिवस पर राजधानी शिमला में वीमेन परेड, महिला पुलिस कर्मियों द्वारा अभी तक के शौर्य को बताने वाली प्रदेशनी का आयोजन होगा। पुलिस में महिला सशक्तिकरण को लेकर कई तरह के प्रयासों को शो केस ज़रिए दिखाया जाएगा। महिला सशक्तिकरण में योगदान देेने वाले देश के बड़े अभिनेताओं और बुद्धिजीवियों के बधाई और शुभकामनाएं संदेश भी प्रदेश महिला पुलिस को मिले हैं, जिसमें हेमा मालिनी, अमीर खान, अनुपम खेर, प्रकाश झा, हंसराज हंस जैसे फिल्मी दिग्गजों ने महिला दिवस पर महिला पुलिस के इस खास कार्यक्रम के लिए संदेश के ज़रिए उत्साह वर्धन किया है।
हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। शिमला जिले के सिद्धपुर क्षेत्र में सुबह ताजा बर्फबारी हुई है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति में सुबह से बादल छाए है। शनिवार रात को लाहौल के कई इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है। रोहतांग दर्रा में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। जलोड़ी दर्रा में हुई पांच सेंटीमीटर बर्फबारी से बस सेवा बंद हो गई है। हाईवे-305 से फॉर बाई फॉर वाहन ही चल रहे हैं जिससे लोगों को पैदल सफर करना पड़ा। कुल्लू व लाहौल की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आई है। तापमान लुढ़कने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले कई दिनों से घाटी में दिन के समय गर्मी महसूस की जा रही थी। खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। वहीं किसानों व बागवानों को एक बार फिर अच्छी बारिश की उम्मीद जगी है।
राज्य बिजली बोर्ड का प्रबंध निदेशक अब कौन होगा इसे लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है। बोर्ड में वर्तमान एमडी का कार्यकाल 6 मार्च को समाप्त हो जाएगा। अब देखना यह होगा की एमडी के पद पर कोई नया अधिकारी आएगा या फिर वर्तमान एमडी को ही सेवा विस्तार दिया जाएगा। इसी मामले को लेकर पावर इंजीनीर्स ने आपत्ति जताई है। पावर इंजीनीर्स व अन्य एसोसिएशन नहीं चाहती कि इस पद पर अब किसी को भी सेवाविस्तार मिले। बता दें कि इससे पहले पूर्व सरकारे सेवाविस्तार देती रही हैं, जिससे पावर इंजीनियरों को नुकसान हुआ है। वरिष्ठता के आधार पर सौंपा जाए एमडी का पद पावर इंजीनीर्स , नॉन डिप्लोमा एसोसिएशन, आईटीआई डिप्लोमा संघ , कनिष्ट अभियंता संघ का कहना है कि वरिष्ठता के आधार पर ही बोर्ड में एमडी का पद सौंपा जाए जिससे निचले स्तर पर भी प्रमोशन चैनल चलता रहे। हालाँकि राज्य सरकार ने वरिष्ठता की तर्ज दी है, लेकिन फिर भी जुगाड़तंत्र से कुछ लोग अपनी इच्छाओं को बरकरार रखना चाहते हैं। उधर हिमाचल प्रदेश स्टील उद्योग एसोसिएशन ने भी प्रदेश विद्युत बोर्ड में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विस्तार देने का विरोध किया है। एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखे पत्र में स्टील उद्योग संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि हिमाचल प्रदेश में विद्युत बिजली बोर्ड में अपनी सेवाएं दे चुके कर्मचारियों को दोबारा सेवाएं पर रखना युवा बेरोजगार के खिलाफ एक खिलवाड़ है। उन्होंने बताया जहां एक तरफ तो देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है दूसरी तरफ विद्युत बोर्ड लगातार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सीमा विस्तार देकर युवाओं के साथ धोखा कर रहा है। संघ ने बताया कि पुराने कर्मचारियों को सेवा विस्तार देने से भ्रष्टाचार के मामले बढ़ने की संभावना भी सबसे अधिक रहती हैं। विभिन्न एसोसिएशन ने कहा है कि यदि इस पद पर वर्तमान प्रबंध निदेशक को ही सेवाविस्तार दिया गया तो सरकार को विरोध का सामना करना पड़ेगा। वहीँ विभिन्न संघों का कहना है की यदि सरकार इस बार प्रबंध निदेशक को विस्तार देती है तो इसका खामियाजा सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
आमतौर पर पुखरी बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती थी। कई बार एंबुलेंस को निकालने में भी काफी समय लग जाता था। लोगों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए भी देरी होती थी। स्थानीय निवासी राकेश कुमार, पविद्र ठाकुर, पूर्व प्रधान गोपाल ठाकुर, संजीव वर्मा, अनूप कुमार, दिनेश, धर्मेंद्र, यशपाल, रविद्र, कुशल कुमार, चमन, तिलक राज तथा उमेश सहित अन्य लोगों का कहना है कि पुखरी बाजार से होते हुए तीसा, सलूणी, खैरी, तेलका, सुरंगानी, माणी, झुलाड़ा तथा मसरूंड सहित अन्य स्थानों से वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। मार्ग से वाहनों की काफी अधिक आवाजाही होने से पुखरी बाजार में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी। ऐसे में वाहनों में सवार लोगों सहित स्थानीय लोगों को भी काफी दिक्कतें पेश आ रही थीं। यही कारण है कि उक्त समस्या का समाधान करवाने को लेकर लोगों द्वारा मांग की जा रही थी। लोगों द्वारा मांग करने व विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज द्वारा बजट मुहैया करवाने के बाद को लोक निर्माण विभाग की ओर से मार्ग को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में निश्चित तौर पर आगामी समय में यहां पर जाम की स्थिति से छुटकारा मिलेगा। बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंचने वाले लोगों सहित दुकानदारों को भी काफी राहत मिलेगी।उधर, लोक निर्माण विभाग उपमंडल कोटी के सहायक अभियंता संजीव कुमार का कहना है कि लोगों के सहयोग से ही पुखरी बाजार की सड़क को चौड़ा करने में कामयाबी मिली है। उन्होंने बजट मुहैया करवाने के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज का भी आभार व्यक्त किया है।
तेलका क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए का आतंक काफी बढ चुका है,लोगो के अंदर तेंदुए का केहर बढ़ता जा रहा है, लोगों का कहना है कि क्षेत्र में तेंदुए की संख्या 4 -5 हो गई है जिस कारण यह प्रतिदिन कहीं न कहीं नजर आने लगे हैं, बुधवार देर रात को तेंदुए ने ग्राम पंचायत बाडका के डंडी गाँव में कमलेश कुमार के पालतू कुत्ता व् एक गाय शिकार किया। साथ ही लोगो के चीलाने का भी कोई असर उसमे देखने को नहीं मिला हालांकि लोगों ने हल्ला मचा कर तेंदुए की पकड से कुत्ते को छुडाया परंतु तब तक कुत्ता दम तोड़ चुका था । वहीं पिछले दिनों से डंडी गाँव के पवन कुमार की एक भेड , जगतू राम की दो भेडों व तिलक राज की दो भेडों को तेंदुआ अपना निवाला बनाकर खा चुका है । तेंदुए के इस आक्रमक रुख से लोग काफी सहमे हुए हैं। वो चारागाह में अपनी भेड बकरियों व पशुओं को काफी चौकन्ने होकर चराने लगे हैं। लोगों का कहना है कि तेंदुओं की संख्या बढी हुई लग रही है जिससे वो हर कहीं लोगों को नजर आने लगे हैं। महिलाओं का चारागाह से चारा लाने में मुश्किल उठानी पड रही है। लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द यदि इन तेंदुए का कोई उपचार नहीं किया गया तो यह आदमियों पर भी जानलेवा हमला कर सकते हैं। लोगों ने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ कर कहीं दूर छोड़ा जाए ताकि उन्हें तेंदुए की समस्या से निजात मिल सके। "तेंदुए द्वारा मारी गई भेडों की डाक्टरी रिपोर्ट मिलने के बाद प्रभावित व्यक्ति को मुआवजा दे दिया जा सकेगा । जल्द ही तेंदुए को पकड़ने की टीम बुलाकर पिंजरा लगवाकर लोगों को राहत दी जाएगी ।
एकीकृत सहकारी विकास परियोजना द्वारा कोठी गहरी में सहकारी सभाओं के सदस्यों सचिवों को किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।परियोजना अधिकारी राकेश ठाकुर ने जिला में 90 करोड़ की परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी ,उन्होंने प्रशिक्षण का महत्व समझाते हुए कहा कि प्रशिक्षण से ज्ञान तो प्राप्त होता ही है बल्कि विशिष्ट कौशल भी पैदा होता है तथा कार्य व्यवहार में करने की क्षमता आती है उन्होंने बताया कि परियोजना के माध्यम से सदस्यों सचिवों को दी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव स्टाफ ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट शांगटी शिमला व दूसरे राज्यों में प्रशिक्षण तथा अध्ययन भ्रमण के लिए भेजा गया ताकि वहां से प्रेरित होकर वह भी अपनी सभाओं को विकसित कर सकें ।उन्होंने कहा कि सहकारी सभाएं दिशाहीन ना बने सही रास्ता खोजने हेतु अग्रसर रहें। उन्होंने कहा कि अगर सभाएं तरक्की करना चाहती हैं तो ज्यादा से ज्यादा महिलाओं व युवाओं को अपने साथ जोड़ें। सभाओं को दी जाने वाली सब्सिडी सभाओं की तकदीर बदलने में सहायक सिद्ध हो सकती हैं। कोविड-19 जैसी भयानक बीमारियों से बचने के लिए उन्होंने साफ सफाई पर ध्यान देने को कहा उन्होंने बताया कि दिखने वाले दुश्मन को मारना आसान है परंतु ना दिखने वाले दुश्मन को मारना व पहचानना बहुत मुश्किल है ।इससे बचने के लिए हमें हमेशा मास्क का इस्तेमाल व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत के उपप्रधान चेतराम, अनिल कुमार कृष्णा सहकारी सभा के सचिव सुभाष कुमार व प्रबंधक समिति के सदस्य गणों सहित लगभग 80 लोगों ने भाग लिया।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा खंड हरदासपुरा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला गजनुई में एसमसी के लिए एक दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें गजनुई क्लस्टर के अधीन आने वाली 6 के सदस्यों में भाग लिया। इस कार्यशाला में अशोक शर्मा Rtd BEEO, हेम सिंह और नरेश कुमार ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप मे कार्य किया। इस कार्यशाला में सबसे पहले कोविड-19 के दौरान बच्चों की सुरक्षा किस प्रकार की जाए उसकी जानकारी दी गई। सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी उनके साथ सांझा की गई। इस दौरान सभी लोगों से कोरोना से खुद को और दूसरों को बचाने की शपथ दलाई गई। इस कार्यशाला में हर घर पाठशाला कार्यक्रम की जानकारी दी गई। उन्हें व्हाट्सएप्प क्विज के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्हें इसके साथ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत मिशन, लर्निंग आउटकम, नई शिक्षा नीति 2021 के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में हंस राज, ओम प्रकाश, पुनीत गौतम, रविंदर कुमार, चमन सिंह, आदि सदस्यों ने भाग लिया। ये जानकारी बीआरसीसी पुनीत निराला ने दी।
तीसा स्थानीय कॉलेज के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि कॉलेज में लंबे समय से शिक्षकों की कम चल रही है। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मांगों को लेकर कॉलेज प्राचार्य सुभानदीन को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई उपाध्यक्ष जगदीश कुमार ने की। उन्होंने बताया कि कॉलेज में काफी समय से प्राध्यापकों की कमी है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में वे पहले भी कई बार सरकार से आग्रह कर चुके हैं लेकिन अभी तक शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई है। कॉलेज में गणित, इतिहास, कॉमर्स सहित विज्ञान संकाय के विभिन्न प्राध्यापकों के पद खाली पड़े हुए हैं। इसके चलते सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि कॉलेज में जल्द प्राध्यापकों की कमी को पूरा किया जाए। यदि सरकार ने इस मामले को लेकर जल्द प्रयास न किए तो उन्हें मजबूरन कॉलोनी मोड़ के पास चक्का जाम करना पड़ेगा।
विकासखंड भटियात की ग्राम पंचायत जियुंता के प्रांगण में जन सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह जरियाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला चंबा के कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष डीएस ठाकुर भी मौजूद थे। विधायक विक्रम सिंह जरियाल ने अपने अभिभाषण में प्रदेश कि जयराम सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में स्थानीय जनता को अवगत कराया। साथ ही उपस्थित जनता की समस्याओं का भी समाधान किया। वंही, उदयपुर वार्ड से जिला परिषद वानिका चोबियाल, ग्राम पंचायत जियुंता की नवनिर्वाचित प्रधान सपना देवी, उपप्रधान मोहन लाल, डलहौजी नगर परिषद के उपाध्यक्ष संजीव पठानिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, जिला भाजपा सचिव अशोक बकारिया, ग्राम पंचायत बनीखेत के प्रधान अरुण राणा, ग्राम पंचायत ओसल के पूर्व प्रधान सतीश टंडन, और विभिन्न पंचायतों से आए जनप्रतिनिधि सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी और प्रबुद्ध जनता उपस्थित रही।
एससी-एसटी निगम के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा सचिव जय सिंह ने रविवार को चुराह हलके की थनेईकोठी पंचायत का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों को एससी-एसटी निगम के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यो हेतु कोई कमी नहीं है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने समाज के हर एक वर्ग के लिए योजनाएं चलाई हैं। इस दौरान जय सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। जय सिंह ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि समस्याअें के हल को लेकर प्रभावी कदम उठाए जाएंगें। इन समस्याओं को उपायुक्त के अलावा शिमला में मुख्यमंत्री को भी पंचायत की समस्याओं से अवगत करवाकर हल करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर पंचायत प्रधान कुलदीप कुमार, नरैण सिंह, रमेश चंद, जयदयाल व देवीलाल के अलावा काफी तादाद में ग्रामीण विशेषकर महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल, सतपाल सिंह सत्ती, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा, सांसद किशन कपूर, रामस्वरूप शर्मा, इंदू गोस्वामी, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर, राकेश जम्वाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रो0 राम कुमार, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुमित शर्मा सहित सभी पदाधिकारीगण, सभी मंत्रीगण, विधायकगण ने हरोली मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र जसवाल के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। वे 60 वर्ष के थे तथा पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि रविन्द्र जसवाल पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता थे। पार्टी उनके योगदान को सदैव याद रखेगी। उन्होनें कहा कि रविन्द्र जसवाल के निधन से पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य करना कठिन होगा। उन्होनें रविन्द्र जसवाल के परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवदेनाएं व्यक्त की और कहा कि इस दुख की घड़ी में पार्टी उनके साथ खड़ी है। भाजपा नेताओं ने दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
हिमाचल प्रदेश के आयकरदाताओं को राशन डिपो में 117 रुपये लीटर खाद्य तेल, 39 रुपये किलो चीनी और 15 रुपये किलो नमक मिलेगा। खाद्य आपूर्ति विभाग ने आयकर देने वालों का राशन कोटा संबंधित क्षेत्रों के डिपो में भेज दिया है। जिन आयकरदाताओं के कार्ड बंद किए गए थे, उन कार्डों को भी खोला जा रहा है। आयकर देने वालों को राशन गरीबी रेखा से ऊपर उपभोक्ताओं से महंगा मिलेगा, लेकिन बाजार रेट के हिसाब से यह 10 से 20 रुपये तक सस्ता है। आटा और चावल केंद्र सरकार उपलब्ध कराती है। ऐसे में यह राशन आयकर दाताओं और एपीएल को एक ही रेट पर दिया जाता है। दालें, तेल, चीनी और नमक प्रदेश सरकार खुद उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर उपलब्ध कराती है। यह राशन आयकर दाताओं को बंद किया गया था। अब सरकार ने इन उपभोक्ताओं को बिना सब्सिडी बाजार से कम रेट पर राशन देने का फैसला किया है। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि आयकरदाताओं का राशन डिपो में भेज दिया है। यह बाजार मूल्य की अपेक्षा काफी सस्ता है। हिमाचल में पौने तीन लाख के करीब आयकरदाता हैं।
शिक्षा के मंदिरों में आधुनिक सुविधाएं देने के दावे तो सरकार हर रोज करती है, लेकिन कुछ शिक्षण संस्थानों में ज्ञान की लौ जलने के बजाय फड़फड़ा रही है। दूसरों के जीवन में रोशनी करने वाले शिक्षकों व अन्य स्टाफ को बिजली के अभाव में काम करना पड़ रहा है। कुछ ऐसी ही स्थिति राजकीय महाविद्यालय तेलका की है। तेलका क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा मुहैया करवाने के उद्देश्य से खोले गए कॉलेज में असुविधाओं की भरमार है। कॉलेज का उद्घाटन 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ऑनलाइन किया था। राजकीय प्राथमिक पाठशाला सालवां के तीन कमरों के भवन में आर्ट्स (कला) व कॉमर्स (वाणिज्य) संकाय की कक्षाएं बिठाई गई। विडंबना यह है कि यहां आजतक न तो बिजली आई और न ही शौचालय की व्यवस्था हो पाई है। यहां 69 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। इनमें से 13 छात्र हैं, जबकि शेष छात्राएं हैं। कॉलेज में पीने के पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं है। हालांकि, प्राध्यापकों के स्वीकृत सात में से पांच पद भरे गए हैं, लेकिन कॉमर्स के एक प्राध्यापक सहित इतिहास प्राध्यापक के पद खाली हैं। इनकी ऑनलाइन कक्षाएं भलेई कॉलेज के प्राध्यापकों द्वारा ली जाती हैं। तीन वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी महाविद्यालय को अपना भवन न मिलना छात्र-छात्राओं की मुश्किलें बढ़ा रहा है।
चम्बा जिला में पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। नशे के इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। पुलिस ने दो और लोगों को अलग-अलग मामलों में 932 ग्राम समेत गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीरवार को पुलिस चौकी नकरोड़ के पुलिस दल ने शालूईं मे नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान गणेश कुमार (22) पुत्र मोहन लाल निवासी गांव बसुआ थनेईकोठी तहसील चुराह जिला चम्बा के कब्जे से 628 ग्राम चरस बरामद की।आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना तीसा मे मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर,चम्बा पुलिस के विशेष अन्वेषण दल ने कोटी में नाकाबंदी के दौरान मंगत अली (37)पुत्र अब्दुल कायुम गांव नागली जसौरगढ़ तहसील चुराह जिला चम्बा के कब्जे से 304 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एस.पी. अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को मुकदमा में गिरफ्तार कर लिया गया है व अगामी अन्वेषण जारी है।
जिला चम्बा पुलिस के विशेष अन्वेषण दल गोली के पास नाकाबंदी के लिए मौजूद था। पुलिस दल ने नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नंबर एचपी47 4415 मे सवार सुनील कुमार पुत्र रोशन लाल गाँव गुनियाल डाकघर व तहसील डलहौजी जिला चम्बा उम्र 31 वर्ष के कब्जे से कुल 252 ग्राम चरस बरामद की। जिस पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डलहौजी मे मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20, 25, 29 के अन्तगर्त मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को मुकदमा में गिरफ्तार कर लिया गया है व अगामी अन्वेषण जारी है ।
उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत मौड़ा के गुलन गांव में तेंदुए ने चारा खाती हुई बकरी पर हमला कर दिया। बकरी ने मौके पर दम तोड़ दिया। गुलन निवासी मुंशी राम पुत्र प्यार सिंह ने सुबह जब अपनी भेड़-बकरियों को चराने के लिए चारागाह में ले गया था। उसके बाद शाम को जब वह अपनी भेड़-बकरियों को घर लाने के लिए गया तभी उसने देखा कि तेंदुए ने बकरी पर हमला कर उसे अपना शिकार बना रहा था। हमले के दौरान दूसरी भेड़-बकरियों में अफरा-तफरी मच गई। ऐसे में मुंशी राम ने जब देखा कि उसकी बकरी को तेंदुए ने अपने मुंह में दबोच लिया है, तो उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। गांव वाले ने आवाज सुनकर वहां पर आ गए और मुंशी राम ने लोगों की मदद से तेंदुए के चंगुल से बकरी को छुड़ा लिया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। शोर शराबा करने के बाद तेंदुआ वहां से भाग निकला लेकिन लोगों में काफी खौफ पैदा हो गया है। लोगों का कहना है कि तेंदुए के खौफ से उनका घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द उन्हे तेंदुए की समस्या से निजात दिलाई जाए। वन परिक्षेत्र अधिकारी भलेई जोगिंदर कुमार ने बताया कि तेंदुए द्वारा मारी गई बकरी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद प्रभावित व्यक्ति को मुआवजा दिया जाएगा।
पर्यटन नगर डलहौजी के वार्ड नंबर दो लोहाली के लिए बनाए गए सड़क मार्ग की चौड़ाई और डंगो के कार्य करवाने हेतु उपायुक्त चंबा डीसी राणा के द्वारा लोक निर्माण विभाग को 15 लाख रूपये की राशी जारी की है। बता दें कि इस गांव के लोगों कि मांग को ध्यान में रखते हुए डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की विधायिका आशा कुमारी ने दिसंबर 2020 में उपायुक्त चंबा डीसी राणा को सड़क की चौड़ाई और डंगो के निर्माण कार्य हेतु बजट जारी करने को कहा था। जिसके बाद अब 15 लाख रूपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है। विधायिका आशा कुमारी ने कहा कि जल्द ही इस सड़क मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। ताकि गांव के लोगों को आने वाली समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की हर समस्या के समाधान हेतु तत्परता से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि होटल जे.के. क्लार्क से डलहौजी कैंट तक जाने वाले सड़क मार्ग की मरम्मत हेतु भी जल्द ही धनराशि जारी कर दी जाएगी।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में 21 से 23 फरवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश मेँ शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में अंधड़ और बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में 24 और 25 फरवरी को मौसम साफ रहेगा। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 21 से 25 फरवरी तक बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 23 फरवरी को पूरे प्रदेश में अंधड़, बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। ऊना में अधिकतम तापमान 27.4, बिलासपुर में 26.0, हमीरपुर में 25.8, सुंदरनगर में 24.2, कांगड़ा-मंडी में 24.1, भुंतर में 23.2, नाहन में 23.0, सोलन-चंबा में 22.8, धर्मशाला में 18.4, मनाली में 16.0, शिमला में 15.8, कल्पा में 12.5, डलहौजी में 9.9 और केलांग में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 6.7, कल्पा में माइनस 1.4, मनाली में 2.0, सोलन में 4.0, मंडी में 4.1, भुंतर में 4.3, शिमला में 5.6, धर्मशाला में 6.0, ऊना में 7.0, हमीरपुर में 8.2, कांगड़ा में 8.4, बिलासपुर में 8.5 और नाहन में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
प्रदेश के गर्म इलाकों में कृषि-बागवानी क्षेत्र को बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग की ओर से क्लस्टर तैयार किए जा रहे हैं। इसमें प्रदेश सरकार की एचपीशिवा योजना में 1688 करोड़ से फलदार पौधे लगाए जाएंगे। किसानों और बागवानों को इसी बजट से सिंचाई और फेंसिंग की सुविधा भी दी जाएगी। सस्ते दामों पर पौधे भी मुहैया करवाए जाएंगे। विभाग ने सात जिलों के 27 खंडों में 347 क्लस्टर तैयार किए गए हैं। इसमें सोलन, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और सिरमौर शामिल हैं। सोलन को छोड़कर अन्य जिलों में पौधों की रोपाई का कार्य भी शुरू हो गया है। सोलन में जून माह तक तैयार किए क्लस्टरों में रोपाई का कार्य शुरू हो जाएगा। जिला उपनिदेशक उद्यान विभाग डॉ. राजेंद्र कुमर शर्मा ने बताया कि योजना में सोलन के दो गर्म क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़ हैलीपेड मार्ग पर पिकअप हादसे में घायल एक महिला की मौत हो गई है। महिला ने कुल्लू से मण्डी ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा। हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हुए। उन्हें गंभीर हलात में उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल रैफर किया गया था। इसमें महिला हंसी देवी पत्नी सुमी राम निवासी करयास पांगी की नाजुक हलात को देखते हुए उसे डॉक्टरों ने मंडी रैफर कर दिया, लेकिन महिला ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। पांगी थाना प्रभारी स्वारूप सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को यह हादसा पेश आया था। इसके बाद तीनों घायलों को स्थानीय अस्पताल से कुल्लू रैफर कर दिया गया था। जहां पर मंडी लेते समय महिला ने दम तोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
उपमंडल चंबा की ग्राम पंचायत सराहन में महिला ने पेड़ से फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना से एक टीम मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है। फिलहाल महिला के आत्मघाती कदम उठाने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार सराहन पंचायत के लुहारका का गांव की हीनू गुरुवार सवेरे घर से घास लेने के लिए जंगल को रवाना हुई थी। मगर काफी देर तक वापिस न लौटने पर जब परिजनों ने उसकी तलाश आरंभ की तो उसे जंगल में पेड़ से लटका पाया। परिजनों के शोर मचाने पर मौके पर लोगों की भीड़ आ जुटी। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतका के मायका पक्ष को भी घटना की सूचना दे दी है। परिजनों व मायका पक्ष के बयान के आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
महाविद्यालय तीसा में चारदीवारी न होने से विद्यार्थी अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं। महाविद्यालय में चल रही अन्य मांगों को लेकर एसएफआई इकाई तीसा ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। एसएफआई के इकाई सचिव ओम ने बताया कि कॉलेज की लाइब्रेरी में विद्यार्थियों को समय पर अखबार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा कॉलेज में कंप्यूटर लैब की व्यवस्था होने के बावजूद कंप्यूटरों को चालू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में चारदीवारी न होने की सूरत में बाहरी तत्व अक्सर हुड़दंग मचाते रहते हैं। इसके अलावा कर्मचारियों के पद रिक्त होने से कॉलेज में तैनात स्टाफ पर काम का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। परिसर सचिव ने बताया कॉलेज में पीने के पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं है। इसके चलते विद्यार्थियों को पानी पीने के लिए महाविद्यालय परिसर से बाहर का रुख करना पड़ता है। कॉलेज प्राचार्य ने एसएफआई की ओर से सौंपे गए ज्ञापन संबंधी मांगों को जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर इकाई छात्रा उपसमिति संयोजक गणेशु, शकुंतला देवी, मोहिनी, रूप सिंह आदी मौजूद रहे
नगर परिषद डलहौजी के वार्ड एक बकरोटा के समीप वन क्षेत्र में एक मादा भालू का शव मिला है। पशुपालन विभाग ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे जला दिया। वनरक्षक सोमवार देर शाम जब बकरोटा वार्ड की ओर वन क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे तो उन्होंने बकरोटा व सुभाष बावड़ी के बीच स्थित वन क्षेत्र में एक मादा भालू का शव देखा। नगर परिषद के वनरक्षकों ने वन विभाग को इस संबंध में सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। मृत भालू की उम्र दो से तीन वर्ष के बीच आंकी गई। बताया जा रहा है कि भालू का एक पैर भी नहीं था। शव से दुर्गध आने से आंका जा रहा है कि शव पांच से सात दिन पुराना था।प्रारंभिक जांच में यह भी पाया जा रहा है कि भालू ने कचरे में फेंके किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया होगा अथवा सड़ा हुआ खाना खा लिया होगा जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। डलहौजी में कुछ माह से भालुओं व अन्य वन्य प्राणियों की गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। रिहायशी इलाकों के समीप अकसर भालू देखे जाने के साथ कुछ माह पहले भालू ने डलहौजी शहर के एक होटल के मुख्य द्वार के शीशे तोड़ डाले थे। वहीं डलहौजी के साथ लगते बलेरा क्षेत्र में एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। कुछ दिन पहले भालू ने डलहौजी शहर के पोट्रियन रोड पर एक कुली पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। डलहौजी शहर के आसपास काफी बड़ा वन क्षेत्र है। खाने की तलाश में भालू रिहायशी इलाकों की तरफ पहुंच जाते हैं। बकरोटा में भी जिस भालू का शव मिला है, वह खाने की तलाश में ही यहां पहुंचा होगा। उसने शायद किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया होगा जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों से अपील है कि वे शाम ढलने के बाद वन क्षेत्र व सुनसान इलाकों की ओर अकेले न जाएं।
ज़िला चम्बा के कनिष्क शर्मा ने अपने NDA के पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर पूरे देश में 26वां रैंक हासिल करके हिमाचल प्रदेश का नाम रौशन किया है। कनिष्क शर्मा के पिता सुरेन्द्र शर्मा हिमाचल प्रदेश पुलिस में DSP के पद पर कार्यरत हैं। कनिष्क शर्मा जिला चम्बा के चुराह तहसील के हिमगिरि सिधोट के रहने वाले हैं। पूरे चुराह में इनकी अदभुत सफलता देख कर खुशी की लहर दौड़ गई है। कनिष्क के माता पिता उसकी उसकी कामयाबी के लिए बहुत प्रसन्न है।
चम्बा जिला के चुराह क्षेत्र के चांजू नाला में एक कंकाल मिला है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हालांकि, पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह कंकाल इंसान का नहीं है। मामले की जांच जारी है। रविवार को स्थानीय लोगों ने चांजू नाला में एक कंकाल देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कंकाल को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद इसे नागरिक अस्पताल तीसा ले जाया गया। यहां पर प्रारंभिक जांच के बाद सोमवार को कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कॉलेज चम्बा लाया गया। यहां मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि यह कंकाल इंसान का नहीं है। इसके बावजूद पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि जहां पर यह कंकाल मिला है वहां पर तीन सड़क हादसे हो चुके हैं। इसके चलते यह कंकाल किसी हादसे के शिकार का होने का अंदेशा जताया जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह कंकाल इंसान का नहीं है। एस.पी. अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कंकाल का पोस्टमार्टम करवाने के बाद रिपोर्ट आ गई है, और यह कंकाल इंसान का नहीं है।
चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान के अंतर्गत दिनांक 16.02.2021 को पुलिस थाना किहार के पुलिस दल ने हलूरी चौक में नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नंबर HP 01C 1859 मे सवार जोगिंदर सिंह पुत्र ज्ञान चंद गाँव डाँड डाकघर किहार तहसील सलूनी जिला चम्बा उम्र 33 वर्ष व मोहम्मद अली पुत्र हनीफ़ मोहम्मद गाँव जंगलोग डाकघर किहार तहसील सलूनी जिला चम्बा उम्र 33 वर्ष के कब्जे से कुल 646 ग्राम चरस बरामद की। जिस परदोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना किहार में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20, 25, 29 के अन्तगर्त मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपीयों को को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
आज चुराह के युवाओं के द्वारा अभी शर्मा की अध्यक्षता में एसडीएम मनीष चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसके माध्यम से चुराह के युवाओं ने सिविल अस्पताल तीस्सा में चल रही परेशानियों से अवगत करवाया तथा यह मांग रखी की अगले एक हफ्ते में इसके लिए कार्यवाही की जाए अन्यथा एक हफ्ते बाद चुराह के युवा एसडीएम ऑफिस भंजराडू में क्रमिक अनशन करेंगे जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। अभी शर्मा ने बताया की तीसा अस्पताल में बहुत ही परेशानी चल रही है। जिसमें अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे की मशीनें बंद होना एक बड़ा मुद्दा है, जिसके लिए यहाँ के लोगों को 100 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। मशीनें होने के बाद भी यहाँ पर इलाज नहीं हो रहा है। इसके अलावा अभी शर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल में वॉशरूम की हालत बहुत ही खराब है, वेस्ट पाइप लिक हो रही है। रोड की हालत बहुत ही खस्ता है। इन सभी चीजों पर कार्यवाही करने के लिए अभी शर्मा ने एसडीएम से आग्रह किया है कि अगर आने वाले 7 दिन में इन सभी मुद्दों पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो चुराह के युवाओं के साथ में मिलकर वे एसडीएम ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। चंबा के गांव सरोटी में मकान में आग लगने से कमरे में सो रहा व्यक्ति जिंदा जल गया। यह घटना बीती रात की है। जानकारी के मुताबिक मकान में अचानक आग भड़क गई। जिससे लकड़ी से बने मकान के दो कमरे व एक हॉल पूरी तरह जल गए। इस आग में एक पड़ोसी विन्द्रों राम जिंदा जल गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के बहुत प्रयास किए। बता दें कि हादसे के समय मकान का मालिक व इसकी पत्नी भी कमरे में ही थे। हालांकि दोनों बाहर निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन पड़ोसी जिंदा जल गया। पंचायत भजोतरा के उप-प्रधान ने हादसे की पुष्टि की है। चंबा के एसपी ने कहा कि हादसे में एक व्यक्ति के जिंदा जलने से मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, पर्यटन नगरी मनाली, डलहौजी और धर्मशाला के नड्डी में गुरुवार को नए साल की पहली बर्फबारी हुई। हिमचाल प्रदेश में घूमने आए सैलानी जमकर झूमते व मज़े करते दिखाई दिए। सुबह 10 बजे शुरू हुई बर्फबारी के बाद दोपहर 12 बजे शिमला शहर में यातायात ठप हो गया। हिमाचल में जारी भारी बर्फबारी से तीन नेशनल हाईवे समेत करीब 650 सड़कें बंद हो गई हैं। प्रदेश भर में 472 बस रूट प्रभावित हैं और परिवहन निगम की 400 से अधिक बसें जगह-जगह फंस गई हैं। हिमाचल के आठ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ के लकदक हो गए हैं। राजधानी का अपर शिमला से संपर्क कट गया है। लाहौल, किन्नौर और पांगी घाटी भी अलग-थलग पड़ गई।
हिमाचल पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयन्ति पर प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
दिल्ली स्थित इज़राइली दूतावास में हुए ब्लास्ट के बाद हिमचाल पुलिस ने प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने शुक्रवार शाम पुलिस को पूरे राज्य की सीमाओं पर कड़ी चौकसी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीआइडी को संदिग्ध लोगों पर पैनी निगाह रखने के लिए कहा गया है। हिमाचल प्रदेश में मैक्लोडगंज और कसोल में इजरायली लोग काफी संख्या में रहते हैं। इस कारण यहां भी खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। हिमाचल प्रदेश भी आतंकी हमलों से अछूता नहीं रहा है। 1998 में चंबा के चुराह में आतंकवादियों ने कत्लेआम मचाया था।
तीसा। पंचायत समिति तीसा का आज निर्विरोध चुनाव संपन्न हो गया। खंड विकास कार्यालय के समिति हॉल में संपन्न हुई चुनाव की प्रक्रिया में तीसा पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से राय बनी। एसडीएम चुराह मनीश चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न इस निर्वाचन में बौन्देड़ी वार्ड से निर्वाचित कौशल्या देवी को तीसा पंचायत समिति का अध्यक्ष जबकि थनेईकोठी वार्ड से निर्वाचित दुनीचंद को पंचायत समिति का उपाध्यक्ष चुना गया। सर्वसम्मति से हुए चुनाव के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि नवगठित पंचायत समिति तीसा क्षेत्र के विकास में पूरी सक्रियता और समन्वय के साथ कार्य करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करेगी। उन्होंने कहा कि तीसा पंचायत समिति के सर्वसम्मति से होने वाले निर्वाचन से यह भी साबित हो गया है कि लोगों का सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों में पूरा विश्वास और आस्था है। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कार्य में कार्यान्वित की गई अनेक योजनाओं के चलते तीसरा विकास खंड का समग्र विकास भी सुनिश्चित हुआ है। मनरेगा के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना सुमित अन्य योजनाओं का पूरा लाभ पात्र व्यक्तियों और परिवारों तक पहुंचा है। नई गठित हुई पंचायत समिति आने वाले 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान तीसा क्षेत्र के ग्रामीण विकास को और नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाएगा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी महेंद्र, जिला भाजपा महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, मंडल अध्यक्ष ताराचंद, मंडल उपाध्यक्ष तेज सिंह वर्मा, मंडल महामंत्री मुनियान खान व यशपाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन राठौर भी मौजूद रहे।


















































