सोलन ज़िला में गत तीन दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण अभी तक सड़कों एवं पुलों के क्षतिग्रस्त होने, जल शक्ति विभाग की विभिन्न पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं को नुकसान पहुंचाने, प्रदेश विद्युत बोर्ड की विद्युत लाईनें एवं विद्युत केन्द्रों तथा उप केन्द्रों के क्षतिग्रस्त होने, कृषि योग्य भूमि को नुकसान पहुंचने तथा अन्य कारणों से लगभग ७७.५० करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान की जानकारी प्राप्त हुई है। राजस्व विभाग द्वारा अन्य नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने इस सम्बन्ध में अवगत करवाया कि ज़िला में गत तीन दिनों से हो रही भारी वर्षा से जानो-माल की क्षति को न्यून करने के लिए एहतियाती उपाय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ज़िला के सभी उमण्डलाधिकारियों एवं राजस्व विभाग को पूर्व में निर्देश दे दिए गए थे कि वर्षा की स्थिति में आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत किए जाने वाले उपायों की पूर्ण तैयारी रखें। अजय यादव ने कहा कि गत तीन दिनों में सोलन ज़िला में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अभी तक ज़िला में लोक निर्माण, जल शक्ति विभाग, प्रदेश विद्युत बोर्ड, कृषि विभाग और बद्दी-बरोटीवाल-नालागढ़ विकास प्राधिकरण को लगभग ७७.५० करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में लोक निर्माण विभाग के १५८ विभिन्न मार्ग वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुल एवं सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से विभाग को ४० करोड़़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग की लगभग २०० पेयजल एवं सिंचाई योजनाएं वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस कारण जल शक्ति विभाग को ३१.९५ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश विद्युत बोर्ड को भारी वर्षा के कारण ज़िला में लगभग १.२५ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग को २.६७ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि ज़िला के नालागढ़ उपमण्डल में भारी वर्षा के कारण बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण को विभिन्न कार्यों के क्षतिग्रस्त होने से लगभग १.३५ करोड़ का नुकसान हुआ है। अजय यादव ने कहा कि भारी वर्षा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या ०५ शिमला-परवाणू पर अनेक स्थानों पर भूस्खलन के कारण यातायात बार-बार बाधित हो रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देश दिए गए है कि इस महत्वपूर्ण राजमार्ग पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही के लिए सभी एहतियाती उपाय अपनाए जाएं। उन्होंने कहा कि सोलन से हरियाणा के पंचकूला ज़िला से होकर बद्दी-नालागढ़ के लिए जाने वाला राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। हरियाणा के मंडावाला में पुल के क्षतिगस्त होने के कारण इस मार्ग को बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि ज़िला में अभी तक जल शक्ति विभाग की ५० सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं को पुनः आरम्भ कर दिया गया है। ७० योजनाओं को शीघ्र आरम्भ करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि सोलन शहर की पेयजल आपूर्ति योजना को पुनः आरम्भ कर दिया गया है। बद्दी की योजना सुचारू है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ क्षेत्र की दो जलापूर्ति योजनाएं सुचारू है जबकि एक योजना को आरम्भ करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अर्की उपमण्डल में विभिन्न जलापूर्ति एवं सिंचाई योजनाओं को आरम्भ करने का कार्य जारी है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा ज़िला में विभिन्न अवरूद्ध मार्गों को खोलने के लिए ५७ जे.सी.बी तथा २३ टिप्पर तैनात किए गए हैं। अजय यादव ने कहा कि विद्युत बोर्ड द्वारा हर सम्भव प्रयास कर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा अन्य नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ज़िला में भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन से दो व्यक्तियों की दुःखद मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है। कसौली उपमण्डल के तरोल के समीप झारखंड के श्रमिक प्रकाश तथा नेपाल के श्रमिक भीम सेन की मृत्यु की जानकारी मिली है। अजय यादव ने अवगत करवाया कि वर्षा के कारण हुई क्षति एवं आमजन को राहत पहुंचाने के सम्बन्ध में आज प्रातः प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। ज़िला प्रशासन द्वारा इस विषय में मुख्यमंत्री द्वारा जारी सभी निर्देशों का पूर्ण पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी स्थिति से निपटने और क्षतिग्रस्त मार्गों, पुलों तथा योजनाओं को सुचारू बनाने के लिए निरंतर कार्यरत हैं और शीघ्र ही आवश्यक आपूर्ति श्रृंखला को सुचारू कर दिया जाएगा।
जिला कुल्लू में थाना निरमंड के अंतर्गत केदस मार्ग पर पीपलहट्टी में एक गाड़ी के गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हादसा आज सोमवार सुबह निरमंड के केदस-देवढांक सड़क पर पेश आया, जहां एक मारुति सिलेरियो गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में घायल कार चालक एवं मालिक कुलदीप की मौत निरमंड सिविल अस्पताल से रामपुर बुशहर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई, जबकि चार अन्य लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान जुगत राम पुत्र हुक्मी राम गांव नाबा तहसील निरमंड, हरदयाल पुत्र चूडा राम गांव केदस निरमंड, सीमा नेगी पत्नी गणेश नेगी गांव कुमसू रामपुर और बर्षा पत्नी कुलदीप गांव केदस निरमंड जिला कुल्लू, कुलदीप वर्मा पुत्र हरदयाल गांव केदस जिला कुल्लू उम्र 40 साल के रूप में हुई है। निरमंड पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है।
भारी बारिश से सड़कें बंद होने से प्रदेश भर में एचआरटीसी के 1007 रूट बंद हो गए हैं। वहीं, अलग-अलग क्षेत्रों में निगम की 452 बसें फंसी हुई हैं। इसके अलावा हिमाचल से बाहर भी कई बसें फंसी हुई हंै। एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से जारी जानकारी के अनुसार प्रदेश में नाहन यूनिट की एक बस देहरादून पांवटा सड़क पर फंसी हुई है। वहीं एक बस सुंदरनगर यूनिट की सहारनपुर अंबाला के बीच फंस गई है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि मंडी का धर्मपुर डिपो सुरक्षित है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वीडिया 2015 का है। उन्होंने बताया कि रामपुर-रिकांगपिओ बस रूट बंद है। इसके कारण रिकांगपिओ में स्थानीय बसों का संचालन बंद हो गया है। रामपुर से रोहड़ू के रूट भी भूस्खलन के कारण बंद है। शिमला शहर के अंदर एचआरटीसी बसों की आवाजाही जारी है, लेकिन शहर के साथ लगते कई क्षेत्रों में बसों की आवाजाही बंद है। नाहन में मुख्य सडक़े अलावा सभी लिंक रूट बंद है। इसी तरह सोलन में भी मुख्य सडक़ के अलावा लिंक रूट बंद है। चंबा में एचआरटीसी की सभी बस सेवाएं प्रभावित है। कुल्लू जिला के भी सभी रूट बंद है। धर्मशाला डिपो के लोकल रूट बंद है। हमीरपुर में मुख्य रूट बहाल हैं, लेकिन लिंक रूट बंद है।
हिमाचल में तीन दिन से जारी बारिश प्रदेश को गहरे जख्म दे रही है। अब तक करीब 15 लोगों को यह बेरहम बरसात लील गई है। बरसात के कारण कई जगह लोगों के घर और अन्य भवन जमींदोज हो गए हैं तो कहीं पानी अपने साथ लोगों के आशियाने बहाकर ले गया है। मूसलाधार बारिश के चलते भूस्खलन, बादल फटने, घर ध्वस्त होने, पेड़ और बिजली गिरने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। 6 नेशनल हाईवे समेत 828 सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हैं। 4686 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। सबसे ज्यादा नुकसान कुल्लू और मंडी जिले में हुआ है। मनाली में चार लोग बहने से लापता हैं। वहीं, दो-तीन वोल्वो बसों के बहने की सूचना है। अखाड़ा बाजार में बैली ब्रिज को भारी नुकसान हुआ है। आवाजाही बंद कर दी गई है। मंडी में ब्यास नदी के उफान में 40 साल पुराना पुल बह गया है। जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में रविवार देर रात तथा सोमवार सुबह को लगातार हो रही बारिश से यातायात प्रभावित है। वहीं कुछ स्थानों पर रिहायशी मकान तथा गोशालाएं गिर गई हैं। रौद्र रूप दिखा रही ब्यास बारिश से ब्यास नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। नदी के तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। ब्यास किनारे कई घर व होटल बह गए हैं। वहीं पार्वती व तीर्थन नदी व अन्य नदी नालों में बाढ़ जैसे हालात हैं। नदी किनारे बसें गांवों व घरों में पानी घुस गया है। लाहौल के तेलिंग नाला में तीन दिन से फंसे हैं 50 लोग जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बारिश ने तबाही मचा दी है। मनाली-लेह मार्ग के बीच आने वाले तेलिंग व पागलनाला में बाढ़ आने से सड़क मार्ग बंद है। यहां एचआरटीसी की चार बसों के साथ कुछ छोटे वाहन भी फंसे हैं। बसों में सवार करीब 50 लोग तीन दिनों से भूखे प्यासे हैं। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय प्रशासन ने कोई भी मदद नहीं की है। किन्नौर की भावा खड्ड में तीन मकान बहे किन्नौर जिले की भावा खड्ड में रविवार रात बाढ़ आने से तीन मकान बह गए हैं, जबकि दो मकानों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। एक टिप्पर, एक पिकअप और एक कार बाढ़ मे बह गई है। कई सेब के बागीचों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं भावा खड्ड पर बने पैदल पुल भी बाढ़ की चपेट में आने से बह गए हैं। जबकि कई मकान खतरे की जद में हैं। ऊना आने वाली सभी ट्रेनें रद्द ऊना आने वाली सभी ट्रेनें आज भी रद्द रहेंगी। बारिश की वजह से रेल सेवा पर सबसे बुरा असर पड़ा है। वंदे भारत, जनशताब्दी, हिमाचल एक्सप्रेस सहित पेसेंजर ट्रेने भी नहीं चलेंगी। ऊना, अंब, अंदौरा व दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन भी खाली पड़ हैं। ऊना में कुल नौ ट्रेने अवगमन करतीं हैं। सीएम ने की राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बारिश से हुई तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। सीएम सुक्खू रात भर मंडी, कुल्लू, सोलन जिलों में हो रही तबाही की जानकारी लेते रहे। फंसे हुए लोगों को सकुशल निकालने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश में फोरलेन निर्माण के दौरान मलबे के ढेर अब बर्दाश्त नहीं होंगे। एनएचएआई ने निर्माता कंपनी को सख्त निर्देश दिए हैं। चिन्हित जगह से बाहर कंपनियां मलबा फेंकती हैं, तो उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है। एनएचएआई ने बरसात को देखते हुए यह कदम उठाए हैं। जगह-जगह मलबा फेंकने की वजह से सडक़ से निचले क्षेत्रों में बाढ़ आने के हालात बने हुए हैं। इन्हें देखते हुए यह निर्देश जारी किए हैं। एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने बताया कि फोरलेन पर मलबे के ढेर अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। प्रदेश में कालका-शिमला, शिमला-मटौर, कीरतपुर-मनाली, पठानकोट मंडी और पिंजौर-नालागढ़ समेत अन्य एनएच पर यह आदेश लागू रहेंगे। उन्होंने कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे पर्यावरण के प्रति अपनी भूमिका को बखूबी निभाएं। गौरतलब है कि केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दो दिन पहले ही इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन में पेड़ों को बचाने के आदेश दिए थे। इसमें उन्होंने पेड़ काटने की जगह उन्हें उखाड़ कर दूसरी जगह स्थापित करने के निर्देश दिए थे। केंद्रीय मंत्री ने देश भर के इंजीनियरों को यह आदेश दिए थे कि वे आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर सडक़ों के निर्माण को विश्वस्तरीय पहचान दें। उन्होंने नए एनएच निर्माण के दौरान काटे गए पेड़ों के एवज में 68 हजार पेड़ लगाने की बात कही है। एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी ने तमाम निर्माता कंपनियों की एक अहम बैठक ली है। इस बैठक के दौरान उन्होंने एनएच के किनारे लगे ढेर को हटाने की बात कही। फोरलेन निर्माण के दौरान जो मलबा निकल रहा है उसे डंप करने के लिए जगह चिन्हित की गई हैं। इन जगहों के अलावा दूसरे स्थानों पर ढेर नहीं लगाए जा सकते हैं। कंपनी प्रबंधकों को इस बात का ख्याल रखना होगा।
प्रदेश में लगातार जारी भारी बारिश के चलते प्रदेश उच्च न्यायालय व जिला न्यायपालिका के सभी न्यायालय में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में प्रदेश उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी किए हैं। आदेशों में कहा गया है कि अवकाश के स्थान पर भविष्य में किसी अन्य गैर कार्य दिवस को प्रदेश उच्च न्यायालय में कार्य दिवस घोषित किया जाएगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश इसे हिमाचल प्रदेश राज्य के बार एसोसिएशन के माध्यम से आम जनता, वादिकरियों और अधिवक्ताओं के ध्यान में लाएंगे। लगातार हो रही बारिश के कारण वकीलों, कर्मचारियों और न्यायिक अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद ही ये आदेश जारी किए गए हैं।
अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संस्था संघ (पंजी) नई दिल्ली के एक प्रतिनिधिमंडल ने संघ के अध्यक्ष केएम लाल की अध्यक्षता में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की तथा जर्मनी (बर्लिन) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्पेशल ओलंपिक खेलों में टीम इंडिया को बास्केटबॉल में स्वर्ण पदक जीतने वाले हिमाचल प्रदेश जिला सोलन के कुनिहार से संबंध रखने वाले मुख्य कोच राज कुमार पाल तथा टीम के कप्तान अवनीश कौंडल के बारे में चर्चा की। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएम लाल ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से अनुरोध किया कि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने हेतु उन्हें उचित पुरस्कार राशि तथा कोच को नौकरी में पदोन्नति किया जाना चाहिए और बेरोजगार कप्तान खिलाड़ी को केंद्र सरकार अथवा प्रदेश सरकार में नियमों के अनुसार नौकरी भी दी जानी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में संघ के राष्ट्रीय महासचिव राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष शीश राम पाल एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश में बीते दिन से बारिश का कहर जारी है। रविवार को प्रउेश में पांच लोगों की मौत हो गई। बारिश की वजह से शिमला में एक मकान गिर गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। कुल्लू में एक महिला और रामपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। कुल्लू जिले के बाहंग में एक दुकान ढह गई। कुल्लू में ब्यास के साथ पार्वती और तीर्थन नदी भी उफान पर हैं। इसके अलावा, मंडी शहर में ब्यास नदी उफान पर है। भूस्खलन की वजह से कई हाईवे बंद हैं। मौसम की मार से वंदे भारत, अम्बाला से ऊना आने वाली ट्रेन प्रभावित हैं। लाहौल में ताजा बर्फबारी और मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रामशिमला से मनाली मार्ग यातायात के लिए बंद है। सांगरी बैग से बायां तट होते हुए नग्गर मनाली तक भी यातायात के लिए बंद है। कुल्लू के ब्यासा मोड़ में कार फंस गई।
प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर नुकसान की खबर है। नदी नाले उफान पर है। पहाड़ों,चट्टानों और पेड़ों के गिरने का डर है। यह क्रम अभी दो दिन तक और जारी रहेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा जरूरी काम न हो तो घर से बाहर न जाएं। जनता की सुविधा के लिए प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करने और सतर्क रहने के आदेश दे दिए गए हैं। सरकार हर वक्त आपके साथ खड़ी है। अपना ख्याल रखें और सावधान रहें।
हिमाचल प्रदेश में जारी मूसलाधार बारिश के बीच मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से हिमाचल प्रदेश में 9 जुलाई के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 10 जुलाई के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है। पूरे प्रदेश में 14 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने हिमाचल के लाहौल-स्पीति में अचानक बाढ़, हिमस्खलन की चेतावनी भी दी है। रेड अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी और दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है। विभाग के अनुसार मौसम के संबंध में जारी की गई किसी भी यातायात सलाह का पालन करें। -इन जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिले के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, शिमला, सोलन, सिरमौर व लाहौल-स्पीति के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। उधर, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी लोगों को एसएमएस के जरिये सचेत रहने की सलाह दी जा रही है।
सोलन जिले में पर्यटन इलाके कसौली में भूस्खलन होने के बाद तीन निर्माणाधीन भवन खतरे की जद्द में आ गए है। इनमें से एक भवन धंस गया है, जबकि दो भवनों को भी नुकसान पहुंचा है। भूस्खलन के चलते किम्मूघाट-चक्की मोड़ सड़क भी बंद हो गई है। वहीं कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर भी कई जगह बारिश में पत्थर और मलबा आया है। इस कारण सड़क पर कई जगह पहाड़ी वाली लेन को बंद कर दिया गया है।
शिमला : चलती ट्रेन में सजा साहित्य मंच, स्वास्थ्य मंत्री ने किया राष्ट्रीय साहित्य यात्रा का शुभारंभ
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने आज रेलवे स्टेशन शिमला से हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच द्वारा आयोजित बाबा भलकू स्मृति कालका शिमला रेल राष्ट्रीय साहित्य यात्रा एवं संवाद 2023 का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच द्वारा की गई यह पहल अत्यंत सराहनीय है, जिनके प्रयासों से हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस शिमला-कालका रेल में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए लगभग 35 साहित्यकारों, पत्रकारों, लेखकों, रंग कर्मी एवं लोक गायक ने बाबा भलकू की स्मृति पर उन्हें चलती हुई रेल में याद किया। इस तरह का राष्ट्रीय आयोजन चलती हुई रेल में अपने आप में एक अनूठी पहल है। डॉ. शांडिल ने कहा कि शिमला-कालका रेल का इतिहास बाबा भलकू के साथ जुड़ा है जिनके प्रयासों एवं सहयोग से ही इस रेल लाइन का कार्य पूर्ण हुआ है। उन्होंने कहा कि कंडाघाट में कंडाघाट से बाबा भलकू के पुश्तैनी गांव की और जाने वाली सड़क पर उनकी स्मृति में बाबा भलकू द्वार की स्थापना की जा रही है। इसी तर्ज पर उनकी स्मृति पर समय-समय पर अलग-अलग प्रकार की संगोष्ठी एवं आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा की यह साहित्य यात्रा शिमला रेलवे स्टेशन से बड़ोग रेलवे स्टेशन तक और वहां से वापस शिमला रेलवे स्टेशन आएगी। चलती रेल में कहानी, संस्मरण, कविता, गजल, संगीत के कई सत्र रेलवे स्टेशनों के नाम से संपन्न होंगे। सभी लेखक दूसरे दिन बस से बाबा भलकू के पुश्तैनी गांव और घर जाएंगे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे हम सब भारतवासियों की संस्कृति, सभ्यता, भाईचारा, समरसता एवं अखंडता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्होंने रेलवे को भारतीय सेना के साथ जोड़ने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि जैसे भारतीय सेना को अनुशासन एवं समय के लिए जाना जाता है उसी तर्ज पर भारतीय रेलवे भी अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने देश के अलग-अलग हिस्सों से आए साहित्यकारों को सम्मानित किया तथा उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकों का विमोचन भी किया। स्वास्थ्य मंत्री ने साहित्यकारों के साथ उनकी साहित्य यात्रा में शिमला रेलवे स्टेशन से समरहिल स्टेशन तक का सफर तय किया। इस अवसर पर अध्यक्ष एवं संयोजक एस आर हरनोट, शिमला रेलवे स्टेशन अधीक्षक संजय गेरा सहित अन्य साहित्यकार एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। इससे प्रदेश में 160 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। मौसम विभाग ने आगे दो दिन तक हाईअलर्ट जारी किया गया है। शिमला और सोलन जिले में धुंध के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर सकती है। मौसम विभाग की मानें तो ऊना, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और हमीरपुर जिले में कुछ स्थानों पर भारी से भी भारी बारिश हो सकती है। इसलिए इन जिलों में मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश होने से मौसम में गिरावट आई है। अगले 2-3 दिन में भी तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरवाट आएगी। प्रदेश का अधिकतम तापमान औसत से 2.4 डिग्री नीचे लुढ़क चुका है। शिमला का अधिकतम पारा 22.8 डिग्री, ऊना का 33.2 डिग्री, नाहन 26.7 डिग्री, सोलन 27.4 डिग्री, मनाली 22.8 डिग्री, कांगड़ा 31.3 डिग्री, बिलासपुर 32 डिग्री और हमीरपुर 32.4 डिग्री दर्ज किया गया।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 10 जुलाई को सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी। राहुल वर्मा ने कहा कि 10 जुलाइ को प्रात: 10 बजे से दोहपर 12 बजे तक तथा सांय 4 बजे से सायं 6 बजे तक चम्बाघाट चैक, फोरेस्ट कालोनी, करोल विहार, डीआईसी, बेर गांव, बेर पानी, औद्योगिक क्षेत्र, कुलजा उद्योग, एनआरसीएम, बेर खास, दामकड़ी, जौणाजी, सेर चिराग, कोटला, मशीवर, दयारग बुखार, रोमी बस्सी, हदेची, शेरपा रिसोर्ट, बालूघाटी, बायला, चेंजर, शिल्ली, फशकना, अश्वनी खड्ड, रिडिधार, कनाह बजनाल एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत निर्धारित तिथि व समय में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि नशा मुक्त भांग की खेती संभव है और भांग के औषधीय व औद्योगिक उपयोग का लाभ उठाना आवश्यक है। जगत सिंह नेगी आज सोलन में हिमाचल प्रदेश में औषधीय व औद्योगिक उपयोग के लिए भांग की खेती को वैधता प्रदान करने के सम्बन्ध में प्राधिकृत समिति द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। राजस्व मंत्री ने सोलन जिला के विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से इस महत्वपूर्ण विषय पर सारगर्भित चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भांग की खेती को वैधता प्रदान करने के सम्बन्ध में सभी की राय एवं सुझावों पर चर्चा के उपरांत राज्य हित में निर्णय लेगी। जगत सिंह नेगी ने कहा कि भांग की खेती के विषय में जन-जन को जागरूक बनाया जाना आवश्यक है ताकि सभी भांग के औषधीय एवं औद्योगिक गुणों से परिचित हो सकें। उन्होंने कहा कि डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन तथा चैधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर, कांगड़ा के माध्यम से प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए इस विषय में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला के प्रतिनिधियों के लिए नौणी विश्वविद्यालय द्वारा शीघ्र ही भांग की खेती एवं उपयोगिता के संबंध में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। बागवानी मंत्री ने कहा कि वैज्ञानिक परीक्षण यह सिद्ध करते हैं कि भांग की उपयोगिता आर्थिकी का महत्वपूर्ण आधार बन सकती है। उन्होंने कहा कि भांग में पाए जाने वाले सीबीडी (कैनाबीडियोल) का प्रयोग विभिन्न रोगों के उपचार के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक रूप से प्रयोग कर भांग के पौधे से कपड़ा, कागज़, तेल एवं पेंट इत्यादि बनाया जा सकता है। जगत सिंह नेगी ने कहा कि नशे के रूप में भांग के दुरुपयोग पर कानून पूर्ववत रहेंगे और नशे के सौदागरों के विरुद्ध मुहिम को और गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी चुने प्रतिनिधियों को जन-जन को इस दिशा में जागरूक बनाना होगा कि भांग की उपयोगिता का लाभ उठाकर आर्थिक सशक्तिकरण को और मज़बूत किया जा सकता है। राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का विस्तृत उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। मुख्य संसदीय सचिव (बहुउदेशीय परियोजनाएं, विद्युत, पर्यटन, वन एवं परिवहन) सुदंर सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में गठित यह समिति अभी तक कुल्लू, मण्डी, कांगड़ा, चम्बा और आज सोलन में यह बैठक आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य इस विषय में आमजन की राय जानना और भांग के औषधीय एवं औद्योगिक लाभों को प्रोत्साहित करना है। समिति द्वारा हाल ही में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो सहित अन्य राज्यों का भ्रमण कर वहां भांग के उपयोग इत्यादि की विषय में गहन जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि भांग के औषधीय एवं औद्योगिक गुणों के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक बनाएं। समिति के सदस्य एवं द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर, शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया, बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी तथा भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज ने इस अवसर पर भांग की उपयोगिता एवं इसके लाभों पर विस्तृत प्रकाश डाला। समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं अधिवक्ता देवेन कृष्ण खन्ना ने भांग से संबंधित विधिक विषयों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला ने भी विषय पर अपने विचार रखे। राज्य कर एवं आबकारी ज़िला सोलन के उपायुक्त देवकांत खाची ने सभी का स्वागत किया और समिति के कार्य के संबंध में जानकारी प्रदान की। कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी, जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, नगर निगम सोलन की महापौर पूनम ग्रोवर, उप महापौर राजीव कौड़ा, प्रदेश कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष राहुल सिंह ठाकुर एवं रमेश ठाकुर, ज़िला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष शिव कुमार, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुरेंद्र सेठी, कांग्रेस के अजय कंवर, सोलन ज़िला के पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव, इस समिति के सदस्य सचिव एवं राज्य कर एवं आबकारी के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. राजीव डोगरा, उप पुलिस अधीक्षक सोलन भीष्म ठाकुर, राज्य कर एवं आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के युवा नेता अखिल गौतम ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की पंचायत बघलेहर में लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि काफी वर्षों से जायिवाला की सड़क पर सिर्फ रोड़ी और बजरी डली है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम मे बच्चों को स्कूल जाने में भी परेेशानी होती है। इस कारण बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं। उन्होंने बताया कि जायिवाला की सड़क 8-9 पंचायतों को जोड़ती है। अखिल गौतम ने कहा कि बहुत जल्द इस रोड का मुद्दा लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के समक्ष रखा जाएगा व इस रोड को जल्द से जल्द बनवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
उद्योग, संसदीय कार्य, आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हिमाचल को देश का सर्वश्रेष्ठ निवेश स्थल बनाने के लिए प्रयासरत है। इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिए सरल नीति बनाई जा रही है। हर्षवर्धन चौहान गत सायं सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र में बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ उद्योग संघ (बीबीएनआईए) के साथ आयोजित वार्षिक बैठक तथा संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार बीबीएन सहित राज्य के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र प्रदेश की आर्थिकी का हब है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के उद्योगपतियों की हर समस्या का निदान करने के लिए उचित कदम उठा रही है ताकि उद्योगपतियों को प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए कठिनाई का सामना न करना पड़े। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में सभी मूलभूत एवं अधोसंरचनात्मक सुविधाओं के विकास पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से पिंजौर-नालागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ के लखनपुर में मेडिकल डिवाइज पार्क का निर्माण किया जा रहा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय उद्योग स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उद्योगों के स्थापित होने से लगभग 15 हजार युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान होंगे। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगपतियों व औद्योगिक संगठनों की समस्याओं को बातचीत के माध्यम से हल कर रही है। बेहतर निवेश वातावरण प्रदान करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने बीबीएनआईए की स्मारिका का विमोचन भी किया। मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का सपना प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में उद्योगों अहम भूमिका निभाएंगे। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित जैन ने इस अवसर पर कहा कि बीबीएन उत्तर भारत का ऐसा औद्योगिक क्षेत्र है जहां पर उद्योगपतियों को कार्य करने के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण उपलब्ध है। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने इस अवसर उद्योगपतियों का आह्वान किया कि प्रदेश के पर्यावरण के दृष्टिगत ऐसे उद्योग स्थापित करें जिनका कच्च माल भी हिमाचल में उपलब्ध हो। पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला ने कहा कि बद्दी क्षेत्र में सभी की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने लगभग 04 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। कार्यक्रम में बीबीएनआईए के अध्यक्ष राजेंद्र गुलेरिया तथा आगामी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने उद्योग मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि बीबीएनआईए ने 28 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर लिया है। उन्होंने सरकार के कार्यकाल के दौरान बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने क्षेत्र में उद्योगपतियों को आ रही समस्याओं के बारे में अवगत भी करवाया। औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों व उद्योगपतियों ने बीबीएन क्षेत्र में बेहतरीन औद्योगिक वातावरण तथा सुविधाएं स्थापित करने के विषय में अपने-अपने सुझाव दिए। उपमंडलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, उप निदेशक उद्योग बद्दी संजय कंवर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार आहलूवालिया, पुलिस उपाधीक्षक नालागढ़ फिरोज़ खान, बीबीएनआईए के पदाधिकारी तथा उद्योगपति उपस्थित थे।
बाहरा विश्वविद्यालय में एचपीपीईआरसी द्वारा एंटी ड्रग क्लब, पर्यावरण क्लब और हरीत ऊर्जा क्लब पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि आई जी सीआईडी संतोष पटियाल रहे। मेजर जनरल अतुल कौशिक अध्यक्ष एचपीपीईआरसी , प्रो. शशिकांत शर्मा सदस्य एचपीपीईआरसी, ललित कुमार सदस्य एचपीपीईआरसी और हिमाचल प्रदेश के सभी निजी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि और नोडल अधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यशाला में सभी विषयों पर चर्चा परीचर्चा हुई। इस अवसर पर कुलपति बाहरा विश्वविद्यालय डॉ. किरण अरोड़ा, रजिस्ट्रार विनीत कुमार डीन एकेडमिक्स डॉ. एस मार्कंडेय उपस्थित रहे।
एएनटीएफ राज्य सीआईडी शिमला रेंज ने एक नेपाली मूल के व्यक्ति से 5 लाख रुपये मूल्य की 1.876 किलोग्राम चरस बरामद की है। इस संदर्भ में पुलिस थाना सदर, जिला सोलन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20-61-85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। व्यक्ति की पहचान बहादुर (57) पुत्र अमृत बहादुर, निवासी पाताल कटेरी तेह विजयवर, नेपाल के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में सोलन के कदारी खुर्द में रहता है।
मन में हो इरादा कुछ करने का तो कोई भी कार्य किया जा सकता है। ऐसा ही इरादा लेकर कुनिहार पंचायत के गांव चिसवा की महिलाओं ने गांव को जाने वाले खस्ताहाल रास्ते को स्वयं ही दुरुस्त कर दिया। गौर रहे कि गांव चिसवा के अलावा कई गांवों के शमशान घाट व क्षेत्र की पेयजल योजना जाबलू को भी यही रास्ता जाता है। कच्चा होने के कारण हर बरसात में इस रास्ते की हालत बहुत खस्ता हो जाती है और इसपर वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। जब इस बारे पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह रास्ता लोगों की निजी भूमि से होकर जाता है। इसे पक्का करने के लिए लोगों की एनओसी जरूरी है। अगर जमीन मालिक इसे पक्का करने की एनओसी दे देते हैं तो इसे पक्का करवा दिया जाएगा।
डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के 10 स्नातक छात्र एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एआईटी) बैंकॉक में महीने भर चलने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए मंगलवार शाम को रवाना किया गया। छात्र 6 जुलाई से एक महीने की अवधि के लिए एआईटी में कृषि प्रणाली और इंजीनियरिंग शैक्षणिक कार्यक्रम में में भाग लेंगे। प्रशिक्षण का विषय 'बागवानी और वानिकी के सतत विकास के लिए स्मार्ट फार्मिंग टेक्नोलॉजीजÓ होगा। पूरी तरह से वित्त पोषित इस अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को आईसीएआर राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना की आईडीपी के तहत आयोजित किया गया है। एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एक सार्वजनिक वित्त पोषित, अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थान है जो 1959 से उच्च शिक्षा, अनुसंधान और आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से एशिया-प्रशांत क्षेत्र में तकनीकी परिवर्तन और सतत विकास को बढ़ावा दे रहा है। मुख्य परिसर के दोनों कॉलेजों के बागवानी और वानिकी विषयों से तीन-तीन और नेरी में विश्वविद्यालय के घटक कॉलेज से चार स्नातक छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर कार्यक्रम के लिए चुना गया है। चयनित छात्र- स्वधा सूद, अनुशुमन ठाकुर और सिया बागवानी महाविद्यालय, नौणी और शैफाली शर्मा, धृति और तान्या मुख्य परिसर में वानिकी महाविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। अपूर्वा शर्मा, पलक, आर्यन महाजन और अंजलि शर्मा हमीरपुर जिले के बागवानी और वानिकी महविद्यालय, नेरी के छात्र है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल और वैधानिक अधिकारियों ने चयनित छात्रों से दिल्ली रवाना होने से पहले बातचीत की। प्रोफेसर चंदेल ने कार्यक्रम के लिए चुने जाने पर छात्रों को बधाई दी और स्नातक छात्रों के लिए वैश्विक ख्याति वाले संस्थानों में प्रशिक्षण पाना संभव बनाने के लिए आईसीएआर और सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने छात्रों से मूल्यवान ज्ञान प्राप्त करने के लिए इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया और इस यात्रा का उपयोग दुनिया को अपने देश, राज्य और विश्वविद्यालय के बारे में बताने के अवसर के रूप में भी करने का आवाहन किया। उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए आईडीपी के प्रधान अन्वेषक डॉ. केके रैना और पूरी टीम को बधाई दी। यह छात्रों का तीसरा बैच है जिन्हें आईडीपी के तहत विश्वविद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चुना गया है। इससे पहले, 32 छात्रों के एक बैच ने एआईटी में एक महीने के कार्यक्रम में भाग लिया था, जबकि 10 छात्रों के एक अन्य बैच ने वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया में तीन सप्ताह का कार्यक्रम पूरा किया था। इसके अतिरिक्त, 31 संकाय सदस्यों को ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इजराइल, जर्मनी, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और यूनाइटेड किंगडम में अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से अपने कौशल को बढ़ाने का अवसर मिला था। 15 छात्रों का एक और बैच इस महीने के अंत में जर्मनी के लिए रवाना होगा, जबकि चार संकाय सदस्यों को जर्मनी भेजने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। डॉ. संजीव चौहान, निदेशक अनुसंधान, डॉ. मनीष शर्मा, डीन औदयानिकी महविद्यालय, डॉ. सीएल ठाकुर, डीन वानिकी महाविद्यालय, डॉ. कमल शर्मा, डीन नेरी महाविद्यालय, डॉ. अनिल सूद, डॉ. राजेश कौशल और डॉ. भूपेंद्र दत्त इस अवसर पर उपस्थित रहे।
सामाजिक संस्था अखिल भारतीय हिमाचल ने गांव कोट डुमैहर के निवासी एवं भारतीय बास्केटबॉल टीम के मुख्य कोच राज कुमार पाल और टीम के कप्तान कुनिहार के अवनीश कौंडल को बर्लिन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्पेशल ओलंपिक खेलों में टीम इंडिया को स्वर्ण पदक जितवाने और हिमाचल प्रदेश का नाम पूरे विश्व में चमकाने पर बधाई दी। संस्था के कोषाध्यक्ष शीश राम पाल ने राज कुमार पाल के घर जाकर उनसे मुलाकात कर संस्था की ओर से बधाई दी। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष के एम लाल व संस्था के प्रदेश पदाधिकारियों ने प्रदेश व केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने हेतु उन्हें उचित पुरस्कार राशि तथा नौकरी में पदोन्नति किया जाना चाहिए और बेरोजगार खिलाड़ी को सरकारी नौकरी भी दी जानी चाहिए। संस्था के महासचिव राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष शीश राम पाल व प्रचार सचिव मदन हिमाचली ने खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर और पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के दिए बयान पर कांग्रेस के मंत्रियों द्वारा दिए गए बयान निंदनीय, तथ्यों से परे और झूठ का पुलिंदा हैं। भाजपा ने कहा कि 2022 के आम चुनावों में कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए हिमाचल प्रदेश के बेरोजगारों के साथ धोखा किया, चिटिंग की। उन्हें झूठी गारंटियां दीं और कहा कि 5 लाख बेरोजगारों को नौकरियां दी जाएंगी और एक लाख नौकरियां प्रतिवर्ष देते हुए 5 सालों में पूरा किया जाएगा। एक साल होने का हो आया, एक भी व्यक्ति को हिमाचल प्रदेश में नौकरी नहीं मिली है। यदि सरकार के मंत्रियों को जवाब देना है तो इस बात का जवाब दें कि 9 महीने बीत गए नौकरियां देने की प्रक्रिया क्यों बंद की? भाजपा ने सीधा-सीधा आरोप लगाया कि आउटसोर्स कर्मियों को सरकार निकालने में जुट गई है। वो बेरोजगार जिन्होंने अपनी जान हथेली पर रखकर कोविड की महामारी में अस्पतालों में सेवाएं दीं, उनकी नौकरियां समाप्त की जा रही हैं और अब बैकडोर एंट्री करने के लिए कांग्रेस सरकार नए तरीके खोज रही है और बेरोजगार ठगा सा महसूस कर रहा है। भाजपा ने कहा कि झूठी गारंटियां देकर सत्ता में आए मुख्यमंत्री, मंत्री व कांग्रेस के नेता सीधा उत्तर दें न कि पूर्व सरकार पर दोषारोपण करके अपनी गारंटियों से भागे।
विश्व धरोहर के रूप में विख्यात शिमला-कालका रूट पर चलती रेल में हिमालय साहित्य, संस्कृति एवं पर्यावरण मंच द्वारा 8 और 9 जुलाई को पांचवीं बाबा भलखू स्मृति साहित्यिक रेल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसमें हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल मुख्य अतिथि के रूप में शिमला रेलवे स्टेशन से यात्रा को फ्लैग ऑफ करेंगे। इस यात्रा में देश और प्रदेश के विभिन्न भागों से स्थानीय लेखकों सहित 35 लेखक, पत्रकार, रंगकर्मी और लोक गायक शामिल रहेंगे। पहले दिन की रेल यात्रा शिमला स्टेशन से बड़ोग रेलवे स्टेशन तक और वहां से वापिस शिमला रेलवे स्टेशन आएगी। सभी लेखक दूसरे दिन बस से झाझा-चायल-बाबा भलकू के पुश्तैनी गांव और घर जाएंगे। चलती रेल में कहानी, संस्मरण, कविता, गजल, संगीत के कई सत्र रेलवे स्टेशनों के नाम से संपन्न होंगे। इस यात्रा में पूर्ण मार्गदर्शन और सहयोग शिमला रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक संजय गेरा और जोगिंद्र वोहरा का रहेगा। यह जानकारी आज मीडिया को हिमालय मंच के अध्यक्ष और प्रख्यात लेखक एसआर हरनोट ने दी। हरनोट ने बताया कि पहले दिन अतिथि लेखकों का स्वागत सम्मान किया जाएगा और साथ रेलवे स्टेशनों के नाम से कविता, कहानी, संस्मरण, गीत, लोकगीतों के सत्र आयोजित किये जायेंगे. हिमालय साहित्य मंच की सदस्य लेखिका दीप्ति सारस्वत 'प्रतिमा' के कहानी संग्रह 'प्याली भर जुगुप्सा' का भी विमोचन होगा, जिसकी अध्यक्षता कानपुर से आईं वरिष्ठ पत्रकार रोमी अरोड़ा करेंगी और मुख्य वक्ता में कानपुर से पधारे वरिष्ठ लेखक और रंगकर्मी राजेश अरोड़ा और दिल्ली से आईं वरिष्ठ साहित्यकार ज्योत्स्ना मिश्रा शामिल रहेगी। मंच संचालन युवा लेखिका व फिल्म निर्माता डॉ.देवकन्या द्वारा किया जाएगा। इसी दौरान बरेली से आई उपन्यासकार सीमा असीम का नया उपन्यास जाग मुसाफिर का लोकार्पण भी होगा। हरनोट ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आपसी प्रेमभाव और साहित्यिक आदान प्रदान के साथ अपनी धरोहर को स्मरण करना भी है। यह यात्रा कालका शिमला और हिंदुस्तान तिब्बत रोड़ के सर्वेक्षण और निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निरक्षर इंजीनियर बाबा भलकू और अन्य कामगारों को समर्पित होती है। यात्रा के दूसरे दिन लेखक भलकू के पुश्तैनी गांव झाझा जाते हैं और उनके परिजनों तथा ग्रामीणों से मिलते हैं। इस यात्रा में इस बार जो लेखक भाग ले रहे हैं उनमें डॉ. किरण सूद (देहरादून), डॉ. प्ररेणा ठाकरे (नीमच मध्य प्रदेश), राजेश अरोड़ा और रोमी अरोड़ा(कानपुर), ई. एसपी सिंह (पटना विहार), सीमा असीम(बरैली), ज्योत्स्ना मिश्र, ज्योति बक्सी और गायत्री मनचंदा (नई दिल्ली), संदीप वैद्य (मुंबई), रवि कुमार और अनिल शर्मा(बिलासपुर), रौशन जसवाल और विनोद रोहतकी(सोलन), जगदीश बाली और हितेंद्र शर्मा (कुमार सैन) सहित डॉ. विजय लक्ष्मी नेगी, डॉ. अनिता शर्मा, डॉ. कर्म सिंह, डॉ. देव कन्या ठाकुर, लेखराज चौहान, डॉ. मधु शर्मा कात्यायनी, जगदीश कश्यप, सुमन धनंजय, वीरेंद्र शर्मा, जगदीश गौतम, शांति स्वरूप शर्मा, यादव चंद शिमला से शामिल हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि विभिन्न विकास योजनाओं एवं निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण कर ही लक्षित वर्गों को समुचित लाभ प्रदान किया जा सकता है। डॉ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक क्षेत्रीय विकास निधि योजना, खनन निधि तथा युवा खेल प्रोत्साहन योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोलन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास खण्ड कण्डाघाट और सोलन में निर्माणाधीन कार्यों एवं योजनाओं को समयबद्ध पूरा करना सुनिश्चित बनाएं ताकि धन और समय की बचत हो सके। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा निर्माण कार्य का समय-समय पर निरीक्षण भी सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य क्षेत्र विशेष की बेहतरी के लिए आवश्यक हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गत 06 वर्षों में विधायक क्षेत्रीय विकास निधि योजना के तहत सोलन विधानसभा क्षेत्र में लगभग 05 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से अधिकांश का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पचंायत जधाना के गावं भैंच कन्यारी में 15 लाख रुपये की लागत से खेल मैदान का निर्माण तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सायरी में 10 लाख रुपये की लागत से आउटडोर बैड़मिंटन कोर्ट एवं खेल मैदान के लिए राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला जेखडी में खेल मैदान निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने इन सभी कार्यों की औपचारिकताएं पूर्ण कर निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सोलन विधानसभा क्षेत्र में खनन निधि से ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन में वर्षा जल संरक्षण के लिए 5.68 लाख रुपये की लागत से टैंक निर्मित किया जाएगा। इस टैंक के निर्माण से संस्थान में बेहतर जलापूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने प्रधानों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृत राशि को समयबद्ध व्यय करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न महिला मण्डलों से आग्रह किया कि विधायक निधि के तहत विभिन्न सामान के लिए स्वीकृत राशि का शीघ्र उपयोग सुनिश्चित करें। डॉ. शांडिल ने कई वर्षों से लम्बित कार्यों को शीघ्र आरम्भ करने के निर्देश दिए।
कोठी पंचायत के लोगों को जब से गंबर खड्ड से पानी दिया जा रहा है तभी से पानी की समस्या बनी हुई है। लोगों को नियमित रूप से पानी नहीं मिल रहा है। विभाग से इस समस्या के हल के लिए कई बार गुहार लगाई जा चुकी है, पर समस्या का कोई हल नहीं हो रहा है। कुनिहार विकास सभा के प्रधान धनि राम तनवर ने अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग मंडल अर्की को एक पत्र के माध्यम समस्या हल करने की मांग करते हुए कहा है कि कुनिहार की कोठी पंचायत में 4-5 दिनों से लोगों को पेयजल प्राप्त नहीं हो रहा है। आश्चर्य की बात है कि भरी बरसात में भी लोगों को पेयजल की समस्या लगातार चली आ रही है। कभी कहा जाता है कि ट्रांसफार्मर जल गया, कभी कहा जाता है मशीन खराब हो गई। उन्होंने कहा है कि जब से गंबर खड्ड से पेयजल योजना बनाई गई है, तभी से लगातार कभी भी पानी की समस्या सुचारू नहीं हुई है। उन्होंने विभाग के अधिशासी अभियंता से समस्या के स्थायी समाधान की मांग उठाई है। वहीं, इस बारे जब विभाग के सहायक अभियंता प्रवेश ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने भी स्वीकारा की समस्या है और इसके स्थायी समाधान के लिए विभाग कार्य कर रहा है। जल्द ही समस्या का स्थायी समाधान कर दिया जाएगा।
2013 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह को एसपी सोलन जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोमवार देर शाम मुख्य सचिव प्रभोद सक्सेना द्वारा इस बावत अधिसूचना जारी की गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। बता दें कि सोलन में एसपी के पद पर तैनात आईपीएस वीरेंद्र शर्मा 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए थे। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा को कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक बनाया गया था। सोमवार को सुक्खू सरकार द्वारा आईपीएस गौरव सिंह के तैनाती की अधिसूचना जारी कर दी गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कटिबद्ध है, ताकि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले छात्रों को घर द्वार पर बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध हो सके। डॉ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मशीवर के सेर चिराग गांव में 25 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पशु औषधालय भवन तथा 03 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय माध्यमिक पाठशाला रांवी बस्सी के स्कूल मैदान का लोकार्पण करने के उपरांत रांवी बसी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रयासरत है। राजीव गांधी डे-बोर्डिंग विद्यालयों के माध्यम से जहां ग्राम स्तर पर बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने का कार्य होगा वहीं तकनीकी शिक्षा में उन पाठ्यक्रमों को जोड़ा गया है जो रोज़गार परक होने के साथ-साथ युवाओं की आर्थिकी को भी मज़बूत करेंगे। सरकार भविष्य की तकनीक अपनाने पर बल दे रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि विकास एक सतत् प्रक्रिया है और निरंतरता से ही विकास से जन-जन लाभान्वित हो सकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की आर्थिकी में कृषि एवं दुग्ध उत्पादन का महत्वपूर्ण योगदान है। इसी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने अपने प्रथम बजट में ही हिम गंगा योजना आरम्भ करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। 'हिम गंगाÓ योजना के कार्यान्वयन पर 500 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत पशुपालकों को दूध का वास्तविक मूल्य दिया जाएगा और दुग्ध खरीद तथा विपणन की व्यवस्था में व्यापक सुधार लाया जाएगा। श्रम एवं रोज़गार मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में राजनीति से ऊपर उठ कर विकास को तरजीह दी है। कांग्रेस पार्टी ने गांवों के विकास और लोगों को सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विकास कार्यों का निष्पादन पूरी गुणवत्ता तथा समयबद्धता से सुनिश्चित बनाया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विकास की दृष्टि से सोलन विधानसभा क्षेत्र का एक विशेष स्थान है। विधानसभा क्षेत्र को शिखर पर ले जाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों के सुधारीकरण पर बल दिया जाएगा ताकि क्षेत्र के किसानों बागवानों को अपने उत्पाद मंडियों तक पहुंचाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में सड़कों के उचित रखरखाव के निर्देश भी दिए। डॉ. शांडिल द्वारा इस अवसर पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला रांवी बस्सी के परिसर में चारदीवारी के लिए 02 लाख रुपये, गेट निर्माण के लिए 02 लाख रुपये, कोटला में मेले के आयोजन के लिए मैदान निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप में 03 लाख रुपये, सामुदायिक भवन सेर चिराग के लिए प्रथम किश्त के रूप में 03 लाख रुपये, रांवी बस्सी सड़क को पक्का करने के लिए 02 लाख रुपये तथा संपर्क मार्ग शील शमलोग से फागो गांव तक पक्का रास्ता बनाने के लिए 02 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में राजकीय माध्यमिक पाठशाला रांवी बस्सी के स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने स्कूल के बच्चों को सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 5100 रुपये की राशि देने की घोषणा की।
मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को पर्यटन राज्य के रूप से विकसित करने के लिए सरकार वचनबद्ध है। राम कुमार ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सौडी में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि सौडी के स्थानीय लोगों का मानना है कि सौडी के वनों में अज्ञातवास के दौरान महाबली भीम यहां आए थे और उन्होंने यहां से छलांग लगाई थी। मान्यता है कि इसी कारण उनके दाए पांव का निशान यहां चट्टान पर छपा है। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि यह क्षेत्र दून विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में है तथा बहुत खूबसूरत व रमणीक स्थल है। क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए मामला उच्च स्तर पर उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बद्दी से यहां तक डबल लेन मार्ग बना हुआ है। भौगोलिक दृष्टि और कम लागत से यहां बेहतर अधोसंरचना विकसित की जा सकती है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सौडी के प्रधान पवन कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
राज्य विद्युत परिषद पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की उप इकाई कुनिहार की मासिक बैठक का सोमवार को आयोजन इकाई अध्यक्ष रत्न तनवर की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सभी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में इकाई महासचिव रमेश कश्यप ने बोर्ड की गतिविधियों के बारे में सदस्यों को अवगत करवाया। उसके बाद अध्यक्ष ई. रत्न तनवर ने बोर्ड के अकाउंटस विंग द्वारा 31.12.2015 के बाद रिटायर्ड कर्मचारियों की डेढ़ वर्ष बाद भी पे फिक्शेसन न करने में उदासीन रवैया अपनाने व बोर्ड प्रबंधकों द्वारा उन पर पकड़ न होने के कारण हो रही देरी व असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महंगाई की मार झेल रहा रिटायर्ड कर्मी बोर्ड की ओर अपना पे स्केल व डीपी का एरियर के लिए देख रहा है। इसके अलावा मांग की गई कि बोर्ड एरियर का भुगतान तत्काल रूप से एकमुश्त करे, ताकि पेंशनर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बिना चिंता के कर सकं। सदस्यों ने बोर्ड से आग्रह किया कि फिक्सड मेडिकल भत्ते की ऑप्शन के लिए रिटायर्ड कर्मचारियों को एक मौका प्रदान किया जाए, ताकि लोग अपनी ऑप्शन को रिवाइज कर सकें। साथ ही सेवारत कर्मचारियों की तरह पेंशनर्स को भी उनकी दी गई सेवाओं के सम्मान में विद्युत भत्ता प्रदान किया जाए।
शूलिनी विश्वविद्यालय में बेलेट्रिस्टिक शूलिनी लिटरेचर सोसाइटी द्वारा 'महाराष्ट्र के लोक नृत्य और इसके प्रदर्शन की राजनीतिÓ विषय पर एक सत्र की मेजबानी की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महाराष्ट ्रकी सांस्कृतिक विरासत और इसके पारंपरिक नृत्यों से जुड़ी सामाजिक गतिशीलता पर प्रकाश डालना था। सत्र की मुख्य वक्ता सेजल माधवी यादव थीं, जिन्होंने महाराष्ट्र के विभिन्न लोक नृत्यों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक पहलुओं पर गहराई से अपने विचार साझा किए। यादव की प्रस्तुति ने इन कला रूपों के महत्व और क्षेत्र के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य के साथ उनके संबंधों के बारे में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की। शूलिनी विश्वविद्यालय से प्रोफेसर धर अपनी गहन टिप्पणियों को साझा किया, जिससे बातचीत और समृद्ध हुई। स्कूल ऑफ चित्रकूट लिबरल आर्ट्स की प्रमुख डॉ. पूर्णिमा बाली ने अपने समापन भाषण में शुद्ध लोक नृत्य रूपों की प्रामाणिकता को संरक्षित करने और फिल्म अध्ययन के क्षेत्र में उनके अनुकूलन के बीच एक नाजुक संतुलन बनाए रखने के महत्व को व्यक्त किया।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 7 जुलाई को सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी। राहुल वर्मा ने कहा कि 7 जुलाई प्रात: 9 बजे से प्रात: 9.20 बजे तक तथा सायं 5.00 बजे से 5.20 तक मॉल रोड, अप्पर बाजार, पुराना उपायुक्त कार्यालय, आनंद कॉपलेक्स, न्यायालय परिसर, लोक निर्माण विभाग कालोनी, क्लीन, सेर क्लीन, सन्नी साईड, विवान्ता मॉल, चिल्ड्रन पार्क, पुराना उपायुक्त कार्यालय पुस्तकालय, क्षेत्रीय अस्पताल, अस्पताल मार्ग, फोरेस्ट रोड, जौणाजी, शिल्ली, अशवनी खड्ड, दामकड़ी, फशकना, फ्लाइ, हरट, ब्रूअरी, सलोगड़ा, मनसार, घलूथ, गण की सेर, कडहारी, कोठी, कथोग, बजरोल, नडोह, शामती, डमरोग, ऑफिसर कालोनी, कोटलानाला, कथेड, मिनी सचिवालय, चामुण्डा कालोनी, लक्कड़ बाजार, गंज बाजार, शिल्ली मार्ग, उपायुक्त आवास क्षेत्र, मोहन कालोनी, मधुबन कालोनी, हरि मंदिर क्षेत्र, राजगढ़ मार्ग, नगर निगम क्षेत्र, रेनॉल्ट शोरूम एवं आस-पास के क्षेत्र, चैक बाजार, सरकुलर मार्ग, धोबीघाट, आईटीआई, पुराना बस अड्डा, सेंट लयूक्स, अंबुशा होटल, चेस्टर हिल्स, अमित अपार्टमेंटस, सुंदर सिनेमा, जौणाजी मार्ग, डिग्री कॉलेज, ठोडो मैदान क्षेत्र, खनोग, मतियूल, खलीफा लॉज, धोबीघाट, जेबीटी मार्ग, सूर्य विहार, तहसील, टैंक रोड़, खुन्डीधार, र्साइंटिस्ट कालोनी, नया बस अड्डा, पुलिस लाईन, सब्जी मंडी, सेरी, चंबाघाट चैक, बसाल मार्ग, बसाल, गुगाघाट, हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र बसाल, घडयाल, डांगरी, शिरी, धाला, पट्टी, दयोली की सेर, गारा, पोकन, बारन, धरोट, सलुमना, ब्लेसिंग हेल्थ केयर, सूर्य किरण, बावरा, गरीब बस्ती, एनआरसीएम, करोल विहार, डीआईसी कालोनी, मेहर सिंह कालोनी, बेर की सेर, जरोह, बेर पानी, बेर गांव, बेर खास, कोनार्क होटल एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी दिन कंडाघाट, डोलग, परौंथा, ढेडघराट, धाली, हाथों, पलेच, मही, कडाहर, मोहली, वाकनाघाट, कैथलीघाट, शालाघाट, छावशा, डुमैहर, कदोर, गरू, पोघाट, कून, आंजी सुनारा, साधुपुल, दोची, सोनाघाट, सैंज, चायल, नगाली, हिन्नर, कुरगल, झाझा, धंगील, आलमपुर, टिक्कर, भलावग, जनेडघाट, खिन्ना, झांजा, मेला मैदान, हरट, नेरी, गण की सेर, मनसार, झोखडी, हॉटमिक्स के आस-पास के क्षेत्र, ग्रानी, सलोगड़ा के कुछ क्षेत्र, सेवला, बरड बस्ती, तरनतारन, पडग, विनसम होटल, धाउंसी एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि इसी दिन आंजी, शमलेच, शराणु, नगाली, शुमती, चेवा, बडोग, बारा, कलोल, कोरो-कैंथली, लघेचघाट, पॉवर हाउस रोड़, डाकघर सपरुन, आयुर्वेदिक अस्पताल, हाउसिंग बोर्ड कालोनी फेज 1 और 2, रबौन, एससीईआरटी, निगम विहार, देहूंघाट, पडगल, कायलर, दयोंठी, तार-फैक्टरी, घट्टी, लावीघाट, डोमिनोज, गुरूद्वारा, ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत निर्धारित तिथि व समय में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल 4 जुलाई को सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं। डॉ. शांडिल सुबह 11.00 बजे उपायुक्त कार्यालय सोलन में खंड विकास अधिकारी सोलन और कंडाघाट से संबंधित लंबित विधायक एवं खनन निधि के निपटान के बारे में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री तदोपरांत खनन निधि से संबंधित खनन अधिकारी के साथ उपायुक्त कार्यालय सोलन में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। डॉ. शांडिल तत्पश्चात मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के संबंध में जिला खेल अधिकारी सोलन के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री इसके उपरांत सोलन विधानसभा क्षेत्र में आगंनबाड़ी भवनों से संबंधित उपायुक्त कार्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश के प्रत्येक गांव तक सभी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. शांडिल आज सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत कोठों के गांव कोटी कलां में 11 लाख रुपये से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश का विकास तभी संभव है, जब गांव विकसित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी गांवों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कें, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है, ताकि लोगों का जीवन सरल बन सके। इसके लिए सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, ताकि प्रदेश के हर वर्ग को विकास की धारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक स्थिति के कारण पिछड़े इलाकों तक सुविधाएं पहुंचाना एक कठिन कार्य है, परंतु प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि राज्य का कोई भी कौना मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सड़कें किसी भी गांव को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कोठी कलां गांव तक सड़क बनाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शीघ्र तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार होने के उपरंत सड़क निर्माण के आरंभिक कार्य के लिए 10 लाख रुपये देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने सामुदायिक भवन कोटी कलां के रखरखाव के लिए 1.50 लाख रुपये अतिरिक्त धनराशि के रूप से देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर जोगिंद्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, पूजा, संगीता ठाकुर, रजत थापा, विजय ठाकुर तथा ईशा सूद, ग्राम पंचायत कोठों की प्रधान जयवंती, उप प्रधान सुनील ठाकुर, शहरी कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद, खंड कांग्रेस समिति के महासचिव कुनाल सूद, खंड कांग्रेस समिति सोलन के सचिव विनेश धीर, जोगिंद्रा सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह मैहता, नरेंद्र, वार्ड सदस्य सुशांत सिंह ठाकुर, मोनिका, बिमला, कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग सोलन के माध्यम से शास्त्री अध्यापक के 3 व भाषा अध्यापक के 2 पदों पर बैचवाइज भर्ती की जानी है। यह जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन संजीव कुमार ने दी। संजीव कुमार ने कहा कि इन पदों के लिए काउंसलिंग 4 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन के कार्यालय में होगी। उप निदेशक ने कहा कि 2017 तक के बैच पास अभ्यर्थी के लिए 5 पदों पर शास्त्री (दृष्टिबाधित, बधिर और सुनने में मुश्किल, सेरेब्रल पाल्सी, कुष्ठ रोग ठीक, बौनापन, एसिड अटैक पीड़ित और मस्कुलर डिस्ट्रॉफी) तथा भाषा अध्यापकों (दृष्टिबाधित तथा बधिर और सुनने में मुश्किल) की भर्ती के लिए काउन्सलिंग की जानी है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों का बैठने, खड़े होने, पढ़ने-लिखने, देखने, अंगुलियों का जोड़-तोड़, चलना, संवाद करना तथा सुनने में सक्षम होना अनिवार्य है। उप निदेशक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार श्रम एवं रोज़गार निदेशालय शिमला के कार्यालय द्वारा प्रयोजित नहीं किए जाने वाले उम्मीदवार जो रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत है, भी इस काउंसलिंग में भाग ले सकते है। अभ्यर्थी आवश्यक शैक्षणिक प्रमाणपत्र (मूल तथा फोटोकापी), बायोडाटा फार्मा को भरकर, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, रोज़गार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, शिक्षक योग्यता परीक्षा प्रमाण पत्र (जेबीटी, टीईटी या बीएड), हिमाचल प्रदेश द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया चरित्र प्रमाण पत्र, अधिकृत सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र लाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज नगर निगम सोलन के पांच नवनियुक्त मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने मनोनीत पार्षद विजय ठाकुर पुत्र रत्न सिंह ठाकुर निवासी मोटर मार्केट दयोंघाट वार्ड नंबर 1, दीपा सुपुत्री नरेेंद्र कुमार निवासी क्लीन वार्ड नंबर 13, रजत थापा पुत्र अर्जुन थापा निवासी चामुंडा कालोन वार्ड नंबर 3, पुनित नारंग निवासी नारंग हाउस वार्ड नंबर 5 तथा गुरप्रीत सिंह सुपुत्र बलविंदर सिंह निवासी सोनू कोटेज सपरुन से मनोनीत पार्षद के रूप में शपथ दिलाई। डॉ. शांडिल ने सभी मनोनीत पार्षदों को बधाई देते हुए आशा जताई कि मनोनीत पार्षद नगर निगम सोलन के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोगी बनेंगे। उन्होंने कहा कि सोलन को स्वच्छ बनाना नगर निगम का दायित्व है। उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों एवं जन-जन के सहयोग से ही सोलन शहर को देश के बेहतर स्वच्छ शहरों में से एक बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों का यह कर्तव्य है कि सोलन शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए ताकि सोलन शहर पूरे प्रदेश में स्वच्छता के लिए पहचाना जाए। उन्होंने कहा कि पार्षद अपने-अपने वार्ड में विकास के कार्य योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग व आवश्यकतानुसार रास्तों तथा स्ट्रीट लाईटों का निर्माण करवाएं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को घर-द्वार पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है, जिसके लिए सभी पार्षदों का साथ आवश्यक है। इस अवसर पर जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ज़िला कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष शिव कुमार, नगर निगम के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, पूजा, संगीता ठाकुर तथा ईशा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव राहुल ठाकुर, सुरेंद्र सेठी, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अमन सेठी, खण्ड कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद, जिला कांग्रेस व्यापार मण्डल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जतिन साहनी, कांग्रेस समिति के मीडिया पैनालिस्ट शोभित बहल, कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, नगर निगम सोलन के आयुक्त ज़फ़र इकबाल, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हिमाचल में इस बार टमाटर ने सेब को पछाड़ दिया है। सोलन सब्जी मंडी में शनिवार को होलसेल में टमाटर 60 से 80 रुपये किलो (अधिकतम 2000 रुपये प्रति क्रेट) बिका। यह सोलन मंडी का रिकॉर्ड रेट बताया जा रहा है। वहीं, शिमला की भट्टाकुफर मंडी में टाइड मैन किस्म का सेब 40 से 75 रुपये के हिसाब से बिक रहा है। बता दें कि बीते 5 दिन के दौरान टमाटर के रेट में 300 से 500 रुपये प्रति क्रेट का इजाफा हो चुका है। टॉप क्वालिटी का टमाटर आम जनता तक पहुंचते-पहुंचते 110 रुपये हो गया है। मीडियम व लो क्वालिटी का टमाटर 80 से 100 रुपये के बीच बिक रहा है। इससे गरीब जनता की रसोई से टमाटर गायब हो रहा है। शिमला की ढली मंडी में भी शनिवार को टमाटर 60 से 75 रुपये होलसेल में बिका।
नाहन में शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रबुद्ध जन सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की और इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में केंद्र विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर कुलदीप अग्निहोत्री उपस्थित रहे। कुलदीप अग्निहोत्री ने भारत का विभाजन क्यों हुआ और उसे कांग्रेस ने क्यों स्वीकार किया उसके ऊपर स्पष्ट व्याख्यान जनता के समक्ष रखा। कुलदीप ने 1962 में चीन का जब युद्ध हुआ था उसके पीछे क्या कारण रहे, उस समय सरकार तैयार क्यों नहीं थी और उस समय इस तत्कालीन सरकार की मानसिकता युद्ध के लिए नहीं थी । इस विषय पर उन्होंने जनता के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि युद्ध के बाद भी भारत ने चीन बॉर्डर पर रोड नेटवर्क नहीं खड़ा किया और आधारपूर्वक ढांचा तैयार नहीं किया। वह इसलिए क्योंकि उस समय की सरकार चाहती थी कि अगर चीन भारत पर आक्रमण करे तो जल्दी से युद्ध जीत जाए। तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय भारत निर्णय लेने वाला भारत नहीं था। आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सोच बदली है, पूरे भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर फोकस किया गया है। आज भारत शक्तिशाली बना है, निर्णय लेने वाला भारत बना है। आज अमेरिका और रूस जैसे शक्तिशाली देश भारत के दोस्त बनना चाहते हैं। आज भारत की गिनती दुनिया के शक्तिशाली देशों में की जाती है। पहले विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय विषय एक ही होता था वो था भारत और पाकिस्तान की लड़ाई। आज केंद्र सरकार ने विश्व पटल पर भारत को लेकर सोच को बदला है। वर्तमान में भारत की तुलना पाकिस्तान से नहीं चीन से होती है, कि कब भारत चीन से भी शक्तिशाली बन जाएगा। केंद्र सरकार के नेतृत्व में भारत का दृष्टिकोण बदला है और अगर देश को आगे लेकर जाना है तो इसी दिशा में हम सबको चलना होगा। डॉ. राजीव बिंदल ने कुलदीप अग्निहोत्री का धन्यवाद किया और कहा कि जिस प्रकार से भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है अवश्य भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनने जा रहा है। आज भारत आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहा है। कार्यक्रम में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ,भाजपा नेता बलदेव तोमर, बलदेव भंडारी, रीना कश्यप, विनय गुप्ता उपस्थित रहे।
बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के 23 एनसीसी कैडेट्स एनसीसी के वार्षिक शिविर में भाग ले रहे हैं। जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने बताया कि यह शिविर वाईएस परमार विश्विद्यालय नौनी में प्रथम छात्र वाहिनी एनसीसी सोलन के सौजन्य से 29 जून से 8 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। एएनओ अमर देव भी शिविर में कैडेट्स के साथ भाग ले रहे हे हैं। इस शिविर में लगभग 500 कैडेट्स स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय से भाग ले रहे हैं। ये शिविर प्रथम छात्र वाहिनी सोलन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विक्रमजीत सिंह पनाग के मार्ग दर्शन में चलाया जा रहा है। इस शिविर में कैडेट्स के लिए सैनिक प्रशिक्षण, फारिंग प्रतियोगिता, समाजिक सेवा ज्ञान, खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिता और ड्रिल प्रतियोगिता करवाई जाएगी। विद्यालय अध्यक्ष, विद्यलय प्रधानाचार्य, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष व समस्त अध्यापक वर्ग ने सभी एन सी सी शिविर में भाग ले रहे कैडेट्स को बधाई दी। बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के कैडेट्स हर वर्ष शिवर मे भाग लेते हैं और शिविर से अच्छा परीक्षण प्राप्त कर स्कूल और कुनिहार का नाम रोशन करते हैं।
* डॉ राजीव बिंदल की नई टीम से जल्द उठ सकता है पर्दा * जिला और ब्लॉक स्तर पर भी चरणबद्ध तरीके से बदलाव तय हिमाचल में लगातार चुनाव हार रही भाजपा अब प्रदेश संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव की तैयारी में है। डॉ राजीव बिंदल के तौर पर नए प्रदेश अध्यक्ष की तैनाती पहले ही हो चुकी है और अब संगठन की सर्जरी की तयारी है। बताया जा रहा है पूरी कार्यकारिणी बदलने की तैयारी है और नए प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने संभावित कार्यकारिणी की लिस्ट तैयार कर मंजूरी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज भी दी है। नड्डा की सहमति मिलते ही कई बड़े चेहरों की छुट्टी हो सकती है और हाशिए पर चल रहे कई निष्ठावानों को तवज्जो मिलेगी। निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखया जायेगा। ऐसे कई पदाधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है जिनके क्षेत्र में बीते विधानसभा चुनाव में खुलकर बगावत हुई हैं और पार्टी का ग्राफ गिरा है। हालांकि मौजूदा कार्यकारिणी के कुछ पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है। माना जा रहा है कि ये बदलाव सिर्फ राज कार्यकारिणी तक सिमित नहीं रहेगा। पार्टी संगठन में टॉप टू बॉटम बदलाव कर सकती है। राज्य कार्यकारिणी में आवश्यक बदलाव के बाद जिला और ब्लाक कि कार्यकारिणी में भी बदलाव होगा। अन्य मोर्चों में भी जरूरी बदलाव की तैयारी है। वहीँ विधानसभा चुनाव में बगावत का बिगुल फूंकने वाले नेताओं कि घरवापसी को लेकर अभी संभवतः पार्टी कोई निर्णय न ले लेकिन आवश्यकता पड़ने पर इस पर भी विचार हो सकता है। दुनिया के सबसे बड़े राजनैतिक दल, यानी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा का डंका आज पुरे सियासी जगत में बजता है। पर उनके अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में नड्डा की चमक लगातार फीकी पड़ी है। अपने ही राज्य में नड्डा अपनी पार्टी को हारते हुए देख रहे है, निश्चित तौर पर ये बात उन्हें खलती तो होगी। जाहिर है नड्डा सियासत के माहिर खिलाड़ी है और अब कोई चांस लेने के मूड में नहीं होंगे। लाजमी है 2024 के लिए नड्डा अब नरम नहीं बल्कि गरम रुख अपनाये। ऐसे में संगठन में व्यापक बदलाव देखने को मिल सकता है। क्या नए चेहरों पर दांव खेलगी भाजपा ? 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा एक्शन मोड में है। 2014 और 2019 में भाजपा ने प्रदेश में क्लीन स्वीप किया है और अब पार्टी इस प्रदर्शन को दोहराना चाहती है। मंडी लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद पार्टी के तीन सांसद है और माहिर मान रहे है कि पार्टी सीटिंग सांसदों के टिकट काटने या बदलने से भी गुरेज नहीं करेगी। ग्राउंड फीडबैक के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जायेगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा अन्य डॉ सांसदों को टिकट मिलेगा या नहीं, ये कहना मुश्किल है। अनुराग की सीट बदलने को लेकर भी अटकलें तेज है। वहीँ मंडी से पार्टी उम्मीदवार के तौर पर जयराम ठाकुर और अनिल शर्मा के नाम चर्चा में है।
जिला सोलन के अटल शिक्षा कुंज स्थित प्रसिद्ध आईईसी विश्वविद्यालय में वीरवार को पांचवें दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मुख्य संसदीय सचिव, उद्योग, राजस्व एवं टीसीपी विभाग एवं दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम कुमार चौधरी मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि, गेस्ट ऑफ ऑनर, विशेष अतिथि और शैक्षणिक जनसमूह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के बाद आईईसी गान के साथ किया गया। समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के नियमानुसार हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के गत वर्ष में उत्तीर्ण सभी पीएचडी, एमफिल, स्नातकोत्तर तथा स्नातक छात्रों को डिग्री प्रदान की गईं और विभिन्न संकायों के होनहार विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट से भी सम्मानित किया गया। सभी विद्यार्थियों ने पारंपरिक परिधान और पहाड़ी टोपी पहनकर डिग्री हासिल की। इसके अलावा आईपीएस अधिकारी मोहित चावला, पत्रकार बलवीर सिंह, अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता Ÿविनीत गौतम, बेहतरीन प्रशासक शुभलक्षण सिंह बिंद्रा और टेक्निकल ब्रूक्स लैबोरेट्रीज के डायरेक्टर मनप्रीत सिंह नारू को उनके विशिष्ट कार्य के लिए मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने सभी डिग्री धारकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अर्जित विद्या का उपयोग लोकहित में करने की सीख दी। उन्होंने शिक्षा के महत्व के बारे में एक विद्वान का कथन दोहराते हुए कहा कि शिक्षा अच्छे दिनों का गहना है और मुश्किल समय की आश्रय शक्ति है। दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक डिग्री हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई। वहीं, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित हुए मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने डिग्री धारकों से कहा कि आपने शोध एवं शिक्षा के समय जो कुछ विश्वविद्यालय में सीखा है, अब उस ज्ञान और कौशल को देश और प्रदेश के विकास में उपयोग करें। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय डॉ. नवीन गुप्ता जी ने सभी उपाधि धारकों को बधाई दी और कहा कि सामाजिक और तकनीकी विकास के वर्तमान दौर में बच्चों को ज्ञान, कौशल और नवीन विचारों के साथ समृद्ध बनाने के लिए विश्वविद्यालय का मिशन हम सभी को लगातार प्रेरित कर रहा है। वहीं, आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक पुरी ने कहा कि आईईसी विश्वविद्यालय की ओर से शोध-कार्य और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न समस्याओं को सुलझाने के साथ-साथ सामाजिक विकास के लिए विश्वविद्यालय के 200 से अधिक पीएचडी शोधार्थी निरंतर शोध कर रहे हैं। फैकल्टी सदस्य पेटेंट, किताबों और शोध-पत्रों के प्रकाशन के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शोध कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. आमना मिर्जा, गवर्निंग बॉडी की सदस्य डॉ. सुकन्या सिन्हा, विजय अग्रवाल (ओएसडी), प्रो वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) रणदीप पूनिया, डीन अकैडेमिक अफेयर्स डॉ. विजय ठाकुर, गवर्नमेंट नॉमिनी श्री सुरेश कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. श्रीकांत शर्मा ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव विनोद कुमार ने इस दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि युवाओं के बेहतर मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डॉ. शांडिल गत सायं सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत शामती के गांव धोबटन में आयोजित मेले को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने इससे पूर्व ग्राम पंचायत शामती के मझगांव खुर्द में 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले खेल मैदान का शिलान्यास भी किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि खेल सभी के व्यस्त जीवन में विशेष रुप से विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल जहां व्यक्ति को शरीरिक रूप से मजबूत बनाता है वहीं मानसिक रूप से सुदृढ़ भी करता है। आज के व्यस्त जीवन में सभी के लिए खेल-कूद गतिविधियों में भाग लेना आवश्यक है। खेल मनुष्य के कार्य करने के तरीकों में गति और सक्रियता लाता है। डॉ. शांडिल ने कहा कि नशे से दूर रहने के लिए खेलकूद बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा कि खेल-कूद गतिविधियों से व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा आती है जिससे वह किसी भी प्रकार के नशे से दूर रह सकता है। उन्होंने धरान्जटी खुर्द के संपर्क मार्ग को पक्का करने के लिए 2 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत शामती के मझगांव खुर्द में निर्मित खेल मैदान के लिए 5 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि देने की घोषणा भी की। उन्होंने मझगांव से धोबटन मेला मैदान तक पक्का रास्ता बनाने के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने पंचायत घर कोठों के निर्माण के लिए 3 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि देने की घोषणा की। डॉ. शांडिल ने मेला समिति को 11 हजार रुपये दने की घोषणा भी की। इस अवसर पर उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित किए। डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। जोगिंद्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ज़िला परिषद सदस्य मनोज वर्मा, बीडीसी उपाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर, खंड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस के उपाध्यक्ष रजत थापा, ग्राम पंचायत शामती की प्रधान लता, ग्राम पंचायत कोठों की प्रधान जयवंती, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत शामती के उप प्रधान राकेश मेहता, उपमंडलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, मेला समति के अध्यक्ष सुनील ठाकुर, सुंदर सिंह ठाकुर, राम रत्न, संजीव सूद, यादविंद्र ठाकुर, अमर सिंह, मनोज कुमार सहित अन्य गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित थे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल (डॉ.) धनीराम शांडिल 29 जून को सोलन ज़िला के प्रवास पर आ रहे हैं। कर्नल शांडिल 29 जून को प्रात: 11.30 बजे नालागढ़ उपमंडल के बद्दी स्थित आईईसी विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि लक्षित वर्गों की आर्थिकी को मजबूती प्रदान करने और पात्र व्यक्तियों को समय पर ऋण प्रदान करने में वित्तीय संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। मनमोहन शर्मा आज यहां ज़िला के अग्रणी बैंक यूको बैंक द्वारा निर्धारित जिला सलाहकार समीति की 171वीं त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि व्यक्तिगत एवं सामाजिक स्तर पर आर्थिकी को सुदृढ़ करने में बैंक सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि ज़िला के आमजन तक वित्तीय योजनाएं पंहुचाने के लिए सशक्त एवं प्रभावी प्रचार सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला के गांव-गांव में वित्तीय योजनाओं के प्रचार के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि जन-धन खाते में आधार व मोबाइल सीडिंग निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने भविष्य में बैंकर्स से लाभार्थियों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने कृषि तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल बीमा तथा पशु बीमा करवाने के लिए किसानों को प्रेरित करें ताकि लाभार्थियों को समय पर इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल अनुसार ग्राम स्तर पर लघु प्रसंस्करण संयत्र स्थापित करने की सम्भावनाएं तलाशी जाएं ताकि किसानों की आर्थिकी मज़बूत करने में सहायता मिल सके। मनमोहन शर्मा ने ज़िला में कार्यरत विभिन्न बैंकों को निर्देश दिए कि लम्बित पड़े ऋण मामलों को शीघ्र निपटाएं। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिए प्राप्त आवेदनों का पात्रता अनुसार ऋण शीघ्र स्वीकृत किया जाना चाहिए ताकि युवा उद्यमी समय पर लाभ प्राप्त कर अपना व्यवसाय आरम्भ कर सकें। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ऋण सम्बन्धी मामलों के अविलम्ब निपटारे के लिए बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करें। उपायुक्त ने कहा कि कृषि क्षेत्र में प्रसंस्करण के माध्यम से उत्पाद की शेल्फ लाईफ बढ़ान की दिशा में कार्य किया जाना आवश्यक है। इस दिशा में यूको आरसेटी को कृषि व्यवसाय से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ करने की सम्भावनाएं तलाशनी चाहिएं। यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) को ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने चाहिएं जो युवाओं को रोज़गार एवं स्वरोज़गार के बेहतर अवसर प्रदान कर सकें। यूको आरसेटी को विभिन्न विभागों से बेहतर समन्वय स्थापित कर पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण शिविर तथा केसीसी मेलों का आयोजन समय-समय पर करते रहना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विभिन्न उत्पादों के बेहतर विपणन में आकर्षक पैकेजिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि यूको आरसेटी को ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यान्वित करने चाहिएं जो विपणन एवं आकर्षक पैकेजिंग की जानकारी दे सकें। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं से आग्रह किया कि प्राप्त जानकारी का उपयोग कर ऐसे विशिष्ट उत्पाद तैयार करें जो विभिन्न स्तरों पर अपनी अलग पहचान बना सकें। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ पैकेजिंग भी आवश्यक है। भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक भरत राज आनंद ने बैंकों को समय-समय पर जारी होने वाले दिशा-निर्देशों की जानकारी दी तथा इनकी अनुपालना का आग्रह करते हुए सभी बैंक अधिकारियों से खंड स्तरीय कार्यशाला तथा प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
दाड़लाघाट में दी अमृत धारा दुग्ध उत्पादन समिति द्वारा थैली बंद दूध की लांचिंग की। अमृत धारा दुग्ध उत्पादन समिति एवं विपणन सहकारी समिति दाड़लाघाट ने अपना 500 मिली का पैकेट मार्केट में उतार दिया। इसकी पैकिंग को सफेद रंग दिया गया है। दाड़लाघाट के सुलग में महिला डेयरी किसान अपनी उत्पादक कंपनी के पहले प्रोडक्ट अमृतधारा दूध के पैकेट का बुधवार को मिल्क प्लांट में आयोजित समारोह के दौरान अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की राष्ट्रीय सीईओ पर्ल तिवारी और अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के मुख्य निर्माण अधिकारी नॉर्थ जोन मनोज जिंदल ने दूध की पैकिंग को विधिवत लांच किया। एफएसएसआई के मानकों के अनुसार अमृतधारा दुग्ध उत्पादक समिति की संस्थापक शांता शर्मा व रेनू ठाकुर ने बताया कि अंबुजा कॉलोनी व दाड़लाघाट के आसपास इसकी बिक्री आज से ही शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि समिति ने दूध को 500 मिलीलीटर के पैकेट में उतारा है,इनकी कीमत बाजार में बिक रहे दूध के समान होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में समिति 1000 लीटर दूध का एकत्रीकरण व वितरण कर रही है। मनोज जिंदल ने समिति की सदस्यों को पैकेट लांच करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अंबुजा कंपनी दुग्ध सहकारी समिति को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है। संजय शर्मा,डॉ देवराज शर्मा व भूपेंद्र गांधी ने महिलाओं द्वारा चलाई जा रही दुध डेयरी के कार्य की सराहना की। उन्होंने महिलाओं द्वारा किए जा रहे प्रयास पर बल देते हुआ कहा कि दूध के अलावा अन्य प्रोडक्ट जैसे घी,पनीर,दही इत्यादि पैकिंग वस्तुओं में भी जल्द बनाई जाएगी जो की एक सार्थक कदम होगा। पर्ल तिवारी ने समिति की शुरुआत के लिए दाड़लाघाट में आमदनी को कैसे बढ़ाया जा सकता है,पर कहा कि पशुपालन का काम पर जलवायु को देखते विकास के मायने से इसे यहां पर स्थापित किया,जो वर्ष 2002 से शुरू होकर आज तक इतने वर्षों में आज दुग्ध उत्पादक समिति ने अपना अमृतधारा दूध का पैकेट लांच लिया, जिसके लिए सभी समिति सदस्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सभी महिलाओं से आत्मविश्वास को बनाए रखने,आय के साधन को बढ़ाने के लिए दूध व्यवसाय से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मशरूम,अनारदाना को दूध के व्यवसाय के साथ जोड़ने पर उपस्थित महिलाओं को जोर दिया। कार्यक्रम में अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के मुख्य निर्माण अधिकारी नॉर्थ जोन मनोज जिंदल, अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के क्षेत्र कार्यक्रम प्रबंधक संजय शर्मा, अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र गांधी, पशु पालन से डॉ. देवराज शर्मा, वन अधिकारी सत्या देव शुक्ला, आईटीआई प्रधानाचार्य राजेश शर्मा, प्रबंधक ग्रामीण बैंक विपिन, कृष्ण राजटा, समिति के संस्थापक एवं प्रधान शांता शर्मा, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रेनू ठाकुर,सदस्य सुलोचना, सुमन, कांता ठाकुर, कृष्णा, रूपा ठाकुर, सुनीता, ऊषा, निर्मला, अमरावती, शकुंतला, आरती सोनी, अजीत कुमार सिंह, मस्त राम, दलीप शर्मा, महेंद्र, मस्त राम शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
जर्मनी के बर्लिन में स्पेशल ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर स्वदेश लौटने पर स्पेशल खिलाड़ियों का दिल्ली में विशेष रूप से स्वागत किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर जैसे ही यह खिलाड़ी पहुंचे तो वहां इन बच्चों के अभिभावक व स्पोर्ट्स पदाधिकारियों ने इनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। शाम को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा इन खिलाड़ियों व कोचिंग स्टाफ के लिए एक सम्मान समारोह व रात्रिभोज आयोजित किया गया। पूर्व राष्ट्रपति ने इन सभी खिलाड़ियों व साथ गए कोच व अन्य स्टाफ को सम्मानित किया। पूर्व राष्ट्रपति ने सभी खिलाड़ियों व अन्य स्टाफ को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि देश के लिए बड़े गौरव की बात है कि स्पेशल बच्चे स्पेशल ओलंपिक जर्मनी से 202 मेडल जीतकर लाए। इस अवसर पर सांसद व पूर्व किर्केट खिलाड़ी गौतम गंभीर, चेयरमैन स्पेशल ओलंपिक मल्लिका नड्डा व अन्य मौजूद रहे। जिला सोलन के अर्की डुमेहर से बास्केटबॉल के स्पेशल कोच के तौर पर भारतीय टीम को गोल्ड दिलाने वाले राजकुमार पाल ने बताया कि भारत के 198 खिलाड़ियों ने 16 विभिन्न स्पर्धाओं बास्केटबॉल, वॉलीबाल, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टैनिस, जूडो, एथलेटिक्स आदि खेेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 202 मेडल जीते हैं। इनमें 76 गोल्ड, 75 सिल्वर व 51 ब्रांज मेडल हैं।
हिमाचल के जिला सोलन के अटल शिक्षा कुंज स्थित प्रसिद्ध आईईसी विश्वविद्यालय में 29 जून को पांचवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल शिरकत कर रहे हैं वहीं, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मुख्य संसदीय सचिव एवं दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम कुमार चौधरी आमंत्रित हैं। इसके अलावा दीक्षांत समारोह में शिक्षा और औद्योगिक जगत से संबंधित अन्य अतिथि व गणमान्य मौजूद रहेंगे। दीक्षांत समारोह में पीएचडी, स्नातकोत्तर और स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी कर चुके विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों ने बताया है कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रविवार सायं सोलन जिला के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि सोलन की अधिष्ठात्री देवी मां शूलिनी के नाम पर आयोजित यह मेला धार्मिक आस्था का केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि यह मेला राज्य की समृद्ध संस्कृति के साथ-साथ उच्च परंपराओं का भी पोषण करता है। राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों के नाम देवी-देवताओं के नाम पर हैं, इसलिए इसे देवभूमि भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि 'हमारी संस्कृति, परंपराएं और कार्य देवी-देवताओं पर केंद्रित हैं। ये विश्वास ही हमें सकारात्मकता और आगे बढ़ने की ताकत देता है। उन्होंने मेले के सुचारु आयोजन के लिए माता शूलिनी मेला आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से ही यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न सामाजिक मुद्दों के माध्यम से युवा पीढ़ी को जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने राज्यपाल को हिमाचली टोपी, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उपायुक्त एवं मां शूलिनी मेला समिति के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल को हिमाचली शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया। राज्यपाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लिया। इससे पहले, राज्यपाल ने मां शूलिनी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की।
कुनिहार के महाराजा पदमसिंह स्टेडियम में आज आयोजित किया जाने वाला कुश्ती मेला लगातार हो रही बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया। जानकारी देते हुए कुनिहार पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से भारी बरसात हो रही है, उसे देखते हुए यह कुश्ती मेला कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। मौसम साफ होने पर यह मेला करवाया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में मानसून की पहली बारिश आफत बना कर बरसी है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ आने से काफी नुक्सान हुआ है। कुल्लू-मंडी-रामपुर में बाढ़ से कई जगह जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हमीरपुर में सुजानपुर के खैरी में रविवार को बादल फटने से पांच घरों में मलबा घुस गया। कांगड़ा के नगरोटा बगवां के उपरली मझेटली में बिजली गिरने से मां और डेढ़ साल का बच्चा झुलस गया। मंडी के सराज की तुंगधार और कुल्लू की मौहल खड्ड में बाढ़ से एक दर्जन वाहन बह गए और कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। मंडी के शिकारी देवी में शनिवार रात 200 लोग फंस गए, जिन्हें छह घंटे बाद निकाला गया। प्रदेशभर में 85 सड़कें बंद हो गईं हैं। 55 बिजली के ट्रांसफार्मरों को नुकसान पहुंचा है। उधर, कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह पहाड़ियों से पत्थर, मलबा और पेड़ गिरने से दूसरे दिन भी सभी ट्रेनें रद्द हो गईं। नाहन-कुमारहट्टी और पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे भी कुछ समय के लिए बंद रहा। शिलाई के गंगटोली में खड़ी गाड़ी पर पत्थर गिरे। सतौन और पुरुवाला में खड्ड का पानी दुकानों में घुस गया। जलस्तर बढ़ने से गिरि नदी पर बने जटोन डैम का एक गेट खोलना पड़ा। प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार को ऑरेंज और मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।