मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन संपर्क) संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में इस वर्ष प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत 100 करोड़ रुपये की सड़क योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। संजय अवस्थी आज सोलन के अर्की के ऐतिहासिक चौगान में महावीर दंगल समिति लोक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित विशाल दंगल के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। संजय अवस्थी ने कहा कि स्थाई विकास ही प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त धनराशि का समुचित उपयोग सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत इस वर्ष स्वीकृत धनराशि से विभिन्न गांव तक सम्पर्क सुविधा प्रदान करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस वर्ष में अर्की विधानसभा क्षेत्र में 102 सड़क योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में खनिज संस्थान न्याय के माध्यम से विभिन्न योजनाओं को गति प्रदान की जाएगी। उनके प्रयासों से इस वर्ष अर्की विधानसभा क्षेत्र में 09 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र का चहुमुंखी विकास उनकी प्राथमिकता है। अर्की विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के नौनिहालों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जलाना में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग विद्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इसके लिए 50 बीघा भूमि का चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आम आदमी के कल्याण के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले ही बजट में मुख्यमंत्री ने युवाओं को 90 हजार नौकरियां प्रदान करने के लिए ठोस पग उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार न केवल अपनी 10 गारंटियों को समयबद्ध पूरा करेगी अपितु जन कल्याण के लिए अन्य विभिन्न योजनाओं को भी कार्यान्वित करेगी। उन्होंने महावीर दंगल समिति लोक निर्माण विभाग अर्की मण्डल को 61वें विशाल दंगल के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 1962 से इस दंगल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विद्यालय की मुरम्मत के लिए पूर्व में 20 लाख रुपये उनके द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं। शीघ्र ही यह कार्य आरम्भ हो जाएगा। उन्होंने स्थानीय दंगल आयोजन समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने स्थानीय निवासियों को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनी और अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। खंड कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप, महावीर दंगल समिति के प्रमुख संरक्षक एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रवि कपूर, सचिव देला राम ठाकुर, संगठन समिति एलआर कौंडल, अर्की कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सीडी बसंल, खंड कांग्रेस अर्की के महासचिव रोशन शर्मा, खंड कांग्रेस अर्की के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र रावत, नगर पंचायत अर्की की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष कुलदीप सूद, पार्षद निर्मला देवी, रूचिका गुप्ता, कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय निवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।
एलआर बीएड कॉलेज में फाइनल सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसमें बीएड डिपार्टमेंट की ओर से जूनियर छात्रों ने अपने सीनियरों को विदाई दी। कार्यक्रम पारंपरिक रूप से सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ, जिसमें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से प्रोफेसर डॉ. सुनील देशटा ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। वहीं स्थानीय पंचायत की प्रधान कुसुम ठाकुर, सुपर सीनीयर अभिषेक शर्मा भी इस समारोह में उपस्थित रहे। वहीं कालेज के उप निदेशक हुसैन जैदी, आदिल हुसेन,प्रिंसिपल आर पी नेंटा, प्रिन्सिपल डॉ. श्वेता, प्रिंसिपल कंचन जसवालसहित अन्य डिपार्टमेंट के हैड श्वेता गुप्ता,शिखा बाली, नवीन कुमार मौजूद रहे। बी एड विभाग के छात्रों ने विदाई समारोह में चार्ट पेपर और ग़ुब्बारों से सजावट का सारा काम छात्रों द्वारा किया गया जिसकी सबने तारीफ़ की। इस विदाई समारोह में छात्र छात्राओं ने रैंप वाक, सोलो डांस, ग्रुप डांस, शेरोंशायरी आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौक़े पर खेल स्पर्धाओं में विजयी रही टीमों को मेडल और स्मृति चिन्ह भी दिये गये। साथ ही प्रिंसिपल डा निशा ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। भवप्रिया मिस, अभिषेक मिस्टर फेयरवेल कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रशिक्षुओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक मंडल ने इस समारोह में भवप्रिया को मिस फेयरवेल, अभिषेक को मिस्टर फेयरवेल , ब्रिजमोहन को मिस्टर पर्सनैलिटी, और इशिता को मिस पर्सनैलिटी , सत्यम को मिस्टर टेलेंट और रिताक्षी को मिस टेलेंट से नवाजा गया। सीनियर्स ने खूबसूरत यादों को साझा किया और बीएड विभाग के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया। विद्यार्थियों ने इस समारोह में खूब आनंद लिया और अपने अध्यापकों का धन्यवाद किया।एलआर बी एड की प्रिन्सिपल डॉ. निशा ने अंत में सभी मेहमानो का धन्यवाद किया और विद्यार्थियो को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की और उन्हे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
जान्हवी विधानसभा बाल सत्र की मुख्य मंत्री चुनी गई हैं। आज शिमला में विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर उन्होंने सदन की कार्यवाही को समझा, वहीं बाल सत्र में शामिल होने वाले बाल विधायक भी इस मौके पर विधानसभा भवन पहुंचे। अगले दो दिन बच्चे शिमला में रहेंगे। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर आयोजित किया जा रहा है। बच्चों की राजनीतिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये इस सत्र का आयोजन होगा।
शूलिनी यूनिवर्सिटी ने "द शूलिनी इनोवेशन डे" के दूसरे संस्करण की मेजबानी की, जिसमे नवाचार और उद्यमशीलता के प्रयासों पर प्रकाश डाला गय। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों, छात्रों और उद्योग भागीदारों के उल्लेखनीय शोध के बारे में चर्चा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुशील कुकरेजा थे। गेस्ट ऑफ ऑनर डीन लॉ हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (एचपीयू) प्रोफेसर संजय सिंधु थे।इस कार्यक्रम का आयोजन शूलिनी बौद्धिक संपदा अधिकार कार्यालय द्वारा प्रोफेसर दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में विधि विज्ञान संकाय के एसोसिएट डीन प्रोफेसर नंदन शर्मा के सहयोग से किया गया । न्यायमूर्ति सुशील कुकरेजा ने श्रोताओं को संबोधित किया, राष्ट्रव्यापी पेपरलेस अदालतों के कार्यान्वयन सहित भारतीय अदालतों में की गई प्रगति पर अंतर्दृष्टि साझा की। उन्होंने पहुंच और स्पष्टता सुनिश्चित करने के लिए निर्णयों को हिंदी और अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। न्यायमूर्ति कुकरेजा ने लचीलेपन और असफलताओं से सीखने के महत्व पर भी जोर दिया। अपने स्वागत भाषण में शूलिनी यूनिवर्सिटी के डीन पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज, हेड ऑफ स्कूल बायोइंजीनियरिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी प्रो. दिनेश कुमार ने नवाचार के क्षेत्र में इसकी रैंकिंग सहित शूलिनी यूनिवर्सिटी की उल्लेखनीय उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के इन-हाउस पेटेंट सेल के महत्व और यूटिलिटी पेटेंट बढ़ाने पर इसके फोकस पर भी जोर दिया। प्रो. दिनेश ने समर पेटेंट स्कूल पहल पर भी प्रकाश डाला, जिसका उद्देश्य स्कूली छात्रों के बीच नवीन सोच को पोषित करना और प्रोत्साहित करना है। श्रोताओं को संबोधित करते हुए शूलिनी विश्वविद्यालय में प्रो. नंदन शर्मा डीन लीगल साइंसेज ने प्रत्येक व्यक्ति के लिए बौद्धिक संपदा अधिकारों के महत्व पर जोर दिया और उपस्थित लोगों को आविष्कार के लिए अपने जुनून को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने एआई-आधारित आविष्कारों की बढ़ती प्रासंगिकता को स्वीकार किया और उभरती चुनौतियों का समाधान करने के लिए नए नियम विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रो शर्मा ने बौद्धिक संपदा से जुड़े व्यावसायिक मूल्य और पहलुओं पर भी प्रकाश डाला। प्रो संजय सिंधु, डीन लॉ, एचपीयू गेस्ट ऑफ ऑनर ने इस कार्यक्रम में पेटेंटिंग के माध्यम से रचनात्मक कार्यों की रक्षा करने की आवश्यकता पर जोर दिया, रचनाकारों से रचनात्मकता और नवीनता की आदतों को विकसित करने का आग्रह किया। प्रोफेसर पीके खोसला चांसलर शूलिनी यूनिवर्सिटी ने कहा कि शूलिनी इनोवेशन डे विचारों के आदान-प्रदान और अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में सहयोगी अवसरों की खोज के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। इसका उद्देश्य नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देना और व्यक्तियों को उनकी रचनात्मक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रेरित करना है। प्रो खोसला ने बौद्धिक संपदा अधिकारों के उद्देश्य और महत्व और नवाचार को बढ़ावा देने और रचनात्मकता को सुरक्षित रखने में उनकी भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क) संजय अवस्थी 10 व 11 जून को सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं। संजय अवस्थी 10 जून को अर्की में सांय 3.30 बजे महावीर दंगल समिति द्वारा आयोजित विशाल दंगल में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। मुख्य संसदीय सचिव 11 जूनको सांय 3.00 बजे दाड़लाघाट के माता नैना देवी मंदिर, धोबटन में वेद प्रकाश शुक्ला द्वारा आयोजित दंगल में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि रेडक्राॅस समिति की गतिविधियों का विस्तार कर पीड़ित मानवता की सेवा के कार्य को और अधिक बढ़ाने के लिए रेडक्राॅस की सदस्यता में वृद्धि की जानी चाहिए। मनमोहन शर्मा आज यहां ज़िला रेडक्राॅस सोसायटी सोलन की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में ज़िला सोलन में रेडक्राॅस के 820 आजीवन सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस समिति की संख्या को अधिक से अधिक बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने समिति के आजीवन सदस्यों से आग्रह किया कि समिति के साथ एक आजीवन सदस्य कम से कम पांच सदस्य जोड़े ताकि रोगियों की निस्वार्थ सेवा के कार्य को विस्तार दिया जा सकें। मनमोहन शर्मा ने कहा कि गत वर्ष ज़िला अस्पताल व अन्य अस्पतालों को रेफर किए गए रोगियों की सुविधा के लिए रेडक्राॅस सोसायटी की चार एम्बुलेंस सेवाएं दे रही है। उन्होंने कहा कि ज़िला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल में रोगियों की सुविधा के लिए एक मार्गदर्शन काउंटर स्थापित किया गया है।उन्होंने कहा कि गत वर्ष रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा 57 गरीब एवं ज़रूरतमद व्यक्तियों को 2,62,394 रुपये की राशि सहायता के रूप में प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि ज़िला रेडक्राॅस सोसायटी के सदस्यों द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में रोगियों तथा तिमारदारों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा गत वर्ष विभिन्न गतिविधियां संचालित की गई हंै। सोसायटी द्वारा 50 बच्चों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण एवं गृह नर्सिंग प्रशिक्षिण करवाए गया है। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा ग्राम पंचायत गलानग में 800 पौधे रोपित किए गए हैं। उपायुक्त ने रेडक्राॅस सोसायटी के पदाधिकारियों को वर्षभर होने वाली गतिविधियों का कलैंडर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने रेडक्राॅस सोसायटी सोलन की दुकानों का बकाया किराया लेने के लिए समिति गठित करने के निर्देश भी दिए।
राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला में आने वाले कलाकारों आदि के लिए विभिन्न विश्राम गृहों, धर्मशालाओं एवं अन्य स्थानों में बिस्तरों के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। यह निविदाएं सहायक आयुक्त सोलन के कार्यालय को 13 जून तक प्रेषित करनी होंगी। 23 जून से 25 जून तक आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला में बिस्तरों के लिए सीलबंद निविदाएं सहायक आयुक्त सोलन के समक्ष 13 जून की प्रातः 10.30 बजे तक पहुंच जानी चाहिएं। सीलबंद निविदाओं को उसी दिन दोपहर 12.30 बजे सहायक आयुक्त सोलन कार्यालय में बोलीदाताओं के समक्ष खोला जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त सोलन के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
मंडी की सांसद और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने डेढ़ साल के कार्यकाल में सांसद निधि से पांच करोड़ 31 लाख 65 हजार की राशि स्वीकृत की है। खास बात यह है कि नेताप्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में भी 35 लाख 30 हजार रुपए के विकास कार्य सांसद निधि से पूरे किए गए हैं, जबकि सबसे अधिक धनराशि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में खर्च हुई है। रामपुर में प्रतिभा सिंह ने 56 लाख 50 हजार रुपए अलग-अलग विकासात्मक गतिविधियों को पूरा करने के लिए सांसद निधि से दिए हैं। मंडी के सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो मनाली को 43.20 लाख, आनी को 35 लाख, लाहुल-स्पीति को 35.70 लाख, भरमौर को 39.50 लाख, जोगिंदरनगर को 27 लाख, कुल्लू को 42 लाख, किन्नौर को 16.95 लाख, मंडी सदर को 32.50 लाख, सरकाघाट को 15 लाख, द्रंग को 35 लाख, सराज को 35.30 लाख, बल्ह को 35 लाख, सुंदरनगर को 12 लाख, नाचन को 31.50 लाख, करसोग 38.85 लाख, बंजार को 12.15 लाख और रामपुर को 56.50 लाख रुपए की विकास योजनाओं को मंजूरी दी है। प्रतिभा सिंह ने हाल ही में लाहुल-स्पीति में 10 बड़ी योजनाओं को 22 लाख 50 हजार रुपए जारी किए हैं। यह धनराशि सांसद निधि से जारी की गई है। प्रतिभा सिंह के राजनीतिक सचिव अमित पाल सिंह ने बताया कि सांसद प्रतिभा सिंह ने इस संदर्भ में मंडी संसदीय क्षेत्र के उपायुक्त, जो इस संसदीय क्षेत्र के नोडल अधिकारी भी हैं, को इस राशि का स्वीकृति पत्र भेज दिया है। इन विकास योजनाओं के तहत केलांग खंड के तोजिंग ग्राम पंचायत में सिंचाई योजना, खंगसर टिनान में साइफन सिंचाई योजना, कारिंग गांव की सिंचाई योजना को तीन-तीन लाख स्वीकृत किए हैं।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 10 जून, 2023 को कसौली उपमण्डल के कुछ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता ने दी। उन्होंने कहा कि 10 जून, 2023 को प्रातः 09.30 बजे से प्रातः 11.00 बजे तक कसौली उपमण्डल के धर्मपुर, कानो, सनवारा, सनावर, सूजी, आंजी, बठोल, सिहारड़ी, कुमारहट्टी, पट्टे का मोड़, हरिपुर, उदयपुर, खील, गढ़खल के कुछ क्षेत्र, कुकांणा, नालवा, ई.एस.डी, कसौली, पुलिस थाना कसौली, मुख्य बाजार कसौली, तहसील एवं न्यायालय कसौली, लोअर तथा अप्पर माल के कुछ क्षेत्र, मशोवरा, छटियां, कसाईखाना, किम्मूघाट, जाबली, गढ़खल गांव, गढ़खल बाजार, नड़ोह, गुसाण, सोची, शिल्ली, सलोई, पानवां, दूरदर्शन, एम.ई.एस क्षेत्र, कसौली गांव, ब्रुअरी, सेंट मेरी स्कूल, भेजा, कसोल वैली, गाढ़ा गांव, मध्याणा, नारी, गोरथी, थापल, कटहेच, टोहाणा, कोट बेजा, ओडा, चढियार, एयर फोर्स (इकाई 1 एवं 2), सीआरआई क्षेत्र तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत निर्धारित तिथि व समय में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
मैसर्ज़ वीएमटी स्पीनिंग मिल्स वर्धमान में हेल्पर तथा अपरेनटिस के 150 पदों की भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू रोज़गार कार्यालय बद्दी में 13 जून को प्रातः 10.30 बजे आयोजित होगा। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी। संदीप ठाकुर ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं पास होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नंबर 01792-227242, मोबाईल नंबर 82199-71112, 98169-28706 तथा 98161-90542 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल 10 तथा 11 जून को सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं। डाॅ. शांडिल को 10 जून को सांय 5.00 बजे फिलफाॅट फोरम सोलन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय नृत्य, नाटक एवं संगीत प्रतियोगिता में भाषा एवं संस्कृति विभाग के कोठों स्थिति सभागार में उपस्थित रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्री 11 जून को प्रातः 11.00 बजे सोलन में माँ शूलिनी माता मंदिर के नवनिर्मित द्वार का लोकार्पण करेंगे। डाॅ. शांडिल तदोपरांत दिन में 12.30 बजे उपायुक्त कार्यालय सोलन में राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वह इसी दिन सांय 7.00 बजे ठोडो मैदान सोलन में श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में भाग लेंगे।
सोलन ज़िला के विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत दाडवां 15वें वित्तायोग के तहत प्राप्त राशि को खर्च करने में पूरे प्रदेश में प्रथम रही है। ग्राम पंचायत दाडवां ने न केवल ग्राम पंचायत को सीधे तौर पर मिलने वाली राशि का 100 प्रतिशत उपयोग किया है, बल्कि पंचायत समिति व ज़िला परिषद के माध्यम से 15वें वित्तायोग के तहत मिलने वाली राशि का उपयोग करके राज्य स्तर पर भी प्रथम स्थान पर है। यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि 15वें वित्तायोग के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों को सीधे तौर पर मिलने वाली राशि में अभी तक विकास खण्ड धर्मपुर को कुल 10,37,60,037 रुपये प्राप्त हुए हैं। इनमें से 4,51,39,654 रुपये की राशि ग्राम पंचायत स्तर पर की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पंचायत वार किए गए व्यय के मामले में ग्राम पंचायत दाडवां ने 15वें वित्तायोग के अन्तर्गत प्राप्त कुल 34,31,408 रुपये का शत-प्रतिशत उपयोग कर लिया है। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड की ग्राम पंचायत घडसी, बढलग, मंडेसर, भावगुडी, कसौली गडखल व ग्राम पंचायत टकसाल ने भी प्राप्त धनराशि में से लगभग 70 फीसदी राशि का व्यय कर लिया है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि समुचित धनराशि का उपयोग यह न केवल विकास खण्ड विकास धर्मपुर के लिए अपितु दून विधानसभा क्षेत्र व ज़िला सोलन के लिए भी हर्ष का विषय है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए पंचायत निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, पंचायत उप निरीक्षक परस राम, ग्राम पंचायत दाडवां के पंचायत प्रधान रमेश चन्द, पंचायत सचिव मुकेश वालिया व तकनीकी सहायक राकेश गुप्ता को बधाई दी। उन्होंने समस्त ग्राम पंचायतों का आह्वान किया कि सभी ग्राम पंचायतें दाडवां की तरह आगामी दो माह के भीतर 15वें वित्तायोग के अन्तर्गत प्राप्त समस्त राशि का पूर्ण उपयोग करें ताकि जनता को लाभ मिल सके और विकास की गति को बढ़ाया जा सके।
हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए आज प्रदेश के साथ-साथ सोलन ज़िला में भी माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मेगा माॅक ड्रिल में सोलन ज़िला के पांच स्थानों पर प्राकृतिक आपदा विशेषकर बाढ़ की स्थिति में बचाव और राहत कार्यों को वास्तविक परिस्थिति के अनुरूप तैयारियों को परखा गया। वास्तविक आपदा के समय जानो-माल की क्षति को न्यून करने के उद्देश्य से सोलन ज़िला के पांच स्थानों पर बाढ़ एवं इसके सम्भावित खतरों के दृष्टिगत आपदा तैयारियों की जांच की गई। सोलन ज़िला के कण्डाघाट उपमण्डल के साधुपुल स्थित अश्वनी खड्ड, नालागढ़ उपमण्डल के बीर प्लासी में आकस्मिक बाढ़, अर्की तथा सोलन में आकस्मिक बाढ़ के कारण भूस्खलन और कसौली उपमण्डल में भूस्खलन के लिए तैयारियां जांची गई। ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज की मेगा माॅक ड्रिल के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि मेगा माॅक ड्रिल का उद्देश्य विभिन्न विभागों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर उपकरणों का समुचित उपयोग सुनिश्चित बनाना, मानवीय क्षति को कम करना और बहुमूल्य संपत्ति की रक्षा सुनिश्चित बनाना था। उन्होंने कहा कि मेगा माॅक ड्रिल में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप यह सुनिश्चित बनाया गया कि किस प्रकार आपदा प्रबंधन को प्रभावी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला की भौगोलिक परिस्थितियां प्राकृतिक आपदाओं के दृष्टिगत संवेदनशील हैंै। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में अधिक वर्षा एवं भूस्खलन के कारण पानी का तेज बहाव कभी भी बाढ़ की स्थिति ला सकता है। ऐसे में आवश्यक है कि सरकारी विभागों के साथ-साथ विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाएं, निजी उद्योग तथा प्रशिक्षित आमजन समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि आपदा के समय प्रशिक्षित श्रम शक्ति की उपलब्धतता अत्यंत आवश्यक है। मेगा माॅक ड्रिल इस दिशा में उत्प्रेरक का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकारी स्तर पर उपलब्ध श्रम शक्ति एवं उपकरणों के साथ निजी एवं स्वयं सेवी क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों का दोहन आवश्यक है। इस तरह के वृहद आपदा प्रबंधन अभ्यास न केवल तैयारियों को अद्यतन रखते है अपितु समय पर प्रबंधन को प्रभावी भी बनाते है।
मिनर्वा किड्स जोन घुमारवीं द्वारा बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास एवं पेरेंट्स के प्रति सम्मान के लिए पेरेंट्स डे मनाया गया। किड्स जोन द्वारा करवाए गए इस समारोह में नौनिहाल जहां रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर पहुंचे वहीं बच्चों के माता पिता भी समारोह में विशेष रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य परवेश चंदेल द्वारा सरस्वती की फोटो के समक्ष पूजा-अर्चना और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए किड्स जोन की प्रभारी आरती चंदेल ने मौजूद सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। लोक संस्कृति, देश भक्ति से ओतप्रोत परिधान में बच्चे नजर आए। किसी ने शिवाजी का तो किसी ने झांसी की रानी का रोल निभाया। स्कूल प्रशासन ने बच्चों के अभिभावकों को आमंत्रित किया था। अपने अभिभावकों के सामने छोट-छोटे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में पेरेंट्स से गेम करवाई गई विनर को सम्मानित भी किया गया। प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने बच्चों के माता पिता का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया। बच्चों ने अपने पेरेंट्स के स्वागत में पापा हमारे पापा, नन्हे-मुन्हे बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है' वे तू लौंग वे मैं इलायची पर डांस करके सबका मन मोह लिया। बच्चों में ईशिता फैंसी ड्रेस मे, श्रव्या ने झांसी की रानी, ओजस ने टमाटर, समायरा ने जोकर, रिजुल ने शिवाजी, आराध्य, रिहान, नकक्ष, धु्रव, आदिश ने आर्मी मैन, आयना ने चाइनीस गर्ल, पूर्णिमा टीचर, द्विजेश ने हनुमान, माधव ने कृष्णा के रूप में पस्तुत होकर सबका मन मोह लिया। यूकेजी कक्षा से सारनय सीता, प्रणव ठाकुर, निकशित पेड़, शाख, अर्णव, दिव्यांश, परीक्षित, नूतन फौजी ग्रुप में रियास और अरनव ठाकुर ट्रैफिक लाइट, सात्विक, परी, अरिष्ठा अध्यापक, कृषिका एयर होस्टेस, अनिका पायलट, सानवी व सानया मॉडल, कियांश एटीएम, विनीता हनी बी, दक्षिणा, काव्य एकंर, प्रियांशी, सानया परी, एवीश रतन स्वामी विवेकानंद, सुजल पंडित, शिवन्या पहाड़न, कनिष्क धीमान, दिव्यांश नेता, वसुधा पंडित हेल्दी फूड, सार्थिका राधा, पांशुल बादल, विभोर फुटबॉल खिलाड़ी, नकक्ष सिंगर, युवान सिपाही, आर्य सृजन इंदिरा गांधी के रूप में प्रस्तुत हुए। नर्सरी कक्षा से निधिया राधा, द्विर्ताथ कृष्णा, आरविक डॉक्टर, आर्यन फौजी के रूप में प्रस्तुत हुए। बच्चों ने गलती से मिस्टेक, मम्मी को पापा से, एक बटा दो इत्यादि गानों पर डांस किया। अपने नन्हे मुन्हे बच्चों के साथ अभिभावाकों ने भी कार्यक्रम में खूब मनोरंजन किया। अभिभावक डॉ धर्मेंद्र पटियाल ने अध्यापकों और स्कूल प्रशासन की प्रशंसा की और अभिभावकों को बच्चों को घर पर भी स्कूल की तरह माहौल देने की सिफारिश की। इस मौके पर अनु चंदेल, कल्पना, अंजना, ऋतु, वीना, नीलम, अनीता, मोनिका आदि मौजूद रहे।
शूलिनी यूनिवर्सिटी ने शूलिनी 'क्रिएटर्स' फेस्ट में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मीट का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की संचार टीम द्वारा किया गया। इस आयोजन में उद्यमी, रेडियो मिर्ची प्लस के रेडियो जॉकी, पोषण विशेषज्ञ, कौशल प्रशिक्षक और मीडिया में मजबूत उपस्थिति वाले तकनीकी विशेषज्ञ शामिल थे। इस फेस्ट का उद्देश्य छात्रों को अपरंपरागत, लेकिन होनहार करियर विकल्पों से परिचित कराना है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व शिवांश गर्ग, एक एंजेल निवेशक और संरक्षक और सामग्री निर्माता रिया उप्रेती, सीईओ और फोबेट-ए स्कूल मनोविज्ञान के संस्थापक ने किया । 21 वर्षीय ने एक 7 करोड़ राजस्व व्यवसाय बनाया और साझा किया कि कैसे कोई नियोक्ता से संपर्क कर सकता है, अपने लिए एक पोर्टफोलियो बना सकता है, और "नाटकीय रूप से अलग हो सकता है।" एजुप्रेन्योर और YouTuber कृति शर्मा की कई प्लेटफार्मों पर शानदार उपस्थिति है और उन्होंने दर्शकों को आकर्षित करने के लिए रणनीतियां दी हैं। फिजिक्सवाला के एसोसिएट डायरेक्टर मनन वर्मा ने अरबों डॉलर की कंपनी में नौकरी करने का विचार पेश किया। ब्लॉगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शिवानी शर्मा सिंह ने अपनी बात समाप्त करने के बाद, अभिमन्यु राय, मिर्ची प्लस में एक रेडियो जॉकी, आरजे मनीषा और आरजे अनमोल के साथ, जीवन और काम से अपनी कहानियों को साझा करने के लिए मंच पर आए। सत्र का समापन शिवांश गर्ग द्वारा ChatGPT का उपयोग करने और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से कमाई करने के नए और नए तरीकों को पेश करने के साथ हुआ। अतिथियों ने दर्शकों के साथ सार्थक बातचीत भी की, जिसमें सामग्री निर्माण के भविष्य पर हल्की बातचीत, इसके उपभोग में क्रमिक परिवर्तन, रोजगार के लिए संभावित जोखिमों और उनके समाधान आदि पर अधिक चर्चा शामिल थी। बातचीत ने छात्रों को अनौपचारिक रूप से अपने विचारों को साझा करने का अवसर प्रदान किया । विश्वविद्यालय के सक्षम डांस क्लब के सदस्यों ने अतिथियों के लिए संगीत संध्या का भी आयोजन किया।
जिला सोलन के अटल शिक्षा कुंज स्थित प्रसिद्ध आईईसी यूनिवर्सिटी में बाढ़ जैसी आपदा के दौरान बचाव एवं राहत से संबंधित तैयारियों को लेकर मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को जागरूक करने के लिए एक विशेष लेक्चर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को बाढ़ से बचाव के लिए आपदा पूर्व, आपदा के दौरान और आपदा के बाद किए जाने वाले जरूरी उपायों के बारे में विस्तार में बताया गया। बच्चों को बताया कि यदि किसी क्षेत्र में बाढ़ आने की आशंका हो तो वहां सुरक्षित स्थानों पर वैकल्पिक भवनों व अन्य तैयारियों को लेकर पहले ही जरूरी इंतजाम कर लेने चाहिएं। बाढ़ के दौरान बिना वक्त गंवाए रिहायशी इलाके को छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर चले जाना चाहिए। इस दौरान फर्स्ट एड किट, टॉर्च, रेडियो, खाद्य सामग्री, माचिस, पॉलिथीन बैग इत्यादि आवश्यक सामग्री को अपने साथ ले लेना चाहिए। रेडियो के माध्यम से समय-समय पर प्रशासन की ओर जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करते रहना चाहिए। इस कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों के तहत बाढ़ जैसी आपदा से बचाव के लिए राज्यस्तरीय मॉक एक्सरसाइज कार्यक्रम के तहत किया गया। विश्वविद्यालय की एनएसएस टीम की ओर से इस पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, टीचिंग स्टाफ, एनएसएस के स्वयंसेवी और अन्य विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में विज्ञान अध्यापिका मिस जमुना सिंह को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में हिमकोस्टे के तत्वावधान में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के कर कमलों द्वारा 'राज्य पर्यावरण नेतृत्व' पुरस्कार प्रदान किए गए। यह पुरस्कार उन विशेष पात्र अध्यापकों/अध्यापिकाओं को दिया गया, जिन्होंने विद्यालय एवं समुदाय में पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने में असाधारण सफल प्रयास किए हैं। हिमाचल प्रदेश के 15 शिक्षकों को 'अपशिष्ट प्रबंधन' के माध्यम से राष्ट्रीय हरित वाहिनी की दिशा में सतत प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। पिछले चार वर्षों से अपने सतत प्रयासों को 'अपशिष्ट प्रबंधन' के माध्यम से राष्ट्रीय हरित वाहिनी की दिशा में जारी रखते हुए मिस जमुना राज्य से 'अर्थियन' की सदस्य भी हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि ऐसे शिक्षक हिमाचल प्रदेश की स्वच्छ, सुंदर, सक्षम, समृद्धि पर्यावरण यात्रा में सहयोगी हैं। उन्होंने पुरस्कार पाने वाले सभी पात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन एजे सिंह, प्रबंधन प्रमुख मिस समीक्षा सिंह, स्पेशल एजुकेटर मिस श्रिया, प्रधानाचार्य संजय चौहान, हेड एलीमेंट्री डॉ. किरण अत्री अन्य अधिकारियों एवं अध्यापकों नें भी मिस जमुना की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी।
इस वर्ष ज़िला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सोलन स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 21 जून, 2023 को होगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। अजय यादव ने इस अवसर पर कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस देश, प्रदेश, ज़िला और उपमंडल स्तर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय ‘हर घर आंगन योग’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि 21 जून को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में प्रातः 07.00 बजे से प्रातः 08.00 बजे तक विभिन्न योगिक क्रियाएं एवं व्यायाम कर सभी को स्वस्थ रहने का मंत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योग व्यक्ति को आजीवन निरोग रखने का साधन है। पूरे विश्व को योग भारतवर्ष की देन है। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन का यह प्रयास है कि ज़िलावासियों को योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया जाए। अजय यादव ने योग दिवस के सफल आयोजन के संबंध में आयुष विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर उचित दिशा-निर्देश जारी दिए। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग द्वारा 21 जून को ज़िला के लगभग 150 स्थानों पर योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। अजय यादव ने आमजन से आग्रह किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में योग गतिविधियों में भाग लें। ज़िला आयुष अधिकारी डाॅ. प्रवीन शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने में खेलकूद प्रतियोगिताएं अहम भूमिका निभाती हैं। अनिरुद्ध सिंह आज सोलन ज़िला के अर्की उपमण्डल के कुनिहार स्थित महाराजा पदम सिंह मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि युवा देश का भविष्य है और युवाओं की असीमित ऊर्जा ही भारत को विकास के सर्वोच्च शिखर पर स्थापित करेगी। इसके लिए आवश्यक है कि युवा सही दिशा में सोचे और निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति तक नियमित परिश्रम करते रहें। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक है कि हमारी युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी नशे से दूर रखें। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को उभारने के लिए प्रदेश सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों की प्रतिभा में निखार लाकर उन्हें प्रदेश, देश व अंतरराष्ट्रीय मानक के लिए तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि खेल हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता रही चिक्खड़ की टीम को 3 लाख रुपये तथा ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने उप विजेता रही घनाहट्टी की टीम को 1.50 लाख रुपये तथा ट्राॅफी देकर सम्मानित किया।
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार के विभाग रसायन एवं पेट्रो रसायन के अंतर्गत संचालित केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) बद्दी में आज उद्योग संपर्क बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि मोहित चावला, भापुसे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बद्दी, विशिष्ट अतिथि, अशोक कुमार गौतम, सहायक निदेशक, रूस्रूश्व, सोलन, जेजी गोयल, अध्यक्ष प्रदेश सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, बद्दी एवं डॉ. यूपी सिंह, निदेशक एवं प्रमुख, सिपेट, बद्दी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में बद्दी- बरोटीवाला-नालागढ़ में उपस्थित विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए सिपेट, बद्दी के निदेशक एवं प्रमुख डॉ. यूपी सिंह ने सिपेट की गतिविधियों से अवगत कराया और सिपेट के नए भवन की स्थिति के बारे में भी बताया। सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बद्दी मोहित चावला ने उद्योग प्रतिनिधियों को प्रशासनिक नीतियों के बारे में प्रोत्साहित किया और उनकी संबंधित समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया। वहीं, विकास संस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, सोलन के सहायक निदेशक अशोक कुमार गौतम ने उद्योगों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पोर्टलों से अवगत कराया एवं रूस्रूश्व संबंधित शियाकतों का संज्ञान लिया। बैठक में हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि चंदन ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में जानकारी दी और हिमाचल प्रदेश सरकार के नियमों से अवगत कराया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने विचार सामने रखे। कार्यक्रम का संचालन सिपेट बद्दी के तकनीक अधिकारी पुष्पेंद्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर रूस्रूश्व सोलन से शैलेष सिंह, सिपेट बद्दी के लेखा अधिकारी चेतन माहेश्वरी, राज कुमार, रणबीर सिंह, अमर कुमार यादव, पिंकी, स्वेता वर्मा एवं शवालिका उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में जिला सोलन के उद्योग और पर्यटन क्षेत्रों के हितधारकों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने कागजी कार्यवाही में होने वाले अनावश्यक विलम्ब को दूर कर निवेश के वास्तविक क्रियान्वयन को प्राथमिकता प्रदान करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के राजस्व में वृद्धि के साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए राज्य में पर्याप्त निवेश आकर्षित करना महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने और निवेशकों को सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने एक समर्पित ब्यूरो ऑफ इनवेस्टमेंट प्रोमोशन स्थापित करने की योजना बनाई है। यह ब्यूरो निवेशकों को एक तय समय सीमा के भीतर एक ही मंच पर ही सभी आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करेगा। यह ब्यूरो अनावश्यक विलम्ब के कारण राज्य के साथ-साथ निवेशकों को होने वाले वित्तीय नुकसान से बचाएगा। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार लम्बित हुई निवेश परियोजनाओं में तेजी लाने और नए निवेश आकर्षित करने की दिशा में सक्रियता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाने पर विशेष बल दे रही है। सरकार सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए देश की पहली ‘ग्रीन हाइड्रोजन नीति’ लाएगी और प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए छः ‘ग्रीन कॉरिडोर’ विकसित करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश अनुकूल वातावरण प्रदान कर सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि निवेशकों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध होने के कारण हिमाचल निवेशक हितैषी गंतव्य है। उन्होंने कहा कि सरकार मौजूदा औद्योगिक क्षेत्रों को मजबूत करने पर भी ध्यान क्रेंदित कर रही है। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार परियोजनाओं के शीघ्र कार्यान्वयन और राज्य में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहन प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के लिए बुनियादी अधोसंरचना विकसित कर रही है। मुख्यमंत्री ने औद्योगिक क्षेत्रों में हो रहे बदलावों को अपनाने पर बल दिया। औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार, नए हेलीपोर्ट के निर्माण, सड़क और रेल कनेक्टिविटी में सुधार को प्राथमिकता दे रही है। यह पहल राज्य में मौजूदा औद्योगिक और सामाजिक बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करेगी। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य को हर मौसम में पसंदीदा पर्यटन गंतव्य और कांगड़ा जिला को राज्य की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने के दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने निवेशकों को पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि निवेशकों के लिए उपयुक्त भूमि के चयन की प्रक्रिया में सरलीकरण करते हुए राज्य सरकार जल्द ही लैंड बैंक स्थापित करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार निवेशकों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है और आज हितधारकों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि लंबित निवेश परियोजनाओं के निष्पादन में तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उद्योग मंत्री ने उद्योग जगत से सम्बंधित मामलों पर विशेष ध्यान देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार पहले दिन से व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन करने की दिशा में कार्य कर रही है। प्रधान सचिव उद्योग आर.डी. नजीम ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और राज्य सरकार द्वारा उद्यमियों को दिए जा रहे प्रोत्साहन के बारे में विस्तार से बताया। बैठक के दौरान 29 परियोजनाओं की समीक्षा की गई और मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए। निवेशकों ने राज्य सरकार द्वारा निवेशकों के मुद्दों पर चर्चा करने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उद्योगों के सुचारू संचालन का मार्ग प्रशस्त होगा।
मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन संपर्क) संजय अवस्थी ने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है और इस तरह के आयोजन भारत तथा हिमाचल की समृद्ध संस्कृति के प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृति और पर्यटन एक-दूसरे के पूरक हैं और संस्कृति का संरक्षण पर्यटन क्षेत्र के विकास का आधार है। संजय अवस्थी गत सायं सोलन के कोठों में फिलफॉट फोरम द्वारा आयोजित 35वीं अखिल भारतीय नृत्य, नाटक और संगीत प्रतियोगिता 'अभिनय 2023Ó के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। अवस्थी ने कहा कि भारत और हिमाचल की संस्कृति को देश-विदेश में अपनी विशिष्ट पहचान और आयामों के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय से ही भारतीय संस्कृति देश-विदेश के दार्शनिकों, मनीषियों और पर्यटकों को आकर्षित करती रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की संस्कृति अपनी विविधता के लिए विश्व में खास पहचान रखती है। प्रदेश की संस्कृति और पर्यटन का गहरा संबंध है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की संस्कृति का संरक्षण प्रदेश में पयर्टन क्षेत्र को सुदृढ़ करने में विशेष रूप से सहायक बन सकता है। उन्होंने कहा कि फिलफॉट फोरम वर्ष 1986 से कलाकारों को अपनी प्रतिभा व कौशल का प्रदर्शन करने के लिए सशक्त मंच प्रदान कर रही है। उन्होंने आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित की और फिलफॉट फोरम के कार्यों की सराहना की। उन्होंने आशा जताई कि यह प्रतियोगिता देश के साथ-साथ हिमाचल के उभरते हुए कलाकारों को भविष्य का बेहतर कलाकार बनने की दिशा में उचित मंच प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगियों के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकार भारतवर्ष की विविध संस्कृति से परिचित होते हैं। ऐसे कार्यक्रम हमारी युवा पीढ़ी को अपने देश की रंग-बिरंगी संस्कृति से रू-ब-रू करवाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से फिलफॉट फोरम को 21 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर नगर निगम सोलन की महापौर पूनम ग्रोवर, नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत कोठों की प्रधान जामवन्ती, ग्राम पचंायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत कोठों के उप प्रधान संजीव, जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला कांग्रेस व्यापार मण्डल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जतिन साहनी, खंड कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद, उपाध्यक्ष रजत थापा, खंड कांग्रेस समिति के सचिव संजय भण्डारी, युवा कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष पुनीत नारंग, उप महाधिवक्ता रोहित शर्मा, नगर परिषद सोलन के पूर्व अध्यक्ष कुल राकेश पंत, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगमोहन मल्होत्रा, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, फिलफॉट फोरम के अध्यक्ष विपुल गोयल, फिलफॉट फोरम के निदेशक मनोज गुप्ता, महासचिव राजीव उप्पल, प्रधान विजय पुरी, उप प्रधान सुनीता शर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा और विधानसभा निर्वाचनों के लिए सोलन ज़िला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी। मनमोहन शर्मा ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला की 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समय सारिणी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह पुनरीक्षण प्रथम जनवरी, 2024 की अहर्ता तिथि के आधार पर किया जाना है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 21 जुलाई से 21 अगस्त, 2023 तक बूथ स्तर के अधिकारियों द्वारा पांचों विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाता सूचियों का सत्यापन किया जाएगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 20 जुलाई तक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों, बूथ स्तर के पर्यवेक्षकों, बूथ स्तर के अधिकारियों को निर्वाचन पंजीकरण नियमों तथा आईटी एप्लीकेशन के प्रयोग के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय (यूएचएफ), नौणी ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातक कार्यक्रमों की सामान्य सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11 जून तक बढ़ा दी है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.yspuniversity.ac.in पर लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में बीएससी बागवानी और बीएससी वानिकी, एम॰एस॰सी॰, एम॰बी॰ए॰ एग्री-बिजनेस, एम॰टेक॰ खाद्य प्रौद्योगिकी और नेरी महाविद्यालय में बी॰टेक॰ बायोटेक्नोलॉजी और बी॰टेक॰ खाद्य प्रौद्योगिकी प्रोग्राम के लिए आवेदन किया जा सकता हैं।
हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नीलम दुल्टा ने आज सोलन के कथेड़ में निर्वाचन विभाग के लिए निर्मित किए जा रहे वेयरहाउस के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व ज़िला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को वेयरहाउस के निर्माण कार्य को इस वर्ष 30 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश दिए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा के साथ उन्होंने तदोपरांत तहसील कार्यालय सोलन में स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनयाल, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान सिंह, नायब तहसीलदार जगदीश शर्मा, अधीक्षक राजेश शर्मा सहित लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता शुभम अग्रवाल उपस्थित थे।
पूरे प्रदेश के साथ-साथ सोलन ज़िला में 8 जूनको आपदा के संबंध में आयोजित होने वाली माॅक ड्रिल के संबंध में आज पूर्वाभ्यास के तहत वर्चुअल माध्यम से टेबल टाॅप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। टेबल टाॅप एक्सरसाइज में आज सभी जिलों के साथ-साथ सोलन ज़िला को भी बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए। टेबल टाॅप एक्सरसाइज के उपरांत उपायुक्त सोलन एवं ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने कहा कि आपदा पूर्व तैयारी ही आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान को कम कर सकती है। उन्होंने कहा कि टेबल टाॅप और माॅक ड्रिल अभ्यास के माध्यम से सभी स्तरों पर आपदा पूर्व, आपदा के समय और आपदा के उपरांत किए जाने वाले कार्यों की तैयारियां परखी जाती हैं। उन्होंने कहा कि नियमित अभ्यास तथा समय-समय पर तैयारियों में निखार लाकर ही आपदा के सम्भावित नुकसान को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ सोलन ज़िला में भी विभिन्न आपदाओं का खतरा बना रहता है। भूकम्प, बाढ़, भूस्खलन, औद्योगिक आपदा, मानव जनित आपदा इत्यादि कुछ ऐसी आपदाएं है, जिनके लिए सदैव तैयारी आवश्यक है। मनमोहन शर्मा ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन के लिए तैयार इंसीडेंस रिस्पोंस सिस्टम के तहत दिए गए निर्देशों का पालन आवश्यक है। उन्होंने बाढ़ जैसी विपदा के समय राहत और बचाव कार्यों के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने वर्चुअल माध्यम से सोलन ज़िला में बाढ़ की स्थिति में बचाव के लिए ज़िला प्रशासन की तैयारियां के संबंध में अवगत करवाया। उन्होंने मौसम विभाग एवं अन्य एजेंसियों से बाढ़ पूर्व खतरे की जानकारी मिलने से लेकर लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थान पर पहंुचाने, राहत एवं बचाव कार्यों सहित अन्य जानकारियां साझा की।
कुनिहार की प्रशिद्ध प्राचीन शिव तांडव गुफा में 3 बच्चों का यगोपवीत (उपनयन) संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। ढोल-नगाड़ो व शहनाइयों की मधुर धुनों व पूरे हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार यह उपनयन संस्कार सम्पन्न हुआ। दिव्यांश शर्मा व आशुतोष शर्मा जाठिया देवी जिला शिमला व रोहित ठाकुर कोठी कुनिहार जिला सोलन इस उपनयन संस्कार में बंधे। ब्राह्मणों के अनुसार उपनयन संस्कार 16 संस्कारो में एक है जो हिन्दू संस्कृत्ति के मुताबिक सबसे उत्तम संस्कार है। उपनयन संस्कार शिष्टाचार, व्यवहार, दैनिक व संध्या प्रक्रिया, पूजा-पाठ, नित्यकर्म व शास्त्रों के ज्ञान के लिए अति आवश्यक होता है। शिव तांडव गुफा कुनिहार के पुजारी हेमंत शर्मा ने बताया कि पूरे वैदिक मंत्रोचारण व हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हवन यज्ञ के साथ यह उपनयन संस्कार संपन्न हुआ। भविष्य में भी हर वर्ष हिंदू संस्कृत्ति के ऐसे कार्यक्रम गुफा में आयोजित किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर गुफा विकास समिति के अध्यक्ष रामरतन तनवर,उपाध्यक्ष रितु ठाकुर ,अमन,योगेश मल्होत्रा,हरिचन्द शास्त्री, हेमंत शर्मा सहित बच्चों के माता पिता, सगे संबंधी व सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सभी के लिए गुफा परिसर में भंडारे का आयोजन भी किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को लोगों को प्रकृति के महत्व के बारे में याद दिलाने के लिए मनाया जाता है। पर्यावरण के लिए सामान्य जागरूकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से साई इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षार्थियों ने स्कूल परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इसके लिए छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह के पौधे लाए और उन्हें सुंदर गमलों में लगाया और बड़े उत्साह से उनमें पानी डाला। बच्चों ने वेस्ट मटेरियल से बर्ड हाउस भी बनाए। छात्रों ने पर्यावरण को बचाने की पहल करने और एक स्वच्छ और हरित पृथ्वी के लिए अपना काम करने की शपथ ली। लोगों में पर्यावरण जागरूकता को जगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित विश्व पर्यावरण दिवस दुनिया का सबसे बड़ा वार्षिक आयोजन है। इसका मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना और दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों को देखना है।
प्रदेश सरकार सभी वर्गांे विशेषकर कमज़ोर वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। कामगार प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अधोसंरचना को सुदृढ़ करने में कामगारों का योगदान सराहनीय है। यह बात आज यहां सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ.(कर्नल) धनीराम शांडिल ने सैंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) तथा अन्य मजदूर संघों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत कामगारों को प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं से सम्बन्धित मुद्दों पर विचार करने के लिए बोर्ड में गठित कमेटी के विशेषज्ञों की जल्द बैठक बुलाई जाएगी। इसके उपरांत हिमाचल प्रदेश सर्व विकलांग कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने संघ के प्रधान कुलदीप सिंह के नेतृत्व में डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल से भेंट की तथा दृष्टिबाधितों की विभिन्न मांगों से उन्हें अवगत करवाया। डॉ.(कर्नल) धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार दृष्टिबाधित व दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील है तथा उनके हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है। उन्हांेने संघ की सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। बैठक में मनरेगा एंड अन्य कंस्ट्रक्शन वर्कर यूनियन के प्रधान, जोगिन्द्र महासचिव, भूपेन्द्र तथा सीटू के प्रदेश महासचिव प्रेम गौतम, सर्वविकलांग कल्याण संघ के प्रधान कुलदीप व सम्बद्ध विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बीएल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लायन इको क्लब के विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेटों व एनएसएस स्वयंसेवकों और स्काउट एंड गाइड तथा प्रभारी अध्यापकों ने पर्यावरण दिवस पर कुनिहार कस्बे में रैली निकल कर लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया I पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने पौधारोपण किया और सभी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया की प्रातः कालीन सभा के दौरान पर्यावरण को बचाए रखने तथा स्वस्थ रखने के लिए सभी बच्चों को जागरूक किया गया। पेड़ों को अधिक से अधिक लगाने व पेडों को काटने पर रोक लगाने का अनुरोध किया ,इसमें लायन इको क्लब प्रभारी ज्योतिका शर्मा ,एनसीसीके प्रभारी अमर देव और एनएसएस प्रभारी पूनम शर्मा, स्काउट एंड गाइड के सूर्य प्रकाश व् पिंकी कुमारी भी बच्चों के साथ मौजूद रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया की पर्यावरण दिवस पर विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी व कला प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया, जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया| विद्यालय मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को सुधारना सरकार की ही नेतिक जिमेदारी नही इसके लिए हमे हर संभव प्रयास करना चाहिए जैसे पेडों से हमारा जीवन है तो हमारा भी यह कर्त्तव्य बनता है की हम पेड़ों को काटने से बचाएं। लायन इको क्लब प्रभारी ज्योतिका शर्मा ने भी बच्चों को पर्यावरण दिवस के महत्व और पर्यावरण संरक्ष्ण हेतु जानकारी प्रदान की। विद्यालय प्रन्बंदन समिति अध्यक्ष और अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने भी बच्चों को पर्यावरण दिवस की बधाई दी और पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा और पेड़ों को लगाने व उनको संरक्षित करने का सन्देश दिया है। इस अवसर पर विद्यालय कि मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, उप-प्रधानाचार्य किरण जोशी, सभी सदनों के प्रभारी शिवानी शर्मा , अन्य अध्यापक और सभी बच्चे मोजूद रहे Iअंत में सभी के लिए फल बांटे गए।
यूरोकिड्स प्ले स्कूल में आज एनवायरमेंट डे (पर्यावरण दिवस) पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत आज स्कूल के सभी बच्चे हरे रंग के की पोशाक पहन कर आये, अपने हाथ में आज सभी बच्चे एक -एक पौधा लेकर आए। स्कूल के डायरेक्टर मि. शोभित बहल ने बच्चों को पौधे व पेड़ की महत्ता को समझाया कि बिना पेड़ों के जीवन कैसा होगा, चेड़ों से ही हमें आक्सीजन मिलती है, जो हमारे जीवन के आए बहुत ही आवश्यक स्वस्थ पर्यावरण के लिए भी पेड़ अत्यधिक महत्वपूर्ण है तत्पश्चात बच्चों से वृक्षारोपण भी करवाया गया। कार्यक्रम में हिस्सा सावी नमन, आदविक साविक शिवओम, अरादाया, शौर्यवीर, प्रणीत, वानया, आर्यवीर, प्रियल, आदरिति वाणी, गुरगुर, तवीश।, विवान, वैभव, देवरश, प्रिशा, वानया, वात्सलय, तवीशा, शाश्वत, आनव, प्रियांशी, अनायशा, जैवीन आदि सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
एलआर बीएड शिक्षण संस्थान द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर गांव जावली में स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम ग्रामीण विस्तार गतिविधि (विलेज एक्सटेंशन प्रोग्राम) के तहत आयोजित किया गया। इस दौरान बी एड के पप्रशिक्षुओं ने कॉलेज कैंपस से लेकर जावली गांव तक रैली भी निकाली। गांव में सभी लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए पर्यावरण संरक्षण की जानकारी साझा की। इस मौके पर बी एड की प्रधानाचार्य डॉ निशा शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल की भांति इस बार पर्यावरण दिवस की थीम (बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन) रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के उपयोग के चलते पृथ्वी पर बहुत सारी स्वास्थ्यगत समस्याएं खड़ी है। इस तरह की गतिविधियों को करने का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को सतत अभ्यास की ओर अग्रसर करना है। इसलिए हमें हर दिन को पर्यावरण दिवस मानकर अपनी पृथ्वी को बचाना है। इस कार्यक्रम में पंचायत प्रधान कुसुम ठाकुर ,एल आर संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर आदिल हुसैन, हुसैन जैदी, प्रिंसिपल फ़ार्मेसी डॉक्टर श्वेता अग्रवाल, प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक कंचन जसवाल, एच ओ डी शिखा बाली, गुलशन कुमार एवं बी एड विभाग के सभी शिक्षक मौजूद थे।
पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में चार जून से ग्रीष्म अवकाश हुआ। ग्रीष्म अवकाश की पूर्व संध्या में हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑर्केस्ट्रा, ‘द हार्मनी ऑफ पाइन्स’ द्वारा अद्भुत ऑर्केस्ट्रा का प्रदर्शन किया गया| कार्यक्रम में एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे। 1996 में हिमाचल में पुलिस के जवानों की ड्यूटी के तनाव को कम करने के उद्देश्य से इस बैंड को बनाया गया। शुरूआत में टीम में सिर्फ छह सदस्य थे। अब यह संख्या 17 हो गई है, जिन मे सबइंस्पेक्टर विजय कुमार, एएसआई ठाकुर दास, हेड कांस्टेबल नरेश, राजेश कुमार, कांस्टेबल कार्तिक शर्मा, मंजीत सिंह, मनमोहन शर्मा, हितेश भारद्वाज, आशीष कुमार, दलीप शर्मा, कमल थापा, प्रशांत घोष और कशिश शांडिल, कांस्टेबल कृतिका तनवर और दीपिका मुस्कान प्रमुख हैं। ‘द हारमनी ऑफ पाइन’ टीम टीवी चैनल के सुप्रसिद्ध शो ‘हुनरबाज’ के फाइनल तक पहुंची। ऑर्केस्ट्रा का डंका विदेशों में भी बज चुका है। ऑर्केस्ट्रा कोकनाडा, सिंगापुर में कार्यक्रम प्रस्तुत करने का न्योता मिल चुका है। मुंबई में एक टीवी शो से चर्चा में आने के बाद पुलिस बैंड टीम के सदस्यों को देश सहित विदेशों से ऑफर आने लगे हैं। इसके अलावा पुणे, कोलकाता, हरियाणा और हैदराबाद से भी शो में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है। सामान्य रूप से ग्रीष्म अवकाश की पूर्व संध्या में पाइनग्रोव स्कूल के विद्यार्थियों के लिए डांस पार्टी का आयोजन रहता है, लेकिन इस बारडीजीपी संजय कुंडू के सहयोग से हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑर्केस्ट्रा, ‘द हार्मनी ऑफ पाइन्स’ को सुनने का अवसर मिला। पहले तो सभी विद्यार्थी इस प्रकार के आयोजन से अप्रसन्न महसूस किए गए लेकिन शाम को जब मंच से एक के बाद एक अतिउत्तम प्रस्तुति देखी तो सभी विद्यार्थी इस कार्यक्रम में रम गए| पाइन ग्रोव स्कूल का अपना भी बहुत ऊंचे स्तर का ऑर्केस्ट्रा है इस कारण प्रारंभ में सभी को ऐसा लग रहा था कि ऑर्केस्ट्रा उनके लिए कोई नई बात नहीं। जैसे-जैसे कार्यक्रम बढ़ता गया, छात्रों का भ्रम टूटता गया। एक समय ऐसा आया जब सभी विद्यार्थी अपने स्थान पर खड़े होकर संगीत पर थिरकने लग गए। सभागार ‘द कलोज़ियम’ में सभी ने खूब नृत्य किया। ‘द हार्मनी ऑफ पाइन्स’ के कलाकार पांच बजे से साढ़े सात बजे तक लगातार एक के बाद एक प्रस्तुति देते रहे| यह कार्यक्रम वास्तव में ही सभी के लिए एक अत्यंत सुखदायी अनुभव रहा। ऑर्केस्ट्रा की पूरी टीम को पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए जे सिंह के माध्यम एवं हिमाचल प्रदेश के माननीय डीजीपी संजय कुंडू के कर कमलों से उपहार दिए गए। पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए जे सिंह, मिसिज़ समीक्षा सिंह, विद्यालय के अन्य अधिकारी एवं अध्यापक भी पूरे समय कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
राजकीय उच्च विद्यालय लदवाड़ा की इको क्लब इकाई के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मुख्याध्यापक अजय कुमार न की। कार्यक्रम अधिकारी रंजना पठानिया ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा पोस्टर और स्लोगन भी बनाए गए। स्कूल के मैदान के चारों और सफाई करने के उपरांत पौधारोपण भी किया और पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश देकर आम जनमानस को जागरूक करने का प्रयत्न किया। इस कार्यक्रम में मुख्याध्यापक अजय आचार्य एवं रंजना पठानिया ने अपने अपने विचार रखे l बाद दोपहर पर्यावरण दिवस पर भाषण प्रतियोगिता व इंटर हाउस क्विज भी करवाया गया। इस कार्यक्रम में एसएमसी प्रधान सरीना देवी, नगमा, अनुपमा, सुनीलम और राजेश मौजूद रहे l
कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाडली के भवन की नवनिर्मित प्रथम फ्लोर का रिबन काटकर उद्घाटन किया। विद्यालय प्रसासन ने शॉल व टोपी पहनाकर विधायक का स्वागत किया। विधायक द्वारा दीप प्रज्वलन व स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद स्कूली बच्चों ने एक से एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय प्रधानाचार्य ने वर्ष भर की विद्यालय की गतिविधियों की रिपोर्ट भी मुख्यातिथि के समक्ष प्रस्तुत की। विनोद सुल्तानपुरी ने भवन की नवनिर्मित फ्लोर की बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने बच्चों से समाज मे फैल रहे जानलेवा नशों से दूर रहने की अपील की। विधायक ने जाडली पंचायत के लिए खेल स्टेडियम निर्माण के लिए 15 लाख देने की घोषणा की तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर उच्च शिक्षा उप निदेशक जगदीश सिंह नेगी,राजन गुप्ता, पुनीत शर्मा, देवेंद्र शर्मा, रोशन ठाकुर, डीडी कश्यप, न्याज मोहम्मद, हरीश कौशल, रमेश, सुखराम, मनोहर लाल, सुरेंद्र कुमार, रूपराम, अफजल वेग आदि उपस्थित रहे।
द गुड शेफर्ड स्कूल धर्जा, सोलन में सीबीएससी की परीक्षा ( सत्र 2022 - 2023 ) का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 100% रहा । सभी बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया, जिसमें दीपांशी सिंह ने 90% अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया तथा अन्य 10 बच्चों ने 70% अंक लेकर विशिष्टता बनाई। स्कूल की प्रधानाचार्या लौरेटा एलिस ने बच्चों तथा अभिभावकों को उनकी कड़ी मेहनत व लग्न के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा उनके अध्यापकों की भी सराहना की । स्कूल के सभी अध्यापकों, बच्चों में बहुत उत्साह और खुशी का माहौल है।
प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 5 जून को सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।राहुल वर्मा ने कहा कि 5 जून को प्रातः 10.00 से सांय 3 बजे तक ज़िला कारागार, सब्जी मण्डी, पुलिस लाईन एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि 7 जूनको प्रातः 11.00 बजे से सांय 5 बजे तक चम्बाघाट चैक, फोरेस्ट कालोनी, बसाल मार्ग के कुछ हिस्से, कुलजा उद्योग, डीआईसी कालोनी, करोल विहार, एनआरसीएम, मोक्षधाम, बेर खास, फ्रेन्डज कालोनी, बेर गांव, बेर पानी, बेर की सेर, दामकड़ी, जौणाजी, सेर चिराग, कोटला मशीवर, दरयाग बुखार, रोमी बस्सी, हदेची, शेरपा रिसोर्ट, बालूघाटी, बायला, चंगेर, शिल्ली, फशकना, अश्वनी खड्ड, बजलोग, जल शक्ति विभाग की शिल्ली, अश्वनी खड्ड, रिधीधार, कनाह बजनाल योजना एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत निर्धारित तिथि व समय में बदलाव किया जा सकता है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी में प्रधानाचार्य उपासना सूद तथा एसएमसी प्रधान राधा देवी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की आम सभा का आयोजन किया गया। इसमें नए कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से भारती वर्मा, आरती, कमला देवी, फुला देवी, ममता, शालू देवी व अनीता देवी को नई कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में चुना गया। दसवीं तथा बारहवीं के संतोषजनक परीक्षा परिणाम से सभी अभिभावकों को अवगत कराया गया। इसके साथ विद्यालय में हुए विकासात्मक कार्यों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस आमसभा में प्रधानाचार्य सहित अध्यापक गण व अभिभावक गण उपस्थित रहे।
मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने दून विधानसभा क्षेत्र के गांव आरला में गत कई वर्षों से खराब पड़े हैंडपंप को ठीक करवा कर स्थानीय वासियों के लिए जलापूर्ति का स्त्रोत सुनिश्चित बनाया। राम कुमार ने कहा कि इस हैंडपंप से 04 गांवों आरला, खाल्टू, च्याला तथा बगीचा के लगभग 1500 लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह हैंडपंप गत कई वर्षों से खराब पड़ा था जिसे जनहित को देखते हुए ठीक करवाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह लक्ष्य है कि प्रत्येक गांव के लोगों को सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल, बिजली, गांव-गांव में सड़कें तथा स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। स्थानीय जनता ने हैंडपंप ठीक करवाकर स्थाई जलापूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार का आभार व्यक्त किया। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि आगामी वर्षों में दून विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बद्दी शहर के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है। इस अवसर पर कांग्रेस ज़िला कार्यकारिणी सोलन के सदस्य प्रेम चंद ठाकुर, वार्ड सदस्य आरला नरेन्द्र कुमार, पूर्व वार्ड सदस्य खाल्टू पदम देव, पूर्व वार्ड सदस्य आरला ओम नरेश, रवि कुमार, नरेश कुमार, यशपाल, सुरेश कुमार, सौरभ ठाकुर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन के नोडल अधिकारी अजय यादव ने कहा कि 6 जून को टेबल टाॅप एक्सरसाइज व 8 जून को सोलन ज़िला के विभिन्न स्थानों पर मेगा माॅक एक्सरसाइज आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 8 जून को सोलन उपमंडल के शिवालिक बाईमेटल में, अर्की उपमंडल के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में, कसौली उपमंडल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में, नालागढ़ उपमंडल के बीर प्लासी पीसी मझोली में तथा कांडाघाट उपमंडल के अश्वनी खड्ड साधुपुल में की माॅक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
एक समय ऐसा भी था, जब सड़कों पर इन वाहनों की भीड़भाड़ नहीं, बल्कि दो पहिया साइकिल ही लोगों की शान की सवारी हुआ करती थी। लेकिन समय की इस दौड़ और चकाचौंध में कब यह साइकिल का हैंडल ओर पैडल लग्ज़री और एसी कंफर्ट गाड़ियों के बीच कहीं पीछे छूट गए पता ही नहीं चला। अब अगर साइकिल कहीं सड़कों पर देखने के लिए मिलती है तो वो उन्हीं लोगों के पास जो अपनी फिटनेस के लिए साइक्लिंग करना पसंद कर करते हैं, लेकिन अगर हमें इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को फिट रखना हैं और दूषित होते पर्यावरण को भी बचाना हैं तो आवश्यकता है कि एक बार फिर से हम साइकिल को अपनी रोज की सवारी में जरूर शामिल करें, जिस तरह से हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के जसप्रीत पॉल ने किया है। जसप्रीत पॉल का सितंबर 2020 से शुरू हुआ साइक्लिंग का यह सफर 2 मई 2023 तक 15,585 किलोमीटर तक पहुंच चुका है और इसमें उन्होंने साइक्लिंग के माध्यम से 3,40,540 मीटर एलिवेशन गेन किया हैं, जो कि इतने कम समय में प्रदेश में अबतक का सबसे अधिक एलिवेशन हैं। जसप्रीत ने भले ही कोरोना काल में लगे लॉक डाउन में अपनी फिटनेस के लिए साइक्लिंग करना शुरू किया लेकिन अब उनकी साइकिल उनकी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गई हैं और उनका उद्देश्य भी की वह प्रदेश के युवाओं को साइक्लिंग से होने वाले फायदों के बारे में जागरूक कर सके साथ ही प्रदेश सरकार के ग्रीन स्टेट मिशन में भी साइक्लिंग की कितनी अहम भूमिका को सकती है इसे लेकर जागरूकता ला सकें। साइक्लिंग में आए दिन नए रिकॉर्ड बनाने वाले मंडी के साइकिलिस्ट जसप्रीत पॉल ने एक नई पहल की शुरुवात की हैं। जसप्रीत अपनी साइकिल पर ही हिमाचल सहित मंडी के दूर-दराज के गांव-गांव जा कर वहां बच्चों ओर युवाओं को फिटनेस, खेलों ओर पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक कर रहे हैं। जसप्रीत हर रविवार को अपनी साइकिल पर प्रदेश के अलग- अलग जगहों को एक्स्प्लोर करने के लिए राइड पर निकलते हैं। इस दौरान जहां वह साइकिल से ही 100 से 150 किलोमीटर का सफर तय करते हैं तो वहीं अपने लक्ष्य पर पहुंचकर वहां के बच्चों और युवाओं को भी अब सरकार की फिट इंडिया मूवमेंट के बारे में जागरूक करने के साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक करने का काम कर रहे हैं। वहीं, रोजना वह 20 से 25 किलोमीटर तक कि राइड अपनी फिटनेस के लिए साइकिल से पूरा करते हैं। जसप्रीत पॉल ने बताया कि खुद को फिट रखने के उद्देश्य से उन्होंने साइक्लिंग करना शुरू किया था लेकिन अब यह उनका जनून बन गया हैं। साइकिल के माध्यम से नई-नई जगहों को घूमना और अपने फोटोग्राफी के प्रोफेशन से उन जगहों को अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर हाईलाइट कर हिमाचल के पर्यटन को बढ़ावा देना उनका मुख्य उद्देश्य हैं। इसके साथ ही वह साइक्लिंग के माध्यम से सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी सभी लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। जसप्रीत साइक्लिंग में बना चुके हैं क़ई रिकॉर्ड जसप्रीत पॉल ने अभी हाल ही में अगस्त माह में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मिशन कारगिल में भाग लेकर मनाली से कारगिल तक का सफर जांस्कर घाटी से होते हुए सात दिनों में साइकिल से पूरा कर एक अलग रिकॉर्ड बनाया है। छह लोगों के दल ने इस मिशन कारगिल के 585 किलोमीटर के सफर को साइकिल से फ़तह किया था जिसमें जसप्रीत पॉल भी शामिल थे। फायरफ़ॉक्स-फ़ायरस्ट्रोम चैलेंज 2021 में देश में पहला स्थान जसप्रीत हासिल किया है। इसके साथ ही कई जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं में भी वह विजेता रह चुके है। इसके साथ ही उन्होंने तीन प्रमुख यात्राएं साइकलिंग के माध्यम से पूरी की है, जिसमें की पहली यात्रा मंडी के थूनाग से चंद्रताल, रोहतांग पास से होते हुए चार दिन में पूरी की है। वहीं, दूसरी यात्रा मनाली से चंबा वाया उदयपुर, किलाड़ से होते हुए साच पास दर्रे को भी साइकिल पर पार किया है। तीसरी यात्रा उन्होंने शिमला से चांसल पास तक कि साइकिल पर पूरी की है। इसके साथ ही साइकिल चैंपियनशिप की बात की जाए तो जसप्रीत पॉल ने 23 जून से 26 जून तक आयोजित हुई फर्स्ट एमटीवी हिमाचल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं हाल ही में जसप्रीत ने मंडी जिला की सबसे ऊंची चोटी शिकारी देवी जो की 3358 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है उसे भी अपनी साइकिल के माध्यम से फ़हत किया हैं। उन्होंने एक ही दिन में मंडी से साइकिल पर शिकारी देवी तक जाने और वापिस मंडी आने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया हैं। जसप्रीत की इस उपलब्धि पर उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने भी उन्हें बधाई दी हैं। जसप्रीत मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्रों की क़ई ऊंची चोटियां भी अपनी साइकिल के माध्यम से फ़तह कर चुके हैं। जसप्रीत पहले ऐसे साइकलिस्ट हैं जो जिला मंडी के प्रसिद्ध देव स्थल कमरुनाग तक साइकिल से पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही मंडी से शेटाधार जो कि एक प्रसिद्ध देव स्थल हैं वहां तक का सफर थलौट, थाची, शेटाधार,चेत, थुनाग, चैल चौक, डडौर होते हुए मंडी तक का 72 किलोमीटर का सफर जसप्रीत ने साइकिल से एक दिन में पूरा किया हैं। कमरुनाग सहित मंडी जिला के साथ ही कुल्लू तक के दुर्गम क्षेत्रों की राइड साइकिल से एक ही दिन में पूरा करने के क़ई रिकॉर्ड भी जसप्रीत अपने नाम कर चुके हैं।
फिलफोट फोरम सोलन ऐसी स्वैच्छिक संस्था है, जो कला के माध्यम से प्रदेश व देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण एवं बढ़ावा देने के लिए 37 वर्षों से सक्रिय रूप से कार्यरत है। संस्था की स्थापना 29 अप्रैल 1986 को की गई। इस का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता, साक्षरता, समाज सेवा, हिमाचल प्रदेश की समृद्ध कला संस्कृति व सांस्कृतिक पुरातन परंपरा को संरक्षण, संवर्धन व प्रोत्साहित करना है I इसी क्रम को आगे बढाते हुए फिलफोट फोरम सोलन पिछले 34 सालों से अखिल भारतीय नृत्य, नाटक, संगीत प्रतियोगिता अभिनय का सफल आयोजन कर रही है I हर्ष का विषय है कि परंपरा का अनुपालन करते हुए इस वर्ष संस्था द्वारा 35वां अभिनय-2023 का आयोजन 6 जून से 10 जून तक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग हिमाचल प्रदेश की सहभागिता से किया जा रहा है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के अलावा देश के विभिन्न राज्यों असम, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा से 22 टीमों के लगभग 388 कलाकार प्रतिभागी होंगे। प्रतियोगिता का आयोजन भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा निर्मित बहुउद्देशिय सभागार, गांव कोठो (शामती, सोलन) के सभागार में आयोजित किया जाएगा I प्रतियोगिता में 20 सामूहिक नृत्य, 56 एकल नृत्य व 34 एकल वाद्य यंत्र एवं गायन तथा 7 नाटकों का मंचन किया जाएगाI दिनांक 8 जून को शोभा यात्रा शूलिनी माता मंदिर से पुराने उपयुक्त चौक तक निकाली जाएगी, जिसमें विभिन्न राज्यों से आए रंगकर्मी पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर कला का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल 6 जून को शाम 5 बजे करेंगे। 7 जून को सीपीएस संजय अवस्थी मुख्य अतिथि होंगे और 10 जून को शाम 5 बजे प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान द्वारा किया जाएगा।
नियमित साइकिल चलाने से शरीर फिट और तंदरुस्त रहता है कुछ ऐसा ही संदेश छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार के विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में दिया गया। वर्ल्ड साइक्लिंग डे पर विद्यालय एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित साइक्लिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने हरि झंडी दिखा कर किया। करीब 20 छात्र-छात्राओं ने विद्यालय स्टेडियम में साइकिल रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्रा वर्ग में एनएसएस सवयंसेवी कोमल ने पहला स्थान प्राप्त किया व छात्र वर्ग में सन्नत व अभिनव ने प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता विद्याथियों को बधाई देते हुए कहा कि साइक्लिंग हमारे स्वास्थ्य के लिये अनिवार्य है। साइक्लिंग से शरीर फिट व तंदरुस्त रहता है। कुनिहार क्षेत्र तो भगोलिक दृष्टि से समतल क्षेत्र है। यहां पर का उपयोग करके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचा जा सकता है।
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने नगर निगम सोलन के वार्ड 16 में ट्रांसफार्मर से पूर्ण चंद भवन कैलाश नगर तक जाने वाले मार्ग को 9 जून तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 में निहित प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग करते हुए किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार उपरोक्त मार्ग को 9 जून तक प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक बंद रहेगा। आदेशों के अनुसार अग्निश्मन सेवा वाहन, रोगी वाहन, रोगी को लाने ले जाने के लिए प्रयुक्त किए जा रहे वाहन, नगर निगम वाहन तथा आवश्यक सेवाओं के लिए प्रयोग किए जा रहे वाहन इन आदेशों के दायरे से बाहर रहेंगे। इन आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि 9 जून तक इन मार्ग को बंद रखने के दृष्टिगत आमजन को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
एचपीटीयू हमीरपुर ने आज एमबीए प्रथम सेमेस्टर और तीसरे सेमेस्टर का परिणाम जारी किया, जिसमें एलआर संस्थान के छात्रों ने अच्छा रैंक हासिल किया। एलआर छात्र किरण शोष्टा ने एमबीए तीसरे सेमेस्टर में प्रथम स्थान प्राप्त किया और रुचिका शर्मा ने एमबीए प्रथम सेमेस्टर से 8.41 के कुल सीजीपीए के साथ 5वां स्थान प्राप्त किया। एमबीए थर्ड सेमेस्टर की छात्रा किरण ने 8.58 सीजीपीए के साथ एक बार फिर यूनिवर्सिटी में टॉप किया है। विभागाध्यक्ष श्वेता गुप्ता ने छात्रों को बधाई दी और उन्हें उनके भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। एलआर आरके गुप्ता के प्रबंध निदेशक, उप निदेशक आदिल हुसैन और हुसैन जैदी ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन संपर्क) संजय अवस्थी 3 जून यानि कल अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं। संजय अवस्थी 3 जून को दोपहर बाद 2 बजे अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घनागुघाट में पंचायत सामुदायिक हॉल का लोकार्पण करेंगे। मुख्य संसदीय सचिव तदोपरांत घनागुघाट में ही बहुउद्देश्य व्यावसायिक परिसर की आधारशिला भी रखेंगे। संजय अवस्थी इसके उपरांत घनागुघाट मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
मैसर्ज़ मोटोजिल़ प्राइवेट लि., मैसर्ज़ क्वेस काॅप लि., मैजसऱ् चंडीगढ़ सेल्स सोलन तथा मैसज़ एसआईएस उद्योगों में विभिन्न पदों को भरने के लिए 6 जून को ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने दी। संदीप ठाकुर ने कहा कि विभिन्न 180 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक बी.काॅम, एम.काॅम, आई.टी.आई फिटर, इलैक्ट्रीशियन, बाॅयलर थर्मोकाॅल, बॉयलर फायरमैन थर्मोकाॅल निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि 18 से 37 आयु वर्ग के युवा इन पदों के लिए होने वाले कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 6 जून को प्रातः 10.30 बजे कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के कार्यालय दूरभाष नंबर 01792-227242 तथा मोबाईल नंबर 70189-18595 व 78768-26291 पर संपर्क किया जा सकता है।
जिला स्तरीय मां चंडी मेले में वालीबॉल प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में वीएसएलएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी की बीएड एवं जेबीटी के प्रशिक्षुओं की संयुक्त टीम ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता के फाइनल तक पहुंची और चंडीगढ़ की वालीबॉल टीम से कड़े संघर्ष के बाद टीम उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कॉलेज के शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता संजीव चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में कई टीमों ने भाग लिया, जिसमें कॉलेज की टीम ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची और उपविजेता रही। कॉलेज के वालीबॉल टीम के खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन के लिए इस मेले के समापन पर आए हुए मुख्य अतिथि मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक दून विधानसभा क्षेत्र चौधरी रामकुमार द्वारा कॉलेज की वालीबॉल टीम को ट्रॉफी एवं 11000 रुपये की नकद राशि द्वारा सम्मानित किया गया l खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन के लिए कॉलेज संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा, कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा, प्रधानाचार्य राज मनी शर्मा एवं जेबीटी के विभागाध्यक्ष हीरा दत्त शर्मा के अलावा स्टाफ के सभी सदस्यों ने टीम के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें सम्मानित भी किया गयाl
मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन संपर्क) संजय अवस्थी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी में पर्यटन क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है। संजय अवस्थी गत सायं सोलन के सपरुन में द सोलन एनएटीसी को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा संचालित एसबीपी इंस्टीटयूट ऑफ ट्रेवल एंड टूरिज़म के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे। संजय अवस्थी ने इस अवसर पर अनौपचारिक विचार-विमर्श में कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में पर्यटकों की अधिक आवाजाही स्थापित पर्यटक क्षेत्रों पर है। प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि हिमाचल प्रदेश में न केवल अनछुए पर्यटक स्थलों को विकसित किया जाए अपितु प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण स्थानों पर आवश्यक अधोसंरचना उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धार्मिक, साहसिक पर्यटन के साथ-साथ स्वास्थ्य पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन और गंतव्य पर्यटन के विकास पर बल दिया जा रहा है। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश में पर्यटकों सहित स्थानीय नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का प्रयास है कि हिमाचल में आरम्भिक चरण में चिन्हित स्थानों पर हैलीपोर्ट निर्मित किए जाएं ताकि आवाजाही का बेहतर साधन उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह प्रयास पर्यटकों को आवागमन की बेहतर सुविधा देने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं को पर्यटन क्षेत्र से जोड़ने और रोज़गार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य ‘हिमाचल प्रदेश कौशल विकास कार्यक्रम’ के अंतर्गत सोलन ज़िला के वाकनाघाट में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत से ‘‘उत्कृष्ट केंद्र ’’ की स्थापना की जा रही है। संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश की तीन जागरूक महिलाओं श्वेता सूरी, ज्योति साहनी और स्मृति तोमर द्वारा सहकारिता के अंतर्गत आरम्भ किया गया एस.बी.पी. इंस्टीटयूट ऑफ़ ट्रेवल एंड टूरिज़म हिमाचल प्रदेश में अपनी तरह का पहला इंस्टीटयूट है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में बेहतर रोज़गार व स्वरोज़गार के अवसर सृजित करने में यह इंस्टीटयूट मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रयास जहां महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा वहीं प्रदेश की अन्य महिलाओं को इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने महिला उद्यमियों को संस्थान की स्थापना के लिए बधाई देते हुए आशा जताई कि उनका प्रयास युवाओं को पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में बेहतर करने के लिए सशक्त मंच उपलब्ध करवाएगा।
साई इंटरनेशनल स्कूल में आज मैंगो डे मनाया गया। इसमें छोटे-छोटे बच्चे येलो मैंगो के अलग-अलग रूप में तैयार होकर आए थे। वे अपने साथ तरह-तरह के मैंगो भी लाए थे। इस मौके पर आम के पोषक तत्वों जैसे- विटामिन-सी और विटामिन-ए के बारे में उन्हें जानकारी दी गई। यह रेशेदार फल हमारे पाचन तंत्र को मजबूत करता है और लू लगने से बचाता है। उन्हें इसके सेवन के विभिन्न रूपों जैसे- मैंगो शेक, आइसक्रीम, जैम, अचार, चटनी आदि के बारे में भी बताया गया। मैंगो डे सेलिब्रेशन एक फन एक्टिविटी होने के साथ बच्चों में लैंग्वेज डेवलपमेंट का भी माध्यम बना। इस मौके पर सभी बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया।