हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 के.वी. बड़ोग फीडर तथा 11 के.वी. सोलन नंबर 11 की मरम्मत के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल सोलन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी। राहुल वर्मा ने कहा कि 18 मार्च को प्रातः 11 बजे से सांय 5 बजे तक उदय विहार, गुक्का, पदमेश बिल्डवेल, चौपड़ा अपार्टमेंट एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त 18 मार्च को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक जेबीटी मार्ग, ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, कशिश अपार्टमेंट, खलिफ़ा लोज़, महिला जनजातीय छात्रावास, चौरीघाटी, ऑफिसर कालोनी, सेरी, वृंदावन कालोनी, नानक विला, भगत प्लेस, फोरेस्ट मार्ग, एक्सेंट फार्मा, गलानग, खनोग, मतियुल एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।
अधीक्षक डाकघर सोलन मण्डल ने ज़िला के सभी डाकघर बचत बैंक खाताधारकों से आग्रह किया है कि वे 31 मार्च, 2023 तक अपने आधार नंबर को बचत खातों से जोड़ें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सोलन डाकघर मण्डल के तहत 92 हजार खाताधारक हैं। अभी तक केवल 05 हजार खाताधारकों अपने आधार नम्बर को अपने खातें से जोड़ा है। उन्होंने सभी खाताधारकों से आग्रह किया कि वे अपने निकटतम डाकघर पर जाकर आधार नम्बर को बचत खातें से जोड़ें। अधीक्षक डाकघर ने कहा कि आधार संख्या को बचत खाते से न जोड़ने पर उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण ( Direct Benefit Transfer ) से जुड़े लाभ प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है।
पायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने ज़िलावासियों से आग्रह किया कि वे अपने आधार कार्ड का ऑनलाईन अपडेशन करवाएं। इस कार्य के लिए नागरिकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। कृतिका कुलहरी ने कहा कि नागरिक अपने आधार कार्ड का निःशुल्क ऑनलाइन अपडेशन 14 जून तक करवा सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिन निवासियों ने पिछले 8 से 10 वर्षों में अपने आधार संख्या को अपडेट नहीं किया है, वे अपनी पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेजों को अपलोड कर ऐसा कर सकते हैं। कृतिका कुलहरी ने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आमजन की सुविधा के लिए 03 महीने की सीमित अवधि के लिए ऑनलाइन आधार दस्तावेज अपडेट सेवा को निःशुल्क किया है। इसके लिए नागरिक myAadhaar पोर्टल ( myaadhaar.uidai.gov.in ) और mAadhaar ऐप के माध्यम से अपने आधार नम्बर को ऑनलाइन अपडेट कर सकते है। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल एवं ऐप पर उन सभी दस्तावेजों की सूची भी उपलब्ध है जिन्हें पहचान एवं पते के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आधार सेवा केंद्र पर इस सेवा का लाभ उठाने के लिए 50 रुपये का शुल्क देय होगा। उपायुक्त ने सभी सोलन निवासियों से आग्रह किया कि इस निःशुल्क अपडेशन अवसर का लाभ उठाएं और अपने आधार को अपडेट करें। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट करना भी सुनिश्चित बनाएं।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भुड्ड स्थित श्री आदिनाथ एलकोकैम के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। गोदाम में काम कर रहे वर्करों ने भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी व नालागढ़ की टीम मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार, 5 दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे हैं। गोदाम कैमिकल थिनर का था। आग लगने की सुचना फायर बिग्रेड बद्दी को करीवन 3 बजे मिली कि उद्योग परिसर में आग लगी है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुईं। फिलहाल टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। बद्दी के फ़ायर ऑफ़िसर कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौक़े पर पहुंच गए थे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग इतनी विकराल है कि आसमान में काला धुआं छा गया। बताया जा रहा है कि सामान जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि जिस समय गोदाम में आग लगी उस समय 6 कामगार काम कर रहे थे। कामगारों ने बताया कि अचानक तार में स्पार्किंग हुई और आग लग गई। शुरुआत में लगी आग को कामगार जब अपने स्तर पर बुझाने का प्रयास कर रहे थे तो एक कामगार का हाथ व अंगुलियां चपेट में आ गईं। मिली जानकारी के अनुसार, गोदाम में लगी आग में उद्योग प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, क्योंकि गोदाम में आग बुझाने का कोई प्रबंध नहीं था और न ही पानी की सुविधा थी, जबकि नियमों के मुताबिक़ परिसर में आग बुझाने के यंत्र व पानी की सुविधा का होना ज़रूरी है। आसपास के उद्योग से पानी लेकर आग पर काबू पाया जा रहा है।
पंचायत समिति कुनिहार के उपाध्यक्ष का चुनाव विकास खंड कुनिहार के सभागार में एसडीएम अर्की केशव राम कोहली के मार्गदर्शन में हुआ। उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए समिति सदस्यों ने वोटिंग की। चुनाव के लिए कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार शशि कांत के नाम का प्रस्ताव राजेंद्र कुमार ने रखा व हेम राज ने समर्थन किया। वहीँ, दूसरे उम्मीदवार के लिए आज़ाद प्रत्याशी प्रताप सिंह के नाम का प्रस्ताव बलदेव कौंडल ने रखा व मनोहर लाल ने समर्थन किया। चुनाव प्रक्रिया में सभी सदस्यों ने अपना- अपना मत चुनाव पेटी में डाला। प्रताप सिंह को 14 व शशि कांत को 9 मत पड़े। इस प्रकार प्रताप सिंह ने शशिकांत को 5 मतों से पराजित किया।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना की लहर एक बार फिर से दौड़ने लगी है। पिछले 3 दिन में कोरोना के 89 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में संक्रमण के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 126 हो गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 5.10% हो गया है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान सोलन जिले में सबसे ज्यादा 11 मामले सामने आए है। मंडी में 7, शिमला में 3, कांगड़ा में 5 ,चंबा और हमीरपुर में एक-एक नए मरीज पाए गए है।सोलन जिला में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यहां कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या बढ़कर 45 हो गई है।कांगड़ा में कोरोना के 25 एक्टिव मरीज हैं। मंडी में 16, शिमला में 14, हमीरपुर में 10, बिलासपुर में 2, चंबा में 4, किन्नौर में 5, कुल्लू में 3 और ऊना में कोरोना का एक्टिव मरीज है।लोगों के लिए एहतियात बरतने की अपील की जा रही है।नेशनल हेल्थ मिशन के निदेशक हेमराज बेरवा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना एक बार फिर बढ़ने लगा है, जो चिंता की बात है।उन्होंने कहा कि यह संक्रमण आगे न बढ़े इसके लिए उन्होंने लोगों से जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है।उन्होंने लोगों से मास्क पहनकर बाहर निकलने और हाथों को सैनिटाइज करने को कहा है तो वही सरकार भी कोविड से बचने के लिए पूरी तयारी कर रही है।
जिला सोलन में गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। कार हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। हादसा कसौली-परवाणू लिंक रोड पर जंगेशु गांव के पास हुआ है। मिली जानकरी के मुताबैक एक हुंडई HP12H- 6577 कार 200 मीटर खाई में जा गिरी। वहीं कसौली थाना में सुबह करीब साढ़े 6 बजे हादसे की सूचना पहुंची। SHO थाना टीम लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से मृतकों के मोबाइल मिले हैं, जिनसे उनकी पहचान हुई। मृतकों में सूरज ठाकुर पुत्र राजेंद्र ठाकुर निवासी गांव अभीरपुर, नालागढ़ जिला सोलन, शुभम निवासी नालागढ़ और संगम निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा शामिल हैं। पुलिस ने शवों और हादसाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में बुधवार को CITU (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स) व हिमाचल किसान सभा ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ चिल्ड्रन पार्क में प्रदर्शन किया और माल रोड होते हुए रैली निकाली। किसानों व मजदूरों ने सरकार के खिलाफ और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। यह रैलियां 5 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली किसान-मजदूरों की संघर्ष रैली की तैयारी के तौर पर की जा रही हैं। प्रदर्शन के दौरान CITU जिला अध्यक्ष मोहित वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने 44 श्रम कानूनों को निरस्त कर 4 श्रम संहिता में बदलकर मजदूर वर्ग पर तीखा हमला किया है। हिमाचल किसान सभा के जिला अध्यक्ष प्यारेलाल वर्मा ने कहा कि किसानों का मुख्य मुद्दा है कि स्वामीनाथन कमीशन के आधार पर सभी तरह की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाए। सोलन में टमाटर पर आधारित प्रोसेसिंग उद्योग लगाया जाए। 5 अप्रैल को दिल्ली में हो रही संघर्ष रैली में हिमाचल के किसान भी शामिल होंगे। मोहित वर्मा का कहना है कि उद्योगपतियों को शोषण करने का खुला अधिकार दे दिया है। उनकी पहली मांग है कि 40 श्रम कानून को बहाल किया जाए। इसके लिए पूरे देश में संगठन आंदोलनरत है।दूसरी मांग है कि स्कीम वर्कर को स्थायी कर्मचारी घोषित किया जाए। मिड डे मील, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर जैसी परियोजनाओं में बजट की बढ़ोतरी की जाए। संगठन की मांग है कि 10500 रुपए न्यूनतम वेतन सभी स्कीम वर्करों को दिया जाए। मनरेगा में कम से कम 350 रुपए मजदूरी व 200 दिनों का रोजगार सुनिश्चित किया जाए। मनरेगा में अतिरिक्त बजट बढ़ाया जाए। हिमाचल प्रदेश कामगार बोर्ड द्वारा मिलने वाले लाभों को लंबे समय से रोका गया है, जिसे तुरंत बहाल किया जाए।कल्याण बोर्ड में सभी तरह के निर्माण मजदूरों का पंजीकरण किया जाए। सोलन में प्रोसेसिंग यूनिट लगे हिमाचल किसान सभा के जिला अध्यक्ष प्यारेलाल वर्मा ने कहा कि किसानों का मुख्य मुद्दा है कि स्वामीनाथन कमीशन के आधार पर सभी तरह की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाए। सोलन में टमाटर पर आधारित प्रोसेसिंग उद्योग लगाया जाए। 5 अप्रैल को दिल्ली में हो रही संघर्ष रैली में हिमाचल के किसान भी शामिल होंगे।
सीटू व हिमाचल किसान सभा ने आज सामूहिक रूप से सोलन के चिल्ड्रन पार्क में प्रदर्शन किया व सोलन मॉल रोड पर एक रैली निकाली। CITU जिला अध्यक्ष मोहित वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार ने 44 श्रम कानूनों को निरस्त कर 4 श्रम संहिताओ में बदलकर मजदूर वर्ग पर हमला किया है तथा उद्योगपतियों को शोषण करने का खुला अधिकार दे दिया है। CITU मांग करती है कि 44 श्रम कानून को बहाल किया जाए। इसके लिए पूरे देश में CITU आंदोलनरत है। दूसरी मांग है कि स्कीम वर्कर्स को स्थाई कर्मचारी घोषित किया जाए। मिड डे मील, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर जैसी परियोजनाओ में बजट की बढ़ोतरी की जाए व प्रदेश सरकार का 10500 रुपए न्यूनतम वेतन सभी स्कीम वर्करों को दिया जाए। मनरेगा में कम से कम 350 रुपए मजदूरी व 200 दिनों का रोजगार सुनिश्चित किया जाए। मनरेगा के बजट में कटौती को बंद किया जाए। मनरेगा में अतिरिक्त बजट बढ़ाया जाए। हिमाचल प्रदेश कामगार बोर्ड द्वारा मिलने वाले लाभों को लंबे समय से रोका गया है, जिसे तुरंत बहाल किया जाए और कल्याण बोर्ड में सभी तरह के निर्माण मजदूरों का पंजीकरण किया जाए।
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना की लहर दौड़ने लगी है। सबसे ज्यादा मामले प्रदेश के जिला सोलन में सामने आ रहे है। पिछले 6 दिनों में सोलन में 33 पॉजिटिव मामलें समाने आये जिसमे अकेले धर्मपुर ब्लॉक में 28 केस मिले है।वहीं जिले में पिछले 24 घंटे में 11 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। मिली जानकारी के अनुसार सोलन में एक्टिव मरीजों की संख्या 34 पहुंच गई है। जिला में कोरोना की सैंपलिंग भी बढ़ा दी गयी है। CMO डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना मामलों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है। इसके साथ ही कोरोना टेस्ट के लिए सैंपलिंग बढ़ाई गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र में बात की है, जल्द ही बूस्टर डोज भी आ जाएगी।
The National Cricket Academy (NCA) is holding a camp for U-16 boys at various venues from April 17 to May 11, 2023, and players must report on April 16, 2023 (afternoon) at the camp location. The Himachal Pradesh Cricket Association (HPCA) has selected six players for the given camps: Naunihaal from Solan distt.: Mumbai venue (Team A), Anush Dhiman from Kangra distt.: Mumbai venue (Team A), Siddhak Dhillon from Bilaspur distt.: Surat venue (Team C), Aditya Kataria from Bilaspur distt.: Vijayawada venue (Team D), Akshay Vashisht from Solan distt.: Vijayawada venue (Team D) and Vaasta Garg from Hamirpur: Anantpur venue (Team E). HPCA will check the physical fitness of the above players before the camp at the HPCA Cricket Stadium in Dharamshala, and then they will be permitted to attend the camp.
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 के.वी. वाकनाघाट फीडर के रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल सोलन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि 17 मार्च को प्रातः 9 बजे से दोपहर 5 बजे तक शुंगल, शालाघाट, अमोध होटल एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।
सीटू व हिमाचल किसान सभा ने साझा प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि 15 मार्च को सोलन में दोनों संगठन सामूहिक रूप से मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। CITU जिला अध्यक्ष मोहित वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार ने 44 श्रम कानूनों को निरस्त कर 4 श्रम संहिता में बदलकर मजदूर वर्ग पर हमला किया है तथा उद्योगपतियों को शोषण करने का खुला अधिकार दे दिया है। CITU श्रम कानूनों को बहाल करवाने के लिए आंदोलनरत है। वहीँ हिमाचल किसान सभा के जिला अध्यक्ष प्यारे लाल वर्मा ने कहा कि किसान सभा मजदूरों के मुद्दों के साथ किसानों के मुद्दों को लेकर किसान सभा इस रैली में शामिल होगी। किसानों का मुख्य मुद्दा स्वामीनाथन कमीशन के आधार पर सभी तरह की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाना है।
होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, कुमारहट्टी में छह दिवसीय "सीएमई-कंटिन्यूयिंग मेडिकल एजुकेशन" कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला का शुभारंभ अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, नेरचौक, मंडी के उप-कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) सुरेंद्र कश्यप ने किया। अगले 6 दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला में देश के पंद्रह राज्यों से होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों के प्राध्यापक भाग ले रहे हैं। यह सीएमई कार्यशाला भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं वित्त पोषित है। राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ आयुष चिकित्सा शिक्षा में नए शोध एवं शिक्षकों के अध्यापन कौशल को निरंतर निखारने के लिए देशभर में इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करवा रहा है। मुख्यातिथि डॉ सुरेंद्र कश्यप ने इस कार्यशाला के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सतत चिकित्सा शिक्षा समय की मांग है और हम सभी को अपने अपने कौशल को निखारने के लिए हमेशा इस तरह के कार्यक्रमों की जरूरत है। सीएमई के प्रथम सत्र में डॉ पंकज अग्रवाल ने सर्जिकल बीमारियों में होम्योपैथिक दवाइयों की कारगरता पर प्रकाश डाला इसी प्रकार सीएमई के द्वितीय सत्र में डॉ बरेंद्र शर्मा ने मानसिक रोगों के उपचार में होम्योपैथिक दवाइयों की कारगरता विषय पर अपनेविचार रखें। इस अवसर पर कॉलेज के ट्रस्टी कैप्टन संजय सिन्हा एवं कैप्टन सुरेश परमेश्वरम विशेष रूप से उपस्थित रहे।
भर्ती निदेशक शिमला कर्नल शलव सनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने के लिए युवाओं की ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि को 16 मार्च से बढ़ाकर 20 मार्च तक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इच्छुक युवा 20 मार्च तक अपना पंजीकरण करवाकर भारतीय सेना में अग्निवीर के रुप में शामिल होकर देश की सेवा कर सकते है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन परीक्षा के लिए शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को 250 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए साइबर कैफे की सेवाओं का उपयोग करने वाले उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत और वित्तीय डाटा की सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानी बरतें। भर्ती निदेशक ने कहा कि उम्मीदवारों को सेना में भर्ती के लिए जागरूक करने के लिए सेना द्वारा सेना की वेबसाइट पर वीडियो हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। इन वीडियो में भर्ती प्रक्रिया की तैयारी के सैंपल पेपर एवं सेना में चयन होने तक संपूर्ण विस्तृत जानकारी दी गई है।
पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में 11 मार्च को अंतरसदनीय कविता वाचन प्रतिस्पर्धा 2023 का आयोजन किया गया | यह प्रतिस्पर्धा प्रतिवर्ष सत्र के प्रारंभ में आयोजित की जाती है। इस वर्ष भी यह प्रतिस्पर्धा चारों सदनों चिनार, देवदार, ओक एवं टीक के मध्य आयोजित की गई। ऑलओवर परिणाम में ओक सदन प्रथम, टीक सदन द्वितीय एवं चिनार सदन तृतीय रहा। प्रतिस्पर्धा को कुल तीन श्रेणियों में बांटा गया था। कक्षा 3-5 के विद्यार्थियों की एक श्रेणी, 6-8 के विद्यार्थियों की एक अन्य एवं 9-12 के विद्यार्थियों की तीसरी श्रेणी निर्धारित की गई थी। प्रत्येक श्रेणी से हरेक सदन के 1-1 प्रतिभागी ने भाग लिया। प्रातः 9:40 बजे से 11:10 बजे तक ‘द क्लोज़ियम’ में लगातार कविताओं का दौर चलता रहा। निर्णायक मंडल में दीपक शर्मा, जो कि जाने माने थियेटर कलाकार एवं रेडियो प्रसारण विशेषज्ञ है तथा वंदना शर्मा जो कि स्थानीय प्रतिष्ठित स्कूल सैंट मैरी कसौली से हिंदी अध्यापिका के रूप में सेवानिवृत्त हुई हैं, ने समय बाल कवियों की खूब सराहना की। कक्षा 3-5 की श्रेणी के लिए ‘बाल कविताएं, 6-8 श्रेणी के लिए ‘वीर रस’ की कविताएं एवं 9-12 श्रेणी के लिए ‘हास्य रस’ की कविताओं का वाचन किया गया। पाइनग्रोव स्कूल के हेड एक्टिविटी एवं कल्चरल अफेयर्स मिस्टर विशाल गौरी ने परिणाम घोषित किए। श्रेणी 3-5 में कक्षा 4-बी की केशवी ने प्रथम, कक्षा 5-बी की दामिनी सिंह ने द्वितीय एवं कक्षा 4-बी के छात्र वैदिक एवी अग्रवाल ने तृतीय स्थान अर्जित किया। दूसरी श्रेणी कक्षा 6-8 में कक्षा 8- ए के आराध्य रत्न भारद्वाज ने प्रथम, कक्षा 7-सी के जयंत सिंह खत्री ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान कक्षा 8-बी की छात्रा ज़ीनत तथा 7-बी की टवीषा नें साझा किया। तीसरी श्रेणी कक्षा 9-12 में कक्षा 12 विज्ञान संकाय के हर्षवर्धन सिंह बिल्लोरिया ने प्रथम, कक्षा 9-बी के विराज कुमार एवं 9-सी की छात्रा एकम कौर ने द्वितीय स्थान साझा किया। हेड एक्टिविटी एवं कल्चरल अफेयर्स मिस्टर विशौल गौरी तथा हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स मिस्टर सुरेंद्र मेहता ने निर्णायकों को विद्यालय की ओर से उपहार भेंट किए। विद्यालय के कार्यकारी निदेशक कैप्टन एजे सिंह एवं प्रबंधन प्रमुख मिसिज़ समीक्षा सिंह ने सभी विजेताओं, आयोजकों को शुभकामनाएं दीं।
राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला कुनिहार में निपुण भारत एवं निपुण हिमाचल के अंतर्गत अर्की खंड के प्राथमिक अध्यापकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को शुरू हो गया। इसमें अर्की खंड के लगभग 50 अध्यापक भाग ले रहें हैं। शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) भूपेंद्र ठाकुर ने किया। बीआरसीसी अर्की देवेंद्र कौशिक ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्राथमिक स्तर की पढ़ाई को पूर्ण करने तक भाषा एवं गणित का बेसिक ज्ञान हो जाना चाहिए। केंद्र अध्यक्ष रमेश शर्मा ने पाठशालाओं मे घटती संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि हमें पाठशाला के साथ लगते क्षेत्र के लोगों का विश्वास जीतना होगा, ताकि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों मे भेजें।
ग्राम पंचायत चमयावल के गांव चमयावल के खेल मैदान में नेहरू युवा क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को आर्यन इलेवन व जगत इलेवन के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए आर्यन इलेवन ने 15 ओवर में 128 रन बनाए। वहीँ, टारगेट हासिल करने उतरी जगत इलेवन की टीम 65 रन पर ही ऑल आउट हो गई। प्रतियोगिता में लगभग 62 टीमों ने भाग लिया व यह प्रतियोगिता 25 दिनों तक चली। फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच तरुण कुमार रहे। उन्हें ही पूरी श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब दिया गया। इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को ट्रॉफी व 21000 रुपये व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 11000 रुपये की इनाम राशि प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा क्लब के अध्यक्ष हेम चंद, अंपायर नरेंद्र, भीम सिंह, वरिष्ठ नागरिक सोहन लाल, बुद्धि राम, नगीन चंद्र व युवा क्लब के सदस्य पूर्ण चंद, चमन लाल, धर्मेंद्र ठाकुर, वंशी राम, सूरत राम, सुरेश कुमार, मनोज कुमार, हीरा सिंह, जितेंद्र कुमार व महिला मंडल प्रधान मंजू देवी व अन्य लोग मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत रौड़ी और अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मारकंडेश्वर अस्तपाल सोलन के सहयोग से अंबुजा सभागार रौड़ी में निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। महर्षि मारकंडेश्वर मेडिकल कॉलेज की पूरी टीम द्वारा लोगों की जांच की गई। शिविर में 162 से अधिक लोगों ने जांच करवाई। शिविर में रोगों की जांच हेतु हड्डी रोग, नेत्र रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, शिशु रोग, कान, नाक, गला रोग, त्वचा रोग, आंख की जांच और आंतरिक चिकित्सा के विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दीं। वहीं, निशुल्क दवाएं भी लोगों को वितरित की गई। शिविर में पंचायत प्रधान रीना शर्मा, पंचायत सदस्य मदन शर्मा,हरदेव शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। महर्षि मारकंडेश्वर अस्तपाल से डॉ सुरेश चंद्र चड्ढा ने शिविर में लोगों की अधिकतम भागीदारी के लिए धन्यवाद करते हुए आश्वस्त किया कि शिविर में आए हुए गंभीर और रेफरल मरीजों को महर्षि मारकंडेश्वर अस्तपाल मे न्यूनतम शुल्क पर जांच करने की योजना है। मुख्य निर्माण अधिकारी अंबुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़लाघाट मनोज जिंदल ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक लोग लाभ लें। कार्यक्रम प्रबंधक अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन भूपेंद्र गांधी ने कहा कि शिविर में लोगों की भागीदारी नियमित बनी रहे, इसके लिए अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन सतत प्रयासरत रहेगा। शिविर में स्वास्थ्य सखी सुनीता देवी, विमला ठाकुर, नीलम ठाकुर, रजनी देवी, बिमला देवी, हर्षा देवी ने अपना सहयोग दिया।
विधानसभा क्षेत्र अर्की की ग्राम पंचायत संघोई के गांव मलावन (बणी) में मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने 1.50 लाख से निर्मित सराय भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने मलावन में समिति भवन का शिलान्यास भी किया। मुख्य संसदीय सचिव ने गांव में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने और मूलभूत सुविधाओं के ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है। अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत विभिन विधानसभा क्षेत्रों में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के तहत अर्की विधानसभा क्षेत्र में भी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। इस स्कूल में ग्रामीण बच्चों को गुणात्मक शिक्षा मिलेगी। इसी वित्तीय वर्ष में विधायक निधि से मांगू और संघोई पंचायत के लिए एक नई पेयजल योजना का प्रावधान किया जायेगा, जिसका लाभ आने वाले समय में स्थानीय ग्रामीणों को मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को थावड़ से पंप हाउस के लिए सड़क के लिए प्रारूप तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मलावन से थां सड़क निर्माण के लिए 1 लाख देने की घोषणा भी की। जनकल्याण समिति मलावन को 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर ब्लॉक काग्रेस कमेटी अर्की अध्यक्ष सतीश कश्यप,जिला कांग्रेस के महासचिव राजेंद्र रावत, जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल संजय ठाकुर, अध्यक्ष ब्लॉक काग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग सीडी बंसल, युवा काग्रेस अर्की अध्यक्ष हेमंत वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष रोशन लाल वर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत संघोई जगत राम, व्यापार मंडल अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, गंगा राम, विद्या सागर, तुलसी राम, संत राम पंवर सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, कुमारहट्टी में 13 मार्च से छह दिवसीय "सीएमई-कंटिन्यूयिंग मेडिकल एजुकेशन" कार्यशाला का आयोजन हो रहा है। इस कार्यशाला का शुभारंभ अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, नेरचौक, मंडी के उप-कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) सुरेंद्र कश्यप करेंगे। अगले 6 दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला में देश के पंद्रह राज्यों से होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों के प्राध्यापक भाग ले रहे हैं। यह सीएमई कार्यशाला भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं वित्त पोषित है। राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ आयुष चिकित्सा शिक्षा में नए शोध एवं शिक्षकों के अध्यापन कौशल को निरंतर निखारने के लिए देशभर में इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करवा रहा है। सोलन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज हिमाचल प्रदेश का एकमात्र होम्योपैथिक चिकित्सा से जुड़ा हुआ संस्थान है, जहां देश के विभिन्न राज्यों के होम्योपैथिक चिकित्सा शिक्षक इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं। लगातार मेडिकल की फील्ड में एजुकेशन लेते रहने की प्रक्रिया को ही Continuing Medical Education (CME) कहा जाता है। यह विकास और नई टेक्नोलॉजी के बीच बने रहने और अपनी क्षमता को बनाए रखने या इसमें सुधार के लिए जरुरी होता है। परंपरागत रूप से, CME शब्द का अर्थ “सतत चिकित्सा शिक्षा” के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए मेडिकल फील्ड में तेजी से डेवलप होने वाले तरीकों की जानकारी लिए एक तंत्र है।
हिमाचल प्रदेश फिर से कोरोना के मामलों में वृद्धि होने लगी है। मौजूदा समय में प्रदेश में कोरोना के 50 एक्टिव केस हैं। इनमें 23 अकेले सोलन जिला के हैं। यह पुरे प्रदेश में सबसे ज्यादा हैं। वहीं बाकि जिला में अभी एक्टिव केस सिंगल डिजिट में हैं। फ़िलहाल चंबा, बिलासपुर और लाहौल स्पीति में कोरोना का एक भी केस नहीं है। हमीरपुर में 4, कांगड़ा में 6, किन्नौर, उना और कुल्लू में 1-1, मंडी में 5, शिमला में 8 कोरोना के एक्टिव केस हैं। कोरोना वायरस से सोलन जिले में आज तक 314 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में भी जिले के धर्मपुर ब्लॉक में 4 नए पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। वहीं अभी जिले में कोरोना टेस्ट के लिए सैंपलिंग भी कम हो रही है। कोरोना से बचाव के लिए लगाई जा रही बूस्टर डोज भी इन दिनों सोलन में खत्म है।
दाड़लाघाट पंचायत में सर्वमान्य व सर्व आराध्यदेव बाडुबाडा देवता और सुकेत बाडुबाडा देवता का ऐतिहासिक मिलन हुआ। देव मिलन के सैकड़ों लोग साक्षी बने। हर वर्ष देवता बाडुबाडा मंदिर में भागवत कथा की समाप्ति पर भी देवों का भव्य व रोमांचक मिलन होता है, लेकिन इस बार जात्रा के प्रारंभिक दिनों में ही बस स्टैंड दाड़लाघाट में देवता बाडुबाडा दाड़लाघाट और देवता सुकेत बाडुबाडा का ऐतिहासिक मिलन हुआ। ऐसा माना जाता है कि देवता हमें मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देते हैं। लोगों ने कहा कि इस तरह के देव मिलन से जहां देव संस्कृति को बल मिलता है, वहीं देव समाज से जुड़े लोगों को भी आपसी तालमेल तथा संस्कृति के संरक्षण को लेकर जागरूकता आती है। इस दौरान श्रद्धालु सड़क के दोनों ओर, घरों और दुकानों की छतों पर अपने-अपने देवलुओं तथा गुरों के मिलन के इन अविस्मरणीय पलों को कैमरे में कैद करने के लिए हाथों में मोबाइल लिए खड़े थे।
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों के लिए 'हैप्पी क्लासरूम' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बतौर वक्ता दीपक सिंगी ने शिरकत की, जोकि 'इन्नोवेटर एजुकेटर' के साथ-साथ कई अन्य अवार्ड से भी सम्मानित हैं। इस कार्यशाला के दूसरे वक्ता रवि शर्मा रहे, जिन्हें 'जीवन-कौशल' पर आधारित कार्यशालाओं के लिए जाना जाता हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना द्वारा की गई। तत्पश्चात विद्यालय के कक्षा नौवीं तथा छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यशाला में अन्य स्कूल के अध्यापकों ने भी भाग लिया। कार्यशाला के वक्ताओं ने शिक्षण के नए- नए ढंग बताए और कहा कि सर्वप्रथम कक्षा का माहौल खुशनुमा होना चाहिए। अगर बच्चे व शिक्षक खुश हैं तो कक्षा में अच्छे ढंग से पढ़ाया जा सकता है और बच्चे भी बेहतर तरीके से सीख सकते हैं। प्रत्येक पाठ को रचनात्मक ढंग से कराना चाहिए, इसके बारे में बच्चों के विचार पूछने चाहिए। बच्चों के मन में अध्यापकों के प्रति जो डर की भावना है, उसे दूर करना चाहिए तथा बच्चों की प्रत्येक बात को ध्यान से सुनना चाहिए। कार्यशाला के दौरान गतिविधियाँ भी करवाई गईं तथा यह भी बताया गया कि किस प्रकार हम खेल-खेल में बच्चों को पढ़ा सकते हैं तथा उनका मनोरंजन कर सकते हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा रोजगार एवं श्रम मंत्री डाॅ. कर्नल धनी राम शांडिल ने आज सोलन के ठोडो मैदान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर डाॅ. कर्नल धनी राम शांडिल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम संकल्प लेकर नारियों का सम्मान करें। समाज को दिशा देने में महिलाओं का सदैव ही उल्लेखनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करती हैं। सरकार द्वारा महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण एवं उन्हें सम्मान देने के दृष्टिगत महत्वाकांक्षी योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आईसीटीसी केन्द्रो में पर एचआईवी की जांच की जाती है। और सभी नागरिकों को एड्स के प्रति जागरूक होना चहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 101 करोड़ रुपए से मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना शुरू की गई है ताकि निराश्रित महिलाएं व अनाथ बच्चे किसी की दया दृष्टि पर निर्भर न रहें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वाकांक्षी पहल कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार रोगियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल दे रही है ताकि लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों को अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिसमें विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच तथा उपचार शामिल होंगे। आधुनिक तकनीक युक्त स्वास्थ्य देखभाल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 5जी तकनीक का उपयोग किया जाएगा। डाॅ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश में कैंसर पीड़ितों के लिए माॅडल कैंसर केयर सेंटर स्थापित किए जाएंगे जिनमें आईजीएमसी में माॅडल कैंसर केयर सेंटर भी शामिल है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मातृ एवं शिशु देखभाल के लिए 11 मातृ एवं शिशु संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं जिनमें पांच संस्थान खोले जा चुके हैं तथा छः संस्थानों का निर्माण कार्य जारी है। इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं तथा एड्स के प्रति जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रर्दशनियों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश की प्रथम एनसीसी बटालियन (बालिका) ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. कर्नल धनी राम शांडिल को गार्ड ऑफ आॅनर देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया तथा स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। डाॅ. कर्नल शांडिल ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रस्तुतियां देने वाले प्रतिभागियों कों अपनी एैच्छिक निधी से 50 हजार रुपए तथा एनसीसी कैडिट के उत्कृष्ट प्रर्दशन पर 31 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम के उपरांत स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा रोजगार एवं श्रम मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने साई संजीवनी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने संस्थान के नए विद्यार्थियों को नए सत्र की शपथ भी दिलाई और महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर नालागढ़ विस के विधायक के.एल. ठाकुर, मेयर नगर निगम सोलन पुनम ग्रोवर डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा, जरनल सैक्ट्री हि.प्र. कांग्रेस सुरेंद्र सेठी, सैक्ट्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी रोहित शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार, प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी अमन सेठी, सोलन ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, अध्यक्ष शहर कांग्रेस अंकूश सूद, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद सोलन कुल राकेश पंथ, सचिव स्वास्थ्य विभाग एम सुधा देवी, एमडी (एनएचएम) हेमराज बैरवा, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं गोपाल बैरी, अतिरिक्त उपायुक्त जफर इकबाल, स्ंयुक्त आयुक्त नगर निगम सोलन प्रियंका चन्द्रा, उपमंडलाधिकारी सोलन संजय कुमार सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने बुधवार को विशेष रूप से योग्यता वाले बच्चों के संस्थान ढली तथा नारी सेवा सदन मशोबरा में होली उत्सव मनाया। इस अवसर पर डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया है। इन बच्चों की देखभाल और बेहतर शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार का दायित्व है। इस दिशा में सरकार ने अनेक महत्वाकांक्षी कदम उठाये है।
पाइनग्रोव स्कूल, सूबाथू में शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए छात्र परिषद का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम शुरु होने से पहले हेड ऑफ़ स्कूल कैप्टेन रेणु शर्मा ने बताया कि नवगठित छात्रों के परिषद् का चुनाव बड़े ही लोकतांत्रिक रूप से तथा कई पैमानों पर खरा उतरनें के बाद किया गया है ,जिसमें न केवल शैक्षणिक प्रदर्शन अनुशासन बल्कि खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में प्रदर्शन को मद्देनजर रखा गया। इस प्रक्रिया को और भी पारदर्शी बनाने के लिए न केवल बारहवीं कक्षा के छात्रों ने मतदान कर अपनी प्राथमिकता दिखाई बल्कि कनिष्ठ वर्ग के छात्रों ने भी मतदान कर छात्रों के चुनाव में अहम भूमिका निभाई।सर्वप्रथम चार सदनों के नए परिषद कप्तानों के नाम की घोषणा हुई। सिद्धकवीर सिंह व पलक मित्तल को चिनार सदन का कार्यभार सौंपा गया, वही देवदार सदन के लिए रणवीर सिंह मालिक तथा अनुराधा लोहार को चुना गया। कार्तिक दीवान और नानकी सिंह ओक सदन के लिए मनोनीत किए गए, जबकि मेहरवीर सिंह और राधिका को टीक सदन की जिम्मेदारी दी गई। चिनार सदन की जिम्मेदारी साथ-साथ एम यू एन और बैंड क्लब का कार्यभार सिद्धकवीर सिंह को दिया गया, स्टेज इवेंट की देखरेख सोमिल ठाकुर, वृंदा सिंगला और सृष्टि सैनी, संमीत शर्मा, और कृतिका शर्मा को समाज सेवा, गरबोलॉजी की देखरेख प्रांशु गुप्ता और जशंप्रीत कौर, पी ए सिस्टम को कर्ण केडिया, अनन्य गुप्ता, और रोहन को प्रकाशन कार्यभार सोजिम लिप्चा को खेल कप्तान का कारोवार सौंपा गया। तत्पश्चात वह घड़ी आ गई जिसका सबको बेसबरी से इंतजार था।अर्नव लिहांटू को हेड बॉय तथा हेड गर्ल पलक मिश्रा को मनोनीत किया गया। साथ ही नवगठित छात्र परिषद को पद और गोपनीयता की शपथ, गत वर्ष के हेड बॉय प्रणव शर्मा ने दिलाई। पाइनग्रोव स्कूल के हेड ऑफ़ स्कूल कैप्टन रेणु शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपना कार्य पूर्णनिष्ठा से करे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि छात्र परिषद अपना कार्य सही रूप से करेंगे और स्कूल का नाम रोशन करने में सहयोग देते रहेंगे। इस अवसर पर प्रबंधक समीक्षा सिंह के अलावा हेड ऑफ़ स्कूल कैप्टेन रेणु शर्मा, पाइनग्रोव स्कूल, सूबाथू के हेड टीचर पंकज शर्मा, गतिविधि प्रभारी गुरप्रीत सिंह तथा अन्य शिक्षण गण मौजूद रहे ,और छात्र परिषद के सदस्यों को बधाई दी।
सोलन जिला भाजपा सह मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता ने बताया कि जिस प्रकार से पूरे प्रदेश में भाजपा जिला स्तरीय आक्रोश रैलियों का आयोजन कर रही है उसी क्रम में सोलन जिला की आक्रोश रैली 11 मार्च 2023 को सोलन में होने जा रही है। इस आक्रोश रैली में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन भाग लेंगे। यह रैली 10.30 बजे ओल्ड रैस्ट हाऊस सोलन से निकलेगी। जिला सोलन में कांग्रेस सरकार द्वारा बदले की भावना से भाजपा सरकार में जनहित में खोले गए संस्थानों को बंद करने के विरोध में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में प्रदेश सहप्रभारी संजय टंडन , शिमला संसदीय क्षेत्र के पालक डाक्टर राजीव सेहजल , प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पुरषोत्तम गुलेरिया, उपाध्यक्ष रतमपाल सिंह पाल, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष रशिम धर सुद,जिला अध्यक्ष अशुतोष वैद्य,जिला सोलन के पूर्व के विधायक व 2022 के प्रत्याशी परमजीत सिंह पम्मी,गोविंद राम, लखविंदर राणा, डाक्टर राजेश, कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। साथ जिला सोलन के पांचो मंडलो के अध्यक्ष, जिला एवं मंडलो के महामंत्री एवं मोर्चे प्रकोष्टो के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी और वरिष्ठ नेतागण पार्टी के कार्यकर्ता व आमजन इस रैली में शामिल होगे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने आज जिला सोलन के नौणी स्थित डॉ. वाई. एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय का दौरा किया, और विश्वविद्यालय में पीलिया के मामलों का जायजा लिया। इस अवसर पर, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नौणी विश्वविद्यालय में पीलिया के मामलों की जानकारी मिलते ही उन्होंने नौणी विश्वविद्यालय के प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को मामले की जांच के आदेश दे दिए थे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पानी के सेंपल लिए गए और जांच के उपरांत यह पाया गया कि विश्वविद्यालय का पानी बिलकुल ठीक है।उन्होंने कहा कि जांच के उपरांत यह भी पाया गया की जिन बच्चों को पीलिया हुआ है वह अलग अलग क्षेत्रों से है और कुछ छात्र हाल ही में दूसरे राज्य के दौरे पर गए थे।डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि नौणी विश्वविद्यालय के सभी छात्रावास में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है और शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु पानी के टैंक से पानी की नियमित रूप से जांच की जा रही है। उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रों तथा स्थानीय लोगों से न घबराने का आग्रह किया है।उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत कर उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया। डॉ. वाई. एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.राजेश्वर सिंह चन्देल ने उत्पन्न स्थिति के बारे में स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराते हुआ कहा कि विश्वविद्यालय के परिसर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है और परिसर में उपलब्ध करवाए जा रहे पानी की जांच नियमित रूप से सुनिश्चित की जा रही है। इसके अतिरिक्त सहायक खाद्य आयुक्त द्वारा आसपास के ढाबों की खाद्य पदार्थों की जांच भी करवाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजन उप्पल ने भी उनके कार्यालय द्वारा की गई जांच से मंत्री को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि जिस छात्रा की पीलिया से मृत्यु की संभावनाएं बताई जा रही थी उनकी मृत्यु किसी अन्य कारण से हुई है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव संदीप नेगी, नौणी पंचायत प्रधान मदन हिमाचली, उपमंडलाधिकारी सोलन संजय स्वरूप, स्वास्थ्य विभाग से मामले के जांच अधिकारी डॉ. अमित रंजन तथा अन्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
सोलन पब्लिक स्कूल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पिंक वॉक का आयोजन किया। इस पिंक वॉक का आयोजन सोलन पब्लिक स्कूल ने चौथी बार किया। इस वर्ष का विषय स्कूल द्वारा “एमबेस इक्विटी” रखा गया है। वहीं पिंक वॉक का आरंभ पुराने डीसी ऑफिस से प्रातः 7 से विद्यालय के प्रबंधन निर्देशिका प्रीति कुमार व विद्यालय के मुख्य अध्यापिका अवंतिका शर्मा के नेतृत्व में हुआ। विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों के साथ- साथ माता पिता व सोलन शहर के नागरिक पुराने डीसी ऑफिस से लेकर विद्यालय परिसर तक पैदल गए। इस दौरान विद्यालय की प्रबंध निदेशिका प्रीति कुमार ने कहा कि इस पिंक वॉक का उद्देश्य नारी को नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना है। स्वास्थ्य, सुरक्षा, नौकरी, पदोन्न्ति किसी भी मामले में महिलाओं को ये सोचकर उन्हें पीछे रखने वालों को जगाना, समाज की मानसिकता को बदलने और महिलाओं तथा पुरुषों को समान अवसर देने की आवश्यकता है, ताकि लड़कियां नई ऊंचाइयों पर पहुँच सकें। वहीं डॉ स्वाति बिंदल को इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सबको बधाई देते हुए नारी और छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और साथ ही होली की शुभकामनाएं दी।
खण्ड स्तरीय ‘नशा मुक्त भारत अभियान 2.0’ समिति की बैठक का आयोजन मंगलवार को उपमंडलाधिकारी सोलन कार्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी सोलन संजय कुमार ने की। संजय कुमार ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूचे जीवन को नष्ट कर देता हैं। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर भी बोझ बन जाता है। नशा स्वास्थ्य व आर्थिक हानि के साथ-साथ सामाजिक सम्मान पर भी दुष्प्रभाव डालता हैं। उपमण्डलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशों दिए कि जिस स्कूल व पंचायत स्तर पर नशा मुक्ति समिति नहीं है, वहां इस समिति का गठन करना सुनिश्चित करें ताकि नशे के बढ़ते दुष्प्रभाव को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि नशे में पड़ चुके किशोरों का पता लगाए और समिति की सहायता से इन्हें सही रास्ता पर लाने का प्रयास करें। उन्होंने नशा मुक्ति समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि वे समय-समय पर नशा निवारण केन्द्रों का निरीक्षण कर केन्द्रों की व्यवस्थाओं को जांचे। उन्होंने कहा कि अस्पताल व पुनर्वास केन्द्र में परामर्श और उपचार सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर ध्यान दें ताकि पीड़ितों का बेहतर ईलाज हो सके। संजय कुमार ने खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल प्रांगण से 100 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ बेचने व खरीदने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, पंचायत निरीक्षक नीतेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हिमाचल प्रदेश डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने सोलन के नौणी स्थित डाॅ. वाइएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में पीलिया रोग से ग्रसित विद्यार्थियों के स्वस्थ होने की कामना की। स्वास्थ्य मंत्री ने नौणी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों को इस संदर्भ में जांच के निर्देश दिए तथा कहा कि इसकी विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की स्वास्थ्य की सुरक्षा का ध्यान रखें।
Five people were killed and four were injured today after a four-wheeler ran over them in Himachal Pradesh's Solan district. The accident took place near a petrol pump in Dharampur. As per the eyewitnesses, the injured persons were immediately given primary treatment before they were rushed to the hospital. "The four-wheeler rammed into a queue of nine persons, leaving five dead and four injured," Additional Superintendent of Police (ASP) Ashok Kumar Rana said, adding that two persons, gravely injured, have been referred to the Postgraduate Institute of Medical Education and Research (PGIMER) in Chandigarh. "The deceased persons have been identified as Guddu Yadav, Raja, Nippu, Moti Lal Yadav, Sunny Deval," police said.
प्रदेश के सोलन जिला में कोरोना लोगों को फिर डराने लगा है। बीते कल सोलन जिला के धर्मपुर ब्लॉक में 4 नए पॉजिटिव केस पाए गए है। इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो गई हैं।ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।ग़ौरतलब्व है कि सोलन जिला इस साल 16 जनवरी को कोरोना फ्री हो गया था।अब फिर से जिला में कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आने लगे हैं। जानकारी के अनुसार जिले में पिछले 4 दिन में कोरोना के 10 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। 3 मार्च को जिले में एक साथ 5 पॉजिटिव मामले मिले।इस दिन कुल 74 सैंपल लिए गए थे,जबकि 4 मार्च को 47 सैंपल लिए गए।5 मार्च रविवार को सिर्फ 6 सैंपल लिए गए। इसमें कोई पॉजिटिव केस नहीं आया। 6 मार्च को 35 सैंपल लिए गए, इसमें से 4 पॉजिटिव मामले मिले। CMO सोलन डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि सोलन स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर अलर्ट पर है। अस्पतालों में आने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है साथ ही वैक्सीन की डिमांड भी भेजी गई है। कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। लोगों को इसके बचाव के लिए प्रोटोकॉल फॉलो करना चाहिए। भीड़ में मास्क पहन कर ही निकलें।
स्कूल परिवहन सुरक्षा को लेकर उपमण्डल स्तरीय बैठक सोमवार को उपायुक्त कार्यालय सोलन के सभागार में उपमंडलाधिकारी सोलन संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संजय कुमार ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों के लिए चलाई जाने वाली स्कूल बसों के पूर्ण दस्तावेजों की जांच कर उनका रिकॉर्ड रखना स्कूल प्रबंधन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल प्रबंधन 23 अक्तूबर, 2018 को जारी हिमाचल प्रदेश राज्य शासन द्वारा प्रकाशित अधिसूचना का पालन करें। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन स्कूली बच्चों को ले जाने के लिए उपयोग किए जाने वाले सभी निजी वाहनों के दस्तावेज व रिकॉर्ड स्कूल में भी रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो अभिभावक बच्चों को स्कूल से ले जाने व छोड़ने के लिए निजी वाहन का उपयोग करते है, उन अभिभावकों से इस संबंध में अंडर्टेकिंग लेना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उपमण्डल विद्यालय प्रबंधन परिवहन अधिकारी, ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारी सहित हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के महिला एवं बाल विकास विभाग धर्मपुर द्वारा नगर पालिका के सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी कसौली गौरव महाजन ने की। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम हैं तथा मातृ शक्ति का सम्मान बेहतर समाज की नींव रखने में सहायक है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित महिलाओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई और महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को जागरूक बनाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को नियमित रूप से सक्रिया भागीदारी निभानी होगी। कार्यक्रम में लगभग 550 महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर एन.आर. नेगी, तहसील कल्याण अधिकारी कसौली सुरेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त परवाणू सुरेन्द्र ठाकुर सहित वृत्त पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
विधानसभा क्षेत्र कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी विधायक बनने के बाद पहली बार ग्राम पंचायत पट्टाबराबरी पहुंचे। जंहा लोगो ने उनका भव्य स्वागत व नागरिक अभिनंदन किया। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डीडी कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक सुल्तानपुरी ने 3 लाख रुपए की लागत से निर्मित पट्टाबराबरी गांव से कन्यारा गांव तक 3 किलोमीटर संपर्क सड़क का उद्घाटन किया। तथा पट्टाबराबरी में 15 लाख की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम का शिलान्यास भी किया। विधायक ने अपने संबाेधन में कहा कि पंचायत में विकास के मामले में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। विधायक ने लोगों की समस्याओं को भी सुना व संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र के विकास के कार्यों को करने के निर्देश दिए। उन्होंने आईपीएच अधिकारियों को गंबर खड्ड पट्टाबराबरी पेयजल योजना जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री स्व राजा वीरभद्र सिंह व आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स द्वारा मई 2016 में किया गया था कि उद्घाटन पट्टिका जो कुछ समय पहले शरारती तत्वों द्वारा उखाड़ दी थी को एक हफ्ते के अंदर लगाने के आदेश दिए। इस अवसर पर महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी रोशन ठाकुर, हरी शर्मा, अमर दीप कौशल यूथ कांग्रेस कसौली, स्थानीय पंंचायत प्रधान हरीश कौशल, सीमा प्रधान ग्राम पंचायत जाबल झमरोट, मोहन लाल, कृष्ण दास, मनोहर लाल,कन्हैया ठाकुर, डीडी कश्यप पूर्व पंचायत समिति सदस्य, सुखराम, जगदीश सिंह, न्याज मोहम्मद व नेकराम कौंडल आदि मौजूद रहे।
दाड़लाघाट क्षेत्र के सर्व आराध्य बाडुबाड़ा देव की यात्रा 8 मार्च को शुरू होगी। बाडुबाड़ा देव का प्रवास डेढ़ महीने तक लोगों के घरों में उनकी मन्नतें पूर्ण करने हेतु होता है। यह देव यात्रा मार्च महीने से शुरू होकर मई माह तक रहेगी। बाडुबाड़ा देव के कारिंदे अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार सोलन, शिमला, बिलासपुर सहित मंडी में अपने देव की जात्रा करेंगे। सोलन जिला और अर्की सहित आसपास के क्षेत्र में देवता को प्रमुख रूप से पूजा जाता है। देवता का प्रमुख मूल स्थान मांगल के मन्झयाटल धार के पूर्वी किनारे की ऊंची चोटी पर स्थित है, जबकि इसकी अन्य पूजाएं और रथ अर्की के दाड़लाघाट और मंडी सुकेत के नालनी बटवाड़ा तथा अन्य क्षेत्रों में स्थापित है।यह रथ चक्रधारी देव है और फाल्गुन मास के पश्चात वैशाख तक इस देव की जात्रा का आयोजन किया जाता है। एक किंवदंती के अनुसार बाडुबाड़ा देव सुकेत के निर्माता पराक्रमी वीरसेन है, जिन्होंने 8वीं सदी में सुकेत की भी स्थापना की थी। इसकी राजधानी पांगणा मंडी में थी। इस वीर योद्धा ने चंबा सुकेत कल्लु, मंडी क्षेत्रों को जीता था। हिस्ट्री ऑफ हिल स्टेट शिमला बाघल हुचीसन के अनुसार इस योद्धा ने कई किले जीते थे, जिसमें श्रीगड़, नारायणगढ़, रघुपुर, जज माधोपुर बगा कोट, मनाली, चंडयला व रायसन आदि है। इन किलों के स्वामी इनके अधीन हुए तथा अनेक लोक देवों के रूप में प्रतिष्ठित हुए वीरसेन के गीत घर घर गाए जाते है। मांगल क्षेत्र के पार सतलुज की तलहटी बाडु में इसका ऐतिहासिक मंदिर होने के कारण ही इसे बाडु बाड़ा का नाम दिया गया। बाडुबाड़ा देव कमेटी के प्रधान हेतराम ठाकुर व सचिव श्याम चौधरी ने बताया कि दाड़लाघाट में देवता का भव्य मंदिर बनाया गया है। हर वर्ष मार्च में देवता की यात्रा शुरू होकर शिमला, सोलन, अर्की व बिलासपुर से होकर लोगों की जो मन्नत होती है, उनके घरों में जाकर यह उन्हें आशीर्वाद देते हैं और मन्नते पूरी करते हैं। स्थानीय ओर बाहरी लोगों में इस देव के प्रति अपार श्रद्धा देखी जा सकती है। बाड़ू बाड़ा देव का मूल स्थान मंडी है और सक्रांति के दिन दाड़लाघाट में इसके देव स्थल पर लोगों का हुजूम अपनी श्रद्धा और मनोकामना की पूर्ति होते देख इस देव स्थल में अपनी आस्था के प्रति नतमस्तक दिखते हैं। उन्होंने कहा कि जब देव यात्राएं संपन्न हो जाती हैं, तो देवता का रथ अपने स्थान पर आ जाता है और उसी रोज से मंदिर में भगवद् कथा का आयोजन किया जाता है।
शैक्षणिक सत्र-2022 के उत्तरार्ध में हुई वार्षिक परीक्षाओं में जिन विद्यार्थियों ने उत्तम प्रदर्शन किया, उन्हें सम्मानित करनें के लिए होने वाली मंचीय गतिविधियों का आगाज़ “अचीवर्स असेंबली” से हुआ। “अचीवर्स असेम्बली” में उन सभी विद्यार्थियों को गोल्ड, प्लैटिनम एवं अचीवमेंट स्टार्स से सम्मानित किया गया, जो वार्षिक परीक्षा-2022 में इन स्टार्स के मापदंडों पर खरा उतरे। यहां उल्लेखनीय बात यह है कि पाइनग्रोव स्कूल में परीक्षाओं की रूपरेखा पूर्णतः बोर्ड परीक्षाओं की भांती रहती है। पाइनग्रोव स्कूल धरमपुर एवं पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू के अध्यापक एक दूसरे के लिए प्रश्नपत्र बनाते हैं, जो संपूर्ण रूप से गुप्त रूप में दोनों शाखाओं के आईटी सैल के पास रहते हैं एवं परीक्षा के दिन संबंधित इन्विजिलेटर्स को हस्ताक्षर लेकर सुपुर्द किए जाते हैं। इसी प्रकार उत्तर पुस्तिकाओं का निरीक्षण भी एक-दूसरे विद्यालयों द्वारा किया जाता है। उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचाना एवं प्राप्त करना अत्यंत गोपनीय तरीके से होता है। इस प्रकार पाइनग्रोव स्कूल में शैक्षणिक उपलब्धी अर्थात ‘स्टार्स’ प्राप्त करना किसी बोर्ड परीक्षा में अत्यंत विशिष्ट श्रेणी में उतीर्ण होने के समान है। जिन विद्यार्थियों नें कठिन परिश्रम एवं एकाग्र चित्त से लक्ष्य प्राप्ती हेतु परिश्रम किया था, उन्हें मंच पर पुरस्कार/स्टार लेते हुए अति गर्व की अनुभूति हो रही थी। अपने कक्षाध्यापक/कक्षाध्यापिका के सानिध्य में मेहनत करते हुए इस लक्ष्य तक पहुंचे एवं आज उन्हीं के द्वारा छाती पर सफलता का यह तमगा लगवाते हुए उनके चेहरे का तेज वास्तव में ही अलौकिक था। इस प्रकार के आयोजनों से अन्य विद्यार्थियों को भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनें की प्रेरणा मिलती है। उनमें इच्छा जगती है कि वे भी मंच पर सम्मानित हों एवं इस दिशा में प्रयास प्रारंभ करते हैं। यही इस आयोजन का लक्ष्य है कि येन केन प्रकारेण विद्यार्थी शैक्षणिक रूप से समृद्ध बने, जो साकार होता प्रतीत हो रहा है।अचीवर्स असेंबली में स्टार्स डिस्ट्रीब्यूशन के पश्चात विद्यालय के हैड ऑफ़ पेस्टोरल केयर मिस्टर सुनील वर्मा ने विद्यार्थियों को ‘स्माल थिंग्स मेक बिग डिफरेंस’ शीर्षक पर विद्यार्थियों को संबोधित किया। अचीवर्स असेंबली में हैड एलीमेंट्री डॉ. किरण अत्री, हैड ऑफ़ स्पोर्ट्स मिस्टर सुरेंद्र मेहता, हैड ऑफ़ पेस्टोरल केयर मिस्टर सुनील वर्मा एवं अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
बाल विकास परियोजना अधिकारी सोलन द्वारा ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में सशक्त महिला योजना के अंतर्गत खंड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने की। शिविर में 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। विधायक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सशक्त महिला योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की ग्रामीण महिलाओं को सहायता प्रदान करना है। इस योजना के जरिए राज्य सरकार ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करना भी है। विनोद सुल्तानपुरी नेे सभी विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में सभी पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए, ताकि पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। विधायक ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिला बाल संरक्षण इकाई की संरक्षण अधिकारी रीता ने जेजे अधिनियम तथा पोक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने महिलाओं को दी जाने वाली कानूनी सहायता तथा महिलाओं के अधिकारों की जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर डाॅ. शिवानी ने महिलाओं को एनीमिया तथा मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी भी दी। शिविर में वृत्त कुमारहट्टी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व भाजपा सरकार द्वारा खोले संस्थानों को बंद करने के विरोध में आज भाजपा अर्की मंडल की कुनिहार इकाई ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। इस अभियान में मंडल अध्यक्ष डीके उपाध्याय विशेष तौर पर उपस्थित रहे। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व भाजपा सरकार द्वारा खोले गए संस्थानों को वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा बंद करने के विरोध में आज मंडल की कुनिहार इकाई ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया व सरकार से मांग की है कि अर्की निर्वाचन क्षेत्र के कुनिहार में आईपीएच सब डिवीजन, जयनगर में लोक निर्माण विभाग का सब डिवीजन व दाड़लाघाट में खंड विकास कार्यालय जो भाजपा सरकार ने शुरू किए थे, उन्हें शुरू किया जाए। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता प्रतिभा कंवर, अनिल गर्ग, सुरेश कुमार, अभिनव झांझी, नवनीत शर्मा, प्रीतम तनवर, रघुवीर कंवर, गौरव शर्मा, रोहित जोशी, श्यामा नंद व प्रकाश चन्द आदि मौजूद रहे।
रंजीत ठाकुर । कुनिहार विकास खंड सोलन के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पट्टाबरावरी के खडक़ी गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया है। कथा के अंतिम दिन आचार्य रामचंद शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं व व्यक्ति के जीवन में गुरू का महत्व क्या है के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बता दें कि इस श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन खड़की निवासी बालकृष्ण पुत्र शिवराम ठाकुर के सौजन्य से किया जा रहा है। कथा के अंतिम रोज आचार्य रामचंद शास्त्री ने श्रीकृष्ण की लीलाओं का श्रोताओं को श्रवण करवाया। आचार्य ने भगवान श्रीकृष्ण तथा रूकमणी विवाह का उल्लेख करते हुए कहा कि रूकमणी का विवाह उसका भाई शिशुपाल से करवाना चाहता था। शादी की तिथि भी तय हो चुकी थी और नगर में निमंत्रण कार्ड भी बांटने शुरू हो चुके थे। रूकमणी ने श्रीकृष्ण को पत्र लिखा कि मैं आपसे विवाह करना चाहती हूं और मेरा भाई मेरी शादी शिशुपाल से करवाना चाहता है। आप मुझे यहां से ले जाएं अन्यथा मैं जहर खाकर मर जाउऊंगी। भगवान श्रीकृष्ण ने सोच विचार किया और रूकमणी को रथ पर बिठाकर ले गए। इसके बाद श्रीकृष्ण ने रूकमणी से विवाह रचा लिया। आचार्य ने भगवान श्रीकृष्ण की कई लीलाओं का व्याख्यान करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण की 16108 रानियां थी,जिसमें रूकमणी को अनेकों रूपों में जाना जाता है। इसके बाद आचार्य ने श्रीकृष्ण व भक्त सुदामा मिलन का प्रसंग प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भगत सुदामा भगवान श्रीकृष्ण के बचपन के साथी थे और माता यशोदा के एक श्राप की वजह से भक्त सुदामा को अत्यंत गरीबी का सामना करना पड़ा। जब श्रीकृष्ण को सूचना मिली कि उनके बचपन का मित्र सुदामा उन्हें मिलने के लिए मुख्य द्वार पर पहुंचा हैं तो भगवान श्रीकृष्ण खुशी से झूम उठे और नंगे पांव दौड़ते हुए मुख्यद्वार पर पहुंचे। यहां से वह भक्त सुदामा को अपने महल में ले गए,जहां पर उनकी रानी रूकमणी ने उनके पैर धुलाएं और उनके पांव से कई कांटे भी निकालें। उन्हाेंने कहा कि जब भक्त सुदामा को श्रीकृष्ण नगरी में रहते हुए कई दिन बीत गए तो उन्होंने घर वापसी की जिज्ञासा जाहिर की। आचार्य ने आगे कहा कि श्रीकृष्ण ने विश्वकर्मा को बुलाकर कहा कि जैसी नगरी वृंदावन की है। वैसी ही नगरी का निर्माण भक्त सुदामा की नगरी में किया जाए। जब सुदामा वापस अपने घर पहुंचा तो वह अपने नगर की सूरत को बदला हुआ देखकर दंग रहे गए। वह अपनी पत्नी सुशीला तक को पहचान नहीं पाएं। सुशीला साड़ी व गहनों से लदी हुई थी। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का चमत्कार देखकर सुदामा भक्त आश्चयचकित रहे क्षेत्रवासियों में भंडारे का भोग वितरित किया गया। इस मौके पर आयोजक कनक देवी, बालकृष्ण, जयचंद, उत्तम चंद कश्यप, राम परिहार, प्रेमचंद कश्यप, केशवा राम व राजकुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। यह जानकारी पैंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन जिला सोलन के मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने प्रेस को जारी बयान में दी है।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक बार फिर कोरोना पैर पसारने लगा है। जानकारी के मुताबिक जिला सोलन में करोना संक्रमण के 38 मामले सामने आए है जिससे स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हुआ है और कोरोना की जांच भी शुरू कर दी गई है। कोरोना का पिछला ट्रैक देखा जाए तो यह वायरस हिमाचल में फरवरी-मार्च में ही बढ़ना शुरू हुआ है। जिला भर में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जनवरी में जब सोलन के साथ पूरा हिमाचल कोरोना फ्री हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली थी कि आखिरकार महामारी से भी निजात मिली, लेकिन अब फिर से कोरोना वायरस सक्रिय होने लगा है, जो चिंता का विषय बन गया है । करोना मुक्त होने के बाद लोग बहुत लापरवाह हो गए हैं। बीते कल जिले के धर्मपुर ब्लॉक में कोरोना के 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। मौसम में बदलाव महामारी बढ़ा रहा है। करोना बढ़ने से लोगों की मौत भी हो रही है।
पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के लिए सभी छात्र निर्धारित परिधान में पहुंचे। सामूहिक छायाचित्र के पश्चात विद्यार्थियों का दि कलोज़ियम में भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा बारहवीं के सभी विद्यार्थियों को उनके व्यवहार के अनुकूल व्यंग्यों की उद्घोषणा सहित बारी-बारी से मंच पर आमंत्रित किया गया। दि कलोजिय़म की साइड स्क्रीन पर प्रत्येक विद्यार्थी की ‘तब और अब’ की तस्वीर दिखाई गई, जो अपने आप में इस विद्यालय में गुजारे एक लंबे सफर को बयाँ करती थी। इसके पश्चात पीपीटी के माध्यम से उनके बचपन की, हॉस्टल, क्रीड़ांगन, मंच एवं अन्य स्थानों में बिताए समय की यादों की परदे पर झलक दिखाई गई। इस मौके पर वर्तमान कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा गायन एवं नृत्य प्रस्तुतियां भी दी गईं। उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ स्कूल की ओर से प्रत्येक विद्यार्थी को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। विदा होने वाले छात्रों ने अपने संबोधन में विद्यालय के अथक प्रयासों के लिए सभी की ओर से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पाइनग्रोव स्कूल के निर्देशक कैप्टन एजे सिंह, अध्यक्ष प्रबंधन समीक्षा सिंह, पाइनग्रोव स्कूल के प्रधानाचार्य संजय चौहान, हैड एलिमेंटरी डॉक्टर किरण अत्री, एडमिनिस्ट्रेटरएवं हैड ऑफ़ कल्चरल अफेयर्स विशाल गौरी, हैड ऑफ़ स्पोर्ट्स सुरेंद्र मेहता, हैड ऑफ़ पेस्टोरल केयर सुनील वर्माविशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पाइनग्रोव स्कूल के निर्देशक कैप्टन एजे सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन में प्राथमिकताओं के सकारात्मक चयन एवं नैतिक मूल्यों के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की।
रंजीत ठाकुर । कुनिहार कुनिहार के गांव लोहारा में आज कथा के सातवें और अंतिम दिवस पर कथावाचक आचार्य हरिजी महाराज ने अपने मुखारविंद से प्रवचनों की रस धारा प्रवाहित की गई। उन्हाेंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण भक्तों के समस्त कष्टों का निवारण एवं उनके पापों का निराकरण करते हैं। भगवान श्रीकृष्ण की महिमा अपरंपार, अकल्पनीय एवं अद्भुत है। श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण एवं आयोजन करवाने से यजमान की सात पीढ़ियों का उद्धार हो जाता है। कथा वाचक ने कहा कि भगवान सर्वशक्तिमान एवं सर्व व्यापक है। भगवान श्रीकृष्ण ने इस संसार में बुराइयों एवं अधर्म को मिटाने के लिए त्रेता युग में मानव रूप में इस धरा पर अवतार धारण किया। आज का मानव भौतिकता वादी युग में इतना व्यस्त हो चुका है कि वह सांसारिक सुख की दौड़ में आत्मिक शांति एवं आत्म संतोष खोता जा रहा है। इस साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ज्ञानचंद एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा 23 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित किया। सुखदेव, महेंद्र जगदीश, लाइक राम, गोपाल मोहन, कामेश्वर, मनोज, कृष्ण लाल व राजेंद्र के साथ-साथ कुनिहार के आसपास के सैकड़ों भक्तों ने इस कथा में सम्मिलित होकर इस ज्ञानमयी कथा का रसास्वादन किया। कथा के उपरांत भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
फर्स्ट वर्डिक्ट । साेलन विश्व भर में आयुर्वेद को बेहतरीन चिकित्सा पद्धतियों में से एक माना जाता है। हिमाचल जैसे पहाड़ी प्रदेश में जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में आयुर्वेदिक चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मी श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं। उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी आज यहां उपायुक्त कार्यालय के सभागार में पंडित दीन दयाल उपाध्याय ज़िला आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन की रोगी कल्याण समिति के शासकीय निकाय की दसवीं बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।उपायुक्त ने जिला आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर बल दिया। उन्होंने आशा जताई कि आयुर्वेद विभाग सोलन भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल के प्रबन्धन में रोगी कल्याण समिति का कार्य महत्वपूर्ण है। उन्होंने समिति को निर्देश दिए कि अस्पताल में रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं में सुधार और सहायता को और बेहतर बनाएं। उन्होंने सामान्य ऑपरेशन के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। बैठक में जानकारी दी गई कि वर्ष 2021-22 में अस्पताल की रोगी कल्याण समिति द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत 272 रोगियों को लगभग 24 लाख 48 हजार रुपए तथा हिमकेयर योजना के तहत 232 रोगियों को लगभग 20 लाख 88 हजार रुपए की कैशलेस सुविधा प्रदान की गई। इस अवधि में 1299 रोगियों का पंचकर्म पद्धति से उपचार किया गया। इसके अतिरिक्त 340 रोगियों का क्षार सूत्र विधि से उपचार किया गया। बैठक में स्पेशल वार्ड के चार्जेज 750 रुपए से घटाकर 500 रुपये करने का निर्णय भी लिया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. प्रवीण शर्मा ने इस अवसर पर रोगी कल्याण समिति के संबध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने रोगी कल्याण समिति द्वारा ज़िला आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन में जनहित में किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीवनशैली के विकार के कारण उत्पन्न बीमारियों का उपचार प्राचीन आयुर्वेदिक पद्धति जैसे पंचकर्मा तथा क्षार सूत्र चिकित्सा पद्धति के माध्यम ज़िला आयुर्वेदिक अस्पताल में किए जा रहे हैं तथा भविष्य में सोवा रिग्पा प्रणाली के माध्यम से भी उपचार करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ‘सोवा-रिग्पा’ जो सात आयुष प्रणालियों में से एक है, दुनिया में पारंपरिक चिकित्सा की सबसे पुरानी और बेहतर प्रलेखित प्रणालियों में से एक है। बैठक के दौरान रोगी कल्याण समिति के सदस्य सचिव डाॅ. संदीप भट्टी ने वर्ष 2021-22 की समिति की उपलब्धियों तथा आगामी वित्त वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की सारगर्भित जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि आगामी वित्त वर्ष में रोगी कल्याण समिति की अनुमानित आय लगभग एक करोड़ 25 लाख रुपये तथा व्यय एक करोड 12 लाख रुपए के लगभग अनुमानित है। बैठक में नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल, ज़िला पंचायत अधिकारी जोगिंदर प्रकाश राणा, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी आर एस नेगी, जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा सहित अन्य सरकारी व गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित थे।
रंजीत ठाकुर । कुनिहार कुनिहार के पास स्थित गांव लोहारा में आजकल आयोजित हो रही श्रीमद्भागवत पुराण ज्ञानमयी कथा का आयोजन ज्ञान चंद एवं उनके परिवार के सदस्य कथा का आयोजन कर रहे हैं। इस ज्ञानमयी एवं पावक श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन कथावाचक आचार्य हरि महाराज ने अपने मुखारविंद से इस पावन कथा का रसास्वादन, अर्थानुभूति एवं आनंदानुभूति करवाते हुए उपस्थित सभी भक्तों को भगवान भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला के प्रसंग को बहुत ही मनमोहक एवं भावपूर्ण तरीके से सुनाया। कथावाचक ने व्यासगद्दी से प्रवचनों की बौछार और रसास्वादन करवाते हुए कहा भगवान विष्णुजी इस धरा पर धर्म की रक्षा के लिए एवं पापों को मिटाने के लिए समय-समय पर मानव रूप में जन्म लेते हैं। इसी के तहत भगवान विष्णुजी ने भी त्रेता युग में मथुरा में देवकी के गर्भ से वासुदेव के घर में बाल रूप में भगवान कृष्ण ने जन्म लिया। भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी दिव्य उपस्थिति की अनुभूति सभी को अपने बाल्यावस्था से ही करा दी थी। उन्होंने त्रेता युग में फैली बुराइयों को जड़ से मिटाया एवं दुष्ट प्रवृत्ति से ओतप्रोत कंस का विनाश किया और इस धरा पर धर्म की स्थापना की। भगवान श्रीकृष्ण की महिमा असीमित एवं अपरंपार है। भगवान का ना आदि का पता है ना अंत का। हमें भगवान को सदैव स्मरण रखना चाहिए और अच्छे कार्यों के प्रति प्रवृत्त रहना चाहिए। क्योंकि इस संसार के कण-कण में विद्यमान है। उन्होंने कहा कि ईश्वर का एक रूप नहीं है, परंतु वह समस्त रूपों को अभीगृहित किए हुए। जब भगवान हमेशा हमारी और है, तो हमें किस से डरने की आवश्यकता नहीं है। जब हम भगवान श्री कृष्ण की इच्छा के सामने आत्मसमर्पण करते हैं और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, तब कृष्ण हमारी पग-पग पर रक्षा करते हैं। जैसे पलके हमारी आंखों की रक्षा करती है। एक बार जब हम कर्तापन की भावना को छोड़ देते हैं और उनके दिव्य हाथों में केवल मात्र हम यंत्र बन जाते हैं, तो हम पर अपनी कृपा अवश्य भगवान बरसाते हैं। हम अपने सभी प्रयासों में सफलता प्राप्त करते हैं। कथा के दौरान सुबह सात बजे मूल पाठ प्रतिदिन एवं दोपहर एक से चार बजे तक प्रतिदिन कथा का आयोजन एवं उसके उपरांत सभी को नारायण सेवा के रूप में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा में कुनिहार एवं आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग इस पावनमयी कथा में उपस्थित होकर के पुण्य के भागीदार बन रहे हैं और साथ ही उन्होंने सभी को इस मंगलकारी एवं पावन कथा में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनने का आह्वान किया।
मनाेज शर्मा। दाड़लाघाट डाइट सोलन के सौजन्य से राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला दाड़लाघाट में दिव्यांगता (थेरेपी) जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में खंड धुन्दन व अर्की के दिव्यांग स्कूली बच्चों की जांच चिकित्सकों के टीम द्वारा की गई। इसमें आंख, कान व मानसिक रूप से कमजोर बच्चों की जांच की गई। अध्यापिका अर्चना ने बताया कि सुंदनगर से आए चिकित्सकों की टीम द्वारा धुन्दन व अर्की खंड के 70 दिव्यांग बच्चों की जांच की गई। इस मौके पर डॉ. सोनू ठाकुर, शुभम मिश्रा, डॉ. आकाश कुमार, बीआरसी नरेंद्र कुमार, विशेष शिक्षक अंजना, अर्चना, सुमन, मनोज, मुख्याध्यापक कुलदीप ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद लाल ठाकुर सहित स्कूली बच्चे व अभिभावक मौजूद थे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। साेलन बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर एनआर नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘वो दिन योजना’ के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामिया में 9वीं से 12वीं कक्षा की 120 किशोरियों के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि किशोरियों में बदलते खानपान के कारण, खून की कमी व मासिक धर्म व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित आहार तथा इस बारे समाज में फैले भ्रांतियों पर जानकारी प्रदान की गई। शिविर के दौरान आयुष विभाग की डाॅ. सपना शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.के शर्मा व चिकित्सा विभाग से मंजू शर्मा व वृत्त पर्यवेक्षिका लज्जा बिंद्रा ने उपस्थित छात्राओं को उपरोक्त योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान हेतु अनीमिया व मासिक धर्म के बारे में प्रश्नोत्तरी व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सभी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया है।उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विभाग द्वारा उपस्थित सभी छात्राओं को ‘वो दिन’ किट भी वितरित की गई।
फर्स्ट वर्डिक्ट। साेलन बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर एनआर नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘वो दिन योजना’ के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर में 9वीं से 12वीं कक्षा की किशोरियों के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किशोरियों में बदलते खानपान के कारण, खून की कमी व मासिक धर्म के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित आहार के बारे में किशोरियों को जागरूक किया गया। शिविर के दौरान किशोरियों के लिए एनीमिया व मासिक धर्म के बारे में प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया तथा किशोरियों को पुरस्कार वो दिन किट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर किशोरियों को वृत्त पर्यवेक्षिका, स्वास्थ्य विभाग प्रतिनिधि व विद्यालय की शिक्षिकाओं ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।