जिला सोलन के अटल शिक्षा कुञ्ज स्थित प्रसिद्ध आईईसी यूनिवर्सिटी की ओर से सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए निरन्तर निःशुल्क फिजियोथेरेपी कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के फिजियोथेरेपी विभाग की ओर से पिछले दो महीनों के अंदर ही बद्दी, नालागढ़, पिंजौर और कालका में 13 निःशुल्क फिजियोथेरेपी कैंपों का आयोजन किया गया है। इन कैंपों में करीब 400 लोगों ने मुफ्त में चिकित्सा की फिजियोथेरेपी पद्धति से स्वास्थ्य लाभ लिया। जिन लोगों का इन कैंप में उपचार किया जाता है, उनका नियमित रूप से फोलोअप भी लिया जाता है। इसके तहत बद्दी के झारमाजरी गांव, गुरुद्वारा साहिब करनपुर, कोटियां, कालूझंडा, नालागढ़ के किशनपुरा, पिंजौर के जोल्लूवाल, नालागढ़ के नाहरसिंह गांव, रविदास मंदिर पिंजौर, गुरुद्वारा साहिब कालका एवं मानपुरा और बद्दी की मेट्रोक्राफ्ट कंपनी में दो कैंप का आयोजन किया गया है। इन फिजियोथेरेपी कैंप में मुख्य तौर पर चोट और हड्डियों व टिश्यू के दर्द को दूर करने के लिए सेवाएं दी जा रही हैं। इन कैंप में मस्क्यूलोस्केलेटेल, ऑर्थोपेडिक, न्यूरोलॉजिकल, स्पोर्ट्स इंजरी और कार्डियोपल्मनरी समस्याओं वाले रोगियों का परीक्षण, निदान और उपचार किया जा रहा है। इन कैंपों में फैकल्टी सदस्यों के साथ-साथ फिजियोथेरेपी विभाग में पढ़ाई कर रहे बच्चे भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। इससे किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान और कौशल सीखने में भी मदद मिल रही है। आईईसी विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग की ओर से हर महीने इस तरह के आठ से नौ कैंप लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इन कैंपों में निःशुल्क सेवाओं के साथ-साथ लोगों में स्वस्थ रहने के लिए जरूरी जागरूकता भी फैलाई जा रही है। भविष्य में भी क्षेत्र में आईईसी विश्वविद्यालय की तरफ से इस तरह के निःशुल्क कैंपों का आयोजन किया जाता रहेगा। इन कैंप का मुख्य उद्देश्य समाज में लोगों में स्वास्थ्य सुधार लाकर उनके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है।
सोलन के यूरोकिड्स स्कूल में बैसाखी पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन के तहत स्कूल के सभी बच्चे व अध्यापक पंजाबी वेशभूषा में नज़र आए। स्कूल के डायरेक्टर श्री. शोभित बहल ने बच्चों को बैसाखी पर्व के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर बच्चों की कई प्रतियोगितायें करवाई गई जिसमें भांगड़ा व अन्य कार्यक्रम शामिल थे। इस कार्यक्रम में लावण्या, शिवन्या, आध्या, प्रियांशी, भार्गव, अयान, गिषिका, उमर, काव्या,, अनाया, हितार्थ सहज, महिमा, अराध्या आख, रुद्र वैशनवी, साथ, वियान, विवान, चारवी, येलेना, अर्शिया, सानवी, तक्षिल, प्रतीश, श्रेयांश, जियांश अरनव ,राघा महक ' हार्दिक आदि बच्चों ने बड़े ही उत्साह से कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
सोलन के साई इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ बैसाखी और हिमाचल दिवस मनाया। स्कूल परिसर को पंजाब/हिमाचल की विरासत को दर्शाने वाली वस्तुओं से सजाए गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से छोटे बच्चे, रंगीन पंजाबी और हिमाचली पोशाक में थे। कार्यक्रम की शुरुआत समूह गीत, भाषण और नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ की हुई। इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न क्राफ्ट एक्टीविटी काइट मेकिंग, कार्न पेस्टिंग भी कराई गई। कार्यक्रम का समापन भांगड़ा और नाटी के साथ हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने भांगड़ा में एंजल, रीम्पल, आईशी, वर्णिका, दिक्षिका, दिक्षा, अभिमन्यु, अक्षित, प्रायुश, वंश, विहान, सवास्तिक आदि एवं नाटी में सक्षम, पार्थव,वेदांश, अयान, पार्थ, शिवांश, भाविक, विवान, शिवेन,गरिमा, दिक्षा, काव्यांशी,भूमि आदि ने प्रस्तुति दी। वहीं स्कूल के अध्यक्ष श्री रामिंदर बावा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की।
हिमाचल होमगार्ड की 11वी वाहिनी के पांचवे रिफ्रेशर कोर्स का समापन प्रशिक्षण केंद्र कोटली (शालघाट) में हुआ। 22 दिनों तक चले इस कैम्प में वाहिनी के 50 जवानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। बीटीसी इंचार्ज योगेश्वर गौतम समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए।मुख्यातिथि ने अपने वक्तव्य में जवानों को ड्यूटी के दौरान अनुशासन के साथ अपने उत्तरदायित्वों और कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करने के लिए प्रेरित किया। ट्रेनिंग सेंटर में नियुक्त प्लाटून कमांडर विनोद कुमार,हवलदार मेजर यशपाल,हवलदार चेतन वर्मा,हवलदार देवीचंद,सेक्शन लीडर ओमकार,सेक्शन लीडर देवी चंद,गार्ड कमांडर बालक राम,हवलदार तेज लाल आदि द्वारा कैम्प के दौरान जवानों को बटालियन द्वारा तय स्लेबस के अनुरूप फील्ड कार्फ्ट,प्राथमिक चिकित्सा,रेस्क्यू,फायर फाईटिंग,डिजास्टर मैनजमेंट, पुलिस क्रियात्मक कार्यवाही,सेरेमोनियल ड्रिल,वाहन एक्ट,भीड़ नियंत्रण हथियार प्रशिक्षण,प्रहरी कर्तव्य,लाठी चार्ज,मैप रीडिंग आदि विभिन्न विषयों की जानकारी प्रदान की गई।
अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से अमित सिंगला के जन्मोत्सव पर बुधवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 121 लोगों ने रक्तदान कर उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर क्यूरटेक ग्रुप के एम डी व अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुमित सिंगला ने कहा कि क्यूरटेक ग्रुप व अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी सामाजिक सेवा के रूप मै रकदान कैंप लगा व अन्य सामाजिक कार्य कर रही है। गौरतलब है कि अमित सिंगला के पद चिन्हों को आगे बढ़ाते हुए सुमित सिंगला एमडी क्योरटेक ग्रुप एवं अध्यक्ष अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने 10 वर्षो में 25 वा ब्लड कैंप आयोजित उतरी भारत में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। पीजी आई में रक्त की कमी होने के कारण रोटरी ब्लड बैंक की टीम चंडीगढ़ ने मौके पर ही 70 से ज्यादा यूनिट से अधिक ब्लड मौके पर अस्पताल भेजा। वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुमित सिंगला ने कहा कि यह हर मानव का कतर्व्य है कि वह स्वस्थ अवस्था में रहते हुए साल में एक से दो बार रक्तदान जरूर करे जिससे किसी इंसान की डायरेक्ट इनडायरेक्ट जान बच सके। क्योंकि अस्पतालों में रक्त की कमी हमेशा बनी रहती है और युवाओं को बढचढकर हिस्सा लेना चाहिए । तीन माह में व्यक्ति का रक्त पुनः शरीर में बन जाता है।उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि वर्ष 2032 में कोई भी व्यक्ति रक्तदान नही कर पायेगा क्योंकि हर एक व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त होगा। सुमित सिंगला ने कहा कि वे अपने भाई के पदचिन्हों पर चलते हुए भविष्य में भी सामाजिक सेवा कार्य बढ़ चढ़ कर करते रहेंगे। इस रक्त दान शिविर में अनु ठाकुर,सुमित सिंगला,जसपाल,धर्मेंद्र,दीपू,हरीश शर्मा,सतीश कुमार,शांति स्वरूप,ब्रह् दत्त,राजेश कुमार, जीवन, तार सिंह, अमित,साहिल, रंजन, बलवंत, सतवीर, नरेन्द्र, पिंस, दिप्पी, विजय, प्रशांत, विरेन्द्र,रवि देसराज, प्रवीण, भुवनेश, सुनील, रमनदीप, अखिल, बलजीत, हुसन चन्द, जसविन्द्र, अशोक, निखिल, विकी, सौरभ, अमन, अभय, भूपेन्द्र, मनोज, प्रदीप, हेमन्त, हरपाल, सविताष, अजय, धीरेन्द्र, संदीप, दीपक, नवदीप, किशोर ठाकुर, सुधीर, हंसराज, जितन्द्र, करन, राजकिशन, अजय, सुखराम, संजीव, संतोष, यशपाल, बुधराम, विपन, कुलदीप आदि अनेक युवाओं ने रक्तदान किया ।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार लगातार बढ़ती जा रही है। संक्रमण के आंकड़ों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, कोरोना की संक्रमण दर भी अब आठ प्रतिशत को पार कर चुकी है। बीते कल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश भर में कुल 5226 लोगों के सैंपल लिए थे। इनमें से 422 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इनमें एक मौत ऊना और एक मौत कुल्लू जिला में हुई है। कोरोना के नए मामले कोरोना वायरस के नए मामलों में बिलासपुर जिला में 30, चंबा में 10, हमीरपुर में 71, कांगड़ा में 126, किन्नौर में सात, कुल्लू में आठ, लाहुल-स्पीति में आठ, मंडी में 85, शिमला में 23, सिरमौर में 21, सोलन में 20 और ऊना जिला में 14 नए मामले आए हैं। इन मामलों के साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 1762 हो चुके हैं, जबकि संक्रमण दर प्रदेश में 8.7 प्रतिशत हो चुकी है। कोरोना का संक्रमण मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा है। एक्टिव केस की बात करें तो कांगड़ा जिला में 394, बिलासपुर में 143, चंबा में 171, हमीरपुर में 314, कांगड़ा में 392, किन्नौर में 26, कुल्लू में 60, लाहुल-स्पीति में 20, मंडी में 315, शिमला में 136, सिरमौर में 112, सोलन में 117 और ऊना में 56 एक्टिव केस है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे।
हिमाचल होम गार्ड की 11वीं वाहिनी के पांचवें रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन बटालियन ट्रेनिंग सेंटर कोटली (शालघाट) में किया जा रहा है। कोर्स में बटालियन की पांच कंपनियों के 50 जवान ट्रेनिंग हासिल कर रहे हैं। ट्रेनिंग के 21वें दिन जवानों ने पीटी के बाद हथियारों और जरूरी साजो सामान सहित रुट मार्च किया। ट्रेनिंग सेंटर से लेकर दुर्गा घाटी मंदिर तक पैदल रूट मार्च किया। मार्च के दौरान फील्ड कार्फ्ट (जंगी हुनर) की बारीकियों का अभ्यास किया गया। इस दौरान होमगार्ड जवानों ने मंदिर परिसर की साफ सफाई भी की। बीटीसी प्रभारी योगेंद्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 दिनों तक चले इस कोर्स के दौरान जवानों को प्राथमिक चिकित्सा,रेस्क्यू ,फायर फाईटिंग,डिजास्टर मैनजमेंट,पुलिस क्रियात्मक कार्यवाही,सेरेमोनियल ड्रिल,वाहन एक्ट,भीड़ नियंत्रण,कर्तव्य उत्तरदायित्व विविध,हथियार प्रशिक्षण,प्रहरी कर्तव्य,लाठी चार्ज,मैप रीडिंग का अभ्यास करवाया गया। उन्होंने बताया कि 22 दिनों के इस रिफ्रेशर कोर्स का समापन 12 अप्रैल को होगा।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डाॅ. कर्नल धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय कंडाघाट में विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। डाॅ. शांडिल ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बनाना चाहती है कि विकास के लिए प्रदत्त धनराशि का समयबद्ध एवं समुचित उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे जहां लक्षित वर्गों को समय पर योजनाओं के लाभ मिलते हैं वहीं सरकार पर अनावश्यक बोझ नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि यह अधिकारी एवं कर्मचारियों के सतत कार्य एवं अनुशासन से ही सम्भव हो सकता है। उन्होंने अधिकारी एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि विभिन्न विकास कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए कार्यरत रहें। डाॅ. शांडिल ने लगभग 64 करोड़ रुपये व्यय कर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान वाकनाघाट के भवन निर्माण कार्य को 03 माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल चायल में वाहनों की आवाजाही काफी अधिक होने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। उन्होंने चायल संपर्क मार्ग पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने तथा पैच वर्क कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अर्की से बशील संपर्क मार्ग की टायरिंग का कार्य तथा ममलीग से कोट सड़क के संरक्षण व मुरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ दून विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे।
ज़िला परिषद सोलन की 12 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली त्रैमासिक बैठक प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी ज़िला परिषद सोलन के सचिव जोगिंद्र प्रकाश राणा ने दी।
मनमोहन शर्मा ने उपायुक्त सोलन के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। मनमोहन शर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को समय पर लक्षित वर्ग तक पहुंचाना और जन समस्याओं का त्वरित निपटारा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। मनमोहन शर्मा वर्ष 2013 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। वह इससे पूर्व शहरी विकास विभाग के निदेशक तथा शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंधक निदेशक के पद पर तैनात थे। मनमोहन शर्मा वर्ष 1998 बैच के हिमाचल प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। वह सहायक आयुक्त एवं खंड विकास अधिकारी धर्मपुर, उपमंडलाधिकारी नालागढ़, अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी सिरमौर, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।
सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल शलव सनवाल ने कहा कि भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए सामान्य ड्यूटी श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणियों की ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 11 अप्रैल से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर पंजीकृत अपनी लाॅगइन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें, ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 12 अप्रैल को सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं। सीएम 12 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे नवोदय विद्यालय कुनिहार पहुंचेंगे। प्रातः 10.40 बजे गंभर खड्ड बनिया देवी-बुघार मार्ग पर पुल तथा सड़क का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 11.30 बजे सनसिटी मार्ग बद्दी पर साईकल ट्रैक की आधारशिला रखेंगे। सुखविंदर सिंह सुक्खू इसके उपरांत, बद्दी में प्रदेश लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के कार्यालय एवं आवास का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री तदोपरांत सिरसा नदी पर हररायपुर-चुनरी मार्ग पर 180.20 मीटर लम्बे डबल लेन पुल की आधारशिला रखेंगे। वे कल्याणपुर में महिला पुलिस थाना बद्दी का लोकार्पण करेंगे। सुखविंदर सिंह सुक्खू दिन में 2 बजे हनुमान चैक बद्दी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने आज दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी में प्रदेश की प्रथम दवा परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बद्दी को एशिया में सबसे बड़े फार्मा हब के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में लगभग 600 फार्मा उद्योग क्रियान्वित है। इन उद्योगों में देश की लगभग 35 प्रतिशत दवाओं का निर्माण होता है। डाॅ. शांडिल ने कहा कि दवा परीक्षण प्रयोगशाला का निर्माण 35 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लैब का कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि यह प्रयोगशाला हिमाचल प्रदेश में दवाओं का परीक्षण करने वाली पहली प्रयोगशाला होगी। इसके शुरू होने से दवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब दवाईयों के परीक्षण के लिए किसी और राज्य में भेजने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से दवा परीक्षण प्रयोगशाला बद्दी में दवाइयों का परीक्षण किया जाएगा। इससे जहां समय की बचत होगी वहीं शीघ्र परीक्षण के परिणाम मिलने से दवा उत्पादन में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रयोगशाला के बनने से प्रति माह लगभग 450 दवाओं का परीक्षण सुनिश्चित होगी और दवाओं की जांच की रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध होगी। एक साल में 05 हजार से अधिक दवाओं का परीक्षण संभव होगा। डाॅ. शांडिल ने संबंधित अधिकारियों को एक माह के भीतर प्रयोगशाला का निर्माण पूर्ण करने व उपकरण स्थापित करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व, उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बद्दी में स्थित शहीदी स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। बैठक में उन्होंने क्षेत्र की कानून व्यवस्था के बारे में चर्चा की और पुलिस अधीक्षक कार्यालय बद्दी का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार, प्रदेश कांग्रेस समिति के उप कोषाध्यक्ष मदन लाल चैधरी, खण्ड कांग्रेस बद्दी के अध्यक्ष कुलतार सिंह ठाकुर, ज़िला कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष अच्छर पाल, नगर परिषद के पार्षद कुलदीप सिंह, सुरजीत चैधरी, पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह, पुलिस उपाधीक्षक बद्दी प्रियांक गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल, युवा इंटक के राज्य अध्यक्ष जसविंदर चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन संपर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार नई सोच और नई ऊर्जा के साथ हिमाचल प्रदेश को विकास के सर्वोच्च शिखर पर स्थापित करने के लिए सतत कार्यशील है। संजय अवस्थी गत दिवस अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांगू में नवयुवक जनसुधार सभा मांगू तथा कुरगण लेंड लूजर सोसायटी द्वारा आयोजित देव जातर में सम्मिलित होने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर कुरगण प्रकाश (मंडोढ) देवता के जन्मोत्सव पर सभी को बधाई दी। उन्होंने देव जातर में उपस्थित मंडोढ देवता दाड़ला-डवारू, कराड़ा, कोलका एवं मांगू के समक्ष शीश नवाया और समूचे क्षेत्र एवं प्रदेशवासियों की समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की। संजय अवस्थी ने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि अपनी देव परम्पराओं के विषय में युवा पीढ़ी को अवगत करवाएं ताकि भावी पीढ़ियां देव संस्कृति से सदैव जुड़ी रहें। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने और युवाओं की असीमित ऊर्जा को सकारात्मक कार्य में लगाने का आह्वान भी किया। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से प्रदेशवासियों को सुशासन प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने पहले ही बजट में 13 नई योजनाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह योजनाएं जहां विकास के मार्ग को प्रशस्त करेंगी वहीं लक्षित वर्गों को समयबद्ध लाभ प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि वायदे के अनुरूप पहले वर्ष में ही प्रदेश सरकार ने सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में 90 हजार रोज़गार के अवसर सृजित करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। हिमाचल प्रदेश को हरित राज्य बनाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। इस अवसर पर खण्ड कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप, कांग्रेस सेवा दल के ज़िला अध्यक्ष संजय ठाकुर, कुरगण लेंड लूजर सोसायटी के अध्यक्ष रत्न भट्टी, पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र भट्टी, प्रधान ग्राम पंचायत मांगू बलदेव राज, पूर्व पंचायत समिति की अध्यक्ष नीलम रघुवंशी, उप प्रधान ग्राम पंचायत मांगू राजेश पुरी, स्थानीय निवासी मेहर सिंह वर्मा एवं संत राम वर्मा सहित अन्य ग्रामीण, देव समाज से जुड़े व्यक्ति, उपमण्डलाधिकारी अर्की केशव राम, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता रवि कपूर, अन्य विभागों के अधिकारी, लेंड लूजर सोसाइटी तथा नवयुवक जनसुधार सभा मांगे के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
द एसवीएन स्कूल बड़ोरघाटी कुनिहार में सरस्वती पूजा व हवन के साथ नए सत्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन टीसी गर्ग व पुष्पा गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। पंडित अजय व आशीष वशिष्ठ ने मंत्रोच्चार के साथ बच्चों को सनातन धर्म के बारे में अवगत करवाया। विद्यालय के सभी अध्यापकों व बच्चों ने यज्ञ में आहुतियां डालकर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। पूजा समाप्त होने के बाद सभी बच्चों व अध्यापकों को प्रसाद वितरित किया गया। विद्यालय के निदेशक लुपिन गर्ग व सोना ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या की देवी मां सरस्वती सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें और आप सभी को हर क्षेत्र में उन्नति प्रदान करें। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य उमा शर्मा, कमलेश कुमारी, लालिमा जोशी, शिखा शर्मा, मुकेश रतेवाल, आकाश ठाकुर, पुनम, कृष्णा, शीतल, मधु, कुशुम, सीमा, शांता, दिव्या पांडे, सैमुअल सांगमा व बच्चों सहित अभिभावक मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की बैठक नम्होल विश्राम गृह में हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष सुखराम नड्डा ने की। अध्यक्ष प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में बोर्ड प्रबंधन से आग्रह किया गया कि 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अभी तक मिलने वाले लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। इसके अलावा महंगाई भत्ते की क़िस्त भी देय है। प्रेम केशव ने बताया कि विद्युत बोर्ड की ओर से 15 वर्ष पूरे होने के वावजूद राशि में कटौती की जा रही है, जो सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी है। इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। बैठक में नंद लाल शर्मा, परस राम, रोशन, मस्त राम, जगदीश, लेखराम, ध्यान सिंह, दिलाराम, सुखराम, सुंदर, नानक चंद, दिलाराम, किशोर चंद्र, धनीराम सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध लुटरू महादेव मंदिर में ब्रह्यलीन परमहंस महंत राम कृपाल भारती महाराज की द्वितीय पुण्य तिथि पर आयोजित प्रतिमा स्थापना समारोह में उपस्थित रहे। संजय अवस्थी ने इस अवसर पर लुटरू महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा सभी की सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की। मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर कहा कि ब्रह्यलीन परमहंस महंत राम कृपाल भारती महाराज को समूचे क्षेत्र में धर्म की मीमांसा एवं भक्तजनों तक धर्म ग्रंथों की सरल जानकारी पहुंचाने के लिए स्मरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि ब्रह्यलीन परमहंस महंत राम कृपाल भारती महाराज ने अपने अंतिम समय तक जन-जन की सहायता के लिए कार्य किया। परमार्थ के कार्यों के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए राम कृपाल भारती महाराज सदैव जन स्मृतियों में रहेंगे। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को श्रेष्ठ विचारों को आत्मसात करने और सहिष्णुता के लिए जाना जाता है। राम कृपाल भारतीमहाराज जीवन पर्यन्त सनातन धर्म की इस विशेषता से लोगों को लाभान्वित करते रहे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि ब्रह्यलीन परमहंस महंतराम कृपाल भारती महाराज के दिखाए मार्ग का अनुसरण करें। संजय अवस्थी ने तदोपरांत विश्राम गृह अर्की में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनके उचित निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि अर्की का विकास सर्वोपरि है और अर्की विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश में विकास का आर्दश बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर लुटरू महादेव मंदिर के महंत विजय भारती, महंत हरिओम भारती व शिष्य, लुटरू महादेव गुफा के पुजारी लोकेश कौशिक, अर्की कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप, मंडी गोविंदगढ़ के महंत विजय भारती, लुटरू महादेव सेवा समिति अर्की के उपाध्यक्ष बंटी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कालिया, व्यापार मंडल अर्की अध्यक्ष अनुज गुप्ता, नगर पंचायत अर्की की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, खंड कांग्रेस अर्की अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सीडी बसंल, कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, उपमंडलाधिकारी अर्की केशव राम, अन्य विभागों के अधिकारी, खेम चंद शर्मा, ओपी भारद्वाज सहित क्षेत्रवासी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसाल में निर्माणाधीन मुख्यमंत्री लोक भवन तथा सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया और इनके शीघ्र निर्माण के निर्देश जारी किए। डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि बसाल में 30 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन मुख्यमंत्री लोक भवन का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भवन के शेष कार्य के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री लोक भवन के कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने तथा कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से लोगों को आवश्यक सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। मंत्री ने बसाल में लगभग 03 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा। डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर कहा कि कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि का नियमित अनुश्रवण किया जा रहा है और इस सम्बन्ध में प्रदेश सरकार द्वारा सभी उपायुक्तों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि गत दिवसकेंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से प्रदेश को शीघ्र कोरोना बचाव वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया गया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोरोना से बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें तथा खांसी, जु़खाम, बुखार की स्थिति में तुरन्त समीप के स्वास्थ्य संस्थान में अपना परीक्षण एवं उपचार करवाएं। उन्होंने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनीं और इनके उचित निपटारे का आश्वासन दिया। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बसाल की प्रधान रिचा ठाकुर ने बसाल स्थित हेलीपैड की फेंसिंग करवाने, करोल एवं जराश गांव में नियमित जलापूर्ति और एंबुलेंस मार्ग को चौड़ा करने की मांग की।
मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन संपर्क विभाग) संजय अवस्थी 9 अप्रैल को अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं। अवस्थी प्रातः 10.00 बजे अर्की के सुप्रसिद्ध लुटरू महादेव मंदिर में आयोजित मूर्ति स्थापना समारोह में भाग लेंगे। उसके बाद 12.00 बजे से 2.00 बजे तक लोक निर्माण विभाग के अर्की स्थित विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनेंगे। मुख्य संसदीय सचिव दोपहर बाद 2.30 बजे अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांगू में नव युवक जन सुधार सभा मांगू तथा कुरगन लैंड लूज़र ट्रांसपोर्ट सोसाइटी द्वारा आयोजित देव जातरा में सम्मिलित होंगे।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट की ओर से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना के तहत कश्लोग, जाबलु, नौणी, खाली, कश्यालु, मांगू सहित करीब 36 गांव में "हेल्थ फॉर आल" (स्वास्थ्य सभी के लिए) विषय पर समुदाय के लोगों के साथ चर्चा की गई। कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने स्वास्थ्य की महत्ता पर बल दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन अजीत कुमार सिंह ने कहा की मोटापा और एनीमिया की समस्या लोगों में अनेक बीमारियों को निमंत्रण दे रही है, इसके लिए जन जागरूकता के माध्यम से जुड़ कर लोगों को जोड़ना है। जागरूकता कार्यक्रम में स्वच्छता, कूड़े कचरे का सही निपटान, हैंड वाश, संतुलित आहार, योगा, व्यक्तिगत साफ सफाई और मोटापा, एनीमिया व लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर नीलम ठाकुर,बिमला शर्मा,सुनीता शर्मा,रीनू वर्मा,चंपा बंसल सहित अन्य मौजूद रहे।
रोड सेफ्टी क्लब व पुलिस थाना दाड़लाघाट की ओर से द फ्रेंड्स टैक्सी ऑपरेटर यूनियन व छोटे माल वाहक यूनियन दाड़लाघाट के चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर थाना प्रभारी दाड़लाघाट प्रेम लाल नेगी विशेष रूप से उपस्थित रहे। ट्रैफिक इंचार्ज मुकेश ने टैक्सी व छोटे मालवाहक सदस्यों को यातायात नियमों की जानकारी दी। थाना प्रभारी प्रेम लाल नेगी ने कहा कि सभी यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन करें। उन्होंने कहा कि सभी ऑपरेटरों को जीपीएस सिस्टम भी लगवाना चाहिए।यूनियन का एक ग्रुप होना चाहिए जिसमें आने-जाने की सारी जानकारी चालकों द्वारा अपलोड की जानी चाहिए।इस मौके पर उन्होंने नशे से दूर रहने के लिए भी लोगों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को भी नशे से दूर रखने के लिए अभिभावक खुद उन पर नजर रखें ताकि वह किसी गलत संगत में न फंसे। इसके अलावा उन्होंने सीट बेल्ट, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग सहित यातायात जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपराध को रोकने के लिए पुलिस हर समय मौजूद है। इसके अलावा दाड़लाघाट बाजार में बेतरतीब वाहनों के खड़े होने से समस्या में सुधार करने के बारे में भी चर्चा की गई। इस मौके पर एसएचओ प्रेम लाल नेगी, एएसआई कुलदीप कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज मुकेश, राकेश कुमार, कावेरी, दिनेश, अनिल, अरुण गौतम, देवी चंद, हंसराज, राकेश, लाल चंद , बंटी, चुनी लाल, सोनू, हंसराज, वीरेंद्र शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
ज़िला सोलन के अटल शिक्षा कुंज स्थित प्रसिद्ध आईईसी यूनिवर्सिटी में छात्रों के समग्र शैक्षणिक विकास के लिए जरूरी लाइफ स्किल्स के साथ-साथ तकनीकी और पेशेवर स्किल्स को विकसित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। कौशल के उचित विकास के उद्देश्य से विवि में निःशुल्क कौशल संबर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। इन स्किल कोर्सेस में कंप्यूटर लर्निंग प्रोग्राम, बेसिक ऑफ कम्युनिकेशन स्किल्स, गार्मेंट डिजाइनिंग, एंब्रियोडरी एंड पेंटिंग, बेसिक नॉलेज ऑफ लॉ और बेसिक नॉलेज ऑफ अकाउंट्स एंड टैली शामिल हैं। इसके अलावा टेबल एटिकेट्स, बेसिक अंडरस्टैंडिंग ऑफ फार्मेसी, बेसिक्स ऑफ इंजीनियरिंग, रीज़निंग, एप्टीट्यूड एंड जीके और योग एवं ध्यान साधना का कोर्स करवाया जा रहा है। जिन विद्यार्थियों ने जमा दो की परीक्षा दी है या पास कर चुके हैं, वे इन कोर्सेस में दाखिला ले सकते हैं। ये कोर्स 10 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। सभी कोर्स पूरी तरह से निःशुल्क हैं। इसके अलावा दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए यातायात और दोपहर के भोजन की नि:शुल्क सुविधा रहेगी। इन कोर्सेस का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों के कॉलेज-यूनिवर्सिटी में पहुंचने से पहले ही उनकी रुचि के अनुसार ज्ञान और कौशल की एक मजबूत नींव तैयार करना है। इससे बच्चों में क्रिटिकल और इंडिपेंडेंट सोच विकसित होगी, जिससे उन्हें अपने भविष्य की प्लानिंग का साहस मिलेगा। इन कोर्सेस के माध्यम से छात्र अपने स्किल्स, क्रिएटिविटी और आत्मविश्वास को भी बढ़ा सकेंगे।
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में शिमला-मंडी नेशनल हाईवे पर स्थित यूको बैंक के समीप नाले में गंदगी की भरमार है। इससे निकलने वाली बदबू से आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यहां लाला शंकर के घर से अंबुजा चौक से होते हुए शिव मंदिर दाड़लाघाट तक नाले में गंदगी होने से पानी भी सही तरह से नहीं बह रहा है। यहां से गुजरना भी दूभर हो गया है। हांलाकि, सफाई कर्मचारी घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित करते हैं, लेकिन फिर भी नाले में कूड़ा कहां से भर रहा है, यह ताज्जुब की बात है। इस बारे में कई बार प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत भी करवा गया है, लेकिन इस मामले में अभी तक किसी ने भी नहीं ली। न ही इस ओर प्रशासन का ध्यान जा रहा है और न ही पंचायत के प्रतिनिधियों ने अपनी जिम्मेवारी समझते हुए इस नाले में सफाई करवाना व इसकी मरम्मत कर पक्का करने में अभी तक कोई दिलचस्पी दिखाई है। स्थानीय लोगों ने कई मर्तबा प्रशासन व पंचायत के प्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई है कि नाले में गंदगी होने के बावजूद व अंबुजा चौक की पुलिया बंद होने के कारण व अक्सर ज्यादा बारिश होने के पश्चात नाले के समीप दुकानों के अंदर बारिश का पानी भर जाता है, जिससे दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ता है। दाड़लाघाट सुधार सभा के महासचिव प्रेम केशव, शंकर दास गुप्ता, दिनेश, शोभ राम, देवी चंद, रोशन, मनसा राम, रूपलाल ने कहा कि अगर इस नाले का सौंदर्यीकरण हो जाए और अंबुजा चौक में पानी के निकासी के लिए बनी पुलिया की जगह अगर यहां पर खुला पुल का निर्माण करवा दिया जाए तो दुकानों में अंदर जाने वाले पानी की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा। लोगों ने प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि इस नाले की सफाई व्यवस्था को निश्चय अवधि व नाले के व इसे पक्का करवाने को लेकर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करवाया जाए। उधर, पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया का कहना है कि नाले के सौंदर्यीकरण और पक्का करवाने के लिए इसे ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी में डाल दिया गया है। नाले में कचरा होना चिंता का विषय है क्योंकि पंचायत द्वारा घर-घर कूड़ा सफाई कर्मचारियों द्वारा उठाया जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति नाले में कूड़ा डाल रहा है तो पंचायत उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने से गुरेज नहीं करेगी।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 30 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ज़िला के सभी खंड विकास अधिकारियों को उनके खंडों में पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन-2023 के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त करने के संबंध में आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के अनुसार सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुरूप उप चुनाव आयोजित करने के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त करने के लिए प्राधिकृत भी किया गया है। पंचायत स्तर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा निर्वाचन कर्मियों की नियुक्ति के संबंध में संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।
सोलन के अटल शिक्षा कुञ्ज स्थित प्रसिद्ध आईईसी यूनिवर्सिटी में एनडीआरएफ टीम के सहयोग से आपदाओं के समय बचाव और राहत को लेकर सोमवार को एजुकेशनल ट्रेनिंग क्लास का आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग क्लास में 100 से अधिक विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान इंस्पेक्टर अमर उज्जैन के नेतृत्व में एनडीआरएफ की सात सदस्यीय टीम ने प्रतिभागियों को आपदा से बचाव के तौर-तरीके सिखाए। उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं के कारण और उनके प्रभावों के बारे में विस्तार में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ भारत को आपदाओं से जूझने में सक्षम बनाने के लिए पूरे जोश और उत्साह से कार्य करता रहा है और आगे भी इसी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता रहेगा। इस दौरान एनडीआरएफ टीम ने बच्चों को लाइव डैमो देकर बताया कि किस तरह से किसी आपदा में मानवीय और अन्य जीवों के जीवन की रक्षा की जा सकती है। इस अवसर पर आईईसी यूनिवर्सिटी के सभागार में स्ट्रेचर, लाइफ बोट जैसे जीवन रक्षक उपकरणों का उपयोग करके जीवन की रक्षा करने के तरीके सिखाए गए।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा घोषित बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के नतीजों में लॉर्ड महावीरा नर्सिंग संस्थान की बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा निकिता ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह हरनीत कौर ने प्रदेश में छठा स्थान, वर्षा ने प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया। निकिता ने 700 में से 598 अंक लेकर प्रदेश में दूसरा स्थान, हरनीत कौर ने 700 में से 585 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। संस्थान के चेयरमैन डॉ. अजीत पाल जैन, डॉ. आशिमा जैन, संस्थान की प्रिंसिपल डॉक्टर संतोष शर्मा और वाइस प्रिंसिपल एन चंद्रलेखा ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर उनको और उनके अभिभावकों को बधाई दी। संस्थान के चेयरमैन डॉ. अजीत पाल जैन ने बताया कि इस वर्ष 2023 के अलग-अलग कक्षाओं के नतीजों में संस्थान की करीब 15 छात्राएं पूरे प्रदेश में टॉप टेन में जगह बना चुकी हैं। संस्थान की छात्राएं हर वर्ष पूरे प्रदेश में अव्वल रहती हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन जिले की उन सभी ग्राम पंचायतों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जहां उप चुनाव आयोजित होना है। यहां जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने दी। कृतिका कुलहरी ने कहा कि इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। आदर्श आचार संहिता प्रथम अप्रैल से चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि जि़ला के कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत धुन्धन, कोटली, बखालग, डुमैहर तथा समोग, कंडाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत मही, धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत कसौली गढ़खल, सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत काबाकलां तथा नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत मलहैनी, कोईडी एवं बधोखरी में पंचायती राज संस्थाओं के लिए उप चुनाव आयोजित किया जाना है। उन्होंने जि़ला के सभी उप मंडलाधिकारियों, तहसीलदारों और खंड विकास अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं।
कुनिहार-नालागढ़ मार्ग पर जेपला के पास इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप बेमौसम बरसात की भेंट चढ़ गया। ढलान में आरसीसी डंगे लगाकर मिट्टी से की गई भराई पेट्रोल पंप मालिक को भारी पड़ गई और उसका लाखों रुपये का नुकसान हो गया। पिछले दो-तीन दिनों से क्षेत्र में हो रही बारिश से कुनिहार से करीब 9 किलोमीटर दूर बढलग के पास जेपला में करीब 8 से 10 माह पहले स्थापित किया गया यह पंप धंस गया। इंडियन ऑयल के टैंक मिट्टी धंसने से जमीन से ऊपर निकल आए। अभी भी पंप के साथ लगती जमीन खाई की ओर धंस रही है।
12वीं सब जूनियर राष्ट्र स्तरीय ड्रॉप रोबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश ने मिक्स डबल में स्वर्ण पदक और सिंगल महिला में सिल्वर मेडल जीता है। वहीँ महिला ट्रिपल में भी हिमाचल ने सिल्वर जीता है। ऑलओवर महिला प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश को दूसरा और सुपर इवेंट एंड सिंगल में हिमाचल प्रदेश को कांस्य पदक मिला है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश टीम के टेक्निकल निर्देशक धनीराम शर्मा ने दी और उन्होंने इस जीत के लिए प्रदेश के ड्रॉप रोबॉल के सभी लोगों को बधाई दी। वहीँ इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन के महासचिव गोविंद सिंह चाइंक ने हिमाचल प्रदेश ड्रॉप रोबॉल के सभी पदाधिकारियों व खिलाड़ियों को बधाई दी है।
प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा घोषित बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष के नतीजों में लॉर्ड महावीरा नर्सिंग संस्थान की बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा सोनिया ने 700 में से 617 अंक लेकर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसी तरह अंकिता नड्डा ने 700 में से 612 अंक लेकर प्रदेश में दूसरा स्थान, वर्षा ने 601 अंक लेकर प्रदेश में सातवां और आंचल शर्मा ने 598 अंक लेकर प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा गत दिवस हिमाचल प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल शिमला द्वारा घोषित जीएनएम द्वितीय वर्ष के नतीजों में भी लॉर्ड महावीरा नर्सिंग संस्थान की छात्रा अंजलि ने प्रदेश में 600 में से 558 अंक लेकर सातवां स्थान हासिल किया। संस्थान के चेयरमैन डॉ. अजीत पाल जैन, डॉक्टर आशिमा जैन, संस्थान की प्रिंसिपल डॉक्टर संतोष शर्मा और वाइस प्रिंसिपल एन चंद्रलेखा ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर उनको और उनके अभिभावकों को बधाई दी। संस्थान के चेयरमैन डॉ. अजीत पाल जैन ने बताया कि संस्थान की छात्राएं हर वर्ष पूरे प्रदेश में अव्वल रहती हैं। पिछले 4 साल में संस्थान की करीब 50 छात्राएं देश के सबसे बड़े संस्थान एम्स में अपनी सेवाएं दे रही हैं, जो बहुत ही गर्व की बात है। संस्थान की छात्राएं लगातार इसी तरह प्रदेश का अपने संस्थान का और अभिभावकों का नाम रोशन करती रहें, ऐसी हम कामना करते हैं।
विश्व की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटर काॅर्पस उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित सयंत्र में आईटीआई पास हिमाचली छात्रों के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार आयोजित करने जा रही है। यह लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार आईटीआई सोलन में 3 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी आईटीआई सोलन के प्रधानाचार्य ललित कुमार ने दी। ललित कुमार ने कहा कि इस लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में भाग लेने के लिए पुरुष एवं महिला उम्मीदवार वर्ष 2020, 2021 तथा 2022 सत्र के आईटीआई पास होने चाहिएं। उम्मीदवार की आयु 18 से 26 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। हीरो मोटर काॅर्पस द्वारा फिटर, टर्नर, वेल्डर, मशीनीस्ट, मोटर मेकेनिक, डीज़ल मेकेनिक, ट्रेक्टर मेकेनिक तथा इलेक्ट्रीशन ट्रेड उत्र्तीण उम्मीदवारों को रोज़गार प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 98978-58111, 70171-80883, 99978-44111 तथा आईटीआई सोलन के प्लेसमेंट अधिकारी के मोबाईल नंबर 94184-59105 पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
सोलन ज़िला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने दी। उन्होंने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला की 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समय सारिणी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह पुनरीक्षण प्रथम अप्रैल, प्रथम जुलाई तथा प्रथम अक्तूबर की अहर्ता तिथि के आधार पर किया जाना है। उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 5 अप्रैल को किया जाएगा। यह ज़िला के सभी मतदान केंद्रों और निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में उपलब्ध रहेगा। यहां इन सूचियों का निःशुल्क निरीक्षण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि 5 से 20 अप्रैल तक संबंधित निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों (तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार) के कार्यालयों तथा संबंधित मतदान केंद्रों पर नियुक्त अभिहित अधिकारियों के समक्ष दावे एवं आक्षेप दाखिल किए जा सकेंगे। विभिन्न प्रकार के दावे व आक्षेप आवश्यकतानुसार निर्धारित प्रपत्र 6, 6 क, 7 व 8 पर किया जा सकेगा। कृतिका कुलहरी ने कहा कि प्रथम अप्रैल, प्रथम जुलाई तथा प्रथम अक्तूबर की अहर्ता तिथि को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के पात्र हैं। 5 अप्रैल से 20 अप्रैल तक प्रारूप-06 पर अपना आवेदन अग्रिम रूप में भी प्रस्तुत कर सभी पात्र नागरिक निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करवा सकते हैं।10 मई को मतदाता सूचियों का अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश पुलिस के ट्रैफिक टूरिस्ट एवं रेलवे विभाग द्वारा सड़क वाहन हादसों में तुरंत एवं प्रभावी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए 5 हाइड्रॉलिक कटर एवं स्प्रेडर की खरीद की गई है। ये अत्याधुनिक उपकरण सभी पुलिस रेंज को दिए जाएंगे, ताकि इनका उपयोग कर सड़क वाहन दुर्घटनाओं में तुरंत मौका पर वाहन के अंदर व वाहन के नीचे फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा सके। इनसे 2 मिनट से भी कम समय में किसी भी वाहन के अंदर प्रवेश किया जा सकता है एवं वाहन के नीचे फंसे हुए व्यक्ति को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई जा सकती है। इसी कारण इस उपकरण को जॉंज ऑफ लाइफ (Jaws of life) भी कहा जाता है, क्योंकि इसका उपयोग पीड़ित एवं घायल व्यक्तियों की जान बचाने के लिए सकारात्मक रूप में किया जा सकता है। बचाव दल अक्सर वाहन से घायल एवं पीड़ित व्यक्ति को निकालने के लिए गोलाकार आरी का इस्तेमाल करते थे, लेकिन इनमें कई कमियां थीं। आरी चिंगारी पैदा कर सकती है, जिससे आग लग सकती है, तेज आवाज हो सकती है, पीड़ित को तनाव हो सकता है। वैकल्पिक रूप से बचावकर्मी क्राउबार या हॉलिगन बार के साथ वाहन के दरवाजों को खोलने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन पीड़ितों को और अधिक घायल कर सकता है। इसकी तुलना में हाइड्रोलिक स्प्रेडर-कटर शांत, तेज, मजबूत और अधिक बहुमुखी है। ये वाहन को काट सकते हैं, खोल सकते हैं और उठा भी सकते हैं। बचाव उपकरण पुश, पुल, कट और स्प्रेड के कार्य को तुरंत कर सकते हैं।
राजकीय महाविद्यालय सोलन में सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत "सरकार में पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के सुधार के लिए सूचना के अधिकार नियम का प्रभावी तरीके से लागू किया जाना " विषय पर एक कार्यक्रम तथा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें उपायुक्त कार्यालय सोलन के अधीक्षक ग्रेड 2 अनिल कुमार शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने इस कार्यशाला के दौरान पूरे विस्तार से सूचना के अधिकार अधिनियम के इतिहास, इसके अंतर्गत प्रावधान, चुनौतियां, इसके संदर्भ में न्यायालय के महत्वपूर्ण फैसलों सहित हर पहलू पर पूरे तथ्यों के साथ प्रकाश डाला। कार्यशाला के दौरान राजकीय महाविद्यालय सोलन के पीयूष सेवल ने मंच मंच संचालन किया। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय सोलन में अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें राजकीय महाविद्यालय सोलन के अतिरिक्त राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर, राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट, शूलिनी इंस्टीट्यूट आफ लाइफ साइंसेज एंड बिजनेस मैनेजमेंट, एलआर इंस्टीट्यूट सोलन तथा शेड्स कॉलेज ऑफ लॉ एंड मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन इस दौरान 3 प्रतियोगिताओं पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कुल 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय सोलन की खुशनुमा मलिक ने पहला स्थान, राजकीय महाविद्यालय सोलन की सरगम प्रकाश तथा शेड्स कॉलेज की प्रेरणा शर्मा ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान तथा राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट की नैंसी एवं राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के दीपक पुंडीर ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में शेड्स कॉलेज सोलन की सरस्वती ने प्रथम स्थान, राजकीय महाविद्यालय सोलन की तनीषा शर्मा ने दूसरा स्थान तथा शूलिनी संस्थान के आरुषिधीश शंकर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, भाषण प्रतियोगिता में शेड्स कॉलेज सोलन की वैशाली ने प्रथम स्थान, शूलिनी संस्थान की महक एवं राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर की शीतल ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान तथा एलआर संस्थान की श्वेता कंवर एवं राजकीय महाविद्यालय सोलन की आशना ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय सोलन की प्राचार्य डॉ. रीता शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की तथा सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र वितरित किए। अंत में राजकीय महाविद्यालय सोलन के रसायन विभाग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र कश्यप ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया।
अर्की उपमंडल की साई पंचायत के हुडू नाला स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में राम नवमी को श्रीराम कथा संपूर्ण हो गई। श्रीराम कथा में 9 दिन तक सैंकडो़ श्रद्धालुओं ने कथा का आनंद लिया। कथा प्रवक्ता पंडित संजीव गर्ग ने श्रोताओं को भगवान राम के जीवन से कर्तव्य परायणता अपनाकर धर्म के मार्ग व उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि श्रीराम ने घोर कष्ट सहते हुए भी अपने कर्तव्य और धर्म का पालन किया, यही कारण है कि आज भी उनके शौर्य, पराक्रम और आदर्श जीवन की चर्चा होती है। श्री राम कथा का आयोजन करवाने में संकट मोचन मंदिर कमेटी सदस्य नरसिंह महंत, कमलेश (टिटू) सोहन लाल शास्त्री, कंचन, वेद प्रकाश आदि का प्रमुख योगदान रहा। अर्की के विधायक (सीपीएस) संजय अवस्थी किसी कारणवश श्रीराम कथा के कार्यक्रम में नहीं आ सके। उन्होंने क्षेत्रवासियों को इस महा आयोजन व राम नवमी पर्व की बधाई दी।
31 मार्च को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांझू में 2022-23 सत्र का परिणाम परीक्षा परिणाम प्रधानाचार्य पवन शर्मा की अध्यक्षता में घोषित किया गया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। छठी कक्षा में खुशी ने प्रथम स्थान किंजल पाठक ने द्वितीय व दिवांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सातवीं में गुंजन ने पहला व विजेंद्र ने द्वितीय तथा दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं में दिया शर्मा ने पहला, रिया शर्मा ने द्वितीय व जागृत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया उच्च कक्षाओं में नौवीं कक्षा में मिताली ने पहला, जागृति ने दूसरा व यश कश्यप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 11वीं कक्षा में आर्यन ने पहला, दीपशिखा ने दूसरा व कुलदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान अधिक से अधिक छात्र व अभिभावक विद्यालय में उपस्थित रहे। परीक्षा परिणाम सुनाने के पश्चात प्रधानाचार्य ने सभी को शुभकामनाएं दीं व भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उसके पश्चात अध्यापकों ने अभिभावकों के साथ सीधा संवाद भी किया व अगले सत्र को सुचारू रूप से चलाने हेतु समीक्षा की।
विश्व हिंदू परिषद ने रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ के महाकाली प्रखंड में एक विशाल शोभायात्रा निकाली। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सतनाम सिंह संधू द्वारा सुबह अमरनाथ शिव मंदिर सेक्टर 29 C से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। यह शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ भगवान राम के भजनों का गुणगान करते हुए पूरे हर्षोल्लास से निकाली गई। इस शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में राम भक्तों ने शामिल होकर इसे सफल बनाया। इस शोभायात्रा में लोगों में आस्था और श्रद्धा का जोश देखते ही बना। शोभायात्रा का जगह-जगह पर जलपान, फल, पकौड़े, दूध आदि के स्टाल लगाकर भव्य स्वागत किया गया। इस शोभायात्रा का समापन बल शिव मंदिर मंदिर सेक्टर 29 B में हुआ। बल शिव मंदिर कमेटी द्वारा इस शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया और इस शोभायात्रा में सम्मिलित सभी राम भक्तों को मंदिर कमेटी ने लंगर लगाकर प्रसाद ग्रहण करवाया। इस शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें विशेष रूप से पंजाब प्रांत मीडिया प्रभारी व चंडीगढ़ प्रभारी सुरेश राणा, विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा, चंडीगढ़ मंत्री अंकुश गुप्ता, चंडीगढ़ मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, राकेश चौधरी, दविंदर सिद्धू, अनुज सहगल, गौरव, अश्विनी, राजन, रोहित, सुनील, अंकुश, चांद, जितेंद्र, दीपक शर्मा, सुनील बागड़ी, राजेश पहलवान, मनु भसीन, मुकेश शर्मा, आरएस नेगी, लखविंदर, ईश्वर, प्रांत संयोजिका प्रीति, रेनू रोहिला, अनीता अस्वाल, पूजा बजाज, संजीव, मनोज पाल, आकाश बिट्टू शामिल रहे।
प्रदेश शिक्षा विभाग के जिला सोलन प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान द्वारा सोलन में आयोजित सम्मान समारोह में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरायली (धमोग) को उत्कृष्ट एसएमसी के सम्मान से नवाजा गया है। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. जगदीश नेगी द्वारा यह सम्मान दिया गया है। यह सम्मान पाठशाला को शिक्षा के क्षेत्र में अभिभावकों तथा अध्यापकों द्वारा प्रदान किए गए अविस्मरणीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। गत वर्षों में पाठशाला में शिक्षा शिक्षण के नए तथा आधुनिक उपकरणों के साथ-साथ पाठशाला भवन को सुंदर व सुरक्षित सुख-सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। पाठशाला में कार्यरत अध्यापक राधा शर्मा, बृज लाल शर्मा, कुंता देवी पूरी लगन व तन्मयता से शिक्षा शिक्षण के कार्य को कर रहे हैं। यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए एसएमसी अध्यक्ष अनु, सचिव अध्यापक बृजलाल शर्मा शामिल थे। पाठशाला के समस्त स्टाफ, ग्राम पंचायत बरायली की प्रधान रीता शर्मा व उपप्रधान कृष्ण चंद भट्टी, एसएमसी सदस्यों ने पाठशाला को इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं।
दाड़लाघाट कॉलेज के भवन निर्माण हेतु सरकार द्वारा 14 करोड़ 56 लाख 43 हजार की राशि स्वीकृत होने पर इलाकावासियों में खुशी की लहर है। वर्ष 2017 में खोले गए इस महाविद्यालय के स्थाई भवन को लेकर इस राशि हेतु शासकीय स्वीकृति मिल जाने से क्षेत्रवासियों का खुश होना स्वाभाविक है। स्थानीय ग्रामीण प्रदेश सरकार द्वारा भवन निर्माण के लिए स्वीकृत हुई इस राशि के बाद एक-दूसरे को मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे हैं। ब्लाक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व अर्की के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी का ब्लाक कांग्रेस अर्की कमेटी के समस्त सदस्यों की ओर से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने दाडलाघाट महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश गुप्ता को भी बधाई दी है। सतीश कश्यप ने कहा कि दाड़लाघाट महाविद्यालय को 23 मई, 2017 को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह द्वारा संचालित किया गया था और पांच करोड़ की प्रथम किश्त जारी करने के पश्चात भी पिछले पांच सालों में जयराम सरकार ने इस महाविद्यालय के भवन निर्माण कार्य शुरू करने की इच्छाशक्ति नहीं दिखाई। अब वर्तमान सरकार सुखविंदर सिंह सुक्खू व अर्की के विधायक एवं सीपीएस संजय अवस्थी की अर्की के विकास को लेकर दृढ़ इच्छाशक्ति से इस महाविद्यालय के भवन निर्माण का रास्ता साफ हुआ। दाड़लाघाट महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महाविद्यालय के अधीक्षक ईश्वर दत शर्मा, पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस अर्की कोषाध्यक्ष रोशन वर्मा, कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर, महासचिव सीमा शर्मा, विमला ठाकुर, दाडलाघाट कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन ठाकुर, दाड़लाघाट के वरिष्ठ कांग्रेसी शंकर लाला,युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा, सोशल मीडिया ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रोशन ठाकुर, जिला सोलन सचिव कृष्णा चौहान, ब्लाक कांग्रेस एससी-एसटी विभाग के अध्यक्ष सीडी बंसल,महासचिव ओम भाटिया, ब्लाक सचिव जयसिंह ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद कंवर, ब्लाक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, डॉ मस्तराम शर्मा, तिलक गौतम, इंदर सिंह चौधरी, वेद प्रकाश शुक्ला, अरुण शुक्ला,प्रेम केशव, अनिल गुप्ता, सुरेंद्र वर्मा, मनोज गौतम, हेतराम ठाकुर, मनसा राम, सोहन लाल, कमलेश गौतम, प्यारे लाल, राम रत्न चंदेल, सत्या प्रकाश, जय सिंह ठाकुर ने दाडलाघाट महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने के लिए हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व अर्की के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी का आभार जताया है।
राजकीय माध्यमिक स्कूल सेरा में टीजीटी नॉन मेडिकल के पद पर कार्यरत अध्यापिका ज्योति महाजन को हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के सोलन प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान द्वारा सोलन में आयोजित कार्यक्रम में गुरु गौरव सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ. जगदीश चंद नेगी निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा प्रदान किया गया। गौर रहे कि ज्योति महाजन शिक्षिका के तौर पर जहां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं, वहीं सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। ज्योति ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला ग्याणा का पूरा कायाकल्प कर प्री प्राईमरी कक्षाएं चलाई व बच्चों का नामांकन बढ़ाया। वे कलात्मक शिक्षा व खेलों में प्रोत्साहन,स्व रचित नवाचारी अधिगम शिक्षण संस्थान सामग्री का निर्माण कर बच्चों के शिक्षण में रुचि को बढ़ाना व गुणात्मक शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य के साथ महिला सशक्तिकरण, समुदाय की भागीदारी आदि कार्यो में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।
बीएल पाठशाला कुनिहार ने 1 अप्रैल से 17 अप्रैल तक बीपीएल व वंचित समूहों के परिवारों से पहली व छठी कक्षा में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं। पहली अप्रैल से स्कूल का शैक्षणिक सत्र 2023 -24 शुरू हो रहा है। विद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि इस विद्यालय में हर वर्ष की भांति इस चल रहे सत्र में लगभग 220 बच्चों की आधी फीस माफ़ की गई है और लगभग 32 बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैंI प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अनुसार निजी स्कूलों में 25 % सीटों को निशुल्क शिक्षा हेतु बीपीएल और वंचित समूहों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित करना सुनिशिचित किया गया है I प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक सोलन दीवान चंदेल ने बताया कि पहली से 8वीं तक हर निजी स्कूल में 25 % सीटों को निशुल्क शिक्षा देना आरटी एक्ट के अनुसार ज़रूरी है। इस बारे में सभी निजी स्कूलों को बताया गया है और बीएल पाठशाला कुनिहार इस प्रकार की निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है I विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की हमने बीपीएल और वंचित समूहों के परिवारों के बच्चों के लिए पहली और छठी कक्षा में छह-छह सीटों के लिए निशुल्क शिक्षा हेतु आवेदन 1 अप्रैल से 17 अप्रैल तक मांगे गए हैं। अगर कोई अभिभावक पहली और छठी कक्षा में अपने बच्चों को निशुल्क प्रवेश करवाना चाहता है तो कृपया अपने साथ वैध बीपीएल प्रमाण पत्र, तहसीलदार द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज़ फोटो और पिछली क्लास का अंक प्राप्त प्रमाण पत्र लेकर अपने बच्चे का आवेदन विद्यालय में 1 अप्रैल से 17 अप्रैल तक जमा करवा दे। उसके बाद 18 अप्रैल को 11 बजे से 1 बजे सभी आवेदनकर्ता विद्यार्थियों के लिए चयन की प्रक्रिया की जाएगी I परिणाम के बाद चयनित विद्यार्थियों के अभिभावक को बता दिया जाएगा और सूची को 20 अप्रैल को नोटिस बोर्ड पर लगा दिया जाएगा।
प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा घोषित बीएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष और पोस्ट बेसिक अंतिम वर्ष के नतीजों में लॉर्ड महावीरा नर्सिंग संस्थान की बीएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष की छात्रा रोहिणी चंदेल ने पूरे प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। इसी तरह किरनजीत कौर ने प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया। नीतू चौहान ने प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। पोस्ट बेसिक अंतिम मे सिमरन ने प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया। रोहिणी चंदेल ने 2800 में से 2305 अंक लेकर प्रदेश में चौथा स्थान, किरणजीत कौर ने 2800 में से 2293 अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया और इसी कक्षा की नीतू चौहान ने 2800 में से 2285 अंक लेकर आठंवा स्थान हासिल किया। पोस्ट बेसिक मे सिमरन ने 1577 अंक लेकर 5 वां सथान हासिल किया। संस्थान के चेयरमैन डॉ अजीत पाल जैन निदेशका आशिमा जैन, संस्थान की प्रिंसिपल डॉक्टर संतोष शर्मा और वाइस प्रिंसिपल एन चंद्रलेखा ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर उनको और उनके अभिभावकों को बधाई दी। संस्थान के चेयरमैन डॉ अजीत पाल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान की छात्राएं हर वर्ष पूरे प्रदेश में अव्वल रहती है। संस्थान का अपना अत्याधुनिक 100 बेड का अस्पताल है जहां पर बच्चों को ट्रेनिंग के साथ-साथ अच्छे बेहतरीन अध्यापकों द्वारा शिक्षा दी जाती है। पिछले 4 साल में संस्थान की करीब 50 छात्राएं देश के सबसे बड़े संस्थान एम्स में अपनी सेवाएं दे रही है जो बहुत ही गर्व की बात है। संस्थान की छात्राएं लगातार इसी तरह प्रदेश का अपने संस्थान का और अभिभावकों का नाम रोशन करते रहे ऐसी हम कामना करते हैं।
ग्राम पंचायत सरयांज के गांव पंबड़ कि लिए बाड़ीधार रूट पर वाया पंबड़ सरकारी बस चलाने के आदेश जारी किए गए। आदेश जारी होने के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बाड़ीधार रूट बस को पंबड़ गांव को भेज दी। जैसे ही बस पंबड़ गांव के समीप पहुंचने वाली थी तो चालाक बस को गांव पंबड़ से पहले ही मोड़कर ले गया। इससे स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों में संतराम भारद्वाज, विजय शर्मा, सवानु राम, कृष्ण चंद, अनंत राम, हरि राम भारद्वाज, हेतराम भारद्वाज, गीत चंदेल का कहना है कि बस लगने के मौके पर स्थानीय लोगों ने स्वागत कार्यक्रम भी रखा था। उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी आदेशों को निरस्त करना चिंता का विषय है। लोगों ने कहा कि ऐसी क्या मजबूरी आ गई की अचानक से क्षेत्रीय प्रबंधक बस को गांव पहुंचने से पहले ही रूकवा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि इस बस को चलाने में अर्की के विधायक का भी डीओ नोट लगा था उसके बाद भी अधिकारियों ने बस को अपने गंतव्य तक नही पहुंचने दिया। उन्होंने कहा की अगर कोई दिक्कत थी तो बस को नहीं भेजना चाहिए था। ग्रामीणों ने कहा अगर यह बस सेवा बहाल नहीं होती है तो वे आंदोलन करने से भी पहरेज नही करेंगे।
शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए अर्की उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता को हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के जिला सोलन प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान द्वारा सोलन में आयोजित उत्कृष्ट एसएमसी सम्मान समारोह में गुरु गौरव सम्मान से नवाजा गया। प्रधानाचार्य डाइट एवं सामाजिक सहभागिता के समन्वयक डॉक्टर राम गोपाल शर्मा द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में यह पुरस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक जिला सोलन डॉक्टर जगदीश नेगी द्वारा भूपेंद्र गुप्ता को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार प्राप्त करने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी के स्टाफ, एसएमसी अध्यक्ष टेकचंद एवं समस्त कार्यकारिणी एवं सेवड़ा चंडी के लोगों ने भूपेंद्र गुप्ता को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने पर लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आयकर विभाग ने इसे लिंक करने के लिए 31 मार्च तक एक हजार की पेनल्टी के साथफरमान जारी किया है। मार्च 2022 से पहले इन्हें फ्री में ही लिंक करना था, लेकिन तब लोगों को जागरूक नहीं किया गया। उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। अब लोग अपना पैन आधार के साथ लिंक करने के लिए लोकमित्र केंद्रों में दौड़ तो रहे हैं, लेकिन वहां जाकर भी उन्हें परेशानी के सिवा कुछ नहीं मिल रहा है, क्योंकि इसे लिंक करने वाली साइट खुल ही नहीं रही है। यदि थोड़े समय के लिए खुल जाती है तो पहले एक हजार की पेनल्टी भरनी होती है। एक हजार कट जाता है, लेकिन उसके बाद साइट फिर गायब हो जाती है। कस्टमर का पैसा बैंक में जमा हो जाता है, लेकिन साइट न खुलने की वजह से उसका आधार पैन से लिंक नहीं हो पाता। इस प्रकार लोग लोकमित्र केंद्रों के कई कई चक्कर काट रहे हैं, उनका जो पैसा बैंक में जमा हो गया है, उसके लिए उन्हें बैंक में जाकर प्रार्थना पत्र देना पड़ता है कि उनका इतना पैसा विभाग की साइट पर जमा हो चुका है, उसे वापस किया जाए और भी विभिन्न प्रकार की परेशानियां झेल रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार या विभाग को पहले लोगों को जागरूक करना चाहिए या ग्राम पंचायत के माध्यम से गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए था।
साई इंटरनेशनल स्कूल में आज नवरात्रि का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दुर्गा मां की आरती से शुरू किया गया। बच्चों के द्वारा माता की स्तुति, डांडिया नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा बच्चों द्वारा स्क्रेप फाइल पर नवरात्रि संबंधी रचनात्मक कलाकृतियां बनवाई गईं। प्राइमरी विंग के बच्चे अलग-अलग वेशभूषाओं में तैयार होकर आए और माता की पूजा-अर्चना की। स्कूल प्रबंधक रमिंदर बावा ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है। प्रदेश में अब हर दिन कोरोना के केस बढ़ने से लोग बेहद परेशान हो चुके है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में इस साल के सबसे ज्यादा 140 नए मरीज सामने आए हैं। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 574 के पास पहुंच गया है। कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भीड़ वाली जगह पर लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। विभाग ने ICMR की गाइडलाइन को जारी करते हुए सभी स्वास्थ्य संस्थानों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि बिना मास्क के कोई भी अस्पताल में एंटर न हो और अपने हाथों को लगातार सेनटाइज़ करते रहें।
पट्टाबरावरी के प्राचीन दुर्गा माता मंदिर में आयोजित की जा रही 8 दिवसीय श्रीमद भागवत पुराण कथा के 5वें दिन कथावाचक प्रशिद्ध आचार्य हितेंद्र शर्मा ने कथा के अनेकों प्रषंग सुनाए। पांचवें दिन की कथा में कथा वाचक ने श्री कृष्ण जन्म का सुंदर वृतांत सुनाया, जिसे सुनकर श्रोता भाव-भिभोर हो गए। श्री कृष्ण जन्म की सुंदर झांकी का दृश्य भी कथा के दौरान दर्शाया गया। इसके अलावा कथा के अन्य प्रषंग भी कथावाचक ने अपनी मधुर वाणी से सुनाए। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राम कौशल ने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों लोग कथा श्रवण करने पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि कथा के उपरांत सभी को कमेटी की ओर से भंडारा वितरण किया जा रहा है। इस आठ दिवसीय कथा को 31 मार्च को हवन व पूर्णाहुति के साथ विराम दिया जाएगा व क्षेत्रवासियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सुखराम, भूपेंद्र, गोपाल दास, जगदीश, रामचंद, सोहन लाल, राकेश, योगराज, मदन लाल व अन्य मौजूद रहे।
कुनिहार पुलिस ने गरौण घाटी के पास नाकाबंदी के दौरान दो युवकों से 4 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार विधानसभा सत्र के चलते नाकाबंदी के दौरान पुलिस द्वारा सुबाथू की तरफ से आ रही गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी तो उसी समय सुबाथू की तरफ से आ रही गाड़ी HP 67A 0846 में डैशबोर्ड के अदंर एक पारदर्शी पोलेथिन की पन्नी में फॉयल पेपर के अंदर 4 ग्राम चिट्टा पाया गया। गाड़ी में बैठे दो व्यक्तियों अनीश मोहम्मद हाटकोट व करुण सिंह जसवाल गांव सायरी ने पूछने में बताया कि वे इसका इस्तेमाल खुद करते हैं। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी सोलन भीष्म ठाकुर ने की है।